पिछले डेढ महीने से जहां इंसान घरों में कैद है। वहीं जंगल के पशु-पक्षियों ने खुले वातावरण में सांस ले रहे है। हमारे राजसमंद में विगत कई सालों से तेंदुए का कुनबा काफी बढ़ा है। जो लगातार भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र की ओर आकृषित हो रहे हैं। राजसमंद में अधिकांश तेंदुओं ने बंद पड़ी माइंसों को अपना ठिकाना बना रखा है। जहां मार्बल के लफरों (ब्लॉक) के बीच दिन में दुबककर बैठते है। वहीं रात के अंधेरे में शिकार पर निकलते है। ऐसे में इन दिनों लॉकडाउन होने से माइनिंग एरिया में भी खनन कार्य बंद होने से तेंदुआ परिवार स्वच्छंद विचरण कर रहा है। राजनगर से मुंडोल-पुठोल मार्ग पर एक मार्बल माइंस के लफरों पर बुधवार शाम को तेंदुए का जोड़ा सोशल डिस्टेेंसिंग के साथ बैठा हुआ दिखाई दिया।
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हिमांशु सिंह चंद्रवात ने बताया कि तेंदुआ शर्मीला जीव होता है। इंसान के सामने आने से कतराता है अधिकांश जगहों पर लोगों को इनके अपने आसपास होने का आभास तक नहीं होता। यह सिर्फ रात के समय ही भोजन-पानी की तलाश में बाहर निकलते हैं। मार्बल लफरों पर तेंदुए का जोड़ा अपनी मांद के बाहर आराम करते दिखाई दिए।
सूखार क्वारैन्टाइन सेंटर पर गुरुवार को बाहर से आए दो महिला, एक पुरुष और एक बच्चा लाया गया। इनमें से सुरेश कुमार मेघवाल पर सेंटर पर ड्यूटी कर रहे शिक्षक के मारपीट करने का मामला सामने आया। क्लस्टर प्रभारी अाैर जनावद के पीईओ सूचना मिलते ही क्वारेन्टाइन सेंटर सूखार पहुंचे। निम्बाहेड़ा तहसील के भावलिया में मिलने गए थे। जो लॉकडाउन में फंस जाने के बाद पिकअप से नयागांव पहुंचे। वहां से रोडवेज बस से कामलीघाट आए।
यहां से वे पुलिस की मदद से पड़ासली पहुंच सूखार के सरपंच को फोन किया। इस पर सरपंच ने सीधे क्वारैन्टाइन सेंटर पहुंचाया। सेंटर पहुंचने वालों में सुरेश पुत्र प्रकाशचन्द्र, सन्तोष पत्नी प्रकाशचन्द्र, उर्मिला पत्नी सुरेशकुमार, मनोज कुमार पुत्र सुरेश है। जो चारों क्वारेन्टाइन हो गए थे। फिर भी वहां पर कार्यरत शिक्षक मदनलाल ने सुरेश कुमार को परेशान करने की नियत से उसे डराया धमकाया तथा गार्ड से डंडा लेकर पीठ पर पांच छ बार मारा। इस घटनाक्रम काे मौजूद अन्य व्यक्ति ने भी देखा। क्लस्टर प्रभारी ने घटना की जानकारी के बाद चारभुजा तहसीलदार पर्वत सिंह राठौड़ को भी रिपोर्ट भेजी। इसकी जांच तहसीलदार कर रहे है। इस शिक्षक को चारभुजा तहसील मुख्यालय पर बुला लिया गया।
खमनोर क्षेत्र की नेगड़िया पंचायत के रठूंजना गांव का 31 वर्षीय एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। वह अपने भाई और जिले के छह लाेगाें के साथ ट्रक में बैठकर 25 अप्रैल रात काे यहां आया था। हालांकि परिवार वालाें ने जागरूकता दिखाते हुए पहले से प्रशासन काे सूचित कर दिया था। ऐसे में दाेनाें भाइयाें काे नेगड़िया के स्कूल में ही क्वारैंटाइन कर लिया था। बाद में परिवार वाले भी मिलने नहीं गए थे। ऐसे में संक्रमण दूसराें में फैलने का खतरा कम हाे गया।
हालांकि दाेनाें भाई स्कूल के क्वारेंटाइन सेंटर के एक ही कमरे में रह रहे थे, लेकिन युवक के भाई की रिपाेर्ट निगेटिव आईहै। पाॅजिटिव युवक काे उदयपुर के एमबी अस्पताल भेजा है। वह नाथद्वारा के उपजिला अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। चिकित्सा तथा स्वास्थ्य विभाग ने युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकालते हुए सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया है। रठूंजना गांव के तीन किमी दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है। यहां पर चिकित्सा विभाग की 10 टीमाें काे सर्वे के लिए लगाया है। जाे तीन दिन में रठूंजना सहित आसपास के गांवाें में सर्वे करेगी। जिले में अब दाे मरीज पाॅजिटिव हाे चुके हैं।
युवक के साथ आए छह लाेगाें में से दाे घाेड़च, तथा नाथद्वारा, रामा के क्रमश: एक-एक युवक थे। इनकी जांच अब हाेगी, सभी काे नाथद्वारा अस्पताल ले आए हैं।युवक 25 अप्रैल को 6 लोगों के साथ ट्रक में मुंबई से यहां आया था। रात 2 बजे वह जिले की सीमा पर उतरा था। उसके साथ उसका भाई और 4 अन्य लोग थे। दोनों भाइयाें को नेगड़िया के स्कूल में क्वारैंटाइन सेंटर में और अन्य 4 में से 2 को घोड़च, 1 को नाथद्वारा और 1 को रामा गांव भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले से ही घर-घर सर्वे कर रही थी। करोली में कोरोना मरीज मिलने के बाद से 7 किमी क्षेत्र में सर्वे चल रहा था। इसके तहत नेगड़िया में भी सर्वे हुआ था। शनिवार को मरीज के गांव रठूंजना में सर्वे होगा। इसके बाद 2 बार और सर्वे होगा। नेगड़िया काे जाेड़ने वाले रास्ते सील कर दिए। दोपहर को एसपी, डिप्टी सहित थानाधिकारी ने मय जाब्ते के करोली और नेगड़िया का दौरा किया।
जिले में बाहर से प्रवासियाें का आना तेज हाे गया है। बाहर से आने वालाें संदिग्धाें काे अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। आरके अस्पताल के पीएमओ डाॅ. ललित पुराेहित ने बताया कि आरके अस्पताल में 35 संदिग्ध मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। इनमें 24 लाेग शुक्रवार काे नए भर्ती किए गए, जाे मुंबई, ब्यावर, अहमदाबाद, उज्जैन से आए हैं जबकि 9 मरीज पुराने ही भर्ती हैं। नए भर्ती लाेगाें में गोगाथला निवासी एक ही परिवार के पति-पत्नी, तीन बच्चे मुम्बई से गुरुवार को आए थे। भीम के कालेसरिया निवासी दम्पती, दो बच्चे ब्यावर से आए, तीन युवक एमडी, दो कुम्हारिया खेड़ा के अहमदाबाद से आए। महासतियों की मादड़ी निवासी दंपती शुक्रवार काे उज्जैन से आए। झौर निवासी 13 साल का बालक डूंगरपुर से आया। आमेट के दो, मझा नांदोड़ा से एक, देवरीखेड़ा से एक, पड़ासली से एक संदिग्ध मरीज काे भर्ती किया गया, जाे अलग-अलग प्रांताें से अाए।
विधायक किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार काे राजसमंद ग्रामीण एवं प्रताप मण्डल कार्यकर्ताओं से ध्वनि सेतु ऑडियो ब्रिज के माध्यम से परिसंवाद में चर्चा की। लगभग सभी पंचायतों से यह शिकायत आई कि गांवों में मनरेगा में केवल उन्हीं व्यक्तियों को काम दिया जा रहा है, जो पिछले 3 महीनों से काम कर रहे हैं। जॉब कार्ड बने होने पर भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों को रोजगार देने से इस आधार पर मना किया जा रहा है कि उन्होंने विगत 3 महीनों में काम नहीं किया है। मनरेगा अधिनियम में काम मांगने पर काम देना एवं जॉब कार्ड बनाने से सरकार मना नहीं कर सकती है। कई पंचायतों के मनरेगा में नए कार्यों की स्वीकृति के प्रस्ताव भी जिला परिषद में लम्बित हैं। माहेश्वरी ने जिला प्रशासन से मनरेगा में अधिकतम रोजगार देने एवं नए जॉब कार्ड बनवाने के लिए कहा है। परिसंवाद में दूसरी सबसे बड़ी समस्या पृथकवास (क्वारेंटाइन) केंद्रों में खाने की व्यवस्था को लेकर आयी।
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ जिला शाखा राजसमंद ने शिक्षा मंत्री को मेल कर पीडी मद में बजट और वेतन सम्बन्धी समस्या का शीघ्र निवारण की मांग की है। जिला सभा अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान में शिक्षकों के पीडी मद में जब से पीईईओ कार्यालयों की स्थापना हुई है तब से बजट आवंटन, समय पर वेतन संबंधी समस्या चल रही है। संगठन के जिला मंत्री दिनेश खटीक ने मांग की है कि पीडी बजट हेड के वेतन संबंधी समस्या के निवारण के लिए इसको पीईईओ या सीबीईओ कार्यालय में से एक के अधीन रखा जाए। जिला कोषाध्यक्ष रामचरण सिंह चुंडावत ने मांग कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष का बजट आवंटन पीडी हेड में एक साथ किया जाए, संपूर्ण बजट एक साथ जारी हो। जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चुंडावत ने बताया कि वर्तमान में भी पीडी हेड के शिक्षक साथियों को उनकी लोन किश्त, एलआईसी की प्रीमियम भरने में समस्या होती है।
उपखंड क्षेत्र के लखमावतों का गुड़ा में गुरुवार काे परींड़े बांधकर पानी डालने का संकल्प लिया। रघुराजसिंह झाला ने बताया कि लखमावतों का गुडा़, कुचौली, पीपला, कणुजा, वावदा, बनोकडा, देवडों की भागल में कोविड-19 में लगे कर्मचारियों और व्यापारियों ने परींड़े बांधे। इस दौरान एएसआई ओडा चौकी प्रभारी चेतराम, कांस्टेबल देवेंद्र, दिनेशकुमार, व्यापार संघ के रघुवीरसिंह वावदा, बनोकडा सरपंच गेहरीलाल माैजूद थे।
आजना गांव के युवाओं ने पक्षियों के लिए दाना-पानी आदि की व्यवस्था की। प्रथम दिन पक्षियों के लिए 11 परींडे बांधकर इसकी शुरुआत की और समय-समय पर पानी और दाने की जिम्मेदारी युवा मनोज जाट, राकेश, कमलेश सेन, प्रकाश सुथार, राहुल, जगदीश आदि ने ली।
श्रद्धालु पहाड़ी स्थित शक्तिपीठ सेंड माता तक 6 किमी की दंडवत यात्रा करते हुए पहुंचे। सत्यनारायण पुरोहित, अमर सिंह कच्छावा, नटवर पुरोहित, शक्तिमान और दिलखुश सेन ने बुधवार को प्रसिद्ध शक्ति स्थल तथा अरावली की चोटी पर स्थित सेंड माता की दुर्गम पहाड़ी की 6 किलोमीटर की दंंडवत यात्रा रात एक बजे शुरू की। जो शुक्रवार सुबह समाप्त की। इस दौरान जगह-जगह रास्ते में लोगों ने उनकी अगवानी की तथा आवभगत की।
ग्राम पंचायत मचींद के राउमावि में बने क्वारेंटाइन सेंटर में 2 युवकों को 14 दिन पूरे होने पर शुक्रवार को चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनजीत सिंह ओला, मेल नर्स नरेंद्र यादव, फार्मासिस्ट कमलेश श्रीमाली, पीईईओ अनिता दैया की मौजूदगी में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दोनों युवकों को डिस्चार्ज कर घर में रहने की हिदायत दी गई।
सादड़ी सरपंच रोशन लाल जाट ने उपखंड अधिकारी दिव्यांशु शर्मा को ज्ञापन सौंप सादड़ी गांव में हो रही पीने के पानी की समस्या के निराकरण की मांग की। सरपंच ने बताया कि सादड़ी गांव में बाघेरी नाका से पेयजल सप्लाई होती है, लेकिन टेल का गांव होने से पूरा पानी नहीं आता है। पीने के पानी की सप्लाई 5 से 6 दिनों में एक बार हो रही है, जिससे पीने के पानी के लिए ग्रामीण इधर-उधर भटक रहे हैं। पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं होने से सादड़ी के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सेलागुड़ा में अवैध बजरी दाेहन राेकने के लिए सेलागुड़ा नदी जाने वाले मार्ग पर खनिज विभाग ने जेसीबी से गड्ढे कर और बड़े-बड़े पत्थर रख कर रास्ता राेका। गाैरतलब है कि अवैध बजरी दोहन की एसडीएम को शिकायत मिलने पर खनिज विभाग के पंकज आमेटा और पटवारी किशन सिंह ने ब्लॉक किया। विभाग ने 30 अप्रैल को अवैध बजरी दोहन करते दो ट्रैक्टर को जब्त किए। उनसे पैनल्टी वसूल कर छोड़ा जाएगा। रामेश्वर, मांगीलाल, लक्ष्मी लाल, किशन लाल कुमावत, नंद लाल सुथार आदि लोग मौजूद थे।
नमाणा पंचायत के नैनपुरिया गांव में मजदूर दिवस पर मजदूरों की समस्या पर निर्माण श्रमिक विकास संगठन मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष पप्पू लाल कीर ने उपवास रखकर ग्राम पंचायत नमाना के मजदूरों की फोन पर समस्या सुनी। उन्होंने कहा कि देश में लॉकडाउन के कारण मजदूरों की स्थिति अधिक खराब हुई है और इनके भूखे मरने की नौबत आ गई है। राजस्थान सरकार केवल गेहूं उनको ही दे रही है जिनका नाम खाद्य सुरक्षा में है, लेकिन ऐसे भी अनेक परिवार हैं जो मजदूर हैं, लेकिन उनका खाद्य सुरक्षा में नाम नहीं है उनको राजस्थान सरकार कुछ नहीं दे रही है।
बस स्टैंड स्थित सुराणा ट्रेडिंग कंपनी के मालिकों की तरफ से लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने दुकान को सील कर दिया। तहसीलदार मनसुख डामोर ने बताया कि होलसेल व्यापारी द्वारा दुकान पर ग्राहकों को सामान देने तथा सोशल दूरी का पालन नहीं करने को लेकर शिकायतें मिल रहीं थी। एसडीएम अभिषेक गोयल के आदेश पर शुक्रवार सुबह 11.30 बजे तहसीलदार, पटवारी प्रवीण महात्मा, एएसआई गोपीराम मय जाप्ता दुकान पर पहुंचे।
शिकायत की पुष्टि होने पर दुकान को सील किया गया। बता दें कि एसडीएम के आदेशानुसार शहर में वार्ड वाइज दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी। उन दुकानदारों को पाबंद किया गया था कि दुकान पर सामान नहीं बेचकर डोर टू डोर सामान सप्लाई किया जाए, किंतु किराणा व्यापारियों द्वारा डोर टू डोर सप्लाई नहीं कर दुकान पर आने वाले ग्राहकों को सामान दिया जा रहा है, जिससे शहर के बाजारों में भीड़ हो रहीं है।
शहर की सड़क किनारे ठेले, रेहड़ी, केबिन लगा कर धंधा करने वाले वेंडरों ने पालिका अध्यक्ष से मदद की गुहार लगाई है। वेंडरों का कहना है कि करीब सवा महीने से उनका काम धंधा बंद है। पालिका और प्रशासन की तरफ से सड़क किनारे धंधा करने वालों, सब्जी बेचने वालों सहित अन्य को सरकारी मदद मिलने का आश्वासन दिया गया था। प्रशासन ने शहर में सब्जी और फल वाले निर्धारित कर दिए, वे ही लॉकडाउन में व्यापार कर रहे हैं।
शहर में बचे हुए घर बैठे वेंडरों को सरकार की तरफ से 2500 रुपए मिलने थे, इस पर उस समय कई सब्जी और फल वाले घर बैठ गए। अब करीब 42 दिन बीतने के बाद भी सरकारी मदद या भामाशाह से सहायता नहीं मिलने पर वेंडरों का धैर्य खत्म हो गया है। वेंडर जगदीश, अर्जुन सहित अन्य ने पालिका अध्यक्ष से मदद दिलाने या काम शुरू करने की इजाजत देने की मांग की है। इस पर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी का कहना है कि पूर्व में बनी सूची के अनुरूप वेंडरों के नाम कलेक्टर को भेज दिए गए हैं। वहीं से सीधे उनके खाते में 2500 रुपए की मदद होगी।
फरारा महादेव स्थित मां श्रीयादेवी मंदिर पर वैशाखी अष्टमी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम लॉकडाउन नियमों की पालना में सादगीपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संस्था फरारा मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र प्रजापत (राजनगर) ने बताया कि विधिपूर्वक पूजन आदि धार्मिक रस्में पूर्ण की गई। जयकारों के बीच समाजसेवी नाथूलाल प्रजापत, रामलाल, हीरालाल, मुकेश, छोगालाल गांवगुड़ा आदि श्रद्धालुओं ने मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया। आरती की। माता का आकर्षक शृंगार भी किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरोत्तम नाथद्वारा, उपाध्यक्ष धूलचंद कोठारिया, भंवरलाल कुंचोली, भंवरलाल खमनोर, लालूराम फरारा आदि माैजूद थे। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा। मंदिर परिसर को सेनेटाइज भी किया। उल्लेखनीय है कि फरारा में इस मौके पर समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रस्तावित था। इसमें भगवान शालीग्राम-तुलसी विवाह सहित 21 जोड़ों का विवाह होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह आयोजन विगत दिनों ही निरस्त कर दिया था।
मुम्बई से मोटरसाइकिल पर सवार होकर शुक्रवार दोपहर को आए लोगों को कुंवारिया पुलिस ने रोका और उनके नाम पते लिखे। संबंधित निगरानी दल के कर्मचारियों को सूचित किया। उन्हें अपने सर्कल के स्कूल में क्वारेंटाइन रहने की हिदायत दी। हेड कांस्टेबल उदय सिंह ने बताया कि 5 महिला-पुरुष आए। उन्हें रोककर पुलिस ने चाय और नाश्ता करवाया। बागपुरा निवासी कैलाश चंद्र अाैर पत्नी काली देवी 3 दिन पहले मोटरसाइकिल पर मुंबई से रवाना हुए, जो शुक्रवार को दोपहर के समय कुंवारिया पहुंचे थे।
उन्हें गलवा पीएचसी पर स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा फिर क्वारेंटाइन में रहने की हिदायत दी। उनके साथ दूसरी बाइक पर नाथूलाल पुत्र मांगीलाल लोहार रावों का खेड़ा उनकी पत्नी कंचन देवी, उनके बच्चे कैलाश और कन्हैया भी पहुंचे। उनके साथ भोली खेड़ा के लोभ चन्द, पत्नी सविता भी पहुंची। सभी को अपने अपने सर्कल के अस्पताल में स्क्रीनिंग करने की चेतावनी दी और स्कूलों में 14 दिन क्वारेंटाइन रहने की हिदायत दी। इस दौरान कांस्टेबल कमलेश शर्मा, रोशन लाल शर्मा, होमगार्ड गोपाल माली, रामलाल, रमेशचंद्र, भोली राम आदि तैनात थे।
सेक्टर मुंडोल, केलवा, कुंवारिया, राज्यावास, फरारा, भाणा के ग्राम प्रभारियों की साप्ताहिक मीटिंग ली। बीडीओभुवनेश्वर सिंह चौहान ने पुठोल में पूरी जिम्मेदारी से कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिए। नियमित मनरेगा निरीक्षण, राशन वितरण प्रबंधन, कोरोना संबंधित सौंपे गए। स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण तुरंत करवाकर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सहायक विकास अधिकारी राजेश जोशी ने बताया कि मीटिंग में अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई होगी। बीडीओने मादड़ी में अनुपस्थित कार्मिकों और देर से आने वालों को भविष्य में पुनरावृत्ति पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
ब्लॉक में राजीविका के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह की तरफ से कोरोना में जरूरतमंद परिवारों के लिए दो मुट्ठी अनाज अभियान विकास अधिकारी अमित शर्मा और ब्लॉक परियोजना प्रबन्धक अमित जोशी के सानिध्य में शुरू किया। इसी तरह सगरूण और निचली ओडन गांव से अनाज एकत्र करने की शुरुआत की गई। ब्लॉक प्रबंधक अमित जोशी ने बताया कि खमनोर के सभी गांवों में राजीविका परियोजना के समूह बने हुए हैं। वहां की महिला सदस्य अपने घर से दो मुट्ठी अनाज इक्कठा कर जिस समूह की महिला के अच्छी गेहूं की पैदावार हुई है वह ज्यादा इकट्ठा कर समूह की तरफ से गांव की जरूरतमंद महिलाएं या परिवार को वितरण करेंगी। सगरूण ग्राम संगठन के मैनेजर चंदा, सीता, मंजू सेन, भाग्यवंती, ग्राम विकास अधिकारी रघुवीर सिंह की उपस्थिति में अन्नदान किया गया। सगरूण ग्राम पंचायत में 400 किलो अनाज इक्कठा हुआ है।
भाजपा की केंद्र सरकार ने मजदूरों व नागरिकों को जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं उनको अपने राज्य व घर पर जाने की छूट दे कर राहत प्रदान की है। जिले का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता है। यह बात भाजपा राजसमंद जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने कही। भाजपा राजसमंद उन सभी कोरोना वॉरियर्स का भी आभार व्यक्त करता है जो इस विकट परिस्थितियों में नागरिकों के लिए सभी तरह की व्यवस्था मुहैया करवा रहा है।
श्री तुलसी गोशाला में क्षेत्र के भामाशाहों ने 1 लाख 50 हजार की सहायता राशि भेंट की। महेश मनोहरलाल व्यास, पेंटर नानेश प्रजापत, गिरिराज सोनी, संजय प्रजापत ने क्रमश: 11-11 हजार, गोवर्धन वैष्णव, हरिओम व्यास, हरीश विजयवर्गीय, गणेशलाल जाट ने क्रमश: 5100-5100, किशनलाल व्यास ने 5 हजार, कमला देवी ने 3100, संजय व्यास ने 2100 रुपए लॉकडाउन के दौरान गायों के रजके और गोशाला में हो रहे टीनशेड निर्माण के लिए दिए। भरत जाट ने बताया कि 150 गाय के खाखला और चारा के लिए 3 लाख रुपयों की लागत से 40 गुणा 60 का टीनशेड का निर्माण, गायाें के पीने के पानी के लिए प्याऊ का निर्माण किया जा रहा है।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के सदस्य सचिव और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष गिरीश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेंद्र कुमार ने श्री आसरा विकास संस्थान, बालिका गृह राजसमंद का निरीक्षण किया। यहां बालिकाओं के मनोरंजन के लिए टीवी है, लेकिन रिचार्ज नहीं होने से बंद पड़ा था। इस पर नरेंद्र कुमार ने अविलंब टीवी रिचार्ज करवाकर चालू करवाने के निर्देश दिए।
वर्तमान में बालिका गृह में कुल 9 सीएनसीपी बालिकाएं है, परंतु कोराेना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर स्कूल बंद है, जिससे 7 बालिकाएं अपने घर चली गई तथा 2 बालिकाएं निरीक्षण के समय बालिका गृह में मिली। दोनों बालिकाएं पूर्णतः स्वस्थ्य हैं।
बालिकाओं को सुबह नाश्ते में पोहे और चाय दी गई थी तथा निरीक्षण के समय दोपहर का भोजन के लिए तरोई की सब्जी तथा रोटी बनाई जा रही थी। नरेंद्र कुमार ने भोजन के लिए पर्याप्त मात्रा में 2-3 दिन का अतिरिक्त स्टाक रखने के निर्देश दिए जिससे बालिकाओं को पर्याप्त मात्रा में भोजन दिया जा सके।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर औषधी नियंत्रण केन्द्र से हाइपोक्लोराइड, सैनिटाइजर, मास्क आदि सामग्री बालिका गृह को उपलब्ध करवा दी गयी है तथा प्राधिकरण के निर्देश पर नगर परिषद के सहयोग से गृह में हाइपो क्लोराइड का छिड़काव करवा दिया गया है।
रमजान के माह के पहले जुम्मे पर समाज के सदस्यों ने अपने-अपने घरों पर ही रहकर नमाज अता की और देश में अमन, चैन की दुआ मांगते हुए कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ मांगी । समाज के सदस्यों ने बताया कि इबादत का महीना होने के कारण जो भी दुआएं मांगी जाती हैं वह पूरी होती है। इसके लिए समाज सदस्यों द्वारा लगातार रोजे रखे जा रहे हैं। साथ ही पांच वक्त की नमाज अपने घर पर ही अता की जा रही है। पवित्र महीने के अवसर पर 6 से 7 वर्ष के कई बच्चे भी रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं।
देवगढ़ | घरों पर नमाज अदा की। इसके बाद फोन और सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को मुबारकबाद दी।कस्बे की साढ़े छः वर्षीय बालिका ने राेजा रखा। रोजमीन बानु पुत्री फिरोज मोहम्मद चड़वा ने बताया कि बड़े को रोजा करते देख मेरे मन मे भी रोजा रखने की तमन्ना हुई। अलाह ताला के रहमोकरम से मेरा रोजा पुरा होने जा रहा है।
जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा ज्ञानशाला प्रकोष्ठ की ओर से लॉकडाउन में बीइंग वर्सेटाइल वेबिनार हुआ। ऑनलाइन वेबिनार में देश भर से कई आंचलिक संयोजकों सहित मेवाड़ अंचल के 100 से अधिक प्रशिक्षकों ने भाग लिया।प्रतिदिन दोपहर 2 से 3 बजे हुए वेबिनार के प्रथम दिन क्यूलेनज के मालिक व मोटिवेटर रजत जैन (जयपुर) ने घर बैठे बनाए खुद को दुनिया का आइडल विषय पर बात रखी। बताया कि यह दौर खत और तार का नहीं फेसबुक, इंस्टाग्राम टिकटोक और व्हाट्सअप का है। सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करके हम पूरी दुनिया के लिए आइडल बन सकते हैं। दूसरे दिन मोटिवेटर रक्षा मांडोत (बेंगलूरू) ने व्यवहार व्यक्तित्व का आईना विषय पर कहा हम कितने खूबसूरत हैं ये महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण है हमारा व्यवहार कितना खूबसूरत है।
तीसरे दिन चित्रा बांठिया (कोयम्बटूर) ने अपने महानता की तलाश पूरी कर विषय पर अपने संबोधन दिया। जीवन का रोमांच इसी में है कि खुद में खुद की ओरिजनलिटी को बनाए रखें। तभी जीवन हमें कामयाबी की ओर ले जाती है। चतुर्थ दिन प्रीति धाकड़ मिसेज पफ मुंबई विजेता (मुम्बई) ने जादुई संवाद के सूत्र विषय पर कहा एक दूसरे से बात करें या मंच पर वक्तव्य दे रहे हैं, बातों में वजन हो, मिठास, ठोस, स्पष्ट हो तभी हम दुनिया में सबसे बड़े वक्ता बनने में सफल हो सकते हैं।
पांचवें दिन जाने माने फनकार आलोक सनाढ्य (नाथद्वारा) ने संगीत की बारीकियां सिखाते हुए कहा सरगम का सबसे पहला अक्षर सा को जीतना होगा। नाक से नहीं नाभी से नाद उठे वही गीत लोगों की धड़कनों को धड़कने को मजबूर करते है। वेबिनार के आखरी और सातवें दिन योग गुरु सुरेंद्र चौधरी (हरियाणा) ने योग से लाइफटाइम फिट कैसे रहे विषय पर प्रशिक्षण दिया। ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सोहनराज चोपड़ा ने आयोजन के लिए मेवाड़ अंचल टीम को बधाई दी।
फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) ने लॉकडाउन के चलते मोटिवेटर डॉ. विवेक बिंद्रा से लाइव सेशन कराया। फोर्टी शाखाध्यक्ष सीए जगदीश राठी ने बताया कि सेशन को 130000 लोगों ने सुना। फोर्टी की ओर से आगे भी व्यापार उद्योग के साथ मोटिवेशनल सेमिनार किए जाएंगे। जिला समन्वयक अशोक अजमेरा ने बताया कि सेशन के वक्ता डॉ. विवेक बिंद्रा ने राजस्थानी में खमा घणी कहकर शुरुआत की।
उन्होंने बताया कारोबार व जीवनयापन दोनों के तरीकों में बदलाव करें। घर पर प्लानिंग बनाकर कार्य करें। कर्मचारियों को हटाए नहीं बल्कि उनके सामने ऑप्शन रखें। उनको प्यार से समझाएं। डिफिकल्टी और पॉसिबिलिटी पर ज्यादा फोकस करें। प्रोडक्ट को उच्च क्वालिटी का बनाए रखें। मुश्किल घड़ी में किसी से अधिक पैसे न ले। इससे ग्राहक के मन में विश्वास पैदा होता है। संरक्षक सुरजाराम मील ने सेशन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस सेशन से देश के अधिकतर व्यापारियों रियल स्टेट, ऑटोमोबाइल, उद्योग एवं इंडस्ट्री, टूरिज्म, होटल, कृषि में समस्याओं का समाधान पाया।
थीसिस जमा करने के लिए पीएचडी, एमफिल स्कॉलर्स को डिग्री पूरी करने छह महीने का अतिरिक्त समय मिलेगा। यूनिवर्सिटीज अपने स्टाफ व स्टूडेंट्स के ट्रैवल और स्टे का रिकॉर्ड रख सकती हैं। ये जानने के लिए कि लॉकडाउन के दौरान वे कहां थे। ताकि जरूरत महसूस होने पर सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकें और कोरोना वायरस को रोका जा सके। स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर पड़ रहे असर को ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने ऐसे कई कदम उठाए हैं। देशभर के कॉलेजेज में कश्मकश चल रही थी कि एडमिशन कब होंगे और नए सेशन की शुरुआत किस ढंग से होगी। कॉलेज मैनेजमेंट को इस तरह के सवालों के जवाब देने के लिए यूजीसी ने देर रात सर्कुलर जारी किया, जिसका जिक्र ट्विटर पर भी किया गया।
सर्कुलर में दिए गए बचे हुए आदेश : सभी यूनिवर्सिटीज में एक कोविड-19 सेल बनाया जाएगा, जो एकेडमिक कैलेंडर और एग्जाम से जुड़े स्टूडेंट्स के मुद्दों को हल करेगा। यूनिवर्सिटीज स्मार्ट और नए तरीके अपनाकर एग्जाम के समय को 3 घंटे से कम करके 2 घंटे कर सकती हैं। इसके साथ ही नियमों के अनुसार एग्जाम ऑफलाइन या ऑनलाइन आयोजित करा सकती हैं। एम-फील और पीएचडी के स्टूडेंट्स को 6 महीने के एक्सटेंशन की अनुमति दी गई है।
धरियावद में लॉकडाउन के तहत बेरोजगारी होने के चलते ड्राइवर एसोसिएशन संघ के कमलेश माराज शर्मा के नेतृत्व में ड्राइवरों को लॉकडाउन में मदद करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की। ज्ञापन में जाहीद खां, तुलसीराम, कलीम खां, विक्रम शर्मा, रामचन्द्र, देवीसिंह, रामसिंह, सुर्यप्रताप, बालाराम, नरेंद्रसिंह आदि ने बताया कि लॉकडाउन के तहत ड्राइवर घर पर ही बेठे हुए है तथा सरकार द्वारा किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। हम सभी ड्राइवर श्रमिक की श्रेणी में आते है, वर्तमान में सारी गड़िया बंद पड़ी हुई है। अत: ड्राइवर को सरकार की अाेर से आर्थिक सहायता दी जाए।
ग्राम पंचायत बरोठा के किसानों को गेहूं, चना, मसूर, अलसी आदि बेचने के लिए कृषि मंडी में पहुंचने के आवेदन ग्राम पंचायत ने शुक्रवार को लेने शुरू किए। 5 मई को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक मंडी में ट्रैक्टर प्रवेश कर सकेंगे। एक ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर ड्राइवर और एक काश्तकार को ही मंडी के अंदर आने की अनुमति होगी। दोनों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा और पास दिखाने पर ही मंडी प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की जाएगी। आवेदन फार्म 3 मई तक भरे जाएंगे।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे कोरोना वारियर की भी अब लगातार स्क्रीनिंग और जांचे की जा रही है। ताकि सुरक्षा की इस दीवार में कहीं सेंध न हो जाए। राज्य सहित भारत में पिछले दिनों में सुरक्षा कर्मियों, चिकित्साकर्मियों में भी कोरोना के लक्षण सामने आए थे। कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में इन लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी। इसलिए जिले में अब सुरक्षा की दीवार में लगे प्रहरियों के स्वास्थ्य की भी लगातार जांचे की जा रही है।
चिकित्सा विभाग के साथ पैरा मेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ मिलकर कोरोना के खिलाफ युद्ध में लगे हुए हैं। स्क्रीनिंग, डोर टू डोर सर्वे, मोबाइल ओपीडी से कोरोना को हराने के लिए कोशिशें तेज की गई है। बाहर से आने वालों पर भी चिकित्सा विभाग लगातार नजर रखे हुए है। अरनोद में शुक्रवार को पुलिसकर्मियों और खुद स्वास्थ्य कर्मियों की स्क्रीनिंग के साथ ही बाहर से आए मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच और स्क्रीनिंग की गई।
मोबाइल ओपीडी के सहयोग से लॉकडाउन में घरों में रह रहे लोगों की मेडिकल जांच की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन ने बताया कि अब तक जिले में 428 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 387 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है जबकि 39 की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। होम क्वारेंटाइन इन लोगों की संख्या अब बढ़कर 1033 हो गई है। इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन की संख्या 26 है।
जिले में प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग काेराेना से निपटने के लिए लगातार मुस्तैद बना हुआ है। अब जिले के चाराें तरफ काेराेना के पाॅजिटिव मरीज सामने अा रहे हैं। निंबाहेड़ा जिले के छाेटीसादड़ी से सटा हुआ है। वहां लगातार पाॅजिटिव मरीज सामने आने पर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिले में शुरुआती दौर में 2 मरीज पॉजिटिव मिले थे, जाे अब ठीक हो चुके हैं, लेकिन अब जिस तरह से जिले की चारों तरफ की सीमाओं पर लगातार कोरोना पॉजिटिव के मरीज सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग और पुलिस के लिए यह लड़ाई अभी और लंबी है।
ऐसे में सभी ने मिलकर अपनी लड़ाई का दायरा और प्रयास काफी बढ़ा दिया है। चिकित्सा विभाग ना सिर्फ जिले में बल्कि जिले की लगती सीमाओं पर लगातार स्क्रीनिंग और सर्वे, जिला प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग और पुलिस विभाग सीमाओं पर चौकसी के जरिए अपनी लड़ाई में जुटे हुए हैं। सीमाओं के गांव में मौजूद ग्रामीण और पुलिस मित्र सहित अन्य लोग भी लगातार सक्रिय होकर इनकी मदद कर रहे हैं।
एसपी पूजा अवाना ने जिले में विभिन्न जगहों पर दौरा किया। उन्होंने गांव धमोतर, बारावरदा, धोलापानी आदि में राउंड किया। वहां से वे गोमाना, छोटीसादड़ी, केसुंदा, कारूंडा, जलोदा जागीर पहुंचे। एसपी ने केसुंदा बॉर्डर, कारुंडा चौराहा, नरसा खेड़ी बॉर्डर तक राउंड किया। इस दाैरान उन्हाेंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि लॉक डाउन की पालना के लिए पुलिस दिन-रात जुटी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ग्रामीणों और पुलिस मित्राें की मदद से लॉक डाउन की पालना में मदद ले रही है। शहर, गांव, कस्बों की सड़कों से लेकर बाजारों तक हर जगह पुुलिस बारीकी से नजर रख रही है।
धरियावद क्षेत्र में जिला आयुर्वेद अधिकारी के निर्देश पर आयुर्वेद विभाग के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएम वैरागी के नेतृत्व में कोरोना वारियर्स को सूखे आयुर्वेदिक काढ़े के पैकेट वितरण किए गए। वैरागी ने बताया कि उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, उपकोष कार्यालय, पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय, थाना धरियावद, सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पारसोला थाना, वन विभाग, पंचायत समिति के समस्त कर्मचारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण कर इसे बनाने और पीने की विधि बताई गई। वितरण कार्य में कंपाउंडर पदम मीणा, नरेन्द्र वैष्णव, खनिया ने सहयोग किया।
लसाड़िया चौराहा तथा रावला बाग स्थित कर्ममोचिनी नदी पुलिया पर नाकाबंदी करते हुए किसी काे भी वाहन के साथ नगर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बाइक को वहीं पर खड़ा करके बाजार में जाने दिया गया। सीआई भगवानलाल मेघवाल ने राजकीय वाहन के माध्यम से सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खाद्यान सामग्री की दुकान खुलने के दौरान घर के बाहर नहीं बैठने, मुंह पर आवश्यक रूप से मास्क पहनने आदि के लिए जागरूक किया। उपखंड़ कार्यालय में बाहर से आने-जाने वाले लोगो के परमिशन लेने के लिए लोग देखे गए।
श्री तुलसी गोशाला में क्षेत्र के भामाशाहों ने 1 लाख 50 हजार की सहायता राशि भेंट की। भामाशाह महेश मनोहरलाल व्यास ने 11 हजार, पेंटर नानेश प्रजापत ने 11 हजार, गिरिराज सोनी ने 11 हजार, संजय प्रजापत ने 11 हजार, गोवर्धन वैष्णव ने 5100, हरिओम व्यास ने 5100, हरीश विजयवर्गीय ने 5100, किशनलाल व्यास ने 5 हजार, गणेशलाल जाट ने 5100, कमला देवी ने 3100, संजय व्यास ने 2100 रुपए लॉकडाउन के दौरान गायों के रचके और गोशाला में हो रहे टीनशेड निर्माण के लिए दिए। भरत जाट ने बताया कि गोशाला में करीब 150 गाय के खाखला और चारा के लिए 3 लाख रुपयों की लागत से 40 गुणा 60 का टीनशेड का निर्माण, गायाें के पीने के पानी के लिए प्याऊ का निर्माण किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के चलते राजस्थान सहित देश मे पॉजिटिव की सख्याबढ़ती जा रही है। वहीं कई मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। ऐसे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने संकल्प से सिद्धि महाभियान के पदाधिकारियों से ऑडियो कॉन्फ्रेंस में चर्चा की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण छोरिया ने बताया कि महामारी के दौरान भाजपा द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यो के निमित्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और महाभियान प्रदेश संयोजक डॉ. लोकेश चतुर्वेदी ने भाजपा संकल्प से सिद्धि महाभियान के पदाधिकारियों के साथ कांफ्रेंस की।
प्रदेशाध्यक्ष ने महाभियान कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेशभर में किए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उदयपुर संभाग सह संयोजक और भाजपा जिला उपाध्यक्ष उत्सव जैन, प्रतापगढ़ ज़िला संयोजक सौरभ जैन, प्रदेश प्रतिनिधि मनीष जैन और निम्बाहेड़ा विधानसभा संयोजक जसपाल गुर्जर सहित कई प्रमुख पदाधिकारियों ने भी अपने विचारों से अवगत कराया। संगठन महामंत्री ने संगठन द्वारा महाभियान के प्रत्येक पदाधिकारी को 5-5 संकल्पित कार्यकर्ता बनाने के निर्देश दिए।
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बमोत्तर में आचार्य सुनील सागर के संघस्थ चार आर्यिका माताजी का केश लोच हुआ। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे चार आर्यिका माताजी का केश लोच आचार्य श्री के सानिध्य में हुआ। दिगंबर साधना में केश लोच सबसे मुश्किल क्रिया होती है। हर दिगंबर मुनि आर्यिका, क्षुल्लक आदि मुनियों द्वारा अपने केशों को हाथ से निकालना पड़ता है तथा मुनि आर्यिका अपने केशों को सहज भाव से अपने हाथ से बालों को सिर से अलग कर देते हैं।
जिले में सरकारी हो या निजी बैंक सभी जगहों पर कोरोना से लड़ने की तैयारी सच में काबिले तारीफ है। बैंकों को कोरोना के खिलाफ पूरी तरह सिक्योर किया गया है। हालांकि इनके बीच एक दो अपवाद अभी भी हैं। जैसे कुछ एटीएम के बाहर गार्ड हमेशा मौजूद नहीं रहते तो कुछ बैंक में 24 घंटे गार्ड नहीं रह पाते। कुछ एटीएम में मानव सुरक्षा की सीधी दीवार तो नहीं थी, लेकिन यहां पर भी हैंड सेनेटाइजर और हाथ धोने की पूरी व्यवस्था थी।
हालांकि इसका तोड़ एटीएम एजेंसी की पैट्रोलिंग टीम ने निकाला है जो रात में अक्सर बैंकों के बाहर गश्त लगाकर इस सुरक्षा का ध्यान रखते हैं। इतना ही नहीं सुरक्षा का ये दायरा बैंकों ने और भी मजबूत किया है। हर आने जाने वाले के लिए बैंक रजिस्टर का संधारण करते हैं ताकि आने और जाने वाले की पूरी जानकारी हो। कल को अगर किसी की हिस्ट्री चाहिए हो तो बैंक के पास न केवल उनके सीसीटीवी फुटेज होते हैं बल्कि उनका पूरा नाम पता भी मौजूद रहता है।
शहर का एसबीआई बैंक - बैंक के पास स्थित एटीएम में गार्ड मौजूद था। बाहर हाथ धोने की व्यवस्था थी और गार्ड के पास सेनेटाइजर भी था। बैंक में अंदर आते ही सबसे पहले बैंक के गार्ड ने नाम पत्ता पूछा और रजिस्टर में नोट करते हुए हाथ सेनेटाइज करवाए। बैंक के अंदर शाखा प्रबंधक दीपक श्रीवास्तव खुद अपनी टेबल पर हैंड सेनेटाइजर की बोतल रखे हुए थे। अंदर एक दूसरे से पर्याप्त दूरी पर चार ग्राहक खड़े दिखे। सबकुछ व्यवस्थित था। मैनेजर ने बताया कि रोटेशन पद्धति से काम करवाया जा रहा है। लोन और खाते खोलने जैसे काम ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं।
पंजाब नेशनल बैंक: यहां जब भास्कर पहुंचा तो एटीएम के बाहर या अंदर गार्ड तो नहीं था, लेकिन सोश्यल डिस्टेंस के लिए घेरे और अंदर सेनेटाइज की बोतल रखी हुई थी। जिसे हर दिन रीफिल किया जाता है। बैंक के अंदर सोशल डिस्टेंस के लिए कुर्सियों के बीच में रस्सी बांधकर उन्हें बैरिकेड्स बनाया हुआ था। जमीन पर सोशल डिस्टेंस के लिए काली टेप से निशान किए हुए थे।
कोरोना वायरस संक्रमण के संकटकाल में राजस्थान के प्रवासी नागरिक और कई छात्र अन्य राज्यों में फंसे हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण छोरिया ने बताया कि ऐसे में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने राज्यपाल से आग्रह किया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को अपने-अपने प्रवासी नागरिकों को लाने की इजाजत दी। इसके बावजूद राज्य सरकार केंद्र की इजाजत का बहाना बनाकर प्रवासी नागरिकों को लाने में टालमटोल कर रही है।
भाजपा के प्रदेश और जिला संगठनो के दबाव में राज्य सरकार ने आनन-फानन में आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति विभिन्न राज्यों के प्रभारी के रूप में कर उन्हें प्रवासी नागरिकों की सूची बनाने के आदेश जारी किए। प्रवासी नागरिकों की सूची भी बन चुकी है। अब फिर सरकार बयान दे रही है कि बिना रेलवे यानी केंद्र सरकार की मदद के इतनी बड़ी संख्या में प्रवासियों को लाना असंभव है। यह बयान राज्य सरकार की जिम्मेदारी से हाथ खड़े करने के बराबर है। उन्होंने राज्य सरकार से उम्मीद जताई है कि सरकार अपना राजधर्म निभाए और बिना किसी बहानेबाजी रोडवेज बसों से प्रवासी नागरिकों और छात्रों को अपने घर लाने का काम करे।
ग्राम पंचायत समिति क्षेत्र की कोल्यारी पंचायत के माकड़ी गांव में शुक्रवार को भैंस चालीस फीट गहरे कुएं में गिरकर जख्मी हो गई। कोल्यारी के माकड़ी निवासी रघुवीर सिंह की भैंस खेतों में चर रही थी। चरते-चरते कुएं के पास पहुंच गई और चालीस फीट कुएं में गिर गई। कुएं में लगभग चार फिट तक पानी भी भरा हुआ था, जिससे भैंस को हल्की चोंटें आई। भैंस के रंभाने पर मालिक मौके पर पहुंचा और कुएं में गिरी भैंस को देखकर हो-हल्ला मचाया।
आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर भैंस को निकालने का प्रयास करने लगे। लेकिन कुआं गहरा होने से कोई सफलता नहीं मिली। लोगों ने नेशनल हाईवे के ठेकेदार बद्री चौधरी को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही ठेकेदार ने अपने कैंप में खड़ी क्रेन मौके पर भेजी। क्रेन की सहायता से लगभग पौन घंटे की मशक्कत के बाद भैंस को बाहर निकाला जा सका।
उपखंड क्षेत्र के निचली सिगरी पंचायत मुख्यालय पर एक किराणा दुकान को एसडीएम अक्षय गोदारा के निर्देश पर उपतहसीलदार फलासिया हिम्मतसिंह राव, प्रवर्तन निरीक्षक झाड़ोल ओमेन्द्र कुमार ने सील कर दी। व्यापारी आवश्यक खाद्य वस्तुओं को जिला प्रशासन ने निर्धारित अधिकतम विक्रय मूल्य से भी अधिक मूल्य पर ग्राहकों को बेच रहा था। पड़ताल के बाद खाद्य सामग्री विक्रेता प्रशांत जनरल स्टोर निचली सिगरी पर कार्रवाई कर दुकान को सील किया गया। साथ ही क्षेत्र के सभी दुकानदारों को निर्धारित मूल्य सूची दुकानों के बाहर चस्पा कर निर्धारित मूल्य सूची अनुसार आवश्यक खाद्य सामग्री विक्रय करने की हिदायत दी।
गींगला| थाना अंतर्गत पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों पर पुलिस ने अलग-अलग जगह छापामारी कर दो के खिलाफ मामला दर्ज किया।थानाधिकारी रमेशचंद्र बोरीवाल के नेतृत्व में टीम में ग्रामीण क्षेत्रों में धूम्रपान सामग्री बेचने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मेघराज पटेल खरका, नंदलाल जैन उथरदा अपनी दुकान पर धूम्रपान सामग्री बेचते पाए गए। पुलिस ने धूम्रपान सामग्री जब्त कर दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।
वल्लभनगर कृषि मंडी का शुक्रवार को तहसीलदार बंसत सिंह मीणा ने निरीक्षण किया। तहसीलदार मीणा ने बताया कि किसानों ने शिकायत दर्ज कराई की एफसीआई केंद्र वल्लभनगर पर कर्मचारियों ने उनके गेहूं की क्वालिटी सही नहीं होना बताकर गेहूं की खरीद नहीं की जा रही है।शिकायत प्राप्त होने पर मीणा सहित टीआरए कैलाश गुर्जर, पटवारी हितेश रेगर वल्लभगनर कृषि मंडी पहुंचे।
जांच में चारों किसानों के गेहूं की क्वालिटी सही मिली। तहसीलदार ने एफसीआई के उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। अधिकारियों के कहने पर कर्मचारियों ने तुरंत तौल शुरू कर दिया। शुक्रवार को जिन चार किसानों के गेहूं लेने से कर्मचारियों ने मना किया था उनके गेहूं का तौल करवाकर उनको राहत दी।
लसाड़िया में बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी और उनसे संबंधित सूचनाएं प्राप्त करने के लिए स्थापित चेकपोस्ट का तहसीलदार नरेंद्रसिंह सोलंकी ने निरीक्षण किया। गुरुवार को चेक-पोस्ट संख्या-1 घाटा (टिमरूघाटी) का रात 10.10 बजे निरीक्षण किया।निरीक्षण दल संख्या-1 में शिक्षक कन्हैयालाल मीणा, विनोद बुझ की ड्यूटी होने के बावजूद भी दोनों कार्मिक अनुपस्थित मिले। दल संख्या-3 के कार्मिक सोहनलाल डामोर, अनिल परमार अपने आगामी दल के चेक पोस्ट पर पहुंचने से पूर्व ही अपने निर्धारित कार्य स्थल से चले गए। इस तरह चारों कार्मिकों ने अपने कर्त्तव्य का निर्वहन सही ढंग से नहीं करने के संबंध में तहसीलदार ने नियमानुसार कार्रवाई के लिए एसडीएम लसाड़िया को लिखा है।
सराड़ा उपखंड क्षेत्र के जावद गांव में रेड जाेन और हाॅटस्पाॅट इलाकाें से आने वाले लाेगाें काे ग्रामीणों ने प्रशासनिक क्वारैंटाइन करवाने की मांग की है। बता दें कि गृह मंत्रालय की जारी गाइडलाइंस के अनुसार प्रवासी मजदूर लोगों को घर लाने के क्रम में उच्चाधिकारियों ने आने वाले प्रवासियाें की स्क्रीनिंग कराकर पूरे परिवार को क्वारैंटाइन करने के निर्देश दे रखे हैं।
ऐसे में बॉर्डर पर पाबंदी के बावजूद भी स्थानीय गांव में एक युवक मुम्बई से पहुंच गया। रेड जोन क्षेत्र से आने के बावजूद भी स्थानिक कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने उसे होम क्वारेंटाइन किया है। जिसका आवास जावद के आबादी क्षेत्र के बीच है ऐसे में ग्रामीणों को संक्रमण फैलने का भय है। ग्रामीणों ने स्थानीय आपदा प्रबंध कमेटी की अध्यक्ष फौजिया आलम को रेड जाेन से अाए लाेगाें काे होम क्वारेंटाइन के बजाय प्रशासनिक क्वारैंटाइन कराने की मांग की है।
प्रदेश सरकार के अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने के आदेशों के साथ ही अन्य राज्यों से प्रवासियों का आना शुरू हो गया है। शुक्रवार को कस्बे के मोथली चेक पोस्ट पर गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से भारी संख्या में प्रवासी अपने निजी वाहन कार, बाइक ,साइकिल आदि से पहुंचे। इस दौरान निजी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। वहीं प्रशासन की लगाई गई रोडवेज और निजी बसों में भी सवार होकर प्रवासी अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
इस दौरान चेक पोस्ट पर सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही उनके आईडी की जांच कर नाम पते लिखे गए। वहीं स्क्रीनिंग के दौरान सभी प्रवासी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गोले में खड़े दिखे। मगर गर्मी के चलते छाया की व्यवस्था नहीं होने पर प्रवासी धूप में खड़े होकर स्क्रीनिंग कराते नज़र आए। इस दौरान सीआई गज सिंह, हैड कांस्टेबल मोहनपाल सिंह, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अरुण मीणा सहित सचिव, चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारी माैजूद रहे।
सूरत से 71 प्रवासी बस , ट्रक से पहुंचे झाड़ोल
झाड़ोल(फ.)| प्रवासी राजस्थानियों की दूसरा दल शुक्रवार को सूरत से शाम 7 बजे झाड़ोल पहुंचा। रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान रोडवेज में 45 लोग सवार होकर आए। वहीं खुद के खर्च पर एक ट्रक में 26 लोग बैठकर आए। इनमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल थे। दोनों वाहन में सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग के नियम कायदे का बिल्कुल ख्याल नहीं रखा गया। शाम पौने 7 बजे दोनों वाहन एक गोगुंदा और दूसरा बाबलवाड़ा-गरणवास होकर झाड़ोल सती चौराहे पर पहुंचे। चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस जवानों की सूचना के पौन घंटे बाद एसडीएम अक्षय गोदारा, मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। फिर एक-एक कर सभी की स्क्रीनिंग कर दूर दराज गांव तक पहुंचाया गया। इसमें कुछ लोग झाड़ोल, कंथारिया, ओगणा, ब्राह्मणों का खेरवाड़ा गांवों के होने की जानकारी मिली। प्रशासन ने ग्राम प्रभारियों को साथ भेजकर गंतव्य तक पहुंचाया। प्रशासन और मेडिकल टीम ने इन्हें होम क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश दिए।
भबराना उमावि भबराना के प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप पालीवाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने गांधी विचार संस्कार परीक्षा आयोजित करवाई थी। इसमें राज्य के प्रत्येक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल के कक्षा 9 और 11 के 10-10 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा में भबराना स्कूल के कक्षा 11 के 10 विद्यार्थियों में से 3 विद्यार्थियों का जिला स्तर पर चयन हुआ। कक्षा 11 के छात्र जसपालसिंह सोलंकी ने जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
छात्रा गायत्री मेघवाल, खुशबू सेवक ने जिले के टॉप 100 विद्यार्थियों में अपना स्थान बनाया है । स्कूल के व्याख्याता डॉ. ज्ञान प्रकाश मेहरा, शमुकेश कुमार ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करवाई थी। इससे पूर्व भी अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा में डॉ. ज्ञान प्रकाश मेहरा के मार्गदर्शन में स्कूल के छात्र राजेश कलाल ने तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सराड़ा| प्रवासियाें काे अपने घर लाने के सरकार के फैसले के बाद माना जा रहा है कि सेमारी पंचायत समिति में 8.5 हजार से ज्यादा लाेगाें के पहुंचने की संभावना है। एेसे में संसाधनाें का अभाव एक चिंता का विषय बनकर सामने आया है। ग्रामीणाें और स्थानीय लाेगाें में भय है कि संसाधनों के अभाव में प्रभावी स्क्रीनिंग नहीं हो पाई तो लम्बे समय से काेराेना संकट से लड़ रहे कार्मिकाें की मेहनत पर पानी फिर सकता है।
अधिकतर पीएचसी ओर सीएचसी पर इन्फ्रारेड गन थर्मामीटर न होने की दशा में जांच करवाने गए लाेग स्क्रीनिंग से संतुष्ट नहीं हाे पा रहे हैं। परसाद, बलुआ चेक पोस्ट ओर एएनएम तक इन्फ्रारेड गन थर्मामीटर पहुंचने पर यह प्रभावी हाे सकती है। क्षेत्र की कुल आबादी 2.5 लाख है मगर यहां महज 8 इन्फ्रारेड गन थर्मामीटर है। उपखण्ड में अबतक 3 इन्फ्रारेड गन थर्मामीटर थी, जबकि 5 पिछले दिनाें ही आई हैं। अब तक तीन सीएचसी के अलावा कहीं भी ये गन नहीं हैं।
अब तक परसाद, सराड़ा सेमारी में गन उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त झाड़ोल सीएचसी और 11 पीएचसी चावंड, सगतड़ा, जयसमंद, देवपुरा, पलोदडा, जावद, बड़गांव, बड़ावली, टोकर, कुंडा, शुरखण्ड का खेड़ा पर गन के अभाव में स्क्रीनिंग नहीं हो रही है। इसके अतिरिक्त इलाके में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी अाैर चिकित्साकर्मी सहित कई काेराेना वाॅरियर्स हर समय काेराेना से जंग में लगे हुए हैं।
राजसमंद जिले के रठूंजना गांव में कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने पर आसपास के गांवों के लोगों में हडकंप मच गया। इस पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत मांगथला के राजस्व गांव माणकावास, मांगथला, बिलोता के गांव के रास्ते जो रठूंजना गांव को जोड़ते है उन्हें झाड़ियां डालकर बंद कर दिया। इधर, सरपंच युधिष्ठिर पुरोहित ने लोगों को घर में रहने और मास्क लगाने की अपील की। साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की जानकारी देने की अपील की।
उपखंड क्षेत्र के मेनार में शुक्रवार को पीईईओ मेनार जालमसिंह के नेतृत्व में एसआरएम ग्रुप दिल्ली ने 30 जरूरतमंदों को राशन सामग्री बांटी। साथ ही लोगों को घरों में रहने, मास्क पहनने और सैनेटाइजर के उपयोग की बात कही। इस दौरान शिक्षक भंवरलाल आमेटा, पन्नालाल लोहार, कौशलेंद्र शर्मा, देवीलाल ठाकरोत, चंद्रशेखर मेनारिया, हुक्मीचंद कलावत, सरपंच प्रमोद ढोली, संजय मेघवाल उपस्थित थे।
रमजान में पहले जुमे की नमाज घराें में ही पढ़ी गई। लाॅकडाउन की पालना करते हुए मुस्लिम समाज के लाेग घराें में ही नमाज पढ़ रहे हैं। पहले जुमे की नमाज में देश काे काेराेना महामारी से निजात दिलाने की मन्नत मांगी। पहले जुमे की आपस में मुबारकबाद दी गई। इधर, अंजुमन सदर मुंशीखान पठान ने मुस्लिम समाज के लाेगाें से लाॅकडाउन की पालना करते हुए रमजान पर्व मनाने की अपील की है। उन्हाेंने नमाज पढ़ते वक्त साेशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की बात कही है। रमजान महीने में झल्लारा गांव की माहीन बानो पुत्री यासीन मोहम्मद (6), निस्बाह खान पुत्री रज्जाक खान (7) ने जीवन का पहला रोजा रखते हुए देश में अमन चैन की दुआ मांगी।
लाॅकडाउन में रामादल, रामचरित मानस मंडल परिवार के सदस्य करीब एक महीने से सुबह-शाम सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं। साेशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए पाठ घराें में ही किया जा रहा है। रामादल के महेश शर्मा पाठ का वाचन घर से करते हैं। उन्हाेंने पाठ की शुरुआत चैत्र नवरात्रि में रामचरितमानस के नव्हान परायण से हुई थी। इसके बाद सुबह सात बजे हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, राम स्तुति, रामावतार, काकभुशुशुष्डि रामायण का पाठ तथा शाम काे पांच बजे से सुंदरकांड का पाठ नियमित हाे रहा है।
उन्हाेंने घर के ऊपर इसके लिए माइक लगवा रखा है ताकि पाठ श्रद्धालुओं काे भी सुनाई भी दे सके और साथी सदस्य और दूसरे श्रद्धालु भी पाठ का वाचन करे। माइक की आवाज जहां तक जाती है, वहां इच्छुक भक्ताें काे सुंदरकांड की पुस्तकें दे रखी है। सुबह-शाम सस्वर पाठ से कस्बे में धार्मिक माहाैल भी बन रहा है। उल्लेखनीय है कि कस्बे में रामचरित मानस मंडल और रामादल परिवार बरसाें से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं। इनसे जुड़े पाठी उत्सव, त्याेहाराें, खास जयंतियाें पर मंदिराें में पाठ करते हैं। जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित खुशी के अवसराें पर लाेग घराें में इनसे सुंदरकांड का पाठ करवाते हैं। सबसे खास यह है कि दाेनाें ही संस्थाएं पाठ करने की एवज काेइर् शुल्क नहीं लेती है। दाेनाें ही संस्थाओं के पाठी कस्बा सहित बाहर के शहराें में अब तक हजाराें पाठ कर चुके हैं।
लॉकडाउन में लोग घरों में क्या कैद हुए बदमाशों ने भी उन्हें घर बैठे ही ठगने के तरीके ईजाद कर लिए। 24 मार्च को लॉकडाउन लगाने के साथ ही केंद्र सरकार ने शराब, गुटखा, तम्बाकू सहित सभी मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की थी। राज्य में भी इसकी सख्ती से पालना करवाई जा रही है। शराब की दुकानें बंद हैं। लोगों को शराब नहीं मिल रही है। कुछ लोग हर वो विकल्प तलाश रहे हैं जिससे उन्हें शराब मिल सके।
ऐसे में बदमाशों ने भी ऐसे लोगों को घर बैठे शराब उपलब्ध करवाने का झांसा देकर ठगना शुरू कर दिया है। लोगों को जाल में फांसने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। ठगों ने फेसबुक पेज बना रखे हैं, इन्हीं पेजों पर शराब के ऑनलाइन आर्डर के लिए बाकायदा मोबाइल नंबर भी दे रखे हैं। लोगों को फ्रॉड की भनक न लगे इसलिए ये स्थानीय दुकानों के फोटो औन नाम का सहरा ले रहे हैं। ठगे गए लोग पुलिस के डर से शिकायत भी नहीं कर पा रहे। भास्कर ने एेसे ही ठगाें काे एक्सपाेज किया है।
रिपोर्टर : फेसबुक पर आपका नंबर मिला था, शराब की होम डिलीवरी मिल जाएगी क्या?
ठग : हांं। मिल जाएगी। कौनसी ब्रांड चाहिए?
रिपोर्टर : रॉयल स्टैग व्हिस्की मिल जाएगी?
ठग : हां, मिल जाएगी।
रिपोर्टर : कितने रुपए लगेंगे?
ठग : 750 लगेंगे, लेकिन एक बोतल की होम डिलीवरी नहीं होगी। दो लेनी पड़ेगी और 50% अमाउंट एडवांस देना होगा।
रिपोर्टर : डिलीवरी कब तक मिल जाएगी?
ठग : एड्रेस भेज दो, एक घंटे में बंदा माल लेकर आपके घर पहुंच जाएगा।
रिपोर्टर : लास्ट कितनी बजे तक दे सकते हैं ऑर्डर?
ठग : रात 10 बजे तक दे सकते हैं। लेकिन अभी ऑर्डर देंगे (दोपहर के वक्त) तो ठीक रहेगा। शाम को ऑर्डर बहुत ज्यादा रहते हैं, डिलीवरी में काफी समय लग सकता है।
रिपोर्टर : एडवांस देने के बाद माल नहीं मिला तो?
ठग : रोज 200 से 300 डिलीवरी दे रहे हैं। भरोसा हो तो लो, हम वैसे लोग नहीं हैं।
रिपोर्टर : पुलिस का कोई लफड़ा तो नहीं होगा?
ठग : कोई टेंशन नहीं। हमारी सब सेटिंग है।
रिपोर्टर : पेमेंट कैसे करना होगा?
ठग : 9864779541 इस नम्बर पर फोन-पे या पे-टीएम से पेमेंट कर दो।
रिपोर्टर : बिल मिलेगा?
ठग : जिस नम्बर से पेमेंट आएगा उसी नम्बर पर बिल भेज देंगे। शराब जहां मंगवानी हो वो एड्रेस भी उसी नम्बर पर भेज देना।
पूरा नेक्सस बाहर से ऑपरेट हाे रहा, संबंधित राज्यों की पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा है: एसएसपी
ठगी का ये पूरा नेक्सस बाहर के राज्यों से ऑपरेट हो रहा है। शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर ऐसे फेसबुक पेज को बैन करवा दिया है। संबंधित राज्यों की पुलिस को भी बोल दिया है इन पर कार्रवाई के लिए। अगर फेसबुक पर अब भी कोई पेज काम कर रहा है तो उसे भी बैन करवा देंगे।-कैलाशचंद्र बिश्नोई, एसएसपी, उदयपुर
इस मामले में एसपी से शिकायत की है, लोगों को भी सावधान रहना होगा : जिला आबकारी अधिकारी
इस ठगी में पूरा रैकेट काम कर रहा है। हमें भी काफी शिकायतें मिली हैं। इस मामले में एसपी साहब से भी शिकायत की है। ये मामला ऑनलाइन ठगी का है इसलिए इसमें साइबर क्राइम की टीम जांच कर रही है। लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है। -हेमेंद्र नागर, जिला आबकारी अधिकारी
सवीना सब्जी मंडी में भीड़ काे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और मंडी समिति प्रबंधन राेज नए प्रयाेग कर रहे हैं। दुकान नंबर 4-14 में आगे और पीछे चबूतरे पर व्यापार करने का असर ताे दिखा, लेकिन चबूतरे पर भीड़ जमा हाे गई। अब शुक्रवार काे चबूतरे पर व्यापारियों के बीच एक ब्लाॅक यानी 8 से 10 फीट की दूरी तय कर बैठने का प्रयाेग शुरू किया है। लोग मंडी में न आएं, इसके लिए सब्जियाें की ऑन काॅल हाेम डिलीवरी शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है। इसमें तीन फर्में आगे आई हैं। विक्रेता माेहम्मद खलील, प्रदीप आहूजा और राेहित गेही हाेम डिलीवरी शुरू की है।
काेई फिक्स ग्राहकाें काे डोर स्टेप डिलीवरी दे रहा ताे काेई होल सेल रेट में दे रहा :
इन तीन विक्रेताओंमें काेई ताे अपने बंधे हुए ग्राहकाें काे उनके घराें-संस्थानाें पर डिलीवरी दे रहा है और काेई फलाें काे 10 किलाे से ज्यादा हाेल सेल रेट पर घराें तक पहुंचा रहा है। सब्जी विक्रेता राेहित गेही ने बताया कि अभी शुरुआतमें जाे बंधे हुए ग्राहक हैं, जैसे बीएसएफ, तारा नेत्रालय अादि जगहाें पर हाेम डिलीवरी की जा रही है। भाव भी रिटेल के मुकाबले कम है। मसलन- किसी सब्जी का हाेल सेल भाव 15 रुपए किलाे है ताे उनकाे 17-18 रुपए में देते हैं।
वैसे ताे काेई भी मंगवा सकता है, लेकिन अभी तय नहीं किया है कि कितनी मात्रा में घराें तक पहुंचा सकते हैं। प्रदीप पाहुजा ने बताया कि सुबह 11 बजे तक फलाें की हाेम डिलिवरी की जा रही है। यह शुरुआत है। अभी 10 किलाे से कम काे हाेम डिलीवरी नहीं दे रहे हैं। इससे ज्यादा की मांग पर हाेल सेल रेट में दिया जा रहा है।
हाेम डिलिवरी हो सकती है सफल : व्यापारियोंं का कहना है कि सामान्य दिनाें में जाे मंडी में सुबह 10 रुपए किलाे के भाव से सब्जियां उठती हैं। वहीं बाजार में 15 रुपए किलाे या इससे ज्यादा भाव में बिकती हैं। ऐसे में लाॅकडाउन के समय खुद काे सुरक्षित रखते हुए मंडी भाव से कुछ ज्यादा भाव में व्यापारी हाेम डिलीवरी करेंगे ताे महंगा नहीं पड़ेगा। घर बैठे उन्हें सब्जियां मिल जाएंगी अाैर रिस्क भी नहीं रहेगी।
एवीवीएनएल ने बिजली बिल की जानकारी के लिए ई-मेल और माेबाइल नंबर जारी किए हैं। जिन उपभाेक्ताओंकाे अभी तक बिल नहीं मिले हैं, वे जानकारी के लिए अपना के नंबर लिखकर ई-मेल या माेबाइल पर भेज सकते है। उदयपुर जिले के उपभाेक्ता aenitudr.avvnl@rajasthan.gov.in पर ईमेल या 9414005642 पर एसएमएस कर सकते हैं। मेल या मैसेज मिलने पर निगम बिल जमा करने का लिंक वाट्स एप पर भेजेगा। यदि उपभाेक्ता के पास वाट्स एप या मेल नहीं हाेगा तो बिल से जुड़ी जानकारी एसएमएस से भेजी जाएगी। उपभाेक्ता निगम की वेबसाइट पर भी अाॅनलाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं।
कांकराेली की मुख्य इनकवर 132 केवी की बिजली लाइन पर जेके पावर हाउस स्थित ट्रांसफार्मर बुधवार रात 11.48 बजे अचानक जल गया। इस कारण पूरा कांकराेली शहर, माेही, कुंवारिया, रीकाे इंडस्ट्रियल एरिया, नाथद्वारा सहित 6 फीडर की बिजली बंद हाे गई। मध्य रात काे बिजली बंद हाेने पर शहरवासियों की नींद उड़ गई। बिजली सप्लाई फिर से शुरू करवाने के लिए रात पौने एक बजे देबारी लाइन से जाेड़ा गया।
बिजली निगम के रामस्वरूप काेहली ने बताया कि रात 11.48 बजे कांकराेली 132 मुख्य इनकवर लाइन के जेके पावर हाउस स्थित ट्रांसफार्मर जलने से बिजली बंद हुई थी। इससे पूरा कांकराेली शहर, कुंवारिया, नाथद्वारा, माेही, रीकाे एरिया में बिजली सप्लाई करीब एक घंटे तक ठप रही। इसके बाद सिविल लाइन में बिजली सप्लाई के लिए माेखमपुरा लाइन से जाेड़ कर बिजली शुरू कर दी, जबकि कांकरोली व अन्य जगह देबारी से नाथद्वारा हाेकर आ रही बिजली लाइन से जाेड़ कर बिजली सप्लाई शुरू करवा दी गई। खराब हुए उपकरण ब्यावर से मंगवाया गया है, जाे रविवार तक आने पर लगाया जा सकेगा।