खेरोदा थाना क्षेत्र के भोपाखेड़ा निवासी रूपलाल पुत्र नाथू गायरी के चाराें साथियाें की रिपाेर्ट निगेटिव अाई है। 25 वर्षीय रूपलाल की मुम्बई में मृत्यु हो जाने के बाद उसके चार साथी एम्बुलेंस से उसका शव लेकर उदयपुर पहुंचे थे। जहां शव मोर्चरी में रखवाने के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से चारों साथियों की स्क्रीनिंग करते हुए सैम्पल लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मृतक का अन्तिम संस्कार गुरूवार को हो गया। उपखंड अधिकारी शैलेष सुराणा ने बताया कि बुधवार रात को ही चारों ही रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। इसके बाद परिजनों को शव लेने जाने के लिए कहा गया। मगर वे नहीं ले गए। एेसे में उसके चारों साथियों के साथ शव को दिन में 12 बजे एम्बुलेंस से उसके घर के लिए रवाना किया गया। शव गांव में पहुंचने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अन्तिम संस्कार करवाने के दौरान प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत सचिव सुनिल कुमावत, पटवारी मोहनलाल सहित प्रशासनिक लाेग माैजूद रहे।
तहसील क्षेत्र के कोलिया गांव से गुजरात के कलसावाड को जोड़ने वाले मार्ग को गुजरात पुलिस ने कोरोना के मद्देनजर एहतियात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया। गुरुवार को जेसीबी मशीन से मार्ग पर करीब पांच-पांच फीट के गड्ढे खोदकर बंद कर दिया। ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बीते दिनों बावलवाड़ा थाना के नला पिपला गांव में जमीन बंटवारे के दौरान उपजे विवाद में एक की मौत काे लेकर हुई आगजनी की घटना के बाद खेरवाड़ा विधायक माैके पर पहुंचे।
गुरूवार को खेरवाड़ा विधायक डाॅ. दयाराम परमार ने मौका मुआयना किया। पहाड़ी इलाके में करीब दो किलोमीटर पैदल यात्रा कर विधायक नला पिपला गांव पहुंचे। यहां के सरपंच थावर चंद से जमीन बंटवारे और आगजनी की घटना से हुए नुकसान की जानकारी ली। विधायक ने ग्रामीणों से मिलकर शांति भाईचारा बनाए रखने की अपील की। इस दौरान ब्लॉक प्रवक्ता गणेश मीणा, बावलवाड़ा पुलिस और स्थानीय लाेग शामिल रहे।
थाना क्षेत्र में युगल के शव घर की छत से लटकते मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पाेस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। जानकारी के अनुसार पाल सराड़ा हरियावत फला में गुरुवार तड़के लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युगल 22 वर्षीय हीरालाल पुत्र गौतम मीणा और टीडी थाना क्षेत्र बदावत फला पडूणा निवासी 20 वर्षीय रमीला पुत्री जीवा मीणा का शव घर के अन्दर रस्सी से लटका हुआमिला। बताया जा रहा है कि दाेनाें पिछले डेढ़ वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में थे। बुधवार काे घर से अनबन की आवाजें आई। इसपर घर के सामने रहने वाले शख्स ने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया।
इसपर पहाड़ी के समीप रह रहे मृतक के पिता गौतम को बुलाया और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। मगर दरवाजा अंदर से बंद था। कमरे के अंदर से काेई प्रतिक्रिया नहीं आने परे मौके पर पहुंचे आस-पड़ाैस के लोगों की मदद से दरवाजा खुलवाया तो लोगों के होश उड़ गए। दोनों के शव घर के छत की बल्ली से रस्सी के सहारे लटकते हुए मिले। सूचना पर सराड़ा थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने टीम के साथ पहुंचकर माैका मुआयना किया। दोनों शवों का पंचनामा करवाकर पाेस्टमार्टम करवाया गया। दोपहर करीब 2.30 बजे पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट मामला दर्ज किया।
नगर के प्रसिद्ध नृसिंह मंदिर पर नृसिंह चतुर्दशी के उपलक्ष्य में इस बार लाॅकडाउन के चलते शोभायात्रा का आयोजन नहीं हो सका। लेकिन मंदिर के पुजारी ने विधिवत भगवान का अभिषेक और पूजा-पाठ की गई। मंदिर परिसर में मंदिर के सेवक ने रंगोली बनाकर प्रभु कृपा से कोरोना भगाने का संदेश दिया। इस अवसर पर मंदिर पर दीपक जलाकर सजावट की गई। मंदिर समिति के प्रमुख सत्यनारायण वेणावत के अनुसार मंदिर के 200 सालों के इतिहास में पहली बार इस अवसर पर कोई विशेष आयोजन नहीं किया गया।
कस्बे के टोल नाके पर बुधवार को दोपहर को 27 प्रवासी घर पहुंचने को लेकर परेशान नजर आए। इन प्रवासियों को जामनगर गुजरात से राजस्थान के बॉर्डर पर छोड़ गया था। प्रवासियों का आरोप है कि बॉर्डर पर राजस्थान सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं होने पर जैसे तैसे गोगुंदा टोल नाके पहुंचे। डूंगरपुर,भीलवाड़ा, चित्तौड़ के इन प्रवासियों को घर जाने के लिए दिनभर परेशान दिखे। इन प्रवासियों में छोटे बच्चे, युवा, बुजुर्ग सहित महिलाएं भी शामिल है। भीलवाड़ा के प्रवासी ने बताया कि 6 मई को जामनगर जिला प्रशासन ने अनुमति देकर घर भेजने के लिए रवाना किया। बस ने आबूरोड बॉर्डर पर छोड़ कर आगे राजस्थान सरकार द्वारा घर पहुंचाने की बात कहीं। लेकिन वहां इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी।
नारायण सेवा संस्थान कोरोनामहामारी से उपजे हालात के बीच वंचितों को भोजन, मास्क और राशन किट प्रदान करके उनके जीवन को बचाने का काम कर रही है। कोरोना रिलीफ सेवा विंग पूरे शहर में प्रति दिन भोजन के पैकेट बांट रही है। जिसमेंऑटो रिक्शा चालक, प्रवासी, स्थानीय निवासी औरझुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग शामिलहैं।लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ये संस्था 70 हजार से अधिक भोजन पैकेट, 38 हजार मास्क और 1650 परिवारों राशन सामग्री भी वितरित कर चुकीहै।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा, 'हमारी कोरोना रिलीफ सेवा विंग जरुरतमंदों को निशुल्क भोजन, मास्क और राशन किट मुहैया कराने में जुटी हुए है। साथ मेंदिव्यांग लोगों द्वारा निर्मित मास्क का वितरण और घनी आबादी वाले इलाकों को सैनिटाइज करने का काम लगातार किया जा रहा है। 1650 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया जा चुका है।”
शहर मेंगुरुवार को 16 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 116 पर पहुंच गया। 16 नए पॉजीटिव केस में अधिकतरनया बाजार क्षेत्र के हैं। सलावटी गली के 7 हैं। इनमें दो भाई सहित कुछ एक ही परिवार के भी हैं। नया बाजार के 45 वर्षीय पिता और16 वर्षीय पुत्र है। इंद्रा कालोनी के दो लोग हैं।70 वर्षीय एक बुजुर्ग माहेश्वरी मोहल्ला से है। इस रिपोर्ट में पॉजीटिव आए कई लोग रिपीट सैंपल वाले हैं।
9 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई
11 दिन में पहली बार बुधवार की शुरुआत सुखद खबर से हुई थी। पहले के 9 संक्रमितों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई। इसमें मृतक सर्राफा व्यापारी की पत्नी और 68 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं।उदयपुर में उपचाररत जिन 9 लोगों की पहली रिपिट सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई, वे सब हॉट स्पॉटलखारा गली-नया बजार-माहेश्वरी मोहल्ला के हैं।
भीलवाड़ा की तरह रूथलेस कंटेनमेंट करें
निंबाहेड़ा के हालात को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने दो दिन पहले अफसरों की वीसी में कहा कि जिस तरह भीलवाड़ा में रूथलेस कंटेनमेंट से संक्रमण का फैलाव रोकने में सफलता मिली है, उसी माॅडल को निंबाहेड़ा में अपनाया जाएं। पूरी प्लानिंग से कंटेनमेंट पर फोकस करें। सैंपल कलेक्शन बढ़ने के साथ परिणाम में भी देरी नहीं हो,इसलिए सैंपल उदयपुर की जगह भीलवाड़ा भेजे जाएं। सीएम ने यह भी कहा था कि जांच परिणाम आते ही पाॅजिटिव औरउसके संपर्क में आए लोगों को क्वारैंटाइन करें। सीएम के निर्देश के बाद निंबाहेड़ा में संक्रमितों के परिवार को भी संस्थागत क्वारंटाइन किया जाने लगा। एक्सपर्ट टीमें बढ़ाने के साथ सैंपल जांच भीलवाड़ा में होने के आदेश भी हुए।
अब भीलवाड़ा भेजे जा रहे सैंपल
जिले के लिए बुधवार शाम एक अच्छी सूचना भीलवाड़ा से भी आई। वहां पहली बार जांच के लिए भेजे गए कोविड-19 के सभी 18 सैंंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिला अस्पताल में मंगलवार को 18 सैंपल लिए गए थे। सरकार की नई व्यवस्था के तहत ये सैंपल भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज को भेजे गए। जहां से बुधवार शाम जारी रिपोर्ट में ये सब निगेटिव निकले। इस तरह भीलवाड़ा से जांच की शुभ शुरुआत हुई।
सूरत से आते ही खेत में छुपा, जांच में संक्रमित निकला एक दिन में संपर्क में आए 50 लोगों के भी सैंपल लिए
निंबाहेड़ा नगर कोरोना हॉट स्पॉट से मुक्त ही नहीं हुआ कि भदेसर तहसील के छोटे से गांव में आए पॉजीटिव केस ने ग्रामीण क्षेत्र में भी खलबली मचा दी। बरखेड़ा निवासी 40 वर्षीय यह व्यक्ति 3 मई को भतीजे सहित दो लोगों के साथ गांव में पहुंचा था। फिर खेत में छुप गया। ग्रामीणों को पता चलने पर अस्पताल पहुंचा। मंगलवार रात जांच में संक्रमित निकलने के बाद उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। इधर, चिकित्सा विभाग ने प्राकटय स्थल सांवलियाजी में कैंप लगाकर इनके संपर्क में आए तीन-चार गांवों के 50 लोगों को क्वारैंटाइन कर सैंपलिंग शुरू की।
(कैलाश सांखला).कोरोना ने हमारी लाइफ स्टाइल के साथ शादियों के ट्रेंड को भी बदल दिया है। महज 50 अतिथियों के बीच सारी रस्में निभाई जा रही हैं। मगर चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें एक नई रस्म भी जुड़ गई है। इसमें कन्यादान के दौरान पिता एक संकल्प-पत्र देता है। इसमें लिखा होता है- ‘मैं वादा करता हूं कि सोने-चांदी के जेवर, टीवी, फ्रिज, गाड़ी, फर्नीचर आदि उपहार का सारा साजोसामान लॉकडाउन खुलने पर या हालात ठीक होने पर दे दूंगा।’ कई लाेग ताे इन वादाें काे दिल छूने वाले अंदाज में खूबसूरत लिखावट में एक सुंदर कागज पर लिखकर उसे आकर्षक लिफाफे या सुंदर डिबिया में बंद करके साैंप रहे हैं।
ज्वैलर्स; आभूषण कहां से खरीदेंगे, पत्र में ये भी दर्ज
इस संकल्प पत्र में उस शाेरूम और दुकान का भी जिक्र कर रहे हैं, जहां वे ज्वेलरी आदि सामान बुक करवा रहे हैं। ज्वैलर्स के मुताबिक लॉकडाउन खुलने और हालात सामान्य हाेने पर बाजार में फिर से बूम आएगा।
ऑटोमोबाइल; शादी में देने को बुकिंग कर रहे
ऑटमाेबाइल मार्केट से सीधे जुड़े लाेगाें का कहना है कि बहुत से ऐसे लाेग संपर्क कर रहे हैं, जो शादी के उपहार में देने के लिए बाइक, स्कूटी या कार बुक करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन डिलीवरी बाद मेंलेना चाहते हैं।
मैरिज गार्डन; शादी अभी पर रिसेप्शन बाद में होगा
मैरिज गार्डन संचालकों का कहना है कि अप्रैल-मई में कई शादियों की बुकिंग थी, पर इन्हें आगे बढ़ा दिया गया है। ग्राहकों का कहना है कि अभी शादी तो हो गई लेकिन रिसेप्शन कार्यक्रम आगामी तिथियों में किया जाएगा।
अभी सिर्फ 7 फेरे लेन-देन बाद में
उदयपुर में नई हवेली के जाट पायसा निवासी प्रवीण जांगिड़ और सविता जांगिड़ ने पुत्री दिव्या की शादी परंपरानुसार, रीति रिवाज से केवल 5 लोगों की मौजूदगी में करके समाज में उदाहरण पेश किया। प्रवीण बताते हैं कि शादी का ये नया ट्रेड बहुत ही अच्छा है। अभी केवल शादी प्रशासन के निर्देश अनुसार की है। रिवाज के अनुसार बिटिया काे जाे भी देना है, वाे लॉकडाउन के बाद पहुंचा दिया जाएगा।
निंबाहेड़ा में काेराेना संक्रमण फैलने और मंगलवार रात भदेसर के बरखेड़ा गांव में सूरत से आए युवक के पाॅजिटिव मिलने से क्षेत्रवासियों में भय है। रात में ही कस्बावासियों व व्यापारियों ने संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सात दिन के लिए जनता कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया। बुधवार को बाजार बंद रहा। बंद के दौरान व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को पंचायत कार्यालय में सरपंच प्रतिनिधि फारुख मोहम्मद एवं ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र जैन की मौजूदगी में बैठक हुई। वार्डपंच पवन तिवारी ने बताया कि पंचायत एवं व्यापारियों ने निर्णय लिया कि सभी दुकानें बंद रहेगी। मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। डेयरी संचालक सुबह 7 से 9 बजे तक दो घंटे घर-घर दूध की सप्लाई कर सकेंगे। सुबह 7 से 11 बजे तक दुकानदार को फोन कर जरूरी किराणा सामग्री घर पर मंगवा सकेंगे। कस्बे को सील रखने की व्यवस्था पर चर्चा की।
सभी प्रमुख मार्गों पर बनाए बैरियर पर वार्डपंच एवं कस्बावासी नजर रखेंगे। बाहर से कस्बे में आने वाले लोगों को जांच के बाद यशोदा विहार धर्मशाला में बने आइसोलेशन सेंटर में क्वांरटीन किया जाएगा।बैठक में उप सरपंच प्रतिनिधि अभिषेक जैन, वार्डपंच उमेश शास्त्री, दशरथ खटीक, कालू लाल रेगर, कस्बावासी व व्यापारी मौजूद रहे।
भादसोड़ा-बानसेन में व्यापारियों, ग्रामीणों, सरपंच कन्हैयालाल वैष्णव आदि ने जनता कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ा दिया है। मेडिकल के अलावा सभी दुकानें बंद रहेगी। चाेरी-छुपे दुकान खाेलने वालाें पर 11 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। शराब की दुकानें बंद रहेगी। किसी के गमी होने पर सरपंच द्वारा सूचना पर व्यवस्था की जाएगी। कस्बे में बाहरी लाेगाें का प्रवेश नहीं हाेगा। सभी रास्तों काे बंद कर दिया। गुरुवार से भादसोड़ा में 3 दिन का जनता कर्फ्यू रहेगा। भदेसर, नाहरगढ़ मे भी जनता कर्फ्यू लगाया गया।
राजगढ़ पंचायत के सभी गांवाें में कल से जनता कर्फ्यू रहेगा
राजगढ़ पंचायत के गांवों में तीन दिन का जनता कर्फ्यू 8 मई से रहेगा। गांवों काे सेनेटाइज किया गया। राजगढ़ के सिंघाड़ी श्याम मंदिर पर सरपंच मांगीलाल धाकड़ की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया कि राजगढ़ पंचायत के सभी गांवों में 8 से 10 मई तीन दिन का जनता कर्फ्यू रहेगा। राजगढ़, डेकलीखेड़ा आदि गांवों में सरपंच मांगीलाल धाकड़ के निर्देश पर छिड़काव किया गया।
भीम कस्बे में बुधवार को राजसमंद एडीएम राकेश कुमार ने आइसोलेशन वार्ड नंदावट बालिका छात्रावास, विवेकानंद मॉडल स्कूल, कस्तूरबा आवासीय स्कूल का निरीक्षण किया। व्यवस्था देखी। एसडीएम सुमन सोनल, तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार, डीएसपी समंदर सिंह चंपावत, भीम थानाधिकारी गजेंद्र सिंह, बीसीएमएचओ नरेन्द्र दुलारा आदि की हौंसला अफजाई करते हुए एडीएम ने कहा कि छोटे से गांव में इतनी व्यवस्था हो सकेगी। प्रत्येक क्वारेंटाइन सेंटर के कमरों में लाईट, पंखे, लेट-बाथ की व्यवस्था के साथ साथ सेंटर में भर्ती 200 से अधिक लाेगाें को भोजन सामग्री के बारे में पूछा। इस पर संतुष्ट हाेना बताया। भीम चैक पोस्ट शेरों का बाला का निरीक्षण किया।
नेशनल हाईवे 8 पर उदयपुर जिला बाॅर्डर से 6 दिन में 7 हजार 441 प्रवासी राजसमंद आए हैं। जिले में प्रवासियों की आवक लगातार जारी है। निजी वाहनों और सरकारी वाहनों से लोग राजसमंद बाॅर्डर पर आ रहे हैं। बुधवार दोपहर 2 बजे तक पिछले 24 घंटे में 1 हजार 499 लोगों का राजसमंद में प्रवेश हुआ। लोगों की जांच सीमा पर डॉक्टर कर रहे हैं। राजसमंद में 171, कुंवारिया में 22, रेलमगरा में 52, आमेट में 276, कुंभलगढ़ में 56, चारभुजा में 157, भीम में 341, देवगढ़ में 277, नाथद्वारा में 61, देलवाड़ा में 28, खमनोर में 58 प्रवासी लोगाें का आना हुआ है। 1 से 6 मई दाेपहर 2 बजे तक जिले में 7 हजार 441 प्रवासी मजदूर आचुके हैं। बाॅर्डर पर 24 घंटे डॉक्टर, पुलिसकर्मी प्रत्येक प्रवासी की पूरी हिस्ट्री लिख रहे हैं।
नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस थाना केलवाड़ा ने कार्रवाई की। बिना मास्क दुपहिया वाहन चलाने पर करीब 25 बाइक को जब्त किया। क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाले करीब 30 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इनसे जुर्माना वसूला। थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया लॉकडाउन के दौरान करीब 200 चालान, करीब 150 दुपहिया वाहनों को जब्त किया है।
राज्यसरकार ने बुधवार से होलसेल सब्जी विक्रेताओं पर 2 प्रतिशत कृषक कल्याण टैक्स (केकेटी) लगा दिया है। होलसेल सब्जी विक्रेता अपने ग्राहक रिटेलर सब्जी वाले से 2 प्रतिशत लेगा। इससे किसान से लेने के बाद मंडी में ही सब्जी 10 प्रतिशत मंहगी हो जा रही है। रिटेलर सब्जी की खराबी, ट्रांसपोर्ट और अपना मुनाफा निकाल कर मंडी से 25 से 30 प्रतिशत तक मंहगी सब्जी बेच रहे हैं। कुछ सब्जी वाले अपना मुनाफा ही 50 प्रतिशत तक रख कर लोगों को लूट रहे हैं।
राज्य सरकार ने राजस्थान कृषि उपज मंडी अधिनियम 1961 (1961 के अधिनियम संख्या 38) की धारा 17- क के तहत मंडी में लाई गई कृषि उपज पर मंडी समितियों को 2 प्रतिशत टैक्स लेने के निर्देश दिए हैं। होलसेल विक्रेता अब रिटेलर सब्जी वाले से प्रति 100 रुपए पर 2 रुपए अतिरिक्त चार्ज करेंगे। इससे मंडी में ही सब्जी अब 10 प्रतिशत मंहगी हो जाएगी। अब तक रिटेलर सब्जी वाले मंडी में होलसेल विक्रेता को प्रति 100 रुपए पर 8 प्रतिशत दामी दे रहे थे। अब 2 प्रतिशत टैक्स लगने से किसान से लेते ही सब्जी 10 प्रतिशत मंहगी हो जा रही है। लोगो के पास आने तक सब्जी 25 से 50 प्रतिशत तक मंहगी हो रही है।
अनंता अस्पताल के पास राजसमंद-उदयपुर जिले की सीमा पर ड्यूटी दे रहे डॉक्टर और कर्मचारी टेंट के नीचे गर्मी से परेशान हो रहे हैं। इनके लिए यहां कूलर की व्यवस्था हाे सकती है, लेकिन प्रशासन कूलर की व्यवस्था नहीं करवा रहा है। डाॅ. गिरीश जाजू और मनोज मीणा ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग मशीन का मीटर भी तेज गर्मी के कारण टेम्प्रेचर हाई बता रहा है। इससे जांच में भी परेशानी हो रही है। सुबह 10 बजे से ही तेज गर्मी शुरू हो जाती है। स्क्रीनिंग मीटर को ठंडा रखने की जगह नहीं होने के कारण दो से तीन घंटे तक स्क्रीनिंग करने में परेशानी आ रही है। बुधवार को सुबह 10 बजे बाद दोनों स्क्रीनिंग मशीन टैम्परेचर हाई बताने लगे।
अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने काॅल नहीं उठाया। मशीन को बार-बार ठंडा कर कर जांच की जा रही है। बताया गया कि टेंट में कूलर की व्यवस्था होने पर मीटर का तापमान नहीं बढ़ेगा और जांच पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। डाॅक्टरों ने ड्यूटी पर आते हुए टोल भुगतान पर भी रोष व्यक्त किया। डाॅक्टर काेराेना महामारी के लिए लाेगाें की सेवा में लगे हुए हैं अाैर टाेल नाका पर उनसे टाेल शुल्क की वसूली की जा रही है। डाॅक्टर 1 मई से लगातार शिफ्ट में काम कर रहे हैं। बताया गया कि 6 दिन बाद भी कोई शिफ्ट नहीं बदली है। कर्मचारियों ने भी कहा है कि 6 दिन से हम लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक शिफ्ट नहीं बदली है। खाना भी दोपहर 1 बजे के करीब आ रहा है। टेंट में गर्मी से डाॅक्टर, नर्सिंगकर्मियाें, कर्मचारियाें का बुरा हाल है।
कस्बे में काेराेना पॉजिटिव आए धोलीबावड़ी के दाे युवकाें के परिवार वालाें तथा अन्य 18 लोगों के सैंपल रिपाेर्ट निगेटिव आई है। इस पर सभी ने राहत की सांस ली है। गाैरतलब है कि मंगलवार को 16 लाेगाें की रिपाेर्ट निगेटिव आने के बाद बच्चे, एंबुलेंस चालक, अन्य की भी रिपाेर्ट निगेटिव आई। इस पर प्रशासन ने राहत की सांस लेते हुए इन लोगों को आरके अस्पताल से रेफर कर केलवा में बने क्वारेंटाइन सेन्टर भेजने काे कहा है।
आरके अस्पताल से 15 किमी सफर करते हुए इनमें से पांच लाेग क्वारेंटाइन सेंटर जाने के बजाय अपने घर पर चले गए। एसडीएम के निरीक्षण में यह बात सामने आई ताे इन पांचाें काे फिर से घर से बुलाकर केलवा में क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया। बुधवार को दोपहर में राजसमंद एसडीएम सुशील कुमार ने क्वारेंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया तो वहां पर जांच वाले लाेगाें के बारे में पूछा गया कि कितने लोग यहां पर आए हैं। इस पर मौजूदा प्रभारी ने बताया कि 5 लोगों को क्वारेंटाइन करने की बात सामने आने पर एसडीएम ने केलवा चिकित्सा प्रभारी डाॅ. सुरेंद्र सिहं निठारवाल को बुलाया और पूछा ताे पता चला कि अन्य डाॅक्टर ने इन्हे होम क्वारेंटाइन किया। इस पर डाॅक्टर ने कहा कि निगेटिव रिपाेर्ट आने पर हाेम क्वारेंटाइन किया था। एसडीएम के आदेश पर इन्हें वापस घर से क्वारेंटाइन सेन्टर पर लाया गया। क्वारेंटाइन सेंटर पर लोगों के लिए अक्षय पात्र से भेजे खाने की जांच की गई तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। तीसरे दिन बुधवार काे भी एक काेराेना पाॅजिटिव सामने आया। यह पाॅजिटिव मरीज शहर के सिद्धार्थ नगर में अहमदाबाद से आने वाली युवती की मां है। मां का सैम्पल एक बार तो रिजेक्ट हो गया, मंगलवार को रिसैम्पलिंग की बुधवार को आई रिपोर्ट में वह पाॅजिटिव आईहै। युवती की मां के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद आरके अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया। मां को भी कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया। जिले में अब तक छह पाॅजिटिव हाे चुके हैं।
हालांकि इनमें से दो युवकों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। रविवार को मां को बदन दर्द की शिकायत होने पर मां, बेटी आरके अस्पताल गए। जहां उनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया। इनके परिवार में एक बेटा, युवती भी अहमदाबाद से साथ में आए थे। इनको पहले जवाहर नवोदय स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया। लेकिन मंगलवार को युवती को पाॅजिटिव की पुष्टि के बाद जवाहर नवोदय स्कूल में क्वारेंटाइन से बेटा, दूसरी बेटी को भी आरके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। इन दोनों के सैम्पल बुधवार को भेजे गए। इस परिवार के परिजन सिद्धार्थ नगर में ही रहते हैं। जहां इन्होंने अहमदाबाद से आने के बाद बैग, अपनी ऑटो को रखने गए। इसके बाद यह परिवार जवाहर नवोदय स्कूल क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया था।
केंद्र सरकार की तरफ से लाेगाें के लिए चने की दाल, गेहूं भेजे गए। जीरण में बैग में चने की दाल सड़ी गली आई। दाल के अंदर से दुर्गंध आ रही थी। सरपंच चंद्रभान सिंह चूंडावत मौके पर पहुंचे। इस संबंध में सरपंच ने देवगढ़ एसडीएम शक्ति सिंह भाटी और जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर को अवगत करवाया। डीएसओ ने खराब दाल वितरण नहीं करने के निर्देश दिए। कहा कि राशन डीलरों को खराब दाल के बजाए साफ दाल उपलब्ध करवाई जाएगी।
राजसमंद एसडीएम सुशील कुमार और बीडीओ भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बुधवार काे जिले की भीलवाड़ा सीमा पर स्थित फियावड़ी पंचायत का दौरा किया। बॉर्डर पर स्थापित किये जाने वाले चेकपोस्ट की व्यवस्था देखकर राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बीडीओचौहान ने फियावड़ी सड़क वाले क्वारेंटाइन सेंटर पर शिक्षकों से किए जा रहे प्रबंधन के बारे में जानकारी ली। स्कूलों में पीओ मनोज शर्मा के कुशल प्रबंधन की प्रशंसा की।
इसके बाद बीडीओने कुंवारिया ग्राम पंचायत के सेंटर पर गुजरात से आए प्रवासी से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। प्रवासियों ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। भावा में बैंक बीसी के विरुद्ध कार्रवाई की। ग्राम विकास अधिकारी संतोष सेन ने बताया कि भावा में ई मित्र पर कार्यरत बैंक बीसी रमेश गुर्जर के लॉकडाउन के उल्लंघन करने, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने और केंद्र पर सेनेटाइजर उपलब्ध नहीं होने पर बैंक बीसी को अग्रिम आदेश तक बन्द करने के निर्देश दिए। इसको पहले भी चेतावनी दी थी।
क्षेत्र की पन्द्रह पंचायतों के प्रवासियाें के आने पर कस्बे में माहेश्वरी सेवा सदन, अंजली पैलेस, पूर्णिमा हॉउस, हिमाचल सूरी धर्मशाला में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर प्रवासियों से भर गए हैं। व्यवस्थाओं, ठहराव को लेकर बुधवार को कुंभलगढ़ एसडीएम परसाराम टांक, चारभुजा तहसीलदार पर्वतसिंह राठौड़ ने चारों क्वारेंटाइन सेंटरों पर भोजन, पानी, साबुन, चाय-नाश्ता, तेल, आवास व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। एसडीएम टांक ने बताया कि 5, 6 मई को क्षेत्र के 316 प्रवासी चारभुजा पहुंच गए। इन्हें चारों क्वारेंटाइन सेंटरों पर रखा है।
मास्क नहीं पहनने पर किया जुर्माना : बिना वजह वाहनों पर घूमने, मास्क नहीं लगाने को लेकर चारभुजा पुलिस ने बुधवार को 20 लोगाें के चालान बनाकर जुर्माना वसूला। चालान तहसीलदार पर्वतसिंह राठौड़ ने बनाए। टीम में हेड कांस्टेबल प्रतापसिंह, कांस्टेबल सुरेश सारस्वत, भगवानलाल,देवीसिंह थे।
700 से 800 प्रवासी रोज जिले में पहुंच रहे हैं। कोरोना हॉट स्पॉट से आने वाले प्रवासी जिला प्रशासन के लिए भी बड़ी चिंता बने हुए हैं। जिला प्रशासन पूरे प्रयास कर रहा है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की पहचान कर उनकी स्क्रीनिंग कर होम कवारेंटाइन किया जाए। उदयपुर की सीमा से राजसमंद में प्रवेश करने वाले दुपहिया, चारपहिया वाहन और बसाें सहित अपने वाहन से आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। विशेष कर गुजरात-महाराष्ट्र जैसे रेड जोन और कोरोना हॉटस्पॉट से आने वाले प्रवासियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसके लिए सीमा पर बनी चेक-पोस्ट पर मेडिकल, पुलिस और शिक्षकों की टीम दिन-रात मुस्तैदी से जुटी हुई है। सीमा में प्रवेश करने वाली हर गाड़ी को रोककर यात्रियों का पूरा ब्यौरा जुटाया जा रहा है। अन्य जिले के यात्रियों को तो जाने दिया जा रहा है, लेकिन जिले के यात्रियों की स्क्रीनिंग कर फाेन नंबर और पता लिखा जा रहा है। इसके लिए जिले की सभी तहसीलों को चार भागों में बांटकर चार काउंटर बनाए गए हैं।
रातभर में यहां एकत्रित होने वाली सभी सूचनाएं सुबह संबंधित तहसीलों में भेज दी जाती है। चार शिक्षक और एक प्रभारी की टीम इस काम में जुटी है। चेक पोस्ट पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी जिले के सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रिपोर्ट बना रहे हैं। सुरक्षा और कानून व्यस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की टीम पूरी रात मुस्तैद रहती है। हेड कांस्टेबल लुम सिंह ने बताया कि रात में एक हेड कांस्टेबल, तीन जवान और दो होमगार्ड की टीम बाहर से आने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर अरविंद पोसवाल से भेंट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पत्र सौंपा। पत्र में उन्हाेंने सरकार से बाहर से अाने वाले प्रवासी राजस्थानियाें की समस्या के समाधान का आग्रह किया। उन्हाेंने बताया कि गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से लाेग परिवार सहित घरों की तरफ आ रहे हैं। उन्हें राज्य सरकार से बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। जहां पर 300 से 400 तक लोगों को रखा है।
इससे वहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही है। स्कूलों में शौचालय, बाथरूम कम मात्रा में होने से बच्चे महिलाओं में कोरोना वायरस संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है। प्रवासी पूरे परिवार के साथ आ रहे हैं तो सिर्फ महिलाओं, बच्चों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। जबकि बाकी परिवार को अन्य सेंटर में रखा जा रहा है। इसे विधायक ने गलत बताया है। पत्र में प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन करते हुए उनकी सुविधा का भी ख्याल रखने, उनके रहने, खाने-पीने की सुविधा करवाने की मांग राज्य सरकार से की है। पत्र की प्रतिलिपि प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, सांसद दीया कुमारी को भी भेजी है।
आमेट क्षेत्र में बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन, इनके लिए भोजन व्यवस्था पर कलेक्टर अरविंद पोसवाल से पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारीक ने चर्चा की। प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन, आने वाले प्रवासियों को हॉस्पिटल में स्क्रीनिंग के बाद इनके घर होम क्वारेन्टाइन के लिए दो मिनी बसों की व्यवस्था के बारे में, प्रवासियों के रनिंग सैंपल लेकर जांच कराने, ब्लॉक के सभी क्वारेंटाइन सेंटर पर भोजन, अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की।
इस पर कलेक्टर ने तुरंत आश्वस्त करते हुए भोजन के लिए अक्षय पात्र संस्था को फोन लगाकर इस बारे में चर्चा कर भोजन उपलब्ध कराने काे कहा। सभी मांगों पर आश्वस्त किया कि जल्द इन सभी की पूर्ति कर दी जाएगी।
कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने हाेम क्वारेंटाइन आदेश की अवहेलना करने वालाें काे स्कूल में शिफ्ट करने की कही है। उन्हाेंने आदेश जारी कर बताया कि जिले में जिन लाेगाें को होम क्वारेंटाइन किया है और वे इसकी पालना नहीं कर रहे हैं ताे अब उनका होम क्वारेंटाइन निरस्त कर उन्हें नजदीकी इंस्टीट्यूशनल या स्कूल में क्वाेरंटाइन केन्द्र में तत्काल शिफ्ट किया जाएगा।
कस्बे में कोरोना महामारी से बचाव के लिए बुधवार को एसबीआई शाखा के बाहर रुपए लेने आई आसपास गांवों के महिला-पुरुषों का बैंक कर्मचारियों ने सेनेटराइज किया। बैंक कर्मचारी पूरण पुरी गोस्वामी ने सभी ग्राहकों का सेनेटराइज किया। बैंक परिसर के बाहर खड़े पुलिस जाब्ते ने सोशल डिस्टेंस रखने की जानकारी दी। सभी ग्राहक महिलाओं को लाइन में खड़ा किया गया। इस दौरान बैंक शाखा प्रबंधक लोकेंद्र नारायण शर्मा, रितेश कुमार, राकेश कुमार, विष्णु कुमार आदि माैजूद थे।
वैशाख शुक्लपक्ष चतुर्दशी बुधवार को श्रीजी प्रभु की हवेली में भगवान नृसिंहजी की जयंती परंपरानुसार मनाई गई। ठाकुरजी को बघनखा धराने के साथ भव्य शृंगार सेवा अर्पित की गई। कीर्तनकारों ने रखवारी को चक्र सुदर्शन माथे ऊपर सदा फिरे... जैसे पदों का गान किया।
मंगला झांकी के बाद श्रीजी प्रभु को अभ्यंग स्नान करवाया गया। मुखिया बावा ने शृंगार झांकी में श्रीजी प्रभु के श्रीचरणों में हीरा के नूपुर धराए। श्रीअंग पर केसर प्रतिबिंबित पिछोड़ा अंगीकार कराया गया। श्रीमस्तक पर कुल्हे, तीन मोरपंख का जोड़ और शीशफूल सुशोभित किया गया। श्रीकर्ण में नाहरसाई कुंडल धराए गए। श्रीअंग पर हीरा और मोती के वनमाला विभूषित आभरण धराए गए। प्रभु को कड़ा, पौची, बाजूबंध नाहरसाही धराए गए। कंदराखंड में वस्त्रानुसार पिछवाई धराई गई। राजभोग झांकी में मुखिया बावा ने श्रीजी प्रभु की आरती उतारी। कीर्तनकारों ने विविध राग में पदों का गानकर ठाकुरजी को रिझाया।
नृसिंह जयंती के भाव से प्रभु सालिगरामजी को पंचामृत स्नान कराया गया। श्रीजी प्रभु को नृसिंह जयंती के भाव से बाघनखा की विशेष सेवा धराई गई। दर्शन के दौरान श्रीजी प्रभु के सम्मुख यमुना जल का थाल रखा गया तथा दर्शन के बाद हवेली परिसर में खस के परदे लगाकर शीतल जल का छिड़काव किया गया। कमल चाैक, गोवर्धन पूजा चाैक, रतन चाैक, धोली पट्टिया पर शीतल जल का छिड़काव
किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद सचिव नरेन्द्र कुमार ने देवथड़ी राेड पर राजकीय सम्प्रेषण, बाल गृह की आवासीय और भोजन सम्बन्धी सुविधाओं का निरीक्षण किया। गृह विधि से संर्घषरत 1 बालक, 11 बालक सुरक्षित स्थान में आवासरत है। स्कूल बंद होने से अपने घर गए हुए हैं। नुर आलम तथा शरीफ मोहम्मद के सहयोग से बालकों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भोजन करवाया। बालिका गृह में निवासरत बालिकाओं को भी भोजन करवाया। सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग, कृष्णकांत सांखला, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राजसमंद भावना पालीवाल, बाल कल्याण समिति सदस्य परसराम वैष्णव, चंदा सोनी अादि माैजूद थे।
डेढ़ महीने से जावद में स्थापित भोजनशाला का संचालन में स्थानीय कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटे हुए है। करीब 450 लोगों को यहां से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां से मेहता मगरी छात्रावास, जावद, धोइंदा के आसपास, पलेवा मगरी, बांडियानाला क्षेत्र में भोजन पहुंचाया जा रहा है।
स्थानीय दानदाताओं के सहयोग से भोजनशाला संचालित है। नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, तुलसीराम पालीवाल, दिलीप, महेश पालीवाल, राजेश, नरेश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, रमेश पालीवाल, लोकेश, दुर्गाशंकर, राजाबाबू, नारायण पालीवाल, रमेश लोहार, मोतीलाल कुमावत, राजू पालीवाल, रणजीत पालीवाल, अशोक, योगेश, अजय, तरूण, मोहन पालीवाल, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, नितेश, हंसमुख, नानालाल, पवन राजपूत, बंटी राजपूत आदि कार्यकर्ता नियमित सेवा में मुस्तैद है।
आरके अस्पताल से मंगलवार को 19 संदिग्धों की रिपोर्ट भेजी थी। बुधवार सुबह तक 10 की रिपोर्ट आई थी। शाम को तीन की रिपोर्ट और आई। इसमें कोरोना पाॅजिटिव युवती की मां की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। जबकि मंगलवार को छह संदिग्ध की रिपोर्ट आना शेष है। आरके आइसोलेशन वार्ड में 56 रोगी भर्ती है। 40 नए संदिग्ध भर्ती हुए। आरके से 23, नाथद्वारा से 26 संदिग्धों के सैम्पल उदयपुर भेजे गए।
सीएमएचओं डॉ. जे.पी बुनकर ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव मां-बेटी के परिवार के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सूची तैयार कर आरके में सैम्पल लिए गए। सभी को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा है। कन्टेनमेंट जोन में एनयूएचएम प्रबंधक कृष्णकांत वसीटा के प्रबंधन में 4 टीमों ने 146 घरों का सर्वे किया। इसमें 633 सदस्यों की स्क्रीनिंग की गई। सर्वे में कोरोना की दृष्टि से हाई रिस्क वाले 125 सदस्य मिले। इनमें वृद्ध, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती या पुरानी किसी बीमारी से पीड़ित मिले हैं। अब तक 1088 संदिग्धाें के सैंपल लिए है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व गृह राज्यमंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने शिक्षकों और पुलिस जवानों का हौंसला अफजाई करते हुए सम्मान किया। दिवेर के राजकीय महाराणा प्रताप उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षकों और थाने के जवानों को माला पहनाई। पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने देवगढ़ थाने के काेराेना याेद्धा पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। थाना प्रभारी नानालाल सालवी सहित पूरे स्टाफ का सम्मान किया। उन्हें माला पहनाई। विवेक स्कूल में भी शिक्षकों का सम्मान किया।
कड़िया राउमावि स्कूल क्वारेंटाइन सेंटर पर ठहरे प्रवासियों की मांग पर योगेन्द्र परमार ने चार पंखे लगाए। इस दौरान सुरत से आई महिला प्रवासी सोहनी देवी ने कहा कि सुविधा सब ठीक है। प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि 60 प्रवासी ठहरे हुए है। अब आने वाले प्रवासियों काे दसाणा की भागल पर ठहराया जाएगा। सेंटर पर दिन में चिकित्सा विभाग की टीम ने भी दौरा कर प्रवासियों के स्वास्थ की जांच की।
अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी अपराधी नहीं है, नहीं पृथकवास केन्द्र कालापानी की सजा है। विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि जिले में पृथक केन्द्रों पर सोने, शाैच अाैर पेयजल जैसी प्राथमिक सुविधाएं भी नहीं है। राज्य सरकार आपदा प्रबंधन में प्रत्येक पृथकवासी व्यक्ति के लिए 2460 रु. का बजट दे रही है। किन्तु प्रशासन प्राथमिक सुविधाएं भी नहीं दे पा रहा है। मुख्यमंत्री सचिव से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि हमने तो पुरा बजट दे रखा है।
यदि वहां पर अव्यवस्था है तो यह प्रशासनिक अक्षमता के कारण है। जो अधिकारी राहत सामग्री वितरीत करने के लिए फोटो खिंचवा कर प्रचार कर रहे थे, वे पृथकवास की समस्याओं से पल्ला झाड़ रहे है। भारत सरकार ने मजदूरों के घर वापसी की अनुमति दी है एवं राज्य सरकारों को इसके लिए व्यवस्था करनी है। माहेश्वरी ने बुधवार काे राजसमंद जिले के कोरोना संक्रमितों अाैर उनके परिजनों से टेलिफोन पर बात कर कुशल क्षेम पूछी। किरण ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना की तथा कहा कि वे अपना मनोबल बनाए रखें। स्वस्थ जीवनचर्या अपनाएं अाैर अपना समय सकारात्मकता से व्यतीत करें। यदि कोई कठिनाई या समस्या हो तो अवगत कराएं।
राज्य सरकार के मंडी शुल्क बढ़ाने के विरोध में बुधवार काे अनाज व्यापार संघ, कांकराेली कृषि उपज मंडी समिति ने मंडी सचिव काे ज्ञापन देने गए। हालांकि इस दाैरान कृषि उपज मंडी सचिव और कर्मचारी नदारद मिले। इस पर व्यापारियों ने ज्ञापन कम्प्यूटर ऑपरेटर हिम्मत सिंह काे साैंपा। राजस्थान सरकार ने कृषि जिंसाें पर पूर्व में देय 0.50 और 1.60 रुपए मंडी टैक्स के साथ दाे प्रतिशत कृषक कल्याण फीस काे बढ़ा दी है। इसके कारण सभी व्यापारी कांकराेली कृषि उपज मंडी प्रांगण में बुधवार सुबह एकत्रित हुए और निर्णय किया कि अब व्यापारीगण मंडी में कृषि जिंसाें की खरीद, बिक्री नहीं करेंगे। कृषि मंडी अनाज व्यापार मंडल अध्यक्ष डालचंद कुमावत ने बताया कि कृषक कल्याण फीस काे वापस लिया जाकर समस्त व्यापारीगण काे राहत दिलाने बाबत राज्य सरकार काे सूचना भिजवाई जाए।
अशाेक बापना, डालचंद कुमावत, महेंद्र पाल तलेसरा, लक्ष्मी लाल कुमावत, नारायण गुर्जर, मनीष जैन, नीरज अग्रवाल, बसंत बापना, मनीष माहेश्वरी अादि मौजूद थे। डालचंद कुमावत ने बताया कि विरोध के चलते प्रदेशव्यापी हडुताल के तहत रविवार तक मंडी बंद रहेगी।
लॉकडाउन के तहत राज्य सरकार ने गरीब तबके के परिवारों को जिनके नाम खाद्य सुरक्षा की सूची में दर्ज नहीं थे, उनका सर्वे करवाकर उन्हें गेहूं और चावल वितरण करने के आदेश दिए थे। आदेशों की पालना में राउमावि के संस्था प्रधान ने पीईईओ की अध्यक्षता में कस्बे में सर्वे करवाकर खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों की सूची को तैयार किया। कस्बे में करीब 200 लोगों की सूची को तैयार किया गया। मिड डे मील योजना के तहत स्कूल में रखे चावल और गेहूं को एकत्रित किया गया। वही संस्कृत प्राथमिक विद्यालय में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए गेहूं और चावल का वितरण कार्य शुरू किया गया। बीएलओ देवीलाल मीणा और संस्था प्रधान अनीता मीणा की उपस्थिति में चावल और गेहूं वितरित किए गए।
प्रदेश के 10वीं कक्षा के करीब 10 लाख विद्यार्थियों की अगले साल के बोर्ड एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन क्लासेस पर निर्भर हो गई है। अब तक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दूरी बनाने वाले छात्रों का अधिकांश समय अब इन गैजेट पर ही बीत रहा है। कोरोना लॉकडान के चलते ग्रीष्मकाल में तो प्रोविजनल कक्षाएं हुई नहीं। अब सारे सरकारी स्कूल सितंबर तक खुलने के आसार हैं। देर तक ऑनलाइन स्टडी का असर छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास पर पड़ता है।
प्रदेश के स्कूल ऑनलाइन शिक्षा में इतने अभी दक्ष नहीं हैं। देश में बहुत कम प्रोफेशनल ही इसमें स्किल्ड हैं। कई स्टडीज के अनुसार 10वीं तक के विद्यार्थियों का स्क्रीन टाइम अधिकतम 2 घंटे होना चाहिए यह इस समय 3 गुना हो चुका है। अधिक समय तक वर्चुअल वर्ल्ड से अधिक जुड़े रहने से बच्चों ऑटिज्म की शिकायत भी हो सकती है। नॉलेज और आईक्यू स्तर पर भी प्रभाव पड़ता है। प्रदेश में इस साल ऑनलाइन का यह पहला प्रयोग है। इसलिए नवाचार होते रहेंगे।
अरनोद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और धारदार चाकू लेकर घूमते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सोहेल पुत्र अनवर खां पठान और मोईन पुत्र अजीज खां पठान निवासी कोटडी थाना अरनोद हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
नगर के टाकीज गली स्थित महावीर स्कूल के पास एक सांड बीमार होने पर जमीन पर गिर गया। विद्यालय प्रबंधक रूपलाल सुखवाल ने इसकी जानकारी पशु चिकित्सालय और गोरक्षकों को दी। पशु चिकित्सालय स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर गोरक्षको की सहायता से सांड का उपचार किया, लेकिन सांड के पेट में थैलियां जमने के कारण इन्फेक्शन होने से उसकी मौत हो गई।
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित गौण मंडी का जिला खरीद केंद्र प्रभारी सुनील कुमार व्यास और क्रय विक्रय समिति के मुख्य व्यवस्थापक कृष्णदास वैष्णव ने निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने कोराेना महामारी के चलते सभी जरुरी सावधानियों का ध्यान रखने के निर्देश दिए। सरकारी तोल केंद्र पर गेहूं तुलाई का भी निरीक्षण किया। सहकारी समिति अध्यक्ष मोहन सिंह सिसोदिया ने अधिकारियों को बारदाने की समस्या से अवगत कराया। वही किसान ईश्वरलाल पाटीदार नें बताया कि खरीद केन्द्र पर गेहूं की तुलाई काफी धीमी हो रही है। ऐसे में तोल-कांटे बढ़ाए जाएं।
बड़ीसाखथली सहकारी समिति को गौण मंडी घोषित कर 23 अप्रैल से कृषि जिंसों गेहूं, चना, मसूर, मैथी की नीलामी कार्य को शुरू किया गया था। वहीं समिति ने बड़ा निर्णय लेते हुए गौण मंडी में लहसुन की नीलामी का कार्य भी शुरू किया है। सहकारी समिति के व्यवस्थापक नंदलाल रैदास ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार गौण मंडी में गेहूं, चना, मैथी, मसूर, अलसी कृषि जिंसों की नीलामी का कार्य किया जा रहा है।
क्षेत्र के किसानों को लहसुन को बेचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सहकारी समिति बड़ीसाखथली गौण मंडी में लहसुन की नीलामी कार्य को शुरू किया है। लहसुन की नीलामी से क्षेत्र के किसानों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। किसान अपनी उपज गौण मंडी लेकर आ रहे हैं। पहले दिन मंडी में 50 क्विंटल से अधिक लहसुन लेकर किसान बेचने के लिए आए। मंडी में लहसुन की नीलामी शुरू होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। 5 मई को गौण मंडी में गेहूं 1705 रुपए प्रति क्विंटल, चना 3890 प्रति क्विंटल, मसूर 4811 रुपये प्रति क्विंटल और लहसुन 3561 रुपए से 5000 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण नहीं फैले इस संबंध में व्यापारी सजग हैं। नगर के हनुमान चौराहा पर किराना व्यापारी सुशील पालीवाल और उनके पुत्र अपनी दुकान पर ग्राहकों से दूरी रखते हुए सामग्री देने के बाद पैसे लेने पर उसको सेनेटाइज करने के बाद अपने गल्ले में रखते हैं। व्यापारी सुशील ने बताया कि कोरोना महामारी नहीं फैले जिसके लिए आमजन से लेकर व्यापारी को भी सतर्क रहना होगा तथा इससे बचाव के लिए इसी तरह कार्य करें।
भोईवाड़ा में 5 माह से हैंडपंप खराब है। इस बारे में ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को अवगत करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। आक्रोशित महिलाओं ने जलदाय विभाग के सामने जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। महिलाओं का कहना था कि अभी गर्मी की शुरुआत है। ऐसे में कस्बे में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। नलों में पानी नहीं आ रहा। वहीं हैंडपंप में नालियों का गंदा पानी रिसाव होकर आ रहा है। कई मोहल्लों में नालियां नहीं हैं। ऐसे में गंदा पानी हैंडपंप के अंदर बोर में जा रहा है। ऐसे में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पीने के पानी के लिए तपती दोपहरी में कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाने की मजबूरी बनी हुई है। वहीं राहगीरों को भी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य सरकार ने खाली खजाना भरने के लिए पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ाया। इसके बाद अब किसान कल्याण फीस के तौर पर सभी कृषि जिंसों की खरीद फरोख्त पर 2 फ़ीसदी टैक्स और लगा दिया गया है। इस संबंध में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण छोरिया ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने राज्यपाल को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया कि राजस्थान सरकार द्वारा कृषि विपणन बोर्ड ने मंगलवार शाम को एक अधिसूचना जारी करते हुए प्रदेश की मंडियों में कृषि जिंसों के कारोबार पर 2 फीसदी टैक्स और लगाने से 1.60 फ़ीसदी शुल्क समेत कुल 3.60 प्रतिशत टैक्स हो गया है। राजस्थान सरकार के इस कदम से आम जनता पर महंगाई की मार पड़ेगी।
अन्नदाता किसानों और व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान होगा। राजस्थान सरकार ने जो यह दो प्रतिशत और किसान कल्याण शुल्क लागू किया है, इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। राजस्थान सरकार किसानों के हित की बात करे। किसान कल्याण शुल्क बढ़ाने से किसानों का कल्याण नहीं होगा। इससे किसानों का अहित होगा। अन्नदाता किसानों के नुकसान की भरपाई राजस्थान सरकार भविष्य में कभी नहीं कर पाएगी। देश में राजस्थान ही ऐसा पहला राज्य है, जिसने इस प्रकार का टैक्स लगाया है। सभी कृषि जिंसों पर 3.60 फीसदी टैक्स होने से खाद्य वस्तुएं दूसरे राज्यों के मुकाबले महंगी होंगी। इस वजह से बड़ी मिलें व व्यापारी कीमतों में अंतर का फायदा उठाने के लिए दूसरे राज्यों से कम कीमत पर खाद्य वस्तुओं की खरीद फरोख्त करेंगे, जिसका असर किसानों पर होगा। वैसे ही किसान, आमजन और व्यापारी कोरोना के कारण परेशान हैं और सरकार ने ऐसी अधिसूचना जारी कर सभी को और ज्यादा परेशानी में डाल दिया।
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द यह अधिसूचना निरस्त करें और किसानों और व्यापारियों के हित में निर्णय करे। कृषि जिंसों पर 2 फ़ीसदी किसान कल्याण शुल्क और बढ़ाने का पूर्व जनजाति मंत्री नंदलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, धरियावद विधायक गौतमलाल मीणा, घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, भाजपा नेता हेमंत मीणा, प्रदेश प्रतिनिधि सारिक मीणा, पारसमल जैन अादि भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और जल्द से जल्द इस अधिसूचना को निरस्त करने की मांग की।
33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर 7 मई को बिजली लाइनों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। निगम के सहायक अभियंता एनएस राठौर ने बताया कि ऐसे में बसाड़ से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों से जुड़े बसाड, बादोला, कादमखेड़ी, रजोरा फीडर के उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति सुबह 6 से 11 बजे तक बंद रहेगी।
क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौरान आसपास के ग्रामीण तथा नगरवासी घर के अंदर रहने की पालना नहीं करते दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग अपनी दुकान प्रशासन की स्वीकृति नहीं होने के बावजूद खोल रहे हैं। जिसके चलते डीएसपी अरविंद विश्रोई के निर्देश पर सीआई भगवानलाल मेघवाल के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने नगर में गश्त करते हुए बिना स्वीकृति वाली दुकानें बंद करवाई। बाइक पर सवार होकर बेवजह घुमने वाले, घर और दुकान के बाहर बैठने वाले ग्रामीण तथा नाकाबंदी क्षेत्र में लगातार आम जनता को पाबंद कर रहे हैं।
सीआई भगवानलाल मेघवाल ने बताया कि धरियावद में कई आसपास के ग्रामीण बाजार में बेवजह घूम रहे है उनको बार बार पाबंद किया जा रहा है तथा बाइक भी जब्त की जा रही है। साथ ही बाजार में दुकान व घर के बाहर लोग बेवजह बैठते है और शाम को पैदल घूमने के लिए निकल जाते है उनको समझाया जा रहा है। जिसको लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन ने बताया कि अब तक 526 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 502 की रिपोर्ट आई है, इनमें से 498 रिपोर्ट नेगेटिव है। 24 रिपोर्ट पेंडिंग हैं। साथ ही बताया कि अब तक कुल स्क्रीनिंग 68344 की गई है। होम आइसोलेशन में 1573 लोग भर्ती किए गए हैं। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग स्क्रीनिंग के चलते कोरोना पर विजय पाने की तलाश में है। कई स्वास्थ्यकर्मी डोर टू डोर सर्वे कर स्क्रीनिंग कर रहे हैं और लोगों से बाहर से आने, सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी के बारे में पूछकर आंकडे़ जुटा रहे हैं।
जिले के आस-पास जिलों में पर्याप्त मात्रा में लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। वहीं इसके विपरीत प्रतापगढ़ जिले के हालात यह हैं कि यहां नाम मात्र की सैंपलिंग की जा रही है, जिससे जिले में कभी भी काेराेना भूचाल मचा सकता है। जिला फिलहाल औरंेज जोन में है। कोरोना महामारी के चलते चिकित्सा विभाग के अब तक प्रयास यह हैं कि करीब 12 लाख की आबादी वाले जिलेभर से करीब 45 दिनों में मात्र 502 सैंपल ही लिए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव एक युवक की मौत और एक पॉजिटिव होने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ सकती है।
जानकारी के अनुसार जिला सीमावर्ती जिले बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा के अलावा मध्यप्रदेश के नीमच और मंदसौर जिले से सटा हुआ है। इन सभी स्थानों पर कोरोेना पाॅजिटिव की भरमार है। प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद प्रतापगढ़ जिले में काफी कम सैंपल लिए गए हैं। चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों की मानें तो जितने अधिक सैंपल लिए जाएंगे, उतने ही अधिक मरीज पॉजिटिव मिलने की संभावना रहेगी। जिससे कोरोना मरीजों का पता लगाने में अासानी रहेगी। अब तक चित्तौड़गढ़ में 2513 सैंपल लिए गए। इनमें से 100 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इसी प्रकार बांसवाड़ा में 2163 सैंपल में से 66 पाॅजिटिव, उदयपुर में 3100 में से 15 पॉजिटिव, डूंगरपुर में 1173 सैंपल में से 7 पॉजिटिव लोग सामने आए हैं। इसी प्रकार मध्यप्रदेश के मंदसौर में 36 मरीज सामने आए हैं।
क्षेत्र मेें दक्षिणी हवा का दबाव होने तथा दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छाने के बाद तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे आमजन को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। विगत दो दिनों से सुबह से तेज धूप से लोग परेशान थे। दोपहर 2 बजे तक गर्मी से लोग बेहाल रहे। बुधवार दाेपहर बाद तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छा गए तथा 4 बजे मामूली बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया तथा गर्मी से आमजन को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिन का तापमान 43.5 डिग्री से घटकर 42.5 डिग्री तथा रात्रि का तापमान 26 डिग्री से घटकर 25.5 डिग्री दर्ज किया गया।
विगत 7 दिनों का तापमान : विगत दिनों 30 अप्रैल को दिन का 45.6 डिग्री तथा रात्रि का 24 डिग्री, 1 मई को दिन का 45 डिग्री तथा रात्रि को 24.8 डिग्री, 2 मई को दिन का तापमान 42.6 डिग्री तथा रात्रि का 24.5 डिग्री, 3 मई को दिन का 44 डिग्री तथा रात्रि 25 डिग्री, 4 मई को दिन का 44 डिग्री तथा रात्रि का 26.4 डिग्री, 5 मई को दिन का 43.5 डिग्री तथा रात्रि का 26 डिग्री, 6 मई को दिन का 42.5 डिग्री तथा रात्रि को 25.5 डिग्री दर्ज किया गया।
7 वर्ष में 6 मई का तापमान: वर्ष 2014 को 6 मई में दिन का तापमान 40.6 डिग्री तथा रात्रि को 22.2 डिग्री, वर्ष 2015 को दिन का तापमान 43.6 डिग्री तथा रात्रि को 21.5 डिग्री, वर्ष 2016 को दिन का तापमान 41 डिग्री तथा रात्रि का 24.5 डिग्री, वर्ष 2017 को दिन का तापमान 44.2 डिग्री तथा रात्रि का 24.5 डिग्री, वर्ष 2018 को दिन का तापमान 44 डिग्री तथा रात्रि का 28.5 डिग्री, वर्ष 2019 को दिन का तापमान 42 डिग्री तथा रात्रि का 23.5 डिग्री, वर्ष 2020 में 6 मई को दिन का तापमान 42.5 डिग्री तथा रात्रि का 25.5 डिग्री दर्ज किया गया।
ग्राम पंचायत नकोर द्वारा बनाए जा रहे शौचालय हवा के झोंके से पूरे टूट कर बिखरने लगे हैं। इसको लेकर भास्कर ने बुधवार को नकोर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से घर-घर जाकर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। इसमें सामने आया कि यहां कुल 850 शौचालय बनाए जाने हैं, लेकिन स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जाने वाले इन शौचालयों के निर्माण में बेहद घटिया सामग्री काम में ली जा रही है। यहां बनाए गए किसी भी शौचालय में नींव तक नहीं डाली जा रही है। इसके बजाय नीचे ब्लॉक्स लगाकर सीधे ही उसके ऊपर यहां के सफेद कच्चे पत्थर को काम में लेते हुए ढांचे खड़े किए जा रहे हैं।
इसका नतीजा यह हुआ कि सोमवार को जब यहां आंधी आई तो निर्माणाधीन शौचालय और उनके ढांचे ढह गए। नकोर पंचायत के अलग अलग गांवों में 6 से ज्यादा शौचालयों के इस तरह टूटकर बिखरने का ये मामला सामने आया है। इसके बाद यहां बने हुए अन्य शौचालयों को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। पत्थर गिरने के बाद इनके बीच की पुटिंग भी खुलकर सामने आ गई है। इन पत्थरों को बस एक के ऊपर एक खड़ा कर दिया गया है।
काेराेना संकट के बीच 4 साल के बच्चे ने कैंसर से जंग जीती। ऊपली निवासी माैदण और मीरा की 4 वर्षीय महिया के हाथों में 2 किलो से बड़ी गांठ हो गई थी। जो जन्म के समय बहुत छोटी सी थी। स्थानीय स्तर पर ईलाज और झाड़-फूंक से यह नासूर बन गया। महिया के पिता बताते हैं कि हाथ पर एक छोटी सी फुंसी थी। कई जगह ईलाज कराया मगर समाधान नहीं मिला। एेसे में काेराेना संक्रमण काे लेकर पिछले दिनाें चले जागरुकता अभियान में ऊपली सुबरी मंच की टीम गांव आई थी।
तब उन्हें बच्चे की गांठ के बारे में पता चला। मंच के सरफराज शेख ने बताया की मंच ने कोटड़ा की पूर्व उपखंड अधिकारी डाॅ. टी शुभमंगला को बच्चे की फाेटो भेजी गई। जिस पर उन्होंने इसे कैंसर बताया और तत्काल ऑपरेशन के लिए कहा। इस पर शुभमंगला ने जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अशाेक से बात की और उदयपुर के एक निजी अस्पताल में अाॅपरेशन करवाया गया। इसके बाद 30 अप्रैल काे बच्चे का ऑपरेशन हुआ। सामने आया कि हाथ में सभी तरफ कैंसर फैलने से हाथ काटना पड़ा। 5 मई काे बच्चे काे छुट्टी मिल गई। बच्चे का ईलाज िनशुल्क किया गया है।
डांग ग्राम पंचायत के बैरण गांव में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र पर बीती रात बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर अंदर से सामान चुरा लिया। साथ ही सरकारी संपति को भी नुकसान पहुंचाया। इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर तीन महीने दूसरी बार चोरी की घटना है। मामले में उप सेंटर प्रशासन और सरपंच जीजा देवी ने बेकरिया थानाधिकारी सकाराम को रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया की बदमाशों ने सब सेंटर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर लगे पांच पंखे, दो कुर्सियां, दो टेबल आदि सामान चुराकर ले गए। साथ ही बदमाशों ने पत्थरों से खिड़कियों के शीशे फोड़ दिए। उल्लेखनीय है की इससे पूर्व भी बैरण सब सेंटर पर 17 मार्च को बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।