This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

युवक की मौत का मामला: पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया

बावलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के नला पीपला में जमीन के कब्जे को लेकर हुए आपसी विवाद में शांतिलाल पुत्र नाना की मौत हो गई थी। इस पर परिजनों सहित लोगों ने आरोपियों के घरों को आग लगा दी थी। इस पर ऋषभदेव वृत्ताधिकारी विक्रम सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने बुधवार को अशोक पुत्र दीता ननमा, अमरा उर्फ अमृतलाल पुत्र नानाजी ननमा, हकरा पुत्र बदा ननमा, अजय उर्फ उज्जवल पुत्र हकरा ननमा, लछु उर्फ लसू पुत्र बदा ननमा निवासी नला पीपला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही ही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

खेरवाड़ा बैंक मैनेजर से लूट का आरोपी गिरफ्तार

पहाड़ा थाना पुलिस ने लूट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कई वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है। पहाड़ा थाना अधिकारी रतनसिंह ने बताया कि टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को कनबई में लूट के आरोपी मिथुन पिता अरविन्द गमेती उम्र 22 निवासी घाटा फला कबनई को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त का तीन दिवस का पुलिस रिमांड मिलने से पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर पुरानी घटनाओं से जोड़ कर वारदातों को उगलवाने में लगी है। पुलिस ने बताया कि फिन्स केयर स्मॉल फाइनेंस खेरवाड़ा बैंक मैनेजर विष्णु मीणा 12 नवंबर 2019 जायरा से समूह के सदस्यों से 255400 रुपए कलेक्शन कर खेरवाड़ा जा रहे थे।

कनबई क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर दो युवक आए अाैर गिराकर टेबलेट सहित बैग लूट लिया। आरोपी ने पूछताछ में 21 नवंबर 2019 को भारत फाइनेंस लिमिटेड बिछीवाड़ा के ब्रांच मैनेजर छगनसिंह से दाे अन्य साथियाें के साथ मिलकर 108453 रुपए लूटना स्वीकारा। वहीं 10 अक्टूबर 2019 को बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र की संगीता वरहात निवासी संचिया को स्कूटी से जाते समय अपने एक अन्य साथी से मिलकर पर्स अाैर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकारा। इसी तरह हिम्मतनगर गुजरात में अपने साथी सागर के साथ मिलकर बाइक चोरी करना भी स्वीकारा। वहीं थाना खेरवाड़ा क्षेत्र में अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सुन्दरा गांव सरेरा के शराब सेल्समेन से 70 हजार अाैर अन्य वस्तुएं लूटना स्वीकार किया। टीम में पहाड़ा थाना अधिकारी रतनसिंह, कमलसिंह, कृष्ण कुमार, किशन लाल, थानेश्वर, गिरधारी, नारायण लाल शामिल रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Man accused of robbing bank manager arrested


View Details..

बाघपुरा में विद्युतकर्मी की हादसे में मौत के बाद दो दर्जन गांवों में बिजली आपूर्ति ठप

उपखंड क्षेत्र के बाघपुरा में गत दिवस बिजली विभाग के दिहाड़ी मजदूर की ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खामी दुरुस्त करते करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद बाघपुरा पावरहाउस से जुड़े सभी फीडरों के दर्जनों गांवों की बिजली रातभर बंद रही। निगम ने एईएन ने सुबह टीम भेजकर मादड़ी, पीपलबारा फीडरों की बिजली आपूर्ति बहाल करवा दी। बावजूद बाघपुरा से पालिया खेड़ा तक करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के विभिन्न गांवों में लाइन में जगह-जगह फाल्ट होने से सप्लाई दुरुस्त नहीं हुई है।

निगम के झाड़ोल उपखंड के सहायक अभियंता श्यामसुंदर मीणा ने बताया बाघपुरा में नियुक्त विभागीय लाइनमैन को हटा दिया है। साथ ही बाघपुरा पावरहाउस के ठेकाकर्मियों को भी हटा कर जिम्मेदारी निगम के नियमित कार्मिक को सौंप दी है। बाघपुरा से पालिया खेड़ा तक की लाइन में फाल्ट नहीं मिल रहा है। पुलिस-प्रशासन के सहयोग से कार्मिक लाइन के हर खंभे को चेक कर रहे है। फाल्ट मिलते ही सप्लाई बहाल हो जाएगी।
यह था मामला: विद्युत विभाग में दिहाड़ी मजदूरी करने वाला लाइनमैन बाघपुरा निवासी भगवतीलाल तेली की मंगलवार को बाघपुरा बस स्टैंड पर लगे ट्रांसफॉर्मर की तकनीकी खामी ठीक करते करंट लगने से मौत हो गई। लोगों के अनुसार घटना के दौरान विभागीय लाइनमैन भी वहां मौजूद था। पावरहाउस ठेकाकर्मी की भी लापरवाही बताई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Electricity supply in two dozen villages stalled after the death of an electrical worker in Baghpura


View Details..

राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त करने की मांग,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बजारिया के राशन डीलर को ग्रामीणों ने डीलर पद से हटाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार के दिए जा रहे निशुल्क अनाज वितरण के दौरान तौल में गड़बड़ी की जा रही थी। लोगों के कहने पर भी डीलर अनसुना करता रहा। आरोप है कि बुधवार काे राशन लेने आए ग्रामीणों से गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आया। उन्होंने बताया कि राशन डीलर की पिछले पांच वर्ष में कई शिकायतें हाे चुकी है। मगर उचित कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इस बार भी उचित कार्यवाही नहीं की गई ताे मजबूरन उन्हें भूख हड़ताल पर बैठना पडेगा। साथ ही ग्रामीणों ने डीलर के लाइसेंस को रद्द कर आपातकाल की स्थिति को देखते हुए अन्य व्यक्ति काे अनाज वितरण का चार्ज दिए जाने की भी मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

भाजपा संगठन महामंत्री ने समाजसेवी, कलाकारों से किया डिजिटल संवाद

भाजयुमो के युवा आह्वान डिजिटल संवाद के अंतर्गत बुधवार को भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने उदयपुर देहात के विविध क्षेत्रों एवं विधाओं से जुड़े युवाओं, समाजसेवियों और युवा कार्यकर्ताओं से संवाद कर कोरोना महामारी में जन-जन का संबल बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें कोविड महामारी में अपने उत्तरदायित्वों एवं कार्य संस्कृति का आदर्श जनता के समक्ष रखना होगा। हर गांव हर गली में भाजपा का युवा वॉलिंटियर अग्रणी रहे।

ग्राम स्वावलम्बन और लॉकडाउन के बाद के कार्यों एवं विषयों का रोड मैप बनाना होगा। इस अवसर पर गायक कलाकार जगदीश वैष्णव, किरण डांगी, शूरवीरसिंह कोटड़ा से कोरोना महामारी जन जागरण के गीतों को सुना और सराहा। वहीं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे सलूंबर के भूपेश औदीच्य, पर्यावरण प्रेमी राकेश प्रजापत, समाजसेवी हिम्मतसिंह झाला, समीधा संस्था के चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, दिनेश कावड़िया, करावली के युवा समाजसेवी गंगाराम पटेल से भी सेवा कार्यों के बारे में संवाद किया। इसमे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, संवाद प्रभारी श्रवण सिंह बगड़ी, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, जिला प्रभारी दिनेश जोशी समेत देहात के युवा मोर्चा पदाधिकारी एवं विविध क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BJP organization General Secretary has digital interaction with social workers, artists


View Details..

लाॅकडाउन के संकट से जूझ रहे व्यापारियों की समस्याएं जानने खेरवाड़ा पहुंचे सांसद

कोरोनावायरस के चलते पिछले 45 दिनों से लगे लाॅकडाउन में संकट से जूझ रहे व्यापारियों की परेशानी और समस्याओं को सुनने उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने बुधवार को खेरवाड़ा का दौरा किया। व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष पारस जैन के निवास पर सांसद मीणा ने क्षेत्र के व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। जैन ने सांसद मीणा को बताया कि ग्रामीण क्षेत्राें के छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों की लॉकडाउन के कारण कमर टूट गई है।

सभी व्यापारी बेरोजगार हो गए हैं। किराया, बिजली के बिल, बैंक ब्याज और कर्मचारियों के वेतन की जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है। अन्य व्यापारियाें ने भी अपनी समस्या बताई। इस दौरान सांसद मीणा ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात कर लघु और मध्यम वर्गीय व्यापारियों के लिए विशेष सहायता पैकेज घोषित कराने की मांग करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MPs arrived in Kherwara to know the problems of businessmen struggling with lockdown crisis


View Details..

बिना मास्क के व्यापार करने के मामले में चार दुकानदार गिरफ्तार

जावरमाइंस थाना पुलिस ने बिना मास्क पहने किराणा दुकान पर ग्राहकों को सामान बेचने के मामले में 4 व्यापारियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया की मंगलवार को पलोदड़ा क्षेत्र के धावड़िया गांव की तरफ गश्त के दौरान जब पुलिस देवपुरा गांव में पहुंची तो किराणा दुकान के बाहर भीड़ लगाकर खड़े ग्राहक पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गए। इसी दौरान चार किराणा दुकानदार बिना मास्क पहने व्यापार करते हुए पाए गए। जिसपर पुलिस ने लाॅकडाउन नियमों के उल्लंघन के मामले में देवपुरा निवासी व्यापारी शिवलाल पुत्र पूंजालाल कलाल , चुन्नीलाल पुत्र पूंजालाल कलाल, विमल पुत्र कचरूलाल जैन, थावर पुत्र हिराचंद जैन को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान अन्य दुकानदार पुलिस को देखते ही शटर बंद कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

चमकहीन गेहूं को खरीद केन्द्र से लौटाया, किसान बैरंग लाैटे, सरकार से आदेश मिलने का इंतजार

वल्लभनगर कृषि मण्डी में एफसीआई के समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जा रही है। जिसमें चमकहीन गेहूं को खरीद केन्द्र पर लाए जाने पर किस्म निरीक्षक शंकर सैनी ने तोलने से मना कर दिया। जिससे केन्द्र पर आए 300 से 400 क्विंटल गेहूं ट्रेक्टर ट्रॉलियों में भरकर किसान जनता सेना के प्रदेश अध्यक्ष नानालाल जणवा के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय पहुंच गए। कांग्रेस के महामंत्री भगवानलाल अहीर को भी सूचना मिलने पर वे पहुंचे और इस बारे में विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत को अवगत कराया। विधायक शक्तावत ने उपखण्ड अधिकारी से बात की।
इसपर उपखंड अधिकारी शैलेष सुराणा ने विधायक को बताया कि केन्द्र पर जो गेहूं आ रहा है वो हल्की बारिश में गीला हुआ है। जिसकी गुणवत्ता इतनी खराब नही है कि तोल नहीं हो सके। केंद्र की सहायक निदेशक हाल ही में इसका सैॅपल लेकर गई है। इधर एफसीआई उदयपुर के किस्म निरीक्षक शंकर सैनी ने बताया कि उनकी ओर से 30 अप्रेल को उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया था कि करीब 300-400 क्विंटल गेहूं हैं जो गुणवत्तायुक्त नही हैं। 5 मई जो गेहूं गुणवत्तायुक्त है उनकी खरीद की जा रही है और चमकहीन गेहूं के बारे में सरकार के आदेश मिलने पर खरीद शुरू कर दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wheatless wheat returned from procurement center, farmers are getting latte, waiting for orders from government


View Details..

घासा में धूलभरी आंधी के बाद आधे घंटे रिमझिम बारिश हुई, मौसम हुआ सुहावना हुआ

गांव सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार को सुबह से बरसात का माैसम बना रहा। दोपहर 2:30 बजे अचानक धूल भरी हवाओं के साथ बरसात हाेने लगी। आधे घंटे तक रिमझिम का दौर बना रहा उसके बाद मौसम खुल गया। दाेपहर 3:30 बजे 10 मिनट के लिए दाेबारा बूंदाबांदी हुई। इसके बाद शाम तक इलाके में रुक-रुककर बरसात हाेती रही।
खेरोदा| खेरोदा कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह से ही तेज धूप से लोग परेशान रहे। दिन में अचानक आकाश में बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगी। कुछ देर बाद हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया।
सराड़ा| दिनभर में मौसम ने कई बार अपने तेवर बदले। धूप छांव का खेल जारी रहा।
पलाना| पलानाकलां क्षेत्र में बुधवार को 10 मिनिट तक तेज बारिश हुई। इससे सड़कें गिली हो गई और गड्‌ढों में पानी भर गया। बारिश से मौसम सुहावना हो गया।
वल्लभनगर| क्षेत्र के विजयपुरा और खरसाण में हल्की बारिश हुई। इससे मौसम ठंडा हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Half an hour after dusty thunderstorm in the grass, the weather was pleasant


View Details..

शिक्षकाें की ड्यूटी काे लेकर ग्राम विकास अधिकारी और शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के बीच बहस,ऑडियो वायरल

कोराेना संक्रमण के दौरान लगी शिक्षकों की डयूटी काे लेकर आए दिन विवाद सामने आ रहे हैं। पहले भी शिक्षकाें की ड्यूटी काे लेकर कई मामले सामने आचुके हैं। इस बीच मंगलवार को गोगुन्दा ग्राम विकास अधिकारी को शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने गोगुन्दा कोरोना ड्यूटी में लगी संयोजक पीईईओ पर दबाव बनाने की बात को लेकर फोन किया। फाेन पर जिलाध्यक्ष नवीन व्यास कह रहे हैं कि कोरोना तो निकल जाएगा। मगर आप कोरोना में संयोजक लगी पीईईओ मैडम ललिता पर अनावश्यक दबाव क्यों बना रहे हैं।

इस पर ग्राम विकास अधिकारी जीवन सिंह और व्यास के बीच बहस हुई। शिक्षा विभाग में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना रहा। बता दें कि यह पूरा विवाद कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की क्वारेंटाइन ड्यूटी को लेकर हुआ है। कस्बे में सरकार की छूट के बाद बाहर से करीबन 105 प्रवासी कस्बे में आए हैं। जिनकी निगरानी कर होम क्वारेंटाइन करने के लिए करीबन 20 कार्मिकों को दिन में तीन बार सूचना देने के लिये लगाया गया है। उसके बावजूद लापरवाही हो रही है जिससे लोग बाहर घूम रहे हैं। इसे लेकर ग्राम विकास अधिकारी गाेगुंदा जीवन सिंह राठाैड़ ने कहा कि कस्बे में होम क्वारेंटाइन करने के लिए शिक्षकों को लगाया गया है। जो ना समय पर सूचना दे रहे हैं। ना ही लोगों को क्वारेंटाइन करवा पा रहे हैं। साथ ही संगठन के जिलाध्यक्ष से फोन करवाकर अनावश्यक दबाव भी बनाया जा रहा है। वहीं इसे लेकर संघ के जिलाध्यक्ष नवीन व्यास ने कहा कि दबाव वाली कोई बात नहीं की। वर्क लोड को लेकर ड्यूटी के बारे में सामान्य बातचीत हुई थी। ड्यूटी तो सब को करनी ही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

मुंबई से बिना बताए आकर रहने वालाें काे उनके गांव भेजा

कस्बे में उदयपुर रोड पर एक दुकान के ऊपर गोदाम में मुंबई में काम करने वाले लाेगाें के आकर रुकने पर माेहल्लावासियाें के विराेध पर प्रशासन ने उन्हें पाबंद कर गांव भेज दिया।
माेहल्लावासियाें ने बताया कि इस दुकान पर मुंबई में काम में काम करने वाले भीलवाड़ा जिले के लोगों को मुंबई से लाकर यहां दुकान के ऊपर दो दिन से रखा था। ये लोग अंदर रहने की बजाय बाहर निकल कर बाजार में फिर रहे थे तथा बाजार से जरूरत के सामान भी खरीद रहे थे। इस पर मोहल्ले वालों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने एसडीएम को शिकायत की तथा बाहरी लोगों को यहां रखने का विरोध किया। इस पर एसडीएम रमेश सीरवी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के लोग मुंबई से आकर यहां रह रहे थे। उन्हें उनके घर भेजा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

मावली में गैर जरूरी दुकानें फिर बंद करवाई, एक दिन पहले ही खाेलने के आदेश हुए थे, भीड़ बढ़ने पर वापस लिया आदेश

कस्बे में किराणा, डेयरी, मेडिकल तथा फल-सब्जी के अलावा दूसरी दुकानाें काे प्रशासन ने मंगलवार काे बंद करवा दिया। लाॅकडाउन-3 के तहत सरकार ने हाेटल, रेस्टारेंट, नाइर्, शाॅपिंग माॅल के अलावा सभी दुकानें सुबह सात बजे से दाेपहर बारह बजे तक खाेलने की छूट दी थी। इसके तहत कस्बे में भी प्रतिबंधित दुकानाें के अलावा सभी दुकानें साेमवार काे खुल गइर् थी। लेकिन पहले ही दिन कस्बा सहित आसपास के गांवाें के इतनी भीड़ उमड़ी कि साेशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना भी मुश्किल हाे गया। अभी गुजरात, महाराष्ट्र सहित बाहर से भी प्रवासियाें का अाना शुरू हाे गया है। ऐसे में इन दिनाें लापरवाही बरतने पर संक्रमण फैल सकता है। इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सभी दुकानें खाेलने का अादेश वापस ले लिया। मंगलवार सुबह खुली गैर जरूरी दुकानाें काे प्रशासन, पुलिस ने अनाउंसमेंट कर बंद करवा दी। अब पहले ही तरह सुबह सात से दाेपहर बारह बजे तक किराणा की दुकानें, डेयरी, मेडिकल स्टाेर, फल-सब्जी वालाें की दुकानें ही खुल सकेंगी। हालांकि बाजार खुलने पर दूसरे दिन भी आसपास के गांवाें से खरीदारी करने के लिए अाने वालाें की भीड़ रही। अधिकांश लाेग मास्क पहनकर ही पहुंचे। व्यापारियाें ने भी साेशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा। दाेपहर बारह बजे दुकानें बंद हाेने के बाद बाजार में लाेगाें की आवाजाही थम गइर्। बिना काम निकलने वालाें काे चेक पाेस्ट पर पुलिसकर्मी घर पर ही रहने के लिए समझाते रहे। गुजरात सहित महाराष्ट्र से प्रवासियाें का अाना लगातार जारी है। प्रशासन ने घर पर अलग से 14 दिन क्वारेंटाइन में रहने वाले प्रवासियाें काे घर पर जाने की छूट दे रखी है जबकि सुविधा नहीं हाेने पर लाेगाें काे संबंधित गांव के स्कूलाें में बने क्वारेंटाइन सेंटर्स पर राेका जा रहा है। इधर, थानाधिकारी चंद्रशेखर जाब्ते के साथ थामला गांव में तैनात रहे। थामला में युवक के पाॅजिटिव निकलने पर वहां तीन किमी के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा रखा है।

खेरोदा में 7 से 12 बजे तक खुलेगी दुकानें
खेरोदा। कस्बे में लॉकडाउन-3 लगने के बाद में मंगलवार को खेरोदा थानाधिकारी और व्यापार मंडल की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से 17 मई तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पांच घंटों के लिए बाजार खोलने का निर्णय लिया। इसमें आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, सब्जी, दुध डेयरी, स्टेशनरी, पंखे, कुलर सहित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें खुलेगी। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आवश्यक कार्य होने पर ही घर के बाहर निकले। बिना किसी काम बाहर घूमने पर प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लोगों से मास्क लगाकर बाजार आने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की बात कही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

मेडिकल, पुलिस टीम ने घर-घर जाकर प्रवासी लोगों को घर में रहने के लिए पाबंद किया, नियमों का उल्लंघन नहीं करने की अपील

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद बाहरी क्षेत्र से आने वाले प्रवासी लोगों को घर में रहकर नियमों की पालना करवाने के लिए मेडिकल और पुलिस टीम ने घर-घर जाकर लोगों को घर में रहकर नियमों का पालन करने के लिए पाबंद करवाया। जैताणा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमावत, मेलनर्स प्रशांत उपाध्याय, कांस्टेबल गणेशाराम विशनोई, अशोक पाटीदार की टीम ने जैताणा पीएचसी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घर-घर जाकर बाहर से आने वाले प्रवासी लोगों को घर में रहकर नियमों का पालन करने के लिए पाबंद करवाया।
मादड़ा। बाहरी राज्यों से आए प्रवासियों को निगरानी दल ने पाबंद करते हुए होम क्वारेंटाइन किया। कोरोना संक्रमण रोकथाम दल के रूपलाल ने कुकड़ाखेड़ा गांव में बाहरी राज्यों से आए परिवारों को होम क्वारेंटाइन किया। साथ ही किसी भी सदस्य को 14 दिन तक अपने घर से बाहर नहीं निकलने के लिए पाबंद किया। निगरानी दल के रमेशचंद्र मेघवाल, लालाराम गरासिया ने घरों में ही रहने के लिए पाबंद किया।

वल्लभनगर क्षेत्र में बाहर से अाए 10 प्रवासी, सभी को होम क्वारेंटीन किया

वल्लभनगर क्षेत्र में लाॅकडाउन की वजह से फंसे प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। वल्लभनगर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार गुर्जर ने बताया कि वल्लभनगर में दो, इसी पंचायत के भोपालपुरा से 7 और गुमानपुरा में 1 प्रवासी के अाने की सूचना मिली है। आने की सूचना पर इन्हें होम क्वारेंटाइन किया है। गुर्जर ने बताया कि जो लोग बाहर से आए उनका वल्लभनगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में स्क्रीनिंग करने के बाद होम क्वारेंटाइन किया है।

थामला में कर्फ्यू क्षेत्र का उपखंड, विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

थामला में पिछले दिनाें एक व्यक्ति के कोरोना पाॅजिटिव अाने के बाद से ही क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुअा है। करीब 10 दिन से इलाके में लाेग अपने घराें मंे कैद हैं। प्रशासन क्षेत्र में डोर-टू-डाेर खाद्य सामग्री पंहुचा रहा है। साथ ही उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी अाैर मावली विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह चुंडावत के दौरे जारी हैं। थामला कंट्रोल रूम में कार्यरत नरेश खटीक ने बताया कि सोमवार को मावली विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह चुंडावत ने कर्फ्यू क्षेत्र थामला के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर निरीक्षण किया। साथ ही सामग्री वितरण रजिस्टर की भी जांच की गई। मंगलवार को तहसीलदार रतनलाल कुमावत ने भी कर्फ्यू क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान पंचायत अाैर प्रशासन के अधिकारी माैजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Medical, police team go from house to house prohibiting migrant people to stay in house, appeal not to violate rules


View Details..

अध्यक्ष की पत्नी ने दर्ज कराया क्राॅस केस, पुलिस जांच में जुटी

नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर एक युवती ने यौन शोषण करने, गर्भपात कराने और शादी का झांसा देने के आरोप लगाए है।युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं आरोपी की पत्नी ने भी युवती और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने दोनों प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार सलूंबर नगर के वार्ड नं-5 निवासी एक युवती ने रोहित भट्ट पुत्र नरेंद्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें शादी का झांसा देकर करीब 4 साल तक यौन शोषण करने, इस दौरान गर्भवती होने पर गर्भपात कराने, रोहित की पत्नी और मां द्वारा फोन कर घर बुलाकर मारपीट करने के आरोप लगाए है।

पति को ब्लैकमेल करना चाहती है
इसी तरह रोहित की पत्नी मिनल ने रिपोर्ट दी है। जिसमें उक्त युवती पर पति रोहित को बार-बार फोन करने, ब्लैकमेल करने, अश्लील मैसेज कर परेशान करने तथा गत रविवार को अपने पिता के साथ हथियार लेकर घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए है। वहीं यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष रोहित भट्ट ने कहा कि मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया है। मुझ पर लगे आरोप निराधार साबित होंगे।

दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। थाना स्तर पर युवती के बयान लिए जा चुके है। कल सक्षम न्यायालय में युवती के बयान कराए जाएंगे। -हनवंतसिंह सोढा, थानाधिकारी, सलूंबर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

युवा कोरोना वाॅरियर्स बनकर निभा रहे हैं कर्तव्य

कोरोना महामारी में नगर के युवा राज्य की सीमा से बाहर भी कोरोना वाॅरियर्स बनकर अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। नगर के दो युवा एक गुजरात तो एक कर्नाटक के चिकित्सालयों के काेरोना वार्डों में अपनी सेवा दे रहे हैं। नगर के डाेर कुआंनिवासी धर्मेन्द्र सिंह सोनगरा कर्नाटक के गुलबर्ग स्थित सरकारी चिकित्सालय में नर्सिंग ऑॅफिसर हैं। इनकी शादी इसी वर्ष 10 फरवरी को हुई थी। शादी के एक सप्ताह के अंदर ही धर्मेन्द्र को वापस कर्नाटक जाना पड़ा। अब यहां इनकी ड्युटी कोरोना वार्ड में लगी हुई है। धर्मेन्द्र ने बताया की रोजाना कोरोना वार्ड में पीपीई किट पहनकर 12 घंटे ड्यूटी लगती है। इसके अलावा कोरोना संदिग्धों की स्क्रीनिंग का जिम्मा भी संभालना पड़ता है। शादी के बाद परिवार के साथ रहने का समय नहीं मिला।

कर्नाटक में लगभग 600 कोरोना के मरीज मिल चुके है। इसी तरह भींडर निवासी दीपक कुमार व्यास अहमदाबाद के चिकित्सालय में नर्सिंग ऑॅफिसर के रूप में तैनात हैं। दीपक की तैनाती कोरोना वार्ड में है। दीपक ने बताया कि रोजाना सैकड़ों संदिग्धों की जांच कर सैंपल भेजे जाते हैं। दिन में कई बार पीपीई किट बदलनी पड़ती है। अहमदाबाद हाॅटस्पाट बना हुआ है इसलिए विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है। ड्यूटी के बाद क्वारेंटाइन में रहना पड़ता है। घरवालों से रोजाना फोन पर बात होती है तब जाकर तसल्ली मिलती है।

वल्लभनगर के चंचल भाेपाल एम्स में काेराेना वार्ड में दे रहे अपनी सेवाएं

वल्लभनगर थाना क्षेत्र के शंभुपुरा निवासी चंचल कुमार पुत्र पन्नालाल मेघवाल एम्स भोपाल में काेराेना वार्ड में ड्यूटी दे रहे हैं। चंचल वहां नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। चंचल कुमार ने बताया कि वह उसकी पत्नी और पुत्र भोपाल में किराए के घर में अकेले रहते हैं। वह खुद अपने परिवार से दूर रखकर कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं। सात दिन की ड्यूटी के बाद 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रहते हैं। इस दौरान वह अपने परिवार से नहीं मिल पाते। चंचल ने बताया कि एम्स के जिस वार्ड में वह डयूटी दे रहे हैं। वहां 31 मरीज भर्ती हैं। एम्स में 7 दिन 12-12 घंटे की डयूटी लगती है। वहीं हॉस्टल में 14 दिन क्वारेंटान में रहना पड़ता है। उनके वार्ड से 10 मरीज अब तक ठीक होकर निकले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Young Corona Warriors performing Duties


View Details..

लाॅकडाउन के तीसरे चरण में बाजाराें में लाैटी राैनक, इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल शोरूम पर पहुंचे ग्राहक

काेराेना महामारी के बीच मॉडिफाइड लॉकडाउन 3.0 के तहत मंगलवार काे शहर में बाजार खुले रहे। सुबह से ही लाेगाें की आवाजाही शुरू हाे गई, जाे दाेपहर 2 बजे तक जारी रही। इस दाैरान 40 से अधिक दिनाें के बाद दुपहिया वाहन शाेरूम, इलेक्ट्राॅनिक शाेरूम, माेबाइल शाेरूम अादि दुकानाें को खाेलने की छूट मिलने पर बाजाराें में राैनक लाैट अाई। गर्मी के माैसम के चलते शहरवासी कूलर, पंखे, रेफ्रिजरेटर अादि खरीदने बाजार पहुंचे। इसके साथ ही माेबाइल शाेरूम में भी लाेगाें की अावाजाही रही। बाजार खुलने का समय बढ़ाने के बाद शहरवासियाें की अावाजाही भी बढ़ी है। किराना स्टाेर, सब्जी, फ्रूट अाैर दूध की डेयरी ताे अल सुबह ही खुल गई। इसके साथ ही अासपास के गांवाें से भी ग्रामीण खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। इसके चलते मंगलवार काे कहीं पर ताे लाेगा लाॅकडाउन के नियमाें का पालन करते दिखे। दुकानाें पर साेशल डिस्टेसिंग रखी अाैर मास्क लगाए हुए थे। साथ ही कुछ लाेग एेसे भी थे जाे बेवजह बाजाराें में घूमते नजर अाए। भीड़भाड़ करने पर पुलिस ने भी सख्ती दिखाई। शहर के कई प्रमुख चाैराहाें पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी। इसके चलते बेवजह घूमने वाले लाेगाें से पूछताछ की। गर्मी के माैसम काे देखते हुए लाेगाें ने शीतल जल के लिए मटकियां खरीदने भी शुरू किए।
नाथद्वारा। कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के फेज 3.0 के दूसरे दिन मंगलवार को शहर में कहीं लापरवाही के तो कहीं हालात सामान्य रहे। सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक दुकानों के खुली रखने के निर्धारित समय में बाजार में चहल पहल बढ़ी, पुलिस की निगरानी के समय कई जगहों पर लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते दिखे, लेकिन पुलिस के जाते ही लापरवाही शुरू हो गई। लाॅकडाउन के तीसरे चरण में इलेक्ट्रिक की दुकानें खुलने से गर्मी में लोगों को राहत मिली, वहीं इससे इलेक्ट्रिशियन को भी काम मिला है। सुबह छूट के निर्धारित समय में दुकानों पर खरीददारों की भीड़ रही। किराना, मेडिकल और जनरल स्टोर की दुकानों पर विशेष भीड़ देखी गई। शहर की प्रमुख सड़कों, चौराहों पर पुलिस ने बिना काम आने-जाने वालों, मोटरसाइकिल पर दो और अधिक सवारी होने पर रोक कर पूछताछ की। शराब की दुकानें सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुली रही। मंगलवार से शहर में भांग की दुकान भी खुल गई।
काॅस्मेटिक और कपड़े़ की दुकान भी खुली : लाॅकडाउन में लापरवाही इतनी ज्यादा कि बोहरवाड़ी में काॅस्मेटिक और कपड़े की दुकानें भी खुल गई। गत करीब 45 दिनों से लाॅकडाउन में बैठे दुकानदार बिना अनुमति के भी दुकान खोलने लगे हैं। नई सड़क पर भी रेडिमेड कपड़े की दुकान खुली थी। सूचना पर पुलिस कर्मी ने समझाइश कर दुकान बंद करवाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Customers arrive at Lattie Ranc, electronic and mobile showrooms in the third phase of the lockdown


View Details..

160 चालान बनाकर 16 हजार जुर्माना वसूला, 14 वाहन जब्त

कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने और बिना मास्क के घूमने वालों पर मंगलवार को कार्रवाई कर 14 वाहन जब्त कर 160 चालान बनाकर 16 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। चारभुजा में बिना मास्क घूमते 30 लोगों पर कार्रवाई की गई।
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि जिलेभर में लॉकडाउन की पालना करवाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए कार्रवाई की गई। विगत 2 दिनों में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते हुए बिना मास्क और बिना वजह इधर-उधर घूमते रहे। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए, जिस पर पुलिस ने 160 चालान बनाकर 16000 का जुर्माना वसूल किया, वहीं बिना वजह घूमने वाले लोगों के 14 वाहन जब्त किए। चारभुजा थाना अधिकारी योगेंद्र व्यास ने लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 लोगों पर कार्रवाई की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

तेज आंधी ने खोली शौचालयों की पोल, हवा ने ढहा दिए ढांचे

ग्राम पंचायत नकोर द्वारा बनाए गए शौचालय मात्र 1 महीने के भीतर ही हवा के झोंके से पूरे टूट कर बिखर गए। ये वाकया सोमवार शाम का है। नकोर पंचायत के अलग-अलग गांवों में 6 से ज्यादा शौचालयों के इस तरह टूटकर बिखरने का मामला सामने आया है। इसके बाद यहां बने हुए अन्य शौचालयों को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। क्योंकि इन शौचालयों की दीवारों मेंे पत्थरों को जोड़ने के नाम पर नाम मात्र का मेटेरियल काम लिया गया है। पत्थर गिरने के बाद इनके बीच की पुटिंग भी खुलकर सामने आ गई है। ये तो गनीमत रही कि हादसे के समय इन शौचालयों में कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था और लोगों की जान जा सकती थी। मामले के बाद अब यहां के अन्य शौचालयों के निर्माण और सामग्री को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

नीवें तक नहीं है इनकी
बिना गड्ढा खोदे ही शौचालय जमीन पर बना रहे हैं। ग्राम पंचायत नकोर के ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई शौचालय बने हैं और बन रहे हैं। इनमें से कइयों पर तो पानी और टंकी की व्यवस्था भी नहीं है।

जिले में 13 हजार शौचालय: जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत 13 हजार से ज्यादा शौचालयों का निर्माण अब तक कराया जा चुका है। शौचालय निर्माण में 12 हजार रुपए केंद्र सरकार लाभार्थी के खाते में भेजती है, जबकि 4 हजार रुपए या तो ग्राम पंचायत वहन करती है या फिर खुद लाभार्थी को खुद को वहन करना होता है। ऐसे में 16 हजार में आदर्श शौचालय बनकर तैयार होते हैं। नकोर और नई ग्राम पंचायत टीला में इस तरह सोमवार शाम ये शौचालय हवा के झोंके से ताश के महल की तरह ढह गए।
हादसे के बाद लोगों में डर : सोमवार शाम को करीब 5 बजे तेज हवा और हल्की बारिश के कारण ग्राम पंचायत टीला के खोरा, नकोर गांव में सरकार द्वारा बनाए गए शौचालय ढह गए। इनका काम निर्माणाधीन था। जैसे ही ये गिरे तो घर और खेत मालिकों के मन में अब डर बैठ गया है। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई इनमें नहीं था। नहीं तो जान भी जा सकती थी।

इन्होंने झेला नुकसान : गांव खोरा में आलिया पुत्र भैरा, भैरूलाल व मुकेश पुत्र रूपा, अमरा पुत्र नारू, नृसिंह पुत्र कारूलाल, धनराज पुत्र शंकर आदि के घरों के शौचालय सोमवार को हवा के कारण टूट कर बिखर गए। पीड़ितों का कहना है कि निर्माण के समय भी उन्होंने सवाल उठाए थे, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की।

अगर शौचालय इस तरह हवा से गिरें हैं तो गंभीर मामला है। मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।-मणिलाल महिड़ा, विकास अधिकारी, प्रतापगढ़।
हमारा भी नुकसान हुआ
आजकल मेटेरियल में एडेसिव कैमिकल काम लिया जाता है। सीमेंट और बजरी काम नहीं ली जाती, क्योंकि ये ज्यादा मजबूत होता है। हमारा अभी काम चल ही रहा था और आंधी जितनी तेज आई थी उस हिसाब से मकान के टीन टप्पर तक उड़ गए, कैमिकल को पकने में दो से तीन दिन तक लगते हैं। हमारा भी इससे नुकसान हुआ है, अब उसकी भरपाई कौन करेगा, हमें तो दुबारा निर्माण करना होगा।
-मितेश बारोलिया, ईश्वर कंस्ट्रक्शन।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pole of toilets opened by strong storm, wind demolished structures


View Details..

जिले में संक्रमित संभावित क्षेत्रों से लिए सभी सैंपल निगेटिव आए

कोरोना वायरस में दो दिन के संकट के बाद मंगलवार को फिर से जिले के लिए राहत की खबर आई। इसमें बंबोरी और पीपलखूंट से लिए गए सभी कोरोना सैंपल निगेटिव आए हैं। इसके बाद चिकित्सा प्रशासन और जिला प्रशासन को कुछ हद तक राहत मिली है।
मंगलवार को कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और एसपी पूजा अवाना सहित अधिकारियों ने बंबोरी में संक्रमण क्षेत्र का दौरा भी किया। मरीजों के घर के दायरे के 5 किमी क्षेत्र में स्क्रीनिंग और सर्वे करने में चिकित्सा विभाग और सहायक विभाग लगातार जुटे हुए हैं। सभी जगहों को पूरी तरह सील कर दिया है। दोनों परिवारों और इनके मिलने वाले करीब 90 से ज्यादा लोग क्वारेंटाइन रखे गए हैं। कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने कहा कि जिले की छोटीसादड़ी, पीपलखूंट पंचायत समिति में संक्रमित मरीजों के नज़दीकियों की ली गई सैंपल में सभी निगेटिव आए हैं। यह जिले के लिए अच्छी खबर है।

ये है अब तक की जिले की स्थिति : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन ने बताया कि जिले में अब तक पाॅजिटीव-04 रोगी मिले हैं। इनमें से दो ठीक हो चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है और एक का उदयपुर में उपचार चल रहा है। अब तक कुल 502 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से निगेटिव सैंपल 434 हैं अाैर पेंडिंग रिपोर्ट 64 है। उन्होंने बताया कि कुल होम क्वारंेटाइन में 1571 और इंस्टीट्यूट क्वारंटाइन में 111 व्यक्ति हैं। सीएमएचओ ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में कुल मोबाइल मेडिकल ओपीडी में 823 की जांच की गई है।

सर्वे में जुटी टीमें : बडीसाखथली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर डाॅ. गणेश लाल डामोर की देखरेख में घर-घर सर्वे किया गया। बाहर से आने-जाने वालों का रिकार्ड रखा जा रहा है। मेलनर्स भैरूलाल खराड़ी, जीएनएम मंजु चौधरी, शर्मिला जाट, ललिता मीणा के साथ आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहयाेग कर रहे हैं।
अब तक इतना सर्वे : उपखंड क्षेत्र के बंबोरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा 1 से 3 किलोमीटर दूरी पर डोर टू डोर 2617 लोगों का सर्वे किया गया। आइसोलेशन में 54 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें से 34 की रिपोर्ट आई है और उसमें सभी निगेटिव पाए गए हैं। 52 लोगों को क्वारेंटाइन कर रखा है।

क्वारेंटाइन सेंटर की हालत सुधारने की मांग

जिले के छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के बंबोरी गांव में गत दिवस मिले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की जांच के बाद छोटीसादड़ी क्षेत्र के लगभग 30-40 व्यक्तियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है। जिन्हें करजू, सेमरड़ा, छोटीसादड़ी, गणेशपुरा, कालाकोट में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया है। क्वारेंटाइन सेंटरों में अव्यवस्थाओं का आलम है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण छोरिया ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने कलेक्टर प्रतापगढ़, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया प्रतापगढ़ को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी उपखंड के समस्त क्वारेंटाइन सेंटरों की अव्यवस्था को सुधारा जाए और अव्यवस्था फैलाने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिलाध्यक्ष कुमावत ने बताया की छोटीसादड़ी उपखंड के बंबोरी गांव के कोरोना पॉजिटिव युवक की बाद में जांच नेगेटिव आई परंतु इस दौरान जब सम्बधित क्षेत्र के 30-40 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटरो में रखा गया है उन क्वारंटाइन सेंटरों में पेयजल की व्यवस्था ठीक नहीं है। भोजन व नाश्ता भी समय पर उपलब्ध नहीं हो रहा है। भोजन के लिए खाद्य सामग्री जो दी जा रही है, वह भी छोटीसादड़ी के दानदाताओं से एकत्रित की गई है। छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के इन क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाएं हॉस्टल वार्डन, चौकीदार और ग्राम विकास अधिकारियों के हवाले कर रखी है। जिला प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इस व्यवस्था में नहीं लगा है। छोटीसादड़ी क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
All samples from the infected potential areas in the district came negative


View Details..

घर वापसी : राेडवेज बस से 47 मदारी परिवार सदस्यों को पाली रवाना किया

लॉकडाउन के कारण पिछले डेढ़ माह से लक्ष्य स्कूल के पास मदारी परिवार के 47 सदस्य जोकि पाली जिले के रहने वाले हैं फंसे हुए थे, ये लोग आजीविका की तलाश में प्रतापगढ़ आए थे। कलेक्टर के आदेश अनुसार इन परिवारों को मंगलवार को पाली के लिए रोडवेज की बस से रवाना किया गया। उपखंड अधिकारी विनोद मल्होत्रा के निर्देश पर टीचर्स ग्रुप और जीआरसी ग्रुप लगातार इनको भोजन सामग्री एवं सूखा राशन उपलब्ध करा रहा था। परिवार में लगभग 27 छोटे बच्चे व 20 बड़े शामिल थे। कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने बताया कि ये लाेग खुले में रह रहे थे, मौसम की अभी विकट परिस्थितियां हैं, इसके मद्देनजर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस की व्यवस्था करते हुए इनको मंगलवार को इनके गंतव्य स्थान जवाली गांव जिला पाली के लिए रवाना कर दिया।

खुद का जुगाड़ वाहन भी था
इस रवानगी में 44 सदस्य बस द्वारा अपने गंतव्य की ओर गए हैं। इनके पास इनका एक जुगाड़ वाहन भी था, जिसमें 3 सदस्य अपनी सामग्री को लेकर बस के साथ गए हैं। इस अवसर पर टीचर्स ग्रुप ने बस में गए यात्रियों के लिए रास्ते के लिए बिस्किट के पैकेट और अन्य सामग्री प्रदान की। इस अवसर पर एसीबीओ सुधीर वोरा, सहायक प्रभारी दीपक पंचोली, जाकिर हुसैन, रितेश सोमानी, शहजाद हुसैन, राजस्थान राज्य पथ पर निगम के जितेंद्र मौजूद रहे। सभी रवाना होने वाले सदस्यों की स्क्रीनिंग भी चिकित्सा विभाग के माध्यम से करवाई गई। उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Homecoming: 47 Madari family members left for Pali by roadways bus


View Details..

जिले काे ऑरेंज जाेन से रेड जाेन में नहीं लाना है : कलेक्टर

कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन अौर पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर कलेक्टर अनुपमा जोरवाल आैर एसपी पूजा अवाना ने मंगलवार को मिनी सचिवालय में मीडिया ब्रीफिंग की। कलेक्टर ने कहा कि प्रतापगढ़ में दो नये कोरोना केस आने से ग्रीन जॉन से ऑरेंज जॉन में आ गया है। इसीलिए सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 के प्रावधान लागू हैं और छोटीसादड़ी के बंबोरी एवं पीपलखूंट पंचायत समिति में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में कानून की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले को ऑरेंज जॉन से रेड जॉन में नहीं लाना है। इसलिए आम लोगों को जागरूक रहकर सरकार के जारी कानून व निर्देशाें की कड़ाई से पालना करनी होगी।

मीडिया निभाए महत्वपूर्ण भूमिका
उन्होंने कहा कि जिले में नियमित रूप से सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधि भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और लोगों को लॉकडाउन व धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने सभी का सहयोग का भी आह्वान किया। एसपी पूजा अवाना ने कहा कि फैक न्यूज़ पर पुलिस प्रशासन द्वारा नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। गलत शिकायत, वाट्सएप पर फैक वायरल पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर हाल ही फर्जी पास जारी करने पर कड़ी कार्रवाई की गई और संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The district is not to be moved from Orange to Red Jane: Collector


View Details..

अस्पताल के तीन कंपाउंडर घर नहीं जा रहे, काेराेना का संक्रमण राेकने के लिए दे रहे हैं सेवा

कोरोना आपदा से निपटने के लिए रेफरल हाॅस्पीटल के वरिष्ठ नर्सिंगकर्मी प्रथम श्रेणी मेल नर्स कंपाउंडर भवानीशंकर शर्मा, दिनेश चौधरी, कमलेश कोठारी मुस्तैदी से सेवाएं दे रहे हैं। दिन-रात स्क्रीनिंग, क्वारेंटाइन वार्ड, हाॅस्पीटल में सेवाएं दे रहे हैं। शिकारवाड़ी स्थित राजकीय मां शारदे बालिका छात्रावास काे क्वारेंटाइन सेंटर बना रखा है। जहां 50 से भी ज्यादा बेड तैयार रखे हैं। सूरत से आए सात श्रमिक को क्वारेंटाइन कर रखा है। चिकित्सा विभाग की टीम इनकी स्वास्थ्य जांच के साथ भाेजन, पानी की व्यवस्थाएं भी देख रही है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. अवधेश बैरवा ने बताया कि तीनों व्यवस्था को लेकर दिन-रात टीम के साथ सेवा में जुटे हुए हैं। इनके निर्देशन में चिकित्सा कर्मियों की अन्य टीमें लॉक डाउन में साेशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, मास्क पहनने तथा सेनेटाइज को लेकर चौकन्ने है।

चिकित्सा टीमें सभी प्रमुख मार्गों पर संबंधित थाना अधिकारी के नेतृत्व में नाकाबंदी कर लाेगाें की जांच कर रहे हैं। मेल नर्स कमलेश कोठारी, दिनेश चौधरी का परिवार यहीं पर होने के बावजूद वे परिवार को समय भी नहीं देकर कोरोना ड्यूटी पर तैनात हैं। मेल नर्स भवानीशंकर शर्मा का परिवार यहां नहीं है। इसके बावजूद वे अपने घर नहीं जाकर क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण दूर रखने काे लेकर जुटे हुए हैं।

धरियावद के लोगों के लिए ई-संजीवनी परामर्श सेवा शुरू

बीमारियों का घर बैठे इलाज कराने को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण सेवा के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरियावद में ई-संजीवनी ओपीडी ऑनलाइन सेवा शुरू की है। जिसके तहत मरीज घर बैठे मोबाइल, लेपटॉप व कंप्यूटर के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से चर्चा कर अपनी बीमारी का उपचार पा सकते हैं। चिकित्सा प्रभारी डॉ. अवधेश बैरवा ने बताया कि मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। पर जाकर ओटीपी से अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कराना हाेगा। नंबर रजिस्टर्ड कराने के बाद टोकन जनरेट होगा। नोटिफिकेशन आने के बाद लॉग इन करें अाैर अपनी बारी का इंतजार करें। जिसमें सभी जिलो से सरकारी चिकित्सक ऑनलाइन परामर्श देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three compounders of the hospital are not going home, are providing services to prevent the infection of Karena


View Details..

लाॅकडाउन में फर्जी पास जारी करने वाली ई-मित्र संचालिका वर्षा पोरवाल, ऑपरेटर गिरफ्तार

कॉलेज रोड स्थित एक ई-मित्र संचालिका व ऑपरेटर को फर्जकारी के मामले में गिरफ्तार किया गया हे। कोतवाली थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि 1 मई को नगर परिषद आयुक्त रमेश परिहार ने थाने में मामला दर्ज कराया कि कॉलेज रोड स्थित ई-मित्र संचालिका वर्षा पोरवाल द्वारा ऑनलाईन सब्जी और फ्रूट व्यवसायियों को सरकारी कार्ड की डुप्लीकेट स्कैनिंग कर फर्जी नाम अाैर फोटो पर अधिकारी के हस्ताक्षर स्कैन कर फर्जी कार्ड बनाए जाकर दिए जा रहे हैं।
इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी ई मित्र संचालिका वर्षा पत्नी सचिन पोरवाल निवासी पालीवाल गली प्रतापगढ़ और कंप्यूटर आपरेटर पवन पुत्र श्रीदास वैरागी निवासी झंडा गली प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया तथा आरोपियांे की निशानदेही से फर्जी कार्ड बनाने में प्रयुक्त उपकरण लेपटाॅप, प्रिंटर, स्केनर जब्त किया। आरोपियों ने कितने कार्ड बनाए व किन किन के बनाए इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। जब्त किए गए फर्जी पास में वर्ष 2015 से 2017 में तत्कालीन आयुक्त के हस्ताक्षर स्कैन करके डाले गए हैं। अनुसंधान के दौरान आरोपियों से दो फर्जी पास जब्त किए गए हैंं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

समाजसेवी ने दुकान अस्थाई पुलिस चौकी के लिए की समर्पित

देश के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस के सहयोग के लिए कई भामाशाह आगे आ रहे है। कई लोग, समाजसेवी संस्थाएं पुलिस एवं मजदूरों के सहयोग के लिए तैयार हैं। ऐसा ही एक वाक्या प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड के दलोट कस्बे में देखने को मिला जहां दलोट में रेडीमेड कपड़ों के व्यवसायी और समाजसेवी सौरभ जैन ने सालमगढ़ थानाधिकारी केशुलाल खटीक को अपनी दुकान की चाबी सौंप दी और अपनी दुकान को अस्थाई पुलिस चौकी के लिए समर्पित कर दिया। दुकान में पुलिस के बैठने की भी अच्छे से व्यवस्था की गई है। साथ ही पुलिसकर्मियों के चाय नाश्ते, भोजन की व्यवस्था की गई।
जैन ने बताया कि देश इस महामारी की विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है ऐसे में हर भारतीय का कर्तव्य बनता है कि जितनी हो सके कोरोना वॉरियर्स की तन मन और धन से मदद करें।

लक्ष्मी ने खुद बनाकर 200 मास्क बांटे

मानपुरा जागीर ग्राम पंचायत के रूपपुरा गांव की सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी मीणा ने कोरोना वैश्विक महामारी से लोगों को सुरक्षित करने के लिए स्वयं अपने हाथों से 200 मास्क बनाकर मंगलवार को बांटे। उन्होंने बताया कि 3000 मास्क बनाकर आदिवासी क्षेत्र में लोगों को निशुल्क बांटने का संकल्प लिया है। इस कार्य में उनके पति दलपत मीणा भी सहयोग कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The philanthropist dedicated shop for temporary police post


View Details..

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर बैठक हुई

कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम को लेकर दूधली टांडा गांव में श्रीलवसेना के युवाओं व ग्रामीणों की सामूहिक बैठक हुई। लवसेना जिला मीडिया प्रभारी दशरथ लबाना ने बताया कि बैठक में सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए गांव की सुरक्षा रखने के लिए आमजन से निर्धारित नियमों को पालने करने को कहा। गांव में सभी किराना दुकानें सुबह 6 से 11 बजे व शाम 6 से 9 बजे तक खुलेंगी। गांव में बहार से किसी भी व्यक्ति का आना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। गांव में कोई भी गांव से बाहर नहीं जाएगा। नहीं किसी को आने देंगे। अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। सामा​जिक दूरी का पालन करेंगे। गांव से कोई भी बाहर सब्जी बेचने नहीं जाएगा और नहीं किसी को आने देंगे। बैठक में नारायण लबाना, लोकी, प्रभु, प्रकाश, नानुराम, विजय, सीताराम, अंकूश, विमल, संदीप, भरत कुमार, नरेन्द्र, संतोष, विक्रम व मुकेश लबाना सहित कई लोग
मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

राजसमंद की युवती कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन पूर्व अहमदाबाद से परिवार के साथ अाई थी, मौसी के घर गई थी, युवती व मौसी के परिवार के 8 सदस्य आइसोलेशन में भर्ती

जिले में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई। तीन दिन पूर्व वह अहमदाबाद से राजसमंद परिवार के साथ आई है, जिनको रविवार को जवाहर नवोदय स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया। रविवार को युवती की मां के बदन दर्द होने पर आरके अस्पताल में दिखाया गया, दोनों को आरके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया। सोमवार को इनके सैम्पल उदयपुर भेजे। मंगलवार दिन में उदयपुर से आई रिपोर्ट में युवती के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इसके बाद जवाहर नवोदय स्कूल में भर्ती युवती के भाई-बहन को भी आरके अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रशासन ने नाथद्वारा रोड स्थित सिद्धार्थ नगर को सीज कर दिया और तीन किमी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है।
जानकारी के अनुसार युवती का परिवार अहमदाबाद में ऑटो लॉरी में आईस्क्रीम बेचता है। युवती की मां, बहन, भाई शनिवार आधी रात को अपने ऑटो से अहमदाबाद से रवाना हुए। रविवार दिन में राजसमंद पहुंचे। रविवार को ही इनको जवाहर नवोदय स्कूल के क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया। रविवार शाम को मां के बदन दर्द होने पर मां व युवती को आरके अस्पताल भेजा गया। वहां उनको संदिग्ध मानते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया। सोमवार को ही इनके सैम्पल लिए और उदयपुर भेजे। मंगलवार को युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इससे प्रशासन में हड़कंम-सा मच गया। नाथद्वारा रोड स्थित सिद्धार्थ नगर को सीज कर दिया। नगर परिषद की ओर से दमकल से पूरे घर को सेनेटाइज करवाया गया। इसके बाद एसपी भुवन भूषण यादव, एसडीएम सुशील कुमार, डीएसपी गोपाल सिंह, कांकरोली एसएचओ रविंद्र सिंह, आयुक्त जनार्दन शर्मा आदि ने सिद्धार्थ नगर का दौरा किया और सिद्धार्थ नगर के तीन किमी एरिया को सीज कर दिया। सिद्धार्थ नगर आने वाली प्रत्येक मार्ग को बंद कर दिया। बुधवार से कांकरोली क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर, महेश नगर, चंद्रदीप कॉलोनी, अरिहंत नगर, सालमपुरा, बालाजी नगर, सोमनाथ चौराहा, पीपरड़ा की सीमा में कर्फ्यू के साथ धारा 144 लागू रहेगी।

युवती के मौसी का परिवार भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
सिद्धार्थ नगर में ही युवती के मौसी का परिवार रहता है। जहां इनके सम्पर्क में आने पर मंगलवार शाम को मौसी सहित पति व दो बच्चों को आरके आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। बताया गया कि रविवार दिन में युवती का परिवार अपने वाहन से आरके अस्पताल पहुंचा, जहां स्क्रीनिंग के बाद मां, दोनों बेटियों को एंबुलेंस से जवाहर नवोदय क्वारेंटाइन के लिए बैठाया गया। वहीं युवती का भाई अपने ऑटो घर पर खड़ा करने के लिए गया। सबसे पहले युवती का परिवार सिद्धार्थ नगर में ही मौसी के घर पर अपने घर की चाबी लेने के लिए गया। मौसी के घर पर ही अपना बैग व ऑटो आदि रख दिए। इसके बाद युवती के भाई को भी एंबुलेंस से जवाहर नवोदय लेकर चले गए। वहीं मौसी इनके बैग आदि को इनके घर पर रखने के लिए गए। इसलिए मौसी के परिवार को भी मंगलवार देर शाम को आरके अस्पताल में भर्ती किया गया।

जिले में पहली युवती, गुजरात से आया पहला केस
राजसमंद में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक जिले में कुल पांच कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। इनमें से मुम्बई से आने वाले चार युवक कोरोना पॉजिटिव आए थे। वहीं जिले में यह पहली युवती और पहला केस है जो अहमदाबाद से आई है। इससे पहले खमनोर के करोली के युवक मुम्बई से आया था। वहीं दूसरा केस नेगड़िया के रठुजना गांव का युवक मुम्बई से आया था। तीसरा केस सोमवार को केलवा निवासी दो युवक जो मुम्बई से आए थे ये भी कोरोना पॉजिटिव आए। पांचवां केस राजसमंद के सिद्धार्थ नगर की युवती का है।

मां की रिपोर्ट निगेटिव आई : पीएमओ डाॅ. ललित पुरोहित ने बताया कि युवती की मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन बुधवार को मां का फिर से सैंपल लिया जाएगा। वहीं युवती के भाई व एक बड़ी बहन को भी मंगलवार शाम को आइसोलेशन में भर्ती किया गया। युवती के मौसी के परिवार को भी देर शाम को आरके के आइसोलेशन में भर्ती किया गया। इनके सैम्पल बुधवार को भेजे जाएंगे।

शहर की आठ कॉलोनियों में कर्फ्यू, शहर में बाजार खुलेंगे

सिद्धार्थ नगर के तीन किमी एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके सहित शहर की 8 कॉलोनियों में दुकानें, डेयरी आदि कुछ भी नहीं खुलेगा। वहीं शहर में बाजार नियमित सुबह सात से दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे, लेकिन भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में एक युवती कोरोना संक्रमित आने पर राजसमंद उपखंड क्षेत्र में इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अविलम्ब प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। इसके तहत कांकरोली क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर, महेश नगर, चंद्रदीप कॉलोनी, अरिहंत नगर, सालमपुरा, बालाजी नगर, सोमनाथ चौराहा, पीपरड़ा की सीमा के निवासरत नागरिकों की सुरक्षा के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी की है। जोरी मोबिलिटी एरिया घोषित कर लॉकिंग एरिया में लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

वहीं चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसायिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, जनरल स्टोर, फल-सब्जी आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे। उक्त कॉलोनियों में वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के आवागमन के साधन उपयोग के लिए जाने के लिए अधिकृत होंगे। इन क्षेत्रों में पुलिस विभाग की ओर से निर्धारित एंट्री पोइंट पर चिकित्सा टीम नियुक्त की जाएगी। प्रतिबंध बीमार व्यक्तियों , चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति से प्रभावित व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। परंतु उन्हें चिकित्सकीय लाभ के लिए निकटवर्ती चिकित्सा केंद्र से प्राथमिक उपचार लेना होगा। इस क्षेत्र में धार्मिक स्थल, दर्शनार्थी प्रवेश पर निषेध रहेगा। खाद्य राशन सामग्री, दूध सब्जी, होम डिलेवरी, पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था आदि के लिए विकास अधिकारी राजसमंद अलग से आदेश जारी करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajsamand's girl, Corona Positive, came with family from Ahmedabad three days ago, went to Mausi's house, admitted 8 members of the woman and Mousi's family in isolation


View Details..

सूरत से 48 प्रवासियों को लेकर आसींद जा रही ट्रेवल्स बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान, नकदी और ज्वैलरी जली

राजसमंद-भीलवाड़ा फोरलेन स्थित कुंवारिया पशु मेला ग्राउंड के पास मंगलवार तड़के 4 बजे एक ट्रेवल्स बस में आग लग गई। बस 48 प्रवासी यात्रियों काे सूरत से आसींद (भीलवाड़ा) लेकर जा रही थी। आग बस के पीछे वाले टायर में घर्षण के कारण लगी। अाग लगने के बाद बस चालक ने बस रोकी और सवारियों को आवाज देकर उठाया। इस पर सोये हुए यात्री हड़बड़ी में उठे और फिर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस पर उनका जो सामान हाथ लगा उसे लेकर बाहर आ गए। देखते ही देखते बस धधक उठी अाैर आग से यात्रियों के कपड़े अाैर ज्वैलरी जलकर राख हाे गई। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। सूचना पर राजसमंद से करीब 30 मिनट बाद दमकल पहुंची और3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद कुछ युवक राख को कट्टे में भरकर ले गया, जिसमें से वह सोना िनकालंेगे। थानाधिकारी पेशावर खान ने बताया कि ट्रेवल्स बस में सूरत से 48 प्रवासी सवार होकर आसींद जा रहे थे।

बस के पिछले टायर ने घर्षण के कारण अचानक आग पकड़ ली। चालक गिरधारीलाल रेगर ने सूझबूझ दिखाकर बस को रोककर यात्रियों को उठाया, जिससे समय पर यात्रियों ने बस से उतर कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस सद्भाव कंपनी के कर्मचारी, पेट्रोलिंग अधिकारी रामचंद्र सुहालका, चिकित्साकर्मी महेश खटीक मौके पर पहुंचे और राजसमंद नगर परिषद दमकल को बुलाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। यात्रियों के अफरा-तफरी मचने के कारण उनके कई बैग बस में छूट गए, जाे जलकर राख हाे गए। कुछ लोगों के बैग में नकदी और ज्वैलरी भी थी। आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे बस धूं-धूकर जल गई। सूचना पर राजसमंद डिप्टी गोपालसिंह भाटी, तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे अाैर घटना स्थल का जायजा लिया। बस में सभी यात्री प्रशासन की स्वीकृति लेकर आसींद जा रहे थे। घटना के बाद यात्रियों काे दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर आसींद के लिए रवाना किया।

बस चालक गिरधारीलाल ने बताया आग लगने का आखों देखा हाल

आग से उठा धुएं का गुबार : ट्रेवल्स बस में अल सवेरे लगी आग इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते धुएं का गुबार आसमान में छा गया। आग से गाड़ी में भरा डीजल भी जल गया। वहीं सभी टायर एवं गाड़ी के सभी पुर्जे, सीटें आग की भेंट चढ़ गए।

यात्रियों की नकदी और ज्वैलरी हुई राख : लाेगाें ने बताया कि बस में रखे बैगाें में नकदी के साथ ही ज्वैलरी थी जली है। आसींद के चंद्रप्रकाश रेबारी, पप्पू लाल रेबारी, गोपाल कुमावत अाग बुझने के बाद राख काे कट्टे में भरकर ले गए, जिससे साेने काे वापस निकाला जाएगा।

सांवरिया ट्रेवल्स के बस चालक करेड़ा निवासी गिरधारी लाल रेगर ने बताया कि सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर पिछले टायर में आग लगी तो मेला ग्राउंड के सामने ही बस खड़ी कर सभी यात्रियों को चिल्लाते हुए नीचे उतरने के लिए कहा। ऐसे में कई यात्री सोए हुए थे, जिन्होंने नींद में उठकर आव देखा न ताव अपने हाथों में जो सामान आया वह नीचे उतर कर दूर भाग गए। आग लगने से कोहराम मच गया। हालांकि आग पिछले टायर से लगी थी। ऐसे में ताबड़तोड़ सभी लोग बस के आगे वाले दरवाजे से निकले और अपनी जान बचाई। दो दिन पूर्व ही 45 लोगों को सूरत से आसींद छोड़कर आया था। सोमवार को वापस सूरत गया, जहां से 55 लोगों की स्वीकृति लेकर उनको लेकर आ रहा था। बस में 48 यात्री सवार थे। कई लोगों के बैग बस के अंदर छूट गए थे। बैग में कुछ लोगों के नगदी व ज्वैलरी थी, जो जल गए। सूचना पर करीब 30 मिनट बाद दमकल पहुंची अाैर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद कुछ युवक राख को कट्टे में भरकर अपने साथ ले गए, जिससे वह सोना जुटाएगा। आग पीछे टायर से लगी थी और देखते ही देखते पूरी गाड़ी में फैल गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fire in Travels bus going to Asind with 48 migrants from Surat, lives of passengers, cash and jewelery burnt due to driver's knowledge


View Details..

जिले में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की सूचना और जानकारी के लिए प्रत्येक उपखंड पर चेक पोस्ट बनेंगे

जिले में बाहर से आने वाले प्रवासियों के कारण काेराेनाे पॉजिटिव राेगियाें की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसकाे देखते हुए कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने नए आदेश जारी कर जिले में बाहर के जिलों या राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी के लिए जिले में प्रत्येक उपखण्ड के प्रवेश बिन्दु पर चेक पोस्ट की स्थापना करने एवं पालना सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आदेश व निर्देश जारी किये हैं।
आदेशानुसार इनकी जानकारी एवं जांच के जिले के सभी उपखण्ड क्षेत्रों में चेक पोस्ट की स्थापना की जाएगी। इन चेक पोस्ट पर राजसमंद एसपी की तरफ से आवश्यकतानुसार 8-8 घण्टे की पारी के अनुसार जाप्ता लगाया जाएगा तथा 2-2 अध्यापक एवं भू.नि. नियुक्त किए जाएंगे, जो बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना एकत्रित कर अपने अपने क्षेत्र के एसडीएम के निर्देशानुसार क्वारेंटाइन करवाएंगे।

एसडीएम एवं तैनात दल के लिए दिशा-िर्देश

नई गाइड लाइन के तहत जारी दिशा-निर्देशों में जाप्ते की तरफ से केवल वाहन में बाहर से आने वाली सवारियों से आगमन एवं गन्तव्य की जानकारी ली जाएगी। सवारियों से सूचनाएं लेकर उनको क्वारेंटाइन करवाया जाएगा। बिना चेकिंग के किसी भी वाहन को नहीं निकाला जाएगा एवं लोगों से पूछताछ के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के कागजात एवं सामान की जांच नहीं की जाएगी। वाहन नहीं रुकता है या वाहन चालक नहीं रोकता है तो इसकी सूचना एसडीएम एवं थानाधिकारी को देनी होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

मगरा क्षेत्र की महाकाल गैंग का सरगना गिरफ्तार, पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों ने किया पथराव

मगरा क्षेत्र में महाकाल गैंग के सरगना काे साेमवार रात पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। दबिश देने गए जवानाें पर पथराव किया गया, लेकिन जवानाें ने उसे पकड़ कर गाडी में डाल दिया। अाराेपी के खिलाफ 8 प्रकरण दर्ज है और यह जिले के टाॅप टेन अपराधियों में शामिल है। थानाधिकारी नानालाल सालवी ने बताया कि काली काकर, काछबली निवासी महाकाल गैंग के सरगना समंदर सिंह उर्फ सागर सिंह (21) पुत्र बाबू सिंह रावत काे गिरफ्तार किया है। सागरसिंह पिछले काफी समय से तथाकथित महाकाल गैंग काे संचालित कर रहा था। कुछ दिनों पूर्व ही कोबरा गैंग के सरगना सुरेन्द्र सिंह उर्फ सूर्या और इसका गुर्गा वीरेंद्र उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया था। इन दोनों गैंग में आए दिन आपस में लड़ाई-झगड़ा होता रहता था और ग्रामीण क्षेत्र में इन दाेनों गैंग का आतंक बना हुआ था। दोनों गैंग पुलिस के लिए काफी समय से सरदर्द बन चुके थे। समंदर सिंह शराब की तस्करी, मारपीट, आगजनी के आदतन अपराधी एवं आला दर्जे के बदमाश है। सन 2017 में पहली बार मारपीट का प्रकरण दर्ज हुआ था। उसके बाद से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

बिजली बिल की जानकारी मिलेगी ई-मेल और मोबाइल पर

बिजली निगम ने बिजली बिल की जानकारी प्राप्त करने के लिए ई-मेल और मोबाइल नंबर जारी किए हैं। जिन उपभोक्ताओं तक एसएमएस द्वारा बिजली बिल नहीं पहुंच पाए हैं, वो निगम की अाेर से जारी मोबाइल नंबर 9928664865 और ई-मेल पर पुराने बिल से “के” नंबर लिखकर भेज सकते हैं। इससे उपभोक्ता को वाॅट्सएप या मेल पर बिल की जानकारी और जमा कराने का लिंक मिल जाएगा। एसएमएस करने पर जानकारी और लिंक मैसेज के जरिए मिलेगा।
विभाग की तरफ से जारी मोबाइल नंबरों पर अपने सब डिवीजन के अनुसार रविवार को छोड़कर कार्यालय समय सुबह साढे़ 9 से शाम 6 बजे तक फोन कर बिल संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि उपभोक्ता का वाॅट्सएप नम्बर, ई-मेल नहीं है तो उसे एसएमएस करने पर बिल की राशि, भुगतान देय तिथि की जानकारी, बिल डाउनलोड करने का लिंक, बिल जमा करने का लिंक एसएमएस से प्राप्त हो जाएंगे। उपभोक्ता अजमेर विद्युत वितरण निगम की वेबसाइट पर दिए हुए लिंक पर जाकर भी अपने विद्युत बिल की जानकारी के नम्बर डालकर प्राप्त कर सकता है एवं अपना विद्युत बिल जमा कर सकता है।
31 मई से पहले बिजली का बिल जमा कराने पर अगले बिल में मिलेगी पांच प्रतिशत की छूट : राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन नहीं काटा जा रहा है, लेकिन उन्हें यह समझाना भी आवश्यक है कि जो उपभोक्ता बिजली का बिल भरने में सक्षम हैं वह अपना बिल ऑनलाइन जमा करा दें ताकि उन्हें बिल काउंटर पर नहीं आना पड़े। डिस्कॉम 31 मई तक बिल जमा कराने वाले कृषि व 150 यूनिट प्रति माह उपभोग वाले उपभोक्ताओं को आगामी बिल में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। आदिवासी व दूर दराज के इलाकों में जहां उपभोक्ता ऑनलाइन बिल जमा कराने में सक्षम नहीं हैं, वहां कैश कलेक्शन गाड़ियां चलाई जाएंगी।

उपखंड मोबाइल न. एईएन वाॅट्सएप नंबर एआरओ
कांकरोली 9413391832 9414068358
राजनगर 9413391833 8094433004
रेलमगरा 9413391834 9785784590
केलवा 9414068345 9772352964
गिलंुड 9413304062 7014719334
नाथद्वारा 9413391839 9024155308
देलवाड़ा 9413391840 9928862412
खमनाेर 9413391841 9950975307
आमेट 9413391835 9414065402
देवगढ 9413391836 9950336759
केलवाड़ा 9413391838 9509455310
जनावद 9413304076 9460209631
भीम 9413391837 9024545331



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

घर में नहीं थी जगह तो पेड़ पर रहकर कर क्वारैंटाइन का पालन कर रहा युवक

प्रदेश सरकार प्रयास से सैकड़ों लोग अपने गांव व घर पहुंच रहे है। इस दौरान सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रवासियों को अपने घर पर ही होम क्वारैंटाइन रहना है। जिसके चलत उदयपुर जिले केभींडर से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित डाबकिया गांव में एक परिवार ने पेड़ पर घर बना लिया है।

जानकारी अनुसार, डाबकिया गांव के भमरू रावत के तीनों बेटे बाहर काम करते हैं। जिसमें पप्पू रावत मुंबई से लौटा, वहीं उसके दो छोटे भाई ईश्वर रावत व जितेन्द्र रावत सुरत से लौटे हैं। ईश्वर व जितेन्द्र 2 मई को घर पर पहुंच गए थे, पप्पू मुम्बई से 4 मई सुबह पहुंचा। जिस पर प्रशासन की ओर से पहुंची सर्वे टीम ने तीनों को होम क्वारैटाइन रहने के निर्देश दिए। घर में महज दो कमरे थे। जिसमें से एक कमरे में पहले से यहां के लोग रह रहे थे।जिस पर पप्पू ने एक कमरे में रहने का निर्णय किया। वहीं ईश्वर ने घर के आंगन में लगे हुए नीम के पेड़ पर मचान बनाकर रहने का निर्णय किया। जितेन्द्र ने आंगन के एक कोने में चारपाई लगाकर रह रहा है। इन तीनों को महिलाएंखाना बनाकर अलग-अलग समय पर देती है।

सरकार के नियमों का पालन करने के लिए उठाया कदम
नीम के पेड़ पर रह रहे ईश्वर ने बताया कि वह सुरत से आने के बाद घर पर आईं सर्वे टीम ने परिवारजनों से दूरी बनाने के लिए बोला। इस पर घर में जगह नहीं होने पर नीम के पेड़ पर मचान बनाकर रह रहा हूं। सरकार के निर्देशों का पालन करने से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। इसलिए उनके नियमों की पालना करने के लिए पेड़ पर रहने का निर्णय किया।

कंटेंट/फोटो-अभिषेक श्रीमाली



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उदयपुर जिले के डाबकिया गांव में पेड़ पर मचान बनाकर रह रहा ईश्वर रावत।


View Details..

इंदिरा आईवीएफ समूह अपना 9वां स्थापना दिवस नहीं मनाएगा

जब ज़िन्दगी जूझ रही हो ,दीप बूझ रहे हों ,ऐसे मौके पर उम्मीद की रोशनी बहुत आत्मबल देती है। ये कहना है आईवीएफ मैन ऑफ़ इंडिया डॉ अजय मुर्डिया का। ये वहीं इंसान हैं जिन्होंने 9 साल पहले 2 मई 2011 को इंदिरा आईवीएफ समूह का गठन किया।2 मई ही सुबह इंदिरा आईवीएफ समूह के चेयरमैनडॉ अजय मुर्डिया ने फेसबुक के माध्यम से बताया कि इंदिरा आईवीएफ समूह अपना 9वां स्थापना दिवस नहीं मनाएगा।

साथ ही डॉ मुर्डिया ने इंदिरा आईवीएफ परिवार के सदस्यों और जुड़ें लोगों से अपील की वो शाम 7 बजे कैंडल ऑफ़ होप एक्टिविटी में सहभागी बनें ताकि सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके। डॉ मुर्डिया का मानना है कि उम्मीद का मर जाना बहुत खतरनाक होता है। अपने सन्देश में डॉ मुर्डिया ने बहुत सकारात्मक बातें की। अपने समूह को जहाँ परिवार कह कर सम्बोधित किया वहीं देश -विदेश में फैले 60 हज़ार से ज्यादा निःसंतानता दम्पतियों ,जिनका सफल उपचार इंदिरा आईवीएफ से हो चूका है उनको भी इस परिवार का हिस्सा माना।

स्पेनिश फ्लू और प्लेग की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने सयंम और धैर्य से कोरोना संकट से भी उबर जाएंगे। उन्होंने आज के समय में निःसंतान दम्पतियों के हालात पर भी प्रकाश डाला। उनका कहना था कि प्रत्येक आठ दम्पतियों में से एक निःसंतानता के साथ जूझ रहा है। ऐसे लोगों के लिए ये दौर भावनात्मक तौर पर परेशान करने वाला है। ये हार्मोनल डिस्बैलेंस भी ला सकता है। उन्होंने उनकी उम्मीद जगाई और खुशहाली के साथ घर में रहने की अपील की।

इस अवसर पर डॉ मुर्डिया ने अपनी टीम को ,जिसमें 200 से अधिक आईवीएफस्पेशलिस्ट, 125 से अधिक एम्ब्रोलोजिस्ट तथा दो हज़ार से अधिक स्टाफ शामिल हैं, दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं क्योकि हमसब की मेहनत जब एक साथ ,एक उद्देश्य के लिए काम करती है तो जो रिजल्ट आता है उसे इंदिरा आईवीएफ के सक्सेस के नाम से दुनिया जानती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंदिरा आईवीएफ समूह के चेयरमैन डॉ अजय मुर्डिया।


View Details..

गला रेंतकर युवक की हत्या, आत्महत्या बताने का प्रयास, बड़े भाई पर शक...हिरासत में लिया

गुलाना गांव में रविवार रात युवक की संदिग्ध हालात में माैत हाे गई। युवक के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिलने पर पुलिस ने युवक के बड़े भाई को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घरेलू विवाद में बड़े भाई ने गला रेतकर हत्या कर आत्महत्या की झूठी कहानी रचने का प्रयास किया। पुलिस बड़े भाई से पूछताछ कर रही है। बेगूंं के रामपुरिया में युवक की हत्या के 15 दिन बाद गुलाना में यह दूसरा मर्डर हो गया।
पुलिस ने बताया कि गुलाना निवासी 22 वर्षीय भागचंद पुत्र किशनलाल पुराेहित की संदिग्ध हालात में रविवार को मौत हाे गई। पुलिस माैके पर पहुंची। शव बेगूं सीएचसी लाए। साेमवार को मेडिकल बाेर्ड से पाेस्टमार्टम कराकर शव परिजनाें काे साैंपा। मृतक के बड़े पिता जीवनलाल पुराेहित ने भागचंद की संदिग्ध हालात में माैत पर रिपाेर्ट दी। जिसमें बताया कि आए दिन भागचंद और बड़े भाई मदनलाल के बीच कहासुनी हाेती थी। रविवार काे घर पर झगड़ा हुआ उस समय मृतक की पत्नी भी थी। बड़े पिता ने भागचंद की हत्या की आशंका जताई। मृतक के गले और हाथ पर चाेट के निशान मिले। हत्या की आशंका पर पुलिस ने बड़े भाई काे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
रामपुरियामें 15 दिन पहले हुई युवक की हत्या का राजफाश नहीं कर पाई पुलिस
रामपुरिया में 22 अप्रैल काे युवक रमेश उर्फ रामेश्वर धाकड़ का तीन दिन पुराना शव ट्रैक्टर से लाकर उसके ही खेत में फेंक दिया गया था। एफएसएल व डाॅग स्कवाॅड टीम मौके पर पहुंची थी। मेडिकल बाेर्ड से पाेस्टमार्टम कराया था। इस मामले में भी दाेनाें भाइयाें के बीच झगड़े की बात सामने आई थी। पुलिस ने बड़े भाई से पूछताछ भी की। माेबाइल काॅल डिटेल खंगाली, लेकिन पुलिस 15 दिन बाद भी हत्या का राजफाश नहीं कर सकी है।
हत्या काे आत्महत्या में बदलने का प्रयास किया
रविवार शाम मजदूरी कर घर लाैटे दाेनाें भाइयाें में किसी बात पर कहासुनी के बाद झगड़ा हाे गया। पुलिस काे भागचंद का शव कमरे में मिला। मृतक के बड़े भाई मदन के अनुसार रविवार काे पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। कमरा बंदकर भागचंद ने फांसी लगा ली। उसने खिड़की ताेड़कर बंद कमरे की कुंदी खाेलने की बात बताई। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियाें व पड़ोसियाें ने बताया कि पहले झगड़ा दाेनाें भाइयाें के बीच हुआ। फांसी पर भागचंद लटका नहीं, लटकाया गया। भाई मदन व मृतक की पत्नी का राेल भी संदिग्ध है। हत्या काे आत्महत्या की झूठी कहानी रचने का प्रयास किया।
पहले भी जेल जा चुका है बड़ा भाई
मृतक भागचंद ने एक साल पहले अन्य जाति की महिला से प्रेम विवाह किया था। दाे साल पहले बड़े भाई मदन की पत्नी उसे छाेड़कर चली गई। मदन की एक बेटी हैं जाे गुलाना मेें साथ रहती हैं। मृतक के पिता और माता की पहले बीमारी से मृत्यु हाे गई। मृतक गांव में ही मजदूरी करता था। भाई मदनलाल के खिलाफ बेगूं थाने में 2 साल पहले शादी का झांसा देकर धाेखाधड़ी का मामला दर्ज है। मदन पहले भी जेल जा चुका है। मदन की बताई कहानी पर शंका हुई तो उसे रविवार रात में ही पूछताछ के लिए ले पुलिस थाने ले गई।
आए दिन भागचंद और बड़े भाई मदनलाल के बीच कहासुनी हाेती थी। रविवार काे घर पर झगड़ा हुआ उस समय मृतक की पत्नी भी थी। बड़े पिता ने भागचंद की हत्या की आशंका जताई। मृतक के गले और हाथ पर चाेट के निशान मिले। हत्या की आशंका पर पुलिस ने बड़े भाई काे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Murder of young Rentkar, attempt to commit suicide, suspicion on elder brother ... detained


View Details..

गला रेंतकर युवक की हत्या, आत्महत्या बताने का प्रयास, बड़े भाई पर शक...हिरासत में लिया

गुलाना गांव में रविवार रात युवक की संदिग्ध हालात में माैत हाे गई। युवक के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिलने पर पुलिस ने युवक के बड़े भाई को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घरेलू विवाद में बड़े भाई ने गला रेतकर हत्या कर आत्महत्या की झूठी कहानी रचने का प्रयास किया। पुलिस बड़े भाई से पूछताछ कर रही है। बेगूंं के रामपुरिया में युवक की हत्या के 15 दिन बाद गुलाना में यह दूसरा मर्डर हो गया।
पुलिस ने बताया कि गुलाना निवासी 22 वर्षीय भागचंद पुत्र किशनलाल पुराेहित की संदिग्ध हालात में रविवार को मौत हाे गई। पुलिस माैके पर पहुंची। शव बेगूं सीएचसी लाए। साेमवार को मेडिकल बाेर्ड से पाेस्टमार्टम कराकर शव परिजनाें काे साैंपा। मृतक के बड़े पिता जीवनलाल पुराेहित ने भागचंद की संदिग्ध हालात में माैत पर रिपाेर्ट दी। जिसमें बताया कि आए दिन भागचंद और बड़े भाई मदनलाल के बीच कहासुनी हाेती थी। रविवार काे घर पर झगड़ा हुआ उस समय मृतक की पत्नी भी थी। बड़े पिता ने भागचंद की हत्या की आशंका जताई। मृतक के गले और हाथ पर चाेट के निशान मिले। हत्या की आशंका पर पुलिस ने बड़े भाई काे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
रामपुरियामें 15 दिन पहले हुई युवक की हत्या का राजफाश नहीं कर पाई पुलिस
रामपुरिया में 22 अप्रैल काे युवक रमेश उर्फ रामेश्वर धाकड़ का तीन दिन पुराना शव ट्रैक्टर से लाकर उसके ही खेत में फेंक दिया गया था। एफएसएल व डाॅग स्कवाॅड टीम मौके पर पहुंची थी। मेडिकल बाेर्ड से पाेस्टमार्टम कराया था। इस मामले में भी दाेनाें भाइयाें के बीच झगड़े की बात सामने आई थी। पुलिस ने बड़े भाई से पूछताछ भी की। माेबाइल काॅल डिटेल खंगाली, लेकिन पुलिस 15 दिन बाद भी हत्या का राजफाश नहीं कर सकी है।
हत्या काे आत्महत्या में बदलने का प्रयास किया
रविवार शाम मजदूरी कर घर लाैटे दाेनाें भाइयाें में किसी बात पर कहासुनी के बाद झगड़ा हाे गया। पुलिस काे भागचंद का शव कमरे में मिला। मृतक के बड़े भाई मदन के अनुसार रविवार काे पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। कमरा बंदकर भागचंद ने फांसी लगा ली। उसने खिड़की ताेड़कर बंद कमरे की कुंदी खाेलने की बात बताई। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियाें व पड़ोसियाें ने बताया कि पहले झगड़ा दाेनाें भाइयाें के बीच हुआ। फांसी पर भागचंद लटका नहीं, लटकाया गया। भाई मदन व मृतक की पत्नी का राेल भी संदिग्ध है। हत्या काे आत्महत्या की झूठी कहानी रचने का प्रयास किया।
पहले भी जेल जा चुका है बड़ा भाई
मृतक भागचंद ने एक साल पहले अन्य जाति की महिला से प्रेम विवाह किया था। दाे साल पहले बड़े भाई मदन की पत्नी उसे छाेड़कर चली गई। मदन की एक बेटी हैं जाे गुलाना मेें साथ रहती हैं। मृतक के पिता और माता की पहले बीमारी से मृत्यु हाे गई। मृतक गांव में ही मजदूरी करता था। भाई मदनलाल के खिलाफ बेगूं थाने में 2 साल पहले शादी का झांसा देकर धाेखाधड़ी का मामला दर्ज है। मदन पहले भी जेल जा चुका है। मदन की बताई कहानी पर शंका हुई तो उसे रविवार रात में ही पूछताछ के लिए ले पुलिस थाने ले गई।
आए दिन भागचंद और बड़े भाई मदनलाल के बीच कहासुनी हाेती थी। रविवार काे घर पर झगड़ा हुआ उस समय मृतक की पत्नी भी थी। बड़े पिता ने भागचंद की हत्या की आशंका जताई। मृतक के गले और हाथ पर चाेट के निशान मिले। हत्या की आशंका पर पुलिस ने बड़े भाई काे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Murder of young Rentkar, attempt to commit suicide, suspicion on elder brother ... detained


View Details..

उदयपुर: 15वां कोरोना पॉजिटिव मिला, एक और मरीज बढ़ते ही रेड जोन में होगा

सोमवार को सवीना के शिल्पनगर निवासी किराना व्यापारी का 20 वर्षीय चचेरा भाई भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। जो किराना व्यापारी के सवीना स्थित घर आने की वजह से संक्रमित हो गया। इसके साथ ही उदयपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है। एक केस और मिलते ही उदयपुर 16 केसेज के साथ ऑरेंज से रेड जोन में बदल जाएगा। उदयपुर के रेड जोन में जाने के बाद भी दी हुई रियायतों को वापस नहीं लिया जाएगा, क्योंकि जिला मजिस्ट्रेट आनंदी ने उदयपुर को रेड जोन के बेहद करीब देखते हुए ना सैलून एवं स्पा खोलने की इजाजत दी, ना ही मॉल्स, अादि। अगर आगामी 14 दिन तक कोई केस नहीं मिला तो ही उदयपुर में भी सैलून एवं स्पा सहित अन्य दुकानें खाेलने की छूट दी जाएगी। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सवीना में किराना व्यापारी परिवार के संपर्क में आने वालों सहित 199 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। राजसमंद के केलवा निवासी 19 साल के दो युवकों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

संक्रमितों के संपर्क वालों के फिर नमूने लिए
कोरोना संक्रमित न्यू भूपालपुरा की नर्स, गारियावास की महिला और देवारी के आरएसी जवान के क्लॉज कॉन्टैक्ट में वाले 24 लोगों के दूसरी बार फिर सैंपल लिए गए हैं जिनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है। कृषि उपज मंडी में मंगलवार दोपहर 3 बजे रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। शहर के फल-सब्जी-किराना-दूध आदि विक्रेताओं की रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. खराड़ी ने स्पष्ट किया कि ब्रह्मपोल और चांदपोल में पॉजिटिव पाए जाने की अफवाह फैला दी गई, जिससे लोग परेशान हुए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। सत्यता के लिए सीएमएचओ कंट्रोल रूम नंबर 6367304312 पर संपर्क कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

पूर्व मंत्री ने रावत ने पीएचसी पर कोरोना से सुरक्षा के लिए चिकित्सा प्रभारी को गन थर्मामीटर भेंट किया

पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत की ओर से बार पीएचसी पर कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए गन थर्मामीटर भेंट किया। यह गन थर्मामीटर चिकित्सा प्रभारी डाॅ. चेतन मिश्रा को दिया गया, जिससे चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा नहीं रहे। जांच में भी यह गन थर्मामीटर काफी उपयोगी है। इस दौरान बार सरपंच लक्ष्मण सिंह, मुबारिक हुसैन सहित स्टाफ मौजूद था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Former minister Rawat presented gun thermometer to PHC for medical protection from corona


View Details..

देवगढ़ में सुबह 7 से 12 बजे तक खुलेंगी दुकानें

एसडीएम ने नगर में दुकानदारों को राहत दी है। एसडीएम शक्ति सिंह भाटी ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बीज उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरण, पशु आहार, फल व सब्जी की दुकानें, मोबाइल रिचार्ज की दुकानें, सीमेंट, निर्माण सामग्री की दुकानें, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें, स्टेशनरी की दुकानें प्रतिदिन सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। पूर्व की भांति होम डिलीवरी नियमित जारी रहेगी। होम डिलीवरी में समय की कोई पाबंदी नहीं होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी दुकानें

संशोधित नियमों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों के खुलने के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। तहसीलदार पर्वतसिंह राठौड़ ने बताया कि चारभुजा, रीछेड़, गोमती चौराहे पर दुकानों का समय सुबह 8 से दाेपहर के 2 बजे तक रहेगा। इसमें सैलून, चाय की दुकानें, रेस्टोरेन्ट, धार्मिक स्थल, कपड़ा, फोटो स्टूडियो पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। वहीं प्रोविजन स्टोर, स्टेशनरी, किराना, इलेक्ट्रीशियन, खाद-बीज, कृषि सम्बन्धित उपकरण, मेडिकल, सीमेंट की दुकानें खुलेंगी। आवश्यक सेवा वाली दुकानों का समय पूर्व में निर्धारित है वही रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

कुंवारिया सर्कल में 273 प्रवासी क्वारैंटाइन में रखे गए

कुंवारिया सर्कल में अभी तक कुल 273 प्रवासी आए हैं। इन सभी को क्वारेंटाइन में रखा गया है। कार्यवाहक संस्था प्रधान राकेश चपलोत ने बताया कि राउमावि क्वारेंटाइन सेंटर में 16 प्रवासियों को रखा गया, जिनकी नियमित जांच आदि जारी है। पिपली अहिरान में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में अब तक 66 प्रवासियों को रखा गया। इनमें अहमदाबाद से 43, सूरत से 23 प्रवासी आए हैं। सभी लोगों की रोजाना स्क्रीनिंग पीएचसी प्रभारी डाॅ. बृजराज गोचर कर रहे हैं।

मादड़ी के क्वारेंटाइन प्रभारी भवानी सिंह राव ने बताया कि मादड़ी स्कूल में 9 लोग व दो बच्चे क्वारेंटाइन में है। इनमें मुंबई से पांच, एमपी से तीन, एक युवक हैदराबाद से आया है। इसी तरह एएनएम अनिता चौधरी ने बताया कि घाटी में क्वारेंटाइन सेंटर पर दो महिला उदयपुर से, एक युवक अहमदाबाद से, एक युवक मुंबई से, एक महिला वलसाड से आई है। रावों खेड़ा में एक पुरुष रतनपुर बॉर्डर से, 26 लोग जोजावर पाली से, 4 लोग सूरत से आए। इसी तरह गलवा के क्वारेंटाइन प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि गलवा स्कूल में अब तक 51 लोग आए हैं। उसमें 32 पुरुष, 12 महिलाएं हैं, जो सूरत व मुम्बई से आए हैं। मुंबई से आने वाले युवकों का सैंपल लिया गया। इसी तरह फियावड़ी प्रभारी मनोज कुमारी ने बताया कि फियावड़ी में तीन सेंटर पर अब तक 94 प्रवासी आए, जिसमें सूरत, मुम्बई, गुजरात के लोग शामिल हैं।
लखमावताें का गुड़ा चेक पाेस्ट से 340 प्रवासी आए
कुंभलगढ़। उपखण्ड क्षेत्र मेंं 1550 प्रवासी होम क्वारेंटाइन हैं। कुंभलगढ़ तहसील के लखमावतों का गुड़ा मेंं बने चेकपोस्ट पर तैनात चिकित्सा अधिकारी लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। 3 दिन में करीब 340 प्रवासियों ने प्रवेश किया। चेकपोस्ट पर प्रवासी निजी वाहन लेकर भी पहुंच रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
273 expatriates placed in quarantine in Kunwaria circle


View Details..

अवैध हथकढ़ शराब बनाते चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने एक हजार लीटर वाॅश नष्ट किया

थानाधिकारी मुकेश खटीक ने बताया कि एसपी भुवन भूषण यादव, एएसपी राजेश गुप्ता के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। कुंभलगढ़ डीएसपी नरपत सिंह के दिशा-निर्देशन में लगातार तीसरे दिन दो टीमें बनाई। गश्त के दौरान आमेट के समीप आइडाणा ग्राम पंचायत के गांव बांडा के चैन सिंह पुत्र उदय सिंह, गोपीलाल पुत्र नारू भील खेत पर भट्टी बनाकर गुड़ व महुए से शराब तैयार करते दिखे। पुलिस को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगे।

पुलिस ने दोनों को पकड़ कर 10 लीटर महुए की शराब जब्त कर महुए 500 लीटर वाॅश को नष्ट किया। आमेट के समीप खाकरमाला ग्राम पंचायत के गांव पबराणा में नारू पुत्र भूरा भील निवासी पबराणा, बंसीलाल डालू भील निवासी सेलागुड़ा खेत पर भट्टी बनाकर महुए की शराब बना रहे थे। पुलिस की दूसरी टीम ने मौके पर पहुंच कर उनके कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ की शराब जब्त कर गिरफ्तार किया। साथ ही शराब बनाने के उपकरण, भट्टी, 500 लीटर वाॅश को किया नष्ट किया। दोनों कार्रवाइयों में एसआई निसार अहमद खान, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, रामसहाय, रामफल, मदनलाल, कांस्टेबल श्रवण कुमार, गणपत सिंह, विष्णु, कुलदीप, जयनारायण, राकेश कुमार, भगवत लाल, उमेश कुमार शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four accused making illegal handcuffs liquor arrested, police destroyed one thousand liter wash


View Details..

राजसमंद में तेज आंधी के साथ बारिश, ग्रामीण क्षेत्रों में खंभे के गिरने से बिजली बंद, ढाई डिग्री तक तापमान गिरा

एक बार फिर से मौसम ने यू टर्न लिया है। जहां सोमवार को जिले भर में कहीं तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। सबसे ज्यादा रेलमगरा क्षेत्र में तेज अंधड़ चलने से 33 केवी लाइन पर पेड़ गिर गया। वहीं 11 केवी लाइन के 8 पोल गिर गए। इससे एक दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं रेलमगरा, कुरज, कुंवारिया सोमवार दिन में तेज बारिश हुई। वहीं आमेट, सरदारगढ़, देवगढ़ में रिमझिम बारिश हुई। भीम में दिन में रूक-रूककर तीन बार रिमझिम बारिश हुई। राजसमंद में सोमवार शाम को चार बजे तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई। तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं तेज हवाओं का दौर देर शाम तक जारी रहा।
कुंवारिया | कस्बे व आसपास गांव में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से दुकानों के बाहर लगाए होर्डिंग आदि हवा से नीचे गिर गए। तेज बारिश 20 मिनट तक हुई। बारिश से सड़कों पर पानी बहने लग गया।

रेलमगरा में सबसे ज्यादा प्रभावित
रेलमगरा क्षेत्र में तेज अंधड़ के साथ बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के पोल गिर गए। रेलमगरा में शाम तीन बजे तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। इससे रेलमगरा, गिलुंड, पनोतिया, बैठूंभी, जवासिया, पनोतिया, गांगास में काफी सारे पेड़ व बिजली के पोल गिर गए। पनोतियों के पास 33 केवी लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली बंद हो गई। इसके साथ ही 11 केवी लाइन पर पोल गिरने से रेलमगरा क्षेत्र की चार पंचायतों के 10 गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। पनोतिया में आबादी क्षेत्र में पोल गिरा है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। गांगास व बैठूंभी में खेतों में लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली बंद हो गई। एईएन नितेश लोधा ने बताया कि गिलूंड क्षेत्र में कुल आठ पोल गिरे हैं। करीब एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली बंद हो गई। देर शाम तक जिन गांवों में बिजली सुचारु करने का प्रयास किया। इसी प्रकार से रेलमगरा, कुरज व कुंवारिया में भी तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Heavy rains in Rajsamand, power down due to falling of pillars in rural areas, temperature dropped to two and a half degrees


View Details..

राजसमंद में दुकानें खोलने के समय में परिवर्तन की मांग

कस्बे में इलेक्ट्रीकल्स, स्टेशनरी, हार्डवेयर की दुकानें खुलने से ग्राहकों की चहल-पहल नजर आई। दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राहकों को दूरी बनाकर सामग्री दी। राहुल गन्ना, जिनेश गन्ना, मनोहर चावत, अशोक गन्ना, दिलीप कोठारी, रमेश सोनी, विपुल कोठारी, विमल दलाल आदि दुकानदारों ने मांग की है कि सुबह 7 बजे से शाम सात बजे तक दुकान खोलने की छुट दी जाए। कई जिला मुख्यालयों और तहसील मुख्यालयों पर 80 प्रतिशत छुट दे चुके है।

राजसमंद मुख्यालय पर भी छुट है लेकिन भीम में ही छुट नहीं दी। सिर्फ सुबह 7 से 12 बजे तक की छुट है। पहाड़ी क्षेत्र होने से खरीदारों को काफी दिक्कतों का का सामना करना पड़ रहा है। बैंकिंग और अन्य काम होने से वहीं समय निकल जाता है। धन की हानि हो रही है। एसडीएम सुमन सोनल ने बताया कि कलेक्टर अरविंद पाेसवाल से बात की जाएगी, अगर उच्चाधिकारी निर्देश देते है ताे सुबह 7 से शाम 7 बजे तक छुट दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच गाड़ी खांखला जलकर राख

उप तहसील मुख्यालय के लोढ़ियाणा गांव में रविवार को बाड़े में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से करीब 5 गाड़ी खांखला जलकर राख हो गया। भेरूलाल पुत्र नाथूलाल जाट ने बताया गया कि बाड़े के पास ही छोटा ट्रांसफार्मर है उसमें शाॅर्ट सर्किट हुआ, जिससे निकली चिंगारियों से बाड़े में रखे खांखले में आग लग गई। बाड़े में से धुआं उठता देख पड़ोसी कालूराम सेन, चंपालाल जाट, नारायण जाट, माधुलाल सुथार, सतवंत सिंह आदि अपने-अपने घरों से पानी की बाल्टियां व मटके लेकर दौड़े तथा बाड़े में जल रहे खांखले पर डाला। बताया गया कि भेरूलाल को इससे 15 से 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fire caused due to short circuit, burnt five vehicles to ashes


View Details..

दूल्हे के शृंगार में सजे श्रीजी नंदनंदन, श्री मस्तक पर दुमाला के संग रखा मोती का सेहरा

वैशाख शुक्लपक्ष मोहिनी एकादशी सोमवार को श्रीजी प्रभु की हवेली में बाल स्वरूपों को आलौकिक शृंगार अंगीकार कराकर राग, भोग व सेवा के लाड़ लड़ाए गए। मुखिया बावा ने शृंगार झांकी में श्रीजी प्रभु को श्री चरणों में मोती के तोड़ा धराए। श्री अंग पर केसर प्रतिबिंबित पिछोड़ा और पीतांबर अंगीकार कराया। श्री मस्तक पर दुमाला के संग मोती का सेहरा, सेहरा की वेणीजी और शीषफूल सुशोभित किया गया। श्री कर्ण में मोती के कुण्डल व श्री अंग पर वनमाला विभूषित मोती के आभरण धराए गए। कंदरा खंड में प्रभु की बरात व प्रभु की शादी करवाते हुए चितराम की पिछवाई धराई गई।
राजभोग झांकी में मुखिया बावा ने बाल स्वरूपों की आरती उतारी। कीर्तनकारों ने दूल्हे मेरो कुंवर कन्हैया..., दूल्हा बने गिरधारी, चंदन तन लेप किए.... सहित विविध राग में पदों का गान कर ठाकुरजी को रिझाया। राजभोग दर्शन उपरान्त हवेली परिसर में लगे खस के परदों पर सेवा वालों ने शीतल जल का छिड़काव किया। श्री लालन, गुर्जरपुरा स्थित लाला जी महाराज मंदिर में मोहिनी एकादशी पर बालस्वरूपों को ऋतु अनुरूप शृंगार धरा कर लाड़ लड़ाए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

राजस्थान रावत राजपूत महासभा के संरक्षक मण्डल की आपात बैठक, कार्यकारिणी का 6 महीने तक कार्यकाल बढ़ाया

कस्बे के डाक बंगला में राजस्थान रावत राजपूत महासभा के संरक्षक मण्डल की आपात बैठक सोमवार को महासभा के विरद सिंह खोड़माल की अध्यक्षता में हुई। पूर्व अध्यक्ष पूर्व गृह राज्यमंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, नाथू सिंह, हुकम सिंह आपावत ने भाग लिया। वर्तमान कार्यकारिणी केे कार्यकाल समाप्त होने और नवीन चुनाव कोविड 19 से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के कारण न हो पाने पर विचार किया।

मुख्य चुनाव अधिकारी कालू सिंह राणावत, महासभा के वर्तमान अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान भी बैठक में शामिल हुए। वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल छह महीने तक बढ़ाया। यदि चुनाव जुलाई 2020 तक सम्पन्न हो जाए तो आगामी कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 साल ही रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Emergency meeting of the Board of Guardians of Rajasthan Rawat Rajput Mahasabha, extended the tenure of the executive for 6 months


View Details..

आंजना में तेंदुए के आतंक के चलते पिंजरा लगाया

उपखंड क्षेत्र के आंजना गांव में दो-तीन दिन पूर्व बछड़ों के शिकार के बाद वन विभाग की टीम ने साेमवार काे पिंजरा लगाया। इस दौरान मनोज चौधरी ने बताया कि 10 दिन पहले एक बछड़े का शिकार किया। श्रीदेव तलाई के पास 4 दिन पूर्व श्री निमडियाजी बावजी के पास माधव लाल जाट के यहां दो बछड़ों का एक साथ शिकार किया। उसके बाद गांव के निकट भील बस्ती में भी देखा गया। इस दौरान वन विभाग की टीम मौका मुआयना कर लोगों को सतर्क और जागरूक रहने की सलाह दी।

सोमवार सुबह वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरा लगाया। इस दौरान उड़नदस्ता राजसमंद रतनलाल, वनपाल रेलमगरा राजेश मेहता, वनपाल हल्दीघाटी रामपाल पारीक, वनपाल रेलमगरा उगम चंद्र बेरवा, सुरेश चंद्र खटीक, वनरक्षक उड़नदस्ता राजसमंद लच्छीराम गाडरी वाहन चालक आदि टीम और ग्रामीण देवी लाल जाट मनोज जाट रोशन जांगिड़ बबलू बंजारा आदि युवा मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

बाजार में सभी दुकानें खुलने से चहल-पहल बढ़ी

जिले के ऑरेंज जाेन हाेने से लाॅकडाउन के तीसरे चरण के तहत साेमवार से सुबह 6 बजे से दाेपहर 2 बजे तक बाजार खुले रहे। लाॅकडाउन में इस नए आदेश के तहत सुबह से ही लाेगाें की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी। लेकिन लाॅकडाउन के नियमाें की धज्जियां उड़ाते दिखे।
सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक बाजार में इतनी भीड़ थी कि पैर धरने तक की जगह नहीं थी। बाजार में मेले से माहाैल देखा गया। माॅडिफाइड लाॅकडाउन के तहत माेबाइल रिचार्ज, स्टेशनरी, इलेक्ट्रीकल्स, माेबाइल, कृषि कार्य, सीमेंट, निर्माण सामग्री और शराब की दुकानें खुलते ही ऐसा आभास हुआकि जैसे चहल-पहल बढ़ गई। पहले जहां चुनिंदा किराणा स्टाेर की दुकानें ही खुलती थी, लेकिन साेमवार काे बाजार का नजारा बदला हुआथा। बाजार में खुलने से पहले से ज्यादा भीड़ रही। इलेक्ट्रिकल्स की दुकानाें खुलते ही लाेगाें ने पंखे, रेफ्रिजरेटर, कूलर की खरीदारी की। माेबाइल रिचार्ज की दुकानाें पर भी खासी भीड़ रही।

खासकर भीलवाड़ा राेड स्थित कृषि उपज मंडी में जहां पर रिटेल खरीदाराें पर राेक हाेने के बावजूद बड़ी संख्या में शहरवासियाें की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां पर गुजरात, महाराष्ट्र से फल और सब्जियां आ रही है। ऐसे में बाहर के ड्राइवर के संपर्क में चालक में अगर काेराेना संक्रमित हुआताे पूरे मंडी के व्यापारियाें काे संक्रमण फैलने का खतरा है। गाैरतलब है कि उदयपुर में कृषि उपज मंडी में एक व्यापारी काे काेराेना पाॅजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया था। लेकिन राजसमंद में अभी कृषि उपज मंडी में ऐसी सख्ती नहीं दिख रही है।
ग्रामीण अंचल में भी कोरोना को लेकर जागरूकता आई है
लसानी। कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में जहां पढ़े लिखे आदमी लापरवाही कर रहे हैं तो दूसरी और ग्रामीण कोरोना को लेकर जागरूक हो रहे हैं। इसका एक नजारा सोमवार को निकटवर्ती ताल ग्राम पंचायत के कला गुण गांव में देखने को मिला, जहां दो ग्रामीण मोबाइल पर कोरोना वायरस से संबंधित खबर देखते हुए नजर आए। जब उनसे पूछा गया कि क्या देख रहे हैं तो उन्होंने बताया कि हम कोरोना बीमारी के विषय में ताजा हालात की जानकारी सुन रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अंचल में सोमवार से लागू तीसरे मॉडिफाइड लॉकडाउन का असर नहीं नजर आया। कई जगह ग्रामीण सड़कों पर नजर आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Opening of all shops in the market led to a stir


View Details..

सीएम ने मॉडिफाइड लॉकडाउन काे लेकर कलेक्टर को दिए दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जिले के साथ राज्य के समस्त जिला कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना महामारी के कारण वर्तमान में लागू लॉकडाउन तथा 4 मई से 17 मई तक मॉडिफाइड लॉकडाउन के बारे में चर्चा के साथ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरुप एवं अन्य अधिकारियों ने विस्तृत रूप से दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर रेड जोन, ऑरेंज जोन एवं ग्रीन जोन में अनुमत एवं प्रतिबंधित गतिविधियों, व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक सुझाव व दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, एसपी भूवन भूषण यादव, एडीएम राकेश कुमार, सीईअाे निमिषा गुप्ता, एसडीएम सुशील कुमार, एसीअाे डॉ. दिनेश राय सापेला सहित संबंधित विभागीय अधिकारी माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

8 साल से उपयोग कर रहा था बिना सत्यापित कांटा, उपभोक्ताओं को 10 से 20 किलो तक कम दिया गेहूं

क्षेत्र की शिशवी ग्राम पंचायत में राशन डीलर के इलेक्ट्रिक कांटे में गड़बड़ी कर कम राशन देने पर सोमवार को प्रवर्तक निरीक्षक और विधिक बाट-माप अधिकारी दुकान पर पहुंचे और उपभोक्ताओं के राशन के कट्टे निकलवा कर उनका वजन किया, जिनमें 10 से 20 किलो गेहूं कम निकला। डीलर जिस कांटे का 8 साल से उपयोग कर रहा था वह विभाग से सत्यापित नहीं था। इस पर राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि रविवार को राशन डीलर ने मई महीने का राशन दिया था। उपभोक्ताओं ने राशन डीलर प्रताप सिंह पर इलेक्ट्रिक कांटे में गड़बड़ी कर गेहूं और दाल कम देने का आरोप लगाया था। भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को शिकायत की जांच को लेकर प्रवर्तक निरीक्षक लोकेश जोशी, विधिक बाट माप अधिकारी रामा अवतार पुनिया मौके पर पहुंचे और राशन डीलर की दुकान का ताला खुलवाया गया।
उपभोक्ताओं ने डीलर के व्यवहार को लेकर जताया असंतोष : मौके पर उपभोक्ताओं के बयान लिए। दुकान में पड़े उपभोक्ताओं के राशन के कट्टों को बाहर निकलवाकर वजन करवाया, जिसमें उपभोक्ता शंकरलाल गायरी को 30 किलो गेहूं मिलना था, उसके कट्टे में 25 किलो ही था। किशन गमेती को 80 किलो मिलना था और 60 किलो ही मिला। करीब सभी उपभोक्ताओं को 10 से 20 किलो गेहूं और 300 ग्राम दाल कम दी गई। प्रवर्तक निरीक्षक ने राशन डीलर से मौके पर उपस्थित उपभोक्ताओं को पूरा राशन दिलवाया। उपभोक्ताओं ने राशन डीलर के व्यवहार को लेकर असंतोष जताया। विधिक बाट माप अधिकारी ने राशन डीलर के कांटे की जांच की, जिसमें पता चला कि राशन डीलर पिछले 8 साल से बिना सत्यापित करवाए कांटे का उपयोग कर रहा था। विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 का उल्लंघन करने पर मौके से कांटा जब्त किया। राशन डीलर के काटे में गड़बड़ी कर कम राशन देने पर डीलर के खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज कर, लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई।
जांच में शिकायत सही पाई गई
^जांच में शिकायत सही पाई गई है तथा संबंधित उचित मूल्य दुकानदार के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित है। कोरोना महामारी के संकट में कुछ राशन डीलरों द्वारा राशन वितरण में जो इस प्रकार की अनियमितता की जा रही है, वह मानवता को शर्मसार करने वाली है। उचित मूल्य दुकानदारों की राशन वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।-लोकेश जोशी, प्रवर्तक निरीक्षक, नाथद्धारा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Been using for 8 years without verified fork, gave consumers less than 10 to 20 kg of wheat


View Details..

दरीबा में कोरोना संदिग्धों के पहुंचने पर एक बैंक और उसका एटीएम बंद किया

यहां संचालित आईसीआईसीआई बैंक एवं उसके एटीएम में कोरोना संदिग्धों के पहुंचने की संभावनाओं को देखते हुए बैंक शाखा के प्रबंधक ने बैंक एवं एटीएम को सोमवार को बंद कर दिया। थानाधिकारी छगन पुरोहित ने बताया कि दरीबा में संचालित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में राशि डालने के लिए तीन दिन पूर्व एक दल पहुंचा था। इसी दल में काम करने वाले इंजीनियर की जांच सोमवार को निम्बाहेड़ा में पॉजिटिव आई। हालांकि यह यहां के एटीएम में यह इंजीनियर राशि डालने के लिए साथ नहीं आया था, लेकिन पॉजिटिव आया इंजीनियर विगत कई दिनों से इसी दल के साथ रहते हुए काम कर रहा था।

दल के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आते ही बैंक प्रशासन में हड़कंप मच गया। पहले तो बैंक कर्मचारियों ने एटीएम परिसर को सेनेटाइज कर इसे सील कर दिया और बाद में इन लोगों के बैंक परिसर में भी घूमने के अंदेशे को लेकर बैंक शाखा को भी एहतियातन बंद कर दिया गया। थाना अधिकारी ने बताया कि दल की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि इस दल ने उदयपुर जिले के फतहनगर एवं घासा स्थित एटीएम में भी राशि डाली थी। इस दल में से एक साथी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दल के सभी सदस्यों को इनके गांवों में क्वारंेटाइन करा दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com