This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

राजसमंद जिले में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, 17 एमएम बरसात दर्ज

रविवार और साेमवार की दरमियानी रात काे जिलेभर में बादलाें की गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बरसात हुई। शहर में सुबह सात बजे बरसात के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। शहर में साेमवार शाम 6 बजे एक बार फिर से मध्मय और रिमझिम बरसात हुई। कृषि विज्ञान केंद्र से मिले अांकडा़ें के अनुसार राजसमंद शहर और आसपास 17 एमएम बरसात हुई। अचानक हुई इस बरसात से माैसम में ठंडक घुल गई। खेताें में पानी भर गया। इस बेमाैसम बरसात से काश्तकाराें काे दाेहरा नुकसान हुअा है। एक तरफ ताे खेताें में फसल काटने से वंचित रह गए, जबकि कुछ किसानाें ने गेहूं निकाल कर उसे खुले में ही खेताें पर रखा हुआ था, जिससे फसल गीली हाे गई।
शहर में रविवार रात ढाई बजे बाद अचानक माैसम बदल गया और जाेरदार बादलाें की गड़गड़ाहट गूंजने लगी। तेज हवा के साथ जाेरदार बरसात शुरू हाे गई। बरसात का यह दाैर कभी धीरे ताे कभी तेज अलसुबह तक चलता रहा। सुबह साढ़े पांच बजे से 7 बजे तक फिर तेज बरसात हुई। तेज बरसात के साथ पंद्रह मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे। तेज बरसात से सड़काें पर पानी बहने लगा। खेताें में पानी भर गया। बेमौसम हुई इस बरसात से किसानाें काे काफी नुकसान उठाना पड़ा।

साेमवार दिनभर बादल छाए रहे और शाम 6 बजे एक बार फिर तेज बरसात शुरू हाे गई। इसके बाद रुक-रुक रिमझिम हाेती रही। नाकली कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार साेमवार काे 17 एमएम बरसात दर्ज की गई। आमेट क्षेत्र में रविवार रात 11.30 बजे से सुबह 4 बजे तक बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश हुई। वहीं सोमवार दिनभर बादल छाए रहे। शाम 5 बजे बिजली की गड़गड़ाहट के साथ एक घंटे तक तेज बारिश हुई। कुंभलगढ़, राज्यावास, भाटाेली, धाेइंदा, कुंवारिया, चारभुजा, रेलमगरा, केलवा में भी अलसुबह झमाझम बरसात हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Heavy rain fell in Rajsamand district, 17 mm rain recorded


View Details..

मुंबई से आए युवक को क्वारैंटाइन किया गया

मुंबई से एक युवक के पीपली नगर आने पर निगरानी दल ने उसे पीपली नगर के क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार को बग्गड़ निवासी एक युवक मुम्बई से आया था। निगरानी दल के सदस्य मोहम्मद युसुफ भाटी ने युवक को घर पर पहुंचने से पहले ही पीपली चौराहा पर रोककर डॉ. अंकित शर्मा के पास जांच करवाने ले गए। जांच के बाद क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The young man from Mumbai is quarantined


View Details..

नाकाबंदी तोड़ कर आए तीन युवकों को खमनोर में क्वारैंटाइन किया गया

राजसमंद जिले को उदयपुर से जोड़ने वाली सीमा बलीचा चेक पोस्ट पर सोमवार को सूरत शहर की इकाे गाड़ी उदयपुर की तरफ से आ रही थी। चेक पोस्ट पर तैनात एएसआई राम सिंह ने गाड़ी को रुकवाने के लिए हाथ दिया, लेकिन गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस को देख गाड़ी नही रोकी। एसआई ने खमनोर बस स्टैंड पर तैनात कांस्टेबल रतनलाल को सूचना दी।
गाड़ी को कांस्टेबल ने खमनोर बस स्टैंड पर रुकवा लिया। कांस्टेबल ने युवकों से पूछताछ की तो तीनों युवक प्रकाश पुत्र गिरधारी लाल तेली, कानूराम पुत्र गहरी लाल तेली निवासी टुंगज उदय राम पुत्र लालू राम तेली निवासी बोराणा तहसील रायपुर जिला भीलवाड़ा का होना बताया।

युवकों ने बताया कि व्हाट्सएप से जानकारी मिली की रतनपुर बॉर्डर की सीमा खुली हुई है तो युवक रात को करीब 9 बजे अपने गांव से सूरत से अपने परिवार को लेने निकले। सुबह 4 बजे रतनपुर बॉर्डर पर पहुंचे तो वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें बॉर्डर पार करने नहीं दिया और हाथों पर छाप लगाकर वापस घर के लिए रवाना कर दिया। युवक वहां से कार लेकर रास्ता भूल जाने की वजह से ईसवाल होते हुए खमनोर पहुंचे। कांस्टेबल ने खमनोर तहसीलदार सोहनलाल शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी बालमुकुंद माली को सूचना दी। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों का खमनोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर महाराणा प्रताप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्वारेंटाइन करवाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three youths who broke the blockade were quarantined in Khamnore


View Details..

आरके अस्पताल में 18 नए संदिग्ध भर्ती, कोरोना पॉजिटिव के साथ आए चारभुजा क्षेत्र के चारों युवकों की रिपोर्ट निगेटिव

चार दिन पूर्व मुम्बई से आए कोरोना पॉजिटिव के साथ यात्रा करने वाले दंपती सहित एक युवक को आरके अस्पताल के आइसोलेशन किया। सोमवार को इनके सैम्पल भेजे गए। वहीं आरके में कुल 27 संदिग्ध भर्ती है। सोमवार को आरके अस्पताल से 20 और नाथद्वारा अस्पताल से 23 संदिग्धों कुल 43 सैम्पल भेज गए। वहीं कोरोना पॉजिटिव के साथ मुंबई से यात्रा करने वाले चारभुजा क्षेत्र के चारों युवकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

आरके अस्पताल के पीएमओ डाॅ. ललित पुरोहित ने बताया कि बांसवाड़ा से रविवार को आया दिवेर निवासी युवक (39), रविवार को मुम्बई से आया माड़ावाड़ा निवासी युवक (27), शनिवार को मुम्बई से आई कांकरोली निवासी बालिका (14), शनिवार को मुम्बई से आए पाली जिले के दूदावास निवासी तीन युवक (32), (28) व (27), वापी-गुजरात से रविवार को आया माड़ावाड़ा निवासी युवक (33), सर्दी जुकाम से पीड़ित रेलवे स्टेशन कांकरोली अधेड़ (48), चार दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ मुम्बई से ट्रक में आया वंशावलियों का गुड़ा निवासी युवक (28), मुम्बई से आया पड़ासली निवासी युवक (26), मुम्बई से आया पड़ासली निवासी युवक (22), मुम्बई से आया कुंभलगढ़ के बानिया टुकड़ा के युवक (17), मुम्बई से रविवार को आया चारभुजा निवासी युवक (21), मुम्बई से रविवार को आया बग्गड़ निवासी युवक (40), वहीं कोरोना पॉजिटिव के साथ मुम्बई से यात्रा करके आया पीपरड़ा के दंपति पति (35) व पत्नी (30), रविवार को आंध्र प्रदेश से आया कुम्हारिया खेड़ा निवासी युवक (25) के सैम्पल सोमवार को उदयपुर भेजे गए।

सीएमएचओ डाॅ. जेपी बुनकर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए लोगों के भी सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही मेडिकल कॉलेज उदयपुर में कल जिले के 4 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए। उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। वहीं पॉजिटिव के क्लोज कॉन्टैक्ट में वाले लोगों को अभी जिला चिकित्सालय व सामान्य चिकित्सालय के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में रखा है। जिले से कुल 558 कोरोना सैम्पल लिए गए, जिसमें से 514 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, 1 पॉजिटिव तथा 43 की रिपोर्ट आनी शेष है। आरके व नाथद्वारा सामान्य चिकित्सालय में 81 मरीज आइसोलेशन वार्ड में एहतियातन भर्ती हैं। जिले में कोरोना रोकथाम व बचाव के लिए जारी डिजिटल स्वास्थ्य सर्वे के तहत जिले के दो लाख एक हजार 263 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें 11 लाख 37 हजार 346 सदस्यों की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
18 new suspects admitted to RK hospital, report of four youths of Charbhuja area who came with Corona positive, negative


View Details..

गाेशाला में सहयोग के लिए भामाशाह आए आगे

निकटवर्ती ताल ग्राम में तपाचार्या गुरुमाता जयमाला आदि ठाणा की प्रेरणा से श्री जय जैन गाेशाला में लगभग 1000 गोवंश की सुचारू रूप से सेवा की जा रही है।कोरोना महामारी के कारण पूरे भारत में बन्द का माहौल है। इस कारण से मूक पशुओं पर विकट संकट आया है। क्षेत्र के सभी दानदाताओं एवं किसान गेहूं, जौ, चना आदि का खाखला गोवंश के लिए दान दे रहे हैं। लोगों ने एक ट्रॉली चारा से लेकर इक्यावन हजार तक का दान देकर गाेशाला को संबल प्रदान किया है।

गाेशाला के कोषाध्यक्ष प्रकाश दक ने बताया कि गोशाला में भामाशाह धर्मचंद देरासरिया, शंकरलाल देसरला, नवरतनमल गांधी, मैना बाई, अमरचंद मांडोत, तेजसिंह रावत, गिरधारीलाल लोहार, मनोहरलाल गन्ना, खंगार सिंह रावत, उदयसिंह, केसरसिंह, इंद्रसिंह रावत, भैरुलाल सुथार, रामचंद्र माली, पूरणसिंह रावत, गोविंदसिंह चुण्डावत, मानमल गन्ना, जेठमल कलाल नाथूलाल चावत आदि ने सहयोग प्रदान किया है ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

कुएं में डूबने से बच्चा व महिला की माैत

जिले के केलवाड़ा के ओड़ा और देवगढ़ के घाेड़ा तलाई में साेमवार सुबह कुएं पर पांव फिसलने से पानी में डूबकर बालक और महिला की माैत हाे गई। पुलिस ने बताया कि ब्राह्मणों की भागल ओड़ा, केलवाड़ा निवासी भाग्यवंती (37) पत्नी रतनलाल जोशी खेत पर काम करते समय कुएं पर पानी लेने गई ताे पैर फिसलने से कुएं में गिर गई और पानी में डूबने से उसकी माैत हाे गई। वहीं, देवगढ़ के घोडा तलाई मदारिया निवासी धर्मचंद्र (12) पुत्र शांतिलाल भील पांव फिसलने से कुएं में गिर गया। उसकी भी पानी में डूबने से माैत हाे गई। शवों काे कब्जे में लेकर पुलिस ने अस्पताल ले गई, जहां पोस्टमार्टम कर परिजनां काे साैंप दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

पशुपालक भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए करें निर्देशों का पालन

कोरोनावायरस में जिले में पशुपालन का कार्य करते समय संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के पशुपालन विशेषज्ञ डॉ. पीसी रेगर ने किसानों के लिए निर्देश जारी किए हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के पर्यवेक्षक ने बताया कि पशुशाला में अनावश्यक व्यक्तियों को ना आने दें। पशुशाला में शारीरिक दूरी बनाएं रखते हुए मुंह पर मास्क लगाकर काम करें। पशुपालन के प्रवेशद्वार पर साबुन, पानी एवं सेनेटाइजर रखें एवं उपयोग में ले।

पशुओं को नियमित रूप से चारा, दाना मिश्रण एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करें ताकि पशु स्वस्थ रहें। बीमार पशु को स्वस्थ पशुओं से अलग कर पशु चिकित्साधिकारी से सम्पर्क कर उपचार कराएं। हरे चारे की बुवाई में बाजरा, ज्वार एवं मक्का का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि दूध विक्रेता फुल आस्तीन के कपड़े पहनें तथा अपने हाथ दूध बेचते हुए बीच-बीच में सेनेटाइज करें। घर जाने पर अपने कपड़ों को धूप में सुखा दें। दूध विक्रेता मुंह पर मास्क पहनकर शारीरिक दूरी बनाते हुए दूध का वितरण करें। उन्होंने पशुपालकों को आरोग्य सेतु एप को इंस्टाल करने की सलाह दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

काेराेना कर्मवीर का दर्जा देने की मांग, बिजली निगम कर्मचारियाें ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

कोरोना महामारी के बीच ड्यूटी दे रहे बिजली निगम के कर्मचारियों, अभियंताओं और अधिकारियों को कोरोना कर्मवीर का दर्जा देने, वेतन स्थगित ना करने और 50 लाख रुपए वाली बीमा योजना में शामिल करने की मांग काे लेकर साेमवार काे कर्मचारियाें ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में बताया कि अनदेखी के चलते समस्त बिजली कर्मचारी जनता को निर्बाध बिजली आपूर्त करते हुए अपने कार्य स्थल पर ड्यूटी कर रहे हैं। साेमवार काे अपनी मांगाें काे लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया, अनदेखी के चलते यह विरोध प्रदर्शन अनवरत रोजाना जारी रहेगा।

आवश्यकता पड़ी तो मजबूर होकर उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे। मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने राजस्थान प्रदेश चिकित्सा एवं पुलिस विभाग के स्थाई और संविदा कर्मचारियों के लिए कोरोना संक्रमण की स्थिति में 50 लाख रुपए के बीमे की घोषणा की है और वेतन स्थगन आदेश से मुक्त रखा है, लेकिन अफसोस की बात है कि बिजली निगम अति आवश्यक सेवाओं में होने के बावजूद भी इस कोरोना काल में मार्च के वेतन का कुछ हिस्सा स्थगित करना बिजली निगमों के कर्मचारियों, अभियंताओं, अधिकारियों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है।

इससे भी ज्यादा आश्चर्यजनक है कि 50 लाख रुपए के बीमा पॉलिसी में भी शामिल नहीं किया।कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान भी बिजली निगम के अभियन्ता, तकनीकी कर्मचारी भी पुलिस, चिकित्सा विभाग के समान ही अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं तथा जनता को सुचारू रूप से बिजली पहुंचाने के लिए सेवाएं लगातार दे रहे हैं, जिससे ये भी ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। ज्ञापन में पुलिस, चिकित्सा विभाग की भांति वेतन स्थगन से मुक्त रखने, कोरोना कर्मवीर का दर्जा देते हुए 50 लाख रुपए वाली बीमा योजना में शामिल करने की मांग की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demand for Kareena Karmaveer status, electricity corporation employees performed black band


View Details..

नाथद्वारा काे जाेड़ने वाले गांवाें की सीमा पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं

जिला प्रशासन जिले की सीमा बंद करने के आदेश दे चुका है, लेकिन इसकी अवहेलना हाे रही है। उपली ओडन में इंजीनियरिंग काॅलेज के आगे से लगती उदयपुर जिले की सीमा सील नहीं होने से प्रतिदिन सैकड़ाें ग्रामीण अपडाउन कर रहे हैं। मावली क्षेत्र की भानसोल और जावड़ पंचायत में सीमा सील कर युवाओं को तैनात कर रखा है। राजसमंद प्रशासन की तरफ से पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी नहीं होने से यहां से सैकड़ाें ग्रामीण प्रतिदिन अपडाउन कर रहे हैं। थामला में मिला पॉजिटिव मरीज तथा उसकी मां भी इसी रास्ते से हाेकर थामला गए थे। फिर भी प्रशासन का इस सीमा काे सील करने को लेकर ध्यान नहीं है। जावड़ और भानसोल के ग्रामीण इस मार्ग से होते हुए प्रतिदिन उपली ओडन से हाेकर नाथद्वारा आ-जा रहे हैं। इस सीमा से थामला गांव मात्र 10 किमी की दूरी पर है। नेशनल हाईवे 162 की उदयपुर-राजसमंद सीमा पूर्ण रूप से ग्रामीणों के भरोसे है।
सोमवार सुबह सीमा की जानकारी लेने भास्कर रिपोर्टर नेशनल हाईवे 162 की उदयपुर-राजसमंद जिले की सीमा पर पहुंचे। सीमा के त्रिकोणी रास्ते पर पंचायत ने बेरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर रखा था। सीमा पर भानसोल और जावड़ पंचायत की वाड़ावावड़ी के युवा मौजूद थे। युवा राजसमंद से उदयपुर की सीमा में जाने वाले को रोककर पूछताछ कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सरपंच के कहने पर यहां पर प्रत्येक आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है।

ग्रामीण आने -जाने वाले का रजिस्टर में नाम नहीं लिख रहे थे। मोटरसाइकिल पर अपडाउन कर रहे लोगों से पूछने पर बताया कि कोई नाथद्वारा राशन सामग्री लेने जा रहा है तो कोई बिना कारण ही घर से घूमने के लिए निकला है। पुलिस की तरफ से सीमा सील नहीं करने से लोग भी आसानी से अपडाउन कर रहे हैं। भानसोल पंचायत के वॉलंटियर को पीईईओ की तरफ से पास जारी कर सुरक्षा व्यवस्था में लगा रखा है। जावड़ पंचायत के युवाओं को सरपंच ने मौखिक आदेश पर तैनात कर रखा है। दोपहर 12 बजे भानसोल सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस के 2 जवानों के साथ सीमा पर आए और सीमा पर मौजूद युवाओं से कहा कि बाहर से आने वालों की जानकारी फोन के माध्यम से देवें। राजसमंद से उदयपुर सीमा में प्रवेश करने वालों को रोकें और नहीं मानने वालों की सूचना पुलिस को दें। इस सीमा पर जावड़ और भानसोल पंचायत में थाना घासा और उपली ओडन पंचायत में थाना नाथद्वारा लगता है। सीमा पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि वह सुबह 8 बजे से शाम को 6 बजे तक सरपंच के आदेश पर सेवाएं दे रहे हैं। प्रत्येक आने-जाने वालों से पूछताछ करने के बाद आने-जाने दिया जा रहा है। बता दें उदयपुर जिले के अंतिम छोर पर बसी इन पंचायतों से देसी महुए की शराब भी इसी मार्ग से होते हुए नाथद्वारा तक सप्लाई की जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No security arrangements at the border of the lost villagers of Nathdwara


View Details..

खारी नदी के रास्ते पर रखे बडे़-बडे़ पत्थर, अब ट्रैक्टर में भरकर नहीं ले जाएंगे रेती

खारी नदी पेटे से अवैध बजरी दोहन रुकवाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह रावत के निर्देशों पर प्रशासन ने सख्ती बरती ताे पिछले एक सप्ताह से अवैध खनन में कमी अाई है। रावत सोमवार को खारी नदी क्षेत्र में पहुंचे, जहां सरपंच आसुराम मेवाड़ा, देवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस युवक कमेटी के अध्यक्ष अजीतसिंह चुंडावत, वार्डपंच जीवनसिंह ने नदी क्षेत्र में जाने वाले मुख्य मार्ग पर बडे़-बडे़ पत्थर डालकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे नदी क्षेत्र में अवैध बजरी दोहन के लिए जाने वाले ट्रैक्टर का रास्ता ब्लॉक हो गया। खारी नदी से अवैध बजरी दोहन पूरी तरह से बंद हो, क्षेत्र में ताल, कांकरोद, इसरमंड, लसानी, कलालों की आंती गांव में भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी हो तथा पेयजल की समस्या नहीं रहे, इसके लिए जो भी प्रयास करने होंगे वह किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Large stones placed on the path of Khari river, will not be carried by filling in the tractor


View Details..

पत्नी से मिलने दिल्ली से आया युवक कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए 9 लोग क्वारैंटाइन भेजे गए

शहर में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव केदो मामलेसामने आया। छह दिन बाद भीलवाड़ा मे कोई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले 21 अप्रैल को एक साथ चार लोगसंक्रमित पाए गए थे। सोमवार को पहला पॉजिटिव आया रोगी तेलीवाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है।वहीं दूसरा मांडल क्षेत्र में रहने वाला43 साल का व्यक्ति है। जो एक दिन पहले ही मुंबई से शहर पहुंचा था। इसके बाद शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 35पहुंच गया है।

जानकारी अनुसार पहला व्यक्ति दिल्ली से 21 अप्रैल को अपनी पत्नी से मिलने आया था। चिकित्सा विभाग की टीम ने 23 अप्रैल को इसके सैंपल लिए थे। जो पॉजिटिव पाया गया। इस दौरान व्यक्ति करीब 9 लोगों से संपर्क में आया। उन सभी को क्वारैंटाइन करने की तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरा मुंबई से एक दिन पहले ही भीलवाड़ा पहुंचा था।

सात दिन पहले आए थे चार पॉजिटिव
एमजी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती चार रोगियों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकीहै। अब इनको स्टेप डाउन वार्ड में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चारों मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इन चारों रोगियों को 21 अप्रैल शाम को भर्ती कराया था। इनमें नई दिल्ली से लौटे युवक, युवती और जवाहर नगर के दंपती हैं। अब एमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एक मरीज पॉजिटिव बचा है।

इस आइसोलेशन वार्ड में एक साथ अधिकतम 17 पॉजिटिव मरीज भर्ती रहे हैं। अब तक मिले 34 पॉजिटिव मरीजों में से 26 ठीक होकर घर जा चुके हैं। चार की दो रिपोर्ट निगेटिव हो चुकी हैं। दो की मौत हो चुकी, एक जयपुर में भर्ती है। वहीं एक नया केस सामने आया है।

भीलवाड़ा सहित 19 कर्फ्यू वाले क्षेत्रों काे छाेड़ बाकी जगह दुकान खुल सकेंगी
भीलवाड़ा शहर सहित कर्फ्यू वाले 19 कस्बाें व गांवाें के अलावा बाकी ग्रामीण एरिया में अब दुकानें खाेली जा सकेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 25 अप्रैल से लाॅकडाउन में कुछ छूट दी है, लेकिन जिले में धारा 144 लागू हाेने से भीलवाड़ा शहर और जिले के 19 कर्फ्यू वाले एरिया में छूट नहीं दी जाएगी। कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने आदेश जारी किया कि कर्फ्यू वाले एरिया के अलावा जिले के अन्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों का संचालन किया जा सकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भीलवाड़ा में जगह-जगह तैनात की गई पुलिस की टीमें।


View Details..

आमेट क्षेत्र के 4 क्वारैंटाइन सेंटर में 175 लाेगाें काे रखा गया

उपखंड क्षेत्र में 4 क्वॉरेंटाइन सेंटर बना रखे हैं। इसमें अब तक पुलिस थाने के कांस्टेबल सहित अलग-अलग ग्राम पंचायतों से 175 लोगों काे क्वारेंटाइन किया। अंबेडकर छात्रावास में 44 लोग, मां शारदे बालिका छात्रावास में 52 लोग, तेरापंथ सभा भवन में 70 लोग, कस्तूरबा गांधी छात्रावास सेलागुड़ा में 9 लोग क्वारेंटाइन किया। लॉकडाउन बढ़ने के बाद अन्य राज्य सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 175 लोग अपने-अपने गांव आए। इनमें 44 महिला, 27 बच्चे-बच्चियां, 104 पुरुष को क्वारेंटाइन में रखा। सबसे ज्यादा घोसुंडी के 27 लोग, आमेट नगर पालिका से 14 लोग, झाैर से दो, जाटिया खेड़ा से दो, चौकड़ी से एक, सेंघनवास से 8, भागपुरा से दो, ननना से 5, गंगागुड़ा से दो, मुरुडा से चार, ढेलाणा से 14, खारा से एक, जैतपुरा से एक, डूंगा खेड़ा से एक, भाकरोदा से तीन, शंभूपुरा से एक, सिरोड़ी से एक, सैलागुड़ा से 3, काजीगुड़ा से 4, नाबरिया से 4,ओलनाका खेड़ा से 3, पर्वती से चार, रावों का खेड़ा से 6, साकरड़ा से दो लाेग है। एसडीएम संजय कुमार गोरा, तहसीलदार भागीरथ सिंह, नगर पालिका आयुक्त दुर्गेश रावल, बीडीओराकेश पुरोहित, थानाधिकारी मुकेश खटीक, नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ने इन लोगों के लिए सुबह-शाम भोजन, दोनों टाइम चाय और बच्चों के लिए सुबह बिस्किट और दूध की व्यवस्था कर रखी हैं। डॉ. सीपी सूर्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों के स्वास्थ्य संबंधी दिन में एक बार जांच और स्क्रीनिंग की जाती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

चार युवक आरके अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती, नाथद्वारा से 37, आरके से 17 संदिग्ध के सैंपल भेजे

मुम्बई से आए युवक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रविवार को चिकित्सा विभाग मुस्तैद दिखाई दिया। चिकित्सा विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर 3 किमी क्षेत्र को कन्टेंमेंट जोन घोषित कर दिया। 7 किमी के बफर जोन में घर-घर सर्वे की रणनीति बनाकर कर टीमों को नियुक्त कर स्वास्थ्य सर्वे शुरू कर दिया। वहीं रविवार को नाथद्वारा अस्पताल से सर्वाधिक 37 और राजसमंद आरके अस्पताल से 17 कुल 54 संदिग्धों के सैम्पल उदयपुर भेजे गए। वहीं कोरोना पॉजिटिव के साथ यात्रा करने वाले चारों युवकों को आरके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है।
सीएमएचओ डाॅ. जेपी बुनकर ने बताया कि सर्वे के लिए 29 दल बनाए गए हैं, जिसमें 58 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा तथा 6 सुपरवाइजर तीन दिन में पूरे क्षेत्र का स्वास्थ्य सर्वे करेंगे। कोरोना पॉजिटिव युवक के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की गई। जिले में निवासरत लोगों की सैम्पल लेने की कार्रवाई कर दी है। अन्य जिला एवं राज्यों में निवासरत लोग जो पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए हैं, उनकी सूचना भी प्रशासन के माध्यम से वहां के पदाधिकारियों दी गई है।
इनके भेजे हैं सैंपल : आरके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कुल 20 संदिग्ध भर्ती हैं। इनमें से रविवार को 17 संदिग्धों के सैम्पल भेजे गए। पांच संदिग्ध देवगढ़ बाघाना क्षेत्र के एक ही परिवार के आए, जिनको फूड पॉयजनिंग होने से भर्ती करवाया गया। इनमें 11 साल का बालक, 16 की किशोरी, 14 साल का किशोर, 7 की बच्ची, 40 साल का युवक है। वहीं कोरोना पॉजिटिव के साथ यात्रा करने वाले चारभुजा क्षेत्र के चारों युवक मोराणा निवासी 19 वर्षीय युवक, मानावतों का गुड़ा निवासी 20 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवक, टाड़ावाड़ा निवासी 31 वर्षीय युवक ने कोरोना पॉजिटिव के साथ यात्रा की थी। वहीं मानावतों का गुड़ा निवासी 19 वर्षीय युवक, बार निवासी 55 वर्षीय वृद्ध जाे गुजरात से 24 अप्रैल को आया था, मादड़ा निवासी 26 वर्षीय युवक जाे 25 अप्रैल को मुम्बई से आया थाा, अमलोई निवासी 26 वर्षीय युवक जाे गुजरात से 25 अप्रैल को आया थाा, माड़ावाड़ा पड़ासली निवासी 22 वर्षीय युवक 24 अप्रैल को मुंबई से आया था, बड़लिया निवासी 18 युवती 25 अप्रैल को भीलवाड़ा से आई थी सहित नाथद्वारा से रविवार को 37 सैम्पल भेजे गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद एक मई से शुरू होगी

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद एक मई तक क्रय-विक्रय सहकारी समिति में की जाएगी। फसल के तोल के समय किसान को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, संबंधित पटवारी से खसरा गिरदावरी व टोकन साथ लाना होगा। एसडीएम शक्ति सिंह भाटी ने बताया कि पटवारी मंडल देवगढ 1 व 2 मई को, माद 3 मई, मियाला 4 मई, सांगावास 5 मई, इशरमंड 6 मई, ताल 7 व 8 मई, नराणा 9 मई, लसानी 10 व 11 मई, आंजना 12 मई, मदारिया 13 मई, जीरण 14 व 15 मई, दौलपुरा 16 मई, पारड़ी 17 मई, काकरोद 18 मई, कामली 19 मई, कुंदवा 20 मई, नरदास का गुड़ा 21 मई, कुंवाथल 22 मई, स्वादड़ी 23 मई, स्वादड़ी बी 24 मई, कालेसरिया में 25 मई को खरीद की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

पॉजिटिव युवक की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री नहीं, मुंबई से आकर सीधे क्वारैंटाइन सेंटर में जाने से संक्रमण फैलने का खतरा कम

कराेली के काेराेना पॉजिटिव युवक की कोई कॉन्टैक्ट हिस्ट्री नहीं है। 23 अप्रेल दोपहर करीब 1 बजे पॉजिटिव युवक और साथी ट्रक में बैठ कर देलवाड़ा जिले की बॉर्डर पर पहुंचे थे। ट्रक से वे घोड़ाघाटी उतरे थे। घोड़ाघाटी से वे अपने गांव करोली जा रहा था, तब पॉजिटिव युवक नेे अपने भाई और उपसरपंच को फोन कर आने की सूचना दी। इस पर प्रशासन की तरफ से लगाई गई टीम भी मौके पर पहुंच गई। दोपहर करीब 3 बजे पॉजिटिव युवक के भाई की मोटरसाइकिल पर साथी औरपॉजिटिव युवक को नाथद्वारा अस्पताल भेजा गया।

दोनों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। 24 को दोनों के सैम्पल लिए गए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर युवक को उदयपुर और साथी को को राजसमंद आरके अस्पताल भेजा गया। हिस्ट्री के तहत अस्पताल से जांच के बाद और रिपोर्ट आने तक वह करौली के स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रहा। यहां पर अध्यापकों, पंचायत कर्मियों की ड्यूटी लगी थी, सभी को आइसोलेट कर दिया है। वहीं खाना लेकर आने वाली पत्नी को भी आइसोलेट कर सभी के सैम्पल लिए गए। पॉजिटिव युवक ने खाना लाने वाली पत्नी को भी अपने पास नहीं आने दिया। वह खुद गांव के किसी आदमी से नहीं मिला, इससे अन्य लोगों में संक्रमण का खतरा कम दिखाई दे रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

चारभुजा क्षेत्र के चार युवक मुंबई से आए, केलवा के पास एक होटल पर रुके, खाना भी खाया, होटल सीज

तीन दिन पूर्व महाराष्ट्र के कुर्ला से ट्रक में सात युवक राजसमंद आए, जिसमें खमनोर के करोली का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं चारभुजा के चार अन्य युवक जो रास्ते में केलवा के पास एक होटल पर रुके थे। चारों युवकों को संदिग्ध मानते हुए होटल को प्रशासन ने रविवार दिन में सीज कर दिया। वहीं होटल के मालिक और स्टाफ को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार 15 दिन पूर्व चारों युवक मुम्बई से अपने दोस्त के यहां अहमदाबाद आ गए। अहमदाबाद में चारों 15 दिनों रुकने बाद ट्रक में राजसमंद के लिए रवाना हुए। ट्रक में दो युवक खमनोर के करोली के भी सवार थे। जो नाथद्वारा के समीप घोड़ाघाटी उतर गए।

इनको उतारने के बाद ट्रक केलवा के पास नेशनल हाईवे पर खाना खाने के लिए रुका। जहां चारों युवकों ने स्नान कर खाना खाया। वहीं से अपने रिश्तेदार जो ऑटो चलाता है, को बुलाकर सीधे चारभुजा सीएचसी गए। चारों युवकों की जांच के बाद होम क्वारेंटाइन में भेज दिया। चारों युवकों में से एक युवक टाड़ावाडा़, गुजरान पंचायत के मोराणा गांव धोली मगरी, तीन युवक मानावतों का गुड़ा के गांव बोरड़ों की भागल एवं उपला घाटड़ा के रहने वाले हैं। उसी दरमियान पुलिस ने ट्रक को ट्रेप कर लिया। उसके बाद पुलिस ने चारभुजा क्षेत्र के चारों युवकों को शनिवार रात को ही आरके अस्पताल भेज दिया। वहीं गांव मोराणा धोली मगरी, मानावतों का गुड़ा पंचायत के गांव बोरड़ा की भागल, उपला घाटड़ा, आवली भागल को सील कर आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी।
कुंभलगढ़ | चारभुजा क्षेत्र में चार संदिग्ध युवकों के आने के बाद प्रशासन ने गांवों को सील कर दिया। एसडीएम परसारम टांक ने बताया कि मानावतों का गुड़ा, टाड़ावाड़ा में चार युवकों ने करौली के पॉजिटिव युवक के साथ यात्रा करने पर मानावतों का गुड़ा, टाड़ावाड़ा पंचायत का दौरा कर दोनों पंचायतों को सील कर दिया। वहीं एसडीएम परसाराम टांक, डीएसपी नरपत सिंह, चारभुजा तहसीलदार पर्वतसिंह, चारभुजा थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास दोनों पंचायतों में किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं आने देने व ग्रामीणों को कहीं भी बाहर नहीं जाने देने को पाबंद किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four youths from Charbhuja region came from Mumbai, stayed at a hotel near Kelwa, ate food, hotel seas


View Details..

पाॅजिटिव युवक को भेजा उदयपुर, पत्नी सहित क्वारैंटाइन सेंटर के 20 अध्यापक और कर्मी आइसोलेट, 48 परिजन होम क्वारैंटाइन

करोली गांव में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक को उदयपुर भेज दिया है। युवक को जिस क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था वहां के अध्यापकों, कर्मचारियों, खाना पहुंचाने वाले कुल 20 लोगों सहित युवक की पत्नी को नाथद्वारा अस्पताल में आइसोलेट किया है। इन 20 लोगों के 48 परिजनों को भी होम क्वारेंटाइन किया है। वहीं रविवार दोपहर से स्वास्थ्य विभाग की 29 टीमों के 58 सदस्यों ने करोली सहित 3 किलोमीटर की परिधि के सभी गांवों, ढाणी और भागल के घर-घर में सर्वे शुरू किया। इधर, पाॅजिटिव युवक का मावली के थामला निवासी साला भी पाॅजिटिव आया है।
इससे पूर्व शनिवार को देर शाम करोली गांव खासकर पॉजिटिव युवक के खटीक मोहल्ले और उसके घर की गली, कुएं की हेर में सेनेटाइजर का छिड़काव किया। गांव सहित आसपास के 3 किमी क्षेत्र में कर्फ्यू लगने से करीब 11 हजार लोग प्रभावित हुए हैं।

नाथद्वारा डिप्टी रोशन पटेल के नेतृत्व में 3 थानेदार, 1 सीआई सहित 40 जवान सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं। करोली और आसपास के गांव में कर्फ्यू रहने तक अब पंचायत मुख्यालय पर केन्द्र बना कर खाद्य सामग्री की घर-घर सप्लाई होगी। उल्लेखनीय है कि करौली गांव में गत 23 अप्रेल को मुंबई से आया युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। युवक के पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया था। देर रात तक करोली गांव सहित आसपास के इलाके को सील कर दिया गया। युवक के आने-जाने तक की हिस्ट्री की जांच शुरू कर दी गई। उसके क्वारेंटीन सेंटर में रुकने, सेंटर में लोगों और कर्मियों से मिलने सहित परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ की हिस्ट्री निकाली गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Udaipur sent to positive youth, 20 teachers and personnel isolate Quarantine Center with wife, 48 family home quarantine


View Details..

प्रांतीय बैठक साल में दो बार और एक बार प्रांतीय स्तर पर कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग होगा

अखिल भारतीय साहित्य परिषद चित्तौड़गढ़ की ऑनलाइन प्रांतीय बैठक प्रांत अध्यक्ष विष्णु शर्मा कोटा की अध्यक्षता में हुई।चित्तौड़गढ़ प्रांत के 7 विभागों के वर्षभर के कार्यक्रमों का वृत्त निवेदन संबंधित विभाग संयोजक एवं उस विभाग में निवासरत प्रांतीय पदाधिकारी ने प्रस्तुत किया। इकाइयों द्वारा किए गए नवीन अभिनव प्रयोगों की भी जानकारी दी। कोरोना संकट के इस काल में परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यों की जानकारी भी दी गई। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया कि प्रांतीय बैठक वर्ष में दो बार की जानी चाहिए। वर्ष में एक बार प्रांतीय स्तर पर कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग किया जाना चाहिए। प्रांत के प्रमुख कार्यकर्ताओं की टोली बैठक तीन माह में, विभाग स्तर की बैठक तीन माह में एवं जिला स्तरीय बैठक प्रतिमाह करने का निर्णय लिया। जिला केंद्रों को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से नियमित संपर्क के लिए प्रांतीय अधिकारियों का प्रवास कार्यक्रम सुनिश्चित किया।

परिषद के विस्तार के लिए संभावित नवीन इकाइयों के गठन की योजना बनाई। परिषद के अनिवार्य कार्यक्रम नववर्ष प्रतिपदा, गुरु पूर्णिमा, तुलसी जयंती एवं वाल्मीकि जयंती अनिवार्यतः सभी इकाइयों को मनाने काे कहा। प्रांतीय सहसचिव नवीन झा ने विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन विचार गोष्ठी का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सहमति से पारित किया। राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विपिनचंद्र पाठक ने आग्रह किया कि सभी साहित्यकारों की सूची इकाई स्तर पर तैयार की जानी चाहिए।
बांसवाड़ा से प्रांत के संरक्षक भूपेंद्र तनिक, अजमेर से प्रांत संरक्षक उमेश चौरसिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश आचार्य राजसमंद एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष रेखा लोढ़ा भीलवाड़ा, उदयपुर से शिवदानसिंह जोलावास, निम्बाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ विभाग संयोजक श्रीपाल शिशोदिया, बारां से विभाग संयोजक ओमप्रकाश शास्त्री, भीलवाड़ा से विभाग संयोजक जगजितेंद्रसिंह, कोटा विभाग संयोजक राजेंद्र गौड़, प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ. केशव शर्मा जयपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रद्युम्न वर्मा मौजूद रहे। संचालन प्रांतीय महामंत्री पंकज कुमार झा चित्तौड़गढ़ ने की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

अक्षय तृतीया पर प्रभु द्वारिकाधीश को धराई उष्णकालीन सेवा

रपुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर में रविवार को अक्षय तृतीया पर्व मनाया। शृंगार में प्रभु द्वारिकाधीश को मस्तक पर श्वेत केसर की छटा के कुल्हे, जिस पर पांच चंद्रिका का सादा जोड़, केसरी पिछेाड़ा, मोती के आभरण, ठाड़े वस्त्र, वनमाला धराई गई। तत्पश्चात प्रथम राजभोग के दर्शन खोले गए, जिसमें प्रभु द्वारकाधीश को चंदन की सेवा पधराई गई। इस मौके पर प्रभु के सम्मुख फव्वारे की सेवा प्रारंभ हुई। वहीं आरती के समय रविवार से जल का छिड़काव भी आरंभ हो गया। राजभोग के दर्शन के पश्चात अक्षय तृतीया पर विशेष दूसरे राजभोग के दर्शन की सेवा हुई। गौरतलब है कि अक्षय तृतीया से प्रभु को उष्णकालीन सेवा धराना आरंभ हो जाता है अर्थात प्रभु के सम्मुख शीतल वस्तुओं का आगमन ज्यादा होता है। रविवार से ही प्रभु के पंखा हिलाने का क्रम भी आरंभ हुआ। वहीं प्रभु के कीर्तनकार प्रमोद सिंह चारण ने उष्णकालीन कीर्तन व राग का गान किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

कोरोना योद्धा की आरती कर माला, इकलाई और पुष्पवर्षा से स्वागत किया

गो सेवा मित्र मंडली ने सूरजपोल रोड पर कोरोना महामारी संबंधित जागरूकता के लिए रंगाेली बनाई। इसमें मास्क की उपयोगिता, घर में ही रहें-सुरक्षित रहें, बचाव ही उपचार है के नारे लिखे। सभी काेराेना कर्मवीरों का आरती कर फूलमाला, इकलाई और पुष्पवर्षा से स्वागत किया। सरपंच कृष्णा कंवर, पूर्व सरपंच दिग्विजय सिंह राठाैड़, ग्राम सचिव अर्जुन सिंह, पटवारी शांतिलाल कुमावत, पुलिस कर्मवीर थानाधिकारी लाल सिंह, शिक्षक करणवीर कल्याण सिंह, विष्णु पालीवाल, सफाई कर्मवीर रतन, मांगीलाल रेगर का गो सेवकों ने स्वागत अभिनंदन किया। सोशल डिस्टेंस की पालना की। महेंद्र कोठारी विकास, महेंद्र कोठारी अपेक्स, सुरेश सोनी, लवेश मादरेचा, राजेंद्र कोठारी, लालूराम सिंधल, कमलेश पालीवाल, प्रणय पुरोहित, अरविंद कोठारी, रमेश बोराणा, सुरेश जैन माैजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

भाजयुमो, यूथ कांग्रेस ने पक्षियों के लिए परींडे बांधे

लालपुर में भाजयुमो ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष राकेश शर्मा के सानिध्य में रविवार काे परींडे बांधकर पक्षी बचाओ अभियान की शुरुआत की। कार्यकर्ताओं ने आधे दर्जन परींडे बांधे। चारभुजा मंदिर, कालिका माता मंदिर, हनुमान मंदिर, भैरुनाथ मंदिर, राउप्रावि लालपुर में परींडे बांधे। साथ ही मूक परिंदों के लिए कंठ तर करने के लिए पानी की व्यवस्था की ताकि उनको भटकना न पडे़। ग्रामीण मण्डल उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, सुरेंद्रसिंह चुण्डावत, दीपकसिंह, महेंद्रसिंह, लोकेश शर्मा, मोहन गुर्जर आदि मौजूद थे।
दाना-पानी डालने का संकल्प लिया
भीम| हिंदू क्रांति सेना की तरफ से मुहिम चलाकर परींडे लगाए जा रहे है। हिंदू क्रांति सेना अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गोपाल सिंह, राजू सिंह, विशाल सिंह, मनविंदर सिंह, हरदेव सिंह, ललित सिंह, प्रिंस, नरेंद्र सहित सदस्यों ने परींडे बांधने के साथ नियमित दाना-पानी डालने का संकल्प लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

कोरोना योद्धा की आरती कर माला, इकलाई और पुष्पवर्षा से स्वागत किया

केलवा | गो सेवा मित्र मंडली ने सूरजपोल रोड पर कोरोना महामारी संबंधित जागरूकता के लिए रंगाेली बनाई। इसमें मास्क की उपयोगिता, घर में ही रहें-सुरक्षित रहें, बचाव ही उपचार है के नारे लिखे। सभी काेराेना कर्मवीरों का आरती कर फूलमाला, इकलाई और पुष्पवर्षा से स्वागत किया। सरपंच कृष्णा कंवर, पूर्व सरपंच दिग्विजय सिंह राठाैड़, ग्राम सचिव अर्जुन सिंह, पटवारी शांतिलाल कुमावत, पुलिस कर्मवीर थानाधिकारी लाल सिंह, शिक्षक करणवीर कल्याण सिंह, विष्णु पालीवाल, सफाई कर्मवीर रतन, मांगीलाल रेगर का गो सेवकों ने स्वागत अभिनंदन किया। सोशल डिस्टेंस की पालना की। महेंद्र कोठारी विकास, महेंद्र कोठारी अपेक्स, सुरेश सोनी, लवेश मादरेचा, राजेंद्र कोठारी, लालूराम सिंधल, कमलेश पालीवाल, प्रणय पुरोहित, अरविंद कोठारी, रमेश बोराणा, सुरेश जैन माैजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

परशुराम महादेव की पहाड़ी पर चढ़ाई गई ध्वजा

अक्षय तृतीया पर परशुराम महादेव गुफा मंदिर की 1100 फीट ऊंची पहाड़ी पर ध्वजा चढ़ाई। परशुराम महादेव गुफा मंदिर पर चढ़ने वाली ध्वजा कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग केे बीच पुजारी, ट्रस्ट के सदस्यों ने चढ़ाई। सुबह मंदिर से पुजारी हरिहरपुरी ने ध्वजा की पूजा-अर्चना कर ट्रस्ट अध्यक्ष गणेश सिंह परमार के पुत्र योगेंद्र परमार के साथ निज मंदिर से कृष्ण टेकरी, भील भीलणी का भाटा गुफा मंदिर की चोटी पर पहुंचे, जहां योगेंद्र परमार, ट्रस्ट कर्मियों ने पेड़ पर ध्वजा चढ़ाई। इसके बाद पांच सदस्यों की टीम पहाड़ी की परिक्रमा करते हुए गुफा मंदिर पहुंचे, जहां पुजारी ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर लापसी का भोग लगाया। इस दौरान भवानीशंकर आचार्य, वजेराम, किशन सिंह माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

गांव में पानी की कमी से लाेग परेशान, करीब 20 घरों को नहीं मिल रहा पानी

कालीवास के दामावाड़ी में गर्मी शुरू होते ही पीने के पानी की परेशानी शुरू हो गई। गांव में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई की जाती है। पांतरे भी इतना कम पानी आता है कि करीब 20 घरों की आबादी को पानी नहीं मिल रहा है। कम दबाव से पानी आने पर आधा से 1 घंटे में लोगों काे पानी बराबर नहीं मिल रहा है। महिलाएं आधा किलोमीटर दूर जाकर नल से पानी लाने को मजबूर हैं। गंगाबाई, मोलाबाई, निर्मला, इंदिरा आदि ने बताया कि पेयजल की समस्या करीब 15 दिन से आ रही हैं। सप्लाई करने वाले कर्मी को शिकायत करने के बावजूद पेयजल की समस्या का समाधान नही हो रहा है। लाेगाें ने पानी की व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Due to lack of water in the village, people are worried, about 20 houses are not getting water


View Details..

नलों में कम दबाव से आ रहा है पानी, गर्मी में परेशान हो रहे लोग

कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते जहां लाेग घराें में कैद हैं, वहीं मूलभूत सुविधााओं में जरूरी पानी काे लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घराें में नलों में पानी सही दबाव से नहीं दिया जा रहा है। गांव के प्रदीप कुमार ने बताया कि वार्ड 4 में करीब 15 दिनों से समस्या आरही है। जलदाय विभाग के कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं। वार्ड 4 में पाइप लाइन का वाल कम खोलने से कम दबाव से पानी आ रहाहै। इससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। मोहल्ले वासियों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अगर यह व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे आंदोलन पर उतरेंगे। कई लोग तो पेयजल की कमी के कारण जेब के पैसे देकर टैंकर मंगवाने पर विवश हैं। मोहल्लेवासी प्रदीप खटीक, बंशीलाल खटीक, रामलाल, पिन्टू खटीक, वार्डपंच शेषमल प्रजापत ने जल्द ही जलदाय विभाग के कर्मचारियों से पेयजल की व्यवस्था सुधारने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water is coming from low pressure in the taps, people are getting disturbed in the heat


View Details..

महापुरुष मानवता की अनमोल धरोहर : कमल मुनि

विश्व के सभी महापुरुष मानवता की अनमोल धरोहर हैं, उनको बांटने वाला, उनके नाम पर बांटने वाला व्यक्ति धर्म और महापुरुष का कट्टर शत्रु है। यह विचार राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के नाम पर लड़ने वाले अपने हाथों महापुरुष के मुंह पर कालिमा पोतने जैसा अपमान का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके नाम पर नफरत, कट्टरता, अलगाववाद और फिरका परस्ती फैलाने वाला, निर्दोष का खून बहाने वाला शैतान से कम नहीं है। राष्ट्रसंत ने कहा कि विश्व का कोई भी धर्म प्रेम और सद्भाव की नींव पर खड़ा है, यही धर्म का असली प्राण है। मुनि ने बताया कि जो इंसान होकर इंसान से प्यार नहीं कर सकता वह कितनी पूजा और नमाज पढ़ ले, धर्म में प्रवेश नहीं कर सकता। जैन संत ने कहा कि कट्टरपंथी धर्मद्रोही भी हैं, देशद्रोही हैं और जितना मानवता का खून युद्ध में नहीं हुआ, उतना धर्म के नाम पर हुआ हैं। उन्होंने धर्मांधता पर करारी चोट करते कहा कि यह हिंसा की जननी है, अधर्म और पाप है। वही धर्म महान है, जो मानवी रिश्ते में मिठास घोलने का काम करें। तभी विश्व शांति स्थापित होगी, राष्ट्रीय एकता मजबूत होगी।
अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रसंत कमलमुनि के दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में मास्क वितरित किए गए। तपस्वी घनश्याम मुनि, अरिहंत मुनि, सेवाभावी कौशल मुनि, महासती पारस कंवर, सुप्रभा, सुमन प्रभा ने राष्ट्रसंत को दीक्षा दिवस पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। चांदनी जैन ने सभी को मास्क वितरित किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

स्कूल में पेड़-पौधों और घास मैदान का ग्रामवासी रख रहे हैं रखरखाव

वैश्विक महामारी कोरोना में लॉकडाउन के कारण सभी अपने घरों में रहकर कोरोना से स्वयं का बचाव कर रहे हैं, वहीं लवाणा के हरीश कुमावत और ग्रामवासी स्कूल के शिक्षकों के साथ मिलकर स्कूल परिसर में मौजूद 300 से अधिक पेड़-पौधों एवं भाणा-लवाणा स्कूल के खेल मैदान की घास को रोजाना से पानी पिलाने के साथ ही रखरखाव रहे हैं। स्कूल के शारीरिक शिक्षक मनोज हाड़ा ने बताया कि लवाणा गांव के बालाजी क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष नाथूलाल कुमावत एवं ग्रामवासियों ने हमेशा ही स्कूल में सहयोग किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The villagers are maintaining the trees and grass in the school


View Details..

राजीविका समूह की महिलाओं ने तैयार किए 6 हजार 500 मास्क

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत में राजीविका के समूह की आर्थिक स्तर पर कमजोर महिलाओ द्वारा पंचायतों में मास्क बनाकर दिए जा रहे हैं। पंचायतों द्वारा इन मास्क का विभिन्न गतिविधियों में उपयोग किया जा रहा है। ब्लॉक इंचार्ज अमित जोशी ने बताया कि लगभग 6 हजार 500 मास्क पंचायत में इन समूह की महिलाओ ने बनाकर पंचायतों में दे दिए। बीडीअाे अमित कुमार ने सभी पंचायतों को निर्देशित किया है कि ज्यादा से ज्यादा मास्क पंचायतों में राजीविका की गरीब महिलाओ द्वारा बनवाकर लिए जाए, ताकि इन महिलाओ को रोजगार मिल पाए और सभी को सहयोग करने के लिए पाबंद किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Women of Rajivika group prepared 6 thousand 500 masks


View Details..

बाहरी राज्यों से प्रवासी लोगों को बुलाने सूची बननी शुरू, कल तक कलेक्टर को सौंपनी होगी

जिले के मूल निवासी जो अन्य राज्यों में प्रवासरत हैं उनको राज्य सरकार के आदेशानुसार अपने राज्य व जिले में लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को ग्राम पंचायतवार प्रवासी लोगों की सूची बनाने के निर्देश जारी किए। कुछ ब्लॉक में सूची बनने का कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार तक सूची बनाकर एसडीएम व कलेक्टर को सौंपनी होगी। जिले से कई लोग उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छतीसगढ़, तमिलनाडु व अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। उनको जिले में लाए जाने व अनुमति के आधार पर उनके जिले में आने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बिना अनुमति के कोई भी बाहर का व्यक्ति जिले में प्रवेश नहीं करेगा
कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि सभी एसडीएम अपने उपखंड में आने वाले प्रवासी लोगों की ग्राम पंचायत अनुसार अनुमानित संख्या व विवरण रखेंगे। आने वाले लोगों से संपर्क स्थापित कर वाहन नम्बर व आने का समय पता करके आवश्यक निर्देश देंगे। बिना अनुमति के कोई भी बाहर का व्यक्ति जिले में प्रवेश नहीं करेगा। केवल अनुमति के साथ ही प्रवेश करने दिया जाएगा। जिले में आने वाले सभी प्रवासी लोगों का पूर्ण विवरण जैसे नाम, पता मोबाइल नम्बर सहित संबंधित एसडीएम की ओर से अधीनस्थ टीम के माध्यम से संधारित किया जाएगा। एसडीएम का दायित्व होगा कि उनके उपखंड क्षेत्र में जिले के बाहर से आने वाले सभी प्रवासी पहुंचते ही नजदीकी सीएचसी व पीएचसी पर स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक होगा।
संक्रमति व संदिग्ध व्यक्तियों को क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जाएगा
संक्रमित व संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों के सैम्पल लेकर अग्रिम कार्रवाई भी बीसीएमएचओ व सीएमएचओ की ओर से शुरू की जाएगी। संक्रमित व संदिग्ध व्यक्तियों के अलावा अन्य लोगों को उपखंड में निर्धारित क्वारेंटाइन केंद्रों पर 14 दिन के लिए रखा जाएगा। उनके भोजन, सुरक्षा, चौकीदारी एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। प्रवासी लोगों को क्वारेंटाइन के लिए पहले संबंधित ग्राम पंचायत स्तर ही व्यवस्था की जाए। इसके बाद उपखंड व तहसील मुख्यालय पर व्यवस्था की जाए। सभी उपखंड अधिकारी अपने द्वारा निर्धारित सभी क्वारेंटाइन केंद्रों केे प्रबंधन व संचालन के लिए कार्मिक नियुक्त करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
List of migrant people from outside states starts making list, will have to be handed over to collector by tomorrow


View Details..

ढोल-ढमाके-गीत-संगीत के बिना सादगी से सात फेरे ले परिणय सूत्र में बंधे, उपहार में दिए सैनिटाइजर

(राजनारायण शर्मा)। चित्तौड़गढ़। लॉकडाउन के बीच शहर के एक युवक ने उदयपुर में सादगीपूर्वक ढंग से सात फेरे लिए और दुल्हन ले आया। प्रशसासनिक अनुमति से विवाह में सिर्फ पांच लोग शामिल हुए। निकटतम परिजन भी वीडियो कालिंग से शादी के गवाह बने। दूल्हे ने उदयपुर से आते समय बतौर उपहार पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर बांटे। प्रतापनगर मीठारामजी का खेडा निवासी तरूण मीना ने उदयपुर की मीनू मीणा सेअनूठे ढंग से शादी की जिसमें न ढोल ढमाके थे, न गीत-संगीत।

रविवार देर शाम उदयपुर से दुल्हन को लेकर साथ लौटे तरूण ने बताया कि आखातीज का मुहूर्त खास है और पैरेंट्स बुजुर्ग हैं। इसलिए हमने पहले से तयशुदा शादी को नहीं टाला। सभी रस्में सोशल डिस्टेसिंग से हुई। एडीएम प्रशासन की अनुमति लेकर वह सिर्फ दो लोगों के साथ उदयपुर गया। वहां भी मात्र पांच लोगों की उपस्थिति में फेरे लिए। वापस यहां घर में प्रवेश लेते समय भी ऐसा ही किया।

परिणय सूत्र में बंधने के बाद मीनू और तरूण।


रास्ते में हुई स्क्रीनिंग, पुलिस व मेडिकल कर्मियों को दिए सेनेटाइजर

तरूण ने बताया कि उदयपुर से आते-जाते समय हमारी कुछ जगह स्क्रीनिंग की गई। चेक पोस्ट पर पूरी जानकारी नोट की गई। हमने वहां मौजूद कर्मियों को शादी के उपहार के रूप में सैनिटाइजर भी दिए।

सभी परिजन वीडियोकॉलिंग पर रहे

तरूण का बड़ा परिवार है, लेकिन बाराती व घराती अपने अपने घरों में वीडियोकॉलिंग से विवाह के साक्षी बने। वे दूर होकर भी साथ थे। तरूण ने कहा, वर्तमान हालात में यह संदेश है कि हम बिना भारी भरकम खर्चे के भी ऐसे आयोजन कर सकते हैं। हमें अपनी शादी जीवनभर याद रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतापनगर मीठारामजी का खेडा निवासी तरूण मीना ने उदयपुर की मीनू मीणा के साथ शादी की। फोटो : पवन बैरागी।


View Details..

कोटा से रोडवेज बस में आए 24 छात्रों को जांच के बाद क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया

राज्य सरकार की अनुमति के बाद कोटा से विद्यार्थियों का आना शुरू हो गया है। शनिवार सुबह रोडवेज बस से जिले के 24 छात्र-छात्राओं को कोटा से लाया गया। इनमें 16 छात्र और 8 छात्राएं हैं। सुबह करीब 5.30 बजे बस से आए विद्यार्थियों की अस्पताल में जांच की गई। सभी को 14 दिन के लिए प्रशासन की तरफ से लेउवा पटेल धर्मशाला में बने इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है।
जिले के ये छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए कोटा में थे। लॉकडाउन में कोचिंग बंद होने के बाद से विद्यार्थी उन्हें अपने घर भेजने की मांग कर रहे थे।

इस पर राज्य सरकार की तरफ से विशेष सुविधा उपलब्ध करा कर सभी छात्रों को अपने-अपने घर भेजा गया, लेकिन नियमानुसार इन्हें अगले 14 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन सेंटर में रहना होगा। विद्यार्थियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को उनके कोचिंग सेंटर से फोन आया था कि सरकार की तरफ से घर भेजा जा रहा है, अब 14 दिन यहीं रहना होगा। शनिवार सुबह आए विद्यार्थियों में नाथद्वारा तहसील का 1, रेलमगरा के 4, राजसमंद तहसील के 14, भीम के 1 और देवगढ़ के 4 विद्यार्थी हैं। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जांच के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अलग-अलग कमरों में ठहराया गया। इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन सेंटर में दिन में 3 बार चाय, सुबह-शाम नाश्ता और दो बार भोजन दिया जा रहा है। वहीं मनोचिकित्सक की सलाह, योग प्रशिक्षक से स्वास्थ्यवर्धक योग भी करवाए जा रहे हैं। हाईवे किनारे लेउवा पटेल धर्मशाला में बनाए गए इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन सेंटर में शनिवार को आए 24 विद्यार्थियों से पहले 75 लोगों को ठहराया हुआ है। यहां क्वारेंटाइन लोगों की संख्या कुल 99 हो गई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

बेरन गांव में घूम रहे अनजान व्यक्ति को लाेगाें ने पुलिस के सौंप दिया

कालीवास ग्राम पंचायत के बेरन गांव में शनिवार को घूम रहे अनजान युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया। ग्रामीण रतन सिंह राणावत, राजेंद्र सिंह, शिव सिंह आदि ग्रामीणों ने पूछताछ की। युवक ने ग्रामीणों को बताया कि वह यूपी का रहने वाला है। सूचना पर पुलिस, मेडिकल टीम मौके पहुंची। हेडकांस्टेबल कल्याण सिंह काे युवक ने दिनेश साहू गांव किशनी, जिला अमेठी का रहने वाला बताया। युवक अंकलेश्वर गुजरात में रंगाई का काम करता था। गुजरात से 7 दिन पहले ट्रक से उदयपुर पहुंचा। उदयपुर में ट्रक से पुलिस ने उतार दिया। ग्रामीण इसको देखकर भयभीत हो गए। पुलिस और मेडिकल टीम ने युवक को 108 से आइसोलेशन के लिए नाथद्वारा भेजा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

जिले में बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासनिक कमेटी का गठन

कलेक्टर तथा जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल ने आदेश जारी कर अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को, 7 मई को पीपल पूर्णिमा पर्व, आसपास के दिवसों में होने वाले बाल विवाहों को रुकवाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच और ग्राम पंचायत की अध्यक्षता में प्रशासनिक कमेटी का गठन किया। प्रशासनिक कमेटी में संबंधित ग्राम पंचायत के पटवारी, ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बीट कांस्टेबल, कृषि पर्यवेक्षक, वार्ड पंच, ग्राम पंचायत में संचालित शिक्षा संस्थान के प्रधानाध्यापक या प्रधानाचार्य होंगे। गठित कमेटी अक्षय तृतीया से पूर्व अपनी पंचायत के गांवों का दौरा कर सुनिश्चित करेगी कि गांव में बाल विवाह तो नहीं किया जा रहा है।

अभिभावकों या संरक्षकों को बाल विवाह के दुष्प्रभाव, बाल विवाह करने पर कानूनी प्रावधानों से अवगत कराते हुए बाल विवाह रुकवाने की समझाइश करेंगे। यदि समझाइश इसके बावजूद भी बाल विवाह नहीं रोकते है, तो तत्काल संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट (बाल विवाह निषेध अधिकारी), तहसीलदार, बीडीअाे अाैर थाना अधिकारी को सूचना करेंगे। कमेटी बाल विवाह में पंडित, बैंड वाले, घोड़े वाले, टेंट वाले, फोटोग्राफर, हलवाई, बस और जीप मालिकों, संचालकों को भी पाबंद करेगी कि वह बाल विवाह में किसी भी तरह का सहयोग नहीं दें। सहयोग देने की सूचना मिलने पर कानूनानुसार कार्रवाई की जाएगी।
भीम | भीम एसडीएम सुमन सोनल ने बताया कि अक्षय तृतीया और पीपल पूर्णिमा तक किसी भी प्रकार से होने वाले बाल विवाहों पर सभी काे अलर्ट किया। एसडीएम ने बताया कि समस्त सर्कल पटवारी, ग्राम सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्डपंच, कृषि पर्यवेक्षक, चिकित्साकर्मी को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रों में अगर बाल विवाह हो रहा है तो उनको रुकवाए। अगर हो जाता है तो सर्कल कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

नाकाबंदी को गच्चा देकर बाहरी जिलों से लोग खेतों के रास्ते आ रहे हैं

बाहरी जिलाें से राजसमंद जिले की सीमा में लाेगाें का आने का क्रम बराबर बना हुआहै, जबकि सीमा पर कई जगह नाकाबंदी कर रखी है। लेकिन ये लोग खेताें के रास्ते से जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। राजसमंद-भीलवाड़ा वाया देवगढ़ में कालेसरिया में नाकाबंदी करके जिले की सीमाबंदी कर रखी है। इस मार्ग पर करीब दस जगहों पर नाकाबंदी करके भीलवाड़ा की ओर से आने वाले लोगों को रोका जा रहा है, जिनके पास अनुमति है उन्हीं लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है और जिनके पास अनुमति नहीं है वह लोग पगडंडी और खेतों के रास्ते से राजसमंद की जिला सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। राजसमंद-भीलवाडा वाया देवगढ़ बाॅर्डर कालेसरिया और भीलवाड़ा जिले के बेरनिया रोड पर मुख्य चेकपोस्ट बना रखी है। यहां दो शिक्षक, एक कांस्टेबल को लगा रखा है।

भीलवाड़ा की ओर से बीमारी के नाम पर इधर से उधर लोगों की आवाजाही हो रही है, जिनके पास ठोस कारण नहीं होने पर उनको रोक दिया जाता है। यह लोग खेतों के रास्ते से जिले की सीमा में पहुंच जाते हैं। शुक्रवार सुबह दस बजे बाॅर्डर पर एक गाडी आई, जिसमें एक महिला को अस्पताल ले जाने की बात कही गई। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें राेक दिया। इस प्रकार कई वाहन अस्पताल जाने के बहाने से आए। इस मार्ग से माल वाहक वाहन भी गुजर रहे हैं। चालक का नाम, वाहन नंबर, मोबाइल नंबर, वाहन में सवार लोगों की संख्या आदि का इंद्राज किया जा रहा है। एक बाइक सवार युवक को बाॅर्डर पर राेक दिया ताे वह खेतों के रास्ते से भीलवाड़ा जिले के खुमाणपुरा चौराहा से राजसमंद जिले में अा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People are coming from the outer districts by way of fields by faking blockade


View Details..

फिर बदला माैसम, हवाओं के साथ कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश

जिले में शनिवार काे फिर माैसम ने करवट बदली। सुबह से तेज धूप रही और दाेपहर बाद अचानक माैसम बदल गया। शाम चार बजे बादल छा गए। इसके बाद अंधेरा छा गया और तेज हवाओंके साथ बूंदाबांदी शुरू हाे गई। इस बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया। इन दिनों खेतों में गेहूं कटाई, थ्रेसिंग का काम जोरों पर चल रहा है। जिन किसानों को थ्रेसर नहीं मिला उनकी कटी हुई फसल खेतों में पड़ी हुई है। जिन किसानों ने शुक्रवार दिन में या रात को गेहूं निकालकर खेतों में ही रखे थे, उनकी गेहूं गीले हो गए। वहीं भूसा भी भीग गया। शहर के अलावा कुंभलगढ़, चारभुजा, राज्यावास, बागाेटा में भी तेज हवाओंके साथ बरसात हुई।

कुंवारिया, आमेट और आसपास के क्षेत्र में बादल छाए रहे, जबकि भीम, देवगढ़ क्षेत्र में दिनभर तेज धूप का का असर रहा। नाथद्वारा में शाम को आधे घंटे बारिश हुई।
गाैरतलब है कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात काे भी बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बरसात हुई थी। इसके बाद शुक्रवार दिनभर तेज धूप खिली रही। शनिवार सुबह से ही तेज धूप थी। दाेपहर बाद अचानक माैसम ने करवट ली और चार बजे बाद तेज हवाएं चलने के साथ बादल छा गए। साथ ही बूंदाबांदी शुरू हाे गई, जाे रुक-रुक कर चलती रही। इसी प्रकार कुंभलगढ़, चारभुजा, मोही, राज्यावास, फतहपुरा आदि क्षेत्र में रिमझिम बारिश होने से खेतों में रखी फसल भीग गई। बागाेटा में शाम 4 से 5 बजे तक रिमझिम बरसात का दाैर चला। कुछ किसान थ्रेसर मशीनें लगाकर गेहूं निकालने में जुटे हैं।
नाथद्वारा | शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार शाम को आधे घंटे तक बारिश हुई। शाम 5 बजे हवा के साथ शुरू हुई बारिश का दौर आधे घंटे तक चला। बारिश से शहर की सड़कों पर पानी बहने लगा। तेज हवा चलने से दुकानों के बाहर लगे तिरपाल, पोस्टर लटक गए।
चारभुजा | कस्बे सहित आसपास शनिवार दिनभर तेज धूप खिली रही। अचानक मौसम में बदलाव के साथ शाम 4 बजे तेज आंधी व हवा के साथ बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। हल्की व तेज बारिश चलती रही, जिससे सड़कों पर पानी बहने लगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Then changed the climate, with the wind falling somewhere else, there was a strong rain


View Details..

दाे दिन पहले मुंबई से आया कराेली गांव का युवक पाॅजिटिव, 3 किमी की परिधि में कर्फ्यू, ट्रक में साथ में आए थे 8 लोग

खमनाेर क्षेत्र के कराेली गांव में मुंबई से दाे दिन पहले आए 31 साल के एक युवक में काेराेना पाॅजिटिव आया है। शनिवार शाम काे इसकी पुष्टि हाेते ही जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग तथा पुलिस में हड़कंप मच गया। पता चला है कि यह युवक सात अन्य लाेगाें के साथ 23 अप्रैल काे ट्रक में बैठकर यहां आए थे। पाॅजिटिव मिले युवक और उसके एक साथी काे कराेली गांव के स्कूल में क्वारेंटाइन में साथ-साथ रखा था। हालांकि उसके साथी की रिपाेर्ट निगेटिव आई है। युवक मुंबई के कुर्ला में ऑटाे चलाता है। बताया जा रहा है कि दाे दिन पहले ही वह चार लाेगाें के साथ एक ट्रक में बैठकर यहां तक पहुंचा था। इसके बाद भाइर् के साथ बाइक पर नाथद्वारा अस्पताल गया था। जहां सैंपल लेकर उसे वापस स्कूल में क्वारेंटाइन सेंटर पर भेज दिया गया था। जानकाराें का यह भी कहना है कि युवक काे पत्नी दाे दिन से खाना खिलाने के लिए आ रही थी।

परिवार के लाेग तथा गांव के कुछ लाेग भी उससे मिले थे। चिकित्सा विभाग तथा प्रशासन की टीम ने युवक की ट्रेवल हिस्ट्री निकालना शुरू कर दिया है। कलेक्टर अरविंदकुमार पाेसवाल ने बताया कि कराेली से सटे 3 किमी के गांवाें में कर्फ्यू लगा दिया है। कराेली गांव काे सील कर दिया है। इनके साथ चारभुजा क्षेत्र के चार युवक और भी आए थे, उन्हें भी क्वारेंटाइन कर दिया है। उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा से सटा हाेने के बावजूद प्रशासन अब तक मुस्तैदी रखकर जिले काे संक्रमण से बचाए हुए थे, लेकिन पहला पाॅजिटिव केस सामने आ गया है। पाॅजिटिव सामने आते ही कुछ दिन से दी गई ढील काे वापस लेते हुए प्रशासन अब फिर सख्ती कर सकता है।

युवक की पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 3 किमी के दायरे में कफ्र्यू लगा दिया है। नाथद्वारा पुलिस डिप्टी रोशन पटेल ने बताया कि 3 किमी के दायरे में कफ्र्यू रहेगा। देर शाम को क्षेत्र में पुलिस का जाब्ता लगा दिया गया। केसूली, घोडाघाटी, शिशवी आदि 3 किमी के दायरे में आने वाले गांवों में कफ्र्यू रहेगा। यहां लाेगाें की बाहर अावाजाही नहीं हाे सकेगी। चिकित्सा विभाग की टीमें युवक की काेंटेक्ट हिस्ट्री बनाने में जुट गई है। डाॅ. शिवनारायण पाटीदार ने बताया कि युवक के आने से लेकर अब तक संपर्क में आने वालाें की जानकारी जुटाई जा रही है। युवक जिनसे भी मिला, उन्हें क्वारेंटाइन करने का प्रयास देर शाम काे ही शुरू कर दिया। युवक के संपर्क में आए शिक्षा विभाग के कर्मियों का पता लगाया जा रहा है। सीएमएचओ डाॅ. जेपी बुनकर ने बताया कि मरीज जिनसे भी मिला था, उनका पता लगा रहे हैं। 3 किमी दायरे में प्रत्येक घर में लाेगाें की स्वास्थय जांच के लिए सर्वे किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The day before, the youth of Kareli village, who came from Mumbai, were positive, curfew in the radius of 3 km, 8 people came in the truck.


View Details..

कुंभलगढ़ में 44 विभिन्न व्यवसाय की दुकानों को खोलने का आदेश

कुंभलगढ़ में मॉडीफाइड लॉकडाउन के तहत दैनिक आवश्यक व आपूर्ति के लिए एसडीएम परसाराम टांक ने 44 विभिन्न व्यवसाय की दुकानों को पंचायत वार खोलने की अनुमति जारी की है। एसडीएम ने बताया कि इलेक्ट्रिकल रिपेयर, इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल मोटर रिवाइडिंग, ऑटो पार्ट्स, कृषि संबंधी, होटल, ढाबा और पंचर की 44 दुकानों काे खाेलने की अनुमति जारी की है। लॉकडाउन के तहत ये दुकानें शाम 4 से रात 8 बजे तक खुलेंगी, जिसमें अनुमति वाली दुकान संचालक को फोटोयुक्त पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। कोविड-19 के राजकीय निर्देशों का पालन करना होगा, संचालक प्रतिष्ठान नियमित समय एवं वार को ही दुकान खोल कर रेट लिस्ट चस्पा करना होगा। ढाबा वाला खाना बनाकर कर पैक करके देगा बैठा के नहीं खिलाएगा। साथ ही सोशल डिस्टेंिसंग प्रति व्यक्ति 6 फीट की रखनी होगी।
पंचायत वार अनुमति वाले दुकान संचालक, मैकेनिक : लखमावतों का गुड़ा में इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर के लिए प्रभुसिंह बुधवार व गुरुवार, भेरुलाल सेन शुक्रवार व शनिवार, कालुसिंह सोमवार व मंगलवार को, कुंचौली में भेरुलाल जोशी सोमवार से रविवार तक, केलवाड़ा में इलेक्ट्रिकल के लिए लखाराम शुक्रवार व शनिवार, इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग के लिए गणेश लोहार सोमवार से रविवार तक। इलेक्ट्रिक हार्डवेयर के लिए भीम सिंह मंगलवार व बुधवार, रईस खान सोमवार, महेंद्र बुधवार व गुरुवार, वरदी सिंह सोमवार व मंगलवार, कृषि संबन्धित के लिए निरंजन असावा सोमवार से रविवार, कृषि मिनी एप्लीकेशन के लिए रमेश आमेटा सोमवार से रविवार, ऑटो पाट्रर्स के लिए इश्ताक शेख सोमवार से रविवार, मोटर रिपेयरिंग के लिए कमलकिशोर, इलेक्ट्रिक व बैटरी के लिए भरत खतरी सोमवार से रविवार तक, वहीं मजेरा में इलेक्ट्रिक के लिए मुकेश बुधवार, छगन सिंह कडे़चा मंगलवार, सवाराम रविवार, देवीसिंह उठड़ शनिवार, किशन सिंह शुक्रवार, सोहन सिंह चदाणा सोमवार, सुनील सोनी गुरुवार, कृषि संबन्धित के लिए गोपाल लोहार व रतनलाल लौहार सोमवार से रविवार तक, थुरावड़ में कृषि संबन्धित के लिए नारुलाल सोमवार से रविवार, पीपाणा में इलेक्ट्रिक समान के लिए विनोद जोशी, पीपला में केशर सिंह व खुमाण सिंह सोमवार से रविवार, रिछेड़ में इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर शंभुसिंह सोमवार से बुधवार, सुरेश जोशी गुरु से शनि, समीचा में इलेक्ट्रिकल के लिए भंवरसिंह सोम से रविवार, सेवंत्री में इलेक्ट्रिकल के लिए भरत कुमार सोमवार से रविवार, उमरवास में कितेला इलेक्ट्रिकल के लिए कुंदनसिंह व सुरेंद्रसिंह बांसा, होटल ढाबा के लिए होटल महालक्ष्मी व पंचर के लिए रवि सोमवार से रविवार तक, उसर में कृषि के लिए तखतमल जैन, आंतरी में इलेक्ट्रिकल के लिए लक्ष्मणसिंह, औलादर में इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर के लिए बब्बर सिंह सोमवार से रविवार तक, गजपुर में इलेक्ट्रिकल मोहनलाल, बुधवार गुरुवार, भानुप्रताप शुक्रवार से शनिवार, सुरेंद्रसिंह सोमवार व मंगलवार एवं धानीन में होटल के लिए छगनलाल व पंचर के लिए मांगीलाल बलाई को सोमवार से रविवार के लिए दुकान खोलने की अनुमति दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

विधायक ने ली ब्लॉक अधिकारियों की बैठक, कोरोना से निपटने तैयारियों का लिया जायजा

क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने शनिवार को भीम ब्लॉक अधिकारियों की बैठक ली। विधायक ने कहा कि भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आमजन कोई भी जाे अन्य प्रदेशों में रह रहे हैं उनको लाने के लिए मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख दी है। इसके लिए प्रशासन को कंट्रोल रूम तैयार करने के लिए कहा है। अन्य प्रदेश के मुख्य प्रदेश सचिवों को चिट्ठी लिखी है कि भीम देवगढ़ क्षेत्र के प्रवासियों को सामग्री दी जाए। साथ ही किसी भी स्टेट के बॉर्डर पर आइसोलेशन वार्ड में रह चुके उनको शीघ्र अपने अपने घरों के लिए रवाना किया जाए।
ग्राम पंचायत स्तर पर बनेगी सूचियां : विधायक ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 54 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत वार प्रवासियों की सूची बनाए। मुख्यमंत्री से चिट्ठी लिखकर भीम देवगढ़ के विधानसभा क्षेत्र के प्रवासियों को लाया जा सके। केन्द्र सरकार आमजन की और मजदूरों की पीड़ा नहीं समझकर लॉकडाउन बढ़ाने में लगी हुई है। बैठक में एसडीएम सुमन सोनल, तहसीलदार नरेंद्र सिंह पंवार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पृथ्वी सिंह कच्छावा, बीडीओडॉ. रमेशचन्द मीणा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. नरेन्द्र दुलारा, डॉ. मुख्त्यार सिंह आदि माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

श्रीजी प्रभु की हवेली में लोग आज मनाएंगे अक्षय तृतीया, खस के पर्दे लगाए जाएंगे

श्रीजी प्रभु की हवेली में रविवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया के दिन से श्रीजी प्रभु को श्रीअंग पर चंदन की सेवा अंगीकार कराई जाएगी। हवेली के निज मंदिर, डोल तिबारी, मणि कोठा और रतन चाैक में खस के परदे लगए जाएंगे। इस दिन से हवेली में खस के परदों पर शीतल जल का छिड़काव भी शुरू हो जाएगा।
तृतीया पर श्रीजी प्रभु के संग श्रीलालन प्यारे को चंदन की कोर के वस्त्र, कुल्हे, मोरपंख का जोड़, मोती के आभरण, कुंडल, चंदनिया ठाढ़े वस्त्र धराकर शृंगारित किया जाएगा। प्रभु को शीतल सामग्री अरोगाई जाएगी। इस दिन दान, तप, व यज्ञ का विशेष महत्व है। श्रद्धालु इस दिन सतवा, कुंभ, जल, पंखा दान कर अक्षय पुण्य की कामना करेंगे।
पीत ठाढ़े वस्त्र में सजे श्रीजी नंदनंदन
वैशाख शुक्ल पक्ष द्वितीया शनिवार को प्रभु को अनूठा शृंगार धरा कर लाड़ लड़ाए गए। प्रभु के श्रीचरणों में नूपुर धराए गए। श्रीअंग पर लाल पिछोड़ा अंगीकार कराया गया। श्रीमस्तक पर लठपठी पाग पर मोरपंख चंद्रिका और शीशफूल सुशोभित किया गया। श्रीकर्ण में पन्ना के कर्णफूल धराए। प्रभु को कड़ा, पौची और बाजूबंध धराए गए। पन्ना के आभरण धराए। पीत ठाढ़े वस्त्र धराकर कंदराखंड में वस्त्रानुसार पिछवाई धराई गई। मुखिया बावा ने बालस्वरूपों की आरती उतारी। कीर्तनकारों ने विभिन्न पदों का गानकर श्रीठाकुरजी को रिझाया।
आज से द्वारकाधीश मंदिर में उष्णकालीन सेवा शुरू हाेगी
राजसमंद। श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में अक्षय तृतीया पर्व रविवार को विधि-विधान से मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया से प्रभु द्वारकाधीश को उष्ण कालीन सेवा धराना शुरू हो जाता है। इसके तहत प्रभु के सम्मुख जल का फव्वारा, चंदन के दरवाजे, खसखस की टाटिया लगना शुरू हाे जाएगी। गर्मी से निजात दिलाने के लिए प्रभु द्वारकाधीश को चंदन की सेवा भी शुरू हो जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

श्रीनाथजी मंदिर की सेवा वालों ने कोरोना सहायता कोष में दिए 1.51 लाख रुपए

श्रीनाथजी मंदिर सभी निज सेवकों ने कोविड-19 महामारी में जरूरतमंदों की सहायतार्थ 1 लाख 51 हजार रुपए इकट्ठाकर मंदिर मंडल के सीईओ जितेंद्र ओझा को सौंपे। यह राशि तिलकायत राकेश महाराज की आज्ञा और विशाल बाबा की प्रेरणा से इकट्ठी कर मंदिर मंडल के माध्यम से अलग-अलग सहायता कोष में प्रदान की जाएगी। इस सहायता राशि में श्रीजी के बड़े मुखिया इंद्रवर्धन गिरनारा, श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, प्रदीप सांचीहर, नवनीतप्रियाजी के मुखिया घनश्याम सांचीहर, समाधानी दिनेश, प्रमोद सनाढ्य, श्रीजी के सभी भीतरिया, मनीष सांचीहर, सागरिया गिरिराज, प्रसादी भंडारी जुगल सनाढ्य, मनोज सनाढ्य, छड़ीदार जी कान्हा मुकुल, विट्ठल सनाढ्य, चेतन, उमंग, दिलीप गुर्जर, श्याम गुर्जर, विनोद उपाध्याय आदि ने राशि प्रदान की। इस अवसर पर श्रीजी के मुखिया इंद्रवर्धन गिरनारा, अधिकारी सुधाकर शास्त्री, संपदा अधिकारी चेतन त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी गिरीश सांचीहर आदि माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

मनरेगा के मेटों को साबुन और मास्क बांटे गए

जीरण ग्राम पंचायत सभागार में मनरेगा के मेटों को साबुन, मास्ट बांटे गए। जेटीए गोविंद चौधरी और बीएफटी सोनाली गुर्जर ने कोरोना महामारी के चलते सभी को सोशल डिस्टेंस रखते हुए काम करने के निर्देश दिए। सैनिटाइजर और मास्क इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई। सरपंच चन्द्रभान सिंह चुंडावत ने सभी मेटों और मजदूरों के लिए मास्क, सेनेटाइजर और साबुन उपलब्ध करवाए गए। इस दौरान कनिष्ठ लिपिक नाथूलाल रेगर, पीईईओ नाहर सिंह, पंचायत सहायक मोहनलाल भाटी, नारायण सिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भंवर सिंह मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Soaps and masks distributed to MNREGA mates


View Details..

तेयुप केलवा ने किया 6 यूनिट रक्तदान

तेरापंथ युवक परिषद ने ब्लड ऑन कॉल के तहत भिक्षु नगर के सदस्यों ने 28 किमी दूर जाकर श्री गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा के ब्लड बैंक में 6 यूनिट का रक्तदान किया।‌ लाॅकडाउन के बाद मानव सेवा के तहत कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कोठारी ने बताया कि नाथद्वारा चिकित्सालय ब्लड बैंक से विमल तलेसरा का ब्लड की जरूरत के लिए काॅल आया। इस पर तेयुप अध्यक्ष मुकेश कोठारी, ऋषभ कोठारी, सुमित सांखला, हस्ती कोठारी, गौतम बापना, उनकी पत्नी पूजा बाफना ने जाकर ब्लड डोनेट किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Teyup Kelva donated 6 units of blood


View Details..

परशुराम जयंती मनाई गई, कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया

राजस्थान ब्राह्मण महासभा राजसमंद ने शनिवार वैशाख शुक्ल पक्ष द्वितीया को परशुराम जयंती मनाई। महासभा के पदाधिकारियों ने नाथूवास स्थित चौराहे पर परशुराम भगवान की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान महासभा के पदाधिकारियों की ओर से सोशल दूरी के नियमों का पालन किया गया। घरों में ही जयंती मनाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर जोशी, गिरिराज सांचिहर, राजेंद्र सनाढ्य, गोपाल जोशी, जितेंद्र सनाढ्य, राकेश जोशी, दिनेश जोशी सहित अन्य मौजूद थे। इधर रामपुरा स्थित परशुराम महादेव को आलौकिक शृंगार धराया। सुबह 11 बजे भगवान परशुराम की महाआरती उतारी। चौपाटी पर सेवाएं दे रहे पुलिस के जवानों का स्वागत किया। इस दौरान श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, नपा उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, हेमंत पालीवाल, सुनील पालीवाल, संदीप सनाढ्य, कमलेश पालीवाल आदि मौजूद थे। इधर जंयती के पावन पर्व पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। भगवान महादेव को अनूठा शृंगार धराकर महाआरती की। समाजजनों ने गायत्री मंत्रोच्चार किया। रविवार को आखातीज पर सहस्त्र धाराभिषेक और दिन भर गायत्री मंत्रोच्चार होगा।
राजसमंद। भगवान परशुराम जयंति के अवसर पर शनिवार काे ब्राह्मण समाज की ओर से पुराना बस स्टैंड पर परशुराम की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया। इस दाैरान भूपेंद्र पालीवाल, भैरु नंदवाना, बंशी पालीवाल, उमेश पालीवाल माैजूद थे।
रेलमगरा। परशुराम जयंती पर युवा ब्रह्मशक्ति रेलमगरा के कार्यकर्ताओं ने भगवान परशुराम को पुष्प अर्पित किए। कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर जरूरतमंद लाेगाें को बिस्किट बांटे। पक्षियों के परींडे बांधे गए। श्री तुलसी गौशाला में गायों को चारा खिलाकर गौ सेवकों और कोरोना आपदा में लगे सभी कोरोना योद्धा थानाधिकारी छगनलाल पुरोहित, द्वितीय थानाधिकारी दिलीपसिंह, सरपंच प्रतिनिधि भरत जाट, विकास अधिकारी भंवरलाल विश्नोई, पंचायत समिति कार्मिकों और प्रशासनिक अधिकारियों का उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान युवा ब्रह्मशक्ति के तहसील अध्यक्ष नूतन शर्मा, घनश्याम शर्मा, हेमन्त पीपला, अरूण शर्मा, कपिल दशोरा, निरंजन गर्ग, कमलेश शर्मा, रवि शर्मा, पुष्कर शर्मा, दीपक शर्मा, राहुल शर्मा, हरीश वैष्णव मौजूद थे।
अामेट। भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जयंती पर आवरी माता मंदिर में शनिवार काे मनोज पंड्या, राहुल कुमार, भैरू, ललित ने कबूतर को 51 किलो मक्की दाना डाला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Parshuram Jayanti was celebrated, Corona warriors were also honored


View Details..

बाहर फंसे लाेगाें काे गृह क्षेत्र में लाने के प्रयास नहीं कर रही केंद्र सरकार : विधायक रावत

विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार की नीतियों से राजस्थान तथा खास तौर पर भीम-देवगढ़ के लाेग बाहर के राज्याें तथा राज्याें की सीमा पर फंसे हुए हैं। कई लाेग ऐसे हैं, जिन्होंने 14 दिन का क्वारेंटाइन पूरा कर लिया है फिर भी सरकार की तरफ से उन्हें यहां लाने की व्यवस्था नहीं करवाई है।
कोरोना महामारी में सेवा देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का विधायक रावत ने आभार जताया है। रावत ने खाद्य सामग्री वितरण, क्वारेंटाइन सेंटराें में देखभाल, कोरोना से लड़ने की तैयारियां, निर्धन, असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के प्रयासों पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की सराहना की। बैठक में एसडीएम शक्तिसिंह भाटी, तहसीलदार उगम सिंह राजपुरोहित, बीडीओ दलपत सिंह भाटी, शिक्षा अधिकारी नारायणलाल जोशी, थाना प्रभारी नानालाल सालवी अादि माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Central government is not making efforts to bring trapped people out in the home area: MLA Rawat


View Details..

ग्राहक बनकर एसडीएम गए डेयरी पर, दुकानदार ने लिए निर्धारित दर से अधिक रुपए, दुकान सील

मजेरा स्थित चारभुजा डेयरी पर लॉकडाउन में निर्धारित दर से अधिक राशि लेने की लम्बे समय से शिकायत मिलने पर एसडीएम परसाराम टांक ग्राहक बनकर शुक्रवार रात डेयरी पर पहुंचे और दूध और पानी की बोतल खरीदी। दुकानदार ने निर्धारित दर से अधिक दाम लेने और प्रतिबंधित वाले गुटखे बेचने पर एसडीएम ने कार्रवाई कर दुकान सील कर दी।
एसडीएम ने पहले अपने कर्मचारी पूनाराम को भेजकर सरस गोल्ड दूध की एक थैली मंगवाई, जिस पर दुकानदार ने 26 रुपए कीमत वाली थैली का 30 रुपया लिया। उसके बाद खुद एसडीएम दुकान पर ग्राहक बन पैदल ही पहुंचे। दुकानदार मीठालाल शर्मा से 2 लीटर पानी की बोतल मंागी, जिसकी प्रिंट रेट 30 रुपए थी, जबकि एसडीएम से 40 रुपए लिए। सरस गोल्ड दूध की थैली का 30 रुपया लिया। उसके बाद 2 विमल गुटखे के पाउच मांगे वो भी कीमत से 3 गुना ज्यादा पैसा लेकर देने के बाद दुकानदार बोला बाउजी और क्या चाहिए। इसके बाद एसडीएम बोले अब तुम ताला लेकर बाहर आ जाओ और उसे लताड़ लगाते हुुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी दूध और पानी के ज्यादा पैसे लेने में शर्म नहीं आती।

इस पर दुकानदार गिड़गिड़ाने लगा, लेकिन एसडीएम ने दुकान को सील करवा दिया। इसके साथ ही मजेरा पटवारी संजय मीणा, कर्मचारी पूनाराम, चालक प्रभुलाल, दुकान पर पहुंच गए। बाद में एसडीएम व कर्मचारियों ने दुकान में रखे 3 कार्टन गुटखे, तंबाकू, बीडी-सिगरेट जब्त कर दुकान को सील कर दिया। एसडीएम ने बताया कि दुकान की कई दिनों से तय रेट से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायतें व अवधि पार सामग्री बेचने की शिकायत मिल रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
shopkeeper took more money than prescribed, shop sealed


View Details..

कोरोना संकट में रोजगार छूटे तो नए हौसले से तराश रहे जिंदगी... इन सब्जियों में हौसले वाले लोगों ने तलाश लिए जिंदगी के भी विटामिन

कोरोना संकट में लोगों के रोज़गार छिन गए। बहुत से लोग इस भरोसे बैठे रहे कि कोई मदद देने आएगा और जिंदगी चल जाएगी। लेकिन इन लोगों ने न केवल मदद लेने से इनकार कर दिया, अपनी खुद्दारी के बल पर जिंदगी को नए सिरे और नई तरह से तराशना शुरू कर दिया।...और ये 12 साल की भूमिका गांछा भी यूनिवर्सिटी रोड पर अपने घर के बाहर एक छोटा सा टेबल पर अखबार बेच रही है। कहती है कि घर में मम्मी बांस से टोपले बनाती हैं और पापा अखबार के हॉकर हैं, लेकिन अभी सब काम बंद हैं तो बाहर कुछ अखबार बेचकर घर में मदद कर देती हूं।

यूनिवर्सिटी रोड स्थित नागदा रेस्टोरेंट चौराहे की वाइन शॉप पर सेल्समैन का काम करने वाले निर्भय मेघवाल सब्जी का ठेला लगा रहे हैं। वे कहते हैं कि एक महीना हो गया, बाजार बंद हैं। शराब की दुकान पर काम करने के कारण उनके साथ मित्रों परिजनों की टोकाटाकी भी होती थी, लेकिन उन्होंने सब्जी बेचने के काम में अब न केवल रोजमर्रा की जिंदगी चलाई है, थोड़ा इज्जत में भी इजाफा किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If the Corona crisis leaves employment, then the lives of fresh people are shaping… In these vegetables, fresh people also took the vitamins of life


View Details..

बच्चों ने की भाेजन पर्याप्त नहीं मिलने की शिकायत, टीवी लगवाने के दिए निर्देश

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद सचिव नरेंद्र कुमार ने राजकीय सम्प्रेषण गृह एवं बाल गृह, देवथड़ी रोड, राजसमंद की आवासीय व भोजन सम्बन्धी सुविधाओं के आंकलन के लिए निरीक्षण किया। वर्तमान में गृह विधि से संर्घषरत 1 बालक और 15 बालक सुरक्षित स्थान में आवासरत है। गृह में आवासरत सभी देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बालक वर्तमान में विद्यालय बंद होने से अपने घर गये हुए है। वक्त निरीक्षण गृह के मुख्यद्वार पर हाथ धोने के लिये डिटॉल साबुन, पानी की बाल्टी तथा सेनेटाइजर उपलब्ध मिली। प्रत्येक आगन्तुक का हाथ धुलवाने के पश्चात ही प्रवेश करवाया जा रहा है। गृह की सफाई व्यवस्था संतोषजनक है।

गृह के कार्मिक से पूछने पर बताया गया कि बालकों को सुबह भोजन में आलू की सब्जी, दाल, चावल दिये गये तथा खाना गृह में ही बनाया जा रहा है। परंतु कुमार द्वारा रेफ्रिजरेटर खुलवाकर देखा गया तो रेफ्रिजरेटर में लगभग 2 किलो बैंगन के अतिरिक्त सब्जी बनाने के लिए अन्य कोई सामग्री नही पाई गयी। प्राधिकरण सचिव ने गंभीरता दिखाते हुये तत्काल पर्याप्त मात्रा में कम से कम 2-3 दिन की सब्जियां एवं उन्होंने बनाने हेतु टमाटर, मिर्च, धनियां आदि भण्डारण रखने के लिए निर्देशित किया तथा बालकों को पोष्टिक तथा पर्याप्त मात्रा में भोजन प्रदान करने के निर्देश दिये गये। बालकों से संवाद करने पर बालकों ने बताया कि उन्हें दिया जा रहा भोजन अपर्याप्त है एवं उनके मनोरंजन के लिए टेलीविजन लगवाए जाने की मांग की। इस पर कुमार ने टेलीविजिन लगवाने के निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Children complained of not getting enough package, instructed to get TV


View Details..

एसडीएम, तहसीलदार ने जायजा लिया, साेशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की

एसडीएम सुमन सोनल ने शुक्रवार को कस्बे, क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर दौरा किया। आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क या रूमाल बांधने के लिए आमजन से अपील की। कस्बे के मुख्य मार्गों से बिना मास्क पहने घूमते इक्का-दुक्का लाेगाें को हर समय मास्क का उपयोग लेने के लिए पाबंद किया। तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार, नायब तहसीलदार हितेश त्रिवेदी ने कस्बे के ट्रक चौराहा, सदर बाजार, हॉस्पीटल रोड, इंद्रा चाैक, भीम पड़ाव मार्ग पर निरीक्षण किया। जहां पर आधा शटर खोलकर सामान बेचने वाले दुकानदाराें काे चेतावनी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SDM, Tehsildar took stock, appealed to have special distancing


View Details..

पाली जिले के परशुराम महादेव से पैदल आ रहे थे बाहर के लाेग, सख्ती बरतते हुए एक और चेक पाेस्ट खाेली

बाहरी जिलों से आने वाले लोगोे को लेकर प्रशासन सतर्क है। एहतियात के तहत फुटा देवल पर 1 और चेकपोस्ट बढा दी है। इसके साथ ही पाली व उदयपुर बार्डर पर 5 चैकपोस्ट संचालित की जा रही है। कुंभलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र से लगे जिला बार्डर पर सख्ती के बाद भी कई पैदल यात्री पाली जिले से परशुराम महादेव होकर पैदल जिले में प्रवेश कर रहे है। जिसकी जानकारी मिलने पर एसडीएम परसाराम टांक ने फुटा देवल परशुराम पर 1 चैकपोस्ट और शुक्रवार से शुरु कर दी।

उसके बाद व दोनों जिलो पर 5 चैकपोस्ट मानावतों का गुडा,फुटादेवल,बांरा,जैतारण व लखमावतों का गुडा में दिन रात पुलिस अाैर प्रशासन के कार्मिक गश्त कर रहे है। एसडीएम टांक ने बताया कि इसके साथ ही उदयपुर जिले से आने वाले छोटे मार्ग वावदा व ओडा मेंं भी मार्गों को पत्थर रखकर बंद कर दिया है। बार्डर की चैक पोस्टों को लेकर एसडीएम प्रतिदिन चैकपोस्ट पर पहुंच निरीक्षण करने के साथ ही कार्मिकों को सख्ती से लड़ने के निर्देश देते रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Parashuram Mahadev of Pali district was walking on foot from outside people, taking another check post strictly


View Details..

जिले काे छह ब्लाॅक में बांटा, आज से चुनिंदा जगहाें से लाेगाें के सैंपल लेकर करवाएंगे जांच, चार दिन चलेगा यह अभियान

चिकित्सा विभाग अब जिले में ऐसे गांव-ढाणियाें में लाेगाें की जांच करेगा, जहां अब तक एक भी सैंपल नहीं लिया गया है। ऐसे चुनींदा गांवाें की सूची के आधार पर शनिवार काे ही विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। प्रशासन, पुलिस, आमजन तथा सबकी मुस्तैदी, जागरूकता का नतीजा है कि जिले में अब तक काेराेना का एक भी पाॅजिटिव केस सामने नहीं आया है। इसे बरकरार रखने के लिए चिकित्सा विभाग लाेगाें की जांच करने पर फाेकस कर रहा है। अभियान के तहत दाे डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. राजकुमार खाेलिया और जिला एपिडेमेलॉजिस्ट डाॅ. हरीश कुमार के साथ जिला सर्विलेंस यूनिट की अगुवाई में आरके अस्पताल के साथ आरआरटी टीमाें का गठन किया है। जाे जिले काे 6 क्लस्टर में बांटकर रैंडम सर्वे करेंगे। ये चार दिनाें में प्रदेश स्तर से चिकित्सा विभाग के निदेशालय की तरफ से चिह्नित ब्लाॅक वार गांव, ढाणियाें और चुनींदा शहरी इलाकाें में 250 सैंपल लेंगे। ये सैंपल एकत्र कर उदयपुर आरएनटी मेडिकल काॅलेज लेब में जांच के लिए भेजे जाएंगे।
इन इलाकाें में ये टीम करेगी सर्वे : जिले के देवगढ़ शहरी, देवगढ़ ग्रामीण, रेलमगरा, आमेट, राजसमंद और खमनाेर 6 ब्लाॅक में यह रेंडम सर्वे किया जाएगा। इसमें आरके अस्पताल आरआरटी टीम काे देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में 137, देवगढ़ के ही डांगडी और पारडी पंचायत में 4 सैंपल लेगी। नाथद्वारा आरआरटी टीम रेलमगरा के मंडफिया का खेड़ा, कुरज में 5, आमेट के सरदारगढ़ में 55, राजसमंद के फरारा पंचायत में 42 और खमनेार पंचायत समिति के जेर सादड़ी और शिशवी में 8 लाेगाें के सैंपल लेगी।
ये रहेंगे आरआरटी टीम में शामिल : आरआरटी टीम में फिजिशियन डाॅ. कृपा शंकर, पैथाेलाेजिस्ट डाॅ. महावीर मीणा, एलटी याेगेश पंडित, पेडिएट्रिक डाॅ. सारांश संबल, एलटी कुंदल लाेट, एमडी पीएसएम डाॅ. शिवनारायण पाटीदार, डाॅ. सुनील दत्त उपाध्याय, डाॅ. कैलाश बिहारी आदि शामिल रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The district is divided into six blocks, from today onwards, samples will be carried out from the selected cities, this campaign will run for four days.


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com