विवाद खड़ा होने के बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन को मजाकिया अंदाज में 'पीटने' वाले वीडियो को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से डिलीट कर दिया। उनके इस वीडियो को लेकर सिंगर सोना महापात्रा ने भी अपनी नाराजगी जताई थी। अब इस मसले पर सोना महापात्रा ने बुधवार को दैनिक भास्कर से विस्तृत बातचीत की। जिसमें उन्होंने कार्तिक के वीडियो को स्त्री विद्वेष से भरा हुआ बताया।
महापात्रा ने मंगलवार की शाम एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कार्तिक आर्यन के बारे में लिखा था, 'यह बंदा औरतों से नफरत वाली फिल्मों में एक्टिंग कर यूथ आइडल बन गया है और अब यह लॉकडाउन में भी ऐसे वाहियात वीडियो शेयर कर रहा है। लॉकडाउन के चलते देश में घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं। इसे रोको इंडिया।' अब भास्कर से बातचीत में भी उन्होंने उस वीडियो को बेहद गैरजिम्मेदाराना बताया है।
सवाल- उस वीडियो में आपको क्या-क्या चीज आपत्तिजनक लगी थी?
सोना महापात्रा- 'इस तरह की चीजें उन लोगों के अवचेतन मन पर ज्यादा असर करती है, जो उस समाज में रहते हैं, जहां लड़कियों को जन्म से पहले ही नहीं, जन्म के बाद भी खत्म कर दिया जाता रहा है। इन महाशय का करियर जिस तरह की फिल्मों पर बना है उनका तो आधार ही ऐसी कहानियां है, जहां पर स्त्री विद्वेष का प्रचार ज्यादा होता है। दुर्भाग्य से उन फिल्मों की लोकप्रियता से पता चलता है कि हिंदुस्तान में ज्यादातर लोगों को इस तरह के विचार बुरे नहीं लगते।'
सवाल- यानी आपका कहना है कि ये मिसाजनी यानी स्त्री द्वेष की कैटेगरी में आता है?
सोना महापात्रा- 'जी हां। इसलिए हम कलाकारों और कहानीकारों को और यहां तक कि अभिनेताओं को उच्च मानकों की स्थापना करने और बेहतर कहानियों को चुनने की आवश्यकता है। लेकिन एक अभिनेता जो लाखों युवाओं को प्रभावित करता है, वो एक लॉकडाउन वीडियो में खराब रोटियां बनाने पर अपनी बहन के साथ हिंसक हो रहा है। अंत में उसने ऐसा प्रतीत कराया जैसे उसने बहन को बालकनी से फेंक दिया। जो कि हास्यास्पद रूप से चौंकाने वाला है। वो भी तब जब इस लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में नाटकीय रूप से वृद्धि हुई है। इस वीडियो को देखने के लिए इसे 'कैजुअल’ बताते हुए जस्टिफाई करने के बहुत सारे तर्क दिए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि ये सिर्फ एक मजाक है। जबकि आपका मजाक किसी और की कठोर वास्तविकता है।
सवाल- आप आगे भी सजग नागरिक के तौर पर विभिन्न मुद्दों पर आवाजें उठाती रहेंगी?
सोना महापात्रा- 'हां मैं ऐसा करना जारी रखूंगी। मीरा और कबीर के अलावा दुनिया के अन्य प्राचीन कलाकारों की तरह। दुनिया भर के अन्य लोग केवल सौंदर्य या मनोरंजन के लिए कला या संगीत नहीं बनाते हैं। उन्होंने समाज को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए विभिन्न तरीकों से बात की। नीना सिमोन, हैरी बेलाफोंटे ने काले नागरिक अधिकारों के लिए बात की और अभिनय किया और कई बाधाओं को तोड़ दिया। जॉर्ज मिचेल समलैंगिक अधिकारों के लिए खड़े हुए और घर वापस आए। टीएम कृष्णा ने दलित संगीतकारों के वास्ते मुख्यधारा में एक मंच खोजने के लिए बात की और अभिनय किया। मेरा मानना है कि कलाकारों को एक आवाज की आवश्यकता होती है और वे अपने मंच का उपयोग करते हैं और प्रभावित करने के लिए पहुंचते हैं और पुरुष को एक बेहतर, निष्पक्ष, अधिक समतावादी दुनिया बनाते हैं।
सवाल- अब तक के किन मुद्दों पर आपकी उठाई आवाज ने असर किया है?
सोना महापात्रा- 'मेरे संगीत समारोह के मंच पर देसी फ्यूजन वस्त्र पहनना, विभिन्न हथकरघा, भारतीय वस्त्र और ड्रेपिंग साड़ियाँ पश्चिम में जाने के बजाय अपनी सांस्कृतिक पहचान के मालिक होने का संदेश देती हैं। ये सब युवाओं को संदेश देता है कि देसी होना आकांक्षात्मक है और इसमें शर्मिंदा होने जैसी कोई बात नहीं है। मेरा मानना है कि देश भर में जवाबदेही का एक बहुत मजबूत संदेश भेजा है। मुझे लगता है कि हमारे पास दुनिया के जितने अच्छे लोग हैं, वो कुछ बुरे लोगों से ज्यादा नहीं, जो सोचते हैं कि वे दुनिया को जहर दे सकते हैं। निष्पक्ष होने के लिए खड़े होने और लड़ने की जरूरत है। रोज-रोज दुनिया सुनती है और बदलती भी रही है।'
सुष्मिता सेन इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन के साथ अपनी क्यूट केमिस्ट्री के चलते काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों अकसर अपनी बेहतरीन तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं जिन्हें लोगों की खूब सराहना मिलती है। हाल ही में सुष्मिता और रोहमन की एक और वीडियो सामने आई है जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में गर्भासन कर रहे हैं। योगा करते हुए रोहमन ने उन्हें माथे पर किस भी किया है।
सुष्मिता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें ब्वॉयफ्रेंड उन्हें देखकर योगा स्टेप कॉपी कर रहे हैं। वीडियो के दौरान दोनों बार-बार एक दूसरे को देखकर क्यूट स्माइल दे रहे हैं। वीडियो के अंत में रोहमन और सुष्मिता एक दूसरे के आमने-सामने बैठते हैं जिसके बाद रोहमन उनके माथे पर किस करते हैं।
वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता लिखती हैं, 'सब बड़े हो गए हैं मगर कुछ भी गर्भाशय जितना कम्फर्टेबल नहीं है। मेरे साथ इसे करने की रोहमन की कोशिश एडोरेबल है'। सुष्मिता एक लंबे समय से मॉडल रोहमन के साथ रिलेशनशिप में हैं। इन दिनों सुष्मिता ब्वॉयफ्रेंड और अपनी बेटियों रेने और अलिशा के साथ मुंबई में क्वारैंटीन हैं।
##सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया इन दिनों सलमान के साथ ही फार्महाउस में समय बिता रहे है। इस दौरान दोंनो को साथ देखा जा चुका है। अब हाल ही में यूलिया की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो कभी गाय तो कभी मेंढ़क की मौजूदगी में वर्कआउट कर रही हैं।
हाल ही में यूलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने वर्कआउट सेशन की कुछ स्टोरीज शेयर की हैं। इसी दौरान कभी खिड़की के बाहर गाय आ जाती है तो कभी जिम के अंदर मेंढक दिखाई दे रहा है। यूलिया की शेयर की गई तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर है कि ये सलमान के पनवेल फार्महाउस की हैं। यूलिया ने तस्वीरों में इन्हें ही अपना जिम पार्टनर बताया है।
साथ नजर आ चुके हैं यूलिया और सलमान
हाल ही में यूलिया के लाइव चैट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था जिसमें सलमान अचानक उनके चैट में सामने आ जाते हैं। यूलिया सलमान को इशारा करके हटाती हैं मगर इसके बाद वो काफी घबरा जाती हैं। इसके अलावा जैकलीन के पोस्ट से भी जाहिर है कि वो भी सलमान के साथ फार्महाउस में ही हैं।
अपने बेहतरीन डांस से लाखों लोगों को दीवाना बना चुकीं सपना चौधरी फिर अपने फैंस के लिए एक धमाकेदार डांस वीडियो लेकर आई हैं। इस वीडियो को उन्होंने फैंस को याद करते हुए शेयर किया है जिसमें वो भीड़ के सामने धमाकेदार डांस कर रही हैं।
सपना चौधरी ने हाल ही में अपनी पुरानी यादों के पिटारे खोले है जिसमें उन्हें एक पुरानी वीडियो मिली है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, 'जैसे मैं अपने पुराने वीडियोज को देख कर आप सब को याद कर रही हूं, खुश हो रही हूं, आप भी अपने परिवार के साथ अपने घर पर पुरानी तस्वीरें देखें, यादें ताज़ा करें और सब साथ मुस्कुराएं। अपने बड़े बुजर्गों का ध्यान रखें, घर पे साथ मिलके काम करें। मुश्किल है ये वक्त, आए सब मिलकर इंसान होने का फर्ज निभाएं'।
सपना की डांस वीडियोज को सोशल मीडिया पर खूब लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं। 14 अप्रैल को सपना का गाना गजबन छोरी भी रिलीज हुआ है जिसे काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।
##ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पैरेंट्स राकेश रोशन और पिंकी रोशन की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है। इन वीडियोज में सेलिब्रेशन का एक पुराना वीडियो भी है, वहीं लॉकडाउन के कारण अलग-अलग रह रही रोशन फैमिली का वीडियो कॉल पर सेलिब्रेशन भी है। इसके अलावा एक वीडियो में ऋतिक, सुजैन और उनके बच्चे हैप्पी एनिवर्सरी गाते हुए नजर आ रहे हैं।
राकेश रोशन और पिंकी की शादी 1970 में हुई थी। पिंकी राकेश की बचपन की दोस्त हैं।वीडियो में राजेश रोशन का परिवार भी नजर आरहा है। वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक लिखते हैं-आत्मा हमेशा ही प्रसन्न होनी चाहिए भले हम बाहर हों या दरवाजों के भीतर। मां-पापा आपको सालगिरह मुबारक।इसके पहले ऋतिक के बेटे का बर्थडे भी लॉकडाउन में वीडियो कॉल के जरिए मनाया गया था।
मिलिंद सोमण और अंकिता कंवर की शादी को दो साल पूरे हो चुके हैं। बुधवार (22 अप्रैल) को उन्होंने दूसरी सालगिरह मनाई। मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में बताया है कि वेडिंग एनिवर्सरी मनाने के लिए उन्होंने अंकिता के साथ 130 मिनट में 300 मंजिल की चढ़ाई की। हालांकि, उनके मुताबिक, एनिवर्सरी तो सिर्फ एक बहाना था।
मिलिंद लिखते हैं, "अंकिता के साथ हमारी शादी के तीसरे साल की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए 300 मंजिल की चढ़ाई 130 मिनट में की (एक बहाने की जरूरत...वाकई)। आज बाजार का दिन था (फिर से एक बहाना, क्योंकि सामान दिया जा रहा है।)। अगले एजेंडे में प्लान है... जब लॉकडाउन खत्म होगा तब क्या करेंगे? दुनिया बदल चुकी है, हम स्वीकारते हैं। लेकिन क्या? क्या एक प्लान भी संभव है? शायद कुछ प्लान्स की जरूरत होगी, जो अलग-अलग स्थितियों के हिसाब से होंगे।" इसके आगे उन्होंने अपने फैन्स से पूछा है कि वे क्या कर रहे हैं और किस चीज ने उन्हें व्यस्त रखा है?
अंकिता ने भी किया था 300 मंजिल का जिक्र
बुधवार को अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक कोलाज साझा किया था। जिसमें एक उनकी और मिलिंद की शादी की फोटो थी और दूसरी अभी की। अंकिता ने लिखा था, "तब और अब। दो साल पहले आज ही के दिन मैंने आपके साथ रहने और आपका साथी बनने की कसम खाई थी। इसलिए आज जब आपने शादी के तीसरे साल की शुरुआत करने के लिए 300 मंजिल चढ़ने के बारे में पूछा तो निश्चिततौर पर मैंने हां कहा।"
अंकिता ने आगे लिखा था, "मैं चकित थी कि इसे इतनी आसानी से कर सकती हूं। हालांकि, यह दिन हम भारतीय समुद्र के बीच कहीं फ्रूटी ड्रिंक पीकर बिताने वाले थे। लेकिन यह भी बुरा नहीं है। घर का बना खाना और कोकम शरबत पीना भी शानदार है। संक्षेप में कहें तो हर जगह हर चीज आपके साथ खूबसूरत है।"
54 साल के मिलिंद ने 22 अप्रैल 2018 को अपनी से आधी उम्र की अंकिता से अलीबाग़ में शादी की थी। उनकी वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट थी, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे।
एक्टर साकिब सलीम ने अपने इंस्टाग्रामह पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे जम्प मारकर लोअर पहनते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दो लोगों ने एक पैन्ट पकड़ रखा है। साकिब ने लिखा कि हालांकि यह पुराना वीडियो है, लेकिन इसे घर पर ट्राय कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी क्विक एक्सरसाइज का वीडियो शेयर किया है।
साकिब, कबीर खान की फिल्म 83 में मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण फिल्हाल रिलीज नहीं हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के पहले वर्ल्डकप की जीत की कहानी पर बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई है। उनके साथ दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे।
एक्टर गुलशन देवैया ने अपनी पत्नी कैलिरोई तजीएफ्टा से तलाक ले लिया है। गुलशन ने इस बात की पुष्टि हाल ही में इंटरव्यू में की है और कहा है कि उनकी 8 साल की शादीशुदा जिंदगी का अब अंत हो चुका है। गुलशन देवैया ने कहा, 'हम काफी समय से अलग हैं। हम दोनों का तलाक हो चुका है पर हम बिल्कुल ठीक और खुश हैं। बहुत सोच समझकर यह कदम उठाया है। इस वक्त हम इतना ही बोलना चाहते हैं, क्योंकि यह हमारी निजी जिंदगी का मामला है। तभी हम लोगों ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट या फेसबुक पोस्ट व ट्विटर पर इससे संबंधित कुछ जानकारी साझा नहीं की है। बाकी सब कुछ ठीक है। हमारे बीच कोई अनबन नहीं है। इसके आगे कुछ पूछिए मत। मैं अभी बताने की हालत में नहीं हूं।'
गुलशन बोले-'अकेले रहने का आदी हूं': गुलशन ने आगे कहा, 'इस लॉकडाउन में मैं अकेले अपने घर पर रहता हूं। वह अपने घर पर अकेले रहती हैं। हम लोग अलग-अलग रह रहे हैं। तलाक हो चुका है तो साथ रहने का कोई मतलब नहीं है। वैसे भी इस चीज को काफी वक्त हो चुका है। इसकी जानकारी बस हमारे दोस्तों और रिश्तेदार को थी। किसी से हमने डिस्कस नहीं किया और इसकी जरूरत भी नहीं थी। हालांकि हम लोग पब्लिक फिगर हैं तो लोगों को हमारी निजी जिंदगी में भी जानने की इच्छा रहती है और कई पब्लिक फिगर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी शेयर करते हैं। हम लोगों ने ऐसा करना जरूरी नहीं समझा। मैं अकेले रहने का बहुत आदी हूं। हम दोनों मानसिक और शारीरिक तौर पर बिल्कुल सही है। बस इतना ही कहना चाहेंगे। थैंक्यू।'
2012 में की थी शादी: गुलशन और कैलिरोई ने दो साल के रिलेशनशिप के बाद 2012 में शादी की थी। कैलिरोई ग्रीस से हैं और पेशे से एक्ट्रेस हैं। वहीं, गुलशन ने शैतान, हेट स्टोरी, हंटर, मर्द को दर्द नहीं होता जैसी फिल्मों में काम किया है।
फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर लॉकडाउन में साथ रह रहे हैं। इस दौरान शिबानी लगातार कुकिंग में हाथ आजमा रही हैं और अपनी बनाई रेसिपीज के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। हाल ही में शिबानी ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फरहान के लिए पास्ता बना रही हैं। शिबानी ने लिखा, कोई किचन में इतना खराब कैसे हो सकता है? मशरूम स्प्रिंग अनियन और क्रीम सॉस के साथ पास्ता बना रही हूं। मैं इसे हजार बार बना चुकी हूं लेकिन यह अब भी अच्छा नहीं बना। मेरे किचन असिस्टेंट और कैमरामैन को इसके लिए धन्यवादहै।
शो के सेट पर मिले थे शिबानी-फरहान: शिबानी और फरहान पिछले 5 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। दरअसल, इनकी मुलाकात 2015 में शो 'आई कैन डू दैट' के दौरान हुई थी। फरहान उस शो को होस्ट करते थे और शिबानी भी उसी शो का हिस्सा थीं। 39 साल की शिबानी सलमान की फिल्म 'सुल्तान' में काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही वो मॉडल और सिंगर भी हैं। वह मशहूर एमटीवी वीजे एक्ट्रेस और सिंगर अनुषा दांडेकर की बहन हैं। शिबानी के करियर की बात करें तो उन्होंने 2014 में आई मराठी फिल्म 'टाइमपास' में आइटम नंबर से शुरुआत की थी। इसके बाद 2015 में वो 'रॉय' और 'शानदार' जैसी फिल्मों में नजर आईं।
उन्होंने 'नाम शबाना', 'नूर' और 'भावेश जोशी' जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए हैं।
तलाकशुदा हैं फरहान: 46 साल के फरहान अख्तर और उनकी एक्स वाइफ अधुना ने अप्रैल, 2017 में तलाक लिया। दोनों शादी के 17 साल बाद अलग हुए। इनकी शादी 2000 में हुई थी। अधुना से फरहान की दो बेटियां हैं, जिनके नाम शाक्या (16 साल) और अकीरा (8 साल) हैं। तलाक के बाद दोनों बेटियां मां के साथ ही रहती हैं।
एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में एक नई सीरीज #WhenBittuMeetsAnupam शुरू की है, जिसमें वे अपने बचपन के नाम यानी बिट्टू से बात करते दिख रहे हैं। इस श्रृंखला का दूसरा वीडियो उन्होंने गुरुवार को शेयर किया, जिसमें दोनों के बीच अच्छी खासी नोकझोंक देखने को मिली। वीडियो में जब अनुपम ने खुद को सफल बताते हुए बिट्टू को नीचा दिखाने की कोशिश की तो बिट्टू ने उनके मजे ले लिए।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'दोस्तों! इस विडीओ में शिमला के बिट्टू ने अनुपम का क्या मज़ाक़ उड़ाया जब उसने कहा कि आज वो एक सफल इंसान है। बड़ा ही ज़बरदस्त जवाब दिया है अपने बंदे ने!!' आगे उन्होंने लिखा, 'अनुपम ने जब खुद को सफल व्यक्ति बताया, तो बिट्टू ने उसका गलतफहमी कागुब्बारा फोड़ दिया।'
वीडियो में बिट्टू को देख चिढ़ जाते हैं अनुपम
इस वीडियो की शुरुआत में बिट्टू अनुपम के पास आकर उनके पास वाले सोफ पर बैठ जाता है। तब अनुपम कहते हैं, 'ओह गॉड नॉट अगेन। तुम्हारी दिक्कत क्या है यार।' तो बिट्टू पूछता है, 'मैंने क्या किया है'। अनुपम कहते हैं, 'क्या किया है मतलब ये कितना अजीब है कि मैं जहां जाता हूं वहां तुम पहुंच जाते हो।' फिर बिट्टू कहता है, मैं तो बचपन से ही तुम्हारे साथ रहा हूं, मैं तो तुम्हारे साथ ही बड़ा हुआ हूं। तो तुम्हारे साथ ही रहूंगा ना।
अनुपम बोले- 35 सालों में मैंने 515 फिल्में कीं
बिट्टू की बात सुनकर अनुपम कहते हैं, 'अब मैं दूसरा आदमी हूं, मैं वो शिमला वाला बिट्टू नहीं हूं। मैं अलग आदमी बन चुका हूं।' तो बिट्टू भी कहता हैं 'मैं भी एक अलग इंसान हूं'। तब अनुपम कहते हैं, 'नहीं तुम अलग नहीं हो, तुम वही आदमी हो, मैं बहुत सफल हो चुका हूं।' तब बिट्टू पूछता है कि 'तुम किस तरह सफल हो गए? बताओ जरा।' तो अनुपम कहते हैं, 'मैंने पिछले 35 सालों में 515 फिल्में की हैं। जिनमें इंग्लिश मूवीज भी की हैं। मैंने कई अवॉर्ड्स जीते हैं। मैं पिछले महीने ही अमेरिका से लौटा हूं।'
बिट्टू का जवाब सुन उठकर चले गए अनुपम
अनुपम की बातें सुनकर बिट्टू ठहाके मारकर हंसने लगता है। तब अनुपम उससे इसकी वजह पूछते हैं तो वो कहता है, 'पिछले एक महीने से पजामा पहनकर इस घर में घूम रहे हो मेरे साथ और बोलते हो मैं सफल आदमी हूं।' आगे वो कहता है, 'यहां कोई सफल आदमी नहीं है, सब इंसान एक जैसे हैं।' उसकी ये बातें सुनकर अनुपम वहां से उठकर चले जाते हैं, और बिट्टू हंसता रहता है।
अनुपम ने एक दिन पहले ही शुरू की नई सीरीज
लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे अनुपम ने एक दिन पहले ही अपनी इस नई सीरीज #WhenBittuMeetsAnupam को शुरू किया है। जिसमें वे बिट्टू यानी अपने बचपन से बात कर रहे हैं। इस बारे बताने के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, '#बिट्टू तथाकथित सफल व्यक्ति #अनुपम से ज्यादा वास्तविक है। अनुपम को चिढ़ाना बिट्टू को पसंद है। आप सभी को ये मजेदार/गंभीर/मजाकिया बातचीत पसंद आएगी। ये पहला है और ऐसे कई आएंगे। मुझे बताएं कि आपको इन दोनों के बीच का आदान-प्रदान कितना पसंद आया।'
##देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के साथ ही बाजार में सेनिटाइजर और सर्जिकल मास्क की कमी आती जा रही है। इस कमी को दूर करने के लिए ज्यादातर सेलेब्स फैंस से घर पर बने मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं। कुछ सेलेब्स ने घर पर मौजूद कपड़ों और थेलियों से ही मास्क बनाने का आसान तरीका सिखाया है।
जूही चावला ने की अपील
हाल ही में जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मास्क बनाते हुए वीडियो शेयर की है। इसमें उन्होंने कपड़े के पीस को फोल्ड करके मास्क का शेप दिया है जिसे बाद में उन्होंने मास्क की तरह बांधा है। इसके साथ उन्होंने अपील करते हुए लिखा, अपना मास्क बनाओ। क्रिएटिव बनो , मास्क पर मैसेज लिखो और पेंटिंग करो। चलो लक्ष्य करें कि सर्जिकल मास्क और एन 95 मास्क अपने हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के लिए छोड़ दें जिन्हें ज्यादा जरुरत है।
सोनू सूद की शायराना अपील
हाल ही में सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो शायराना अंदाज में फैंस से घर पर मास्क बनाने की गुजारिश कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, सिंपल है ये टास्क, घर पर बनाओ अपना मास्क। अपना मास्क पहनेगा इंडिया, कोरोना से मिलकर लड़ेगा इंडिया। उन्होंने गमछे को ही मास्क की तरह इस्तेमाल किया है।
##जूही परमार ने बनाया थेली से मास्क
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने शॉपिंग बैग के इस्तेमाल से मास्क तैयार किया है। उन्होंने सिलाई करके इसे बिल्कुल बाजार में मिलने वाले मास्क की तरह बनाया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, इस मुश्किल समय में चलो अपने फ्रंटलाइन हेल्थ केयर देने वालों के लिए खड़े होएं। अपना मास्क घर पर बनाओ और सर्जिकल मास्क उन लोगों के लिए छोड़ दो।
##लॉकडाउन के बावजूद हाल ही में आलिया भट्ट माता-पिता सोनी राजदान और महेश भट्ट से मिलने घर पहुंची। इस बात का खुलासा महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में किया। भट्ट की मानें तो आलिया उनके घर से कुछ बिल्डिंग छोड़कर अलग रहती हैं और जब वे उनसे मिलने आईं तो उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सभी तरह की एहतियात बरती थी। उन्होंने हाथों में ग्लव्स पहने थे और मुंह पर मास्क भी बांधा था।
कुछ दूरी पर ही बैठ गई थीं आलिया : महेश
महेश भट्ट कहते हैं, "हम कुछ दिन पहले मिले थे। वह (आलिया) हमसे कुछ बिल्डिंग्स की दूरी पर ही रहती है, जो सुरक्षित जगह है। इसलिए वह मास्क और ग्लव्स पहनकर पैदल ही घर आई। इतना ही नहीं, वह कुछ दूरी पर ही बैठ गई, ताकि उसके माता-पिता को किसी तरह का खतरा न हो।" भट्ट के मुताबिक, आलिया को इस तरह सामाजिक कर्तव्य निभाते देखना उनके लिए गर्व की बात है।
क्या रणबीर के साथ रह रहीं आलिया भट्ट?
रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ रहती हैं। पिछले महीने दोनों को रणबीर की बिल्डिंग के कम्पाउंड में देखा गया था। दोनों ने कोरोनावायरस जागरूकता के लिए बनी शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' के लिए अपना-अपना हिस्सा शूट किया था। वहीं, लॉकडाउन में आलिया भट्ट की बहन शाहीन लगातार उनकी फोटो साझा कर रही हैं , जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि शाहीन भी रणबीर और आलिया के साथ रह रही हैं। हालांकि, उनकी मां सोनी राजदान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि दोंनो बहनें अलग-अलग रह रही हैं।
नीना गुप्ता इन दिनों अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में हैं। जहां से गुरुवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे एक्टर संजय मिश्रा के साथ होटल में खाना खाते हुए दिख रही हैं। ये वीडियो कुछ वक्त पहले ग्वालियर में शूट किया गया था, जहां पर वे अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में गई थीं। इस दौरान दोनों ने गाना भी गाया।
वीडियो को शेयर करते हुए नीना ने कैप्शन में लिखा, 'बस आपको मुस्कुराहट देना था, ग्वालियर संजय मिश्रा के साथ जल्द ही आने वाली फिल्म'। इस वीडियो में ये दोनों एक्टर्स एक फनी गाना गाते दिखे।
दोनों ने मिलकर गाया- दो चटोरे शहर में
इस वीडियो में ये दोनों स्टार्स खाना खाते हुए 'दो दीवाने शहर में' की तर्ज पर गाना गाते हुए कहते हैं, 'दो चटोरे शहर में रात हो दोपहर में, खाना-खाना ढूंढते हैं, बस खाना-खाना ढूंढते हैं।' इसके बाद संजय थाली में रखी पुड़ी उठाकर अगली लाइन गाते हैं, 'जब तारे जमीं पर' तभी नीना बोलती हैं, 'जब तारें ग्वालियर में'। इसके बाद दोनों बाय कहकर रूक जाते हैं।
सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं नीना
लॉकडाउन के दौरान नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और रोजाना एक नया वीडियो शेयर करते हुए फैंस को अपनी रुटीन एक्टिविटीज बता रही हैं। गुरुवार को ही उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए अपना नया हेयरबैंड लुक दिखाया था। इससे एक दिन पहले उन्होंने मास्टरशेफ विकास खन्ना की मदद से लेमन केक बनाने का वीडियो शेयर किया था। इससे पहले वे देसी पिज्जा और ओरेंज केक भी बना चुकी हैं।
####अजय देवगन ने भारत सरकार के आरोग्य सेतु ऐप की तारीफ की है। बुधवार को उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं और खुद को उनका बॉडीगार्ड बताने वाले अपने ही एक किरदार सेतु से बात कर रहे हैं। सेतु अजय से कह रहा है कि वह अलग तरह का बॉडीगार्ड है, क्योंकि कोरोनावायरस से आपकी बॉडी को सिर्फ सेतु ही काट कर सकता है। सेतु ने कई अन्य फायदे गिनाते हुए यह भी कहा कि भारत सरकार ने उसे 130 करोड़ भारतीयों की रक्षा के लिए हर एक का पर्सनल बॉडीगार्ड बनाया है।
अजय ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा
अजय ने वीडियो के कैप्शन में पीएमओ इंडिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा है, "कोविड-19 से लड़ने के लिए हर भारतीय को उनका पर्सनल बॉडीगार्ड देने के लिए आपका शुक्रिया... सेतु मेरा बॉडी गार्ड है और आपका भी।" प्रधानमंत्री मोदी ने उनके इस ट्वीट की सराहना की है। उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा है, "सही कहा अजय देवगन। आरोग्य सेतु हमारी, हमारे परिवार और देश की रक्षा करती है।"
गौरतलब है की आरोग्य सेतु ऐप मुख्यरूप से इसके उपयोगकर्ता को यह पहचानने में मदद करती है कि कहीं उसे कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा तो नहीं। इसके लिए वह उपयोगकर्ता से कुछ सवाल करती है। यह ऐप 11 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराती है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको अपनी लोकेशन, ब्लूटूथ और डाटा शेयरिंग की परमिशन देनी होती है।
कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से देशवासियों के घर से बाहर निकलने पर मनाही है। सरकार बारबार सबसे अपील कर रही है कि बेवजह कोई भी अपने घर से बाहर निकलने से बचे। इस बीच पिंकविला के हवाले से यह खबर सामने आई कि सलमान खान के पिता सलीम खान लॉकडाउन के बावजूद रोज मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं। रिपोर्ट में यह बात सलीम खान के पड़ोसियों के हवाले से कही गई है।खबर सामने आते ही सलीम खान की आलोचना होने लगी जिसके बाद उन्होंनेइस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है।
सलीम खान ने पिंकविला से ही बातचीत में कहा, 'मैं मॉर्निंग वॉक पर पिछले 40 साल से जा रहा हूं और अगर ऐसा करना बंद कर देता हूं तो मुझे स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मेरे लोअर बैक में दिक्कत है इसलिए मेरे लिए वॉकिंग बेहद जरुरी है। मुझे डॉक्टर ने मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए कहा है। मैं मॉर्निंग वॉक पर जाते वक्त सभी सावधानियां बरतता हूं और सरकार के बताए सभी नियमों का पालन भी करता हूं। मैंने 30 अप्रैल तक का सरकारी पास भी बनवा रखा है और केवल मेडिकल कंडीशन की वजह से ही लॉकडाउन में बाहर निकल रहा हूं। मेरी तरह कई और लोग भी घूमते हैं लेकिन उन्हें कोई कुछ नहीं कहेगा। बहरहाल मैं सभी सावधानियां बरतता हूं और सभी से उम्मीद करूंगा कि वह भी ऐसा ही करें।
सलमान से दूर हैं सलीम: लॉकडाउन के चलते सलीम खान अपने बड़े बेटे सलमान खान से दूर हैं। सलीम जहां मुंबई में जुहू इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे हैं। वहीं सलमान पनवेल स्थित फार्महाउस में हैं जहां उनके साथ मां सलमा, बहन अर्पिता और उनका परिवार मौजूद है। यह सभी कुछ काम के सिलसिले में पनवेल गए थे लेकिन लॉकडाउन के चलते फार्महाउस पर ही फंस गए। सलमान ने कहा था कि वह नियमों को तोड़कर घर नहीं जाएंगे और न ही अपने स्टार पॉवर का इस्तेमाल करेंगे।
अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली भले ही लॉकडाउन में हैं। लेकिन वे अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल को मेंटेन कर रहे हैं। हाल ही में एक लाइव चैट के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी में हुए सकारात्मक बदलावों के बारे में बात की। साथ ही यह भी बताया कि लॉकडाउन में वे कैसे खुद को हेल्दी रख रहे हैं।
'विराट और मुझे डाइट में यकीन नहीं'
अनुष्का कहती हैं, "मुझे लगता है कि विराट और मैं ऐसे इंसान हैं, जो डाइट में यकीन नहीं रखते। हमारी एक लाइफस्टाइल है, जो हैल्दी है। हम हमेशा से ही ऐसे हैं।" अपने खानपान को लेकर उन्होंने कहा, "कुछ चीजें हैं, जो हम नहीं खाते। क्योंकि वे हमारे लिए अच्छी नहीं हैं। हम ऐसे खाना खाने की कोशिश करते हैं, जो एल्कलाइन हो। क्योंकि इस तरह का खाना पेट और आपकी सेहत के लिए अच्छा होता है। क्योंकि यदि आपकी बॉडी एल्कलाइन हो तो आपकी इम्युनिटी अच्छी होगी।
'हमें अपनी इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग करना चाहिए'
अनुष्का आगे कहती हैं, "हम सभी को अपनी इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग करने की कोशिश करना चाहिए। हमें हल्दी ज्यादा लेना चाहिए। सुबह उठते वक्त हल्दी लेनी चाहिए। हल्दी, अदरक और काली मिर्च की चाय लेनी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। कभी-कभी हम भूल जाते हैं। लेकिन हमें ज्यादा पानी पीने की कोशिश करनी चाहिए।"
वर्कआउट ने दिया रुटीन
अनुष्का बताती हैं, "हर चीज से बढ़कर वर्कआउट ने मुझे एक रुटीन दिया है। इसने विराट को एक रुटीन दिया है। जब आप वर्कआउट करते हैं तो आपको लगता है कि ठीक है मेरे पास करने के लिए कुछ तो है। मैं वर्कआउट करती हूं और अच्छा महसूस करती हूं। जब आप वर्कआउट के लिए जाते हैं तो आपको आलस आता है। लेकिन अपने आपको पुश करना चाहिए।"
अनुष्का से मिलने के बाद सीखा धैर्य : विराट
इसी कड़ी में विराट कहते हैं, "ईमानदारी से कहूं तो थोड़ा-बहुत धैर्य रखना मैंने अनुष्का से मिलने के बाद सीखा है। इससे पहले मैं अधीर था। हमने एक-दूसरे से सीखा है। उसके व्यक्तित्व को देखना, सिचुएशंस में उसके कम्पोजर को देखना वाकई लड़ने के लिए प्रेरित करता है। यहां तक कि जब चीजें मुश्किल होती हैं तो आपको अपने ईगो को निगलना पड़ता है। अपने तरीके से लड़ते रहें। आपको रास्ता मिल जाएगा।"
एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन अपनेफिटनेस वीडियोके कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। वे अक्सर अपनी पत्नी और मां ऊषा के वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपनी मां ऊषा के साथ रस्सी कूदने का वीडियो शेयर किया है। पोस्ट में मिलिंद ने लिखा है-मां के साथ रस्सी कूद रहा हूं। ये उनके लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन मेरे लिए है। जब आप 24×7 घर पर हो तो एक-दूसरे को कुछ न कुछ जरूर सिखाएं। आप बूढ़े तभी होते हैं जब आप सोच लेते हैं।
इसके पहले मिलिंद की पत्नी अंकिता ने भी सास ऊषा के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वे दोनों छत पर लंगड़ी करते हुए नजर आ रही थीं। अंकिता ने भी 80 की उम्र पार करने के बादऊषा की तरह फिट रहने की इच्छा जाहिर की थी। गौरतलब है कि ऊषा इस उम्र में भी मिलिंद और बहू अंकिता के साथ मैराथन में हिस्सा लेती रहती हैं।
##देश में जारी लॉकडाउन के बीच फिल्ममेकर करण जौहर अपने दोनों बच्चों यश और रूही के फनी वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने दोनों बच्चों का परिचय 'टैलेंटेज म्यूजिशियन' बताते हुए किया, हालांकि जब दोनों ने गाना शुरू किया तो करण को 'रुकावट के लिए खेद है' बोलना पड़ गया।
वीडियो को शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'स्पष्ट रूप से सिंगिंग हमारे जीन्स में नहीं है। अग्रिम क्षमायाचना।' इस वीडियो में करण कहते हैं, 'देवियों और सज्जनों हमारे पास घर में दो बहुत ही टैलेंटेड म्यूजिशियन्स हैं, तो पेश है यश और रूही।' इसके बाद गिटार को गोद में लेकर बैठे दोनों बच्चे गाना गाना या यूं कहें शोर मचाना शुरू कर देते हैं।
करण बोले- ये किसी के लिए अच्छा नहीं
बच्चों का शोर सुन करण कहते हैं, 'एक्सक्यूजमी... एक्सक्यूजमी... एक मिनट, क्या आपके पास गाने के लिए कुछ और सुरीला गीत नहीं है।' लेकिन इसके बाद दोनों बच्चे फिर शोर मचाना शुरू कर देते हैं। तब करण कहते हैं, 'रुकावट के लिए खेद है, लेकिन ये किसी भी समझदार के लिए अच्छा नहीं है। फिर मिलेंगे।'
दोनों बच्चों को बताया था 'डाइट पुलिस'
इससे एक दिन पहले करण ने दोनों बच्चों को 'माय डाइट पुलिस' बताते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें यश और रूही करण को बर्गर खाने से इसलिए रोक देते हैं, क्योंकि वे मोटे हो जाएंगे। वहीं इससे पहले शेयर किए वीडियो में दोनों बच्चे करण का कुर्ता हाथ में लिए नजर आए थे। उनका कहना था कि ये मम्मा (दादी) का कुर्ता है।
####शिल्पा शेट्टी हमेशा से ही योगा और नेचर के बेहद करीब रही हैं। हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर शिल्पा ने योगा करते हुए वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने फैंस से दुनिया का सदुपयोग करने की अपील करते हुए एक भावुक नोट लिखा है।
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से योगा करते हुए वीडियो शेयर किया है। इसके साथ शिल्पा लिखती हैं, 'मैं अपने दिन में मेडिटेशन और यहां बैठने के लिए कुछ समय निकालती हूं। मैं नेचर के साथ कनेक्ट करके मदर अर्थ की ब्यूटी ले सकती हूं। इसमें कुछ नहीं लगता मगर जब हमें इसे मिसयूज करते हैं तो हमें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है'।
आगे शिल्पा लिखती हैं, 'फ्रेश एयर लेना, साफ खाना और पीने लायक पानी को हम अक्सर हल्के में लेते हैं। इसमें कोई दोराहे नहीं हैं कि जब हम घरों पर हैं तब अर्थ हील कर रहा है। तो 50वे अर्थ डे पर चलो वादा करें कि हम पेड़ो और सभी संसाधनों को बचाएंगे'। शिल्पा शेट्टी इससे पहले भी कई बार इस मुद्दे पर अपनी बात सामने रख चुकी हैं।
##लॉकडाउन हो जाने से पहले ही खुशी कपूर लंदन से वापस आ चुकी हैं। ऐसे में खुशी जान्हवी के साथ मिलकर खूब मस्ती कर रही हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जान्हवी खुशी को अपने हाथों से बना कैरेट केक टेस्ट करवा रही हैं।
जान्हवी कपूर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो स्टोरीज शेयर की थीं। इसमें खुशी बिस्तर में आराम करती दिख रही हैं कि तभी जान्हवी उन्हें अपने हाथों से बना कैरेट केक खिलाने पहुंच जाती हैं। खुशी केक को टेस्ट करती हैं मगर कोई रिएक्शन नहीं देतीं। फिर वो कहती हैं कि ये अच्छा बना है। जान्हवी ने वीडियो में कहा है, ये मेरा स्पेशल कैरेट केक है, इसे खाओ और बताओ कि ये कैसा लग रहा है।
आगे वीडियो में जान्हवी खुशी से और खाने के लिए कहती हैं मगर खुशी अजीब मुंह बनाते हुए इससे इनकार कर रही हैं। जिससे साफ जाहिर है कि केक अच्छा नहीं बना है। खुशी ने सिर्फ जान्हवी का मन रखने के लिए इसकी तारीफ की थी। बाद में जान्हवी भी ये देखकर काफी हंसती हैं।
दोनों लॉकडाउन के बाद से ही लगातार मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले दोनों का एक मजेदार टिकटॉक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें दोनों ने सिस्टर चैलेंज लेते हुए सवालों के जवाब दिए थे।
मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार चक्रवर्ती का मुंबई में 95 वर्ष की उम्र मेंमंगलवार को निधन हो गया है। उनका निधन किडनी फेल होने की वजह से हुआ।लेकिन पिता के आखिरी वक्त में मिथुन उनके पास नहीं रह सके। वे कोरोनावायरस के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से बेंगलुरु में फंसे हुए हैं। मिथुन अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए मुंबई पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।
फिलहाल मिथुन के बड़े बेटे मिमोह मुंबई में ही हैं। जो दादा के अंतिम संस्कार के लिए मिथुन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। मिथुन के बेटे नमाशी चक्रवर्तीकी छह साल पुरानी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उनके दादा की तस्वीर मिली है। जिसमें उन्होंने दादा कोघर का राजा बताया था।
##न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसारबसंत कुमार चक्रवर्ती पिछलेकुछ समय से खराब सेहत से जूझ रहे थे। एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी। उन्होंनेट्वीट में लिखा है-"ईश्वर आप सभी को इस गम से उभरने के लिए ताकत दे।"
शाहरुख खान की मानें तो जब उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पहली बार मैच जीती थी तो वे खुशी में बालकनी से कूदने वाले थे। हालांकि, उस वक्त उनकी बेटी सुहाना ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया था। शाहरुख ने यह किस्सा स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में साझा किया। वे अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ा अनुभव बता रहे थे।
कभी नहीं दिया 'चकदे इंडिया' टाइप भाषण
शाहरुख कहते हैं कि उन्होंने कभी अपनी टीम को फिल्म 'चकदे इंडिया' के कबीर खान की तरह भाषण नहीं दिया। आईपीएल में अपनी टीम की पहली जीत को याद करते हुए वे कहते हैं, "मैं वहां लटक रहा था। बालकनी से अपनी बाहें लहरा रहा था। इसलिए, जब हमने मैच जीता तो यह विश्वास का संकेत था, क्योंकि उस वक्त तक बहुत सारे लोग मुझे टीम बेचने की सलाह देने लगे थे, जो मैं कभी नहीं करूंगा। मैं यह बुराई से नहीं कहता, बल्कि यकीन और आत्मविश्वास के आधार पर कहता हूं।"
'बहुत छोटे स्तर पर स्पोर्ट्समैन रहा हूं'
बालकनी वाली घटना को याद करते हुए शाहरुख ने कहा, "दरअसल, जब हमने पहला मैच जीता तो मैं बालकनी से कूदने जा रहा था। लेकिन मेरे बच्चे, मुझे लगता है कि मेरी बेटी (सुहाना) ने मुझे पीछे से पकड़ लिया था। उस रात मैं गिर गया होता, लेकिन घर में ही रह गया। मैं अपनी जिंदगी में हमेशा छोटे स्तर पर स्पोर्ट्समैन रहा हूं।"
केकेआर के सह-मालिक हैं शाहरुख
गौरतलब है कि शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं। उनके साथ एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता पार्टनर हैं। फ्रेंचाइजी 2008 से लगातार आईपीएल में हिस्सा ले रही है। 2012 और 2014 में यह विजेता भी रही है।
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने अपनी मां ऋचा के साथ एक बचपन की फोटो शेयर की है। त्रिशाला ने कैप्शन में बताया कि यह तस्वीर 1988 में ली गई थी। उन्होंने लिखा, मैं और मां #1988 #ripmommy।''इस फोटो को देखकर संजय की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त ने कमेंट किया और लिखा, खूबसूरत।
मान्यता ने इसके साथ दिल और हग के इमोजी भी बनाए। वहीं त्रिशाला की बुआ प्रिया दत्त ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत, वह अब स्वर्ग में रहने वाली एक फ़रिश्ता हैं त्रिश जो तुम्हें ऊपर से देख रही होंगी। वह तुम्हें दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती थीं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
फैन्स ने की तारीफ: ऋचा दत्त की फोटो पर फैन्स ने भी खूब प्यार बरसाया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'वह बेहद खूबसूरत थीं, उनकी डिंपल वाली स्माइल दिल में उतर गई. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। एक और यूजर ने लिखा, वह दीपिका पादुकोण की तरह दिखती थीं, क्या खूबसूरती है।'
ब्रेन ट्यूमर से हुई मौत: संजय ने 1987 में ऋचा से शादी की थी। त्रिशाला के 1988 में जन्म के बाद से ही ऋचा बीमार रहने लगीं और उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया। ऋचा ने 10 दिसंबर, 1996 को दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद उनकी मां ने न्यूयॉर्क में त्रिशाला की परवरिश की। त्रिशाला तब से वहीं रह रही हैं।
लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों फैमिली के साथ उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में हैं। जहां से वे मजेदार वीडियो शेयर करते हुए फैंस को अपनी रुटीन लाइफ से अपडेट कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे मास्टर शेफ और फिल्ममेकर विकास खन्ना से वीडियो कॉल पर 'लेमन केक' बनाना सिखती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने खुद को 'फायदू' यानी दूसरों से फायदा लेने वाला भी बताया।
वीडियो शेयर करते हुए नीना ने लिखा, 'मेरे साथ खूबसूरत फिल्म 'द लास्ट कलर' बनाने के बाद शेफ विकास खन्ना अब मुझे लेमन केक बनाना सिखा रहे हैं।' #masterchef #vikaskhanna #thelastcolor #baking #quarantine अपने इस वीडियो में नीना ने केक बनाने की पूरी प्रक्रिया दिखाई। खास बात ये है कि नीना के साथ-साथ विकास ने भी न्यूयॉर्क में यही केक बनाया।
नीना ने खुद को बताया 'फायदू'
वीडियो में नीना कहती हैं, ''जब से ये लॉकडाउन हुआ है ना मेरा नाम हो गया है 'फायदू', मतलब मैं सब लोगों का फायदा उठा रही हूं। और अभी वर्ल्ड फेमस, मिशेलिन शेफ, मास्टरशेफ विकास खन्ना का भी अभी फायदा उठा रही हूं। क्योंकि वो मुझे न्यूयॉर्क में बैठकर यहां लेमन केक बनाना सिखा रहे हैं।''
विकास पूरे वक्त रहे साथ
इसके बाद विकास वीडियो कॉल के जरिए बात करते हुए नीना को लेमन केक बनाने का तरीका बताते हैं। वे केक तैयार होने तक उन्हें गाइड करते रहे। केक तैयार होने के बाद नीना मजाकिया अंदाज में कहती हैं, 'देखा मैंने कैसे फायदा उठाया अपनी फ्रेंडशिप का विकास के साथ।' आखिरी में नीना केक को हाथों में लेकर फ्लाइंग किस देते हुए विकास को इसके लिए थैंक्स कहती हैं।
लगातार दिखा रही कुकिंग स्किल्स
लॉकडाउन के दौरान मुक्तेश्वर में रहते हुए नीना कुकिंग में जमकर हाथ आजमा रही हैं। हाल ही में उन्होंने साधारण रोटी से 'देसी पिज्जा' बनाना सिखाया था। और इससे कुछ ही दिन पहले ओरैंज केक बनाते हुए वीडियो शेयर किया था। अब उन्होंने मास्टरशेफ विकास खन्ना के स्पेशल 'लेमन केक' की विधि फैंस के साथ शेयर की है।
####यूं तो अर्थ डे की बधाई कई सेलेब्स दे रहे है पर आलिया ने कुछ ख़ास तरीके से इसकी बधाई दी है। आलिया ने खुद की लिखी हुई कविता ‘टुडे एंड एवरीडे’ में मदर नेचर का शुक्रिया करते हुए इसकी खूबियां बताई हैं। इस कविता को सुनाते हुए एक्ट्रेस ने वीडियो भी शेयर किया है।
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस को बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी कविता सुना रही हैं। कविता सुनाते हुए आलिया ने कहा,‘आज अर्थ डे है और मैं कुछ लिख रही थी और मैंने सोचा कि अर्थ डे के लिए कविता लिखूं जो मैं महसूस करती हूं' आलिया ने अपनी कविता का टाइटल ‘टुडे एंड एवरीडे’ रखा है| इसमेंआलिया ने प्रकृति और वर्ल्ड वॉरियर्स को भी धन्यवाद किया है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए आलिया लिखती हैं, ‘टुडे एंड एवरीडे। अर्थ डे को सेलिब्रेट करने के लिए मेरी लिखने की एक छोटी सी कोशिश’। लिखने के साथ साथ आलिया किताबें पढ़ने की भी शौकीन हैं। जिसके चलते उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी किताबों की कई तस्वीरें देखने मिलती हैं।
##कार्तिक आर्यन का टिक टॉक वीडियो विवादों में आ गया है। दरअसल, कार्तिक ने पिछले दिनों अपनी बहन कृतिका के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया था जिसमें कृतिका की बनाई रोटी उन्हें पसंद नहीं आती और वह बहन की चोटी पकड़कर उसे घुमाते हैं और फिर उसे बालकनी से फेंक देतेहैं। कई लोगों को यह वीडियो फनी लगा और जमकर वायरल भी हुआ लेकिन कुछ लोगों को यह वीडियो रास नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर कार्तिक को घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने पर जमकर खरी-खोटी सुनाई जिसके बाद उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट करदिया है।
सोना महापात्रा ने जताई आपत्ति: सिंगर सोना महापात्रा ने एक ट्वीट रीट्वीट की जिसमें लिखा,'औरतों से नफरत वाली फिल्मों में एक्टिंग करना अलग चीज है, लेकिन भाई ये खुद ऐसी स्क्रिप्टिंग और डायरेक्शन भी कर रहे हैं।' इसे शेयर करते हुए सोना ने लिखा, यह बंदा औरतों से नफरत वाली फिल्मों में एक्टिंग कर यूथ आइडल बन गया है और अब यह लॉकडाउन में भी ऐसे वाहियात वीडियो शेयर कर रहा है। लॉकडाउन के चलते देश में घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं। इसे रोको इंडिया।
##सोना ने आगे लिखा, अब मैंने ये मानना शुरू कर दिया है कि ये कई लोगों के लिए नई पीआर स्ट्रेटिजी हो गई है। या तो महिलाओं के खिलाफ कंटेंट डालें, या ऐसे लोगों को हायर कर लें जिन पर मीटू का आरोप लगा हो और इंतजार करें फेमिनिस्ट्स के बोलने और उनके विरोध करने का। फ्री की पब्लिसिटी, पहले कबीर सिंह, फिर इंडियन आइडल और अब ये भी?'
फिल्म डायरेक्टर ओनिर ने भी ट्विटर पर कार्तिक के वीडियो को बकवास बताया। उन्होंने लिखा, कोई इन्हें बताओ कि फिल्म इंडस्ट्री के कई मेंबर्स घरेलू हिंसा के प्रति आवाज उठाने की बात कह रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, हमें घरेलू हिंसा वाली कॉमेडी बहुत पसंद है।
##अचानक लॉकडाउन हो जाने से सलमान खान अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में कुछ करीबी दोस्तों के साथ फंस चुके हैं। कुछ दिनों पहले जहां खबरें थीं कि उनकी रूमर्ड गर्लफ़्रेंड यूलिया भी उनके साथ फार्म हाउस में मौजूद हैं वहीं अब ये भी साफ हो चुका है कि जैकलीन फर्नांडिस भी लॉकडाउन के बाद से ही सलमान के साथ हैं। इस बात की हिंट खुद जैकलीन ने सलमान के घोड़े के साथ तस्वीर शेयर करते हुए दिया है।
हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनके साथ सलमान का घोड़ा नजर आ रहा है। इससे पहले कुछ ही दिनों पहले सलमान ने भी इसके साथ घुड़सवारी करते हुए मजेदार वीडियो शेयर की थी, जिससे ये साफ होता है कि लॉकडाउन के बाद से ही जैकलीन सलमान के साथ हैं।
जैकलीन के ‘गेंदा फूल’ गाने के रिलीज होने के बाद से ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था जिसमें जैकलीन और सलमान साथ में फार्म हाउस में मस्ती करते दिख रहे थे। इस वीडियो में जैकलीन सलमान से गाने का प्रोमोशन करने की गुजारिश कर रही थीं मगर सलमान इसका मजाक उड़ा रहे थे। दोनों की वीडियो सामने आते ही खबरें थें कि पनवेल में दोनों साथ ही हैं। इसके बाद ये भी खबर थी कि जैकलीन अपने घर लौट चुकी हैं। मगर हाल ही में आई तस्वीरों ने सारी कहानी बदल दी है।
##यूलिया के चैट सैशन में आ चुके हैं नजर
सोमवार के दिन यूलिया वंतूर ऑनलाइन चैट सैशन ले रही थीं कि तभी अचानक वीडियो में सलमान पहुंच गए थे। हालांकि यूलिया ने उन्हें इशारा करके समझाया मगर बाद में वो काफी नर्वस हो गईं।
##सलमान ने लॉकडाउन के बाद एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वो महज दो दिन के लिए फार्म हाउस आए थे मगर लॉकडाउन के चलते अब वहां फंस चुके हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उनके साथ 20 अन्य लोग भी हैं। जैकलीन फर्नांडिस, यूलिया वंतूर, अरबाज खान के बेटे अरहान, आयुष शर्मा, अर्पिता शर्मा और उनके बच्चे भी पनवेल में ही हैं।
##‘बिग बॉस 13’ के बाद से ही रश्मि और अरहान के बीच दूरियां आ चुकी हैं। शो के दौरान भी अरहान कई बार झूठे और फ्रॉड साबित हो चुके हैं। अब दोनों के ब्रेकअप के बाद भी ये सिलसिला जारी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट वायरल हो रहा था जिसमें उनके अकाउंट से 15 लाख का लेन-देन नजर आ रहा है। रश्मि ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि ये पैसे निकालने वाले कोई और नहीं बल्कि अरहान खान हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने बताया, ‘ये सभी ट्रांजेक्शन मेरी अनुपस्थिती में मुझे बिना बताए किए गए हैं। बिग बॉस से बाहर आने के बाद मुझे इसके बारे में पता चला तो मैंने अपने अकाउंटिग स्टाफ के साथ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। अरहान ने इन 15 लाख के अलावा भी मुझसे पैसे लिए हैं मगर अब वो इन्हें वापस करने से इनकार कर रहे हैं’।
अरहान खान ने दी अपनी सफाई
इंटरव्यू के दौरान अरहान ने बताया कि रश्मि ने उनका छवि खराब करने के लिए स्क्रीनशॉट लीक किए हैं, क्योंकि उनके अलावा ये कोई और नहीं कर सकता है। अरहान ने कहा, ‘मैंने पैसे ट्रांसफर किए मगर प्रोडक्शन के लिए। हम दोनों एक प्रोडक्शन टीम हैं और इसमें मेरा भी हिस्सा है। रश्मि के साइन के बिना ट्रांजेक्शन कर पाना मुमकिन नहीं है। रश्मि ने ही मुझसे लोगों को उनके पैसे देने के लिए कहा था।
रश्मि और अरहान एक लंबे समय से रिलेशन में थे मगर बिग बॉस जर्नी के दौरान सलमान ने नेशनल टेलीविजन पर अरहान की वाइफ और बच्चे की पोल खोल दी थी। इसके बाद ही रश्मि ने अरहान से ब्रेकअप कर लिया था। अरहान ने शो से निकलने के बाद भी कई बार रश्मि से बात करने की कोशिश की थी मगर उन्होंने इनकार कर दिया।
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र लॉकडाउन का समय मुंबई के पास स्थित अपने फार्महाउस पर बिता रहे हैं। 84 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लॉकडाउन लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर भी कर रहे हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने फार्महाउस पर उगी सब्जियां दिखाई हैं।
बोले-'सोचता हूं यहीं स्टॉल खोल लूं': वीडियो में धर्मेंद्र अपने फॉर्म पर उगे टमाटर, बैंगन और गोभी दिखा रहे हैं।वीडियो की शुरुआत में कुछ वर्कर्स थाली में गोभी, बैगन और टमाटर लेकर आते हुए दिखते हैं। यह देखकर कोरोनावायरस के प्रति सजगता दिखाते हुए धर्मेंद्र सबसे पूछते हैं कि आप सबने अच्छे से हाथ धोए हैं न।फिर वह आगे कहते हैं, 'टमाटर, बैंगन को देखिए, भरपूर सब्जियां सब कुछ तो होता है, कभी-कभी सोचता हूं यहांस्टॉल खोल लूं, मजाक कर रहा हूं। खुश रहो बच्चों, अच्छा लगता है, आजकल घूमने को तो मिलता नहीं, लेकिन इस काम मैं लगा रहता हूं।' वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, 'फिल्म शूटिंग से ज्यादा मजा आ रहा है धरती पुत्र, धर्मेंद्र को यहां। आपके प्यार के लिए धन्यवाद।'
फार्महाउस पर कर रहे खेती: इससे पहले धर्मेंद्र ने फार्म हाउस पर उगे चीकू और केले भी दिखाए थे। साथ ही एक वीडियो में वह खेत जोतते भी नजर आए थे। धर्मेंद्र ने एक वीडियो जारी कर यह भी कहा था कि कोरोना इंसान के बुरे कर्मों का नतीजा है। हमें अभी भी एक होकर इंसानियत की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए और एक दूसरे से प्यार और सम्मान के साथ पेश आना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई को समर्थन देने के लिए लॉन्च की गई वेबसाइट फैन का फैन और उससे जुड़े दिव्यंका त्रिपाठी, भारती सिंह, गौतम रोडे और रश्मि देसाई जैसे टीवी कलाकारों की तारीफ की है। एक्टर-प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने यह वेबसाइट लॉन्च की थी। इसके जरिए उस व्यक्ति को एक खास संदेश भेजा जाता है, जो पीएम केयर फंड में डोनेशन देता है।
प्रधानमंत्री ने इस पहल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "कोरोनावायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूत करने के लिए यह टीवी कलाकारों की एक अभूतपूर्व कोशिश है। मैं उन सभी का शुक्रिया करता हूं, जो इस मुहिम में साथ आए हैं।' प्रधानमंत्री ने इस मैसेज के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इसमे जेडी मजीठिया श्वेता नाम की महिला को धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जेडी ने पीएम केयर फंड में योगदान देने के लिए इस महिला को सैल्यूट किया है। इस साइट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दिव्यांका त्रिपाठी, अदा खान, शुभांगी अत्रे और शैलेष लोढ़ा के वीडियो देखे जा सकते हैं।
लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे अनुपम खेर ने मंगलवार रात को एक नया वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें वे अपने हमशक्ल बिट्टू के साथ नजर आए। इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वे एक नई सीरीज शुरू कर रहे हैं, जिसका नाम होगा, 'व्हेन बिट्टू मिट्स अनुपम'। हालांकि उनके शेयर किए इस वीडियो में दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'नई श्रृंखला #व्हेनबिट्टूमिट्सअनुपम शुरू कर रहा हूं। #बिट्टू (मेरे बचपन का नाम) तथाकथित सफल व्यक्ति #अनुपम से ज्यादा वास्तविक है। अनुपम को चिढ़ाना बिट्टू को पसंद है। आप सभी को ये मजेदार/गंभीर/मजाकिया बातचीत पसंद आएगी। ये पहला है और ऐसे कई आएंगे। मुझे बताएं कि आपको इन दोनों के बीच का आदान-प्रदान कितना पसंद आया।'#WhenBittuMeetsAnupam #CreativityInLockdown #KuchBhiHoSaktaHai
अनुपम की है ये तीसरी सीरीज
लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर शुरू की गई ये अनुपम खेर की तीसरी सीरीज है। इससे पहले वे 'कन्वर्सेशन विद मायसेल्फ' और 'कॉल पीपल हू मेक यू हैपी' के तहत वीडियो शेयर करते रहे हैं। इसमें से दूसरी सीरीज के तहत वे सतीश कौशिक, जॉनी लीवर, शक्ति कपूर, रेयान गोल्ड और लता मंगेशकर जैसी हस्तियों से बात करते हुए उनके साथ बातचीत का वीडियो शेयर कर चुके हैं।
वीडियो में क्या नजर आया
अनुपम ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वे सोफे पर बैठे हुए सीटी बजाते नजर आ रहे हैं। तभी उनका हमशक्ल बिट्टू उनके पास वाले सोफे पर आकर बैठ जाता है। जिसे देखते ही अनुपम गुस्सा हो जाते हैं और सामने वाली टेबल पर रखी किताब को उठाकर पढ़ने लगते हैं। उनका हमशक्ल भी उन्हें देखकर ऐसा ही करता है। इसके बाद वे दोनों एक-दूसरे की ओर देखते हैं और इशारों में अपना-अपना काम करने की नसीहत देते हैं। फिर अनुपम एकबार फिर चिढ़कर उसकी ओर देखते हैं और किताब को वापस टेबल पर पटक देते हैं। बिट्टू भी ऐसा करता है और वहां से उठकर चला जाता है।
सैफ अली खान की मानें तो उनकी पत्नी करीना कपूर बोर्न(जन्मजात) स्टार हैं और हॉलीवुड एक्टर की तरह सोचती हैं। सैफ ने एक इंटरव्यू में यह बयान दिया। उन्होंने कहा, "वह हमेशा एक मूवी स्टार की तरह लगती है। जब आप उसे सेट पर देखते हो तो वह बहुत आसान होती है। कर्ल्स में उसके बाल, हेयरड्रेसर्स से लंबी बातें..यह सब देखकर लगता है कि वह वहीं पैदा हुई थी।"
'उड़ता पंजाब' में सपोर्टिंग रोल के लिए सराहा
सैफ ने 'उड़ता पंजाब' में सपोर्टिंग रोल करने के करीना के फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा, "कोई एक्टर 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्म में आलिया भट्ट को मुख्य रोल दे दे और यह सोचकर अन्य रोल कर ले कि वह बहुत अच्छा है तो आप हॉलीवुड एक्टर की तरह सोच रहे हैं। फिर आप 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्म में लीड करते हो और बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करते हो। और एक बार फिर 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी फिल्म में छोटी सी भूमिका कर लेते हो।"
घर में ही वक्त बिता रहे सैफ-करीना
सैफ और करीना इन दिनों देश की बाकी जनता की तरह लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और घर में ही वक्त बिता रहे हैं। उन्हें अपने बेटे तैमूर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते देखा जा सकता है। करीना अक्सर तैमूर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है, जिसमें आमिर खान लीड रोल में हैं। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह अगले साल तक के लिए टल सकती है। वहीं, सैफ अली खान 'दिल बेचारा' और 'बंटी और बबली' में नजर आएंगे। दोनों ही फिल्मों की रिलीज पर फैसला लॉकडाउन खुलने के बाद होगा।
लॉकडाउन के बीच सलमान खान के छोटे भाई और एक्टर अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ उनके फ्लैट में रह रहे हैं। इसी दौरान जॉर्जिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 52 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अरबाज की शेव बनाती दिखीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'नाई होना अच्छा है या जंगली होना? क्या कहते हो?'
वीडियो की शुरुआत में 'बोर्ड इन अ हाउस' गाना सुनाई देता है और जॉर्जिया बॉल से खेलती नजर आती हैं। तभी स्क्रीन पर लिखा आता है कि 'बॉल-वॉल से कितना खेलूं?' फिर जॉर्जिया फनी फेस बनती हैं, और बालकनी में जाकर सोफे पर सो रहे अरबाज के पास पहुंचती हैं।
'दिनभर सोना-कम्पलीट कोमा'
जब वे अरबाज के पास पहुंचती हैं तो स्क्रीन पर लिखा हुआ दिखाई देता है, 'दिनभर सोना-कम्पलीट कोमा'। फिर जॉर्जिया शेविंग किट लेकर आती हैं। जिसे उन्होंने अपने टूल्स बताया। इसके बाद वे शेविंग फॉम को अरबाज के चेहरे पर लगाती हैं और उनकी दाढ़ी बनाती हैं। इस दौरान वे लिखती हैं, 'मुझे आर्टिस्ट की तरह महसूस हो रहा है'।
'चार्ली चैपलिन या हिटलर'
शेविंग के बाद आखिरी में वे अरबाज की मूंछों का बीच का थोड़ा सा हिस्सा छोड़ देती हैं और सोचती हैं कि 'वॉव... चार्ली चैपलिन या हिटलर'। हालांकि फिर वे उसे भी साफ कर देती हैं। अंत में अरबाज क्लीन शेव में दिखाई देते हैं और लिखा आता है, 'क्या अब वो चिकना नहीं है'?
अरबाज से 22 साल छोटी हैं उनकी गर्लफ्रेंड
अरबाज खान बीते एक साल से ज्यादावक्त से इटैलियन एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। 31 साल की जॉर्जिया का होमटाउन मिलान है। वो 2017 में आई फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' में डांस नंबर भी कर चुकी हैं। जॉर्जिया मुंबई में अरबाज (53) के दिए फ्लैट में रहती हैं, जो कि उनसे 22 साल बड़े हैं। मलाइका से डिवोर्स के बाद अरबाज खान ने खुद ये कबूला था कि उनकी लाइफ में किसी खास ने एंट्री ली है। बता दें कि अरबाज और मलाइका ने 2016 में अपना सेपेरेशन अनाउंस किया था। इसके बाद मई 2017 में दोनों ने तलाक फाइल कर दिया था।
अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में उन सभी लोगों का आभार जताया है, जो कोरोनावायरस महामारी के बीच जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं। बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें नर्स, डॉक्टर्स, अग्निशामक, पुलिस और सफाई कर्मचारी जैसे शब्दों से भगवान गणेश की आकृति बनाई गई है। उन्होंने खासकर डॉक्टर्स को भगवान की संज्ञा दी है।
बिग बी ने कैप्शन में लिखा है, "फ्रंटलाइन वर्कर्स। डॉक्टर्स और नर्सेस। सामाजिक योद्धा। नतमस्तक हूं मैं।" इसके आगे वे लिखते हैं, "कौन कहता है कि भगवान मिलते नहीं? अस्पतालों को देखिए...हमें उनके स्वरुप को पहचानना होगा।"
सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आई पोस्ट
सोशल मीडिया पर बिग बी की इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर इसे 11 घंटे के अंदर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले। जबकि इसी अवधि में इसे फेसबुक पर 33 हजार से ज्यादा लाइक्स, 1900 से ज्यादा कमेंट्स मिले और 2100 से ज्यादा बार शेयर किया। ट्विटर पर इसे 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले और 1500 से ज्यादा बार इसे री-ट्वीट किया गया।
कोरोनावायरस के लॉकडाउन का असर दुनिया की हर इंडस्ट्री पर साफ देखने को मिल रहा है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। बात अकेले बॉलीवुड की करें तो यहां 19 मार्च से हर तरह की शूटिंग, प्रोडक्शन और रिलीज पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके चलते कई फिल्मों कापूरे साल का शेड्यूल बिगड़ गया है। कई A-लिस्टर्स के सामने तो यह संकट खड़ा हो गया है कि क्या उनकी कोई भी फिल्म इस साल रिलीज हो पाएगी।
दूसरे साल भी आमिर खाली हाथ
बॉलीवुड में लॉकडाउन से पहले आमिर खान अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग चंडीगढ़ में कर रहे थे, जो पिछले एक महीने से रुकी हुई है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस के कारण बनी परिस्थितियों के कारण यह आगे बढ़ गई है। पिछले दिनों कई रिपोर्ट्स में फिल्म के राइटर अतुल कुलकर्णी के हवाले से लिखा गया था कि यह फिल्म क्रिसमस की बजाय अगले साल रिलीज हो सकती है। अगर यह सच है तो ये लगातार दूसरा साल होगा जब आमिर की कोई फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी। इससे पहले 2018 में उनकी 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
शाहरुख खान की भी रिलीज जीरो
शाहरुख खान की आखिरी फिल्म 'जीरो' 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस साल के अंत तक उनकी कोई न कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आ सकती है। लेकिन लॉकडाउन ने उनके फैन्स के इस सपने को तोड़ दिया है। पिछले दिनों जब शाहरुख ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन होस्ट किया था, कुछ लोगों ने उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा था और शाहरुख का जवाब था कि उन्होंने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से परेशान न होने की अपील भी की थी और कहा था कि जल्दी ही वे फिल्में साइन करेंगे।
सलमान खान की भी मुश्किल
सलमान खान की इकलौती फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड' फिल्म इस साल ईद पर 22 मई को रिलीज होने वाली थी।लॉकडाउन के चलते इसकी करीब पांच दिन की शूटिंग अटकी हुई है। फिर इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी बाकी है। वहीं, 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है और उसके बाद भी स्थिति सामान्य होने की संभावनाएं कम ही हैं। ऐसे मेंतय है कि 'राधे' तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी। अगर ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो सिनेमा जगत में स्थिति अगस्त-सितंबर तक ही सामान्य हो पाएगी और ऑडियंस का रिस्पॉन्स देखने के लिए छोटे बजट की फिल्मों को पहले रिलीज किया जाएगा। ऐसे में संदेह है कि राधे इस साल रिलीज हो पाएगी या नहीं।
वरुण धवन की 'कुली नं.1 '
वरुण धवन की 'कुली नं. 1' इसी साल एक मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पाएगा,क्योंकि 3 मई तो पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में इस फिल्म की नई रिलीज डेट लॉकडाउन, खासकर सिनेमा हॉल्स खुलने के बाद ही अनाउंस हो पाएगी।
कार्तिक आर्यन भी फंसे
कार्तिक आर्यन की एक फिल्म 'लव आज कल' इस साल 14 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। लेकिन लॉकडाउन के बाद उनकी इस साल किसी और फिल्म की रिलीज पर संदेह है। दरअसल, उनकी अगली फिल्म 'भूल भुलैया 2' थी, जो 31 जुलाई को आने वाली थी। हालांकि, अभी इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी नहीं हो पाई है। फरवरी में कार्तिक और बाकी टीम फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर गए थे। मार्च में फिल्म का करीब एक महीना लंबा शेड्यूल लखनऊ में शुरू होना था। इसी बीच लॉकडाउन घोषित हो गया और शेड्यूल रद्द करना पड़ा। ऐसे में इस फिल्म की रिलीज निश्चित तौर पर आगे बढ़ेगी।
अमिताभ के पास 'चेहरे' की रिलीज का मौका
अमिताभ बच्चन की इस साल तीन फिल्में कतार में थीं, जिनमें से एक 'गुलाबो सिताबो' 17 अप्रैल को आने वाली थी, जो अब आगे बढ़ चुकीहै। उनकी अगली फिल्म 8 मई को आनी थी, लेकिन उसका टलना भी निश्चित है। क्योंकि मई में सिनेमा हॉल्स खुलने की कोई संभावना नहीं है। हां, अगर स्थिति सामान्य हो जाती है तो उनकी 'चेहरे' जरूर तय समय पर रिलीज हो सकती है। यह फिल्म 17 जुलाई के प्रस्तावित है।
आलिया भट्ट की 'सड़क 2' आ सकती है
आलिया भट्ट की 'सड़क 2' बनकर तैयार है और इसकी रिलीज डेट 10 जुलाई है। अगर स्थिति सामान्य हो गई और सिनेमा हॉल खुले तो यह तय समय पर रिलीज हो सकती है। लेकिन उनकी दूसरी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज डेट अटक सकती है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 11 सितंबर को रिलीज होनी है। लेकिन अब इस फिल्म का तय समय पर रिलीज होना मुश्किल लग रहा है। दरअसल, फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू हुई थी और मई में इसका रैपअप होना था। लेकिन लॉकडाउन के चलते 19 मार्च से इसकी शूटिंग रुकी हुई है। ऐसे में अगर मई में लॉकडाउन हट भी जाता है तो इसे सितंबर तक कम्प्लीट कर पाना संभव नहीं होगा।
लॉकडाउन के बीच ज्यादातर फिल्म स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं, और कुछ ना कुछ शेयर कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस किआरा आडवाणी ने भी मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना 24 साल पुराना थ्रोबैक वीडियो शेयर किया। जिसमें वे हाथ में सिंड्रेला कप लिए 'रुह अफजा' पीती दिखीं।
वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'दूध का दूध, पानी का पानी... और सिंड्रेला (प्राचीन लोककथा का कैरेक्टर) को लेकर मेरा जुनून।' 26 सेकंड के इस वीडियो को किआरा ने टीवी पर पुरानी रिकॉर्डिंग देखने के दौरान मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। जिसमें भाई के साथ उनकी बातचीत भी रिकॉर्ड हो गई।
रुह आफजा पीती दिखीं किआरा
किआरा ने जो वीडियो शेयर किया उस पर 22 जून 1996 की तारीख दिखाई दे रही है। तब वे चार साल की थीं। वीडियो में किआरा बता रही हैं कि वे रुहआफजा पी रही हैं। इसके बाद वे बताती हैं कि उनके हाथ में जो प्यारा सा कप है उस पर सिंड्रेला का फेस दिखाई दे रहा है। इस थ्रोबैक वीडियो की स्क्रीन पर आलिया (किआरा का असली नाम) और मिश भी लिखा हुआ है। वीडियो के बीच किआरा अपने भाई मिश से कहती हैं कि मुझे बचपन से ही कप को लेकर पागलपन रहा है।
भूमि पेढनेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की हैं। पिंकविला वेबसाइट ने अपने शो नो मोर सीक्रेट्स के फिनाले एपिसोड का एक वीडियो जारी किया है जिसमें भूमि अपनी छोटी बहन समीक्षा के साथ नजर आ रही हैं। भूमि इंटरव्यू में अपने पिता के निधन के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं।
कैंसर से हुआ था पिता का निधन: भूमि ने बताया, 'हम बहुत यंग थे, मैं 18 साल की तो समीक्षा 15 साल की थीं जब हमारे पिता का कैंसर से निधन हो गया था। हमने उन्हें लंबी बीमारी से जूझते हुए देखा जो काफी दुखदाई था। जाहिर सी बात है कि पेरेंट को खोना बहुत मुश्किल होता है और वह बेहतरीन पिता थे। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं लेकिन हमारी मां कुछ अलग ही हैं। उन्होंने हमें बांधे रखा। मेरे ख्याल से पिता को खोने की घटना के बाद एक परिवार के तौर पर हम वॉरियर मोड में आ गए थे।'
खुद को मजबूत बनाया: भूमि ने आगे कहा, 'इस ट्रेजेडी के बाद मैंने अपने काम को 10 गुना ज्यादा मेहनत से करना शुरू कर दिया। हम तब बड़े ही हो रहे थे और लगने लगा था कि सब गलत हो रहा है तो हमने इसका सामना करने की ठानी। शुरुआती दो साल बहुत ही बुरे गुजरे लेकिन हमने अपने आपको दोबारा हिम्मत दी। आज हम जब उस दौर को देखते हैं तो हमें लगता है कि हमने इतना बुरा दौर कैसे काटा लेकिन ये हो गया।'
कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से लॉस एंजिलिस, अमेरिका में अपना वक्त बिता रही हैं।घर से ही प्रियंका कई सोशल कॉज के इवेंट्स में ऑनलाइन हिस्सा ले रही हैं जिसके वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिछले दिनों शेयर भी किए हैं।काम से थोड़ा ब्रेक लेकर अब प्रियंका अपने फैन्स को ब्यूटी टिप्स भी दे रही हैं।हाल ही उन्होंने सुंदर और स्वस्थ बालों के लिए एक DIY हेयर मास्क फ़ॉर्मूले का सीक्रेट फैन्स के साथ शेयर किया है।
मां से मिला नुस्खा: प्रियंका ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह कह रही हैं-क्वारेंटाइन टाइम को कुछ अच्छी चीजें ट्राय करने के लिए इस्तेमाल किया जाए। बालों को स्वस्थ बनाने के लिए यह नुस्खा मुझे मेरी मां ने बताया है जो उन्हें उनकी मां ने बताया था। इसके लिए आपको दही, 1 चम्मच शहद और 1 अंडा चाहिए होगा.इसे मिलाकर 30 मिनट के लिए अपने बालों पर लगाए और फिर हलके गर्म पानी से बालों को धो लें। डिस्क्लेमर: यह मेरे बालों पर कमाल का काम करता है लेकिन इसकी खुशबू उतनी अच्छी नहीं आती है इसलिए आप जब इसे लगाएं तो कम से कम दो बार शैम्पू और फिर कंडीशनर का इस्तेमाल करें। प्रियंका ने आगे कहा, 'यह मास्क उन लोगों के लिए कारगर साबित होगा जिनके बाल रूखे, बेजान हैं और जिन्हें रुसी की समस्या है।'
कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते कई बॉलीवुड कपल्स भी एक-दूसरे के साथ स्टे कर रहे हैं। तलाक के बावजूद सुजैन खान ऋतिक रोशन के घर पर मूव कर चुकी हैं ताकि उनके बच्चों को पेरेंट्स का बराबर प्यार मिल सके। वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी एक साथ ही रह रहे हैं। कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट भी लॉकडाउन पीरियड को एक-दूसरे के साथ गुजार रहे हैं। ऐसी खबरें थीं कि दिशा पाटनी भी टाइगर श्रॉफ और उनकी फैमिली के साथ मुंबई में लॉकडाउन पीरियड गुजार रही हैं लेकिन टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने इन खबरों का खंडन कर दिया है।
कृष्णा ने दी सफाई: कृष्णा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बातचीत करते हुए कहा, दिशाऔर टाइगर लिव इन में नहीं रह रहेहैं। दिशाघर के पास में ही रहती हैं और हम कभी-कभी किराने की शॉपिंग के लिए बाहर निकलते हैं। टाइगर के साथ दिशा की बॉन्डिंग पर कृष्णा ने कहा, 'दिशा और टाइगर कई सालों से अच्छे दोस्त हैं। फिटनेस को लेकर दोनों में जबरदस्त उत्साह है। टाइगर को अकेले वक्त बिताना ज्यादा अच्छा लगता है, ऐसे में मुझे लगता है कि दिशा एक कूल लड़की हैं जो मेरे भाई को उसके साथ इतना वक्त बिताने में अच्छा लगता है।' कृष्णा ने आगे यह भी कहा कि टाइगर का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत कमाल का है इसलिए दूसरों को उन्हें समझने में वक्त लगता है।
टाइगर को पसंद है दिशा की कंपनी:टाइगर और दिशा अपने रिलेशनशिप को लेकर भले ही कुछ न कहें लेकिन एक इंटरव्यू में टाइगर ने यह बात कुबूल की थी कि उन्हें दिशा की कंपनी बहुत पसंद है। उन्होंने कहा था- मैं उनके साथ बहुत ही कम्फर्टेबल फील करता हूं। हमारे बीच दोस्ती का रिश्ता है और मुझे उनकी कंपनी बेहद पसंद है। हमारी पसंद भी एक जैसी ही है। इंडस्ट्री में मेरे ज्यादा दोस्त नहीं है'।
लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्स इन दिनों अपने घरों में फुरसत के पल बिता रहे हैं। ऐसे में बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली ने नए चैलेंज की पहल की है। इसमें उन्होंने एक्टर्स को घर में महिलाओं का हाथ बटाते हुए वीडियो शेयर करने के लिए चैलेंज किया है। इस चैलेंज को अपनाते हुए एक्टर राम चरण ने रणवीर सिंह को भी नॉमिनेट किया है।
राम चरण ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम से चैलेंज लेते हुए वीडियो शेयर किया है। इसमें वो मोपिंग करते, कॉफी बनाते, पौधों को पानी देते और कपड़े समेटते हुए दिख रहे हैं। इस चैलेंज को लेते हुए उन्होंने लिखा, ‘चलो घर के कामों की जिम्मेदारी लें। चलो असली मर्द बनकर औरतों से कामों का बोझ हल्का करें। आगे में इसे करने के लिए राना दग्गुबती और रणवीर सिंह को नॉमिनेट करता हूं। बी द रियल मैन’।
रामचरण जल्द ही एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। कुछ ही दिनों पहले आलिया ने फिल्म का मोशन पोस्ट भी फैंस के साथ शेयर किया है। फिल्म की रिलीज डेट 8 जनवरी 2021 रखी गई है।
##आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की बेटी वरुष्का आज अपना 6वां जन्मदिन मना रही हैं। लॉकडाउन के बीच इस दिन को खास बनाने के लिए दोनों ने बच्चों से मजेदार एक्टिविटी करवाई हैं। एक वीडियो शेयर कर ताहिरा ने दिखाया किकिस तरह पुराने न्यूजपेपर के इस्तेमाल से सबने मिलकर सजावट का सामान बनाया है। आयुष्मान ने भी इस दिन को यादगार कहा है।
ताहिरा कश्यप ने बेटी के जन्मदिन पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनके दोनों बच्चे कुछ पुराने न्यूजपेपर को कलर करते और उनसे क्राफ्टिंग करते दिख रहे हैं। बच्चों के साथ मस्ती करते हुए ताहिरा ने बताया कि वो एक छोटी पार्टी प्लान कर रहे हैं मगर बाजार में गुब्बारे और बाकी सजावटी सामान ना मिलने के चलते उन्होंने घर पर ही इन्हें तैयार किया है। ताहिरा ने ये भी बताया कि इस आर्ट सेसश के पीछे आयुष्मान खुराना है जिन्होंने ये आइडिया दिया था। जिस समय ताहिरा बच्चों के साथ क्राफ्टिंग कर रहीं थीं उस दौरान आयुष्मान सबको गिटार बजाकर सुना रहे थे जिससे फैमिली टाइम और स्पेशल बन गया।
आयुष्मान ने इस दिन को बताया यादगार
अपने फैमिली टाइम की तस्वीर शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने बेटी को जन्मदिन की बधाई दी है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे वरुष्का। ये क्वारैंटीन हमें बहुत कुछ सिखा रही है। बर्थडे में हम वेस्ट प्रोडक्ट और रिसाइकलिंग करके सजावट का सामान बना रहे हैं। ये बर्थडे हमेशा यादगार रहेगा'। साल 2008 में शादी के बाद आयुष्मान खुराना के दो बच्चे विराजवीर और वरुष्का हैं। जहां बड़े बेटे विराजवीर साल 2012 में हुए हैं वहीं बेटी 2014 की हैं।
##लता मंगेशकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टीम सीआईडी के साथ ली गई कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीआईडी के एसीपी प्रद्युम्न रहे शिवाजी साटम को भी जन्मदिन की बधाई दी है। अपनी पोस्ट में लता जी ने लिखा है-सीआईडी सीरियल शुरू हो ये मेरी मनोकामना है। लता जी को सीआईडी शो बेहद पसंद है, इसलिए उन्होंने खास अंदाज में शिवाजी साटम को बधाई दी।
पोस्ट में लता जी ने लिखा है- नमस्कार, आज सीआईडी सीरियल के एसीपी प्रद्युम्न शिवाजी राव साटम का जन्मदिन है। मैं उनको बहुत बधाई देती हूं और फिर से सीआईडी सीरियल शुरू हो ये मेरी मनोकामना। इसके अलाव इंस्टाग्राम पर उन्होंने जो फोटो शेयर किया है उसमें वे शिवाजी साटम के ऊपर बंदूक ताने नजर आ रही हैं। एक और फोटो शेयर करते हुए लता जी ने लिखा है कि मेरी पसंदीदा फोटो सीआईडी टीम के साथ।
##देश में जारी लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में काफी बढ़ोतरी होने की बात सामने आई है। जिसके बाद फिल्म और क्रिकेट जगत के 10 सेलेब्स ने एक वीडियो जारी करते हुए इस हिंसा के खिलाफ लोगों से आवाज उठाने की बात कही है। ये वीडियो #लॉकडाउनऑनडोमेस्टिकवायलेंस नाम से बनाया गया है। जिसे इन सभी सेलेब्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
इस वीडियो में माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, फरहान अख्तर, राहुल बोस और करण जौहर जैसे सेलेब्स नजर आ रहे हैं। वहीं क्रिकेट जगत से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भी दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को अक्षरा सेंटर ने महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग ये बनाया है।
सितारों ने कहा डोमेस्टिक वायलेंस को लॉकडाउन करें
वीडियो में इन सितारों ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले उल्लेखनीय रूप से बढ़ गए हैं। हम सभी पुरुषों से कहते हैं कि अब इस हिंसा के खिलाफ खड़े होने का वक्त आ गया है। सभी महिलाओं से हम कहते हैं, अब खड़े होईये और अपनी चुप्पी तोड़िए। अगर आप अपने घर में हो रही घरेलू हिंसा के गवाह हैं तो कृपया इस बारे में रिपोर्ट करें। अगर आप अपने पड़ोस में हो रही घरेलू हिंसा के गवाह हैं तो रिपोर्ट करें। अगर आप घरेलू हिंसा के सर्वाइवर हैं तो रिपोर्ट करें।' इसके बाद सभी सेलेब्स एक-एक करके घरेलू हिंसा को लॉकडाउन करने की बात कहते हैं।'
देश में इन दिनों काेरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिएलॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में जो जहां था, वहीं फंसा रह गया। यही हाल बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का भी है, वे परिवार सहित दुबई गए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण भारत वापस नहीं आ पाए। लेकिनमंगलवार को अचानक से #सोनू_निगम_तुम_कहां_हो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। जिसमें सोनू के 2017 में अजान को लेकर किए कुछ ट्वीट वायरल हो गए हैं। इस हैश टैग के साथ लोगों ने दुबई की पुलिस को टैग करते हुए उनकी गिरफ्तारी जैसी मांग भी कर डाली।
सोनू को लेकर किए गए कुछ ट्वीट्स
####दरअसल सोनू ने 2017 में सुबह की अजानको लेकर कुछ ट्वीट किए थे।उस समय सोनू ने कहा थे कि वो मुसमान नहीं हैं लेकिन फिर भी उन्हें अजान की आवाजसे सुबहउठना पढ़ता है।ये थोपी हुई धार्मिकता भारत में कब खत्म होगी। सोनू ने इस वाकये के बाद अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया था। अब वे इंस्टाग्राम पर ही ज्यादातर चीजें शेयर करते हैं।
हंसराज मीणा ने करवाया ट्रेंड : ट्विटर पर यह हैश टैग हंसराज मीणा ने ट्रेंड करवाया। जिसके बाद यह दो मिनट के अंदर ही ट्रेंडिंग में आ गया था। हंसराज ने इसके पहले एक ट्वीट में रंगोली और सोनू दोनों पर निशाना साधते हुए लिखा था कि ट्विटर पर कट्टरता काे नकारा जा रहा है।
एक्ट्रेस जोया मोरानी अपनी बहन शाजा और पिता करीम मोरानी के साथ कोरोनावायरस को मात देकर घर लौट चुकी हैं। जोया ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह अपना रक्त दान करेंगी क्योंकि इससे दूसरे कोरोना पीड़ितों को ठीक होने में मदद मिलेगी। जोया ने कहा, 'हम इस वीकेंड अपना रक्त दान करने जाएंगे। कोरोना टेस्ट के नेगेटिव आने के 14 दिन बाद आप रक्त दान कर सकते हैं क्योंकि रक्त में मौजूद एंटी बॉडी से दूसरे कोरोना पीड़ितों के इलाज में मदद मिलती है।'
आइसोलेशन में हैं जोया: जोया 7 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके एक हफ्ते बाद ही वह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गईं और घर आकर वह आइसोलेशन में ही हैं। जल्द ही उनका और उनकी बहन शाजा का आइसोलेशन पीरियड खत्म होगा। पिता करीम मोरानी का आइसोलेशन पीरियड 29 अप्रैल के आसपास खत्म होगा जो कि हाल ही में कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं।
परिवार बरत रहा सावधानी: जोया ने आगे कहा, हमारे पिता करीम मोरानी दिल के मरीज हैं इसलिए हम लोग बहुत सावधानियां बरत रहे हैं। हम घर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. बीमारी के लक्षण हम सब में एक से नहीं थे। मेरे पिता को कोई लक्षण महसूस नहीं हुए थे जबकि बहन शाजा को तेज सिरदर्द और बुखार था। दूसरी तरफ जब मुझे कोविड-19 ने चपेटे में लिया तो इन लक्षणों के साथ मुझे कफ हुआ और आंखों में चुभन महसूस हुई। मुझे सीने में इतना भारीपन महसूस होता था कि सांस भी नहीं लेते बनती थी।
मोरानी परिवार में सबसे पहले शाजा कोरोना के चपेट में आई थीं। वह मार्च में श्रीलंका गई थीं। वहीं उनके बाद जोया को कोरोना हुआ जो कि राजस्थान से मुंबई लौटी थीं। दोनों के बाद करीम मोरानी कोरोना पॉजिटिव हुए। वह चेन्नई एक्सप्रेस और रा.वन जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं।
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फैमिली के साथ लॉकडाउन में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस दौरान वह अपनी बहन कृतिका के साथ सोशल मीडिया पर फनी वीडियो भी बना रहे हैं जो कि खूब पसंद किए जा रहे हैं। हाल ही में कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक नया प्रैंकवीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बहन के हाथों थप्पड़ खाते नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सुबह उठो नहाओ पिटो सो जाओ' #QuarantineLife #KokiToki.
वीडियो को मिले ढेरों लाइक्स: फैन्स को कार्तिक का यह वीडियो काफी पसंद आया और कैफ फैन्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए। एक फैन ने लिखा, हाहाहा @dr.kiki क्या बदला लिया है...मजा आ गया @kartikaaryan.वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट करने से नहीं चूके। अर्जुन कपूर ने लिखा, अंग्रेजी मीडियम। वर्दा खान नडियाडवाला ने लिखा, आह!!! बदला।
पिछला वीडियो भी था मजेदार: इससे पहले कार्तिक ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बहन की हाथ की खराब रोटी खाकर गुस्से में उन्हें बालकनी से नीचे फेंकने की एक्टिंग करते दिखते हैं। इसमें वो बहन के हाथ से बनी रोटी खाते दिखते हैं जो उन्हें पसंद नहीं आई। टेस्ट अच्छा ना होने के चलते वो अपनी बहन कृतिका तिवारी की चोटी पकड़कर पहले तो उन्हें खूब घुमाते हैं फिर उन्हें बालकनी से बाहर फेंकने की एक्टिंग करते हैं।
####लाॅकडाउन टाइम में कई एक्टर्स बोल्ड डिसीजन लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी मेंफेमस टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने हेडशेव के बारे में बताया है। हालांकि वीडियाे में उन्होंने रबर बैंड न मिलने, सिर दर्द होने, कोरोनावायरस के दौरान रोज रोज हेयर वॉश के कारण होने वाली सर्दी-जुकाम से बचने का रीजन भी बताया है। लेकिन आखिर में वे कहते हुए नजर आ रही हैं कि वे अपने बाल कैंसर पेशेंट्स के लिए विग बनाने डोनेट करेंगी।
हेडशेव का पूरावीडियो बनाया : इंस्टाग्राम पर इस पूरे वाकये कावीडियोशेयर करते हुएउन्होंने लिखा-सरप्राइज, ये काफी समय से करना चाहती थी, लेकिन कभी पर्याप्त प्रेरणा नहीं मिली। अब ये मुझे और ज्यादा आजादी के साथ बेहतर काम करने में मदद करेगा।जया लॉकडाउन के दौरान स्ट्रीट डॉग्स को लेकर काफी केयरिंग हैं। वे कई घायल डॉग्स का इलाज करवाती भी नजर आई हैं। जिसके वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।
शिल्पा शेट्टी लॉकडाउन के बावजूद लगातार अपनी मजेदार पोस्ट से फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं। शिल्पा कभी अपनी एक्सरसाइज वीडियो तो कभी फैमिली के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर कर रही हैं। हाल ही में उनका एक मजेदार वीडियो सामने आया है जिसमें रोमांटिक गाने पर टिकटॉर बनाते हुए उनके वीडियो में गलत फिल्टर लग जाता है।
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अल्का और अभिजीत के गाने 'सो रब दी' पर रोमांटिक टिकटॉक वीडियो बना रही हैं। कैरेक्टर में ढूबी शिल्पा रोमांटिक मुड में रहती हैं कि तभी अचानक वीडियो में गलत फिल्टर लग जाता है और उनकी चीखें निकल जाती हैं। दरअसल ये एक फनी वीडियो ही है जिसे शिल्पा ने फैंस को हंसाने के लिए बनाया है।
इस मजेदार टिकटॉक के साथ शिल्पा ने लिखा, 'आंखें जब भी खोलेगा तू पाएगा मुझे, पहले खुदको डराउंगी फिर डराउंगी तुझे। इस समय खुदको और आपको बहलाने का तरीका ढूंढ रही हूं। स्टे होम स्टे सेफ'।
##एक्ट्रेस इन दिनों परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। उन्होंने रविवार के दिन अपने परिवार के साथ एक्सरसाइज करते हुए भी वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने फैंस को वर्कआउट करने के लिए मॉटिवेट किया है।
फिल्म 'मलंग' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबका दिल जीत चुकीं एली अवराम काफी मजेदार तरीके से अपना क्वारैंटाइन बिता रही हैं। जिसके चलते कभी उनका डांस वीडियो तो कभी उनकी कुकिंग वीडियो देखने मिल रही है। अब एली की एक और वीडियो सामने आयाहै जिसमें वो फैंस को घर पर मास्क बनाना सिखा रही हैं।
एली अवराम ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक छोटा सा ट्यूटोरियल वीडियो शेयर किया है। इसमें एली ने स्कार्फ की तरह दिख रहे कपड़े के पीस और रबर बैंड से मास्क तैयार किया है। उन्होंने ये मास्क पहनते हुए कहा, ‘अपना देश अपना मास्क’।
वीडियो पोस्ट करते हुए एली लिखती हैं, घर पर मास्क बनाओ और सर्जिकल मास्क को फ्रंटलाइन हेल्थ केयर के लिए बचाओ। मैं अपना देश अपना मास्क को सपोर्ट करती हूं। ये एक नई पहल है जिसमें लोगों को घर पर बने मास्क का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे पहले विद्या बालन, हिना खान, सोनू सूद जैसे कई सेलेब्स भी लोगों से घर पर बने मास्क पहनने की अपील कर चुके हैं। एली अवराम 7 फरवरी को रिलीज हुई मोहित सुरी की फिल्म 'मलंग' में नजर आई हैं जिसमें उन्होंनेएक ड्रग एडिक्ट का किरदार निभाया है।
##लॉकडाउन में सभी अपने-अपने तरीके से खुद को एंटरटेन कर रहे हैं और खुश रह रहे हैं। इस मुश्किल दौर में अर्चना पूरन सिंह का सहारा उनकी मैड भाग्यश्री बनी। अर्चना लगभग 10 दिन से भाग्यश्री के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं, जिनमें दोनों के बीच की मजेदार बातचीत सुनी जा सकती है। मंगलवार को भी उन्होंने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे भाग्यश्री को अपने मोबाइल में कोई न्यूज आर्टिकल दिखा रही हैं। यह आर्टिकल भाग्यश्री के बारे में हैं, जिसमें उनके फन एलिमेंट्स की तारीफ की गई है। जब अर्चना अर्चना भाग्यश्री से कहती हैं कि वह स्टार बन गई है तो वह शर्मा जाती है। वीडियो में अर्चना के पति परमीत सेठी भी दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो में अर्चना और भाग्यश्री की बॉन्डिंग सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रही है। इसके लिए वे दोनों की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने अर्चना की तारीफ में लिखा है, "बहुत अच्छा। आप उसे खुश रख रही हैं। भगवान आप पर आपके घर मौजूद सभी लोगों पर आशीर्वाद बनाए रखे।" एक अन्य यूजर ने भाग्यश्री की तारीफ में लिखा है, "भाग्यश्री बहुत क्यूट है मैम। क्या इन्होंने आपके साथ रह कर इतना एन्जॉय करना सीख लिया है या ये हमेशा से ही ऐसी थीं।" एक यूजर का कमेंट है, "आप दोनों ने मेरा दिल चुरा लिया।"
अर्चना के घर में ही रह रही भाग्यश्री
अर्चना ने 11 अप्रैल को भाग्यश्री का पहला वीडियो शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने बताया था कि वह उनके घर में ही रहती है। अर्चना ने लिखा था, "वह जहां भी जाएगी, वहां अच्छा भाग्य लाएगी। उसकी ऊर्जा और दृष्टिकोण देखिए। वह फैमिली मेंबर की तरह है और हमेशा मुस्कराती रहती है। मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। साथ ही वह कार्टून है। हमेशा जोक करती रहती है। बिना रुके बातें करती है। लॉकडाउन में पूरा टाइमपास। उन सभी का आभार जो हमें प्यार से सेवाएं दे रहे हैं। सच्ची कृतज्ञता।" अर्चना ने यह भी लिखा था कि वे भाग्यश्री और उसकी हंसी के बगैर वे अपने घर की कल्पना भी नहीं कर सकतीं।
##