This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

अंग्रेजी मीडियम के लिए इरफान ने रिकॉर्ड किया था लास्ट वॉइस मैसेज, निधन से 17 दिन पहले किया लास्ट ट्वीट

हैलो! भाईयों-बहनों, नमस्कार, मैंइरफान.. मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी... ये आखिरी शब्द थे इरफान की आवाज में। जिसे उन्होंने अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशन के लिए रिकॉर्ड किया था। लेकिन उन्होंने अपने संदेश में कहा था- मेरा इंतजार करना। इस इंतजार का अंत इस तरह होगा, ये शायद किसी ने नहीं सोचा था।

54 साल के इरफान ने मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। इरफान का यह संदेश अंग्रेजी मीडियम के लिए प्रमोशन कर रहा था, जिसे 11 फरवरी को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में वे एक मिठाई शॉप के ओनर बने थे।

आखिरी ट्वीट भी आखिरी फिल्म के लिए : इरफान ने 12 अप्रैल को अपने ट्विटर हैंडल पर आखिरी संदेश लिखा था, जो उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए ही था। यह 17 दिन पहले किया गया था। जिसमें उन्होंने लिखा था-मिस्टर चंपक का दिमाग कहता है : प्यार अंदर होता है, ये आपको निश्चित करना है कि इसे बाहर दिखाएं। इसके साथ इरफान ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें कोट लिखा था- अंदर से मैं बहुत भावुक हूं, बाहर से मैं बहुत खुश हूं।

##

जुलाई 2018 से नहीं किया इंस्टाग्राम पोस्ट : इसके अलावा इरफान के इंस्टाग्राम अकाउंटपर भी जुलाई 2018 के बाद से कोई पोस्ट नहीं किया गया था। वे उस वक्त न्यूयॉर्क में ही थे, जहां वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा रहे थे। आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट से ठीक पहले उन्होंने अपनी परछाई की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे काफी कमजोर नजर आए रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इरफान खान के ट्विटर से साभार


View Details..

चाणक्य के सेनापति से लेकर पानसिंह तोमर और लाइफ ऑफ पाई तक; यादगार किरदारों को जिया इरफान खान ने

बॉलीवुड के सबसे बहेतरीन एक्टर में से एक इरफान खान अब इस दुनिया से विदा हो चुके हैं। इरफान को स्वास्थ समस्या के चलते मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। जिसके बाद उन्होंनें बुधवार को अंतिम सांस ली है। बॉलीवुड से एक बेहतरीन एक्टर के जाने पर आइए जानते हैं कैसा रहा इरफान का टेलीविजन से बॉलीवुड तक का सफर।

टेलीविजन से किया था एक्टिंग डेब्यू

इरफान खान जयपुर के पास स्थित टोंक जिला के रहने वाले हैं। एमए पूरा करने के बाद उन्होंने 1984 में एक्टर बनने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली में एडमिशन लिया था। इरफान एक्टिंग करियर बनाने मुंबई पहुंचे जहां उन्हें कई सारे टेलीविजन शो 'चाणक्य', 'भारत एक खोज', 'सारा जहां हमारा', 'बनेगी अपनी बात' और 'चंद्रकांता' जैसे कई शोज में काम करने का मौका मिला।

टेलीविजन शो चंद्रकांता।

पहली फिल्म से कट गए थे सभी सीन

टेलीविजन में करियर बनाने के दौरान मीरा नायर ने उन्हें 'सलाम बॉम्बे' में एक कैमियो रोल ऑफर किया था, मगर फिल्म से उनके सभी सीन काट दिए गए थे। इसके बाद इरफान ने साल 1990 में पंकज कपूर और शबाना आजमी स्टारर फिल्म 'एक डॉक्टर की मौत' से अपना डेब्यू किया। इस फिल्म में इरफान ने एक बेबाक रिपोर्टर की भूमिका निभाई। फिल्म के साथ इरफान खान भी अनदेखे ही रह गए।

1990 में आई फिल्म एक डॉक्टर की मौत से।

बेस्ट विलेन का मिल चुका है अवॉर्ड

कई सारी फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रहने के बाद इरफान को नेगेटिव किरदार मिलने लगे। साल 2004 में आई फिल्म 'हासिल' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी मिल चुका है। जिसके बाद 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से उनके करियर को ब्रेक मिला और उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली।

लाइफ इन ए मेट्रो फिल्म से मिला था करियर को ब्रेक।

दो बेटों के पिता हैं इऱफान

इरफान खान ने नेशलन स्कूल ऑफ ड्रामा में साथ पढ़ने वालीं सुतापा सिकदर से 1995 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे बबिल और आयान हैं।

फिल्म प्रमोशन के दौरान वाइफ सुतापा और दोनों बेटों के साथ ।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from television to bollywood irrfan khan's oustanding acting journey


View Details..

55 साल की हुईं सीरियल 'रामायण' की सीता दीपिका चिखलिया, पर्दे पर निर्भया की मां का रोल करने की है ख्वाहिश

रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' की सीता यानी दीपिका चिखलिया 55 साल की हो गई हैं। 1987 में जब यह सीरियल पहली बार टेलीकास्ट हुआ तो इसका क्रेज कुछ इस कदर था कि लोग पर्दे के राम (अरुण गोविल) और सीता (दीपिका चिखलिया) को असली राम और सीता समझकर उनके पैर छूने लगे थे। दीपिका की मानें तो आज भी लोगों के बीच उनका वही सम्मान है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मुंबई में तो नहीं, लेकिन जब भी हम छोटे शहरों में जाते हैं तो लोग मुझे सीता समझकर पैर छूने लगते हैं।"

पर्दे पर निर्भया की मां की भूमिका करना चाहती हैं
सीता का आइकोनिक किरदार निभाने के बावजूद दीपिका नहीं चाहतीं कि उन्हें उनके करियर में सिर्फ एक ही एवरग्रीन क्रिएशन (रामायण) के लिए याद रखा जाए। उनकी 2012 की गैंग रेप पीड़िता निर्भया की मां की भूमिका करने की है। बकौल दीपिका, "यह बहुत महत्वपूर्ण किरदार है। ऐसे रोल हर दिन नहीं आते। लॉकडाउन पूरा होने के बाद मैं इस तरह का कोई काम करूंगी। जब मैं मर जाउंगी, तब मेरा काम सिर्फ 'रामायण' के लिए नहीं पहचाना जाना चाहिए, और भी कुछ होना चाहिए। मेरी कन्नड़ और बांग्ला फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़े हैं। मुझे हिंदी सिनेमा में भी 'रामायण' के अलावा अच्छा काम करना चाहिए। मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं अपनी संतुष्टि के लिए 'रामायण' की विरासत को जी सकूं।"

आज के पौराणिक धारावाहिकों से संतुष्ट नहीं दीपिका
कई अन्य एक्टर्स की तरह दीपिका भी आजकल बनाए जा रहे पौराणिक धारावाहिकों से संतुष्ट नहीं हैं। वे कहती हैं, "सब कुछ गलत है। चूंकि आप माइथोलॉजी को छू रहे हैं, इसलिए एक कॉन्स्ट्रेंट के रूप में काम करना चाहिए। अच्छा दिखना चाहिए और परफॉर्मेंस भी बेहतर होना चाहिए। अच्छे परफॉर्मर्स का होना बहुत जरूरी है। आप खराब एक्टर्स के साथ माइथोलॉजिकल शो नहीं बना सकते। कभी-कभी आप नहीं समझ पाते कि वे क्या कर रहे हैं। माइथोलॉजी बहुत कठिन विषय है। यह सोशल ड्रामा नहीं है।"

'सरोजनी नायडू' में काम कर रहीं दीपिका
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका आखिरी बार आयुष्मान खुराना स्टारर 'बाला' में नजर आई थीं। इसमें वे यामी गौतम की मां की भूमिका में थीं। दीपिका के मुताबिक, इस फिल्म के बाद कई लोगों ने उन्हें संपर्क किया है। लेकिन लॉकडाउन के चलते अभी तक उन्होंने कुछ भी फाइनल नहीं किया है। दीपिका ने यह भी बताया कि वे 'सरोजनी नायडू' नाम से एक फिल्म कर रही हैं, जिसमें उनकी मुख्य भूमिका होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ramayan Fame Deepika Chikhalia Says She Wants To Play Delhi Rape Victim's Mother On Screen


View Details..

16 की उम्र में दूध वाले की बेटी से हुआ था इरफान को पहला प्यार, कजिन की वजह से हो गया था ब्रेकअप

हरफनमौला इरफान खान का इंतकाल हो गया है। बुधवार मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। इरफान खान की जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे। खासकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में। मसलन, इरफान खान तब 16 साल के थे, जब उन्हें पहला प्यार अपने दूध वाले की बेटी से हो गया था। हालांकि, उन्हें यह प्यार हमेशा के लिए नहीं मिल सका। अपने ही कजिन की वजह से उन्हें लड़की से ब्रेकअप करना पड़ा था। खुद इरफान ने अपने इस अनोखे प्यार की कहानी एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी।

दूध लेने जाते थे, ताकि लड़की की शक्ल दिख जाए
इरफान ने कहा था कि 16 साल की उम्र में वे सिर्फ इसलिए दूध लेने जाते थे, ताकि दूधवाले की बेटी की शक्ल देख सकें। खास बात यह है कि लड़की भी उन्हें देखकर मंद-मंद मुस्कराया करती थी। एक दिन लड़की ने इरफान को अपने कमरे में बुला लिया। इरफान तब यह सोच रहे थे कि कुछ न कुछ होने वाला है। लेकिन लड़की ने अपनी कॉपी दी, जिसमें एक चिट्ठी रखी हुई थी। यह चिट्ठी इरफान को लड़की के बगल में रहने वाले एक लड़के को देनी थी। उस वक्त इरफान ने खुद को हीरो समझा और प्यार की कुर्वानी देने हुए चिट्ठी उस लड़के तक पहुंचा दी।

इरफान के घर आती थी लड़की
इरफान ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया था कि लड़की उनके घर आती थी और दोनों मिलकर छुप्पन छुपाई खेलते थे। इरफान की मानें तो उनके लिए लड़की के साथ बिताए ये पल किसी जन्नत से कम नहीं होते थे। लेकिन दोनों इरफान के कजिन की वजह से अलग-अलग हो गए। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि एक दिन उनके चाचा के बेटे ने आकर कहा कि लड़की ने उसके साथ भी छुप्पन छुपाई खेली है। फिर क्या था उनका दिल टूट गया और उन्होंने लड़की से ब्रेकअप कर लिया।

गम में दो-तीन सप्ताह तक सुने मुकेश के गाने
इरफान के मुताबिक, लड़की से ब्रेकअप करने के बाद वे गम में डूब गए थे। उन्होंने बताया था कि उस वक्त ब्रेकअप के दर्द से बाहर आने के लिए दो-तीन सप्ताह तक वे लगातार मुकेश के गाने सुनते रहे थे। इस दौरान लड़की ने उनसे बात करने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Irrfan Khan First Love Story, When He Was Fall In Love With The Daughter Of Milk Seller


View Details..

महमूद ने दिया था अमिताभ को पहला सोलो रोल, राजेश खन्ना को जड़ दिया था सबके सामने चांटा

आज बात करेंगे हिंदी सिनेमा के उस महान कॉमेडियन और एक्टर महमूद की जिसने अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया है। वह शख्स जिसने अमिताभ बच्चन को पहला सोलो रोल दिया। आर. डी. बर्मन और पंचम दा जैसे म्यूजिक के धुरंधरों को पहला ब्रेक दिया। जिसकी फिल्म में राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार भी अपने नखरे छोड़कर काम करने लगे। उन्होंने एक बार राजेश खन्ना को सेट पर लेट आने के कारण सबके सामने चांटा भी मारा था। जानिए उस महमूद के बारे में...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महमूद ने सबसे पहले फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' में अमिताभ को सोलो रोल दिया था। फिल्म 'जनता हवलदार' के सेट पर राजेश खन्ना को थप्पड़ मारा था।


View Details..

तबियत बिगड़ने के बाद इरफान खान कोकिलाबेन हॉस्पिटल के आईसीयू में, करीबी सूत्र बोले- एक सप्ताह से भर्ती है अभिनेता

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को तबियत बिगड़ने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वे करीब एक सप्ताह से अस्पताल में हैं। लेकिन जानकारी आज लीक हुई है। उन्हें सांस लेने में हुई तकलीफ के बाद अस्पताल ले जाया गया था। इरफान खान के करीबी दोस्त और 'साहब बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर राहुल मित्रा ने इसकी पुष्टि की।

दैनिक भास्कर के लिए अमित कर्ण से बातचीत में मित्रा ने कहा, "मुझे तीन-चार दिन पहले पता लगा था। हम सभी दोस्त उनकी जल्दी रिकवरी की दुआ करते हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी। दुआ करते हैं कि कैंसर जैसा कुछ नहीं हुआ हो उनको। लंदन से वापस आने के बाद से वे ठीक थे। पिछले कुछ महीनों से वे कम लोगों ही लोगों के संपर्क में हैं। बाहरी दुनिया से उनके भाई और पत्नी ही संपर्क कर रहे हैं। फोन पर वे मैसेज में ही बात करना पसंद करते हैं। मुझे एक कॉमन फ्रेंड ने बताया कि तीन-चार दिन पहले उन्हें एडमिट कराया गया है। हमारी तो बस यही दुआ है कि वे जल्दी ठीक हो जाएं।"

मां के जनाजे में शामिल नहीं हो सके थे
बीते दिनों जयपुर में 54 वर्षीय इरफान की मां सईदा बेगम का इंतकाल हुआ था। लेकिन लॉकडाउन के चलते वे उनके जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे। इरफान ने वीडियो कॉल के जरिए अपनी मां को आखिरी बार देखा था।

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे इरफान
मार्च 2018 में इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने लंदन गए थे। वहां वे करीब एक साल रहे और ठीक होने के बाद अप्रैल 2019 में भारत लौटे। वापसी के बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग राजस्थान में शुरू की और फिर आगे के शेड्यूल के लिए लंदन चले गए थे, जहां वे डॉक्टर्स के संपर्क में भी रहे। इसके बाद से वे अक्सर डॉक्टर्स का परामर्श लेने लंदन आते-जाते रहे हैं। हालांकि, पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन घोषित है और सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी रद्द हैं। इसलिए वे मुंबई से बाहर नहीं जा पाए।

आखिरी बार अंग्रेजी मीडियम में दिखे इरफान
इरफान खान आखिरी बार 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे, जो 13 मार्च को रिलीज हुई थी। हालांकि, लॉकडाउन के चलते यह फिल्म सिर्फ दो दिन ही सिनेमाघरों में चल पाई। फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले इरफान ने फैन्स के लिए यू-ट्यूब पर अपना इमोशनल मैसेज छोड़ा था। उन्होंने कहा था, "हैलो भाइयों-बहनों, नमस्कार। मैं इरफान। मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी। खैर, ये फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' मेरे लिए बहुत खास है। सच...यकीन मानिए, मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं, जितने प्यार से हम लोगों ने बनाया है। लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनवांटेड मेहमान बैठे हुए हैं। उनसे वार्तालाप चल रहा है। देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है। जैसा भी होगा आपको इत्तिला कर दी जाएगी।"

इरफान खान की चुनिंदा फिल्में और सम्मान
इरफान ने 'मकबूल', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'द लंच बॉक्स', 'पीकू', 'तलवार' और 'हिंदी मीडियम' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। उन्हें 'हासिल' (नेगेटिव रोल), 'लाइफ इन अ मेट्रो' (बेस्ट एक्टर), 'पान सिंह तोमर' (बेस्ट एक्टर क्रिटिक) और 'हिंदी मीडियम' (बेस्ट एक्टर) के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। 'पान सिंह तोमर' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। इसके अलावा कला के क्षेत्र में उनके अहम योगदान के लिए भारत सरकार उन्हें देश का चौथा सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री भी दे चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इरफान खान को उनकी शानदार अदायगी के लिए चार बार फिल्मफेयर और एक बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।


View Details..

कटरीना कैफ ने फिर शेयर किया कुकिंग वीडियो, पूछने पर बोलीं- मुझे भी नहीं पता क्या बनेगा

देश में जारी लॉकडाउन के बीच कुछ दिनों का गेप लेने के बाद एक्ट्रेस कटरीना कैफ एकबार सोशल मीडिया पर नजर आईं। मंगलवार को उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपने घर के किचन में कुकिंग की तैयारी करती दिखीं। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने सिर्फ 'मंगलवार' लिखा।

कटरीना ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वे पनीर जैसी किसी चीज को बारीक-बारीक टुकड़ों में काटती दिखीं। वहीं जब फैशन स्टाइलिस्ट और फिल्ममेकर होमी अदजानिया की पत्नी अनिता श्रॉफ अदजानिया ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुएपूछा कि 'क्या बना रही हो?', तो कटरीना ने बताया कि 'ये तो मुझे भी पता नहीं है'।

पहले भी शेयर किया था कुकिंग वीडियो

इससे पहले 10 अप्रैल को भी कटरीना ने अपनी छोटी बहन इसाबेल के साथ कुकिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। जिसके साथ उन्होंने लिखा था, 'हमें नहीं पता कि ये क्या है... जब हमें पता चलेगा तब हम आपको भी बता देंगे।' इसके हफ्ते भर बाद उन्होंने एक पोस्ट करते हुए बहन के साथ फोटो शेयर किया था। तब से उन्होंने खुद से जुड़ी कोई पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं की थी।

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के दौरान कटरीना कैफ मुंबई में अपनी छोटी बहन इसाबेल के साथ रह रही हैं। (फोटो/वीडियो साभारः कटरीना के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

शिल्पा शेट्टी ने पति के साथ बनाया ट्रिकी वीडियो, शेयर करते हुए लिखा- उल्टा देखोगे तो सीधा दिखेगा

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सोमवार को एक फनी वीडियो शेयर किया। जिसमें उनके पति राज कुंद्रा अपने हाथों के बल खड़े होते दिख रहे हैं, वहीं शिल्पा खुद जमीन पर बैठी नजर आ रही हैं। हालांकि ये नजर का धोखा भर था, क्योंकि बाद में उनका डॉगी वीडियो में आकर उनकी पोल खोल देता है। दरअसल ये एक ट्रिकी वीडियो है, जिसे उल्टा देखने पर पूरा मामला समझ आ जाता है। इसी वजह से इसके साथ शिल्पा ने लिखा, 'उल्टा देखोगे तो सीधा दिखेगा'।

अपनी पोस्ट में शिल्पा ने लिखा, 'उल्टा देखोगे तो सीधा दिखेगा। जब आप चीजों को देखने का तरीका बदलते हैं, तो जिन चीजों को आप देखते हैं वो भी बदल जाती हैं। बस यही दिखाने जा रही हूं। जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है अगर आप जीवन की हर चीज के प्रति अलग और खुला दृष्टिकोण रखेंगे। बस इसके लिए आपको सिर्फ एक अलग दृष्टिकोण और बूम की जरूरत होती है। साथ ही राज कुंद्रा ये हाथों पर खड़े होना नहीं है, जिसकी कोशिश करने के लिए मैं तुमसे कह रही थी, लेकिन एक अनोखी तरह की सोमवार की प्रेरणा है। इसलिए इसे करना पड़ा।' मुस्कुराना बंद ना करें, सुरक्षित रहें, घर पर रहें। थैंक्स जयशेवाक्रमनी... अच्छी चीज भेजी।

वास्तव मेंजमीन पर सोए हुए थे राज

शिल्पा का ये वीडियो एक ट्रिकी वीडियो है, जिसमें राज असलियत में जमीन पर सोए रहते हैं, वहीं शिल्पा दीवार के सहारे पैर टिकाकर जमीन पर लेटी हैं। खास बात ये कि इस वीडियो को कैमरे को उल्टा करके बनाया गया है। इसलिए सबकुछ गड़बड़ नजर आता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिल्पा शेट्टी ने इस पोस्ट के जरिए लोगों को एक प्रेरणात्मक संदेश भी दिया। (फोटो/वीडियो साभारः शिल्पा शेट्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

लावारिस जानवरों को खाना खिलाने के लिए अर्जुन कपूर ने सेल पर डाले अपने कपड़े, जूते और कैप, कम कीमत में फैंस ने खरीदा सामान

लॉकडाउन के बाद से ही सड़क में लावारिस घूम रहे जानवरों को खाना और पानी नहीं मिल पा रहा है। इस गर्म मौसम में ऐसे जानवरों की मदद करने के लिए पानीपत एक्टर अर्जुन कपूर ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने अपनी ब्रांडेड क्लोसेट को सेल पर डालते हुए फंड रेज करने में अपनी मदद दी है। सेल सामने आते ही उनके कई कीमती कपड़े, जूते और अन्य सामान बिक चुके हैं

अर्जुन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी क्लोसेट सेल की जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा, 'जब हम अपने घरों में हैं तो हमें उन जानवरों को नहीं भूलना चाहिए जो बाहर हैं। उन्हें सच में हमारी जरुरत है। तो मैंने अपनी छोटी सी मदद के साथ वर्ल्ड फॉर ओल फाउंडेशन की मदद करने का सोचा है। हमनें बाहर फंसे जानवरों को खाना और पानी देने का सोचा है। इसके लिए मैं अपनी क्लोसेट के कुछ पीस को सेल पर डाल रहा हूं जिन्हें मैंने खास आपके लिए चुना है। इस सेल से हम मुंबई के लावारिस जानवरों की मदद करेंगे'।

अर्जुन कपूर के क्लोसेट से कपड़ों, जूतों, चश्मों और कैप को सॉल्ट स्काउट की वेबसाइट पर डाला गया है। अर्जुन के फैंस ने भी फंड रेज करने के लिए उनका सामान खरीदना शुरू कर दिया है जिसके चलते कई प्रोडक्ट सोल्ड आउट हो चुके हैं। इन सामान को अर्जुन ने इनकी असल कीमत से भी कम में सेल पर डाला है। इसके पहले दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा जैसे कई सितारे अपनी वॉरड्रोब के सामान की सेल कर चुके हैं।

सेल पर डला अर्जुन कपूर का सामान।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arjun Kapoor put his clothes, shoes and caps on sale to feed stray animals, fans bought closet piece in low price


View Details..

कामवाली की कहानी सुनकर कृति सैनन ने 11वी क्लास में लिखी थी घरेलू हिंसा पर कविता, सुनाते हुए निकल आए आसूं

लॉकडाउन के बाद से ही देश में घरेलू हिंसा के मामले काफी बढ़ गए हैं। इस विषय पर चिंता जाहिर करते हुए एक्ट्रेस कृति सैनन ने महिलाओं से जागरुक होने की अपील करते हुए एक भावुक कविता सुनाई है। इस कविता को कृति ने 11वी क्लास में लिखा था जो अब भी उन्हें मुंह जुबानी याद है। अपनी कविता सुनाते हुए कृति काफी भावुक हो गई थीं।

कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट सेकविता सुनाते हुए वीडियो शेयर किया है। इसमें कृति ने बताया है कि ये कविता उन्होंने काफी पहले 11वी क्लास में लिखी थी मगर क्योंकि वो इसके बारे में काफी सोचती हैं इसलिए उन्हें ये अब तक याद है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ये हार्ट ब्रेकिंग हैं किलॉकडाउन पीरियड में देश में घरेलू हिंसा के केस दोगुने हो गए हैं। इनमें से 700 केस पंजाब के हैं। और ये वो हैं जिन्हें रजिस्टर करवाया गया है। सोचिए अब तक कितने ऐसे हैं जिनकी शिकायत तक नहीं करवाई गई होगी। अपने लिए खड़े हो जाओ। ये ठीक नहीं है कि कोई आपको फिजिकली तकलीफ दे। चाहे जो भी वजह हो ये ठीक नहीं है'।

बचपन में कामवाली भी हो चुकी है घरेलू हिंसा का शिकार

कृति ने वीडियो में इस भावुक कविता को लिखने के पीछे की कहानी बताई है। उन्होंने कहा, 'मैंने इस कविता को तब लिखा जब एक दिन हमारी हाउस हेल्पर मेरी मां को अपनी कहानी बता कर रो रही थी। उन्होंने बताया कि किस तरह उनके पति शराब पीकर उनपर हाथ उठाते थे'। अपनी हाउस हेल्पर की कहानी सुनकर कृति ने कविता तैयार की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kriti Sanon get emotional while reciting her poem on domestic violence, she wrote this in 11th class


View Details..

अर्चना ने दिखाया घर में लगा आम का पेड़, उनकी मां बोली- तू ही एक बार में दो किलो खा जाती है

लॉकडाउन के दौरान अर्चना पूरन सिंह अपने फैमिली वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी मजेदार बातों से फैंस को जमकर एंटरटेन कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपनी मां और बेटे के साथ फलों के राजा 'आम' को लेकर बात करती दिखीं। इस वीडियो में जब वे अपनी मां से पूछती हैं कि मैं कितने आम खाती हूं तो वे बताती हैं कि, तू एकबार में दो किलो तक आम खा जाती है।

वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा, 'आज की गार्डन गपशप बहुत 'आम' थी और बहुत 'खास' भी। आम सिर्फ फल नहीं है, बल्कि ये तो 'आम' है। इसका अपनी खुद की श्रेणी है। #लॉकडाउन2020 #क्वारैंटाइनलाइफ #मडआइलैंडलाइफ' अर्चना अपने परिवार के साथ मुंबई के मड आईलैंड इलाके में स्थित बंगले में रहती हैं।

मां से अर्चना बोलीं- आपकी मेहनत रंग लाई

वीडियो में मां और बेटे के साथ घर में बने गार्डन में मौजूद अर्चना कहती हैं, 'हां मां ये आम ऊपर से थोड़ा पीला हो गया है। मां आपकी मेहनत रंग लाई है। आप ही ने तो करवाया है ये सब, इन आमों पर अखबार लपेटवाए हैं।'
तभी उनकी मां कहती हैं, 'अगर तीन आम के पेड़ कहीं लगा दो तो, तुम्हें कभी जरूरत ही नहीं पड़ेगी कहीं से आम खरीदकर लाने की।' तो अर्चना कहती हैं, 'मॉम आपको पता है ना हम लोग कितने आम खाते हैं? आप बताओ कितने आम खाती हूं मैं?' तब उनकी मां कहती हैं, 'तू एक बखत में दो किलो खा लेती है।' फिर अर्चना कहती हैं, 'मेरे राज मत खोलो मेरी मां।' इसके बाद उनकी मां कहती हैं, 'ये गलत बात थोड़ी ना है, आम खाना तो बहुत अच्छी बात है, इसका मतलब टेस्ट है बढ़िया।'

परमीत को पसंद नहीं आम खाना

अब अर्चना अपने बेटे आयुष्मान से कहती हैं, तुम दूसरे ऐसे शख्स हो जिसे आम बेहद पसंद हैं, तो वो कहता है, 'मुझे आम पसंद है इसलिए मैंने उन्हीं के रंग के कपड़े पहन रखे हैं।' इसके बाद अर्चना वहां से गुजर रहे अपने पति परमीत सेठी से पूछती हैं, 'सेठीजी आपको पसंद हैं आम?' तो वो कहते हैं अति पसंद, तभी उनका बेटा बोलता है 'झूठ, उनके लिए आम भी अन्य फलों की तरह एक फल है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्चना पूरनसिंह अपने परिवार के साथ मुंबई के मड आईलैंड इलाके में रहती हैं। (फोटो/वीडियो साभारः अर्चना के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

शाहरुख को मोटा कहने पर बेटे ने एक लड़की को पीटा था, इसलिए सुपरस्टार ने बना लिए थे सिक्स पैक एब्स

शाहरुख खान ने 2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' के लिए सिक्स पैक एब्स बनाए थे। उसी साल अपने दोस्त करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी। शाहरुख का वही बयान मीडिया में एक बार फिर वायरल हो रहा है। दरअसल, शाहरुख ने करन को बताया था कि उनके बेटे आर्यन (जो तब 9 साल के थे) उनके मोटापे की वजह से नाराज रहते थे। इतना ही नहीं, शाहरुख के मुताबिक, उन्हें मोटा कहने पर आर्यन ने एक लड़की की पिटाई भी कर दी थी।

बेटे ने शाहरुख से कहा था- आप मोटे हो पापा
शाहरुख ने शो में कहा था, "मेरे बेटे को लगता था कि मैं मोटा हूं। उसने एक लड़की को पीट भी दिया था। पहले उस लड़की ने मुझे बेवकूफ कहा, लेकिन आर्यन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। फिर उसने कहा कि मैं 'कौन बनेगा करोड़पति' में बहुत भद्दा दिख रहा था, तब भी वह चुप रहा। लेकिन जैसे ही उस लड़की ने कहा, 'तुम्हारे पापा मोटे हैं।' तो आर्यन ने गुस्से में उसे लात मार दी। जब मैंने नाराजगी जाहिर की तो वह बोला- पापा दरअसल, यह उसकी गलती नहीं है, बल्कि आपकी है। आप मोटे क्यों हो? आप भद्दे नहीं हो। आप 'केबीसी' पर हैंडसम दिख रहे थे। आप बेवकूफ भी नहीं हो, मैं जानता हूं। आप बहुत कूल हो। लेकिन आप मोटे हो पापा।" शाहरुख के मुताबिक, बेटे की यही नाराजगी दूर करने के लिए उन्होंने सिक्स पैक एब्स बना लिए थे।

'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए 8 पैक भी बनाए
शाहरुख के 6 पैक 'ओम शांति ओम' के गाने 'दर्द-ए-डिस्को' में दिखाई दिए थे। इसके कुछ सालों बाद फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए उन्होंने 8 पैक बनाए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो बतौर एक्टर शाहरुख की आखिरी फिल्म 'जीरो' (2018) में रिलीज हुई थी। इसके बाद अभी तक उन्होंने कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है। हालांकि, वे अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के तले फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। इस साल उनके प्रोडक्शन की एक फिल्म 'कामयाब' रिलीज हो चुकी है। जबकि दो अन्य 'क्लास ऑफ 83' (ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए) और फिल्म 'कहानी' का स्पिन ऑफ 'बॉब बिस्वास' कतार में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shah Rukh Khan On His Six Pack Abs In Om Shanti Om: My Son Has Kicked A Girl When She Called Me Fat


View Details..

लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वालों पर भड़की आशा पारेख, बोलीं- क्या भगवान ने आपको अमरत्व दिया है?

दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ने लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को फटकार लगाई है। उन्होंने एक बातचीत में कहा, "वायरस से मरने की बजाय लॉकडाउन में जीवित रहना बेहतर है। यह बीमारी बहुत तकलीफ देती है। आप सांस भी नहीं ले पाएंगे और जो लोग सोच रहे हैं कि उनको नहीं होगा, ऐसे लोगों से मैं पूछना चाहती हूं कि क्या भगवान ने आपको अमरत्व दिया है?" आशा ने आगे कहा, "आपातकालीन सेवा में लगे लोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कृपया उनके बारे में सोचिए। पढ़े-लिखे लोगों का इस तरह का व्यवहार देखकर मुझे बहुत गुस्सा आता है।"

एक महीने से बाहर नहीं निकलीं आशा
77 साल की आशा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कर रही हैं। उनकी मानें तो वे एक महीने से घर से बाहर नहीं निकली हैं। उनका ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी उन तक जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं। वे कहती हैं, "मैं जानती हूं कि घर में रहना आसान नहीं है और कई बार यह क्लॉस्ट्रोफोबिक हो जाता है। इस पर मुंबई जैसी जगह में सात या आठ लोगों को एक ही कमरा शेयर करना पड़ता है। पर यह सोचो कि आप फिर भी सुरक्षित हैं। इस समय हमें एक-दूसरे के बारे में सोचने की जरूरत है। अगर मैं अब रोने बैठ जाऊं कि कब तक घर में रहूंगी तो क्या होगा? इससे अच्छा है मैं खुश रहूं, पॉजिटिव रहूं।"

ऐसे बीत रहे लॉकडाउन के दिन
आशा के मुताबिक, वे लॉकडाउन में योगा कर रही हैं, किताबें पढ़ रही हैं, टीवी देख रही हैं और हर दिन अपने फैमिली मेंबर्स से बात कर रही हैं। वे कहती हैं, "मेरा भाई (जयेश पारेख) हर दिन शाम 5:30 बजे मुझे कॉल करता है। मैं अपनी कजिन (अमीना अर्सिवाला) से भी बात करती हूं। मेरी बेस्ट फ्रेंड (वंदना शाह) बर्मिंघम में रहती है और हाल ही में मुझे उसने बताया कि कैसे वह कई बार डिप्रेस्ड हो चुकी है। मैंने उसे सांत्वना दी। शबाना (आजमी) का कॉल आया था, पूछ रही थी कि तू अकेली है, कुछ चाहिए हो तो बताना। वहीदा (रहमान; आशा की खास दोस्त) और उसकी बेटी भी कॉल करते रहते हैं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Asha Parekh got angry on those who are violating lockdown rules, Says- Has God given you immortality?


View Details..

मुकेश छाबड़ा की पहल पर लॉकडाउन में बनाई एक मिनट की मोबाइल फिल्म, पहली विनर बनीं रिपंका कलिता

लोगों को घरों में रहने के लिए बॉलीवुड लगातार प्रोत्साहित कर रहा है। ऐसे में मुकेश छाबड़ा ने एक इनीशिएटिव लिया था-इंडिया लेट्स मेक अ फिल्म। अब इसके रिजल्ट्स सामने आ रहे हैं। इस कॉन्टेस्ट की पहली फिल्म मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसे रिपंका कलिता ने बनाया है। रिपंका ने अपनी फिल्म में संदेश दिया है किखाली सड़कें बेहतर हैं खाली घरों से,घर पर रहें, सुरक्षित रहें और लॉकडाउन का पालन करें।

6 विषय पर बनानी थीफिल्म: मुकेश ने 15 अप्रैल को इस इनीशिएटिवके साथ एक पोस्टलिखा था-घर पर रहें और इन 6 विषयों पर एक मिनट की मोबाइल फिल्म बनाकर अपना योगदान दें। इन विषयों में क्वारैंटाइन के अच्छे पहलू, हम होंगे कामयाब, इंटरेस्टिंग और इनोवेटिव लॉकडाउन की कहानियां, सेफ्टी नॉर्म्स को फॉलो करना, लॉकडाउन में मदद देखभाल और ध्यान रखना, फ्रंटलाइन हीरोज को धन्यवाद।

5 डायरेक्टर्स कर रहे हैं प्रजेंट :फिल्म भेजने की लास्ट डेट 21 अप्रैल रखी गई थी। इसके साथ ही यह अपील भी की गई थीकि प्लीज घर से बाहर निकलकर येफिल्मेंन बनाएं। विनिंग फिल्म्स को सोशल मीडिया पर ही रिलीज किया जा रहा है। जिसे साजिद नाडियादवाला, आनंद एल राय, एकता कपूर, नीतेश तिवारी और दिनेश विजन प्रजेंट करेंगे। यह पहल मुकेश छाबड़ा, मोंटू बस्सी, मौलिक भगत और नीतू महावीर जैन ने की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो मुकेश छाबड़ा के इंस्टाग्राम से साभार


View Details..

‘बाहुबली 2’ के 3 साल पूरे होने पर तमन्ना और प्रभास ने शेयर की शूटिंग की झलक, फैंस का जताया आभार

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली द कॉन्क्लूजन’ के आज तीन साल पूरे हो चुके हैं। इंडियन बॉक्स ऑफिस में अपनी बेहतरीन छाप छोड़ देने वाली फिल्म के दूसरे भाग ने हर किसी को दीवाना बना दिया। आज इस फिल्म के तीन साल पूरे होने की खुशी में फिल्म की स्टार कास्ट तमन्ना, अनुष्का और प्रभास ने भी फैंस का आभार जताते हुए शूटिंग की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।

प्रभास के करियर की सबसे बड़ी फिल्म

बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बाहुबली के सेट की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘बाहुबली 2 महज एक फिल्म नहीं है जिसे दर्शकों का प्यार मिला बल्कि मेरी जिंदगी की भी सबसे बड़ी फिल्म है। और मैं शुक्रगुजार हूं अपने फैंस, टीम और डायरेक्टर एस एस राजामौली का जिन्होंने इसे सबसे यादगार प्रोजेक्ट बनाया’। शेयर की गई तस्वीर फाइट सीन की है जिसमें प्रभास के साथ राणा दग्गूबती और डायरेक्टर एस एस राजामौली भी नजर आ रहे हैं।

तमन्ना का सपना था डायरेक्टर एस एस राजामौली के साथ काम करना

एक्ट्रेस तमन्ना ने फिल्ट के सेट की कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘मुझे यकीन नहीं होता कि हम तीसरा ग्लोरियस साल मना रहे हैं। मुझे अब भी सेट में अपना पहला दिन याद है जब डायरेक्टर एस एस राजामौली के निर्देशन में काम करने का सपना पूरा हुआ’।

##

साल 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली-द बिग्निंग’ के बाद ‘बाहुबली-द कॉन्क्लूजन’ को 28 अप्रैल 2017 में रिलीज किया गया था। पहले भाग के आखिर में एक सवाल छोड़ा गया था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। इस सवाल का जवाब देखने के लिए लोग इतने उत्सुक थे कि बुकिंग शुरू होने के बाद लगातार 1 महीने के शो हाउसफुल गए। ये पहली हिंदी डब फिल्म है जिसने पहले दिन ही 52 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन कर महज तीन दिनों में 128 करोड़ की कमाई की थी। ये रिकॉर्ड अब भी बरकरार है। फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया था जिनका कलेक्शन 1000 करोड़ रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 years of 'Bahubali 2', Tamannaah and Prabhas shows their gratitude by have sharing some glimpse of shooting


View Details..

जैकी श्रॉफ की दमदार फिलॉसफी, वीडियो में बोले - अपना मेरूदंड सीधा रख, बाकी टेंशन मत ले

लॉकडाउन टाइम में एक तरफ जहां सेलेब्स अपने-अपने ढंग से अवसाद से बचने का तरीका बता रहे हैं, वहीं इस बीच जैकी श्राॅफ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे जीवन दर्शन की बहुत ही अच्छी बात कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे कह रहे हैं- अपना मेरूदंड सीधा रख, बाकी टेंशन मत ले। इस बीच उन्होंने अपने परिवार का उदाहरण भी दिया।

अनुपम ने की तारीफ : वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने भी उनकी तारीफ की है। अनुपम ने लिखा-जिस सादगी और बिंदासपन से मेरे दोस्त जैकी श्रॉफने जीवन के फलसफेको यहा बताया है कि उसकी मै जितनी तारीफकरूंउतनी ही कम है। एक इंसान जो जिंदगी की भावनाओं को महसूस करता है, उसके ही अंदर से, उसकी अंतरआत्मा से ही ऐसी फिलॉसफी निकल सकती है। धन्य हो। जरा सुनिये...

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jackie Shroff Video; Legendary Actor Jackie Shroff Video Viral; All You Need To Know


View Details..

रितेश देशमुख ने खुद को बताया सेलेब्रिटी तो महिला को आ गई हंसी, फनी वीडियो में दिखा एक्टर का मजेदार रिएक्शन

देश में जारी लॉकडाउन के बीच रितेश देशमुख इन दिनों लगातार अपनी मजेदार वीडियोज से फैन को खूब हंसा रहे हैं। हाल ही में उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उनके एक्टर होने पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है।

रितेश ने अपने वीडियो को सोमवार को शेयर किया है। इसमें एक महिला उनसे लगातार जोक सुनाने की अपील कर रही है। पहले तो रितेश थोड़ा शर्माते हैं लेकिन बाद में राजी हो जाते हैं। रितेश कहते हैं, 'मी सेलेब्रिटी आहे (मैं सेलेब्रिटी हूं)'। इस बात को सुनकर महिला को लगता है कि यही जोक था और वो इसपर काफी ज्यादा हंसने लगती है। जिसे देखकर रितेश काफी उदास हो जाते हैं। दरअसल ये फनी वीडियो रितेश ने टिकटॉक एप्प पर एक फनी डायलॉग को डब करके बनाई है।

इसके अलावा भी रितेश जेनेलिया और बेटे की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके बेटे राय्हल ऑनलाइन क्लास लेते दिख रहे थे। टैलेंटेड राह्यल लगातार अपने टीचर की नकल उतारते हुए अजीब चेहरे बनाते और दिलचस्प आवाजें निकालते नजर आ रहे हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ritesh Deshmukh says that he is a celebrity has that made woman laugh, funniest reaction of actor seen in video


View Details..

अनुपम खेर ने वीडियो कॉल पर की मां से बात, भाई से बोले- कैमरा कहां लेकर जा रहा है पजामे की तरफ यार

लॉकडाउन के बीच एक्टर अनुपम खेर ने सोमवार को अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे वीडियो कॉल से अपने छोटे भाई राजू खेर और मां दुलारी देवी से बात करते नजर आए। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मेरा भाई परफेक्ट कैमरामैन नहीं है इसलिए बातचीत के दौरान मुझे उसकी दाढ़ी, पर्दे और दरवाजे भी दिख गए। उन्होंने बताया कि अमेरिका से आने के बाद वे अब तक मां से नहीं मिले हैं। वीडियो में वे अपनी मां का हालचाल पूछते नजर आए।

इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'दुलारी दर्शन- मेरा भाई राजू खेर जाहिर तौर पर सबसे अच्छा कैमरामैन नहीं है। लेकिन इस लॉकडाउन के समय में मां के मुस्कुराते चेहरे की एक झलक बेहतरीन ऊर्जा का संचार कर देती है। वैसा ही एक वीडियो ये है, जहां पहले मैंने अपने भाई की दाढ़ी देखी, फिर पर्दे व दरवाजे और सबसे आखिरी में दुलारी को देखा। मैं भारत वापसी के इतने दिनों बाद अभी तक भी मां से नहीं मिल सका हूं, वो सच में बेहद प्यारी है। #दुलारीरॉक्स'

वीडियो में अनुपम ने पूछा मां का हाल

अनुपम ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वे अपने भाई से कहते हैं, 'माताजी कहां है। तब राजू कहते हैं, 'वो अंदर हैं, पर्दा बंद किया हुआ है। एक मिनट छुप के दिखा रहा हूं, वो क्या कर रही हैं।' फिर अनुपम कहते हैं, 'अभी सिर्फ दाढ़ी नजर आ रही है राजू, थोड़ा दूर रख कैमरा अपने आप से। अंधेरे में जा रहा है तू क्या?'

अनुपम बोले- 'राजू तू कैमरा कहां लेकर जा रहा है पजामे की तरफ यार'

आगे राजू कहते हैं, 'मां दिख रही है?' तो अनुपम उनसे कहते हैं, 'हम्म दिख रही है, वो तुलसी दास देख रही है या शिर्डी के साईं बाबा देख रही है? तल्लीन है। तू डिस्टर्ब नहीं कर सकता इस समय।' फिर उनके भाई अंदर जाते हैं, और मां से बात करवाते हैं, इसी बीच कैमरे का एंगल बिगड़ जाता है, तो अनुपम कहते हैं, 'राजू तू कैमरा कहां लेकर जा रहा है पजामे की तरफ यार, थोड़ा इधर कर ना। ये तूने क्या किया है सत्यानाश।' इसके बाद मोबाइल कैमरे की पोजिशन ठीक होने पर अनुपम मां से कहते हैं, 'क्या हाल हैं माताजी। साईं बाबा देख रही हैं, अच्छा, आपको काफी मजा आता है इसे देखने में। आप ठीकठाक हो? देखो-देखो-देखो आप। अच्छा बाय।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुपम खेर अमेरिका से आने के बाद से अबतक अपनी मां से नहीं मिले हैं, इसलिए उन्होंने उनसे वीडियो कॉल पर बात की। (फोटो/वीडियो साभारः अनुपम खेर के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

मैपिंग की मदद से ‘बॉबी’ फिल्म के ऋषि कपूर बन गए करण जौहर, वीडियो शेयर करते हुए बोले- ‘आपको हंसने की इजाजत है’ 

लॉकडाउन के बीच फिल्म मेकर करण जौहर लगातार अपने बच्चों के साथ वाली वीडियोज से खूब एंटरटेन कर रहे हैं। अब करण लॉकडाउन विद जौहर्स के बाद एक नया वीडियो लेकर आए हैं जिसमें वो मैपिंग की मदद से फिल्म ‘बॉबी’ के किरदार में गाना गाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो करण के एक फैन द्वारा उन्हें गिफ्ट की गई है।

करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म बॉबी का गाना मैं शायर तो नहीं का वीडियो शेयर किया है। दिखाया गया है कि इस वीडियो में ऋषि कपूर के बजाय करण जौहर नजर आ रहे हैं। दरअसल ये मेपिंक तकनीक के इस्तेमाल से किया गया है। इसे देखकर अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि ये मैपिंग से किया गया है या असल है।

वीडियो शेयर करते हुए करण लिखते हैं, ‘फेस मैपिंग का जादू। राज कपूर हमेशा से मेरे पसंदीदा फिल्म मेकर रहे हैं। और ऋषि कपूर मेरे पसंदीदा एक्टर। इसे मुझे संदीप ने तौहफे में दिया है। मैं उन्हें इसके लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं आप सब से कहना चाहता हूं कि प्लीज इसे देखकर हंसे। आपको हंसने की पूरी इजाजत है’।

फिल्म बॉबी में नजर आए ऋषि कपूर।

फिल्म ‘बॉबी’ को साल 1973 में रिलीज किया गया था जिसमें ऋषि कपूर डिंपल कपाड़िया के साथ पहली बार लीड किरदार में नजर आए थे। ये फिल्म एक हिट साबित हुई थी। इसी फिल्म के गाने मैं शायर तो नहीं को मैपिंग तकनीक से बदला गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karan Johar became Rishi Kapoor of 'Bobby' film with the help of face mapping, sharing the video - 'You are allowed to laugh'


View Details..

अभिषेक बच्चन ने बनवाया अपने डॉगी का स्केच, फराह ने लिखा- एक स्केच के लिए 1 लाख रु कौन देता है?

फिल्ममेकर फराह खान कुंदर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन को शुक्रिया कहा। उन्होंने बताया कि अभिषेक ने अपने पालतू डॉगी का स्केच बनाने के बदले उनकी बेटी अन्या को 1 लाख रुपए दिए हैं। फराह ने लिखा कि ऐसा कौन करता है। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने अभिषेक को गले लगाते और डॉगी का स्केच पकड़े बेटी का फोटो भी शेयर किया।

अपनी पोस्ट में फराह ने लिखा, 'एक स्केच के लिए 1 लाख रुपए कौन देता है? सिर्फ अभिषेक बच्चन... जिसकी वजह से अन्या के दान की रकम सीधी दोगुनी हो गई। धन्यवाद मेरे पागल, बड़े दिलवाले दोस्त। तुम्हारे पास बड़ा सा हग आ रहा है, और मुझे पता है वो तुम्हें पसंद नहीं आएगा।'

आवारा पशुओं के खाने का इंतजाम कर रही अन्या

फराह की 12 साल की बेटी अन्या लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं और बेसहारा लोगों के खाने-पीने के इंतजाम के लिए स्केच बनाकर पैसे जुटा रही है। इसके लिए वो प्रति स्केच 1 हजार रुपए ले रही है और अभिषेक ने इसी काम के लिए उसे 1 लाख रुपए दिए हैं।

पोस्ट करके बताया था जमा हुए 1 लाख रुपए

एक हफ्ते पहले शेयर की पोस्ट के जरिए फराह ने बताया था कि अन्या ने स्केच बनाकर 1 लाख रुपए जमा कर लिए हैं। उन्होंने लिखा था, 'अन्या ने जमा किए 1 लाख रुपए। हर दिन स्कूल जाने से पहले, वहां से आने के बाद और छुट्टी के दिन वो बड़ी लगन के साथ दान के लिए पैसे जुटाने के लिए स्केच बनाती है। उन सभी को बहुत बड़ा सा धन्यवाद जिन्होंने दान दिया है। पूरी राशि का उपयोग आवारा पशुओं को खाना खिलाने और झुग्गियों में भोजन के पैकेट भेजने में किया जा रहा है।'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फराह खान कुंदर की बेटी अन्या आवारा पशुओं के खाने के इंतजाम के लिए 1 हजार रुपए लेकर स्केच बना रही है। (फोटो/वीडियो साभारः फराह के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

कंगना रनोट स्टारर 'थलाइवी' के मेकर्स को करोड़ों का नुकसान, शूटिंग के लिए तैयार सेट धूल खा रहा

कंगना रनोट की अगली फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ है। सुनने में आया है कि फिल्म के मेकर्स को लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अब तक 5 करोड़ का नुकसान हो चुका है क्योंकि उन्हें बिना शूटिंग स्टूडियो के रेंट और मेंटनेंस की कीमत देनी पड़ रही है। टीम ने हैदराबाद स्थित एक स्टूडियो में 45 दिन के शूट के लिए संसद भवन का सेट बनाया था। मगर जबसे ये सेट बना है तब से टीम एक भी दिन के लिए वहां शूट नहीं कर पाई जिस वहज से मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

बारिश से पहले शूट करना होगा पोर्शन
अब मेकर्स को लॉकडाउन खुलने का बेसब्री से इंतजार है ताकि वे इससे जुड़े हुए आउटडोर शूट को पूरा कर सकें। टीम चाहती है कि बारिश शुरू होने से पहले वे इस सेट से संबंधित पोर्शन शूट कर ले क्योंकि बरसात की वजह से पूरा सेट खराब होने पर उन्हें फिर से सेट बनवाना पड़ेगा। ऐसे में मेकर्स का खर्चा और बढ़ जाएगा। एएल विजय निर्देशित इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल-तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut starrer 'Thalaivi' makers loses crores due to lockdown


View Details..

इंडियन सिनेमा की पहली स्टार अभिनेत्री थीं देविका रानी, गर्म स्वभाव के चलते कहलाती थीं ड्रैगन लेडी

देविका रानी को इंडियन सिनेमा की पहली स्टार अभिनेत्री कहा जाता है। जिस दौर में लड़कियों को घर से निकलने की इजाजत नहीं थी, उस दौर में उन्होंने अभिनेत्री बनकर लड़कियों के लिए नए रास्ते खोले। 9 साल की उम्र में ही शिक्षा हासिल करने के लिए इंग्लैंड गईं। वहीं रॉयल अकादमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट में एक्टिंग की पढ़ाई की। देविका को उन चंद शख्सियतों में से एक माना जाता है जिन्होंने इंडियन सिनेमा को ग्लोबल स्टैंडर्ड पर ले जाने का काम किया। वे जर्मन सिनेमा से बहुत इंस्पायर्ड थीं। जर्मन एक्ट्रेस मार्लिन डीट्रिच को वो काफी फॉलो करती थीं। उनकी एक्टिंग स्टाइल की तुलना ग्रेटा गार्बो से भी की गई। जिस कारण उन्हें ‘इंडियन गार्बो’ जैसे कॉम्प्लिमेंट भी दिए गए। दूसरी तरफ उन्हें अपने गर्म स्वभाव के लिए ‘ड्रैगन लेडी’ भी कहा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Devika Rani The First Lady Star Of Indian Cinema, Also Known As Dragon Lady


View Details..

बचपन के फोटोज में पोज देती दिखीं सारा अली खान, कैप्शन में लिखा- मेरे सपनों की रानी... हमेशा मैं ही थी..

एक्ट्रेस सारा अली खान काफी चुलबुली और मजाकिया हैं, और उनका ये अंदाज उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी नजर आ जाता है। एकबार फिर वैसा ही कुछ तब हुआ जब सोमवार को उन्होंने अपने बचपन के दो फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए। इन थ्रो बैक तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरे सपनों की रानी... हमेशा मैं ही थी..'

सारा ने जो फोटोज शेयर किए उनमें उन्होंने पीले रंग की ड्रेस पहन रखी है, साथ ही वे काफी सजी संवरी दिखाई दे रही हैं। इनमें से पहले फोटो में जहां उन्होंने अपनी उंगली होंठों पर लगा रखी है, वहीं दूसरी तस्वीर में अपना हाथ सिर पर लगाए पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा, वो एक्ट्रेस अनन्या पांडे को काफी पसंद आया और उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, 'लविंग दिस कैप्शन'।

लॉकडाउन में तीसरी बार शेयर किए बचपन के फोटोज

लॉकडाउन शुरू होने के बाद ये तीसरा मौका है जब सारा ने अपने बचपन की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इससे पहले 10 अप्रैल को उन्होंने कुछ साल पहले का अपना फोटो शेयर किया था। वहीं 15 अप्रैल को फिर उन्होंने बचपन का फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'जी हां हम बचपन से ही ऐसे हैं।'

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सारा अली खान ने पिछली बार बचपन के फोटोज शेयर कर लिखा था, 'जी हां हम बचपन से ही ऐसे हैं' (फोटो/वीडियो साभारः सारा के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

अपनी पर्सनल चीजों की चैरिटी सेल लगवाकर लावारिस जानवरों की मदद के लिए फंड जुटाएंगे अर्जुन कपूर

कोरोनोवायरस प्रभावितों के समर्थन में अर्जुन कपूर लगातार आगे रहे हैं। पीएम-केयर्स फंड, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष, द विशिंग फैक्ट्री और बॉलीवुड फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) को डोनेट करने के बाद अब वोलावारिस जानवरों की देखभाल के लिए अपनी पर्सनल चीजों की चैरिटी सेल लगवा रहे हैं।इस ऑनलाइन चैरिटी सेल के लिए उन्होंने हर सामान की अलग-अलग तस्वीर ली है। उनके फैंस इसमें से सनग्लासेज और कैप से लेकर जूते और अन्य सामान चुन सकते हैं और जिसकेजरिए अर्जुनइस लॉकडाउन में प्रभावित भूखे और प्यासे जानवरों के खाने-पीनेके लिए फंड जुटाएंगे।

भूखे न मारें जानवर: अर्जुन ने कहा, 'इस महत्वपूर्ण समय में कई संगठनों का सहयोग करने की दिशा में अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहा हूं। चूंकि जब हम महामारी से जूझ रहे हैं, ऐसे में हमें उन जानवरों के साथ मानवीय होने की बात को नहीं भूलना चाहिए जिन्हें इस मुश्किल घड़ी में मदद की आवश्यकता है। लॉकडाउन शुरू होने के बाद से सड़क के किनारे लगने वाले स्टॉल और रेस्तरां बंद हो गए हैं, ऐसे में इन जानवरों के भोजन केस्रोत बंद हो गए हैं और इस कारण भूख से मर रहे जानवरों की संख्या बढ़ी है।

'साल्टस्काउट.कॉम' पर लगी सेल: अर्जुन ने आगे कहा,'अपने इन छोटे-छोटे तरीकों से मैं लॉकडाउन के दौरान लावारिस पशुओं को भोजन और पानी मुहैया कराने के 'वर्ल्ड फॉर ऑल' के प्रयासों का समर्थन कर रहा हूं। इसके लिए फंड जुटाने के लिए मैं अपनी पर्सनल चीजों की ऑनलाइन सेल कर रहा हूं। बिक्री से होने वाली कमाई पूरी तरह से उनके पास जाएगी। इसलिए, मुझे उम्मीद है कि लोग इसमें मेरा साथ देंगे।' अर्जुन कीचुनिंदा चीजें ऑनलाइन फंड जुटाने वाली साइट, 'साल्टस्काउट.कॉम' पर उपलब्ध हैं। वर्ल्ड फॉर ऑल के तहत यह पहल लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही सैकड़ों आवारा पशुओं के भोजन की व्यवस्था कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arjun Kapoor hosts charity sale of his personal closet for animals affected by lockdown!


View Details..

गर्ल गैंग को मिस कर रही थीं आलिया भट्ट, वीडियो चैट के जरिए जाना दोस्तों का हालचाल

आलिया भट्ट अपना लॉकडाउन टाइम ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ बिता रही हैं। हालांकि, वह लगातार अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ भी टच में।हाल ही में आलिया ने फेसटाइम की एक झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वह अपनी गर्ल गैंग के साथ वीडियो चैट करती नजर आ रही हैं। आलिया ने इस वर्चुअल चैट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अलोन टुगेदर यानी साथ में अकेले। इस तस्वीर में आलिया के साथ उनकी अन्य 6 दोस्त नजर आ रही हैं। आलिया हंसते हुए डेस्कटॉप की तस्वीर खींचती दिख रही हैं।


मिनटों में वायरल हुई फोटो: आलिया ने जैसे ही वीडियो चैट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, यह वायरल हो गई। इसे कुछ ही मिनटों में 2,61,000 लाइक्स मिल गए। एक फैन ने कमेंट में लिखा, आपकी प्यारी स्माइल ने बुरे दिन को बेहतर बना दिया। एक और फैन ने लिखा, खुशनुमा चेहरे। एक अन्य फैन ने लिखा, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप स्क्रीनशॉट ले सकती हैं, आपको फोटो लेने की जरूरत नहीं।


पेरेंट्स से मिली थीं आलिया: फ़्रेंड्स से चैट करने से पहले आलिया अपने पेरेंट्स महेश भट्ट और सोनी राजदान से भी मिलने गई।उनके पेरेंट्स मुंबई में एक बिल्डिंग दूर ही रहते हैं। आलिया उन्हें मिस कर रही थीं इसलिए मास्क और ग्लव्स पहनकर उन्हें देखने जा पहुंचीं। महेश भट्ट ने खुद यह बात एक इंटरव्यू में शेयर की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actress Alia Bhatt connects with her girl gang virtually during lockdown


View Details..

ट्विटर पर #AskKapil के दौरान राहत इंदौरी ने पूछा सवाल तो कपिल शर्मा ने दिया जवाब - गुस्ताखी माफ

ट्विटर पर #AskKapil नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में लोगों ने भी लॉकडाउन टाइम का परफैक्ट यूज करते हुए कपिल से ही मजेदार सवाल कर डाले। अपनी हाजिर जवाबी और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर कपिल ने भी इन सभी को मजेदार अंदाज में जवाब दिया है। हालांकि उन्होंने ज्यादातर केवल उन्हीं सवालों का कोट किया जो उनकी निजी जिंदगी से जुड़े थे।

इस सेशन के दौरान मशहूर शायर राहत इंदौरी ने भी कपिल को टैग करते हुए अपना एक शेर लिखा-नींद से मेरा ताल्लुक़ ही नहीं बरसों से, ख़्वाब आ आ के मेरी छत पे टहलते क्यूंहैं ? इस ट्वीट को कपिल ने कोट करते हुए लिखा-एक बार जा के देख लीजिए छत पे कोई और ना सो रहा हो गुस्ताखी माफ़।

इसके अलावा ज्यादातर फैन्स ने उनसे फैमिली, शो और फिल्मों से जुड़े सवाल पूछे। वहीं कपिल ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील भी की ताकि उनके बीच संक्रमण न फैल सके। वहीं लॉकडाउन के बाद नेपाल में शो करने, फिल्म बनाने की बात भी कपिल ने की।

कुछ फनी ट्वीट्स भी किए : कपिल ने अपने अपने हंसमुख अंदाज के कारण फैन्स के उल्टे सवालों के भी मजेदार जवाब दिए। एक फैन ने कहा कि ये आस्क कपिल सेशन दिन भर चलाईए। किसी को कहीं जाना थोड़े है, सब वेले हैं। इस पर कपिल ने जवाब दिया कि- ऐसे कैसे, फिर बर्तन कौन धोएगा।

क घंटे में 9000 ट्वीट्स :#AskKapil सेशन के ट्विटर पर आते ही एक घंटे में इसके 9हजार ट्वीट्स हो गए। कपिल से जब एक फैन इस बारे में पूछा कि आपसे इतने सारे लोगों ने सवाल किया है लेकिन आपने जवाब केवल 50 लोगों के सवालों का ही दिया तो कपिल ने उन सभी फैन्स को शुक्रिया किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सभी पोस्ट कपिल शर्मा के ट्विटर से साभार


View Details..

अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस फाउंडेशन को डोनेट किए 2 करोड़ रुपए, पुलिस कमिश्नर ने ट्विटर पर किया शुक्रिया

अक्षय कुमार की दरियादिली किसी से छिपी नहीं है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन और देश में स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षा कर्मियाें के साथ-साथ पुलिस के समर्पण को देखते हुए वे उनके लिए लगातार डोनेशन दे रहे हैं। अब उन्होंने मुंबई पुलिस को दो करोड़ का डोनेशन दिया है, इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर सोमवार को शेयर की।

मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से की गई इस पोस्ट में लिखा है-मुंबई पुलिस फाउंडेशन के लिए 2 करोड़ रुपएका सहयोग करने के लिए मुंबई पुलिस अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा करती है। आपका यह सहयोग उन लोगों की ज़िंदगी की रक्षा करने में मदद करेगा, जो इस शहर की सुरक्षा के लिए समर्पित हैं- मुंबई पुलिस के पुरुष और महिला साथी।'

इसके पहले भी अक्षय कर चुके मदद

जब से देश में लॉकडाउन के कारण फिल्म इंडस्ट्री और अन्य मजदूर वर्ग पर मुसीबत आई है। अक्षय ने उनकी मदद दिल खोलकर की है। इसके पहले वे पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ का डोनेशन दे चुके हैं। इसके साथ हीस्वास्थ्य कर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट(पीपीई) के उत्पादन में मदद के लिए बीएमसीको 3 करोड़ रुपये दे चुके हैं। इसके अलावाअक्षय ने गैटी गैलेक्सी के कर्मचारियों की सैलरीके लिए इसके मालिक को आर्थिक मदद पहुंचाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar donated 2 crore rupees to Mumbai Police Foundation, Police Commissioner thanked on Twitter


View Details..

बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर कृति सेनन बोलीं- किसी स्टार की बेटी होती तो मेरी एक्टिंग जर्नी और भी आसान होती

'बरेली की बर्फी' और 'लुका छुपी' जैसी हिट फिल्में दे चुकीं कृति सेनन की मानें तो अगर वे किसी स्टार की बेटी होतीं तो उनकी एक्टिंग जर्नी और भी आसान होती। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "जब आप फिल्म फैमिली से ताल्लुक नहीं रखते तो आपको दूसरी फिल्म पहली फिल्म की रिलीज से पहले नहीं मिलती। जैसा कि कई बार फिल्म फैमिली से होने के कारण होता है।"

फिल्म में स्टार किड से कर दिया गया था रिप्लेस?
इस बातचीत में जब कृति से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें किसी फिल्म में किसी स्टार किड से रिप्लेस किया गया? तो जवाब में उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानती कि उन्होंने उसे फोन किया था या नहीं? लेकिन कोई था, जो फिल्म फैमिली से था या उसकी चर्चा कुछ ज्यादा थी, उससे मुझे रिप्लेस कर दिया गया था। इसलिए हां, यह हुआ है। लेकिन मुझे इसका कारण पता नहीं। हो सकता है कि डायरेक्टर को वाकई उसकी जरूरत हो? ऐसा कई बार हुआ है।"

मैगजीन के कवर पर आना भी बड़ी बात
कृति के मुताबिक, आउटसाइडर्स के लिए मैगजीन के कवर पर आना भी बड़ी बात होती है। वे कहती हैं, "आपको इस जगह पहुंचने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है। जैसे कि पहली बार फिल्मफेयर के कवर पर आना। मुझे अपना पहला वोग कवर तीन साल बाद मिला था और मैंने अब तक एक ही शूट कराया है।"

कृति आगे कहती हैं, "मैं इन सब छोटे-छोटे स्ट्रगल्स को महसूस करती हूं, जो कभी-कभी दूसरे लोगों के लिए बहुत आसान होते हैं और जज करती हूं कि क्यों? क्या? लेकिन मुझे लगता है कि यही वो समय है जब आपको अपने दिमाग में आ रही अनावश्यक चीजों को जाने देना चाहिए। क्योंकि आसपास और भी महत्वपूर्ण चीजें हैं और आपको अच्छी बातों और उन मौकों को देखना चाहिए जो बाहरी होने के बाद भी आपको मिल रहे हैं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kriti Sanon Talks About Nepotism, says She Was Replaced From A Star Kid


View Details..

अर्चना ने दिखाया बंगले के आसपास का नजारा, बिल्डिंग दिखाकर बोलीं- ये नहीं थी तो क्षितिज का नजारा बेहद सुंदर था

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर करते हुए अपने मुंबई स्थित बंगले के सामने और पीछे का नजारा दिखाया। उन्होंने बताया कि उनके घर के पिछले हिस्से में दूर-दूर तक पेड़-पौधे और हरियाली है और ये हिस्सा उन्हें बेहद पसंद है। वहीं एक हाईराइज बिल्डिंग को दिखाते हुए उन्होंने कहा इसकी वजह से क्षितिज का नजारा बिगड़ गया।

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'बस एक और सुंदर शाम #मडआईलैंडलाइफ #क्वारैंटाइनलाइफ #लॉकडाउन2020।' वीडियो में उन्होंने मडआईलैंड इलाके में स्थित बंगले के आसपास का नजाया दिखाया। ये वीडियो उन्होंने अपने छोटे बेटे आयुष्मान की बालकनी में खड़े होकर बनाया था। इस वीडियो में उनके पति और दोनों बेटे नीचे गार्डन में एक्सरसाइज करते दिखे।

कमर में दर्द की वजह से किया आराम

वीडियो में अर्चना ने कहा, 'मैं आयुष्मान की बालकनी में खड़ी हूं और आज मैं आराम कर रही हूं, क्योंकि मेरी कमर में थोड़ा सा दर्द है। वो ज्यादा नहीं है, लेकिन अगर मैंने आराम नहीं किया तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा और मैं अगले कई दिनों तक घूमने नहीं जा सकूंगी।'

पीछे का नजारा है बेहद सुंदर

आगे उन्होंने कहा, 'मड आईलैंड की ये एक और सुंदर शाम है। वो बिल्डिंग मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। क्योंकि क्षितिज पर दिख रही वो एकमात्र बिल्डिंग है। जब ये यहां नहीं थी ये तो यहां का नजारा बहुत सुंदर होता था, वैसे अभी भी सुंदर है।

सामने है कई हाईराइज बिल्डिंग्स

आगे वो बोलीं, 'तो वो घर का पिछला हिस्सा है, और ये सामने का हिस्सा है, यहां पर बहुत सारी बिल्डिंग्स हैं। बहुत सारे लोग रहते हैं यहां पर। ये हमारे घर का सामने का हिस्सा है और वो पिछला। हमें पिछला हिस्सा बेहद पसंद है। क्योंकि यहां इस बिल्डिंग के अलावा और कुछ नहीं दिखता। सिर्फ पेड़, पंछी, पौधे और हरियाली नजर आते हैं। तो अब मैं अपनी इस आराम वाली शाम को एन्जॉय करने जा रही हूं। बाय दोस्तों।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्चना पूरन सिंह अपनी हाउसमैड के साथ कई वीडियो शेयर कर रही हैं। (फोटो/वीडियो साभारः अर्चना पूरन सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

फैन ने पूछा, बेटों के साथ खड़े होकर क्या स्मोकिंग कर रहे हैं? ऋतिक रोशन ने दिया जवाब, 'मैं अब स्मोक नहीं करता'

सुजैन खान ने हाल ही में अपने एक्स-हस्बैंड ऋतिक रोशन और बच्चों रिहान और रिधान की एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में लॉकडाउन के दौरान तीनों बालकनी में खड़े होकर बाहर देख रहे हैं। सुजैन द्वारा शेयर की गई यह फैमिली पिक्चर फैन्स को काफी पसंद आई लेकिन एक फैन ने फोटो पर कमेंट कर पूछ लिया कि क्या फोटो में ऋतिक अपने हाथों में सिगरेट पकड़े नजर आ रहे हैं। फैन ने लिखा, क्या बच्चों के साथ खड़े ऋतिकअपने हाथ में सिगरेट पकड़े हैं या फिर मैं कुछ गलत देख रही हूं?उम्मीद है आपने ऐसा नहीं किया होगा ऋतिक।


ऋतिक ने दिया जवाब: फैन की जिज्ञासा शांत करने के लिए ऋतिक आगे आए और उन्होंने सफाई देते हुए लिखा,मैं अब नॉन-स्मोकर हूं और अगर मैं कृष होता तो सबसे पहली चीज ये करता कि वायरस हटाता और दूसरी चीज इस ग्रह से अंतिम सिगरेट का नामोनिशान हटा देता।


फैन ने जताया आभार: ऋतिक का जवाब पाकर फैन ने राहत की सांस ली। उसने अपने कमेंट में लिखा, वाह मुझे यकीन नहीं हो रहा ऋतिक कि आपने मुझे दूसरी बार रिप्लाई किया है। मैं बेहद खुश हूं। मैं जानती थी कि आप अब स्मोक नहीं करते लेकिन मैं बेहद चिंतित हो गई इसलिए आपसे पूछा क्योंकि मैं आपकी बहुत केयर करती हूं और आपसे बहुत प्यार करती हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fan asks Hrithik Roshan if he is smoking in latest picture with sons, actor responds in 'Krrish' style


View Details..

सोनाली बेंद्रे ने कहा कैंसर के कारण उन्हें कोरोनावायरस का ज्यादा खतरा, लॉकडाउन का अनुभव भी साझा किया

सोनाली बेंद्रे की मानें तो वे उन लोगों में से हैं, जिन्हें कैंसर के कारण कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा जोखिम है। लेकिन उनका इम्यून सिस्टम बहुत स्ट्रॉन्ग है। एक इंटरव्यू में 45 साल की सोनाली ने बताया कि हेल्दी रहने के लिए वे स्वस्थ फल और सब्जियां लेती हैं। इसी बातचीत में सोनाली ने अपने लॉकडाउन का अनुभव भी साझा किया।

यह मेरे लिए बहुत बड़ा बदलाव नहीं: सोनाली
सोनाली के मुताबिक, उनके लिए लॉकडाउन ठीक उसी तरह है, जिस तरह कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान उनके दिन गुजरा करते थे। वे कहती हैं, "मैं ठीक हूं। अच्छा महसूस कर रही हूं। इसके अलावा मैं कहना चाहूंगी की यह मेरे लिए बहुत बड़े बदलाव की बात नहीं है। क्योंकि पिछले दो साल वैसे भी मेरे लिए किसी क्वारैंटाइन से कम नहीं थे। इसलिए अभी भी बहुत बड़ा परिवर्तन नहीं है।"

मिलने आने वालों को याद कर रहीं सोनाली
सोनाली ने आगे कहा, "जब मेरा कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा था, तब कई लोगों का मेरे यहां आना-जाना लगा रहता था। मैं इसे ही सबसे ज्यादा याद कर रही हूं। इन सब से ऊपर मैं अपने माता-पिता को बहुत याद कर रही हूं, क्योंकि मैं वाकई उनसे नहीं मिल सकती। लेकिन इसके अलावा भी हमारे पासआभारी होने के लिए बहुत कुछ है। मैं हमेशा दुआओं को याद रखती हूं।"

2018 में डिटेक्ट हुआ था कैंसर
जुलाई 2018 में सोनाली को कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वे इलाज के लिए न्यूयॉर्क गई थीं। वहां वे करीब 6 महीने तक रहीं। ठीक होकर लौटीं सोनाली ने बीमारी का अनुभव साझा किया था। उन्होंने एक बातचीत में कहा था, "इस बीमारी का पता शुरुआत में चल जाए तो बेहतर है। वैसे, यह बीमारी तो भयानक है ही, लेकिन इसका इलाज उससे कहीं ज्यादा भयावह और दर्दनाक होता है। अगर बीमारी पहले डिटेक्ट हो जाए तो इलाज में कम खर्च के साथ ही इसके ट्रीटमेंट में भी कम दर्द होता है। सूचना, जागरूकता और फटाफट एक्शन, इन तीन चीजों की जरूरत मुझे इलाज के दौरान पड़ी थी। सभी को इन चीजों को फॉलो करना चाहिए।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोनाली बेंद्रे को जुलाई 2018 में कैंसर डिटेक्ट हुआ था।


View Details..

कंगना रनोट की 12 साल पुरानी तस्वीरें वायरल, 2008 में 2 महीने के लिए घूमने गई थीं यूरोप

कंगना रनोट अपना लॉकडाउन पीरियड मनाली में परिवार के साथ काट रही हैं। इस दौरान उनकी टीम ने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं जो कि कंगना के यूरोप ट्रिप के हैं।

इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया, 'मेजर थ्रोबैक देखिए: 2008 में कंगना यूरोप की सैर पर, वह 2 महीने के लिए वहां गई थीं। यह दिन उन बेफिक्र दिनों को याद करने के लिए हैं, तब तक जब तक हमें दोबारा यात्रा पर जाने का मौका न मिले। उनकी टीम ने एक और फैक्ट शेयर करते हुए बताया, iPhone के आने से पहले, कंगना हर जगह अपना कैमरा लेकर ट्रेवल करती थीं।'

21 साल की थीं कंगना: इस ट्रिप के दौरान कंगना 21 साल की थीं। जब उनकी फिल्म फैशन रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। कंगना ने 2006 में गैंगस्टर से डेब्यू किया था।कंगना की पिछली फिल्म पंगा था जिसमें वह एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में थीं। इसके बाद अब वह जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
throwback pictures of Kangana Ranaut's Italy trip from 2008


View Details..

बिपाशा बसु ने वीडियो शेयर कर बताया क्या है संतुलन, बोलीं- यह जीवन के लिए सबसे जरूरी है

लॉकडाउन टाइम में जहां सेलेब्स अलग-अलग ढंग से अपने फैन्स और फॉलोअर्स को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं। वहींबिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे किसी बुक का एक पीस पढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में जीवन और संतुलन की परिभाष बता रही हैं।

वीडियो में बिपाशा कह रही हैं-संतुलन हमारे कोर में है। वह नेतृत्व करता है।यह हमें तब रास्ता दिखाता है जब हम अपने दिल की सुनते हैं।संतुलन जीवन के लिए सबसे जरूरी है। इसे जरूर सुनें। इसे दिल में रखेंऔर अपने रास्ते चलें। रिमाइंडर जो जीवन हमें देता है उसे देखते रहें। वे हमारे आस-पास ही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो बिपाशा के इंस्टाग्राम से साभार


View Details..

शिल्पा शेट्टी ने स्वास्थ्यकर्मियों के सपोर्ट में आवाज उठाने की अपील की, नॉमिनेट करने के लिए रवीना को शुक्रिया कहा

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट परएक नया वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने लोगों से अपने आसपास सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स, नर्सेस और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हो रही हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने '#जीतेगा इंडिया #जीतेंगे हम' नाम के इस अभियान के लिए नॉमिनेट करने पर रवीना टंडन का आभार भी जताया।

वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'मुझे नॉमिनेट करने और इस अद्भुत पहल का हिस्सा बनाने के लिए मेरी प्रिय रवीना टंडन आपको धन्यवाद। मेरे सभी साथी नागरिकगणकृपया अपने आसपास देखें और उन योद्धाओं के लिए खड़े हो जाएं जो हमारे समाज को सुरक्षित रखने के लिए चौबीसों घंटे अथक प्रयास कर रहे हैं। विनम्र अनुरोध है कि कृपया इन नायकों के साथ सम्मान से पेश आएं, झूठ व गलत अफवाहों का पर्दाफाश करें और अपने स्तर पर झूठी खबरों को फैलने से रोकें। चलो हम अपने हिस्से का छोटा सा करते हैं, ये महामारी के खिलाफ एकजुट होने का समय है।'
'मैं इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए शमिता शेट्टी, फराह खान कुंदर और अभिन्यु दासानी को नॉमिनेट करती हूं।'

वीडियो में बोलीं- आवाज तो उठा सकते हैं

वीडियो में शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'नमस्ते दोस्तों, मैं उम्मीद करती हूं कि इस कोरोना महामारी के दौरान आप और आपका परिवार सुरक्षित हैं और अच्छे स्वास्थ्य में हैं। बस मेरी आपसे गुजारिश है कि कुछ समय निकालकर उन तमाम डॉक्टर्स, नर्सेस और उन हेल्थकेयर वर्कर्स के बलिदान को भी थोड़ा सा याद कर लें। ऐसे बहुत सारे सोशल वर्कर्स हैं, जिन्हें अपनी सोसायटीज में, मोहल्ले में और सरेआम... हिंसा और आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। मेरा आप सब से ये निवेदन है कि हमारे डॉक्टर्स और नर्सेस के खिलाफ ऐसी किसी भी हरकत को आप अपने स्तर पर रोकें। अगर हम और कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम उन लोगों की सुरक्षा के लिए आवाज तो उठा सकते हैं। इंसानियत के नाते जो अपनी जान दांव पर लगाकर हमें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।'

रवीना ने दो दिन पहले वीडियो शेयर कर शिल्पा शेट्टी, सोनू सूद और जॉन अब्राहम को नॉमिनेट किया था।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिल्पा शेट्टी ने #जीतेगाइंडिया #जीतेंगेहम अभियान के लिए फराह खान कुंदर, शमिता शेट्टी और अभिमन्यु दासानी को नॉमिनेट किया है। (फोटो/वीडियो साभारः शिल्पा शेट्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया वीडियो, बोले, 'आज हाथ धोना सर्वोपरि है, लेकिन विनती है कि हमें इंसानियत से हाथ नहीं धोना है'

महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सेवाएं दे रहे लोगों और हमारे आसपास सभी तरह का काम करने वाले लोगों के प्रति आभार जताया। इन लोगों को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इन दिनों हाथ धोना और सामाजिक दूरी सर्वोपरि है, लेकिन मैं आपसे अपने हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि हमें इंसानियत से हाथ नहीं धोना चाहिए।

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इंसानियत- एक कदम इंसानियत की ओर'। इस वीडियो को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में तैयार किया गया है और दोनों वीडियो अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए। हालांकि इसमें सिर्फ उनकी आवाज का इस्तेमाल किया गया है।

इन लोगों ने वीडियो में सहयोग दिया

इस वीडियो को 'हेक्टिक सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड' ने तैयार किया है। इसमें आवाज अमिताभ बच्चन ने दी है, वहीं संगीत रोहन-विनायक का है। इसकी कल्पना शाद अली सहगल की है। वहीं इसकी क्रिएटिव टीम के सदस्य सिवा अनंत, आरती पाटकर और रोहन खंभाती हैं।

अमिताभ ने वीडियो में बोली ये पंक्तियां

''अपनी मां की कोख से पैदा होते ही मुझे एक डॉक्टर ने अपनी सरपरस्त हथेलियों में संभाला।
जब होश भी ना संभाला था एक नर्स ने अपने मुलायम हाथों से मुझे नहलाया।
अपनी उंगली से मेरी उंगली पकड़कर एक टीचर ने मुझे अ-आ, इ-ई, उ-ऊ लिखना सिखाया।
मेरी सलामती हमेशा उस बस के ड्राइवर के सुरक्षित हाथों में थी जो मुझे स्कूल लाता, ले जाता था।
जब मैं खाना खाता मैं निश्चिंत था, कि वो मेरे खानसामा जी के भरोसेमंद हाथों से ही बना था।
हमें हमेशा उन हाथों की जरूरत पड़ी है और अब भी पड़ेगी, उन भरोसेमंद हाथों की, उन सरपरस्त हथेलियों की, उन मार्गदर्शक उंगलियों की।

आज हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सर्वोपरि है, और आज मैं आपसे अपने हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि हमें इंसानियत से हाथ नहीं धोना चाहिए।
हमें अपने आसपास के लोगों के प्रति संदेहजनक नहीं होना चाहिए, हमें अपने आसपास के लोगों से किनारा नहीं करना चाहिए,
हमें अपने आसपास के लोगों को शर्मसार नहीं करना चाहिए, हमें जानकार होना चाहिए, हमें हमदर्द होना चाहिए,
हमें एक होना चाहिए, हमें इंसान होना चाहिए, हमें इंसान होना चाहिए।''



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन ने इंसानियत वीडियो में अपनी आवाज दी है, इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बनाया गया है। (फोटो/वीडियो साभारः अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

अवॉर्ड्स न मिलने पर सीरियल 'रामायण' के राम ने बयां किया था दर्द, अब बोले- दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवॉर्ड नहीं

रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' के राम यानी अरुण गोविल ने अपने उस ट्वीट पर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने अवॉर्ड्स को लेकर अपना दर्द बयां किया था। सोमवार को अरुण ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "मेरा मंतव्य प्रश्न का उत्तर देना था। कोई अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी। हालांकि, राजकीय सम्मान का अपना अस्तित्व होता है, पर दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवॉर्ड नहीं होता, जो मुझे भरपूर मिला है। आप सभी के असीम प्रेम के लिए सप्रेम धन्यवाद।"

शनिवार को बयां किया था दर्द

शनिवार को ट्विटर पर फिल्मफेयर से हुई बातचीत में अरुण ने अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में लिखा था, "चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया। और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं। लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया।"

##

इसके बाद उनके फैन्स ने उन्हें इस बात का अहसास कराया था कि देश की जनता ने राम के रूप में उन्हें जो सम्मान दिया है, वह हर पुरस्कार से बढ़कर है। एक यूजर ने लिखा था, "अरुणजी आप खुद एक सम्मान हैं हमारे लिए। आपको कोई सम्मान दे या न दे भारत के सभी घरों में राम के रूप में आपको देखते हैं और पूजा करते हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट था, "करोड़ों लोग आप में राम देखते हैं। ऐसा सम्मान किसी को मिल सकता है? मेरा बेटा आपको ही राम समझता है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अरुण गोविल सीरियल 'रामायण' में राम और फिल्म 'लव कुश' में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके हैं।


View Details..

अधूरी रह गई विनोद खन्ना की आखिरी इच्छा, मरने से पहले पाकिस्तान जाकर अपना पुस्तैनी घर देखना चाहते थे

आज (27 अप्रैल) बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले विनोद खन्ना की तीसरी पुण्यतिथि है। 27 अप्रैल 2017 को कैंसर से उनका निधन हुआ था। अपने आखिरी दिनों में उनकी एक इच्छा थी जो अधूरी रह गई। वो पाकिस्तान में अपना पुस्तैनी घर देखना चाहते थे। बहरहाल, विनोद का नाम इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में गिना जाता है जिन्होंने अपनी फिल्मी पारी में कई उतार-चढ़ाव देखे। विलेन बनकर कॅरिअर की शुरुआत की और फिर हीरो बनकर फिल्मी परदे पर छा गए।

सुनील दत्त ने दिया पहली बार परदे पर आने का मौका

विनोद खन्ना जो बचपन में बेहद शर्मीले थे, स्कूल के दौरान उन्हें एक टीचर ने जबरदस्ती नाटक में उतार दिया। यहीं से उन्हें एक्टिंग की तरफ रुझान हुआ। बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई के दौरान विनोद खन्ना ने ‘सोलवां साल’ और ‘मुगल-ए-आज़म’ जैसी फिल्में देखीं और इन फिल्मों ने उन पर गहरा असर छोड़ा और हीरो बनने के लिए बेताब हो गए। विनोद मुंबई के सिडेनहेम कॉलेज में पढ़ रहे थे। बॉलीवुड में किसी से कोई जान-पहचान नहीं थी। बस शक्ल-सूरत आकर्षक और सुन्दर थी। उनके साथ पढ़ने वाली लड़कियों उन्हें उकसाती कि इतनी शानदार पर्सनालिटी है, फिल्मों में ट्राय क्यों नहीं करते। एकदम हीरो मटेरियल हो। इसी बीच एक पार्टी के दौरान उन्हें निर्माता-निर्देशक सुनील दत्त से मिलने का अवसर मिला। सुनील उन दिनों अपनी फिल्म ‘मन का मीत’ के लिए नए चेहरों की तलाश कर रहे थे। उन्होंने फिल्म में विनोद से बतौर को-एक्टर काम करने का ऑफर दिया। फिल्म तो पिट गई पर विनोद खन्ना की गाड़ी चल पड़ी।

1969 में आई 'मन का मीत' विनोद खन्ना की पहली फिल्म थी।

एक्टिंग करने के लिए कहा तो पिता ने तान दी पिस्तौल
‘मन का मीत’ की शूटिंग शुरू करने से पहले का वाकया भी बहुत मजेदार रहा। सुनील दत्त से ऑफर मिलने के बाद जब ये बात विनोद ने घर पहुंचकर अपने पिता को बताई तो वे बहुत गुस्सा हुए। यहां तक कि उनके पिता ने उन पर पिस्तौल भी तान दी और कहा कि यदि तुम फिल्मों में गए तो तुम्हें गोली मार दूंगा। विनाेद अड़े रहे पर बाद में विनोद की मां ने बीच बचाव किया। उनकी समझाइश पर विनादे के पिता ने फिल्मों में दो वर्ष तक काम करने की इजाजत दे दी। उन्होंने शर्त रखी कि इंडस्ट्री में सफल नहीं हुए तो घर के बिजनेस में हाथ बंटाना होगा।

डाकू के किरदार और स्टंट की काबिलियत से बनाई पहचान
पहली फिल्म तो असफल रही, लेकिन इस फिल्म में उन्हें नोटिस किया गया। उन्हें फिल्मों में पैर जमाने की जगह मिल गई थी। इसके बाद ‘सच्चा झूठा’, ‘आन मिलो सजना’, ‘मेरा गांव मेरा देश’ जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिकाएं निभाने का अवसर मिला। ‘मेरा गांव मेरा देश’ में जब विनोद डाकू बने और उन्होंने धर्मेंद्र को जमकर टक्कर दी तो कई निर्देशकों की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने तमाम खतरनाक सीन खुद किए। जैसे घोड़े पर सवार होकर बीहड़ और जंगलों में भागना और फाइटिंग सीन। हालांकि उन्हें सफलता गुलजार की फिल्म ‘मेरे अपने’ से मिली। फिल्म में विनोद खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच गजब का टकराव दिखाया गया था। उस दौर में एक्टर्स पर स्टीरियोटाइप होने का भी ठप्पा लग जाता था। एक बार खलनायक बन गए तो निर्माता हमेशा ही खलनायक वाले रोल ही ऑफर करते थे। भला हो गुलजार का जिन्हें विनोद खन्ना में एक डैशिंग हीरो नजर आया और फिर ‘अचानक’ (1973) में उन्होंने विनोद की इमेज ही बदल दी।

फिल्म 'मेरा गांव मेरा देश' (1971) के एक सीन में डाकू जब्बर सिंह की भूमिका में विनोद खन्ना।

जब अमृता का दिल आया विनोद पर
ये बात तब की है जब विनोद संन्यासी जीवन से निकलकर फिर से बॉलीवुड में आए थे। वे फिल्म ‘बंटवारा’ की शूटिंग कर रहे थे जिसमें उनके साथ अमृता सिंह भी थीं। उन दिनों अमृता क्रिकेटर रवि शास्त्री को डेट कर रही थीं और उन्हें चिढ़ाने के लिए वे विनोद खन्ना से फ्लर्ट करती थीं। एक दिन रवि ने अमृता से कहा कि वे विनोद को इंप्रेस नहीं कर पाएंगी। बस ये बात अमृता को चुभ गई। इधर विनोद भी अकेले थे तो वे भी धीरे-धीरे अमृता की ओर बढ़ने लगे। दोनों के अफेयर की खबरें फिल्मी गलियारों में उड़ने लगी। अमृता की मां को जब ये पता चला तो उन्होंने अमृता को उसके ब्राइट कॅरिअर का वास्ता देकर विनोद से राहें अलग करने के लिए समझाया। धीरे-धीरे अमृता को भी यह समझ आ गया और उन्होंने अपने कॅरिअर की खातिर विनोद से दूरी बना ली।

अमृता सिंह और विनोद खन्ना ने 'धर्म संकट', 'सीआईडी' और 'बंटवारा' में साथ काम किया था।

‘बंटवारा’ की शूटिंग के दौरान पकड़ा धर्मेंद्र का कॉलर
फिल्म ‘बंटवारा’ की शूटिंग के दौरान ही विनोद खन्ना और अमृता का रोमांस चरम पर था। शूटिंग खत्म होने के बाद अक्सर धर्मेंद्र महफिल लगाकर बैठ जाते थे, जबकि विनोद अमृता के साथ उनके टेंट में बैठ जाते। एक दिन धर्मेंद्र ने उन्हें महफिल में बुलाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन विनोद बाहर नहीं निकले इस पर धर्मेंद्र गुस्सा गए और विनोद को भला बुरा कहने लगे। विनोद भी तब गुस्से में आ गए और धर्मेंद्र का कॉलर तक पकड़ लिया।

जे.पी. दत्ता के निर्देशन में बनी 'बंटवारा' 1989 में रिलीज हुई थी।

परदे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी दयावान थे विनोद
निर्देशिका अरुणा राजे जिनके निर्देशन में विनोद खन्ना ने दो फिल्में की थीं। उन्होंने अपनी किताब ‘फ्रीडम’ में विनोद के कुछ पहलुओं पर रोशनी डालते हुए लिखा है कि फिल्म ‘रिहाई’ की शूटिंग के दौरान उसके बजट की समस्या आ पड़ी थी। नौबत यहां तक आ पहुंची कि फिल्म के पहले प्रिंट को निकलने के लिए पैसे बिल्कुल भी नहीं थे। डबिंग के दौरान जब विनोद को इसका पता चला तो और अपनी गाड़ी के अंदर से मेरे हाथों से तीस हजार रुपए दे दिए और कहा कि जब पास पैसे आ जाएं तब दे देना।

विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित फिल्म 'दयावान' (1988) के एक सीन में।

सीधे घर पहुंचे और कविता को किया शादी के लिए प्रपोज
विनोद खन्ना की दूसरी पत्नी कविता उनसे 16 साल छोटी थीं। साल 1988 में दोनों पहली बार एक पार्टी में मिले। कविता जैसे ही अपनी सहेलियों के साथ पार्टी में पहुंची विनोद उन्हें देखते रह गए। कई दिनों बाद उनकी कविता से दोबारा पार्क में मुलाकात हुई। फिर एक दिन विनोद बैडमिंटन खेलकर पसीने में लथपथ सीधे कविता के घर पहुंचे और उनको शादी के लिए प्रपोज कर दिया। कविता ने भी हामी दे दी।

विनोद खन्ना की पत्नी कविता ने उनकी मौत के बाद पहली करवाचौथ पर उन्हें यह फोटो शेयर कर याद किया था।

मोहभंग: स्टारडम दांव पर लगाकर बन गए ‘सेक्सी संन्यासी’
विनोद खन्ना को अमिताभ बच्चन के बराबर स्टारडम वाला अभिनेता माना जाता था। 70 और 80 के दशक में ‘काउंटर कल्चर’ मूवमेंट चल रहा था। इन्हीं दिनों विनोद पर खन्ना पीक पर अपना स्टारडम छोड़कर अमरीका के ओरेगोन स्थित रजनीशपुरम आश्रम चले गए। उन्हीं दिनों विनोद की मां का निधन भी हुआ था और वे दुखी थे। उनके साथ महेश भट्ट भी तब संन्यासी बने थे। कहा तो यह भी जाता है कि महेश भट्ट ने ही विनोद खन्ना को संन्यासी बनने के लिए राजी किया था। आश्रम में विनोद खन्ना रजनीश की माला पहने घूमते थे। इसीलिए मीडिया ने उन्हें ‘सेक्सी संन्यासी’ की संज्ञा दी थी।

विनोद खन्ना अपने संन्यास के दौरान।

विनोद खन्ना की उपलब्धियां

  • 1975 में ‘हाथ की सफाई’ फिल्म के लिए कॅरिअर का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।
  • 1980 में रिलीज हुई ‘कुर्बानी’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
  • 1980-81 के बीच सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर थे। अमिताभ को दी बराबरी की टक्कर।
  • 2007 में जी सिने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित।
  • 2017 में ‘दादासाहेब फाल्के’ से सम्मानित किया गया।


विनोद खन्ना के आखिरी दिनों की फिल्में
‘वॉन्टेड’, ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ में सलमान के पिता की भूमिका निभाई। आखिरी बार वह साल 2015 में शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ में दिखे थे।

खास दोस्त की भी पुण्यतिथि
27 अप्रैल को विनोद खन्ना के खास दोस्त एक्टर फिरोज खान की भी पुण्यतिथि है। उनका निधन इसी तारीख पर 2009 में हुआ था। फिल्म ‘दयावान’, ‘कुर्बानी’ और ‘शंकर शंम्भू’ में दोनों साथ नजर आए थे। फिरोज खान 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फैशनेबल एक्टर माने जाते थे।

फिरोज खान और विनोद खन्ना। दोनों स्टार्स की मौत भी लगभग एक ही उम्र में हुई।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विनोद खन्ना उस वक्त, जब वे संन्यासी बन गए और दाईं ओर निधन से कुछ दिन पहले, जब वे अस्पताल में भर्ती थे।


View Details..

अनुपम ने शेयर किया बिट्टू से बातचीत का नया एपिसोड, लिखा- इसे बनाना बेहद कठिन, लेकिन आसान काम करना किसे है?

एक्टर अनुपम खेर ने अपने बचपन यानी बिट्टू के साथ अपनी मुलाकात का तीसरा एपिसोड रविवार को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। जिसमें एकबार फिर बिट्टू ने उनका खूब मजाक उड़ाया। वीडियो में नोकझोंक के बाद वो अनुपम से कहता है कि मैं तो इसलिए देसी हूं, क्योंकि मैं ऐसा ही हूं, लेकिन तू तो ना देसी है और ना ही परदेसीहै।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'अनुपम से बिट्टू की मुलाकात- जब मैं इन वीडियोज को बनाता हूं तो एक अभिनेता के रूप में मैं सबसे कठिनाई का अनुभव करता हूं। लेकिन आसान काम कौन करना चाहता है। मुझे दोनों से प्यार है। हां #बिट्टू को #अनुपम का मजाक उड़ाते देखकर बहुत अच्छा लगता है। हम सभी के अंदर अपना-अपना मूल रूप आज भी विद्यमान हैं, जो शुद्ध, वास्तविक और मिलावट रहित हैं। एकाध बार अंदर के बिट्टुओं से भी मिलते रहना भी बहुत आवश्यक है। ये जमीन से जोड़े रखतेहैं। इसलिए देखें, हंसें, सीखें और साझा करें। #WhenBittuMeetsAnupam #ActingClassForMe'

अनुपम ने शवासन को कहा डैडासन

वीडियो में अनुपम और बिट्टू दोनों ही वर्कआउट के बाद आकर सोफे पर बैठ जाते हैं और एक-दूसरे से पूछते हैं कि क्या क्या किया। तो अनुपम बताते हैं कि उन्होंने अपर बॉडी समेत कुछ अन्य एक्ससाइज की है, वहीं बिट्टू बताता है कि उसने कुछ ब्रीदिंग एक्सरसाइज और प्राणायाम किया है। तब अनुपम बताते हैं कि हां..हां.. मुझे याद है कि दादाजी हमें सिखाया करते थे, ब्रीदिंग.. ब्रीदिंग.. ब्रीदिंग.. एक्सरसाइज और वे हमें 'डैडासन' भी सिखाते थे। तब बिट्टू उन्हें सही करते हुए बोलता है, उसे 'डैडासन' नहीं 'शवासन' कहते हैं।

बिट्टू बोला- 'तू ना देसी है ना परदेसी'

बिट्टू इसके बाद अनुपम से उनके खाने पीने के बारे में पूछता है, तो वो कहते हैं कि मैं प्रोटीन शेक के बाद स्प्राउट्स लूंगा और चार अंडे खाऊंगा। तब बिट्टू बताता है कि कई दिनों बाद उसका दिल आलू-पूड़ी खाने का कर रहा है। तब अनुपम उससे पूछते हैं कि तुम इतने देसी-लोकल क्यों हो? तो वो कहता है, कि 'भई मैं इसलिए हूं देसी क्योंकि मैं जैसा हूं उसी में कम्फर्टेबल हूं। लेकिन तू ना देसी है और ना परदेसी है।' ये बाद सुनकर अनुपम एकबार फिर वहां से उठकर भाग खड़े होते हैं।

अनुपम ने शुरू की है नई सीरीज

ये वीडियोज अनुपम खेर इंस्टाग्राम पर अपनी नई सीरीज #WhenBittuMeetsAnupam के तहत शेयर कर रहे हैं। जिसमें वे अपने बचपन यानी बिट्टू से बातचीत करते नजर आते हैं। उनका कहना है कि बिट्टू ज्यादा वास्तविक और शुद्ध है। इन दोनों की बातचीत के दौरान बिट्टू हमेशा अनुपम के बनावटीपन की हंसी उड़ाता रहता है।इस बारे बताने के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, '#बिट्टू तथाकथित सफल व्यक्ति #अनुपम से ज्यादा वास्तविक है औरअनुपम को चिढ़ाना उसे काफीपसंद है।

सीरीज का दूसरा एपिसोड

##

सीरीज का पहला एपिसोड

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के दौरान अनुपम खेर की ये तीसरी वीडियो सीरीज है। इससे पहले वे 'कंवर्सेशन विद मायसेल्फ' और 'कॉल पीपल हू मैक यू हैपी' जैसी दो सीरीज चला चुके हैं। (फोटो/वीडियो साभारः अनुपम खेर के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

धर्मेंद्र ने अपने फॉर्महाउस में उगी ब्रोकली दिखाई, बोले- रोज तौलकर पता करता हूं, आज कितनी सब्जियां हुईं

लॉकडाउन के दौरान वेटरन एक्टर धर्मेंद्र मुंबई के करीब स्थित अपने फार्महाउस में रह रहे हैं। 84 साल के हो चुके धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी रुटीन लाइफ से जुड़े अपडेट्स नियमित रूप से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने एक नया वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें वे एकबार फिर अपने फार्महाउस पर उगी सब्जियां दिखाते नजर आए।

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जुनून के साथ छोटे पैमाने, आशीर्वाद के साथ बड़े पैमाने पर ले जाते हैं। अपना ध्यान रखें। आप सबको प्यार। #लॉकडाउनलाइफ #लॉकडाउन #लॉकडाउन2020'

वीडियो में बोले- रोज देखता हूं कितनी सब्जी हुई

शेयर किए वीडियो में वे कहते हैं, 'दोस्तों ब्रोकली (हरी फूलगोभी) भी होने लगी है, साइज देखो, क्या साइज है। बैंगन, टमाटर, गिल्खी, टमाटर सबको तराजू पर तौलता हूं। कि आज कितनी सब्जी हुई है। खुशी होती है, जितनी ज्यादा बढ़ा सकूं, अभी कोरोना ने बंद कर दिया है यहां। तो इसमें ही लगा रहता हूं। खुश रहो, टेक केयर।'

कुछ दिन पहले भी दिखाई थी सब्जियां

इससे चार दिन पहले भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने फॉर्महाउस में उगे टमाटर, पत्तागोभी और बैंगन दिखाते हुए कहा था, कि 'दूध-सब्जियां सबकुछ तो होता है यहां, कभी-कभी सोचता हूं यहां धर्मेंद्र स्टॉल खोल लूं।'

##

फॉर्महाउस में उगे केले और चीकू भी दिखा चुके

इससे पहले 19 अप्रैल को शेयर किए वीडियो में उन्होंने अपने फॉर्महाउस में उगे केले और चीकू फैंस को दिखाए थे। साथ ही एक अन्य वीडियो में वे खेत जोतते भी नजर आए थे। एक वीडियो में उन्होंने कोरोना को इंसान के बुरे कर्मों का नतीजा भी बताया था।

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धर्मेंद्र अपने फॉर्महाउस पर होने वाली खेती में पूरी रुचि लेते हैं। (फोटो/वीडियो साभारः धर्मेंद्र के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

सुनील ग्रोवर हुए दोस्तों से परेशान, रात में फोन करके बताते हैं - तू चिंता न कर तेरा भाई निकालेगा अब कोरोना की वैक्सीन

सुनील ग्रोवर लगातार फनी वीडियो शेयर कर रहे हैं। ताकि लॉकडाउन टाइम में भी वे अपने फैन्स का मनोरंजन कर सकें।लेटेस्ट वीडियो में सुनील नेबताया है कि उनके दोस्त रात को ड्रिंक करके परेशानकरते हैं। वे फोन करके कहते हैं- तू चिंता न कर,तेरा भाई निकालेगा कोरोना का वैक्सीन। हालांकि अपनी इस परेशानी को सुनील ने फनी बना दिया और अपने दोस्तों से कहा है कि-प्लीज अपना ट्रांसपोर्ट का काम चलाओ, ऐसे फोन मुझे करना बंद करो। थैंक यू।

फनी और मिमिक्री के वीडियो भी : इसके पहले वे कई हॉरर और मिमिक्री के वीडियो भी शेयर कर चुके हैं। हॉरर वीडियोज पर लोगों ने कमेंट कर कहा है कि वे ऐसे वीडियोज से दहला देते हैं। अजय देवगन और आमिर खान की मिमिक्री वाले वीडियो भी वायरल हुए थे। बीच में उन्होंने कटरीना की एक पेंटिंग भी शेयर की थी।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो सुनील ग्रोवर के इंस्टाग्राम से साभार


View Details..

कोरोना संक्रमण से उबर चुकीं सिंगर कनिका कपूर ने तोड़ी चुप्पी; इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट में कहा- नकारात्मकता से सच नहीं बदलता

कनिका कपूर बॉलीवुड की पहली सेलेब थीं जिनको कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था। इस बात का खुलासा होने के बाद उन पर लापरवाही और संक्रमण फैलाने के कई केस उत्तर प्रदेश पुलिस के पास दर्ज हुए थे। करीब एक महीने बाद इस पूरे मामले को बताते हुए कनिकानेसोमवार कोइंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपना पक्ष रखा है। साथ ही यह भी बताया है कि वे लंदन से लौटने के बाद क्वारैंटाइन में क्यों नहीं रहीं।

कनिका ने लिखा है- मैं जानती हूं मेरे बारे में कई कहानियां बनी हैं। उनमें से कुछ को सच मान लिया गया है क्योंकि मैंने अभी तक चुप रहना चुना था। मैं इसलिए चुप नहीं थी क्योंकि मैं गलत थी। बल्कि मैं इसलिए चुप थी क्योंकि मैं जानती थी कि सब कुछ गलतफहमियों और गलत जानकारी के कारण हुआ है। मैं सच को अपने आप सामने आने के लिए समय दे रही थी। ताकि लोग खुद ही जानें हकीकत क्या है।
मैं अपने परिवार, दोस्तों और समर्थकों की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे पूरी तरह से तैयार होने का समय दिया, ताकि मैं अपनी बात रख सकूं। मैं उम्मीद और प्रार्थना करती हूं कि इस कठिन समय में भी आप सभी सुरक्षित और सावधान हैं। कुछ बातें हैं जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूं। मैं लखनऊ में अपने पैरेंट्स के साथ कुछ अच्छा समय बिता रही हूं।
हर वो इंसान जो यूके, मुंबई और लखनऊ में मेरे संपर्क में आया। उसमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे। इतना ही नहीं टेस्ट में भी वे सभी नेगेटिव आए थे। मैं यूके से मुंबई 10 मार्च को आई। तब इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मेरी बाकायदा जांच हुई थी। हालांकि उस दिन कोई एडवायजरी जारी नहीं हुई थी जिसमें यह लिखा हो कि मुझे क्वारैंटाइन होने की जरूरत है। यूके ट्रेवल एडवायजरी भी 18 मार्च को रिलीज हुई थी। मुझे खुद में बीमारी महसूस नहीं हुई इसलिए मैंने खुद को क्वारैंटाइन नहीं किया।
मैं अगले दिन 11 मार्च को अपने परिवार से मिलने लखनऊ आ गई। वहां पर भी घरेलू यात्राओं के लिए कोई स्क्रीनिंग सेट अप नहीं था। 14 और 15 मार्च को मैंने एक दोस्त के घर लंच और डिनर किया। मैंने कोई पार्टी नहीं रखी थी और मैं पूरी तरह ठीक थी। मुझे 17 और 18 मार्च को लक्षण दिखाई दिए तो मैंने जांच करने की बात कही। 19 मार्च को मेरा टेस्ट हुआ और 20 मार्च को यह बताया गया कि मेरा टेस्ट पॉजीटिव है। मैंने हॉस्पिटल में रहने को प्रिफरेंस दी। तीन नेगेटिव टेस्ट आने के बाद मुझे डिस्चार्ज किया गया। और तब से 21 दिन के लिए मैं घर पर ही हूं। मैं उन सभी डॉक्टर्स और नर्सेस का शुक्रिया करती हूं जिन्होंने उस कमजोर घड़ी में मेरी देखभाल की।मैं उम्मीद करती हूं अब सभी इस मुद्दे को ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ ही देखेंगे।
किसी व्यक्ति पर थोपी गई नकारात्मकता से सच्चाई नहीं बदल जाती।

प्यार,कनिका



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Singer Kanika Kapoor recovered from Corona breaks silence on Instagram post Entertainment news


View Details..

इंस्टाग्राम पर अर्चना के फॉलोअर्स की संख्या पांच लाख के पार हुई, एक्ट्रेस ने कहा- मेरे पास रोज हजार से ज्यादा मैसेज आते हैं

देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस अर्चना पूरनसिंह को एक खुशखबरी मिली। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 5 लाख के पार हो गई। इस बात की खुशी उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए जताई। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, 'आप सभी को आधा मिलियन (पांच लाख) बार धन्यवाद, कभी-कभी शब्द अपर्याप्त हो जाते हैं, जैसे कि अभी।'

अपने शेयर किए वीडियो में अर्चना बेहद खुश दिखाई दीं। वे कहती हैं, 'हे.... 5 लाख आधा मिलियन... थैंक यू इंस्टा फैमिली लगातार बढ़ने के लिए। ढेर सारे प्यार और फॉलो करने के लिए आपका शुक्रिया। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, जब मैं आपके मैसेजेस पढ़ती हूं, कभी-कभी मैं रिप्लाई नहीं कर पाती। पर कोशिश करती हूं सबको रिप्लाई करने के लिए, लेकिन अब मेरा अंगूठा भी दुखता है। क्योंकि रोजाना एक हजार से ज्यादा मैसेजेस मेरे पास आते हैं और इस प्यार के लिए धन्यवाद।'

इंस्टा परिवार को शुक्रिया कहा

आगे उन्होंने कहा, 'इस प्यार को यूं ही लगातार बढ़ते और फलते फूलते रहने दीजिए। आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं दिल की गहराइयों से आपको धन्यवाद दे रही हूं। आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया, मैं बहुत खुश हूं कि इस लॉकडाउन के टाइम पर मैं आपके साथकुछ ऐसे वीडियोज शेयर कर सकी, जो आपको पसंद आए। मैंने लॉकडाउन में अपनी लाइफ को खुद केसाथ और अपने परिवार के साथ शेयर किया।आप मेराइंस्टा परिवार हैं। थैंक यू'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के दौरान अर्चना पूरनसिंह ने अपनी हाउसमैड भाग्यश्री को भी फेमस कर दिया है। वे उसके साथ बातचीत के वीडियो शेयर करती हैं। (फोटो/वीडियो साभारः अर्चना के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

बेटे वियान ने नारद बनकर करवाई शिल्पा और राज की लड़ाई, दोनों के बीच शुरू हुई मॉडर्न महाभारत

लॉकडाउन के बाद से ही शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। शिल्पा अपने साथ- साथ परिवार की भी मजेदार तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने घर पर चल रही मॉडर्न महाभारत का वीडियो शेयर किया है जिसमें बेटे वियान नारद का किरदार बनकर दोनों के बीच लड़ाई लगाते दिख रहे हैं।

शिल्पा ने मॉडर्न महाभारत का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि बेटे अपने पापा राज कुंद्रा के पास जाकर कहते हैं, पिता श्री, मम्मी आपको मोटा बोल रही हैं। ये सुनकर राज काफी गुस्से में आ जाते हैं और कहते हैं, 'जाओ उसको बोलो कि वो जंग के लिए तैयार हो जाए'। जिसके बाद वियान शिल्पा के पास जाकर भी उन्हें भड़काते हैं। जिसके बाद दोनों टॉय गन लेकर एक दूसरे के साथ युध्द की तैयारी करने लग जाते हैं।

वीडियो को महाभारत का म्यूजिक और मजेदार ग्राफिक्स के इस्तेमाल के जरिए तैयार किया गया है। एक क्यूट जंग के बाद जब नारद बने वियान की पोल खुल जाती हैं दोनों उन्हें मारने के लिए दौड़ते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा लिखती हैं, 'हमारी मॉडर्न डे की महाभारत। डैडी जी और मम्मी जी के बीच जंग छेड़कर हमारे बेटे जी ने संडे का फंडा बदल दिया है। इसलिए हमारी मॉडर्न डे की महाभारत में मॉडर्न डे की प्रॉब्लम और मॉडर्न शास्त्र हैं। कैसा लगा ये युद्धआपको'।

##

शिल्पा इससे पहले भी बेटे और राज की मजेदार वीडियोज शेयर कर चुकी हैं। राज भले ही फिल्मों और बॉलीवुड से दूर हैं मगर वो शिल्पा को टिकटॉक एप्प पर एक्टिंग में खूब टक्कर देते हैं। दोनों की मजेदार वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। शिल्पा ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे वियान और समीशा हैं। वियान 7 साल के हैं और बेटीदो महीने पहले सरोगेसी से हुई हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Son Viaan started fight between Shilpa and Raj after becoming narad, couple made the modern Mahabharat started between the two


View Details..

करण जौहर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर माफी मांगी, कहा- कई लोगों के लिए यह असंवेदनशील थीं

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने कई वीडियो के लिए करण जौहर ने माफी मांगी है। उन्होंने लिखा है कि यह वीडियो मुश्किलों का सामना कर रहे कई लोगों के लिए असंवेदनशील थे। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान निर्माता-निर्देशक करण जौहर बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अपनी मां, अपने बच्चों और खुद के वीडियो शेयर कर वे फैंस को बता रहे हैं कि उनका लॉकडाउन टाइम किस तरह बीत रहा है। LockdownWithTheJohars हैशटैग के साथ शेयर किए जा रहे इन वीडियो में करण जौहर के बच्चे अपने पिता के ड्रेसिंग सेंस पर साफगोई से राय रख रहे हैं और ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं।


Thank You Celebrities वीडियो देखकर भावुक हुए करण
हाल ही में एक और वीडियो वायरलहुआ है। इस वीडियो का नाम है Thank You Celebrities। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से सेलिब्रिटी एलेन डिजेनरसऔर अमांडा बर्न के लिए लॉकडाउन एक वेकेशन की तरह है, जिसे वे अपने घरों में एन्जॉय कर रहे हैं और इसी दौरान लाखों लोग लॉकडाउन की वजह से मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। यही वीडियो देखकर करण जौहर भावुक हो गए।


वीडियो में दिखाया गया कि किस तरह से एक मेडिकल वर्कर को अपने वर्क प्लेस पर बुरे व्यहार का सामना करना पड़ा, किस तरह से एक आदमी की जॉब चली गई और एक व्यक्ति को सड़कों पर रहना पड़ रहा है, क्योंकि उसे उसके मकान मालिक ने घर से निकाल दिया। इस वीडियो को लेखक अनिरुद्ध गुहा ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- यह कोविड-19 का वीडियो है, जो मायने रखता है। यह केवल उन लोगों के बारे में है, जो मायने रखते हैं। शुक्रिया सेलिब्रिटीज।


करण ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर की, माफी मांगी
करण ने ट्विटर पर अनिरुद्धगुहा की पोस्ट शेयर कर लिखा- इस वीडियो ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। मुझे यह अहसास हो रहा है कि मेरी कई पोस्ट कई लोगों के लिए बेहद असंवेदनशील थी। मैं तहेदिल से माफी मांगता हूं और यह बताना चाहता हूं कि मेरी कोई भी पोस्ट जानबूझकर नहीं की गई थी, पर इसमें भावनात्मक दूरदर्शिता की कमी थी। मैं माफी मांगता हूं।

फैंस ने करण जौहर का हौसला बढ़ाया
करण जौहर की इस भावुक पोस्ट के बाद कई फैंस उनके समर्थन के लिए आगे आए हैं। फैंस ने कहा कि करण जौहर ने जो वीडियोलॉकाडाउन के दौरान पोस्ट किए हैं, उनमें उनके बेहद प्यारे बच्चे दिखाई दे रहे हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। कुछ फैंस ने कहा कि लॉकडाउन के मुश्किल वक्त में करण जौहर के वीडियो खुशियां फैला रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो वीडियो करण के सोशल मीडिया से साभार


View Details..

नेहा कक्कड़ के बाद तमन्ना भाटिया ने लिया पिलो चैलेंज, फर्श पर लेटकर किया ग्लैमरस पोज

लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्स इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जिसके चलते कई सारे मजेदार चैलेंज अपनाते हुए हर कोई फैंस का मनोरंजन कर रहा है। हाल ही में नेहा कक्कड़ के बाद एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने ग्लैमरस अंदाज में पिलो चैलेंज लिया है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

तमन्ना भाटिया ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पिलो चैलेंज लेते हुए तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्होंने पिलो के साथ गुची बेल्ट पेयर किया है। फर्श पर लेटी हुईं तमन्ना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं बेड (पलंग) क्लब जा रही हूं। फीचरिंग डीजे पिलो और एमसी ब्लांकेट। फीलिंग फैंसी लेकिन कहीं जाना नहीं हैं। वीकेंड वाइब्स। क्वारैंटीन पिलो चैलेंज'। इस तस्वीर को देख कर जहां कुछ फैंस उनके लुक और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ इस चैलेंज का भी मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।

नेहा कक्कड़ भी बन चुकी हैं हिस्सा

पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने कुछ दिनों पहले अपना एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होने तीन अलग- अलग तरह की तकिया को ड्रेस की तरह पहना था जिसके साथ उन्होंने गुची बेल्ट पहना था। इनके अलावा स्प्लिट्सविला फेम और मॉडल स्कारलेट रोज ने भी पिलो चैलेंज लेकर ट्रेंड सेट किया था।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After Neha Kakkar, Tamannaah Bhatia took the Pillow Challenge, posing on the floor in glamorous style


View Details..

साउथ एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष ने 21 दिनों में 75 हजार गरीबों को खिलाया खाना, कुकिंग और पैकिंग में भी कर रही हैं मदद

बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड सेलेब्स कई तरीकों से इस मुश्किल वक्त में मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। साउथ सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष ने भी मदद के लिए कई गरीबों को खाना खिलाया है। हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो अपने हाथों से खाना बनाते और खाना पैक करती दिख रही हैं। प्रणीता महज 21 दिनों में 75 हजार लोगों को खाना बांट चुकी हैं।

जल्द ही फिल्म ‘हंगामा 2’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस प्रणीता ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो मास्क पहनकर गरीबों के लिए खाना बनाती नजर आ रही हैं। तस्वीर में वो अपनी टीम के साथ नजर आ रही हैं जो लगातार खाना बांटने का काम कर रही है। इससे पहले एक्ट्रेस गरीबों को राशन बांटने और फंड रेज करने में भी मदद कर चुकी हैं।

जल्द करेंगी ‘हंगामा 2’ से बॉलीवुड डेब्यू

साउथ एक्ट्रेस प्रणीता जल्द ही शिल्पा शेट्टी, परेश रावल और मिजान जाफरी स्टारर फिल्म ‘हंगामा 2’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म को 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया जा चुका है। इस फिल्म के अलावा प्रणीता ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ में भी नजर आएंगी।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
South actress Pranitha Subhash feeds 75 thousand poor in 21 days, is also helping in cooking and packing


View Details..

रकुल ने रुटीन लाइफ का वीडियो शेयर कर लिखा- 'जब जीवन रूक जाता है और उसके अंदर एकरसता आ जाती है...'

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी रुटीन लाइफ के बारे में सिर्फ 31 सेकंड में बताया है। इस वीडियो को उन्होंने 'रिपीट' नाम दिया है, क्योंकि उनकी यही दिनचर्या लॉकडाउन के बाद से लगातार चल रही है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'रिपीट- इसे कुशाल वर्मा ने निर्देशित और अनुभव आहूजा ने संपादित किया है। जब जीवन रूक जाता है और उसके अंदर एकरसता आ जाती है, तो हम किस तरह इसका सबसे अधिक लाभ उठाते हैं, यही बात हमें परिभाषित करती है।'

वीडियो में क्या कर रही हैं रकुल?

रकुल ने इस वीडियो में अपने हर उस रुटीन काम के बारे में बताया है, जिसे वे लॉकडाउन के दौरान कर रही हैं। वीडियो में वे सुबह उठकर अंगड़ाई लेतीं, कॉफी पीतीं, योग करतीं, ब्रेकफास्ट करतीं, किताब पढ़तीं, वीडियो कॉल पर बात करतीं, फैंस से इंटरेक्ट करतीं, टीवी देखतीं और सबसे आखिरी में उबासी लेकर सोने की तैयारी करती दिख रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है, जिस पर वे अपने वर्कआउट और कुकिंग वीडियो डाल रही हैं। (फोटो/वीडियो साभारः रकुलप्रीत सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट से)


View Details..

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को आई साड़ी की याद, निक के हाथ थामे हुए कहा- 'सबको याद कर रही हूं''

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लॉकडाउन के चलतेलॉस एंजलिस में अपने घर पर ही हैं। प्रियंका लगातार अपने फैंस के लिए मजेदार पोस्ट शेयर कर रही हैं। अब हाल ही में प्रियंका की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उन्होंने साड़ी पहनकर निक जोनस के साथ पोज किया है।

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से निक जोनस का हाथ थामे हुए एक खूबसूरत तस्वीर शेयरकी है। इसकी खासियत ये हैं कि एक लंबे अर्से के बाद देसी गर्ल प्रियंका ने साड़ी पहनकर तस्वीर शेयर की है। दरअसल प्रियंका को साड़ी पहनने का मन था इसलिए उन्होंने बिना मौके के ही घर पर साड़ी पहनी है। तस्वीर के साथ प्रियंका ने लिखा, 'साड़ी पहनने का दिल कर रहा था इसलिए मैंने घर पर पहन लिया, सबको याद कर रही हूं'।

'द स्काई इज पिंक' एक्ट्रेस ने सफेद रंग की प्रिंट वाली नीली सिल्क साड़ी पहनी है जिसके साथ सिल्वर चूड़िया उनके लुक में चार चांद लगा रही हैं। वहीं निक ने ग्रे रंग की फॉर्मल टी-शर्म पहनी है। तस्वीर में प्रियंका निक की तरह देखकर पोज कर रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस जनवरी में मुंबई में हुएउमंग 2020 में भी नीले रंग की साड़ी में पहुंची थीं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Desi Girl Priyanka Chopra remembers the saree, holding Nick's hand, said, "I am missing everyone"


View Details..

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम के साथ शेयर की पोस्ट वर्क आउट फोटो, साथ नजर आए नए वर्कआउट पार्टनर

लॉकडाउन के दौरान सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस बीच सारा ने भाई के साथ वर्क आउट करना भी शुरू कर दिया है जिसकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सारा के साथ उनकी हाल ही में सामने आई तस्वीर में उनके नए वर्कआउट पार्टनर पार्टनर भी दिख रहे हैं।

‘लव आज कल 2’ एक्ट्रेस सारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई के साथ सिब्लिंग गोल्स सेट करते हुए तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके साथ उनके पालतू फुफ्फी सिंह भी नजर आ रहे हैं जिन्हें सारा ने अपना वर्क आउट पार्टनर बताया है। सारा और इब्राहिम दोनों इस पोस्ट वर्क वाइट तस्वीर में काफी इंटेंस पोज कर रहे हैं।

कुछ दिनों पहले सारा ने भाई के साथ नॉक-नॉक सीरीज शुरू की थी जिसे आगे बढ़ाते हुए सारा ने तस्वीर के साथ मजेदार कैप्शन डाला है। सारा लिखती हैं, ‘नॉक-नॉक, कौन है। हम नहीं है हम वर्क आउट कर रहे हैं। जी हां फूफ्फी सिंह के साथ’। इसके पहले भी सारा भाई के साथ नॉक-नॉक गेम खेलकर उन्हें कई बार परेशान कर चुकी हैं। सारा और इब्राहिम की जोड़ी को सोशल मीडिया पर ढेर सारा प्यार मिल रहा है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara Ali Khan shares post work photo with brother Ibrahim, new workout partner seen


View Details..

अमिताभ से लेकर सोनम तक कई सेलेब्स ने दीं रमजान की मुबारकबाद, थोड़ी मायूसी के साथ दिखाई सेहरी की झलक

देश में लॉकडाउन के बीच 24 अप्रैल को रमजान का चांद दिख चुका है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों में लॉकडाउन का पालन करते हुए त्यौहार मनाने वाले हैं। इस खास मौके पर कई सेलेब्स ने अपने फैंस को बधाई देते हुए उन्हें रमजान की मुबारकबाद दी है। वहीं कुछ ने अपने पहले रोजे की सेहरी की झलक शेयर की हैं।

अमिताभ ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

रमजान की बधाई देते हुए अमिताभ बच्चन ने साल 1983 में आई फिल्म 'कूली' के गाने 'मदीना जाने वालों को मेरा सलाम' की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'रमजान मुबारक, इस पावन पर्व में प्यार और शांति'।

सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को बधाई दी है। ग्लैमरस तस्वीर के साथ सोनम लिखती हैं, 'रमजान करीम मेरे भाई-बहन। रमजान मुबारक'।

##

अली फजल ने की मुस्लिम भाईयों से अपील

मिर्जापुर एक्टर अली फजल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें अली ने रमजान की मुबारकबाद देते हुए फैंस से लॉकडाउन का पालन करने और घर पर रहकर ही इबादत करने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि वो घर पर हीं हैं और पर्मिशन मिलने पर राशन बाटने निकलेंगे।

##

हुमा कुरैशी ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को बधाई दी है। उन्होने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सेहरी के समय दूध के साथ कोर्न फ्लैक्स नजर आ रहा है। इससे सेहरी कर हुमा ने पहला रोजा रखा है।

##

एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पहली सेहरी की कुछ झलक शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से कोरोनावायरस से इन्फेक्टेड लोगों के लिए दुआ करने की भी अपील की है।

##

इसके अलावा दीपिका कक्कड़, आमना शरीफ और सना खान समेत कई एक्ट्रेस ने भी रमजान शुरू होने के बाद पहला रोजा रखते हुए फैंस को बधाई दी है।

##

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan to Sonam Kapoor, Celebs congratulated Ramadan few Celebs shared pictures of thier Sehri


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com