This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

अलका याग्निक ने शेयर की किशोर कुमार के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीर, सोनू निगम ने बताई इसके पीछे की कहानी

गायिका अलका याग्निक ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया, जिसमें वे गायक किशोर कुमार के अलावा सपना मुखर्जी और साधना सरगम के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में किशोर दा अरेबियन ड्रेस में दिख रहे हैं, वहीं अन्य तीनों गायिकाएं उनके पीछे खड़ी हुई हैं। इसी फोटो को सोनू निगम ने भी सोशल मीडिया पर शेयर कर इसके पीछे की कहानी बताई।

फोटो को शेयर करते हुए अलका याग्निक ने लिखा, 'मेरे ऑल टाइम फेवरेट किशोर दा के साथ अनमोलहंसी-मजाक के पल... यहां उन्होंने अरबी शख्स की तरह कपड़े पहन रखेहैं, हमेशा की तरह उनकी अपनी हरकतें... उनके साथ गाना गाकर और वक्त बिताकर खुद को धन्य समझती हूं... लव यू हमेशा किशोर दा।'

सोनू ने बताई फोटो के पीछे की कहानी

इसी फोटो को अलका ने सोनू निगम को भी भेजा। जिसके बाद सोनू ने फोटो की कहानी बताते हुए लिखा, 'अलका याग्निक जी द्वारा मुझे भेजी गई ये एक अनमोल तस्वीर है। ये मस्कट में ली गई है, जहां ये तीनों किशोर कुमार जी के साथ गईं थीं। किशोर कुमार जी एक अरब व्यक्ति की तरह कपड़े पहनना चाहते थे और अलका जी, सपना मुखर्जी जी और साधना सरगम जी को उनकी दासियों के रूप में देखना चाहते थे। अलका जी इस तस्वीर को मेरे पास भेजने के लिए आपका धन्यवाद।'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओमान की राजधानी मस्कट में लिए गए इस फोटो में किशोर कुमार के साथ अलका याग्निक, सपना मुखर्जी (बीच में) और साधना सरगम भी दिखाई दे रही हैं। (फोटो/वीडियो साभारः अलका याग्निक के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

बेटे बाबिल ने शेयर किए पुराने वीडियो, बर्फीले पानी में डुबकी लगाकर इरफान खान को आया था मजा

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। बाबिल ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इरफान किसी पहाड़ी इलाके में पानी में डुबकी लगाते हैं। डुबकी लगाकर जब वह बाहर निकलते हैं तो वह कहते हैं-यह बर्फीला है। बैकग्राउंड में कोई महिला के हंसने की आवाज सुनाई देती है और वो भी कहती है हां यह बर्फीला है। इससे पहले भी बाबिल ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें इरफान स्विमिंग का मजा उठाते नजर आ रहे थे।

सेलेब्स ने दिए रिएक्शन: बाबिल ने इस वीडियो के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा लेकिन वीडियो देखकर पता चलता है कि यह किसी पुरानी वेकेशन के दौरान बनाया गयाहै। फैन्स को बाबिल द्वारा पोस्ट किए गये यह वीडियो पसंद आए। साथ ही ईशान खट्टर और अनूप सोनी जैसे एक्टर्स ने वीडियो पर दिल की इमोजी बनाकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। एक्टर विपिन शर्मा ने कमेंट में लिखा, इरफान को स्विमिंग बहुत पसंद थी। डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया के दौरान जब बहुत समय पहले फिल्मसिटी में थे तो इरफान एक तालाब में तैरने के लिए कूद गए थे जबकि मैं बाहर बैठकर उनसे बातें करता रहा था।

##

29 अप्रैल को हुआ था निधन: इरफान ने 29 अप्रैल सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उन्हें करीब एक सप्ताह पहले कोलोन इन्फेक्शन के चलते वहां भर्ती कराया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थे।

न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर से भी पीड़ित थे इरफान: मार्च 2018 में इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने लंदन गए थे। वहां वे करीब एक साल रहे और ठीक होने के बाद अप्रैल 2019 में भारत लौटे। वापसी के बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग राजस्थान में शुरू की और फिर आगे के शेड्यूल के लिए लंदन चले गए थे, जहां वे डॉक्टर्स के संपर्क में भी रहे। इसके बाद से वे अक्सर डॉक्टर्स का परामर्श लेने लंदन आते-जाते रहे। हालांकि, पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन घोषित है और सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी रद्द हैं। इसलिए वे मुंबई से बाहर नहीं जा पाए थे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Irrfan Khan’s son Babil shares throwback video of actor swimming in ice-cold water


View Details..

मेट गाला इवेंट कैंसिल होने के बावजूद प्रिसेंज बनीं प्रियंका, नन्हीं आर्टिस्ट ने 'प्रिटी प्रिंसेज थीम' के लिए किया मेकअप

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों कैलिफॉर्निया में अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ समय बिता रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव प्रियंका लगातार अपनी होम स्टे डायरी शेयर कर रही हैं जिसमें उनके साथ उनकी भतीजी कृष्णा का भी मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। हाल ही में प्रियंका ने भतीजी से मेकअप करवाते हुए क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो उनको प्रिसेज लुक देने की कोशिश कर रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में अपनी भतीजी कृष्णा स्काई के साथ कुछ क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'मई का पहला मंडे। इस साल की पार्टी थीम है सुंदर सुंदर प्रिसेज। ग्लैम और क्रिएटिव डायरेक्शन- स्काई कृष्णा और दिव्या ज्योति'। इस साल मेट गाला 4 मई से होने वाला था मगर लॉकडाउन के चलते नहीं हो पाया है। इस बीच प्रियंका घर में ही प्रिटी प्रिसेज थीम पर नन्हीं आर्टिस्ट से तैयार हो रही हैं।

पहले भी आ चुके हैं साथ नजर: प्रियंका कैलिफोर्निया से लगातार क्यूट कृष्णा के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में प्रियंका ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वो कृष्णा को उठाकर वर्क आउट करती दिख रही थीं। इससे पहले भी कई बार कृष्णा को प्रियंका के साथ देखा गया है।

##

##

कौन हैं कृष्णा स्काई: प्रियंका के साथ उनकी तस्वीरों में नजर आ रही ये बच्ची दरअसल उनकी स्टाइलिस्ट दिव्या ज्योति की बेटी हैं। दिव्या एक लंबे समय से प्रियंका के साथ काम कर रही हैं जिन्हें प्रियंका अपने परिवार की तरह मानती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Priyanka Chopra gets ready as a princess despite Met Gala event being canceled, was groomed by the little makeup artist for the 'Pretty Princess Theme'


View Details..

तमिल एक्टर विजय एंटोनी ने इंडस्ट्री की मदद करने अगली 3 फिल्मों की फीस से घटाए 1-1 करोड़ रुपए

तमिल एक्टर विजय एंटोनी ने लॉकडाउन के कारण साउथ फिल्म इंडस्ट्री को हुए नुकसान को देखकर एक बड़ा फैसला लिया है। विजय ने अपने अगले तीन प्रोजेक्ट्स के लिए अपनी फीस एक करोड़ रुपए कम कर दी है। विजय के पास इस वक्ततीन तमिल फिल्में तमिझरासन, अग्नि सिरागुगल और खाकी हैं।

विजय ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा- कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण मार्च 2020 से तमिल सिनेमा प्रभावित हुआ है। इन तीन फिल्मों का पूरा होना और रिलीज होने में 3 महीने की देर हो गई है और जब तक ये फिल्में रिलीज होंगी तब तक 3-4 महीने और बीत जाएंगे। इस घाटे को ध्यान में रखते हुए प्रोड्यूसर्स के नुकसान की भरपाई करने और इस हालात से बाहर आने में मदद करने के लिए मैंने अपनी फीस से 25 प्रतिशत हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

करीब 3 करोड़ छोड़ दिए
विजय की फीस की बात करें तो यह 25 प्रतिशत की कटौती हर प्रोजेक्ट के लिए एक-एक करोड़ होगी। इस तरह विजय ने करीब 3 करोड़ रुपए छोड़ दिए हैं। प्रोड्यूसर टी शिवा ने विजय के इस फैसले के बाद कहा- ये विजय की दयालुता है जो उन्होंने यह कदम उठाया। हम करीब 50 दिन से लॉकडाउन में हैं। हम सभी एक्टर्स और टैक्नीशियन्स से यही अपेक्षा करते हैं कि वे भी इस तरह का फैसला लें तो सभी की मदद हो सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tamil actor Vijay Antony came forward and offered 25 percent reduction in his salary for three films amid coronavirus crisis


View Details..

'बाहुबली' की मार्केटिंग स्ट्रेटजी के लिए प्रोड्यूसर शोबू यार्लागड्डा प्रभात चौधरी को कहा- शुक्रिया बेहतरीन काम के लिए

एसएस राजामौली की फ्रेंचाइजी 'बाहुबली' ने इस साल 28 अप्रैल को तीन शानदार साल पूरे कर लिए है। लेकिन दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों के बीच यह आज भी उतनी ही ताजगी और उमंग से भरपूर है। यह फ़िल्म सभी पहलुओं में सबसे आगे रही है। शानदार कहानी से लेकर निर्देशन, शानदार प्रदर्शन, आकर्षित कॉस्ट्यूम, दमदार युद्ध दृश्य और अद्भुत पृष्ठभूमि स्कोर तक सब कुछ परफ़ेक्ट था।

सबसे महत्वपूर्ण बात इसने जिज्ञासु सवाल के साथ विश्व स्तर पर सभी सिनेमा प्रेमियों का ध्यान सफलतापूर्वक आकर्षित कर लिया है- 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'और जिस आदमी ने फिल्म के प्रचार के लिए न केवल एक बड़ी चुनौती से हाथ मिलाया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि यह एक अखिल भारतीय फिल्म बन जाए, वह कोई ओर नहीं बल्कि एक प्रमुख एंटरटेनमेंट मार्केटिंग कम्युनिकेशन एजेंसी 'स्पाइस पीआर' के मालिक और संस्थापक प्रभात चौधरी हैं, जिनकी एजेंसी ने 'बाहुबली' फिल्म श्रृंखला को राष्ट्रीय स्तर पर संभाला।

'बाहुबली' के तीसरे साल की सालगिरह के अवसर पर प्रभात को धन्यवाद देते हुए फिल्म निर्माता शोबू यार्लागड्डा ने शानदार रणनीतिकार को बाहुबली का एक प्रभावशाली हिस्सा बनने और इसे एक वैश्विक हिट बनाने के लिए बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर साझा किया,"सभी बेहतरीन कामों के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद प्रभात!"

'बाहुबली' के लिए यह प्रभात की मार्केटिंग विशेषज्ञता की दृष्टि का नतीजा था, जिसके परिणामस्वरूप पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित गैर-तेलुगु भाषी राज्यों में भी इस तेलुगु फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इतना ही नहीं, उनका आइडिया 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'- एक राष्ट्रीय पहेली बन गई और उन लोगों के बीच भी जिज्ञासा और प्रत्याशा पैदा कर दी, जिन्होंने श्रृंखला का पहला भाग भी नहीं देखा था।

इस सवाल का जवाब पाने के लिए दुनियाभर के सिनेमा हॉल में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।इस मिलियन-डॉलर प्रश्न का प्रभाव इतना ज़्यादा था कि इसे भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के चुनाव में एक संदर्भ के रूप में उपयोग किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Baahubali Producer Shobu Yarlagadda Says Thanks To Prabhat Chaudhary For Strategy Of The Film


View Details..

शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ बनाए टिकटॉक वीडियो में उल्टी पकड़ी नोटबुक, फैन्स ने नोटिस की गलती

शिल्पा शेट्टी लॉकडाउन का समय हंसी-खुशी और मस्ती-मजाक के साथ बिता रही हैं। यही वजह है कि वह पति राज कुंद्रा के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उनका एक टिकटॉक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों की मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिली है।

वीडियो में राज शिल्पा से पूछते हैं, सुनो अगर मेरी लॉटरी लग जाए तो, तुम क्या करोगी. इसके जवाब में शिल्पा कहती हैं-आधी रकम लूंगी और हमेशा के लिए अपने मायके चली जाऊंगी। यह सुनकर राज खुशी से झूम उठते हैं और कहते हैं, 1000 की लॉटरी लगी है आज। ये ले आधी रकम और निकल यहां से।


मस्ती में हुई गलती: इस मस्ती भरे वीडियो को फैन्स ने पसंद तो खूब किया लेकिन उन्होंने शिल्पा की एक गलती भी पकड़ ली। दरअसल, वीडियो में शिल्पा हाथ में किताब पकड़ी हैं वो उल्टी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, हाहाहा, शिल्पा नोटबुक उल्टीपकड़ी हुई हैं। वहीं अन्य यूजर ने लिखा, आप दोनों हमेशा की तरह बेहतरीन हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shilpa Shetty shared a funny new TikTok video with raj kundra, but what caught the attention of fans is the upside down book in her hand


View Details..

अपने फार्महाउस में पौधों को पानी देते नजर आए धर्मेंद्र, बोले- ऐसा करने से अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र 84 साल के हो चुके हैं और इन दिनों मुंबई के करीब स्थित अपने फार्म हाउस में लॉकडाउन का वक्त गुजार रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयरकिया, जिसमें वे वहां लगेबगीचे के पौधों को पानी देते नजर आए। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से भी अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है और वे रोजाना आधा घंटा ऐसा करते हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आप सभी को प्यार। खुश रहिए, स्वस्थ रहिए और कोरोना से तेजी से छुटकारा पाने के लिए सामाजिक दूरी का अच्छे से पालन कीजिए। प्लीज, प्लीज, प्लीज...'

बोले- आधा पराठा, अच्छी चाय मजा आ जाता है

धर्मेंद्र ने 52 सेकंड का जो वीडियो शेयर किया है, उसके शुरुआती 30 सेकंड में वे पौधों को पानी देते नजर आ रहे हैं, वहीं बाद के हिस्से में वे आंगन में कुर्सी पर बैठे चाय पीते दिख रहे हैं। इसी दौरान वे कहते हैं, 'हैलो दोस्तों, पौधों को पानी देने में भी अच्छी एक्सरसाइज होती है। आधा घंटा कर लेता हूं ये। इसके बाद ये आधा पराठा, अच्छी चाय मजा आ जाताहै।'

किसान को हर मुश्किल से गुजरना आता है

दो दिन पहले उन्होंने एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'किसान को हर मुश्किल से गुजरना आता है'। इसमें वे बताते हैं कि मेरे गार्डन की घास काफी बड़ी हो रही है, लेकिन मशीन का एक्सीलेटर खराब हो गया है, जिसे ये लोग सुधार रहे हैं।

##

कुछ दिन पहले दिखाई थी खेत में उगी ब्रोकली

इससे पहले शेयर किए एक अन्य वीडियो में वे अपने खेत में उगी सब्जियां दिखाते नजर आए थे। वे कहते हैं, 'दोस्तों ब्रोकली (हरी फूलगोभी) भी होने लगी है, साइज देखो, क्या साइज है। बैंगन, टमाटर, गिल्खी, टमाटर सबको तराजू पर तौलता हूं। कि आज कितनी सब्जी हुई है। खुशी होती है, जितनी ज्यादा बढ़ा सकूं, अभी कोरोना ने बंद कर दिया है यहां। तो इसमें ही लगा रहता हूं। खुश रहो, टेक केयर।'

##

फॉर्महाउस में उगे केले और चीकू भी दिखा चुके

इससे पहले 19 अप्रैल को शेयर किए वीडियो में उन्होंने अपने फॉर्महाउस में उगे केले और चीकू फैंस को दिखाए थे। साथ ही एक अन्य वीडियो में वे खेत जोतते भी नजर आए थे। एक वीडियो में उन्होंने कोरोना को इंसान के बुरे कर्मों का नतीजा भी बताया था।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र अपने फार्महाउस के बगीचे में पौधों को पानी देते नजर आए। (फोटो/वीडियो साभारः धर्मेंद्र के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

शराब खरीदने के लिए लाइन में लगी महिलाओं को देखकर राम गोपाल वर्मा ने कसा तंज, सोना महापात्रा ने लगाई जमकर क्लास

देशभर में लॉकडाउन के तीसरे चरण में 4 मई से शराब और पान-तंबाकू की बिक्री में ढील दे दी गई जिसके बाद शराब खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली। शराब खरीदने में पुरुष तो आगे रहे ही लेकिन महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। सोशल मीडिया पर लाइन में लगी कई महिलाओं के फोटो वायरल हुए। महिलाओं के शराब खरीदने पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने तंज कसा जिसके बाद सिंगर सोना महापात्रा ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।

सोना महापात्रा ने लगाई क्लास: रामगोपाल वर्मा ने अपनी ट्वीट में लिखा, देखिए शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन में कौन खड़ी हैं? ये वही हैं जो शराबी लोगों का जमकर विरोध करती हैं।वर्मा के इस ट्वीट पर सोना भड़क गईं और उन्होंने उनकी जमकर क्लास लगाते हुए लिखा, 'प्रिय मिस्टर राम गोपाल वर्मा, अब वक्त आ गया है कि आप उन लोगों की लाइन में जाकर खड़े हो जाएं जिन्हें असली ज्ञान की सबसे ज्यादा जरूरत है। ताकि आपको पता चले कि ये जो ट्वीट आपने किया है वो महिलाओं से भेदभाव जैसी चीज को तो बढ़ावा दे ही रहा है और समाज के नैतिक मापदंडों से भी सरोकार नहीं रख पा रहा। आपको बता दूं कि महिलाओं को भी पुरुषों की तरह शराब खरीदने और पीने की छूट है पर आपको पता होना चाहिए कि किसी के पास भी शराब पीकर उग्र होने का हक नहीं है।'

##


यूजर्स ने भी किया रामू का विरोध: इस ट्वीट पर केवल सोना ही नहीं, रामू को सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर घेरा। एक यूजर ने लिखा, 'ये लीजिए, इनकी सुनिए, इनके मुताबिक अगर कोई महिला ड्रिंक करती है तो उसके साथ हेरैसमेंट किया जा सकता है'। एक और यूजर ने लिखा, 'मिस्टर वर्मा क्या आप यह कहना चाहते हैं कि जो महिलाएं ड्रिंक करती हैं उन्हें पुरुषों द्वारा प्रताड़ित होने की शिकायत नहीं करनी चाहिए? ऐसा घटिया लॉजिक कोई असुरक्षित व्यक्ति ही दे सकता है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sona Mohapatra slams Filmmaker Ram Gopal Verma for insensitive remarks on women buying liquor


View Details..

बिहार के गांव से स्टोरी शेयर कर रही हैं रतन राजपूत, चूल्हे पर बनाया कढ़ी-चावल लेकिन बीच में ही बुझ गई आग

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत इन दिनों बिहार के गांव में हैं। जहां से वे लगातार लाॅकडाउन स्टोरीज शेयर कर रही हैं। एक वीडियो में वे चूल्हे पर कढ़ी चावल बनाती नजर आ रही हैं। हालांकि इस चूल्हे की आग बीच में ही बुझ गई थी, जिसे उनके साथ वीडियो बना रहे शख्स ने दोबारा जलाया। रतन भले ही चूल्हे पर खाना बनाने में सहज हैं, लेकिन उनसे आग जलाते नहीं बनती।

चार दिन पहले भीग गया था चूल्हा : बिहार में चार दिन पहले हुई बारिश और आंधी तूफान के कारण रतन का चूल्हा भीग गया था, जिस पर खाना बना पाना संभव नहीं था। इसके बाद उन्हाेंने दो दिन बाद इसे सही करके खाना बनाया। हालांकि आज सुबह एक बार फिर बारिश के चलते रतन के घर में लाइट बंद रही, जिसके कारणउन्हेंमोबाइलटॉर्च की रोशन में ब्रेक फास्ट बनाना पड़ा।

##

रतन ने मंगलवार को शेयर किए वीडियो में बताया कि लाइट नहीं है और चूल्हा एक बार फिर से भीग गया है। इस वीडियो में वे कह रही हैं कि अगली बार राशन लेने जाएं तो चार चीजें जरूर लाएं- सत्तू, चने, मूंग, पोहा या मुरमुरे। ये अगर किचन में हैं तो कोई भी भूखा नहीं रह सकता। इस वीडियो के आखिर में रतन ने घर में भी सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने का संदेश दिया।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो रतन राजपूत के इंस्टाग्राम से साभार


View Details..

स्टार प्लस पर 'रामायण' देख रहे शो के लक्ष्मण सुनील लहरी, शूटिंग से जुड़े अनुभव भी कर रहे साझा

रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल 'रामायण' का प्रसारण दूरदर्शन के बाद स्टार प्लस पर शुरू हो गया है। सोमवार को इसका पहला एपिसोड दिखाया गया। सीरियल में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी भी इसके पुनः प्रसारण को एन्जॉय कर रहे हैं और इससे जुड़े अनुभव फैन्स के साझा कर रहे हैं।

'शूटिंग लोकेशन के आसपास कुछ नहीं था'
मंगलवार को सुनील ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे बता रहे हैं कि इस शो की शूटिंग उमरगांव में हुई थी। उनके मुताबिक, शूटिंग लोकेशन के आसपास और कुछ भी नहीं था। न तो वहां लोग रहते थे और न ही कोई दुकान थी। वे कहत हैं कि जब पहले दिन सेट पर पहुंचे और अपने कॉस्टयूम और मुकुट वगैरह चैक किए तो वे फिट नहीं आ रहे थे। बाद में मेकअप आर्टिस्ट और कॉस्टयूम डिजाइनर्स ने उन्हें रिपेयर किया था।

'जिस जंगल में दशरथ दिखे वह खूबसूरत बीच था'
सुनील कहते हैं कि पहले एपिसोड में दशरथ संतान प्राप्ति का उपाय जानने के लिए एक ऋषि के पास जाते हैं। तब वे जिस जंगल में से होकर गुजरते हैं, वहां एक खूबसूरत बीच था। सुनील के मुताबिक, वह बीच इतना खूबसूरत था, जितना उन्होंने कहीं और नहीं देखा।

1987 में पहली बार प्रसारित हुआ था 'रामायण'
'रामायण' का पहली बार प्रसारण 1987 में दूरदर्शन पर हुआ था। इस साल लॉकडाउन के बीच 28 मार्च से इसका पुनः प्रसारण दूरदर्शन पर ही किया गया, जिसने सफलता के रिकॉर्ड कायम किए। पहले सप्ताह में ही 556 मिलियन की व्यूअरशिप के साथ पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना। 16 अप्रैल को 77 मिलियन से ज्यादा व्यूअर्स के साथ इसने एक दिन में सबसे ज्यादा दर्शकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। शो में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता और अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunil Lahri Aka Laxman Of Ramanand Sagar's Ramayan Shares Experiences Of The Shooting


View Details..

'कुली नं. 1','बेल बॉटम' के प्रोड्यूसर्स का बयान- लॉकडाउन के बाद भी जारी रखेंगे सोशल डिस्टेंसिंग जैसी नियम

कोरोनावायरस के कारण जारी लॉकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री में काम बंद है। सभी लोग गाइडलाइन का पालन करते हुए इस महामारी से बचाव के उपाय अपना रहे हैं। इंडस्ट्री से जुड़े लोग सुरक्षा के इन उपायों को लॉकडाउन के बाद भी जारी रखने की तैयारी में हैं। वासु भगनानी की प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट ने आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया है कि उनके लिए सुरक्षा पहले है। इस बैनर के तले वरुण धवन-सारा अली खान स्टारर 'कुली नं. 1' और अक्षय कुमार स्टारर 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों का निर्माण हो रहा है।

कंपनी के आधिकारिक बयान में लिखा है, "पूजा एंटरटेनमेंट फिल्म निर्माण की सभी प्रक्रियाओं में सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों का उच्चतम स्तर लॉकडाउन हटाए जाने के बाद भी जारी रखने की तैयारी कर रहा है। जहां सरकार अर्थव्यवस्था को ट्रैक पर वापस लाने के लिए उत्साहित है, वहीं हम चाहते हैं कि सरकार और हेल्थ एजेंसीज द्वारा निर्धारित सभी तरह के दिशा-निर्देशों का पालन काम करने की इजाजत मिलने के बाद भी किया जाए।"

स्टेटमेंट में आगे लिखा है, "हर डिपार्टमेंट सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की सभी तरह की गाइडलाइन का पालन करेगा। पूजा एंटरटेनमेंट कुछ बुनियादी नियमों पर विचार कर रहा है। इनमें क्लोज्ड स्टूडियोज, शूटिंग के लिए पोर्टेबल एसी के साथ बड़े-बड़े टेंट्स, सेट्स पर सीमित लोग, सभी कॉमन इलाकों का सैनेटाइजेशन, पूरे स्टाफ के लिए मास्क और ग्लव्स की अनिवार्यता, सभी उपकरणों का सतत विसंक्रमण, बाकी चीजों के साथ सेट पर पूरे समय मेडिकल असिस्टेंट की मौजूदगी शामिल है। कास्ट और क्रू का हर सदस्य हमारा परिवार है। जान है तो जहान है।"

'लॉकडाउन ने ह्युमन लाइफ का महत्व सिखाया'
वासु भगनानी के बेटे और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने एक बातचीत में कहा, "लॉकडाउन ने एक बात तो सिखा दी है और वह है ह्युमन लाइफ और हमारी हेल्थ का महत्व। सेट पर हर इंसान की देखभाल की जाएगी और उसका ध्यान रखा जाएगा। हम उन फिल्मों के लिए क्लोज डोर स्टूडियोज भी तलाश रहे हैं, जो लॉकडाउन हटते ही फ्लोर पर जाएंगी। ये विदेशों में उपलब्ध हैं और हमें यह देखना है कि क्या इन्हें भारत में भी बनाया जा सकता है।"

लॉकडाउन हटते ही शुरू होगी 'बेल बॉटम'
डेविड धवन के निर्देशन में वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर 'कुली नं. 1' बनकर तैयार है। लॉकडाउन खुलते ही इसे रिलीज किया जाएगा। वहीं, प्रोडक्शन कंपनी अक्षय कुमार स्टारर 'बेल बॉटम' की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में है, जो रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pooja Entertainment to maintain the highest levels of safety and health standards in all filmmaking process once the lockdown is lifted


View Details..

आशुतोष गोवारिकर ने किया इरफान खान को याद, वीडियो शेयर कर बताया पहली बार कब देखा था

फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दिवंगत अभिनेता इरफान खान से पहली मुलाकात का किस्सा बताया। उनके मुताबिक इरफान को उन्होंने पहली बार सीरियल 'भारत एक खोज (डिस्कवरी ऑफ इंडिया)' की शूटिंग के दौरान देखा था और तब से ही वे उनकी एक्टिंग के फैन हो गए थे। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया, वो भी इसी सीरियल का है।

वीडियो शेयर करते हुए आशुतोष ने लिखा, 'एक अभिनेता के रूप में मैं 1988 में श्याम बेनेगल बाबू द्वारा बनाए गए #डिस्कवरी ऑफ इंडिया का हिस्सा था। एक दिन मैंने अकबर और उसके इतिहासकार बदायुनी के बीच का एक सीन देखा, जिसे एक बेनाम एक्टर ने शानदार ढंग से निभाया था। असिस्टेंट से पूछने पर मुझे पता चला कि उसका नाम #इरफान खान है। तब से ही उनका फैन हूं।'

वीडियो क्लिप में क्या है?

गोवारिकर ने जो वीडियो शेयर किया उसमें अकबर और इस्लाम के कई उलेमाओं के बीच मुताह (अस्थायी विवाह) को लेकर बहस चल रही होती है। इसी बीच अकबर अपने इतिहासकार बदायुनी (इरफान) से पूछते हैं, कि क्या इस्लाम मुताह की इजाजत देता है? तब वो कहता है कि 'हुजूर ये तो काजी साहब पर निर्भर करता है, अगर काजी साहब उस फिरके से ताल्लुक रखते हैं, जहां मुताह की इजाजत है, तो इसे कानूनन सही मान लिया जाएगा, वर्ना मुताह शरीयत के कायदे के खिलाफ है।'

बीते महीेने हुआ इरफान कानिधन

अपने अभिनय से सबके दिलों पर राज करने वाले अभिनेताइरफान खान का निधन 29 अप्रैल, बुधवार की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ था। उन्हें कोलोन इन्फेक्शन के चलते करीब एक हफ्ते पहले वहां एडमिट कराया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर ने इरफान खान को सीरियल 'भारत एक खोज' की शूटिंग के दौरान पहली बार देखा था। (फोटो/वीडियो साभारः आशुतोष के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

बच्चों को इंटरव्यू दे रहीं फराह खान के वीडियो में मलाइका अरोड़ा ने गाली देकर पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

लॉकडाउन के दौरान फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहीं फराह लगातार मजेदार तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में फराह ने अपने बच्चों को इंटरव्यू देते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मलाइका ने उनसेगाली देतेहुए सवाल किया है। मलाइका का कमेंट देखकर फराह ने भी उन्हें मजेदार जवाब दिया है।

जी5 एप्प ने हाल ही में 'बचफन मूमेंट' की शुरुआत की है जिसके चलते सभी सेलेब्स अपने बच्चों के साथ बिताए हुए खूबसूरत पल शेयर कर रहे हैं। इसपहल की हिस्सा बनकर फराह खान ने भी अपने तीनों बच्चों जार, दिवा और आन्या के साथ इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है। बच्चों ने एक एक करके फराह से मजेदार सवाल किए। सबसे पहले आन्या ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें बचपन में पप्पीज (कुत्ते के बच्चे) पसंद थे। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे बचपन में पप्पीज पसंद नहीं थे मगर अब मुझे पप्पीज पसंद हैं क्योंकि तुम्हें ये पसंद हैं'।

मलाइका ने फराह से किया सवाल

इस वीडियो में फराह की दोस्त मलाइका ने कमेंट में गाली देते हुएलिखा, ‘पप्पीज (पप्पियां) या पप्पीज (कुत्ते के बच्चे)’। फराह ने मलाइका के इस कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, ‘मलाइका तुम जानती हो मुझे क्या पसंद था’।

फराह की पोस्ट पर मलाइका का कमेंट।

सेलेब्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

फराह और बच्चों के इंटरव्यू को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। माधुरी दीक्षित, डायना पेंटी, गीता कपूर जैसे कई सेलेब्स ने भी इसपर अपना मजाकिया रिएक्शन दिया है। अर्चना पूरन सिंह ने भी फराह का मजाक उड़ाते हुए वीडियो पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, ‘लव्ड इट। तुम्हारे बच्चे बहुत क्यूट हैं, बिल्कुल तुमपर नहीं गए। ये बहुत सोबर और शांत हैं’।

अर्चना पूरन सिंह का कमेंट।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Malaika Arora abused and asked questions while farah khan giving interview to her kids, got a funny answer


View Details..

50 दिन से अपने परिवार से नहीं मिलीं मलाइका, दर्द बयां कर लिखा- आप सबकी बहुत याद आ रही है

लॉकडाउन के कारण घर में कैद मलाइका अरोड़ा को उनके परिवार की याद सता रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वे पैरेंट्स अनिल अरोड़ा-जॉयसी पॉलीकार्प और बहन मलाइका अरोड़ा के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में अपना दर्द भी बयां किया है।

मलाइका ने लिखा है, "50 दिन....और आगे भी जारी। आप सबकी बहुत याद आ रही है।" इससे पहले सोमवार को उन्होंने एक फनी वीडियो साझा किया था, जिसका टाइटल था 'डिफरेंट टाइप्स ऑफ पीपल इन क्वारैंटाइन।' मलाइका ने कैप्शन में लिखा था, "अलग-अलग प्रकार। मुझे पूरा यकीन है कि आप इसमें मुझे पा लेंगे...ढूंढिए मुझे...आप सभी को। (उन सब को ढूंढिए, जिनके मैं नाम नहीं ले सकती।)"

रविवार को मलाइका ने अपने बेटे अरहान के साथ वाली एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए बताया था कि कैसे वे लॉकडाउन के पहले सामान्य जीवन जी रही थीं। उन्होंने लिखा था, "थ्रोबैक एक ऐसे वक्त में जब जिंदगी को आज की तरह प्रतिबंधित होने की तुलना में सामान्य महसूस किया था...(खाना, यात्रा, गले मिलना, किस, काम, दोस्त, परिवार)। जिंदगी को फॉर ग्रांटेड मत लो। पॉजिटिव रहो और अपने चेहरे की मुस्कान को मिटने मत दो।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Malaika Arora Missing Her Family In Amid Lockdown


View Details..

शेखर सुमन ने बोला मजेदार टंग ट्विस्टर- बैटी बॉट अ बिट ऑफ बटर, अध्ययन और माएरा ने कहा- फिर से नहीं हो पाया

शेखर सुमन अपने मजेदार अंदाज और होस्टिंग के लिए मशहूर रहे हैं। हमेशा की तरह उनके टंग ट्विस्टर्स को बोल पाना आसान नहीं होता। खुद उनके बेटे अध्ययन के लिए भी ये चीज बेहद मुश्किल है। माएरा शर्मा ने शेखर के ऐसे ही टंग ट्विस्टर का नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बार फिर अध्ययन और मायरा चैलेंज पूरा करने में फेल रहे।

माएरा अध्ययन और शेखर के साथ इस तरह के टंग ट्विस्टर चैलेंज के टिकटॉकवीडियो बनाती हैं। वे पहले भी इन टंग ट्विस्टर्स को बोलने की कोशिशें करती दिखीं, लेकिन असफल रहीं। ताजा वीडियो में भी शेखर ने जब बैटी बॉट अ बिट ऑफ बटर को बोला ताे उन्हें ये आसान लगा। लेकिन जब उनसे इसे स्पीड में बोलने कहा गया तो दोनों एक साथ बोले- बच्चे की जान लोगे क्या।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो माएरा शर्मा के इंस्टाग्राम से साभार


View Details..

कई दिनों से अपने बच्चों से नहीं मिल पाईं हैं कनिका कपूर, घर पर क्वारैंटीन सिंगर ने तस्वीर शेयर करते हुए किया बच्चों को याद

कनिका कपूर ने मार्च में एक तस्वीर शेयर करते हुए खुदके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी जिसके बाद से ही सिंगर सुर्खियों में आ गई थीं। कई टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद कनिका कुछ दिनों पहले कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस जा चुकी हैं मगर लॉकडाउन के चलते वो अब भी अपने बच्चों से दूर हैं। सिंगर ने हाल ही में अपने बच्चों को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। जहां कनिका अपने पैरेंट्स के साथ लखनऊ में हैं वहीं उनके बच्चे यूके में हैं।

कनिका कपूर ने हाल ही में अपने तीनों बच्चों की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें युवराज, अयाना और समारा का बचपन नजर आ रहा है। इसे शेयर करते हुए सिंगर लिखती हैं, 'मुझे बहुत याद आ रही है'। वहीं एक दूसरी तस्वीर में उन्होंने लिखा, 'जो आपके पास है उससे प्यार करो तो वो मिलता है जिसकी आपको जरुरत है'।

यूके में हैं बच्चे: कनिका कपूर ने साल 1997 में एनआरआई राज चंदोक से शादी की थी जिनके साथ उनके तीन बच्चे हैं। साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद से ही उनके बच्चे लंदन में हीं हैं। कनिका लखनऊ में रहती हैं और अकसर बच्चों से मिलने जाती रहती हैं।

कोरोनावायरस संक्रमित होने पर थीं चर्चा में: कनिका कपूर बच्चों से मिलने लंदन गई हुई थीं जहां से वो 9 मार्च को लौटी थीं। 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव आने से पहले कनिका कई गैदरिंग में शामिल हुई थीं जिसके चलते उन्हें खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी। लगातार 5 बार रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी छटवी रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिसके बाद से ही सिंगर लखनऊ स्थित अपने घर में पैरेंट्स के साथ क्वारैंटीन हैं।

##

नहीं कर पाईं प्लाजमा डोनेट: बेबी डॉल सिंगर कनिका ने एक पोस्ट के जरिए सभी डॉक्टर्स और नर्स को धन्यवाद करते हुए बताया था कि वो जल्द ही प्लाजमा डोनेट करने वाली हैं। सभी टेस्ट सही होने के बावजूद उनका हीमोग्लोबीन कम है जिसके चलते हुए प्लाजमा डोनेट करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kanika Kapoor has not been able to meet her children for many days, Quarantine Singer remembers children sharing the picture at home


View Details..

ऋषि कपूर की देखभाल के लिए नीतू कपूर ने अंबानी परिवार को धन्यवाद कहा, उन्हें 'देवदूत अभिभावक' की तरह बताया

अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के पांच दिन बाद उनकी पत्नी नीतू कपूर ने मुश्किल समय में भरपूर प्यार और साथ देने के लिए अंबानी परिवार को धन्यवाद दिया। इसके लिए मंगलवार सुबहउन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने अंबानी परिवार के हर सदस्य को देवदूत अभिभावक बताते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने लिखा कि तमाम बातों के अलावा जब हम डरे हुए थे, उस वक्त उन्होंने हमारा हाथ पकड़ा और हमें सांत्वना दी।

अपनी पोस्ट में नीतू ने लिखा, ''एक परिवार के रूप में हमारे लिए पिछले दो साल बेहद लंबी यात्रा की तरह रहे हैं। जिनमें अच्छे दिन के साथ ही कई बुरे दिन भी रहे। कहने की जरूरत नहीं कि वे पूरी तरह भावनाओं से भरे हुए थे। लेकिन ये एक ऐसी यात्रा है, जिसे हम अंबानी परिवार के असीम प्यार और समर्थन के बिना पूरी नहीं कर पाते।'

आगे उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों में हमने अपने विचारों को इकट्ठा करते हुए उन शब्दों को खोजने का प्रयास किया, जिनसे हम उस परिवार के प्रति अपना आभार व्यक्त कर सकें, जिसने अनगिनत तरीकों से हमें इस दौर में सुरक्षित रखना चाहा।'

आगे नीतू ने लिखा, 'पिछले सात महीनों से परिवार के प्रत्येक सदस्य ने हर संभव कोशिश करते हुए प्रिय ऋषि की देखभाल की और इस बात का भी ध्यान रखा कि उन्हें कम से कम असुविधा हो। उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि उन्हें बराबर चिकित्सकीय सुविधाएं मिलें, इसके अलावा अस्पताल में व्यक्तिगत रूप से आकर उन पर प्यार बरसाया और जब हम डरे हुए थे, उस वक्त हमारा हाथ पकड़ा और हमें सांत्वना दी।'

आगे उन्होंने लिखा,'मुकेश भाई, नीता भाभी, आकाश, श्लोका, अनंत और ईशा आप सब इस लंबे और मुश्किलों से भरी इस अनुभव यात्रा में हमारे लिए देवदूत अभिभावक रहे। हम आपके लिए जो कुछ महसूस करते हैं, उसे मापा नहीं जा सकता। हम निःस्वार्थ समर्थन और देखभाल के लिए आपको हृदय की गहराइयों से धन्यवाद कहते हैं। हम आपको अपने सबसे करीबी और सबसे प्रिय लोगों में पाकर खुद को बेहद धन्य महसूस करते हैं।'

अत्यंत निष्ठा और कृतज्ञता के साथ,

नीतू, रिद्धिमा, रणबीर और पूरा कपूर परिवार।''इससे पहले 30 अप्रैल (गुरुवार) को ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्होंने मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी। वे पिछले दो साल से ल्यूकेमिया यानि ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीतू कपूर ने अंबानी परिवार को 'देवदूत अभिभावक' की तरह बताते हुए लिखा, पिछले सात महीनों से परिवार के प्रत्येक सदस्य ने हर संभव कोशिश करते हुए प्रिय ऋषि की देखभाल की। (फोटो/वीडियो साभारः नीतू कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

सारा अली खान, आयुष्मान खुराना और कृति सैनन ने की फैंस से फेक न्यूज ना फैलाने की अपील, वीडियो मैसेज में बताए इसके नुकसान

कोरोनावायरस की ही तरह देश में लगातार फेक न्यूज का सिलसिला जारी है। जहां कुछ फेक न्यूज लोगों को गलत मेडिकल सलाह देती हैं तो वहीं कुछ फेक पोस्ट लोगों को भड़काने का काम भी कर रही हैं। ऐसे में इस सिलसिले को रोकने के लिए सारा अली खान, आयुष्मान खुराना, कृति सैनन और विराट ने एक वीडियो मैसेज के जरिए फैंस से इन्हें फॉरवर्ड न करने की अपील की है। इस पहल को टिकटॉक इंडिया ने शुरू किया है।

वीडियो में नजर आ रहीं सारा अली खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मत कर फॉरवर्ड का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पहले तो चारो सेलेब्स एक टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में बताया गया है कि किस तरह एक गलत न्यूज फॉरवर्ड करने से नुकसान हो सकता है। वीडियो शेयर करते हुए सारा लिखती हैं, 'मेरे साथ इस वायरस से लड़िए। मत कर फॉरवर्ड। इस मुश्किल घड़ी में एक गलत जानकारी आगे बढ़ाना काफी हानिकारक हो सकता है। देश के लिए अपना काम करें, जिम्मेदार बनिए'।

कैसे हुई इस वीडियो की शूटिंग

मत कर फॉरवर्ड वीडियो में भले ही विराट, सारा, आयुष्मान और कृति साथ नजर आ रहे हैं मगर इसे महज ग्रीन स्क्रीन और एडिंटिंग से तैयार किया गया है। सेलेब्स ने ये वीडियोज अपने घर पर ही तैयार किए हैं जिन्हें बाद में एडिट किया गया है। इस वीडियो को सभी सेलेब्स ने शेयर किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara Ali Khan, Ayushman Khurana and Kriti Sanon appeal to fans not to spread fake news, shares its loss in 'mat kar forward' video message


View Details..

इम्तियाज अली के भाई की शादी में जमकर नाचे थे ऋषि, फिल्ममेकर ने शेयर किया वीडियो

ऋषि कपूर को गुजरे 5 दिन हो गए हैं। हालांकि, उनके चाहने वालों की यादों में वे अब भी जिंदा हैं। खासकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करीबी उनकी पुरानी फोटो, वीडियो और किस्सों के जरिए उन्हें लगातार याद कर रहे हैं। इनमें फिल्ममेकर इम्तियाज अली भी शामिल हैं, जिन्होंने ऋषि को 'लव आज कल' (2009) में निर्देशित किया था।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया ऋषि का बरात डांस
इम्तियाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋषि कपूर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक बरात में डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, "कश्मीर में आरके का बरात डांस।" वीडियो इम्तियाज के भाई की शादी का ही है, जो कुछ साल पहले कश्मीर में हुई थी। वीडियो में ऋषि कपूर को घेरे हुए लोग गीत गा रहे हैं और वे खुद हवा में हाथ लहराकर डांस कर रहे हैं। यह वीडियो एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने भी साझा किया है।

इम्तियाज ने साझा किया ऋषि से जुड़ा किस्सा
30 अप्रैल को जब ऋषि कपूर का निधन हुआ था, तब इम्तियाज ने अपनी एक पोस्ट में भाई की शादी से जुड़ा किस्सा साझा किया था। उन्होंने लिखा था, "एक वह दिन था, जब मैंने उन्हें (ऋषि) अपने भाई की शादी में कश्मीर इनवाइट किया था। कोई नहीं आया, ये औपचारिकताएं हैं। वे आए और जब बरात वेन्यु में एंटर हो रही थी तो उन्होंने कहा- तुम लोग पहले जाओ, मैं अंत में आऊंगा।"

##

इम्तियाह ने आगे लिखा था, "मुझे बाद में समझ आया कि वे नहीं चाहते थे कि लोगों का ध्यान दूल्हे से हटकर उनपर चला जाए। और आज वे चले। कुछ बेशकीमती आज अतीत बन गया। लेकिन इस बार वक्त उन्हें दूर नहीं ले जाएगा। मैं उनसे लंबे समय से नहीं मिला था। मुझे लगता है कि वे अभी भी वहीं हैं और मुस्करा रहे हैं। मैं अब भी उस छोटे से समय के बारे में सोच सकता हूं, जो मैं उनके साथ मुस्कराते हुए बिता सकता था।" ऋषि करीब डेढ़ साल से ल्यूकोमा से जूझ रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Imtiaz Ali Remembers Late Rishi Kapoor With His Dance Video Of His Brother's Wedding


View Details..

लॉकडाउन में शराब दुकान खोलने पर भड़के सीरियल 'रामायण' के राम अरुण, दीपिका, सुनील ने भी किया रिएक्ट

शराब बिक्री की इजाजत का असर सोमवार को पूरे देश में देखने को मिला। ऐसी दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई, जो कि सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन है। सरकार के इस कदम की एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से जुड़े ज्यादातर लोगों ने मुखालफत की है। खासतौर पर रामानंद सागर की 'रामायण' के राम, सीता और लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले अरुण गोविल, दीपिका और सुनील लहरी ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। कुछ फिल्ममेकर, एक्टर्स ने जरूर रेवेन्यू का हवाला देकर इस कदम पर अपनी ओर से सहमति जताई है।

यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला: अरुण गोविल

अरुण गोविल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, "यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला लगता है। इतनी जरूरी चीज तो नहीं थी कि इसके बगैर काम नहीं चल सकता था। सबसे बड़ा नुकसान सोशल डिस्टेंसिंग के मोर्चे पर हुआ है। सोमवार की सुबह से मेरे घर के पीछे बड़ी लंबी लाइन लगी हुई थी। ऐसी हालत में आगे भी क्या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा? जबकि कोरोना से बचने का सबसे कारगर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग को ही माना जा रहा है। तो जब वो ही खराब हो रहा है सरकार के इस कदम से तो फिर कैसे हम कोरोना से जंग जीत जाएंगे"?

अरुण आगे कहते हैं, "मुझे यह नहीं समझ आ रहा है कि इंसान की जिंदगी ज्यादा जरूरी है या रेवेन्यू? वह भी ऐसी चीज से रेवेन्यू जुटाने की कोशिश की जा रही है, जो वैसे भी जिंदगियां बर्बाद करती रही है। कोरोना काल में यह सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ रही है। इससे लोगों की जान खतरे में आएगी। इसे खोल कर कुछ फायदा नहीं होने वाला।"

बकौल अरुण, "खाने की दुकान खोलते तो कम से कम इंसान पेट भर कर खाना तो खा पाता। दारू पी भी ली तो उससे क्या होने वाला है? यह फायदे की चीज नहीं , यह शौक की चीज है। रेवेन्यू के लिए और भी तरीके ढूंढो।जो लोग कहते हैं कि शराब पीने के बाद डोमेस्टिक वायलेंस नहीं होता है, वे पंजाब, हरियाणा की हालत देखने वहां क्यों सालों से नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं और यह एक राजनीतिक मुद्दा रहा है।"

शराब कैसे प्राथमिकता हो सकती है:दीपिका चिखलिया

दीपिका चिखलिया कहती हैं, "शराब कैसे प्राथमिकता हो सकती है भला? डोमेस्टिक वायलेंस तो पहले भी था। उसकी और भी वजह थी, लेकिन यह भी सच है कि शराब उस आग में और घी डालती है।"

झे कोई अनुभव नहीं है: सुनील लहरी

सुनील लहरी ने कहा,' मैं शराब नहीं पीता। न ही मेरे आस-पास के लोग ही ड्रिंक करते हैं। इसका मुझे कोई अनुभव नहीं है। लिहाजा सरकार के इस कदम पर मैं फिलहाल ओपिनियन देने की स्थिति में नहीं हूं।"

सरकार का वर्स्ट डिसीजन: आशीष-मोहन

'खिलाड़ी 786' जैसी फिल्म बना चुके आशीष और मोहन कहते हैं, "यह सरकार का सबसे वर्स्ट डिसीजन है। उन्हें कम से कम दो और हफ्तों का इंतजार करना चाहिए था।"

दुकानें खोलने का उद्देश्य राजस्व एकत्र करना: प्रीतिश नंदी

प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी ने सरकार के इस कदम का बचाव किया। उन्होंने कहा, "शराब की दुकानें खोलने का उद्देश्य राजस्व एकत्र करना है। महामारी से लड़ने के लिए राज्यों को धन की आवश्यकता है। यह स्पष्ट पहला कदम था। घरेलू हिंसा पूरी तरह अलग समस्या है और इसके लिए अकेले शराब को दोष देना मूर्खतापूर्ण है। यह महिलाओं के प्रति पुरुष रवैया है, जो गलती पर है और इसे बदलना होगा। आप केवल शराब की बिक्री को रोककर घरेलू हिंसा को नहीं रोक सकते। क्योंकि आप कारों की बिक्री को रोककर सड़क दुर्घटनाओं को रोक नहीं सकते।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ramayan Fame Arun Govil, Deepika Chikhalia And Sunil Lahri Reacted On The Opening Of Liquor Shops During Lockdown


View Details..

आमिर खान ने नहीं बांटे आटे के पैकेट के अंदर छुपाकर 15 हजार रु. कहा-'मैं वो नोट छुपाकर बांटने वाला शख्स नहीं हूं'

कोरोनावायरस संकट के बीच कई बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज मदद के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे दावे भी किए जा रहे हैं जो झूठे हैं। ऐसा ही एक दावा आमिर खान के नाम से पिछले दिनों किया गयाजिसमें कहा गया कि आमिर ने आटे के पैकेट के अंदर रखकर15 हजार रुपए बांटे और लॉकडाउन के समय संकट से जूझ रहे लोगों की मदद की। हालांकि, आमिर ने अब खुद इस बात का खंडन कर दिया है।आमिर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,साथियों, आटे के पैकेट में नोट छुपाकर बांटने वाला शख्स मैं नहीं हूं। या तो यह पूरी तरह से फेक स्टोरी है या फिर रॉबिन हुड खुद अपने बारे में कुछ नहीं बताना चाहता। सुरक्षित रहें। आपको ढेर सारा प्यार। आमिर।


क्या है मामला?
कुछ दिनों पहले अनिल कुमार खलिंग नाम के फेसबुक यूजर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, आमिर खान ने 1 किलो आटा पैकेट के अंदर 15 हजार रुपए दिए। जिन लोगों ने आटे का पैकेट लिया, उन्हें पैकेट खोलने के बाद यह सरप्राइज मिला। सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर किया है। ट्विटर पर एक टिकटॉक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें बताया गया कि, कुछ लोगों ने पैकेट लेने से मना कर दिया था, लेकिन जिन्होंने लिया उन्हें 15 हजार रुपए कैश मिले। यह जरूरतमंदों की मदद करने का अनोखा तरीका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actor Aamir Khan dismisses rumours that he hid Rs 15000 in sacks for daily wage earners


View Details..

इरफान खान-श्रीदेवी की मौत मजाक उड़ाने वाले पाकिस्तानी एंकर को हुआ पछतावा, वीडियो में कहा- माफी मांगने वाला बड़ा होता है

पाकिस्तान के एंकर ने अपने शो में श्रीदेवी और इरफान खान की मौत का मजाक उड़ाया था। इरफान और श्रीदेवी दोनों के साथ काम कर चुके एक्टर अदनान सिद्दीकी इस शो के गेस्ट थे।अदनान ने सोशल मीडिया पर इस वाकये के लिए माफी मांग चुके हैं।अदनान जीवे पाकिस्तान नाम के शो में इंटरव्यू के लिए गए थे। जहां एंकर आमिर लियाकत ने मजाक में ये बात कही कि अदनान ने रानी मुखर्जी और बिपाशा बसु के साथ काम न करके उनकी जान बचा ली।

आमिर ने जारी किया वीडियो : वीडियो वायरल होने के बादअपनी और देश की किरकिरी होते देख आमिर ने एक वीडियो जारी किया है। जिस पर उन्होंने यह दलील दी कि लाइव के दौरान इस तरह की बातें हो जाया करती हैं। मैं इस बात के लिए माफी मांगता हूं। मैंने उसके बाद उनकी मोहब्बत की बातें भी की थीं, लेकिन किसी ने उस पर गौर नहीं किया। याद रखिए माफी मांगने वाला बड़ा होता है।

आमिर की इन बातों पर अदनान थोड़ा असहज हुए और उन्होंने आमिर की बात बीच में काटने की कोशिश भी की। लेकिन एंकर लगातार बोलता रहा। उसने यह भी कहा कि बाहर आप जिनके साथ काम करते हैं वो चला जाता है। आमिर के शो की यह क्लिप सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुई। जिसके बाद अदनान ने अपना माफीनामा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। अदनान ने इरफान खान के साथ ए माईटी हार्ट में और श्रीदेवी के साथ मॉम में काम किया था।

##

अदनान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इरफान और श्रीदेवी के परिवार से इस अशोभनीय मजाक के लिए माफी मांगी। उन्होंने लिखा-मैं क्या महसूस कर रहा हूं और मुझे क्या कहना है,मुझे यह भी नहीं पता।इसे कैसे व्यक्त करूं। मैं शो में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था और दुर्भाग्य से यह घटना हुई। आमिर ने जिस बात को मजाक में कहा वह बेहद संवेदनशील था। इसलिए नहीं के वे दोनों मेरे करीब थे, बल्कि मानवता की दृष्टि से भी ये बात गलत है। यह बहुत गलत चयन था। जिससे उनके और मेरे अलावा पूरे देश की छवि खराब हुई है। मैं दोनों के परिवार और प्रशंसकों से माफी मांगता हूं। मुझे एक सबक मिला है, आगे से मैं किसी भी शो में इस तरह की चीजों को बर्दाश्त नहीं करूंगा।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो अदनान के इंस्टाग्राम से साभार


View Details..

फेसबुक पर सबसे बड़ा फंड रेजिंग इवेंट बना आई फॉर इंडिया, कोरोना पीड़ितों के लिए जुटाए 52 करोड़ रुपए, डोनेशन अब भी जारी

बॉलीवुड, हॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सितारों ने 3 मई को देश का सबसे बड़ा वर्चुअल कॉन्सर्ट फेसबुक पर लाइव किया था। इस आयोाजन का उद्देश्य कोरोना पीड़ितों के लिए फंड इकट्‌ठा करना था। ये सितारे और इनकी ये कोशिश रंग लाई है। करण जौहर ने इस इवेंट से जमा हुए फंड की जानकारी शेयर की है।

करण, जोया अख्तर के साथ इस इवेंट के प्रमुख सूत्रधार रहे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा-फेसबुक पर दुनिया के सबसे बड़े फंड रेजर के रूप में आई फॉर इंडिया ने 52 करोड़ रुपए जुटाए हैं और यह सिलसिला जारी है। इस फंड में 4.3 करोड़ रुपए ऑनलाइन, कार्पोरेट डोनर से 47.77 करोड़ रुपए आए। यह गिनती अभी चल रही है। यह पूरा फंड कोविड-19 रिलीफ में जाएगा।

रविवार 3 मईशाम 7:30 बजे शुरू हुए इस कॉन्सर्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, गुलजार, एआर रहमान, जावेद अख्तर, ब्रायन एडम्स, विल स्मिथ,सोनू निगम,ऋतिक रोशन, निक जोनस, विकी कौशल,आयुष्मान खुराना, कपिल शर्मा, उस्ताद अमजद अली खान, अनुष्का शंकर,प्रियंका चोपड़ा, आमिर खान, अनिल कपूर, रणवीर सिंह,अभिषेक बच्चन जैसे 85 से ज्यादासितारों ने अपनी प्रस्तुति और संदेश दिए। गिव इंडिया प्लेटफॉर्म को फंड देकर मदद करने के लिएइस इवेंट मेंसितारों नेi Can, i Will, i Must Help स्लोगन दोहराकर मदद की अपील की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
I For India became Biggest Fundraiser on facebook Raises 52 crore for Covid 19 relief Work


View Details..

जैकलीन ने ठुकराया था सलमान खान की 'लंदन ड्रीम्स' फिल्म करने का ऑफर, एक्ट्रेस ने बताया कैसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

जैकलीन फर्नांडिस हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी कलाकार हैं। अपने नए गाने 'गेंदा फूल' के रिलीज के बाद अब उन्होंने नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' में अहम भूमिका निभाई है। इस थ्रिलर फिल्म में मनोज बाजपाई और मोहित रैना ने भी उनका साथ दिया है। जैकलीन बॉलीवुड में सलमान खान को अपना सबसे करीबी मित्र मानती है और दैनिक भास्कर से खास बातचीत के तहत जैकलीन ने सलमान खान के साथ अपनी पहली मुलाकात की यादें साझा की है।

भास्कर के अंकित तिवारी को दिए एक इंटरव्यू में जैकलीन ने सलमान से हुई अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया, "सलमान खान से मेरी पहली मुलाकात का किस्सा बेहद दिलचस्प है। मुझे याद है कि उस वक्त मैंने 'अलादीन' फिल्म साइन की थी और उसी दौरान मुझे सलमान खान की तरफ से फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' ऑफर हुई थी पर चुकी मैं 'अलादीन' साइन कर चुकी थी मैं उस वक्त सलमान खान के साथ काम नहीं कर पाई लेकिन हमारी पहली मुलाकात इसी सिलसिले में हुई थी। उनके साथ काम तो नहीं कर पाई लेकिन मैं और सलमान बहुत अच्छे दोस्त बन गए। उसके बाद करीब 4 साल तक हमें साथ काम करने के लिए रुकना पड़ा और फिर हम फिल्म किक में पहले बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आए'।

सलमान के फार्महाउस में ऐसे बीत रहा है समय

जैकलीन इन दिनों सलमान खान के साथ उनके पनवेल फार्महाउस में ही हैं। इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा, "सबसे पहले तो मैं यही कहना चाहूंगी कि मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि इस लॉकडाउन के दौरान मैं घर के भीतर हूं और सुरक्षित हूं वरना बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो बाहर जूझ रहे हैं। मैं हमेशा एक्सरसाइज करके अपने आप को पॉजिटिव रखना पसंद करती हूं। इस खाली वक्त में स्विमिंग और घुड़सवारी का आनंद ले रही हूं। इस वक्त मैं अपने वर्कआउट पर भी काफी ध्यान दे रही हूं और साथ ही कुछ किताबें भी पढ़ रही हूं।

लॉक डाउन में खाना बनाने की कोशिश रही असफल

मैं नेचर के कभी इतना करीब नहीं रह पाई और यह पहली बार है कि मैं अपना खाली समय प्रकृति के साथ बिता रही हूं । कुकिंग की बात करें तो मैंने दो बार सभी के लिए मटन पकाने की कोशिश की थी लेकिन मैं दोनों बार ही असफल रही। इसलिए मैने खाना बनाने का ख्याल फिलहाल मन से निकाल दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jacqueline fernandez reveals that she has rejected salman khan's london dreams, also share how they met for first time


View Details..

इतिहास में यह पहली बार ऑनलाइन होगी KBC के रजिस्ट्रेशन से लेकर पार्टिसिपेंट्स के चुनाव की प्रक्रिया

पॉपुलर गेम रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर टेलीविजन स्क्रीन पर लौट रहा है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के माहौल के बीच शो के होस्ट अभिताभ बच्चन ही केबीसीके 12वें सीजन में नजर आएंगे । खबर यह है कि शो के रजिस्ट्रेशन की प्रकिया 9 मई से शुरू हो रही है। केबीसीके इतिहास में यह पहली बार होगा जब शो के रजिस्ट्रेशन से लेकर पार्टिसिपेंट्स के चुनाव तक पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होगी।

चैनल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘हर चीज को ब्रेक लग सकता है। नुक्कड़ की चाय को, चाय पर होने वाली हैलो-हाय को। सड़कों के साथ यारी को, ट्रिपल सीट सवारी को। हर चीज को ब्रेक लग सकता है। ऑफिस वारी चकरी को, आधी रात वाली तफरो को, शॉपिंग मॉल वाले प्यार को, चौराहे के यार को। हर चीज को ब्रेक लग सकता है, लेकिन एक चीज है जिसे कभी ब्रेक नहीं लग सकता है और वो है सपनों को’।

इस बार शो की टैगलाइन भी रोचक है और लोगों को कोरोना वायरस और लॉकडाउन की नेगेटिविटी से उबरने की प्रेरणा देती है। टैग लाइन है - 'हर चीज को ब्रेक लग सकता है...सपनों को नहीं'। लॉकडाउन की वजह से टीवी और बॉलीवुड का सारा काम बंद है। ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन ने ये प्रोमो वीडियो अपने घर पर ही शूट किया है।

क्विज शो और गेम से बढ़कर है केबीसी-नितेश तिवारी, लेखक-निर्देशक

हर साल जब भी हम केबीसी के बारे में सोचना शुरू करते हैं तो हम कई तरह की बारीकियों पर गौर करते हैं, ताकि एक प्रभावी प्रस्तुतीकरण बनाया जा सके। हालांकि इस बार हम जिस माहौल में हैं, उसी विषय को इस प्रोमो फिल्म में शामिल किया गया है। केबीसी लोगों के लिए सिर्फ एक गेम या क्विज नहीं है। यह इससे कहीं ज्यादा है। यह लोगों के सपने सच करने का एक बड़ा मौका है। हमारे देश की विविधता को ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यक्ति सपने देखना नहीं छोड़ता। असल में सपने ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते हैं और यही इस फिल्म के पीछे का विचार है। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग करना भी चुनौतीपूर्ण था। पहले मैंने खुद ही एक स्क्रैच फिल्म की शूटिंग की और इसे श्री बच्चन को दिखाने के लिए भेजा ताकि उन्हें मेरे विजन का आइडिया मिल सके। इसके बाद श्री बच्चन ने पूरी फिल्म खुद ही अपने घर पर शूट की। मैं उम्मीद करता हूं कि यह कैंपेन दर्शकों को पसंद आएगा और वे इसमें दिल खोलकर हिस्सा लेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
kaun banega crorepati 12, first time in history, from the registration of KBC to the process of election of participants will be online


View Details..

ऋतिक ने पियानो पर बजाया 'तेरे जैसा यार कहां', बोले- इसके लिए रोजाना 7 घंटे प्रैक्टिस की

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए राशि जुटाने के मकसद से रविवार रात फेसबुक पर देश का सबसे बड़ा वर्चुअल कॉन्सर्ट 'आई फॉर इंडिया' आयोजित किया गया। जिसमें ऋतिक रोशन ने फैंस को अपना पियानो टैलेंट दिखाया। उन्होंने फिल्म 'याराना' के गाने 'तेरे जैसा यार कहां' की धुन पियानो पर बजाकर बताई और साथ में उसे गाकर भी सुनाया। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा, 'तो समीकरण इस प्रकार है: नॉन पियानिस्ट+नॉन सिंगर*7 घंटे। आई फॉर इंडिया। जोया और करण के अलावा इतने आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए हम सबको साथ जोड़ने वाली पूरी टीम को धन्यवाद।' एक्टर के मुताबिक इस गाने की प्रैक्टिस के लिए उन्होंने रोजाना 7 घंटे प्रैक्टिस की थी।

वीडियो में ऋतिक ने लोगों से मदद के लिए कहा

वीडियो की शुरुआत में ऋतिक कहते हैं, 'हैलो एवरीवन, मैं ऋतिक रोशन हूं और मैं इस शानदार पहल का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। बहुत से ऐसे लोग हैं जो हमारे लिए अपनी जान दांव पर लगाकर कोरोना से लड़ रहे हैं, इसलिए उनके लिए जितना हो सकें, जरूर दान करें। धन्यवाद।' इसके बाद वे पियानो के बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'वैसे मैं इसमें बहुत अच्छा तो नहीं हूं, लेकिन मैंने कड़ी मेहनत करते हुए आपके लिए कुछ तैयार किया है। उम्मीद है आपको पसंद जरूर आएगा। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए और स्वस्थ रहिए।'

कई सेलेब्स ने कमेंट कर तारीफ की

ऋतिक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए करण जौहर ने लिखा, 'थैंक यू डुग्गू। तुम्हारी परफॉर्मेंस तुम्हारी तरह ही विशेष थी।' वहीं उनके पिता राकेश रोशन ने लिखा, 'तुमने दिल से गाया।' होस्ट और कॉमेडियन

मनीष पॉल ने लिखा, 'ये कितना अच्छा था सर... मैं भी इस पर अपने हाथ आजमा रहा हूं, पियानो प्यारा है।' 'सुपर 30' में ऋतिक की हीरोइन रहीं मृणाल ठाकुर ने लिखा, 'सो स्वीट'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पियानो सीखने के लिए ऋतिक रोजाना 7 घंटे की प्रैक्टिस करते हैं। (फोटो/वीडियो साभारः ऋतिक के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

अनुपम खेर ने शेयर किया पिता की प्रार्थना सभा में लिए फोटो पर बना मीम, बोले- दुख भी हंसी में बदल सकता है

अनुपम खेर ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फनी कैप्शन लिखी हुई एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे और उनके छोटे भाई राजू खेर दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो पर लिखा था, 'इन दिनों रविवार और सोमवार इसी तरह दिखते हैं'। अनुपम ने भी इस मीम को शेयर करते हुए इसे बनाने वाले शख्स की क्रिएटिविटी की तारीफ की। साथ ही इस फोटो के पीछे की कहानी बताते हुए लोगों का उत्साहवर्धन भी किया।

इसे शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'इन दिनों रविवार और सोमवार इसी तरह दिखते हैं। उस शख्स को शाबासी जिसने मेरे और मेरे भाई राजू खेर का ये मीम बनाया। इसमें छुपी रचनात्मकता और हास्य पसंद आया। जय हो'।

पिता की प्रार्थना सभा की है फोटो

आगे उन्होंने बताया, 'खास बातःइस फोटो को 8 साल पहले हमारे पिता के निधन के बाद हुई प्रार्थना सभा में लिया गया था। आप देखें दुखद घटना भी किसी दिन हास्य में बदल सकती है। बस आपको इंतजार करना होगा। समानता, ये लॉकडाउन अवधि भी बीत जाएगी।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुपम खेर के मुताबिक ये तस्वीर साल 2012 में उनके पिता के निधन के बाद हुई प्रार्थना सभा की है। (फोटो/वीडियो साभारः अनुपम के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

जब बिट्टू ने पूछा बढ़ी हुई दाढ़ी पर सवाल तो खीझ गए अनुपम खेर, अपनी जगह से चले गए

लॉकडाउन में अनुपम खेर ट्विटर पर अपने विशेष सेगमेंट 'व्हेन बिट्टू मीट्स अनुपम' के जरिए फैन्स का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने नया वीडियो साझा किया, जिसमें बिट्टू अनुपम की बढ़ी हुई दाढ़ी को लेकर उनसे सवाल कर रहा है। दोनों के बीच इस कदर बहस हुई कि आखिर खीझकर अनुपम को अपनी जगह छोड़कर जाना पड़ा।

अनुपम ने लिखा- आसान काम करने का क्या फायदा
वीडियो के कैप्शन में अनुपम ने लिखा है, "बिट्टू ने एक बार फिर सिखाया अनुपम को सबक। बिट्टू, दाढ़ी वाले अनुपम से बहुत साधारण सवाल पूछता है और अनुपम को शीशा भी दिखाता है। ये दोनों रोल करना मेरे लिए बहुत मुश्किल होता है, लेकिन आसान काम करने का क्या फ़ायदा। तो लीजिए मजा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anupam Kher was irritated to bittu when he asked about his beard


View Details..

अनिल कपूर को याद आई इरफान खान की हंसी, संजय दत्त बोले- मुस्कुराते हुए काम करना मुझे चिंटूजी ने सिखाया

बीते हफ्ते फिल्म इंडस्ट्री को दो दिन में लगातार दो बड़े झटके लगे जब इरफान खान और ऋषि कपूर का असामयिक निधन हो गया। इरफान 29 अप्रैल को तो ऋषि 30 अप्रैल को चल बसे। उनके जाने के दुख से बॉलीवुड अबतक नहीं उबर सका है। सोमवार को अनिल कपूर और संजय दत्त ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज लिखते हुएइन दोनों सितारों को याद किया।

अनिल कपूर ने इरफान खान को याद करते हुए लिखा, 'ये तस्वीरें कई सारी यादें वापस लाती हैं। उनकी हंसी में ऐसा कुछ खास था जो तुरंत ही उनके आसपास के लोगों को भी हंसने पर मजबूर कर देता था। ये उन तमाम चीजों में से एक है, जो मैं हमेशा इरफान के बारे में याद करता हूं...।' इस मैसेज के साथ अनिल ने उनके साथ ली गई अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। जो कि फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' की रिलीज के बाद किसी अवॉर्ड सेरेमनी की हैं।

संजय दत्त को सताई ऋषि कपूर की याद

उधर संजय दत्त ने ऋषि कपूर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'एक बात जो चिंटू सर ने मुझे सिखाई वो ये कि किसी भी काम को हमेशा चेहरे पर मुस्कान के साथ करना। इस बात को ग्रहण करने में थोड़ा वक्त लगेगा कि वे अब हमारे साथ नहीं हैं। वे मेरे लिए हमेशा एक बड़े भाई की तरह रहे हैं। विश्वास नहीं कर सकता कि वे चले गए हैं।' इस पोस्ट के साथ संजय ने ऋषि कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें रणबीर भी दिखाई दे रहे हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनिल कपूर को इरफान खान की हंसी याद आई, तो संजय दत्त ने बताया कि ऋषि कपूर ने ही उन्हें हर काम मुस्कुराहट के साथ करना सिखाया था।


View Details..

मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन की अपील- थिएटर का सम्मान करें, इनके खुलने पर ही फिल्मों को रिलीज करें प्रोड्यूसर

मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने स्टूडियो पार्टनर, प्रोड्यूसर्स, कलाकारों और कंटेंट क्रिएटर से अपील की है कि वे अपनी फिल्मों की रिलीज रोक लें। एमआईए ने कहा है कि फिल्मों को थिएटर खुलने के बाद ही रिलीज किया जाए। एमएआई ने ये अपील उन रिपोर्ट्स के बाद की है, जिनमें कहा जा रहा था कि देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच कई फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है।


थिएटर्स का सपोर्ट करें प्रोड्यूसर और कलाकार
एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अक्षय कुमार स्टारर लक्ष्मी बॉम्ब को डिजिटली रिलीज किया जाएगा। एमएआई ने प्रोड्यूसर्स से कहा- थिएटर की विशेष खिड़की का सम्मान करें। हम सभी प्रोड्यूसर्स, कलाकारों से अपील करते हैं कि हम इस इंडस्ट्री का विशेष अंग हैं और अपनी फिल्मों की रिलीज थिएटर खुलने तक रोककर आप सिनेमा एग्जिबिशन सेक्टर का सपोर्ट करें।

जब यह संकट कम होगा तो नई फिल्मों और उनकी बढ़ी हुई मांग फिल्म व्यापार को बढ़ाएगी और इंडस्ट्री पुनर्जीवित करने में बहुत बड़ा योगदान करेगी। बड़े पर्दे पर फिल्मों को देखने का सामाजिक अनुभव सुरक्षित रखा जाना चाहिए और यह सभी लोगों के सम्मिलित प्रयास से संभव है। एमएआई 18 रीजनल और नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन को रिप्रेजेंट करता है। इनमें पीवीआर, आईनॉक्स, कार्निवाल और सिनेपोलिस जैसे मल्टीप्लैक्स शामिल हैं। एमएआई देशभर में 2900 स्क्रीन ऑपरेट करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Coronavirus Lockdown News Update; Multiplex Association (MAI) Writes Producers Over Exclusive Theatrical Shows (Netflix Amazon)


View Details..

सलमान खान ने पनवेल फार्महाउस से गरीबों के लिए ट्रैक्टर और बैलगाड़ियों में भरकर भेजा राशन और खाने-पीने का सामान

सलमान खान लॉकडाउन के चलते अपने मुंबई स्थित घर पर नहीं बल्कि अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर वक्त बिता रहे हैं। वह कुछ काम के सिलसिले में पनवेल गए थे लेकिन लॉकडाउन घोषित होने के बाद वहीं फंस गए। सलमानपहले कई वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं जिनमें वह लोगों से घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। अब उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पनवेल के आसपास के गांव में रहने वालेगरीबों के लिए राशन और खाने-पीने के सामान का इंतजाम करते दिख रहे हैं।


जैकलिन ने भी सलमान की मदद:वीडियो में देखा जा सकता है कि फार्महाउस से राशन और खाने-पीने के सामान के पैकेट्स को सलमान अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर और बैलगाड़ियों में भरवा रहे हैं। इस काम में जैकलिन फर्नांडीज, यूलिया वंतूर, वलुश्चा डिसूजा, निकेतन मधोक, कमाल खान और अन्य लोग भी उनका साथ देते नजर आ रहे हैं। सलमान ने वीडियो शेयर करते हुए इन सभी को मदद करने के लिए धन्यवाद भी कहा है।


आर्थिक मदद भी कर रहे सलमान: कोरोना के चलते फिल्म इंडस्ट्री के दैनिक वेतन पर काम करने वाले वर्कर्स की मदद भी सलमान कर रहे हैं। अपने बीइंग ह्युमन फाउंडेशन के जरिएउन्होंने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के 25,000 वर्कर्स के अकाउंट में खुद दो महीने के लिए 6000 रु. ट्रांसफर किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actor Salman Khan donated food to the villages around his Panvel farmhouse amid the lockdown


View Details..

ऋषि कपूर को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, बोले- जब वे गए तो उनके चेहरे पर सौम्य मुस्कान थी

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर पिछले 5 दशक से अमिताभ बच्चन के दोस्त थे। यही वजह है कि उनके निधन के चार दिन बाद भी बिग बी उनके गम से बाहर नहीं आ पाए हैं। सोमवार सुबह उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे काफी दुखी नजर आ रहे हैं। साथ ही दुनिया छोड़कर जा चुके अपने दोस्त की यादें भी साझा कर रहे हैं। हालांकि, यह वही संदेश है, जो अमिताभ ने 30 अप्रैल की रात अपने ब्लॉग में लिखा था।

अमिताभ बोले- वे गए तो उनके चेहरे पर सौम्य मुस्कान थी
भावुक अमिताभ वीडियो में कह रहे हैं- मैंने ऊर्जावान, चुलबुला, आंखों में शरारत लिए चिंटू के दुर्लभ पलों को देखा था। जब एक शाम मुझे राजजी के घर पर आमंत्रित किया गया था। इसके बाद मैंने उन्हें अक्सर आरके स्टूडियो में देखा, जब वे फिल्म 'बॉबी' के लिए प्रशिक्षित हो रहे थे। और अभिनय की बारीकियां सीख रहे थे। वे आत्मविश्वास के साथ चलते थे जैसे उनके दादा पृथ्वीराज जी चलते थे।

हमने कई फिल्मों में साथ काम किया। जब वे अपनी लाइन बोलते थे, तो आपको उनके हर शब्द पर भरोसा होता था। उनका कोई विकल्प नहीं था। जिस दक्षता से वे गानों में लिप्सिंग करते थे, वैसा और कोई नहीं कर सकता। सेट पर उनका खिलंदड़ स्वभाव बेहद प्रभावी होता था। गंभीर दृश्यों पर भी वे हास्य ढूंढ लेते थे और सभी एकदम से हंस पड़ते थे।

न सिर्फ सेट पर... किसी औपचारिक समारोह में भी उनका व्यवहार ऐसा ही होता था। वे माहौल को हल्का-फुल्का बनाए रखते थे। अगर सेट पर वक्त मिलता था तो वो ताश निकाल लेते थे और दूसरों को खेलने के लिए बुला लेते थे। इस गेम में गंभीर स्पर्धा होती थी। यह मनोरंजन मात्र नहीं बचता था। इलाज के दौरान उन्होंने अपनी हालत पर कभी अफसोस नहीं जाहिर किया। हॉस्पिटल जाते वक्त वे हमेशा कहते रहे कि रूटीन विजिट है। जल्द फिर मिलते हैं।

जीवन में आनंद से जीने का जीन उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला था। मैं उनसे मिलने कभी अस्पताल नहीं गया क्योंकि मैं उनके हंसमुख चेहरे पर संकट नहीं देखना चाहता था। लेकिन एक बात तय है, जब वे गए तो उनके चेहरे पर एक सौम्य मुस्कान थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan Got Emotional After Remembering Late Rishi Kapoor


View Details..

रकुलप्रीत को याद आया बचपन, भाई के साथ खेले 'चिड़िया उड़', 'कबड्डी' और 'डॉग एंड बोन' जैसे गेम्स

लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह खुद को व्यस्त रखने के लिए कई मजेदार चीजें कर रही हैं। इसी दौरानहाल ही में उन्होंने अपने भाई अमनप्रीत के साथ मिलकर घर पर बचपन के कुछ गेम्स खेले। जिसका वीडियो रकुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में वे 'डॉग एंड बोन', 'कबड्डी' और 'चिड़िया उड़' जैसे खेल खेलते नजर आए।

इस वीडियो को शेयर करते हुए रकुल ने लिखा, 'जब समय आपको अपने बचपन में वापस ले जाता है।' वीडियो में शुरुआती दो गेम्स में तो रकुल जीत जाती हैं, लेकिन चिड़िया उड़ में उनका भाई उनसे जीत जाता है और फिर वो गेमके रूल के मुताबिक अपनी बहन को हाथ पर चांटा मारते हुए सजा भी देता है। वीडियो के आखिरी में लिखा था, 'अगर आप अपने परिवार के साथ हो तो, सब चीजें मजेदार हो जाती

हैं।'

कुछ पहले बताया था अपना रुटीन

इससे कुछ दिन पहले रकुल ने एक खास वीडियो शेयर करते हुए लॉकडाउन के दौरान सुबह उठने के बाद अंगड़ाई लेने से लेकर रात को सोने से पहले उबासी लेने तक बीच में वे क्या-क्या काम करती हैं इस बारे में बताया था। इस वीडियो को उन्होंने 'रिपीट' नाम दिया था।

##

भाई के बर्थडे पर लिखा था इमोशनल मैसेज

इससे पहले 1 अप्रैल को अपने छोटे भाई के जन्मदिन पर रकुल ने एक इमोशनल मैसेज लिखते हुए उसे बधाई दी थी। रकुल ने लिखा था, 'मुझे 1993 से हंसाता आ रहा है... हैपी.. हैपी बर्थडे अमनप्रीत, मेरे छोटे भाई लेकिन ज्यादा छोटे नहीं। तुम ही मेरे जीवन की ऊर्जा हो, मेरा दोस्त, मेरा ना रुकने वाला मनोरंजन, मेरी ताकत। ये साल तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए। ढेर सारा प्यार मोगली...'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रकुलप्रीत का भाई अमनप्रीत उनसे ढाई साल छोटा है। (फोटो/वीडियो साभार- रकुल के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

कोरोना ने उड़ा दी अल्का याग्निक की नींद, लता मंगेशकर और किशोर कुमार के गाने सुनकर बीत रहा है मुश्किल समय

सिंगर अल्का याग्निक इन दिनों पीएम केयर फंड में फंड जुटानेके लिए काम कर रही हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने अपनी लॉकडाउन डायरी पर बात की है। उन्होंने बताया कि किशोर कुमार और लता मंगेशकर के गाने सुनकर वो कोरोना लॉकडाउनकी टेंशन भगाने के लिए संगीत थैरेपी ले रही हैं।

Q. संगीत सेतु के बारे में कुछ बताइये?

यह कदम ISRA यानी की इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन द्वारा शुरू किया गया है।इसके लिए मैं पहले भी लाइव परफॉर्मेंस दे चुकी हूं, ताकि हम पी एम फंड के लिए योगदान दे सके जिससे कोरोना से ग्रसित लोगो की मदद हो सके और इसके लिए इस बारहम सबने एक एंथम बनाया है जिसमे 100 सिंगर्स ने हिस्सा लिया है जिसे लोग 3 मई को टेलीविजन और अलग-अलग माध्यम से सुन सकते है और देख भी सकते है। इससेअलग अलग स्टेट से सिंगर्स जुड़े हैं और सभी ने बिना इंस्ट्रूमेंट के इस एंथम को गाया है इस आपदा से लड़ रहे डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों के लिए एक तोहफे के रूप में इसे गाया गया है।

Q. लॉक डाउन में क्या क्या कर रही हैं?

मैं ज्यादातर लता मंगेशकर और किशोर कुमार जी के गाने सुनती हूं। और संगीत सेतु का काम कर रही हूं जिसमें ज्यादातर समय निकल जाता है। इसके साथ ही रियाज करती हूं, प्राणायाम करती हूं, बच्चे साथ में हैं तो उनके साथ समय गुजारती हूं। साथ ही ऊपर वाले की कृपा का इंतजार कर रही हूं कि कब हम सब कोरोना वायरस जैसी समस्या से बाहर निकलेंगे।

Q. आपको सोना बहुत पसंद है,क्या अब आप सो पा रही हैं?

जी नहीं यह बात सही है कि मुझे सोना पसंद है लेकिन जब से यह आपदा आई है तब से मेरी रातों की नींद उड़ गई है और मैं सो नहीं पाती हूं। अब बस इसी इंतजार में हूं कि आखिर इस समस्या से हम कब बाहर निकलेंगे और अपनी आम जिंदगी जिएंगे। खासकर मुझे उन लोगों के लिए बुरा लगता है जो अपने गांव या शहर से यहां काम करने के लिए आया था और अब उनके पास काम नहीं है जो रोज कमा कर अपने घर का खर्च चलाते थे अब उनके पास काम नहीं कैसे उनका घर चल रहा होगा ? उनके पास खाने के लिए कोई रास्ता नहीं है सरकार कर रही है कई सारे अच्छे कदम उठाए हैं लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो अभी भी परेशानी में है।जहां तक नींद का सवाल है वह तो उड़ गई है । इसके साथ ही मैं कोशिश करती हूं कि ऑनलाइन आ सकूं जितना ज्यादा हो सोशल मीडिया के जरिए और मुश्किल समय में लोगों को ज्यादा से ज्यादा एंटरटेन करूं ।

Q. एंटरटेन करने के लिए संगीत को कितना फायदेमंदमानती हैं ?

जी बिल्कुल, संगीत बहुत ही मोटिवेशनल होता है संगीत न केवल लोगों का मनोरंजन करता है बल्कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी लाता है और हौसला भी बढ़ाता है। संगीत थैरेपी की तरह काम करता है संगीत को हम मेडिसीन के रूप में भी देख सकते हैं। संगीत हीलर का काम करता है और दिल ओर दिमाग को शांत करता है तो उसका फायदा उठाना चाहिए हमें और लोगों को म्यूजिक के जरिए हौसला आना चाहिए और प्यार बढ़ाना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona blew s Alka Yagnik's sleep, Singer shares her lockdown diary say 'listening kishore kumar and lata mangeshkar's song'


View Details..

'खिचड़ी' फेम अनंग देसाई बोले- जब कॉलेज में था तो केक की जगह लड्डू खाकर मनाता था जन्मदिन

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी)से एक्टिंग का कोर्स खत्म करके प्रोफेशनल लाइफ शुरू करने वाले अनंग देसाई 67 साल के हो गए हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में अनंग ने अपनी एक्टिंग जर्नी पर खुलकर बात की। साथ ही बताया कि जब वे एनएसडी थे, तब अपना बर्थडे केक की जगह लड्डू खाकर मनाते थे। अनंग की पहली फिल्म 'गांधी' 1982 में आई थी।वहीं, उनका सीरियल 'आज से स्वराज' था। उनका सीरियल 'खिचड़ी' काफी पॉपुलर हुआ है।

अपनी जर्नी के बारे में अनंग ने जो कहा, पढ़िए उन्हीं की जुबानी
भगवान का शुक्र है कि अब तक का सफर बहुत सुखद रहा है। 1982 में 'गांधी' फिल्म आई, जिसमें मैंने जे. बी कृपलानी का रोल प्ले किया था। इसके बाद दिल्ली से ही 'आज से स्वराज' सीरियल किया। उसके बाद मुंबई आ गया। जिन फिल्मों में काम करने में मजा आया, उनमें 'हमारा दिल आपके पास है', 'यादें' और 'जुर्म' शामिल हैं।

अमरीश पुरी के साथ 'गांधी' फिल्म की थी। वे बहुत बड़े कलाकार थे। लेकिन जब भी मिलते थे, तब बड़े गर्मजोशी के साथ मिलते और प्यार से बातें करते थे। 'गांधी' के बाद जब भी किसी अन्य फिल्म में हमारी कास्टिंग हो जाती थी, तब बोलते थे अरे इधर भी आ गए।

'कहो ना प्यार है' के बाद ऋतिक रोशन का बड़ा क्रेज था। उसके बाद 'यादें' की शूटिंग शुरू हुई थी। एक बार जब इस फिल्म की शूटिंग उदयपुर में करके हम मुंबई लौट रहे थे, तब मेरी पत्नी ने कहा कि अगर ऋतिक के साथ एक ही फ्लाइट में आ रहे हो तो एयरपोर्ट पर बच्चे उनसे मिलना चाह रहे हैं।मैंने ऋतिक से रिक्वेस्ट की कि एयरपोर्ट के बाहर दो मिनट के लिए रुक जाएंगे तो बच्चे आपसे मिल लेंगे। ऋतिक ने बात मान ली और वे बच्चों से बड़े अच्छे से मिले। बातें की और फोटो भी खिंचवाईं।

मेरा संघर्ष ऐसा नहीं रहा कि रोड पर सोया हूं। निर्माता-निर्देशक से मिलने का एक संघर्ष जरूर रहा है। प्रोड्यूसर- डायरेक्टर कभी मिलते तो कभी नहीं मिलते। मिलने पर उन्हें बताना पड़ता था कि मैं एक एक्टर हूं और काम करना चाहता हूं।

मुंबई आया तो श्याम बेनेगल 'भारत एक खोज' बना रहे थे। उन्होंने दिल्ली में मेरा एक प्ले देखा था। इसलिए जब मैं बेनेगल से 'भारत एक खोज' में काम मांगने गया तो मुझे ज्यादा परेशानी नहीं हुई। क्योंकि वे मेरे परफॉर्मेंस से वाकिफ थे। उनके साथ जुड़ने के बाद 'भारत एक खोज' में अलग-अलग रोल प्ले किए।

यही वह समय था, जब महेश भट्ट से मिलने गया। उन्होंने कहा वक्त मिलेगा तो जरूर बुलाता हूं। उन्होंने काफी समय बाद मुझे फिल्म 'जुर्म' के लिए बुलाया। जिसमें विनोद खन्ना, संगीता बिजलानी जैसे एक्टर्स थे। उसके बाद उनके साथ ऐसा एसोसिएशन हुआ कि 'गुनाह', 'गुमराह', 'आशिकी' जैसी फिल्मों के साथ-साथ वहीदा रहमान के साथ एक टेली फिल्म में भी मुझे कास्ट किया गया। एक अच्छा सिलसिला चल निकला। सतीश कौशिक, अनुपम खेर के साथ में काफी काम किया, जो राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से मेरे अच्छे दोस्त हैं।

'खिचड़ी' सीरियल में मेरा बाबू जी का रोल लोगों को बहुत पसंद आया। यह मेरे करियर का लैंड मार्क भी रहा। इस पर फिल्म भी बनी, जो बहुत लोकप्रिय हुई। मेरे रोल को बहुत सराहा गया और अवॉर्ड भी मिले। कॉमेडी प्रोग्राम में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन 'खिचड़ी' के सेट पर हम सभी एक टीम की तरह हो गए थे। साथ में भोजन करते थे और खूब हंसी मजाक भी करते। कई बार रिहर्सल और टेक देने के दौरान हम सबकी हंसी छूट जाती थी, क्योंकि आतिश कपड़िया ने इस शो को लिखा ही ऐसा था। फिर दोबारा टेक देने पड़ते थे।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी मैं अभिनय कर रहा हूं। इसमें नेटफ्लिक्स के लिए एक वेब फिल्म है और दूसरी अमेजॉन प्राइम के लिए है। इनकी आधी शूटिंग कंप्लीट हो गई है। दोनों में अच्छे किरदार कर रहा हूं।ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छे रोल और अच्छी स्क्रिप्ट पर ही काम करूंगा।

मैं उन वेब सीरीज को करने में सहमत नहीं हूं, जिनमें बोल्ड सीन होते हैं। ऐसा करना भी नहीं चाहूंगा। परफॉर्मेंस और कैरेक्टर बेस रोल ही करता हूं। वेब सीरीज में भी अच्छी-अच्छी कहानियां आ रही हैं। ऐसा नहीं है कि अश्लीलता ही दिखाई जाए।

मेरी भी कोशिश होती है कि पिछली बार से अच्छा करूं और उत्सुकता बनी रहे तभी कलाकार जिंदा रहता है। अगर तृप्त हो गए, तब आगे कैसे बढ़ेंगे। हां, खुश किस्मत रहा हूं कि कि मुझे लगातार काम मिलता रहा है। जर्नी से खुश हूं, यही अच्छी बात है।

बर्थडे खुशी का दिन होता है और परिवार के साथ खुश रहते हैं। जब छोटे थे, तब दोस्तों को बुलाकर बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करते थे। बच्चों के साथ खाना-पीना हो जाता था और गेम्स खेलते थे। बड़े हुए और कॉलेज में आए तो फ्रेंड्स को बाहर खिलाने ले जाते थे। शादी के बाद सिर्फ पत्नी के साथ बर्थडे पार्टी पर कहीं बाहर खाना खाने जाता था।

अब बच्चे और दोस्त हो गए हैं, तो घर पर लोगों को बुलाते हैं। इस बार लॉकडाउन है तो सिर्फ परिवार के साथ घर पर हूं। हां, केक जरूर काटूंगा।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के समय जब हम सब हॉस्टल में थे, तब केक नहीं मिलता था। तब बेसन के लड्डू को केक बनाकर खाते और हॉस्टल के कमरे में सेलिब्रेट करते थे। फिर शाम को अनुपम खेर, सतीश कौशिक, गोविंद नामदेव समेत चार-पांच लोगों के साथ बाहर खाना खाने जाते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anang Desai Birthday Special: Actor Talks About His Journey


View Details..

पत्नी नीतू ने कहा ऋषि कपूर का इलाज करने वाले डॉक्टर्स को शुक्रिया, लिखा- उन्होंने अपनों की तरह उनका ख्याल रखा

सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं। 30 अप्रैल को उन्होंने मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनके जाने से कपूर परिवार गम में डूबा हुआ है। खासकर पत्नी नीतू सिंह के लिए यह जिंदगी की सबसे बड़ी क्षति है, जिसकी पूर्ती कभी नहीं की जा सकती। फिर भी वे खुद को संभाल रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए एचएन हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, नर्सेस का शुक्रिया अदा किया है, जो अंतिम पलों तक ऋषि का ख्याल रखते रहे।

'डॉक्टर्स ने ऐसे ख्याल रखा, जैसे कि वे उनके अपने थे'
नीतू ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "एक परिवार के तौर पर हमें इस क्षति का गहरा अहसास है। जब हम साथ बैठते हैं और पिछले कुछ महीनों में पीछे मुड़कर देखते हैं तो अपार आभार महसूस करते हैं। आभार एचएन हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के प्रति। डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी की अगुवाई वाली डॉक्टर्स, ब्रदर्स और नर्सेस की टीम मेरे पति का ऐसे ख्याल रख रही थी, जैसे वे उनके अपने थे। वे हमें ऐसे सलाह दे रहे थे, जैसे कि वे हमारे अपने थे और इन सब के लिए मैं सभी का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करती हूं।"

नीतू ने अपने अंदाज में दी थी ऋषि को अंतिम विदाई
इससे पहले 2 मई यानी शनिवार को नीतू ने सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की एक फोटो शेयर कर उन्हें अंतिम विदाई दी थी। फोटो में ऋषि के हाथ में व्हिस्की का गिलास नजर आ रहा था। कैप्शन में नीतू ने लिखा था, "हमारी कहानी का अंत हुआ।"

##

रविवार को उनके पाली वाले घर पर ऋषि की प्रार्थना सभा की गई। इसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें नीतू और उनके बेटे रणबीर के बीच ऋषि कपूर की फोटो राखी नजर आई थी।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neetu Singh Thanks The Doctors And Nurses Who Treated Husband Late Rishi Kapoor At HN Reliance Foundation Hospital


View Details..

तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स ने मांगी पोस्ट प्रोडक्शन की इजाजत, कहा-लॉकडाउन में 500 करोड़ से ज्यादा का निवेश अटका

लॉकडाउन के बीच तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स ने तमिलनाडु सरकार से पोस्ट प्रोडक्शन संबंधी काम शुरू करने की अनुमति मांगी है। सोमवार को मुख्यमंत्री एडाप्पडी के. पलानीस्वामी के नाम लिखे एक लेटर में प्रोड्यूसर्स ने हवाला दिया है कि लॉकडाउन के चलते अलग-अलग फिल्मों पर उनका 500 करोड़ से ज्यादा का निवेश अटका हुआ है। इसलिए उन फिल्मों के पोस्ट प्रोडक्शन की अनुमति दी जाए, जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।

कई फिल्में ऐसी, जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी
लेटर में लिखा है, "हम तमिल सिनेमा के प्रोड्यूसर्स हैं और 24 मार्च 2020 से लागू किए गए लॉकडाउन के चलते हमारी सभी फिल्मों का प्रोडक्शन रुक गया है। लॉकडाउन के चलते तमिल फिल्म इंडस्ट्री का 500 करोड़ से ज्यादा का निवेश अटका है। इनमें वे फिल्में भी शामिल हैं, जिनका सिर्फ पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है।" लेटर में आगे लिखा है कि प्रोड्यूसर्स यह जानते हैं कि चेन्नई के रेड जोन में होने की वजह से कई लोगों के साथ शूटिंग की इजाजत देना बहुत मुश्किल है। साथ ही उन्होंने दिशा-निर्देशों के तहत पोस्ट प्रोडक्शन शुरू करने की अनुमति देने की अपील की है।

दिशा-निर्देशों के साथ काम शुरू करने की अनुमति मांगी
प्रोड्यूसर्स लिखते हैं, "तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स एफईएफएसआई (फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया) के साथ मिलकर इस बात की गारंटी देते हैं कि पोस्ट प्रोडक्शन में लगे लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करेंगे। साथ ही काम की जगह को सैनेटाइजिंग और लोगों को मास्क, दस्ताने पहनाने समेत सभी तरह की सावधानी रखेंगे।"

लेटर में केरल सरकार का जिक्र किया
प्रोड्यूसर्स ने लेटर में इस बात का जिक्र भी किया है कि केरल सरकार ने पांच से कम लोगों के साथ पोस्ट प्रोडक्शन एक्टिविटीज शुरू करने की इजाजत दे दी है। वहां काम भी शुरू हो गया है। लेटर के मुताबिक, पोस्ट प्रोडक्शन एक्टिविटीज में एडिटिंग, डबिंग, वीएफएक्स/सीजीआई, डिजिटल इंटरमीडियरी, बैकग्राउंड स्कोर, साउंड इफेक्ट्स, फोले और मिक्सिंग जैसे काम होते हैं।

कोरोनावायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते पिछले दो महीनों से कई तमिल फिल्में बंद पड़ी हुई हैं। इनमें विक्रम स्टारर 'कोबरा' और सिम्बू स्टारर 'मनाडू ' भी शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tamil Film Producers Urge Government To Grant Permission To Resume Post-Production Work


View Details..

बाणगंगा तालाब में हुआ ऋषि कपूर का अस्थि विसर्जन, लॉकडाउन के चलते नहीं मिली हरिद्वार जाने की इजाजत

अभिनेता ऋषि कपूर का अस्थि विसर्जन रविवार को किया गया। इसके लिए उनके बेटे रणबीर, पत्नी नीतू और बेटी रिद्धिमा फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी और अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ मालाबार हिल (मुंबई) स्थित प्राचीन तालाब बाणगंगा पहुंचे थे। विधि विधान से पूजन के बाद ऋषि की अस्थियों को विसर्जित कर दिया गया। इस दौरान सभी लोगों ने लॉकडाउन के प्रोटोकॉल का पालन किया। सभी ने मुंह को मास्क से ढंका हुआ था।

हरिद्वार जाने की इजाजत नहीं मिली
ऋषि के बड़े भाई रणधीर कपूर ने एक बातचीत में कहा, "हमने कल (शनिवार) ऋषि की प्रार्थना सभा की और आज (रविवार) उनकी अस्थियों को बाणगंगा में विसर्जित कर दिया। क्योंकि हमें अथॉरिटीज से हरिद्वार जाने की इजाजत नहीं मिली।" 67 साल के ऋषि का निधन 30 अप्रैल को मुंबई के एचएन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में हुआ। वे करीब डेढ़ साल से ल्यूकोमा से जूझ रहे थे।

5-6 फैमिली मेंबर्स के साथ हुई प्रार्थना सभा
ऋषि कपूर की प्रार्थना सभा शनिवार को उनके पाली स्थित पर पर हुई। अंदरूनी सूत्रों की मानें तो इसमें परिवार के सिर्फ 5 या 6 लोग ही शामिल हुए थे। शनिवार रात ऋषि की बेटी रिद्धिमा भी अपनी बेटी समायरा के साथ मुंबई पहुंच चुकी हैं। लॉकडाउन के चलते वे ऋषि के अंतिम दर्शन नहीं कर पाई थीं। क्योंकि उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली से मुंबई आने की इजाजत मिली थी। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए पिता को अंतिम विदाई दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rishi Kapoor's ashes are immersed in Banganga by son Ranbir, Daughter Riddhima and wife Neetu Kapoor


View Details..

कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद कहने के लिए 8 साल की आराध्या ने बनाई ड्राइंग, ऐश्वर्या ने शेयर की तस्वीर

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या ने लॉकडाउन में कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को सलाम करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है। आराध्या ने एक ड्राइंगबनाई है जिसे उनकी मां ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ऐश्वर्या ने लिखा, 'मेरी डार्लिंग आराध्या का आभार और प्यार।'


कोरोना वॉरियर्स को कहा धन्यवाद: आराध्या ने अपनी ड्राइंग में कोरोना वॉरियर्सजैसे डॉक्टर्स, नर्स,आर्मी जवानों, पुलिस, शिक्षकों और पत्रकारों के चित्र बनाए हैं। साथ ही उन्होंने घर में रहिए, सुरक्षित रहिए जैसे संदेश के साथ धन्यवाद भी लिखा है। इस ड्राइंग में आराध्या ने अपने आपकोमाता-पिता का हाथ पकड़कर खड़े हुए दिखाया है। उन्होंने अभिषेक को यलो टी-शर्ट और जींस में तो मां को व्हाइट ड्रेस में दिखाया है। खुद के लिए आराध्या ने पिंक ड्रेस चुनी है। साथ ही पूरी ड्राइंग में लाल और कई रंगों सेदिल बने हुए हैं।


फैन्स ने की तारीफ: ऐश्वर्या ने जैसे ही इस ड्राइंग की तस्वीर शेयर की, फैन्स ने उसकी तारीफ करनी शुरू कर दी। इसे अब तक 20 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, बेहतरीन, क्या सुंदर तस्वीर है। एक और यूजर ने लिखा, उन सभी को धन्यवाद जो इस कठिन समय में अपने घर में रहे। आप सब भी हीरो हैं।


8 साल की हैं आराध्या: आराध्या का जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ था। वह 8 साल की हैं। आराध्या मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ती हैं। उन्हें पेंटिंग, डांसिंग, सिंगिंग का शौक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
8-year-old Aaradhya made a drawing to say thanks to Corona Warriors, Aishwarya shared a photo


View Details..

सिंगर बने शाहरुख गाना गाते हुए बोले- पहले एक्टिंग से बनाया अब सिंगिंग से बनाऊंगा; साथ में अबराम भी झूमे

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए राशि जुटाने के मकसद से रविवार रात फेसबुक पर देश का सबसे बड़ा वर्चुअल कॉन्सर्ट 'आई फॉर इंडिया' आयोजित किया गया। जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने हिस्सा लिया। इवेंट में शाहरुख खान ने फैंस को अपनी सिंगिंग से एंटरटेन किया। इस दौरान उन्होंने 'सुन ना यार सब सही हो जाएगा' गाना गाकर सुनाया। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'सब सही हो जाएगा। संगीत, गीत और रातभर काम करने के लिए बादशाह, साइनी राज औरआई फोर इंडियाका अत्यंत आभारी हूं। एडिट करने के लिए सुनील आपको धन्यवाद। इतना सब क्योंकि मैं गा सकूं। अब भाई, लॉकडाउन में मुझे गाते हुए भी झेलना पड़ेगा। अबराम कह रहा है, पापा अब बहुत हो गया। पर सब सही हो जाएगा।'

वीडियो में झूमे शाहरुख

वीडियो में शाहरुख अपने घर में बने वर्चुअल स्टूडियो में माइक को थामे 'सब सही हो जाएगा' गाना गाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने जींस के ऊपर ब्लैक टीशर्ट पहन रखी थी। साथ में गॉगल्स भी लगा रखा था। वीडियो के बीच-बीच में अबराम भी आकर पापा के साथ मस्ती करते नजर आए। वहींगाना खत्म होने के बाद जब शाहरुख आकर कहते हैं किमुझे लगता है कि मैं एक गाना और गा सकता हूं, तो अबराम कहतेहैं, 'पापा बहुत हो गया, चलो अब'।

शाहरुख के गाने के बोल...

शोज देख देखकर थक चुका हूं
आंखें खुलीं पर दिमाग सो जाएगा
सुन ना यार सब सही हो जाएगा।

रेंडम ख्यालों का पुलाव है पकाया,
ये करण का हीरू लंदन से क्यों आया,
सोचते-सोचते तीन बज जाएगा,
छोड़ ना यार सब सही हो जाएगा।

बाकियों के मसल्स बड़े जा रहे हैं,
मुझसे तो पुशअप्स भी नहीं हो पा रहे हैं,
कम्पेरिजन करके दिल छोटा हो जाएगा,
अबे रहने दे ना यार, सब सही हो जाएगा।

'बाकी का वक्त पंखा देखकर बिताया,
मुर्गी या अंडा पहले क्या था आया,
देखो-देखो टाइम कितना बुरा चल रहा है,
अब ये एसआरके सिंगर भी बन रहा है,
पहले एक्टिंग से बनाया, अब सिंगिंग से बनाएगा,
भाई लॉकडाउन ये दिन भी दिखाएगा।

टाइम का काम है चेंज होना, चेंज होगा
ये सारा सिस्टम देखो फिर से रीअरेंज होगा,
सिक्स पैक्स विल बी बैक, ऑन द मार्केट
स्टेडियम भर के फिर से देखेंगे हम क्रिकेट
फिर से दिवाली पर दीये जलाएंगे,
ईद पर ईदी लेने घर घर जाएंगे,
फिर से पहनेंगे जींस, और जिप ढीली करेंगे,
फिर से घर पर बैठना मिस करेंगे,
पर कुछ दिनों फिलहाल कर लो थोड़ा इंतजार
थोड़ा और ख्याली पुलाव करो तैयार
हम साथ हों तो हर मसला छोटा हो जाएगा,
मेरी बात मानो सब सही हो जाएगा।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना पीड़ितों के लिए आयोजित देश का सबसे बड़े वर्चुअल कॉन्सर्ट 'आई फॉर इंडिया' रविवार रात फेसबुक पर 4 घंटे 20 मिनट से ज्यादा चला। (फोटो/वीडियो साभारः शाहरुख के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

निर्दशक बनने से पहले प्रिंसिपल रहे ऋषिकेश मुखर्जी, मूड ऐसा कि कोई देरी से आए तो शूटिंग कैंसिल कर देते थे

ऋषिकेश मुखर्जी जिनकी फिल्में हल्के-फुल्के अंदाज में लोगों का मनोरंजन कर देती थीं। वे आम जिंदगी से ही अपनी फिल्मों के लिए कहानियां उठाते थे। निर्देशन क्षेत्र में आने से पहले मुखर्जी प्रिंसिपल भी रह चुके थे। इसलिए क्या बोलना है, कैसे बोलना है और क्या नहीं कहना है? ये बातें भली-भांति जानते थे। कई बार वो धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना जैसे स्टार्स को किसी स्कूली बच्चे की तरह समझाते तो कभी सुना भी देते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म 'नमक हराम' (1973) के सेट पर ऋषिकेश मुखर्जी राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ।


View Details..

4 घंटे से ज्यादा चली सितारों की सबसे बड़ी वर्चुअल कॉन्सर्ट, अपने घरों से परफॉर्मेंस देकर जुटाया करोड़ों का फंड

कोरोना पीड़ितों के लिए फेसबुक पर 4 घंटे 20 मिनट से ज्यादा चलेदेश के सबसे बड़े वर्चुअलकॉन्सर्ट आई फॉर इंडिया में रात 12 बजे तक3 करोड़ 44 लाखरुपएडोनेट हुए। इवेंट का आगाज आमिर खान के मैसेज के साथ हुआऔर समापन शाहरुख खान ने बेहतरीन गाना गाकर किया। पूरे इवेंट में सुपर स्टार सलमान खानकी गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही।

रविवार शाम 7:30 बजे शुरू हुए इस कॉन्सर्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खानगुलजार, एआर रहमान, जावेद अख्तर, ब्रायन एडम्स, विल स्मिथ,सोनू निगम,ऋतिक रोशन, निक जोनस, विकी कौशल,आयुष्मान खुराना, कपिल शर्मा, उस्ताद अमजद अली खान, अनुष्का शंकर,प्रियंका चोपड़ा, आमिर खान, अनिल कपूर, रणवीर सिंह,अभिषेक बच्चन जैसे सितारों ने अपनी प्रस्तुति और संदेश दिए। गिव इंडिया प्लेटफॉर्म को फंड देकर मदद करने के लिएइस इवेंट मेंसितारों नेi Can, i Will, i Must Help स्लोगन दोहराकर मदद की अपील की।

ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन डोनेशन भी
इस अनूठे इवेंट के पीछे करण जौहर, फरहान अख्तर और जोया अख्तर की विशेष भूमिका रही। बॉलीवुड के तमाम नए-पुराने सितारेने इसके सपोर्ट में अपने घरों से वीडियो रिकॉर्ड किए। गिव इंडिया ने इस इवेंट के जरिये 6 करोड़ रुपए जमा करने का लक्ष्य रखा था। 13 हजार से ज्यादा लोगों नेफेसबुक के जरिये कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए पैसा डोनेट किया।ये राशि सिर्फ ऑनलाइन डोनेशन की है। इसके अलावा बहुत सी हस्तियोंने ऑफलाइन करोड़ों रुपए डोनेट किए है। करन जौहर ने इवेंट के दौरान इन दानदाताओं से बात की और उनका शुक्रिया अदा किया।

सेलेब के संदेश और परफॉर्मेंस:

  • करन जौहर के साथ फरहान अख्तरने इस इवेंट को लीड किया। फरहानने अपने मैसेज में कहा- ये मुश्किल का समय है और हमें जो भी हो सके लोगों की मदद करनी चाहिए। फरहान ने अपनी परफॉर्मेंस केशुरूमें एक कविता सुनाई - एक बात है जो होठों तक आई नहीं, आंखों से है झांकतीं।' इसके बाद उन्होंने अपने बैंड के पांच म्यूजिशियन्स और एक लेडी सिंगर के साथ उन्होंने अपने रॉक वाले अंदाज में गाया - तुम हो तो गाता है दिल, तुम न हो तो गीत कहां, तुम हो तो सब हासिल, तुम नहीं तो क्या है यहां।'

  • जोया अख्तरभीइस इवेंट की प्रमुख सूत्रधार रहीं। इवेंट में उन्होंने 'फेल अ स्लीप' नाम का मैसेज सुनाया। जोया ने कहा कि यही मौका है जब हम दिखा सकते हैं कि हम एक हैं और दुनिया तभी अच्छी बनेगी, जब सभी अपनी भूमिका निभाएंगे।

  • इवेंट के आखिर में शाहरुख खान ने सबको थैंक्यू देते हुए कहा, ये सबके साथ सद्भावना दिखाने का अच्छा मौका है। शाहरुख ने बेहतरीन सुर छेड़ते हुए सोशल मीडिया पर वायरल एक गाने को अपने अंदाज मेंगाया - शोज देख देख के थक चुका हूं, सुन ना यार सब सही हो जाएगा, सोचते सोचते तीन बज जाएगा, कम्पेरिजन कर करके दिल छोटा हो जाएगा, भाई लॉकडाउन ये दिन भी दिखाएगा। शाहरुख के साथ उनके छोटे बेटे अबराम ने भी में डांस स्टेप्स किए।

  • गुलजार ने अपने खास अंदाज में एक नज्म दोहराई, कहा - बहोत खूबसूरत है मीठी है गुड़ डली है जमीं, इसे घुन न लगे, जरा देर ठहरों, धूप आने दो। गुलजार ने कहा - मैं इस प्रोग्राम के तमाम दोस्तों से दरख्वास्त करना चाहता हूं कि इस बार दिल और जेब दोनों खोलकर डोनेट करें। क्योंकि ये भलाई हमारी इंसानी नस्ल के लिए है, इस जमीं के लिए है।

  • जावेद अख्तर ने बेसहारों की आवाज बुलंद करते हुए उनमजदूरों और गरीबों की व्यथा बताई जो सैकड़ों किलोमीटरपैदल अपने घरोंकी ओर निकल पड़े हैं। मैंने इस पर एक कविता लिखी है भूख । उन्होंने भावुक स्वर में कविता पढ़ते हुए कहा - 'भूख, आंख खुल गई मेरी, हो गया मैं फिर जिंदा। आज तीसरा दिन है।'

  • ऐश्वर्या रॉय बच्चन ने अपने खास संदेश में कहा - ये बहुत मुश्किल वक्त है। मैं कहना चाहूंगी कि आप अकेले नहीं है। हमारे फ्रंटलाइन वर्कर चौबीसो घंटे मेहनत करके हमें सुरक्षित बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर मुम्बई के 7 हिल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर भुजंग पाई से कोरोना वायरस और मेडिकल सुविधाओं पर बातचीत की।

  • अभिषेक बच्चन ने कहा - आज हम एक सिचुएशन में है जाे अनदेखी है। लेकिन हम इंडियन अपना सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं भूले, हम दिनभर कोरोना के जोक्स शेयर करते हैं। लेकिन इस सबके बीच हमें उन लोगों के बारे में सोचना है जिनके पास न घर है, न रोटी। हमें इन लोगों की मदद करनी है।

  • ए आर रहमान ने कहा- एक साथ आएं और मदद करें। वहीं उन्होंने शाश्वत सिंह, अहान भट्ट के साथ मिलकर एक गाना परफॉर्म किया- ओ जिया तू जिया यारा क्या जिया

  • प्रियंका चोपड़ा ने फ्रंटलाइनवॉरियर्स की लड़ाई के बारे में बताया। इमोशनल मैसेज के साथ पोस्टर दिखाते हुए कहा कि- ये दौर अनदेखा है। हम एक-दूसरे से दूर हो गए हैं। लेकिन, जो फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं हमें उनकी ओर देखना है। हमें कोरोना पीड़ितों के साथ सद्भावना दिखानी है। उन्होंनेकहा- हमें समझना चाहिए इसका इलाज नहीं है, कुछ लोग इसे समझ नहीं रहे हैं। मेरे पैरेंट्स डॉक्टर्स रहे हैं, उनके लिए पेशेंट्स सबसे पहली प्रायोरिटी रहे। मुझे भी यही सिखाया गया है। वॉरियर्स पर हमले की खबरें आ रही हैं, ये बंदहोना चाहिए।
  • रानी मुखर्जी ने बड़े ही भावुक अंदाज में लॉकडाउन के दौरान ऐसे बच्चों की मदद की अपील की जो यौन प्रताड़ना का शिकार हो रही हैं। उन्होंने सभी से सजग और सचेत रहने को कहा। रानी ने अपनी बेटी अदिरा का भी जिक्र किया जो कोरोना को अदृश्य राक्षस कहती है। रानी ने कहा कि मेरी बेटी कहती है, मां ये राक्षस एक दिन जरूर जाएगा।
  • प्रियंका चोपड़ा के पति और जोनस ब्रदर्स के सिंगर निक जोनस निक जोनस ने डेली वेजवर्कर्स की मदद की अपील करते हुए कहा - भारत मेरा दूसरा घर है। निक ने गिटार के साथसोलो परफॉरमेंस देते हुए अपने एल्बम सकर्स का फेमस सांग गाया। आखिर में निक और प्रियंका ने एक साथ लव यू इंडिया कहकर मदद की अपील की।

  • माधुरी दीक्षित ने इस इवेंट में एड शिरीन का अंग्रेजी गाना गाया और पियानो पर उनके बेटे आरिन नेने ने संगत दी।आमिर खान ने पत्नी किरण राव के साथ जीना इसी का नाम है गाना गया। इसके बाद शंकर महादेवन, करण जौहर और अनिल कपूर ने परफॉर्म किया।

  • तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने डेढ़ मिनट तक परफॉर्म किया। विद्या बालन ने कहा कि यह वक्त एक-दूसरे का साथ देने का है। सिद्धार्थ कपूरअपने डॉग के साथ सामने आए और जानवरों की मदद करने की अपील की

  • विराट कोहली ने अपने मैसेज में ने कहा - हम घर में सुरक्षित इसलिए हैं क्योंकि दुनियाभर में हजारों फ्रंटलाइन वर्कर अपना योगदान देकर हमें बचा रहे हैं। ऐसे तमाम कोविड वॉरियर्स को मेरा सलाम। उन्होंने i for india का पोस्टर दिखाते हुए मदद की अपील की।

  • आयुष्मान खुराना ने अपनी लिखी कविता सुनाई- कोरोना से मर सकते हैं, पर भूख से कभी नहीं। हम इंसान एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं, ऐसे में कोरोना भी कहता होगा कितना पागल इंसान है। आयुष्मान ने अपने फेमस पंजाबी सॉन्ग साडी गली आ आजा और विकी डोनर फिल्म के अखिंया दो हंजूर रुल दे के मुखड़े भी सुनाए।

    कार्तिक आर्यन बोले - आज मैं लम्बे मोनोलॉग डॉयलाग नहीं बोलूंगा। कार्तिक ने i For India का पोस्टर दिखाते हुए डेली वेजेस वर्कर के लिए मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा आज आप अपने लम्बे हाथ फैलाइये और उन लोगों की मदद के लिए आगे आइए।

  • वरुण धवन ने क्रिकेट बैट पर मैसेज के साथडोनेशन की अपील की। उन्होंने श्यामक डावर्स के डांसर्स की परफॉर्मेन्स भी शेयर कीं। इस पर हालिया रिलीज फिल्मों के डांस नंबर्स पर परफॉर्म किए कए वीडियो सिंगल फ्रेम में दिखाए। इसमें खुद वरुण ने भी कई डांस परफॉर्म किए।वरुण ने अपने घर के डाइनिंग रूम में मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा पर बेहतरीन डांस किया।

  • अनुष्का शर्मा ने अपने खास मैसेज में कहा - मैं एक्टर, डायरेक्टर, वाइफ, बेटी हूं और आप, मैं, पड़ोस वाले अंकल, अमेरिका वाले दोस्त हर कोई मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ये ऐसा समय है जब कब क्या होगा कोई नहीं जानता। ऐसे में हम जो मदद कर सकते हैं, आगे आकर करना चाहिए जिससे इंसानियत बची रहे।

  • सैफ और करीना ने एक साथ आकर लोगों की मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि आज ऐसे लोगों की मदद भी करनी है जो अकेले हैं। दोनों नेटेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे लोगों के साथ बात करके, वीडियो कॉल करकेउन सभी लोगों के साथ खुद को जोड़ने की बात की जो इस मश्किल घड़ी में अकेले हैं।

  • मशहूर सितार वादक पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर ने मदद की अपील के साथ अपने बगीचे में सितार की बेहतरीन सुर लहरियां छेड़ीं। उन्होंने अपनी कम्पोज कीं छह रागिनियां सुनाईं और आखिर में इस इवेंट से जुड़ने की अपील की।

  • भूमि पेडनेकर ने शुद्ध हिंदी में अपना मैसेज दिया। उन्होंने भाईचारे, एकता की अपील करते हुए कहा कि मेरा दिल अकेलेपन से जूझ रहे लोगों और उन फ्रंटलाइन वर्कर के लिए व्याकुल है जो जान पर खेल कर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

  • फराह खान ने कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट किया औररियल लाइफ सुपर हीरो भोपाल के डॉक्टर सचिन नायक की कहानी दिखाई। जो अस्पताल से जाकर घर के बाहर अपनी कार में सोते हैं। ताकि उनके परिवार और पड़ाेसियों को कोरोना का खतरा न हो। वे महीने भर से कार में ही सो रहे हैं।

  • दीया मिर्जा ने कहा - लॉकडाउन के दौरान हमनें देखा है कि भले ही हम घरों में बंद हैं लेकिन कुदरत का रूप फिर से संवर गया है। उन्होंने जानवरों के लिए मदद करने की अपील की और कहा कि आइये हम सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं पूरी कुदरत के लिए आगे आएं और मदद करें। हमनें कुदरत से जो लिया है, उसे लौटाएं।

  • सानिया मिर्जा की अपील - कोरोना के कारण सब कुछ ठहर गया है। यही समय है कि हम उन लोगों की मदद करें, जिन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही। सानिया ने शीतल शिरोदे की कहानी दिखाई, जो ऑटो चलाकर मुंबई में लोगों की मदद कर रही हैं।
  • सिंगर सुनिधिचौहान ने अग्निपथ का पॉपुलर सांग- गुन गुन गुना रे, गुन गुन गुना रे गाया। बिना बैकग्राउंड म्यूजिक के सुनिधी ने पूरा गाना गाया और फैंस से डोनेट करने की अपील की।

  • श्रुति हासन और बाहुबली के भल्लाल देव राणा दग्गुबाती ने अपने मैसेज के साथ कहा - घर में रहिए, सुरक्षित रहिए। दोनों एक्टर्स ने कहा कि ये अजीब सा दौर है और इसने हमें खुद को खोजने का मौका दिया है। ऐसे में आईये हम आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करें।

  • कपिल शर्मा ने अपनी स्टाइल में मजाक करते हुए कहा - 'जो लोग घर में न रहकर नियमों को तोड़ रहे हैं, हमने उनके लिए एक बड़ा प्लॉट लिया है, और उन सबको वहां भेजेंगे एक नया देश बनाने के लिए।' इसके बाद कपिल ने जालंधर के अपने दोस्त जसप्रीत सिंह से लाइव कनेक्ट करवाया और कोरोना पीड़ितों के लिए बिना सरकार की मदद के उनके बनाए हॉस्पिटल की कहानी बताई।कपिल ने जाते-जाते राजकपूर का फेमस सांग 'किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार, किसी दर्द मिल सके तो उठा ' गाया और मदद की अपील की।
  • सिंगर बी प्राक ने कहा किकोविड के कारण हम सफर कर रहे हैं लेकिन ये मुश्किल वक्त भी कट जाएगा। इसके बाद उन्होंनेकेसरी के गाने तेरी मिट्‌टी का एक नया मुखड़ा गाया- हमें नींद उसी दिन आएगी जब देखेंगे आबाद तुझे...।
  • विशाल भारद्वाज और उनकी पत्नी रेखा भारद्वाज ने अपने घर की बालकनी में आकर 'तेरी-मेरी कट्‌टी' गाना एक साथ गाया। सुरमई शाम के बैकग्राउंड में दोनों ने क्लासिकल तान छेड़ते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए कहा i For India.
  • राजस्थानी लोकगायक मामे खान ने इवेंट में अपने ठेठ अंदाज में म्यूजिशियन अमित त्रिवेदी के साथ कोक स्टूडियो के लिए कम्पोज किए अपने फेमस गाने - 'थारी शरारत सब जानू मैं चौधरी' की प्रस्तुति देकर मदद की अपील की।
  • सिंगर हर्षदीप कौर ने सिर पर पल्लू लेकर अपनी परफॉर्मेंस दी और रंग दे बसंती में गाया - इक ओंकार सतनाम का जप किया। हर्षदीप ने मैसेज में कहा - हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास छत है, खाना है लेकिन लाखों लोग ऐसे हैं जिनके पास ये सब नहीं है। इसलिए, इस कैंपेन से जुड़कर थोड़ी-थोड़ी मदद करके उन लोगों की मदद करें।हर्षदीप ने ये जवानी है दीवानी के 3 फेमस गानों केमुखड़े भी गाए।
  • इवेंट के लिए नॉर्थ ईस्ट के मशहूर बैंड शिलॉन्ग चैम्बर कॉइर के 10सिंगर्स ने अपने-अपने घरों से मोहम्मद रफी मशहूर गाने 'सर जो तेरा चकराए और दिल डूबा जाए' में अंग्रेजी गानों को मिक्स किया। इन सिंगर्स ने टुकड़ो में इसे गाकर बेहतरीन विजुअल कम्पोजिशन बनाया।
  • उस्ताद अमजद अली खान के दोनों बेटों अमान अली और अयान अली ने मानवता को बचाने का संदेश देते हुए संतूर पर रबिंद्रनाथ टैगोर के एकला चलो रे की धुन बजाई। संगीत को सबको जोड़ने की शक्ति के संदेश के साथ उस्ताद अमजद अली खान ने बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम की धुन बजाई और मदद की अपील की।

जिनके पास रोजगार नहीं, उनके लिए फंड जुटाएंगे- करण जौहर
करण जौहर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर इस कॉन्सर्ट के बारे में आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने लिखा- दो हफ्ते पहले हमने देश के सबसे बड़े कॉन्सर्ट पर काम करना शुरू किया था। हम इसके जरिए उन लोगों को एंटरटेन करना चाहते हैं, जो लॉकडाउन के चलते घरों में हैं। इसके जरिए हम उन लोगों को शुक्रिया करेंगे जो इस वक्त बाहर कोरोना से पहले मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हैं और हम लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं। इसके जरिए हम उन लोगों के लिए फंड भी जुटाएंगे, जिनके पास घर पर इस वक्त कोई रोजगार नहीं है। फंड का 100 फीसदी हिस्सा कोविड रिलीफ फंड में दिया जाएगा।

क्या हैगिव इंडिया प्लेटफॉर्म

यह इवेंट गिव इंडिया के जरिए फंड कलेक्ट करेगा। गिव इंडिया 20 साल पुरानाएक डोनेशन प्लेटफॉर्म है, जिसके फाउंडर वेंकट कृष्णन हैं। यह प्लेटफॉर्म 1250 से ज्यादा एनजीओ को 13 लाख से ज्यादा डोनर्स के जरिए फंड उपलब्ध करवाता है। जिसका प्रयोग कई सामाजिक कार्यों में होता है। करणऔर जोया अख्तर केआई फॉर इंडिया इवेंट के लिए गिव इंडिया ही काम रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Biggest Online Concert I For India For Raising Funds During Coronavirus pandemic On Facebook Live and updates


View Details..

संजय दत्त ने 39वीं पुण्यतिथि पर मां नरगिस को याद किया, बोले- हर दिन आपको मिस करता हूं

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने अपनी मां और पूर्व अभिनेत्री नरगिस की 39वीं पुण्यतिथि के मौके पर रविवार, 3 मई को उन्हें याद किया। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वे हर दिन अपनी मां को याद करते हैं।

संजय दत्त ने अपनी पोस्ट में लिखा, '39 साल हो गए जब आप हमें छोड़कर गई थीं, लेकिन मैं जानता हूं कि आप हमेशा मेरे साथ रहती हैं। काश आप यहां मेरे साथ होतीं, आज और हर दिन। आपको ढेर सारा प्यार और मैं आपको रोज याद करता हूं मां।' उनकी इस पोस्ट पर उनकी बेटी त्रिशला ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आई लव यू डैड'।

तीन दिन पहले ऋषि कपूर के लिए की थी भावुक पोस्ट

30 अप्रैल को हुए ऋषि कपूर के असामयिक निधन के बाद भी संजय दत्त ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी थी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा थी, 'प्रिय चिंटू सर, मेरे जीवन और करियर के लिए आप हमेशा एक प्रेरणा रहे। आज मेरे लिए सबसे दुखद दिन है, क्योंकि मैंने परिवार के एक सदस्य, दोस्त, भाई और एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया, जिसने मुझे मुस्कुराते हुए जीवन जीना सिखाया। आखिरी बार मैं आपसे कुछ महीनों पहले घर पर डिनर के दौरान मिला था, तब भी आप मुझे लेकर चिंतित थे। आपने हमेशा मेरी परवाह की।'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को हुआ था, वहीं मृत्यु 3 मई 1981 को हुई। उनका असली नाम फातिमा रशीद था। (फोटो/वीडियो साभारः संजय दत्त के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

दूरदर्शन के बाद अब कलर्स टीवी और स्टार प्लस पर प्रसारित होंगे ‘महाभारत’ और रामायण शो, इस शो के पुन: प्रसारण से दूरदर्शन की टीआरपी में आया था उछाल

लॉकडाउन के बाद से ही दूरदर्शन ने 90 के दशक के सभी पॉपुलर शोज का पुन प्रसारण शुरू कर दिया है जिसके चलते शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने मिल रहा है। बीएआरसी की टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ जहां प्रसारण के पहले हफ्ते ही नंबर वन शो रहे हैं वहीं दूरदर्शन भी नंबर वन चैनल बन गया है। ऐसे में शो के खत्म होने के बाद अब कलर्स चैनल और स्टार प्लसमें इन शोज को प्रसारित किया जा रहा है।

हाल ही में कलर्स चैनल ने इस बात की जानकारी देते हुए शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। बताया गया है कि ‘महाभारत’ को 4 मई से कलर्स चैनल पर शाम 7 बजे दिखाया जाएगा। इसके साथ ही लिखा गया है, ‘भारत की अद्भुत गाथा देखने के लिए हो जाइए तैयार’।

##

गुरुवार को आई बीएआरसी की टीआरपी रेंटिंग लिस्ट के मुताबिक डीडी नेशनल अब भी पहले नंबर पर बना हुआ है जबकि कलर्स चैनल और स्टार प्लर अब तक टॉप 10 चैनल की लिस्ट से भी बाहर है। डीडी नेशनल पर दिखाए जा रहे शोज ये बेहतरीन शोज अब खत्म हो गए हैं ऐसे में इनका दोबारा टेलीकास्ट होना फैंस और चैनल के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

बीएआरसी की टीआरपी रिपोर्ट।

चैनल ने शुरू किए कई धार्मिक शो

लॉकडाउन के बाद से ही कलर्स चैनल में बालिका वधू समेत कई पुराने शो लौटकर आ गए हैं। कुछ ही समय पहले ‘जय श्री कृष्णा’ और ‘श्रीमद भगवत’ को भी दोबारा ऑनएयर किया जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After Doordarshan, now 'Mahabharat' and 'ramayana' show will be broadcast on Colors TV and star plus, these show has made trp rating high of dd national


View Details..

पिता के निधन के दो दिन बाद शनिवार देर रात घर पहुंच सकी बेटी, ऋषि के पाली वाले घर पर हुई प्रेयर मीट

बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हो गया था। उस वक्त उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर दिल्ली में थीं। जो लॉकडाउन की वजह से अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं। बाद में दिल्ली प्रशासन द्वारा रिद्धिमा को मुंबई आने की विशेष अनुमति मिली। रिद्धिमा 1 मई की सुबह दिल्ली से बाय रोड मुंबई के लिए रवाना हुईं थीं, और करीब 36 घंटे में 1400 किमी का सफर तय करकेशनिवार देर रात मुंबई पहुंच सकीं।

बेटी के आने के बाद हुई प्रेयर मीट : ऋषि कपूर के निधन के चौथे दिन उनके पाली वाले घर पर प्रेयर मीट हुई। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। जिसमें नीतू कपूर के साथरणबीर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, उनके सिर पर पगड़ी है।इन दोनों के बीच में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की तस्वीर रखी हुई है। रिद्धिमा इस प्रेयर मीट से कुछ देर पहले ही घर पहुंच पाईं।

##

फेसटाइम से किए अंतिम दर्शन : रिद्धिमा ने पिता ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन फेसटाइम कॉल के जरिए किए थे। आलिया भट्‌ट ने रिद्धिमा को कॉल करके उनके पिता के अंतिम संस्कार की रस्में और अंतिम दर्शन कर पाने में मदद की थी। रिद्धिमा के साथ उनकी बेटी समारा भी थीं। सफर के दौरान रिद्धिमा ने अपनी और पिता की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। जिनमें उन्होंने लिखा था - प्लीज पापा आप वापस आ जाओ न।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Daughter Riddhima Kapoor reached home two days after her father Rishi Kapoor on Saturday night


View Details..

रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के निधन की झूठी खबर वायरल, भतीजे ने ट्वीट करके कहा- वे सकुशल हैं

'टेलीविजन सीरियल रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी की मौत की खबरें गलत हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर दिनभर उनके निधन की अफवाह चलती रही। जिसके बादशाम को उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने एक ट्वीट करते हुए उनके सकुशल होने की जानकारी दी और झूठी खबर नहीं फैलाने की अपील की।

अपने ट्वीट में कौस्तुभ ने लिखा, 'प्रिय सर्वजन, मेरे चाचा अरविंद त्रिवेदी लंकेश पूरी तरह ठीक हैं और सुरक्षित हैं। अनुरोध है कि फर्जी खबरें फैलाना बंद करें और कृपया उनके सकुशल होने की खबर फैलाएँ। धन्यवाद।'

रविवार दिन में अरविंद त्रिवेदी ने किया था ट्वीट

इससे पहले रविवार दोपहर को ही अरविंद त्रिवेदी ने एक ट्वीट करते हुए 'श्रीकृष्ण' सीरियल में कृष्ण का करिदार निभाने वाले सर्वदमन बनर्जी का सोशल मीडिया पर स्वागत करते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'जय श्री कृष्णा ।।। स्वागत है आपका'।

##

हाल ही में बनाया व्यूअरशिप का नया विश्व रिकॉर्ड

री-टेलीकास्ट के दौरान 'रामायण' सीरियल ने हाल ही में व्यूअरशिप का एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस बारे में दूरदर्शन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'विश्व रिकॉर्ड, दूरदर्शन पर रामायण के पुन: प्रसारण ने दुनियाभर में व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। जिसे 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों ने देखा।'

पिछले महीने ट्विटर पर आए त्रिवेदी

देश में लॉकडाउन शुरू होने के बाद28 मार्च से दूरदर्शन पर 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू हुआ और इसकेकुछ ही दिन बाद 12 अप्रैल को अरविंद त्रिवेदी ने सोशल मीडिया साइट 'ट्विटर' पर प्रवेश किया था। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'आखिरकार मैं ट्विटर पर आ गया'।

मध्यप्रदेश में हुआ 'लंकेश' का जन्म

अरविंद त्रिवेदी का जन्म 8 नवंबर 1938 को मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में हुआ, लेकिन उन्होंने अपनी कर्मभूमि गुजरात को बनाया। उन्होंने अपना करियर गुजराती रंगमंच से शुरू किया। उनके भाई उपेंद्र त्रिवेदी गुजराती सिनेमा के चर्चित नाम रहे हैं और गुजराती फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। लंकेश यानी अरविंद त्रिवेदी ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया है। गुजराती भाषा की धार्मिक और सामाजिक फिल्मों से उन्हें गुजराती दर्शकों में पहचान मिली। टीवी के रावण यानी अरविंद त्रिवेदी गुजरात के साबरकांठा से सांसद भी रह चुके हैं।

इससे पहले दिनभरनिधन को लेकर फैलती रही अफवाहें

##

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धार्मिक सीरियल 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी।


View Details..

अनुपम खेर ने शेयर की 37 साल पुरानी फिल्म की अपनी तस्वीर, बोले- इसके लिए मुझे 5 हजार रु मिले थे

एक्टर अनुपम खेर ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया, जो कि 1983 में आई उनकी फिल्म 'लैला-मजनू' का है। इस फिल्म में उन्होंने मजनू का किरदार निभाया था। इस फोटो को अपने कलेक्शन का एक कीमती रत्न बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इसे देखकर हँसी आ रही है और आप भी इसे देखकर दिल खोलकर हँसो।

अनुपम ने जो फोटो शेयर किया उसमें वे मजनू के गेटअप में दिख रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'फोटोज के मेरे संग्रह में मुझे ये रत्न मिला। मुजफ्फर अली साब ने एक घंटे की फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था #लैलामजनू। और तुमने सचमुच मजनू का किरदार निभाया था। हँसो हँसो। दिल खोल के हँसो। मैं भी हंस रहा हूँ।'

अनुपम ने बताया- उस वक्त 5 हजार रु मिले थे

अपनी पोस्ट में अनुपम ने आगे लिखा, '1983 में इस रोल के लिए 5000 रुपए मिले थे। जो उस वक्त पाँच लाख के बराबर थे। शुक्रिया मुज़फ़्फ़र साब। बहुत दिनों तक गुज़ारा हुआ उन पैसों से।'

एक दिन पहले की शेयर की थी जोशीली पंक्तियां

इससे एक दिन पहले अनुपम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा, 'दोस्तों आजकल के हालात में आप सबके लिए... ‪ज़मीर ज़िंदा रख,‬ ‪कबीर ज़िंदा रख,‬ ‪सुल्तान भी बनजाए तो,‬ ‪दिल में फ़क़ीर ज़िंदा रख...‬ ‪होंसले के तरकश में, ‬‪कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख..‬ ‪हार जा चाहे ज़िंदगी में सब कुछ,‬ ‪मगर फिर से जीतने की वो,‬ ‪उम्मीद ज़िंदा रख.. :)'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुपम खेर ने 1983 में निर्देशक मुजफ्फर अली की एक घंटे की फिल्म 'लैैला-मजनू' में मजनू का किरदार निभाया था। (फोटो/वीडियो साभारः अनुपम खेर के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने शेयर की बेटी की पहली झलक, लिखा- ‘आखिरी सांस तक तुम्हारी रक्षा करुंगी’

'मेरी आशिकी तुमसे ही' और 'बालिका वधू' जैसे बेहतरीन शोज का हिस्सा रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस स्मृति ने 15 अप्रैल को अपनी पहली बेटी को जन्म दिया है। अब एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वो बेटी के माथे को चूमती नजर आ रही हैं।

स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हारे जन्म के दिन की तरह आज तक कोई दिन नहीं हुआ। मुझे अपनी मां चुनने के लिए शुक्रिया। मैं वादा करती हूं अपनी आखिरी सांस तक तुम्हारी रक्षा और तुम्हें प्यार करुंगी'।

सोशल मीडिया पोस्ट से दी थी जानकारी

स्मृति ने 15 अप्रैल को अपनी बेटी और उनके पति गौरव गुप्ता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी थी। स्मृति के पति गौरव भी एक्टर हैं। दोनों लगातार बेटी के साथ खेलते हुए खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं।

##

फ्लॉन्ट किया स्लिम लुक

स्मृति फिटनेस फ्रीक हैं जिसके चलते वो प्रेग्नेंसी के बाद से ही वर्क आउट कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फ्रांसफॉरमेंशन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो काफी स्लिम नजर आ रही हैं। उनका ये बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेंशन देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि इतनी जल्दी प्रेग्नेंसी वेट घटाना काफी मुश्किल है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी पोस्ट प्रेग्नेंसी रूटीन के बारे में भी बताया है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TV actress Smriti Khanna shares first glimpse of daughter, wrote- 'I will protect you till my last breath'


View Details..

बेटे अरहान के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा ने याद किए पुराने दिन, लिखा- 'जब जिंदगी बिना किसी पाबंदी के नॉर्मल लगती थी'

मलाइका अरोड़ा लॉकडाउन के बाद से ही बेटे अरहान और अपने पालतु कुत्ते के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। जिनकी तस्वीरें और वीडियोज मलाइका लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर रहती हैं। अब लॉकडाउन के बीच मलाइका ने पुराने नॉर्मल दिनों को याद करते हुए बेटे के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है।

मलाइका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटे अरहान के साथ तस्वीर शेयर की है। इसमें अरहान मलाइका को गाल में किस करते हुए आउटडोर लंच का लुत्फ उठा रहे हैं। इस हैप्पी थ्रोबैक के साथ एक्ट्रेस लिखती हैं, 'ये उस वक्त का थ्रोबैक है जब जिंदगी बिना किसी पाबंदी के नॉर्मल लगा करती थी। खाना, घूमना, गले मिलना, किसेज, काम, दोस्त और परिवार। जिंदगी को हल्के में ना लें। पॉजिटिव रहें और इस मुस्कान को चेहरे स्माइल को जाने न दें। ये भी गुजर जाएगा। हम इसमें साथ हैं'।

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के 17 साल के बेटे अरहान की कस्टडी तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा को मिली है जिसके चलते वो अपनी मां के साथ ही रहते हैं। अरबाज भी अकसर उनके साथ टाइम स्पेंड करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Malaika Arora recalls the old day, while sharing a throwback picture with son Arhaan, said-'where life felt normal compared to all that is restricted today'


View Details..

अमिताभ बच्चन ने बताया 'अमर-अकबर-एंथोनी' के मिरर सीन से जुड़ा रोचक किस्सा, लिखा- 'शो मस्ट गो ऑन'

महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेमस डच चित्रकार वेन गॉश के आखिरी शब्दों के साथ अपनी फिल्म 'अमर-अकबर-एंथोनी' का फेमस 'मिरर सीन' शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने इस सीन की शूटिंग से जुड़ा एक यादगार किस्सा भी बताया। उनके मुताबिक इस सीन को देखने के बाद ही फिल्म के डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने उन्हें अपनी हर फिल्म में लेने का फैसला किया था।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ''तमाशा हर हाल में चलते रहना चाहिए। वेन गॉश के आखिरी शब्द थेः यह दुख हमेशा के लिए रहेगा। मेरे प्रिय मित्र सिद्धार्थ ने मुझे मेल करते हुए बताया... दुख हमें कभी नहीं छोड़ेगा... लेकिन अब सकारात्मक रहने का समय है... बीते समय को वापस लाने का समय है... कहावत 'तमाशा जारी रहना चाहिए...' का समय है...

आरके स्टूडियो में चल रही थी दो फिल्मों की शूटिंग

आगे उन्होंने उस सीन की कहानी बताते हुए लिखा, 'अमर-अकबर-एंथोनी (AAA) का ये सीन आरके स्टूडियोज के तीसरे फ्लोर पर शूट हुआ था, निर्देशक मनमोहन देसाई उस वक्त एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे... परवरिश और AAA... दोनों आरके स्टूडियोज में शूट हो रही थीं। पहले फ्लोर पर मैं, विनोद और अमजद 'परवरिश' का क्लाइमेक्स एक्शन कर रहे थे, वहीं तीसरे फ्लोर पर इस सीन की शूटिंग चल रही थी। मन जी ने मुझसे कहा, 'तुम इस मिरर सीन की रिहर्सल करो, मैं जरा उस फ्लोर पे शॉट लेकर आता हूं।'

'मन जी के वापस आने से पहले मैंने सीन कर लिया'

'लेकिन जब वे वापस आए तो मैं ये सीन असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ शूट कर चुका था। इस बारे में बेसिक आइडिया कादर भाई ने दिया था... बाकी सबकुछ बिना किसी तैयारी के एक टेक में उसी वक्त हो गया। जब मन जी सेट पर वापस आए तो उन्हें आश्चर्य हुआ, कि उनके असिस्टेंट अनिल नागरथ और मैंने उसे कर लिया था... उन्होंने कहा- ऐ बराबर किया है ना सीन... ठोंक तो नहीं दिया...।'

'अब से तुम मेरी हर फिल्म करोगे'

'मन जी ने वो सीन आखिरकार महीनेभर बाद देखा। उन दिनों प्रिंट को डेवलप होने की प्रक्रिया में टाइम लगता था। उन्होंने इसे रणजीत स्टूडियोज के मिनी ट्रायल थिएटर में देखा, जहां पर AAA के क्लाइमेक्स की शूटिंग हुई थी। उसे देखने के बाद हम स्टूडियो में ऑफिस की सीढ़ियों पर बैठे गए और तभी उन्होंने मुझसे कहा, 'लाला अब से तुम मेरी हर फिल्म में काम करने जा रहे हो, जब तक कि तुम खुद इस बारे में इनकार नहीं करोगे।' ऐसे हुआ करते थे वो दिन।बता दें कि 'अमर-अकबर-एंथोनी' के बाद मनमोहन देसाई ने छहफिल्मों (सुहाग, नसीब, देशप्रेमी, कुली, मर्द और गंगा-जमुना-सरस्वती) का निर्देशन किया और इन सभी में अमिताभ बच्चन लीड रोल में रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'अमर-अकबर-एंथोनी' के मिरर सीन को देखने के बाद मनमोहन देसाई ने उन्हें अपनी हम फिल्म में लेने का फैसला कर लिया था। (फोटो/वीडियो साभारः अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com