रेलवे स्टेशन से रोजाना ट्रेनें चल रही हैं जिसमें प्रवासी लोगोें को उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है। लेकिन लगातार ट्रेनोें के चलने के कारण लुधियाना रेलवे स्टेशन पर भीड़ बहुत ज्यादा हो रही है। इस बीच भीड़ को कंट्रोल करने के उद्देश्य से डीसी प्रदीप अग्रवाल ने खन्ना रेलवे स्टेशन में ट्रेनोें के आवागम की संभावना को तलाशने के लिए खन्ना रेलवे स्टेशन का जायजा लिया।
उनके साथ एसडीएम संदीप सिंह, तहसीलदार हरमिंदर सिंह मौजूद थे। डीसी ने रेलवे के अधिकारियों से बात कर खन्ना से ट्रेन चलने की स्थिति का जायजा लिया, लेकिन अभी तक कोई फाइनल नहीं हुआ है। आने वाले समय में खन्ना रेलवे स्टेशन से भी ट्रेनों को चलाकर प्रवासियों को उनके घर भेजा जा सकता है।
हजूर साहिब से वापस लौटे गांव मानुके के कोरोना गुरजंट सिंह की शनिवार सुबह अचानक तबीयत खराब होने से अस्पताल में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। देर शाम को गांव के श्मशान में डाॅक्टरों की टीम की अगुवाई में संस्कार किया गया। लोगों के मुताबिक गुरजंट सिंह मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाता था।
उत्तरप्रदेश व बिहार के प्रवासी परिवारों, विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों के लिए 10 मई से श्रमिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें बठिंडा रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी जिनमें 2500 प्रवासी अपने राज्यों में जाएंगे। जिले में बनाए स्क्रीनिंग सेंटरों पर लगातार तीन दिनों तक 2500 से ज्यादा मजदूरों का मेडिकल फिटनेस चेक करके उन्हें अलग-अलग जगहों पर बनाए सेंटरों पर क्वारेंटाइन किया गया। सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर के लिए सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी जबकि शाम 5 बजे बिहार के झारखंड के डालटन गंज के लिए ट्रेन रवाना होगी। रेलवे ग्राउंड में मजदूरों की लाइनों लगाने के लिए बेरिकेडिंग की गई है।
नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट ने कोरोना महामारी के दौरान अनुसूचित जाति के लोगों को दूषित राशन सामग्री बांटने के मामले में पुलिस कमिश्नर को रिमाइंडर जारी कर रिपोर्ट मांगी है। कमीशन का कहना है कि पहले सीपी से मांगी गई एक्शन टेकन रिपोर्ट निर्धारित समय में नहीं भेजा गया। ऐसे में कमीशन अपने सिविल कोर्ट का पॉवर इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए तत्काल ईमेल के माध्यम से इस मामले में अपनी रिपोर्ट भेजें।
दरअसल भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य शीतल अंगुराल ने वेस्ट हलका के कांग्रेस विधायक सुशील रिंकू पर महामारी के दौरान लोगों को दूषित राशन बांटने का आरोप लगाकर कमीशन को शिकायत दी थी। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाया गया था।
मंजूरी और नियमों के मुताबिक दुकान खोलने के बावजूद पुलिस मुलाजिमों पर धमकाने और जबरन थाने ले जाने का आरोप दुकानदार ने लगाया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत डीसी को वॉट्सएप पर भेजी है। सलेम टाबरी के जश्नदीप सिंह ने बताया कि उनकी दरेसी रोड पर चावला प्रोवीजनल स्टोर है। जश्नदीप के अनुसार उनके पास सुबह 7 से 3 बजे तक दुकान खोलने की मंजूरी है। इसके बाद 3 से 7 बजे तक होम डिलीवरी के आदेश हैं। वह इस आदेश के मुताबिक काम कर रहे हैं, लेकिन पिछले 3-4 दिन से डिवीजन 4 मुलाजिम उन्हें परेशान कर रहे हैं।
वीरवार दोपहर 1 बजे थाने से सब-इंस्पेक्टर मुलाजिमों के साथ आए और आकर उनके पिता को दुकान बंद करने की बात कहकर धमकाने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि वे सामान मांग रहे थे, लेकिन बात न मानने पर उन्होंने दुकान बंद करवा दी। फिर शुक्रवार दोपहर फिर आए और बंद करने को कहा। मगर उन्होंने बंद नहीं की। इसके बाद 3.45 बजे मुलाजिम आए और गाली-गलौच कर दी। इसके बाद उन्होंने उसे जबरन कार में बैठाया और थाने ले गए। वहां काफी समय बैठाकर छोड़ दिया।
वहीं, एएसआई जगतार सिंह के मुताबिक किसी से धक्केशाही नहीं की। हमें पहले पता चला था कि 9 से 1 बजे तक दुकान खोली जा सकती है। दुकानदार ने पहले परमिशन नहीं दिखाई थी, लेकिन मंजूरी दिखाने के बाद उसे भेज दिया गया
कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन और कर्फ्यू के बीच कुछ दुकानों को जरूरी समान बेचने की इजाजत दी गई है। लेकिन, जरूरी सामान बेचने के एवज में अन्य सामान बेचने के आरोप में खन्ना पुलिस ने आज खन्ना में विशाल मेगा मार्ट के मैनेजर युदवीर सिंह पर केस दर्ज किया है। विशाल मेगा मार्ट के अंदर जरूरी सामान के नाम पर अन्य सामान बेचा जा रहा था। जिसका शहर के एक व्यक्ति द्वारा खुलासा करने पर पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया।
शिकायतकर्ता विकास गुजराल ने बताया कि वह दुकानदार भी है। उनकी दुकानें प्रशासन ने बंद करवाई हुई है। लेकिन, कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि विशाल मेगा मार्ट में जरूरी सामान के पास के नाम पर अन्य सामान बेचा जा रहा है। वह खुद आज मार्ट में गया और सामान की मांग की। जिसमें मार्ट द्वारा उसे बिना कोई रोक टोक के सामान दिया गया। उसने इसकी शिकायत पुलिस को की। जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया है।
एसएचओ हरविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि खन्ना के विशाल मेगा मार्ट में जरूरी समान के नाम पर अन्य सामान बेचा जा रहा है। पुलिस ने जांच के बाद विशाल मेगा मार्ट के मैनेजर युधवीर सिंह पर केस दर्ज किया है।
मानवता की सेवा ही भूरी वाले संप्रदाय का मुख्य मिशन : स्वामी शंकरा नंद
स्वामी शंकरा नंद महाराज जी भूरी वालों की सरपरस्ती में गरीबदासी संप्रदाय प्रमुख जगतगुरु बाबा गरीबदास महाराज जी धाम छुडानी और भूरी वाले भेष के अनमोल रत्न सचखंड निवासी स्वामी गंगा नंद महाराज जी भूरी वालों के जन्म दिवस संबंधी निजी सेवकों की मौजूदगी में धाम तलवंडी खुर्द में सादा और प्रभावशाली समागम करवाया गया।
जगतगुरु बाबा गरीबदास महाराज जी की वाणी के रखे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत स्वामी शंकरा नंद महाराज जी भूरी वालों ने कहा गरीबदासी भेष के भूरी वाली संप्रदाय मानवता की सेवा को समर्पित होकर बच्चों की सेवा, ज्ञान देने के लिए शैक्षिक अदारों की उसारी के अलावा साधू समाज की सेवा में बड़ा योगदान डाल रही है। इस मौके पर सचिव कुलदीप सिंह मान, स्वामी ओमा नंद, जसवीर कौर, स्वामी हंसा नंद, स्वामी बलदेव दास, भाई बलजिन्दर सिंह लित्तर , मोहन लाल पवा और राहुल मिश्रा मौजूद थे।
अकाली-भाजपा ने सरकारी राशन देने में लगाए भेदभाव के आरोप
सरकारी राशन लेने के लिए अकाली-भाजपा नेताओं ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए सरकारी अधिकारियों समेत कांग्रेसी नेताओं को कोसा। नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान सतीश कुमार पप्पू, पूर्व पार्षद कुनाल वर्मा किम्मी ने कहा कि अधिकारी कांग्रेसी नेताओं के दबाव लेकर आकर कांग्रेसी नेताओं को बांटने के लिए राशन दे रहे हैं। जबकि अकाली दल व भाजपा से संबंध रखने वाले पूर्व पार्षदो को ठेंगा दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 42 दिनों से लोग बेरोजगार बैठे हैं।
जिस कारण लोगों के पास खाने को एक दाना तक नहीं है। सरकार द्वारा गरीबों के लिए भेजे गए राशन पर भी कांग्रेसी नेताओं ने कब्जा जमा लिया। जिसके चलते वह दो चार लोगों में राशन बांट कर बाकी के राशन हजम कर रहे हैं।
शहर की सभी व्यापारिक एसो. के प्रतिनिधियों की बैठक आज एसडीएम संदीप सिंह अौर एसपी एच तेजिंदर सिंह के साथ हुई। जिसमें होजरी एंड रेडिमेड गारमेंट एसो., फुटवियर एसो., क्लाथ मर्चेंट एसो., जनरल मर्चेंट एसो., पंजाब रेडिमेड एसो. के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य शामिल हुए थे। एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने सहमित से प्रशासन को एक रोस्टर बनाकर दिया, जिस अनुसार दुकानें खोलने की इजाजत मांगी गई। व्यापारिक एसोसिएशन के प्रधान बिपन चंद्र गैंद ने बताया कि आपसी सहमति से बाजारों को तीन भागों में बांटा गया है।
जिसमें पहले भाग में क्लाथ मर्चेंट की दुकानें, टेलर और बोटीक शाप्स, बर्तन स्टोर, गिफ्ट शाॅप्स, जनरल स्टोर को शामिल किया गया है। दूसरे भाग में रेडीमेड शाॅप्स, गोल्ड स्मिथ, फुटवियर और किताबों की दुकानों को रखा गया है। जबकि तीसरे भाग में इलेक्ट्राॅनिक्स शाॅप्स, बेकरी, फर्नीचर, होजरी और स्पेयर पार्टस, कंप्यूटर शाप्स और स्टूडियो को रखा गया है। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि हर भाग में रखी दुकानों को तीन दिन खोलने का समय दिया जाए, जिसके लिए समय सुबह 9 से शाम तीन बजे तक निर्धारित किया जाए। मीटिंग के बाद एसडीेएम संदीप सिंह ने कहा कि व्यापारिक एसोसिएशनों द्वारा जो रोस्टर बनाकर प्रशासन को दिया गया है, उसपर डीसी के साथ बैठक में विचार किया जाएगा।
अंतिम फैसला डीसी को लेना है। उसके बाद दुकानों को खोलने की इजाजत पर फैसला लिया जाएगा। इस मौके पर क्लाथ मर्चेंट एसो. के प्रधान अशोक मल्होत्रा, रेडिमेड एसोसिएशन के प्रधान बिपन चंद्र गैंद, जनरल मर्चेट एसोसिएशन के प्रधान, बुकस मार्केट एसो. के प्रधान, फुटवियर एसो. के प्रधानों के अलावा एसो. के प्रतिनिधियों मौजूद थे।
अनाज मंडी में आढ़ती एसो. के प्रधान हरबंस सिंह रोशा ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी चेयरमैन हरदीप रसूलड़ा, वाइस चेयरमैन वरिंदर गुड्डू के नेतृत्व में मार्केट कमेटी, खरीद एजेंसियों व लोकल प्रशासन का अहम रोल रहा है।
खन्ना मंंडी में खरीद के आंकड़े
एजेंसी खरीद फसल (क्विंटलों में) लिफ्टिंग (फीसदी में)
पनग्रेन 156300 70.04
एफसीआई 154420 57.16
मार्कफेड 196150 82.89
पनसप 104040 92.27
वेयर हाउस 199240 75.29
प्राइवेट 022740 96.66
कुल टोटल 832890 75.44
पिछले साल आठ मई तक पहुंची थी 10,25,920 क्विंटल फसल
पिछले साल गेहूं सीजन में मंडी में खरीद शुरू हुई तो तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। कभी किसानों की हड़ताल कभी मजदूरों की हड़ताल हुई थी। यहां तक की लिफ्टिंग की बहुत समस्या आई थी। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के उम्मीद जताई जा रही थी कि पिछली बार से भी ज्यादा परेशानी होगी। लेकिन हुआ बिल्कुल उलट।
पिछले साल आठ मई तक खन्ना अनाज मंडी और तीन सब सेंटरों में कुल मिलाकर 10,25,92,0 क्विंटल गेहूं की फसल पहुंची थी। लेकिन इस बार 971780 क्विंटल फसल पहुंच चुकी है। जोकि पिछले साल की खरीद का कुल मिलाकर 93 फीसदी हो चुका है। जिस हिसाब से खरीद चल रही है कि उस हिसाब से इस बार मंडी में गेहूं की आमद होने की संभावना बन गई है।
खन्ना मंंडी के तीन सब सेटरों के आंकड़े
मंडी आमद खरीद लिफ्टिंग
रौणी 93390 93390 53.27
ईसड़ू 30230 30230 75.09
रायपुर 15270 15270 81.86
कुल 971780 971780 73.04
मार्केट कमेटी सेक्रेटरी सहित अधिकारी मंडी में ही रहे
इस बार खरीद के पहले कुछ दिन पास व टोकन को लेकर आढ़तियों को शिकायतें भी थी। लेकिन एसडीएम के आदेशों के बाद मार्केट कमेटी अधिकारी पूरी मेहनत से खरीद में जुटे थे। मार्केट कमेटी सेक्रेटरी दलविंदर सिंह खुद 14 दिन से मंडी में रहे हैं। पूरा स्टाफ भी मंडी में ही मौजूद रहा और 24 घंटे तक काम हुआ है।
जतिन/राजू.खन्ना|कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप के बीच अनाज मंडी में गेहूं की फसल को लेकर सुखद खबर आई है। इस बार खन्ना अनाज मंडी व इसके सब सेंटरों में खरीद के 24 दिन में ही 93 फीसदी गेहूं की आमद हो चुकी है। जिसमें से 93 फीसदी की ही खरीद हो चुकी है। इसमें 74 फीसदी की लिफ्टिंग भी हो चुकी है। खरीद के पहले कुछ दिन परेशानी जरूर आई थी, लेकिन एसडीएम के नेतृत्व में मार्केट कमेटी चेयरमैन, अफसरों व स्टाफ की मेहनत, आढ़ती एसाे. का सहयोग, खरीद एजेंसियों की सतर्कता से सीजन 24 दिन में ही अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है।
हालांकि, अभी भी 26 फीसदी लिफ्टिंग होना बाकी है। लेकिन मार्केट कमेटी अफसरों का कहना है कि अगले दो या तीन दिन में स्पेशल लगने के बाद लिफ्टिंग भी 90 फीसदी तक पहुंच जाएगी। एक हफ्ते में सीजन खत्म होने के करीब होगा।
शनिवार को कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की मौत हो गई। श्री हजूर साहिब से लौटे और सिविल अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 56 वर्षीय गुरजंट सिंह की शनिवार तड़के हार्ट अटैक से मौत हो गुरजंट सिंह जगराओं के गांव मानुके के रहने वाले थे। वहीं, 1 मई को डीएमसी में एडमिट हुए जम्मू निवासी की शनिवार रात मौत हो गई। जोकि 5 मई को कोरोना पॉजिटिव आए थे। जम्मू आरएस पुरा के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग अमरीक सिंह किडनी के मरीज थे। बुजुर्ग को वेंटिलेटर पर रखा गया था। इस तरह से जिले में अब तक कोरोना से 7 मौतें हो चुकी हैं।
जिसमें से श्री हजूर साहिब से लौटने वाले किसी व्यक्ति की पहली मौत है। मानुके निवासी गुरजंट सिंह के घर में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। एक बेटा विदेश में और एक बेटा यहीं वेल्डिंग का काम करता है। वहीं, बेटी प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स है। उनकी रिपोर्ट 30 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें सिविल हॉस्पिटल लुधियाना में एडमिट किया गया था। उनकी बेटी उन्हें मिलने के लिए शुक्रवार को आई। दूर से ही उन्हें देख कर चली गई। लेकिन सुबह ही पिता की मौत की खबर ने झकझोर कर रख दिया।
शनिवार को 3 ट्रेनों में 3600 फैक्टरी वर्कर हुए रवाना
लुधियाना। शनिवार को तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन किशनगंज, मुजफ्फरपुर, गोंडा के लिए रवाना हुई। तीनों गाड़ियों में 12-12 सौ यात्रियों को बिठाने की सुविधा रखी गई। सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर के लिए 1200 यात्रियों को लेकर गाड़ी रवाना हुई जिसके लिए स्टेट गवर्नमेंट ने 6 लाख 96 हजार रुपए जमा करवाएं। मुजफ्फरपुर वाली गाड़ी दोपहर को 2 बजे रवाना की गई जिसके लिए सेंटर गवर्नमेंट ने 8 लाख 4 हज़ार रेलवे को दिया। अंतिम गाड़ी रात 8 बजे गोंडा जिले के लिए रवाना हुई।इस गाड़ी के लिए 5 लाख 34 हजार रुपये रेलवे ने वसूले।
मेरिटोरियस स्कूल में लगाई गई लाॅन्ड्री मशीन
मेरिटोरियस स्कूल में स्थापित किए गए आइसोलेशन सेंटर में लाॅन्ड्री मशीन स्थापित की गई। जिसका इस्तेमाल बेड शीट्स, पिल्लो कवर और बेडिंग में इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजों को धोने के लिए किया जाएगा। 6.25 लाख की इस मशीन की क्षमता 60 किलोग्राम की है। मेयर बलकार सिंह संधू और कौंसलर ममता आशू ने सेंटर का दौरा किया। मेयर बलकार सिंह संधू ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅन्स फंड से ये मशीन खरीदी गई हैं।
इसी हफ्ते दिल्ली से आए थे आरपीएफ जवान
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए दिल्ली से बुलाए गए रेलवे पुलिस की आरपीएसएफ 6 बटालियन के दो जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों मुलाजिम दिल्ली के रहने वाले हैं जिनको सिविल अस्पताल लुधियाना में भर्ती कर लिया गया है। ये बटालियन इसी हफ्ते लुधियाना पहुंची थी जिसमें करीब 40 मुलाजिम हैं। पॉजिटिव आए दोनों मुलाजिम लुधियाना पहुंचने के पहले दिन से ही बीमार चल रहे थे जिसके चलते इनका टेस्ट करवाया गया था। शनिवार शाम को रिपोर्ट आने के बाद आरपीएफ की बैरक को सेनेटाइज किया गया है। सूत्रों से पता चला है कि आरपीएफ की स्पेशल फोर्स दिल्ली की जिस बटालियन से आई है वहां का एक मुलाजिम भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। वहीं, शनिवार शाम को रेलवे के कैरेज विभाग के एक मुलाजिम में भी लक्षण मिले हैं। इस मुलाजिम को कई दिनों से लगातार बुखार हो रहा था। शनिवार शाम को तबीयत खराब हो गई तो सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर टेस्ट लिए गए।
मानुके के श्मशानघाट में किया गया श्रद्धालु का अंतिम संस्कार
गुरजंट 14 मार्च को श्री हजूर साहिब गए और 29 अप्रैल को वापस लुधियाना पहुंचे। लुधियाना लौटने के बाद ही उन्हें सिविल हॉस्पिटल लाया गया और सैंपल लिए गए। पॉजिटिव आने के बाद से वो सिविल हॉस्पिटल में ही एडमिट थे। उनकी बेटी अमरजीत कौर ने बताया कि रात करीब सात बजे उनकी पिता के साथ बात हुई थी तो वे बिलकुल ठीक ठाक थे। इतना ही नहीं खुद पिता ने कहा कि वे तीन-चार दिनों तक घर आ जाएंगे। लेकिन जैसे सुबह उन्हें उन की मौत का समाचार मिला तो पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि वे खुद शुक्रवार को अपने पिता से दूर से ही मिल कर आई थी।
मृतक की पत्नी मनजीत कौर ने बताया कि उनके पति मजदूरी कर परिवार का पेट भरते थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात फोन पर उनकी पति से बात हुई। उस समय वो खाना बना रही थी। जिस पर पति ने कहा कि था कि सुबह हॉस्पिटल आओगे तो दाल बना कर लाना। लेकिन उससे पहले ही हमें उनकी मौत का समाचार मिल गया। गुरजंट का बेटा और गांव के सरपंच लुधियाना शव लेने पहुंचे जिन का देर शाम को गांव के श्मशानघाट में डॉक्टर्स की टीम की देखरेख में संस्कार किया गया।
7 पाॅजिटिव : लुधियाना के 5 मरीज, दिल्ली के दो जवान
लुधियाना। शनिवार को 7 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से पांच लुधियाना और दो दिल्ली के मरीज हैं। हैबोवाल की 17 साल की लड़की पॉजिटिव है। बताया जा रहा है कि लड़की टीबी की मरीज है। जिसकी दवाई भी चल रही है। इसके अलावा 7 मई को पॉजिटिव आए डाबा रोड के रहने वाले 64 वर्षीय व्यक्ति की पत्नी(53) भी पॉजिटिव आई हैं। तीन अन्य में एक पुरुष मरीज(62) दुगरी, एक किशनगढ़ का पुरुष(46) और एक दुर्गा माता मंदिर के नजदीक से पुरुष(24)पॉजिटिव पाए गए हैं। इन लोगों को सिविल लाया जाएगा।
वहीं, इसके आरपीएफ के दो मुलाजिम पाजिटिव आए हैं और ये दोनों मुलाजिम दिल्ली के सराए रोहिल्ला से संबंधित हैं। इस तरह से जिले में भर्ती अन्य राज्यों के पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर संख्या 133 हो चुकी है। इनमें एक हरियाणा और दो दिल्ली के हैं जबकि अन्य लुधियाना जिले से संबंधित हैं।
शनिवार तक जिले से कुल 3946 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 3430 निगेटिव हैं। शनिवार को 133 सैंपल भेजे गए। 368 की रिपोर्ट पेंडिंग है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि शनिवार को 57 रैपिड रिस्पाॅन्स टीमों द्वारा 272 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 210 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया। जिले से अब तक 3414 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है।
गांव गुजरपुर कलां में जमीनी विवाद के कारण लॉकडाउन के बीच सल्लण गोत्र जठेरों के धार्मिक स्थल की एक डॉक्टर द्वारा तोड़-फोड़ कर दी गई। जब इस बात की जानकारी सल्लण गोत्र से संबंधित परिवारों को हुई तो मामले को लेकर सिटी थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इससे पहले कि मामला बिगड़ता इसी बीच पुलिस प्रशासन व गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। जिसके बाद दोनों पक्षों में सशर्त समझौता हो गया।
प्रबंधक कमेटी सदस्य सतपाल साहलों व अन्य सदस्यों ने बताया कि 7 मार्च को डॉक्टर ने जठेरों के धार्मिक स्थल की तोड़-फोड़ की व वहां पर लगाए पेड़ भी काट दिए। समझौते के अनुसार डाक्टर द्वारा धार्मिक स्थल की उसारी करवाकर दी जाएगी। इसके अलावा प्रबंधक कमेटी घार्मिक स्थल के आस-पास चारदीवारी करेगी। धार्मिक स्थल तक करीब पांच फुट की गली का रास्ता छोड़ा जाएगा। डाक्टर की ओर से इस पूरे मामले में कोई दखल अंदाजी नहीं की जाएगी। जबकि समझौते के अनुसार दोनों ही पक्ष मामले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
एक तरफ पूरा संसार कोरोना वायरस की खतरनाक बीमारी से लड़ रहा है, वहीं कुछ महिलाएं जो पेशे से डॉक्टर, सिविल अधिकारी, पुलिस अधिकारी के साथ माताएं भी हैं, वह इन दिनों अपनी ड्यूटी आगे होकर कर रही हैं। आज भास्कर मदर्स डे पर ऐसी ही महिलाओं की कहानियां लेकर आया है जो अपने परिवार में रहते हुए अपने छोटे-छोटे बच्चों को घरों में छोड़कर समाज के लिए आगे होकर कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी से दो-दो हाथ कर रही हैं।
सैंपल लेने की ड्यूटी, कई बार 6 साल की बेटी को घर में अकेला छोड़ आना पड़ता है
मनीषा सैनी, माइक्रो बायोलॉजिस्ट
सिविल अस्पताल में तैनात माइक्रो बायोलॉजिस्ट मनीशा सैनी 2015 से सिविल अस्पताल रोपड़ में तैनात हैं। उनके पति गौरव सैनी बद्दी की कंपनी में इंजीनियर हैं तथा 6 वर्षीय बेटी नव्या फर्स्ट में पढ़ती है। मनीशा की ड्यूटी कोविड-19 के सैंपल लेने और सैंपल को पैक करके लैब भेजने की है। वह 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं। वैसे ड्यूटी रात 8 बजे से अस्पताल में शुरू होती है। कभी भी रात में सैंपल लेने के लिए उन्हें तुरंत अस्पताल बुलाया जाता है और वह पहुंच जाती हैं।
मनीशा ने कहा कि जब से कर्फ्यू लगा है, उन्होंने घर में खाना नहीं बनाया। पति ही खाना बनाते हैं। कई बार पति को अॉफिस जाना पड़ता है तो वह घर को लॉक लगाकर अपनी बेटी को अकेले छोड़कर ड्यूटी पर जाती हैं। वह ड्यूटी में इतनी व्यस्त हैं कि बेटी को एक माह से स्कूल का होमवर्क भी नहीं करवा पाई। शुरू-शुरू में जब वह देरी से घर जातीं तो बेटी नव्या कई तरह के सवाल करती थी कि आप लेट क्यों आते हो और खाना भी नहीं बना कर देते। पर अब उसको इसकी आदत हो गई है।
घर जा खुद को सैनिटाइज करने में लगता है एक घंटा, बेटा रोए भी तो उठा नहीं सकती
डॉ. प्रभजीत कौर, इमरजेंसी में तैनात
सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. प्रभजीत कौर का बेटा मात्र 10 माह का है। वह उसको घर छोड़ कर ड्यूटी कर रही हैं। प्रभजीत कहती है कि 8 घंटे की उनकी ड्यूटी में कभी-कभी 10 घंटे भी लग जाते हैं। वह कहती हैं कि इन दिनों कोरोना वायरस के चलते ड्यूटी के दौरान काफी सावधानी रखनी पड़ती है। वह घर जाकर सीधे अपने बेटे को नहीं उठा पातीं। पहले बाथरूम में जाकर अपने कपड़े धोकर, नहाकर ही बच्चे को उठाती हैं। इस सभी काम को करीब एक घंटा लग जाता है। उनका बेटा अंगद तब तक उन्हें देख कर रोता रहता है। चाहकर भी उसे गोद में नहीं उठा सकतीं।
संदिग्धों के लेती हैं सैंपल, इनको मरीजों की, मां को इनकी चिंता
डॉ. रमनदीप कौर, डेंटल
सिविल अस्पताल में बतौर डेंटल डॉ. रमनदीप कौर तैनात हैं। उनकी अभी शादी नहीं हुई है लेकिन वह पिछले दो माह से अपने घर नहीं गई। उनको लोगों की चिंता है अौर उनकी मां को उनकी। वह 24 घंटे ड्यूटी पर हैं और अब तक उन्होंने अकेले 150 से 200 सैंपल कोरोना वायरस संबंधी संदिग्ध मरीजों के लिए हैं। डॉ. रमनदीप कौर ने बताया कि उनकी माता जसवीर कौर व पिता कुलविंदर सिंह मोहाली में रहते है। मां दिन में कई बार फोन करके हालचाल पूछती हैं। कई बार तो व्यस्तता के चलते फोन भी नहीं उठा पाती। रात को ही अपने घर वालों से वह बात कर पाती हैं। उनकी मां को उन पर गर्व है।
जिले में 4 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिससे एक्टिव केसों की गिनती 18 हो गई है। डीसी रोपड़ सोनाली गिरि ने बताया कि 4 नए पॉजिटिव केसों में एक 27 वर्षीय युवक नांदेड़ साहिब से, एक 32 वर्षीय युवक मध्य प्रदेश से संबंधित है और एक 49 वर्ष का व्यक्ति जम्मू से वापिस आया है। यह तीनों आंनदपुर साहिब क्षेत्र से संबंधित है। वहीं बताया जा रहा है कि जम्मू से वापस आया व्यक्ति पुलिस मुलाजिम है और यह रोपड़ में फंसे स्टूडेंट को जम्मू छोड़ने के लिए गया था।
इसी तरह चौथा पॉजिटिव केस चमकौर साहिब के गांव सुरतापुर से संबंधित है। 45 वर्ष का व्यक्ति चमकौर साहिब के फ्लू कॉर्नर पर आया था और पॉजिटिव पाया गया। इन चारों में से आंनदपुर साहिब से संबंधित लोग पहले से क्वारेंटाइन हैं और जो व्यक्ति चमकौर साहिब से पॉजिटिव आया है उसको जुकाम व खांसी की दिक्कत थी। जांच करने वह पॉजिटिव पाया गया। जबकि उक्त व्यक्ति की पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सेहत विभाग की टीम द्वारा 3 किलोमीटर के क्षेत्र को सील करके डोर-टू-डोर हेल्थ सर्वे शुरू किया जाएगा और उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जाएगा।
डीसी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 699 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 567 की रिपोर्ट निगेटिव है अौर 115 की रिपोर्ट पेंडिंग है। जिले में दो लोग ठीक हो चुके हैं अौर एक की मौत हो चुकी है। इस समय जिले में 18 कोरोना के केस एक्टिव हैं।
मजदूर बोले- जिन्होंनेे हमारी जांच करके पर्ची दी, उन्होंने कहा था कल सुबह स्टेशन चले जाना
नंगल रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह 35 के करीब प्रवासी मजदूर अपने प्रदेश जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंच गए। यहां आकर पता चला कि अभी तो कोई ट्रेन ही नहीं जा रही और उन्हें वापस जाना पड़ा। यहां पहुंचे सुनील कुमार, विपन कुमार, राकेश, हरि चंद, अनिल, सुगरीव, कमलेश, टुनटुन, संजय, सोनू, परमेश, वरिंदर, सुभाष, नरेश, सुरेश, अर्जुन, सलेश घनईया ने बताया कि शुक्रवार को दो व्यक्तियों ने उनका मेडिकल चेकअप किया और स्लिपें दीं। उन्होंने कहा था कि 9 मई को सुबह 6 बजे से पहले रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं, सुबह 6 बजे नंगल से गोरखपुर सीधी ट्रेन जा रही है।
वह सुबह तीन बजे से अपना सामान बांधकर रेलवे स्टेशन को चल पड़े थे। दो किलोमीटर चलकर स्टेशन पहुंचे तो पता चला आज कोई ट्रेन नहीं जा रही है। मजदूरों ने कहा कि उन्हें घर जाने की जल्दी नहीं है लेकिन यहां उनके हालात बहुत खराब हैं। खाने के लिए राशन नही है। प्रशासन द्वारा भेजा राशन सिर्फ दो बार मिला है।
प्रवासी मजदूरों को दे रहे सारी सुविधा, मैं खुद देख रहा हूं प्रबंध : एसडीएम
मजदूरों को राशन न मिलने संबंधी एसडीएम नंगल हरप्रीत सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है। उन्होंने कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम में आने वाली कॉल को खुद अधिकारी देख रहे हैं। किसी कॉल को नजरअंदाज नहीं किया जाता। मजदूरों की छोटी से छोटी जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है। पूरी व्यवस्था को वह खुद देख रहे हैं। आज भी सत्संग घर में बनाए शेल्टरों का दौरा किया है। इन्हें जो राशन दे रहे हैं वह दस दिन चलता है। अभी भी इनके पास वह राशन पड़ा होगा। हमें इनकी बहुत चिंता है। बाकी अगर इन्हें कोई मुश्किल है तो यह ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। शिकायत सीधे डीसी अॉफिस जाती है और वहां से हमें मैसेज आता है।
जब भी ट्रेन जाएगी, सबको भेजी जाएगी जानकारी: सीएमआई
रेलवे स्टेशन के सीएमआई अजय गोयल ने बताया कि रेलवे ने अभी तक किसी को ट्रेन जाने की जानकारी नही दी है। जब कोई गाड़ी जानी होगी तो डिप्टी कमिश्नर द्वारा समय व तारीक जारी कर दी जाएगी। इन्हें पैदल आने की जरूरत नही है। प्रशासन इन्हें गाड़ियों द्वारा स्टेशन पर छोड़ देगा। आज की ट्रेन जाने की कोई जानकारी न तो उनके पास आई है और न प्रशासन के पास।
कोरोना महामारी के दौरान बढ़िया सेवाएं निभाने वाले पुलिस कर्मचारियों को डीजीपी दिनकर गुप्ता की ओर से सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नया नंगल चौकी इंचार्ज नरिंदर सिंह को भी सम्मानित किया गया है। एसएसपी स्वप्न शर्मा ने नया नंगल चौकी इंचार्ज नरिंदर सिंह को डीजीपी डिस्क लगाकर सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि पुलिस की ओर से कोरोना महामारी में अपनी ड्यूटियां तनदेही से निभाई जा रही हैं और यह सम्मान इन पुलिस कर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए है। इस मौके एसएचओ नंगल पवन कुमार, इंचार्ज सीआईए अमरवीर सिंह उपस्थित थे।
शनिवार बाद दोपहर गांव भगवंतपुरा में पुलिस को पूर्व सैनिक की लाश संदिग्ध हालातों में मिली है। मृतक की पहचान मनप्रीत सिंह (38) पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव भगवंतपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। सिंघ थाना भगवंतपुरा के एसएचओ राजपाल सिंह गिल ने बताया कि मृतक मनप्रीत सिंह के पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व सैनिक के घर से बदबू आ रही है और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा कि पूर्व सैनिक मनप्रीत सिंह की लाश खून से लथपथ थी और लग रहा था कि तीन-चार दिन पहले मौत हुई हो।
उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक नवंबर 2019 में रिटायर होने के बाद घर में अकेला रह रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 302 का मामला दर्ज करके लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।
पंजाब में कर्फ्यू लगे होने के कारण गत दिनों में शराब के ठेके बंद किए गए थे। इस दौरान नूरपुरबेदी के गांव बजरूड़ में शराब के ठेका से शराब चोरी की गई थी। अब पुलिस ने चोरी करने के आरोप में 3 नौजवानों को काबू कर उनसे शराब की 121 बोतलें बरामद की हैं और आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
थाना मुखी जतिन कपूर ने बताया कि 3 व 4 मई के बीच रात को गांव बजरूड़ के शराब के ठेके पर चोरी करने वाले आरोपियों में 3 को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य फरार हैं। उन्होंने बताया कि इस ठेके से चोरी की गई 15 शराब की पेटियों में 121 बोतलें बरामद की गई हैं। फरार हुए दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनसे रिकवरी हो सकती है। जिक्रयोग्य है कि लुटेरे नूरपुरबेदी ब्लॉक के विभिन्न गांवों से संबंधित बताए जा रहे हैं।
20 बोतल अवैध शराब समेत एक पकड़ा, केस
मोरिंडा के पास पुलिस ने अवैध शराब समेत एक व्यक्ति को काबू किया है। आनंदपुर साहिब के चौकी इंचार्ज सरबजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लोधीपुर फाटक के पास लगाए एक नाके दौरान रवि कुमार निवासी वार्ड नंबर 12 लोधीपुर को 20 बोतल शराब समेत काबू किया है। इसके खिलाफ आबकारी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है।
मुझे 170 व्यापारियों ने अध्यक्ष चुना, काम करूंगा : टोनी सहगल
अड्डा मार्केट के व्यापार मंडल में शनिवार को बड़ा फेरबदल हुआ। टोनी सहगल व उसके साथियों ने दावा किया कि मार्केट के 60 प्रतिशत से अधिक दुकानदारों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करके शिव राम टोनी सहगल को अड्डा मार्केट का अध्यक्ष चुन लिया है। इसके बाद ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष संजय साहनी की उपस्थिति में शिव राम टोनी सहगल की बाकायदा ताजपोशी की गई और दुकानदारों ने टोनी को हार डालकर खुशी मनाई और पूरी मार्केट में लड्डू बांटे।
उधर, 12 साल से मार्केट के प्रधान चले आ रहे राजेश चौधरी व उनके साथियों ने टोनी सहगल की नियुक्ति प्रक्रिया को नियमों के विरुद्ध बताया और टोनी को अड्डा मार्केट का प्रधान मानने से इंकार करते हुए प्रधानगी राजेश चौधरी के पास ही होने का दावा किया।
शिव राम टोनी सहगल ने बताया कि 2 मई को गुरुद्वारा कलगीधर राज नगर में मीटिंग बुलाई थी। इस दौरान कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन से तालमेल करके दुकानें खुलवाने के लिए 13 मेंबरी कमेटी बनाकर कुलदीप सिंह को कमेटी का अध्यक्ष बनाया था। कमेटी को बनाने का मकसद 12 वर्ष से अड्डा मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश चौधरी का गंभीरता से काम न करना और कई अहम मौकों पर व्यापार मंडल की मीटिंग न बुलाना था। इससे दुकानदार परेशान थे। राजेश चौधरी ने इस कमेटी में शामिल मेंबरों को शरारती अनसर कहा गया और कई व्यापारियों को धमकाया। इसे लेकर व्यापारियों में रोष था।
टोनी ने कहा कि इसके चलते कमेटी मेंबरों ने उन्हें अड्डा मार्केट के प्रधान पद के लिए रिकमेंड किया अौर बाद में प्रधान बनाने का प्रस्ताव डाला, जिस पर 220 दुकानदारों में से 170 ने हस्ताक्षर करके सहमति जताई। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन जिन दुकानदारों को शनिवार दुकानें खोलने की अनुमति दी थी वह मार्केट में मौजूद थे। कुछ दुकानदार आ नही सके। इसलिए 170 के हस्ताक्षर हो सके। अड्डा मार्केट के दुकानदारों ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, इसे ईमानदारी व मेहनत से निभाऊंगा।
दुकानदारों की मांगें प्रशासन के सामने उठाउंगा। अड्डा मार्केट में जलद किसान मंडी लगानी शुरू की जाएगी। इस मौके कुलदीप सिंह, नरेश अरोड़ा, जीत राम शर्मा, राम कुमार सैनी, छोटू राम कपिला, जीत सिंह सचदेवा, हरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह मक्कड़, योगेश सचदेवा, दीपक सचदेवा, भुपिंदर सिंह टिक्का, राजेश अहूजा, राजन दुग्गल, मीनू साहनी, गिन्नी ओहरी, सुमित सेठ आदि उपस्थित थे।
टोनी की नियुक्ति नियमों के विरुद्ध, आज भी मैं ही प्रधान : राजेश चौधरी
दूसरी तरफ, भाजपा मंडल अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश चौधरी व जत्थेदार जगदेव सिंह कुक्कू ने कहा कि व्यापार मंडल अड्डा मार्केट के नए बने प्रधान की नियुक्ति नियमों के विरुद्ध है। उनकी कमेटी टोनी सहगल को प्रधान नहीं मानती। कोरोना महामारी की आड़ में कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं की शह पर अड्डा मार्केट व्यापारियों को दो फाड़ करने की कोशिश की गई। राजेश चौधरी ने कहा कि उन्होंने हमेशा बाजार के व्यापारियों की लड़ाई आगे होकर लड़ी है और किसी से भेदभाव नहीं किया।
इसी कारण दुकानदारों ने उन्हें 12 साल से प्रधान बनाया हुआ है। सत्ता के चलते दुकानदारों को धमकाया जा रहा है लेकिन वह एेसा नहीं होने देंगे। आज भी मार्केट की प्रधानगी मेरे पास है। अगर आम इजलास बुलाया जाता तो मुझे भी बुलाया जाता। मुझे न आज बुलाया गया न पहले। मार्केट का प्रधान चुनने के लिए कोरोना वायरस को लेकर जारी हिदायतों की भी उल्लंघना की गई।
पंजाब सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों को आरजी तौर पर बच्चों से फीसें न लेने के दिए आदेशों के चलते परेशान प्राइवेट स्कूलों के पदाधिकारियों द्वारा एक मेमोरेंडम पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह तथा कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को दिया गया। इसमें उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की सुनवाई की गुहार लगाई और कहा कि स्कूलों को समर्थ पेरेंट्स से फीसें लेने की अनुमति दी जाए। ताकि स्कूलों का रिजर्व फंड जारी किया जाए और स्कूल अपने खर्च पूरे कर सकें। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के फीस न लेने के फैसले ने स्कूलों को बंद होने के मुकाम तक पहुंचा दिया है।
चाहे राज्य स्तर पर फेडरेशन के अध्यक्ष जगजीत सिंह धूरी और कोर कमेटी मेंबरों द्वारा शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री को लिखती रूप में प्राइवेट स्कूलों को पेश आ रही मुश्किलों संबंधी मार्च माह से ही अवगत करवाया जा रहा है लेकिन कोई भी फैसला न आने के कारण प्राइवेट स्कूल परेशानी में हैं। फीसें न आने के कारण स्कूल अपने अध्यापकों व बाकी स्टाफ को वेतन नहीं दे पा रहे।
इस मौके स्पीकर राणा केपी सिंह तथा कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने भरोसा दिया कि वह जाति तौर पर मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को मिलकर जल्द ही समस्याओं का हल करेंगे। इस मौके रोपड़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह, जेके जग्गी, माधुरी सैनी, नरेश गौतम, रणजीत सिंह संधू, विजय कुमार टिंकू और जोगिंदर कुमार आदि मौजूद थे।
एकांतवास केंद्र में रात के समय रोटेशन वाइज ड्यूटी लगाने की मांग
डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) गुरदासपुर ने जिलाध्यक्ष हरजिंदर सिंह वडाला बांगर की अगुवाई में शिक्षकों की कोरोना वायरस के चलते घर से दूरदराज लगाई ड्यूटी व अन्य समस्याओं के हल के लिए डीसी गुरदासपुर के माध्यम से सीएम पंजाब काे ज्ञापन भेजा है। इस संबंधी शिक्षक नेताओं ने बताया कि ज्ञापन में कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन पर ड्यूटी निभा रहे शिक्षकों का 50 लाख रुपए बीमा करने, 55 साल से अधिक आयु और कोरोना पीड़ित शिक्षक की ड्यूटी न लगाने, एकांतवास केंद्र में रात के समय लगी ड्यूटी रोटेशन वाइज लगाने, शिक्षकों और दूसरे विभाग की मुलाजिमों की संख्या के अनुपात अनुसार ड्यूटी लगाने, नाकों, एकांतवास केंद्रों, मंडियों, बीएलओ व सेक्टर अधिकारियों की फील्ड में लगे शिक्षकों को सुरक्षा किट्स मुहैया कराने आदि की मांग उठाई गई है।
डीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिले के शिक्षकों/मुलाजिमों की सेवाओं पर सराहना जताते ड्यूटी दौरान आ रही दिक्कतों के हल का आश्वासन दिलाया। इस मौके पर संगठन के जनरल सचिव अमरजीत सिंह मनी, सीनियर उपाध्यक्ष उपकार सिंह, ज्वाइंट सचिव गुरदयाल चंद/सुखजिंदर सिंह, सतनाम सिंह, हरदीप राज समेत डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन गुरदासपुर के जिला जनरल सचिव अमरजीत शास्त्री भी मौजूद थे।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अफसर कालोनी, मोहल्ला नर्सरी, विरसा विहार बैकसाइड, कैमरा गार्डन क्षेत्र में कांग्रेस नेता सूरज अग्रवाल व समाज सेवक जीत थापा के नेतृत्व में नगर निगम की ओर सेे कर्मचारी तिलकराज ने फॉगिंग की।
पंजाब राज बिजली बोर्ड मोरिंडा में समाजसेवी बाबा बल की ओर से 50 बिजली कर्मचारियों को मास्क और सेनिटाइजर बांटे गए। इस सबंध में आरए जगतार सिंह ने बताया कि बाबा बल की ओर से कोरोना जैसी महामारी के चलते लोगों की सहायता की जा रही है और कर्मचारियों को मास्क बांटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाबा बल की ओर से 15 सीएचबी कर्मचारियों को घरेलू रसोई किटें भी बांटी गई। इस मौके पर जेई गुरप्रीत सिंह, हरदेव सिंह, ज्ञान सिंह, रविंदर सिंह, ऐडवोकेट दमनप्रीत सिंह, अमरिंदर सिंह हैली, रविंदर सिंह राजू, जगतार सिंह आदि उपस्थित थे।
दिल्ली में फंसे विभिन्न राज्यों के लोगों के लिए रोजाना बनाए जा रहे लंगर में सहयोग करने के लिए जिला यूथ कांग्रेस ने राशन का ट्रक दिल्ली भेजा। यह राशन यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव केपी सिंह पाहड़ा व जिला प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा की ओर से हलका विधायक बरिदंरमीत सिंह पाहड़ा के सहयोग से जत्थेदार करतार सिंह पाहड़ा चेरीटेबल ट्रस्ट के अधीन भेजा गया है। प्रदेश महासचिव केपी सिंह पाहड़ा ने कहा कि राशन में आटा, दाल, चावल, सब्जियां, बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री शामिल है। इस मौके पर सिटी कांग्रेस प्रधान नकुल महाजन भी मौजूद थे।
स्वास्थ्य एवं परिवार वेलफेयर विभाग पंजाब के आयुष विभाग की ओर से कोरोना के विरुद्ध फ्रंट लाइन पर लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दवाइयां बांटी गई। पुलिस थाना नंगल में दवाइयां बांटने के मौके परपुराना गुरुद्वारा नंगल की डिस्पैंसरी में सेवा निभा रहे मेडिकल अधिकारी डाॅ. सरिता भाटिया ने बताया कि उनकी ओर से डाक्टरों, पुलिस कर्मियों, नगर कौंसिल के अधिकारियों व कर्मचारियों को दवाइयां बांटी गई हैं, जिनमें सिविल अस्पताल नंगल में 40, नगर कौंसिल में 400, नगर कौंसिल आनंदपुर साहिब में 86 व कीरतपुर साहिब में 90 बोतलें दवाइयां बांटी जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि यह दवाई हमारे शरीर के अंदर रोगों से लड़ने की शक्ति को बढ़ाती है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन चौधरी ने डाॅ. सरिता भाटिया का धन्यवाद किया। इस मौके रीतु धवन फार्मासिस्ट भी उपस्थित थीं।
कोरोना वायरस के दौरान राजनीतिक संस्थाएं, क्लब और समाजसेवी संस्थाओं के साथ धार्मिक संस्थाएं भी अहम रोल अदा कर रही हैं। शहर के श्री कोतवाली साहिब गुरुद्वारा के कार सेवकों की ओर से लॉकडाउन के दौरान हर जरूरतमंद को खना मुहैया करवाया जा रहा है। यह बात जिला योजन बोर्ड मोहाली के चेयरमैन विजय शर्मा टिंकू ने कही। वह केमिस्ट एसोसिएशन की तरफ से गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब में दिए गए राशन के दौरान विशेष तौर पर पहुंचे थे।
केमिस्ट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चन लाल वर्मा ने कहा कि गुरुघर से हर रोज जरूरतमंद लाेगों को खाना खिलाया जा रहा है जिसके चलते आज एसोसिएशन की ओर से राशन भेंट किया गया है। इस समय गुरुघर के प्रबंधकों ने सभी पदाधिकारियों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया। बाबा सुरिंदर सिंह दिल्ली वालों की ओर से पहुंचे हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।
इस समय नायब तहसीलदार कुलविंदर सिंह, नगर कौंसिल ईओ अशोक पथरिया, एसएचओ सुनील कुमार, हर्ष कोहली, अमन भनोट, जस्सा सिंह, जैमल सिंह, प्रमात्मा सिंह, हैड ग्रंथी हरिंदर सिंह, संत सिंह, बाबा बचन सिंह, प्रदीप कुमार, खुशविंदर खोसला, रमेश कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।
भाजपा के जिला प्रधान परमिंदर सिंह गिल ने बताया कि दुनिया के विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए मोदी सरकार बड़ा अभियान चला रही है। इसके तहत पंजाब के भी सैकड़ों लोगों को विदेश से वापस लाया जाएगा। सरकार को योजना बनाकर इन सभी लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेशों से वापस लाए जा रहे सभी भारतीयों का एयरपोर्ट पर केंद्र सरकार कोरोना टैस्ट करेगी, लेकिन उनकी सुरक्षित घर वापसी में पंजाब सरकार लापरवाही न बरते। पंजाब सरकार ने लाकडाऊन में ढील तो दे दी है, लेकिन इस महामारी से जनता को बचाने के लिए कोई योजना नजर नहीं आती।
गांव पाहड़ा में स्थित स्लम एरिया में रहने वाले लोगों में रेडक्रॉस नशा छुड़ाओ केंद्र गुरदासपुर की टीम ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए 30 से अधिक मास्क, सेनेटाइजर और टोपियां बांटी। इसकी अगुवाई प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल अवार्ड रोमेश महाजन ने की जबकि उनसे प्रेरणा लेकर समाजसेवी कार्यों में पिछले काफी दिनों से जुटी डेनिश वूमेन नताशा नटालिया सोमर (डेनमार्क) ने सहयोग दिया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर महाजन ने बताया रेडक्रॉस सोसायटी ने स्लम एरिया पाहड़ा और रामनगर को अडॉप्ट किया हुआ है। टीम ने स्लम एरिया वासियों को हाथ धोने, साफ-सफाई रखने और मास्क पहनने और सेनेटाइजर बरतने की सही विधि बताई।
जब से लॉकडाउन लगा है तब से गिल अस्पताल नजदीक गिल्को वैली अपने स्तर पर लोगों को जागरूक कर रहा है। अस्पताल की तरफ से 80 के करीब गांव के लोगों को 70 हजार रुपए के करीब की दवाइयां मुफ्त दी गईं और लोगों को मुफ्त फोन पर भी जानकारी दी जा रही है। गिल अस्पताल के डॉ. आरजेएस गिल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते वह दिन रात लोगों की सेवा में उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को देखते हुए अपनी पत्नी व बच्चों से दूर अस्पताल में ही रह रहे हैं।
उन्होंने बताया कि रोजाना 60 से 70 मरीज अस्पताल में अपनी सेहत की जांच संबंधी पहुंचते है। कुछ मरीजों को बिना फीस दवाइयां दी जाती है और कोरोना से बचाव के उपाय व मास्क, सेनिटाइजर, दस्ताने आदि भी दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी आप बाहर से आते हैं तो किसी भी चीज को हाथ न लगाएं। सबसे पहले जूते उतारें, इसके बाद हो सके तो नहाएं। सावधानी से ही कोरोना से बचा जा सकता है।
डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर की ओर से रोटेशन वाइज दुकानें खोलने की परमिशन दी गई है लेकिन पॉर्लर चलाने वाली महिलाओं ने ऐतराज जताते उन्हें भी पॉर्लर चलाने की अनुमति देने की मांग की है। महिलाओंका कहना है कि जब से लॉकडाउन हुआ है, तब से वह घरों में कैद होकर रह गई हैं। सारा घर का खर्च तो पॉर्लर से ही चलता है। प्रशासन ने चंद दुकानदारों को तो दुकानें खोलने की इजाजत देकर उन्हें राहत दी है, वहीं पॉर्लर चलाने वालों को नजरअंदाज किया गया है। उन्हें भी परमिशन देनी चाहिए। गीता शर्मा ने कहा कि अधिकतर महिलाएं इस पेशे में अपनी सेवा निभा रही हैं, लेकिन उनकी जरूरत को देखते हुए उन्हें भी पार्लर खोलने की इजाजत देनी चाहिए। प्रशासन हमें भी कम से कम हफ्ते में दो दिन दुकान खोलने की परमिशन दे।
कोरोना महामारी के दौरान जिस प्रकार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने वहां के सभी जरूरतमंद लोगों को बिना किसी भेदभाव के राहत देने का काम किया है उसी प्रकार पंजाब में भी कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार मध्यवर्ग के लोगों को लॉकडाऊन कफ्र्यू से हुई हानि का ध्यान रखते हुए राहत देने का काम करे। यह बात आज यहां आम आदमी पार्टी जिला कपूरथला एससी विंग के प्रधान संतोष कुमार गोगी ने वार्तालाप के दौरान कही। उन्होंने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पैडल रिक्शा, ऑटो रिक्शा चालकों तथा मजदूर वर्ग के लोगों के बैंक खातों में पांच-पांच हजार रुपए डालकर कोरोना में राहत देने का काम किया है।
विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के तहत पैन्शन पाने वाले लोगों को भी दोगुनी पेंशन का भुगतान किया गया है। साथ ही जिन लोगों के पास नीले कार्ड नहीं हैं उन्हें भी बिना किसी पक्षपात के सरकारी राशन वितरित किया गया है ताकि किसी को आर्थिक तंगी न हो।
सिविल अस्पताल रोड नजदीक लहरीशाह मंदिर के पास चल रहे सीवरेज के काम में हो रही देरी के चलते दुकानदारों ने नगर कौंसिल रोपड़ के खिलाफ नारेबाजी की। दुकानदार राजेश बग्गण, पवन कुमार, जसबीर सिंह, अमित अरोड़ा, आशू, शिव जैन, दीपक कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण सभी दुकानदारों का पहले ही आर्थिक तौर पर बहुत नुकसान हो रहा है।
करीब दो महीने पहले नगर कौंसिल की तरफ से सीवरेज के कार्य को लेकर सड़क में बड़े बड़े गड्डे खोद दिए और अस्पताल रोड होने के कारण आने जाने वाले मरीजों और एम्बुलेंस को काफी परेशानी उठानी पड़ती है और उसके साथ ही दुकानदारों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस सीवरेज के कार्य को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए। नगर कौंसिल ईओ भजन चंद ने कहा कि इसके संबंधी एमई को पत्र लिख कर कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में पहले ही बहुत देरी हो चुकी है।
स्थानीय दुकानदारों ने कोरोना वायरस के चलते डिप्टी कमिशनर रोपड़ के निर्देशों तहत एसडीएम आनंदपुर साहिब की तरफ से विभिन्न दुकानें खोलने के जारी रोस्टर में दुकानें खोलने के दिन बढ़ाने की मांग की है। दुकानदारों द्वारा आज सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट दिनेश चड्डा द्वारा मांग पत्र एसडीएम आनंदपुर साहिब को भेजा गया। दुकानदारों ने कहा कि उन्होंने गर्मी के सीजन के मद्देनजर कर्फ्यू से पहले बैंक आदि से कर्जा लेकर दुकान में सामान डाला था लेकिन एसडीएम द्वारा जारी किए गए रोस्टर मुताबिक उनको बहुत कम समय दुकान खोलने के लिए मिला है।
इसके चलते वह कर्जे की मार नीचे है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दुकानें खोलने के लिए 2 दिन से बढ़ा कर 4 दिन किए जाएं। गर्मी की सीजनेबल दुकानों को खोलने के लिए स्पैशल तौर पर ज्यादा समय की परमिशन जारी की जाए। इस मौके सामाजिक कार्यकर्ता व आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट दिनेश चड्डा ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह पड़ोसी जिलों के रोस्टर को ध्यान में रखते बदलाव करे व दुकानदारों को ज्यादा समय के लिए दुकानें खोलने की प्रमिशन जारी करे खास तौर पर कन्फैक्शनरी व अन्य गर्मी की सीजनेबल दुकानें जरूर खोले।
इस मौके अमन सैनी, अवतार सिंह, बलविंदर हलण, रूप चंद शर्मा, सरबजीत सिंह, कमलजीत सैनी, नरेश कुमार, रिक्की, हैपी, बलजिंदर सिंह, संजीव कुमार मौजूद थे।
सेहत विभाग की टीम द्वारा कंटेनमेंट जोन के साथ लगते गांवभलड़ी, सुखसाल, बैंसपुर, मजारी तथा दगोड़ में रोजाना सर्वे किया जा रहा है।पीएचसी के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. राम प्रकाश सरोआ ने बताया कि नंगल तहसील के अंतर्गत आते गांव भंगल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इस कारण नजदीकी गांवों की सावधानी के लिए घर-घर में सर्वेक्षण करने की हिदायत की गई थी। इन हिदायतों का पालन करते हुए कीरतपुर साहिब ब्लॉक के अंतर्गत पड़ते 5 गांवों में सर्वे शुरू किया गया और रोजाना इन गांवों के 50 घर कवर किए जाते हैं।
इसके अलावा लोगों की गंभीर बीमारियों की भी जांच की जाती है। कोविड-19 को देखते हुए लोगों को कोरोना वायरस संबंधी जरूरी जानकारी भी दी जाती है। जैसे लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें, सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाएं, समय-समय पर हाथ धोएं और हाथों को बताई विधी अनुसार ही धोया जाए, मास्क लगाकर रखें।डॉ. सरोआ ने बताया कि इन गांवों में कोई भी शक्की मरीज नहीं पाया गया और सेहत कर्मी कोरोना वायरस को लेकर अपनी ड्यूटी तनदेही से निभा रहे हैं।
महान योद्धा महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती पर राजपूत वेलफेयर सोसायटी नंगल व नया नंगल के प्रधान गुरदेव सिंह बिल्ला ने अपने घर में महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य समिति से चर्चा की अौर जयंती की बधाई दी। बिल्ला ने कहा कि हम सबको महाराणा प्रताप की वीरता का अनुसरण करते हुए भारत माता की रक्षा के लिए तैयार रहना होगा। हमें सदा महाराणा प्रताप की दी प्रेरणा अनुसार सदैव समाज की भलाई के लिए काम करना चाहिए।
इसके चलते आज कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए आम लोगों की सहायता करनी चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कार्यसमिति में शामिल सोसायटी के पैट्रन बीएस जसवाल, दिलराज राणा, दविंदर राणा, हरभजन राणा, संजीव राणा (एमसी), कल्याण सिंह राणा, यशपाल राणा, सुखदेव राणा, करण राणा, राजेश राणा बंकू, आरएस राणा, मान सिंह राणा, अनुज ठाकुर, करनैल राणा, गुरनाम राणा, रोहित राणा, जसपाल जसवाल, चन्नण राणा, भूपेंद्र राणा, सुधीर करूप, कमल रावत, प्रदीप राणा व चरणजीत राणा मौजूद रहे।
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लगाए कर्फ्यू के दौरान रोपड़ पुलिस द्वारा दिन-रात बढ़िया ड्यूटी दी जा रही है। इसे देखते हुए रोपड़ स्वर्णकार संघ ने एसपी (एच) जगजीत सिंह जल्ला और एसएचओ सिटी कुलबीर सिंह को हार पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके स्वर्णकार संघ तहसील रोपड़ के अध्यक्ष संजय वर्मा (बेले वाले), अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के सचिव अशोक कुमार (दारा), सतिंदर नागी, आशू वर्मा, गौरव जैन, बंटी कंडा आदि उपस्थित थे।
सरकार हमेशा ही अध्यापकों को गैर शैक्षिक ड्यूटियों पर लगाई रखती है। अब कोरोना बीमारी से निपटने के लिए बड़ी संख्या में अध्यापकों की फील्ड ड्यूटियां जैसे फ्लड केन्द्रों पर ड्यूटी, मंडियों की ड्यूटी, पंजाब प्रवेश स्पेशल नाकों और पुलिस नाकों पर ड्यूटी, एकांतवास केंद्र इंचार्ज ड्यूटी, तहसील स्तर पर बनाए कंट्रोल रूम में, पहले से चल रही बीएलओ पर लगाया गया है। यह बातें बीएड फ्रंट के राज्य अध्यक्ष हरविंदर सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष अजीतपाल सिंह जस्सोवाल, सुरजीत राजा राज्य सचिव, डॉ. संतसेवक सिंह सरकारिया ज्वाइंट सचिव और राज्य समिति ने लिखित प्रेस नोट में कही।
उन्होंने सरकार से मांग की कि कोरोना ड्यूटी पर तैनात अध्यापकों और अधिकारियों का 50 लाख का सेहत बीमा किया जाए और साथ ही पुलिस विभाग की तर्ज पर 55 साल से ऊपर वाले अध्यापकों को ड्यूटी से तुरंत फारिग किया जाए। गंभीर बीमारी से पीड़ित, अपंग और महिला अध्यापकों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि अध्यापक 12-12 घंटे की ड्यूटी निभा रहे हैं। जिनको कोरोना के साथ निपटने के लिए कोई प्रशिक्षण, पीपीई किट या कोई और अपेक्षित समान भी उपलब्ध नहीं करवाया गया।
इसके अलावा इस कर्फ्यू और तालाबंदी में भी विभाग के उच्च अधिकारी जुबानी आदेशों के द्वारा स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। इस के अलावा विभाग बहुत थोड़ी मात्रा में अनाज बांटने के लिए दबाव डाला जा रहा है। यदि सरकार को गरीब बच्चों का इतना ही फिक्र है तो उनके लिए पिछले तीन सालों से रुका वजीफा ही जारी कर दे। इस मौके गुरिंदरपाल सिंह खेड़ी जिला अध्यक्ष रोपड़, प्रेम सिंह ठाकुर, परमिंदर सिंह बरनाला, नितिन सोढी मानसा, गुरदयाल मान नवांशहर, हरप्रीत बराड़ मुक्तसर, करमजीत जलाल, तलविंदर समाना और राज्य प्रेस सचिव बलविंदर सिंह ने सरकार से मांग की कि लॉकडाउन और कर्फ्यू कारण बच्चों की पढ़ाई के हुए नुकसान हित, सिलेबस को तर्कसंगत बना कर घटाया जाए।
इस समय लुधियाना से गुरदीप सिंह चीमा और बिक्रम जीत सिंह, गुरदासपुर से सुखराज सिंह भिंडर, रोपड़ से गुरविंदरपाल चंदन, संगरूर से सुखविंदर नारीके, बशीर मुहम्मद और केवल सिंह, बठिंडा से दविंदर सिंह, अमृतसर से संजीव कालिया, होशियारपुर से वरिंदर बिकी और जसवीर तलवाड़ा और बरनाला से दर्शन अलीशेर आदि उपस्थित थे।
आंनदपुर साहिब के साथ लगते गांव मांगेवाल में समाजसेवियों के सहयोग से पूरे गांव में सेनिटाइजर स्प्रे किया गया। किला अानंदगढ़ साहिब के ग्रंथी गुरपाल सिंह द्वारा सरबत के भले अरदास की गई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह अरोड़ा की तरफ से लंगर की सेवा निभाई गई और बीबी रानी शाह, परवेज शाह, अमिताज बिट्टू शाह, अमरान शाह, अशरफ शाह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व मैनेजर दरबार साहिब बेअंत सिंह, हरमिंदरपाल सिंह, हरजिंदर सिंह मिनहास, प्रेम सिंह बासोवाल, सरपंच सुरेश जोशी, प्रेम भारद्वाज, अमनदीप सिंह, अमर सिंह, पंच हरविंदर सिंह, तरलोचन सिंह, दलेर सिंह, इकबाल सिंह बाला, सोहण सिंह, कवरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
सामाजिक कार्यकर्ता व आम आदमी पार्टी के महासचिव एडवोकेट दिनेश चड्डा की अध्यक्षता में नूरपुरबेदी सब्जी मंडी में सेनिटाइजर व मास्क बांटे गए। दिनेश चड्ढा, विजय सोढी, अजय सोढी, मनमोहन मन्ना, शुभम तख्तगढ़ ने कहा कि सब्जी मंडी से रोजाना सब्जी विक्रेता रोजाना विभिन्न गांवों में सब्जी लेकर जाते हैं इसके चलते मास्क व सेनिटाइजर बांटे गए। उन्होंने सब्जी बेचने वालों को अपील की है कि अगर हम कानून अनुसार मिली राहत मुताबिक अपने कामकाज जारी रखें अौर कोरोना से निपटने के लिए सावधानियों को अपनाएं। इस मौके पर मार्किट की तरफ से अरजण सिंह रोली उपस्थित थे।
आम आदमी पार्टी नेताओं की तरफ से पावरकॉम के टेक्निकल स्टाफ कर्मचारियों पर फूलों की वर्षा करके सम्मानित किया गया। जिला सरपरस्त भाग सिंह मदान, मीडिया इंचार्ज रणजीत सिंह पतियालां, पतविंदर सैनी, अमित कुमार आदि ने बताया कि कोरोना वायरस के दौरान लोगों को बिमारी से बचाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपनी जान की प्रवाह न करते हुए ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बारिश व आंधी दौरान बिजली कर्मचारी व खास तौर पर टेक्निकल स्टाफ द्वारा बिजली की सप्लाई लगातार जारी रखी गई।
इसके चलते कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डिवीजन अध्यक्ष बनवारी लाल ने कहा कि टेक्निकल स्टाफ प्रति सरकारों व अन्य संस्थाओं ने बेरुखी दिखाई है। उन्होंने पार्टी नेताओं का धन्यवाद किया और कहा कि स्टाफ पर फूलों की वर्षा करके उनका मनोबल बढ़ाया है। इस मौके पर इंजीनियर अमर सिंह जेई, गुरमुख सिंह, रवि अवतार सिंह, अवतार सिंह, राज कुमार व अन्य लाइनमैन उपस्थित थे।
आज जब पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में आ चुका है। ऐसे हालातों में सेहत कर्मियों के साथ पुलिस कर्मी भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहे हैं। महिला पुलिस कर्मी भी फ्रंट लाइन पर रह कर काम कर रहीं हैं। ऐसे ही पुलिस थाना कीरतपुर साहिब की सब इंस्पेक्टर नवदीप कौर इस मुश्किल के समय में अपने परिवार को छोड़कर लोगों को महामारी से बचाने में जुटी हुई हैं। एएसआई नवदीप कौर ने बताया कि दिसंबर 2019 को उनकी शादी आनंदपुर साहिब के बिजनेसमैन सतनाम सिंह के साथ हुई।
इसके बाद से वह पुलिस स्टेशन कीरतपुर साहिब में तैनात हैं। उनकी कोरोना के इस संकट काल में ड्यूटी सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक है लेकिन इसके बाद भी अगर कभी उनकी जरूरत पड़ती है तो वह अपनी ड्यूटी पर हाजिर होने से कभी पीछे नहीं हटती। हालांकि इस संकट के समय में वह अपने परिवार को अधिक समय नहीं दे पातीं। लेकिन उनका फर्ज उनके लिए सबसे ऊपर है। पुलिस फोर्स ज्वाइन करने का उनका मुख्य मकसद लोगों की सेवा करना ही है।
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के सदर थाना मोरिंडा की ओर से 4 दिनों में कुल 94 चलान किए गए और 3 व्हीकलों को 207 एमवी एक्ट तहत बंद किया गया। सदर थाना एसएचओ सिमरनजीत सिंह की ओर से लोगों को निर्देश जारी किए गए शहर के बाजारों में वाहन लेकर न आए और खरीदारी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि अगर कोई जरूरी काम नहीं है तो घरों में ही रहें और पुलिस को सहयोग दें।
शिवसेना बाला साहिब ठाकरे के उप राज्य प्रमुख अश्विनी शर्मा ने कहा कि पंजाबी गायक रणजीत बावा के गाने ‘मेरा की कसूर’ को लेकर उसने हिंदू समुदाय के लोगों से माफी मांग ली है। अश्वनी शर्मा ने कहा कि अगर बावा ने अपनी गलती मानी है तो उसे माफ कर देना चाहिए। कुछ लोग बावा पर पैसों का इनाम व कुछ मुंह काला करने की बातें कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि हमारा पंजाब देवी-देवताओं व गुरु पीरों की धरती है। यहां आपस में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। जो लोग भड़काऊ बयानबाजी करते हैं, वह चाहे किसी भी धर्म के हों, सरकार को चाहिए कि उनके ऊपर बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर युवा अध्यक्ष मक्खन सिंह व महिपाल सिंह भी मौजूद थे।
रेलवे रोड पर स्थित रेडक्रॉस नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र में विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर चमन सिंह ने बताया कि विश्व रेडक्रॉस की स्थापना हेनरी ड्यूना ने की थी और उनके जन्म दिवस को ही विश्व रेडक्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है। पहले रेडक्रॉस युद्ध के समय गंभीर घायल हुए सिपाहियों की देखभाल का काम करता था परंतु आज के समय इस संस्था के कार्यों में विस्तार हुआ है। यह संस्था हर प्रकार के लोगों की मदद करती है।
इस समय कोविड-19 महामारी को फैलने को रोकने के लिए तथा कोरोना की रोकथाम और मरीजों की सेहत संभाल के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस समय हर इकाई द्वारा अपने स्तर पर गरीब और जरुरतमंदों की मदद की जा रही है। यह संस्था लोगो की भलाई के काम कर रही है, जिस कारण इस संस्था को तीन बार नोबल शान्ति पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। मौके पर नवीन, मनजीत सिंह, हरप्रीत कौर, प्रवेश कुमार आदि के साथ मरीज भी हाजिर रहे।
भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा ने घर पर बनाए हुए 200 मास्क शनिवार को हेल्पिंग हैंड एसबीएस नगर पुलिस टीम के नोडल अफसर व डीएसपी राजकुमार को स्थानीय राहों रोड पर स्थित डॉ. आसा नंद स्कूल में भेंट किए। इस मौके पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट विकास नारद एवं जिला इंचार्ज एडवोकेट जुगल किशोर दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि करोना वायरस के प्रभाव के चलते इन मास्क को मुंह नाक ढकने के लिए लगाना अनिवार्य है। इससे पहले जरूरतमंदों के लिए 250 मास्क एसबीएस नगर पुलिस के नोडल अफसर को सौंपे जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि वह लोगों को सेहत विभाग की ओर से जारी सोशल डिस्टेंस के बारे में भी जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने सभी को अपील करते हुए कहा किकोरोना महामारी में गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आएं और पुण्य के भागी बनें। इस मौकेपर डीएसपी राज कुमार ने भारत विकास परिषद के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कंटेनमेंट प्लान के तहत सील किए गांवों की नाकाबंदी खोलना शुरू
डीसी विनय बुबलानी द्वारा कोविड-19 के केस सामने आने के बाद संबंधित गांवों को ‘कंटेनमेंट प्लान’ के तहत ला कर सील कर दिया गया था। शनिवार को राहत देते हुए बंगा सब डिविजन के गांव ‘लधाना झिक्का’ को पाबंदियों से मुक्त करने की घोषणा कर दी गई। जिला प्रशासन द्वारा इस गांव को 22 मार्च को गांव के ही एक व्यक्ति के कोविड पॉजिटिव आने के बाद ‘कंटेनमेंट जोन’ अधीन लाते हुए कोविड मामलों को आगे फैलने से रोकने के लिए सील किया गया था।
डीसी अनुसार किसी भी सील किए गांव को पाबंदियों के घेरे से बाहर लाने के लिए गांव के मरीज के ठीक होने की तिथि से 29 दिन बाद तक निगरानी रखी जाती है। इस दौरान यदि कोई ओर कोविड केस सामने नहीं आता तो गांव को ‘कंटेनमेंट जोन’ से बाहर कर दिया जाता है। इस गांव का कोविड मरीज 7 अप्रैल को कोविड से सेहतमंद घोषित होने के बाद अब सेहत विभाग की सलाह पर इस गांव को पाबंदी से मुक्त किया जाता है।
जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 117 थी, वहीं शनिवार को यह बढ़कर 122 पहुंच गई। शनिवार को पॉजिटिव पाए गए पांचों लोग श्री हजूर साहिब नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु हैं, जो ब्लॉक काहनूवान से संबंधित हैं। जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि बाकी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों में से 112 श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु, जबकि 10 अन्य हैं।
उधर, सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद का कहना है कि कोरोना की महामारी से बचने के लिए लोगों को अपने घरों पर ही रहना चाहिए। लोग बिना वजह घरों से न निकलें। अगर किसी आवश्यक काम के लिए घर से निकलना भी पड़ता है तो मास्क अवश्य पहनें। इसके अलावा अपने हाथों को बार-बार धोते रहें। कोरोना से बचने का सबसे उपयुक्त स्थान घर ही है। इसलिए जितना संभव हो सके अपने घरों पर ही रहें। जिला प्रशासन ने सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक रोटेशन वाइज दुकानें खोलने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने और बेवजह घरों से न निकलने की हिदायत जारी की है।
इसके बावजूद शहर के बाजारों में लगातार भीड़ देखने को मिल रही है। प्रशासन की ओर से बाजारों में पैदल जाने के लिए कहा गया है, लेकिन शहर की सड़कों पर सारा दिन वाहनों की भीड़ जमा रहती है। ऐसे में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के जिला प्रशासन के प्रयास पूरे होते दिखाई नहीं देते हैं। कुछ दुकानदार रोटेशन के नियमों का उल्लंघन कर लगातार दुकानें खोल रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह चुका है, लेकिन दुकानदार फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।
67 वर्षीय विजय गुप्ता ने चंडीगढ़ में कोरोना को दी मात, ठीक होकर घर पहुंचे
कादियां के विजय गुप्ता की चंडीगढ़ के आईवीवाई अस्पताल में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने से शहरवासियों में खुशी है। पिछले दिनों विजय गुप्ता (67) को 24 अप्रैल को चंडीगढ़ के आईवीवाई अस्पताल में किडनी की बीमारी के चलते में दाखिल करवाया गया था, जहां उनका कोविड-19 का टेस्ट 2 अप्रैल को लिया गया था, इसमें वह पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके परिजनों ने प्रशासन के साथ संपर्क साध कर बटाला में टेस्ट लिए और कृष्ण नगर के उस क्षेत्र को सील कर दिया गया था, इसमें विजय गुप्ता रहते थे। शुक्रवार देर रात करीब साढ़े दस बजे चंडीगढ़ के आईवीवाई अस्पताल में दो बार टेस्ट लिया गया और दोनों बार को कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं शहरवासियों ने भी राहत की सांस ली है।
भेदभाव करने वालों के खिलाफ जाएंगे कोर्ट: बेटा विशाल
विजय गुप्ता के बेटे मोहित गुप्ता ने बताया कि उनके बड़े भाई विशाल गुप्ता, पिता विजय गुप्ता के इलाज के लिए उन्हें चंडीगढ़ लेकर गए थे और अस्पताल में दाखिल करवा कर वापस आ गए थे। लेकिन पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे खुद डॉक्टरों के पास बटाला गए। उन्होंने बताया कि उन्हें खुद का टेस्ट करवाने की कोई घबराहट नहीं थी, लेकिन उन्हें डर था कि कहीं दुर्भाग्यपूर्ण उनके किसी छोटे बच्चे को कोई दिक्कत न आ जाए। उन्होंने कहा कि उनका सारा परिवार डॉक्टरों तथा सुरक्षा कर्मियों का आभारी है, जिनके सहयोग के परिणामस्वरूप आज उनका पूरा परिवार सुरक्षित है।
विजय गुप्ता के बड़े बेटे विशाल गुप्ता ने बताया कि उनके पिता जी की रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद उनके फैक्टरी पर काम करने वाले, रिश्तेदारों, मित्रों और पड़ोसियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। पिता की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनके किसी भी रिश्तेदार, पड़ोसी, वर्कर या फिर मित्र के खिलाफ किसी भी व्यक्ति से भेदभाव किया गया तो वह उस पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने उनके व्यापार को नुकसान पहुंचाने के लिए कई तरह की अफवाएं फैलाई थी और इस संबंध में लीगल नोटिस भी भेज रहे हैं।
कोरोना की महामारी में हर मां अपने बच्चों को इस बीमारी से बचाने का प्रयास कर रही है और उन्हें अपने साथ घरों में ही रख रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल सिविल अस्पताल की डॉ. पूजा अपने पेशे के साथ-साथ बच्चों का पालन पोषण भी सही तरीके से कर रही हैं। इस समय उन्हें इस समय सबसे बड़ी परेशानी इस बात की हो रही है कि वह अपनी ड्यूटी खत्म करके घर जाते ही अपने एक वर्षीय बेटे को गले नहीं लगा पातीं। बेटे से मिलने के लिए उन्हें करीब 1 से डेढ़ घंटे का इंतजार करना पड़ता है। इस काम में उनके साथ-साथ उनकी सास भी उनका सहयोग कर रही हैं।
सिविल में बीटीओ पद पर दे रही हैं सेवाएं
डाॅ. पूजा महंत ने बताया कि उन्होंने 2015 में सिविल अस्पताल गुरदासपुर में बतौर बीटीओ (ब्लड ट्रांसफ्यूजन अधिकारी) का पद संभाला था। उन्होंने बताया कि उनकी शादी 2009 में डाॅ. अजेश्वर महंत के साथ हुई थी। उनके दो बेटे 6 वर्षीय आदविक और 1 वर्षीय रियांश हैं। वर्तमान में जब वह ड्यूटी खत्म करके घर जाती हैं तो उन्हें सबसे पहले यह देखना होता है कि उनका 1 वर्षीय बेटा कहीं कमरे से बाहर तो नहीं खेल रहा। इसके चलते उन्हें छिप छिपाकर घर जाना पड़ता है और वह सीधे घर पहुंचकर सैनिटाइज होने चली जाती हैं।
इसके बाद दिनभर पहने हुए कपड़ों को धोने के बाद साफ कपड़े पहनकर बेट गले लगाती है। उन्हें ध्यान रखना पड़ता है कि किसी भी तरह की इन्फेक्शन उनके बच्चों को न होने पाए। उनकी सास राज महंत उनका पूरा सहयोग करती हैं। उनके ड्यूटी पर रहते वही बच्चों को संभालती हैं। उनके घर में दो महिलाएं काम करती थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसके चलते उनका व उनकी सास का काम बढ़ गया है। वह सास के साथ कीचन में भी पूरा सहयोग करती हैं।
ड्यूटी के दौरान कनाडा से बच्चे जब हालचाल पूछते हैं तो एक अलग ही खुशी मिलती है : एसएचओ बलजीत
बलजीत कौर अपने खर्च से 75 परिवारों को दे चुकी हैं राशन
75 जरूरतमंद परिवारों को अपनी जेब से एक माह का राशन देकर ड्यूटी के साथ-साथ समाजसेवा में थाना रंगड़-नंगल की महिला एसएचओ बलजीत कौर योगदान दे रही हैं। वहीं अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से 300 परिवारों तक महीने का राशन पहुंचा जा चुका है। एसएचओ बलजीत कौर गुरदासपुर के विभिन्न थानों में करीब 10 सालों से बतौर एसएचओ की सेवाएं दे रही हैं। एसएचओ बलजीत कौर एक पुलिस अधिकारी होने के साथ-साथ समाजसेवा भी हैं। बलजीत कौर ने बताया कि उनका ससुराल जालंधर में है।
उनके दो बच्चे हैं। उनका बेटा कैनेडा में बीडीएस व बेटी बी फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है। कोरोना महामारी में ड्यूटी दोगुनी हो गई है, इससे बच्चों व परिजनों के साथ बातचीत करने में भी कम समय मिलता है। बच्चों और परिजनों की तरफ से उनकी फिक्र करना भी एक अलग सी खुशी देता है। एसएचओ बलजीत कौर ने कहा कि हर एक इंसान की जिंदगी का मुख्य लक्ष्य ही समाज की सेवा करना होना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को कोई भी समस्या तो वह सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं।
कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में चल रहे कर्फ्यू के बीच नशा कारोबारियों पर कसी गई नकेल का असर दिखाई देने लगा है। गुरदासपुर निवासी महिला पिछले 2 साल से हेरोइन का नशा करती आ रही थी। लॉकडाउन के दौरान नशा न मिलने से उसने रेडक्रॉस नशा छुड़ाओ केंद्र का रुख किया है, जहां पर वह पिछले 9 दिन से इलाज करा रही है। महिला ने बताया कि वह जेएंडके की रहने वाली है। उसकी शादी साल 2004 में गुरदासपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के करीब पांच साल बाद उसका पति से तलाक हो गया और वह अलग रहने लगी।
उसके दो बच्चे पिता के पास ही रह रहे हैं। तलाक होने के बाद उसने आजीविका चलाने के लिए डांस ग्रुप ज्वाइंन कर लिया। वह ग्रुप के साथ सभ्याचारक कार्यक्रमों में भाग लेने गई। इस दौरान ग्रुप में शामिल कुछ लड़कियों ने उसे नशे की लत लगवा दी। लगातार 2 साल नशा करने में सारी कमाई खत्म कर दी । लॉकडाउन के कारण पिछले काफी समय से नशा नहीं मिल पा रहा। इसके चलते उसने नशा छोड़ने का मन बनाया। इसलिए पिछले 9 दिन वह रेडक्रास नशा छुड़ाओ केंद्र में इलाज करवा रही है।
साथी महिला ने 5 हजार में बेच दी बेटी
महिला ने बताया कि उसकी एक साथी ने नशे की पूर्ति के लिए मात्र पांच हजार रुपए में ही अपनी पांच माह की बच्ची बेच दिया था। नशा इस कद्र इस प्रोफेशन में हावी है कि करीब 70 फीसदी युवतियां इसकी चपेट में हैं।
एडिक्टेड महिलाएं नशे के खिलाफ आगे आएं : रोमेश महाजन
सेंटर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोमेश महाजन का कहना है कि नशे की दलदल में फंसी महिलाओं को इसे छोड़ने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि वे समाज में बेहतर जिंदगी जी सकें।
नशे का कारोबार करने के संदेह में थाना बहरामपुर के एसएचओ पर बाप-बेटे से मारपीट कर निर्वस्त्र कर तलाशी लेने के आरोप लगे हैं। पुलिस अधिकारियों की ओर से मामले की जांच दीनानगर के डीएसपी महेश सैनी को सौंपी गई है। बहरामपुर के मोहल्ला सांसियां के रहने वाले दर्शन लाल उर्फ बिट्टू ने बताया कि बीती 5 मई को वह स्कूटी ठीक करवाकर घर आ रहा था। जैसे घर पहुंचा तो थाना बहरामपुर के एसएचओ और उसके दो गनमैन गाड़ी में आए और मुझे रोक कर नशा बेचने संबंधी पूछताछ कर मारपीट करने लगे मारपीट की।
साथ ही उसे और बेटे को अपने साथ एक पुलिस मुलाजिम के पुराने घर की इमारत में ले गए। वहां पर निर्वस्त्र कर तलाशी ली और मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मामला सरपंच और ब्लाक समिति दोरांगला के चेयरमैन अमरजीत सिंह के ध्यान में लाया गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच डीएसपी दीनानगर को सौंपी है। डीएसपी ने पीड़ित और उसके बेटे को बयान लेने के बुलाया है। चेयरमैन अमरजीत सिंह ने बताया कि 5 मई को ही मामला उनका ध्यान में आया था। पीड़ित डिप्रेशन में था।
मुझ पर लगे आरोप झूठे : एसएचओ परमजीत
थाना बहरामपुर के एसएचओ परमजीत कुमार ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। यह लोग नशे का कारोबार करते हैं। तो यह हमारे खिलाफ झूठी शिकायतें करने पर उतर आते हैं।
पुलिस ने गेहूं की नाड़ जलाने के मामले में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना पुराना शाला के तफ्तीश अधिकारी इंस्पेक्टर कुलजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत गश्त पर थे। इसी दौरान तुंग डेरे से थोड़ी पीछे ही पुलिस ने देखा कि आरोपी मनदीप सिंह निवासी सैदोवाल (तुंग डेरे) सड़क की दक्षिणी तरफ गेहूं की नाड़ जला रहा था। पुलिस ने पकड़कर उसके खिलाफ धारा 188 तहत केस दर्ज किया। उपरांत उक्त अधिकारी ने गुप्त सूचना पाकर जगजीत सिंह उर्फ टोमा निवासी टांडा के खेत की तरफ छापा मारा। वहां अपने खेत दाउवाल में कॉलोनी वाली साइड पर गेहूं की नाड़ को जला रहा था।
पुलिस ने अरेस्ट कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। उधर, क्लस्टर कोआर्डिनेटर कम वेटरनरी अधिकारी रजिंदर सिंह ने प्राप्त जानकारी अनुसार गांव थानेवाल में आरोपी राम दास, गुरमीत सिंह, नरिंदर कौर, अशोक कुमार व विनोद कुमार निवासी सभी थानेवाल के खिलाफ थाना तिब्बड़ में गेहूं की नाड़ जलाने के आरोप में केस दर्जकराया। इसी प्रकार थाना बहरामपुर के तफ्तीश अधिकारी एएसआई सरवन सिंह ने खास इतलाह पर पुलिस पार्टी को साथ लेकर आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सिंदू निवासी मिर्जानपुर को गेहूं की नाड़ को जलाते हुए पकड़ा। फिलहाल सभी उक्त आरोपी जमानत पर हैं।
अलीवाल मेडिकल स्टोर से शुक्रवार रात को दवा लेने के बाद घर को आ रहे युवक की हत्या कर दी। युवक के सिर और होंठों से खून बह रहा था। वहीं, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में मां सरबजीत कौर उर्फ सुनीता निवासी गांव जांगला ने बताया कि उसका लड़का तरुण कुमार (30) बटाला के एक निजी अस्पताल में सफाई का काम करता था। वो ज्यादा अस्पताल में ही रहता था और एक हफ्ते के बाद घर आता था।
सरबजीत कौर ने बताया कि करीब 3 दिन पहले ही तरुण घर से बटाला के अस्पताल में अपने काम को गया था। 8 मई को बाद दोपहर वह घर आ गया और उसी दिन शाम साढ़े 7 बजे के करीब साइकिल पर अलीवाल इलाके में पड़ते मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए घर से चला गया। काफी समय बीतने के बाद भी वह घर नहीं आया। सभी पारिवारिक सदस्य उसे ढूंढने के पर घर से थोड़ी दूर छोटी नहर (सूआ) के पास खून से लथपथ पड़ा हुआ है। उसके सिर पर चोट लगी हुई थी। अस्पताल जाते समय तरुण ने दम तोड़ दिया। सरबजीत कौर ने बताया कि हालांकि उसके बेटे की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी।
मां के बयान पर मामला दर्ज
थाना घनीए-के-बांगर के एसएचओ अमोलकदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक की मां सरबजीत कौर के बयानों के आधार पर अज्ञात पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जोन सुल्तानपुर लोधी में जोन प्रधान सरवन सिंह बाऊपुर की प्रधानगी में गांव महीवाल में बैठक की गई। इस मौके पर प्रदेश प्रधान सतनाम सिंह पन्नू और प्रदेश खजांची गुरलाल सिंह पंडोरी रण सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से किसानों पर नाड़ को जलाने के केस दर्ज किए जा रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहींकरेंगे। गांव नवां ठट्टा के किसान पर तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने गत दिनों केस किया था व बुजुर्ग किसान को जबरन थाने में ले गए थे।
उल्लेखनीय है कि संबंधित किसान ने सारा धान का नाड़ खेतों में जोता था व सिर्फ खेत के किनारों में एक-दो छोटी ढेरियों को आग लगाई थी। प्रदेश प्रधान सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि किसी भी किसान पर पर्चा दर्ज हाेने दिया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार 6 हजार रुपये प्रति एकड़ किसान को पराली खेतों में समेटने के लिए दे ताकि किसान बिना आग लगाए पराली खेतों में जोत सके। गत वर्ष सुल्तानपुर लोधी के क्षेत्र में बाढ़ आने कारण हजारों एकड़ किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई थी, जिस संबंधी अभी तक कोई मुआवजा भी नहीं दिया, जिसके संबंध में एसडीएम सुल्तानपुर लोधी को कई बार लिखित शिकायत जोन सुल्तानपुर लोधी के नेता दे चुके है।
समय पर भी नहीं मिल रही गेहूं की अदायगी
गेहूं की अदायगी संबंधी सरकार कह रही थी कि 24 घंटे में किसानों के खातों में पेमेंट डाल दी जाएगी लेकिन इस फैसले भी मुकर गई है। 15 से 20 दिनों में बेची गई गेहूं के अभी तक किसानों को पैसे नहीं मिल रहे जल्द से जल्द किसानों के पैसे उनके खातों में डाले जाए। बैठक में प्रस्ताव पारित किया कि यदि प्रशासन द्वारा संबंधित मसले जल्द हल न किए गए तो जल्द ही एसडीएम कार्यालय सुल्तानपुर लोधी का घेराव किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके हाकम सिंह शाहजहांपुर, परमजीत सिंह जब्बोवाल, सुखप्रीत सिंह रामे, मुख्तियार सिंह अमृतपुर, जसवंत सिंह, भजन सिंह खिजरपुर, शेर सिंह महीवाल, जसवंत सिंह मुंडी छन्ना, सुखप्रीत सिंह पस्सन कदीम, बलजिंदर सिंह शेरपुर, अमर सिंह छन्ना शेर सिंह आदि के अलावा अन्य उपस्थित थे।