बाबा रामदेव रैगर समाज सेवासमिति के तत्वावधान मे शनिवार को दुख हरण बालाजी मंदिर में पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के वार्ड नम्बर 22, 23, 26 में सेवा दे रहे कोरोनो वॉरियर्स का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कोतवाल श्रीराम मीणा के नेतृत्व में तपती धूप व भीषण गर्मी में लोगों को इस कोरोना महामारी से बचाने के लिए सेवा दे रहे सुरेंद्र सिंह, राजेन्द्र भिदुडी, रमेश चंद्र सैनी, प्रभाती लाल, हजारी लाल, टीकम चंद्र, नरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, रमेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, रामपाल व चिकित्सा विभाग के विनोद कानखेड़िया का माला, साफा व पुष्प गुच्छ दे कर रैगर समाज द्वारा सम्मान किया गया। जिला अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, रामनारायण कानखेड़िया, ज्ञानचन्द कानखेड़िया, पवन नरानिया, जयंत कुमार मौर्य, मूलचंद अटल, पांचू राम रैगर, रामसहाय मंडावरिया, राजकुमार रठाडीया, शंकर मंडावरिया, टीकम कानखेड़िया, प्रशांत कानखेड़िया, टीकम चन्द्र नरानिया, जितेंद्र सामरिया सहित समाज के लोगों ने सोसियल डिस्टेन्स को अपनाते हुए कोरोनो वॉरियर्स का से पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया।
राज्य सरकार द्वारा कृषि जिंसों पर लगाए गए 2 प्रतिशत कृषक कल्याण टैक्स के विरोध में शनिवार को भी कारोबार ठप रहा। पिछले चार दिनों से खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर 6 मई से राज्य व्यापी कारोबार ठप होने के कारण जिले की मंडियों को प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।
टोंक कृषि उपज मंडी को करीब 2.50 लाख रुपए प्रतिदिन के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इससे अब तक मंडी को करीब 10 लाख रुपए तक का नुकसान हो चुका है। जिले में सभी तहसील मुख्यालयों पर कृषि उपज मंडियों में कारोबार बंद रहने से करीब 50 लाख रुपए तक के नुकसान का अनुमान है।
सोहेला मंडी में 11 अप्रैल से हुई थी खरीद, अब तक 1.70 लाख बोरियों की आवक
टोंक कृषि उपज मंडी सचिव रतिराम गुर्जर ने बताया कि 11 अप्रैल से सोहेला मंडी में जिंसों की खरीद की जा रही है। अब तक 1.70 लाख बोरी सरसों एवं अन्य जिंसों की आवक हो चुकी है। मंडी आढ़त संघ के अध्यक्ष भागचंद जैन ने बताया कि राजस्थान खाद्य एवं पदार्थ व्यापार संघ के राज्य व्यापारी आह्वान पर शनिवार को भी हड़ताल जारी रही। रविवार को व्यापार संघ के बैठक होने के बाद ही हड़ताल के संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।
समर्थन मूल्य पर खरीद जारी
मंडी में 4 मई लगातार समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की खरीद जारी रही है। शनिवार को अब तक करीब 4 हजार कट्टों की खरीद हो चुकी है।
राजकीय सआदत अस्पताल में कार्यरत प्रयोगशाला सहायकों ने स्थायी सूची जारी कर नियुक्ति देने की मांग को लेकर विरोध जताया। मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना कार्मिक संविदा संघ के आह्वान पर प्रयोग शाला सहायकों ने शनिवार को काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध जताते हुए प्रयोगशाला सहायक दिनेश चौधरी, जियाउद्दिन, रामदास शर्मा, भंवर यादव,रामकिशन व्यास,गोविंद यादव ,असरार आदि ने बताया कि राज्य सरकार ने दो वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक प्रयोगशाला सहायकों की 2018 की स्थाई सूची जारी नही की है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते कोरोना महामारी में सभी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार को प्रयोगशाला सहायकों की सूची जारी कर नियुक्ति प्रदान करे।
कोरोना काल में जहां एक ओर शहर और बाजारों में लगातार सन्नाटा छाया हैं। लेकिन पिछले चार दिन में एक भी पॉजिटिव नही मिलना और कुल पॉजिटिव में से अधिकतर की नेगेटिव रिपोर्ट आना शहर ही नहीं जिलेवासियों के लिए राहत की बात हैं। अब तक आए 136 पॉजिटिव केसेज में से 132 नेगेटिव आ चुके हैं और 3 केस ही टोंक व जयपुर अस्पतालों में एक्टिव हैं। वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से सतर्कता बरतते हुए क्वारेंटाइन सेंटर से स्वस्थ होकर लोटे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया हैं। इधर शहर में कर्फ्यू के 36वें दिन सहित जिलेभर में लॉकडाउन 48 दिन पूरे होने से पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से लॉकडाउन और कर्फ्यू के पालना में शहर व बाजार सुनसान ही नजर आ रहे हैं। हालांकि जिला मुख्यालय को छोड़कर अन्य शहरों में जहां औद्योगिक गतिविधियां, मोबाइल, लेपटोप, स्टेशनरी, कपडे, केमिस्ट, चिकित्सा उपकरण, आयुष, पशु चिकित्सा दवाइयां आदि सोशल डिस्टेंस के साथ दुकानें खुली हैं। लेकिन वहां पर बिना कारण घुमने की अनुमति नही हैं। कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक लिए 4 हजार 316 लोगों के सेम्पल लिए गए हैं। वही 136 कोरोना पॉजिटिव हैं। कलेक्टर ने बताया कि सर्वे टीमों की ओर से शहर के कंटेनमेंट व बफर जोन में 16 लाख 75 हजार 704 लोगों को सर्वे किया जा चुका हैं। सर्वे में मिले आईएलआई मरीजों की क्लॉज मॉनिटरिंग कर किसी में लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक टीम भेज कर स्क्रीनिंग व सेम्पलिंग की कार्यवाही की जाती हैं। फिलहाल 2474 होम आईसोलेशन और 68 क्वारेन्टाइन में हैं। सीएमएचओं डाॅ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में संचालित की जा रही मोबाइल मेडिकल ओपीडी के जरिए 5 हजार 600 लोगों की जांच एवं उपचार किया जा चुका हैं।
स्वस्थ्य होकर लोटे लोगों स्वास्थ्य परीक्षण कोरोना काल में मुस्तैदी से कार्य कर रहे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्कता दिखाते हुए स्वस्थ होकर लौटे लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर जा रहा हैं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महबूब खान ने बताया कि शहर के एक निजी स्कूल स्थित छात्रावास में संचालित क्वारेंटाइन सेंटर सें स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए 16 लोगों के घर जाकर चिकित्सा टीम ने निरीक्षण करने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ. खान ने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार सभी को घर पर रहने को पाबंद करते हुए मुचलके भरवाए गए। साथ ही सभी को कोरोना के बचाव व रोकथाम संबधी जानकारी दी गई। इस मौके पर डॉ सादिक खान, सुपरवाइजर सलमान खान एवं पीपीएम कोऑर्डिनेटर मसर्रत मियां उपस्थित रहे।
मालपुरा पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने व लॉकडाउन की अवहेलना करने सहित बगैर प्रशासनिक स्वीकृति भीड़ एकत्रित कर धरना प्रदर्शन करने के आरोप में टोंक सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी तथा पूर्व विधायक उनियारा राजेंद्र गुर्जर सहित 16 लोगों के साथ 40 से 50 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। थानाधिकरी रविंद्र सिंह शेखावत ने बताया है कि जिलेभर में धारा 144 लागू होने के बावजूद भीड़ के साथ धरना प्रदर्शन करने तथा बगैर स्वीकृति के भीड़ एकत्रित करने पर भाजपा के सांसद, विधायक व पूर्व विधायक उनियारा सहित भाजपा टोंक के सतीश चंदेल, लक्ष्मीनारायण सरपंच, नरेश बंसल, भंवरलाल प्रजापति मालपुरा, रामचंद्र गुर्जर, विष्णु शर्मा, नारायण सिंह, त्रिलोक चंद जैन शहर भाजपाध्यक्ष मालपुरा, नरेंद्र जैन नीटू जिलामंत्री, मनीष सोनी, शंकर भडाना, बच्छराज गुर्जर व महावीर सिंह कांटोली के खिलाफ नामजद व 40-50 अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
औद्योगिक क्षेत्र की मिलों में काम करने वाले जम्मू कश्मीर के मजदूरों ने जम्मू कश्मीर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। प्रवासी दिहाड़ी मजदूर अपने राज्य में भेजे जाने के लिए कई दिनों से प्रशासन से मांग कर रहे हैं। मजदूरों ने पिछले दिनों थाने में प्रदर्शन किया था। उसके बाद एसडीएम से मिलकर भी भेजने की मांग की थी। प्रशासन के असमर्थता जताने के बाद मजदूरों ने कलेक्टर से सम्पर्क कर भिजवाने की व्यवस्था करने की मांग की। शुक्रवार की शाम जिला उद्योग अधिकारी ने सभी मजदूरों को समझाया कि जम्मू कश्मीर सरकार से अभी तक भी स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई हैं, जैसे ही स्वीकृति मिलेगी आप सबको भिजवाया दिया जाएगा।
उपखंड अन्तर्गत पनवाड़ ग्राम के बावड़ी के बालाजी मंदिर में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर दानपात्र को निशाना बनाकर उसे तोड़कर नगदी चोरी कर ली है।ग्रामीणों ने बताया कि पनवाड़ ग्राम में बस स्टैंड के समीप बावड़ी के बालाजी मंदिर में विगत रात्रि को चोरों ने दानपात्र को एक सरिया की मदद से तोड़ दिया। जिसका पता शुक्रवार सुबह मंदिर पहुंचने पर चला। चोर दानपात्र तोड़कर उसमें रखी हजारों रुपए की नकदी चुरा कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी देवली थाना व पनवाड़ पुलिस चौकी को दी। मंदिर पर कुछ माह पूर्व भी चोर वहां रखा सामान व दानपात्र तोड़कर नकदी चुरा ले गए थे। वहीं बालाजी की मूर्ति को भी खंडित करने का प्रयास किया था।
दूनी थाना क्षेत्र से गुजर रहे में नेशनल हाइवे 52 पर शुक्रवार देर रात को धांधोली मोड के पास लूट के शिकार हो रहे ट्रक चालक को बचाने गए पोल्याड़ा पुलिस चौकी प्रभारी व कांस्टेबल पर भी लुटेरों ने हमला कर दिया। इससे दोनों घायल हो गए। बाद में दूनी थाने से पुलिस जाप्ता गया और उन्हें बचा कर इलाज करवाया। इससे पहले गायक विष्णु मीणा एक लुटेरे को पकड लिया। जबकि अन्य हमलावर भाग भाग छूटे। इसकी सूचना मिलने के बाद एसपी आदर्श सिधू व डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। एसपी ने रात को ही हमलावरों की धरपकड़ तेज करवा दी। शनिवार सुबह ही सभी चारों लुटेरों व पुलिस के हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। पोल्याडा चौकी प्रभारी मेहंदवास निवासी हैड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार यादव (40) ने बताया कि वह शुक्रवार देर रात करीब 10.30 बजे पुलिस चौकी के ही कांस्टेबल टोंक सदर थाना क्षेत्र के मौलाई पुरा निवासी रामकिशन मीणा (46)के साथ बाइक से राजमहल की ओर जाने ही लगे थे कि नेशनल हाईवे 52 पर धांधोली मोड के पास चार-पांच युवक सरिये आदि से ट्रक रुकवाकर उसके चालक से लूट करने का प्रयास करने सूचना मोबाइल पर अज्ञात जने ने दी । उसके बाद दोनों पुलिसकर्मी बाइक से घटना स्थल पहुंचे। जहां लुटेरों ने पुलिस वालों पर भी हमला कर दिया। इससे वे घायल हो गए। इसकी सूचना घायल पुलिसकर्मी ने दूनी थाने को दी।चालक भी ट्रक लेकर फरार करीब पौने 11 बजे दूनी थाने से पुलिस जाप्ता मौके के लिए रवाना हुआ। इस बीच पुलिस गाड़ी को देखकर लुटेरे भागने लगे तो घायल पुलिसकर्मी ने एक लुटेरे मुडिंया खुर्द निवासी गजराज मीणा को पकड़ लिया। जबकि अन्य लुटेरे भाग छूटे। वहीं ट्रक चालक भी लुटेरों के भागने के बाद ट्रक दौड़ा कर ले गया। बाद में करीब 11.30 बजे एसपी आदर्श सिधू व डीएसपी रामचंद्र नेहरा भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। एसपी ने तत्काल अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगाई। शुक्रवार सुबह तक चारों हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। इसमें गजराम मीणा के अलावा मुंडिया खुर्द के ही भोजराज मीणा, सुनील मीणा,दीपक मीणा शामिल है। चारों को रविवार कोर्ट में पेश किया जाएगा। डीएसपी रामचंद्र नेहरा ने बताया कि ट्रक चालक को लूट की नीयत से उसके साथ मारपीट करने की।
सिर व हाथ पर आई चोटें, चारों बदमाश गिरफ्तार सूचना मिलने पर पोल्याड़ा चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार यादव व कांस्टेबल रामकिशन मीणा बाइक से मौके पहुंच और ट्रक चालक को बचाने लगे तो लुटेरों ने इन पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया। इसमें कांस्टेबल मीणा के सिर में व हैड कांस्टेबल यादव के हाथ समेत अन्य जगह चोटें लगी है। घायलों का इलाज करवाया गया है। वहीं दूनी पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार सुबह ही सभी चारों लुटेरों व पुलिस के हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
लॉकडाउन के चलते जहां मार्च माह में औसत आधार के नाम पर बिजली के बिलों की राशि जारी की गई, वहीं अब अप्रैल माह का बिल रीडिंग लेने के साथ ही उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। इनमें हजारों में बिल थमा दिए। इससे लॉकडाउन में राशन व जरूरत के सामान से जूझ रहे मध्यमवर्गीय परिवार तिलमिला उठे हैं।इतना ही नहीं औसत 500 से 700 रुपए तक का बिल चुका रहे घरेलू उपभोक्ताओं को 3 से 4 हजार रुपए तक के बिल दे दिए गए हैं। अब शहर में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू लागू रहने से उपभोक्ता शहर पहुंचकर शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि जयपुर डिस्कॉम के अभियन्ता शिकायत मिलने पर संशोधन की बात कह रहे हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है बिजली कंपनी में निगमकर्मियों की मनमानी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हजारों में बिल देकर मामूली कमी कर दी जाएगी। हालांकि अधिकतर उपभोक्ताओं ने बिजली के बिलों की राशि जमा नहीं कराई। जबकि कुछ उपभोक्ताओं ने बिलों की राशि ऑनलाइन जमा करा दी है।
पिछले माह भी रीडिंग ली जानी चाहिए थी : बिजली कंपनी अफसरों ने लॉकडाउन व कर्फ्यू अवधि में बिजली व्यवस्था को जरूरी सेवा में शामिल किया है, लेकिन मीटर रीडिंग की अनदेखी की। मैंटेनेंस के नाम पर विभिन्न हिस्सों में कामकाज किया गया, लेकिन सीधे उपभोक्ताओं से जुड़ी रीडिंग के मामले में सुस्ती बरती। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में पिछले माह मार्च में बिजली मीटरों की रीडिंग नहीं ली गई थी। ऐसे में उपभोक्ताओं को औसत आधार पर बिजली की राशि के बिल लोगों को मोबाइल पर ऑनलाइन जारी कर दिए गए।
देवली शहर में भामाशाह ओसवाल परिवार की ओर से शुक्रवार को इम्युनिटी पावर बढ़ाने एवं कोरोना महामारी से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवाई की ढाई हजार शीशी का वितरण किया गया। भामाशाह राकेश ओसवाल ने बताया कि इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए कोरोना महामारी से बचाव के लिए 6000 होम्योपैथिक दवा की शीशी मंगवाई गई है ।जिनमें से शुक्रवार को 2500 दवा की शीशी का वितरण किया गया। होम्योपैथिक डॉ अनिल शर्मा के मार्गदर्शन और दिशानिर्देश में दवा को तैयार किया गया था।बाद में वितरण के दौरान भी मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक दवा से लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने में सहायता मिलेगी। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने भी इसकी मांग की है शहर में दवा का वितरण कार्य एसडीएम की अनुमति से सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक किया गया। शहर के अंबेडकर सर्किल,नेहरू मार्केट,अग्रसेन बाजार, छतरी चौराहा,गणेश रोड,सदर बाजार,पुलिस स्टेशन के सामने होते हुए बस स्टैंड तक दवा का वितरण किया गया ।प्रतिदिन इसी प्रकार दवा वितरित की जाएगी।
एक तरफ जिम्मेदार ओर जागरूक व्यक्ति बन कर लॉकडाउन की सभी अवधि में असहाय, निर्धन, जरूरतमंद एवं पीड़ित आमजन को राहत प्रदान करने के लिए ओसवाल परिवार देवली गांव वाले विविध प्रकार की कोशिशें कर मददगार बन रहा है।जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता एवं संवेदनशीलता के चलते आज पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के अभूतपूर्व उपायों से एक मिसाल बनकर उभरा है। ऐसे ही भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशानुसार शहर के मुख्य बाजार में इम्युनिटी पावर बूस्टर के लिए होम्योपैथिक दवा का वितरण किया। राकेश ओसवाल ने बताया कि मेरी सोच एवं भावना के अनुरूप आत्मबल में अभिवृद्धि को सर्वाधिक ताकत मेरे पुत्र अनमोल जैन से मिलती है परिवार द्वारा लॉक डाउन के दूसरे दिन 23 मार्च से ही अनवरत सेवा कार्य चालू है। लॉक डाउन थर्ड में जनहित में किए जाने वाले सेवा कार्यों में सबसे महत्वपूर्ण है आमजन की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक पद्धति के सहयोग से ताकत दिलवाना।
रहमतों और बरकतों के माहे रमजान के 15 रोज़े पूरे हो चुके है। ज़िले भर में इस मौके पर दुआएं खैर के साथ ही कोरोना से निजात की दुआएं भी की जा रही है। बढते तापमान के बीच बुजुर्ग ही नही बच्चे भी रोज़ा रख रहे हैं। रहीमुल्ला उस्ताद की पौती सानिया खान ने भी पहला रोज़ा रखकर अपने बहन भाईयों के साथ दुआएं खैर की। सभी इबादते लोग घरों में रहकर ही कर रहे है। आलिम बताते है कि अल्लाह ने इसी महीने में दुनिया में कुरआन शरीफ को नाजिल किया। साथ ही इस मौके पर रमज़ानुल मुबारक माह की अहमियत बताई गई। रमजान के पाक महीने में गर्मी के बावजूद मुस्लिम समाज के लोग रोजे रख रहे हैं। इसमें छोटे बालक भी अपने परिजनों की तरह रोजा रख रहे हैं।
शनिवार को ग्राम पंचायत लांबाकला के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने महाराणा प्रताप की जयंती परिंडे बांध कर मनाई। इस पहल में स्वयंसेवकों ने परिंडा बना कर उन्हें पेड़ों पर पक्षियों के लिए बांधा और उसमें नियमित पानी भरने का भी जिम्मेदारी तय ली। इस अवसर पर आरएसएस के खंड कार्यवाह भगवान सहाय प्रजापत, धनराज गुर्जर, मनराज प्रजापत, दिल कुश माली, रवि प्रजापत, सत्यनारायण प्रजापत आदि उपस्थित रहे।
गैग रेप के आरोप में गिरफतार तीन जनों को न्यायालय ने तीन दिन की पुलिस सुरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए तो बाल अपचारी को सुधारगृह भेजा। जांच व अनुसंधान अधिकारी जग्गूराम पूनिया ने बताया कि सीओ पचेवर थाना क्षेत्र की नाबालिग के साथ सामूहिक ज्यादती के आरोप में गिरफ्तार तीन जनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से तीन आरोपियों को तीन दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए। वहीं एक बाल अपचारी को बाल सुधारगृह भेजा गया। आराेपियों से वाहन, मोबाइल आदि को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
देवली उनियारा पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने शनिवार को कीरो की झोपडिय़ा एंव टाटीथली ग्राम मे गत दिनो तूफान मे दीवार मे दबकर तीनों मृतकों के घर पहुंचकर संवेदना प्रकट की एंव परिजनों को सांत्वना देकर ढाढ़स बांधकर ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया । इस दौरान देवली उनियारा के पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने कीरो की झोपडिय़ा मे प्रत्येक घरो मे तूफान से हुई तबाही का जायजा लिया । इस दौरान भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष महावीर गुर्जर, रामनिवास कीर उपसरपंच, पूर्व सरपंच नरेंद्र सैनी, ललित जैन सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।
जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिले के हालात की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा में अधिक से अधिक रोजगार दिए जाने पर जोर देते हुए सभी को आवश्यक सामग्री मुहैया हो ऐसी व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश दिया।जूली ने शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर के.के.शर्मा, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से संवाद किया। जूली ने जिले में कोविड-19 की स्थिति, पेयजल के कंटीजेंसी कार्यों तथा मनरेगा में अधिकाधिक श्रमिकों का नियोजन करने सहित अन्य विषयों पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सैंपलिंग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री को प्राप्त करने में असुविधा न हों। राशन डीलर द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वितरित की जा रही खाद्य सामग्री को दिए जाने में अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने दूसरे राज्यों की लेबर को विश्वास में लेकर रोके रखने का प्रयास करने की बात कही। जिला पुलिस अधीक्षक को चेकिंग नाकों पर पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान लोगों के साथ विनम्रता से पेश आने के निर्देश दिए। जिला प्रभारी मंत्री ने जिला परिषद सीईओ नवनीत कुमार से वर्तमान में जिले में मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों और नियोजित लेबर की जानकारी ली। उन्होंने सीईओ को निर्देश दिए कि जब शहरों को छोड़कर श्रमिक अपने-अपने गांवों में आ रहे हैं, तो मनरेगा में उन्हें काम मिलने में कोई परेशानी न आए। मनरेगा में अधिक से अधिक श्रमिकों को काम दिया जाएं। विकास अधिकारी मनरेगा में चल रहे कामों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। सीईओ ने बताया कि वर्तमान में जिले में 3686 कार्यों पर 80495 लेबर नियोजित है और राज्य में जिले का 5 वां स्थान है। काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। प्रभारी मंत्री जूली ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजसिंह को गर्मी के मौसम में जिले में पेयजल आपूर्ति दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को पीने के पानी को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। हैंडपंप एवं नलकूपों की मरम्मत के कार्यों में तेजी लाई जाएं। साथ ही जरूरत पड़ने पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की तैयारी रखी जाएं। प्रभारी मंत्री ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नवीन्द्र पाठक को सामान्य एवं गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए आ रहे मरीजों का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान अन्य बीमारियों से पीडित मरीजों को उपचार कराने में कठिनाइयों का सामना न करना पडे।
उन्होंने सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार कैलाश चन्द्र शर्मा से जिले में खरीफ फसल की खरीद व्यवस्था की जानकारी ली और बेहतर तरीके से व्यवस्थाओं के प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एडीएम सुखराम खोखर, सीडीईओ शिवराम यादव, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता जे.के.मिश्रा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा, सीएमएचओ डॉ.अशोक कुमार यादव भी मौजूद थे।
मालपुरा में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म मामले में गुर्जर समाज ने आक्रोश जताते हुए दोशियों को फांसी देने की मांग की हैंl राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला ने बताया कि राजस्थान सरकार से पीड़िता के परिवार में एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार घोषणा नहीं करती है तो गुर्जर समाज आंदोलन करने पर आतुर होगा।
पचेवर थानान्तर्गत बाछेड़ा गांव में नाबालिग के साथ हुए गैंग रेप के आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने व पीड़िता को थानागाजी प्रकरण में पीडि़त पक्ष को दिए गए पैकेज जैसी ही राहत दिए जाने की मांग को लेकर गुर्जर समाज टोडारायसिंह ने जिला परिषद सदस्य रामचंद्र गुर्जर की अगुआई में उपखण्ड कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सीताराम लक्षकार को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही पांच दिन में मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर जन आक्रोश को प्रदेश स्तर पर ले जाने की चेतावनी दी है।
गुर्जर समाज के रामचंद्र गुर्जर, रामकिशन गुर्जर बावडी, बाबूलाल गुर्जर ने सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए उपखण्ड कार्यालय पर पहुंच कर गुर्जर समाज की ओर से सौंपे ज्ञापन में बताया कि पचेवर थाना के ग्राम बाछेड़ा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता 15 वर्ष की नाबालिग है। आरोपियों ने मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता की उम्र ज्यादा दर्ज करवा दी है, जो बिल्कुल गलत है।
चिकित्सक द्वारा पीड़िता के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। ऐसे में पीड़िता की उम्र संबधित मेडिकल मुआयना बोर्ड का गठन कर दुबारा कराया जाए। पीड़िता के साथ की गई अभद्रता पर चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पीड़िता को आर्थिक मदद के रूप में 50 लाख रुपए व उसके परिवार के किसी भी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। जिस तरीके से थानागाजी में सरकार ने दी थी। पीड़िता के 161 के बयान दबाव में गलत तरीके से लिखे गए है उन्हें दुबारा लिया जाए। पीड़िता की उम्र विद्यालय रिकार्ड के अनुसार ही मानी जाए। आरोपियों की सुनवाई कोर्ट में करवाई जाकर दो माह में निर्णय किया जाकर कठोर से कठोर सजा दी जाए।
देवली | विश्व हिंदू परिषद देवली के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी के प्रतिनिधि लोकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद ने मालपुरा के पचेवर एवं बंथली में नाबालिक किशोरियों के साथ किए गए कृत्य की घोर भृत्सना करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। दोनों ही परिवारों को आर्थिक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की भी मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, ललित पांचाल, राकेश ओसवाल, आशीष पंचोली थे।
आईजी ने अधिकारियों को दिए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश
मालपुरा | आईजी रेंज अजमेर हवासिंह धूमरिया ने शनिवार को मालपुरा पहुंच कर उपखंड के ग्राम बाछेड़ा की नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने एएसपी कार्यालय में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में मामले में निष्पक्ष व शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आईजी ने बाछेड़ा सामूहिक दुष्कर्म मामले में जिला व उपखंड स्तरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी में बरती गई तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म मामले में अतिशीघ्र चालान पेश करने की कार्रवाई कर दी जाएगी। उन्होंने मालपुरा में हुए फसाद के संबंध में भी ताजा अपडेट एकत्र किए। करीब 12 बजे मालपुरा पहुंचे धूमरिया तीन घंटे तक एएसपी कार्यालय में रुके। इस अवसर पर एएसपी गोरधन लाल सोकरिया व डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ सहित मालपुरा व डिग्गी, पचेवर, लांबाहरिसिंह सहित सभी थानाधिकारी उपस्थित रहे।
एसपी ने पीड़िता के बयान दुबारा कराने का दिया भरोसा सामूहिक दुष्कर्म मामले के टोंक के पूर्व विधायक भाजपा के अजीत सिंह मेहता व पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर सहित टोंक प्रधान जगदीश गुर्जर ने प्रेस वार्ता में बताया कि पीडित परिवार को आरोपितों की ओर से धमकियां दी जा रही है, जिससे पूरा परिवार व पीड़िता दहशत में है पुलिस को चाहिए कि पीडित परिवार की सुरक्षा करे। मेहता ने बताया कि एसपी ने सुरक्षा इंतजाम करने सहित पीड़िता के बयान दुबारा कराने व नाबालिग संबंधी प्रमाणित दस्तावेजों को शामिल करने का भरोसा दिलाया है।
टोंक जिले की आखिर राजस्व सीमा क्षेत्र से मात्र 17 किमी दूर अजमेर जिले के केकड़ी शहर में शनिवार को 1 व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आते ही देवली उपखण्ड प्रशासन ने ऐहतियात तौर पर तहसीलदार रमेशचंद्र जोशी व पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र नेहरा ने हालातों का अवलोकन कर केकड़ी-देवली मुख्य सड़क मार्ग को छोड़कर अजमेर जिले की राजस्व सीमा से जुड़ी मालेड़ा,बीजवाड़ व हिसामपुर ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाले सभी कच्चे रास्तों पर जेसीबी से खाइयां खोदकर आवागमन को बंद करवा दिया गया है।
मोटूका गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और प्रशासन ने तुरंत मेडिकल टीम को मोटू का के लिए रवाना कर दिया। मेडिकल टीम की प्रमुख डॉ. दिशा हसानी ने गांव मोटू का पहुंचकर युवक की स्क्रीनिंग और समस्त परिवार की स्वास्थ्य जांच की। इसके बाद युवक को बरोनी क्वारेंटाइन सेंटर पर 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन कर दिया।
कोरोना संक्रमण से रोकथाम को लेकर लगाए लॉक डाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों के सहायता के लिए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कन्ट्रोल रूप बनाया गया हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं कंट्रोल रूम प्रभारी जर्रार खां ने बताया कि जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि टोंक जिले के मजदूर जो देश के विभिन्न राज्यों में लॉक डाउन के चलते फंसे हुए है एवं जो टोंक आना चाहते है, वह कंट्रोल रूम के नंबर 9413602033 पर सम्पर्क कर रहे है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा।
लॉक डाउन में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को उपखंड प्रशासन ने उत्तर प्रदेश की सरकार से मिली अनुमति के बाद शुक्रवार की रात को बसों से रवाना किया। एसडीएम जेपी बैरवा ने बताया कि 123 मजदूरों को उत्तर प्रदेश भेजने के लिए टोंक डिपो की 6 बसें मंगवाकर सभी बसों को सेनेटाइज किया गया। इसके बाद बीसीएमएचओ डॉ. संगीत चौधरी की मौजूदगी में चार मेडिकल टीम द्वारा सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच कर आगरा और मथुरा के लिए सभी को रवाना किया गया।
राज्य बाल सरंक्षण आयोग ने मालपुरा के एक गांव में नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात का प्रसंज्ञान लिया हैं। सेव द चिल्ड्रन और शिव शिक्षा समिति के सहयोग से जिले में तैयार किए गए चाइल्ड चैम्पियन रामघनी, प्रियंका और शैलेंद्र सिंह ने आयोग को पूरी जानकारी देकर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की हैं। इसपर बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मामले का प्रसंज्ञान लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कोरोना को रोकने में जुटे पुलिसकर्मियों, आंगनबाड़ी स्टाफ, सफाई कर्मियों व अन्य कर्मचारियों का भाजपा युवा मोर्चा व जिला माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शहर के वार्ड 44 छीपों के मोहल्ले मे भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विजयकुमार के नेतृत्व मे कोरोना वारियर्स काे माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर वार्ड के लोगों ने सभी कार्यकर्ता को साफा बांधकर तथा जिला माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष रेखा जाजू ने महिला कार्यकर्ताओं को साड़ी भेंट कर सम्मान किया। लोगों ने सभी कोरोना वारियर्स की दीपक जलाकर आरती उतारी। इस मौके पर डीएसपी सौरभ तिवारी, सतीश जाजू, ख़ुशाल नामा, सुरेश जाजू, महेश जाजू, प्रभु आचार्य, मन्नु नामा, सुरेश पारीक, प्रेम बाई पारीक, चम्पा देवी जाजू, उमा शर्मा मौजूद रहे।
कोरोना काल में सुबह जल्दी उठकर लोगों को अख़बार सप्लाई करने वाले भोर के प्रहरियों का जगह जगह सम्मान किया जा रहा हैंl शनिवार को नेशनल हाइवे के स्थित कॉलोनी निवासी चुन्नीलाल महावर न भोर के प्रहरी सत्यनारायण जेनिवाल का 500 रुपए भेंट कर तो शक्ति नगर बाईपास के पीछे रहने वाले अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ मीडिया प्रभारी राजेश महावर ने तिलक लगाकर तथा 151 रुपए की राशि देकर सम्मान किया। इसी अम्बिका कॉलोनी में जितेन्द्र कुमार साहू ने अपने क्षेत्र के भोर के प्रहरी जेनिवाल का माला पहनाकर सम्मान किया गया। विदित रहे कर्फ़्यू ग्रस्त शहर होने के बावजूद समाचार पत्र वितरकों ने अपनी सेवाएं निरन्तर जारी रखी हुई हैl
जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लडी जा रही लडाई में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है। इसी का परिणाम है कि शनिवार को जिले में कोरोना का कोई नया पाजिटिव केस नहीं आया है। जिले में अब तक 2858 सैंपल लिए गए, 2732 की जांच रिपोर्ट आई, 126 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है। क्वारेंटीन सेंटरों पर खाने, पीने सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं माकूल है। यह जानकारी शनिवार को कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने दी। कलेक्टर पहाडिया ने बताया बौंली उपखंड के मरमटपुरा, धोराला एवं पीलूखेडा में जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) निषेधाज्ञा लागू है, वहां सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों को धैर्य एवं संयम बनाए रखने की अपील की। कोरोना रूपी अदृश्य शत्रु से लडाई को जीतने के लिए प्रोटोकाल का पालन करें, बार-बार साबुन से हाथ धोएं, सेनिटाइजर का प्रयोग करें। कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 2 हजार 858 संक्रमितों के सैंपल लिए गए है। इसमें से 2 हजार 732 की जांच रिपोर्ट आई है तथा 126 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। जिले में अब तक कुल दस कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए है, जिनमें से आठ रिकवर हो चुके है। वहीं एक की मृत्यु हो चुकी है।
जिला प्रभारी एवं राज्य मंत्री श्रम, कारखाना एवं बायलर्स निरीक्षण (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग टीकाराम जूली एवं प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से कोविड 19 महामारी के संबंध में लॉकडाउन की पालना तथा जिले की स्थिति के संबंध में समीक्षा कर निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री जूली ने जिले से दूसरे प्रदेश में जाने तथा दूसरे प्रदेशों से जिले में आने वाले प्रवासियों के संबंध में सतर्कता के साथ कार्य करते हुए आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग करवाने, सैंपल लेने, जांच करवाने के साथ होम/संस्थागत क्वारेंटीन किए जाने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बाहर से आने वालों को क्वारेंटीन करने के बाद उनकी मॉनिटरिंग, निगरानी के संबंध में निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि संक्रमण नहीं बढ़े, इसके लिए किराना दुकानदार, दूध वाले, मेडिकल स्टोर दुकानदार, सफाईकर्मियों के रेंडम सैंपल लिए जाए।
सीमाएं सील, की जा रही है मॉनिटरिंग: बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग, जांच एवं सैंपलिंग के साथ ही उन्हें होम/संस्थागत क्वारेंटीन की निगरानी एवं मॉनिटरिंग के संबंध में कलेक्टर पहाडिया ने प्रभारी मंत्री एवं सचिव को बताया कि इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। साथ ही पडौस के दो व्यक्तियों को भी जिम्मेदारी देने एवं संबंधित को लापरवाही नहीं करने का शपथपत्र भरवाया जा रहा है। जिले की सीमाएं सील की हुई है।
नीनोणी गांव के हिरण शिकार प्रकरण मामले में 14 दिन बाद वन विभाग की टीम को दो शिकारियों को पकड़ने में सफलता मिली है। साथ ही शिकार में उपयोग ली गई बाइक एवं बंदूक को भी बरामद कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण का सबसे पहले दैनिक भास्कर द्वारा ही खुलासा किया गया था। भास्कर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद वन विभाग के अधिकारी हरकत में आए और शिकारियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी।जानकारी के अनुसार नीनोणी गांव के निकट जंगल में 25 अप्रैल शनिवार रात्रि को चार शिकारी बंदूक से हिरण का शिकार कर मोटरसाइकिल पर बांध कर ले जा रहे थे। बंदूक की आवाज सुनकर के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा देखा कि चार शिकारी मरे हुए हिरण को मोटरसाइकिल के बांधकर ले जा रहे थे। शिकारियों के पास बंदूक होने के कारण ग्रामीण भयभीत हो गए और शिकारी वहां से निकल गए। इसके बाद सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने पूर्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के गांवों में कई बार दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार को कुंडेरा रेंजर ने स्टाफ के साथ मिलकर 2 टीम बनाई। एक टीम ने एंडवा गांव में खेतों पर बनी झोपड़ी में दबिश दी तो वहां पर बहादुर सिंह (29) पुत्र बत्तीलाल मीणा निवासी एंडवा सो रहा था। इस पर वन विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी निशानदेही पर खेत में गड्ढा खोदकर छिपाई गई बंदूक को भी बरामद कर लिया। इसी तरह दूसरी टीम ने रामखिलाड़ी मीणा वनपाल के नेतृत्व में गांव रायखेड़ा खंडार में भोपाओ की ढाणी में दबिश दी और यहां से धर्मी (45) पुत्र शोकरण भोपा निवासी निवाड़ी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके कब्जे से शिकार में काम में ली गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। तीसरा अभियुक्त मुस्ताक पुत्र मुमताज निवासी कुंडेरा फरार चल रहा है। दबिश देने वाली वन विभाग की टीम में हेमराज गुर्जर, हनुमान जाजोरिया, मुकेश, राजेश, मोहनलाल सैनी, गोविंद सिंह, अंजू चौधरी, जुगराज आदि शामिल थे। वहीं दूसरी ओर शिकार घटना के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल से आए चार व्यक्तियों ने शिकार किया है, लेकिन वन विभाग की टीम को चौथा आरोपी अब तक नहीं मिला और ना ही उसे चिंहित किया गया। शिकार प्रकरण में कितना सच उजागर होता है, यह तो पूछताछ के बाद ही वन विभाग के आला अधिकारी बता सकते हैं।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की सख्ती के चलते शाम छह बजे बाद आम सड़कों पर इंसानों के साथ साधनों की आवाजाही का शोरगुल थम सा जाता है, लेकिन इसी बंद शोरगुल में खूंखार जानवरों में शुमार पैंथर जंगल से निकलकर सड़कों पर खुले में विचरण करते हुए नजर आ रहे हैं। यूं तो रणथम्भौर अभयारण्य को प्रदेश में बाघों के लिए जाना जाता है, लेकिन पैंथर भी यहां काफी संख्या में विचरण करते हैं। बाघों के दबदबे के चलते पैंथर को अपना ठिकाना बदलना पड़ता है। यही कारण है कि पैंथर बार-बार जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं। जिला मुख्यालय पर स्थित सीमेंट फैक्ट्री क्षेत्र में से तो कई बार पैंथर को वन विभाग द्वारा रेस्क्यू भी किया गया है। वहीं गणेशधाम के आसपास बाघ, पैंथर आदि जानवरों का अक्सर मूवमेंट देखने को मिलता रहता है। जानकारों का कहना है कि बाघों के दबदबे के चलते पैंथर का जंगल में शिकार करना संभव नहीं हो पाता है। इसी के चलते गणेशधाम पर शिकार की तलाश में पैंथर का शाम सात बजे बाद अक्सर मूवमेंट देखने को मिलता है। रणथंभौर अभयारण्य में अमरेश्वर, झूमर बावड़ी, फलौदी रैंज में हज्जाम खेड़ी, खानपुर आदि क्षेत्र पैंथर के रहवास इलाके माने जाते रहे हैं।
शिवाड़ कस्बे में 2 दिन पहले अभियंता तथा नायब तहसीलदार के साथ अन्य लोगों के बीच विवाद को बिजली निगम ने राजनीतिक तथा उकसाने की कार्रवाई बताया है। निगम के अभियंता की जांच में बताया गया है कि क्षेत्र में तूफान से 1400 से ज्यादा बिजली पोल टूटने के बावजूद कर्मचारियों ने 3 दिन में इलाकों में सप्लाई शुरू कर दी, कर्मचारियों के खिलाफ राजनीतिक कार्रवाई की जा रही है।
हथड़ोली के राशन डीलरों द्वारा मई माह में उपभोक्ताओं को मिलने वाले गेहू व दाल का वितरण गांव में जाकर नहीं किया जा रहा है। पंचायत के तीनों उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा घर घर जाकर गांवों में रसद सामग्री नहीं देने से 6 किमी दूर पैदल चलकर ही खाद्य सुरक्षा योजना की सामग्री लोगों को लेनी पड़ी रही है। वहीं राशन डीलरों द्वारा राशन कार्ड पर उपभोक्ताओं को बिना वितरण किए उठाव किया जा रहा है। उपभोक्ता शैतान सिंह ने नायब तहसीलदार मित्रपुरा को अवगत करवाते हुए बताया कि डीलरों द्वारा बिना सामग्री दिए उठाव किया जा रहा है। पीपलवाड़ा ग्राम पंचायत में राशन डीलर द्वारा भी दुकान पर भी लोगों को आधी अधूरीरसद सामग्री बांटी जा रही है।
कस्बे में लोकडाउन के चलते बीड़ी, सिगरेट एवं पान मसाला आदि की रेट फ़िक्श नहीं है। जिस दुकानदार के पास है वह अपनी मनमर्जी के दामों पर बेच रहा है। कुछ लोगो ने बताया कि कई उत्पादों की रेट पांच से दस गुना तक बढाकर बेची जा रही है।
अब गैस सिंलेडर पर सब्सिडी नहीं आएगी। सरकार ने 150 रुपए की राहत देते हुए सिलेंडर के दाम अब 596 रुपए कर दिए हैं। पिछले कुछ सालों से गैस सिलेंडर 750 का मिल रहा था। इसमें सरकार सब्सिडी राशि संबंधित उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दिया करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब सीधे ही उपभोक्ताओं को 150 महीने की राहत दी गई है ताकि सब्सिडी के लिए उन्हें इंतजार नहीं करना पड़े। दरअसल लगातार गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों से लोगों के घरों का बजट बिगड़ा हुआ है। बैंकों में सब्सिडी तो आती थी लेकिन इसमें कई दिन लग जाते थे। अब मूल्य कम होने से लोगों को सीधा इसका फायदा मिल सकेगा। उपभोक्ताओं का कहना है कि यह सरकार का बेहतर फैसला है। इससे लोगों का एक्स्ट्रा खर्च बच जाएगा। इंडेन गैस एजेंसी मेनेजर हरी प्रसाद मीना ने बताया कि बैंक खातों में जीरो सब्सिडी कर दी गई है। यानी लोग बैंक खातों में सब्सिडी का इंतजार नहीं करें। घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग रुके तो और भी राहत मिल सकती है। फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग बडी मात्रा में होता रहा है। हालांकि अभी लॉक डाउन के चलते इनका व्यवसायिक उपयोग पूरी तरह से रुका हुआ है लेकिन यदि प्रशासन सख्ती दिखाए तो लॉकडाउन खुलने के बाद सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग रोका जा सकता है।सरकार ने गैस सिलेंडर पर लगाए गए सभी प्रकार के शुल्क हटा दिए हैं। साथ ही निर्देश दिए हैं कि तय राशि से अधिक शुल्क वसूलने पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
उपतहसील मुख्यालय सहित आसपास के ग्राम पंचायत मुख्यालय की कोरोना प्रशिक्षण की बैठक का आयोजन शनिवार को कस्बे के राउमावि परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम विजेंद्र मीना ने की। उन्होंने सभी कार्मिकों से कोरोना की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। सभी कर्मियों से कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखें। कोई भी व्यक्ति बाहर से आए तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को उपलब्ध कराएं। गांव में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे जो व्यक्ति गरीब है और उनके पास खाने के लिए खाद्यान्न नहीं है। उसका नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़ा जाए या फिर प्रशासन को ऐसे लोगों की सूचना दें। ऐसे लोगों की खाद्य आपूर्ति के लिए भामाशाह का सहयोग भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज से सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले ग्रामीणों पर पंचायत जुर्माना लगाएगी। इसके लिए बाकायदा जुर्माना की रशीद बनाने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए। इसी तरह चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि मेडिकल की दुकान पर दवाई लेने आने वाले जुकाम, खांसी के मरीज की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराए ताकि समय पर ऐसे लोगों के सेंपल लिए जा सके। सरपंच और ग्राम लेवल कोर कमेटी से जुड़े लोग ग्रामीणों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। जिनके परिजन किसी कारणवश बाहर फंसे हुए हैं उनकी वापसी के लिए टोल फ्री नंबर 18001806127 पर सूचना देें। खाद्य सुरक्षा के पात्र लोगों का नाम अवश्य दें। भूखा होने की ऑनलाइन शिकायत की पीईईओ स्वयं जांच करें।
ग्राम पंचायत कुंडली नदी में शनिवार दोपहर को बिजली लाइन के तारों में स्पार्किंग से एक छप्परपोश में आग लग गई। जिससे एक भैंस व बकरी झुलस कर घायल हो गई नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सरपंच राजंती देवी ने बताया की पीड़ित प्यारी लाल मीणा के छप्परपोश के ऊपर से एलटी लाइन के तार गुजर रहे हैं। अचानक का एलटी लाइन के तारों की स्पार्किंग की चिंगारी से छप्परपोश में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग मे उठता धुंआ देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने छप्परपोश में बंधे जानवरों को खोलकर बाहर निकाला एवं इंजन व मोटर चला कर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक छप्परपोश में बंधी भैस व बकरी झुलस कर घायल हो गई एवं छप्परपोश मे रखें 10 हजार नगद, 35 बोरी गेहूं ,5 बोरी सरसों, पंखा रजाई गद्दे एवं पशुओं का चारा सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गए।
कोरोना महामारी से बचाव के उपायों के संबंध में किए जाने वाले कार्यों के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम/पंचायत प्रभारी, सरपंच, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, भू अभिलेख निरीक्षक, बूथ लेवल अधिकारी आदि को नियुक्त किया हुआ है। इनके माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जोन बनाकर जिले की ग्राम पंचायतों में शनिवार को प्रशिक्षण आयोजित हुए। उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह ने बताया कि जोन शिवाड़ में ग्राम पंचायत शिवाड, महापुरा, टापुर, सारसोप, ईसरदा का एवं जोन रजवाना में रजवाना, बलरिया, पांवडेरा पंचायत का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इसी तरह अन्य ग्राम पंचायतों में भी जोन बनाकर प्रशिक्षण आयोजित किए गए। उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में अन्य स्थानों से आए/आने वाले प्रवासियों पर निगरानी रखने, होम क्वारेंटीन किए व्यक्ति द्वारा गाइड लाइन की पालना करवाने, कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकीय दल को सूचना देकर जांच करवाना, बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना देना तथा क्वारेंटीन करवाने सहित अन्य बिंदुओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। लोगों को कोरोना के संबंध में जागरूक करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार, चिकित्साधिकारी भी उपस्थित थे।
कोविड 19 महामारी से बचाव के उपायों को लेकर शनिवार को पंचायत समिति सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत बौंली, बास टोरडा, बड़ागांव सरवर, झनून, लाखनपुर, बपूई, कुशलपुरा, मामडौली के पीईईओ, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, सरपंच, भू अभिलेख निरीक्षक, बीएलओ, ग्राम प्रभारी अध्यापक आदि ने भाग लिया। जिनको एसडीएम सन्तोष करोल के निर्देशन में तहसीलदार कमल पचौरी, सीडीपीओ इंद्रा शर्मा, सीबीईओ गोविंद प्रसाद बंसल, बीसीएमओ डॉ अनिल जेमिनी आदि ने कोविड 19 के बचाव एव उपायों से संबंधिता जानकारी दी। विशेष रूप से बाहर से आने वालों पर निगरानी रखने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, होम क्वारन्टाइन के दौरान चिकित्सा विभाग की गाइड लाइन की पालना करने, जुकाम, बुखार, खांसी आदि लक्षण वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल देकर चिकित्सकीय जांच करवाने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले संभागियों की संख्या अधिक होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुये दो बार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। रविवार को ग्राम पंचायत पीपल्दा, जस्टाना, गालदकलां व कोडयाई के लिए प्रशिक्षण सुबह 11 बजे राजीव गांधी सेवा केंद्र पीपल्दा में तथा गर पंचायत मित्रपुरा, बोरदा, दतुली, गोतोड़, उदगांव व मोरन के लिए दोपहर दो बजे राउमावि मित्रपुरा में आयोजित किया जाएगा।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए बहरावंडा खुर्द स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर छाण, अल्लापुर, बहरावंडा खुर्द, दौलतपुरा एवं पाली ग्राम पंचायत क्षेत्र के कार्मिकों को खंडार तहसीलदार देवी सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। तहसीलदार देवी सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को अन्य जिले एवं राज्यों से आए प्रवासियों एवं श्रमिकों की निगरानी रखने, होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्ति द्वारा चिकित्सीय गाइडलाइन के निर्देशों की पूर्ण पालना करने, होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री संधारित करने, सर्दी,जुकाम, बुखार एवं थकान के लक्षण पाए जाने वाले लोगों की चिकित्सीय जांच करवाने, मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, कोरोना के लक्षण की जानकारी तथा जिला स्तर पर कोविड-19 की अपील के संदर्भ में पंपलेट्स के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का खंडार एसडीएम रतनलाल अटल द्वारा औचक निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने कार्मिकों को महामारी के चलते किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी। इस दौरान सरपंच कस्तूरी देवी, सहायक कृषि अधिकारी रामजीलाल मीणा, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम विकास अधिकारी सहित कई कार्मिक मौजूद थे।
बिच्छीदोना गांव में शनिवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में उप जिला कलेक्टर मनोज वर्मा, नायब तहसीलदार अमितेष मीना, थानाधिकारी जितेंद्र सिंह मौजूद थे। इस प्रशिक्षण शिविर में बिच्छीदोना ,दोनायचा, मकसूदनपुरा, एबरा ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों को अधिकारियों ने कोरोना वायरस महामारी से बचाव के उपायों के बारे में बताते हुए अधिकारियों ने कोर कमेटी के सदस्यों से इस महामारी के प्रति आमजन को जागरूक करने व इससे बचाव के उपायों की जानकारी देने की बात कही। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के बारे में सरकार से मिलने वाले निर्देशों व आदेशों के बारे में बताते हुए पालन के निर्देश दिए।
कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में महाराणा प्रताप की जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप जयंती समारोह के पदाधिकारी विरेंद्र कच्छावा, ईश्वर सिंह, हरेंद्र सिंह आदि ने गाड़ियां लोहारों को शाल भेंट कर उनका सम्मान किया। इसके साथ ही लोगों ने घरों में दीपक भी जलाकर महाराणा प्रताप को याद किया। स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के अनिंद्र सिंह आमेरा ने बताया कि लॉक डाउन के चलते इस बार लोगों ने घरों में ही महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। साथ ही दीपक जलाकर उनके बताए रास्तों को अपनाने का आग्रह किया।
पंचायत मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार को चौथ का बरवाड़ा पंचायत के सरपंच तथा वार्ड पंचों ने पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। इस अवसर पर सरपंच सीता देवी ने कहा कि गर्मी के मौसम में पक्षियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराना सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे में सभी को ऐसे सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान वार्ड पंच मंजू देवी शर्मा, हेमंत महावर, समाजसेवी कमलेश पहाड़िया, इकबाल खान, बसंती लाल माली आदि मौजूद थे।
अन्य राज्य/जिलों से सवाई माधोपुर जिले में आने वाले प्रवासी/श्रमिक को भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि ऐसे प्रवासी/श्रमिक की राजकोविड इनफो एप के माध्यम से सुव्यवस्थित निगरानी की जा रही है। होम क्वारेंटाइन प्रवासी/श्रमिक द्वारा होम क्वारेंटाइन के दौरान राज्य सरकार के आदेशों की पालना की राजकोविड इन्फो एप पर मॉनिटरिंग किए जाने के लिए संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सवाई माधोपुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह राजकोविड इनफो एप की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे तथा होम क्वारेंटाइन व्यक्ति द्वारा राज्य सरकार के निर्देशों की पालना नहीं किए जाने पर उसकी सूचना पोर्टल पर रिफलेक्ट (प्रदर्शित) होने पर व्यक्तिशः तत्काल उसकी सूचना अतिरिक्त जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर व वार रूम को देंगे और उसका विवरण एक रजिस्टर में संधारित करेंगे, ताकि तत्काल इसकी सूचना मिलने पर शर्तों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को ट्रेस कर कार्रवाई करते हुए कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।
रणथंभौर टाइगर प्रोजेक्ट बाघों के घर में लॉकडाउन के चलते सुरक्षा कमजोर होने से अप्रैल माह में हिरण सहित 3 शिकार व 50 से अधिक जगह जंगलों में पेड़ों की कटाई व अवैध खनन की घटनाएं घट चुकी है। इस संबंध में पथिक लोक सेवा समिति के सचिव ने प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पेट्रोलिंग नहीं होने से नीनोणी गांव के पास जंगल में बंदूक से हिरण का शिकार हो चुका है, वहीं 4 व 22 अप्रैल को भी शिकार की घटना घटी चुकी है। मुकेश सीट ने बताया कि बालेर रेंज में माताजी की घाटी, सांगरडा की डूंगरी, मारोज की पहाड़ियों में अवैध खनन कर पत्थर निकाले जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फलोदी रेंज के नीमली वन क्षेत्र व राजबाग नाका छाण, बोदल, गोठबिहारी, कुंडेरा सहित कई जगह जंगलों में पेड़ों की कटाई जारी है। वन विभाग की गश्त कमजोर होने से हिरण का शिकार कर बाइक पर बांध कर ले गए। इससे पूर्व भी 2 चीतल का शिकार व अन्य घटनाएं घटी है। मुकेश सीट ने आशंका जताई है कि पर्यटन बंद होने व पेट्रोलिंग नहीं होने का फायदा उठाते हुए बेलगाम शिकारी बाघ को भी अपना निशाना बनाकर शिकार कर सकते हैं। ज्ञापन देने वालों में संस्था के सदस्य गौरव सोनी, बिट्टू जैन आदि सदस्य शामिल थे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के आदेशानुसार जिले में कोविड केयर सेंटर का चयन, प्रबंधन करने के लिए समिति का गठन जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने किया है। समिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अध्यक्ष, सीएमएचओ, कोषाधिकारी, आयुक्त नगर परिषद सवाई माधोपुर एवं अधिशाषी अभियंता सवाई माधोपुर को सदस्य बनाया गया है।
एक ओर कोरोना महामारी के संकट के समय मे प्रशासन व गांवों मे स्थापित कोर कमेटी व पंचायतें आपदा की घड़ी मे जरूरतमंद लोगों को भामाशाह, सामाजिक संगठनों व सरकार से जरूरतमंद परिवारों की हरसंभव सहायता के लिये खाद्य सामग्री का इंतजाम करवाकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। वहीं दूसरी और कई जिम्मेदार लोग कई लोगों को इन दिनों आपदा की घड़ी में भी गुमराह कर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाकर कोर कमेटी सहित पंचायत प्रशासन के लिये सिरदर्द बने हुए है।
कोर कमेटी व पंचायत प्रशासन द्वारा पोर्टल से प्राप्त शिकायत खाद्य सामग्री नहीं होने का जब सत्यापन करवाया जाता है।तब परिवादी द्वारा कुछ लोगो द्वारा पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने पर खाद्य सुरक्षा मे नाम जुड़ने के लिये गुमराह करने की बात कही जाती है,और घर मे खाद्य सामग्री उपलब्ध होने की जानकारी कोर कमेटी व पंचायत प्रशासन को दी जाती है। लेकिन सत्यापन के बाद उपखंड अधिकारी को भेजी गई सत्यापन रिपोर्ट पर झूठी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने से पोर्टल पर झूठी शिकायतों का सिलसिला आम हो रहा है। कस्बे के एक व्यक्ति द्वारा परिवाद की जाँच पर खाद्य सुरक्षा मे नाम और निशुल्क खाद्य सामग्री राशन से और निशुल्क किट भी प्राप्त की गई।इसी तरह कुरेड़ी पंचायत मे परिवाद की जाँच मे खाद्य सामग्री उपलब्ध होना बताया गया और लोगों द्वारा गुमराह करने पर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाना खाद्य सुरक्षा मे नाम जुड़वाने के लिये लोगो द्वारा गुमराह करना ग्राम विकास अधिकारी व कोर कमेटी को बताया गया। कोर कमेटी संयोजक द्वारा पोर्टल पर प्राप्त झूठे परिवादों की रिपोर्ट उपखंड अधिकारी को भेज कार्रवाई की मांग की है।
कलेक्टर की ओर से शुक्रवार रात जारी जीरो मोबिलिटी कफ्र्यू में छूट के आदेश के बाद शनिवार को बाजारों में संशय की स्थिति हो गई। इसके बाद स्थिति को स्पष्ट करने के लिए दोपहर एक बजे पंचायत समिति सभागार में विधायक और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें जीरो मोबिलिटी में छूट पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने सभी व्यापारियों के सवालों के जवाब दिए और सरकार की गाइडलाइन की पालना की हिदायत भी दी। एडीएम ने कहा कि मेडिकल को छोड़कर सभी दुकानें सुबह 7 से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी, शाम 7 से सुबह 7 बजे तक जीरो मोबिलिटी रहेगी। इस दौरान विधायक रामकेश मीणा के अलावा एडीएम नवरत्न कोली, एएसपी हिमांशु शर्मा, एसडीएम विजेंद्र मीणा, उपाधीक्षक किशोरीलाल, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, नप आयुक्त दीपक चौहान, थानाधिकारी दिग्विजय सिंह और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद कटारिया सहित कई लोग मौजूद थे। जीरो मोबिलिटी के संबंध में कलेक्टर के शनिवार देर रात जारी किए आदेश के अनुसार अब मेडिकल, किराना, खाद्यान्न व खाद्य पदार्थों के साथ दैनिक आवश्यकता वाली वस्तुओं की प्रोविजन स्टोर, फल, सब्जी, दूध, डेयरी उत्पाद, अंडे, मीट, चिकन व फिश, पशु एवं पशु आहार एवं मुर्गी दाना के डिपो व संबंधित विक्रय केन्द्र, कृषि एवं उद्यानिकी से संबंधित बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरण व आपूर्ति शृंखला उपकरण, कृषि मशीनरी यंत्रों के साथ स्पेयर पाट्र्स व मरम्मत की दुकान, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, टायर-पंक्चर व रिपेयर, राजमार्गों पर भोजन के लिए उचित दूरी पर ढ़ाबे, सभी प्रकार के वाहनों के लिए अधिकृत कंपनी सेवा व मरम्मत केन्द्र, अनुमति प्राप्त परिवहन वाहनों के लिए स्पेयर पाट्र्स की दुकान खुलेंगी। इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रीकल, भवन निर्माण सामग्री की दुकानें भी खुलेंगी। दुकानों पर चिकित्सकीय गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है।
शिवाड़ जीएसएस पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंता भागचंद मीणा द्वारा गत दिवस नायब तहसीलदार व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अभद्रता करने के मामले की जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक राज मीना ने शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री व प्रमुख शासन सचिव सहित विभाग में कई जगह पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की थी। मंडल अध्यक्ष अशोक राज की यह मांग कनिष्ठ अभियंता भागचंद मीना को नागवार गुजरी और शनिवार को उन्होंने भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक राज मीना को फोन कर अंजाम भुगतने कीधमकी दे डाली। इसके विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष भरत लाल मथुरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश जैन व अशोक राज मीना ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान जिला महामंत्री आचार्य लोकेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, रामधन मीना आदि मौजूद थे।
फर्जीवाड़ा करने वाले राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाए
सवाई माधोपुर | गंगापुरसिटी के कोली पाड़ा वार्ड नंबर 16 निवासी कंचन देवी ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर फर्जीवाड़ा करने वाले राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई
की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया कि उसे रेलवे द्वारा सेवानिवृत्त की पेंशन प्राप्त हो रही है। संबंधित राशन डीलर द्वारा उसके राशन कार्ड से फर्जीवाड़ा कर गेहूं निकाल रहा है और इस बारे में उसे पता ही नहीं है और ना ही उसे आज तक किसी तरह का राशन का गेहूं प्राप्त हुआ है। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर संबंधित राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसड़ा के खेल मैदान में अतिक्रमण होने से लोगों में नाराजगी है। शनिवार को यहां पर अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार तथा अन्य लोगों द्वारा पूरी तरह से अतिक्रमण नहीं हटाने की बात ग्रामीणों ने की है। ग्रामीण राधेश्याम, भागचंद, रामेश्वर, गिर्राज, राजाराम आदि लोगों ने बताया कि जिस बिंदु से लेकर अतिक्रमण को हटाया जाना था उस बिंदु तक अतिक्रमण नहीं हटाया है। ऐसे में अभी भी काफी सरकारी जमीन पर दूसरों लोगों का कब्जा है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले की जांच कर पूरी तरह से अतिक्रमण को हटवाए जाने का आग्रह किया है।
समीपवर्ती सैवाला गावं में एक दुकान में आग लगने से उसमें रखा हजारों रुपए का माल जलकर स्वाह हो गया। पीडि़त ने गांव के असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। पीडि़त दुकानदार देवेन्द्र कुमार जैन छगनलाल जैन ने बताया कि रात करीब एक से 3 बजे के बीच गांव के ही असामाजिक तत्वों ने उसकी दुकान में आग लगा दी। सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो वहां दुकान में सबकुछ जला हुआ था। उन्होंने बताया कि पहले ही वे रोजगार नहीं होने से मानसिक रूप परेशान हैं और अब आग लगने से आर्थिक परेशानी हो गई। उन्होंने बताया कि एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी जैसी वैश्विक संकट से जूझ रहा है और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण व्यापारी पहले ही परेशान है। वहीं गांव के असामाजिक तत्व इसी प्रकार की गंदी और ओंछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। प्रशासन भी कोई सुध नहीं ले रहा, ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
एनएसयूआई के जिला प्रवक्ता लाखन मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर शहरों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का मकान का किराया माफ करवाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया कि विभिन्न शहरों में किराये का मकान लेकर कई विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। कोरोना लॉकडाउन के चलते कई विद्यार्थी अपने घरों को पहुंच गए हैं, लेकिन अभी तक उनका किराया माफ नहीं किया गया है।
क्षेत्र के राजपूत मोहल्ले में झूलते तार इन दिनों बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बागडोली क्षेत्र के आम रास्ते के ऊपर से गुजरने वाली बिजली लाइन के तार काफी समय से झूल रहे हैं। इसके साथ ही तारों में कई जगहों पर कट भी लगे हुए हैं।