This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

कोरोना को मात... एम्स व चिरायु अस्पताल से 30 मरीजोंं की छुट्टी

कोरोना को मात देकर चिरायु अस्पताल से 18 व एम्स भोपाल से 12 मरीज सोमवार को घर पहुंचे। राजधानी के अलग-अलग अस्पतालाें से अब तक 334 मरीज ठीक हाे चुके हैं। चिरायु से रात करीब 9 बजे 18 मरीजाें काे छुट्टी दी गई। इन मरीजाें के सैंपल की दाे बार जांच कराई गई थी। दाेनाें रिपाेर्ट निगेटिव आने के बाद इन लाेगाें काे अस्पताल से छुट्टी दी गई। चिरायु से जिन मरीजाें की छुट्टी हुई उनमें 5 रायसेन के अाैर एक सीहाेर है। चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गाेयनका ने सभी मरीजाें काे 14 दिन घराें में ही क्वारेंटाइन रहने को कहा।

सर्टिफिकेट बांटे
एम्स में मंगलवार काे 12 मरीजाें के सैंपल की दूसरी रिपाेर्ट भी निगेटिव अाई। इसके बाद इन मरीजाें काे एक साथ छुट्टी दी गई। इस दाैरान एम्स डायरेक्टर डाॅ. सरमन सिंह ने ठीक हाेकर घर जाने वाले सभी मरीजों काे काेराेना वॉरियर्स सर्टिफिकेट दिए गए।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एम्स अस्पताल


View Details..

किसी भी स्थिति में कोरोना वायरस स्प्रेड न हो : शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में किसी भी स्थिति में कोरोना वायरस स्प्रेड नहीं हो पाए। किसी भी क्षेत्र में बाहरी लोगों को बिना स्क्रीनिंग के न आने दिया जाए। ऐसा न हो कि संक्रमित व्यक्ति कॅरियर बनकर उन क्षेत्रों में घूमे, जहां रोग का कोई प्रभाव नहीं है। सीएम सोमवार को कोरोना के नियंत्रण, उपचार और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सर्वे किया गया है और वह प्रभावित नहीं हैं, तो वहां निरंतर यह कार्य जारी रखा जाए। नए संक्रमण के क्षेत्र सामने नहीं आना चाहिए। उन्होंने जबलपुर में लैबोरेटरी शुरू करने और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठकें सभी जिलों में करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण में जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी प्राप्त किया जाए।
गेहूं खरीदी की समीक्षा करते हुए शिवराज ने बताया कि केंद्र सरकार से उनकी चर्चा हुई है। इसमें चमक विहीन गेहूं खरीदने की अनुमति भी प्राप्त हुई है। किसानों का पूरा अनाज खरीदा जाएगा। बैठक में बताया कि राज्य में 7.50 लाख किसानों से 40.26 लाख मीट्रिक टन गेहूं का खरीदा जा चुका है। किसानों के खातों में 3171 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर हो चुकी है। बिजली व्यवस्था की समीक्षा में उन्होंने कहा कि ऐसे किसान जो ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सिंचाई आदि का उपयोग करते हैं, उन्हें बिजली की बचत में योगदान देने पर रियायत दी जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


View Details..

बड़े नालों की सफाई के लिए नहीं मिल रही पोकलेन मशीन

लॉकडाउन के बीच छोटे नालों की सफाई शुरू हो गई है, लेकिन बड़ेे नालों के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि इनकी सफाई के लिए पोकलेन मशीन नहीं मिल पा रही है। तत्कालीन संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने एक मई से नाला सफाई अभियान शुरू करने को कहा था, ताकि बरसात का मौसम आने से पहले सारे नाले साफ हो जाएं। निगम ने पिछले साल भी पोकलेन मशीनों का इस्तेमाल किया था, लेकिन इस बार उनकी संख्या बढ़ाई जाना है, ताकि लैबर की जरूरत कम पड़े व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। बताया जाता है कि निगम पोकलेन मशीनों के ऑनर्स से लगातार संपर्क में है, लेकिन स्वच्छ भारत मिशन के समय हुए कार्यों का अब तक पैमेंट नहीं होने से ऑनर्स तैयार नहीं हो रहे।

शहर में छोटे-बड़े 775 नाले, कई जगह अतिक्रमण भी

-राजेश राठौड़, अपर आयुक्त (स्वास्थ्य), नगर निगम के मुताबिक,स्वच्छ सर्वे के समय नालों की सफाई हुई थी, इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं है। बड़े नालों को पोकलेन मशीन से साफ किया जाएगा। जल्द शुरुआत की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजधानी में छोटे-बड़े 775 नाले हैं। इसके अलावा कई इलाकों में अतिक्रमण भी है।


View Details..

शिवराज, वीडी ‌व सुहास के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। भोपाल से दिल्ली तक बातचीत का दौर शुरू हो गया है। भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच सोमवार को लंबी चर्चा हुई। इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी पार्टी दफ्तर पहुंचे और शर्मा व भगत से बात की। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार के साथ उपचुनाव पर बात हुई। दिल्ली से ऐसे संकेत मिले हैं कि भोपाल, इंदौर व उज्जैन में कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद हो, लेकिन प्रदेश के नेता चाहते हैं कि यह जल्द हो। ऐसे में कांग्रेस से भाजपा में आने वाले व भाजपा के मंत्री पद के उम्मीदवार नेता एक्टिव हो गए हैं। कांग्रेस की पूर्व सरकार में मंत्री रहे निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल, संजय पाठक, रामपाल सिंह, विश्वास सारंग, जुगल किशोर बागड़ी, रामेश्वर शर्मा, एंदल सिंह कंसाना, प्रभुराम चौधरी आदि शिवराज सिंह, शर्मा, भगत व नरोत्तम मिश्रा से अलग-अलग मिले। बताया जा रहा है कि जुगल किशोर ने विंध्य को अधिक प्रतिनिधित्व देने की बात की है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि मंत्रिमंडल गठन में जिस तरह जातिगत संतुलन बनाया गया है, उसे आगे बरकरार रखने के साथ क्षेत्रीय संतुलन भी बनाना होगा। इसमें सिंधिया गुट के बचे हुए 4 मंत्रियों के साथ कांग्रेस से भाजपा में आए शेष लोगों को भी जगह देनी है। इंदौर, सागर, रीवा के साथ मंदसौर-नीमच व रतलाम में दिक्कतें हैं। प्रदेश की 24 सीटों पर उपचुनाव और प्रदेश कार्यसमिति के गठन पर शिवराज, शर्मा व भगत के बीच चर्चा हुई। उपचुनाव में पार्टी की रणनीति और वहां किस को क्या जिम्मेदारी देना है, इस बातचीत हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच सोमवार को लंबी चर्चा हुई। (फाइल फोटो)


View Details..

शर्मा का आरोप- मजदूरों के रेल किराए को लेकर राजनीति कर रहीं सोनिया

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मजदूरों के रेल किराए को लेकर राजनीति कर रही हैं। उन्हें काेरोना को रोकने में भारत की कामयाबी रास नहीं आ रही। वे रेल किराए के मुद्दे पर यहां-वहां फंसे मजदूरों को भ्रमित कर पूरे देश में कोरोना फैलाना चाहती हैं, ताकि भारत सरकार असफल साबित हो जाए। सोनिया के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मा ने कहा कि उन्हें भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफलता बर्दाश्त नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के संचालन का 85% खर्च केंद्र सरकार उठा रही है, बाकी 15% खर्च राज्य सरकारों को उठाना है। जहां तक टिकट का सवाल है, तो इसका प्रावधान केंद्र सरकार या रेलवे ने मजदूरों से पैसा वसूलने नहीं किया है, बल्कि इसलिए किया है कि ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ न हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोनिया के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मा ने कहा कि उन्हें भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफलता बर्दाश्त नहीं हो रही।


View Details..

होटल्स-रेस्तरां को लगी 200 करोड़ की चपत, शादियों की बुकिंग कैंसिल होने से मई-जून में गंवाएंगे 250 करोड़

राजधानी में 20 हजार से ज्यादा लोगों की रोजी रोटी का जरिया रहे 1000 से ज्यादा होटल्स और रेस्तरां 40 दिन से बंद हैं। इनके 1500 कमरे खाली पड़े हैं। इस सेक्टर को अब तक 200 करोड़ रुपए से अधिक का घाटा लग चुका है। केवल शादियों का सीजन ही खराब होने से इस सेक्टर को मई और जून में 250 करोड़ से अधिक का नुकसान हो सकता है। इस सेक्टर से जुड़े लोगों का मानना है कि अक्टूबर-नवंबर तक लोग होटल्स की ओर शायद ही लौटें। इसके चलते करीब 15-20% बड़े होटल्स, 50% रेस्तरां और करीब 70% रोड साइड रेस्तरां और ईटरीज बंद हो सकती है। सेक्टर से जुड़े लोगों ने सरकार से इस सेक्टर को खासतौर पर अलग से राहत देने की गुहार लगाई है।

कर्ज का बोझ भी... 15 से 20 फीसदी बड़े होटल्स पर बैंकों का बड़ा कर्ज

भोपाल होटल्स एंड रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली ने बताया कि राजधानी के करीब 15-20% बड़े होटल्स ऐसे हैं जिन पर बैंक का बड़ा कर्ज है। ये होटल्स लंबे समय तक बंद रहने के बाद संभव है कि दोबारा कारोबार शुरू करने की स्थिति में ही न आ पाएं। इसके लिए सरकार वर्किंग कैपिटल के लिए आसान दरों पर कर्ज उपलब्ध कराए, जिसकी अदायगी कम से कम एक साल बाद शुरू हो।

ईएसआई, पीएफ और बिजली के बिल की मार

बड़े 80 होटल्स में ही करीब 8000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। इनका हर माह ईएसआई और पीएफ जमा कराना होता है। होटल संचालकों का कहना है कि जब होटल पूरी तरह बंद हैं तो वे ईएसआई और पीएफ की राशि कहां से जमा कराएंगे। हर होटल्स को औसतन 20-25 हजार रुपए की राशि ईएसआई में जमा करानी पड़ रही है। इसके साथ हर होटल्स का बिजली बिल मिनिमम चार्ज के कारण मार्च-अप्रैल के माह में 1 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक आया है। होटल्स संचालक भी अन्य एमएसएएमई की तरह वास्तविक खपत के आधार पर बिल लेने की मांग कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजधानी में 20 हजार से ज्यादा लोगों की रोजी रोटी का जरिया रहे 1000 से ज्यादा होटल्स और रेस्तरां 40 दिन से बंद हैं।


View Details..

सीएम की चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था; उज्जैन कलेक्टर को हटाया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लगातार चेतावनी के बावजूद आरडी गार्डी अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा को सोमवार को हटा दिया गया। उज्जैन में कोरोना की बिगड़ती स्थिति के बीच रविवार को भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन की मौत हो गई थी। मृत्यु के बाद हुसैन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने आरडी गार्डी अस्पताल में बदइंतजामियों का जिक्र करते हुए कलेक्टर के रवैये और लापरवाही पर सवाल खड़े किए थे। इंदौर नगर निगम के कमिश्नर आशीष सिंह को मिश्रा की जगह उज्जैन कलेक्टर पदस्थ किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पहले भी इस अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके थे।

आरडी गार्डी डायरेक्टर के घर के बाहर प्रदर्शन
शहर व जिला कांग्रेस ने सोमवार को आरडी गार्डी में अव्यवस्थाओं के खिलाफ डायरेक्टर डॉ वीके महाडिक के घर के बाहर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि प्रशासन सत्ता के दबाव में डॉ महाडिक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रहा। पुलिस ने 10 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया है।
उज्जैन की हालत गंभीर
उज्जैन कोरोना हॉट स्पॉट बना हुआ है। वहां हालात दिनोदिन गंभीर हो रही है। वहां अब तक कुल 174 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 35 की मौत हो गई। सोमवार को वहां 17 नए संक्रमित मिले। वहां अब तक 24 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर कलेक्टर को भी हटाया था
कोरोना के प्रदेश में शुरुआती दौर में इंदौर में भी स्थिति बिगड़ी थी। इसके बाद सरकार ने इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव को हटाकर मनीष सिंह को वहां की कमान सौंपी थी।
प्रतिभा इंदौर ननि कमिश्नर
आशीष सिंह के उज्जैन कलेक्टर बनने के बाद उनकी जगह श्योपुर कलेक्टर प्रतिभा पाल को इंदौर नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है। शशांक मिश्रा को शासन में अपर सचिव बनाकर भेजा गया है। सागर जिले के राहत गढ़ की एसडीएम अंकिता धाकरे का तबादला एसडीएम संबलगढ़ (मुरैना) कर दिया गया है।
केंद्र का दल आएगा
केंद्र सरकार का उच्च स्तरीय डॉक्टरों का जांच दल जल्द शहर आएगा। ये दल यहां की काेरोना के रोकथाम व इलाज के इंतजामों की समीक्षा कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने सांसद अनिल फिरोजिया को सोमवार को फोन पर हुई चर्चा में यह बात बताई।

लापरवाही की इंतेहा... दवा के छिड़काव के बाद वार्ड में भर्ती मरीजों का दम घुटने लगा
सोमवार को भी आरडी गार्डी में लापरवाही सामने आई। वहां सोडियम हाइपोक्लोराइड के छिड़काव के बाद मरीजों का दम घुटने लगा। एक महिला ने वीडियो जारी कर गुजारिश की कि उन्हें घर पहुंचा दिया जाए। उज्जैन के भरत पोरवाल ने भी अस्पताल की अव्यवस्थाओं से सरकार को अवगत कराया। गैस की शिकायत करने पर कहा गया कि पुलिस को बताओ। इससे स्थानीय स्तर पर काफी नाराजगी फैली। यह बात मुख्यमंत्री को पता चली, इसके बाद शशांक मिश्रा को हटा दिया गया।

वीडियो में हुसैन ने कहा था- कलेक्टर एक बार यहां आएं

हुसैन ने मौत से पहले अपना एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि आरडी गार्डी में न तो साबुन, न मास्क, न पानी, न सैनेटाइजर है और न ही बाथरूम में लाइट, न सफाई, ऐसे कैसे चलेगा। कलेक्टर सफाई और इंतजामों पर ध्यान दें। खाना भी वेस्ट हो रहा है। पांच रोटी, चावल व दो सब्जी दी जा रही है। यह अधिक खाना है। हमें केवल तीन रोटी और एक सब्जी दे दें। कलेक्टर एक बार यहां विजिट कर लें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरडी गार्डी अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा को सोमवार को हटा दिया गया।


View Details..

अपनी गाड़ी है, फिर भी दूसरे प्रदेशों में फंसे मप्र के 50 हजार लोग

मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में 20 हजार लोग ऐसे फंसे हैं, जिनके पास खुद की गाड़ी है, लेकिन पास नहीं बन पाने के कारण वे अटके हुए हैं। इसी तरह मप्र के भी 50 हजार पर्यटक, व्यापारी स्टूडेंट्स और नौकरीपेशा ई-पास के चक्कर में दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। अब सरकार ने इन सभी लोगाें को लाने-भेजने के लिए गाइडलाइन बना ली है। इन्हें जल्द ही नए ई-पास जारी किए जाएंगे।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि रेड जोन को छोड़कर ग्रीन और ऑरेंज जोन में फंसे लोगों को दूसरे प्रदेशों में उनके घर तक भेजने का प्रबंध किया जाएगा। कलेक्टर जिलों से अनुमति के लिए पास जारी कर सकेंगे। मिश्रा ने बताया कि दूसरे प्रदेशों में 50 हजार से ज्यादा लोग हैं, जो किसी वजह से लॉकडाउन में फंस गए हैं। इनके पास अपने वाहन हैं। इसलिए स्वयं के वाहन से फंसे लोगों को प्रदेश में आने की मंजूरी दी जाएगी। इसमें भी रेड जोन वाले जिलों में अनुमति नहीं दी जाएगी।

रेड जोन में अभी प्रतिबंध

ग्रीन जोन के 24 जिलाें में रजिस्ट्रियां होना शुरू

प्रदेश के ग्रीन जाेन के 24 जिलाें में व तहसीलों में प्राॅपर्टी की रजिस्ट्रियां शुरू हाे गई हैं। सोमवार से यहां पंजीयन कार्यालय खुल गए। राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा है कि जिलों में क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप कलेक्टर के आदेश द्वारा प्रत्येक दिन ग्रीन व आॅरेंज जोन की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजेंगे। जबकि रेड जोन के भोपाल, इंदौर समेत नौ जिलों में अभी रजिस्ट्रियां बंद रहेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शहरों में 20 हजार लोग ऐसे फंसे हैं, जिनके पास खुद की गाड़ी है, लेकिन पास नहीं बन पाने के कारण वे अटके हुए हैं।


View Details..

एम्स से 12 और चिरायु अस्पताल से 18 कोरोना संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज हुए

सोमवार की शाम को एम्स अस्पताल से 12 और चिरायु अस्पताल से 18 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवाना हुए। इन 18 व्यक्तियों में 5 रायसेन एवं एक व्यक्ति सीहोर से है। भोपाल से कुल 30 व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए। चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को घर पर ही 14 दिवस होम क्वॉरेंटाइन की समझाइश दी। उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन की अवधि समाप्त होने के पश्चात सभी से अपना प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की।

आज डिस्चार्ज हुए अमित तिवारी ने जिला प्रशासन और चिरायु अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया डॉक्टरों और स्टाफ ने पूरी सेवा और समर्पण भाव से हमारा इलाज किया जिस कारण आज हम स्वस्थ हुए हैं।13 वर्षीय सुमेला ने बताया कि उन्हें यहां महसूस ही नहीं हुआ कि वह अस्पताल में है। उन्हें घर जैसा माहौल मिला। जितेंद्र सुपे ने बताया कि उन्होंने सोचा नहीं था कि इस तरह की उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उन्हें मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एम्स से डिस्चार्ज हुए मरीजों को डॉक्टर गेट तक छोड़ने आए।


View Details..

कोरोना के नियंत्रण के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से मांगा 1200 करोड़ रुपए का राहत पैकेज

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण औरगृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिएकेन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सेचर्चा की। मिश्रा नेकोविड-19 संक्रमण नियंत्रण के लिये 1200 करोड़ रूपये के राहत पैकेज के प्रस्ताव को अनुमोदित करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा, आरएनए एक्स्ट्रेक्शन किट प्रदेश को उपलब्ध कराने की मांग की। मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन थैरेपी से कोरोना की बीमारी के उपचार में मदद मिली है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी उपस्थित थे।

मंत्री मिश्रानेबताया कि चिरायु अस्पताल भोपाल में अब तक 600 मरीज भर्ती हुए हैं, इनमें 250 से अधिक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अस्पताल में उपचार के दौरान एक भी मरीज काल-कवलित नहीं हुआ है। ऑक्सीजन थैरे‍पी के उपचार से यह संभव हुआ है।इस तकनीक से एम्स और इंदौर में भी उपचार किया जा रहा है। इससे मध्यप्रदेश में कोरोना संबंधी मृत्यु दर में भी कमी आई है। उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से ग्वालियर जिले को रेड जोन से हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में 4 कोरोना मरीज सामने आये थे, जो स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोई भी कोरोना पॉजीटिव मरीज नहीं है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिये सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और उनका सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

50 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट कराया

  • अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में अब तक 800 पूर्ण स्वस्थ हो चुके है। प्रदेश में अब तक 50 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। प्रदेश में 3 मई को 50 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये जबकि 174 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
  • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये समीक्षा करते हुए डॉ. मिश्रा से कहा कि वे निरंतर दूरभाष पर संपर्क में बने रहे। अब तक कोरोना से अप्रभावी जिलों को सुरक्षित रखने के लिये साथ ही रेड जोन के जिलों को ऑरेंज जोन में लाने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध करें।
  • ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करवाएं। उन्होंने ऑक्सीजन थैरेपी से उपचार की प्रशंसा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पल्लवी जैन गोविल, स्वास्थ्य आयुक्त फैज एहमद किदवई भी मौजूद थे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा।


View Details..

मध्यप्रदेश में फंसे मजदूर बसों से अपने घरों को रवाना

प्रदेश सरकार एक तरफ लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए इंतजाम में जुटी है। वहीं प्रदेश में विभिन्न हिस्सों में अन्य प्रदेशों के मजदूरों को भी उनके राज्य में पहुंचाया जा रहा है। पिछले दिनों हरदा जिला प्रशासन द्वारा उत्तरप्रदेश के 362 मजदूरों को 12 बसों से उनके राज्य के लिये रवाना किया गया। तय रूट के अनुसार 4 बस प्रयागराज और 8 बस झाँसी के लिये रवाना की गईं। इन मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच कर प्रमाण पत्र दिए गए और सभी के लिये भोजन की व्यवस्था भी की गई। इनमें से कई मजदूर महाराष्ट्र राज्य के शहरों से घर की ओर पैदल निकले पड़े थे और आते-आते हरदा में रूके, जिन्हे जिला प्रशासन द्वारा रूकने के साथ ही भोजन की भी व्यवस्था की गई।

औरंगाबाद से पैदल चलकर आने वाले मजदूर राजेन्द्र, हरभजन ने अपनी व्यथा बताई कि लॉक डाउन के चलते मजदूरी मिलना बंद हो गई और राशन-पानी की किल्लत होने के बाद वे अपने घर पैदल ही निकल पड़े। हरदा आकर उन्हें जो सुकून मिला उसे हमेशा याद रखेंगे। जिला प्रशासन द्वारा ठहरने की व्यवस्था के साथ ही भोजन उपलब्ध करवाया गया। अब उन्हें बस द्वारा घर भिजवाया जा रहा है।


उत्तरप्रदेश के जिला महोवा और चन्दोली जिले के 45 मजदूर बुरहानपुर में काम करते थे। कुछ दिन वहीं रहें पर लम्बे लॉकडाउन के कारण उन्होंने घर जाने का निर्णय लिया और किसी तरह हरदा पहुँचे। मजदूर हबीव, दीनेन्द्र कुमार, महेन्द्र, रवि, शशि, और राजू ने बताया कि जिला प्रशासन ने न केवल उन्हें उपयुक्त स्थान पर ठहराया अपितु खाने-पीने की बेहतर व्यवस्थाएं करने के बाद उन्हें बसों से प्रस्थान कराकर उनके जीवन में नई उम्मीद जगा दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मजदूर अपनी रोजी रोटी का सामान लेकर इस तरह से अपने प्रदेश जा रहे हैं।


View Details..

उज्जैन में हो रही ज्यादा मौतों की जांच के लिए भोपाल एम्स के निर्देशन में एक जांच दल जाएगा

उज्जैन में मृत्यु दर कम करने के लिए भोपाल एम्स के निर्देशन में एक जांच दल उज्जैन जाएगा। ये निर्णय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच आज हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लिया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में तुरंत ही एम्स के निदेशक को उज्जैन की स्थिति की जांच कर रिपोर्ट देने और मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग का हर संभव सहयोग करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र को भरोसा दिलाया है कि वे मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग का हर संभव सहयोग करेंगे। नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में ऑक्सीजन थेरेपी से कोरोना संक्रमण व्यक्तियों के इलाज में आने वाले अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा।


View Details..

मध्यप्रदेश में ग्रीन जोन में दस्तावेजों का पंजीयन शुरू

मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ जिला पंजीयक/जिला पंजीयक को ग्रीन जोन घोषित जिलों और तहसीलों में दस्तावेजों के पंजीयन का कार्य शुरू करने के निर्देश दिये हैं। इस मामले में वाणिज्यिक कर विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं।

जिलों में क्राइसिस मैंनेजमेंट ग्रुप/कलेक्टर के आदेश द्वारा प्रति-दिन ग्रीन-जोन घोषित जिलों और तहसीलों की अद्यतन सूची प्राप्त की जाएगी। ग्रीन-जोन में स्थित कार्यालयों में कलेक्टर द्वारा निरीक्षण और पुष्टि के बाद दस्तावेजों के पंजीयन का काम आज से शुरू किया जाएगा। जैसे-जैसे जो जिले और पूरी तहसील ग्रीन जोन होती जाएगी, उन जिलों और तहसीलों में स्थित पंजीयन कार्यालयों में भी पंजीयन का कार्य शुरू किया जाएगा।

दस्तावेज पंजीयन के दौरान सर्विस प्रोवाइडरों और निष्पादकों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति पर पूरी तरह रोक रहेगी। साथ ही, भारत सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिये निर्धारित आदर्श परिचालन प्रक्रिया तथा राज्य शासन और जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा समय-समय पर निर्धारित शर्तों का पालन अनिवार्य रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

रेड व आरेंज ज़ोन में औद्योगिक गतिविधि शुरू करने नई गाइडलाइन जारी, कंटेनमेंट जोन में रहने वाले श्रमिकों, कर्मचारियों, अधिकारी काम पर नहीं जा सकेंगे

प्रदेश के कोविड-19 महामारी के तीसरे दौर में लॉकडाउन के अन्तर्गत रेड, ऑरेज तथा ग्रीन ज़ोन वाले क्षेत्रों में कुछ बंदिशों के साथ औद्योगिक गतिविधियों को नई गाइड लाइन के तहत स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजोरा ने राज्य में वृहद, मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों तथा औद्योगिक एवं मैन्यूफैक्चरिंग आइटम्स के वेयरहाउस के लिए नए गाइडलाइन्स जारी की है।

नए दिशा-निर्देशों में यह स्पष्ट किया गया है कि रेड एवं ऑरेज ज़ोन के जिलों के कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह कि औद्योगिक गतिविधि की अनुमति नहीं रहेगी। इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में (कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर) सभी औद्योगिक गतिविधियांसंचालित होंगी। इनको शुरू करने के जिला कलेक्टर से अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। इसी प्रकार, रेड एवं ऑरेज ज़ोन के जिलों के नगरीय क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन के बाहर) में उद्योग संचालित करने के लिये जिला आपदा प्रबंधन ग्रुप से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसके अन्तर्गत स्पेशल एकॉनामी ज़ोन की सभी इकाईयां, निर्यात करने वाली औद्योगिक इकाईयां, राज्य सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक क्षेत्र/ संस्थान में स्थापित इकाइयाँ, अत्यावश्यक वस्तुएँ जिनमें फार्मास्यूटिकल, चिकित्सा उपकरण, हेल्थ केयर उत्पाद की निर्माण इकाईयों तथा इनके निर्माण के लिए मध्यवर्ती और कच्चे माल के निर्माण की इकाइयों और आईटी हार्डवेयर की इकाइयों एवं पैकेजिंग सामग्री की इकाईयों को शामिल किया गया है।

क्या है नई गाइडलाइन

  • ग्रीन ज़ोन के जिलों में सभी प्रकार के उद्योग शुरू किए जा सकेंगे। इसके लिए जिला कलेक्टर अथवा डीसीएमजी की पूर्वानुमति की आवश्यकता नहीं होगी। इन क्षेत्रों में श्रमिकों, कर्मचारियों, कच्चे माल तथा तैयार उत्पाद के आवागमन के लिए भी किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। रेड, ऑरेंज तथा ग्रीन ज़ोन के जिलों में क्रियाशील समस्त उद्योगों में कन्टेनमेंट ज़ोन में रहने वाले श्रमिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों को कार्य करने की अनुमति नहीं होगी।
  • रेड एवं ऑरेंज ज़ोन के जिलों में ग्रामीण अथवा नगरीय क्षेत्रों में संचालित उद्योगों के श्रमिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों के नान-कन्टेनमेंट क्षेत्रों के इकाईयों तक आवागमन के लिए परिवहन पास की आवश्यकता नहीं होगी, किन्तु ऐसे जिलों में नगरीय क्षेत्रों के नान-कंटेनमेंट क्षेत्रों से इकाईयों तक के आवागमन के लिए जिला प्रशासन से परिवहन पास प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा। जिला आपदा प्रबंधन जिले की परिस्थिति विशेष को देखते हुए किस उद्योग को जिले/शहर के किस क्षेत्र में उनकी मेनपॉवर के आवागमन की अनुमति दी जाय, इसका निर्णय लेगा।
  • ऐसे उद्योग, जो सभी कार्यरत श्रमिकों को अपने परिसर में रहने की व्यवस्था करते है, को जिला आपदा प्रबंधन से अनुमति प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होगी। रेड ज़ोन के कन्टेनमेंट क्षेत्र के बाहर के क्षेत्रों में भी इन्ट्रास्टेट तथा इन्टरसिटी बसों का संचालन नहीं किया जा सकेगा।
  • औद्योगिक क्षेत्रों तथा पीथमपुर, मण्डीदीप, मालनपुर और बामौर औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों के समीपस्थ संबंधित जिलों के जिला आपदा प्रबंधन से समन्वय कर प्रदान की जाएगी। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को प्रात: 7 बजे से शाम 7 बजे तक मानक आपरेटिंग प्रक्रिया का पालन करते हुए आवागमन की अनुमति दी जा सकेगी।
  • नए दिशा-निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि कोविड-19 मरीज से सम्पर्क में आया व्यक्ति, इन्फलूएन्सा अथवा गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम की श्रेणी का कोई श्रमिक किसी उद्योग में कार्य करने नहीं जायेगा। रेड, ऑरेंज तथा ग्रीन जोन में संचालित सभी उद्योगों में कोरोना की रोकथाम के सभी मानकों का कड़ाई से पालन करना होगा।
  • औद्योगिक इकाईयों के कच्चा माल अथवा तैयार उत्पाद के ट्रक के आवागमन पर कंटेनमेंट क्षेत्रों के अतिरिक्त कोई प्रतिबंध नहीं होगा। जो उद्योग व्यापक जनहित में चलाए जाने आवश्यक है और उन्हें किसी शर्त से छूट की आवश्यकता है, तो ऐसी छूट राज्य शासन द्वारा दी जा सकेगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार को मंत्रालय में कर्मचारियों की सक्रीनिंग के लिए जाती हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम।


View Details..

सीहोर में लॉकडाउन का उल्लंघन के साढ़े चार सौ मामले दर्ज

जिले में लॉकडाउन उल्लंघन चार सौ पचास आपराधिक मामले दर्ज कर 500 से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में लॉकडाउन वन और टू के समय पुलिस ने करीबन 450 मामले 500 से अधिक लोगों के विरुद्ध दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की है। सर्वाधिक मामले जिले के आष्टा क्षेत्र में सामने आए हैं। इसके अलावा अधिकांश मामले युवाओं के विरुद्ध कायम हुए हैं, जिन्होंने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया है। इस कार्रवाई में पचास के आसपास कारोबारी भी है।

लॉकडाउन 3 की शुरुआत भी पुलिस ने शक्ति से की है। आज सुबह ही सीहोर जिला मुख्यालय पर पुलिस काफी सख्त थी। निश्चित दुकानों को छोड़कर बाजार में खुल अन्य दुकानों को बंद करायी गयी। इस कार्रवाई से सबसे ज्यादा वह दुकानदार परेशान है, जिनके आवास में ही दुकाने हैं। उन्हें घर का मुख्य दरवाजा खोलने की भी अनुमति नही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को थाने ले जाती पुलिस।


View Details..

रिम्स से कोरोना के 23 मरीज ठीक होकर निकले, जिला प्रशासन ने दी शुभकामनाएं

रिम्स के कोविड वार्ड से शनिवार को 23 मरीज ठीक होकर निकले। ये सभी होम क्वारैंटाइन में रहेंगे।इन सभी की रिपोर्ट लगातार निगेटिव आई है। इसकी जानकारी मिलने के बाद मरीजों के परिवार वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बताते चलें कि रिम्स में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ 23 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

शनिवार को रिम्स से यह खबर आई कि एक साथ 23 मरीजों की कोविड-19 सैंपल रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई है और उन्हें कोरोना मुक्त घोषित किया गया। रिम्स के कोरोना वार्ड में तैनात डॉक्टरों की टीम ने यह खुशखबरी दी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए किसी जीत से कम नहीं है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत की तरफ हमारे कदम बढ़ रहे हैं। जल्द ही पूरी रांची से कोरोना को खत्म कर सकेंगे।

इधर, डीसी राय महिमापत रे ने कहा यह हमारे जिला के लिए एक अच्छी एवं पॉजिटिव खबर है। हम सभी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे और जनजीवन पटरी पर लौट आएगी। डीसी ने रांची वासियों से अपील कि है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूर अपनाएं। ठीक हो कर लौटने वाले मरीजों के साथ किसी भी प्रकार का सामाजिक दुर्व्यवहार न करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिम्स से स्वस्थ होने के बाद घर जाते लोग।


View Details..

चोरों को देख तोता चिल्लाने लगा तो उसे मार डाला, फिर कैश और जेवरात लेकर भागे अपराधी

जिलेके विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के हेठली बोदरा में शुक्रवार रात धनेश्वर यादव के घर चोरी हो गई। चोर को देख तोता चिल्लाने लगा तो चोरों ने पिंजरे से तोता को निकालकर उसे मार डाला, फिर बारी-बारी से कई कमरों में घुसे। इस दौरान घर में रखे बक्से को निकालकर घर से आधा किलोमीटर दूर खेत में ले गए। फिर बक्से में रखे करीब 20,000 कैश समेत एक लाख से अधिक कीमत के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली।

घटना की जानकारी धनेश्वर यादव की पत्नी को तब हुई जब सो रहे बेटे ने मां को आवाज लगाकर अपने कमरे के बाहर कुंडी लगे होने की बात बताई। छत पर सो रही धनेश्वर की पत्नी नीचे पहुंची तो कमरों का दरवाजा खुला देखा। फिर कमरे में बंद बेटे को बाहर निकाला। दोनों ने कमरों की तलाशी ली तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई।

पीड़ित परिवार ने बताया कि 15000 रुपए उधार लिए हुए थे जबकि 5000 पहले से था। उन्होंने बताया कि चोर घर के बाहर मचान पर लगे सीढ़ी के सहारे घर के मुख्य दरवाजे पर पहुंचे। जहां लोहे के दरवाजे की कुंडी तोड़ दी फिर घर के अंदर प्रवेश कर गए और घरों के दो कमरों में लगे ताले तोड़कर तकरीबन 4 से 5 बक्से अपने साथ ले गए।

धनेश्वर की पत्नी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनके पति मुंबई में हैं। घर पर उसके समेत बहू और बेटा है। उधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस शनिवार सुबह मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धनेश्वर की पत्नी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनके पति मुंबई में हैं। घर पर उसके समेत बहू और बेटा है।


View Details..

बारिश से फसल बर्बाद हो गई, लॉकडाउन में काम भी नहीं मिल रहा था, युवक ने फांसी लगा कर दी जान

भरनो थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक की पहचान दुम्बो कंसीटोली गांव निवासी प्रदीप उरांव के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, युवक ने गांव में किसी स्थानीय फाइनांस कंपनी से फसल के लिए मां के नाम पर 30 हजार रुपए का कर्ज लिया था। लॉकडाउन में दूसरा काम न मिलने के चलते वो डिप्रेशन में था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि मृतक प्रदीप उरांव शुक्रवार देर शाम घर से निकला था। काफी देर तक वो घर नहीं लौटा, इसके बाद परिजनों ने आसपास खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार सुबह किसी ने प्रदीप की लाश पेड़ से लटके होने की जानकारी दी। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मृतक के पिता ने बताया कि प्रदीप उरांव उनके चार बच्चों में से दूसरे नंबर का था।

मौके पर मौजूद मृतक के पिता एतवा उरांव ने बताया कि उनके बेटे प्रदीप ने खेती के लिए 30 हजार रुपए का लोन लिया था। इसके बाद खेत में कुछ सब्जियां लगाई थी। पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि से सारी खेती बर्बाद हो गई। साथ ही लॉकडाउन में कहीं काम न मिलने की वजह से भी वह परेशान रहता था। मृतक के पिता ने बताया कि दोनों कारणों के चलते प्रदीप तनाव में रहता था। सुबह किसी ने उसके शव के पेड़ से लटके होने की जानकारी दी।

वहीं मौके पर पहुंचे भरनो थाना के एएसआई एतवा उरांव ने बताया कि प्रदीप उरांव ने बीते रात दुम्बो स्कुल के समीप बगीचा में एक जामुन के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।। उन्हें सुबह पेड़ से लटके शव की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, गांववालों से जानकारी ली जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि फिलहाल गांववालों से भी जानकारी ली जा रही है। इस संबंध में जांच पड़ताल जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


View Details..

गढ़वा से सबक ले राज्य सरकार, कोरोना जांच के बाद ही प्रवासी श्रमिकों को भेजा जाए घर: चंद्र प्रकाश चौधरी

गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने राज्य सरकार से गढ़वा जिले से मिले 20 कोरोना पॉजिटिव केस से सबक लेने और राज्य में लौट रहेप्रवासी श्रमिकों को फूल देने के बजाय कोरोना की जांच कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला एक ही दिन में कोरोना मुक्त जिला घोषित होता है और उसी दिन 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज भी सामने आ जाते हैं। यह प्रवासी श्रमिक हैं, जो सूरत से लौटे थे।

सांसद ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि प्रवासी श्रमिकों को बगैर क्वारैंटाइन किये घरों में भेज दिया जा रहा है। बेहतर तो यही होगा कि उनकी सबसे पहले कोरोना जांच की जाए। अब तक 30 हजार प्रवासी श्रमिक झारखंड में आकर अपने-अपने घर चले गये मगर इन सबों की जांच नहीं हुई है। जबकि पहले से यह कहा जा रहा है कि प्रवासी श्रमिकों के आने से पूर्व सरकार कोरोना जांच की समुचित व्यवस्था रखे।

सांसद ने कहा कि लगता है कि सरकार में बैठे लोग इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना महामारी का रूप ले चुका है और बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इस स्थिति में सरकार द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं किया जाना भी समझ से परे है। उन्होंने कहा कि सरकार थर्मल स्क्रीनिंग कर कोरोना जांच की औपचारिकता निभा रही है। सरकार को यह समझना चाहिए कि कोरोना का खतरा टला नहीं है, यह बरकरार है। बावजूद, इसके राज्य सरकार ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन व रेड जोन में उलझी हुई है।

चौधरी ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि कोई जिला ग्रीन जोन घोषित हो रहा है तो तत्काल ऑरेंज जोन में भी आ जा रहा है। कोरोना जांच के नाम पर क्या चल रहा है, समझा जा सकता है। सांसद ने कहा कि आ रहे प्रवासी श्रमिकों की सर्वप्रथम कोरोना जांच करने के बाद ही उन्हें घरों में भेजा जाए। साथ ही लागू लॉक डाउन सख्ती से पालन कर आया जाए। अन्यथा स्थिति संभलने के बजाय बिगड़ेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सांसद ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि प्रवासी श्रमिकों को बगैर क्वारैंटाइन किये घरों में भेज दिया जा रहा है। बेहतर तो यही होगा कि उनकी सबसे पहले कोरोना जांच की जाए।


View Details..

नक्सलियों ने क्रशर प्लांट में 13 वाहनों को फूंका, बम विस्फोट कर मशीन को क्षतिग्रस्त किया

पिपरा थाना क्षेत्र के घासीखाप गांव में एनएच 98 के किनारे स्थित सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन क्रशर प्लांट में शुक्रवार की रात नक्सलियों ने धावा बोलकर 13 वाहनों को फूंक डाला। रात करीब 10:45 बजे एक दर्जन की संख्या में आए हथियार से लैस नक्सलियों ने नाइट गार्ड, हाइवा चालकों तथा अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद प्लांट में खड़े आठ हाइवा, एक लोडर, तीन ट्रेलरतथा एक 12 चक्का ट्रक कुल 13 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, क्रशर मशीन के प्राइमरी तथा सेकेंडरी हिस्सों को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

नक्सलियों ने मौके पर हस्तलिखित पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी लेते हुए क्रशर संचालक से रंगदारी (लेवी) की मांग की है। नक्सली लगभग 45 मिनट तक घटना को अंजाम देते रहे। इस दौरान आग बुझाने का प्रयास करने वाले हाइवा के मालिक चंद्रवंश सिंह की पिटाई भी की। नाइट गार्ड मुन्ना सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक हथियार से लैस 10 से 12 नक्सली प्लांट में घुस आए।

आते ही उन लोगों ने उसके साथ-साथ हाइवा चालक अमरेश कुमार, मंदीश कुमार सहित अन्य कर्मियों को बंधन बना लिया। साथ ही कहा कि तुम्हारा मालिक लेवी नहीं देता है। इसके बाद नक्सलियों ने प्लांट पर खड़े वाहनों से डीजल निकालकर सभी को आग के हवाले कर दिया। बाद में सभी नक्सली भाकपा माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दक्षिण पूर्व दिशा की ओर भाग गए।

घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल रात में ही घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ तथा नक्सलियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी की। शनिवार की सुबह पलामू एसपी अजय लिंडा, अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर आकर छानबीन की तथा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा नजदीकी सुदूरवर्ती इलाकों में सर्च अभियान जारी है।

नितेश औरअभिजीत दस्ता ने दिया घटना को अंजाम : डीएसपी
डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि भाकपा माओवादी द्वारा लेवी को लेकर इस घटना को माओवादी नितेश तथा अभिजीत का दस्ता द्वारा अंजाम दिया गया है। हालांकि क्रशर मालिक रामाशीष सिंह के अनुसार इससे पहले नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग नहीं की गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रशर प्लांट में लगी गाड़ियों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले।


View Details..

ऑनलाइन शराब की बिक्री और होम डिलीवरी की सुविधा के मामले में व्यवसायियों की ली जा रही है राय

राज्य में शराब की ऑनलाइन बिक्री एवं ऑन डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने के मामले में राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित लाइसेंस धारियों से राय ली जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने मौखिक रूप से सभी राज्यों में होम डिलीवरी के माध्यम से शराब बेचने पर विचार करने को बढ़ावा देने को कहा गया है। इसके बाद ही व्यवसायियों से इस संदर्भ में सवाल किए गए हैं।

झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ कि सचिव सुबोध कुमार जयसवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया की व्यवसाई वर्ग होम डिलीवरी के मामले का समर्थन करता है। लेकिन इसके लिए लाइसेंस धारियों को अतिरिक्त डिलीवरी ब्वॉय की आवश्यकता होगी और अतिरिक्त वेतन का भुगतान करना होगा। ऐसे में डिलीवरी ब्वॉय के वेतन की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाए या फिर बिक्री के हिसाब से कमीशन तय किया जाए।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऑनलाइन एवं होम डिलीवरी से बिक्री के लिए लोकेलिटी तय की जाए और डिलीवरी की समय सीमा निर्धारित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मार्च 2020 में 21 मार्च तक कुल 21 दिनों तक की दुकानों का संचालन हो पाया था और 22 को जनता कर्फ्यू और 23 मार्च से अब तक लॉकडाउन है( लेकिन लाइसेंस धारियों के वैलिड से पूरे माह का ईटीडी काट लिया गया है। यह उचित नहीं है। इसलिए व्यवसायियों के से 21 दिनों का ही ईटीडी काटते हुए शेष राशि वैलिड में वापस किया जाए ताकि लाइसेंस धारियों को आर्थिक मंदी में दुकान चलाने में सुविधा हो सके।

संघ के सचिव सुबोध कुमार जायसवाल ने यह भी कहा है कि अगर शराब दुकानें खुलती है तो कर्मचारी के साथ ही शराब खरीदने वालों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। लेकिन दुकान के बाहर शराब खरीदने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना लाइसेंस धारियों के लिए संभव नहीं है। इसलिए उत्पाद विभाग के द्वारा ही इसके लिए व्यवस्था दी जाए ताकि अगर दुकानें खुलती है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शांति पूर्वक दुकानों का संचालन किया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।


View Details..

रिम्स से पहली बार 23 और पलामू से तीन कोरोना संक्रमित हुए ठीक, राज्य में अब तक 155 पॉजिटिव केस

रांची रिम्स के कोविड-19 सेंटर से शनिवार को अच्छी खबर आई।यहां एक साथ 23 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा किएक खुशखबरी हैं, रिम्‍स में एक साथ 23 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं जो एक बड़ी उपलब्धि हैं। मुझे पूरा यकीन है कि हम सब मिलकर इस बीमारी से लड़कर जीतेंगे। राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना योद्धाओं को बधाई, ये सभी ठीक हुए मरीज आगे भी दिए गए निर्देशों का पालन करें। ये जंग जीतेंगे हम।

उधर, पलामू जिले के तीन कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक हो जाने के बाद शनिवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। तीनों कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट 25 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनकातुंबागढ़ नवजीवन अस्पताल में इलाज चल रहा था।तीनों कोरोना पॉजिटिव की तीसरी रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई। वहीं जिले के पांच कोरोना संक्रमितों का कोविड-19 सेंटर में इलाज जारी है।

उधर, गढ़वा जिले में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की मदद से क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए 20 कोरोना संक्रमित मजदूरों को मेराल के कोविड-19 सेंटर में भर्ती किया गया। सभी मजदूर सूरत से लौटे है जिन्हें बंशीधरनगर में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। शुक्रवार देर रात इनकी जांच रिपोर्ट आई थी जिसमें इन्हें पॉजिटिव बताया गया था। एक साथ 20 संदिग्धों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद गढ़वा राज्य का दूसरा रेड जोन बन गया है। यहां पहले से तीन मरीज थे जिनमें से दो घर लौट चुके हैं जबकि तीसरा भी कोरोना मुक्त हो गया है। फिलहाल, उसे किडनी की समस्या थी जिसके बाद उसे रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, वहीं कोडरमा में भी देर रात दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि के बाद शनिवार सुबह दोनों को कोविड-19 सेंटर में भर्ती किया गया है।

गढ़वा के मेराल में बनाया गया कोविड-19 हॉस्पिटल। शुक्रवार को मिले 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को यहां शनिवार सुबह शिफ्ट किया गया है। साथ ही जिले में प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है।

अब राज्य में कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 155 हो गए हैं। राजधानी रांची में अकेले 94 कोरोना संक्रमण का मामला अब तक सामने आ चुका है। वहीं कोरोना संक्रमित चार मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि राज्य के विभिन्न जिलों के केविड-19 सेंटर से 52 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वायरस का संक्रमण राज्य के 13 जिलों में पहुंच चुका है।

आंध्र प्रदेश के कर्नूल से विशेष ट्रेन से करीब 1000 प्रवासी शनिवार को रामगढ़ के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे। प्रवासियों के लौटने के बाद सभी तरह के एतिहात बरतते हुए प्रशासन ने सभी को घर पहुंचाया और होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा।

शनिवार को आंध्रप्रदेश से 1000 प्रवासी पहुंचे रामगढ़ स्टेशन
शनिवार सुबह करीब एक हजार प्रवासियों को आंध्रप्रदेश से लेकर एक ट्रेन शनिवार सुबह रामगढ़ के बरकाकाना स्टेशन पहुंची। यहां से सड़क मार्ग के जरिए प्रवासियों को उनके गृह जिला भेजा गया। इससे पहले ट्रेन से उतारने और स्टेशन से बाहर बस तक प्रवासियों को ले जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। साथ ही सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग भी की गई।


डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्‌टी 30 जून तक रद्द
राज्य भर के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी 30 जून तक रद्द कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अादेश में कहा है कि सभी चिकित्सा पदाधिकारी, निदेशक प्रमुख, प्राचार्य, अधीक्षक, जूनियर रेजिडेंट, स्वास्थ्य कर्मी, एनआरएचएम के तहत ठेका पर कार्यरत कर्मचारियों की छुट्टी रद्द की गई है। अध्ययन और मातृत्व अवकाश दायरे से बाहर हैं। विशेष परि‍स्थिति और चिकित्सा कारणों से डीसी की मंजूरी से छुट्टी ली जा सकती है।

तस्वीर गढ़वा के बंशीधरनगर में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर की। यहां सूरत से लाए गए श्रमिकों को रखा गया था। शनिवार को क्वारैंटाइन सेंटर को सैनिटाइज्ड किया गया।

लॉकडाउन में छूट का निर्णय समय, परिस्थिति व संक्रमण देखकर : हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट किया है कि झारखंड में लॉकडाउन में छूट का निर्णय समय, परिस्थिति और संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि पहले भी कहा है कि प्रवासियों के आने के बाद चुनौतियां बढ़ेंगी। संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। हेमंत ने कहा कि केवल आने का ही सवाल नहीं है। झारखंड में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य भेजने की भी व्यवस्था करनी है।

कोरोना अपडेट्स

रांची: राज्य के रेड जोन में शामिल जिले में 94 लोगों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। रांची जिला में प्रवेश करने वाले बाहरी जिला और अन्य राज्य से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से कराने की तैयारी जिला प्रशासन ने की है। जो लोग रेड जोन से आएंगे, उनकी स्वाबिंग की जानी अनिवार्य होगी। स्वाबिंग के बाद उन्हें क्वारैंटाइन किया जाएगा।

बोकारो: जिले में अब तक 10 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें एक की मौत हो चुकी है। अन्य 9 मरीजों के ठीक होने के बाद प्रशासन ने उन्हें घर भेज दिया है। जिले में 20 हजार से अधिक मजदूर दूसरे राज्यों से आएंगे। अभी तक रेड जोन से 600, ऑरेंज जोन से 500 और बाकी मजदूर ग्रीन जोन से आए हैं। रेड जोन से आ रहे मजदूरों पर विशेष नजर रखी जा रही है। बाहर से आए सभी मजदूरों व छात्रों को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन में रखा गया है।

धनबाद: जिले में अब तक मिले दो संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोविड-19 से बचाव और नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन ने शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। एसडीएम ने बताया कि दंड प्रक्रिया की संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा अगले आदेश तक जारी रहेगी। चिकित्सा कार्य को छोड़कर कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलेंगे। जिले में अब तक कोरोना जांच के लिए 1747 सैंपल लिए, 1229 की रिपोर्ट निगेटिव है जबकि 518 की रिपोर्ट पेंडिंग है।

तस्वीर जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास की। यहां शनिवार को ओड़िशा के महागढ़ में ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर पैदल धनबाद के लिए निकले। रास्ते में किसी भी चेक पोस्ट पर न तो इन्हें रोका गया और न ही इनकी जांच की गई।

जमशेदपुर: एमजीएम वायरोलाजी लैब में शुक्रवार को 330 सैंपल की जांच हुई और सभी रिपोर्ट निगेटिव पाए गए। दो दिन में 663 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले से शुक्रवार को कुल 283 संदिग्ध मरीजों का नमूना एमजीएम, टेल्को, बहरागोड़ा, मुसाबनी, कदमा सहित अन्य जगहों से लिया गया। जिले में अबतक 2279 लोगों का नमूना लिया है। इसमें 2069 का रिपोर्ट निगेटिव है। बाकि 210 का रिपोर्ट शुक्रवार को आने की संभावना है।

हजारीबाग: जिले में अबतक तीन लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। तीनों स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय ने कई आदेश राज्यों को दिए हैं। गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत अनुदेशों को देखते हुए उपायुक्त डॉक्टर भुवनेश प्रताप सिंह ने संपूर्ण हजारीबाग जिला में 144 निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा।

कोडरमा: शुक्रवार की देर रात यहां दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक युवक डोमचांच का रहने वाला है, जो हाल ही में बनारस से लौटा था। जबकि, दूसरा युवक तिलैया डैम का रहने वाला है, जो सूरत से लौटा है। इससे पहले कोडरमा अपने एकमात्र संक्रमित मरीज की अस्पताल से छुट्‌टी के बाद ग्रीन जोन में आ गया था, मगर अब वह वापस ऑरेंज जोन में चला गया है।

तस्वीर जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर ओल्ड पुरुलिया रोड की। लॉकडाउन के चलते कई दिनों से मजूदरी करने वालों का काम बंद है। शनिवार को कई मजदूर यहां आकर इक्ट्ठा हो गए। कई लोग इन्हें काम के लिए भी ले गए।

गढ़वा: यहां 20 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। सभी को शनिवार को कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया है। इनसे अलग पहले मिले तीनों कोरोना संक्रमित मरीज की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीनों में से एक मरीज के किडनी में समस्या थी, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे और तीसरे मरीज को अस्पताल से शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई है।

सिमडेगा: जिले के दोनों कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है। जिले में अब तक 454 लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिये लिये जा चुके हैं जिसमें से 282 की रिपोर्ट आ चुकी है। 165 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक यहां 29 लोगों को क्वारैंटाइन जबकि 632 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।

पलामू: पलामू जिले में कोरोना के अब तक आठ केस मिले हैं। इनमें से तीन ठीक हो चुके हैं। शनिवार को तीनों ठीक हो चुके लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।सभी को पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। शुक्रवार को 750 प्रवासी मजदूरों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। बताया गया कि अब तक पलामू जिले से कुल 2039 सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। इसमें से 1330 निगेटिव और 8 पॉजिटिव निकला है। शेष सैंपल का रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

गिरिडीह: जिले के दोनों कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले में अब तक 705 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से दो रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 289 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 415 रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, कुल 96 संदिग्धों को क्वारैंटाइन सेंटर जबकि 2459 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।

तस्वीर धनबाद के कतरास स्थित लोयाबाद सब्जी मंडी की। शनिवार को सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए किसी भी तरह का एतिहात न तो सब्जी विक्रेताओं ने बरता और न ही खरीदादों ने।

राज्य में कुल 155 संक्रमित: रांची के 94, गढ़वा 23, बोकारो 10, पलामू 08, देवघर 04, हजारीबाग में 3, धनबाद 02, गिरिडीह 02, सिमडेगा 02, जामताड़ा 02, दुमका 02, कोडरमा 02 और गोड्डा में 1 मरीज में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य में अब तक 04 की मौत: रांची में तीन जबकि बोकारो के एक मरीज की मौत हो चुकी है।

राज्य में स्वस्थ्य हुए 52 मरीज: रांची में 27, बोकारो में 9, धनबाद में दो, हजारीबाग में तीन, देवघर में दो, गिरिडीह में दो, सिमडेगा में दो, गढ़वा में 02 जबकि राज्य के अन्य जिलों से संक्रमित मरीजों में 03 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर गुमला के साप्ताहिक बाजार की। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसके बावजूद गुमला के बाजारों की स्थिति लॉकडाउन फेज-1 से ऐसी ही बनी हुई है। बाजारों में भीड़ कोरोना से बचाव को लेकर किसी भी तरह का एतिहात भी नहीं बरतती दिखती।


View Details..

अधेड़ ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी सात बच्चों का है पिता, पुलिस ने भेजा जेल

जिला के भरनो प्रखंड में अधेड़ ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया है। आरोपी की पहचान पीड़िता के ही गांव निवासी 50 वर्षीय पतरस कुजूर के रूप में हुई है। आरोपी सात बच्चों का पिता है। घटना शुक्रवार शाम सात बजे की है। उधर, घटना की जानकारी के बाद भरनो पुलिस नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मां की हो चुकी है मौत, पिता लॉकडाउन में रांची में फंसा
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि उसकी मां का निधन हो चुका है। जबकि पिता बाहर रांची में रहकर मजदूरी करते हैं। बीच-बीच में घर आकर खाने पीने का सामान लाकर रख देते हैं। मगर लॉकडाउन के बाद से वह नहीं आये हैं। वह घर पर अकेले रहती है। साथ ही खुद से खाना बनाती है। इसके बाद सोने के लिए पड़ोसी के घर चली जाती है।

शुक्रवार को वह भी वह घर पर अकेले थी। साथ ही शाम सात बजे खाना बना रही थी। इसी दौरान आरोपी उसके घर पहुंचा। आरोपी ने सब्जी की मांग करते हुए नाबालिग को पकड़ लिया। इसके बाद शोर नहीं मचाने को कहा। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। वह बिलकुल डर गई। इसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गया।

इधर, घटना के बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी पड़ोस की एक महिला को दी। उक्त महिला ने पीड़िता से इसकी जानकारी मुखिया को देने को कहा। पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी रात में ही मुखिया को दी। फिर मुखिया ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को कागजी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को कागजी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया। 


View Details..

60 वर्षीय बुजुर्ग की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या, सरहुल मनाने गया था गांव

बिशुनपुर प्रखंड की अति सुदूरवर्ती गांव जालीम में 60 वर्षीय आदिम जनजाति बुजुर्ग टीमना असुर की बीती रात अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी। शनिवार सुबह शव मिलने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। हत्या की वजहों के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

शुक्रवार कोजालिम गांव में सरहुल पर्व था। इसको लेकर टीमना असुर अपने घर से निकल कर गांव में सरहुल मनाने गया था। इसके बाद वो लौट कर नहीं आया। परिजनों को यह लगा कि वह गांव में ही किसी के घर में सो गया होगा।

इधर, शनिवार की सुबह पता चला कि हाडुप व जालिम के तीन सिमान पर टीमना का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद आनन-फानन में परिजनों नेबिशुनपुर थाने पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

महिला का अधजला शव बरामद

इधर,सिसई थाना क्षेत्र के सोंगरा गांव में शनिवार को कोयल नदी के किनारे जंगल में अज्ञात महिला का अधजला शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिसई पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिसजांच पड़ताल में जुट गई है। उन्होंने शव के शिनाख्त की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी एस. एन. मंडल ने बताया की घटनास्थल सिसई और घाघरा के बोर्डर पर नदी के किनारे घने जंगल के बीच की है। अपराधियों द्वारा साक्ष्य छिपाने के मकसद से महिला का चेहरा कुचल कर जलाने का प्रयास किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।


View Details..

आंध्र प्रदेश के कुन्नूर से बरकाकाना पहुंचे 1128 प्रवासी श्रमिक, 12 अन्य राज्यों के शामिल

लॉकडाउन मेंदूसरे राज्यों में फंसे लोगों को ट्रेन के माध्यम से झारखंड लाने की मुहीम तेज हो गई है। आंध्र प्रदेश के कुन्नूर स्टेशन से 1140 प्रवासी मजदूरों को लेकर एकस्पेशल ट्रेन शनिवार की सुबह बरकाकाना जंक्शन पहुंची। ट्रेन से 19 जिलों के श्रमिक पहुंचे। जबकि इनके साथ 12 श्रमिक अन्य राज्यों के भी थे।श्रमिकों को प्लेटफॉर्म से सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए स्टेशन के बाहर पार्किंग में लाया गया। उनकी स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद यहां से 55 बसों में बैठाकर उन्हें गृह जिले की ओर रवाना कर दिया गया। स्टेशन पहुंचने वालों में बच्चों के साथ कई महिलाएं भी शामिल रहीं।


पलामू के 400 और रामगढ़ के 18 शामिल
बसों में ही श्रमिकों को मास्क, सैनिटाइजर और नाश्ते का पैकेट उपलब्ध कराया गया। इस दौरान माइक के जरिए एसपी प्रभात कुमार अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे। बरकाकाना पहुंचे प्रवासी श्रमिकों में रामगढ़ जिले के 18, बोकारो के 22, चतरा के 11, देवघर के 52, धनबाद 31, दुमका के 14, पूर्वी सिंहभूम के 13, गढ़वा के 398, गिरीडीह के आठ, गुमला के 17, हजारीबाग के 28, रांची के 16, कोडरमा के चार, लातेहार के 75, लोहरदगा के पांच, पाकुड़ के छह, पलामू के 400 औरसाहेबगंज के 12 शामिल थे।

नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे स्क्रीनिंग: एसपी
रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि ट्रेन से पहुंचे श्रमिकोंकी हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। संक्रमण न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है। स्टेशन परिसर और बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है। विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी जिलों के नियुक्त नोडल पदाधिकारी अपने नागरिकों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित कराएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्रमिकों को बसों के माध्यम से उनके संबंधित जिलों में भेजा गया।


View Details..

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को रिम्स से मिली छुट्टी, डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह

झारखंड भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश को शनिवार को रिम्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इसके बाद दीपक प्रकाश राजधानी के हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने आवास पहुंचे। उन्हें डॉक्टरों ने घर पर आराम करने की सलाह दी है। बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को गुरुवार सुबह सीवियर हार्ट अटैक के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया था।

रिम्स में दीपक प्रकाश के कार्डियो विभाग में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। फिर एंजियोप्लास्टी के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत ठीक बतायी थी। डॉक्टरों ने बताया था कि दीपक प्रकाश का कोरोनरी आर्टरी में 100 फीसदी ब्लॉकेज हो गया था।

उधर, दीपक प्रकाश की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर रिम्स पहुंचे थे और उनका हालचाल जाना था। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और अन्नपूर्णा देवी भी रिम्स पहुंची थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डॉक्टरों ने बताया था कि दीपक प्रकाश का कोरोनरी आर्टरी में 100 फीसदी ब्लॉकेज हो गया था। 


View Details..

रेड जोन रांची में 94 संक्रमित मरीज, हर वार्ड में हो रहा सैनिटाइजेशन

कोराेना संक्रमण मामले को लेकर राजधानी रांची फिलहाल रेड जोन में है। अब तक यहां 94 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इधर, शुक्रवार को यहां एक भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया। नगर निगम हर वार्ड में सैनिटाइजेशन का काम तेजी से करवा रहा है। वहीं, पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है और बिना जरूरी काम घरों से बाहर निकल रहे लोग पर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार कोरांची में वाहनों का मूवमेंट काफी कम दिखा।आम दिनों में वाहनों का रेला एमजी रोड के ओवर ब्रिज पर लगा रहता था, वहां आज पूरी तरह सन्नाटा है।

बताते चलें कि गिरिडीह का एक युवक मुंबई से बिहार के रहने वाले अपने दो दोस्तों के साथ टैक्सी से रांची आ गया। मुंबई के प्रिंटिग प्रेस में काम करने वाले इन तीनों ने मुंबई में ही 4 मई को अपना सैंपल दिया था और फिर 6 मई को ई-पास मिलने के बाद टैक्सी बुक कर ड्राइवर के साथ झारखंड के लिए निकल पड़े। 8 मई को रांची पहुंचने के बाद युवक को ई-मेल पर कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट मिली जो पॉजिटिव थी। युवक ने खुद ही कॉल कर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। उसे शुक्रवार रात करीब 8 बजे रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया। उसके दोस्त उसे रांची में बहू बाजार में छोड़कर बिहार रवाना हो गए थे।

पीपीई किट पहन हिंदपीढ़ी में की नालियों की सफाई
हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी की सफाई करने वाले सफाई मित्रों में काफी भय था, इसलिए काफी कम संख्या में सफाईकर्मी हिंदपीढ़ी जा रहे थे। नगर निगम ने सभी कर्मचारियों को पीपीई किट दिया है। सभी सफाई मित्रों ने तीखी धूप में भी पीपीई किट पहनकर नाला रोड, ग्वाला टोली रोड, निजाम नगर, सेंट्रल और थर्ड स्ट्रीट में नालियों की सफाई की। सफाई कर्मियों के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की। लोगों ने उनका स्वागत भी किया। वार्ड नंबर 23 की पार्षद साजदा खातून ने सफाईकर्मियों के साथ नगर निगम की टीम का आभार जताया।

बेड़ो में बैरिकेटिंग कर पुलिस ने लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

ग्रीन व ऑरेंज जाेन में दुकान खाेलने पर 2-3 दिन में हो सकता है निर्णय
इधर,लाॅकडाउन 3 के दाैरान केंद्रीय गृह विभाग द्वारा दी गई छूट के आधार पर झारखंड में भी नए सिरे से निर्णय लिया जा सकता है। इस पर गंभीरता से विचार हाे रहा है। दुकानाें काे खाेलने काे लेकर केंद्रीय गृह विभाग ने जाे गाइडलाइन जारी की है, उस पर दाे से तीन दिनाें के अंदर निर्णय लिया जा सकता है। दुकानाें काे खाेले जाने के मामले में अफसराें के बीच बात हाे रही है। आपदा प्रबंधन विभाग के अफसर इसके लिए केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देश के साथ ही पड़ाेसी राज्य बिहार द्वारा हाल में दुकानाें काे खाेलने के मामले में जाे गाइडलाइन जारी किया गया है, उसका भी अध्ययन कर रहे हैं। शराब की दुकान खोले जाने पर भी विचार किया जा रहा है कि दुकानें खोली जाएं या ऑनलाइन माध्यम से बिक्री हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रांची के एमजी रोड में पसरा सन्नाटा।


View Details..

लॉकडाउन में छूट का निर्णय समय, परिस्थिति व संक्रमण देखकर : हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को एक बार फिर स्पष्ट किया कि झारखंड में लॉकडाउन में छूट का निर्णय समय, परिस्थिति और संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करेगा। आकलन के बाद ही सरकार फैसला लेगी कि किन क्षेत्रों में किस रूप में कब तक लॉकडाउन चलेगा। सीएम शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन के बाहर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले भी कहा है कि प्रवासियों के आने के बाद चुनौतियां बढ़ेंगी। संक्रमितों की संख्या में भी थोड़ी वृद्धि हुई है। हेमंत ने कहा कि केवल आने का ही सवाल नहीं है। झारखंड में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य भेजने की भी व्यवस्था करनी है।

और ज्यादा ट्रेनें चलाने को लेकर सरकार प्रयासरत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 12 मई तक गुजरात, पंजाब, अांध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब सहित कई अन्य राज्यों से लोग ट्रेन से अाएंगे। राज्य सरकार लॉकडाउन में फंसे प्रवासी झारखंडियों को आश्वस्त करना चाहती है कि कुछ समय लगेगा, लेकिन सबको उनके घर अवश्य वापस लाया जाएगा। आपदा में सभी ने धीरज रखा, थोड़ा और रखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

डॉक्टर की दूसरी टीम क्वारेंटाइन में

नवजीवन अस्पताल, तुंबागढ़ में कोरोना पॉजिटिव का इलाज करने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की दूसरी टीम भी 7 मई से क्वारेंटाइन में हैं। इसमें से सभी 12 चिकित्सक और 6 एएनएम को जीएनएम हॉस्टल में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया हैं। बताया गया कि टीम 30 अप्रैल से क्वारेंटाइन में है। इसके बाद चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की तीसरी टीम को लगाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

छत्तरपुर : अनियंत्रित ऑटो के धक्के से तीन घायल

खजूरी नौडीहा गांव से छत्तरपुर आने के दौरान ऑटो ने अनियंत्रित होकर लोहराही गांव के समीप तीन लोगों को धक्का मार दिया, जिससे दिलीप कुमार गुप्ता, मृत्युंजय कुमार यादव व रामजी यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है। घटना गुरुवार देर शाम की बतायी गई है।
बताया गया कि तीनों लोग सड़क किनारे बाइक खड़ा कर बात कर रहे थे। इसी दौरान ऑटो ने टक्कर मार दी। फिर भागने के दौरान पुनः सामने खड़े पिकअप में ऑटो की टक्कर हो गयी। घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि ऑटो चालक नशे में धुत था। पुलिस ने मौके से ऑटो को जब्त कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

लीला जन पुल पर बने दरार से दुर्घटना की संभावना

हंटरगंज केदली लीला जन नदी पर बने पुल के बीचों बीच क्षतिग्रस्त होकर करीब एक फीट ऊंचा हो गया। जिससे आने जाने वालों को दुर्घटना की संभावना हमेशा बना रहता है। पुल पर 1 फीट चौड़ाई में छड़ बाहर निकल गया है। ऊपर छड़ निकल जाने से बाइक में फंसने की भी संभावना बनी रहती है। कई लोग दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं ।हालांकि इस ओर प्रशासन की ध्यान नहीं गई है। जबकि यह क्षतिग्रस्त पुल जानलेवा बना हुआ है ।कभी भी दुर्घटना घट सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

बैंको मे देखी जा रही है भीड़, आसपास के लोगों में भय

बैंक ऑफ इन्डिया एवं ग्रामीण बैंक में इन दिनों खाताधारियों की काफी भीड़ देखने को मिल रहा है। बैंक प्रबंधक ,बैंक कर्मियों एवं प्रशासन के बार-बार मना करने के बाबजूद बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न किया जा रहा है, बल्कि इसका उल्लंघन किया जा रहा है। बैंक के आस पास रहने वाले को इस तरह से भीड़ देख उन्हें कोरोना वायरस का भय सता रहा है। बैंक के आस पास के ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्ती से पालन करवाते हुए लोगो पर कार्रवाई करने की मांग किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

टंडवा : उतराठी स्वास्थ उपकेंद्र मे सोलर की चोरी

उतराठी गांव स्थित स्वास्थ उपकेंद्र में कार्यरत एएनएम निर्मला तिग्गा ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए आवेदन में कहा कि बीते पांच अप्रैल की रात में स्वास्थ उपकेन्द्र मे लगे सात सोलर प्लेट चार बैट्री, वेंटीलेटर रड की चाेरी हुई। इधर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले थाना क्षेत्र के कुमड़ांग कला गांव स्थित स्वास्थ उपकेंद्र मे भी सोलर समेत अन्य समानों की चोरी अज्ञात चोरी ने कर लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

कान्हाचट्टी : बाजार का चापानल खराब, बढ़ी परेशानी

प्रखंड के ऊपर बाजार का चापानल करीब एक पखवाड़े से खराब पड़ा हैं। जिसके कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई हैं। उक्त चापानल से करीब 80 घरों के लोग पानी पिया करते थे। फिलवक्त ग्रामीणों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। इसकी जानकारी पंचायत की मुखिया को भी दे दी गई है। ग्रामीण संतोष केशरी विक्रम सिंह गंदौरी पासी रवि चौधरी आदि ने शीघ्र चापानल बनवाने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

बीडीओ व मुखिया ने किया दाल-भात केंद्र का निरीक्षण

पत्थलगडा बीडीओ मोनी कुमारी ने प्रखंड में संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र एवं मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण किया। वे संबंधित पंचायत के मुखिया के साथ गरीब गुरबों के कल्याणार्थ चलाए जा रहे दाल भात केंद्र का निरीक्षण किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, स्टॉक पंजी, यहां पहुंचने वाले जरूरतमंदों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सहित अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण किया और संचालकों को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में जारी लॉकडाउन में दाल भात केंद्र जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरण है। ऐसे में इसका संचालन बेहतर ढंग से हो इसे हम सभी को सुनिश्चित करना है। इस मौके पर मुखिया कुसुमलता कुशवाहा, मेघन दांगी, भरत गंझू, सतीश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

मारपीट करने के आरोप में 10 के खिलाफ प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के कुड़लौंगा गांव मे जमीन विवाद को लेकर छेदी साव ने लॉक डाउन तोड़ने व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। जिसमे गांव के ही लखन साव, बलदेव साव, लक्ष्मण साव, चमन साव, राजदीप साव, उमेश साव, खेमलाल साव, गणेश साव, दशरथ साव तथा गुरुदयाल साव का नाम शामिल है। पुलिस ने टंडवा थाना कांड संख्या 63/20 के तहत मामला दर्ज कर जांच मे जुटी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

कान्हाचट्टी : थाना प्रभारी ने की ठेकेदाराें के साथ बैठक

राजपुर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी विकास पासवान ने शुक्रवार को संदेवक के साथ बैठक की। पासवान ने बेके हाई स्कूल से पांडे महुआतक सड़क निर्माण के अलावा पानी टंकी तथा राजपुर थाना क्षेत्र में कार्य करने वाले कई अन्य ठेकेदाराें के साथ बैठक की। बैठक में लाॅक डाउन को लेकर भीड़ भाड़ नहीं लगवाने तथा साेशल डिस्टेंस बनाए रखने की बात कही गई। कार्य स्थल पर सुरक्षा देने पर विचार हुआ। थाना प्रभारी ने कहा कि विकास कार्य मे किसी भी तरह की दिक्कत नही होगा। इसके लिए राजपुर पुलिस हर सम्भव सहयोग करेगी। बैठक में सत्येंद्र सिंह महेंद्र सिंह आदि शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

पंचायत सचिवालय में मजदूरों को किया क्वारेंटाइन

प्रखंड के सिदकी पंचायत सचिवालय में मजदूरों को क्वारेंटाइन किया गया है। यह क्वारेंटाइन बाहर से आने वाले मजदूर हैं। ये मजदूर झारखण्ड राज्य से बाहर अपनी रोजी रोटी के लिए काम करते थे। काम धंधा बंद व न होने से भुखमरी के कगार पर थे। इस संबंध मे सिदकी मुखिया सरिता देवी ने बताया कि ये मजदूर सिदकी गांव के ही रहने वाले हैं। इन्हे सख्ती से देखरेख किया जा रहा है। इन्हे परिजनों से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है।इन्हे सचिवालय मे ही रहने ,खाने पीने सोने की सारी व्यवस्था किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

पंजाब में बंधक बने गुमला, लोहरदगा लातेहार और सिमडेगा के 100 मजदूर

पंजाब राज्य के पठानकोट जिला स्थित सपुरकानडी थाना क्षेत्र के सोमा कंपनी में राज्य के कई मजदूरों को लॉकडाउन के बीच भी ठेकेदारों द्वारा बंधक बनाए रखने का मामला प्रकाश में आया है। इनमें 100 से अधिक मजदूर गुमला, लोहरदगा व लातेहार व सिमडेगा जिले के रहने वाले हैं। इन मजदूरों में 14 मजदूर जो गुमला जिले के घाघरा, पालकोट व गुमला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। सभी ने दैनिक भास्कर को फोन कर खुद को बंधक बनाये जाने की जानकारी देते हुए राज्य सरकार व जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। बंधक बने घाघरा प्रखंड के कुहीपाठ पंचायत के बरवा टोली गांव निवासी हरिश्चंद्र उरांव, सुशील उरांव, बंदी उरांव, बलराम उरांव, दुर्गा उरांव, सोहराई उरांव, दीपक उरांव, संतोष गोप, गोविंदा उरांव, धनेश्वर भगत, बहुरा उरांव, लातेहार निवासी राजू मुंडा, राजेश्वर उरांव, लोहरदगा निवासी चमरा उरांव ने कहा कि वे सभी इसी वर्ष 12 जनवरी को काम के लिए पंजाब पहुंचे थे।

कोहीपाठ का सोहराई उरांव नामक दलाल सभी को पंजाब लेकर पहुंचा था। साथ ही सोमा कंपनी के अंदर काम करने वाले ठेकेदार कमल सिंह के पास सरिया निर्माण के काम में लगा दिया। चार माह बीतने के बाद भी अभी तक हाथ मे उन्हें माह का 12 हजार वेतन नहीं दिया गया है। हालांकि मजदूरों को लॉकडाउन के बीच मे भी खाने-पीने व रहने की दिक्कत नहीं है। उन्हें जून माह में होने वाली बरसात के दस्तक के बाद घर के खेतों में खेती करने की चिंता सता रही है। इसी चिंता के कारण वे अपने घर लौटना चाहते हैं। मगर ठेकेदार उन्हें बंधक बना कर अपना काम करवाता रहना चाहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
100 workers of Gumla, Lohardaga Latehar and Simdega held hostage in Punjab


View Details..

अपराधी क्राइम छोड़ कर मुख्यधारा से जुड़ें :एसपी

जिले के एसपी के रूप में पदभार संभालते ही एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन उग्रवादी, अपराधी व नक्सलियों के खात्मे के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने इसके संकेत भी दे दिए है‌। उन्होंने कड़े अंदाज में कहा है कि अपराधी क्राइम छोड़ कर मुख्य धारा से नाता जोड़ लें। नहीं तो कानून के हाथ उनके गिरेबान में होगी। इसी का नतीजा भी है कि घटना के फौरन बाद पुलिस मामले के उद्भेदन कर अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजने में कामयाबी भी हासिल कर रही है।
उन्होंने कहा कि पीएलएफआई उग्रवादी संगठन हो या अपराधी संगठन अगर किसी को धमकाते हैं, लेवी रंगदारी की मांग करते हैं, तो इसकी सूचना फौरन उन्हें या संबंधित थाने को दें। सूचना मिलते ही 24 घंटे के अंदर आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। एसपी ने कहा कि वृंदा गांव में मारे गए पीएलएफआई के एरिया कमांडर बसंत गोप के आतंक से लोग त्रस्त थे। उसे टांगी से हमला कर मौत के घाट उतारने वाले परिवार को पुलिस समुचित सुरक्षा प्रदान कर रही है। आगे भी परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। बसंत के साथ परिवार पर हमला करने पहुंचे अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
उन्होंने कहा कि शनिचरवा उरांव की हत्या के मामले में उनके दोनों बेटे आई विटनेस हैं। कोर्ट में वे बसंत के खिलाफ गवाही नहीं दे सके, इस सोच के साथ दोनों बेटों की गवाही को प्रभावित करने के उद्देश्य से उग्रवादी घर पर धावा बोले थे। इसी दौरान घर के सदस्यों ने हिम्मत का परिचय देते हुए जान की रक्षा के लिए बसंत गोप पर हमला किया। पीएलएफआई संगठन के सदस्य पुलिस के टारगेट में हैं। उन्होंने कहा कि बसंत गोप को मारने वाली महिला को पुलिस की ओर से सम्मानित किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में गुमला थाना क्षेत्र के चौली गांव निवासी उदित साहू के 30 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार साहू की मौत हो गई। अनिल नगड़ी से अपने घर चौली बाइक से लौट रहा था। इस क्रम में गुरुवार की रात साढ़े 10 बजे नावा टोली बाजार में एनएच 43 के समीप लापरवाही और तेज गति से गुमला की ओर से रांची जा रहे ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया और चालक वाहन लेकर फरार हो गया । मौके पर ही अनिल साहू की मौत हो गई। भरनो पुलिस शव को कब्जे में कर रात में ही थाना ले आई। परिजनों का पता लगाकर भरनो थाना बुलवाया। मृतक के चचेरे भाई संजय साहू द्वारा शव की शिनाख्त की गई और उसने अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार मृतक नगड़ी के बाबा चावल मिल में काम करता था। लॉकडाउन के कारण काफी दिनों से घर नहीं आया था। जिसे लेकर वह अपनी बाइक से बीते गुरुवार की रात अपने गांव चौली लौट रहा था। भरनो के नावा टोली के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

गुमला में एक भी संक्रमित नहीं, लेकिन सतर्क नहीं हुए तो बढ़ सकता है खतरा

राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने हर स्तर से अपनी तैयारी को तेज कर रखी है। जिले में कहीं से भी अभी तक कोरोना पॉजिटिव का मामला नहीं मिलना एक सुखद संदेश है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग किसी मामले के सामने आने के बाद मरीज को रखने व इलाज को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। सदर अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर के 124 वार्ड व उसके परिसर को कोविड-19 अस्पताल के रूप में विकसित किया है। इसके संचालन के लिए वहां 24 घंटे चिकित्सकों डॉ.आरके टोप्पो, डॉ.मिथलेश, डॉ. अजय, डॉ. मनोज व डॉ. पीसीके भगत को तैनात किया गया है। नर्सों में अंजना कंचन बारला, प्राण वति देवी, मधु कुजूर, रीना सुनीता बारला,कनक,व स्वास्थ्य कर्मी मार्गेट कुजूर, पोखराज देवी, सफाई कर्मी रेजिना तिर्की, सरस्वती देवी, एम्बुलेंस चालक दिलीप उरांव, बसंत बड़ा, गजेंद्र राम शामिल है।
ये सभी अपने रोटेशन के आधार पर वहां अपनी ड्यूटी देंगे। इसके अलावा अस्पताल में 45 बेड लगाए गए हैं। इनमें पांच आईसीयू बेड बनाए गए हैं। दो मॉनिटर लगाया गया है। जबकि जरूरत कम से कम पांच मॉनिटर की है। कोविड 19 अस्‍पताल में वेंटिलेटर एक भी नहीं है। यहां डिमांड के बावजूद वेंटिलेटर अब तक नहीं मिला है। वहीं चिकित्सकों, नर्सों और स्टाफ के लिए पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट का स्टॉक कर लिया गया है।

वेंटीलेटर की आवश्यकता पड़ने पर रिम्स रेफर किया जाएगा: डीएस
डीएस डॉ. एके उरांव ने कहा कि कोविड-19 को लेकर अस्‍पताल बनाया गया है। ताकि यहां कोरोना वायरस से पीड़ित रोगी को रखकर इलाज किया जा सके। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी उपकरण मौजूद हैं। वेंटिलेटर की सुविधा पर उन्होंने कहा कि वेंटीलेटर की आवश्यकता पड़ने पर रिम्स रेफर किया जाएगा।जिला मुख्यालय में दो क्वारेंटाइन सेंटर में वर्तमान में कुल 21 लोग हैं। इनमें दस लोग नर्सिंग कॉलेज व 11 लोग विज्ञान भवन में हैं। दोनों स्थानों में प्रखंड प्रशासन की ओर से तीन वक्त का नाश्ता व भोजन दिया जाता है। शुरुआत में यहां पौष्टिक खाना परोसा जा रहा था। लेकिन दिन बीतने के साथ अब नाश्ते में चूड़ा व गुड़ तथा दोपहर व रात को भोजन में खिचड़ी परोसी जा रही है। इसके अलावा क्वारेंटाइन सेंटर में पीने के पानी की समस्या है।

जिले में 405 सैंपल भेजा गया, अब तक 290 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई
उपयुक्त ने बताया कि गुमला जिले से अबतक कुल 405 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया। इसमें अब तक 290 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 115 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। इस तरह जिले में निगेटिव रिपोर्ट आने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Not a single infected in Gumla, but if not alert, the risk may increase


View Details..

झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों को भी 50 लाख रुपए बीमा का लाभ

झारखंड राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने उपायुक्त व सिविल सर्जन को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड 19 के तहत 50 लाख रुपए का बीमा कवर झारखंड में भी किए जाने का उल्लेख किया है। डीसी और सीएस को भेजे पत्र में स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक ने कोविड 19 मरीजों की सेवा प्रदाता आउटसोर्स कर्मियों को भी 50 लाख रुपए बीमा कवर किया जाएगा। इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन के कर्मियों को आच्छादित किया जाएगा।

स्वास्थ्य सेवा प्रदाता भी कोविड 19 के मरीज की चिकित्सा सेवा में विभिन्न स्तरों पर सहयोग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का लाभ स्वास्थ्य सेवाओं में लगे उन सभी कर्मियों को भी बीमा कवर का लाभ मिलेगा जिनके बारे में इस पत्र में उल्लेख नहीं है। कोविड 19 के मरीज की चिकित्सा के क्रम में कर्मियों की मृत्यु होने पर उसका दावा समर्पित किया जाएगा। डीसी और सीएस को जिला में इस बारे में आवश्यक कार्रवाई करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

खाद्य सामग्री लाने के लिए पास की जरूरत नहीं , फिर भी पुलिस रोक रही : चैंबर

चैंबर की बैठक एसडीओ के साथ उनके कार्यालय में हुई। इसमें चैंबर ने बीडीओ द्वारा पास बनाने में हो रही देरी के मामले को रखा। अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने बैठक में जानकारी दी कि व्यवसायी कई दिनों से बीडीओ कार्यालय का गुमला से बाहर जाने व खाद्य सामग्री लाने के लिए पास बनवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। पर बीडीओ कार्यालय से गायब रहती हैं। उपायुक्त को भी पूर्व में अवगत कराया गया था, तो उन्होंने जानकारी दी थी कि किसी भी तरह के खाद्यान्न लाने के लिए पास बनवाने की जरूरत नहीं है। लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर खड़ी पुलिस के द्वारा वाहनों को रोका जा रहा है।
जिससे व्यापारियों में उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

इसके उपरांत निर्णय लिया गया कि लंबित पड़े पास समय से निर्गत कर दिए जाएंगे। वहीं शहरी क्षेत्र के बाहर खुलने वाली आवश्यक दुकानों को पास की आवश्यकता है, तो उनका भी पास बनाया जाएगा। खाद्यान्न लाने वाले वाहनों के लिए पास की जरूरत नहीं है। अतः व्यवसायी बिना पास निर्गत किए हुए भी वाहनों को सामान लाने के लिए भेज सकते हैं। मेडिकल सेवा के लिए इमरजेंसी में यदि किसी मरीज को तत्काल पास बनवाने की जरूरत हो, तो वह संबंधित पदाधिकारी से उनके मोबाइल पर सीधे संपर्क कर पास बनवा सकते हैं। मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल, दिनेश अग्रवाल, पदम साबू व अमित महेश्वरी थे।

खाद्य सामग्रियों को लाने के लिए निर्गत किया जाए पास
इधर पूर्व चैंबर अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने खाद्य सामग्रियों के आवागमन के लिए वाहनों को पास निर्गत करने की मांग प्रशासन से की है। उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि खाद्य सामग्रियों के आवागमन के लिए किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं है। लेकिन गुमला और रांची के बॉर्डर भरनो में वाहनों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No need for a pass to bring food, yet police is stopping: Chamber


View Details..

टल रहीं शादियां, शहर मेंे ब्यूटी पार्लर का धंधा बंद

लॉकडाउन में शादी-विवाह नहीं होने से ब्यूटी पार्लर का धंधा पूरी तरह से मंदा पड़ गया है,जबकि यह शादी-ब्याह का सीजन है। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन लागू है। ऐसे में शादी-विवाह टल रही है और शादी का शुभ मुहूर्त बीतता जा रहा है। इस कारण दुल्हन के सजाने का काम नहीं हो रहा है । इसका सीधा असर ब्यूटी पार्लर चलाकर जीविका चलाने वाली महिलाओं पर पड़ा है। शहरी क्षेत्र में सिर्फ 100 से अधिक महिलाएं ब्यूटीशियन का कोर्स कर ब्यूटी पार्लर चला रही हैं और आत्मनिर्भर बन परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं।
इसमें कुछ महिलाएं दुकान खोल, तो कुछ अपने घरों पर ब्यूटी पार्लर संचालित करने का काम करती आ रही हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण उनकी दुकानें बंद हैं और उनकी आय का जरिया बंद हो गया है। इस कारण महिलाओं की चिंता बढ़ी हुई है। क्योंकि शादी-विवाह के सीजन में उनका व्यवसाय बढ़ जाता है और इसी सीजन में वे मेहनत कर अच्छी खासी आमदनी प्राप्त कर लेती हैं। लॉकडाउन से पूर्व ही शादी-विवाह को लेकर ब्यूटी पार्लर से जुड़ी महिलाओं ने सारी तैयारी कर ली थीं। ताकि सीजन में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। इस लिए दुल्हन के मेकअप की सारी सुविधाओं का स्टॉक कर बड़ी पूंजी भी इसमें खपा चुकी थीं। इसके बाद अचानक कोरोना का प्रकोप और लॉकडाउन ने उनकी स्थिति बिगाड़ कर रख दी है। शहर के बड़ाईक मुहल्ला में ललिता ब्यूटी पार्लर चलाने वाली ललिता गुप्ता ने बताया कि सामान्य दिनों में फैशियल, आइब्रो के अलावा बालों की डिजाइन के अनुसार कटिंग कराने के लिए महिलाएं पहुंचती थीं। शादी-विवाह के समय दुल्हन को सजाने का काम प्रमुख होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weddings were postponed, beauty parlor business closed in the city


View Details..

पानी पीने गई छात्रा की पैर फिसल कर कुएं में गिरने से हुई मौत

नवाटोली गांव स्थित एक कुएं में डूबने से एक 12वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। मामले की सूचना कुडू पुलिस को दी गई। कुडू पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया नवाटोली निवासी रंजीत खाखा की बारह वर्षीय बेटी शालिनी खाखा अपनी छोटी बहन के साथ बैल चराने निकली थी। इसी दौरान नवाटोली गांव के खेत स्थित छोटे से कुएं में पानी पीने गई। इसी दौरान फिसलकर कुएं में गिर गई और डूबने लगी। छोटी बहन ने हल्ला किया जिसके बाद दो ग्रामीण कुएं में लड़की को बचाने के लिये कूद गए। जिसके बाद लड़की को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक लड़की बहुत पानी पी चुकी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

रहमत का माह है रमजान, संकट में लोगों की मदद करें : कलीम

रमजान के पाक महीने पर नगर परिषद उपाध्यक्ष कलीम अख्तर ने कहा कि यह महीना रहमतों व इबादतों वाला होता है। इस महीने मुसलमान पूरे माह रोजा रखते व इबादत करते हैं। ऐसा पूरे महीने भर चलता है और महीने के अंत के अगले दिन खुशियों का त्योहार ईद मनाई जाती है। क्योंकि इस बार कुदरत हमसे नाराज है और हमलोग वैश्विक महामारी का प्रकोप झेल रहे है व पूरा देश लॉकडाउन में है। ऐसे में तमाम लोगों से अपील है कि इस बार इस मुबारक महीने में अपने घरों में रह कर रोजे का इंतेखाब करें व इबादत करें। गैरजरूरी घरों से न निकलें। नमाज घरों में अदा करें व पूरे देश व देशवासियों के लिए दुआ करें। साथ ही उपाध्यक्ष ने अपील की कि लोग अपने आस-पास के लोगों की इस संकट की घड़ी में मदद करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ramadan is the month of Rahmat, help people in crisis: Kaleem


View Details..

प्रवासी श्रमिकों के लिए मनरेगा के तहत रोजगार के अवसर सृजित करने पर जोर

कोविड-19 महामारी के दौरान जिला प्रशासन और नागर समाज संगठन (एनजीओ) के संयुक्त कार्य नीति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। गृह मंत्रालय भारत सरकार और नीति आयोग द्वारा कोविड-19 महामारी के दौर में सरकार और एनजीओ के बीच परस्पर समन्वय और सारे कार्य योजना विकसित किए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उप विकास आयुक्त ने हजारीबाग के विविध गैर सरकारी संगठन, समुदाय आधारित संगठन, धार्मिक संगठन तथा किसानों और महिलाओं के बीच में आर्थिक स्वावलंबन करने वाले संगठनों को जनता के साथ संपर्क कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया । इस कार्य के लिए प्रत्येक जिला के उप विकास आयुक्त को नोडल पदाधिकारी तथा हजारीबाग जिले के लिए सपोर्ट संस्था को मदर एनजीओ चुना गया है ।
बैठक में उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने प्रभावित प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों के साथ काम करने के लिए दिशा निर्देश देते हुए मनरेगा में मानव दिवस बढ़ाने पर जोर दिया। आने वाले दिनों में किसानों के साथ विविध कार्य करने की नीति बनाई। जिला प्रशासन और इन संगठनों द्वारा किए जा रहे विविध कार्य, जैसे वंचित परिवारों की व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें सेवाओं से तथा योजनाओं से जोड़ना, महामारी के विषय में प्रसार प्रचार एवं लोक शिक्षण देना, सोशल मीडिया के जरिए आवश्यक सूचना एवं संदेश संप्रेषण करना, लॉकडाउन के नियमों का पालन करने संबंधी प्रोत्साहित करना, ग्राम/ क्षेत्र मे बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर सूचना देना, क्वारेंटाइन सेंटर का प्रबंधन, मास्क, हेड गियर आदि की व्यवस्था करना ।

सरकार द्वारा चलाए जा रहे दाल भात केंद्र, दीदी किचन और थाना में बनाए जा रहे भोजन केंद्रों की जानकारी, वंचित समुदाय तक पहुंचाना, आहार एवं अन्य सामग्री का वितरण, मनोचिकित्सीय परामर्श, हेल्पलाइन का संचालन, हॉटस्पॉट क्षेत्र में कार्य, राशन संबंधी सरकारी योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, जन-धन योजना, प्रवासी एवं स्थानीय मजदूरों के निबंधन एवं घर वापसी के बाद मनरेगा के तहत उनका निबंधन और काम का आवेदन करवाना अन्य विविध योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना, गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच, बच्चों की सुरक्षा, आंगनबाड़ी में पोषाहार का वितरण इत्यादि संबंधी कार्य, संक्रमित एवं संभावित संक्रमित व्यक्तियों के प्रति लांछन या गलत भावनाएं एक बहुत बड़ी समस्या है जिसे दूर करना आवश्यक है। इन मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया तथा प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर इन क्षेत्रों में काम करने के लिए संगठनों से सहयोग मांगा गया ।

बताया गया कि मुख्यमंत्री झारखंड द्वारा मनरेगा अंतर्गत तीन नई योजनाओं का राज्य में शुरुआत की गई है जैसे कि नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद फोटो खेल विकास योजना। इन तीनों के संचालन के लिए ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले संगठन से सहयोग करने की अपील की गई। इस कार्यशाला में जिला मनरेगा कार्यक्रम प्रबंधक अनुजा राणा, मदर एनजीओ सपोर्ट के संचालक तथा हजारीबाग जिले के 43 एनजीओ के प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव जयसवाल उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Emphasis on creating employment opportunities under MGNREGA for migrant workers


View Details..

एक सप्ताह के अंदर बड़कागांव में सहायक वन संरक्षक ने 7 अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त किया

कोयले का अवैध कारोबार को लेकर बड़कागांव वन क्षेत्र अंतर्गत अति संवेदनशील मनातू अनुसूचित क्षेत्र में सहायक वन संरक्षक उदय चंद्र झा के नेतृत्व में बड़कागांव वन विभाग ने सघन छापेमारी की। गुरुवार रात 11:30 बजे अवैध कोयला लदा तीन ट्रैक्टर जब्त किया गया। इस दौरान आरोपी जंगल और अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। जब्त किए गए तीनों कोयला लदा ट्रैक्टर काे बड़कागांव वन विभाग कार्यालय ले जाया गया है।
मामला दर्ज करने के लिए प्रक्रिया जारी थी। ज्ञात हो कि वन विभाग के द्वारा गुरुवार सुबह 7:00 बजे भी छापेमारी के दौरान बड़कागांव मोतरा अधिसूचित वन क्षेत्र से अवैध कोयला लगा दो ट्रैक्टर जब्त करने में सफलता हासिल की थी। बताते चलें कि सहायक वन संरक्षक उदय चंद्र झा के नेतृत्व में पिछले सात दिनों में विभिन्न विभिन्न अधिसूचित वन क्षेत्र से सात अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त किया जा चुका है । सहायक वन संरक्षक उदय चंद्र झा ने कहा कि किसी भी हालत में अवैध कोयले का कारोबार करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। छापामारी दल में वनपाल लालदेव महतो, रामचंद्र प्रसाद, वनरक्षी केशव महतो, भोला साहू, मनोरंजन कुमार, विनोद बेसरा, कृष्णा प्रसाद महतो एवं अन्य सहकर्मी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Assistant Forest Conservator seized 7 illegal coal-laden tractors in Barkagaon within a week


View Details..

सफाई मित्र कोरोना योद्धा को किया सम्मानित

हजारीबाग नगर निगम वार्ड संख्या के चार के सफाई मित्र कोरोना योद्धाओं को स्थानीय छठ तालाब मंदिर परिसर में वार्ड संख्या चार के वार्ड पार्षद अनिल प्रसाद ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सबसे पहले बच्चों ने भूमिपुत्र सफाई मित्र कोरोना योद्धाओं की आरती उतारी एवं उन पर पुष्प वर्षा की। इसके बाद स्थानीय पार्षद अनिल प्रसाद एवं उनकी पत्नी पूनम प्रसाद ने शाॅल ओढ़ाकर एवं सैनिटाइजर मास्क प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर स्थानीय पार्षद ने कहा कि इनको सम्मान करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है और लग रहा है कि सही में मैंने इस कोरोना के लड़ाई में दिन-रात लड़ने वाले योद्धाओं को सम्मानित करना खुद को सम्मानित करने जैसा है । इस दौरान संतोष कुमार, राकेश वर्मा, संजय कुमार वर्मा, सुनील कुमार एवं वार्ड संख्या चार के सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cleaning friend awarded to corona warrior


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com