कोरोनावायरस के चलते न केवल दुनियाभर में लाखों जिंदगियां प्रभावित हुई हैं। बल्कि इसका असर तमाम इंडस्ट्रीज पर भी पड़ा है। खासकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इसकी वजह से ठहराव पर आ गई है और आउटडोर शूट पर गईं कई टीमें वहीं अटक गई हैं। इनमें स्टार भारत के शो 'राधाकृष्ण' के एक्टर्स और करीब 180 क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं, जो उमरगांव में फंसे हुए हैं।
मल्लिका सिंह की मां भी सेट पर मौजूद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'राधाकृष्ण' की लीड कास्ट सुमेध मुगदलकर, मल्लिका सिंह, निमाई बाली और करीब 180 क्रू मेंबर्स उमरगांव में शूटिंग कर रहे थे, जो कि महाराष्ट्र की बॉर्डर पर है। इसी दौरान लॉकडाउन की घोषणा हुई और पूरी टीम वहीं फंस गई। कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस की ओर से वहां सभी के लिए जरूरी सामान की व्यवस्था की गई है। शो में राधा की भूमिका कर रहीं मल्लिका सिंह की मां भी वहां उनके साथ रुकी हैं।
हम यहां एक महीने से हैं: मल्लिका
एक बातचीत में मल्लिका ने कहा, "इस बार मामला अलग है। हमने सोचा था कि लॉकडाउन कुछ दिनों में हट जाएगा। सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है। हम यहां एक महीने से हैं। जिंदगी अजीब हो गई है। हम सभी सुरक्षित हैं। स्वस्तिक प्रोडक्शन (शो का प्रोडक्शन हाउस) ने उमरगांव में हम सभी एक्टर्स के लिए फ्लैट दिया है। हम यहां सुविधाजनक तरीके से रह रहे हैं। यहां सभी तरह के खाने और पीने की सुविधा मौजूद है। प्रोडक्शन हाउस हमारी देखभाल कर रहा है। हर दूसरे दिन डॉक्टर आता है और हर तीसरे-चौथे दिन हमारा टेम्प्रेचर चैक किया जाता है। पूरी शूटिंग लोकेशन और हमारी बिल्डिंग को सैनेटाइज किया गया है।"
किसी काम से रुक गए थे सुमेध
सुमेध ने एक बातचीत में कहा, "मुझे कुछ काम के लिए रुकना पड़ा था। मुझे नहीं पता था लॉकडाउन हो जाएगा। अब स्थिति यह है कि लॉकडाउन 2 लग गया है। इस समय सबसे जरूरी हमारा सुरक्षित रहना है, जो हम हैं। मेरे अलावा यहां दूसरे भी कई लोग हैं। हम सभी अलग-अलग रह रहे हैं।"
देश में जारी लॉकडाउन के दौरान वेटरन एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई के करीब स्थित अपने फार्महाउस में हैं और वहीं से सोशल मीडिया पर अपनी रुटीन लाइफ के वीडियोज शेयर कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने फैंस को अपनी वैनिटी वैन को दिखाया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'दोस्तों आप सभी को प्यार, सुरक्षित रहिए'।
वीडियो धर्मेंद्र अपने खेत में ट्रैक्टर पर बैठे नजर आ रहे हैं। वे कहते हैं, 'दोस्तों कैसे हैं? इतना छोटा खेत तो जैसे-तैसे मैं जोत लेता हूं। इसमें मेरी थोड़ी एक्सरसाइज भी हो जाती है। अब मैं आपको अपनी वैनिटी वैन दिखाना चाहता हूं। शूटिंग के वक्त मैं इसे अपने साथ ले जाता था। आजकल इसे हाउस ऑन व्हील्स बना लिया है। एकबार फिर दिखा देना। खुश रहो, अपना ख्याल रखो, ये कोरोना से बचो, लव यू।'
कैसी है वैनिटी वैन?
धर्मेंद्र ने वीडियो में काफी दूर और केवल बाहर से अपनी वैनिटी वैन दिखाई। सफेद और ग्रे रंग की इस वैन में बाहरी ओर धर्मेंद की तस्वीर भी बनी हुई है। वीडियो में वैन का केवल एक तरफ का हिस्सा ही दिखाई दिया। उस हिस्से में तीन खिड़कियां लगी दिखीं, साथ ही उसमें लगे दो स्प्लिट एसी का बाहरी हिस्सा भी जमीन पर रखा नजर आया। ये वैन एक बड़े से ट्रक की चेसिस पर तैयार करवाई गई है।
दिखाए थे अपने खेत के केले और चीकू
इससे दो दिन पहले धर्मेंद्र ने 29 सेकंड का एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फार्म हाउस पर उगे केले हाथ दिखाए थे। वीडियो में उन्होंने कहा था, 'दोस्तों कैसे हो, खुशी हो रही है, मेरे फार्म पर इतने अच्छे केले होने लगे हैं। चीकू, केले, नारियल... सबकुछ कर रहा हूं। आप सब लोगों की शुभकामनाओं और ऊपरवाले के आशीर्वाद से। लव यू ऑल, आई एम सो हैपी टुडे एंड वेरी एक्साइटेड। केले बाजार में तो मिल जाते हैं, लेकिन अपने फार्म पर जो केले होते हैं ना, उनका अपना ही मजा है।'
##कुछ दिनों से लगातार जावेद जाफरी के नाम से एक फेक पोस्ट ट्विटर पर वायरल हो रही है, जिसमें वो थूक लगाकर फल बेचने वाले व्यक्ति का सपोर्ट करते दिख रहे हैं। इस फेक पोस्ट के चलतेउन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। इस मामले में एक लंबे समय तक चुप्पी साधने के बाद अब जावेद ने इसपर लीगल एक्शन लेने का फैसला किया है साथ ही उन्होंने ऐसा करने वालों को जमकर फटकार लगाई है।
फेक पोस्ट वायरल होते देख जावेद जाफरी ने इसपर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फेक पोस्ट की शुरुआत करने वाले का खुलासा किया है। इसके साथ उन्होंने कहा, ‘बहुत तेजी से नफरत फैलती है इस देश में। सबसे पहले जो स्क्रीन शॉट है वो फेक है, ना ही मैंने ऐसा कोई पोस्ट किया है, ना ही मेरी वो डीपी है। अगर वो ट्वीट मैंने किया होता तो कोई तो उसे रीट्वीट करता’।
आलोचना का जवाब देते हुए जावेद ने आगे कहा, ‘हिम्मत भी है और जवाब भी। चक्कर ये है कि आपके मुद्दे की ही तरह ये स्क्रीन शॉट भी नकली है। हमनें पता कर लिया है कि ये झूठी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की गई थी'। यूजर का नाम लेते हुए जावेद ने कहा, 'उनके खिलाफ तो हम पूरी कानूनी कार्यवाही करेंगे। क्योंकि हमारे माननीय पीएम मोदी जी ने कहा है कि फेक न्यूज और नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी’।
फैंस से जावेद जाफरी की अपील
इस तरह के मामलों पर जावेद ने अपील करते हुए कहा, ‘लोग आज कास्ट, धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत के नाम पर एकजुट हो रहे हैं और आप लोग नफरत फैला रहे हैं। मेरे अपने दोस्तों और फैंस से अपील है कि इस वीडियो को इतना शेयर किया जाए कि फेक न्यूज से नफरत फैलाने वालों को पता चले कि देश के सेंसिबल और सेक्यूलर इंडियन्स ये बर्दाश्त नहीं करेंगे’।
अक्षय कुमार लगातार कोरोनावायरस के लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। पीएम केयर्स फंड में और बीएमसी में योगदान देने के बाद अब वे मुंबई के गैएटी गैलेक्सी सिनेमा हॉल की सहायता के लिए आगे आए, जो अपने स्टाफ की सैलरी देने के लिए संघर्ष कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सिनेमा हॉल के मालिक मनोज देसाई को आर्थिक मदद ऑफर की है, ताकि वे अपने स्टाफ को भुगतान कर सकें।
देसाई को लेना पड़ा बैंक से लोन
रिपोर्ट में कहा गया है कि मनोज देसाई को अपने कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए बैंक से लोन लेना पड़ा। खबर पढ़ने के बाद अक्षय ने उन्हें कॉल किया। रिपोर्ट में देसाई के हवाले से लिखा है, "तीन दिन पहले अक्षयजी की ओर से मुझे कॉल आया। उन्होंने मुझे आर्थिक मदद की पेशकश की। उन्होंने कहा कि हालत नहीं सुधरते हैं तो मैं उनसे फाइनेंशियल मदद ले सकता हूं।"
कर्मचारियों की कटौती नहीं चाहते देसाई
देसाई ने आगे कहा, "यह अक्षय की दयालुता है कि उन्होंने हमें मदद ऑफर की। लेकिन हमें खुद को बनाए रखने के लिए कोई रास्ता निकालना होगा। हम इस महीने की सैलरी देने के लिए पर्याप्त धन जुटाने में कामयाब रहे हैं। लेकिन थिएटर बंद होने से हालात सुधरने में लंबा वक्त लगेगा। हमारा फोकस इस बात पर है कि हम अपने कर्मचारियों को कम न करें और न ही उनके भुगतान में किसी तरह की कटौती करें।"
अक्षय ऐसे कर चुके कोरोना के संकट में मदद
अक्षय ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया था। इसके बाद वे ,बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) को 3 करोड़ रुपए दे चुके हैं, ताकि कोरोनावायरस से लड़ाई में उन्हें मदद मिल सके। पिछले दिनों सूत्रों ने यह जानकारी दी थी कि अक्षय लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए इंडस्ट्री के फोटोग्राफर्स के अकाउंट्स की डिटेल ले रहे हैं, ताकि उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर सकें।
एक्ट्रेस अदा शर्मा लॉकडाउन की वजह से मिले खाली वक्त का इस्तेमाल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए-नए वीडियो शेयर करने में कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए 'खयाली पुलाव' बनाने का तरीका बताया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अपने उन सभी दोस्तों को टैग करें, जिन्हें इस खयाली पुलाव को खाना चाहिए या जो वजन कम करना चाहते हैं।'
आगे उन्होंने लिखा,'हाल ही में दिए अपने कई साक्षात्कारों में मैंने कहा कि मुझे लगता है कि इस लॉकडाउन में मैंने अपना वजन कम कर लिया है, क्योंकि मैं अपने हाथ का बना खा रही हूं.... अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको भी ये नुस्खा आजमाना चाहिए।'
वीडियो में आ रही पक्षियों की आवाज को लेकर उन्होंने लिखा, 'कोयल आज छुट्टी पर थी और कीट-पतंगे भी इस वीडियो का हिस्सा बनना चाहते थे, इसलिए आप इसमें उनकीसीटी की आवाज भी सुन सकते हैं।'
नमक डालना भूल गईं अदा
वीडियो में अदा कहती हैं, 'आज हम खयाली पुलाव बना रहे हैं, ये थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आपके साथ मास्टर शेफ अदा शर्मा हैं। इसके बाद वे गैस पर रखे खाली फ्राइंग पैन में एक-एक करके सारा सामान काल्पनिक रूप से डालती हैं। वे तेल, जीरा, टमाटर, मटर के दाने, गाजर, शिमला मिर्च, आलू, गरम मसाला, चावल और थोड़ा पानी मिलाने की बात कहकर उसे ढंककर 20 मिनट तक पकने के लिए रख देती हैं। इस बीच वे बाहर से आ रही कीट-पतंगों की आवाज सुनकर उनकी नकल भी उतारती हैं। पुलाव तैयार होने के बाद वे उसे प्लेट में लेने का अभिनय करते हुए नींबू की स्लाइस और धनिया पत्ती से सजाकर उसे परोसती हैं। सबसे आखिरी में उसे टेस्ट करने के बाद कहती हैं, अरे इसमें तो नमक ही नहीं है।'
मुंबई. लॉकडाउन के दौरान घर में वक्त बिता रहे अमिताभ बच्चन फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं। कभी वे कोरोनावायरस के प्रति सचेत करते नजर आते हैं तो कभी लोगों का मनोरंजन करते दिखाई देते हैं। सोमवार को उन्होंने अपना एक एनिमेटेड वीडियो ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें वे एक मजेदार कविता सुना रहे हैं। इस वीडियो को उनके फैन काफी पसंद कर रहे हैं। इसे एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यह है अमिताभ की कविता
अमिताभ ने कैप्शन में लिखा है, "कहा था मैंने कुछ दिन पहले, बनेंगे सब कार्टून। जीभ में पिएर्सिंग (छेद करवाना) करवा लिए हैं, कैसे करें दातून। इधर से देखें, उधर से देखें, चुंबन प्यार का ले लें। आंख जो मारी उसी को देखें, एंग्री लुक न देखें।"
इससे पहले शनिवार को बिग बी ने इसी कार्टून की एक झलक शेयर की थी, जिसमें वे आंख मारते दिखा दे रहे थे। अमिताभ ने मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा था, " अच्छा , एक और बात तय है इन दिनों ... जब फोन आए तो ये भी नहीं कहा जा सकता कि साहब घर में नहीं है।"
##बता दें कि अमिताभ कोरोनावायरस लॉकडाउन के प्रभावित लोगों की मदद भी कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के लिए 12 हजार कूपन्स भिजवाए थे। इनमें से एक कूपन की कीमत 1500 रुपए थी। साउथ इंडियन सुपरस्टार चिरंजीवी बिग बी की इस पहल के कायल हो गए थे और उन्होंने इसके लिए अमिताभ को धन्यवाद दिया था।
देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक्टर अनुपम खेर को हाल ही में अमेरिका से मुंबई लौटे एक महीना पूरा हो गया। इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए पिछले महीने भर में खुद को मिले अनुभवों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से मैंने घर के बाहर कदम नहीं रखा है और इसके बाद भी मैं पूरी तरह शांत हूं। खेर के मुताबिक इस महीनेभर में उन्हें जो शिक्षा मिली वो उन्हें पूरी जिंदगी में नहीं मिली।
वीडियो शेयर करते हुए खेर ने लिखा, 'लॉकडाउन में मिले सबकः न्यूयॉर्क से मुंबई लौटे आज मुझे पूरा एक महीना हो गया और इस दौरान पूरे वक्त मैं अपने ही घर में ही रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी ऐसा भी संभव हो सकता है। लेकिन जीवन के पास हमें सिखाने के अपने विशेष तरीके हैं। लॉकडाउन के इस दौर में मैंने जो कुछ सबक सीखे हैं, वो इस तरह हैं।'
अनुपम ने बताए लॉकडाउन में मिले सबक
वीडियो में अनुपम कहते हैं, 'आज मुझे न्यूयॉर्क से मुंबई आए एक महीना हो गया। 20 मार्च को मैं दोपहर को 2 बजे एयरइंडिया की फ्लाइट से हिंदुस्तान पहुंचा था, और उसके एक घंटे बाद घर पहुंच गया था। तब से लेकर आजतक मैंने अपने घर की चार दीवारी के बाहर कदम रखा ही नहीं है। बालकनी में गया था एकबार अपने दोस्त अनिल कपूर से बात करने, वर्ना में तब से अपने ही घर में हूं। इस बात से मुझे इस बात का अहसास हुआ कि हम मानव अगर चाहें तो क्या नहीं कर सकते हैं और मैं बहुत शांत हूं, मैं बिल्कुल भी अशांत नहीं हुआ। हां दिन में कभी-कभी ऐसा मौका आता है, जब थोड़ी बहुत घबराहट होती है। लेकिन वो तो जिंदगी के हर मोड़ पर होती है, जिंदगी के हर लम्हें में कहीं ना कहीं ऐसा वक्त आता है कि आपको थोड़ी घबराहट होती है। लेकिन इस एक महीने ने मुझे ये सिखाया कि सहनशीलता में बड़ी ताकत है।'
बोले-आने वाली पुश्तों को इन सबकों से फायदा होगा
आगे उन्होंने कहा, 'इस एक महीने ने मुझे ये सिखाया कि निःस्वार्थ भाव से दुनिया को पहचानना, उनको जानना, उनको मोहब्बत करना और उनको प्यार करना क्या होता है।इस एक महीने ने मुझे सिखाया कि भाई.. इंसान के अलावा भी और ताकते हैं जो इस धरती पर रहती हैं, उनका भी सत्कार करना, उनकी भी इज्जत करना, उनको भी अपना स्पेस देना ये सब बहुत जरूरी है।इस एक महीने ने मुझे सिखाया कि लोगों को मोहब्बत की दृष्टि से देखना, उनकी तरफ उदारता दिखाना बहुत महत्वपूर्ण है।इस एक महीने ने मुझे सिखाया कि जो नीचे सफाई कर्मचारी रहते हैं वो कितने जरूरी हैं। दुनिया के लोग कितने जरूरी हैं। इस महीने में मुझे जो शिक्षा मिली वो मुझे पूरी जिंदगी में नहीं मिली। और मुझे पूरा यकीन है कि आप अपने अंदर झांककर देखेंगे तो आपको भी लगेगा कि इस लॉकडाउन पीरियड में आपने जो सीखा है वो आने वाली पुश्तों को इस बात का फायदा होगा। मेरे दोस्तों कुछ भी हो सकता है। मजा आया।
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से सेलेब्स भी अपनी फैमिली के साथ आइसोलेशन में वक्त बिता रहे हैं। फिल्ममेकर करण जौहर भी अपनी मां हीरू जौहर और बच्चों यश और रूही के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वह इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर #lockdownwiththejohars #season2 #toodles वीडियो सीरीज चला रहे हैं। इस वीडियो सीरीज में करण के बच्चे मासूमियत भरे अंदाज में उन्हें क्रिटिसाइज करते हैं।
बच्चों ने उड़ाया ड्रेसिंग का मजाक: करण ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें बच्चे उनके ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रूही और यश करण का कुर्ता लेकर खड़े हैं जिसे देखकर वो कहते हैं कि यह उनकी दादी का कुर्ता है। करण दोनों को समझाते हैं कि यह उनकी दादी का नहीं बल्कि उनका कुर्ता है जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। करण ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, अब इन्हें लगता है कि मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं।
फराह खान ने लिए मजे: वीडियो देखकर फराह खान भी करण के मजे लेने से नहीं चूकीं और उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा,सच कहूं तो कभी-कभी मुझे भी ऐसा ही लगता है कि तुम अपनी मां के कपड़े पहनते हो।
सुनील ग्रोवर ने एक बार फिर अपने मजेदार अंदाज का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में वे गमछा बांधे और उसमें छोटा सा फोन फंसाकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सुनील किसी से यह कहते हैं कि लॉकडाउन का सैकेंड फेज उनके लिए कैसा बीत रहा है।
दिन भर चल रहा हैचाय का दौर : वीडियो की शुरुआत मेंदूसरी तरफ से आवाज आती है- और जी, क्या किया आज। तब सुनील कहते हैं कि सुबह उठा और एक कप चाय पी। इस तरह करीब चार बार वे यही कहते हैं। और फिर आखिर में कहते हैं कि अब ये चारों कप धोने हैं बस, धोकर फिर एक कप चाय पिऊंगा।
आमिर- अजय की मिमिक्री कर चुके : लॉकडाउन में अपने फैन्स और फॉलोअर्स काे एंटरटेन करने के लिए इसके पहले भी सुनील अजय देवगन और आमिर खान की मिमिक्री वाले वीडियो शेयर कर चुके हैं। साथ ही वे कुछ हॉरर वीडियो भी शेयर कर चुके हैं।
करनवीर बोहरा अक्सर अपनी बेटियों के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं। लेकिन लॉकडाउन में करन की बेटियों ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे उन्हें बॉलीवुड की एक्ट्रेस को सावधान रहने कहना पड़ा। दरअसल इस फोटो में करन की बेटियां उनका मेनीक्योर करती दिख रही हैं और करन चेहरे पर फेस पैक लगाए हुए चुपचाप बैठे हैं।
एक्ट्रेसेस से कहा- सावधान मेरे पास दो महारती हैं : इस फोटो के कैप्शन में करनवीर ने लिखा है- मेरी कभी इतनी खातिरदारी नहीं हुई।ऐसा लग रहा है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कॉम्पटीशन देना पड़ेगा। मेरे पास इस काम के महारती हैं। करीना, दीपिका, प्रियंका, आलिया और दिशा.. आप सब सावधान हो जाईए। करनवीर की दोनों बेटियां बेला और विएना का सेपरेट इंस्टाग्राम अकाउंट ट्विन बेबी डायरीज भी है।
##शाहरुख खान ने सोमवार को ट्विटर पर #AskSRK सेशन होस्ट किया, जो ट्विटर इंडिया एक नंबर पर ट्रेंड हुआ। इस दौरान एसआरके ने अपने फैन्स के सवालों के जवाब दिए। इनमें से कुछ मजेदार थे तो कुछ तीखे। मसलन, जब एक यूजर ने शाहरुख से पूछा, 'सर सही-सही बताना कितना दिया पीएम केयर्स फंड में?' तो उन्होंने करारा जवाब देते हुए लिखा, "वाकई...खजांची है क्या?"
सलमान को बताया कमाल का सिंगल
एक फैन ने शाहरुख से सवाल किया, "सलमान खान ने अभी अपना नया गीत अपनी आवाज में लॉन्च किया है, जो कोरोना और देश के प्रति उनके प्यार के बारे में है? क्या आपने यह देखा?" तो जवाब में शाहरुख ने लिखा, "भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है।"
जब फैन ने गौरी को हाय बोलने को कहा
एक फैन ने शाहरुख को अपने सपने के बारे में बताया। उसने लिखा, "कल मैंने गौरी से मिलने के बारे में एक सपना देखा और हमने आपके बारे में बात की। मैंने उन्हें बताया कि मैं आपसे दो बार मिला हूं (सिर्फ सपने के अनुसार सही) और बहुत खुशी हुई। मैंने उनसे कहा कि मैं आपसे दोबारा मिलना चाहता हूं और आई लव यू। दरअसल, वे मुझे पसंद करती थीं। इसलिए उन्हें हाय बोल देना।" जवाब में शाहरुख ने लिखा, "आज रात जब वह मेरे सपने में आएगी तो मैं हाय बोल दूंगा।"
नई फिल्म कब अनाउंस करेंगे?
एक फैन ने पूछा, "आप अपनी नई फिल्म का ऐलान कब करेंगे?। अफवाहों से थक गए हैं और वीडियो में आपके लुक देखकर आपकी अगली फिल्म का विश्लेषण करते हैं और अनुमान लगाते हैं कि आप यह फिल्म कर रहे हैं?" इसके जवाब में एसआरके ने लिखा, "खुद को मत थकाओ। जाहिरतौर पर मैं कुछ फिल्में करूंगा। जाहिरतौर पर वे बनेंगी और निश्चित ही आपको पता चल जाएगा।"
लॉकडाउन क्या सीखा?
एक फैन ने पूछा, "आप ने इन दिनों (लॉकडाउन) से क्या सीखा?"जवाब मिला, "यही कि हम सभी को थोड़ा धीमा होने की जरूरत है। 24 घंटे क्षणिक तृप्ति की मांग के बजाय जिंदगी और पृकृति को महसूस करो।"
बापू की सीख साझा की
जब एक फैन ने शाहरुख से पूछा, "सर आपको इतने लोग भला-बुरा कहते हैं। फिर भी आप ऐसे कूलमाइंड से उनको कैसे सह लेते हैं?" जवाब में शाहरुख ने लिखा, "बापू ने सिखाया था...बुरा मत देखो, न सुनो, न कहो। उसी का पालन करता हूं आज तक।"
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा 17 साल की हो गई हैं। 20 अप्रैल 2003 को उनका जन्म मुंबई में हुआ था। अजय ने सोशल मीडिया पर न्यासा के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा है, "हैप्पी बर्थडे डियर बेटी। तुम्हें आज और हमेशा ढेर सारी खुशियों की शुभकामाएं। घर में रहिए, सुरक्षित रहिए।"
कुछ दिनों पहले ऐसी अफवाह उड़ी थी कि न्यासा कोरोनावायरस की चपेट में थीं और लक्षण दिखते ही काजोल ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि, अजय ने ट्विटर पर इन खबरों को गलत करार दिया था। उन्होंने लिखा था, "चिंता करने के लिए आप सबका धन्यवाद। काजोल और न्यासा पूरी तरह ठीक हैं। उनकी सेहत को लेकर उड़ रहीं अफवाहें पूरी तरह से आधारहीन और गलत हैं।"
##सिंगापुर में पढ़ाई कर रहीं न्यासा
न्यासा सिंगापुर में पढ़ती हैं। कोरोनावायरस के चलते मार्च में जब उनका स्कूल बंद हुआ तो काजोल उन्हें लेने सिंगापुर गई थीं। दोनों को इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। लौटने के बाद दोनों सेल्फ क्वारैंटाइन रहीं। कुछ दिनों पहले काजोल ने क्वारैंटाइन के दौरान की एक तस्वीर भी अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही थीं।
पिता के ज्यादा करीब हैं न्यासा
न्यासा अपने पिता अजय के काफी करीब हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, 'न्यासा बहुत समझदार हैं। वो बहुत ज्यादा सोचती है और चीजों को एनालाइज करती है'। यही नहीं इस इंटरव्यू में अजय ने कहा था कि उनके बच्चे उनके लिए स्ट्रेसबस्टर हैं। मां काजोल के साथ भी न्यासा की अच्छी बॉन्डिंग है। न्यासा की मानें तो वे फिल्मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं। उनका सपना है कि वे वर्ल्ड फेमस शेफ बनें। काजोल भी ये बात कह चुकी हैं कि उनकी बेटी को कुकिंगबहुत पसंद है। न्यासा पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ एक अच्छी स्विमर भी हैं।
अभिनेता रोनित बोस रॉय सोशल मीडिया के जरिए लगातार कोरोनावायरस के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं। सोमवार को उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने मास्क बनाने की जुगाड़ साझा की है। रोनित ने बताया है कि अगर आपके पास मास्क की किल्लत हो तो आप अपनी टी-शर्ट को मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने इसके पहनने का तरीका वीडियो में बताया है। साथ ही एक जलते हुए लाइटर को फूंक मारकर इसकी इफेक्टिवनेस भी चैक की।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
रोनित के टी-शर्ट मास्क को देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "सर ये वाला मास्क पहनकर तो बैंक भी लूट सकते हैं।" इसी थ्रीड को आगे बढ़ाते हुए अन्य यूजर ने लिखा, "मास्क एक, फायदे अनेक।" एक यूजर ने लिखा, "क्योंकि मास्क भी कभी टी-शर्ट था।" एक यूजर ने लिखा, "बैंक नहीं लूटना है, कोरोना से बचना है सिर्फ।"
कोरोनावायरस की वजह से देश में चल रहा लॉकडाउन जारी है। इसी बीच एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने लोगों को इसके संक्रमण से बचने के लिए इम्युनिटी बढ़ाने की सलाह दी है। इसके लिए उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने घर में ही नैचुरल काढ़ा बनाने का आसान तरीका बताया। दरअसल अच्छी इम्युनिटी वाला शख्स ही कोरोनावायरस से बेहतर तरीके से मुकाबला कर सकता है।
अपनी पोस्ट में रकुलप्रीत ने लिखा, 'इस समय में हमें हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को सबसे बेहतर रखने की जरूरत है और इसे करने के लिए प्राकृतिक तरीके से बेहतर तरीका क्या हो सकता है। राशि चौधरी नुस्खे के लिए आपको धन्यवाद। आधा लीटर पानी में चुटकी भर अदरक, काली मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, दालचीनी और लौंग मिलाएं... और इसे आधा होने तक उबलने दें। अगर आपको पसंद हो तो ऑर्गेनिक शहद मिला लें। इसका स्वाद बहुत अच्छा है और ये कैफीन का भी अच्छा बदलाव है।#stayhealthy #stayhome #naturalremedies'
करीना कपूर खान ने अपनी मां बबिता के जन्मदिन पर उनकी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस फोटो में बबिता अपने पति रणधीर कपूर के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों का रेट्रो लुक नजर आ रहा है। रणधीर जहां स्ट्राइप शर्ट पहने दिख रहे हैं। वहीं बबिता रफ्ल्ड शर्ट और बड़े सनग्लासेस में नजर आ रही हैं, करीना ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थ-डे क्वीन।
फोटो को मिले ढेरों लाइक्स: करीना ने जैसे ही फोटो शेयर की, इसे 2 घंटे के अंदर ही 2.5 लाख से ज्यादा मिल गए। फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने बबिता को बर्थ-डे विश करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थ-डे बबिता जी। वहीं करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने इस फोटो पर दिल का इमोजी बनाकर अपनी भावनाएं शेयर कीं।
बबिता का 72वां जन्मदिन: 20 अप्रैल को बबिता अपना 72 वां जन्मदिन मना रही हैं।उनका जन्म 1948 में हुआ था। बबिता के पिता हरि शिवदासानी सिंधी थे, तो मां एक फ्रेंच महिला थीं। अपने सिने करियर में सिर्फ 19 फिल्में करने वाली बबिता ने 1966 में आई फिल्म 'दस लाख' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, उनको सिनेमा में मेजर ब्रेक निर्माता जीपी सिप्पी ने दिया। फिल्म का नाम ‘राज’ था। इस फिल्म में उनके अपोजिट राजेश खन्ना थे। ये फिल्म नहीं चली।
नाकामी के बाद बबिता को मिली कामयाबी: इसके बाद जितेंद्र के साथ आई उनकी फिल्म ‘फर्ज’ सुपर हिट साबित हुई। इसके बाद बबिता की कई यादगार फिल्में दर्शकों के सामने आई जिनमें ‘किस्मत’, ‘तुमसे अच्छा कौन है’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘अनजाना’, ‘कब क्यूं और कहां’ और ‘पहचान’ शामिल हैं।1971 में बबिता एक और अहम फिल्म ‘कल आज और कल’ रिलीज हुई। इस फिल्म के नायक रणधीर कपूर थे। बतौर नायक ये रणधीर की पहली फिल्म थी और इसका निर्देशन भी खुद उन्होंने ही किया था।
शादी के बाद आई रिश्तेमें दरार:बबीता रणधीर कपूर से प्यार करती थीं। दोनों के बीच ये लव स्टोरी फिल्म ‘कल आज और कल’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुई। बबिता रणधीर को पाने के लिए अपने करियर को भी दांव पर लगाने के लिए तैयार थीं। हुआ भी यही जब 6 नवंबर 1971 को बबिता ने रणधीर कपूर से शादी की तब ही तय हो गया कि अब बबिता फिल्मों में अभिनय नहीं करेंगी। इसकी वजह ये थी कि कपूर खानदान की कोई बहू और बेटी फिल्मों में काम नहीं कर सकती थी। लिहाजा, बबिता ने फिल्मों को अलविदा कहदिया। शादी के बाद बबिता ने 25 जून 1974 को करिश्मा और 21 सितंबर 1980 को करीना कपूर को जन्म दिया। इसी दौरान बबिता और रणधीर के बीच अनबन और तनाव भी पैदा हो गया। नतीजा ये हुआ कि बबिता अपनी दोनों बेटियों को लेकर अलग रहने चली गई। हालांकि, दोनों ने न ही दूसरी शादी की और न ही तलाक लिया।
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मंडे मोटिवेशन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह पति राज कुंद्रा के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही है। बेटे वियान भी वीडियो में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्हें वीडियो में ट्रेड मिल पर डांस मूव्स दिखाते भी देखा जा सकता है।
शिल्पा ने बताई फैमिली वर्कआउट की अहमियत: शिल्पा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैंने कुछ दिनों पहले वियान के साथ एक छोटा सा एक्सरसाइज वीडियो शेयर किया था और लोगों ने मुझसे पूरा वर्कआउट वीडियो शेयर करने के लिए कहा था। मेरे पास पूरा वर्कआउट वीडियो तो नहीं है लेकिन जो आर्काइव में है वो शेयर कर रही हूं। मेरा मानना है कि जो परिवार खाना साथ खाता है, प्रार्थना साथ में करता है और वर्कआउट साथ में करता है, वह हमेशा साथ रहता है।'
शिल्पा ने आगे लिखा, 'कई बार मैं और राज सुबह के वक्त साथ में वर्कआउट करते हैं तो वियान भी साथ होते हैं। हम जानते हैं कि उन्हें अभी इसमें मजा नहीं आएगा तो हम खुद एब्स वर्कआउट करते हैं और उन्हें स्लाइड या जम्पिंग करने देते हैं। हमारे वर्कआउट से पेट की मासपेशियां मजबूत होती हैं, साथ ही इससे माइंड-बॉडी का कोआर्डिनेशन भी बेहतर होता है। यह एक बेहतरीन सुबह थी जो हमने साथ गुजारी। उम्मीद है कि आप सब घर में होंगे और सुरक्षित होंगे।'
राज की दूसरी पत्नी हैं शिल्पा: शिल्पा-राज ने 22 नवंबर 2009 को शादी की थी। शिल्पा राज की दूसरी पत्नी हैं। बेटे वियान का जन्म 2012 में हुआ था। वहीं, उनकी बेटी का जन्म इसी साल सरोगेसी से 15 फरवरी को हुआ है। राज-शिल्पा ने बेटी का नाम समीषा रखा है।
सलमान खान भले ही इन दिनों लॉकडाउन के कारण पनवेल वाले फार्महाउस पर हैं, लेकिन उनकी क्रिएटिविटी फुल फॉर्म में है। सलमान ने प्यार करो-ना गाने से एक बार फिर अपने हुनर का लोहा मनवाया है। यह गाना उनके यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।इस गाने की लिंक शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन लिखा- इमोशनली पास रहो और फिजिकली दूर रहो ना... प्यार करोना।
कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक करने के लिए यह सलमान की एक कोशिश है। उन्होंने 'प्यार करोना' गाना हुसैन दलाल के साथ मिलकर लिखा है। जिसका म्यूजिक उनके फेवरिट साजिद-वाजिद ने तैयार किया है। सलमान गाने के जरिए लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें इस वक्त क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। फैंस इसे काफी पसंद और शेयर कर रहे हैं।इस वीडियो को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है। इस गाने को कम से कम सोर्सेस के साथ तैयार किया गया है।
सलमान के इस गाने का वीडियो भी रिलीज हो गया है। जिसमें सलमान ब्लैक एंड व्हाइट लुक में नजर आ रहे हैं। इस गाने के बीच में सलमान ने रैप भी किया है।यह गाना उनके यू-ट्यूब चैनल सलमान खान पर ही प्रीमियर किया गया। जिसके अब तक 45हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। वहीं इस वीडियो को भी एक घंटे में 21 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
लॉकडाउन के चलते संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त अपने बच्चों शाहरान और इकरा के साथ दुबई में फंसी हुई हैं। इंडिया में लॉकडाउन घोषित होने से पहले ही मान्यता बच्चों के साथ दुबई गई थीं लेकिन फिर वापस नहीं आ पाईं। ऐसे में एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने दुबई में रह रहे अपने परिवार को लेकर चिंता जाहिर की है।
फैमिली को मिस कर रहे संजय: संजय ने कहा, 'मैं डिजिटली अपने परिवार से कनेक्ट करता रहता हूं। मैं उन्हें बेहद मिस रहा हूं लेकिन तकनीक को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिसकी वजह से मैं जितनी बार चाहूं उन्हें देख या बात कर सकता हूं। मैं उन्हें बहुत ही ज्यादा मिस कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन के कई साल लॉकडाउन (जेल) में गुजारे हैं और हमेशा फैमिली को मिस किया है। मेरे लिए वही सब कुछ हैं। अब मुझे उनकी चिंता हो रही है।'
संजय की तीसरी पत्नी हैं मान्यता: संजय ने मान्यता के साथ 11 फरवरी, 2008 को सात फेरे लिए थे। यह शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। जोड़ी के दो जुड़वां बच्चे (बेटा शाहरान और बेटी इकरा) हैं। मान्यता संजय से लगभग 19 साल छोटी हैं। मान्यता संजय की तीसरी पत्नी हैं। मान्यता से पहले संजय की पत्नी रिया पिल्लई थीं जिनसे उनका तलाक हो गया था। इससे पहले संजय की पहली पत्नी ऋचा शरमा थीं जिनका ब्रेन ट्यूमर के चलते 1996 में निधन हो गया था।
महाराष्ट्र के पालघर में हुई मॉब लिंचिंग मामले को लेकर फिल्ममेकर अशोक पंडित और अनुराग कश्यप ट्विटर पर एक-दूसरे के सामने आ गए। दरअसल, रविवार को पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं समेत तीन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 'मार शोएब मार' जैसे शब्द सुनाई दे रहे हैं। घटना को हिंदू-मुस्लिम का एंगल न देने की अपील कर रहे अनुराग को अशोक ने यही वीडियो देखने की सलाह दी थी। जवाब में अनुराग ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए अशोक की शिकायत की और मामले को साम्प्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया। इस पर अशोक ने उन्हें चेतावनी दी कि वे बच्चों की तरह शिकायत करना बंद करें।
ऐसे चला दोनों का ट्वीट वॉर
फिल्ममेकर और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर मनीष मूंदरा ने घटना को लेकर ट्विटर पर लिखा था, "मैं स्तब्ध हूं। दो इंसानों को पीट-पीटकर मार डालते कई नरभक्षियों को देखकर। मगर मैं चुप रहूंगा...मगर सुनना चाहूंगा उन तथाकथित सेक्युलर आवाजों को, उनकी भर्त्सना को।" इस पर अनुराग ने रिएक्शन दिया था, "इसमें हिंदू-मुसलमान एंगल न ढूंढें। रिपोर्ट पढ़ें। लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनकी निंदा तो करेंगे ही, जो उस भीड़ में थे। लेकिन उससे ज्यादा निंदा उस माहौल की करूंगा, जो इस देश में बनाया जा चुका है। जिसका यह सीधा नतीजा है।"
अशोक पंडित की मुंबई पुलिस से शिकायत
अनुराग के इस रिएक्शन पर अशोक पंडित ने जवाब देते हुए लिखा, "वीडियो देख लें। मारने वाले का नाम शोएब है! अगर मौलवी होता और मारने वाले का नाम अनुराग होता तो तुमने आरएसएस, बजरंग दल के नाम से बिल फाड़ दिया होता और सड़क पर हिंदू टेरर चिल्लाते हुए नजर आते।" इस पर उन्होंने पंडित पर साम्प्रदायिक होने का आरोप लगा दिया। उन्होंने ने मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को टैग करते हुए लिखा, "कृपया नोट करें। अफवाह फैलाई जा रही है और पालघर घटना को साम्प्रदायिक रंग दिया जा रहा है।"
अशोक पंडित बोले- धमका रहे हो क्या?
अनुराग के ट्वीट पर जवाब देते हुए अशोक ने लिखा, "धमका रहे हो क्या? सवाल पूछने का हक सिर्फ तुम्हारे पास है क्या? ये डेमोक्रेटिक कंट्री है और सवाल पूछना मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है। बच्चों की तरह शिकायत बंद करो।"
गौरतलब है मॉब लिंचिंग में शिकार हुए तीनों लोग एक साथी के अंतिम संस्कार में शामिल होने कांदिवली से सूरत जा रहे थे। वे लॉकडाउन के बीच वे 120 किमी का सफर तय कर चुके थे। गड़चिनचले के पास वन विभाग के एक गार्ड ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद वह गांव के रास्ते गुजरात जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान वे वहां फंस गए। अफवाह फैला दी गई कि ये लोग चोर हैं और भीड़ ने इन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें वारदात के दौरान कुछ पुलिसवाले भी वहां खड़े हुए नजर आ रहे हैं।
देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक्टर अनुपम खेर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और रोजाना नए-नए वीडियो शेयर करते हुए फैंस से रूबरू हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद खास वीडियो शेयर किया, जिसमें गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर अपने ही लिखे देश के राष्ट्रगान को गाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि ये अनमोल उपहार उन्हें लता मंगेशकर से मिला है।
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'सुरों की साम्राज्ञी लता मंगेशकर के संग्रह से आपके साथ एक और अनमोल उपहार साझा कर रहा हूं। ये अद्भुत वीडियो उन्होंने मुझे भेजा था, जिसमें हमारे राष्ट्रगान के लेखक और संगीतकार गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर खुद इसे गा रहे हैं। मुझे दूसरों के बारे में तो नहीं पता, लेकिन मैंने इसे पहली बार देखा और रोंगटे खड़े हो गए। लता जी धन्यवाद। जय हो और जय हिंद। #राष्ट्रगान'
पहले शेयर किया थालता जी का एक गाना
इससे कुछ ही दिन पहले अनुपम ने अपनी एक पोस्ट में लता जी के साथ फोन पर हुई अपनी बातचीत के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा था कि 'मैं भाग्यशाली हो गया, जब मैंने लता मंगेशकर जी को लैंडलाइन नंबर पर फोन लगाया और खुद उन्होंने वास्तव में फोन उठाया। इसके बाद कुल 9 मिनट तक उनके साथ आनंद देने वाली बातचीत हुई। ये किसी उपचार से कम नहीं था। लता जी एक 'राष्ट्रीय निधि' हैं और सभी भारतीयों के लिए एक आशीर्वाद हैं। 'जीवन के सबसे बड़े उपहार' के रूप में उन्होंने मुझे अपने कुछ वीडियो भेजे हैं। उनमें से अपने पसंदीदा गानों में से एक की मूल रिकॉर्डिंग को मैं यहां शेयर कर रहा हूं। जो कि उम्मीद और भरोसे पर है, जिसकी बहुत जरूरत है। इसका आनंद लें।'
##एक तरफ जहां कोरोना वायरसमहामारी ने पूरी दुनिया ग्रसित है। पिछले महीने की 19 तारीख से बॉलीवुड सहित तमाम इंडस्ट्री लॉकडाउन है। लेकिन दूसरी तरफ मनोरंजन जगत के लिएबेहद अच्छी खबर सामने आई है।बॉलीवुड के जाने-माने स्टूडियोएरोज इंटरनेशनल ने हॉलीवुड में एक बहुत बड़ी डील अपने नाम कर ली है।एरोजइंटरनेशनल और एसटीएक्स एंटरटेनमेंट ने एक दूसरे से हाथ मिला लिया है, अब दोनोंसाझा तौर पर ग्लोबल एंटरटेनमेंट कंटेंट, डिजिटल मीडिया और ओटीटी शो का निर्माण करेंगे। इस बात की पुष्टि एरोज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी की है।
एरोज कम्पनी ने 550 मिलियन डॉलर रेजकिए हैं।यह पैसा फिल्म प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट में निवेश किया जाएगा। लॉकडाउन के कारण पिछले एक महीने से चल रहेफिल्म व्यवसाय और अर्थ व्यवस्था के नाज़ुक दौर में ये एक बड़ा सकारात्मक कदम है जो आने वाले दिनों में निश्चित रूप से मनाेरंजन जगत के लिएबेहद सफल साबित होगा।
नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पिलो यानी तकिए को ड्रेस की तरह पहने नजर आ रही हैं। सिंगर अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'मास्को माशूका' पर परफॉर्म करती भी नजर आ रही हैं। नेहा ने कैप्शन में लिखा है, "मास्को माशूका पर पिलो चैलेंज।" हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
कपड़ों की गरीबी छा गई क्या: एक यूजर
नेहा का वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "कपड़ों की गरीबी छा गई क्या इस लॉकडाउन में?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "लॉकडाउन के रुझान आने शुरू।" एक यूजर ने लिखा, "बाप रे बाप शर्म करिए थोड़ा।" तो एक अन्य यूजर ने फिल्म 'स्त्री' का डायलॉग लिखा, "वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है।" इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने नेहा को ट्रोल किया है। हालांकि, कुछ यूजर्स नेहा के सपोर्ट में भी हैं और उनके अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि लॉकडाउन में टाइमपास करने के लिए 'पिलो चैलेंज' की शुरुआत कुछ दिनों पहले हॉलीवुड में हुई थी, जिसकी एंट्री बॉलीवुड में भी हो चुकी है। नेहा से पहले साउथ इंडियन एक्ट्रेस पायल राजपूत ने तकिए की ड्रेस पहनकर पोज दिए थे और फोटो सोशल मीडिया पर साझा की थीं।
##देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने रविवार की रात अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपनी दो महीने की बेटी 'साफो' को गिटार पर लोरी सुनाते नजर आईं। उन्होंने बताया कि जब वे गर्भवती थीं, तब से वेबच्चे के लिए गिटार सीख रही थीं। उन्होंने अफ्रीकी धुन पर बेटी को अफ्रीकी लोरी सुनाई।उनकी बेटी का जन्म इसी साल 7 फरवरी को हुआ है।
वीडियो शेयर करते हुए कल्कि ने लिखा, 'ओ लेले, मैंने उक (एक तरह का गिटार) को तब सिखना शुरू कर दिया था, जब मैं गर्भवती थी। ताकि अपनी बच्ची के लिए इस पर गाने बजा सकूं। ये तरीका मेरे बहुत काम आ रहा है, इसे सुनकर साफो या तो बेहद खुश हो जाती है या फिर सो जाती है। यह अफ्रीकी लोरी उन पहले गीतों में से एक है, जिसे मैंने सॉन्ग्स ऑफ द बाओबाब' नामक एक एल्बम से सीखा था। अगर किसी को इस गीत के मायने पता हैं तो मुझे भी बताएं।' #मम्माडायरीज#उकुलेले#साफो#कोविडटाइम्स
यूजर ने लोरी का अनुवाद बताया
कल्कि की पोस्ट देखने के बाद देबलीना सेन नाम की एक यूजर ने इस लोरी का अंग्रेजी अनुवाद कमेंट बॉक्स में शेयर कर दिया। इसके साथ ही एक अन्य कमेंट में उसने कल्कि को ढेर सारा प्यार देते हुए उनसे लगातार गाते रहने और प्यार फैलाने की अपील भी की।
कोरोनावायरस से अंग्रेजी फिल्मों की निर्देशक गुरिंदर चड्ढा की बुआ का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद गुरिंदर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनकी बुआ के अंतिम क्षणों में कोई भी फैमिली मेंबर वहां नहीं था। यहां तक कि उनके बच्चों ने भी वीडियो कॉल के जरिए उनके लिए प्रार्थना की।
गुरिंदर ने लिखा है," आज(रविवार को) कोविड-19 कॉम्प्लिकेशंस के चलते हमने मेरी बुआजी/आंटी को खो दिया। वे मेरे पिताजी की छोटी बहन थीं।" गुरिंदर ने इसके आगे बताया है, "वे भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय सर्वाइव कर गई थीं और यह हमारे लिए बेहद दुख की बात है कि उनके अंतिम क्षणों में परिवार का कोई भी सदस्य उनके साथ नहीं था। सरे अस्पताल की दो नर्सों ने उनका हाथ थामा था। फेसटाइम के जरिए उनके बच्चों ने सिख प्रार्थना की, इसी दौरान उनकी मौत हो गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
1993 से निर्देशन में हैं चड्ढा
60 साल की गुरिंदर चड्ढा की ज्यादातर फिल्मों में इंग्लैंड में रह रहे भारतीयों की कहानी को दर्शाया जाता है। इनमें सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों को उठाया जाता है। 80 के दशक में एक रेडियो के जरिए मीडिया करियर शुरू करने वाली चड्ढा बीबीसी में न्यूज रिपोर्टर रही हैं। वे ब्रिटिश कॉमेडी फिल्म 'भाजी ऑन द बीच'(1993) से निर्देशन में आई थीं। उन्होंने ब्रिटिश अमेरिकन ड्रामा 'व्हाट्स कुकिंग', ब्रिटिश कॉमेडी ड्रामा 'इट्स वंडरफुल आफ्टरलाइफ' और ब्रिटिश हिस्टोरिकल ड्रामा 'विक्ट्री हाउस' जैसी फिल्में बनाई हैं। वे 'बीचम हाउस' जैसी सीरीज का निर्देशन और निर्माण भी किया है।
देश में जारी लॉकडाउन के बीच डॉक्टर्स, नर्सेस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाते हुए जी-जान से लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। उनके इसी सेवाभाव को देखते हुए प्रसिद्ध लेखक, गीतकार और फिल्ममेकर गुलजार ने उनके लिए एक संदेश लिखकर भास्कर के साथ साझा किया है।
गुलजार साहब ने लिखा, 'मुझे लगता है के इस वक्त हमारे डॉक्टर्स और नर्सेस वो काम कर रहे हैं जो हमारे सिपाही, जंग के वक्त अपने देश के लिए करते हैं... हमने देखा है कि किस तरह गोलियों की बौछार में वो अपनी जान ख़तरे में डाल कर भी देश की हिफ़ाज़त करते हैं। आप भी वही कर रहें हैं, अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी, महामारी की इस खतरनाक, इस मोहलिक और इस जानलेवा बौछार में अपने देशवासियों की हिफ़ाज़त कर रहे हैं।
उनकी क़ुरबानी, और उनका ये हौसला और भी बड़ा है, क्योंकि उनके पास तो वो बुलैटप्रूफ़ जैकेट भी नहीं हैं, ना हाथ में बंदूकें हैं, ना हाथ में इंजेक्शन हैं के वे दुश्मन की इस महामारी पर वार कर सकें।
हमारे डॉक्टर्स खुद इस महामारी के शिकार होते जा रहे हैं, लेकिन अपनी जंग, अपना युद्ध लड़े चले जा रहे हैं।
हमारे पास कुछ भी नहीं है के हम उनको दे सकें, मुहैय्या करा सकें- ना कोई टैंक है, ना असला है जो हम पहुंचा सकें इस लड़ाई को लड़ने के लिए.. कोई दवा भी अगर है तो वो भी, वो ही पैदा करेंगे, वो ही लड़ेंगे, वो ही अपनी जान पे खतरा भी लेंगे, अपनी जान भी देंगे और देशवासियों की हिफ़ाज़त करेंगे...
इस बहादुरी के लिए हम उनके मशक़ूर हैं, हम सिर्फ़ दुआएं दे सकते हैं उनकी ज़िंदगी के लिए, मुबारकबाद भी देते हैं लेकिन उनका शुक्रिया भी अदा करते हैं और वाकई दिल से हम आप सबका शुक्रिया अदा करते हैं... आप हमारे लिए, हमारी जानें बचाने के लिए अपनी जान को एक शील्ड की तरह, एक ढाल की तरह इस महामारी में सामने रखे हुए हैं
हम अपने बच्चों को डॉक्टर बनाने के लिये बड़े मुश्ताक़ होते हैं क्योंकि उसमें एक रुतबा है, एक अज़मत है...
हम बहुत मशक़ूर हैं आपके, बहुत-बहुत शुक्रिया... हम आपके साथ हैं और जो कर पायेंगे वो करेंगे ज़रूर...
शुक्रिया!!'
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई के करीब स्थित अपने फार्महाउस पर हैं और वहीं पर रहते हुए लॉकडाउन पीरियड गुजार रहे हैं। 84 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उसी के जरिए फैंस तक अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स पहुंचा रहे हैं। रविवार को उन्होंने 29 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने फार्म हाउस पर उगे केले हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आप सभी के प्यार और अपना ध्यान रखना'।
वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं, 'दोस्तों कैसे हो, खुशी हो रही है, मेरे फार्म पर इतने अच्छे केले होने लगे हैं। चीकू, केले, नारियल... सबकुछ कर रहा हूं। आप सब लोगों की शुभकामनाओं और ऊपरवाले के आशीर्वाद से। लव यू ऑल, आई एम सो हैपी टुडे एंड वेरी एक्साइटेड। केले बाजार में तो मिल जाते हैं, लेकिन अपने फार्म पर जो केले होते हैं ना, उनका अपना ही मजा है।'
एक दिन पहले शेयर किया थाखेत जोतने का वीडियो
इससे पहले शनिवार को धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे ट्रैक्टर पर बैठकर अपना खेत जोतते दिखाई दिए थे। उस वीडियो में उन्होंने कहा था, 'दोस्तों कैसे हैं? इतना छोटा खेत तो मैं जैसे-तैसे जोत लेता हूं, इसमें थोड़ी एक्सरसाइज हो जाती है।' वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आपका हौंसला बढ़ाने के लिए- जुनून हैं जांबाज हैं हम... आफत-ए-कोरोना तेरे कातिल... इंसानियत के आलमदार हैं हम'।
##बॉलीवुड यानी उस इंडस्ट्री में जहां हमेशा हीरो को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है वहां एक खलनायक ने अपनी ऐसी पहचान बनाई कि खलनायक शब्द का मतलब ही बदल दिया। जब खलनायक की बात हो तो केवल एक ही नाम सामने होता था और वो था प्राण। ये वो नाम था, जो उस दौर में कोई मां अपने बच्चे को नहीं देना चाहती थी। खास बात यह कि रील पर क्रूर खलनायक का रोल प्ले करने वाला यह शख्स रियल लाइफ में दरियादिल था।
विभाजन के बाद हिंदुस्तान आए थे प्राण
प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को हुआ। उनके पिता सिविल इंजीनियर थे। प्राण के तीन भाई और तीन बहनें थीं। युवा अवस्था में फोटोग्राफी सीख रहे प्राण ने विभाजन से पहले कुछ पंजाबी और हिंदी फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया। विभाजन के बाद वे हिंदुस्तान आ गए और यहां उन्हें फिल्मों में बतौर विलेन पहचान मिली। 1950 से 1980 के दशक तक वे इंडस्ट्री के सबसे खूंखार विलेन के रूप में मशहूर रहे। 2013 में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में सांस लेने की समस्या के बाद 93 साल की आयु में निधन हुआ।
विभाजन के बाद मुंबई के होटल में किया काम
युवा अवस्था में प्राण लाहौर के एक फोटोग्राफी स्टूडियो में काम करते थे। एक दिन पान की दुकान पर खड़े होकर जब प्राण सिगरेट के छल्ले बना रहे थे तो उन्हें प्रोड्यूसर दालसुख एम. पंचोली के साथ काम करने वाले लेखक वली मोहम्मद वली ने देखा और फिल्म में काम करने के लिए ऑफर किया। इसके बाद उन्हें 1940 में पंजाबी फिल्म ‘यमला जट’ में काम मिला। करीब 20 हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भूमिका निभा चुके प्राण विभाजन के बाद पत्नी और एक साल के बेटे अरविंद को लेकर 14 अगस्त 1947 को मुंबई पहुंचे। मुंबई पहुंचकर वे परिवार के साथ ताज होटल में रुके, लेकिन उनके पास कोई काम नहीं होने की वजह से पैसों की कमी होने लगी और उन्हें छोटे होटलों में शिफ्ट होना पड़ा। करीब आठ महीने तक उन्होंने मरीन ड्राइव स्थित देलमार होटल में काम भी किया जिसके बाद उन्हें देव आनंद स्टारर फिल्म ‘जिद्दी’ में काम मिला।
पिता को नहीं बताया कि फिल्मों में करते हैं काम
प्राण ने अपने फिल्मों में काम करने के बारे में अपने पिता को नहीं बताया था। उनको लगता था कि उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिलेगी। एक बार न्यूजपेपर में उनका इंटरव्यू प्रकाशित हुआ तो प्राण ने अपनी बहन को इसे छिपा लेने के लिए कहा लेकिन तब तक उनके पिता को इसके बारे में पता लग चुका था और वो नाराज भी नहीं हुए। प्राण अपने मेकअप पर भी बहुत काम करते थे। वो अपने घर पर इसके लिए आर्टिस्ट रखते थे और वह वो स्केच बनाता था जैसा प्राण चाहते थे। उसके बाद मेकअप मैन और विग मेकर उस पर काम करते थे। प्राण अपने गेट अप्स, मेकअप और उच्चारण को लेकर हमेशा प्रयोग करते थे।
मुझे देखकर फब्तियां कसते थे लोग
अपनी खलनायकी के दौर को याद करते हुए एक इंटरव्यू में प्राण साहब ने बताया - ‘उपकार’ से पहले सड़क पर मुझे देखकर लोग मुझे ‘अरे बदमाश’, ‘ओ लफंगे’, ‘ओ गुंडे’ कहा करते थे। मुझ पर फब्तियां कसते। उन दिनों जब मैं परदे पर आता था तो बच्चे अपनी मां की गोद में दुबक जाया करते थे और मां की साड़ी से मुंह छुपा लेते। रुंआसे होकर पूछते- मम्मी गया वो, क्या अब हम अपनी आंखें खोल लें, पर मनोज कुमार ने मुझे ‘उपकार’ में बुरा आदमी से एक अच्छा आदमी बनाकर सबका चहेता बना दिया।
दोस्त की बहन बोली, ऐसे बदमाश को घर मत लाना
प्राण साहब एक बार दिल्ली में अपने दोस्त के घर चाय पीने गए। उस वक्त उनके दोस्त की छोटी बहन कॉलेज से वापस आई तो दोस्त ने उसे प्राण से मिलवाया। जब प्राण होटल लौटे तब दोस्त का फोन आया। उसने बताया कि उसकी बहन कह रही थी कि ऐसे बदमाश और गुंडे आदमी को घर क्यों लाते हो? दरअसल प्राण अपने किरदार को इतनी शिद्दत से निभाते थे कि लोग उन्हें रियल लाइफ में भी बुरा आदमी ही समझते थे। प्राण कहते थे कि उन्हें हीरो बनकर पेड़ के पीछे हीरोइन के साथ गाना गाना अच्छा नहीं लगता।
जब हेलन हुईं नाराज और डायरेक्टर से कर दी शिकायत
1965 में आई फिल्म ‘गुमनाम’ की शूटिंग के दौरान फिल्म की सेकंड लीड हीरोइन बनीं हेलेन ने प्राण को लेकर डायरेक्टर से शिकायत की थी। दरअसल, फिल्म के एक गाने की शूटिंग स्वीमिंग पूल में हो रही थी। शूट खत्म हो जाने पर सभी मस्ती-मजाक करते थे। एेसे में प्राण ने हेेलेन को स्वीमिंग पूल में खींच लिया। हेलन पूल में गिर गईं और उन्हें तैरना बिल्कुल भी नहीं आता था जिसकी वजह से प्राण पर बरस पड़ीं।
इसलिए सबसे अलग थे प्राण
प्राण का रुतबा ऐसा था कि 1960 से 70 के दशक में प्राण की फीस 5 से 10 लाख रुपए होती थी। केवल राजेश खन्ना और शशि कपूर को ही उनसे ज्यादा फीस मिलती थी।
लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड सेलेब्स अपने अंदाज में लोगों को जागरूक करने और संक्रमण से बचाने जूझ रहे वॉरियर्स को सलाम कर रहे हैं। इसी कड़ी में हैंडसम हंकजॉन अब्राहम ने भीएक कविता सुनाई है। इस कविता का उनवान है कि हौसलाहै फिर भी दिलों में, क्योंकिमेरा भारत महान है। यह कविता मिलाप जावेरी ने लिखी है, जिन्होंने जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते का डायरेक्शन किया था।
कविता कुछ इस तरह है :करीब 2.30 मिनट की इस कविता में मिलाप ने देश के हालात बयां किए हैं। वे लिखते हैं-सड़कें हैं लावारिस, घर पे बैठा इंसान है, जहां खेलते थे सब बच्चे, अब खाली वो मैदान है। मंदिर और मस्जिद हैं बंद, खुली राशन की दुकान है। हौसला है फिर भी दिलों में, क्योंकि मेरा भारत महान है!' अस्पतालों में जूझ रहे सब डॉक्टर, इस वक्त इंसानियत के भगवान हैं,खाकी में निकले वीर सिपाही को हर भारतीय का सलाम है, घर में रहकर हर नागरिक दे रहा अपना योगदान है, हौसला है फिर भी दिलों में, क्योकि मेरा भारत महान हैं! पूरी दुनिया का दुश्मन अब एक है, पृथ्वी अब जंग-ए-मैदान है, सरहदों पर आज भी सिपाही दे रहे प्राणों का बलिदान है, माना कि वक्त है मुश्किल पर इरादे अब चट्टान है, हौसला है फिर भी दिलों में, क्योंकि मेरा भारत महान है!!'
विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अक्षय कुमार के साथ फाइट करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो फिल्म मिशन मंगल की शूटिंग के समय का है। जिसमें दोनों फेक फाइट कर रहे हैं। वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा की आवाज भी सुनाई दे रही है, जो शायदइस फाइट कोशूट कर रही थीं। वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए विद्या ने लिखा- इसे कहते हैं लेने के देने पड़ गए।
को-स्टार नित्या ने लिखा- मिस कर रही हूं सबको : फिल्म में विद्या की को-स्टार रहीं नित्या ने वीडियो पर रिप्लाय किया कि- कितना मजेदार शूट था यह, तुम सबको बहुत मिस कर रही हूं। मिशन मंगल 15 अगस्त 2019 को रिलीज हुई थी। जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, नित्या मेनन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू और शरमन जोशी लीड रोल में थे। डायरेक्शन जगन शक्ति ने किया था। फिल्म भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन की कहानी थी, जिसने दुनिया भर में करीब 290 करोड़ का बिजनेस किया था।
सिंगर रूप कुमार राठौड़ ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स और फॉलोअर्स से अपील की है कि वे कोरोना से जुड़ीअफवाहों को न फैलाएं। इसके लिए कुछ दिन पहले उन्होंने वीडियो शेयर किया था। अब इसे उन्होंने एक चैलेंज का रूप दिया है। इसमें वे फिल्म माचिस में गाए हुए सॉन्ग चप्पा चप्पा चरखा चले काे एडिट करके चप्पा चप्पा अफवाह चले कर दिया है।
इस चैलेंज के जरिए वे अपने पैर से चप्पल उछाल कर हाथ में लेते दिखाई दे रहे हैं। स्लो मोशन में बने इस वीडियो के जरिए उन्होंने अफवाहों को दूर करने के लिए चप्पलकैमरे की तरफ उछालते दिख रहे हैं। वहीं वीडियो में भी वे सभी कोरोना के खिलाफ अफवाहें न फैलाने की अपील की है।
देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों परिवार के साथ उत्तराखंड के पर्यटन स्थल मुक्तेश्वर में हैं। इस दौरान वे सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं और अपनी रुटीन लाइफ के मजेदार वीडियोज लगातार शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए साधारण रोटी से देसी पिज्जा बनाने का तरीका बताया। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'देसी पिज्जा। ऊपर से थोड़ा मक्खन भी लगाएं।'
वीडियो में नीना कहती हैं, 'हम देसी पिज्जा बना रहे हैं। इसके लिए आप नॉर्मल रोटी बनाकर रख लें। उसके ऊपर बटर और सॉस लगाएँ। फिर उबला आलू रखकर उसके ऊपर नमक, मिर्च छिड़ककर प्याज, शिमला मिर्च और ऑलिव रखकर उसके ऊपर बारीक कटा पनीर रख दें। उसके बाद नमक और काली मिर्च छिड़कर कर ओवन में रख दें। थोड़ी देर बाद आपका पिज्जा तैयार हो जाएगा।'
पति के लिए बनी थीं हेयरड्रेसर
हाल ही में नीना ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो पति विवेक मेहरा को हेयर कट देती दिखाई दी थीं। इस तस्वीर में नीना हाथों में कैंची लिए हुए और आखों में चश्मा लगाए हुए काफी गंभीरता से विवेक मेहरा के बाल काटती दिख रही थीं, वहीं विवेक भी कंधो पर गमछा लगाए हुए बैठे हुए थे। इस तस्वीर के साथ नीना लिखा था, ‘एहसान चुकाओ, फ्री में कुछ नहीं मिलता’।
##कोरोनावायरस के कारण इंटरनेशनल स्टार सिंगर टेलर स्विफ्ट ने अपने सारे कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिए हैं। टेलर ने ट्वीट कर बताया कि, वे साल 2020 में होने वाले सभी कॉन्सर्ट्स को रद्द कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने महामारी के बीच अपने फैंस और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की। टेलर के अलावा जस्टिन बीबर, बिली एलिश जैसे कई बड़े स्टार कोरोना के कारण अपने म्यूजिक टूर टाल चुके हैं।
सिंगर ने लिखा कि, मैं आप लोगों को इस साल कॉन्सर्ट में नहीं देख पाउंगी। इस बात से मैं बेहद दुखी हूं। लेकिन मुझे पता है कि यह निर्णय सही है। जितने जल्दी हो सकेगा मैं आप लोगों से स्टेज पर मिलूंगी। लेकिन अभी सभी की भलाई के लिए क्वारैंटाइन के प्रति समर्पित रहना ज्यादा जरूरी है।
हालांकि अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में उन्होंने बताया कि, ब्राजील और अमेरिका की तारीखों को 2021 के लिए रीशेड्यूल कर दिया है। इन कार्यक्रमों के टिकट अपने आप ही नई तारीखों पर ट्रांसफर हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने टिकट के पैसे रिफंड को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, जो लोग रिफंड चाहते हैं वे रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
आर्थिक परेशानी से जूझ रहे प्रशंसकों को पहुंचाई मदद
कोरोनावायरस के कारण कई लोग अपना काम गंवा चुके हैं। सिंगर टेलर स्विफ्ट ने पैसों की तंगी से जूझ रहे प्रशंसकों को 3-3 डॉलर की मदद की है। अचानक मदद पाकर खुश फैंस भी सोशल मीडिया पर एक्सपीरिंस शेयर कर रहे हैं। टेलर की एक फैन हॉली टर्नर ने ट्विटर पर शेयर कर बताया कि सिंगर ने 3 हजार डॉलर भेज कर उसकी मदद की है। हॉली के मुताबिक कोरोनावायरस ने म्यूजिक इंडस्ट्री की हालत खराब कर दी है। ऐसे में आर्थिक परेशानियों से घिर गईं हैं। हॉली ने लिखा कि अब वे पैसों की कमी के चलते न्यूयॉर्क सिटी में नहीं रह पाएंगी।
लॉकडाउन के बाद सी ही कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कार्तिक अपने इंस्टाग्राम से लगातार मजेदार पोस्ट शेयर कर रहे हैं जिन्हें ढेर सारे लाइक्स मिल रहे हैं। अब कार्तिक का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो बहन की हाथ की खराब रोटी खाकर गुस्से में उन्हें बालकनी सेनीचे फेंकते दिख रही हैं।
कार्तिकने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फनी वीडियो शेयर किया है। इसमें वो बहन के हाथ से बनी रोटी खाते दिख रहे हैं जो उन्हें पसंद नहीं आई। टेस्ट अच्छा ना होने के चलते वो अपनी बहन कृतिका तिवारी की चोटी पकड़कर पहले तो उन्हें खूब घुमाते हैं फिर उन्हें बालकनी से बाहर फेंक देते हैं। इस वीडियो में दोनों ने हीफनी एक्टिंग की है।
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लव आज कल 2 एक्टर लिखते हैं, क्वालिटी से कोई समझौता नहीं। कार्तिक अपनी बहन कृतिका से काफी क्लोज हैं। हाल ही में कार्तिक ने उनके जन्मदिन के मौके पर अपने हाथों से केक भी बनाया था। जिसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके अलावा कृतिका ने भी अपने अकाउंट से वीडियो शेयर किया था जिसमें कार्तिक आर्यन बर्तन धो रहे थे। भाई बहन की क्यूट केमिस्ट्री को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
####टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस हिना अब फिल्मों की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। फिल्म ‘हैक्ड’ के बाद जल्द हिना खान अपने फैंस के लिए शॉर्ट फिल्म ‘स्मार्ट फोन' लेकर आ रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी अब रिलीज कर दिया गया है जिसमें हिना खान कुणाल रॉय कपूर की वाइफ के किरदार में हैं।
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्मार्ट फोन शॉर्ट फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी है। इसके साथ हिना लिखती हैं, ‘स्मार्ट फोन ट्रेलर। जब एक औरत का स्मार्टफोन इस्तेमाल करना उसे शहर के तौर तरीकों में यूनीक तरीके से ढालता है। एक कॉमन रियलिटी एक अनकॉमन तरीके से’। इसके साथ हिना ने इस शॉर्टफिल्म की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए बताया कि इसे उल्लू एप्प पर 24 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है।
ट्रेलर देखकर पता चलता है कि हाउस वाइफ सुमन का किरदार निभा रहीं हिना खान शहर के तौर तरीकों में ढलने की कोशिश में लगीहैं। उनके पति कुणाल रॉय कपूर एक एडवांस व्यक्ति हैं जो अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन और दोस्तों के साथ जुआं खेलने में बिताते हैं। एक दिन अचानक सब हारने के बाद कुणाल जुएं की बाजी में अपनी पत्नी को दाव पर लगा देते हैं जिसके बाद कहानी बदल जाती है।
अंकुश भट्ट के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म को 24 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू एप्प पर रिलीज किया जाएगा। हिना खान और कुणाल रॉय के अलावा अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदार में नजर आने वालहैं।
'मुन्ना भाई एम बी बी एस'का सर्किट हो या 'गोलमाल' का माधवअरशद वारसी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किरदार में जान डाल दी है। आज अरशद अपना 52वां जन्मदिन मना रहा हैं। इस खास मौके पर जानते हैं कि किस तरह अरशद ने एक सेल्स मैन से बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर बनने तक का सफर पूरा किया है।
अनाथ होने के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई
अरशद वारसी का जन्म मुंबई में हुआ। महज 14 साल की उम्र में मां बाप के गुजर जाने के बाद अरशद को काफी उतार चढ़ाव देखने पड़े। अपनी जिंदगी गुजारने के लिए अरशद ने 10वीं के बाद पढ़ाई को छोड़कर अपना सारा ध्यान पैसे कमाने में लगा दिया था।
घर घर जाकर बेचते थे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट
पढ़ाई छोड़ने के बाद अरशद ने बतौर सेल्स मैन एक कॉस्मेटिक कंपनी में जॉब करना शुरू कर दी थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 17 साल थी। जॉब के दौरान ही उनकी रुचि डांस में बढ़ने लगी। जिसके बाद उन्होंने डांस करना शुरू किया। उनके टैलेंट के बदौलतउन्हें अकबर समी का डांस ग्रुप जॉइन करने का मौका मिला। यही वो समय था जब उन्हें 1987 में आई फिल्म 'ठिकाना' और 'काश' के गानों को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला।
जया बच्चन ने किया था पहला रोल ऑफर
कई सारे डांस कॉम्पीटीशन का हिस्सा रहने और जीतने के बाद अरशन एक प्रोफेशनल डांस कोरियोग्राफर बन चुके थे। साल 1996 में आई फिल्म 'तेरे मेरे सपने' को अभिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस एबीसीएल में बनाया गया था। इस फिल्म के लिए टीम को लीड एक्टर की तलाश थी तभी जया बच्चन की नजर अरशद वारसी पर पड़ी और उन्होंने इस रोल का ऑफर अरशद को दिया। फिल्म 'तेरे मेरे सपने' का गाना 'आंख मारे' एक हिट साबित हुआ जिसमें अरशद ने बेहतरीन डांस किया था। पहली फिल्म केबाद हीउन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। और आज अरशद इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं।
लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्स अपने घरों में फुरसत के पल बिता रहे हैं। ऐसे में फैंस से इंट्रेक्ट करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स नए तरीकों की तलाश में हैं। हाल ही में जरीन खान ने अपने समय का प्रयोग करते हुए फैंस के लिए यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिसमें वो फूड फिटनेस फैशन और ट्रेवल पर वीडियो शेयर करेंगी।
हाल ही में जरीन ने अपने इंस्टाग्राम से यूट्यूब चैनल की जानकरी दी है। उन्होंने इसमें कहा, 'पब्लिक डिमांड के चलते मैं शुरू करने जा रही हूं अपना यूट्यूब चैनल। इस चैनल में आपको असल जिंदगी की जरीन खान देखने मिलेगी, ना कि एक्ट्रेस जरीन खान'। वीडियो में आगे जरीन ने ये भी बताया कि वो फिटनेस और ट्रैवल में ज्यादा ध्यान देने वाली हैं क्योंकि मेकअप और कुकिंग में वो ज्यादा एक्सपर्ट नहीं हैं।
जरीन ने चैनल लॉन्च करते हुए अपना पहला वीडियो भी शेयर कर दिया है जिसमें उन्होंने फैंस को चॉकलेट चिप्स कुकीज बनाने की रेसिपी सिखाई है। कम ही समय में जरीन के यूट्यूब चैनल पर 3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। वीर और हेट स्टोरी 2 एक्ट्रेस जरीन खान की तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं। केवल उनके इंस्टग्राम अकाउंट में ही 8.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि उन्होंने ये चैनल फैंस की भारी डिमांड पर ही शुरू किया है।
रामानंद सागर के मशहूर शो रामायण के री-टेलीकास्ट के बाद दशानन रावण भी उतने ही फेमस हो गए हैं, जितने श्री राम हैं। अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया के बाद अब अरविंद त्रिवेदी ने भी सोशल मीडिया पर डेब्यू कर लिया है। अरविंद त्रिवेदी ने ट्विटर पर अकाउंट बनाया है। अरविंद के ट्विटर पर आते ही#RavanOnTwitter हैश टैग ट्रेंड करने लगा।
अरविंद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कई सारे पोस्ट किए और यह भी बताया कि वे दर्शकों और फैन्स की डिमांड के कारण सोशल मीडिया पर आए हैं।अरविंद ने एक वीडियो के जरिए लोगों से घर पर रहने और सरकारी नियमों का पालन करने की अपील भी की है।अरविंद ने 18 अप्रैल को यह अकाउंट बनाया है। उन्होंने अनुपम खेर के ट्वीट को री-ट्वीट भी किया है।
लॉकडाउन की वजह से जहां सभी टीवी शो की शूटिंग रूकी हुई है, वहीं ऐसे में कॉमेडी क्वीन भारती सिंह कलर्स टीवी पर नया शो 'हम तुम और क्वारैंटाइन' लेकर आई हैं। जिसमें वो और उनके पति हर्ष लिंबाछिया कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। शो की खासियत ये है कि कपल इस शो को अपने घर में ही शूट कर रहा है। हाल ही में भारती ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे इसकी शूटिंग कैसे कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा, 'आज मैं आपको बताती हूं हम घर में कैसे शूट कर रहे हैं।#funnyvideos #quarantine #humtumaurquarantine #stayhome #blessed'
भारती बोलीं- लोग पूछ रहे थे आप कैसे शूट कर रहे हो?
वीडियो में भारती अपना चेहरा बिना दिखाए कहती हैं, 'बहुत सारे लोग ये पूछ रहे हैं कि जब क्वारैंटाइन में बाहर आजा नहीं सकते, तो फिर आप लोग शूटिंग कैसे कर रहे हैं? तो आज मैं बता ही देती हूं कि हम लोग शूटिंग कैसे कर रहे हैं?' इसके बाद वे कैमरे को सामने की ओर घूमा देती हैं, जहां उनके पति हर्ष कैमरा, लाइट और मोबाइल सेट करते नजर आते हैं।
वीडियो में दिखा भारती का डरावना चेहरा
आगे वे कहती हैं, 'ये देखो, ये देखो, लड़का लगा हुआ है, मेहनत कर रहा है बेचारा। ये देखो ये हमारे पास लाइट है। ये हमारा घर है और यही हमारा सेट है। अब पता चला कितनी मेहनत कर रहे हैं हम हैं।' इसके बाद वे कैमरे का लैंस अपनी तरफ घूमा लेती हैं, जिससे उनका डरावना मेकअप किया चेहरा दिखाई देता है। फिर वे जोर से हंसते हुए कहती हैं, 'हाय रब्बा की करां, क्या हुआ खूबसूरत लड़की नहीं कभी देखी क्या?'
शो में दिख रही दोनों के बीच नोंकझोंक
भारती और हर्ष के इस नए शो में ये कपल काफी मस्ती-मजा करता दिख रहा है। शो में दोनों के बीच क्यूट नोंकझोंक भी देखने को मिल रही है। इससे पहले ये दोनों कलर्स टीवी के शो 'खतरा खतरा खतरा' में साथ नजर आ रहा था, मगर लॉकडाउन की वजह से शो की शूटिंग फिलहाल बंद है।
####कोरोनावायरस से जूझ रहे ब्रॉडवे एक्टर निक कॉर्डेरो का पैर कटने जा रहा है। निक संक्रमित होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। एक्टर की पत्नी अमेंडा क्लूट्स ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी। गंभीर रूप से बीमार होने के कारण निक को एक अप्रैल को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। उनकी पत्नी लगातार सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट्स दे रही हैं।
अमेंडा ने कहा कि, आज हमें एक परेशान करने वाली खबर मिली। उसके दाहिने पैर के साथ कुछ परेशानी है। वहीं क्लॉटिंग हो रही है और खून नीचे अंगूठों पर जा रहा है। इसका इलाज सर्जरी से भी नहीं हो पा रहा है। डॉक्टर्स ने निक को खून पतला करने की दवा दी, लेकिन उससे भी ब्लड प्रेशर जैसी कई परेशानियां होने लगीं। इसलिए हमने दवा बंद कर दी। इसके बाद फिर से उसके पैर में क्लॉटिंग होने लगी इसलिए डॉक्टर्स आज वो पैर अलग कर देंगे।
इंस्टाग्राम के जरिए लगातार अपडेट्स दे रहीं अमेंडा ने पहले बताया था कि, कॉर्डेरो का कोरोना टेस्ट दो बार नेगेटिव आया था, लेकिन तीसरी बार में वे पॉजिटिव निकले। एक्टर 'वेट्रेस' में अर्ल हंटरसन का किरदार निभाने के लिए काफी मशहूर हैं। इसके अलावा उन्हें थियेटर इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित अवॉर्ड टोनी के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका है।
अपनी विवादित बातों से सुर्खियों में रहने वालीं रंगोली चंदेल फिर एक कॉन्ट्रोवर्सी में फंस चुकी हैं। हाल ही में मुरादाबाद में डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियोंपर कुछ लोगों ने पथराव किया था जिसके बाद रंगोली का एक विवादित ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। इस ट्वीट में रंगोली ने कहा था कि ऐसा करने वालों को गोली मारदेना चाहिए। संवेदनशील मामला होने के कारण ट्विटर द्वारा उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। अब इस मामले पर कंगना भी अपनी बहन के समर्थन में आई हैं।
कंगना की टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में एक वीडियो शेयर कियागयाहै जिसमें उन्होंने कहा, ‘परसो मेरी बहन रंगोली चंदेल ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि जो लोग डॉक्टरों और पुलिस वालों पर अटैक कर रहे हैं उन्हें गोली मार देनी चाहिए। फराह अली खान जो कि सुजैन खान की बहन हैं और रीमा कागती जी जो एक प्रतिष्ठित निर्देशिका हैं उन्होंने ये झूठा दावा किया है कि रंगोली ने ये मुस्लिम जेनोसाइड के लिए कहा है। अगर कहीं भी ऐसा कोई ट्वीट मिलता है जिसमें उन्होंने मुस्लिम जेनोसाइड के लिए ऐसा कहा है तो हम दोनों आगे से आकर माफी मांगेंगे’।
ट्विटर बंद करने की अपील
कंगना ने आगे सफाई देते हुए कहा, ‘ट्विटर प्लेटफॉर्म पर आप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और आरएसएस को आतंकवादी कह सकते हैं मगर आतंकवादी को आतंकवादी नहीं कह सकते तो इन प्लेटफॉर्म का दाना पानी बंद होना चाहिए। हमें इसे खत्म करने का कोई रास्ता ढूंढना चाहिए और अपना कुछ बनाना चाहिए’।
##कंगना ने की बबीता फोगाट की सुरक्षा की मांग
कुछ दिनों पहले बबीता फोगाट के ट्वीट के बाद उन्हें खूब नेगेटिव रिएक्शन झेलने पड़े थे। इस मामले पर कहते हुए कंगना ने कहा, ‘जो भी राष्ट्रवाद के लिए आवाज उठाता है उसे इसी तरह शोषित किया जाता है। आज अगर बबीता जी को कुछ होता है तो आगे कोई राष्ट्रवादी आवाज नहीं उठेगी। उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए’।
##कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही पूरे देश में मास्क और सेनिटाइजर की कमी आ गई है। जिसके चलते बाजारों में भी मास्क खत्म होते जा रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस विद्या बालन अपने फैंस को घर पर ही मास्क बनाना सिखा रही हैं। विद्या ने काफी आसान तरीके से बिना सिलाई के मास्क तैयार किया है जिसका ट्यूटोरियल उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
हाल ही में विद्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ट्यूटोरियल वीडियो शेयर किया है। इसमें विद्या ब्लाउज पीस और रबर बैंड के इस्तेमाल से मास्क तैयार कर रही है। इसमें उन्होंने कहा, 'कोरोना से बचने के लिए एक अहम चीज है मास्क। पर ना सिर्फ अपने देश में बल्कि दुनियाभर में मास्क की बहुत कमी है। पर जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आप घर पर ही मास्क तैयार कर सकते हैं। कोई भी कपड़ा ले लीजिए। आज में एक ब्लाउज पीस का इस्तेमाल करने वाली हूं'।
इस वीडियो को शेयर करते हुए विद्या ने लिखा, 'अपना देश अपना मास्क। होम मेड मास्क। एक पूरानी साड़ी को काटकर बहुत सारे मास्क बन सकते हैं'। विद्या की इस वीडियो पर उनके इंडस्ट्री के दोस्त भी काफी सराहना कर रहे हैं।
##लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने शनिवार को अपने इंस्टा अकाउंट पर तीन अलग-अलग तस्वीरें शेयर कीं। जिनमें से दो में उनके पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर चित्रकारी करते नजर आ रहे हैं, वहीं तीसरे में करीना अजीबोगरीब एक्सप्रेशन्स देती दिखीं। इन फोटोज के साथ करीना ने मजेदार कैप्शन्स भी लिखे। करीना के मुताबिक वे ये देख रही थीं कि आखिर वे बना क्या रहे हैं।
करीना ने पहला फोटो सैफ का शेयर किया, जिसमें वे घर की दीवार पर फूलों की तस्वीर बनाते दिख रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'जब सैफ ने मुझसे कहा कि वो मुझे फूल लाकर देंगे, तो मेरे मन में अलग विचार आया था। क्वारैंटाइन उपहार ऐसे होते हैं...'
बेटे को बताया घर का पिकासो
एक्ट्रेस ने दूसरी तस्वीर अपने बेटे तैमूर की शेयर की, जो कि पिता के देखादेखी बाजू वाली दीवार पर पेंटिंग करने लगे। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'अगर कोई दीवार है जो आपकी रचनात्मकता को रोक रही है, तो उस पर पेंटिंग करें। #क्वारैं-टिम डायरीज#इनहाउसपिकासो'
##अपनेपिंपल को लेकर दी सफाई
वहीं अपनी सेल्फी शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'इस बीच... मैं वहां बैठकर आश्चर्य से ये देखती रही कि आखिर वहां बनाया क्या गया है। पोस्टस्क्रिप्ट- मेरे चेहरे के पिंपल किसी व्यक्तिगत मुलाकात और सोशल डिस्टेंसिंग का परिणाम नहीं हैं।#भारीगड़बड़'
##पहले भी दिखा चुके पेंटिंग में कलाकारी
##गार्डनिंग में भी की थी पापा की मदद
##लॉकडाउन के बीच महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार को अपना एक एनिमेटेड फोटो शेयर किया औरबताया कि इन दिनों लोगों से फोन पर क्या नहीं कहा जा सकता है। इसके साथ ही एक अन्य पोस्ट में उन्होंने फिल्म 'सत्ते-पे-सत्ता' के एक गाने की शूटिंग के दौरान लिया गया अपना थ्रोबैक फोटो भी शेयर किया।
अमिताभ ने जो इमोजी शेयर की उसमें वे आंख मारते हुए नजर आ रहे हैं, इसके साथ उन्होंने लिखा, 'अच्छा, एक और बात तय है, इन दिनों... जब फ़ोन आए, तो operator या staff को ये भी नहीं बोल सकते की कह दो 'साहेब घर में नहीं हैं'। उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनकी बेटी श्वेता ने लिखा.. 'हाहाहा' वहीं एक्टर रोहित रॉय ने लिखा..'टू कूल अमित जी'
पुराना फोटो भी शेयर किया
एक अन्य पोस्ट मेंअपनाएक पुराना फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वो भी क्या दिन थे... फिल्म 'सत्ते-पे-सत्ता', गाना 'दिलबर मेरे...' हेमा जी के साथ... गुलमर्ग, कश्मीर में... वो ही सही मायनों में दिन थे...' उनकी इस पोस्ट पर फिल्ममेकर फराह खान कुंदर ने लिखा, 'ये एक्स्प्रेशन्स'। एक्टर रोहित रॉय ने यहां लिखा, 'मेरा अबतक का सबसे पसंदीदा पसंदीदा गाना, फिल्म 'शक्ति' का गाना.. 'जाने कैसे कब कहां' इसे टक्कर दे रहा है।'
##शेयर किया था 'शोले' के प्रीमियर का फोटो
दो दिन पहले अमिताभ ने अपनी फिल्म 'शोले' के 15 अगस्त 1975 को हुए प्रीमियर का यादगार फोटो शेयर किया था। जिसमें उनके खुद के अलावा उनके पिता हरिवंश राय बच्चन, उनकी मां तेजी बच्चन औरउनकी पत्नी जया बच्चन नजर आ रही हैं।
##लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सेलेब्स अपने कई काम ऑनलाइन ही निपटा रहे हैं। कोई सोशल मीडिया पर लाइव होकर फैन्स से इंटरैक्ट कर रहा है तो कोई अपनी आनेवाली फिल्मों की स्क्रिप्ट भी वीडियो हैंगआउट के जरिए सुन रहा है।प्रियंका चोपड़ा भी अपने सोशल कॉज से जुड़े इवेंट्स में भी अपने घर से ऑनलाइन ही हिस्सा ले रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कोरोना वॉरियर्स के लिए हुए एक लाइव सेशनमें हिस्सा लेती दिख रही हैं।
लाइव चैट में इरिटेट हुईं प्रियंका: लाइव सेशनके दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें प्रियंका कहती नजर आती है, मैं जानती हूं कि हम सब अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं जो कर सकते हैं' तभी सेशनमें पीछे से निक जोनस किचन में जाते दिखते हैं और फिर बर्तन गिरने की आवाज आती है जिससे प्रियंका लाइव चैट के दौरान बोलते हुए रुक जाती हैं और एक एंग्री रिएक्शन देती हैं।
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से पॉपुलर अक्षय कुमार कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में रियल खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। वे न केवल पीएम केयरफंड में सबसे पहले सहयोग देने वाले बॉलीवुड स्टार हैं, बल्कि सबसे ज्यादा धन राशि (25 करोड़ रुपए) देने वाले भारतीय अभिनेता भी हैं। खास बात यह है कि उन्होंने ऐसी स्थिति में भी इतनी बड़ी रकम देने में देरी नहीं की, जब बतौर एक्टर लॉकडाउन के चलते सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उन्हीं का अटक गया है।अक्षय ने पीएम केयरफंड में 25 करोड़ रुपए देने के बाद बीएमसी को 3 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। वहीं, सूत्रों की माने उन्होंने लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए फोटोग्राफर्स की मदद के लिए उनके अकाउंट्स भी मांगे हैं। ताकि सीधे उनके खातों में पैसा भेज सकें।
हर साल अक्षय की तीन या चार फिल्में रिलीज होती हैं और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इनका बड़ा योगदान होता है। इस साल भी उनकी तीन फिल्में रिलीज होनी थीं, जिनमें से एक (सूर्यवंशी) को लॉकडाउन के चलते आगे बढ़ा दिया गया है, दूसरी (लक्ष्मी बॉम्ब) का भी तय समय पर सिनेमाघरों में आना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि यह मई में ईद पर आनी थी। लेकिन मई तक लॉकडाउन खुलने की संभावना कम है। वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन की मानें तो इस फिल्म के प्रोडक्शन का दो-तीन दिन का काम बाकी है। अक्षय की तीसरी फिल्म (पृथ्वीराज) की तो अभी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई।
6 साल में फर्स्ट टाइम पहली तिमाही खाली गई
पिछले 6 साल से हर साल पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच अक्षय कुमार की एक फिल्म रिलीज होती आई है। इस साल भी 'सूर्यवंशी' मार्च में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन हुआ और फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी। अतुल मोहन का अनुमान है कि 'सूर्यवंशी' और 'लक्ष्मी बॉम्ब' दिवाली और क्रिसमस के लिए प्लान की जा सकती हैं। क्योंकि क्रिसमस के लिए प्रस्तावित आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' भी कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते प्रभावित होगी और वह भी डिले हो सकती है।
पृथ्वीराज की रिलीज मुश्किल में पड़ी
अतुल कहते हैं कि दिवाली पर अक्षय कुमार की पृथ्वीराज का आना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि अभी इस फिल्म की शूटिंग ही अटकी हुई और दिवाली तक इसके कम्प्लीट होने की संभावना नहीं है। यह मेकिंगवाइज बड़ी फिल्म है। ऐसी फिल्मों में कॉस्टयूम, वीएफएक्स आदि सब लगता है। इसमें इन्वॉल्वमेंट और टाइम ज्यादा लगता है। 'गुड न्यूज' जैसी फिल्में मेकिंगवाइज छोटी होती हैं। इन्हें एक ही बिल्डिंग या प्रेमिसेस के अंदर शूट किया जाता है। इसलिए ये फटाफट हो जाती हैं। लेकिन पृथ्वीराज को पूरा करने में समय लगेगा।
...तो अक्षय बॉक्स ऑफिस पर देते 700-800 करोड़
अगर कोरोनावायरस और लॉकडाउन का दौर नहीं आया होता तो अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर 700-800 करोड़ रुपए का कलेक्शन देते। अतुल मोहन के अनुमान के मुताबिक, रोहित शेट्टी का निर्देशन और अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अजय देवगन की कास्टिंग की बदौलत 'सूर्यवंशी' 250-300 करोड़ रुपए का कारोबार करती। वहीं, ईद के लिए प्रस्तावित 'लक्ष्मी बॉम्ब' सोलो रिलीज में 200 करोड़ तक और अगर सलमान खान की 'राधे' से इसका क्लैश होता तो भी दोनों फिल्में 150-150 करोड़ का बिजनेस करतीं। 'पृथ्वीराज' यशराज जैसे बड़े बैनर की फिल्म है। इसलिए इससे भी 200-250 करोड़ रुपए के कलेक्शन की उम्मीद लगाई जा सकती थी। यह ठीक 2019 की तरह ही होता। तब अक्षय अकेले ने बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ दिए थे।
2021 तक का शेड्यूल बिगड़ेगा
लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड में 2021 तक का शेड्यूल बिगड़ेगा। अगर सिर्फ अक्षय की बात करें तो एक ओर जहां पृथ्वीराज का शूट आगे बढ़ेगा तो वहीं, इसके बाद शुरू होने वाली 'बेल बाटम' की शूटिंग भी टलेगी, जो कि इसी नाम से बनी कन्नड़ फिल्म की रीमेक बताई जा रही है। हालांकि, अक्षय यह स्पष्ट कर चुके हैं कि यह किसी फिल्म की रीमेक नहीं है। बल्कि असली कहानी पर बनी ओरिजिनल फिल्म है।
अक्षय राहत कोष में दान करने वाले टॉप सेलिब्रिटी
अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना कोरोना राहत कोष में दान करने वाले सूचकांक ‘हार्टफुलनेस इंडेक्स’ में टॉप पर हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 25 करोड़ रुपए दान किए हैं। दूसरे स्थान पर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार हैं। उन्होंने 11 करोड़ रु. दान किए। अभिनेता कार्तिक आर्यन तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने एक करोड़ रुपए दान किए। हालांकि, कार्तिक की लोकप्रियता ज्यादा रही, क्योंकि वह महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शुरू से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूम ब्रांड्स ने ‘हार्टफुलनेस इंडेक्स’ जारी किया है। एक पैनल द्वारा तैयार इस रिपोर्ट में डोनेशन के हिसाब से नंबर दिए गए।
टॉप-5 में ये सेलेब्रिटीज
कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच सेलेब्स जरूरतमंदों की मदद की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। ऋचा चड्ढा भीजगह-जगह अनाज और खाने की सामग्री का इंतजाम करते हुए नजर आ रही हैं। उनको जब जानकारी मिली कि उनके इलाके में स्थित एक गुरुद्वारा जरूरतमंदो की खाने का सामान देकर सहायता कर रहाहै, तब ऋचा ने तुरंत गुरुद्वारा में अनाज दान करने की ठानी।
छोटे दान भी लाएंगे बदलाव:ऋचा कहती हैं, 'इस समय इंसानियत एक बहुत कठिन परिस्थिति से गुजर रही है और मैं अच्छाई पर पूरा भरोसा रखती हूं। हम सभी एक-दूसरे से जुड़ रहे है करीब आ रहे हैं। ये महामारी हमारे अंदर की बुराई और अच्छाई दोनों ही सामने ला रही है। कुछ लोग जातिवाद और सांप्रदायिक मुद्दे पर अभी बहस कर रहे हैं। वहींकुछ पढ़े-लिखे लोग इंसानोंकी और जानवरों की मदद भी करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस दान ये मेरा एक बहुत छोटा सा कदम है और सभी से आग्रह भी करती हूं कि जितना हो सके उतनी मदद करेंये ज़रूरी नहीं कि आप बड़े बड़े दान करें।'
रोज 250 किलो अनाज की जरुरत:
ऋचा ने आगे कहा, "जब मैंने गुरुद्वारा से संपर्क किया उनकी एक ही शर्त थी वे दान में केवल राशन लेंगे पैसे से मदद नहीं लेंगे। मैंने अपने करीबी किराना से जितना अनाज ले सकती थी उतना सामन लेकर गुरुद्वारा में पंहुचा दिया। मुझे ये भी पता चला हर रोज़ उन्हें 250 किलो के अनाज की आवश्यकता रहती है। मैं कोशिश कर रही हूं कि मुझे किसी होलसेल मार्केट से अनाज मिल जाए ताकि मैं और अनाज दान दे सकूं।
लॉकडाउन की मुश्किलों दौरान जम्मू-कश्मीर में फंसे पुणे के फिल्म निर्माताओं के लिए एक मुस्लिम परिवार मददगार बना। नचिकेत गुट्टीकर अपनी टीम के साथ महाराष्ट्र से कश्मीर एक डॉक्यूमेंट्री शूट करने आए थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वापस नहीं जा पाए। यहां उन्हें एक मुस्लिम परिवार ने रहने को छत और खाना दिया। मुस्लिम परिवार की इस मदद से प्रभावित फिल्म मेकर्स ने कहा कि यही वह कश्मीरियत है, जिसके बारे में हम सुनते आए हैं।
नचिकेत अपने साथियों शामीन कुलकर्णी और निनाद दातार के साथ 15 मार्च को एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के लिए कश्मीर के डोडा जिले में आए थे। उन्हें 25 मार्च को जम्मू से फ्लाइट लेकर वापस जाना था। लेकिन, 24 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन लागू हो गया। इसके बाद नचिकेत को अपनी टीम के साथ अगले तीन हफ्ते कश्मीर में ही गुजारने पड़े।
अब हमें यहां घर की तरह महसूस होता है- नचिकेत
नचिकेत बताते हैं कि डोडा के गाथा गांव में हम लोग लॉकडाउन के दौरान फंस गए। सरकार ने जब लॉकडाउन का ऐलान किया, तब हालात बेहद डरावने थे। हम तानव में थे। सड़क, रेल और हवाई जरिए बंद हो गए थे। सभी होटल भी बंद थे। तब हमें गाथा गांव के एक मुस्लिम परिवार ने अपने घर में रहने की पेशकश की। हम बेहद सौभाग्यशाली हैं। यह परिवार खुद आगे आया और हमारी मदद की। इस परिवार के साथ रहते-रहते कई हफ्ते हो गए हैं। इस परिवार के सभी सदस्यों का व्यवहार बेहद दोस्ताना है। हमें यहां घर की तरह महसूस होता है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस तरह की मेहमाननवाजी की उम्मीद आप कहीं और नहीं कर सकते। यह सच्ची कश्मीरियत है, जिसके बारे में हम अक्सर सुनते हैं।
मुस्लिम परिवार ने कहा- मदद का मौका मिलना सौभाग्य
हालांकि, यही सोच नजीम मलिक और उनके परिवार की भी है। इसी परिवार ने पुणे के फिल्म मेकर और उनकी टीम को सहारा दिया है। नजीम कहते हैं कि संकट के इस समय में हमें मुसीबत में फंसे लोगों की मदद का मौका मिला है और यह सौभाग्य की बात है। नजीम ने कहा कि हमने उन पर कोई अहसान नहीं किया है। अगर कल हमारे बच्चे ऐसी परिस्थिति में फंस जाते हैं तो निश्चित तौर पर कोई ना कोई उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएगा। जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, इन मेहमानों का मेरे घर में स्वागत है।
लॉकडाउन के चलते सोनम कपूर इन दिनों पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। अपने फुरसत के समय में सोनम ने हाल ही में पति आनंद आहूजा के लिए डबल चॉकलेट कुकीज बेक की है जिसकीरेसिपी भी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है।
सोनम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ स्टोरीज शेयर की हैं जिनमें उन्होंने बताया, 'मैंने ऑनलाइन चॉकलेट कुकीज की एक रेसिपी देखी थी जिसके बाद मैं इसमें एक्सपैरिमेंट करके कुछ अलग बनाने वाली हूं। आइए आपको इसकी रेसिपी दिखाते हैं'। इसके बाद सोनम ने खुद बेकिंग करते हुए कई वीडियोज शेयर कर फैंस को इसे बनाने का तरीका सिखाया है।
सोनम ने आनंद के साथ भी एक सेल्फी शेयर की है जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत और खुश दिख रहे हैं। फोटो के साथ सोनम ने लिखा, 'कुकी खाना मुबारक हो'। सोनम लॉकडाउन के बाद से ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही आनंद की हेयर स्टाइल बनाते हुए भी वीडियो शेयर किया है। लॉकडाउन के पहले ही सोनम कपूर लंदन से इंडिया वापस आ गई थीं। फिलहाल वो पति आनंद आहूजा के साथ क्वारैंटीन है।
करीना कपूर खान हमेशा से ही अपनी गर्ल गैंग मलाइका अरोड़, अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर से बेहद करीब रही हैं। चारों की दोस्ती हमेशा से सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में हाल ही में जब करीना ने अपनी गैंग के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की तो सोशल मीडिया में इनकी तुलना 'फॉर मोर शॉट्स'से की जाने लगी। जिसके बाद करीना ने फैंस को इसका बेहतरीन रिएक्शन दिया है।
करीना कपूर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर गर्लगैंस की खूबसूरत तस्वीर करते हुए लिखा, 'हम एक टेबल में चार से चार अलग अलग टेबल पर आ गए हैं। मैं अपनी गर्लगैंग से इतना दूर नहीं रह सकती हूं'। तस्वीर सामने आते ही लोगों ने इनकी दोस्ती को 17 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म 'फॉर मोर शॉट्स' की कहानी से कम्पेयर किया जाने लगा। इनकी तस्वीर को अमेजन प्राइम के पेज से भी 'फॉर मोर शॉट्स' के पोस्टर की तरह शेयर किया गया है। जिसपर लिखा है, 'मैं रो रहा हूं क्योंकि ये कभी नहीं हो सकता'।
करीना कपूर ने इस मामले में अपना रिएक्शन देते हुए फिल्म का एक सीन शेयर किया है जिसमें करीना ने गर्लगैंग की तस्वीर एड करते हुए लिखा, 'मैं हम चारों से काफी खुश हूं, मगर फॉर मोर में कोई नुकसान नहीं है। मुझे पसंद आया'।
##इसके अलावा मलाइका अरोड़ा ने भी अमेजन द्वारा शेयर किए गए पोस्टर को रीपोस्ट करते हुए लिखा,'मैं तैयार हूं लेकिन इसमें हमें एक एक्सोटिक डेस्टीनेशन मिलनी चाहिए'। इसके बाद से हर कोई करीना की गर्लगैंग को फॉर मोर शॉट्स के सीजन 3 में देखने की डिमांड कर रहा है।
##लता मंगेशकर को अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते हुए देखा जाता है। देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच भी वे लगातार लोगों को जागरूक करने के संदेश शेयर कर रही हैं। लेकिन इस बार उनका सेंस ऑफ ह्यूमर देखने को मिला। लताजी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपनी भांजीरचना का लेते हुए लिखा- नमस्कार इस तनाव के वातावरण में आपके चेहरों पर थोड़ी सी मुस्कुराहट लाने के लिए।
दरअसल लता जी ने बताया कि किसी ने उनकी भांजीरचना से पूछा कि आज कल तुम कौन सा गाना सुनती हो तो उसने कहा- पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ। यह गाना 1968 में आई फिल्म शिकार का है। जिसमें आशा पारेख और धर्मेन्द्र लीड रोल में थे। और इस गाने को आवाज लताजी की छोटी बहन आशा भोसले ने दी है।
##मुंबई पुलिस का किया धन्यवाद: लता जी ने इसके बाद एक और ट्वीट करके मुंबई पुलिस के कार्य की सराहना की है और उन्हें कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान हुए लॉकडाउन का पालन करवाने पर धन्यवाद भी दिया है। वे लिखती हैं-मैं हमारी मुंबई की पुलिस को हृदय से धन्यवाद देती हूं।आप जिस तरह दिन-रात की परवाह नकरते हुए अपना काम कर रहे हैं वो प्रशंसनीय है। हम सबको आप पर गर्व है।ईश्वर आप सबको ख़ुश रखे।