ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने सुपर स्प्लेंडर को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। सेल्फ ड्रम अलॉय व्हील की कीमत 67,300 रुपए और सेल्फ डिस्क अलॉय व्हील की कीमत 70,800 रुपए है। बाइक में इंजन के साथ कुछ चेंजेस किए गए हैं। जो इसे पहले से ज्यादा बेहतर बनाते हैं।
इसमें 125cc PFI (प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन) इंजन दिया है। जो 10.73bhp का पावर और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि ये पुराने मॉडल की तुलना में 19 फीसदी तक ज्यादा पावरफुल है। इंजन में i3S टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये जरूरत नहीं होने की स्थिति में इंजन को बंद कर देती है। फिर जैसे ही क्लच दबाया जाता है इंजन स्टार्ट हो जाता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, जो पुराने मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स था।
बाइक में 240mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130mm का रियर ड्रम ब्रेक CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया है। ये डुअल पेंट स्कीम के साथ आ रही है। पुराने मॉडल की तुलना में इसका ग्राउंड क्लियरेंस 30mm ज्यादा है। वहीं, सीट का साइज भी 45mm ज्यादा बड़ा है।
संचित टंडन, नई दिल्ली. नए जमाने की इलेक्ट्रिक कारों को शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में अब इतना कम वक्त लगता है कि सवाल उठ रहे हैं कि क्या इंसान इन्हें हैंडल कर पाएगा?
जगुआर आई-पेस
जगुआर अब 'आई-पेस' के रूप में अलग स्तर पर पहुंच गई है। यह महज चार सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार छू लेती है। जगुआर की क्लासिक तो इसमें हैं ही। इसे देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि क्यों इस तरह की एसयूवी की दीवानगी बनी रहेगी।
ऑडी ई-ट्रॉन
एसयूवी के मामले में ऑडी की धाक 'क्यू 5' और 'क्यू 7' ने लंबे समय से कायम की, अब बारी ई-ट्रॉन की है। ई-ट्रॉन को 100 की रफ्तार छूने में 5.7 सेकंड का समय लगता है। ये गाड़ी लग्जरी के मामले में भी कम नहीं है।
पोर्श टैकन टर्बो एस
'911 करेरा' की तरह ही परफेक्ट कुछ करने के लिए पोर्श ने इलेक्ट्रिक कार कंपनियों को ही पहले तय करने दिया कि क्या किया जाना चाहिए और क्या नहीं। नतीजा टर्बो एस के रूप में सामने है जो सिर्फ 2.6 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार छू लेती है।
एस्पार्क आउल
कारों के मामले में इससे तेज धरती पर कुछ नहीं। 1985 एचपी की ताकत जब इसके पहियों को मिलती है तो यह 1.69 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर होती है। रेडियो पर चैनल बदलने में जितनी देर लगाते हैं उससे कम वक्त में यह रफ्तार पकड़ती है। इसकी खूबसूरत बॉडी लाइन भी इस रफ्तार को पाने में मदद करती है।
पिनिनफरीना बतीस्ता
इटैलियन कंपनी की यह कार सुंदरता के साथ तेजी का परफेक्ट उदाहरण है। बतौर डिजाइन हाउस 'पिनिनफरीना' ने कई खूबसूरत कारें बनाई है, लेकिन यह ऑल-इलेक्ट्रिक हाइपर कार अलग है जो 1.8 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पा लेती है।
टेस्ला रोडस्टर
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में टेस्ला से बड़ा कोई और नाम नहीं। दिखने में बेहद खूबसूरत 'रोडस्टर' रफ्तार पकड़ने में कम नहीं है। इसे शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को छूने में केवल 1.9 सेकंड लगते हैं।
नई दिल्ली. मारुति-सुजुकी ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी। नई ब्रेजा की कीमत 7.34 लाख से 11.40 लाख रुपए के बीच है। बीएस6 मानकों वाली यह गाड़ी पेट्रोल इंजन में आई है।
पहले यह एसयूवी डीजल इंजन में आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले ब्रेजा फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 29 हजार रुपए कम, जबकि टॉप मॉडल का दाम करीब 80 हजार रुपए ज्यादा है। नई मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर के15बी पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 बीएपचपी का पावर जेनरेट करता है।
गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी हुवावे भारत में अपना प्रीमियम टैबलेट लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे मार्च के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का फ्लैगशिप टैबलेट होगा जो बाजार में मौजूद एपल के एंट्री लेवल 9.7 इंच के आईपैड के साथ लेनोवो, सैमसंग के प्रीमियम टैबलेट को भी चुनौती देगा। इसकी कीमत 20 हजार से 25 हजार के बीच होगी। यह अपकमिंग प्रोडक्ट हुवावे M-सीरीज टैबलेट के तौर पर लॉन्च हो सकता है।
चीन में शुरुआती कीमत 22500 रुपए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुवावे M6 टैबलेट पोर्टफोलियो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। यह चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल में 8.4 इंच का डिस्प्ले और किरिन 980 प्रोसेसर है। इसकी कीमत 22500 रुपए है। वहीं दूसरे मॉडल में 10.8 इंच का डिस्प्ले है, जो किरिन 980 प्रोसेसर से लैस है। इसकी कीमत 27600 रुपए है।
यह होसकते हैं स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुवावे M-सीरीज टैबलेट में इन-बिल्ट हरमन कार्डों क्वाड स्पीकर सिस्टम से लैस है। इसमें पावरफुल मेमोरी सिस्टम और बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। टैबलेट में स्टाइलस सपोर्ट भी मिलेगा, स्टाइलस और टैबलेट दोनों ही मैटेलिक बॉडी में मिल सकते हैं। हालांकि भारतीय बाजार में हुवावे का कॉम्पीटिटर सिर्फ एपल नहीं बल्कि लेनोवो और सैमसंग जैसे ब्रांड्स भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली 10 तिमाही से टैबलेट मार्केट में लेनोवो सबसे आगे है, जिसके बाद सैमसंग और आईबॉल का नंबर आता है। प्रीमियम सेगमेंट की बात करें तो एपल सेगमेंट का लीडर है। फिलहाल इस बात कि पुष्टि नहीं हो पाई है कि हुवावे एम-सीरीज टैबलेट में गूगल मोबाइल सर्विस सपोर्ट मिलेगा या नहीं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह एंड्रॉयड ओएस पर काम करेगा।
गैजेट डेस्क. सैमसंग ने अपनी ऑनलाइन M सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी M31 इसी सप्ताह लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। इस कीमत में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 6000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी इस सीरीज में कम कीमत में ग्राहकों को ज्यादा देने की कोशिश कर रही है। ऐसे में क्या ये फोन भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।
1. बॉक्स में क्या मिलेगा?
फोन का बॉक्स व्हाइट कलर का है। जिसके ऊपर और साइड में सैमसंग की ब्रांडिंग और स्मार्टफोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स खोलेने पर सबसे पहले एक सेक्शन निकलता है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल और सिम ट्रे टूल दिया है। इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। बॉक्स में सैमसंग का 15 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल दी है।
2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन
राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया है। फोन के लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट वाली हाईब्रिड सिम ट्रे दी है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट, 3.5mm फीमेल पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है। फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा एक सेक्शन के अंदर ससेटअप किया गया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है।
3. फोन का डिस्प्ले
इसमें 6.4-इंच का सुपर एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 411 ppi है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है।
4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी
इसमें एक्सीनोस 9611 ऑक्टा-कोर (4x2.3 GHz कोरटेक्स-A73 एंड 4x1.7 GHz कोरटेक्स-A53) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU माली-G72 MP3 है। फोन दो वैरिएंट में आएगा है। जिसमें 64GB स्टोरेज + 6GB रैम और 128GB स्टोरेज + 6GB रैम दी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।
5. कैमरे में कितना दम?
गौरव चौधरी के मुताबिक इस फोन के कैमरा में फोटो और वीडियो के लिए कई फीचर्स मिलेंगे। फ्रंट और रियर दोनों कैमरा से 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 64 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल (f/2.2) 25mm मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल (f/2.2) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल (f/2.0) वाइड लेंस दिया है।
6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी
ओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।
बैटरी : फोन का सबसे बेस्ट पार्ट 6000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 2 दिन का बैकअप देती है। हालांकि, इतनी पावरफुल बैटरी के साथ 15 वॉट का ही चार्जर मिल रहा है। इसके और ज्यादा कैपेसिटी वाला किया जा सकता था।
7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स
कनेक्टिविटी : फोन 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, FM रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।
सिक्योरिटी : फोन के बैक साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
8. कीमत और हमारी राय
सैमसंग का गैलेक्सी M31 कम कीमत में पावरपैक स्मार्टफोन है। यदि आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जिसे बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं हो। साथ ही, फोन से बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं। तब ये फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है।
गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने लो बजट स्मार्टफोन ओप्पो A31 (2020) को लॉन्च कर दिया है। इसमें रैम और स्टोरेज के दो अलग वैरिएंट आएंगे। वहीं,फोन में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी। फोन की बिक्री 29 फरवरी से शुरू होगी। बता दें कि कंपनी ने अपने A31 हैंडसेट को 2015 में लॉन्च किया था।
ओप्पो A31 (2020) की कीमत
वैरिएंट | कीमत |
4GB+64GB | 11,490 रुपए |
6GB+128GB | 13,990 रुपए |
ओप्पो A31 (2020) के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) |
रैम/रोम | 4GB+64GB, 6GB+128GB |
प्रोसेसर | ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 |
कैमरा | 12+2+2MP रियर, 8MP फ्रंट |
ओएस | एंड्रॉयड 9 बेस्ड कलरओेएस 6.1.2 |
बैटरी | 4,230mAh |
चार्जिंग | 1.5 घंटे में फुल चार्ज |
एआई सपोर्ट | कैमरा, गेमिंग, प्रोसेसर |
इस स्मार्टफोन से जुड़े 5 सवाल जो आपके मन में होंगे?
1. फोन का स्क्रीन कितनी बेहतर है?
जवाब: स्मार्टफोन में 6.5-इंच की आईपीएस एलसीडी टचस्क्रीन दी है। जो दूसरे स्मार्टफोन की तरह 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। स्क्रीन और बॉडी का रेशिया 82.4% है। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 270ppi है, जो सूर्य की रौशनी में दिखने वाले डिस्प्ले के हिसाब से काफी कम है। बड़ी स्क्रीन होने से वीडियो और गेमिंग का एक्सपीरियंस बेहतर मिलेगा।
2. क्या कैमरा से रात में भी तस्वीरें बेहतर आती हैं?
जवाब: फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ लेंस के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। ऐसे में सेल्फी लवर्स को थोड़ा निराश होना पड़ सकता है। क्योंकि दूसरी कंपनियां 14 हजार रुपए वाले स्मार्टफोन में 16 से 32 मेगापिक्सल तक का कैमरा दे रही हैं। इस फोन से रात की तुलना में दिन की रौशनी में फोटो बेहतर आएंगे।
3. प्रोसेसर कितना फास्ट है, फोन स्लो तो नहीं होगा?
जवाब: फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया है। इस फोन की कीमत को देखते हुए प्रोसेसर ठीक है, लेकिन इतनी कीमतमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी मिल सकता था। फोन में ग्राफिक्स के लिए पावर वीआर GE8320 भी मिलेगा। स्मार्टफोन में ऑनलाइन हैवी गेम जैसे पबजी खेलते हैं, तब फोन थोड़ा स्लो हो सकता है। हालांकि, 6GB रैम वाले वैरिएंट में इस प्रॉब्लम को फेस नहीं करना होगा।
4. स्टोरेज में कितना डेटा रख पाएंगे?
जवाब: ये फोन दो स्टोरेज 64GB और 128GB वैरिएंट में आता है। यानी यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से स्टोरेज ले सकता है। अच्छी बात है कि इसमें 256GB स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। यानी फोन में 300GB से भी ज्यादा स्टोरेज मिलेगा। इतने स्टोरेज में आप HD क्वालिटी के 48 घंटे वाले वीडियो या 10 घंटे के 4K वीडियो रख सकते हैं। इतने स्टोरेज में आप 5MB साइज वाला 51,200 गाने स्टोर कर सकते हैं।
5. बैटरी कितनी देर में चार्ज होगी और कितनी चलेगी?
जवाब: इसमें 4,230mAh की बैटरी दी है, जो फोन के दूसरे हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन को देखते हुए परफेक्ट है। कंपनी का दावा है कि सिंगल फुल चार्ज में ये एक दिन का बैकअप आसानी से देती है। इसके साथ 10 वॉट का चार्जर मिलता है, जिससे फोन करीब 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा।
ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने BS6 इंजन वाली अपडेटेड होंडा यूनिकॉर्न बाइक लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 93,593 रुपए है। इसमें 160cc का इंजन मिलेगा। पुराने मॉडल में 150cc का इंजन था। ये यूनिकॉर्न 150 ABS की तुलना में 13,500 रुपए महंगी है। कंपनी ने अपडेटेड यूनिकॉर्न को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसका मतलब कंपनी 150cc वाले मॉडल को बंद कर सकती है।
बाइक के लॉन्चिंग इवेंट में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रेसिडेंट, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर मिनोरू कातो ने कहा कि यूनिकॉर्न होंडा द्वारा भारत में पेश की जाने वाली पहली मोटरसाइकिल है। यूनिकॉर्न पिछले 16 साल से बाजार में है और इसके ग्राहकों की संख्या 25 लाख हो चुकी है।
न्यू होंडा यूनिकॉर्न का इंजन
इस बाइक में 160cc का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्शन BS6 इंजन दिया है। ये होंडा ईको टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी का दावा है नए इंजन में ज्यादा पावर मिलेगा और ये पुराने मॉडल की तुलना में 14 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देगी। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। बता दें कि BS4 मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता था।
होंडा यूनिकॉर्न के स्पेसिफिकेशन
इसमें 5 स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलेगा। कंपनी ने इसमें अलॉय व्हील दिए हैं। ये ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक वैरिएंट में आएगी। पुराने मॉडल की तुलना में ये बाइक 19mm ज्यादा लंबी है। वहीं, 5mm ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा। इसकीसीट भी 27mm ज्यादा लंबी है।
कंपनी ने इसे चार कलर वैरिएंट ब्लैक, जेनी ग्रे मेटैलिक, रिबेल रेड मेटैलिक और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक में लॉन्च किया है। बाइक पर कंपनी 6 साल की वारंटी (3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी) दे रही है।
ऑटो डेस्क. टोयोटा ने अपनी मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) वेलफायर भारतीय बाजार में उतार दी है। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज की V क्लास एमपीवी से हो सकता है। दोनों गाड़ियां एक जैसे सेगमेंट की हैं। इंटीरियर से लेकर स्पेसिफिकेशन तक इनमें कई समानताएं हैं। वहीं, दोनों गाड़ियोंके कुछ फीचर्स इन्हें एक-दूसरे से अलग भी बनाते हैं। वेलफायर की एक्स-शोरूम कीमत 79.5 लाख रुपए है। वहीं, मर्सिडीज वी क्लास के 6 सीटर मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 85 लाख रुपए है। हम यहां दोनों गाड़ियों के एक्सटीरियर, इंटीरियर और स्पेसिफिकेशन का कम्पेरिजन कर रहे हैं।
डायमेंशन | वेलफायर | वी-क्लास |
लंबाई | 4935mm | 5140mm |
चौड़ाई | 1850mm | 1928mm |
ऊंचाई | 1895mm | 1880mm |
व्हीलबेस | 3000mm | 3200mm |
फ्यूल टैंक | 58L | 57L |
दोनों गाड़ियों को एक साथ देखा जाए तो इनमें किसकी लंबाई और चौड़ाई ज्यादा है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि वेलफायर की तुलना में वी-क्लास की लंबाई 205mm (करीब 8 इंच) और चौड़ाई 78mm (करीब 3 इंच) ज्यादा है। वी-क्लास का व्हीलबेस भी 200mm (करीब 8 इंच) ज्यादा है।
इंजन | वेलफायर | वी-क्लास |
इंजन | 2494cc | 2143cc |
पावर | 180bhp | 165bhp |
टॉर्क | 235Nm | 500Nm |
गियरबॉक्स | CVT | 7G ट्रोनिक प्लस |
टॉप स्पीड | 170kmph | 195kmph |
टोयोटा वेलफायर: इसमें 2494cc का पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 4700 rpm पर 86 bhp का पावर और 2800 से 4000 rpm पर 198 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इंजन के साथ 105kW और 50kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर दी हैं। यानी ये गाड़ी पेट्रोल और बैटरी दोनों के साथ चलती है। इसमें फोर व्हील ड्राइव मिलती है। इसका हाइब्रिड इंजन e-CVT गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये 0 से 100 kmph की स्पीड 11.3 सेकंड में पकड़ लेती है।
मर्सिडीज-बेंज वी क्लास: इसमें 2143cc का डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 165bhp का पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये 0 से 100 kmph की स्पीड 10.9 सेकंड में पकड़ लेती है।
टोयोटा वेलफायर: इसकी फ्रंट रो को दो अलग कम्पार्टमेंट में बांटा गया है। ड्राइवर सीट और फ्रंट पैसेंजर सीट के बीच में गियरबॉक्स को फिक्स किया गया है, जो बड़े आर्मरेस्ट और बॉक्स के साथ आता है। इसकी दोनों सीट पर अलग-अलग टेम्प्रेचर सेट कर सकते हैं। सीट को अप या डाउन करने के लिए इलेक्ट्रिक बटन दिए हैं। इसकी स्टीयरिंग, स्पीडोमीटर कंपनी की फॉर्च्यूनर और इनोवा की तरह हैं। इनमें कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। डैशबोर्ड काफी बड़ा है, जिसमें एक बॉक्स के साथ फ्लैट सरफेसभी दिया है। फ्रंट रो में टॉप रूफ की तरफ चार बटन दिए हैं, जिनमें एक टेलगेल, दूसरा सनरूफ और अन्य दो बटन बैक गेट को खोलने के लिए दिए हैं।
मर्सिडीज-बेंज वी क्लास: ये कंपनी की मोस्ट स्पेसियस कार है। इसकी फ्रंट रो में ड्राइवर और पैसेंजर सीट के बीच फुली पार्टीशन नहीं है, लेकिन दोनों के बीच बड़ा आर्मरेस्ट मिलता है। इसके गियरबॉक्स को डैशबोर्ड में फिक्स किया गया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा बटन, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ एक बड़ा स्टोरेजबॉक्स दिया है। ऊपर की तरफ इसमें सनग्लास होल्डर दिया है। इसमें भी सनरूफ मिलतीहै।
टोयोटा वेलफायर: इसकी सेकंड रो मेंदो पैसेंजर के लिए किसी एयरलाइन के बिजनेस क्लास के जैसी सीट दी हैं। इन सीट्स को इलेक्ट्रीकली ऑपरेट कर सकते हैं। यानी सीट को आगे या पीछे करने के साथ ऊपर-नीचे भी कर सकते हैं। सीट में बड़ा फुट रेस्ट भी दिया है। आप इन सीट पर सोना चाहते हैं तब सीट को पीछे और फुट रेस्ट को आगे करके आराम कर सकते हैं। सीट के आर्मरेस्ट में ग्लास होल्डर के साथ एक मिनी टेबल भी दी है। दोनों सीट के लिए अलग-अलग एसी वैंट्स दिए हैं, जिनका कंट्रोल भी अलग-अलग है। यहां पर एक सनरूफ भी दी गई है। लास्ट यानी थर्ड रो में तीन पैसेंजर्स के लिए जगह दी है। इस रो के लिए अलग एसी वैंट्स दिए हैं। यहां फोन और ग्लास के लिए स्पेस दिया है।
मर्सिडीज-बेंज वी क्लास: इसकी सेकंड रो की सीट को 360 घुमाया जा सकता है। यानी सीट को थर्ड रो की तरफ घुमाकर एक कॉन्फ्रेंस केबिन तैयार किया जा सकता है। हालांकि, वेलफायर की तरह सेकंड रो पैसेंजर्स को बड़े आर्मरेस्ट नहीं मिलेंगे। वी क्लास में ये सुविधा थर्ड रो के पैसेंजर को मिलेगी। यहां पर भी दो सीट हैं जिनके बीच में फुली लोडेड आर्मरेस्ट दिया है। इसके अंदर बड़ीट्रे और ग्लास होल्डर दिए हैं। जिस पर लैपटॉप भी रखा जा सकता है। खास बात है कि इस आर्मरेस्ट को सेंटर में मूव करके चारों सीट के बीच में टेबल ओपन कर सकते हैं। यहां पर बड़ी विंडो दी हैं जिससे बाहर का एरिया पूरी तरह नजर आता है।
टोयोटा वेलफायर: टोयोटा ने वेलफायर में पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट का खास ध्यान रखा है। इसके लिए सेकंड रो में 13-इंच की हैंगिंग सीलिंग स्क्रीन दी है। जो HDMI, वाईफाई, USB कनेक्टिविटी के साथ आतीहै। इसे कार में ऐसी जगह प्लेस किया गया है कि तीसरी रो में बैठने वाले पैसेंजर्स भी वीडियो देख सकते हैं। इसके साथ इसमें जेबीएल का 17 स्पीकर वाला प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया है। ये स्मार्ट डिवाइस लिंक, एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ब्लूटूथ, USB पोर्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है।
मर्सिडीज-बेंज वी क्लास: इसमें बर्मेस्टर का सराउंड सिस्टम दिया है, जो 15 हाई परफॉर्मेंस स्पीकर्स और एक बास रिफलेक्स स्पीकर के साथ आता है। ये कुल मिलाकर 640 वॉट का साउंड आउटपुट देते हैं। वी-क्लास के भारतीय बाजार में दो मॉडल आते हैं। हाईएंड मॉडल में दो टीवी स्क्रीन भी मिलती हैं।
टोयोटा वेलफायर: इस गाड़ी में पार्किंग असिस्ट अलर्ट, पैनारोमिक व्यू मॉनिटर, 7 SRS एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल डायनामिक इनग्रेटेड मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक होल्ड, एबीएस, ईबीडी, बीए, टीपीएमएस, इमोबिलाइजर और अलार्म जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
मर्सिडीज-बेंज वी क्लास: इस कार में 360 डिग्री एक्टिव पार्किंग असिस्ट कैमरा, अटेंशन असिस्ट, एयरबैग्स (विंडो, ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर, रियर पैसेंजर), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, इमोबिलाइजर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
टोयोटा वेलफायर और मर्सिडीज-बेंज वी क्लास के कम्पेरिजन को लेकर ऑटो एक्सपर्ट और यूट्यूबर आशीष मसीह ने बताया कि जब ग्राहक 80 से 90 लाख रुपए खर्च करेगा तब वो मर्सिडीज की तरफ ही जाएगा, क्योंकि इसमें एक क्लास है। इसे ड्राइविंग काफी स्मूद है और ये ज्यादा कम्फर्ट एमपीवी भी है। वेलफायर भी बेहतर है, लेकिन स्पीड और क्वालिटी के मामले में वी-क्लास वाकई क्लास गाड़ी है।
गैजेट डेस्क. लेनोवो ने भारतीय बाजार में अलग-अलग कैटेगरी के चार नए ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इसमें दो ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स, हेडसेट और ईयरफोन शामिल हैं। कंपनी इसी के साथ भारत में अपने ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ा दिया है। ये सभी प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसमें बेहतर साउंड आउटपुट के लिए EQ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,999 रुपए है।
ऑटो डेस्क. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन ‘वेलफायर’ को बुधवार को भारतीय बाजार में पेश किया। कंपनी की यह लग्जरी कार खुद चार्ज होती है। यह कार ईंधन खपत के साथ ही कार्बन उत्सर्जन भी कम करती है। इसमें ढाई लीटर के चार सिलेंडर वाला गैसोलिन हाइब्रिड इंजन है जो 115 एचपी की क्षमता प्रदान करता है।
कंपनी ने कहा कि वेलफायर इंजन में दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक हाइब्रिड बैटरी भी है जो उत्सर्जन को कम करती है। कंपनी के एसवीपी नवीन सोनी के अनुसार नई वेलफायर की देशभर के शोरूम में कीमत 79.5 लाख रुपए है।
ऑटो डेस्क. कैलीफोर्निया केडिजाइनर जोसेफ रॉबिन्सन ने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक-Z मोटरसाइकिल तैयार की है। इसकी खासियत यह है कि इसके फ्रेम को अंग्रेजी के अक्षर Z की तरह बनाया गया है। इस फ्रेम के आगे के सिरे पर हेडलाइट और पीछे के सिरे पर रियर व्हील्स लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्क्रीन्स लगी है जिसपर राइड के दौरान ग्राफिक्स चलते रहते हैं, जिससे राइडिंग के दौरान बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
इसमें लगे हैं फोल्डेबल हैंडल और फुटरेस्ट
रॉबिन्सन ने बाइक के टॉप को फ्लैट रखा है। इसमें फोल्डेबल हैंडल और फुट-रेस्ट दिए गए हैं, जिन्हें काम न होने पर फ्रेम के अंदर फोल्ड किया जा सकता है। बाइक में रियर व्यू मिरर्स भी नहीं हैं। इसके फ्रेम के नीचे बैटरी लगी है। इसमें 30 kw/h की बैटरी है, जिसे जरूरत पड़ने पर यूजर खुद ही बदल सकता है। यह बैटरी Z-फ्रेम के निचले हिस्से में लगी मोटर को पावर देती है। इसकी सीट के नीचे इसका चार्जिंग पॉइंट दिया गया है।
गैजेट डेस्क. भारतीय बाजार में चीनी कंपनियां रियलमी और आईकू अपने 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं। ये दोनों स्मार्टफोन 4G नेटवर्क को भी सपोर्ट करते हैं। यानी ऐसे ग्राहक को 5G अनेबल स्मार्टफोन अभी लेना चाहते हैं, तब वे इन फोन के बारे में सोच सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन और कीमत लगभग एक जैसी है, लेकिन कौन ज्यादा बेहतर है? इस बात को दोनों के कम्पेरिजन से जानते हैं।
चिपसेट | |
आईकू 3 5G | स्नैपड्रैगन 865 |
रियलमी X50 प्रो 5G | स्नैपड्रैगन 865 |
कौन बेहतर:इन दोनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है। हालांकि, फोन स्पीड को चेक करने वाली कंपनी एनटूटू ने आईकू 3 5G को 610576 स्कोर और रियलमी X50 प्रो 5G को 600000 स्कोर दिया है।
डिस्प्ले | |
आईकू 3 5G | 6.44-इंच FHD+ सुपर AMOLED, 60Hz, HDR10+ |
रियलमी X50 प्रो 5G | 6.44-इंच FHD+ सुपर AMOLED, 90Hz, HDR10+ |
कौन बेहतर:दोनों स्मार्टफोन में स्क्रीन का साइज एक जैसा है। साथ ही, ये सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है। हालांकि, स्क्रीन रिफ्रेश रेट के मामले में रियलमी का 5G फोन आईकू से थोड़ा बेहतर है।
रैम | |
आईकू 3 5G | 12GB LPDDR5 |
रियलमी X50 प्रो 5G | 6GB/8GB/12GB LPDDR5 |
कौन बेहतर:आईकू का 5G स्मार्टफोन 12GB रैम के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च हुआहै। वहीं, रियलमी ने अपने ग्राहकों को रैम के 3 ऑप्शन दिए हैं। इसमें 6GB, 8GB और 12GB वैरिएंट शामिल हैं। दोनों फोन में अब तक की सबसे एडवांस रैम दी हैं।
स्टोरेज | |
आईकू 3 5G | 256GB, UFS 3.1 |
रियलमी X50 प्रो 5G | 128GB/256GB, UFS 3.0 |
कौन बेहतर:रैम की तरह रियलमी के हैंडसेट में यूजर्स को दो अलग स्टोरेज मिलते हैं। इसमें पहला 128GB और दूसरा 256GB स्टोरेज है। दूसरी तरफ, आईकू के फोन में 256GB स्टोरेज ही मिलेगा। हालांकि, दोनों अब तक के एडवांस यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज (UFS) के साथ आते हैं। रियलमी ने जहां UFS 3.0 दिया है, तो आईकू ने UFS 3.1 का इस्तेमाल किया है।
रियर कैमरा | |
आईकू 3 5G | 48+13+13+2 मेगापिक्सल |
रियलमी X50 प्रो 5G | 64+12+8+2 मेगापिक्सल |
कौन बेहतर:दोनों स्मार्टफोन में अलग-अलग मेगापिक्सल वाला क्वाड रियर कैमरा दिया है। रियलमी ने जहां 64 मेगापिक्सल का लेंस दिया है, तो आईकू ने 48 मेगापिक्सल लेंस दिया है। हालांकि, आईकू ने टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस रियलमी की तुलना में बेहतर दिया है।
फ्रंट कैमरा | |
आईकू 3 5G | 16 मेगापिक्सल |
रियलमी X50 प्रो 5G | 32+8 मेगापिक्सल |
कौन बेहतर:सेल्फी कैमरा के मामले में रियलमी का 5G स्मार्टफोन आईकू पर भारी नजर आता है। रियलमी में दोगुना मेगापिक्सल वाला डुअल फ्रंट कैमरा मिलेगा। जो ज्यादा बेहतर सेल्फी क्लिक करेगा।
बैटरी | |
आईकू 3 5G | 4400mAh, 55W चार्जर |
रियलमी X50 प्रो 5G | 4200mAh, 65W चार्जर |
कौन बेहतर:आईकू के 5G फोन में रियलमी की तुलना में 200mAh ज्यादा कैपेसिटी वाली दी है, लेकिन इन दोनों में चार्जर का बड़ा अंतर है। आईकू हैंडसेट 55 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करता है, जबकि रियलमी का फोन 65 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करता है। हालांकि, दोनों कंपनियों का दावा है कि 35 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाएगा।
कीमत | |
आईकू 3 5G | 44990 रुपए |
रियलमी X50 प्रो 5G | 37999, 39999, 44999 रुपए |
कौन बेहतर:आईकू 3 5G को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 44990 रुपए है। वहीं, रियलमी X50 प्रो 5G के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 37999 रुपए, 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 39999 रुपए और 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 44999 रुपए है।
गैजेट डेस्क. रियलमी X50 प्रो के बाद अब कंपनी रियलमी 6 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक, यह बजट स्मार्टफोन सीरीज होगी, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। हाल ही में रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर सलमान खान के साथ फोटो शेयर किया। इसमें रियलमी 6 का वाटरमार्क भी लगा है साथ ही यह भी कंफर्म हो रहा है कि फोन में एआई बेस्ड क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। सीरीज में रियलमी 6 और 6 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। सेठ ने बताया कि कंपनी अबतक भारतीय बाजार में नंबर और प्रो सीरीज के कुल 90 लाख स्मार्टफोन बेच चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑटो डेस्क. ट्रायम्फ इंडिया मार्च 2020 में अपनी अपडेटेड स्ट्रीट ट्रिपल आरएस मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। कंपनी की ये मिडलवेट स्पोर्ट नेकेड बाइक पहले से ज्यादा स्टाइलिश, अपग्रेडेड फीचर और यूरो 5 यानी बीएस6 कंप्लेंट इंजन से लैस होगी। ट्रायम्फ रॉकेट 3 मोटरसाइकिल के बाद भारतीय बाजार में यह कंपनी की दूसरी बीएस6 कंप्लेंट मोटरसाइकिल होगी। पुरानी स्ट्रीट ट्रिपल RS मॉडल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 11.13 लाख रुपए है, उम्मीद की जा रही कि अपडेटेड स्ट्रीट ट्रिपल RS की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा होगी।
ब्लूटूथ और गो-प्रो कंट्रोल फीचर से लैस इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
इसमें नए ट्विन एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिसकी बदौलत पुरानी स्ट्रीट ट्रिपल RS की तुलना में नया मॉडल ज्यादा एग्रेसिव और फोकस्ड लगता है। हेडलाइट्स के अलावा कंपनी ने इसके बॉडी पैनल में भी काफी बदलाव किए हैं। इसके अलावा बाइक के फ्लाईस्क्रीन, साइड पैनल्स, रियर यूनिट्स, सीट कॉवल और बैली पैन ये सभी मिलकर बाइक को सपोर्टी लुक देते हैं। इसमें नया टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें ब्लूटूथ और गो-प्रो कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
मिलेगा 123 हॉर्स पावर की ताकत
बाइक में 765 सीसी का इनलाइन-ट्रिपल इंजन है। इसके अलावा इसमें कार्बन-फाइबर चिप से लैस नया फ्री-फ्लोइंग एग्जॉस्ट मिलेगा। यह इंजन पहले की तरह ही 123 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करता है। इसमें 79 एनएम तक का मैक्सिमम टॉर्क मिलेगा। पुराने मॉडल में जहां अप-एंड-डाउन क्विकशिफ्टर था वहीं नए मॉडल में सिर्फ अपशिफ्ट्स ही मिलेगा।
ऑटो डेस्क. फोर्ड ने एंडेवर को नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 29.55 रुपए है। कंपनी ने इसमें नया 2.0 लीटर ईकोब्लू इंजन दिया है। इसमें 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये पुराने (BS4) मॉडल की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी। वहीं, BS4 मॉडल की तुलना में 1.45 लाख रुपए तक सस्ती भी है।हालांकि, कंपनी ने कहा है कि यह इंट्रोडक्टरी कीमत है और 30 अप्रैल तक की गई बुकिंग पर लागू ही होगी। फोर्ड इंडिया 1 मई से बीएस6 एंडेवर की कीमत 70 हजार रुपए तक बढ़ा देगी।
फोर्ड एंडेवर के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत
वैरिएंट | BS6 कीमत | BS4 कीमत |
टाइटेनियम 4X2 MT | NA | 29.20 लाख |
टाइटेनियम 4X2 AT | 29.55 लाख | NA |
टाइटेनियम+ 4X2 AT | 31.55 लाख | 32.33 लाख |
टाइटेनियम+ 4X4 AT | 33.25 लाख | 34.70 लाख |
नोट : टाइटेनियम प्लस 4X2 AT का BS6 मॉडल 78,000 रुपए और टाइटेनियम प्लस 4X4 AT का BS6 मॉडल 1.45 लाख रुपए सस्ता है।
फोर्ड एंडेवर का इंजन
इसमें 2.0-लीटर ईको ब्लू BS6 इंजन दिया है। ये 170 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि 4x2 ड्राइवलाइन में 13.90 Kmpl और 4X4 ड्राइवलाइन में 12.4 Kmpl कामाइलेज देता है। यानी पुराने मॉडल की तुलना में ये 14 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा। बेहतर ड्राइविंग के लिए इसमें टेर्रेन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) और नॉर्मल, स्नो/मड/ग्रास, सैंड और रॉक ड्राइविंग मोड्स भी मिलेंगे।
फोर्ड एंडेवर के स्पेसिफिकेशन
इसमें नए LED हेडलैंप्स के साथ लो और हाई बीम के लिए LED लैंप्स दिए हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में 20 प्रतिशत तक ज्यादा रौशनी करते हैं। कार में 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है। इसमें बड़ी पैनारोमिक सनरूफ दी है, जो रूफ का 50 प्रतिशत एरिया कवर करती है। इसमें पुश स्टार्ट बटन, हैंड-फ्री पावर लिफ्ट रियर गेट, रियर,फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक वाइपर्स, DRLs, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट दी है। सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स मिलेंगे।
गैजेट डेस्क. स्काजेन (Skagen) कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू स्मार्टवॉच फ्लास्टर 3 लॉन्च की है। ये गूगल के वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है। इस प्रीमियम वॉच की कीमत 21,995 रुपए है। कंपनी का दावा है कि ये स्विमप्रूफ है। वॉच में एक स्पीकर भी दिया है, जो कॉल अटेंड करने के काम आता है। ये गूगल असिस्टेंट फीचर को सपोर्ट करती है।
स्काजेन फ्लास्टर 3 के स्पेसिफिकेशन
इस वॉच में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 3100 प्रोसेसर और 1GB रैम दी है। वॉच में 1.3-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है। कंपनी का कहना है कि ये डिस्प्ले वाटरप्रूफ है। वॉच में 42mm का केस दिया है। इसमें हार्ट-रेट ट्रेकिंग, गूगल पे, जीपीएस, गूगल प्ले स्टोर जैसे कई प्री-इन्स्टॉल फीचर्स दिए हैं। यूजर इसमें थर्ड पार्टी ऐप्स भी इन्स्टॉल कर सकतेहैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग पर ये वॉच 24 घंटे का बैकअप देती है। ये मैग्नेटिक चार्जर के साथ आती है।
ये वॉच कॉल रिसीविंग फीचर को सपोर्ट करती है। इसमें जो स्पीकर है इसका इस्तेमाल गूगल असिस्टेंट एक्सिस, नोटिफिकेशन, अलार्म, थर्ड पार्टी ऐप्स म्यूजिक के लिए भी होता है। वॉच को आईओएस 10.0 और एंड्रॉयड 6.0 या उससे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
ऑटो डेस्क. मारुति-सुजुकी अपनी न्यू विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट लॉन्च कर चुकी है। इसकी कीमत 7.34 लाख से 11.40 लाख रुपए के बीच है। ये बीएस6 मानकों वाले पेट्रोल इंजन में आई है। पहले यह एसयूवी डीजल इंजन में आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले ब्रेजा फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 29 हजार रुपए कम, जबकि टॉप मॉडल का दाम करीब 80 हजार रुपए ज्यादा है। इसमें 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 बीएपचपी का पावर जेनरेट करता है। हम यहां इसके सभी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बता रहे हैं।
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के वैरिएंट और कीमत
विटारा ब्रेजा LXi (कीमत 7.34 लाख रुपए) |
ABS के साथ EBD डुअल फ्रंट एयरबैग्स फ्रंट सीटबेल्ट अलर्ट रियर पार्किंग सेंसर्स ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स रिमोट सेंट्रल लॉकिंग प्रोजेक्टर हैडलाइट्स (हेलोजन) LED टेल लाइट्स 16-इंच स्टील व्हील्स रूफ माउंटेड स्पॉयलर फ्रंट एंड रियर पावर विंडोज इलेक्ट्रिक ORVMs, टर्न इंडीकेटर्स के साथ टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) गियर शिफ्ट इंडीकेटर्स ऑडियो सिस्टम (ब्लूटूथ, AUX, USB सपोर्ट) चार स्पीकर्स मैनुअल एयर कंडीशनर |
विटारा ब्रेजा VXi/ VXi AT (कीमत 8.35 से 9.75 लाख रुपए) |
रियर डिफॉगर हिल-डिसेन्ट कंट्रोल (AT वैरिएंट) LED प्रोजेक्टर हैडलाइट्स 16-इंच स्टील व्हील और कवर्स रूफ रेल्स (ब्लैक) इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग ORVMs LED DRLs के साथ इंडीकेटर कीलेस एंट्री पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल फेब्रिक डोर इन्सर्ट्स एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल अपर ग्लव बॉक्स गियर पोजिशन इंडिकेटर (AT वैरिएंट) |
विटारा ब्रेजा ZXi/ ZXi AT (कीमत 9.10 से 10.50 लाख रुपए) |
रियर वाशर एंड वाइपर 16-इंच अलॉय व्हील (ब्लैक) पियानो ब्लैक डैशबोर्ड इन्सर्ट्स क्रोम फिनिश इंटीरियर डोर हैंडल्स हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स कपहोल्डर वाला रियर आर्मरेस्ट क्रूज कंट्रोल 7.0-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट वॉयस कमांड |
विटारा ब्रेजा ZXi+/ ZXi+ AT और डुअल टोन वैरिएंट (कीमत 9.75 से 11.40 लाख रुपए) |
रिजर्व पार्किंग कैमरा 16-इंच अलॉय व्हील (डायमंड कट) डुअल-टोन कलर्स थीम LED फॉग लाइट्स ऑटोमैटिक हैडलाइट्स रेन सेंसिंग वाइपर्स ऑटो फोल्डिंग ORVMs फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील 4 स्पीकर्स और 2 ट्वीटर्स |
गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम31 को लॉन्च कर दिया है। इसे फोन को मेगा मॉन्स्टर भी कहा जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, इसमें 6000 एमएएच बैटरी, 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और सुपर एमोलेड स्क्रीन जैसे फीचर्सहैं, जो इसे मेगा मॉन्स्टर फोन बनाते हैं। फोन दो वैरिएंट में अवेलेबल है,इसकी शुरुआती कीमत 14999 रुपए है। फोन की बिक्री 5 मार्च से शुरू होगी। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
सैमसंग गैलेक्सी M31: फीचर्स
फोन में वायर्ड और वायरलेस हेडसेट के लिए डोल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट स्क्रीन शॉट, मल्टी लैंग्वेज टाइपिंग सपोर्ट और स्मार्ट फाइंडर जैसे इंटरेस्टिंग फीचर्स भी हैं। 191 ग्राम वजनी ये फोन सिर्फ 8.9 एमएम पतला है। यहओशियन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्ध है। फोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई,एक्सचेंज समेत कई सारे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। कंपनी ने पिछले साल एम-सीरीज के कुल 9 फोन लॉन्च किए थे। हालांकि गैलेक्सी एम31 को गैलेक्सी एम30एस के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है।
सैमसंग गैलेक्सी M31: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.4 इंच, फुल एचडी+, इंफिनिटी-यू, सुपर एमोलेड |
रैम/रोम | 6GB/64GB, 6GB/128GB |
कैमरा | 64MP+8MP+5MP+5MP |
प्रोसेसर | एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर |
ओएस | सैमसंग वन यूआई 2.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10 |
बैटरी | 6000 एमएएच बैटरी |
चार्जिंग | 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट |
एआई सपोर्ट | कैमरा, प्रोसेसर |
कीमत | 14999 रुपए से शुरू |
उपलब्धता | पहली सेल- 5 मार्च |
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी आईकू (iQOO) ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन iQOO 3 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 4G और 5G वैरिएंट में अलग-अलग लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 36,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 लगा है। फोन तीन कलर वैरिएंट टोरनेडो ब्लैक, क्वांटम सिल्वर और वोल्केनो ऑरेंज में आएगा। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 4 मार्च से खरीद पाएंगे।
iQOO 3 के वैरिएंट और कीमत
वैरिएंट | कीमत |
8GB+128GB (4G फोन) | 36,990 रुपए |
8GB+256GB (4G फोन) | 39,990 रुपए |
12GB+256GB (5G फोन) | 44,990 रुपए |
ऑफर : फोन को ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 3000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसे 12 महीने की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे। रिलायंस जियो फोन पर 12,000 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है।
iQOO 3 का स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.44-इंच HDR 10+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले |
रैम/रोम | 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 |
कैमरा | 48+13+13+2MP रियर, 16MP फ्रंट |
ओएस | एंड्रॉयड 10 बेस्ड iQoo UI 1.0 |
बैटरी | 4440mAh |
चार्जिंग | 15 मिनट में 50% चार्ज |
एआई सपोर्ट | कैमरा, गेमिंग, बैटरी, प्रोसेसर |
इस स्मार्टफोन से जुड़े 5 सवाल जो आपके मन में होंगे?
1. क्या स्क्रीन खूबसूरत और आंखों के लिए अच्छी है?
जवाब : फोन में सुपर एमोलेड स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। इसका साइज 6.44-इंच है, जो यूजर के वीडियो और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगी। स्क्रीन हाई डायनामिक रेंज (HDR 10+) के साथ आती है। वहीं, इसकी पिक्सल डेनिसिटी 409ppi है। यानी सूर्य की रौशनी में भी फोन का डिस्प्ले बेहतर नजर आएगा। सुपर एमोलेड डिस्प्ले का फायदा ये है कि ये नाइटमोड को फुली सपोर्ट करती है। ऐसी स्क्रीन से यूजर की आंखों पर जोर नहीं पड़ता।
2. क्या कैमरा पावरफुल है और रात में तस्वीरें बेहतर आती हैं?
जवाब : फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल वाला क्वाड AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, जो सोनी IMX582 लेंस है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है, जो 20X जूम को सपोर्ट करता है। तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है, जो 120 डिग्री एरिया कवर करता है। वहीं, चौथा लेंस बोकेह इफेक्ट को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कंपनी ने इवेंट के दौरान चार फोटो के उदाहरण दिए। इसमें नाइट मोड के साथ वाला फोटो भी शामिल था। ये सभी फोटो नोर्मल फोटो की तुलना में ज्यादा बेहतर थे। फोटो की क्वालिटी को देखकर ये लगता है कि इसका कैमरा इफेक्टिव है।
3. प्रोसेसिंग में बफरिंग तो नहीं होगी?
जवाब : ये स्मार्टफोन 5G रेडी है। यानी ये 4G स्मार्टफोन की तुलना में 10 गुना ज्यादा तेज है। इस पर 3.3Gbps की डाउनलोड स्पीड मिलेगी। यानी 2 सेकंड में पूरी फिल्म डाउनलोड हो जाएगी। इसके सभी वैरिएंट में क्वालकॉम कंपनी का अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर मिनिमम 8GB रैम के साथ दिया है। ये कॉम्बिनेशन फोन को मल्टीटास्किंग या हैवी गेमिंग के दौरान भी एकदम स्मूद रखेगा। प्रोसेसर की स्पीड को मापने वाली कंपनी antutu ने इसे 610576 स्कोर दिया है, जो दुनियाभर में किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन को मिलने वाला सबसे ज्यादा स्कोर है। कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे तेज एंड्रॉयड स्मार्टफोन बताया है।
4. स्टोरेज में कितना डेटा रख पाएंगे?
जवाब : सबसे कम स्टोरेज वाले iQOO 3 फोन में 128GB स्टोरेज दिया है। यदि आपको मूवी देखना पसंद है, तब इसमें 1GB साइज वाली 80 से 100 मूवीज तक रख सकते हैं। वहीं, फोन से 4K रिकॉर्डिंग करते हैं तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऐसी एक घंटे की फाइल 80GB से 100GB तक का स्पेस ले सकती है। यानी आप 4K साइज की छोटी-छोटी क्लिप बनाएं। या फिर फुल HD रेजोल्यूशन पर रिकॉर्डिंग करें।
5. बैटरी कितनी देर में चार्ज होगी और कितनी चलेगी?
जवाब : फोन में 4440mAh की बैटरी दी है। इसके साथ 55 वॉट का सुपर फ्लैश चार्जर आता है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 15 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। यानी 30 से 35 मिनट में ये फुल चार्ज हो जाएगी। यूं तो 4440mAh की बैटरी 24 घंटे से ज्यादा का बैकअप देती है, लेकिन गेमिंग और सोशल मीडिया पर दिनभर एक्टिव रहने पर इसका बैकअप 12 से 15 घंटे तक हो जाता है।
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी हुवावे ने अपनी पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन मेट एक्स का अपग्रेड वैरिएंट मेट एक्सएस (Mate Xs) लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट में भी बेचा जाएगा। फोन में कंपनी के द्वारा तैयार किया गया किरीन 990 चिपसेट दिया है। इसमें क्वाड रियर कैमरा और एंड्रॉयड बेस्ट EMUI 10 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलेगा। बता दें कि हुवावे ने अपने पहले फोल्डेबल फोन मेट एक्स को सिर्फ चीनी बाजार में ही बेचा है।
हुवावे मेट एक्सएस की कीमत
हुवावे मेट एक्सएस की कीमत 2,499 यूरो (करीब 1,93,000 रुपए) तय की गई है। अभी ये स्मार्टफोन सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री मार्च से शुरू की जाएगी। कंपनी इसे चीन के बाहर के बाजार में भी लॉन्च करेगी। हालांकि, भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।
हुवावे मेट एक्सएस का स्पेसिफिकेशन
जहां तक इस फोन के डिजाइन की बात है तो ये मेट एक्स की तरह ही नजर आता है। फोन की डिस्प्ले स्क्रीन चारों तरफ है। फोन को जब अनफोल्ड करते हैं तब स्क्रीन साइज 8 इंच हो जातीहै। कंपनी का कहना है कि उसने स्क्रीन में सुधार करते हुए चार लेयर लगाई हैं। स्क्रीन अनफोल्ड वाली जगह पर अपडेटेड 'फाल्कन विंग' ज्वॉइंट लगाया है। फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन में फुली एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी का EMUI 10 ओएस दिया है।
डिस्प्ले | 8.00-इंच, 2200x2480 पिक्सल |
रैम/रोम | 8GB/512GB |
बैटरी | 4500mAh |
कैमरा | 40+16+8+ToF मेगापिक्सल |
प्रोसेसर | हाईसिलिकन किरीन 990 |
ओएस | एंड्रॉयड 10 + EMUI 10 |
चार्जिंग | 30 मिनट में 85% चार्ज |
एआई सपोर्ट | कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी |
कीमत | 1,93,000 रुपए |
उपलब्धता | मार्च 2020 |
सैमसंग, मोटोरोला से होगा मुकाबला
इंटरनेशनल मार्केट में हुवावे मेट एक्सएस को सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड और मोटोरोला के रेजर फोल्ड से मुकाबला करना पड़ सकता है। फोल्डिंग स्क्रीन वाली कैटेगरी में मोटोरोला रेजर की कीमत करीब 1.08 लाख रुपए है। वहीं, सैमसंग फोल्ड की कीमत करीब 1.64 लाख रुपए है।
ऑटो डेस्क. फ्रेंच कंपनी न्यूरॉन ने अपनी लकड़ी और लेदर से बनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलEV1 की प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इसे 2019 साल पेश किया था। इस बाइक की खास बात यह है कि इसमें ऑर्गेनिक कर्व्ड वुडन बॉडीवर्क किया गया है। इसके अलावा इसमें सिलेंड्रिकल बैटरी पैक मिलता है, जो हैंडलबार और सीट्स के बीचों बीच लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बाइक चलती है तब यह बैटरी अपनी पोजीशन पर घुमती है। बैटरी के चारों और अलग-अलग रंगों की एलईडी लाइट्स लगी है, जो इसे खूबसूरत लुक देती हैं। कंपनी के मुताबिक, इस साल बाइक के सिर्फ 20 यूनिट्स बनाए जाएंगे। इसे 1.56 लाख रुपए में बुक किया जा रहा है। बाइक की कीमत 47 लाख रुपए है। इसकी डिवीलरी 2021 में शुरू हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैजेट डेस्क. जापान की ओसाका यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों में ब्लेड रनर रोबोट तैयार किया है। इसमें प्रोग्रामिंग इस तरह से की गई है कि करंट लगने पररोबोट झटकामहसूस करेगा। वैज्ञानिकों का दावा है कि ऐसा करने सेआर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक को भीसहानुभूति व्यक्त करना सिखाया जा सकेगा। टीम ने 2018 में बनाए एक हाइपर रियलिस्टिक चाइल्ड रोबोट एफेटो में आर्टिफिशियल पेन सिस्टम लगाया है। बच्चे जैसे चेहरे वाला यह रोबोट टचकरने पर हांसता, रोता और गुस्सा होता है साथही अलग-अलग तरह के चेहरे बनाकर अपनी संवेदनाएं भी प्रकट करता है।
एफेटो को बनाने के लिए शोधकर्ताओं ने 116 अलग-अलग तरह के फेशियल प्वाइंट को ढूंढा और विशेष एक्सप्रेशन बनाने के लिए कई पहलुओं का एनालिसिस किया, इसके बाद रोबोट में इस तरह से कोडिंग की गई जिससे येदर्द महसूस करेगा।मुख्स शोधकर्ता प्रोफेसर मिनोरू असाडा जो जापान की रोबोटिक्स सोसाइटी के प्रेसिडेंट भी है ने बताया इस प्रक्रिया से यह उम्मीद की जा रही है कि मशीन में सहानुभूति और सदाचार व्यक्त करनेजैसी योग्यताएं लाई जा सकेगी।
इस आर्टिफिशियल पेन सिस्टम को सिएटल में हुई अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ साइंस मीटिंग में पेश किया गया। असाडा और उनकी टीम को उम्मीद है कि मशीन में पेन सेंसर की कोडिंग करने से उनमें इंसानों को होने वाली तकलीफों को समझने की क्षमता बढ़ेगी। इसे जरिए यह अकेले रह रहे बुजर्गों की मानसिक और शारीरिक रूप सेज्यादा बेहतर तरीके से मदद कर सकेंगे।
सोशल मीडिया डेस्क. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ पहले आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुएअहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। इसके बाद उन्होंने साबरमती आश्रम जाकर महात्मा गांधीको श्रद्धांजलि अर्पित की और मोटेरा स्टेडियममें नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ट्रम्प के कार्यक्रम की तुलना अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए हॉउडी मोदी से की जा रही है, लेकिन, सोशल मीडिया यूजर्स सुबह से ही ट्रम्प को घेरने में लगे हैं। भारत मेंसुबह से ही ट्विटर पर#GoBackTrump ट्रेंड कर रहा है, जबकि कुछ अमेरिकन भी ट्रम्प को नसीहत दे रहे हैं कि, अब आप मेलानिया समेत भारत में ही रहना और लौटकर मत आना।
ट्रेंडिंग हैशटेग और उनके नंबर
दोपहर तक#GoBackTrump हैशटेग के साथ 1 लाख से ज्यादा बारट्वीट्स,#NamasteyTrump पर65.9 हजार,#TrumpInIndia हैशटेग पर 1 लाख 32 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं। वहीं,#IndiaWelcomesTrump के साथ 40हजार से ज्यादा रीट्वीट किए जा चुके हैं। मोटेरा स्टेडियम में ट्रम्प के भाषण में इस्लामिक आतंकवाद के खतरे पर टिप्पणी के बाद एक नया हैशटेग#Radical Islamic भी ट्रेंड में आ गया है और इस पर 21 हजार से ज्यादा रीट्वीट किए जा चुके हैं।
ऐसे निकल रहा यूजर्स का गुस्सा
यूजर्स अहमदाबाद में झुग्गियों को छुपाने के लिए बनाई गई दीवार को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वेमोदी पर तंज कसते हुए इसे गुजरात का विकास मॉडल बता रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि ट्रम्प ने अमेरिका में अपनी राजनीति चमकाने के लिए भारत से करोड़ों खर्च करवा लिए हैं।
ट्विटर परयूजर्स के चुनिंदा ट्वीट्स
## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ##गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर इवान क्रिस्टल ने अपने ट्विटर हैंडल पर आईफोन का वीडियो शेयर किया है। वीडियो की खास बात है कि इसमें स्लाइड स्क्रीन वाला आईफोन नजर आ रहा है। इसमें दो स्क्रीन दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए 'slide-able iPhone?' का कैप्शन भी दिया है। वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये आईफोन का प्रोटोटाइप मॉडल है। यानी भविष्य में ऐसा आईफोन लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इस फोन का वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी मौजूद है।
पहली बार इंस्ट्राग्राम पर दिखा स्लाइड आईफोन
स्लाइड और डुअल स्क्रीन वाले इस आईफोन को पहली बार इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क के यूजर bat.not.bad ने 12 नवंबर, 2019 को शेयर किया था। यूजर ने इसे आईफोन स्लाइड प्रो का कॉन्सेप्ट डिजाइन बताया। साथ ही, इस फोन को 18K रोज गोल्ड वैरिएंट बताया। एक दिन बाद यानी 13 नवंबर, 2019 को इस फोन का वीडियो यूट्यूब पर भी देखा गया। हालांकि, एपल की तरफ से कभी इस तरह के आईफोन का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन हाल ही मेंकंपनी ने डुअल स्क्रीन वालेआईफोन का पेटेंट कराया है।
स्लाइडआईफोन में क्या-क्या दिख रहा?
इस आईफोन में फुल व्यू डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन को राइट साइड स्लाइड करने पर बैक साइड से छोटी स्क्रीन निकलतीहै। जिसमें कैमरा और गैलरी के आइकन नजर आते हैं। जब फोन को हॉरिजोंटल पकड़कर स्क्रीन को ऊपर की तरफ स्लाइड किया जाता है, तब स्क्रीन ऊपर चली जाती है और नीचे की तरफ से एक नई स्क्रीन नजर आने लगती है। यानी ये डुअल स्क्रीन वाला फोन बन जाता है। दोनों स्क्रीन पर यूजर अलग-अलग काम कर सकता है। फोन के बैक साइड में एपल का लोगो दिया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया है।
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में पहले 5जी स्मार्टफोन रियलमी X50 प्रोलॉन्च कर दिया है। फोन की सबसे खासबात यह है कि इसमें 5जी कनेक्टिविटी के साथ अबतक का सबसेपावरफुल प्रोसेसर क्वालकॉमस्नैपड्रैगन 865 मिलेगा। रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपए है। इसकी पहली सेल आज (24 फरवरी) शाम 6pm बजे से शुरू होगी। इसे रियलमी डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। यह दो कलर मोस ग्रीन और रस्ट रेड में उपलब्ध है।कंपनी ने इवेंट में रियलमी लिंक ऐप के बारे में बताया जो स्मार्ट हब का काम करेगा। इस ऐप से स्मार्ट स्क्रीन, वॉच, स्पीकर्स समेत स्मार्ट ईयरफोन भी कंट्रोल किए जा सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने आधिकारिक तौर परपुष्टि की कि साल की दूसरी तिमाही में कंपनी अपनी पहली स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी, जिसे खासतौर से भारतीयों के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है।
गैजेट डेस्क. चीनी के बाद श्याओमी का पॉपुलर स्मार्टफोन एमआई मिक्स अल्फा अब भारतीय बाजार में डेब्यू करने की तैयारी में है। जीएसएम एरेना की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही श्याओमी इंडिया की साइट पर इसके लैंडिंग पेज को स्पॉट किया गया, जिसके बाद कयास लगाएं जा रहे हैं कि श्याओमी इसे भारतीय मार्केट में लाने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। फोन को सबसे पहले कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर सितंबर 2019 में शोकेस किया गया था, जिसके बाद अपने यूनिक डिजाइन को लेकर ये काफी सुर्खियों में रहा। फोन में सराउंड डिस्प्ले है जो फोन की दोनों ओर लिपटा हुआ है, इसे ऑल ग्लास फोन भी कहा जाता है। चीन में इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए तक है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैजेट डेस्क. दुनिया के 200 करोड़ और भारत के 40 करोड़ लोग अपने मोबाइल पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और हर यूजर कई ग्रुप से जुड़ा होता है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जो ऐसे ग्रुप्स पर निजी जानकारी शेयर करते हैं तो सतर्क हो जाएं। आपके ग्रुप्स के मैसेज अनजान व्यक्ति आसानी से पढ़ सकते हैं। ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आपका नाम और फोन नंबर भी अनजान हाथों में पड़ सकता है।
दरअसल, वेबसाइट मदरबोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, लाखों वॉट्सऐप ग्रुप की लिंक गूगल पर उपलब्ध है। मदरबोर्ड की टीम ने संयुक्त राष्ट्र से अधिमान्य एक एनजीओ के वॉट्सऐप ग्रुप का पता लगाया और वह जुड़ भी गई। सुरक्षा से जुड़ी वॉट्सऐप की इस खामी की जानकारी सबसे पहले जॉर्डन विल्डन नामक पत्रकार ने ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने पता लगाया कि वॉट्सऐप के ‘Invite to Group Link’ फीचर को गूगल पर सर्च किया जा सकता है। ऐप रिवर्स इंजीनियर जेन वॉन्ग के मुताबिक, ‘chat.whatsapp.com’ सर्च करने पर गूगल 4,70,000 रिजल्ट दिखाता है।
इसलिए हो रहा
एडमिन लोगों को ग्रुप में शामिल करने के लिए ‘Invite to Group via Link’ फीचर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वे इसे सोशल मीडिया या किसी वेबसाइट पर शेयर कर देते हैं। ऐसे में गूगल जैसे सर्च इंजन इसे खोज लेते हैं।
वॉट्सऐप ने दी सफाई
प्रवक्ता एलिसन बॉनी ने कहा कि ‘किसी कंटेंट की तरह इन्वाइट लिंक भी पब्लिक चैनल पर शेयर की जाए तो कोई भी इस तक पहुंच सकता है।’ वहीं गूगल के लाइजन अफसर डैनी सुलिवान ने ट्वीट किया,‘गूगल और अन्य सर्च इंजन ओपन वेब में उपलब्ध रिजल्ट दिखाते हैं।’ हालांकि मामला उजागर होने के बाद गूगल ने इंडेक्सिंग बंद कर दी। हालांकि अन्य सर्च इंजन पर यह उपलब्ध है।
वॉट्सऐप पर प्राइवेसी का खतरा बरकरार है
एडमिन ऑनलाइन लिंक शेयर न करें : एक्सपर्ट
एक्सपर्ट्स की मानें तो एडमिन खुद ही ग्रुप इनवाइट्स को ऑनलाइन शेयर कर रहे हैं। उन्हें लिंक सिर्फ उन्हीं लोगों से शेयर करनी चाहिए िजन्हें वे जानते हैं। किसी वेबसाइट पर शेयर नहीं करना चाहिए।
क्षितिज राज, नोएडा. ऑटो एक्सपो में पेश की गई हुंडई 'क्रेटा' 17 मार्च को लॉन्च हो रही है। इस लॉन्च से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हलचल होना तय है क्योंकि हुंडई का यह हिट मॉडल नई कॉम्पीटिशन को हर तरह से टक्कर देने की कूबत रखता है। इस सेगमेंट की दो और नामी गाड़ियां, डस्टर और एस-क्रॉस पेट्रोल आने वाले कुछ महीनों में नए अंदाज में आएंगी। वैसे इस सेगमेंट में देखा जाए तो दो साल तक हलचल रहेगी। अपने लिए एक गाड़ी चुनना काफी मुश्किल होने वाला है...
अगले साल नए खिलाड़ी
इस सेगमेंट में 2021 भी चमकेगा। साल की शुरुआत एमजी की 'जीएस' से होगी। फिर भारत में काम शुरू कर रही 'हेवल' की एफ5 लॉन्च हो सकती है। श्कॉडा की 'विज़न इन' को अगले साल अप्रैल में लॉन्च होना है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसका सीएनजी वर्जन भी दे सकती है। साल की पहली तिमाही में ही फॉक्सवैगन की कॉम्पैक्ट एसयूवी 'टैगन' की एंट्री होना तय है।
हुंडई क्रेटा
भारत में यह दूसरी जनरेशन की क्रेटा है। बिल्कुल नई डिजाइन दी जा रही है। किआ सेल्टोस से मिले दो इंजन यहां हैं। पेट्रोल क्रेटा को 1.5 लीटर और 1.4 लीटर टर्बो इंजन मिल रहा है। डीजल में केवल 1.5 लीटर का इंजन है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा और ऑटोमैटिक का विकल्प भी हर इंजन में दिया जाएगा। कई फीचर इसमें जुड़ रहे हैं। पैनोरामिक सनरूफ, एलईडी हेडलैम्प्स, वेंटिलेटेड सीट्स के साथ 6 एअरबैग्स भी दिए जाएंगे। वेन्यू का कनेक्टेड टेक इसमें भी मिलेगा।
रेनो डस्टर टर्बो
डस्टर टर्बो इसी साल अगस्त में आएगी। रेनो इसमें नया 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देने वाली है जिसके पास 156पीएस और 250एनएम की ताकत होगी। देखने में यह एसयूवी, मौजूदा मॉडल जैसी ही होगी। स्पोर्टी लुक के लिए कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स किए जा सकते हैं। सीवीटी गिअरबॉक्स के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी रहेगा। इस वेरिएंट के आने के बाद डस्टर, भारत की सबसे ताकतवर कॉम्पैक्ट एसयूवी बन जाएगी। कीमत 13 लाख रुपए के करीब हो सकती है।
मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पेट्रोल
ऑटो एक्सपो में मारुति ने इसे दिखाया है, लॉन्च अप्रैल में हो सकता है। इसे वही इंजन दिया जा रहा है जो सिआज़, अर्टिगा, एक्सएल6 और आने वाली विटारा ब्रेजा में है। 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन बीएस6 शर्तों को पूरा करने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि मारुति इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम ऑफर कर सकती है। यब पहली बार होगा कि एस-क्रॉस में ऑटोमैटिक विकल्प दिया जाएगा। इसकी तमाम वेरिएंट 9 लाख से 12 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलने की उम्मीद है।
गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने स्पीच रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के हर संभव कोशिश करती नजर आ रही है। गुरुवार को कंपनी ने कहा कि वे चुनिंदा यूजर्स से आवाज के सैंपल रिकॉर्ड करवाएगी, जिसका इस्तेमाल कंपनी के स्पीच रिकॉग्निशन सिस्टम को बेहतर बनाने में किया जाएगा। कंपनी ने यह फैसला तब लिया जब खुद फेसबुक समेत अमेजन, गूगल, एपल और माइक्रोसॉफ्ट पर स्पीच रिकॉग्निशन सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए यूजर के परमिशन के बिना चोरी छिपे उनकी बातें सुनने के आरोप लग चुके हैं।
फेसबुक ने बताया कि लोगों की इन वॉयस रिकॉर्डिंग सैंपल को व्यूप्वाइंट्स मार्केट रिसर्च ऐप द्वारा कंपनी के प्रोनन्सिएशन प्रोग्राम के तहत इकट्ठा किया जाएगा। क्वालिफाई होने पर ही यूजर प्रोग्राम में भाग ले पाएगा। सिलेक्ट होने पर यूजर को 'हे पोर्टल' बोलकर फ्रेंड लिस्ट में से किसी फ्रेंड का नाम बोलना होगा। ऐसे करीब 10 दोस्तों के नाम के साथ करना होगा। वहीं एक स्टेटमेंट को दो बार बोलकर रिकॉर्ड करना होगा।
ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल, 2020 से भारतीय बाजार में सिर्फ BS6 इंजन वाली गाड़ियां ही बेची जाएंगी। वहीं, इन गाड़ियों में बेसिक सेफ्टी फीचर्स जैसे हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर, ड्राइवर सीट एयरबैग, एंट्री-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी होना अनिवार्य है। यानी इतने सेफ्टी फीचर्स किसी भी कार के बेस वैरिएंट में भी मिलेंगे। ऐसे में सबसे सस्ती गाड़ी भी सुरक्षित होगी। हम 5 कंपनियों की सबसे सस्ती BS6 हैचबैक के बारे में बता रहे हैं।
कार कंपनियों के सबसे सस्ते BS6 मॉडल : भारतीय बाजार में इस वक्त मारुति सुजुकी ऐसी कंपनी है जिसने अपने सभी मॉडल को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी आल्टो 800, एस-प्रसो और सिलेरियो BS6 इंजन वाली सबसे सस्ती कार भी है। इनमें आल्टो 800 सबसे सस्ती कार है। ये BS6 इंजन वाली देश की दूसरी सबसे सस्ती कार भी है।
सबसे सस्ती BS6 कार : रेनो क्विड देश की सबसे सस्ती BS6 कार है। हालांकि, इसमें 799cc का इंजन है, जो दूसरी कार की तुलना में कम पावर वाला है। दूसरी तरफ, मारुति की आल्टो 800 में भी इतने पावर वाली कार है।
क्वि़ड और आल्टो बेस्ट माइलेड कार : इन दोनों कार में 799cc का BS6 पेट्रोल इंजन दिया है। ऐसे में दोनों कार का माइलेज भी अपने सेगमेंट की कार में सबसे ज्यादा है। क्विड जहां 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, तो आल्टो 800 का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है।
ऑटो डेस्क. फोर्ड ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान BS6 एस्पायर लॉन्च की थी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 8.34 लाख रुपए है। अब इसके सभी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कीमत सामने आ गई है। फोर्ड ने 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल दोनों इंजन को BS6 में अपडेट किया है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 96hp का पावर और 119Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 100hp का पावर और 215Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं। फोन इस कार पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
फोर्ड एस्पायर के सभी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कीमत
एंबिएंट (पेट्रोल: 5.99 लाख, डीजल: 7.07 लाख) |
फोर्डपास कनेक्टिविटी टेक |
ट्रेंड (पेट्रोल: 6.59 लाख, डीजल: 7.49 लाख) |
ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्ट ब्लूटूथ और USB कनेक्टिविटी वाला ऑडियो सिस्टम 4 स्पीकर्स विंग मिरर्स पर टर्न इंडीकेटर्स रियर पावर विंडोज इलेक्ट्रिक एडजेस्ट विंग मिरर्स स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल रिमोट लॉकिंग |
टाइटेनियम (पेट्रोल: 7.09 लाख, डीजल: 7.99 लाख) |
7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम |
टाइटेनियम प्लस (पेट्रोल: 7.44 लाख, डीजल: 8.34 लाख) |
ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल |
ऑटो डेस्क. नवंबर 2019 में लॉन्च हुआ टेस्ला का इलेक्ट्रिक पिकअप सायबरट्रक काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। सायबरट्रक ऑनर्स क्लब ने दावा किया है कि इसके प्री-बुकिंग्सका आंकड़ा 5 लाख यूनिट तक पहुंच गया है। यानी नवंबर 2019से लेकर अबतक इसे रोजाना औसत 6 हजार बुकिंग मिली। कंपनी ने सबसे पहले इसे लॉस एंजेलिस ऑटो शो में पेश किया था, जिसके ठीक बाद कंपनी ने इसके प्री-बुकिंग्स लेना शुरू कर दिए था, जिसे $100 यानी करीब 7 हजार रुपए में बुक किया जा रहा था। मोटर के हिसाब से सायबरट्रक तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 28 लाख से 50 लाख रुपए तक है।
न्यूज पोर्टल इलेक्ट्रेक की रिपोर्ट के मुताबित, 17 फीसदी लोगों ने इसका सिंगल मोटर वैरिएंट बुक किया है यह सबसे सस्ता वैरिएंट है जिसकी कीमत 28 लाख रुपए तक है। वहीं 83 फीसदी लोगों ने इसका डुअल मोटर और ट्राई-मोटर वर्जन बुक किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 35 लाख रुपए तक है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुबई पुलिस भी इसे अपने बेड़े में शामिल कर रही है।
गैजेट डेस्क. सैमसंग ने अब 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन बनाना शुरू कर दिए हैं। गैलेक्सी S20 अल्ट्रा 5G ऐसा ही स्मार्टफोन है। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस प्रीमियम कैटेगरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 92,999 रुपए है। यानी ये बजट स्मार्टफोन (20 हजार के अंदर) की तुलना में 5 गुना तक महंगा है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इतनी कीमत में इस स्मार्टफोन में और क्या-क्या मिलेगा? क्या ये भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।
1. बॉक्स में क्या मिलेगा?
फोन का बॉक्स ब्लैक कलर का है। जिसके ऊपर बड़े लेटर में सीरीज और मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स के साइड में भी फोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स में अंदर एक सेक्शन दिया है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल, सिम ट्रे टूल और ट्रांसपेरेंट फोन कवर दिया है।
इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। इसके साथ, बॉक्स में सैमसंग का 25 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल, C-टाइप केबल वाले ईयरफोन भी दिए हैं। बॉक्स में कुछ एक्स्ट्रा ईयरटिप्स भी दिए हैं।
2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन
राइट साइड में पावर ऑन/ऑफ बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन और एक हाईब्रिड सिम स्लॉट दिया है। फोन का लेफ्ट साइड पूरी तरह से क्लीन है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है।
फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा को सेटअप किया गया है। इन सभी को एक बॉक्स के अंदर सेट किया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है। सबसे नीचे की तरफ कंपनी का लोगो दिया है।
3. फोन का डिस्प्ले
इसमें 6.9-इंच का डायनामिक एमोलेड 2X कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1440 x 3200 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 511 ppi है। फोन की बॉडी में स्क्रीन का हिस्सा 89.9 प्रतिशत है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया है। ये ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है, जिसमें टाइम, डेट के साथ नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी
इसमें एक्सीनोस 990 (7 nm+) चिपसेट दिया है। वहीं, ऑक्टा-कोर (2x2.73 GHz मांगगूस M5 & 2x2.50 GHz कोरटेक्स-A76 & 4x2.0 GHz कोरटेक्स-A55) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU माली G77 MP11 है।
फोन तीन वैरिएंट में आता है। जिसमें 128GB+12GB, 256GB+12GB और 512GB+16GB शामिल हैं। इसमें मेमोरी बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा।
5. कैमरे में कितना दम?
फोन का बेस्ट पार्ट कैमरा है। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 108 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, पेरिस्कोपिक 48 मेगापिक्सल (f/3.5) टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल (f/2.2) 13mm अल्ट्रावाइड लेंस और 0.3 मेगापिक्सल 3D (f/1.0) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। रियर कैमरा से फुल 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 40 मेगापिक्सल (f/2.2) वाइड लेंस दिया है। ये ऑटो HDR और डुअल वीडियो कॉल फीचर के साथ आता है।
6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी
ओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।
बैटरी : फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट इसकी बैटरी और चार्जर है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी है। जो 45 वाट के सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ 25 वाट का सुपरफास्ट चार्जर भी आता है। ये रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स
कनेक्टिविटी : फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।
सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बहुत तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
8. कीमत और हमारी राय
सैमसंग का गैलेक्सी S20 अल्ट्रा 5G कई पावरफुल फीचर्स से पैक है। इसका कैमरा न सिर्फ इसका बेस्ट पार्ट है, बल्कि इसकी कीतम को भी डिफाइन करता है। इसमें 100X जूम का फीचर दिया है, जो फोटोग्राफी के लिए काम आ सकता है। ऐसे में यदि आप एक प्रीमियम और एडवांस स्मार्टफोन की तलाश में है तब गैलेक्सी S20 अल्ट्रा 5G इसे पूरा कर सकता है।
ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपडेटेड होंडा शाइन लॉन्च कर दी है। ये देश की 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इस बाइक में फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। होंडा शाइन BS6 की एक्स-शोरूम कीमत 67,857 रुपए है। कंपनी का कहना है कि नए इंजन में पहले से ज्यादा पावर और माइलेज मिलेगा।
अब 5 गियर मिलेंगे
होंडा शाइन में PGM-FI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते ये पिछले मॉडल की तुलना में 14 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देगी। बता दें कि पुराने मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स था, जिसे अब 5 स्पीड गियरबॉक्स में बदल दिया गया है। बाइक में 125cc का इंजन दिया है, जो होंडा एसपी 125 में आ रहा है।
ज्यादा लंबी, ज्यादा स्पेस
अपडेटेड होंडा शाइन में पास स्वीच, डीसी हैडलैम्प, 5 स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। बाइक में नए अलॉय व्हील मिलेंगे। इसे ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक के साथ लॉन्च किया गया है। ये बाइक पिछले मॉडल की तुलना में 19mm ज्यादा लंबी है। वहीं, ग्राउंड क्लीयरेंस 5mm ज्यादा मिलेगा। इसकी सीट भी पहले से 27mm ज्यादा लंबी है।
होंडा शाइन को 4 कलर्स ग्रे, ब्लैक, रेड और ब्लू में लॉन्च किया गया है। बाइक पर कंपनी 6 साल की वारंटी दे रही है। जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।
गैजेट डेस्क. गुरुवार को स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में कैमॉन 15 सीरीज लॉन्च की। इसमें दो मॉडल कैमॉन 15 और कैमॉन 15 प्रो शामिल हैं। यह कंपनी का कैमरा सेंट्रिक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें नाइट टाइम फोटोग्राफी करने के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के बताया कि इसमें लगा सुपर नाइट शॉट लेंस डीएसपी एआई चिप से लैस है, जो रात में फोटोग्राफी करते समय पर्याप्त रोशनी देता है। कैमॉन 15 की कीमत 9,999 रुपए है और कैमॉन 15 प्रो की कीमत 14,999 रुपए है। दोनों मॉडल के साथ 3499 रुपए का कॉम्प्लिमेंट्री स्पीकर मुफ्त दिया जा रहा है।
टेक्नो कैमॉन 15: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज | 6.55 इंच |
डिस्प्ले टाइप | डॉट-इन पंच-होल डिस्प्ले |
रैम | 4 जीबी |
स्टोरेज | 64 जीबी |
रियर कैमरा | 48MP(मेन कैमरा)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+ QVGA डेप्थ सेसिंग लेंस |
फ्रंट कैमरा | 16MP पंच होल कैमरा |
बैटरी | 5000 एमएएच |
कीमत | 9999 रुपए |
कलर | शोअल गोल्ड, फैक्सिनेटिंग पर्पल, डार्क जेड |
टेक्नो कैमॉन 15 प्रो: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज | 6.55 इंच |
डिस्प्ले टाइप | फुल एचडी प्लस, 2340x1080 पिक्सल डिस्प्ले |
प्रोसेसर | 2.35 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर पी35 प्रोसेसर |
रैम | 6 जीबी |
स्टोरेज | 128 जीबी |
रियर कैमरा | 48MP(मेन कैमरा)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+ QVGA डेप्थ सेसिंग लेंस+ सुपर नाइट शॉट लेंस |
फ्रंट कैमरा | 32MP पॉप-अप कैमरा |
बैटरी | 4000 एमएएच बैटरी |
सिक्योरिटी | फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक |
कीमत | 14999 रुपए |
कलर | आइस जेडिएट, ओपल व्हाइट |
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक टूथब्रश Mi T300 लॉन्च कर दिया है। ये 2018 में ग्लोबली लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक टूथब्रश का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी का कहना है कि T300 में मैग्नेटिक लेविएशन सोनिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जोदांतों की सफाई करने में 10 गुना ज्यादा असरदार है। ये मोटर हर मिनट 31,000 वैरिएशन प्रोड्यूस करती है।
Mi T300 इलेक्ट्रिक टूथब्रश की कीमत
श्याओमी के इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश की कीमत 1299 रुपए है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकता है। बाद में इसकी कीमत 1599 रुपए हो जाएगी। कंपनी इसकी डिलिवरी 10 मार्च से शुरू करेगी। भारतीय बाजार में इस ब्रश का मुकाबला इसी सेगमेंट में आने वाले कोलगेट और ओरल-बी के इलेक्ट्रिक टूथब्रश से हो सकता है।
Mi T300 इलेक्ट्रिक टूथब्रश के फीचर्स
इस टूथब्रश में प्रीलोडेड डुअल-प्रो ब्रश मोड्स और इक्यूक्लीन ऑटो टाइमर दिया है। डुअल-प्रो ब्रश मोड्स में स्टैंडर्ड मोड और जेंटल मोड शामिल हैं। यूजर अपनी जरूरत या स्टाइल के हिसाब से इन मोड्स का इस्तेमाल कर सकता है। दूसरी तरफ, इक्यूक्लीन मोड हर 30 सेकंड के बाद दांतों के दूसरे हिस्से की सफाई करता है।
इस टूथब्रश में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है। जिसकी मदद से इसे चार्ज किया जाता है। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे किसी भी 5 वोल्ट चार्जर या पावरबैंक से चार्ज किया जा सकता है। इसमें चार्जिंग के लिए LED इंडीकेटर्स भी दिए हैं। कंपनी का कहना है कि इसे सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्रश को IPX7 रेटिंग दी है। यानी ये वाटर रेजिस्टेंस है। इसे तीन कलर्स में लॉन्च किया गया है।
ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी अपकमिंग 2020 क्रेटा एसयूवी के इंटीरियर का स्केच जारी किया है। इस कार को कंपनी ने हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। हालांकि, इस इवेंट में सिर्फ कार का एक्सटीरियर दिखाया गया था। गाड़ी पर ब्लैक ग्लास लगाए गए थे, जिससे इसके अंदर का इंटीरियर दिखाई नहीं दिया था। ऐसे में अब हुंडई इंडिया ने कार के इंटीरियर के दो स्केच जारी किए हैं। एक में डैशबोर्ड और दूसरे में अंदर का पूरा इंटीरियर नजर आ रहा है।
अपकमिंग हुंडई क्रेटा का डैशबोर्ड
न्यू क्रेटा के डैशबोर्ड की बात करें तो स्केच के मुताबिक ये डुअल-टोन होगा। इसके सेंटर में डैशबोर्ड में फिक्स रहने वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा। ऐसा माना जा रहा है कि ये 10.25-इंच डिस्प्ले वाला हो सकता है। इसके ठीक ऊपर एसी वेंट्स लगे हैं। वहीं, ठीक नीचे एसी और क्लाइमेट कंट्रोल के ऑटोमैटिक बटन दिए हैं। डैशबोर्ड में लेफ्ट हेंड की तरफ एक बॉक्स मिलेगा। वहीं, दोनों तरफ एसी वेंट्स वर्टिकल आकार में फिक्स हैं।
इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर होगा। कार की स्टीयरिंग का पूरा हिस्सा गोल है, लेकिन नीचे की तरफ से प्लैट मिलेगा। ये फुल माउंटेड स्टीयरिंग होगी, जिससे कई फीचर्स को ऑपरेट कर पाएंगे। गियरबॉक्स के पास वायरलेस चार्जर हो सकता है। गियरबॉक्स मैनुअल होगा या ऑटोमैटिक ये साफ नहीं है।
कार का बैक और स्पेस
एक अन्य स्केच में कार का पूरा इंटीरियर और लुक दिख रहा है। इसकी सीट पर डायमंड आकार की कुशनिंग मिलेगी। जो डुअल-टोन कलर में होगी। कार की सभी सीट पर हेड-रेस्ट मिलेगा। रियर सीट पर तीन हेड-रेस्ट दिए गए हैं। यानी पीछे के सभी पैसेंजर्स पूरी तरह कम्फर्टेबल रहेंगे। इसमें बूट स्पेस काफी अच्छा दिख रहा है। पीछे की तरफ चार फुल साइज सूटकेस रखे गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कार में 1.5-लीटर का BS6 इंजन मिलेगा।
ऑटो डेस्क. हुंडई ने हाल ही में अपनी BS6 इंजन वाली आई20 का एलान किया था। अब इसके वैरिएंट की कीमत सामने आ गई है। आई20 के BS4 इंजन में कुल 7 वैरिएंट आते थे। हालांकि, BS6 मॉडल में कंपनी ने चार वैरिएंट की कीमत ही बताई है। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक BS6 आई20 की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए है। इसके सभी वैरिएंट पेट्रोल इंजन में होंगे। BS4 मॉडल की तुलना में BS6 मॉडल 15 हजार रुपए तक महंगे हैं।
BS6 हुंडई i20 पेट्रोल वैरिएंट की कीमतें
वैरिएंट | कीमत |
Magna+ | 6,49,951 रुपए |
Sportz+ | 7,36,694 रुपए |
Sportz+ Dual Tone | 7,66,694 रुपए |
Asta(O) | 8,30,994 रुपए |
BS4 इंजन में हुंडई आई20 के तीन वैरिएंट Era, Sportz+ CVT और Asta(O) CVT भी आते हैं। इन वैरिएंट को फिलहाल BS6 इंजन में लॉन्च नहीं किया गया है। BS4 इंजन वाले Era की कीमत 5,59,693 रुपए, Sportz+ CVT की कीमत 8,31,693 रुपए औरAsta(O) CVT की कीमत 9,20,993 रुपए है।
बता दें कि 1 अप्रैल, 2020 से भारतीय बाजार में सिर्फ BS6 इंजन वाली कार भी बेची जाएंगी। साथ ही, कार में बेसिक सेफ्टी फीचर्स जैसे एयरबैग, हाई स्पीड अलर्ट, रिवर्स सेंसर, सीट बेल्ट अलर्ट, एबीएस, ईबीडी मिलेंगे।
BS6 हुंडई आई20 का स्पेसिफिकेशन
इसके मेगाना प्लस वैरिएंट में डबल डिन ऑडियो सिस्टम, LED DRLs, रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिक एडजेस्ट विंग मिरर्स, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, फुली लोडेड मॉडल में 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, साइड और कर्टेन एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
इसमें 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83hp का पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिल सकता है।
ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर्स ने फ्यूचरिस्टिक ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। यह एक चार मीटर लंबी कार होगी, जिसे शहरी जरूरतों के ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कार के लोअर साइड में बैटरियां लगेंगी। कार के अंदर का केबिन भी इस तरह से तैयार किया गया है कि उसे व्यक्तिगत या वाणिज्यिक इस्तेमाल के हिसाब से बदला जा सकता है।
1390 रुपए आया सेंटर निर्माण का खर्च
ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक कार को ब्रिटेन स्थित यूरोप के सबसे रिसर्च एंड डेवल्पमेंट सेंटर में पेश किया गया। कार को मिडिल ब्रिटेन के वारविक यूनिवर्सिटी स्थित कंपनी के इनोवेशन सेंटर में विकसित किया गया है। इस इनोवेशन सेंटर की शुरुआत प्रिंस चार्ल्स ने की। इस सेंटर को बनाने में 1390 रुपए का खर्च आएगा। यह सेंटर 33,000 स्कवॉयर मीटर में फैला है।
फ्यूचरिस्टिक मोबिलिटी पर जोर
जगुआर लैंड रोवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राल्फ स्पेथ ने कहा कि प्रोजेक्ट वेक्टर ने कहा कि हम इस परियोजना के जरिए फ्यूचरिस्टिक मोबिलिटी पर जोर देंगे। कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। कंपनी ‘डेस्टिनेशन जीरो’ पर काम कर रही है। कंपनी वाहन उद्योग के एक ऐसे भविष्य को ‘डेस्टिनेशन जीरो’ नाम देती है, जहां दुर्घटनाएं शून्य हों, उत्सर्जन शून्य हो और सड़क पर यातायात का दबाव शून्य हो।
ऑटो डेस्क. दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में पहली बार सुजुकी ने बीएस 6 व्हीकल की पूरी डोमेस्टिक लाइनअप को पेश किया। शो में सुजुकी कताना एकलौती ऐसी बाइक थी, जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियों बटोरीं, हालांकि यह मोटरसाइकिल फिलहाल भारतीय बाजार में अवेलेबल नहीं है। शो में पेश किए जाने के बाद कयास लगाएं जा रहे थे कि जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन एक इंटरव्यू में सुजुकी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष हांडा ने बताया कि सुजुकी कताना को 2020 में भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। अगर ये बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होती है तो कंपनी की सबसे यूनिक मोटरसाइकल होगी। सुजुकी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत $18,990 यानी करीब 14 लाख रुपए है। सबसे पहले इसे 1981 में लॉन्च किया गया था।
सुजुकी कताना फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में अवेलेबल है। कंपनी के मुताबिक अभी इसमें नए एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेशन नहीं किए गए हैं। हालांकि बीएस 6 में अपग्रेड होने के बाद भी कंपनी भारत में ग्राहकों के रूझान जानने के बाद ही लॉन्चिंग से संबंधित फैसला लेगी।
सुजुकी कताना के स्पेसिफिकेशन
बात करें कताना के इंजन की तो इसमें 999 सीसी का पावरफुल इंजन है जो सुजुकी जीएसएक्स-एस1000एफ में मिलता है। यह लिक्विड कूल्ड इनलाइन फोर इंजन 10000 आरपीएम पर 150 हॉर्स पावर की 9500 आरपीएम पर 108 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्लीपर क्लच, थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल चैनल एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इसमें फुली एडजस्टेबल KYB 43 एमएम यूएसडी फॉर्क और लिंक टाइप एडजस्टेबल मोनोशॉक सिस्टम मिलता है।
ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी मिनी एसयूवी वेन्यू के BS6 इंजन वैरिएंट की कीमतों का एलान कर दिया है। अब इस कार पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में BS6 इंजन मिलेगा। BS6 पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख और BS6 डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपए होगी। नई कीमतें BS4 वैरिएंट की तुलना में 20 हजार से 51 हजार रुपए तक ज्यादा हैं।
BS6 वेन्यू पेट्रोल वैरिएंट की कीमतें
वैरिएंट | कीमत |
1.2 E | 6.70 लाख |
1.2 S | 7.40 लाख |
1.0 S MT | 8.46 लाख |
1.0 S DCT | 9.60 लाख |
1.0 SX MT | 9.79 लाख |
1.0 SX MT Dual Tone | 9.94 लाख |
1.0 SX+ DCT | 11.35 लाख |
1.0 SX+ DCT Dual Tone | 11.50 लाख |
1.0 SX Option MT | 10.85 लाख |
1.0 SX Option MT Dual Tone | 10.95 लाख |
BS6 वेन्यू डीजल वैरिएंट की कीमतें
वैरिएंट | कीमत |
E | 8.10 लाख |
S | 9.01 लाख |
SX | 10.00 लाख |
SX Dual Tone | 10.28 लाख |
SX Option | 11.40 लाख |
SX Option Dual Tone | 11.50 लाख |
वेन्यू BS6 का इंजन
नई वेन्यू में 1.5-लीटर, फोर सिलेंडर, टर्बो डीजल BS6 इंजन मिलेगा। जो 90hp का पावर और 220Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। दूसरी तरफ, इसमें 1.0-लीटर BS6 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होंगे। इसके अलावा, 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन में भी ये आएगी। जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।
गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी ने भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 29,999 रुपए है। इसे गैलेक्सी A70 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर बाजार में उतारा गया है। इसमें इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगा, वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स है जिसे खासतौर से भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। कंपनी इसे वियतनाम में दो वैरिएंट में लॉन्च कर चुकी है हालांकि भारत में इसका सिंगल वैरिएंट ही लॉन्च किया गया है। बाजार में यह वीवो वी17 प्रो, ओप्पो रेनो, रेडमी के20 प्रो समेत वनप्लस 7 स्मार्टफोन को चुनौती देगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑटो डेस्क. रेनो ने अपनी मेड इन इंडिया ट्राइबर साउथ अफ्रीकी बाजार में लॉन्च की है। यहां के मार्केट में इस कार की बुकिंग दिसंबर 2019 में की गई थी। ट्राइबर ऐसी दूसरी कार है जिसे रेनो-निसान कॉमन मॉड्यूल फैमिली द्वारा तैयार किया गया है। इससे पहले हैचबैक क्विड को इंटरनेशनल मार्केट में पहले से बेचा जा रहा है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है।
इस बारे में वेंकटराम मामिलपल्ले, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, रेनो इंडिया ऑपरेशन, दक्षिण अफ्रीका ने बताया कि अफ्रीकी टीम ने एक महीने में 200 यूनिट को बेचने की प्लानिंग की है। उन्हें ऐसा लगता है कि यहां पर रेनो का बाजार बढ़ेगा। हमें लगभग 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा यूनिट एक्सपोर्ट करने की उम्मीद करते है। इस साल हम दक्षिण अफ्रीका में कम से कम 3000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छूना चाहते हैं।
रेनो ट्राइबर के स्पेसिफिकेशन
रेनो CMF प्लेटफॉर्म की बात करें तो ट्राइबर में 7 पैसेंजर्स के बैठने के लिए जगह दी गई है। ये फोर मीटर से कम लेंथ वाली एसयूवी है। इस सेगमेंट में आने वाली एकमात्र कार डैटसन गो प्लस है। ट्राइबर में 8 इंच टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीनों रो में AC वेंट्स, कीलेस एंट्री, प्रोजेक्टर हैडलैम्प, रियर वॉश-वाइप जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं।
इस कार में 1.0-लीटर, थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। इसका पावर 72hp और पीक टॉर्क 96Nm है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटमैटिक गियर-बॉक्स से लैस किया है। कंपनी का कहना है कि इसकी सीट को 100 तरह से मॉड्यूल किया जा सकता है।
ऑटो डेस्क. ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार को लोहे के जाल पर रखकर पार्क करते हुए दिखाया जा रहा है। वीडियो इतना रोचक है कि इसे आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है।
दरअसल, कार का पार्किंग एरिया इतना छोटा है कि यहां पर कार पार्क करना लगभग नामुमिकन था। इसी वजह से इसके लिए स्पेशल जाल तैयार किया गया। इस जाल के नीचे पहिए लगे हैं, जिससे इस जाल को आसानी से मूव किया जाता है। कार पार्किंग के लिए पहले जाल को लॉक किया जाता है, फिर कार इसके ऊपर चढ़ाई जाती है। बाद में इसे धक्का देकर कोने में खिसका दिया जाता है। कार फोर्ड कंपनी की फिगो है, जिसका नंबर PB36F9767 है।
ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को जयपुर में हुए इवेंट में अपनी नई बीएस 6 लाइनअप को लॉन्च किया। इवेंट में कंपनी ने डेस्टिनी 125 और माएस्ट्रो एज 125 के बीएस 6 मॉडल लॉन्च किए। बीएस6 डेस्टिनी की शुरुआती कीमत 65,310 रुपए है जबकि माएस्ट्रो की शुरुआती कीमत 67,950 रुपए है। दोनों ही स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जूपिटर 125 और सुजुकी की एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट से देखने को मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को अपनी पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया। ये तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके किक स्टार्ट विद अलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 59,600 रुपए, सेल्फ स्टार्ट विद अलॉय व्हील की कीमत 61,900 रुपए और सेल्फ स्टार्ट विद अलॉय व्हील और i3S वैरिएंट की कीमत 63,110 रुपए है। बीएस 4 मॉडल की तुलना में बीएस 6 मॉडल 6 हजार रुपए तक महंगा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने सोमवार को अपनी पॉपुलर हैचबैक इग्निस के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च किया। नई इग्निस7 सिग्मा, डेल्टा, अल्फा समेत कुल 7में अवेलेबल है। बीएस 6 इग्निस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.89लाख रुपए है जबकि इसके टॉप वैरिएंट अल्फा ऑटोमैटिक की कीमत7.20लाख रुपए है। बीएस 4 मॉडलकी तुलना में नए इग्निस लगभग 6 हजार रुपए तक महंगी हो गई है।कंपनी ने कुछ समय पहलेही इसेदिल्ली में हुएऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था।
वैरिएंट वाइस कीमत
वैरिएंट | BS6 कीमत | BS4 कीमत | अंतर |
सिग्मा | 4.89 लाख रु. | 4.83 लाख रु. | 6 हजार |
डेल्टा | 5.67 लाख रु. | 5.61 लाख रु. | 6 हजार |
जेटा | 5.89 लाख रु. | 5.83 लाख रु. | 6 हजार |
अल्फा | 6.73 लाख रु. | 6.67 लाख रु. | 6 हजार |
डेल्टा ऑटोमैटिक | 6.14 लाख रु. | 6.08 लाख रु. | 6 हजार |
जेटा ऑटोमैटिक | 6.36 लाख रु. | 6.30 लाख रु. | 6 हजार |
अल्फा ऑटोमैटिक | 7.20 लाख रु. | 7.14 लाख रु. | 6 हजार |
ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को मोस्ट पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो और ग्लैमर के बीएस6 मॉडल को लॉन्च किया। पैशन प्रो की एक्स शोरूम कीमत 64,990 रुपए है जबकि इसके फ्रंट डिस्क अलॉय व्हील वाले वैरिएंट की कीमत 67,190 रुपए है। वहीं बीएस6 ग्लैमर के ड्रम ब्रेक वाले वैरिएंट की कीमत 68,900 रुपए और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 72,400 रुपए है। इवेंट में कंपनी ने बीएस6 कंप्लेंट ऑल न्यू एक्सट्रीम 160 को भी शोकेस किया, जिसे अगले महीने तक बाजार में उतारा जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैजेट डेस्क. आईटेल ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपना नया एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन आईटेल विजन 1 लॉन्च कर दिया है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 5499 रुपए है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास और वाटरड्रॉप नॉच वाला एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा साथ ही फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस इस फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी रियर कैमरा सेटअप पिछले साल लॉन्च हुई आईफोन 11 सीरीज से मिलता जुलता है। इसके अलावा कंपनी फोन के साथ 799 रुपए का ब्लूटूथ हेडसेट मुफ्त दे रही है।
गैजेट डेस्क. श्याओमी ने भारतीय बाजार में नया आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर दिया है। श्याओमी इंडिया के सीईओ मनु जैन ने ट्विटर के जरिए इसकी लॉन्चिंग की जानकारी दी। इसकी कीमत 1999 रुपए है, फिलहाल इसपर 30% डिस्काउंट दिया जा रहा है यानी फिलहाल इसे 1399 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह एमआई डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 5 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इसमें 20 घंटे की बैटरी लाइफ और यह वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करेगा। फिलहाल यह सिर्फ ब्लैक कलर में ही अवेलेबल है।