This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

हिना खान को मां ने दिया बाथरूम साफ करने का टास्क, मुंह बनाकर बोलीं- रोजा है तो क्या, काम तो करना पड़ेगा

टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकीं हिना खान इन दिनों अपनी मजेदार पोस्ट के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रही हैं। हाल ही में हिना ने अपने पहले रोजे की कुछ झलक शेयर की थी जिसके बाद उन्होंने एक मजेदार वीडियो के जरिए बताया है कि किस तरह रोजा रखने के बावजूद उनकी मां उनसे बाथरूम साफ करवा रही हैं।

हिना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ स्टोरीज शेयर की हैं। इनमें हिना ने फैंस से रमजान में घर पर ही रहकर इबादत करने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'आप सब लोग लॉकडाउन का पालन करें, अपने घरों में रहें और घर से ही दुआ करें'।

इसके आगे हिना ने अपना बाथरूम दिखाते हुए कहा, 'मैंने अपनी नमाज पूरी कर ली है जिसके बाद मेरी मम्मी ने मुझे एक टास्क दिया है, और वो टास्क ये है। इसके बाद हिना ने मुंह बनाते हुए कहा, अब मुझे ये सब साफ करना है। तो क्या हुआ कि मैंने रोजा रखा है, काम करना पड़ेगा'।

हिना खान के माता-पिता।

हिना खान ने रमजान के पहले दिन अपनी सेहरी और परिवार के साथ इफ्तार की तस्वीरों भी शेयर की हैं। हिना 24 अप्रैल को रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म 'स्मार्टफोन' में नजर आई हैं। उल्लू एप्प पर रिलीज हुई फिल्म में उनके साथ कुणाल रॉय कपूर और अक्षय ओबेरॉय भी मुख्य किरदार में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hina Khan is cleaning the bathroom after her mother gave her task, actress said - so what if i am fasting, i have to work


View Details..

नुसरत भरुचा ने मां के साथ खेला #लॉकडाउन टेस्ट, आंखें बंद कर उंगली के इशारों से दिए जवाब

देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी मां के साथ 'लॉकडाउन टेस्ट' गेम खेलती दिखीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'बैठे-बैठे क्या करें, करना है कुछ काम। शुरू करो #लॉकडाउन टेस्ट, लेके क्वारैंटाइन का नाम' आखिरी में हैशटैग लगाते हुए उन्होंने #लॉकडाउनडे32 भी लिखा।

नुसरत ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें दोनों मां-बेटी आंखें बंद हैं और वे उंगली के इशारों से सवाल का जवाब दे रही हैं। सवालों में इस लॉकडाउन के दौरान उनकी रुटीन लाइफ से जुड़ी 17 बातें पूछी गईं। जैसे, कौन लॉकडाउन को सचमुच एन्जॉय कर रहा है? कौन बर्तन धोने से दूरी बना रहा है? आदि।

वीडियो में पूछे गए सवाल

  • कौन लॉकडाउन को सचमुच एन्जॉय कर रहा है?
  • लॉकडाउन खत्म होने के बाद बाहर निकलने वाला पहला भाग्यशाली कौन होगा?
  • सोशल डिस्टेंसिंग कौन ज्यादा अच्छे से कर रहा है?
  • किसे घर पर रहना पसंद है?
  • घर का राशन मैनेज करने में कौन बेहतर है?
  • रिमोट का कंट्रोल सबसे ज्यादा कौन करता है?
  • कौन कर रहा है बर्तन धोने से सोशल डिस्टेंसिंग ?
  • टाइम पर काम कौन खत्म करता है?
  • कौन करता है सबसे ज्यादा वीडियो कॉल्स?
  • कौन खाता है सबसे ज्यादा मंचीज एंड स्वीट्स?
  • लॉकडाउन म्यूजिक प्ले लिस्ट किसकी बेहतर है?
  • किसकी नींद पूरी ही नहीं होती?
  • फ्रेंड्स और फैमिली के साथ सबसे ज्यादा कौन जुड़ रहा है?
  • लॉकडाउन के कारण दिन में कौन सबसे ज्यादा सपने देख रहा है?
  • फोन पर स्क्रोलिंग ज्यादा कौन करता है?
  • नियमित रूप से व्यायाम कौन करता है?
  • घर पर सबका ख्याल ज्यादा कौन रखता है?

इससे पहले बताई थी कहानी घर-घर की

कुछ दिन पहले नुसरत नेएक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपनी मां और दादी के साथ मिलकर सब्जियां साफ करते दिखीं थीं। वीडियो में नुसरत और उनकी मां जमीन पर बैठकर अपने सामने रखी कई तरह की सब्जियां साफ कर रही थीं, वहीं उनकी दादी सोफे पर बैठकर हाथ बंटा रही थी। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था 'कहानी घर-घर की'।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में नजर आईं एक्ट्रेस नुसरत भरुचा जल्द ही राजकुमार राव के साथ फिल्म 'छलांग' में नजर आएंगी। (फोटो और वीडियो साभारः नुसरत भरुचा के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

लंबी बीमारी के बाद इरफान खान की मां का निधन, लॉकडाउन की वजह से अंतिम विदाई में नहीं हो सके शामिल

एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार सुबह निधन हो गया। वे 95 साल की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। वे परिवार के बाकी सदस्यों के साथ जयपुर में रहती थीं। जहां शाम को ही उन्हें सुपुर्दे खाक भी कर दिया गया।लॉकडाउन की वजह से मुंबई में मौजूद इरफान जयपुर नहीं पहुंच सके। उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिए मां को अंतिम विदाई दी।

इरफान की मां जयपुर की बेनिवाल कांता कृष्णा कॉलोनी में अपने दो अन्य बेटों के नाम इमरान और सलमान के साथ रहती थीं। 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' से बात करते हुए सलमान ने मां की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि, 'मेरी मां पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं। लेकिन शनिवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।' उन्होंने ये भी बताया कि इरफान ने भी हाल ही में उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।

नवाबी परिवार से ताल्लुक रखतीथीं सईदा

सईदा आजादी से पहले राजस्थान की एकमात्र मुस्लिम रियासत पर शासन करने वालेनवाबी परिवार से ताल्लुक रखती थीं। वे एक कवियित्री भी थीं। खबरों के मुताबिक उन्हें जयपुर के बाहरी इलाके में स्थित चुंगीनाका कब्रिस्तान में सुपुर्देखाक किया गया और इस दौरान परिवार के सिर्फ कुछ सदस्य ही भाग ले सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपनी मां सईदा बेगम के साथ इरफान खान। (फाइल फोटो)


View Details..

पिता महेश भट्ट ने पत्नी सोनी राजदान के साथ कुकिंग में आजमाया हाथ, वीडियो देखकर आलिया बोलीं-'ओह माय गॉड'

फिल्ममेकर महेश भट्ट अपनी पत्नी सोनी राजदान के साथ लॉकडाउन में कुकिंग पर हाथ आजमा रहे हैं। सोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें महेश उनके साथ कुकिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है वाइट टी-शर्ट और फ्रेंच दाढ़ी में महेश किचन में कुछ पका रहे हैं जबकि सोनी उन्हें सही तरीके से कुकिंग की सलाह दे रही हैं। इस दौरान महेश फैन्स को हैप्पी रमजान भी कहते हैं।


आलिया ने किया कमेंट: सोनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, कुकिंग क्लासेस जारी हैं, ये उम्मीद मत कीजिए कि यहां कुछ सीरियस कुकिंग हो रही है और हमारी टीम इस वीडियो को टिक टॉक पर डालना चाहती थी जिसके लिए मैंने मना कर दिया। वीडियो देखकर आलिया ने कई सारी स्माइलिंग इमोजी के साथ कमेंट करते हुए लिखा, ओह माय गॉड।


पेरेंट्स से मिली थीं आलिया:लॉकडाउन के बावजूद हाल ही में आलिया भट्ट माता-पिता सोनी राजदान और महेश भट्ट से मिलने घर पहुंची थीं। इस बात का खुलासा महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में किया था। भट्ट की मानें तो आलिया उनके घर से कुछ बिल्डिंग छोड़कर अलग रहती हैं और जब वे उनसे मिलने आईं तो उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सभी तरह की एहतियात बरती थी। उन्होंने हाथों में ग्लव्स पहने थे और मुंह पर मास्क भी बांधा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alia Bhatt's Reaction To Parents Mahesh Bhatt And Soni Razdan's Cooking Post


View Details..

नीना गुप्ता ने कहा, महिलाओं पर परफेक्ट होने का दबाव क्यों, क्या उन्हें एसिडिटी नहीं सकती, वो डकार नहीं ले सकतीं?

नीना गुप्ता इन दिनों मुक्तेश्वर में लॉकडाउन टाइम बिता रही हैं। इस दौरान वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार वीडियो शेयर कर कभी वह अपनी लाइफ से जुड़ा कोई अपडेट देती हैं या फिर जरुरी बात शेयर करती हैं।हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने महिलाओं पर हमेशा परफेक्ट होने वाले दबाव के बारे में बात की है।


नीना ने महिलाओं के हक की बात की: नीना अपने वीडियो में कहती है, औरतों को कभी गैस नहीं हो सकती, उन्हें कभी एसिडिटी भी नहीं हो सकती, वह कभीडकार नहीं ले सकतीं। लॉकडाउन का समय है, कुछ ज्यादा करने को तो है नहीं तो हम सब कुछ जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं। महिलाएं बच्चों के लिए अच्छी-अच्छी डिशेज बना रही हैं और कभी-कभी एक्स्ट्रा खाना भी खा लेती हैं। ऐसी स्थिति में पेट में गैस बने तो महिलाएं उसे छोड़ क्यों नहीं सकतीं? वह डकार क्यों नहीं ले सकतीं? वह जैसे चाहें, वैसे क्यों नहीं बैठ सकतीं? इसका अधिकार तो केवल पुरुषों के पास है। महिलाओं के पास भी यह अधिकार है लेकिन जब पुरुष खुल्लम खुल्ला कहीं भी पेट की गैस छोड़ सकते हैं तो महिलाएं क्यों नहीं? क्यों उन्हें इसे रोकना पड़ता है या फिर दूर किसी कॉर्नर में जाना पड़ता है। क्यों? मेरा सवाल बस यही है। असहज होकर क्यों जीना?


फैन्स ने की तारीफ: नीना के फैन्स ने उनके इस वीडियो की तारीफ की। एक फैन ने कहा, बेहतरीन, आपके विचार बिलकुल सही हैं, एकदम रियल। एक और फैन ने लिखा, बिलकुल सही, लोगों को यह सब बातों को अब नॉर्मल तरीके से देखना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actress Neena Gupta asks why women are expected to be perfect: ‘Women never have gas, acidity, they do not burp’


View Details..

छलका सीरियल 'रामायण' के राम अरुण गोविल का दर्द, बोले- मुझे कभी किसी सरकार ने सम्मानित नहीं किया

टीवी पर राम के किरदार से पॉपुलर हुए अरुण गोविल ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया है। शनिवार को उन्होंने अपने एक ट्वीट में बताया कि 'रामायण' जैसा लोकप्रिय धारावाहिक करने के बावजूद उन्हें केंद्र या राज्य सरकार की ओर से कभी किसी तरह का सम्मान नहीं दिया गया। गोविल ने लिखा है, "चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया। और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं। लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया।"

62 साल के अरुण ने यह जवाब ट्विटर पर फिल्मफेयर के लिए रघुवेंद्र सिंह से हुई बातचीत में दिया। अरुण ने भले ही केंद्र और राज्य सरकार के प्रति अपनी निराशा जाहिर की हो। लेकिन उनके फैन्स उन्हें इस बात का अहसास करा रहे हैं कि देश की जनता ने राम के रूप में उन्हें जो सम्मान दिया है, वह हर पुरस्कार से बढ़कर है। एक यूजर ने लिखा, "अरुणजी आप खुद एक सम्मान हैं हमारे लिए। आपको कोई सम्मान दे या न दे भारत के सभी घरों में राम के रूप में आपको देखते हैं और पूजा करते हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "करोड़ों लोग आप में राम देखते हैं। ऐसा सम्मान किसी को मिल सकता है? मेरा बेटा आपको ही राम समझता है।"

राम के किरदार की तैयारी पर
इसी बातचीत में जब गोविल से पूछा गया कि राम के किरदार को जीवंत करने के लिए उन्होंने किस तरह की तैयारी की? तो उन्होंने जवाब में लिखा, "मैंने कोई फिल्म नहीं देखी। अपने घरों में उनकी जो तस्वीरें हैं, वही देखी थीं। उनके तमाम गुणों के आधार पर उनकी कल्पना की थी। शूटिंग से पूर्व हमने राम के लुक में फोटो निकाली थी, यह देखने के लिए कि हम कैसे दिखते हैं।"

##

'रामायण' के साइड इफेक्ट्स
जब अरुण से पूछा गया कि 'रामायण' के बाद लोग उन्हें राम मानने लगे थे तो क्या उन्हें इसकी वजह से किसी तरह की मुश्किल का सामना करना पड़ा था? जवाब में उन्होंने लिखा, "'रामायण' के बाद मुझे कमर्शियल फिल्में मिलनी बंद हो गई थीं। हर बात के निगेटिव-पॉजिटिव पहलू होते हैं। 'रामायण' से मुझे जो कुछ मिला, वह शायद मैं कितनी भी फिल्में कर लेता, मुझे नहीं मिलता। भगवान राम ने अपना नाम मेरे साथ जोड़ दिया। और क्या देगा भगवान? मैं इंसान ही बना रहूं, बहुत है मेरे लिए।"

##

गौरतलब है कि रामानंद सागर के सीरियल ''रामायण'' का सबसे पहले प्रसारण 1987-88 में हुआ था। उस वक्त इस सीरियल की लोकप्रियता ऐसी थी कि लोग अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को असल राम-सीता मानकर पूजा करने लगे थे। लॉकडाउन के दौरान जब दूरदर्शन ने उसी 'रामायण' का पुनः प्रसारण किया तो एक बार फिर इसे रिकॉर्ड तोड़ व्यूअर्स मिले। शो पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया और दूरदर्शन सभी एक बार फिर देश का नंबर वन चैनल हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ramayan's Ram Arun Govil Expresses His Pain, Says He Did Not Honoured In Any Way By Central Of State Government


View Details..

उर्वशी रौतेला का फेसबुक हैक कर हैकर्स ने मांगे पैसे, अकाउंट से शेयर की जा रही हैं अश्लील पोस्ट

लॉकडाउन के बावजूद उर्वशी रौतेला लगातार अपने फैंस को ग्लैमरस पोस्ट से खूब एंटरटेन कर रही हैं। इसी बीच उर्वशी ने फैंस को बुरी खबर देते हुए बताया है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है। जिसके बाद हैकर्स ने इसके लिए पैसों की भी डिमांड की है। इस मामले के सामने आते ही मुंबई पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसके बाद ये मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है।

हाल ही में उर्वशी ने ट्वीट करके अपने फेसबुक अकाउंट के हैक होने की जानकारी दी है। इसमें उन्होंने लिखा, 'मेरा फेसबुक हैक हो चुका है प्लीज किसी भी तरह के मैसेज और पोस्ट का जवाब ना दें, क्योंकि ये मैंने नहीं किया है'।

उर्वशी का पोस्ट सामने आती ही मुंबई पुलिस ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, हमने आपकी शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दी है। इसके बाद उर्वशी ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि अब हैकर्स उनसे पैसों की डिमांड कर रहा है।

##

अकाउंट से शेयर की गईं अश्लील वीडियोज

हैंकिंग की शिकायत सामने आते ही उर्वशी के फैंस ने उनकी हाल ही में की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। शेयर की गई पोस्ट में कुछ अश्लील तस्वीरें और वीडियोज भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hackers ask for money by hacking Urvashi Rautela's Facebook, vulgar posts are being shared from account


View Details..

सना खान ने मां के लिए बनाई सेहरी, रमजान की बधाई देते हुए कहा- 'ये मेरे लिए लाइफ चैंजिग होगा'

सना खान इन दिनों अपनी मां के साथ घर पर क्वारैंटीन हैं। ऐसे में दोनों ने मिलकर पहला रोजा रखा है जिसके लिए एक्ट्रेस ने ही पूरी सेहरी की तैयारी की है। सना की कुकिंग देखकर मां ने उनकी कुकिंग स्किल्स का जमकर मजाक बनाया है। सना ने सोशल मीडिया पर अपनी मां की भी कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें अपना दिल का टुकड़ा बताया है।

सना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी मां के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, पहली सेहरी मेरे दिल के टुकड़े के साथ। रमजान 2020। इंशाल्लाह ये मेरे लिए लाइफ चैंजर होने वाला है।

सना को आई बिग बॉस की याद

इसके अलावा सना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ वीडियोज शेयर की हैं जिनमें वो अपनी मां के लिए सेहरी में पराठे बनाती दिख रही हैं। सना ने इस दौरान बताया, मैं बिग बॉस में भी ऐसे ही पराठे बनाती थी। इसके जवाब में उनकी मां कहती हैं, अल्लाह जाने कैसे पसंद आते थे उन्हें। उन लोगों ने कभी जिंदगी में पराठे नहीं खाए होंगे। इसपर सना ने कहा, दूसरे सीजन में गई थी तो भी सबको पसंद आए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sana Khan made Sehri for her mother, congratulating Ramadan and said- 'This will be life changing for me'


View Details..

फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहीं ऋतिक की 65 साल की मां पिंकी, वीडियो शेयर कर दीं लॉकडाउन में फिट रहने की टिप्स

ऋतिक रोशन की मां पिंकी 65 साल की है। लेकिन इस उम्र में भी वे अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं। यहां तक कि लॉकडाउन में भी उन्होंने अपने रुटीन को जारी रखा है। पिंकी ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किए हैं, जो इस बात के लिए प्रेरित करते हैं कि लॉकडाउन में आप अपने आपको कैसे फिट रख सकते हैं। उन्होंने इसकी टिप्स भी वीडियो में दी हैं। कैप्शन में पिंकी ने लिखा है, "मन की शांति हमेशा आभार में है।"

आपके शरीर को मूवमेंट की जरूरत: पिंकी
एक वीडियो में पिंकी को चलते हुए देखा जा सकता है। उनका चेहरा पसीने से भीगा हुआ है, जो गवाही दे रहा है कि वे वर्कआउट कर रही हैं। बैकग्राउंड में उनका गार्डन और फूल भी दिखाई दे रहे हैं। इसमें पिंकी कह रही हैं, "यह बहुत खूबसूरत है। पेड़ों, फूलों और सूर्यास्त को देखना। बहुत खूबसूरत। उम्मीद करती हूं कि आप भी मेरे साथ वॉक कर रहे होंगे। सिर्फ वॉक ही नहीं...वॉक, जम्प, स्टेप्स चढ़ना, जो कर सकते हैं, वो करें। आपके शरीर को मूवमेंट की जरूरत है। आपके शरीर को भी फलने-फूलने की जरूरत है। पृकृति मां को देखिए और कभी मत रुकिए।"

'पीछे की ओर चलना हैमस्ट्रिंग के लिए अच्छा'
दूसरे वीडियो में पिंकी पीछे की ओर चलती नजर आ रही हैं। इसमें वे कह रही हैं, "यह एक अन्य चीज है। मैंने पीछे की ओर चलना शुरू कर दिया है। यह आपके हैमस्ट्रिंग के लिए बहुत अच्छा होता है। आप स्ट्रेच महसूस कर सकते हैं। आप बर्न महसूस कर सकते हैं और यह भी फील कर सकते हैं कि यह कितना आश्चर्यजनक है।"

अक्सर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं पिंकी
पिंकी सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो साझा करती रहती हैं। उनके फैमिली मेंबर्स भी उनसे प्रेरित हैं। उनके बेटे ऋतिक और दोनों पोतों ऋदान और ऋहान के साथ-साथ बेटी सुनैना ने भी उनसे हेल्दी लाइफस्टाइल अडॉप्ट की है। एक बातचीत में सुनैना ने कहा था, "मॉम और मैं फिटनेस में ज्यादा इन्वॉल्व रहते हैं और हम इससे आए फर्क को भी महसूस कर सकते हैं। मारिका (फिटनेस ट्रेनर) हमसे कई तरह की एक्सरसाइज करवाती है। उसने एक फिटनेस चार्ट भी तैयार किया है, जिसे हमसे फॉलो करवाती है। यहां तक कि जिम ही पूरे परिवार का मीटिंग प्वॉइंट बन गया है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो साभार: पिंकी रोशन के इंस्टाग्राम अकाउंट से।


View Details..

कोरोनावायरस संक्रमित एक और सेलेब की मौत, 35 साल के रैपर फ्रैड द गॉडसन का निधन

हिप-हॉप इंडस्ट्री के मशहूर स्टार फ्रैड द गोडसन की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है। यूएसए टुडे के मुताबिक, फ्रैड ने गुरुवार को अंतिम सांस ली। रैपर अप्रैल की शुरुआत से ही संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती थे। स्टार ने 7 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिए संक्रमण की जानकारी दी थी।

35 साल के फ्रैड गॉड लेवल, पेबेक, गोरिल्ला ग्लू, कॉन्ट्राबैंड जैसे एल्बम का निर्माण कर चुके हैं। उनका एल्बम आर्मेगेडॉन काफी फेमस हुआ था। उनकी पत्नी लीएन जेमॉट ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, उनके पति आईसीयू में हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वे ठीक हो जाएंगे। रैपर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, उन्होंने लिखा था कि, मैं कोरोना का शिकार हो गया हूं, अपनी दुआओं में मुझे शामिल करना।

दोस्त ने कहा- उसका लिखा गाना कोई नहीं पढ़ सकता
38 स्पेश के नाम से मशहूर रैपर जस्टिन हैरल फ्रैड के करीबी दोस्त हैं। हैरल बताते हैं कि, फ्रैड काम के लिए समर्पित था। वो हमेशा अपनी तुकबंदियां सिल्वर बॉल पेन से लिखा करता था। रिकॉर्ड करने के बाद वो पेपर ऐसे ही छोड़ देता था, बगैर चिंता किए कि कोई उसका गाना चुरा लेगा। फ्रैड जानता था कि, उसे कोई नहीं पड़ सकता।

रैपर की मौत पर इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने श्रद्धांजलि दी है। लॉयड बैंक्स ने लिखा रेस्ट इन पीस फ्रैड द गॉडसन। वहीं, एक्टर पेज कैनेडी ने लिखा कि, सभी शब्दों और प्रेरणा के लिए शुक्रिया भाई। गुड नाइट किंग। इसके अलावा रैपर क्रूक्स कॉर्नर, नास, फैट जो ने सोशल मीडिया पर साथी रैपर को याद किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोर्स: ट्विटर


View Details..

मेडिकल टीम की सुरक्षा के लिए रवीना टंडन ने शुरू किया अभियान, फैंस से की अफवाह से बचने की अपील

कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामले देखकर जहां कुछ लोग डॉक्टर्स का संघर्ष देखकर उनकी सराहना कर रहे हैं वहीं कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें इलाज करने गए डॉक्टर्स पर ही लोगों ने हमला कर दिया। ऐसे में मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर 'जीतेगा इंडिया, जीतेंगे हम' अभियान की शुरुआत की है। जिसमें उन्होंने फैंस से अफवाहों से बचने और मेडिकल स्टाफ को सुरक्षित रखने की अपील की है।

रवीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस अभियान की जानकारी दी है। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जैसा कि हम सब कोरोनावायरस से सामने आईं मुश्किलों का सामना करनेएक साथ खड़े हुए हैं तो मैं उन डॉक्टर्स, नर्स और हेल्थ वर्कर्स के बारे में सोचना चाहुंगी जो गरिमा के साथ अपने घरों से दूर काम कर रहे हैं जिससे हमारा फ्यूचर सुरक्षित रहे। हमने अपने हेल्थवर्कर्स के हमलों की बुरी खबरें सुनी हैं, हमें इसके लिए एक साथ आवाज उठानी चाहिए। कृपया किसी भी फेक न्यूज या अफवाह पर यकीन ना करें जिससे मेडिकल स्टाफ हिंसा का शिकार हो'।

आगे उन्होंने कहा, 'कम से कम हम उन्हें प्रोटेक्ट कर सकते हैं जो हमें सुरक्षित रखने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं'। वीडियो के साथ ही रवीना ने शिल्पा शेट्टी, सोनू सूद और जॉन अब्राहम को इस पहल का हिस्सा बनने के लिए नॉमिनेट किया है। इसके अलावा रवीना ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के जज्बे को भी सलाम किया है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raveena Tandon launches campaign 'jeetega india jeetenge hum' to protect medical team, apeals to fans to avoid false rumours, which may fuel violence against our medical community


View Details..

63 साल के अनिल कपूर ने खाली समय का इस्तेमाल करते हुए बनाई जबरदस्त बॉडी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

63 साल के अनिल कपूर ने लॉकडाउन में जबरदस्त बॉडी बनाई है। इसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसमें वह अपने बाइसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं। अनिल ने अपने फैन्स को लॉकडाउन में मिले फ्री टाइम को सही काम में इस्तेमाल करने की सलाह भी दी और बॉडी बनाने के पीछे का मकसद शेयर किया।

अनिल ने नहीं लिए कोई सप्लीमेंट: अनिल ने अपनी फिट बॉडी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, इस पोस्ट का मकसद शो ऑफ करना या खुद की तारीफ नहीं है बल्कि आप सबको एक सिंपल सी सलाह देना चाहता हूं। उम्र के अलग पड़ावों में बेहतर परिणाम भी अलग तरीके से खोजे जाते हैं। अगर आपको लगता है कि ऐसी बॉडी बनाने के लिए सप्लीमेंट्स पर खूब सारा पैसा खर्च करना पड़ता है तो मेरा जवाब न है, मैंने इस प्रक्रिया में कोई सप्लीमेंट नहीं लिया। मेरे ट्रेनर मार्क और मैं पिछले काफी सालों से मेरी बॉडी पर काम करने पर विचार कर रहे थे, तकरीबन 6 सालों से।

हर बार कोई अड़ंगा लग जाता था, कभी कोई फिल्म, कभी ब्रांड इंडोर्समेंट या फिर परिवार को समय देने के चक्कर में यह चीज छूट जाती थी। हर साल हम यही कहते थे कि इस साल पक्का करेंगे। ऐसे में यही कहूंगा कि इन मुश्किल हालातों में कुछ ऐसा सकारात्मक कीजिए जिसकी इच्छा आपको बरसों से थी। अपने शरीर को मजबूत बनाइए, इम्युनिटी बढ़ाइए, लचीलापन लाइए, अपने शरीर का सम्मान कीजिए। हमें इतना समय शायद जिंदगी में दोबारा नहीं मिलेगा।

दामाद ने की तारीफ: अनिल कपूर की इस पोस्ट को एक घंटे में इंस्टाग्राम पर 37000 से ज्यादा लाइक्स मिले। उनके दामाद और सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने तारीफ करते हुए लिखा, सही बात, हमें अपना बेस्ट देना कभी बंद नहीं करना चाहिए। वहीं शिल्पा शेट्टी ने लिखा, यह बहुत ही इंस्पायरिंग बात है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
63 years old Anil Kapoor Transforms His Physique During Lockdown,says he has not taken ny supplements


View Details..

दूरदर्शन ने 1982 से शुरू की थी अपने रंगीन प्रसारण की टेस्टिंग, चैनल ने ऐतिहासिक दिन को किया याद

25 अप्रैल का दिन दूरदर्शन के इतिहास में बहुत मायने रखता है। 1982 में यही वो दिन था, जब चैनल ने पहली बार रंगीन प्रसारण की टेस्टिंग शुरू की थी। दूरदर्शन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस दिन को याद किया है। चैनल की ओर से एक वीडियो जारी करते हुए लिखा गया है, "सत्यम शिवम सुंदरम' उस साल यह दिन। 25 अप्रैल 1982 को दूरदर्शन ने भारत के पहले कलर टेलीकास्ट के टेस्ट रन की शुरुआत की थी।"

दूरदर्शन का संक्षिप्त इतिहास
15 सितंबर 1959 में दूरदर्शन (जो 1975 नाम में दिया गया) की स्थापना एक परिक्षण के तौर पर की गई थी। उस समय सप्ताह में तीन दिन आधे-आधे घंटे का प्रसारण किया जाता था और इसे टेलीविज़न इंडिया के नाम से जाना जाता था। 1965 में ऑल इडिया रेडियो के एक हिस्से के रूप में इसका दैनिक प्रसारण शुरू हुआ और 5 मिनट के न्यूज बुलेटिन की शुरुआत की गई, जिसे प्रतिमा पुरी पढ़ती थीं। 1967 में सलमा सुलतान ने दूरदर्शन ज्वॉइन किया और न्यू एंकर बनीं।

1972 से 1975 तक दूरदर्शन की पहुंच देश के सिर्फ सात शहरों में थी। 1 अप्रैल 1976 को टीवी सर्विस रेडियो से अलग हुई। नई दिल्ली में अलग-अलग डायरेक्टर जनरल ने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन का मैनेजमेंट संभालना शुरू किया। 1982 में दूरदर्शन नेशनल ब्रॉडकास्टर बन गया। 1982 में नेशनल टेलीकास्ट यानी डीडी नेशनल को इंट्रोड्यूस किया गया। 15 अगस्त 1982 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भाषण के लाइव टेलीकास्ट के साथ कलर टेलीविज़न की शुरुआत की गई। 2014 में दूरदर्शन के डायरेक्टर जनरल विजयलक्ष्मी छाबड़ा ने इसे नया स्लोगन 'देश का अपना चैनल' दिया।

तीन स्तरीय सेवाएं देता है दूरदर्शन
दूरदर्शन की तीन स्तरीय कार्यक्रम सेवाएं हैं - राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय। राष्ट्रीय कार्यक्रम पूरे देश के लिए घटनाओं और हितों के मुद्दों पर जोर देते हैं। इन कार्यक्रमों में समाचार, करंट अफेयर्स, पत्रिका कार्यक्रम और विज्ञान, कला, संस्कृति, पर्यावरण, सामाजिक मुद्दे, धारावाहिक, संगीत, नृत्य, नाटक और फीचर फिल्मों पर वृत्तचित्र शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Doordarshan Remembers Historical Day, Says On April 25th, 1982 Channel tested its first colour telecast


View Details..

बिना लाइट के लाइव चैट कर रहे थे विराट, अनुष्का ने अचानक लाइट ऑन की तो मिला मजेदार रिएक्शन

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लगातार अपनी मजेदार केमिस्ट्री से फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं। हाल ही में विराट-अनुष्का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं जिसमें विराट अंधेरे में क्रिकेटर एबी डी विलियर्स से लाइव चैट कर रहे थे कि तभी अनुष्का ने आकर लाइट ऑन कर दी। अचानक उजाला देखकर विराट ने खुश होकर उन्हें शुक्रिया किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विराट क्रिकेटर एबी डी विलियर्स से लाइव सेशनके दौरान बातचीत कर रहे थे मगर उन्होंने अपने घर की सभी लाइट्स बंद कर रखी थीं। अनुष्का ने इसे देखकर सारी लाइट्स ऑन कर दी। अचानकजली लाइट्स को देखकर विराट खुश हो जाते हैं और कहते हैं 'थैंक्स माय लव'। इसके बाद विराट और एबी डी विलियर्स ये देखकर हंस देते हैं।

इसके पहले शुक्रवार को अनुष्का ने गिब्रिश चैलेंज लेते हुए कुछ वीडियोज शेयर किए थे जिसमें विराट अपना वर्कआउट करते हुए उनकी मदद कर रहे थे। लॉकडाउन के बीच दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब एंटरटेन कर रही है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat gives beautiful reaction when Anushka sharma suddenly turns on the light during his live chat with cricketer


View Details..

हिना खान ने रखा पहला रोजा, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कोरोनावायरस के संक्रमितों के लिए दुआ मांगी

टीवी से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं हिना खान ने शुक्रवार को इस साल के रमजान का पहला रोजा रखा। शनिवार सुबह उन्होंने इसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और अपने फैन्स से कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए दुआ करने की अपील की। हिना ने कैप्शन में लिखा, "रमजान करीम। चलिए दुआ करते हैं। संकमितों के लिए दुआ करते हैं। सुरक्षा और उपचार के लिए दुआ करते हैं।" इसके साथ उन्होंने फर्स्ट रोजा, पॉजिटिविटी को हैशटैग किया है।

हिना ने जो फोटो शेयर की हैं, उनमें वे पीले रंग के दुपट्टे से अपने सिर, गर्दन और शरीर के ऊपरी हिस्से को ढंके नजर आ रही हैं। उनकी पोस्ट पर इंडस्ट्री से जुड़े उनके कई कलीग्स ने बधाई दी है। हिना की दोस्त रश्मि देसाई ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'रमजान करीम'। आशका गोरडिया ने लिखा, 'रमजान मुबारक।' और आमना शरीफ ने लिखा, 'रमजान करीम।'

इसी साल किया बॉलीवुड डेब्यू
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की भूमिका से पॉपुलर हुईं हिना 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभा चुकी हैं। इस रोल में भी उन्हें खूब पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म 'हैक्ड' से बॉलीवुड डेब्यू किया। यह फिल्म 7 फरवरी 2020 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। पर्सनल लाइफ की बात करें तो 2014 से वे रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं, जो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hina Khan Keeps Her First Roza, Shares Photos Online


View Details..

बुड्ढा कहने के बाद अब बेटी रूही ने करण जौहर को कहा हाथी, 'हैलो एलिफेंट' कहकर भी चिढ़ाया

लॉकडाउन विद जौहर्स वीडियो सीरीज में करण जौहर ने शुक्रवार को एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस बार वह अपने बेटे यश और बेटी रूही के साथ एक फन गेम खेलते नजर आए। इस गेम में उन्होंने पूछा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वो कौन सा जानवर बनना पसंद करते। बच्चों ने खुद के लिए तो मजेदार जवाब दिए ही लेकिन करण जौहर को हाथी कहकर उनकी बोलती भी बंद कर दी।


बेटी ने कह दिया करण को हाथी: करण ने जो वीडियो शेयर किया। उसमें वो रूही से पूछते हैं तुम कौन सा जानवर बनना पसंद करोगी, इसके जवाब में रूही कहती हैं, पेप्पा पिग। फिर करण अपने बेटे से पूछते हैं तो वो कहता है-पेप्पा पा। इसके बाद करण रूही से पूछते हैं कि मैं कौन सा जानवर बनूंगा तो वो कहती है-हाथी। इसके जवाब में करण कहते हैं, क्या तुमने मुझे हाथी बना दिया। इसके बाद रूही उन्हें हैलो एलिफेंटकहकर चिढ़ाती भी नजर आती है। करण ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, अंदाजा लगाइए, मुझे देखकर इन्हें किस जानवर की याद आती है?


रूही पहले कह चुकीं बुड्ढा: इससे पहले एक वीडियो में रूही ने करण के सफेद बालों का मजाक उड़ाया था और उन्हें बुड्ढा कह दिया था। जिसपर करण ने कहा था, मैं लॉकडाउन के चलते बाहर नही जा सकता और बाल कलर नहीं करवा सकता फिर रूही कहती हैं, आप कोरोनावायरस के चलते बाहर नहीं निकल सकते हैं न।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
filmmaker Karan Johar’s daughter Roohi calls him an elephant after declaring him a ‘buddha’


View Details..

दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम के साथ कहा-'चांद मुबारक', शेयर कीं अपनी पहली सहरी की तस्वीरें

बिग बॉस 12 की विनर रह चुकीं दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम ने रमजान के मौके पर फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही दीपिका ने शनिवार को कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।इन तस्वीरों में वह शोएब के अलावा अपनी सास के साथ नजर आ रही हैं। दीपिका ने तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, इन मुस्कुराहटों से बढ़कर अब और क्या मांगू ऊपरवाले से, अपने खजाने का ये सबसे कीमती जेवर उसने हमें दे दिया है।

दीपिका की पहली सहरी: दीपिका ने शोएब के साथ अपनी पहली सहरी की तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने लिखा, पहली सहरी रमादान वाइब्स। इसके साथ ही दीपिका ने रमजान के चांद की तस्वीर शेयर कर सबको चांद मुबारक कहा।


शोएब ने दी घर में रहने की सलाह: दीपिका के पति शोएब ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपने मुस्लिम भाईयों से रमजान में घर में रहने और लॉकडाउन में घर से बाहर न निकलने की गुजारिश की। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, दुआ किया करो और दुआ के साथ सब्र भी किया करो, क्योंकि वो सबकी सुनता है, पर किसी किसी को सब्र के लिए भी चुनता है।


दीपिका की है दूसरी शादी: शो 'ससुराल सिमर का' (2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए' (2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था। जिसके बाद फरवरी 2018 में दोनों ने शादी कर ली। दीपिका की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंनेको-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी।दोनों जनवरी 2015 में अलग हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tv actress Dipika Kakar wishes Chand mubarak, shares glimpse of her first sehri.


View Details..

दिव्या भारती पर बोलीं साजिद नडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा, 'मैंने उनकी जगह लेने की कोशिश नहीं की, बच्चे उन्हें फिल्मों में देखकर बड़ी मम्मी बुलाते हैं'

साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला ने दिव्या भारती को लेकर एक इंटरव्यू में कई बातें शेयर की हैं। दिव्या साजिद की पहली वाइफ थीं जिनकी 27 साल पहले रहस्यमई हालात में मौत हो गई थी। वर्धा ने बताया कि दिव्या आज भी परिवार की यादों में बसी हैं और उन्होंने कभी उनकी जगह लेने की कोशिश नहीं की।

बच्चे बुलाते हैं बड़ी मम्मी: वर्धा ने कहा,'लोग अक्सर कई तरह के सवाल पूछते हैं और मुझे ट्रोल भी करते हैं लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि दिव्या आज भी हमारी जिंदगी का हिस्सा हैं।उनका परिवार, उनके पिता, उनके भाई कुणाल हमारे लिए परिवार की तरह हैं, वह हर खुशी में शामिल होते हैं। दिव्या के जन्मदिन या पुण्यतिथि पर हम एक-दूसरे से बात करते हैं। जब मेरे बच्चे दिव्या की फिल्में देखते हैं तो उन्हें बड़ी मम्मी कहकर बुलाते हैं।' 


वर्धा ने आगे कहा,'साजिद और दिव्या के परिवार के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं, वह दिव्या के पिता के लिए उनके बेटे के जैसे हैं। मैंने कभी दिव्या की जगह लेने की कोशिश नहीं की। मैंने अपनी जगह बनाई। यादें हमेशा खूबसूरत होती हैं।'


19 साल की उम्र में हो गई थी मौत: दिव्या ने साजिद से 20 मई, 1992 को शादी की थी।इसके 11 महीने बाद 5 अप्रैल, 1993 को 19 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई। दिव्या की मौत का कारण पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरना बताया गया लेकिन मौत के कारणों पर हमेशा विवाद बना रहा। 1990 में आई तेलुगु फिल्म 'बोबली राजा' से डेब्यू करने वाली दिव्या ने 1992 में बॉलीवुड फिल्म 'विश्वात्मा' में काम किया। इस फिल्म में दिव्या पर फिल्माया गया गीत 'सात समुंदर पार' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। इसके अलावा उन्होंने 14 फिल्मों में काम किया जिनमें से ज्यादातर हिट साबित हुई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Warda Khan Nadiadwala opens up on Sajid Nadiadwala’s former wife and actress Divya Bharti


View Details..

श्रद्धा कपूर ने साझा किया 'साहो' का अनुभव, बोलीं- फिल्म का हर सीन दो बार शूट किया जाता था

25 अप्रैल को टीवी पर पहली बार प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर 'साहो' का ‘साहो’ का प्रीमियर होगा। इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने कई अनुभव साझा किए। बातचीत में श्रद्धा ने बताया कि भाषाओं में शूट हुई इस फिल्म के हर सीन को दो बार शूट करना पड़ता था। खास डिस्कशन पर एक नजर:-

सवाल: यह फिल्म कई भाषाओं में शूट हुई तो इसकी शूटिंग प्रोसेस कैसी थी?
जवाब : यह बहुत मुश्किल था। हमें हर सीन को दो बार शूट करना पड़ता था इसलिए मुझे चिंता थी कि मैं दूसरी भाषा में दिए गए शॉट में उसी तरह के एक्सप्रेशन दे पाऊंगी या नहीं। यह दूसरे कलाकारों और टेक्नीशियन के लिए भी मुश्किल था क्योंकि हमें एक बार फिर उसी मूड को कैमरे में उतारना पड़ता था।

सवाल : फिल्म में अपने रोल के बारे में बताएं?
जवाबा : मैं इसमें पहली बार पुलिस का रोल निभाने को लेकर उत्साहित थी। यह बहुत ही शानदार अनुभव था। फिल्म में मेरे कुछ शानदार एक्शन सीन भी हैं और साथ ही मेरा किरदार भी बड़ा दमदार है।

सवाल: पुलिस का रोल निभाना कितना मुश्किल था?
जवाब: चूंकि यह एक बड़े बजट की फिल्म थी इसलिए इसे लेकर बहुत-सी अपेक्षाएं थीं। पुलिस का रोल निभाना आसान नहीं था। इसके लिए मुझे एक्शन करने से लेकर गन चलाने तक की ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा। इस दौरान कई बार चोट भी आई लेकिन मैं पहली बार इस तरह का किरदार निभा रही थी इसलिए मैंने हार नहीं मानी और अपना बेस्ट दिया।

सवाल: प्रभास संग काम करने का अनुभव कैसा रहा?
जवाब : जब पहली बार प्रभास से मिली तो उनसे तुरंत घुल-मिल गई थी। वो एक अच्छे इंसान हैं। हैदराबाद में अपने घर से दूर शूटिंग करते हुए मुझे प्रभास और उनकी टीम ने इतना सहज कर दिया था कि मुझे वहां घर जैसा लगने लगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुजीत के निर्देशन में बनी साहो 30 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।


View Details..

सारा अली खान की नॉक-नॉक सीरीज, भाई इब्राहिम को परेशान करने के लिए ढूंढ रही हैं नए तरीके

‘लव आज कल 2’ एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा से ही अपनी क्यूट अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती हैं। इन दिनों घर पर क्वारैंटीन सारा अपने घरवालों के साथ भी जमकर मस्ती कर रही हैं। हाल ही में सारा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो भाई के साथ नॉक-नॉक गेम खेल रही हैं। इस दौरान सारा ने इब्राहिम को परेशान करने के लिए काफी अजीब बातें की हैं।

हाल ही में सारा अली खान ने अपनी नॉक-नॉक सीरीज फिर शुरू कर दी है। उन्होंने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसके साथ वो लिखती हैं, ‘फिलहाल हम एक साथ रह रहे हैं। हम सब एक बेवकूफ, एक जोक। इस समय इब्राहिम और बहन आप मोक कर सकते है’।

वीडियो में सारा पहले इब्राहिम से कहती हैं ‘नॉक-नॉक’ जिसके जवाब में वो उनसे पूछते हैं ‘कौन है’। फिर सारा ने कहा ‘टैंक’। और जब भाई ने पूछा ‘टैंक व्हू’ तो सारा ने कहा ‘वेलकम’। सारा का ये जवाब सुनकर इब्राहिम भी काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं और उनसे इसके बारे में पूछते हैं तो सारा उन्हें बताती हैं कि ‘टैंक यू’ का जवाब ‘वेलकम’ होता है।

##

सारा इससे पहले भी सारा भाई के साथ मजेदार वीडियोज शेयर कर चुकी हैं जिसमें वो इसी तरह नॉक-नॉक करती दिख रही हैं। इब्राहिम अली खान भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने डबल रोल करते हुए एक टिकटॉक वीडियो शेयर की थी जिसमें उनकी बेहतरीन एक्टिंग देखकर लोग उनसे फिल्मों में आने की अपील कर रहे हैं। इब्राहिम की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara Ali Khan's knock-knock series, finding new ways to irritate brother Ibrahim ali


View Details..

एक्ट्रेस बनने वाली पहली मिस इंडिया थीं नूतन, शादी के बाद भी मिलता था हीरो की बराबरी का रोल

'सीमा’, ‘सुजाता’, ‘बंदिनी’, ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’ जैसी फिल्मों में सशक्त अभिनय से छाप छोड़ने वाली भारतीय सिनेमा की सबसे सौम्य अभिनेत्री नूतन को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वुमन सेंट्रिक रोल वाली फिल्में उनकी पहचान बनीं। उन्होंने एक्ट्रेसेज के महज शोपीस के तौर पर इस्तेमाल होने की परंपरा को बदला। वे ‘मिस इंडिया’ का खिताब जीतने वाली पहली एक्ट्रेस भी बनीं। सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भी लंबे समय तक उनके नाम रहा। उनकी सरलता का दीवाना होकर कहता है जमाना... वल्लाह जवाब तुम्हारा नहीं।

पहली एक्ट्रेस बनीं जिन्होंने जीता ‘मिस इंडिया’ खिताब
नूतन के कॅरिअर का आगाज बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस फिल्म ‘नल दमयंती’ से हुआ। इस बीच उन्होंने ‘मिस इंडिया’ में हिस्सा लिया और जीता। इस टाइटल को पाने वालीं वे पहली एक्ट्रेस थीं। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण नूतन अक्सर अपनी मां के साथ शूटिंग देखने जाया करती थीं। इस वजह से उनका भी रुझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेत्री बनने के ख्वाब देखने लगीं। 1950 में 14 बरस की उम्र में उन्होंने फिल्म ‘हमारी बेटी’ की, जिसका निर्माण उनकी मां शोभना समर्थ ने ही किया था। बालिग होने तक नूतन ने ‘हमलोग’, ‘शीशम’, ‘परबत’ और ‘आगोश’ जैसी फिल्में कर डालीं। हालांकि इसके बाद वे लंदन चली गईं और लौटकर आईं तो ‘सीमा’ में विद्रोही नायिका का किरदार निभाकर बेस्ट एक्ट्रेस का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।

नूतन ने 1955 में वयस्क होने के बाद पहली ही फिल्म ‘सीमा’ में बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था।

शादी के बाद भी ऑफर होते रहे हीरो के बराबर या लीड रोल
नूतन का स्टारडम ऐसा था कि जहां ये माना जाता था कि शादी के बाद एक्ट्रेस का कॅरिअर डाउन हो जाता है, वहीं नूतन को शादी के बाद भी फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों में कास्ट करने को तैयार रहते थे। उन्हें फिल्म में लेने से पहले वे सुनिश्चित करते थे कि फीमेल लीड की भूमिका सशक्त और हीरो के बराबरी होनी चाहिए। नूतन को पाथ ब्रेकिंग किरदार निभाने के लिए पहचाना गया। नूतन ने परदे पर साड़ी में लिपटी शांत, सरल और सुलझी हुई महिला का किरदार भी निभाया और स्क्रिप्ट की डिमांड पर बोल्ड कपड़ों में भी नजर आईं। शबाना और स्मिता पाटिल जैसी एक्ट्रेसेज भी उनसे इंस्पायर हुई। आज दिग्गज निर्देशक माने जाने वाले संजय लीला भंसाली ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने नूतन की तरह सहज और करिश्माई एक्ट्रेस नहीं देखी। वह चाहकर भी किसी से नूतन जैसी एक्टिंग नहीं करवा सकते।

1978 में 42 साल की उम्र में नूतन ने फिल्म ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’ के लिए सबसे ज्यादा उम्र में बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड जीता। जो अब तक एक रिकॉर्ड है।

नूतन को देखकर स्कूटर से गिरते-गिरते बचे थे अमिताभ
यह बात उस समय की है जब अमिताभ बच्चन दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे। एक दिन उन्होंने नूतन को सड़क पार करते हुए देखा। उस वक्त नूतन पति रजनीश बहल के साथ थीं। अमिताभ स्कूटर से कनॉट प्लेस के पास से गुजर रहे थे। वे उन्हें देखते ही स्कूटर से गिरने वाले थे पर बच गए। अमिताभ ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कहा ‘नूतन अपने काम के प्रति बहुत संजीदा थीं। ‘सौदागर’ के सेट पर वे सुबह 6 बजे के शॉट के लिए सबसे पहले मेकअप लगाकर रेडी रहती थीं। उनके बातचीत करने का तरीका बेहद शानदार था। वह सिंगिंग भी करती थीं, एक बार जब मैं और नूतन दिल्ली में एक फंक्शन के दौरान मिले तब वे वहां परफॉर्म कर रही थीं। स्टेज पर जाने से पहले उन्होंने मुझसे कहा कि मैं भी उनके साथ स्टेज पर ऑडियंस के सामने चलूं, जो मेरे लिए गर्व की बात थी।’

1978 में अमिताभ बच्चन ने 'डॉन' के लिए बेस्ट एक्टर और नूतन ने 'मैं तुलसी तेरे आंगन की' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था।

प्रेग्नेंसी में किया काम, कॅरिअर की बेस्ट फिल्म बनी ‘बंदिनी’
नूतन ने अपने कॅरिअर में तमाम हिट फिल्में कीं, लेकिन उनकी चॉइस अपने जमाने की एक्ट्रेसेज से जुदा थी। वे अधिकतर वुमन सेंट्रिक फिल्मों का चयन ही करती थीं। यही कारण था कि उन्होंने ‘सीमा’, ‘सुजाता’, ‘बंदिनी’ और ‘सोने की चिड़िया’ जैसी फिल्में कीं। बता दें कि नूतन ने जब फिल्मों से ब्रेक लेने का मन बना लिया था तब बिमल रॉय उनके पास अपनी फिल्म ‘बंदिनी’ का ऑफर लेकर आए। वे खुद भी बिमल दा की फिल्म को हाथ से नहीं जाने देना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने पहले बिमल दा को मना कर दिया। फिर उनके पति रजनीश ने उन्हें कन्विंस किया कि बिमल रॉय की फिल्म है तुम्हें करनी चाहिए। नूतन उन दिनों प्रेग्नेंट थीं फिर भी उन्होंने फिल्म करने के लिए हामी भर दी। फिल्म जब रिलीज हुई तो हर कोई उनके अभिनय का कायल हो गया। ये फिल्म उनके कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बन गई।

5 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड पाने वाली नूतन पहली एक्ट्रेस रहीं। ये रिकॉर्ड उनके नाम तीस साल तक रहा।

अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में थिएटर के अंदर नहीं घुसने दिया
1951 में फिल्म ‘नगीना’ रिलीज हुई थी जिसमें डरावने सीन भी थे इसलिए नाबालिगों के लिए फिल्म देखने की मनाही थी। नूतन की उम्र उस वक्त महज 15 साल थी। वे अपने अपने फैमिली फ्रेंड शम्मी कपूर के साथ फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची। उन्हें लग रहा था कि वे फिल्म की हीरोइन हैं तो उनका जोरदार स्वागत होगा, लेकिन हुआ इसका उलटा। वॉचमैन ने थिएटर के गेट पर ही नूतन को रोक दिया। काफी बहस के बाद भी उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

अफेयर की खबरों से बौखलाकर संजीव कुमार को मारा थप्पड़
नूतन और संजीव कुमार से जुड़ा एक किस्सा मशहूर है कि 1969 में ‘देवी’ की शूटिंग के दौरान नूतन ने संजीव को सरेआम थप्पड़ मार दिया था। दरअसल, शुरुआत में नूतन और संजीव एक-दूसरे से ज्यादा बात नहीं करते थे, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोनों की जबरदस्त ट्यूनिंग चर्चा का विषय बन गई जिसे लोगों ने अफेयर का नाम दे दिया। नूतन का पति से इस बात पर झगड़ा होने लगा। नूतन ने ‘देवी’ के सेट पर ही एक मैगजीन पढ़ी, जिसमें उनके और संजीव के अफेयर के बारे में छपा था। वे काफी गुस्सा हुईं और सेट पर ही संजीव को थप्पड़ जड़ दिया। कई लोगों का कहना है कि ऐसा उन्होंने पति के कहने पर किया।

लव ट्राएंगल: नूतन के दीवाने थे राजेंद्र कुमार और शम्मी कपूर
नूतन को राजेंद्र कुमार बहुत पसंद करते थे। उन्होंने नूतन की मां से उनका हाथ तक मांगा, लेकिन शोभना समर्थ ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया और राजेद्र कुमार की खूब बेइज्जती भी की। खैर रियल लाइफ में तो ये रिश्ता नहीं जुड़ पाया मगर रील लाइफ में 1978 में फिल्म ‘साजन बिना सुहागन’ में दोनों को पति-पत्नी का किरदार निभाने का मौका मिल गया। वहीं शम्मी कपूर भी नूतन के दीवाने हो गए थे। हालांकि दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे। बड़े हुए तो डेटिंग भी करने लगे। वे एक-दूसरे से शादी के लिए राजी थे। नूतन की मां शोभना को इस रिश्ते पर कोई ऐतराज नहीं था, लेकिन समर्थ परिवार के नजदीकी प्रसिद्ध अभिनेता मोतीलाल इस रिश्ते के हक में नहीं थे। उन्होंने दोनों का रिश्ता नहीं होने दिया।

‘कर्मा’ में पूरी हुई अधूरी ख्वाहिश
1953 में एक फिल्म बन रही थी ‘शिकवा’ जिसमें हीरो थे दिलीप कुमार। दुर्भाग्य से ये फिल्म अधूरी रह गई। इसका मलाल नूतन को काफी समय तक रहा कि उस समय के टॉप एक्टर दिलीप कुमार संग वो फिल्म न कर सकीं। फिर जब सुभाष घई फिल्म ‘कर्मा’ बना रहे थे तो उन्होंने दिलीप कुमार के अपोजिट नूतन को कास्ट किया। तब जाकर नूतन की दिलीप संग काम करने की अधूरी ख्वाहिश पूरी हुई।

नूतन ने फिल्म कर्मा में दिलीप कुमार की पत्नी का रोल किया था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2013 में फोर्ब्स द्वारा इंडियन सिनेमा की 25 सबसे सफल एक्टिंग परफॉर्मेंस की लिस्ट में नूतन का नाम शामिल किया गया।


View Details..

बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जीरो, अमिताभ ने फैन्स से मिलने की परम्परा तोड़ी, सलमान के घर के बाहर गरीबों की लाइन गुम

कोरोनावायरस महामारी के चलते जहां देश में पिछले एक महीने से लॉकडाउन घोषित है। वहीं, दुनिया के बाकी देश भी सोशल गैदरिंग को अवॉयड कर रहे हैं। इसके चलते एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की कई परम्पराएं टूट गई हैं, जो सीधे बॉलीवुड सेलेब्स से जुड़ी हुई हैं।

बॉक्स ऑफिस पर जीरो कलेक्शन
लॉकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री बंद है। देशभर के सिनेमाघरों पर ताला लगा हुआ है। पिछले डेढ़ महीने से कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन जीरो रहा है। हालांकि, लॉकडाउन नहीं होता तो यह एक महीना 500-600 करोड़ रुपए का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर देता। क्योंकि तालाबंदी के कारण रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर 'सूर्यवंशी' और कबीर खान के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर '83' की रिलीज डेट टाल दी गई। दोनों फिल्में क्रमशः 24 मार्च और 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थीं। इनके अलावा भी 'संदीप और पिंकी फरार' और 'हाथी मेरे साथी' जैसी फिल्मों की रिलीज भी टली है, जिनका योगदान भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में होता।

लॉकडाउन के चलते 'सूर्यवंशी' और '83' जैसी फिल्मों की रिलीज डेट टल गई है।

37 साल में पहली बार फैन्स से डेढ़ महीने से दूर अमिताभ
37 साल में यह पहली बार है, जब अमिताभ बच्चन करीब डेढ़ महीने से अपने फैन्स से नहीं मिले। हर रविवार जलसा के आगे उनके फैन्स का तांता लगता था और अमिताभ उनसे मुलाकात करते हैं। यह सिलसिला 1982 में शुरू हुआ था। लेकिन बीते 15 मार्च से अब तक करीब डेढ़ महीने का वक्त बीत चुका है, जब अमिताभ ने अपनी फैन से मुलाकात नहीं की। 15 मार्च की सन्डे मीट का ऐलान बिग बी ने खुद ट्विटर पर किया था।

अमिताभ बच्चन ने 1982 में फैन्स से सन्डे मुलाकात का सिलसिला शुरू किया था।

उन्होंने लिखा था, "सभी शुभचिंतकों से प्रार्थना है कि वे आज शाम को जलसा के गेट पर न आएं। संडे मीट के लिए मैं नहीं आ रहा हूं। सावधानी अपनाएं, सुरक्षित रहें। संडे का दर्शन जलसा पर कैंसिल है, कृपया यहां जमा न हों। यह कदम उन्होंने फैन्स को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उठाया है।" हालांकि, इसके बाद हर सन्डे यह मीटिंग कैंसिल है। 2019 में भी बिग बी के बीमार पड़ जाने के बाद ऐसा मौका आया था। लेकिन तब सिर्फ एक सन्डे की मीटिंग कैंसिल की गई थी और इस बार लगातार 6 सन्डे बीत चुके हैं।

13 साल से जारी सलमान की परम्परा भी टूटी
पिछले 13 साल से सलमान खान के घर के बाहर लगने वाली गरीबों की लाइन भी पिछले एक महीने से बंद है। दरअसल, 2007 से लगातार सोमवार से गुरुवार सलमान के घर के बाहर गरीब मरीजों की लाइन लगती है, जहां इलाज की फ्री व्यवस्था है। सलीम खान सुबह 8.30 बजे सभी से मिलते हैं और डॉक्टर्स से उनका चैकअप कराते हैं। ये डॉक्टर्स सलीम खान को बताते हैं कि इलाज में कितना खर्च आता है। इसके बाद सलीम सलमान की संस्था बीइंग ह्यूमन की ओर से उस राशि का चेक मरीज को देते हैं, जो संबंधित अस्पताल के नाम पर होता है। पिछले एक महीने से लॉकडाउन के चलते यह सिलसिला थमा हुआ है।

13 साल से चल रही इस चैरिटी की सलीम खान ने कभी पब्लिसिटी नहीं की।

52 साल बाद कैंसिल होने की कगार पर कान्स
2020 का कान्स फिल्म फेस्टिवल कैंसिल होने की कगार पर है। अगर ऐसा होता है तो 52 साल के इतिहास में यह पहला मौका होगा। यह फेस्टिवल 12 से 23 मई के बीच फ़्रांस के कान्स शहर में होना था। लेकिन इससे दो महीने पहले ही 19 मार्च को आयोजकों ने कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच इसे टालने की घोषणा कर दी। भले ही आयोजकों ने इसे स्थगित करने का ऐलान किया है। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि यह फेस्टिवल रद्द भी हो सकता है। बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण जैसे कई सेलेब्स इन फेस्टिवल में शामिल होते हैं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल अपने पहले साल में एक स्क्रीनिंग के बाद रद्द कर दिया गया था।

1939 में इस फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी और वर्ल्ड वॉर 2 के चलते सिर्फ एक स्क्रीनिंग के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद 1968 में यह फेस्टिवल बीच में कैंसिल कर दिया गया था। इसकी वजह पूंजीवाद और साम्राज्यवाद के खिलाफ फ्रांस में हुआ छात्रों का प्रदर्शन था। इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा निर्देशक फ्रांस्वा ट्रोफोट और जीन-ल्यूक गोडार्ड ने किया था और कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर कहा था कि ये क्या चल रहा है। दोनों वर्कर्स और स्टूडेंट्स के साथ एकजुटता से खड़े हुए थे। फेस्टिवल को एक सप्ताह पहले ही समाप्त कर दिया गया था।

21 साल में पहली बार आइफा टला
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड का 21वां संस्करण मध्य प्रदेश में होने वाला था। 21 अप्रैल को भोपाल में इसकी ओपनिंग होनी थी और 27 से 29 मार्च के बीच इंदौर में इसकी मुख्य सेरेमनी होने वाली थी। लेकिन कोविड-19 के कहर के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आइफा के लिए रखी गई राशि कोरोनावायस के खिलाफ लड़ाई में लगाने का ऐलान कर दिया। तब से अनुमान लगाया जा रहा है कि आइफा मध्य प्रदेश में शायद ही हो पाएगा।

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ आइफा का ऐलान किया था।

सलमान खान का 'द बैंग' टूर रद्द हुआ
सलमान खान ने 2017 में लाइव कॉन्सर्ट पर बेस्ड अपना सालाना टूर 'द बैंग' लॉन्च किया था। तीन सफलतम सालों के बाद चौथे साल यह परम्परा टूट गई। इस टूर के जरिए वे देश-विदेश के दौरे करते हैं और अपनी कुछ कलीग्स के साथ लाइव परफॉर्मेंस देते हैं। इस साल यह टूर 3 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच होने वाला था। इसके लिए यूस और कनाडा को चुना गया था। एटलांटा, डेट्रॉइट, बोस्टन, टोरंटो, डलास, हॉस्टन, सैन जोस और सीएटल में परफॉर्म करने वाले थे।

सलमान खान ने अपनी फिल्म 'दबंग' प्रेरित होकर टूर का नाम 'द-बैंग' रखा था।

नजर इस पर पर भी
रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी इसी महीने में हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं, जिसमें शाहरुख, सलमान समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करती हैं। हालांकि, इस साल कोविड-19 के चलते जारी लॉकडाउन की वजह से इस पार्टी का कैंसिल होना लगभग तय माना जा रहा है।

2013 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में ही सलमान और शाहरुख 5 साल का मतभेद भुलाकर एक-दूसरे से गले मिले थे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood traditions broken due to lockdown and corona virus


View Details..

सारा ने इब्राहिम के साथ मस्ती भरा वीडियो किया शेयर, पोस्ट में एक बार फिर दिखा उनकी पोएट्री का हुनर

सारा अली खान भी बाकी स्टार्स की तरह अपने घर में लॉकडाउन टाइम बिता रही हैं। ऐसे में उन्हें मस्ती के लिए भाई इब्राहिम अली खान का साथ मिल रहा है। सारा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे इब्राहिम के साथ नॉक नॉक गेम खेलती नजर आ रही हैं, और इब्राहिम सारा की हाजिर जवाबी के आगे चुप हो जाते हैं। इस वीडियो के साथ एक बार फिर सारा की पोएट्री राइटिंग का हुनर भी देखने मिला है।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब सारा ने भाई के साथ मस्ती का वीडियो शेयर किया है। यह दोनों का पसंदीदा गेम है। इसके पहले भी सारा ने इसी नॉक नॉक राउंड के कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें अक्सर सारा ही जीतते हुए नजर आई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara ali khan shared a fun video with her brother ibrahim and her poetry skills once again seen in the post


View Details..

गुलशन ग्रोवर ने आमिर के साथ 28 साल पुरानी फोटो शेयर की, तब दोनों सबसे बड़े बजट की फिल्म में काम कर रहे थे

गुलशन ग्रोवर ने शुक्रवार को आमिर खान के साथ ली गई 28 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है। गुलशन ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई 1992 के इस फोटो के कैप्शन में लिखा- मैं और आमिर खान फिल्म टाइम मशीन में एक साथ। यह फिल्म अधूरी रह गई। इस फिल्म में लीडिंग लेडी रवीना टंडन थीं।

1992 में आमिर खान, रवीना टंडन, गुलशन ग्रोवर, नसीरुद्दीन शाह और रेखा इस फिल्म के मुख्य कलाकार थे। फिल्म का नाम टाइम मशीन था। जिसे मासूम और मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों के निर्देशक शेखर कपूर को डायरेक्टर करना था। उस वक्त इस फिल्म का बजट भी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा था, लेकिन यह फिल्म अधूरी रह गई थी। फिल्म बैंडिट क्वीन की सफलता के बाद निर्देशक शेखर कपूर ने हॉलीवुड का रुख कर लिया था और इसके चलते टाइम मशीन पर दोबारा काम शुरू नहीं हो पाया।

हॉलीवुड कहानी पर बन रही थी टाइम मशीन
मिस्टर इंडिया की तरह ही टाइम मशीन भी साइंस फिक्शन पर आधारित थी और फिल्म की कहानी हॉलीवुड की फिल्म बैक टू द फ्यूचर से प्रेरित थी। उस वक्त तकनीक की कमी और बेहद ज्यादा बजट होने की वजह से प्रोड्यूसर्स ने इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। फिल्म में एक ऐसे युवक की कहानी थी, जो कि टाइम मशीन के जरिए वक्त में वापस लौटता है और अपने मां-बाप से मिलता है, जिसे उसने कभी नहीं देखा था। इसी तरह का कॉन्सेप्ट विपुल शाह की 2010 में रिलीज हुई फिल्म एक्शन रीप्ले में भी देखने को मिला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gulshan Grover shared a 28-year-old photo with Aamir, when both were working in the biggest budget film of bollywood


View Details..

रोमांटिक तस्वीर से कपल गोल्स सेट कर रही हैं करीना कपूर खान, तस्वीर के साथ लिखा- 'सोते हुए प्यार में पड़ जाओ'

कुछ ही दिनों पहले इंस्टग्राम में एंट्री लेते ही करीना इंस्टा क्वीन बन चुकी हैं। लॉकडाउन के बीच करीना लगातार अपने फैंस को मजेदार पोस्ट से एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। तैमूर और सैफ की वॉल पेंटिग डायरी के बाद अब करीना अपनी और सैफ की खूबसूरत तस्वीर से कपल गोल्स सेट कर रही हैं।

हाल ही में करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सैफ के साथ वाली तस्वीर पोस्ट की है। लॉकडाउन में साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे सैफ और करीना गार्डन में लेटे हुए एंजॉय करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में करीना बैक पोज भी दे रही हैं। करीना कपूर अपने मजेदार कैप्शन से भी लगातार लोगों को इंप्रेस कर रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सोते हुए प्यार में पड़ जाओ। मेस्स’। हालांकि उन्होंने कैप्शन से'प्यार में' को काटकर इसका मतलब बदलते हुए 'सो जाओ' दिखाया है।

सैफ अली किताबों के बड़े शौकीन हैं जिसके चलते वो अपना ज्यादा समय किताबें पढ़ते हुए ही बिताते हैं। सामने आई तस्वीर में भी सैफ के हाथों में किताब और सर पर रखा चश्मा नजर आ रही हैं। वहीं मस्ती करती हुईं करीना इस तस्वीर में बैबी पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है। पिंक करीना के पसंदीदा कलर्स में से एक है।

##

करीना और सैफ हमेशा से ही अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतते आए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भी सैफ ने करीना की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने करीना को बोर्न स्टार बताते हुए उनके काम और उनके नेचर की खूब सराहना की थी। साल 2012 में शादी करने से पहलेदोनों फिल्म 'एजेंट विनोद', 'कुर्बान', 'एलओसी कारगिल', 'ओमकारा' और 'टशन'में साथ नजर आ चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kareena Kapoor Khan is setting couple goals with romantic photos, captioned the picture- 'Fall in love asleep'


View Details..

अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक' का टीजर हुआ रिलीज, अमेजन प्राइम पर 15 मई को होगी स्ट्रीम

साल 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद अनुष्का शर्मा ने फिल्मों से दूरी बना ली है। अब एक लंबे समय बाद फिर अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट प्रोडक्शनमें बनींवेब सीरीज 'पाताललोक' लेकर आ रही हैं। इसका टीजर आज रिलीज कर दिया गया है जिसे 15 मई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा।

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'पाताल लोक' का टीजर शेयर किया है। इसके साथ अनुष्का लिखती हैं, 'सामाज की रहस्यमयी जगह से एक क्राइम थ्रिलर, जो आपके दुनिया देखने के नजरिए को बदल देगी'। सीरीज के टीजर को बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ तैयार किया गया है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि सीरीज की कहानी समाज में हो रहे क्राइम, डार्कसाइड और भ्रष्टाचारपर आधारित होगी।

'पाताल लोक' सीरीज में गुल पनाग, नीरज कोबी और जय अहलावत मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज को अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट द्वारा बनाया जा रहा है। ये पहली बार है जब अनुष्का ओटीटी प्लेटफॉर्म में अपना हाथ आजमा रही हैं। इससे पहले उनके प्रोडक्शन में 'एनएच17', 'फिलौरी' और 'परी' फिल्म बन चुकी हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anushka Sharma's web series Palat Lok's teaser released, will be streamed on Amazon Prime on 15


View Details..

अर्चना ने भाग्यश्री की तारीफ की, तो वो बोली आपसे ही सीखा है साधारण कॉमेडी पर भी खूब हंसना

लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस अर्चना पूरनसिंह ने अपनी हाउसमैड भाग्यश्री को भी फेमस कर दिया है। बीते कई दिनों से वे लगातार उसके वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही हैं। जो लोगों को भी खूब पसंद आ रहे हैं। शुक्रवार को शेयर किए वीडियो में अर्चना ने यही बात उसे बताई तो वो बोली मैंने हंसना आपसे ही सीखा है, आप साधारण कॉमेडी पर भी हंस लेते हो और ताकि किसी का दिल नहीं दुखे।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा, 'भाग्यश्री के साथ बातचीत। वो बहुत खुश थी कि उसकी पोस्ट्स को इतनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं। #लॉकडाउन 2020 #quarantinelife #भाग्यश्रीरॉक्स' वीडियो में हुए सवाल-जवाब के दौरान भाग्यश्री की समझदारी से अर्चना अचंभित रह गईं। जिसके बाद उन्होंने उससे उसकी पढ़ाई के बारे में पूछकर यूजर्स को बताया किइतना कम-पढ़ी लिखी होने के बाद भी ये कितनी अच्छी बातें कर लेती है।

अर्चना ने कहा- तेरे वीडियो को लोग पसंद कर रहे

इस वीडियो में अर्चना ने भाग्यश्री को बताया कि तेरे वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग तेरे बारे में बहुत अच्छी बातें करते हैं। कहते हैं कि वो (भाग्यश्री) लॉकडाउन में हमारे लिए खुशियां लेकर आई है, वो मस्तीभरी बातें करती है। तो तुझे कैसा लगता है?

भाग्यश्री बोली- कमजोर कॉमेडी पर भी हंसना आपसे सीखा

तब भाग्यश्री कहती है, 'मैं नहीं बता सकती कि कितना अच्छा लगता है, क्योंकि हमने लॉकडाउन में किसी को खुश रखने की कोशिश की और इसका सारा श्रेय आपको ही जाता है। क्योंकि हमने आपसे ही सीखा है लोगों को हंसाना। कॉमेडी ठीक भी ना हो तो उस पर हंसना। तब अर्चना कहती हैं, 'तू मेरी राज की बातें खोल रही है भाग्यश्री।'

'आप किसी का दिल नहीं दुखाते'

तब सफाई देते हुए भाग्यश्री कहती है, 'नहीं पर आप किसी का दिल नहीं दुखाते, आप हमेशा दिखाते हो कि आपने अच्छा किया है, तो उनको भी खुशी हो जाता है, और तसल्ली मिल जाती है कि वो इससे भी बेहतर कर सकते हैं, बेहतर एंटरटेनमेंट कर सकते हैं।'

अर्चना ने पूछा- तू कहां तक पढ़ी है, तो वो बोली- तीसरी तक

उसकी बातें सुन अर्चना कहती हैं, 'भाग्यश्री तू कितनी क्लास पास है?' तो वो कहती है 'तीसरी तक'। तब अर्चना कहती हैं, 'क्या आप सुन रहे हैं दोस्तों, ये सिर्फ तीसरी क्लास तक पढ़ी है, लेकिन फिर भी कितनी समझदारी की बातें करती हैं।'फिर वो भाग्यश्री से कहती हैं, 'तू इतनी समझदारी की बातें करती हैं, इतनी तो बहुत सारे पढ़े-लिखे उच्च शिक्षित लोग भी बातें नहीं करते। तब भाग्यश्री कहती है, तो फिर आपको देख-देख के ही सीखा होगा, अच्छा क्या होता है, बुरा क्या होता है। ये भी आपसे ही हमने सीखा है। पहले तो मम्मी-पापा से सीखा है, उसके बाद तो आप ही मिले हो इसलिए।'

भाग्यश्री की बातें सुन अर्चना बोलीं- आभारी आहो

आगे अर्चना पूछती हैं, 'लेकिन ना तू मेरी तारीफ करती है तो ऐसा ना लगे की भाग्यश्री मैडम की झूठी तारीफ कर रही है।' तो वो कहती है, 'नहीं इसमें कोई झूठ नहीं है, शक नहीं है, जो रियल है वही बोल रहे हैं। यहां पर आकर शूट नहीं कर रहे हैं और लोगों को दिखा रहे हैं। ऐसा नहीं है मैं जो भी बोल रही हूं दिल से बोल रही हूं। अर्चना कहती हैं, ये जो वीडियो मैं ले रही हूं, एक्चुअली में लोगों को दिखा रही हूं, लेकिन इसमें स्क्रिप्ट नहीं है।' इसके बाद भाग्यश्री एकबार फिर अर्चना की तारीफ करने लगती हैं, तो अर्चना कहती हैं 'आभारी आहो'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्चना अपनी हाउसमैड भाग्यश्री को परिवार के सदस्य की तरह बताती हैं। (फोटो और वीडियो साभारः अर्चना पूरनसिंह के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

हिना खान ने शेयर किया मजेदार वीडियो, फैंस को बताया टैटू ना बनवाने की वजह

टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकीं हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हिना लॉकडाउन के बाद से ही अपने घर से वीडियो शेयर करके फैंस को एंटरटेन कर रही हैं। हाल ही में हिना का एक मजेदार वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होने बताया है कि आखिर उन्होंने टैटू क्यों नहीं बनवाया।

हिना ने पहली बार अपना टिकटॉक वीडियो अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ये वीडियो उन्होंने एक डायलॉग को डब करते हुए बनाया है। जब उनसे कहा जाता है कि मुझे हमेशा से लगताथा कि आपको टैटू है। इसका करारा जवाब देते हुए हिना कहती हैं, 'हनी, क्या आप कभी बंपर के स्टिकर को बेंटले पर लगाओगे'। हिना ने काफी बेहतरीन एक्सप्रेशन देते हुए वीडियो शेयर किया है जिसमें कई लाइक्स आ रहे हैं।

रिलीज हुई हिना की शॉर्ट फिल्म 'स्मार्टफोन'

हैक्ड के बाद अब हिना खान की शॉर्ट फिल्म 'स्मार्टफोन' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। इसे शुक्रवार को उल्लू एप्प पर रिलीज किया गया है जिसमें हिना के साथ कुणाल रॉय कपूर और अक्षय ओबेरॉय भी मुख्य किरदार में हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hina Khan shares funny video, tells fans the reason for not getting tattooed


View Details..

क्‍वारैंटाइन सेंटर में बदल गया चार-मंजिला पर्सनल ऑफिस, शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने दिखाई झलक

कोरोनावायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने पिछले दिनों मदद का हाथ बढ़ाया। उन्होंने क्‍वारैंटाइन कैपेसिटी का विस्तार करने के लिए बीएमसी को अपना चार-मंजिला पर्सनल ऑफिस दिया। यहां क्‍वारैंटाइन में रखे गए बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए जरूरत की सभी चीजें भी उपलब्ध करवाई गईं है।

अब गौरी खान नेएक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें यह ऑफिस अब पूरी तरह से क्‍वारैंटाइन सेंटर में तब्दील हुआ नजर आ रहा है। सेंटर में 22 बिस्तर लगाए गए हैं। गौरी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ऑफिस क्‍वारैंटाइन ज़ोन में बदल चुका है जहां ज़रूरतमंदों को सभी सुविधाएं देने की तैयारी है। इस कठिन लड़ाई में हम सबको साथ खड़े रहने की ज़रुरत है। फराह खान ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, आप दोनों शाबाशी के काबिल हैं।


बीएमसी ने कहा था- शुक्रिया शाहरुख-गौरी: इससे पहले ऑफिस को क्‍वारैंटाइन सेंटर के लिए देने पर शाहरुख-गौरी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बीएमसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था, "संगठन में शक्ति है। हम शाहरुख खान और गौरी खान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने क्‍वारैंटाइन कैपेसिटी को बढ़ाने में मदद करने के लिए क्‍वारैंटाइंड बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए जरूरत के सामान से लैस अपने पर्सनल ऑफिस का ऑफर दिया।"


25,000 पीपीई किट भी उपलब्ध करवाई: पिछले दिनों महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 25,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) मुहैया कराने के लिए शाहरुख खान का शुक्रिया अदा किया था। अभिनेता ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ संघर्ष कर रहे चिकित्साकर्मियों के लिएपीपीई किट मुहैया कराई थी। टोपे ने ट्वीट किया, "25,000 पीपीई किट मुहैया कराने के लिए शाहरुख खान का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह कोविड-19 के खिलाफ हमारे संघर्ष और चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा में बहुत मदद करेंगे।"


पहले भी शाहरुखकर चुके मदद: शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने हाल में अपने चार मंजिला निजी कार्यालय में कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए स्थान मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया था। खान इस संकट में देश की मदद के लिए पहले भी कई पहलों की घोषणा कर चुके हैं। शाहरुख की समूह कंपनियां रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, रेड चिलीज वीएफएक्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के सीएम रिलीफ फंड में योगदान दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shah Rukh Khan and Gauri's office space was turned into a quarantine facility


View Details..

33 साल के हुए वरुण धवन, अर्जुन कपूर ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा, 'नटखट बालक को जन्मदिन मुबारक'

वरुण धवन 24 अप्रैल को 33 साल के हो गए हैं। इस मौके पर लॉकडाउन के चलते वरुण क्वारेंटाइन बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने घर पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। साथ ही वह फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन भी करेंगे। इस मौके पर वरुण को फैन्स के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं।


अर्जुन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो: अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर वरुण के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की। इस फोटो में अर्जुन बढ़े बाल और वजन के साथ नजर आ रहे हैं। अर्जुन ने फोटो करते हुए लिखा, ब्वॉय फॉर लाइफ, इस केस में खराब हेयरकट, एक्सीलेंट कंटेंट बनाने वाले, नए रैपर और हमेशा की तरह नटखट बालक वरुण धवन को हैप्पी बर्थडे।


आयुष्मान ने भी किया विश: आयुष्मान खुराना ने भी वरुण को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थ-डे VD, हम पता नहीं किस बात पर हंस रहे हैं? यह तस्वीर सोशल डिस्टेंसिंग के विपरीत है, शायद इसलिए। वरुण ने आयुष्मान को रिप्लाई करते हुए लिखा, धन्यवाद मेरे दोस्त, आपकी कविताएं हम सबको बहुत खुशी देती है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arjun Kapoor sends birthday wishes to the 'natkhat balak forever' Varun Dhawan with a throwback photo


View Details..

विक्की कौशल के फिल्मी करियर पर फैन ने लिखी कविता, एक्टर ने शेयर कर लिखा-इतनी प्यारी बातों के लिए धन्यवाद

विक्की कौशल लॉकडाउन पीरियड में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह इस दौरान अपनी डेली लाइफ से जुड़े वीडियो शेयर कर फैन्स के साथ इंटरैक्ट कर रहे हैं। फैन्स भी उनपर प्यार बरसाने में पीछे नहीं रहते। यही वजह है कि विक्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। दरअसल, विक्की के लिए एक फैन ने कविता लिखी है। इस कविता में विक्की द्वारा निभाए किरदारों को ध्यान में रखते हुए उनकेबॉलीवुड करियर का बड़ी खूबसूरती से जिक्र किया गया है। विक्की ने अपने किरदारों के कोलाज के साथ इस कविता को शेयर करते हुए फैन का धन्यवाद कहा है।

फैन की लिखी कविता: 'जॉब लेटर जो उसने त्यागी थी, शुरुआत उसकी कुछ अतरंगी थी, सभी स्टार किड्स की तरह न थी, उसकी अपनी लड़ाईयां थी, चाह तो बस एक फ़िल्म सेट में रहने की थी।'

'रोज अपना झोला उठाता,निराश घर भी लौटता,कल की परवाह न करता,अपने आज को सबसे ज्यादा मानता,चाह तो बस एक फ़िल्म सेट में रहने की थी। मां के हाथ के आलू के परांठों ने,पापा की समझाई बातों ने और भाई के साथ ने, उसे दिलाई उसकी पहली फ़िल्म, चाह तो बस एक फ़िल्म सेट में रहने की थी।'

'जो भरी उसने अपने सपनों की उड़ान, फिर कभी पीछे मुड़कर न देखा, हर रोज मेहनत करता, बीते कल से बेहतर बनने की कोशिश करता चाह तो बस एक फ़िल्म सेट में रहने की थी। कमली, दीपक, विहान, इक़बाल, पृथ्वी जैसे किरदार निभा कर बना स्टार से सुपरस्टार, फिर सुपरस्टार से राष्ट्रीय पुरष्कार, चाह तो बस एक फ़िल्म सेट में रहने की थी।'

'शुरुआत कुछ कठिन रही, लेकिन हार उसने मानी नहीं,सफर जो उसने अपनी तय कर ली थी, चाह तो बस एक फ़िल्म सेट में रहने की थी। वो कहते हैं, "जहां चाह वहां राह"। विक्की ने कविता को शेयर करते हुए लिखा, इतनीप्यारी बात है कहने के लिएधन्यवाद। विक्की ने कविता को शेयर करते हुए लिखा, यह बेहद प्यारी बात है। धन्यवाद।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actor Vicky Kaushal shares a heartfelt poem written by a fan tracing his amazing journey


View Details..

ट्विटर पर अनुपम खेर के फॉलोअर्स की संख्या 16 मिलियन हुई, इनमें से 10 लाख पिछले 50 दिन में बढ़े

देश में जारी लॉकडाउन के बीच 24 अप्रैल को अनुपम खेर को एक बेहद अच्छी खबर मिली। ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 16 मिलियन यानी 1 करोड़ 60 लाख हो गई। इस बारे में उन्होंने शुक्रवार को अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया। खास बात ये है कि इनमें से 1 मिलियन यानी 10 लाख फॉलोअर्स तो सिर्फ पिछले 50 दिनों में जुड़े हैं।

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी पोस्ट में अनुपम ने लिखा, 'आपके प्यार और गर्मजोशी के लिए आपको धन्यवाद दोस्तों। लॉकडाउन की अवधि के दौरान आप बेहद उदार रहे हैं। मैं बिल्कुल अकेला रहा हूं, लेकिन आप ट्विटर पर मेरे साथ जुड़ते रहे। आप ही मेरी ताकत हैं, यही वो तरीका है जिससे हम एक मजबूत परिवार का निर्माण करते हैं। सुरक्षित रहें, आपके लिए प्यार। #भगवान दयालु है #कुछ भी हो सकता है'।

टॉप स्टार्स से अब भी काफी पीछेअनुपम

भले ही अनुपम के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 16 मिलियन हो गई हो, लेकिन वे अब भी ए-लिस्टर स्टार्स से काफी पीछे हैं। इस मामले में महानायक अमिताभ बच्चन 41.5 मिलियन (4.15 करोड़) फॉलोअर्स के साथ सबसे आगे हैं। उनके बाद शाहरुख और सलमान 40-40 मिलियन के फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या 35.5 मिलियन है।

बॉलीवुड स्टार और उनके ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या

नाम संख्या
अमिताभ बच्चन 41.5 मिलियन
सलमान खान 40 मिलियन
शाहरुख खान 40 मिलियन
अक्षय कुमार 35.5 मिलियन
आमिर खान 25.8 मिलियन
प्रियंका चोपड़ा 25.8 मिलियन
अजय देवगन 12.7 मिलियन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन में अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, इसी की बदौलत पिछले 50 दिनों में ट्विटर पर उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स बढ़ गए। (फोटो और वीडियो साभारः अनुपम के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

'अपना देश अपना मास्क' अभियान से जुड़ीं दिव्या खोसला, वीडियो में बताया घर पर मास्क बनाने का आसान तरीका

कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स के बाद अब फिल्ममेकर-एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार भी 'अपना देश अपना मास्क' अभियान के साथ जुड़ गई हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंनेघर पर ही मास्क बनाने का तरीका बताया। उन्होंने कहा कि सर्जिकल मास्क कीकमी को देखते हुए हमें खुद के लिए घर पर ही मास्क बनाना चाहिए।

वीडियो शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा, 'दुनियाभर में हो रही सर्जिकल मास्क की कमी के बीच ये महत्वपूर्ण है कि हम घर पर ही अपना मास्क बनाएं। और अग्रणी मोर्चे पर सेवाएं दे रहे स्वास्थकर्मियों के लिए सर्जिकल मास्क को उपलब्ध होने दें। मैं आप सभी से '#अपना देश अपना मास्क' के साथ जुड़ने का आग्रह करती हूं।'

वीडियो में दिव्या ने बताया तरीका

वीडियो में दिव्या कहती हैं, 'हाय दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप सब अपने घर पर हैं और बिल्कुल सुरक्षित हैं। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल मास्क्स की दुनियाभर में बहुत कमी है, और कितना जरूरी है कि जब हम बाहर निकलें तो मास्क लगाकर ही निकलें। और जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने सलाह दी है कि हम खुद अपने घर पर भी अपना मास्क बना सकते हैं। तो ये मैंने अपना ये मास्क अपने घर पर हीबनाया है। मैंने अपना स्कार्फ लिया, उसे फोल्ड किया और फिर बीच में एक सिलाई लगाकर उसे सुरक्षित करते हुए उसके दोनों साइड में रबरबैंड लगा दिए।' आखिरी में वे कहती हैं, 'अपना देश, अपना मास्क'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिव्या, टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं। (फोटो और वीडियो साभारः दिव्या खोसला के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

लॉकडाउन में अली फजल को सता रही ऋचा चड्ढा की याद, मुंबई पुलिस से इजाजत लेकर मिलने जाना चाहते हैं

कोरोनावायरस के चलते देश में लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में कई लोगों के प्लान्स ठहराव पर आ गए हैं। मसलन, ऋचा चड्ढा और अली फजल अप्रैल में शादी करने वाले थे। लेकिन कोविड-19 की वजह से बनी परिस्थितियों के चलते उन्हें इसे कैंसिल करना पड़ा। अब वे लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। अलग-अलग रह रहे हैं और एक-दूसरे को याद कर रहे हैं।

ऋचा से मिलना चाहते हैं अली
अली और ऋचा एक-दूसरे के साथ वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में हैं। लेकिन अली ऋचा से उनके घर जाकर मिलना चाहते हैं। हालांकि, उनकी मानें तो इसके लिए वे वाकायदा मुंबई पुलिस से इजाजत लेने पर विचार कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में अली ने जोक करते हुए कहा, "ऋचा से अलग रहकर क्वारैंटाइनिंग मुश्किल है। मैं सोचता हूं कि मुंबई पुलिस की इजाजत लेकर इन दिनों में भी उससे मिल आऊं।"

अपनी शादी पर भी बोले अली
इस बातचीत में अली ने अपनी शादी स्थगित होने पर भी बात की। उन्होंने हंसते हुए कहा, "हम अपने सितारों को धन्यवाद देते हैं कि वे अनऑर्गेनाइज्ड थे। हमने अभी तक भुगतान नहीं किया था। इसलिए हम बच गए। हम बिल्कुल अनप्लांड थे।" अली ने साथ में यह भी कहा कि उन्हें अपनी शादी टलने का दुख है। लेकिन वे इसे दूसरे तरीके से लेते हैं। वे मानते हैं कि ब्रह्माण्ड चाहता है कि वे अपनी शादी को महामारी के बाद सभी के साथ सेलिब्रेट करें।

कुछ दिनों पहले किया था ऐलान
कुछ दिनों पहले अली और ऋचा ने आधिकारिक बयान में कहा था, "वर्तमान परिदृश्य और वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए अली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपनी शादी अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला लिया है। वे सभी के स्वस्थ और सुरक्षित होने की कामना करते हैं और किसी भी कीमत पर अपने दोस्तों, परिवारों और शुभचिंतकों को प्रभावित नहीं करना चाहते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऋचा चड्ढा और अली फजल अप्रैल में शादी करना चाहते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें इसे टालना पड़ा।


View Details..

किआरा को फिर याद आया बचपन, 24 साल पुराने वीडियो में बेस्ट फ्रेंड के साथ बर्थडे मनाती दिखीं

लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस किआरा आडवाणी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इन दिनों एक नई सीरीज #thewonderyears शुरू की है, जिसके तहत वे अपने बचपन के वीडियोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने दो नए वीडियो और शेयर किए हैं, जिसमें से एक में वे अपनी मां से कह रही हैं कि 'मैं इंतजार करते-करते परेशान हो चुकी हूं।' वहीं दूसरे वीडियो में वे 24 साल पुरानी अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती दिख रही हैं।

इनमें से पहला वीडियो 25 जुलाई 1996 का है, जब किआरा मात्र चार साल की थीं। इस वीडियो में नन्हीं किआरा साइकिल पर बैठे हुए अपनी मां से कहती हैं, 'मम्मी मैं इंतजार करते-करते तंग आ गई हूं और अब मुझे लग रहा है कि मुझे जाना चाहिए।' इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इस वक्त भी मेरी मानसिक स्थिति ऐसी ही है... लेकिन किसी को भी बाहर नहीं जाना है। घर प्यारा घर।'

बर्थडे का 24 साल पुराना वीडियो शेयर किया

एक अन्य वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शुक्रवार को शेयर किया, जो कि 31 जुलाई 1996 यानी किआरा के जन्मदिन का है। इसमें वे अपनी दोस्त अनुजा के साथ मोमबत्तियां बुझाती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त, रीढ़ की हड्डी, जीवनरेखा और आत्मीय बहन अनुजा शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हम दोनों 1996 से एक-दूसरे की बर्थडे कैंडल्स बुझाती आ रही हैं।'

इससे पहले भी शेयर कर चुकीं दो वीडियो

इससे पहले भी किआरा ने 24 साल पुराने अपने दो थ्रोबैक वीडियो शेयर किए थे। जिनमें से एक में वे हाथ में सिंड्रेला कप लिए 'रुह आफजा' पीती दिखीं थीं। वहीं दूसरे में वे बैले डांसर जैसी ड्रेस पहने भरतनाट्यम करती नजर आई थीं।

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किआरा का जन्म 31 जुलाई 1992 को हुआ था। उनका असली नाम आलिया है। (फोटो और वीडियो साभारः किआरा के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

प्रमोशन के लिए खुद अपनी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का पोस्टर चिपकाते थे आमिर खान, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें आमिर खान खुद अपनी फिल्म का पोस्टर ऑटो के पीछे चिपकाते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में पैपराजी के अकाउंट से आमिर का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उनके साथ एक्टर राजेंद्र उर्फ राज जुस्तशी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो आमिर की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' रिलीज होने के पहले की है जिसमें आमिर और राज अपनी फिल्म का पोस्टर ऑटो के पीछे चिपकाते नजर आ रहे हैं।

आमिर ने साल 1984 में केतन मेहता की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'होली' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था मगर फिल्म असफल रही। जिसके बाद आमिर साल 1988 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में जूही चावला के साथ नजर आए। बेहतरीन कमाई करने के साथ ही फिल्म ने दोनों लीड एक्टर्स को पूरे देश में पहचान दिलवा दी थी। इस फिल्म के लिए आमिर को फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यू मेल अवॉर्ड मिला जिसके अलावा फिल्म ने सात अलग कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल किए थे। ये फिल्म बॉलीवुड हिस्ट्री के लिए एक ट्रेंड सेटर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aamir Khan himself used to paste the poster of his film 'Qayamat Se Qayamat Tak' for promotion


View Details..

अमिताभ बच्चन ने रमजान शुरू होने की मुबारकबाद दी, शेयर की अपनी फिल्म 'कुली' की तस्वीर

देश में जारी लॉकडाउन के बीच शनिवार से मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र रमजान का महीना शुरू होने रहा है। इस मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को 'रमजान' की बधाई दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने शांति और प्यार की दुआ मांगी।

मुबारकबाद देने के लिए अमिताभ ने दो तस्वीरें शेयर की, जिनमें से एक पर 'रमजान करीम' लिखा है, वहीं दूसरी तस्वीर उनकी खुद की है, जिसमें वे सिर पर टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'रमजान मुबारक, इस शुभ अवसर पर शांति और प्यार की कामना।' वहीं ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'रमजान मुबारक... शांति और प्यार की कामना करता हूं, और सुरक्षित रहें।'

अमिताभ ने शेयर किया 'कुली' का फोटो

रमजान की बधाई देने के लिए महानायक ने अपनी जो तस्वीर शेयर की वो साल 1983 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'कुली' के एक गाने 'मुबारक हो तुमको ये हज का महीना' से ली गई है। इस गाने में वे हज पर जा रहे लोगों को विदाई देते नजर आते हैं और इसे गायक शब्बीर कुमार ने गाया था।

##

बैसाखी के लिए 'सुहाग' की फोटो शेयर की थी

इससे पहले अमिताभ लॉकडाउन के दौरान हनुमान जयंती, ईस्टर और बैसाखी जैसे त्योहारों पर भी बधाई देने वाली पोस्ट शेयर कर चुके हैं। बैसाखी की बधाई देने के लिए उन्होंने अपनी फिल्म 'सुहाग' के एक गाने 'तेरी रब ने बना दी जोड़ी' की तस्वीर शेयर की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन ने इससे पहले बैसाखी की बधाई देने के लिए अपनी फिल्म 'सुहाग' की तस्वीर शेयर की थी। (फोटो और वीडियो साभारः अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

अनुष्का शर्मा ने करण जौहर के लिए किया गिब्रिश चैलेंज, विराट कोहली के सही जवाब देखकर हुईं हैरान

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लॉकडाउन के चलते एक दूसरे के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में फिर एक बार दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने मिली जब अनुष्का को चैलेंज में फेल होता देख विराट ने उनकी मदद की।

अनुष्का ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे गिब्रिश चैलेंज को लिया था, जिसके लिए उन्हें करण जौहर ने नॉमिनेट किया था। इस चैलेंज को लेते हुए अनुष्का ने अपनी कुछ वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। पहले तो वो काफी मेहनत और एग्रेशन के साथ चैलेंज करने की कोशिश करती हैं। कुछ सही जवाब देने के बाद अनुष्का ने वीडियो के साथ लिखा, 'मैं ये करण जौहर के लिए पोस्ट कर रही हूं क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं इसमें बहुत खराब हूं'।

इसके अलावा जब भी अनुष्का इन शब्दों को डिकोड करने में फेल हो रही थीं तो विराट पीछे से उन्हें सही जवाब बता रहे थे। एक वीडियो में अनुष्का ने लिखा, 'लड़के को सब पता है'। वहीं दूसरी वीडियो के साथ अनुष्का ने लिखा, 'जब मैं घूर रही थी तब लड़के ने लिफ्टिंग करते हुए ही सही जवाब बता दिया'।

दरअसल गिब्रिश चैलेंज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है जिसमें एक अलग तरह से सभी सेंटेंस को लिखा जाता है। पढ़ने वाले को कुछ ही सेकेंड्स में इसका सही तरीका बताया होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anushka Sharma did a gibberish challenge for Karan Johar, surprised to see Virat Kohli's right answer


View Details..

रामायण-महाभारत के बाद सर्वदमन बैनर्जी स्टारर श्रीकृष्णा भी होगा री-टेलीकास्ट, दूरदर्शन ने ट्विटर पर दी जानकारी

रामानंद सागर के रामायण और बीआर चोपड़ा के महाभारत के दोबारा प्रसारण से दूरदर्शन को काफी फायदा हो रहा है। दूरदर्शन की टीआरपी में काफी उछाल आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामायण टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है और पुरानी पीढ़ी के साथ-साथ नई पीढ़ी भी इस धार्मिक सीरियल को काफी पसंद कर रही है। इस सफलता के बाद दूरदर्शन ने अब एक और धार्मिक सीरियल श्रीकृष्णा के दोबारा प्रसारण का फैसला किया है।

दूरदर्शन और प्रसार भारती ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। ट्वीट में लिखा गया है- हमार दर्शकों के लिए खुशखबरी। जल्द आ रहा है "श्रीकृष्णा'।

जी टीवी, सोनी और स्टार पर भी टेलीकास्ट हो चुका है शो
श्रीकृष्णा सीरियल भीरामानंद सागर ने ही बनाया था। इसे 1993 से 1996 के बीच दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया गया था। 1993 में इसे मेट्रो चैनल डीडी-2 पर खाया गया था और 1996 में दूरदर्शन ने इसका प्रसारण किया था। 1999 में जी टीवी पर, 2001 में सोनी और स्टार टीवी पर भी इस शो को टेलीकास्ट किया गया था।

##


सर्वदमन बनर्जी ने इस शो में श्रीकृष्ण और विष्णु की भूमिका निभाई थी। युवा श्रीकृष्ण का रोल स्वप्निल जोशी और बाल कृष्ण का किरदार अशोक कुमार ने निभाया था। दीपक देउलकर बलराम और शेषनाग की भूमिका में थे। पिंकी पारीख ने रुक्मिणी, यमुना, लक्ष्मी, दुर्गा का किरदार निभाया था। राधा का रोल रेशमा मोदी ने अदा किया था।

बात अगर सर्वदमन के वर्तमान काम की करें तो वे फिल्मी चकाचौंध से दूर ऋषिकेश में अपने योगासेंटर लाइटहाउस का संचालन कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After Ramayana-Mahabharata, Sarvadaman Banerjee starrer Sri Krishna will also be telecast on Doordarshan


View Details..

भाग्यश्री ने टमाटर को बताया विटामिन-सी सबसे आसान स्रोत, बोलीं- इसकी सब्जी बहुत-बहुत गुणकारी होती है

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया' की हीरोइन भाग्यश्री ने भी लॉकडाउन के इस दौर में कोरोनावायरस से बचने के लिए लोगों को एक घरेलू उपाय बताया है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि कोविड-19 वायरस से मुकाबला करने के लिए विटामिन-सी जरूरी होता है। और इसके लिए उन्होंने फैंस को टमाटर की सब्जी खाने की सलाह देते हुए उसे बनाने की विधि बताई।

अपनी पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आपकी रसोई में ही रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला जबरदस्त फॉर्मूलामौजूद है। कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए विटामिन-सी। इसके साथ ही विटामिन-सी, कोलेजन उत्पादन के लिए भी महत्वपूर्ण है और ये एक एंटीऑक्सीडेंट भी होता है।' इसके बाद उन्होंने ज्यादा जानकारी के लिए उनके यूट्यूब चैनल को देखने की सलाह दी।

बोलीं- इसकी सब्जी बेहद गुणकारी

वीडियो में भाग्यश्री ने फैंस को टमाटर की सब्जी बनाने की प्रक्रिया बताई। वे कहती हैं 'खाने में प्रतिदिन विटामिन-सी लेने का सबसे आसान तरीका टमाटर है।' इसके बाद वे टमाटर की सब्जी बनाने का तरीका बताने लगती हैं। वीडियो के आखिरी में वे कहती हैं, 'ये मजेदार सब्जी जौ की रोटी के साथ खाइये या फिर बाजरे की रोटी के साथ और ये बहुत-बहुत गुणकारी है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' से डेब्यू किया था। हालांकि इसके बाद वे ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आईं। (फोटो और वीडियो साभारः भाग्यश्री के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

 कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर्स को अक्षय कुमार का ट्रिब्यूट, बोले- 'भगवान ने डॉक्टर्स का रूप ले लिया'

जहां पूरे देश की जनता खुदको बचाने के लिए लॉकडाउन में अपने घरों में है वहीं देश के डॉक्टर्स, पुलिस और कई फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दे रहे हैं। इन वॉरियर्स को सलाम करने के लिए अक्षय कुमार और करण जौहर ने 'तेरी मिट्टी' गाने के जरिएसभी को ट्रिब्यूट दिया है। ये गाना खासकर डॉक्टर्स के लिए बनाया गया है जिसेआज रिलीज किया गयाहै।

हाल ही में अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'तेरी मिट्टी' गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है। इसे शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने भावुक होते हुए लिखा, 'तेरी मिट्टी ट्रिब्यूट। सुना था डॉक्टर्स भगवान का रूप होते हैं लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया। सफेद वर्दी वाले हमारे हीरोज को सलाम'।

'तेरी मिट्टी' गाना 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' के गाने'तेरी मिट्टी' का रिक्रिएशन है जिसकी नई लिरिक्स भी मनोज मुंतशिर ने तैयार की है। वहीं गाने को बी प्राक ने आवाज दी है। गाने की म्यूजिक पहले जैसी ही है मगर लिरिक्स को देश के डॉक्टर्स के संघर्ष को ध्यान में रखते हुए बदला गया है। गाने की मुख्य लाइन 'सरहद पे जो वर्दी खाकी थी अब उसका रंग सफेद हुआ' रखी गई है।

गाने की वीडियो के अंत में अक्षय कुमार ने एक भावुक मैसेज भी दिया है। उन्होंने कहा, 'सुना था डॉक्टर्स भगवान का रूप होते हैं मगर आज इस चुनौती में लगता है जैसे भगवान ने ही डॉक्टर्स का रूप ले लिया'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
teri mitti song, Akshay Kumar's Tribute to the doctors fighting the battle with Corona, said- 'bhagwan ne doctors ka roop liya'


View Details..

कंगना रनोट के खिलाफ पुलिस में शिकायत, बहन रंगोली के विवादित ट्वीट के समर्थन में जारी किया था वीडियो

अपनी बहन रंगोली चंदेल के विवादित ट्वीट का समर्थन करने पर अभिनेत्री कंगना रनोट के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई गई है। दरअसल, हाल ही में अपने ट्वीट्स के जरिए नफरत फैलाने के आरोप में रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। कंगना ने इसे गलत करार देते हुए कहा था कि अगर किसी को भी उनके ट्वीट्स में कुछ भी आपत्तिजनक मिलता है तो दोनों बहनें सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेंगी।

मुंबई के वकील ने दर्ज कराई शिकायत
कंगना के खिलाफ शिकायत मुंबई के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने कराई है। वे कहते हैं कि एक बहन हत्या और हिंसा के लिए उकसाती है और दूसरी बहन उसके सपोर्ट में आ जाती है। बावजूद इसके कि उसके बयान के लिए देशभर में उसकी आलोचना हो रही है और उसका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल उनके स्टारडम, फैनबेस, लोकप्रियता, पैसे, पावर और प्रभाव का दुरुपयोग नफरत को बढ़ावा देने, संतुलन बिगाड़ने और अपने व्यक्तिगत लाभ हेतु देश में झगड़े कराने के लिए कर रही हैं।

क्या था कंगना का पूरा बयान
कंगना ने 18 अप्रैल को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वे कह रही थीं, "परसों (16 अप्रैल) मेरी बहन रंगोली चंदेलजी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने खासतौर पर कहा था कि जो लोग डॉक्टर्स पे और पुलिसकर्मियों पे अटैक कर रहे हैं, उन्हें गोली से मार देना चाहिए। लेकिन फराह खानजी, जो सुजैनजी की बहन हैं, रीमा कागतीजी, जो काफी प्रतिष्ठित निर्देशिका हैं, उन्होंने यह झूठा दावा किया कि रंगोली ने मुस्लिमों के नरसंहार के लिए कहा है। अगर कहीं भी ऐसा कोई भी ट्वीट मिलता है, जिसमें मुस्लिम नरसंहार के लिए कहा है तो मैं और रंगोली सामने से आकर माफी मांगेंगे।

रीमा ने किया था रंगोली का विरोध
रंगोली ने एक ट्वीट में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमले की निंदा की थी। इसी ट्वीट में एक धर्मविशेष और मीडिया को निशाना बनाते हुए विवादित बयान लिखा था। इसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। फिल्म निर्माता रीमा कागती ने रंगोली का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने रंगोली पर एक्शन की मांग करते हुए लिखा था- मुंबई पुलिस क्या आप इस मामले की जांच करेंगे और एक्शन लेंगे? क्या यह फेक न्यूज और घृणा फैलाना नहीं है? क्या ये कुछ खास लोगों के खिलाफ हिंसा नहीं है?" इसी तरह फराह खान ने भी रंगोली को नाजीवादी बताते हुए उनके खिलाफ एक्शन की मांग की थी।

##

##

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने डॉक्टर्स और पुलिसवालों के हमलावरों को लेकर विवादित ट्वीट किया था, जिसके बाद उनका ट्विटर अकांउट सस्पेंड हो गया।


View Details..

45000 मुंबईकरों के बाद सोनू सूद ने ली 25000 प्रवासी मजदूरों की जिम्मेदारी, रमजान में खाना मुहैया करा रहे

हर दिन 45000 मुंबई वासियों को भोजन उपलब्ध करा रहे सोनू सूद ने अब 25 हजार प्रवासी मजदूरों के लिए खाना उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे रमजान में इन मजदूरों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। बताया जाता है कि जब किसी ने उन्हें यह जानकारी दी कि कर्नाकट, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के कुछ मजदूर भिवाड़ी में फंसे हुए हैं तो उन्होंने वहां कुछ रसोईघरों की व्यवस्था कराई, ताकि रोजे रखने वाले मजदूरों को खाना उपलब्ध कराया जा सके।

'हमारा एक-दूसरे के साथ खड़ा होना जरूरी'
अभिनेता ने एक बातचीत में कहा, "मैंने यह तय किया है कि पवित्र महीने में उनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। इस कठिन समय में हमारा एक-दूसरे के साथ खड़ा होना जरूरी है। इस पहल के माध्यम से हम खास तरह का खाना उपलब्ध कराएंगे, ताकि वे दिनभर रोजा रखने के बाद भी भूखे न रहें।" रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू ने 1.50 लाख मील उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।

अपना होटल डॉक्टर्स को ऑफर कर चुके
इससे पहले सोनू ने मुंबई में अपना होटल मेडिकल प्रोफेशनल्स को ऑफर किया था, ताकि वे इसे कोविड-19 महामारी के बीच वेकअप के तौर पर अपना निवास बना सकें। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "यह मेरा सौभाग्य है कि मैं देश के डॉक्टर्स, नर्सेस और पैरा मेडिकल स्टाफ की थोड़ी-बहुत मदद कर पाने में सक्षम हूं, जो कि दिन रात लोगों की जिंदगियां बचाने में लगे हुए हैं। वे मुंबई के अलग-अलग इलाकों से हैं और उन्हें आराम के लिए जगह की आवश्यकता है। हमने म्युनिसिपल और प्राइवेट हॉस्पिटल्स से संपर्क किया है, ताकि वे उन्हें हमारी इस सुविधा के बारे में जानकारी दे दें।"

सोनू ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के साथ भी करार किया है और अंधेरी, जोगेश्वरी, जुहू और बांद्रा के 45 हजार मुंबईकर्स को हर दिन खाना उपलब्ध करा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood providing food to 25,000 migrant workers during Ramzan


View Details..

अर्चना पूरनसिंह को सता रही 'द कपिल शर्मा' शो की याद, 'बिहाइंड द सीन' वीडियो शेयर कर बताई फीलिंग्स

देश में जारी लॉकडाउन की वजह से सभी टेलीविजन शोज की शूटिंग बंद पड़ी है। इसी बीच एक्ट्रेस अर्चना पूरनसिंह को 'द कपिल शर्मा शो' की याद सता रही है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शो का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया, जिसमें कपिल शर्मा अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो उन्होंने कुछ वक्त पहले एपिसोड की रिकॉर्डिंग होने से पहले शूट किया था।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '#बिहाइंड द सीन्स, #द कपिल शर्मा शो, हमारी शूटिंग की याद आ रही है। #लॉकडाउन2020 से पहले की दुनिया #परदे के पीछे' हालांकि अर्चना ने ये नहीं बताया कि ये रिकॉर्डिंग 'द कपिल शर्मा' शो के कौन से एपिसोड की है। वे इस तरह के वीडियो पहले भी कई बार अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं।

वीडियो में गाना गाते दिखे कपिल

अर्चना ने ये वीडियो 'द कपिल शर्मा शो' सेट पर शूटिंग शुरू होने से पहले बनाया था। इसमें अर्चना सेट पर घूमते हुए मोबाइल से शूट कर रही हैं, इसी दौरान शो के राइटर के सामने आते ही वे बताती हैं कि ये हमारे शो के राइटर हैं। तभी स्टेज पर 'रश्के कमर' गाना गुनगुना रहे कपिल कहते हैं, आप ही की तरह एक खूबसूरत गीत, जिसे आवाज दी है खुद मैंने। इसके बाद वे 'जो भेजी थी दुआ' गाना गाकर सुनाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपनी हाउस मैड भाग्यश्री के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रही हैं। (फोटो और वीडियो साभारः अर्चना के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

बच्चों ने फिर उड़ाया करण जौहर का मजाक, बेटी ने कहा-'आपके बाल सफेद हो गए, आप बुड्ढे दिख रहे हैं'

कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से सेलेब्स भी अपनी फैमिली के साथ आइसोलेशन में वक्त बिता रहे हैं। फिल्ममेकर करण जौहर भी अपनी मां हीरू जौहर और बच्चों यश और रूही के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वह इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर #lockdownwiththejohars #season2 #toodles वीडियो सीरीज चला रहे हैं। इस वीडियो सीरीज में करण के बच्चे मासूमियत भरे अंदाज में उन्हें क्रिटिसाइज करते हैं।

बेटी ने कहा बुड्ढा: करण जौहर ने एक नया वीडियो जारीकिया है जिसमें उनके बच्चे उनके सफेद बालों का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। करण की बेटी रूही उनसे कहती हैं , आपके बाल सफेद हो गए हैं। आप बुड्ढे दिख रहे हैं जिसपर करण कहते हैं, मैं लॉकडाउन के चलते बाहर नही जा सकता और बाल कलर नहीं करवा सकता फिर रूही कहती हैं, आप कोरोनावायरस के चलते बाहर नहीं निकल सकते हैं न। फिर करण अपने बेटे यश से पूछते हैं कि क्या मैं बूढ़ा दिखाई देता हूं जिसपर यश जोर से हंसते हैं और कहते हैं हां।

ड्रेसिंग सेंस की भी उड़ाई थी खिल्ली: करण हर वीडियो में अपने बच्चों के निशाने पर होते हैं। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों ने करण के कपड़े देखकर कहा था कि आप दादी (हीरू जौहर) के कपड़े क्यों पहनते हो।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Roohi calls her father Karan Johar ‘budda’ as his hair turns white amid the lockdown


View Details..

अनीता राज और उनके पति पर घर में मेहमानों के साथ पार्टी करने के आरोप,पड़ोसियों की शिकायत के बाद पहुंची पुलिस

एक्ट्रेस अनीता राज और उनके पति सुनील हिंगोरानी मुसीबत में फंस गए हैं। उनपर लॉकडाउन के समय नियम तोड़कर अपने घर पर ड्रिंक पार्टी करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में अनीता और उनके पति की पुलिस में शिकायत भी की गई।

ये है मामला: अनीता और सुनील मुंबई के पाली हिल इलाके की एक सोसाइटी में रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने सोमवार को अपने करीबी दोस्तों को घर बुलाकर एक ड्रिंक पार्टी दी। यह बात उनकी सोसाइटी के वॉचमैन को पता चली तो उसने अनीता के पड़ोसियों को भी बताई। विजिटर्स के आने की खबर से पड़ोसी सोसाइटी के रहवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठे जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकायत मिलते ही पुलिस अनीता के घर पहुंची और उनसे पूछताछ की। पुलिस दोनों को समझाइश देकर वहां से चली गई लेकिन मिड डे के पास एक वीडियो मौजूद है जिसमें अनीता और उनके पति वॉचमैन से इस बात को लेकर बहस कर रहे हैं तो विजिटर्स के बारे में पुलिस को खबर किसने और क्यों की?

अनीता ने दी सफाई: इस पूरे मामले पर बाद में अनीता ने मिड-डे से बातचीत की तो उन्होंने अलग ही बात कही। उन्होंने बताया, 'मेरे पति डॉक्टर हैं, उनके एक दोस्त मेडिकल इमरजेंसी के चलते हमारे घर आए थे। वह अपनी पत्नी को भी साथ लाए थे।ऐसे समय में मेरे पति उन्हें घर आने से मना नहीं कर सकते थे। जब पुलिस ने पूरी स्थिति जांची तो उन्होंने गलत शिकायत दर्ज करने के लिए माफी मांगी और वहां से चले गए। मैं मौजूदा स्थिति को देखते हुए पार्टी के बारे में सोच भी नहीं सकती।'

'प्रेमगीत' से किया था बॉलीवुड में डेब्यू: अनीता राज ने 1981 में आई फिल्म 'प्रेमगीत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सुनील हिंगोरानी के डायरेक्शन में बनीफिल्म 'करिश्मा कुदरत का' (1985) में अनीता राज में अभिनय किया। उन्होंने 'लैला' (1994), 'जान की बाजी' (1985), 'मेरा हक' (1986), 'प्यार किया है प्यार करेंगे' (1986), 'हवालात' (1987), 'क्लर्क' (1989), 'नफरत की आंधी' (1989), 'विद्रोही' (1992), 'अधर्म' (1992) सहित कई फिल्मों में काम किया। 57 साल की अनीतामौजूदा समय में 'छोटी सरदारनी' सीरियल में काम कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Complaint filed against actress Anita Raaj for allegedly hosting a party amid lockdown


View Details..

जेनेलिया ने शेयर किया ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बेटे का वीडियो, इमोशनल पोस्ट में बताया बच्चों को क्या चाहिए

एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने गुरुवार को अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका बड़ा बेटा रियान ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई करता नजर आ रहा है। वीडियो में उनका बेटा स्क्रीन पर नजर आ रहे टीचर को बड़ी मस्ती में अलग-अलग आवाज निकालते हुए जवाब देता दिख रहा है। जेनेलिया ने लिखा कि बच्चों को सिर्फ अपने माता-पिता का थोड़ा सा प्यार और समय चाहिए रहता है वे इतने में ही संतुष्ट रहते हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया एक इमोशनल नोट भी लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि इस मुश्किल दौर में डिस्टेंस लर्निंग पढ़ाई का नया जरिया बनकर उभरी है। पहले उन्हें इसकी सफलता पर यकीन नहीं था, लेकिन उनके बेटे ने उन्हें गलत साबित कर दिया। बता दें कि देश में जारी लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल भी बंद हैं।

जेनेलिया ने लिखी इमोशनल पोस्ट

अपनी पोस्ट में जेनेलिया ने लिखा, 'तो हमारे बच्चे वर्तमान में ऐसी दुनिया में रह रहे हैं, जहां दूरस्थ शिक्षा पढ़ाई का नया तरीका है। पहले मैं सोच रही थी, मेरी पूरी दुनिया बुरी तरह प्रभावित हो जाएगी और शिक्षा का ये तरीका कभी काम नहीं करेगा। लेकिन मेरे बच्चों को ऐसा बिल्कुल नहीं लगा, उन्होंने हर स्थिति को बड़ी ही सहजता के साथ स्वीकार किया और अपनाया। उन्हें बस अपने माता-पिता का थोड़ा सा प्यार और समय चाहिए, बाकी वे संतुष्ट हैं। इसलिए उनके लिए उपलब्ध रहें, क्योंकि एकसाथ सीखना, अकेले सीखने से बेहतर है।'

क्या है वीडियो में?

जेनेलिया के शेयर किए वीडियो में स्क्रीन पर नजर आ रहा टीचर पूछता है, 'Have you brought up your Speeking Voice', जवाब में रियान अपनी स्पीकिंग वॉइस में कहता है, 'Yes I have... Yes I have...' इसके बाद टीचर उससे यही सवाल स्क्विकिंग वॉइस, रोबोट वॉइस, सिंगिंग वॉइस, सीरियस वॉइस, लॉफिंग वॉइस, क्राइंग वॉइस, एक्साइटिंग वॉइस, व्हिसलिंग वॉइस और लाउड वॉइस के बारे में पूछता है। हर सवाल के जवाब में रियान उसी तरह की आवाज निकालते हुए 'यस आई हैव... यस आई हैव...' कहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेनेलिया देशमुख और उनका पांच साल का बेटा रियान। (फोटो और वीडियो साभारः जेनेलिया देशमुख के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

टीम के साथ उत्तराखंड के गांव में फंसे हैं मनोज बाजपेयी, जानकारी मिलने पर जांच करने पहुंचे स्वास्थ अधिकारी

एक्टर मनोज बाजपेयी और दीपक ढोबरियाल पिछले महीने अपनी अपकमिंग वेब फिल्म की शूटिंग करने के लिए उत्तराखंड के एक छोटे से गांव रामगढ़ पहुंचे थे। जिसके बाद अचानक लॉकडाउन हो जाने से मनोज टीम के साथ वहीं फंस के रह गए हैं। हाल ही में जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारियोंनें सभी टीम के सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवायाहै।

रामगढ़ नैनीताल के पास एक छोटी सी जगह है जहां मनोज के साथ 24 और लोग वुडहाउस रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं। बुधवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की एक टीम ने रिसोर्ट में पहुंचकर पूरी प्रोडक्शन टीम की जांच की है। इस दौरान मनोज ने मेडिकल टीम की जमकर तारीफ की है।

मनोज बाजपेयी का टेस्ट करते स्वास्थ कर्मचारी।

महज एक हफ्ते हुईशूटिंग

डायरेक्टर राम रेड्डी के निर्देशन में बन रही वेब फिल्म की शूटिंग करने के लिए मनोज बाजपेयी, दीपक ढोबरियाल और नीना गुप्ता समेत 23 लोगों की टीम रामगढ़ पहुंची थी। टीम ने शूटिंग की शुरुआत मार्च के पहले हफ्ते में की थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते शूटिंग आगे जारी नहीं रह पाई।

दीपक ढोबरियाल के साथ प्रोडक्शन टीम।

वाइफ और बेटी के साथ हैं मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी इस वेब फिल्म की शूटिंग के लिए वाइफ नेहा और बेटी अवा को भी साथ लेकर गए थे।इंटरव्यू के दौरान मनोज ने बताया, 'मेरी वाइफ शबाना और बेटी को लोकेशन काफी पसंद आई है। हम सुबह चिड़िया की आवाज से उठते हैं, दोपहर में हम अलग जगह जाते हैं और चाय पीते हैं। मुझे लिखना पसंद है इसलिए में इस समय को कविता और स्टोरी लिख कर गुजार रहा हूं'। ये पहली बार है जब मनोज रामगढ़ आए हैं। इसके अलावा खूबसूरत वादियों के बीच पूरी प्रोडक्शन टीम का अच्छा वक्त बीत रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Manoj Bajpayee is trapped in Uttarakhand village with team, health officer arrived after 1 month to investigate


View Details..

टी सीरीज ने दिया कोरोना वॉरियर्स को ट्रिब्यूट, टीजर में सोनू सूद ने सुनाई खूबसूरत कविता

कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर्स, नर्स और पुलिस जैसे कई लोग दिन रात खुद की फिक्र किए बिना सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में इन वॉरियर्स को शुक्रिया कहते हुए टी सीरीज ने इनके लिए एक ट्रिब्यूट वीडियो ‘भारत एक साथ है’ बनाया है जिसे 24 अप्रैल कोरिलीज किया जाने वाला है। वीडियो का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है जिसमें सोनू सूद खूबसूरत कविता सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।

हाल ही में सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टी-सीरीज के ट्रिब्यूनल गाने ‘भारत एक साथ है’ का टीजर वीडियो शेयर किया है। खूबसूरत कविता सुनाते हुए सोनू कह रहे हैं, ‘माना कि घनी रात है, इस बात से लड़ने के लिए पूरा भारत साथ है। फिर उसी भीड़ का हिस्सा होंगे, बस कुछ ही दिनों की बात है। फिलहाल संभल जान बचा, सड़कों पर तेरे मेरे रखवाले खड़े हैं। कोई खुद की परवाह किए बिना अपना फर्ज निभा रहा है। इंसानियत है सबसे पहले ना कोई धर्म ना जात’।

इससे पहले भी टी सीरीज द्वारा कोरोना वॉरियर्स को सलाम करते हुए ‘मेरा भारत महान’ वीडियो शेयर की जा चुकी है जिसमें जॉन अब्राहम ने वीडियो को आवाज दी है। वीडियो को 7 लाख 61 हजार बार देखा जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
T series gave tribute to Corona Warriors, Sonu sood recited beautiful poem in bharat ek sath hai teaser


View Details..

तीन बार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से रिजेक्ट होकर खुदकुशी करने वाले थे मनोज बाजपेयी, स्ट्रगल से भरी है एक्टिंग जर्नी

'सत्या' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में मनोज बाजपेयी ने अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है। मनोज ने 1994 में फिल्म 'द्रोहकाल' में छोटा सा किरदार निभा कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू करने से पहले मनोज 3 बार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से रिजेक्ट हो चुके थे, जिसके चलते वे सुसाइड तक करने का मन बना चुके थे।

2013 में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिएएक इंटरव्यू मेंमनोज ने अपने स्ट्रगल पर बात की थी। उन्होंने बताया थाकि वो बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। सपनों को उड़ान देने के लिए 17 साल की उम्र में मनोज बिहार के बेतिया गांव से दिल्ली आ पहुंचे। उन्होंने मशहूर एक्टर ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह के इंटरव्यू में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी)के बारे मेंसुना था, जिसके बाद वेयहां एडमिशन लेने के बारे में सोचने लगे।

एक्टिंग करियर के शुरुआती दिनों में ऐसे दिखते थे मनोज।

मनोज ने एनएसडीमें दाखिलेके लिए 3 बार फॉर्म भरा, मगर किन्हीं कारणों सेवो तीनों बार रिजेक्ट कर दिए गए। इंटरव्यू में मनोज ने बताया थाकि जब वो रिजेक्ट हुए तो उनका सपना मानो टूट सा गया। जिसके बाद वो ख़ुदकुशी तक करने वाले थे। तब मनोज के दोस्तों ने दिन रात उनके साथ रहकर उनका ख्याल रखा।

पिता के साथ मनोज बाजपेयी।

बाद मेंमनोज ने एक्टर रघुवीर यादव के कहने पर बैरी जॉन की वर्कशॉप ज्वॉइनकर ली। मनोज की एक्टिंग स्किल्स से खुश होकर बैरी ने उन्हें अपना असिस्टेंट बना लिया। कुछ सालों तक जॉन के साथ एक्टिंग सिखाने के बाद मनोज ने फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में आवेदनकिया, लेकिन इस बार उन्हें एक्टिंग सिखाने का ऑफर मिला।

मां के साथ मनोज बाजपेयी।

मनोज ने 1994 में फिल्म 'द्रोहकाल' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वो बायोग्राफिकल फिल्म बैंडिड क्वीन में भी एक छोटे रोल में नजर आए। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिएमनोज को लंबा संघर्ष करना पड़ा।अबमनोज का नाम इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में शामिल कियाजाता है। जल्द ही वेजैकलीन फर्नांडिस के साथ नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' में नजर आएंगे। इसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर1 मई को होगा।

पहली शादीनाकामयाब, 2006 में एक्ट्रेस से की है दूसरी शादी

मनोज बाजपेयी ने 2006 में एक्ट्रेस नेहा से शादी की थी, जिनका नाम पहले शबाना रजा हुआ करता था। बॉबी देओल के साथ फिल्म 'करीब' से डेब्यू करने के बाद नेहा ने अपना नाम बदल लिया था। 2006 में शादी के बाद मनोज और नेहा की एक बेटी हुई, जो 9 साल की हो चुकी है। यह उनकी दूसरी शादी थी।स्ट्रगल के दिनों में मनोज नेदिल्ली की एक लड़की से शादी की थी, मगर रिश्ता नहीं चल पाया और दोनों ने तलाक ले लिया।

पत्नी नेहा और बेटी अवा के साथ मनोज बाजपेयी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Manoj Bajpayee Wants to commit suiside after get rejected from National School of Drama thrice, his acting journey is full of struggle


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com