सरकार ने जरूरी सामान की खरीदारी करने के लिए लाेगाें काे बड़ी राहत देते हुए कर्फ्यू के दौरान अब 8 घंटे दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है। ऐसे में दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी। बुधवार को सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन की ओर से इसका ऐलान किया गया है। इससे पहले इन दुकानों की टाइमिंग सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक थी। अब समय में बदलाव के बाद लोगों में उम्मीद जगी है कि 45 दिन बाद वीरवार से ठेके खुलेंगे और मयखाने गुलजार हो जाएंगे।हालांकि शहर के 132 कंटेनमेंट एरिया में कोई भी जरूरी सामान की दुकान और शराब के ठेकों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।
इस बारे डीसी वीके शर्मा का कहना है कि सरकार ने नोटीफिकेशन तो जारी कर दी है, इसलिए आदेशों के अनुपालन में जरूरी सामान और ठेके खोलने के लिए 4 घंटे का समय बढ़ा दिया गया। हालांकि डीसी ने बताया कि शहर में जितने भी कंटेंटमेंट एरिया है वहां पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी गई है। शहरवासियों की परेशानियों को देखते हुए यह छूट उन्हीं इलाकों में दी गई है, जहां पर पहले से ही जरूरी सामान की दुकानें खुल रही है। उधर, शहर में अभी तक शराब के 29 ग्रुप ही बिक सके हैं और जबकि 18 ग्रुप बिकने के लिए पेंडिंग हैं। नया नोटिफिकेशन जारी होते ठेके खोलने के लिए दुकानदाराें ने पूरी तैयारी कर ली है।
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना जरूरी
जरूरी सामान की दुकानें केवल गली मोहल्ले या फिर एलोन स्टैंड यानी जिस के आसपास कोई दूसरी दुकान न हो, वहीं खुलेगी। इसके अलावा कंटेनमेंट एरिया की 3 किलोमीटर दायरे में आने वाली कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी। ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और सैनिटाइजर जैसी सुविधाएं होने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। डीसी का कहना है कि यदि किसी भी दुकान में संक्रमण रोकने के लिए जारी की एडवाइजरी नहीं मानी गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ठेकेदारों के दबाव में प्रशासन ने लिया निर्णय
शराब के ठेके खोलने को लेकर बुधवार देर शाम तक ठेकेदारों में असमंजस की स्थिति रही। कारण- सरकार ने पहले जो आदेश जारी किया था, उसमें ठेके सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक खोलने और 2 से 5 बजे तक शराब की होम डिलीवरी करने के आदेश दिए गए थे। बताया जा रहा है कि टाइमिंग को लेकर ठेकेदारों ने जिला प्रशासन पर दबाव बनाया और कहा कि ठेके 4 घंटे खोलने से अच्छा बंद ही रखे जाएं। आखिर ठेके 8 घंटे खोलने की परमिशन दे दी गई।
स्वास्थ्य विभाग ने आशा वर्कर्स को दूसरी बार वितरित की सेफ्टी किटें
घर-घर जाकर सर्वेक्षण और लोगों को जागरूक करने वाली आशा वर्कर्स की सुरक्षा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने बचाव सामग्री वितरित की। सीनियर मेडिकल अधिकारी पीएचसी जंड साहिब डॉ. राजीव भंडारी, मास मीडिया अधिकारी डॉ. प्रभदीप सिंह चावला, मेडिकल अधिकारी डॉ. अमनप्रीत कौर, डॉ. शमिंदर कौर और फार्मेसी अफसर रजिंदर अरोड़ा ने ब्लॉक की 160 आशा वर्करों के लिए दूसरी बार सेफ्टी किटें वितरित की। इस किट में दस्ताने, मास्क, हैंड सैनिटाइजर और साबुन शामिल किया गया है।
एसएमओ डॉ. राजीव भंडारी ने आशा फैसिलिटेटरों को यह सामान हर आशा वर्कर्स तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध किया। उन्होंने हर आशा वर्कर्स को घरों का दौरा करने और कोरोना के संदिग्ध मरीजों से पूछताछ करते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने और सावधानियां रखने की हिदायत भी की।
एससी कमीशन सदस्य ने बांटी होम्योपैथिक दवा
एससी कमीशन पंजाब की सदस्य और दलित वेलफेयर संगठन की मुख्य सरपरस्त पूनम कांगड़ा ने होम्योपैथिक विभाग से जारी की गई दवा वितरित की। इस मौके पर पूनम कांगड़ा ने कहा कि यह दवा कोरोना के इलाज के लिए नहीं है। बल्कि यह कोरोना से बचाव में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि यह दवा बिल्कुल मुफ्त है।
लोगाें को बांटने के लिए एसडीएम को दी आर्सेनिक एलबम-30 दवा
होम्याेपैथिक डॉक्टरों ने एसडीएम मनजीत कौर को सुनाम व चीमा में लोगों को बांटने के लिए इम्युनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एलबम-30 मुहैया करवाई गई। इस मौके डॉ. पुरुषोत्तम विशिष्ट ने कहा कि दवा कोरोना के इलाज के लिए नहीं है। यह कोरोना वायरस के साथ लड़ाई में शरीर की शक्ति बढ़ाने के लिए सहायक होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार दवा ले सकता है। दवा को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।
इस मौके पर होम्योपैथिक डॉ. एएस मान ने कहा कि आर्सेनिक एलबम-30 दवा लोगों को मनों में डर और बेचैनी को खत्म करेगी। उन्होंने 10 हजार शीशी दान देने के लिए डॉ. पुरुषोत्तम विशिष्ट का आभार जताया। उन्होंने कहा कि एक शीशी पूरे परिवार के लिए काफी है। इस दौरान डीएसपी सुखविंदरपाल सिंह को भी पुलिस मुलाजिमों के लिए दवा मुहैया करवाई गई। इस मौके पर तहसीलदार कुलदीप सिंह, नायब तहसीलदार मनमोहन सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार, सुपरिंटेंडेंट मनजीत सिंह, पटवारी गुरजीत सिंह, डॉ. कमलप्रीत सिंह, काका धालीवाल, काला औलख, अमरीक सिंह, सुखदेव सिंह आदि मौजूद रहे।
न्यू विश्वकर्मा एग्रो इंडस्ट्री ने एसडीएम मनजीत सिंह चीमा को कोरोनावायरस बचाव संबंधी राहत सामग्री सौंपी। इस मौके पर इंडस्ट्री के एमडी मलकीत सिंह, सतगुरु सिंह ने कहा कि सब डिवीजन दिड़बा के सिविल प्रशासन के स्टाफ को कोरोना वायरस के बचाने के लिए उनकी इंडस्ट्री ने प्रशासन को 100 पीपीई किट, डिजिटल थर्मामीटर, मास्क, ग्लव्स, सैदिड़बा|निटाइजर साैंपे।
कोरोनावायरस से पीड़ित काजी मोहल्ले के रहने वाले 29 साल के युवक की इलाज के दौरान पीजीआई में मौत हो गई है। कोरोना से यह जिले में पांचवीं मौत है। सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक युवक पिछले कई वर्षों से किडनी रोग से पीड़ित था। उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद जिला सेहत विभाग की तरफ से शव देर रात जालंधर लाया गया। दूसरी तरफ बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लद्देवाली के रहने वाले 56 साल के पुरुष की पुष्टि हुई है। सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को जो व्यक्ति संक्रमित पाया गया है, वह गुरु नानक मिशन अस्पताल मे बतौर सुपरवाइजर काम करता है।
अस्पताल के कर्मचारी को कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद पारिवारिक सदस्यों को अस्पताल में ही सिविल में आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। बता दें कि सेहत विभाग की तरफ से एक सप्ताह पहले भी गुरु नानक मिशन अस्पताल के पूरे स्टाफ और अन्य डॉक्टरों को होम-क्वारेंटाइन कर दिया गया है क्योंकि बुधवार को जिस मरीज की पीजीआई में मौत हुई थी, वह पहले किडनी अस्पताल और गुरु नानक मिशन अस्पताल में इलाज करवाने आया था। उधर, न्यू राज नगर में रहती 65 साल की विमला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह कोरोना पॉजिटिव विकास मिश्रा की पड़ोसन थी। पुलिस ने एरिया सील कर दिया है।
संदिग्ध मरीजों की समय पर जानकारी न देने वाला यह आठवां अस्पताल
सेहत विभाग के साफ निर्देश हैं कि कोई कोरोनावायरस संदिग्ध मरीज किसी प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवाने के िलए जाता है तो प्राइवेट अस्पताल को उसकी जानकारी सिविल सर्जन को देनी होगी लेकिन पिछले 60 फीसदी प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों ने सेहत विभाग को तब जानकारी दी है, जब मरीज संक्रमित निकलता है। विभाग शहर के 8 प्राइवेट अस्पतालों और दो स्कैनिंग सेंटरों के डॉक्टरों और स्टाफ को क्वारेंटाइन कर चुका है। सभी डॉक्टरों की बड़ी लॉबी के साथ जुड़े हैैं। इसलिए इन पर कार्रवाई नहीं की गई।
तीनों मरीज आखिरी दिनों में गए थे मिशन अस्पताल
न्यू संत नगर के 67 साल के बुजुर्ग, काजी मोहल्ला के 29 साल के युवक और फगवाड़ा के रहने वाले एक संक्रमित मरीज के पाॅजिटिव होने की पुष्टि होने से पहले गुरु नानक मिशन अस्पताल में इलाज करवाने गए थे। सेहत विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम की तरफ से की जा रही जांच में यह बात सामने निकल कर आई है कि तीनों मरीज अप्रैल के आखिरी दिनों में मिशन अस्पताल गए थे। मिशन अस्पताल के 90 स्टाफ के सदस्यों समेत डॉक्टरों को भी होम-क्वारेंटाइन किया गया है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बुधवार तक लाल पैथ लैब को भेजे 300 से ज्यादा सैंपल, प्रति सैंपल मिलेंगे 3600 रुपए
सेहत विभाग ने प्रति सैंपल ~3600 में टेस्ट करने की जिम्मेदारी लाल पैथ लैब को दी है। बुधवार तक लैब को 300 से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 250 के करीब लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आने वाले दिनों में शहर के निजी अस्पताल को सैंपलिंग टेस्ट करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। कारण- जिला सेहत विभाग की तरफ से कोरोना संदिग्ध मरीजों के भेजे जा रहे सैंपलिंग की रिपोर्ट आने वाले दिनों में काफी लेट आ रही है। हालांकि नॉर्थ जोन की सबसे बड़ी आरडीडीएल लैब में टेस्ट की रणनीति बनाई जा रही है।
सेहत मंत्री सिद्धू के सामने उठा देरी से रिपोर्ट आने का मुद्दा
पंजाब के दौरे पर निकले सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के बुधवार को जालंधर पहुंचने पर सिविल सर्जन दफ्तर के स्टाफ के सदस्यों ने सैंपलिंग के रिजल्ट लेट आने की बात कही, जिस पर सिद्धू ने फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के साथ बात की। उन्होंने सैंपलिंग के रिजल्ट देने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले के अभी भी 1222 सैंपलों की रिपोर्ट पेंडिंग हैं। वहीं मंत्री सिद्धू का कहना है कि श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं की जांच की जा रही है। सेहत मंत्री ने स्पष्ट किया है कि पंजाब में अभी कोरोनावायरस कम्यूनिटी में ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। बता दें अभी तक जिले में 10 हजार से अधिक घरों तक पहुंच कर 47465 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
जल सप्लाई व सेनिटेशन कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने श्रम विभाग से उनके विभाग को पत्र जारी करके संशोधित वेतनमान बिना देरी लागू करने के पाबंद बनाने का आग्रह किया है। पंजाब के श्रम कमिश्नर को लिखे पत्र में प्रांतीय उपप्रधान संदीप खां, महासचिव अमित गोरा ने कहा है कि पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार लेबर विभाग की ओर से हर साल मई महीने के दौरान जारी नई वेतनमान वाले नोटिफिकेशन को बिना किसी देरी के 1 मार्च से लागू करके वर्करों को लाभ दिया जाए। अगर नई वेतनमान देने में देरी की जाती है तो वर्करों का बनता एरियर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की हिदायतों के तहत पंजाब के श्रम कमिश्नर की ओर से न्यूनतम वेतनमान के मुताबिक नई मेहनताना संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें 1 मार्च 2020 से लागू करके वर्करों को मेहनताना देने का जिक्र किया गया है। इसी तरह ही साल में दो बार जारी होने वाले लेबर विभाग के इन पत्रों को दो महीने की देरी से जल सप्लाई व सेनिटेशन विभाग की ओर से ठेका मुलाजिमों को न्यूनतम वेतनमान के अधीन मेहनमाना देने के लिए लागू किया जाता है तथा हर साल चार महीने वर्करों को अच्छे वेतन के रेट देरी से मिलते हैं।
प्रांतीय नेताओं का कहना है कि यूनियन की ओर से जल सप्लाई विभाग के डिप्टी डायरेक्टर प्रशासन को भी पत्र भेजकर 1 मई को श्रम कमिश्नर पंजाब के नए नोटिफिकेशन के तहत विभाग में ठेका आधारित मुलाजिमों को वेतनमान 1 मार्च से ही लागू किया जाए तथा इस संबंधी तमाम कार्यकारी इंजीनियर को पत्र निकाले जाएं क्योंकि जल सप्लाई व सेनिटेशन विभाग की ओर से न्यूनतम वेतनमान देने संबंधी रम विभाग के हर साल मई व अक्टूबर महीने में जारी होने वाले नोटिफिकेशन 2 महीने बाद ही वर्करों पर लागू किया जाता है। देरी से नई चिट्ठियां लागू करने पर वर्करों का नुकसान होता है। यूनियन ने चेतावनी दी कि बढ़ा वेतनमान समय पर न दिया गया तो विभाग के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी हिदायतों के मुताबिक जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद की जा रही है और सारी खरीद तसल्ली बख्श तरीके से की जा रही है। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि जिले की मंडियों में 6 लाख 62 हजार 615 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है, जिसमें विभिन्न खरीद एजेंसियों की ओर से 6लाख 61 हजार 060 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जा रही है और मंडियों में किसानों के लिए हर प्रकार के जरूरी प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पनग्रेन की ओर से 2,28,452 मीट्रिक टन, एफसीआई की ओर से 26,170 मीट्रिक टन, मार्कफेड ओर से 1,68,576 मीट्रिक टन, पनसप की ओर से 1,25,606 मीट्रिक टन, पंजाब वेयर हाऊस की ओर से 1,07,776 मीट्रिक टन और व्यापारियों की ओर से 4480 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
84 प्रतिशत की हो चुकी है लिफ्टिंग
मंडियों में खरीद की गई गेहूं की 84 प्रतिशत लिफ्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले की विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि खरीदी गई गेहूं की लिफ्टिंग में ओर तेजी लाई जाए और दिए गए समय में ही किसानों को अदायगी यकीनी बनाई जाए।
पंजाब सरकार की तरफ से नशे को समाज से खत्म करने के लिए शुरू की गई ड्रग डी एडिक्शन मुहिम के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 6 ओट क्लीनिक चलाए जा रहे हैं। गोनियाना में इस 7वें सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें बठिंडा सिविल अस्पताल के नशा छुड़ाओ केंद्र, सेंट्रल जेल बठिंडा, रामपुरा फूल, तलवंडी साबो, भगता, रामा मंडी में उक्त क्लीनिक चल रहा है। अब गोनियाना मंडी के विर्ककलां में भी ओट क्लीनिक का शुभारंभ बुधवार को कर दिया गया है। इस मौके गोनियाना अस्पताल के एसएमओ डाॅ. अनिल गोयल भी उपस्थित रहे।
केंद्र में मुफ्त दवा मिलेगी: मरीज को मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए काउंसलिंग का भी है प्रबंध
जिला ओट क्लीनिक नोडल अफसर साइकेट्रिस्ट डॉ. अरुण बांसल ने बताया कि इन दिनों कोविड-19 प्रभाव के कारण सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाया गया है। जिस कारण लोगों को बड़े अस्पताल जाने व बाहर निकलने में भी परेशानी आ रही है। लोगों की समस्या को देखते हुए गोनियाना मंडी के नजदीक विर्क कलां में भी ओट क्लीनिक शुरू कर दिया गया है। अब यहां के लोगों को बठिंडा नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ओट सेंटर में डा. मयंकजोत को तैनात किया गया है। क्लीनिक में नशा करने वाले मरीजों को प्रतिदिन मुफ्त दवाई दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि ‘ओट क्लीनिक’ में नशे से प्रभावित मरीज को मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए काउंसलिंग आदि के भी प्रबंध किए गए हैं ताकि उसे बेहतर तरीके से समझा-बुझा कर नशे की बुराई से दूर होने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में से नशे के मुकम्मल खात्मे के लिए इस क्लीनिक को शुरू करवाया गया है। गोनियाना सिविल अस्पताल में नशे से पीड़ित मरीजों का इलाज करने की सुविधा नहीं थी। जिस कारण ऐसे मरीजों को दूसरे सेंटरों पर इलाज के लिए जाना पड़ता था। जिले के विभिन्न ओट क्लीनिकों में 30 अप्रैल तक 10934 मरीज रजिस्टर्ड हुए है।
वहीं 23 मार्च से 30 अप्रैल तक 1693 नए मरीज रजिस्टर्ड हुए हैं। डा. बांसल ने बताया कि मरीजों की मांग को मुख्य रखते हुए विभाग के आदेशानुसार उक्त ओट क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। क्लीनिक में नशे से ग्रस्त मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज होगा ताकि वे अपनी जिंदगी की नए तरीके से शुरूआत करें। ओट प्रोग्राम के तहत मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी जाती हैं। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और मरीज पंजाब के किसी भी ओट सेंटर पर अपना यूआईडी नंबर बता कर दवाई ले सकता है। क्लीनिक में मरीजों को हर संभव सुविधा दी जाएगी।
धोबियाना बस्ती में रहने वाले राजू की बेटी पिंकी की शादी बुधवार को बेहद सादा तरीके से हुई जिसमें लड़की के पिता राजू व मां राधा शामिल हुई। बारात हरियाणा के डबवाली के गांव अबूबशहर से पहुंची जिसमें दूल्हा दीपक कुमार, उसके पिता रामकुमार व कार ड्राइवर समेत 3 लोग ही आए।
सोशल डिस्टेंसिंग के नियम फॉलो करते हुए दुल्हा-दुलहन समेत सभी ने मास्क पहने जबकि गुरु काशी स्कूल के प्रांगण में फेरे कराए गए और प्रिंसिपल रंजीत कौर ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। लॉकडाउन के बीच सादगी से शादी पर दूल्हा-दुलहन खुश थे।
प्रशासन के दावों के बावजूद सीजन के तेजी पकड़ने पर अनाज मंडियों में कई दिनों से बारदाना नहीं है, ऐसे में जिले की मंडियों में गेहूं की ढेरियां लगी हैं। वहीं खराब मौसम से किसान को अपनी गेहूं बर्बाद होने की चिंता सता रही है। आकाश में बार-बार बादल छाने के साथ छींटे व बारिश पड़ रही है।कम दाम के चलते नहीं उठाया बारदाना बिगड़ते हालातों के मद्देनजर खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से आढ़तियों को अपने किसान के माल की भराई के लिए 25 रुपए प्रति गट्टा पुराना बारदाना के साथ 1.25 पैसे जीएसटी देने की प्रोपाजल दी लेकिन महंगाई के दौर में पुराना बारदाना भी 30 रुपए से कम में नहीं मिलने की वजह से आढ़तियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
लगातार एक सप्ताह से चल रही बारदाना की किल्लत को देखते हुए विभाग ने अपने स्तर पर ही शैलरों से बी क्लास में आने वाला पुराना बारदाना खरीदकर काम शुरू कराया है जिससे थोड़ी राहत तो है लेकिन यह बारदाना भी एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा। जिले में गेहूं की पैदावार के अनुपात में लगभग 35 प्रतिशत बारदाना की किल्लत है, ऐसे में 1 लाख गट्टा नया व पुराना बारदाना की जरूरत पड़ेगी।
शेड्यूल के अनुसार हो रही बारदाना की आपूर्ति
मंडियों में गेहूं की आवक के शेड्यूल के अनुसार बारदाना की भी आपूर्ति हो रही है, कहीं-कहीं थोड़ी किल्लत की शिकायत मिली तो राइस मिलर्स व आढ़तियों को सरकारी रेट 25 रुपए व 1.25 रु. जीएसटी के साथ बी क्लास पुराना बारदाना का प्रावधान दिया। इसका विभाग से बिल क्लेम किया जा सकता है।- मनदीप सिंह, डीएफएससी बठिंडा
8 लाख, 21 हजार 799 मीट्रिक टन की आवक
जिले की प्रमुख 20 मंडियों समेत 442 खरीद केंद्रों में बुधवार शाम तक 8 लाख 21 हजार 799 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई जिसमें से 8 लाख 61 हजार 595 मीट्रिक टन गेहूं एजेंसियों ने खरीदा और लगभग 20 हजार 204 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद होनी है। बुधवार को गेहूं की आवक कम रही, सिर्फ 21,248 मीट्रिक टन गेहूं पहुंचा, वहीं 22,662 मीट्रिक टन की खरीद हुई। अब तक मंडियों से 5 लाख 86 हजार 608 मीट्रिक टन गेहूं का लदान हो चुका है जबकि 1 लाख 57 हजार 21 मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग अभी बकाया है।
जिले की पैदावार का 80 प्रतिशत से ज्यादा गेहूं मंडियों में आ चुका है, फिलहाल खेतों में 8 से 10 प्रतिशत कनक की कटाई व तूड़ी बनाने के कारण आवक रुकी है जबकि अनेक किसान पहले से गेहूं की कटाई करके अपने घरों में स्टोर करके बैठे हैं जिसे वे सीजन के आखिरी दिनों में निकालेंगे।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रदेश में जारी कर्फ्यू के बीच सरकार की ओर से ढील देते हुए बाजारों में दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया गया जिसके चलते जिले में बुधवार को सुबह 9 से 1 बजे तक दुकानें खुली। दुकानों के खुलते ही बाजारों में लोगों की भीड़ लग गई। सड़काें पर वाहनाें की संख्या भी बढ़ गई। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न दुकानों को तीन श्रेणियों में बांटकर खाेलने के लिए कहा गया है, जिसमें रोजमर्रा की जरूरत वाले सामान की दुकानों को सप्ताह में 5 दिन तो अन्य दुकानों को सप्ताह में अलग-अलग 3-3 दिन खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
मगर बुधवार को छावनी व शहर में प्रशासन की अादेशाें का पालन नहीं हुअा अाैर हर चीजाें की दुकानें खुली मिलीं। जिन दुकानों को मंगलवार, वीरवार व शनिवार को खोलने के निर्देश दिए गए थे बुधवार को उन दुकानदारों ने भी दुकानें खोली तो वहीं प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के लिए दुकानों के बाहर गोल घेरे बनाने के निर्देश दिए थे बहुत से दुकानदारों की ओर से उनका भी पालन नहीं किया गया। अगर यही हाल रहा अाैर प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो जिले में कोरोना के केस बढ़ने में ज्यादा देर नहीं लगेगी।
सरकार की ओर से कर्फ्यू में ढील देते हुए बीते दिनों सुबह 7 से 11 बजे तक दुकानें खोलने के निर्देश दिए थे मगर विचार विमर्श के बाद समय में बदलाव करते हुए बाजारों को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया। जिला प्रशासन की ओर से सरकार के निर्देशानुसार दुकानदारों को विभिन्न शर्तों के तहत दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए।
बाजारों में दुकानें खुलने के बाद पुलिस प्रशासन के लिए भी बाजारों में लोगों को कंट्रोल करने में कड़ी मशक्त करनी पड़ रही है। बहुत से दुकानदार तय किए गए शेड्यूल को तोड़कर अपनी दुकानें खोल रहे हैं जिससे पुलिस को परेशानी उठानी पड़ रही है। अभी तक प्रशासन की ओर से बनाए गए शेड्यूल के अनुसार दुकान न खोलकर मर्जी से दुकान खोलने पर किसी प्रकार के एक्शन का कोई प्लान तैयार नहीं किया गया है।
शेड्यूल के मुताबिक नहीं खुली दुकानें तो होगी कार्रवाई
सप्ताह में 5 दिन खुलने वाली दुकानें
ग्रोसरी स्टोर, करियाना स्टाेर, मेडिकल फार्मेसी (केमिस्ट शॉप), मिल्क बूथ, स्वीट्स शॉप, टी स्टॉल, जूस शॉप, बेकरी शॉप, मीट एवं पॉलिट्री शॉ, सीमेंट एवं बजरी शॉप, बीज, फर्टिलाईजर एवं पेस्टिसाइड्स शॉप, कंफेक्शनरी शॉप व कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी से संबंधित दुकानें सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वीरवार व शुक्रवार को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी।
बाजार का कैलेंडर
सोम, बुध व शुक्र को खुलने वाली दुकानें
सेनेटरी शॉप, हार्डवेयर एवं प्लाइवुड शॉप, मार्बल शॉप, पीवीसी ग्लासवेयर, इलेक्ट्राॅनिक्स शॉप, टॉयर शॉप, साइकिल स्टोर, ऑटोमोबाइल शाॅप, पंप सेट व सभी प्रकार के मैकेनिक एवं रिपेयरिंग शॉॅप तीन दिन सुबह 7 से 3 बजे तक खुलेंगी।
मंगल, वीर व शनिवार को ये दुकानें खुलेंगी
आॅप्टिकल एवं वॉच शॉप, जनरल स्टोर, जनरल प्रोविजन स्टोर, स्टेशनरी शॉप, फोटो स्टेट शॉप, क्लॉथ मर्चेंट एवं टेलर शॉप, रेडिमेड गारमेंटस शॉप, शूज एवं लेदर शॉप, ज्वैलर्स शॉप, ड्राई क्लीनिर शॉप, डाइनिंग शॉप, मोबाईल स्टोर व रिपेयरिंग शॉप, स्पोर्टस गुड्स शॉप, बर्तन स्टोर, क्रोकरी शॉप, प्लास्टिक गुड्स शॉप, गिफ्ट हाऊस व फ्लावर डेकोरेशन शॉप सप्ताह में तीन सुबह 7 से 3 बजे तक खुलेंगी।
दुकानों पर हो ये सुविधाएं
दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अपनी दुकान के बाहर सफेद रंग के गोले बनाएगा ताकि स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों के अनुसार 2 व्यक्तियों के बीच कम से कम 2 मी. की दूरी बनी रहे।
सभी दुकानदार व दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करेंगें व समय-समय पर कोविड-19 संबंधी प्राप्त होने वाली हिदायतों का पालन करेंगें।
कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी अगर कोई कंटेनमेंट जोन में दुकान खोलता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्राहकों से अपील
प्रशासन ने ग्राहकों से अपील की है कि यदि वह कोई सामान खरीदने आ रहे हैं तो पैदल आएं ह्वीकल से न आएं, अन्यथा व्हीकल जब्त कर लिया जाएगा।
जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बाहरी राज्यों से आए लोगों के रोजाना सैंपल लिए जा रहे हैं। जिसके तहत फिरोजपुर जिले में अब तक 1230 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 736 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुक्तसर जिले में अब तक 1159 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 666 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 66 लोगों पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आने वाले मरीजों को जिले के सिविल अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया है।
जानकारी देते हुए डीसी फिरोजपुर कुलवंत सिंह ने बताया कि बुधवार को 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं अभी 447 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है और सेहत विभाग के अधिकारियों की लैब रिपोर्ट की कार्रवाई को तेज करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। फिरोजपुर में बड़ी तादाद में दूसरे राज्यों से लोग वापस फिरोजपुर लौटे हैं, जिन्हें प्रशासन की तरफ से स्थापित किए गए विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा गया है। यहां इन सभी लोगों की सैंपलिंग की जा रही है, साथ ही इनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, उन्हें सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए शिफ्ट किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह ने बताया कि जिले में इस वक्त कुल 42 एक्टिव केस हैं, इसके अलावा 6 संदिग्ध मरीजों का भी इलाज चल रहा है, जिनके सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी मरीज डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं और उन्हें बढ़िया इलाज मुहैया करवाया जा रहा है।
22 लोगों के लिए सैंपल
डीसी कुलवंत सिंह, सिविल सर्जन फिरोजपुर डॉ. नवदीप सिंह के दिशा निर्देशों पर डॉ. हुस्नपाल की रहनुमाई हेठ सीएचसी गुरु हरसहाए की टीम द्वारा 1 गर्भवती महिला, तलजापुर महाराष्ट्र से आए 10 और राजस्थान से आए 11 व्यक्तियों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोहनगढ़ में क्वारेंटाइन किया गया।
डीसी का निर्देश
प्रदेश सरकार की ओर से जारी निर्देशों के बाद जिला उपायुक्त की ओर फिरोजपुर में शराब के ठेके सुबह 9 से 1 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक ठेका संचालक डिलीवरी ब्वाय के जरिये होम डिलीवरी करवा सकेंगे।
मुक्तसर में क्वारेंटाइन किया गया संक्रमित व्यक्ति सेंटर से भागा, पुलिस ने तरनतारन से किया गिरफ्तार
कोरोना सैंपल पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को फरार हुए युवक काे मुक्तसर पुलिस ने जिला तरनतारन के हरीके पत्तन से आधी रात को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आई 15 पॉजिटिव रिपोर्टों में एक रिपोर्ट मुक्तसर के बठिंडा रोड पर रहने वाले 19 वर्षीय युवक की भी पॉजिटिव आई थी। पॉजिटिव रिपोर्ट का पता चलते ही उक्त युवक घर से फरार हो गया था। युवक ने घर से फरार होते ही अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया।
एसएसपी राजबचन सिंह संधू ने बताया कि उक्त युवक के फरार होने का पता चलते ही पुलिस ने उसकी तलाश विभिन्न टीमें बनाकर शुरू कर दी, परंतु उक्त युवक द्वारा अपना फोन बंद करने के बाद उसे ट्रेस करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन कड़ी मुश्क्कत के बाद उक्त युवक को जिला तरनतारन से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि उक्त युवक मुक्तसर से भागकर सबसे पहले अपने पैतृक गांव मुक्तसर नजदीकी गांव खोखर में गया और वहां से वह अमृतसर अपने मामा के पास जाने के लिए चल पढ़ा। पुलिस की टीमें उक्त नौजवान की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी, दूसरे जिले की पुलिस काे इसकी सूचना दे दी गई थी।
युवक ने आधी रात को जिला तरनतारन के कस्बा हरीके पत्तन में अपना मोबाइल ऑन किया तो पहले से ही मुक्तसर पुलिस की आईटी विंग की टीम जो उसे ट्रेस कर रही थी के पास उक्त युवक की लोकेशन आ गई। पुलिस ने गिरफ्तार कर कोविड-19 अस्पताल मुक्तसर में भेज दिया। युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
अब शराब की होगी होम डिलिवरी
चालीस मुक्तों के शहर में जहां पहले शराब पवित्र हद्द से बाहरले ठेकों से मिली थी, वहीं अब करोना महामारी के दौरान सरकार की नई नीति के अनुसार शराब ठेकों से नहीं बल्कि घर घर सप्लाई हुआ करेगी। आबकारी व कर कमिशनर पंजाब द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार शराब की होम डिलिवरी करवाने के लिए डिलिवरी ब्वाए लाए जाएंगे। इन डिलिवरी ब्वाएज को सहायक आबकारी व कर कमिशनर पास जारी करेगा।
(दिनेश बस्सी)जहां बठिंडा शहर में कोरोना के अचानक 39 केस सामने आने के बाद आम लोगों में डर साफ नजर आ रहा है, वहीं कोरोना पॉजिटिव आए लोग उतनी ही ताकत से कोरोना को एक्सरसाइज, योगा, बेहतर डाइट व परमात्मा के नाम का सहारा लेकर मात देने का वह हौसला दिखा रहे हैं। भास्कर द्वारा बुधवार को गांव घुद्दा में दाखिल पीआरटीसी के ड्राइवर गुरदीप सिंह उर्फ राधे तथा मैकेनिकल स्टाफ के सुखजीत सिंह से फोन पर बातचीत हुई जहां उन्होंने पहले दिन की भांति पूरे हौसले में बातचीत करने के साथ अपने जल्द स्वास्थ होने का वादा दोहराया।
उन्होंने कहा कि रूटीन से मिल रही बेहतर डाइट, सफाई सफाई व्यवस्था व देखभाल के अलावा एक्सरसाइज व योगा उन्हें आत्मबल दे रहा है जिसमें परमात्मा का नाम उन्हें आत्मिक शक्ति बख्श रहा है। वह एक बात बेहद विश्वास से कहते हैं कि जब उनकी ड्यूटी परमात्मा ने खुद नांदेड़ से श्रद्धालुओं को लाने के लिए लगाई हो तो बचाने की जिम्मेदारी भी उसकी है। डाक्टरों के व्यवहार व सुविधाओं पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनका ध्यान यहां रखा जा रहा है, ऐसा ध्यान तो घर में रखना भी शायद ही संभव हो। गांव घुद्दा में इस समय करीब 15 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर क्वारंटाइन किए गए हैं जिसमें अलग-अलग गांवों के बुजुर्गों के अलावा युवा भी शामिल है।
एक्सरसाइज व पाठ से बीमार महसूस नहीं होता :राधे
नांदेड़ में 80 बसों के साथ टेक्नीकल टीम व इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को साथ लेकर गए गुरदीप सिंह उर्फ राधे जो कोरोना पॉजिटिव आए हैं, कहते हैं कि रोजाना सुबह व शाम को एक्सरसाइज व योगा करने के अलावा वह गुरबाणी सुनते हैं जिससे उन्हें बहुत शांति महसूस होती है। डाइट के साथ-साथ डाक्टर्स का व्यवहार बहुत अच्छा है। भले ही वह कोरोना पॉजिटिव हो, लेकिन पहले दिन से ही उन्हें ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ। क्वारंटाइन किए जाने के समय लोगों का उनसे दूर रहना व एक अपराधी के नजरिए से देखना उन्हें चुभा, लेकिन वह उनकी मनोदशा भी समझते हैं। व्हाटसएप पर घर बात होती है तथा परिवार के लोगों को वह एक ही बात कहते हैं कि वह जल्द ठीक होकर घर लौटेंगे।
शुरू में पॉजिटिव आने पर डर लगा अब ठीक : सुखजीत
पीआरटीसी में मैकेनिकल स्टाफ के सुखजीत सिंह जो राधे के साथ उपचार अधीन हैं, के साथ गांव सिवियां व गांव नहीयांवाला के लोग भी हैं, खुद को फिट रखने को सुबह व शाम एक्सरसाइज तथा योगा के अलावा सुबह व शाम दो बार पाठ करते हैं। सुखजीत सिंह के अनुसार शुरू में टेस्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें डर लगा, लेकिन फिर सोचा कि परमात्मा ने ड्यूटी लगाई थी तो अब संभालना भी उसकी जिम्मेदारी है। घर की याद आती है तो वह व्हाटसएप पर बात करते हैं तथा उन्हें जल्द आने का विश्वास देते हैं। सुखजीत के अनुसार अस्पताल में उनके साथ दाखिल सभी लोगों का मनोबल, जिसमें कुछ बुजुर्ग भी शामिल हैं, को देखकर वह खुद को अच्छा महसूस करते हैं। रोजाना परिवार से फोन पर बात होती है।
सेहत विभाग की पूरी टीम दे रही सहयोग: डॉ. संधू
कोविड-19 के विरुद्ध सेहत विभाग के जिला स्तर पर विभाग की विभिन्न कर्मचारी मांस मीडिया विंग और ब्लाक स्तर पर ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर और पैरामेडिकल स्टाफ की तरफ से कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जनता को जागरूक कर रहा है। सोशल मीडिया के जरिए भी संदेश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उक्त बातें सिविल सर्जन बठिंडा डॉक्टर अमृत सिंह संधू ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि बाहर के राज्यों से आने वाले व्यक्ति का सेहत विभाग की टीमें से तरफ से स्क्रीनिंग की जाती है और इसके बाद उसे क्वारंटाइन भी किया जाता है, एकांतवास के दौरान जरूरी सावधानियां बरतने के बारे भी सलाह दी जाती है।
कोविड -19 की सेवाओं के साथ सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके वारिसों को मैडीकल स्टाफ की तरफ से ओपीडी सेवा, ऐमरजैंसी सेवा, जच्चा बच्चा सेवा और नशा छुड़ाओ केन्द्रों और ओट क्लीनिक में भी आने वाले मरीजों को सेवाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा कोविड-19 से संबंधित आम पब्लिक की सहायता के लिए जिला स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। सिविल प्रशासन, सेहत प्रशासन लोगों की सेवा के लिए हर वक्त उपस्थित है।
बठिंडा से आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नील गर्ग ने राज्य सरकार से पंजाब पुलिस को राजनीतिक दबाव से मुक्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चंद दिनों पहले वायरल हुई एक ऑडियो में कांग्रेस के पट्टी से एमएलए हरमिंदर सिंह गिल द्वारा अपने हलके के नवनियुक्त थानेदार को धमकाया जाना बेहद शर्मनाक है तथा इस तरह की बदसलूकी पर कानून अनुसार सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए ताकि कोई दूसरा राजनेता इस तरह की हरकत ना कर सके। नील ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई मंत्री और विधायक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ऐसा शर्मनाक व्यवहार कर चुके हैं तथा अपनी जरूरत अनुसार काम का दबाव बनाते रहे हैं जो कि सरकारी ड्यूटी में स्पष्ट दखलअंदाजी है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के नेताओं का मकसद पुलिस को अपने इशारों पर नचा वर्चस्व बनाए रखना है जिसमें कांग्रेसी नहीं, बल्कि अकाली भाजपा सरकार के नेता भी शामिल रह चुके हैं। आप प्रवक्ता ने मांग करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को पुलिस के कामों में हस्तक्षेप बंद करना चाहिए, क्योंकि पुलिस के राजनीतिकरण का पुलिस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है जिससे आज आम आदमी पुलिस से निष्पक्षता की उम्मीद नहीं रखता. कुछ दिन पहले लॉकडाउन पंजाब के एक मंत्री के खिलाफ फेसबुक पर आम आदमी द्वारा कमेंट करने पर मामला दर्ज किया गया था। आप प्रवक्ता नील गर्ग ने कांग्रेस सरकार से उक्त विधायक पर कार्रवाई की मांग की है।
विधानसभा हलका माैड़ के यूथ कांग्रेस प्रधान गुरकीरत सिंह गुरी रामनगर ने कोरोना महामारी दौरान प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस कर्मचारी, माैड़ के समूह पत्रकार भाईचारे की तरफ से समाज प्रति निभाया जा रही सेवा बदले पंजाब कांग्रेस की तरफ से भेजे गए प्रशंसा पत्र को पहुंचता कर उनका सम्मान किया गया। इस मौके बातचीत करते गुरकीरत सिंह ने कहा कि पंजाब के पूर्व राज मंत्री हरमंदर सिंह जस्सी,कांग्रेस के किसान सेल के पूर्व सचिव गगनदीप सिंह सिपी भाकर की तरफ से उनको हलका मोड़ अंदर के प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस प्रशासन,पत्रकार भाईचारे को इस महामारी विरुद्ध विशेष सेवाएं निभाने बदले पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ की तरफ से भेजे प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके उनकी तरफ से उप पुलिस कप्तान मोड़ मनोज गोरसी के अलावा अन्य अधिकारी और पुलिस कर्मचारी को सम्मानित किया। इस मौके उन्होंने कहा कि सामाजिक जिम्मेवारियों को उक्त अधिकारी की तरफ से बखूबी निभाया गया है। इस मौके उनके साथ कांग्रेस नेता जगसीर सिंह जगी ज्युद,गुरप्रीत सिंह बल्ल्हो,रीडर अवतार सिंह अमरिन्दर सिंह उपस्थित थे।
मामले की जांच को मुख्यमंत्री, डीजीपी पंजाब, गृह व न्याय विभाग को भेजें पत्र
सोशल एक्टिविस्ट परविंदर सिंह कितना ने आरोप लगाया है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला द्वारा एके-47 राइफल के साथ किए फायर के तहत उस पर आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। उनके साथ सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट हाकिम सिंह चंडीगढ़, कुलदीप सिंह खैहरा लुधियाना और अमरजीत सिंह मान संगरूर ने संयुक्त रुप से पंजाब के मुख्य मंत्री, ग्रह और न्याय विभाग के सचिव तथा डीजीपी पंजाब को पत्र भेजे हैं। जिसमें पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि क्या बरनाला पुलिस नहीं जानती थी कि एके-47 का प्रयोग सिर्फ पुलिस द्वारा ही किया जाता है।
अगर कोई अन्य व्यक्ति इसका प्रयोग करता है तो उस पर ‘आर्म एक्ट’के तहत कार्रवाई होती है। उक्त एक्टिविस्टों ने सिद्धू मूसेवाला फायरिंग मामले में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) बनाने की मांग की है जिस में कम से कम दो आईपीएस अफसर हों। पत्र में लिखा गया है कि वायरल हुई वीडियो में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला एके-47 राइफल के साथ फायर कर रहा है और कुछ पुलिस मुलाजिम उसका साथ दे रहे हैं। लेकिन उक्त मामले सबंधी पुलिस थाना धनौला जिला बरनाला में जो एफआईआर दर्ज की गई है उस में सिर्फ कर्फ्यू का उल्लंघन करने और बीमारी फैलाने की कोशिश सबंधी आीपीसी की धारा 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 लगाया हैं।
इससे आरोपियों की थाने में से ही जमानत करवानी भी आसान हो जाएगी। यह सीधे तौर पर अारोपियों को बचाने का प्रयास ही लगता है। एक्टिविस्टों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी न हुई तो वह पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट पहुंच करेंगे।
कर्फ्यू के बावजूद भी रक्तदान करने वाले युवा लगातार अपना फर्ज निभाते हुए आगे आ रहे हैं। बुधवार को समाजसेवी और खून दानी बीरबल बंसल की प्रेरणा से विश्व ऋषि, वरुण, भूपेंद्र, दमन और बृजमोहन सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया। इस मौके पर सभी खून दान करने वालों को ब्लड बैंक की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीरबल बंसल वीरू ने कहा कि शहर की अन्य समाजसेवी संस्थाओं और ब्लड डोनर्स सहयोग और जज्बे के कारण आज ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं कर रही है।
उन्हें खून दान करने वाले सभी पर गर्व है जो संकट की इस घड़ी में अपना फर्ज अदा कर रहे हैं। वहीं कुछ महिलाएं भी खून दान करने के लिए आगे आई है जो अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा दायक है। उन्होंने कहा इसी तरह आगे भी खून दान जारी रहेगा। किसी भी व्यक्ति को इमरजेंसी के दौरान खून की जरूरत पड़ती है तो वह किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकते हैं खून दान करने के लिए वह 24 घंटे सेवा देने के लिए तैयार है।
जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान किया
शहीद जरनैल सिंह मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी की तरफ से सिविल अस्पताल में दाखिल जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान किया। सोसायटी प्रधान अवतार सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल में दाखिल मरीज अमृतपाल को इलाज दौरान अचानक रक्त की जरूरत पड़ने पर पारिवारिक सदस्यों ने सोसायटी से संपर्क किया। इस दौरान सोसायटी के रक्तदानी सदस्य सुखजीवन सिंह ने ब्लड बैंक पहुंचकर मरीज के लिए रक्तदान किया।
मरीजों के लिए रक्तदान किया
नौजवान वेलफेयर सोसायटी ने जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान किया। प्रभारी रूबल जौड़ा ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में दाखिल तीन मरीजों के लिए सोसायटी के रक्तदानी सदस्य मंजीत सिंंह, मनिंदर पाल, अशोक गर्ग ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। इस मौके संस्था के वालंटियर आशिष गुप्ता, जनेश जैन आदि ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।
विपुल व सुनील ने किया रक्तदान
ब्लड डोनेशन वेलफेयर सोसाइटी लॉकडाउन के बीच भी रक्तदान का सिलसिला जारी रखे हुए है। सोसायटी के वालंटियरों ने बुधवार को दो मरीजों को ब्लड की इमरजेंसी पड़ने पर रक्तदान किया। टीम के सदस्य विपुल गर्ग और सुनील गर्ग (डेरा सच्चा सौदा वाले) ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया।
अस्पताल में दाखिल मरीज के लिए साथी वेलफेयर सोसायटी ने किया रक्तदान
समाजसेवी संस्था साथी वेलफेयर सोसायटी की ओर से एक युवक के इलाज दौरान अचानक रक्त की जरूरत पड़ने पर सोसायटी की ओर से रक्तदान किया गया। सोसायटी कोषाध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने बताया कि बठिंडा के निजी अस्पताल में दाखिल मरीज केवल सिंह किडनी की बीमारी से पीडि़त होने के कारण डायलसिस के लिए अचानक रक्त की जरूरत पड़ने पर सोसायटी सदस्य विक्की चौधरी ने रक्तदान किया। इस मौके सोसायटी सचिव रविकांत अरोड़ा भी उपस्थित थे।
4 नाकों पर 14 टैब में रखा जाएगा रिकॉर्ड
जिला पुलिस ने जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर कोविड-19 के तहत निगरानी रखने के लिए बुधवार को स्टॉप कोविड-19 (सर्विलांस ऑफ ट्रेवलर्स ऑनलाइन पोर्टल) एेप जारी की है, जिसके अंतर्गत जिला पुलिस के सभी 14 नाकों पर टैब द्वारा बाहर से आने वाले व्यक्तियों का इलेक्ट्रॉनिक फार्म में डाटा रखा जाएगा।
बुधवार शाम को एसएसपी दफ्तर में इस पोर्टल को जारी करते हुए एसएसपी अलका मीणा ने बताया कि जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा हरेक आने वाले व्यक्ति की कोविड के तहत मेडिकल स्क्रीनिंग लाजमी करने के साथ ही मौके पर ही उसकी सारी जानकारी रजिस्टर में करने के लिए भी कहा गया था।
जिला पुलिस ने इसे और आसान बनाते हुए यह सॉफ्टवेयर विकसित करवाया है, जिसके साथ अब हरेक व्यक्ति का डाटा ऑनलाइन ही भर लिया जाएगा और टैब पर भरने के साथ ही उनके पास और अन्य पुलिस अधिकारियों के पास इसके साथ ही अन्य जानकारी आती रहेगी। उन्होंने इस मौके ऑनलाइन पोर्टल पर जिले के अलग-अलग नाकों पर भरी जा रही जानकारी दिखाते हुए बताया कि इसके साथ जिला पुलिस को नाकों से ही यह जानकारी मिल जाएगी कि कौन सा व्यक्ति दूसरे राज्य में से आया है और कौन सा उनके साथ के जिले में से आया है।
यह एप उन व्यक्तियों जो बिना पास से बाहर के जिले में दाखिल हो रहे हैं, उनको क्वारेंटाइन करवाने में सहायक होगी। जिले में स्थित इन 14 नाकों में नवांशहर सब डिविजन में फिल्लौर नवांशहर रोड पर चक्कदाना, मत्तेवाला पुल, माछीवाड़ा-राहों पुल पर कनौन, गढ़शंकर-होशियारपुर रोड पर अलाचौर, बंगा सब डिविजन में बेईं पुल पर कटारिया, फगवाडा-बंगा रोड पर मेहली, गढ़शंकर-बंगा रोड पर कोट पत्ती, बस अ़ड्डा चाहल कलां, बलाचौर सब डिविजन में बलाचौर -रोपड़ रोड पर आसरों, गढ़शंकर-बलाचौर रोड पर बकापुर, श्री आंनदपुर साहेब -पोजेवाल रोड पर सिंगपुर, नवांगरां, नैनवां रोड पर टोरोवाल और भद्दी अड्डा पर भद्दी शामिल हैं। एसएसपी अनुसार नाकों पर ही जिले में दाखिल होने वालो की जानकारी ऑनलाइन होने के साथ पुलिस और जिला प्रशासन को बड़ी सुविधा मिल गई है, जिसके साथ हर एक व्यक्ति का कहां से आया और कहाँ जाना है, बारे भी जानकारी मिल सकेगी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा अपनी, पैट्रोलिंग पार्टियों के द्वारा उस व्यक्ति के क्वारेंटाइन होने बारे भी यकीनी बनाया जा सकेगा। मौके एसपी (डी) वजीर सिंह खैहरा, डीएसपी (स्पैशल ब्रांच और ट्रैफ़िक) दीपिका सिंह और डीएसपी (एच) नवनीत कौर गिल भी मौजूद रहे।
आरएसएस शाखा भुच्चो के स्वयंसेवकों ने विनोद गुप्ता और नरेश बांसल के नेतृत्व में मास्क बांटे गए। इस दौरान लोगों को हर समय मास्क लगा कर रखने की अपील की गई। इस मौके पर विनय गुप्ता, दिनेश गर्ग, यशपाल जिंदल, करण गुप्ता, राघव आदि उपस्थित थे।
पेंटिंग बनाकर बच्चे दे रहे हैं कोरोना भगाने का संदेश
दुनिया में फैले कोरोना वायरस से घरों में रह सरकार के आदेशों का पालन कर रहे बच्चों ने पेंटिंग बनाकर कोरोना वायरस से इस धरती को बचाने का संदेश देते घरों में रहने की अपील की है। कोरोना वायरस खिलाफ चल रही जंग में अपनी पेंटिंग के साथ हिस्सा दे रही दो बहनें ख्वाइश और झलक रामपुरा की मिनोचा कालोनी में रह रही हैं। लड़कियों की मां सीमा रानी ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ फ्री टाइम में बच्चों की ओर से पेंटिंग की जाती है।
लॉकडाउन के चलते नौजवान अरोड़ वंश सभा की ओर से बेसहारा पशुओं के हरे चारे के लिए की जा रही सेवाकार्य जारी है। इसके चलते गौशाला कमेटी भीखी के सदस्यों की ओर से उनका विशेष सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रधान दीदार चंद,रिक्की मित्तल, पयूस जैन,विजय कुमार, प्रेम कुमार लहरा, नीटू, यूथ अकाली दल के गुलशन मित्तल, कुलशेर सिंह रुबल भीखी,एडवोकेट आशु अरोडा,रिंकू अरोडा, हैपी अरोडा, स्वीट अरोडा,नंदी जीनस, अशोक अरोड़ा आदि मेंबर मौके पर मौजूद थे।
अनाज मंडी में लोगों को सोशल डिस्टेंस संबंधी किया जागरूक
शहर की दाना मंडी में सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं कुलविंदर सिंह ने मंडी में काम कर रही लेबर को सोशल डिस्टेंस बारे, हाथों की सफ़ाई और काेरोना बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया। उन्होंने मंडी में काम कर रहे मजदूरों को और किसानों को काेरोना बीमारी सम्बन्धित जागरूक किया और इस बीमारी संबंधी उनकी तरफ से पूछे सवालों के उतर दिए। आढ़तियों को आरोग्य सेतु एप कीजानकारी दी गई।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ पुलिस विभाग के अफसरों की ओर से निभाई जा रही दिन-रात ड्यूटी के मद्देनजर उनकी हौसला अफजाई के बदले उनको डीजीपी पंजाब की ओर से सम्मानित किया गया। डीजीपी से सम्मान होने वाले अधिकारियों में जिले के तीन डीएसपी, डॉक्टर के अलावा पांच अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। जिला पुलिस मुखी मानसा ने बताया कि जिले के साथ संबंधित बलवंत सिंह नंबर 385 मानसा, डाॅ. रनजीत सिंह राय डिप्टी मेडिकल अफसर सिविल अस्पताल मानसा, हरजिंदर सिंह गिल डीएसपी मानसा, सहायक थानेदार गुरतेज सिंह 190 मानसा, उसके बाद जसपिंदर सिंह डीएसपी बुढलाडा,संजीव गोयल डीएसपी सरदूलगड़, सहायक थानेदार गुरमेल सिंह नंबर159 मानसा, हवलदार सुखजिंदर सिंह नंबर 865 मानसा,कांसटेबल हरदीप सिंह नंबर 130 मानसा को डीजीपी पंजाब की ओर से अच्छी सेवाएं निभाने बदले डीजीपी ऑनर एड डिस्क फॉर मिसाली सेवा टू सोसायटी अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया है।
इस तरह कोरोना महामारी के खिलाफ सभ्य ड्यूटी निभाने बदले आईजीपी बठिंडा रेंज अरुण कुमार मितल की ओर से 61 पुलिस मुलाजिमों को प्रशंसा पत्र दर्जा पहला के साथ नवाजा गया है।एसएसपी मानसा ने बताया कि बुजुर्गों, विधवा और अपंग व्यक्तियों को गर्मी के प्रकोप से बचाने अाैर कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए उनको बैंक में आने के बजाय जिले में तैनात किए 326 विलेज पुलिस अफसर ओर बैंक कोर्सपॉडेटस की मदद के साथ इनको गांव, गांव, माेहल्ले माेहल्ले में जाकर पेंश्न बांटी गई है वहीं प्रबंध मुकम्मल कर पहले पेंशन बांटने वाले 15 वीपीयोज को प्रशंसा पत्र दर्जा पहला देने के लिए लिखा गया है और बाकी के 311 वीपीओज को प्रशंसा पत्र दर्जा तीसरा मंजूर किए गए है। इस प्रकार पेंशन बांटने में पुलिस की सहायता करने वाले जिला लीड बैंक मैनेजर मानसा को भी एपरीसीएशन लेंटर के साथ नवाजा गया है।
एसएसपी मानसा डॉ. नरिंदर भार्गव ने अवार्ड हासिल करने वाले पुलिस अधिकारियों ओर कर्मचारियों के अलावा अन्य को बधाई देते कहा कि अच्छी ड्यूटी निभाने वाले पुलिस आधिकारियों, कर्मचारियों की हौसला अफजाई के लिए आगे से भी यतन जारी रहेंगे।
कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से विधायक अंगद सिंह ने अपनी राहों शहर में टैंकर की सहायता से दवाई का छिड़काव करवाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिशा निर्देशों के तहत पूरे जिले में टैंकर के जरिए सैनिटाइजर करवाया जा रहा है, जिसके तहत राहों के विभिन्न चौकों तथा मुख्य मार्गों पर सेनिटाइजर करवाया गया है। जिस किसी को भी खांसी जुकाम बुखार आदि है तो वह बिना किसी झिझक जिला प्रशासन एवं विधायक कार्यालय से संपर्क करें, ताकि समय पर उसका इलाज करवाया जाए।
अगर कोई कोरोना पाजीटिव है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। जो व्यक्ति बाहर से आए हुए हैं वे अपना टेस्ट जरूर करवाएं। इस अवसर पर पार्षद गुरमेल राम, जिला प्रशासन के तहसीलदार बलविंदर सिंह, डिप्टी डीईओ छोटू राम, सीनियर कांग्रेसी नेता अमरजीत सिंह बिट्टा, राहों कांग्रेस यूथ विंग के प्रधान मुकेश बॉबी, कांग्रेसी नेता हर्ष जोशी, दुकानदार यूनियन के प्रधान लवली राणा, राकेश कुमार विक्की, अजय विशिष्ट, नगर कौंसिल के अधिकारी राजीव सरीन, रमन कुमार उपस्थित थे।
सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाएं
विधायक अंगद सिंह ने शहर के दुकानदार यूनियन के प्रधान लवली राणा से बात करते हुए कहा कि मुख्य बाजारों पर दुकानों पर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए दुकानदारों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस जंग को जीतने के लिए पंजाब पुलिस, डॉक्टर एवं लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा हैं। इसके अलावा शहर की समाजसेवी संस्थाएं व सफाई कर्मचारी दिन-रात अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही राहों के प्रत्येक वार्ड में भी नगर कौंसिल राहों की सहायता से सैनिटाइजर करवाया जाएगा।
पंजाब सरकार की ओर से डीजल और पेट्रोल के दामों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में भाकियू एकता उगराहां की ओर से गांव भुच्चो खुर्द में रोष प्रदर्शन करते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान नेताओं ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पंजाब में पहले ही अन्य प्रदेशों के मुकाबले डीजल और पेट्रोल की कीमतें ज्यादा थी पर सरकार ने कीमतों में और ज्यादा बढ़ोतरी कर सभी प्रदेश वासियों के साथ नाइंसाफी की है।
उन्होंने मांग की कि सरकार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी तुरंत वापिस ले। इस मौके गांव इकाई प्रधान बेयंत सिंह खालसा, मुकंद सिंह, बूटा सिंह, अमरजीत सिंह तुंगवाली, सरबजीत सिंह, हरमिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुए करीब तीन हफ्ते गुजर चुके हैं परंतु पहले दिन से ही आढ़तियों को लिफ्टिंग की समस्या लगातार आ रही है।ऊपर से बार-बार पड़ रही बेमौसम बरसात के कारण दाना मंडियों में पड़े गेहूं के गट्टे नीचे से भीग रहे हैं जिसे आढ़तियों द्वारा तिरपालों के साथ ढके जाने उपरांत भी समस्या बनी हुई है। आढ़तियों का कहना है कि वे गेहूं के भरे गट्टे ऊपर से तो तिरपाल डाल कर ढक देते हैं परन्तु ज़्यादा बारिश कारण पानी इकट्ठा होकर गट्टों के नीचे चला जाता है। तीन सरकारी एजेंसियां गेहूं की खरीद कर रही हैं परन्तु ज़्यादा लिफ्टिंग की समस्या पनग्रेन एजेंसी की है।
पिछली 20 अप्रैल को भरी गेहूं भी अभी तक लिफ्टिंग नहीं की जा सकी। इस सम्बन्ध में जब पनग्रेन एजेंसी के मैनेजर मयूर जिंदल के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि वाहनों और लेबर की बड़ी समस्या बनी हुई है। कर्फ़्यू के चलते हरियाणा के गांवों में से आने वाले मजदूरों को मंजूरी नहीं मिल रही जबकि तीसरा हिस्सा मज़दूर हर साल हरियाणा सूबे के मज़दूर काम करते हैं इसके अलावा ट्रकों की भी बड़ी दिक्कत आ रही है क्योंकि ज़्यादा किराये के लालच में ट्रक चालक दूर की मंडियों में गेहूं की ढुलाई को पहल देते हैं जिस कारण लोकल मंडी में लिफ्टिंग की बड़ी समस्या बनी हुई है। मंगलवार तक मार्केट कमेटी मुख्य यार्ड रामा मंडी और उप खरीद केन्द्रों बंगी कलां, बंगी रुघू, भगवानगढ़, मल्लवाला, जज्जल, तरखाणवाला, गयाना, सेखू, गाटवाली, लालेआना, माहीनंगल, कोटबखतू, मानवाला, फल्ल्हड़, मलकाना आदि में 59830 एमटी गेहूं की आमद हुई है जो अभी तक पिछले साल के मुकाबले 28733 एमटी कम है।
इस आमद से मार्केट कमेटी सचिव सुखप्रीत पाल सिंह का नेतृत्व में सरकारी एजेंसियां वेयरहाऊस की तरफ से 15630 एमटी, मार्कफैड की तरफ से 20830 एमटी और पनग्रेन की तरफ से 22500 एमटी कुल 58960 एमटी गेहूं खरीद की गई है। यह जानकारी मार्केट कमेटी सचिव सुखप्रीत पाल सिंह ने दी और बताया कि उक्त खरीद में से अभी 33540 एमटी गेहूं की लिफ्टिंग की जा चुकी है और 25420 एमटी गेहूं की लिफ्टिंग बाकी है।
जिला प्रशासन ने बाहर के राज्यों व जिलो में मौजूद व्यक्तियों को उनके घर भेजने की पहल के तहत बुधवार को 16 अन्य व्यक्तियों को जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया। इस मौके पर एसडीएम जगदीश सिंह जौहल ने बताया कि यह व्यक्ति रमजान का महीना होने के कारण अपने घर जाने के इच्छुक थे। उनके लिए जिला प्रशासन तक पहुंच करने पर डीसी विनय बुबलानी ने उनके अपने पैतृक राज्य जाने के लिए बस का प्रबंध करवाया। जौहल ने बताया कि अब तक जिले में से 403 व्यक्तियों को कश्मीर भेजा जा चुका है, जिनमें से 88 बंगा से और 106 बलाचौर से शामिल हैं।
इन व्यक्तियों द्वारा रमजान महीने अपने घरों को भेजे जाने के लिए प्रशासन का विशेष आभार जताया।
कोरोना काल में जहां हम एक दूजे को छूएं नहीं यह जरूरी है, साथ-साथ फिजीकल डिस्टेंस रखना यानि एक से डेढ़ मीटर का फासला जरूरी है, ताकि किसी संक्रमित के कपड़ों, हाथों या छींकने आदि से हम भी संक्रमित न हो जाएं। जिले की बात करें तो जिले में बीते करीब छह हफ्तों तक सिर्फ दूध, करियाना, सब्जी व दवा की दुकानें ही खुल रही थीं वो भी सीमित समय के लिए। जबकि बीते हफ्ते शनिवार को प्रशासन ने कई प्रकार/ट्रेड की दुकानें खोलने की मंजूरी के साथ-साथ दुकानें खोलने का समय भी सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक कर दिया है।
बस कुछ चुनिंदा ट्रेड को छोड़कर लगभग सभी प्रकार की दुकानें खुल गई हैं, जिससे जीवन पटरी पर लौटता दिखाई दे रहा है। देखने को मिल रहा है कि जहां पर दुकानदार व प्रबंधक लोगों को फिजीकल डिस्टेंस रखने के लिए प्रेरित करते हैं वहां तो कोई भीड़ या अफरा-तफरी वाला माहौल नहीं नजर आता। इसके बावजूद कुछ स्थानों पर लोग सोशल डिस्टेंस की परवाह नहीं कर रहे। यहां एक बैंक के सामने और एक रेहड़ी वाले को घेर कर लोग ऐसे खड़े नजर आए जैसे कहीं भी कोई मेडिकल आपात स्थिति हो ही नहीं। जिससे चिंताएं बढ़ती नजर आ रही हैं।
प्रशासन की ओर हर रोज अलर्ट व एडवाइजरी जारी की जा रही हैं। मगर लोग बाजार खुलते सार ही सड़कों पर व बाजारों में नजर आने शुरू हो जाते हैं। ऐसे बाजार जहां पर एक ही ट्रेड से संबंधित दुकानें अधिक हैं ऐसे बाजारों में भीड़ अधिक नजर आ रही है। प्रशासन द्वारा बाजार खोलने व दुकानें खोलने की समयावधि बढ़ाने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि व्यापार प्रभावित न हो ओर न ही लोगों को खरीददारी में कोई समस्या आए। यह कदम हमारे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर उठाए गए हैं।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान पिछले आठ सप्ताह से बंद पड़ी कपड़ा, मनियारी, बूट, हलवाई, सरार्फा आदि की दुकानों को रोस्टर के आधार पर खुलवाने के लिए बुधवार को जिला व्यापार मंडल के वाइस प्रधान प्रवीण भाटिया की अगुवाई में विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने विधायक अंगद सिंह से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि पिछले करीब आठ सप्ताह से नवांशहर में दुकानें बंद हैं। हालात ऐसे हैं कि दुकानदारों को अपने कर्मचारियों को वेतन भी देना पड़ रहा है।
दुकानों का किराया अलग से देना पड़ेगा तथा बिना इस्तेमाल किए भी बिजली आदि के बिल भी सरकार भेज रही है। ऐसे में उनका व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि अगर होशियारपुर व गुरदासपुर में सभी दुकानें खुल सकती हैं तो नवांशहर में क्यों नहीं। व्यापारियों ने कहा कि कपड़ा, मनियारी, बूट, सर्राफा, हलवाई, रेडीमेड आदि का काम कर उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है। कम से कम रोस्टर बनाकर ही हफ्ते में दो या तीन दिन उन्हें दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए।
विधायक अंगद सिंह ने व्यापारियों से कहा कि कोरोना संकट के चलते जरूरी एहतियात बरतना जरूरी है। साथ ही उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिया कि वे अधिकारियों से इस मामले को लेकर बात करेंगे ताकि कोई बीच का रास्ता निकाला जा सके, जिससे तय प्रोटोकोल के अनुसार समस्या का कोई समाधान निकले। मौके पर हलवाई एसोसिएशन के प्रधान यशपाल सिंह हाफिजाबादी, कुमार हितेश, शू एसोसिएशन के प्रधान गोपाल शारदा, मुकंद हरि जुलका, जगजीत सिंह, कपड़ा एसोसिएशन से हैप्पी, सतीश गाबा आदि उपस्थित थे।
देखने में भले ही फ्लीट कार्ड पर कचरा ढोहने वाले टिपर में डीजल भरवाने को निगम की कार्यवाही बड़ी सकारात्मक नजर आ रही हो, लेकिन निगम को फ्लीट कार्ड के जरिए टिपर में डीजल भरवाने का फैसला टिपरों में डीजल की अधिक खपत के रिकार्ड होने की शिकायत के बाद करना पड़ा है। हालांकि इस मामले में किसी पर कार्रवाई अभी नहीं हुई है, लेकिन इस मामले में बड़ी धांधली की आशंका व्यक्त की जा रही है।
निगम में कचरा ढोह रहे टिपरों में लंबे समय से रोजाना 12 से 15 लीटर डीजल की खपत रिकाॅर्ड हो रही थी, लेकिन रिकार्ड मेनटेन में पेच फंसने के बाद अधिकारियों द्वारा कमेटी बना डीजल खपत की जांच में यह रोजाना 600 से 650 लीटर डीजल की खपत के मुकाबले 500 लीटर से कम बताई जा रही है। इस मामले के उठने के बाद कमिश्नर नगर निगम के आदेश पर फ्लीट कार्ड लागू हो गए हैं ताकि डीजल यूज व पेमेंट का डाटा ऑनलाइन रिकार्ड हो सके। कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के अनुसार धांधली जैसी कोई बात नहीं है तथा पेमेंट व रिकार्ड मेनटेन करने को फ्लीट कार्ड लगवाए हैं। वह डीजल यूज को कंपेयर की बात भी कहते हैं।
टिपर के जीपीएस अनुसार रिकार्ड मेनटेन में कोताही
करीब डेढ़ साल पहले 2.25 करोड़ की लागत से 46 टिपर खरीदने के बाद पीआरटीसी से इसकी एवरेज निकलवाई गई जो करीब 2.30 से 2.50 लीटर प्रतिघंटा बताई जा रही है, लेकिन एवरेज से कम डीजल की खपत रिकार्ड बुक में दर्ज होती रही है। इसे दुबारा चेक करवाना चाहिए था, जोकि नहीं किया गया। निगम सूत्रों के अनुसार वाहनों में जीपीएस होने के बावजूद टिपर के वर्किंग आवर रिकार्ड मेनटेन करने में कोताही बरती गई तथा एवरेज रिकार्ड मेनटेन किया गया। जांच में रोजाना 600 से 650 लीटर तक डीजल की खपत बाद में 400 से 500 लीटर के मध्य पाई गई है। ऐसे में 3 से 4 हजार लीटर डीजल के खपत में अंतर की जांच जरूरी हो जाती है।
फ्लीट कार्ड से डीजल यूज मेनटेन करने की तैयारी
डीजल की खपत चेक करने व पेमेंट का पूरा डिजीटल रिकार्ड करने के उद्देश्य से फ्लीट कार्ड इश्यू किए गए हैं। इसमें कार्ड के हिसाब से ही वाहनों में डीजल पड़ेगा तथा ऑनलाइन डाटा निगम को सीधे मिलेगा जिससे अधिकारियों को डीजल की खपत जांचने को किताबें जांचने की जरूरत नहीं होगी। सवाल यह है कि सरकारी पैसे व डीजल खपत से जुड़ा सवाल बड़ा है, जिसकी जांच होना जरूरी है।
सिस्टम को पारदर्शी बनाने की कोशिश
टिपरों में डीजल यूज मेनटेन करने को फ्लीट कार्ड लगवाए गए हैं जिसमें कंपनियों को ऑन टाइम पेमेंट डिलीवर व निगम को कंप्यूटराइज्ड रिकार्ड के साथ रिटर्न बेनीफिट मिलेगा। टिपर की एवरेज कम है, लेकिन लॉकडाउन में वाहन कम चलने से अभी डीजल यूज कंपेयर होना संभव नहीं है। मेरी कोशिश सिस्टम को पारदर्शी बनाने की है। बिक्रमजीत सिंह, कमिश्नर, निगम
लाॅकडाउन में भी अब चोर सक्रिय हो गए हैं। गौशाला मार्केट में स्थित मोबाइल व ऑप्टिकल कीदुकान से चोर हजारों के मोबाइल फोन और चश्मे चुरा ले गए। चोर दुकान की छत तोड़कर अंदर दाखिल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान के संचालक ने इस संबंधी सिविल अस्पताल पुलिस चौकी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। लाल सिंह नगर गली नंबर 4 के रहने वाले सूरज कुमार ने बताया के उसकी गौशाला मार्केट मैं सूरज ऑप्टिकल के नाम से दुकान है।
उसे बुधवार को पता चला कि उसकी दुकान की छत तोड़कर चोर अंदर दाखिल हो गए और अंदर से कुछ रिपेयर करने के लिए आए मोबाइल फोन, 5 मोबाइल फोन नए, एक लैपटॉप और 36 पीस चश्मे के चुरा ले गए। सूरज ने बताया करीब एक महीना पहले भी उसकी दुकान में चोरी हो चुकी है जिसका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी। उसने मांग की है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लें और मामले को जल्द से जल्द ट्रेस किया जाए।
थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने गांव महराज में चल रहे देह व्यापार केे एक अड्डे का पर्दाफाश किया है। हैरानी की बात है कि उक्त अड्डे को कोई और नहीं बल्कि मां बेटा मिलकर अपने घर में चला रहे थे। पुलिस ने इस काम को अंजाम देने वाले आरोपी मां बेटे समेत 6 लेागों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर हरबंस सिंह थाना सिटी रामपुरा प्रभारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिरी हुई थी कि आरोपी परमजीत कौर पत्नी बूटा सिंह वासी महराज रोड घोलिया पार्किंग रामपुरा अपने बेटे रणजीत सिंह के साथ मिलकर अपने घर में देह व्यापार का काम करवाती है जहां दोनों मां बेटा मिलकर बाहरी इलाकों से लड़कियां बुलाकर और बाहरी पुरुषों को अपने घर में बुलाकर उनसे देह व्यापार का धंधा करवाते हैं इस काम की एवज में दाेनों मां-बेटा ग्राहकों से मोटी रकम वसूलते थे।
मुखबिरी के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर उक्त घर में रेड कर अड्डा संचालक मां परमजीत कौर, बेटा रणजीत सिंह के अलावा मौके से लखवीर सिंह वासी कालोके, लैबर सिंह वासी पत्ती करमचंद महराज, रमनदीप कौर पत्नी कुलवंत राये वासी माड़ी तथा मन्नू कौर पत्नी बलवीर सिंह वासी भाईरुपा को गिरफ्तार कर सभी आरोपियों के खिलाफ दी इमोरल ट्रैफिक एक्ट, 1956 के सेक्शन 3/4/5 अधीन केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
लॉकडाउन से रोजी-रोटी को मोहताज लोगों के लिए केंद्र सरकार की घोषणा के 43 दिन बाद गरीब कल्याण अन्न योजना के गेहूं का वितरण शुरू हुआ लेकिन अफसोस कि राशन डिपुओं पर दिया जाने वाला यह गेहूं फंगस लगा है और गेहूं के दाने काले हैं। यह गेहूं राशन डिपुओं पर खाकी बोरियों में से लाभपात्रियों को 15-15 किलो के हिसाब से तोलकर बांटा जा रहा है और लोगों को अपनी बोरियां लाने की हिदायत है। ऐसे में बोरियां खुलते ही भयंकर बदबू वाला गेहूं देखकर राशन लेने पहुंच रहे लोग खुद को जलील महसूस कर रहे हैं।
हालांकि केंद्र सरकार की ओर से गरीब कल्याण अन्न योजना के अधीन सफेद रंग की 50 किलो बोरी में गेहूं भेजा जा रहा है, जिसकी सप्लाई नेफेड कर रहा है। तीन महीने का गेहूं के अनुपात में प्रति लाभपात्री को 15 किलो कनक व 3 किलो दाल बांटी जा रही है।हालांकि अभी कुछेक डिपुओं पर ही राहत राशन का आबंटन शुरू हुआ है। सुर्खपीर रोड दो नंबर खाल के पास रहने वाले कोरी राम को 90 किलो कनक मिली जोकि बेहद घटिया क्वालिटी की थी।एतराज जताने पर डिपो संचालक बोले कि सरकार ने भेजी है, वो कौन सा अपने घर से लाया है। अब परिवार का पेट पालने के लिए यही कनक ले जानी पड़ी।
लोग बोले - गेहूं पशुओं के लायक भी नहीं, डिपो संचालक ने कहा- धोने से ठीक हो जाएगा
बुधवार को सराभा नगर के एक डिपो पर दोपहर के समय राशन वितरण के समय सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। पंजाब सरकार की बोरियां खोली तो फफूंद (फंगस) लगी काली कनक देखकर लोग स्तब्ध रह गए। लोगों ने कहा कि यह पशुओं के खाने के लायक भी नहीं है, इस पर डिपो संचालक बोला कि इस कनक से कुछ नहीं होता, इसे धोने से साफ हो जाएगी।
राशन वितरण में भी लाभपात्रियों से धोखा
कम बांटी जा रही दाल | कई डिपो पर कनक परिवार के सदस्यों की संख्या से कम दी जा रही है तो कहीं दाल निर्धारित से कम बांटी जा रही है। पटियाला फाटक 100 फुटी रोड पर स्थित डिपो संचालक ने भी लाभपात्रियों को उनके हिस्से की 3 किलो की बजाय 2-2 किलो दाल ही बांटी। अनेक लाभपात्री तो चुपचाप जो मिला उसी पर सब्र करके चले गए लेकिन कुछ लोगों ने एतराज उठाया। मामला कांग्रेस नेताओं के कानों तक पहुंचने व मीडिया में आने पर किरकिरी होने के डर से बिचौलियों ने 9 लोगों को बकाया 1-1 किलो दाल दे दी।
नाम काटा, नहीं मिला राशन| हंस नगर मेन रोड अरोमा पैलेस के समीप रहने वाले रिक्शा चालक राजिंदर सिंह का कार्ड सोढी का डिपो बंद होने पर प्रताप नगर गली नंबर 5 डाकखाने के पास वाले डिपो पर लगा दिया। कार्ड में 5 मेंबर दर्ज है लेकिन डिपो की पर्ची के अनुसार उसकी पत्नी व बेटा-बेटी समेत 3 सदस्यों का नाम काट दिया। उसे 1 बजे तक बिठाकर भी राशन नहीं दिया। बुधवार को सुबह 10.30 बजे जाने पर डिपो वाले ने राशन नहीं दिया। राजिंदर का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें पंजाब सरकार वाला राशन नहीं मिला।
कांग्रेस पार्षद ने भी लगाए भेदभाव करने के आरोप
वार्ड नंबर 20 के कांग्रेस पार्षद राजा सिंह ने ही राहत राशन आबंटन में भेदभाव के आरोप लगाए हैं। राजा एमसी का कहना है कि कांग्रेस नेताओं की शह पर अपने चहेतों को ही राशन बांटा जा रहा है। उनके वार्ड में आटा दाल के 250 कार्ड काट दिए गए, जरूरतमंद परिवार दो-दो साल से सरकारी राशन लेने को तरस रहे हैं और उन्हें तो किसी तरह की राशन की मदद नहीं मिलने से भूखों मरने की नौबत आ गई है।
अधिकारीने कहा - जांच करवाई जाएगी
सरकारी गोदामों से दो सीजन पुराना ही राशन डिपुओं पर सप्लाई किया गया है, इसमें खराब होने अथवा फंगस लगे होने की तो शिकायत नहीं होनी चाहिए। डिपो पर ऐसा काला फंगस लगा गेहूं सप्लाई के मामले की इंक्वायरी करवाई जाएगी। वहीं राशन डिपो संचालक की ओर से लाभपात्रियों से धोखाधड़ी के मामले की जांच करके उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।मनदीप सिंह, डीएफएससी बठिंडा
जहां लोग शादी विवाह में लाखों रुपया खर्च कर रहे हैं वहीं बुधवार को कोरोना वायरस के चलते लोग कम खर्चे में विवाह के बंधन में बंध रहे हैं। जिसकी ताजा मिसाल राहों के गुरुद्वारा सिंह सभा अड्डा लारियां में देखने को मिली। यहां राहों के खोसला मोहल्ले की रहने वाली काजल का विवाह गांव हियाला के रहने वाले गुरप्रीत सिंह के साथ रीति-रिवाजों के साथ हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में विवाह बंधन में बंधे। कौंसिल के अध्यक्ष हेमंत रणदेव ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विवाह शादी में कम खर्चा करें। यह शादी सभी के लिए एक मिसाल है, क्योंकि लोग अपनी शादी विवाह पर लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। उन्होंने बताया कि लड़के लड़की वालों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सिर्फ शादी में माता-पिता सहित कुछ अन्य एक-दो रिश्तेदार शामिल हुए। यहां गुरमीत सिंह, अशोक कुमार, राज रानी, निर्मल रानी, हरजिंदर कौर, शक्ति कुमार, सोनू कुमार थे।
कस्बा मुकंदपुर के संत शहंशाह टैक्सी स्टैंड के टैक्सी मालिकों व ड्राइवरों ने लोन पर लीं गाड़ियों की बैंक किस्तों, गाड़ियों के बीमे व रोड टैक्स आदि माफ करने की मांग को लेकर बुधवार को पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। टैक्सी यूनियन के प्रधान कुलदीप सिंह तथा कुलविंदर सिंह सोनू ने कहा कि उन्होंने अपना रोजगार चलाने के लिए कर्ज उठाकर टैक्सियां डाली हुई हैं, लेकिन हर महीने किश्तें टैक्सी चलाकर बैंकों को अदा करते आ रहे थे, लेकिन डेढ़ महीने से लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण टैक्सी लाइन का कामकाज बिल्कुल ठप्प हो गया है।
इसलिए बैंकों की किस्तों, गाड़ियों के बीमे, ड्राइवरों की तनख्वाहें तथा रोड टैक्स आदि की भरपाई नहीं हो रही। उन्होंने सरकार से मांग की है कि गाड़ियों की बैंक किस्तों पर पड़ रहे ब्याज व रोड टैक्स माफ किया जाए ताकि जो महामारी की मार झेल रहे टैक्सी मालिकों को कुछ राहत मिल सके। इस मौके पर नरिंदर सिंह, मनदीप सिंह, अमर सिंह, बलजिंदर सिंह, रवि शर्मा, हरजाप सिंह, रछपाल सिंह, बलविंदर कुमार, बलवीर चंद, लड्डू राम आदि मौजूद रहे।
जिले में बुधवार को एक 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 39 तक पहुंच गई है। डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि भेजे गए 233 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 230 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बच्ची के अलावा कोरोना पॉजिटिव दो अन्य लोगों में जैसलमेर से आया मजदूर और एक पुलिसकर्मी शामिल है जो कोटा से छात्रों को लाने के लिए गया था। बुधवार को 87 कोरोना संदिग्ध मरीजों सैंपल लिए गए हैं। जिस बच्ची की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह राजस्थान से संबंधित है व मजदूरी के लिए बठिंडा में दाखिल हुए थे, जिस दिन उक्त परिवार बठिंडा में दाखिल हुआ था, उसी दिन से उन्हें एकांतवास में रखा गया था।
पॉजिटिव आई बच्ची को डाक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करवाया गया है। जिनका 8 दिन बाद फिर से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। केंद्र सरकार की 4 मई से शराब के ठेके खोलने की इजाजत के आधार पर बठिंडा जिला प्रशासन ने 7 मई से शराब के ठेके खोलने की मंजूरी दी है। निर्धारित शर्तों के आधार पर शराब ठेके सुबह 7 से 11 बजे तक खोले जाएंगे। शराब ठेकेदार अपनी ठेके में कार्यरत मुलाजिमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। वहीं दुकान के बाहर 5 से ज्यादा लोग एक समय में इकट्ठा नहीं होने दिए जाएंगे।
माता-पिता नेगेटिव बच्ची पॉजिटिव
चर्चा यह भी है कि पॉजिटिव आई बच्ची कुछ दिन पहले अपने माता-पिता के साथ नादेड़ साहिब दर्शन करने के लिए गई थी। बच्ची के माता-पिता की रिपोर्ट नेगेटिव मिली लेकिन 8 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सेहत विभाग का कहना है कि बच्ची व उसके परिजन को पहले ही गोनियाना सरकारी अस्पताल में एकांतवास में रखा गया है। फिलहाल अब तक जिले में कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या 37 तक पहुंच गई है।
बाहरी राज्यों से आए मजदूरों को किया जा रहा क्वारंटाइन
राजस्थान से लाकर 485 मजदूरों को तलवंडी साबो के अलग अलग स्थानों पर एकांतवास किया गया है। एसएमओ डाॅ. गुरजीत सिंह ने बताया कि कोरोना पीड़ित बच्ची क्योंकि छोटी है इसलिए उसको उसकी मां समेत आइसोलेशन केंद्र घुद्दा जबकि पीड़ित के बाकी पांच पारिवारिक सदस्यों को अलग एकांतवास केंद्र बठिंडा भेज दिया गया है। उन्हाेंने कहा कि भाई मनी सिंह सरा में कुल 246 मजदूर एकांतवास हैं जिनमें से 87 की रिपोर्ट नेगेटिव और एक बच्ची पॉजिटिव आई है जबकि माता साहिब कौर गर्ल्स काॅलेज वाले 98 मजदूरों में से 93 नेगेटिव है।
बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों तथा कंबाइन चालकाें काे आज सेहत विभाग संगत की ओर से इलाके के अलग अलग गांवों में क्वारंटाइन कर दिया है। संगत ब्लाॅक के गांव जंगीराना में 21, रायके खुर्द में 6, पक्का कलां में 3 तथा मानवाला में 4 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। डूमवाली बैरियर के माध्यम से कुछ और बाहरी राज्यों से आने वाले लोग चोरी छिपे विभिन्न गांवों में दाखिल हो चुके हैं जिनकी जांच पड़ताल के लिए पंजाब पुलिस का खुफिया विंग जांच में जुट गया है। आशंका है कि बाहरी राज्यों से आने वाले ऐसे लोगों की संख्या बढ़ सकती है।
मानसा के गांव बुर्जराठी, जगतगढ़ बांदरा किए सील
बुधवार काे ब्लॉक ख्याला कलां के 52 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। श्री हजूर साहब से आए करीब दो दर्जन लोगों के अलावा राजस्थान से लौटे जिले की तीनों सब डिवीजनों के 40 लोगों को बुढलाडा की आईटीआई व मानसा के डेरा राधा स्वामी के अलावा कालेजों में एकांतवास रखा है। गांवों बुर्जराठी और जगतगढ़ बांदरा को सील कर दिया गया है।
तरसिक्का थाना पुलिस ने सुलखण सिंह निवासी छज्जलवडी की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों पर केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक वह 5 मई दोपहर 1 बजे बलदेव सिंह के साथ गैस एजेंसी की गाड़ी में गैस सिलेंडर बेचने के लिए धूलका से मुच्छल की ओर आ रहा था।
गांव धूलका में बाइक सवार 2 युवकों ने गाड़ी रोकी और पिस्टल दिखाकर मारने की धमकियां दीं। आरोपियों ने डैश-बोर्ड में रखे 67 हजार 650 रुपए जबरन निकाले और गांव मुच्छल की ओर बाइक पर फरार हो गए।
देसी कट्टे, राइफल और 3 जिंदा कारतूस समेत काबू
जंडियाला थाना पुलिस ने एएसआई बलदेव सिंह की शिकायत पर शेर सिंह निवासी भोमा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के कब्जे से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक राइफल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
लॉकडाउन के कारण एक ओर जहां मानव जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं दूसरी ओर प्रकृति ने अपनी सौन्दर्य की छटां चहुंओर िबखेर दी है। प्राणवायु पूर्णत: शुद्ध हो गई है। बाग-बगीचे फूलों से गुलजार हैं। फूलों पर मंडराते भौंरे, उड़ती तितलियां और पक्षियों केे कलरव से मन आनंदित हो उठता है। कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटी का है, जहां बगीचों में लगे 72 किस्म के पुष्पों से यूनिवर्सिटी महक उठी है। मन को आनंदित कर देने वाले इन नजारों को यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने वेबसाइट पर डालकर लोगों को कोरोना महामारी में हौसला रखने का संदेश देने की कोशिश की है।
बागवानी विभाग के सलाहकार डॉ. जेएस बिल्गा ने बताया कि 500 एकड़ में फैली यूनिवर्सिटी के 65 से 70% हिस्से में कुदरती नजारे हैं। पार्क में 72 किस्म के फूल खिले हैं। फूलों की देखरेख के लिए 20-22 माली, पानी के लिए 2 ट्रैक्टर, घास काटने के लिए 1 ट्रैक्टर काम कर रहा है। डॉ. बिल्गा ने बताया कि मौसम के चलते इस बार सेहतमंद बीज तैयार हैं और उनको संकलित किया जा रहा हैै। यूनिवर्सिटी के पब्लिक रिलेशन विभाग के एपीआरओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कर्फ्यू में उन्होंने कैंपस में खिले फूल दिखे तो मोबाइल से फोटोग्राफी की और वीसी डॉ. जसपाल सिंह को दिखाया तो उन्होंने शाबाशी दी।
फोटोग्राफी में उनके बेटे अभिराज सिंह ने सहयोग किया। तदोपरांत फोटो और वीडियो का चुनाव करके वेबसाइट पर डाल दिया। उनका कहना है कि कैंपस के निखरे यह फूल और अन्य कुदरती तोहफे संकट की इस घड़ी में लोगों को संदेश दे रहे हैं कि हौसला रखिए हमारी तरह कल आप भी मुस्कुराएंगे। बस हमारी तरह अपनी क्यारियों अर्थात घरों में रहिए और सोशल डिस्टेंसिंग और सेहत विभाग की हिदायतों का पालन करिए, जीत आपकी होगी।
लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू में वृद्धि के कारण विभिन्न राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को अपने घर की याद सताने लगी है और वह अब अपने घरों में लौटना चाह रहे हैं।
पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार एसडीएम बलाचौर जसबीर सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से प्रवासी श्रमिकों का स्क्रीन टेस्ट लेना शुरू कर दिया गया। यह टेस्ट केवल उन प्रवासी श्रमिकों के लिए जा रहे है जिन्होंने पहले ही ऑनलाइन पंजीकरण किया हुआ है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की एक टीम स्क्रीनिंग टेस्ट कराने के लिए सेवा केंद्र का उपयोग कर रही है।
तहसील परिसर में नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग
तहसील परिसर में आपसी दूरी को देखते हुए प्रवासी मजदूरों की कतारें लगाई गईं, वहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को रखना मुनासिब नहीं समझा। बहुत से तो प्रवासी लोगों को यह भी नहीं पता था कि सोशल डिस्टेंसिंग कितनी दूरी पर रखनी है। यहां पर यह भी देखने में आया कि जब पत्रकारों द्वारा कैमरा चलाना शुरू किया तो एसएचओ थाना सिटी अनवर अली ने पुलिस पार्टी के साथ प्रवासी लोगों की कतारें लगवाई और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की हिदायतें दीं।
पुलिस को हिदायतें देकर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर करेंगे सख्ती
^बलाचौर के एसडीएम जसबीर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से दिए गए निर्देशानुसार इन प्रवासी कामगारों को उनके घरों में भेजा जाएगा। उसी के तहत बलाचौर तहसील परिसर में इनका स्क्रीनिंग टेस्ट करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग न रखने की बात भी मेरे ध्यान में आई है। जल्द ही इसके बारे में पुलिस प्रशासन को हिदायतें जारी करके सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए जल्स से जल्द सख्ती की जाएगी।
जिले से दूसरे प्रदेशों को जाने के लिए अब तक करीब 5300 लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर विनय बुबलानी ने बताया कि जिले के 8 सेवा केंद्रों के माध्यम से अपने-अपने प्रदेशों में जाने के करीब 5300 से ज्यादा प्रवासी लोगों की अब तक रजिस्ट्रेशन हो चुकी है, जबकि 2 हजार की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है। स्क्रीनिंग की विशेष मुहिम चलाकर इन लोगों को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं। प्रवासी लोगों को रेल गाड़ियों, बसों द्वारा घर भेजने का प्रबंध किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत उनको पास के शहर के रेलवे स्टेशन तक छोड़ने का प्रबंध किया जाएगा।
डीसी अनुसार चाहे लोग पंजाब सरकार द्वारा इन व्यक्तियों को कोविड हेल्प पोर्टल पर अपनी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया था परंतु जिला प्रशासन ने इनकी मुश्किल को देखते हुए इनके लिए नवांशहर, बंगा और बलाचौर के सुविधा केंद्रों में सेवा केंद्रों के स्टाफ द्वारा ही फार्म भरने का प्रबंध कर दिया था। पोर्टल पर जानकारी भरने के बाद अब इन सभी व्यक्तियों को फार्म एफ (मेडिकल फिटनेस) जारी करने के लिए सेवा केंद्र 3 से बढ़ाकर आठ कर दिए गए हैं। इस सेवा के लिए उनसे किसी भी तरह की कोई फीस नहीं वसूली गई बल्कि सेवा-भावना के तौर पर यह मदद की गई है।
नवांशहर, बंगा, राहों, बलाचौर व कई जगह स्क्रीनिंग सुविधा
डिप्टी कमिश्नर विनय बुबलानी ने बताया कि मेडिकल स्क्रीनिंग नवांशहर, बंगा और बलाचौर के सुविधा केंद्रों के अलावा राहों के जगोतिया मोहल्ला, मुकन्दपुर, बहराम, काठगढ़ तथा औड़ में चल रही है, ताकि जिससे इन प्रवासी व्यक्तियों को घर लौटने में किसी किस्म की कठिनाई न आए। यह मैडीकल स्क्रीनिंग अगले इन प्रत्येक को फिटनेस सर्टीफिकेट जारी होने तक चलती रहेगी।
कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए सरकार की ओर से कर्फ्यू लगाया है, लेकिन कुछेक दुकानदार और लोग सरकार के नियमों की परवाह नहीं कर रहे हैं। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए कई दुकानदार और लोग घरों में बैठे हैं। वहीं छेहर्टा के कई दुकानदार लॉकडाउन और कर्फ्यू की परवाह किए बिना ही अपनी दुकानें रोजाना सुबह-शाम खोल लेते हैं। छेहर्टा पुलिस को खुली दुकानों के बारे में सब पता है, लेकिन किसी ने दुकानों को बंद करवाने की जहमत तक नहीं उठाई। छेहर्टा चौक, प्रताप बाजार, भल्ला काॅलोनी, नारायणगढ़, खंडवाला और गुरु की वडाली में रोजाना सुबह-शाम करीब 3 घंटे के लिए दुकानें खोली जाती हैं।
वहीं गली मोहल्ले में अगर कोई छोटी दुकान खुलती भी है तो पुलिस अधिकारी बंद करवाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। छेहर्टा चौक में कई ऐसी दुकानें हैं जो सुबह से शाम तक खुली रहती हैं। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ चौक में आने-जाने वाले वाहन चालक को रोककर जांच करते नजर आते हैं। गली-मोहल्लों में रेहड़ी वाले भी अपने आसपास लोगों का हुजूम खड़ा करके रखते हैं। थाना छेहर्टा प्रभारी राजविंदर कौर का कहना है कि हम तो डीसी साहिब के आदेशों की पालना करते छेहर्टा के दुकानदारों को ए और बी जोन में बांटने में जुटे हैं। जो दुकानदार दुकानें खोलते हैं उनके खिलाफ मामले दर्ज होंगे।
प्रवासी लोग सरकारी निर्देशों अनुसार घर वापसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं और कुछेक को रजिस्ट्रेशन नंबर का मैसेज भी आ गया है। मगर अब वह घर कैसे और कब जाएंगे, जिसके लिए डीसी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। बुधवार को जयबीर, मुन्ना सिंह, शंकर, अजय वासी भिंट (म.प्र.) ने बताया कि वह प्रीत नगर में रह रहे हैं।
रजिस्ट्रेशन नंबर तो आ गया, पर घर जाने की जानकारी नहीं मिल पा रही। मेडिकल नहीं हुआ और न प्रमाण पत्र दिया गया। अफसरों से मुलाकात नहीं हो पा रही। कर्मियों ने भीड़ इकट्ठा न करने पर वापस लौटा दिया और कहा कि अभी एक और मैसेज जाएगा।
वल्ला सब्जी मंडी में भीड़ कम करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के आदेश पर मार्केट कमेटी तथा मंडी बोर्ड की ओर से नए रंग-बिरंगे पास जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी के तहत अभी तक 2 हजार पास जारी हो गए हैं। इसके साथ ही मार्केट कमेटी ने ऐलान किया है कि जिन खरीदारों के पास पहले जारी हो चुके थे वही आगे भी वैध रहेंगे। कमेटी के सचिव अमरदीप सिंह कौड़ा ने बताया कि आढ़तियाें उनके मुनीम तथा लेबरों के लिए अलग रंग और डिजाइन के पास जारी किए जा रहे हैं।
इन सभी पासों के कैटेगरी वाइज अलग-अलग रंग की डोरियां लगी हुई हैं। इनके अलावा मंडी में बिना पास धारक का आना मना है। कोड़ा ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद 14 अप्रैल तक खरीदारों के लिए पास जारी किए गए थे। लेकिन समस्या गहराने के साथ-साथ सरकार की तरफ से एहतियात के तौर पर लाॅकडाउन की तारीख लगातार बढ़ाई जा रही है। ऐसे में पास को रिन्यू करना मुश्किल है इसलिए जिला प्रशासन के आदेश पर पहले के ही पास को आगे के लिए वैध माना जाएगा।
17 मई तक पुराने पास ही माने जाएंगे वैध
सब्जी खरीदारों की ओर से शिकायत आ रही है कि उनका पास 14 अप्रैल को खत्म हो गया है और मंडी में जाने से पुलिस उन्हें रोकती है। कई बार तो उनको वापस भी भेज दिया जाता है। कौड़ा ने बताया कि उक्त समस्या के निपटारे के लिए ही जिला प्रशासन के निर्देश पर उक्त पासों को 17 मई के लाकडाउन तक के लिए वैध करार दिया गया है।
बुधवार को दुर्ग्याणा कमेटी कार्यालय में प्रधान रमेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला, विधायक सुनील दत्ती मुख्य रूप से शामिल हुए। सांसद औजला और विधायक दत्ती ने दुर्ग्याणा कमेटी के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आग्रह करें कि दिल्ली से कटड़ा एक्सप्रेस-वे में अमृतसर का नाम न हटाया जाए। अमृतसर में रोजाना देश-विदेश से हजाराें पर्यटक दरबार साहिब, जलियांवाला बाग, दुर्ग्याणा तीर्थ, अटारी में हिंद पाक की होने वाली रिट्रीट सेरेमनी समेत अन्य स्थान देखने आते है।
यहीं से वह माता वैष्णो देवी के दर्शनों को जाते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली से सीधा अमृतसर से कटड़ा तक बनाया जाना था, लेकिन राज्य और दिल्ली के कुछ अधिकारियों की साजिश के तहत इसके रूट में अमृतसर को काटकर लुधियाना के मलेरकोटला के छोटे-छोटे गांव से कटड़ा के लिए जोड़ दिया है। यह अमृतसर के लोगों के साथ धक्केशाही है। क्योंकि इससे पहले एम्स और कैंसर अस्पताल को यहां से बदल कर अन्य शहरों में बनाया गया है। बैठक में मैनेजर राज कुमार वधवा, वित्तसचिव इंजीनियर रमेश शर्मा, यशपाल शोरी, जतिन चोपड़ा, जियालाल पदाधिकारी मौजूद थे।
डीटीएफ और ईटीयू का वफद प्राइमरी अध्यापकों की तरक्कियों को लेकर डीईओ (एलिमेंट्री) नेक सिंह को मिला। प्राइमरी काडर की प्रमोशन का काम काफी समय से लटकता आ रहा है। ईटीटी अध्यापक से मुख्य अध्यापक की प्रमोशन काफी समय से न होने के कारण प्राइमरी अध्यापकों में निराशा का आलम है। जत्थेबंदियों के नेताओं ने इस मांग को बुधवार को डीईओ एलीमेंट्री नेक सिंह के साथ विचार-विमर्श किया और जिला अधिकारी को प्रमोशन के केस मांगे जाने का पत्र जारी करने के लिए कहा, तो संबंधित अधिकारी ने सहमत होते प्रमोशन करने के लिए तुरंत पत्र मांगने के निर्देश जारी किए।
शेड्यूल के तहत सीनियर नंबर 1 से 20 तक वाले अध्यापकों को 11 मई को और सीनियर का नंबर 21 से 40 तक वाले अध्यापकों को 12 मई को दस्तावेजों सहित बुलाया गया है। काउंसलिंग समय संबंधित अध्यापकों को लाकडाऊन के नियमों की पालना करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
गांव डेमरू खुर्द में मंगलवार को श्री नांदेड़ साहब से आए 3 श्रद्धालुओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बुधवार को अग्रवाल समाज सभा की टीम गांव डमरू खुर्द में पहुंची। टीम ने कई घंटों के परिश्रम से पूरे गांव को सैनिटाइज किया। टीम का नेतृत्व कर रहे सभा के अध्यक्ष डॉ. अजय कांसल ने बताया कि जब से कोविड 19 के चलते राज्य और जिले में कर्फ्यू चल रहा है, तब से उनकी सभा घरों में बैठे जरूरतमंदों को राशन वितरण कर रही है और साथ ही वार्डों में सैनिटाइज करके शहर को स्वस्थ वह साफ रखने की कोशिशें की जा रही हैं।
अबोहर रोड पर स्थित कौटिल्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की अाेर से शुरू की गई ऑनलाइन शिक्षा विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है। विद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों में भक्ति का संचार पैदा करने के लिये रामायण पर आधारित प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। प्रिंसिपल कविता सपड़ा ने बताया कि इन दिनों टीवी चैनलों पर रामायण का प्रसारण किया जा रहा है, जिसको सभी सपरिवार देख रहे है और यह सभी के लिए बेहद हर्ष का विषय है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में रामायण से जुड़े तथ्यों और रामायण के प्रति भावनाओं को जानने के लिए विद्यालय की तरफ से ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई गई और विद्यार्थियों को रामायण और इससे जुड़े आर्दश पात्रों के बारे में लिखने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों के शब्दों रूपी भावनाओं ने खूब प्रभावित किया। प्रिंसिपल कविता सपड़ा ने कहा कि रामायण महज देखने का विषय नहीं है, बल्कि इससे जुड़े आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि रामायण में जुड़े महान आदर्शों के जीवन से सत्य, निडरता, आज्ञा पालन, देश व समाज सेवा, कर्तव्यबोध, समर्पण, सहयोग, सहनशीलता तथा अनुशासनता को अपना कर हम अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं और इस समाज को स्वर्ग सा सुंदर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए भविष्य में भी अभिभावकों व स्टाफ के सहयोग से ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहेगा।
बुधवार काे सिविल अस्पताल में दूसरे राज्यों के सैकड़ाें लाेग बिन बुलाए ही मेडिकल करवाने पहुंच गए। अस्पताल के स्टाफ ने इन्हें समझाया कि उनके मेडिकल नहीं किए जा सकते, मगर यह लाेग सात घंटे तक इंतजार करते रहे। आखिर दाेपहर के बाद ये वापस चले गए। ये लाेग सुबह 7 बजे ही यहां इकट्ठा हो गए थे। इसके बाद भीड़ बढ़ती गई और अस्पताल के बाहर सड़क पर भी लाइनें लग गईं। दाेपहर तक 2500 प्रवासी पहुंच चुके थे। यह सभी धूप के बीच मेडिकल हाेने का इंतजार करते रहे। अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर धक्का-मुक्की का माहौल बन गया, जिस कारण अस्पताल प्रबंधन को गेट ही बंद करना पड़ा और पुलिस बुलानी पड़ी। एडीसीपी-3 हरपाल रंधावा और थाना रामबाग के प्रभारी नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद इन लोगों को घर वापस भेजने के निर्देश दिए।
मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे जगदीश का कहना था कि वह सुबह 7 बजे ही यहां आ गए थे। उन्हें मोबाइल पर मैसेज आया कि उन्हें जल्द ही घर भेज दिया जाएगा, जिसके बाद अपने फार्म लेकर वह अस्पताल पहुंचे हैं, लेकिन उनका मेडिकल ही नहीं किया गया। यहां लोग कड़ी धूप में ही बैठे रहे। ओम प्रकाश का कहना था कि वह तीन दिनों से यहां चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया। वह आज फिर आए तो वह लाइनों में लगे रहे, लेकिन किसी ने बी उन्हें आकर नहीं बताया कि कहां जाना है कहां नहीं। यहां लोग सुबह सात बजे पहुंच गए थे और ढाई बजे तक उनका कोई मेडिकल नहीं हुआ और उन्हें वापस भेज दिया गया।
जिसके मोबाइल पर मैसेज आए, वही कैंप में मेडिकल जांच के लिए जाए : एडीसीपी
एडीसीपी-3 हरपाल रंधावा ने कहा कि प्रशासन की तरफ से शहर के बाहरी इलाकों में 10 जगहों पर कैंप लगाए गए हैं। जिन लोगों ने अपने घर जाना है, उन्हें मैसेज आएगा उन्हें वहां पहुंचना होगा। जिस जगह का मैसेज आएगा, उन्हें ही वहां जाना होगा। वहां मेडिकल करवाया जाएगा और वहीं पर खाना खिलाया जाएगा और वहीं से ही ट्रेन में भेज दिया जाएगा। उन्होंने लोगों को अपील की कि वह सामान लेकर साथ जाए, क्योंकि मेडिकल करवाने के बाद उन्हें घर नहीं जाने दिया जाएगा।
असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स मोबाइल विंग की टीम ने बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर जहाजगढ़ में एक ट्रांसपोर्टर के गोदाम की चेकिंग की। टीम ने दोपहर दो बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चार घंटे लगाकर गोदाम से स्टाक टेकिंग की। मोबाइल विंग वीरवार को गोदाम खुलवाकर अंदर रखे माल की चेकिंग करेगा। जिसमें माल के बिलों वगैरह की जांच की जाएगी। ज्यादातर माल आया हुआ है। कुछेक जाने वाला था।
ज्यादातर बिल मार्च महीने के हैं, इनकी भी वेरिफिकेशन की जाएगी। गोदाम की चेकिंग दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चली। अब आगे वीरवार को ट्रांसपोर्टर के साथ ही लगते दूसरे गोदाम की भी चेकिंग होगी। मोबाइल विंग की टीम बिलों की वेरिफिकेशन के साथ ही माल और बिलों का आपस में मिलान भी करेगी और इसी के आधार पर अगला फैसला किया जाएगा।
मोबाइल विंग की टीम हेड आफिस की हिदायतों पर मंगलवार शाम करीब 4 बजे गोदाम की चेकिंग करने पहुंची थी। वहीं ट्रांसपोर्ट के मालिक के बाहर होने की वजह से विंग की टीम ने वहां पर अपने इंस्पेक्टरों और आईआरबी के जवान तैनात कर दिए थे। बुधवार को चेकिंग के दौरान गोदाम में स्टेनलेस स्टील, ड्रिल मशीनें, हार्डवेयर, टैप रोल, लौंग, लोहे की पाइपें वगैरह सामान मिला। ट्रांसपोर्टर की तरफ से माल को लेकर बिल भी पेश किए गए हैं, जिसकी वेरिफिकेशन की जाएगी।
अब आगे वीरवार को दूसरे गोदाम की चेकिंग और बिलों व माल की वेरिफिकेशन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने पर अगली कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ईटीओ लखबीर सिंह, ईटीओ सुशील कुमार, ईटीओ दिनेश गौढ, इंस्पेक्टर तरलोक, दिनेश, राजीव मरवाहा, सीता अटवाल, अश्विनी के अलावा पवन शर्मा और आईआरबी के जवान मौजूद थे।
फिरोजपुर मंडल में विद्युत सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर विद्युत सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसके तहत बुधवार को फिरोजपुर डिपो इंचार्ज दीपक ने सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में विद्युत सुरक्षा एंव कार्य करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने आग लगने पर अग्निशमन यंत्र के प्रयोग करने का तरीका बताया। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया।
गोपीचंद आर्य महिला कॅालेज में विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जालंधर के सहयोग से ई-फेस्ट 2020 प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार अर्जित किए। कॅालेज की प्रिंसिपल डाॅ. हांडा ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जालंधर ने ई-फेस्ट 2020 का आयोजन करके ऑनलाइन माध्यमों से अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाईं, जिनमें प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रोग्राम इंचार्ज डाॅ. शकुंतला मिड्ढा ने बताया कि ई-फेस्ट 2020 के दौरान बीट बूस्टर में यशिका सिंगला पहले, गीत गायन में नेहा दूसरे तथा एलोकेशन में संध्या तीसरे स्थान पर रही। प्रिंसिपल हांडा ने छात्राओं की सफलता का श्रेय उनकी अथक मेहनत व उनके अभिभावकों के सहयोग के साथ-साथ कालेज के सुशिक्षित व अनुभवी स्टाफ के मार्गदर्शन को दिया है।
संत निरंकारी मिशन भवन जंडियाला गुरु के सेवादारों ने कोरोना से बचाव के लिए डीएसपी दफ्तर, जंडियाला थाना और पुलिस चौकी गहरी मंडी में सेनिटाइजर का छिड़काव किया। इस मौके पर नरिंदर सिंह, डॉ. जगजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, रणजीत सिंह, हरदयाल सिंह आदि हाजिर थे।
भिखीविंड के सफाई कर्मचारी सम्मानित
मानव अधिकार मोर्चा की ओर से कोराेना के दौरान फ्रंट पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों काे सम्मानित किया गया। कौमी प्रधान नरेंदर धवन ने सफाई कर्मचारियों को मास्क और बिस्किट वितरित किए। इस दौरान ईओ राजेश खोखर को सम्मान चिन्ह से नवाजा गया। इस अवसर पर एएसआई तलविंदर सिंह, राकेश पहलवान, डाॅ. पलविंदर सिंह, डाॅ. गहल सिंह, अशोक कुमार, मनजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
वार्ड-42 में जरूरतमंद लोगों को सरकारी गेहूं बांटा गया। न्यू शहीद ऊधम सिंह नगर में डिपो होल्डर भुपेंदर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लांच की वेबसाइट के अनुसार गेहूं बांटी गई है, जिसका शुभारंभ वार्ड कौंसलर मोहन सिंह ने किया। कौंसलर ने बताया कि वार्ड में अपनी निगरानी में राशन बंटवा रहे हैं और किसी से भी मतभेद नहीं किया जाएगा।
आवेक फाउंडेशन ने मास्क-सेनिटाइजर बांटे
कोरोना महामारी के दौरान आवेक एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से सीएचसी सरहाली में मास्क-सेनिटाइजर बांटे गए। शिनाग सिंह ने बताया कि संस्था की ओर से होममेड मास्क और सेनिटाइजर जरूरतमंदों को बांट रही है। इस अवसर पर हेल्थ इंस्पेक्टर बिहारीलाल, ब्लाॅक एजुकेटर हरदीप सिंह, गुरपाल सिंह, शमिंदर कौर, रणजोध सिंह, जसविंदर सिंह, मनदीप सिंह, विशाल कुमार, समीर शेख आदि उपस्थित थे।