जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में थाना भैणी मीयां खां पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी अवतार सिंह निवासी जलालदीवाल (लुधियाना) के साथ फोन के जरिए बातचीत शुरू हुई थी। करीब 7 साल पहले वह उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसकी मर्जी के खिलाफ दुष्कर्म करता रहा। यही नहीं उसे अलग-अलग जगह पर रखता रहा, लेकिन कई बार अपने घर जलालदीवाल तहसील रायकोट (लुधियाना) में अपने परिवार की सहमति के साथ रखता रहा। वह उसे बंदी बनाकर रखता था और उसके साथ मारपीट भी करता था।
जब उसने अपने गर्भवती होने के बारे में उसे बताया तो आरोपी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया और टाल-मटोल करता रहा। आरोपी पिछले 7 वर्षों से अपने पारिवारिक सदस्यों की सहमति से उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर 4 दिसंबर को उसकी मारपीट कर उसके घर से निकाल दिया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अवतार सिंह, उसके भाई बलविंदर सिंह, पिता भजन सिंह और मां अमरजीत कौर पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।
कोरोना से छुटकारा पाने की कामना से स्थानीय होशियारपुर रोड स्थित जैन मॉडल स्कूल के नजदीक नागेश्वर मंदिर में हवन का आयोजन शिव सेना पंजाब के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पलटा की देखरेख में किया गया। पंडित राकेश इलाहाबादी ने विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न करवाया। इस दौरान व्योवृद्ध कांग्रेस नेता हरजीत सिंह परमार, पूर्व पार्षद पदमदेव सुधीर निक्का, रामपाल उप्पल, पूर्व ब्लाक कांग्रेस प्रधान मदन मोहन बजाज (गुड) तथा सुरिन्द्र सौंधी विशेष तौर पर पहुंचे और यज्ञ में आहुति डाली।
हरजीत सिंह परमार ने कहा कि लाखों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर असमय काल का ग्रास बन चुके हैं इसलिए हम सभी को इससे बचाव के लिए बताई सावधानियों का गंभीरता से पालन करना चाहिए। उन्होंने ईश्वर से विश्व को कोरोना प्रकोप से मुक्त करने की प्रार्थना भी की। इस मौके चीना वालिया, रमेश वर्मा, दिनेश शर्मा, अशोक मेहली, संदीप शर्मा मौजूद थे।
बहरामपुर पुलिस की ओर से जबरन घर में घुसकर एक 16 वर्ष की नाबालिग युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किए जाने के मामले में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली युवती ने पुलिस के पास शिकायत की थी कि बीती दो मई को रात करीब 11.30 बजे गांव का ही एक युवक कर्ण सिंह उर्फ साबी उसके कमरे में आ घुसा और बलात्कार किया। इतने में दूसरे कमरे की कुंडी खुलने की आवाज को सुन कर युवक वहां से भाग गया। इस दौरान लड़की के पिता ने पीछा कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह बचकर भागने में सफल हो गया। शिकायत की जांच के बाद आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 450 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया है।
जिला लोक अदालत मेंबर प्रवीण बाबा की अगुवाई में किन्नर समाज की ओर से स्थानीय कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के समूह स्टाफ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसएमओ डॉ. दरबार राज सहित सभी डॉक्टर्स, नर्सों और सफाई कर्मचारियों को सम्मान के रूप में पुष्पमाला पहना कर दोशाला भेंट किया गया।
प्रवीण बाबा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में यह वारियर्स हमारे लिए भगवान समान हैं जो बिना अपने स्वास्थ्य और जान की परवाह किए कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। एसएमओ डॉ. दरबार राज ने मेडिकल स्टाफ का मनोबल बढ़ाने के लिए किन्नर समाज का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ. सुखविंदर कुमार, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. विलियम मट्टू, डॉ. इंद्रजीत सिंह राणा, नर्सिंग सिस्टर भूपिंदर कौर, फार्मासिस्ट त्रिलोक चंद, सूरज प्रकाश, ममता बाबा भी मौजूद थे।
केंद्र व पंजाब सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ हिंद कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील दसूहा के वर्करों ने सरकार खिलाफ रोष प्रदर्शन किया है। यह रोष प्रदर्शन गांव शींह चठियाल, भट्टीयां, टांडा, धूतकलां, पंडोरी अटवाल में किया। तहसील सचिव चरनजीत सिंह चठियाल ने कहा कि मजदूर व किसान आर्थिक मंदी का शिकार हैं, परंतु हमारी सरकारें तेल की कीमतों में बढ़ोतरी करके आम जनता पर बोझ डाल रही हैं। इसके बुरे नतीजे देखने को मिलेंगे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है, बावजूद तेल की कीमतों की इजाफा किया जा रहा है। प्रदर्शन में चरनजीत सिंह चठियाल, रणजीत सिंह, सुधीर सिंह, हरपाल सिंह, शिव कुमार, कमलेश कौर, हरबंस सिंह, मनजीत कौर, अवतार सिंह, मलकीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।
महाराणा प्रताप की जयंती पर सिटी एसएचओ सुनील कुमार को महाराणा प्रताप राजपूत सभा की ओर से सम्मानित किया गया। सभा के चेयरमैन एनपी राणा, महासचिव मुकुल राणा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शहर में एसएचओ सुनील कुमार के समाज भलाई के कार्यों के चलते और शहर में पुख्ता पुलिस प्रबंधों के चलते उन्हें आज महाराणा प्रताप की जयंती पर सम्मानित किया गया। एसएचओ सुनील कुमार ने सभी पदाधिकारियों का उनके सम्मान के लिए धन्यावाद किया। इस समय सभा के मुख्य सलाहकार डाॅ. सता राम राणा, कैश्यिर जसपाल सिंह राणा, बीजेपी के शहरी युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश शर्मा, रोटरी क्लब अध्यक्ष गौरव वशिष्ठ आदि उपस्थित थे।
पंजाब यूनिवर्सिटी के सेनेट मेंबर तथा पीसीसीटीयू के पूर्व एरिया सचिव जगदीप कुमार गढ़दीवाला ने काॅलेजों की ग्रांट जारी करने की मांग की है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह काॅलेजों की लगभग 6 महीने की बकाया ग्रांट जल्द जारी करे। उन्होंने कहा कि 19 मार्च 2020 को विशेष सचिव उच्च शिक्षा के पत्र अनुसार काॅलेजों की अक्तूबर 2019 से फरवरी 2020 तक करोड़ों रुपए की ग्रांट बनती है। इसमें केवल 27.75 प्रतिशत ही जारी किए गए हैं। उन्होंने शिक्षा मंंत्री व मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह इस मसले में दखल देकर ग्रांट तुरंत जारी करवाएं। इस दौरान डाॅ. विनय शर्मा प्रो. भानू गुप्ता, प्रो. सुरेश कुमार, डाॅ. जतिंदर विरली, प्रो. विक्रम सिंह, प्रो. राकेश महाजन और प्रो. केवल सिंह उपस्थित रहे।
डाॅ. अंबेडकर मेमोरियल कमेटी ग्रेट ब्रिटेन तथा पंजाब की तरफ से फगवाड़ा के ग्रामीण तथा शहरी मोहल्लों में बुद्ध पुर्णिमा को समर्पित करीब 100जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। डाॅ. अंबेडकर मेमोरियल कमेटी पंजाब के प्रधान एडवोकेट कुलदीप भट्टी ने बताया कि गांव नंगल, मेहटां व पंडवा के अलावा शहर के मोहल्ला प्रेमपुरा, शिवपुरी, मस्त नगर, ओंकार नगर व अर्बन एस्टेट में लाॅकडाउनव से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया है।
एडवोकेट भट्टी ने सभी को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कमेटी की उप प्रधान रचना देवी ने भी संबोधित किया। समाज सेवक सुरिन्द्र कलेर ने डाॅ. अंबेडकर मेमोरियल कमेटी यूके के प्रधान खुशविन्द्र बिल्ला व पंजाब प्रधान एडवोकेट कुलदीप भट्टी के इस प्रयास की सराहना की। इस मौके पूर्व सरपंच हरभजन कलेर, सतनाम बिरहा, संदीप भट्टी, सनी, सोनू, कुलदीप दीपा, सुखविन्द्र सुक्खा जीवन दास, हरमेश मेशी, माता चरणो, सोहन सिंह, सुरजीत सिंह मौजूद थे।
कोरोना वायरस के चलते पत्रकारों द्वारा लोगों की जागरूकता हित किए जा रहे कार्यों की जिला प्रशासन व ब्लाक प्रशासन हमेशा कदर करता है व करता रहेगा। आपकेद्वारा की गई रिपोर्टिंग हमारे लिए मार्गदर्शक बनती है व कई जरूरतमंदों तक हम रिपोर्टिंग कारण ही पहुंचसके हैं।
यह शब्द एसडीएम सुल्तानपुर लोधी डा. चारुमिता ने यूनाइटिड सिक्ख संस्था द्वारा पत्रकारों को श्री गुरु नानक देव प्रेस क्लब में सैनिटाइजर, दस्ताने, मास्क आदि बांटने मौके कहे। इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे विधायक नवतेज सिंह चीमा के पीए रविंद्र रवि ने कहा कि पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना महामारी के चल रहे प्रकोप में दिन रात कवरेज करके प्रशासन के साथ मिल कर समाज की सेवा कर रहे हैं। इस मौके श्री गुरु नानक देव प्रैस क्लब के प्रधान बलविंदर सिंह लाडी व अन्य पत्रकार भाईचारे ने एसडीएम डाॅ. चारुमिता व यूनाइटेड सिख संस्था के नेताओं का स्वागत किया। एसडीएम डॉ. चारुमिता, रविंद्र रवि पीए व संस्था के नेताओं का प्रेस क्लब द्वारा सम्मान किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर लोहिया, भूपिंद्र सिंह थिंद, सुखबीर सिंह तलवाड़, बलविंदर सिंह, सुरिंद्रपांल सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगीर सिंह बाजवा, लक्ष्मी नंदन, नरेश हैप्पी, रणजीत सिंह चंदी, अरविंद पाठक, जगजीत सिंह धंजू, जरनैल सिंह गिल, निर्मल सिंह हैप्पी, कुलबीर सिंह मिंटू, गौरव धीर, वरुण शर्मा, जतिंद्र सेठी, राकेश कुमार, अमरजीत सिंह ढोट, सिमरनजीत सिंह, मलकीत कौर, रवि कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
शहर वासियाें के लिए अच्छी खबर है। शुक्रवार काे सेहत विभाग ने जिले से जाे 73 सैंपल लिए थे, उनकी रिपाेर्ट निगेटिव अाई है। जबकि 3 मरीजाें काे छुट्टी दे दी गई। ठीक हाेने के बाद देर शाम उनकाे डिस्चार्ज कर दिया गया। ठीक हाेेने वालाें में राजपुरा की संक्रमित महिला कमलेश रानी के दाेनाें बेटे और उनकी भांजी है। इसके साथ ही जिले में ठीक हाेने वालाें की संख्या 17 हाे गई है। सेहत विभाग ने शनिवार काे अलग-अलग जगहाें से 80 सैंपल लिए।
इनमें से कुछ सैंपल रिपीट भी है। अब इनकी रिपाेर्ट आज आएगी। 1 से 9 मई के बीच सेहत विभाग ने जाे सैंपल लिए थे, उनमें से 750 की रिपाेर्ट निगेटिव रहीं। जबकि इस दाैरान 37 की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि पटियाला के गुरुतेग बहादुर काॅलोनी में रहने वाली मां-बेटी, जो स्टेट बैंक आफ इंडिया में मुलाजिम हैं, उनकी कोविड रिपोर्ट बुधवार काे पाॅजिटिव आई थी, उनकी बैंक की ब्रांचाें में काम करते 19 और मुलाजिमाें की रिपाेर्ट निगेटिव रही।
1550 में से 1066 निगेटिव आए
इधर फतेहगढ़ साहिब में शनिवार काे 5 नए केस अाए। इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजाें की संख्या 28 हाे गई। सिविल सर्जन डा. एनके अग्रवाल ने बताया कि जिले में जिनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है उनमें अलीपुर सौंढियां, लुहार माज़रा, लखनपुर के तीन लाेग हैं। यह तीनाें कंबाइन ऑपरेटर हैं। गुनी माजरा की एक महिला क्लोज काॅन्टैक्ट (पाॅजिटिव केस कंबाइन अाॅपरेटर) और एक अाैर महिला खमाणों से क्लोज काॅन्टैक्ट (नान्देड़ साहिब बस चालक खमाणों) संक्रमित निकलीं। सभी काे ज्ञान सागर अस्पताल बनूड़ में भेजा जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में पॉजिटिव केसों की गिनती 28 हो गई है। जिसमें 2 का इलाज हो चुका है। टोटल 1550 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 1066 सैंपल निगेटिव आए हैं। 466 के नतीजे आने बाकी हैं।
काेविड में ड्यूटी दे रहे डाॅक्टराें काे दी बेहतर इलाज की ट्रेनिंग
सरकारी राजिंदरा अस्पताल में कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों के बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों की रि-ओरिऐंटेशन ट्रेनिंग कराई गई। ट्रेनिंग के दौरान मेडिसन, सर्जरी, ओर्थोपैडिक्स के डाॅक्टर शामिल हुए। कोरोना वार्ड में दाखिल मरीजों की बेहतर देखभाल की जानकारी दी गई। सरकारी राजिंदरा अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रमुख डाॅ. अश्वनी कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही ताज़ा रिसर्च और ज्यादा जानकारी डाॅक्टराें से शेयर की गई है, जिससे मरीजों को फायदा हो सके।
कोरोना संक्रमण के बीच पटियाला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर सहित कुछ कर्मचारी ऐसे हैं, जो सीधे तौर पर खतरा उठाकर व जान का जोखिम उठाकर काम कर रहे हैं। ऐसे ही कर्मचारी हैं रेडियोलॉजी विभाग के एक्स-रे टेक्नीशियन। ये सीधे तौर पर मरीजों के संपर्क में आकर उनका एक्सरे करते हैं। 17 टेक्नीशियनाें की टीम बीते एक महीने से राजिंदरा अस्पताल के अाइसाेलेशन वार्डाें में भर्ती कराए गए 250 मरीजों के एक्स-रे किए जा चुके हैं।
अस्पतालों में डाॅक्टराें और पैरा-मेडिकल स्टाफ पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। इस विपदा की घड़ी में उनके ऊपर संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। कोरोना मरीजों की कई तरह की जांच की जाती है, ऐसे ही एक जांच में छाती का एक्स-रे किया जाता है। एक्स-रे के माध्यम से जांचा जाता है कि कोरोना मरीजों में वायरस संक्रमण ने कोई नुकसान पहुंचाया है या नहीं। ऐसे मरीजों में एक्स-रे का काम बहुत ही सावधानी से करना होता है।
सरकारी मेडिकल कॉलेज के एक्स-रे टेक्नीशियन पिंदर कुमार ने बताया कि उन्हें अपने प्रभारी रेडियोलॉजिस्ट की देख-रेख में सुरक्षा कवच के साथ ही पूरी सावधानी के साथ यह कार्य करना पड़ता है। अपने आप को सुरक्षित रखते हुए एक्स-रे करना काफी कठिन है। क्योंकि कोरोना मरीज एक्स-रे कैसेट के संपर्क में आता है एवं मरीजों को दूर से पोजिशन करना भी कठिन कार्य होता है।
बोले-दूर भागेंगे तो मरीजों का इलाज कौन करेगा
इस वार्ड में पॉजिटिव मरीज का इलाज होता है। 50 दिनों में आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का एक्सरे किया गया है। जबकि एक मरीज का एक्सरे करने के लिए कम से 5 कर्मचारियों की जरूरत होती है। उक्त चारों कर्मचारी ऑन काल, वार्ड व इमरजेंसी भी संभाल रहे हैं।यदि हम लोग ही इनसे दूर भागेंगे तो इनकी देखभाल व इलाज कौन करेगा।
उन्होंने कहा कि परिवार से अलग रहने का गम तो है लेकिन इस बात की खुशी है कि पूरी टीम एक महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। पिंदर ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करने के लिए प्रत्येक कर्मचारी का रोस्टर बनाया जाता है। इससे पहले ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों से उनकी मर्जी भी पूछा जाता है कि वह ड्यूटी के लिए तैयार है कि नहीं।
शनिवार को तीसरी ट्रेन सुल्तानपुर रवाना हुई। इसमें करीब 1400 यात्री थे। अब साेमवार काे विशेष ट्रेन अंबेडकर नगर भेजी जाएगी। शाम को उत्तराखंड के निवासियों को पीआरटीसी की 19 बसाें से रवाना किया जाएगा। प्रवासियों ने कहा कि वह लॉकडाउन खुलने के बाद पटियाला जरूर आएंगे। इससे पहले सुबह के समय बस स्टैंड के नीचे ओवरब्रिज पर प्रवासी लाेग जुटने लगे थे। पुलिस मुलाजिमाें ने सभी काे बैठाया। पुल के नीचे स्क्रीनिंग के बाद प्रवासियाें काे रेलवे स्टेशन की ओर भेजा गया।
आंखों से दुआ देती है मैंने जन्नत तो नहीं मां देखी है
जिले की सबसे छाेटी काेराेना पाॅजिटिव ढाई साल की बच्ची अपनी मां के साथ अाईसाेलेशन वार्ड में रह रही है। खास बात यह है कि बच्ची की मांग की रिपाेर्ट निगेटिव है। बच्ची की देखभाल अस्पताल स्टाफ नहीं कर पाता, इसलिए मां काे साथ रखा गया है। वार्ड में 14 दिन तक बच्चे काे संभालना मां के लिए भी कठिन है, क्याेंकि बच्ची बार-बार घर जाने की जिद करती है।
इस दाैरान अस्पताल प्रबंधन मां काे राेजाना दाे-तीन पीपीई किट्स मुहैया करा रहा है। मां किट्स पहनकर बच्ची के साथ सारा दिन गुजार देती है, जब बच्ची साे जाती है। तब वह किट उतारकर खाना खाती है। पीपीई किट्स पहनकर काेई भी व्यक्ति कुछ भी खा-पी नहीं सकता। किट्स इस तरह से तैयार हाेती है कि उसमें हवा तक क्राॅस नहीं हाे सकती। गर्मी के माैसम में लंबे समय तक किट्स पहनने वाले व्यक्ति काे बहुत ज्यादा पसीना आता है।
‘बेटी जिद करती है तो वीडियाे काॅलिंग कर पापा, दादा और रिश्तेदाराें से करवाती हूं बात’
बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची के संक्रमित हाेने की रिपाेर्ट आने पर हम सहम गए थे, पता नहीं मेरे बच्ची का क्या हाेगा। परमात्मा से बहुत दुआएं कीं। अस्पताल के डाॅक्टर डाॅ. अारपीएस सीबिया और उनके नर्सिंग स्टाफ से बात की। बच्ची मुझसे कहती है, मम्मी घर चलाे, घर चलाे, मैं उसे माेबाइल पर वीडियाे काॅलिंग कर उसके पापा, दादा और अन्य रिश्तेदाराें से बात करवा देती हूं। राेजाना घर जाने की जिद करता है, ताे मैं कहती हूं, बेटा जल्दी घर चलेंगे और उसे दूसरी बात में लगा देती हूं। मैं भी बच्चे के साथ अस्पताल में करीब 10 दिनाें से रह रही हूं, जहां डाॅक्टर मुझे बहुत अच्छे से समझाते हैं, नर्स भी मदद करती हैं। बच्चे से भी अच्छी से बात कर उसे भी समझाते हैं कि जल्द तुम्हे घर छाेड़ देंगे।
राजपुरा से है ढाई साल की बच्ची
राजपुरा से 21 अप्रैल काे एक ही परिवार के 5 मेंबर संक्रमित लाए गए थे, जिन्हें अस्पताल के राजिंदरा अस्पताल के अाइसाेलेशन वार्ड में रखा था। अब तक राजपुरा के चेन से 48 केस अा चुके हैं। इनमें से किसी परिवार से ही यह बच्ची है।
मां को सलाम, किट पहन कोई काम नहीं कर सकते
डाॅ. सीबिया ने कहा कि वह मां काे सलाम करते हैै कि वह 5-5 घंटे पीपीई किट पहनकर अपनी बच्ची का ख्याल रखते हैं। पीपीई किट पहनने वाला व्यक्ति वाॅशरूम तक नहीं जा सकता है, खाने पीने की ताे दूर है। बच्ची इतनी प्यारी है कि सारे स्टाफ काे प्यारी लगती है, खूब बाते करती है जिससे अंदर दूसरे मरीजाें का भी दिल लगा रहता है।
गोबिंद बाग में शुक्रवार और शनिवार देर रात एक चोर ने 4 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने सोते परिवार के सामने से घर में घुसकर मोबाइल फोन व नगदी चुराई। एक घर में चोर ने महिला का पर्स उठा लिया, लेकिन मालिक जाग गया। उसने शोर मचाया तो आरोपी पर्स व पड़ोसी के घर से चुराया मोबाइल फोन वहीं फेंककर फरार हो गया।
इसके बाद लोगों ने थाना अर्बन एस्टेट पुलिस काे शिकायत दी। इलाका के प्यारा सिंह ने बताया कि वह अपने जानवरों के बाड़े में सो रहा था। बिस्तर के किनारे रखी नकदी व मोबाइल फोन आरोपी फरार हो गया। इसका पता सुबह शोर मचने पर चला। उनके बाडे में खड़ी गाड़ी के दस्तावेज आरोपी ने बिखेर रखे थे। उसने बताया कि कूलर चलने के कारण आवाज सुनाई नहीं दी। बाद में आरोपी ने दो अन्य घरों में घटनाओं को अंजाम दिया।
जसपाल सिंह के घर से मोबाइल फोन, प्रेम सिंह के घर से 7 हजार नकदी और मोबाइल फोन चुराया। जब आराेपी भाेला सिंह के घर में महिला का पर्स चुराकर भागने की कोशिश कर रहा था कि परिवार जाग गया। उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके बाद आरोपी सड़क के साथ लगती झाड़ियों से फरार हो गया।
बच्ची की तस्वीर देख पता चला फोन पड़ाेसी का
भाेला सिंह ने बताया कि आरोपी जब उनके घर में चोरी के लिए घुसा और कमरे में रखा उसकी बेटी, जिसकी शादी हुई है, का पर्स चोरी करके भागने लगा। उसमें गहने आदि थे। उसकी नींद खुल गई अाैर उसने चाेर मचा दिया। आरोपी वहां पर पर्स और जसपाल सिंह के घर से चुराया मोबाइल फेंक कर फरार हो गया। मोबाइल की पहचान उसके अंदर बच्ची की तस्वीर देखने के बाद हुई।
एकांतवास से भागने पर पुलिस ने हरदीप सिंह निवासी स्वराजपर के खिलाफ केस दर्ज किया। थाना सदर नाभा में बीपीईओ जसविंदर सिंह ने शिकायत दी कि गांव सुराजपुर में 11 व्यक्ति बाहरी राज्य से आए थे। उनमें से 10 व्यक्तियों को 5 मई से सरकारी स्कूल में एकांतवास किया गया था। आरोपी हरदीप सिंह ने स्कूल में एकांतवास में रहने से मना कर दिया था। वह 8 मई को अपनी खेत की मोटर पर आ गया । जब उसकी सेहत चेक करने मेडिकल टीम पहुंची ताे आरोपी मौके से फरार हो गया। जिले में एकांतवास से भागने का यह पहला केस नहीं है, जिले के अलग-अलग हिस्साें में बाहर से अाए लाेग क्वारेंटाइन के नियमाें काे ताेड़कर फरार है।
लॉकडाउन में टीचर्स भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और स्टूडेंट को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन टीचिंग हमारे देश में अभी उतनी कॉमन प्रेक्टिस नहीं है। इसके लिए अलग तरह की स्किल्स चाहिए और टीचर्स को ये स्किल्स सिखाने के लिए सीबीएसई अपने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने जा रही है। बोर्ड ने इसको लेकर सभी स्कूलों को चिट्ठी भी लिखी है। यह फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम है और इसमें टीचर्स को ऑनलाइन पढ़ाने के वो तरीके सिखाए जा रहे हैं जो इफेक्टिव होंगे। ट्रेनिंग प्रोग्राम की मदद से शिक्षण प्रक्रिया में हो रहे बदलाव के मुताबिक वे नॉलेज और जरूरी स्किल सीख पाएंगे।
1 घंटे का ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन होगा
प्रोग्राम में हर ऑनलाइन ट्रेनिंग सत्र 1 घंटे के लिए होगा। ये ट्रेनिंग प्रोग्राम सभी के लिए बिलकुल मुफ्त है और इसमें शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा। पांच सत्रों में भाग लेने को 1 दिन की ट्रेनिंग के बराबर माना जाएगा। सीबीएसई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मई महीने का शेड्यूल जारी किया है। इसके साथ ही इस ट्रेनिंग में शामिल होने की गाइडलाइन्स भी जारी की हैं। सीबीएसई ने अपने खत में स्पष्ट किया है कि इस ट्रेनिंग में कुल 1200 सेशंस लिए जाएंगे जिसमें से पांच हर टीचर को अटेंड करना होंगे।
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जोन सुल्तानपुर लोधी में जोन प्रधान सरवन सिंह बाऊपुर की प्रधानगी में गांव महीवाल में बैठक की गई। इस मौके पर प्रदेश प्रधान सतनाम सिंह पन्नू और प्रदेश खजांची गुरलाल सिंह पंडोरी रण सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से किसानों पर नाड़ को जलाने के केस दर्ज किए जा रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहींकरेंगे। गांव नवां ठट्टा के किसान पर तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने गत दिनों केस किया था व बुजुर्ग किसान को जबरन थाने में ले गए थे।
उल्लेखनीय है कि संबंधित किसान ने सारा धान का नाड़ खेतों में जोता था व सिर्फ खेत के किनारों में एक-दो छोटी ढेरियों को आग लगाई थी। प्रदेश प्रधान सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि किसी भी किसान पर पर्चा दर्ज हाेने दिया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार 6 हजार रुपये प्रति एकड़ किसान को पराली खेतों में समेटने के लिए दे ताकि किसान बिना आग लगाए पराली खेतों में जोत सके। गत वर्ष सुल्तानपुर लोधी के क्षेत्र में बाढ़ आने कारण हजारों एकड़ किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई थी, जिस संबंधी अभी तक कोई मुआवजा भी नहीं दिया, जिसके संबंध में एसडीएम सुल्तानपुर लोधी को कई बार लिखित शिकायत जोन सुल्तानपुर लोधी के नेता दे चुके है।
ये रहे मौजूद...
इस मौके हाकम सिंह शाहजहांपुर, परमजीत सिंह जब्बोवाल, सुखप्रीत सिंह रामे, मुख्तियार सिंह अमृतपुर, जसवंत सिंह, भजन सिंह खिजरपुर, शेर सिंह महीवाल, जसवंत सिंह मुंडी छन्ना, सुखप्रीत सिंह पस्सन कदीम, बलजिंदर सिंह शेरपुर, अमर सिंह छन्ना शेर सिंह आदि के अलावा अन्य उपस्थित थे।
समय पर भी नहीं मिल रही गेहूं की अदायगी
गेहूं की अदायगी संबंधी सरकार कह रही थी कि 24 घंटे में किसानों के खातों में पेमेंट डाल दी जाएगी लेकिन इस फैसले भी मुकर गई है। 15 से 20 दिनों में बेची गई गेहूं के अभी तक किसानों को पैसे नहीं मिल रहे जल्द से जल्द किसानों के पैसे उनके खातों में डाले जाए। बैठक में प्रस्ताव पारित किया कि यदि प्रशासन द्वारा संबंधित मसले जल्द हल न किए गए तो जल्द ही एसडीएम कार्यालय सुल्तानपुर लोधी का घेराव किया जाएगा।
जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में थाना भैणी मीयां खां पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी अवतार सिंह निवासी जलालदीवाल (लुधियाना) के साथ फोन के जरिए बातचीत शुरू हुई थी। करीब 7 साल पहले वह उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसकी मर्जी के खिलाफ दुष्कर्म करता रहा। यही नहीं उसे अलग-अलग जगह पर रखता रहा, लेकिन कई बार अपने घर जलालदीवाल तहसील रायकोट (लुधियाना) में अपने परिवार की सहमति के साथ रखता रहा। वह उसे बंदी बनाकर रखता था और उसके साथ मारपीट भी करता था। जब उसने अपने गर्भवती होने के बारे में उसे बताया तो आरोपी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया और टाल-मटोल करता रहा। आरोपी पिछले 7 वर्षों से अपने पारिवारिक सदस्यों की सहमति से उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर 4 दिसंबर को उसकी मारपीट कर उसके घर से निकाल दिया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अवतार सिंह, उसके भाई बलविंदर सिंह, पिता भजन सिंह और मां अमरजीत कौर पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।
दो छोटे बेटों को सास-ससुर के पास छोड़कर ड्यूटी पर जाती हैं डॉ. साक्षी
कोरोना वायरस की महामारी को लेकर 22 मार्च से लगातार पंजाब में कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में महिला डॉक्टर अपने दो छोटे बच्चों को सास-ससूर के पास छोड़कर मरीजों की सेवा करने के लिए ड्यूटी पर चली जाती है। जबकि महिला डॉ़क्टर के पति पिछले तीन साल से अमृतसर में सरकारी मेडिकल काॅलेज में आर्थो विभाग में पीजी कर रहे हैं। पिछले 22 मार्च से वह घर नहीं आए हैं। ऐसे में महिला डॉक्टर का त्याग चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस बार कोरोना वायरस की महामारी के दौरान पूरे विश्व की गति थम सी गई है। लेकिन महिलाओं ने इस महामारी में भी अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया है। मेडिकल अफसर डॉक्टर साक्षी जैन जोकि सरकारी अस्पताल ढूडीके में मेडिकल अफसर के तौर पर तैनात हैं, वह शादीशुदा होने के साथ उनके 6 साल व पौने दो साल के बेटे हैं। पति सौरभ जैन वह भी मेडिकल अफसर होने के साथ पिछले तीन साल से सरकारी मेडिकल काॅलेज अमृतसर में आर्थो विभाग में पीजी कर रहे है। ऐसे में वह अपने दोनों बेटों को घर छोड़कर ड्यूटी पर जाती हैं।
वहां हर तरह के मरीजों की चेकअप करनी पड़ती है। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले उनके इलाके की चार आशा वर्कर कोरोना पॉजिटिव आनेे के बाद ढूडीके सरकारी अस्पताल के सभी स्टाफ मेंबरों के कोरोना संबंधी सैंपल लिए गए थे। लेकिन सभी स्टाफ मेंबरों के सैंपल निगेटिव आने से राहत की सांस ली है। वहीं महिला डॉक्टर का कहना है कि 22 मार्च के बाद से अपने बच्चों व परिवार से दूरी बनाए हुए है। वह ड्यूटी से घर लौटने के बाद घर ऊपर अलग हिस्से में जाती है।
ड्यूटी पर पहने कपड़ों को धोती है और नहाने के बाद अपना खाना बनाती है। खाना बनाते समय भी पूरी सावधानी बरती जाती है। जैसे ही मास्क, हाथों में ग्लब्स व सिर पर कैप डालकर खाना बनाती है। कई बार ड्यूटी से लौटते समय बच्चे भाग कर उनकी तरफ लपकते हैं। लेकिन वह अपनी ममता को विराम दे उनको पास आने से रोकती हैं। क्योंकि वह डयूटी से आती हैं। ऐसे में वहां हर तरह के मरीजों की जांच होती है।
उनका कहना है कि तीन साल पहले वह एक गंभीर बीमारी का शिकार हो गई थी।
लेकिन अपनी हिम्मत, मेहनत, लगन व ससुराल परिवार के सहयोग से उस बीमारी से कुछ समय पहले ही छुटकारा मिला है। अब वह पूरी तरह से तंदुरूस्त हैं। महिला डॉक्टर का कहना है कि इस समय जो माहाैल देश व दुनिया भर में बना हुआ है। ऐसे में लोगों की सेवा करने के बाद घर लौटने पर अलग तरह का सुकून मिलता है। उसे गर्व है कि उसकी डॉक्टरी की पढ़ाई इस मुश्किल दौर में देश के काम आ रही है। वह अपनी ड्यूटी को आगे भी तनदेही से निभाती रहेंगी।
दो बेटियों की मां महिला पुलिस कर्मी को मिला सम्मान
शनिवार को अच्छी सेवाओं के लिए एसपी(डी) द्वारा जिन पुलिसकर्मियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया उनमें दो पुलिस महिला कर्मी भी शामिल हैं। इनमें से एक महिला कर्मी शादीशुदा होने के साथ दो छोटी बच्चियों की मां भी है। सीनियर सिपाही कर्मजीत कौर रोजाना अपनी दोनों बेटियों को सास-ससुर के पास रखकर ड्यूटी आती हैं। बेटियों की चिंता भी सताती है लेकिन इस कोरोना वायरस महामारी के दौर में ड्यूटी भी जरूरी है। पुलिस ड्यूटी के साथ लोगों को कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक करने के साथ लोगों के घरों में दवाइयां सप्लाई से लेकर बर्थडे केक व शादियां करवाकर नवदपंति को नई शुरूआत के लिए शुभकामनाएं भी दे रही है।
दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने ससुराल परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
थाना सिटी वन के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि शहर के हर गोबिंद नगर निवासी गगनदीप ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उसने अमनदीप कौर निवासी जैतो को जब वह दो साल की थी अपने बहन बहनोई से गोद लेकर बेटी की तरह पाला था। वह खुद खूनी मसीत के निकट सुनार की दुकान करता है। शादीशुदा होने के साथ दो बेटों का पिता है। लेकिन बेटी नहीं होने के चलते बहन से बेटी अमनदीप कौर काे गोद ली थी। दस साल पहले बहन-बहनोई की बीमारी के चलते मौत हो गई थी।
उसने गोद ली बेटी की साल 2017 में बोहना चौक निवासी सुखमंदर सिंह के साथ शादी की थी, जोकि नेस्ले कंपनी में कच्चे पद पर मजदूरी करता है। शादी के बाद से ससुराल परिवार ने उसकी बेटी को दहेज के लिए तंग परेशान करना शुरू कर दिया था। पहली डिमांड में उसने दो पेटियां लेकर दी थी।
2017 में बोहना चौक के निवासी से हुई थी शादी
इसके बाद मोटरसाइकिल की मांग उठी तो उसने बेटी की खुशी के लिए उसके ससुराल परिवार की मांग को पूरा कर दिया। लगभग एक साल पहले बेटी ने बेटे को जन्म दिया तो सोना मांगा गया। इस पर उसने चार सोने की अंगूठी बनाकर ससुराल वालों को दी। लेकिन उनका लालच बढ़ता चला गया। ऐसे में एक महीना पहले बेटी की सास धन्नी ने उससे पांच लाख रुपए की मांग की थी। क्योंकि बेटी के ससुराल वालों ने बैंक लोन लेकर घर बनाया था। ऐसे में उसने बेटी की सास से कहा कि पंचायत बुला ले पंचायत के बीच रुपए देंगे।
इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा था। दस दिन पहले अमनदीप कौर उनसे मिलने घर आई थी तथा उसने बताया कि था ससुराल परिवार के लोग उसे उनसे मिलने नहीं आने दे रहे थे। लेकिन बड़ी मुश्किल से मिलने आई है। जबकि शनिवार की सुबह चार बजे बेटी की छोटी ननद दीपू ने उसकी पत्नी गुरविंदर कौर को फोन करके कहा कि भाभी की तबीयत खराब होने पर उसे डॉक्टरों के पास लेकर गए थे, लेकिन उसकी मौत हो गई है। ऐसे में वह रिश्तेदारों को साथ लेकर बेटी के ससुराल गया था शव घर पर पड़ा था।
मुंह से खून निकल रहा था। बेटी के ससुराल वालों ने जिन दो डॉक्टरों के बारे में बताया कि इलाज के लिए उनके पास लेकर गए है, जानने के लिए वहां गए तो दोनों डॉक्टरों के अस्पतालों में जाकर अमनदीप कौर नाम की मरीज का इलाज करने संबंधी पूछा तो डॉक्टरों ने कहा कि इस नाम के मरीज का इलाज नहीं किया है। उनको आशंका है कि उसकी बेटी को ससुराल वालों ने जहर देकर मारा है। मामले की जानकारी पुलिस को देने पर उसके बयान पर बेटी के पति सुखमंदर सिंह, सास धन्नी, ससुर सतनाम सिंह, नंदोई अमनदीप सिंह, ननद गगू के खिलाफ धारा 304बी के तहत केस दर्ज करने के बाद शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
कर्फ्यू के तीसरे चरण के शुरू होने से पहले जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में ढील देने की प्रक्रिया शुरू की हुई है। पहले यह ढील सुबह 7 से सुबह 11 तक 4 घंटे तक थी, तो अब इसे बढ़ाकर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक कर दिया है। लेकिन यह ढील सशर्त ही मिलेगी।
शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट संदीप हंस ने बताया कि जिला मोगा में पहले अनिवार्य सेवाओं को ही कर्फ्यू में छूट दी गई थी, लेकिन अब सभी दुकानदारों को रोटेशन के अनुसार दुकानें खोलने की इजाजत दी जाती है। अब संबंधित दुकानदार अपनी रोटेशन के अनुसार दिए दिनों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोलकर कारोबार कर सकेंगे। पहले यह समय सुबह 7 से 11 बजे तक ही था। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को और संबंधित दुकानदारों को जिला प्रशासन की ओर से जारी कड़ी शर्तों का पालन करना होगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने इस छूट संबंधी स्पष्ट करते हुए बताया कि जिन गतिविधियों को छूट दी गई है, इनको सख्ती के साथ नियमित किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर छूट को वापस लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानें निर्धारित किए गए रोस्टर के मुताबिक ही खोली जाएं। यदि कोई भी दुकान रोस्टर को बिना खुली पाई गई तो उसको मौके पर ही सील कर दिया जाएगा और उस दुकान को खोलने की आज्ञा नहीं दी जाएगी।
दुकानोें की अलग-अलग श्रेणियां बनाई
ग्रुप ए की दुकानें हर रोज खुलेंगी
डीएम ने बताया कि इन दुकानदारों की अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं। ग्रुप ए में फल व सब्जियों की दुकानें, दवाइयों की दुकानें, मीट एवं पोल्ट्री, पशुओं के लिए हरा चारा/ तूड़ी, खाद बीज, कीटनाशक दवाइयों की दुकानें, गेहूं स्टोर एवं कृषि औजार बनाने वाली दुकानें, कोल्ड स्टोर एवं वेयरहाउस को रखा गया है। शर्तों के आधार पर यह सप्ताह के सभी दिन सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा इस ग्रुप में दूध एवं दूध की डेरियों को भी शामिल किया गया है परंतु इनके खुलने का समय शर्तों के आधार पर सप्ताह के सभी दिन सुबह 6 से सुबह 11 बजे एवं शाम 6 से शाम 8 बजे तक रहेगा।
ग्रुप बी की दुकानें सोमवार, मंगलवार व बुधवार काे खुलेंगी
डीएम संदीप हंस ने बताया के ग्रुप बी में करियाना, आटा चक्कियां, वाटर प्योरीफायरस, फ्रिज टीवी, माइक्रोवेव, ओवन, स्टोव, गैस चूल्हे, इनकी रिपेयर की दुकानें, वर्कशॉप की दुकानें इसके अलावा कपड़े, ड्राई क्लीनर, जूते, मनिआरी जनरल स्टोर, गिफ्ट, कपड़े एंव बुटीक, टेलर, खिलौने एवं खेलों के समान, गहने, किताबें एवं स्टेशनरी, फर्नीचर एंव प्लास्टिक के बर्तन, प्लास्टिक के सामान की दुकानें व उनकी रिपेयर की दुकानों को शामिल किया गया है। यह सभी दुकानें सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेंगी।
ग्रुप सी वाले 3 दिन खोल सकेंगे दुकान
संदीप हंस ने बताया कि ग्रुप सी में प्लंबर एवं इलेक्ट्रीशियन, पंखे, कूलर, एसी, सोलर पावर सिस्टम, शीशे का काम, सिलाई मशीनें सबमर्सिबल मोटर, इनवर्टर, बैटरी, जनरेटर वर्कशॉप, ऑटोमोबाइल शोरूम की दुकानें इनकी रिपेयर की दुकानें, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, घड़ियों की दुकानें, इनकी रिपेयर की दुकानें, सर्विस सेंटर, प्रिंटिंग प्रेस, फोटोस्टेट एवं फोटो स्टूडियो को वीरवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खोला जा सकेगा।
पिछले डेढ़ महीने से कोविड-19 महामारी के कारण लगातार चल रहे कर्फ्यू में पुलिस द्वारा लगाए नाकों पर लोगों की सुरक्षा के लिए रोजाना 10 से 12 घंटे ड्यूटी दी जा रही है। ऐसे में पुलिस कर्मियों को मात्र कुछ घंटे ही आराम मिल रहा है। शनिवार को भीषण गर्मी के कारण मोलड़ी गेट पर ड्यूटी दे रहा पुलिस कर्मचारी सुखदेव सिंह गर्मी के कारण चक्कर आने से गिर गया। उसके साथ ड्यूटी कर रहे अन्य साथियों ने उन्हें सिविल अस्पताल में पहुंचाया। वहां अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डाॅक्टर गुरवीर सिंह ने पुलिसकर्मी का चेकअप करके उन्हें आराम करने की सलाह दी है। सुखदेव सिंह के सिर में मामूली भी चोट लगी है।
पंजाब पुलिस के डीआईजी (फिरोजपुर रेंज) हरदयाल सिंह मान द्वारा कोविड -19 के दौरान विशेष सेवाएं निभाने वाले पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों का प्रोत्साहन के लिए फरीदकोट जिले का दौरा किया गया।
पुलिस लाइन फरीदकोट में अधिकारियों व पुलिस जवानों, पंजाब होमगार्ड के जवानों और एनजीओ के साथ बैठक के दौरान हरदयाल सिंह मान ने कहा कि पुलिस, पंजाब होमगार्ड के जवानों और अधिकारियों ने हमेशा की तरह देश व राज्य पर आई किसी भी मुश्किल का मुकाबला बहुत बहादुरी और दिलेरी के साथ किया है।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है और इस मौके पंजाब पुलिस के अधिकारी और जवान पूरी बहादुरी के साथ स्थिति का मुकाबला करने, लोगों तक जरूरी वस्तुएं पहुंचाने और अमन कानून की स्थिति को बरकरार रखने के लिए दिन रात ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा पुलिस विभाग और पंजाब सरकार अपने जांबाज जवानों के साथ है और सरकार की तरफ से उनकी सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
इसके पश्चात डीआईजी हरदयाल सिंह मान, एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी और अन्य उच्च पुलिस अधिकारियों की तरफ से फरीदकोट जिले के पुलिस नाकों पर ड्यूटी निभा रहे पंजाब पुलिस के अधिकारियों, जवानों, महिला विंग, पंजाब होमगार्ड आदि के प्रोत्साहन के लिए खुद नाकों पर जाकर उनको सम्मान पत्र दिए और इसके अलावा उनको फल, बिस्किट, कोल्ड ड्रींक आदि भी मुहैया कराए गए। उन्होंने पुलिस नाकों पर ड्यूटी कर रहे अधिकारियों, जवानों और पंजाब पुलिस व पंजाब होमगार्ड के जवानों का सम्मान करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी और ड्यूटी प्रति समर्पण की भावना से राज्य के लोगों और विभाग को मान है। इस मौके एसपी (डी) सेवा सिंह मल्ली, एसपी (एच) भुपिन्दर सिंह, डीएसपी जसतिन्दर सिंह, डीएसपी जसवीर सिंह, डीएसपी अवतार चंद डीएसपी सुबेग सिंह उपस्थित थे।
11 पुलिस कर्मियों को दिए सर्टिफिकेट
पिछले 47 दिनों से लगातार जोगिंदर सिंह चौक में 12 घंटे डयूटी देने वाले 11 पुलिस मुलाजिमों को उनकी अच्छी सेवाओं के लिए एसपीडी द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में दो पुलिस महिला कर्मी भी शामिल हैं। एसपी-डी हरिन्दरपाल सिंह परमार ने बताया कि एएसआई गुरदेव सिंह, एएसआई जगमोहन सिंह, एएसआई इकबाल सिंह, एएसआई अशोक कुमार, सीनियर सिपाही राकेश कुमार, सीनियर सिपाही हरप्रीत कौर, सीनियर सिपाही कर्मजीत कौर, पीएचजी बलदेव सिंह, गुरसेवक सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीएसपी सिटी परमजीत सिंह, सिटी वन के एसएचओ गुरप्रीत सिंह मौजूद थे।
राहत फाउंडेशन द्वारा संस्था के संस्थापक और प्रधान स्व. प्रवीण बांसल की याद में पुलिस कर्मचारियों को सैनिटाइजर, मास्क औरग्लब्स दिए गए। इस संबंधी जानकारी देते राजीव गिल्होत्रा और समाजसेवी अनमोल जुनेजा बबलू ने बताया कि संस्था द्वारा कोरोना वायरस महामारी के दौरान फ्रंटलाइन पर ड्यूटी निभा रहे पुलिस के आधिकारियों और कर्मचारियों को सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्सभेंट किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन लाकडाऊन के दौरान पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहा है, जिससे इलाके को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाया जा सके। इस अवसर पर मनीष वर्मा मोंगा, संदीप वधवा मिटठू, अनमोल सेठी, गगनदीप सिंह मक्कड़, बिन्दर बांसल और हरप्रीत सिंह आदिभी मौजूद थे।
अग्रवाल समाज सभा पंजाब की ओर से प्रधान डाॅ. अजय कांसल के नेतृत्व में काेराेना महामारी पर काबू पाने और जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर राशन के अतिरिक्त अलग-अलग तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाकर अपना योगदान डाला जा रहा है। इसके अलावा सभा द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों व शिक्षण संस्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है। अग्रवाल समाज सभा के पंजाब प्रधान और उनकी टीम के प्रयासों से भूपिंदर कौर एसएचओ के नेतृत्व में लगभग 35-40 जरूरतमंद परिवारों को खाने-पीने का सामान उपलब्ध करवाया गया।
इस अवसर पर भूपिंदर कौर एसएचओ ने कहा कि इस महामारी पर सरकारों और समाजिक संस्थाओं के सहयोग द्वारा लोगों की सेवा करके ही काबू पाया जा सकेगा। वहीं, पुलिस प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर और बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलकर अपना सहयोग दें। इस दाैरान सभा की टीम ने सत्य साईं मुरलीधर आयुर्वेदिक काॅलेज के गर्ल्स हास्टेल को भी सैनिटाइज किया।
इस अवसर पर तरुण बांसल, ऋषिराज गर्ग, हरीश कांसल, प्रियव्रत गुप्ता जनरल सैक्रेटरी शहरी, विमल जैन, दीपक जिन्दल, विकास गर्ग, गोवर्धन बांसल, यश पाल नोहरिया, प्रेम सिंगला, विजय कुमार,और चंदन, सुनीता के अलावा विनोद जिंदल, वर्डन मैडम मनप्रीत कौर, डाॅ. गरिमा, डाॅ. पूजा, डाॅ. साक्षी, डाॅ. दीपा, डाॅ. अनीता भी उपस्थित थे।
जलालाबाद में साेसायटी ने सादे ढंग से मनाया 252वां राशन वितरण समारोह
50 लोगों काे जरूरी सामान उनके घरों में ही पहुंचाने का किया प्रबंध
श्री राम शरणम् जलालाबाद प्रभारी अशोक अनेजा की देखरेख में चलाई जा रही लाला जगत नारायण विधवा भलाई सोसायटी द्वारा 252वां राशन वितरण समारोह बड़े ही सादे तरीके से आज के माहौल को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। इस सोसायटी के प्रभारी अशोक अनेजा ने तकरीबन 50 लोगों के लिए उनकी जरूरत का सामान उनके घरों में ही पहुंचाने का प्रबंध किया। इस अवसर पर इस मिशन में उनका साथ निभाने वाले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष टिकन परुथी एवं विजय भी मौजूद थे।
इधर, संगरूर में गुरुद्वाराप्रबंधक कमेटियां जरूरतमंदलोगों में बांट रहीं राशन
कोरोना वायरस के मद्देनजर विभिन्न गुरुद्वारा साहिब व समाजसेवी संस्थाओं की ओर से जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया। गांव उभावाल की सरपंच अमरजीत कौर ने कहा कि गुरुद्वारा गुरसागर मस्तुआणा साहिब, गुरुद्वारा अंगिठा साहिब, गुरुद्वारा सिधाना साहिब, गुरुद्वारा अकोई साहिब, गुरुद्वारा निर्मल बुंगा भिंडरा, गुरुद्वारा अतरसर कुटिया बंगावली, गुरुद्वारा अकालसर साहिब सहित सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से जरूरतमंदों को राशन किट मुहैया करवाई जा रही हैं।
इस मौके पर पूर्व सरपंच पाली सिंह कमल, गुरमेल सिंह, बाबा तारी सिंह व अकाल कॉलेज कौंसिल के सहयोग से गांव के जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया करवाया गया है। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को आधे दाम पर सब्जी, फल व दूध दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव अकोई साहिब, बालियां, अलीपुर, भलवान, दुगां, बहादरपुर, भंमावदी, नत्तां, किला हलीमा, किला भरीयां, फतेहगढ़ छन्नां, थलेसा, खुराणा, खुराणी व भिंडरा में बाबा बलजीत सिंह, वैद्य बाबा कुलविंदर सिंह धूरी वाले, बाबा सुखदेव सिंह सिधाना साहिब वाले, बाबा सुरजीत सिंह, बाबा दर्शन सिंह, ज्ञानी भगवान सिंह भिंडरा वाले, बाबा जगरूप सिंह, बाबा सुखविंदर सिंह, बाबा गुरप्रीत सिंह आदि के सहयोग से लोगों की मदद की जा रही है।
कोरोना वॉयरस की महामारी करके पूरे भारत में लॉकडाउन चल रहा है, जिसके चलते पूरा भारत बंद है। वहीं, गरीब परिवारों का कार्य भी ठप हो गया है, जिसे देखते हुए हरचरण सिंह सोथा बराड़ के निर्देशों पर गांव जंडोके के गरीब परिवारों को राशन दिया गया। इस अवसर पर लखवीर सिंह लक्खा, गुरप्रीत सिंह, एसएचओ बरीवाला प्रेम नाथ, बोहड़ सिंह पूर्व ब्लॉक समिति मैंबर, मंगा सिंह आदि उपस्थित थे।
गांव ताजा पट्टी में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने पुलिस के सहयोग से गांववासियों को किया जागरूक
महिला व बाल विकास प्रोजेक्ट अफसर गुरजीत कौर व सर्कल सुपरवाइजर सुखविंदर कौर के निर्देशों पर शनिवार को आंगनबाड़ी वर्कर हरमिंदर कौर ने गांववासियों के सहयोग से थाना सदर की सब इंस्पेक्टर रजनदीप कौर के नेतृत्व में गांव ताजा पट्टी के करीब 50 जरूरतमंद लोगों में मॉस्क, सैनिटाइजर व साबुन वितरित किए। एसआई राजदीप कौर ने गांववासियों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें और अपने हाथों को समय-समय पर साबुन से धोएं, ताकि वायरस से बचा जा सके। उन्होंने आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा की गई इस सेवा के लिए उनकी सराहना करते हुए प्रशासन व पुलिस को सहयोग करने की अपील की।
युवा अग्रवाल सभा द्वारा पुलिस ड्यूटी के साथ मानवता की सेवा करने के लिए एसपी काे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। युवा अग्रवाल सभा के सिटी अध्यक्ष गौरव गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण राज्य में कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में एसपी हेडक्वार्टर रतन सिंह बराड़ द्वारा अपने स्तर पर जिन जरूरतमंद लोगों का रोजगार बंद हो गया, उनकी जरूरतों की पूर्ति की गई। इस समय एसपी रतन सिंह बराड़ ने कहा कि मोगा पुलिस लोगों को हर तरह का सहयोग कर रही है। इस मौके पर गौरव, संजीव, करन कंबोज, पुनीत जिंदल, अनमोल कटरिया, अंकुर गोयल ,विनीत आदि उपस्थित थे।
पंजाब सरकार द्वारा मनोनीत समाजसेवी तथा सोशल वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का के अध्यक्ष शशिकांत ने शनिवार काे अपनी शादी की 36वीं वर्षगांठ जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाई जा रही साडी रसोई के लिए 10 हजार रुपए की राशि दान देकर मनाई।इस राशि का चेक शशिकांत ने जिला रेडक्रॉस सोसायटीफाजिल्का के सचिव सुभाष अरोड़ा को उनके कार्यालय में वरिष्ठ समाजसेवी तथा सिद्ध श्री हनुमान मंदिर फाजिल्का के संरक्षक एडवोकेट सुभाष चंद्र कटारिया की उपस्थिति में भेंट किया।
शशिकांत गत वर्ष से साडी रसोई के आजीवन सदस्य बने हैं तथा आज उन्होंने अपनी दूसरी वार्षिक राशि का भुगतान कर दिया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सुभाष अरोड़ा तथा सुभाष कटारिया ने शशिकांत का आभार व्यक्त किया। श्री अरोड़ा ने बताया कि पंजाब में सर्वप्रथम फाजिल्का में साडी रसोई अप्रैल 2017 में स्थापित की गई थी, जहां पर किसी भी व्यक्ति को मात्र 10 रुपए में पौष्टिक तथा स्वच्छ खाना मुहैया करवाया जाता रहा है। प्रतिदिन 400 से 500 व्यक्ति भोजन करके जाते रहे हैं तथा 21 मार्च 2020 तक 3 लाख 50 हजार से अधिक लोग यहां से भोजन कर चुके हैं।
कोरोना संक्रमण के चलते कर्फ्यू लगाए जाने के कारण 22 मार्च से रसोई का कार्य निलंबित है। सचिव अरोड़ा ने बताया कि हालात के सामान्य होने पर तथा डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का से आदेश मिलने पर साडी रसोई का कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक साडी रसोई के 43 वार्षिक सदस्य बन चुके हैं जोकि प्रतिवर्ष 10 हजार या इससे अधिक राशि का सहयोग देते हैं।
इसके अतिरिक्त नगर के अन्य समाजसेवियों का भी साडी रसोई के संचालन में सक्रिय योगदान रहता है तथा बहुत से लोग अपने परिवार के सदस्यों की वर्षगांठ, पुण्यतिथि व अन्य अवसरों पर जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए रसोई में अपना सक्रिय योगदान देते रहते हैं। शशिकांत की शादी की वर्षगांठ के अवसर पर सुभाष अरोड़ा तथा सुभाष चंद्र कटारिया ने उन्हेंहार्दिक शुभकामनाएं दी और लंबे सुखमय विवाहित जीवन व्यतीत करने की प्रार्थना की।
सिटी थाना के एकांतवास किए मुलाजिमों की हौसला अफजाई के लिए सदर पुलिस अधिकारियों ने थाने जाकर उन्हें फ्रूट दिए। मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर हरजीत सिंह मान की अध्यक्षता में सिटी के मुख्य अधिकारी तेजिन्द्रपाल सिंह के क्वार्टर व थाना सिटी में जाकर सभी अधिकारियों ने कर्मचारियों को सेब, केले, चीकू व अन्य फ्रूट दिए। एसएचओ हरजीत सिंह मान ने कहा कि थाना सदर पुलिस द्वारा सिटी की पुलिस की हौसला अफजाई के लिए अपना सहयोग दिया है। पंजाब पुलिस हर सूरत में अपने हर जवान के साथ खड़ी है। इस अवसर पर सिटी मलोट पुलिस के मुख्य मुंशी एएसआई मुख्तयार सिंह ने सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।
गांव संधवा के कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा कोटकपूरा के इंडस्ट्रियल एरिया के वाटर वर्क्स को आती पानी की सप्लाई लाइन को बंद कर पानी का इस्तेमाल सिंचाई के लिए करने के चलते वाटर वर्क्स तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पीछे से पानी की सप्लाई कम होने के कारण शहर के फरीदकोट रोड पर स्थित फोकल प्वाइंट में रह रहे लोगों और फैक्टरियों को पानी की किल्लत की समस्या झेलनी पड़ रही है।
फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कोटकपूरा विशाल गोयल व अन्य उद्योगपतियों ने एसडीएम कोटकपूरा को पत्र लिख कर ऐसा करने वालों पर तुरंत कार्रवाई कर फोकल प्वाइंट के वासियों को पानी की किल्लत से निजात दिलवाने की मांग की है।
अध्यक्ष विशाल गोयल ने बताया कि फोकल प्वाइंट के वाटर वर्क्स को पानी की सप्लाई संधवां माइनर से पाइप लाइन के जरिए होती है। कुछ लोगों की तरफ से फोकल प्वाइंट के पीछे स्थित अपने खेतों को पानी लगाने के लिए इस पाइप लाइन को ब्लाक कर दिया गया। इन लोगों द्वारा पानी रोकने से वाटर वर्क्स के टैंकों में पानी नहीं पहुंच पा रहा। इसके चलते फोक्ल प्वाइंट के वाटर वर्क्स से पानी की पर्याप्त सप्लाई संभव नहीं हो पा रही। पानी की पर्याप्त सप्लाई न आने से लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। अब कर्फ्यू के चलते तो परेशानियां और भी बढ़ गई हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले भी लोगों ने ऐसी ही समस्या की शिकायत प्रशासन को की थी व उस शिकायत पर तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर राजीव पराशर और एसडीएम मनदीप कौर ने मौका देख कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था लेकिन उनके यहां से जाने के बाद मामला दब कर रह गया। फोकल प्वाइंट के उद्योगपतियों ने एसडीएम कोटकपूरा व अन्य अधिकारियों को पत्र लिख कर मामले की जांच करने व लोगों को समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है।
इस संबंध में संपर्क करने पर एसडीएम मेजर अमित सरीन ने कहा कि वह खुद जाकर जांच करेंगे व कानून के अनुसार बनती कार्रवाई कर लोगों को समस्या से निजात दिलाएंगे।
एसबीआरएस गुरुकुल स्कूल के प्रिंसिपल धवन कुमार की अगुवाई में चलाई जा रही ऑनलाइन क्लासों से जहां विद्यार्थी अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं विद्यार्थियों को अपने आसपास जरूरत के लोगों को खाना खिलाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। प्रिंसिपल धवन कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों व अभिभावकों को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया गया है कि वह एक वक्त की रोटी अपने निजी किसी जरूरतमंद परिवार को भी खिलाएं।
ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भी जरूरतमंद परिवार भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं पूरी दुनिया में करोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है। इसलिए विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना भी की गई है कि जल्द ही इस बीमारी से सभी को मुक्ति मिले।
डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने बताया कि जिले की सेहत टीमें, नगर निगम, नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के मुलाजिमों की तरफ से जिले के क्वारेंटाइन सेंटरों, सुविधा केन्द्रों और अन्य स्थानों की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन से लगातार रोगाणुमुक्त किया जा रहा है। संदीप हंस ने बताया कि शनिवार को सेहत विभाग की टीमों ने क्वारेंटाइन सेंटर से बिल्कुल सेहतमंद हालत में अपने घर वापस आए व्यक्ति अंग्रेज सिंह से बातचीत की और उनसे क्वारेंटाइन सेंटर में दीं जाती रहन सहन, खाने पीने और सेहत संबंधी सहूलियतों बारे सुझाव लिए।
अंग्रेज सिंह ने जिला प्रशाशन, सेहत विभाग की तरफ से उसको क्वारेंटाइन सेंटरों में दीं जाने वाली सहूलियतों पर तसल्ली व्यक्त करते कहा कि सेंटर में रह रहे सभी व्यक्तियों को बढ़िया सहूलियतें मुहैया करवाया जा रहा है।
सिवल सर्जन डा. अन्देश कंग ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों के अंतर्गत जिले अंदर रह रहे प्रवासियों को अपने राज्यों में वापस भेजने के लिए उनकी स्क्रीनिंग का काम प्रशासन की तरफ से तह किये गए स्थानों पर सामाजिक दूरी को कायम रख कर किया जा रहा है।शनिवार को नगर पंचायत निहाल सिंह वाला के स्टाफ ने पत्तो कालेज में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन, म्युनिसिपल निगम बाघापुराना की तरफ से जीटीबी गढ़ कालेज को सैनिटाइज किया। क्वारेंटाइन केंद्र निहाल सिंह वाला को भी सैनिटाइज किया गया।
सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के फरीदकोट यूनिट द्वारा जरूरतमंदों को मासिक पेंशन के चेक और राशन वितरित किया गया। संस्था के अध्यक्ष करमजीत सिंह हरदिलेआना प्रदीप चमक और भरपूर सिंह ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद के अंतर्गत इस बार दो महीने की पेंशन के चेक और सुखा राशन भी वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते सरबत का भला ट्रस्ट द्वारा स्वस्थ विभाग, पुलिस विभाग और प्रशासन को पीपीई किटों, सेनिटाइजर, एन 95 मास्क, धोने योग्य मास्क, कपड़े के मास्क व सुखा राशन भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मनदीप सिंह, करमजीत सिंह ढिल्लों, मास्टर भरपूर सिंह आदि ट्रस्ट के अधिकारी उपस्थित थे।
बाजाखाना बरनाला रोड पर ट्रक यूनियन के पास एक कार व ट्रक के बीच हुई टक्कर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव आकलिया जलाल में तैनात गांव पंजगराई कला की रहने वाली कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी नवरूप कौर की कार ड्यूटी से वापस आते एक अज्ञात ट्रक में टकरा गई। इस दुर्घटना में नवरूप कौर घायल हो गई व ऑल्टो कार क्षतिग्रस्त हो गई।
थाना बाजाखाना के एएसआई इकबाल सिंह ने मौके पर पहुंच उक्त कार में घायल महिला को बाहर निकाला और इलाज के लिए बाजाखाना में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में लाया गया जहां से उसे गंभीर हालत के कारण बठिंडा के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एएसआई इकबाल सिंह ने बताया कि पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर ट्रक चालक की पहचान के प्रयत्न कर रही है।
कर्फ्यू व लॉकडाउन के चलते सरकार से मिलने वाली राशन की किटें लेने को आई कोटकपूरा के प्रेम नगर की महिलाओं ने नगर काउंसिल के कर्मचारी पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने व आपत्तिजनक भाषा के उपयोग के आरोप लगाए हैं।मोहल्ला प्रेम नगर वासी परमजीत कौर द्वारा डीएसपी कोटकपूरा को दी गई शिकायत के अनुसार उनके मोहल्ले के जरूरतमंद परिवारों को वितरण के लिए प्रशासन ने करीब 15 राशन की किटें मंजूर की थी। शनिवार शाम को करीब चार बजे एक वाहन पर कुछ लोग यह किटें उन्हें देने को आए।
इन लोगों ने वाहन को मोगा रोड पर खड़ा कर लोगों को आकर राशन लेने को कहा। जब वह लोग अपने हिस्से का राशन लेने आए तो एक दो लोगों को राशन देने के बाद यह लोग गाड़ी भगा कर ले गए। राशन न मिलने पर वह साथी महिलाओं के साथ अपना राशन लेने नगर काउंसिल कार्यालय आई। वहां उपस्थित कार्यकारी अधिकारी ने तो उनकी बात को सुनने के बाद अनसुनी कर दिया लेकिन वहां उपस्थित एक कर्मचारी जिसने मास्क पहल रखा था ने उन्हें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ दिया।
इस कर्मचारी ने उन्हें आगे से कोई राशन न देने की धमकी भी दी। इस संबंध में संपर्क करने पर नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी बलविंदर सिंह ने माना कि महिलाएं राशन लेने को उनके पास आई थी लेकिन नीले कार्ड धारक होने के चलते उन्हें पहले से ही डिपो का राशन मिल चुका था इसलिए उन्हें और राशन देने से इंकार कर दिया गया।
उन्होंने किसी भी कर्मचारी द्वारा दुर्व्यवहार की बात को सिरे से नकार दिया। डीएसपी कोटकपूरा बलकार सिंह संधू ने माना कि शाम को करीब सात बजे उनके पास महिलाओं से दुर्व्यवहार करने की शिकायत आई है व इसकी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। उनकी कोशिश रहेगी कि कोई भी जरूरतमंद राशन से वंचित न रहे।
आशा वर्कर व फैसिलिटेटर वर्करों की मांगों को लेकर गांव मानुके में मेडिकल प्रैक्टिशनर के आह्वान पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। गुरुद्वारा बाबा रामानंद में मेडिकल प्रैक्टिशनर्स यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष डॉक्टर केवल सिंह खोटे ने कहा कि आशा वर्कर घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। लेकिन राज्य सरकार की ओर से उन्हें न तो पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर व दस्ताने दिए गए हैं। इसके कारण पिछले दिनों मोगा जिले में चार आशा वर्कर करोना बीमारी से पीड़ित पाई गई थीं। आशा वर्करों को 10 हजार रुपए प्रति महीना वेतन व सेहत बीमा सरकार द्वारा किया जाए। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धन्नामल गोयल, जिला अध्यक्ष डॉक्टर गुरमेल सिंह, चेयरमैन बलदेव सिंह, हरजिंदर कौर, राजिंदर कौर, कर्मजीत कौर, जसपाल कौर, वीरपाल कौर, प्रीत कौर, अमनदीप कौर आदि उपस्थित थे।
नौजवान सभा व ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के आह्वान पर हकी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। हरमनदीप सिंह हिम्मतपुरा, गुरविंदर सिंह व सर्वजीत कौर ने कहा कि केंद्र सरकार व पंजाब सरकार करोना महामारी से निपटने के नाम पर मजदूर विरोधी कानून बना रही है।गांवों में मजदूरों की आवाज को दबाकर मजदूर विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार चुप्पी साधे बैठी है। स्कूली विद्यार्थियों को घर-घर किताबें भेजने की जगह सरकार द्वारा घर-घर शराब भेजने की तैयारियां की जा रहे हैं।
मोदी सरकार करोना संकट के समय नागरिकता संशोधन बिल को रद्द करवाने की मांग करने वाले नौजवानों पर मुकदमे दर्ज करवा रही है। उन्होंने कहा कि 10 मई को देशभर में नौजवान सभा द्वारा रोष प्रदर्शन किए जाएंगे।
इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर मेडिकल एसोसिएशन ने सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कैंप लगाया। इस ब्लड बैंक में एसोसिएशन के सदस्यों ने 70 यूनिट रक्तदान किया गया। डॉ. जगतार सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते जहां राज्य में कर्फ्यू लगा हुआ है।
वहीं, ब्लड बैंकों में रक्त की कमी न आए इसलिए एसोसिएशन के सदस्यों ने रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की ओर से फरीदकोट, मुक्तसर साहिब, बठिंडा, संगरूर, बरनाला, लुधियाना, फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर साहिब में भी यह रक्तदान कैंप लगाए गए हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. छिंदर सिंह कलेर, डायरेक्टर डॉ. मनप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह, डॉ. सुखदेव सिंह, डॉक्टर जगमोहन सिंह भी उपस्थित थे।
शिरोमणि अकाली दल के सर्कल मानुके के अध्यक्ष बलकरण सिंह की अगुआई में श्री दरबार साहिब में लगने वाले लंगर के लिए गेहूं भेजी गई। सर्कल अध्यक्ष बलकरण सिंह ने बताया कि गांव मानुके, रौंता, पत्तों, दीदार-ए-वाला, जवाहर सिंह वाला की संगत ने 35 क्विंटल गेहूं एकत्रित की है। जो अमृतसर साहिब के श्री दरबार साहिब में लगने वाले लंगर के लिए भेजी गई है। समूह वर्करों ने सरबत के भले की अरदास करके गेहूं की गाड़ी को रवाना किया। इस अवसर पर चेयरमैन खनमुख भारती, पूर्व सरपंच पूर्ण सिंह, तारा सिंह, नंबरदार अमरजीत सिंह ,मन्दर सिंह, भूपिंदर सिंह, जसपाल सिंह, सुरजीत सिंह, गुरचरण सिंह, मोहन सिंह मौजूद रहे।
हंस राज मेमोरियल स्कूल बाजाखाना में बनाए गए कोविड केयर-कम-एकांतवास केंद्र में रखे गए 50 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको छुट्टी देकर घर भेज दिया गया परन्तु वह 14 दिनों के लिए घर में एकांतवास में रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए बाजाखाना के एसएमओ डाॅ. अवतारजीत सिंह ने बताया कि यह सभी व्यक्ति बाहर के राज्यों से आए थे व इनमें से ज्यादातर कम्बाइन चालक और श्रमिक थे।
बीईई सुधीर धीर्र, सेहत सुपरवाइजर छिन्दरपाल सिंह, मनदीप सिंह ने बताया कि इन व्यक्तियों के टेस्ट निगेटिव आने के बाद इन व्यक्तियों को घरों में ही एकांतवास रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारी संदीप कुमार, जसमत्त सिंह, राजविन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।
लाला लाजपत राय काॅलेज में बने एकांतवास केन्द्र से 184 लोगों को छुट्टी देकर घरों में किया एकांतवास
सेहत मंत्री पंजाब बलवीर सिंह सिधू तथा सिविल सर्जन डाॅ. अंदेश कंग के निर्देशों तथा डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस के आदेश पर लाला लाजपत राय काॅलेज घल्लकलां में बनाए गए कोविड केयर कम एकांतवास केन्द्र में रखे गए 184 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको छुट्टी देकर घर भेज दिया गया, लेकिन वह 14 दिनों के लिए घर में भी एकांतवास में ही रहेंगे।
सेहत विभाग के ब्लाक डरोलीभाई के मास मीडिया विंग के इंचार्ज रछपाल सिंह सोसन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार 76 व्यक्तियों को शुक्रवार देर शाम घर भेजा गया। जबकि 108 व्यक्तियों को शनिवार को अपने-अपने घर भेजा गया। ये बाहरी राज्यों से आए थे, जिनमें कंबाइन ड्राइवर, मजदूर तथा विद्यार्थी शामिल थे।
गांव सादिक के फ्लू कार्नर में लिए 23 व्यक्तियों के लिए सैंपल
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस की चेन तोड़ने व इसकी जांच के प्रयत्नों के तहत कोविड-19 के सैंपल रियल टाइम पोलीमेरेस चैन प्रतिक्रिया से लेने और सैंपल एकत्रित करने के लिए जिले में कई फ्लू कार्नर स्थापित किए गए हैं। इसी क्रम में सी.एच.सी सादिक में फ्लू कार्नर में शनिवार काे 23 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट के सैंपल एकत्रित किए गए।
स्वास्थ्य विभाग के मास मीडिया अधिकारी डॉ प्रभदीप चावला ने बताया कि गांवों में आशा वर्करों द्वारा किये जा रहे सर्वेक्षण के आधार पर जिस व्यक्तियों में जुकाम, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण नजर आते हैं उन्हें जांच के लिए नजदीक के फ्लू कार्नर में सैंपलिंग के लिए रैफर किया जाता है।
एसएमओ डॉ रजीव भंडारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा स्थापित एकांतवास केंद्र एस.बी.आर.एस कालेज घुद्दूवाला में 52 व्यक्तियों को ठहराया गया है। इस अवसर पर मेडिकल अफ़सर डाॅ. अमनप्रीत कौर, डॉ. शमिन्दर कौर, एएमओ डॉ. गुरलीन कौर, डॉ. दीपशिखा, डॉ. गगन बजाज, फार्मेसी अफ़सर रजिन्दर अरोड़ा, एलटी बिक्कर सिंह, गुरसेवक सिंह और स्टेनो संतोष कुमार उपस्थित थे।
सादिक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ रोहिणी गोयल ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव भंडारी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमनप्रीत कौर, डॉ. शमिंदर कौर ने आइसोलेशन वार्ड में बिस्तरों, ऑक्सीजन सिलेंडर, स्टाफ रूम और 108 एम्बुलेंस टीम के बारे में भी जानकारी दी। मास मीडिया ऑफिसर डॉ. प्रभदीप सिंह चावला ने ब्लॉक के अंतर्गत कोविड-19 के चल रहे सर्वेक्षण और जागरूकता गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की।
एसएमओ सादिक, नायब तहसीलदार फरीदकोट, एसडीओ पीडब्ल्यूडी फरीदकोट, एसडीओ जल आपूर्ति फरीदकोट, सचिव मार्केट कमेटी सादिक और एसडीओ मंडी बोर्ड फरीदकोट को शामिल किया गया है। इस अवसर पर मनप्रीत कौर, संतोष कुमार, फार्मेसी अधिकारी हरपाल सिंह, राजिंदर अरोड़ा, प्रितपाल कौर, बिक्कर सिंह और अमनिंदर कौर भी उपस्थित थे।
जिले में शुक्रवार को एक साथ आए 18 कोरोना पॉजिटिव मामलों में से चार मामले सेहत विभाग के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। कारण ये कि गांव गुणाचौर, कमाम, गरचा व बंगा के मोहल्ला शक्ति नगर से संबंधित इन मामलों की रही हैं। इन लोगों के क्लोज कांटेक्ट्स की सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है, जबकि सेकेंडरी कॉन्टैक्ट्स को भी क्वारेंटाइन में रहने की हिदायतें जारी की गई हैं। रविवार को सेहत विभाग की ओर से सैंपलिंग तेज की जाएगी।
गांव गुणाचौर के युवक के 10 से 12 क्लोज कॉन्टैक्ट ट्रेस किए जा चुके हैं, जबकि इसी तरह बंगा के मोहल्ला शक्ति नगर की युवती के परिवार के 10 मेंबरों के सैंपल लिए गए हैं। कमाम की महिला के परिवार के मेंबरों के सैंपल लेने की तैयारी है तो बताया जा रहा है कि उसकी एक रिश्तेदार नवांशहर की एक फर्म में काम करती है। फिलहाल सेहत विभाग इस रिश्तेदार को सेकेंडरी कॉन्टैक्ट की श्रेणी में ही रख रहा है, लेकिन अगर उसका टेस्ट पॉजिटिव आया तो नवांशहर की इस फैक्टरी में काम करने वाले कई लोग क्वारेंटाइन किए जा सकते हैं। गरचा के ट्रक ड्राइवर जोकि करीब 15 दिन पहले हरियाणा से लौटा था के भी क्लोज कॉन्टैक्ट व सेकेंडरी कॉन्टैक्ट की लिस्ट तैयार की जा रही है।
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में कई बातें धीरे-धीरे बाहर निकलकर आ रही हैं
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जिस भी तरह की मदद की जरूरत है पुलिस की ओर से की जा रही है : पुलिस नोडल अफसर
सेहत विभाग पुलिस की मदद से इन सभी के सेकेंडरी कॉन्टैक्टस भी ट्रेस कर रहा है तथा अगर क्लोज कॉन्टैक्टस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो सेकेंडरी कॉन्टैक्टस की भी सैंपलिंग की जाएगी। एहतियात के तौर पर क्लोज व सेकेंडरी दोनों संपर्कों को ही क्वारेंटाइन किया गया है। एपीडेमोलाजिस्ट डॉ. जगदीप ने बताया कि इन पॉजिटिव मामलों के परिजनों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो कि रविवार तक पूरी हो जाएगी। पुलिस नोडल अफसर डीएसपी दीपिका सिंह ने बताया कि सेहत विभाग को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जिस भी तरह की मदद की जरूरत है, वे पुलिस की ओर से की जा रही है। जल्द ही कॉन्टैक्ट्स की डिटेल लिस्ट तैयार कर ली जाएगी।
प्राइवेट अस्पताल के कर्मियों को सुविधाएं दे सरकार, जान हथेली पर रख काम कर रहे डॉक्टर : डॉ. सुक्खी
विधायक डॉ. एसके सुक्खी ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल इस समय कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी तनदेही के साथ लगे हुए हैं। मगर इस समय सबसे अधिक जरूरत प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहित करने की है। प्राइवेट अस्पतालों में काम करने वाले सेहत कर्मचारियों का सरकार को बीमा करवाना चाहिए। प्राइवेट अस्पतालों में डाक्टर व स्टाफ जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं।
रयात कैंपस रैलमाजरा में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर (एकांतवास) में रखे गए विभिन्न गांवों से संबंधित 15 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद शनिवार को इन लोगों को उनके गांवों में बनाए गए एकांतवास सेंटरों में शिफ्ट कर दिया गया है। एसडीएम जसबीर सिंह ने बताया कि इन लोगों को अपने गांवों के एकांतवास केंद्रों में जाकर नवांशहर आने के बाद से 21 दिन पूरे करना लाजिमी करार दिया गया है। इन लोगों में 5 व्यक्ति जिले के गांवों रत्तेवाल तथा भेड़ियां से संबंधित हैं, जबकि 10 लोग जिले से बाहरी क्षेत्रों से संबंधित हैं।
यह 10 व्यक्ति इन 5 लोगों को लाने वाली बसों के स्टाफ में से थे। इस दौरान तहसीलदार चेतन बंगड़ ने बताया कि इन लोगों को ले जाने वाली बसों को सैनिटाइज किया गया और उन्हें अपना एकांतवास समय जरूरी पूरा करने का संदेश दिया गया। कस्बा काठगढ़ सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि दो बार रिपोर्टें निगेटिव आने पर इन लोगों को कोविड प्रोटोकाल का भूलकर भी उल्लंघन नहीं करना चाहिए और अपने परिवारों को इस वायरस से बचाने के लिए अपने गांवों के बाहर बने एकांतवास केंद्रों में ही ठहरना चाहिए और दिन पूरे होने के बाद ही पारिवारिक सदस्यों के साथ घुलना-मिलना चाहिए।
डीसी विनय बुबलानी द्वारा कोविड-19 के केस सामने आने के बाद संबंधित गांवों को ‘कंटेनमेंट प्लान’ के तहत ला कर सील कर दिया गया था। शनिवार को राहत देते हुए बंगा सब डिविजन के गांव ‘लधाना झिक्का’ को पाबंदियों से मुक्त करने की घोषणा कर दी गई। जिला प्रशासन द्वारा इस गांव को 22 मार्च को गांव के ही एक व्यक्ति के कोविड पॉजिटिव आने के बाद ‘कंटेनमेंट जोन’ अधीन लाते हुए कोविड मामलों को आगे फैलने से रोकने के लिए सील किया गया था। डीसी अनुसार किसी भी सील किए गांव को पाबंदियों के घेरे से बाहर लाने के लिए गांव के मरीज के ठीक होने की तिथि से 29 दिन बाद तक निगरानी रखी जाती है।
इस दौरान यदि कोई ओर कोविड केस सामने नहीं आता तो गांव को ‘कंटेनमेंट जोन’ से बाहर कर दिया जाता है। इस गांव का कोविड मरीज 7 अप्रैल को कोविड से सेहतमंद घोषित होने के बाद अब सेहत विभाग की सलाह पर इस गांव को पाबंदी से मुक्त किया जाता है।
कोरोना महामारी की रोकथाम के मद्देनजर एसएसपी अलका मीणा ने पूरे जिले की हदबंदी पर पुलिस नाकाबंदी की है। जिसके तहत जिले से बाहर जाने व अंदर आने वाले हर वाहन की चेकिंग की जा रही है। इसी के तहत जिले के अंतिम गांव कटारियां में नाकाबंदी करके थाना बहराम की एसएचओ नरेश कुमारी की अगुवाई में चौकी इंचार्ज संदीप कुमार द्वारा वाहनों के कागजात की जांच की गई। एएसआई संदीप कुमार व एएसआई मदन लाल ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना कर्फ्यू के दौरान सरकार की ओर दी गई ढील के बाद इसका उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस वायरस से बचाव के लिए वह मुंह पर मास्क पहन कर सोशल डिस्टेंसिंग का हर समय ख्याल रखें। इस मौके हेड कांस्टेबल राज कुमार, मनजिन्दर सिंह, जगजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते इमरजेंसी में ड्यूटी करने वाले टीचरों ने संयुक्त रूप से शनिवार को दशहरा ग्राउंड में कर्फ्यू दौरान आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। प्रेस के माध्यम से टीचर कुलदीप सिंह दौड़का, बिक्रमजीत सिंह, मनजिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अनिल कुमार, जतिंदर कुमार, जतिंदर सिंह, नवीन कुमार, जसवंत सिंह, रमन कुमार, बख्शीश सिंह सैंभी, गुरनाम सिंह, इकबाल सिंह, सर्बजीत सिंह, पवन कुमार ने बताया कि 25 मार्च से लगातार टीचर कर्फ्यू डयूटी कर रहे हैं।
इनमें कई टीचर पेट्रोलिंग टीमों में नाकों पर, मेडिकल टीमों के साथ, गांव में राशन रिपोर्ट्स व अन्य डाटा इकट्ठा कर रहे हैं। अन्य विभागों जैसे पुलिस, मेडिकल सर्विसेस को प्रशंसा तथा बीमा किया जा रहा है। सभी टीचरों को कर्फ्यू दौरान कोरोना से बचाव करते हुए अहम डयूटी निभानी पड़ी। टीचरों ने मांग की है कि हर कर्मचारी चाहे वह किसी भी विभाग में कच्चा हो या पक्का उसका 50 लाख रुपए का बीमा किया जाए। शिक्षा विभाग 11 अप्रैल से गर्मी की छुटिट्यां घोषित कर चुका है परंतु टीचर कर्फ्यू दौरान डयूटी कर रहे हैं।
उसके बदले में उनकी अनर्ड लीव मुहैया करने का लेटर तुरंत जारी किया जाए। छुटि्टयों दौरान टीचरों का मोबाइल भत्ता काट लिया गया है जबकि इनका फोन पहले से भी ज्यादा प्रयोग हो रहा है। इस समय टीचर घर बैठे बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। उन्होंने सरकार से उनकी मांगों की ओर ध्यान देने की अपील की है।
सेहत विभाग की टीम द्वारा कंटेनमेंट जोन के साथ लगते गांव भलड़ी, सुखसाल, बैंसपुर, मजारी तथा दगोड़ में रोजाना सर्वे किया जा रहा है। पीएचसी के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. राम प्रकाश सरोआ ने बताया कि नंगल तहसील के अंतर्गत आते गांव भंगल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इस कारण नजदीकी गांवों की सावधानी के लिए घर-घर में सर्वेक्षण करने की हिदायत की गई थी। इन हिदायतों का पालन करते हुए कीरतपुर साहिब ब्लॉक के अंतर्गत पड़ते 5 गांवों में सर्वे शुरू किया गया और रोजाना इन गांवों के 50 घर कवर किए जाते हैं।
इसके अलावा लोगों की गंभीर बीमारियों की भी जांच की जाती है। कोविड-19 को देखते हुए लोगों को कोरोना वायरस संबंधी जरूरी जानकारी भी दी जाती है। जैसे लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें, सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाएं, समय-समय पर हाथ धोएं और हाथों को बताई विधी अनुसार ही धोया जाए, मास्क लगाकर रखें। डॉ. सरोआ ने बताया कि इन गांवों में कोई भी शक्की मरीज नहीं पाया गया और सेहत कर्मी कोरोना वायरस को लेकर अपनी ड्यूटी तनदेही से निभा रहे हैं।
गांव मांगेवाल मे सैनिटाइजर स्प्रे का छिड़काव
आंनदपुर साहिब के साथ लगते गांव मांगेवाल में समाजसेवियों के सहयोग से पूरे गांव में सैनिटाइजर स्प्रे किया गया। किला अानंदगढ़ साहिब के ग्रंथी गुरपाल सिंह द्वारा सरबत के भले अरदास की गई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह अरोड़ा की तरफ से लंगर की सेवा निभाई गई और बीबी रानी शाह, परवेज शाह, अमिताज बिट्टू शाह, अमरान शाह, अशरफ शाह को सम्मानित किया गया। यहां बेअंत सिंह, हरमिंदरपाल सिंह, हरजिंदर सिंह, प्रेम सिंह, सरपंच सुरेश जोशी, प्रेम, अमनदीप सिंह, अमर सिंह, हरविंदर सिंह मौजूद थे।
गांव तलवंडी जट्टां में सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार द्वारा बढ़ाए गए पेट्रो दामों के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कामरेड सुनीता तलवंडी ने कहा कि केंद्र व पंजाब सरकार कोरोना जैसी भयानक बीमारी से लड़ रहे लोगों को आर्थिक सहायता देने की बजाए मजदूरों पर और बोझ डालकर उनका मजाक उड़ा रही हैं।
जबकि सरकारों को चाहिए कि आम लोगों को रोजाना प्रयोग की चीजें बिना किसी शर्त मुहैया करवाए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार लोगों की मुश्किलों को हल करने की बजाए और ज्यादा बढ़ा रही है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर रणजीत कौर, सरबजीत कौर, लक्ष्मण, संजू, अरजिंदर कलसी, राम लाल आदि मौजूद रहे।
कोरोना रोकथाम के उद्देश्य से शनिवार को शहर के धार्मिक स्थानों पर सैनिटाइज स्प्रे किया गया। पार्षद बहादर सिंह भोगल ने बताया कि कोरोना अब अपना विकराल रूप धारण कर चुकी है और यह तीसरी स्टेज से चौथी स्टेज की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
इसी के मद्देनजर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी राजीव ओबरॉय के सहयोग से स्थानीय आजाद चौंक पर स्थित गुरुद्वारा साहिब, माता नैना देवी मंदिर, मुकंदपुर रोड पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सैनिटाइज दवा का छिड़काव किया गया है। इसके अलावा बंगा के शक्ति नगर मोहल्ले की जिस गली में कोरोना पाजीटिव मरीज मिला है, उस गली के हर घर को भी पूर्ण तौर पर सैनिटाइज किया गया है। इस मौके पर जगदीप सिंह सिद्धू, प्रधान सफाई सेवक बूटा राम, राज कुमार बंटी आदि उपस्थित रहे।