अमेरिका के शिकागो में जयपुर की कोराेना वॉरियर मरीजों की सेवा करते हुए संक्रमित हो गईं। मूल रूप से घाटगेट निवासी निशात अंजुम कैफी 25 साल से अमेरिका में रह रही हैं और शिकागो के ही एक अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ हैं। इसी दौरान व कोरोना संक्रमित हुईं। फिलहाल निशात आईसीयू में हैं। अंजुम की शादी रामगंज में ही हुई थी, लेकिन पति अमेरिका में रहते थे, इसलिए दोनों वहीं शिफ्ट हो गए।
अंजुम के तीन बच्चे हैं। मायके में बुजुर्ग मां निकहत कैफी, बहन जीनत कैफी, भाई व नन्हे भतीजा-भतीजी रोज शाम इफ्तार के वक्त खुदा के दरबार में हाथ फैलाकर उसकी बेहतर सेहत की दुआ मांग रहे हैं। बकौल निकहत, निशात ने यह ईद जयपुर में ही साथ मनाने का वादा किया था। जीनत कैफी ने बताया कि मां निकहत रोज वीडियो कॉल कर निशात और बच्चों से बात करती हैं।
शिक्षा विभाग ने रेड जोन और आवागमन के लिए निषिद्ध क्षेत्रों में रह रहे शिक्षकों को राहत प्रदान की है। अब रेड जाेन में आवागमन की अनुमति नहीं मिलने तक ऐसे शिक्षकाें काे मुख्यालय पर उपस्थिति नहीं देनी हाेगी। विकल्प होने की स्थिति में अब रोजेदार शिक्षकों की भी कोरोना में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। दिव्यांग, असाध्य रोग से ग्रसित, विधवा, परित्यक्ता, एकल महिला, दो वर्ष से कम आयु की संतान वाली शिक्षिका, दो साल से कम सेवानिवृृत्ति की अवधि वाले कर्मचारियाें को भी कोरोना की ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा।
शिक्षा मंत्री गाेविंद सिंह डाेटासरा के निर्देशाें के बाद शनिवार काे माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इससे पहले शिक्षा विभाग ने गुरुवार काे आदेश जारी किया था कि मुख्यालय से बाहर रह रहे 54 हजार शिक्षकों को 15 मई तक मुख्यालय पर उपस्थिति देनी है। दैनिक भास्कर ने 8 मई काे शिक्षकाें की पीड़ा काे प्रमुखता से उठाया था। तर्क दिया था कि आवागमन के साधन नहीं होने से ये मुख्यालय पर पहुंचेंगे कैसे अाैर पहुंच भी गए रहेंगे कहां?
कोरोना ने झीलों की नगरी उदयपुर के मोहल्ले कांजी हाटा में तहलका मचा दिया है। यहां तीन दिन में 103 रोगी मिल चुके हैं। शनिवार को यहां 24 नए राेगी मिले। सभी राेगी कांजी हाटा माेहल्ले में मिले हैं। प्रदेश में शनिवार को 129 राेगी मिले, जबकि जयपुर में 3 व चूरू में एक माैत हुई। जयपुर में कोरोना फिर भड़क गया और एक साथ 51 नए रोगी मिले। जयपुर में कुल रोगी 1196 हो गए हैं, जबकि 57 जानें जा चुकी हैं।
जोधपुर में 11, चित्तौड़गढ़ में 10, अजमेर में 15, पाली में 5, जालाेर व चूरू में 3-3, राजसमंद में 2, कोटा, दाैसा, बाड़मेर, सिरोही और सवाईमाधोपुर में 1-1 रोगी मिला। अजमेर जिले में शनिवार को मिले 14 नए राेगियाें में 4 गर्भवती महिलाएं हैं। इनमें से एक ने ताे शनिवार काे ही बच्चे काे जन्म दिया है। बच्चा स्वस्थ है, लेकिन उसकी जांच रिपाेर्ट आना बाकी है। पिछले 24 घंटे में यहां 6 गर्भवती काेराेना की चपेट में आचुकी हैं। प्रदेश में अब तक 3708 राेगी मिल चुके हैं, जबकि 107 माैतें हाे चुकी हैं।
तीन साल की बच्ची स्वस्थ होकर लौटी
इस बीच खुशखबरी यह रही कि जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में तीन साल की बच्ची कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गई और उसको घर भेज दिया गया। शनिवार को सांगानेर के मुख्य बाजार में सबसे ज्यादा 8, रामगंज क्षेत्र में 7, शास्त्री नगर में 6, चांदपोल में 5, बापू बाजार के 5 सहित 19 इलाकों में 51 नए रोगी मिले।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वीसी के जरिए 50 देशों के एनआरआई राजस्थानियों से बात की। उनसेसुझाव भी लिए। गहलोत ने कहा कि आने वाले दिनों में 8 से 10 हजार प्रवासी राजस्थान आएंगे। आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आने देंगे। सरकार आपके साथ है। राजस्थान के लोग देश-विदेश के कोने-कोने में रहते हैं। हमने कभी नहीं कहा कि आप यहां आकर इनवेस्टमेंट करो। हम चाहते हैं कि संबंध जुड़ा रहे।
सुख-दुख में साथ निभाने का भाव रखते हैं। कोरोना संकट की इस घड़ी में पूरा मुल्क एकजुट है। लेखक, साहित्यकार मान रहे हैं कि पहली बार पक्ष-विपक्ष में ऐसी एकता देखने को मिल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पीएम को पत्र लिखकर कहा है कि हमारी पूरी पार्टी आपके साथ है। वीसी में सीएम ने 115 एनआरआई से बातचीत की। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना से मुकाबला कर रही हैं। इस कारण अब तक यह काबू में रहा है।
काेराेना से जंग में उपलब्धियां भी बताईं
गहलाेत मारवाड़ी में बाेले-म्हारी कौशिश जारी है राजस्थानी नै मान्यता वास्ते
गहलाेत मारवाड़ी में भी बाेले। कहा-महिलाओं रै कारण मारवाड़ी कायम रही है। मारवाड़ी री मान्यता रे वास्ते म्हारे टैम में सबसूं पैला विधानसभा में प्रस्ताव पास करियो हो। ई नै 8वीं अनुसूची में लाने वास्तै पूरी कौशिश करूंला।
एनआरआई बोले- चीन से बाहर आने वाली कंपनियां राजस्थान लेकर आएं
वीसी में 19 एनआरआई ने सीएम को कई सुझाव दिए। अमेरिका से राम उपाध्याय, दुबई से अशोक कोरानी व ऑस्ट्रेलिया से मनीष ने कहा- चीन से बाहर आने वाली कंपनियां राजस्थान लेकर आएं। एनआरआई का जिलावार डेटा बने।
लॉकडाउन के चलते शहर में की गई नाकाबंदी के दौरान 49 वाहनों के चालान किए गए एक मोटरसाइकिल और जब्त की गई। इसी प्रकार सदर थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि शनिवार को गुंसी पर नाकाबंदी के दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने 15 वाहनों का चालान कर कार्रवाई की।
सोप | पुलिस ने शुक्रवार को बाइकों पर बेवजह घूमने वालों के चालान काटकर जुर्माना राशि वसूली। एसएचओ भंवर लाल ने बताया कि सुबह से ही सड़कों पर बेवजह घूमने वालों 13 बाइक चालकों के चालान किए गए।
उपखंड के झोपड़िया बिनोरी में 1 मार्च 2020 को सूने मकान में ताले तोड़कर चोरी करने की वारदात की घटना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हरदयाल मीणा ने बताया कि 1 मार्च को 8:30 बजे के करीब जय सिंह मीणा झोपड़िया विनोरी के सूने मकान में अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसमें लगभग 300000 के सोने-चांदी के जेवरात चुरा कर ले जाने का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर व आईटी सेल के अधिकारी की मदद से घटना में शामिल राहुल मीणा को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जयपुर के हत्या मामले में फरार युवक नामनेर से गिरफ्तार
सिकराय| जयपुर के जवाहर नगर थाने में दर्ज हत्या के मामले में फरार आरोपी को मानपुर थाना पुलिस ने शनिवार को नामनेर गांव से गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी मांगीलाल मीना ने बताया कि जयपुर शहर के जवाहर नगर थाने में आपराधिक मानव वध एवं आर्म्स एक्ट के मामले में फरार आरोपी दिगंबर मीना निवासी नामनेर को मुखबिर की सूचना पर गांव से गिरफ्तार कर जयपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ जयपुर में विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज होने पर पुलिस तलाश कर रही थी। सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिगंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।
लॉकडाउन की पालना में उपखंड एवं पुलिस प्रशासन ने कस्बे का दौरा किया। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को मुर्गा बनाने व उठक-बैठक लगवाकर सजा दी गयी। इस दौरान कस्बे में प्रशासन के आने की सूचना के साथ ही कुछ दुकानों को छोड़कर पूरा मार्केट बंद हो गया। दुकानदारों को मास्क का प्रयोग करने सहित ग्राहकों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दी गई। कस्बे के बस स्टैंड से मुख्य बाजार होते हुए घाना चौराहे व पुन: बस स्टैंड तक पैदल मार्च किया। इस दौरान दुकानदारों को प्रत्येक ग्राहक के मोबाइल नंबर सहित उसका नाम, एड्रेस रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बिना मास्क के अति आवश्यक कार्य से बाहर निकले लोगों को मास्क का भी प्रशासन ने वितरण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी डॉ. लक्ष्मीनारायण बुनकर, थाना अधिकारी रामअवतार सिंह, तहसीलदार सचिन यादव, नायब तहसीलदार कैलाशचंद्र मीणा सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
नासिरदा| तहसीलदार रमेशचंद्र जोशी ने शनिवार को मालेड़ा ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य स्थल का जायजा लेते हुए 100 मनरेगा श्रमिकों को विधायक द्वारा भेजे गए मास्क वितरण किये। ग्राम विकास अधिकारी तेजेन्द्र सिंह ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत 2 मस्टररोल में कुल 103 श्रमिकों के साथ कार्य शुरू किया गया है,सभी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंस व सरकारी एडवाइजरी की पालना करवाई जा रही है।
बनेठा| कस्बे मे सरदारपुरा नाडी मे चल रहे मनरेगा मे नाडी खुदाई कार्य के दौरान शुक्रवार को राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा प्रलयकंर नारायण अग्रवाल ने थर्मल स्कैनर से श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच कर स्क्रीनिंग की तथा कोरोना रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंस अपनाने की जानकारी दी । पीएचसी प्रभारी डा प्रलयकंर नारायण अग्रवाल ने बताया कि मनरेगा श्रमिकों को नाडी खुदाई कार्य के दौरान हमेशा मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस के लिए एक एक मीटर की दूरी पर कार्य करने तथा बार बार सेनिटाइजर उपयोग करने पर बल दिया । इस दौरान उपस्थित सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिनमें सभी श्रमिक स्वस्थ पाये गये । डाक्टर अग्रवाल ने श्रमिकों एंव मेट को सोशल डिस्टेंस सहित कोरोना रोकथाम के उपायों की शत प्रतिशत पालने करवाने के निर्देश दिए।
45 दिनों से सैलून की दुकानें बंद
बनेठा| कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कस्बे सहित जिले के बाजार बंद है जिसके कारण हेयर कंटिग सैलून की दुकानें चलाने वालो के समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है । हेयर कटिंग का काम करने वाले कारीगरों ने बताया कि सरकार लाॅकडाउन के चलते दुकाने 22 मार्च से बंद है वे रोजाना दुकानें खोलकर परिवार का पेट पालन करते है उनकी स्थिति ऐसी है कि हेयर सैलून वालो का घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है । लगातार 45 दिनो से दुकानें बंद होने के कारण आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है । केशकला एंव क्षौरकार से जुड़े लोगो ने कर्नाटक सरकार की तर्ज पर सरकार से दुकानें बंद होने की स्थिति मे आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है ।
जरूरतमंदों को दी सूखी राशन सामग्री
देवली| वैश्विक महामारी कोरोना के चलते शहर में चल रहे लॉकडाउन में जरूरतमंदों को राहत मिले इसको लेकर शहर में समाज सेवकों की टीम सजग है। जहां कहीं भी आवश्यकता महसूस होती है। भामाशाह के जरिए रसद सामग्री पहुंचाई जा रही है। शुक्रवार को शहर के पटेल नगर में रह रहे जरूरतमंद परिवारों को भामाशाह सुरेन्द्र डीडवानिया, अशाेक दूबे, नौरत नामा व राकेश ओसवाल की मौजूदगी में सूखी राशन सामग्री वितरित की गई।
श्रमिकों काे मास्क वितरित किए
देवली| देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए सरपंचों को मास्क उपलब्ध कराए हैं। जिनका वितरण शुरू हो गया है। इसी को लेकर पूर्व उपप्रधान एवं बंथली सरपंच श्याम सिंह राजावत ने शनिवार की सुबह नरेगा कार्य स्थल पर पहुंचकर श्रमिकों को मास्क वितरित किए। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों को कार्यस्थल पर उचित दूरी बनाकर काम करने, एवं काम करते वक्त मास्क लगाए रखने का के बारे में बताया।देवली गांव सरपंच शीला कंवर ने ग्राम पंचायत के प्रदीप नगर से शुरू हुए नरेगा कार्य के दौरान कार्यरत 60-70 श्रमिकों को मास्क व बिस्किट वितरित किए। इस दौरान पंचायत के कार्मिक एवं गांव के गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिलाया काढ़ा
उनियारा| कस्बे मैं भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल उनियारा द्वारा कई वार्डों में एवं सदर बाजार में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलायाl भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष नमो नारायण गौतम जगदीश साहू बालकिशन शर्मा कैलाश चौधरी गोपाल जैन रोबिन सिंह एवं कई कार्यकर्ताओं ने कई वार्डों के घर घर जाकर लोगों को एवं कोरोना मैं ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया l
लाॅकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों का काम-धंधा छिन गया। ऐसे में घर लौट रहे मजदूरों/राहगीरों के लिए नगर परिषद की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई है। गांधी तिराहे व नगर परिषद में संचालित आश्रय स्थल( रेनबसेरा) में ठहरने के साथ भोजन की सुविधा भी मिलेगी। यह व्यवस्था शनिवार से शुरू की गई, जिसके अंतर्गत सुबह 11से दोपहर 1बजे और शाम को 7 से रात 9 बजे तक भोजन मिलेगा। लोगों ने नगर परिषद की पहल का स्वागत किया है। साथ ही आशंका भी जताई है कि राहगीरों ने नाम पर कहीं अधिकारी और जनप्रतिनिधि माल डकार नहीं जाएं। किसी ने भी ऐसा किया तो उसके पूरे परिवार को भुगतना पड़ सकता है। कितने राहगीरों को भोजन दिया, इसके लिए राहगीरों के मोबाइल नंबर सहित नाम-पते नोट करने चाहिए।
ग्राम पंचायत कालाखो के बालकिशन का बास की गर्भवती महिला जांच में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिसकी सूचना जयपुर कंट्रोल रूम से मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, एडीएम लोकेश मीणा, एसडीएम पुष्कर मित्तल, सीएमएचओ पी.आर.मीणा, मेडिकल टीम के साथ गांव में पहुंचे। गर्भवती महिला के संपर्क में रहे सभी सदस्यों की स्कैनिंग कराकर एंबुलेंस से सैंपल के लिए जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। सीएमएचओ डॉ पूरणमल मीणा ने बताया कि जांच में गर्भवती महिला नहैना देवी पत्नी मोहन लाल मीणा 5 अप्रैल को डॉक्टर सारिका गाेठवाल से जांच कराने दौसा गई थी तथा 6 को पति के साथ मोटरसाइकिल से निजी अस्पताल बांदीकुई में भी जांच कराने गई थी। जिसकी चिकित्सकों ने खून की जांच के लिए सैंपल लिया गया था तथा खून की कमी बताकर उसे वापस घर भेज दिया। 7 अप्रैल को प्रसव पीड़ा होने पर नैहना देवी अपने पति मोहनलाल मीणा व भाई विष्णु मीणा निवासी गुड़लिया, ननद राजेश्वरी देवी निवासी गांगदवाडी तथा प्राइवेट एंबुलेंस चालक रामकिशन मीणा निवासी कालाखो रोडमल का बास के साथ जेएनयू हॉस्पिटल जयपुर पहुंची। जिसे भर्ती के बाद चिकित्सकों ने शनिवार को प्रसव से पूर्व कोरोना की जांच कराई तो जांच में पॉजिटिव निकली।42 डिग्री तापमान में कलेक्टर खेतों में महिला के पॉजिटिव मिलने की सूचना मिलते ही कलेक्टर अधिकारियों के साथ खेतों में घूमकर हर घर की जांच कराते रहे। महिला के संपर्क में आए 7 सदस्यों की स्कैनिंग कराकर सैंपल जांच के लिए जिला अस्पताल के लिए एंबुलेंस से रवाना किया। इस दौरान कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोराेना पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों की गहनता से जांच करें तथा पूरे गांव का घर-घर सर्वे करावे। सीएमएचओ डॉ पी.आर.मीणा ने बताया कि गर्भवती महिला का जेठ जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में रेडियोग्राफर के पद पर कार्यरत हैं। वह दो-तीन दिन पहले भी गांव में पशुओं के लिए चारा लेने आया था तथा एक दो बार पहले भी अपने घर आया था जिसकी भी जांच करवाई जा रही है। महिला किन-किन लोगों के संपर्क में रही। उन्हें भी जांच कर होम क्वारिंटाइन किया जाएगा। संपर्क में आए 33 लोगों की सूची प्राप्त हुई है। जिनकी स्कैनिंग करवाई जाएगी। इस दौरान कोर कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर मदनलाल शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी रिचा शर्मा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजपाल मीणा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
जीरो मोबिलिटी के सख्त निर्देश
दौसा| महिला के कोरोना आने के बाद बालकिशन का बास तन कालाखो के 1 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने उक्त क्षेत्र में 0 मोबिलिटी के आदेश जारी कर दिए।
पीहर पक्ष सहित निजी अस्पताल के 45 से अधिक लोगों के लिए सैंपल
बांदीकुई| दौसा के कालाखो में बालकिशन के बास में शनिवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव हुई एक महिला ने दौसा से लेकर बांदीकुई तक प्रशासन की नींद उड़ा दी। रिपोर्ट के बाद मेडिकल एवं प्रशासन कोरोना संक्रमित इस महिला की टेबल हिस्ट्री तलाश करने में जुटा हुआ है। मेडिकल टीम ने बांदीकुई के एक निजी अस्पताल सहित करीब 45 लोगों के सैंपल लिए हैं। कालाखो के बालकिशन के बास निवासी नैना देवी मीना की शनिवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। रिपोर्ट के बाद चिकित्सा एवं प्रशासन ने महिला की ट्रैवल हिस्ट्री तलाश करना शुरू किया तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। मेडिकल सूत्रों ने बताया कि 5 मई को इस महिला ने दौसा सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर को दिखाया। वहां सोनोग्राफी कराने के बाद अगले दिन 6 मई को जांच कराने के लिए बांदीकुई में एक निजी अस्पताल पहुंच गई। जांच के दौरान खून की कमी पाई जाने पर करीब एक घंटे बाद ही इसे जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर में निजी अस्पताल भर्ती कराने के बाद शनिवार की सुबह इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया।
रामगढ़ पचवारा| रामगढ़ पचवारा ग्राम के सैन समाज संगठन में उपखंड अधिकारी सरिता मल्होत्रा को ज्ञापन देकर क्षोर समाज के लोगों को आर्थिक संकट की घड़ी में सहायता दिलाए जाने की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि 22 मार्च से ही उन लोगों के प्रतिष्ठान बंद है तथा वे लोग रोज मेहनत करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। ऐसी स्थिति में काम धंधा बंद होने से आर्थिक समस्या बनी हुई है।
काेराेना संकट और सूर्य देव के बढ़ते प्रकाेप के बीच में देश का मजबूर मजदूर फंस हुआ है। गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा की सीमाओं पर हजाराें की संख्या में राजस्थान आने के लिए प्रवासी श्रमिक अपने बच्चे और महिलाओं के साथ सीमाओं पर भूखे प्यासे इंतजार कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में काम करने वाले मजदूर अपने राज्य में जाने के लिए सपरिवार राेजाना सड़काें पर पैदल चल रहे हैं। गर्भवती महिलाएं, छाेटे - छाेटे बच्चे काे देखकर बुरा हाल देखकर केंद्र और राज्य सरकाराें का दिल नहीं पसीज रहा।हाल ये है कि औरतें अपने सिर पर पाेटली और गाेद में बच्चे लिए पैदल चले जा रही है। अधिकांश का शरीर थककर जवाब दे रहा है फिर भी वतन वापसी की ये उम्मीद नहीं छाेड़ पा रहे हैं। रास्ते में आने वाली तमाम झंझावतों से पार पाकर घर जाने की उम्मीद लिए चले जा रहे हैं। सीमाओं में एंट्री की उम्मीद लिए ये तमाम लाेग आज भी खड़े है। आने जाने के लिए 19 लाख मजदूराें ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
देश भर में चल रहे कोरोना संकट के बीच में अन्य सेवा से आईएएस प्रमोशन में स्क्रीनिंग करने के लिए नए सिरे से पात्रता को परिभाषित किया गया है। यह कार्य कार्मिक विभाग के बजाय वित्त विभाग के स्तर पर किया गया है। इसको लेकर वित्त विभाग की ओर से शुक्रवार को एक सकुर्लर जारी किया हैं, जिसमें जिले में काम करने वाले अफसरों को सबसे अधिक अंक मिलेगा। यहां तक की नौकरी में आने के बाद स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी करने के लिए भारी भरकम अंक मिलेगा, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार पाने के लिए बहुत ही कम अंक का प्रावधान किया गया है। इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वित्त विभाग की ओर से जारी सकुर्लर के अनुसार स्क्रीनिंग करने के लिए 100 अंक तय किए गए है। इसमें सबसे अधिक एसीआर के लिए 60 अंक दिया जाएगा। उसके बाद 40 अंक शैक्षणिक योग्यता, पुरस्कार और अन्य के लिए देय होगा। नए पात्रता के अनुसार उत्कृष्ट कार्य करने वालों के साथ ही बहुत अच्छा कार्य करने वालों को भी अब गौर किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को छह अंक, बहुत अच्छा कार्य करने वालों के लिए 4.50 अंक देने का प्रावधान किया गया है। जिला स्तर के लिए एक अंक, राज्य स्तर के लिए दो अंक और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार पाने वालों काे 3 अंक स्क्रीनिंग में देने का प्रावधान किया गया है। जयपुर संभाग के लिए चार, अन्य संभाग के लिए छह और जिला स्तर पर कार्य करने वालों को आठ अंक देय होंगे। अफसर को साफ्ट स्किल्स, परफोरमेंस, कम्युनिकेशन स्किल्स और उत्पादकता मूल्यांकन के लिए पांच अंक देय होंगे। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोई भी व्यक्ति अफसर तभी बन पाता है, जब वह स्नातक हो। ऐसे में यह कैसा प्रावधान किया गया है कि राज्य सेवा में आने के बाद स्नातक करने वालों को छह अंक देय होगा, जबकि पहले से स्नातक करने वालों को 10 अंक देय होगा। यह सकुर्लर वित्त विभाग के सचिव डा.पृथ्वी की ओर से जारी किया गया है, जिसकी प्रति प्रशासनिक सुधार, कार्मिक विभाग और मुख्यसचिव को भी भेजी गई है।
विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने गहलाेत सरकार पर आराेप लगाया है कि उसकी गलत व असमंजसपूर्ण नीति के कारण से भ्रमित प्रवासी श्रमिक बड़ी संख्या में निजी वाहन/ साईकिल व पैदल ही राजस्थान आने वाले व हजारों की संख्या में राजस्थान से बाहर जाने वाले अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना हो गए हैं। जिसके कारण से साइकिल/ पैदल चलने वाले श्रमिक भूखे-प्यासे शारीरिक प्रताड़ना झेल रहे है। अब अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों की अनुमति का अधिकार जिला कलेक्टरों से लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग को देना तथा अपने गृह राज्य का अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने जैसी कठिन व अव्यवाहारिक शर्त लगाए जाने के कारण हजारों की संख्या में श्रमिकों के निजी वाहन, साइकिल व पैदल रवाना होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को भी बढ़ा दिया है। कोराेना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा राज्य की सीमा सील कर अपने कर्तव्य की इतिश्री करना तथा जिन 16 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों ने राज्य सरकार के आग्रह पर अपना आॅन लाईन पंजीयन करवाया उनके साथ घिनौना मजाक किया है। 6 मई से पहले जिन श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा पास जारी किये गये तथा ऐसे
आबकारी विभाग की सख्त हिदायत के बावजूद शराब विक्रेता एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूल रहे है। आबकारी टीम ने शनिवार काे शहर के अलग-अलग इलाकाें में ओवर वसूली की कार्रवाई की। जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी ने बताया कि ओवर रेट की शिकायतें मिलने पर विशेष टीम गठित कर मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दाैरान बनीपार्क, दूध मंडी, झाेटवाड़ा राेड़, जाेशी मार्ग, रावण गेट औंर कालवाड़ स्थित शराब की दुकान पर बाेगस ग्राहक भेजकर मदिरा खरीदने पर कुल 6 दुकानों पर ओवर रेट मिलने पर अनुज्ञधारियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमें दर्ज किए।
प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास याेजना में मनरेगा में प्रगति पर चल रहे कार्याें में मानव सृजित दिवस का औसत 38 प्रतिशत रहने पर नाराजगी जाहिर की है। प्रदेश के 11 जिलों में औसत 38 प्रतिशत से भी कम काम हाेने पर 11 कलेक्टराें काे विशेष रूप से याेजना की रफ्तार बढ़ाने के लिए निर्देश दिए है। ये निर्देश प्रगति पर चल रहे कार्याें की 7 मई की रिपाेर्ट के आधार पर दिए है। इन जिलाें में जाेधपुर व टाेंक के अलावा बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर डूंगरपुर, जैसलमेर, कराैली व प्रतापगढ़ शामिल है।गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में जिन जगहाें पर काम पूरे हाे चुके है। उन जगहाें मानव सृजित दिवस सृजित का औसत 79 प्रतिशत रहा है। करीब 30 लाख मानव दिवस सृजित हुए है। जिले औसत प्रतिशत से कम रहे। इनमें बांसवाड़ा, बीकानेर, जाेधपुर, डूंगरपुर कराैली, प्रतापगढ़ और उदयपुर शामिल है। वहीं जिन जगहाें पर काम चल रहा है। वहां पर करीब एक कराेड़ 18 लाख मानव दिवस सृजित करने में 38 प्रतिशत ही औंसत आ रहा है। इसमें 11 जिले शामिल है। विभाग के विशिष्ट सचिव पीसी किशन ने कलेक्टराें व इस प्राेग्राम काे संभाल रहे अधिकारियाें से पत्र में कहा है कि नियम अनुसार 90 मानव दिवस सृजित करने ही है ताकि मनरेगा में लाभ दिया जा सकें। चूंकि अब राज्य स्तर पर रैकिंग की भी जारी हाेगी। ऐसे में इस दिशा में टारगेट काे ध्यान में रखते हुए काम किया जाएं। उन्हाेंने अपने आदेश में करीब 15 जिलाें की परर्फाेमेंस का जिक्र किया। जहां याेजना का फायदा पूरी तरह से मनरेगा के तहत नहीं दिया जा रहा है।
कोविड: 19 के संक्रमण में लॉक डाउन के चलते प्रदेश के जरूरतमंद व युवा वकीलों की आर्थिक मदद के लिए बीसीआर ने दो करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। यह निर्णय बीसीआर की शनिवार को हाईकोर्ट परिसर में हुई साधारण सभा की बैठक में लिया। इन दो करोड़ रुपए से 4000 वकीलों को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। वहीं पूर्व में बीसीआई की ओर से स्वीकृत एक करोड़ रुपए से 2000 वकीलों की आर्थिक मदद होगी। ऐसे प्रदेश के छह हजार जरूरतमंद वकीलों को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बीसीआर चेयरमैन एस.शाहिद हसन की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक में सभी 25 सदस्यों ने बीसीआई से स्वीकृत एक करोड़ रुपए सहित आपदा फंड को तीन करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव रखा। वहीं पीएम व सीएम को भी वकीलों के लिए बजट आवंटित करने की मांग की। बैठक में जयपुर से चेयरमैन हसन सहित सुशील शर्मा, जी डी बंसल, सज्जनराज सुराणा, संजय शर्मा, घनश्याम सिंह, कपिल माथुर, भुवनेश शर्मा, हरेन्द्र सिंह सिनसिनवार मौजूद रहे। जबकि जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर सहित अन्य जिलो से 15 सदस्य वीसी के जरिए मौजूद रहे। वहीं हाईकोर्ट के अधिवक्ता दीपक चौहान ने कहा है कि महामारी के दौरान जरूरतमंद वकीलों की आर्थिक मदद करना बीसीआई व बीसीआर का दायित्व है और दोनों संस्थाएं तुरंत ही युवा वकीलों की आर्थिक मदद करें। दी बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व उपाध्यक्ष महेश दत्तात्रेय व अधिवक्ता विकास सोमानी ने भी कहा है कि लॉक डाउन में युवा वकील डेढ़ महीने से परेशान हैं, उनकी आर्थिक मदद में अब और देरी नहीं होनी चाहिए।
काेराेना के बीच अब प्रदेश के आरटीओ-डीटीओ आफिस में वाहनों के परमिट, वाहनों को रजिस्ट्रेशन, टैक्स जमा-वसूली, लंबित चालान निस्तारण संबंधित काम हाे सकेंगे। इस संबंध में परिवहन शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने आदेश जारी किए हैं। यह स्थिति ताे तब है जबकि प्रदेश में काेराेना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आदेश के तहत कॉन्ट्रेक्ट एवं स्टेट कैरिज बसों के परमिट को ऑनलाइन किया जाने का काम के साथ संस्थापन रिकॉर्ड वीडिंग संबंधित काम हो सकेंगे। ये सभी काम रेट, ऑरेंज और ग्रीन जोन में हो सकेंगे। इस दौराना अफसरों और कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना बचाव के संसाधनों का प्रयोग करने निर्देश दिए हैं। वहीं ऑफिस में काम कराने आने वाले व्यक्ति और कर्मचारी को को आरोग्य सेतु एप को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। ताकि कोरोना की वस्तुस्थिति के बारे में पता चल सकेगा।
केंद्र सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से ट्रेनों में श्रमिकों के आवागमन के दौरान किराए का मुद्दा बढ़ने के कारण अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कम हो गया है। जयपुर जंक्शन से पिछले 9 दिनों में सिर्फ 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन हुआ है। श्रमिकों को एक से दूसरे राज्य में भेजने के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का सिलसिला श्रमिक दिवस पर 1 मई से शुरू हुआ था। 1 मई को ही जयपुर से पटना के लिए विशेष ट्रेन संचालित की गई थी। लेकिन इसके बाद श्रमिकों से किराया वसूलने को लेकर विवाद बढ़ गया। केंद्र सरकार ने कहा कि वह श्रमिकों से किराए की बड़ी राशि नहीं ले रही है। श्रमिकों को किराए में 85% की छूट दी जा रही है। जबकि राज्यों ने आरोप लगाया कि केंद्र टिकट के पूरे पैसे उनसे ले रहा है। रेलवे भी प्रति यात्री टिकट बुकिंग करने की बजाय पूरी ट्रेन बुक कर किराया जिला प्रशासन से वसूल कर रहा है। ऐसे में श्रमिकों का आरोप है कि उनसे किराए की पूरी राशि वसूल की जा रही है। जिसे देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रमिकों के किराए की पूरी राशि वहन करने की बात कही है। ऐस में अब जयपुर और प्रदेश के अन्य हिस्सों से संचालित होने वाली ट्रेनों में किराए का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। हालांकि पिछले 9 दिन में मात्र 2 ट्रेनों का संचालन जयपुर जंक्शन से हो सका है। रेलवे से जुड़े सूत्र बताते हैं कि किराया विवाद के चलते आगामी दिनों में भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कम ही होने के आसार हैं।
जसवंतपुरा के कलापुरा निवासी दंपती 2 मई को अहमदाबाद से कलापुरा पहुंचे थे। गांव आने के बाद प्रशासन ने इनको होम क्वारेंटाइन किया। हालांकि दोनों को बुखार आने व कोरोना जैसे लक्षण नजर आने के बाद 5 मई को चिकित्सा विभाग की टीम ने उनके घर पर पहुंचकर दोनों का सैंपल लिया। इसकी रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव निकले। जानकारी के अनुसार संक्रमित मरीज अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में ही रहता था, जहां पर सब्जी बेचता था। दंपती 51 लाेगाें के साथ एक मिनी ट्रक में सवार होकर गांव पहुंचे थे। अब इनके संपर्क में आए लाेगाें की पहचान की जा रही है, साथ ही ये दाेनाें जिनके संपर्क में आए उन्हें भी क्वारेंटाइन किया जाएगा।
कारलू निवासी 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज भी 3 मई को अहमदाबाद से अपने गांव लौटा था। यह भी वहां से कार में सवार होकर आया। घर आने के बाद इसको होम क्वारेंटाइन किया गया, लेकिन बुखार आने पर इसे 4 मई को चांडपुरा में स्थित देवनारायण आवासीय विद्यालय में क्वारेंटाइन कर दिया। यहां 5 मई को ही इसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। इस कोरोना संक्रमित की अहमदाबाद में सैलून की दुकान है। एक दिन घर पर रहने पर यह परिवार के भी संपर्क में आया, जबकि इसके भाई ने गांव में कई घरों में जाकर लोगों के बाल काटने का भी कार्य किया था। मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके भाई व उसकी पत्नी भीनमाल चले गए। इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने भीनमाल से एंबुलेंस से वापस दोनों काे बुलाया और उनके सैंपल लेकर क्वारेंटाइन किया है।
2 मई को अहमदाबाद से आए कलापुरा निवासी दपंती मिनी ट्रक में सवार होकर अपने गांव पहुंचे थे। इनके साथ मिनी ट्रक में कुल 51 लाेग सवार थे। अब प्रशासन ने सभी लाेगाें की जानकारी जुटा दी है। इनमें से तीन परिवार सिरोही जिले के भी हैं। प्रशासन अब इनके साथ आने वाले सभी प्रवासियाें के सैंपल लेकर उन्हें भी क्वारेंटाइन करने की तैयारी कर रहा है। अब खतरा यह है कि एक मिनी ट्रक में 51 प्रवासी सवार होकर राजस्थान अाए थे। ऐसे मेंं इनके संपर्क में अाैर भी मरीजाें के संक्रमित होने का खतरा है। 5 मई तक जालोर जिला ग्रीन जोन में था, जिसके बाद मरीज पॉजिटिव आने शुरू हुए हैं। अब तक जिले में 8 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 7 गुजरात के अहमदाबाद व सूरत निवासी हैं, जबकि एक मरीज सीकर से आई थीं।
जिले में 17 दिन बाद फिर एक कोरोना पॉजिटिव आने से अब संक्रमितों की संख्या 21 हो गई। हालाकि इनमें 20 मरीज ठीक हो गए। शनिवार को कालाखो के बाल किशन का बास निवासी एक महिला के जयपुर में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव आया है। इससे चिकित्सा विभाग व प्रशासन में हड़कंप मच गया। विभाग की टीम मरीज के गांव पहुंची तथा उसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। बाल किशन का बास निवासी नहना देवी मीणा जयपुर में अस्पताल में भर्ती है। उसके जांच में कोरोना पॉजिटिव आया है। इससे जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 21 हो गई। हालाकि 22 अप्रैल तक पॉजिटिव आए मरीज ठीक हो गए। उनकी अस्पतालों से भी छुट्टी हो गई। इससे लोगों ने राहत महसूस की थी, लेकिन अब फिर एक और कोरोना पॉजिटिव आने से विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग की टीम इसके संपर्क में आए लोगों की जांच की। यूं बढ़ी मरीजों की संख्या जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। 37 दिन में 21 पॉजिटिव आ चुके हैं। पहला कोराेना पॉजिटिव 3 अप्रैल को आया था। इसके बाद 5 अप्रैल को 2, 6 को 3, 11 को 1, 13 को 3, 15 को 1, 17 को 1, 21 को 7 व 22 अप्रैल को एक कोरोना पॉजिटिव मिला था। इनमें सभी मरीज ठीक हो गए थे। इनको अस्पतालों से छुट्टी भी मिल गई। लोगों को उम्मीद थी कि जल्द ही जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा, लेकिन शनिवार को एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आया है।
महवा थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दिसंबर 2019 में बालाहेडी कस्बे में अलग-अलग चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया था। थाना अधिकारी रजत खींची ने बताया कि वर्ष 2019 दिसंबर माह में आरोपी शिवदयाल मीणा, रमेश मीणा निवासी रायपुर पाखर थाना मंडावर जिला दौसा व जयसिंह राजपूत थाना कोतवाली अलवर ने बालाहेड़ी में मेडिकल स्टोर की दुकान व परचून की दुकान में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें हजारों की नगदी भी शामिल थी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को राजगढ़ अलवर थाना पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जहां से मंडावर थाना पुलिस ने इनको प्रोडक्शन वारंट के आधार पर हिरासत में लिया। जिसके बाद निरंतर खुलती गई चोरी की वारदातों को लेकर पता चला कि बालाहेड़ी कस्बे में माह दिसंबर 2019 में हुई चोरी में भी इन्हीं तीनों आरोपियों का हाथ था। जिसे लेकर महवा थाना पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर महवा लाई और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। जिसमें चोरी की वारदात को इन्होंने स्वीकार किया है। आरोपियों से कुछ सामान भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश प्रदान किए।
अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे पर सावा नदी पुलिया के समीप शनिवार को एक कार पर पिकअप पलट जाने से कार सवार एक यात्री की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। अस्पताल बांदीकुई में भर्ती कराने पर जयपुर रैफर कर दिया। मामा-बुआ के भाई गुलाब सिंह गुर्जर निवासी चांदेरा व राजवीर सिंह गुर्जर निवासी पिचूपाडा कार से पीचूपाडा से बांदीकुई आ रहे थे। मेगा हाइवे पर सावा नदी के समीप एक पिकअप असंतुलित होकर कार पर पलट गई। जिससे कार में सवार दोनों घायल हो गए। घायलों को राजकीय अस्पताल बांदीकुई में भर्ती कराने पर डॉक्टरों ने गुलाब सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा राजवीर को जयपुर रेफर कर दिया।
मंडी में हड़ताल से तीन दिन में 9 करोड़ का कारोबार ठप
दौसा| राज्य सरकार द्वारा किसान कल्याण कोष के नाम पर 2 प्रतिशत टैक्स लगाने के विरोध में जिले की कृषि उपज मंडियां शनिवार को तीसरे दिन भी बंद रही। इससे जिले की मंडियों में करोड़ों रुपए का कारोबार ठप रहा। दौसा कृषि उपज मंडी में भी हड़ताल रही। हड़ताल के कारण कृषि उपज मंडी रोजाना करीब तीन करोड़ रुपए का कारोबार ठप हो रहा है। मंडी में तीन दिन में करीब 9 करोड़ रुपए का कारोबार ठप हो चुका है।
ग्राम पंचायत गोलाडा के मालीबास में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ हाथों में खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि मालीबास में जलदाय विभाग द्वारा गत दिनों दो नलकूप स्थापित किए थे जिनमें से एक को चालू कर दिया दूसरा आज भी बंद पड़ा है। उन्होंने बताया कि चालू वाले नलकूप में पानी का स्तर कम हो जाने से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यहां डाली गई 1 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त पड़ी है। इससे पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि मालीबास की आबादी करीब 15 सौ लोगों की है, लेकिन गांव में पेयजल सुविधा के नाम पर एकमात्र नलकूप है। इस पर सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए कई बार जलदाय विभाग में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को हाथों में खाली बर्तन लहरा कर प्रदर्शन किया। जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी का रोष जताया । उन्होंने चेतावनी दी कि शीघ समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन
किया जाएगा।
रामगढ़ पचवारा मुख्यालय पर देवांश हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज के उपचार के बाद सीज किए गए अस्पताल व 102 लोगों के सैंपल लेकर की गई कार्रवाई के बाद लोगों में डर बना हुआ है ।वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन के तहत बाजार बंद रहे। जिससे बाजारो मे सन्नाटा बना रहा । इधर दूसरी तरफ लॉक डाउन के दौरान परचून की दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की नीति के पालन नहीं करने को लेकर उपखंड अधिकारी सरिता मल्होत्रा ने दो किराना की दुकानों को 10 दिन के लिए दुकान खोलने पर पाबंदी लगाई है।
57 जब्त, 14 वाहनों का चालान
दौसा| लॉकडाउन के दौरान शनिवार को पुलिस ने जिले में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के 57 वाहन जब्त किए तथा 11 वाहनों का चालान किया। यातायात पुलिस ने 32 वाहन जब्त किए तथा 10 वाहनों का चालान किया। सदर थाना पुलिस ने 1, बसवा थाना पुलिस ने 1 वाहन, मानपुर थाना पुलिस ने 6, मंडावर थाना पुलिस ने 2, नांगल राजावतान थाना पुलिस ने 5, रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने 3, मंडावरी थाना पुलिस ने 4 व लवाण थाना पुलिस ने 2 वाहन जब्त किए।
लॉक डाउन के दौरान शहर के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। निजी अस्पतालों में काम कम होने से राजकीय अस्पताल में इस करीब डेढ़ माह में 107 बच्चों की किलकारी चहकी। सरकारी अस्पताल में इस सीजन में प्रतिमाह करीब 50 डिलीवरी होती है, लेकिन लॉक डाउन में निजी अस्पतालों में काम कम होने सहित लोगों द्वारा प्रसूताओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने से यह आंकड़ा बढ़ गया। यही कारण है कि लॉक डाउन के इस पीरियड में बांदीकुई राजकीय अस्पताल में 107 बच्चों ने जन्म लिया। बांदीकुई अस्पताल में बांदीकुई क्षेत्र की ही डिलीवरी सामान्य दिनों में आती है, लेकिन लॉक डाउन के दौरान यहां बांदीकुई के आस पास के गाँव सहित सिकराय, बालाजी व भांडारेज तक के लोग प्रसूताओं को डिलीवरी के लिए यहाँ लेकर आए। मई माह में डिलीवरी का औसत पिछले दो महीनों के औसत से अधिक है। मार्च में जहाँ लॉक डाउन में 25 से 31 मार्च तक 15 व अप्रैल में पूरे माह में 65 डिलीवरी हुई वहीं इस माह में 8 मई तक ही 27 डिलीवरी हो चुकी है। लॉक डाउन के दौरान बांदीकुई अस्पताल में 57 बेटी और 50 बेटों ने जन्म लिया। मार्च में लॉक डाउन के दौरान 25 से 31 मार्च तक 9 बेटी और 6 बेटे, अप्रैल में 32 बेटी और 33 बेटे तथा मई माह में 8 तारीख तक 16 बेटी और 11 बेटों ने जन्म लिया। अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू मीना का कहना है कि मार्च अप्रेल में डिलीवरी औसतन कम होती है, लेकिन लॉक डाउन में बांदीकुई अस्पताल में संख्या बढ़ी है। हमने बांदीकुई के अतिरिक्त बालाजी, सिकराय ओर भांडारेज मोड़ तक कि डिलीवरी कराई है।
गुढ़ाकटला अस्पताल में स्टाफ नहीं, मरीज परेशान
बांदीकुई ग्रामीण| राजकीय अस्पताल गुढाकटला में शुक्रवार रात डॉक्टर सहित स्टाफ नहीं मिलने से मरीज परेशान रहें। मौके पर आए सरपंच ने मामले की सीएमएचओ से शिकायत की। देर रात को कई बीमारियों से पीड़ित मरीज उपचार कराने के लिए राजकीय अस्पताल गुढाकटला पहुंचे। यहाँ डाक्टर सहित स्टॉफनहीं मिला इस दौरान एक महिला पेट दर्द से परेशान होकर अस्पताल के प्रवेशद्वार पर लेट गई । सूचना पर सरपंच कैलाश चौधरी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान महिला को उपचार के लिए बांदीकुई भेजने के लिए एंबुलेंस को ढूंढा लेकिन एंबुलेंस खराब स्थिति में मिली। सरपंच ने इस मामले की सीएमएचओ से दूरभाष पर शिकायत की।
विभिन्न राज्यों से अपने अपने गांव पहुंचे लोगों को जिन्हें होम आइसोलेटेड किया गया है। उनकी निगरानी के लिए तैनात कर्मचारियों ने घर-घर जाकर जांच की तथा घर में ही रहने के लिए पाबंद किया गया। डॉ धीरज शर्मा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लालसोट क्षेत्र के अधीन एएनएम,आशाओं के द्वारा घर-घर जाकर के जांच की जा रही है। 9 मई को कोलीवाडा सेक्टर में हेमराज मीणा पुत्र कैलाश मीणा निवासी कोलीवाडा जो कि 6 मई को पंजाब से आया था जिसकी मेडिकल टीम के द्वारा स्क्रीनिंग कर उसको 14 दिन के लिए घर पर ही आइसोलेटेड कर दिया गया। जो खुले खेत में पाटोर पोश मकान के नीचे आइसोलेशन कर रहा है । उसके बाद रोज मेडिकल विभाग से मंजुबाला शर्मा एएनएम व विनीता मीणा आशा सहयोगिनी के द्वारा रोज होम आइसोलेटेड व्यक्तियों
के घर घर जाकर उनकी जाच की जा रही है।
किसी भी देश की सेना या पुलिस के जवान के लिए उसका मनोबल और जज्बा ही सबसे बड़ी ताकत होती है। ...और यह जज्बा ही तो था जिसके बल पर राजस्थान पुलिस के जवान दीपक योगी ने न सिर्फ कोरोना को हराया बल्कि एक साफ संदेश दिया-इस बीमारी को हराने के लिए सिर्फ और सिर्फ विलपॉवर मजबूत रखने की जरूरत है। दीपक माणकचौक थाने में तैनात थे और उनकी ड्यूटी परकोटे के कर्फ्यू वाले इलाके में लगी थी। उनकी हल्की सी तबीयत खराब हुई। जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिविट आई। फिर दीपक को एसएमएस के वार्ड 4 एफ में भर्ती कर लिया गया। दीपक अब घर आ चुके हैं...आइए उन्हीं की जुबानी सुनते हैं पूरी कहानी....।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ रतन तिवाड़ी के निवास पर लॉक डाउन की पालना करते हुए कार्यकर्ताओं की संक्षिप्त आपात बैठक आयोजित की। जिसमें टोंक में नाबालिग के साथ समुदाय विशेष के लड़कों द्वारा किये गए दुष्कर्म की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होने राज्य सरकार से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं उनको कड़ी सजा दिलवाने की मांग की। लॉक डाउन के चलते इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया इस से प्रदेश की कानून व्यवस्था का पता चलता है। लोक डाउन के चलते जब पुलिस प्रशासन सतर्क होना चाहिए, सड़कों पर कोई भीड़ भाड़ नही है तब यह हालत है। राजस्थान में गहलोत सरकार जब से बनी है तभी से महिलाओं के साथ ज्यादती होती रही है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मुरारी धोकरिया, भाजयूमो जिला अध्यक्ष विक्रम डोई, पूर्व जिला महामंत्री आलोक जैन, किसान मोर्चा जिला महामंत्री महेश फराशपुरा,सीताराम गुर्जर,आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।
सरकारी मदद नहीं मिली तो युवा गुर्जर महासभा आंदोलन करेगी
दौसा| टोंक में मालपुरा के बाछेड़ा गांव में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना से चौतरफा आक्रोश है। इस कड़ी में शनिवार को प्रदेश में युवा गुर्जर महासभा द्वारा सहायता दिलाने और त्वरित न्याय के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर्स को ज्ञापन दिए। दौसा में कलेक्टर को प्रदेश अध्यक्ष महावीर डोई एडवोकेट के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर प्रदेश सचिव दौलत सिंह अवाना, तहसील अध्यक्ष विक्रम अवाना, जिला उपाध्यक्ष दिनेश गुर्जर आदि मौजूद थे। प्रदेशाध्यक्ष डोई के अनुसार सरकार ने पीड़िता की थानागाजी मामले की तर्ज पर सहायता नहीं दी तो युवा गुर्जर महासभा आंदोलन करेगी। महासभा ने मांग उठाई है कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपए और लड़की को शिक्षा की व्यवस्था की जाए।
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सिकंदरा| टोंक के मालपुरा में नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में यहाँ विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। युवा गुर्जर महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह बुर्जा, देवसेना जिलाध्यक्ष एडवोकेट जलसिंह कसाना व पथिक सेना जिलाध्यक्ष बजरंग मरियाड़ा ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करवाने, पीड़िता को थानागाजी की तरह 50 लाख की सहायता देने व पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग रखी।
फंसे हुए अन्य राज्यों के प्रवासी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अनुमति लेकर अपने गंतव्य पर जा सकते हैं। जिन लोगों को ई-पास जारी हो चुके हैं, उनके प्रवेश पर कोई रोक नहीं है। सीमाओं पर प्रवासियों के प्रवेश पर विशेष व्यवस्था की गई है। कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि अंतर राज्यीय तथा अंतर-जिला एवं जिले के अंदर आवागमन को सुगम बनाने के लिए अनुमति देने की प्रक्रिया को अधिक बेहतर बनाने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी किया गया है। इसमें ई-पास की अनुमति के लिए जिला स्तर पर विशेष सैल बनाई जाएगी। संक्रमण के बढ़ते खतरे के कारण श्रमिकों एवं अन्य प्रवासियों के आवागमन की प्रक्रिया को तर्कसंगत बनाया गया है। आपात स्थिति में अंतर-जिला आवागमन के लिए कलक्टर एवं एसडीएम पास जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है।
महाराणा प्रताप की जयंती मनाई
महवा| राजपूत समाज रौत के युवाओं ने एडवोकेट विष्णुसिंह रौतहडिया के नेतृत्व मे शनिवार को वीर शिरोमणि, हिन्दू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंती मनाई।
राजस्थान बेरोजगार एव संविदा फार्मासिस्टों ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपा। उन्होने फार्मासिस्ट भर्ती नियमों मे संशोधन कर स्वास्थ्य विभाग मे नर्सिंग पेरामेडिकल एवं फार्मासिस्ट भर्ती-2013 की तर्ज पर डिग्री व डिप्लोमा के प्रतिशत अंक व बोनस अंकों के आधार पर करने तथा पदों की संख्या में वृद्धि कर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी काराने की माग की। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार द्वारा भेदभावपूर्ण तरीके से भर्ती नियमों मे परिवर्तन कर स्वास्थ्य-विभाग की एकमात्र फार्मासिस्ट भर्ती लिखित परीक्षा द्वारा कराने के लिए नियम बदले गए और 1738 पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से अगस्त-2018 में विज्ञप्ति जारी की गई, जो लगभग दो वर्ष में भी भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करा पाई है। वर्तमान मे कोरोना वायरस के चलते आगे आने वाले कुछ महीनों तक फार्मासिस्ट भर्ती-परीक्षा आयोजित हो पाना असंभव सा लग रहा है।
मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ने भी कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य-विभाग की समस्त भर्तिया शीघ्र पूरी करवाने को कहा है। जिसमें से एएनएम/जीएनएम को नियुक्ति दी जा चुकी है और अन्य भर्तियाँ अंतिम चरण मे हैं ताकि नए कोरोना योद्दा मिल सके। फार्मासिस्ट की भी कोरोना सकट मे मुख्य-भूमिका रही है । राज्य के समस्त एनएचएम/संविदा फार्मासिस्ट अल्प-मानदेय में भी अपनी जान जोखिम में डालकर पूर्ण निष्ठा से कोरोना-फाइटर्स के रूप मे कार्य कर रहे हैं।
हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी जीतेंद्र योगी ने वाहिनी का नरेंद्र जोशी को प्रदेश मंत्री पद पर नियुक्त किय है। जोशी की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है।
नवल निमावत यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता मनोनीत
लालसोट| अखिल भारतीय यूथ कांग्रेस की के सचिव अमरीष रंजन पांडे ने नवल निमावत को यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया है।
होम गार्ड जवान भी पुलिस कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोविड-19 ड्यूटी में पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। करीब 2 माह से बिना नागा ड्यूटी कर रहे जवानों की हौंसला अफजाई के लिए शनिवार को कमांडेंट सुमन ढाका उनसे रूबरू हुईं। इस दौरान कमांडेंट ढाका ने अपने जवानों से कहा कि यह मुश्किल दौर है, इसलिए ड्यूटी की जिम्मेदारी के साथ-साथ खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर का नियमित उपयोग करें। साथ ही जवानों की समस्याओंं को सुना और मौके पर ही निराकरण किया। वहीं जवानों को मास्क और सेनिटाइजर का वितरण भी किया। लालसोट रोड स्थित होम गार्ड। कार्यालय में जवानों का रामशरण पीसी, अमर सिंह व ओमप्रकाश वरिष्ठ सहायक ने भी जवानों का उत्साहवर्धन किया। विदित रहे कि कोरोना ड्यूटी में दौसा गृह रक्षा से 331 होमगार्ड जवान लालसोट, बांदीकुई, महुआ व जयपुर में कार्यरत हैं।
जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि जिले में कोरोना से बचाव के लिए लोगो को समय पर आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के लिये सभी अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करें। शनिवार को जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी व जिला प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जिले में कोरोना की स्थिति व आवश्यक सेवाओं के बारे में समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव के लिये जिला प्रशासन द्वारा सफल प्रयास किये गये है, लेकिन अभी कोरोना समाप्त नही हुआ है, इसी गति को निरन्तर आगे बढाने के साथ ही बाहर से आने वाले श्रमिकों के परीक्षण, सैम्पल,क्वारेंटाईन व होमआईसोलेशन पर पूरा पूरा नियंत्रण करना होगा तभी कोरोना को हराया जा सकता है।
विभिन्न शहरों में तैनात जिले के चिकित्साकर्मी कोरोना संकट में मरीजों की सेवा कर अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं। इन कोरोना योद्धाओं ने अपना घर बार छोड़कर डेढ़ महीने से रोगियों की सेवा में दिन रात एक कर रखा है। ग्राम बिहारी पुरा निवासी डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा एसएमएस जयपुर अस्पताल में एचओडी है। उन्होंने कोरोना संकट शुरू होने के बाद वीकली ऑफ नही लिया है। अब लगातार मरीजों की सेवा कर रहे हैं। दौसा की बेटी रुखसार खान कोरोना रोगियों की सेवा में लगी हुई है। रुखसार जयपुर के अस्पताल में ड्यूटी दे रही है। रुखसार की शादी हुए अभी 4 महीने हुए हैं लेकिन 2 माह से लगातार कोरोना संकट में रोगियों की सेवा कर रही है। कोरोना का हॉट स्पॉट जयपुर रुखसार का ससुराल है और कार्यक्षेत्र भी लेकिन वह लगातार रोगियों की सेवा में जुटी हुई हैं।
दुब्बी| ग्राम टोरडा की बहू सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना की ओपीडी में डेढ़ माह से ड्यूटी दे रही है। उसके पति राजेश जांगिड़ ने बताया कि पत्नी राधा जांगिड़ 24 मार्च से चरक भवन सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रही है।बउसकी पत्नी नर्स ग्रेड द्वितीय के पद पर तैनात है। उसके दो बच्चे हैं 7 साल की लड़की और 5 साल का एक बच्चा है। लेकिन कोरोना में ड्यूटी के चलते हैं वह घर के बजाय कल्याण धर्मशाला में आइसोलेशन पर है। वहां से ही लगातार ड्यूटी कर रही है। नर्स राधा का पिता रामचरण जांगिड एसएमएस अस्पताल में कार्यरत है।
कस्बे के मुख्य बाजार में शनिवार को व्यापार मंडल की ओर से कोरोना वॉरियर्स अधिकारी, चिकित्साकर्मी एवं पुलिस जवानों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने व्यापारियों से लॉकडाउन का सख्ती के के लिए सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की।
ग्राम पंचायत नांगल राजावतान मुख्यालय पर पीने के पानी की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों का आखिरकार शनिवार को गुस्सा फूट पड़ा है। गुस्साए महिलाएं पुरुषों ने खाली बर्तन लेकर आईटी केंद्र पर पहुंचे तथा ग्राम विकास अधिकारी का घेराव कर मटका फोड़ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा कई माह पूर्व पीने की पानी की समस्या के लिए एकल पॉइंट लगाए गए थे। पंचायत प्रशासन द्वारा आज तक उन पर टंकी नहीं रख पाई गई है। कस्बे में 8 दिन में एक बार मात्र 30 मिनट पीने का पानी की सप्लाई हो रही है। जिससे गर्मी के मौसम में मांग के अनुसार पानी नहीं मिलने से प्यास भी नहीं भूज पा रही है। रामजीलाल, शांति देवी, पिंकी देवी, सुशीला देवी, कविता देवी, सीता देवी, कमली सहित अनेकों महिलाओं ने बताया कि गर्मी की शुरुआत में ही पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं सरकार की ओर से लॉक डाउन लगाए जाने के कारण पीने की पानी की व्यवस्था के लिए भी घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया गांव में गहराई पानी की समस्या के निराकरण के लिए उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, कई बार ज्ञापन सौंपकर पानी की समस्या के निराकरण कराए जाने की मांग की जा चुकी है। ग्राम विकास अधिकारी आईटी केंद्र से निकलकर पशु चिकित्सालय भवन में जा घुसा। ग्रामीणों के विरोध के चलते ग्राम विकास अधिकारी मौका पाकर आईटी केंद्र से निकलकर बचाव के लिए पशु चिकित्सालय भवन में जाकर बैठ गया जिसका पीछे पीछे करते-करते लोग पशु अस्पताल भवन पर पहुंचे तथा ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
युवा टीम ने राकेश सायपुर के नेतृत्व में महवा सीओ कार्यालय, पुलिस थाने व बालाहेड़ी पुलिस चौकी के स्टाफ को कोरोना महामारी में आमजन की रक्षा में रात दिन कार्यरत रहने को लेकर काेराेना वॉरियर्स के रूप में बेहतर कार्य करने वाले कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों का आदर्श सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माला साफा पहनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। समाजसेवी बलराम सायपुर पाखर ने बताया कि कोरोना योद्धा महवा पुलिस थाने, पुलिस उपाधीक्षक तथा बालाहेड़ी पुलिस चौकी स्टाफ द्वारा काेराेना महामारी के दौरान उनके बेहतर कार्य को ध्यान में रखते हुए साफा व माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तालिया बजाकर एव फूलों से वर्षा कर कोरोना योद्धाओं का अभिवादन किया।
सीबीईओ दौसा राजाराम मीणा की पहल पर शनिवार को रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंद 45 परिवारों को गेहूं व चावल वितरित किया। सीबीईओ मीणा के अनुसार स्कूल के पोषाहार में से गाडिय़ां लुहारों व सिकली घर वालों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए खाद्य सामग्री का वितरण किया। अत्यंत गरीब परिवारों को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजाराम मीणा, प्रधानाचार्य शंभू दयाल मीणा और पोषाहार प्रभारी गुलाब चंद शर्मा की मौजूदगी में 40 परिवारों को 5-5 किलो चावल और शेष 5 परिवारों को 5-5 किलो गेहूं वितरित किया। सीबीईओ मीणा का कहना है जरूरतमंदों की जांच के बाद आगे भी लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी।
लाॅकडाउन में जरूरतमंदों काे मिलने वाली राशन सामग्री काे जिम्मेदार ही डकार रहे हैं। दैनिक भास्कर में शनिवार के अंक में जरूरतमंदों काे आधा किलाे दलिया देकर नगर परिषद प्रशासन द्वारा मजाक उड़ाने से संबंधित खबर प्रकाशित करने पर जिम्मेदारों में हडकंप मच गया। नगर परिषद के एक कर्मचारी ने फाेन कर सफाई दी कि आधा किलाे दलिया के साथ गेहूं भी दे रहे हैं। इसके अलावा उपलब्ध हाेने पर पूरी किट भी देते हैं, जिसमें आटा, तेल, चीनी-चावल, चाय पत्ती, मसाले व साबुन आदि भी हाेता है। राशन सामग्री वितरण में जाे घालमेल चल रहा है, उससे कलेक्ट्रेट में बैठे अधिकारी बेखबर हैं। ऐसे में कलेक्ट्रेट के स्तर पर राशन सामग्री वितरण की मॉनिटरिंग की जाए ताे जरूरतमंदों के हक काे फिर काेई छीन और हड़प नहीं कर सकेगा।प्रशासन दम भरता है कि एक भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे, लेकिन यह सिर्फ खुद के गाल बजाने तक ही सीमित है। वास्तव में जाे जरुरतमंद हैं, उन्हें राशन सामग्री नहीं मिल रही। लाेग राशन के लिए कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में नाम-पते दर्ज कराते हैं, लेकिन 10-15 दिन बाद भी राशन नहीं मिलने पर दुबारा संपर्क करते हैं ताे कंट्रोल रूम से टका सा जवाब मिलता है कि हमने नाम नगर परिषद भेज दिए। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि कंट्रोल रूम में नाम-पते दर्ज कराने वालाें में से कितने लाेगाें काे राशन मिलता है, इसकी माॅनिरिंग की काेई व्यवस्था नहीं है।ऐसे में नगर परिषद के जिन कर्मचारियाें पर राशन सामग्री वितरण की जिम्मेदारी है, वे सरेआम मनमानी कर रहे हैं। दूसरी और अब तक यह नहीं पता कि राशन सामग्री प्रशासन मुहैया करा रहा है या भामाशाह। यदि प्रशासन मुहैया करा रहा है ताे क्या आधा किलाे दलिया ही दे रहा है। दूसरी और भामाशाह दे रहे हैं ताे फिर प्रशासन क्या कर रहा है। ऐसे में कलेक्टर काे एक्शन लेना चाहिए, इससे जरूरतमंदों काे भूखा साेना नहीं पड़े।
गर्मी के मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भले ही दो दिन के अंतराल में पेयजल आपूर्ति के लिए जलदाय विभाग को निर्देश जारी किए हों लेकिन मुख्यमंत्री के ये आदेश बांदीकुई जलदाय विभाग पर लागू नहीं हो रहे हैं। शहर में तो इन दिनों 5 से 6 दिन के अंतराल में पानी की आपूर्ति हो रही है वो भी मात्र 50 मिनट। ऐसे में यहां के लोग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बार-बार हाथ धोने के लिए पानी का स्टॉक रखें या फिर पीने के लिए।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 7 मई को एक आदेश जारी कर जलदाय विभाग को निर्देश दिए हैं कि जहां 72 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति हो रही हो वहां 48 घंटे में एक बार करने को कहा है लेकिन बांदीकुई जलदाय विभाग पर मुख्यमंत्री के ये निर्देश लागू नहीं हो रहे हैं। बांदीकुई शहर में पहले लोगों को चार दिन यानि 96 घंटे में पानी मिल रहा है लेकिन कुछ दिनों से तो यह अंतराल चार दिन को पार करता हुआ पांच से छह दिन यानि 120 से 144 घंटे के बीच पहुंच गया। इससे शहर का पेयजल सिस्टम पूर्ण रूप से ठप हो गया है। 4 दिन में 18 लाख लीटर की जरूरत लेकिन 14 लाख ही मिल रहा कोरोना संक्रमण के कारण बार-बार हाथ धोने के लिए पहले ही शहर में पानी की मांग बड़ी हुई है। फिर अब तो गर्मी के तेंवर भी तीखे होने के कारण ज्यादा मांग बढ़ गई। सर्दी के दिनों मे जलदाय विभाग चार दिन के अंतराल में पानी की आपूर्ति कर रहा था। वर्तमान में चार दिन के अंतराल में शहर के लोगों को पानी मिले इसके लिए जलदाय विभाग को 18 लाख लीटर पानी चाहिए। लेकिन सिर्फ 14 लाख लीटर ही मिल रहा है।ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 48 घंटे के अंतराल में लोगों को पानी की आपूर्ति मिले यह घोषणा बांदीकुई में किसी भी एंगल से पूरी होते हुए नजर नहीं आ रही है। इसे लेकर जलदाय विभाग के एईएन राजेश शर्मा ने बताया कि शहर में पानी की डिमांड को लेकर हमने प्रस्ताव बनाकर विभाग के उच्चाधिकारियों के पास भेज रखे हैं। अभी स्वीकृति नहीं मिली है। शहर के लोगों का कहना है कि जब पीने का पानी 6 दिन के अंतराल में सिर्फ 50 मिनट मिल रहा है तो बार-बार हाथ धोने के लिए पानी कहां से लाए।
कस्बे मे खटीक मोहल्ले मे एक महीने से नलों मे पानी नही आ रहा। जिससे ग्रामीणों मे आक्रोश बना हुआ है वही भीषण गर्मी की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार घाटा स्थित दो सरकारी बोरिंग मे से एक बोरिंग खराब पड़ी हुई है। जिससे पानी की आपूर्ति नही हो रही है। एक मोटर से नलों मे पानी नही पहुंचता साथ ही कम दवाब के कारण पानी खटीक मौहल्ले, भैरु दरवाजा, चौपड़ तक पानी नही पहुंच रहा ऐसे मे लोगों को भारी समस्या हो रही है। लोग दूर-दराज क्षेत्रों से पानी लाने व टैंकरों से पानी मंगाने को को मजबूर है। सरपंच पूरण खीची ने बताया कि इस संबंध में कई बार जलदाय विभाग को सुचित किया लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई जिससे ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे की बडी टंकी से ब्राह्मण मोहल्ला तक पानी की लाईन मे रूकी हुई है। जिससे पानी चौपड़ तक नही पहुंच रहा। ग्रामीणों ने विभाग से इस पाईप लाईन को दुरुस्त कर पानी सप्लाई देने की मांग की है।
कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के चलते पूरा विश्व थम सा गया है, ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन पढ़ाई विद्यार्थियों के लिए सहारा बनी हुई है। संस्था के निदेशक प्रमोद शर्मा व श्याम शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी का सीधा असर शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों पर भी दिखाई दे रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते सरकार द्वारा विद्यालय एवं सभी प्रकार की शिक्षण संस्थाओं को सबसे अंत में चालू करने का अंदेशा जताया जा रहा है। ऐसे समय में उन विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा, जो पारंपरिक तरीके से शिक्षण संस्थानों में बैठकर अध्ययन करने की इच्छुक हैं।परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अब वह समय आ गया है जब विद्यार्थियों को घर पर रहते हुए ही ऑनलाइन क्लासेस का सहारा लेना पड़ेगा। ऐसे में वक्त के तकाजे के साथ 3डी क्लासेज द्वारा ऑनलाइन कोर्सेज प्रारंभ कर दिए हैं, जिनके माध्यम से विद्यार्थी घर पर रहकर ही अपना नियमित अध्ययन कर सकता है तथा संस्था के अध्यापकों द्वारा संपर्क में रहकर अपनी समस्याओं का समाधान भी कर सकते हैं। 3डी क्लासेज द्वारा गत सप्ताह में 12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कोर्स प्रारंभ कर दिया गया है तथा इस सप्ताह से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन कोर्स प्रारंभ होगा। निदेशक प्रमोद शर्मा व श्याम शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी ना सिर्फ घर पर बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकेगा साथ ही ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को प्रतिदिन अभ्यास के लिए प्रेक्टिस पेपर भी दिए जाएंगे तथा उनके साेल्यूशन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
कोरोना महामारी के संकट के दौरान डाॅ. भीमराव अंबेडकर जन सेवा सामाजिक समिति द्वारा जरूरतमंद 21 परिवारों को राशन के किट वितरित किए गए। संस्था के निदेशक भागचंद निकटपुरी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में समाजसेवियों व भामाशाहों को आगे आकर जरूरतमंद व असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से पापड़दा, भांडारेज सहित अनेक जगहों पर राशन किट वितरित किए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष हरीश ठीकरिया, सदस्य कैलाश गुमानपुरा, जियालाल लोदवाल, हंसराज बंशीवाल और रवि निकटपुरी, पिंटू पापड़दा मौजूद थे।
कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोरोना वीरों का सम्मान किया गया। पीलवा निवासी भामाशाह गोविंद सिंह राजावत ने इस समय कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने वाले वीरों को समय पर ग्रामीण लोगों को सेवाएं देने पर उनका सम्मान किया गया। विकास अधिकारी नाहर सिंह मीणा, नायब तहसीलदार कैलाश चंद मीणा, प्रिंसिपल राम अवतार शर्मा की मौजूदगी में भामाशाह गोविंद सिंह राजावत ने माला साफा स्कार्फ देकर उनका सम्मान किया गया। पुलिस थाना सैंथल टीम, मीडिया कर्मी, चिकित्सा कर्मी, राजस्व विभाग के कर्मचारी, शिक्षा विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, बैंक से जुड़े कर्मचारी, गैस एजेंसी के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, समाजसेवी सहित जो लोग इस कोरोनावायरस संक्रमण जैसी महामारी मैं अपनी भागीदारी निभा रहे हैं उन सभी लोगों का सम्मान करके एक अनूठी मिसाल पेश की है।
गौड सनाड्य ब्राह्मण समाज द्वारा तहसील मुख्यालय राहुवास पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। तहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार नवल किशोर शर्मा, गिरदावर जगदीश प्रसाद मीना, रीडर शंकरलाल मीना व पटवारी विजेंद्र मीना, राजकीय चिकित्सालय पर डा आशा मीना, योगेन्द्र बारल नर्स ग्रेड प्रथम, सती कुट्टी राकेश कुमार मीना कुलदीप शर्मा एवं पूरा स्टाफ तथा पुलिस कर्मी बलराम चौधरी एवं हेमराज गुर्जर का माला व दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर सुरेश कुमार शर्मा अध्यक्ष गौड सनाड्य ब्राह्मण सभा रामगढ़ पचवारा, सन्तोष कुमार बोहरा, रामजीलाल शर्मा, महेश कुमार शर्मा जीतपुर,मोहन लाल व्यास, विनोद कुमार शर्मा, पं जगदीश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।
लालसोट| राहूवास तहसील मुख्यालय पर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटे स्वास्थ्य कर्मीयों, राजस्व कर्मियों सहित सफाई कर्मचारियों का करोना योद्धाओं के रूप में नायब तहसीलदार नवल किशोर शर्मा, भीमराव आंबेडकर विकास मंच के अध्यक्ष हरिनारायण मीना की अगुवाई में कोरोना योद्धाओं का फूल माला पहना कर साफा बंधवा कर और महिला कर्मी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार नवल किशोर शर्मा, कनिष्ठ लिपिक केके सैनी, स्वास्थ्य कर्मी सोनम, सफाई कर्मी ताराचंद सहित भीमराव आंबेडकर विकास मंच के हंसराज ढोलावास, भगवान सहाय राहुवास, हरिनारायण मीना राहुवास मोड़, मोती लाल मीना शाहजहांनपुरा, हरगोबिन्द नयागांव, श्रीनारायण ड्राइवर ढोलावास, सुरेश जेवीवीएनल, राम खिलाड़ी अध्यापक ढोलावास, प्रकाश पीपली सहित अन्य लोग मौजूद थे।
एक तरफ जहां देश कोरोना वायरस संक्रमण के दौर से गुजर रहा है वहीं दूसरी तरफ इस आपात परिस्थिति में अपने घर परिवार को छोड़कर मात्र जनसेवा के उद्देश्य को लेकर लालसोट की धरती के अनेक सपूत दिल्ली जयपुर सहित विभिन्न राज्य व जिलों में रहकर कोरोना वायरस संक्रमण पीड़ितों की सेवा में जुटे हुए हैं तथा कोरोना योद्धा के रूप में अपने फर्ज को बखूबी निभा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ डॉ सुनित उपाध्याय ने अपने आनंद हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड तथा क्वारेंटाइन वार्ड सरकार को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए सौंपकर मानवता के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह कोरोना युद्ध के रूप में निर्वाह किया है। जहां एक तरफ लालसोट उपखंड मुख्यालय कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ब्लॉक सीएमएचओ डॉ धीरज शर्मा, डॉक्टर अभिजीत आशिका, डॉक्टर राजकुमार सेहरा,डा. पीसी गुप्ता, डॉ अनिल श्रीवास्तव, डा एच एन मीना, डा. प्रमोद जैन दिन रात एक कर के कोरोना संक्रमितों की सेवा करने में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर अभिजीत आशिका, डॉक्टर राजकुमार सेहरा, डॉ धीरज शर्मा का नाम उल्लेखनीय शब्दों में आम सामान्य द्वारा लिया जा रहा है।
इसी तरह शहर के तालेडा जमात में बाढ़ वालों की ढाणी के निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य डा.राजेंद्र कुमार शर्मा पाली में चिकित्सा अधिकारी पद पर रहते हुए तथा डॉ अभिषेक शर्मा व डॉ अविनाश शर्मा प्रशिक्षु चिकित्सक के तौर पर जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देने में जुटे हुए हैं।लालसोट सीएससी में कार्यरत लैब टेक्नीशियन रामनिवास मीणा ब्लॉक ऑफिस के छोटे लाल शर्मा अपने परिवार जनों को छोड़कर क्षेत्र में आए पोल पहले पुराना पॉजिटिव प्रकरण के बाद से ही युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। इसी तरह बिलोनाकलां ग्राम के राजेश कुमार शर्मा दौसा जिला मुख्यालय पर लैब टेक्नीशियन के रूप में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।
श्री राजपूत करनी सेना ने आज महाराणा प्रताप की 480 वी जयंती ईश्वर सेवा सदन मेहंदीपुर बालाजी लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते सादगी से मनाई गई। जिसमें राजपूत करनी सेना के जिला अध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया, साकरवाड़ा के उप सरपंच विष्णु सिंह भजेडा, उप सरपंच वलवीर सिंह राजावत, विनोद सिंह चौहान, भगवान सिंह, बुलबुल बना, नरपत सिंह, जितेंद्र सिंह, जगराम, राजकुमार सिंह, भोलू, पंकज सिंह ने महाराणा प्रताप की 480 जयंती के अवसर पर प्रताप के चित्र समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित कर शौर्य को नमन किया।
कस्बे में ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा विशेष सफाई अभियान विशेष सफाई अभियान प्रारंभ किया गया ।यह जानकारी देते हुए सरपंच जाहिद खान ने बताया की बताया कि मलारना डूंगर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंचायत द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पिंटू पवार की देखरेख में कस्बे में नालियों की सफाई, झाड़ू एवं रास्ते में पड़े अनावश्यक सामान को हटाया जाएगा। सरपंच ने ग्रामीणों से भी सफाई अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया है।