This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

सरकारी स्कूलों और इमारतों में बनाए जाएंगे एकांतवास केंद्र

अच्छी सहूलियतें मुहैया करवाने के लिए नोडल अफसर व कोऑर्डिनेटर किए नियुक्त
जिले के सरकारी स्कूलों और सरकारी इमारतों को जरूरत पड़ने पर एकांतवास केंद्रों के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे पंजाब में दूसरे राज्यों या देशों से आ रहे व्यक्तियों को ठहराया जा सके। जिला मजिस्ट्रेट संदीप हंस ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों पर बाहर के राज्यों व देशों से आए व्यक्तियों को सरकारी एकांतवास केंद्रों में कम से कम 14 दिनों के लिए रखना लाजमी है।

उन्होंने बताया कि इन एकांतवास केंद्रों पर कोऑर्डिनेटर अफसर भी नियुक्त किए गए हैं, जो सभी प्राइमरी व सेकेंडरी स्कूलों में जाकर किसी भी सरकारी बिल्डिंग काे एकांतवास केंद्र के तौर पर इस्तेमाल करेंगे, उस गांव के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की सहायता से तैयार करवाएंगे। एकांतवास केंद्रों में सरपंचों की सहायता से रोटी, चाय आदि का प्रबंध मिड डे मील वर्कर अमले से कराया जाएगा। हर एक सरकारी एकांतवास में सोडियम हाइपाे क्लाेराइड अच्छी मात्रा में उपलब्ध करवा कर रखा जाएगा, जिससे बाथरूम टॉयलेट की सफाई और एकांतवास अहाते में समय-समय पर छिड़काव करने के काम आ सके।

इस काम के लिए तैनात किए गए वर्करों को पीटीईटी मुहैया करवाई जाएंगी। पंजाब सरकार की तरफ से सभी गांव में तैनात किए गए खुशहाली के रक्षक गांव में सरकारी एकांतवास वाली इमारतों और संबंधित गांव की पुलिस की सहायता से ठीकरी पहरे लगाएंगे। एसएसपी की तरफ से सरकारी एकांतवास वाली इमारतों पर बनते सुरक्षा प्रबंध करवाए जाएंगे।

सीएमओ की तरफ से हर एक सरकारी एकांतवास सेंटर में मेडिकल /पैरामेडिकल स्टाफ एकांतवास में रहने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व सैंपलिंग सेहत विभाग की हिदायतों के मुताबिक करेगा। शहरी इलाकों में सरकारी एकांतवास केंद्रों की देखरेख का प्रबंध नगर निगम कमिश्नर और समूह कार्यसाधक अफसर करेंगे।

लोगों की दूसरे राज्यों से आने की संभावना
आने वाले दिनों में और लोगों की दूसरे राज्यों के देशों से आने की संभावना है। जिस करके इन एकांतवास केंद्रों को स्थापित किया गया है। सरकारी एकांतवास केंद्रों का संचालन करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई गई है। नोडल अधिकारी संचालन के लिए अलग-अलग विभागों के साथ तालमेल करेगा। संबंधित कार्यकारी अधिकारी बिजली विभाग, सरकारी एकांतवास केंद्रों में बिजली की सप्लाई चालू रखने को यकीनी बनाएंगे। कार्यकारी इंजीनियर वाटर सप्लाई और सेनिटेशन प्रत्येक सरकारी एकांतवास पर पानी की सप्लाई चालू हालत में रखना यकीनी बनाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Detention centers will be built in government schools and buildings


View Details..

कोरोना से बचाव और रोकथाम के टिप्स दिए

सीमावर्ती क्षेत्र के अलग-अलग गांव नूरवाला, कालिया, सक्त्रा आदि में बीएसएफ 14-बटालियन ने लोगों काे कोराेना से बचाव और रोकथाम के टिप्स दिए। इस दौरान कमांडेंट ललित कुमार हुरमडे ने बताया कि सरहदी एिरया में 405 घरों को सनाटाइजर किया गया है। इस मौके पर सेकेंड कमांडेंट तेजपाल सिंह, रमिंदर मल, परमजीत सिंह, मनीष कुमार, एमएस राठौर और गांव के लोग उपस्थित थे।

शिक्षा विभाग के जिला अफसर सम्मानित
पंजाब कांग्रेस सेवा दल के सेक्रेटरी संदीप सरीन ने शिक्षा विभाग के जिला अफसर सतिंदरबीर सिंह, डिप्टी डीईओ राजेश शर्मा, हरभगवंत सिंह, योगेश भाटिया और स्टाफ को जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने आदि सेवाओं के प्रति सम्मानित किया। इस मौके पर साहिल धवन, जोगिंदर सिंह, इंजीनियर हरी सरीन, एडवोकेट शिवा शर्मा आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tips on prevention and prevention from corona


View Details..

देहाती पुलिस ने प्रवासियों के ऑनलाइन फार्म भरे

पंजाब सरकार की ओर से प्रवासियों को घर-घर पहुंचाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन योजना शुरू की गई है। बुधवार को देहाती पुलिस ने पश्चिमी बंगाल के 15, मध्य प्रदेश के 18, उत्तर प्रदेश के 20 और बाकी 18 लोगों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की। एसएसपी विक्रमजीत दुगल ने बताया कि कोरोना के चलते प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से योजना चलाई गई है। इस दौरान इंस्पेक्टर मनजिंदर सिंह आदि पुलिस मुलाजिम हाजिर थे।

प्रोबेशन पीरियड घटाने और 50 लाख बीमा की मांग

पंजाब स्टेट पावरकाॅम सब-डिवीजन जंडियाला गुरु में टेक्नीकल सर्विसेज यूनियन के नेता जोगिंदर सिंह मल्ली और अमनदीप सिंह जानिया ने पंजाब सरकार से मांग की कि नवनियुक्त सहायक लाइनमैन का प्रोबेशन पीरियड 3 से कम कर 2 वर्ष किया जाए। कोरोना के चलते पावरकॉम कर्मचारी फ्रंट पर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पक्का नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों को ठेकेदारी सिस्टम में से निकालकर रेगुलर करे, बिल 2020 को रद्द किया जाए, 50 लाख रुपए बीमा किया जाए, साथ ही इनकी सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rural police filled online forms of migrants


View Details..

कर्फ्यू में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग न दिखी तो वापस ले ली जाएगी ढील : डीसी

जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू के दौरान रोटेशनवाइज दुकानों खोलने के लिए 9 से दोपहर 1 बजे तक ढील दी गई है। मगर दुकानदारों और लोगों की लापरवाही को देखकर प्रशासन की ओर से कर्फ्यू ढील वापस ली जा सकती है। डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने कहा कि बाजारों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग न दिखी तो ढील नहीं दी जाएगी। दुकानदारों और लोगों की ओर से नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि तरनतारन में कोरोना मरीजों की संख्या देखकर जो ढील दी गई है उस पर फिर विचार होगा। इमरजेंसी मेें कंट्रोल रूम (01852-224115) और (01852-222181) या एसडीएम तरनतारन रजनीश अरोड़ा मोबाइल (88474-19945), एसडीएम खडूर साहब राजेश शर्मा मोबाइल (98142-20581) और एसडीएम पट्टी नरिंदी सिंह मोबाइल (81461-82782) पर संपर्क किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mask and social distancing not seen in curfew, will be withdrawn: DC


View Details..

रक्तदान कर दे रहे लोगों को जीवनदान

विश्व मेंफैली काेराेनावायरस की बीमारी के चलते जहां लोग अपनी व अपने परिजनों की जान बचाने के लिए घरों में पड़े हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ शहीद ऊधम सिंह यूथ क्लब खाई फेमे के सदस्य हर जरूरतमंद को रक्त देकर उनकी जान बचाने में लगे हुए हैं। क्लब के सदस्य मनजिंदर सिंह भुल्लर व मोड़ा सिंह अनजान ने बताया कि काेराेनावायरस के कारण लगाए गए कर्फ्यू के कारण रक्तदान शिविर नहीं लगाया जा सका।

जिस कारण ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी पाई जा रही थी व किसी इमरजेंसी में जरूरतमंदों को रक्त के लिए परेशानियां आ रही थी। लोगों की इस परेशानी को देखते हुए क्लब के सदस्यों ने अलग अलग शहरों के अस्पतालों में अपने कॉन्टैक्ट नंबर छोड़ रखे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम के सदस्यों में योगराज सिंह औलख, वरिंदर सिंह धालीवाल व गुरप्रीत सिंह खाई ने किसी अज्ञात जरूरतमंद का फोन आने पर कैंसर के राेगियाें को फिरोजपुर व फरीदकोट अस्पताल में रक्तदान किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Giving life to people who donate blood


View Details..

फौजी पर शादी का झांसा देकर 5 महीने तक दुष्कर्म का आरोप

जंडियाला गुरु थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर 5 महीने तक दुष्कर्म करने के आरोप में एक फौजी पर केस दर्ज कर लिया है, फौजी अभी घर से फरार है। पीड़ित युवती मधु (काल्पनिक नाम) ने बताया कि वह अपने परिवार में सबसे बड़ी बेटी है और उसके माता-पिता दिहाड़ी-मजदूरी का काम करते हैं। उसने बताया कि वह करीब 5 माह पहले मखनविंडी गांव में अपनी बुआ की बेटी के विवाह में शामिल होने के लिए गई थी। वहां पर उसकी मुलाकात सतनाम सिंह फौजी निवासी मखनविंडी के साथ हुई।
सतनाम सिंह ने उससे पहले दोस्ती की और बाद में शादी के लिए कहने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसे भी वह पसंद था और उसने शादी के लिए हां कर दी। उसने अपना फोन नंबर दिया और फिर आपस में बातचीत होने लगी। सतनाम सिंह पहली बार उसे किसी दोस्त के घर ले गया और वहां पर विरोध के बावजूद शारीरिक शोषण किया गया।
सतनाम सिंह ने कहा कि वह उससे शादी करेगा, इसीलिए घबराए न। 18 मार्च, 2020 को सतनाम सिंह फौजी ने उसे फोन करके शहीदां चौक स्थित होटल में बुलाया और कई बार उसे बुटीक से भी लेकर जाता रहा है। जब भी उसे शादी के बारे में पूछा जाता तो वह टालमटोल करता और झूठा वादा करता था। 15 अप्रैल, 2020 को उसने फिर फोन करके जरूरी बात करने के लिए बुलाया और खानकोट में बुलाकर दुष्कर्म किया।
पीड़िता के मुताबिक सतनाम सिंह ने उसे धोखे में रखकर किसी और लड़की के साथ शादी रचा ली है। जंडियाला गुरु पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

ओट सेंटर में नशे के मरीजों की भीड़ देख गुस्साए सरपंच बोले-ये कोराेना को बुलावा

कोरोना के चलते देशभर में कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं बाबा बकाला साहिब सिविल अस्पताल के ओट सेंटर में रोजाना नशे के मरीजों की भीड़ देखने को मिलती है। भीड़ अौर कोरोना के मद्देनजर बाबा बकाला के सरपंच सर्बजीत सिंह संधू ओट सेंटर पहंुचे और वहां पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
इस दौरान मरीजों की भीड़ देखकर सरपंच भड़क गए। उन्हाेंने सेहत विभाग के अधिकारियों से कहा कि लोग कोरोना के चलते डरे हुए हैं और यहां पर न साेशल डिस्टेंसिंग और न तो किसी ने मास्क पहना है। मरीज सोशल डिस्टेंसिंग का जरा ख्याल नहीं रखते हैं। सरपंच संधू ने कहा कि सेहत विभाग लोगों की भीड़ इकट्ठा करके सोशल डिस्टेंसिंग और कर्फ्यू के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। यह भीड़ बाबा बकाला के निवासियों और ओपीडी में दवा लेने आते मरीजों के लिए खतरा है। एक तरफ कर्फ्यू चल रहा है अौर किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है तो फिर ये लोग कैसे अस्पताल में रोजाना आ जाते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से बात हो चुकी है अौर वीरवार से नशे की दवा लेने अाने वाले किसी व्यक्ति को बाबा बकाला साहिब के अस्पताल में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग नशे के मरीजों को घर-घर जाकर दवा मुहैया कराए।

15 दिन की दवा एडवांस दी : एसएमओ

सिविल अस्पताल बाबा बकाला साहिब के एसएमओ अजय भाटिया के मुताबिक नशे की दवा लेने आते मरीजों के लिए सोशल डिस्टेंस मेंनटेन करने के लिए 4 पुलिस कर्मचारी और सिविल अस्पताल के स्टाफ की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने बताया कि ज्यादा भीड़ होने पर पुलिस कर्मचारियों की ओर से लाइने लगवाई जाती हैं। भीड़ के कारण नशे के मरीजों को 15 दिन की दवा एडवांस में दी जा रही है और घर-घर दवा पहुचाने के लिए फैसला सरकार ही ले सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Angry sarpanch seeing the crowd of intoxicated patients in the oat center said - call this Korena


View Details..

महिला कांग्रेस की राज्य सचिव ने महिलाओं को बांटे सैनेटरी नैपकिन

महिला कांग्रेस पंजाब के सचिव बीबी प्रितपाल कौर बड़ला ने महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन पैड वितरित किए और कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर एसएमओ डॉ. संजय गोयल, डॉ. प्रीतइंदर कौर, डॉ. निशांत भट्टी, रणबीर सिंह, सवरन लत्ता, सरबजीत कौर, अमनदीप कौर, अवतार सिंह व जसवीर सिंह उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
State Secretary of Women's Congress distributed sanitary napkins to women


View Details..

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सभी वर्गों का सहयोग जरूरी : ओपी सोनी

दूसरे राज्यों से आए पंजाब के लोगों और मजदूरों को रखा है एकांतवास केंद्रों में
पंजाब सरकार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है। समाज के सभी वर्गों और राजनीतिक पार्टियों को एकजुट हो कर काम करना चाहिए। पंजाब के मेडिकल शिक्षा और खोज मंत्री ओपी सोनी कहा कि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों, उप कुलपति डॉ. राज बहादुर, डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज और एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी के अलावा गुरु गोविंद सिंह कालेज के अधिकारियों के साथ कोरोना (कोविड -19) की स्थिति का जायजा लिया और रिव्यू मीटिंग की। उन्होंने जिले में जरूरतमंदों को राशन की वितरण, आम नागरिकों को कर्फ्यू दौरान जरूरी वस्तुओं की सप्लाई, दूसरे राज्यों से आए लोगों के सैंपल लेने, उनकी टेस्टिंग समेत विभिन्न कामों संबंधित जानकारी ली। कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग पूरी तैयारियों और जज्बे के साथ लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना महामारी को आगे फैलने से रोकने के लिए पूरे राज में कर्फ्यू चल रहा है, परंतु इसके बावजूद लोगों को जरूरी वस्तुओं की सप्लाई उनके घरों तक मुहैया करवाई जा रही है और गरीब व जरूरतमंदों को सरकार और स्वयंसेवी संस्थाओं से अपेक्षित राशन, लंगर मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हजूर साहिब और दूसरे राज्यों से आए पंजाब के वासियों व लेबर को एकांतवास केंद्रों में रखा गया है, जिन की संख्या 7000 के करीब है। सरकार द्वारा इनके सैंपल लेकर बड़े स्तर पर टेस्टिंग की जा रही है और अब राज्य में रोजमर्रा की टेस्टों की क्षमता 2 हजार तक पहुंच चुकी है और इसको आने वाले कुछ दिनों में तिगुनी करने की योजना है, जिसके लिए सभी उपकरण विदेशों से मंगाए जा रहे हैं। उन्होंने विरोधी पार्टियों को सलाह दी कि वह इस मुश्किल की घड़ी में राजनीति या सरकार की नुक्ताचीनी करने की जगह कोरोना के खिलाफ़ जंग जीतने के लिए सरकार का साथ दें। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी एकांतवास केंद्रों में जहां हजूर साहिब के यात्री और दूसरे राज्यों से वापस लौटी लेबर को रखा गया है, केंद्रों में लंगर, रिहायशी समेत हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई गई है और उनकी समय-समय पर मेडिकल जांच और सेंपलिंग की जा रही है। इस मौके पर विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने फरीदकोट जिले के गांवों और शहरों में कर्फ्यू के दौरान लोगों की सुविधा के लिए राशन की स्पलाई, गेहूं की खरीद आदि के बारे में विस्तार सहित जानकारी दी और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।उप कुलपति बाबा फरीद यूनिवर्सिटी डॉ. राज बहादुर ने बताया कि यूनिवर्सिटी की वीआरडीएल लैब में फरीदकोट, फाजिल्का, बठिंडा, मुक्तसर, मानसा, फरीदकोट समेत अन्य कई जिलों के भी करोना मरीजों के सैंपल आ रहे हैं और गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल काॅलेज के स्टाफ की तरफ से दिन रात टेस्टिंग जारी है। अब तक 5 हजार के करीब टेस्ट किए जा चुके हैं। डीसी कुमार सौरभ राज ने फरीदकोट जिले में पहुंचे हजूर साहिब से श्रद्धालुओं, दूसरे राज्यों से लौटी लेबर, जिले में जरूरतमंदों को जिला प्रशासन, रेडक्राॅस, समाज सेवी संस्थाओं की तरफ से मुहैया करवाए गए और करवाए जा रहे राशन संबंधित विस्तार सहित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के 1300 लोग जो कि दूसरे राज्य से लौटे हैं को एकांतवास केंद्रों में रखा गया है और उनको हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में दूसरे राज्यों के लोगों को वापिस भेजने के लिए उनकी स्क्रीनिंग करवाई गई है और करीब 2240 लोगों को जल्द ही उनके राज्यों में वापस भेजा जाएगा। एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी ने जिले में अमन कानून की स्थिति बारे विस्तार सहित जानकारी दी। इस मौके पर गुरु गोविंद सिंह मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक जोहन भट्टी और अन्य स्टाफ भी उपस्थित था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cooperation of all classes in the fight against Corona epidemic necessary: OP Soni


View Details..

भिखीविंड में 3 बीज स्टाेरों पर चेकिंग, पक्के बिल नहीं दिखा पाए मालिक

भिखीविंड में बीज स्टोरों पर बीज महंगे मिलने की शिकायत पर खेतीबाड़ी विभाग ने छोपमारी की और बीजों की चेकिंग की। स्टोरों की ओर से धान की किस्म-114 के रेटों में बढ़ोतरी करके किसानों से लूट की जा रही है। स्टोरों पर 47 रुपए प्रति किलो बिकने वाला बीज ₹80 और 90 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। किसान गुरसाहिब सिंह की शिकायत पर खेतीबाड़ी विभाग के एडीओ गुरदीप सिंह ने बिधीचंद खेती स्टोर ब्लेहर रोड भिखीविंड और खुल्लर ब्रदर्स खेती स्टोर खेमकरण रोड भिखीविंड और खुल्लर खेती स्टोर भिखीविंड पर चेकिंग की।

बीज स्टोर मालिक मौके पर पक्के बिल पेश नहीं कर पाए, जबकि विभाग ने बीजों के सैंपल ले लिए हैं। किसानों का आराेप है कि स्टोर मालिक बिल देने से इनकार कर देते हैं। एडीओ ने सैंपलों की रिपाेर्ट आने तक स्टोरों की सेल बंद कर दी है और अगली कार्रवाई शुरू है। किसान गुरसाहिब सिंह ने बताया कि खेमकरण और पट्टी में बीज का रेट क्रमवार 55, 47 और 60 रुपए प्रति किलो है, जबकि भिखीविंड में 80 से 90 रुपए प्रति किलो है।

बिधिचंद खेती स्टोर की ओर से 7-8 किसानों से ज्यादा लिए पैसे वापस करवाए गए। थाना प्रमुख भिखीविंड गुरचरण सिंह ने कहा कि धान के बीज का बढ़ा रेट लेने और पक्का बिल न मिलने की शिकायतें आई हैं। उन्होंने कहा कि पक्का बिल न देने वाले खेती स्टोरों के खिलाफ पर्चे दर्ज किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Checking at 3 seed stores in Bhikhiwind, the owner could not show the pucca bill


View Details..

केमिस्ट एसोसिएशन सीतो गुन्नों ने डॉक्टरों को किया सम्मानित

दिन-रात लोगों की सुरक्षा में जुटी डाॅक्टराें की टीम को केमिस्ट एसोसिएशन सीतो गुन्नों ने सम्मानित किया। एसोसिएशन ने सीएचसी सीतो गुन्नों के एसएमओ डाॅ. रवि बांसल, मेडिकल अफसर नवीन मित्तल व डाॅ. अनमोल नागपाल को सम्मानित किया गया। ब्लॉक सीतो गुन्नों के प्रधान परविंदर पाल सिंह राजा ने कहा कि पिछले 40-45 दिनों से डाॅक्टर अपना घर परिवार छोड़कर कोरोना जंग के खिलाफ डटे हुए हैं।

इसके अलावा डीसी से लेकर एसडीएम व प्रशासन के प्रत्येक अधिकारी हमारी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रख रहे हैं। पंजाब पुलिस, ड्रग इंस्पेक्टर, पूर्व सैनिक अधिकारी, सफाई कर्मचारी, हेल्थ वर्कर, फार्मासिस्ट भी सुरक्षा में जुटे हैं। इस मौके पर मेघराज, राजेश कुमार, चंद्रपाल, राकेश कुमार, राधेशाम, अनिल कुमार, सुखजिंदर सिंह, राधेशाम फौजी, राकेश हिम्मतपुरा व अपना अस्पताल चैरिटेबल ट्रस्ट के अधिकारी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chemist Association Sito Gunn honored doctors


View Details..

सरबत दा भला ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

समाजसेवी संस्था सरबत दा भला ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमण के बीच जारी राशन वितरण सेवा के दूसरे पड़ाव की शुरुआत की है। इस घड़ी में 1350 परिवारों को राशन दिया जाना है। संस्था के मुखी डॉक्टर एसपी सिंह ओबराय ने पूरे देश में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया। ट्रस्ट के माझा जोन के सलाहकार सुखदीप सिंह सिद्धू, जिला प्रधान सुखजिंदर सिंह हेर, महासचिव मनप्रीत सिंह संधू वित्त सचिव नवजीत सिंह, उपप्रधान शीशपाल सिंह लाडी, अमरजीत सिंह संधू एवं प्रदीप सिंह ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से अप्रैल में समूचे पंजाब के अलावा हिमाचल, राजस्थान के कुछ हिस्सों में24000 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया, वहीं इस बार मई महीने मैं 40 हजार जरूरतमंद परिवारों को राशन की किटें दी जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sarbat da Bhala Trust distributed ration to the needy


View Details..

रेतीली जमीन में सीधी बिजाई तकनीक से बचें : डॉ. मनदीप

लेबर की कमी के चलते कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों को धान की सीधी बिजाई दरमियानी और भारी जमीन में करने की अपील की है। कृषि विज्ञान केंद्र खेडी के एसोसिएट डॉयरेक्टर (ट्रेनिंग) डॉ. मनदीप सिंह ने कहा कि रेतीली जमीन में इस तकनीक के प्रयोग से परहेज किया जाए। सीधी बिजाई के लिए पहले खेत को लेजर लेवलर कराह से समतल कर देना चाहिए। वत्र आने पर दो बार सुहागा मार कर तुरंत सीधी बिजाई कर देनी चाहिए।

कम और दरमियानी समय में पकने वाली किस्मों की काश करनी चाहिए। धान की परमल किस्म पीआर 126, पीआर 114, पीआर 121, पीआर 122, पीआर 127 की बिजाई जून के पहले पखवाड़े और बासमती किस्म पूसा बासमती 1121, पूसा बासमती 1509, पूसा बासमती 1718 की बिजाई जून के दूसरे पखवाड़े में करनी चाहिए। सीधी बिजाई के लिए 8 किलो बीज(अधिक से अधिक 10 किलो) काफी है। इससे ज्यादा मात्रा में बीज प्रयोग करने पर फसल घनी होने के कारण तने का गलाव आदि बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है।

बिजाई से पहले बीज को 8 घंटे (अधिक से अधिक 12 घंटे) पानी में भिगोकर बाद में सुखाकर दवाई के साथ शोध कर लेनी चाहिए। बिजाई के लिए लक्की सीड ड्रिल के प्रयोग को पहल देनी चाहिए, जो धान की बिजाई व नदीन नाशक का छिड़काव करती है। टेढी प्लेट वाली धान बीजने वाली ड्रिल से भी बिजाई की जा सकती है। जिसके तुरंत बाद नदीन नाशक का छिड़काव कर देना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

राजिंदर प्रसाद को सर्वसम्मति से बनाया आढ़ती एसोसिएशन का प्रधान

आढ़ती एसोसिएशन ने प्रधान पद के चुनाव के लिए बैठक का आयोजन किया। इस दौरान राजिंदर प्रसाद को सर्वसम्मति के साथ आढ़ती एसोसिएशन का नया प्रधान चुना गया। इस दौरान नवनियुक्त कमेटी के सदस्य चुनने का अधिकार भी प्रधान को दिया गया। इस मौके पर अजय गर्ग, कर्मवीर सिंगला, अजय जैन, अशोक सिंगला, विक्की गोयल, रजिंदर कुमार, लाडी गर्ग आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajinder Prasad unanimously appointed head of the jobless association


View Details..

भारत दुनिया का 16वां देश जहां 2 हजार से ज्यादा मौतें हुईं; इसमें 59 दिन लगे, जबकि यूके और स्पेन में 23 दिन में इतनी मौतें हो चुकी थीं

भारत दुनिया का 16वां देश बन गया, जहां कोरोना से दो हजार मौतें हो चुकी हैं। भारत ने ये अशुभ आंकड़ा शनिवार, यानी 9 मई को छूआ है। यहां 11 मार्च को पहली मौत हुई थी। यानी कुल 59 दिनों में दो हजार लोगों की जान गई है। शुक्र है कि दुनिया में यह सबसे धीमी रफ्तार है।
सबसे तेज मौतेंब्रिटेन और स्पेन में हुई हैं। वहां महज 23 दिनों में ही दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। दो देश बेल्जियम और स्वीडन ऐसे हैं, जहां 11 मार्च को ही भारत के साथ कोरोना से पहली मौत हुई थी। लेकिन वहां भी हमसे पहले दो हजार लोगों की जान चली गई। बेल्जियम में सिर्फ 27 दिन और स्वीडन में 43 दिन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा दो हजार पर पहुंच गया था।

तीन देश जहां भारत से बाद में पहली मौत हुई, लेकिन 2 हजार से ज्यादा मौतें हमसे पहले हो गईं

  • ब्राजील : यहां 15 मार्च को पहली मौत हुई थी। 17 अप्रैल यानी 33 दिन में 2141 लोगों ने जान गंवा दी। यहां अब तक संक्रमण के 1 लाख 41 हजार 88 मामले आ चुके हैं। इनमें 9 हजार 637 यानी 15% फीसद मरीजों की मौत हो चुकी है।
  • तुर्की : यहां 17 मार्च को पहली मौत हुई थी। 19 अप्रैल यानी 33 दिनों में 2017 लोग जान चली गई। देश में 1 लाख 35 हजार 569 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 3 हजार 689 लोगों की मौत हो चुकी है। दो हजार मौतों वाले 16 देशों की सूची में यहां सबसे कम 2.7% डेथ रेट है।
  • मैक्सिको : 20 मार्च को पहली मौत हुई थी। 3 मई यानी 44 दिन में ही वहां मृतक संख्या बढ़कर 2061 हो चुकी थी। अब तक 29 हजार 616 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2,961 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां का डेथ रेट 14% है।

इन 16 देशों में हो चुकी हैं 2 हजार मौतें :सबसे ज्यादा डेथ रेट स्वीडन और बेल्जियम में, सबसे कम तुर्की में

देश कुल मौतें दो हजार मौतें कितने दिन में डेथ रेट %
अमेरिका 77 हजार 851 31 26.15
यूके 31 हजार 241 23 14.78
इटली 30 हजार 201 24 23.7
स्पेन 26 हजार 299 23 14
फ्रांस 25 हजार 987 34 32
ब्राजील 9 हजार 600 33 15
बेल्जियम 8 हजार 521 27 39
जर्मनी 7 हजार 404 29 5
ईरान 6 हजार 541 35 7
नीदरलैंड 5 हजार 359 32 12.73
चीन 4 हजार 633 38 6
कनाडा 4 हजार 473 45 13
तुर्की 3 हजार 689 33 2.7
स्वीडन 3 हजार 175 43 39
मैक्सिको 2 हजार 961 44 14
भारत 2 हजार 07 59 3.3

90 दिनों में पहली एक हजार मौतें हुईं, अगले 11 दिनों में आंकड़ा 2 हजार पार हो गया

भारत में मौतों का ग्राफ पिछले 11 दिनों में काफी तेजी से बढ़ा है। देश में संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को केरल से सामने आया था। इसके90 दिनों बादयानी 28 अप्रैल तक देश में 1004मौतें हुईं। लेकिन अगले 11 दिनों में यह आंकड़ादो हजार पार कर गया।29 अप्रैल से 9 मई तके बीच 1 हजार 3 लोगों की जानें गईं। अब तक देश में 2007संक्रमितोंकी मौत हो चुकी है।

देश के टॉप-6 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं : उज्जैन सबसे छोटा शहर, लेकिन मौतों के मामले में सातवें नंबर पर

शहर मौतें
मुंबई 462
अहमदाबाद 343
पुणे 130
जयपुर 64
कोलकाता 55
उज्जैन 44

इन 10 राज्यों में संक्रमण का सबसे ज्यादा असर

राज्य संक्रमित स्वस्थ्य हुए मौतें
महाराष्ट्र 19,063 3,470 731

गुजरात

7,403 1,872 449
दिल्ली 6,318 2,020 68
तमिलनाडु 6,009 1,605 40

राजस्थान

3,655 2,021 103
मध्यप्रदेश 3,341 1,349 200
उत्तरप्रदेश 3,214 1,387 66
आंध्रप्रदेश 1,887 842 41
पश्चिम बंगाल 1,678

323

160
कर्नाटक 789 379 30


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mumbai Corona Update | Mumbai (India) Coronavirus Deaths Graphs Latest News Updates Vs UK Spain Vs Belgium and Sweden On Maharashtra Mumbai Corona Cases


View Details..

आतंकी नायकू के मारे जाने पर पाकिस्तान में शोक सभा, हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सलाहुद्दीन ने सेना पर हमले की जिम्मेदारी ली

कोरोना महामारी के दौर में भी पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान में बैठे हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन ने माना है कि हंदवाड़ा एनकाउंटर समेत हाल ही में सुरक्षाबलों पर हुए हमलों में हिजबुलमुजाहिदीन का हाथ था। दरअसल,अमेरिकी विदेश विभाग ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें सैयद सलाहुद्दीन हिजबुल कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने पर शोक सभा करते दिख रहा है। इस दौरान वह यह भी स्वीकार करता दिख रहा है कि हंडवाड़ा और कश्मीर के कई इलाकों मेंमुजाहिदीनों ने हमलों को अंजाम दिया है।

बता दें किहंदवाड़ा में हुए एनकाउंटर मेंकर्नल आशुतोष शर्मा समेत पांच जवान शहीद हो गए थे।

पहले वीडियो में सलाहुद्दीन कह रहा है कि कि नायकू ने अपनी शहादत दी है। नायकू के मारे जाने से उसके दिल को सदमा लगा है। नायकू ने2017 में जिम्मेदारी संभाली थी। तब से आजतक वह भारत के लिए मुश्किल साबित हो रहा था। उसके सिर पर अच्छी खासी रकम घोषित की गई थी। वह पढ़ा लिखा था। उसने मैथमैटिक्स में डिग्री ली हुई थी।

कहा- भारत का पलड़ाभारी है

दूसरे वीडियो में सलाहुद्दीन कहता है कि दोस्तों यह शहादत का सिलसिला पहले दिन से चला आ रहा है। जनवरी 2020 से अब तक 80 मुजाहिदीन ने अपनी जान दे दी है। हालांकि, हंदवाड़ा में मुजाहिदीनों ने भारत के लिए मुश्किलें भी खड़ी की हैं। इस बीच, वह यह भी स्वीकार करता है किमौजूदा समय में भारत का पलड़ा भारी है। इसका जिम्मेदार वह पाकिस्तान की कमजोर नीतियों को बता रहा है।

हंदवाड़ा एनकाउंटर में कर्नल समेत पांच जवान शहीद हुए थे
3 मई शनिवार को सेना को सूचना मिली थी कि हंदवाड़ा के छाजीमुल्लाह गांव के एक घर में कुछ आतंकी बैठे हुए हैं और उन्होंने लोगों को बंधक बना रखा है। टीम का नेतृत्व 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिग ऑफिसर आशुतोष शर्मा खुद कर रहे थे। उनके साथ एक मेजर और जम्मू-कश्मीर के पुलिस जवानों को मिलाकर 5 लोगों की टीम थी। जब जवान घर के भीतर गए तो आतंकी पास में बने गाय के बाड़े में छिपे थे।

सुरक्षाबलों ने घर से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन वे फंस गए। शनिवार रातभर भारी बारिश के बीच मुठभेड़ होती रही। रविवार सुबह 7 बजे के आसपास फायरिंग रुकी तो पता चला कि सेना की कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए, लेकिन इस दौरान कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद भी हो गए।

24 घंटे बाद ही सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला
हंदवाड़ा इनकाउंटर के 24 घंटे बाद ही यहीं के काजीबाद इलाके में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। सुरक्षाबलों ने तुरंत हमले का जवाब देते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया था, लेकिन हमले में तीन जवान भी शहीद हो गए थे।

6 मई को सेना ने हिजबुल कमांडर समेत तीन आतंकी मारे थे
छह मई को सेना की पुलवामा में दो अलग-अलग जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ हुई था। पहली मुठभेड़ में बेगपुरा गांव में हुई, जहां हिजबुल का टॉप कमांडर और दो साल से मोस्ट वॉन्टेड आतंकी रियाज नायकू मारा गया था। नायकू 12 लाख का इनामी था, मोस्ट वांटेड था और मोस्ट वांटेड लिस्ट में ए ++ कैटेगिरी में शामिल था। साथ ही शरशाली गांव में हुए एनकाउंटर में तीन और आतंकी मारे गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहले वीडियो में सलाहुद्दीन कह रहा है कि कि नायकू ने अपनी शहादत दी है। नायकू के मारे जाने से उसके दिल को सदमा लगा है। -फाइल फोटो


View Details..

दरभंगा में कैदियों को बिना मास्क पहनाए ही जांच कराने अस्पताल आए पुलिसकर्मी, डॉक्टर ने मास्क पहनने को कहा तो कॉलर पकड़कर घसीटा

दरभंगा जिले के जाले प्रखंड के रेफरल हॉस्पिटल में शनिवार को पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर के साथ बदसलूकी कर दी। एक पुलिसकर्मी ने डॉक्टर का गला दबाया और कॉलर पकड़कर उन्हें घसीटा। घटना शनिवारसुबह करीब 7 बजे की है। जाले थाना के पुलिसकर्मी चार कैदियों का मेडिकल टेस्ट कराने रेफरल अस्पताल लाए थे। कैदियों ने मास्क नहीं पहना था, जिसके चलते ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राम प्रीत राम ने जांच करने से इनकार कर दिया। इससे पुलिसकर्मी नाराज हो गए।

पुलिसकर्मी ने दी एफआईआर करने की धमकी
डॉक्टर राम प्रीत राम ने बताया- "थाने से कुछ पुलिसकर्मी 4 कैदियों को लेकर आए थे। चारों को एक ही रस्सी से बांधा गया था। कैदियों के चेहरे पर मास्क नहीं था। मैंने कहा कि सभी कैदियों को मास्क पहना दीजिए। पुलिसकर्मियों ने बोला कि मास्क नहीं है। मैंने कहा कि मास्क नहीं है तो गमछा या रूमाल से चेहरे को ढंक दीजिए। इस पर एएसआई परिजन पासवान ने कहा कि नहीं ऐसे ही जांच करिए।"

डॉक्टर बोले- "मैंने इनकार किया तो मुझे एफआईआर करने व अन्य तरह की धमकी दी। थाना प्रभारी की उपस्थिति में मेरा गर्दन दबा दिया। कॉलर पकड़कर मुझे घसीटते हुए बाहर ले गए। इसके बाद अस्पताल के सभी लोग जुटे तो मेरा कॉलर छोड़ा। पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है, लेकिन जिस तरह से पुलिस द्वारा मेरे साथ व्यवहार किया गया है मैं डरा हुआ हूं। ऐसे में खुद को काम करने में सक्षम नहीं पा रहा।"

पुलिसकर्मी द्वारा की गई धक्का-मुक्की के विरोध में डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की से नाराज अस्पतालकर्मियों ने काम बंद कर दिया है। घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। डॉक्टर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं। एसएसपी बाबू राम ने कहा- "घटना की जानकारी मिलने के बाद सर्किल ऑफिसरको भेजा है। दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डॉक्टर राम प्रीत राम को कॉलर पकड़कर घसीटता पुलिसकर्मी।


View Details..

खेत की चरनोई जलाने से उड़ी चिंगारी और प्लायवुड फैक्ट्री में लग गई आग, 70 टैंकर पानी से बुझाई

धार रोड स्थित कलारिया गांव के पास खेत की चरनोई जलाने से उड़ीचिंगारी से पास की एक प्लायवुड फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पीथमपुर और इंदौर की 8 दमकल की गाड़ियों से आग बुझाई गई। अगले दिन दोपहर 1 बजे आग पर काबू पाया गया।
फायर ब्रिगेड के एसपी आरएस निगवाल के अनुसार आग शुक्रवार शाम 5 बजे धरनावदा स्थित माधव इंडस्ट्रीज में लगी थी। यहां प्लायवुड की फैक्टरी में आग की सूचना पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची, लेकिन हालात देखकर बाकी 7 गाड़ियां और बुलानी पड़ी। 70 से ज्यादा टैंक पानी डालकर 20 घंटे में पूरी तरह से आग बुझाई गई।

एसपी के अनुसार लपटें काफी ऊंची होने से पास के करीबन 15 घरों को भी खाली करवा लिया गया था। इस घर के लोगों को रातभर बाहर रहना पड़ा। सुबह काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था। दोपहर 1 बजे पूरी तरह से आग बुझाई गई। फैक्टरी के मजदूरों ने एसपी को बताया कि पास के खेतों में लोगों ने चरनोई जलाई थी, जिससे उनकी चिंगारियां आसपास उड़ रही थी। जब तक खेतों की आग बुझाते तब तक को फैक्टरी के अंदर आग लग गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आग के विकराल रूप को देखकर 15 घरों को भी खाली करवा लिया गया था। (प्रतीकात्मक फोटो)


View Details..

खाड़ी देशों से केरल लौटे 2 भारतीय पॉजिटिव मिले, अलग-अलग देशों से आज 7 विमान और आएंगे

कोरोनावायरस की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के मिशन वंदे भारत का आज तीसरा दिन है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया कि मिशन के पहले दिन (7 मई) को खाड़ी देशों से लौटे दो भारतीयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक दुबई से कोझिकोड और दूसरा अबू धाबी से कोच्चि आया था। अबू धाबी से आई पहली फ्लाइट के 181 भारतीयों में से 5 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले थे। केरल में कोरोना मरीजों की संख्या 505 हो गई है।

शनिवार को पहली फ्लाइट ढाका से आई। यह करीब 3.45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इसमें 129 लोग आए हैं। आज अलग-अलग देशों से 7 फ्लाइट और आएंगी। इससे पहले मिशन के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 5 उड़ानों से भारतीयों की वापसी हुई।

आज ये7फ्लाइट और आएंगी

कहां से आएगी कहां पहुंचेगी पहुंचने का समय
कुवैत हैदराबाद शाम 6.30 बजे
मस्कट कोच्चि रात 8.50 बजे
शारजाह लखनऊ रात 8.50 बजे
कुवैत कोच्चि रात 9.15 बजे
कुआलालंपुर त्रिची रात 9.40 बजे
लंदन मुंबई रात 1.30 बजे
दोहा कोच्चि रात 1.40 बजे

(इस शेड्यूल में बदलाव हो सकते हैं)

मिशन का दूसरा पक्ष कार्टूनिस्ट की नजर से

वंदे भारत मिशन से इमरजेंसी वाले लोगों को मदद मिल रही

वंदे भारत मिशन में सरकार बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बीमारों या फिर उन लोगों को प्राथमिकता दे रही है जिनके घर में किसी की मौत हो गई है या फिर कोई गंभीर रूप से बीमार है। विदेश में फंसे ऐसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन से बड़ा सहारा मिल रहा है। मस्कट से कोच्चि आ रहे एक यात्री ने बोर्डिंग से पहले बताया- "काम के दौरान मेरी आंख में चोट लग गई थी। मस्कट में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया, उन्होंने केरल में ऑपरेट करवाने की सलाह दी। मैं भारतीय दूतावास का आभारी हूं कि उन्होंने भारत लौटने में मेरी मदद की।"

यह तस्वीर मस्कट एयरपोर्ट की है, वहां से कोच्चि की फ्लाइट में सवार होने से पहले इस व्यक्ति ने भारतीय दूतावास का आभार जताया।

मस्कट से कोच्चि आ रही एक महिला ने कहा- मेरी मां आईसीयू में हैं। मैं भारत सरकार और मस्कट में भारतीय दूतावात की आभारी हूं कि उन्होंने भारत लौटने में मदद की।

8 मई को 5 उड़ानों से लोग भारत लौटे
वंदे भारत मिशन के दूसरे दिन यानी 8 मई को पहली फ्लाइट दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंची। इस फ्लाइट में सिंगापुर से 234 लोग आए। दूसरी फ्लाइट ढाका से 167 मेडिकल स्टूडेंट को लेकर श्रीनगर आई। तीसरी फ्लाइट रियाद से 153 लोगों को लेकर कोझिकोड पहुंची। बहरीन से कोच्चि और दुबई से चेन्नई आई उड़ानों में 182-182 लोग आए।

वंदे भारत मिशन के तहत आ रहे भारतीयों को एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद 14 दिन के सेल्फ क्वारैंटाइन में भेजा जा रहा है।

7 मई को दो उड़ानें आईं
मिशन के पहले दिन यानी 7 मई को पहली फ्लाइट अबू धाबी से 181 भारतीयों को लेकर कोच्चि पहुंची। इनमें से 5 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण दिखने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया। दूसरी फ्लाइट दुबई से 182 यात्रियों को लेकर कोझिकोड आई।

वतन वापसी के मिशन में सरकार बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दे रही है।

दूसरा फेज 15 मई से शुरू होगा
वंदे भारत मिशन के तहत भारत लौटरहे लोगों को फ्लाइट काकिराया और क्वारैंटाइन का खर्च खुद उठाना होगा। पहले फेज में 14 मई तक 12 देशों से 14 हजार 800 भारतीयों को लाने का प्लान है। मिशन का दूसरा फेज 15 मई से शुरू होगा। इस फेज में सेंट्रल एशिया और यूरोपीय देशों जैसे-कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, रूस, जर्मनी, स्पेन और थाईलैंड से भारतीयों को लाया जाएगा।

मालदीव से 698 लोग समुद्र के रास्ते आ रहे
विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार ने ऑपरेशन समुद्र सेतु भी शुरू किया है। इसके पहले फेज में नेवी का जहाज आईएनएस जलाश्व मालदीव से 698 लोगों को लेकर शुक्रवार को रवाना हो चुका है। इसके 10 मई को कोच्चि पहुंचने की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर कोझिकोड एयरपोर्ट की है। रियाद से वंदे भारत मिशन की स्पेशल फ्लाइट 153 लोगों को लेकर शुक्रवार को कोझिकोड पहुंची थी।


View Details..

सर्वार्थसिद्धि योग बनने से 12 में से 7 राशियों के लिए अच्छा रहेगा दिन

10 मई, रविवार को तिथि, वार और नक्षत्र की शुभ स्थिति से सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है। इसके प्रभाव से तनाव कम हो सकता है। मूड अच्छा रहेगा। नौकरी और बिजनेस में भी आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं। एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार आज 12 में से 7 राशियोंको सितारों का साथ मिल सकता है। वहीं अन्य 5 राशियों को पूरे दिन संभलकर रहना होगा।

एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार आज आपकी राशि के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन

मेष - पॉजिटिव - संतान भी तरक्की करेगी और उनकी तरक्की से आपको हृदय से प्रसन्नता प्राप्त होगी। यह समय पारिवारिक जीवन में शांति का संदेश लेकर आएगा और आपका पारिवारिक जीवन बेहतर तरीके से चलेगा। परिवार के लोगों के बीच आपसी सद्भाव बना रहेगा और एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना बढ़ेगी।

नेगेटिव - आप अपने समाजिक सर्किल के सदस्यों से दूरी महसूस कर सकते हैं और अगर आपकी चिंताओं को सच में सुना जा रहा होगा तो आप हैरान होंगे। आवश्यक मार्गदर्शन के लिए माता-पिता के समान लोगों या सलाहकार से सलाह लें। उद्देश्य की उच्च भावना के संपर्क में आने के लिए यात्रा के मौके का उपयोग करें।

लव - अभी किसी यौन या प्रेम संबंध में न पड़ें चाहे वो आपको कितना भी आकर्षक लग रहा हो। दिल के मामले इस समय उलझे हुए हैं क्योंकि आप अभी स्वयं के साथ-साथ अपने साथी के परिवार की देखभाल करने का प्रयास कर रहे हैं।

व्यवसाय - इस समय आप काफी फायदे में रहने वाले हैं क्योंकि धन के मामले में स्थितियां काफी बेहतर बनेंगी।

स्वास्थ्य - कुछ लोगों को डिस्क संबंधी दिक्कत हो सकती है।

भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 5

वृष- पॉजिटिव - आप कई ऐसे रिश्तो को दोबारा से नई ऊर्जा देंगे, जो काफी लंबे समय से आपकी बेरुखी की वजह से संकट में थे। परिवार के प्रति आप का भाव अपनेपन का रहेगा और कुछ आवश्यक कार्य वश आपको परिवार से दूर जाना पड़ सकता है।

नेगेटिव - दोस्ती एक नायाब तोहफ़ा है और आपका समय दोस्तों के साथ भी देगा लेकिन उसमें से कुछ दोस्त आपकी पढ़ाई में रुकावट का कारण भी बन सकते हैं, इसलिए थोड़ा संभल कर रहें।

लव - रोमांस के लिए प्रयास करें और इससे लंबे समय तक अच्छे परिणाम मिलेंगे। अपने मसालेदार रिश्ते को मीठे सेक्स के साथ मिलाएं और इस बारे में सोचें कि आपको हमेशा अपने प्रेमी के साथ रहना हैं।

व्यवसाय - समय कई मामलों में काफी अच्छा रहेगा विशेषकर आपके व्यापार और कार्यक्षेत्र में स्थितियां काफी मजबूत रहेंगी और आप सिरमौर बनेंगे।

स्वास्थ्य - कमर का दर्द आपको परेशान करेगा।

भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 3

मिथुन - पॉजिटिव - यदि राजनीति में हैं तो अपनी वाणी से लोगों को प्रभावित कर पाने में कामयाब होंगे। विदेश यात्रा की पूरी संभावनाएं उत्पन्न कर रहा है, इसलिए आपको विदेश यात्रा की सौगात मिल सकती है। आपको अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होगा।

नेगेटिव - यह समय आपके लिये अनुकूल नहीं कहा जा सकता, इस अवधि में आपको अपने सामान का विशेष ध्यान रखना होगा नहीं तो कीमती सामान चोरी हो सकता है। जरुरी कामों में रुकावट के कारण आप परेशान हो सकते हैं। इस दौरान आपको हर फैसला बहुत शांति से लेने की जरुरत है।

लव - जिसे आप चुनते हैं या उसे कैसे चुनते हैं, उसे लेकर सावधान रहें। आप भावनात्मक बातचीत में प्यार, जुनून, सेक्स, या अंतरंगता के पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

व्यवसाय - यदि आपका धन कहीं अटका हुआ है तो आपको वह प्राप्त हो सकता है। आप किसी बैंक से लोन आदि लेने में सफल हो सकते हैं।

स्वास्थ्य - आप को मुख्य रूप से अपनी कमर और पैरों से संबंधित तकलीफ़ हो सकती है।

भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 9

कर्क - पॉजिटिव - यात्रा आपके आध्यात्मिक दृष्टिकोण को गहराई प्रदान करेगी और आपको सच्ची नसीहत देगी। कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ कर्मचारियों का इस दौरान आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा जिससे बिगड़े काम भी बन जाएंगे। वैवाहिक जीवन में आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

लव - यह समय आपके जीवन में आने वाली इस उत्तेजना के लिए सबसे अच्छा हैं। पूरा जीवन इस भावना को ऐसे ही रखें बदले में इससे आपकी सारी उम्मीदें पूरी होंगी।

व्यवसाय - आपके करियर के दृष्टिकोण से जबरदस्त पदोन्नति का योग बना रही है और जिस प्रमोशन की आपको लंबे समय से उम्मीद थी, वह इस दौरान आपको मिल सकता है। ग्रहो के योग आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा और पुराने समय से चली आ रही धन की समस्या को दूर करेगा।

स्वास्थ्य - जोड़ों में दर्द या फिर घुटनों और पिंडलियों में दर्द की परेशानी से जूझना पड़ सकता है।

भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 2

सिंह - पॉजिटिव - आपके पुराने कामों को भी इस दौरान सराहा जा सकता है। अपने विरोधियों को परास्त करने में आप सफल होंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं तो इस दौरान सफलता मिलने के पूरे आसार हैं। गोचरीय स्थिति आपके लिये अच्छी रहेगी।

नेगेटिव - आपको घर से कार्य वश दूर जाना पड़े लेकिन यह सब थोड़े समय के लिए ही होगा इसलिए आपको इन सभी परेशानियों से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अपनी माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और आप जहां भी रहें, अपने परिवार और परिवार के लोगों का पूरा ध्यान रखें।

लव - पैसा पाने की दौड़ में आप आगे बढ़ रहे हैं किंतु अपने दोस्तों और प्रियजनों को पीछे छोड़ने के कारण आप उदास हैं। हंसी व प्यार ऐसा मुद्दा है जो आपके लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।

व्यवसाय - यदि आप सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं अथवा आपका व्यापार सरकार से संबंधित है तो इस दौरान आपको सरकारी क्षेत्र से विभिन्न प्रकार के आर्थिक लाभ मिलने की पूरी पूरी संभावना है।

स्वास्थ्य - आपको इस समय अत्यधिक धूम्रपान और मादक पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए नहीं तो फेफड़ों से संबंधित परेशानियां आपको काफी हद तक परेशान कर सकती हैं।

भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 7

कन्या -पॉजिटिव - व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

नेगेटिव - आधुनिक दौर का मंत्र है - जमकर काम करें और उससे भी ज़्यादा जमकर पार्टी करें। लेकिन इतना भर याद रखें कि ज़रूरत से ज़्यादा पार्टी भी सेहत को नासाज़ कर सकती है।

लव - आप अभी अपना पूरा समय इच्छाओं और प्रेम को देना चाहते हैं। अपनी शारीरिक इच्छाओं को आप स्पर्श के माध्यम से उत्तेजित कर सकते है और आपका उत्साह इस सुखद अनुभव को कम नहीं होने देगा।

व्यवसाय - सूर्य आपके खर्चों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। लेकिन साथ में आपकी आमदनी में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी और आप अपनी शिक्षा के बल पर भी अच्छा धन अर्जित कर पाएंगे।

स्वास्थ्य - आपको अस्पताल जाना पड़ सकता है।

भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 4

तुला - पॉजिटिव - एक करीबी दोस्त, रोमांटिक साथी या मेहमान को खुश करना भी एक स्वस्थ और फलदायी जीवनशैली का हिस्सा हैं। अपने उन प्रियजनों से बात कर के जो सच में आपकी मदद करते हैं, आप समर्थक महसूस करेंगे। यात्रा की भी संभावना है, जिसमे बॉस या अधिकारी आपके साथ होंगे जिसे आपकी योजनाओं को सुना जाएगा।

नेगेटिव - हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी।

लव - खुश रहें और आत्मविश्वास को कम न होने दें। जीवन को जीना, उसे प्यार करना और जीवन की छोटी छोटी चीज़ों में खुशियां ढूंढने से अच्छी और कोई अनुभूत नहीं हो सकती।

व्यवसाय - व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा और यदि आप किसी साझेदारी में बिज़नेस करते हैं तो साझेदार कि आपकी मदद के लिए पूरी तरह तैयार दिखेगा और आपकी आमदनी में वृद्धि निश्चित तौर पर देखी जाएगी।

स्वास्थ्य - जीवन के इस आनंद के साथ बेहतरीन और स्वस्थ जीवनशैली भी मददगार है।

भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 9

वृश्चिक - पॉजिटिव - आप को आप के वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा और वह हर काम में आपको आपके काम की वजह से मदद करेंगे। इसी वजह से कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति और भी मजबूत हो जाएगी। आपको कार्यक्षेत्र में सम्मान की प्राप्ति होगी।

नेगेटिव - माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट।

लव - आपका ध्यान केवल भौतिक पहलुओं पर केंद्रित होगा जैसे प्यार, लगाव और सेक्स। एक अच्छे दोस्त या साथी को खोने की उदासी आपको परेशान कर सकती है।

व्यवसाय - ग्रह आपको अच्छे धन प्राप्ति के योग बनाएगा और इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। प्रयासों से किए गए कार्यों में अच्छी धन की प्राप्ति होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

स्वास्थ्य - आपका शारीरिक स्वास्थ्य अब सुधरने लगा है जो आपके लिए बोनस की तरह है।

भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 4

धनु -पॉजिटिव - पैसे का प्रवाह आपको आनंदित करेगा। कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी आपका परिवार मजबूत स्थिति में रहेगा और आपको हर चुनौती का सामना करने के लिए प्रेरित करेगा तथा आपके साथ खड़ा रहेगा। आप अभी जिस स्थिति पर हैं उसका कारण आपका भाग्य नहीं बल्कि कड़ी मेहनत और समर्पण हैं।

नेगेटिव - आप में से कुछ लोगों को अपने कार्यालय की तरफ से वाहन अथवा घर की प्राप्ति हो सकती है। यह समय नौकरी अथवा व्यवसाय के लिए बेहतर होने के कारण आपके करियर को सही दिशा देकर ऊपर ले जाने में सक्षम साबित होगा।

लव - अभी भावुक होने के साथ साथ आप रोमांटिक या यौन संबंधों के लिए पूरी तरह से सजग रहें। केवल फुर्सत भरी आपकी गतिविधियां आपको व्यस्त नहीं रखेंगी।

व्यवसाय - व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं काफी सफल रहने वाली हैं और आपका साझेदार भी आपके लाभ में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा।

स्वास्थ्य - जहां तक संभव हो, धूम्रपान से बच कर रहें और अच्छे स्वास्थ्य के लिए मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने का प्रयास करें।

भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 8

मकर - पॉजिटिव - मंगल और बृहस्पति की उपस्थिति जहां एक ओर ट्रांसफर को पुख्ता बनाएगी, वहीं दूसरी ओर कुछ समस्याएं भी खड़ी करेगी, लेकिन चाहे कितनी भी चुनौतियाँ आ रही हों, आप का काम हो कर रहेगा और आप मनपसंद जगह स्थानांतरण पाने में कामयाब होंगे।

नेगेटिव - इस दौरान आपमें अहम और अभिमान की अधिकता हो सकती है जिससे रिश्ते खराब हो सकते हैं, इसलिये अपनी वाणी और गुस्सैल स्वभाव पर आपको नियंत्रण रखने की जरुरत है। आपको परिवार वालों के सामने खुद का पक्ष मजबूती से रखना होगा ताकि वे आपकी किसी भी बात को इंकार ना कर पाएं।

लव - यह समय आपको अलग दिशा की ओर ले जायेगा जिसमे आप प्यार और नफरत दोनों को बराबर रूप से महसूस करेंगे शायद इस समय आपको इन दोनों से निपटने में असुविधा भी हो सकती है।

व्यवसाय - ग्रहों की स्थिति जहां एक और आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि करवाएगी और आप यदि नौकरी में हैं तो आपको पदोन्नति मिलेगी तथा व्यापारिक होने की स्थिति में आपको व्यवसाय से अनुकूल फल प्राप्त होंगे।

स्वास्थ्य -आपकी आंखो में जलन हो सकती है, नींद कम आने की संभावना है।

भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 8

कुंभ - पॉजिटिव - मानसिक रूप से आप धार्मिक रहेंगे और धर्म संबंधित क्रियाकलापों में तथा दान पुण्य में आपका समय व्यतीत होगा। समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा और आपके सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी। छोटे भाई-बहनों से आर्थिक लाभ होने का संकेत मिल रहा है।

नेगेटिव - आपको हर काम में जल्दबाजी से बचना होगा अन्यथा आप को लाभ के स्थान पर हानि उठानी पड़ सकती है। यदि आपके कुटुंब की बात की जाए तो, इस दौरान उसमें कुछ हलचल मचेगी और आपसी मनमुटाव होने का अंदेशा रहेगा।

लव - इस समय प्यार आपके लिए एक संघर्ष है। किसी से मतभेद की संभावना आपकी समस्याओं को और भी बढ़ा देगी लेकिन मतभेदों के बाद यौन सम्बन्ध शायद आपके मूड को ठीक कर दे।

व्यवसाय - आपस में शत्रु ग्रह होने के कारण कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की कंट्रोवर्सी का शिकार होना पड़ सकता है। ऐसे में पूरी तरह से चौकन्ना रहे और अपना काम पूरी ईमानदारी से जारी रखें ताकि कोई भी आपका बाल भी बांका ना कर पाए।

स्वास्थ्य - प्रतिदिन स्वच्छ हवा में जाकर कपालभाति और अनुलोम विलोम का सहारा लें जिससे आप के फेफड़े पूरी तरह खोलें और उनसे संबंधित समस्या होने से बचा जा सके।

भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 6

मीन -पॉजिटिव - आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी और पूराने दोस्तों से मुलाकात भी हो सकती है। ग्रहो का गोचर आपके लिये कई मायनों में अच्छा रहेगा, सरकारी क्षेत्रों से आपको लाभ हो सकता है। आपकी संतान शिक्षा आदि के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी जिससे आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा।

नेगेटिव - आपको दुविधाभरी स्थितिओ से दूर रहकर मामले को शांति से सुलझाने का प्रयास करना चाहिए ताकि परिवार के लोगों की नजर में आपकी इज्जत बनी रहे और साथ ही साथ आप किसी भी बड़ी चुनौती या परेशानी का सामना करने में अकेला महसूस ना करें।

लव - एक दूसरे के बीच प्रेम भावनाओं का लाभ उठाएं और कुछ ऐसे ही पलों की योजना बनाएं। आपका ध्यान अभी इस बात पर होना चाहिए कि जो आपके पास है उसे कैसे हैंडल करें।

व्यवसाय - वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा और इसकी वजह से आपके कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी तथा आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

स्वास्थ्य - किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या की उम्मीद बहुत कम है।

भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 2



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aaj Ka Rashifal Dainik Bejan Daruwalla in Hindi 10 May 2020 Rashifal Daily Horoscope


View Details..

लॉकडाउन में सैलून बंद हुआ तो सांपों ने बनाया आशियाना, शटर खोलते ही फर्श पर रेंगते दिखे सांप

लॉकडाउन के चलते सैलून बंद क्या हुआ सांपों ने उसे अपना आशियाना समझ लिया। 45 दिन तक बंद रखने के बाद शनिवार को सैलून के मालिक श्रवण कुमार ने जैसे ही शटर खोला फर्श पर 20-25 सांप रेंगते देख डर गया। घटना वैशाली जिले के लालगंज बाजार की है।

श्रवण ने कहा "45 दिन से सैलून बंद था। आज सफाई करने के लिए सैलून खोला था। शटर खोलते ही देखा कि फर्श पर हर जगह सांप रेंग रहे थे। डर के मारे शटर को खुला छोड़कर मैं पीछे हट गया। इसके बाद आसपास के लोगों को जुटाया।"

लोगों की मदद से सभी सांप को बाहर खेत की ओर भगाया गया। सांप के भाग जाने के बाद श्रवण ने राहत की सांस ली और दुकान की सफाई में जुट गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वैशाली जिले के लालगंज बाजार में स्थित सैलून में रेंगते सांप।


View Details..

रेप पीड़ित नाबालिग को 24 हफ्ते के गर्भ का अबॉर्शन कराने के लिए हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, दसवीं की छात्रा है पीड़िता

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को 24 सप्ताह के भ्रूण का गर्भपात कराने की इजाजत दे दी है। नियमानुसार 20 सप्ताह से अधिक के भ्रूण का गर्भपात अदालत की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता है। लिहाजा पीड़िता नेपिता के माध्यम सेहाईकोर्ट में गर्भपात की अनुमति के लिएयाचिका दायर की थी। इससे पहलेमामले की पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पीड़िता की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन का निर्देश दिया था।

16 साल है पीड़िता की उम्र

याचिका के मुताबिक, पीड़िता की उम्र 16 साल है। वहदसवीं में पढ़ाई कर रही है। ऐसे में यदि उसे गर्भपात की इजाजत नहीं दी जाती है तो उसे मानसिक औरशारीरिकपीड़ा का सामना करना पड़ेगा। इस स्थिति में यदि वह गर्भधारण जारी रखती है तो इसका उसके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ेगा।

'भ्रूण के रक्त का नमूना लिया जाए'

बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एस सी गुप्ते ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट और इस तरह के मामले मेंकोर्ट के पुराने फैसलों को देखते हुए पीड़िता को गर्भपात कराने कीइजाजत दी। कोर्ट ने यह भी कहा किगर्भपात के बाद भ्रूण के रक्त का नमूना लिया जाए, ताकिउसकी डीएनए जांच कराई जा सके। इसके अलावा यदि भ्रूण जीवित बच जाता है और पीड़िता याउसके परिजन उसे लेने से इंकार कर देते है तो सरकार बच्चे की जिम्मेदारी उठाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मामले की पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पीड़िता की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन का निर्देश दिया था।


View Details..

बाड़मेर से बिहार के 1200 श्रमिकों को लेकर रविवार को मोतिहारी जाएगी विशेष ट्रेन

कोरोना संक्रमण से बचाव को जारी लॉक डाउन के कारण फ़ंसे प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के लिए रविवार को एक विशेष रेलगाड़ी बाड़मेर से बिहार जाएगी। यह यह रेल दिन को बारह बजे प्रस्थान करेगी। इसमें 1200 श्रमिक अपने गृह राज्य बिहार जाएंगे। यह बाड़मेर से मोतिहारी तक जाएगी। इसमें जाने वाले श्रमिकों की सूची तैयार हो गई है और इनके लिए बिहार सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी है।
बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी की राजस्थान सरकार की योजना के अंतर्गत रविवार को बाड़मेर से बिहार के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी। यह बिहार में मोतिहारी के लिए बाड़मेर से 1200 श्रमिको को लेकर प्रस्थान करेगी। इसमें बाड़मेर, बालोतरा, गुड़ामालानी, सिवाना एवं सिणधरी से श्रमिक जाएंगे। ये सभीसुबह 8 बजे बाड़मेर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। इन सभी की मेडिकल जांच की जाएगी।
पूर्व पंजीकृत ही जा पाएंगे
विशेष रेल से जाने वाले श्रमिको की सूची पहले से ही जिला प्रशासन ने तैयार कर ली थी, जिस पर बिहार सरकार द्वारा स्वीकृति जारी की जा चुकी है। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस रेल से पूर्व में पंजीकृत श्रमिक ही जा पाएंगे, नए लोगों को शामिल नही किया जाएगा।
खाना-पानी भी मिलेगा
विशेष रेल से जाने वाले सभी श्रमिको को जिला प्रशासन द्वारा भोजन के पैकेट तथा पानी की बोतल दी जाएगी। साथ ही उन्हें मास्क एवं सेनेटाइजर प्रदान किए जाएंगे।
रेल होगी सैनेटाइज
विशेष रेल की रवानगी से पूर्व उसे पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाएगा। वहीं इससे पहले पूरा रेलवे प्लेटफॉर्म ही सैनेटाइज किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हैदराबाद से जोधपुर पहुंचे प्रवासी श्रमिक।


View Details..

62 साल के एएसआई ने कोरोना काे हराया, पुलिस ने खुली जीप में बैठाकर घर तक छोड़ा; बैंड-बाजों के साथ रास्तेभर स्वागत

काेरोना को हराकर अस्पताल से बाहर निकले 62 साल केसहायक उप निरीक्षक भगवती शरण शर्मा का शनिवार को जोरदार स्वागत किया गया। काेरोना फाइटर को पुलिस ने खुली जीप में बिठाकर उनके घर तक पहुंचाया। इस दौरान रास्तेभरबैंड-बाजे बजते रहे। अपने साथी की कोरोना परजीत कीखुशी मनाते हुए पुलिसकर्मियों ने फूल बरसाए। शर्मा ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे।इसके बाद उन्हेंचोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वे उम्रदराज होने के साथ ही डायबिटीज के पेशेंट भी हैं। शर्मा इसी साल रिटायर होने वाले हैं।

कोरोना को मात देकर एएसआई भगवती शरण शर्मा खुली जीप में सवार होकर घर पहुंचे।उनके स्वागत के लिए इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस बैंड के साथ पहले ही अस्पताल पहुंच चुके थे। उनका रास्ते में हर पुलिस पॉइंट पर स्वागत किया गया।

डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि आज का दिन कोरोना से जंग का महत्वपूर्ण दिन है। अरबिंदो अस्पताल से 85 लोग ठीक होकर घर लौटे। इसमें पुलिस जवान भी थे। इंदौर अब मरीजों केतेजी से ठीक होने वालेशहरों की लिस्ट में शामिलहो गया है। चाेइथराम अस्पताल से ठीक हुए हमारे 62 साल के जवान ने दो मिथकों को तोड़ा है। जैसे उम्र ज्यादा हो तो खतरा बढ़ जाता है। किसी गंभीर बीमारी जैसे शुगर, बीपी हो तो भी खतरा बढ़ जाता है। लेकिन हमारे जवान ने ठीक होकर दिखा दिया कि इरादे मजबूत हों तो कोई काम असंभव नहीं है। उनका ठीक होना सकारात्मकता का संदेश देता है। इसीलिए हमने उनकाबैंड-बाजे से स्वागत किया है। आज की लड़ाई से आशा की किरण मजबूती के साथ बढ़ीहै।

राजबाड़ा क्षेत्र स्थित पॉइंट पर खड़े साथी पुलिसकर्मी ने फूल बरसाकर स्वागत किया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एएसआई को चोइथराम अस्पताल से शनिवार शाम डिस्चार्ज किया गया। घर तक उनके साथ बैंड-बाजे चले। रास्तेभर पुलिसकर्मी साथी फूलों से स्वागत करते रहे।


View Details..

दो सगे भाइयों के बैंक खातों से साइबर ठगों ने उड़ाए 2.68 लाख रुपए

सरिया स्टेशन रोड निवासी दो भाइयों के खाते से साइबर ठगों ने 2 लाख 68 हजार रुपए उड़ा लिए। बताया जाता है कि सरिया स्टेशन रोड निवासी कपड़ा दुकान संचालक मनीष कुमार सोनी व जितेन्द्र कुमार सोनी दोनों भाइयों के भारतीय स्टेट बैंक के बचत खाते से साइबर ठगों ने उक्त रुपए उड़ाए। इसकी जानकारी इन दोनों भाइयों को दो दिन पहले हुई जब वे पैसे निकासी के लिए बैंक गए थे।

इस बाबत जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सरिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में मेरा ज्वाइंट खाता जितेन्द्र कुमार सोनी व योगेन्द्र कौर के नाम से है। जिसमें से 1 लाख 57 हजार 900 रुपए की निकासी व दूसरा खाता जो उनके भाई मनीष कुमार सोनी के नाम से है, उससे 1 लाख 10 हजार 643 रुपए ठगों ने निकाल लिया। इस तरह से दोनों खाते से 2 लाख 68 हजार 543 रुपए की अवैध निकासी ई-वॉलेट के माध्यम से कर ली है। जबकि वे दोनों ई-वॉलेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं, बावजूद ठगों ने रुपए की निकासी कर ली।

बीते 12 जुलाई 2019 को हमने फ्लिपकार्ट के माध्यम से एक ऑनलाइन मोबाइल खरीदा था। जिसका ऑनलाइन पेमेंट 10 हजार 999 रुपए मनीष कुमार सोनी के अकाउंट से किया था। इसके अलावा अन्य कोई ट्रांजेक्शन दोनों भाईयों द्वारा खातों से नहीं की गयी है। लेकिन सितम्बर 2019 से दिसंबर 2019 के बीच कभी 5 हजार तो कभी 6 हजार तो कभी 7 हजार करके क ई-किस्तों में जीतेन्द्र कुमार सोनी के खाते से कुल 1 लाख 57 हजार 900 रुपए की निकासी कर ली गयी। जिसका कभी मैसेज भी मोबाइल पर नहीं आया। जिससे जानकारी नहीं हो पाई।

वहीं 22 जनवरी 2020 से अप्रैल 2020 के अंत तक में मनीष के खाते से उच्चकों ने इसी तरह किस्तवार 1 लाख 10 हजार 643 की निकासी कर ली। दो दिन पूर्व जब पैसे निकालने बैंक गया तो पैसे की इस तरह की निकासी का पता चला। जिसके बाद शनिवार को सरिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। जबकि राष्ट्रीय साइबर क्राइम शाखा में भी ऑनलाइन मामला दर्ज कराया गया। मामले से साइबर डीएसपी संदीप कुमार को भी अवगत कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीड़ित भाइयों ने शनिवार को सरिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। जबकि राष्ट्रीय साइबर क्राइम शाखा में भी ऑनलाइन मामला दर्ज कराया गया।


View Details..

देर रात बसों से प्रवासी मजदूरों को धनबाद से गिरिडीह लाने में हो सकता है उग्रवादी हमला : डीसी

डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मांग की है कि गिरिडीह के प्रवासियों को धनबाद के बजाए सरिया या पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर लाया जाए। स्टेशन बदलने की वजहों के बारे में उन्होंने कहा कि धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के उतरने के बाद बसों से गिरिडीह लाने में काफी खर्च होता है। साथ ही रात में उग्रवाद प्रभावित रास्ते में उग्रवादी हमले की आशंका भी है। उन्होंने कहा कि सरिया या पारसनाथ स्टेशन पर ट्रेन के जरिए प्रवासियों के पहुंचने के बाद उन्हें घर भेजने में सुविधा और कम खर्च भी होगा।

डीसी ने इस संबंध में झारखंड परिवहन विभाग के परिवहन नोडल पदाधिकारी सह सचिव सह आयुक्त को गिरिडीह पहुंच रहे प्रवासियों की जानकारी दी। कहा है कि प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थी, श्रद्धालु, यात्री एवं अन्य व्यक्तियों के गृह जिला तक जाने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में मुख्य सचिव झारखंड सरकार द्वारा स्टैंडर्ड के संबंध में एसओपी जारी किया गया है। जारी दिशा निर्देश के आलोक में अन्य राज्यों में गिरिडीह जिला के फंसे हुए प्रवासियों का लगातार आगमन विशेष ट्रेनों के माध्यम से हो रहा है। गौरतलब है कि धनबाद रेलवे स्टेशन पर जिन विशेष श्रमिक ट्रेनों का आगमन हुआ है, या हो रहा है, उसमें से अधिकांश प्रवासी मजदूर या व्यक्ति गिरिडीह जिला के हैं।

6 मई को सूरत गुजरात से आने वाली विशेष ट्रेन के माध्यम से कुल 1231 लोगों का आगमन धनबाद स्टेशन पर हुआ जिसमें गिरिडीह जिला के निवासी 1157 शामिल थे। सात मई को सूरत से 1184 लोग धनबाद स्टेशन पहुंचे जिनमें से 1094 लोग गिरिडीह जिले से हैं। इसी प्रकार 8 मई को तेलंगाना हैदराबाद से आने वाले 1231 लोग धनबाद स्टेशन पहुंचे। जिनमें से 1197 लोग गिरिडीह जिले से हैं।

डीसी ने क्या-क्या परेशानी बतायी
डीसी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरिडीह जिला लाने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। धनबाद रेलवे स्टेशन पर आने वाले विशेष श्रमिक ट्रेन में अधिकांश श्रमिक या मजदूर (लगभग 1150-1200 की संख्या में) गिरिडीह जिला के रहते हैं, जिस वजह से उन्हें धनबाद से गिरिडीह लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 40 से 50 बसों को गिरिडीह से धनबाद भेजना पड़ रहा है। जिस कारण वाहन मुआवजा, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं ईंधन पर अत्यधिक राशि का व्यय हो रहा है। ट्रेनों का धनबाद में आगमन रात या मध्यरात्रि आदि समय में होता है। इस कारण प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, पुलिस बलों को रात्रि में ही धनबाद रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है।

अति उग्रवाद प्रभावित रास्ता रहने के कारण जिले से रात्रि में आवागमन में हमेशा उग्रवादी हमला का डर बना रहता है। इसी प्रकार अन्य दिनों में भी लगातार प्रवासी श्रमिकों या मजदूरों/ व्यक्तियों का आगमन विशेष ट्रेनों के माध्यम से हो रहा है। यदि ट्रेनों का आगमन धनबाद रेलवे स्टेशन होता है तो एक बड़ी राशि का व्यय धनबाद से गिरिडीह श्रमिकों को लाने में व्यय होता है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले के प्रवासी मजदूरों की संख्या लगभग 70,000 है।

कई जिलों के केंद्र में सरिया और पारसनाथ स्टेशन
धनबाद-गया रेलखंड अंतर्गत गिरिडीह जिला के हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन, सरिया एवं पारसनाथ रेलवे स्टेशन स्थित है, जो आधुनिक सुविधायुक्त है। हजारीबाग रेलवे स्टेशन आसपास के जिलों की केंद्र में है। उक्त रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग से हजारीबाग जिला की दूरी लगभग 70 किलोमीटर एवं आसपास के अन्य जिलों की औसतन दूरी लगभग 80 से 90 किलोमीटर होगी। साथ ही गिरिडीह जिला के अन्य प्रखंडों में भी यहां से प्रवासी श्रमिकों/व्यक्तियों को भेजने में सुविधा होगी। धनबाद जाने वाली अधिकांश ट्रेन उक्त दोनों स्टेशन से होकर ही गुजरती है। अतः विशेष श्रमिक ट्रेनों का आगमन यदि उक्त दोनों रेलवे स्टेशनों में से किसी एक में किया जाता है तो ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन करने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही एक बड़ी सरकारी राशि की बचत के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर होगा।

डीसी ने किया है अनुरोध
जारी एसओपी के आलोक में अनुरोध है कि वैसे विजय श्रमिक ट्रेनों जिसमें अधिकांश मजदूर या श्रमिक, व्यक्ति गिरिडीह जिले के आसपास के जिले के हैं तो उन ट्रेनों को धनबाद गया रेल खंड अंतर्गत गिरिडीह जिला के हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन, सरिया तथा पारसनाथ रेलवे स्टेशन तक आगमन की अनुमति प्रदान करने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करने की कृपा की जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धनबाद-गया रेलखंड अंतर्गत गिरिडीह जिला के हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन, सरिया एवं पारसनाथ रेलवे स्टेशन स्थित है, जो आधुनिक सुविधायुक्त है।


View Details..

सुखना लेक पर बने टॉयलेट में काम करने वाले व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सुखना लेक पर बने टॉयलेट में काम करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले में सुखना लेक चौकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 39 साल के स्वर्ण कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने स्वर्ण के शव को कब्जे में ले लिया है और डॉक्टर द्वारा उसके कोरोना के सैंपल लिए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्ण कुमार की ड्यूटी सुखना लेक पर टॉयलेट नंबर एक पर थी।

वह टॉयलेट के साथ बने कमरे में रात को परिवार समेत रहता था। घटना शुक्रवार रात की है जब वह खाना खाने के बाद सोया था इसके बाद वह सुबह उठा नहीं जिस पर घर वालों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी। स्वर्ण कुमार को इलाज के लिए जीएमएसएच-16 अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि प्राथमिक स्तर पर सामने आया है की स्वर्ण कुमार शराब पीने का आदी था। फिलहाल एहतियात के तौर पर उसके सैंपल लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।

स्वर्ण की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत केबाद जहां एक ओर दहशत का माहौल बन गया है। वहीं प्रशासन की चिंता भी बढ़ी है। यहांसैर करने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है। मृतक के शव को शव ग्रह में रखवा दिया है।जब तक मृतक की रिपोर्ट नहीं आती तब तक सुखना झील पर लोगों में दहशत का माहौल बना रहेगा। सुखना झील पर सवर्ण की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि सुखना लेक पर कई वीवीआईपी ,आला अधिकारी और आम लोग सुबह शाम सैर करने आते है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मृतक के शव को शव ग्रह में रखवा दिया है,जब तक मृतक की  रिपोर्ट नहीं आती तब तक सुखना झील पर लोगों में दहशत का माहौल बना रहेगा


View Details..

12वीं के परिणाम तैयार करने के आदेश, बाकी पेपर नहीं हुए तो जारी कर दिया जाएगा रिजल्ट

हरियाणा में कक्षा दसवीं का परिणाम चार विषयों की परीक्षा के आधार पर जारी होगा। जबकि कक्षा 12वीं के परिणाम की भी तैयारी भी कर ली गई है। अब तक जितने पेपर हुए हैं, उसका मूल्यांकन शुरू होगा और परिणाम भी तैयार किया जाएगा। हालांकि 12वीं का परिणाम अभी जारी नहीं किया जाएगा। बकाया पेपर का निर्णय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के फैसले पर निर्भर करेगा। यदि बाकी पेपर नहीं होते हैं तो तैयार किए गया परिणाम तुरंत जारी कर दिया जाएगा। यदि बाकी पेपर होते हैं तो उनके अंक जोड़ दिए जाएंगे।

यह जानकारी शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने दी। वे शनिवार को एबीवीपी से जुड़े विद्यार्थियों से सोशल मीडिया के जरिए संवाद किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव करके घर पर मूल्यांकन करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में एजुसेट व टीवी चैनलों के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर।


View Details..

बापूधाम में आज आए 21 नए संक्रमित, बापूधाम का आंकड़ा 105 पहुंचा, चंडीगढ़ में 169 और ट्राईसिटी में 287 हुए

आज फिर सेक्टर-26की बापूधाम कॉलोनी से कोरोना के 21नए मरीज सामने आए हैं। अब कुल मिलाकर चंडीगढ़ मेंसंक्रमितों का आंकड़ा 169जा पहुंच गयाहै। लगातार बापूधाम से आ रहे कोरोना संक्रमितों ने प्रशासन की नींद उड़ी हुई है।इस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद से यहां न किसी को अंदर आने दिया गया और न ही यहां से किसी को बाहर ही जाने दिया गया। बावजूद इसके यहां से हर रोज मरीज बढ़ रहे हैं। यहां का आंकड़ा 105हो गया है। अच्छी खबर ये है कि आज तीन मरीजों को पीजीआई से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

दूसरी ओर पंचकूला में बीती शाम राजीव कॉलोनी से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया। इस कारण पंचकूला प्रशासन में भी अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि पंचकूला में यह मरीज 18 दिन बाद आया है। यह व्यक्ति एक दुकान चलाता है और सेक्टरों में दूध की सप्लाई भी करता है। रैंडम सैंप्लिंग के दौरान 44 वर्षीय इस व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहीं शनिवार शाम पंचकूला सेक्टर-5 पुलिस थाने में तैनात महिला कुक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। कुल 84 मुलाजिमों के सैंपल लिए गए थे।एक ओर जहां पंचकूला में सिर्फ एक ही एक्टिव मरीज रह गया था। वहीं दो और मरीज आने के बाद तीन एक्टिव मरीज पंचकूला में हो गए हैं। पंचकूला में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20हो गया है।

ट्राईसिटी में हुए 287

चंडीगढ़ और मोहाली से लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की गिनती की वजह से ट्राईसिटी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 287पहुंच गया है। चंडीगढ़ में अब तक 169, मोहाली में 98 और पंचकूला में 20 केस हैं। चंडीगढ़ से अब तक 24मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं और दोकी मौत हो चुकी है। वहीं, पंचकूला में 17 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। मोहाली में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 52 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस तरह चंडीगढ़ में अब 143, मोहाली में 43 और पंचकूला में तीन ही एक्टिव मरीज रह गए हैं। ट्राईसिटी में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 189रह गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चंडीगढ़ में अब तक 169, मोहाली में 98 और पंचकूला में 20 केस हैं।


View Details..

बोन कैंसर से नहीं जूझ रहे गृह मंत्री अमित शाह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर फर्जी; अफवाह फैलाने के आरोप में 4 गिरफ्तार

कोरोनावायरस महामारी से देश जूझ रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह के नाम से एक पोस्ट वायरल की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि, शाह बोन कैंसर से जूझ रहे हैं। हालांकि पड़ताल में यह वायरल दावा फर्जी निकला है। शाह ने खुद मामले पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है।

क्या हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर अमित शाह के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है। एक यूजर के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह को गले के पिछले हिस्से में बोन कैंसर हो गया है और यह मुसलमानों से दुआ करने के लिए कह रहे हैं जब इन को सत्ता मिली तो यह अपने आप को खुदा समझने लगे डिटेंशन सेंटर में जो लोग हैं उनकी बद्दुआ ऊपर वाला कभी रद नहीं करेगा जरूर कबूल करेगा।

क्या है सच्चाई
वायरल हो रहे इस ट्वीट पर खुद गृह मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है। शाह ने शनिवार को ट्वीट कर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट को अफवाह बताया है। उन्होंने मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सभी लोगों को मेरा संदेश नाम से एक पोस्ट किया है।

शाह ने लिखा-
"पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाएं फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी। देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश का गृह मंत्री होने के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया।

जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें। इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की। परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने पिछले दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की। उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता। इसलिए, मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।

हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है। इसलिए, मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वे व्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे। मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने यह अफवाहें फैलाईं हैं, उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है। आपका भी धन्यवाद।"

अफवाह फैलाने वाले गिरफ्तार हुए
अमित शाह की बीमारी की अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने अहमदाबाद से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Home Minister Amit Shah not battling bone cancer, fake news getting viral on social media; 4 arrested for spreading rumors


View Details..

कोर्ट परिसर के पास इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड के निर्माण पर रोक लगाई, ऊर्जा सचिव व जेवीवीएनएल के एमडी सहित अन्य से मांगा जवाब

(संजीव शर्मा)।हाईकोर्ट ने शाहपुरा कोर्ट परिसर के पास 132 केवीके ग्रिड के निर्माण पर रोक लगाते हुए ऊर्जा सचिव, जेवीवीएनएल के एमडी व सचिव सहित अन्य अफसरों से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। जस्टिस एके गौड़ ने यह अंतरिम निर्देश दी बार एसोसिएशन शाहपुरा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह शेखावत व महासचिव शिव कुमार शर्मा की याचिका पर दिया।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र शांडिल्य, महासचिव अंशुमान सक्सेना, पूर्व पदाधिकारी प्रेमचंद देवंदा व मोहन चौधरी ने बहस करते हुए कहा कि शाहपुरा कोर्ट परिसर के पास वकीलों के बैठने की जगह से केवल एक फीट दूरी पर अवैध तरीके से 123 केवीके इलेक्ट्रिक ग्रिड का निर्माण नियमों व गाइडलाइन की अनदेखी कर हो रहा हैजबकि यहघनी आबादी वाला क्षेत्र है।

कोर्ट परिसर में सैकड़ों वकील, न्यायिक अधिकारी व कर्मचारियों सहित हजारों लोग आते हैं। इस जगह के पास में एक पेट्रोल पंप भी है और यदि यहां पर पॉवरफुल ग्रिड का निर्माण होता है तो गर्मी के दौरान ट्रांसफार्मरों से हीटिंग होने और विस्फोट की संभावना है जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है। पहले भी शाहपुरा तहसील के ग्राम खातोली में ट्रांसफार्मर में हुए विस्फोट में कई लोगों की जान गई थी। इसलिए इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड के निर्माण पर रोक लगाई जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ban on construction of electricity grid near court complex, sought response from Energy Secretary and JVVNL MD including others


View Details..

मोहाली में छत पर जन्मदिन का जश्न पड़ा महंगा, बर्थडे बॉय समेत दो गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़कर घर की छत पर जन्मदिन का जश्नमनाना रोजवुड कालोनी के एक बाशिंदे को महंगा पड़ा गया। घर की छत पर जश्न समारोह के आयोजक बर्थ-डे बॉय समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि चार नामजद आरोपियों समेत डेढ़ दर्जन पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने डीसी के आदेशों केउल्लंघनके अलावा बीमारी फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी मुताबिक बरवाला रोड पर रोजवुड कॉलोनी में मकान नंबर 119 की छत पर टेंट औरलड़ियों के अलावा और म्यूजिक सिस्टम के साथ लोग जमा थे। पुलिस कंट्रोल रूम के पास आई शिकायत के बाद शुक्रवार रात यह कार्रवाई की गई। डेराबस्सी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद करीब 10 बजे मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मकान की छत पर टेंट और लड़ियां लगी हुई थी।

म्यूजिक सिस्टम भी बज रहा था और मेहमान भी जमा थे। खाने पीने की भी व्यवस्था थी। पुलिस को आते देख सभी तितर बितर हो गए परंतु पुलिस ने जांच के बाद करीब 15 लोगों पर केस दर्ज किया है जिनमें से दो को गिरफ्तार भी किया गया। इनमें अरुण कुमार पुत्र रोशन लाल भी शामिल है जिसके जन्मदिन पर आस-पड़ोस के परिवार इकट्ठे होकर जश्न मना रहे थे।

अरुण के भाई करण कुमार के अलावा राकेश और पवन कुमार दोनों बेटे ओमप्रकाश वासी रोजवुड के अलावा उनके 10-15 अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तफ्तीश अधिकारी एएसआई सतबीर सिंह ने बताया की अरुण और उसके भाई करण को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने डीसी के आदेशों की उल्लंघन के आरोप में आईपीसी 188 के अलावा बीमारी फैलाने के आरोप में आईपीसी 269, 270 व 271 के तहत केस दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मकान की छत पर टेंट और लड़ियां लगी हुई थीं। म्यूजिक सिस्टम भी बज रहा था और मेहमान भी जमा थे। खाने पीने की भी व्यवस्था थी।


View Details..

ज्येष्ठ महीना 8 मई से 5 जून तक, महाभारत के अनुसार इस महीने दिन में एक बार करना चाहिए भोजन

8 मई से ज्येष्ठ महीना शुरू हो गया है। जो कि 5 जून को पूर्णिमा के साथ खत्म होगा। इस महीने के आखिरी दिन साल का पहला चंद्रग्रहण भी रहेगा। ग्रंथों के अनुसार इस महीने में स्नान, तिल और जल दान के साथ ही एक समय भोजन करना चाहिए। इस महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों के अनुसार जल और पेड़ पौधों की पूजा भी करनी चाहिए। ऋषि-मुनियों ने पर्यावरण की रक्षा को देखते हुए इस महीने के व्रत त्योहारों की व्यवस्था की गई थी।


कैसे पड़ा महीने का नाम ज्येष्ठ
ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये साल का तीसरा महीना होता है। इस महीने का स्वामी मंगल होता है। इसके आखिरी दिन पूर्णिमा तिथि के साथ ज्येष्ठा नक्षत्र का संयोग बनता है। इसलिए इस महीने को ज्येष्ठ कहा जाता है। प्राचीन काल गणना के अनुसार इस महीने में दिन बड़े होते हैं और इसे अन्य महीनों से बड़ा माना गया है। जिसे संस्कृत में ज्येष्ठ कहा जाता है। इसलिए इसका नाम ज्येष्ठ हुआ।

ज्येष्ठ माह में क्या करें और क्या नहीं?

  1. ग्रंथों के अनुसार इस महीने में दिन में सोने की मनाही है। शरीरिक परेशानी या अन्य समस्या हो तो एक मुहूर्त तक यानी करीब 48 मिनिटतक सो सकते हैं।
  2. सूर्योदय से पहले स्नानऔर पूरे महीने जल दान करना चाहिए। इसके साथ ही इस महीने जल व्यर्थ करने से वरुण दोष लगता है इसलिए फालतू पानी बहाने से बचना चाहिए।
  3. इस महीने में बैंगन नहीं खाया जाता। इससे संतान को कष्ट मिलता है। आयुर्वेद के अनुसार इससे शरीर में वात रोग और गर्मी बढ़ती है। इसलिए पूरे महीने बैंगन खाने से बचना चाहिए।
  4. महाभारत के अनुशासन पर्व में लिखा है-“ज्येष्ठामूलं तु यो मासमेकभक्तेन संक्षिपेत्। ऐश्वर्यमतुलं श्रेष्ठं पुमान्स्त्री वा प्रपद्यते।।” यानी ज्येष्ठ महीने में जो व्यक्ति एक समय भोजन करता है वह धनवान होता है। इसलिए संभव हो तो इन दिनों में एक समय भोजन करना चाहिए।
  5. इस महीने में तिल का दान करना बहुत ही फलदायी माना गया है। ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और स्वास्थ्य सुख भी मिलता है।
  6. ज्येष्ठ महीने का स्वामी मंगल है। इसलिए इन दिनों में हनुमानजी की पूजा का भी बहुत महत्व है। इस महीने हनुमानजी की पूजा करने से हर तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jyeshta Month Date (Mahina) 8th May To 5 June 2020 | What To Do In Jyeshta Mahina According to Mahabharata Spiritual Religion Importance Of Hindu Calendar Jyaistha Month


View Details..

संसद में 40 हजार विदेशी डॉक्टरों और नर्सों को ग्रीन कार्ड देने के लिए बिल पेश किया गया, भारतीयों को मिलेगा फायदा

अमेरिका की संसद में कई सांसदों ने 40 हजार विदेशी डॉक्टरों और नर्सों को अनयूज्ड ग्रीन कार्ड देने के लिए एक बिल पेश किया है। बिल में कहा गया है कि अमेरिका को डॉक्टरों और नर्सों की तत्काल जरूरत है,ऐसे में हमें ग्रीन कार्ड जारी करने चाहिए। इन 40 हजार मेडिकल वर्करों में25 हजार नर्सें और 15 हजार डॉक्टर शामिल हैं।

अगर यह बिल पास होकर कानून में बदलता है तो बड़ी संख्या में उन भारतीय डॉक्टरों औरनर्सों को फायदा मिलेगा, जिनके पास एच-1बी या जे2 वीजा हैं। जानकारों के अनुसार, 'द हेल्थकेयर वर्कफोर्स रेसिलिएंस एक्ट' के तहत ये ग्रीन कार्ड उन्हें जारी किए जा सकेंगे जिन्हें पिछले कुछ सालों में संसद ने मंजूरी तो दी थी मगर उन्हेंकिसी को दिया नहीं गया था।

इन सांसदों ने पेश किया बिल
अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में सांसद एबी फिनकेनॉर, ब्रैड साइडर, टॉम कॉले और डॉन बैकन ने इस बिल को पेश किया है। अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन, द हेल्थकेयर लीडरशिप काउंसिल, यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स, द अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल हेल्थकेयर रिक्रूटमेंट, द अमेरिकन हॉस्पिटल एसोसिएशन, अमेरिकन ऑर्गनाइजेशन फॉर नर्सिंग लीडरशिप जैसे कई संगठनों ने इस बिल का समर्थन किया है।

भारतीयों में बहुत प्रचलित है एच-1 बी वीजा
एच-1बी एक नॉन इमिग्रेंट वीजा है, जिसके जरिए अमेरिकी कंपनियां दूसरे देशों से टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स को हायर करती है। सरकार के आदेशानुसार, यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज हर साल कुशल विदेशी कर्मचारियों के लिए 65 हजार एच-1बी वीजा जारी करती है। वहीं, अन्य 20 हजार वीजा एप्लीकेशन्स में वो लोग शामिल होते हैं, जिन्होंने अमेरिकी संस्था से मास्टर्स या कोई बड़ी डिग्री ली हो। एच-1बी वीजा धारकों में सबसे ज्यादा कर्मचारी भारत और चीन से होते हैं।

ग्रीन कार्ड को समझिए
अमेरिका की स्थायी नागरिकता पाने के लिए अमेरिका की अनुमति लेनी जरूरी है। इस अनुमति को ही ग्रीन कार्ड कहा जाता है | ग्रीन कार्ड को परमानेंट रेजीडेंट कार्ड माना जाता है। यह कार्ड इस बात का सबूत है कि व्यक्ति को स्थायी रूप से निवास करने का अधिकार मिला हुआ है। अमेरिका हर साल 1 लाख 40 हजार ग्रीन कार्ड जारी करता है, इसमें एक देश को सात फीसदी से अधिक ग्रीन कार्ड जारी नहीं किए जाते हैं। भारत को एक वित्त वर्ष में केवल 9800 ग्रीन कार्ड ही मिल सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के नियमों के मुताबिक भारत को एक वित्त वर्ष में केवल 9800 ग्रीन कार्ड ही मिल सकते हैं। -प्रतीकात्मक फोटो


View Details..

इस संसार में सबसे सहनशील मां ही होती है, हर हाल में माता का सम्मान करें

रविवार, 10 मई को मदर्स डे है। इस दिन दुनियाभर में मां के त्याग, सहनशीलता और प्रेम को याद किया जाता है। माता के प्रति आभार प्रकट किया जाता है। इस अवसर जानिए स्वामी विवेकानंद से जुड़ा एक ऐसा प्रसंग, जिसमें बताया गया है कि मां को महान क्यों माना जाता है।

प्रचलित प्रसंग के अनुसार एक दिन स्वामी विवेकानंदजी से एक व्यक्ति ने पूछा कि स्वामीजी इस संसार में सबसे अधिक माता को ही महत्व क्यों दिया जाता है?

स्वामीजी ने मुस्कुराकर उस व्यक्ति से कहा कि पहले तुम एक पांच सेर का पत्थर एक कपड़े में लपेटकर अपनी कमर में बांध लो। इसके बाद दिनभर ऐसेही रहना। कल सुबह इसी अवस्था में मुझसे मिलने आना, मैं तुम्हारे इस प्रश्न का उत्तर दूंगा।

उस व्यक्ति ने स्वामीजी की बात मानकर अपनी कमर पर एक पत्थर बांध लिया और अपने घर चला गया। इसके बाद कुछ ही घंटों में वह फिर से स्वामीजी के पास पहुंच गया और बोला कि स्वामीजी आपने एक छोटा सा सवाल पूछने पर मुझे इतनी बड़ी सजा क्यों दी?

स्वामीजी ने कहा कि तुम इस पत्थर का बोझ कुछ घंटे भी नहीं उठा सके। जबकि मां बच्चे को पूरे नौ माह अपने गर्भ में रखती है। घर का पूरा काम करती है, कभी भी अपने काम से पीछे नहीं हटती, थकान और कमजोरी होने पर भी हंसती रहती है। संसार में मां से बढ़कर कोई और सहनशील नहीं है। इसीलिए मां को महान माना जाता है।

प्रसंग की सीख

इस छोटे से प्रसंग की सीख यह है कि हमें अपनी माता के साथ ही सभी महिलाओं का पूरा सम्मान करना चाहिए। महिलाओं की सहनशीलता पूजनीय और सम्मानीय है। कभी भी किसी महिला और किसी की माता का अपमान नहीं करना चाहिए। हर हाल में मां का आदर करें, कभी भी माता से ऐसी बात न करें, जिससे उनके मन को दुख होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mother's day 2020, Motivational story of swami vivekanand about Mother, Mother is the greatest this world, respect the mother in any case,


View Details..

 दिल्ली से डॉक्टर को लेकर भीलवाडा पहुंची मेडिकल फ्लाइट, जयपुर में हुई फ्यूलिंग

(शिवांग चतुर्वेदी)। दिल्ली एयरपोर्ट से शनिवार को एक मेडिकल फ्लाइट का संचालन हुआ। फ्लाइट में एक डॉक्टर को राजस्थान के भीलवाडा लाया गया। दरअसल दिल्ली निवासी डॉ फिरोज खान को डीजीसीए औरगृह मंत्रालय की विशेष अनुमति के बाद राजस्थान के भीलवाड़ालाया गया।

उड़ान भरने के बाद फ्लाइट में ईंधन भरने (फ्यूलिंग) के लिए इसे जयपुर में लैंड कराया गया। जयपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही एयपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट को अटेंड किया। जिसके बाद फ्लाइट में फ्यूल भरा गया और करीब 40 मिनट बाद फ्लाइट को भीलवाड़ाके लिए रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि देशभर में जारी लॉकडाउन में उड़ानों पर भी रोक लगी हुई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 25 मार्च से हवाई सेवाओं का संचालन पूरी तरह से बंद कर रखा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन 22 मार्च से ही बंद कर दिया गया था, क्योंकि कोरोनावायरस के ज्यादातर केस अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के जरिए ही सामने आ रहे थे। ऐसे में सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया। हालांकि इमरजेंसी उड़ानों को इजाजत दी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jaipur Airport/Coronavirus Outbreak Latest News Update; Emergency Medical Flight Reaches In Bhilwara From Delhi With Doctor


View Details..

इस व्रत की कथा सुनने से मिलता है सौभाग्य और व्रत का पूरा फल

ज्येष्ठ महीने के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि सौभाग्य देनी वाली है। इस दिन आखुरथा नामक यानीमूषकपर सवारगणेश जी की पूजा भक्तिपूर्वक करनी चाहिए। इस दिन घी निर्मित भोज्य पदार्थ अर्थात हलवा, लड्डू, पूड़ी आदि बनाकर गणेश जी को अर्पित करें। ब्राह्मण भोजन के बाद फिर खुद भोजन करें। इस संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने से हर तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं।


कथा
सतयुग में सौ यज्ञ करने वाले राजा पृथु थे। उनके राज्य में दयादेव नाम का ब्राह्मण था। जो वेदों का जानकार था। उसके चार पुत्र थे। पिता ने अपने पुत्रों का विवाह कर दिया। उन चार बहुओं में बड़ी बहु ने एक दिन अपनी सास से कहा मैं बचपन से ही संकटनाशक गणेश चतुर्थी व्रत कर रही हूं। इसलिए आप मुझे यहां भी ये व्रत करने की अनुमति दें।
बहुत की बात सुनकर उसके ससुर ने कहा तुम बड़ी हो। तुम्हें कोई कष्ट नहीं है। किसी चीज की भी कमी नहीं है। तो व्रत क्यों करना चाहती हो। अभी तुम्हारा समय उपभोग करने का हैं। कुछ समय बाद वो बहु गर्भवती हो गई। उसने सुन्दर बालक को जन्म दिया। उसके बाद भी उसकी सास ने व्रत करने को मना किया।

जब उसका पुत्र बड़ा हो गया तब विवाह के समय उसकी बुद्धि भटक गई और वो कहीं चला गया। इस अनहोनी घटना से सब लोग व्याकुल होकर कहने लगे-लड़का कहां गया? किसने अपरहण कर लिया। बारातियों द्वारा ऐसा समाचार पाकर उसकी माता अपने ससुर दयादेव से कहने लगी। आपने मेरा गणेश चतुर्थी का व्रत छुड़वा दिया, जिसके परिणाम से ही पुत्र गायब है।

इस बात से ससुर बहुत दुखी हुए। इसके बाद बहु ने संकटनाशक गणेश चतुर्थी के व्रत का संकल्प किया और वो लड़का वापस आ गया। इसके बाद बहु हमेशा ये व्रत करने लगी। इसके प्रभाव से उसके संकट खत्म हो गए।

महत्व
भविष्य पुराण के अनुसार संकष्टी चतुर्थी की पूजा और व्रत करने से हर तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं। ज्येष्ठ महीने के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को चंद्रमा को अर्घ्य देने से सौभाग्य और वैवाहिक सुख मिलता है। इसके साथ ही शारीरिक परेशानियां भी दूर हो जाती है। मनोकामनाएं पूरी करने और हर तरह की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए ये संकष्टी व्रत किया जाता है। ज्येष्ठ महीने की इस चतुर्थी पर व्रत और पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sankashti Chaturthi/Hindu Teej Tyohar 2020 | Sankashti Chaturthi Vrat Katha Story Importance and Significance


View Details..

31 मई को हिसार में होने वाली भारतीय सेना की प्रवेश परीक्षा स्थगित

सेना भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा की तिथि एक बार फिर से स्थगित कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल रतनदीप खान ने शनिवार को बताया कि यह परीक्षा 31 मई को हिसार सैन्य छावनी में आयोजित होनी थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते इसको फिर से स्थगित कर दिया गया है और अब यह परीक्षा 28 जून को हिसार सैन्य छावनी में ही आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में केवल वे ही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो 10 से 20 फरवरी 2020 तक रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित भर्ती रैली में शारीरिक परीक्षा व मेडिकल जांच में सफल हुए थे। कर्नल खान ने बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षा के स्थगन की सूचना सबंधित अभ्यार्थियों को उनकी पंजीकृत मेल आईडी पर भी भेज दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CEE Hissar News Update; Indian Army Entrance Exam 2020 Postponed; New Dates 28th June, Check Official Updates!


View Details..

दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों के लिए 4 ट्रेन कंफर्म, ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ के मजदूर, छात्र और ऐसे लोग जिन्हें मेडिकल एमरजेंसी है,लेकिन लॉकडाउन में फंस गए, अब घर लौट सकेंगे। केंद्र सरकार ने राज्य को इस व्यवस्था के लिए 4 ट्रेन दी हैं। इन ट्रेनों में आने के लिए लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी एप में आवेदन करना होगा। राज्य सरकार द्वारा कहा गया है कि जो जहाँ पर हैं, वहां स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहें । जिन्होंने घर वापसी के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कराया है वो अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। जैसे-जैसे रेलवे और संबंधित राज्यों से अनुमति मिलेगी। ट्रेन का संचालन किया जाएगा। जहां लोग ज्यादा हैं वहां कई चरणों में ट्रेन चलाई जाएगी।


जिन 4 ट्रेनों को कन्फर्म किया गया है उनमें पहली ट्रेन पठानकोट पंजाब से चांपा, दूसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर, तीसरी ट्रेन भी साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर और चौथी ट्रेन विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर शामिल आएगी है।सरकार की तरफ से जारी लिंक http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx है। इस लिंक में आवेदनकर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे। इसके अलावा 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 0771-2443809, 9109849992,7587821800,7587822800,9685850444,9109283986 तथा 8827773986 से भी जानकारी ली जा सकती है। जो लोग एप या ऑनलाइन अप्लाय ना कर पाएं वो वहां के जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्हाल ट्रेन बिलासपुर स्टेशन आएंगी। रायपुर, राजनांदगांव, बिश्रामपुर के स्टेशनों को भी तैयार किया जा रहा है।


View Details..

बहन को रुपए देने जा रहे दंपति को बाइक सवार बदमाशों ने चौराहे पर चाकू अड़ाकर रोका, पैसे और मोबाइल लूटकर भागे

लॉकाडाउन में बहन के घर रुपए देने जा रहे दंपति को बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू अड़ाकर सरेराह दिनदहाड़ेलूट लिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को दबोच लिया।
छत्रीपुरा टीआई आऱएन भदौरिया के अनुसार लूट की वारदात जबरन कॉलोनी निवासी निकिता चौहान और उसके पति हिमांशु के साथ शुक्रवार दोपहर 12 बजे शिवानी होटल के सामने गंगवाल बस स्टैंड के पास हुई। पुलिस ने लूट करने वाले बदमाश सुशील (25) पिता सुरेश डोडिया निवासी बिनोवा नगर और करण (19) पिता योगेंद्र निवासी 15 बटालियन पुलिस लाइन को गिरफ्तार किया है।

निकिता ने पुलिस को बताया कि उसका पति सब्जी बेचता है। कंजर मोहल्ला में रहने वाली उसकी ननद को रुपयों की जररूत थी, जिसे देने के लिए निकिता-हेमंत अपनी बाइक से दस माह की बेटी को लेकर जा रहे थे। उन्होंने महू नाका स्थित पंप से पेट्रोल भरवाया और आगे निकले। इस दौरान दोनों बदमाश उनकी रैकी कर रहे थे। वे पीछे लग गए और शिवानी होटल के सामने उन्हें रोका। चाकू अड़ाकर 27 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया।

दंपति, टीआई ने तत्काल जांच शुरू की और पेट्रोल पंप के फुटेज खंगाले। संदिग्ध आरोपियों की गाड़ीका नंबर मिला, जिस आधार पर वे गाड़ीमालिक हेमंत मेहरा के घर पहुंचे। उसने बताया कि तीन दिन पहले मामा का लड़का सुशील बाइक ले गया है। इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। दोनों नशेड़ी हैं और अपना जुर्म कबूल लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरोपियों ने चाकू अड़ाकर 27 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया।


View Details..

9 दिनों में 911 लोगों ने दम तोड़ा, महाराष्ट्र में अब तक 731 और गुजरात में 449 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण की वजह से देश में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में अब तक 1991 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 9 दिनों में 911 लोगों की मौत हुई। शनिवार की शाम तक 7 मौतों की पुष्टि हुई है। इनमें 3 आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और चंडीगढ़ में 1-1 मौतें हुईं।

इसके पहले, शुक्रवार को 94 संक्रमितों ने दम तोड़ा। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 37 मरीजों की मौत हुई। इसमें 25 लोग मुंबई से थे। इसी के साथ पूरे राज्य में मरने वालों की संख्या 700 पार हो गई। अब तक यहां 731 लोग जान गंवा चुके हैं। अकेले मुंबई में 462 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। गुजरात में 24 संक्रमितों ने दम तोड़ा। यहां मरने वालों की संख्या 449 हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus India Death Toll | Novel Coronavirus Cases Deaths in Mumbai Pune Delhi Haryana gujarat Odisha Madhya Pradesh Uttar Pradesh Indore Today Latest Update: Corona Virus (COVID 19) India Death Toll Day Wise Details and Information


View Details..

स्वस्थ होने पर 5 लोग एम्स से डिस्चार्ज, अब राज्य में 16 एक्टिव केस; छूट मिली तो 20 हजार से ज्यादा होम क्वारैंटाइन, 8 दिन में 3 हजार बढ़े

शनिवार को5 लोगों कोस्वस्थ होने पर एम्स सेडिस्चार्ज किया गया। इनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि स्वस्थ होने वालों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और एक बच्चा शामिल है। बच्चा कबीरधाम का है। जबकि एक व्यक्ति दुर्ग और दूसरा सूरजपुर का रहने वाला है। प्रदेश में अब 16 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 59 संक्रमित पाए गए।
इधर,छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 8 दिनों में करीब 3000 लोग दूसरों राज्यों से लौटे हैं। इन सभी को होम क्वारैंटाइन किया गया है। इसके बाद यहां आंकड़ा 20 हजार से ज्यादा हो गया है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 30 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज मांगा है। 10 हजार करोड़ रुपए तत्काल जारी करने के लिए कहा गया है।

बिलासपुर में जिला प्रशासन ने पान-ठेलों की अनुमति जारी कर दी है। शुक्रवार को यहां दुकानें खुलनें के बाद गुटखा, सिगरेट, पान लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।

स्पेशल ट्रेन को लेकर राज्य सरकार ने अनुमति दी

छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कनफर्म कर दिया है। इन ट्रेनों से अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों,छात्रों, स्वास्थ्य के लिए जरूरी जाने वाले लोगों को ही आने की अनुमति होगी। पहली ट्रेन पठानकोट (पंजाब) से चांपा, दूसरी औरतीसरीट्रेन साबरमती(अहमदाबाद) से बिलासपुर, चौथीट्रेन विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) से बिलासपुर आएगी।

सरकारी क्वारैंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़ाई गई

  • स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, क्वारैंटाइन किए गए लोगोंके संख्या बढ़ने की संभावना है। प्रवासी मजदूरों के लिए हर गांव के बाहर क्वारैंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है।
  • राज्य में अब तक 20,432 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया जा चुका है। 30 अप्रैल को 17 हजार होम क्वारेंटाइन थे। अभी इनकी संख्या बढ़ चुकी है।
  • 148 सरकारी क्वारैंटाइन सेंटर में 582 कोरोना संदिग्धों को रखा गया है। इन सेंटरों में 2,991 लोगों को एक साथ रखने की व्यवस्था है।
  • अधिकारियों के अनुसार, अन्य राज्यों में फंसे कई लोग बिना पास आ रहे हैं। ये महाराष्ट्र के अलावा मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व झारखंड के रास्ते से आ रहे हैं।

ट्रेन में ऑर्डर 1000 फूड पैकेट का, यात्री 1200

स्पेशलट्रेनों में सफर कर रहे श्रमिकों को सिर्फ 25 रुपए की वेज बिरयानी और एक पानी कीबोतल दीजा रहीहै। ऑर्डर सिर्फ 1000 पैकेट का ही है। इससे 1200 यात्रियों के बीच खाने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। धनबाद जा रही एक ट्रेन जब बिलासपुर से छूटकर 40-50 किमी आगे पहुंची तब एक कोच में खाना कम पड़ा तो खूब झगड़ा हुआ। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र बोरबन ने कहा कि हमें जो संख्या बताई गई, उससे 50 पैकेट भोजन ज्यादा दिया गया।

श्रमिक स्टेशन ट्रेन मजदूरों को लेकर धनबाद जा रही थी। इस दौरान फूड पैकेट को लेकर विवाद हो गया। हालांकि बिलासपुर में श्रमिकों के लिए फूड पैकेट दिए गए, लेकिन मजदूरों की संख्या के हिसाब से इसे कम बताया गया।

छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव अब 16

छत्तीसगढ़ में कोराेना संक्रमित दो और मरीज गुरुवार कोपूरी तरह से ठीक हो चुकेहैं। इनमेंएक सूरजपुर से आयाथा, जबकि दूसरा एम्स का ही नर्सिंग स्टाफ है।प्रदेश में ​एक्टिव मरीजों की संख्या अब 16 हो गई है। अभी तक43 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

  • छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब तक 59 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें क्वारैंटाइन सेंटर से भागे झारखंड के पॉजिटिव दो मजदूरों को जाेड़ दें तो यह संख्या 61 होती है।
  • संक्रमितों में अब तक सबसे ज्यादा कोरबा जिले से 28, सूरजपुर 6, रायपुर 7, दुर्ग 9, कवर्धा 6, राजनांदगांव और बिलासपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।
  • प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 21है। अब सूरजपुर के 5, दुर्ग के 9, कवर्धा के 6 और रायपुर के एक मरीजका इलाज एम्स में चल रहा है।
  • कटघोरा में 16 अप्रैल के बाद कोई नया केस नहीं आया है। वहां के मरीज 4 अप्रैल से भर्ती होना शुरू हुए और सभी 27 की छुट्‌टी हो चुकी है।

कोरोना की जांच के लिए अलग पैमाने तय

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुक्रवार से प्रयोग के तौर परआरडी किट से जांच शुरू की है। इस जांच में अगर किसी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई तो उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। रोज 40 ऐसे मजदूर या प्रवासियों का आरडी टेस्ट करेंगी, जिनमें कोरोना के लक्षण हों। शेष 40 ऐसेलोगों का टेस्ट करना है जो पिछले कई दिन से सर्दी-खांसी, सांस में तकलीफ और बुखार की शिकायत कर रहे हों। बचे हुए 10 लोगों में 3 लक्षण वाले हेल्थ वर्कर या सर्विस प्रोवाइडर होंगे और बाकी 7 कोई भी हो सकते हैं।

कोरोना अपडेट्स

रायपुर : अब हेल्थ विभाग का अमला फोन पर मिलने वाली सूचनाओं और शिकायतों पर मौके पर जाकर कोरोना जांच के लिए सुआबके सैंपल लेगा। अभी एम्स और मेडिकल कालेज में कोरोना जांच की जा रही है, लेकिन यह जांच उनसे अलग होगी। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाकर रोजाना 90 सैंपल कलेक्ट करना और जांच करवाना हेल्थ अमले के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

बिलासपुर : मजदूरों को रखने के लिए जिले में 1066 क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। सबसे अधिक बिल्हा में278 हैं। इसके बाद मस्तूरी जनपद में 131 हैं। बिलासपुर नगर निगम में 6 क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। सबसे अधिक 30000 मजदूर उत्तर प्रदेश में फंसे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 4000, गुजरात में 6000, तेलंगाना में 1000 समेत अन्य राज्यों में भी मजदूर फंसे हुए हैं। इन मजदूरों में सबसे ज्यादा मस्तूरी जनपद में 36927 मजदूर आएंगे।

बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में प्रवासी मजदूरों को रखने और क्वारैंटाइन किए जाने को लेकर व्यवस्था की जा रही है।

भिलाई : जिले समेत प्रदेशभर में आने वाली 28 श्रमिक स्पेशल ट्रेन में से एक ट्रेन रविवार को दुर्ग स्टेशन भी आएगी। इस ट्रेन में दुर्ग समेत 8 जिले के 1200 मजदूर पहुंचेंगे। आने वाले श्रमिकों का थर्मल स्क्रीनिंग स्टेशन में ही करेंगे। इन मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग से बसों में 40 बसों से दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, धमतरी, राजनांदगांव, कोंडागांव और नारायणपुर रवाना किया जाएगा।

रायगढ़ : लॉकडाउन में राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार तीन माह तक महिलाओं के बैंकों खातों में 500-500 रुपए जमा करा रही है। इसकी वजह से बैंकों में पैसे निकालने के लिए हर रोज भीड़ उमड़ रही है। वहीं, जिन महिलाओं के जनधन खाते नहीं खुले हैं, वे भी बैंकों में अकाउंट खोलने के लिए पहुंच रहीं है। इस पर बैंक अफसरों कहना हैकि जिनके खातेपहले खोले जा चुके है और आधार से लिंक है, उन्हीं के खातों में पैसे आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओडिशा में अपने घर जाने के लिए हैदराबाद से 22 दिन पहले 17 मजदूरों का दल पैदल ही निकला था। वह रायपुर पहुंचा। इसमें पुरूषों के साथ ही महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।


View Details..

क्वारैंटाइन सेंटर से भागे 4 मजदूर, हैदराबाद से लौटे थे, पहले की थी खाने की शिकायत

जिले में बाहर से आने वाले लोगों को क्वारैंटाइन किया जा रहा है। शनिवार को क्वारैंटाइन सेंटर से 4 मजदूर भाग गए। यह खबर शहर में तेजी से फैली,लोगों में अब डर है। हालांकि प्रशासन से कहा कि इनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं थे। एहतियात के तौर पर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन किया गया था। चारों मजदूर 7 मई को हैदराबाद से आये थे। नगर पालिका टीम की देखरेख में इन्हें शासकीय बीआर साव स्कूल में रखा गया था।

मजदूर सेंटर में यह शिकायत कर रहे थे, कि उन्हें भोजन नहीं मिलता। इसी से परेशान होकर वो भाग गए। प्रशासन के पास इन मजदूरों के गांव की जानकारी है, इसी आधार पर उन्हें तलाश किया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर एसडीएम सीके ठाकुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मजदूरों की शिकायतें मिली हैं, यहां हालांकि भोजन की व्यवस्था है। पूरी घटना की जांच कर रहे हैं, रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर एसडीएम सीके ठाकुर की है, उन्होंने सेंटर के हालात का जायजा लिया और कर्मचारियों को फटकार भी लगाई।


View Details..

कोविड महमारी से चीन में 8 करोड़ लोगों की नौकरी गई, अभी 90 लाख लोगों की नौकरी पर खतरा

कोविड महामारी का असर दुनिया के लगभग सभी देशों में हुआ है। चीन भी इससे बच नहीं सका। भले ही चीन की अर्थव्यवस्था की गाड़ी दूसरे देशों की तुलना में जल्दी पटरी पर लौट चुकी हो, लेकिन इस बीच यहां लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोग जॉबलेस हो चुके हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च महीने में चीन की बेरोजगारी दर 5.9 फीसदी रही। इस दर का मतलब है कि पिछले दिनों करीब 2.70 करोड़ लोगों की जॉब चली गई होगी।

वहीं, एक्सपर्ट के मुताबिक चीन में बेरोजगारी का आंकड़ा 80 मिलियन (करीब 8 करोड़) को पार कर चुका है। ये अभी 9 मिलियन (करीब 90 लाख) और बढ़ सकता है। यानी चीन की कुल आबादी के लगभग 10 फीसदी लोगों के पास रोजगार नहीं है। हालांकि, कितने लोगों की नौकरियां गई हैं, इसे पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। इसे लेकर कोई पक्का आंकड़ा नहीं है। चीन में आधिकारिक तौर पर बेरोजगारी का आंकड़ा रखने वाली एजेंसी सिर्फ शहरों का आंकड़ा रखती है। पिछले वर्षों में ये 4 प्रतिशत से 5 प्रतिशत हुआ है।

स्टार्टअप बंद, नौकरी भी गई
सीएनएन को नाम ना बताने की शर्त पर वांग (परिवर्तित नाम) ने बताया कि कोरोनावायरस की वजह से अब उनके पास जॉब नहीं है। वे नहीं चाहते कि उनकी बेरोजगारी के बारे में उनके परिवार या दोस्तों को पता चले। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी तरह कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। वहीं, कुछ लोगों के मन में नौकरी जाने का डर बना हुआ है।

दूसरी तरफ, एक 26 वर्षीय टेक वर्कर ने पिछले साल अपना स्टार्टअप शुरू किया था, क्योंकि वो नौकरी को लेकर चिंतित थे। हालांकि, इसी साल बीजिंग के एक इंटरनेट कंपनी ने उन्हें फिर से नौकरी पर रखा था, तब उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि आने वाले दिनों में इतनी मुश्किल हो जाएगी।

चीन में 29 करोड़ प्रवासी मजदूर
चीन एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज के एक अर्थशास्त्री झैंग बिन द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक चीन में करीब 29 करोड़ प्रवासी मजदूर हैं। ये कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग और दूसरे तरह के प्रोडक्शन कामों से जुड़े हैं। कहने को ये लो इनकम ग्रुप वाले लोग हैं, लेकिन चीन की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में इनका बड़ा रोल होता है। रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी को मिलाकर चीन में मार्च के आखिर तक करीब 8 करोड़ लोगों की नौकरी जा चुकी है।

ग्रेजुएट होने वाल युवाओं के सामने भी समस्या
कोविड महामारी ने चीन में 1976 के जैसे हालात बना दिए हैं। उस वक्त चीन की अर्थव्यवस्था डगमगा गई थी। चीन के युवाओं के सामने भी बेरोजगारी संकट पैदा हो सकता है। दरअसल, आने वाले हफ्तों में बीजिंग से करीब 87 लाख लोग कई कॉलेजों और यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होकर निकलेंगे। ऐसी स्थिति में उनके सामने जॉब का संकट खड़ा हो सकता है।

कोरोनावायरस से चीन में मौतें

चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,887 हो गई है। इनमें 78,046 संक्रमित ठीक हो गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,633 है। ये आंकड़े covid19world.org के अनुसार हैं। लिस्ट में चीन 11वें स्थान पर है। हालांकि, अब यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन में आधिकारिक तौर पर बेरोजगारी का आंकड़ा रखने वाली एजेंसी सिर्फ शहरों का आंकड़ा रखती है।


View Details..

पंचकूला के सेक्टर-5 पुलिस थाने में महिला कुक कोरोना पॉजिटिव मिली

हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 657पहुंच गया है। शनिवार को 9 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें रेवाड़ी में 3, सोनीपत में 3, सिरसा, पंचकूला और पानीपत में 1-1 मरीज मिला है। वहीं शनिवार को प्रदेशभर से एक भी मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली। अब हरियाणा में कुल 369एक्टिव मरीज हैं। पंचकूला सेक्टर-5 थाने में महिला कुक करोना पॉजिटिव मिली है। 3 दिन पहले ही कुल 83 पुलिस कर्मियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिए गए थे। उनमें से कुछ के सैंपल की रिपोर्ट आने पर यह खुलासा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग अब महिला के संपर्क में आने वाले लोगों को ढूंढ रहा है।

सिरसा में मार्बलकी दुकान पर काम करने वाला सेल्समैन पॉजिटिव मिला

  • सिरसा में कोरोना मरीजों की संख्या 7 पहुंच गई है। यहां एक नया कोरोना मरीज मिला है जो एक मारबल की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 39 वर्षीय सेल्समैन सिरसा के कंगनपुर रोड पर स्थित शिव नगर में रहता है। उसे पहले खांसी, जुकाम, बुखार हो गया। वह मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गया तो मेडिकल स्टोर संचालक ने उसे दवाई दे दी लेकिन साथ में सिविल अस्पताल में भी टेस्ट कराने के लिए कहा।
  • सेल्समैन ने दवाई ली लेकिन आराम नहीं हुआ। वह 5 मई को सिविल अस्पताल में पहुंचा। जहां उसने अपना सैंपल दिया। स्वास्थ्य विभाग ने उसे क्वारैंटाइन कर दिया। अब 9 मई को उसकी रिपोर्ट आई तो उसमें कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने अब उसके संपर्क में आए 30 लोगों की स्क्रीनिंग की है और उन्हें क्वारैंटाइन कर दिया है। उसके परिवार के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। वह जहां रहता है, उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

हरियाणा में 10 की कोरोना से मौत, लेकिन सरकार गुड़गांव के एक मरीज को नहीं गिन रही
हरियाणा में अब तक कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग 9 मौत मान रहा है। गुड़गांव के सेक्टर-18 के 45 वर्षीय व्यक्ति, जिनकी मौत रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान हुई थी, उन्हें सरकार ने अपने आंकड़े में नहीं जोड़ा है। सरकारी आंकड़े के मुताबिक पहली मौत 2 अप्रैल को अम्बाला के 67 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। दूसरी मौत 3 अप्रैल को हुई थी, जब रोहतक की कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिल्ली में दम तोड़ा था। तीसरी मौत 5 अप्रैल को करनाल के बुजुर्ग की हुई थी। चौथी मौत 28 अप्रैल को फरीदाबाद में 68 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। पांचवीं मौत 2 मई को 63 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला की चंडीगढ़ पीजीआई में हुई थी। छठी मौत 4 मई को फरीदाबाद में हुई थी। 7वीं मौत भी 4 मई को पानीपत में एक युवक की हुई थी लेकिन उसकी कोरोना होने की पुष्टि 6 मई को हुई। 8वीं मौत 6 मई को पानीपत के झट्टीपुर गांव में एक 28 वर्षीय युवक की हुई, जिसे टीबी, खांसी और बुखार भी था। उसकी रिपोर्ट 7 मई को कोरोना पॉजिटिव आई थी। 9वीं मौत 8 मई को फरीदाबाद की युवती की हुई, जो पानीपत में अपनी बहन के घर रहने आई हुई थी। उसने खानपुर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।

हरियाणा में 657पहुंचा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा

  • हरियाणा में अब तक गुड़गांव में 126, फरीदाबाद में 88, सोनीपत में 89, झज्जर में 74, नूंह में 59, अम्बाला में 41, पलवल में 36, पानीपत में 36, पंचकूला में 20, जींद में 17, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा में 7, फतेहाबाद में 7, हिसार, रोहतक में 4-4, भिवानी और रेवाड़ी में 3-3. महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र और कैथल में 2-2, चरखी दादरी में एक पॉजिटिव मिला। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।
  • प्रदेश में अब कुल 279 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह में 57, गुड़गांव में 51, फरीदाबाद में 54, पलवल 32, पंचकूला में 17, अम्बाला में 11, सोनीपत में 9, पानीपत में 6, करनाल में 5, सिरसा में 4, यमुनानगर, भिवानी और हिसार में 3-3, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं। इनके समेत कुल आंकड़ा 241 हो जाता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिरसा में 1 नए केस के साथ कुल मरीजों की संख्या 7 हो गई है। यहां 7 में से 4 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।


View Details..

झीलों की नगरी में 102 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, एपीसेंटर बने कांजी का हाटा में 79 केस पॉजिटिव

गिरीश शर्मा.झीलों की नगरी कहलाने वालेउदयपुर शहरमें कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शनिवार को 102 पहुंच गया। इनमें 79 केस महज पिछले घंटे में सामने आए है। इनमें शुक्रवार रात 9 बजे तक59 और शनिवार दोपहर 2 बजे तक 23केस सम्मिलित है। वहीं, शहर में कांजी का हाटा कोरोना एपीसेंटर बनकर उभरा है। जहां दो दिनों में करीब79 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। वहीं, शहर के प्रमुख एमबीएम हॉस्पिटल में एक महिला के डिलीवरी के बाद शनिवार को कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया है। इसके बाद अस्पताल के काफी संख्या में स्टॉफ को क्वारेंटाइन करने की खबर है।

डिलीवरी से पहले चल रहे चैकअप के दौरान नजर नहीं आए लक्षण

अस्पताल सूत्रों के अनुसार संक्रमित महिला उदयपुर के चारदीवारी क्षेत्र की रहने वाली थी। शुक्रवार रात को अस्पताल में भर्ती होते वक्तमहिला के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। इससे वहां हड़कंप मच गया। तत्काल महिला के संपर्क में आने वाले स्टाफ, उसके परिजनों व अन्य लोगों की सूची बनाई गई। जिन्हें क्वारेंटाइन होने के निर्देश दिए गए। यह भी बताया जा रहा है कि डिलीवरी से पहले महिला का उपचार व चेकअप इसी अस्पताल में चल रहा था। तब उसके कोई लक्षण नहीं नजर आया। फिलहाल अब संक्रमित महिला को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है।

कांजी का हाटा बना शहर का एपीसेंटर

आपको बता दें कि उदयपुर शहर के कांजी का हाटा में कोरोना विस्फोट हुआ।शुक्रवार रात तकयहां 63केस सामने आए। इसके अलावा नेहरु बाजार मीना पाड़ा, नीमच माता का क्षेत्र, हरिदास जी मगरी व अन्य इलाकों में भी कोरोना संक्रमित सामने आए। एकाएक इस विस्फोट से प्रशासन में हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि कुछ लोग कांजी का हाटा में दो दिन पहले संक्रमित मिले होमगार्ड के एक जवान के संपर्क में आए थे। इनमें 53 लोग हेलावाड़ी में इसी गली के रहने वाले है। इनमें यूआईटी कर्मचारी भी शामिल है। ज्यादातर की उम्र 30 से 55 वर्ष के बीच है। इनमें कोरोना के लक्षण भी नजर नहीं आए रहे है।

उदयपुर नगर निगम क्षेत्र मेंजारी है कर्फ्यू

शनिवारसुबह 9 बजे आयी रिपोर्ट के अनुसार 15 नए पॉजिटिव पाए गए। इनमें कांजी का हाटा वजोगीवाड़ा के निवासी है। इससे पहले शुक्रवार को जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी करउदयपुर नगर निगम क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुका है। लॉकडाउन-2 के बाद मिली समस्त प्रकार की छूट 9 मई दोपहर 12 बजे सेनिरस्त कर दिए गए। औद्योगिक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से अलग रखा गया है।उदयपुर में रावजी का हाटा में किराणा दुकान चलाने वाला व्यक्ति भी संक्रमित मिला है। साथ ही, प्रशासन ने पूर्व में जारी पास भी कर्फ्यू क्षेत्र में अमान्य होने का आदेश दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उदयपुर में अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से हड़कंप मच गया। देर रात तक मेडिकल टीमें कांजी का हाटा व अन्य जगहों पर संक्रमितों को अस्पताल तक पहुंचाने में जुटी रही


View Details..

गुजरात से 4 गिरफ्तार, अमित शाह ने कहा- मैं बीमार नहीं, लोग मेरी मौत के लिए दुआ मांग रहे थे, लेकिन कहते हैं इससे सेहत मजबूत होती है

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार कोकहा कि मैं किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं हूं। शाह नेट्वीट किया, "पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाएं फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट करदुआ मांगी।" इस बीच, गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद से 4 लोगों को अफवाह फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया है।

शाह ने शुभचिंतकों को संदेश लिखा-

'देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विकमहामारी से लड़ रहा है और देश कागृह मंत्री होने के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया। जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें। इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की।'

'परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने पिछलेदो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की। उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता। इसलिए, मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थहूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।'

'हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है। इसलिए, मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वेव्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे।'

जिन लोगों ने अफवाहें फैलाईंउन्हें लेकर कोई दुर्भावना नहीं
उन्होंने लिखा,''मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने यह अफवाहें फैलाईं हैं, उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है। आपका भी धन्यवाद।''

अफवाह फैलाने के आरोप में 4 हिरासत में लिए गए

अमित शाह की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में चार लोगों को गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद से हिरासत में लिया है।इनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ करके पता किया जा रहा है कि आखिर इन्होंने फेक मैसेज क्यों फैलाया। इस मामले में कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है।

नड्‌डा ने कमेंट को बताया अमानवीय
गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई गई अफवाह पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीटकिया, '' यह निंदनीय है। गृह मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर इस तरह की फर्जी खबरें और अफवाहें फैलाना अमानवीय है। मैं ऐसे लोगों की सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।''

##




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गृह मंत्री अमित शाह ने स्वास्थ्य को लेकर फैलाई जा रही अफवाह पर कहा- हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है। -फाइल फोटो


View Details..

ज्येष्ठ महीने की संकष्टी चतुर्थी 10 मई को, इस व्रत को करने से दूर होते हैं हर तरह के संकट

संकष्टी चतुर्थी व्रत हर महीने के कृष्णपक्ष की चौथी तिथि को किया जाता है। इस बार यह व्रत 10 मई, रविवार को किया जा रहा है। भगवान गणेश परेशानियों और विघ्नों को हर लेते हैं इसीलिए इन्हें विघ्नहर्ता और संकटमोचन भी कहा जाता है। हर तरह के संकट से छुटकारा पाने के लिए संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश और चतुर्थी देवी की पूजा की जाती है। इनके साथ ही रात का चंद्रमा की पूजा और दर्शन करने के बाद व्रत खोला जाता है। भविष्य पुराण के अनुसार संकष्टी चतुर्थी की पूजा और व्रत करने से हर तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं।

प्रथम पूज्य गणेश
धर्म ग्रंथों के अनुसार कोई भी शुभ काम करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इसलिए भगवान गणेश को सभी देवी-देवताओं में प्रथम पूजनीय माना गया है। इन्हें बुद्धि, बल और विवेक के देवता का दर्जा प्राप्त है। इनकी पूजा और व्रत से कामकाज में आ रही रुकावटें दूर हो जाती है। जिससे काम पूरे होते हैं। भगवान गणेश के प्रसन्न होने से हर तरह के संकट भी दूर हो जाते हैं।

संकष्टी चतुर्थी और गणेश पूजा
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि संकष्टी चतुर्थी का मतलब होता है संकट को हरने वाली चतुर्थी। संकष्टी संस्कृत भाषा से लिया गया शब्द है, जिसका अर्थ है कठिन समय से मुक्ति पाना। इस दिन भक्त अपने दुखों से छुटकारा पाने के लिए गणपति जी की अराधना करते हैं। पुराणों के अनुसार चतुर्थी के दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा करना फलदायी होता है। इस दिन उपवास करने का और भी महत्व होता है।
भगवान गणेश को समर्पित इस व्रत में श्रद्धालु अपने जीवन की कठिनाइयों और बुरे समय से मुक्ति पाने के लिए उनकी पूजा-अर्चना और उपवास करते हैं। कई जगहों पर इसे संकट हारा कहते हैं तो कहीं इसे संकट चौथ भी। इस दिन भगवान गणेश का सच्चे मन से ध्यान करने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और लाभ प्राप्ति होती है।

पूजा की विधि

  1. इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें।
  2. रविवार होने से इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना भी शुभ माना जाता है।
  3. ग्रंथों में बताया है कि व्रत और पर्व पर उस दिन के हिसाब से कपड़े पहनने से व्रत सफल होता है।
  4. स्नान के बाद गणपति जी की पूजा की शुरुआत करें।
  5. गणपति जी की मूर्ति को फूलों से अच्छी तरह से सजा लें।
  6. पूजा में तिल, गुड़, लड्डू, फूल, तांबे के कलश में पानी, धूप, चंदन, प्रसाद के तौर पर केला या नारियल रखें।
  7. संकष्टी को भगवान गणपति को तिल के लड्डू और मोदक का भोग लगाएं।
  8. शाम को चंद्रमा निकलने से पहले गणपति जी की पूजा करें और संकष्टी व्रत कथा का पाठ करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sankashti Chaturthi/Hindu Teej Tyohar 2020 | Sankashti Chaturthi Date Time Vrat Puja Vidhi, Vrat Katha Story Importance and Significance


View Details..

प्लांट के गेट पर शव रखकर ग्रामीणों का प्रदर्शन; कहा- फैक्ट्री बंद की जाए, 12 लोगों की मौत के जिम्मेदार गिरफ्तार हों

वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री में हुए गैस लीक हादसे के तीसरे दिन लोगों का गुस्सा फूटा। ग्रामीणों ने आज फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के शव फैक्ट्री के मेन गेट के सामने रख दिए। मौके पर डीजीपी दामोदर गौतम सवांग के मौजूद होने के बावजूद कुछ लोग प्लांट के अंदर घुस गए। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक महिलाडीजीपी के पैरों में गिर गई। ग्रामीणों की मांग है कि प्लांट बंद होना चाहिए और12 लोगों की मौत के जिम्मेदारों को गिरफ्तार किया जाए।

डीजीपी प्लांट के अंदर मैनेजमेंट से बात कर रहे थे। वहां पहुंचे ग्रामीणों को पुलिस ने बाहर निकाल दिया। इससे पहले पुलिस ने ग्रामीणों को प्लांट के पास जाने से रोका, लेकिन वे बैरिकेड तोड़कर गेट के पास पहुंच गए। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़कर दूर हटाया, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ आगे बढ़ती गई।

मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद आज गांव पहुंचे
एलजी पॉलिमर्स के प्लांट में बुधवार रात 2:30 बजे गैस लीक हुई थी। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और एक हजार लोग बीमार हो गए। गैस के असर से पीड़ित सैंकड़ों लोगों को विशाखापट्टनम भेज दिया गया, वे आज सुबह ही गांव लौटे हैं। विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज अस्पताल में मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद आज शव भी गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने एंबुलेंस को प्लांट के गेट पर ही रुकवा लिया और दो शव सड़क पर रखकर नारेबाजी शुरू कर दी।

एनजीटी ने एलजी पॉलिमर्स पर 50 करोड़ का जुर्माना लगाया
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गैस लीक मामले में शुक्रवार को सुनवाई की। ट्रिब्यूनल ने एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री इंडिया को गैस लीक से हुए नुकसान के एवज में शुरुआती तौर पर 50 करोड़ रुपए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पास जमा करने को कहा। इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया है। इसका नेतृत्व आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व जज करेंगे। ट्रिब्यूनल ने एलजी पॉलिमर्स, पर्यावरण मंत्रालय और केंद्रीय प्रदूषर्ण बोर्ड को नोटिस भी जारी किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेंकटपुरम गांव में 7 मई को हुए हादसे में मारे गए लोगों के शव विशाखापट्टनम से पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को गांव पहुंचे।


View Details..

पीटीई टेस्ट में  धांधली के आरोपी की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज

ऑस्ट्रेलियन वीजा के लिए होने वाले पीटीई टेस्ट में धांधली के आरोप में गिरफ्तार मंदीप सेठी की जमानत अर्जी शनिवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने खारिज कर दी। सेठी ने एक महीने के लिए अंतरिम जमानत दिए जाने की मांग की थी। उसने जेल में कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा बताते हुए जमानत मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने उसकी दलीलों को खारिज कर दिया।

मंदीप समेत 6 लोगों के खिलाफ पिछले साल इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। मंदीप के अलावा इस केस में सुखमंदर सिंह, अमित गिल, मंदीप सिंह मान, तरणदीप वालिया और गुरलाल सिंह आरोपी हैं। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने जनवरी महीने में चार्जशीट फाइल कर दी थी। ये सभी आरोपी इस समय जेल में ही हैं।

इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस को नोएडा स्थित पीअरसन इंडिया एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया कि एलांते मॉल में उनका एक सेंटर है जहां पीटीई टेस्ट करवाया जाता है। लेकिन उन्हें पता चला कि यहां टेस्ट में गड़बड़ी हो रही है। इसके बाद कंपनी ने सेंटर में लगे सीसीटीवी के रिकॉर्ड को चेक किया तो पता चला कि यहां असली कैंडिडेट की जगह किसी और को बिठाया जाता था जो उनकी जगह टेस्ट देता था। इस काम के लिए कैंडिडेट्स से लाखों रुपए वसूले जाते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंदीप के अलावा इस केस में सुखमंदर सिंह, अमित गिल, मंदीप सिंह मान, तरणदीप वालिया और गुरलाल सिंह आरोपी हैं,इन सभी के खिलाफ पुलिस ने जनवरी महीने में चार्जशीट फाइल कर दी थी, ये सभी आरोपी इस समय जेल में ही हैं


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com