जैकलीन फर्नांडिस लॉकडाउन के बाद से ही सलमान खान के साथ उनके पनवेल फार्महाउस में हैं। लॉकडाउन के एक्सटेंड होने पर अब जैकलीन को कुछ दिन और वहीं रहना पड़ेगा इसलिए उन्होंने फार्महाउस से ही काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही हारपर बाजार के डिजिटल कवर के लिए जैकलीन ने सलमान के घोड़े के साथ खूबसूरत फोटोशूट करवाया था जो अब सामने आ चुका है।
हारपर बाजार नेनए डिजिटल एडीशन का कवर पेज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे जैकलीन ने भी रीपोस्ट किया है। कवर के साथ लिखा गया है, 'लॉकडाउन के आगे बढ़ने की खबर के बाद हमने जैकलीन से एक ऐसा कवर क्रिएट करने को कहा जिसे देखकर खुशी मिले। एक्ट्रेस इन दिनों पनवेल फार्महाउस में हैं जहां वो फिर से प्राकृति के साथ जुड़ गई हैं'।
हारपर बाजार को दिए इंटरव्यू में जैकलीन ने बताया, 'मुझे खुशी है कि मैं फार्महाउस में सेफ और अच्छी हूं। मैं वो सब कर रही हूं जो यहां से मदद के लिए कर सकती हूं'।
##लॉकडाउन में कैसे हुआ फोटोशूट?
सलमान के साथ फार्महाउस में उनके टीम मेंबर साजन सिंह भी हैं जो इससे पहले सलमान खान का नया गाना 'प्यारकरोना' शूट कर चुके हैं। उन्हीं की मदद से जैकलीन ने अपना पहला डिजिटल कवर शूट करवाया है। फोटोग्राफर ने अपने अकाउंट से भी फोटोशूट के दौरान ली गईं कुछ वीडियोज शेयर की हैं।
##लॉकडाउन के बाद से ही सभी सेलेब्स अपने घरों में कैद हो चुके हैं। ऐसे में अपने हर जरुरी कामों को भी बिना किसी की मदद खुद करना पड़ रहा है। कई सारे सेलेब्स के बाद अब सैफ अली खान भी बेटे के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बन चुके हैं। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सैफ और तैमूर की एक तस्वीर शेयर की है। हाथों में कैंची लिए हुए सैफ एक प्रोफेशनल हेयरस्टाइलिस्ट की तरह नजर आ रहे हैं। वहीं तैमूर भी दिलचस्पी से बाल कटवाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना लिखती हैं, 'क्या किसी को हेयर कट करवाना है'?
इंस्टाग्राम में एंट्री लेने के बाद से ही करीना लगातार अपने परिवार की अपडेट दे रही हैं। इससे पहले भी उन्होंने सैफ और तैमूर की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिनमें दोनों कभी बालकनी की दीवार को पैंट करते दिखे तो कभी ईस्टर का लुत्फ उठाते नजर आए।
####एक्टर नील नितिन मुकेश ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी डेढ़ साल की बेटी नुर्वीडांस करती दिखी। इस क्यूट डांस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि योयो हनीं सिंह का 'लोका' गाना ही इन दिनों उनकी बेटी का फेवरेट गाना है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए नील ने लिखा, 'दोस्तों आप इस चूहे (नुर्वी) को उसके पनीर (डांस) से दूर नहीं रख सकते। उसका वर्तमान पसंदीदा गाना योयो हनी सिंह पाजी का 'लोका-लोका' है। हम सभी को यह ट्रैक बहुत पसंद है।' नुर्वी फिलहाल 1 साल 7 महीने की है। उसका जन्म 20 सितंबर 2018 को हुआ है।
कुछ ही दिन पहले नील ने अपनी बेटी के साथ 'रामायण' देखते हुए वीडियो शेयर किया था। जिसमें नील अपने पिता का गाना आते ही 'नुर्वी' से पूछते हैं कि ये किसकी आवाज है तो वो बताती है कि ये दादाजी (नितिन मुकेश) की आवाज है।
##'द कपिल शर्मा शो' की स्पेशल जज अर्चना पूरन सिंह नेशनल लॉकडाउन बढ़ने से काफी खुश हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में अर्चना ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है। उन्होंने अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी कई अन्य बातें भी साझा की।
'मेरे लिए लॉकडाउन का मतलब है सुरक्षा'
लॉकडाउन का फिर से बढ़ना मेरे लिए बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं था। मेरा पूरा परिवार इसके लिए तैयार था। हम आपस में अक्सर ये डिस्कस करते रहते थे कि लॉकडाउन हटना नहीं चाहिए। खासतौर पर मुंबई से, क्योंकि ये कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट है। सच कहूं तो जब लॉकडाउन 3 घोषित हुआ तो मायूसी भी नहीं थी। क्योंकि अगर ये खुल जाता तो हम बिल्कुल सेफ नहीं होते।
हां, उनके लिए चुनौती जरूर है, जो हर दिन की कमाई पर निर्भर हैं। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। हालांकि, इस संक्रमण से हर कोई किसी न किसी रूप में लड़ रहा है। खुद को संक्रमण से बचाने के लिए कुछ चुनौतियों का सामना हमें करना होगा। मेरे लिए लॉकडाउन का मतलब है सुरक्षा।
इस लॉकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखाया है
लॉकडाउन पीरियड में हम सभी अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर फोकस कर रहे हैं। हर रोज सुबह दो घंटे योग करते हैं और शाम को घर के पीछे बने गार्डन में एक्सरसाइज। साथ ही हमारी कोशिश है कि अपने आसपास के लोगों की मदद कर पाएं। हमारी कॉलोनी के आसपास ऐसे कई लोग हैं, जिनपर लॉकडाउन का बुरा असर पड़ा है। इनमें से ज्यादातर लोग दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर थे, जो कि लॉकडाउन के चलते बंद हो चुकी है।
हर दिन उन्हें मदद करने की कोशिश रहती है। किसी को हम अनाज देकर मदद कर रहे हैं तो किसी को राशन देकर। एक हिसाब से इस लॉकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखाया है और सबसे ज्यादा इंसानियत। हम सब कॉलोनी वाले मिलकर एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।
'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग को बहुत मिस कर रही हूं'
अब जबकि लॉकडाउन का डेढ़ महीना बीत गया है तो 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग को बहुत मिस कर रही हूं। शुरुआत में लगा कि काम से थोड़ा ब्रेक मिला है। हालांकि, दिल को दिलासा देने वाले सभी बहाने अब खत्म हो गए हैं। व्हाट्सएप पर हमारे शो का एक ग्रुप है, जिसमें सभी आर्टिस्ट से लेकर डायरेक्टर और टीम के दूसरे लोग शामिल हैं। हम सभी हर दिन बस यही बात करते हैं कि कब फिर हमारी मुलाकात होगी।
कब ये संक्रमण का प्रकोप खत्म होगा? ज्यादातर हम इस संक्रमण के बारे में ही ग्रुप में डिसकस करते हैं। अब क्या कर सकते हैं? काम तो करना है। लेकिन इस बीमारी ने सबको लाचार कर दिया है। अगर ऐसा कुछ हुआ कि घर से ही शूट करके लोगों को एंटरटेन करना है तो मैं सबसे पहले तैयार रहूंगी। लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी टीम बेताब है। जब भी मौका मिला, हम जरूर करेंगे।"
'दो दिन का शूट हम सभी के लिए पिकनिक की तरह'
सेट पर मैं उम्र में सबसे बड़ी हूं। लेकिन यकीन मानिए सबसे ज्यादा मस्ती मैं ही करती हूं। जब भी मौका मिलता है, अपना फोन निकालकर शो बिहाइंड द सीन मोमेंट शूट करना शुरू कर देती हूं। कपिल कई बार कहते हैं कि चैनल से ज्यादा इस शो के फुटेज आपके पास हैं।
सेट पर सभी के साथ अलग ही बॉन्डिंग है। हफ्ते में दो दिन शूट करते हैं और मानों जैसे ये दो दिन हम सभी के लिए एक पिकनिक की तरह होते हैं। हफ्ते के दो दिन की इस पिकनिक को बहुत मिस कर रही हूं।
'सिद्धूजी का सम्मान हमेशा बरकरार रहेगा'
शो से जुड़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धूजी से मिलने का मौका ही नहीं मिला। वो कभी मुंबई की तरफ नहीं आए और मैं भी शूटिंग की व्यस्ता के कारण कभी उनसे मिलने जा नहीं पाई। साथ ही वे अपने पॉलिटिकल कमिटमेंट्स में काफी व्यस्त हैं। हां, शो ज्वॉइन करने से पहले मेरी उनसे मुलाकात हो चुकी थी।
वो मेरे कलीग भी रह चुके हैं। इसीलिए उन्होंने भी कभी शो में उनकी जगह मेरे आने पर कोई कमेंट नहीं किया। न ही मैंने कभी कमेंट किया। हां, हमारी टीम कॉमेडी के लिए उनपर जोक्स करती है। लेकिन किसी के मन में उनके प्रति बुरी फीलिंग नहीं हैं। सभी लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं और वो हमेशा बरकरार रहेगा।
मुंबई. दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। उनके चाहने वाले अब भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। इनमें उन्हें गोद में खिलाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी शामिल हैं। 90 साल की लता ने भावुक होते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं कि काश ऋषि असल जिंदगी में भी उसी तरह लौट आएं, जिस तरह फिल्म 'कर्ज' में उनकी वापसी हुई थी।
लता ने लिखा- यह सोचना पागलपन, मगर काश!
लता ने 'कर्ज' के गीत 'ओम शांति ओम' के यूट्यूब वीडियो की लिंक शेयर करते हुए लिखा है, "ऋषिजी आप बहुत याद आ रहे हो और हमेशा याद आते रहोगे। ये सोचना पागलपन सा लगता है, मगर काश ऐसा हो सके कि जैसे आप 'कर्ज' फिल्म में वापस आए थे, वैसे ही असल जिंदगी में वापस आ जाएं तो कितना अच्छा होगा।"
वह तस्वीर, जो ऋषि के लिए थी बेशकीमती
चार महीने पहले ही ऋषि ने ट्विटर पर अपनी बचपन की फोटो शेयर की थी, जिसमें वे लता की गोद में नजर आ रहे थे। इसके कैप्शन में ऋषि ने लिखा था, "नमस्ते लताजी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत-बहुत धन्यवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूं ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के? ये एक बेशकीमती पिक्चर है मेरे लिए।"
फोटो देख लता ने की थी अच्छी सेहत की दुआ
ऋषि कपूर की बचपन वाली फोटो देखने के बाद लता मंगेशकर को उनके पिता राज कपूर की याद आ गई थी। उन्होंने ऋषि को जवाब देते हुए लिखा था, "नमस्कार ऋषिजी। फोटो देखके मुझे बहुत बहुत खुशी हुई। मुझे भी ये फोटो मिल नहीं रही थी। मुझे ये फोटो देखके कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आई। ये फोटो में भाभी ने आपको मेरे हाथ में दिया था। आपने सबके साथ साझा किया ये बहुत अच्छा किया। आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना।"
कपूर परिवार के सदस्य ऋषि कपूर की यादों में खोए हुए हैं।पहले उनकी पत्नी नीतू ने एक तस्वीर शेयर करके उन्हें फाइनल गुडबाय कहा तो अब उनकी भतीजी करिश्मा कपूर ने पुरानी फोटो शेयर की है। करिश्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो शेयर करते हुए लिखा, कश्मीर 1988। फोटो में ऋषि, नीतू, करिश्मा, रणबीर, करीना और रिद्धिमा नजर आ रहे हैं।
पहले भी शेयर की थी थ्रोबैक फोटो: इससे पहले ऋषि के निधन के दिन 30 अप्रैल को करिश्मा ने अपना एक बचपन का फोटो शेयर किया था जिसमें राजकपूर उनके साथ खेल रहे थे। वहीं, ऋषि दोनों को देखकर मुस्कुरा रहे थे।
बेटी ने भी शेयर की फोटो: वहीं, बेटी रिद्धिमा लगातार अपने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर रही हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ऋषि की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, लीजेंड हमेशा जिंदा रहते हैं, मिस यू।
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और श्रीदेवी के साथ काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकि कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में शामिल हुए थे। पाकिस्तानी प्रोग्राम में बतौर गेस्ट पहुंचे अदनान से एंकर ने इरफान और श्रीदेवी की मौत से जुड़ा एक आपत्तिजनक सवाल पूछा था। इंटरव्यू के दौरान तो अदनान कुछ नहीं कह पाए मगर बाद में उन्होंने इरफान और श्रीदेवी के परिवार से माफी मांगते हुए अपनी सफाई पेश की है।
दरअसल एक्टर अदनान श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मॉम' और इरफान के साथ 'अ माइटी हार्ट' में नजर आए हैं। इसपरएंकर ने अदनान से भद्दी बात करते हुए कहा, आपने रानी मुखर्जी और बिपाशा बासू के साथ काम नहीं किया इसलिए वो बच गई हैं, जबकि इरफान और श्रीदेवी का निधन हो चुका है। इस मामले में इंटरव्यू के दौरान तो अदनान कुछ नहीं कह पाए मगर अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, 'किसी की मौत पर मजाक करना एक बुरी बात है,इससे न केवल वो और मैं बल्कि पूरे देश की छवि खराब होती है, मैं श्रीदेवी साहिबा और इरफान साहब के परिवार से माफी मांगना चाहता हूं'।
आगे उन्होंने इस मामले पर अफसोस जताते हुए कहा, 'मैं सवाल को सुनकर काफी अनकंफर्टेबल था लेकिन में उस लेवल पर नहीं जा सकता था। मुझे शो का हिस्सा होने पर अफसोस है। मुझे मेरा सबक मिल चुका है और आगे ऐसा कुछ नही होगा'।
अदनान सिद्दीकी को शुक्रवार के दिन 'जीवे पाकिस्तान' के शो पर बुलाया गया था जहां एंकर आमिर लियाकत ने उनसे इस मामले पर बातचीत करते हुए आपत्तिजनक बात कही थी'।
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टरइरफान खान के अचानकचले जाने पर इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अब सोनी टीवी ने इरफान को श्रद्धांजलि देते हुए 'द कपिल शर्मा शो' का एक पुराना एपिसोड फिर प्रसारित करने का फैसला लिया है, जिसमें इरफान अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस एपिसोड की एक छोटी सी झलक भी सामने आई है।
सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज से इरफान खान के पुराने एपिसोड की एक झलक दिखाई गई है। इसके साथ ही जानकारी देते हुए लिखा गया है, 'इस तरह की यादें हमारे दिल में एक खास जगह में बसती हैं। इन्हें आज रात 9 बजे आराम दें'। वहीं वीडियो में लिखा गया है, 'मशहूर अभिनेता, पद्मश्री इरफान खान के निधन पर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ओर से भावपूर्ण श्रंद्धांजलि'।
इरफान खान कपिल शर्मा शो में साल 2016 में फिल्म ‘मदारी’ और साल 2017 में फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस एपिसोड में उनके साथ दीपक डोबरियाल और हिंदी मीडियम फिल्म की टीम भी पहुंची थी। इरफान का हंसता हुआ चेहरा फिर एक बार उनके फैंस की आंखें नम करने के लिए तैयार है।
4 मई से लॉकडाउन को फिर एक बार 17 मई तक बड़ा दिया गया है। ऐसे में सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब की दुकानों को खोलने का फैसला किया है। गंभीर हालात में इस फैसले से बॉलीवुड सेलेब्स में काफी नाराजगी है जिसके चलते रवीना टंडन और जावेद अख्तर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में आई खबर के बाद रवीना टंडन ने अपने ट्वीटर अकाउंट से सर्कास्टिक टोन में इसपर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने एएनआई के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'पान और गुटखे की दुकानों के लिए खुशी। बहुत खूब। फिर से गुटखा और पान थूकना शुरू हो जाएगा। वंडरफुल'।
समाजिक मुद्दों पर हमेशा से खुलकर अपनी राय रखने वाले जावेद अख्तर ने भी इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने खबर सामने आते ही अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, 'लॉकडाउन में शराब की दुकाने खोलना विनाशकारी परिणाम लेकर आएगा। शोध के मुताबिक घरेलू हिंसा के मामले काफी बढ़ गए हैं। शराब इन दिनों को बच्चों और महिलाओं के लिए और खतरनाक बना देगी'।
##सेलेब्स के ऐसे रिएक्शन से जहां सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनके सपोर्ट में उतरें हैं वहीं कुछ लोग सितारों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। गुरुवार शाम को ही लॉकडाउन को आगे बढ़ाने और कुछ दुकानों को खोलने का फैसला किया गया है।
वेटरन एक्टर ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में 30 अप्रैल को निधन हो गया। वह पिछले दो साल से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे। लंबे समय तक अपना इलाज अमेरिका में करवाने के बाद वह पिछले साल मुंबई लौट आए थे। इस बीच तबियत में कुछ सुधार होने के बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी की इच्छा जताई थी और दो फिल्में भी साइन की थीं जिनके नाम-'शर्माजी नमकीन' और 'इंटर्न' हैं।'इंटर्न' की तो शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई थी लेकिन 'शर्माजी नमकीन' पिछले साल दिसंबर में फ्लोर पर जा चुकी थी।
मेन लीड में दिखेंगे ऋषि:'शर्माजी नमकीन' ऋषि की आखिरी फिल्म साबित होगी। इस फिल्म में वह मेन लीड में नजर आएंगे। उनके निधन से यह कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होगा। दरअसल, ऋषि अपने हिस्से की ज्यादातर शूटिंग पूरी कर चुके थे। बस कुछ दिनों की शूटिंग ही बाकी थी। ऐसे में निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इस बात को लेकर प्रतिबद्ध हैं कि फिल्म को पूरा कर इसे रिलीज किया जाए। दोनों इस बात पर सोच-विचार कर रहे हैं कि आखिर बचे हुए हिस्से की शूटिंग कैसे पूरी की जाए ताकि फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो सके।
जूही होंगी ऋषि की हीरोइन: इस फिल्म में ऋषि के अपोजिट जूही चावला काम कर रही थीं। पिछले साल दिसंबर में शूटिंग शुरू होने के समय जूही ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी शेयर की थीं जिसमें ऋषि सहित बाकी कलाकार स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में हिस्सा लेते नजर आ रहे थे। शर्माजी नमकीन के निर्देशक हितेश भाटिया हैं जिनकी ये पहली फिल्म है।वहीं एक्सल एंटरटेनमेंट के साथ हनी त्रेहान और अभिषेक चौबे भी फिल्म के निर्माता हैं।
इंटरनेशनल सिंगर मैडोना का कोरोनावायरस एंटीबॉडीज टेस्ट पॉजीटिव आया है। खुद सिंगर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। दरअसल डॉक्टर्स एंटीबॉडीज का इस्तेमाल कोविड 19 के मरीजों के इलाज के लिए कर रहे हैं। अगर शरीर में एंटीबॉडीज पाई जाती हैं तो इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि, आप कोरोना के संपर्क में आ चुके हैं।
क्वारैंटाइन डायरीज 14 वीडियो में मैडोना ने इस टेस्ट के बाद अपने प्लान्स का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि, मैंने टेस्ट कराया और पता चला कि मुझ में एंटीबॉडीज हैं। उन्होंने कहा कि, अब कल मैं कार में एक लॉन्ग ड्राइव के लिए जाउंगी। मैं खिड़की नीचे करूंगी और कोविड 19 की हवा में सांस लूंगी। उम्मीद करती हूं कि सूरज चमक रहा होगा। हालांकि बाहर घूमने की बात सुनकर सोशल मीडिया यूजर खफा नजर आ रहे हैं। लोग उन्हें घर में रहने की सलाह दे रहे हैं।
कई हॉलीवुड सेलेब्स हो चुके कोरोना का शिकार
एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन के बाद कई हॉलीवुड सेलेब्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें एक्टर इदरिस एल्बा, गेम ऑफ थ्रॉन्स के क्रिस्टोफर हिव्जू, जेम्स बॉन्ड एक्ट्रेस ओल्गा कुरिलेंको, डेबी मजार, डैनियल डाय किम, एंडी कोहेन, सिंगर पिंक जैसे कई सेलेब्स का नाम शामिल है।
हालांकि टॉम और रीटा समेत कई सेलेब्स इस घातक वायरस से उबर चुके हैं। एक तरफ जहां कई सेलेब्स क्वारैंटाइन के बाद ठीक हो गए। वहीं, जापानी कॉमेडियन केन शिमुरा, सॉन्ग राइटर एलन मैरिल, हिप-हॉप स्टार फ्रेड द गॉडसन की कोविड 19 के चलते मौत हो चुकी है।
आईसीयू से ऋषि कपूर के वीडियो लीक करने के मामले में मुंबई के सर एचएनरिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस फिल्म बॉडीफेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने भेजा है। फेडरेशन के चीफ एडवाइजर और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
पंडित ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, "एफडब्ल्यूआईसीई ने एचएन हॉस्पिटल के आईसीयू से वायरल हुए ऋषि कपूरजी के वीडियो पर विरोध दर्ज कराया है। वीडियो अनैतिक है, इसे बिना इजाजत के बनाया गया है। इससे एक महान और सम्मानजनक जीवन जीने वाले दिग्गज के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है।"
अस्पताल प्रशासन ने भी दी सफाई
अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में सफाई दी गई है। उनकी ओर से जारी एक नोटिस में लिखा गया है, "हमें पता चला है कि हमारे एक मरीज का वीडियो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। सर एचएच. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के लिए मरीज की गोपनीयता और निजता सर्वोपरि है और हम इस कृत्य की निंदा करते हैं। अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
30 अप्रैल को ही वायरल हुआ था वीडियो
30 अप्रैल को कैंसर से जूझ रहे 67 वर्षीय ऋषि कपूर ने एचएच. हॉस्पिटल के आईसीयू में अंतिम सांस ली। उसी दिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिखाया गया था कि कैसे आखिरी वक्त में अभिनेता की सांसें टूट रही थीं। कुछ अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए, जिनमें से एक में ऋषि के बेटे रणबीर अस्पताल के बेड पर ही उनकी अंतिम क्रियाएं करते नजर आ रहे थे।
ऋषि कपूर के निधन के बाद पत्नी नीतू ने उन्हें याद करते हुए फाइनल गुडबाय कहा है। नीतू ने इंस्टाग्राम पर ऋषि की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह हाथों में व्हिस्की का ग्लास थामे मुस्कुराते दिख रहे हैं। नीतू ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'हमारी कहानी का अंत हुआ'।
पहली भी लिखी थी भावुक पोस्ट: इससे पहले 30 अप्रैल को नीतू ने ऋषि के निधन पर एक भावुक पोस्ट शेयर की थी। नीतू ने कहा था, 'वे दुनियाभर के अपने फैन्स से बरसते रहे प्यार को लेकर बेहद आभारी रहे। उनके निधन के बाद सभी फैन्स इस बात को समझेंगे कि ऋषि चाहते थे कि उन्हें मुस्कुराहट के साथ याद किए जाए, ना कि आंसुओं के साथ।'
बेटी को भी सता रही याद: दूसरी तरफ बेटी रिद्धिमा को अपने पिता की बहुत याद आरही है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'पापा मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं, प्लीज वापस आ जाओ न।' रिद्धिमा दिल्ली में रहती हैं और ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार के समय तक वह मुंबई नहीं पहुंच सकी थीं। दरअसल, लॉकडाउन के चलते उन्हें चार्टर प्लेन से आने की अनुमति न मिलने की वजह से बाय रोड दिल्ली से मुंबई के लिए निकली थीं।
इरफान खान के निधन को चार दिन बीत चुके हैं लेकिन उनके परिवार और फैन्स के लिए अभी भी यह मानना कठिन हो रहा है कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। हर किसी को रह-रहकर उनकी याद सता रही है। यही हाल उनके बड़े बेटे बाबिल का भी है। बाबिल ने हाल ही में इरफान का एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।इस वीडियो में इरफान पानी पुरी का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। बाबिल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, जब आप लंबे समय तक डाइट पर हों और फिर शूट खत्म हो जाए तो आप पानी पुरी का लुत्फ उठा सकते हैं।
इमोशनल हुए फैन्स: वीडियो देखकर फैन्स इमोशनल हो गए। एक फैन ने लिखा, एक सेकंड मुझे लगा कि जैसे इरफान यहीं हैं।उन्हें कुछ हुआ ही नहीं। सुतापा जी, आपको और अयान को ढेर सारा प्यार। एक अन्य फैन ने लिखा, वह हमेशा हमारी यादों में बसे रहेंगे।
29 अप्रैल को हुआ था निधन: इरफान ने29 अप्रैल सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उन्हें करीब एक सप्ताह पहले कोलोन इन्फेक्शन के चलते वहां भर्ती कराया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थे।
न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर से भी पीड़ित थे इरफान: मार्च 2018 में इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने लंदन गए थे। वहां वे करीब एक साल रहे और ठीक होने के बाद अप्रैल 2019 में भारत लौटे। वापसी के बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग राजस्थान में शुरू की और फिर आगे के शेड्यूल के लिए लंदन चले गए थे, जहां वे डॉक्टर्स के संपर्क में भी रहे। इसके बाद से वे अक्सर डॉक्टर्स का परामर्श लेने लंदन आते-जाते रहे। हालांकि, पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन घोषित है और सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी रद्द हैं। इसलिए वे मुंबई से बाहर नहीं जा पाए थे।
साल 1980 में विवाह के बंधन में बंधे बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी आज अपनी शादी की 40वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी छोटी बेटी इशा देओल ने कुछ खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीरों के साथ उन्हें बधाई दी है।
एक्ट्रेस इशा देओल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इनके साथ बधाई देते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं, शादी की सालगिरह की बधाई हो मेरे डार्लिंग पैरेंट्स। मेरी मम्मा और पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और भगवान से दुआ करती हूं कि आप दोनों अनगिनत सालों तक साथ रहो, स्वस्थ रहो और खुश रहो। लव यू, इशा, भारत, राध्या और मियू की तरफ से।
ऐसी है हेमा-धर्मेंद्र की लव स्टोरी
हेमा और धर्मेंद्र ने पहली बार साल 1970 में आई फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ में नजर आए थे, जिसके बाद से ही दोनों की जोड़ी पर्दे पर हिट हो गई। दोनों ने ‘सीता और गीता’, ‘शोले’ और ‘राजा रानी’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। धर्मेंद्र के पहले से ही शादी शुदा होने के बावजूद दोनों के बीच प्यार हो गया। जहां हेमा एक साउथ इंडियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं वहीं धर्मेंद्र पंजाबी थे। हेमा के घरवाले दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे। कई सारी परेशानियों के बाद दोनों ने धर्म बदलकर एक दूसरे से शादी की। दोनों की दो बेटियां इशा और अहाना हैं।
पिछले दिनों एक के बाद एक बॉलीवुड के दो दिग्गज दुनिया को अलविदा कह गए। 29 अप्रैल को 53 साल के इरफान खान नहीं रहे और 30 अप्रैल को 67 वर्षीय ऋषि कपूर चल बसे। दोनों ही रेयर कैंसर से जूझ रहे थे। महानायक अमिताभ बच्चन ने दोनों ही अभिनेताओं के साथ फिल्मों में काम किया था और दोनों ही उनके दिल के करीब थे। तीन दिन बाद भी वे इन कलाकारों के गम से नहीं उबर पाए हैं। अपना दर्द बिग बी ने सोशल मीडिया के जरिए बयां किया है।
ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ अपनी फोटो साझा करते हुए अमिताभ ने भावुक पोस्ट में लिखा है, "बड़ी हस्ती का निधन बनाम छोटे सेलिब्रिटी का चले जाना...पहले वाले की तुलना में दूसरे का दुख ज्यादा होता है...क्यों? क्योंकि आप बाद में आने वाले मौकों के नुकसान को लेकर विलाप करते हैं। अचेतन संभावनाएं।"
ऋषि कपूर से 5 दशक से दोस्ती थी
ऋषि पिछले पांच दशक से अमिताभ के दोस्त थे। दोनों ने 'कभी कभी' (1976), 'अमर अकबर एंथोनी' (1977), 'नसीब' (1981), 'कुली' (1983), 'अजूबा' (1991) और '102 नॉट आउट' (2018) जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की थी। वहीं, इरफान के साथ उनकी इकलौती फिल्म 'पीकू' थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी।
ऋषि को म्यूजिकल ट्रिब्यूट भी दिया
शुक्रवार देर रात अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए ऋषि को म्यूजिकल ट्रिब्यूट भी दिया था। उन्होंने ऋषि के साथ अपनी आखिरी फिल्म '102 नॉट आउट' का गाना 'वक्त ने किया क्या हंसी सितम' साझा किया। यह इमोशनल सॉन्ग दोनों ही एक्टर्स पर फिल्माया गया था। उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ ने ऋषि के पिता की भूमिका निभाई थी।
ऑस्कर विजेता एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोनावारयस से पूरी तरह उबर चुके हैं। यहां तक की दोनों ने स्वस्थ्य होकर टीवी पर वापसी कर ली है। टॉम ने बुधवार को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाला प्लाज्मा डोनेट किया। एक्टर ने इस बात की जानकारी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने अपने प्लाजमा का एक फोटो भी शेयर किया है।
टॉम ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर लिखा- 'पिछले हफ्ते का प्लाज्मा बैग, पेपरवर्क के बाद यह नींद लेने जितना आसान था'। टॉम और रीटा की कोरोना रिपोर्ट मार्च में पॉजिटिव आई थी। एक्टर ऑस्ट्रेलिया में एल्विस प्रिस्ले की बायोपिक की शूटिंग करने पहुंचे थे। कपल ने अपने संक्रमित होने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर ही दी थी। इसके बाद क्वारैंटाइन में रहे सेलेब्स अपने ऑफीशियल हैंडल्स पर हेल्थ अपडेट देते रहे हैं। टॉम ने साल 1994 में आई फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ में भी मुख्य किरदार निभाया था। आमिर खान टॉम की इसी फिल्म की हिंदी रीमेक ‘लाल सिंह चड्ढा’ के नाम से बना रहे हैं।
टीवी पर लौटे दोनों स्टार्स
टॉम ने बीमारी के कारण ब्रैक लेने के बाद पहली बार टीवी शो होस्ट किया था। उन्होंने मशहूर सटर्डे नाइट लाइव शो होस्ट किया। हालांकि महामारी के कारण यह शो बिना लाइव ऑडियंस के शूट किया गया था। वहीं, रीटा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने अनुभव साझा किए थे। रीटा के मुताबिक उन्हें और टॉम को अब तक यह नहीं पता कि, दोनों कोरोनावायरस का कैसे हो गए। हालांकि आइसोलेशन से जाने से पहले कपल ने पांच दिन ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में बिताए। फिलहाल दोनों कोरोना से उबर चुके हैं और सार्वजनिक तौर पर सामने आ रहे हैं।
क्या होता है प्लाज्मा?
खून में मुख्यत चार चीजें होती हैं। रेड ब्लड सेल, व्हाइट ब्लड सेल, प्लेटलेट्स व प्लाज्मा। यह प्लाज्मा खून का तरल हिस्सा होता है, जिसके जरिए एंटीबॉडी शरीर में भ्रमण करते हैं। यह एंटीबॉडी संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति के खून में मिलकर रोग से लड़ने में मदद करती है। हालांकि इस थैरेपी से कोरोना के मरीज ठीक होने के पुख्ता प्रमाण नहीं है, लेकिन स्वाइन फ्लू जैसे संक्रमण में इसका सफल प्रयोग हो चुका है।
क्या है यह थैरिपी?
कोरोना से पूरी तरह ठीक हुए लोगों के खून में एंटीबॉडीज बन जाती हैं, जो उसे संक्रमण को मात देने में मदद करती हैं। प्लाज्मा थैरेपी में यही एंटीबॉडीज, प्लाज्मा डोनर यानी संक्रमण को मात दे चुके व्यक्ति के खून से निकालकर संक्रमित व्यक्ति के शरीर में डाला जाता है। डोनर और संक्रमित का ब्लड ग्रुप एक होना चाहिए। प्लाज्मा चढ़ाने का काम विशेषज्ञों की निगरानी में किया जाता है।
अनुपम खेर लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में ही वक्त बिता रहे हैं। खुद को व्यस्त रखने के लिए वे सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। कभी वे कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने वाली पोस्ट साझा करते हैं तो कभी अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोकर प्रशंसकों के सामने पेश करते हैं। ऐसी ही कुछ भावनाओं को उन्होंने अपनी नई कविता में पिरोया है, जो उन्होंने अपने फैन्स का हौसला बढ़ाने के लिए लिखी है।
जीतने की उम्मीद जिंदा रख: अनुपम
अनुपम अपने ताजा वीडियो में कविता पढ़ रहे हैं। वीडियो में बोले गए शब्दों को उन्होंने कैप्शन में भी जोड़ा है। अनुपम लिखते हैं, "जमीर जिंदा रख, कबीर जिंदा रख...सुल्तान भी बन जाए तो, दिल में फकीर जिंदा रख। हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रख...हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ, मगर फिर से जीतने की वो, उम्मीद जिंदा रख।"
सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आ रही कविता
अनुपम की यह कविता सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रही है। कई यूजर कविता में ही जवाब दे रहे हैं तो कई उनके शब्दों की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "उम्मीद बोलने को बहुत छोटा शब्द है, पर पूरी दुनिया इसी पर कायम है। सब कुछ बनो पर ये याद रखना, तुम धरती के मालिक नहीं, मेहमान हो।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "आपका हर वचन मनमोहक लगता है।" एक यूजर का कमेंट है, "सुपर सर।"
ऋषि और इरफान को भी याद किया
शुक्रवार को अनुपम ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे और बिट्टू (उनके बचपन का नाम) अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान को याद करते दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "कभी कभी यह सिर्फ जिंदगी का जश्न है, जो जिंदगी के शोक में तब्दील हो सकता है। यहां देखिए बिट्टू और अनुपम ने अपने खास दोस्तों इरफान और चिंटूजी (ऋषि) को कैसे याद किया।"
हिना खान लॉकडाउन के बाद से ही अपनी मजेदार पोस्ट से फैंस को जमकर एंटरटेन कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव हिना इन दिनों रोजे रखने के साथ-साथ घर के कामों पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फैंस को अपनी लॉकडाउ वाली लाइफ दिखा रही हैं।
हिना ने अपन इंस्टाग्राम अकाउंट से शुक्रवार को एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पहले तो मेकअप करती नजर आ रही हैं लेकिन बाद में मां उनके हाथों में झाड़ू पकड़ा देती हैं जिसे देखकर हिना रोने लगती हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, लॉकडाउन वाली लाइफ में एक्स्ट्रा काम का दर्द रहेगा। वीडियो में उनकी मां भी नजर आ रही हैं।
कुछ दिनों पहले हिना ने एक स्टोरी शेयर करते हुए बताया था कि उनकी मां ने रोजा होने के बावजूद उन्हें बाथरूम साफ करने का टास्क दिया है। हिना ने ये भी बताया कि लॉकडाउन में रमजान आने पर खुश हैं। घर में फुरसत रहने के चलते वो 10 साल बाद पहली बार पूरे रोजे रख पाएंगी। एक्ट्रेस 24 अप्रैल को रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म स्मार्टफोन में भी कुणाल रॉय कपूर से साथ नजर आई हैं। ये फिल्म उल्लू एप्प पर रिलीज हुई है।
##लॉकडाउन के बाद से ही टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा अपने ब्वॉयफ्रेंड इबन हायम्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। दोनों ही लगातार कभी वर्कआउट करते हुए तो कभी साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में कृष्णा ने कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें दोनों एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं।
इबन लॉकडाउन के बाद से ही कृष्णा के परिवार के साथ मुंबई के घर पर ठहरे हुए हैं जिसके चलते दोनों अपनी मजेदार लॉकडाउन डायरी शेयर कर रहे हैं। कृष्णा ने हाल ही में अपने अकाउंट से ब्वॉयफ्रेंड को किस करते हुए और उनके साथ एंजॉय करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
परिवार को नहीं है रिश्ते से एतराज
कृष्णा एक लंबे समय से फुटबॉल प्लेयर इबन हायम्स के साथ रिलेशनशिप में हैं। स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में जब कृष्णा के रिश्ते पर परिवार वालों की राय पूछी गई तो उन्होंने बताया कि उनके पैरेंट्स को उनके जजमेंटपर पूरा भरोसा है। वो बस अपने बच्चों को खुश देखना चाहते हैं। वहीं जब उनसे शादी का पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो अभी शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं वो अपने रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना चाहते हैं।
राजेंद्र कुमार का जन्म पंजाब के सियालकोट में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। पिता का लाहौर में कपड़ों का कारोबार हुआ करता था। बंटवारे के बाद राजेंद्र कुमार मुंबई आ गए। हीरो बनने का सपना लिए राजेंद्र ने फिल्म ‘जोगन’ में कैमियो कर अपनी शुरुआत की। लेकिन उनकी कोई खास पहचान नहीं बनी। फिल्म निर्माता देवेंद्र गोयल उनके अभिनय से प्रभावित हुए और उन्हें अपनी अगली फिल्म में लीड रोल देने का वादा किया।
150 रुपए की तनख्वाह पर असिटेंट बने
डेढ़ साल बाद उन्होंने फिल्म ‘वचन’ में राजेंद्र कुमार को मुख्य किरदार के तौर पर लिया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इसके साथ ही एक सितारे का उदय हो गया। गीतकार राजेन्द्र कृष्ण की मदद से 150 रुपए की तनख्वाह पर डायरेक्टर एचएस रवैल के सहायक के तौर पर भी राजेंद्र कुमार ने काम किया। राजेंद्र को फिल्मों में काम तो मिल गया था, लेकिन इसके बाद भी पहचान बनाने में उन्हें सात साल लग गए। जब ‘मदर इंडिया’ आई तो राजेन्द्र कुमार की भी बाकी एक्टर्स के साथ जमकर तारीफ हुई। इसके बाद 1963 में ‘मेरे महबूब’ सुपरहिट हुई और फिर राजेन्द्र कुमार का सिक्का चल पड़ा।
लॉकडाउन के बाद से ही सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस पनवेल स्थित फार्म हाउस में ही हैं। कुछ दिनों तक इस बात को सीक्रेट रखने के बाद दोनों ने एक दूसरे की तस्वीर शेयर करते हुए साथ होने की खबरों को कन्फर्म कर दिया है। जैकलीन ने हाल ही में सलमान के फैंस को तोहफा देते हुए उनकी इंटेंस लुक में तस्वीर शेयर की है जिसमें वो वर्क आउट करते नजर आ रहे हैं।
'मिसेज सीरियल किलर' एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सलमान की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ एक्ट्रेस लिखती हैं, 'तोहफा या बहुत ज्यादा मेहनती। मुझे लगता है ये हर दिन के लिए शुक्रगुजार हैं और भगवान ने जो इन्हें जगह दी है उसकी इज्जत करते हैं। सलमान खान के सभी फैंस के लिए, अभी बहुत कुछ आने वाला है। जुड़े रहिए और सुरक्षित रहिए। लॉकडाउन, प्यार करोना'।
जैकलीन से पहले सलमान खान ने भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस वर्कआउट करते हुए उनकी चुपके से तस्वीर ले रही हैं। इसे शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'जैकी चोरी चोरी चुपके चुपके तस्वीर लेते हुए पकड़ा गई हैं। उन्होंने इसके बाद एक और ली है जो ये खुद शेयर करेंगी'।
##फार्म हाउस में दोस्तों के साथ फंसे हैं सलमान
सलमान-जैकलीन लॉकडाउन के कुछ दिन पहले ही पनवेल के फार्म हाउस पहुंचे थे मगर अचानक लॉकडाउन हो जाने से दोनों वापस अपने घर नहीं जा पाए हैं। दोनों के अलावा वहां अर्पिता का परिवार और सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी हैं।
रामानंद सागर के सीरियल 'उत्तर रामायण' का आखिरी एपिसोड आज (शनिवार) रात टेलीकास्ट होगा। दिलचस्प संयोग यह है कि आज माता सीता की जयंती यानी सीता नवमी भी है और रामायण की कथा के अनुसार, उत्तर रामायण की समाप्ति सीता के धरती में समाने के बाद होती है। आखिरी एपिसोड की जानकारी देते हुए प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर पर लिखा है, " दिलचस्प है कि रामायण/उत्तर रामायण का मैराथन ब्रॉडकास्ट आज रात बंद हो जाएगा, जबकि देश सीता नवमी मना रहा है।"
14 दिन में खत्म 44 एपिसोड का शो
'उत्तर रामायण' का पुनः प्रसारण 19 अप्रैल से दूरदर्शन पर किया गया था और 2 मई तक सिर्फ 14 दिन में इसे पूरा कर दिया गया। अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी, स्वप्निल जोशी और मयुरेश क्षेत्रमदे स्टारर इस पौराणिक शो के 44 एपिसोड बनाए गए थे। 1988-89 में इसका ओरिजिनल टेलीकास्ट 44 सप्ताह (हर रविवार) तक हुआ था। 2020 में इसे 10 मई (22 दिन) तक पुनः प्रसारित करने की प्लानिंग थी। लेकिन हर दिन प्रसारण के समय को बढ़ाकर इसे 14 दिन में खत्म कर दिया गया। आखिरी के तीन दिन सीरियल हर दिन दो घंटे दिखाया गया।
शो ने बनाया दर्शकों का विश्व रिकॉर्ड
'उत्तर रामायण' के पुनः प्रसारण ने 'रामायण' की तुलना में ज्यादा पॉपुलैरिटी बटोरी। यही वजह है कि यह एक दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो भी बना। 16 अप्रैल को इस सीरियल के दर्शकों की संख्या 77 मिलियन यानी 7.7 करोड़ से भी ज्यादा थी। जानकारी देते हुए दूरदर्शन ने अपने ट्वीट में लिखा था, "विश्व रिकॉर्ड, दूरदर्शन पर रामायण के पुन: प्रसारण ने दुनियाभर में व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। जिसे 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों ने देखा।"
गौरतलब है कि 'उत्तर रामायण' ने इंटरनेशनल शोज 'गेम ऑफ थ्रोंस' (एक दिन में 17.4 मिलियन व्यूअर्स) और 'बिग बैंग थ्योरी' (एक दिन में 18 मिलियन से ज्यादा व्यूअर्स) को अपने से बहुत पीछे छोड़ दिया है।
रामायण ने भी बनाया था रिकॉर्ड
'उत्तर रामायण' से पहले इसी सीरियल के पहले भाग 'रामायण' का प्रसारण 28 मार्च से 18 अप्रैल (22 दिन) तक हुआ था। अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी और अरविंद त्रिवेदी स्टारर यह शो पिछले 5 सालों का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना था। इस साल के 13वें सप्ताह में इसकी व्यूअरशिप 556 मिलियन रही थी, जो पिछले पांच साल में किसी भी शो के लिए सबसे ज्यादा थी।
ऐसा माना जाता है कि एक्टर्स की लाइफ ग्लैमरस और लग्जरियस होती है, लेकिन असल में ऐसा नहीं होता। इसके लिए आपके पसंदीदा एक्टर्स को कई बार खुद को साबित करना पड़ता है और अपने बेसिक एक्टिंग स्किल्स से ऊपर और परे भी जाना पड़ता है। ऐसी ही एक स्थिति फिल्म चांदनी में देखने को मिली थी, जब ब्यूटी क्वीन श्रीदेवी ने सिल्क साड़ी पहनकर बर्फीली वादियों में डांस किया था।
अभी हाल ही में ऐसी ही एक एक्स्ट्रीम सीन की शूटिंग वेब सीरीज मस्तराम के लिए सेंसेशनल रानी चटर्जी ने किया। उन्होंने -5 डिग्री सेल्सियस में लहंगा/चनिया-चोली पहनकर एक सीन को शूट किया।
मस्तराम - 80 के दशक में हिन्दी के उन बेहतरीन लेखकों में शुमार थे, जो अपनी मसालेदार कहानियों से रियल लाइफ के रंगीनियत को दिखाते थे। उनकी कहानियां मर्दों से लेकर ग्रैजुएट कर रहे लड़कों के बीच काफी फेमस थीं।
पहले एपिसोड की विशेषता और उसकी शूटिंग से जुड़े किस्से को रानी चटर्जी ने विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हम मनाली में शूट कर रहे थे और मेरा कैरेक्टर मनेर से जुड़ा था, जिसके लिए मुझे चनिया चोली पहनना जरूरी था। हालांकि, इतनी ठंड में ऐसे कपड़े पहनकर शूटिंग करना काफी मुश्किल था। तभी हमारे डायरेक्टर चांदनी फिल्म में श्रीदेवी के उस सीन के बारे में बताने लगे, जब उन्होंने बर्फीली वादियों में साड़ी पहनकर शूट किया था। चूकि, मैं हमेशा से ही श्रीदेवी जी की फैन रही हूं, ऐसे में मैंने इस सीन को शिद्दत से करने का निर्णय लिया। हालांकि, मैं ठंड से कांप रही थी, फिर भी मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की।
बता दें कि इस सीरीज में अंशुमान झा, तारा अलिशा बेरी, आकाश दबाड़े, रानी चटर्जी, जगत रावत, केनिशा अवस्थी, गरिमा जैन, इशा छाबड़ा और आभा पॉल महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर, जोया अख्तर देश में अब तक का सबसे बड़े वर्चुअल कॉन्सर्ट कराने के लिए साथ आए हैं। इस कॉन्सर्ट का मकसद कोरोना पीड़ितोंके लिए फंड जुटाना और घरों में बैठे लोगों को एंटरटेनमेंट करना है। करण जौहर ने बताया कि कॉन्सर्ट का नाम 'आई फॉर इंडिया' रखा गया है और इसमें देश और विदेश के 85 से ज्यादा सेलिब्रिटी शामिल होंगे। यह कॉन्सर्ट 3 मई को शाम 7.30 बजे फेसबुक पर लाइव होगा।
जिनके पास रोजगार नहीं, उनके लिए फंड जुटाएंगे- करण जौहर
करण जौहर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर इस कॉन्सर्ट के बारे में आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने लिखा- दो हफ्ते पहले हमने देश के सबसे बड़े कॉन्सर्ट पर काम करना शुरू किया था। हम इसके जरिए उन लोगों को एंटरटेन करना चाहते हैं, जो लॉकडाउन के चलते घरों में हैं। इसके जरिए हम उन लोगों को शुक्रिया करेंगे जो इस वक्त बाहर कोरोना से पहले मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हैं और हम लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं। इसके जरिए हम उन लोगों के लिए फंड भी जुटाएंगे, जिनके पास घर पर इस वक्त कोई रोजगार नहीं है। फंड का 100 फीसदी हिस्सा कोविड रिलीफ फंड में दिया जाएगा।
क्या हैगिव इंडिया प्लेटफॉर्म : यह इवेंट गिव इंडिया के जरिए फंड कलेक्ट करेगा। गिव इंडिया 20 साल पुरानाएक डोनेशन प्लेटफॉर्म है, जिसके फाउंडर वेंकट कृष्णन हैं। यह प्लेटफॉर्म 1250 से ज्यादा एनजीओ को 13 लाख से ज्यादा डोनर्स के जरिए फंड उपलब्ध करवाता है। जिसका प्रयोग कई सामाजिक कार्यों में होता है। करणऔर जोया अख्तर केआई फॉर इंडिया इवेंट के लिए गिव इंडिया ही काम रहा है।
बॉलीवुड के अलावा विदेशी सेलिब्रिटी भी देंगे लाइव परफॉर्मेंस
इस कॉन्सर्ट में देश-विदेश के सेलिब्रिटी फेसबुक पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इनमें शाहरुख खान, करीना कपूर, आलिया भट्ट, एआर रहमान, अरिजीत सिंह, अनुष्का शर्मा, रितिक रोशन, फरहान अख्तर, जावेद अख्तर, माधुरी दीक्षित, विकी कौशल जैसे कलाकार शामिल होंगे। इस लिस्ट में ग्लोबल सेलिब्रिटी जैसे म्यूजीशियन जो जोनस, केविन जोनस, ब्रायन एडम्स, निक जोनस,सोफी टर्नर, लिली सिंह भी शामिल हैं।
ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को ल्यूकेमिया के चलते मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। ऋषि का पार्थिव शरीर अस्पताल से सीधे श्मशान घाट ले जाया गया। 20 करीबी लोगों की मौजूदगी में शाम करीब 4 बजे विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से पहले रणबीर ने अस्पताल में ही सारी अंतिम क्रियाएं कीं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मंत्रोच्चारण के बीच रणबीर ऋषि के पार्थिव शरीर पर गंगाजल छिड़क रहे हैं।
बहन रिद्धिमा नहीं दे सकी अंतिम विदाई: रणबीर ने ऋषि का अंतिम संस्कार किया लेकिन उनकी बहन रिद्धिमा दिल्ली में होने की वजह इसमें शामिल नहीं हो पाईं। वह सड़क मार्ग से मुंबई के लिए रवाना हुई हैं। पिता को अंतिम विदाई देने में रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने रिद्धिमा की मदद की और फेसटाइम के जरिए उन्हें पूरा अंतिम संस्कार दिखाया।
इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के बाद लगातार तीसरा दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर लाया। शुक्रवार सुबह 'फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 60 साल के थे और लॉकडाउन की वजह से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में फंसे हुए थे। उनके निधन पर विद्या बालन, करण जौहर, सुभाष घई और आशुतोष गोवारिकर समेत इंडस्ट्री के कई लोगों ने दुख जताया है।
इस बारे में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए बताया, 'आज हमने अपनी ताकत का स्तम्भ खो दिया। कुलमीत की जगह कोई नहीं ले सकता। उनकी लगन, निष्ठा, संसाधनशीलता और प्रतिबद्धता केवल उनकी ही सबसे कठिन परिस्थितियों में भी रास्ता खोजने की अद्वितीय क्षमता से मेल खाती थी। आज हमने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया, जिसने हमेशा विनम्र रहते हुए और पर्दे के पीछे रहकर भारतीय फिल्म और टेलीविजन उद्योग का पोषण करने में महती भूमिका निभाई है। हमारे सबसे प्यारे कुलमीत आप हमेशा याद रखे जाएंगे। आपकी विरासत आगे बढ़ती रहेगी।'
करण जौहर ने कहा- कुलमीत तुम हमसबके स्तम्भ थे
##विद्या बालन ने इसे बेहद चौंकाने वाला बताया
##सुभाष घई ने बताया बॉलीवुड के लिए एक और झटका
##आशुतोष गोवारिकर ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड के लिए दुखद दिन बताया
##महेश भट्ट ने कहा- प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने अपना योद्धा खो दिया
##फरहान बोले- आपका काम हमेशा याद रखा जाएगा
##हंसल मेहता ने कहा- मेरे दोस्त तुम्हें शांति मिले
##सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- झटके पर झटके लग रहे हैं
अनुष्का शर्मा 1 मई को 32वां जन्मदिन मना रही हैं। इस बीच उनके पति और इंडियन क्रिकेटटीम के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे उन्हें केक खिलाते नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ विराट ने कैप्शन में लिखा है-तुम मेरा प्यार हो, जो मेरे जीवन में प्रकाश लेकर आई हो और हर दिन मेरी दुनिया को रोशन कर रही हो। आई लव यू।
अनुष्का कीबर्थडे विश : उधर अनुष्का ने भी अपने बर्थडे के दिन एक कविता इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने जन्मदिन पर प्रार्थना की है कि सारी उदासियां घट जाएं, सारी परेशानियां मिट जाएं।अनुष्का ने यह कविता महीनों से चल रही महामारी में अपनों को खोने वाले लोगों के दुख पर लिखी है। उन्होंने दुआ मांगी है कि यह सब जल्द खत्म हो जाए। इसमें उनकी वे भावनाएं भी शामिल हैं, जिसमें बॉलीवुड ने महज 24 घंटे के अंदर अपने दो लीजेंडस इरफान खान और ऋषि कपूर को खो दिया है।
##रामानंद सागर के शो रामायण का री-टेलीकास्ट कई मायनों में यादगार बन गया है। 33 साल बाद दोबारा डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुए शो ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस बात की जानकारी दूरदर्शन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी।यह कारनामा 16 अप्रैल को हुआ, जहां इस शो को 7.7 करोड़ रिकॉर्ड दर्शक मिले।
ट्वीट में लिखा है - विश्व रिकॉर्ड, दूरदर्शन पर रामायण के पुन: प्रसारण ने दुनियाभर में व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। जिसे 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों ने देखा।
गौरतलब है कि रामायण का पुन: प्रसारण 28 मार्चसे जनता की विशेष मांग पर किया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब रामायण ने कोई नया रिकॉर्ड बनाया है।जब पहली बार टीवी पर यह टेलीकास्ट हुआ था, उस वक्त भी शो ने प्रसिद्धि के कई रिकॉर्ड्स बनाए थे और 33 साल बाद एक बारफिर इतिहास दोहराया जा चुका है।
78 एपिसोड का शो रामायण वाल्मीकि रामायण और तुलसीदास रचित रामचरितमानस के आधार पर बना है।1987 से 1988 तक रामायण दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो रहा। 2003 तक इस शो का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में द मोस्ट वॉच्ड माइथोलॉजिकल सीरियल इन द वर्ल्ड में नाम शामिल रहा।
लंबे समय तक राेमांटिक औरसदाबहार अदाकार रहे ऋषि कपूर अब नहीं रहे। वे 67 साल के थे। बेबाक और जिंदादिल ऋषि दाे साल से ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से जूझ रहे थे। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।ऋषि को 2018 में कैंसर पीड़ित होने का पता चला था। उन्होंने एक साल तक न्यूयाॅर्क में उसी अस्पताल में इलाज कराया था, जहां उनकी बहन ऋतु का इलाज हुआ था।
कपूर फैमिली की 4 पीढ़ियों का इलाज करते आए डॉक्टर ओपी कपूर ने भास्कर से बातचीत में कपूर परिवार के बारे में कई बातें शेयर कीं।
पैरी पौना तो ऋषिही करते थे
बकौलओपी कपूर -‘मैंने कपूर खानदान में तीन पीढ़ियों की मौतें देख ली हैं। मैं 92 साल की उम्र में यह देखने के लिए जिंदा ही क्यों हूं? 5 साल पहले जब ऋषिलिवर की रिपोर्ट्स लेकर आए तो बहुत डरे हुए थे। कहने लगे- अंकल! डॉक्टर बोल रहा है कि लिवर खत्म है। मैं उन्हें ठाणे ले गया। वहां लिवर टेस्टिंग की एडवांस टेक्नोलॉजी थी। टेस्ट हुए, पर ऐसी कोई बात नहीं थी। ऋषि खुश हुए और मुझे जोर से झप्पी डाल ली। मैंने कहा- ऋषिकम पिया करो, कम खाओ, फैट कम करो। पर, पीना और पंजाबी खाना कपूर खानदान की कमजोरी रही है। ऋषितो हद थे। हालांकि, राजकपूर और शम्मी भी ऐसे ही थे। इन्हें आलू परांठे, गोभी परांठे, बटर चिकन, तंदूरी चिकन, शराब चाहिए ही। ऋषि रेगुलर जिम जाते थे, तब भी...।
ऋषिहमेशा अच्छे व्यवहार के लिए याद रहेंगे। कपूर खानदान में इस वक्त सिर्फ ऋषिथे, जो सबसे ज्यादा वेल बिहेव्ड थे। वे जब भी मिलते, झुककर पैरी पौना (चरण स्पर्श) बोलते। कई साल पहले उन्हें अपनी कुछ रिपोर्ट्स दिखानी थी तो मैंने उन्हें रॉयल वेलिंग्टन स्पोर्ट्स क्लब बुलाया। मैं मीटिंग में था, ऋषिधड़ाक से अंदर आकर पैर छूकर जोर से बोले- पैरी पौना अंकल...। वहां सब हैरान रह गए। आजकल के लोग तो बस थोड़ी सी कमर झुका देते हैं। पैरी पौना तो बस ऋषिही करते थे। ऋषिराजकपूर को सर बोलते थे। मैंने कभी पापा कहते नहीं सुना।
मैंने पृथ्वीराज कपूर का भी इलाज किया है। जब पृथ्वीराज को बताया कि कैंसर है, तो उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई। पूछने लगे- मर जाऊंगा मैं? मैंने कहा- अभी नहीं। फिर कहने लगे- मेरी वजह से कोई प्रोड्यूसर नहीं मरना चाहिए। तब वे 17 फिल्में कर रहे थे। एक-एक कर सारी फिल्में पूरी कीं। उनके बाद ऋतु कैंसर की वजह से दुनिया छोड़ गईं। अब ऋषि को भी यही बीमारी निगल गई।
कैंसर से जूझ रहे67 साल के ऋषि कपूरदुनिया को अलविदा कह गए। उनका ऐसे चले जाना दिल तोड़ने वाला रहा। तीन साल की उम्र से पर्दे पर हर तरह का किरदार निभाने वाले इस चॉकलेटी हीरो ने तीन पीढ़ियों को अपना दीवाना बनाया। उनके बेटेरणबीर की गर्लफ्रेंडआलिया भट्ट भी उनमें शामिल हैं जोपिछले दो साल से कपूर परिवार के लिए एक फैमिली मेंबर की तरह ही थीं। आज जब इस परिवार का मुखिया चल बसा तो आलिया खुद को रोकन सकीं और उन्होंने उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ऋषि को याद किया। आलिया ने भावुकता भरे अंदाज में शब्दों को पिरोया और लिखाकि दो सालमें ऋषिउनके लिए दोस्त और पिता जैसे बन गए थे।
आलिया की पोस्ट, उन्हीं के शब्द
" इस खूबसूरत आदमी के बारे में मैं क्या कहूं, जो मेरी जिंदगी में ढेर सारा प्यार और नेकी लेकर आया। आज हर कोई उस महान शख्सबारे में बात कर रहा है, जिनका नाम ऋषि कपूर है।मैंने जीवनभर उन्हें इसी रूप में जाना।मैंने गुजरेदो सालों में उन्हें अपने दोस्त,चाइनीज फूड लवर, फिल्मों केदीवाने, एक योद्धा, एक लीडर, एक खूबसूरत स्टोरीटेलर और पिता के रूप में पाया। बीतेदो साल में मुझे उनसे जो प्यार मिला, वह प्यार सेभरी झप्पी की तरह है, जिसे मैं हमेशा अपने दिल में बसाएरखना चाहूंगी। मैं ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करूंगीकि उसने मुझे उन्हें जानने का मौकादिया।
आज यकीनन हममें से ज्यादातर लोगउन्हें अपने फैमिली मेम्बर की तरह मान सकते हैं। क्योंकि उन्होंने अपने काम सेऐसा ही महसूस कराया है। लव यू ऋषि अंकल। आप हमेशा याद आओगे। आप जैसे थे, वैसे होने के लिए शुक्रिया।"
आलिया ने इस पोस्ट के साथएक फोटो भी इंस्टाग्राम पर साझा की है, जो रणबीर के बचपन की है। फोटो में वे ऋषि के साथ दिखाई दे रहे हैं। आलिया ने इसकेकैप्शन में लिखा है, "ब्यूटीफुल ब्वॉयज।"
##बुधवार को नीतू का ढाढस बंधाती रहीं आलिया
आलिया पिछले दो साल से रणबीर को डेट कर रही हैं। बुधवाररात जब ऋषि मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्तीथे, तब भीआलिया वहां उनसे मिलने पहुंची थीं। गुरुवार को भी पूरे दिन कपूर परिवार के साथ ही रहीं और ऋषि कीपत्नी नीतू को हौसला देती रही।
अनुपम खेर ने बिट्टू के साथ बातचीत के नए एपिसोड में इरफान खान और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शेयर किए इस वीडियो में इन दोनों ने किसी के जाने पर दुख मनाने की बजाए उसकी जिंदगी को सेलिब्रेट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इरफान और ऋषि दोनों बेहतरीन कलाकार होने के साथ ही बेहद शानदार शख्सियत भी थे। हमें उनके जाने का दुख मनाने की बजाए हमारे जीवन में दिए उनके योगदान को याद करते हुए उनके जीवन का उत्सव मनाना चाहिए।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इरफान और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि: कभी-कभी केवल 'जीवन केउत्सव' के जरिए ही 'जीवन की उदासी' को हटाया जा सकता है।यहां बताया गया है बिट्टू और अनुपम किस तरह अपने प्यारे दोस्तों इरफान और चिंटूजी को याद करना चाहते हैं। साथ ही हमारे पूरे प्यार और कृतज्ञता के साथ ये उनके परिवारों के लिए भी है।' #रणबीर #रिद्धिमा #नीतू #अयान #बाबिल #सुतापा #WhenBittuMeetsnnupam'
इस तरह हुई दोनों की आपस में बात
वीडियो में उदास बैठे अनुपम से बिट्टू कहता है, 'सॉरी यार, तेरे दो अच्छे दोस्त और को-एक्टर्स और हम सबके चहेते इरफान खान और ऋषि कपूर एक के बाद एक छोड़कर चले गए।' तब अनुपम कहते हैं, 'हां मैंने इरफान खान के साथ ज्यादा काम तो नहीं किया और ना उससे ज्यादा मुलाकात हुई। लेकिन जब भी मुलाकात हुई अच्छा लगा। वो स्ट्रेट साफ बोलने वाला इंसान था। हाथ मिलाने से उसकी गर्मजेशी का एहसास होता था। लेकिन चिंटूजी के साथ तो मैंने बहुत काम किया है, बहुत वक्त भी गुजारा है। पिछले साल जब वो अमेरिका में अपना इलाज करा रहे थे। तब तो मैं उनके साथ बहुत घुल मिल गया था और उनके साथ बहुत वक्त गुजारा था।'
इसके बाद अनुपम बताते हैं कि, 'मैं फिलहाल जिंदगी का नाजुक स्वभाव को महसूस कर रहा हूं। मृत्यु आपको किस तरह कई चीजें बिल्कुल अच्छे से समझा देती है। मैं महसूस कर रहा हूं कि जिंदगी कितनी छोटी भी हो सकती है औरकितनी बड़ी भी हो सकती है। बहुत कुछ महसूस कर रहा हूं। कभी-कभी उसके बारे में बतानामुश्किल लगता है।'
एकबार फिर बिट्टू पूछता है, 'डर लग रहा है?' तो अनुपम कहते हैं, 'हां लग रहा है। जब कोई चला जाता है, तो अचानक आपका ध्यान खुद पर चला जाता है। लगता है कि मैंने इतने साल जिंदगी के गुजार लिए, अब कितने साल हैं मेरे पास। और फिर अपने से छोटे इरफान को या अपने से बड़े भी ऋषि कपूर जी को जाता देखकर डर लगता है। यकीनन डर लगता है।' इसके बाद ये दोनों अपने पिता की मौत पर खुद से किए गए वादे को याद करते हैं, जब उन्होंने उनकी मौत का दुख नहीं मनाने और उनके जीवन का उत्सव मनाने का फैसला किया था। फिरवे बिल्कुल इसी तरहइरफान और ऋषि के जाने का दुख मनाने की बजाए उनके जीवन का उत्सव मनाने की बात कहते हैं।
अनुपम ने शुरू की है नई सीरीज
ये वीडियोअनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई सीरीज #WhenBittuMeetsAnupam के तहत शेयर किया है। जिसमें वे अपने बचपन यानी बिट्टू से बातचीत करते नजर आते हैं। उनका कहना है कि बिट्टू ज्यादा वास्तविक और शुद्ध है।
ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई में ल्यूकेमिया के चलते निधन हो गया। 67 साल की उम्र में उनके निधन से बॉलीवुड गमगीन है। उन्हें याद कर सेलेब्स कई इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहे हैं। शाहरुख खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ऋषि को याद करते हुए एक भावुक मैसेज शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी पहली फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। शाहरुख ने साल 1992 में फिल्म दीवाना से डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती लीड रोल में थे। इसके अलावा ओम शांति ओम और जब तक है जान में दोनों साथ दिखे थे।
शाहरुख ने ऋषि के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक युवा के तौर पर जब मैं फिल्मी दुनिया में एंट्री कर रहा था तो मैं इस बात को लेकर काफी इनसिक्योर था कि मैं दिखता कैसा हूं और मेरे अंदर इतना टैलेंट है भी या नहीं। तब मेरे अंदर नाकामयाब होने का डर नहीं था क्योंकि तब मैंने सबसे बेहतरीन एक्टर के साथ काम किया था और वो थे-ऋषि साहब।
शूटिंग के पहले दिन वह मेरे साथ पैक-अप के बाद बैठे, अपनी चिर-परिचित मुस्कान के साथ उन्होंने मुझे कहा-यार तुझमें एनर्जी बहुत है। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि मैं एक्टर बन गया हूं।
कुछ महीनों पहले मैं उनसे मिला और मैंने उन्हें उस फिल्म में स्वीकार करने के लिए धन्यवाद कहा। उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उन्होंने उस दौरान किस तरह मेरा हौसला बढ़ाया था। यह खासियत कुछ ही लोगों में होती है कि वह दूसरों की कामयाबी पर खुश हो पाएं। मैं उन्हें कई चीजों के लिए मिस करूंगा लेकिन उनकी सबसे ज्यादा एक चीज याद आएगी और वो है हर बार मिलने पर उनका मेरे सिर पर हाथ फेरना। उस एहसास को मैं हमेशा आशीर्वाद समझकर अपने दिल में बसाकर रखूंगा, मैं जो हूं उसी वजह से हूं। आपको मिस करूंगा सर, प्यार, सम्मान और आदर हमेशा।'
67 साल के ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के चलते 30 अप्रैल को निधन हो गया। देर शाम उनका अंतिम संस्कार भी मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशानघाट पर कर दिया गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में ऋषि कपूर एक मेडिकल स्टाफ मेंबर के साथ नजर आ रहे थे। वहीं एक और वीडियो में ऋषि को इलाज के समय कितनी दिक्कत हो रही थी, इसकी भी झलक देखने को मिली। अर्जुन कपूर को यह वायरल वीडियो रास नहीं आए और उन्होंने ऐसा करने वालों को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई।
अर्जुन ने दी नसीहत: अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, कई बार कुछ चीजें पहले पोस्ट करने की होड़ के बजाए न पोस्ट करने का फैसला ज्यादा सही होता है। तस्वीरों में वो पॉवर होता है जिसे हम लंबे समय तक याद रखते हैं। कभी-कभी मानवता, सहानुभूति आगे होने की दौड़ में होने वाली धूर्तता से कहीं अधिक होनी चाहिए, बस कभी-कभी।
कुशाल टंडन ने भी जताई आपत्ति: टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने भी ट्विटर पर लिखा, सोशल मीडिया फॉरवर्ड मेरे पास आया जिसमें वार्ड ब्वॉय या कोई और अस्पताल में बेड पर लेटे ऋषि कपूर के साथ वीडियो बना रहा था। मैंने उसे देखा। यह उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन है। अगर आपके पास ऐसा कोई वीडियो आए तो उसे फॉरवर्ड करने के बजाए डिलीट करें। मैंने कर दिया।
ऋषि कपूर 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। करीब डेढ़ साल तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद 30 अप्रैल को उन्होंने मुंबई के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे पत्नी नीतू, बेटे रणबीर और बेटी रिद्धिमा के साथ-साथ 5 दशक लंबे एक्टिंग करियर की विरासत भी छोड़ गए हैं। 1973 में 'बॉबी' से बतौर एक्टर उन्होंने करियर की शुरुआत की और 2019 में उनकी आखिरी फिल्म 'द बॉडी' रिलीज हुई। ऋषि का सफर अभी थमा नहीं था। निधन से 10 दिन पहले तक वे अपने लिए नई फिल्मों के चयन पर काम कर रहे थे और उन्हें दो-तीन स्क्रिप्ट्स पसंद भी आई थीं। इस बात का खुलासा ऋषि के खास दोस्त फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और ट्रेड एक्सपर्ट राज बंसल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में किया।
'10 दिन पहले हुई थी मेरी ऋषि से बात'
राज कहते हैं, "10 दिन पहले ही मेरी ऋषि से बात हुई थी। मैंने पूछा कि लॉकडाउन चल रहा है तो कैसे पूरे दिन टाइमपास होता है? जवाब में बोले टीवी देख लेता हूं। एकाध फिल्म देख लेता हूं। योग कर लेता हूं। शाम को वाक कर लेता हूं। फिर मुझसे पूछते हैं कि लॉकडाउन के बाद फिल्मों का क्या होगा? सिनेमा कब खुलेंगे? करीब आधे घंटे हमारी बात हुई। ये सारी चर्चाएं हुईं और उसके अगले दिन वो हॉस्पिटलाइज्ड हो गए। करीब 8-10 दिन वो हॉस्पिटल में रहे।" बंसल की मानें तो इस दौरान वे ऋषि की पत्नी नीतू के संपर्क में रहे और लगभग हर दिन उनका हालचाल लेते रहते थे।
'कुछ फिल्मों पर काम शुरू करना चाहते थे'
बंसल ने बातचीत में आगे कहा, "वे कहानियां सुन रहे थे और अगली फिल्म की प्लानिंग कर रहे थे। जिस दिन मेरी उनसे आखिरी बार बात हुई, उस दिन उन्होंने बताया था कि दो -तीन कहानियां पसंद आई हैं। ये उन्हें रोचक लगी हैं। जल्दी ही इन पर काम शुरू करेंगे।"
निधन के बाद बंद हो सकती है 'शर्माजी नमकीन'
बंसल के मुताबिक, सितंबर 2018 में जब ऋषि पहली बार ट्रीटमेंट के यूएस गए थे, उससे पहले उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग शुरू हो चुकी थी। उन्होंने और जूही चावला ने फिल्म के कुछ सीन भी शूट किए थे। लेकिन ऋषि के ट्रीटमेंट की वजह से यह शूटिंग टल गई। करीब डेढ़ साल बाद जनवरी 2020 में वे इसे कम्प्लीट करने दिल्ली गए थे। लेकिन वहां वे अचानक बीमार पड़ गए थे और फिल्म की शूटिंग एक बार फिर टल गई। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि के अवसान के बाद डायरेक्टर हितेश भाटिया की इस फिल्म को या तो किसी अन्य एक्टर के साथ री-शूट किया जाएगा या फिर यह ठंडे बसते में भी जा सकती है। इसके अलावा वे दीपिका पादुकोण के साथ 'द इंटर्न' भी शुरू करने वाले थे।
30 साल पहले हुई थी बंसल की ऋषि से दोस्ती
बंसल ने बताया कि ऋषि से उनकी दोस्ती 30 साल पहले फिल्म 'चांदनी' के सेट पर हुई थी। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही थी। बंसल के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा उनके पारिवारिक दोस्त थे। उन्होंने उन्हें सेट पर बुलाया और ऋषि से मुलाकात कराई। चोपड़ा ने ऋषि को बताया कि ये जयपुर से आए हैं और हमारे डिस्ट्रीब्यूटर हैं। बंसल कहते हैं, "बातचीत हुई। ऋषि फ्रेंडली नेचर के आदमी थे तो दोस्ती हो गई। जब मैं जयपुर लौटने लगा तो उन्होंने कहा कि रुको कल मैं भी चलूंगा। वहां मेरी फिल्म 'अजूबा' की शूटिंग होनी है।" बंसल के मुताबिक, अगले दिन ऋषि और वेव जयपुर पहुंचे। ऋषि ने बंसल के एक महीने के बेटे से मुलाकात की। फिर परिवार समेत उसके पहले जन्मदिन पर भी पहुंचे। 2016 में जब बंसल के उसी बेटे की शादी हुई, तब भी ऋषि और नीतू इसे अटेंड करने जयपुर पहुंचे थे।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने गुरुवार सुबहमुंबईमें आखिरी सांसे ली हैं। ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर दिल्ली में रहती हैं जिसके चलते वो उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच पाईं। रिद्धिमा ने हाल ही में पिता के साथ बिताए कुछ पलों को शेयर करते हुए उन्हें आखिरी अलविदा ना कह पाने का अफसोस जताया है।
रिद्धिमा कपूर ने शुक्रवार सुबह अपने इंस्टग्राम अकाउंटसे कुछ स्टोरीज शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वो लिखती हैं, ‘काश में आपकोगुड बाय कह पाती पापा’। इसके अलावा दूसरी तस्वीर में उन्होंने लिखा,‘मुझे अभी से आपकी याद आ रही है वापस आ जाइए ना’। तस्वीर में रिद्धिमा अपने पापा के साथ नजर आ रही हैं।
रिद्धिमा कपूर की शादी बिजनेसमैन भारत साहनी से हुई है जिसके बाद से ही वो दिल्ली में रह रही हैं। लॉकडाउन की वजह से उन्हें चार्टेड प्लेन में आने की परमिशन नहीं मिल सकी जिसके बाद वो कार से मुंबई आई हैं। उन्होंने रास्ते की भी एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘घर आ रही हूं मां, मुंबई की तरफ’।
ऋषि कपूर रिद्धिमा से बेहद करीब थे। दोनों रोजाना एक दूसरे से बात किया करते थे। ऋषि के गुजर जाने पर बेटी ने शोक जताते हुए उनके लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने एक थ्रोबैक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा,'पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और करती रहूंगी। मेरे सबसे बहादुर योद्धा। मैं हर रोज आपको याद करुंगी। आपके साथ फेस टाइम में रोज बात करना याद करुंगी। काश मैं आपको गुड बाय कहने के लिए आपके पास होती। दोबारा मिलने तक के लिए गुड बाय पापा'।
दो दिनों में दो बड़े कलाकारों के निधन के बाद गुरुवार की शाम सोशल मीडिया पर खबरें उड़ी थीं कि एक्टर नसीरुद्दीन शाह और संगीतकार बप्पी लहरी की तबीयत भी ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि ये दोनों ही खबरें गलत निकली हैं। नसीर के बेटे विवान ने एक ट्वीट करते हुए अपने पिता को पूरी तरह ठीक बताया।
अपने ट्वीट में विवान ने लिखा, 'सबकुछ ठीक है, बाबा बिल्कुल ठीक हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर सारी खबरें झूठी हैं। वे बिल्कुल ठीक हैं। इरफान भाई और चिंटू जी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उन्हें बहुत याद कर रहे हैं। उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं। उन सभी के लिए हमारा दिल रो रहा है। ये हम सभी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।' वहीं इस बारे में नसीर के मैनेजर ने कहा कि वे पूरी तरह ठीक हैं और परिवार के साथ करजत स्थित फॉर्महाउस में हैं और अपने अगले प्ले की तैयारियां कर रहे हैं।
बप्पी की तबीयत खराब, लेकिन घर पर ही हैं
नसीर के अलावा बप्पी लहरी की हालत भी गंभीर होने की अफवाहें थीं। बताया जा रहा था कि सांस लेने तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि ये खबर गलत है,उनकी तबीयत जरूरखराब है, लेेेकिनवे घर पर ही हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत मेंउन्होंने फोन पर धीमी और भर्राई आवाज में बताया कि मुझे सर्दी-जुखाम और बुखार है।आजकलतकलीफबढ़ गई है औरबात करने में भी परेशानी हो रही है। लेकिन मैं घर पर ही हूं और जल्दी ठीक हो जाऊंगा।इससे पहले गुरुवार रात को उन्होंने एक ट्वीट करते हुए ऋषि कपूर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक भी जताया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मुझे गहरा दुख पहुंचा है और मेरे पास कोई शब्द नहीं है। हमने एक सच्चे म्यूजिकल हीरो को खो दिया है। मेरे प्रिय मित्र, मेरे भाई तुम्हारी याद आएगी। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं।'
##भारतीय फिल्म जगत बुधवार को इरफान खान के निधन से उबरा नहीं था कि गुरुवार को एक और अदाकार ऋषि कपूर के जाने की खबर आ गई। इससे उनके चाहवानों में शोक की लहर है। सब टीवी और चलने वाले 'एफआईआर' टीवी सीरियल में एक पुलिस वाले का रोल अदा करने वाले गोपी भल्ला ने भी ऋषि कपूर की मौत पर जताया है। गोपी वह शख्स हैं, जिन्होंने ऋषि के साथ एक चादर मैली सी में पहली बार काम किया था।
उन्होंने बताया कि बाद में ऋषि कपूर के साथएक बार और काम करने का मौकामिला था, वह फिल्म 'पहला पहला प्यार' के सैट पर बैठे हुए थे कि ॠषि कपूर वहां आ गए। उन्होंने मुझे देखते ही कहा कि हमने `एक चादर मैली सी' में काम किया है। मैं यह देखकर हैरान था कि इतने बड़े स्टार को याद है। मुझे आज जब उनके निधन के बारे में पता चला तो बहुत दुख हुआ। उनके चले होने से फिल्म जगत को कमी रहेगी।
अभिनेता इरफान खान के निधन के दो दिन बाद उनके परिवार ने आधिकारिक बयान जारी किया है। 29 अप्रैल को इरफान का निधन हुआ और 1 मई यानी शुक्रवार को उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने लंबे-चौड़े स्टेटमेंट में अपनी भावनाएं जाहिर की। सुतापा ने इसमें लिखा है कि उन्हें इरफान से सिर्फ एक शिकायत है कि उन्होंने उन्हें जिंदगीभर के लिए बिगाड़ दिया है।
सुतापा का पूरा बयान, जो उन्होंने जारी किया
"जब पूरी दुनिया इसे व्यक्तिगत हानि के रूप में देख रही है तो मैं फैमिली स्टेटमेंट कैसे लिख सकती हूं? जब लाखों लोग इस समय हमारे साथ हैं तो मैं अकेली महसूस करना कैसे शुरू कर सकती हूं? मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि यह नुकसान नहीं है, यह एक लाभ है। यह उन चीजों का लाभ है, जो उन्होंने हमें सिखाई थीं और अब हम इसे लागू और विकसित करना शुरू करेंगे। फिर भी मैं उस बारे में बात करने की कोशिश करना चाहती हूं, जो लोग पहले से नहीं जानते हैं।
यह हमारे लिए अविश्वसनीय है, लेकिन मैं इसे इरफान के शब्दों में रखूंगी, 'यह जादुई है।' चाहे वे यहां हो या न हों। और उन्होंने जो प्यार किया, वो एकतरफा नहीं था। मुझे उनसे सिर्फ एक शिकायत है कि उन्होंने मुझे जिंदगीभर के लिए बिगाड़ दिया है। परफेक्शन के लिए उनका प्रयास मुझे किसी भी चीज में साधारण समझौता नहीं करने देता। एक लय थी, जो उन्होंने हमेशा हर चीज में देखी। यहां तक कि कैकोफनी और अराजकता में भी। इसलिए मैंने लय के साथ गाना और नाचना सीख लिया है।
अंततः हमारी जिंदगी एक्टिंग में मास्टर क्लास थी। इसलिए जब बिन बुलाए मेहमान की नाटकीय एंट्री हुई, तो मैंने मैंने कोलाहल में एक सामंजस्य बनाना सीख लिया। डॉक्टर की रिपोर्ट उन स्क्रिप्ट्स की तरह थी, जिन्हें मैं परिपूर्ण करना चाहती थी, इसलिए मैंने कभी भी उनके परफॉर्मेंस की कमी में एक भी डिटेल को मिस नहीं किया। इस जर्नी में हम कई दिलचस्प लोगों से मिले और सूची अंतहीन है। लेकिन कुछ लोगों को मैं मेंशन करना चाहूंगी। हमारे ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नितेश रोहतगी (मैक्स अस्पताल, साकेत), जिन्होंने हमारा हाथ शुरुआत से ही थामे रखा था। डॉ. डेन क्रेल (यूके), डॉ. शिद्रवी (यूके), मेरी धड़कन और अंधेरे में उजाले की तरह डॉ. सेवंती लिमये (कोकिलाबेन अस्पताल)।
समझा पाना मुश्किल है कि यह जर्नी कितनी शानदार, खूबसूरत, खुशनुमा और दर्दभरी रही। मुझे लगता है कि इस ढाई साल के अंतराल इरफान में इरफान ने ऑर्केस्ट्रा कंडक्टर की भूमिका निभाई, जो उनके साथ शुरुआत, मध्य और परिणति थी। हम 35 साल तक एक-दूसरे के साथ जुड़े रहे। हमारी शादी नहीं हुई थी, यह एक मिलन था। मैंने अपने छोटे से परिवार को एक नाव में देखा, जहां मेरे दोनों बेटे पैडल मार रहे थे और इरफान उनका मार्गदर्शन कर रहे थे कि वहां नहीं, यहां मोड़ो। लेकिन चूंकि जिंदगी सिनेमा नहीं है और यहां रीटेक नहीं होते। इसलिए मैं ईमानदारी से चाहती हूं कि मेरे बेटे अपने पिता के मार्गदर्शन में नाव को सुरक्षित रूप से चलाएं और तूफान से रॉकबाय करें।
मैंने अपने बच्चों से कहा है कि अगर संभव हो तो वे अपने पिता द्वारा सिखाए गए सबक को अपनी जिंदगी में जोड़ें, जो कि उनके लिए जरूरी है। बाबिल: अनिश्चितता के नृत्य के लिए आत्मसमर्पण करना सीखें और ब्रह्मांड में अपने यकीन पर विश्वास करें। अयान: अपने मन को नियंत्रित करना सीखें और अपने आपको इसके नियंत्रण में न आने दें। आंसू बहेंगे, जब हम उनका पसंदीदा पेड़ रातरानी उस जगह लगाएंगे, जहां उन्हें शानदार विजयी यात्रा के बाद दफनाया गया। यह समय लेता है, लेकिन खिल जाएगा और खुशबू फैलकर उन सभी को स्पर्श कर लेगी, जिन्हें मैंने फैन्स नहीं, बल्कि आने वाले वर्षों का परिवार कहा था।"
अनुष्का शर्मा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर अनुष्का की को स्टार और खास दोस्त सोनम कपूर ने उन्हें थ्रोबैक तस्वीर के साथ जन्मदिन की बधाई दी है।
सोनम कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों की थ्रोबैक सेल्फी शेयर की है। इसमें दोनों ही ग्लैमरस अंदाज में पोज कर रही हैं। इसके साथ जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डियर अनुष्का। प्यार और हंसी हमेशा तुम्हारे पास रहे। तुमसे मूवी में मिलती हूं'।
अनुष्का और सोनम के बीच काफी गहरी दोस्ती है। दोनों साल 2018 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'संजू' में साथ नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा दोनों ने मैगजीन कवर फोटोशूट में भी साथ काम किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ही फिलहाल किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है। जहां सोनम आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म जोया फैक्टर में नजर आई हैं वहीं अनुष्का की आखिरी फिल्म जीरो 2018 में आई है।
वेटरन एक्टर ऋषि कपूर के असामयिक निधन के बाद एक्टर संजय दत्त ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हेंश्रद्धांजलि दी। गुरुवार को लिखी इस पोस्ट में उन्होंने ऋषि को अपने परिवार का एक सदस्य, दोस्त और भाई के अलावा एक ऐसा व्यक्ति बताया जिन्होंने उन्हें हर स्थिति में मुस्कुराते रहना सिखाया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए संजय ने लिखा, 'मैं आपको याद करूंगा चिंटू सर।'
अपनी पोस्ट में संजय ने लिखा, 'प्रिय चिंटू सर, मेरे जीवन और करियर के लिए आप हमेशा एक प्रेरणा रहे। आपने मुझे जीवन को अच्छे से जीना सिखाया और जब मैं अपने खराब दिनों से गुजर रहा था तब भी आपने जिंदगी का सामना करना सिखाया। मुझे आपके साथ कई फिल्मों में काम करने का सम्मान मिला, जहां आपने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया। कैंसर के खिलाफ आपकी लड़ाई काफी लंबी रही। लेकिन आपने कभी मुझे एक बार भी इस बात का अहसास नहीं कराया कि आप जूझ रहे हैं, यहां तक कि तब भी नहीं जब मैंने आपसे न्यूयॉर्क में बात की थी... उस समय भी आप जीवन से भरपूर थे। आखिरी बार मैं आपसे कुछ महीनों पहले घर पर डिनर के दौरान मिला था, तब भी आप मुझे लेकर चिंतित थे। आपने हमेशा मेरी परवाह की।'
आगे उन्होंने लिखा, 'आज मेरे लिए सबसे दुखद दिन है, क्योंकि मैंने परिवार के एक सदस्य, दोस्त, भाई और एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया, जिसने मुझे मुस्कुराते हुए जीवन जीना सिखाया, फिर चाहे कुछ क्यों ना हो जाए। मैं आपको बहुत याद करूंगा चिंटू सर। भगवान की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे और आप हमेशा स्वर्ग में खुश रहें। आई लव यू चिंटू सर। हमेशा करता रहूंगा।
फिल्म मेकर करण जौहर बचपन से ही दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर के फैन रहे हैं। ऐसे में ऋषि कपूर के गुजर जाने से करण को काफी दुख पहुंचा है। अपने पसंदीदा एक्टर को याद करते हुए करण ने उनके लिए अपनी दीवानगी और उनके साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को शेयर किया है।
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गुरुवार को एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'मैं 7 साल का था जब मैंने सुना कि मेरे पैरेंट्स को दुनिया मेरी जेब में फिल्म देखने का न्यौता मिला है। इसमें मेरे पसंदीदा एक्टर ऋषि कपूर थे। मेरे स्कूल के दिन थे इसलिए मेरी मां ने मुझे साथ ले जाने से इनकार कर दिया था। मैंने नखरे दिखाए क्योंकि मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मुझे चिंटू जी की फिल्म नहीं देखने मिली। मेरे पैरेंट्स मान गए फिर हम फिल्म देखने गए। मेरी आंखों में सितारे थे। वो मेरे हीरो थे। बेहद चार्मिंग, रोमांटिक ऋषि कपूर। मेरा बचपन उनके गाने सुनकर, उनकी प्रिटेंड स्वेटर्स पहनकर, अपने बेडरुम में डांस करते हुए बीता है'।
साथ काम करने का सपना पूरा होते देख रो पड़े थे करण
करण जौहर के बिता भी फिल्ममेकर थे। जब ऋषि उनके पिता की फिल्म दुनिया में काम कर रहे थे तो सेट पर करण उनसे मिलने पहुंचे थे। उन्होंने बताया, 'मैं उन्हें किसी इमारत की तरह देख रहा था। जब मैंने उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म में डायरेक्ट किया तो उनके पहला शॉट देने पर मैं चुपके से जाकर रोया था। मेरा बचपन का सपना पूरा हुआ था। इंडियन सिनेमा का रोमांस हमें कैसे छोड़ सकता है। कभी नहीं। आपकी लेजेंड्री लेगेसी हमेशा जिंदा रहेगी'।
ऋषि कपूर के निधन से कुछ ही दिनों पहले करण ने उनकी पहली फिल्म बॉबी का वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने फेस मैपिंग का इस्तेमाल कर उनके चेहरे के बदले अपना चेहरा लगाया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने बताया था कि वो ऋषि कपूर के बड़े फैन हैं।
##एक्टर इरफान खान ने फिल्मों में अपनी पहचान बनाने से पहले कई टेलीविजन शो में बेहतरीन किरदार निभाए हैं। इरफानके निधन पर 'चाणक्य' सीरियल के डायरेक्टर और राइटर डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने उनका एक किस्सा याद किया है। उन्होंने बताया है कि शो के आखिरी दिन इरफान घंटो सेट पर बैठे हुए थे।
चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने इरफान को याद करते हुए बताया, ‘1990 में इरफ़ान खान से मुलाकात हुई थी। उस वक्त में चाणक्य सीरियल की तैयारी कर रहा था। इरफ़ान का पहला काम मैंने 'भारत एक खोज' में देखा था जिसमे उनका काम लाजवाब था। उनके एक मित्र हैं इशांत त्रिवेदी जो की नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के उनके बैच मेट भी थे। मैंने उनसे इरफ़ान के बारे में पूछा और उन्हें अपनी शो में लेने की बात रखी।जब 'भारत एक खोज' की शूटिंग ख़त्म हुई तब मेरी मुलाकात इरफ़ान से हुई, उस वक्त में 'चाणक्य' के पायलट की तैयारी कर रहा था’।
आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे अब भी याद हैं जिस दिन इरफ़ान का आख़िरी दिन था 'चाणक्य' के सेट पर वो शूटिंग ख़त्म होने के बावजूद सेट से गए नहीं थे। मैं उस वक्त एक खाट पर बैठकर कुछ लिख रहा था और मैंने देखा की इरफ़ान घंटों तक सेट पर मंडरा रहे हैं। शुरूआती में मुझे कुछ समझ नहीं आया लेकिन कुछ देर बाद मैंने उसे कहाँ की जाओ अब अपने घर। तुम्हारा काम हो चुका है। हर बार में ये बात कहता और हर बार वो बस यही कहता की हाँ, हाँ, मैं जा हूँ। लेकिन वो जाता नहीं था। दिन ख़त्म हुआ तब इरफ़ान मेरे बाजु में आकर खड़े हो गए। मैंने उनसे पूछा की क्या बात हैं, जा क्यों नहीं रहे हो? उस वक्त उनकी आँखों में आंसू थे और वे सिर्फ एक 'थैंक यू' बोलने के लिए इंतज़ार कर रहे थे। वो अपने इमोशंस में इतने थे कि सिर्फ 'थैंक यू' बोलने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। कई घंटे बिता दिए थे। ऐसे लोग कहां हैं जो अपने डायरेक्टर को धन्यवाद दे’।
उनके जैसा एक्टर अब मिलना बहुत मुश्किल हैं
डायरेक्टर ने उनकी कास्टिंग पर बात करते हुए बताया, 'चाणक्य के लिए इरफान के दोस्त इशांत त्रिवेदी ने गारंटी ली थी। उनके काम की तारीफ़ हर कोई करता था। वही तारीफ़ सुनकर मैंने इस शो का प्रस्ताव रखा। तक़रीबन एक साल तक हमने साथ में काम किया और यकीन मानिये उनके जैसा एक्टर अब मिलना बहुत मुश्किल हैं’।
ऋषि कपूर के निधन पर अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने भावुक होते हुए यह भी बताया कि कभी भी ऋषि को अस्पताल में मिलने नहीं गए और इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी कि वे संकट के उन पलों में उनके चेहरे को नहीं देख सकते थे। दोनों ने पहली बार 'कभी कभी' (1976) में और आखिरी बार '102 नॉट आउट' (2018) में साथ काम किया था।
अमिताभ ने लिखा- मैंने चिंटू के दुर्लभ पलों को देखा
बुधवार को ऋषि कपूर दुनिया को अलविदा कह गए। देर रात अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इमोशनल होते हुए लिखा- मैंने ऊर्जावान, चुलबुला, आंखों में शरारत लिए चिंटू के दुर्लभ पलों को देखा था। जब एक शाम मुझे राजजी के घर पर आमंत्रित किया गया था। इसके बाद मैंने उन्हें अक्सर आरके स्टूडियो में देखा, जब वे फिल्म 'बॉबी' के लिए प्रशिक्षित हो रहे थे। और अभिनय की बारीकियां सीख रहे थे। वे आत्मविश्वास के साथ चलते थे जैसे उनके दादा पृथ्वीराज जी चलते थे।
हमने कई फिल्मों में साथ काम किया। जब वे अपनी लाइन बोलते थे, तो आपको उनके हर शब्द पर भरोसा होता था। उनका कोई विकल्प नहीं था। जिस दक्षता से वे गानों में लिप्सिंग करते थे, वैसा और कोई नहीं कर सकता। सेट पर उनका खिलंदड़ स्वभाव बेहद प्रभावी होता था। गंभीर दृश्यों पर भी वे हास्य ढूंढ लेते थे और सभी एकदम से हंस पड़ते थे।
न सिर्फ सेट पर... किसी औपचारिक समारोह में भी उनका व्यवहार ऐसा ही होता था। वे माहौल को हल्का-फुल्का बनाए रखते थे। अगर सेट पर वक्त मिलता था तो वो ताश निकाल लेते थे और दूसरों को खेलने के लिए बुला लेते थे। इस गेम में गंभीर स्पर्धा होती थी। यह मनोरंजन मात्र नहीं बचता था। इलाज के दौरान उन्होंने अपनी हालत पर कभी अफसोस नहीं जाहिर किया। हॉस्पिटल जाते वक्त वे हमेशा कहते रहे कि रूटीन विजिट है। जल्द फिर मिलते हैं।
जीवन में आनंद से जीने का जीन उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला था। मैं उनसे मिलने कभी अस्पताल नहीं गया क्योंकि मैं उनके हंसमुख चेहरे पर संकट नहीं देखना चाहता था। लेकिन एक बात तय है, जब वे गए तो उनके चेहरे पर एक सौम्य मुस्कान थी।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने गुरुवार को मुंबई में आखिरी सांसे ली हैं। घर के लाडले सदस्य को खोकर पूरा परिवार गमगीन हो गया है। ऐसे में सभी ने ऋषि कपूर को याद करते हुए उनके लिए भावुक पोस्ट शेयर की है।
करीना कपूर ऋषि कपूर के भाई रणधीर की बेटी हैं। अपने अंकल के चले जाने पर उन्होंने उनकी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें ऋषि-रणधीर नजर का बचपना दिख रहा है। तस्वीर के साथ करीना ने लिखा, 'जिन्हें मैं जानती हूं बेस्ट ब्वॉयज, पापा और चिंटू अंकल'। इसके अलावा भी करीना ने 'हम तुम' फिल्म का एक सीन शेयर किया है जिसमें ऋषि सैफ के लिए मैं शायर तो नहीं गाना गा रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में हार्ट इमोजी शेयर की है।
ऋषि की भतीजी करिश्मा कपूर ने भी उनके साथ वाली एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इसमें नन्हीं सी करिश्मा पिता रणधीर को पकड़ी हुई हैं वहीं दूर खड़े ऋषि उन्हें प्यार से देख रहे हैं। कैप्शन में करिश्मा लिखती हैं, 'हमेशा परिवार को देखते थे। चिंटू अंकल में आपके साथ खाने और रेस्टोरेंट्स की बात करना बहुत याद करुंगी'।
####इस दुख के मौके पर ऋषि कपूर के दामाद भारत साहनी ने भी उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने साथ बिताए कुछ खूबसूरत पलों की तस्वीरों के साथ लिखा, 'जो प्यार आपने मुझे दिया वो मैं कभी नहीं भूलुंगा। आपने कम समय में ही मुझे बहुत कुछ सिखाया है। आज मैं टूट चुका हूं। शब्द खो गए। लव यू एंड मिस यू। रेस्ट इन पीस पापा'।
67 साल की उम्र में ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड और उनके चाहने वाले गमगीन हैं। ऋषि कपूर ने यूं तो अपने करियर में 121 फिल्मों में काम किया लेकिन इन सबमें दामिनी की अहमियत को भी भुलाया नहीं जा सकता। खास बात ये है कि ऋषि के निधन से ठीक 27 साल पहले 30 अप्रैल 1993 को यह फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
जैकी श्रॉफ को ऑफर हुआ था ऋषि का रोल: फिल्म के प्रोड्यूसर करीम मोरानी और एली मोरानी ने ऋषि कपूर वाले रोल के लिए पहले जैकी श्रॉफ को अप्रोच किया था। लेकिन, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से मतभेदों के चलते जैकी ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था और इसी वजह से फिर ऋषि ने फिर फिल्म में शेखर गुप्ता का रोल किया। यह राजकुमार संतोषी के साथ ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म थी।
फिल्म में डिंपल को लेना चाहते थे डायरेक्टर: फिल्म के निर्माण के दौरान राजकुमार संतोषी और मीनाक्षी शेषाद्रि के बीच मनमुटाव की खबरें थीं। जिसके बाद संतोषी मीनाक्षी को हटाकर डिंपल कपाड़िया को फिल्म में लेना चाहते थे लेकिन ऋषि कपूर ने ऐसा होने नहीं दिया। खबरों के मुताबिक, ऋषि ने संतोषी से कहा कि अगर वह डिंपल को फिल्म में लेंगे तो वह फिल्म छोड़ देंगे.इसके बाद संतोषी ने श्रीदेवी को भी अप्रोच किया लेकिन उनकी फीस बहुत ज्यादा थी जिसके चलते संतोषी को मीनाक्षी के साथ फिल्म बनानी पड़ी।
सनी देओल को मिला था नेशनल अवॉर्ड: फिल्म की कहानी में रेप जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित थी जिसमें सनी ने एक वकील की भूमिका निभाई थी। फिल्म में वह सेकंड हाफ के बाद आते हैं लेकिन दमदार डायलॉग और एक्टिंग के चलते सबपर भारी पड़ते हैं।उन्हें फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
वेटरन एक्टर ऋषि कपूर के आकस्मिक निधन से उनके दोस्त और कई फिल्मों में उनके साथ काम कर चुके एक्टर शक्ति कपूर को काफी सद्मा पहुंचा है। उनका कहना है कि हमने करीब 25 साल तक साथ फिल्में की हैं और हमारी कई सारी यादें एक साथ जुड़ी हुई हैं। उनके साथ अपने अनुभव को लेकर शक्ति कपूर ने दैनिक भास्कर से खास बातें की।
शक्ति कपूर ने बताया, 'हम 22-23 साल की उम्र से एक साथ काम करते आ रहे हैं। हमनें याराना, हनीमून, इना-मीना-डिका, सरगम, कातिलों का कातिल, विजय, बोल राधा बोल, नसीब, प्रेम रोग, अमीरी-गरीबी, घराना जैसी दर्जनों फिल्में साथ की थीं। हमनें तकरीबन 25 साल तक एक साथ काम किया है।
'चिंटू मुझे जॉगिंग के लिए उठाने आता था'
उन्होंने बताया, 'जब हम फिल्म की शूटिंग करते थे तो चिंटू मुझे उठाने आता था कि चल जॉगिंग करने चलते हैं। हम साथ में एक्सरसाइज करते थे और उसके बाद फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर 9 बजे पहुंच जाया करते थे। जब फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाती थी, तो उसके बाद हम अपना मेकअप उताकर वेन में बैठकर छोटे-छोटे ड्रिंक पीते थे। साथ ही पूरे दिन जो काम किया है, उसकी चर्चा किया करते थे।'
'वो मुझसे एक दिन छोटे थे'
आगे उन्होंने कहा, 'उनके साथ मेरी कई सारी यादें जुड़ी हुई हैं, यह बहुत ही कम लोगों को पता है कि मेरा जन्मदिन 3 सितंबर और चिंटू का 4 सितंबर को आता है। वो मुझसे 1 दिन छोटे थे और हम दोनों एक साथ अपना जन्मदिन मनाते थे। वे हमेशा दो या तीन केक मंगाया करते थे। हमने कई बार अपना जन्मदिन आरके स्टूडियो में मनाया है, तो कई बार उनके चेंबूर वाले घर में मनाया है। फिलहाल मैं इस बारे में आपसे ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगा क्योंकि इस वक्त मैं अपने आप में नहीं हूं, मुझे यह यकीन नहीं हो रहा है कि चिंटू हमें छोड़कर चला गया है। 24 घंटे में दो कलाकारों का इस तरह छोड़कर जाना बहुत ही बुरा है।'
हमारे उनके साथ पारिवारिक संबंध
आगे उन्होंने कहा, 'चिंटू का परिवार और मेरा परिवार एक-दूसरे के बेहद करीब है। जब मेरी शादी हुई थी तब ऋषि कपूर की मां ने मेरी पत्नी को कहा कि अपने पति को घर लेकर आओ, जिसके बाद मैं थोड़ा डर सा गया था। लेकिन जब हम गए तो उन्होंने मुझे शगुन दिया था और साथ ही यह भी कहा था कि इस बच्ची का ध्यान रखना। इतना ही नहीं जब हमारे बच्चे छोटे हुआ करते थे तो तब चिंटू का परिवार और मेरा परिवार हम साथ में छुट्टियों के लिए बाहर जाया करते थे।
'दोनों को आखिरी विदाई नहीं दे सका'
शक्ति कपूर बोले, 'ऐसा लग रहा है जैसे कि फिल्म इंडस्ट्री को नजर सी लग गई है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री के दो बेहतरीन कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार को जब इरफान खान की अंतिम विदाई हुई थी उसमें भी हम नहीं जा पाए और कुछ ऐसा ही आज भी हो रहा है। चिंटू को आखिरी बार देखना चाहता था लेकिन यह नहीं हो सकता जिसका दुख हमेशा रहेगा।
'लगता है ऊपरवाला हमसे नाराज हो गया'
आगे उन्होंने कहा 'मैंने जब से जन्म लिया है तब से ऐसा दौर नहीं देखा है और यही प्रार्थना करता हूं कि आने वाली पीढ़ी भी ऐसा दौर ना देखे। ऐसा लगता है कि ऊपर वाला हमसे नाराज हो गया है। पहले आंखों से आंसू आते थे लेकिन अब तो दिल से आंसू निकल रहे हैं। जब ये खबर मिली तो मैं और मेरी बीवी फूट-फूटकर रोए कि चिंटू हमे छोड़कर चला गया। दो बेहतरीन कलाकार हमें छोड़कर चले गए। बस यही दुआ करूंगा भगवान से कि उनके परिवारों को शक्ति दे इस दुख से उबरने के लिए।
'श्रद्धा बहुत डरी हुई है'
शक्ति बताते हैं कि दो बड़े कलाकारों की आकस्मिक मौत के बाद उनकी बेटी श्रद्धा बहुत डरी हुई है। उन्होंने कहा, 'श्रद्धा इस वक्त बहुत ही डरी हुई है और उसने मुझसे पूछा कि पापा ये जो चीजें हो रही है कहीं करोना की वजह से तो नहीं हो रही हैं। तो मैंने उससे कहा है कि अभी क्यों हो रहा है इसका जवाब तो इस वक्त मेरे पास नहीं है लेकिन सब जल्द ही ठीक हो जाएगा।'
ऋषि कपूर का अब हमारे बीच नहीं रहे। 67 साल की उम्र में निधन हो गया। गुरुवार सुबह मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन में उन्होंने आखिरी सांस ली। इस बीच बॉलीवुड में ऋषि कपूर के साथ काम कर चुके दिग्गज कलाकारों ने अपनी श्रद्धांजलि शब्दों के रूप में साझा की। हर कोई उनके निधन से दुखी है।
साल 1981 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'नसीब', 'रणभूमि' और 'हवालात' जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके शत्रुघन और ऋषि अच्छे दोस्त थे। दोनों फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ में भी काफी करीब रहे हैं। अक्सर दोनों की मुलाकात भी होती रही है। गुरुवार सुबह दोस्त के गुजर जाने पर शत्रुघन ने उनकी खूब सराहना करते हुए शोक व्यक्त किया है।दैनिक भास्कर मेंउमेश कुमार को दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघन ने अपनी आखिरी मुलाकात और उनके साथ किए यादगार काम पर बात की है।
इंटरव्यू के दौरान शत्रुघन ने कहा, 'संस्मरण सुनाने की स्टेज से तो अब निकल चुका हूं। संस्मरण सुनाने बैठे तो ऋषि कपूर के साथ हंसी मजाक और काम की बातें होती थी। वह बहुत ही उम्दा आदमी थे। इंडस्ट्री में अगर रोमांटिक हीरो की बात करें तो दो ही हीरो थे- राजेश खन्ना और ऋषि कपूर। इनके अलावा और कौन रहा है! ऋषि कपूर तो रोमांटिक हीरो के साथ-साथ बहुत पॉपुलर, रिलैक्स, फ्लैक्सिबल और कॉन्फिडेंट भी थे। इन्होंने दूसरे तरह के भी तमाम रोल किए। फिर तो चाहे मुल्क, हासिल आदि बेहतरीन फिल्में हों। मल्टी डॉमेस्टिक पर्सनालिटी थी। अभिनय की बात करें तो उनके सॉन्ग- डांस, अदायगी उम्दा रही। एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी रहे। उन्होंने सबके साथ काम किया'।
मौत की खबर से हैंनिराश: 'वर्सेटाइल एक्टर थे उसमें तो दो राय नहीं है। कल इतना उम्दा कलाकार इरफान का जाना और आज हमारी आंखें खुलती है तो पता लगता है कि ऋषि कपूर की आंखें हमेशा के लिए बंद हो गई है। यह क्या मतलब है। एक के बाद यह दुखद घटना सुनकर हम लोग हताश और निराश हो गए हैं। लगता है इससे ज्यादा वक्त और क्या क्रूर हो सकता है'।
हाजिर जवाबी में थे माहिर:'ऋषि कपूर तो हमारे बहुत प्यारे दोस्त रहे हैं। हमने साथ में बहुत सारे काम भी किए। काफी हंसी मजाक किए और काफी हरकतें भी की। अभी बीमारी से लड़ाई लड़कर आए थे तो हम लोग साथ में घंटों बैठे थे। तमाम बातें हुई। उन्हें देखकर ऐसा लगा कि जिंदादिली का दूसरा नाम ऋषि कपूर है। इतना सुंदर स्वभाव और उसे ज्यादा हाजिर जवाबी भी थे'।
ऐसी थी आखिरी मुलाकात:'अभी अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में मिलना हम लोग मिस कर गए थे। क्योंकि वह बहुत देर से आए थे। लेकिन उससे पहले हम लोग मैरियट होटल में मिले थे। वहां पर ताजदार अमरोही, राहुल रवैल और हम कुछ करीबी दोस्त थे। हम सब घंटों बैठे थे। वहां पर बातचीत हंसी मजाक का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि उन्हें देखकर लगता ही नहीं था कि वह अभी बीमारी से लड़कर या संघर्ष करके आए हैं। बहुत दिनों बाद अमेरिका से लौटकर आए थे तो एक डेढ़ बजे रात तक बैठे रहे। वह जितने बढ़िया कलाकार थे उससे उम्दा इंसान थे। जैसा बताया कि वह जिंदादिली और हाजिर जवाबी में आगे थे लेकिन उनको कोई लाइटली नहीं ले सकते थे। क्योंकि वह बहुत इंटेलेक्चुअल भी थे'।
हर जगह रखते थे नजर: 'सारी सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर उनकी नजर रहती थी। इसलिए बहुत ट्वीट भी करते थे। अमिताभ बच्चन जैसे एक-दो को छोड़कर बहुत कम लोग हैं, जिनकी सब चीजों पर नजर होती है। पॉलिटिक्स और समाज के बारे में अच्छे से अच्छे स्टार्स को एबीसीडी भी पता नहीं होती है'।
पढ़ने के थे शौकीन:लेकिन उनको हर चीज के बारे में खूब पता होता था कि क्या हो रहा है और हर चीज पर अच्छा खासा डिस्कशन भी करते थे। पढ़ने के बड़े शौकीन थे। नेशनल इंटरनेशनल मैगजीन अखबार को पढ़ते थे। ऋषि कपूर बहुत लकी भी थे और परिपक्व भी थे।
एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ऋषि कपूर के साथ 'ये वादा रहा', 'सितमगर' और 'एक चादर मैली सी' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। प्रोफेशनल रिलेशनशिप के अलावा भी पूनम और ऋषि अच्छे दोस्त थे। एक्टर के निधन पर भास्कर के अमित कर्ण से बातचीत के दौरान पूनम ने उनसे जुड़ी कई खास बातें शेयर की हैं।
एक आखरी गुडबाय कहने का मौका भी नहीं मिला: सुबह उठते ही जब ऋषि जी का निधन होने की खबर सुनी तो समझ ही नहीं आया क्या रियेक्ट करू और किसीसे क्या कहूं? शायद शॉक शब्द से ज्यादा महसूस कर रही थी। उनके साथ मैंने तक़रीबन 8 से 9 फिल्में की थी और ना जाने हमारी कितनी यादें हैं। वो मेरे पसंदीदा एक्टर थे, मेरे फेवरेट को-स्टार थे, मैं उनकी बहुत बड़ी फैन थी। जिन्हे मैं एक्टिंग में अपना आइकन मानती थी वो हमसे दूर चले गए, इससे बड़ी दुःख की बात क्या हो सकती हैं? मुझे एक्टिंग बिलकुल नहीं आती थी, शूटिंग के दौरान ऋषिजी मेरी मदद करते थे। मैंने उनसे एक्टिंग सीखी थी। बहुत तकलीफ हो रही हैं ये सोचकर की मैं अपने फेवरेट व्यक्ति को आखरी बार देख भी नहीं पा रही हूं। लॉकडाउन की वजह से हम उन्हें श्रद्धांजलि भी नहीं देने जा सकते हैं। एक आखरी गुडबाय कहने का मौका भी नहीं मिला, दिल बहुत भारी हैं।
उन्हें डांटने की आदत भी थी: कुछ महीने पहले मुंबई के सेंत रेगिस होटल में हम एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे। हमेशा की तरह खुश मिजाज थे, वैसे भी आप उनसे जब भी मिलेंगे वे खुश मिजाज ही नजर आते हैं (मुस्कुराते हुए)। मैं उनसे जब भी मिलती हूं उनके साथ एक तस्वीर जरूर लेती और मैंने अपनी आखिरी तस्वीर उनके साथ उसी पार्टी में ली थी। मैं अक्सर अपनी ली हुई पिक्चर उन्हें भेजा भी करती थी जिसे देखकर वे भी बहुत खुश होते थे। उन्हें ज्यादा तस्वीर लेने का शौक नहीं लेकिन जब देखते हैं तो काफी खुश होते हैं। कई बार तो मज़ाक भी करते थे मुझसे की मैं उनकी कितनी फोटोज लेती हूं। उन्हें डांटने की आदत भी थी लेकिन जिस अंदाज़ से वो डांटते थे उससे किसी को तकलीफ नहीं होती थी। एक अलग ही सेंस ऑफ ह्यूमर होता था।
ऋषि जी बनावटी नहीं थे, उनके जहन में जो बात आती थी वो कह देते थे: ऋषि जी अपने दिल में कोई बात दबा के नहीं रखते थे, उनके दिल में जो रहता वो उनके ज़ुबान तक आ ही जाता था। मैंने उनके साथ बहुत काम किया हैं और मैं जानती हूं की वे दिखावा कभी नहीं करते थे। इस उम्र में भी उनका इतना सोशली एक्टिव रहना काफी अच्छा लगता था। मैं कई बार उनसे कहां करती थी की 'क्या क्या लिखते है आप अपने ट्विटर अकाउंट पर? कुछ भी लिख देते हो।' इस पर उनका बस एक ही जवाब आता 'मैं ओनेस्ट हूं और मुझे अपना ओनेस्ट ओपिनियन लोगों के सामने रखना अच्छा लगता हैं। ऋषि जी पहले से बनावटी नहीं थे, उनके जहन में जो बात आती थी वो कह देते थे। इंडस्ट्री में उनकी इस नेचर की लोग काफी सराहना करते हैं। अपने यंगर डेज से वे बेबाक रहे हैं और जैसे जैसे बूढ़े होते गए उन्हें और आजादी मिल गई। जब सोशल मीडिया नहीं हुआ करता था तब उनके आस पास वाले ही उनका ओपिनियन सुन पाते थे लेकिन अब सोशल मीडिया की वजह से उनका सरकास्टिक टोन और सेंस ऑफ ह्यूमर सभी तक पहुंच जाते थे। बहुत ही शानदार और खुश मिजाज थे ऋषि जी।