ग्राम पंचायत मसारी में विकास अधिकारी दिनेश चंद कटारा ने नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर ग्रेवल सड़क मसारी से मुड़िया की तरफ एवं पोखर खुदाई कार्य का निरीक्षण किया गया।
मनरेगा मजदूरों को सरकार की गाइड लाइन का पूर्ण पालन करने के लिये निर्देशित किया गया। इस दौरान गुड्डू सरपंच, रिमांशु शर्मा, फूलसिंह आदि मौजूद रहे।
उप जिला कलेक्टर ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेकर बाहर से आए हुए व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखने व उसकी पालना करवाने के निर्देश दिए हैं।
तहसीलदार हनीफ खान ने बताया कि बैठक में उप जिला कलेक्टर ने कहा कि होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति बाहर घूम रहे हैं। उन व्यक्तियों पर स्थानीय प्रशासन निगरानी बनाए रखे व इन्हें घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए पाबंद किया।
जब से राज्य सरकार ने स्टेट से बाहर आवागमन काे प्रतिबंधित किया है, तब से पंजाब जाने वाले प्रवासी मजदूर श्रीगंगानगर प्रशासन के लिए सिरदर्द बनने लगे हैं। शनिवार काे साै से अधिक मजदूर पंजाब जाने काे किसी न किसी रास्ते और माध्यम से श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय तक पहुंच गए। इनमें से करीब 40 मजदूर ताे पंजाब राज्य सीमा तक पहुंच गए। प्रतिबंध के कारण पंजाब पुलिस प्रशासन ने इनकाे प्रवेश की अनुमति नहीं दी। लिहाजा इन्हाेंने रात काे लिंक नहर के पटड़े पर ही डेरा जमा लिया।
यहां पर शुक्रवार दाेपहर से फरीदकाेट और फाजिल्का जाने काे 15 सदस्याें के दाे परिवार पहले से फंसे हुए हैं। इधर राधा स्वामी डेरे में करीब 50 मजदूराें काे रहने के लिए जगह दी गई है। ये लाेग भी शनिवार काे पैदल चलकर सूरतगढ़ बाईपास तक पहुंच गए थे। वहां से इनकाे आगे जाने देने के बजाए सदभावनानगर स्थित राधा स्वामी सत्संग डेरे में रुकवाया गया। पुलिस सूत्राें ने बताया कि अभी सैकड़ाें मजदूर बीकानेर ओर जैसलमेर से श्रीगंगानगर के लिए पैदल ही चलते हुए आ रहे हैं। ये सभी पंजाब जाने वाले लाेग हैं जाे बीते करीब 50 दिन से फंसे हुए थे। अब इनका सब्र जवाब दे चुका है। इन्हाेंने पंजाब जाने काे रजिस्ट्रेशन भी करवा रखा है लेकिन इंटर स्टेट आवागमन बंद किए जाने के बाद से ये लाेग श्रीगंगानगर जिला प्रशासन के लिए परेशानी बन रहे हैं।
पहले स्कूलाें में किया जा रहा था क्वारेंटाइन अाैर ठहराव, अब स्कूलाें के लगवाए ताले::
उल्लेखनीय है कि बुधवार तक साधुवाली के सरकारी स्कूल में प्रवासी मजदूराें काे ठहराया जा रहा था। वहां पर प्रशासन की ओर से इनके लिए भाेजन ओर पानी तथा रहने की समुचित व्यवस्था भी की जा रही थी। लेकिन अब इन स्कूलाें के ताले लगवा दिए गए हैं। लगातार बढ़ रही इन मजदूराें की संख्या काे लेकर प्रशासन परेशानी में है। इनकाे पंजाब सरकार स्वीकार कर रही है अाैर जिला प्रशासन के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं।
गर्मी के माैसम काे देखते हुए मेहता प्लास्टिक ने इस सीजन में टच स्क्रीन वाली विशाल रेंज मार्केट में उतारी है। संचालक हेमंत मेहता ने बताया कि काेराेना वायरस की वजह से माल मिलने में दिक्कत आरही है परंतु हमारी पूरी काेशिश है कि हमारे ग्राहकाें काे समय पर माल मिले। येती और मेहता कूलर में आर्द्रता नियंत्रण, ऑटाे टाइमर ऑफ, रिमाेट कंट्राेल, ऑटाे स्विंग, हनी काॅम पेड जैसे आधुनिक फीचर्स हैं। कंपनी एरिया के हिसाब से डीलरशिप बनाती है तथा यह काेशिश करती है कि सीजन के समय डीलरों के पास पर्याप्त मात्रा में स्टाॅक उपलब्ध हाे। कंपनी अपने सभी कूलर पर एक साल की वारंटी देती है। कुछ डीलर विभिन्न शहराें में अभी फ्री हाेम डिलवरी की सुविधा दे रहे हैं।
घमूड़वाली के निकट नहर में शनिवार दाेपहर काे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव काे निकालकर घमूड़वाली अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने सभी थानाें में उक्त व्यक्ति के बारे में सूचना दी है। घमूड़वाली पुलिस थाना के हवलदार अमीलाल मेहरड़ा ने बताया कि दोपहर को घमूड़वाली के सौरभ जाखड़ ने सूचना दी कि नहर में एक व्यक्ति का शव आरहा है। मेहरड़ा ने बताया कि नहर में मिले पुरुष की उम्र करीब 38 वर्ष है। पुलिस ने शव काे घमूड़वाली के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
जिले के सरकारी अस्पतालाें में हर बच्चे अाैर गर्भवती महिला का टीकाकरण करने पर वेक्सीनेटर अपने हाथ सेनेटाइज करेंगे। साथ ही वे स्टूल व कुर्सी को भी सेनेटाइज करेंगे। सीएमएचओ डॉ. ओमप्रकाश मीणा ने जिला अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी के डॉक्टरों को कोविड-19 के प्राेटाेकाॅल की पालना के साथ ही टीकाकरण करने के निर्देशदिए हैं।
सभी संस्थानों पर हर गुरुवार को टीकाकरण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक उसे सत्र स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग में ठहराएंगे। इस सत्र में गर्भवती महिला की सभी आवश्यक जांच भी की जाएंगी। लाभार्थियों काे टीकाकरण की सूचना देने की जिम्मेदारी आशा सहयोगिनी, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की होगी।
आशा सहयोगिनी रुटीन सर्वे के साथ मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एंटी लार्वा गतिविधि भी करेंगी। साथ ही अपने क्षेत्र में रहने वाले 6 महीने से 5 साल तक के बच्चों के लिए आयरन सिरप, ओआरएस की उपलब्धता और पोषण के लिए ऊपरी आहार देने के लिए भी प्रोत्साहित करेंगी। लेकिन इन सभी कार्यों में कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक प्रोटोकॉल की पालना की जाएगी।
टीकाकरण सत्र में सेनेटाइजर व साबुन रखना होगा
चिकित्सा संस्थानों में गुरुवार को टीकाकरण सत्र में परिजनों को बच्चों के साथ या गर्भवती महिलाओं को एक मीटर की दूरी पर गोल घेरे में डिस्टेंसिंग में खड़ा किया जाएगा। सत्र स्थल पर हाथ धोने के लिए पानी व साबुन की उपलब्धता रखी जाएगी। सभी लोग मास्क लगाकर ही टीकाकरण के लिए अस्पताल आएंगे।
जिले में नागरिकों का रेंडम सर्वे कर 250 के सैंपल लेने के बाद रविवार से जिला अस्पताल और क्वारेंटाइन सेंटर्स पर ड्यूटी कर रहे स्टाफ के कोरोना जांच के सैंपल लिए जाएंगे। इसके लिए मेडिकल स्टाफ के 50 सैंपल लेने का प्रारंभिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पीएमओ डॉ. केएस कामरा ने बताया कि कलेक्टर ने एहतियात के तौर पर मेडिकल स्टाफ के भी सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं। ताकि उनके स्वास्थ्य की जांच हो सके। इस बीच पीएमओ के अनुसार शनिवार को जिला अस्पताल में कोरोना के 9 संदिग्ध रोगी भर्ती किए गए। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज बीकानेर भेजे गए हैं। अब तक जिले में कोरोना की जांच के लिए 662 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 653 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।
समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के कार्यकर्ता कोरोना हैल्प एवं जागृति ग्रुप बनाकर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। ग्रुप के सदस्यों ने शनिवार को कस्बे के वार्ड नंबर 01, 02, रैगरो (जटियों) के बास, भीलों की ढाणियों व कालबेलिया बस्ती जैतडासर,बडीसिड्ड के राजस्व गांव गाडना, ग्राम पंचायत राणेरी के जंभशक्ति नगर, घटोर ग्राम पंचायत के महादेवपुरा आदि गांवों में जरूरतमंदों को घर घर जाकर खाद्यान्न सामग्री के किट वितरण किए। तहसील शाखा बाप अध्यक्ष गणपत भाट ने बताया की इस दौरान जरूरतमंद सहित अन्य अत्यंत कमजोर, दुर्बल व्यक्तियों की विभिन्न समस्याओं को सूचीबद्ध किया।
उक्त सूची ग्राम पंचायत बाप के ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मीणा, राणेरी के ग्राम विकास अधिकारी गोपीचंद विशनोई, बड़ीसिड्ड के ग्राम विकास अधिकारी शक्तिसिंह तथा घटोर के ग्राम विकास अधिकारी पदमाराम को सौंपी। साथ ही ऐसे परिवारों व व्यक्तियों के लिए पंचायत प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई। इस कार्य में कोरो संस्थान प्रेरक विराम पंवार व हीरालाल गहलोत, कांता महादेवपुरा ने सहयोग किया। ग्राम विकास अधिकारियों को सूची सौंपते समय पूर्णप्रकाश पंवार घटोर, तिलोकचंद बारूपाल, हरचंदराम मेघवाल, मदनलाल भाट, देवाराम बारूपाल राणेरी आदि उपस्थित थे।
जोधपुर के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में कार्य करने और उसके बाद 14 दिन तक क्वारिन्टाइन रह कर आए तीन लैब टेक्नीशियनों का शनिवार को राजकीय चिकित्सालय फलोदी में स्टाफ ने स्वागत किया। फलोदी चिकित्सालय के अमित शर्मा ने जोधपुर के जालप मौहल्ला, अभिषेक व्यास ने उदय मंदिर तथा सुरेश माली ने नागौरी गेट क्षेत्र में सेवाएं दीं। सभी अस्पताल कर्मियों ने माल्यापर्ण कर एवं तालियां बजा कर तीनों का स्वागत किया। इस मौके आरएनऐके प्रदेश समन्वयक एसपी चांडा, डॉ. मुकेश सुथार, डॉ. सौरभ जैन, दिनेश रंगा, पूरण सोनी, लक्ष्मी नागौरा, राजेश सुथार, अशोक सोनी, दुर्गासिंह, दुर्गा कड़ेला, सुशीला बोहरा, जयश्री, जसवंत राजपुरोहित, हितेश बोहरा, आदित्य थानवी, हरीश चांडा, हेमंत शर्मा मौजूद थे।
वैश्विक महामारी कोरोना आपदा में लगाए गए लॉकडाउन में शुक्रवार को बाप ब्लॉक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया। बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान ने बताया कि लॉक डाउन शुरू होने के बाद पहली बार शुक्रवार को बाप ब्लॉक में संचालित 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस मनाया गया। इस दौरान बाप ब्लॉक में कुल 54 गर्भवती महिलाऔ की जांच की गई। बाप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. प्रियंका पुरोहित ने बताया की यहां कुल 19 गर्भवती महिलाऔ की एएनसी जांच की गई। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए उपयोगी जानकारी दी गई।
चिड़वाई में टिड्डी दल के हमले से किसानों की कपास की फसल खराब होने पर सरपंच ने सीएम को पत्र लिखकर इसकी मौका रिपाेर्ट तैयार करके किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की। चिड़वाई सरपंच भंवरलाल सुथार ने बताया कि चिड़वाई में शुक्रवार रात टिड्डी दल ने हमला कर दिया। इस हमले से चिड़वाई व पाबूनगर में नई लगी हुई कपास की फसल व अनार को नुकसान पहुंचाया। इसकी सूचना कृषि विभाग, टिड्डी नियंत्रण दल व उपखंड अधिकारी को दी मगर किसी ने फोन नहीं उठाया। इस पर लोगों को अपने स्तर पर ही टिड्डी को उड़ाया, लेकिप टिड्डियों ने काफी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने की मांग की।
ओसियां उपखंड मुख्यालय के स्टांप वेंडर, टाइपिस्ट व डीड राइटर ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन कार्यवाह तहसीलदार चमनलाल सियोल को सौंपकर सहायता राशि दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि स्टांप वेंडर कोर्ट कचहरी में स्टांप विक्रय करके नियमानुसार कमीशन से अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। कोराेना के चलते गत 22 मार्च से लगातार देश में लाॅकडाउन है जिससे स्टांप वेंडर, टाइपिस्ट व डीड राइटर आदि बेरोजगार हो गए हैं तथा इस वर्ग की आय बिल्कुल बंद हो गई है व अन्य तरीके से कोई सहायता या आय प्राप्त नहीं हो रही है।
लॉकडाउन के समय भी राज्य एवं केंद्र सरकार भारतीय नागरिकों को भिन्न-भिन्न तरीकों से सहायता कर रही हैं। उसी प्रकार से स्टांप वेंडरो के लाइसेंस जो कलेक्टर कार्यालय में 31 मार्च को नवीनीकरण के लिए भेजे हुए है, जिनके नवीनीकरण हो चुके हैं। उन सभी स्थानों के स्टांप वेंडरो को केंद्र अथवा राज्य सरकार उनके बैंक खातों में एक निश्चित राशि प्रदान कर आर्थिक सहायता दिलाने की मांग ज्ञापन द्वारा की है। इस दौरान सुरेश दाधीच, नारायणराम चौधरी, एडवोकेट रामकिशोर ओझा, मनोहर मंडल, सुनील ओझा, भंवरलाल प्रजापत, बिरमसिंह राजपुरोहित आदि माैजूद थे।
रायमलवाड़ा में मुन्नी देवी पुत्री भाऊ दास काबड़ दो साल से कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। एक बार ऑपरेशन भी किया, लेकिन इलाज सही नहीं होने से पिछले कही महीनों से बीमार चल रही थी। इन दिनों पीहर रायमलवाड़ा में रह रही है। पिछले सप्ताह से तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो जाने के कारण इलाज करवाने अस्पताल जाना चाहती थी, लेकिन लाॅकडाउन के कारण व इलाज के पैसे नहीं होने से गरीब परिवार की मुन्नी देवी दर्द से तड़प रही थी व मुंह का कैंसर होने के कारण सही ढंग से खाना-पीना भी नहीं कर पा रही थी। इसकी जानकारी भास्कर न्युज ग्रुप रायमलवाड़ा में जुड़े हुए भामाशाहों को पता चला वग्रुप एडमिन सत्यनारायण जोशी व श्रीकिशन जोशी ने सभी भामाशाहों से बहन मुन्नी देवी की आर्थिक सहायता देने की अपील करते हुए अस्पताल पहुंचाने का आग्रह किया। समाजसेवी भीमसिंह भाटी, ओमप्रकाश मुंडन, रेवंतसिंह सियाग, केशुराम मेघवाल ने सहायता राशि देने की घोषणा करते हुए सभी भामाशाहों से 500 से 1000 रुपए इकट्ठा करके 30 हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट की। मुन्नी देवी के चाचा मंगलदास ने बताया कि मुन्नी देवी लाॅकडाउन से पहले पीहर रायमलवाड़ा में ही रह रही हैं व ससुराल वालों की भी आर्थिक स्थिति कमजोर हैं। पिछले दो साल से कैंसर की पेसेंट है व एक सप्ताह से दवाइयां खत्म हो जाने के कारण ज्यादा बीमार हो गई। मुन्नी देवी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव के भामाशाहों ने मिलकर सहयोग राशि दी व एंबुलेंस 108 बुलाकर जोधपुर अस्पताल भेजा। सरपंच मांगाराम जांदू ने मुन्नी देवी को बीपीएल व खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ कर निशुल्क इलाज सरकारी खर्च पर करवाने की मांग की।
जिले के स्टेट हाइवे-61 ओसियां-जोधपुर रोड के किरमसिया टोल प्लाजा पर कर्मचारियों द्वारा दोहरा मापदंड अपनाते हुए मनमर्जी से टोल वसूल किया जा रहा हैं। इससे ट्रक चालकों में भारी रोष व्याप्त हैं। कस्बे क्षेत्र के दर्जनों ट्रक चालकों ने बताया कि इन दिनों प्याज की सीजन चल रही है। ऐसे में सैकड़ों प्याज से भरी ट्रक, मिनी ट्रक, लोडि़ंग गाड़ियों काकृषि जिंस मंडी सहित आसपास के गांवों से स्टेट हाइवे से आवागमन करते हैं, पर कस्बे क्षेत्र के किरमसिया टोल पर मनमर्जी से टोल वसूला जा रहा हैं।
ट्रक चालकों ने बताया कि जब 5 मई से किरमसिया टोल से वाहन लेकर गए तो 250 रुपए वसूले गए। वहीं उसी वाहन द्वारा 9 मई को किरमसिया टोलप्लाजा से 165 रुपए की पर्ची काटी गई। जब इस संदर्भ में ट्रक चालकों द्वारा टोल कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां से गुजरेंगे तो टोल लगेगा। ऐसे में कस्बे के हरिओम मार्केट एसोसिएशन द्वारा किरमसिया टोल पर की जा रही दोहरी टोल वसूली पर अंकुश लगाते हुए संबंधित विभाग से दोहरी टोल वसूली को बंद कर कार्यवाही करने की मांग की है।
जैसला गांव से शनिवार को एक गर्भवती को कोरोना जांच के लिए जोधपुर भेजा। बीसीएमओ डॉ. दाऊ लाल चौहान ने बताया कि गर्भवती का ससुराल कड़वासरों की ढाणी, नौसर (ओसियां) है। पीहर में किसी की मृत्यु होने पर वह 1 मई को जैसला आई थी। बीसीएमओ डॉ. चौहान ने बताया कि महिला को संदिग्ध मानते हुए पहला टेस्ट (जांच) हुआ था, जो नेगेटिव आया था। सीएमएचओ कंट्रोल रूम से सूचना आने पर उसे दूसरे टेस्ट (जांच) के लिए जोधपुर भेजा। उन्होंने बताया कि महिला का दूसरा टेस्ट करवाया था, लेकिन वह फैल हो गया था।
किशोरियों के स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को थोब गांव की क्लस्टर काॅर्डिनेटर रेणु गौड़ ने अपने सेवा भाव का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। रेणु ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र पर सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध नहीं है। स्कूल बंद है व गांव में दुकानें बंद है व जो खुलती हैं उनके पास नैपकिन स्टॉक में नहीं है।
किशोरियों की पीड़ा को रेणु ने गंभीरता से लेते हुए रेणु ने रोजाना डॉ. विवेक से फोन पर संपर्क जारी रखा तो आखिर 3 दिन बाद डॉ. विवेक ने फोन करके रेणु को बताया कि नैपकिन तो आ गए हैं परंतु हमारे पास परिवहन सुविधा नहीं है। रेणु थोब गांव से अपनी स्कूटी लेकर ओसियां अस्पताल पहुंची। रेणु ने नैपकिन का कार्टन अपनी स्कूटी पर रखा और गर्मी व लू को सहन करती हुई 28 किमी दूर थोब गांव के लिए निकल पड़ी। वहां पहुंच कर बालिकाओं काे सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए।
सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव निरवाना के एक युवक ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा ठगी करते हुए मोटरसाइकिल लेकर फरार होने का परिवाद सूरतगढ़ सदर थाना में दिया है। राजेश नायक पुत्र साहबराम निवासी निरवाना ने पुलिस को बताया कि5 मई को करीब सुबह 6 बजे हमारे पड़ाेस में रहने वाली कमला देवी पत्नी हंसराज के घर उनका कोई दोहता आया था । कमला ने कहा कि यह सब्जी बेचता है और उसके पास उस वक्त सब्जी भी थी।
कमला ने हमें कहा कि यह सब्जी लेकर 196 हैड जाना चाहता है। आप अपने मोटरसाइकिल पर उसे वहां तक छोड़ आयो। परिवादी खुद ना जाकर अपने भाई सुनील को मोटरसाइकिल से छोड़ने के लिए भेज दिया। वहां पर जाकर उसने सुनील से कहा कि मैं सब्जी तोलने के लिए कांटा लेकर आता हूं , मुझे दाे मिनट अपना मोटरसाइकिल दे दो। सुनील ने उस अज्ञात व्यक्ति को मोटरसाइकिल दे दिया। उसके बाद वह वापिस लौट कर नहीं आया। सुनील ने मुझे फोन करते हुए बताया किजिसे मैं छोड़ने गया था वह धोखे से मोटरसाइकिल लेकर भाग गया है। उसके बाद मैंने कमला के पास जाकर उसके बारे में पूछा तो उसने मुझे कहा कि मैं उसे नहीं जानती हूं । मुझे नहीं पता है कि वह कौन था।
राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद ने राज्य सरकार से मांग की है कि प्रधानाचार्य पद पर पदाेन्नति के वर्तमान नियमाें में काेई छेड़छाड़ नहीं की जाए। हनुमानगढ़ निवासी परिषद के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण गाेदारा ने बताया कि शुक्रवार काे मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत की शिक्षा राज्यमंत्री गाेविन्द डाेटासरा के साथ शिक्षा विभाग की हुई समीक्षा बैठक में स्कूल व्याख्याता और हैड मास्टर सेकंडरी स्कूल से प्रिंसीपल पद पर पदाेन्नति के वर्तमान अनुपात में परिवर्तन करने के लिए संशाेधन के बारे में चर्चा की गई। उनका कहना है कि सरकार के इस निर्णय से संगठन काे बड़ा आघात लगा है। परिषद सरकार के इस निर्णय की निंदा करती है। संगठन के अनुसार प्रधानाचार्य पद पर पदाेन्नति में संख्यात्मक अनुपात करने से राज्य सरकार पर भारी वित्तीय भार पड़ेगा, वहीं पिंसीपल पद पर पदाेन्नति में स्कूल व्याख्याता व हैड मास्टर सेकंडरी का संख्यात्मक अनुपात की फाइल तत्कालीन भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम छह माह में एक वर्ग विशेष के दबाव में चलाई थी। संगठन की मांग है िक इस संबंध में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर सभी पक्षाें काे सुनने के बाद निर्णय लिया जाए।
रजिस्ट्रेशन के नाम पर मनमानी राशि वसूलने की खबर भास्कर में प्रकाशित हाेने के बाद तीन ई-मित्र केंद्राें पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। शनिवार सुबह कार्यालय कलेक्टर की अाेर गई कार्रवाई में एक केंद्र काे 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। संयुक्त निदेशक सूचना प्राैद्याेगिकी और संचार विभाग श्रीगंगानगर की जांच रिपाेर्ट के अनुसार कलेक्टर ने पुरानी अाबादी थाने के सामने ममता रानी सतकार कमर्शियल काे 15 दिन के लिए निलंबित किया है और 5 हजार रुपए जुर्माना राशि भरने के आदेश दिए हैं। पुरानी आबादी सब्जी मंडी स्थित इंद्रजीत वर्मा अारवाईसी ई-मित्र पर 1 हजार व हाउसिंग बाेर्ड जवाहर नगर स्थित वीरपाल काैर रूपम फाेटाे स्टेट पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। विभागीय निर्देशों के अनुसार यह रजिस्ट्रेशन सेवा निशुल्क दी जा रही है।
दाेषी पाए जाने पर 5 हजार से 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा
कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते के अनुसार ई-मित्र कियोस्क धारकों द्वारा आवेदकों से मनमानी राशि वसूली करना गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। किसी भी ई-मित्र कियोस्क द्वारा उक्त रजिस्ट्रेशन की एवज में राशि वसूल करना पाया जाता है तो उक्त कियोस्क को तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए न्यूनतम 5 हजार से 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही हिदायत भी दी है कि प्रवासी नागरिक ई-मित्र पोर्टल पर किए गए रजिस्ट्रेशन काे यात्रा करने की अनुमति न समझें तथा सक्षम अधिकारी से मोबाइल पर अनुमति प्राप्त होने के बाद ही यात्रा काे शुरू करें।
लाॅकडाउन के चलते उच्चैन-भरतपुर राजमार्ग पर नदबई विधायक जोगिंदरसिंह अवाना की टीम अवाना ने शनिवार को पैदल सफर कर रहे श्रमिकों को भोजन-पानी की व्यवस्था की गई।
टीम अवाना ने तेज गर्मी में भूखे-प्यासे पैदल चल रहे श्रमिकों को सोशल डिस्टेंस के साथ शर्बत पिलाकर भोजन कराया। पूर्व सरपंच महेश बाल्मीकि ने बताया कि उच्चैन कस्बे के बीस मोरा के पास टीम के कार्यकर्ताओं ने भूखे-प्यासे श्रमिकों को चाय-पानी एवं भोजन की व्यवस्था की गई। जिनमें कई मजदूर तो ऐसे थे, जो एक महीने से बच्चों को साथ लेकर पैदल चल रहे थे। छोटे-छोटे बच्चों को दूध की व्यवस्था की गई।
कोरोना संक्रमण की महामारी को देखते हुए परिवार कल्याण योजनाओं को लेकर निदेशालय ने एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत अब परिवार नियोजन के अंतराल आईयूसीडी व ओपन काउंटर की सेवाएं स्थगित की गई हैं और विभिन्न सावधानियां बताई हैं।
एडिशनल सीएमएचओ डा. असित श्रीवास्तव ने बताया कि एडवाइजरी के मुताबिक अब कोरोना संक्रमण महामारी के नियंत्रित होने तक या अग्रिम आदेशों तक अंतराल आईयूसीडी सेवाओं को स्थगित किया गया है। गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा के संबंध में कहा है कि यह सेवा जारी रखी जाए। अंतरा के नए लाभार्थियों की शारीरिक और चिकित्सकी जांच की जानी चाहिए। वह लाभार्थी जो पहले से अंतरा ले रहे हैं तथा जिन्हें आगे की डोज लगवानी है तो उन्हें पहले से फोन करके निश्चित समय पर बुलाना चाहिए ताकि केन्द्र पर अनावश्यक भीड़ न हो। एएनएम घर-घर भ्रमण के दौरान भी अंतरा की देय डोज लगा सकती है। लाभार्थी को जरूरी दिशा निर्देश दें व अगला डोज लगवाने की तारीख बताएं।
कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वजह से इन कार्यक्रमों को पर रोक लगी पड़ी है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। जबकि हम इस महामारी से लड़ने के लिए हम सभी को प्रयास जरूरी है। इसके लिए हम सभी मिलकर लड़ना होगा तभी हम कोरोना वायरस के संक्रमण से जीत सकते है। इसके लिए हम सभी को को मिलकर लड़ना होगा वहीं इन परिवार नियोजन के कार्य्रम को भी चलाना होगा।
समाज सेवा का भाव हो तो हर स्थिति में भी राह निकाली जा सकती है। जैसे कि पुलिस के जवान जग्गो सिंह। जग्गो सिंह पुलिस ड्यूटी भी करते हैं और घर वापसी कर रहे लोगों के लिए भोजन वितरण भी। गुर्जर खेड़ली निवासी कांस्टेबल जग्गो सिंह आरआई आफिस में कार्यरत हैं।
पिछले दिनों उन्होंने हाईवे से गुजरते मजदूरों को भूख-प्यास से पीड़ित देखा तो तत्काल बिस्कुट एवं पानी का इंतजाम किया। तभी ख्याल आया कि क्यों नहीं जरूरतमंद के लिए हम भी आगे आएं। स्टाफ के साथियों से चर्चा की तो सभी सहयोग किया। तुरंत राशन किट तैयार कराए, जिसमें आटा, तेल, मसाले, चीनी, दाल, चावल आदि के पैकेट तैयार कर जरूरतमंद को मुहैया कराना प्रारंभ किया। करीब एक सप्ताह से यह अभियान जारी है और अब तक 250 राशन किट जरूरतमंद को बांटी जा चुकी हैं।
शनिवार से हाईवे से गुजर रहे परिवारों को भोजन व्यवस्था प्रारंभ की। करीब 400 पैकेट पूड़ी और सब्जी के तैयार कराए, जिन्हें शाम तक वितरित किया गया। सामग्री को तैयार करने में उनके परिजन एवं दोस्त ललिता, राहुल, दुष्यंत, प्रियांशु, दिलीपसिंह, कविराज आदि मदद कर रहे हैं। कांस्टेबल जग्गो सिंह ने बताया कि ड्यूटी टाइम के बाद लोगों को भोजन एवं राशन किट बांटते हैं।
कोरोना महामारी में कोरोना वॉरियर्स एवं विभाग को रोटेरी जयपुर चैप्टर के पूर्व गर्वनर रमेश अग्रवाल, एक्शन एंड यूनिसेफ भरतपुर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नृपेंद्र सिंह ने कोरोना वारियर्स की सुरक्षा के लिए चिकित्सा विभाग को शनिवार को 200 पीपीई किट उपलब्ध करवाई गई है।
इनके द्वारा कुल 600 पीपीई किट उपलब्ध करवाई जानी है। इसके अलावा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह द्वारा कोरोना योद्धाओं एवं सर्वे करने वाली टीमों को प्रतिदिन मांग अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
सीएमएचओ डा. सिंह ने कहा है कि कोरोना वारियर्स एवं शहर में घर-घर जाकर सर्वे करने वाली टीमों को प्रतिदिन मांग अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाता है। जब देश ही नहीं पूरा विश्व कोरोना महामारी की त्रासदी से जूझ रहा है जब हमारे ये दानदाता आगे बढ़ कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। इनका कार्य सराहनीय है। विभाग इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। सहयोग के लिए विभाग द्वारा धन्यवाद पत्र लिखकर आभार प्रकट किया गया है।
मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र में करीब 600 में से 200 उद्याेगाें में काम शुरू हाे गया है। राज्य सरकार की ओर से काेराेना से बचाव के निर्देशाें की पालना करते हुए औद्याेगिक इकाइयाें काे शुरू करने की छूट 15 अप्रैल से दे दी गई थी।
इस छूट के बाद धीरे-धीरे एमआईए में औद्याेगिक माहाैल पटरी पर अाने लगा है। बड़ी इकाइयाें में काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी श्रमिकों काे लेकर परेशानी आ रही है, क्याेंकि बाहर की लेबर बिलकुल नहीं है। जिले से आने वाले श्रमिक भी परिवहन सेवाएं शुरू नहीं हाेने से उद्याेगाें में नहीं पहुंच पा रहे है। शुरू हुए उद्याेगाें में अभी 30 प्रतिशत श्रमिक ही पहुंच पा रहे हैं।
राज्य सरकार के निर्देशाें का पालन करते हुए औद्याेगिक इकाइयाें में काेराेना से बचाव के आवश्यक प्रबंध किए गए हैं ताकि श्रमिकों काे किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसके बावजूद एमआईए में अभी करीब 70 प्रतिशत श्रमिक नहीं आ पा रहे हैं।
हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के यूनिट हैड आरके काजला ने बताया कि हमने अपने प्लांट शुरू कर दिए हैं। समस्या यह अा रही है कि 30 प्रतिशत ही लेबर अभी हमारे प्लांट में आ पा रही है। हमारे पास कच्चा माल भी है और हमारे उत्पादाें की डिमांड भी है। लेबर नहीं हाेने के कारण हम पूरी क्षमता से उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। हमने पूरी तरह बचाव के उपाय अपनाए हुए हैं।
कठूमर, लक्ष्मणगढ़ व रामगढ़ क्षेत्र की लेबर हम तक पहुंच नहीं पा रही है। तेल उत्पादक यूनिट अलवर मैन्यूफैक्चरर्स के एमडी वीरेंद्र कुमार अग्रवाल का कहना है कि एमआईए में 10 से अधिक तेल उत्पादक इकाइयां हैं, ये सभी चल रही हैं। इस समय सरसाें आने से कच्चे माल की कमी नहीं है। लेबर संबंधी कुछ समस्या है। हमने अपने यहां लेबर के ठहरने की व्यवस्था की हुई है।
मत्स्य उद्योग संघ के अध्यक्ष मोहन निहलानी का कहना है यह सही है कि औद्याेगिक इकाइयाें के समक्ष लेबर की समस्या आ रही है। लीली से आने वाले श्रमिक अब नहीं आ पा रहे हैं। अन्य स्थानाें से भी लाेग नहीं अा पा रहे है। एमआईए में बाहर के रुके हुए श्रमिक घर जाना चाहते हैं। ऐसे में सभी फैक्ट्रियाें के समक्ष लेबर की समस्या है। कई इकाइयाें के समक्ष कच्चे माल की समस्या आ रही है।
कई उद्याेग इसलिए नहीं चल पा रहे हैं कि देश के महानगराें में कर्फ्यू लगे हाेने के कारण उनके उत्पादित माल काे बेचने में दिक्कत आ रही है। यही कारण है कि एमआईए की अधिकांश औद्याेगिक इकाइयाें में काम शुरू नहीं हाे पा रहा है। संघ के सचिव सुनील अग्रवाल का कहना है कि मार्बल उद्याेग ताे बिलकुल बंद है। इसकी 25 से 30 इकाइयाें में काम नहीं हाे रहा है क्याेंकि डिमांड ही नहीं आ रही है।
रीको के सीनियर रीजनल मैनेजर आदित्य शर्मा ने बताया कि फैक्ट्रियों में काम शुरू हुआ है पर लाॅकडाउन से पहले जिस तरह सभी फैक्ट्रियां चल रही थी, उस तरह नहीं हो पाया है। एक ताे लेबर नहीं मिल रही है। दूसरा-उद्योगपतियों में डर है कि कभी भी कुछ हाे सकता है। इसी कारण अभी वे अपना काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं। कुछ मिनरल इकाइयां शुरू हुई हैं। बड़ी फैक्ट्रियाें में काम शुरू हाे गया है।
राजस्थान राेडवेज की एक बस से शनिवार काे गुजरात से 40 श्रमिक अलवर आए। इनमें एक श्रमिक मालाखेड़ा और 39 श्रमिक रामगढ़ क्षेत्र के थे।
रामगढ़ क्षेत्र के श्रमिकाें काे रोडवेज बस से अलवर से नाैगांवा भेजे गए जबकि मालाखेड़ा का श्रमिक अपने साधन से चला गया। ये श्रमिक कपास की कटाई के लिए गुजरात गए थे लेकिन लाॅकडाउन में वहां फंस गए।
शुक्रवार रात काे राेडवेज की एक बस से 25 श्रमिक शाहजहांपुर और दूसरी बस से 10 श्रमिक थानागाजी भेजे गए। एक बस से 17 श्रमिक यूपी से अलवर आए।
श्री तीर्थंकर नवयुवक जैन सेवा समिति अलवर द्वारा 3 दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दूसरे दिन शनिवार काे 56 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
समिति के सदस्य गौरव जैन ने बताया कि शिविर सामाजिक कार्यकर्ता तोष कुमार जैन की पहली पुण्य स्मृति पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें दूसरे दिन शनिवार काे 14 लोगों ने जीवन में पहली बार रक्तदान किया। शिविर में पवन जैन चौधरी ने 59वीं बार रक्तदान कर सभी लोगों एवं युवाओं को रक्तदान करने की प्रेरणा दी।
शिविर में गुजारिश के पहल संस्था की पूरी टीम ने रक्तवीराें को घरों से लाकर रक्तदान कराया और वापस घर छोड़कर आए। शिविर में विजन संस्था ने भी सहयोग दिया। इस दाैरान रजनीश जैमन, शीतल राजोरिया, हरीश जैन, अर्जुन आर्य, नितिन, दीपक, रवि, शुभम, धरनेंद्र जैन, हिमांशु, विवेक, गौरव, विशाल आदि उपस्थित रहे।
नगर परिषद के दल ने शनिवार को बिना मास्क लगाए बाजारों में मिले लोगों से 6200 रुपए का जुर्माना वसूल किया। वहीं, गोपाल टॉकीज के पास गुटखा व तंबाकू उत्पाद मिलने पर दाे दुकानदाराें पर 1100-1100 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
अतिक्रमण निराेधी शाखा के सह प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि बाजाराें में 10 दुकानदार बिना मास्क लगाए मिले। प्रत्येक से 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं, बिना मास्क लगाए मिले 6 ग्राहकाें से प्रत्येक से 200 रुपए जुर्माना वसूला गया। कुल 8400 रुपए जुर्माना वसूला।
इधर, कोतवाली थाना पुलिस ने आटावाली गली व भटियाराें की गली में सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करने अाैर मास्क नहीं लगाने वाले एक दर्जन से अधिक दुकानदारों पर 500-500 रुपए का जुर्माना लगाया। थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि इन गलियाें में दुकानों के बाहर ग्राहकों की भीड़भाड़ एकत्र मिली अाैर दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं की जा रही थी। कई दुकानदार मास्क भी नहीं पहने हुए थे। इस पर दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया।
बैंड शहर समिति मुंशी बाजार ने सरकार व प्रशासन से बैंड बजाने वाले कामगारों को आर्थिक सहायता व अनुदान देने की मांग की है।
बैंड समिति अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन को भेजे ज्ञापन में लिखा है कि कोरोना महामारी के चलते शादी समारोह सहित अन्य मांगलिक कार्य बंद हैं।
इसके कारण बैंड बजाने वाले लोगों के सामने आर्थिक व रोजगार का संकट खड़ा हो गया है और बैंड बजाने वालों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए बैंड बजाने का काम करने वाले लोगों को आर्थिक सहायता दी जाए।
जम्मू-कश्मीर से दो दिन पहले शहर पहुंचे 45 श्रमिकों का इंतजार शनिवार रात आखिर खत्म हुआ। मंजूरी आने के बाद 45 श्रमिकों को प्रशासन ने बस की व्यवस्थ करके भीलवाड़ा के लिए रवाना कर दिया। रवाना होते समय श्रमिक बोले- ‘श्रीगंगानगर बहुत अच्छा है। यहां के लोग भी अच्छे हैं। सभी का धन्यवाद’। ये श्रमिक गुरुवार को श्रीगंगानगर पहुंचे थे। शुक्रवार को रीको में रहे। शनिवार को टांटिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपने यहां अस्थायी निवास बनाकर सभी को ठहराया और इनके खाने-पीने की व्यवस्था की। वहीं भाजपा नेता रजत स्वामी व मोहन सोनी भी इनकी वापसी के लिए आसींद विधायक जब्बरसिंह के संपर्क में थे। उन्हाेंने भी शनिवार को प्रवासियों के लिए 7 किलो दूध उपलब्ध करवाया। आसींद विधायक ने इन मजदूरों की घर वापसी को लेकर प्रभारी मंत्री अर्जुन बामणिया से भी वीसी के माध्यम से चर्चा की। इससेे प्रशासन हरकत में आया और इनकी घर वापसी के लिए रास्ता साफ हुअा। शनिवार रात बस को रवानगी देते समय एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू, तहसीलदार संजय अग्रवाल एवं डीटीओ सुमन डेलू भी उपस्थित रहे।
महाराणा प्रताप की जयंती शनिवार को मनाई गई। इस मौके पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुए, बल्कि, लोगों ने घरों में दीपदान किया सेवर में घुमंतु समाज परिवार प्रमुख संजय डांगी ने महाराणा प्रताप की जयंती परिवार के साथ घर पर ही मनाई। महाराणा प्रताप के चित्र पर माला पहनाकर तथा दीपक जलाकर व उनकी आरती उतारकर पूजा की
डांगी ने कहा महाराणा प्रताप ने देश की खातिर अपना सब कुछ त्याग दिया था। उन्होंने घास की रोटी खाई लेकिन देश की अस्मिता पर आंच नहीं आने दी। इधर, हिंदुस्तान स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय के नेतृत्व में महाराणा प्रताप की जयंती का आयोजन किया गया। इस मौके पर संजीव कुमार तिवारी ने कहा कि महाराणा प्रताप ने देश के लिए सबकुछ त्याग दिया। जीतेंद्र शुक्ला एवं पुष्पेंद्र शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।
डीग। शनिवार को शहर के राजपूताना मैरिज होम में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती ठाकुर दर्शन सिंह की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंस के साथ मनाई गई।
ठाकुर दर्शन सिंह ने महाराणा प्रताप की जीवनी की जानकारी दी। जयंती के अवसर पर निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्याम ठाकुर की ओर से राजकीय चिकित्सालय मे मरीजों को 31 किलो फल वितरित किए गए। ।
कस्बे के एक खाद बीज विक्रेता ने सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी, आमजन, किसान व बाजार में बिना मास्क लगाकर आए बच्चों व महिलाओं को 700 मास्क निशुल्क उपलब्ध कराए हैं।
व्यापारी नीरज कुमार उर्फ नीटू सिंघल ने बताया कि कस्बे में बिना मास्क के घूम रहे लोगो को देखकर मन में मास्क वितरण की बात सूझी। इस बात को एसडीएम कमलसिंह यादव व तहसीलदार अल्का श्रीवास्तव से साझा कर कपड़े के दो थान खरीदे।
पार्षद अंतिमा अग्रवाल के सानिध्य मेंं चार महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराकर मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया। इन महिलाओं ने तीन दिन में सात सौ मास्क सिल दिए जिन्हें बैंक, तहसील, उपखंड कार्यालय, कृषि उपज मंडी, रेलवे स्टेशन, नगरपालिका के कर्मचारी, कोरोना स्वयंसेवक, पुलिसकर्मियों सहित किसान, मजदूर, दुकानदार व आमजन को वितरित कर दिया।
भुसावर में कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के चलते गांव बल्लभगढ़ निवासी पूर्व जिला परिषद सदस्य उषा सिंहपिछले पन्द्रह दिन से अपनी पड़ौसी महिला अर्चना बंसल के साथ कपड़ा के मास्क सिल रही हैं। वहीं इनका निशुल्क वितरण उनके पतियों द्वारा ग्रामीणों काे किया जा रहा है। अब तक उनके द्वारा 750 मास्क सिलकर वितरण कराए गए हैं। सिंह ने बताया कि वे अपनी पड़ौसी महिला के साथ घर का कामकाज निपटा कर दिनभर कपड़े के मास्क सिल रही हैं। वे दोनों दिनभर में 40 से 50 मास्क सिल लेती हैं। जिन्हें उनके पति बिना मास्क वाले ग्रामीणों को निशुल्क वितरण कर रहे हैं।
युवाओं ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान
जनूथर में कोरोना वायरस महामारी के चलते बचाव के प्रयास में लगे कोरोना वारियर्स का कस्बा के युवा खण्डेलवाल समाज के उपाध्यक्ष सतीश खण्डेलवाल, पंडित भवानी शंकर, डालचंद उपमन, प्रेमचंद दीवान, हरिओम सेजवाल ने स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियोंं व मीडिया कर्मियों का साफा बांधकर व माल्यार्पण कर स्वागत गया। इस मौके पर हरिओम सेजवाल द्वारा मास्क व डिटॉल साबुन का वितरण किया गया।
लाॅकडाउन 3-0 में अब आरयूआ ईडीपी ने भी बंद पड़े काम फिर से शुरू कर दिए हैं। वार्ड 27 में करीब डेढ़ माह से लंबित गणेश चाैक के पास मैन राेड पर सीवर लाइन व चेंबर डालने का काम सीवरेज कंपनी एलएंडटी ने अब शुरू कर दिया है। कृषि पंडित चाैक से जस्सासिंह मार्ग हाेते हुए टाइनी टाेट्स स्कूल तक यह सड़क जा रही है। एक किमी सड़क के हिस्से पर पूर्व मेें ही 500 मीटर काम पूरा हाे चुका था। शेष काम पूरा हाेने से पहले पहले लाॅकडाउन हाे गया। काम वैसे के वैसे ही पड़ा रह गया। पूर्व पार्षद सुरेंद्र स्वामी का कहना है कि इससे वार्ड 27 के साथ ही वार्ड 28 के लाेगाें ने सीवरेज के धीमे काम की वजह से लंबे समय परेशानी झेली है। अब इस सड़क का काम पूरा हाेने, इलाके के लाेगाें काे राहत मिलेगी। सीवरेज कंपनी के अनुसार हाकम मारूति गैराज से लेकर टाइनी टाेट्स स्कूल तक सीवरेज लाइन व चैंबर डालने का काम शुरू हुआहै। यह काम पूरा हाेते ही सड़क बना दी जाएगी। यह सड़क इसलिए भी चर्चा में रही, इस सड़क पर काम का उद्घाटन रिक्शा चालक से करवाया गया था।
इंदिरा वाटिका हाेते हुए मीरा चाैक तक सीसी सड़क बनाई जानी है। काेराेना वायरस संक्रमण की वजह से लगे लाॅकडाउन के बाद इस सड़क का काम भी राेक दिया गया था। लेकिन लाॅक डाउन 3-0 में नगर परिषद ने सीवरेज प्राेपर्टी कनेक्शन का काम पूरा करवाने के साथ ही पीडब्ल्यूडी ने अब यहां डिवाइडर के एक तरफ शेष सीसी सड़क का निर्माण शुरू करने की तैयारी कर ली है। शनिवार काे जेसीबी के सहयाेग से यहां लेवलिंग करवाई गई। संभावना है कि इसी सप्ताह में सीसी राेड का निर्माण शुरू हाे जाएगा। दूसरी ओर डिवाइडर पर टाइल्स व सड़क किनारे इंटरलाॅकिंग का काम चहल चाैक तक पहुंच गया है। यह काम आरएसआडीसी द्वारा करवाए जा रहा है।
मेरा नाम सुनीतादेवी है। ठाकरांवाली की रहने वाली हूं। अपने मासूम बच्चे के साथ 48 दिनाें से लाॅकडाउन में फंसी हुई हूं। बीकानेर में जीरे की फसल काटने गए थे। लॉकडाउन के बाद अावागमन बंद हाे गया। तब से मैं और पूरा परिवार रास्ताें पर ही भटक रहा है। इस चिलचिलाती धूप में भी कई किलाेमीटर पैदल चली, ताकि अपने घर पहुंच सकूं। चार साल का बेटा मेरी गोद में ही रहा। उसे एक पल के लिए अपनी गोद से नहीं उतारा।
चलते-चलते मेरे पैरों में छाले पड़ गए, लेकिन उसे एक आंच तक नहीं आने दी...क्योंकि मैं मां हूं। रास्ते में मैंने महसूस किया कि मेरे जैसी न जाने कितनी माताएं सड़क पर ऐसे ही अपने बेटे को गोद में उठाए चले जा रही थी। कोरोना बीमारी भी ऐसी है, जिसने अपनों को अपनों से ही दूर कर दिया। कोई मदद करने को तैयार नहीं। हम तो मजबूर हैं, लेकिन मैं घर बैठी हर मां से अपील करती हूं कि वे घर ही रहें। अनावश्यक घर से न निकलें और अपने बच्चों का ख्याल रखें।
इलाके में गर्मी अब परवान चढ़ने लगी है। शनिवार काे दाेपहर में प्रचंड गर्मी के कारण लॉकडाउन में छूट के बावजूद इक्का दुक्का वाहन भी दिखाई नहीं दिए। इससे पहले सुबह का तापमान भी राेजाना से ज्यादा रिकाॅर्ड किया गया। भीषण गर्मी शुरू हाेते ही बेसहारा पशु, श्रमिक दाेपहर में छांव की तलाश शुरू कर दी। आमताैर पर अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में भीषण गर्मी दस्तक दिया करती है, लेकिन बार बार माैसम के यू टर्न लेेने के कारण गर्मी देर से शुरू हुई है। शनिवार काे पहली बार तापमान 44 डिग्री का आंकड़ा पार कर 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जाे शुक्रवार के मुकाबले 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक था। शुक्रवार दिन का तापमान 41.9 डिग्री दर्ज किया गया था।
लॉकडाउन 3.0 के दौरान बाजार खुलने की ऑड इवन व्यवस्था मेडिकल स्टाेर पर लागू नहीं होगी। कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के अनुसार मेडिकल स्टोर प्रतिदिन खुल सकेंगे। इन पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा। आम दुकानें शाम 6 बजे के बाद बंद हो जाएंगी लेकिन मेडिकल स्टोर पर ये समय सीमा भी लागू नहीं हाेगी। मेडिकल स्टोर शाम 6 बजे के बाद भी खुले रह सकेंगे।
शहर में होम आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव के घरों का जायजा लेने शनिवार रात कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित पहुंचे। कलेक्टर दर्पण सिनेमा, त्रिपोलिया, जाटाबास, उम्मेद चौक, बड़लों का चौक में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के पड़ोसियों से जानकारी ली। इस दौरान उम्मेद चौक व विजय चौक और शहर के भीतरी क्षेत्र में अनेक स्थानों पर कलेक्टर का तालियों से स्वागत किया गया। उन्होंने मरीजों से पूछा- पालना पूरी हो रही है क्या?
पड़ोसी से पूछा, चाबी आपके ही पास रहती है क्या? आइसोलेशन वाले बाहर निकलने की बात तो नहीं करते, इनको दूध, सब्जी, फल व अन्य सामान कैसे देते हो? पड़ोसियों ने बताया कि घर के मुख्य गेट का दरवाजा खोलकर चौक में रख देते हैं। कलेक्टर ने होम आइसोलेशन में रह रहे घर के बाहर लगाई गई पर्ची को भी देखा व वहां लगी टेप की भी जांच की। टेप नहीं होने पर तुरंत लगवाई। सभी से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते रहने का भी कहा।
अब तक शहर में जितने भी सैंपल की रिपोर्ट आरही है, उन सभी की जानकारी ऑनलाइन देखी जा सकेगी। शहर में काेराेना की चेन ताेड़ने के लिए लगातार सैंपलिंग की जा रही है और इसके डेटा काे ऑफलाइन अपलाेड भी किया जा रहा है। परंतु अब इंडियन काउंसलिंग ऑफ मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी RT-PCR एप पर सैंपलिंग की रिपोर्ट ऑनलाइन देखी जा सकती है।
जोधपुर में 1 अप्रैल 2020 से 9 मई 2020 तक 2042 कोरोना सैंपलिंग का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पहले स्थान पर है, वहीं भीलवाड़ा 1341 एंट्री के साथ दूसरे नंबर पर। पूरे देश का डेटा एप पर ऑनलाइन किए जाने से भारत सरकार द्वारा इसके संधारण में आसानी रहेगी, वहीं सैंपल देने वालाें काे भी स्टेटस काे लेकर असमंजस नहीं रहेगा। वे RT-PCR एप्प के लिंक http://Covid19cc.nic.in पर जाकर अपने मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी जनरेट कर जांच का स्टेटस जान सकते हैं।
कोरोना का भयंकर दौर भी मां के मातृत्व को नहीं हरा पाया है। सिर्फ बोरानाडा के काेविड अस्पताल में ही 50 से ज्यादा बच्चे भर्ती हैं, मगर सभी के साथ मां हैं। ऐसे केस भी हैं जिनमें अपने काेराेनाग्रस्त बच्चाें के लिए स्वस्थ मां भी साथ रह रही हैं। वहीं कुछ में मां और बच्चे दोनों पॉजिटिव थे। कुछ दिनाें बाद दो टेस्ट में निगेटिव आने पर कुछ मां ताे कुछ बच्चों को छुट्टी मिल गई, लेकिन ना ताे निगेटिव आई मां ने पाॅजिटिव बच्चे काे गाेद से उतारा और ना ही निगेटिव आए बच्चे ने मां का आंचल छाेड़ा। ममता से भरी इन मांओंका कहना है कि जब तक बच्चे हमारे हाथों में हैं, तब तक कोरोना इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
29 अप्रैल को नागौरी गेट निवासी तस्लीमा के घर फोन आया। इसमें बताया कि उनका ढाई वर्षीय बेटा तनवीर कोरोना वायरस से संक्रमित है। मां का कलेजा मुंह को आ गया। लेकिन मां तो फिर मां ही होती है ना। उन्हाेंने फैसला लिया कि मासूम को संभालने के लिए वे स्वस्थ होते हुए भी हॉस्पिटल में एडमिट होंगी। एंबुलेंस के डॉक्टर एक मां के आग्रह और बच्चे की उम्र देखकर इनकार नहीं कर सके। अब तस्लीमा हॉस्पिटल में तनवीर का पूरा ध्यान रखती हैं। वे बताती हैं- दिन में कई बार तनवीर के हाथ धुलवाने के साथ ही उसे गर्म पानी पिलाती हूं। मास्क लगाकर रखती हूं। उसके जल्द ठीक हाेने की प्रार्थना करती हूं। तनवीर को सुलाने के बाद घर पर हाेम क्वारेंटाइन पति से वीडियो कॉल कर कुशलक्षेम पूछती हूं। तनवीर तो साथ है लेकिन घर छूटे दोनाें बच्चों की चिंता भी है। हालांकि विश्वास है कि जल्द ही तनवीर को स्वस्थ कर घर लौटेंगी।
स्वस्थ नन्हे काे सास के पास छोड़, पाॅजिटिव मासूम काे उठा लाईं
मोती चौक जाटावास की सोनिका का कुड़ी के क्वारैंटाइन सेंटर में सैंपल लिया गया। वे और 4 साल का बेटा विशेष पॉजिटिव आए। जबकि 2 साल का छोटा बेटा विधान निगेटिव आया। सास ने छोटे बेटे को अपने आंचल में ढंक लिया। सोनिका विशेष को गाेद में लेकर शुक्रवार को कोविड केयर आ गईं। सोनिका हर वक्त बच्चे को मास्क पहना कर रखती हैं और उसके हाथों को साफ करती रहती हैं। कहती हैं- यहां तो कई बच्चे मां के साथ हैं और इसलिए सुरक्षित हैं। ठीक होने के बाद भी कोई मां तब तक नहीं जा रही है जब तक उनके बच्चे भी ठीक नहीं हो जाते।
बच्चों के लिए नहीं छोड़ रहीं अस्पताल
यास्मीन और परवीन ठीक हो चुकी हैं। दाे-तीन दिन पहले कोविड केयर अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है, परंतु वे यहीं रुकी हैं। कारण- दोनों के बच्चे गोद में हैं और उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। मां के बिना दूधमुंहे बच्चे कैसे रहेंगे? यास्मीन का बेटा आनस तो महज पांच महीने का है। वह तो गोद से उतरता ही नहीं। परवीन का बेटा आलम 3 साल का है और आंचल नहीं छाेड़ता। दोनों बच्चे भी मां के साथ कोरोना पॉजिटिव थे। उन्हें 23 व 24 अप्रैल को यहां लाया गया था। 17 दिनाें में सभी के दो-दो टेस्ट हुए। दोनों मां ताे निगेटिव आ चुकी हैं, परंतु बच्चे अभी पॉजिटिव हैं, इसलिए बच्चों के साथ ही घर जाएंगी।
बच्चों को कोरोना से लड़ना सिखा रहीं
25 साल की वाहेदा दो बेटों दो साल के उजेर व पांच साल के अब्दुला की मां हैं। छीपानाडी प्रतापनगर में कोराेना पॉजिटिव होने से इन्हें 29 अप्रैल को क्वारेंटाइन केयर सेंटर लाया गया। तब बच्चे निगेटिव थे और मां पॉजिटिव। वहां सैंपल लिए तो बच्चे भी पॉजिटिव आ गए तो सभी को कोविड केयर बाेरनाडा ले आए। मां ने बच्चों को कोराेना से लड़ना सिखाया, उनका पूरा ख्याल रखा। अब वे दोनों तो निगेटिव आ चुके हैं, लेकिन मां की रिपोर्ट आना बाकी है। इसलिए तीनों ने साथ नहीं छोड़ा है। वाहेदा का कहना है कि मां के आंचल में ही इतनी ताकत है कि बच्चे दुबारा चपेट में नहीं आ सकते।
जवाली में शनिवार काे रेलवे गैंग के कर्मचारियों की तत्परता से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। घटना के 10 मिनट बाद ही 1200 व्यक्तियों से भरी विशेष ट्रेन अहमदाबाद से मारवाड़ जंक्शन की और गई थी। जानकारी के अनुसार जवाली-सोमेसर के बीच 468/7-8 किलोमीटर पर शाम चार बजे के करीब एक व्यक्ति द्वारा पटरी पर आकुड़ी (लोहे की वस्तु) रखते हुए रेलवे विभाग की गैंग नम्बर दो के पेट्रोलमेन धर्मराज व दिनेश, पीडब्ल्यूआई उमेश कुशवाहा ने पकड़ लिया। स्टेशन अधीक्षक आशुतोष गौतम ने इसकी सूचना रेलवे विभाग मारवाड़ जंक्शन पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने माैके पर पहुंचकर जवाली निवासी झीलू पुत्र शकुरी मदारी को गिरफ्तार कर ले गए। वहीं सूचना मिलने पर चेतराम मीणा रानी, सेक्शन इंचार्ज देवेंद्र मीणा, मोहन जमादार जवाली, गोपाल यादव जवाली,अमरसिंह, यूनियन चेयरमैन चेतराम मीणा, देवेंद्र मीणा माैके पर पहुंचे।
10 मिनट बाद मारवाड़ की तरफ गुजरी 1200 यात्रियों से भरी ट्रेन
रेलवे पटरी का निरीक्षण कर रहे थे। जवाली-साेमेसर के बीच युवक पटरी के पास बैठकर कुछ लगा रहा था। हमें देखकर युवक भागने लगा। हम दोनों ने पीछा कर उसकाे पकड़ा। उससे पूछा- ट्रैक पर क्या कर रहे थे तो वह घबरा गया। युवक ने पटरियोंपर आकुड़ी लगा दी थी। बड़ा हादसा हो सकता था। -धर्मराज व दिनेश, पेट्राेलमैन
ज्येष्ठ मास शुरू हाेने के दूसरे दिन शनिवार काे अलवर शहर का पारा 41 डिग्री पहुंच गया। दिनभर तपने के बाद रात काे माैसम बदल गया। रात करीब 9 बजे तेज हवा चलने लगी और बदलो की गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई। इस दौरान कई बार तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली भी चमकी।
तेज हवा चलने से हादसे की आशंका के चलते शहर में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। इससे पहले शनिवार को इस बार के गर्मी के मौसम का सबसे अधिक तापमान था।
शनिवार काे अलवर के अलावा बहराेड़ व भिवाड़ी का अधिकतम तापमान भी 41 डिग्री रहा। पिछले दिन की तुलना में अलवर का अधिकतम तापमान 3 डिग्री ज्यादा था।
आने वाले दिनाें में बढ़ेगी गर्मी
कला काॅलेज के भूगाेल के प्राेफेसर विजय वर्मा का कहना था कि अाने वाले दिनाें में अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री की वृद्धि हाेने की संभावना है। मई के पहले पखवाड़े में 40 से 45 डिग्री अधिकतम तापमान हाेता है लेकिन इस बार लाॅकडाउन के कारण वायु प्रदूषण कम हाेने से मई में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री कम है।
4 दिनों में 6 डिग्री बढ़ा शहर का तापमान
पिछले 4 दिनाें में शहर के अधिकतम तापमान में 6 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री की वृद्धि हुई है। 6 मई काे शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री था जाे 9 मई काे 41 डिग्री हाे गया। वहीं, 6 मई काे शहर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री था जाे 9 मई काे 26 डिग्री रहा।
दिल्ली की आजादपुरी मंडी से सबक लेते हुए अलवर की फल एवं सब्जी मंडी आढ़ती यूनियन ने शहर की थाेक फल सब्जी मंडी दाे दिन 12 व 13 मई काे बंद रखने का फैसला किया है।
दाे दिनाें में मंडी काे पूरी तरह साफ करने के बाद सेनेटाइज कराया जाएगा। साथ ही दुकानदाराें काे जागरूक किया जाएगा कि प्रतिदिन व्यापार करने के बाद अपनी दुकानाें काे सेनेटाइज करके जाएं।
यूनियन के अध्यक्ष देवेेंद्र छाबड़ा व संरक्षक अभय सैनी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए थाेक फल एवं सब्जी मंडी में भी व्यापक व्यवस्था करने के लिए आढ़ती यूनियन ने अपने सदस्याें से साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक में विचार विमर्श किया। सभी ने मंडी में व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहमति जताई कि मंडी काी पूरी तरह सफाई हाे और इसे सेनिटाइज किया जाए।
उन्हाेंने बताया कि जरूरी फल-सब्जियां अलवर जिले में भेजने व उत्पादक स्थानों से शहर में मंगाने में आ रही परेशानियों के संबंध में प्रशासन से चर्चा कर उचित रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा। अध्यक्ष छाबड़ा ने बताया कि प्रशासन से बातचीत करने के बाद ही व्यापारियाें ने मंडी बंद रखने का फैसला किया है।
राज्य सरकार द्वारा प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्राध्यापक स्कूल शिक्षा, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा एवं सेकंड ग्रेड अध्यापकाें की चयन वर्ष 2020-21 की नियमित डीपीसी के लिए शैड्यूल जारी कर दिया गया है।
इसके अनुसार सेकंड ग्रेड की डीपीसी में शामिल हाेने वालाें की अस्थाई पात्रता सूची 11 मई काे जारी की जाएगी। 15 मई तक इस पर आपत्तियां ली जाएंगी और 17 मई तक आपत्तियाें का निराकरण कर स्थाई पात्रता सूची तैयार की जाएगी।
डीईओ ने बताया कि 20 मई काे डीपीसी के प्रस्ताव आयाेग व निदेशालय काे भेजे जाएंगे। इसी प्रकार प्राध्यापक स्कूल शिक्षा, प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य व जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा की अस्थाई पात्रता सूची 15 मई काे प्रकाशित हाेगी। 20 मई तक इस पर आपत्तियां ली जाएंगी और 25 मई काे स्थाई पात्रता सूची तैयार की जाएगी। 31 मई काे प्रस्ताव आयाेग काे भेजे जाएंगे।
डीईओ ने बताया कि काेई भी सूची के संबंध में कार्यालय नहीं आए। यह सूचियां सीबीईओ के जरिए संबंधित पीईईओ काे भेजी जाएंगी। वहां से सूची देखकर वहीं अापत्ति देकर निस्तारण कराएं।
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बहरोड़ के अजमेरीपुर गांव के चारों तरफ एक किलोमीटर दायरे में लगाए गए कर्फ्यू को हटा दिया गया है।
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को आदेश जारी कर 5 मई को अजमेरीपुर के चारों तरफ किलोमीटर क्षेत्र में हाईरिस्क जोन तथा 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्राम व ढाणियों में बफर जोन घोषित किया था। पूर्व में दिए आदेशों को वापस ले लिया है।
अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषाहार मिलना शुरू हो गया है। सीडीपीओ सुशीला देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नजदीक राजकीय विद्यालय से पोषाहार का वितरण किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पोषाहार नहीं मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए प्रदर्शन किया था जिसका समाचार भास्कर में प्रमुखता से छापा गया। इसके बाद पोषाहार वितरण की व्यवस्था की गई।
लॉकडाउन के दौरान शहर के पेट्रोल पंपों पर वाहनों में हवा भरने की सुविधा नहीं मिल पा रही है। यहां हवा भरने की मशीनें बंद पड़ी हुई हैं।
खिरनी घाट निवासी महेश अग्रवाल व नदिया मोहल्ला निवासी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि हवा भरने की दुकानें बंद रहने तथा पेट्रोल पंपों पर वाहनों में हवा भरने की सुविधा नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है। जब पेट्रोल पंप संचालकों से वाहनों में हवा भरने की कहते हैं दो वे हवा भरने से मना कर देते हैं।
भारत-तिब्बत मंच द्वारा मंच के स्थापना दिवस पर शनिवार को कुम्हेर गेट चौराहे पर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों एवं बैंक के सुरक्षा कार्मिकों का माल्यार्पण कर उन्हें पीने की पानी की बोतल भेंट की।
इस अवसर पर मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विष्णु लोहिया, जिलाध्यक्ष रविन्द्र कैमारिया, डॉ. वीरेंद्र पचौरी, बृजकिशोर शर्मा, सियाराम चौधरी, शैलेष कौशिक आदि ने कोरोना वारियर्स का सम्मान किया।
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों से अपने घरों को लौटे कसाईपाड़ा के लोगों के सामने व्याप्त राशन संकट को देखते हुए प्रशासन ने सहयोगात्मक कदम उठाया है।
प्रशासन ने शनिवार को कसाईपाड़ा के परिवारों के लिए आटा, दाल सहित सब्जी की व्यवस्था की। कस्बा पटवारी देवीसिंह गुर्जर ने बताया कि शनिवार दोपहर कसाईपाड़ा में तहसीलदार जीपी बंसल व नपा ईओ जितेन्द्र गर्ग के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित 44 परिवारों को गेंहूं आदि सामान पहुंचाया।
न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लॉयज फैडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश सचिव दिनेश शर्मा एवं प्रदेश समन्वयक विनोद कुमार चौधरी ने राजकोष की मजबूती के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना महामारी के दौर में सरकारी राजकोष को मजबूत करने के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था दोबारा लागू कर देनी चाहिए।
महामारी व विश्वव्यापी मंदी के दौर में शेयर बाजार में एनपीएस में संचित धन के डूबने का पूरा जोखिम है। वहीं दूसरी ओर एनपीएस में संचित धन राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार को इस संकट की घड़ी में बड़ी वित्तीय मदद साबित होगा।
वार्ड नंबर 10 में पार्षद विमलेश चौधरी ने कफ्र्यू लगने के बाद से वार्ड में नगर निगम की मशीन से सोडियम हाइपो क्लोराइड का स्प्रे संवेदनशील बस्तियों में कराया गया।
पार्षद चौधरी ने बताया कि सेवर कस्बे में डाक्टरों की टीम के साथ घर-घर में लोगों की स्क्रीनिंग की और कोविड-19 बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि दूध की आपूर्ति होने पर सुबह-घर-घर दूध अमूल की गाड़ी से पहुंचाया गया। इस काम में नीरज चौधरी, वार्ड जमादार रमेश आदि सहयोग कर रहे हैं। भरतपुर हार्टफुलनेस ध्यान संस्थान की ओर से प्रतिदिन 150 से 200 भोजन के पैकेट तैयार कर जिला प्रशासन के माध्यम से लोगों ने तक पहुंचाए जा रहे हैं।
गोविंद सिंह कुंतल ने बताया कि संस्थान की ओर से प्रतिदिन भोजन के पैकेट तैयार कराए जा रहे हैं, जिन्हें कोरोना राहत को प्रशासन की सहायतार्थ के लिए सौंपे जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से 11 हजार रुपए भी सरकारी कोष में दिए हैं। रिटायर्ड कमांडेंट ओमवीर सिंह ने जरूरतमंदों को 41 किटों का वितरण किया। इसमें देवेन्द्र सिंह मोनू,अशोक सिंह सिसिनवार ने सहयोग किया।
कोरोना फाइटर डाक्टरों के लिए चैलेंज बने छह बार से लगातार पॉजिटिव आए बालक को लेकर लगातार विशेष निगरानी रखी जा रही है। हालांकि उसके कोरोना जैसे कोई लक्षण भी नहीं हैं।
ऐसे में एसएमएस अस्पताल के कोरोना में लगे सीनियर प्रोफेसर से भी राय ली गई है, जिन्होंने अभी दवा नहीं इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने व डाइट पर ध्यान दिए जाने की सलाह दी है। मेडिकल कालेज के कोरोना इंचार्ज डा. मुकेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने एसएमएस अस्पताल के मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डा. पी.एस. पिपलीवाल से फोन पर राय ली है।
उन्होंने कहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज कई बार काफी दिनों बाद नेगेटिव होते हैं। इस वजह से इंतजार करें और उसे अभी इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने व डाइट पर ध्यान देने की सलाह दी है। अब इस बालक की केस समरी फाइल तैयार कर ली गई है।
अब रविवार को मेडिकल कालेज की प्राचार्य डा. रचना नारायण के चर्चा करके सैंपल जयपुर या पूना भेजने पर निर्णय लेंगे। इसके लिए सीनियर डॉक्टर लगातार बराबर सीनियर डॉक्टर की सलाह ले रहे है जिससे आगे किसी भी तरह की परेशानी नहीं रहे। 6 बार में भी लगातार बच्चे की पॉजीटिव रिपोर्ट आने से परेशानी बनी हुई है।