This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

रिलायंस जियो ने लॉन्च की जियोमीट ऐप, इसके फ्री प्लान 5 यूजर्स औप बिजनेस प्लान में 100 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकेंगे

कोरोनावायरस के चलते लागू लॉकडाउन के कारण वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ गया है। इस कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और रिमोट वर्किंग से जुड़े ऐप्लीकेशंस की मांग में काफी तेजी आई है। लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम और गूगल मीट्स काफी प्रसिद्ध हुए हैं और इनका यूजरबेस काफी बढ़ गया है। इसको देखते हुए रिलायंस के टेलीकॉम प्लेटफॉर्म जियो ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट लॉन्च किया है।

एचडी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा
जानकारी के अनुसार, जियो के इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के जरिए यूजर एचडी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग कर सकते हैं। यह टूल मोबाइल्स और टैबलेट्स दोनों के लिए उपलब्ध है। रिलायंस ने गुरुवार को चौथी तिमाही के आंकड़े जारी करते समय इस सेवा को नेशनवाइड वीडियो प्लेटफॉर्म बताया। हालांकि, यह ऐप पहले ही लॉन्च किया जा चुका है लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा अब की गई है। यूजर इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर, ऐपल ऐप स्टोर, मैक ऐप स्टोर और माइक्रोसॉफ्ट के विंडो मार्केटप्लेस से डाउनलोड कर सकते हैं। अब तक इस ऐप के 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।

फ्री प्लान में पांच यूजर करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
रिलायंस ने जियोमीट के दो प्लान लॉन्च किए हैं। फ्री प्लान में अधिकतम पांच यूजर एक समय में वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। वहीं इसके बिजनेस प्लान में 100 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का हिस्सा बन सकते हैं। इस सर्विस पर ईमेल्स और ओटीपी आधारित लॉग इन मीटिंग्स होस्ट ऑफर की जा सकती है। गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स के माध्यम से भी जियोमीट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये हैं खास फीचर

  • सिंपल कॉन्फ्रेंस लिंक की मदद से इनवाइट किए जा सकते हैं गेस्ट।
  • कॉन्फ्रेंस के दौरान लाइव चैट मैसेज की सुविधा।
  • कॉल के दौरान ऑडियो-वीडियो मोड में दिया जा सकता है उत्तर।
  • कॉन्फ्रेंस की हिस्ट्री देख सकता है यूजर।
  • लो नेटवर्क जोन में भी कॉल ड्रॉप नहीं होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अब तक 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह सभी प्रमुख ऐप स्टोर्स पर उपलब्ध है


View Details..

5020 एमएएच बैटरी और चार रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ रेडमी नोट 9 फोन, मई में शुरू होगी बिक्री

टेक कंपनी शाओमी ने गुरुवार को हुए ऑनलाइन इवेंट में नया रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया। इसे बाजार में पहले से अवेलेबल रेडमी नोट 9 सीरीज के नए मॉडल के तौर पर उतारा गया है। सीरी में रेडमी नोट 9 प्रो, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और रेडमी नोट 9s शामिल हैं। सीरीज के बाकी फोन की रेडमी नोट 9 में भी पंच डोल डिस्प्ले मिलेगा। फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर जबकि रेडमी नोट 9 प्रो और 9 प्रो मैक्स में साइड माउंटेड सेंसर मिलते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे जबकि फोन को पावर देन के लिए इसमें 5020 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन: कीमत, वैरिएंट और उपलब्धता

  • फोन दो वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके 3 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15100 रुपए और 4 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18900 रुपए है।
  • यह फॉरेस्ट ग्रीन, पोलर व्हाइट, मिडनाइट ग्रे कलर में उपलब्ध है। दुनियाभर में मई के मध्य में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.53 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G85 ऑक्टा-कोर
रैम/स्टोरेज 3GB+64GB/4GB+128GB
एक्सपेंडेबल 128GB
रियर कैमरा 48MP(सैमसंग GM1 सेंसर)+8MP(अल्ट्रा-वाइड सेंसर)+2MP(डेप्थ लेंस)+2MP(मैक्रो लेंस)
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी 5020 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा


View Details..

जूम ऐप को चुनौती देगा गूगल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप मीट, दुनियाभर के यूजर्स फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे

लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के बढ़ते क्रेज को देखते हुए गूगल ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप मीट को दुनियाभर के यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। कंपनी ने बताया कि आने वाले कुछ हफ्तों के भीतर सभी यूजर्स इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी तक इस प्रीमियम ऐप का पेड वर्जन अवेलेबल था। गूगल मीट में एक साथ 100 पार्टिसिपेंट्स एक घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकेंगे। गूगल मीट का मुकाबला जूम ऐप से देखने को मिलेगा। जूम के फ्री वर्जन में भी 100 प्रतिभागी एक साथ 40 मिनट तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ सकते हैं।

100 प्रतिभागी एक साथ जुड़ सकेंगे
गूगल क्लाउड की प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर स्मिता हाशिम ने बताया कि गूगर मीट के सभी के लिए फ्री होने से अब कोई भी यूजर मीटिंग होस्ट कर सकेंगे, जिसमें 100 प्रतिभागी 60 मिनट तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि गूगल मीट न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि विश्वसनीय भी है। हमें उम्मीद है कि हमारे हैंगआउट यूजर अब गूगल मीट पर स्विच हो जाएंगे।

लेआउट भी चेंज करेगी कंपनी
कंपनी ने बताया कि हम कुछ आवश्यक सर्विस को ही फ्री कर रहे हैं। फिलहाल गूगल मीट को मोनेटाइज करने की हमारी कोई योजना नहीं है। हमें उम्मीद है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आने वाले समय में भी एक आवश्यक सेवा बनी रहेगी, उन्होंने कहा कि कंपनी की भविष्य में गूगल मीट के लेआउट में बदलाव करने की भी योजना है।

रोज जुड़ रहे हैं 3 करोड़ नए यूजर्स
जनवरी में लॉन्च हुई गूगल मीट का रोजाना इस्तेमाल अबतक 30 गुना तक बढ़ गया है। वर्तमान में ऐप 300 करोड़ वीडियो मीटिंग होस्ट करता है और ऐप पर रोजाना 3 करोड़ नए यूजर्स जुड़ते रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते रोजाना मीट ऐप इस्तेमाल करने वालों का आंकड़ा 10 करोड़ के पार हो गया था।

फ्री मिलेंगे सभी एडवांस्ड फीचर्स
मई से कोई भी यूजर ईमेल एड्रेस से मीट ऐप में साइनअप कर ऐप के सभी खास फीचर्स इस्तेमाल सकेगा, जो अभी तक गूगल बिजनेस और एजुकेशन अकाउंट यूजर्स के लिए उपलब्ध थे। इनमें सिंपल शेड्युलिंग, स्क्रीन शेयरिंग, रियल-टाइम कैप्शन और प्राथमिकता के अनुसार लेआउट चुनना शामिल है। कंपनी ने बताया कि यह सुविधा सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगी, जिनके पास गूगल अकाउंट होगा। 30 सितंबर से हम जी सूइट भी जरूरी कर देंगे, जिसमें कई एडवांस्ड फीचर्स फ्री मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल मीट ऐप फ्री में इस्तेमाल करने के लिए गूगल अकाउंट होना अनिवार्य है


View Details..

ट्विटर पर लोकप्रियता के मामले में आरबीआई बैंक सबसे आगे, 7.47 लाख से ज्यादा हुए फॉलोअर्स, अमेरिका-यूरोप के केन्द्रीय बैंक भी पीछे

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अमेरिका और यूरोप से भले ही मौद्रिक क्षमता के मामले में ज्यादा शक्तिशाली नहीं है लेकिन लोकप्रियता के मामले में आरबीआई इनसे आगे निकल गई है। गुरुवार शाम तक माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आरबीआई के लगभग 7.47 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं। केंद्रीय बैंक के एक अधिकारी के अनुसार, सिर्फ 20 अप्रैल को ही आरबीआई के ट्विटर हैंडल पर 1.31 लाख नए फॉलोअर्स जुड़े हैं। बता दें कि आरबीआई और उसके गवर्नर शक्तिकांत दास के ट्विटर अकाउंट अलग-अलग हैं।

फॉलोअर्स की संख्या में दोगुना बढ़ोतरी
अधिकारी के मुताबिक, मार्च 2019 के मुकाबले ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या में दोगुना बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल मार्च में सेंट्रल बैंक के ट्विटर हैंडल पर करीब 3,42,000 फॉलोअर्स थे जो कि अब बढ़कर 7,50,000 हो गए हैं। बता दें कि आरबीआई ने जनवरी 2012 में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था। इस लिस्ट में आरबीआई के बाद दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया का केंद्रीय बैंक है और तीसरे स्थान पर 7.11 लाख फॉलोअर्स के साथ लैटिन अमेरिकी कंट्री बैंक-डे-मैक्सिको, एपेक्स बैंक ऑफ मैक्सिको है।


आरबीआई अभियान के चलते बढ़ा फॉलोअर्स
बता दें कि लाॅकडाउन के दौरान आरबीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट 'RBI Says' सुरक्षा अभियान की शुरूआत की है। इसी नाम से एक फेसबुक पेज भी शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत आरबीआई लोगों को बैंक शाखाओं में न जाकर स्वस्थ और सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं। अभियान बैंक से संबंधति अन्य सूचनाओं के बारे में भी जानकारी दिया जा रहा है। एक अधिकारी के मुताबिक, 25 मार्च से शुरू लाॅकडाउन के दौरान बैंक के फॉलोअर्स की संख्या में 1.5 लाख से ज्यादा की वृद्धि हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लाॅकडाउन के दौरान आरबीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट 'RBI Says' सुरक्षा अभियान की शुरूआत की है


View Details..

कोरोना के लिए एपल ने फेस ID फीचर में किया बदलाव, चेहरे पर मास्क हुआ तो सीधे पिनकोड एंट्री स्क्रीन खुलेगी

एपल नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें मास्क पहने हुए भी फेस आईडी सपोर्ट करने वाले आईफोन को अनलॉक किया जा सकेगा। यह नया फीचर आईओएस 13.5 बीटा वर्जन में मिलेगा, जिसमें यूजर के चेहरे पर मास्क होने पर फेस आईडी फंक्शनैलिटी ऑटोमैटिक स्विच होकर पिनकोड में कन्वर्ट हो जाएगी, जिसके बाद पासवर्ड डालकर फोन अनलॉक किया जा सकेगा। कोरोना महामारी के दौरान यह फीचर काफी महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि कई जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, ऐसे में फोन अनलॉक करने के लिए मास्क हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मास्क देखकर खुद स्किप हो जाएगा फेस आईडी फीचर

  • हालांकि, आईफोन X या उससे ऊपर के मॉडल्स में बाय डिफॉल्ट फेस आईडी ऑथेंटिकेशन मिलता है, जो ट्रू डेप्थ कैमरे के जरिए यूजर का फेशियल डेटा कलेक्ट करता है। हालांकि यूजर के पास स्क्रीन स्वाइप करके पासवर्ड डालने की सुविधा भी मिलती है।
  • लेकिन लेटेस्ट आईओएस 13.5 बीटा वर्जन में कंपनी ने सिस्टम को इस तरह से डिजाइन किया है कि अगर फेसआईडी को यूजर के चेहरे पर मास्क या उससे मिलता-जुलता कोई ऑब्जेक्ट दिखता है, तो सीधे पासवर्ड एंट्री स्क्रीन खुल जाएगी। यूजर स्क्रीन स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

शुरुआत में कुछ ही यूजर को मिलेगा फीचर
शुरुआती तौर में टेस्टिंग के लिहाज से फीचर सिर्फ लेटेस्ट आईओएस 13.5 बीटा वर्जन के डेवलपर्स को ही मिलेगा। जल्द ही कंपनी इसे स्टेबल वर्जन यूजर्स के लिए भी जारी करेगी।

रॉबर्ट पीटरसन नाम के यूजर इस फीचर का स्क्रीनशॉट ट्वीटर पर शेयर किया है, जिसमें इस फीचर की झलक देखने को मिल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह नया फीचर आईओएस 13.5 बीटा वर्जन के जरिए मिलेगा


View Details..

25 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगा लेनोवो का M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में 30 किमी. की दूरी तय करेगा

लेनोवो ने अपने M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को चीन में पेश कर दिया है। यह फिलहाल प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। 12 किलो वजनी यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में समक्ष है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने में इसे 3 से 4 घंटे लगते हैं। इसकी कीमत 21 हजार रुपए के लगभग है। इसका मुकाबला पिछले दिनों चीन में लॉन्च हुए श्याओमी Mijia इलेक्ट्रिक स्कूटर 1S से होगा। इसकी कीमत 22 हजार रुपए के लगभग है। भारत में इस तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर इतने लोकप्रिय नहीं है लेकिन चीन में यह काफी पॉपुलर हैं।

लेनोवो M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर: कीमत और उपलब्धता

  • लेनोवो साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एम2 इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 21360 रुपए है।
  • फिलहाल यह सिर्फ चीन में अवेलेबल है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी।

लेनोवो M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर: फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

  • कंपनी के मुताबिक, इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। फुल चार्ज होने पर यह 30 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। यानी कहा जा सकता है कि आसपास या कम दूरी का सफर करने के लिए स्कूटर इस्तेमाल की जा सकता है।
  • इसमें लिथियम बैटरी लगी है, जो 350 वॉट का पावर आउटपुट जनरेट करती है। बैटरी को फुल चार्ज होने में तीन से चार घंटे का समय लगता है। बैटरी लेवल को वीचैट ऐप से भी भी चेक किया जा सकता है।
  • इसमें ट्रिपल ब्रेक सिस्टम मिलेगा, साथ ही यह ट्रिपल शॉक एब्जॉर्बशन सिस्टम से लैस है। ब्रेक सिस्टम में सब ब्रेक, डिस्क ब्रेक और फुट ब्रेक शामिल हैं जबकि शॉक एब्जॉर्बशन सिस्टम में हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर, हिडन शॉक एब्जॉर्बर और टायर डैम्पर शामिल हैं।
  • इसमें एलईडी कंट्रोल पैनल मिलेगा, जिसमें स्पीड, पावर, गियर और अन्य चीजों की जानकारी मिलती है। इसकी बॉडी एल्युमिनियम अलॉय से बनी है और डस्ट-वॉटर रेजिस्टेंट के लिए इसे IP54 रेटिंग दी गई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसके बैटरी लेवल को वीचैट ऐप से भी भी चेक किया जा सकेगा


View Details..

अमेरिका ने अमेजन की पांच विदेशी वेबसाइट्स को ब्लैक लिस्ट किया, कंपनी ने कहा- यह कदम राजनीति से प्रेरित, बेजोस से निजी दुश्मनी निकाल रहे ट्रम्प

लॉकडाउन में भी भारी मुनाफा कमाने वाले कंपनी अमेजन की पांच फॉरेन साइटों को अमेरिकी सरकार में ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इसमें यूके, जर्मनी, फ्रांस, इंडिया और कनाडा की साइट शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर नकली और पायरेटेड प्रोडक्ट्स की बिक्री करने का आरोप लगाया है। इस पर अमेजन ने सफाई देते हुए अमेजन ने कहा- कि ट्रम्प सरकार का यह कदम साफतौर से राजनीति से प्रेरित है, क्योंकि प्लेटफार्म पर अवैध गतिविधियों से निपटने के लिए भारी निवेश कर रखा है।

अमेजन पर नकली सामान बेचने की कई शिकायतें मिली
अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधी कार्यालय ने बताया यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि देश में अमेजन पर नकली सामान बेचने की कई शिकायतें आ रही थी।

जेफ बेजोस से निजी दुश्मनी निकल रहे ट्रम्प- अमेजन
अमेजन ने बताया कि अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस और राष्ट्रपति ट्रम्प के आपसी मतभेद के कारण इस तरह का कदम उठाया गया है और यह फैसला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। हालांकि सूची में कोई कानूनी भार नहीं है लेकिन इसमें नाम आने से कंपनियां पर एक सवालिया निशान खड़ा हो जाता है, खासतौर से अमेजन जैसी पॉपुलर कंपनियों पर ज्यादा असर पड़ता है।

यह साफतौर से राजनीतिक षडयंत्र है- अमेजन
कंपनी ने एक बयान में कहा कि- यह साफतौर से राजनीतिक षडयंत्र है। क्योंकि अमेजन के खिलाफ व्यक्तिगत प्रतिशोध को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन ने अमेरिकी सरकार का उपयोग किया। ऑनलाइन शॉपिंग की दिग्गज कंपनी ने यह भी कहा कि उसने नकली उत्पादों को अपने प्लेटफार्म पर बेचे जाने से रोकने के लिए टेक्नोलॉजी में महत्वपूर्ण निवेश किया है। अमेज़न की अमेरिकी वेबसाइट को सूची से बाहर रखा गया था।

साइट पर विक्रेताओं के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, कई शिकायतें सामने आईं जिसमें अमेजन साइटों ने विक्रेताओं के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है और नकली सामान बेचने वाले प्लेटफार्मों को साइट से हटाने की प्रक्रिया लंबी और बोझिल थी। अमेजन ने अपने बयान में कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए काफी निवेश किया था, और पिछले साल प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने से पहले 6 बिलियन से अधिक खराब लिस्टिंग को ब्लॉक कर दिया गया था। अमेजन के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम नकली सामन की बिक्री में सक्रिय हैं।

अमेजन पर पहले भी आरोप लगा चुके ट्रम्प
ट्रम्प अक्सर अमेजन और व्यक्तिगत रूप से जेफ बेजोस के साथ कई बार भिड़ गए हैं, जिन्होंने हाल ही में वाशिंगटन पोस्ट अखबार खरीदा है। इससे पहले भी ट्रम्प अमेजन पर पर्याप्त टैक्स नभरने का आरोप लगा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इससे पहले भी ट्रम्प अमेजन पर पर्याप्त टैक्स न भरने का आरोप लगा चुके हैं


View Details..

11 मई से शुरू होगी वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन की बिक्री, प्री-बुकिंग करने मिलेगा एक हजार रुपए का कैशबैक

भारत में वनप्लस 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। इसे अमेजन से बुक और खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 11 मई से शुरू होगी। प्री-बुकिग करने वाले ग्राहकों को ऑफर के तहत एक हजार रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। कंपनी ने यह ऐलान तब किया जब देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से स्मार्टफोन समेत अन्य गैर जरूरी सामान की बिक्री पर बैन लगा हुआ है। वनप्लस 8 की शुरूआती कीमत 41999 रुपए है जबकि वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। दोनों मॉडल अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की वजह से काफी पॉपुलर हो हैं।

वनप्लस 8, वनप्लस 8 प्रो प्री-बुकिंग्स डिटेल्स

  • अमेजन पर उपलब्ध डेडिकेटेड साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को एक हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा।
  • बुक करने के लिए अमेजन के ईमेल गिफ्ट कार्ड पेज पर जाकर एक हजार या उससे ज्यादा का वनप्लस गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा।
  • यह गिफ्ट कार्ड 29 अप्रैल से 10 मई तक खरीदें जा सकेंगे। गिफ्ट कार्ड ग्राहक के ईमेल पर डिलीवर किया जाएगा। इसमें कूपन कोड होगा जिसे फोन खरीदते समय इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • वनप्लस 8 सीरीज के दोनों मॉडल्स 10 मई से 30 जून तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। खरीदी करने के 30 दिन के अंदर एक हजार रुपए का कैशबैक अमेजन-पे अकाउंट में मिलेगा।
  • अमेजन के अलावा इसे वनप्लस की ऑफिशियल साइट से भी खरीदा जा सकेगा। हालांकि प्री-बुकिग सिर्फ अमेजन पर उपलब्ध है। वनप्लस 8 को खासतौर से अमेजन पर बेचा जा रहा है।

वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन: भारत में कीमत

  • यूएस के मुकाबले वनप्लस 8 सीरीज की कीमत भारत में काफी कम है। यूएस में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत लगभग 53 हजार और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत लगभग 68 हजार रुपए है।
  • भारत में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत 41999 रुपए और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। यूएस के मुकाबले भारत में यह 16 हजार रुपए तक सस्ता है।
वनप्लस 8 स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस कीमत
वैरिएंट कीमत(भारत) कीमत(यूएस) अंतर
6GB+128GB 41,999 रु. - -
8GB+128GB 44,999 रु. 53,200 रु. 8,201 रु.
12GB+128GB 49,999 रु. 61,200 रु. 11,201 रु.
वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस कीमत
8GB+128GB 54,999 रु. 68,400 रु. 13,401 रु.
12GB+128GB 59,999 रु. 76,000 रु. 16,001 रु.

वनप्लस 8 और 8 प्रो: फोन में कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले का अंतर

  • वनप्लस 8 में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। जबकि वनप्लस 8 प्रो में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 3168x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। दोनों में ही 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • दोनों ही फोन में 8 जीबी/12जीबी रैम और 128 जीबी/256जीबी स्टोरेज वाले दो ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने भारत में वनप्लस का नया 6 जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज वैरिएंट भी लॉन्च किया है। दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जो अबतक का सबसे पावरफुल चिपसेट है। दोनों ही मॉडल ऑक्सीजन ओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं।
  • फोन में डिस्प्ले साइज के अलावा कैमरे सेटअप का भी अंतर है। वनप्ल 8 में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइस सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।
  • पहली बार कंपनी ने अपने किसी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दे रही है जो वनप्लस 8 प्रो में देखने को मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (सोनी IMX689 सेंसर), 8 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो लेंस, 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर लेंस दिया गया है।
  • सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा (सोनी IMX471 सेंसर) है, जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन (EIS) और फिक्स्ड फोकस फीचर्स से लैस है।
  • बैटरी की बात करें तो वनप्लस 8 में 4300 एमएएच बैटरी है ,जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं वनप्लस 8 प्रो में 4510 एमएएच बैटरी है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग के अलावा 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वनप्लस 8 की शुरूआती कीमत 41999 रुपए, वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है


View Details..

पहली तिमाही में फोर्ड को 2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, कंपनी ने निवेशकों से कहा- यह आंकड़ा 5 बिलियन डॉलर पहुंचने की आशंका

दिग्गज ऑटोमोटिव कंपनी फोर्ड को पहली तिमाही में 2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। मंगलवार को कंपनी ने अपने निवेशकों को बताया कि वर्तमान तिमाही में और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है। पिछली तिमाही में 532 मिलियन डॉलर के नुकसान की तुलना में इस तिमाही में ब्याज, करों और विशेष वस्तुओं से नुकसान का आंकड़ा 5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की आशंका है। फोर्ड को दक्षिण अमेरिका में कुछ लाभ भी हुआ है लेकिन अन्य क्षेत्रों में काफी नुकासना ही झेलना पड़ा है। कंपनी ने बताया कि उत्तरी अमेरिका में 1.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

पहली तिमाही की रेवेन्यू 15 फीसदी घटा
पहली तिमाही की रेवेन्यू 15 फीसदी की गिरावट के बाद 34.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, वजह- कारों की बिक्री में 21 फीसदी की गिरावट। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें 2.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ लेकिन अतिरिक्त कर्ज लेने की वजह पिछले शुक्रवार तक उनके पास 34 बिलियन डॉलर कैश बचा।

ग्राहक में कम हुई कार खरीदने की इच्छा और आवश्यकता
कंपनी ने बताया कि यह सभी ऑटो मेकर्स के लिए चुनौतीपूर्ण समय है। दुनियाभर के कई कंपनियों को अपना प्रोडक्शन प्लांट बंद करना पड़ा, तो सरकार के घर में रहने के आदेश की वजह से लगभग सभी डीलरशिप बंद रहीं। सैकड़ों लोगों को काम से निकाल दिया गया तो सैकड़ों लोग घर से काम कर रहे हैं, ऐसे में ग्राहकों की कार खरीदने की आवश्यकता और इच्छा दोनों कम आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने बताया कि पिछले शुक्रवार तक उनके पास 34 बिलियन डॉलर कैश बचा


View Details..

भारत में 3990 रु. में मिलेगा वनप्लस वार्प 30 चार्जर, कंपनी का दावा- वनप्लस 8 प्रो फोन को 29 मिनट में 0-50% चार्ज करेगा

चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में अपने नए वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर की कीमत का ऐलान कर दिया है। इसे 3990 रुपए में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल यह वनप्लस 8 सीरीज फोन की तरह बिक्री या प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। कंपनी लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसकी घोषणा कर सकती है। कंपनी का दावा है कि यह वायरलेस चार्जर 4510 एमएएच बैटरी से लैस वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन को 29 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज करेगी। कंपनी ने वनप्लस 8 सीरीज की भारत में कीमत के ऐलान के बाद ही इसे ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिया था।

वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर: कीमत और उपलब्धता

  • चार्जर को सिर्फ व्हाइट कलर मेंउपलब्ध होगा। इसकी कीमत 3990 रुपए है। देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है। हालांकि ऑफिशियल साइट पर नोटिफाई-मी ऑप्शन के जरिए ग्राहक इसकी अपडेट्स ई-मेल के जरिए पा सकते हैं।
  • यूएस की तुलना में वनप्लस 8 सीरीज की तरह चार्जर की कीमत भी भारत में कम है। यूएस में इसे 5300 रुपए में बेचा जा रहा है यानी 1300 रुपए ज्यादा महंगा।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन की बिक्री मई में शुरू की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि चार्जर को भी इसी के साथ बेचा जाएगा।

वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर: स्पेसिफिकेशन

  • जैसे की नाम से पता चलता है कि वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर 30 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह अभी तक का इकलौता वायरलेस चार्जर है जो वनप्लस 8 प्रो को फुल 30 वॉट प्रदान करता है। हालांकि नॉन वन प्लस स्मार्टफोन को यह 10 वॉट तक वायरलेस चार्ज प्रदान करता है।
  • कंपनी का दावा है कि यह चार्जर वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन को 29 मिनट में 0 से 50 फीसदी चार्ज करेगा। यह तब भी काम करेगा जब फोन का प्रोटेक्टिव केस 8 एमएम मोटा हो।
  • इसमें बेड टाइम मोड का ऑप्शन भी मिलता है, जो यूजर द्वारा तय किए गए समय पर ऑटोमैटिक चार्जर ऑफ कर देता है। 300 ग्राम वजनी ये चार्जर का डायमेंशन 74x118x77.9 एमएम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चार्जर को सिर्फ व्हाइट कलर में उपलब्ध है, लॉकडाउन खत्म होने की बाद इसकी बिक्री का ऐलान हो सकता है


View Details..

अब और समझदार हुईं टेस्ला इलेक्ट्रिक कारें, ट्रैफिक लाइट या स्टॉप साइन आने पर खुद-ब-खुद स्पीड कम कर रुक जाएंगी

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर बेस्ड टेस्ला कार्स अब और ज्यादा समझदार हो गई हैं। हाल ही में कंपनी ने इनमें सॉफ्टवेयर अपडेट किया है, जिससे अब टेस्ला कार ट्रैफिक लाइट्स और स्टॉप साइन देखकर खुद स्पीड स्लो कर रुक जाएंगी। यह अपडेट खासतौर से उन टेस्ला कार्स में मिलेगा जो ऑटोपायलयट पॉवर्ड थर्ड वर्जन चिपसेट से लैस हैं, जिसे कंपनी हार्डवेयर 3 नाम भी दिया है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने पिछले साल इस फीचर की घोषणा की थी, जिसे अब कंपनी ने धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है।

कैसे काम करेगा फीचर

  • ट्रैफिक लाइट्स और स्टॉप साइन कंट्रोल फीचर एक्टिवेट करने पर ट्रैफिक लाइट और स्टॉप साइन दिखने पर कार खुद-ब-खुद कार की रफ्तार कम हो जाएगी। आगे बढ़ने के लिए ड्राइवर को कार का एक्सीलेरेटर मैनुअल प्रेस करना होगा। ऐसा करने पर कार दोबारा रफ्तार पकड़ लेगी। यह फीचर नए 2020.12.6 सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए टेस्का के ग्राहकों को मिलेगा। बीटा टेस्टिंग के तौर पर यह फीचर फिलहाल कुछ ही यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • द वर्ज के मुताबिक, पैदल चलने वालों, बारिश, सीधी धूप या बाधा डालने वाले ट्रैफिक नियंत्रण जैसे कठिन वातावरण में इस फीचर का प्रदर्शन बिगड़ भी सकता है। ऐसे में ड्राइवर को हमेशा सतर्क रहना होगा और हमेशा सही एक्शन लेने के लिए तैयार रहना होगा, जिसमें ब्रेकिंग भी शामिल है। बता दें कि यह फीचर कार में लगे कैमरा और जीपीएस डेटा की मदद से काम करेगा, जो ट्रैफिक लाइट्स, स्टॉप साइन और रोड मार्किंग का अनुमान लगाएंगी।

रिवर्स सुमॉन फीचर भी लॉन्च करेगी कंपनी
पिछले हफ्ते मस्क ने रिवर्स सुमॉन फीचर के बारे में ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी। इस फीचर के जरिए मंजिल तक पहुंचने पर ड्राइवर और पैसेंजर के कार से बाहर उतरने पर कार खुद-ब-खुद पार्किंग ढूंढ कर खड़ी हो जाती है। इसे अलग साल तक लॉन्च किआ जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस फीचर के बावजूद ड्राइवर को हमेशा सतर्क और सही एक्शन लेने के लिए तैयार रहना होगा


View Details..

6299 रु. कीमत का गैलेक्सी J2 कोर 2020 लॉन्च, इसमें 2600mAh बैटरी है, कंपनी का दावा- फुल चार्ज में 91 घंटे गाने सुन सकेंगे

सैमसंग ने अपना नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 कोर 2020 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6299 रुपए है। कंपनी ने इसे 2018 में लॉन्च हुए गैलेक्सी J2 कोर के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया। दो साल बाद लॉन्च हुए इस अपग्रेड वर्जन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। फोन को 1GB+16GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। पुराने मॉडल में सिर्फ 8GB स्टोरेज था।

सैमसंग गैलेक्सी J2 कोर 2020: कीमत और कलर

  • कंपनी ने फोन को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 6299 रुपए है।
  • इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है लेकिन इस डिलीवरी कब से शुरू होगी इसे लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।
  • यह ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इस पर 296.51 रुपए प्रति माह का ईएमाई ऑप्शन भी अवेलेबल है।


सैमसंग गैलेक्सी J2 कोर 2020: बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

  • गैलेक्सी J2 कोर 2020 में डुअल माइक्रो सिम सपोर्ट मिलता है। यह एंड्ऱॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर काम करता है।
  • इसमें 5 इंच का qHD (540x960 पिक्स्ल रेजोल्यूशन) वाला TFT LCD डिस्प्ले मिलता है।
  • फोन में 1.4GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलेगा लेकिन फिलहाल इसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
  • इसमें 1 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज मिलेगा। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकेंगे।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और एलईजी फ्लैश है, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • फोन में 2600mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। दावा किया जा रहा है कि इसमें 12 घंटे वीडियो, 22 घंटे कॉलिंग और 91 घंटे तक गाने सुन सकते हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम ऑडियो जैक मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में सोशल मीडिया समेत अन्य सभी ऐप्स सीधे मेमोरी कार्ड में इंस्टॉल होंगी।


View Details..

अब ट्विटर में नहीं मिलेगी एसएमएस के जरिए ट्वीट करने की सुविधा, फीचर में खामी आने के बाद कंपनी ने कुछ देशों में इसे बैन किया

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ट्विटर ने सुरक्षा कारणों के चलते ट्वीट वाया मैसेज फीचर को कई देशों में बंद कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक एसएमएस फीचर में खामियां पाए जाने के बाद कंपनी ने यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए ये फैसला लिया है। हालांकि यह पाबंदी सिर्फ कुछ ही देशों तक सीमित है। अभी भी कई देशों में टेक्स्ट मैसेज से ट्वीट करने की सुविधा उपलब्ध है। पिछले हफ्ते कंपनी ने एसएमएस के जरिए नए ट्वीट रिसीव करने की सुविधा को बंद कर दिया था।

सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने अपने बयान में कहा कि हमे एसएमएस फीचर में कई सारी खामियां मिली। जिसके बाद यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए हमने ट्वीट वाया एसएमएस फीचर को बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि यह फीचर कुछ ही देशों में काम नहीं करेगा। कंपनी का कहना है कि इस फीचर का इस्तेमाल ज्यादा यूजर्स नहीं करते क्योंकि ज्यादातर यूजर्स वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, उन्होंने काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, जिसे लेकर काफी कम्पलेंट्स मिल रही थी।

कंपनी ने कहा ऐप या साइट का इस्तेमाल करें
इस फीचर को भी कंपनी ने अपनी ओरिजनल 140 कैरेटर लिमिट के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें ने सिर्फ एसएमएस के जरिए नए ट्वीट पढ़ें जा सकते थे बल्कि ट्वीट किए भी जा सकते थे। कंपनी ने बताया कि अगर ट्विटर वाया मैसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो https://twitter.com लॉग इन करें या मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ताकि इसका बेहतर अनुभव लिया जा सके।

पिछले साल हैक हुआ था ट्विटर के सीईओ का फोन
पिछले साल सितंबर में भी यूजर्स के अकाउंट सुरक्षित करने के लिए ट्विटर ने ट्वीट वाया एसएमएस और टेक्स्ट मैसेज फीचर को अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया था। हालांकि यह फैसला तब लिया गया था जब कंपनी की सीईओ जैक डोर्सी का फोन हैक हो गया था और हैकर्स ने एसएमएस फीचर के इस्तेमाल से उनके अकाउंट पर ट्वीट कर दिए थे, जिसके बाद कंपनी ने कुछ जगहों पर इस फीचर को बैन कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Twitter turns off its original SMS service in most countries


View Details..

फेक मैसेज रोकने की कवायद में वॉट्सऐप को मिली सफलता, फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज में आई 70 फीसदी तक की कमी

वॉट्सऐप ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को जानकारी देते हुए बताया कि वॉट्सऐप के नई लिमिट सेट करने की पहल के चलते 'फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज' में 70% की कमी आई है। बता दें कि अप्रैल में मंत्रालय ने फेसबुक-वॉट्सऐप से अपने प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 महामारी से संबंधित गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए कहा था और इस किए गए उपायों का विवरण देने के लिए दैनिक रिपोर्ट भेजने के लिए कहा था। वॉट्सऐप के प्रवक्ता का कहना है कि नई लिमिट लागू करने के लगभग दो सप्ताह में ही वैश्विक स्तर पर वॉट्सऐप पर भेजे जाने वाले फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज की संख्या में 70 फीसदी तक की कमी देखी गई है।

फेक खबरों पर लगाम लगाने के लिए लिया गया था फैसला
लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस से जुड़ी फेक खबरों पर रोक लगाने के लिए कंपनी ने अपने फीचर में बदलाव किया था। जिसके तहत फॉरवर्डेड मैसेज को एक बार में सिर्फ एक ही यूजर को फॉरवर्ड किया जा सकता है। कंपनी ने कहा था कि जो ज्यादा फॉरवर्ड किए गए मैसेज होंगे उन्हें सिर्फ एक बार ही किसी को फॉरवर्ड किया जा सकेगा। इससे पहले तक किसी मैसेज को एक बार में पांच लोगों को फॉरवर्ड करने की सुविधा थी।

सभी यूजर्स के लिए अगले हफ्ते से नया फीचर
लॉकडाउन के चलते बहुत सारे लोग घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में वॉट्सऐप आम यूजर्स के लिए अगले हफ्ते से नया फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर के आने से वॉट्सऐप पर एक साथ 8 लोग वीडियो कॉल कर पाएंगे। बता दें कि फेसबुक ने ऐलान कर दिया है कि प्राइवेट विडियो कॉल में 8 लोगों को जोड़ने वाला यह फीचर अगले हफ्ते से आम यूजर्स यानी पब्लिक वर्जन पर भी मिलेगा। बता दें कि भारत में वॉट्सऐप के 400 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp Claims 70 Percent Reduction in Highly Forwarded Messages Since It Limited Sharing to 1 Contact


View Details..

नई BS6 हुंडई ग्रैंड i10 निओस डीजल में मिलेगा 25.1kmpl का माइलेज, बीएस4 मॉडल से 1.1kmpl कम

ग्रैंड i10 निओस उन हैचबैक में से एक है जो बीएस6 पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में अवेलेबल है। बाजार में कुछ समय पहले ही इसका बीएस6 डीजल वैरिएंट उतारा गया। इसमें 1.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। हाल ही में इसके माइलेज के आंकड़े सामने आए जो ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा सर्टिफाइड है। इन आंकड़ों के मुताबिक नई हुंडई निओस के 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस बीएस6 डीजल वर्जन में 25.1 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। हालांकि यह बीएस4 मॉडल की तुलना में थोड़ा कम है। निओस के बीएस4 डीजल मैनुअल वैरिएंट में 26.20 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलता था।

कीमत और इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं

  • बात दें कि बीएस6 हुंडई निओस डीजल की कीमत भी पुराने बीएस4 डीजल मॉडल जितनी ही है। इसकी कीमत पहले की तरह ही 6.75 लाख रुपए से 8.04 लाख रुपए के बीच है। यह मैग्ना, स्पोर्ट्स और एस्टा वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके डीजल-ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 7.90 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला फोर्ड फिगो और सुजुकी स्विफ्ट से है।
  • इसके अलावा इसमें पहले की तरह ही 1.2 लीटर का CRDI डीजल इंजन है। इसके पावर में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह ही इसमें 75 एचपी का पावर और 190 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में अवेलेबल है। बीएस4 डीजल निओस में 26.20 kmpl का माइलेज मिलता था।
  • पिछले साल जब हुंडई ने ग्रैंड निओस लॉन्च हुई थी, तब बीएस6 पेट्रोल इंजन और बीएस4 डीजल इंजन के साथ उतारा गया था। 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद से इसके डीजल वैरिएंट को भी बीएस6 में अपग्रेड किया गया। इसमें एग्जॉस्ट सिस्टम समेत इंजन में कई बदलाव किए गए बावजूद इसके बीएस4 मैनुअल डीजल वैरिएंट की तुलना में बीएस6 वर्जन की तुलना में 1.1kmpl कम माइलेज मिलता है।

फोर्ड फिगो से ज्यादा मिलेगा माइलेज
भारत में निओस का मुकाबला फोर्ड फिगो से है। हालांकि फिगो नें ज्यादा पावरफुल इंजन है। फिगो में 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड, फोर सिलेंडर इंजन है, जो 100 एचपी का पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 24.4 kmpl का माइलेज मिलता है। देखा जाए तो बीएस6 में अपडेट होने के बाद फिगो के माइलेज में भी गिरावट आई हैं। बीएस4 फिगो डीजल मैनुअल में 25.5 kmpl का माइलेज मिलता था। फिगो की कीमत 6.86 लाख रुपए से 7.85 लाख रुपए के बीच है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Grand i10 Nios Price| BS6 Hyundai Grand i10 Nios diesel mileage rated at 25.1kmpl, know latest updates, features, price and specifications


View Details..

बजट 5G स्मार्टफोन के तौर पर शाओमी ने लॉन्च किया Mi10 यूथ एडिशन, शुरुआती कीमत 22,500 रुपए

टेक कंपनी शाओमी ने चीन में अपने नए एआई 10 यूथ एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अफॉर्डेबल 5G फोन के तौर पर लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 22500 रुपए है। इसमें वॉटरड्ऱॉप नॉच और पंच होल डिजाइन दिया गया है। खास बात यह है कि फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस है। इसमें गेमिंग के लिए डुअल-मोड सस्पेंशन लिक्विड कूलिंग और फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 50x डिजिटल जूम तक का सपोर्ट मिलता है। फोन में 4,160mAh बैटरी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

एमआई 10 यूथ एडिशन 5G स्मार्टफोन: कीमत
फोन के रैम और स्टोरेज के हिसाब से चार वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह ब्लैक सिल्क स्टॉर्म, ब्लूबैरी मिंट, फोर सीजन्स स्प्रिंग्स मिल्क ग्रीन, पीच ग्रेपफ्रूट और व्हाइट पीच कलर में उपलब्ध है।
वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल कीमत

6GB + 64GB

6GB + 128GB

8GB + 128GB

8GB + 256GB

22,500 रुपए

24,700 रुपए

26,900 रुपए

30,100 रुपए

एमआई 10 यूथ एडिशन 5G स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.57 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल HD+ विद 180Hz टच सैंपलिंग रेट, गोरिल्ला ग्लास 5
सिम टाइप डुअल सिम
ओएस MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 765 5G ऑक्टा-कोर
रैम 8 जीबी तक
स्टोरेज 256 जीबी तक
रियर कैमरा

48MP(अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा)

8MP(50x पेरिस्कोप जूम, 10x हाइब्रिड जूम, 5x ऑप्टिकल जूम)

8MP(अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस)

मैक्रो लेंस

फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 4,160mAh विद 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi10 यूथ एडिशन चार वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है


View Details..

वॉट्सऐप और फेसबुक की तर्ज पर टेलीग्राम में भी जुड़ेगा ग्रुप कॉल फीचर, कंपनी का दावा- यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा

वॉट्सऐप और इंस्ट्राग्राम के तर्ज पर अब टेलीग्राम में भी वीडियो कॉलिंग फीचर जुड़ने वाला है। कंपनी का कहना है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और इसमें यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा, इसके डेटा पर कोई थर्ड पार्टी एक्सेस नहीं कर पाएगी। इसे कब लॉन्च किया जाएगा और ग्रुप कॉल में कितने यूजर्स शामिल हो सकेंगे, इसे लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है। लॉकडाउन में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का क्रेज काफी बढ़ रहा है। ऑफिस का काम और दोस्तों से बात करने के लिए लोग वीडियो कॉलिंग ऐप का सहारा ले रहे हैं। इसी को देखते हुएटेलीग्राम ने ऐप में यह फीचर जोड़ने का ऐलान किया है। टेलीग्राम का वैश्विक स्तर पर 40 करोड़ यूजर्स हैं।


कई कंपनियों ने लॉन्च किया वीडियो कॉलिंग फीचर
दरअसल लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉलिंग ऐप जूम काफी फेमस हुआ था, इसके फ्री वर्जन में 100 यूजर्स तो पेड वर्जन में 500 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ सकते हैं। जूम ऐप के विवादों में आने के बाद मौके का फायदा उठाने के लिए कई ऐप ने ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर अपने प्लेटफार्म में शामिल कर लिया। फेसबुक मैसेंजर ऐप में नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर मैसेंजर रूम्स जोड़ा है। मैसेंजर रूम्स से एक साथ 50 लोग से असीमित समय के लिए वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि जूम ऐप के फ्री वर्जन में 100 लोगों को एक साथ अधिकतम 40 मिनट तक वीडियो कॉलिंग करने की सुविधा मिलती है। फेसबुक मैसेंजर रूम्स में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इनेबल्ड वर्चुअल बैकग्राउंड होगा। साथ ही इसमें कई वर्चुअल रियलिटी इफेक्ट्स भी मिलेंगे। इसके अलावा वॉट्सऐप और गूगल डुओ में भी अपने ग्रुप कॉलिंग फीचर में प्रतिभागियों की संख्या को बढ़ा दिया है।

जूम ऐप की प्राइवेसी पर उठे सवाल
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जूम ऐप वीडियो कॉलिगं के लिए काफी पॉपुलर हो रहा है। लेकिन भारत समेत दुनियाभर की कई सरकारों ने इसे इस्तेमाल न करने के लिए सलाह दी है। दरअसल जूम ऐप पर लोगों के प्राइवेट डेटा को बेचने के आरोप लग चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 अप्रैल तक जूम ऐप इस्तेमाल करने वालो का आंकड़ा 30 करोड़ यूजर्स के पार पहुंच गया था। अप्रैल की शुरुआत में डेली यूजर्स की संख्या 20 करोड़ थी, यानी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर विवादों में रहने के बाद भी यूजर्स की संख्या में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जूम ऐप के पेड वर्जन में 500 यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हो सकते हैं। जूम ऐप के फ्री वर्जन में 100 यूजर्स और पेड वर्जन में 500 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Telegram video calls| Like WhatsApp and Facebook, Telegram will also soon recieve group call features, company claims users data will be completely safe


View Details..

सामने आई सैमसंग के पहले पॉपअप कैमरा वाला स्मार्टफोन की तस्वीरें, दुनियाभर में लॉकडाउन खत्म होने के बाद हो सकता है लॉन्चिंग का ऐलान

साउथ कारियाई टेक कंपनी सैमसंग पॉपअप कैमरे वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। हाल ही में इंटरनेट पर इसकी लीक तस्वीरें सामने आईं। कंपनी इस थीम पर तब काम कर रही है, जब अन्य कंपनियां पॉप-अप के बाद पंच होल कैमरा थीम पर शिफ्ट हो चुकी है। इसे किस नाम से और कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन में सिंगल पॉपअप कैमरा है, जो काफी हद तक वनप्लस 7 प्रो जैसे दिखाई दे रहा है। उम्मीद की जा रही है कि दुनियाभर में लॉकडाउन खत्म होने के बाद कंपनी इसकी लॉन्चिंग का ऐलान करेगी।

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा

इसमें कर्व्ड डिजाइन दिया गया है, जो आमतौर से सैमसंग के फ्लैगशिप फोन में देखने को मिलता, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसे गैलेक्सी ए-सीरीज में लॉन्च किया जा सकता है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका फुल स्क्रीन डिजाइन सैमसंग के अन्य ए-सीरीज फोन सा दिखता है। सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट लेकिन नहीं मिलेगा 3.5 एमएम ऑडियो जैक

फोन के बैक एज भी कर्व्ड है, जो गैलेक्सी ए-सीरीज के अन्य फोन से मिलता-जुलता है। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जिसके टॉप पर IR ब्लास्टर दिया है। बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, जिसके ठीक बगल में नॉयस कैंसिलेशन माइक दिया गया है। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। पॉपअप कैमरे की बदौलत इसमें किसी भी प्रकार का नॉज नहीं मिलता।

फोटो-वीडियो क्रेडिट: pigtou



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो-वीडियो क्रेडिट- OnLeaks via Pigtou


View Details..

जल्द ही भारत में लॉन्च होगा मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन, कंपनी का दावा- 5000mAh बैटरी से लैस पहला 5G स्मार्टफोन

पिछले हफ्ते इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुई मोटोरोला एज सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटो एज+ जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करेगा। मोटोरोला इंडिया हेड प्रशांत मणी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मोटोरोला एज+ अपने दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की वजह से काफी सुर्खियों में है। इसमें कर्व्ड एचडी प्लस डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन मिलेगा साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह पहला 5G स्मार्टफोन है जिसमें इतनी दमदार बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है। भारत में इसकी कीमत कितनी होगी फिलहाल इस बारे में सफाई नहीं दी गई है।

मोटोरोला इंडिया के हेड प्रशांत मणिल ने ट्वीट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑल न्यू मोटोरोला एज+ फ्लैगशिप फोन, जो बोल्ड एंडलेस एडज स्क्रीन से लैस है, जिसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 108 मेगापिक्सल से लैस है, जल्द ही भारती बाजार में दस्तक देगा।

यूएस मार्केट में कितनी है कीमत
यूएस में मोटो एज+ की शुरुआती कीमत 76400 रुपए है। यह स्मोक सैंगरिया और थंडर ग्रे कलर में उपलब्ध है।

मोटोरोला एज प्लस: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड HDR10+ सर्टिफिकेशन
सिम टाइम सिंगल सिम
ओएस एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम 12GB तक
स्टोरेज 256GB नॉन एक्सपेंडेबल
रियर कैमरा 108MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 5000mAh सपोर्ट 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस
सेंसर एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में 5000mAh बैटरी है, इसमें 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा


View Details..

लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई श्याओमी के सस्ते 5G फोन एमआई 10 यूथ एडिशन की कीमत, 25 हजार रुपए का हो सकता है बेस वैरिएंट

पिछले महीने यूरोप में लॉन्च हुए श्याओमी के मोस्ट अवेटेड अफॉर्डेबल 5G एमआई 10 लाइट सोमवार को चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का पहला फोन है जो MIUI 12 अपडेट के साथ लॉन्च होगा। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कीमत सामने आ गई है। टिप्सटर ईशान अग्रवाल के मुताबिक, चीन में एमआई 10 यूथ एडिशन की शुरुआती कीमत 24800 रुपए होगी। हालांकि वास्तविक कीमत और वैरिएंट की पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही पाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फोन के अलावा कई अन्य प्रोडक्ट्स भी इवेंट में लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है कि फोन के साथ ब्लूटूथ हेडसेट यूथ एडिशन और नई रेडमी बुक 13 राइजन नोटबुक लॉन्च की जा सकती है।

एमआई 10 लाइट यूथ एडिशन- बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 6.57 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। स्क्रीन 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। इसमें वॉटरड्रॉप नॉज डिजाइन दिया गया है।
  • फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस होगा। यूरोप में यह 4GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वाले तीन वैरिएंट उपलब्ध है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। बाकी तीन लेंस की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट में दी जाएगी। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • एमआई 10 लाइट यूथ एडिशन में 4060 एमएएच की बैटरी है लेकिन फिलहाल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बारे में कोई सफाई नहीं दी गई है।
  • फोन सिर्फ 192 ग्राम वजनी और 7.98 एमएम पतला है। यह श्याओमी का पहला फोन है, जो MIUI 12 अपडेट के साथ आता है।

चीन में कितनी होगी वैरिएंट वाइस कीमत

कीमत की बात करें तो एमआई 10 यूथ एडिशन चीन में चार रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किए जाएंगे। बेस वैरिएंट 6GB+64GB की कीमत 24800 रुपए के लगभग होगी। 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 27 हजार रुपए, 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 29 हजार रुपए और टॉप 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 32300 रुपए के लगभग होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi 10 Youth Edition Price| Xiaomi Mi 10 Youth Edition 5G price leaked ahead of April 27 launch; check price details, features and specifications


View Details..

भारत में लॉन्च होंगी डुकाटी, होंडा और अप्रिलिया की ये 6 स्पोर्ट बाइक्स, 1.6 लाख से 28 लाख रुपए तक है इनकी कीमत

लॉकडाउन की वजह से देश थम गया है। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी लॉन्चिंग टाल दी है। ज्यादातर कंपनियों ने प्रोडक्शन बंद कर रखा है। सभी मिलकर उम्मीद कर रही हैं कि स्थिति जल्द से जल्द बेहतर हो, ताकि अपने नए प्रोडक्ट्स बाजार में उतारे जा सके। स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं तो यह कुछ ऐसे मॉडल्स हैं, जिन्हें साल के अंत तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है....

अप्रिलिया RS 150
लॉन्चिंग: 2020 की तीसरी तिमाही
कीमत: 1.6 लाख से 1.9 लाख रुपए

इटेलियन मोटरसाइकिल कंपनी जल्द ही RSV4 का सस्ता वर्जन भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है। इसे अप्रिलिया RS 150 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसमें 150 सीसी का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इसमें मैक्सिमम 18.25PS का पावर और 14Nm टॉर्क मिलेगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला यामाहा R15 V3 से होगा।

अप्रिलिया RS 660
लॉन्चिंग: 2020 की तीसरी तिमाही
कीमत: 14 लाख से 19 लाख रुपए

पहली बार इसे EICMA 2019 के दौरान शोकेस किया था और भारत में इसे फेस्टिव सीजन के दौरान उतारा जा सकता है। बाइक में डबल फेयरिंग डिजाइन दिया गया है, जो हाई स्पीड में भी बाइक को स्टेबिलिटी प्रदान करती है। इसमें 660 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, ट्विन सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 101PS का पावर जनरेट करेगा। यह कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और कॉर्निग एबीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें पांच ड्राइविंग मोड-कम्यूट, डायनामिक, इंडिविजुअल , चैलेंज और टाइम अटैक शामिल हैं।

होंडा CBR500R
लॉन्चिंग: 2020 की तीसरी-चौथी तिमाही
कीमत: 5 लाख से 6 लाख रुपए

भारतीय बाजार में होंडा मोटरसाइकिल 500 सीसी सेगमेंट बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है और CBR500R उसी प्लानिंग का हिस्सा है। इसे CB500X और CB500F के साथ EICMA 2019 में शोकेस किया गया था। CBR500R में 471 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 47PS का पावर और 43Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक में LED हेडलैंप, टेललैंप और इंडीकेटर्स के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। यह डुअल चैनल एबीएस और इंजन इमोबिलाइजर से लैस होगी।

होंडा CBR 650R
लॉन्चिंग: 2020 की तीसरी-चौथी तिमाही
कीमत: 8 लाख से 10 लाख रुपए

बाइक को 2019 में लॉन्च किया जा चुका है और अब 2020 मॉडल को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस बीएस6 कंप्लेंट 649 सीसी लिक्विड-कूल्ड, फोर सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। नए बीएस 6 इंजन में पावर में बदलाव देखने को मिलेगा। वर्तमान मॉडल में 88PS का पावर और 60.1Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक में डुअल एलईडी हेडलाइट्स और एलसीडी डैशबोर्ड मिलेगा।

डुकाटी पाणिगले V2
लॉन्चिंग: 2020 की तीसरी तिमाही
कीमत: 14 लाख से 19 लाख रुपए

जल्द ही यह बाइक भारतीय बाजार में दस्तक देगी। दिखने में ये V4 सी दिखती है लेकिन इसके फेयरिंग, एग्जॉस्ट डिजाइन और साइड माउंटेड मोनोशॉक इसे अलग लुक देते हैं। इसमें वी शेप डीआरएल मिलेंगे, जिसमें 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा। 200 किलो वजनी यह बाइक 955 सीसी वी-ट्विन इंजन से लैस होगी, इसमें 155PS का पावर और 104Nm का टॉर्क मिलेगा। इसमें कॉर्निंग एबीएस, व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और बाई-डायरेक्शन क्विकशिफ्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल, थ्री राइडिंग मोड (रेस, स्पोर्ट्स और स्ट्रीट) समेत कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे।


होंडा CBR1000RR-R फायरब्लेड
लॉन्चिंग: 2020 की चौथी तिमाही
कीमत: 24 लाख से 28 लाख रुपए

सबसे पहले इसे EICMA 2019 में शोकेस किया गया था। इसे इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें स्टाइलिश एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमे 999 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, फोर सिलेंडर इंजन है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 216PS का पावर और 113Nm का टॉर्क मिलेगा। 201 किलो वजनी इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, एबीएस और 5.5 इंच टीएफटी डैशबोर्ड समेत कई इंटरेस्टिंग फीचर्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Upcoming Sport Bikes In India| These 6 sports bikes of Ducati, Honda and Aprilia can be launched by the end of the year, Price Upto 28 lakh rupees


View Details..

हुवावे ने भारत में लॉन्च किया VoWiFi फीचर, बिना नेटवर्क एचडी वीडियो और वॉयस कॉलिंग की जा सकेगी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने भारतीय यूजर्स के लिए वॉयस ओवर वाईफाई (VoWiFi) फीचर लॉन्च किया है। VoWiFi सर्विस जिसे Wi-Fi कॉलिंग भी कहा जाता है, इसमें यूजर वाई-फाई कनेक्शन से अन्य VoWiFi सपोर्ट स्मार्टफोन यूजर से वॉयस कॉल और वीडियो कॉल कर सकेंगे। खासबात यह है कि इस फीचर के जरिए एरोप्लेन मोड समेत सेलुलर नेटवर्क उपलब्ध न होने पर भी VoWiFi कॉलिंग की जा सकेगी। यह खराब और कमजोर नेटवर्क वाली जगहों पर भी काम करेगा ताकि यूजर्स बेझिझक आपस में बातचीत कर सकें।

एचडी वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी

  • VoWiFi सर्विस उन सब्सक्राइबर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, जिन्हें घर या ऑफिस में कमजोर नेटवर्क की शिकायत रहती है। सब्सक्राइबर्स वाई-फाई हॉटस्पॉट के अंदर नेटवर्क एक्सेस कर सकेंगे और एचडी वीडियो कॉलिंग का आनंद ले सकेंगे।
  • हुवावे की VoWiFi सॉल्यूशन से कोई भी यूजर आईएमएस नेटवर्क एक्सेस कर सकेगा। यह वाई-फाई हॉटस्पॉट के इस्तेमाल से एचडी वॉयस और वीडियो सर्विसेस इस्तेमाल करता है। हुवावे का यह फीचर सभी सेलुलर टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलोजी कवर करता है जिसमें रेडिया एक्सेस, कोर नेटवर्क शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Huawei VoWiFi| Huawei launches VoWiFi feature Indian Users, able to do HD video and voice calling without network


View Details..

जूम को चुनौती देने फेसबुक ने पेश किया मैसेंजर रूम्स फीचर, एक साथ 50 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग

फेसबुक ने मैसेंजर ऐप में नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर जोड़ा है। कंपनी ने इसे मैसेंजर रूम्स नाम दिया गया है। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। मैसेंजर रूम्स से एक साथ 50 लोग से असीमित समय के लिए वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। मैसेंजर रूम्स का मुकाबला जूम ऐप से होगा। हालांकि जूम ऐप के फ्री वर्जन में 100 लोगों को एक साथ अधिकतम 40 मिनट तक वीडियो कॉलिंग करने की सुविधा मिलती है।

मैसेंजर रूम्स के इस्तेमाल के लिए फेसबुक अकाउंट होना जरूरी नहीं है। मैसेंजर रूम्स वीडियो कॉलिंग में कोई भी सिर्फ एक इनवाइट लिंक के जरिए शामिल हो सकता है, मैसेंजर रूम्स में भी जूम की तरह फीचर्स दिए गए हैं। फेसबुक मैसेंजर रूम्स में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इनेबल्ड वर्चुअल बैकग्राउंड होगा। साथ ही इसमें कई वर्चुअल रियलिटी इफेक्ट्स भी मिलेंगे।

उदाहरण के तौर पर अगर आपके घर या रूम्स का बैकग्राउंड अच्छा नहीं है, तो आप एक वर्चुअल बैकग्राउंड बना सकते हैं। इसमें यूजर को बैकग्राउंड सिलेक्ट करने के लिए कई सारे ऑप्शन्स मिलेंगे। इसका इस्तेमाल काफी आसाना है। बता दें कि जिस तरह आप फेसबुक मैसेंजर पर ग्रुप बनाते हैं, उसी तरह आप रूम्स भी बना सकेंगे।

जूम ऐप की प्राइवेसी पर उठे सवाल

  • बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जूम ऐप वीडियो कॉलिगं के लिए काफी पॉपुलर हो रहा है। लेकिन भारत समेत दुनियाभर की कई सरकारों ने इसे इस्तेमाल न करने के लिए सलाह दी है। दरअसल जूम ऐप पर लोगों के प्राइवेट डेटा को बेचने के आरोप लग चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 अप्रैल तक जूम ऐप इस्तेमाल करने वालो का आंकड़ा 30 करोड़ यूजर्स के पार पहुंच गया था। अप्रैल की शुरुआत में डेली यूजर्स की संख्या 20 करोड़ थी, यानी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर विवादों में रहने के बाद भी यूजर्स की संख्या में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस बात की जानकारी कंपनी के सीईओ इरिक यूआन ने दी थी।
  • पेड वर्जन में 500 यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हो सकते हैं कोरोना के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन में लोगों ने जूम ऐप का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम कर रहे ज्यादातर यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए जूम ऐप का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। मार्च के अंत में यह एपल और गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप की लिस्ट में शामिल थी। ऐप के फ्री वर्जन में 100 यूजर्स और पेड वर्जन में 500 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं।
  • कंपनी ने कहा- जल्द लॉन्च होगा पहले से सुरक्षित वर्जन
  • ऐप उस समय अधिक सुर्खियों में आई जब ऐप पर यूजर्स की मर्जी के बगैर उनकी मीटिंग डेटा हाइजैक कर फेसबुक के साथ शेयर करने के आरोप लगे। इस प्राइवेसी स्कैंडल में फंसने के बाद ऐप को लेकर काफी विवाद भी हुआ। बुधवार को जूम ने ऐलान किया कि वे ऐप के नए वर्जन को लॉन्च करेगी, जिसमें सुरक्षा और प्राइवेसी से संबंधित सभी खामियों को सही किया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook Messenger Rooms| Facebook introduced messenger room feature to challenge zoom, 50 people will be able to do video calling simultaneously


View Details..

30 अप्रैल को रेडमी नोट 9 सीरीज का नया फोन लॉन्च होगा, कंपनी चीन में ऑर्गनाइज करेगी ऑनलाइन इवेंट

30 अप्रैल को श्याओमी ऑनलाइन इवेंट में रेडमी नोट 9 सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया। उम्मीद की जा रही है कि यह रेडमी नोट 9 हो सकता है, जिसे पिछले महीने लॉन्च हुई रेडमी नोट 9 प्रो और 9 प्रो मैक्स के साथ लॉन्च किया जाना था। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रेडमी नोट 9 को चीन में रेडमी 10X के नाम से उतारा जा सकता है।

कंपनी ने ट्विटर पर जानकारी
कंपनी ने ट्विटर पर पोस्टर इमेज जारी कर लॉन्चिंग इवेंट की जानकारी दी। टीजर इमेज में कंपनी ने बताया कि नया रेडमी नोट 9 सीरीज फोन 30 अप्रैल को लॉन्च होगा। इसे ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसे ट्विटर और यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा। हालांकि ऑफिशियल टीजर इमेज में फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

पंच होल डिजाइन मिल सकता है
फिलहाल अभी रेडमी नोट 9 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चीन में इसे रेडमी 10X के नाम से लॉन्च किया जा सकता है, जिसे पिछले हफ्ते TENAA डेटाबेस में मॉडल नंबर M2003J15SC नाम से स्पॉट किया गया था। TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें चार रियर कैमरे और पंच होल डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा।

रेडमी नोट 9 कीमत और स्पेसिफिकेशन
चीन टेलीकॉम लिस्टिंग के मुताबिक, चीन में रेडमी 10X की कीमत 16200 रुपए तक होगी। ग्लोबल मार्केट में भी इसे इतनी ही कीमत के साथ उतारा जा सकता है। साइट के मुताबिक, इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 6 जीबी तक की रैम मिलेगी और यह मीडियाटेक हीलियो जी85 और एंड्ऱॉयड 10 पर काम करेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5020 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Redmi 10X and Redmi Note 9 price|Redmi Note 9 Series to Get a New Phone on April 30, Could Be Redmi Note 9


View Details..

कोरोनावायरस से लड़ाई में गूगल और एपल ने फोन को बनाया हथियार, लोगों की इस तरह कर रहा मदद

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियां गूगल और एपल कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में लगातर मदद कर रही हैं। दोनों कंपनियां कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ऐप्स के साथ स्वास्थय एजेसियों की मदद कर रही हैं। दुनियाभर में कितने कोरोना संक्रमित मरीज हैं? कितने ठीक हो चुके हैं? और कितने पॉजिटव हैं? ये तमाम जानकारी इनकी मदद से मिल रही है। इस काम में यूजर्स का स्मार्टफोन भी मदद कर रहा है। आप भी जानिए कि कैसे ये दोनों कंपनियों कोरोनावायरस के खिलाफ आपके फोन का इस्तेमाल कर रही हैं।

सरकार की मदद करेगा ऐप
दोनों कंपनियां के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप ब्लूटूथ के जरिए काम कर रहे हैं। सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों इस ऐप को मई तक उपलब्ध कराना है। एपल और गूगल एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) जारी करेंगे, इसकी मदद से सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों को ऐप पर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में मदद मिलेगी। ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर काम करेगा। एपल और गूगल ने ये साफ किया है कि ऐप का अप्रूवल तभी दिया जाएगा जब यूजर सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते है। उनके डेटा को गोपनीय और सुरक्षित रखते हैं।

कुछ समय बाद ऐप की नहीं होग जरूरत
अगले चरण में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम और आईओएस का स्मार्टफोन पर इस्तेमाल करना होगा। एपल और गूगल अगले कुछ महीनों में कॉन्टैक्ट को ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट कर दिया जाएगा। जब इसे रोलआउट कर दिया जाएगा तब यूजर्स को ऐप की जरूरत नहीं होगी। दोनों कंपनियों का मानना है कि स्मार्टफोन से कोरोनावायर की चेन को रोका जा सकता है। फोन की मदद से यूजर को इस बात क पता चल पाएगा कि आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में तो नहीं आ रहे।

लोकेशन डेटा कलेक्ट नहीं किया जाएगा
एपल और गूगल का कॉन्टैक्ट-ट्रेसिंग सिर्फ सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा उपयोग किए जाने के लिए उपलब्ध होगा। दोनों कंपनियां सार्वजनिक स्वास्थय अधिकारियों के साथ लगातार इस दिशा में काम कर रही हैं कि कैसे ऐप्स को लेकर यूजर्स के साथ संपर्क किया जा सके। यदि कोई इंसान वायरस से संक्रमित होता है तब इस बात का सिस्टम या किसी अन्य यूजर द्वारा पता नहीं लगाया जा सकता। कंपनियों ने इस बात को भी साफ किया है कि यूजर्स की लोकेशन का डेटा कलेक्ट नहीं किया जाएगा।

यूजर की डिटेल शेयर नहीं की जाएगी
गूगल और एपल ने ये साफ किया है कि वे दो केस को छोड़कर सरकार या किसी अन्य अथॉरिटी के साथ यूजर्स का डेटा शेयर नहीं करेंगी। यदि कोई यूजर कोविड-19 की रिपोर्ट को पॉजिटिव चुनता है, और ऐप के माध्यम से वो अपनी डिटेल शेयर करता है। तभी यूजर का डेटा आगे शेयर किया जाएगा। हालांकि, कोई भी यूजर इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए मजबूत नहीं किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दोनों कंपनियों का मानना है कि स्मार्टफोन से कोरोनावायर की चेन को रोका जा सकता है।


View Details..

इस साल जून में लॉन्च हो सकता है रियलमी का टीवी, 10 हजार हो सकती है शुरुआती कीमत

चीनी कंपनी रियलमी भारतीय बाजार में अपना गूगल सर्टिफाइट एंड्रॉयड टीवी लॉन्च करेगी। इसके टॉप पर कस्टमाइज रियलमी टीवी स्किन मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस टीवी की कीमत ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखकर तय की जाएगी। ये मिड-रेंज सेगमेंट का टीवी हो सकता है, जैसे चीनी कंपनी मी (Mi) बेच रही है। रियलमी भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के जरिए पैर जमा चुकी है और अब वो टीवी के जरिए शाओमी की टक्कर देना चाहती है। बता दें कि हाल ही में भारतीय बाजार में वनप्लस ने टीवी लॉन्च किया है, लेकिन ये प्रीमियम सेगमेंट का टीवी है।

रियलमी टीवी के वैरिएंट और स्पेसिफिकेशन

  • रियलमी स्मार्ट टीवी के वैरिएंट 32-इंच से लेकर 65-इंच तक होंगे। इसमें 40-इंच, 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच जैसे वैरिएंट शामिल हैं। ये सभी टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेंगे। कंपनी इन सभी वैरिएंट के बारे में बता चुकी है। भारतीय बाजार में अभी शाओमी द्वारा जितने स्क्रीन साइज में टीवी आ रहे हैं, लगभग उसी साइज में रियलमी के टीवी आएंगे।
  • ये टीवी ओटीटी ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार के साथ लगभग सभी ऐप्स को भी सपोर्ट करेगा। इसमें अल्ट बालाजी, जी5, सन नेक्स, होइच्वॉइस के साथ अन्य शामिल हैं।
  • रियलमी ने हाल ही में अपने रियलमीयूआई को स्मार्टफोन के लिए लॉन्च किया है। ऐसे में टीवी में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ रियलमी का ColorOS 7 मिल सकता है।
  • रियलमी टीवी के रिमोट भी कई एडवांस फीचर्स के साथ आ सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका रिमोट वनप्लस और एपल टीवी के रिमोट के जैसा हो सकता है। रिमोट को डायरेक्ट वॉयस कमांड देकर अपना पसंददीदा प्रोग्राम देख पाएंगे।

लॉन्चिंग और कीमत

ऐसा माना जा रहा है कि रियलमी अपना पहला टीवी भारतीय बाजार में जून 2020 तक लॉन्च कर सकती है। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से इसकी लॉन्चिंग के प्रोग्राम में बदलाव भी हो सकता है। इस टीवी की शुरुआती कीमत 10,000 रुपए हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि 32-इंच के टीवी की कीमत 10 से 12 हजार रुपए तक हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये टीवी ओटीटी ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार के साथ लगभग सभी ऐप्स को भी सपोर्ट करेगा।


View Details..

हुआवे ने लॉन्च किया VoWiFi कॉलिंग फीचर, फोन पर बिना नेटवर्क के कर पाएंगे वीडियो, ऑडियो कॉलिंग

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने वॉइस ओवर वाईफाई (VoWiFi) फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर बिना सेलुलर नेटवर्क और एयरपोर्ट मोड में भी ऑडियो और वीडियो कॉल को रिसीव और डॉयल कर पाएंगे। VoWiFi सर्विस को Wi-Fi कॉलिंग भी कहा जाता है। मतलब जब स्मार्टफोन पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी, उस वक्त यूजर्स इस फीचर को इनेबल करके वीडियो और ऑडियो कॉलिंग कर सकेंगे। कंपनी ने दावा किया कि यूजर्स VoWifi की मदद से फोन को एयरपोर्ट मोड में रखने पर भी वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।


रोमिंग रेट में कमी करने में मदद मिलेगी
हुआवे के प्रवक्ता ने कहा कि भारत में खराब नेटवर्क या फिर नेटवर्क न होने पर भी यूजर्स कम्यूनिकेशन को कामयाब बनाने में सक्षम होंगे। कंपनी ने कहा कि उसकी कोशिश है कि देश के हर लोगों तक सुचारू रूप से संवाद कायम किया जा सके। Vowifi सॉल्यूशन इंटरनेशनल रोमिंग कॉल को सपोर्ट करता है। यह यूजर को विदेश में ईपीसी नेटवर्क पर घरेलू कनेक्टिविटी देता है। जो काफी महंगा पड़ता है। लेकिन vowifi की मदद से रेंटल कॉस्ट में कटौती करने में मदद मिलती है। बता दें कि VoWiFi कॉलिंग का सपोर्ट मिलने के बाद यूजर्स Huawei के सभी डिवाइस में इसका लाभ उठा सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vowifi सॉल्यूशन इंटरनेशनल रोमिंग कॉल को सपोर्ट करता है। यह यूजर को विदेश में ईपीसी नेटवर्क पर घरेलू कनेक्टिविटी देता है।


View Details..

मारुति सुजुकी ने बंद किया अल्टो K10 का प्रोडक्शन, 10 साल पहले अल्टो के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया था

नए एमिशन नॉर्म्स के चलते मारुति सुजुकी ने अल्टो K10 हैचबैक को BS6 में अपग्रेड करने की बजाए इसे डिस्कंटीन्यू करने का फैसला लिया है। यानी अब इस हैचबैक का प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने इसे 2010 यानी 10 साल पहले स्टैंडर्ड अल्टो के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया था, जिसमें ज्यादा पावरफुल इंजन और कई सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए थे। 2014 में अल्टो K10 में कई सारे अपडेट किए गए जिसमें सबसे खास था ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और स्टाइलिश इंटीरियर वहीं 2019 में इसमें सुरक्षा क लिहाज से कार में कई सारे फीचर्स जोड़े गए थे। कंपनी ने इसे मॉडल को अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

अल्टो K10 को नहीं किया गया BS6 अपडेट
कंपनी ने इसके बीएस4 कंप्लेंट 1.0 लीटर का K10B इंजन को बंद किया है। इससे 998 सीसी का इंजन था, जो 68PS और 90Nm का टॉर्क जनरेट करता था। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन अवेलेबल थे। इसमें CNG वर्जन भी अवेलेबल था। इस इंजन को बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया गया। अल्टो K10 कई सारे वैरिएंट में अवेलेबल थी जिसमें LXi, VXi, VXi (O), VXi AMT और LXi CNG वर्जन शामिल थे। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 3.60 लाख रुपए से 4.39 लाख रुपए तक थी। अब अल्टो 800 और वैगनआर के बीच की जगह सुजुकी एस-प्रेसो लेगी

अल्टो का 800सीसी मॉडल उपलब्ध
अब अल्टो सिर्फ सिंगल 0.8 लीटर इंजन में उपलब्ध है। इसमें 796 सीसी का पेट्रोल इंजन है, जिसे हाल ही में बीएस6 अपग्रेड किया गया है। इसमें 47bhp का पावर और 69Nm का टॉर्क मिलता है। यह मॉडल 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें STD, STD (O), LXi, LXi (O), VXi, VXi+, LXi CNG और LXi (O) CNG वैरिएंट में अवेलेबल हैं। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 2.94 लाख रुपए से 4.36 लाख रुपए तक है।

पहले भी कई मॉडल्स बंद कर चुकी है कंपनी
इसके अलावा भी सुजुकी ने नई एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए अपने कई मॉडल्स को बंद करने का फैसला लिया है, जिसमें बेलेनो RS और उसकी पूरी डीजल लाइन-अप शामिल है। एस-क्रॉस को भी नए K15B पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है, जिसे विटारा ब्रेजा में दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki Alto K10 Discontinued, Officially Unlisted From Website, launched 10 years ago as an upgrade version of Alto


View Details..

आज ही के दिन 15 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड हुआ था पहला वीडियो, अबतक इसे 9 करोड़ से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं

लॉकडाउन के समय लोग अपना ज्यादातर समय या तो यूट्यूब पर ओटीटी प्लेटफार्म पर वीडियो देखने में गुजार रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब पर पहला वीडियो कब और किसने अपलोड किया था। बात 23 अप्रैल 2005 की है यानी करीब 15 साल पुरानी। आज ही के दिन यूट्यूब के को फाउंडर जावेद करीम में यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था। इसे 'मी एट द जू' टाइटल दिया गया था। उसे समय यह एकलौता यूट्यूब चैनल था। इस वीडियो को अबतक 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। करीम ने 18 सेकंड का वीडियो अपलोड किया था जिसमें वह जू में दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे दो हाथी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में करीम हाथियों के बारे में बोलते नजर आ रहे हैं, इस दौरान उन्होंने ने वीडियो को सब्सक्राइब करने को कहा न ही शेयर और लाइक करने के लिए।

यूट्यूब पर यह वीडियो सबसे पहले अपलोडहुआ था


इसके एक साल बाद दी करीम और उनके साथ ने यूट्यूब प्लेटफार्म 165 करोड़ डॉलरमें गूगल को बेच दिया था। वर्तमान आंकड़ा पर नजर डालें तो इस समय 200 अरब से ज्यादा लॉग-इन यूजर्स हर महीने इस प्लेटफार्म पर आते हैं। हर रोज लोग एक अरब घंटे से ज्यादा वीडियो देखते हैं और अरबों व्यूज जनरेट करते हैं। यूट्यूब की ऑफिशियल वेबसाइटस पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 70 फीसदी यूट्यूब वॉचटाइम मोबाइल डिवाइस के जरिए आता है। कंपनी 100 से ज्यादा देशों के लिए इसका लोकल वर्जन लॉन्च कर चुकी है, या करीब 80 भाषाओं में अवेलेबल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूट्यूब पर अपलोड हुए पहले वीडियो में कंपनी के को-फाउंडर रहे चुके जावेद करीम


View Details..

वीवो की सब-ब्रांड कंपनी आईकू ने अपने पहले स्मार्टफोन आईकू3 की घटाई कीमत, फोन की बुकिंग शुरू; लॉकडाउन के बाद शुरू होगी डिलीवरी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 3 की कीमतों में कटौती का एलान कर दिया है। यह कंपनी का भारत में इंडिपेंडेट ब्रांड के तौर पर लॉन्च पहला स्मार्टफोन है। iQOO कंपनी Vivo की सब-ब्रांड कंपनी है। iQOO 3 के 4G और 5G दोनों मॉड्ल्स की कीमत को आधिकारिक तौर पर कम कर​ दिया गया है। नई कीमत के साथ जल्द ही ये फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा। ​फिलहाल ये प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। फोन की डिलीवरी लॉकडाउन के बाद ही शुरू की जाएगी। वहीं कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लॉकडाउन खत्म होने के बाद iQOO 3 ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी नई कीमत के साथ उपलब्ध होगा।

मॉडल पुरानी कीमतें नई कीमतें
12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट (5G) 46,990 रुपए 44,990 रुपए
8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट (4G) 38,999 रुपए 34,990 रुपए
8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट(4G) 41,990 रुपए 37,990 रुपए

स्पेसिफिकेशन्स
iQOO 3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+ ​एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080X2400 पिक्सल है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में मल्टी टर्बो और अल्ट्रा गेम मोड फीचर्स की सुविधा उपलब्ध है जो कि गेमिंग के दौरान यूजर्स के एक्सपीरियंस को दोगुना करने में सक्षम है। फोन में 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,440mAh की बैटरी उपलब्ध है। जो कि लिक्विड कूलिंग तकनीक से लैस है। फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo sub brand company iQOO reduced the price of its first smartphone iQOO 3 phone booking started delivery will start after lockdown


View Details..

एयरटेल ने लॉन्च किया 401 रु. का प्रीपेड प्लान, डिज्नी+ हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा

लॉकडाउन में लोगों को राहत देने के लिए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपनी प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियों को एक्सपेंड कर दिया है। कंपनी ने नया 401 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है जिसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का सालभर का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस समय लोग घरों पर हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। कंपनी ने लॉकडाउन पीरियड के दौरान इस प्लान को इसलिए लॉन्च किया ताकि ओटीटी प्लेटफार्म्स जैसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर यूजर इंगेजमेंट बढ़ाई जा सके। इस प्लान की वैधता 28 दिन है और खासबात यह है कि प्लान कि वैधता खत्म होने के बाद भी एयरटेल कनेक्शन से ओटीटी प्लेटफार्म एक्सेस किए जा सकेंगे।


डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा
401 रुपए का यह नया प्लान एयरटेल की वेबसाइट पर भी लिस्टेड हो चुका है। इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का एक साल का सब्सक्रिप्शन तो मिलेगा है साथ में 28 दिन की वैधता के साथ 3 जीबी हाई स्पीड डेटा रोजाना मिलेगा। सब्सक्रिप्शन में यूजर डिज्नी प्लस पर शो, मूवीज और किड्स कंटेंट देख सकेंगे साथ ही एक्सक्लूसिव हॉटस्टार स्पेशल और लाइव स्पोर्ट्स का भी लुफ्त उठा सकेंगे। इसमें भारतीय टीवी शो के लेटेस्ट एपिसोड और नई बॉलीवुड मूवीज का अर्ली एक्सेस भी मिलेगा। खासबात यह है कि प्लान की वैधता खत्म होने के बाद भी यूजर एयरटेल कनेक्शन से वीडिया स्ट्रीमिंग सर्विस को इस्तेमाल कर सकेंगे।

सभी सर्कल में काम करेगा नया प्लान
इस प्लान में 3 जीबी हाई स्पीड डेटा 28 दिन तक रोजाना मिलेगा। यह प्लान एयरटेल साइट के डेटा सेक्शन के अंदर उपलब्ध है। इसमें वॉयस कॉल और एसएमएस बेनेफिट्स नहीं मिलेंगे। यूजर एयरटेल ऐप, गूगल पे और पेटीएम समेत किसी भी रिचार्ज चैनल से यह प्लान एक्टिवेट करा सकेंगे। यह सभी टेलीकॉम सर्कल पर काम करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Airtel Prepaid plans| Airtel Brings Rs. 401 Prepaid Recharge Plan With Disney+ Hotstar VIP Subscription for a Year


View Details..

आईफोन SE, वनप्लस 8, रियलमी नारजो 10 और हुवावे P40 सीरीज समेत 13 स्मार्टफोन जिनकी लॉन्चिंग लॉकडाउन की वजह से टालनी पड़ी

देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई स्मार्टफोन कंपनियों को अपने नए फोन की लॉन्चिंग टालनी पड़ी। कुछ ने ग्लोबल मार्केट में प्रोडक्ट लॉन्च कर भारत में इनकी कीमतों का ऐलान भी किया लेकिन इनकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई। वजह यह है कि सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए आदेश जारी किया कि वे लॉकडाउन पीरियड के दौरान गैर जरूरी सामान न बेचेंगी न ही उनकी डिलीवरी कर सकेंगी। ऐसे में सभी कंपनियां लॉकडाउन खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं ताकि नए प्रोडक्ट्स बाजार में उतारे जा सके। आज हम ऐसे ही स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी लॉन्चिंग लॉकडाउन की वजह से टालनी पड़ी...


रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स


रेडमी नोट सीरीज कंपनी के वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन सीरीज है, जो काफी लोकप्रिय भी है। श्याओमी इस सीरीज में नए रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स फोन को लॉन्च कर सकती है, लेकिन फिलहाल यह कहना मुश्किल होगा कि इसकी बिक्री कब से शुरू होगी। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए जाएंगे। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5020 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 15 हजार रुपए हो सकती है।

एपल आईफोन SE (2020)


दिग्गज टेक कंपनी एपल ने अफोर्डेबल फोन के तौर पर आईफोन SE (2020) को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया है और लॉकडाउन की वजह से भारत में इसकी कीमत का ऐलान किया है। भारतीय बाजार में फोन की शुरुआती कीमत 42500 रुपए होगी, लेकिन इसकी बिक्री यहां कब से शुरू होगी फिलहाल यह कहना मुश्किल है। इसका डिजाइन आईफोन 8 और आईफोन 6 से मिलता जुलता है। स्क्रीन के टॉप और बॉटम में बड़े बेजल्स मिलते हैं। इसमें फेसआईडी की जगह टचआईडी दिया गया है। हालांकि इसमें नया A13 बायोनिक प्रोसेसर मिलता है जो आईफोन 11 सीरीज में भी मिलता है, जो काफी पावरफुल है।

वनप्लस 8 / वनप्लस 8 प्रो


आईफोन SE (2020) की लॉन्चिंग के बाद ही वनप्लस ने भी अपनी नई वनप्लस 8 सीरीज को ऐलान किया। सीरीज में दो स्मार्टफोन वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो शामिल हैं। भारत में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत 41999 रुपए है जबकि वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। दोनों ही फोन में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 5G कनेक्टिविटी से लैस हैं।

मोटोरोला रेज़र


एपल आईफोन SE (2020) का डिजाइन जहां 2014 में आए आईफोन 6 से मिलता है तो मोटो रेजर का डिजाइन 2004 में आई मोटो रेजर वी3 से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने फोल्डेबल स्क्रीन वाले फोन को पिछले साल इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च तो कर दिया लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से इसकी बिक्री यहां शुरू नहीं हो पाई। भारत में इसकी कीमत 1.25 लाख रुपए है।

सैमसंग गैलेक्स S20 अल्ट्रा


गैलेक्सी S10 सीरीज के बाद अब सैमसंग अपनी गैलेक्सी। S20 सीरीज को बाजार में उतारने की तैयारी में है। कंपनी ने सीरीज के टॉप मॉडल S20 अलट्रा को पेश कर चुकी है। सीरीज के ही S20 और S20+ कि बिक्री लॉकडाउन के पहले ही शुरू हो चुकी है लेकिन S20 अल्ट्रा की बिक्री लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू की जाएगी। S20 अल्ट्रा में एक्सीनोस 990 प्रोसेसर और 6.9 इंच का QHD+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 12 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा।

रियलमी नारजो 10 और 10A


रियलमी नारजो सीरीज को लॉकडाउन खत्म होने के बाद भारत में लॉन्च करेगी। इसमें दो स्मार्टफोन नारजो 10 और 10A शामिल हैं। यह अफोर्डेबल फोन होंगे जिनकी कीमत 15 हजार रुपए के लगभग फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 और जी70 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। दोनों में 5000 एमएएच बैटरी होगी।

वीवो वी19


वीवो वी19 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भी लॉकडाउन की वजह से कई बार टल चुकी है। फोन में डुअल पंच होल कैमरा और चार रियर कैमरे मिलेंगे। यह वीवो के नए फनटच ओएस 10 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा।

श्याओमी एमआई 10

कंपनी ने रेडमी सीरीज के स्मार्टफोन तेजी बाजार में उतारा लेकिन एमआई सीरीज में आखिरी लॉन्चिंग एमआई 5 की थी। इस सीरीज में श्याओमी अब एमआई 10 लॉन्च करने की तैयारी में थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी लॉन्चिंग टालनी पड़ी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम मिलेगी। इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर मिलेगा।

हुवावे P40 सीरीज

हुवावे ने P40, P40 प्रो और P40 प्रो प्लस स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है और भारत में लॉन्च करने के लिए लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रही है। कंपनी ने सीरीज के दो फोन P40 और P40 प्रो को वेबसाइट पर भी लिस्टेड कर दिया है। फोन किरिन 990 5G प्रोसेसर से लैस होंगे और एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेंगे। दोनों फोन में 8 जीबी तक की रैम मिलेंगी। P40 में 128 जीबी तक का स्टोरेज और P40 प्रो में 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
iPhone SE, OnePlus 8, Realme Narjo 10 and Huawei P40 series include 13 smartphones launching which were postponed due to the lockdown


View Details..

महिंद्रा की सबसे छोटी एसयूवी KUV100 NXT का बीएस6 वर्जन लॉन्च, 5.5 लाख रुपए है शुरुआती कीमत, पेट्रोल इंजन से लैस 4 वैरिएंट में मिलेगी

महिंद्रा ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी KUV100 NXT का बीएस6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसके K2+ बेस वैरिएंट की मुंबई एक्स-शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप वैरिएंट K8+ के लिए 7.11 लाख रुपए खर्च करने होंगे। बीएस6 केयूवी 100 सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही अवेलेबल है। इसके मिड वैरिएंट K4+ की कीमत 5.96 लाख और K6+ की कीमत 6.78 लाख रुपए है।

7.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

इसमें 1.2 लीटर का एमफालकॉन (mFalcon) मोटर मिलेगी, जो 83 पीएस का पावर और 115 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें सिर्फ 5 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा। सभी वैरिएंट में 5 या 6 सीटर ऑप्शन में अवेलेबल हैं। इसमें कुल चार वैरिएंट मिलेंगे।

मिड वैरिएंट K4+ की कीमत 5.96 लाख और K6+ की कीमत 6.78 लाख रुपए

एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद नेविगेशन, रिमोट कीलेस एंट्री विद इन-की रिमोट ओपनिंग टेलगेट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, डुअल टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स मिलेंगे। हालांकि गाड़ी के लुक्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS 6 version launch of KUV100 NXT, the smallest SUV from Mahindra, is priced at Rs 5.5 lakhs, will be available in 4 variants equipped with petrol engines


View Details..

मोटोरोला ने लॉन्च किए कर्व्ड डिस्प्ले वाले दो स्मार्टफोन मोटो एज और एज+, सेल्फी के लिए मिलेगा 25 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा

मोटोरोला ने अपनी एज सीरीज को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। इसमें फ्लैगशिप फोन मोटोरोला एज+ और मिड रेंज फोन मोटोरोला एज शामिल है। दोनों ही मॉडल कर्व्ड डिस्प्ले, पंच होल डिजाइन और तीन रियर कैमरे से लैस हैं। फोन में म्यूजिक लवर्स के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे साथ ही इसमें नया एंड्रॉयड 10 ओएस दिया गया है। मोटो एज में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है तो मोटो एज+ में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

मोटोरोला एज सीरीज: कितनी है कीमत

  • कंपनी ने फिलहाल इन्हें ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। यूरोप में मोटो एज की शुरुआती कीमत 58 हजार रुपए है तो यूएस में मोटो एज+ की शुरुआती कीमत 76400 रुपए है।
  • मोटो एज+ स्मोक सैंगरिया और थंडर ग्रे कलर और मोटो एज सोलर ब्लैक और मिडनाइट मजैंटा कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।कंपनी जल्द ही भारत में इनकी कीमत का ऐलान करेगी।

मोटोरोला एज प्लस: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड HDR10+ सर्टिफिकेशन
सिम टाइम सिंगल सिम
ओएस एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम 12GB तक
स्टोरेज 256GB नॉन एक्सपेंडेबल
रियर कैमरा 108MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 5000mAh सपोर्ट 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस
सेंसर एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

मोटोरोला एज: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड IP54 रेटिंग सर्टिफिकेशन
सिम टाइम डुअल सिम
ओएस एंड्रॉयड 10 ओएस
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर
रैम 6GB तक
स्टोरेज 128GB, 1TB तक एक्सपेंडेबल
रियर कैमरा 64MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो)+ToF सेंसर
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 4500mAh सपोर्ट 18W टर्बोपावर चार्जिंग टेक्नोलॉजी
कनेक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस
सेंसर एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Motorola Edge Series Price| Motorola launches two smartphones with curved display, Moto Edge and Moto Edge+, 25-megapixel punch hole camera for selfie


View Details..

जूम को चुनौती देने के लिए गूगल Duo ने लॉन्च किए 4 नए फीचर; ग्रुप कॉल में 8 लोग शामिल हो सकेंगे, पहले से बेहतर वीडियो क्वालिटी मिलेगी

देशव्यापी लॉकडाउन में दोस्तों रिश्तेदारों और ऑफिस के साथियों से बात करने के लिए लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का सहारा ले रहे हैं। इसमें समय जूम, गूगल डुओ के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। जूम ऐप के 30 करोड़ एक्टिव यूजर्स हो चुके हैं तो गूगल डुओ के इस्तेमाल में काफी बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हर हफ्ते 1 करोड़ नए यूजर्स गूगल डुओ पर आ रहे हैं। अपना यूजर बेस बनाए रखने के लिए कंपनी ने कई देशों में कॉल मिनट को 10 गुना तक बढ़ दिया है। वहीं अन्य यूजर्स को लुभाने के लिए चार नए फीचर लॉन्च किए हैं।

बेहतर वीडियो क्वालिटी
सबसे बड़ा बदलाव वीडियो कॉल की क्वालिटी में देखने को मिला। कंपनी ने नया AV1 (AO मीडिया वीडियो 1) कोडेक तकनीक रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कम बैंडविड्थ या लो नेटवर्क में भी ऐप में बेहतर वीडियो क्वालिटी मिलेगी।

कॉल में शामिल हो सकेंगे ज्यादा प्रतिभागी
अन्य कॉम्पिटीटर कंपनियां वीडियो कॉल में प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रही है। मार्केट में इस डिमांड को देखते हुए गूगल डुओ ने भी एंड्रॉयड और आईओ डिवाइस पर यूजर्स की संख्या को 8 से बढ़ाकर 12 कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इसे और बढ़ाने पर काम चल रहा है।

कॉल के दौरान फोटो खींच सकेंगे
गूगल ने कई नए फीचर पेश किए हैं, जिसमें ग्रुप कॉल के दौरान यूजर्स प्रतिभागियों के फोटो कैप्चर कर सकेंगे। इन फोटोज को अन्य प्रतिभागियों के साथ शेयर भी किया जा सकेगा। यह फीचर्स स्मार्टफोन, टैबलेट और क्रोमबुक समेत कई डिवाइस पर काम करेगा।

प्री-रिकॉर्ड वीडियो और वॉयस मैसेज
डुओ में पर्सनलाइज्ड वीडियो और वॉयस मैसेज भेजने की सुविधा भी मिलेगी, जिसे कॉल कनेक्ट नहीं होने पर भेजा जा सकेगा। इसके अलावा इसमें AR इफेक्ट भी अन्य यूजर्स के साथ साझा किए जा सकेंगे। ऐप स्टोरी सेव करने की सुविधा भी मिलेगी।

वॉट्सऐप पर अब 8 यूजर्स एक साथ कर सकेंगे ग्रुप कॉलिंग, कंपनी ने डबल की यूजर्स की लिमिट, फिलहाल बीटा वर्जन में मिलेगी सुविधा

विवादों में बाद भी जूम ऐप यूजर्स की संख्या 30 करोड़ यूजर्स हुई; अप्रैल की शुरुआत में 20 करोड़ थे, 50% की बढ़ोतरी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Duo VS Zoom App| 4 new features launched by Google Duo to challenge zoom; 8 people will be able to participate in group call


View Details..

विवादों में बाद भी जूम ऐप यूजर्स की संख्या 30 करोड़ यूजर्स हुई; अप्रैल की शुरुआत में 20 करोड़ थे, 50% की बढ़ोतरी

प्राइवेसी को लेकर विवादों में घिरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम अब यूजर्स की संख्या को लेकर सुर्खियों में है। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 अप्रैल को ऐप इस्तेमाल करने वालो का आंकड़ा 30 करोड़ यूजर्स के पार पहुंच गया। अप्रैल की शुरुआत में डेली यूजर्स की संख्या 20 करोड़ थी, यानी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर विवादों में रहने के बाद भी यूजर्स की संख्या में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस बात की जानकारी कंपनी के सीईओ इरिक यूआन ने दी।

यूआन ने कहा कि इन आंकड़ों को देखकर यह स्पष्ट होता है कि जूम प्लेटफार्म ने इस चुनौतीपूर्ण समय में यूजर्स को अद्भूत सेवाएं प्रदान की है। हम रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं जो हम कई संस्थान, हॉस्पिटल्स, टीचर्स और ग्राहकों का विश्वास हासिल कर पाएं।

पेड वर्जन में 500 यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हो सकते हैं
कोरोना के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन में लोगों ने जूम ऐप का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम कर रहे ज्यादातर यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए जूम ऐप का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। मार्च के अंत में यह एपल और गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप की लिस्ट में शामिल थी। ऐप के फ्री वर्जन में 100 यूजर्स और पेड वर्जन में 500 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं।

कंपनी ने कहा- जल्द लॉन्च होगा पहले से सुरक्षित वर्जन
ऐप उस समय अधिक सुर्खियों में आई जब ऐप पर यूजर्स की मर्जी के बगैर उनकी मीटिंग डेटा हाइजैक कर फेसबुक के साथ शेयर करने के आरोप लगे। इस प्राइवेसी स्कैंडल में फंसने के बाद ऐप को लेकर काफी विवाद भी हुआ। बुधवार को जूम ने ऐलान किया कि वे ऐप के नए वर्जन को लॉन्च करेगी, जिसमें सुरक्षा और प्राइवेसी से संबंधित सभी खामियों को सही किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Even after the controversies, the number of zoom app users was 300 million users; 200 million at the beginning of April, a 50% increase


View Details..

पिछले 8 साल से आईपैड-आईफोन यूजर्स के निजी डेटा में हो रही सेंधमारी, ब्लैंक ईमेल भेजकर सैंकड़ों लोगों को बनाया निशाना

सबसे सुरक्षित माने जानेवाले एपल डिवाइस मेल ऐप में बग को लेकर विवादों में हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म ZecOps के सिक्योरिटी शोधकर्ताओं ने हाल ही में दो बग (खामियों) को ढूंढ निकाला है, जो आईफोन और आईपैड यूजर्स के डेटा में सेंध लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि यह बग आईपैड और आईफोन में सितंबर 2012 यानी पिछले 8 साल से यूजर्स के निजी डेटा में सेंधमारी कर हैकर्स की मदद कर रहे थे। शोधकर्ताओं ने बताया कि इन खामियों को आईओएस और आईपैडओएस की मेल ऐप में ढूंढा गया है, जो अबतक करीब 50 करोड़ यूजर्स को निशाना बनाया जा चुका है, जिसमें कई हाई प्रोफइल लोग शामिल हैं। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि मैकओएस यूजर्स को इस बग से खतरा नहीं है।

मेल ऐप के बग से ऐसे की जाती थी सेंधामारी

  • ZecOps ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि डेटा में सेंधमारी करने के लिए हैकर्स आईफोन-आईपैड मेल अकाउंट पर ब्लैंक मैसेज भेजते थे। जैसे इसे ईमेल को खोला जाता था, यह न सिर्फ ऐप को क्रैश कर देता था बल्कि डिवाइस रीबूट करने के लिए मजबूर करता है। बस यही से डेटा चोरी का खेल शुरू होगी है। रीबूट के दौरान हैकर्स डिवाइस की जानकारियां हासिल करने में कामयाब हो जाते थे।
  • अटैक का यह तरीका अन्य हैकिंग से इसलिए अलग है क्योंकि इसमें यूजर को कोई सॉफ्टवेयर या अन्य वेबसाइट पर जाकर किसी संदिग्ध सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती। आमतौर पर हैकिंग के लिए यूजर की तरफ से भी किसी एक्शन की जरूरत होती है जैसे किसी अनजान लिंक पर क्लिक करना या कोई संदिग्ध सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना। आमतौर से इन्हीं कारणों से हैकिंग की शुरुआत होती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि यह बग नए आईओएस वर्जन को नुकसान पहुंचने में सक्षम है।
  • ZecOps ने दावा किया है कि इस बात के पुख्ता सबूत भी मिल चुके हैं कि इस बग से नार्थ अमेरिका की फॉर्च्यून 500 कंपनियों के कई हाई प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाया जा चुका है। इसके अलावा जापान के मोबाइल कैरियर के एग्जीक्यूटिव समेत सऊदी अरब और इजरायल के टेक कंपनियों के कर्मचारी, यूरोपियन जर्नलिस्ट और जर्मनी के कई लोग को भी निशाना बनाया जा चुका है।

आईओएस के इन वर्जन को ज्यादा खतरा

  • सभी टेस्टेड आईओएस वर्जन जिसमें iOS 13.4.1. समेत iOS 11.2.2 को भी खतरा।
  • iOS 6 या उससे ऊपर के वर्जन को भी खतरा, iOS 6 को 2012 में रिलीज किया गया था। इस समय आईफोन 5 बाजार में था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुछ ऐसा दिखता है हैकिंग में इस्तेमाल होने वाला संदिग्ध मेल, फोटो साभार: ZecOps


View Details..

श्याओमी ने लॉन्च किया Mijia इलेक्ट्रिक स्कूटर 1S, फुल चार्ज में 30 किमी तक चलेगा, टॉप स्पीड 25kmph

चीनी टेक कंपनी श्याओमी ने नया मीजिया (Mijia) इलेक्ट्रिक स्कूटर 1S को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत लगभग 22 हजार रुपए है। फिलहाल ये चीन में कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और अन्य देशों में भी इसकी शिपिंग की जा रही है। यह एमआई इकोसिस्टम की प्रोडक्ट रेंज का हिस्सा है। स्कूटर की खास बात यह है कि फुल चार्ज में यह 30 किमी तक चलता है। इसकी बॉडी को एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम से तैयार किया गया है, जो 100 किलो तक का भार उठाकर चलने में सक्षम है।

स्कूटर सिर्फ 12.5 किलो वजनी, सेफ्टी के लिए रियर व्हील में डिस्क ब्रेक लगा है

Mijia स्कूटर के खास फीचर्स

  • फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 30 किमी तक चलता है। इसमें DC मोटर लगी है, कंपनी का दावा है कि इसे 3 हजार घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यह 25 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। इसमें डिस्क ब्रेक्स लगे हैं, जो एंटी ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस फीचर से लैस है।
  • स्कूटर सिर्फ 12.5 किलो वजनी है। इसकी बॉडी को एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम से बनी है जिसकी मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह 100 किलो तक का भार लेकर चलने में सक्षम है।
  • इसमें कई तरह के मोड्स मिलते हैं जिसमें एनर्जी सेविंग, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड शामिल है। इसमें छोटी सी डिस्प्ले लगी है, जो डैशबोर्ड का काम करती है। डिस्प्ले में स्पीड, बैटरी संबंधित जानकारियां मिलती है।
  • इसका छोटा साइज और फोल्डिंग मैकेनिज्म की वजह से इसे कम दूरी के सफर के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है। यह चीन के कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर यह बिक्री के लिए उपलब्ध है और भारत समेत कई अन्य देशों में भी इसकी शिपिंग की जा रही है।
  • फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई सफाई नहीं दी गई है लेकिन कंपनी धीरे-धीरे अपने कई इकोसिस्टम प्रोडक्ट्स भारत में उतार रही है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने एमआई रोबोट वैक्यूम क्लीनिर लॉन्च किया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi Electric Scooter price| Xiaomi launches Mijia electric scooter 1S, will run up to 30 km in full charge, top speed 25kmph


View Details..

महामारी के दौरान आईफोन की तुलना में आईपैड खरीदने अधिक फायदेमंद; रेगुलर आईफोन से आधी में फोन और लैपटॉप दोनों का काम करता है

बिगड़ती अर्थव्यवस्था में दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी ने पिछले हफ्ते नया आईफोन लॉन्च किया, यूएस में इसकी शुरुआती कीमत $399 (लगभग 31 हजार रुपए) है। इसकी कम कीमत सुनने में यह काफी बढ़िया लगती है लेकिन महामारी के इस समय में एक गैजेट ऐसा भी है जो आईफोन से भी काफी बेहतर है और वो है आईपैड। कंपनी ने पिछले साल ही टैबलेट कम्प्यूटर के नए एंट्री लेवल मॉडल को पेश किया था, जिसकी शुरुआती कीमत $329 यानी करीब 25 हजार रुपए के लगभग है। यह उस समय काफी सुर्खियों में आया जब सितंबर में कंपनी ने अपने प्रोडक्ट इवेंट में 55 हजार से 85 हजार कीमत वाले नए आईफोन को शोकेस किए। आईपैड को हमेशा से ही ऑप्शनल एक्सेसरीज डिवाइस के तौर पर पहचाना जाता है, जो कम्प्यूटर और स्मार्टफोन के अल्टरनेट के तौर पर भी जाना जाता है।

महामारी के इस समय में आईपैड को दोबारा याद करने की जरूरत है। बात अगर कम्प्यूटिंग डिवाइस, कम्युनिकेशन टूल्स, एंटरटेनमेंट और इंटरनेट कनेक्शन की हो तो आईपैड इन सभी बातों में स्मार्टफोन से कही ज्यादा बेहतर है।

किसी भी आईफोन से बड़ी स्क्रीन से लैस आईपैड वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के लिए भी बढ़िया है, इस पर फेसटाइम और जूम जैसे ऐप अच्छा से काम करते हैं। वहीं बात अगर नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर मूवी या वेब सीरीज देखने की हो तो भी आईपैड अच्छा ऑप्शन है। बड़ी स्क्रीन के बदौलत इसमें मूवी देखने को बेहतर अनुभव मिलता है। वहीं अगर कीबोर्ड से जोड़ लिया जाए तो यह एक बेहतरीन कम्प्यूटर या लैपटॉप का काम भी बखूबी करता है, जिसमें वेब ब्राउजिंग, ईमेल राइटिंग और डॉक्यूमेंट कम्पोजिंग जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं। यह सभी सुविधाएं सिर्फ रेगुलर आईफोन से आधी कीमत में मिल रही है।

तो अगर एपल ने बेहतर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से लैस नया आईफोन लॉन्च कर भी दिया, जिसमें बेहतरीन फोटोग्राफी भी की जा सकती है, तो फिलहाल इसे खरीदने का न तो यह सही समय है न ही कोई फायदा नहीं है क्योंकि जब घर से बाहर ही निकलना है, तो बेहतरीन कैमरे का क्या करेंगे।

इस समय किसी गैजेट को खरीदने की सलाह देना काफी मुश्किल है। लेकिन अगर आपका मौजूदा गैजेट आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है और अपने नए गैजेट खरीदने में पैसे लगाना चाहते हैं तो आईपैड को खरीदना फायदें का सौदा साबित हो सकता है।

जानें क्यों इसे खरीदना है फायदेमंद

  • महामारी की वजह के दुनिया के कई हिस्सों को लॉकडाउन कर दिया गया। ऐसे में वर्क फ्रॉम होम कर रहे हों और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरूरत पड़े तो बड़े डिस्प्ले की बदौलत इसमें बेहतर व्यू मिलता है। यह बात मूवी और गेमिंग के लिए भी लागू होती है। यही काम लैपटॉप से भी किया जा सकता है लेकिन उसमें पावर की खपत ज्यादा होती है।
  • सिक्योरिटी शोधकर्ताओं की माने तो पॉपुलर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम में भी लैपटॉप और कम्प्यूटर के संदर्भ में कई खामियां पाई गई लेकिन मोबाइल डिवाइस जैसे आईपैड के संदर्भ में ऐसी कोई खामी नहीं मिली।
  • आईपैड में वीडियो कॉल्स का बेहतर अनुभव तो मिलता ही है। लैपटॉप की तुलना में इसमें लंबा बैटरी बैकअप मिलता है। स्मार्टफोन की तुलना में टैबलेट में बड़ी स्क्रीन मिलती है और इसे आसानी से प्रोटेक्टिव कवर से ढका जा सकता है।
  • रीडिंग के शौकीन है और रोजाना बुक्स या कॉमिक्स पढ़कर समय गुजार रहे हैं, तो भी फोन की तुलना में आईपैड काफी बेहतर है। इसमें आसानी से डिजिटल बुक्स को पढ़ा जा सकता है और सुविधानुसार चीजों को जूम इन और आउट किया जा सकता है। पढ़ते समय पर्याप्त रोशनी के लिए अलग से लैंप की भी जरूरत नहीं पड़ती।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
During the epidemic, buying an iPad is more beneficial than an iPhone; Half the regular iPhone works for both phones and laptops.


View Details..

विवादों में आई एपल-गूगल की कोरोना कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप, फ्रांस ने प्राइवेसी को लेकर ऐप पर ऐतराज जताया

कुछ दिन पहले ही टेक कंपनी एपल और गूगल ने साथ मिलकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप बनाने का ऐलान किया था। इसके जरिए कोरोना संक्रमितों की पहचान और उनके संपर्क में आने की कोशिश है। दोनों कंपनियों ने बताया था कि इस ब्लूटूथ बेस्ड कोरोना ट्रेसिंग ऐप को इनेबल करने के लिए एंड्ऱॉयड और आईओएस दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव करना होगा। लेकिन फ्रांस ने प्राइवेसी सुरक्षा कारणों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। फ्रांस का कहना है कि एपल-गूगल द्वारा बनाई जा रही है ब्लूटूथ बेस्ड कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप प्राइवेसी प्रोटेक्शन को कमजोर करेगी। दोनों कंपनियों ने कहा था कि ऐप स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव किए बिना काम नहीं करेगी। इसके बाद से ही फ्रांस सरकार लगातार एपल पर दबाव बना रही है कि आईफोन के लिए बनाई जा रही ऐप के लिए प्राइवेसी में किसी प्रकार का बदलाव न करें।

दोनों कंपनियों के साझेदारी करने के दो हफ्ते बाद फ्रांस सरकार ने यह मुद्दा उठाया। कंपनियों मिलकर कोरोना महामारी को रोकने के लिए डिजिटल कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप पर काम कर रही है, जो यूजर के कॉन्टैक्ट को ट्रैक करेगी। इसमें दोनों कंपनियों के स्मार्टफोन मिलकर एक दूसरे के साथ काम करेंगे लेकिन इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि ऐप कौन सा डेटा स्वास्थ्य संगठनों से साथ साझा करेगी और कौन सा नहीं। डेटा शेयरिंग की इन्हीं पाबंदियों का मुद्दा फ्रांसीसी सरकार ने उठाया है क्योंकि इस लिमिट में फ्रांस छूट चाहता है।

फ्रांस के डिजिटल मिनिस्टर कैडरिक-ओ ने कहा कि हम एपल से इन्हीं तकनीकी अड़चन को हटाने के लिए कह रहे हैं ताकि हमें एक संप्रभु यूरोपीय स्वास्थ्य समाधान विकसित करने की अनुमति मिल सके जो हमारी स्वास्थ्य प्रणाली से जुड़ा हो। उन्होंने आगे कहा कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप हमारी प्राइवेसी गाइडलाइन के अनुरूप नहीं है, हालांकि इसे अभी भी सुधारा जा सकता है। इसमें काफी सख्त लिमिटेशन है खासतौर से जब ये आईफोन में काम करती है। जैसे यह उस समय काम नहीं करेगी जब फोन में कोई अन्य ऐप या गेम चल रहा हो या फोन की स्क्रीन लॉक हो।

एपल का ऑपरेटिंग सिस्टम कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप जो ब्लूटूथ की मदद से काम करेगा उसे डेटा डिवाइस के बाहर जाने से रोकेगा। इस पाबंदी को यूजर की प्राइवेसी ध्यान में रखकर लगाया गया है और यह पाबंदी फ्रांस सरकार द्वारा बनाई जा रही है ऐप के आड़े आ रही है। सरकार 11 मई तक ऐप लॉन्च करना चाहती है। यह ऐप यह पता लगाने का काम करेगा कि संक्रमित व्यक्ति किसके संपर्क में आया है ताकि उचित कदम उठाकर जल्द से जल्द शहर का लॉकडाउन खत्म किया जा सके।

कैसे काम करेगा एपल-गूगल का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप दो या उससे ज्यादा लोगों के आपस में मिलने पर काम करता है, जो काफी समय तक एक दूसरे के साथ हों। यदि एक यूजर का संक्रमिक होने के चलते इलाज किया जा रहा हो, तो अन्य यूजर तक इसका अलर्ट पहुंच जाएगा, जिन्हें वे संक्रमित कर सकता हो। साथ ही सेल्फ आईसोलेट होने के लिए भी सलाह भी दे सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple-Google Contact Tracing App| Coronavirus Apple and France in stand-off over contact-tracing app


View Details..

2020 की पहली तिमाही में नेटफ्लिक्स का मुनाफा दोगुना बढ़कर 5434 करोड़ रुपए हुआ, तीन महीने में जुड़े 1.6 करोड़ नए सब्सक्राइबर्स

कोरोनावायरस का प्रकोप दिसंबर से जारी है और देशव्यापी लॉकडाउन के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। बोरियत मिटाने के लिए लोग जमकर ओटीटी प्लेटफॉर्म का इ्स्तेमाल कर रहे हैं। इसके चलते नेटफ्लिक्स की कमाई बढ़ने के साथ ही उसके सब्सक्राइबर बेस में काफी इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 की पहली तिमाही में नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स की संख्या में करीब 1.6 करोड़ का इजाफा दर्ज किया गया है। यह वो वक्त था, जब वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस महामारी फैल चुकी थी और दुनिया के ज्यादातर देशों में लोग घर में रहने को मजबूर थे।

सब्सक्राइबर्स बढ़ने के साथ कमाई बढ़कर दोगुनी हुई
इन तीन महीने में नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर "टाइगर किंग" और "लव इज ब्लाइंड" जैसे रियल्टी शो सबसे ज्यादा देखे गए। नेटफ्लिक्स के कुल 182.8 मिलियन (18.2 करोड़) सब्सक्राइबर हैं, जो कि दुनिया के किसी भी एंटरटेनमेंट सर्विस के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। इसमें से करीब 2.3 मिलियन सब्सक्राइबर अमेरिका और कनाडा में है। नेटफ्लिक्स को उम्मीद है कि दूसरी तिमाही में करीबन7.5 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स नेटफ्लिक्स से जुड़ेंगे। साल 2020 की पहली तिमाही में नेटफ्लिक्स का मुनाफा दोगुना बढ़कर 709 मिलियन डॉलर (5434 करोड़ रुपए) हो गया है, जो कि साल 2019 के आखिरी तिमाही में 344 मिलियन डॉलर था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 28 फीसदी बढ़कर 5.7 बिलियन हो गया है।

नेटफ्लिक्स में जुड़े नएफीचर्स
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक नया फीचर्स स्क्रीन लॉक जोड़ दिया है, जो कि एंड्राइड फोन यूजर्स को एक्सीडेंट्ल टच से बचाएगा। स्क्रीन के एक बार लॉक होने पर अनलॉक होने पर स्क्रीन को अनलॉक किया जा सकेगा। इससे पहले नेटफ्लिक्स ने पैरेंट्स हेल्प, गार्जियन और एल्डर फीचर्स को जोड़ा गया है। साथ ही बच्चों के लिए टीवी शोज और मूवी प्लेटफॉर्म के लिए शुरू किया गया है।

कंज्यूमर ओटीटी प्लेफार्म को देंगे तरजीह
नीलसन की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के बाद भी करीब 64 फीसदी लोग थिएटर में फिल्में देखने की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर मूवी देखना पसंद करेंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राछवि कहती हैं, 'मैं इन दिनों ओटीटी प्लेफार्म पर मूवी देख रही हूं और मुझे यह सिनेमा हॉल जाकर मूवी देखने से ज्यादा कंफर्टेबल लग रहा है। मैं आगे भी इसी माध्यम से मूवी देखूंगी।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Netflix's profits doubled to Rs 5434 crore in first quarter of 2020, 16 million new subscribers added in three months


View Details..

600 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस स्मार्टफोन पर काम कर रही सैमसंग, इंसान की आंखों से भी ज्यादा ताकतवर

सैमसंग ने मई 2019 में 64 मेगापिक्सल सेंसर पेश किया था और उसके ठीक 6 महीने बाद कंपनी ने 108 मेगापिक्सल सेंसर को बाजार में उतारा। इसे चुनौती देने के लिए चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने भी अपना 108 मेगापिक्सल सेंसर वाला एमाई नोट 10 पेश किया था। अब सैमसंग और ज्यादा ताकतवर कैमरा लेंस पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग 600 मेगापिक्सल सेंसर पर काम कर रही है। दावा किया जा रहा है कि यह 600 मेगापिक्सल कैमरे लेंस इंसान की आंखों से भी ज्यादा ताकतवर होगा। सैमसंगसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इंसान की आंखों का रेजोल्यूशन 500 मेगापिक्सल तक होता है, यानी कहा जा सकता है कि यह लेंस ह्यूमन आई से भी बेहतर होगा।

सैमसंग के इस सेंसर का इस्तेमाल मोबाइल फोन, ऑटोमेटिक कार, ड्रोन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स में होगा, हालांकि कंपनी ने इस सेंसर की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। स्मार्टफोन में इस सेंसर के इस्तेमाल के बाद कंपनी पिक्सल की साइज को कम भी करेगी। जैसा कि 108 मेगापिक्सल वाले सेंसर में पिक्सल साइज कम करने के लिए नोनासेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था और पिक्सल की साइज 3x3 स्ट्रक्चर में थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2020 के अंत तक सैमसंग 150 मेगापिक्सल सेंसर पेश करेगा। कहा जा रहा है कि सैमसंग के इस सेंसर का इस्तेमाल सबसे पहले शाओमी अपने स्मार्टफोन में करेगी। इसके अलावा 192 मेगापिक्सल वाले सेंसर के भी बाजार में आने की संभावना है। बता दें कि सैमसंग ने कुछ महीने पहले ही गैलेक्सी एस20 सीरीज को पेश किया है जिनमें 100X जूम दिया गया है। सैमसंग से पहले चीन की हुवावे ने अपने पी30 सीरीज के फोन में 50X जूम दिया था।

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung will be more powerful than human eyes on 600 megapixel sensor equipped smartphone


View Details..

न कोच न इक्विपमेंट, घर पर ही फिटनेस ट्रेनिंग देगी ये 5 ऐप, होम वर्कआउट ऐप 1 जुलाई तक फ्री दे रही प्रीमियम सर्विस

देशव्यापी लॉकडाउन का काफी असर लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ा है। खासतौर से उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है जिन्हें वर्कआउट करना काफी पसंद है। लॉकडाउन के दौरान फिटनेस मेंटेन रखने के लिए लोग ऐप्स का सहारा ले रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 22 से 28 मार्च के बीच दुनियाभर में फिटनेस ऐप्स डाउनलोड्स में 45 फीसदी का इजाफा हुआ। भारत में फिटनेस ऐप पर समय बिताने में 60 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो दुनियाभर में सबसे ज्यादा है। जानिए पांच पॉपुलर फिटनेस ऐप्स के बारे में...

होम वर्कआउट- नो इक्विपमेंट

पॉपुलर फिटनेस ऐप होम वर्क वर्कआउट-नो इक्विपमेंट यूजर को रोजाना वर्कआउट रूटीन प्रोवाइड करता है। खासबात यह है कि ऐप द्वारा बताई गई एक्सरसाइज के लिए न तो वेट की जरूरत है न ही कोच की। सिर्फ बॉडी वेट से ही सारा काम होता है। लॉकडाउन में घर पर फंसे फिटनेस लवर्स के लिए 1 जुलाई तक सभी प्रीमियम सर्विसेस फ्री कर दी गई है। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है।

नाइकी ट्रेनिंग क्लब


नाइकी ट्रेनिंग क्लब ऐप करीब 185 फ्री वर्कआउट अवेलेबल कर रहा है, जिसमें स्ट्रेंथ, मोबिलिटी और योगा समेत कई कैटेगरी शामिल हैं। इसका नाइकी मास्टर ट्रेनर फीचर न सिर्फ यूजर को वर्कआउट संबंधित सही सलाह देता है बल्कि रूटीन पर फोकस करने में मदद भी करता है।

30डे फिटनेस


30डे फिटनेस ऐप यूजर को नए वर्कआउट, फिटनेस प्लान्स और एक्सरसाइज प्लान्स के वीडियो ट्यूटोरियल प्रोवाइड करता है। इसके डेवलपर्स का दावा है कि अगर यूजर 30 दिन तक रोजाना कुछ मिनट ऐप पर बिताए और बताए गए निर्देशों को पालन करे, तो बॉडी शेप में फर्क जरूर दिखेगा। यह यूजर को प्लैंक और स्क्वाट करने से पहले जरूरी वर्मअप के बारे में भी बताता है।

6 पैक एब्स इन 30डे


यह ऐप उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो बैली फैट घटा कर 6 पैक एब्स बनाना चाहते हैं। इसमें तीन लेवल्स हैं- लूज बैली, रॉक हार्ड एब्स और 6 पैक एब्स, जो यूजर को पेट का फैट घटाने में और मजबूत 6 पैक एब्स बनाने में मदद करते हैं।

लूज वेट 30 डे


इसमें कई तरह के वर्कआउट और डाइट प्लान मौजूद हैं। यह वीडियो गाइडेंस भी प्रोवाइड करता है, ताकि यूजर सही एक्सरसाइज कर सके। इसमें फिटनेस एक्टिविटी को गूगल फिट के साथ सिंक्रोनाइज किया जा सकता है ताकि एक्टिविटी को ट्रैक किया जा सके और कितनी कैलोरी बर्न हुई यह पता लगाया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top fitness apps for the smartphone| Neither coach nor equipment, these 5 apps will give fitness training at home, getting free premium service during lockdown


View Details..

जूम जैसी ऐप बनाने के लिए सरकार ने भारतीय कंपनियों को दिया चैलेंज, 1 करोड़ रु. की प्राइस मनी, जूम की वैल्यूएशन 3.2 लाख करोड़

केंद्र सरकार ने भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप डेवलपमेंट चैलेंज लॉन्च किया है। इसकी प्राइस मनी 1 करोड़ रुपए रखी गई है। यह इनोवेशन चैलेंज उस समय दिया गया जब पॉपुलर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम अपने सुरक्षा कारणों को लेकर विवादों में है। इस चैलैंज के जरिए सरकार घर से काम कर रहे सैकड़ों लोगों को सुरक्षित माहौल और सुविधाएं मुहैया कराना चाहती है। वर्क फ्रॉम होम के कारण लगभग सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का आदान प्रदान ऑनलाइन किया जा रहा है। इस कारण ऑनलाइन माध्यमों से डेटा चोरी और गोपनीय जानकारियों के लीक होने का खतरा काफी बढ़ गया है। लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फेंसिंग के लिए जूम ऐप का काफी इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके फ्री वर्जन में 100 यूजर्स और पेड वर्जन में 500 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हो सकते हैं। वर्तमान में जूम ऐप की वैल्यूएशन 42 बिलियन डॉलर यानी करीब 3.2 लाख करोड़ रुपए है।

चैलेंज में रजिस्टर्ड होने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल
ऐप डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन 13 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और इसकी आखिरी तारीख 30 अप्रैल है। ऐप बनाने को लेकर कुछ शर्तें रखी गई है जैसे कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप किसी भी डिवाइस पर काम कर सके, यहां तक की कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी आसानी से काम करे। इसके अलावा ऐप में डेटा इनक्रिप्टेड फॉर्मेट में ट्रांसफर हो और यह पावर की कम खपत करे।

विनर टीम को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए
चैलेंज के रिजल्ट का ऐलान 29 जुलाई को किया जाएगा और जीतने वाली टीम को 1 करोड़ रुपए की प्राइस मनी और मिनिस्ट्री ऑफ इफॉर्मेंशन एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। ऐप को केंद्र और राज्य सरकारों समेत जगहों पर इस्तेमाल किया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कर रहे थे जूम का इस्तेमाल
पिछले हफ्ते ही सरकार ने जूम ऐप के सुरक्षा संबंधित कारणों को लेकर एडवायजरी जारी की थी। गृह मंत्रालय के सायबर कॉर्डिनेशन सेंटर ने भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकारी संस्थानों को जूम ऐप न इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। भारत में लॉकडाउन के कारण घर से काम करने के लिए कई प्राइवेट संस्थानों जूम ऐप को धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके जरिए कई हाई कोर्ट में मामलों की सुनवाई की जा चुकी है। कुछ दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जूम ऐप इस्तेमाल करते देखा गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जूम ऐप इस्तेमाल करते हुए


View Details..

OnePlus 8 सीरीज की भारत में कीमत का खुलासा!

ग्लोबल मोबाइल टेक्नोलॉजी ब्रांड OnePlus ने हाल ही अपने लेटेस्ट OnePlus 8 सीरीज के फोन्स की भारत में कीमतों की घोषणा की है। भारत में OnePlus 8 Pro फोन 54999/- रुपए में उपलब्ध होगा, जबकि OnePlus 8 की शुरुआती कीमत 41,999/- रुपए होगी। प्रीमियम फ्लैगशिप फोन OnePlus की 8 सीरीज का प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार था। 'लीड विद स्पीड' टैगलाइन वाली इस सीरीज के फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस दमदार हैं तथा इसकी वाजिब कीमत इसे और भी आकर्षक बनाती है। OnePlus ने 8 सीरीज के फोन के साथ ही Bullets Wireless Z की कीमत का भी खुलासा किया है। प्रशंसक इसे सिर्फ 1999/- रुपए में खरीद सकते हैं।

लगभग एक हफ्ते पहले ही OnePlus 8 सीरीज का बहुप्रतीक्षित ग्लोबल लॉन्च हुआ था। तभी से प्रशंसक इस प्रीमियम फोन की भारत में कीमतों का इंतजार कर रहे थे अब यह इंतजार खत्म हो चुका है और OnePlus ने अपने खास OnePlus रेड केबल क्लब कम्युनिटी प्लेटफार्म पर इसकी आकर्षक कीमतों की घोषणा कर दी है।

कितनी खास है OnePlus 8 Series?

OnePlus अपने प्रीमियम फ्लैगशिप फोन्स के लिए शुरुआत से ही अलग पहचान रखता है। बहुप्रतीक्षित 8 सीरीज अब तक की सबसे अधिक दमदार और खूबसूरत फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है। इस सीरीज में अल्ट्रा—प्रीमियम OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 शुमार हैं। इसका हाइ—रिफ्रेश रेट डिस्प्ले 120Hz है, जो किसी भी प्रीमियम फ्लैगशिप हैंडसेट के लिए कीर्तिमान है। इसकी वजह से उपयोगकर्ताओं को फोन के डिस्प्ले का ऐसा अनुभव मिलने वाला है, जो किसी भी फोन के उपयोगकर्ताओं ने पहले कभी महसूस नहीं किया होगा। इसकी दूसरी बड़ी खासियत फर्स्ट फुल 5जी लाइनअप है। इसकी वजह से OnePlus उपयोगकर्ता 5जी की दमदार स्पीड का अनुभव करने में भी सबसे आगे रहने वाले हैं।

OnePlus 8 Series की कीमतें—

OnePlus 8 सीरीज के सभी वेरियंट्स की कीमतें इस प्रकार हैं—

प्रॉडक्ट

वैरियंट

कीमत चैनल
OnePlus 8 (ग्लेशियलग्रीन) 6+128 GB 41,999रुपए Amazon.in
OnePlus 8 (ऑनिक्सब्लैक,ग्लेशियलग्रीन) 8+128 GB

44,999

रुपए

सभीऑनलाइनवऑफलाइनचैनल
OnePlus 8 (ऑनिक्सब्लैक,ग्लेशियलग्रीन,इंटरस्टेलरग्लो) 12+256 GB

49,999

रुपए

सभीऑनलाइनवऑफलाइनचैनल
OnePlus 8 Pro (ऑनिक्सब्लैक,ग्लेशियलग्रीन) 8+128 GB

54,999

रुपए

सभीऑनलाइनवऑफलाइनचैनल
OnePlus 8 Pro (ऑनिक्सब्लैक,ग्लेशियलग्रीन,इंटरस्टेलरग्लो)


12+256 GB

59,999

रुपए

सभीऑनलाइनवऑफलाइनचैनल

मई में होगी बिक्री शुरू

OnePlus 8 सीरीज के फोन बिक्री के लिए मई, 2020 में उपलब्ध होंगे। यदि आप इस बहुप्रतीक्षित सीरीज की बिक्री और उपलब्धता के बारे में रियल टाइम जानकारी चाहते हैं तो Amazon.in के इस लिंक पर जाकर Notify Me पर — क्लिक करें

OnePlus रेड केबल क्लबयूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर्स

OnePlus कम्यूनिटी के एक्सक्लूसिव मेंबरशिप प्रोग्राम OnePlus रेड केबल क्लब यूजर्स के लिए OnePlus 8 सीरीज फोन खरीदने पर कई आकर्षक ऑफर्स दिए जाएंगे। इसमें एक्सटेंडेंड वारंटी और एश्योर्ड बाय—बैक कीमतें शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें 50 जीबी का फ्री OnePlus Cloud storage मिलेगा तथा कई अन्य थर्ड—पार्टी फायदे भी मिलेंगे। ज्यादाजानकारी के लिए क्लिक करें

Bullets Wireless Z की खूबियां

OnePlus के शानदार Bullets Wireless Z की साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है। इसके अलावा आप इसे 10 मिनट के क्विक चार्ज के बाद ही 10 घंटे तक प्लेबैक कर सकते हैं। ये लाइटवेट और कॉम्पेक्ट इयरबड्स हैं और फुल चार्ज के बाद 20 घंटे तक चलाए जा सकते हैं। ये ब्लैक, ब्लू, मिंट और ओट कलर्स में उपलब्ध होंगे। Bullets Wireless Z भी मई, 2020 में उपलब्ध होंगे और इनकी कीमत 1,999 रुपए रखी गई है। Bullets Wireless Z की बिक्री और उपलब्धता के बारे में रियल टाइम जानकारी चाहते हैं तो Amazon.in के इस लिंक पर जाकर Notify Me पर क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus 8 Series Price Revealed in India!


View Details..

विनजो पर लूडो-कैरम जैसे गेम्स खेलने वालों की संख्या 10 गुना बढ़ी, फेसबुक ने एड्रॉयड यूज़र्स के लिए लॉन्च की गेमिंग ऐप

लॉकडाउन के दौरान लोग जमकर ऑनलाइन गेमिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। इस दौरान ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या में करीब 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म विनजो पर लूडो और कैरम जैसे इंडोर गेम्स खेलने वालों की संख्या में भी 10 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया गेमिंग ऐप लॉन्च किया है। इसे फेसबुक गेमिंग (FaceBook Gaming) नाम दिया गया है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। इसे अबतक 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह गेमिंग ऐप फेसबुक ऐप में मौजूद गेमिंग टैब का स्टैंडअलोन वर्जन है। जिसके जरिए आप गेम प्ले, वॉच अदर्स, लाइव गेम प्ले जैसे फीचर्स का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा आप दूसरे ग्रुप मेंबर्स से भी इसमें शामिल कर सकते हैं।


12 भाषा में खेल सकेंगे गेम
विनजो के इस प्लेटफॉर्म पर लूडो, कैरम और शतरंज जैसे गेम्स 12 क्षेत्रीय भाषाओं में लोगों को खेलने के लिए मिल रहे हैं। विनजो के प्लेटफॉर्म से यूजर्स को चार खिलाड़ियों के साथ खेले जाने वाले इस खेल में अपने दोस्तों को आमंत्रित करने का अवसर भी मिल रहा है। यह गेम्स वर्सेज मोड में भी खेले जा सकते हैं, जहां दो लोग सीधे एक-दूसरे से मुकाबला कर सकते हैं। इसके अलावा इसे प्राइवेट टूर्नामेंट के तौर पर भी खेला जा सकता है जिसमें यूजर एक-दूसरे को गेम खेलने के लिए इनवाइट कर सकते हैं और आपस में फ्रेंडली कॉम्पिटिशन कर सकते हैं।

5 गुना बढ़े यूज़र्स
विनजो के प्राइवेट प्ले मोड में (वर्सेज और टूर्नामेंट मोड) में इन गेम्स को खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या में 5 गुना बढ़ोतरी हुई है। विनजो गेम्स के सहसंस्थापक पावन नंदा ने कहा कि विनजो की इस महीने 30 और गेम्स को लाइव करने की योजना है, जिससे इस प्लेटफॉर्म की ओर नए लोगों को आकर्षित किया जा सके। विनजो ने इस वर्ष की शुरुआत में डेवलपर कंसोल भी लॉन्च किया है। इन दोनों प्लेटफॉर्म के यूजर्स की संख्या दिन पर दिन 30 से 40 फीसदी की दर से बढ़ रही है। पेड कन्वर्जन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

फेसबुक गेमिंग ऐप
फेसबुक के इस ऐप को डाउनलोड करना तो बिल्कुल फ्री है पर गूगल प्ले पर लिस्टिंग से पता चलता है कि इस इन ऐप पर्चेज के लिए आपको 85 से 8,400 रुपए तक खर्च करने होंगे। इस ऐप पर लॉगिन करने के लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट की डिटेल डालनी होगी। इसके बाद आप आसानी इस ऐप पर गेमिंग का मजा ले सकेंगे। फेसबुक ऐप के हेड Fidji Simo ने कहा गेमिंग एक ऐसा मनोरंजन है जो लोगों को आपस में जोड़ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook has launched a gaming app for Android users, with the number of players playing games like Ludo-Carom on Winjo increasing 10 times.


View Details..

वॉट्सऐप पर अब 8 यूजर्स एक साथ कर सकेंगे ग्रुप कॉलिंग, कंपनी ने डबल की यूजर्स की लिमिट, फिलहाल बीटा वर्जन में मिलेगी सुविधा

लॉकडाउन में लोगों को राहत देने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने ग्रुप वीडियो कॉलिंग में यूजर्स की लिमिट को डबल कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए बीटा वर्जन में 8 यूजर्स ग्रुप वीडियो और वॉयस कॉलिंग में शामिल हो सकेंगे। कंपनी ने आईफोन और एड्रॉयड के लिए लेटेस्ट बीटा वर्जन को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन से कई बिजनेस और बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है, ऐसे में वॉट्सऐप का यह नया फीचर काफी हद तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम और गूगल ड्यो को चुनौती देने में कामयाब होगा।

आईफोन और एंड्रॉयड दोनों यूजर इस्तेमाल कर सकेंगे
वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वॉट्सऐप ग्रुप कॉलिंग और वॉयल कॉलिंग में अब 8 यूजर्स तक शामिल हो सकेंगे। कंपनी ने एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप v2.20.133 बीटा और आईफोन के लिए वॉट्सऐप v2.20.50.25 बीटा रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जिसमें यह सुविधा मिलेगी। कंपनी ने फिलहाल दोनों प्लेटफार्म्स पर इस फीचर को इनेबल कर दिया है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन के लिए भी जारी किया जाएगा।

अपडेट करना होगा बीटा वर्जन

  • WABetaInfo ने बताया कि फिलहाल 8 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग करने के लिए यूजर को बीटा वर्जन की जरूरत होगी। अगर पहले से अपडेट कर चुके हैं तो चैट हिस्ट्री का बैकअप लेकर दोबोरा वॉट्सऐप इंस्टॉल करना होगा ताकि सर्वर से लेटेस्ट अपडेट्स मिल सके। ट्रैकर ने बताया कि कंपनी धीरे-धीरे इसे यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।
  • ग्रुप वीडियो करने के लिए, यूजर को ग्रुप पर जाकर वीडियो कॉल बटन को दबाना होगा। अगर ग्रुप में 8 से ज्यादा मेंबर्स होंगे ऐसे में वॉट्सऐप पूछेगा कि आप किसे कॉल में शामिल करना चाहते हैं अन्यथा कॉल सीधे स्टार्ट हो जाएगा। एड्रेस बुक में अगर यूजर सेव नहीं है तो उसे कॉल में एड नहीं कर सकेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक चित्र


View Details..

ओप्पो ने लॉन्च किया एंट्री लेवल स्मार्टफोन ओप्पो A12, टॉप वैरिएंट की कीमत 12,300 रु., मिलेगा 6.22 इंच का डिस्प्ले

ओप्पो ने अपने पोर्टफोलियो में नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन ओप्पो A12 को शामिल कर लिया है। यह दो वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके टॉप वर्जन की कीमत 12300 रुपए है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें डेप्थ सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। यह मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है। इसके बैक पैनल पर डायमंड कट डिजाइन दिया गया है, जो ज्यादातर रियलमी फोन्स में देखने को मिलता है।


ओप्पो A12 स्मार्टफोन: कीमत और उपलब्धता

  • फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12300 रुपए है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट भी अवेलेबल है लेकिन फिलहाल इसकी कीमत का अनाउंस नहीं किया गया है। यह फिलहाल इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं।

ओप्पो A12 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन कलरओएस 6.1.2 पर बेस्ड एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 4 जीबी तक की रैम और 64 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
  • इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस यानी 720x1520 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट वाला डिस्प्ले मिलता है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो 89% है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।
  • फोन में दो रियर कैमरे मिलते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो वॉटरड्ऱॉप नॉच में फिक्स है।
  • इसमें 4320mAh बैटरी है, हालांकि फास्ट चार्जिंग के बारे में कोई सफाई नहीं दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo A12 Price| Oppo A12 Launched With Dual Rear Cameras and MediaTek Helio P35 chipset, know todays update, Price, Specifications


View Details..

नहीं रहे बीएमडब्ल्यू इंडिया के सीईओ और प्रेसिडेंट रुद्रजीत सिंह, 46 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन

बीएमडब्ल्यू इंडिया के सीईओ और प्रेसिडेंट रुद्रजीत सिंह का सोमवार को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। वह 46 साल के थे। उन्होंने 1 अगस्त 2019 को ही बीएमडब्ल्यू ग्रुप ज्वॉइन किया था। बीएमडब्ल्यू इंडिया से पहले वह भारत की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड में बतौर ग्लोबल प्रेसिडेंट काम कर चुके हैं। इससे पहले 7 अप्रैल को बीएमडब्ल्यू ग्रुप के इंडिया सेल्स डायरेक्टर मिहिर दयाल की कैंसर कारण मौत हो गई थी, वह 40 साल के थे।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और आईआईएम गाजियाबाद से एमबीए (मार्केटिंग एंड फाइनेंस) की डिग्री ले चुके रुद्रजीत को ऑटोमोटिव और नॉन-ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज में काम करने का 25 साल का अनुभव था। रॉयल एनफील्ड से पहले वे यूनिलीवर के साथ भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 16 साल तक काम कर चुके थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rudratej Singh, President & CEO, BMW Group India passes away: A glimpse at his incredible journey!


View Details..

जल्द ही लॉन्च होगा एलजी वेलवेट स्मार्टफोन, इसमें रेनड्ऱॉप कैमरा मिलेगा जो पानी की गिरती बूंदों जैसा दिखता है

टेक कंपनी एलजी अपनी स्मार्टफोन लाइनअप को रिफ्रेश करने का काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने सीरीज का पहला डिवाइस अनाउंस किया, जिसका नाम एलजी वेलवेट है। कंपनी ने यूट्यूब पर 35 सेकंड का वीडिया टीजर जारी किया, जिसमें फोन में मिलने वाले प्रोसेसर और इसके डिजाइन की झलक देखने को मिली। वीडियों में रियर और फ्रंट कैमरा के लेआउट के बारे में बताया गया है साथ ही इसके कलर ऑप्शन के बारे में भी जानकारी दी गई है। फिलहाल कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

वर्टिकल पोजीशन में लगे हैं रियर कैमरे
कंपनी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 35 सेकंड का वीडियो टीजर पोस्ट किया। वीडिया गिरती हुई पानी की बूंद के साथ शुरू होता है, जो प्राइमरी कैमरे में कन्वर्ट हो जाता है, जो फोन के रेनड्रॉप कैमरा सेटअप को दर्शाता है। इसमें तीन रियर कैमरे लगे हैं। प्राइमरी कैमरा बॉडी से थोड़ा उभरा हुआ है, जबकि बाकी दो कैमरे और फ्लैश बॉडी के समतल लगे हैं। तीनों कैमरे और फ्लैश वर्टिकल पोजीशन में लगे हुए हैं, जो पानी की गिरती हुई बूंदों जैसा दिखाई पड़ते हैं।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर मिलेगा
वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन का बैक पैनल भी कर्व्ड शेप में डिजाइन किया गया है। बॉटम में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी गई है। सिम ट्रे और माइक्रोफोन फोन के टॉप पर लगे हैं। फोन में सिंगल सेल्फी कैमरा है, जो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन में है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके बारे में भी वीडियो में बताया गया है। फोन में चार कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और पीच कलर शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
LG Velvet Price| LG Velvet Teaser Video Shows Off Design, Confirms Snapdragon 765 SoC know latest updates, features price and specifications


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com