ऑटो डेस्क. सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में इंट्रूडर का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए है। कीमत की बात करें तो यह पहले से 13 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। बाइक में 154.9 सीसी का फोर-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक के डायमेंशन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन नए ग्राफिक्सइसे पहले से ज्यादा इंप्रेसिव लुक देते हैं। यह तीन कलर ऑप्शन मैटेलिक मैट ब्लैक/कैंडी सानोमा रेड, ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मैटेलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर और मैटेलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर कलर में उपलब्ध है।
बीएस6 सुजुकी इंट्रूडर: इंजन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी 26 मार्च को भारत में अपनी नारजो स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी। कंपनी ने बताया कि सीरीज में दो फोन नारजो 10 और नारजो 10A लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने हाल ही में इसका प्रोमोशनल पेज भी जारी किया जिसमें दोनों डिवाइस की जानकारियां सामने आईं। पेज के मुताबिक, नारजो 10 में क्वाड रियर कैमरा मिलेगा वहीं 10A में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। दोनों ही फोन में 5000 एमएएच बैटरी से लैस होंगे।
पेज के मुताबिक, फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा जिसमे 89.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलेगा। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा जिसमें फ्रंट कैमरा फिट होगा। वहीं रियलमी ने ट्वीट के जरिए बताया कि परफेक्ट फोटोग्राफी के लिए फोनमें 48 मेगापिक्सल एआई क्वाड कैमरा मिलेगा।
रिपोर्ट् में दावा किया जा रहा है कि नारजो 10, कुछ दिन पहले म्यांमार में लॉन्च हुए रियलमी 6iका ही री-ब्रांड वर्जन है। रियलमी 6i स्मार्टफोन में भी क्वाड कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों की डिजाइन भी काफी हद तक मिलता जुलता है जैसे की इसका कैमरा पैटर्न और कैमरा लोकेशन। वहीं नारजो 10A को थाइलैंड में लॉन्च हुए रियलमी C3 का री-ब्रांड वर्जन कहा जा रहा है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट
गैजेट डेस्क. नोकिया की स्वामित्व कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को लंदन में हुए ऑनलाइन इवेंट में कई प्रोडक्ट और सर्विस लॉन्च की। इवेंट में कंपनी ने नोकिया 1.3, नोकिया 5.3 और 5जी फोन नोकिया 8.3 स्मार्टफोन लॉन्च किया।नोकिया 8.3 कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन है। इसके साथ ही कंपनी ने 120 देशों में काम करने वालीएचएमडी कनेक्ट डेटा सिमके साथ नया फीचर फोन नोकिया 5310 भी लॉन्च किया।
नोकिया 1.3: गूगल कैमरा प्रो से लैस पहला स्मार्टफोन
नोकिया 5.3: राउंड शेप रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें चार कैमरे लगे हैं
नोकिया 8.3: कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन
नोकिया 5310 फीचर फोन: म्यूजिक के लिए इसमें डुअल फ्रंट स्पीकर्स हैं
एचएमडी कनेक्ट ग्लोबल सिम: 120 देशों में काम करेगी
नई दिल्ली. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव का असर आईफोन के उत्पादन और बिक्री पर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना के कारण एपल पहले ही अपने कई स्टोर्स और मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स बंद चुकी है। अब कंपनी ने आईफोन की ऑनलाइन खरीदारी पर पाबंदी लगा दी है। इसके तहत अब ग्राहक एक मॉडल के दो से ज्यादा आईफोन की ऑनलाइन खरीदारी नहीं कर सकेंगे। हालांकि, अलग-अलग मॉडल के दो से ज्यादा आईफोन खरीदें जासकेंगे। फिलहाल यह लिमिट अमेरिका और चीन समेत कई देशों के लिए लागू की गई है। नई लिमिट शुक्रवार से लागू हो गई है।
2007 में पहली बार लगाई गई थी खरीदारी लिमिट
2007 में आईफोन के बाजार में पेश होने के बाद एपल मे पहली बार खरीदारी लिमिट लगाई थी। एपल ने यह कदम आईफोन की रिसेलिंग रोकने के मकसद से उठाया था। कई देशों में एपल की वेबसाइट पर ड्रॉप-डाउन मेन्यू के जरिए ग्राहकों को एक ही मॉडल के दो से ज्यादा आईफोन खरीदने से रोका जा रहा है। यह खरीदारी लिमिट आईफोन के सभी मॉडल्स पर लागू किया गया है। मुख्य रूप से चीन, हॉन्ग-कॉन्ग, ताइवान और सिंगापुर में आईफोन लिस्टिंग के जरिए ग्राहकों को संदेश दिया जा रहा है कि वे प्रत्येक ऑर्डर दो से ज्यादा आईफोन डिवाइस नहीं खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कोरोनावायरस के कारण सेल्स, सप्लाई चेन में बाधा और कमजोर मांग को देखते हुए यह खरीदारी लिमिट लगाई गई है।
एपल ने चीन में बंद कर दिए थे सभी स्टोर
चीन में कोरोनावायरस के तेजी से फैलने के बाद एपल ने अपने सभी फिजिकल स्टोर बंद कर दिए थे। 13 मार्च को ही इन स्टोर्स को दोबारा से खोला गया है। फॉक्सकॉन चीन में एपल का सबसे महत्वपूर्ण उत्पादक सहयोगी है। कोरोना के कारण इसका उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। हालांकि फॉक्सकॉन के संस्थापक टैरी गाउ का कहना है कि अब उत्पादन पूरी तरह से सामान्य हो गया है।
सीईओ टिम कुक ने जताई है नुकसान की आशंका
एपल के सीईओ टिम कुक ने फरवरी में निवेशकों को पत्र लिखकर चेताया था कि कोरोना के कारण कंपनी कैलेंडर वर्ष 2020 में अपने राजस्व लक्ष्यों से पीछे रह सकती है। चीन में अब उत्पादन पूरी तरह से शुरू हो गया है लेकिन अन्य देशों में स्टोर बंद होने के कारण कंपनी को मांग में कमी का सामना करना पड़ रहा है।
अमेरिका में 1.5 लाख कर्मचारियों की भर्ती करेगी वॉलमार्ट
अमेरिका में कोरोनावायरस के कारण ग्राहकों की स्टोर्स में बढ़ती संख्या को देखते हुए रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने 1.5 लाख कर्मचारियों की भर्ती की योजना बनाई है। इससे पहले वॉलमार्ट की प्रमुख प्रतिद्वंदी कंपनी अमेजन डॉट कॉम ने 1 लाख वेयरहाउस और डिलीवरी वर्कर्स को नौकरी पर रखने का ऐलान किया था। अमेरिका में कोरोनावायरस के कारण बढ़े ऑनलाइन ऑर्डर्स को देखते हुए अमेजन ने यह फैसला किया था।
179 देशों में संक्रमण और 10,035 मौतें
कोरोनावायरस ने शुक्रवार सुबह तक 179 देशों को चपेट में ले लिया। अब तक 10,035 लोगों की मौत हो चुकी है। 2 लाख 44 हजार 979 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राहत की खबर है कि इस दौरान 87 हजार 408 मरीज स्वस्थ भी हुए। कोरोना संक्रमण जिस चीन से शुरू हुआ, वहां अब हालात काबू होने लगे हैं, लेकिन यूरोपीय देश इटली में स्थितियां भयावह हैं। शुक्रवार सुबह तक चीन में मौतों का आंकड़ा 3,245 था, जबकि, इटली में इसी दौरान 3,405 संक्रमितों ने दम तोड़ा। उधर, ईरान सरकार की तरफ आए बयान ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी। ईरान के स्वास्थ्य विभाग ने कहा- देश में हर 10 मिनट में एक संक्रमित की मौत हो रही है और हर 50 मिनट में नया मामला सामने आ रहा है। पाकिस्तान में गुरुवार तक 453 संक्रमित पाए गए। दो की मौत हो चुकी है। अमेरिका अब सेना को मैदान में उतारने जा रहा है।
गैजेट डेस्क. श्याओमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 10 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने ट्वीट के जरिए बताया कि इसे 31 मार्च को बाजार में उतारा जाएगा और इसकी प्री-बुकिंग्स 31 मार्च से शुरू होगी। फोन की खासियत यह है कि इसमें फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी। कंपनी 27 मार्च को इसे ग्लोबली लॉन्च करेगी।
एमआई 10: लॉन्चिंग ऑफर में मिलेगी 2500 रुपए तक की छूट
एमआई 10: कितनी हो सकती है कीमत
एमआई 10: यह हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन
श्याओमी एमआई 10 का डेडिकेटेड पेज
कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट
गैजेट डेस्क. सैमसंग के फोल्डबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z-फ्लिप में जल्द ही मिररगोल्ड कलर वैरिएंट जुड़ने वाला है। कंपनी 20 मार्च को इसे भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी है कि इसकी कीमत पहले से ज्यादा होगी या यह पहले जितनी कीमत में ही उपलब्ध होगा। अभी तक यह भारतीय बाजार में मिरर ब्लैक और मिरर पर्पल कलर में अवेलेबल है। फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिलता है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में अवेलेबल है। फोन में वायर्ड चार्जिंग समेत वायलेस और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। यह पहला फोल्डेबल फोन है जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 1080x2636 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है।
गैलेक्सी Z-फ्लिप लॉन्च, कीमत 1.10 लाख रुपए, पहला फोल्डेबल फोन जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले
गैलेक्सी Z-फ्लिप को चुनौती देने मोटोरोला ने लॉन्च किया रेजर 2019
सोशल मीडिया डेस्क. निर्भया के दुष्कर्मियों को कल सुबह 5.30 बजे फांसी लगना लगभग तय है। गुरुवार को जैसे ही कोर्ट ने एक दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज की, वैसे ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आना शुरू हो गए। खासतौर से ट्विटर पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई। कर कोई निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकता देखना चाहता है। फांसी के एक दिन पहले देखिए ट्विटर पर लोग किस तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
ऑटो डेस्क. जर्मन कार मेकर कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी 5 सीटर एसयूवी टी-रॉक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकासिंगल फूली लोडेड वैरिएंट बाजार में उतारा है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। कंपनी ने बताया कि इसे सीबीयू यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर भारत में इम्पोर्ट किया जाएगा। यहपांच डुअल टोन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी। लॉन्चिंग से पहले ही टी-रॉक एसयूवी को 2500 बुकिंग्स मिल चुकी हैं।
इंजन में कितना है दम
पैसेंजर और को-पैसेंजर की सेफ्टी के लिए मिलेंगे 6 एयरबैग
8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
पांच डुअल कलर ऑप्शन में अवेलेबल
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी के फोल्डेबल फोन का पेटेंट इंटरनेट पर वायरल हो गया है। नए पेटेंट में फ्लिप फोल्डेबल स्टाइल का यूनिक सेटअप देखने को मिल रहा है। इसकी खासियत यह है कि इसमें फोन दो हिस्सों में फोल्ड नहीं होगा बल्कि डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से का छोटा सा पार्ट ही फोल्ड होगा। इसी हिस्से में कैमरे लगे हैं। इन कैमरों को रियर और फ्रंट दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह फ्लिप फोल्डिंग पैटर्न मोटो रेजर 2019 और गैलेक्सी Z-फिल्प से बिल्कुल अलग है। कंपनी पहले भी कई सारे पेटेंट फाइल करा चुकी है, जो अभी तक प्रोडक्शन मोड में नहीं आ पाए हैं।
पेटेंट इमेज के मुताबिक...
ऑटो डेस्क. रेनो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर का बीएस6 कंप्लेट वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई डस्टर तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है। बीएस4 मॉडल से तुलना की जाए तो नई डस्टर 50 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। खास बात यह है कि नई डस्टर में अब सिर्फ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी ने इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन को बंद को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को भी शोकेस किया था जिसे जल्द ही डस्टर लाइनअप में जोड़ा जाएगा। डस्टर को साल 2012 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।
बीएस6 डस्टर: कीमत औरस्पेसिफिकेशन
ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने अपने बेस्ट सेलिंग एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) ईको सीएनजी का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। खासबात यह है कि इसमें अब फैक्ट्री एस-फिटेड सीएनजी किट मिलेगी। यह चार वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.46 लाख रुपए है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 5.06 लाख रुपए है। पहले की तरह ही सीएनजी वैरिएंट कमर्शियल और प्राइवेट दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, यह 5 सीटर (टूर-वी) और कार्गो वैन ऑप्शन में अवेलेबल है।
जनवरी 2010 में सुजुकी ईको को भारत में लॉन्च किया गया था, तब से लेकर अबतक इसके 6.7 लाख यूनिट्स बिक चुके हैं। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एमपीवी सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 87 फीसदी है।
ईको सीएनजी का बीएस6: कीमत और सेफ्टी फीचर्स
गैजेट डेस्क. डिजिटल गैजेट्स बनाने वाली कंपनी पोरट्रॉनिक्स ने बायोलॉक लॉन्च किया है। जो स्मार्ट बायोमेट्रिक पैडलॉक के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये समार्टलॉक काफी मजबूत है। इसे डोर के साथ बैग्स, सूटकेस, बाइक के साथ कई जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लॉक में किसी तरह की चाबी इस्तेमाल नहीं होती। ये आपकी फिंगरप्रिंट से अनलॉक होगा। यानी आपकी उंगली ही इस लॉक की चाबी है। इस बायोलॉक की कीमत 2,999 रुपए है। कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है।
पासवर्ड या चाबी को झंझट नहीं
इस लॉक में किसी तरह की चाबी का इस्तेमाल नहीं होती। वहीं, कोई पासवर्ड भी नहीं है। यानी चाबी खो जाने या पासवर्ड भूल जाने की टेंशन नहीं होगी। ऐसा भी नहीं है कि ये लॉक सिर्फ एक यूजर की फिंगरप्रिंट से खुलेगा। इसमें 40 लोगों के फिंगरप्रिंट का डेटा जोड़ा जा सकता है। यानी आप लॉक में अपनी फैमिली के सभी मेंबर्स का डेटा जोड़ सकते हैं। कंपनी का दावा है कि लॉक 0.5 सेकंड में खुल जाता है। इस लॉक में एलईडी इंडीकेटर दिए हैं।
इस लॉक को बनाने में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसे IP66 रेटिंग दी गई है। यानी पानी, धूल, मिट्टी का असर इस लॉक पर नहीं होता। इसका वजन महज 59 ग्राम है। इसमें 100mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ये 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसे किसी भी 5V स्मार्टफोन चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। फुल चार्ज होने के बाद इसे 6 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
गैजेट डेस्क. ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी केडीएम (KDM) ने स्प्लैश-प्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। इसका मॉडल नंबर KDM SP-115 है। कंपनी का कहना है कि इसमें डायनामिक साउंड इफेक्ट्स मिलेंगे। ये पोर्टेबल स्पीकर इनडोर और आउटडोर दोनों जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। स्प्लैश-प्रूफ होने के चलते इसे शॉवर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता
KDM SP-115 ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1499 रुपए है। ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट से खरीद सकते हैं। ये देश को कई रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध है। इसे 5 कलर्स यलो, ब्लैक, ग्रे, डूडल ग्रे और रेड में खरीदा सकता है। स्पीकर के साथ USB केबल, ऑक्स केबल भी मिलती है।
KDM SP-115 के स्पेसिफिकेशन
इस स्पीकर में ब्लूटूथ v4.1 कनेक्टिविटी दी है। स्पीकर को स्मार्टफोन, आईफोन, टैबलेट, लैपटॉप, आईपॉड या अन्य ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें माइक्रो SD कार्ड इन्स्टॉल कर सकते हैं। यानी म्यूजिक का मजा कहीं भी लिया जा सकता है। साथ ही, इसमें ऑक्स-इन और एफएम रेडियो भी दिया है। इसमें 1200mAh की लिथियम बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद स्पीकर को 6 से 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग 150 मेगापिक्सल रेजोल्यूशन की तस्वीरे खींचने वाले सेंसर पर काम कर रही है। हाल ही में चीन के टिप्सटर स्लीपी कुमा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। दावा किया जा रहा है कि सैमसंग का यह कैमरा सेंसर नैनो सेल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा जिसमें कंपनी ने अपनी ISOCELL ब्राइट एचएम1 सेंसर टेक्नोलॉजी में भी इस्तेमाल किया था। इसे सैमसंग अपने गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा स्मार्टफोन में भी इस्तेमाल कर चुकी है। यह तकनीक 9 पिक्सल को मिलाकर एक पिक्सल में कन्वर्ट करती है ताकि हाई रेजोल्यूशन फोटो मिल सके।
फिलहाल कंपनी ने इसका आफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन साउथ कोरियाई फोरम क्लेन द्वारा पब्लिश रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी 150 मेगापिक्सल सेंसर पर काम कर रही है। इसी रिपोर्ट को टिप्सटर में ट्विटर पर शेयर कर दावा किया कि नए सेंसर का साइज 1 इंच होगा। यह सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में आए ISOCELL ब्राइट एचएम1 सेंसर से भी बड़ा होगा।
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बड़े सेंसर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस होने के कारण इस सिर्फ फ्लैगशिप प्रो मॉडल्स में ही दिया जाएगा। वहीं श्याओमी, ओप्पो और वीवो ने भी सैमसंग से इस सेंसर की मांग की है। श्याओमी जहां इसे साल की चौथी तिमाही तक अपने स्मार्टफोन में लाने की तैयारी में है। वहीं ओप्पो और वीवो इस सेंसर को 2021 की पहली तिमाही तक अपने ऐसे टॉप-एंड स्मार्टफोन में लाने की प्लानिंग कर रही हैं जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर से लैस होंगे।
टिप्सटर स्लीपी कुमा का ट्वीट
ऑटो डेस्क. कस्टम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी गेम ओवर ने दुनिया की पहली टैटूड मोटरसाइकिल बनाई है। यह बाइक हार्ले डेविडसन हेरिटेज मोटरसाइकिल पर बेस्ड है। इसका लगभग हर पार्टलेदर से
बनाया गया है।इसी लेदर पर हाथों से टैटू बनाए गए हैं। बाइक की कीमत एक मिलियन डॉलर यानी करीब 7.4 करोड़ रुपए है।
अपने यूनिक स्टाइल की वजह से इसे दुनियाभर में कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। कंपनी ने बताया कि इसे बनाने में 3000 घंटे का समय लगा, जबकि इस पर टैटू बनाने में अलग से 2500 घंटे खर्च हुए।
पार्ट्स भी टैटू मशीन से इंस्पायर्ड
7.4 करोड़ रुपए की इस बाइक अपने यूनिक टैटू और कस्टम एलीमेंट्स की वजह से काफी पॉपुलर हो रही है। इसके पार्ट्स को भी खासतौर से मॉडिफाई किया गया है, जैसे- इसके इग्निशन प्लग को रियल टैटू गन जैसा बनाया है, एग्जॉस्ट पाइप यानी साइलेंसर को भी टैटू मशीन के तरह डिजाइन दिया है, फ्रंट कैलीपर्स को हैंडकफ्स, क्लच और ब्रेक लीवर को बटरफ्लाई नाइफ, गियरशिफ्ट लीवर को क्रॉबार जैसा लुक दिया है, ब्रेक लाइट्स नकल यानी पंच जैसे दिखते हैं तो किक स्टार्ट बॉम्ब डिटोनेटर लीवर जैसा लगता है।
गैजेट डेस्क. टोरेटो ने भारतीय बाजार में अपना नया वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन ब्लास्ट लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें स्टीरियो साउंड-क्वालिटी मिलेगी। साथ ही, जब यूजर इस हेडफोन का इस्तेमाल नहीं करेगा तब ये खुद ही बंद हो जाएगा। ये ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है। जिसकी रेंज 10 मीटर है। इसकी कीमत 1,999 रुपए है। कंपनी इस पर सालभर की वारंटी भी दे रही है।
ब्लास्ट हेडफोन के स्पेसिफिकेशन
इसमें प्ले/पॉज/पावर बटन, कॉल आंसर बटन, वॉल्यूम बटन के साथ-साथ ऑक्स पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 300mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज के बाद ये 10 घंटे का बैकअप देती है। हेडफोन में इनबिल्ट माइक भी दिया गया है। यानी यूजर हैंड्सफ्री कॉलिंग कर पाएंगे।
टोरेटो ब्लास्ट की हाईलाइट्स
नई दिल्ली. हुंडई मोटर्स ने सोमवार को ऑल न्यू हुंडई क्रेटा एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए से 17.20 लाख रुपए तक है। एसयूवी को E, EX, S, SX और SX (O) वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे हाल ही में हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। नई क्रेटा पांच वैरिएंट और कुल 10 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। कार ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें वॉयस कमांड सिस्टम है, जो यूजर के पूछने पर क्रिकेट स्कोर भी बताएगा। कार की डिलीवरी कल यानी 17 मार्च के शुरू होगी। कंपनी इसके साथ नया ऑप्शनल वंडर वारंटी प्लान मुहैया करा रही है जिसमें कार पर तीन साल या एक लाख किलोमीटर, चार साल या 50 हजार किलोमीटर और पांच साल या 40 हजार किलोमीटर वारंटी प्लान उपलब्ध होंगे।
वैरिएंट वाइस कीमत
EX 1.5 Petrol MT | 9.99 लाख रुपए |
S 1.5 Petrol MT | 11.72 लाख रुपए |
SX 1.5 Petrol MT | 13.46 लाख रुपए |
SX 1.5 Petrol AT | 14.94 लाख रुपए |
SX(O) 1.5 Petrol AT | 16.15 लाख रुपए |
SX 1.4 Turbo AT | 16.66 लाख रुपए |
SX(O) 1.4 Turbo AT | 17.20 लाख रुपए |
E 1.5 Diesel MT | 9.99 लाख रुपए |
EX 1.5 Diesel MT | 11.49 लाख रुपए |
S 1.5 Diesel MT | 12.77 लाख रुपए |
SX 1.5 Diesel MT | 14.51 लाख रुपए |
SX(O) 1.5 Diesel MT | 15.79 लाख रुपए |
SX 1.5 Diesel AT | 15.99 लाख रुपए |
SX(O) 1.5 Diesel AT | 17.20 लाख रुपए |
इंजन और पावर
टॉप वैरिएंट में मिलेगा सनरूफ
ऑटो डेस्क. टीवीएस ने पिछले महीने लॉन्च हुई बीएस6 कंप्लेंट एनटॉर्क स्कूटर के इंजन स्पेसिफिकेशन जारी कर दिए हैं। कंपनी ने जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, इसमें 124.5 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा जो 7,000 आरपीएम पर 9.25 हॉर्स पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। कंपनी ने फरवरी में इसे लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के समय इसके इंजन के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी।
पहले से कम हुआ पावर
बीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 मॉडल में इंजन पावर में मामूली सी कमी आई है। बीएस4 मॉडल में 7500 आरपीएम पर 9.4 हॉर्स पावर मिलती थी जबकि बीएस6 में 7000 आरपीएम पर 9.25 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। हालांकि टॉर्क में कोई बदला देखने को नहीं मिलेगा, यह पहले की तरह ही 10.5 एनएम है।
65,975 रुपए है शुरुआती कीमत
कीमत की बात करें तो बीएस6 कंप्लेंट एनटॉर्क के ड्रम ब्रेक वाले मॉडल की कीमत 65,975 रुपए है, डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 69,975 रुपए है और रेस एडिशन की कीमत 72,455 रुपए है। यानी वैरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत में 6513 रुपए से 9980 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।
नया मॉडल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस
बात करें टीवीएस एनटॉर्क के बीएस6 कंप्लेंट मॉडल कि तो इसमें बीएस4 की तरह की राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। नए मॉडल में पहले की तरह ही स्पोर्टी एग्जॉस्ट साउंड मिलेगा। नई एनटॉर्क में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी।
गैजेट डेस्क. मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर 2019 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लुक्स के मामले में यह 2004 में लॉन्च हुए मोटोरोला रेजर V3 से इंस्पायर्ड है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1,24,999 रुपए है। इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। कोरोना ने बढ़ते प्रभाव के कारण इसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च किया। कंपनी के मुताबिक, इसकी सेल 2 अप्रैल से शुरू होगी। इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला सैमसंग के फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z-फ्लिप से होगा, इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए है। बाजार में यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है।
मोटोरोला रेजर 2019: कीमत, वैरिएंट और ऑफर
मोटोरोला रेजर 2019: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज | अनफोल्ड: 6.2 इंच, फ्लेक्सिबल ओएलईडी, एचडी प्लस (876x2142 पिक्सल रेजोल्यूशन) फोल्ड: 2.7 इंच, 600x800 पिक्सल रेजोल्यूशन, क्विक व्यू डिस्प्ले |
सिम टाइप | ई-सिम सपोर्ट (कोई सिम कार्ड स्लॉट नहीं) |
कैमरा | 16 मेगापिक्सल (फोल्ड) और 5 मेगापिक्सल (मेन डिस्प्ले नॉच) |
ओएस | एंड्रॉयड 9 पाई |
प्रोसेसर | ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर |
रैम | 6 जीबी |
स्टोरेज | 128 जीबी |
सिक्योरिटी | फिंगरप्रिंट स्कैनर (बॉटम चिन) |
बैटरी | 2510 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट |
कनेक्टिविटी | यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ,एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, 4जी और जीपीएस |
डायमेंशन | अनफोल्ड: 72x172x6.9 एमएम फोल्ड: 72x94x14 एमएम |
वजन | 205 ग्राम |
मोटोरोला रेजर 2019 VS सैमसंग गैलेक्सी Z-फ्लिप: किसमें कितना है दम
डिस्प्ले: गैलेक्सी Z-फ्लिप पहला फोल्डेबल फोन जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले
कैमरा: गैलेक्सी Z-फ्लिप में डुअल तो रेजर 2019 में सिंगल रियर कैमरा
बैटरी: गैलेक्सी Z-फ्लिप में वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों की सुविधा
रैम और प्रोसेसर: दोनों में 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा, स्टोरेज बढ़ाया नहीं जा सकेगा
डायमेंशन और कनेक्टिविटी
ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड के चुनिंदा डीलरों ने बीएस6 कंप्लेंट बुलेट 350 रेंज की प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। डीलर्स ने बताया कि बीएस6 कंप्लेंट बुलेट X (किक स्टार्ट) की कीमत 1.53 लाख रुपए, बुलेट स्टैंडर्ड (किक-स्टार्ट) की कीमत 1.61 लाख और बुलेट X (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) की कीमत 1.72 लाख रुपए है। यह मुंबई में बाइक की ऑन रोड कीमत है।
बीएस4 से 13 हजार रुपए महंगी हुई
बीएस4 से तुलना करें तो मुंबई में बुलेट X (किक स्टार्ट) की ऑनरोड कीमत 1.40 लाख रुपए, बुलेट स्टैंडर्ड (किक-स्टार्ट) की कीमत 1.48 लाख और बुलेट X (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) की कीमत 1.58 लाख रुपए है। यानी बीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 कंप्लेंट बुलेट 350, 13 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। यह बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के कारण किसी भी टू-व्हीलर की कीमत में हुई अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।
पहले से कम मिलेगा पावर
बीएस6 मॉडल में कर्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है और इसके एग्जॉस्ट में भी कैटेलिक कन्वर्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है। बुलेट 350 और क्लासिक में एक जैसा ही इंजन है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इसमें पावर भी एक जैसा होगा। उदाहरण के तौर पर यदि बीएस4 मॉडल में 19.8 हॉर्स पावर और 28 एनएम का टॉर्क मिलता है तो बीएस6 क्लासिक 350 में 19.1 हॉर्स पावर और 28 एनएम का टॉर्क मिलेगा जो बीएस4 से थोड़ा कम होगा।
रॉयल एनफील्ड की सेल्स की बात करें इस फरवरी इसकी बिक्री में 2% की बढ़त देखने को मिली हैं
ऑटो डेस्क. ऑफरोडर व्हीकल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी पोलारिस ने भारतीय बाजार में अपना पहला रोड-लीगल व्हीकल स्पोर्ट्समेन 570 ट्रैक्टर लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 7.99 लाख रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसे रोड लीगल कैटेगरी में लाने के लिए कंपनी ने इसे ट्रैक्टर सेगमेंट में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसे खासतौर से एग्रीकल्चर सेक्टर में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है।
कंपनी ने बताया कि स्पोर्ट्समेन 570 ट्रैक्टर नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में काफी पॉपुलर है। अपनी 4 व्हील ड्राइव क्षमता की बदौलत इसे खेती के काम में लिया जा सकता है। इसमें फैकट्री इंस्टॉल विंच और प्लो माउंट प्लेट मिलती है जिसकी बदौलत इसमें आसानी से पेस्टीसाइड स्प्रेयर, कल्टीवेटर, डिस्क हारो और यूटिलिटी कार्ट को जोड़ जा सकता है। कंपनी ने बताया कि यह 680 किलो तक का भार खींचने में सक्षम है।
810 किलो वजनी स्पोर्ट्समेन 570 में फोर-स्ट्रोक, 567 सीसी का इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है। यह 34 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करता है। यह फोर-व्हील ड्राइव व्हीकल है। इसमें 280 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा। कंपनी इस पर रोड साइड असिस्टेंट और एक साल की एक्सटेडेड वारंटी भी मुहैया करा रही है।
नई दिल्ली. 1 अप्रैल से देश में नए एमिशन नॉर्म्स (बीएस6) लागू होने जा रहे हैं। भारत सरकार का दावा है कि भारत स्टेज 6 यानी बीएस-6 नॉर्म्स लागू होने से प्रदूषण में 5 गुना तक कमी हो जाएगी। लेकिन परिवाहन विभाग पर जारी आंकड़े सरकार के इन आंकड़ों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मानें तो साल 2010 से 2020 के बीच कुल 23,01,02,541 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इसमें से बीएस4 एमिशन नॉर्म्स वाले 23.7% वाहन, बीएस3 वाले 12.37% वाहन हैं लेकिन गौर करने वाली बात इन 10 सालों में रजिस्टर्ड हुए 53.7% वाहन ऐसे भी है जिनके एमिशन नॉर्म्स के बारे में सरकार के पास कोई जानकारी ही नहीं है।
किस एमिशन नॉर्म्स में कितने वाहन
एमिशन नॉर्म्स | संख्या |
बीएस-1 | 1.7% |
बीएस-2 | 8.5% |
बीएस-3 | 12.3% |
बीएस-4 | 23.7% |
बीएस-5 | लागू नहीं हुआ |
बीएस- 6 | 0.1% |
इनमें से 53.7% वाहन ऐसे हैं, जिनके उत्सर्जन मानकों के बारे में सरकार के पास कोई डेटा नहीं है। यह सभी आंकड़े 2010 से 2020 के दौरान के |
किस कैटेगरी के कितने वाहन
कैटेगरी | संख्या |
दोपहिया वाहन | 75.8% |
कार | 13.4% |
ट्रक, ट्रैक्टर, ट्रेलर | 6.1% |
ऑटो रिक्शा | 2.6% |
टैक्सी, कैब | 1.1% |
बस | 0.5% |
अन्य | 0.6% |
क्या है बीएस6
देश भर में एक अप्रैल 2020 से बीएस4 की जगह बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो रहे हैं। भारत में इसे सबसे पहले साल 2000 में लागू किया गया था। इससे पहले तक भारत में कार्बन उत्सर्जन को लेकर कोई मानक तय नहीं थी। बीएस को यूरोपियन कार्बन उत्सर्जन मानक यूरो की तर्ज पर भारत में लागू किया गया था। मौजूदा वक्त में देशभर में बीएस4 कार्बन उत्सर्जन मानक लागू है। हालांकि अब अप्रैल 2020 में अगला उत्सर्जन मानक बीएस6 लागू होना है। भारत सरकार ने एक स्टेज छोड़कर बीएस4 के बाद सीधे बीएस6 लागू किया है। ऐसा करने के पीछे गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण के स्तर में कमी लाने को वजह बताया गया है।
सल्फर के उत्सर्जन में कमी लाना
हर एक उत्सर्जन मानक में पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से निकलने वाले धुएं के साथ सल्फर की मात्रा को कम करना होता है। बीएस3 स्टैंडर्ड के तहत पेट्रोल गाड़ियां 150 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम सल्फर उत्सर्जित कर सकती थी। जो बीएस6 में घटकर 10 मिलीग्राम प्रति किग्रा हो गया है। इसी तरह डीजल गाड़ियां बीएस3 स्टैंडर्ड नॉर्म्स के तहत 350 मिलीग्राम प्रति किग्रा सल्फर उत्सर्जित कर सकती थी, जिसकी मात्रा घटकर 10 मिलीग्राम प्रति किग्रा हो गई है।
सल्फर उत्सर्जन (अधिकतम) | BS3 (mg/kg) | BS4 (mg/kg) | BS6 (mg/kg) |
पेट्रोल | 150 | 50 | 10 |
डीजल | 350 | 50 | 10 |
बीएस6 एमिशननॉर्म्स देशभर में एक साथ लागू किया जा रहा है
भारत में साल 2000 के बाद से बीएस नार्म्स एक साथ कभी लागू नहीं हुए। इन्हें चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया। पहले मेट्रो और कुछ चुनिंदा शहरों में इन्हें लागू किया गया। इसके बाद टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में लागू किए जाता हैं। हालांकि इस साल पूरे देश में एक साथ बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू किया जा रहा है।
बीएस4 और बीएस 6 में क्या अंतर
बीएस4 एमिशन नार्म्स के तहत वाहन के इंजन को इस हिसाब से डिजाइन किया जाता है कि उससे निकलने वाले धुएं से सल्फर की मात्रा भारत सरकार के तय पैमाने के आधार पर हो। इसके लिए कम सल्फर वाले ईंधन (डीजल) का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए सरकार की तरफ से ईंधन का ग्रेड तय किया जाता है। ग्रेड आधारित ईंधन बीएस6 ईंधन देशभर में एक अप्रैल 2020 से मिलना शुरू होगा। बीएस-6 नियम आने से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
इससे पहले 1 अप्रैल 2017 से ही पेट्रोलियम मंत्रालय ने पूरे देश में बीएस4ग्रेड के पेट्रोल और डीजल की बिक्री शुरू कीथा। वर्तमान में जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत में बीएस-4 ईंधनों की आपूर्ति की जा रही है, जबकि देश के बाकी हिस्से में बीएस-3 ईंधन की आपूर्ति की जा रही हैं।
गैजेट डेस्क. सैमसंग ने गैलेक्सी ए-सीरीज पोर्टफोलियो के नए फोन गैलेक्सी ए11 लॉन्च कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका डेडिकेटेड पेज जारी किया जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन सामने आए। पेज के मुताबिक, फोन में पंच-होल डिजाइन मिलेगा वहीं बैक पैनल पर वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है। कंपनी इस साल गैलेक्सी ए-सीरीज पोर्टफोलियो में दो फोन गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 लॉन्च कर चुकी है और अब इस सीरीज में नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन गैलेक्सी ए11 को जोड़ा गया है।
फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है न ही यह जानकारी दी है कि इसे सबसे पहले किस मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। अलग-अलग बाजारों में इसकी कीमतों में अंतर देखने को मिल सकता है। पेज पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक, फोन चार कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट में उपलब्ध होगा। वहीं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसमें वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जो लेफ्ट कॉर्नल में प्लेस्ड है। कोने में वॉल्यूम, सिम-ट्रे और पावर बटन मिलेगी जबकि पंच होल कटआउट डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए11 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
सैमसंगगैलेक्सी ए11 के डेडिकेटेड पेज पर जाने के लिए क्लिक करें
'नेवल सेटल' टैगलाइन के साथ युवा दिलों पर राज करने वाला OnePlus जल्द ही अपने उपभोक्ताओं को 5G हैंडसेट की सौगात दे सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी OnePlus की ओर से जल्द ही अगली पीढ़ी यानी 5G फोन लॉन्च किए जाने की घोषणा हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो OnePlus एक बार फिर अपने उपभोक्ताओं को नया और खास अनुभव देने के मामले में अग्रणी रहेगा।
वनप्लस के सीईओ और सह-संस्थापक पीट लाउ का कहना है कि उनकी कंपनी 5G तकनीक के लिए पूरी तरह से तैयार है। लाउ ने कहा कि दुनिया भर में मोबाइल सेवा प्रदाता महीने-दर-महीने 5G कवरेज का विस्तार कर रहे हैं, ऐसे में OnePlus इस अवसर को पूरी तरह कैप्चर करना चाहता है। उन्होंने कहा कि टी-मोबाइल जैसे प्रदाता अगली पीढ़ी के नेटवर्क का रोलआउट कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टी-मोबाइल OnePlus फोन बेचने के लिए शुरुआती अमेरिकी सेवा प्रदाताओं में से एक था।
लाउ कहते हैं, 'मैं 5G और इसमें हमारे दीर्घकालिक निवेश के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं। हम कई वर्षों से 5G में निवेश कर रहे है। हम इसे अगले कदम के रूप में देखते हैं और हम इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।'
अप्रैल में लॉन्च हो सकते हैं अगली पीढ़ी के फोन
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों OnePlus ने अपना पहला 5G फोन OnePlus 7 Pro ब्रिटेन में लॉन्च किया। उसके बाद यह अमेरिका में रिलीज किया। इसके अलावा OnePlus 7T Pro के McLaren edition में भी 5G तकनीक को शामिल किया गया। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि OnePlus अपनी अगली पीढ़ी के फोन अप्रैल में लॉन्च कर सकता है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तारीख की पुष्टि होना बाकी है। लाउ कहते हैं कि OnePlus की हमेशा यह कोशिश रही है कि वह उचित कीमत पर सर्वश्रेष्ठ उत्पाद अपने उपभोक्ताओं को दे। इसलिए 4G की तुलना में 5G हैंडसेट की कीमत कुछ बढ़ सकती है। लेकिन इसका नेटवर्क और फीचर्स ऐसे होंगे, जो इसकी कीमत को पूरी तरह तर्कसंगत बनाएंगे।
5G रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैब्स में निवेश
OnePlus के आने वाले सभी हैंडसेट 5G तकनीक से युक्त होंगे। यह सफर तय करने में OnePlus को काफी समय लगा है। ब्रांड ने वर्ष 2016 की शुरुआत में ही 5G तकनीक पर रिसर्च और डेवलपमेंट शुरू कर दिया था और अब OnePlus इस मामले में बड़ा निवेश कर रहा है। इस दिशा में रिसर्च और डेवलपमेंट प्रयोगशालाओं को बढ़ाने के लिए लगभग OnePlus 30 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी करीब 2.2 अरब रुपए का निवेश कर रहा है। 2016 की शुरुआत में 5G अनुसंधान शुरू करने के बाद OnePlus ने 5G रिसर्च और डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने की योजना बनाई, जिससे OnePlus उपयोगकर्ताओं को 5G पर तेज और सुचारू अनुभवों का आनंद लेने का मौका मिलेगा।
हैदराबाद लैब में भी हो रही है टेस्टिंग
पीट लाउ कहते हैं कि हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही मामले में OnePlus रिसर्च और डेवलपमेंट को काफी अहमियत देता है। उन्होंने बताया कि OnePlus की 5G प्रयोगशालाएं शेन्ज़ेन और ताइपे में स्थित है। इनमें मुख्य रूप से 5G प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। OnePlus 5G लैब के दायरे में रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सर्किट, एंटेना और मल्टी-मीडिया (कैमरा, ऑडियो और डिस्प्ले) जैसे क्षेत्रों में रिसर्च और डेवलपमेंट शामिल हैं। प्रयोगशालाओं में संचार प्रोटोकॉल, प्रदर्शन, क्षमता और उपयोगकर्ता परिदृश्य टेस्टिंग के लिए सॉफ्टवेयर पर अनुसंधान भी किया जाता है। OnePlus भारत के हैदराबाद में अनुसंधान केंद्र में 5G टेस्टिंग पर भी काम कर रहा है। यह केंद्र पिछले साल ही बनाया गया था।
-स्पांसर्ड आर्टिकल
ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी 2020 वरना फेसलिफ्ट के फोटो जारी करके इस पर से पर्दा उठा दिया है। साथ ही, कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक 25 हजार रुपए देकर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। न्यू वरना को नया लुक देने के लिए इसके एक्सटीरियर में कुछ चेंजेस किए गए हैं।
कार का एक्सीटिरियर और इंटीरियर
वरना फेसलिफ्ट के फ्रंट में न्यू क्रोम फिनिश ग्रिल, नए LED हेडलैम्प, रिडिजाइन LED डे-टाइम रनिंग लैम्प और नया बंपर मिलेगा। इसमें कंपनी की ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है। इसमें नए डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील और सिल्वर डोर हैंडल मिलेंगे। गाड़ी में पीछे की तरफ नया बूट लिड, नए LED टेललैम्प, नया रियर बंपर, शार्प क्रीज और रिफ्लेक्टर व डिफ्यूजर के चारों ओर क्रोम एलिमेंट मिलेंगे। इस सेडान को लग्जरी लुक देने के लिए इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलेगी।
कंपनी कंपनी ने इसके इंटीरियर के फोटो जारी नहीं किए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। जो ब्लूलिंक टेक्नॉलजी से लैस होगा। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्योरिटी, रिमोट ऐक्सेस, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-बेस्ड सर्विस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैटिगरी समेत 45 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसमें डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, ईको कोटिंग, रियर USB चार्जर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
क्या है ब्लू लिंक कनेक्टिविटी
ब्लू लिंक कनेक्टिविटी एक खास तरह की मोबाइल ऐप आधारित टेक्नोलॉजी है। इसके तहत कार सेफ्टी के तौर पर किसी आपात स्थित में कार एम्बुलेंस, पुलिस को खुद जानकारी मुहैया कराएगी। कार चोरी होने की स्थिति में कार ओनर और पुलिस, गाड़ी की लोकेशन का पता लगा सकेंगे। ऐप से घर बैठे अपनी गाड़ी को स्टार्ट कर सकेंगे। एसी चला सकेंगे और कार के तामपान सेट कर पाएंगे।
वरना का इंजन
इसे दो अलग इंजन में लॉन्च किया जाएगा, जो बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। कार में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे, जो नई क्रेटा से लिए गए हैं। इसके अलावा 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। 1.5-लीटर वाले दोनों इंजन का पावर 113bhp है। 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 118bhp का पावर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करता है। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.5-लीटर वाले दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ सीवीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।
ऑटो डेस्क. हुंडई अपनी न्यू 2020 क्रेटा 17 मार्च को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। लॉन्चिंग से पहले ही इसकी 10,000 यूनिट बुक हो चुकी है। ग्राहक 25 हजार रुपए देकर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर डीलर के पास जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इस कार का लुक चीनी बाजार में मौजूद हुंडई ix25 से मिलता है।
डुअल-कलर में होगा इंटीरियर
हुंडई क्रेटा का इंटीरियर डुअल-टोन कलर वैरिएंट में आएगा। इसमें ब्लैक और बेज कलर का इंटीरियर मिलेगा। टॉप वैरियंट SX(O) का इंटीरियर कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक कलर में होगा। कंपनी इसे 5 वैरिएंट E, EX, S, SX, SX (O) में लॉन्च करेगी। इसमें भी इंजन के हिसाब से कुल 14 वैरिएंट आएंगे। इसमें 10 कलर ऑप्शन मिलेंगे।
इसमें 7.0-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर और पैडल शिफ्टर भी मिलेगा। वहीं, USB चार्जिंग सॉकेट, वायरलेस चार्जिंग, रियर विंडो सनशेड, रियर हेडरेस्ट, लेदर अपहोल्स्टरी, पैनोरमिक सनरूफ, रियर सीट रिक्लाइन फीचर, LED रनिंग लैंप और कूल्ड ग्लव बॉक्स मिलेगा। इसके AC वेंट्स को नया डिजाइन दिया गया है। कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और बोस कंपनी के 8 स्पीकर और साउंड सिस्टम दिया है।
इसमें ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी के साथ 50 कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। क्रेटा में वॉयस कमांड सिस्टम होगा। यानी यूजर वॉयस कमांड की मदद से फीचर्स को ऑपरेट कर पाएंगे।
न्यू क्रेटा के इंजन ऑप्शन
इसके टॉप वैरिएंट में 1.4-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 138bhp का पावर जनरेट करता है। इंजन पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके साथ, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा। ये दोनों इंजन 115bhp का पावर जनरेट करते हैं। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियर-बॉक्स मिलेगा। वहीं, इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर-बॉक्स के भी ऑप्शन मिलेगा।
नई दिल्ली. भारतीय ऑटो इंडस्ट्री करीब एक साल से आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रही है, जिसमें आगामी वित्त वर्ष में सुधार की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन कोरोनावायरस की वजह से फिलहाल आर्थिक सुस्ती के छंटने के आासर कम ही नजर आ रहे हैं। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (सियाम) ने कहा कि कोरोनावायरस की वजह से ऑटो इंडस्ट्री का प्रोडक्शन गंभीर रुप से प्रभावित हो सकता है, क्योंकि भारतीय वाहन मैन्यूफैक्चर्स उत्पादन का करीब 10 फीसदी कच्चा माल पड़ोसी देश चीन से मंगाया जाता है।
प्रोडक्शन के स्तर पर गंभीर चुनौती
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री ने चीनी के नए साल से पहले काफी तादादा में कच्चे माल मंगाया था। लेकिन इसके बाद कोरोनावायरस ने ऑटो इंडस्ट्री के लिए मुसीबत बढ़ा दी। सियाम के प्रेसिडेंट राजन वढ़ेरा की मानें, तो कोरोनावायरस की वजह से बीएस6 वाहनों की सप्लाई प्रभावित हो सकती है। उन्होंने कहा कि वाहन के पार्टस की चीन से आपूर्ति न होने की वजह से पैसेंजर व्हीकल, कॉमर्शियल व्हीकल, थ्री व्हीकल, टू-व्हीलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत सभी सेगमेंट के प्रोडक्शन पर असर पड़ेगा।
वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी सप्लाई चेन डिमांड को पूरा करने के लिए घरेलू स्तर के अन्य विकल्प की तलाश की जा रही है। लेकिन इसमें प्रोडक्शन के स्तर पर काफी वक्त लगेगा, क्योंकि इन घरेलू कंपोनेंट को रेग्यूलेटरी टेस्टिंग की जरूरत होगी। सियाम ऑटो इंडस्ट्री के प्रस्तावों को लेकर केंद्र सरकार के साथ संपर्क में है।
ऐसा रहा वाहन बिक्री का रिकॉर्ड
ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल, 2020 से लागू हो रहे नए नियमों के मुताबिक भारतीय सड़कों पर BS6 कम्पलायंट इंजन वाली गाड़ियां ही दौड़ेगीं। यानी जिन गाड़ियों में BS4 कम्पलायंट इंजन है, उनकी ब्रिकी नहीं होगी। ऐसे में कई टू-व्हीलर कंपनियां उन मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट लेकर आई हैं, जिनमें BS4 इंजन दिया है। डिस्काउंट तभी मिलेगा जब BS4 मॉडल डीलर के स्टॉक में हो। ऐसा माना जा रहा है कि डीलर का स्टॉक खाली नहीं हुआ तब मार्च के आखिरी सप्ताह में डिस्काउंट बढ़ाया जा सकता है। ग्राहकों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि शहर और डीलर्स के हिसाब से ये डिस्काउंट बदल सकता है।
होंडा की BS4 गाड़ियों पर डिस्काउंट
एक्टिवा 5G: इस स्कूटर की कीमत 55,934 रुपए से शुरू है। कंपनी इस पर 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें टोटल पैकेज यानी गाड़ी की कीमत, एक्सेसरीज, वारंटी पर 5000 रुपए और ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए 5000 रुपए का कैशबैक शामिल है। हालांकि, कुछ डीलर्स इस स्कूटर पर 6,500 तक का ऑफ दे रहे हैं।
एविएटर: इस स्कूटर की कीमत 57,560 रुपए से शुरू है। कंपनी इस पर 5,500 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट स्कूटर के टोटल पैकेज यानी गाड़ी की कीमत, एक्सेसरीज, वारंटी पर दिया जा रहा है। इसे ड्रम, ड्रम अलॉय और डिस्क के तीन वैरिएंट में खरीदा जा सकता है।
सुजुकी की BS4 गाड़ी पर डिस्काउंट
जिक्सर SF250: इस बाइक की कीमत 1.71 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी इस पर 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट के बाद ये बाइक की अब तक की सबसे कम कीमत हो जाती है। इसमें 250cc का इंजन दिया है।
हीरो की BS4 गाड़ी पर डिस्काउंट
हीरो के BS4 इंजन में प्लेजर प्लस, डुएट, माइस्ट्रो और डेस्टिनी स्कूटर्स आ रहे हैं। इन स्कूटर पर डीलर्स अलग-अलग डिस्काउंट दे रहे हैं। अधिकतम डिस्काउंट 10 हजार रुपए तक का है। कई शहरों में ये डिस्काउंट 7,500 और 2,500 रुपए तक का भी मिल रहा है।
बजाज की BS4 गाड़ी पर डिस्काउंट
बजाज की ज्यादातर मॉडल BS6 हो चुके हैं, लेकिन कंपनी अभी BS4 पल्सर ट्विन डिस्क मॉडल पर 15,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, पल्सर RS200 की कीमत में 18,000 रुपए की कटौती कर दी है। बता दें कि पल्सर ट्विन डिस्क की एक्स-शोरूम कीमत 89,837 रुपए और पल्सर RS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1,41,933 रुपए है।
ऑटो डेस्क. फोर्ड की न्यू रग्ड रेट्रो-स्टाइल एसयूवी ब्रोंको के फोटो सामने आए हैं। ये फोटो प्रोडक्शन वर्जन की हैं। कंपनी इस गाड़ी को ब्रोंको मोनिकर के तहत अप्रैल 2020 में पेश कर सकती है। बता दें कि ब्रोंको का मतलब जंगली घोड़ा होता है। फोर्ड ब्रोंको एसयूवी आइकॉनिक ऑफ-रोडर रही है। इसकी बिक्री 1966 से 1996 तक हुई है। न्यू ब्रोंको का डिजाइन फोर्ड F-150 से काफी मिलता है।
फोर्ड ब्रोंको का डिजाइन
ब्रोंको के फ्रंट की बात की जाए तो इसके फ्रंट में छोटी ग्रिल दी है, जो कंपनी के मॉडल नंबर BRONCO के साथ दो अलग हिस्सों है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए हैं। ये LED DRLs के साथ आएंगे। इसके नीचे वाले बंपर में फॉग लैम्प मिलेगा। बैक साइड में BRONCO की ब्रांडिंग दी है। ये कार का स्पोर्टी मॉडल है। इसके साथ इसमें नीचे की तरफ पार्किंग इंडीकेटर, रियर रेन वाइजर और टॉप पर ब्रेकिंग लाइट दी है। कार को डुअल टोन कलर दिया गया है। इसमें ब्लैक रूफ दिया है, जो ब्लैक रूफ रेल्स के साथ आता है। गाड़ी के चारों तरफ ब्लैक सपोर्ट दिया है।
फोर्ड ब्रोंको का संभावित स्पेसिफिकेशन
फिलहाल फोर्ड ब्रोंको के इंटीरियर की फोटो सामने नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें फोर्ड को 150hp पावर वाला 1.5-लीटर फोर्ड ईकोबूस्ट या फिर 250hp पावर वाला 2.0-लीटर का इंजन मिल सकता है। ये इंजन BS6 कम्पलायंट होगा। इस गाड़ी को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
नई दिल्ली. ऑटो कंपनी बजाज भी अब 250 सीसी सेगमेंट में उतरने जा रही है। कंपनी डोमिनार 250 से इसकी शुरुआत कर रही है। इसकी कीमत करीब 1.89 लाख रुपए हो सकती है। दिलचस्प बात यह है कि डोमिनार 250 की कीमत बजाज डोमिनार 400 के करीब ही है। बजाज डोमिनार 400 की कीमत भी 1.90 लाख रुपए है।
हालांकि बीएस 6 स्टैंडर्ड मॉडल में इसकी भी कीमत में इजाफा हो सकता है। डोमिनार 250 का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। डोमिनार 250 की डिजाइन और स्टाइलिंग डोमिनार 400 की तरह ही होगी। इसमें भी अप-साइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, रेग्युलर एलॉय व्हील, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और एलईडी टेल लैम्प मिलेंगे।
ऑटो डेस्क. टोयोटा ने सोमवार को मोस्ट पॉपुलर एमपीवी इनोवा क्रिस्टा के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया। कंपनी ने इसे लीडरशिप एडिशन नाम दिया है। यह VX वैरिएंट पर बेस्ड है। इसकी कीमत 21.21 लाख रुपए है। यह रेगुलर 7-सीटर VX वैरिएंट से 61 हजार रुपए महंगा है। इसी के साथ पहली बार इनोवा का डुअल टोन अवतार भी देखने को मिला। नया एडिशन रेड विद ब्लैक रूफ और व्हाइट विद ब्लैक रूफ में उपलब्ध है।
गैजेट डेस्क. हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपनी बजट स्मार्टफोन केमॉन 15 लॉन्च किया। फोन की कीमत 9,999 रुपए है। फोन में 48 मेगापिक्सल का एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में न सिर्फ दिन में क्लियर फोटोग्राफी की जा सकेगी बल्कि रात के समय या कम रोशनी में भी इससे अच्छे शॉट्स लिए जा सकेंगे। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, यह भी एआई बेस्ड है। एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है। अनबॉक्सिंग वीडियो में देखें फोन के फीचर्स और बॉक्स में मिलने वाली एक्सेसरीज...
एक्सेसरीज और ऑफर्स
डिजाइन और डिस्प्ले
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज
कैमरा और बैटरी
कनेक्टिविटी और सेंसर
ऑटो डेस्क. फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी टिगुआन ऑलस्पेस एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 33.12 लाख रुपए है। कार को सिंगल वैरिएंट में उतारा है। कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। ये 7 सीटर कार है। बता दें कि भारतीय बाजार में 5 सीटर टिगुआन पहले से मिल रही है।
फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस एसयूवी का इंजन
टिगुआन ऑलस्पेस में BS6 मानक वाला 2.0-लीटर TSI टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। जो 190 Hp का पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई एसयूवी में 4 मोशन ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा। इंजन को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक यूनिट ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस एसयूवी के स्पेसिफिकेशन
इस एसयूवी को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसके चलते ये पावरपैक कार है। इसमें फुल LED DRLs हैडलाइट्स, पैनारोमिक सनरूफ, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हैंड्स-फ्री बूट ओपनिंग, वियना लेदर सीट्स, कीलेस एंट्री, टचस्क्रीन इन्फोटेनेमेंट सिस्टम, आठ स्पीकर्स जैसे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स, ईएसपी, एबीएस, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट वॉर्निंग और ISOFIX दिए हैं।
ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2020 होंडा CRF1100L अफ्रीका ट्विन सुपर बाइक भारतीय बाजार में उतार दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.35 लाख रुपए है। इसमें 1,084cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है। बाइक में नई टेक्नोलॉजी के साथ नई कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें नई फेयरिंग, लाइट फ्रेम, 25 लीटर का फ्यूल टैंक और हाइट एडजेस्ट करने वाली विंडस्क्रीन मिलेगी।
इतना पावरफुल है इंजन
इसमें 1,084cc का इंजन दिया है, कंपनी का कहना है कि पुराने मॉडल की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा पावर और 11 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 101 bhp पर 7,500 rpm का पावर और 105 Nm पर 6,250 rpm का पीक टॉर्क जनेरट करता है। इंजन में लाइटर एल्युमीनियम सिलेंडर स्लीव्स और रीडिजाइन इंजन केसिंग मिलेगी।
व्हील कंट्रोल के साथ आने वाली ये होंडा अफ्रीकाट्विन लेटेस्ट बाइक भी है। राइडर व्हील कंट्रोल को बंद भी कर सकता है। इसमें नया टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। जो ब्लूटूथ ऑडियो कनेक्टिविटी के साथ आता है। ये एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल ट्रांसमिशन 20.4 kmpl और ऑटोमैटिक DCT वर्जन 20.8 kmpl का माइलेज देता है।
इसमें चार राइडिंग ऑप्शन टूर, अर्बन, ग्रावल और ऑफ-रोड दिया है। इसके साथ दो कस्टमाइज यूजर मोड्स दिए हैं। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 18.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसके रियर सस्पेंशन प्रो-लिंक मोनोशॉक एल्युमीनियम के हैं। इसका फ्रंट व्हील 21-इंच और रियर व्हील 18-इंच का है। स्पीड को कंट्रोल करने के लिए फ्रंट व्हील में 310mm का डिस्क ब्रेक दिया है। इसमें एंट्री-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया है।
गैजेट डेस्क. चमगादड़ों से फैले कोरोनावायरस या COVID-19 की जद में अबतक दुनिया के 80 सेदेश आ चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वायरस की चपेट में आने से दुनियाभर मेंअबतक कुल 3285 मौतें हो चुकी हैं और 95,416 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें से फिलहाल53,278 लोग स्थिति सामान्य है। वायरस भारत में भीदस्तक दे चुका है, यहां अबतक 29 मामलेसामने आ चुके हैं। सरकार और स्वास्थ्य संगठनों की ओर से संक्रमण से बचने की हिदायत दी जा रही है। कंपनियांअपने कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दे रहीहैं। ऐसे में अगर आप यह पता लगाना चाहते हैं कि आपके देश मेंकोरोनावायरस की क्या स्थिति है, तो घर बैठे इसका पता लगाया जा सकता है।
ऑटो डेस्क. फॉक्सवैगन ने अपनी पॉपुलर हैचबैक पोलो और सेडान वेंटो को BS6-कम्पलायंट इंजन के साथ अपडेट किया है। अब इन कार में नया 1.0 TSI इंजन मिलेगा। कंपनी ने अपने 1.5-लीटर TDI डीजल, 1.6-लीटर MPI पेट्रोल, 1.2-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन को ड्रॉप किया है। साथ ही, 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को भी ड्रॉप किया है। BS6 पोलो की शुरुआती कीमत 5.82 लाख और BS6 वेंटो की शुरुआती कीमत 8.86 लाख रुपए है।
BS6 पोलो के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें
मॉडल | वैरिएंट | कीमत |
पोलो 1.0 MPI (6-स्पीड MT) | ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन, हाईलाइन प्लस | 5.82-7.80 लाख |
पोलो 1.0 TSI (6-स्पीड MT & AT) | हाईलाइन प्लस, GT लाइन | 8.02-9.59 लाख |
BS6 वेंटो के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें
मॉडल | वैरिएंट | कीमत |
वेंटो 1.0 TSI (6-स्पीड MT) | ट्रेडलाइन, कम्फर्टलाइन, हाईलाइन, हाईलाइन प्लस | 8.86-11.99 लाख |
वेंटो 1.0 TSI (6-स्पीड AT) | हाईलाइन, हाईलाइन प्लस | 12.09-13.29 लाख |
इंजन का पावर
पोलो ट्रेडलाइन, कम्फर्टलाइन और हाईलाइन प्लस वैरिएंट में अपडेटेड 1.0-लीटर, थ्री-सिलेंडर MPI इंजन मिलेगा। ये 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। वहीं, नया 1.0 TSI इंजन सिर्फ हाईलाइन प्लस और GT लाइन वैरिएंट में मिलेगा। ये इंजन 110hp का पावर और 175Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस टर्बो-पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
दूसरी तरफ, वेंटो के 1.6 MPI और 1.2 TSI इंजन को 1.0 TSI इंजन से रिप्लेस किया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड वैरिएंटमें मिलेंगे। वहीं, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सिर्फ हाईलाइन और हाईलाइन प्लस वैरिएंट में मिलेगा।
ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपने नई इलेक्ट्रिक कार प्रोफेसी को पेश कर दिया है। कार स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहरतरीन कॉम्बीनेशन है। कंपनी का कहना है कि इसे ह्यूमन और ऑटोमोबाइल के बीच इमोशनल लिंक को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। पहले इसे जेनेवा मोटर शो 2020 में लॉन्च किया जाना था लेकिन कंपनी ने इसे ऑनलाइन लॉन्च किया। सबसे खासबात यह है कि इस कॉन्सेप्ट कार में पिक्सलेट हेडलाइट और टेललाइट्स दी गई है जो अल्ट्रा लग्जरी कार बुगाटी डिवो से इंस्पायर्ड है। कंपनी का कहना है कि इस पिक्सलेट लाइट्स के डिजाइन को सिग्नेचर डिजाइन एलीमेंट्स के तौर पर फ्यूचर मॉडल्स में भी इस्तेमाल किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑटो डेस्क. हांगकांग की ऑटोमोटिव कंपनी Geely का दावा है कि उसकी न्यू एसयूवी कोरोनावायरस से बचाने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि आइकन एसयूवी में दिए गए एयर फिल्टरेशन सिस्टम कार के अंदर वायरस और बैक्टीरिया के सूक्ष्मजीवों को प्रवेश करने से रोकतेहैं। ये COVID-19 वायरस को भी रोकतेहैं। हालांकि, अब तक ऐसा साबित नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी को अपनी तकनीक पर पूरा विश्वास है। बता दें कि चीन समेत दुनियाभर में कोरोनावायरससे अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
कंपनी का कहना है कि कार में लगा एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम और एयरकंडीशनर सिस्टम साथ मिलकर काम करते हैं। ये सिस्टम कार में मौजूद बैक्टीरिया और वायसर समेत सभी तरह के हानिकारक तत्वों को खत्म कर देते हैं।
7.9 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड
Geely आइकन एसयूवी को पहली बार 2018 के बीजिंग ऑटो शो में पेश किया गया था। इस कार को अब तक 30 हजार प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। दुनियाभर के पांच ग्लोबल डिजाइन को ध्यान में रखकर इसका डिजाइन तैयार किया गया है। ये अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार भी है जिसमें 48V माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम दिया है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो-चार्ज्ड इंजन दिया है, जो 184 bhp का पावर और 255 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 17.5 kmpl है। वहीं, 0-100 kmph की स्पीड ये महज 7.9 सेकंड में पकड़ लेती है।
कार का इंटीरियर काफी खूबसूरत डिजाइन किया गया है। इसके अंदर 10.25-इंच टचस्क्रीन वाले दो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिए हैं। इसमें कंपनी का GKUI Geely स्मार्ट ईकोसिस्टम दिया है। इसमें L2+ इंटेलीजेंट ड्राइविंग टेक्नोलॉजी दी है, जो कार में लगे 5 एचडी कैमरा के साथ काम करती है। ये कैमरा कार के 360 डिग्री व्यू को भी सपोर्ट करते हैं।
गैजेट डेस्क. कोरोनावायरस का प्रकोप दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। चमगादड़ों से फैले इस वायरस की जद में अब तक दुनिया के 70 देश आ चुके हैं। 3113 लोगों की मौत हो चुकी है और 90900 मामले सामने आ चुके हैं। इस समस्या से निपटने के लिए चीनी आर्किटेक्ट डायोंग सन ने चमगादड़ों की रोग प्रतिरोधक क्षमता और उनके पंखों से इंस्पायर्ड होकर एक ऐसा फाइबर फ्रेम तैयार किया है, जिससे बैग की तरह पहनकर वायरस से बचा जाा सकेगा। यह दिखने में चमगादड़ों के पंख सा लगता है और इसे बनाने में थर्मोप्लास्टिक स्ट्रेचेबल मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह यूजर के आसपास एक कवच तैयार करता है। इसमें यूवी लाइट्स की मदद से गर्मी पैदा की जाती है, जिसमें कोरोनावायरस पनप नहीं पाता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैजेट डेस्क. माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्चर प्रिव्यू थीम लॉन्च की थी। इस थीम से स्मार्टफोन का यूजर इंटरफेस पूरी तरह बदल जाएगा। साथ ही, ये यूजर्स के काम के तरीके को आसान बनाएगी। इस ऐप को फरवरी की बेस्ट ऐप्स में भी शामिल किया गया है। इसे अब तक एक लाख से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है। ये सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पूरी तरह फ्री है।
माइक्रोसॉफ्ट लॉन्चर प्रिव्यू के खास फीचर्स
नए लुक में फोन बुक: इस थीम के बाद फोन में मौजूद फोन बुक को नया लुक मिलेगा। साथ ही, थीम में मौजूद वॉलपेपर्स या अपने फोटोज के साथ फोन स्क्रीन को डेली नया लुक दे पाएंगे।
डार्क थीम: इस लॉन्चर में डार्क थीम का इस्तेमाल भी किया गया है। कम रोशनी या अंधेरे में ये थीम यूजर्स को आंखों को सेफ रखती है। वैसे, एंड्रॉयड में भी अब डार्क थीम आने लगी है।
लैंडस्केप मोड: यूजर स्मार्टफोन पर कम्प्यूटर की तरह इंटरफेस चाहता है, तब वो लैंडस्केप मोड का इस्तेमाल कर सकता है।
ऑटो डेस्क. सेल्टॉस के बाद किआ मोटर्स की प्रीमियम एमपीवी कार्निवाल भारतीय बाजार में तेजी से पॉपुलर हो रही है। सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो पिछले महीने कार्निवाल के 1620 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि टोयोटा फॉर्च्युनर की 1510 यूनिट्स बिकी यानी सेल्स के मामले में कार्निवाल ने फॉर्च्युनर को 110 यूनिट से छोड़ा दिया है। किआ कार्निवाल को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया गया। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपए है। जबकि इसकी टॉप वैरिएंट कार्निवाल लिमोजीन की कीमत 33.95 लाख रुपए है। यह तीन वैरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टीज और लिमोजीन और ये 7,8 और 9 सीटर ऑप्शन में अवेलेबल है।
फरवरी की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम कार
कार्निवाल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुकिंग शुरू होते ही इसके 1400 यूनिट्स बुक हो चुके थे वहीं बाजार में आते आते यह आंकड़ा 3500 यूनिट्स के पार पहुंच चुका था। डोमेस्टिक मार्केट की बात की जाए तो कार्निवाल फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम कार बन चुकी है।
200 पीएस का पावर मिलेगा
कार्निवाल में 2.2 लीटर का VGT डीजल इंजन मिलता है, जो 200 पीएस का पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह बीएस6 इंजन है और इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसका प्रीमियम वैरिएंट 7 और 8 सीटिंग ऑप्शन, प्रेस्टीज वैरिएंट 7 और 9 सीटर ऑप्शन जबकि लिमोजीन 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए अलग-अलग इंफोटेनमेंट सिस्टम
इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्राई-जोन ऑटोमैटिक ए.सी, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम फ्रंट में जबकि 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम रियर पैसेंजर्स के लिए मिलता है। कार में वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे इंटेलीजेंट फीचर्स मिलते हैं।
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी आईकू के iQOO 3 स्मार्टफोन की पहली सेल आज से शुरू हो रही है। ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट से 12PM बजे सेखरीद पाएंगे। कंपनी ने इस फोन को 4G और 5G वैरिएंट में अलग-अलग लॉन्च किया है। फोन कीशुरुआती कीमत 36,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 लगा है।फोन तीन कलर वैरिएंट टोरनेडो ब्लैक, क्वांटम सिल्वर और वोल्केनो ऑरेंज में आ रहा है।
iQOO 3 के वैरिएंट और कीमत
वैरिएंट | कीमत |
8GB+128GB (4G फोन) | 36,990 रुपए |
8GB+256GB (4G फोन) | 39,990 रुपए |
12GB+256GB (5G फोन) | 44,990 रुपए |
ऑफर : फोन को ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 3000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसे 12 महीने की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे। रिलायंस जियो फोन पर 12,000 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है।
iQOO 3 का स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.44-इंच HDR 10+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले |
रैम/रोम | 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 |
कैमरा | 48+13+13+2MP रियर, 16MP फ्रंट |
ओएस | एंड्रॉयड 10 बेस्ड iQoo UI 1.0 |
बैटरी | 4440mAh |
चार्जिंग | 15 मिनट में 50% चार्ज |
एआई | सपोर्ट कैमरा, गेमिंग, बैटरी, प्रोसेसर |
इस स्मार्टफोन से जुड़े 5 सवाल जो आपके मन में होंगे?
1. क्या स्क्रीन खूबसूरत और आंखों के लिए अच्छी है?
जवाब : फोन में सुपर एमोलेड स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। इसका साइज 6.44-इंच है, जो यूजर के वीडियो और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगी। स्क्रीन हाई डायनामिक रेंज (HDR 10+) के साथ आती है। वहीं, इसकी पिक्सल डेनिसिटी 409ppi है। यानी सूर्य की रौशनी में भी फोन का डिस्प्ले बेहतर नजर आएगा। सुपर एमोलेड डिस्प्ले का फायदा ये है कि ये नाइटमोड को फुली सपोर्ट करती है। ऐसी स्क्रीन से यूजर की आंखों पर जोर नहीं पड़ता।
2. क्या कैमरा पावरफुल है और रात में तस्वीरें बेहतर आती हैं?
जवाब : फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल वाला क्वाड AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, जो सोनी IMX582 लेंस है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है, जो 20X जूम को सपोर्ट करता है। तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है, जो 120 डिग्री एरिया कवर करता है। वहीं, चौथा लेंस बोकेह इफेक्ट को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कंपनी ने इवेंट के दौरान चार फोटो के उदाहरण दिए। इसमें नाइट मोड के साथ वाला फोटो भी शामिल था। ये सभी फोटो नोर्मल फोटो की तुलना में ज्यादा बेहतर थे। फोटो की क्वालिटी को देखकर ये लगता है कि इसका कैमरा इफेक्टिव है।
3. प्रोसेसिंग में बफरिंग तो नहीं होगी?
जवाब : ये स्मार्टफोन 5G रेडी है। यानी ये 4G स्मार्टफोन की तुलना में 10 गुना ज्यादा तेज है। इस पर 3.3Gbps की डाउनलोड स्पीड मिलेगी। यानी 2 सेकंड में पूरी फिल्म डाउनलोड हो जाएगी। इसके सभी वैरिएंट में क्वालकॉम कंपनी का अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर मिनिमम 8GB रैम के साथ दिया है। ये कॉम्बिनेशन फोन को मल्टीटास्किंग या हैवी गेमिंग के दौरान भी एकदम स्मूद रखेगा। प्रोसेसर की स्पीड को मापने वाली कंपनी antutu ने इसे 610576 स्कोर दिया है, जो दुनियाभर में किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन को मिलने वाला सबसे ज्यादा स्कोर है। कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे तेज एंड्रॉयड स्मार्टफोन बताया है।
4. स्टोरेज में कितना डेटा रख पाएंगे?
जवाब : सबसे कम स्टोरेज वाले iQOO 3 फोन में 128GB स्टोरेज दिया है। यदि आपको मूवी देखना पसंद है, तब इसमें 1GB साइज वाली 80 से 100 मूवीज तक रख सकते हैं। वहीं, फोन से 4K रिकॉर्डिंग करते हैं तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऐसी एक घंटे की फाइल 80GB से 100GB तक का स्पेस ले सकती है। यानी आप 4K साइज की छोटी-छोटी क्लिप बनाएं। या फिर फुल HD रेजोल्यूशन पर रिकॉर्डिंग करें।
5. बैटरी कितनी देर में चार्ज होगी और कितनी चलेगी?
जवाब : फोन में 4440mAh की बैटरी दी है। इसके साथ 55 वॉट का सुपर फ्लैश चार्जर आता है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 15 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। यानी 30 से 35 मिनट में ये फुल चार्ज हो जाएगी। यूं तो 4440mAh की बैटरी 24 घंटे से ज्यादा का बैकअप देती है, लेकिन गेमिंग और सोशल मीडिया पर दिनभर एक्टिव रहने पर इसका बैकअप 12 से 15 घंटे तक हो जाता है।
ऑटो डेस्क. मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू जीएलसी कूपे लॉन्च कर दी है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 62.70 लाख और डीजल वैरिएंट की कीमत 63.70 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में ये कार बीएमडब्ल्यू एक्स4 को टक्कर दे सकती है। बता दें कि फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2020 में मर्सिडीज ने GT 63 एस 4-डोर कूपे और वी-क्लास मार्को पोलो पेश की थीं।
मर्सिडीज-बेंज न्यू जीएलसी कूपे का स्पेसिफिकेशन
इस कार में न्यू डायमंड पैटर्न ग्रिल, रिडिजाइन फ्रंट और रियर बंपर्स, न्यू एलईडीहेड और टेल लाइट्स और डिफरेंट डिजाइन वाले अलॉय व्हील मिलेंगे। वहीं, कार के अंदर नया MBUX इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट स्क्रीन दी है। ये वॉयस कमांड टेक 'हे मर्सिडीज' के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल वैरिएंट 0-100kph की स्पीड 6.3 सेकंड में और डीजल वैरिएंट 0-100kph की स्पीड 6.6 सेकंड में पकड़ लेता है।
कार के पेट्रोल वैरिएंट में 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 258hp का पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, जीएलसी 300d कूपे डीजल वैरिएंट में 2.0-लीटर इंजन दिया है। जो 245hp का पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन BS6 नॉर्म्स को पूरा करते हैं। इन इंजन को 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इनमें 4MATIC ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया है।
ऑटो डेस्क. हुंडई की सेकंड जनरेशन क्रेटा की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इसे 25 हजार रुपए देकर बुक किया जा सकता है, यह रिफंडेबल अमाउंट है। इसे 17 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। नई हुंडई की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से 18 लाख रुपए तक हो सकती है। कंपनी ने इसे सबसे पहले दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया था। नई क्रेटा कई खास फीचर्स से लैस है। इसमें वॉयस ऑपरेटेड सनरूफ है जिसे यूजर बोलकर ओपन कर सकेगा। इसके अलावा कार के एक्सटीरियल और इंटीरियर में भी कई सारे बदलाव किए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैजेट डेस्क. हांगकांग की कंपनी इनफिनिक्स अपना एस5 प्रो स्मार्टफोन 6 मार्च को लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में एलान किया था कि वो फोन के फीचर्स के साथ पॉप-अप सेल्फी कैमरा की टेस्टिंग कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को करीब 10 हजार रुपए की कीमत में लॉन्च कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो ये पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भी बन जाएगा।
इनफिनिक्स इंडिया ने ट्वीट करके इस फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी भी शेयर की है। ट्वीट के मुताबिक फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। ये आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड कैमरा होगा। कंपनी इसे फ्लिपकार्ट पर सेल करेगी। इस फोन को ग्रीन कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
इनफिनिक्स S5 प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशन
न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक फोन में 6.53-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा। ये गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 पर रन करेगा, जो इनफिनिक्स ओएस XOS 6.0 डॉल्फिन बेस्ड होगा। इनफिनिक्स के लिए ये साल का पहला फोन भी होगा।
गैजेट डेस्क. टेक एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी यू एंड आई ने भारतीय बाजार में कई लाइफस्टाइल प्रोडक्ट पेश किए हैं। इसमें पिकअप साउंडबार, पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर, स्लीपी ब्लूटूथ हेडफोन, लैम्प एंड क्रोक यूएसबी केबल जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। इन प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत 299 रुपए है। बता दें कि लॉन्चिंग इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा भी मौजूद रहीं।
यू एंड आई के प्रोडक्ट्स की कीमतें
1. पिकअप साउंडबार की कीमत 2,499 रुपए
2. लॉकर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 2,499 रुपए
3. स्लीपी ब्लूटूथ हेडफोन की कीमत 2,899 रुपए
4. स्ट्रॉन्ग पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1,599 रुपए
5. लैम्प एंड क्रॉक डाटा केबल की कीमत 299 रुपए
लॉकर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर: इसमें 1200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि ये क्रिस्टल क्लियर म्यूजिक क्वालिटी के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ USB केबल, TF कार्ड, FM रेडियो और ऑक्स केबल कनेक्टिविटी दी है।
पिकअप साउंडबार: इसमें भी 1200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि साउंडबार की मदद से म्यूजिक और मूवीज देखने का एक्सपीरियंस बेहतरहोगा। इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया है, जिसकी मदद से इसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
स्लीपी हेडफोन: ये हेडफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इसमें 200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर इसे 6 से 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्ट्रॉन्ग पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर: इसमें 8 वॉट का साउंड आउटपुट दिया है। इसमें 500mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी है। जिसे माइक्रो यूएसीबी केबल की मदद से कहीं भी चार्ज किया जा सकता है।
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपनी रेनो सीरीज का नया स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो लॉन्च कर दिया है। ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 44 मेगापिक्सल का डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। फोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 128GB स्टोरेज और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 29,990 रुपए है। वहीं, 256GB स्टोरेज और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 32,990 रुपए है। फोन में ऑरेल ब्लू, स्काई व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर्स मिलेंगे।
ओप्पो रेनो 3 प्रो स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.4-इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 44 मेगापिक्सल और सेकंडरी लेंस 2 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) है।
फोन में मीडियाटेक हीलियो P95 चिपसेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए पावर VR GM 9446 जीपीयू दिया है। प्रोसेसर के साथ 8GB रैम का कॉम्बिनेशन मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। जो 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड शूटर, 13 मेगापिक्सल के मोनो लेंसऔर 2 मेगापिक्सल के डेप्थसेंसर के साथ आता है। सभी लेंस को वर्टिकल सेटअप किया है। इसमें डुअल LED फ्लैश भी मिलेगा। रेनो सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन की तरह ये 20X जूम को सपोर्ट करता है।
इसमें 4,025mAh की बैटरी दी है, जो 30 वॉट वूश फ्लैश चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। कंपनी का ऐसा दावा है कि बैटरी 0 से 50 प्रतिशत सिर्फ 20 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, फुल चार्ज होने में घंटे भर का वक्त लगता है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड कलरओएस 7 पर रन करता है।
गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने भारतीय बाजार में मीडियापैड M5 लाइट टैबलेट लॉन्च किया है। ये टैबलेट एम-पेन लाइट स्टायलस के साथ आता है। वहीं, इसमें 4GB रैम के साथ 64GB का स्टोरेज दिया है। इसकी कीमत 22,990 रुपए है। टैबलेट की बिक्री 6 मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर होगी।
हुवावे मीडियापैड M5 लाइट का स्पेसिफिकेशन
इसमें 10.1-इंच का फुल HD IPS मल्टी-टच डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1920x1200 पिक्सल है। डिस्प्ले को बेहतर बनाने के लिए इसमें क्लेरीवीयू 5.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये टैबलेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड EMUI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें किरीन 659 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली T830 जीपीयू दिया है।
इसका सबसे खास फीचर एम-पेन लाइट स्टायलस है। यानी टैबलेट पर किसी कॉपी की तरह राइटिंग की जा सकती है। इसमें हर्मन कार्डन के चार स्पीकर दिए हैं। इसमें 7,500mAh की बैटरी दी है। इसके साथ 18 वॉट का चार्जर आता है। कंपनी का दावा है कि ये 2.9 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज के बाद इस पर 13 घंटे तक लगातार वीडियो देख सकते हैं।
टैबलेट में Wi-Fi 802.11, LTE, ब्लूटूथ v4.2 के साथ दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं। इसका डायमेंशन 234.4x162.2x7.7mm और वजन 475 ग्राम है।
गैजेट डेस्क. नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए ऑटो कंपनियां अपनी बीएस4 लाइन-अप को रिफ्रेश करने में लगी है। हीरो ने इस हफ्ते सुपर स्प्लेंडर का तो होंडा ने 160 सीसी यूनिकॉर्न का बीएस6 मॉडल पेश किया। टोयोटा ने भी इस हफ्ते लग्जरी एमयूवी वेलफायर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। वहीं टेक सेगमेंट में भी इस हफ्ते कई बड़ी लॉन्चिंग।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैजेट डेस्क. भारतीय बाजार में सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी A71 है। ये मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 29,999 रुपए है। कंपनी इसकी बिक्री 24 फरवरी से शुरू करेगी। इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया है। हालांकि, भारतीय बाजार में इतने मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन 14 हजार रुपए में भी मिल रहे हैं। ऐसे में क्या ये भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।
1. बॉक्स में क्या मिलेगा?
फोन का बॉक्स व्हाइट कलर का है। जिसके ऊपर सैमसंग की ब्रांडिंग और स्मार्टफोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स खोलेने पर सबसे पहले एक सेक्शन निकलता है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल, सिम ट्रे टूल और ट्रांसपेरेंट फोन कवर दिया है। इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। बॉक्स में सैमसंग का 25 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल, 3.5mm ऑडियो जैक वाला ईयरफोन भी है।
2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन
राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया है। फोन के लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट वाली हाईब्रिड सिम ट्रे दी है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट, 3.5mm फीमेल पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है।फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा को 'L' डिजाइन में सेटअप किया गया है। इन सभी को एक बॉक्स के अंदर सेट किया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है।
3. फोन का डिस्प्ले
इसमें 6.7-इंच का सुपर एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 393 ppi है। फोन की बॉडी में स्क्रीन का हिस्सा 87.2 प्रतिशत है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है।
4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी
इसमें क्वालकॉम SDM730 स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर (2x2.2 GHz Kryo 470 गोल्ड & 6x1.8 GHz Kryo 470 सिल्वर) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU एड्रेनो 618 है।
फोन दो वैरिएंट में आएगा है। जिसमें 128GB स्टोरेज + 6GB रैम, और 128GB स्टोरेज + 8GB रैम दी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।
5. कैमरे में कितना दम?
गौरव चौधरी के मुताबिक फोन का कैमरा काफी अच्छा है। ये फोन का बेस्ट पार्ट कैमरा है। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 64 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल (f/2.4) 25mm मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल (f/2.2) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल (f/2.2) वाइड लेंस दिया है।
6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी
ओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।
बैटरी : फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट इसकी बैटरी और चार्जर है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी है। फोन के साथ 25 वाट का सुपरफास्ट चार्जर भी आता है।
7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स
कनेक्टिविटी : फोन 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।
सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बहुत तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
8. कीमत और हमारी राय
सैमसंग का गैलेक्सी A71 पावरपैक स्मार्टफोन है। यदि आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जिससे बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं, तब इसकी तरह जा सकते हैं। हालांकि, रेडमी नोट 8 प्रो में भी इतने पावर का कैमरा दिया है, जिसकी कीमत 14 हजार रुपए है। हालांकि, जब लेंस क्वालिटी की बात की जाए तब सैमसंग बहुत बेहतर है।