कार्तिक आर्यन हाल ही में सारा अली खान के साथ 'लव आज कल 2' में नजर आए हैं। इस फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली कार्तिक के पसंदीदा फिल्ममेकर हैं ऐसे में एक्टर ने उनके साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए उनके लिए एक इमोशनल नोट लिखा है।
'लव आज कल 2' एक्टर ने सेट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'जब आप पहली बार फिल्म करने का सोचते हो तो आप घंटो तक शीशे के सामने रियाज करते हैं और कामयाब होते हैं। फिर आपको फिल्म मिलती है। फिर आप कैमरा देखते हैं।ये कैमरा उस सूटकेस से बड़ा है जिसे लेकर आप मुंबई आए थे। ब्राइट लाइट्स आपको एक इंच के टेप पर लैंड ना करने के लिए चिल्लाती हैं जिससे सबका समय खराब हो गया है। पहले कुछ साल ऐसा दिखाने में निकल जाते हैं कि आप नर्वस नहीं हैं'।
इम्तियाज डायरेक्टर नहीं हैं जादूगर हैं
'जब आपको इम्तियाज कहानी फिल्म की कहानी सुनाते हैं तो आप सपनों में खो जाते हैं। मुझे सेट का कैमरा याद नहीं हैं मैं जब भी कट होने के बाद देखता था तो वो मेरे सामने खड़े होते थे। मुझे कभी उतना प्यार और सराहना नहीं मिली जितना लव आज कल की इस परफॉर्मेंस से मिली है। एक एक्टर के लिए शीशे के सामने खड़े होने के माहौल से बेहतर कुछ नहीं है और इम्तियाज आपको वहां लेकर जाते हैं। यही वजह है कि सभी ग्रेट एक्टर उनकी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं'।
आगे कार्तिक ने लिखा, 'इम्तियाज अली डायरेक्टर नहीं हैं, जादूगर हैं। शुक्रिया सर मुझे मेरे करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए'। 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म 'लव आज कल 2' ने 52 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
करण जौहर लॉकडाउन के बीच लगातार अपने बच्चों यश और रूही के मजेदार वीडियो से फैंस को खूब हंसा रहे हैं। सामने आ रहे वीडियोज में कभी बच्चे करण की ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ा रहे हैं तो कभी उन्हें मोटा कह रहे हैं। इसी बीच करण ने लॉकडाउन विद जौहर्स सीरीज का एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें बच्चे करण की सिंगिंग सुनकर परेशान होते नजर आ रहे हैं।
करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रूही कारवां रेडियो को बहुत गौर से देख रही हैं। करण उनसे कहते हैं, ‘तुम इसपर निर्भर होने की जरुरत नहीं है। ये खूबसूरत कारवां हैं मगर डैडा तुम्हारे लिए गाएंगे’। इसके बाद करण ‘चौहदवी का चांद हो’ गाना गाते हैं। तभी रूही उन्हें रोकते हुए कहती हैं कि रुक जाइए इससे मेरा सिर घूम रहा है। इसपर बेटे यश भी अपनी सहमति जताते हैं।
अपने बच्चों का ऐसा रिएक्शन देखने के बाद करण फिर गाने की नाकाम कोशिश करते हैं और बाद में माफी मांग लेते हैं। इस मजेदार पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘मेरी सिंगिंग की कोई सराहना नहीं करता’। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अर्जुन ने लिखा, ‘तुम बस सिंपल कपड़े पहनो’। अर्जुन की इस सलाह का ताल्लुक उस वीडियो से था जिसमें बच्चों ने करण से सिंपल कपड़े पहनने की मांग की थी। अर्जुन के अलावा भूमि पेडनेकर और एकता कपूर ने भी इसपर फनी रिएक्शन दिए हैं।
देश में लगातार बढ़ रही कोरोना महामारी ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स की भी मुसीबतें बढ़ा दी हैं। लेकिन इस बीच बॉलीवुड के स्टार्स उनकी मदद के लिए कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। मुंबई पुलिस की लगातार मदद कर रहे ऋतिक रोशन ने ड्यूटी ऑफिसर्स की सेफ्टी के लिए हैंड सैनिटाईजर्स भिजवाए हैं।
मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी साझा की है।इस ट्वीट में लिखा है- मुंबई पुलिस के ऑन ड्यूटी अधिकारियों के लिए हैंड सैनिटाईजर्स भिजवाने के लिए ऋतिक आपका धन्यवाद। हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए आपके द्वारा दिए गए योगदान के लिए हम आपके आभारी हैं।
इसके पहले भी ऋतिक एन95 और FFP3 मास्क बीमएसी के वर्कर्स के लिए भिजवा चुके हैं। इतना ही नहीं जरूरतमंदों के लिए खाना पहुंचाने में भी मदद कर रहे हैं। वे बॉलीवुड को कवर करने वाले पैपराजी के लिए भी आर्थिक सहायता पहुंचा चुके हैं जो लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं।
महाराष्ट्र के मौजूदा हाल: राज्य मेंसंक्रमित- 17974 हैं।आर्थर रोड जेल में 77 कैदी और26 जेल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन्हेंजीटी हॉस्पिटल और सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।संक्रमित कैदी एक ही बैरक के हैं। उधर, मुंबई के जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में कोरोना के 26 पेशेंट मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। राज्य में करीब 500 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में हैं। महाराष्ट्रमें शुक्रवार को1216मामले सामने आए, जबकि 43 लोगों की मौत हुई।
प्रियंका चोपड़ा नेदिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की याद में टाइम मैगजीन के लिए एक आर्टिकल लिखा है। इसमें उन्होंने ऋषि के प्रभावशाली फिल्मी करियर के बारे में बताया है। प्रियंका के मुताबिक, 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह गए ऋषि कपूर बॉलीवुड में रोमांस का नया युग लेकर आए थे।
प्रियंका लिखती हैं, "1973 में आई 'बॉबी' में अपने पहले लीडिंग रोल के साथ रोमांस के नए युग की शुरुआत करते हुए वे हमारे दिलों पर छाए रहे। उनके जोश ने उन्हें सबसे अलग खड़ा किया। वे शरारती, विद्रोही और उत्साही थे। उन्होंने प्यार को आसान बना दिया था। उनका करिश्मा उनकी असाधारण मुस्कराहट में था, जो उनके फैन्स को घुटनों पर आने के लिए मजबूर कर देती थी।"
फिल्म 'अग्निपथ' में साथ काम करने का सौभाग्य मिला
उन्होंने आगे लिखा है, "उन्हें डांस करते देख हम सब भी उनके साथ झूमने लगते थे। बाद में वे अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने लगे थे। ऐसे रोल किए, जो पहले किए गए किरदारों से कोसों दूर थे। मुझे फिल्म 'अग्निपथ' में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला था, जिसमें उन्होंने एक क्रूर किरदार निभाया था, जो प्यार की बजाय नफरत करने के लिए मजबूर करता है। इस मिलनसार आदमी की बहुमुखी प्रतिभा को फिर कभी अनुभव नहीं कर पाएंगे।"
ऋषि कपूर के जाने से हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत
प्रियंका ने लिखा, "ऋषि कपूर के जाने से हिंदी सिनेमा के एक युग के अंत हुआ है। लेकिन फिल्मी दुनिया में उनका योगदान हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। आपके खूबसूरत परिवार के लिए- नीतू मैम, रिद्धिमा और रणबीर, दुनिया आपके साथ है।"
इसके आगे प्रियंका ने ऋषि के जादू, यादों और खूबसूरत दिल के लिए उनका शुक्रियाअदा किया है। साथ ही लिखा है कि वे इस बात के लिए आभारी महसूस करती हैं कि उन्हें ऋषि को उनकी पर्सनैलिटी के साथ-साथ उनकी स्पष्टवादिता, उनकी हंसी और उनके जीवन के उत्साह को व्यक्तिगत रूप से जानने का मौका मिला।यही वजह है कि वे उन्हें हमेशा याद रखेंगी।
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से लेकर 'सेक्रेड गेम्स' और 'मिर्जापुर' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग पंकज त्रिपाठी दर्शकों के चहेते सितारे बन चुके हैं। लगातार हर साल पंकज 7 से 8 फिल्मों में नजर आ रहे हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पंकज ने अपने एक्टिंग करियर से जुड़े कई दिलचस्प सवालों का जवाब दिए हैं।
पहले दिए हुए ऑडिशन और अब के ऑडिशन में क्या फर्क है?
पिछले 4 सालों से किसी ने मेरा ऑडिशन नहीं लिया है। पहले मैं जब भी ऑडिशंस पर जाया करता था लोग मुझे अलग-अलग तरीके से किसी रोल को करने को कहते थे। मैंने कभी यह नहीं बताया कि मैं ट्रेंडएक्टर हूं या मुझे पता है कि किस रोल को कैसे करना है। लेकिन अब मैं इस मुकाम पर पहुंच गया हूं कि पिछले 4 सालों में मैंने कोई ऑडिशन नहीं दिया है।
करियर का सबसे अजीब ऑडिशन कैसा था
मैं एक डॉन के किरदार के लिए ऑडिशन देने गया था जो 2:30 से 3 घंटे तक चला था। मुझे बताया गया कि मेरा मेकओवर करेंगे और ऐसा करेंगे और ऐसा शूट होगा। लेकिन जब रोल की बारी आई तब मुझे उस डॉन के सिपाही का रोल दिया गया। 12 घंटे में मुझे सिर्फ एक शब्द बोलना था 'हुह'। उस ऑडिशन को देते वक्त मुझे लग रहा था कि बहुत बड़ा रोल है यह और शायद ये मेरी जिंदगी बदल देगा पर शूटिंग करते वक्त सच्चाई पता चल गई।
नेगेटिव किरदार से पॉजिटिव रोल कैसे मिले
शुरुआत में मुझे सिर्फ नेगेटिव किरदारों के लिए ही चुना जाता था,शायद मेरा मेरा लुक वैसा है या मेरा चेहरा वैसा है। लेकिन 'मसान' मे मेरा सिर्फ 3 मिनट का रोले देखने के बाद लोग सोचने लगे कि क्या यह वही आदमी है जिसने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सुल्तान का किरदार निभाया था।'मसान' और अश्विनी अय्यर तिवारी की पहली फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' से अचानक मेरे एक्टिंग करियर में यू टर्न आ गया। ये दो ऐसी फिल्मों है जिनके बाद मुझे अलग अलग तरह के रोल्स ऑफर होने लगे।
अब तक का सबसे मुश्किल किरदार कौन सा था
'सैक्रेड गेम्स' वेब सीरीज में मैंने गुरुजी का रोल निभाया था जो मेरे लिए वाकई बहुत मुश्किल था। पहले तो मैं ऐसे किसी गुरुजी को जानता नहीं हूं तो यह मेरे लिए किसी से रिलेट कर पाना बहुत मुश्किल था। दूसरा मुझे तो लगता है मेरे घर पर ही मुझे कोई फॉलो नहीं करता तो ऐसा दिखाना कि मैं गुरुजी हूं और मेरे अपने सारे फॉलोअर्स हैं। उस रोल को करते वक्त में हमेशा यही सोचा करता था कि इस किरदार को कैसे करूं कि सबको यकीन हो कि मैं ही गुरुजी हूं। उस रोले के लिए मैने अपनी दाढ़ी तक त्याग दी थी जो पहले कभी किसी किरदार के लिए नहीं की।
इतनी फिल्मों के साथ लाइफ कैसे करते हैं मैनेज
सच कहूं तो मैं खुद बहुत परेशान रहता हूं। मैंने खुद ही इतना सारा काम ले लिया है कि अब मुझे लगता है कि मुझे अपने काम को थोड़ा कम कर देना चाहिए। अभी लॉकडाउन है इसलिए मैं अपनी फैमिली के साथ थोड़ा समय बिता पा रहा हूं वरना उनके साथ समय बिताना बहुत मुश्किल हो जाता है। अब मैंने खुद सोचा है कि साल में तीन या चार फिल्में किया करूंगा। थोड़ा फैमिली को समय दूंगा थोड़ा सेहत को समय दूंगा।
डेट्स के लिए कितनी फिल्में ठुकरानी पड़ती हैं
ऐसा कई बार हुआ है कि मुझे फिल्म मेकर्स को मना करना पड़ता है क्योंकि मेरे पास डेट्स अवेलेबल नहीं रहती है और कई बार ऐसा होता है की अच्छी-अच्छी फिल्में भी मुझे छोड़ नहीं पड़ती है। 365 दिन है और 365 दिन ही काम कर सकता हूं उससे ज्यादा तो नहीं कर सकता। मुझे किसी फिल्म को छोड़ने का मलाल नहीं है, लेकिन हां कई बार मुझे अच्छे प्रोजेक्ट को मना करना पड़ा है।
अपकमिंग फिल्मों के लिए कैसा महसूस करते हैं
मैं अपनी आगामी सारी फिल्मों के लिए बहुत उत्सुक हूं चाहे वह '83' हो या 'गुंजन सक्सेना' हो या वेब सीरीज 'मिर्जापुर पार्ट 2' हो सभी रोल के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं।
प्रोड्यूसर सचिन जे. जोशी की कंपनी वाइकिंग वेंचर्स के कमर्चारियों ने उनपर वेतन न देने का आरोप लगाया था। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें कंपनी ने कई महीनों से सैलरी नहीं दी है। इस बारे में पूछे जाने पर हमें भरोसा बनाए रखने के लिए कहा जाता है। आरोप लगाने वालों की मानें तो सैलरी में अनियमितता पिछले एक साल से जारी है। कंपनी अब लॉकडाउन के कारण फंड न होने का बहाना बना रही है।
सैलरी न मिलने से कंपनी छोड़ चुके 30 लोग
सचिन की कंपनी का पीआर देख चुकीं तस्कीन नायक ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, "तकरीबन 30 लोग वाइकिंग वेंचर्स छोड़ चुके हैं। इसकी वजह सैलरी न मिलना है। पिछले एक साल में कुछ ही महीनों की सैलरी अकाउंट में क्रेडिट हुई है। दो महीने की सैलरी तो मुझे भी नहीं मिली है। बाकी 30 लोगों की 4-4 महीने की सैलरी बची हुई है। हमारे मेहनताने के तकरीबन 31 लाख रुपए बचे हैं, जिसका भुगतान कंपनी करना नहीं चाहती।"
लॉकडाउन की आड़ में बकाया नहीं देना चाहते
तस्कीन ने आगे कहा, "अब कंपनी और सचिन जोशी लॉकडाउन की आड़ ले रहे हैं, ताकि बकाया पेमेंट न देना पड़े। वे यह आरोप भी लगा रहे हैं कि हम लोग उनके एक्स सीईओ से जुड़ गए हैं। जबकि यह सरासर झूठ है। उनके पास हमारे आरोपों के जवाब भी नहीं हैं। सालभर से यह सिलसिला चल रहा है और अब लॉकडाउन की आड़ में वे अपनी करतूतों को छुपा रहे हैं।"
तस्कीन के मुताबिक, 26 मार्च को कंपनी ने मेल भेजा था कि 19 अप्रैल से मई के पहले सप्ताह के बीच बकाया रकम का भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने संकट की इस घड़ी में सहयोग देने की अपील भी की थी। लेकिन बकाया राशि का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है।
सचिन की सफाई, बोले- यह मुझे बदनाम करने की कोशिश
पूरे मामले पर सचिन का स्पष्टीकरण भी सामने आया है। उनके मुताबिक, यह सब उन्हें बदनाम करने की कोशिश है। जिसे वे कभी कामयाब नहीं होने देंगे। बकौल सचिन, "हर कंपनी में नाखुश रहनेवाले कर्मचारी होते हैं। हमारे मामले में मुट्ठीभर लोग मीडिया का इस्तेमाल कर हमारी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।"
सचिन का दावा- मामला पुरानी कंपनी से जुड़ा
सचिन का दावा है कि यह मामला उस विदेशी कंपनी से जुड़ा हुआ है, जिसे उन्होंने अधिग्रहित किया था। वाइकिंग वेंचर्स ने तुगबोट नामक कंपनी अधिग्रहित की थी, बाद में जिसका नाम बदलकर थिंकटैंक कर दिया था। वे कहते हैं, "थिंकटैंक का विवाद इस वक्त लेबर कोर्ट में है और हमें अपनी न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।" सचिन की मानें तो उन्होंने बदनाम करने वाले सभी कर्मचारियों को लीगल नोटिस भेजा है।
कर्मचारियों पर दो जगह काम करने का आरोप
सचिन कहते हैं, "डील यह थी कि राजस्व के मामले में यह कंपनी (थिंकटैंक) आत्मनिर्भर बनेगी और हम उन्हें पूरा सहयोग और ढांचागत सुविधाएं मुहैया कराएंगे। लेकिन कंपनी धांधलियों और देनदारियों के चक्कर में फंसकर रह गई। कर्मचारियों द्वारा दो-दो जगहों पर काम करने से लेकर पैसों की धांधलियों तक कई तरह की समस्याएं थीं, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी स्वीकार की हैं। एक बार धांधलियों से जुड़े मसले सुलझ जाएं तो उनकी देनदारियों का मसला भी सुलझ जाएगा।"
सबूत के तौर पर कर्मचारियों की चिट्ठियां हैं पास
सचिन ने आगे कहा, "हमारे पास कर्मचारियों की चिट्ठियां मौजूद हैं, जिनमें एक ही वक्त में दो जगहों पर काम करने को लेकर उनकी स्वीकृतियां दर्ज़ हैं। हम इस बात की जांच कर रहे थे कि उन्होंने मुंबई के एक अखबार को हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया है। इसके बाद लॉकडाउन घोषित हो गया। अब मीडिया का इस्तेमाल कर वे हमें फिर से डराने की कोशिश कर रहे हैं। हमें कानूनी लड़ाई लड़ने में कोई दिक्कत नहीं है, मगर मीडिया का इस्तेमाल कर हमारी छवि को नुकसान पहुंचाने की इस कोशिश के खिलाफ भी हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।"
महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी लोगों को जन्मदिन की बधाई दी। ऐसा करते हुए उन्होंने इसकी वजह भी बताई। उन्होंने बताया कि ये विशेष दिन है और ऐसा हर 1 हजार साल में एकबार होता है।
अपनी पोस्ट में अमिताभ ने लिखा, 'आप सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ... विशेष दिन... हर 1000 साल में एक मौका... आपकी उम्र + आपके जन्म का वर्ष, हर व्यक्ति = 2020 है।' उनके मुताबिक हर शख्स की उम्र में यदि उसके जन्म का साल जोड़ दिया जाए तो उसका जोड़ 2020 होगा।
कल शेयर की थी ट्यूलिप गार्डन की फोटो
एकदिन पहले अमिताभ ने गुरुवार को नीदरलैंड्स के केकेनहोफ शहर में स्थित दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन की कुछ फोटो शेयर की थीं। जिसके कैप्शन में उन्होंने बताया था कि इस गार्डन के साथ उनकी 40 साल से भी ज्यादा पुरानी यादें जुड़ी हैं। उनके मुताबिक, यहां उन्होंने अपने बेटे अभिषेक को लगभग खो दिया था।
##ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को भले ही निधन हो गया लेकिन कपूर के सदस्यों और उनके फैन्स की यादों में वह आज भी जिंदा हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया के जरिए कपूर परिवार के सदस्य उनसे जुड़ी यादों को तस्वीरों के जरिए फैन्स के साथ साझा कर रहे हैं। हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, बबीता और आरडी बर्मन एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में करीना ने लिखा, “Irreplaceable” यानी अपूरणीय।
करीना ने इससे पहले भी ऋषि की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। पिछले दिनों उन्होंने ऋषि और अपने ससुर मंसूर अली खान पटौदी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, दो टाइगर्स।
##इसके अलावा ऋषि और पिता रणधीर कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने लिखा था, सबसे बेस्ट बॉयज जिन्हें मैं जानती हूं...पापा और चिंटू अंकल।
##
अंतिम संस्कार में शामिल हुईं थीं करीना: 30 अप्रैल को ऋषि कपूर के निधन के बाद अस्पताल पहुंचने वालों में करीना कपूर का नाम सबसे ऊपर था। लॉकडाउन के चलते अंतिम संस्कार में ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं मिली थी लेकिन करीना सैफ अली खान के साथ यहां पहुंची थीं।
सोनम कपूर और आनंद आहुजा लॉकडाउन के बाद से ही दिल्ली में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं। कुकिंग और वर्क आउट वीडियोज के बाद सोनम ने अब अपनी शादी की दूसरी सालगिरह से पहले ही गिफ्ट लेते हुए वीडियो शेयर किया है। इसमें वो आनंद आहूजा से गिफ्ट पाकर काफी एक्साइटेड होती दिख रही हैं।
'जोया फैक्टर' एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके हाथों में नाइनटेंडो ब्रांड का वीडियो गेम नजर आ रहा है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'आनंद आहुजा मुझे बहुत अच्छे से जानते हैं। लव यू सो मच'।
सोनम के अलावा आनंद ने भी इंस्टाग्राम से स्टोरी शेयर करते हुए उन्हें बेवकूफ कहा है। उन्होंने गिफ्ट पाकर खुश हो रहीं सोनम का वीडियो री शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी छोटी सी मूर्ख, बेवकूफ, कॉम्पेटेटिव, खरगोश, क्वीन। हैप्पी लगभग एनिवर्सरी'।
सोनम ने 8 मई 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी।सिख रीति रिवाज से मुंबई में हुई शानदारवेडिंग में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। शादी के बाद दोनों लंदन में ही रहते हैं मगर लॉकडाउन से पहले ही दोनों दिल्ली आ चुके हैं।
कोरियोग्राफर-फिल्म मेकर फराह खान कुंदर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक खास फोटो शेयर की। जिसमें उनके साथ आमिर खान की भतीजी और डायरेक्टर मंसूर खान की बेटी जाइन खान नजर आईं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि 28 साल पहले इसके पिता ने मुझे डेब्यू कराया था, अब इसने हमारी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री ली है।
अपनी पोस्ट में फराह ने लिखा, '1992 में इसके पिता मंसूर खान ने 'जो जीता वही सिकंदर' में कोरियोग्राफर के रूप में मुझे एक मौका दिया था... 28 साल बाद उनकी बेटी जाइन खान ने हमारी फिल्म 'मिसेस सीरियल किलर' से डेब्यू किया और दिल जीत लिया। जिंदगी के पास गोल घूमकर वहीं आने का अपना तरीका है।'
जाइन ने भी दिया जवाब
इसके बाद जाइन ने भी फराह को जवाब देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने बताया, 'फराह के बारे में अब्बू हमेशा बड़े प्यार से बातें करते हैं। इस बात को जानकर अच्छा लगा था कि वे मेरी पहली फिल्म का निर्माण करेंगी। ये सचमुच एक सुखद संयोग है,जैसे ब्रह्मांड ने इस बारे में संकल्प लिया हो। अभिभूत हूं कि जिंदगी किस तरह काम करती है, रहस्यमयी लेकिन खूबसूरत तरीकों से।'
आमिर की भतीजी लगती हैं जाइन
जाइन जाने-माने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर नासिर हुसैन की पोती और मंसूर खान की बेटी हैं। वहीं आमिर औरमंसूर चचेरे भाई हैं। आमिर, मंसूर के पितानासिर हुसैन केछोटे भाई ताहिर हुसैन के बेटे हैं।मंसूर ने साल 1988 में फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के साथ निर्देशक के रूप में करियर की शुरुआत की थी। इसी फिल्म से आमिर ने भी डेब्यू किया था।इसके बाद 1992 में मंसूर ने एकबार फिर आमिर को लेकर 'जो जीता वही सिकंदर बनाई'। जिसमें उन्होंने फराह को कोरियोग्राफर के रूप में मौका दिया। आमिर के साथ तीसरी फिल्म उन्होंने 1995 में 'अकेले हम, अकेले तुम' बनाई।
नेटफ्लिक्स फिल्म से किया डेब्यू
जाइन ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज हुई फिल्म 'मिसेस सीरियल किलर' से डेब्यू किया है। इस फिल्म की प्रोड्यूसर फराह खान कुंदर हैं, वहीं इसके लेखक व निर्देशक उनके पति शिरीष कुंदर हैं। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें जाइन के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, मनोज वाजपेयी और मोहित रैना प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
सलमान खान की फिल्म राधे कीडिजिटल रिलीज (ओटीटी प्लेटफॉर्म) की खबरों से इंडस्ट्री में एक अलग माहौल है। सिनेमा हॉल संचालकों का कहना है कि यह दुनियाभर में माने जा रहे निर्देशोंका उल्लंघन है जिसमें कहा गया है कि फिल्मों की रिलीज पहले सिनेमाघरों में होगी जिसके 8 हफ्ते के बाद ही इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज संभव है। इससे फिल्म व्यवसाय से जुड़े सभी स्टैकहोल्डर के हितों की रक्षा होती है। इसके निर्देश कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई)ने जारी किए हैं।
एसोसिएशन ने दी सख्त चेतावनी: मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) के अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में सलमान खान से बात की जाएगी। कौन से प्रोड्यूसर इस संकट की घड़ी में बने रहेंगे या सिचुएशन के सामने हथियार डाल देंगे, इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता है। अगर सलमान डायरेक्ट ओटीटी पर जाते हैं तो यह तय है कि उनकी फिल्म की सिनेमा वैल्यू नहीं रहेगी। साथ ही आगे के सालों में जब उनकी फिल्म आएगी तो फिर उस वक्त जरूर करारा जवाब दिया जाएगा।
250 करोड़ का ऑफर मिलना मुश्किल
अधिकारियों ने आगे कहा, ‘ओटीटी वाले सिनेमा वालों के सामने कम नंबर्स में हैं। लिहाजा यह भी तकरीबन मुश्किल काम है कि राधे को कोई ओटीटी ढाई सौ से 300 करोड़ तक का ऑफर दे, क्योंकि उतने की रिकवरी हो पाना संभव नहीं’।
सलमान को थिएटर में देखना चाहते हैं फैंस
डिस्ट्रीब्यूटर और ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी भी मल्टीप्लेक्स इस मुद्दे पर सहमति जताते हुए दैनिक भास्कर से कहा, ‘अगर किसी भी फैन से पूछा जाए कि सलमान को मोबाइल में शर्ट उतारते देखना पसंद करेंगे या सिनेमाघर के बड़े पर्दे पर तो हर कोई सिनोमाघर ही चुनेगा। सलमान के स्टारडम का सीधा नाता सिनेमाघरों से है।
इस तथ्य को भी नहीं नकारा जा सकता है कि फिल्मों के कुल कलेक्शन में 60% हिस्सेदारी सिनेमाघरों की है। 40% में डिजिटल सेटेलाइट और बाकी मीडियम की हिस्सेदारी है’।अगर सलमान खान चाहते हैं कि वह स्टार बने रहें तो उन्हें अपने फैंस को सही जगह पर एंटरटेन करना होगा। यह डर बेबुनियाद है कि सिनेमाघर खुलेंगे तो लोग नहीं आएंगे।
बीते दिनों में लोग देख चुके हैं कि शराब की दुकानें खुली तो लोग किस तरह से टूट पड़े तो दर्शकों के आने की चिंता ना की जाए। सिनेमाघरों के संदर्भ में अगर सुरक्षा के उपाय हैं तो लोग यकीनन सिनेमाघर आएंगे।
कम से कम बड़े बजट और स्टार तो रुकें
ट्रेड एक्सपर्ट, डिस्ट्रीब्यूटर और सिनेमाघर संचालक राज बंसल का कहना है, ‘इटली स्पेन हांगकांग में अब लोग रेस्टोरेंट में भी जा रहे हैं। बाजारों में भी जा रहे हैं। मॉल्स भी खुलने लगे हैं। डर दूर हो रहा है। यह बिल्कुल निश्चित है कि सितंबर तक हम लोग कोरोना से मुक्त हो जाएंगे या डर का माहौल खत्म हो जाएगा और दिवाली से पिक्चरें रिलीज होनी शुरू हो जाएंगी। तब तक कम से कम बड़े बजट और स्टार तो रुक ही सकते हैं’।
एक्ट्रेस आशा नेगी ऑल्ट बालाजी की फेमसवेब सीरीज 'बारिश 2' में फिर नजर आने वाली हैं। पहले सीजन की सफलता के बाद आशा दूसरे सीजन में चौंकाने वाली हैं। वे पहली बार ऑन स्क्रीन किसिंग सीन कर रही हैं। बीते दिनों उनके और रितविक धनजानी केब्रेकअप की खबरें भी उड़ीं।हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान आशा ने बताया की बारिश-2 में शरमन जोशी के साथकिसिंग सीन शूट करना उनके लिए बड़ा मुश्किलथा। आशा ने बड़ी समझदारी सेबातचीत के दौरान अपने पर्सनल रिलेशनशिप पर कोई बात नहीं की।
पहले कामयाब सीजन के बाद 'बारिश 2' को 6 मई से ऑल्ट बालाजी ऐप पर स्ट्रीम किया गया है। इसका पहला सीजन 2019 में आया था। पिछले सीजन की ही तरह इस बार भी शरमन जोशी और आशा नेगी लीड किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।
टीजर फॉरवर्ड करने में आ रही थी शर्म: जब टीज़र रिलीज़ हुआ और उसमे कुछ किसिंग सीन थे तो मम्मी पापा को वो टीज़र फॉरवर्ड करने में बहुत शर्म आ रही थी। काफी सोचने के बाद, मैंने टीजर और ट्रेलर भेज दिया। आमतौर पर तो वो बहुत जल्द रियेक्ट करते हैं लेकिन इस बार नहीं। उन्होंने कुछ बात ही नहीं की, हां मेरे दूसरे फैमिली मेंबर्स मुझे जरूर चिड़ा रहे थे।
किसिंग सीन करने में हुई दिक्कत: पहली बार ऑन स्क्रीन किसिंग सीन करने के एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, टीम ने इस तरह के सीन्स काफी सिंपल तरीके से शूट किएहैं। हां, लेकिन इंकार नहीं करुंगी की थोड़ी ऑकवर्ड जरूर थी (हंसते हुए)। मेरे को-स्टार शरमन जोशी को किसिंग सीन के बहुत अनुभव हैं उन्होंने मुझे काफी कम्फर्टेबल कर दिया था। सीन करतेवक्त सोच लिया था की ज्यादा टैक्स नहीं दूंगी नहीं तो फिर से किस करना पड़ेगा। ये मेरा पहली ऑन-स्क्रीन किसिंग था जिसे मेरे लिए शुरूआती में शूट करना थोड़ा कठिन था।
फेलियर और डिप्रेशन का सामना कर चुकी हूं: मैंने दो शोज किये थे जो एक-दो महीनों में बंद हो गए थे। वो फेलियर जब देखा तब मैं बहुत उदास और डिप्रेस्ड हो गई थी। उसके बाद मैंने जल्दबाजी में काम ना करने का फैसला लिया। अब जब तक मुझे कोई इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट नहीं मिलता तब तक मैं टेलीविजन शो नहीं करुंगी। मैं एक बार फेलियर और डिप्रेशन का सामना कर चुकी हूं अब फिर से नहीं मुड़ना चाहती।
स्क्रीन पर खुद को 'लेडी जेम्स बांड' के रोल में देखना चाहती हूं: आगे चलकर मैं कुछ वीमेन-ओरिएंटेड कांसेप्ट का हिस्सा बनना चाहती हूं जहां मेरे हाथ में पिस्टल हो और कुछ एक्शन सीन करने का मौका मिले। स्क्रीन पर खुद को 'लेडी जेम्स बांड' के रोल में देखना चाहती हूं।अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर कुछ हटकर करना है।
रितविकधनजानी से आपके ब्रेकअप की चर्चा हैं: कुछ दिनों पहले खबरें थीं कि रितविक और आशा का ब्रेकअप हो गया है। ऐसे में जब एक्ट्रेस से उनके रिश्ते में दरार की बात की गई तो उन्होंने इसका जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, मैं पर्सनल लाइफ पर किसी तरह का कमेंट नहीं करना चाहती, सॉरी।
अफवाहोंसे फैमिली को बहुत तकलीफ होती हैं: मीडिया में जब भी पर्सनल लाइफ से जुडी खबरें आती हैं तब उससे डील करना बहुत मुश्किल होता हैं। मुझसे ज्यादा मेरी फैमिली को तकलीफ होती हैं। इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहकर हम तो स्ट्रांग बन जाते हैं हालांकि घरवाले इससे डील नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब धीरे धीरे वो समझ गए हैं की उनकी बेटी एक एक्टर हैं और मेरे साथ कुछ भी हो खबरें तो बनेगी ही।
करण जौहर लॉकडाउन के बाद से ही अपने बच्चों यश और रूही की मजेदार वीडियो शेयर कर रहे हैं। एक छोटे से ब्रेक के बाद करण फिर अपने फैंस के लिए लॉकडाउन विद जौहर्स लेकर आए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने क्यूट बच्चों का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यश करण की तिजोरी को वॉशिंग मशीन बता रहे हैं।
करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यश और रूही का नया वीडियो शेयर किया है। इसमें दोनों फिर एक बार करण के क्लोसेट में नजर आ रहे हैं। इस दौरान यश करण से कहते हैं कि क्लोसेट में वॉशिंग मशीन है मगर वो छुपी हुई तिजोरी की तरफ इशारा करते हैं। करण उन्हें समझाते हैं कि ये वॉशिंग मशीन नहीं बल्कि तिजोरी है।
आगे यश उनसे पूछते हैं कि वो इस तिजोरी का क्या करते हैं। इसका जवाब देते हुए करण ने कहा, ‘फिलहाल की इकोनॉमिक सिचुएशन के चलते मैं इसका कुछ भी नहीं कर रहा हूं। काश ये वॉशिंग मशीन होती तो शायद इसका ज्यादा इस्तेमाल हो पाता’।
लॉकडाउन से अटक गईं फिल्में: करण जौहर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के को-प्रोड्यूसर हैं जो 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी मगर लॉकडाउन के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। इसके अलावा करण की फिल्म ब्रह्मास्त्र की भी शूटिंग लॉकडाउन में रुकी हुई है।
सोनू निगम इन दिनों दुबई में हैं। लॉकडाउन के कारण देश वापस न लौट पाए सोनूपिछले एक हफ्ते से लगातार अपने पुराने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। जिसमें उनके 30 साल पुराने और स्कूल टाइम में परफॉर्म किए गए सॉन्ग्स के वीडियो शामिल हैं। स्कूल टीचर के घर की पार्टी हो या फिर याद-ए-रफी में दी गई प्रस्तुति,इन वीडियोज में साेनू की आवाज आज की तरह ही सुनाई दे रही है।
किस्से भी शेयर कर रहे हैं सोनू : हर वीडियो के साथ सोनू निगम उससे जुड़े किस्से भी शेयर कर रहे हैं। एक वीडियो के साथ सोनू ने लिखा- 1988 में 10वीं क्लास में थे, उनकी टीचर के घर पर एक पार्टी थी, जिसमें उन्होंने पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा गाना गाया था। इसके अलावा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले याद-ए-रफी इवेंट में भी उनके गाए गीतों के वीडियो शामिल हैं।
अपने रामायण ज्ञान को लेकर सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी समयसे ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, पिछले साल सोनाक्षी शो कौन बनेगा करोड़पति में पहुंची थीं जहां वह एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं।शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने सोनाक्षी से पूछा था कि हनुमान संजीवनी बूटी किसके लिए लाए थे। सोनाक्षी को इसका जवाबनहीं पता था जिसके बाद वह जमकर ट्रोल हुई थीं और यह सिलसिला अभी तक जारी है।
ट्रोलिंग पर बोलीं सोनाक्षी: आर्ट ऑफ़ लिविंग के फाउंडर श्री श्री रवि शंकर के साथ एक ऑनलाइन सेशन में सोनाक्षी ने ट्रोलिंग को लेकर कई बातें कही हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने कंटेस्टेंट रूमा देवी के साथ शो में हिस्सा लिया था। हमसे संजीवनी बूटी को लेकर एक सवाल पूछा गया था जिसे सुनकर हम कुछ समय के लिए ब्लैंकहो गए थे।
ईमानदारी से कहूं तो यह थोड़ा एम्बरेसिंग था क्योंकि हम रामायण को देखकर और सुनकर बढ़े हुए हैं।लेकिन इस बात को बहुत समय बीत गया। हमारी लाइफ में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हम ब्लैंक हो जाते हैं। तब से पांच या छह महीने हो चुके हैं और यह देखकर दुःख होता है कि लोग मेरी एक गलती पर मुझे अभी तक इतना ट्रोल करते हैं।'
बिग बी ने भी लगाई थी क्लास: शो में जब सोनाक्षी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं तो बिग बी ने भी उनकी क्लास लगाई थी क्योंकि सोनाक्षी के घर का नाम रामायण है, पिता का नाम भगवान राम के भाई शत्रुघ्न पर रखा गया है। उनके दोनों भाईयों के नाम राम के बेटों लव और कुश से प्रेरित हैं। ऐसे में सोनाक्षी तब से ट्रोल होती ही आ रही हैं। लॉकडाउन के समय शो रामायण के पुनः प्रसारण के दौरान भी सोनाक्षी को ट्रोल करने का सिलसिला नहीं रुका था।
गिरने के बाद चोटिल हुए मशहूर सिनेमैटोग्राफर नदीम खान की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बात की जानकारी उनकी पत्नी पार्वती ने दी। उन्होंने कहा, "वे आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। फिलहाल अचेत हैं। डॉक्टर्स उनके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं।"
नदीम प्रसिद्ध उपन्यासकार और पटकथा लेखक राही मासूम रजा के बेटे हैं, जिन्होंने 1988 का हिट शो 'महाभारत' का स्क्रीनप्ले लिखा था। सोमवार को सीढ़ियों से गिरने के बाद उनके सिर, कंधे और सीने में चोट आई थी और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उनके दिमाग का ऑपरेशन किया गया।
कोरोनावायरस महामारी के चलते इलाज में देरी हुई
पार्वती की मानें तो कोरोनावायरस महामारी के चलते नदीम के इलाज में देरी हुई है। बकौल पार्वती, "जब हम आए तो चोट इतनी गंभीर नहीं थी। लेकिन बाद में हालत बिगड़ गई। डॉक्टर्स कोरोनावायरस जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने इन्हें कोविड -19 आईसीयू में संदिग्धों के साथ रखा था।"
पार्वती ने आगे कहा, "वे दो महीने से घर में बंद थे और किसी से मिले भी नहीं। उनका टेस्ट जल्दी करके आपात सर्जरी की जा सकती थी, लेकिन डॉक्टर्स ने पूरी प्रक्रिया में देरी कर दी।" उनके मुताबिक, वे अस्पताल या डॉक्टर्स पर उंगली नहीं उठा रहीं। लेकिन कोरोनावायरस से हटकर आपात मरीजों को भी जल्दी देखना चाहिए।
40 से ज्यादा फिल्मों के सिनेमैटोग्राफर रहे नदीम
नदीम खान ने बतौर सिनेमैटोग्राफर 40 से ज्यादा फिल्मों के लिए काम किया है। इनमें 'आवारगी', 'गुनाह', 'गैंग', 'खलनायिका' और 'डिस्को डांसर' शामिल हैं। इसके अलावा मशहूर शो 'चंद्रकांता' में भी नदीम खान ने अपना योगदान दिया है।
लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पर्यावरण बचाने के लिए एक खास पहल की है। जिसके बारे में उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया। उन्होंने कहा कि वे बेहद खुशी के साथ 'समाजस्कोप' चैलेंज को स्वीकार कर रही हैं, जिसे पूरा करते हुएवे अपनी लाइफस्टाइल में तीन ऐसे बदलाव करेंगी, जिनसे पर्यावरण की रक्षा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी लोगों से इस चैलेंज में हिस्सा लेनेके लिए कहा।
अपने वीडियो में सोनाक्षी ने बताया कि इस चैलेंज को पूरा करने के लिए उन्होंने (1) बिजली बचाने (स्विच ऑफ करना व एसी का लिमिट में उपयोग करना), (2) पानी बचाने (ब्रश करते, हाथ धोते, नहाते और अन्य कामों में पानी का मिनिमम यूज करना) और (3) प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने का फैसला लिया है। उनके मुताबिक ये सभी काम वे पहले से करती आ रही हैं, लेकिन अब वे इसे आगे भी जारी रखने का संकल्प लेती हैं।
सोनाक्षी ने दिया खुला चैलेंज
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, ''समाजस्कोप' चैलेंज के लिए मुझे नोमिनेट करने पर शजा मोरानी और जहीर इकबाल आपको धन्यवाद। ये हैं वो बदलाव जिन्हें करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और आप सबको भी मैं इसके लिए खुला चैलेंज दे रही हूं। यदि आप इसे स्वीकार करते हैं तो नीचे टिप्पणियां करते हुए मुझे भी उनके बारे में बताइये।'
वीडियो में नहीं है प्लास्टिक की बॉटल
आगे उन्होंने लिखा, 'आप अपने वीडियोज, मुझे और समाजस्कोप को टैग कर सकते हैं और इस चैलेंज को अपने परिवार और दोस्तों के साथ आगे भी बढ़ा सकते हैं। इसे पृथ्वी की तरह लगातार आगे घुमाते रहें दोस्तों। (वीडियो में मैंने जो बॉटल उठाई है वो प्लास्टिक की नहीं है, मैंने उसे इसलिए उठाया है ताकि मैं बता सकूं कि मैं पहले से प्लास्टिक का उपयोग नहीं कर रही हूं।)'
लॉकडाउन के चलते दैनिक वेतन पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनकी मदद के लिए आगे आ चुके हैं। इस लिस्ट में एक्टर विवेक ओबेरॉय का नाम भी शामिल हो गया है जो कि गरीब वर्ग के 5000 परिवारोंकी वित्तीय सहायता करेंगे।
अकाउंट में ट्रांसफर होगी रकम: विवेक ने फिनटैक स्टार्ट अप फाइनेंसपीर फाउंडर रोहित गजभैए के साथ मिलकर मजदूरों, हाउस हेल्प, ड्राइवर और अन्य गरीब लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है।
विवेक ने कहा, 'दूसरों शहरों में जाकर यह लोग काम करते हैं और अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं लेकिन कुछ समय के लिए इनका सब कुछ रुक गया है। इनमें से कई लोगों के पास तो दैनिक ज़रूरतों के सामान खरीदने तक के पैसे नहीं हैं। यह किराया भरने, जरूरतों के सामान जुटाने और बच्चों को खाना खिलाने के लिए भी जूझ रहे हैं। ऐसे में हमने 5000 परिवारों की मदद की है।'
विवेक ने आगे कहा, 'इन वर्कर्स के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे ताकि वह अपनी जरूरतें पूरी कर सकें। हमने सोशल मीडिया पर भी एक इनिशिएटिव शुरू किया है जिससे और लोग सहायता कर सकें।'
सिंगर गिप्पी ग्रेवाल की मानें तो उनके बच्चे कनाडा के स्कूल में पढ़ते हैं। इसके चलते उनकी ऑनलाइन क्लासेस रात में शुरू होती हैं और सुबह तक चलती हैं। वे एक बातचीत में लॉकडाउन के अनुभव साझा कर रहे थे। बकौल ग्रेवाल, "बच्चों का स्कूल भारतीय समयानुसार रात में 9 बजे शुरू होता है और सुबह के 3 बजे तक चलता है। इसलिए हम सुबह 5 बजे सोते हैं और दोपहर में 12 बजे जागते हैं। हमारे लिए यह हॉलिडे जैसा अहसास है।"
परिवार कनाडा वापसी की तैयारी में था
ग्रेवाल ने कहा, "मैं और मेरा परिवार लॉकडाउन घोषित होने से पहले भारत आए थे और कुछ दिनों बाद उनका कनाडा लौटने का प्लान था। तब कोरोनावायरस के बारे में चर्चा शुरू हो गई थी। लेकिन लॉकडाउन नहीं लगा था। मैंने उनसे कुछ दिन और रुकने के लिए कहा और फिर लॉकडाउन हो गया। अगर वे चले गए होते तो मैं अकेला ही चंडीगढ़ में फंस गया होता।"
लॉकडाउन की तुलना मोबाइल फंक्शन से की
सिंगर ने बातचीत में यह स्वीकार किया कि लॉकडाउन के इस दौर ने उन्हें परिवार के साथ दोबारा जुड़ने का मौका दिया है। इसके साथ ही भागदौड़ भरी जिंदगी में उन्हें थोड़ी राहत भी मिली है। उन्होंने इस स्थिति को मोबाइल फोन फंक्शन से कम्पेयर किया है। वे कहते हैं, "जैसे कि फोन हैंग हो जाता है तो आपको उसे बंद कर फिर से री-सेट करने की जरूरत पड़ती है। इस लॉकडाउन ने हमारे लिए भी ऐसा ही किया है।"
परिवार को पर्याप्त समय देने का मौका मिला
बकौल ग्रेवाल, "मेरे परिवार को हमेशा शिकायत थी कि मैं उन्हें पर्याप्त समय नहीं देता। अब मैं घर पर हूं। मुझे अपने 13 साल के बेटे के साथ इवनिंग वॉक करने का मौका भी मिल रहा है। उसकी बातचीत के तरीके से मुझे अब जाकर अहसास हुआ कि वह बड़ा हो गया है। जब आप व्यस्त होते हैं तो अपने परिवार को फॉर ग्रांटेड लेते हैं। लेकिन यह लॉकडाउन हमें सबक सिखाता है।"
घर में रह कर शूट किया नया ट्रैक
ग्रेवाल की मानें तो उन्होंने अपना अगला ट्रैक घर में ही फोन पर शूट किया है। वे कहते हैं, "दरअसल, हमने दो-तीन सॉन्ग्स हाल ही में रिलीज किए हैं। मेरे पास कोई रिकॉर्डिंग इंस्ट्रूमेंट नहीं है। इसलिए मैंने घर पर एक माइक और एक हेडफोन का इस्तेमाल किया और सबकुछ फोन पर शूट किया।"
साल 2018 में आई लव रंजन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और साल 2019 की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने अपने बेहतरीन कॉन्सेप्ट से हर किसी का दिल जीत लिया था। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स ने इन फिल्मों के सीक्वल की खबरों को भी कन्फर्म कर दिया है।
साल 2018 की हिट फिल्म ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ में कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरुचा की तिकड़ी देखने मिली थी। फिल्म के डायलॉग्स और कॉमेडी ने लोगों की खूब सराहना मिली थी। फैंस को एक लंबे समय से इसके सीक्वल का इंतजार था। मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने सोनू के टीटू की स्वीटी के सीक्वल की खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा- ‘हम यकीनन सोनू के टीटू की स्वीटी 2 बनाने वाले हैं। ये आगे ले जाने के लिए एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी है’।
इंटरव्यू के दौरान भूषण कुमार ने दे दे प्यार दे के सीक्वल पर बात करते हुए बताया कि लव रंजन के साथ मिलकर उन्होंने इसका सीक्वल भी सोच लिया है। पहले भाग में जहां 25 साल रकुल प्रीत अपनी उम्र से दोगुने आदमी अजय के घर वालों से मिलने पहुंचती हैं वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीक्वल में रकुल अजय को अपने परिवार से मिलवाने लेकर जाएंगी। पहली फिल्म भी इसी हिंट के साथ खत्म हुई थी।
साउथ फिल्मों का भी बनेगा रीमेक: लॉकडाउन के दौरान प्रोड्यूसर भूषण कुमार रीमेक बनाने के लिए साउथ फिल्मों में अपनी नजर जमाए हुए हैं। उन्होंने कहा, हमनें कुछ फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया है। जैसे ही सब नॉर्मल हो जाए हम इन फिल्मों के राइट्स खरीदेंगे।
लॉकडाउन से रुकी है शूटिंग: लॉकडाउन के चलते भूषण कुमार की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ नेशन’ की शूटिंग रुक गई है। वहीं दूसरी ओर टी सीरीज की फिल्म सत्यमेव जयते 2 की रिलीज भी टलने का आशंका है। उनका कहना है कि लोग लॉकडाउन खुलने के बाद भी थिएटर तक आएंगे या नहीं इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
पुनीत इस्सर ने बीआर चोपड़ा की महाभारत में दुर्योधन का रोल निभाया था। जब महाभारत में भीम के साथ उनका क्लाईमैक्स फाइट सीन शूट किया गया था तब उनके शरीर पर नीले ओर काले निशान पड़ गए थे। यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू में साझा की। महाभारत टीवी शो इन दिनों डीडी भारती पर टेलीकास्ट किया जा रहा है।
इस शर्त पर मिला था दुर्योधन का रोल
इंटरव्यू में पुनीत इस्सर को दुर्योधन का रोल एक शर्त पर मिला था। मेकर्स ने कहा था कि भीम का रोल निभाने के लिए उन्हें उनसे ज्यादा हाइट का एक्टर मिलना चाहिए। गौरतलब है कि पुनीत की हाइट 6 फीट 3 इंच है और वे दुर्योधन का रोल ही करना चाहते थे। लेकिन बीआर चोपड़ा ने उन्हें भीम का रोल देने के लिए कास्ट किया था।
प्रवीण कुमार बने थे भीम
शो में भीम का रोल निभाने वाले प्रवीण कुमार एथलीट थे और एशियन गेम्स के दो बार के गोल्ड मेडलिस्ट थे और उनकी हाइट 6 फीट 8 इंच थी। पुनीत ने ही प्रवीण को इस रोल के लिए रिकमंड किया था और बाद में पुनीत को प्रवीण ने क्लाईमैक्स में बुरी तरह पीटा था।
शरीर पर पड़े थे काले-नीले निशान
प्रवीण केसाथ अपनी फाइट के बारे में पुनीत कहते हैं- ये बेहद टफ एक्सपीरियंस था। वे एक्टर नहीं थे , डिस्क थ्रो में दो बार के गोल्ड मेडलिस्ट थे। जब भी मैं डायलॉग बोलता- और बलपूर्वक, तो प्रवीण मुझे और भी जोर से मारता। उन दिनों गदा बहुत भारी होता था, जो आज की गदा के विपरीत था। शॉट के बाद मेरा पूरा शरीर काला और नीला हो जाता था। क्लाइमेक्स सीन में लड़ाई 18 दिनों से ज्यादा चली थी। मेरे पूरे शरीर पर चोट के निशान थे।
15-20 दिन में शूट हो पाया था क्लाईमैक्स
महाभारत का क्लाईमैक्स सीन शूट होने में करीब 20 दिन लग गए थे। उस समय केबल वर्क नहीं होता था तो हमें खुद ही कूदने वाले सीन बिना स्टंटमैन या बॉडी डबल के करने पड़ते थे। चोटें उस वक्त बहुत आम थीं। मुझे याद है तीर चलने के दौरान कई लोगों की आंखों में चोट आई थी।
लोग दुष्ट कहने लगे थे पुनीत को
पुनीत कहते हैं - लोग मुझसे नफरत करते थे, दुष्ट कहते थे लेकिन मैं इसे कॉम्प्लिमेंट की तरह लेता था। लोग सेट के बाहर भी मुझे दुष्ट कहकर बात करने से मना कर देते थे।इस दौरान पुनीत ने कुली की शूटिंग के दौरान हुए हादसे की बात भी की। महाभारत से पहले के चार सालों में उन्हें थोड़ा काम मिला लेकिन वह उनके मन का नहीं था। महाभारत के लिए दो साल तक कास्टिंग चली थी। पुनीत को 1986 में साइन किया गया था और इस बीच दुर्योधन का रोल निभाने के लिए पुनीत ने 22 किलो बढ़ाकर अपना वजन 108 किलो कर लिया था।
लॉकडाउन का पालन कर रहे अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी पुराने यादें ताजा कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में से एक केकेनहोफ की कुछ फोटो शेयर की, जो नीदरलैंड में है। बिग बी ने कैप्शन में बताया कि इस गार्डन से उनकी 40 साल से भी पुरानी यादें जुड़ी हैं। उनके मुताबिक, यहां उन्होंने अपने बेटे अभिषेक को लगभग खो दिया था।
बिग बी लिखते हैं, "हम सभी अपने 'हर्टस कंक्लूजन' में रह रहे हैं। अपने आप में भटकते हुए...अपने 'एनक्लोज्ड गार्डन' में...लेकिन सबसे खूबसूरत केकेनहोफ गार्डन अलग ही है। इन मनोरम जगहों से जया, अभिषेक और श्वेता की खूबसूरत यादें जुड़ी हैं। और छोटे से अभिषेक एक क्यारी में फूलों के बंच पर गिर गए थे और लगभग खो गए थे....वो भी क्या दिन थे।"
घर में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे बिग बी
अमिताभ इन दिनों मुंबई में अपने घर में रहकर ही लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। उनके साथ बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या, पोती आराध्या के अलावा बेटी श्वेता और नातिन नव्या भी हैं। जबकि उनकी पत्नी एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन जया बच्चन दिल्ली में फंसी हुई हैं। बुधवार को बिग बी ने सोशल मीडिया पर नव्या की कुछ फोटो शेयर कर यह जानकारी दी थी कि वे न्यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रैजुएट हो गई हैं।
रामानंद सागर की 'रामायण' की शूटिंग से जुड़े किस्से सुना रहे सुनील लहरी ने गुरुवार को ट्विटर पर नया वीडियो साझा किया। इसमें उन्होंने भगवान राम, लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न की गुरुकुल से महल में वापसी वाली सीक्वेंस के शूट से जुड़ी यादें ताजा की। लक्ष्मण का रोल कर रहे सुनील ने दो किस्से सुनाए, जो उनसे ही संबंधित हैं।
पहला किस्सा: जब सेट पर खुल गई थी सुनील की धोती
सुनील के मुताबिक, यह तब की बात है जब वे अरुण गोविल (राम), संजय जोग (भरत) और समीर राजदा (शत्रुघ्न) के साथ गुरुकुल से महल वापसी वाली सीक्वेंस शूट कर रहे थे। महल के सामने पहुंचने के बाद जब लोग चारों भाइयों का स्वागत कर रहे थे, तभी उनकी धोती खुल गई थी। हालांकि, कमरबंद के चलते यह पूरी नहीं खुल सकी। शूट बहुत जरूरी था। इसलिए वे इसे बीच में नहीं रोकना चाहते थे। सुनील की मानें तो उनकी रिक्वेस्ट पर समीर राजदा तब तक पीछे से उनकी धोती पकड़े रहे, जब तक कि शूट पूरा नहीं हो गया।
दूसरा किस्सा: उबटन के दौरान गुदगुदी से हुए थे परेशान
सुनील का दूसरा किस्सा उस सीन से जुड़ा है, जिसमें चारों भाइयों का उबटन किया जा रहा था। लेकिन उबटन लगाने वालों का हाथ बार-बार सुनील की कांख में जा रहा था और उन्हें गुदगुदी महसूस हो रही थी। उन्हें हंसी आ रही थी और शूट करना मुश्किल हो रहा था। हालांकि, उन्होंने किसी तरह हंसी पर कंट्रोल शूट पूरा किया। लेकिन शूट कम्प्लीट होने के बाद वे ठहाका मारकर हंस पड़े थे।
देश में लॉकडाउन शुरू हुए 42 दिन से ज्यादा गुजर चुके हैं, वहीं फिल्म इंडस्ट्री में तो इससे पहले ही काम बंद है। ऐसे में एक्ट्रेस सारा अली खान को अब अपने काम की याद सता रही है। बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों के सेट के कुछ फोटोज शेयर करते हुए इस बारे में लिखा।
अपनी पोस्ट में सारा ने लिखा, 'कामकाजी महिला होने के नाते मुझे कामकाजी बुधवार की याद आ रही है। लेकिन अब मैं एक कुक, क्लीनर, चाव से टीवी देखने वाली, किताबी कीड़ा, परेशान करने वाली बहन, जरूरतमंद बेटी, जिम्मेदार नागरिक और आशावादी इंसान हूं। #घर में रहिए#सुरक्षित रहिए#सकारात्मक रहिए।'
इन फिल्मों के क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर की
सारा ने जो फोटो कोलाज शेयर किया, उसमें वे अपनी फिल्मों के क्लैपबोर्ड के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने अपनी फिल्मों केदारनाथ, सिम्बा, लव आजकल, कूली नंबर 1 और अतरंगी रे के क्लैपबोर्ड की तस्वीरें शेयर कीं।
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के एक केमिकल प्लांट से गैस रिसाव होने से 2 बच्चों समेत अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने दुख जताया है। इस दौरान चिरंजीवी, सनी देओल, अर्जुन कपूर, ऋचा चड्ढा,रामचरण तेजा,तमन्ना भाटिया, रकुलप्रीत सिंह, नानी और अल्लू अर्जुनसमेत कई अन्य स्टार्स ने सोशल मीडिया पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
यह हादसा वेंकटपुरम गांव की एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के प्लांट में गुरुवार तड़के 2:30 से 3:30 बजे के बीच हुआ। वहां स्टाइरीन गैस लीकहो गई और 4 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 5 छोटे गांवों में फैल गई।
चिरंजीवी बोले- मुझे गहरी संवेदना
चिरंजीवी ने लिखा- मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग बीमार हैं वे जल्दी से ठीक हो जाएं। सभी संबंधित अधिकारियों से मेरा अनुरोध है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे इंडस्ट्रीज खोलते समय अत्यधिक सावधानी बरतें।
सनी देओल ने मांगी सभी की सलामती की दुआ
सनी देओल ने लिखा, 'विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की दुखद खबर को सुनकर गहरा दुख पहुंचा। मैं सभी की सलामती की दुआ करता हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।'
##रामचरण बोले- दिल टूट गया
रामचरण तेजा ने लिखा, 'विजाग में हुई गैस लीक की तस्वीरें देखकर दिल टूट गया। मेरी ओर से उन लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना जो अब नहीं रहे। मुझे उम्मीद है कि सभी जरूरी कदम उठाते हुए इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि हादसे से प्रभावित लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। मेरे प्रार्थनाएं और विचार विजाग के लोगों के साथ हैं।'
##ऋचा बोलीं- अभी तो भोपाल को भी न्याय नहीं मिला
ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज सुबह की भयानक खबर... अभी तो 2020 आधा भी नहीं गुजरा है। #भोपालगैस पीड़ितों को न्याय मिलने से पहले, (हालांकि उसे 35 साल हो चुके हैं) हमारे सामने एक और त्रासदी है।'
तमन्नाबोलीं- उठते ही दुखद खबर मिली
तमन्ना भाटियाने लिखा,'सुबह उठते ही विजाग में हुए गैस रिसाव हादसे की भयानक खबर मिली। उन सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना, जिन्होंने हादसे में किसी परिजन को खो दिया। साथ ही जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
##अर्जुन कपूर बोले- चौंकाने वाली दुखद खबर
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रद्धांजलि देते हुएलिखा, 'विशाखापट्टनम गैस रिसाव की दुखद खबर बेहद चौंकाने वाली है। मेरी प्रार्थना शहर के सभी लोगों के साथ है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। विजाग के लिए प्रार्थना करें।'
नानी बोले- हम सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं
फेमस एक्टर नानी ने लिखा, 'ये दिल दहला देने वाला है... हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं... और हम असहाय हैं। हम सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं।'
##अल्लू अर्जुन बोले- मुझे गहरा दुख पहुंचा है
अल्लू अर्जुन ने लिखा, 'विजाग को देखकर दिल टूट रहा है। इस तरह के राज्य में ये मेरे जीवन के सबसे विशेष स्थानों में से एक है। इस भीषण दुर्घटना से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। उन लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना, जो अपना जीवन खो चुके हैं और बाकी लोगों के लिए शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं।'
##रकुल प्रीत सिंह ने भी दुख जताया
एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने लिखा, 'विजाग हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख पहुंचा। इससे प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरा दिल बैठा जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि चीजों को नियंत्रण में लाने के लिए जल्द ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे। विजाग के मेरे लोगों आप सुरक्षित रहें।'
##हंसिका मोटवानी ने पूछा क्या हम बुरे सपने को रोक सकते हैं?
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने लिखा, 'विजाग गैस लीक की डरावनी खबरों के बीच जागी। उन सभी के प्रति मेरी संवेदना जिन्होंने अपने परिवारों को खो दिया और अस्पताल में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। 2020 क्या अब हम इस बुरे सपने को रोक सकते हैं?'
##ऋषि कपूर के निधन को एक हफ्ता बीतने को है लेकिन कपूर परिवार के सदस्य उनकी यादों में खोए हुए हैं। खासकर उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर अपने पिता को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं। यही वजह है कि रिद्धिमा आए दिन सोशल मीडिया पर ऋषि की पुरानी तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद कर रही हैं।
हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीपर रिद्धिमा ने 10 साल पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, 2010 न्यू ईयर की खूबसूरत यादें। समारा (रिद्धिमा की बेटी) के जन्म से ठीक पहले। इन तस्वीरों में ऋषि कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा और उनके पति भरत साहनी नजर आ रहे हैं। भरत ने भी इंस्टाग्राम पर यही तस्वीरें शेयर कर पुरानी यादों को शेयर किया।
रिद्धिमा नहीं दे सकी थीं अंतिम विदाई: रिद्धिमा पिता ऋषि कपूर को ज्यादा मिस इसलिए भी कर रही हैं क्योंकि वह उन्हें अंतिम विदाई नहीं दे पाई थीं। दरअसल, 30 अप्रैल को ऋषि के निधन के वक्त रिद्धिमा दिल्ली में थीं। लॉकडाउन के चलते उन्हें दिल्ली से चार्टर फ्लाइट के जरिए मुंबई आने की इजाजत नहीं मिली थी। इसके बाद वह सड़क मार्ग से 2 मई को मुंबई पहुंच पाई थीं। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए पिता का अंतिम संस्कार देखा था।
ल्यूकेमिया से पीड़ित थे ऋषि:ऋषि कपूर (67) को 30 अप्रैल, गुरुवार सुबह मुंबई के एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया था। ऋषि पिछले साल सितंबर में अमेरिका से भारत लौटे थे। वहां करीब एक साल तक उनका कैंसर ट्रीटमेंट चला। उन्हें ल्यूकेमिया(ब्लड कैंसर) था।
लॉकडाउन के बीच शिविन नारंग के साथ घर पर ही हादसा हो गया जिसके बाद उन्हें तुरंत कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल से ठीक होकर शिविन बुधवार को घर वापस पहुंच चुके हैं जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंटसे देते हुए अस्पताल के मेडिकल स्टाफ का आभार जताया है।
'बेहद 2' एक्टर शिविन अपने घर के कांच के टेबल में गिर गए थे जिससे उनके बाहिने हाथ में गहरी चोट आई थी। दो दिन पहले शिविन को सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां से अब वो डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अस्पताल की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'सब ठीक है। मैं घर वापस आ चुका हूं। मेरे साथ घर पर एक हादसा हो गया था। मुझे बुरी तरह चोट आई थी जिसके लिए मुझे सर्जरी करवानी पड़ी'।
आगे उन्होंने अस्पताल के हेल्थ केयर स्टाफ के लिए लिखा, 'शुक्रिया डॉक्टर्स और स्टाफ। आपने इस मुश्किल वक्त में भी मेरी खूब केयर की। मुझे याद है हॉस्पिटल के एक स्टाफ ने कहा था, सर हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा। रियल हीरोज'। इससे पहले भी 'बेहद 2' के एक सीन के दौरान शिविन के साथ बड़ा हादसा होते हुए टल चुका है। वहीं 1 जनवरी को भी शिविन को हेयरलाइन फ्रेक्चर के चलते एडमिट करवाया गया था।
सलमान खान कोरोनावायरस लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने पनवेल फार्महाउस के आसपास के गांवों में रहने वाले गरीब परिवारों को खाने-पीने का सामान ट्रैक्टरों और बैलगाड़ी में भरकर भेजा था। इसका वीडियो सलमान ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब सलमान ने बीइंग हैंगरी नाम से फूड ट्रकचलाए हैं।
मुंबई के इलाकों में बांटा सामान: रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान के बीइंग ह्युमन फाउंडेशन द्वारा शुरू किए इन फूड ट्रकके जरिए मुंबई के कई इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों को खाने-पीने का सामान वितरित किया जा रहा है। सलमान खान के फैन क्लब ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें मुंबई के खार इलाके में फूड ट्रक के जरिए सामान बांटा जा रहा है।
आर्थिक मदद भी कर रहे सलमान: कोरोना के चलते फिल्म इंडस्ट्री के दैनिक वेतन पर काम करने वाले वर्कर्स की मदद भी सलमान कर रहे हैं। अपने बीइंग ह्युमन फाउंडेशन के जरिए उन्होंने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के 25,000 वर्कर्स के अकाउंट में खुद दो महीने के लिए 6000 रु. ट्रांसफर किए हैं।
लॉकडाउन के बाद से ही सभी सेक्टर्स के साथ-साथ फिल्म सिटी में भी ताले पड़ गए हैं। सभी शोज और फिल्मों की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई है। कई दिनों से सेट से दूर सितारों को अपने काम की याद सता रही है। हाल ही में अर्जुन कपूर ने भी सेट की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक मैसेज शेयर किया है।
‘पानीपत’ एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है जिसमें वो फिल्म सिटी की कैंटीन के पास खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मैं फैमस कैंटीन के बाजू में फिल्मसिटी के स्टूडियो केफ्लोर पर हूं औरमुझे यकीन है कि इस सब के बाद, हम सभी सेट पर वापस जाने और बस काम करने में सक्षम होने के लिए शुक्रगुजार होंगे’।
साल 2019 में आई फिल्म 'पानीपत' के बाद अर्जुन फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में नजर आने वाले थे। इस फिल्म की रिलीज डेट 20 मार्च रखी गई थी मगर लॉकडाउन के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया है। ये तीसरी बार है जब अर्जुन परिणीति चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा अर्जुन काश्वी नायर की फिल्म ‘चले चलो’ में भी काम कर रहे थे।
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ग्रैजुएट हो गई हैं। महानायक ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को यह जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की है। साथ ही इस बात पर खेद भी जताया है कि कोरोनावायरस के खतरे के चलते नव्या के कॉलेज में दीक्षांत समारोह नहीं हुआ। हालांकि, बिग बी की मानें तो नव्या ने अपने इस खास दिन को घर में ही अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया।
अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "नातिन नव्या...एक यंग स्टूडेंट की जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन...ग्रैजुएशन डे। वह न्यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रैजुएट हो गई। लेकिन समारोह और उपस्थिति कोरोना और लॉकडाउन के कारण रद्द कर दिए गए। वह जा नहीं सकी। इस जरूरी मौके के लिए हम भी उसके साथ जाने वाले थे। लेकिन वह गाउन और कैप पहनना चाहती थी। इसलिए स्टाफ ने तत्काल गाउन और कैप सिलकर दिए। उसने इन्हें पहना और जलसा में अपने घर पर ही इसे सेलिब्रेट किया। नव्या आप पर गर्व है। भगवान आप पर आशीर्वाद बनाए रखे। वाकई सकारात्मक खुशहाल रवैया। लव यू।"
अमिताभ बच्चन ने इसके अलावा भी कई अन्य पोस्ट साझा की हैं। एक पोस्ट में नव्या के साथ उनकी मां नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "श्वेता का रिएक्शन बिल्कुल जया और नव्या का रिएक्शन बिल्कुल श्वेता जैसा तब का है, जब वह युवा थी।" वहीं, एक अन्य पोस्ट में नव्या हाथ हवा में लहराकर डांसिंग स्टाइल में पोज दे रही हैं।
####श्वेता ने लिखा- हमें तुम पर गर्व है नव्या
अमिताभ की बेटी और नव्या की मां श्वेता बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विस्तृत जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "2020 की क्लास। नव्या ने आज अपना कॉलेज पूरा कर लिया। चूंकि वह और इस साल ग्रैजुएट होने वाले सभी लोग समारोह नहीं कर सके। इसलिए हमने इसके DIY (Do It Yourself) का फैसला लिया। एक चार्ट पेपर कैप और एक गाउन ब्लैक टेंटिंग के स्क्रैप से हाथ से सिले गए।" इसके आगे श्वेता ने नव्या को बधाई देते हुए लिखा है कि उन्हें उनपर गर्व है।
अभिषेक को याद आया नव्या के कॉलेज का पहला दिन
नव्या के मामा अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है। वे लिखते हैं, "ग्रैजुएट होने पर तुम्हे बधाई हो मेरी नव्या। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से हम इसे आपके कॉलेज और क्लासमेट्स के साथ सेलिब्रेट करने में सक्षम नहीं हैं। लेकिन इस कमी को घर के गार्डन ने पूरा कर दिया। लगता है जैसे कल की ही बात है, जब हम तुम्हे फ्रेशर के रूप में छात्रावास के कमरे में ले जा रहे थे। वेट...स्ट्राइक...'हम' नहीं 'मैं'। (तुम हमेशा मामू से भारी वजन उठवाने में कामयाब रहीं।) भगवान तुम पर आशीर्वाद बनाए रखे।"
‘दम लगा के हईशा’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं भूमि पेडनेकर लगातार कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं। ‘टॉयलेट’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘बाला’, ‘सांड की आंख’ और ‘सोन चिरैया’ जैसी कई अलग-अलग फिल्मों के जरिए भूमि ने दमदार महिलाओं के किरदारों को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया है।
अपने किरदारों पर बात करते हुए भूमि ने दैनिक भास्कर को बताया, ‘मेरे लिए सबसे अहम बात यह है कि मैं स्क्रीन पर महिला किरदारों को लोगों के सामने किस तरह प्रस्तुत करती हूं। सिनेमा में लोगों की सोच को बदलने की ताकत है और मुझे लगता है कि हम महिला किरदारों के जरिए समानता और स्वतंत्रता के संदेश को सभी लोगों तक पहुंचा सकते हैं। मैंने हमेशा ऐसे ही किरदारों की तलाश की है और इन किरदारों को पर्दे पर पूरे दिल से निभाया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे किरदारों को निभाने का मौका मिला, जो हटकर थे और जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई।’
भूमि सिनेमा के जरिए लोगों को इस बात का एहसास कराना चाहती हैं कि आज भी महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा हासिल नहीं है और उन्हें यह दर्जा हासिल होना ही चाहिए। वह कहती हैं, ‘मैं लगातार ऐसी महिलाओं की तलाश करती रहूंगी, जिनकी कहानियों को मैं पर्दे पर लोगों के सामने प्रस्तुत करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि जब लोग ऐसी महिलाओं और उनकी जिंदगी, उनके संघर्ष, उनके दर्द, उनके सपने, और उनकी जीत को देखते हैं, तो इससे लोगों के नजरिए में भी बदलाव आ सकता है’।
आखिरी बार फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आ चुकी भूमि जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'दुर्गावती' के साथ-साथ, अलंकृता श्रीवास्तव की 'डॉली किट्टी’ और वो ‘चमकते सितारे' में लीड रोल में नजर आएंगी।
‘जज़्बा’, 'मंटो’, ‘रंग दे बसंती’, ‘कमीने’, ‘फालतू’, ‘डी-डे', ‘जब हैरी मेट सेजल’, 'जबरिया जोड़ी' जैसी फिल्मों में छोटे-बड़े किरदार निभा चुके चंदन रॉय सान्याल जल्द ही वेब सीरीज 'काली-2' में नजर आएंगे। इससे कुछ ही वक्त पहले उनकी एक अन्य वेब सीरीज 'ढीठ पतंगे' भी रिलीज हुई है।
दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए काफी अच्छा है।वेबसीरीज के बारे में बात करते हुए चंदन ने कहा, 'हां इस लॉक डाउन में सिनेमा थिएटर तो बंद ही हो गए हैं। उम्मीद करते हैं जल्द ही खुल जाए।
फिलहाल ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की सक्रियता बढ़ गई है और ऑनलाइन जो वेब सीरीज रिलीज हो रही है, उन्हें फायदा मिल रहा है। यही फायदा 'काली 2' को भी मिलेगा, क्योंकि ऑनलाइन के सब्सक्राइबर डबल हो गए हैं। मुझे लगता है कि लगभग साल भर तक तो फ्यूचर यही है। सभी दर्शक यही मनोरंजन चाहेंगे।'
Q.'ढीठ पतंगे' को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है?
चंदन- 'इसकी कहानी और सह-कलाकारों के अभिनय को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसमें मैंने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है। उसके लिए जो रिस्पांस मिल रहा है, उतने की अपेक्षा नहीं थी। कई स्टार्स दोस्त ने कहा कि आप जिस तरह से चरित्र में ढल जाते हैं, वह काबिले तारीफ है। ऐसा लगता है कि हर किरदार के लिए गिरगिट की तरह रंग बदल लेते हो। यह सुनकर अच्छा लगा।'
Q.लॉक डाउन में कौन-सा काम करना नापसंद है?
चंदन- 'मैंने नया घर लिया है। इस घर में शिफ्ट हुए अभी सवा साल ही हुए हैं। व्यस्तता के चलते घर पर ज्यादा रह नहीं पाया हूं। पहली बार इतना वक्त घर पर बिता रहा हूं, सो अच्छा लग रहा है। वैसे तो मुझे साफ-सफाई, बर्तन धोना, झाडू-पोंछा और कुकिंग करना... सभी काम पसंद है, लेकिन जो नापसंद है, वो है अलमारी साफ करना और बेडशीट बदलना। अलमारी साफ करते वक्त हमेशा लगता है कि मेरी एक शर्ट गायब है, जबकि बेडशीट बदलते वक्त लगता है कि एक तरफ कम और दूसरी तरफ ज्यादा हो जा रहा है, जो बिल्कुल पसंद नहीं आता है।'
Q.आप और सिद्धार्थ मल्होत्रा भोजपुरी में बतियाते थे। सच है?
चंदन- 'जी ये बात सच है। यह फिल्म बनते-बनते कई महीने लग गए थे। इस दौरान हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए। फिर तो एक-दूसरे को बाबू-बाबू कहकर बुलाने लगे। हमारी जुबान पर भोजपुरी ऐसी चल गई कि रिहर्सल से लेकर खाने की टेबल तक भोजपुरी में बातें होती थीं। हम दोनों तो काफी एंजॉय कर रहे थे। मगर हमें बतियाते देखकर कुछ लोग मुंह ताकते रह जाते थे।'
Q.परिणीति चोपड़ा के साथ कैसा अनुभव था?
चंदन- 'उनके साथ मेरे ज्यादा सीन नहीं थे। फिर भी जितना वक्त साथ में गुजारा, उसमें उन्हें हंसाता रहता था। वे यही कहती थीं कि तुम दूर रहो, पता नहीं क्या-क्या बोलते रहते हो, मेरी हंसी छूट जाती है। उनके साथ काफी मस्ती करता रहता था।'
Q.आपकी चर्चित फिल्म 'कमीने' की कोई खास बात?
चंदन- 'उस समय तो हर किसी से अच्छी प्रतिक्रिया मिली ही थी। लेकिन इस फिल्म को कई साल हो गए हैं और आज भी इसके लिए मैसेज आते रहते हैं। निर्देशक विशाल भारद्वाज जी से पहली बार मिलना और उनका चरित्र के बारे में समझाना, उसके बाद कैमरे के सामने पूरे समर्पण भाव से रोल को निभाना आज भी याद है। विशाल जी जैसा कहते गए, मैं आंख मूंदकर वैसा करता गया। शाहिद कपूर से इसी सेट पर मित्रता हुई और आज भी उनसे बात होती है।'
Q.आगे कौन सेप्रोजेक्ट्स हैं ?
चंदन- 'प्रकाश झा निर्देशित 'आश्रम' वेब सीरीज के अलावा दो बंगाली फिल्में कर रहा हूं। इसके अलावा कुछ प्रोजेक्ट और भी हैं, पर उन पर अभी बात नहीं कर सकता।'
Q.आपने फिल्म 'डी-डे' में इरफान और ऋषि के साथ काम किया, उनकी कोई याद?
चंदन- 'दोनों मुझ पर बहुत विश्वास करते थे। बहुत इंस्पायर करते थे। 'डीडे' करने के बाद एक बार जावेद जाफरी के घर पार्टी थी, जहां इरफान खान से मुलाकात हुई। तब वे सबके सामने मेरे अभिनय की तारीफों के पुल बांधने लगे। दोनों का जाना बहुत बुरा लगा।'
नई दिल्ली. तमिल और तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने उन खबरों पर फटकार लगाई है, जिनमेंउनके पिता के साथ हुई लूट में कजिन प्रियंका चोपड़ा का नाम जोड़ा गयाहै। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "मेरे पिता के साथ हुई लूट और यूएस में मौजूद मेरी कजिन के बीच क्या कनेक्शन है? क्या मीडिया गुरु मुझे खुश कर सकते हैं?"
यह है मामला
दरअसल, मंगलवार को मीरा चोपड़ा ने ट्विटर पर बताया था कि दिल्ली में उनके पिता सुदेश चोपड़ा के साथ दो लोगों ने चाकू की नोक पर लूटपाट की है। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स ने इस खबर को प्रियंका चोपड़ा के एंगल से चलाया। रिपोर्ट्स में लिखा गया कि प्रियंका के चाचा के साथ दिल्ली में यह वारदात हुई।
पुलिस कॉलोनी में हुई थी लूट
मीरा के ट्वीट के मुताबिक, उनके पिता के साथ लूट की वारदात पुलिस कॉलोनी में हुई थी। उन्होंने लिखा था, "दिल्ली पुलिस मेरे पापा पुलिस कॉलोनी में वॉक कर रहे थे। तभी दो लोग स्कूटर से आए और चाकू दिखाकर उनसे उनका फोन छीनकर ले गए।" इसके आगे उन्होंने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एस. एन. श्रीवास्तव को टैग किया है और पूछा है, "अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर यह दिल्ली की सुरक्षा का आपका दावा है।"
हालांकि, बाद में जब पुलिस की ओर से उनकी डिटेल मांगी गई तो उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया। मीरा ने लिखा था, "त्वरित कार्रवाई के लिए उत्तर दिल्ली के डीसीपी का शुक्रिया। मुझे गर्व है कि हम अपने पुलिस डिपार्टमेंट की वजह से सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। यह इस बारे में नहीं था कि क्या छीना गया, बल्कि हमारे बुजुर्गों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। दिल्ली पुलिस का सम्मान है।"
पूरे देश में जारी लॉकडाउन के चलते फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपना ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों के साथ ही बिता रहे हैं। इस दौरान करण लगातार अपने बच्चों की मजेदार वीडियो शेयर कर रहे हैं जिनमें यश और रूही उनका अलग-अलग तरह से मजाक उड़ा रहे हैं। करण जौहर ने लॉकडाउन विद जौहर्स सीरीज में बच्चों के साथ अपना नया वीडियो शेयर किया है।
बच्चों ने बाथरूम को कहा यूजलेस: इस वीडियो में उनके जुड़वा बच्चे यश और रूही घर में मौजूद बाथरूम की बुराई करते नजर आ रहे हैं। पहले दोनों मिलकर करण के क्लोजेट सेक्शन की खिल्ली उड़ाते थे लेकिन अब दोनों बाथरूम तक पहुंच गए हैं। वीडियो में दोनों बच्चे बाथरूम में खड़े दिखाई देते हैं जहां एक बहुत बड़ा बाथटब दिखाई देता है।
रूही उस बाथटब को देखकर कहती है-यूजलेस जिसके बाद करण भी उनकी हां में हां मिलाते हुए कहते हैं-हां ये सच में यूजलेस है क्योंकि मैंने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया. इसी बीच यश बाथटब के नल को छूते हैं तो करण उनसे पूछते हैं कि क्या कर रहे हो यश जिसका जवाब मिलता है, मैं दादा(बच्चे करण को इस नाम से बुलाता हूं) को धो रहा हूं.
एक्ट्रेस अर्चना पूरनसिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे वीडियो कॉल पर अनुपम खेर से बात करती नजर आईं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि कल भाग्यश्री का जन्मदिन था, और इस मौके पर अनुपम खेर ने उसकी तारीफ करते हुए अनजाने में ही उसे शानदार उपहार दे दिया। क्योंकि उन्हें इस बात का पता नहीं था।
अर्चना से बातचीत के दौरान अनुपम उनसे कहते हैं, 'मैं आपकी स्टोरीज और आपकी पोस्ट्स देखता रहता हूं। आपकी जो डोमेस्टिक हेल्पर है वो काफी स्मार्ट लेडी है।' इस बातचीत की रिकॉर्डिंग देख भाग्यश्री काफी खुश हो जाती है और कहती है आज बर्थडे के दिन इतना अच्छा सुनने को मिला। अर्चना ने भी भाग्यश्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए उसके लिए एक बड़ी सी पोस्ट लिखी।
भाग्यश्री के लिए अर्चना कीपोस्ट
अर्चना ने अपनी पोस्ट में लिखा, "कल रात की बात... कल भाग्यश्री का जन्मदिन था और देखो... अनुपम खेर ने उसे क्या उपहार दिया। जब मैं शेखर कपूर के साथ चल रहे उनके लाइव में घुस गई तो उन्होंने भाग्यश्री के गुणों की सराहना की। वो बहुत... बहुत... रोमांचित थी। अनुपम आपको धन्यवाद'
'अनुपम से इस अप्रत्याशित सम्मान को पाने के बाद भाग्यश्री की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और उसकी प्रतिक्रियाओं और उसके आनंद को देखने के लिए परमीत, आयुष्मान, आर्यमान और मैंने इस वीडियो को बार-बार देखा।'
'वो काफी कुछ पाने के योग्य है। जीवन के लिए उसका उत्साह, जन्मदिन पर मना करने के बाद भी काम करना, हम सभी के लिए उसका प्यार, उसकी आंतरिक सुंदरता, जीवन की हर परिस्थितियों में उसकी सकारात्मकता, ईमानदारी से कहूं तो हर दिन मैं उससे कुछ ना कुछ सीखती हूं। मेरे घर को अपना घर बनाने, हमारे जीवन में और ज्यादा खुशियां और ठहाके लाने और उन सभी कामों के लिए जो तुम अपने चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान के साथ करती हो.... भाग्यश्री तुम्हारा धन्यवाद।'
'ईश्वर करे तुम यहां से आगे बढ़कर वो सब हासिल करो जो भगवान तुम्हें देना चाहते हैं। इस लॉकडाउन2020 को मैं एक ऐसे समय के रूप में याद करूंगी, जब मैंने पुराने संपर्कों को फिर से खोजा, नए बनाए और पुराने रिश्तों को पहले से कहीं ज्यादा महत्व देना सीखा। इस ग्रह की सबसे प्यारी आत्माओं में से एक भाग्यश्री को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।"
वीडियो में अनुपम ने अर्चना को 'मिस ब्रिगेंजा' कहकर बुलाया
वीडियो कॉल के दौरान अनुपम खेरअर्चना को फिल्म 'कुछ कुछ होता है'में उनके निभाए कैरेक्टर यानी मिस ब्रिगेंजा कहकर बुलाते हैं। फिर अर्चना उन्हें अपने बाल दिखाती हैं, तो अनुपम भी अपने सिर पर हाथ फेरते हुए कहते हैं, मेरे बाल भी देखो। इसके बाद अनुपम कहते हैं मैं शेखर कपूर से बात कर रहा था हिमालय की गहराइयों में। तो अर्चना कहती हैं, वो तो मिस्टर इंडिया हो गए और वो गायब हो गए। इसके बाद अनुपम भाग्यश्री की तारीफ करते हैं। फिर अर्चना और भाग्यश्री के बीच हंसी मजाक शुरू हो जाता है।
बीते 30 अप्रैल को ऋषि कपूर दुनिया को अलविदा कह गए। करीब डेढ़ साल से वे ल्यूकेमिया से जूझ रहे हैं। 2018 में उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चल गया था। इस बारे में उन्होंने अपने दोस्त और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल को बताया था। बंसल की मानें तो जब ऋषि फोन कॉल पर अपनी बीमारी के बारे में बात कर रहे थे तो उनका गला रुंध गया था और वे अपनी बात भी पूरी नहीं कर पाए थे।
'गला रुंधा तो बोले पांच मिनट बाद कॉल करना'
बंसल ने एक इंटरव्यू में बताया, "2018 में उन्हें कैंसर डिटेक्ट हुआ था। उनके परिवार के अलावा इस बारे में कोई नहीं जानता था। सितंबर 2018 में जिस शाम वे ट्रीटमेंट के लिए यूएस रवाना हो रहे थे, उसी रोज उन्होंने मुझे फोन किया था। मुझे ठाकुर कहकर बुलाते थे। मैंने फोन उठाया और दुआ-सलाम की। फिर उन्होंने कहा- 'ठाकुर तेरे से बात करनी है।' इसके बाद उनका गला रुंध गया। मैं समझ गया कि कुछ ठीक नहीं है। फिर वे बोले- ठाकुर पांच मिनट में कॉल करना।"
'फोन पर बोले थे- ठाकुर अच्छी खबर नहीं है'
बंसल ने आगे कहा, "मैंने पूरे पांच मिनट इंतजार किया और उन्हें कॉल कर पूछा- चिंटू सब ठीक तो है? लेकिन फिर उनका गला रुंध गया। उन्होंने रुंधे कंठ से ही कहा- 'ठाकुर अच्छी खबर नहीं है। मुझे कैंसर डिटेक्ट हुआ है। आज शाम इलाज के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो रहा हूं।"
बंगले से फ्लैट में शिफ्ट हो गए थे ऋषि
बकौल बंसल, "अस्पताल में भर्ती होने से दो दिन पहले ही मेरी उनसे बात हुई थी। वे फ्लैट के बाहर टहल रहे थे। मुझे याद है कि जब मैंने उनसे अंदर जाने के लिए कहा तो उनका जवाब था- यार राजू अब बंगले में रेनोवेशन का काम चल रहा है। फ्लैट में शिफ्ट करा दिया है। थोड़ी फ्रेश हवा लेने आया था।"
बंसल आगे बताते हैं, "हमने फ्यूचर प्लान, लॉकडाउन और कोरोना को लेकर चर्चा की। आमतौर पर हम फोन पर ज्यादा लम्बी बात नहीं करते। लेकिन उस दिन आधे घंटे से ज्यादा बात हुई। इसलिए मुझे यकीन नहीं हुआ कि वे अब नहीं रहे।" बंसल के अनुसार, मीडिया में यह गलत तथ्य वायरल है कि ऋषि निधन से एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती हुए थे। जबकि वे इससे करीब 10 दिन पहले एडमिट हो गए थे।
30 साल पहले हुई थी बंसल की ऋषि से दोस्ती
बंसल ने पिछले दिनों दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया था कि ऋषि से उनकी दोस्ती 30 साल पहले फिल्म 'चांदनी' के सेट पर हुई थी। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही थी। बंसल के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा उनके पारिवारिक दोस्त थे। उन्होंने उन्हें सेट पर बुलाया और ऋषि से मुलाकात कराई। चोपड़ा ने ऋषि को बताया कि ये जयपुर से आए हैं और हमारे डिस्ट्रीब्यूटर हैं।
बंसल ने कहा था, "ऋषि फ्रेंडली नेचर के आदमी थे तो दोस्ती हो गई। जब मैं जयपुर लौटने लगा तो उन्होंने कहा कि रुको कल मैं भी चलूंगा। वहां मेरी फिल्म 'अजूबा' की शूटिंग होनी है।" बंसल के मुताबिक, अगले दिन ऋषि और वे जयपुर पहुंचे। ऋषि ने बंसल के एक महीने के बेटे से मुलाकात की। फिर परिवार समेत उसके पहले जन्मदिन पर भी पहुंचे। 2016 में जब बंसल के उसी बेटे की शादी हुई, तब भी ऋषि और नीतू इसे अटेंड करने जयपुर पहुंचे थे।
बिग बॉस 12 की एक्स-कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर चूड़ा पहने और सिंदूर लगाए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों के बाद यह कयास लगने लगे कि उन्होंने अनूप जलोटा से शादी कर ली है। वायरल होती तस्वीरों पर अब अनूप जलोटा ने अपना रिएक्शन दिया है।
अनूप जलोटा ने दी सफाई:अनूप ने एक इंटरव्यू में कहा, 'फिर से अफवाह! जसलीन से मेरी शादी मेरे लिए भी एक खबर है।मैं और उसके पिता उसके लिए अच्छा लड़का ढूंढ रहे हैं। मैंने उन्हें कनाडा में रहने वाले एक पंजाबी लड़के का नाम सुझाया है लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। वह मेरी बेटी जैसी है और मैं उसका कन्यादान करूंगा। मैंने बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी यही बात कही थी और अब भी इसपर कायम हूं।'
जसलीन भी दे चुकीं सफाई: अनूप जलोटा से पहले जसलीन अपनी सिंदूर और चूड़े वाली तस्वीरों पर सफाई दे चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि उनका यह गेटअप एक टिकटॉक वीडियो के लिए था और उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह अवतार देखकर फैन्स इतने कन्फ्यूज हो जाएंगे।
'मुझसे शादी करोगे' में दिखी थीं जसलीन: जसलीन कुछ महीनों पहले रियलटी शो मुझसे शादी करोगे में नजर आई।वह कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा से शादी करने के लिए शो में पार्टिसिपेट कर रही थीं लेकिन कम वोट मिलने के बाद शो से बाहर हो गई थीं। जसलीन बिग बॉस 12 के दौरान चर्चा में आई थीं। इस शो में वह 37 साल बड़े अनूप जलोटा के साथ गई थीं। दोनों ने दावा किया था कि वह 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन, बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों ने रिलेशनशिप में होने की बात नकार दी थी।
अनूप जलोटा ने की3 शादियां:अनूप जलोटा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पहली शादी गुजराती लड़की सोनाली सेठ से की थी। लंबे समय तक साथ रहने के बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद अनूप ने बीना भाटिया से अरेंज मैरिज की। हालांकि, ये शादी नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए। अनूप ने तीसरी शादी प्रधानमंत्री रहे आईके गुजराल की भतीजी मेधा गुजराल से की। अनूप-मेधा का एक बेटा है आर्यमन, जिसका जन्म 1996 को हुआ था।
अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली अपने पालतू डॉग की मौत से दुखी हैं। इस डॉगी का नाम ब्रूनो था जो कि बीगल प्रजाति का था। बुधवार को अनुष्का और विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रूनो की मौत की खबर साझा की।
अनुष्का-विराट ने लिखा भावुक मैसेज: अनुष्का ने अपनी पोस्ट में ब्रूनो की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे ब्रूनो। वहीं विराट ने लिखा, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले ब्रूनो। तुमने हमारे जीवन को 11 साल रोशन किया लेकिन ज़िंदगीभर का रिश्ता बना लिया। तुम आज और अच्छी जगह चले गए हो। विराट ने कई बार ब्रूनो के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं।
इसके अलावा उनके पास एक लैब्राडोर प्रजाति का डॉग भी है जिसका नाम डूड है। पिछले दिनों डूड के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का ने कोरोनावायरस से जूझ रहे विश्व के बारे मेंलिखा था, घने बदल भी छट जाते हैं। और इस बार भले ही हमें अभीसबसे बुरा दौर देखने को मिल रहा है लेकिन इससे हमने उन चीजों पर ब्रेक लगा दिया है जो हमें नुकसान पहुंचा रही थीं और बिजी होने की वजह से हम उन्हें स्वीकारने से दूर भाग रहे थे।
एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'हाउसफुल-4' की एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें वे तलवारबाजी करती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि कई लोगों ने मुझसे कहा था कि तुम येनहीं कर पाओग, लेकिन मैंने उन्हें गलत साबित कर दिया। उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फिल्म के डायरेक्टर फरहद सामजी ने लिखा, 'कभी केके (कृति खरबंदा) की ताकत को कम मत समझना।'
अपनी पोस्ट में कृति ने लिखा, 'काम पर मेरे सबसे कठिन दिनों में से एक की यादें, साथ ही सबसे ज्यादा प्यारे भी। बहुत से लोगों ने मुझसे कहा था कि मैं तलवार उठाने के लिए काफी 'पतली' और 'छोटी' हूं, लड़ना तो दूर की बात है। यहां आपके लिए एक छोटी सी भेंट है, #राजकुमारी मीना के साथ मत उलझना। #housefull4 #throwback #bestdayever'
फिल्म 'हाउसफुल 4' का है वीडियो
बता दें कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की ये चौथी फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई थी और इसमें कृति खरबंदा ने राजकुमारी मीना का रोल निभाया था। फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन और पूजा हेगड़े भी थीं। ये फिल्म बॉक्सऑफिस सुपरहिट रही थी।
रामानंद सागर की 'रामायण' के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने दर्शकों को सीरीज से जोड़े रखने के लिए नई पहल शुरू की है। वे हर दिन इस शो के किस्से साझा कर रहे हैं, जो एक रात पहले दिखाए गए एपिसोड से जुड़े होते हैं। बुधवार को उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और गुरुकुल वाली सीक्वेंस से जुड़े दो किस्से सुनाए।
पहला किस्सा: जब नाराज हो गए थे रामानंद सागर
सुनील कहते हैं, "जब यह सीक्वेंस फिल्माई जा रही थी तो हमारे पीछे कैमरा था और गुरु वशिष्ठ यानी सुधीर दलवी सामने बैठे हुए थे। हम लोग उन्हें परेशान कर रहे थे और अजीब-अजीब से चेहरे बना रहे थे, जिससे उनकी हंसी छूट रही थी। इसके चलते दो-तीन शॉट रीटेक हो गए तो सागर साहब (रामानंद सागर) कुछ सख्ती में आ गए। उन्होंने पूछा क्या बात है सुधीरजी आप क्यों बार-बार हंस रहे हैं शॉट के बीच में? इस पर उन्होंने हमारा नाम नहीं लिया। कहने लगे कि मैंने जो दाढ़ी-मूंछ लगाई है, वह गुदगुदी महसूस करा रही है। इसलिए हंसी आ रही है। ऐसे उन्होंने हमें बचा लिया।"
दूसरा किस्सा: जब एक पक्षी की वजह से डिले हुआ शूट
सुनील के मुताबिक, दूसरा किस्सा भी गुरुकुल वाली सीक्वेंस का ही है। वे कहते हैं कि जब यह शूट चल रहा था, तब पेड़ पर बैठे पक्षी ने एक आर्टिस्ट के ऊपर बीट कर दी थी। इसके चलते शूट डिले हो गया था। वह आर्टिस्ट जब अपने कपड़े बदलकर आया, तब कहीं जाकर शूट शुरू हो पाया था।
40 दिन के अंदर दूसरी बार दिखाई जा रही 'रामायण'
सबसे पहले 'रामायण' को 1987 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया गया था। 33 साल बाद लॉकडाउन के चलते 28 मार्च से दूरदर्शन पर ही इसका पुनः प्रसारण हुआ और 22 दिन में इसे पूरा किया गया। इसके बाद 4 मई से इसका प्रसारण स्टार प्लस पर शुरू किया गया है। सुनील लहरी स्टार प्लस पर ही रामायण देख रहे हैं।
इरफान खान 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी एक्टिंग के साथ साथ लोग उनकी दरियादिली और खुशमिजाजी के भी दीवाने थे। हाल ही में डायरेक्टर साईं कबीर ने दैनिक भास्कर से बातचीत में इरफान खान से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की हैं।
इरफान के साथ प्लान की थी डिवाइन लवर्स फिल्म: इरफान और मैं भाई की तरह थे। हम लोग 2014-15 में 'डिवाइन लवर्स' फिल्म बनाने वाले थे । उसमें उनके साथ कंगना थी। फिल्म फ्लोर पर जा रही थी। इससे पहले ही मैं 1 महीने के लिए विदेश चला गया जहां मैं ड्रग एडिक्ट बन चुका था। उसी वक्त फिल्म की शूटिंग की शूटिंग होनी थी मगर मैं जानता था कि कोई मेरे साथ काम नहीं करगा। मैं भायखला के मसीना हॉस्पिटल में रिहैब में था।
इरफान ने नहीं छोड़ा साथ : रिहैब से वापस आकर मुझे डायरेक्टर्स और एक्टर को फोन करने में शर्म आ रही थी। उस वक्त इरफान ही ऐसे शख्स थे जो मेरे घर मुझसे पहले जैसे मिलने आए। उनका हौसला था और यकीन था मुझ पर। पर मुझे नहीं लगता था कि रिहैब वाले फेज के बाद कोई आकर मेरे साथ काम करेगा। उन्होंने सामने से मेरे घर में आकर बोला कि यार कुछ काम किया जाए और इसी तरह मेरी फिल्म वापस शुरू हई।
मेरी जिंदगी की दूसरी पारी इरफान ने शुरू की: जैसे ही इंडस्ट्री में ये खबर फैली तो सब फिर से मेरे साथ काम करने को तैयार हो गए। हालांकि तब तक कंगना की डेट्स जा चुकी थी इसकी वजह में किसी और एक्ट्रेस को फिल्म में कास्ट करना पड़ा। बहरहाल फिल्म का टाइटल भी बदलकर 'शेर दिल' कर दिया गया। मेरी दूसरी पारी उनकी वजह से ही शुरू हो सकी। उस दूसरी इनिंग की शुरुआत के बाद उनके साथ मेरे बॉन्ड का अलग लेवल था।
इरफानकी तारीफ करते हुए डायरेक्टर साईं कहते हैं, 'इरफान को सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों का भी काफी गहरा ज्ञान था। उनमें एक डायरेक्टर का भी विजन था। उनके साथ बातचीत करते वक्त साफ लगता था कि आप एक फिल्म मेकर और फिलोसोफर से बात कर रहे हैं। आप उनसे किसी भी विषय में बात कर सकते हैं,वह एक पर्याप्त मात्रा में ज्ञान का मंदिर थे'।
मैसेज करके लेते थे हर अपडेट: पिछले छह आठ महीनों से वो सबसे अलग ही थे। अक्सर मैसेज पर ही बातें किया करते थे। वह खुद कैंसर से जंग से लड़ रहे थे, पर वह लगातार मेरी भी अपडेट लिया करते थे।वह जब मैसेज के में बात करने लगे थे तोहम सब उम्मीद कर रहे थे कि कुछ ठीक हो जाए मगर ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था।
डांसर, टीवी एक्ट्रेस और यूट्यूब व्लॉगर संभावना सेठ मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल ले जाया गया था। दो दिन के अंदर उनका यह दूसरा दौरा था। जब उनके पति अविनाश द्विवेदी ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी तो उनके चाहने वाले चिंता में पड़ गए। एक बातचीत में संभावना ने इसके पीछे की वजह बताई।
संभावना के मुताबिक, उनका ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया। इसलिए आनन-फानन में उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। स्पॉटब्वॉय से बातचीत में उन्होंने कहा, "दरअसल, मेरा ब्लड प्रेशर बहुत लो हो गया था और मैं बेहोश भी हो गई थी। मुझे कान में काफी ज्यादा इन्फेक्शन है। फिलहाल, मेरा कान पूरी तरह ब्लॉक है।"
आसपास के हॉस्पिटल्स ने नहीं खोले दरवाजे
संभावना ने इस बातचीत में यह भी बताया कि आसपास का कोई भी हॉस्पिटल उन्हें देखने को तैयार नहीं हुआ। इसलिए उन्हें कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाना पड़ा। वे कहती हैं, "सुबह चार बजे मुझे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन आसपास के किसी भी हॉस्पिटल ने हमारे लिए दरवाजे नहीं खोले। इसके बाद हम कोकिलाबेन हॉस्पिटल गए। शुक्र है कि वे मुझे देखने को तैयार हो गए। चैकअप के बाद उन्होंने मुझे वहां से जाने को कहा, क्योंकि वहां मैं सुरक्षित नहीं थी। इसलिए दिन में हम दोबारा वहां गए।" कुछ देर बाद वे फिर से घर लौट आई थीं।
'भगवान करे किसी की तबियत न बिगड़े'
संभावना कहती हैं, "भगवान से मेरी दुआ है कि ऐसे समय में कोई बीमार न पड़े। क्योंकि बाहर के हालात बहुत ही खराब हैं। यह देखकर आप और भी बीमार महसूस करेंगे कि हॉस्पिटल आपकी मदद करने की स्थिति में नहीं हैं। जब मैं एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल भागी तो मुझे घबराहट होने लगी थी। ऐसा लगा जैसे मुझे कुछ हो जाएगा।"
अविनाश ने अपनी पोस्ट में यह लिखा था
मंगलवार को अविनाश ने संभावना के सोशल मीडिया अकांउट पर एक पोस्ट साझा की थी। उन्होंने इसमें लिखा था, "कल रात संभावना की तबियत बिगड़ने के बाद हमें अस्पताल भागना पड़ा। हम सुबह 5 बजे वापस आए और अब फिर से अस्पताल जा रहे हैं। इसलिए आज कोई व्लॉग नहीं होगा।" संभावना 'बिग बॉस 2' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। वे 'डांसिंग क्वीन' और 'दिल जीतेगी देसी गर्ल' जैसे रियलिटी शोज भी कर चुकी हैं।
लॉकडाउन के चलते सिनेमा घर वालों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है। ट्रेड पंडितों और प्रोड्यूसर्स ने बताया है की सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म वालों ने अब तक बन चुकी ज्यादातर फिल्मों और वेब शो को अप्रोच किया है। वे लोग 1500 से लेकर 2000 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट करने को तैयार बैठे हैं। ऐसे में बेहतर डील मिलने पर प्रोड्यूसर्स उसमें दिलचस्पी दिखा सकते हैं।
खबर है कि सलमान खान की फिल्म राधे कोडिजिटल प्लेटफॉर्म पर सीधेरिलीज करने के लिए राजी है। इस पर सलमान खान के करीबियों से दैनिक भास्कर को इस बारे में प्रारंभिक जानकारीमिल गई है।
सालभरनहीं रुक सकते मेकर्स
सलमान खान प्रोडक्शन के बिजनेस डील को देखने वाले जॉर्डी पटेल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'इंडियन प्रोड्यूसर्स उस स्थिती मेंनहीं हैं,जिसके तहत वह अगले एक साल तक फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर सकते हैं। ढेर सारे डिपार्टमेंट के लोगों का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम भी हॉटस्टार पर डायरेक्टर रिलीज हो सकती है। हमें भी अगर राधे के लिए अपॉर्चुनिटी मिलती है तो हम ओटीटी पर जा सकते हैं।
सिनेमाघर जाने में लोगों को लगेगा डर
जॉर्डी पटेलने बताया, हमारी फिल्म अभी पूरी नहीं है तो इस बारे में हम सोच नहीं रहे हैं। जून-जुलाई तक तो लॉकडाउन मुंबई जैसे जगहों में होने की खबरें मिल रही है। जब तक वैक्सीन नहीं निकलती वायरस हमारी जिंदगी में रहने ही वाला है। ऐसे में पब्लिक प्लेस पर कौन जाएगा? बगल में कौन बैठा है उसका किसे पता? मन का डर नहीं जाने वाला है।
250 करोड़ का ऑफर मिले तो संभव
जॉर्डी पटेल कहते हैं किमुंबई कलेक्शन के लिहाज से सबसे बड़ी टेरिटरी है। ऐसे मेंअगर बिजनेस 300 करोड़ का होता है तो अपने हाथ में 150- 160 करोड़ आतेहैं। उस हिसाब से ही ओटीटी ऑफर को देखेंगे। अगर ढाई सौ करोड़ तक का ऑफर आता है तो उसे देखते हुए कॉल लिया जाएगा। फिल्म की लागत भी हमें देखनी होगी। हम ओटीटी के लिए ओपन हैं। फिल्म कोथिएटर पर ही रिलीज करेंगे,ऐसी कोई कसम नहीं खाई है। थिएटर जब तक चालू नहीं होंगे, तब तक हम बैठे रहेंगे, ऐसा कुछ नहीं है।
जॉर्डी ने कहा कि, हम भी ओटीटी पर जा सकते हैं। एकाध दो फिल्म वहां डाल सकते हैं। हालांकि, जाहिर तौर पर हम सब चाहते हैं कि हमारी बड़ी फिल्मेंथिएटर पररिलीज हों। हमारे फैंस भी यही चाहते हैं। लेकिन हालात अच्छे नहीं हैं और फिल्मबनकर तैयार है तो उसे डब्बे में रखने का कोई मतलब नहीं है।
प्रोड्यूसर को थिएटर रिवेन्यू का डर
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं, 'यह बात सच है कि ओटीटी वालों ने सब को अप्रोच किया है। अभी तक हालांकि किसी ने कॉल नहीं लिया है, क्योंकि प्रोड्यूसर्स को लगता है कि ओटीपी पर फिल्में आ गई तो उनका थिएटर का रेवेन्यू तो गया।
भारत के संदर्भ में आज भी थिएटर से ज्यादा कलेक्शन होता है। मान लें कि बजरंगी भाईजान का टोटल कलेक्शन 300 से 350 करोड़ का तब हुआ था, जब देश और विदेश दोनों जगहों से थिएटररेवेन्यू आया था। अब ओटीटी से अगर कोई 250 से 300 करोड़ का ऑफर दे तो बात अलग है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म में होगा दो हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट
हाल ही में जी 5 पर अपनी फिल्म 'बमफाड़' रिलीज करने वाले प्रोड्यूसर प्रदीप कुमार बताते हैं, 'डिजिटल प्लेटफॉर्म वालों की बहुत आक्रामक योजना है। मैंने भी सुना है कि वह लोग आने वाले दिनों में 1500 करोड़ से लेकर 2000 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट करने को तैयार बैठे हैं। मुझे नहीं मालूम कि एग्जेक्ट फिगर यही है, लेकिन ये कहीं से कम नहीं है।
बड़े बजट की फिल्में साल भर में गिनती की होती है। ज्यादातर मीडियम और छोटे बजट की फिल्में होती हैं, जिनको लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देखते रहे हैं। लॉकडाउन में सिनेमा देखने की आदत बदली है और मुमकिन है कि उस प्लेटफार्म पर ज्यादा कंटेंट देखने को मिले।
जब तक लॉकडाउन पीरियड रहने वाला है और कोरोना की वैक्सीन आने वाली है, तब तक लोग एंटरटेनमेंट का कंटेंट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही कंज्यूम करेंगे। ऐसे में उनके लिए यह बड़ी अपॉर्चुनिटी है और जाहिर तौर पर वे इसमें पूरा जोर लगा रहे हैं। वे अपने ओरिजिनल कंटेंट को बनाने के लिए लिए 3 से 8 करोड़ तक का बजट रख रहे हैं।'
कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ चल रही इस जंग में हर कोई अपना योगदान दे रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने अपने डिजाइन किए हुए नए मास्क पुलिस ऑफिसर्स को डोनेट करते हुए उन्हें धन्यवाद किया है।
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मास्क डोनेट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनके साथ उन्होंने लिखा, 'इससे मुझे बहुत खुशी मिली है। मैंने कई सेलेब्रिटीज के लिए डिजाइन किया है मगर इस पल को मैं हमेशा याद रखुंगी। इन बेहतरीन पुलिस ऑफिसर की स्वार्थहीन सेवा के लिए हमनेइन्हें अपने डिजाइन किए हुए नए मास्क दिए हैं'।
आगे उन्होंने लिखा, 'इन नॉन सर्जिकल रीयूजेबल मास्क को देते हुए हम उनका आभार जताना चाहते हैं। बिना रुके ये लोग देश के लोगों और देश की भलाई के लिए काम कर रहे हैं'। शेयर की गई तस्वीरों में महिला पुलिस अफसर मसाबा के डिजाइन किए हुए मास्क पहने नजर आ रही हैं। मसाबा ने बताया है कि उनके ब्रांड के मास्क की सेल से जो भी रेवेन्यू आएगी उसे वो चैरिटी में इस्तेमाल करेंगी।
##एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा इंडस्ट्री की एक जानी-मानी डिजाइनर हैं। लॉकडाउन के बीच जहां नीना अपने मुक्तेश्वर स्थित घर में सुंदर वादियों में समय बिता रही हैं वहीं मसाबा मुंबई में ही हैं।
फिल्म मेकर करण जौहर ने मंगलवार रात को इंस्टाग्राम पर एक फनी पोस्ट लिखते हुए खुद को पिता के रोल के लिए उपलब्ध बताया। उन्होंने कहा कि वैसे तो मैं एक्टिंग में कोरोना वायरस से भी बुरा हूं, लेकिन 48 की उम्र में ज्यादा चूजी भी नहीं हो सकता। उनकी इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने मजेदार कमेंट्स किए। अनिल कपूर ने कहा कि भाई क्यों मेरे पेट पर लात मार रहे हो, वहीं फराह खान कुंदर और एकता कपूर ने भी मजेदार कमेंट्स किए।
अपनी पोस्ट में करण ने लिखा, 'मैं जानता हूं कि मेरी एक्टिंग मौजूदा वायरस की तुलना में ज्यादा डरावनी हैं। लेकिन दूसरे मौके की उम्मीद करने में कोई बुराई तो नहीं है। इसलिए सभी उत्साही कास्टिंग निर्देशकों, जोखिम उठाने वाले सभी फिल्म निर्माताओं, ज्यादा दर्द झेलने वाले आलोचकों और आसानी से खुश होने वाले दर्शकों के लिए मैं एक घोषणा करने जा रहा हूं कि मैं पिता के रोल के लिए उपलब्ध हूं (अब 48 की उम्र में एक खराब ट्रैक रिकॉर्ड के साथ मैं स्वीकार करता हूं कि मैं विशेष पसंद नहीं दिखा सकता)।'
सेलेब्स ने किए मजेदार कमेंट्स
करण जौहर साल 2015 में आई फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' में विलेन का किरदार निभा चुके हैं। हालांकि फिल्म फ्लॉप रही थी और उनके अभिनय की जमकर आलोचना हुई थी। इसी वजह से उन्होंने अपनी पोस्ट में
दूसरा मौका मिलने की उम्मीद करने की बात लिखी। उनकी इस पोस्ट में बॉलीवुड के उनके दोस्तों ने मजेदार कमेंट्स किए।
अनिल कपूर ने लिखा- 'मेरे पेट पे क्यों लात मार रहे हो सर...'
एकता कपूर ने लिखा- 'मेरे पास डेली सोप है। ऋषभ बजाज के बाल सफेद हैं और वो हॉट भी है। हम हमेशा चेहरा बदलते रहते हैं। कृपया टीवी पर आइये। हमें खुश करना आसान है।'
फराह खान कुंदर ने लिखा-'तुम्हारारखरखाव तो हीरोइन से भीज्यादा महंगा पड़ेगा।'
विशाल ददलानी ने लिखा-'पाउटी पिता के बारे में तोज्यादा कुछ नहीं कह सकता। लेकिन कैरेक्टर के आधार पर काम बन सकता है। मैं धर्मा प्रोडक्शन्स में कुछ लोगों को जानता हूं, कहो तो उनसे बात करूं?'
कृति सेनन ने लिखा-'शानदार पाउट वाला पिता'।
करण वाही की मां वीना वाही ने चार महीने में 18 किलो वजन घटाया है। 62 साल की वीना वाही को वजन घटाने में ताहिरा कोचर ने मदद की। उम्र के इस पड़ाव में अपनी मां का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर करण काफी खुश नजर आए। इसलिए उन्होंने एक वीडियो और मां की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और ट्रेनर को शुक्रिया कहा। करण इसलिए भी बेहद खुश हैं क्योंकि अपनी मांं को इस काम के लिए मनाने में वे कामयाब रहे हैं।
करण ने पोस्ट में लिखा- मां आप पर गर्व है। शुक्रिया, मेरी बात सुनने के लिए और दूसरों से पहले अपनी चिंता करने के लिए। मेरी मां 62 साल की हैं और हाइपोथायरॉइड की मरीज हैं। लेकिन मैं खुश हूं कि मैं उनको प्रेरणा देने में कामयाब रहा इस बात की खुशी है। चार महीने में 18 किलो वजन घटा लिया। लॉकडाउन के बावजूद मेरी मां बेहद मजबूत रहीं। शुक्रिया ताहिरा कोचर, यह काम कर दिखाने के लिए। उम्र सिर्फ एक नंबर है यह साबित हो गया। लोगों की प्रेरणा बनो, उनसे प्रभावित नहीं हो। लव यू मॉम।
कोरियोग्राफर सरोज खान ने इंस्टाग्रााम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे देशवासियों से वॉरियर्स की रिस्पेक्ट करनेअपील करते हुए नजर आ रही हैं। सरोज ने इस वीडियो में कहा है-आप क्यों नहीं समझते हैं। बच्चों से जिंदगी मत छीनो। कुछ तो रिस्पेक्ट दिखाओ।भगवान के वास्ते, अल्लाह के वास्ते अपनी देखभाल करो। घर पर रहो।
क्राय सुपरस्टार अमेरिका की जज भी बनीं : इसके अलावा सरोज ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वर्चुअल डांस शो की जानकारी दी है। इस शो का नाम क्राय सुपरस्टार अमेरिका 2020 है। जिसमें बच्चों के डांस वीडियो अपलोड किए जाएंगे और उसका जजमेंट सरोज खान करेंगी। हालांकि इन दोनों ही वीडियोज में सरोज खान की सेहत पहले जैसी नहीं दिख रही है।
शादी के बाद से ही एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा विराट के डॉग ब्रूनो से बेहद करीब हो गई थीं जिसके चलते अकसर दोनों की मजेदार तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर देखने मिलती रही हैं। बुधवार को अनुष्का और विराट ने अपनी पोस्ट के माध्यम से ब्रूनो के दुनिया से चले जाने की जानकारी देते हुए शोक व्यक्त किया है। लॉकडाउन के बाद से ही अनुष्का ब्रूनो के साथ मस्ती करते हुईं नजर आ रही थीं।
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट और ब्रूनो की एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की है जिसमें तीनों ही पोज करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'ब्रूनो। आत्मा को शांति मिले'। इससे पहले भी अनुष्का कई बार ब्रूनो के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ चुकी हैं।
##विराट कोहली ने भी अपने 11 साल के डॉग ब्रूनो के लिए इंस्टग्राम अकाउंट से भावुक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'तुम्हारी आत्मा को शांति मिले ब्रूनो। तुमने अपने प्यार से हमारी जिंदगी को 11 साल तक सुंदर बनाया है मगर जिंदगी भर का रिश्ता बना लिया है। आज तुम एक दूसरी जगह जा चुके हो। भगवान इसकी आत्मा को शांति दे'।
##लॉकडाउन की वजह से देश भर में आवाजाहीबंद है। ऐसे में कई लोगों को अपने घर जाने में परेशानी हो रही है। देश में ऐसे कई मजदूर हैं जो अपने घर जाने के लिए पैदल ही चल पड़े हैं। सरकार ने कुछ ट्रेनें भी शुरू की हैं ताकि ये मदूर सही सलामत अपने घर पहुंच पाए। बिहार से जुड़े अभिनेता गुरमीत चौधरी की मानें तो इन मजदूरों को अपने घर लौटने के लिए थोड़ा और इंतजार करना चाहिए ताकि वे अपने आपको सुरक्षित रख पाए।
दैनिक भास्कर से बातचीत में गुरमीत चौधरी ने कहा, ‘जहां तक मैंने देखा हैं की कहीं ना कहीं हमारे बिहारी भाई जिस भी राज्य में हैं वो थोड़े परेशान हैं।इस वक्त हमें समझदारी से काम लेना होगा और न की डर के मारे या अफवाह सुनकर कहीं भागना चाहिए।
मेरे हिसाब से आप फिलहाल कुछ दिनों के लिए वही पर रहे जहां पर हैं। जैसे स्थिति में थोड़ा सुधार आए, तब अपने घर के लिए निकले क्योंकि आप अगर तुरंत अपने गांव निकले तो वो बहुत ही रिस्की होगा। इतने दिन निकाल लिएहैं, कुछ और दिन रुक जाइए। जान से बढ़कर कुछ नहीं हैं’। गुरमीत ने इस बात का आश्वासन भी दिया है कि उनसे जितना हो पाएगा वो इन मजदूरों की मदद करेंगे।
वाइफ के साथ एंजॉय कर रहे हैं होम स्टे
गुरमीत लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लगातार होम स्टे डायरी शेयर कर रहे हैं जिसमें वो कभी वाइफ देबीना से हेयरकट करवाते तो कभी घर का काम करते नजर आ रहे हैं। गुरमीत और देबीना मिलकर अपने फनी टिकटॉक से भी फैंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं।
अपनी बेबाक बातों से हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली सिंगर सोना मोहापात्रा कई दिनों से अवॉर्ड फंक्शन से दूर हैं। हाल ही में हुई दैनिक भास्कर से खास बातचीत नें उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन में न जाने की वजह बताई है। उनका कहना है कि संगीत से जुड़े अवॉर्ड फंक्शन में भी हमेशा एक्टर्स और स्टारकिड्स को ही तवज्जो मिलती है।
हाल ही में भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में सोना ने बताया, ‘मैं म्यूज़िक इंडस्ट्री में कई साल से काम कर रही हूं और कई सारे अवॉर्ड फंक्शंस भी अटेंड किए हैं लेकिन अब मैंने सभी अवॉर्ड फंक्शन में जाना बंद कर दिया है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अगर संगीत जगत का कोई अवार्ड फंक्शन होता है तब भी बॉलीवुड के सितारों को फ्रंट्र रो में बिठाया जाता है उन्हें तवज्जो दी जाती है जबकि सिंगर्स को अक्सर पीछे बिठाया जाता है। मुझे याद है कि मुझेजब 'नैना' गाने के लिए नॉमिनेशन मिला था तब भी मुझे पीछे बिठाया गया था। तो मेरा सिर्फ यह मानना है कि अगर आप म्यूजिक अवार्ड में एक सिंगर को पीछे बैठा रहे हैं तो ऐसे व अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत करने की जरूरत ही क्या है'।
आगे उन्होंने बताया, 'कईफिल्मी सितारों के बच्चे जिन्होंने अभी तक बॉलीवुड में दो या तीन फिल्में भी ढंग से नहीं की है उन्हें भी हमेशा फ्रंट सीट दी जाती है और बहुत फुटेज दिया जाता है। मुझे हमेशा यही लगता है कि इज्जत को मांगा नहीं जाता है इज्जत पाई जाती है। तो इसीलिए मैंने यही सोच लिया है कि अब इज्जत तो मैं मांग नहीं सकती तो इसीलिए अवॉर्ड फंक्शंस में जाऊं ही ना वह बेहतर होगा।
फेसबुक पर गाना गाकर कर रही है के लिए पैसा इकट्ठा
सिंगर इन दिनों फंड रेजिंग के लिए ऑनलाइन लाइव गाना गाकर पैसे इकट्ठा कर रही हैं। इस बारे में उन्होंने बताया, ‘मैं फेसबुक पर लाइव गाना गाकर अक्षय पात्रा नामक फाउंडेशन के लिए पैसे इकट्ठे कर रही हूं। मैं एक ऐसी संस्था से जुड़ना चाहती थी जिसके बारे में मैं जानती हूं अक्षय पात्र फाउंडेशन में मैंने लगभग 2 से 3 दिन बताए हैं और देखा है कि वहां काम कैसे होता है यह संस्थान अब तक लगभग 25 मिलियन लोगों को खाना खिला चुकी है और इस मुश्किल घड़ी में जन-जन तक और गली गरीब लोगों तक खाना पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है’।
कोरोना वायरस पर बने गानों के ठुकरा रही हैं ऑफर
वर्कफ्रंट की बात करते हुए सिंगर ने बताया, ‘पिछले कई दिनों से मेरे पास कोरॉना वायरस पर आधारित गाने आ रहे हैं लेकिन मैंने सभी ऑफर को मना कर दिया है क्योंकि मेरा यह मानना है कि म्यूजिक जो है वह अपने आप में इतना सुकून देता ह और कहीं ना कहीं मैं यह मानती हूं कि कोरोना पर आधारित गाने बनाने की हमें जरूरत नहीं है। हम म्यूजिक से ही हर किसी को शांति दे सकते हैं और अभी मेरा फोकस है गिटार के साथ गाने बनाने पर है जिसके लिए में दिन में 18 घंटे काम कर रही हूं’।