राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ ने विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाया। स्काउट सचिव प्रकाश चन्द सुमन ने बताया कि इस दिवस के मौके पर बेजुबान पक्षियों के लिए पीने के पानी के परिंडे बांधे गए।
भरतपुर दरवाजा हनुमान मन्दिर की बगीची में मन्दिर महन्त पं. राधाचरन शर्मा के साथ हैड कांस्टेवल राजेश कुमार थाना कुम्हेर, उत्तम सिंह यातायात पुलिस,करन सिंह सेवानिवृत प्रधानाध्यापक,रमेश चन्द बंसल,श्याम सुन्दर, खुशी, परी, ववली आदि ने विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाए।
कार्यक्रम में मुंह पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। नियमित पानी भरने की जिम्मेदारी महन्त राधाचरन शर्मा ने सहर्ष स्वीकार की।
संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन भी कस्बे व मंडी में कार्रवाई की। नायब तहसीलदार महावीरसिंह व पालिका ईओ रामनिवास कुमावत घूमकर फल सब्जी व अन्य दुकानों पर निरीक्षण किया। अधिकारियों ने चार दुकानों पर बिना मास्क सामान बेचने पर चालान काटकर जुर्माना वसूला।
इसके अलावा कई दुकानों व रेहडिय़ों से सड़ी गली सब्जी व फल हटवाए तथा दुकानदारों को हिदायत दी। अनुमति के बाद नियमित खुलने वाले दुकानदारों को भी मास्क लगाने, दुकानों के बाहर हाथ धोने के लिए साबुन पानी व सैनेटाइजर रखने के निर्देश दिए।
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की मुहिम पहली रोटी गाय की तथा पक्षियों के लिए दाने व परिंडे लगाने के आह्वान पर मुकुंदगढ़ में टीम ने चेयरमेन सत्यनारायण सैनी के साथ अभियान शुरू किया। चेयरमेन के साथ टीम कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका परिसर में परिंडे लगाए।
कार्यकर्ताओं ने अपने घर, मोहल्ले में परिंडे लगाकर उनमें नियमित पानी डालने का संकल्प लिया। पार्षद राजकुमार चेजारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप मुहाल, वैद्य रामस्वरूप शर्मा, कांग्रेस सेवादल तहसील प्रभारी रामनिवास महरिया, महेंद्र दादरवाल, रामकुमार सिंह, दयाशंकर पोरवाल, रमेश दर्जी, रजनीश महला, बुधराम योगी, प्रहलाद चेजारा मौजूद रहे।
नवलगढ़ के विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा टीम की ओर से शनिवार से रामदेवजी मंदिर के सामने दाना-पानी, परिंडा अभियान शुरू हुआ। मुख्य अतिथि महंत योगी रविनाथ ने परिंडा बांधकर अभियान का शुभारंभ किया। महंत ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इंसान के साथ-साथ पशु-पक्षियों की सेवा करना भी पुण्य का काम है। संयोजक भामाशाह देवीदत्त मुरारका ने बताया कि पहले चरण में 500 परिंडे बांधे जाएंगे। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर पक्षियों व जानवरों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था भी की जाएगी। इस दौरान अनिल पारीक, अनू महर्षि, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश जांगिड़, दीपक सर्राफ, मुकेश सोनी, सुरेंद्र शास्त्री, पंकज बासोतिया, अनिल ढोला, मुकेश कप्तान, अरुण मुरारका आदि मौजूद थे।
इधर, पुजारी शेखर शर्मा व कमल शर्मा की ओर से पुलिस थाने के पास स्थित मुक्तिधाम में 21 परिंडे बांधे गए। मुख्य अतिथि समाजसेवी कैलाश चोटिया थे। इस दौरान भूपेश पारीक, विशाल थलिया, अरुण सैन, रामजीलाल जांगिड़ आदि मौजूद थे। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कार्यालय में परिंडे लगाए गए। इस दौरान संघ के प्रधान कैलाश चोटिया, उप प्रधान मुरलीमनोहर चोबदार, गंगाधर सिंह सुंडा, अर्जुन सिंह सांखनिया, डॉ. संजय सैनी, रामावतार सबलानिया व मोजीराम आदि मौजूद थे।
इसके साथ ही बिसाऊ में दैनिक भास्कर की पहल पर नगर पालिका परिसर में शनिवार काे पालिकाध्यक्ष मुश्ताक खान ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। उपाध्यक्ष रामगोपाल सैनी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अयूब खान, जिला यूथ महासचिव मकसूद खान, पार्षद युसुफ खान, पार्षद अब्दुल करीम, पार्षद पति विजय कुमार सहित पालिका स्टाफ के साथ पालिका में पेड़ाें पर परिंडे बांध कर पानी की व्यवस्था की है।
ऑल इंडिया यूथ फैडरेशन ने कोविड-19 की आड में भाजपा शासित राज्यों की सरकार की ओर से श्रमिक कानूनों को स्थगित करने की कड़ी निंदा की है।
फैडरेशन ने इस जन विरोधी निर्णय के खिलाफ राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया है। फैडरेशन प्रवक्ता शचींद्र कौशिक का कहना है कि देश में बेरोजगारी, भुखमरी और घर से बेघर होने की पीडा झेल रहे मजदूरों को रोजगार में कानूनी संरक्षण देने वाले कानून को फिलहाल स्थगित किया जाना पूरी तरह श्रम व जन विरोधी है।
इधर, जिला मिस्त्री मजदूर यूनियन एटक महामंत्री राजकुमार बख्शी का कहना है कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सरकार की ओर से घोषित आर्थिक सहायता अभी तक नहीं मिल पाई है। श्रमिक आर्थिक सहायता के लिए रोजाना बैंक व श्रम कार्यालयों के चक्कर लगा रहे है। लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। एटक ने महाराष्ट्र में ट्रेन हादसे में श्रमिकों की मौत पर दुख जताते हुए सरकार से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
इंसीडेंट कमांडर व विकास अधिकारी शैलेंद्र जोशी ने कोविड-19 के तहत होम क्वारेंटाइन लोगों की जांच की। शनिवार को देलदर व किवरली ग्राम पंचायत के विभिन्न घरों में जाकर होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों को हिदायत दी एवं अन्दर रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान किवरली में एक व्यक्ति को बालकनी से थूकते हुए पाये जाने पर तथा दो लोगों के होम क्वारेंटाइन के बावजूद घर पर नहीं पाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन पर मामला दर्ज किया। इसी प्रकार देलदर ग्राम पंचायत में एक महिला क्वारेंटाइन किए जाने के बावजूद भीनमाल चली गई तथा एक युवक क्वारेंटाइन किए जाने के बावजूद हेयर सेलून की दुकान पर काम करते हुए मिला। इन पांचों लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत ग्राम विकास अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस पर ग्राम विकास अधिकारियों ने लिखित में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। इसके अलावा विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान लोगों को मास्क लगाने की जानकारी दी एवं बिना मास्क के पाए जाने पर किवरली में डेयरी पर दूध विक्रेता पर पांच सौ रुपए का जुर्माना किया
सिरोही, पाली व जालोर जिले की सबसे बड़ी महात्मा ज्योतिबा फूले फल-सब्जी गौण मंडी शिवगंज २ प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क बढ़ाने के विरोध में व्यापारियों ने रविवार से 5 दिन के लिए बंंद का आह्वान किया है। इसकी जानकारी मिलने पर शनिवार को मंडी में हमेशा से करीब 1500 से अधिक ज्यादा एवं दुगने वाहन ओर बाइक आए है। वाहनों व लोगों की संख्या बढऩे और सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं होने से फल-सब्जी के थोक विक्रेताओं ने कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका जताई है।
मंडी में फल-सब्जियां लेने के लिए रोजाना करीब 50 से 60 लोडिंग वाहन आते है और लोकल व्यापारियों व लोगों के 900 से अधिक बाइक-स्कूटर आते है, लेकिन मंडी रविवार से 5 दिन के लिए बंद होने की जानकारी मिलने पर फल-सब्जियां लेने के लिए शनिवार को करीब 100 लोडिंग वाहन और 2 हजार से ज्यादा बाइक-स्कूटर पहुंच गए। मंडी रोजाना रात ३ बजे मंडी खुलती है, जिसमें सुबह ८ बजे तक फल-सब्जियों का क्रय-विक्रय होता है।
मंडी बंद होने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग अधिक आए, जिससे मंडी परिसर खचाखच भर गया
फल एवं सब्जी थोक विक्रेता कल्याण समिति अध्यक्ष अमृतलाल गहलोत ने बताया कि कृषक कल्याण शुल्क लगाने के विरोध में 10 मई से 5 दिन के लिए मंडी बंद रखी गई है, जिसकी जानकारी होने पर फल-सब्जियां लेने के लिए स्थानीय लोग ही अधिक आए, जिससे मंडी परिसर खचाखच भर गया था। वाहन, बाइक भी दुगने आए। ऐसे में सोशल डिस्टेंस की व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई। इसमें सुधार लाने के लिए प्रशासन को कोई कदम उठाना चाहिए।
मंडी बंद होने से किसानों की बढ़ी चिंता
फल-सब्जी मंडी 5 दिन के लिए बंद होने से विशेषकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि कई सब्जियां ऐसी है, जो 5 दिन तक पौधों पर रहने से खराब हो जाती है। जिन्हें मंडी में बेचने के लिए लाने पर कोई नहीं लेगा। इसके लिए 2 प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क के आदेश को निरस्त करवाने की मांग पर प्रशासन की ओर से पहल कर फल-सब्जी विक्रेताओं से बात करनी चाहिए।
मंडी में शनिवार को फल-सब्जियों के भावों में भी उतार-चढ़ाव रहा। केला 20 किलो कैरेट 250 रुपए, आम तोता 30-35, नारियल 15-23, आम केसर 60-80, खरबूजा 5-10, तरबूज 5-8, लोकी 3-5, तरककड़ी 3-4, भिंडी 15-20, ग्वार फली 25-30, अदरक 70, मिर्ची पतली 12-15, मिर्ची 5-6, टिंडी 10-12, धाणिया 15-20, निंबू 30-40, पत्ता गोभी 3-4, खिरा ककड़ी 5-8 रुपए प्रति किलों की दर से बिक रही है।
प्याज-आलू की बिक्री भी रहेगी बंद
व्यापारियों ने बताया कि मंडी के बंद दौरान प्याज-आलू की बिक्री भी पूर्णत्या बंद रखने की घोषणा की है। इसके पहले मंडी बंद रखी गई थी, उसमें आलू-प्याज की बिक्री चालू रखी गई थी, लेकिन इस बार मंडी में इसकी बिक्री भी नहीं होगी। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि 2 प्रतिशत शुल्क का आदेश वापस नहीं लिया, तो आगे की कार्रवाई के लिए भी विचार विमर्श किया जाएगा।
जिला मुख्यालय के सबसे व्यस्ततम व भीड़भाड़ से आबाद रहने वाले सदर बाजार में पिछले दो दिनों से सभी दुकानें बंद है। इसी बाजार से जुड़े न्यू बस स्टैंड मार्केट, राजमाता धर्मशाला रोड, जेल रोड के बाजारों में भी दुकानों पर ताले लटक रहे हैं। हमारा जिला ग्रीन जोन में शामिल होने से लॉकडाउन 3.0 में मिली छूट के तहत सभी तरह की दुकानें खुल गई थी, लेकिन जिले में कोरोना की एंट्री के बाद सिरोही व्यापार महासंघ ने स्वैच्छा से बाजार बंद रखने का निर्णय लिया। शहरवासी घरों में बंद है और दुकानें व शोरूम बंद पड़े हैं। शनिवार सवेरे 11.30 बजे सरजावाव गेट से ली गई तस्वीर में कैद हुआ बाजारों का सन्नाटा।
पिंडवाड़ा तहसीलदार कल्पेश जैन ने सरूपगंज में एक जनरल स्टोर पर कार्रवाई कर दुकान से गुटखा, तंबाकू व प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त कर गोदाम को सीज किया गया। जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा तहसीलदार को सरूपगंज कस्बे के बस स्टैंड समेत अन्य दुकानों पर मुंह मांगे दाम पर गुटखा, तंबाकू, बीड़ी समेत अन्य सामान बेचने की शिकायत मिल रह थी, जिस पर उनकी ओर से शनिवार सुबह सरूपगंज कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर एमएम जनरल स्टोर पर तलाशी ली गई, जहां से उन्हें बीडी, गुटखा, जर्दा व प्रतिबंधित प्लास्टिक मिले। इस पर उन्होंने सामान को जब्त कर मौका फर्द रिपोर्ट बनाई गई। साथ ही दुकानदार के गोदाम को सीज किया गया। तहसीलदार की इस कार्रवाई के बाद सरूपगंज कस्बे के व्यापारियों में हडकंप मच गया तथा कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चले गए। वहीं तहसीलदार कल्पेश जैन ने बताया कि सरूपगंज कस्बे में व्यापारियों की ओर से निरंतर उंचे दामों में गुटखा, तंबाकू समेत सामान बेचने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर उनकी ओर से इसकी तस्दीक कराई गई जो सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
(मुकेश मिश्रा)
वो तो छोटा सा है..ना जाने कैसे रहता होगा। सो पाता होगा कि नहीं...यही सोचते रात बीत जाती है। कोई पल उसे याद किए बिना नहीं जाता। ...पर क्या करूं, बस अल्लाह से दुआ करती रहती हूं, वो मेरी गोद में लौट आए।
ये दर्द है उस मां का जिसका महज ढाई साल का इकलौता बेटा कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती है। सात दिन पहले बानसूर के चैनपुरा निवासी बच्चे के पिता को सबसे पहले संक्रमण हुआ। इसके बाद मासूम बेटे को भी कोरोना होने का पता चला। तब से हर दिन दहशत में बीत रहा है। ना घर में दुलारा बेटा है ना सहारा देने वाला पति। बेटे की अठखेलियां याद आती हैं तो बेबस मां खिलौनों को सीने से लगा दुआ करने बैठ जाती है।
दुनिया में माताओं को समर्पित खास दिन पर भास्कर ने उसका दर्द जाना, तो बोली- मेरे परिवार के लिए आप भी दुआ करो। दुआओं में बड़ा असर होता है। मुझे पूरा यकीन है मेरा बेटा कोरोना को हराकर जरूर लौटेगा। बानसूर के चैनपुरा चैनपुरा निवासी जिले के इस सबसे छोटे कोरोना संक्रमित की देखभाल अलवर के अस्पताल में उसका पिता कर रहा है।
मिलने की इजाजत नहीं है, वो फोन पर मां-मां पुकारता है
मासूम के लिए मां या पिता में से किसी एक की जरूरत महसूस होने पर यहीं भर्ती पिता को उसके साथ रखा गया है। बच्चे की मां चैनपुरा में ही है। मां का कहना है कि याद तो बहुत आती है, लेकिन किसी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं है। सात दिन हो गए देखे हुए। इतना सा सुकून है कि पिता उसके साथ है। जब याद आती है तो फोन पर बात कर लेती हूं। वो आवाज सुनते ही मां-मां करता है, पर मेरी बात नहीं समझ पाता। कल उसके पिता ने फाेन पर बात कराई तो जी भर आया। उसके खिलौनों को दुलारकर मन संभाल लेती हूं।
गौरतलब है संक्रमित का पूरा परिवार बेरली (यूपी) से हर साल प्रवास पर आकर चैनपुरा में सब्जियां उगाता है। बच्चे का पिता दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी इन्हें बेचने जाता है। जहां 29 अप्रेल को उसे कोरोना संक्रमण हो गया। उसके बाद परिवार में बेटे और भाभी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। परिवार के 9 सदस्य हैं। इनमें 3 संक्रमितों का अलवर के कोविड-19 डेडीकेटड अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मगर कोरोना का कहर सेहत पर ही नहीं पड़ा। उनका सबकुछ बर्बाद हो गया है। सब्जियों की पूरी फसल सीजन के शुरूआत में ही बिना बिके बर्बाद हो गई। जमीन बांटे पर लेते हैं। उसका कर्जा हो गया है। बड़ा दर्द ये कि संक्रमण के डर से कोई उनके घरों के करीब तक नहीं आना चाहता।
आबूरोड शहर में कोरोना पॉजिटिव मिली महिला के संपर्क में आए 20 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया है। साथ ही शहर में तीन किलोमीटर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में रविवार से खाने-पीने के जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए प्रशासन ने व्यापारियों को अधिकृत किया है। दूध, फल-सब्जी व राशन का सामान अधिकृत दुकानदार घर-घर आपूर्ति करेगा। इसकी मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कार्यपालक मजिस्ट्रेट तहसीलदार दिनेश आचार्य ने बताया कि अधिकृत दुकानदार रोजाना सवेरे 6 से दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र की आमजनता से किराणा सामान की मांग संबंधित मोबाइल पर आॅर्डर लेकर शाम 4 से 7 बजे तक सप्लाई करेंगेे। प्रवर्तन निरीक्षक अतुल बडाया एवं अधिशासी अधिकारी त्रिकमदान चारण इस पर मॉनिटरिंग करेंगे। प्रभारी अधिकारी संबंधित वार्डों में किराणा एवं अन्य सामान वितरण व्यवस्था एवं इनसे संबंधित प्राप्त मांग व शिकायतों का समाधान करवाएंगे। कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में सवेरे 7 से 11 बजे तक वाटर कैंपर सप्लाई किया जा सकेगा। एसडीएम डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र घोसी मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला, अंबिका टिंबर्स के पास, तहसील कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय, सिंधी धर्मशाला, विष्णु धर्मशाला, पत्थरगली, सदरबाजार, कैलाशमेडिकल, पारसीचाल एवं पुराना नगरपालिका भवन होते हुए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्हाेंने इस दौरान शहर में आवाजाही करने वाले हर एक व्यक्ति काे सेनेटाइज करने के साथ ही उसका रिकाॅर्ड मेंटेन करने के आदेश दिए। इस दौरान डीएसपी प्रवीण कुमार सैन, यूआईटी सचिव कुशल कोठारी, तहसीलदार दिनेश आचार्य व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी त्रिकमदान चारण साथ रहे।
| |
सरकार ने जिले में एक जगह से दूसरी जगह जाने अथवा राज्य के बाहर जाने के लिए बनाए गए नियमों को सख्त कर दिया है। हालांकि किशनगढ़ में अरांई में उज्जैन से आए बुजुर्ग के मामले के बाद प्रशासन आवश्यक कार्याें के लिए भी स्वीकृति देने में आनाकानी कर रहा है।
अब नए आदेश जारी होने के बाद स्वीकृति लेना और मुश्किल हो जाएगा। नए आदेश के तहत अंतरराज्यीय व अंतर जिला पास जारी करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट काे पावर दी है लेकिन इसकी अंतिम रूप से मंजूरी गृह विभाग ही देगा।
अंतर जिले के लिए पास की व्यवस्था
गृह विभाग के निर्देशानुसार अंतर जिला के लिए पास जिला मजिस्ट्रेट जारी कर सकते हैं। इसके लिए मेडिकल इमरजेंसी, परिवार में किसी की मृत्यु, श्रमिकों काे भेजा जाना, किसी संस्था के स्वामी या प्रबंधकीय अधिकारी के उसके कार्यस्थल पर जाने के लिए या अन्य किसी भी तरह की आवश्यक परिस्थिति में जिला मजिस्ट्रेट काे पास जारी करने की पाॅवर दी गई है। संबंधित आवेदक RajCop Citizen mobile app के जरिये आवेदन कर सकता है। जिला मजिस्ट्रेट काे इंस्टेंट पास ऑफलाइन जारी करने की भी पाॅवर रहेगी।
अंतरराज्यीय पास के लिए शर्तें व प्रक्रिया
जाे प्रवासी अन्य राज्याें से आना चाहते हैं उसके लिए राज्य सरकार ही नाम वार सूची जारी करेगी। इन सभी की स्क्रीनिंग अनिवार्य हाेगी। ई-एनओसी राज्य सरकार से जारी हाेगी जाे राज्य के सीमावर्ती क्षेत्राें में तैनात अधिकारी देखेंगे और वेरिफाई करने के बाद ही प्रवेश सुनिश्चित करेंगे। जाे प्रवासी श्रमिक या अन्य लाेग जाे लाॅकडाउन की वजह से प्रदेश में फंस गए हैं उनके लिए अंतरराज्यीय पास जारी करने की शर्तें भी कड़ी कर दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट संतुष्ट नहीं हाेने पर पास के लिए मना कर सकते हैं अाैर एनओसी जारी करने से इंकार कर सकते हैं।
न्यूजर्सी, अमरीका से माउंटआबू में गत 29 फरवरी को अपने ससुराल में एक शादी में शामिल होने आए एक परिवार को 70 दिन बाद वंदेभारत सेवा के तहत भेजी जा रही फ्लाइट से वापस जाने का मौका मिला है।
इस मामले में पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल एवं गृह सचिव एमएल मीणा के प्रयासों से यह संभव हाे पाया और यह परिवार शनिवार देर रात 3 बजे माउंटआबू से कार से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गया।
जानकारी के अनुसार मूलत: जयपुर हाल न्यूजर्सी में निवासरत न्यूयार्क स्थित फाेर्ट्रीज बैंक में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विशाल गट्टानी अपने परिवार के साथ 29 फरवरी को माउंटआबू में अपने ससुर होटल व्यवसायी महेन्द्र बंसल के यहां शादी में शामिल होने आए थे। 23 मार्च से देश व्यापी लॉकडाउन लागू हाेने के चलते वे वापस नहीं जा सके थे तथा यहीं अटक गए थे। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख के माध्यम से उन्हें केंद्र सरकार द्वारा अमरीका से प्रवासियों को वापस लाने के लिए भेजी जा रही वंदेमातरम फ्लाइट के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद इन्होंने इसके टिकट के लिए आवेदन किया। टिकट मिलने के बाद इस परिवार ने राहत की सांस ली। अब दिल्ली से रविवार रात डेढ़ बजे वाशिंगटन जाने वाली फ्लाइट से यह परिवार रवाना हाेगा, वहां से न्यूजर्सी का सफर सड़क मार्ग से तय करेंगे।
माउंटआबू में रिलेक्स मिला, लेकिन बाद में क्या पता कब जाने का मौका मिलेगा
विशाल का कहना था कि माउंटआबू का वातावरण बेहद खुशनुमा है। यहां आकर वे काफी रिलेक्स महसूस कर रहे थे। जब से वे यहां अटके हुए थे ताे वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे। इसके लिए उन्हें शाम 4 से सुबह 4 बजे तक लगातार काम करना पड़ रहा था।
लॉकडाउन में बच्चों के भविष्य को देखते भले ही निजी स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई तो शुरु कर दी, लेकिन यह ना तो बच्चों को रास आ रही है और ना ही अभिभावक को।
आलम यह है कि जिस घर में एक से अधिक बच्चें पढ़ाई कर रहे है वहां पर परिवार में मोबाइल को लेकर विवाद हो रहा है। जहां दो मोबाइल भी है वहां डाटा को लेकर दिक्कत आ रही है। इसके अलावा ऑनलाइन पढ़ाई भी बच्चों को समझ में नहीं आ रही है।
ऑनलाइन पढ़ाई का असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर भास्कर ने अभिभावकों से फीडबैक लिया तो अधिकांश का कहना था कि ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों को फायदे कम नुकसान अधिक है।
ऐसे हो रही है ऑनलाइन पढ़ाई
अधिकांश निजी स्कूलों ने बच्चों की ऑनलाइन स्टडी शुरू कर दी है। बच्चों को व्हाटसएप वीडियो कॉल, फेसबुक मैसेंजर, हैंग आउट, स्काइप और जूम एप के जरिये ऑनलाइन सेशन लिए जा रहे हैं। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सेशन चलता है।
इस दाैरान बच्चें हाथों में मोबाइल और ईयरफोन लगाकर टीचर्स के निर्देशों का पालन करते हैं। कुछ स्कूलें यू ट्यूब पर मेटेरियल अपलोड कर रही है। ताकि बच्चे कभी भी समय मिलने पर वीडियो देखकर लर्निंग कर सकता है।
ऑनलाइन पढ़ाई से उठे सवाल
- पढ़ाई जूम एप हो रही है, जो कि सरकार के हिसाब से बिल्कुल भी सुरक्षित नही है। कुछ अभिभावक रोज नेट बैंकिंग एवं अन्य कार्य करते हैं, ऐसे में बच्चें पढ़ाई के लिए अभिभावक का मोबाइल इस्तेमाल करते है तो हैकर्स इसका दुरुपयोग कर सकते है।
- लगातार पांच से छह घंटे कक्षाएं चल रही है, इसकी वजह से मोबाइल गर्म हो रहे है। ऐसे में कोई दुर्घटना हुई तो जिम्मेदार कौन होगा।
- जिनके घर मे दो बच्चे हैं उनको पढ़ाई के लिए दो मोबाइल चाहिये, वो कहां से लाएंगे ओर अगर घर से सारे मोबाइल उनको दे भी दे तो 9 घंटे खुद कैसे कार्य करेंगे।
- मोबाइल बीच में चार्ज लगाना पड़ता है तो उसमें रेडिएशन बढ़ने के साथ प्रतिदिन जो डेढ़ जीबी डाटा मिलता है, वह कम पढ़ता है।
रलावता ग्राम पंचायत के गुदली और कल्याणीपुरा गांव में शनिवार को चिकित्सा टीम द्वारा क्षेत्रवासियों की जांच की। चिकित्सा विभाग ने पॉजिटिव मिले रोगी के संपर्क में आए दो संदिग्धों की दुबारा जांच कराई। उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली। इधर शहर में लोगोंकी आवाजाही देखने को मिल रही। छूट के बाद भी व्यापारी दुकान खोलने के इच्छुक नजर नहीं आ रहे हैं।
ग्राम कल्याणीपुरा और गुदली में चिकित्सा विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की। लोगों की स्वास्थ्य की जांच में सभी ठीक पाए गए। विभाग को कोरोना पॉजिटिव मिले भोपे के संपर्क में आए दो करीबी लोगों में कोरोना लक्षण नजर आ रहे थे। उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर फिर से जांच कराई गई। राहत की बात यह रही कि दूसरी बार भी रिपोर्ट नेगेटिव आई।
गांव में कर्फ्यू है। लोगोंका घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। आवश्यक सामग्री के लिए घर-घर प्रशासन द्वारा आपूर्ति की जा रही है। दूसरी ओर शहर में लॉकडाउन की पालना कराने के लिए पुलिस अपनी जीप और दुपहिया वाहनों से नियमित गश्त कर रही है।
वाहनों के जरिये लोगों से घरों में रहने के लिए अनाउंसमेंट भी किया जाता है। नगर परिषद की कचरा परिवहन के वाहन भी सुबह शाम गली मोहल्ले में लोगों को चेतावनी दे रहे हैं। पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है। सड़कों पर बेवजह बाइक लेकर और बिना मास्क लगाए घूमने पर तीन युवकों को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
30 में से 29 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
कोरोना पॉजिटिव मिला व्यक्ति हनुमानगढ़ मेगा हाईवे स्थित एक निजी कंपनी में इलेक्ट्रीशियन से जुड़ा काम करता था| कंपनी ने मार्बल फैक्ट्री को शुरू करने का फैसला किया| सबसे पहले कंपनी ने अपने यहां कार्य करने वाले कार्य करने वाले 30 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कराई| जांच में व्यक्ति के शरीर का तापमान अधिक आया| संदिग्ध मानते हुए व्यक्ति को तुरंत क्वॉरेंटाइन कर दिया गया और चिकित्सा विभाग ने जांच के लिए सैंपल लेबोरेटरी में भेज दिए| शनिवार शाम को व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई| अबे भाग कंपनी के अन्य कर्मचारियों सहित संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी की लगी थी गुडली गांव में ड्यूटी
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कोराेना पॉजिटिव व्यक्ति की पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। पत्नी की ड्यूटी गत दिनों पूर्व गुडली गांव में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्क्रीनिंग के लिए लगाई गई थी। जानकारी मिलने से चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ गई। चिकित्सा विभाग ने पत्नी को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा है और जांच के लिए सैंपल भेजे हैं।
जिले में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना का संक्रमित रोगी मिला है। ये युवक भी अहमदाबाद से आया था। जानकारी के अनुसार डबाणी का ये युवक अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ कार में 3 मई को गांव पहुंचा था। रेवदर अस्पताल प्रशासन ने प्रवासी होने के नाते इसका सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इधर, कोरोना रोगी मिलते ही प्रशासन डबाणी गांव पहुंचा और युवक को एंबुलेंस से सिरोही पहुंचाया। इस बीच कलेक्टर ने डबाणी गांव के तीन किमी के दायरे में कर्फ्यू लगाया तथा गांव की सीमाएं भी सील करवा दी गई हैं। इसके अलावा गांव में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव भी कराया गया है। इधर, नवाखेड़ा में मिले जिले के पहले रोगी के साथी समेत उसके संपर्क में आए अन्य 21 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नवाखेड़ा के रोगी के साथी की शनिवार को दूसरी बार निगेटिव रिपोर्ट आई है।
शहर में शनिवार को बंद रही दुकानें, पसरा रहा सन्नाटा
शहर में किराणा की दुकानें भी शनिवार काे बंद रहने से सन्नाटा पसर गया। शहर से महज 2 किलोमीटर दूर नवाखेड़ा गांव में कोरोना पाॅजिटिव राेगी के मिलने के बाद सिरोही के किराणा व्यापार मंडल ने शनिवार से 12 मई तक दुकानें भी बंद रखने का निर्णय लिया है। बाजार में सिर्फ दूध डेरी समेत फल-सब्जी के ठेले नजर आए।
कोरोना अपडेट
1515 कुल सैंपल लिए अबतक
1141 का आई रिपोर्ट
1138 निगेटिव
03 पॉजिटिव
374 की रिपाेर्ट का इंतजार
बाड़मेर में पॉजिटिव के संपर्क में आए खाखरवाड़ा के युवक को भेजा क्वारेंटाइन सेंटर,लोगों ने बंद किए गांव के सभी रास्ते
बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव मिले रोगी के संपर्क में आए खाखरवाडा के एक युवक को प्रशासन पिंडवाड़ा क्वारेंटाइन सेंटर ले गया था सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है। खाखरवाडा का ये युवक मुंबई से 3 मई को इनोवा कार में अन्य 9 लोगों के साथ आया था। इसमें से बाड़मेर का एक युवक कोरोना रोगी मिला है, जिसकी टै्रवल हिस्ट्री में खाखरवाडा के इस युवक का भी जिक्र है। सूचना पर प्रशासन खाखरवाड़ा गांव पहुंचा और युवक को एंबुलेंस से पिंडवाड़ा क्वारेंटाइन सेंटर ले जाया गया। जहां सैंपल लिए गए। ग्रामीणों ने खाखरवाडा गांव के सारे रास्ते बंद कर दिए। ग्राम पंचायत ने गांव में हाईपोक्लोराइट का छिडक़ाव कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खाखरवाड़ा गांव के एक युवक के कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने की सूचना पर पिंडवाड़ा एसडीएम दूदाराम चौधरी, डीएसपी किशोरसिंह चौहान, भावरी नायब तहसीलदार गणपतसिंह चौहान, थानाधिकारी भंवरलाल सिरवी समेत चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा युवक को सैंपल के लिए एंबुलेंस से पिंडवाड़ा ले गए। इस युवक की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली गई। ग्रामीणों ने एहतिहातन सुरक्षा को लेकर खाखरवाड़ा के रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया। ग्राम पंचायत काछोली की ओर से खाखरवाडा में हाइपरक्लोराइड दवाई का छिडक़ाव करवाया।
शनिवार को लिए सबसे ज्यादा 250 सैंपल
प्रवासियों के जरिए जिले में पहुंचा कोरोना के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को अब तक के सबसे ज्यादा 250 सैंपल लिए गए हैं। ये सैंपल प्रवासियों के रेंडमली लिए गए है।
युवक को संदिग्ध मान अस्पताल प्रशासन ने ही लिया था सैंपल
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिला ये युवक माता-पिता व भाई के साथ 3 मई को अहमदाबाद से कार से डबाणी आया था। वह 6 मई को रेवदर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने इस युवक को संदिग्ध मानकर सैंपल लिए थे, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। इस पर उसके परिवार के लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।
जिले के पहले रोगी के संपर्क में आए 21 लोगों समेत उसके साथी की दूसरी रिपोर्ट भी आई निगेटिव
3 मई को खाखरवाडा का ये युवक मुंबई से 9 लोगों के साथ यहां पहुंचा था, जिसमें से एक बाड़मेर का युवक पॉजिटिव निकलने पर उसकी ट्रेवल हिस्ट्री के हिसाब से इसका भी सैंपल लिया गया है। इस युवक को पिंडवाडा क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। कार से भावरी में उतरने के बाद जिस टेम्पो में ये युवक अपने गांव गया था उस टेम्पाे चालक को भी होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। - दूदाराम चौधरी, एसडीएम, पिंडवाड़ा
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती सादगी के साथ मनाई गई।
जानकारी देते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने बताया कि जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, सांसद नरेंद्र खीचड़, विधायक सुभाष पूनिया ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर धूप दीप जला कर सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए सादगी के साथ महाराणा प्रताप को याद किया।
इधर, शार्दुल कॉलोनी में प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान रविंद्र सिंह तोलासरिया, शक्ति सिंह कल्याणपुरा, मेनपाल सिंह महनसर, तुषार सिंह शेखावत, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे।
खिराेड़ के टीकम सिंह की देखरेख में हुए कायर्क्रम में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माला अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस माैके पर किशन लाल गुर्जर, राकेश स्वामी ने प्रताप के जीवन पर प्रकाशा डाला। बसावा गांव में प्रताप जयंती मनाई गई। कायर्क्रम में समाजसेवी पुनीत पारीक, आनंद सिंह, देवेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, अमित सिंह, रमन सिंह, महीपाल सिंह, गाेपाल सिंह, संदीप सिंह आदि माैजूद थे।
एक साल के बच्चे काे थाने लेकर आने पर सेनेटाइज करती हूं ... महिला थाने में कार्यरत महिला कांस्टेबल रीना ने बताया कि उसके एक साल का बच्चा है। जिसे घर छोड़ना मजबूरी है, लेकिन ड्यूटी पहले। घर पर पति बच्चे की संभाल करते हैं। मां का मन भी नहीं मानता है। इसलिए कभी-कभी बेटे काे थाने लेकर आती हूं। यहां बच्चे को सेनेटाइज कर मास्क लगाती हूं।
मां की ममता देखिए, ड्यूटी पर जाते समय भी बच्चाें काे अकेला नहीं छाेड़ती हैं। अपनी आंखाें के सामने बच्चे रहे इसलिए मां बच्चाें काे साथ लेकर भी जाती हैं।
काेराेना संक्रमण के दाैरान लगातार ड्यूटी करने वाली ऐसे महिला कर्मचारी भी हैं जाे बच्चाें काे साथ भी रखती हैं। ऐसे में महिला कर्मचारियाें के लिए बच्चाें काे संभालना और ड्यूटी दाेहरी चुनाैती हाेती है। दाेनाें काे बखूभी निभा रही हैं। पुलिस विभाग में ऐसी महिला सिपाही हैं जाे एक-दो साल के बच्चों के साथ ड्यूटी करने में भी पीछे नहीं है। जिले में 125 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मी परिवार और बच्चों को छोड़कर चौराहों पर डटी हैं।
ढाई साल के जुड़वां बच्चे हैं, लंच टाइम में बच्चों को संभालती हूं ... महिला गश्ती दल में शामिल उर्मिला ने बताया कि उसके दो जुड़वां बच्चे हैं। इनमें एक लड़का व एक लड़की हैं। ड्यूटी के साथ बच्चों को संभालना चुनौती है, लेकिन मेरे लिए ड्यूटी भी जरूरी है। लंच टाइम में घर जाकर खाना बनाने के साथ बच्चों को भी संभाल लेती हूं।
गुड़ा ढहर की ढाणी कुतपुरा में 11 दिन में 12 पशुओं की मौत हाे गई। ग्रामीणाें ने एक कुत्ते के मवेशी काे काटने की वजह से संक्रमण की आशंका जताई है।
पशुपालन विभाग को सूचना दे दी गई, लेकिन अभी तक कोई नहीं पहुंचा। पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी ने बताया कि संक्रमण से पशुओं की मौत का सिलसिला जारी है।
शनिवार काे एक और भैंस मर गई। दो भैंस तड़प रही हैं। ग्रामीणाें ने बताया कि 15 दिन पहले एक पागल कुत्ते ने एक पशु को काट दिया था। सभी मवेशी सार्वजनिक खेल में पानी पीते हैं। ऐसे में संक्रमण फैल गया।
लॉकडाउन-3 प्रशासन और आमजन के लिए दोहरी चुनौती बन गया है। मात्र 15 दिन में ही जिले में कोरोना पॉजिटिव केस 126 पार हो गए। दूसरी ओर इन्हीं दिनों में अन्य राज्यों से प्रवासियों का आना भी शुरू हो गया। अन्य राज्यों में रह रहे श्रमिकों के बाद अब अन्य कारणों से अटके अन्य प्रवासियों को भी लाने की कवायद चल रही है। करीब 18 हजार प्रवासियों ने जिले में आने के लिए पंजीयन कराया है।
सीएम अशोक गहलोतकी मंशा और सरकार केनिर्देश के बाद जिलाप्रशासन इनकी तैयारी मेंभी जुटा है। गृह राज्य वजिले में आने के लिएआन लाइन पंजीयन जरूरी है। भास्कर की जानकारी में सामने आया कि करीब 30 राज्यों से अब तक 18 हजार लोग जिले में आने के लिए पंजीयन करा चुके हैं। विभिन्न वाहनों से आने का क्रम एक सप्ताह से शुरू भी हो चुका है।
कलेक्टर चेतन देवड़ा ने इसके लिए मातहत अधिकारियों को निर्देश जारी कर रखे हैं। प्रभारी अधिकारी सीईओ नेएसडीएम, तहसीलदारों वबीडीओ को गाइडलाइन जारी की। जिले में आने के इच्छुक लोगों का गुरुवार रात 8 बजे तक आंकड़ा 14265 था, जो दो दिन में बढ़कर 18325 पहुंच गया। हमारे जिले के सबसे ज्यादा लोग बिहार, गुजरात, झारखंड, एमपी, यूपी, पश्चिम बंगाल में फंसे हैं।
ये 790 लोग ट्रेन से यहां आना चाहते हैं
प्रशासन के पास आए ऑनलाइन आवेदन के अनुसार जिले के 790 लोग ट्रेन से आना चाहते हैं। इसमें सबसे अधिक बिहार से 543, महाराष्ट्र से 26, आंधप्रदेश 15, कर्नाटक 2, केरला 7, तमिलनाडु 10, जम्मू-कश्मीर 4, गोवा 2, हिमाचल प्रदेश 1, उत्तराखंड 3, छतीसगढ 2, तेलंगाना 3, वेस्टबंगाल 66, झारखंड 89, मणिपुर 3, ओडिसा 11, मेघालय व आसाम 3-3 है।
जानिए किन राज्यों में हमारे जिले के कितने लोग फंसे हैं
मध्यप्रदेश 1812, उत्तरप्रदेश 3969, बिहार 3350, गुजरात 735, झारखंड 1210, दिल्ली 55, कर्नाटक 179, केरला 84, महाराष्ट्र 842, मणिपुर 15, मेघालय 6, नागालैंड 10, ओडिसा 166, पंजाब 157, सिक्कम 6, तमिलनाडु 147, तेलंगाना 169, त्रिपुरा 4, उत्तराखंड 68, वेस्टबंगाल 716, अंडमाननिकोबार 1, आंध्रप्रदेश 220, आसाम 30, चंडीगढ 8, छत्तीसगढ 101, दादर एंड नागरहवेली 14, दमन-दीप 3, गोवा 13, हरियाणा 91, हिमाचलप्रदेश 20, जम्मू कश्मीर में 23 लाेग अटके हैं।
केरल से लेकर सीमा पार नेपाल तक फंसे हैं हमारे जिले के लोग
महाराष्ट्र के चंद्रपुर,तेलंगाना, गुजरात केअहमदाबाद, भावनगर व गांधीनगर, केरल केकुडुपी एयरपोर्ट रोड,नेपाल में कपडेटी जिला बुरबल ईरा भट्टी, हरियाणा के कैथल,महाराष्ट्र के जलकी बोर्डर,आंध्रप्रदेश के चितुर,तमिलनाडु के वैलूर, गोवा के करौली, महाराष्ट्र के ठाणे, पूणे व मुंबई सहित कई जगह जिले के ऐसे सैकडों लोग फंसे है, जो आइसक्रीम या अन्य छोटे मोटे काम करते हैं। एआईसीसी सदस्य पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा कि ज्यादातर प्रवासी राजस्थानी मजदूर वर्ग से हैं। इनकी स्थिति कमजोर है। इसलिए कुछ प्रोत्साहन राशि व भोजन सामग्री के किट भी बनवाकर दिए जाएं।
बाॅर्डर चेक पोस्ट पर पंजीयन के साथ आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करने को कहा... कलेक्टर चेतन देवड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की बार्डर चेकपोस्ट पर प्रवासियोंका मेडिकल चेकअप व पंजीयन हर हाल में किया जाएं। प्रवासी के मोबाइलपर rajcovidinfo app एवं आरोग्य सेतु एपडाउनलोड करवाएं। जिनमें कोई लक्षण नहीं है या स्वस्थ है, उनको 14 दिन होम क्वारेंटाइन किया जाए।
एकीकृत काॅल सेंटर और मोबाइल एप पर पंजीयन ... अधिकारियों के अनुसार राजस्थान के श्रमिकों या प्रवासियों को राज्य में लाने के लिए एकीकृत काॅल सेंटर लगाया है। आॅनलाइन नाम आने के बाद दोनों राज्यों की सरकार निर्णय करेगी। मोबाइल एप भी पंजीयनके लिए जारी किया है।
आने के बाद 14 दिन क्वारंटाइन रहना होगा... प्रवासियों को जिले में आने के बाद 14 दिन होम क्वारंटाइन रहना होगा। सभी एसडीओ, बीडीओ और बीसीएमओ इस पर नजर रखेंगे। संक्रमण प्रभावित जगह से आने वालाें काे एंबुलेंस से हाईवे से ही पिकअप कर निर्धारित अस्पताल लाने की व्यवस्था करेंगे। किसी भी परिस्थिति में प्रवासी को पीएचसी या सीएचसी नहीं भेजा जाना है।
प्रवासी राजस्थानियों वश्रमिकों को लाने के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार कार्य किया जा रहा है। ऑनलाइन पंजीयन और स्वीकृति का प्रोसेस है। दोनों राज्यों की इसमें सहमति होगी। तबही लोग रिलीज हो पाएंगे। प्रशासन ने तैयारियां कर रखी हैं। लोगों के आते ही क्वारंटाइन सेंटरों में ले लिया जाएं। - मुकेश कलाल एडीएम प्रशासन
एमपी बाॅर्डर चेक पोस्ट से एक सप्ताह में 21 हजार लोग राजस्थान आ चुके
राजस्थान व मध्यप्रदेश सरकार के सामंजस्य के बाद दोनों स्टेट की बाॅर्डर चेकपोस्ट खोली गई तो एक सप्ताह में ही हजारों लोग इधर-उधर हुए। निंबाहेड़ा के पास एमपी बाॅर्डर की जलिया चेकपोस्ट पर 28 अप्रैल से अब तक 18721 लोग राजस्थान से एमपी जा चुके हैं। एमपी से राजस्थान आने वालों की संख्या 21 हजार से अधिक है।इसमें से 3700 लोगों को रोडवेज बसों से पहुंचाया गया। जबकि 17 हजार लोग निजी वाहनों से निकले हैं। अब आवागमन पर रोक है, लेकिन 6 मई तक जारी हो चुके पास वाले लोगों को आने दिया जा रहा। एक माह में बिना पंजीयन कराए पैदल या अन्य साधनों से जो हजारों लोग निकले वो अलग हैं।
कांकरिया की काटली नदी में अवैध रूप से हो रहे बजरी खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। नदी में सैनी समाज का मुक्तिधाम है। इसी में बजरी खनन को लेकर चौथे दिन युवा नेता नरेश सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि खनन माफिया बजरी निकाल रहे हैं, अधिकारी कह रहे हैं कि उन्होंने इन लोगों को पाबंद कर दिया है, लेकिन वहां एलएनटी मशीनों से बजरी निकाल कर ट्रैकटर ट्राॅली और डंपर भरे जा रहे हैं। प्रशासन के अधिकारी आते हैं लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं करते इसलिए बजरी खनन करने वाले रात्रि में एलएनटी मशीनों से बजरी निकालना शुरू कर देते हैं।
मुक्तिधाम की जमीन में से बजरी खनन बंद करवाने के लिए कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया गया था। ग्रामीण मुक्तिधाम की जमीन पर बजरी निकालने वालों की निगरानी के लिए पहरा दे रहे हैं, लेकिन वे इससे ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खनन करने वाले लोग मारने की धमकी भी दे रहे हैं। उधर तहसीलदार कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि काटली नदी में बजरी खनन पूर्ण तया बंद करवाया जाएगा। मुक्तिधाम पर भी बजरी खनन नहीं होने दिया जाएगा।
काम नहीं मिलने पर आईटी सेंटर पर की नारेबाजी
बाघोली के कांकरिया पंचायत में मनरेगा कार्य पर नहीं लगाने के कारण परेशान गरीब मजदूर महिलाओं ने शनिवार को आईटी सेंटर पर जाकर ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्य में गरीब मजदूरों को नहीं लगा कर अपने चहेतों को लगा दिया है। गरीब मजदूरों में इसके कारण आक्रोश है। युवा नेता नरेश कांकरिया ने बताया कि जिनको काम नहीं दिया गया है, वे महिलाएं गरीब हैं।
कोरोना महामारी के चलते जरूरतमंदों की मदद के लिए बीलवा पंचायत के बाकोटी गांव के किसानों ने प्रशासन को 83 बोरी गेहूं की भेंट की है।
एसडीएम शिवपाल जाट ने कहा कि खेतड़ी के किसानों जरूरतमंदों की मदद की है। किसान अमर सिंह ने बताया कि बांकोटी के किसान हरीश डोई, बलवान भरगड़, चंद्रभान, प्रकाश, नरेश मेघवाल, राजपाल, राम सिंह, मुकेश यादव, धर्मपाल ने किसानों से संपर्क किया और देवनारायण मंदिर अनाज की बोरियां लाकर एकत्र की। प्रशासन को 83 क्विंटल अनाज सुपुर्द किया।
प्रशासन ने किसानों द्वारा दी गई 83 बोरी अनाज में से दस बोरी गेहूं गांव के ही जरूरतमंदों को वितरित कर दिया। इस दौरान ईमित्र संचालक गोपाल सिंह ने अधिकारियों को मास्क, सैनेटाइजर, पेन डायरी भेंट की। गांव के ही निवास टेलर ने एक हजार मास्क बना कर लोगों को वितरित किए। कुछ मास्क प्रशासन को भी सौंपे।
निंबाहेड़ा के बाद जिले के दूसरा कोराेना संक्रमण प्रभावित क्षेत्र भदेसर में भी सिस्टम गड़बड़ा रहा है। राज्य सरकार ने यहां अचानक एसडीएम पद पर अंशुल आमेरिया की जगह अंजु शर्मा को लगा दिया। दूसरी ओर यहां पहला पॉजीटिव केस सामने आने के बाद लिए गए 50 सैंपल दूसरी बार भी फेल हो गए। यह चिकित्सा विभाग की बड़ी चूक मानी जा रही।
कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश अनुसार आरएएस अंजु शर्मा को तुरंत प्रभाव से भदेसर एसडीएम के पद पर लगाया जाता है। जहां आरएएस अंशुल आमेरिया नियुक्त थी। हालांकि उनका प्रोबेशन काल 31 मार्च को पूरा हो गया था पर कोराना आपदा के चलते उनको यथावत रखा गया। इसी बीच कुछ दिन पूर्व चित्तौडगढ एसडीएम आईएएस तेजस्वी राणा के अचानक तबादले से यहां का अतिरिक्त चार्ज भी अंशुल को दिया गया था। ऐसे में अंशुल अब चित्तौड़गढ़ का काम भी देखेगी या नहीं और उनको भदेसर से क्यों हटाया? इसे लेकर चर्चाएं है। एक कारण दो दिन पूर्व सांवलियाजी में निम्बाहेड़ा के लोगों को क्वारेंटाइन करने आई बसों का बैरंग लौटना माना जा रहा। सूत्रों के अनुसार सांवलियाजी वासियों के विरोध के साथ भदेसर के अधिकारी भी सहमत नहीं थे। उनका कहना था कि यहां भी एक पॉजीटिव केस निकल आया। ऐसे में ये स्थान यहां के लिए ही सुरक्षित रहने चाहिए? इधर, निम्बाहेड़ा के लोगों को इस तरह भटकाने पर वहां के जनप्रतिनिधि प्रशासन से बुरी तरह खफा हुए। प्रशासनिक स्तर पर भी गतिरोध व हास्यास्पद स्थिति बनी। इधर, चित्तौड़ में तेजस्वी राणा की जगह एसडीएम पद पर बाद में सरकार ने आरएएस सुरेंद्र कुमार को लगाया लेकिन वे अब तक ज्वाइन करने नहीं आए। ऐसे में चित्तौड़ का चार्ज भी अंजु शर्मा देखेगी या फिर यहां अंशुल आमेरिया को ही जिम्मेदारी देंगे। यह साफ होना बाकी है। सीनियर आरएएस अंजू शर्मा अभी एपीओ चल रही थी।
भदेसर तहसील के बरखेड़ा गांव में संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आए लोगों की स्थिति क्या है? प्रशासन और ग्रामीण चार दिन बाद भी यह जान नहीं पा रहे। यहां 5 मई रात को पॉजीटिव केस आते ही चिकित्सा टीम ने अगले दिन सुबह प्राकटय स्थल पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाते हुए 50 सैंपल लिए थे। जो भीलवाड़ा की लैब ने रिजेक्ट कर दिए। सकते में आए विभाग ने सभी के दोबारा सैंपल लेकर भेजे। भादसोड़ा के शुक्रवार को भेजे गए सभी 55 सैंपल भी रिजेक्ट यानी जांच से पहले ही फेल हो गए। यह संबंधित टीम सहित विभाग की गंभीर चूक मानी जा रही है।
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है। कैसे भी हो हालात मां कभी नहीं बदलती है। यकीनन... मां जैसा कोई और हो ही नहीं सकता। निंबाहेड़ा की इस मां को ही देखिए और पूरे सम्मान से सैल्यूट कीजिए, जो खुद तो संक्रमित नहीं है, लेकिन डेढ़ साल के संक्रमित बेटे के लिए पॉजिटिव मरीजों के वार्ड में रह रही हैं।
नया बाजार निवासी डेढ़ वर्षीय कार्तिक 3 मई रात से एमबी अस्पताल उदयपुर के कोविड आइसोलेशन वार्ड में एडमिट है। हॉट स्पॉट एरिये से होने के साथ ही आस पडौस में पॉजीटिव केस आने से इस परिवार के सभी 9 जनों ने भी जांच कराई। पांच की नेगेटिव रिपोर्ट आई, जबकि बालक कार्तिक, उसकी दादी 54 वर्षीय विद्यादेवी और चचेरी बहन का सैंपल रीपिट हुआ। इसमें कार्तिक व दादी पॉजीटिव आ गए। हालांकि यह सबके लिए आश्चर्यजनक था कि सात वर्षीय बहन और माता-पिता के नेगेटिव आने के बावजूद डेढ़ साल का बच्चा कैसे पॉजीटिव हो गया। खैर, जब इस दिन के सभी संक्रमितों को उदयपुर ले जाया जा रहा था तो मां आशा बोलीं- “मैं बच्चे के साथ रहूंगी। हालांकि स्थानीय मेडिकल टीम ने समझाया कि वैसे तो बच्चे की दादी भी उसी वार्ड में रहेगी। इसलिए आपका आना जरूरी नहीं। आपको संक्रमण का खतरा हो जाएगा। आशा ने कहा कि बच्चे को मैं अकेला नहीं छोड़ सकती।
इस मां को सलाम... उदयपुर अस्पताल में बेटे के पास वाले बेड पर ही रह रही हैं
उदयपुर अस्पताल में इस मां-बच्चे को अलग कमरा या वार्ड नहीं मिल पाया। करीब 15-20 संक्रमित मरीजों के बीच ही बच्चे का बेड है। मां को भी एक बेड दिया जो उसने बच्चे के साथ सटकर लगा दिया। सुकून की बात है कि बच्चा बेड पर अठखेलियां करता, हसंता खेलता अन्य मरीजों का भी मन लगा रहा है पर मां आशा खतरे से खेल रही है। अबोध बच्चा मुंह पर मास्क उतारकर फेंक देता है। वो ज्यादातर समय खुले मुंह ही रहता है। उसके सहित सभी संक्रमित मरीज है, पर मां बिना विचलित व डरे देखभाल में लगी है। जबकि स्टाफ ने मां को सुरक्षा के लिए पीपीई किट भी छह दिन बाद शनिवार को लाकर पहनाया।
भास्कर ने यह खबर लगाने से पहले बच्चे के पिता मुकेश से सहमति ली। जो खुद अपनी 7 वर्षीय बेटी के साथ निम्बाहेड़ा से 20 किमी दूर जगह पर क्वारेंटाइन है। हालांकि इन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव है। मुकेश व आशा ने कहा कि यह परिवार के लिए बहुत बुरा दौर है, लेकिन हम मानते हैं कि ये समय निकल जाएगा। मां बोली-भले मुझे रोग हो जाए, बेटे को नहीं छोडूंगी।
दादी के जाने से विचलित हुआ कार्तिक पर बेटे-बहू खुश हैं
इसी वार्ड में भर्ती कार्तिक की दादी विद्यादेवी की लगातार दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको शनिवार को अस्पताल से छुटटी भी हो गई। एक दिन पहले उनको जनरल वार्ड में भी शिफ्ट कर दिया था। उनके जाने से बहू खास व बच्चा थोड़ा अकेलापन महसूस करने लगे। उनका दूर से ही देख लेना अच्छा लगता था पर ज्यादा खुशी इस बात की कि वो ठीक हो गई। सब ठीक हो जाएगा।
शहर की मंड्रेला रोड से श्रीधर यूनिवर्सिटी सेंटर पर क्वारेंटाइन करवाये गए 29 लोगों में से 21 के शुक्रवार को कोरोना सैंपल लिए गए। जिसकी जांच रिपोर्ट रविवार को आएगी।
गौरतलब है कि ये सभी लोग फरीदाबाद हरियाणा से क्वारेंटाइन तोड़कर चिड़ावा पहुंचे नर्सिंगकर्मी के सीधे संपर्क में आये थे। जिसपर स्थानीय प्रशासन-पुलिस और चिकित्सा विभाग ने इस भी को दो-तीन मई को क्वारेंटाइन करवा दिया था।
बीसीएमओ डॉ. संतकुमार जांगिड़ ने बताया कि उपरोक्त सभी लोग फिलहाल सेंटर पर ही चिकित्सकीय निगरानी में है। उधर, उपखंड-तहसील प्रशासन और पुलिस इस मामले के बाद से पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।
मामले की जानकारी मिलने के बाद से मंड्रेला रोड के साथ लगते एक किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया था। जिसमें मंड्रेला-पिलानी रोड को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार से किराना दुकानें सुबह पांच घंटे और दूध व फल-सब्जी की दुकानें शाम छह बजे तक खोलने की थोड़ी ढील दी गई। हालांकि शहरभर में लॉक डाउन-3 के दौरान भी निर्देंशों की पालना करवाने के लिए पूरी सख्ती बरती जा रही है।
शनिवार को एसडीएम जेपी गौड़ ने कबूतरखाना से मैन मार्केट तक गश्त लगाकर किराना दुकानों के बाहर निकाला गया सामान अंदर रखवाया। वहीं दुकानदारों-ग्राहको को मास्क लगाने-सोशल डिस्टेंस रखने के लिए पाबंद भी किया। पुरानी नगरपालिका रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी में 11 मई से कारोबार फिर शुरू होगा। मंडी समिति अध्यक्ष महेश कटारिया एवं सदस्य सुरेंद्र सैनी ने ये जानकारी दी।
सोमवार सुबह से लागू की गई व्यवस्था के तहत मंडी में फल-सब्जी की आधी दुकानें एक दिन छोड़कर खोली जाएंगी। दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस रखने, मास्क लगाने, सेनेटाईजर उपयोग में लेने की हिदायत दी गई है। शनिवार को मंडी समिति की बैठक में अध्यक्ष कटारिया, सचिव श्याम सुंदर मावंडिया, सदस्य विनोद माखरिया, विक्रम मावंडिया, सुनील सैनी, बृजलाल माखरिया और मनोनीत सदस्य सुरेंद्र सैनी ने भाग लिया। समिति ने कारोबार शुरू करने के निर्णय की जानकारी प्रशासन को भी दी।
मध्यप्रदेश के मजदूरों को वापस मंड्रेला भिजवाया
लॉक डाउन से उकताये रीवा मध्यप्रदेश के सात मजदूर पांच मई को मंड्रेला स्थित एक मुर्गी फार्म (पोल्ट्री) से निकल भागे। शनिवार दोपहर ये सभी मजदूर चिड़ावा रेलवे स्टेशन पहुंचे। पूर्व पार्षद महेश शर्मा धन्ना ने मामले से स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा और सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाशसिंह कविया मजदूरों को लेकर तहसील पहुंचे। मीणा और कविया ने मजदूरों को चाय-बिस्किट खिलाकर दिलासा दी। सरकारी प्रक्रिया पूरी किए बिना गांव नहीं लौटने की बात कही।
क्षेत्र में शनिवार देर शाम को आए तेज अंधड़ के चलते कई पेड़ धराशायी हुए वहीं दुकानों के टिनशेड उड़ गए। मार्केट बंद होने के कारण तेज अंधड़ में पेड़ गिर जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 6:15 बजे तेज अंधड़ चलने से न्यू मार्केट का पेड़ दुकानों पर गिर गया उसी समय एक मोटरसाइकिल चालक मार्केट से घर जा रहा था। गनीमत रही कि पेड़ बाइक सवार के पास गिर जाने से घायल होते होते बच गया। शाम को मार्केट बन्द होने के समय ये अंधड़ आने से कोई मौजूद नहीं था। जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
कोरोना हॉट स्पॉट निम्बाहेड़ा में शनिवार को भी 10 नए पॉजीटिव केस निकले। इन्हें मिलाकर अकेले निम्बाहेड़ा में 136 और जिले में संक्रमितों का आंकडा 137 हो गया। जिनमें से दो की मौत हो गई थी। जो नए केस मिले, उनमें एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा भी है।
भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज से शनिवार दोपहर से शाम तक तीन बार निम्बाहेड़ा की रिपोर्टस आई। जिनमें क्रमश: 4, 3 व 3 पॉजीटिव केस आए। कंघी मोहल्ला निवासी कांग्रेस पार्षद का 12 वर्षीय पुत्र और 23 वर्षीय रिश्तेदार संक्रमित मिले। पार्षद का एक भाई, रिश्तेदार व पडौसी पहले भी संक्रमित मिल चुके थे। शनिवार को इनके अलावा इंद्रा कालोनी निवासी डेढ़ वर्षीय बालक और 75 वर्षीय बुजुर्ग पॉजीटिव आए। इस बच्चे के माता-पिता पहले संक्रमित हो चुके थे। इनके साथ दो और केस इंद्रा कालोनी व एक केस माहेश्वरी मोहल्ला से है। शाम को आई रिपोर्ट के तीनों केस हॉट स्पॉट नया बाजार क्षेत्र से है। जिनमें सलावटी मोहल्ला निवासी 53 वर्षीय महिला, नया बाजार के 55 वर्षीय व 57 वर्षीय पुरुष है। महिला का पुत्र पहले पॉजीटिव आ गया था।
यह अच्छी खबर... दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद 6 मरीजों को छुट्टी
निम्बाहेड़ा व जिले के लिए शनिवार को एक अच्छी खबर यह रही कि उदयपुर में उपचाररत 6 संक्रमितों की लगातार दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है। जिसके बाद उनको वहां से चित्तौड़गढ़ के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया। मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने इनको लाने के लिए एंबुलेंस भेजी। जिसके बाद ये सभी चित्तौड़गढ़ रवाना हो गए। डाक्टरों की गाइड लाइन अनुसार इनको फिलहाल घर भेजने की बजाय चित्तौड़गढ़ के समीप एक रिसोर्ट में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा। गौरतलब है कि इनमें से दो को तो गुरुवार शाम को ही डिस्चार्ज कर दिया गया था पर एंबुलेंस का इंतजाम नहीं होने से ये दिनभर अस्पताल में ही इंतजार करते रह गए। शनिवार को चार और मरीज डिस्चार्ज हो गए, तब तक भी यही समस्या बनी रही। छुटटी किए मरीजों में लखारा गली निवासी कांग्रेस पार्षद का छोटा भाई, चचेरा भाई, नया बाजार निवासी एक मृतक का पुत्र शामिल है। इनके कहने पर आंजना ने एंबुलेंस से लाने के लिए कलेक्टर से बात की।
अब तक 2526 सैंपल भेजे, जेके सीमेंट में सभी की सैंपलिंग हो रही
पीएमओ डाॅ. मंसूर खान के अनुसार निंबाहेड़ा से शनिवार शाम पांच बजे तक 2526 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके। अब तक 136 पॉजीटिव में से दो की मौत हुई। शेष का उदयपुर और निम्बाहेड़ा में उपचार चल रहा। अब तक 577 की रिपोर्ट बाकी हैं। जबकि 134 सैंपल रिजेक्ट हुए है। जेके सीमेंट की निंबाहेड़ा एवं मांगरोल यूनिट में कार्यरत अधिकारियों एवं श्रमिकों की जांच के लिए ऑफिसर्स कॉलोनी में कैंप लगाया गया। जेके के डॉ चौधरी ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन अनुसार सभी अधिकारियों एवं श्रमिकों की सैंपलिंग कराई जा रही। ताकि नियमित काम के दौरान कोई खतरा न हो।
हॉट स्पॉट और क्वारेंटाइन सेंटरों का लिया जायजा
कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए केन्द्रीय टीम ने शनिवार को नगर का जायजा लिया। महामारी विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो जयंतकुमा रदास, डॉ दीपेन्द्र बनर्जी एवं प्रजनन शिशु स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के अतिरिक्त निदेशक लक्ष्मणसिंह ओला ने एडीएम मुकेश कलाल, विशेष अधिकारी हेमेन्द्र नागर, एसडीएम पंकज शर्मा, सीएमएचओ इन्द्रजीतसिंह, बीसीएमएचओ पीयूष दूबे के साथ क्वारंटाइन सेन्टरों का निरीक्षण किया। हॉट स्पॉट बनी लखारा गली, माहेश्वरी मोहल्ला, नया बाजार क्षेत्र का भी अवलोकन किया। चित्तौड़ी गेट पर खाद्य आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली।
जैसलमेर से दस लाेग पैदल चलकर ग्यारह दिन में यहां पहुंच गए। अब ये घर रतलाम (मध्यप्रदेश) जाएंगे। जैसलमेर से करीब 1200 किलोमीटर से अधिक पैदल चलेंगे। इन लाेगाें काे यहां पहुंचने पर रुकवाया और सेनेटाइज किया गया।
वार्ड 24 के बाशिंदाें ने नर्सिंगकर्मी विजयसिंह पंवार, पुलिसकर्मी बजरंगसिंह गौड़, अध्यापक सूर्यप्रकाश शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता मेवाडा, मोनिका शर्मा, प्रकाश का सम्मान किया।
शाहपुरा|भाजपा कार्यकर्ताओं ने बालाजी की छतरी पर कोरोना चिकित्सा विभाग से डॉ. कमलेश पाराशर, पुष्पेंद्र जीनगर, कंपाउंडर कैलाश कोली, दीपक कश्यप, विमल खटीक तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाई।
पंडेर | गंधेर पंचायत प्रशासन ने मनरेगा श्रमिकों व ग्रामीणों को 1400 मास्क वितरित किए। ग्राम विकास अधिकारी अशोककुमार गुर्जर ने बताया की गंधेर पंचायत मुख्यालय, टिठोडा माफ़ी, गोपालपुरा, मगनपुरा गांवाें में चल रहे मनरेगा कार्यों पर जाकर सरपंच मंजू शर्मा ने श्रमिकों को मास्क वितरित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने काे कहा।
कंवलियास | कस्बे में अन्य स्थानों से आए ग्रामीणों काे होम क्वारेंटाइन किया गया है। मेडिकल टीम ने शनिवार काे ऐसे घराें में जाकर निरीक्षण किया तथा हाेम क्वारेंटाइन किए गए लाेगाें काे क्वारेंटाइन की पालना करने की बात कही।
काेराेना लाॅकडाउन में फंसे मजदूर घर लाैटने के लिए हर खतरा उठाने काे मजबूर हैं। इसकी तस्वीर दिखी लाडपुरा-बिजाैलिया रोड पर। एक फ्लाई एस टैंकर पर करीब 50 श्रमिक बैठकर पहुंचे। टैंकर ऊपर से गाेलाकार है जिस पर बैठना आसान नहीं हाेता लेकिन घर आने की मजबूरी में यह खतरा भी उठा लिया। ड्राइवर ने बताया ये लाेग मध्यप्रदेश से आए हैं जाे भीलवाड़ा, टाेंक व काेटा जिलाें के हैं। कई लाेग ताे साइकिलाें से भी आ रहे थे। इन्हाेंने बताया कि परिवहन के साधन नहीं मिल रहे। लाडपुरा, आरोली व बिजाैलिया में बनी चैक पाेस्ट पर जाेगणिया शक्तिपीठ की ओर से प्रवासी श्रमिकाें के लिए भाेजन व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन ने एक बार फिर भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू में 11 से 19 मई तक कुछ शर्ताें के साथ ढील देने का निर्णय किया है। पूरे शहर में करीब 12 तरह की दुकान खाेलने की अनुमति दी गई हैं। हालांकि लाेगाें के घराें से बाहर निकलने के लिए दिन निर्धारित किए हैं। इन दिनाें के अलावा लाेग घराें से बाहर खरीदारी के लिए नहीं आ सकेंगे। बाजार में भीड़ नहीं बढ़े इसके लिए मुख्य बाजार में वाहन लाने पर प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने शनिवार काे आदेश दिए हैं। अनुमत गतिविधियों का संचालन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक हो सकेगा। नियमाें की पालना करवाने के लिए पांच अधिकारियाें काे कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया है।
किस थाना क्षेत्र के लाेगाें काे कब आवागमन की अनुमति
सुभाष नगर 11 व 15 मई
प्रतापनगर, पुर, सदर 12 व 18 मई
सिटी काेतवाली, 13 मई
सिटी काेतवाली, 14 व 19 मई
दुकान के बाहर छह फीट की दूरी पर गोले, खड़े रहने जैसे चार नियम नहीं माने ताे छूट निरस्त हाेगी
दुकानाें के बाहर निर्धारत 6 फीट की दूरी पर गाेलाें में खड़े रहना हाेगा। दुकानदार की ओर से मास्क नहीं पहनने और साेशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर दुकान बंद करा दी जाएगी।
शहर के मुख्य बाजार में वाहनाें का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी में पासधारक काे अनुमति हाेगी।
हाेम क्वारेंटाइन में रह रहे लाेगाें का घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित हाेगा।
65 साल से अधिक, 10 साल से कम, गर्भवती महिला और बीमार व्यक्ति स्वास्थ्य कारणाें काे छाेड़कर घर पर ही रहेंगे।
16-17 मई केवल व्यापारियाें के लिए : 16 व 17 मई शनिवार एवं रविवार काे शहर के खुदरा एवं थाेक व्यापारी ट्रांसपाेर्टेशन से सामग्री अपनी दुकानाें तक ले जा सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारी भी शहर से अपने वाहनाें से माल ले जा सकेंगे। लाेगाें का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
सब्जी मंडी व फल की दुकानें बंद रहेगी : भीलवाड़ा शहर एवं छूट वाले एरिया में सब्जी मंडी एवं फल की दुकानाें के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सब्जी एवं फल की डाेर टू डाेर सप्लाई यथावत जारी रहेगी।
भीमगंज थाना (आंशिक): महावीर मौहल्ला. आर्य समाज रोड, सिरकी मौहल्ला, वीर सावरकर चैक, हरि शेवा मार्ग, अशोक नगर, महिला आश्रम, मालीखेड़ा, महेश काॅलोनी, सीताराम जी की बावड़ी, महर्षि दधिचि मार्ग, छीपा बिल्डिंग, आदर्श मौहल्ला, भदादा बाग, पुराना शिक्षा विभाग रोड, प्रताप टाॅकीज, सेवा सदन रोड़, महात्मा गांधी चिकित्सालय।
भीमगंज थाना (संपूर्ण): अशोक नगर, महताब की टाल, मालीखेड़ा ज्योतिबा फूले सर्किल, आसजी की बगीची, वीर सावरकर चैक, कचहरी, सिरकी मौहल्ला, महावीर मौहल्ला, भदादा बाग, प्रताप टाॅकिज, आजाद चौक क्षेत्रा महर्षि दधिची मार्ग, आदर्श मौहल्ला, छीपा बिल्डींग, सेवा सदन रोड़, गुलमण्डी, मंगला चैक, मौमीन मौहल्ला. माणिक्य नगर, मालीखेड़ा माणिक्य नगर, कलकीपुरा, आमलियो की बारी, भदादा मौहल्ला, सांगानेरी गेट, शहीद चौक, धानमंडी, कोली मौहल्ला, खटीक मौहल्ला, दादाबाड़ी, आदर्श नगर गुलजार नगर तिलक नगर, बोहरा काॅलोनी, आवासन मंडल काॅलोनी, हलेड़ रोड़, बाहला, चमन चैराहा, तेजाजी चौक भवानी नगर।
सिटी कोतवाली: सिन्धु नगर, शास्त्राी नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड, मोहम्मदी काॅलोनी, हुसैन काॅलोनी, बोहरा काॅलोनी, वैभवनगर, लक्ष्मी नगर, ज्योति नगर, भोपालपुरा रोड, पंचवटी, हरणी कला, हरणी खुर्द, समेलिया, ओडो का खेडा, जमना विहार, कुमुद विहार, कच्ची बस्ती कावाखेड़ा, हरिजन बस्ती, श्याम नगर, वकील काॅलोनी, काशीपुरी, आजाद चौक, बाजार नं. 1, 2, 3, गुर्जर मौहल्ला, मशीनरी मार्केट, मुख्य बाजार, स्टेशन चौराहा, इन्द्रा मार्केट, बालाजी मार्केट, सुभाष मार्केट, लाल बहादुर शास्त्राी मार्केट, यूआईटी मार्केट, साबुन मार्ग, एलएनटी मार्ग, मुरली विलास रोड, राजेन्द्र मार्ग, नागौरी गार्डन।
इन दुकानाें काे खाेलने की अनुमति: दवा, चिकित्सा उपकरण, अायुष, पशु चिकित्सा दवाइयाें की दुकान। किराणा, प्राेविजनल स्टाेर, दूध डेयरी, पशु अाहार, मुर्गी दानाें के विक्रय केंद्र, नजर के चश्माें की दुकानें, बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरण की दुकानें, कृषि मशीनरी यंत्र, उपकरणाें के विक्रय, स्पेयर पार्ट्स एवं मरम्मत की दुकानें, निर्धारित दूरी पर टायर पंक्चर व रिपेयर की दुकानें, वाहनाें के अधिकृत कंपनी के केवल सर्विस एवं रिपेयर सेंटर, वाहनाें के लिए स्पेयर पार्ट्स की दुकान, बिजली उपकरण की सेल्स एवं रिपेयर की दुकान खुल सकेंगी। पुस्तकाें की दुकानाें काे केवल हाेम डिलीवरी की अनुमति हाेगी।
टेंडर में गड़बड़ी से अक्सर विवादाें में रहने वाली नगर परिषद एक बार फिर विवादाें में है। इस बार लाॅकडाउन अवधि में टेंडर करने का विवाद है। काेराेना वायरस के कारण चल रहे लाॅकडाउन में राज्य सरकार ने सभी तरह के कामाें पर प्रतिबंध लगाकर खर्च पर राेक लगा रखी है, लेकिन नगर परिषद ने राज्य सरकार के आदेशाे की अवहेलना कर कराेड़ाें के टेंडर जारी कर दिए।
परिषद ने 101 काम के लिए करीब 318 कराेड़ रुपए के टेंडर जारी किए हैं। ऐसी स्थिति में टेंडर जारी किए हैं जब नगर परिषद के खाते में ही करीब 80 कराेड़ रुपए ही हैं। यह 80 कराेड़ रुपए का बजट भी नगर परिषद व राज्य सरकार की सभी याेजनाओं काे मिलाकर है, लेकिन लाॅकडाउन की अवधि में करीब 318 कराेड़ रुपए के टेंडर हाेने से ये संदेह के घेरे में आ गए हैं।
नगर परिषद के पीडी अकाउंट में ताे महज 30 कराेड़ रुपए का ही बजट है। लाॅकडाउन अवधि में किए गए टेंडर की शिकायत शनिवार काे मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत और कलेक्टर राजेंद्र भट्ट काे की गई है। ऑनलाइन जारी की गई निविदा के नंबर 01/2020-21 है। इसमें 101 काम हैं। ऑनलाइन निविदा की काॅपी लेने की तारीख 14 से 26 मई है। 27 मई काे टेंडर खुलेंगे। नगर परिषद टेंडर के मामले में कई बार विवादाें में रह चुकी है। इसलिए कई टेंडर निरस्त भी करने पड़े थे।
ये भी लापरवाही...110 ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिनके टेंडर हो गए, लेकिन अभी तक वर्क ऑर्डर जारी नहीं किए
101 टेंडर में सीसी राेड, सड़क निर्माण, पेवर सड़क, व्यायामशाला और धार्मिक स्थल पर हाॅल बनाना, भाेजनशाला निर्माण, पार्क, डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण, विश्रांति गृह, इंटरलाॅकिंग टाइल्स लगाना, टीनशेड, सुरक्षा एवं स्वागत द्वारा बनाना, सेनेट्री गलियाें की रिपेयरिंग, चारदीवारी बनाने के काम हैं। मुख्यमंत्री व कलेक्टर काे की गई शिकायत में कहा है कि ये ऐसे काम हैं, जिनकाे अभी नहीं किया जाए ताे भी इतना जरुरी नहीं है लेकिन लाॅकडाउन में निर्माण कार्याें पर राेक हाेने के बावजूद टेंडर किए जा रहे हैं। इसलिए इसमें गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।
पहले की निविदा में नहीं आ रहे ठेकेदार, बार-बार बढ़ा रहे हैं अवधि...
नगर परिषद में पहले जारी एक निविदा में भी ठेकेदार रुचि नहीं ले रहे हैं। इस कारण उसमें काॅपी डालने की अवधि बार-बार बढ़ानी पड़ रही है। अब तक दाे बार अवधि बढ़ा चुके हैं। इस बीच 101 नए काम के टेंडर की निविदा जारी कर दी गई।
पिछले कई काम अधूरे पड़े, शुरू करने की मांग...
नगर परिषद में पिछले कई काम अधूरे हैं। पहले इनकाे कराना जरुरी है। नगर परिषद बिल्डर एसोसिएशन ने शुक्रवार काे सभापति को ज्ञापन देकर शहर में रुके हुए काम शुरू करने की स्वीकृति दिलाने की मांग की थी। एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर ने बताया कि काम बंद होने से मजदूर बेरोजगार हाे गए हैं और आर्थिक संकट में हैं। महामंत्री महेंद्र मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के पहले निर्माण सामग्री कार्य स्थल पर डाल दी थी। इससे लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है। उन्हाेंने बताया कि जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन की पालना करते हुए निर्माण कार्य किए जाएंगे।
110 काम के वर्क ऑर्डर नहीं दिए...
नगर परिषद में 110 काम की एक निविदा ऐसी है जिसके टेंडर हाे गए हैं, लेकिन अभी तक वर्क ऑर्डर ही नहीं दिए हैं। ये काम करीब 15-15 लाख रुपए के हैं। इसके बाद जारी 35 काम की एक निविदा में ठेकेदाराें से काॅपी लेने के लिए तीन बार तारीख आगे बढ़ा चुके हैं।
राज्य सरकार की गाइडलाइन है कि लाॅकडाउन की अवधि में काेई भी नए काम के टेंडर नहीं कर सकते हैं। इसलिए नगर परिषद के नए टेंडर निरस्त किए जाएंगे। पुराने जाे काम अधूरे हैं। उनकी भी समीक्षा की जाएगी। समीक्षा में प्राथमिकता के आधार पर जरुरी काम ही शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर
रूपावटी खुर्द चैक पोस्ट पर प्रवासियों का आना लगातार जारी है। बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों की भीड़ उमड़ रही है।
पुलिस प्रशासन को होम क्वारेंटाइन किये लोगो पर कड़ी नजर रख बाहर निकलने पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। गांव के लोगों के प्रवासियों के संपर्क में आने से ग्रामीणों में भी वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसके बावजूद कस्बे में बाजार में लोग सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए है। रानीवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बावजूद लोग बाजारो में भीड़ कर कोरोना महामारी को चुनौती दे रहे है। बाजार में लोग अपने निजी वाहन लाकर इतनी भीड़ कर रहे है कि बाजार में चलना मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को किराना की दुकानो पर बड़ी संख्या में भीड़ नजर आई। वही लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग तथा बिना मास्क के लोग दुकानों के सामने इक्कटे हो रहे हैं, ऐसे में बडग़ांव में भी कोरोना महामारी के फैलने के संकेत साफ नजर आ रहे है।
लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने पर अब सीधा आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसको लेकर प्रशासन ने अब जिले में सख्ती करनी शुरू कर दी है। शहर में कोई भी बिना मास्क पहनकर अगर कोई सड़क पर दिखा तो उनसे भी जुर्माना वसूला जाएगा। रविवार को उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही करते हुए तीन दुकानदार जो बिना मास्क पहनकर दुकान चला रहे थे। जिस पर 500-500 रुपए को तीनों दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया है। एसडीएम चंपालाल ने बताया कि शहर में गुप्ता किराणा स्टोर, देवीलाल पान भंडार नया बस स्टैंड व बाबूलाल पुत्र रामाराम लोहार स्टील फर्नीचर नया बस स्टैंड जो बिना मास्क में थे, जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया। वहीं एसडीएम ने बताया कि शहर में बिना मास्क आने पर 200 रुपए, दुकानदार अगर मास्क नहीं पहनता हैं तो 500 रुपए, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 200 रुपए, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर 500 रुपए, पान, गुटखा व तंबाकू का विक्रय करने पर 1 हजार, सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोडऩे पर 100 रुपए, बिना परमिशन विवाह करने पर 5 हजार व विवाह में 50 से अधिक लोग शामिल होने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जायेगा।
होम क्वारेंटाइन का नियम तोड़ने पर किया संस्थागत क्वारेंटाइन
शहर के गोड़ीजी निवासी एक परिवार के दो सदस्यों को क्वारेंटाइन करने के बाद भी नियमों का उल्लंघन करने एवं गली में इधर-उधर घूमने पर उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर व व्याख्याता चंपालाल खत्री की मौजूदगी में पति व पत्नी को सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर महावीर मूक बधिर आवासीय विद्यालय में क्वारेंटाइन किया।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के दौरान बागोडा पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियम तोडऩे वालों के दुपहिया व चार पहिया वाहनों के 74 चालान, 31 वाहन चालान के साथ सीज किए हैं। वहीं लॉक डाउन के दौरान नियमों को उल्लंघन करने एवं शांति भंग करने के मामले में अब तक 22 मार्च से 8 मई तक पुलिस ने 91 आरोपियों को गिरफ्तार किए। थानाधिकारी सूरज भान सिंह राणावत ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी करने की लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। लॉक डाउन के तीसरे चरण में भी पुलिस द्वारा कस्बे के विभिन्न जगह पर कस्बे के सिणधरी सर्किल, खेतलाजी तिराहा, कुडा सर्किल, भीनमाल सर्किल सहित विभिन्न जगहों पर बेरिकेट्स लगाकर काफी नाके लगाए गए हैं। पुलिस के जवान दिन व रात्रि गस्त कर के आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
पुलिस हाथ जोड़कर मास्क पहनने का कर रही अपील :
वहीं पुलिस मास्क बिना पहनने आने वाले लोगों के खिलाफ एक बार हाथ जोड़कर मास्क पहनने की अपील करती हैं। जबकि वही व्यक्ति दोबारा बिना मास्क पहनने घूमने पर उनके खिलाफ कार्यवाही कर रही। कुड़ा सर्किल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान कांस्टेबल मनोज कुमार कुशवाहा, होम गार्ड दिनेश कुमार, महेन्द्र जोड सहित पुलिस के जवानों ने बिना मास्क घूम रहे युवाओं को हाथ जोड़ कर अपील की कि आप घर पर रहे साथ ही मास्क लगाने सहित बिना कार्य बेवजह नहीं घूमने हेतु हिदायत दी। उपनिरीक्षक सुरज भान सिंह राणावत ने बताया कि लॉक डाउन में पुलिस द्वारा कोई ढील नहीं बरती गई हैं।
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार भारत सरकार युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, नेहरू युवा केंद्र की आर से लोगों की रोग प्रतिकारक शक्ति को बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया। इस दौरान भटार सर्वोदय सोसाइटी एवं अन्य इलाको के 400 परिवारों के 2000 लोगों में दवा बांटी गई।
इसके अलावा लोगों को आरोग्य सेतु एप, सोशल डिस्टेंस के बारे में समझाया गया। इस दौरान जिला युवा समन्वयक सचिन शर्मा, युवा सलाहकार समिति के दीपक जायसवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक जीवन राजपूत और सामाजिक कार्यकर्ता उम्मेद वर्मा, आशीष पटेल मौजूद थे।
15 दिन तक बेटियों से सिर्फ फोन पर बात...एमजीएच की नर्स उर्वशी गोस्वामी। अभी ये मां की जिम्मेदारी के साथ कोरोना वार्ड में भी ड्यूटी निभा रही हैं। रविवार से तीसरी बार कोरोना वार्ड में ड्यूटी देने के लिये जाएगी। इनकी दो बेटियां है बड़ी बेटी उन्नति 10 साल की तो छोटी बेटी हिमांशी 5 साल की है। उर्वशी ने बताया कि बेटियां ड्यूटी के लिए प्रेरित करती हैं। 15 दिन ड्यूटी के दौरान वहीं रहना होता है तो फोन से बात कर लेते है। पति ललित कोठारी बच्चों को संभालते हैं।
रविवार काे मदर्स डे है। इन दिनों कामकाजी महिलाओं की चुनाैती ज्यादा बढ़ गई है। इनमें स्वास्थ्य विभाग और पुलिस में नौकरी करने वाली महिलाएं शामिल हैं। चूंकि कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच ये चुनौतियों के बीच ड्यूटी कर रही हैं। ये छोटे बच्चों को घर छोड़कर जाती हैं और फिर ड्यूटी करती हैं। ऐसे ही एक मां हैं सरोज। ये पुलिस में हैं इसलिए कोरोना ड्यूटी के कारण शहर में गश्त और ड्यूटी पर जाने के दौरान सरोज अपनी सात साल की बेटी को घर पर 7-8 घंटे के लिए अकेली छोड़कर जाती हैं। उनके पति दिलखुश भी महात्मा गांधी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ होने से ड्यूटी पर जाते हैं तो घर पर ताला लगाना पड़ता है। सरोज बताती हैं कि ड्यूटी पर जाने से पहले बेटी और पति के लिए खाना बनाने के साथ ही बेटी के लिए दिन में कुछ खाने के लिए बनाकर जाना पड़ता है। बेटी कई बार रुकने और साथ चलने की जिद करती हैं, लेकिन उसे समझाना पड़ता है। इसी तरह महिला थाना अधिकारी शिल्पा भादविया इन दिनों कर्फ्यू में रोज 10 से 12 घंटे ड्यूटी देती हैं। शिल्पा बताती हैं कि ड्यूटी के लिए 22 महीने की बेटी और 12 साल के बेटे को उनकी दादी और पापा के पास छोड़कर आना पड़ता है। बेटा बड़ा होने से फिर भी समझ आता है, लेकिन बेटी उनको दिन में कई बार याद करती है। ड्यूटी से घर जाने के बाद परिवार को भी संक्रमण से बचाने के लिए नियमित स्नान, सैनिटाइजेशन, हाथ धोने जैसी सावधानी रखने के बाद ही बच्चों को संभालना पड़ता है।
परकाेटे से बाहर राेजाना शहर में नए काेराेना केस आते जा रहे हैं। अब नया एरिया सामने आया है साजीदेहड़ा क्षेत्र का बकरा मंडी। यहां की रहने वाली एक 65 साल की महिला काेराेना संक्रमित पाई गई है। उसे दो-तीन दिन से बुखार व सांस में तकलीफ थी। उसे आइसाेलेशन वार्ड में एडमिट कर लिया गया है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि उक्त महिला डायबिटीज व हाइपरटेंशन की भी मरीज है। महिला कैसे संक्रमित हुई, इसे लेकर दाे तरह की बातें सामने आ रही है। पहली बात ताे यह बताई जा रही है कि इस घर में माेखापाड़ा पानी की टंकी के पास के रहने वाले एक व्यक्ति का आना है, यही व्यक्ति बड़ी सब्जीमंडी में हम्माली करने भी जाता है। दाेनाें जगह से संक्रमण संभव है, क्याेंकि माेखापाड़ा में पानी की टंकी के पास भी काेराेना केस आ चुके और मंडी से जुड़े लाेगाें के संक्रमित हाेने की बात भी पहले ही सामने आ चुकी। यह भी पता चला है कि महिला का एक बेटा भी सब्जियां व फल फ्रूट बेचता है, जाे बड़ी सब्जीमंडी लाॅक डाउन के दाैरान आता-जाता रहा है। महिला हाेमगार्ड में थी, जाे रिटायर हो चुकी है। इस परिवार में पाॅजिटिव आई मरीज के दाे बेटे व उनका परिवार तथा दाे परिवार किराए से रहते हैं।
क्षेत्र के गांव अखैगढ़ में ग्रामीणों ने सरपंच प्रेमसिंह मीणा के सानिध्य में कोरोना काल में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना कर्मवीरों का माला एवं साफा बांधकर सम्मान किया।
अखैगढ़ के रामलीला मंच पर कोरोना कर्मवीर एएनएम, पुलिसकर्मी, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कर्मी, सहित सभी कोरोना कर्मवीरों का उत्साहवर्धन के लिए माला पहना कर सम्मान किया। इस मौके पर सरपंच ने कहा इस महामारी के चलते अपनी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी योद्धा से कम नहीं है।
वह अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की सेवा में लगे हुए हैं। इनका उत्साहवर्धन करना हमारा कर्तव्य है। साथ ही लोगों को मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंशन का पालन करने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर गोपालराम, हरिओम, घनश्याम, प्रेमचंद, दिनेश आदि मौजूद थे।
कोतवाली थानाक्षेत्र के कलमंडा गांव में शुक्रवार रात को तीन जेल प्रहरियों पर 6 से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया। इसमें से एक ने मौके से भागकर जान बचाई। वहीं दो जनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से एक की हालत गंभीर होने से उसे कोटा रैफर किया है।
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने 6 जनों के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआई रामकिशन ने बताया कि जेल प्रहरी अशोक और गोपाल ने रिपोर्ट दी है कि शुक्रवार देर शाम को कलमंडा में दूध लेने गए थे। इस दौरान वहां पर घात लगाकर छिपे 6 से ज्यादा लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे उनके साथी ने अन्य लोगों को सूचना दी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से एक जने को कोटा रैफर किया गया है। उधर, पुलिस ने पीड़िताें की रिपोर्ट पर प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घायल कांस्टेबलों का कहना है कि हमले में शामिल कुछ लोग पहले जेल में विचाराधीन बंदी रह चुके हैं। इसी रंजिश को लेकर हमला किया गया है।
काचरी गांव में 6 लोगो ने खेतों में विचरण कर रहे एक हिरण का बेरहमी से शिकार किया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार काचरी गांव में रहने वाले एक जाति के कुछ परिवार वन्य जीव खरगोश, मोर, हिरण का शिकार करते रहते हैं। गत रात्रि इन्होंने खेतों में फन्दानुमा जाल बिछाकर एक हिरण को फंसा लिया और जब इस आशय का पता सुबह इन लोगों को लगा तो इन्होंने लाठी मारकर हिरण की बेरहमी से मार दिया। घसीटते हुए लिए काचरी स्थित बस्ती में ले गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सूरजमल एएसआई के नेतृत्व में हिरण के क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर वन विभाग को इतला दी। वनकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया है। उधर, सभी आरोपी मोग्या घर से फरार हो गए हैं।
अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में फैली गंदगी के आलम को लेकर दैनिक भास्कर द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित खबर को लेकर अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. शिवदयाल मंगल द्वारा एसडीएम बाड़ी को एक पत्र लिख संवेदक को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की गई।
गौरतलब है कि बाड़ी सामान चिकित्सालय का समस्त स्टाफ शुक्रवार को बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के आवास पर पहुंचा था जहां उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में सफाई व्यवस्था नहीं होने एवं पीएमओ द्वारा उक्त समस्या पर ध्यान नहीं देने को लेकर एक ज्ञापन दिया था जिसमें बताया गया कि आइसोलेशन वार्ड में 2 वर्ष की मासूम भी आइसोलेटेड है।
सरकारी गाइडलाइन के अनुसार उक्त वार्ड में प्रत्येक 2 घंटे बाद सेनेटाइजेशन एवं निरंतर सफाई अति आवश्यक है, लेकिन बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था ठेके पर होने के कारण कोई भी सफाईकर्मी आइसोलेशन वार्ड मे नहीं जा रहा जिससे वार्ड में गंदगी बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस समस्या को बाड़ी विधायक द्वारा समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था, जिसके चलते शनिवार को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई।
आइसोलेशन वार्ड में फैली गंदगी को लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. शिवदयाल मंगल द्वारा बाड़ी एसडीएम बृजेश मंगल को पत्र लिखकर सफाई संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि एसडीएम द्वारा कलेक्टर से अनुरोध कर उक्त संवेदक को ब्लैक लिस्ट किया जाए। आइसोलेशन वार्ड में गंदगी की सूचना मिलने पर नगर पालिका प्रशासन ने वार्ड में स्थाई सफाई कर्मी लगाने का आदेश जारी किए।
कस्बा निवासी एक विवाहिता की मृत्यु के बाद पीहर पक्ष के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। विवाहिता का कोटा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। शुक्रवार रात उसके ससुराल पक्ष के लोग छुट्टी करवाकर घर लाए थे। इसके बाद विवाहिता की तबीयत बिगड़ी और उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतका टीना के पिता अटरू गायत्री नगर निवासी पिता जगदीशप्रसाद सेन की रिपोर्ट पर उसके पति मनोज सेन, ससुर, सास, देवर व ननद के विरुद्ध दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया। मृतका का किशनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जांच करने पहुंचे डीएसपी
डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल के राकेश शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की। शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता गायत्री नगर अटरू निवासी पिता जगदीश प्रसाद सेन ने रिपोर्ट दी है कि उसकी पुत्री टीना (25) के साथ दहेज प्रताड़ना को लेकर ससुराल पक्ष ने मारपीट की। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस पर मामला दर्ज किया है। उधर, मृतका के पति मनोज सेन ने बताया कि पत्नी टीना सीढ़ियों से गिरने से घायल हुई थी। जिसका कोटा उपचार करवाया जा रहा था। कोटा से छुट्टी होने के बाद घर लाने पर तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।
उपखंड के खरौली ग्राम पंचायत सरपंच ने जानलेवा हमला करने के आरोपी तीन नामजद व तीन अन्य लोगो के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सरपंच ने उक्त व्यक्तियों पर जान से मारने की नीयत से फायर करने, विकास कार्य कराने पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सरपंच रवि मीणा ने तहरीर में घटना का विवरण लिखकर पुलिस को बताया कि नामजद व्यक्ति पंचायत में विकास कार्य कराने के पैसे मांग रहे है वही नही देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। सरपंच ने पुलिस अधिकारियो को बताया कि आरोपियों ने चालक के साथ इतनी मारपीट की है कि चालक के हाथ में फेक्चर हो गया है जिसका इलाज धौलपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है।
कभी राज्य व केंद्र सरकार को रुलाने वाली प्याज अब किसानों को रुला रही है। प्याज की बंपर पैदावार और उच्च गुणवत्ता की प्याज पैदा होने के बाद भी किसान लॉकडाउन के चलते प्याज के आंसू रो रहे हैं। क्षेत्र में प्याज की बंपर पैदावार होने के बाद लॉकडाउन के चलते किसानों को प्याज के भाव नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे किसान स्थानीय स्तर पर ही औने-पौने दाम में बेचने को विवश हैं, तो कई किसानों ने खुले आसमान के नीचे ही खेतों में प्याज डाल रखी है। वह खेतों में ही सड़ने लगी है। बंपर पैदावार होने से किसानों को प्याज के दाम भी नहीं मिल पा रहे हैं।
सीमाएं सील, मंडी तक नहीं ले जा पा रहे उपज
किसानों ने हजारों हैक्टेयर में प्याज की बुवाई कर दी, जिसके बाद बंपर पैदावार में उच्च गुणवत्ता वाली प्याज होने के साथ ही लॉकडाउन शुरू हो गया। जिससे बाहर के व्यापारी व मंडी में कामकाज बंद हो जाने और सीमा सील होने से किसान अपने प्याज को मंडियों तक नहीं ले जा पा रहे हैं और बाहर के व्यापारी क्षेत्र में आकर खरीदारी नहीं कर पा रहे, जिससे प्याज खेतों में ही सड़ने लगी है।
5 रुपए किलो भी भाव नहीं मिला, खेतों में ही छोड़ा
टांडा अहीरान के किसान महेश ने बताया कि उन्हें हर वर्ष 20 से 40 रुपए प्रति किलो प्याज के दाम मिलते थे, लेकिन लॉकडाउन से इस वर्ष 5 रुपए प्रति किलो प्याज के दाम भी मिलना मुश्किल हो रहा है। हजारों रुपए की लागत लगाने के बाद भी मजदूरी निकालना मुश्किल हो गया है। किसानों ने खेतों में प्याज को सड़ने के लिए छोड़ दिया है। ओगाढ़ निवासी किसान मनोज, योगेंद्र, प्रहलाद, राजू, मुकेश, डब्ल्यू, चंदन, साहब सिंह ने बताया कि वह अपनी प्याज को ट्रॉली में भरकर गांव-गांव बेचने को विवश हैं।
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चाें के लिए नेहरू युवा मंडल भड़सुई के पांच सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। मंडल अध्यक्ष कृष्णमुरारी, नवल गौड़ ने बताया कि युवा मंडल के पांच सदस्यों चेतन कुमार, महेश कुमार मीणा, सुरेंद्र कुमार मीणा रामावतार वैष्णव, रविंद्र मीणा ने अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
जीवन रक्षक युवा टीम के सौरभ प्रजापति व कमल प्रजापति ने बताया कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 11 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। विशाल प्रजापति, हिमांशु यादव ने बताया कि शिविर में रामेश्वर प्रजापति, योगेश धाकड़, सुनील गौड़, विष्णु सुमन, युवराज प्रजापति, सुरेंद्र, बसंत प्रजापति, शिवम धाकड़, कुलदीप मेघवाल, प्रिंस प्रजापति, सौरभ योगी आदि सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में रिंकू यादव, सुमित राठौर, अजय नामा, तरुण शर्मा, कनिष्क शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।
नन्हे-मुन्ने बच्चे भी कर रहे रक्तदान के लिए प्रेरित
रक्तदान को लेकर अब नन्हे-मुन्ने बच्चे भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. बिहारीलाल मीणा ने बताया कि एमिनेंट स्कूल की सात वर्षीय छात्रा रियांशी के घर पर रक्तदान को लेकर चर्चाएं हो रही थी। 10 मई को शादी की सालगिरह के उपलक्ष में रक्तदान करना है। इनके पिता रघुवीर मीना बिजली निगम में कार्यरत हैं और माता गायत्री मीना गृहिणी हैं। जब इनकी पुत्री को यह बात पता चली कि मम्मी-पापा रक्तदान करेंगे तो उसने कहा कि आप कल नहीं आज ही रक्तदान करने जाएं और उन्होंने ब्लड बैंक आकर रक्तदान किया तथा यह बात बताई। इससे पता चला कि बड़े तो बड़े जिले के नन्हे-मुन्ने बच्चे भी रक्तदान के बारे में जान चुके हैं। साथ ही कवाई से बृजमोहन व शहरवासी शुभम सैनी, महेंद्र नागर, आकाश मीना, कमल सुमन, अभिषेक चौधरी, रवि सुमन ने भी रक्तदान किया। इस दौरान ब्लड बैंक काउंसलर विनोद साहू, विकास बागड़ी ने सेवाएं दी।
स्थानीय अभाविप इकाई ने शनिवार को एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर स्कूली छात्र छात्राओं की फीस व मकान किराया माफ करवाने की मांग की है। परिषद के वरिष्ठ प्रतिनिधि मनोज राठौड़ की अगुवाई में दिए ज्ञापन में बताया कि इस समय पूरा विश्व की गति कोरोना महामारी से थम गई है। जिसके कारण हमारे देश में भी एक विचित्र और कठिन परिस्थिति का जन्म हो गया है ओर देश का प्रत्येक व्यक्ति कहीं न कहीं प्रभावित हुआ है, जिसमें विद्यार्थी वर्ग भी शामिल है।
इस महामारी से पूर्व विद्यार्थी वर्ग अपना खर्च चलाने में जिन संसाधनों और आयस्त्रोत पर निर्भर करता था, वो भी कही न कहीं प्रभावित हुए हैं। राज्य के अधिकतर विद्यार्थी सामान्य व किसान परिवार एवं ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं और शिक्षा हेतु निकटतम शहर में आकर अपना अध्यापन करते हैं। अतः ऐसे समय में सभी विद्यार्थियों का आवासीय किराया माफ करना चाहिए। साथ ही सभी विद्यालय महाविद्यालय के विद्यार्थियों की फीस भी माफ करवा कर राहत प्रदान की जाए। इसके लिए सभी स्कूलाें, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के संस्था प्रधानों और मकान मालिकों को इस हेतु पाबंद करने की मांग की गई।
एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन व एएसपी राजेन्द्र वर्मा एवं सीओ मनियां वासुदेव सिंह के सुपरीवीजन में कोरोना महामारी के लिए चल रहे लॉक डाउन का उल्लंघन कर अवैध देशी शराब बेचने को ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
जिले में एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में पुलिस लगातार लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया है कि शनिवार को उप निरीक्षक अभिजीत कुमार सिंह थानाधिकारी थाना दिहौली को जरिए मुखबिर थाना इलाके में एक व्यक्ति के लॉक डाउन का उल्लंघन कर अवैध शराब बेचने की सूचना मिली।
सूचना मिलने पर थानाधिकारी थाना दिहौली ने एक विशेष टीम गठित कर मुताबिक मुखबिर की सूचना पर रवाना किया तो उक्त पुलिस टीम ने मुताबिक मुखबिर सूचना कार्यवाही करते हुए मुल्जिम श्रीकृष्ण उर्फ श्री पुत्र शिवसिंह ठाकुर निवासी ग्राम दिहौली थाना दिहौली जिला धौलपुर को देशी शराब के 70 पउआ के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व पूछताछ कराई जा रही है।
पुलिस ने हत्या के दो आरोपी पकड़े
सरमथुरा। खोखला मे युवक की हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी प्रवेन्द्र सिंह महला ने बताया कि खोखला मे युवक की हत्या करने मे शामिल रामरूप पुत्र छोटे, हुकम सिंह पुत्र छोटे दोनों भाइयों को पकडऩे मे पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने रामरूप को 6 मई व हुकम सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में लगी है।
जिले के प्रभारी मंत्री रमेशचंद मीना ने कहा कि जिले के समीपवर्ती सभी जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं और रेड जोन में शामिल हैं, लेकिन बारां ग्रीन जोन में है और कोरोना आपदा से फिलहाल मुक्त है। इस स्थिति को बनाए रखने के लिए सजगता से कार्य करने की जरूरत है।
प्रभारी मंत्री मीना शनिवार को वीडियो काॅन्फ्रेंस से कोरोना संकट के तहत जिले में की गई व्यवस्थाओं, गर्मी के मद्देनजर पेयजल सप्लाई एवं महानरेगा योजना के तहत श्रमिकों के नियोजन आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि कोरोना आपदा के तहत जिले की दैनिक प्रगति रिपोर्ट भिजवाएं। कलेक्टर इंद्रसिंह राव ने बताया कि कोरोना आपदा के तहत जिले में अब तक किए गए प्रयासों के कारण जिला ग्रीन जोन में शामिल है। जिले के बोर्डर को सील किया गया है और रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। जिससे वायरस के फैलाव पर रोक लगाई जा सके। प्रभारी मंत्री मीना ने गर्मी के मद्देनजर जिले में पेयजल आपूर्ति एवं किशनगंज-शाहाबाद क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए कार्ययोजना के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर एडीएम मोहम्मद अबूबक्र, एएसपी विजय स्वर्णकार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए भाजपा नेता एवं जिलाध्यक्ष
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव तथा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस से भाजपा नेताओं एवं कोविड-19 के संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा से कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए जनसेवा कार्यों, जिला प्रशासन की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं व किसानों के बारे में जानकारी ली। भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने बताया कि नेताओं ने राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेतृत्व को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के क्वारेंटाइन सेंटरों में व्याप्त अव्यवस्थाओं में जिला प्रशासन को सूचना दिए जाने के बावजूद कोई सुधार नहीं हो पाया है। वहां पर क्वारेंटाइन किए गए लोगों को समय पर उचित भोजन एवं आवास तथा चिकित्सकीय व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंस में स्थानीय नेताओं ने किसानों, व्यापारियों तथा प्रवासी मजदूरों के हालातों की भी जानकारी दी।
अजमेर जिला प्रभारी व खान एवं गोपालन मंत्री भाया ने ली वीडियो काॅन्फ्रेंस
अजमेर जिला प्रभारी तथा खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शनिवार को अजमेर जिला प्रभारी सचिव भवानीसिंह देथा, कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रसद अधिकारी सहित जिले के अधिकारियों की वीडियो काॅन्फ्रेंस से बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री भाया ने अधिकारियों से कहा कि गत दो सप्ताह से अजमेर जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो चिंता का विषय है। मंत्री भाया ने कहा कि उन्हें जिले में राशन वितरण संबंधित शिकायतें मिल रही हैं। अजमेर के वार्ड 41 में राशन सामग्री का वितरण नहीं होेेने पर प्रभारी मंत्री भाया ने नाराजगी जताते हुए जल्द राशन सामग्री वितरण करवाने के निर्देश दिए। मंत्री भाया ने पुष्कर में क्वारेंटाइन किए गए संत, महात्माओं के बारे में जानकारी ली तथा क्वारेंटाइन सेंटरों पर व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने जिले में कोरोना से बचाव के लिए सैंपलिंग टेस्ट की संख्या बढ़ाए जाने, लाॅकडाउन का पालन करवाए जाने, जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने, जो प्रवासी मजदूर जिले की सीमा से होकर गुजर रहे हैं, उनको सीमा क्षेत्र से दूसरे जिले की सीमा तक बसों से छोड़ने के निर्देश दिए।
इधर, भाजपा नेताओं ने जिला प्रमुख सेे की वार्ता
कोविड-19 को लेकर भाजपा संगठन की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं सहित अन्य विषयों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव तथा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिला प्रमुख नंदलाल सुमन से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए। भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में पार्टी संगठन की ओर से किए जा रहे जनसेवा के कार्यों की जानकारी देते हुए जिला प्रमुख सुमन ने बताया कि संगठन की ओर से भोजन के पैकेट एवं खाद्य सामग्री के किट वितरण किए जा रहे हैं। जिला प्रमुख सुमन ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय नेताओं को कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे मास्क, भोजन एवं राशन सामग्री वितरण तथा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने जैसी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई।
कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि बड़ी फील्ड में रविवार से सब्जी मंडी का पुनः संचालन शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र की वजह से यहां सब्जी मंडी संचालन बंद कर दिया गया था। बड़ी फील्ड में संचालित सब्जी मंडी का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा शाम को 4 बजे से 7 बजे तक रहेगा। बड़ी फील्ड के मुख्य द्वार पर सब्जी की रेट लिस्ट का बोर्ड लगा रहेगा, जिससे विक्रेता द्वारा अधिक मूल्य वसूलने पर ग्राहक उसकी शिकायत कर सके। फल मंडी का संचालन पूर्व की भांति होगा।
भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर नामा के नेतृत्व में प्रमुख कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगर परिषद परिसर में रखी हुई महाराणा प्रताप की प्रतिमा की साफ-सफाई कर उसका अभिषेक किया और माल्यार्पण कर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। इस दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष नामा ने महाराणा प्रताप के राष्ट्रभक्ति, स्वाभिमान और वीरता पर प्रकाश डाला। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघुराजसिंह केदाहेड़ी, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गालव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश केरवालिया, सहवरित वार्ड पार्षद धर्मेंद्र भार्गव, पार्षद लोकेश गर्ग, सुनील यादव, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुरेश मेघवाल, योगेश शर्मा, नील सोपरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं समाजसेवक शिवशंकर यादव की प्रेरणा से प्रभावित होकर समाजसेविका अंतिमा यादव ने महाराणा प्रताप की जयंती पर शनिवार को देशी घी का हलवा प्रसाद के रूप में वितरित किया।
समाजसेवी रोहितकुमार यादव ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में हलवा प्रसादी के रूप में वितरित किया गया। इस दौरान अंबेडकर सर्किल स्थित गाड़िया लुहारों के 25 सदस्यों में व मंडोला छापर स्थित गाड़िया लुहारों के लगभग 300 सदस्यों को हलवा वितरित किया। समाजसेवक शिवशंकर यादव व रोहितकुमार यादव सहित अन्य समाजसेवकों ने गाड़िया लुहारों को सोशल डिस्टेंस के बारे में समझाया। इस दौरान रिंकू यादव, दीपेश यादव, राहुल यादव, राज वर्मा मौजूद थे।
विद्यार्थी सेना की ओर से शनिवार को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए महाराणा को श्रद्धा से याद किया। गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गोविंद तिवारी ने की। इसमें अध्यक्ष वत्सल कुमार, रवि जांगिड़, आशीष भार्गव, अरविंद पंकज, रवि सेन ने भाग लिया। अमीरपुरखेड़ी धाम साधनाश्रम के अध्यक्ष शंकरलाल नागर के अनुसार संत सेवानंदपुरी महाराज की अगुवाई में जयंती वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मनाई गई, जिसमें साधकों ने महाराणा की जीवनी पर प्रकाश डाला। साधकों ने धरनावदा चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की मांग की। भाजपा देहात अध्यक्ष अशोक गौड़, नगर अध्यक्ष शंकर सुमन के अनुसार कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें श्रद्धा से याद किया।
शाहाबाद क्षेत्र में महाराणा प्रताप की जयंती इस बार लोगों ने लॉकडाउन के चलते घरों में ही मनाई। क्षेत्र में कई स्थानों पर लोगों ने अपने घरों में ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परिवार के लोगों को बच्चों को महाराणा प्रताप की जीवनी के बारे में जानकारी दी। लॉकडाउन के चलते इस बार सार्वजनिक रूप से महाराणा प्रताप की जयंती नहीं मना सके। शाहाबाद क्षेत्र के राजपूत समाज के लोगों ने मोबाइल पर वीडियो-कॉफ्रेस ऑनलाइन घरों में महाराणा प्रताप को याद करते हुए उनकी जीवन शैली और उनके आदर्शों के बारे में ऑनलाइन जानकारी दी गई। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राजेंद्र सिंह तोमर, प्रदीप सिंह नाथावत, शेर सिंह, पुलकितसिंह, रघु हाडा, युवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई।
महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर सीसवाली के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर जलाभिषेक व माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान भगवती गौतम, बृजमोहन पोटर, राजेन्द्र यादव, लेखराज नागर, प्रमोद नागर, राहुल कोडप, विष्णु नागर, शुभम नामा, पुनीत सोनी, कौशल नागर उपस्थित थे।
सकतपुर कस्बे में शनिवार को नवयुवकों ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। नवयुवकों ने महाराणा प्रताप के जन्म दिवस पर उन्हें याद किया और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर अरविंदसिंह हाड़ा, अजय गोचर, प्रियांशु हाड़ा, विजयकुमार गुर्जर, हिमांशु सिंह मौजूद थे।
पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री डॉ. विश्वेन्द्रसिंह ने कहा कि जिले में कोरोना से बचाव के लिए सरकार के आदेशों की पालना करवाने व आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करेंतथा बॉर्डर पर तैनात पुलिस जवानों के लिये छाया-पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा सुविधाओं से जुडें कार्मिकों के लिये भी टेंट लगाने और पानी की व्यवस्था कराई जाए।
शनिवार को पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री डॉ. विश्वेन्द्रसिंह व जिला प्रभारी सचिव सुचि शर्मा ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जिले में कोरोना की स्थिति व आवश्यक सेवाओं के बारे में समीक्षा करते हुये जिला प्रभारी मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा सफल प्रयास किए गए हैं, लेकिन अभी कोरोना समाप्त नही हुआ है, इसी गति को निरन्तर आगे बढाने के साथ ही बाहर से आने वाले श्रमिकों के परीक्षण, सैम्पल, क्वारेंटाईन व होमआईसोलेशन पर पूरा नियंत्रण करना होगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को नरेगा योजना के अंतर्गत रोजगार दिया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके। पेंशन वितरण की उचित व्यवस्था किये जाने के साथ साथ भोजन एवं पानी के लिये हेल्प लाइन नंबर और गर्मी को ध्यान में रखते हुये उचित व्यवस्था की जाए।
जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कमेटियों का गठन करे तथा बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के बारे में जानकारी रखें। उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर, होमआईसोलेशन, पाॅजिटिव मरीजों एवं अब तक जांच किए गए व्यक्तियों के बारे में, मोबाइल वैन द्वारा किये जा रहे परीक्षण तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुये चिकित्सा सेवाओं की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए।