This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

कंप्यूटर साइंस विभाग ने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर करवाया

श्री गुरु तेग बहादर खालसा कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा डीबीटी स्टार स्कीम तहत विद्यार्थियों की पढ़ाई को मुख्य रखते बीसीए, बी वॉक (एसडी) बीएससी (एआई व डीएस) व पीजीडीसीए कक्षा के लिए खालसा कॉलेज करतारपुर के प्रिंसिपल डॉ. जसवीर सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के चलते विद्यार्थियों को घर बैठकर ही पढ़ाई के साथ जोड़ना काबिलेतारीफ है। उन्होंने कंप्यूटर साइंस विभाग की इस अाॅनलाइन गेस्ट लेक्चर करवाने के लिए हाैसला अफजाई की।

इस मौके पर विभाग मुखी प्रो. सुरिंदर कुमार ने बताया कि लेक्चर का मुख्य विषय आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस व डाडा साइंस सी, जिसमें विद्यार्थियों को न्यूरल नेटवर्क्स नेचुरल लेंग्वेज प्रोसेसिंग, पाइथन, मशीन लर्निंग आदि विषय पर जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि समय की जरूरत व क्षेत्र के लोगों की मांग को देखते हुए कॉलेज प्रिंसिपल की अगुवाई में एमएससी (एआई व डीएस) अगले सैशन से शुरू की जा रही है। गेस्ट लेक्चर में करीब 80 विद्यार्थी व कंप्यूटर विभाग मौजूद था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

वर्ल्ड एथलेटिक्स-डे पर छात्रों ने तंदुरुस्त रहने का दिया संदेश

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर की ओर से वर्ल्ड एथलेटिक्स-डे मनाया गया। इस उपलक्ष्य में स्कूल की ओर से छात्रों को घर पर ही खेलकूद से संबंधित एक्टिविटीज करने के लिए दी गईं, जिनमें छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लेते हुए सभी को तंदरुस्त रहने का संदेश दिया। इन एक्टिविटीज में स्पून-लेमन रेस, फ्राग रेस, वन लेग रेस, स्लो साइकलिंग, एथलेटिक्स-डे के संबंध में चार्ट बनाना इत्यादि शामिल था। इस अवसर पर सोशल मीडिया के द्वारा छात्रों को संदेश देते हुए स्कूल प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने कहा कि खेलकूद बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए सभी बच्चों को अपनी पसंदीदा खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने छात्रों को लॉकडाउन के मद्देनजर घर के अंदर खेले जाने वाली गेम्स में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Students gave message to stay healthy on World Athletics-Day


View Details..

आज से तहसील में कामकाज शुरू, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लोग करवा सकेंगे काम : मनोहर लाल

कोरोना महामारी से जंग लड़ रही जनता को लाॅकडाउन-कर्फ्यू में मिली ढील के बीच 8 मई को पंजाब सरकार तथा जिला प्रशासन, वित्त कमिश्नर के दिशा-निर्देश के तहसील में सभी कार्य सुचारू रूप से शुरू करने के लिए वीरवार काे तलवाड़ा उपतहसील कांप्लेक्स में साफ-सफाई के बाद सैनिटाइज का छिड़काव करवाया गया।
नायब तहसीलदार मनोहर लाल ने बताया कि 8 मई से तहसील के सभी कार्य सुबह 9 से शाम 5 बजे तक नियमित रूप से होंगे, सुविधा केंद्र भी कार्य करेगा। इन तैयारियों संबंधी नायब तहसीलदार मनोहर लाल ने
अपने स्टाफ, पटवारियों से विचार किया तथा फर्द केंद्र पटवार खानाें में भी सभी काम होंगे। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को मास्क तथा आपसी दूरी बनाकर दफ्तरी कार्य करने का निर्देश
दिया गया है। इस बारे में पटवारियों से भी एक मीटिंग करके सारा कार्य सुचारू रूप से चलाने के आदेश दिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Work starts in Tehsil from today, people will be able to get work done from 9 am to 5 pm: Manohar Lal


View Details..

जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मियों के लिए दी होम्योपैथी दवा

होम्योपैथी मेडिकल अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह राणा ने डीसी दफ्तर कार्यालय गुरदासपुर में अधिकारियों/कर्मियों के लिए होम्योपैथी दवा ऑर्सेनिक एलबम-30 जिला प्रशासन को दी। वितरण प्रक्रिया का उद्घाटन डीसी मोहम्मद इश्फाक ने किया। उनके साथ सहायक कमिश्नर (ज) रमन कोछड़ की देखरेख में 97 मुलाजिमों को उक्त होम्योपैथी दवा देने की प्रक्रिया पूरी की गई। इस अवसर पर डॉ. राणा ने दवा के सेवन संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दवा शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाता है।

इसका सेहत पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। दवा के सेवन के साथ-साथ अधिकारी/कर्मी मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि के इस्तेमाल समेत सामाजिक दूरी कायम रखने जैसी सरकारी हिदायतों की पालना का खास ख्यास रखें। डॉ. राणा ने बताया कि डीसी से तालमेल कर कोविड-19 महामारी से बचाव प्रबंधों तहत हाई रिस्क और फ्रंट लाइन पर सेवा निभा रहे मुालजिमों/अधिकारियों को जल्द ही दवा दी जाएगी। इस मौके पर होम्योपैथी मेडिकल अधिकारी डॉ. संगीता पाल, होम्योपैथी फार्मासिस्ट भारत भूषण, नीतू महाजन, मानव परिवार संस्था से डॉ. अमनदीप सरंगल भी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

आनंदपुर साहिब में 33,496 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद

अानंदपुर साहिब की अनाज मंडियों में 33,496 मीट्रिक टन गेहंू की खरीद हुई है और लिफ्टिंग व भरवाई का काम चल रहा है। मार्किट कमेटी आनंदपुर साहिब के सुरिंदरपाल ने बताया कि अनाज मंडियों में किसानों को कोई मुश्किल नहीं आने दी जा रही।

कीरतपुर साहिब मंडी में मार्कफेड ने 2502 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 1832 टन, अगमपुर मंडी में पनग्रेन ने 2196 और मार्कफेड ने 1532 टन और तख्तगढ़ मंडी में मार्कफेड ने 5569 मीट्रिक टन, नूरपुरबेदी मंडी में एफसीआई ने 2194 टन और नंगल मंडी में एफसीआई ने 3361 टन, सूरेवाल मंडी में पनग्रेन ने 2243 टन, एफसीआई ने 394 मीट्रिक टन, अबियाणा मंडी में पनग्रेन ने 3528 टन, सुखेमाजरा मंडी में पनग्रेन ने 1869 और एफसीआई ने 1704 टन, डूमेवाल मंडी में एफसीआई ने 1994 टन व मार्कफेड ने 1958 टन, अजोली मंडी में पनग्रेन ने 620 टन गेहूं की खरीद की है।
उन्होंने किसानों को अपील की है कि वह मंडियों में सूखी गेहूं लेकर आएं और नाड़ को आग न लगाएं। उन्होंने कहा कि खेतों में गेहूं की नाड़ जलाने से 80 फीसदी नाइट्रोजन व सल्फर तत्व, 40 फीसदी फासफोर्स व पोटाष तत्व भी जल कर खत्म हो जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Purchase of 33,496 MT wheat in Anandpur Sahib


View Details..

1500 सेनिटाइजर, 5 हजार मास्क, 02 हजार ग्लव्स प्रशासन को सौंपे

शिव चरन सैंटरियनट फार्मासीटिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए 1500 सेनिटाइजर, 5 हजार फेस मास्क, 2 हजार पेयर हैंड ग्लव्स दिए। डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरी ने उनका धन्यवाद करते कहा कि कहा कि यह पूरा सामान कोरोना वायरस के
मद्देनजर लगाए गए कर्फ्यू दौरान प्रभावित लोगों की सहायता में प्रयोग में लाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1500 sanitizers, 5 thousand masks, 02 thousand gloves handed over to the administration


View Details..

लिफ्टिंग धीमी : कीरतपुर साहिब मंडी में 14341 क्विंटल और भरतगढ़ में 2450 क्विंटल गेहूं पड़ी

दाना मंडी कीरतपुर साहिब में गेहूं की लिफ्टिंग की समस्या बनी हुई है। जबकि भरतगढ़ की दाना मंडी में गेहूं की चुकाई हो जाने कारण समस्या हल हो रही है। दाना मंडी कीरतपुर साहिब में मार्केट कमेटी द्वारा तैनात किए लेखाकार वरियाम सिंह ने बताया कि मंडी में 6 मई तक कुल 43341 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें मार्कफेड द्वारा 25024 क्विंटल व एफसीआई द्वारा 18317 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। जबकि 29000 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है।

इस समय मंडी में 14341 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग होनी बाकी है। जो ट्रक गेहूं लेकर जा रहे है वह आगे लेबर की कमी कारण जल्द खाली नहीं हो रहे।
मार्केट कमेटी रोपड़ द्वारा भरतगढ़ दाना मंडी में तैनात किए सुपरवाइजर गुलजार सिंह ने बताया कि इस मंडी में पनग्रेन व पनसप द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। इस मंडी में 6 मई तक 40700 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जिसमें पनग्रेन द्वारा 36692 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है और 2450 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग होनी बाकी है। उन्होंने बताया कि मंडी में गेहूं लेकर आने वाले किसानों की 30 अप्रैल तक की पेमेंट हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lifting slow: 14341 quintal in Kiratpur Sahib mandi and 2450 quintal wheat lying in Bharatgarh


View Details..

एनएसक्यूएफ अध्यापक यूनियन की मांग ड्यूटी कर रहे टीचर्स को सुविधाएं दी जाएं

एनएसक्यूएफ अध्यापक यूनियन पंजाब के नेताओं ने बताया गया कि जब भी शिक्षा विभाग या जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह की ड्यूटी लगाई जाती है तो एनएसक्यूएफ अध्यापकों ने मना नहीं किया। लेकिन पिछले 6 वर्षों से एनएसक्यूएफ अध्यापक हर तरह के सरकारी लाभ से वंचित हैं और सरकार कोई संजीदगी नहीं दिखा रही।

इस कोविड-19 महामारी में भी जब हर एक व्यक्ति अपने घर में है तो डीसी या एसडीएम द्वारा एनएसक्यूएफ अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जा रही है जिसे वह पूरी तनदेही के साथ निभा भी रहे हैं। उनकी मांग है कि अध्यापक को बुनियादी सुविधा मुहैया करवाई जाए जैसे बढ़िया मास्क, दस्ताने, सेनिटाइजर व 50 लाख तक का बीमा भी किया जाए।
यूनियन ने सरकार से मांग की है कि सबसे पहले एनएसक्यूएफ अध्यापकों की नौकरी की सुरक्षा का भरोसा दिया जाए। अध्यापकों को शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए, उसके बाद सरकार चाहे 24 घंटे ड्यूटी करवा सकती है।

इस कोविड-19 के चलते एनएसक्यूएफ यूनियन द्वारा कोर कमेटी की मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा की गई। इसमें राज्य अध्यक्ष रिशी सोनी, राज्य सचिव राए साहिब सिंह सिद्धू, राज्य उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह व राज्य कमेटी मेंबर अमनदीप कौर मोगा, रजिंदर कौर, पीयूश वालीया, अमनदीप सिंह लुधियाना, नवनीत कुमार, हरपिंदरजीत, भुपिंदर सिंह, सतिंदर सिंह लुधियाना, गुरप्रीत सिंह मान, दलवीर सिंह, जरनैल सिंह, संदीप कुमार, गुरप्रीत सिंह जिला अध्यक्ष पठानकोट मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

रोपड़ के बैंक ऑफ बड़ौदा ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

पंजाब में लगे लॉकडाउन के चलते बैंक आॅफ बड़ौदा रोपड़ ब्रांच द्वारा सभी स्टाफ मेंबर के सहयोग से रोपड़ से चमकौर साहिब रोड़ पर स्थित गुरुद्वारा पांच प्यारा के साथ रहते झुग्गी झोपड़ी वालों को राशन बांटा गया। इस मौके ब्रांच मैनेजर जगदंबा प्रसाद, राजीव रंजन व संदीप कुमार आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bank of Baroda of Ropar distributed ration to the needy


View Details..

लॉकडाउन के दौरान 496 चलान सबसे महंगा चलान 45 हजार का

प्रदेश में डेढ़ महीने से चले आ रहे कर्फ्यू में नियमों का उल्लंघन करने वालों के मोरिंडा सिटी पुलिस ने लगभग 150 चलान और 35 वाहन बाउंड किए हैं। सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि वीरवार दोपहर तक भी 15 और चलान किए गए हैं। गत दिनों उनके द्वारा 1 कार का करीब 45 हजार रुपए का चलान किया गया है। वहीं सदर पुलिस थाने के कर्मचारियों द्वारा भी करीब 246 चलान किए गए और 16 वहन बाउंड किए गए हैं।

शहर के सरकारी अस्पताल के पास एएसआई कुलविंदर सिंह और सुखविंदर सिंह की ओर से नाका लगाकर वाहनों को शहर में आने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के बाजारों में किसी भी वाहन को जाने की आज्ञा नहीं है। इस मौके एएसआई शशि भूषण, हवलदार कुलवीर कौर और कुलविंदर सिंह उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
496 challan is the most expensive challan of 45 thousand during lockdown


View Details..

रयात बाहरा ग्रुप का विद्यार्थियों की 50 फीसदी फीस माफ करने का ऐलान

रयात बाहरा ग्रुप द्वारा कोविड-19 के चलते लगे कर्फ्यू के दौरान आर्थिक परेशानी के मद्देनजर आने वाले विद्यक सेशन के लिए दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की 50 फीसदी फीस माफ करने का ऐलान किया है। ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने नई योजना संबंधी अपनी सामाजिक जिम्मेवारी को मानते और विद्यार्थियों के करियर को देखते हुए ग्रुप ने विभिन्न कोर्सों में दाखिले की मांग करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए यह विशेष स्कॉलरशिप योजना शुरू की है।
बाहरा ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी रयात बाहरा ग्रुप में कोर्स में सीट सुरक्षित कर सकते हैं। रयात-बाहरा यूनिवर्सिटी, बाहरा यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश और होशियारपुर कैंपस में दाखिला स्तर पर
एक विशेष वन-टाइम स्कॉलरशिप दी जाएगी। इससे पहले समेस्टर
की ट्यूशन फीस में 50 फीसदी छूट दी जाएगी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि चाहवान विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। बाहरा ने कहा कि इस योजना को किसी अन्य स्कॉलरशिप तथा छूट के साथ नहीं जोड़ा जाएगा। जोकि पहले से चल रही हैं। यह स्कॉलरशिप सिर्फ पहले समेस्टर के लिए एंट्री स्तर पर देने वाली ट्यूशन फीस तक ही सीमित है और सिर्फ 2020-21 सेशन के लिए लागू है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rayat Bahra Group announces waiving of 50% of students' fees


View Details..

परमवीर ढिल्लों के जन्मदिन पर परिवार ने पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान

स्वर्गीय पत्रकार विजयपाल सिंह ढिल्लों के बेटे परमवीर सिंह ढिल्लों के जन्मदिन पर परिवार द्वारा पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह कुलग्रां, हवलदार जसवंत सिंह, हरभजन सिंह, अमनदीप कौर तथा जशनदीप कौर को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।
ढिल्लों परिवार के माता बीबी अमरजीत कौर तथा इकबाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि पुलिस कर्मचारी खुद को जोखिम में डालकर शानदार सेवाएं निभा रहे हैं। सब इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह कुलग्रां ने परमवीर सिंह को जन्मदिन की बधाई दी और परिवार का धन्यवाद भी किया। इस मौके तख्त श्री केसगढ़ साहिब के सूचना अफसर एडवोकेट हरदेव सिंह, नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष जत्थेदार राम सिंह, स्टेनो सोहन सिंह, जसपाल सिंह, पाल अरोड़ा, राजू सिंह उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Family honors police officers on Paramveer Dhillon's birthday


View Details..

एसजीपीसी उपाध्यक्ष गुरबख्श सिंह ने पाठी सिंहों को दीं राशन किटें

एसजीपीसी के जूनियर उपाध्यक्ष जत्थेदार गुरबख्श सिंह खालसा ने गांव रसूलपुर के संत निवास ढक्की साहिब गुरुद्वारा साहिब में बाबा बुड्ढा जी इंटरनेशनल गुरमति ग्रंथी सभा के जिला प्रधान धन्ना सिंह रंगीला की अगुवाई में विभिन्न गांवों के पाठी सिंहों को राशन किटें प्रदान कीं। गुरबख्श सिंह खालसा ने कहा कि पाठी सिंह सिख पंथ का अभिन्न अंग हैं और कोरोना के कारण पैदा हुए हालातों में इनकी बाजू पकड़ना हम सभी का नैतिक फर्ज है।

इस दौरान भाई धन्ना सिंह रंगीला ने गुरबख्श सिंह खालसा के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभिन्न जगहों पर जाकर श्री अखंड पाठ करने वाले पाठी सिंह इस समय रोजी-रोटी को लेकर चिंतित हैं। खालसा द्वारा उन्हें राशन किटें देकर उनका सम्मान बरकरार रखा गया है। इस मौके पर बलराज सिंह खालसा, मनजीत सिंह, महताब सिंह, हरदीप सिंह, बलिहार सिंह, नरिंदर पाल सिंह, गुरदयाल सिंह, भाई पलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SGPC Vice President Gurbaksh Singh gave ration kits to Pathi Singhs


View Details..

परिवार का गुजारा दुकानों के आधार पर होता है

व्यापार मंडल बंगा के सदस्यों की बैठक बुधवार शाम 4 बजे पुरानी अनाज मंडी के समीप स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि बजाजी, कपड़ा, मनियारी, जूतों, चपलों, बर्तन, रेडीमेड कपड़े की दुकानें खोलने के संबंध में मंडल सदस्यों से रोटेशन देने की बात कही गई। जिससे यह रोटेशन एसडीएम को दी जा सके ताकि वे डिप्टी कमिश्नर से बातचीत करके इस मसले का हल कर सकें। व्यापार मंडल के राजेश धुप्पड़ व अमरजीत सिंह गोली ने कहा कि सरकार द्वारा कर्फ्यू में कुछ ढील दी गई है, जिसके तहत विभिन्न कारोबार की दुकानें खोलने के लिए मंजूरी दी गई है।

लेकिन बजाजी, कपड़ा, मनियारी, जूतों, चपलों, बर्तन, रेडीमेड कपड़े की दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि उक्त दुकानें खोलने के लिए प्रशासन को मंजूरी देनी चाहिए, क्योंकि उनके परिवार का पालन-पोषण भी इन्हीं दुकानों के आधार पर ही चलता है। इस संबंध में मंगलवार को व्यापार मंडल के सदस्यों ने एसडीएम गौतम जैन से भी मुलाकात की थी, जिन्होंने मंडल को रोटेशन देने की बात कही थी, ताकि वे डिप्टी कमिश्नर से इस बाबत बात करके मसले का हल निकाल सकें।
धुप्पड़ ने कहा कि शहरवासियों सहित पूरा व्यापार मंडल कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करता है। इसी के तहत व्यापार मंडल इसी सप्ताह रोटेशन प्रशासन को सौंप दी जाएगी। मीटिंग मे मनोहर लाल गाबा, कमल जैन, विकास ग्रोवर, अनिल चुघ, संजीव जैन, प्रेम गुलाटी, ज्योति ओहरी, नरिंदर मुटरेजा, विशाल जैन, गगन सूरी, प्रिंस सिंह, रम्मी अरोड़ा, धर्मेंद्र कुमार, कुलदीप तकक्यार, सन्नी कुमार आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The family lives on the basis of shops


View Details..

कानूनी सेवाएं अथॉरिटी ने दिव्यांग को पहुंचाया मेंटल अस्पताल

जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी ने एक दिव्यांग व्यक्ति को मेंटल अस्पताल अमृतसर पहुंचा दिया है। अथारिटी की सचिव कम सीजेएम हरप्रीत कौर ने बताया कि जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर द्वारा उनके ध्यान में लाया गया कि सीएचसी मुकंदपुर में एक अज्ञात व्यक्ति उपचार अधीन दाखिल है। उसको देखने तथा हरकतों से वह एक दिव्यांग लगता है। इस संबंधी मनोरोगों के माहिर डाक्टर राजिंदर मागो (सिविल अस्पताल नवांशहर) की जांच रिपोर्ट के उपरांत उक्त व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई उपरांत उसको पुलिस विभाग के एएसआई के माध्यम से मेंटल अस्पताल अमृतसर भेज दिया गया। उनके साथ पीएलवी सागर घई मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Legal Services Authority reaches Divyang Mental Hospital


View Details..

16 श्रद्धालुओं सहित 20 नए कोरोना के केस, 1626 सैंपल में से 1208 निगेटिव, 325 की रिपोर्ट आनी बाकी

जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 109 पर पहुंच गई है, जबकि एक पॉजीटिव पाए गए मरीज की मौत हो चुकी है। वीरवार को 20 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें से 16 श्रद्धालु और 4 अन्य हैं। अब पॉजिटिव श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 99 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना के संदिग्ध मरीजों के 1626 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 1208 निगेटिव पाए गए हैं, जबकि 93 पॉजिटिव हैं। फिलहाल 325 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद ने कहा है कि कोरोना की महामारी से बचाव के लिए सचेत रहने की जरूरत है। कई दिनों से लॉकडाऊन के बाद सरकार ने दुकानें खोलने की छूट दी है। ऐसे में लोगों को इस छूट का गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए। बिना किसी जरूरी काम से घरों के बाहर न निकला जाए। बाजारों में भीड़ न की जाए और एस दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी रखी जाए। उन्होंने लोगों को अपील करते रहा कि वे कोरोना की महामारी को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और सेहत विभाग से सहयोग करें।

सिविल सर्जन ने कहा कि ड्यूटी स्टाफ को भी अपना पूरा ध्यान रखना चाहिए और पूरी सावधानी के साथ काम किया जाए। अगर स्टाफ को किसी भी तरह के किसी सामान की जरूरत है तो उनके ध्यान में लाया जाए ताकि समय पर इसे उपलब्ध कराया जा सके।

कोरोना के संदिग्ध व पॉजिटिव कैदियों के लिए गुरु नानक देव यूनि. के रीजनल कैंपस का हॉस्टल बनाया अस्थायी जेल

कोरोना वायरस बीमारी को लेकर जहां पंजाब सरकार व सभी जिलों के प्रशासन पूरी तनदेही से लगे हुए हैं। वहीं जेल में बंद कैदियों को लेकर भी सरकार ने अलग कदम उठाना शुरू कर दिया है। लुधियाना में जहां महिला कैदी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पठानकोट की जेल को खाली करवा कर वहां महिला जेल बना दी गई है। वहीं अब गुरदासपुर में कोरोना के संदिग्ध व पॉजिटिव कैदियों को रखने के लिए एक अस्थायी जेल तैयार की गई है। हालांकि जिला गुरदासपुर में अभी तक कोई भी कैदी संदिग्ध या पॉजिटिव नहीं है, लेकिन प्रशासन पहले से ही इसके लिए तैयार है।

एहतियात के लिए अस्थायी जेल बनाई है : डीसी

डीसी मुहम्मद इश्फाक ने बताया कि अभी तक जिला गुरदासपुर में कोई भी कैदी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। जिले में कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों में अधिकतर नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं। लुधियाना में जहां एक महिला कैदी पॉजिटिव रही है। इसके बाद पठानकोट जेल को महिला जेल बना दिया गया है ताकि उक्त महिला व उसके संपर्क में आने वाली महिला कैदियों को वहां रखा जा सके।

इसी तर्ज पर अगर हमारी जेल में कोई कैदी संदिग्ध या पॉजिटिव निकल आता है तो उसे अलग से रखने के लिए यूनिवर्सिटी के रीजनल कैंप में स्थित गर्ल्स हॉस्टल में अस्थाई जेल बनाई गई है। ताकि कोई भी संदिग्ध या पॉजिटिव कैदी जेल में भेजने की बजाए. यहां पर रखा जा सके। इसके चलते वहां पर सभी प्रबंध कर लिए गए हैं और पुलिस व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

तय समय के बाद करियाने की दुकान खोलने पर केस दर्ज

कर्फ्यू नियम की उल्लंघन करने वाले दुकानदार पर थाना दीनानगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। एएसआई मदन गोपाल ने पुलिस पार्टी के साथ तारागढ़ मोड़ पर पाया कि आरोपी अमित कुमार निवासी तारागढ़ मोड़ कर्फ्यू के दौरान निर्धारित समय से परे शाम साढ़े 7 बजे तक अपनी करियाने की दुकान खोलकर बैठा। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर जमानत दे दी है। वहीं तिब्बड़ी कैंट
थाना पुराना शाला ने कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वाले एक दुकानदार पर केस दर्ज किया है।

एएसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि करियाना दुकानदार आरोपी हीरा लाल निवासी जगतपुर खुर्द कर्फ्यू ढील के निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोली थी। पुलिस ने देर तक अपनी दुकान खोले रखने के आरोप में केस दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया गया।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
20 new corona cases including 16 devotees, 1208 negative out of 1626 samples, 325 reports are yet to come


View Details..

क्वारेंटाइन श्रद्धालुओं की सेहत पर रखी जा रही नजर : डॉ. दीपक

पीएचसी बहरामपुर डॉ. रमेश कुमार के दिशानिर्देश अनुसार सीएचसी गाहलड़ी के मेडिकल आफिसर डॉ. दीपक कुमार की ओर से बाबा श्रीचंद खालसा स्कूल में क्वारेंटाइन किए गए नांदेड़ साहिब स्थित गुरुद्वारा हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई। डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि गुरुद्वारा टाहली की ओर से संचालित इस स्कूल में नांदेड़ साहिब से लौटे 45 श्रद्धालुओं को क्वारेंटाइन किया गया था।

इनमें से 11 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है और उन्हें गुरदासपुर सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है। 23 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 11 अन्य श्रद्धालुओं की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इन बचे 34 श्रद्धालुओं की सेहत संबंधी जानकारी एकत्र की गई है। उन्होंने बताया कि क्वारेंटाइन किए गए श्रद्धालुओें के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The health of quarantine devotees is being monitored: Dr. Deepak


View Details..

द पाइन स्कूल ने मई माह की फीस माफ कीद पाइन स्कूल ने मई माह की फीस माफ की

द पाइन ने कोरोना संकट को देखते हुए एक बार फिर मई माह फीस माफ कर दी है। वहीं टीचिंग-नॉन टीचिंग स्टाफ को सैलरी भी जारी कर दी है। वहीं कहा है आगे भी जिस तरह से सरकार का फैसला होगा, स्कूल मैनेजमेंट, बच्चों व स्टाफ के पक्ष में अपना योगदान देगा। द पाइन स्कूल के डायरेक्टर पंकज महाजन ने बताया कि मई माह की फीस माफ कर दी गई है और टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की सारी सैलरी भी रिलीज कर दी है, ताकि संकट की इस घड़ी में लोगो को फिलहाल कोई परेशानी न आ सके। पंकज महाजन ने बताया कि स्कूल की तरफ से एक-दो दिन में कोरोना वारियर्स का भी सम्मान किया जा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

4 जगह छापे, 525 किलो लाहन पकड़ी, चारों आरोपी मौके से फरार

पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में 525 किलो लाहन पकड़ी है। कार्रवाई में चारों आरोपी भागने में सफल रहा। थाना दीनानगर के एएसआई बलदेव सिंह ने आरोपी महिला करनैलो उर्फ गुड्डो निवासी डीढा सांसिया के घर रेड की। आरोपी महिला पुलिस को देख घर के पिछले दरवाजे से भाग गई। मौके से 115 किलो लाहन मिली। उधर, एएसआई हरबीर सिंह ने इसी गांव में आरोपी रिंकू के घर रेड 120 किलो लाहन बरामद की। आरोपी मौके से भाग गया। एएसआई मदन गोपाल ने उसी गांव में स्थित देसराज के घर छापा मारा।

मौके पर से पुलिस ने ड्रम में से 110 किलो लाहन पकड़ी। उधर, थाना भैणी मीयां खां के एएसआई अमरीक सिंह ने मोचपुर ब्यास दरिया किनारे सरकंडों पर रेड की। आरोपी काला निवासी मोचपुर से 180 किलो लाहन बरामद की। इन चारों मालमों में आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने संबंधित थानों में उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

चालू भट्‌ठी समेत लाहन पकड़ी, 5 पर केस

थाना धारीवाल पुलिस ने गांव सोहल और लेहल में रेड कर अवैध शराब, चालू भट्‌ठी और लाहन बरामद कर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि एएसआई राजिंदर कुमार ने पुलिस दस्ते के साथ गांव लेहल में आरोपी राजू को उसके घर रेड कर 1,50,000 एमएल अवैध शराब के साथ अरेस्ट किया। इसी प्रकार एएसआई सुलक्खन सिंह ने गांव सोहल में आरोपी महिला कृष्णा देवी से 27,930 एमएल अवैध शराब, चालू भट्‌ठी समेत 270 किलो लाहन पकड़ी।

उधर, एएसआई बलविंदर सिंह ने रानी निवासी सोहल से 18,930 एमएल अवैध शराब व चालू भट्‌ठी सहित 170 किलो लाहन पकड़ी। वहीं एएसआई प्रकाश चंद ने सतपाल के घर 27,180 एमएल अवैध शराब, चालू भट्‌ठी और 185 किलो लाहन बरामद की। वहीं, एएसआई जगजीत सिंह ने सुरजीत लाल निवासी गांव सोहल के घर 31,680 एमएल अवैध शराब व चालू भट्‌ठी समेत 200 किलो लाहन पकड़ी। चारों आरोपी पुलिस को देख भागने में सफल हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

एक्साइज ड्यूटी को लेकर फंसा पेंच, नहीं खुले जिले के ठेके

पंजाब सरकार के ठेके खोलने के आदेशों के बावजूद जिले में वीरवार को शराब का कोई ठेका नहीं खुला। पंजाब सरकार और ठेकेदारों के बीच एक्साइज ड्यूटी को लेकर पेंंच फंसा हुआ है, इसके चलते ठेकेदार शराब के ठेके न खोलने पर अड़े हुए हैं। ठेकेदारों का कहना है कि सरकार साल 2019-20 की एक्साइज ड्यूटी 28 फरवरी को ही ली जा चुकी है। इसके बाद 21 मार्च से 31 मार्च तक ठेके बंद रहे हैं। उक्त 11 दिन ठेके बंद रहने के कारण प्रत्येक यूनिट ठेकेदार को 25 लाख रुपए का घाटा हुआ है, जोकि जिले में करोड़ों रुपए बनता है।

उनकी सरकार से मांग है कि उक्त 11 दिनों की बनती एक्साइज ड्यूटी वापस की जाए। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान डेढ़ माह तक ठेके बंद रहने के कारण इन दिनों का पूरा टैक्स माफ किया जाए। यही नहीं अब उन्हें थोड़े समय के लिए ठेके खोलने को कहा जा रहा है, जबकि टैक्स उन्हें पूरे दिन का भरना होगा। होम डिलीवरी करने से भी उन्हें नुकसान झेलना पड़ेगा। जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे।

ठेकेदार एक्साइज ड्यूटी माफ करने की मांग कर रहे : ईटीओ लवजिंदर
ईटीओ लवजिंदर सिंह का कहना है कि जिले में शराब के 23 ठेकेदार हैं। ठेकेदार सरकार से लॉकडाऊन के दौरान ठेके बंद रहने के कारण एक्साइज ड्यूटी माफ करने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है, इसके चलते जिले में शराब के ठेके नहीं खुल पा रहे हैं।

बटाला सर्कल के 5 ग्रुपों ने 40 के करीब ठेके रखे बंद

पंजाब सरकार जहां शराब के ठेके खुलवाकर आर्थिक स्थिति ठीक करने जा रही थी, वहीं शराब ठेकेदारों की ओर से सरकार के आगे कुछ मांगें रखी गई हैं और फैसला लिया गया है कि मांगें मानने के बाद ही शराब के ठेके खोले जाएंगे। वहीं बटाला के अलावा अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर में भी शराब ठेकेदारों ने एकजुट होकर वीरवार को पहले दिन शराब ठेके खोलने की मिली अनुमति को ठुकराते हुए सरकार को उनकी मांगों पर विचार करने को कहा है। वहीं शराब की होम डिलीवरी भी न करने का फैसला किया गया है।

वीरवार को बटाला एक्साइज सर्कल के 5 ग्रुपों के करीब 40 ठेके बंद रहे। शराब ठेकेदारों ने बताया कि 2 मार्च को हुए लॉकडाउन से लेकर 31 मार्च तक 9 दिन का टैक्स जो सरकार को पहले से ही दिया जा चुका है, वे वापस किया जाए। कोविड-19 को लेकर नई पॉलिसी बनाई जानी चाहिए। जो ठेके खोलने का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक का दिया गया है, वह कम है, इसलिए अगर हम ठेके खोलते हैं तो उन्हें नुकसान उठाना पढ़ सकता है। टैक्स पॉलिसी में सरकार को उन्हें छूट देनी चाहिए।

जितने घंटे की छूट उन्हें दी गई है, उतनी ही एक्साइज फीस लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार की ओर से उनकी उक्त मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा, वह शराब के ठेके नहीं खोलेंगे और न ही होम डिलीवरी करेंगे।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Screw stuck on excise duty, no open district contracts


View Details..

मजदूरों के रहने-खाने के हैं उचित प्रबंध, पोर्टल में नाम हो चुके दर्ज, जल्द घर वापसी की प्रक्रिया करेंगे शुरू: डीसी

जिले में रहते प्रवासी मजदूरों को घर वापसी जाने संबंधी कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी और प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने-पीने संबंधी कोई कमी नहीं आने संबंधी यकीनी बनाया गया है। डीसी मोहम्मद इश्फाक ने प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की और मजदूरों से बातचीत के दौरान बताया कि पंजाब सरकार ने प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर जरूरी कदम उठाए हैं और उन्हें जल्द उनके प्रदेशों में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक वह यहां है, तब तक जिला प्रशासन उनको कोई मुश्किल पेश नहीं आने देगा।

उनकी रिहायश और खाने-पीने को लेकर पूरे प्रबंध किए गए हैं। पंजाब सरकार ने पहले पड़ाव में प्रवासी मजदूरों को उनके प्रदेशों में भेजने को लेकर भारतीय रेल के तय रेल यातायात की लागत के अपने हिस्से के 35 करोड़ रुपए की प्रवानगी कर दी है और जल्द ही उनकी घर वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी। वे सभी मजदूर जो अपनी घर वापसी के इच्छुक हैं, उनके नाम प्रदेश के पोर्टल में दर्ज किए गए हैं और अन्य संबंधित विवरण के साथ रेल गाड़ियों की समय सारणी संबंधी उनको एसएमएस के जरिए सूचित किया जा रहा है। पइस मौके पर एसडीएम सकत्तर सिंह बल्ल व सहायक कमिश्नर रमन कोछड़ भी मौजूद रहे

जिले में यूपी, बिहार और झारखंड से आते हैं मजदूर
जिले में औद्योगिक व कृषि सेक्टर में अस्थायी रोजगार की तलाश में यूपी, बिहार, झारखंड और अन्य पूर्वी प्रदेशों से बड़ी संख्या में श्रमिक यहां आते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Proper arrangements for livelihood of laborers, names have been registered in portal, will start homecoming process soon: DC


View Details..

सब्जी खरीद रहे बुजुर्ग से दो भाइयों ने की मारपीट

गांव कोटली भान सिंह के रहने वाले एक बुजुर्ग को घर के बाहर गली में सब्जी खरीदने के दौरान गांव के ही दो भाइयों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया। घायल रवेल सिंह निवासी कोटली भान सिंह ने आरोप लगाते बताया कि वह अपने घर के बाहर गली में सब्जी खरीद रहा था। तभी वहां पर से उसके गांव के रहने वाले दो भाई उसके घर के बाहर से गुजर रहे थे। घायल रवेल ने आरोप लगाया कि उन दोनों युवकों ने उसे कहा गया कि तुम शराब पीते हो और इतना कहने के बाद दोनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।

इसके बाद घायल अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया। घायल रवेल सिंह ने कहा कि मारपीट की शिकायत थाना सिविल लाइन में दे दी है। थाना सिविल लाइन के एसएचओ मुख्तयार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जायजा ले लिया है। पीड़ित के बयान पर कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two brothers beat up an elderly man who was buying vegetables


View Details..

खेतों में अवशेषों को जलाने के मामले में किसान पर केस दर्ज

थाना सदर ने फसल के अवशेषों को जलाने के मामले में एक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आतमा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप कुमार के अनुसार 6 मई को आरोपी चरणजीत सिंह निवासी लक्खोवाल अपने खेत को जोतते पाया गया। लेकिन खेत में अवशेषों के जले होने के अंश पाए गए। जांच के बाद संबंधित किसान पर केस दर्ज किया गया। नाड़ जलाने के चलते पर्यावरण दूषित होता है। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि नाड़ न जलाकर कर पर्यावरण सरंक्षण में योगदान दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

गिलोय का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है : डॉ. सोई

कोरोना वायरस का संक्रमण विश्वभर में फैलता जा रहा है। ऐसे में इससे बचे रहने के लिए हर जरूरी उपाय करने चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, खाने-पीने की आदतों के साथ-साथ अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी को भी मजबूत रखना होगा। इम्युनिटी यानी किसी वायरस, बैक्टीरिया व बीमारी से लड़ने की आपके शरीर की आंतरिक ताकत को कहा जाता है। कोरोना वायरस के प्रभाव से बचे रहने के लिए न्यूरो-फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मनीषा उत्तम सोई ने सोशल साइट के जरिए लोगों को अपनी इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए टिप्स दिए।

उन्होंने बताया है कि संतुलित आहार इम्युनिटी बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।

कुछ खास फूड्स को डाइट मेंशामिल कर अपनी इम्युनिटी को बूस्ट किया जा सकता है। जैसे कि विटामिन डी और विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन बहुत कारगर है। इसके साथ गिलोय का सेवन करने से भी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। गिलोय के पत्तों में कई औषधिय गुण होते हैं जो शरीर को वायरस बैक्टीरिया व इन्फेक्शन के बचाने में मदद करते है।

व्यायाम करने से भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
इस कोरोना पीरियड में शारीरिक रूप से सक्रिय होना भी बहुत आवश्यक है। स्वस्थ रहने के लिए एक नियमित शारीरिक गतिविधि होनी चाहिए। व्यायाम से रोग प्रतिरोधक क्षमता पर शक्तिशाली प्रभाव पड़ता है। डब्ल्यूएचओ एक दिन में लगभग 30-45 मिनट व्यायाम करने की सलाह देता है। सामान्य सांस लेने के व्यायाम इस समय में बहुत ही सहायक हैं। यह आपके फेफड़ों की क्षमता को स्ट्रांग करने में कारगर हैं। वर्तमान लॉकडाउन की स्थिति में इनडोर व्यायाम व योगासनों का अभ्यास कर सकते हैं।
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पर्याप्त नींद लेना भी है जरूरी

डॉ. मनीषा उत्तम सोई बताया कि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पर्याप्त नींद लेना आवश्यक है। अमेरिकन अकादमी ऑफ स्लीप मेडिसिन लोगों को 7-8 घंटे की नींद लेने की सलाह देता है। कम नींद से शरीर में कोर्टिसोल नामक हॉर्मोन बढ़ता है, यह हॉर्मोन तनाव बढ़ाता है और इम्युनिटी सिस्टम को भी कमजोर करता है। उन्होंने अगला सुझाव दिया कि अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने और अपने आप को हाइड्रेटेड रखने के लिए रोजाना 8-10 गिलास पानी पीएं। कोशिश करें दिन में जितनी बार भी पानी पिएं, उसे हल्का गर्म करके ही पिएं और ठंडे पानी से परहेज रखें। अन्य तरल रूपों में भी उचित मात्रा में पानी लें जैसे नींबू का रस और नारियल पानी आदि।

थाइमस ग्रंथि पर टैप करने की विधि
डॉ. मनीषा उत्तम सोई कहा कि अपनी इम्युनिटी पॉवर को मजबूत रखने का अन्य तरीका ये है कि आपको थाइमस ग्रंथि को सक्रिय करना होगा। यह ग्रंथि छाती के मध्य में है। जैसे-जैसे आयु बढ़ती है, इम्युनिटी पावर भी कमजोर होती जाती है। कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों का सुझाव है कि ग्रंथि पर टैपिंग करने से ऊर्जा प्रणाली बढ़ती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने थाइमस ग्रंथि पर टैप करने की विधि संबंधी बताया कि अपने हाथ की ढीली मुट्ठी बनाएं और अपनी छाती के बीच में मुट्ठी को टैप करना शुरू करें। टैप करें और फिर एक विराम लें। इसे दिन में 3-4 बार और 15-20 रिपीटेशन्स के लिए दोहराया जाना



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Consuming Giloy increases the body's immunity: Dr. Soi


View Details..

सहारा क्लब ने एकांतवास केंद्रों और बसों को किया सेनिटाइज

सहारा क्लब की ओर से एकांतवास केंद्र और बसों को सेनिटाइज किया गया। सहारा क्लब के मेंबर और एंबुलेंस के मैनेजर नवजोत सिंह मल्ली, लवदीप, अशोक कुमार की ओर से आरआर बावा कॉलेज में बने एकांतवास केंद्र और कॉलेज के बाहर खड़ी बसों को पीपीई किट पहनकर सेनिटाइज किया गया। इन बसों से ही श्री हजूर साहिब से श्रद्धालु वापस लौटे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sahara Club sanitizes detention centers and buses


View Details..

पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाने का फैसला वापस हो

पंजाब की कैप्टन सरकार की तरफ से पेट्रोल व डीजल की कीमतों पर बढ़ोतरी करने पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं व समाजसेवी संगठनों ने कड़े शब्दों में निंदा की। पदाधिकारियों ने कहा कि कैप्टन सरकार वैसे ही हर फ्रंट में असफल हुई है और लॉकडाउन में इस तरह पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ाकर लोगों पर बोझ डालकर लोगों के साथ नाइंसाफी की गई है। वहीं पेट्रोल व डीजल के रेट बढ़ने से लोगोंं को पर बोझ बढ़ेगा। लॉकडाउन की वजह से वैसे ही काम बंद हैं। वहीं इस संबंध में पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।

पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाना गलत फैसला : धीरज वर्मा
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता धीरज वर्मा ने कहा कि बड़े दुख से कहना पड़ रहा है कि एक तरफ लोग कोरोना महामारी में अपने कारोबार से वंचित होते दिख रहे हैं और दूसरी और कैप्टन सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ाकर लोगों के साथ गलत किया है। वर्मा ने कहा कि लोग तो कोरोना के चलते विरोध भी नहीं कर सकतें, लेकिन लोग आने वाले समय में कैप्टन सरकार से इस फैसले का बदला जरूर लेंगे।

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से हर वर्ग परेशान: गीता शर्मा

अकाली प्रदेश महिला नेत्री गीता शर्मा ने कहा कि कैप्टन सरकार लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है। पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों से हर वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गीता ने कहा कि पहले ही लोग लॉकडाउन के चलते अपने घरों में बैठे हुए हैं। कोरोना महामारी में हर तरह के व्यापार ठप्प पड़े हुए है। लोग रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए परेशान हो रहे हैं और पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ाने से कैप्टन सरकार ने एक और परेशानी लोगों के सिर डाल दी है।

सरकार के फैसलों से जनता परेशान : सुमित
व्यापारी सुमित गोयल ने कहा कि कैप्टन सरकार की तरफ से पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ाकर अपने लोकविरोधी होने का सबूत दिया है। गोयल ने कहा कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से निपटने का हल ढूंढ रहा है और दूसरी और कैप्टन सरकार लोगों की परवाह किए बिना ही इस तरह के गलत फैसले लेकर लोगों को परेशान कर रही है। सरकार जल्द पेट्रोल-डीजल के दाम कम करे।

लोगों पर डाला जा रहा बोझ : अनिल

समाज सेवक अनिल सहदेव ने कहा कि कैप्टन सरकार कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने के लिए असफल साबित हुई है। सहदेव ने कहा कि सरकार का काम समाजसेवी संगठनों ने लोगों की मदद कर किया है। सहदेव ने कहा कि रैवेन्यू एकत्रित करने के चक्कर में कैप्टन सरकार लोगों पर बोझ डाल रही है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

चौथी क्लास के महताब शर्मा ने पेंटिंग के जरिए कोरोना से बचने का दिया संदेश

ग्रीनलैंड पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल दीनानगर के चौथी क्लास के छात्र महताब शर्मा ने अपनी पेंटिंग के जरिए भारत सहित अन्य देशों में फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जागरूक करने का बखूबी प्रयास किया है। महताब शर्मा ने कहा कि कोविड-19 वायरस सूक्ष्म होने के साथ साथ एक से दूसरे व्यक्ति में तीव्र गति से संक्रमण फैला रहा है। इस छिपे हुए खतरे को देखते हुए हमें बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। तभी इस वायरस से हम खुद को बचा सकेंगे।

इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग, बार बार साबुन से हाथ धोना, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना और फेस मास्क पहना सबसे जरूरी है। वहीं फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स में शामिल डाक्टर, नर्स सहित स्वास्थ्य टीम, पुलिस और सफाई कर्मचारियों को अपना भरपूर सहयोग देना चाहिए। तभी हम कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग को जीत सकेंगे। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति ठाकुर ने स्कूल छात्र महताब शर्मा के विचारों और पेंटिंग की सराहना करते हुए कहा कि जागरूकता के साथ ही कोरोना वायरस से खुद को बचाना एकमात्र उपाय है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahatab Sharma of the fourth class gave a message to avoid corona through painting


View Details..

शिव बटालवी की 47वीं बरसी पर दी श्रद्धांजलि

सिटीजन सोशल वेलफेयर फोर्म बटाला के साहित्यक विंग शिव साहित्य सभा बटाला की ओर से बिरहा के सुल्तान शिव कुमार बटालवी की 47वीं बरसी मौके एक श्रद्धांजलि समागम करवाया। कोरोना वायरस के मद्देनजर यह समागम चाहे सीमित ही था, लेकिन बटाला वासियों ने अपने महान शायर को जरूर याद किया। सिटीजन सोशल वेल्फेयर फोर्म बटाला के प्रधान प्रोफेसर सुखवंत सिंह गिल के निवास स्थान पर हुए इस समागम में सोशल डिस्टेंस को कायम रखते हुए 6 व्यक्ति जिनमें प्रोफेसर सुखवंत सिंह गिल, प्यारा सिंह, मास्टर रतन लाल, इंद्रजीत सिंह बाजवा, कुलवंत कौर और गोराया ने भाग लिया।

इस दौरान फोरम के मेंबर मनमोहन कपूर और हरप्रीत सिंह भट्टी ने मोबाइल फोन के जरिए अपनी हाजिरी भरी। इस मौके प्रोफेसर सुखवंत सिंह गिल ने शिव कुमार बटालवी के जीवन और उनके साहित्यक सफर के बारे में प्रकाश डाला। यहां पर प्यारा सिंह टांडा, मास्टर रतन लाल और इंद्रजीत सिंह बाजवा ने भी शिव बटालवी के जीवन व रचनाओं के बारे में अपने विचार पेश किए। इस अवसर पर मास्टर रतन लाल ने शिव बटालवी को गाने वाले बटाला के मरहूम गायक भजन सिंह मलकपुर को भी याद किया।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tribute paid to Shiva Batalvi on 47th anniversary


View Details..

श्री हजूर साहिब की एकांतवास संगत को लंगर पहुंचाया

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एतिहासिक गुरुद्वारा श्री कंध साहिब बटाला, गुरुद्वारा श्री अचल साहिब और गुरुद्वारा श्री सतकरतारियां साहिब समेत जिला गुरदासपुर के एतिहासिक गुरुद्वारा साहिबानों की ओर से श्री हजूर साहिब साहिब से लौटे एकांतवास किए श्रद्धालुओं को लंगर खिलाया गया। यह लंगर पिछले करीब डेढ़ महीने से जरूरतमंदों को छकाया जा रहा है। शिरोमणि कमेटी के बटाला हलके से धार्मिक प्रतिनिधि कर रहे जत्थेदार गुरिंदरपाल सिंह गोरा मैंबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी बीमारी करके लगे कर्फ्यू के कारण लोग अपने घरों में लॉकडाउन होकर बैठ गए हैं।

वहीं, तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ महाराष्ट्र से बटाला शहर के विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों में सरकार की तरफ से संगत को एकांतवास करके रखा गया है। इन 250 के करीब संगत को भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल प्रधान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और विधायक हलका बटाला लखबीर सिंह लोधीनंगल के निर्देशों पर डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इशफाक, एसडीएम बलविंदर सिंह और एसएसपी बटाला ओपिंदरजीत सिंह घुम्मण के सहयोग से तीन टाइम का खाना और दूध, चाय, लंगर तैयार करके खिलाया जा रहा है।

लंगर छकाने की सेवा गुरतिंदरपाल सिंह भाटिया मैनेजर गुरुद्वारा श्री कंध साहिब, बलजीत सिंह मैनेजर, दविंदर सिंह लाली मैनेजर व स्टाफ निभा रहे हैं। वहीं, जत्थेदार गोरा ने कोरोना मरीजों और एकांतवास किए श्रद्धालुओं के स्वस्थ होने की कामना की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anchor was taken to the confinement company of Shri Hazur Sahib


View Details..

शिवभक्तों ने बांटा जरूरतमंदों को राशन

शिव परिवार लंगर कमेटी ने जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराने का कार्य जारी रखा है। कमेटी के पदाधिकारी अजीत कुमार बिट्‌टू और मीडिया प्रभारी एडवोकेट डीआर शर्मा ने बताया कि भोले बाबा की कृपा से जरूरतमंदों तक भोजन परोसते रहेंगे। इस अवसर पर कमेटी सदस्यों ने कई जरूरतमंदों को राशन बांटा। इस मौके पर संदीप दुग्गल, शैलेंद्र भास्कर, विजय महाजन, पवन, अश्वनी, सोनू, राजू आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shiva devotees distributed ration to the needy


View Details..

सरकार की तरफ से जारी अस्थायी पेंशन संबंधी पत्र को जमीनी स्तर पर लागू करवाया जाए : डीएमएफ

पंजाब सरकार की तरफ से मुलाजिमों को अचानक 31 मार्च को सेवामुक्त करने के फैसले के लागू होने के बाद डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन पंजाब ने मुद्दा उठाया। इस मांग पर पंजाब सरकार के वित्त विभाग ने विचार करते हुए विभाग के प्रभारियों को 31 मार्च को सेवामुक्त हुए मुलाजिमों की अस्थायी पेंशन जारी करने की आदेश जारी किए हैं। संगठन के प्रदेश प्रधान भुपिंदर सिंह वड़ैच और जनरल सचिव जर्मनजीत सिंह ने पिछले दिनों पंजाब सरकार से मांग की थी कि सेवामुक्त हुए मुलाजिमों के पेंशन लाभों के भुगतान संबंधी स्पेशल जिम्मेदारी तय कर पहल के आधार पर बनती कार्रवाई की जाए।

नेताओं ने ध्यान में लाया था कि इनमें से बहुत से मुलाजिमों के सेवापत्री एजी पंजाब पास पड़ी हुई हैं, जिन पर लॉकडाउन होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इन मुलाजिमों की लीव इनकैशमेंट, ग्रेच्युटी, जीपीएफ आदि लाभ बीच में लटके हुए हैं। नेताओं ने इस संबंध में एजी पंजाब की 11 मार्च से बंद पड़ी साइट का मसला भी उठाया था।

डीएमएफ पंजाब के नेताओं हरिंदर दुसांझ, अमरजीत शास्त्री, दविंदर सिंह, जुगराज टल्लेवाल, गुरमीत सुखपुर, जसविंदर सिंह, मुकेश गुजराती, प्रकाश सिंह, विक्रमदेव सिंह, पवन कुमार, ओम प्रकाश, अश्वनी अवस्थी, सिकंदर धालीवाल और सुखविंदर लील ने पंजाब सरकार से मांग की कि इन मुलाजिमों के लिए लॉकडाउन के समय के दौरान अस्थायी पेंशन संबंधी जारी चिट्‌ठी को जमीनी पर लागू कराया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

दाना मंडी में 175 लोगों को फेस मास्क बांटे

भाजपा की ओर से पार्टी कार्यक्रम के तहत दाना मंडी पनियाड़ में काम करने वाले 175 लोगों को फेस मास्क बांटे। उन्होंने बताया कि साहोवाल मंडल के विभिन्न गांवों में पार्टी कार्यक्रम के तहत 1100 जरूरतमंद लोगों को राशन किटें बांटी जा चुकी हैं। इसके अलावा इलाके में लोगों को फेस मास्क भी बांटने का काम शुरू किया गया है। क्योंकि सामाजिक दूरी के साथ संक्रमण से बचाव के लिए अपने मुंह का ढकना भी जरूरी है। उन्होंने मंडी में काम करने वालों लोगों को हर समय अपना फेस मास्क पहनने को प्रेरित किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच मोहन लाल, विशाल गुप्ता, कमलदीप सिंह भी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dana Mandi distributed face masks to 175 people


View Details..

सैर कर रहीं 3 महिलाओं पर पलटा ट्रक, मौत

बटाला-गुरदासपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार देर सांय हई एक दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई। नौशहरा मज्जा सिंह की रहने वाली एक की मोहल्ले की तीन महिलाएं इवनिंग वॉक के लिए निकली थी। पीछे से आ रहा बजरी का ओवर लोडेड ट्रक उन पर पलट गया। जानकारी के अनुसार परमजीत कौर (41), सतवंत कौर (43) पत्नी अवतार सिंह, राजवंत कौर कौर (40) पत्नी कंवलजीत सिंह बुधवार शाम घर से गुरुद्वारा में माथा टेकने गई थी और माथा टेकने के बाद हाइवे पर वॉक कर रही थीं।

पीछे से पठानकोट से अमृतसर जा रहे बजरी से लदा ट्रक ठीक उनके उपर पलट गया, इससे तीनों बजरी के ढेर दब गईं। थाना सेखवा के एसएचओ लखविंदर सिंह ने बताया कि शवों को सिविल अस्पताल बटाला में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और ट्रक चालक हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Truck overturned on 3 women walking, death


View Details..

दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस के विवाद का राजनीतिक पार्टियां इकट्ठे होकर करें हल : सेखवां

पूर्व कैबिनेट मंत्री जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां और अकाली दल टकसाली के सीनियर नेता ने गांव सेखवां में प्रैस कांफ्रेंस करके पंजाब की सभी राजनीतिक पार्टियों को आपस में गिले शिकवे मिटाकर दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा मार्ग विवाद को एकजुट होकर हल करवाने के लिए आपस में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम राजनीतिक मतभेदों को अलग रखते हुए सांसद गुरजीत सिंह औजला के साथ हैं, जिन्होंने दिल्ली-अमृतसर-कटढ़ा मार्ग को अमृतसर के साथ जोड़ने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि इस मार्ग को अमृतसर से डिलिंक करना पंजाब के लोगों के साथ धक्केशाही है। उन्होंने कहा कि हमें दूसरे शहरों के साथ कोई शत्रुता नहीं है, लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए इस मार्ग को अमृतसर से डीलिंक करना दुखद बात है। उन्होंने कहा कि श्री दरबार साहिब के कारण अमृतसर की अपना महत्ता है तथा इसके साथ ही लोगों की भावनाएं अमृतसर के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि बिक्रमजीत सिंह मजीठिया चैनलों पर आकर बहुत कुछ बोलते हैं, पर इस समय वह इस मुद्दे पर क्यों खामोश हैं। उन्होंने सभी नेताओं को इस मुद्दे में संयुक्त रूप से लड़ने का आह्वान किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Political parties gather and resolve Delhi-Amritsar-Katra Express dispute: Sekhwan


View Details..

बटाला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एसडीएम का किया सम्मान

समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रहे समाज सेवक अजय ऋषि, परमजीत गिल, जसविंदर नागी, राजेश मरवाहा, आशु अग्रवाल ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का विशेष सम्मान किया जा रहा है। जिस तहत बटाला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से एसडीएम बलविंदर सिंह का विशेष सम्मान किया गया। परमजीत गिल और अजय ऋषि ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के चलते पूरी मेहनत से निभाई जा रही सेवाओं की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।

गिल और ऋषि ने जिला प्रशासन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोग आपकी सुचारू और सक्षम मार्ग-दर्शन के तहत कोरोना से जंग का मैदान विजयी करेंगे। गिल और ऋषि ने एसडीएम बलविंदर का सम्मान करते हुए कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर लोक सेवा आसान नहीं है और कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे पुलिस प्रशासन व डॉक्टरों उनका साथ दे रहे विभागों व प्रशासन के जज्बे का वह सम्मान करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Batala Chamber of Commerce and Industries honors SDM


View Details..

धान/मक्की की काश्त के लिए मशीनरी पर 50% सब्सिडी

प्रदेश में सावनी सीजन के दौरान धान की सीधी बिजाई और मक्की की काश्त को अधिक उत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार ने इस उद्देश्य के लिए बरती जाने वाली खेती मशीनरी की खरीद पर 50 फीसदी तक सब्सिडी देने का ऐलान किया। हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने बताया कि इस फैसले से धरती के नीचे पानी की बचत के अलावा कोविड-19 की बंदिशों के मद्देनजर किसानों को मजदूर की कमी से निपटने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा खेती मशीनरी पर किसान महिलाओं और छोटे सीमांत किसानों को 50 फीसदी, जबकि शेष किसानों को 40 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।

सावनी के दौरान धान/मक्की की मशीनों पर सब्सिडी हासिल करने के लिए किसानों को 10 मई तक आवेदन मांगे गए हैं। पाहड़ा ने बताया कि खेती मशीनरी के लिए सब्सिडी लेने के प्रक्रिया को बिल्कुल सरल बनाया गया है ताकि कोविड-19 की बंदिशों के मद्देनजर किसान सब्सिडी का अधिक से अधिक लाभ ले सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

कोरोना से निपटने के लिए वेंटीलेटर के बारे दी जानकारी

कोरोना वायरस की महामारी के दौरान जिला प्रशासन की ओर से सेहत सुविधाओं के तमाम प्रबंध किए जा रहे हैं। इसमें अबरोल मेडिकल सेंटर लगातार प्रशासन को सहयोग दे रहा है। विगत में सेंटर की तरफ से सिविल अस्पताल को कोरोना पेशेंट्स के इलाज के लिए आईसीयू तैयार कर दिया जा चुका है और इसके अलावा अस्पताल के स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी गई है। इसी कड़ी में अब सेंटर के चेयरमैन डॉ. अजय अबरोल ने जिला प्रशासन की अपील पर अस्पताल में सरकारी डॉक्टरों की ट्रेनिंग शुरू कराई है, जो पांच दिन तक चलेगी।

डॉ. अबरोल ने बताया कि डीसी मोहम्मद इश्फाक और सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद के कहने पर उन्होंने अबरोल मेडिकल सेंटर में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली तकनीकों की जानकारी देने के लिए ट्रेनिंग वर्कशॉप शुरू की है। इसमें सिविल अस्पताल गुरदासपुर के सरकारी डॉक्टरों को उनके अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टर बेसिक लाइफ स्पोर्ट, एडवांस कार्डियक लाइफ स्पोर्ट और वेंटिलेटर चलाने की पूरी जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ हर भारतीय ने जंग लड़ी है।

इस लिए वह हर समय इस जंग में सरकार और जिला प्रशासन के साथ हैं। इस जंग को जीतने में वह जिला प्रशासन को कोई भी सहायता मुहैया करवाने से पीछे नहीं हटेंगे। वर्कशॉप में सेंटर के विशेषज्ञ डॉ. हरिंदर सिंह देओल सरकारी डॉक्टरों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Information about the ventilator to deal with Corona


View Details..

इनरव्हील क्लब ने आरएसएस को भेंट किए मास्क और सैनिटाइजर

कोरोना महामारी को हराने के लिए जिला प्रशासन को सभी धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रही हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा कार्य से प्रभावित होकर इनरव्हील क्लब ने संघ को सहयोग करने की योजना बनाई है। क्लब की प्रधान पूनम मित्तल व सेक्रेटरी दीप्ति अग्रवाल ने संस्था द्वारा तैयार किए एक हजार मास्क, एक हजार सैनिटाइजर व एक हजार सेनेटरी पैड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुरदासपुर के कार्यकर्ताओं को भेंट किए। संघ ने इस सहयोग के लिए क्लब का आभार जताया है। क्लब की प्रधान मित्तल ने कहा कि संघ लॉकडाउन के पहले ही दिन से पूरी योजना के तहत सेवा कार्यों में जुटा हुआ है, जिससे वे काफी प्रभावित हैं। इसलिए क्लब ने संघ को सहयोग देने का फैसला किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The Innerwheel Club presented masks and sanitizers to the RSS


View Details..

100 साल से भी ज्यादा पुराना है मंंदिर, भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर दूर-दराज से आते हैं माथा टेकने

हर शुक्रवार होती है पूजा

हमारे धार्मिक ग्रंथों में शुक्रवार का दिन संतोषी माता की पूजा के लिए निर्धारित है। अत्यंत ही सरल, आसानी से प्रसन्न होने वाली संतोषी माता का व्रत हर तरह से गृहस्थी को धन-धान्य, पुत्र, अन्न-वस्त्र से परिपूर्ण रखता है और मां अपने भक्त को हर कष्ट से बचाती हैं। पटियाला में संतोषी माता जी का सबसे प्राचीन मंदिर पटियाला राजपुरा रोड पर लक्कड़ मंडी चौक पर है। यहां की सेवादार माता सुरिंदर बतरा ने बताया कि पुरानी ईंटों से बने इस मंदिर की विशेष मान्यता है। यहां शुक्रवार को दूर दराज से भक्त मां के दर्शनों के लिए आते हैं।

सच्चे मन से मां संतोषी की पूजा करने से सभी कष्ट होते हैं दूर
शुक्रवार को देवी शक्ति संतोषी माता का विशेष पूजन किया जाता है। शुक्रवार को संतोषी मां की पूजा व व्रत करके गुड, चने की दाल का भोग लगाना चाहिए। इस दिन खट्टी चीजों को छूना व खाना वर्जित है। गुड व चने, पूजन के बाद गाय को खिला देना चाहिए। संतोषी माता की कथा व्रत करने वालों को सुनना चाहिए। संतोषी माता की जो सच्चे मन से पूजा करता है उसके सारे कष्ट मिट जाते हैं। महामाई अपने भक्तों का सदा ख्याल रखती है और उसके सारे कष्टों को मिटाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The temple is more than 100 years old, devotees come from far and wide to take their wishes


View Details..

कमांडेंट धालीवाल ने किया सिविल का दौरा

होमगार्ड के जिला कमांडेंट राय सिंह धालीवाल ने सिविल अस्पताल का दौरा किया। वहां सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों से मिलकर उन्हें आगाह किया कि ड्यूटी के साथ साथ अपनी सेहत का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सभी आईसोलेशन वार्ड में सुरक्षा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Commandant Dhaliwal visits the civil


View Details..

कोरोना फ्रंट लाइन कर्मियों के बच्चों की शिक्षा को लेकर इंजीनियरिग काॅलेज देगा वजीफा

बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिग काॅलेज ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे मेडिकल, पैरामेडिकल, सिविल, पुलिस अधिकारियों व कर्मियों सहित मीडिया कर्मियों के बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष वजीफा स्कीम शुरू करने की है। प्रिंसिपल डा. जीएस लांबा ने कहा कि एसजीपीसी अधीन चल रही उनकी संस्था ने एक करोड़ का वजीफा जारी किया है। कोविड की जंग जीतने के लिए काम कर रहे उक्त सभीका मनोबल बढ़ाएगा। इस महामारी की जंग को जीतने के लिए यह कर्मचारी जान की परवाह किए बिना दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

बताया कि काॅलेज में उनके लिए उपलब्ध सभी कोर्स में शामिल बीटेक, एमटेक, एमबीए, बीबीए और बीसीए में 30 फीसदी सीट रिजर्व की गई है। सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह जिन्होंने कानून की पालना करवाने दौरान अपनी जान की बाजी तक लगा दी थी, उनकी हौसला अफजाई के लिए पुलिस द्वारा शुरु की मैं वी हरजीत सिंह मुहिम को सराहा। एसजीपीसी के निर्देशों के तहत सिख कोटे के तहत दाखिलों के लिए सिख धर्म परीक्षा-2020 आनलाइन 14 जून को कराई जाएगी। कोटे के तहत चुने उम्मीदवारों पर यह स्काॅलरशिप लागू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona will give an engineering college stipend for the education of children of front line workers


View Details..

राजस्थान से लौटे 25 मजदूरों को विभाग ने किया एकांतवास

सब डिवीजन पातड़ां में सीनियर मेडिकल अफसर दर्शन कुमार के नेतृत्व में गांव हरिअायू खुर्द में राजस्थान से वापस लौटे 25 व्यक्तियों को एकांतवास किया गया है। गांव की पंचायत की तरफ से सरपंच के नेतृत्व में देखभाल करते पूरी नजर रखी जा रही है। दर्शन कुमार ने बताया कि राजस्थान काम करने गए 25 व्यक्तियों के वापस आने के बाद उन्हें डॉ. रूपाली अग्रवाल ने सेहत विभाग की पूरी टीम समेत सेहत जांच करने के बाद उन्हें एकांतवास किया है। एसडीएम पातड़ां डॉ. पालिका अरोड़ा ने एकांतवास किए लोगों की सभी सुविधाओं को यकीनी बनाने के निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Department has detained 25 laborers who returned from Rajasthan


View Details..

सरकार ने आर्यन्स कॉलेज ऑफ लॉ को 2020-21 के लिए दी मंजूरी

पंजाब सरकार ने 2020-21 के लिए एलएलबी तीन वर्षीय और बीएएलएलबी पांच वर्षीय कोर्स में दाखिलों के लिए आर्यन्स कॉलेज ऑफ लॉ, राजपुरा को स्वीकृति प्रदान की है। पंजाब सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने एलएलबी और बीएएलएलबी कोर्स में 120-120 सीटें आवंटित की हैं। इस अधिसूचना में, पंजाब सरकार ने लॉ के छात्रों की ऑनलाइन काउंसलिंग कराने के लिए जीएनडीयू, अमृतसर को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया है।
पंजाब में कुल 27 लॉ इंस्टीच्यूट हैैं जो अलग-अलग यूनिवर्सिटियों से मान्यता प्राप्त है जिनमें पंजाब पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, जीएनडीयू अमृतसर शामिल है और एक ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू की है। पंजाब में लॉ 5 वर्ष के कोर्स में कुल 2840 सीटें हैं जबकि लॉ 3 साल के कोर्स में 1952 सीटें हैं। ग्रुप चेयरमैन, डॉ अंशु कटारिया ने कहा कि आर्यन्स कॉलेज ऑफ लॉ, बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई), नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से मान्यता प्राप्त है।

आर्यन्स क्षेत्र में एकमात्र लॉ कॉलेज है जो कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट) से जुड़ा है। 2019 में पियर्सन व्यू ने लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (एलसैक) की ओर से आर्यन्स कॉलेज ऑफ लॉ को लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (एलसैट) का परीक्षा केन्द्र बनाया था। कोरोनोवायरस और लॉकडाउन के बीच, आर्यन्स ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-123-3633 पर और आर्यन्स वेबसाइट www.aryans.edu.in.की ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

जिले में 188125 मीट्रिक टन खरीद, 253 करोड़ की अदायगी

जिले की मंडियों में गेहूं की 1,95000 एमटी आमद में से विभिन्न सरकारी एजेंसियों की ओर से 1,88125 एमटी गेहूं की खरीद की गई। डीसी अमृत कौर गिल ने बताया कि खरीद किए गेहूं में से पनग्रेन ने 39,030 एमटी, मार्कफैड ने 49,668 एमटी, पनसप ने 4,52192 एमटी, वेयर हाउस ने 31,251 एमटी, एफसीआई ने 28,565 एमटी और निजी व्यापारियों ने 82 एमटी खरीद किया है। डीसी ने बताया कि विभिन्न खरीद एजेंसियों की ओर से खरीद किए गेहूं तहत अभी तक 253 करोड़ की अदायगी किसानों की जा चुकी है। मौजूदा समय तक विभिन्न एजेंसियों की ओर से 98568 एमटी गेहूं की लिफ्टिंग करवाई जा चुकी है।

मंडियों में से किसानों को अब तक 1151 करोड़ रुपए की अदायगी

जिले की मंडियों में से खरीदी गेहूं के लिए किसानों को अब तक 1151 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। अब तक गेहूं की 7 लाख 89 हजार 574 मीट्रिक टन आमद हुई है। जबकि 7 लाख 89 हजार 140 मीट्रिक टन खरीद भी हो चुकी है। इसके बिना खरीदी गेहूं की 5 लाख 74 हजार 451 मीट्रिक टन लिफ्टिंग हो चुकी है। आज मंडियों में 12 हजार 641 मीट्रिक टन गेहूं पहुंची और 12 हजार 973 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

मजदूरों की घर वापसी से कारोबार चलाना होगा मुश्किल : हरीश सिंगला

शिव सेना बाल ठाकरे के पंजाब कार्यकारी प्रधान हरीश सिंगला ने कहा कि कोरोना महामारी में पंजाब सरकार की नीतियां बिलकुल गलत है। पंजाब से जो मजदूर यूपी, बिहार, जम्मू कश्मीर वापस भेजे जा रहे है वह सरासर गलत है। ऐसे में पंजाब में कोई भी कारोबार चलना मुश्किल हो जाएगा। लेबर के बिना इंडस्ट्री, होटल, धान की बिजाई, फैक्ट्री, बिल्डिंग बनाने का काम कैसे चलेगा।

सरकार को चाहिए की इन लोगों के लिए खाने का इंतजाम करके इन्हे पंजाब में ही ठहरने का प्रबंध करना चाहिए। शराब की होम डिलीवरी की आज्ञा देना भी गलत है। उन्होंने कहा कि पावरकॉम लोगों को बिजली बिल भेज रहा है। ऐसे में बिना रीडिंग के बिल भेजे जा रहे है। बिल में कम से कम 50% की छूट दी जाए। स्कूली बच्चों की दाखिला और ट्यूशन फीस माफ की जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Homecoming of laborers will make it difficult to run business: Harish Singla


View Details..

लॉकडाइन में भी समाजसेवी संस्थाएं व रक्तदानी थैलेसीमिया बच्चों के लिए कर रही रक्त एकत्र

विश्व भर में 8 मई को थैलेसीमिया-डे के तौर पर मनाया जाता है। इसमें जागरूकता संबंधी प्रोग्राम किए जाते हैं, लेकिन जब से लॉकडाउन लागू होने से रेगुलर मेडिकल के सहारे अपना जीवन जी रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पंजाब में कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण सरकार द्वारा ब्लड कैंप पर रोक लगा दी गई और केवल ब्लड बैंक में गाइडलाइन अनुसार ब्लड डोनेट करने की मंजूरी दी गई। डिमांड ज्यादा और ब्लड डोनेशन कम होने की वजह से ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो गईं।

पटियाला थैलासीमिक चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव विजय पाहवा ने बताया की हमारी एसो. के पास 240 के करीब थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे हैं, जिनको हर 10-15 दिनों के बाद ब्लड की जरूरत पड़ती है और कोरोना काल के कारण पीड़ित बच्चों के जीवन पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे। लेकिन राजिंदरा हॉस्पिटल प्रशासन थैलेसीमिया इंचार्ज डॉ. प्रवीण मरवाहा के प्रयासों से रक्तदान करने की मुहिम चलाई गई। इससे अच्छे नतीजे सामने आने लगे और जिला पटियाला से संबधित समाजसेवी संस्थाएं और रक्तदानी एक संकट मोचक की तरह थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के योद्धा बनकर आए।

इसमें प्रमुख यूनिवर्सल वेलफेयर क्लब मिशन लाली हरियाली, जागदे रहो क्लब, डेरा सच्चा सौदा सिरसा के वालंटियर्स, वंदे मातरम दल पटियाला, श्री हेमकुंट साहिब सेवा सिमरन सोसायटी पातड़ां, सहयोग वेलफेयर पटियाला, एनएसएस यूनिवर्सिटी घनौर, शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स वेलफेयर क्लब बारण, वंदे मातरम् क्लब समाना, पटियाला थैलेसीमिक चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन पटियाला, डेडिकेटेड ब्रदर्स ग्रुप, श्री हरकिशन चैरिटेबल सोसाइटी, आरएमपी यूनियन पटियाला, श्री विश्वकर्मा ब्लड डोनर्स क्लब पातड़ा, राजपुरा थैलेसीमिया चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन राजपुरा, डॉ. राजीव शर्मा मोदी कॉलेज पटियाला, और जतविंदर गरेवाल।

जो किसी कोरोना वॉरियर्स की तरह आज भी लगातार ब्लड बैंक में रक्तदान की सेवा दे रहे है। पटियाला थैलासीमिक चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन पटियाला ऐसे रक्तदानी और संस्थाओं का संकट के समय साथ देने पर सैल्यूट करती हैं और सरकार से मांग करती हैं सभी रक्तदान करने वालोंं को भी करोना वॉरियर्स माना जाए और उनका सम्मान करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Even in Lockedine, social organizations and blood donors are collecting blood for Thalassemia children


View Details..

समाना में पावरकॉम के दफ्तरों में 33% कर्मचारी के साथ काम शुरू

पावरकॉम के दफ्तरों में 33% कर्मचारियों के साथ कामकाज शुरू हो गया है। एसडीओ समाना रविंद्र सिंह एवं जूनियर इंजीनियर तेजेंद्र पाल ने बताया कि दफ्तरी काम को तेज किया जा रहा है बिजली के बिल भी लेने के लिए रीडिंग ली जाएगी। उसके मुताबिक बिल तैयार होंगे। यदि किसी से ज्यादा बिल लिया जाएगा तो अगले बिजली बिल में उसको माफ कर कम दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Powercom office in Samana starts with 33% employees


View Details..

चुनिंदा दुकानों कोे खोलने की इजाजत पर बिफरा व्यापार मंडल- डीसी के खिलाफ सीएम को शिकायत करने की तैयारी

प्रशासन को खुद साफ नहीं हैं कि कौन सी दुकान खुलेंगी और कौन सी नहीं : राकेश

पटियाला में चुनिंगा दुकानों को तय समय के लिए खोलने के जिला प्रशासन के फैसले पर पटियाला व्यापार मंडल बिफर गया है। व्यापार मंडल के प्रधान राकेश गुप्ता ने डीसी पर बिना होमवर्क किए लॉकडाउन को आधे अधूरे खोलने पर आड़े हाथों लेते हुए उनकी शिकायत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और लोकल बॉडी मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा को करने की बात कही है। यही नहींक, उन्होंने लोहा ट्रेडर्स, पेंट एंड प्लाई हार्डवेयर एसोसिएशन, रेडीमेट गारमेंट्स समेत पातड़ां और नाभा व्यापार मंडल के वो सहमति पत्र भी मीडिया के सामने पेश किए हैं जिनमें सभी ने एकजुट होकर जिला प्रशासन की मनमर्जी की शिकायत सरकार तक पहुंचाने की मांग की है।

राकेश गुप्ता का कहना है कि जिला प्रशासन को खुद यह साफ नहीं हैं कि शहर में कौन सी दुकान खुलेगी और कौन सी नहीं, नतीजतन आज लोग अपनी मर्जी से दुकानें खोल रहे हैं और जो प्रशासन के आदेश का इंतजार कर रहे हैं वो अपना कारोबार को ताला लगाकर घर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि उन पर लगातार शहर भर के अलग अलग बाजारों की मार्केट एसोसिएशनों के नुमाइंदे प्रशासन से तालमेल बिठाकर हल निकालने की बात कर रहे हैं, लेकिन डीसी पिछले 5 दिनों से कई बार फोन पर संपर्क करने के बावजूद बात नहीं कर रहे हैं।

राकेश गुप्ता ने कहा कि अब उनके पास डीसी की शिकायत करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचता है। इसके अलावा अब व्यापार मंडल ने फैसला किया है कि अगर आने वाले भविष्य में जिला प्रशासन उन्हें किसी भी तरह की मीटिंग के लिए बुलाता है तो वो उसका बायकाट करेंगे।

क्यों है व्यापारियों को एतराज़

धर्मपुरा बाजार मार्केट एसोसिएशन से सूरज भाटिया ने बताया कि वो प्रशासन के कहने पर पिछले सवा महीने से दुकान और कारोबार बंद करके घर बैठे हैं, लेकिन अब जब इतने दिनों बाद जाकर दुकान खोली तो अंदर चूहों ने उनका सारा सामान कुतर कर खराब कर दिया है। उन्हें लाखों रुपए का घाटा पड़ गया है। इसी तरह लोहा ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री नवीन का कहना है कि पटियाला में लोहे का कारोबार करने वाले दुकानदारों का जमींदारों व बाजार में उधार का पैसा फंसा है, अब 2 महीने से लॉकडाउन की वजह से वो पैसा मर गया है।

पातड़ां व्यापार मंडल के प्रधान केवल कृष्ण सिंगला का कहना है कि उनका शहर पटियाला जो रेड जोन में हैं, से 60 किलोमीटर दूर है, लेकिन इसके बावजूद उनके शहर की दुकानों को भी नहीं खोलने दिया जा रहा है जिससे सारा कारोबार ठप होकर रह गया है। नाभा व्यापार मंडल का कहना है कि उन्हें अभी तक साफ ही नहीं किया गया है कि किस वर्ग को दुकान खोलने की इजाजत है और किसको नहीं। यह साबित करता है कि जिला प्रशासन की अपनी कोई तैयारी नहीं है, मौका देखकर फैसले किए जा रहे हैं जो पूरी तरह गलत है। इससे व्यापार पूरी तरह चौपट होकर रह गया है। जिला प्रशासन के तुरंत इस मामले में व्यापार मंडल के साथ मीटिंग करके कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए।

लॉकडाउन में आम दिनों की तरह लोग घूमते दिखे

शराब ठेकों के साथ इंडस्ट्री व कुछ दुकानों को खोले जाने की छूट के बाद लॉकडाउन में आम दिनों की तरह भीड़ देखने को मिली। ज्यादातर लोग बेवजह सड़कों पर घूमते और नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे थे। गुरबख्श कॉलोनी, त्रिपड़ी, धर्मपुरा बाजार, अदालत बाजार और आर्य समाज समेत शहर के कई बाजारों में भीड़ देखी गई।

मालवा ग्रामीण बैंक के बाहर लोगों की भीड़

ढील का लोग नाजायज फायदा उठा रहे है। ऐसे में लोग आदेशों का पालन भी नहीं कर रहे। मालवा ग्रामीण बैंक में पैसे निकलवाने आए लोगों सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए। बैंक प्रबंधकों का कहना है कि उनकी तरफ से लाेगाें काे बार-बार डिस्टेंस बनाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन लोग नहीं मान रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bifra trade board on permission to open select shops - preparing to complain to CM against DC


View Details..

सैलरी बढ़ाने की मांग पर पंजाब एड्स कंट्रोल सोसायटी ने की नारेबाजी

सरकारी राजिंदरा अस्पताल में नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी अधीन काम कर रहे मुलाजिमों ने पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुलाजिमों ने बताया कि पिछले लंबे समय से एड्स कंट्रोल सोसायटी में एचआईवी /एड्स पीड़ित व्यक्तियों को दवा मुहैया कराने के साथ-साथ जांच भी कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अब तक मुलाजिमों की सेवाओं को पक्का नहीं किया है और न ही एनएचएम वर्करों की तरह सैलरी बढ़ाई। प्रिंसिपल डाॅ. हरजिंदर सिंह ने भरोसा दिया कि वह मुलाजिमों की मांगों को सरकार के ध्यान में लाएंगे।

पटियाला जिले में नेशनल कंट्रोल सोसायटी में 50 के करीब मुलाजिमों की तरफ से ओट संेटर, ओएसटी और एआरटी सेंटरों में सेवाएं निभा रहे हैं। अब कोविड -19 से बचाव के लिए फ्रंटलाइन पर सेवाएं निभा रहे हैं। पंजाब एड्स कंट्रोल इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सूबा प्रधान महिंदर पाल सिंह ने बताया कि मुलाजिम बहुत ही कम सैलरी पर काम कर रहे हैं। ऐसे में उनकी सैलरी 20 प्रतिशत बढ़ाकर दी जाएं। यहां मनीष कुमार, अजय शर्मा, शाम कुमार, दीपक कुमार, शिखा रानी, संदीप सिंह, अमनदीप कौर, मोनिका रानी, बेअंत कौर आदि थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

सब्जी मंडी में दुकान के अंदर जुआ खेलते 4 आरोपी नकदी और अंग्रेजी शराब सहित काबू

थाना कोतवाली नाभा पुलिस ने सब्जी मंडी में एक दुकान में रेड कर जुआ खेल रहे चार लोगों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से आधा दर्जन अंग्रेजी शराब की बोतल, 50 हजार रुपए की नकदी और ताश बरामद की। कोतवाली इंचार्ज सरबजीत सिंह चीमा और पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फीड कारोबारी किशोरी लाल शांति सरूप नाम की दुकान की पहली मंजिल पर कार्रवाई की। टीम के साथ दुकानों और घरों की करीब 4 छतों से कूदकर दुकान में पहुंचे कर पुलिस ने दुकान मालिक शांति सरूप, राजिंदर प्रसाद सिंगला, रविंदर सिंह और भगवंत कुमार को काबू किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 accused gambling inside the shop in Sabzi Mandi with cash and English liquor contained


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com