This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

वीडियों कांफ्रेंस के दौरान प्रभावी रहा स्थाई शुल्क में राहत का मुद्दा

उद्योगों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के उद्योग संघों के प्रतिनिधियों साथ वीडियो कांफ्रेंस के दौरान जिले के अन्य उद्योग संघों के पदाधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला मार्बल कटर एसोसिएशन राजसमंद के अध्यक्ष नानालाल सार्दुल ने भी सहभागिता की। इस दौरान बिजली बिलों में स्थाई शुल्क से राहत संबंधी विषय को सभी जिलों के औद्याेगिक संघों के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया।

इस पर सकारात्मक रूख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उद्योगों को हो रही तकलीफ का अहसास सरकार को हैं। सरकार द्वारा हर प्रयास किया जाएगा जिससे उद्योगों को संबल मिल सके। उद्यमी इकाइयों में सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्पादन गतिविधियां चालू रखें। श्रमिक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उद्यमी पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी लेकिन जीवन की रक्षा को ध्यान मे रखते हुए एहतियात के साथ काम करें। केलवा जाेन अध्यक्ष रामलाल तेली ने भी सहभागिता की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

विधायक ने मंडी, पेट्रोल पर टैक्स का विरोध जताया

विधायक धर्मनारायण जोशी ने कोविड-19 की महामारी के दौर में राज्य सरकार की तरफ से किसानों पर दो प्रतिशत मंडी कर, पेट्रोल पर दो, डीजल पर एक प्रतिशत वेट की बढ़ोतरी पर रोष जताते हुए इसे जनविरोधी निर्णय बताया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में विधायक जोशी ने कहा है कि राज्य सरकार के इस निर्णय से जनता पर भार बढ़ेगा। राज्य सरकार इस विषमकाल में जनता को राहत देने के बजाय उन पर करों का बोझ बढ़ा रही है।

जोशी ने कहा है कि राज्य सरकार ने 21 मार्च और 15 अप्रैल के बाद अब यह तीसरी बार वेट बढ़ाया है। इसके साथ ही अब पेट्रोल पर वेट 38 प्रतिशत, डीजल पर 28 प्रतिशत हो गया है। विधायक जोशी ने प्रदेश की सीमा पर राज्य सरकार की तरफ से पासधारी लोगों को राेकने, उन पर बल प्रयोग की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र की स्थिति देखकर पास जारी करे। लेकिन राज्य सरकार की अनुमति से निकले लोगों को सपरिवार बिना व्यवस्था के तपती धूप में रोके रखना असंवेदनशीलता का प्रतीक है। विधायक जोशी ने पत्र में मंडी कर, पेट्रोल-डीजल पर वेट बढ़ाने, पासधारी प्रवासियों को घर वापसी में हो रही समस्या के विषय पर जनहित में शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

सलूंबर डिप्टी एसपी ने जिला सीमा का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश

सलूंबर डिप्टी एसपी रतन चावला ने उदयपुर-डूंगरपुर जिले कि सीमा पर बने चेक पोस्ट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार दोपहर डिप्टी एसपी चावला ने सीमा पर पुलिस नाकाबंदी सहित अन्य व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। थानाधिकारी शिवसिंह चौहान को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए नाकाबंदी में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने और खुद सुरक्षित रहकर कार्य करने की अपील की ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salumbar Deputy SP inspected the guidelines of the district border


View Details..

साकरोदा गांव में एक किलाे की जगह 800 ग्राम दाल ताैलते हुए राशन डीलर काे पकड़ा

साकराेदा गांव के उपभाेक्ताओं ने राशन डीलर काे दाल दाे साै ग्राम तक कम ताैलते हुए पकड़ा। हंगामे के बाद नायब तहसीलदार माैके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर लाेगाें काे शांत किया। सरकार ने लाेगाें काे राशन सामग्री घर-घर बांटने के लिए निर्देश दे रखे हैं।
लाेगाें ने बताया कि साकरोदा में राशन डीलर शांति लाल जैन एक किलाे दाल की बजाय 800 ग्राम ताैल रहा था।मौके से सर्फ की 34 पैकिंग की थैलियाें के अंदर 31 किलो दाल मिली। इस पर लाेगाें ने हंगामा कर दिया। लाेगाें ने कम दाल देने पर शिकायत की। लाेगाें ने बताया कि काेराेना संकट के इस दाैर में लाेगाें काे दाल कम ताैली जा रही है। मौके पर मावली नायब तहसीलदार मदन सिंह राव, सरपंच कृष्णगोपाल पालीवाल, ग्राम विकास अधिकारी मांगीलाल आमेटा, पटवारी, पूर्व उपसरपंच गणेश पालीवाल, बबलू पालीवाल, नरेश पालीवाल, ईश्वर पालीवाल, सुशील पालीवाल उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ration dealer caught holding 800 grams of pulses in place of a fort in Sakroda village


View Details..

भारतीय किसान संघ ने कृषि जिंस पर लगाए मंडी शुल्क पर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

फलासिया नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर भारतीय किसान संघ ने राज्य सरकार से कृषि जिंसों पर लगाए मंडी शुल्क आदेश को वापस लेने की मांग की। भारतीय किसान संघ चितौड़ प्रान्त के उपाध्यक्ष प्रेमचंद दामा के नेतृत्व में शुक्रवार को नायब तहसीलदार हिम्मतसिंह राव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने 5 मई को आदेश जारी कर प्रदेश की सभी मंडियों में कृषि जिंसों की खरीद-बिक्री पर 2 फीसदी (टैक्स) कृषक कल्याण शुल्क लगाया है। यह टैक्स किसानों से अप्रत्यक्ष वसूली है। मुख्यमंत्री काे इस आदेश को तुरन्त वापस लिए जाने की भारतीय किसान संघ ने मांग की।
ज्ञापन में बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी, लॉकडाउन में पहले से ही किसान परेशान है। उनका खाद्यान लॉक डाउन की वजह मंडियों में नहीं पहुंच पा रहा है और न ही समय पर बिक रहा है। ऐसी स्थिति में टैक्स लगा किसानों को परेशान किया जा रहा है। ज्ञापन पर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने हस्ताक्षर िकए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bharatiya Kisan Sangh protested against mandi duty imposed on agricultural commodities, submitted memorandum


View Details..

बजरी से भरे डंपर, ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर भागे चालक

कुराबड़ पुलिस ने लगातार तीसरे दिन कार्रवाई करते हुए अवैध रेती परिवहन करते डंपर व ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की। थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान जगत के समीप गींगला से उदयपुर की तरफ अवैध रेती परिवहन हाे रहा था। मुखबिर से सूचना पर थाना पुलिस ने परिवहन करते समय डंपर और ट्रैक्टर को रोका। इस दौरान दोनों चालक वाहन मौके पर ही वाहन सड़क पर छोड़कर झाड़ियों के रास्ते कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त करते हुए माइनिंग विभाग को सूचना देने के बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

75 प्रवासियों को होम क्वारैंटाइन किया गया

ग्राम पंचायत वल्लभनगर में लाॅकडाउन के चलते बाहरी राज्यों से जनता का आवागमन हो रहा है। क्षेत्र के प्रभारी हितेश रेगर ने बताया गया कि 1 मई के बाद से अबतक 75 लाेग आ गए हैं। अधिकतर महाराष्ट्र और गुजरात से ज्यादा गिनती में आए हैं। सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार गुर्जर ने बताया की सभी प्रवासियों की सूचना ग्राम पंचायत के रजिस्टर में संधारित किया जा रहा है। प्रवासी के घर के बाहर नोटिस लगा और हाथ पर सील लगाकर 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। वहीं ग्राम संगठन एकता महिला स्वयं सहायता समूह जॉयरा, उदाखेड़ा कोरोना संकट के दाैरान ग्राम पंचायत वल्लभनगर में खुद से निर्मित 50 मास्क दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

कोरोना संदिग्ध युवक पहुंचा गांव, प्रशासन आया हरकत में

पंचायत समिति नयागांव के डेरी गांव में बाइक से कोरोना संदिग्ध युवक अहमदाबाद से डेरी गांव पहुंच गया।लोगों की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और संदिग्ध युवक की जानकारी चिकित्सा विभाग और एसडीएम को दी। जानकारी के अनुसार डेरी निवासी युवक गुरुवार को अहमदाबाद से बाइक पर घर पहुंच गया। लोगों की सूचना पर चिकित्सा विभाग एवं आपदा प्रबंधन समिति के कर्मचारी सतर्क हुए और सूचना प्रशासन को दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

महाराष्ट्र से जालोर जा रहे थे, गिड़गिड़ाते रहे गए, साहब‌‌- छोटे बच्चे भूखे हैं इंट्री दे दो, अफसरों ने कोटड़ा चेक पोस्ट से लौटाया

(शाहिद खान पठान).महाराष्ट्र से जालोर जा रहे करीब चालीस लोगों को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सीमा के अंदर आने से रोक दिया। लोगों के काफी गुहार लगाने के बाद भी अधिकारियों ने एक नहीं सुनी।शाम करीब चार बजे गुजरात के गढ़ी मार्ग से कोटड़ा की तरफ एक ट्रक, दो पिकअप और जीपों में सवार होकर करीब चालीस लोग यहां पहुंचे। इनमें महिलाएं बच्चे भी शामिल थे।
इन्हें महादेव मंदिर के सामने लगी चेक पोस्ट पर रोक दिया गया। पूछताछ में लोगों ने महाराष्ट्र से जालोर जाना बताया। जांच करने पर तीनों वाहन चालकों के पास परिवहन के ऑर्डर नहीं थे। चेक पोस्ट पर कार्यरत टीम ने अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्हें लौटने के लिए कहा गया। इस पर चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों ने वापस लौटा दिया।
महिलाओं ने लगाई गुहार, नहीं माने अधिकारी: महाराष्ट्र से आए परेशान लोगों ने अधिकारियों से काफी देर तक गुहार लगाई। साथ ही कहा कि उन्हें यहां निकलने दिया जाए अथवा कहीं सैफ होम में रखा जाए। महिलाएं बोली साहब छोटे-छोटे बच्चें भी है खाना तक नहीं खाया है। एसडीएम मंगलाराम, बीडीओ धनपतसिंह, थानाधिकारी धनपत सिंह से बात की गई। लेकिन इंट्री देने के लिए मना कर दिया। फिर भी लोग काफी देर तक गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस ने सभी को लौटा दिया। ऐसे में सभी लोग काफी देर तक चेक पोस्ट के पास खड़े रहकर इंट्री देने की आस में खड़े रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Were going to Jalore from Maharashtra, kept pleading, Sir - small children are hungry, give entry, officers returned from Kotda check post


View Details..

कोटड़ा में कार्मिकाें ने काली पट्टी बांधकर किया काम

अपनी ज्वाइनिंग की मांग के चलते चिकित्सा विभाग के कार्यरत मुख्यमंत्री निशुल्क जांच याेजना के कर्मिकाें ने अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए अपनी मांगे रखी। राजस्थान सरकार ने 2018 में लैब असिस्टेंट की वैकेंसी निकाली थी। उसकी वेरिफिकेशन और अन्य औपचारिक्ताएं भी उस दौरान पूर्ण कर दी गई थी। सिर्फ जाॅइनिंग लैटर ही निकाला जाना बाकी था। ऐसे में कार्मिकाें ने जल्द जाॅइनिंग की मांग की है। वर्तमान में ये कार्मिक संविदा पर चिकित्सा सेंटरों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Kotra, workers worked by tying black band


View Details..

लसाड़िया में बिना सुविधा के चेक पोस्ट पर काम करने को मजबूर कर्मचारी

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन में लसाड़िया उपखंड क्षेत्र में लगी चेक पोस्ट पर कार्मिक मूलभूत सुविधा के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि उपखंड क्षेत्र में बाहर से आने वाले प्रवासी की चौकसी के लिए चेक पोस्ट पर लगे कार्मिक बिजली, पानी, सुरक्षा गार्ड के अभाव में ड्यूटी कर रहे हैं। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों ने उक्त कार्मिकों को अविलम्ब सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। पूर्व में भी इस संबंध में कार्मिकों ने प्रशासन को अवगत कराया लेकिन हालत जस के तस है।
बीडीओ ने होम क्वारेंटाइन के लिए पाबंद किया : बीडीओ जितेंद्रसिंह राजावत ने बुधवार को पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायतों का दौरा करते हुए बाहर से आए लोगों को होम क्वारेंटाइन की पालना करने के लिए पाबंद किया। वहीं बलीचा में घर-घर जाकर होम क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश दिए। इस दौरान सरपंच श्रवण कुमार, ग्राम विकास अधिकारी बालूलाल प्रजापत और निगरानी दल के सदस्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

नियमाें का पालन करवाने की मांग पर कलेक्टर काे ज्ञापन भेजा, जांच दल ने बनाया माैका पर्चा

धुणीमाता पंचायत ने सीमेंट फैक्ट्री से संबंधित क्षेत्र में काेराेना संकट के इस दाैर में नियमाें का पालन करवाने की मांग पर कलेक्टर काे ज्ञापन दिया है। ज्ञापन पर एसडीएम ने जांच दल का गठन कर जांच करवाई है। जांच रिपाेर्ट में भी नियमाें की अनदेखी हाेने की बात कही जा रही है। धुणीमाता सरपंच नरेश मेघवाल ने ज्ञापन में बताया कि धुणीमाता पंचायत क्षेत्र में आने वाली इस फैक्ट्री में माल भरने के लिए आने वाले वाहनाें के ड्राइवर बाहर बिना मास्क लगाए घूमते हैं। इनके हाॅटस्पाॅट से आने की आशंका में काेराेना महामारी फैलने की संभावना बनी हुई है। इधर, एसडीएम के निर्देश पर जांच दल ने माैका पर्चा बनाकर प्रशासन काे भेजा है। इसमें बताया कि जांच के वक्त फैक्ट्री के आसपास 90 से 100 ट्रकें सड़क पर खड़ी दिखी। इनमें से कुछ के ड्राइवर सड़क पर लगे ऑफिस के बाहर बैठे थे। साेशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं देखी गइर्। फैक्ट्री परिसर में जांच करने पर सेनेटाइजर की व्यवस्था मिली। कैंटीन खुली मिली। जांच रिपाेर्ट में पंचायत की तरफ से बताई गइर् आशंका की स्थिति हाेना बताया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

प्रशासन हुआ सख्त, बगैर मास्क घूमने वाले 60 लोगों के काटे चालान

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शुक्रवार को फलासिया थाना क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस ने बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 60 जनों के चालान काटे। इसके साथ ही नायब तहसीलदार ने उपतहसील क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के भी सख्त निर्देश दिए। तहसीलदार सुरेश मेहता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के बाद एसडीएम अक्षय गोदारा (आईएएस) के निर्देशों पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार हिम्मत सिंह राव, फलासिया थानाधिकारी उम्मेदीलाल मय पुलिस जाब्ता पंचायत समिति मुख्यालय पर जांच के लिए पहुंचे। जांच के दौरान मुख्यालय पर राज्य सरकार के आदेशों कि अवहेलना कर बिना मास्क सार्वजनिक स्थल पर घूमने और बिना मास्क ग्राहकों को सामान विक्रय करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 लोगों के चालान काटकर जुर्माना राशि वसूल की। इसके साथ ही थानांतर्गत बिछीवाड़ा में 6 और कोल्यारी में 4 लोगों के चालान काटते हुए जुर्माना राशि वसूली। कार्रवाई के दौरान कांतिलाल पटवारी फलासिया, रतन बोदर पटवारी बिछीवाड़ा, रामविलास पटवारी
सोम के साथ पुलिस जाब्ता मौजूद था।
जयसमंद। जावरमाइंस पुलिस ने क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 34 लोगों और 5 दुकानदारों को बिना मास्क लगाने पर कार्रवाई की। थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया की गश्त के दौरान कई लोग सड़क पर बिना मास्क लगाए घूमते हुए मिले। वहीं पांच दुकानदार भी बिना मास्क सामान विक्रय करते मिले। जिसपर पुलिस ने नियमों के उल्लंघन करने और लापरवाही बरतने के मामले में 34 लोगों और 5 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की।
मादड़ा| ग्राम पंचायत के अंतर्गत 3 गांवाें में उचित मूल्य सेंटर मादड़ा के राशन डीलर अाैर उसके सहयोगी ने ग्राम पंचायत क्षेत्र के 3 गांवाें में घर-घर जाकर राशन का गेहूं निशुल्क बांटा। भूरी लाल मेघवाल से मिली जानकारी के अनुसार उचित मूल्य सेंटर मादड़ा के डीलर लक्ष्मी लाल उनके सहयोगी बाबूलाल जैन ने समाजसेवी रूप सिंह चौहान और निगरानी दल की मौजूदगी में मातासुला पीपली खेड़ा और बिलड़िया के खाद्य सुरक्षा सूची में सम्मिलित परिवारों को घर-घर जाकर निशुल्क गेहूं बाटा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Administration becomes strict, challans of 60 people without mask


View Details..

झीलों की नगरी उदयपुर में कोरोना का ज्वारभाटा, एक दिन में 59 रोगी मिले

झीलाें की नगरी उदयपुर में शुक्रवार काे काेराेना का ज्वारभाटा आया। एक ही दिन में प्रदेश के सबसे ज्यादा 59 राेगी उदयपुर के कांजी हाटा में मिले। इसी इलाके में एक दिन पहले गुरुवार काे 5 राेगी मिले थे। प्रदेश में शुक्रवार काे 152 नए राेगी मिले और 4 माैतें हुईं। मृतकों में एक जयपुर, 2 अजमेर और एक जोधपुर का है। जयपुर में मरने वाला एसएमएस का गार्ड है। जयपुर में 34 राेगी मिले। इनमें से 13 ताे चारदीवारी में ठठेराें का रास्ता निवासी हैं। नगर निगम का सिविल डिफेंस और सांगानेर जाेन का कर्मचारी संक्रमित मिलने के बाद निगम ऑफिस काे दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जाेधपुर में 9 नए राेगी मिले। यहां बीएसएफ जवानों के रोगी मिलने का सिलसिला दो दिन बाद थम गया। चित्ताैड़ के निंबाहेड़ा में 10, कोटा व अजमेर में 9-9, राजसमंद में 6, पाली में 5, भीलवाड़ा में 4, अलवर व झालावाड़ में 2-2, सीकर, करौली में 1-1 नया रोगी मिला। अब प्रदेश में कुल 3579 राेगी व 103 माैतें हाे चुकी हैं। सिरोही में लगातार दूसरे दिन प्रवासी संक्रमित मिलने से सीमाएं सील कर दी गईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

जिले में अब तक मिले 9 पॉजीटिव में से 5 को किया गया डिस्चार्ज, 14 दिन रहना होगा होम क्वारैंटाइन

जिले में अब तक 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,जिसमें से 5 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।पांच पॉजीटिव मरीजों की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिवआने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। फिलहालबॉर्डर खुलने के बाद गुजरात से आए चार अन्य प्रवासी कोरोना संक्रमित हैं,जिनका इलाज किया जा रहा है।

डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम ने बताया कि कोरोनामुक्त हुएचार मरीज गांव पारड़ा सोलंकी और एक मरीज सीमलवाड़ा क्षेत्र का रहने वाला है। इनमें से चार लोग इंदौर औरएक गुजरात से आया था। इन सभी को 14 दिनोंतक होम क्वारेंटाइन रहने औरअन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिएगएहैं। इस दौरान उनको घर के अन्य लोगों से भी सामाजिक दूरी बनाएरखने की सलाह दी गई। इसके साथ ही चिकित्सकों द्वारा इनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

पूर्व से ही प्रशासन हो गया सजग

यहां के अधिकतरलोगरोजगार के लिएअन्य राज्यों औरदेशों में रहते हैं। विशेषकर गुजरात,महाराष्ट्रऔर खाड़ी देशों में कार्यरत होने की स्थिति को देखते हुए पहले से ही प्रशासनसतर्कहो गया था।

बॉर्डर पर चाक चौकबंद व्यवस्थाएं

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने रैपिड एक्शन मोड पर कार्य करते हुए दूसरे राज्यों से जुड़ी तीन एवं अंतरजिला चार चैकपोस्ट स्थापित किए।इन चैकपोस्टों पर 22 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक 52 हजार 783 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। बॉर्डर पर आएमाईग्रेंट के लिए राहत शिविर लगाएगए। इन शिविरों में सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।लॉकडाउन फेज-2 के बाद फिर से प्रवासी-श्रमिकों के आने के क्रम में अब तक कुल 81 हजार 679 लोग जिले की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से बॉर्डर पर स्क्रीनिंग के लिए24 घंटे 50 चिकित्सकों एवं 200 चिकित्साकर्मियों की तीन पारियों में अलग-अलग दल एवं प्रभारी अधिकारियों को नियुक्ति किया गया है।

ग्राम स्तर पर बनाई है निगरानी कमेटियां

प्रशासन ने नवाचार करते हुए ग्राम स्तरों पर निगरानी कमेटियां बनाई हैं,जिसमें राजकीय कर्मचारियों के अलावा, नेहरू युवा केन्द्र सदस्य, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं युवाओं को सम्मिलित किया गया है। इन कमेटियों के माध्यम से पहाड़ीरास्तों से गांवों में पहुंचने वाले लोगों पर भी प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है,जिससे कुछ ऐसे लोग जो कच्चे रास्तों से सीधे घर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।

गांव-गांव हो रहा है सैनिटाइज

महामारी के नियंत्रण के लिए नगर परिषदऔर नगरपालिका क्षेत्रों के साथ ही गांवों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। प्रभावी मॉनिटरिंग एवं चिकित्सा सेवाओं के लिए कलस्टर प्रभारी औरहर ब्लॉक पर पांच चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर डूंगरपुर जिले की है। जहां गांवों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।


View Details..

सीएम सहायता कोष में पेंशनर्स समाज ने दो लाख रुपए दिए

काेराेना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए सीएम रिलीफ फंड में राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा भूपालसागर ने दो लाख रुपए दिए। तहसील स्तर पर विभिन्न कार्य किए। आयुर्वेद, मेडिकल शिविर, काढ़ा वितरण, वरिष्ठों के रोडवेज पास आदि प्रमुख है। पेंशनर समाज ने प्रशासन को सहायता राशि का डीडी सौंपा। इस दौराना कार्यपालक मजिस्ट्रेट अशोककुमार सोनी, थानाधिकारी संग्राम सिंह, विकास अधिकारी भवानी शंकर रेगर, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल विजयवर्गीय, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गणपत सिंह चौधरी, अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह चुंडावत आदि मौजूद थे। पेंशनर्स समाज उपशाखा अध्यक्ष मदन लाल विजयवर्गीय ने बताया कि दो लाख का डीडी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को साैंपा। इस मौके पर उपशाखा संरक्षक सोहन लाल पोखरना, मंत्री किशन लाल छीपा, उपाध्यक्ष डाॅ. ओम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल सांखला, परामर्शदाता भगवती लाल सेन, कार्यालय सदस्य बाबू लाल जाट, सदस्य शंकर लाल जाट, माधव लाल शर्मा आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pensioners society gave two lakh rupees in CM aid fund


View Details..

मातृत्व सुरक्षा अभियान का आगाज, गर्भवती महिलाओं का होगा निशुल्क उपचार

विधानसभा अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी की लॉकडाउन में पहल पर क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण और जांच के लिए मातृत्व सुरक्षा अभियान का आगाज गुरुवार को अनंता हॉस्पिटल में हुआ। इस अवसर पर नाथद्वारा विधायक डॉ. जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये क्षेत्र की महिलाओं से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली तथा संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया।
अभियान के तहत अनंता हॉस्पिटल और चिकित्सा विभाग राजसमंद द्वारा नाथद्वारा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। अनंता हॉस्पिटल में महिलाओं की विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट द्वारा सोनोग्राफी होगी, गर्भस्थ शिशु की डिप्सी टेस्ट सहित समस्त जांच निशुल्क की जाएगी। प्रसव पूर्व तथा प्रसव तक समस्त व्यय इस अभियान के अंतर्गत किया जाएगा। उपचार के लिए आने वाली महिलाओं को विधायक निधि से पौष्टिक खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी । हॉस्पिटल में गुरुवार को ग्राम पंचायत बड़ा भाणुजा की 70 महिलाओं को कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करते हुए बस से उपचार के लिए लाया गया। महिलाओं को मास्क दिए गए। सामाजिक दूरी का पालन करने तथा संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया गया। हॉस्पिटल के सोसायटी रजिस्ट्रार डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि मातृत्व सुरक्षा अभियान के अंतर्गत डॉ. भगवान विश्नोई, डॉ. पायल जैन, डॉ. शब्दिका कुलश्रेष्ठ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं का उपचार करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

बीपीएल परिवार की बेटी के विवाह के लिए राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता 20 से बढ़ाकर 31 हजार की

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से बीपीएल परिवार की बेटियों के विवाह के अवसर पर सहयोग के लिए “सहयोग एवं उपहार योजना” संचालित है। इसके तहत बीपीएल परिवार की बेटी के विवाह पर पहले जो 20 हजार रुपए मिलते थे वे अब बढ़ाकर 31 हजार रुपए कर दिए गए हैं। यह सहायता अधिकतम 2 बेटियों के विवाह पर दी जाती है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक गिरिश भटनागर ने बताया कि राज्य सरकार ने आदेश जारी कर इस योजनांतर्गत अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों की 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की कन्या के विवाह पर देय सहायता राशि 20 हजार रुपए से बढ़ाकर 31 हजार रुपए कर दी है। कन्या के 10वीं उत्तीर्ण होने एवं स्नातक पास होने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि क्रमशः 10 हजार रुपए एवं 20 हजार रुपए यथावत रखी गई है। इसी प्रकार योजना के तहत अनु.जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों को छोड़कर शेष सभी वर्गों के बीपीएल परिवारों, अंत्योदय परिवार, आस्था कार्ड धारी परिवार, आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं की 18 वर्ष या अधिक आयु की कन्या के विवाह पर पूर्व में देय 20 हजार रुपए के स्थान पर 21 हजार रुपए दिए जाएंगे। कन्या के दसवीं एवं स्नातक उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि क्रमशः 10 हजार एवं 20 हजार रुपए पृथक से देय होगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 3 नई श्रेणियों को लाभ देने का निर्णय किया है। विशेष योग्यजन की पुत्रियाें, महिला खिलाड़ी के स्वयं के विवाह होने एवं पालनहार योजना की लाभार्थी कन्या जो 18 वर्ष या अधिक आयु की है, को भी विवाह पर 21 हजार रुपए की सहायता, दसवीं पास होने पर 10 हजार रुपए तथा स्नातक पास होने पर 20 हजार रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
योजनान्तर्गत आवेदन ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। आवेदन विवाह दिनांक से छह माह तक किया जा सकेगा। विशेष योग्यजन आवेदकों के लिए 40 प्रतिशत या अधिक निशक्तता का प्रमाण पत्र होना आवश्यक होगा। महिला खिलाड़ी के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने का प्रमाण पत्र आवश्यक होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

बनास नदी में हो रहे अवैध रेती दोहन को रुकवाने की मांग

ओड़ा सरपंच विष्णु कुमार यादव ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर ओड़ा क्षेत्र की बनास नदी में हो रहे अवैध रेती दोहन को रुकवाने की मांग की है। सरपंच ने ज्ञापन में बताया कि बनास नदी से रोजाना रात में करीब 100 ट्रैक्टर रेती का अवैध दोहन किया जा रहा है। पूर्व में समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा था, जिस पर ओड़ा में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की गई, जिसके रहते अवैध रेती दोहन रुक गया था। वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण चौकी को हटा दिए जाने से पुनः रेती माफिया सक्रिय हो गया है। माइनिंग विभाग को सूचना देने पर विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है, जिससे रेती दोहन करने वालों के हौंसले बुलंद हैं। गांव वालों के ट्रैक्टर रुकवाने पर ट्रैक्टर ऊपर चढ़ा कर मारने की धमकियां दी जाती हैं, गुंडागर्दी पर उतर जाते है। रेती माफिया ने ओड़ा श्मशान भूमि को पूरी तरह नष्ट कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, पुलिस ने मामला दर्ज किया, जांच शुरू

शहर के सुखाड़िया नगर में मंगलवार रात एक बजे अज्ञात युवकों ने घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने स्कूटी मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की। प्रार्थी मनोज गिरि गोस्वामी पुत्र प्रकाश गिरी गोस्वामीे ने बताया कि रात में स्कूटी घर के बाहर खड़ी थी। अज्ञात लोगों ने उसमें आग लगा दी। पड़ोसी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखने पर दो युवक रात एक बजे स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए दिखाई दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

मुंबई से आए दंपती को क्वारैंटाइन सेंटर भेजा, सुविधा नहीं मिलने पर रात में घर आया, मोहल्लेवासियों के विरोध पर वापस सेंटर भेजा

मुंबई से बुधवार शाम को मोटरसाइकिल पर नाथद्वारा आए दंपती को प्रशासन ने क्वारेंटाइन सेंटर भेजा था। क्वारेंटाइन सेंटर लेउवा पटेल धर्मशाला में सुविधा नहीं मिलने से पति-पत्नी रात को ही होम क्वरेंटाइन में रहने आ गए। इस पर गुरुवार सुबह नई हवेली चौक में मोहल्लेवासी उनके विरोध में उतर गए। इसके बाद दंपती को वापस क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया।
शहर के नई हवेली निवासी युवक मुंबई में ज्वैलरी का व्यापार करता हैं। लॉकडाउन से वे पत्नी के साथ मुंबई से मोटरसाइकिल पर नाथद्वारा आए। प्रशासन ने दंपती को लेउवा पटेल धर्मशाला में क्वारेंटीन किया। क्वारेंटाइन सेंटर पर अलग रूम सहित अन्य सुविधा नहीं मिलने पर वे होम आइसोलेशन के लिए नई हवेली स्थित घर आ गए। सुबह मोहल्लेवासियों को दंपती के मुंबई सेे आने की सूचना मिली। मोहल्लेवासी नई हवेली चौक में एकत्रित हो गए।

इस दौरान वार्ड पार्षद ललिता काबरा, भाजपा नगर अध्यक्ष और पार्षद प्रदीप काबरा, पार्षद शीतल पालीवाल, पूर्व पार्षद राजेंद्र सनाढ्य सहित मोहल्लेवासियों ने चिकित्सा विभाग को सूचना दी। एंबुलेंस आने के बाद युवक घर से बाहर आया और मोहल्लेवासियों से उलझ गया। युवक का कहना था कि क्वारेंटाइन सेंटर में सुविधा नहीं है। खाने को भी नहीं मिल रहा है। युवक को एंबुलेंस से क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया।
45 इंस्टीट्यूशनल सेंटर में 554 ग्रामीण में और 252 शहर में : प्रशासन की तरफ से कुल 45 इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 41 पंचायतों पर 44 और नाथद्वारा में 1 सेंटर बनाया गया है। इनमें ग्रामीण सेंटर में 554 और शहर के एकमात्र सेंटर में 252 लोग रह रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Couple from Mumbai sent to Quarantine Center, came home at night due to lack of facilities, sent back to center after opposition from local residents


View Details..

बिना मास्क प्रतिष्ठानों पर बैठे व्यापारियों, वाहन चालकों के काटे गए चालान

कस्बें में मॉडीफाइड लॉकडाउन के बाद खुले प्रतिष्ठानों पर बैठने वाले व्यापारियों को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने के निर्देशों के बावजूद मास्क का उपयोग नहीं करने वाले व्यापारियों और वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस ने चालान बनाए। थाना अधिकारी छगन पुरोहित के निर्देशन में एएसआई शंकरसिंह, भंवरसिंह और कमलेंद्रसिंह आदि ने विशेष अभियान चलाते हुए मुख्य बस स्टैंड, कांकरोली मार्ग, गिलूंड मार्ग, दरीबा मार्ग और सदर बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर जांच की। बिना मास्क पहने मिले व्यापारियों सहित बिना मास्क पहने घूम रहे 20 लोगों के चालान बनाए। दुपहिया वाहन पर एक से अधिक सवार होकर जा रहे करीब 30 चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

कृषक कल्याण फीस बढ़ाने के विरोध में व्यापारियाें ने अनाज मंडी बंद रखी

कृषक कल्याण फीस बढ़ाने के व्यापारियाें ने मंडी बंद रखी अनाज की खरीद फिराेख्त नहीं की, वहीं पांच दिसवीय हड़ताल के तहत रविवार तक बंद रहेगी। राज्य सरकार ने अब किसान कल्याण फीस के तौर पर सभी कृषि जिन्सों की खरीद-फरोख्त पर दो फीसदी टैक्स लगा दिया है। इसके साथ प्रदेश की मंडियों में कृषि जिंसों के कारोबार पर 1.60 फीसदी शुल्क समेत कुल टैक्स 3.60 फीसदी हो गया। दो फीसदी किसान कल्याण फीस को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़ा और न्यूनतम तापमान दो डिग्री घटा

जहां गत दो दिनों न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ता जा रहा था। वहीं दो दिन से बादल छा रहने से गुरुवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री बढ़ गया। जबकि न्यूनतम तापमान दो डिग्री कम हो गया। जहां बुधवार को अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री था। वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 38 व न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट के साथ 18 हो गई।

दिन में धूप होने से इन दिनों दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर टैंट लगाकर लोगों का धूप से बचाव किया है। क्योंकि लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से लोगों को दूर-दूर खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में दूकानों के आगे तक छाया की व्यवस्था नहीं होने से दुकानदारों ने अस्थाई छाया की व्यवस्था की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

मां-बेटी के पॉजिटिव आने के बाद दूसरी बेटी भी आई पॉजिटिव, भाई की रिपोर्ट रिजेक्ट, प्रशासन अलर्ट कर रहा सर्वे

पांच दिन पूर्व अहमदाबाद से कांकरोली सिद्धार्थ नगर आए परिवार में मां-बेटी के बाद गुरुवार को बड़ी बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। वहीं लड़की के भाई की रिपोर्ट रिजेक्ट हो गई। आरके में उसका फिर से सैम्पल लिया गया। इसके साथ ही केलवा के दो कोरोना पॉजिटिव युवकों की भी रिसैम्पलिंग की गई। केलवाड़ा की एक नवप्रसूता के सैम्पल भी रिजेक्ट होने पर उसकी भी रिसैम्पलिंग की गई। आरके अस्पताल से पांच रिसैम्पलिंग, 42 संदिग्ध सहित कुल 47 सैम्पल भेजे गए।

वहीं नाथद्वारा से 9 सैम्पल भेजे गए। जानकारी के अनुसार रविवार दिन में अहमदाबाद से अपने निजी ऑटो से एक परिवार के चार सदस्य राजसमंद आए थे। आरके अस्पताल में स्क्रीनिंग करवाने के बाद जवाहर नवोदय स्कूल में क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया। वहां रविवार शाम को बदन दर्द की शिकायत पर मां छोटी बेटी के साथ आरके अस्पताल गई। वहां दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया। मंगलवार को बेटी की सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इस पर क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती बड़ी बेटी और बेटे को आरके अस्पताल में शिफ्ट कर दिया और इनके भी सैम्पल लिए गए। बुधवार को मां भी कोरोना पॉजिटिव आ गई। गुरुवार को बड़ी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि बेटे का सैम्पल रिजेक्ट होने पर गुरुवार को पुन: सैम्पल भेजा गया। वहीं इस परिवार के सम्पर्क में आने वाले 46 लोगों की सूची बनाकर उनके भी सैम्पल लिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After mother-daughter positive, second daughter also came positive, brother's report is rejected, administration is alerting survey


View Details..

कलेक्टर ने किया कुंभलगढ़ क्वारैंटाइन सेंटर का निरीक्षण

कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने गुरुवार को कुंभलगढ़ क्षेत्र में बने क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। पोसवाल कडिया में बने सेंटर पहुंचे तो वहां पर यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष योगेंद्र सिंह परमार ने कलेक्टर से मांग की कि यहां ठहरे महिला, युवतियों को होम क्वारेंटाइन किया जाए। इस पर कलेक्टर ने मौके पर माैजूद एसडीएम परसाराम टांक को निर्देश दिए कि जो भी प्रवासी होम क्वारेंटाइन हैं। इनमें से जिनके भी गांव में पुराने घर हैं उनका सर्वे कर वहां पर रहने के लिए व्यवस्था की जाए।

इसके अलावा कलेक्टर स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूल में बने सेंटर का निरीक्षण कर बन रहे खाने के बारे में जानकारी ली। वहीं एक कमरे में ठहरी गर्भवती महिला, उसके पति और बच्चे को होम क्वारेंटाइन करने की बात कह कर छुट्टी दिलवाई। इस दौरान तहसीलदार भंवरलाल, थानाधिकारी शैतान सिंह, बीडीओ नवलाराम चौधरी मौजूद रहे। कलेक्टर ओड़ा पंचायत में बने क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचे तो वहां पर रह रहे रहे प्रवासियों से बात भी की। कलेक्टर ने कहा कि आप वहां सुखी थे या यहां पर। इस पर प्रवासी बोले हमारी जन्मभूमि पर आकर हम राहत की सांस ले रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

जैन समाज की ओर से पुलिस जवानों को छाते दिए गए

कस्बे में दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कस्बे में कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में इन दिनों गर्मी काफी बढ़ने से कड़ी धूप में पुलिस जवान कस्बे के तिराहे, चौराहे व मुख्य मार्गो पर खड़े रह कर अपनी ड्यूटी देते है। ऐसे में धूप से बचाने के लिए तेरापंथ जैन समाज की ओर से चार दर्जन छाते केलवा एसएचओ लाल सिंह शक्तावत को दिए गए। थानाधिकारी ने सभी पुलिस जवानों को बांट दिए।
कुंभलगढ़। पुलिस मुख्यालय के आदेशों के बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कुंभलगढ़ डीएसपी नरपत सिंह ने कुंभलगढ़ थाने से संबंधित पुलिसकर्मियों एवं होमगार्डों सहित कुल 50 जवानों को छाते वितरित किए। केलवाड़ा थानाधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि संपूर्ण देश में फैले कोरोना संक्रमण के बीच पुलिस के जवान विभिन्न नाकों पर दिन भर धूप में ड्यूटी करते है। जिसमें आंतरी बारा, जेतारण, लखामावतों का गुड़ा, केलवाड़ा, ओलादर, गजपुर एवं ओडा में तैनात है। ऐसे में धूप से बचाव हेतु सभी के लिए छातों की व्यवस्था की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

कुंभलगढ़ के पर्यटन पर कोरोना का ग्रहण

वैश्विक महामारी कोरोना में केलवाड़ा से लगाकर कुंभलगढ़ दुर्ग तक फिश पॉइंट, ऐतिहासिक हमेरपाल झील, लाखेला तालाब नौकायन स्थल इन दिनों सुनसान नजर आ रहे हैं। होटलों पर ताले जडे़ हुए हैं और स्टाफ को छुट्टी दे दी गई है। एक वर्ष तक विदेशी पर्यटकों का आना वर्जित है, जबकि गुजराती व भारतीय पर्यटकों को यहां आने में समय लगेगा। इसके चलते आर्थिक मंदी की तिहरी मार से पर्यटन व्यवसाय को उबरने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
कुंभलगढ़ दुर्ग से एक किलोमीटर पहले रामपोल प्रवेश द्वार पर दो सिक्योरिटी गार्ड लोहे की कुर्सी पर बैठकर ड्यूटी कर रहे थे। उनका कहना है कि 17 मार्च से दुर्ग प्रवेश बंद हुआ है, तब से यहां पर कोई पर्यटक नहीं आया एवं किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया गया है। केलवाड़ा से ओदी चौराहे तक दर्जनों होटल हैं, सभी के मुख्य प्रवेश द्वार पर ताले जड़े हुए हैं। जहां पर सभी स्टाफ को छुट्टी दे दी गई है एवं होटल में इक्का-दुक्का स्टाफ सार संभाल के लिए रखा गया है । इसी प्रकार उभरता पर्यटन स्थल केलवाड़ा के समीप हमेरपाल झील पर सन्नाटा है। यहां प्रतिदिन मछलियों को दाना डालने सैकड़ों लोग आते थे, वह भी बिल्कुल बंद है।
लॉकडाउन की मार कुंभलगढ़ क्षेत्र में छोटी आजीविका वाले लोगों, मजदूरों, श्रमिकों व होटलों पर निर्भर रहने वाले व्यक्तियों पर निश्चित रूप से पड़ेगी जो आने वाले कई महीनों तक इससे उबरने में समय लगेगा। कुंभलगढ़ में कोरोना के अप्रैल एवं मई माह में होने वाली शादियों की बुकिंग, कैंसिल हुई है। अनुमानित 20 करोड़ का नुकसान कोरोना के चलते कुंभलगढ़ में हुआ हैं।
एक वर्ष के लिए जीएसटी, इनकम टैक्स, एक्साइज टैक्स से मुक्त किया जाए : वाया लाखेल के सीएमडी कैलाश सोमानी ने बताया कि कुंभलगढ़ में पर्यटन को वैश्विक महामारी से उबरने में करीब एक वर्ष लगेगा। पर्यटन को हुए नुकसान करोड़ों में है। स्थानीय पर्यटन को पुनः गति देने हेतु हमारी सरकार से मांग है कि हमें किसी प्रकार का अनुदान नहीं चाहिए। इस संकट से उबरने के लिए एक वर्ष के लिए जीएसटी, इनकम टैक्स एवं एक्साइज टैक्स से मुक्त किया जाए। इससे पर्यटन को संजीवनी मिलेगी एवं परिस्थितियां अनुकूल रही तो दीपावली के बाद पर्यटन को गति मिलेगी।
रोजमर्रा के खर्चे के भी लाले पड़ गए : पूर्व प्रधान एव माउंट वेली रिसोर्ट के मालिक सूरत सिंह दसाणा ने बताया कि कुंभलगढ़ में कोरोना के चलते प्रत्येक होटल व्यवसायी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जिससे इस व्यवसाय के अस्तित्व को खतरा हो गया है। वर्तमान में रोजमर्रा के खर्चे के भी लाले पड़ गए हैं। कोरोना के कारण गेस्ट एवं शादियों की बुकिंग कैंसिल हो गई है। जिससे बहुत नुकसान हुआ है।
खर्चों के भुगतान करने में होगी कठिनाई : होटल एसोसिएशन के सचिव कुबेर सिंह सोलंकी ने बताया कि कुंभलगढ़ में कोरोना महामारी के चलते आरटीडीसी, भारतीय पुरातत्व विभाग, वन विभाग सहित नोकायान, सफारी एवं सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। विशेष रूप से कुंभलगढ़ की होटल इंडस्ट्री पर ज्यादा प्रभाव पड़ा हैं। जिनके व्यवसायी को बैंक लोन, उस पर लगने वाले ब्याज एवं होटल चलाने में लगने वाले खर्चों के भुगतान करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

प्रवासियों ने अपने खर्च से स्कूल परिसर में बगीची का किया सौंदर्यीकरण

लावासरदारगढ़ उप तहसील के ओलना खेड़ा पंचायत के 5 गांवों की 5 स्कूलों में बाहर से आने वाले प्रवासियों को ठहराया गया है। अपने गांव के स्कूल में ठहरे ये प्रवासी अपना समय व्यतीत करने के लिए स्कूल में सफाई, रंगाई-पुताई, बगीचों में पौधों को पानी पिलाने आदि कार्य कर रहे हैं।
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल ओलना खेड़ा के प्रधानाचार्य एवं पीईईओ रामावतार मीणा ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था के अनुसार ओलना खेड़ा पंचायत के राउमावि सारणिया खेड़ा, रावों का खेड़ा, गोपालपुरा, अरनिया, सारनिया खेड़ा स्कूल में गुरुवार तक 130 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन तथा लगभग 72 को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। इस दौरान स्कूलों में रह रहे प्रवासियों द्वारा स्कूलों में बगीचों की साफ-सफाई, स्कूल भवन की रंगाई-पुताई आदि कार्य में सहयोग किया जा रहा है। यही नहीं राउमावि सारणिया खेड़ा स्कूल में ठहरे प्रवासियों ने अपने स्वयं के खर्चे से ईंटें आदि मंगवा कर स्कूल में बनी बगीची के चारों ओर ईंटें लगाई तथा ईंटों पर लिपाई-पुताई और रंग रोगन किया गया। अन्य स्कूलों में ठहरे प्रवासी भी अपने-अपने स्तर पर रोजाना स्कूल की साफ-सफाई कर रहे हैं। प्रवासी पेड़-पौधों को पानी देने का काम भी कर रहे हैं, जिसकी स्कूल प्रशासन भी तारीफ करता है।
संस्था प्रधान रामावतार मीणा ने बताया कि सारणिया खेड़ा स्कूल में इन दिनों शारीरिक शिक्षक हीरालाल माली, शंकर लाल मीणा प्रतिदिन सवेरे योगाभ्यास करवा रहे हैं। भामाशाह समय-समय पर प्रवासियों के लिए सवेरे चाय-नाश्ता तथा खाने की व्यवस्था भी की जा रही है। ओलना खेड़ा एएनएम सुनीता चौधरी एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिन, सहायिकाएं भी प्रतिदिन अपनी सेवाएं दे रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने गौशाला की समस्या सुनी

कस्बे में श्री शांतिनाथ सार्वजनिक गौशाला में पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने गौशाला में करीब 300 से अधिक गायों को रोटियां खिलाकर गौशाला के व्यवस्थापक प्रकाश हिंगड़ से चर्चा की। हिंगड़ ने बताया कि गौशाला में बाड़े के लिए एक बड़ा गेट, कच्चा निर्माण कार्य अाैर दो टीनशेड, चारे के लिए पक्का बड़ा चाराघर भवन गौशाला परिसर में ही बनाने के लिए मांग की, जिस पर रावत ने आश्वस्त किया कि मांग विधायक तक पहुंचाई जाएगी। इस दौरान भीम सरपंच संघ अध्यक्ष विश्वंभर कृष्ण सिंह, यूथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता धन्ना लाल सेन, ओम प्रकाश टांक आदि माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

राजस्थानी प्रवासियों की सहायता के लिए प्रदेश कांग्रेस ने जारी किए कंट्रोल रूम नम्बर

राजस्थानी प्रवासियों की सहायता के लिए प्रदेश कांग्रेस ने कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर प्रवासी श्रमिकों के आवागमन में सहायता एवं समन्वय के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने समस्त प्रदेश कार्यकारिणी, जिलाध्यक्ष के सानिध्य में प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया है, जिसमें प्रत्येक जिले में संचालित कंट्रोल रूम के माध्यम से जिलेवार प्रवासी श्रमिकों को सहायता दी जाएगी। इस प्रदेश स्तरीय कमेटी के लिए राजसमंद जिले के लिए जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर की अनुशंसा पर किशनलाल गाड़री को नियुक्त किया गया है। जिलाध्यक्ष गुर्जर में बताया कि कोई भी जिले का प्रवासी श्रमिक है तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभाग एवं जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम से मोबाइल नंबर 7665817000, 9929631845 पर सम्पर्क कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

प्रतापपुरा गांव में अनुयायियों ने हर्षोल्लास से मनाई बुद्ध पूर्णिमा

समीपवर्ती प्रतापपुरा गांव में गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा हर्षोल्लास से मनाते हुए अनुयायियों ने भगवान गौतम बुद्ध के संदेशों को जीवन में अपनाने एवं जन-जन में प्रसारित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के जिला संयोजक एसएल भाटी ने कहा कि वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है तथा माना जाता है कि इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। विशेष बात यह भी है कि भगवान बुद्ध का अवतरण, निर्वाण एवं बोधिसत्व की प्राप्ति तीनों वैशाखी पूर्णिमा के दिन ही हुई थी। भाटी ने गौतम बुद्ध के सन्यास ग्रहण, बोधि ज्ञान प्राप्त करने सहित विभिन्न जीवन प्रसंगों पर जानकारी दी एवं उनके आदर्शों को मानव मात्र के कल्याण का मार्ग बताया। इस दौरान संतोष दूरिया, अखिल भारतीय भीम सेना जिलाध्यक्ष लालूराम बैरवा, जिला प्रभारी शांतिलाल गुंदलिया, महिला जिलाध्यक्ष सिमी राठौड़, विनोद कुमार चावला, भैरूलाल सालवी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने तथा उनके आदर्शों व संदेशों का जन-जन में प्रसार करने का संकल्प भी व्यक्त किया।
बुद्ध पूर्णिमा पर माहेश्वरी ने की विशेष पूजा: बुद्ध पूर्णिमा और वैशाखी पूर्णिमा का दिन भारतीय धर्म परंपरा में अत्यंत पवित्र दिन है। इस दिन किए गए पूजा अनुष्ठान कई गुणा अधिक फल देते है। कोरोना संक्रमण पर मानवता की विजय की कामना से पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने भगवान सत्यनारायण की पूजा एवं कथा का विशेष अनुष्ठान किया। पूजा कथा के फेसबुक के सजीव प्रसारण से हजारों व्यक्ति जुड़े। किरण ने कहा कि प्रार्थना में बड़ी शक्ति होती है। हमारी सामूहिक प्रार्थना से कोरोना कर्मवीरों का मनोबल बढ़ेगा, उपचार विधि खोजने के प्रयासों को सफलता मिलेगी और जनता अपने दायित्वों के प्रति सजग रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Pratappura village, followers celebrated Buddha Purnima with great enthusiasm


View Details..

भूपाल नोबल्स स्नातकाेत्तर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मास्क तैयार कर जरूरतमंदों के बीच बांटे

कोविड-19 के चलते भूपाल नोबल्स स्नातकाेत्तर कन्या महाविद्यालय की छात्राएं भी जनसेवा एवं जागरूकता के लिए लोगों को लगातार प्रेरित कर रही है। प्राचार्या डॉ. अपर्णा शर्मा ने बताया कि इसी क्रम में गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष कल्पा जोशी के मार्ग निर्देशन में महाविद्यालय की गृह विज्ञान की छात्राओं ने कठिनाई के इस दौर में घरेलू स्तर पर आसान और किफायती तरीके से मास्क बनाने की विधि का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया, ताकि जनसमुदाय जागरूक हो सके, साथ ही इसका सही उपयोग करना भी बताया गया। उपाचार्य डॉ. इन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं ने बोरज ग्राम पंचायत की सरपंच डिंपल कुंवर खरवड़ को घरेलू स्तर पर मास्क बनाकर वितरण के लिए भेेंट किए। काॅलेज की छात्राओंने मास्क तैयार कर वितरित किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

राज्यावास में रबी की समर्थित मूल्य की खरीद पहले सप्ताह में 617 क्विंटल

राज्यावास ग्राम पंचायत में चल रही सरकार की तरफ से एक मई से सात मई तक राज्यावास, भाटोली, व पीपली आर्चायन के किसानों के गेंहू, सरसाे और चने की खरीद की गई। जिसमें गेहुं 297 क्विंटल, चना 315 क्विंटल, व सरसो 5 क्विंटल कुल 617 किवन्टल का तोल किया जा चुका है।सहकारी समिति के अध्यक्ष रोशन कुमावत ने बताया कि चना व सरसो की फसल के लिए पहले ई मित्र पर अाॅन लाइन कराना पडेगा तथा गेंहु के लिए पटवार भवन से ही टोकन मिलेगा। किसानों को साथ मे आधार कार्ड, गिरदावरी, बैंक पास बुक साथ में लाना आवश्यक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

राजसमंद की धरा भक्ति और शक्ति से पूर्ण : चंद्रशेखर

भाजयुमो के युवा आह्वान डिजिटल संवाद के अंतर्गत बुधवार शाम को कहा कि भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि राजसमंद जिला तो भक्ति औऱ शक्ति की पावन धरा है और यहां के युवा ऊर्जावान है। उन्होंने राजसमंद भाजयुमो के दो गज दूरी, फेसकवर, रक्तदान, परींडे बांधना, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग बन्धु सेवा, नशा मुक्ति अभियान, कोरोना वाॅरियर्स आभार जैसे विषयों पर संवाद किया। भाजपा राजसमंद जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने सर्वप्रथम भाजयुमो जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल से गत समय में कोरोना विषय पर हुए कार्यों, कार्यक्रमों की जानकारी ली।

संवाद में कुछ प्रमुख नागरिकों को भी आमंत्रण देकर वार्ता की गई, जिसमें समाजसेवी महेंद्र कोठारी, भजन सम्राट लेहरूदास वैष्णव, योग प्रशिक्षिका कुसुम बापना आदि। चंद्रशेखर ने कहा कि 50 नए कार्यकर्ताओं से प्रतिदिन संवाद, यूथ आइकॉन की सूची बनाकर उनका उपयोग इस महामारी में कैसे कर सकते हैं, कार्यकर्ता इन विषयों पर भी कार्य करे। संवाद में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, प्रभारी श्रवण सिंह बागडी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मातृशक्ति, प्रमुख समाजसेवी, कार्यकर्ता शामिल हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

भीम कस्बें में रंगोली बनाकर आरएसएस ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

भीम कस्बें में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ भीम इकाई ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सह कार्यवाहक देवेंद्र सिंह रावत के सानिध्य में भीम उपखंड मुख्यालय स्थित कोरोना योद्धा उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, तहसीलदार नरेंद्र सिंह पंवार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेन्द्र दुलारा, भीम थानाधिकारी गजेंद्र सिंह और भीम नंदावट स्थित क्वारेंटाइन सेंटर नंदावट पर तैनात समस्त डॉक्टर कंपाउडर नर्सेज आदि का सम्मान किया गया। इस दौरान आरएसएस के सुधीर सिंह चौहान,नेहपाल सिंह,लेखराज सिंह, प्रभुदयाल सिंह आदि आरएसएस के पदाधिकारी माैजूद थे।
राजसमंद। काेविड 19 के खिलाफ पिछले दो माह से जंग लड़ रहे भाणा, भगवांदा कला एवं लवाना के कोरोना योद्धाओं शिक्षकों का सम्मान राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी प्रकाश बोलीवाल एवं भूतपूर्व सरपंच भेरु लाल कुमावत द्वारा ईकलाई पहनाकर किया गया।
देवगढ़। कोरोना महामारी में लॉकडाउन में सेवा कार्यों में जुटे कोरोना वॉरियर्स का आरएसएस की ओर से सम्मान किया गया। नगर में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से लॉकडाउन की पालना में जुटे कोरोना वॉरियर्स का उपरना ओढ़ा कर घोष वादन के साथ सम्मान किया। नगर के सीएचसी में कार्यरत स्टाफ, पुलिस और सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक गली, मोहल्ले में सफाई कर्मियों का सम्मान किया।
कुंवारिया। कस्बे में आरएसएस के कुंवारिया खण्ड के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कुंवारिया क्षेत्र के सभी कोरोना वोरिर्यस का सम्मान किया। खण्ड केन्द्र के कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत कुंवारिया मे सफाई कर्मी, चिकित्सा कर्मी, पुलिस, एम्बुलेंस कर्मी,अध्यापक,तहसील मुख्यालय, संरपच, वार्ड पंच आदि का सम्मान किया। क्षेत्र में आदर्श माध्यमिक विद्यालय कुंवारिया, रेल्वे स्टेशन, रावा खेड़ा, घाटी,घाटी पंचायत, पर सभी कोरोना वोरिर्यस व अक्षय पात्र के कार्यकर्ता ओ का सम्मान किया। इस अवसर पर खण्ड संघ चालक सोहन सालवी, खण्ड कार्यवाह लक्ष्मण बंजारा, खण्ड बौद्धिक शिक्षण प्रमुख संतोष कुमावत,खण्ड व्यवस्था महिपाल सालवी, चन्द्रजीत सिंह, मोहित चांवला, खण्ड गौ सेवा प्रमुख रामसिंह, देवी लाल गाडरी आदी ने कोरोना वोरिर्यस का सम्मान किया ।
रेलमगरा। उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। हॉस्पिटल के डॉक्टर, उपखंड कार्यालय के कर्मचारी, क्वारेंटाइन सेंटर में कार्य कर रहे समस्त शिक्षकों सहित समस्त कर्मचारियों, पुलिस के जवानों का फूल बरसा कर स्वागत किया। इस दौरान मुकेश टुकल्या, घनश्यामसिंह, दौलतसिंह, लवकुश सामर, संजय प्रजापत, मुकेश रगड़ा, चेतन लक्ष्कार, पवन शर्मा मौजूद थे।
आमेट। आमेट के समीप ग्राम पंचायत आगरिया में स्थानीय विकास सेवा समिति द्वारा कोविड-19 योद्धा जाे जनता की सुरक्षा करने वाले चिकित्सा कर्मी, शिक्षाकर्मी, सफाई कर्मी, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सभी प्रकार के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हमारी सुरक्षा के लिए सेवा कर रहे है। इनका राजकीय स्वास्थ्य विभाग आगरिया में इनका पुष्प मालाओं अाैर इकलाई पहनाकर कोविड-19 योद्धा महेश कुमावत, लालसिंह चूंडावत, विमला नायर, पुष्पा शर्मा, रेखा मीणा, रजिया बानो, समुद्र गुप्त, दिनेश सालवी, संगीता कंवर आदि का स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर उपसरपंच हरिओम सिंह, जयदेव पारीक, अध्यक्ष शंभुसिंह चौहान, जुगलकिशोर वर्मा,पारसमल सुथार,पवनदास, महेन्द्र वैष्णव, राजू वर्मा, ईशिका वैष्णव, मालविका पारीक आदि ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सम्मान किया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

कृषक कल्याण शुल्क वापस ले सरकार: माहेश्वरी

राजसमंद | महाबंदी और कोरोना संक्रमण के कारण व्यापार-व्यवसाय ठप है। आर्थिक गतिविधियां थमी हुई है। जब तक व्यापार की गति नहीं बढ़ेगी, नए रोजगार नहीं आएंगे। यह विचार व्यक्त करते हुए पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में कृषक कल्याण के नाम कृषि वस्तुओं पर 2 फीसदी का कर लगाना राज्य की अर्थव्यवस्था को चौपट करने के समान है। इससे राज्य का व्यापार पड़ोसी राज्यों में चला जाएगा।

आवश्यक वस्तुओं के मूल्य बढ़ेंगे। किरण माहेश्वरी ने राज्य सरकार से कृषक कल्याण शुल्क को तुरंत वापस लेने की मांग की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आजकल वामपंथी आर्थिक सलाहकारों से साक्षात्कार कर रहे है। ये नया कर संभवत: उसी विचार विमर्श का परिणाम है। व्यापारी राज्य सरकार से प्रोत्साहन उपायों की आशा कर रहे थे, लेकिन एक नया टैक्स लगा कर सरकार ने तो उनकी कमर तोड़ दी। किरण ने कहा कि उन्होंने विधानसभा प्रश्न द्वारा कृषक कोष के उपयोग की सूचना मांगी थी। राज्य सरकार ने विगत 2 वर्षों में इस कोष से किसानों की भलाई पर एक रुपया भी खर्च नहीं किया है। पेट्रोल-डीजल पर राजस्थान सरकार पहले भी बहुत कर बढ़ा चुकी है। अब कृषि वस्तुओं पर नया टैक्स लगा दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

प्रवासी खाली समय में पाैधे लगाने के लिए खाेद रहे खड्‌डे

राज्यावास ग्राम पंचायत में बाहर से आए स्थानीय प्रवासी खाली समय का सदुपयोग कर स्कूल में पौधरोपण करने के लिए खड्डे खोद रहे हैं और स्कूल में साफ-सफाई कर स्वच्छता बनाए हुए हैं। विक्रम सिंह भाटी और उपसरपंच गोवर्धन सिंह भाटी ने बताया कि यह अच्छा कार्य है और जल्द ही स्कूल में पेड़-पोधे उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिससे स्कूल हरा-भरा हो सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

कलेक्टर कोष में दिए एक लाख 11151 रुपए

मोलेला की दोजमा की भागल के किशनलाल पुत्र रामलाल सुथार ने राजसमंद कोरोना रिलीफ फंड में गुरुवार को एक लाख ग्यारह हजार एक सौ इक्यावन रुपए की सहायता राशि दी। भामाशाह ने कलेक्टर अरविंद पोसवाल को इस राशि का चेक सौंपा। इस दौरान लक्ष्मीलाल, उदयलाल, शंकरलाल सुथार मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

भामाशाओं ने बिनोल और वनाई में क्वारैंटाइन सेंटर पर सैनिटाइजर मशीन सौंपी, अब रोज होगा सैनिटाइजेशन

कस्बे के समीपवर्ती बिनोल और वनाई में बुधवार को क्वारेंटाइन सेंटर में भामाशाहों ने सेनेटाइज मशीन सौंपी है। इसे लेकर अब हर रोज क्वारेंटाइन सेंटर पर समय पर सेनेटाइजेशन कार्य किया जाएगा। भंवरलाल गुर्जर ने बताया कि बिनोल में भामाशाह रोशनलाल पुत्र भैरूलाल बाफना ने 2700 रुपए की सेनेटाइज मशीन क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रभारी चतुर्भुज गुर्जर को सौंपी। भामाशाह ने बिनोल गांव को भी गोद भी ले रखा है, जो सुबह-शाम क्वारेंटाइन में अब तक आए 70 प्रवासियों को चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी कर रहे हैं। मशीन सुपुर्द करने के दौरान पंचायत सरपंच रामलाल गुर्जर, पटवारी हरलाल पूर्बिया, ग्राम विकास अधिकारी उदयलाल गुर्जर, पूर्व सरपंच सोहनी देवी गुंजल, कमलेश पोखरना, भंवरलाल गुर्जर एवं स्कूल के निगरानी दल के कर्मचारी मौजूद थे। इसी दौरान वनाई में भी गोविंद प्रकाश ने सेनेटाइज मशीन सौंपी। उन्होंने भी वनाई गांव को गोद ले रखा है। उन्होंने बृजेंद्र सिंह सोलंकी को मशीन सुपुर्द की ताकि स्कूल में रोजाना सेनेटाइज का कार्य किया जा सके। इस दौरान सरपंच गीता देवी गुर्जर, समाजसेवी बंसीलाल चोपड़ा, ग्राम विकास अधिकारी निधि आचार्य, पटवारी हरलाल पूर्बिया आदि निगरानी दल के कर्मचारी तैनात थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

कुंवारिया के वार्ड 2 में पानी का संकट, नई पाइप लाइन में कनेक्शन चालू करवाने की मांग

कस्बे के वार्ड 2 में पेयजल की समस्या के चलते माेहल्लेवासी काफी परेशान हैं। माेहल्ले के गणपतलाल सोलंकी, परमानंद दाधीच ने बताया कि वार्ड 2 में सबसे पहले नई पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन अभी तक नई पाइप लाइन से पानी सप्लाई नहीं की जा रही है। ऐसे में वर्तमान में पुरानी पाइप लाइन से सप्लाई हो रही है, जिसमें मोहल्लेवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। मात्र आधे घंटे तक पानी आता है। इसमें केवल पीने का पानी ही भर पाते हैं।

नहाने, कपड़े धोने के लिए पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है। अगर जलदाय विभाग नई पाइप लाइन में कनेक्शन जोड़कर सप्लाई शुरू करता है तो पेयजल की समस्या का समाधान हो सकता है। यही नहीं जलापूर्ति एक दिन छोड़कर दूसरे दिन की जाती है, ऐसे में पानी की भारी समस्या है। गिरीश दाधीच, अंबालाल लोहार, गणपतलाल आदि ने जल्द ही पेयजल की समस्या का समाधान करवाने की मांग की है ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

रोजाना 800 जरूरतमंदों को पहुंचाया जा रहा है भोजन, अब तक एक लाख 9 हजार के पैकेट कर चुके वितरित

कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के चलते रोजगार संकट झेल रहे लोगों को राहत देने के लिए यहां तुलसी साधना शिखर पर जन सहयोग से संचालित भोजनशाला से अब रोजाना करीब 800 जरूरतमंदों को एक समय भोजन मुहैया कराया जा रहा है। पहले यह संख्या सुबह-शाम ढाई हजार थी। भोजनशाला से अब तक एक लाख नौ हजार भोजन के पैकेट जरूरतमंदों में बांटे जा चुके हैं।
लाॅकडाउन के कारण शहर में बेरोजगार हुए दिहाड़ी मजदूरों, गरीब व असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए गत 25 मार्च से यह भोजनशाला नियमित संचालित है। स्थानीय नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से संचालित भोजनशाला के लिए दानदाताओं से सहयोग जुटाया जा रहा है। करीब डेढ़ माह तक यहां से प्रतिदिन सुबह-शाम ढाई हजार से अधिक जरूरतमंदों को तैयार भोजन मुहैया कराया गया। इस बीच, खाद्य सुरक्षा, जन-धन, अंत्योदय आदि कल्याणकारी योजनाओं से बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों के निशुल्क गेहूं, दाल आदि सामग्री व नकद राशि से लाभान्वित होने से अब इन्हें काफी राहत पहुंची है। साथ ही मॉडिफाइड लॉकडाउन में कुछ कामकाज सुचारू होने से भी रोजगार के आसार बंधे हैं।
भोजनशाला व्यवस्था में जुटे जनप्रतिनिधियों ने उक्त स्थिति को देखते हुए तय किया कि अब उन लोगों को ही मुफ्त भोजन दिया जाएगा, जिन्हें खाद्य सुरक्षा सहित किसी योजना से मदद नहीं मिल पाई है। हालांकि इनके लिए रोजगार के रास्ते जरूर खुलने लगे हैं। इसके मद्देनजर अब भोजनशाला से ऐसे चिन्हित करीब 800 लोगों को एक समय का भोजन दिया जा रहा है। कार्यकर्ता शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन पहुंचा रहे हैं।
नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता अशोक टांक, पार्षद विजय बहादुर जैन, हेमंत रजक, रोहित पंचोली, दीपक शर्मा आदि के मार्गदर्शन में यह भोजनशाला आगामी दिनों में भी संचालित रहेगी ताकि स्थिति सामान्य होने तक जरूरतमंदों को राहत मिलती रहे। कार्यकर्ता राकेश प्रजापत, कुलदीप बोहरा, नीलेश रांका, मनीष बोहरा, सोनू छीपा, रतन जाट, सोहन सरगरा, प्रमोद बडारिया, हैडन गौरवा, शंकर खटीक, नरेन्द्रसिंह, विक्रम जादौन, बबलू रेगर, अर्पित जैन, पवन गमेती, अर्जुन गमेती आदि व्यवस्थाओं में मुस्तैद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

लसानी में जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन के किट बांटे गए

कोरोना वायरस चलते लॉकडाउन है। इसके चलते जरूरतमंद परिवारों को राशन के किट बांटे। बुधवार को मांडवाड़ा, घाटी, लसानी, ताल, हेमपुरा, सोहन गढ़, सांगवास, पिपली नगर, सहित कई गांवों में टीम द्वारा आटा, दाल, चावल, सोयावडी, शक्कर, चायपती, तेल, सब्जी मसाला, नमक आदि का वितरण किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

बिजली समस्याओं को लेकर लोग दो-तीन दिन मेंं लगा रहे एईएन कार्यालय का चक्कर, समाधान नहीं होने से जताया रोष, एसडीएम को दिया ज्ञापन

उपखण्ड मुख्यालय स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय में गत दिनों से छोटे व बड़े गेट पर ताला लगाने से कार्यालय में शिकायत लेकर आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। सरपंच प्रतिनिधि भरत जाट, बद्रीलाल गाडरी, योगेश सोनी सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम दिव्यांशु शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण सुबह 10.40 बजे सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे। उस समय कार्यालय के दोनों गेट पर ताला लगा हुआ था।

इस संबंध में गार्ड से बातचीत की तो वह अभद्रता करने लगा और सभी को वहां से चले जाने को कहा। सहायक अभियंता बीएल मेघवाल ने कहा कि उच्च अधिकारियों के आदेश से कार्यालय गेटों पर ताला लगा रखा है। इस दौरान समस्या निवारण करने के लिए आए जीतावास निवासी किसान त्रिलोक पूर्बिया ने बताया कि मेरे खेत पर करीब 15 दिनों पूर्व केबल जल गई थी। इसे ठीक करवाने के लिए 15 दिनों से हर 2 से 3 दिन में आ रहा हूं, कभी कहते हैं केबल नहीं है, कभी कहते हैं कोरोना चल रहा है, लेबर नहीं हैं, लेकिन काम नहीं हुआ। बिजली नहीं होने से रचके में पिलाई नहीं हो रही है।

हरलाल ने बताया कि रात से ही स्कूल में बिजली बंद है। शिकायत करने आया तो सरपंच पति यहां खड़े थे और मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। सिराज मंसूरी ने बताया कि कांकरोली रोड पर उनके मकान के बाहर खंभे हटवाने के लिए डिमांड के करीब 7 हजार रुपए 20 मार्च को जमा करा दिए थे। गत एक महीने से हर दो दिन में आ रहा हूं। कर्मचारी और अधिकारी बार-बार नई तारीख दे देते हैं। अब कुछ दिनों से विभाग के दोनों ही गेट पर ताले लगा दिए हैं। कोई सुनवाई नहीं होने के चलते मकान के निर्माण कार्य में परेशानियां आ रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People are running AEN office in two-three days due to power problems, expressed anger over lack of solution, memorandum given to SDM


View Details..

प्रवासियों को ठहराने में जुटा प्रशासन, 500 प्रवासी आ चुके चारभुजा

तहसील क्षेत्र के प्रवासियों का बाहरी राज्यों से आने का क्रम जारी है। प्रवासियों की संख्या को देखते हुए प्रशासन इनके ठहराव के लिए मुस्तैदी से जुट गया है। प्रवासियों के लिए समाजसेवी भी आगे आए हैं। चारभुजा के तहसीलदार पर्वतसिंह राठौड़ ने बताया कि वोराठ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष देवीलाल कोठारी ने नोजीबाई खिमराज कोठारी झीलवाड़ा हॉल मुम्बई मलूंड ने अपनी माता की स्मृति में हिमाचलसूरी में क्वारेंटान सेंटर में ठहरे 80 प्रवासियों के लिए 14 दिनों तक का सम्पूर्ण खर्चा वह किया जाएगा, जिसके लिए संस्था ने 85 हजार की आर्थिक मदद की है। महाराष्ट्र से गुरुवार को 110 प्रवासी चारभुजा पहुंचे। अब तक तीन दिनों में प्रवासियों की संख्या 500 तक पहुंच गई है। कस्बे के चारों क्वारैंटाइन सेंटर माहेश्वरी सेवा सदन, अंजली पैलेस, पूर्णिमा गेस्ट, हिमाचल सूरी धर्मशाला प्रवासियों से पूरी भरने के बाद अब चारभुजा स्थित महाश्रमण विहार में 110 प्रवासियों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाकर रखा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

अतिक्रमण की सूचना पर मौके पर पहुंचा प्रशासन

ग्राम पंचायत रख्यावल में संजय उद्यान के पास चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर पंचायत ने मौके पर जांच पड़ताल कर अतिक्रमियों को नोटिस जारी किए। नाेटिस में 7 दिन के अन्दर अतिक्रमण हटाने की बात कही गई है। बता दें कि रख्यावल के संजय उद्यान के पास चारागाह भूमि के खसरा नंबर 2182 पर इफको संचालन कर रहा था। इस भूमि में से 2179-19 बिस्वा, 2180-0.10 बिस्वा, 2181-08 बिस्वा का आवंटन होकर खातेदारों को आवंटित भूमि संजय उद्यान की जमीन से सटी हुई है। संजय उद्यान की उस जमीन पर खातेदार करीब 50 बीघा जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण कर रहे थे। अतिक्रमण की सूचना पर मौके पर पटवारी रेणु पानेरी, सरपंच कानसिंह राव सहित अन्य पहुंचे।

मामले की जांच पड़ताल के बाद इस पर कब्जा किया जाना पाया गया। लगभग 100 ट्रैक्‍टर पत्थर की बाउंड्रीवाॅल अतिक्रमियों ने कर रखी थी। इस पर पंचायत प्रशासन ने खातेदारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। साथ ही पंचायत के अतिक्रमण करने पर वक्ता पुत्र गोदा डांगी, सामा पुत्र वरदा, पोखर पुत्र केवा, ठाकुर पुत्र मेघा, कालू पुत्र रता, रामलाल पुत्र रता, माना पुत्र मेघा, रोडा पुत्र गोदा, कन्ना पुत्र गोदा को नोटिस की जारी किया। साथ ही प्रतिलिपि विकास अधिकारी, उपखंड अधिकारी मावली और पुलिस थाना घासा को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Administration reached the spot on the information of encroachment


View Details..

फतहनगर-सनवाड़ के मध्य रेलवे फाटक अंडरब्रिज का काम शुरू

फतहनगर-सनवाड़ के बीच स्थित मुख्य सडक़ वाले रेल्वे फाटक पर अण्डर ब्रिज बनने का कम गुरुवार से शुरू हाे गया। काम शुरू हाेने के साथ ही मुख्य मार्ग काे खाेद दिए जाने के कारण इस मार्ग से आवाजाही पूरी तरह बंद हाे गई है। फतहनगर प्रताप चौराहा से फाटक के पार और सनवाड़ जाने के लिए फतहनगर हाइवे पर होकर लाेगाें काे जाना पड़ रहा है। अण्डर ब्रिज का काम चलने तक फतहनगर से सनवाड़ आने जाने के लिए लोगों को वाहन से आने-जाने के लिए करीबन चार किलोमीटर अतिरिक्त चलना पड़ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The work of the railway gate underbridge between Fatehnagar-Sanwar started


View Details..

जैताणा चेक पाेस्ट पर युवा उपलब्ध करा रहे भाेजन

उदयपुर डूंगरपुर जिले की सीमा पर जैताणा गांव के नर सेवा नारायण सेवा युवक मण्डल की और से प्रवासियों के लिए खाने की व्यवस्थाएं की जा रही है। यहां से गुजरने वाले राहगीराें की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सहयाेग के काम में भामाशाह भी बढ़चढ़ कर सामने आ रहे हैं।
इन प्रवासियाें के लिए सेवा नारायण सेवा नव युवक मण्डल ने जिले की सीमा पर स्थित चैक पोस्ट के पास खाने की व्यवस्था की है। सुबह से लेकर देर शाम तक मंडल के युवा इन प्रवासियाें की मदद के लिए जुट जाते हैं। यहां मेडिकल टीम भी इनकी स्क्रीनिंग में लगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

खेरवाड़ा में बिना मास्क घूमने वाले बारह लोगों के पुलिस ने चालान काटे

खेरवाड़ा पुलिस ने गुरुवार को कस्बे के टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग पर नाकाबंदी की। इस दौरान बिना मास्क घूमने वाले 12 लोगो के कुल 2400 रुपए के चालान काटे गए । इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार, नायाब तहसीलदार पूनमाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल मुकेश मय जाब्ता मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police cut challans of twelve people who roam without masks in Kherwara


View Details..

लॉकडाउन के चलते केरेश्वर महादेव मंदिर पर नहीं भरा वैशाखी मेला, पुजारी ने की पूजा-अर्चना

गोमती तट स्थित केरेश्वर महादेव लूणदा में वैशाखी पूर्णिमा पर लगने वाला मेला इस बार नहीं भरा। यह पहली बार ऐसा मौका है जब वैशाखी पूर्णिमा के दिन भक्तों को दर्शन नहीं हो पाए।
हालांकि पुलिस और पंचायत की तरफ से पहले से ही ग्रामीणों को मेला नहीं लगने की सूचना दे दी थी। साथ ही मेले में एकत्रित नहीं होने की अपील की गई थी। इधर,कानोड़ थानाधिकारी श्रवणकुमार जोशी के नेतृत्व में पुलिस जवान केरेश्वर महादेव पर मौजूद रहे। वहीं केरेश्वर महादेव मंदिर के मुख्यद्वार को भी बंद कर दिया गया। वैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर सिर्फ मंदिर के पुजारी ने ही भगवान को विशेष शृंगार धराकर पूजा-अर्चना की। वहीं क्षेत्र में दिनभर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, पंचायत सहायक सहित कर्मचारी नजर बनाए हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Due to lockdown, Vaishakhi fair was not filled at Kereshwar Mahadev temple, priest worshiped


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com