बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी वाइफ ताहिरा के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे कपल्स चैलेंज को लिया है जिसमें दोनों ने एक दूसरे के राज खोले हैं। इस दौरान दोनों ने रजामंदी से बताया कि ताहिरा को आयुष्मान से शादी करने की ज्यादा जल्दीथीं।
ताहिरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कपल्स चैलेंज लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें आयुष्मान और ताहिरा कुछ मजेदार सवालों को सुनकर एक दूसरे की तरफ इशारा करते हुए आदतों का खुलासा कर रहे हैं। इस दौरान जब सवाल आया कि दोनों में से कौन पहले शादी करना चाहता था तो दोनों ने ताहिरा की तरफ इशारा किया। दूसरी तरफ जब पूछा गया कि कौन ज्यादा जिद्दी है, कौन बीमार होकर बच्चा बन जाता है और किसने पहली किस की पहल की थी तो इसके जवाब में दोनों ने आयुष्मान का नाम लिया।
ताहिरा ने इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कौन हमेशा सही होता है। इस सवाल के जवाब में हम काफी निश्चित हैं। कपल्स गोल्स'। आयुष्मान खुराना और ताहिरा अपने स्कूल के दिनों से साथ हैं। आयुष्मान ने साल 2001 में अपने बोर्ड एग्जाम के दौरान ही ताहिरा को प्रपोज किया था। तब से दोनों रिलेशनशिप में हैं। 7 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने साल 2008 में शादी की थी। दोनों की क्यूट केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती है।
##करन जौहर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे वे और उनका धर्मा प्रोडक्शन लॉकडाउन से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहा है। करन ने अपनी पोस्ट में बताया है कि धर्मा पीएम केयर्स फंड, चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड, एनजीओ गूंज, गिव फंडराइजर्स, फीडिंग इंडिया, द आर्ट ऑफ लिविंग, आईएएचवी और प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया में योगदान दे रहा है।
करन ने इमोशनल नोट में यह लिखा
करन ने इमोशनल नोट में लिखा है, "पिछले एक महीने से भारत तब तक घर में रहकर सुरक्षित रहने के फैसले के साथ मजबूती से खड़ा है, जब तक कि इस महामारी से उबर नहीं जाते। लेकिन इस खतरनाक बीमारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए बहुत कुछ करना बाकी है। लॉकडाउन बढ़ने के चलते सभी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। खासकर उन कर्मचारियों और टेक्नीशियंस की, जिनकी आजीविका दिहाड़ी मजदूरी से चलती है। वे इस स्थिति में यह भी नहीं जानते कि उनका अगला निवाला कहां से आएगा...यह और भी डरावना हो सकता है...बहुत डरावना।"
'यथासंभव मदद हमारी जिम्मेदारी'
करन ने आगे लिखा है, "अपनी गलती न होने के बावजूद वे (दिहाड़ी मजदूर) इस स्थिति से गुजर रहे हैं और हम मानते हैं कि उनकी यथासंभव मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इसीलिए इस बंद से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सरकार और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा शुरू की गईं विभिन्न पहलों में सहयोग देने के लिए पूरा धर्मा परिवार एकजुट हुआ है। अभी बहुत कुछ किया जाना है और यह इस कॉज में हमारा योगदान है। आइए साथ मिलकर कोविड-19 से लड़ें। घर में रहें, सुरक्षित रहें।"
वीडियो में दिखाया प्रभावितों का हाल
करन ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे लॉकडाउन के प्रभावितों की झलक दिखा रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "इस समय हम सब एक हैं और हमें साथ मिलकर लड़ने की जरूरत है। इस मुश्किल दौर में जरूरतमंदों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है। इसीलिए पूरा धर्मा परिवार लॉकडाउन के दौरान सहायता और राहत प्रदान करने के लिए अपने मिशन में लगे कॉजेस का समर्थन करने के लिए साथ आया है। इस परिस्थिति से निकलने के लिए हर संभव मदद करें।"
क्रिस हेम्सवर्थ और बॉलीवुड स्टार एक्टर रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म 'एक्सट्रेक्शन' 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का डायरेक्शन सैम हार्ग्रेव ने किया है। अपनी पहली फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित सैम ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। सैम ने माना कि सिनेमा में या तो बड़े बजट की एक्शन या छोटे बजट की फिल्मों के लिए ही जगह है।
सैम ने अपनी आगामी फिल्म को लेकर बताया कि, मुझे लगता है कि यहां, इस तरह की मिड बजट फिल्मों के लिए ज्यादा जगह नहीं है। हालांकि डायरेक्टर इस बात से काफी खुश हैं कि, उनकी पहली फिल्म नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। उन्होंने कहा कि, नेटफ्लिक्स ने इस तरह की फिल्मों के लिए जगह बनाई है, जो मुझे लगता है कि, यह काफी बड़ी बात है।उन्होंने कहा कि, ऐसी कई और कहानियां हैं और इस तरह की फिल्मों के चलने के लिए भी एक जगह है। यहां फिल्म का रिलीज होना एक अलग अनुभव होगा और 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के लिए मैं खासा उत्साहित हूं।
स्टंट डबल थे सैम
फिल्म डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने से पहले सैम स्टंट डबल रह चुके हैं। उन्होंने 'कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर' में क्रिस ईवन्स के सटंट डबल का किरदार निभाया था। वे 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' में स्टंट कॉर्डिनेटर रहे थे। इसके अलावा सैम सुपरहिट एक्शन फिल्म 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' में एडीशनल सेकंड यूनिट डायरेक्टर भी रहे।
भारत में हुई है 'एक्सट्रेक्शन' की शूटिंग
क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर 'एक्सट्रेक्शन' की शूटिंग ज्यादातर भारत के मुंबई और अहमदाबाद की लोकेशन पर हुई है। फिल्म में बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा, पंकज त्रिपाठी, प्रियांशु और रुद्राक्ष जयसवाल शामिल हैं। इससे पहले क्रिस अपने को स्टार रणदीप की एक्टिंग की काफी तारीफ कर चुके हैं।
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र लॉकडाउन का समय मुंबई के पास स्थित अपने फार्महाउस पर बिता रहे हैं। 84 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लॉकडाउन लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर भी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक 18 सेकंड का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ट्रैक्टर पर बैठकर अपना खेत जोतते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र वीडियो में कहते हैं, दोस्तों कहते हैं आप, इतना छोटा खेत तो मैं जैसे-तैसे जोत लेता हूं, इसमें थोड़ी एक्सरसाइज हो जाती है।
कैप्शन में लिखा, कोरोना को हराना है: इस वीडियो के साथ कैप्शन में धर्मेंद्र ने कोरोनावायरस को हराने का मैसेज देते हुए लिखा,'कोरोना के खिलाफ जंग में आप सबका हौसला बढ़ाने के लिए कहता हूं-कोरोनावायरस जानो जांबाज हैं हम, आफत ए कोरोना तेरे कातिल, इंसानियत के आलमदार हैं हम'।
कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल : धर्मेंद्र
इससे पहले भी धर्मेंद्र फैन्स से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और घर में रहने की अपील कर चुके हैं। धर्मेंद्र ने कहा था, "आज इंसान अपने गुनाहों की सजा पा रहा है दोस्तों। ये कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल है। हमने इंसानियत से मोहब्बत की होती, इंसानियत से प्यार किया होता तो ये घड़ी कभी नहीं आती। आज भी सबक ले लो इससे। मिल-जुलकर रहो, इंसानियत से प्यार करो। इंसानियत को जिंदा रखो।"इसके आगे धर्मेंद्र ने हाथ जोड़कर इमोशनल होते हुए कहा, "आज मैं ये बहुत दुखी होकर कह रहा हूं। उसके(भगवान के) लिए, अपने लिए, अपने बच्चों के लिए, दुनिया के लिए, इंसानियत के लिए एक हो जाओ।"
लॉकडाउन के चलते पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में फंसे सलमान खान ने उन लोगों को फटकार लगाई है, जो जन सेवा में लगे डॉक्टर्स, नर्सों और पुलिसवालों पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कह रहे है कि डॉक्टर्स, नर्सेस और पुलिसवाले जान को खतरे में डालकर अपने लिए काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि देशवासियों की जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं। वे यह भी कह रहे है कि चंद जोकरों की वजह से यह बीमारी फैलती जा रही है।
सिटीलाइट एक्ट्रेस पत्रलेखा भी लॉकडाउन के चलते अपने परिवार से दूर मुंबई में हैं। वहीं उनके परिजन और भाई शिलॉन्ग में रहे हैं। हाल ही में शिलॉन्ग में कोविड19 से पहली मौत रिपोर्ट हुई है जिसके बाद से पत्रलेखा को अपने परिवार की चिंता सता रही है।
हाल ही में मुंबई मिरर से बातचीत में अपनी फिक्र जताते हुए पत्रलेखा ने बताया, ‘मेरे पैरेंट्स शिलॉन्ग में हैं तब से मैं घबरा रही हूं। ये फिक्र एक पॉजिटिव केस की नहीं है बल्कि उनकी है जो इस पॉजिटिव इंसान के संपर्क में आए हैं। मेरा भाई भी उनके साथ है इसलिए उन्हें घर का सामान लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता, मगर फिर भी मुझे फिक्र है’।
आगे बातचीत में उन्होंने बताया, ‘मेरे पिताजी रविवार के दिन भी अपनी फर्म जाते हैं, जब आप व्यस्त रहते हैं तो समय गुजर जाता है लेकिन जब आप फुरसत में रहते हैं तो स्ट्रेस बढ़ जाता है’। पत्रलेखा शिलॉन्ग से ताल्लुक रखती हैं। जन्म के बाद उनकी परवरिश भी शिलॉन्ग में ही हुई है मगर करियर के लिए अब वो मुंबई में ही रह रही हैं। बुधवार को मेघालय में कोविड 19 से 69 साल के डॉक्टर की मौत की खबर के बाद से ही पत्रलेखा चिंता में हैं।
रा.वन और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर रह चुके करीम मोरानी कोरोनावायरस का इलाज करवाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। शुक्रवार को उनकी कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। मोरानी 8 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे।
मेडिकल वॉरियर्स की तारीफ की: डिस्चार्ज होने के बाद मोरानी ने कहा, भगवान की कृपा से मैं दो बार कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद घर वापस आ गया हूं। मैं नानावटी अस्पताल में काफी कम्फर्टेबल था लेकिन अपनी स्टे के दौरान काफी असमंजस में रहा। मैं कहना चाहूंगा कि सरकार का हर डिपार्टमेंट और मेडिकल वॉरियर्स अपना कार्य बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं। घर आकर मैं बहुत ही राहत महसूस कर रहा हूं, आप सबकी दुआओं का शुक्रिया। मैं सुरक्षा के लिहाज से अभी 14 दिन और अपने कमरे में क्वारेंटाइन रहूंगा।
बेटियां हो चुकीं डिस्चार्ज: इससे पहले करीम की दोनों बेटियां शाजा और जोया कोरोना का इलाज करवाकर ठीक हो गईहैं। परिवार में मोरानी कीबेटी शाजा सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। वह मार्च में श्रीलंका गई थीं जिसके बाद उनमें कोरोना के लक्षण मिले। इसके बाद उनकी बहन जोया को भी कोरोना हो गया जो कि मार्च में राजस्थान गई थीं।
देश में जारी लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्स अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। ऐसे में एक्टर कुणाल खेमू और सोहा अली खान भी बेटी इनाया के साथ जमकर मस्ती कर रहे है। दोनों ही लगातार सोशल मीडिया पर इनाया की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं जिनमें कभी इनाया एक्सरसाइज करवाते तो कभी खुद हवा में फ्लिप मारते दिख रही हैं।
कुणाल खेमू ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इनाया के दोनों हाथ पकड़कर उन्हें हवा में उठाते हैं। तभी इनाया भी फ्लिप करती हैं। इसके साथ कुणाल लिखते हैं, ‘वीकेंड में ऐसे फ्लिप कर रहे हैं। गर्ल पॉवर’। इस वीडियो को सोहा अली खान ने रिकॉर्ड किया है।सोशल मीडिया में इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस के साथ शाहिद कपूर, इशान खट्टर, हुमा कुरैशी और एली इब्राहिम जैसे कई सेलेब्स ने भी अपने मजेदार रिएक्शन दिए हैं।
इससे पहले भी कुणाल ने अपने अकाउंट से एक बूमरैंग वीडियो शेयर की है जिसमें इनाया कुणाल को एक्सरसाइज करवाती दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने इनाया को अपनी ट्रेनर बताया था। कुणाल और इनाया की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है।
##कुणाल जल्द ही जी 5 प्रीमियम की ‘अभय 2’ वेब सीरीज में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है। केन घोष के निर्देशन में बनीं ‘अभय 2’ एक सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है जिसका पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था।
##सलमान खान लॉकडाउन पीरियड अपने पनवेल फार्महाउस पर बिता रहे हैं। वह मार्च में कुछ दिन के लिए पनवेल फार्महाउस पर गए थे लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें वहीं रहना पड़ रहा है। इस दौरान उनकी करीबी यूलिया वंतूर भी उनके साथ हैं। हाल ही में दोनों का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है।
यूलिया के चैट सेशन के बीच आ गए सलमान: वायरल वीडियो में यूलिया किसी से चैट सेशन में व्यस्त दिख रही हैं तभी सलमान पीछे से आकर उनके कंधे पर हाथ रखकर उनसे कुछ बात कहने की कोशिश करते हैं। यह देखकर यूलिया सकपका जाती हैं औरउन्हें इशारा करती हैं कि वह ऑनलाइन हैं और सलमान झट से फ्रेम से बाहर हो जाते हैं लेकिन यूलिया उन्हें लगातार देखकर मुस्कुराती नजर आती हैं।
सलमान से जुड़ता है यूलिया का नाम: यूलिया मॉडल, होस्ट, रेडियो प्रजेंटर,सिंगर हैं। वह अक्सर सलमान खान के साथ अपनी नजदीकियों की वजह से चर्चा में रहती हैं। एक इंटरव्यू में यूलिया ने सलमान से अपने रिश्ते के बारे में बात करने से मना कर दिया था। यूलिया का कहना था- हमारा काम भले ही हमें एक्सपोजर दिलाता है, लेकिन पर्सनल लाइफ वह एरिया है, जिसे मैं पर्सनल ही रखना चाहती हूं। पर्सनल लाइफ में कुछ ऐसी कीमती चीजें होती हैं जिसे दूसरों से बचाकर और छिपाकर रखना पड़ता है।
कोरोना वायरस केलॉकडाउन के कारण टीवी पर 34 साल बाद रामानंद सागर की बनाई रामायण का फिर से प्रसारण हो रहा है। दर्शक जहां इसधारावाहिक के बहाने यादों को ताजा कर रहे हैं, वहीं इसके कारणएक सच्चाई का खुलासा भी हुआ जो मंदोदरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को लेकर है। दरअसल, बीते 15 वर्षों से लोग और मीडियाप्रभा मिश्रा नाम की जिस महिला को मंदोदरी की पहचान देते आए हैं, उन्होंने वास्तव में मंदोदरी की भूमिका नहीं निभाई थी। सच्चाई यह है कि इस भूमिका को महान अभिनेता भारत भूषण की बेटी अपराजिता भूषण ने निभाया था।
एक महान किरदार की पहचान खोने के इस पूरे मामले में दैनिक भास्कर ने पड़ताल की औरअपराजिता भूषण से सीधेबातचीत कर सच जाना। इसके बाद जोकहानी सामने आई, उसे हम ज्यों की त्यों अपराजिता के शब्दों में बयां कर रहे हैं।
मैं अपराजिता भूषण, भारत भूषण जी की बड़ी बेटी हूं और अपने परिवार के साथ पुणे में रहती हूं। मैं करीब 23 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई थी और मैंने अपना आगे का करिअर बतौर एक लेखिका और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में बनाया है।
ये इसी साल जनवरी के महीने की बात है। जब कुछ शुभचिंतकों ने मेरे ध्यान में यह बात लाई कि इंटरनेट पर 'मंदोदरी' शब्द कोसर्च करेंतो रामानंद जी की रामायण में मंदोदरी की आपकी भूमिका आपके नाम से नहीं, बल्कि बीकेप्रभा मिश्रा के नाम से आती है। यह बात तब की है जब न तो कोई कोरोना संकट था और न ही रामायण के दोबारा प्रसारण की कोई योजना थी।
मैं शॉक्ड रह गई क्योंकि मेरे नाम और काम पर आघातयह सब पिछले 15 साल से चल रहा था। मैंने गूगल सर्च करके पुराने लिंक खोजे और पाया कि मेरे शुभचिंतक सही कह रहे थे। मैंने पाया कि जिन प्रभा मिश्रा के नाम को रामायण की मंदोदरी बताया जा रहा है वे प्रतिष्ठित संस्था ब्रह्मकुमारीज से जुड़ी हैं।
इसके बाद मैंने ब्रह्मकुमारीज संस्था से सम्पर्क किया और उन्हें पूरी बात बताते हुए कहा कि इससे तो मेरा काम और मेरी पहचान ही गुम हो गई, या कहें कि चोरी हो गई।उन्होंने मेरी बात बहुत गंभीरता से सुनी और मदद के लिए तुरंत कदम उठाए। उन्हीं के माध्यम से मैंने प्रभा मिश्रा से सम्पर्क किया। उन्होंने सब कुछ सुनकर मुझे कुछ अजीब से तर्क दिए, जो सच्चाई से परे थे।
सच-झूठ सामने आने के बाद उन्होंने मुझसे माफी मांगी। मैं व्यथित थी और मैंने उनसे आग्रह किया कि वे मेरी पहचान लौटाए और बीते 15 वर्षों में जो भी इंटरव्यू दिए है उन्हें डिलीट करवाएं और जो भी बातें उन्होंने मेरी मंदोदरी वाली भूमिका ओढ़कर की है उसे लेकर अपना स्पष्टीकरण लिखित में दें कि मैंने वह भूमिका नहीं की थी, मैंने तो सिर्फ उसका इस्तेमाल किया था।
कई बार ध्यान दिलाने के बाद भी दो महीने तक उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। तभी अचानक कोरोना लॉकडाउन में दूरदर्शन ने रामायण को फिर से दिखाने का फैसला किया। मुझे मीडिया की ओर से कॉल आने लगे और साथ ही प्रभा मिश्रा की भूमिका को लेकर भी मुझसे सवाल किए जाने लगे। जब मैंने सच्चाई बताई तो सभी हैरान थे और मुझे कानूनी कदम उठाने की सलाह भी दी गई, हालांकि मैंने उस सलाह को नजरअंदाज करने का फैसला किया।
मैंने प्रभा जी को फिर से कॉलकिया और उनसे कहा कि आप मुझे एक ईमेल करके अपनी सफाई दें और उसमें लिखें कि मैं असली मंदोदरी नहीं हूं, यह भूमिका अपराजिता भूषण ने की थी। उन्हाेंने बीते दिनों मुझे एक ईमेल भेजा और अपनी गलती स्वीकार कर मुझे अपनी मंदोदरी की पहचान लौटाई। आखिरकार, उन्होंने मेरा सहयोग किया और इस तरह सद्भावनापूर्वक इस पूरे मामले में सच की जीत हुई।
बीते तीन महीने मुझे इस पूरे मामले ने काफी परेशान किया। मेरे परिवारजन भी दुखी हुए, लेकिन हमने हिम्मत और सच्चाई के साथ सहानुभूति से सभी के सामने अपने पक्ष को रखा। मैंने प्रभा जी से अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। मेरे पिता ने हमेशा हम बच्चों को रामायण और श्रीमदभगवतगीता के रास्ते पर चलने की सीख दी। बतौर स्प्रिच्युअल राइटर और स्पीकर होने के नाते मेरी शक्ति भी वही गुण हैं। मेरा मानना है कि जीवन में क्षमा और करुणा बहुत आवश्यक है, लेकिन मेरा यह भी मानना है कि जो कुछ भी गलत है और धर्म के विरूद्ध है, उसका मुकाबला करके उसे नष्ट किया जाना चाहिए।
अंत में, मैं कहूंगी कि ईश्वर की कृपा है कि उन्होंने मेरी सत्यनिष्ठा को स्थापित करने की शक्ति दी और मुझे अंधेरे से उजाले में आने का मार्ग दिखाया।
कोरोनावायरस महामारी के बीच जहां सेलेब्स खाना और आर्थिक मदद आगे आए हैं। वहीं, सिंगर एली गोल्डिंग का प्लान थोड़ा अलग है। एली चाहती हैं कि, महामारी के बीच सभी लोग आपस में कनेक्टेड रहें। मिरर के मुताबिक इसलिए सिंगर 400 मोबाइल फोन दान करेंगी। इतना ही नहीं, डोनेट किए जा रहे मोबाइन फोन में इंटरनेट रीचार्ज भी होगा।
सिंगर अपनी मैनेजमेंट टीम टेप म्यूजिक के साथ मिलकर यह डोनेशन करेंगी। सिंगर ने बताया कि, हम सभी कोरोनावायरस को लेकर काफी चिंतित हैं, लेकिन जो लोग बेघर हैं वे इस महामारी के चलते ज्यादा खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि, इससे पहले सरकार बेघर लोगों की काफी मदद कर रही है। लेकिन मुझे फिर भी लगता है कि कई लोगों को अब भी मदद की जरूरत है। सिंगर ने कहा कि, मैं उन्हें आपस में जुड़े रहने में मदद करूंगी।
होमलेस चैरिटी क्राइसिस ने बताया कि, यह डोनेशन 15 अप्रैल से शुरु हो चुका है। यह मदद उन लोगों को मिलेगी जो बेघर थे, लेकिन फिलहाल लंदन की होटल में हैं। कोरोना महामारी के दौर में सिंगर भी पति कैस्पर जॉप्लिंग के साथ घर में हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं एली
आम लोगों की तरह लॉकडाउन के बीच घर में कैद एली अपना वक्त सोशल मीडिया पर गुजार रही हैं। सिंगर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वर्कआउट वीडियो शेयर करती रहती हैं। मिरर के मुताबिक साथ ही सिंगर ने कंफर्म किया है कि वे 18 अप्रैल को होने जा रहे कॉन्सर्ट वन वर्ल्ड टुगेदर एट होम में भी हिस्सा लेंगी। ग्लोबल सिटीजन के इस ईवेंट से होने वाली कमाई को स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा।
पूर्व एक्ट्रेस जयरा वसीम ने लोगों से उनकी तारीफ न करने का आग्रह किया है। जायरा के मुताबिक, यह उनके लिए सही नहीं है और उनके ईमान के लिए खतरनाक भी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने जोर देकर कहा है कि वे इतनी धार्मिक नहीं हैं कि लोग उनसे प्रभावित हो सकें।
शनिवार को जायरा ने अपने चाहनेवालों का अभिवादन करते हुए लिखा है, "मैं विनम्रता के साथ यह स्वीकार करती हूं कि सभी लोग मुझे प्यार करते हैं। साथ ही मैं इस बात पर ज्यादा जोर नहीं दे सकती कि मुझे मिल रही तारीफ कैसे मेरे लिए संतोषजनक नहीं है और कैसे यह मेरे लिए बहुत बड़ी परीक्षा है और कैसे यह मेरे ईमान के लिए खतरनाक है। मैं इतनी बड़ी धार्मिक नहीं हूं कि लोगों को प्रभावित कर सकूं? इसके बदले मैं सभी से आग्रह करती हूं कि किसी भी तरह से मेरी तारीफ न करें। बल्कि यह दुआ करें कि अल्लाह मेरी कमियों को नजरअंदाज करे, जो अनगिनत हैं। मेरे दिल को उसकी दया की रोशनी, तक्वा और मेरे बढ़ते ईमान के साथ भर दे। मेरे इरादे को सुधार दे और मुझे वह ज्ञान दे, जो फायदेमंद हो। एक जुबान और दिल दे, जो हमेशा उसे याद रखे और अक्सर उसके पास ही पश्चाताप के लिए जाऊं। मुझे केवल उसके लिए धार्मिक काम करने की अनुमति दे। मुझे स्थिर रहकर मुसलमान के रूप में जीने और मरने का मौका दे। (पूरी तरह उसे समर्पित कर दूं )।"
बबिता फोगाट के बयान के बाद आया स्टेटमेंट
माना जा रहा है कि जायरा का यह स्टेटमेंट रेसलर बबिता फोगाट के इस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा है कि लोग उन्हें जायरा वसीम समझने की भूल न करें। दरअसल, बबिता ने अपने एक ट्वीट में तबलीगी जमात को कोरोना फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। इसी को लेकर शुक्रवार को उन्होंने एक वीडियो जारी किया, जिसमें वे कह रही हैं कि लोग उन्हें गालियां और धमकी दे रहे हैं। साथ ही बबिता ने यह भी कहा कि वे जायरा वसीम नहीं हैं, जो ऐसी धमकियों से डर जाएंगी। बबिता ने वीडियो में अपने स्टेटमेंट पर कायम रहने की बात भी कही थी।
##जायरा ने बतौर एक्ट्रेस 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'द स्काई इज पिंक' में काम किया है और जून 2019 में उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कर दिया था। जायरा ने फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था, "मुझे इस क्षेत्र में काम करके खुशी नहीं मिली, क्योंकि यह मेरे धार्मिक विश्वासों में दखलअंदाजी कर रहा था।"
##दंगल' में अभिनय के लिए जायरा को श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उनकी आखिरी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' थी, उनके एक्टिंग छोड़ने के फैसले के तीन महीने बाद 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।
कोरोनावायरस के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री काफी समय से ठप्प पड़ी है। ऐसे में कंपनियां बेरोजगार हुई फिल्म क्रू की मदद के लिए आगे आ रही हैं। नेटफ्लिक्स ने प्रोडक्शन वर्कर्स को दिए जाने वाले रिलीफ फंड में 50 फीसदी का इजाफा किया है। कंपनी अब खाली बैठे फिल्म प्रोडक्शन में शामिल लोगों को 15 करोड़ डॉलर की मदद देगी।
कंपनी ने प्रवक्ता ने इस बात की शुक्रवार को पुष्टि की। इसके अलावा नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स और पत्नी पैटी क्विलिन ने वैक्सीन अलायंस गावी को 3 करोड़ डॉलर डोनेट किए हैं। गावी, एक एनजीओ है जिसे बिल एंड मेलिंडा गेट्स ने शुरू किया था। कंपनी में को प्रोडक्शन डायरेक्टर लीना ब्रूनस के मुताबिक, हम हमारी तरफ से उन सभी जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं।
नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर टेड सैरांडोस ने बताया कि, ज्यादातर फंड हमारे प्रोडक्शन में काम करने वाले कर्मियों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि, यह पैसा क्रू को पहले से तय दो हफ्ते की सैलरी के अलावा दिया जाएगा। इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने द नीदरलैंड्स फिल्म फंड के साथ मिलकर नीदरलैंड के फिल्म और टीवी प्रोडक्शन के लिए रिलीफ फंड की घोषणा की है।
इससे पहले किया था 100 मिलियन की मदद का ऐलान
नेटफ्लिक्स इससे पहले ही बेरोजगार हुए क्रू मेंबर्स को 10 करोड़ डॉलर की मदद का ऐलान कर चुकी है। नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर टेड सैरांडोस ने कहा था कि, कोविड-19 ने कई इंडस्ट्रीज को बंद कर दिया है। जिसके चलते कास्ट और क्रू के पास नौकरियां नहीं बची हैं। कंपनी ने कहा कि, काम गंवा चुके लोगों में इलेक्ट्रीशीयन्स, कारपेंटर्स और ड्राइवर्स शामिल हैं। इन सभी लोगों ने नेटफ्लिक्स का अच्छे समय में साथ दिया है और अब हम उनके बुरे समय में उनका साथ देंगे।
'स्त्री', 'लुका छुपी' और 'अंग्रेजी मीडियम' जैसे दर्शकों को गुदगुदा चुके पंकज त्रिपाठी इन दिनों मड आइलैंड स्थित अपने घर पर समय बिता रहे हैं। वे लॉकडाउन के इस वक्त को पॉजिटिव तरीके से ले रहे हैं। इसी बीच उन्होंने लेखक और टीवी पत्रकार पीयूष पांडे से बात की। उनकी मानें तो 1993 में वे 7 दिन के लिए जेल गए थे और यहीं से उनकी जिंदगी बदल गई थी। आप भी पढ़िए पंकज के मन की बात...
इन दिनों पूरा देश एक अदृश्य दुश्मन से युद्ध कर रहा है। ऐसा वायरस, जो दिखाई तक नहीं देता। कभी-कभी सोचता हूं कि तुर्रम खां देशों ने बड़े-बड़े एटम बम, मिसाइल, टैंक बनाकर क्या हासिल किया? जब हम लोग एक वायरस तक को मार नहीं सकते। इस वायरस से लड़ने का सिर्फ एक उपाय है- कैद। घर के भीतर कैद। लेकिन, सच कहूं तो कैद का अपना महत्व है। एकांतवास में आप कुछ नए प्रयोग करते हैं, कुछ नए सवालों के उत्तर भी खोजते हैं।
मैं अपनी बात करूं तो इस लॉकडाउन वाली कैद से इतर एक बार मैंने सात दिन की जेल की हवा भी खाई थी। 1993 में मधुबनी गोलीकांड में दो छात्र मारे गए थे। उसके विरोध में छात्रों ने दिसंबर के महीने में एक आंदोलन किया। तब मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्य था लेकिन, जेल में सिर्फ विद्यार्थी परिषद के ही नहीं बल्कि वामपंथी संगठनों के छात्र भी थे। उनसे अलग-अलग मुद्दों पर चर्चाएं हुईं। मैंने उनके साथ रहते हुए नागार्जुन की कविताओं को जाना। कुछ दूसरे साहित्यकारों की बड़ी कहानियों की चर्चा हुई।
गांव से बाहर ज्यादा गया नहीं था, तो ज्यादा एक्सपोजर भी नहीं था। लेकिन, उन सात दिन की जेल ने मेरे भीतर साहित्य और रंगमंच को लेकर नई अलख जलाई। जेल से बाहर निकलकर पढ़ने-पढ़ाने का सिलसिला शुरु हुआ। जेल में ही किसी साथी ने कहा कि जेल के बाद फलां नाटक देखने आना तो मैं गया। हालांकि, मैंने गांव में एक दो नाटक किए थे, लेकिन वो एम्चेयोर नाटक के बाप थे। उनमें हम डायलॉग भी याद नहीं करते थे। लेकिन, फिर पटना में रंगमंच से जुड़ा तो थिएटर की शुरुआती बातें समझ आईं।
मैं आज सोचता हूं कि अगर मुझे सात दिन की जेल नहीं हुई होती तो क्या मैं आज वैसा होता, जैसा हूं। पता नहीं !! इसलिए आज अगर आप घर में बंद हैं तो परेशान मत होइए। अच्छा पढ़िए, अच्छा देखिए। मुझे परिवार के साथ समय मिला है तो बेटी खुश है। आप हैरान हो सकते हैं कि मैंने अब जाकर ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज देखी है। मेरा घर मड आइलैंड में है तो शाम को डूबता सूरज देखता हूं। प्रकृति के करीब रहते हुए जीवन को करीब से देख रहा हूं।’
घर-घर में 'रामायण' की मंथरा के नाम से पॉपुलर ललिता पवार 104वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 18 अप्रैल 1916 को नासिक, महाराष्ट्र के येओला में जन्मी ललिता के नाम सबसे लंबी एक्टिंग पारी खेलने के रिकॉर्ड है। तब वे महज 9 साल की थी, जब उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हो चुकी थी। जब 1987 में रामानंद सागर की रामायण में मंथरा बनकर आईं, तब उन्हें काम करते हुए 62 साल हो गए थे। करीब 7 दशक तक एक्टिंग में अपना लोहा मनवाती रहीं ललिता का जन्म मंदिर के बाहर हुआ था और उनका नाम अंबिका रखा गया था। जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी ऐसी ही कुछ दिलचस्प बातें:-
अपनी ही फिल्म में नाम बदलकर रखा ललिता
ललिता पवार के पिता लक्ष्मणराव सगुन नासिक में अमीर बिजनेसमैन थे। कहा जाता है कि जब ललिता की मां प्रेग्नेंट थीं तब अंबा देवी के मंदिर गई हुई थीं वहीं पर उन्हें प्रसव पीड़ा हुई और मंदिर के बाहर जन्म होने के कारण उनका नाम अंबिका रख दिया गया। एक बार अंबिका अपने पिता और भाई के साथ पुणे में एक फिल्म की शूटिंग देखने गईं, जहां निर्देशक नाना साहेब ने उनको देखा और बाल भूमिकाएं करने के लिए चुन लिया। पर ललिता के पिता इसके खिलाफ थे। हालांकि कई बार मनाने पर वे मान गए।
1928 में रिलीज हुई ‘राजा हरीशचंद्र’ से ललिता ने 9 वर्ष में उम्र में एक्टिंग कॅरिअर की शुरुआत की। हालांकि उनकी पहली फिल्म 1927 में आई ‘पतितोद्धार’ भी मानी जाती है। बाद में उन्होंने 1940 के दशक में कई साइलेंट फिल्मों में लीड रोल भी प्ले किया। कई फिल्मों में उनके नाम बदल-बदल कर रखे गए। फिर अपने बैनर तले बनी पहली फिल्म ‘दुनिया क्या है’ में उन्होंने अपना नाम ललिता रख लिया, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता था कि अंबिका नाम फिल्म के लिए सही नहीं रहेगा और यह लोगों की जुबान पर नहीं चढ़ेगा।
एक्शन सीन भी किए और स्विमिंग सूट भी पहना
उस दौर में इंडस्ट्री में थ्रिलर फिल्में प्रयोग के तौर पर बनाई जाती थीं। इनमें हीरोइनों से स्टंट करवाए जाते थे और ये उस वक्त के लिहाज से थोड़ी बोल्ड भी होती थीं। ललिता ने इस तरह की फिल्मों में भी काम किया। जैसे 1932 में आई ‘मस्तीखोर माशूक’ और ‘भवानी तलवार’, 1933 में आई ‘प्यारी कटार’ और ‘जलता जिगर’, 1935 में आई ‘कातिल कटार’ जैसे फिल्मों में उन्होंने एक्शन सीन भी किए। इसके साथ ही उनको माइथोलॉजिकल फिल्मों में भी काम खूब मिलने लगा था। हालांकि उन्हीं दिनों उन्होंने ‘दैवी खजाना’ फिल्म में स्विमिंग सूट भी पहना। ललिता ने उस दौर में कई तरह के टैबू ब्रेक किए।
बेहतरीन गायिका भी थीं
उस दौर में अभिनेत्रियों को अपने गाने खुद गाने पड़ते थे इसलिए ललिता ने बाकायदा शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली थी। बुलंद आवाज की धनी होने के कारण उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए। 1935 में आई फिल्म ‘हिम्मते मर्दा’ ललिता की पहली बोलती फिल्म थी। इसी फिल्म में उन्होंने गीत भी गाया- ‘नील आभा में प्यारा गुलाब रहे, मेरे दिल में प्यारा गुलाब रहे...’ जो काफी लोकप्रिय हुआ था। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में अपने गाने खुद गाए।
लंबे कॅरियर के लिए गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
भारतीय सिनेमा में सबसे लंबी पारी खेलने वाली महिला एक्टर के रूप में ललिता पवार का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की साइट पर दर्ज रिकॉर्ड की मानें तो हिंदी सिनेमा में उनकी सक्रियता सात दशक तक रही। इस दौरान उन्होंने 700 से ज्यादा पिक्चर में काम किया है। सात दशक के इस कॅरिअर में उन्होंने पॉजिटिव, नेगेटिव और ग्लैमरस समेत हर तरह के किरदार जीवंत किए हैं। बाद के वर्षाें में बतौर क्रूर सास उन्होंने इतने रोल किए कि आज भी सास की उपमा के लिए ललिता पवार का ही नाम लिया जाता है।
भगवान दादा का थप्पड़, फिर नही बनीं हीरोइन
ललिता मात्र 25 वर्ष की उम्र में कैरेक्टर रोल निभाने लगी थी। ऐसा एक दुखदपूर्ण घटना के कारण हुआ। इस घटना के बारे में खुद ललिता ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘चंद्र राव की एक फिल्म में मैं भगवान दादा के साथ काम कर रही थी। सीन कुछ यूं था कि हीरो को मुझे थप्पड़ मारना था और मुझे नीचे गिरना था। हुआ भी कुछ ऐसा ही। भगवान दादा ने मुझे थप्पड़ मारा और मैं नीचे गिर गई लेकिन इस दौरान मैं वाकई में बेहोश हो गई थी और मेरे कान में से खून निकलने लगा। दूसरे दिन मुझे पैरालिसिस हो गया और दाहिनी आंख सिकुड़ गई। इसके बाद मैं मुंबई वापस आ गई।
कुछ दिन बाद चंद्र राव का एक नोटिस मिला कि आप बीमार हो गई हैं जिसके चलते हमारा शूट रुका हुआ है। हम दूसरी लड़की को लेकर काम करने जा रहे हैं। यह बात अखबारों में आ गई जिसके बाद मेरे सारे कॉन्ट्रैक्ट कैंसल हो गए और मैं दो साल तक बीमार रही। हालांकि इस दौरान फिल्म ‘अमृत’ का जो मेरा कॉन्ट्रैक्ट था वह कैंसल नहीं हुआ। डायरेक्टर विनायकराव ने कहा कि हम आपके ठीक होने का इंतजार करेंगे पर ‘अमृत’ तो आपके बिना नहीं बनाई जाएगी। ढाई साल बाद मैं ठीक हुई तो ‘अमृत’ पर काम शुरू किया। फिल्म चली भी। उसके बाद मुझे कई औरफिल्में मिलने लगीं लेकिन हीरोइन के रोल नहीं मिले, मुझे कैरेक्टर रोल ही मिलते थे जो बाद में मेरी पहचान बन गए।'
लता मंगेशकर को दिए सोने के कुंडल
मायापुरी को 1975 में दिए इंटरव्यू में ललिता पवार ने एक बड़ी रोचक बात बताई थी, ‘बहुत पहले महाराष्ट्र में एक प्रोग्राम हुआ था। एक छोटी सी लड़की गाने के लिए बैठी। उसने इतना अच्छा गाया कि मैं खुद को भूल गई। मुझे गुस्सा आया कि इस लड़की को कोई इनाम क्यों नहीं मिल रहा है। मैं खड़ी हुई और कह दिया कि मेरी तरफ से इस लड़की को सोने का मैडल इनाम दिया जाए, लेकिन फिर मुझे होश आया कि मैं सोने का मैडल लेकर कहां आई हूं तो चुपचाप मैं अपनी जगह बैठ गई। बाद में मैंने सोने के कुंडल बनवाए और कोल्हापुर जाकर उस लड़की को दिए। उस लड़की का नाम लता मंगेशकर था।’
हम सभी अपने मोबाइल गेम से बहुत ज्यादा ऊब चुके हैं और इस लॉकडाउन के चलते अब टाइम पास भी करना मुश्किल हो रहा है। लेकिन ऐसा लगता है, अगर हमें बोरियत से उबारने के लिए और हमारा मनोरंजन करने के लिए कोई शूरवीर है, तो वह कोई और नहीं, बल्किकार्तिक आर्यन हैं। वे अपनी क्रेज़ी आइडिया से सबको हंसा रहे हैं। कार्तिक ने अपने टिक टॉक अकाउंट पर एक वीडियो शेयरकिया है। जिसमें वे अपनी बहन के साथ नजर आ रहे है।
वीडियो में कार्तिक एक एक्सटेंशन बोर्ड के साथ बैठे हैं और उस पर कोई मिल गया से एलियन को बुलाने वाली धुन बजाते हैं। तभी उनकी बहन कृतिका आती हैं और प्रीति ज़िंटा ने जो डायलॉग फिल्म में बोलाहै उसे दोहराते हुए कहती है- "अरे ये तुमने कैसे बजायी, उस पर कार्तिक सुपरस्टार ऋतिक रोशन के डायलॉग दोहराते हैं - "यह धुन तो मुझे आती है, माँ ने मुझे सिखाई थी।कार्तिक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कार्तिक आर्यन ऐप से जुड़ने वाले पहले सेलेब्स में से एक थे और उनके पहले वीडियो ने 24 घंटे के भीतर लाखों व्यूज पार कर लिए थे और ऐप के यूजर्स को दीवाना बना दिया था।
र्तिक घर मे रहते हुए भी काफी व्यस्त हैं।वे लगातार जागरूकता फैलाने में लगे हैं।इसके लिए उन्होंने "कोकी पूछेगा"सीरीज यूट्यूब पर बनाई है।इस सीरीज के तहत वे कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू ले रहे हैं। इस वैश्विक महामारी के प्रति कार्तिक लगातार लोगों में जागरूकता फ़ैलाने का काम कर रहे हैं।
#CoronaStopKaroNa मोनोलॉग से लेकर उनके रैप तक के जागरूकता अभियान की तारीफ पीएम् मोदी भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं, इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर रिलीफ फंड में कार्तिक 1करोड़ की राशि भी डोनेट कर चुके हैं।
पॉपुलर शो 'हम पांच' 25 सालों बाद फिर से छोटे परदे पर प्रसारित हो रहा हैं। इस सिलसिले में दैनिक भास्कर ने अभिनेत्री भैरवी रायचुरा से बातचीत की जो इस शो में काजल भाई का किरदार निभाती थी। काजल ने शो से जुड़ी यादें हमने शेयर कीं...
हम पांच की वापसी के बारे में आपका क्या ख्याल है?
जब मुझे इसके री-रन की खबर मिली और इसने मुझे तुरंत मैमोरी लेन में ले लिया। मुझे कहना होगा कि हम पांच ने मुझे मेरी पहचान दी है और मैं उस शो के कलाकारों के साथ बहुत ही बेहतरीन यादें शेयर करती हूं। यह काफी रोमांचक है, मैं इसे हर रोज चैनल पर देखूंगी।
क्या आप शो की कुछ यादें शेयर कर सकती हैं?
मैं अब भी यह समझने में असफल हूं कि एकता ने मुझे उस भूमिका के लिए कैसे और क्यों चुना। मुझे आज भी याद है जब मैं उनसे पहली बार मिली थी, तो मैं बहुत कन्फ्यूज हो गई थी। उन्होंने मुझे बताया कि वे किस तरह से एक खूबसूरत, डरपोक दिखने वाली लड़की को चाहते थे कि वह टॉम ब्वॉय जैसा रवैया दिखाए। किरदार की मांग काफी चैलेजिंग थी। मैं पूरी तरह से क्लूलेस था,लेकिन क्रू के सदस्यों ने मुझे किरदार को समझने में काफी मदद की, मुझे सिखाया कि कैसे चलना है, बात करना है या भूमिका में आने के लिए खुद को कंडक्ट करना है।
जब आपको भूमिका मिली और इतनी प्रसिद्धि हासिल की, तो आपके माता-पिता ने कैसे प्रतिक्रिया दी?
मैं एक बहुत ही मिडिल क्लास परिवार से आती हूं, इसलिए यह (प्रसिद्धि) मेरे माता-पिता, मेरी छोटी बहन और मेरे करीबी दोस्तों के लिए बहुत अजीब था। मैंने स्टारडम को कभी भी अपने घर में प्रवेश नहीं करने दिया। वे सभी बहुत सहायक थे और मेरे परिवार को मुझ पर बहुत गर्व था जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। मुझे याद है कि पहले हमारे पास केबल कनेक्शन नहीं था, खूब समझाने के बाद उन्होंने केबल कनेक्शन केवल इसलिए लिया ताकि वे हम पांच देख सके।
काजल भाई की भूमिका के कारण क्या आपको कभी टाइपकास्ट किया गया?
शुक्र है कि नहीं। मैं एक ही समय में एक चैनल पर कुछ शो कर रही थी और उन शो में किरदारों को दर्शाया गया था जो काजल से अलग थे। हालांकि, जब मैं काजल भाई का किरदार निभा रही थी, तो मैं अक्सर अपने अन्य सह-कलाकारों की तरह कपड़े पहनने की फीलिंग को मिस करती थी। उनके अपोजिट, मुझे अपने चरित्र में आने के लिए सिर्फ 5 मिनट ही लगते थे और अक्सर मैं घर से अपने कपड़े पहनकर सेट पर आती थी। कई बार, मुझे एक लड़की की तरह दिखने की काफी इच्छा हुई। लेकिन फिर, मुझे याद आता कि मेरे किरदार ने इस शो में कितना बड़ा महत्व जोड़ा है।
कोरोनावायरस की मार बेजुबान जानवरों पर भी पड़ रही है। कहीं उनके जरिए कोरोना न फैल जाए, लोग इस डर से उन्हें सड़कों पर बेसहारा छोड़ रहे हैं। वहीं सड़कों पर जीवन काटने वालेजानवरों को लॉकडाउन की वजह से खाने-पीने का संकट हो गया है। ऐसे में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फैन्स और फॉलोअर्स से गुहार लगाई है कि वह इस मुश्किल घड़ी में बेसहारा जानवरों की भी रक्षा करें।
शाहरुख ने की मदद की अपील: शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, 'पूरी दुनिया इस समय कोविड-19 से जूझ रही है, ऐसे समय में हमें उन्हें नहीं भूलना चाहिए जो बेजुबान हैं। आइए हम यह सुनिश्चित करें कि बेसहारा जानवरों को इस समय भरपूर प्यार और देखभाल मिले।' शाहरुख ने इसके साथ ही एक एनजीओ का लिंक शेयर किया जो ऐसे जानवरों की देखभाल करता है और फैन्स से इस एनजीओ की मदद करने की अपील भी की।
कोरोना के समय में लगातार मदद कर रहे शाहरुख
कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में शाहरुख खान बढ़-चढ़ कर सहयोग दे रहे हैं। इससे पहले शाहरुख ने महाराष्ट्र सरकार को 25000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट्स उपलब्ध कराई हैं। ताकि प्रदेश भर की मेडिकल टीम की सुरक्षा हो सके। साथ ही शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी ने क्वारैंटाइन कैपेसिटी का विस्तार करने के लिए बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) को अपना चार-मंजिला पर्सनल ऑफिस दिया था। इसमें क्वारैंटाइन में रखे गए बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए जरूरत की सभी चीजें भी उपलब्ध करवाई गई हैं। वहीं शाहरुख की समूह कंपनियां रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, रेड चिलीज वीएफएक्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के सीएम रिलीफ फंड में योगदान देने समेत कई बड़े संकल्प ले चुकी हैं।
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच बॉलीवुड सेलेब्स ज़रुरतमंदों को मदद देने की हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं। दैनिक वेतन पर काम करने वाले श्रमिकों की मदद के बाद अब सेलेब्स सेलेब फोटोग्राफर्स की मदद के लिए आगे आए हैं जिनका लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया है। ऋतिक रोशन ने इन फोटोग्राफर्स की मदद की है जिसका जिक्र सेलेब फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है। विरल की फोटोग्राफर्स की एक बहुत बड़ी टीम है जो कि मुंबई में होने वाले इवेंट्स कवर करती है।
विरल ने बताया, 'इतने कठिन समय में, ऋतिक रोशन ने अपने आप उन फोटोग्राफर्स की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है जो कि लोअर मिडिल क्लास परिवारों से हैं। मैं बहुत खुश हूं कि ऋतिक ने हमारी मदद की है। कई एक्टर्स एसोसिएशन या यूनियन के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं चूकिं हम किसी फिल्म एसोसिएशन या ट्रेड यूनियन से नहीं जुड़े हैं इसलिए हमें मदद का फायदा नहीं मिल पाया जिसके बाद ऋतिक ने हमारी मदद की है।' ऋतिक ने इससे पहलेCINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) को भी 25 लाख रु. की मदद की थी जिससे दैनिक वेतन पर काम करने वाले 4000 श्रमिकों को राहत मिली थी।
रोहित शेट्टी ने भी की मदद: इससे पहले विरल ने खुलासा किया था कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फोटोग्राफर्स के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर कर मदद की है। विरल ने लिखा था, रोहित शेट्टी को दिल से आभार, जिन्होंने पैपराजी फोटोग्राफर्स के परिवारों की मदद के लिए उनके बैंक अकाउंट्स में पैसे डाले। हम सभी रोहित शेट्टी और उनकी पूरी टीम को 'सूर्यवंशी' (शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म) की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
देश में जारी लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्स अपने घरों में मन पसंद काम करके अपना समय बिता रहे हैं। ऐसे में ‘प्यार का पंचनामा’ एक्ट्रेस सोनाली सेहगल भी आठ साल बाद दोबारा कथक का रियाज शुरू कर चुकी हैं। सोनाली ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कथक रियाज की एक झलक शेयर की है।
हाल ही में सोनाली सेहगल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कथक करते हुए एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। इसके साथ सोनाली लिखती हैं, ‘बैक टू बेसिक, 8 सालों से कथक प्रेक्टिस नहीं की है। और मुझे कहना पड़ेगा कि मैंने इसे खूब याद किया। सबसे जरुरी नींव फुटवर्क के साथ अपना रिविजन शुरु कर रही हूं। मेरे रियाज की म्यूजिक प्यारी है। हवा, पत्तियों का हिलना, घुंघरु और शमशेर का भौंकना’।
इससे पहले भी सोनाली ने एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बेहतरीन तरीके से कथक के पोज में दिख रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘ता धिन धिन ना सूरज को’। सोनाली एक प्रोफेशनल कथक डांसर हैं। लॉकडाउन के बाद से ही सोनाली ने दोबारा इसके रियाज को शुरू कर दिया है।
##अपने काम से ज्यादा अपनी नौटंकी से चर्चा का विषय बनी रहने वालीं राखीं इन दिनों अपनी सीक्रेट वेडिंग के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कई महीनों से शादी शुदा जिंदगी में रह रहीं राखी सावंत ने अब तक पति की ना ही कोई तस्वीर शेयर की है ना ही कोई पुख्ता जानकारी दी है। अब राखी ने फिर एक बार अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।
हाल ही में राखी ने दुल्हन बनें रस्में करती हुईं कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनसे उनके पति के हिस्से को क्रॉप किया गया है। इसे देखकर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ‘खुद से ही शादी कर ली क्या’। वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘मैम प्लीज सच बताओ कि आप एक सस्ती फिल्म का ऑडिशन देने गए थे, मगर आपकी ओवरएक्टिंग के वजह से आप रिजेक्ट हो गईं’।
राखी ने तस्वीरों की सीरीज करते हुए कोर्ट मैरिज, क्रिश्चन वैडिंग और हिंदु वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। राखी सावंत ने 28 जुलाई 2019 में सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी। बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पति को एनआरआई बताया है जिनका नाम रितेश है। शादी के कुछ दिनों बाद से ही राखी कभी हनीमून तो कभी सिंदूर लगाए हुए तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं। मगर पति की तस्वीर शेयर ना करने के कारण लोगों को उनपर अब भी यकीन नहीं है।
##लॉकडाउन के बीच जनता की मांग पर शुरू हुए 'रामायण' की सफलता के बाद दूरदर्शन अब 'लव कुश' का पुनः प्रसारण करने जा रहा है, जिसे मूलरूप से 'उत्तर रामायण' के नाम से जाना जाता है। हालांकि, 19 अप्रैल से इसे सिर्फ रात 9 बजे के स्लॉट में टेलीकास्ट दिखाया जाएगा, जबकि सुबह 9 बजे के स्लॉट में रात वाले एपिसोड का ही रिपीट टेलीकास्ट होगा। इस बात की जानकारी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर पर दी। उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि आने वाले समय में 90 के दशक के पॉपुलर शो 'श्रीकृष्णा' का पुनः प्रसारण भी किया जा सकता है।
शशि ने अपने ट्वीट में लिखा है, "कई राज्यों में सुबह दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से एजुकेशन क्लासेस शुरू कर दी गई हैं। इसे देखते हुए 'उत्तर रामायण' के फ्रेश एपिसोड रात 9 बजे के स्लॉट में ही दिखाए जाएंगे, जिनका रिपीट टेलीकास्ट सुबह 9 बजे के स्लॉट में किया जाएगा।"
रविवार से शुरू हो रही नई व्यवस्था
शशि ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, "रविवार सुबह 9 बजे युद्ध कांड की मुख्य कहानी के फिनाले का रिपीट टेलीकास्ट किया जाएगा। रविवार रात 9 बजे से उत्तरकांड से संबंधित एपिसोड, जो उत्तर रामायण के रूप में निर्मित किए गए हैं, का प्रसारण होने लगेगा।"
शनिवार को मूल 'रामायण' का समापन
शशि ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, "कल यानी शनिवार सुबह और रात के 9 बजे रामायण के युद्ध कांड के बचे हुए एपिसोड टेलीकास्ट किए जाएंगे, ताकि उत्तरकांड की शुरुआत से पहले मुख्य स्टोरीलाइन का समापन हो सके।" गौरतलब है कि रामानंद सागर के शो 'रामायण' की सबसे पहले शुरुआत 1987 में हुई थी। इसका पुनः प्रसारण 28 मार्च 2020 से हुआ था और पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया।
श्रीकृष्णा पर भी चल रहा है काम
शशि शेखर को टैग करते हुए जब एक ट्विटर यूजर ने उनसे श्रीकृष्णा के पुनः प्रसारण की अपील की तो उन्होंने जवाब में लिखा, "हम इस पर काम कर रहे हैं। जल्दी ही आपको अपडेट देंगे। देखते रहिए।" 221 एपिसोड वाला 'श्रीकृष्णा' सबसे पहले 1993 से 1996 के बीच टेलीकास्ट किया गया था। इसके लेखक, निर्देशक और निर्माता रामानंद सागर ही थे।
##अंकिता तिवारी.लॉकआउट का पालन करते हुए आपके चहेते बॉलीवुड सितारे अपने घरों की चारदीवारी में ही रह रहे हैं। ऐसे में हमारे रीडर्स न तो उनकी झलक देख पा रहे हैं और न ही उन्हें सुन पा रहे हैं। अपने रीडर्स की इसी इच्छा को देखते हुए दैनिक भास्कर वीडियो कॉलिंग के जरिए इन बालीवुड कलाकारों के इंटरव्यू ला रहा है सीधे उनके ही घर से। इस कड़ी में इस बारपद्मश्री सिंगर हरिहरन काइंटरव्यू।
हरिहरनका जन्म 3 अप्रैल 1955 को हुआ था। हरिहरन ने कर्नाटक, हिंदुस्तानी क्लासिकल, गजल से लेकर पॉप और बॉलीवुड गाने भी गाए हैं।इतनी ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद, हरिहरन का मानना है कि उनके लिए स्ट्रगल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि उससे जिंदगी के भाव की समझ बढ़ती है जो आर्ट के लिए बहुत जरूरी होता है।
बीते 44 साल से इंडस्ट्री में सक्रिय हरिहरन ने फिल्म ‘बॉम्बे’, ‘रोजा’, ‘रंगीला’, ‘ताल’ और ‘जींस’ जैसी कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन आवाज दी है। दो बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड हासिल करने वाले सिंगर हरिहरन को साल 2004 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
हमारे साथ बातचीत में कोरोनावायरस केलॉकडाउन के बीच उड़ती अफवाहों के बारे में बात चलीतो हरिहरन जी ने बताया, अफवाहों के ऊपर हम एक गाना तैयार कर चुके हैं चप्पा चप्पा चरखा चले। इसी पर हमारे दोस्त ने एक गाना लिखा, चप्पा अफवाह उड़े, चप्पा चप्पा अफवाह रुके। ये गाना एक मैसेज हैं क्योंकि अफवाह वायरस से भी बुरी हैं। हरिहरन ने इस इंटरव्यू के दौरान कई गाने भी सुनाए।
लॉकडाउन का पालन कर रहे अनुपम खेर ने ट्विटर पर अपनी विशेष सीरीज 'कॉल पीपल हू मेक यू हैप्पी' के तहत स्वर कोकिला लता मंगेशकर को फोन लगाया। खेर ने इस बातचीत का अनुभव ट्विटर पर साझा किया है। इसके साथ लता मंगेशकर द्वारा गाए गए एक गाने की ओरिजिनल रिकॉर्डिंग भी अटैक की।
ट्वीट में अनुपम ने लिखा है, "अपनी सीरीज 'कॉल पीपल हू मेक यू हैप्पी' में मैंने लता मंगेशकर जी को फोन लगाया। लताजी ने सभी भारतवासियों को आशीर्वाद दिया है। जिंदगीभर के गिफ्ट के रूप में उन्होंने मुझे कुछ वीडियो भेजे हैं। इनमें से एक मेरे पसंदीदा गाने की ओरोजिनल रिकॉर्डिंग है, जो उम्मीद और विश्वास के बारे में है। जिसकी आज सबसे ज्यादा जरूरत है।"
इससे पहले गुरुवार को अनुपम ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे कवि शांति स्वरुप मिश्रा की कविता का पाठ कर रहे थे। अनुपम ने कैप्शन में लिखा था कि ये पंक्तियां उन्हें पसंद भी आईं और प्रेरणादायक भी लगीं। उन्होंने अपने फैन्स से इन्हें सुनने और शेयर करने की अपील की थी।
##लॉकडाउन के चलते घर में फुरसत के पल बिता रहे अनुष्का और विराट एक दूसरों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। कई दिनों से क्रिकेट फील्ड से दूर विराट कोहली को अपने फैंस की याद ना सताए इसलिए अनुष्का शर्मा ने खुद उनके फैन की नकल उतारी है। इस दौरान विराट कोहली का अजीब रिएक्शन भी देखने मिला।
अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो विराट की फैन बनी नजर आ रही हैं। इसमें वो विराट से टपोरी लहजे में कह रही हैं, 'ऐ कोली, कोली चौका मार ना चौका, क्या कर रहा है, चौका मार'।
इस फनी वीडियो के साथ अनुष्का लिखती हैं, 'मुझे लगा ये फील्ड को मिस कर रहे होंगे। प्यार के साथ इन्हें लाखों फैंस से ये भी मिलता है। इन्हें इस तरह के फैंस तो सच में याद आ रहे होंगे तो मैंने इन्हें ये एक्सपीरिएंस दिया है'।
कार्तिक आर्यन भी विराट कोहली के फैन
अनुष्का की इस वीडियो पर कार्तिक आर्यन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं ऐसा वाला फैन हूं'। इसके अलावा अर्जुन कपूर, दिया मिर्जा, करण जौहर, काजल अग्रवाल और जरीन खान ने भी अपने मजेदार कमेंट्स किए हैं। अनुष्का विराट की ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
लॉकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री का काम बुरी तरह प्रभावित है। नई फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही है। जिन फिल्मों का अगला शेड्यूल शुरू होने वाला था, उस पर भी ग्रहण लग गया है। मसलन, अजय देवगन अपनी फिल्म 'मैदान' का अहम शेड्यूल मार्च-अप्रैल में शुरू करने वाले थे। लेकिन पिछले एक महीने से चल रहे लॉकडाउन की वजह से यह शुरू नहीं हो पाया और इसके लिए बनाया गया सेट धूल खा रहा है।
9 एकड़ में फैला है सेट
फिल्म के लिए पिछले 8 महीनों से विशालकाय स्टेडियम का सेट बनाया जा रहा था, जो 9 एकड़ में फैला हुआ है। स्टेडियम के इस सेट में ओलिम्पिक सीक्वेंसेस को फिल्माया जाना था। कहा जा रहा है कि इस सेट पर 7 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इन सब बातों की ताईद खुद फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा ने की है।
अमित बोले- सेट पर पहुंच चुके थे एक्टर्स
दैनिक भास्कर से खास बातचीत में शर्मा ने कहा, "फिल्म के सेट पर कितना खर्च हुआ था, वह तो मैं नहीं बता सकता। क्योंकि मैं प्रोड्यूसर नहीं हूं। लेकिन हां इतना जरूर कह सकता हूं कि सेट खड़ा है। ग्राउंड बनकर तैयार है। भारी भरकम इन्वेस्टमेंट इस सेट पर हुआ था। लेकिन अभी कुछ कर नहीं सकते। कोई इंसान वहां नहीं जा सकता। यह ग्राउंड पिछले छह-सात महीनों से बन रहा था। हम असल स्टेडियम के ग्राउंड बनाने वाले क्यूरेटर्स को लेकर आए थे। नॉर्मल माली तो इसे नहीं बना सकता है न। हमने डी.वाई. पाटिल और वानखेड़े स्टेडियम के क्यूरेटर्स को बुलाया और उनसे ग्राउंड बनवाया था। हमने ओलिम्पिक साइज स्टेडियम और रनिंग ट्रैक बनवाएं हैं। यह सब 9 एकड़ में फैला है।"
'30-35 दिन की शूटिंग होनी तय थी'
अमित आगे कहते हैं, "अगर यह लॉकडाउन और कोरोना का कहर नहीं आया होता तो यहां तकरीबन 30 से 35 दिनों की शूटिंग होनी तय थी। फुटबॉल में जितने भी सीक्वेंसेस होते हैं, उन सब की शूटिंग यहां पर होनी थी। जो कलाकार बाहर की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले थे, वे सभी यहां आ चुके थे। पर उन सब को वापस भेजना पड़ा। वे प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, फ्रांस, यूगोस्लाविया समेत कुछ और यूरोपीय देशों से थे। वैसा करना जरूरी था। क्योंकि फिल्म में ओलिम्पिक के अहम सीक्वेंस हैं और उसमें हमें प्रोफेशनल खिलाड़ियों को ही दिखाना था, वरना ओलिम्पिक की गरिमा को ठेस पहुंचती।"
'वीएफएक्स से तैयार की जाती हजारों की भीड़'
बकौल अमित, "हमने स्टेडियम के स्टैंड्स भी बना लिए थे। उसमें हम लोगों की भीड़ दिखाने थे। असल में हम 400 लोगों के क्राउड के साथ शूट करने और वीएफएक्स में उसे फिर हजारों में कन्वर्ट करने वाले थे। हमारी पूरी यूनिट बाहर से आई थी। स्पेशल कोरियोग्राफर आए थे, जो रनिंग ट्रैक पर दौड़ने वाले प्लेयर्स को शूट करते। उसमें एक अलग तरह की तकनीक इस्तेमाल होती है। ऑस्ट्रेलियन कैमरा पर्सन क्रीस रीड को खास हायर किया गया है, जो स्पोर्ट्स के मूव्स को कैप्चर करेंगे।"
11 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहमान की भूमिका में दिखाई देंगे, जिनकी लीडरशिप में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 में एशियन गेम्स जीते थे। इसका ऐलान 2018 में किया गया था। अमित रविंद्रनाथ शर्मा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 11 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी।
लाॅकडाउन फेज 2 में सेलेब्रिटीज की लाइफ स्टाइल के कई राज खुल कर सामने आ रहे हैं। कई सेलेब्स तो एक दूसरे को कनेक्ट करते हुए अपने फैन्स के बीच खुशियां भी शेयर कर रहे हैं। फरहान अख्तर ने अपने पेट डॉग की एक मजेदार फोटो शेयर की है। जिसमें उसके दोनों कान ऊपर की ओर हैं, जो किसी हैंड ग्लव्स की तरह दिख रहे हैं। फोटो के कैप्शन में फरहान ने टीम इंडिया के विकेटकीपर एमएस धाेनी से पूछा है-माही आपको क्या लगता है, क्या मैं इनके साथ विकेट ले सकता हूं।
इसके पहले फरहान अख्तर नेअपनी 'जिंदा हो तुम' कविता को शेयर किया था। फरहान नेइसे कोरोना वर्जन का नाम दिया। यहएडिट की गई पंक्तियां फरहान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। वीडियो में फरहान खुद यह कविता पढ़ते नजर आए। एडिटिंग के बाद इसकी शुरुआत कुछ इस तरह हो रही है-चेहरों पर अपने मास्क पहन रहे हो तो जिंदा हो तुम।
नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म ‘मिजेस सीरियल किलर'का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है। सामने आए ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडिस की दमदार एक्टिंग और सस्पेंस देखने मिल रहा है। शिरीष कुंदर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रीमियर1 मई को नेटफ्लिक्स पर किया जा रहा है।
जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मिसेज सीरियल किलर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मिसेज सीरियल किलर 1 मई नेटफ्लिक्स पर। ये काफी किलर होने वाला है’।
इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और मनोज बाजपेयी पति पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। जब पुलिस द्वारा मनोज बाजपेयी को सीरियल किलर होने के जुर्म में पकड़ लिया जाता है तो पति को बेगुनाह साबित करने के लिए जैकलीन खुद किलर बन जाती हैं, और पुलिस को उलझाती हैं। अब जैकलीन का ये कदम किस नई कहानी को अंजाम देगा ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा।
फिल्म को फराह खान ने प्रोड्यूस किया है वहीं उनके पति शिरीष कुंदर ने इसका निर्देशन किया है। कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न से भरी इस फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रखा गया है।
लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्स इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं जिसके चलते वे इन दिनों ट्रेंडिंग चैलेंज भी अपना रहे हैं। हाल ही में सारा अली खान ने भी भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह के साथ एक मजेदार चैलेंज लिया है जिसमें उनका परिवार कुछ सवालों के एक साथ जवाब दे रहे हैं।
सारा अली खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टिकटॉक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इब्राहिम और अमृता सिंह के साथ जवाब दे रही हैं। इसमें बताया गया है कि सारा अली खान के ग्रेड्स हमेशा इब्राहिम से अच्छे आते थे मगर घर की बाघी भी सारा अली खान ही हैं। इसके अलावा वीडियो में अमृता ने ये भी बताया कि सारा अली खान हमेशा पलट कर जवाब देती हैं। वहीं इब्राहिम ऐसे शख्स हैं जिन्हें जिंदगी में सबसे कम परेशानी है।
ये मजेदार वीडियो इब्राहिल अली खान के टिकटॉक अकाउंट से बनाया गया है। उन्होंने गुरुवार को ही अपने टिकटॉक अकाउंट से पहला वीडियो शेयर किया है। पहली टिकटॉक में भी इब्राहिम बेहतरीन एक्टिंग करते दिख रहे हैं। महज 24 घंटे के अंदर ही उनके फॉलोवर्स काफी बढ़ गए हैं।
हॉलीवुड स्टार एक्टर जॉनी डेप ने इंस्टाग्राम डेब्यू कर लिया है। एक्टर ने पहली पोस्ट में अपनी तस्वीर शेयर की। इसके बाद वे अगले पोस्ट में जॉन लेनन के गाने आइसोलेशन के कवर के साथ नजर आए। जॉनी फिलहाल अपनी पार्टनर एक्ट्रेस एम्बर हर्ड के साथ कानूनी दांव पेंच में फंसे हुए हैं। खास बात है कि अकाउंट ओपन करने के कुछ ही समय में जॉनी के 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर हो गए हैं।
एक्टर अपनी पहली पोस्ट में एक बेंच पर नजर आए। उन्होंने कैप्शन लिखा कि, सभी को हैलो, मुझे एक मिनट दो आपके लिए कुछ फिल्म कर रहा हूं। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही जॉनी ने एक इंस्टाग्राम टीवी वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में एक्टर ने कोरोनावायरस महामारी के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से घर में रहने की अपील की।
##वायरल हुए कॉल ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज
सुपरस्टार जॉनी डेप और एम्बर हर्ड करीब चार साल पहले अलग हो गए थे। लेकिन कानूनी उलझनों के कारण फिर से दोनों चर्चा में आ गए थे। कुछ समय पहले जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच हुए कुछ कॉल ऑडियो सामने आए थे। इसमें एम्बर इस बात पर सहमति जता रही हैं की उन्होंने जॉनी को पीटा था। वहीं, इसके बाद इस बार जॉनी के कुछ टेक्स्ट मैसेज शेयर हुए, जिनमें वो अपनी पत्नी एम्बर हर्ड के लिए बेहद भद्दी भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।
अभिनेता अर्जुन कपूर गुरुवार को अपने कुछ फैन्स के साथ वर्चुअल डेट पर गए थे, ताकि 300 दिहाड़ी मजदूरों के खाने-पीने के लिए फंड जुटाया जा सके। इसके अलावा वे एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की लाइव चैट में भी शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने अपने काम और पर्सनल लाइफ जुड़े सवालों के जवाब दिए। इसी बातचीत में एक फैन ने उनसे उनकी और मलाइका अरोड़ा की शादी को लेकर सवाल कर लिया, जिसका जवाब उन्होंने बड़े ही रोचक अंदाज में दिया।
अर्जुन बोले- अभी शादी होगी भी कैसे?
अर्जुन ने जवाब में कहा, "मैं जब भी शादी करूंगा, तब आप सबको बता दूंगा। फिलहाल इसका कोई प्लान नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "अभी शादी होगी भी तो कैसे, अगर करनी भी होगी। इसका न अभी कोई प्लान बनाएं और न इस बारे में सोचें। लेकिन जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि मैं इसे छुपाऊंगा नहीं।"
पहले भी शादी के सवाल पर दे चुके प्रतिक्रिया
पिछले साल भी अर्जुन और मलाइका की शादी के काफी कयास लगाए जा रहे थे। तब अर्जुन ने एक इंटरव्यू में कहा था, "नहीं, मैं शादी नहीं कर रहा, मैं अभी 33 साल का हूं और मुझे शादी की कोई जल्दी नहीं है। अगर मैं शादी करूंगा तो लोगों को पता चल जाएगा। आजकल एक हद के बाद कुछ भी छुप नहीं सकता। कयासों से कोई नुकसान नहीं, लेकिन मैं मानता हूं कि हर बार उनपर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहिए। इसके अलावा लगातार प्रतिक्रिया देना भी थकाऊ हो जाता है। इस विषय पर जरूरत से ज्यादा गॉसिप हो चुकी, लेकिन मेरे मन में किसी के लिए कड़वाहट नहीं।" इस इंटरव्यू में अर्जुन ने यह भी माना था कि मलाइका उनके लिए स्पेशल हैं।
मलाइका शेयर कर चुकीं शादी का प्लान
नवंबर 2019 में मलाइका ने अर्जुन के साथ अपनी शादी का प्लान शेयर किया था। नेहा धूपिया के शो 'नो फ़िल्टर नेहा 4' में मलाइका ने कहा था, "हमारी व्हाइट वेडिंग सेरेमनी (क्रिश्चियन रिवाज से) बीच पर होगी। मुझे ब्राइडमैड्स का कॉन्सेप्ट हमेशा से पसंद है। वो मेरी करीबी गर्लगैंग (फ्रेंड्स) होंगी।" मलाइका ने यह भी कहा था कि वे अर्जुन को हर तरह से परफेक्ट मानती हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन करीब सालभर पहले ही उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक किया है।
तबलीगी जमात और यूपी के मुरादाबाद मामले को लेकर फिल्ममेकर अशोक पंडित और राइटर जावेद अख्तर आमने-सामने आ गए हैं। पूरा झगड़ा पंडित के उस ट्वीट के बाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर अख्तर से पूछा था कि वे इन दोनों ही मामलों पर चुप क्यों हैं? इसके बाद सवाल-जवाब का सिलसिला चला और अंत में अख्तर भड़क गए। उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा कि वे जिस कम्युनिटी में पैदा हुए हैं, उसके कट्टरों और संस्थाओं की कई बार निंदा कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए पंडित से कहा कि यह वो काम है, जो उन्होंने कभी नहीं किया। ऐसे वे किस मुंह से उनसे सवाल कर रहे हैं।
उसमें हुए पंडित से यह तक कह डाला कि वे किस मुंह से उनसे यह सवाल कर रहे हैं?
ट्विटर पर ऐसे चला दोनों के ट्वीट का सिलसिला
जावेद अख्तर ने अपने एक ट्वीट में कोरोनावायरस की जांच की सतर्कता को लेकर बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन की तारीफ की थी। इस पर अशोक पंडित ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, "सर मैं बीएमसी द्वारा किए गए महान काम के लिए आपकी सराहना का समर्थन करता हूं। लेकिन मुझे अब भी तबलीगी जमात के निरंतर आतंकी कृत्य को लेकर आपकी निंदा का इंतजार है। मुझे पूरा यकीन है कि आपने मुरादाबाद के विजुअल्स भी देखे होंगे। इन बर्बर हमलों पर यह आपराधिक चुप्पी क्यों?"
जावेद बोले- क्या आपको भी मैं कम्युनल लगता हूं
पंडित के तंज पर जवाब देते हुए अख्तर ने लिखा, "अशोकजी सीधी बात कीजिए। क्या आप जो मुझे बरसों से जानते हैं, यह सोचते हैं कि मैं एक कम्युनल हूं। कोई और पूछता तो पूछता, जो मेरे दोस्त हैं वो...क्या आप नहीं जानते कि मेरा तबलीगी जमात जैसी हर संस्था चाहे मुस्लिम हो या हिंदू के बारे में क्या सोचना है।"
पंडित ने कहा- आपकी खामोशी खल गई
इस पर पंडित ने लिखा, "सर मैं आपको जानता हूं और आपकी दिल से इज्जत करता हूं। और इसीलिए हैरान हूं कि आपने अब तक तबलीगी जमात को सार्वजनिक रूप से क्यों नहीं लताड़ा? गलत चीजों के खिलाफ आवाज उठाना तो आप ही से सीखा है। इन आतंकवादियों पर आपकी खामोशी थोड़ी-बहुत खल गई।"
भड़क गए जावेद अख्तर
पंडित का जवाब सुन अख्तर कुछ भड़क गए। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "तो सुनिए सीधी बात। मैंने जिस कम्युनिटी में जन्म लिया है, उसके सारे बाइगोट्स और कम्युनल ग्रुप्स को हजार बार कंडेम किया है। यह वो काम है, जो आपने अपनी जिंदगी में एक बार भी नहीं किया। आप किस मुंह से मुझसे सवाल करते हैं।"
'सीधी बात में भी सवाल का जवाब नहीं'
पंडित ने इसके जवाब में लिखा, "सर सीधी बात में आपने मुझे अभी तक मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया। तबलीगी जमात के आतंकवादियों की हरकत के बारे में आपने अभी तक पब्लिकली कंडेम क्यों नहीं किया? सर बाला साहब ठाकरे और नरेंद्र मोदी मेरे हीरो तब भी थे और अब भी हैं। कुर्सी पाने के लिए अपना पक्ष कभी नहीं बदला।"
संजय खान की बेटी और सुजैन खान की बहन फराह खान अली का कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। मंगलवार कोअपने इन-हाउस स्टाफ मेंबर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद फराह ने अपना और अपने घर के बाकी सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया था।
ट्विटर पर दी खुशखबरी: फराह ने टेस्ट नेगेटिव होने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर देते हुए लिखा, सभी नेगेटिव, वाह वाह वाह #कोविडटेस्टिंग, ईश्वर की कृपा है, उम्मीद है वो लोग भीजल्दी रिकवर होंगे जोइस वायरस से पीड़ित हैं। उम्मीद है वो सभी सुरक्षित रहेंगे जो इस मुश्किल घड़ी में दूसरों को बचाने में लगे हुए हैं। भगवान हमारे ग्रह की रक्षा करें।
क्वारेंटाइन में रहेंगी फराह: फराह ने आगे लिखा, 'जानते हैं कोविड टेस्टिंग में नेगेटिव आने से ज्यादा खुशी किस बात की है? अपने बच्चों और इन हाउस स्टाफ के चेहरे देखकर जो कि पिछले 10 सालों से मेरे साथ हैं। यह अनमोल है। हम सबका टेस्ट भले ही नेगेटिव आया है लेकिन एहतियातन हम सब 29 अप्रैल 2020 तक क्वारेंटाइन में रहेंगे। सुरक्षित रहिए और घर में रहिए।उम्मीद है कि यह समय भी गुजर जाएगा।'
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक्ट्रेस आयशा टाकिया और उनके पति फरहान आजमी भी मदद के लिए आगे आए हैं। दोनों ने साउथ मुंबई में स्थित अपना होटल गल्फ बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के लिए दे दिया है। फरहान ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, 'गल्फ होटल एक स्टैंडिंग ओवेशन का हकदार है क्योंकि यह हर बार मुसीबत के समय काम आता है। 1993 के दौरान हुए दंगे में धारावी, प्रतीक्षा नगर और दूसरे क्षेत्र के लोग यहां ठहरे और आज कोरोना के संकट के समय यह कई लोगों के काम आ रहा है।' फरहान सपा नेता अबू आजमी के बेटे हैं।
सोनू सूद ने भी दिया होटल: इससे पहले कोरोनावायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिए सोनू सूद आगे आए थे। उन्होंने इन सभी के लिए मुंबई के जुहू में स्थित अपने 6 मंजिला होटल के दरवाजे खोल दिए थे जहां पर यह सभी स्वास्थ्यकर्मी आकर रह सकते हैं।
शाहरुख भी दे चुके ऑफिस: शाहरुख और गौरी खान ने मुंबई स्थित अपना ऑफिस भी क्वारेंटाइन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए बीएमसी को ऑफर कर दिया था। जिसके बाद उसने ट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया भी अदा किया। बीएमसी ने लिखा, ‘हम शाहरुख खान और गौरी खान को धन्यवाद करते हैं जो उन्होंने अपना जरूरत के सामानों से लैस 4 मंजिला पर्सनल ऑफिस स्पेस क्वारेंटाइन बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए ऑफर किया ताकि हमारी क्वारेंटाइन कैपसिटी बढ़ाई जा सके।’
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे डबल रोल निभाते दिख रहे हैं। यह वीडियो इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया जो वायरल हो गया है। इसके बाद यूजर्स इब्राहिम की एक्टिंग के कायल हो गए। कईयों ने तो उन्हें एक्टिंग शुरू करने की सलाह भी दे डाली है। इब्राहिम, सैफ और अमृता सिंह के बेटे हैं। इन दोनों की बेटी सारा पहले ही बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं, अब सभी को इब्राहिम के आने का इंतजार है।
ये वीडियो इब्राहिम के टिकटॉक के डेब्यू के बाद सामने आया है। जिसमें वे एक जोक पर डबल रोल करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने एक बार फिर उनकी तुलना पिता सैफ से की और कमेंट्स में लिखा कि ये बिलकुल पिता की तरह दिखता है। अब इसे एक्टिंग शुरू कर देनी चाहिए।
टेलीविज़न एक्ट्रेस स्मृति खन्ना के घर किलकारियांगूंजी हैं। स्मृति ने 15 अप्रैल कोएक बेटी को जन्म दिया है। यह खुश खबरी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। बेटी के साथ पहली तस्वीर पोस्टकरते हुए स्मृतिने लिखा- 'मेरी राजकुमारी आ गई 15 अप्रैल को।' स्मृति के इस पोस्ट के बाद, कई टीवीएक्टर्स ने उन्हेंबधाईयांदी।
किश्वर मर्चेंट ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- 'तुम दोनों को ढेर सारी बधाई।' अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने लिखा- 'तुम दोनों को बधाई। बहुत खुश हूं। राजकुमारी को प्यार और आशीर्वाद। पैरेंट्स गैंग में तुम्हारा स्वागत है।' मौनी रॉय ने लिखा- 'दिल से तुम दोनों को बधाई और बच्ची को आशीर्वाद।'
प्रेग्नेंसी के दौरान स्मृति खन्ना लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रही थीं। हाल ही में स्मृति ने अपने पति गौतम गुप्ता को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने लिखा था की तुम्हारा जन्मदिन का तोहफा आने में थोड़ा लेट हो गया है पर ये अब कभी भी आ सकता है। स्मृति 'मेरी आशिकी तुमसे ही', 'बालिकावधु', 'कसम तेरे प्यार की' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं3 ' जैसे कई शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
रामानंद सागर की 'रामायण' में सुग्रीव और बाली की भूमिका करने वाले श्याम सुंदर कालानी हाल ही में दुनिया को अलविदा कह गए। एक इंटरव्यू में इसी शो की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने कालानी को याद किया। उनकी मानें तो शो मे कालानी अपने डायलॉग्स खुद नहीं बोलते थे। बल्कि उन्हें डब किया जाता था।
'ज्यादातर मास्क में ही रहते थे श्यामजी'
दीपिका कहती हैं, "रामायण का सेट पुरुष प्रधान था। मुख्यरूप से सेट पर मैं अकेली ही एक्ट्रेस हुआ करती थी, इसलिए मेरा अधिकतर समय सागर फैमिली और उनकी बहुओं के साथ बीतता था। मेरी बात दारा सिंह जी से खूब होती थी। श्यामजी ज्यादातर मास्क में ही रहते थे। यहां तक कि वे अपने डायलॉग्स भी खुद नहीं बोलते थे। उनकी मैजिकल पर्सनैलिटी के चलते उन्हें स्क्रीन पर मौजूद रहने को कहा जाता था और बोल दिया जाता था कि आपकी लाइन्स बाद में डब कर लेंगे। आप कुछ भी बोल दो अभी।"
डाइट के साथ एडजस्ट करना पड़ता था
दीपिका की मानें तो कालानी को सेट पर अपनी डाइट के साथ बहुत एडजस्ट करना पड़ता था। वे कहती हैं, "कई बार मैं उनके बात करने के तरीके से चकित रह जाती थी। वे कहते थे कि मुझे इतने अंडे चाहिए, इतना दूध चाहिए। 'रामायण' के सेट पर अंडों की अनुमति नहीं थी और अंततः श्यामजी को वाकई अपनी डाइट के साथ एडजस्ट करना पड़ता था।"
बकौल दीपिका, "मैं उनकी भाषा नहीं समझ पाती थी। इसकी वजह से हमारी ज्यादा बात नहीं होती थी। लेकिन मैं इतना जरूर जानती हूं कि वे सज्जन पुरुष थे। उनके परिवार के प्रति मेरी दिली संवेदनाएं।"
29 मार्च को हुआ निधन
एक न्यूज पेपर ने कालानी के भांजे कमल मदनानी के हवाले से लिखा था कि उन्होंने 29 मार्च (रविवार) को अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। कालानी, हरियाणा के पिंजोर की कालका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते थे। हालांकि, लॉकडाउन के चलते इंडस्ट्री को यह खबर करीब 10 दिन बाद मिल पाई थी। उनके निधन की खबर सुन शो में राम का रोल करने वाले अरुण गोविल और लक्ष्मण की भूमिका करने वाले सुनील लहरी ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी थी।
टीवी एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी और कुणाल वर्मा की 15 अप्रैल को शादी थी। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण उन्होंने शादी के सभी फंक्शन कैंसिल कर दिए हैं। इतना ही नहीं कपल ने अपनी शादी में खर्च होने वाली पूरी रकम को जरूरतमंदों को डोनेट कर दिया है। इस बात का खुलासा पूजा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में किया है।
पिछले महीने हुई रजिस्टर मैरिज : पूजा ने इस पोस्ट में यह भी बताया कि मार्च में ही वे कुणाल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। दोनों ने रजिस्टर मैरिज की है। पूजा ने अपनी पोस्ट में लिखा है- "हम आज शादी करने वाले थे, लेकिन हालात ऐसे हैं कि हमें सारी रस्में रद्द करनी पड़ीं। हालांकि हम पिछले ही महीने रजिस्टर मैरिज कर चुके हैं। इसलिए आधिकारिक रूप से हम पति-पत्नी हैं। अपने पैरेंट्स और ग्रैंड पैरेंट्स के आशीर्वाद के साथ हम अपना नया जीवन शुरू कर रहे हैं, जिसके लिए हमें आप सभी की दुआओं की जरूरत है। इन मुश्किल हालातों में अपने जीवन के लिए जूझ रहे लोगों को देखकर मन दुखी है। हमारी प्रार्थनाएं सभी के साथ हैं। हमारी ओर से जरूरतमंदों के लिए एक छोटी सी मदद के तौर पर हम वह राशि दान कर रहे हैं जो हम अपनी शादी में खर्च करने जा रहे थे। यह जश्न का समय नहीं हैं, लेकिन हम अपने चाहने वालों के साथ उस वक्त जश्न जरूर मनाएंगे जब पूरी दुनिया फिर से खुशहाल हो जाएगी।'
साल 1994 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वालीं सुष्मिता उन चुनिंदा महिलाओं में से एक हैं जो अपनी बातों से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ देती हैं। हाल ही में सुष्मिता का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी मिस इंडिया बनने की जर्नी पर बात कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि मिस इंडिया टाइटल जीतने के समय जो ड्रेस उन्होंने पहनी थी वो कोई महंगी डिजाइनर ड्रेस नहीं बल्कि गराज के टेलर और जुगाड़ से बनवाई हुई ड्रेस थी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एक्टर फारुख शेख के शो ‘जीना इसी का नाम है’ का है जिसमें सुष्मिता सेन बतौर मेहमान अपने परिवार के साथ पहुंची थीं। बातचीत के दौरान अपनी मिस इंडिया जर्नी पर बात करते हुए सुष्मिता ने बताया, ‘हमारे पास उस वक्त इतने पैसे नहीं थे कि हम डिजाइनर कपड़े पहन सकें, हमें चार डिजाइनर ड्रेस चाहिए थीं। हम मिडिल क्लास के लोग हैं और हमें अपनी पाबंदियां पता थीं। मेरी मां ने कहा तो क्या हुआ लोग कपड़े देखने थोड़ी आ रहे हैं। तुम्हें देखने आ रहे हैं’।
आगे सुष्मिता ने बताया, ‘कपड़े खरीद कर लाए गए सरोजिनी नगर मार्केट से। हमारे घर के नीचे एक पेटिकोट सीलने वाला टेलर बैठता था। हमने उनसे कहा कि देखो टीवी पर आने वाला है अच्छा बनाना। फिर उस फेब्रिक से मेरा विनिंग गाउन तैयार किया गया। मम्मी ने बचे हुए फेब्रिक से फूल बनाकर लगाया। और नए काले रंग के मोजे को काटकर दस्ताने बनाए गए। वो दिन मेरे लिए बहुत खास है’।
सुष्मिता ने साल 1994 में एश्वर्या राय को पीछे कर मिस इंडिया का खिताब जीता था जिसके बाद वो मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करने वालीं पहली भारतीय महिला भी बनीं। सुष्मिता का सफर कई लोगों के लिए बेहद इंस्पिरेशनल रहा है।
पूरे देश में जारी लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्स घर पर ही समय बिता रहे हैं। इस दौरान प्रिंस नरुला भी वाइफ यूविका चौधरी के साथ घर पर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। हाल ही में प्रिंस ने बोरिंग दिन को एंटरटेनिंग बनाने के लिए यूविका के साथ मजेदार प्रेैंक किया था, मगर वीडियो देखकर लगता है कि यूविका को ये प्रैंक पसंद नहीं आया।
‘बिग बॉस’ विनर रह चुके प्रिंस नरुला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रैंक करते हुए वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि यूविका इस बारे में पूरी तरह से अंजान हैं। प्रिंस ने कहा, ‘मैंने यूवी को बताया है कि ये एक फन गेम है जिसमें आपको मुझे प्लेट से मारना होगा और मैं बचने की कोशिश करुंगा’।
प्रिंस प्रैंक करने से पहले अपने फन गेम की जानकारी यूविका को देते हैं जिसके बाद वो इसे करने के लिए राजी हो जाती हैं। फन गेम के नाम पर प्रिंस फ्लोर पर ढेर सारा पानी भी डालते हैं। यूविका इस गेम को कर ही रही होती हैं कि प्रिंस अचानक उनके पैर पकड़कर उन्हें पानी के ऊपर से घसीट देते हैं जिससे यूविका की जींस पूरी तरह भीग जाती हैं।
प्रिंस को ऐसा करते देख यूविका काफी गुस्सा हो जाती हैं और बाद में उन्हें पैरों से मारने की भी कोशिश करती हैं। यूविका का रिएक्शन देखकर साफ पता चलता है कि उन्हें ये प्रैंक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। हालांकि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। दोनों के इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी इसपर अपन मजाकिया कमेंट्स छोड़े हैं। दोनों ने हाल ही में ‘नच बलिए 9’ की ट्रॉफी भी जीती है।
फरहान अख्तर ने एक बार फिर अपनी 'जिंदा हो तुम' कविता को फेमस कर दिया है। इस बार फरहान नेइसे कोरोना वर्जन का नाम दिया है। यहएडिट की गई पंक्तियां फरहान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। वीडियो में फरहान खुद यह कविता पढ़ते नजर आ रहे है। एडिटिंग के बाद इसकी शुरुआत कुछ इस तरह हो रही है-चेहरों पर अपने मास्क पहन रहे हो तो जिंदा हो तुम।
जिंदगी न मिलेगी दोबारा में थीं ये पंक्तियां : ये ओरिजनल कविता साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में भी फरहान ने अपनी आवाज में सुनाई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन उनकी बहन जोया अख्तर ने किया था। फिल्म में उनके अलावा ऋतिक रोशन, अभय देओल, कटरीना कैफ, कल्कि भी थीं।
ये थीं असली कविता : दिलों में तुम अपनी बेताबियांलेके चल रहे हो तोजिंदा हो तुम,नज़र में ख़्वाबों की बिजलियां लेके चल रहे हो तोजिंदा हो तुम, हवा के झोंकों के जैसे आजाद रहना सीखो,तुम एक दरिया के जैसे लहरों में बहना सीखो, हर एक लम्हे से तुम मिलो खोले अपनी बाहें,हर एक पल इक नया समां देखें यह निगाहें,जो अपनी आंखों में हैरानियांलेके चल रहे हो तोजिंदा हो तुम,दिलों में तुम अपनी बेताबियांलेके चल रहे हो तोजिंदा हो तुम...।
अर्जुन कपूर अपनी ओर से जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले सप्ताहांत में वे 5 भाग्यशाली विजेताओं के साथ एक वर्चुअल डेट पर भारत के उन दैनिक वेतन भोगियों की सहायता के लिए धन जुटाने के लिए आगे आए, जिनके पास वर्तमान में कोई आय का जरिया नहींहै। उन्होंने अपनी बहन अंशुला कपूर के ऑनलाइन फंडिंग प्लेटफॉर्म, फैनकाइंड के जरिए इस दिशा में प्रयास किया और 300 दैनिक वेतन भोगी परिवारों के एक माह के भोजन के लिए धन जुटाया।
बहन के कैम्पेन के जरिए की मदद:अर्जुन ने कहा,'कोरोना वायरस ने हम सभी को मुश्किल दौरमें धकेल दिया है। अंशुला के फैनकाइंड के लिए पांच भाग्यशाली विजेताओं के साथ मेरी 30 मिनट की वर्चुअल डेट ने कई परिवारों को खिलाने के लिए पर्याप्त धन जुटाया है। इसके लिए मैं अपने सभी प्रशंसकों का आभारी हूं। चैट के दौरान जुटाई गई धनराशि के साथ ही मैंने गिव इंडिया को भी कुछ अतिरिक्त मदद पहुंचाई है। इस सामूहिक निधि से इन दैनिक वेतन भोगियों के परिवारों को एक महीने के लिए सहायता मिलेगी।उनका मनोबल बढ़ाने और अपने दायरे से बाहर के लोगों के साथ जुड़ने और उनके भीतर आशा और विश्वास जगाने में मुझे खुशी महसूस हुई। चाहे किसी भी तरीके से हो, इसपर जीत के लिए हमें एक-एक की हर संभव मदद करनी चाहिए।'
क्या है फैनकाइंड:अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने करीब 6 महीने पहले अपना वेंचर फैनकाइंड शुरू किया है। इसके जरिए फैन्स को उनके चहेते सेलिब्रिटी से मिलवाया जाता है और उनके बीच फन एक्टिविटीज कराई जाती हैं। इन एक्टिविटीज से होने वाली कमाई को चैरिटी में लगाया जाता है।
मुंबई. देश में 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को पूरा हुआ। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 2.0 का ऐलान कर दिया, जो 15 अप्रैल से 3 मई तक चलेगा। ऐसे में बॉलीवुड के उन सेलिब्रिटीज की घर वापसी की उम्मीदें एक बार फिर टूट गई हैं, जो पहले लॉकडाउन के चलते अपने परिवार से दूर दूसरे देशों और शहरों में फंस गए थे। इनमें जया बच्चन, सलमान खान, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी, मौनी रॉय और संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त जैसे नाम शामिल हैं।
दिल्ली में फंसी हैं जया बच्चन
अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन अभिनेत्री होने के साथ-साथ राज्यसभा सांसद भी हैं। जब पहला लॉकडाउन घोषित हुआ, तब वे संसद की कार्रवाई में शामिल होने दिल्ली में मौजूद थीं। उनके 72वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा था, "लॉकडाउन के चलते जया मुंबई नहीं लौट सकीं। दिल्ली में वे अपने घर में हैं और सुरक्षित हैं। और हां जाहिरतौर पर उनका दिन बिना फेसटाइम के नहीं गुजरता। ऐसा लगता है कि हम सभी साथ हैं।"
पनवेल में फंसे सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान पनवेल स्थित अपने फार्महाउस फंसे हैं। वे बहन अर्पिता, बहनोई आयुष शर्मा और भांजे आहिल के साथ वहां गए थे। इसी बीच लॉकडाउन की घोषणा हो गई और वापस नहीं आ सके। एक वीडियो शेयर कर सलमान ने खुद बताया था कि वे वहां फंस गए हैं और उन्हें अपने घरवालों की याद सता रही है। कुछ दिनों पहले सलमान के पिता सलीम खान ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था, "जीवन में पहली बार ऐसा हुआ है कि मेरा बेटा मुझसे इतने दिनों से दूर है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह मेरे बिना रो रहा है या फिर बहुत याद कर रहा है। वह पूरी तरह समझ रहा है कि यह जिम्मेदारी लेने का वक्त है। दूर रहने में ही भलाई है।"
संजय दत्त अपने घर में अकेले
संजय दत्त अपने घर (बांद्रा एंपीरियल) में अकेले हैं और 'रामायण' और 'महाभारत' जैसे शो देखकर समय बिता रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने नॉनवेज और ड्रिंक तक छोड़ रखा है। संजय दत्त के दोस्त और 'सरबजीत' (2016) जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि बाबा (संजय) की पत्नी मान्यता और बच्चे दुबई में फंस गए हैं। वे वहां वैकेशन मनाने गए थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते वापस नहीं आ सके।
करजत में फंसे हैं अर्जुन रामपाल
अभिनेता अर्जुन रामपाल गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स और 7 महीने के बेटे के साथ मुंबई से करीब 80 किमी. दूर करजत में फंसे हैं। वे वहां अपनी फिल्म 'भीमा कोरेगांव' की शूटिंग कर रहे थे। जब बॉलीवुड में 19 से 31 मार्च तक शूटिंग पर प्रतिबंध लगाया तो अर्जुन ने यह समय करजत में ही बिताने का फैसला लिया। ताकि प्रतिबंध हटते ही बची हुई शूटिंग पूरी कर सकें। लेकिन इसी बीच 24 मार्च को पीएम मोदी ने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया और रामपाल वहीं फंसे रह गए। अर्जुन के दोस्त राहुल मित्रा ने उनके बारे में यह जानकारी दैनिक भास्कर के साथ शेयर की थी।
दुबई में फंसी मौनी रॉय
टीवी से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं मौनी रॉय एक ऐड शूट के सिलसिले में दुबई गई थीं। लेकिन इसी बीच देश में घोषित हुए लॉकडाउन के चलते वे वहीं अटक गईं। हालांकि, वहां से भी वे दैनिक वेतन भोगी मजदूरों की चिंता कर रही हैं और मदद भेज रही हैं। प्रोड्यूसर संदीप सिंह के मुताबिक, मौनी ने उन्हें उनकी ओर से दैनिक वेतन भोगियों को राशन पहुंचाने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि वे वहां से लौटते ही उनका भुगतान कर देंगी।
मनोज बाजपेयी देहरादून में फंसे
संदीप सिंह के मुताबिक, उनके दोस्त और अभिनेता मनोज बाजपेयी देहरादून में फंसे हैं। वे वहां एक शूट के लिए गए थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते वापस नहीं आ सके।
गोवा में फंसी हैं नफीसा अली
अभिनेत्री नफीसा अली अपनी बेटी के साथ हॉलिडे मनाने गोवा गई थीं। इसी बीच लॉकडाउन की घोषणा हुई और वे वहीं फंस गईं। कैंसर सर्वाइवर होने की वजह से नफीसा को दिक्कत का सामना भी करना पड़ा। उनकी दवाइयां खत्म हो गई थीं। हालांकि, नफीसा की अपील पर इंडियन आर्मी की मदद से इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाली दवाइयां दिल्ली से गोवा तक पहुंचाई गईं।
जैकी श्रॉफ खंडाला में फंसे
जैकी श्रॉफ खंडाला में अपने फार्महाउस में फंसे हैं। हाल ही में एक बातचीत में जैकी की पत्नी आयशा ने बताया था कि वे वहां प्री-मानसून काम निपटाने और कुछ पेड़-पौधे लगाने गए थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते वापस नहीं आ सके। हालांकि, उनके साथ उनका स्टाफ है। आयशा के मुताबिक, जैकी फोन कॉल और वीडियो कॉल के जरिए परिवार के संपर्क में हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे कह रहे थे, "यह हमारा कर्तव्य है कि लॉकडाउन के नियम-कायदे मानें। अपने बच्चों के लिए, अपने परिवार के लिए घर में रहें। मुझे उम्मीद है कि आप सब घर में रह रहे होंगे।"
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों मजदूरों की मदद के बाद अब रोहित शेट्टी ने फोटोग्राफर्स के लिए सहायता का हाथ आगे बढ़ाया है। दरअसल, कोरोनावायरस महामारी से हुए लॉकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री के फोटोग्राफर्स खासकर पैपराजी बेरोजगार हो गए हैं और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। इस मुश्किल घड़ी में रोहित शेट्टी पैपराजी का सहारा बने। उन्होंने सीधे इन फोटोग्राफर्स के अकाउंट में फंड भेजा है, ताकि उनके परिवारों की मदद हो सके।
फोटोग्राफर्स ने शुक्रिया अदा किया
सीधे पैपराजी के अकाउंट्स में पैसे पहुंचने से उनके परिवार वालों को बड़ी राहत मिली है। इसके लिए फोटोग्राफर्स उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं। बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखी है। वे लिखते हैं, रोहित शेट्टी को दिल से आभार, जिन्होंने पैपराजी फोटोग्राफर्स के परिवारों की मदद के लिए उनके बैंक अकाउंट्स में पैसे डाले। हम सभी रोहित शेट्टी और उनकी पूरी टीम को 'सूर्यवंशी' (शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म) की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।" बता दें कि विरल की फोटोग्राफर्स की बहुत बड़ी टीम है, जो डे-टू-डे इवेंट कवर करने के लिए फील्ड में रहती है।
दिहाड़ी मजदूरों के लिए दिए थे 51 लाख
इससे पहले मार्च में रोहित ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की मदद की थी। उन्होंने वेस्टर्न इंडिया सिने कर्मचारी संघ (एफडब्ल्यूआईसीई) में 51 लाख रुपए का डोनेशन दिया था। यह फेडरेशन स्पॉटबॉय, जूनियर आर्टिस्ट्स और लाइटमैन समेत सभी तरह के ऐसे लोगों के लिए काम कर रहा है, जिनकी आजीविका कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते दैनिक मजदूरी रुक जाने के कारण प्रभावित हो रही है। इसके लिए फेडरेशन के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर रोहित शेट्टी का शुक्रिया अदा किया था।
एक्ट्रेस नीना गुप्ता लॉकडाउन के चलते मुक्तेश्वर में अपने परिवार के साथ समय गुजार रही हैं। जिस दौरान नीना अपनी मजेदार होम स्टे डायरी भी फैंस के साथ लगातार शेयर कर रही हैं। हाल ही में नीना ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो पति विवेक मेहरा का हेयर कट करती दिख रही हैं। इसके पहले अनुष्का शर्मा विराट के और सोनम कपूर भी पति के लिए हेयर ड्रेसर बन चुकी हैं।
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘पंचायत’ एक्ट्रेस नीना ने हेयर ड्रेसर बने हुए अपने इंस्टाग्राम से तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में नीना हाथों में कैंची लिए हुए और आखों में चश्मा लगाए हुए काफी गंभीरता से विवेक मेहरा के बाल काटती दिख रही हैं वहीं विवेक भी कंधो पर गमछा लगाए हुए बैठे हुए हैं। इस तस्वीर के साथ नीना लिखती हैं, ‘एहसान चुकाओ, फ्री में कुछ नहीं मिलता’।
नीना लॉकडाउन के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जिसके चलते वो फैंस के साथ लगातार मजेदार तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने ‘पंचायत’ को स्टार रघुबीर यादव के साथ वाली थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में दोनों बेहद यंग दिख रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पति से चंपी करवाते हुए भी तस्वीर डाली थी।
##कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए का योगदान पीएम केयर्स फंड में दिया था। इसे लेकर अभिनेता और पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने तंज कसा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में अक्षय का नाम लिए बगैर कहा था कि यह सुनना अपमानजनक और मनोबल गिराने वाला लगता है कि किसी ने 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शत्रुघ्न के इस बयान को अनावश्यक बताया है।
उम्र के साथ सठिया जाते हैं लोग: विवेक
'द ताशकंद फाइल्स' जैसे फिल्मों के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शत्रुघ्न पर निशाना साधा। उन्होंने एक बातचीत में कहा, "लोग उम्र के साथ सठिया जाते हैं। उन्हें लोगों का साथ आकर सेलिब्रेट करना पसंद नहीं आता। हमें ऐसी बातों को नजरअंदाज करना चाहिए। इस समय सबसे जरूरी यह जानना है कि लोग दूसरों की मदद कर रहे हैं। लोग इससे प्रेरित और मोटीवेट होंगे। दूसरी बात यह कोई दान नहीं है, यह सहयोग है। यह डिजास्टर मैनेजमेंट है। बड़े बुजुर्ग लोग हर समय टोकते रहते हैं। ये सही नहीं है, वो सही नहीं है। हमें इन सबमें अपनी एनर्जी बर्बाद नहीं करनी चाहिए।"
क्या कहा था शत्रुघ्न ने
एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने दान की घोषणा को अशिष्टता बताया था। उन्होंने कहा था, "यह सुनना बहुत ही अपमानजनक और मनोबल गिराने वाला लगता है कि किसी ने 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। दुनिया के किसी भी हिस्से में सेलिब्रिटी चैरिटी में दी गई राशि की परवाह नहीं करते। यह निजी मामला है। मुझे डर है कि शोबिज पर अब गिरने का खतरा है। इसलिए हम इसे शो-ऑफ-बिज से रिप्लेस कर रहे हैं।"
अक्षय ने सबसे पहले दिया था योगदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च को पीएम केयर फंड का ऐलान किया था और देशवासियों से इसमें सहयोग देने की अपील की थी। इसके तुरंत बाद अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रिब्यूशन देने का ऐलान किया था और वे ऐसा करने वाले पहले बॉलीवुड सेलेब बने। अक्षय ने ट्विटर पर लिखा था, "इस समय हमारे लोगों का जिंदा रहना सबसे ज्यादा मायने रखता है। इसके लिए हमें कुछ भी और सबकुछ करने की जरूरत है। मैं अपनी बचत में से नरेंद्र मोदीजी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आइए जिंदगियां बचाएं। जान है तो जहान है।"
एकता कपूर के एप्प अल्ट बालाजी ने आज 3 साल पूरे कर लिए हैं। इसे 16 अप्रैल 2017 में लॉन्च किया गया था। इस खास मौके पर कई सेलेब्स समेत हिना खान ने भी एकता कपूर को बधाई दी है जिसके जवाब में एकता कपूर ने कहा कि वो इस साल हिना खान को अपनी एप्प पर दिखाने की कोशिश करेंगी। ये सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘हम सब जानते हैं कि अपने वैरायटी के चलते हम सबको 3 सालों से एंटरटेन कर रहा है। ये सब एक जादुगार ने किया है जो हर चीज में जिंदगी और जादू भर सकती हैं। मेरा एक बहुत छोटा सा उदाहरण है कि उन्होंने बस छुआ और कोमोलिका बन गई। मैं इसे उन्हें देती हूं। आशा करती हूं की ऐसे ही कई और साल आएं। बहुत सारा प्यार’।
हिना खान के साथ फिर काम कर सकती हैं एकता कपूर
इस पोस्ट के बाद एकता कपूर ने भी इसपर अपना कमेंट करते हुए कहा, ‘इस साल मुझे आशा है कि मैं तुम्हें एप्प पर लेकर आऊं और जादू चलाऊं जैसे तुमने कसौटी में चलाया था। तुम एक स्टार हो’। दोनों ने ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में साथ किया था। हिना ने इस शो में कोमोलिका का रोल निभाया था, मगर उन्हें अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट के चलते इसे छोड़ना पड़ा था। जिसके बाद एकता कपूर का ये कमेंट फैंस के लिए एक खुशखबरी साबित हो सकता है।
क्रिस हेम्सवर्थ की नेटफ्लिक्स फिल्म 'एक्सट्रेक्शन' 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। शूटिंग लोकेशन के लिहाज से यह हॉलीवुड फिल्म भारतीय दर्शकों के लिए काफी खास है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई और अहमदाबाद में शूटहुई है। खास बात है कि इस फिल्म से बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार रणदीप हुड्डा भी हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस और डायरेक्टर सैम हार्ग्रेव ने रणदीप की तारीफ की।
क्रिस और रणदीप का 12 मिनट लंबा फाइटिंग सीक्वेंस है खास
फिल्म 'एक्ट्रेक्शन' में रणदीप और क्रिस का एक 12 मिनट का फाइटिंग सीक्वेंस शूट किया गया है। इंटरव्यू के दौरान क्रिस ने बताया कि, अगर मेरे पास रणदीप जैसा पार्टनर नहीं होता तो यह सीन उतना स्पेशल नहीं हो पाता। एक्टर ने बताया कि, यह अब तक का सबसे ज्यादा थका देने वाला एक्शन सीक्वेंस था।
उन्होंने बताया कि सैम ने खुद कार के सामने खड़े होकर सीन शूट किया। इसके लिए हम दोनों ने काफी रीहर्सल की थी। वहीं, डायरेक्टर सैम हार्ग्रेव ने बताया कि, हमारा इरादा दर्शकों को रियट टाइम फील देने का था। इसलिए हमने सीक्वेंस को इस तरह से शूट किया। हम चाहते थे कि दर्शक सब कुछ क्रिस और रणदीप के नजरिए से देखें।
भारतीय को-स्टार्स की तारीफ की
इससे पहले क्रिस, रणदीप हुड्डा और रुद्राक्ष जयसवाल की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि, हमने आपस में लड़ते हुए तीन हफ्ते साथ बिताए और अपने अपने हिस्से की चोटें भी सहीं। रणदीप के साथ काम करना बेहतरीन रहा।
वहीं, उन्होंने रुद्राक्ष की एक्टिंग को भी जमकर सराहा था। उन्होंने कहा की, रूडी की एक्टिंग ने मुझे हैरान किया है, हमें उसकी एक्टिंग देखकर रोना भी आया। उसका करियर बहुत बेहतरीन होने वाला है। उन्होंने बताया कि, जिस तरह से जयसवाल डायरेक्टर की बात को समझते हैं वैसे बड़े एक्टर्स भी नहीं समझ सकते हैं।
कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट गुरुवार को एक विवादित पोस्ट के चलते सस्पेंड कर दिया गया। रंगोली ने एकट्वीट मेंडॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमले की निंदा की थी। इसी ट्वीट में एक धर्मविशेष और मीडिया को निशाना बनाते हुए विवादित बयान लिखा था। इसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि अकाउंट सस्पेंड होने के बाद से रंगोली चंदेल ट्विटर इंडिया ट्रेंड्स में चौथे नंबर पर ट्रेंड करने लगा है। इस पर दोपहर 3.30 बजे तक 6 हजार से ज्यादा ट्वीट्स हो गए थे।
स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की बात कही तो अकाउंट सस्पेंड किया- रंगोली
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्सर अपने बयानों और पोस्ट को लेकर चर्चा में रहने वाली रंगोली ने ट्विटर की इस कार्रवाई को एकतरफा बताया है। उन्होंने कहा कि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अमेरिकी है और वे हमारे साथ भेदभाव करते हैं। इस जगह देवी-देवताओं हमारे नेताओं का मजाक बनाया जा सकता है, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमले पर अगर आप कुछ कहते हैं तो ये कदम उठाया जाता है।
फिल्म निर्माता रीमा कागतीने रंगोली का अकाउंट सस्पेंड होने के बादमुंबई पुलिसको टैग करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने रंगोली पर एक्शन की मांग की है। रीमा ने लिखा- मुंबई पुलिस क्या आप इस मामले की जांच करेंगे और एक्शन लेंगे? क्या यह फेक न्यूज और घृणा फैलाना नहीं है? क्या ये कुछ खास लोगों के खिलाफ हिंसा नहीं है?
एक्ट्रेस कुब्रा सैतने भी ट्विटर पर लिखा- मैंने रंगोली को ब्लॉक कर दिया है। उसके बारे में ट्विटर पर रिपोर्ट की है। मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सीएमओआप ध्यान दें कि इस तरह से घृणा फैलाना गैर-जिम्मेदाराना है।
पाकिस्तानी अभिनेत्री पर भी किया था ट्वीट
रंगोली ने मंगलवारको पाकिस्तानी एक्ट्रेस मंशा पाशा को लेकर भी चौंकाने वाला ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि वे मोदी का समर्थन के लिए कंगना की आलोचना करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मंशा पाशा की इज्जत करती हैं। रंगोली ने लिखा था- मैं उनकी इज्जत नहीं कर सकती हूं, जो कमाते तो भारत में हैं, लेकिन उनकी वाफादारी हमेशा पाकिस्तान के लिए रहती है। जब कोई पाकिस्तानी आपकी आलोचना करते हैं तो यह इस बात का प्रमाण हो जाता है कि आप 100 फीसदी राष्ट्रवादी और सच्चे देशभक्त हैं। दो दुश्मन देशों के नागरिक इस तरह से निश्चित तौर पर बात कर सकते हैं और इसलिए मैं मंशा पाशा की इज्जत करती हूं। लेकिन, मैं उन लोगों की इज्जत नहीं कर सकती, जो देश का खाकर वफा पाकिस्तान से करते हैं।
लोगों को घरों में रहने के लिए बॉलीवुड लगातार प्रोत्साहित कर रहा है। ऐसे में मुकेश छाबड़ा ने एक इनीशिएटिव लिया है-इंडिया लेट्स मेक अ फिल्म। मुकेश ने इसके बारे में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें बताया हैआप घर पर ही रहकर एक मिनट की मोबाइल फिल्म बनाएं,और इसे पूरे देश के साथ शेयर करें। इसके लिए मुकेश ने कुछ खास बातें भी पोस्ट में लिखी हैं।
6 विषय पर बना सकते हैं फिल्म : मुकेश ने लिखा है-घर पर रहें और इन 6 विषयों पर एक मिनट की मोबाइल फिल्म बनाकर अपना योगदान दें। इन विषयों में क्वारैंटाइन के अच्छे पहलू, हम होंगे कामयाब, इंटरेस्टिंग और इनोवेटिव लॉकडाउन की कहानियां, सेफ्टी नॉर्म्स को फॉलो करना, लॉकडाउन में मदद देखभाल और ध्यान रखना, फ्रंटलाइन हीरोज को धन्यवाद।
5 डायरेक्टर्स जो करेंगे प्रजेंट :फिल्म भेजने की लास्ट डेट 21 अप्रैल रखी गई है। इसके साथ ही यह अपील भी की गई है कि प्लीज घर से बाहर निकलकर यह फिल्म न बनाएं। विनिंग फिल्म्स को सोशल मीडिया पर ही रिलीज किया जाएगा। जिसे साजिद नाडियादवाला, आनंद एल राय, एकता कपूर, नीतेश तिवारी और दिनेश विजन प्रजेंट करेंगे। यह पहल मुकेश छाबड़ा, मोंटू बस्सी, मौलिक भगत और नीतू महावीर जैन ने की है।