ऑटो डेस्क. नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए सोमवार को सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर मैक्सी स्कूटर सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च किया। इंजन के अलावा कंपनी ने इसके फीचर्स में भी कई सारे अपडेशन किए हैं। बीएस6 इंजन से लैस बर्गमैन की एक्स शोरूम कीमत 77,900 रुपए है, यानी यह पहले से 7 हजार रुपए तक महंगा हो गया है। कंपनी ने हाल ही में इसे ऑटो एक्सपो 2020 में भी शोकेस किया था।
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में पहले की तरह ही 125 सीसी का इंजन मिलेगा लेकिन यह बीएस6 होगा यानी नए एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करेगा। सुजुकी ने इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसमें पहले जितना ही 8.7 पीएस का पावर मिलेगा लेकिन 10 एनएम का टॉर्क जो पहले 10.2 एनएम था।
कंपनी ने इसके फीचर्स में भी कई सारे अपग्रेडेशन किए हैं। अब इसमें इंजन किल स्विच समेत नया मैटेलिक मैट बोर्डिऑक्स रेड कलर ऑप्शन मिलेगा। इसमें मैटेलिक मैट फिबरॉइन ग्रे, पर्ल मिराज व्हाइट और मैटेलिक मैट ब्लैक कलर भी मिलेगा, जो पहले भी अवेलेबल थे। ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इसके मोटोजीपी कलर स्कीम को भी पेश किया था लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसे बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया है।
ऑटो डेस्क. ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी मिनी ने भारतीय बाजार में क्लबमैन इंडियन समर रेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 44.90 लाख रुपए है। यह स्पेशल एडिशन नए रेड मैटेलिक कलर और रीडिजाइन सर्कुलर हेडलैंप समेत पियानो ब्लैक फिनिश्ड बंपर से लैस है। सबसे खास बात यह है कि इसके हेडलैंप्स में ही एलईडी इंडिकेटर्स फिट है। इसके अलावा इसमें बूट स्पेस का डोर खोलने बिना हाथ लगाएं भी खोले जा सकते हैं, जो इसमें लगें सेंसर्स की मदद से संभव हो पाता है। इसमें एंबिएंट लाइटिंग से लैस पियानो ब्लैक फिनिश्ड केबिन भी दिया गया है। इसकी बुकिंग 15 फरवरी से शूरू हो चुकी है। इसे अमेजन से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि भारत में इसके सिर्फ 15 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑटो डेस्क. ऑटो एक्सपो 2020 में फोर्स मोटर्स ने गुरखा के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया। कंपनी के मुताबिक, यह पहले से बिल्कुल अलग है। इसे प्लेटफार्म पर डिजाइन किया गया है साथ ही यह कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसी के साथ गुरखा का कस्टमाइज वर्जन भी पेश किया, जिसमें कई सारी एक्सेसरीज अलग से लगाई गई थीं। कंपनी ने फिलहाल इनकी कीमत का एलान नहीं किया लेकिन इतना जरूर बताया है कि स्टैंडर्ड गुरखा अप्रैल तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैजेट डेस्क. YouTubeदुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। अगर आप भी इस प्लेटफॉर्म के यूजर हैं और अपनी पसंद के वीडियोज देखने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपने यह जरूर अनुभव किया होगा कि बेस्ट चैनल्स को सर्च करना आसान काम नहीं है। यहां आपको कई बार रेकमेंडेशंस या अचानक कुछ ऐसे अच्छे चैनल्स मिल जाते हैं जिनका नाम भी आपने नहीं सुना होगा। कई बार वीडियोज सजेस्ट करने वाले यूट्यूब की अपनी एल्गोरिदम्स भी सटीक नहीं होतीं। ऐसे में अपनी यूट्यूब सर्च पर कंट्रोल करना आसान नहीं है, लेकिन कुछ रेकमेंडेशंस साइट्स हैं जिनका इस्तेमाल करके आप इसमें महारत हासिल कर सकते हैं।
https://www.channelsstack.com/
एजुकेशनल वीडियोज की तलाश कर रहे हैं तो चैनल्स स्टैक के सजेशंस में शामिल यूट्यूब चैनल्स के साथ अपनी लर्निंग को एक नया आयाम दे सकते हैं। यहां आपको कोडिंग सीखने, गिटार बजाने, वेबसाइट डिजाइन करने और एक सेहतमंद लाइफस्टाइल अपनाने में सहायक चैनल्स मिलते हैं।
यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मौजूद क्रिएटर्स के लिए एक प्रॉडक्टहंट की तरह है क्रिएटरस्पॉट। इस वेबसाइट पर आपको हर दिन आठ नए क्रिएटर्स के बारे में बताया जाता है। आप यहां फॉलो करने लायक एक यूट्यूबर की तलाश कर सकते हैं। फ्रेश क्रिएटर्स को मौका देने वाला यह प्लेटफॉर्म उनका चुनाव क्वालिटी, ओरिजिनैलिटी, अटेंशन और फ्रीक्वेंसी के आधार पर करता है। इस वेबसाइट पर आप न केवल नए वीडियोज और उनके क्रिएटर्स को तलाश सकते हैं, बल्कि बेहतरीन काम करने वाले फोटोग्राफर्स, यूट्यूबर्स, राइटर्स, इंफ्लुएंसर्स और प्रोड्यूसर्स को रिकमेंड भी कर सकते हैं।
https://trends.google.com/trends/explore?gprop=youtube
इस पेज पर आप यह देख सकते हैं कि उस दिन यूट्यूब पर क्या ट्रेंड कर रहा है। यह लिस्ट हर 15 मिनट के बाद अपडेट होती है। ट्रेंड्स पेज संबंधित रीजन में रुचियों की एक बड़ी रेंज को दिखाता है। यह पर्सनलाइज्ड नहीं है, लेकिन दुनिया में यूट्यूब पर क्या हो रहा है, यह जानने का एक अच्छा जरिया है। इसमें आपको म्यूजिक, गेमिंग, न्यूज और फैशन जैसी कैटेगरीज मिल जाती हैं। लेकिन अगर आप अपनी सर्च को क्राफ्ट या एजुकेशन जैसी श्रेणी तक सीमित रखना चाहते हैं तो ट्रेंड्स में ये आपको नहीं मिलेंगी।
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया ने वैगनआर का बीएस-6 मानक से लैस सीएनजी वैरिएंट लॉन्च किया है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 5.25 लाख है। इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक है। कंपनी ने वैगनआर एस-सीएनजी के दो वैरिएंट एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) उतारे हैं। इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 5.25 लाख और 5.32 लाख रुपए है।
कंपनी ने हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2020 में कहा था कि उसकी योजना मिशन ग्रीन मिलियन के तहत अगले कुछ साल में सीएनजी, हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों की 10 लाख यूनिट बेचने की है।
क्षितिज राज, नोएडा. इस हफ्ते खत्म हुए 'ऑटो एक्सपो 2020' में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें दिखाई गईं। यह आगाज है और भारत में दस लाख रुपए से भी कम कीमत पर इलेक्ट्रिक कारों को उपलब्ध करवाने की कोशिश कंपनियां कर रही हैं। कार मेकर्स तो पुरजोर तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भारतीय ड्राइवर्स के मन में जो मान्यताएं हैं, वो गलत हैं।
1. चार्ज करना मुश्किल होता है
कंपनियां इनके चार्जर का इंतजाम करने में जुटी हुई हैं। जैसे-जैसे ये कारें बिकेंगी, वैसे-वैसे चार्जिंग स्टेशन बढ़ेंगे। कुछ ही साल में पेट्रोल पंप जैसी स्थिति से भी इनकार नहीं किया जा सकता। घर पर भी चार्जिंग स्टेशन आसानी से तैयार किया जा सकता है।
2. ज्यादा तेज नहीं हैं
इन कारों को शून्य से 100 की रफ्तार तक पहुंचने में अभी थोड़ा वक्त जरूर लग रहा है लेकिन बता दें कि दुनिया की सबसे तेज कार, एक इलेक्ट्रिक कार ही है जिसका नाम 'पिनिनफरीना बतीस्ता' है। यह दो सेकंड से भी कम वक्त में 100 किलोमीटर की रफ्तार छू लेती है। टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और ये इलेक्ट्रिक कारों की रफ्तार को भी बढ़ा रही है।
3. एक चार्ज पर कम चलती हैं
औसतन ये कारें एक चार्ज पर 250 से 400 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर रही हैं। अचानक तय हुई यात्राओं और शॉर्ट-रेंज चार्जिंग की समस्या ज्यादा दिन की नहीं है क्योंकि मेकर्स इस रेंज को बढ़ाने में जुटे हैं। टेस्ला के कुछ मॉडल्स तो 500 किलोमीटर तक सफर कर रहे हैं।
4. काफी महंगी हैं
इलेक्ट्रिक कारों की कीमत तेजी से कम हो रही हैं। भारत में तो इन्हें काफी कम कीमत पर मुहैया करवाने की कोशिश ऑटो एक्सो में ही नजर आई। दुनियाभर में ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारें 22 लाख रुपए से कम कीमत की हैं। कुछ समय बाद ही दावा किया जा सकेगा कि भारत में दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की विशाल रेंज है।
5. ज्यादा वक्त की मेहमान नहीं
इन कारों से कार्बन उत्सर्जन बेहद कम हो जाएगा। हर तरह से इन्हें 'पर्यावरण का ख्याल रखने वाली' बनाने की कोशिश कंपनियां कर रही हैं। अब तो 'फिस्कर ओशन' जैसी कार भी आ चुकी है जो समुद्र से हासिल हुए रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बनी है और इसमें फुल लेंथ सोलर छत भी है। बैट्री लाइफ को बढ़ाने में भी कंपनियां काफी आगे निकल गई हैं।
यह भी जानें
> द इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी का अनुमान है कि 2030 तक दुनियाभर में करीब 12.5 करोड़ इलेक्ट्रिक कारें सड़क पर होंगी।
> पोर्श, लेक्सस, बीएमडब्लू जैसे मेकर्स इन्हें खूबसूरत बनाने में सबसे आगे हैं।
> फोर्ड और जीएम से उम्मीद की जा रही है कि वो ट्रक्स को भी इलेक्ट्रिक करेंगे।
ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल से गाड़ियों और सेफ्टी से जुड़े नए नियम लागू होने वाले हैं। यानी 1 अप्रैल से सिर्फ BS6 इंजन वाली गाड़ियां ही बिकेगीं। वहीं, सेफ्टी से जुड़े बेसिक फीचर्स जैसे ABS, एयरबैग, पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट वार्निंग भी मिलेंगे। ऐसे कई कंपनियां अपनी BS4 मॉडल पर डिस्काउंट भी दे रही हैं। हालांकि, हुंडई कुछ BS6 मॉडल पर 1.10 लाख रुपए तक का डिस्काउंट लेकर आई है।
हुंडई एलेंट्रा BS6
1.10 लाख रुपए तक बचाने का मौका
हुंडई ने हाल ही में अपनी एलेंट्रा सेडान को कई स्टाइलिंग किट के साथ अपडेट किया है। साथ ही इसमें BS6 इंजन भी मिल रहा है। इसमें न्यू ग्रिल, नए लुक वाला बोनट, नए फ्रंट और रियर बंपर्स, नए हेडलाइट्स, नए एलईडी डीआरएलएस और न्यू टेल लाइट्स दी हैं। इसमें 2.0 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल BS6 इंजन दिया है, जो 152hp पावर और 192Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
हुंडई सेंट्रो BS6
40,000 रुपए तक बचाने का मौका
हुंडई ने अपनी ऑल न्यू सेंट्रो को भारतीय बाजार में अक्टूबर 2018 में फिर से उतारा था। इसमें 1.1-लीटर, फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो BS6 नॉर्म्स के साथ आता है। भारतीय बाजार में ये मारुति सुजुकी वैगनआर और टाटा टियागो को टक्कर देती है। कंपनी ने इसके BS6 मॉडल को BS4 मॉडल की तुलना में 27,000 रुपए बढ़ाई थी। अभी इस कार को खरीदने पर 40 हजार रुपए तक की बचत का मौका मिल रहा है।
हुंडई ग्रैंड i10 निओस BS6
30,000 रुपए तक बचाने का मौका
हुंडई की न्यू ग्रैंड आई10 निओस जिसे सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई10 भी कहा जाता है। इस कार पर कंपनी 30,000 रुपए तक की बचत का मौका दे रही है। इसमें 5.3-इंच का पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। वहीं, 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। ये भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट और फोर्ड फिगो को टक्कर देती है। इसमें 1.2-लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन दिया है। जिसका पावर 83hp और पीक टॉर्क 114Nm है।
नई दिल्ली. लैंड रोवर ने भारत में नई डिस्कवरी स्पोर्ट एसयूवी को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 57.06 लाख रुपए है। 2020 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट दो वेरियंट में बाजार में उतारी गई है। इसमें बीएस6 मानक वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन हैं।
पुराने मॉडल के मुकाबले नई डिस्कवरी स्पोर्ट की न सिर्फ स्टाइलिंग बदली गई है, बल्कि इसे नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें काफी ब्लैक डिटेलिंग दी गई है।
ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं। इसके बाद से बीएस4 व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। इसी को देखते हुए टाटा मोटर्स ने अपना बीएस4 व्हीकल्स पर दो लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह ऑफर टाटा हेक्सा, हैरियर, जेस्ट, बोल्ट, टिगोर, नेक्सन समेत कई मॉडल्स पर दिया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 के हॉल नंबर 12 में पुणे की कंपनी ईवर्व (Everve) भी आई है। ये व्हीकल मॉडिफिकेशन कंपनी है, लेकिन अब कंपनी अपने खुद के प्रोडक्ट के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में एंट्री कर रही है। इसने अपने पहले प्रोटोटाइप मॉडल EF1 को पेश किया है। लग्जरी लुक वाले इस स्कूटर को साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। उसी वक्त इसकी कीमत भी सामने आएगी। ईवर्व के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनिवास ने इस स्कूटर के बारे में कई जानकारियां शेयर की।
100 किलोमीटर की रेंज
इस स्कूटर में दो रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। दोनों बैटरी निकालकर अलग से चार्ज की जा सकती हैं। फास्ट चार्जर से बैटरी करीब एक घंटे में और रेगुलर चार्जर से ये 5 घंटे में चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 100 किलोमीटर है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है।
4 ड्राइविंग मोड मिलेंगे
स्कूटर में 4 ड्राइविंग मोड दिए हैं। इनमें M1, M2, टर्बो बूस्ट और S शामिल है। सिटी में ड्राइविंग के दौरान M1 और M2 मोड का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, हाईवे पर चलने के लिए एस यानी स्पोर्ट्स मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि गाड़ी को ओवरटेक करना है तब उसके लिए टर्बो बूस्ट का इस्तेमाल किया जाता है। इसके गाड़ी की स्पीड बढ़ जाती है।
कलर स्क्रीन वाला कंसोल
इसमें कलर स्क्रीन वाला कंसोल दिया है। जिसे ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें बैटरी चार्जिंग, स्पीड, ट्रिप मीटर, बूस्ट लेवल के साथ कई दूसरी डिटेल भी नजर आती है। कंपनी स्कूटर के नए वैरिएंट में डिजिटल कंसोल लगाएगी। जिसमें NFC और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ जीपीएस नेविगेशन भी मिलेगा।
स्कूटर पर लोगो का कई जगह इस्तेमाल किया
ईवर्व ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी के लोगो का कई जगह इस्तेमाल किया है। जैसे फ्रंट में LED लाइट को लोगो के जैसा डिजाइन किया गया है। इसकी चाबी में भी लोगो का डिजाइन मिलेगा। इसके फ्रंट में गोल आकार की हैवी LED लाइट मिलेगी। वहीं, बैक साइड में आयरन मैन के जैसे डिजाइन वाली लाइट मिलेगी।
EF1 के दूसरे फीचर्स
इसमें आगे और पीछे 12-इंच के व्हील्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक मिलेगा। सामने की तरफ स्पीकर और एक बोतल होल्डर दिया है। सीट के नीचे बैटरी के साथ लगेज स्पेस मिलेगा, लेकिन फ्रंट में कोई स्पेस नहीं दिया है। इसे 6 कलर्स में लॉन्च किया जाएगा।
ऑटो डेस्क. हुंडई अपनी न्यू क्रेटा 2020 को अगले महीने यानी 17 मार्च को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस मॉडल को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाया था। कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं। साथ ही, इसमें नया BS6 इंजन मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 से 16 लाख रुपए तक हो सकती है।
पहले से ज्यादा बोल्ड होगा लुक
हुंडई क्रेटा को पहले से ज्यादा बोल्ड लुक दिया गया है। इसमें न्यू कैस्कैडिंग फ्रंट ग्रिल मिलेगी, जो स्प्लिट हैडलैम्प सेटअप और LED लाइट क्लस्टर और DRLs के साथ आएगी। बंपर भी नया मिलेगा, जो फॉक्स स्किड प्लेट के साथ आएगा। इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे।
हालांकि, हुंडई ने अब तक इसके इंटीरियर की कोई डिटेल शेयर नहीं की है। हालांकि, एक्सपो में दिखाए गए मॉडल के हिसाब से इसका इंटीरियर भी पहले से काफी अलग होगा। इसमें लैंडस्केप ऑरिएंटेड टचस्क्रीन सिस्टम होगा। इसमें एयर कॉन वेंट्स सेंट्रल में होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इन्फोटेनमेंट कंपनी की ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी मिल सकती है। इसके साथ, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड सीट मिलेंगी।
1.5-लीटर का नया इंजन
न्यू क्रेटा में किया सेल्टॉस के जैसा इंजन बॉक्स मिल सकता है। यानी इसमें 1.5-लीटर नेचुरली-एसप्रेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका पावर 115hp है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है। दूसरी तरफ, इसमें 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिल सकता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से लैस होगा।
ग्रेटर नोएडा. मारुति सुजुकी ने अपने मोस्ट अवेटेड एसयूवी जिम्नी को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया। यह एसयूवी अपनी ऑफरोडिंग कैपेबिलिटी और बॉक्सी बॉडी स्टाइल के लिए काफी मशहूर है। कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्चिंग डेट और कीमत के बारे में कोई एलान नहीं किया है। शो में इसके 3 डोर मॉडल को शोकेस किया, जो लंबे समय से इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद है। शो में जिम्नी के आने के बाद कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारेगी। इसे जिस्पी के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देखा जा रहा है वहीं भारतीय बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा थार औऱ फोर्स गुरखासे देखने को मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि इसके इंडियन वर्जन में 5 डोर समेत कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
एक्सपो में जंगल ग्रीन कलर की जिम्नी को शोकेस किया गया। वहीं इसके इंटीरियर में भी कई सारे ग्रीन एलीमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। गाड़ी के चारों ओर ब्लैक कलर की स्कर्ट दी गई है। इसमें बड़ा सा बंपर दिया गया है, जिसे एडवेंचर एक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। क्लियर और वाइड व्यू के लिए एसयूवी में बड़े-बड़े विंडो दिए गए हैं। फिलहाल शो में जिमनी का इंटरनेशनल मॉडल को पेश किया गया है। अगर यह भारत में लॉन्च होती है तो इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे खासतौर सेइसके व्हीलबेस को चेंज किया जाएगा। भारत में इसके सेकंड जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है जिसमें जिप्सी की तरह ही व्हीलबेस मिलेगा। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए तक होगी।
ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 के हॉल नंबर 12 में कुछ छोटी-छोटी स्टॉल भी तैयार की गई है। यहां पर ऐसी ही स्टॉल की एक पूरी गैलरी है। खास बात है कि इस गैलरी के दोनों तरफ देश के नामी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की स्टॉल है। इसमें आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, डीआईटी यूनिवर्सिटी, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी के साथ कई अन्य शामिल हैं। इन यूनिवर्सिटी के ऑटो इंजीनियरिंग छात्रों ने जो मॉडल तैयार किए हैं, वे आपका ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। हमने ऐसे ही कुछ छात्रों से बात की...
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों का प्रोजेक्ट
इस यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक फॉर्मूला वन रेसिंग कार का प्रोजेक्ट बनाया है। इसका नाम एसएई जेक्ट है। ये इंटरनल कम्बशन कार है। इस प्रोजेक्ट को मोहम्मद ताशिफ, शारिफ अनवर, कामरान शाकिर, अरकम आसिफ सिद्दकी, मोहम्मद ताजिम खान, रेहान, मोहम्मद कुरान शमशी समेत 21 छात्रों की टीम ने एक साल की मेहनत के बाद तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट की मदद से ये छात्र नेशनल और इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन में हिस्सा ले पाएं। इस प्रोजेक्ट के सभी पार्ट को छात्रों ने डिजाइन किया है। इस व्हीकल में इस्तेमाल किए गए ट्यूब को भी छात्रों ने बैंड किया है। इन छात्रों ने हाल ही में कोएंबटूर में हुए फॉर्मूला वन में हिस्सा लिया था। इस इवेंट में 70 से ज्यादा टीम शामिल हुई थीं, लेकिन सिर्फ 6 टीम ही फाइनल रेस को कम्प्लीट कर पाईं। इसमें एक टीम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की भी थी। इस प्रोजेक्ट में फर्स्ट से फाइनल ईयर तक के स्टूडेंट शामिल हैं।
शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो प्रोजेक्ट
इस यूनिवर्सिटी के दो छात्र रोहित और सोमेंदू आईसीई इंजन वाली बाइक को इलेक्ट्रिक मोटर में कन्वर्ट किया है। इसके पीछे की बड़ी वजह पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है। इस बाइक में 60 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी में सिलेंडरीकल सेल लगाए हैं। इन छात्रों का कहना है कि ये इस बैटरी में किसी तरह के विस्फोट होने की संभावना नहीं है। बाइक में लो, हाई और अल्ट्रा हाई के तीन राइडिंग मोड भी दिए हैं। लो मोड में इसे 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 90 किलोमीटर तक चला सकते हैं। बाइक की खास बात है इसमें किसी तरह की चेन नहीं लगाई है। व्हील के अंदर मोटर का इस्तेमाल किया गया है।
इसी यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा एक अन्य बाइक ईएचबी तैयार की गई है। इस तरह की बाइक हॉलीवुड मूवीज में दिखाई देती हैं। खास बात है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में हबलेस व्हील दिया है। यानी इसका बैक अलॉय खोखला है। छात्रों ने बताया कि इस बाइक में उन्होंने मूमेंट ऑफ इनेशिया का इस्तेमाल किया है। इसमें 72 वोल्ट पावर की बैटरी है। इंजन की कूलिंग के लिए इसमें फैन भी लगा है। इसके साथ हाई स्पीड चार्जर भी मिलेगा, जो 3 घंटे में इसे चार्ज कर देगा। बाइक की रेंज 105 किलोमीटर तक है। इसमें रिवर्स गियर का भी इस्तेमाल किया गया है।
ऑटो डेस्क. 15वां ऑटो एक्सपो 2020 इलेक्ट्रिक व्हीकल के नाम रहा। महिंद्रा, मारुति, हुंडई जैसी कंपनियों ने अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार दिखाई। तो दूसरी तरफ, चाइनीज कार कंपनियों ने भी भारतीय बाजार में एंट्री की। इसइवेंट के कुछ लम्हें ऐसे भी रहे, जिन्होंने लोगों ने कुछ सिखाया और एंटरटेनमेंट भी किया। ऐसा ही एक लम्हा था चंडीगढ़ पुलिस के हेड कॉन्सटेबल भूपिंदर सिंह से जुड़ा।
गाने गाकर लोगों को ट्रैफिक नियम समझाए
एक्सपो के हॉल नंबर 14 के बाहर भूपिंदर एक स्टेज पर खड़े होकर दलेर मेंहदी का 'हो गई तू बल्ले-बल्ले' गाना गा रहे थे। उन्हें सुनने के लिए भीड़ जमा थी।हालांकि, जब उस गाने को हमने गौर सुना तो उसके बोल पूरी तरह अलग थे। वे इस गाने में ट्रैफिक नियम को फॉलो करने, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के साथ उनके फायदे और नुकसान बता रहे थे। अच्छी बात थी कि सभी लोग एंटरटेन हो रहे थे।
ऐसे अनोखे गाने के बारे में जब हमने भूपिंदर से बात की तब उन्होंने बताया कि एसएसपी साहब के साथ मिलकर वे ऐसे गाने बनाते हैं जो लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरुक करें। इन गानों को वे अलग-अलग स्टेज पर गाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं। उन्हें लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। लोग ट्रैफिक नियम सीख रहे हैं और उन्हें फॉलो भी कर रहे हैं। उनका एक गाना 'बिना गल तो हॉर्न क्यूं बजाए...' वायरल हुआ था, जिसके बाद चंडीगढ़ के लोग ट्रैफिक में खड़े होकर हॉर्न नहीं बजाते। बता दें कि भूपिंदर गुरदासपुर, पंजाब के रहने वाले हैं। वे 1987 में चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती हुए थे।
यूट्यूब पर हैं कई गाने
भूपिंदर सिंह का यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम Bhupinder Singh Chandigarh police traffic है। करीब 2500 यूजर्स उनके सब्सक्राइबर्स भी हैं। उन्होंने 27 मई, 2017 को अपना चैनल बनाया था। जिसके बाद से वे अब तक इस पर 74 वीडियो अपलोड कर चुके हैं।
लोगों ने अपने अनुभव भी शेयर किए
ऑटो एक्सपो में भूपिंदर सिंह का गाना खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने अपने एक्सीडेंट से जुड़े अनुभव भी शेयर किए। एक ने बताया कि जब उसका एक्सीडेंट हुआ था तब वो ट्रक के नीचे चला गया था। हालांकि, उसने अच्छी क्वालिटी का हेलमेट पहना था तो उसके सिर में चोट नहीं लगी। इसी वजह से वो आज जिंदा है।
नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर 150 का बीएस 6 मॉडल लॉन्च कर दिया। बीएस 6 प्लसर 150 दो वेरिएंट (स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक और ट्विन डिस्क ब्रेक) में उपलब्ध है। बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ ही अब यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है।
कंपनी का कहना है कि बीएस 4 वर्जन के मुकाबले बीएस 6 पल्सर के इंजन का परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर है। बीएस6 पल्सर 150 के स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 94,956 रुपए और ट्विन डिस्क वेरिएंट की 98,835 रुपए है।
ग्रेटर नोएडा. इटली के पियाजियो ग्रुप ने पेश की अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर वेस्पा इलेक्ट्रिका ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया। इसकी सबसे खास बात यह भी है कि यह रिवर्स गियर वाला देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत के बारे में एलान नहीं किया है। कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर डियागो ग्राफी ने बताया कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते मार्केट को देखते हुए इसे खासतौर से भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है। यह कुल 5 कलर में अवेलेबल होगा।
इसमें 4kW ब्रशलेस डीसी मोटर लगी है जो लगभग 5.4 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 4.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी है, जो ईको मोड में 100 किमी. और पावर मोड में 70 किमी. तक चलती है। पावर मोड में यह मैक्सिमम 70 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती है जबकि ईको मोड में यह 45 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है, जिसके जरिए इसे वेस्पा की मोबाइल ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 4.3 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो टीएफटी डिस्प्ले से लैस है। राइड के दौरान इसके डिस्प्ले पर कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन देखें जा सकेंगे। इसकी सीट के नीचे बड़ा सा स्टोरेज स्पेस है, जिसमें हेलमेट रखा जा सकता है। इसके अलावा इसमें बैटरी रिचार्ज केबल मिलती है, जिससे इसे घर पर या पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज किया जा सकता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।
ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 में शुक्रवार कोमारुति सुजुकी में पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी इग्निस का फेसलिफ्ट वर्जन शोकेस किया। कंपनी ने इसकेएक्सटीरियर में कई बदलाव किए हैं। शो में कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई एलान नहीं किया है, हालांकि नेक्सा शोरूम परइसे बुक किया जा सकता है। बतायाजा रहा है कि यह4.79 लाख से 7.14 लाख के पुराने प्राइस बैंड से 50 रुपए तक महंगी हो सकती है।
क्या है बदलाव
फ्रंट बम्पर औरग्रिल, सिटिंग पोजीशन, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर में बदलाव कर सुजुकी ने इसे एसयूवी जैसे टफ लुक देने की कोशिश की है। इसमें नए फ्रंट ग्रिल दिए गए हैं, जो कंपनी की ही सब कॉम्पैक्ट एसयूसे विटारा ब्रेजा से मिलते जुलते हैं। इसके साथ ही इसमें नए हैडलैंप्स दिए गए हैं जिसमें एलईडी का काफी इस्तेमाल किया गया है। इसमें दो कलर ऑप्शन- लुसेंट ऑरेंज और ब्लू कलर मिलेंगे।
एक्सटीरियर
इसे एसयूवी जैसा फील देने के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट ग्रिल में बदलाव किया है। इसमें यू-शेप ग्रिल और बंपर पर ब्लैक ग्रिल का काफी इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, गाड़ी के डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंटीरियर
कंपनी ने डुअल टोन कलर कॉम्बीनेशन दिया है जिसमें ब्लैक और ग्रे कलर शामिल है। सीट्स के पैटर्न में बदलाव किया गया है जिसकी बदौलत यह पहले से ज्यादा प्रीमियम फील देती है। इसमें 17.78 सेमी का स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम दिया गया है। यह क्लाउड कनेक्टिविटी फीचर से लैस है जिसकी बदौलत इमसें कई सारे जैसे लाइव ट्रैफिक, वायस रिकॉग्निशन, ड्राइवर सेफ्टी अलर्ट और व्हीकल इंफॉर्मेंशन जैसे जानकारियां मिलेंगी।
इंजन और ट्रांसमिशन
इसमें बीएस 6 कंप्लेंट 1.2 लीटर का वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इसमें बेहतर और कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। नई इग्निस मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में अवेलेबल है। कंपनी इसमें दो नए कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मुहैया कर रही है। इसके अलावा इसमें तीन नए डुअल टोन कलर के ऑप्शन मिलेंगे जिसमें नेक्सा ब्लू विद ब्लैक, लुसेंट ऑरेंट विद ब्लैक रूफ और नेक्सा ब्लू विद सिल्वर रूफ के ऑप्शन मिलेंगे।
लीक हुई तस्वीरें सही निकली
फेसलिफ्ट मॉडल की कुछ तस्वीरें दिसंबर 2019 में ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिनसे इसकी स्टाइलिंग के बारे में काफी डीटेल सामने आए थे। इसमें एस-प्रेसो जैसी नई ग्रिल, नए फ्रंट और रियर बंपर के साथ फॉक्स स्कफ प्लेट्स नजर आई थी। शुक्रवार को ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुआइग्निस का फेसलिफ्ट मॉडल लगभग ऐसा ही है। इस कारकी टक्कर फोर्ड फ्रीस्टाइल और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी से मानी जाती है।
ग्रेटर नोएडा.ऑटो एक्सपो 2020 में कई कंपनियों की इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद हैं लेकिन अपने लुक्स और फीचर्स के दमपर सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं बैटरी बनाने वाले कंपनी बैटरिक्स की इलेक्ट्रिक बाइक। इसकी बैटरी फास्ट चार्जर से चार्ज होने में 80 मिनट और स्टैंडर्ड चार्जरसे 100% चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लेती है। इसकी टॉप स्पीड 75 किमी. प्रति घंटा है।
फ्यूचर एनर्जी अपने लुक्स की वजह से सुर्खियों में है औरदिखने में यह क्रूजर बाइक की तरह लगती है। इसे एक ब्रेसलेट नुमा हैंडबैंड से भी स्टार्ट कियाल जा सकता है। कंपनी ने बताया कि सिंगल चार्जिंग में ये 300 किमी. का सफर तय करेगी साथ ही यह भी बताया कि पूरे शो में इतनी रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक नहीं है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद काबरा ने बताया कि इसे फिलहाल शो स्टॉपर के तौर पर शो में पेश किया गया है, फिलहाल इसे भारत में लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है। यह यूरोपियन मार्केट में अवेलेबल है, जहां इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है। उन्होंने आगे बताया कि सिंगल चार्ज में यह 300 किमी. का सफर तय करती है। इसमें 72 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी लगी है जो इसमें लगी 12.7kWh मोटर को पावर देती है। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 8 सेकंड का समय लगता है।
ग्रेटर नोएडा. वीकेंड होने के कारण रविवार को ऑटो एक्सपो में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों अपनी पसंदीदा गाड़ी देखने के लिए काफी एक्साइटेट थे। ऑटो एक्सपो देखने के बाद उनका रिएक्शन क्या था ये जानने के लिए हमने शो में आए लोगों से बात की। शो देखने के बाद ये थे लोगों के रिएक्शन...
कार लेने का भी सोच रहा हूं, शो में कई ऑप्शन्स मिले: गौरव (दिल्ली)
वीकेंड पर परिवार के साथ शो देखने पहुंचे रोहिणी (दिल्ली) के गौरव ने बताया कि वे पहली बार शो में शामिल हुए हैं। इसलिए वे काफी काफी एक्साइटेड है। वे कार लेने का भी सोच रहे हैं ऐसे में उन्हें शो में कई सारे ऑप्शन भी देखने को मिले। उन्होंने बताया कि शो में मेरा पहला एक्सपीरियंस था जो काफी बढ़िया रहा। उन्होंने एमजी हेक्टर को शो की सबसे बेस्ट कार बताया और एमजी की कॉन्सेप्ट कार को सबसे यूनिक कार बताया। उनके बेटे पार्थ ने बताया कि उन्हें किया कार्निवाल सबसे अच्छी लगी, उन्हें कार का इंटीरियर काफी पसंद आया।
टाटा मोटर्स मे राइड लेने का मौका मिल- सिमरन और मेधा (नॉर्थ दिल्ली)
नॉर्थ दिल्ली से शो देखने पहुंचीं दो बहनें सिमरन और मेधा ने बताया कि उन्हें टाटा मोटर्स का पवेलियन काफी अच्छा लगा। हमें वहा राइड लेने का मौका मिला, हमने वहां ढ़ेर सारी फोटोज क्लिक किए। वीकेंड है और भीड़ भी बहुत ज्यादा है हालांकि काफी सुंदर कारें देखने को मिली। खाना भी बहुत बढ़िया है लेकिन उसके लिए काफी लंबी लाइन लगी है। उन्हें सबसे अच्छी मर्सिडीज की कारें लगीं।
हुंडई की हाइड्रोजन बेस्ड कार नेक्सो काफी इंटरेस्टिंग लगी: सिंकदर (दिल्ली)
दिल्ली में जॉब कर रहे सिंकदर ने बताया कि वह पिछले चार साल से लगातार ऑटो एक्सपो में आ रहे हैं। शो में खासकर किआ और हुंडई का कॉन्सेप्ट वर्जन काफी बढ़िया लगे। हुंडई की हाइड्रोजन फ्यूल बेस्ड कार नेक्सो काफी इंटरेस्टिंग लगी। इसके अलावा एमजी मोटर्स का प्रेजेंटेशन भी अच्छा लगा। वहीं उनके दोस्त ने बताया कि उन्हें एमजी का कॉन्सेप्ट काफी बढ़िया लगा। एमजी के पवेलियन में कैफे जैसी फीलिंग आई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें 9 सीटर कार्निवाल बहुत पसंद आई।
ग्रेट वॉल मोटर्स की कारें काफी पसंद आई: मोनिका (दिल्ली)
पहली बार शो में आई दिल्ली की मोनिका ने बताया कि उन्हें पहला एक्सपीरियंस यहां बहुत अच्छा रहा। उन्हें ग्रेट वॉल मोटर्स की कारें काफी पसंद आई साथ ही उन्हें इसकी F7 सीरीज काफी बढ़िया लगी। उन्हें बताया कि शो में कंपनियों ने कारों की कीमतों का खुलासा नहीं किया, उम्मीद करते हैं कंपनी जल्दी से इनकी कीमतों को एलान करें ताकि हम जल्द से जल्द इन्हें खरीद पाएं। उन्होंने बताया कि वे यहां पहली बार आई और इनका अबतक का एक्सपीरियंस काफी बढ़िया रहा, यह का फूड कोर्ट भी अच्छा है और अमेजिंगग कार्स देखने को मिली। रेनो के कॉन्सेप्ट कार उन्हें सबसे यूनिक लगी।
एमजी ZS ईवी को खरीदने की प्लानिंग करूंगा- देव (गाज़ियाबाद)
गाज़ियाबाद से आए देव ने बताया कि वे दूसरी बार शो में शामिल हो रहे हैं और इस बार का एक्सपीरियंस पहले से काफी ज्यादा बढ़िया रहा। उन्होंने बताया कि उन्हें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कई सारे ऑप्शन देखने को मिले। सबसे ज्यादा पसंदीदा एमजी ZS ईवी लगी और वे जल्द ही इसे खरीदने की प्लानिंग भी कर रहे हैं।
अगली गाड़ी इलेक्ट्रिकल व्हीकल ही होगी: अनुश्रव मुद्गल (गाज़ियाबााद)
वहीं गाज़ियाबााद से आए अनुश्रव मुद्गल ने बताया ये शो में उनका दूसरा एक्सपीरियंस था जो पहले से कहीं ज्यादा बेहतर रहा। सबसे अच्छी बात यह है कि मैं अभी तक सिर्फ पेट्रोल-डीजल व्हीकल चलाता था लेकिन शो में कई सारे ई-व्हीकल ऑप्शन देखने के बाद वे अगली गाड़ी इलेक्ट्रिकल व्हीकल ही खरीदने का विचार बना चुके हैं। इसके अलावा किआ की सेल्टॉस और कार्निवाल बेहतरीन मॉडल लगे। शो का ओवरऑल एक्सपीरियंस बेहतरीन रहा।
फॉर्च्युनर और इनोवा का दिवाना हूं, टोयोटा को मिस किया: तरविंदर सिंह (दिल्ली)
वीकेंड पर शो घुमने आए दिल्ली के रहने वाले तरविंदर सिंह का कहना है कि इस बार ब्रांड्स में काफी कमी आई है। सबसे महत्वपूर्ण ब्रांड ऑडी और मेरा पसंदीदा ब्रांड टोयोटा जिसकी फॉर्च्युनर और इनोवा का मैं दिवाना हूं शो में नहीं आए हैं, ऐसे में इन्हें काफी मिस कर रहा हूं। लेकिन अच्छा है कि मर्सिडीज यहां है वहीं फॉक्सवैगन जिसके बारे में लोग कह रहे थे कि ये मार्केट से बाहर हो गया है नेकाफी अच्छा कमबैक किया है। वहीं, हैवी ट्रकके लिए मशहूर टाटा भी बहुत अच्छी कारें लेकर आईहैं। हुंडई की फुल सनरूफ वाली कार भी काफी पॉपुलर रही,लेकिन फिर कहीं न कहीं मैने टोयोटा को मिस किया।
फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रिक कार यूनिक लगी: शेखर (मेरठ)
परिवार के साथ मेरठ से आए शेखर ने बताया वे दूसरी बार शो में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले वे ऑटो एक्सपो 2016 में आए थे। इस बार बीएमडब्ल्यू और ऑडी नहीं है जिनकी कमी लगरही है हालांकि इसबार कई कंपनियों ने कॉन्सेप्ट कारें उतारी जो बेहतरीन है। वहीं उनके बेटे ने बताया कि उन्हें एमजी हेक्टर काफी पसंद आई। उन्हें शो में सबसे यूनिक कार फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रिक कार लगी।
ऑडी, बीएमडब्ल्यू, जगुआर और रेंज रोवर को मिस कर रहा हूं :हरदीप सिंह (दिल्ली)
दिल्ली के कार लवर हरदीप सिंह ने बताया कि वोशो के पिछले पांच एडिशन अटैंड कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शो में काफी एंजॉय कर रहे हैं लेकिन इस बार बड़े ब्रांड्स जैसे ऑडी, बीएमडब्ल्यू, जगुआर और रेंज रोवर को मिस कर रहा हूं। एक चीज जो उन्हें अच्छी लगी वो यहकि इस बार इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादा फोकस किया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इस बार वीकेंड होने के बावजूद ज्यादा भीड़ कम लगी रही है।
यहां हमें कई नई कंपनियों के बारे में पता चला: अभिषेक और त्रृचा शर्मा (दिल्ली)
दिल्ली के अभिषेक और त्रृचा शर्मा ने बताया कि हम पहला बार ऑटो एक्सपो में शामिल हो रहे हैं। इसके हिस्सा बन के हमे बड़ा अच्छा भी लग रहा है। यहां हमें कई नई कंपनियों के बारे में पता चला जैसे ग्रेट वॉल और हाइमा, इनका सेटअप काफी शानदार है। इधर एख मैसेज यह भी मिला की आने वाला समय इलेक्ट्रिक कार्स का है, ऐसे में हम सोच रहे हैं कि अब हम अगली जो भी कार खरीदेंगे वे इलेक्ट्रिक ही होगी।
सबसे अच्छी कार हुंडई की कॉन्सेप्ट कार विजन लगी: अभिनव (दिल्ली)
पंजाब से खासतौर पर ऑटो एक्सपो देखने आए अभिनव ने बताया कि मैं दूसरी बार ऑटो एक्सपो का हिस्सा बन रहा हूं। यह पर सबसे अच्छी कार हुंडई की कॉन्सेप्ट कार विजन लगी। पिछली बार इतनी ज्यादा ई कारें नहीं थी लेकिन इस बार पूरा फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर है।
एमजी में आरएम19 काफी पसंद आई: सुभम (चंडीगढ़)
चंडीगढ़ से शो देखने आए सुभम ने बताया कि शो में एमजी और हुंडई की कारें काफी पसंद आई लेकिन किआ से और उम्मीद थी। मुझे शो में सबसे ज्यादा हुंडई की कॉन्सेप्ट कार पसंद आई वही एमजी में आरएम19 काफी पसंद आई। लेकिन तमाम कंपनियों के होने के बावदूज शो में ऑडी, बीएमडब्ल्यू और रेंज रोवर को काफी मिस भी किया।
गैजेट डेस्क. केडीएम कंपनी ने भारतीय बाजार में प्रीमियम क्वालिटी वाला अफोर्डेबल हेडफोन लॉन्च किया है। इस वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन का मॉडल नंबर KDM 851H है। इसकी कीमत 1499 रुपए है। ग्राहक इसे सभी तरह के रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि पूरी तरह से नॉइस केंसिलेशन वाला हेडफोन है। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये 7 से 8 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।
इसके लॉन्चिंग इवेंट पर केडीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर एन डी माली ने कहा कि हमारा ये प्रोडक्ट म्यूजिक लवर्स की सभी तरह की डिमांड पूरी करता है। इसमें क्लियर साउंड के साथ शार्प साउंड, पावरफुल बास, डायनामिक स्टीरियो आउटपुट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसे सभी तरह की डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
KDM 851H वायरलेस हेडफोन के स्पेसिफिकेशन
इस ब्लूटूथ हेडफोन में पावरफुल स्पीकर्स के साथ माइक बी दिया है। इसमें ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी दी है। फोन से कनेक्ट करने के बाद इससे म्यूजिक के साथ कॉलिंग भी कर पाएंगे। इसकी 10 मीटर की रेंज है। हैंड्स फ्री कॉलिंग के साथ गेमिंग, वीडियो चैटिंग में भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। हेडफोन में माइक्रो SD कार्ड का स्लॉट और ऑक्स केबल पोर्ट भी दिया है।
कंपनी का दावा है कि ये 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, जिसके बाद इसे 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ब्लैक, व्हाइट और रेड तीन कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसका वजन 250 ग्राम है। कंपनी इसके साथ ये चार्जिंग यूएसबी केबल भी दे रही है।
स्पेसिफिकेशन टेबल
बैटरी लाइफ | 7-8 घंटे |
बैटरी सेल | लिथियम पॉलिमर |
वायरलेस कनेक्टर | ब्लूटूथ |
बैटरी टाइप | रिचार्जेबल |
बैटरी कैपेसिटी | 500mAh |
माइक्रोफोन | हां |
गैजेट डेस्क. भारतीय टेक कंपनी इनबेस ने अपनी दो स्मार्टवॉच अर्बन फिट और अर्बन बीप लॉन्च कर दी हैं। अर्बन फिट की कीमत 4,999 रुपए और अर्बन बीप की कीमत 3,999 रुपए है। इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट gourban.in के साथ रिलेट आउटलेट्स से भी खरीद पाएंगे। दोनों स्मार्टवॉच हेल्थ एक्टिविटी ट्रेकिंग फीचर्स के साथ आएंगी। इसे मिडनाइट ब्लैक, सैल्मन पिंक, पर्ल व्हाइट, ब्लू और स्पेस ग्रे कलर्स वैरिएंट में खरीद पाएंगे। कंपनी इन वॉच पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है।
7 दिन का बैटरी बैकअप
इन स्मार्टवॉच में 150mAh और 180mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है 90 मिनट में ये फुल चार्ज हो जाती है, जिसके बाद एक सप्ताह यानी 7 दिन का बैकअप देती है। दोनों वॉच पर सोशल मीडिया के साथ दूसरे नोटिफिकेशन भी मिलते हैं। इनमें ब्लूटूथ 4.0 और 4.2 कनेक्टिविटी दी है। ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करती हैं। स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद ऐप पर हार्ट रेट, कैलोरीज, ब्लड प्रेशर जैसी कई डिटेल मिलती हैं। खास बात है कि इन्हें स्मार्टवॉच को IPX 68 रेटिंग दी गई है। यानी ये वाटरप्रूफ और शॉक रेसिस्टेंट हैं। इनमें मल्टी टचस्क्रीन के साथ सिंगल टच सेंसर दिया है।
अर्बन फिट के स्पेसिफिकेशन
फुल टच सक्रीन कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन 8 स्पोर्ट्स मोड GPS कनेक्टिविटी मैग्नेटिक चार्जिंग मैथड हार्ट रेट सेंसर कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल बिल्ट-इन अलार्म और स्टॉप वॉच डिटेचेबल सिलिकन स्ट्रेप 15 दिन स्टैंडबाई |
अर्बन बीप के स्पेसिफिकेशन
स्मार्ट वन टच कार्बन फाइबर केसिंग 8 स्पोर्ट्स मोड GPS कनेक्टिविटी मैग्नेटिक चार्जिंग मैथड हार्ट रेट सेंसर कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल बिल्ट-इन अलार्म और स्टॉप वॉच डिटेचेबल सिलिकन स्ट्रेप 30 दिन स्टैंडबाई |
ग्रेटर नोएडा.एशिया के सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो 2020 में इस बारफोकस जीरो एमीशन व्हीकल्स पर है, इंटरनेशनल समेत कई भारतीय कंपनियों ने अपने जीरो एमीशन प्रोडक्ट शो में पेश किए हैं। ऑटो एक्सपो में भाग लेने के लिए किसी कंपनी को कितनी रकम खर्च करने पड़ती है साथ ही इस बार शो में सबसे बड़ा पवेलियन किसका है, यह जानने के लिए दैनिक भास्कर नेसियाम के सीनियर डायरेक्टर ऑफ ट्रेड फेयर देवाशीष मजूमदार से बात की। उनसे बातचीत के अंश...
1. ऑटो एक्सपो का कितना बजट?
देवाशीष- कितना बजट होता है यह बताना मुश्किल है। हर कंपनी यहां बड़ी मात्रा में पैसा खर्च करती है, हालांकि वे इस बात का जिक्र हमसे नहीं करती। लेकिन मेरे ख्याल से एक कंपनी अगर छोटी सी भी जगह लेती है तो वे करीब एक से 1.5 करोड़ रुपए तक खर्च करती है। वहीं बड़ी कंपनियां 20 से 25 करोड़ रुपए तक भी खर्च करती है। इस खर्च में उनका सिर्फ स्टॉल लगाने का खर्च नहीं बल्कि यह आने और रुकने का भी खर्च जुड़ा होता है। कुल कितना बजट है यह बोलना बड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन ऑटो एक्सपो का कुल बजट करीब 350 से 400 करोड़ का होता है।
2. सबसे बड़ा और सबसे छोटा पवेलियन किसका.?
देवाशीष- सबसे बड़े पवेलियन की बात करें तो इस बार शो में टाटा ने करीब 57 हजार स्क्वायर फीट का एरिया लिया है, जो अबतक का सबसे बड़ा है। यह किसी फैक्ट्री के साइज जितना बड़ा है। सबसे छोटे की बात करें तो शो में हमने 120 स्क्वायर फीट तक के कई स्टॉल्स बनाए हैं, जो कई छोटी और स्टार्टअप कंपनियों ने लिए हैं। हॉल नंबर 12 में ऐसी कई स्टार्टअप कंपनियां है, जिन्होंने छोटे स्टॉल्स बुक किए हैं। वैसे टाटा के बाद मारुति सुजुकी का 4 हजार स्क्वायर फीट और महिंद्रा ने करीब 3500 हजार स्क्वायर फीट का स्पेस ले रखा है। यानी कहा जा सकता है कि एक नॉर्मल शोरूम से काफी बड़ी जगह में कंपनियां पवेलियन तैयारकरती हैक्योंकि उन्हें शो में बड़ी रेंज शोकेस करना होता है।
3. पवेलियन की कीमत कैसे तय होती है?
देवाशीष- इनकी कीमत प्रति स्क्वायर फीट से ली जाती है। एक्सपो में ली जाने वाली राशि भारत में सबसे कम है। देश की किसी भी तीन दिवसीय एग्जीबिशन में जाएं तो करीब 10 से 12 हजार रुपए प्रति स्क्वायर फीट चार्ज लिया जाता है। इस हिसाब से हम कम पैसे लेते हैं। हमारा चार्ज सिर्फ 9500 रुपए है, जिसके बाद भी रेगुलर कंपनियों को डिस्काउंट भी दिया जाता है। यह रेट सभी कंपनियों के लिए एक जैसा है।
4. कंपनियों को पवेलियन तैयार करने के लिए कितना वक्त मिलता है?
देवाशीष- पवेलियन तैयार करने के लिए हम कंपनियों को पांच दिन का समय देते हैं। इस बार कंपनियों को 31 जनवरी तक समय दिया गया था। जिन्हें ज्यादा समय लगता है उनके लिए दूसरी व्यवस्था की जाती है। स्टॉल्स लगाने से लेकर शो खत्म होने तक हमारा पास कुल 24 दिन का समय होता है, ऐसे में किसी कंपनी को सबसे ज्यादा समय 10 दिन का ही मिल पाता है।
5. एक्सपो खत्म होने के बाद इतनी बड़ी जगह का क्या होगा?
देवाशीष- देखा जाए तो एक्सपो मार्ट में सालाना कोई न कोई कार्यक्रम चलते रहते हैं। यह ऑटो एक्सपो के अलावा अन्य एग्जीबिशन भी आयोजित किए जाते हैं।
6. रॉ मटेरियल का क्या होता है..?
देवाशीष- यहां कुछ बचता नहीं है, काम की चीजें लोग निकाल कर ले जाते हैं, इसके अलावा कुछ समान कबाड़ में चला जाता है। कई सारी चीजों को दोबारा यूज कर लिया सकता है। ज्यादातर वेंडर्स अपने काम की चीज निकाल कर ले जाते हैं।
7. ऑडी और बीएमडब्ल्यू शो में नहीं आई लेकिन फिर भी उनकी चर्चा हो रही है
देवाशीष- ऑडी पिछले बार भी नहीं थी, जबकि बीएमडब्ल्यू ने पिछले साल शो में हिस्सा लिया था। वैसे शो में शामिल होना न होना कंपनियों का निजी मामला है, क्योंकि हर बार शो में भाग लेना कई कंपनियों के लिए मुश्किल होता है। हमारे करीब 50 मेंबर्स हैं, उसमे से 20-30 फीसदी ही शो में आते क्योंकि यह नए प्रोडक्ट के साथ शो में न आओ को कहीं न कहीं उनकी ब्रांडिंग पर फर्क पड़ता है।
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन रेडमी 8A डुअल लॉन्च कर दिया है। इस फोन को डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 6,499 रुपए है। इस दोनों को दो रैम वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन रेडमी 8A की अपग्रेड वैरिएंट है। इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फास्ट चार्जिंग और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है।
रेडमी 8A डुअल के वैरिएंट की कीमतें
वैरिएंट | कीमत |
2GB + 32GB | 6,499 रुपए |
3GB + 32GB | 6,999 रुपए |
इस स्मार्टफोन को Mi.com के साथ अमेजन इंडियी क वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन की पहली फ्लैश सेल 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे तीन कलर वैरिएंट सी ब्लू, स्काई वाइट और मिडनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।
रेडमी 8A डुअल के स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.22-इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल है। फोन में 2Ghz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 2/3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसमें VoWiFi फीचर भी मिलेगा। फोन में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी मिलेगा।
सोशल मीडिया डेस्क.दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद मंगलवार कोआम आदमी पार्टी जीत की हैट्रिक लगा रही है। भाजपा को जरूर 10+ सीटों का फायदा होता दिख रहा है, लेकिन कांग्रेस की स्थिति पांच साल पहले जैसी ही'जीरो बटे सन्नाटा' वाली है। पार्टी लगातार दूसरी बार दिल्ली में जीरो पर आउट होती दिख रही है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर माहौल बना हुआ है। लोग इसे भारत vs न्यूजीलैंड मैच में केएल राहुल vs राहुल गांधी की तुलना करकेकांग्रेस की खिंचाई कर रहे हैं और कह रहे हैं-‘‘एक राहुल ने 100 बनाकर नॉटआउट रहा और एक राहुल फिर से 0 पर आउट हो गया।’’
सोशल मीडिया कीझलकियां
मजेदार मीम्स >>
## ## ## ## ##ऑटो डेस्क. मर्सिडीज-बेंज भारतीय बाजार में अपनी ऑल-न्यू GLE 28 जनवरी को लॉन्च करेगी। ये इस साल यहां लॉन्च होने वाली कंपनी की पहली कार भी है। कंपनी इसे ऑटो एक्सपो 2020 से पहले ही भारतीय बाजार में उतार रही है। GLE का साइज पहले से ज्यादा बड़ा है। इसमें लंबा व्हीलबेस मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने बीते साल (2019) भारतीय बाजार में 13,786 यूनिट्स बेची हैं।
दो डीजल इंजन में आएगी कार
न्यू GLE को कंपनी दो डीजल इंजन वैरिएंट में लॉन्च करेगी। वहीं, इसका पेट्रोल वैरिएंट भी आएगा। GLE 300d का डीजल इंजन वैरिएंट 2.0-लीटर, फोर सिलेंडर का है, जिसका पावर 256hp और टॉर्क 500Nm है। वहीं, GLE 400d का डीजल वैरिएंट 3.0-लीटर का है, जिसका पावर 330hp और टॉर्क 700Nm है। दूसरी तरफ, पेट्रोल वैरिएंट में 3.0-लीटर, सिक्स सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है, जिसका पावर 367hp और टॉर्क 500Nm है। ये सभी इंजन BS6 हैं।
मर्सिडीज-बेंज GLE के स्पेसिफिकेशन
इस कार में फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, LED हेडलैम्प्स, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले स्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट एंड इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम, हैंड्स-फ्री पार्किंग, इलेक्ट्रिक एडजेस्ट फ्रंट सीट, पावर्ड टेलगेट जैसे कई फीचर्स दिए हैं। सिक्स-सिलेंडर वैरिएंट में सिक्स-वे एडजेस्टेबल पावर्ड रियर सीट, 360 डिग्री कैमरा और एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन दिया है।
इसकी एक्सपेक्टेड एक्स-शोरूम कीमत करीब 75 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। ये कार भारतीय बाजार में ऑडी Q7 और बीएमडब्ल्यू X5 को टक्कर दे सकती है।
ऑटो डेस्क. ऑटो एक्सपो 2020 में कई स्टार्टअप भी शामिल हुए हैं। इनमें एक नाम इवोलेट कंपनी का भी है। इस कंपनी को बीते साल जून 2019 में शुरू किया गया था। लगभग 8 महीने के सफर में इस कंपनी ने तेजी से अपनी पहचान बनाई है। इसकी वजह इसके लग्जरी लेकिन बजट इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं। इवोलेट स्कूटर, बाइक, ऑटो और बस सेगमेंट के इलेक्ट्रिक व्हीकल बना रही है। इवोलेट की मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेरणा चतुर्वेदी हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर को खास इंटरव्यू में कंपनी की स्ट्रेटजी, आने वाली चुनौतियां, मार्केट शेयर जैसे कई मुद्दों पर बात की। उनसे बातचीत के कुछ अंश (वीडियो में देखें पूरी बातचीत)...
सवाल : बतौर महिला इवोलेट कंपनी को शुरू करते समय मन में किसी तरह का डर था?
प्रेरणा : प्रोडक्ट चलाने के लिए किसी पुरुष या महिला मायने नहीं रखता है। देश की महिलाएं सभी फील्ड में अपनी पहचान बना रही हैं। हम अभी स्टार्टअप हैं। हमारी बहुत छोटी सी कंपनी है। ऐसे में हमारे लिए अभी सबसे जरूरी है कि अपने ग्राहकों और डीलर्स के साथ एक रिश्ता कायम करें। बाकी चीजें अपनी आप बेहतर हो जाएंगी।
सवाल : अभी आपकी कंपनी के कितने प्रोडक्ट आ रहे हैं?
प्रेरणा : अभी हमारे पास 37 प्रोडक्ट की प्लानिंग है। ये सभी प्रोडक्ट उपलब्ध भी हैं, लेकिन हमने इसमें से बेस्ट पार्ट उठाकर अपनी एंट्री लेवल सेगमेंट में डाले हैं। ताकि ग्राहकों को सबकुछ बेहतर मिले। अभी पॉनी, पोलो और डर्बी हमारे एंट्री लेवल सेगमेंट के टू-व्हीलर हैं। हमने ग्राहकों को सभी तरह की रेंज वाले प्रोडक्ट दिए हैं। जिस ग्राहक को डेली 15 से 20 किलोमीटर का काम पड़ता है, उसके लिए हमने कीमत को कम करके बेस्ट प्रोडक्ट दिया है। हम धन्नो जैसा प्रोडक्ट भी लेकर आए। जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। धन्नो पैसे बचाए ही नहीं, पैसे कमाए भी। धन्नो इज्जत बचाए ही नहीं, इज्जत कमाए भी।
सवाल : एथर, अप्रिलिया, हीरो जैसी कई कंपनियां के इ-व्हीकल को कितनी बड़ी चुनौती मानती हैं?
प्रेरणा : कई बार ऐसा होता है कि जो आपकी कमजोरी होती है, वही आपकी मजबूत कड़ी बन जाती है। हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही है। हमें लगा था कि स्टार्टअप है और हमारे पास एक्सपीरियंस नहीं है, लेकिन हमारे पास सबकुछ नया है, जो हमारे लिए अच्छी बात है। जहां तक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात है, तो जो प्रॉब्लम हमें आएंगी वैसी ही प्रॉब्लम से दूसरी बड़ी कंपनियों को भी सामना करना पड़ेगा। ऐसे में उस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन को सबसे पहले और बेहतर तरीके से कौन खोजता है, ये बड़ी बात है। हम किसी प्रतिस्पर्धा में नहीं पड़ना चाहते। हम सभी साथ मिलकर चलते हैं तब मार्केट शेयर का सवाल कभी किसी के सामने नहीं आएगा।
सवाल : ई-व्हीकल की चार्जिंग रास्ते में खत्म हो जाए, तब ग्राहक क्या करेगा?
प्रेरणा : इस स्थिति में हम वही करेंगे जो पेट्रोल व्हीकल के साथ करते हैं। जैसे, मान लीजिए आपके स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाए, तब हम किसी दूसरे का फोन लेकर आगे इन्फॉर्म करते हैं। या फिर पावरबैंक का इस्तेमाल करते हैं। ठीक इसी तरह यदि कभी ऐसी स्थिति बन जाती है और व्हीकल को चार्ज नहीं कर पाए, तब उसके लिए आपको एक्सट्रा बैटरी लेकर चलना होगा। वैसे, ऐप की मदद से गाड़ी की बैटरी कैपेसिटी और रेंज को हमेशा चेक करना चाहिए। जैसे-जैसे ये इंडस्ट्री ग्रोथ करेगी हो सकता है कई और समस्याएं सामने आएं। लेकिन समस्याओं का पता लगाकर इसका समाधान ढूंढा जा रहा है।
सवाल : क्या स्टार्टअप की सफलता को लेकर कभी डर लगता है?
प्रेरणा : ग्राहक के मन में हमेशा ये दुविधा बनी रहती है, कि मार्केट लगातार बदल रहा है। जो टेक्नोलॉजी आज काम कर रही है, वो कुछ समय में पुरानी हो जाएगी। जैसे एलसीडी कभी नया था आज उसकी जगह एलईडी ने ले ली है। अब एलईडी कितने समय बाजार में रहेगा। तो इस तरह की चुनौतियां हमेशा ही आती रहेंगी। ठीक ऐसे ही जब पहली बार कोई ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेगा और उसे इस्तेमाल करेगा तभी उसके मन रा डर दूर होगा। पहले लोगों के मन में डर था, लेकिन अब जिस तरह से मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल आ रहे हैं। इससे लोगों की दुविधा खत्म हो जाएगी।
ग्रेटर नोएडा. इस बार ऑटो एक्सपो में लॉन्च और पेश होने वाले 90 प्रतिशत व्हीकल इलेक्ट्रिक हैं। इनमें स्कूटर, बाइक, कार, बस, ट्रक लगभग सभी व्हीकल शामिल हैं। हीरो ने भी इवेंट में अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक साइकिल (ई-बाइक) पेश की हैं। इनका प्रोटोटाइप नाम इजी स्टेप, स्ट्रेपहैंगर और इसेंटिया कनेक्ट है। इन सभी ई-बाइक्स को तीन महीने बाद यानी मई में लॉन्च किया जाएगा।
पर्यावरण और सेहत दोनों को फायदा: मुंजाल
इन ई-बाइक्स के बारे में बताते हुए आदित्य मुंजाल (डायरेक्टर, इलेक्ट्रा) ने बताया कि हम ऐसा प्रोडक्ट मार्केट में लाए हैं जो पर्यावरण को साफ रहेगा। साथ ही इन्हें चलाने वाले राइडर्स की फिटनेस भी बेहतर होगी। उसका टाइम और पैसा भी बचेगा। खास बात है कि एक ई-बाइक को 30 सेकंड में फोल्ड किया जा सकता है। इसे फोल्ड करके बस या ट्रेन में भी ले जा सकते हैं।
ईजी स्टेप : ये फोल्डेबल ई-बाइक है, जो 7 स्पीड गियर के साथ आती है। यानी सड़कों की कंडीशन के हिसाब से इन गियर को इस्तेमाल किया जा सकता है। इस साइकिल में एक्सीलेटर दिया है, जिसकी वजह से पैडल इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती। वहीं, इसे पैडल और बैटरी दोनों से चलाते हैं, तब इसकी रेंज बढ़ जाती है। यदि किसी स्थिति में बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तब इसे पैडल की मदद से भी चलाया जा सकता है। ये फीचर तीन ई-बाइक्स में मिलेगा।
स्ट्रेपहैंगर : इसमें बैटरी और पैडलिंग दोनों फीचर दिए हैं। यानी राइडिंग के दौरान बाइक की बैटरी को जरूरत के वक्त ही इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां जरूरत नहीं है वहां पैडल से काम चल सकता है। इसे मोबाइल ऐप से कनेक्ट करके इसकी रेंज, बैटरी कैपिसिटी, कैलरी बर्न के साथ कई दूसरी जानकारी भी देख पाएंगे।
इसेंटिया कनेक्ट : इसमें ई-बाइक में रिमूवेबल बैटरी दी है, जिसे घर में आसानी से चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने के बाद इस साइकिल से 50 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस साइकिल को मोबाइल ऐप से कनेक्ट करके इसकी रेंज, बैटरी कैपिसिटी, कैलरी बर्न के साथ कई दूसरी जानकारी भी देख पाएंगे।
ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 अपना आधा सफर तय कर चुका है। 5 फरवरी (मीडिया डे) से शुरू हुआ ये इवेंट 12 फरवरी को खत्म होगा। ऐसे में यदि आप एक्सपो में फैमिली के साथ आ रहे हैं, तब जेब को वजनदार करके आएं। दरअसल, यहां का फूड मेन्यू दिल्ली केमार्केट की तुलना में लगभग 7 गुना तक महंगा है। वहीं कुछ आइटम की कीमत तो 10 गुना तक ज्यादा है। जैसे यहां 10 रुपए की चाय के लिए आपको 100 रुपए खर्च करने होंगे।
ऑटो एक्सपो : चाट गली मेन्यू
आइटम | कीमत (एक्सो) | कीमत (बाहर) |
डोसा | 350 रु | 50 से 80 रु |
छोटे भटूरे | 250 रु | 50 से 60 रु |
राज कचौरी | 250 रु | 50 से 80 रु |
मटर कुलचा | 250 रु | 50 से 70 रु |
पावभाजी | 350 रु | 50 से 80 रु |
आलू पूरी | 350 रु | 70 से 100 रु |
रबड़ी कुल्फी फालूदा | 250 रु | 50 से 80 रु |
ऑटो एक्सपो : डाइनिंग बुफे
इसकी कीमत 1000 रुपए है। इसमें 1 सूप, 3 सलाद, 1 नॉनवेज, 1 दाल, 1 राइस, 1 पनीर, 2 मिठाई और नॉन, चपाती शामिल हैं। इसके अलावा, यहां बर्गर, सेंडविच, पास्ता और काठी रोल जैसे आइटम भी मिलेंगे। इसके लिए ग्राहकों को 750 रुपए खर्च करने होंगे।
ऑटो एक्सपो में आकर आप ड्रिंक भी कर सकते हैं। यहां पर 8 तरह के लीकर मिलेंगे। जिनकी शुरुआती कीमत 400 रुपए है। वहीं, अधिकतम कीमत 1200 रुपए है। कोल्डड्रिंक की कीमत 150 रुपए है। वहीं, 20 रुपए कीमत वाली पानी की बोतल 100 रुपए में मिलेगी।
ऑटो एक्सपो से सौरभ कुमार की रिपोर्ट.ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहेऑटो एक्सपो 2020 में करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां शोकेस की गईहैं।इनके सामने खड़ी मॉडलरौनकको और बढ़ाती हैं। ऑटो एक्सपो में पहुंचने वाले विजिटर्स इन मुस्कुराती हुई मॉडल्स के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आते हैं। देखकर लगता होगा किखड़े रहकर बसमुस्कुराने की कितनी आसान जॉब होती है। इस जॉब के लिए सिर्फ खूबसूरती चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है। इस मॉडल्स की मुस्कुराहट के पीछे छिपा होती है खामोशी और संघर्ष। भास्कर ने ऐसी ही कुछ मॉडल से बातचीत की, जिन्होंने मुस्कुराते हुए चहरों के पीछे की कहानी बताई। बताया कि उन्हें दिन में 11 घंटे खड़े रहने के महज 3 से 4 हजार रुपए मिलते हैं।
ऑटो एक्सपो के हुंडई के हॉल नंबर 3 में मॉडलिंग करने वाली मॉडल राधिका गोयल ने बताया कि ऑटो एक्सपो में करीब 10 से 11 घंटे खड़े रहना पड़ता है। इस बीच डेढ़, दो घंटे की शिफ्ट होती है। इस दौरान हर आने जाने वाले के साथ फोटो क्लिक करते हुए मुस्कुराना पड़ता है। इन मॉडल की मानें, तो दिल्ली-एनसीआर की फरवरी की ठंड में शार्ट ड्रेस में खड़ा रहना होता है, जो काफी चुनौती भरा होता है। राधिका ने बताया कि एक्सपो पहुंचने के लिए उन्हें सुबह 4 बजे उठना पड़ता है और फिर रात के 9 बजे तक घर पहुंचती हैं। हाई हील्स पहनकर 10 से 11 घंटे खड़े रहने की वजह से ऐड़ियां दुखने लगती हैं। इसकी वजह से रात में नींद तक नहीं आती है। वहीं लगातार मुस्कुराने की वजह से लगता है कि गाल खिंच गए हैं।
मॉडल ने बातचीत में बताया कि उन्हें Crew4events की तरफ से मॉडलिंग के लिए सिलेक्ट किया जाता है। पिछले सात सालों से ऑटो एक्सपो के लिए मॉडल का सिलेक्शन क्रू4इवेंट्स के जरिए किया जाता है। इसके बाद जिस क्लाइंट के लिए मॉडलिंग करनी होती है, उस क्लाइंट की तरफ से दोबारा सिलेक्शन होता है। राधिका के मुताबिक, सिलेक्शन की प्रक्रिया काफी डिप्रेशन वाली होता है। कई मॉडल को जब उनके लुक्स की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता है, तो वेडिप्रेशन तक में चली जाती हैं।
राधिका ने बताया किपेशे से चार्टर्डअकाउंटेंट हूं,लेकिन फैशन की दुनिया उन्हें आकर्षित करती थी। इसलिए मॉडलिंग की दुनिया में आने के बारे में सोचा,लेकिन फैशन की दुनिया में आने के बाद इसकी चुनौतियों से रुबरू होना पड़ा। फैशन इंडस्ट्री में घरेलू मॉडल को विदेशी मॉडल के मुकाबले आधे पैसे मिलते हैं। विदेशी मॉडल को एक दिन के करीब 14 से 15 हजार रुपए मिलते हैं, जबकि घरेलू 5 से 7 साल एक्सपीरिएंस वाली मॉडल को 7 हजार रुपए तक मिलते हैं। वहीं नई मॉडल को 3 हजार तक मिलते हैं। वहीं काम मिलने को लेकर काफी दुविधा रहती है। जब कोई बड़ा इवेंट होता है, तब ही काम मिलता है वरना खर्च निकालना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं विदेशी मॉडल की आने की वजह से इस फील्ड में कॉम्पटीशनबढ़ गया है। राधिका के मुताबिक 5 फुट 2 इंज से कम हाइट वाली मॉडल को रैंप पर चलने का मौका नहीं दिया जाता है, जबकि विदेशी मॉडल के आमतौर पर इससे ज्यादा ही हाइट होती है।
ग्रेटर नोएडा. लग्जरी इंटीरियर... चमचमाती कारें... जिन्हें देखने के लिए टूट रही हजारों की भीड़। ये नजारा है ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो के मोटर शो का। यहां पर अलग-अलग कंपनियों के व्हीकल अलग-अलग पवेलियन में हैं, लेकिन पवेलियन 15 का नजारा दूसरों से जरा हटके है। ये मर्सिडीज का पवेलियन है, लेकिन यहां की खास बात सफाई करने वाले कर्मचारी है। दरअसल, ये आम कर्मचारी नहीं है, बल्कि इन्हें कंपनी अपनी साथ जर्मनी से लेकर आई है।
कार के साथ फ्लोर पर भी करते हैं झाड़ू-पोछा
मर्सिडीज अपने साथ चार लोगों का क्लीनिंग स्टाफ लेकर आई है। जिसमें तीन पुरुष और एक महिला कर्मचारी शामिल है। ये सुबह करीब 9:30 बजे तक अपने पवेलियन आ जाते हैं, जिसके बाद दिनभर मर्सिडीज की कारों के चमकाने के साथ, फ्लोर पर झाड़ू-पोछा करते दिखाई देते हैं। पुरुष कर्मचारियों में से एक का नाम थंप है। थंप किसी मॉडल की तरह नजर आता है। उसकी लंबाई करीब 6.5 फीट है। वो एक कान में ईयरफोन लगाकर झाड़ू-पोछे के काम को पूरा एन्जॉय करता है।
हमने थंप की सैलेरी का पता लगाया
मर्सिडीज के पवेलियन के पीछे की तरफ क्लीनिंग स्टाफ का एक केबिन बना है। हमें मौका मिला तब धीरे से वहां पहुंच गए और थंप से हाय-हेलो की। बातों-बातों में उसकी सैलेरी का भी जिक्र कर दिया। तब थंप ने सोच-समझकर अपनी सैलरी 150 यूरो यानी करीब 12 हजार भारतीय रुपए बताई। अब सवाल इस बात का था कि क्या कोई कंपनी अपने साथ सफाई कर्मचारी भी लेकर आ सकती है। इसे जानने के लिए हमने सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) के देवाशीष मजूमदार, सीनियर डायरेक्ट्र ट्रेड फेयर से बात की।
देवाशीष से हमारा सवाल था कि क्या देश से बाहर की कंपनी अपनी साथ सफाई कर्मचारी लेकर आ सकती है। क्योंकि इससे हमारे देश के किसी व्यक्ति को मिलने वाला रोजगार छिन रहा है? इस बारे में उन्होंने कहा, "मर्सिडीज के साथ चलने वाला क्लीनिंग स्टाफ कई काम में एक्सपर्ट होता है। उन्हें गाड़ी की सफाई के साथ कई दूसरी चीजों की भी जानकारी होती है। क्योंकि कंपनी उन्हें पैसा देती है तो वो उनसे सफाई से जुड़े दूसरे काम भी करवा लेती है।"
इसी सवाल के बारे में सुगातो सेन (डिप्टी डायरेक्टर जनरल, सियाम) ने कहा, "इसके लिए ऐसा कोई नियम नहीं है, लेकिन जब देश से बाहर की कंपनी अपने कर्मचारी को साथ लेकर आती है, तो उसे सरकार से परमिशन लेनी पड़ती है। मर्सिडीज हमेशा अपना स्टाफ साथ लेकर चलती है। इसके लिए वो सारी परमिशन भी लेती है। उनका स्टाफ सिर्फ क्लीनिंग ही नहीं करता, बल्कि गाड़ी से जुड़ी कई चीजों के बारे में भी जानता है। वैसे, भी जब वे हमारे देश में आते हैं तब सभी तरह के खर्च पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी देना पड़ता है।"
ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 में हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक बस मेकर ओलेक्ट्रा-BYD ने अपनी न्यू इलेक्ट्रिक बस ओलेक्ट्रा C9 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस बस की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया डे के दूसरे दिन यानी 6 फरवरी को रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने इसे लॉन्च किया था। ये इलेक्ट्रिक बस कई खूबियों से लैस है। साथ ही, इसका माइलेज भी बेहद शानदार है।
320 किलोमीटर की रेंज
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी बुकिंग को लेकर मुंबई और हैदराबाद के कुछ लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। यानी हो सकता है कि आने वाले दिनों में ये बस इन शहरों की सड़कों पर दौड़ती नजर आए। अभी इसकी कीमत को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी का कहना है कि जीएसटी और सब्सिडी जैसी चीजों को ध्यान रखते हुए इसकी कीमत का जल्द एलान किया जाएगा।
120 किमी प्रति घंटा है टॉप स्पीड
ओलेक्ट्रा C9 इलेक्ट्रिक बस में 600Ah कैपेसिटी वाली बैटरी लगाई गई हैं। कंपनी का कहना है कि स्लो चार्जर से ये 4 घंटे और फास्ट से 2 से 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने के बाद इससे 310 से 320 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। बस की हाई स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इसमें जो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है वो 1800mn तक का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
ओलेक्ट्रा C9 ई-बस का इंटीरियर
ये बस अंदर से बेहद लग्जरी नजर आती है। बस के अंदर ड्राइवर सीट समेत कुल 26 सीट दी हैं। लास्ट रो में 5 और इसके आगे की रो में लेफ्ट और राइट साइड 2-2 सीट का कॉम्बिनेशन दिया है। ड्राइवर सीट के पास कोई दूसरी सीट नहीं दी हैं। इन सभी सीटों को पायलट सीट के जैसा डिजाइन किया गया है। यानी ये पीछे की तरफ झुक जाती हैं और आगे की तरफ इनमें बड़ा लेग होल्डर दिया है। यानी लंबी यात्रा के दौरान पैसेंजर पैर फैलाकर सो सकते हैं। हर सीट पर हैमर और पैनिक बटन भी दिया है।
ड्राइवर की आंख लगी तो बज जाएगा अलार्म
बस में ड्राइवर सीट के सामने सेंसिंग सिस्टम लगा है, ये ड्राइवर के चेहरे को मॉनिटर करता है। यानी ड्राइविंग के दौरान यदि उसकी आंख लगी तो अलर्ट करने के लिए अलॉर्म बजा देगा। पैसेंजर सेफ्टी के लिए भी इसमें कैमरा दिया है। खास बात है कि इसमें जो GPS सिस्टम लगाया गया है, उसे भारतीय कंपनी आई ट्रैंगल ने तैयार किया है। बस में खास किस्म के सस्पेंशन दिए हैं, जो सभी तरह सड़कों जैसे गड्ढे और स्पीड ब्रेकर पर एडजेस्ट करते हैं। कंपनी इस साल इसकी लगभग 300 यूनिट तैयार करेगी।
देश की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में "रेस्टलेस फॉर टुमारो" टैगलाइन को पूरी तरह से सार्थक करते हुए अनोखे अंदाज में कई बड़े लॉन्च किए। मर्सिडीज बेंज इंडिया शुरू से ही अपने प्रोडक्ट लाइन अप को लेकर काफी आक्रामक रही है। एक के बाद एक लॉन्चेस के साथ ही ये पूरी तरह से साबित हो गया है मर्सिडीज भारतीय बाजार में पूरी तरह से लग्जरी अंदाज में अपनी बाजार हिस्सेदारी की प्रमाणिकता को साबित कर रही है। जब इंडस्ट्री ने बीएस6 के बारे में संकल्प लेना शुरू किया उससे कहीं पहले 2018 के ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपना बीएस6 प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया था वो भी डीजल इंजन के साथ। 15वें ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज का ये लग्जरी अंदाज पूरी तरह से नजर आ रहा है।
ऑटो एक्सपो में पहले ही दिन मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी नई कार मर्सिडीज एएमजी जीटी63एस 4 मैटिक डोर कूपे को लॉन्च कर अपने इरादे जाहिर करते हुए अपने रेस्टलेस फॉर टुमारो के टैगलाइन चरित्र को जाहिर कर दिया। इस फोर सीटर कार की टॉप स्पीड 315 किलोमीटर/घंटा है। महज 5 सेकेंड में ये कार 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को पकड़ लेती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 2.42 करोड़ है। ऑटो एक्सपो 2020 की शायद यह सबसे महंगी कार होगी। इसके लॉन्चिंग पर मर्सिडीज-बेंज के हेड ऑफ ओवरसीज रिजन, मैथियस ल्यूर ने कहा कि भारत र्मिसडीज-बेंज के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण उभरता हुआ बाजार है।
मर्सिडीज बेंज की शानदार एमपीवी, मार्को पोलो, दो वेरिएंट में बाजार में आई है। वी क्लास मार्को पोलो की कीमत है 1 करोड़ 38 लाख रुपये, जबकि इसके वी क्लास मार्को पोलो की कीमत है रखी गई है 1 करोड़ 46 लाख रुपये। मर्सिडीज की इस शानदार मल्टी पर्पज गाड़ी में वो लग्जरी समाहित है जिसका इंतजार काफी समय से एक वो क्लास कर रही थी जो अपनी गाड़ी को गाड़ी नहीं बल्कि घर की तरह प्रयोग करना चाहते हैं।
इसके अलावा मर्सिडीज ने एक क्लास लिमोजीन व नई जीएलए को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस करते हुए ये बताने की कोशिश की कि आने वाले वक्त में अभी बहुत कुछ मर्सिडीज के तरफ से और आने वाला है। इसके साथ ही ईक्यूसी भी ऑटो एक्सपो में नजर आ रही है। सबकुछ ग्रीन हो इसका भी भरोसा मर्सिडीज का हॉल नंबर 15 में स्थिति स्टॉल दे रहा है।
आपको बता दें कि मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत साल 1994 में की, लेकिन कंपनी ने पुणे के चाकन में अपना प्लांट साल 2009 में 100 एकड़ में स्थापित किया। मर्सिडीज बेंज भारत की पहली ऐसी कंपनी बनी जिसने साल 2018 जनवरी में अपना बीएस6 प्रोडक्ट एस 350 डी के रूप में लॉन्च किया था। बीते साल 2019 में कंपनी ने 13 हजार 786 यूनिट की बिक्री की।
मौजूदा समय में कंपनी मायबैक एस 560, एस क्लास, ई क्लास लांग व्हीलबेस, सी क्लास, सीएलए लग्जरी सेडान और जीएलए, जीएलई और जीएलएस लग्जरी एसयूवी स्थानीय स्तर पर बनाती व बेचती है। सीबीयू यानी कि कंपलीट बिल्ट यूनिट के तहत कंपनी वी क्लास, वी क्लास एलीट, सीएलएस, ई क्लास ऑल टिरेन, सी क्लास कैब्रियोले, एस 600 गार्ड, एसयूवी जी350 डी और हाल ही में लॉन्च हुई जीलएसी विद एमबीयूएक्स को पेश किया था।
इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए कंपनी के एमडी व सीईओ मार्टिन श्वेंक ने बताया कि,"ऑटो एक्सपो में हमारे द्वारा किया रहा पार्टीसिपेशन इस बात का प्रमाण है कि जो हमारी बुनियाद है और ग्राहकों के प्रति ,जो हमारी कर्त्तव्यनिष्ठा है हम उसके साथ एक मजबूत ब्रांड के रूप में हमेशा खड़े हैं। ऑटो एक्सपो में हमारी प्रस्तुति एक सकारात्मक भविष्य का संकेत देती है। हम भविष्य को लेकर सजग हैं और पूरी तत्परता के साथ काम कर रहे हैं और ये सबकुछ आपको हमारे प्रोडक्ट्स में नजर आएगा, हम यहां के लोगों की जरूरत को समझते हैं और यही वजह है हमारी प्रोडक्ट को लगातार अपग्रेड करने या फिर कुछ नया करने की बेचैनी अब हमारे टैगलाइन में आपको नजर आएगी। "
"रेस्टलेस फॉर टुमारो" के बारे में ज्यादा जानने के लिए क्लिक करें।
ग्रेटर नोएडा. दो दिन के मीडिया इवेंट के बाद देश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल शो ऑटो एक्सपो 2020 सभी के लिए खुल गया है। दो साल में एक बार होने वाला यह शो 12 फरवरी, बुधवार तक खुला रहेगा। इसके साथ ही दिल्ली के प्रगति मैदान में 6 फरवरी से इसी शो का एक और हिस्सा 'कंपोनेंट शो 2020' के रूप में शुरू हो चुका है जो 9 फरवरी, रविवार तक चलेगा।
ऑटो एक्सपो - द मोटर शो 2020 और कंपोनेंट्स शो, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम), ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) और कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है। इस बार कोरोनावायरस के डर और 9बड़ी कंपनियों के भाग न लेने से एक्सपो की रौनक में थोड़ी कमी देखने को मिली है। हालांकि स्टार्टअप और चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों के आने से फायदा हुआ है।
ऑटो एक्सपो 2020, ग्रेटर नोएडाकी हेल्प गाइड
कहांसे खरीदें टिकट :ऑटो एक्सपो के गेट नंबर 1 और 2 पर टिकट काउंटर बने हुए हैं। इसके अलावा नॉलेज पार्क-2 स्टेशन, सेक्टर अल्फा वन मेट्रो स्टेशन, नोएडा के सेक्टर 51 और 137 में भी ऑटो एक्सपो के टिकट दो-दो काउंटरउपलब्ध हैं।ऑटो एक्स्पो 2020 में जाने के लिए टिकट BookMyShow.com पर भीउपलब्धहै।इसके अलावा, आप ओखला बर्ड सेंचुरी, राजीव चौक, बॉटेनिकल गॉर्डन, कालकाजी, प्रगति मैदान, मंडी हाउस और सिकंदरपुर से भी टिकट खरीद सकते हैं।
कैसे पहुंचे एक्सपो देखने:ऑटो एक्सपो देखने के लिए सबसे सुविधाजनक दिल्ली मेट्रो है।7 से 12 फरवरी तक एक्सपो मार्ट के लिए मेट्रो व्यस्त समय में छह मिनट और बाकी समय में साढ़े सात मिनट में मेट्रो मिलेगी।
गूगल लिंक:https://bit.ly/2H5VNH4
मेट्रो से:आपसेक्टर-51 स्टेशन से सवार होकर ऑटो एक्सपो के पास स्थित नॉलेज पार्क-2 तक जा सकेंगे।अगर आप दिल्लीमेट्रो से ग्रेटर नोएडाआ रहे हैं तो नॉलेज पार्क-2 मेट्रो स्टेशन पर उतर जाएं। यहीं से ऑटो एक्सपो में अंदर आने के लिए 200 मीटर दूरबने गेट नंबर 1 से पैदल या ऑटो सेपहुंच सकते हैं।
अपनी गाड़ी से:यदि आप अपनी कार से आ रहे हैं तोएक्सपो मार्ट के पीछे बने ग्राउंड में बनी पार्किंग में कार खड़ी कर गेट नंबर 2, 3 और 5 से भी अंदर आ सकते हैं। यहां इलेक्ट्रिक कॉर्ट व्हीकल की भी व्यवस्था है।
पार्किंग:ऑटो एक्सपो में आने वाले लोग 10 मेट्रोस्टेशनों के पास पार्किंग में वाहन खड़े कर सकते हैं। इनमें सेक्टर-51, 76, 101, 81, 137, 142, नॉलेज पार्क-2, परी चौक, अलफा-1 औरडेल्टा-1 स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा है।
दिन / तारीख | बिजनेसऑवर्स | पब्लिक ऑवर्स | एंट्री फीस |
शुक्रवार, 7 फरवरी | 11AM से 7PM | सुबह 10से शाम 6 बजे | 750 रु. |
शनिवार, 8 फरवरी | -- | सुबह 10 से शाम 7 | 475 रु. |
रविवार, 9 फरवरी | -- | सुबह 10 से शाम 7 | 475 रु. |
सोमवार, 10 फरवरी | 10:00 AM से 1 PM | दोपहर 1 से शाम 6 बजे | 350 रु. |
मंगलवार, 11 फरवरी | 10:00 AM से 1 PM | दोपहर 1 से शाम 6 बजे | 350 रु. |
बुधवार, 12 फरवरी | -- | दोपहर 1 से शाम 5 बजे | 350 रु. |
ऑटो एक्सपो के हॉल औरकंपनियां
हॉल | कंपनी |
1 | जीबीएम, फोर्स मोटर्स |
3 | हुंडई |
5 | एमजी मोटर |
7 | किआ मोटर्स |
9 | मारुति सुजुकी |
10 | रेनॉ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जीबीएम |
11 | एसएमएल इसूजू, इवोलेट |
12 | सुजुकी मोटरसाइकिल, एफएडब्ल्यू, पियागियो, हीरो मोटर्स, ओकीनावा |
14 | टाटा मोटर्स |
15 | मर्सिडीज बेंज, फॉक्सवेगन, स्कोडा |
ऑटो एक्सपोकंपोनेंट शो 2020, प्रगति मैदान, दिल्ली की हेल्प गाइड
तारीख | दिन -कैटेगरी | समय |
6 फरवरी | शुभारंभ | निमंत्रण से |
6 फरवरी | मीडिया डे | सुबह 10 से शाम 6 बजे |
6-8 फरवरी | बिजनेस विजिटर्स | सुबह 10 से शाम 6 बजे |
9 फरवरी | आम लोग | दोपहर 1 से शाम 6 बजे |
गूगल मैप लिंक:https://bit.ly/3bfzrAF
ग्रेटर नोएडा में चल रहीऑटो एक्सपो 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल खूब नजर आ रहे हैं। बात लग्जरी कार की हो या फिर स्कूटर या बाइक की, लगभग सभी गाड़ियों का इलेक्ट्रिक अवतार देखने को मिल रहा है। इन कंपनियों में एक नाम हरियाणा केबिलासपुर की कंपनी इवोलेट का भी है। इवोलेट ने धन्नो नाम की कमर्शियल ई-बाइक पेश की है। ये एक्सपो में आकर्षण का केंद्र भी बनी है।
इवोलेट की एमडी व सीईओ प्रेरणा चतुर्वेदी ने कहा कि हम सालाना 1 लाख ई-स्कूटर बेचने की कोशिश में हैं।इसके अलावा हम पैसेंजर व कार्गो ट्रांसपोर्टेशन में ई थ्री व्हीलर्स के जरिए कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी आ रहे हैं।इन योजनाओं से हमें अगले सालके आखिर तक 1000 करोड़ रुपये के टर्नओवर की उम्मीद है।
'शोले' फिल्म से लिया गया है धन्नो नाम
फिल्म 'शोले' में बंसती तांगेवाली यानी हेमामालिनी की घोड़ी का नाम धन्नो था। धन्नो बहुत सारी सवाली और वजन उठाकर तेजी से भाग सकती थी। बस यही सोचकर इसका नाम धन्नो रख दिया गया। इस ई-बाइक की खास बात है कि आप इस पर बहुत सारा सामान लेकर आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं।
सामान के लिए मिलेगी स्पेशल ट्रे
धन्नो की बैक सीट को कंपनी ने इस तरह डिजाइन किया है कि इसे खोलने के बाद एक बड़ी ट्रे बन जाती है। इस ट्रे पर ज्यादा सामान रखा जा सकता है। वहीं, फ्रंट पर बड़ा सा लेग रूम दिया है। गाड़ी के सामने एक ग्रिल डिजाइन वाली बड़ी सी ट्रे लगी है। जिसमें फल, सब्जी के साथ किराने का दूसरा सामान भी रखा जा सकता है। कुल मिलाकर धन्नो से एक बार में लगभग 100 किलो तक का सामान लाया जा सकता है।
सिंगल चार्ज में80 किमी तक चलेगी
धन्नो में 72 वोल्ट की बैटरी दी है, जो 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज के बाद इसे 80 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है। धन्नो की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है। इसका लुक किसी क्रूजर बाइक के जैसा है। वहीं, इसे चलाना भी बेहद आसान है।
पहली बार किसी ई-बाइक 3 सस्पेंशन
इस ई-बाइक को पूरी तरह कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इसी वजह से बैक साइज में 3 सस्पेंशन दिए हैं। ये पहला मौका है जब किसी कंपनी ने किसी बाइक में इतने सस्पेंशन साथ दिए हों। इसके अवाला, इसमें आगे और पीछे एलईडी लाइट्स दी हैं, जो बैटरी को बचाने का काम करती है। इसमें LEC स्क्रीन वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।
कार जैसी स्मार्ट-चाबीमिलेगी
धन्नो की एक खूबी इसकी स्मार्ट की भी है। कंपनी ने इसमें लॉक और अनलॉकिंग सिस्टम दिया है। यानी गाड़ी को अनॉक करके आप बिना चाबी लगाए ट्रैवल कर सकते हैं। सर्चिंग के लिए इसमें अलार्म भी मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है। बताया जा रहा है ऑटो एक्सपो इवेंट के दौरान भी इसकी कीमत सामने आ जाएगी।
ग्रेटर नोएडा.ऑटो एक्सपो 2020 आज (7 फरवरी) से सभी के लिए खुल चुकी है। दो साल में एक आर होने वाला यह भारत के साथएशिया का सबसे बड़ा ऑटो इवेंट भी है। हालांकि, इस बार इवेंट में कई बड़ी कंपनियां जैसे होंडा, टोयोटा, फोर्ड, जीप, ऑडी, लेक्सस, वॉल्वो, जगुआर, लैंड रोवर और सिट्रॉन शामिल नहीं हुई हैं। इन कंपनियों में एक नाम बीएमडब्ल्यू का भी है, लेकिन इवेंट के एक कोने में बीएमडब्ल्यू, वॉल्वो और जगुआर की गाड़ियों की झलक देखने को मिल रही है। ये गाड़ी एक्सपो के हॉल नंबर 15 में वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WCOTY) के पवेलियन में खड़ी है।
बीएमडब्ल्यू i3s का मॉडल दिखा
वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WCOTY) का पवेलियन फेसबुक पवेलियन के पास है। यहां पर कुल 5 कंपनिंयों की कारें दिखाई दे रही हैं। जिसमें बीएमडब्ल्यू की i3s, वॉल्वो की XC60 और जगुआर की एफ पेस का साथ फॉक्सवैगन पोलो और हुंडई सेंट्रो खड़ी हैं। इन सभी कारों को वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर की अलग-अलग कैटेगरी के लिए रखा गया है। यानी आप एक्सपो में इन कंपनियों की कार देखने आ रहे हैं तब आपको पूरी तरह मायूस नहीं होना पड़ेगा। बीएमडब्ल्यू, वॉल्वो और जगुआर की एक-एक कार तो आप देख ही सकते हैं।
2019 में जगुआर को मिला WCOTY अवॉर्ड
बेस्ट कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड बीते साल (2019) में जगुआर की आई-पेस कार को मिला था। इसे तीन अलग-अलग कैटेगरी वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर और वर्ल्ड ग्रीन कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था। इस बार ये अवॉर्ड 8 अप्रैल, 2020 को दिए जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 का औपचारिक उद्घाटन गुरुवार कोकेंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरीने किया। इस मौके पर गडकरी ने कहा कि,आने वाले दिनों में भारत दुनिया का सबसेबड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाला देश होगा।
गडकरी ने कहा कि सभी गाड़ियों मेंBS6 इंजन का मिशन किसी चैलेंजसे कम नहीं था, लेकिन सभी कंपनियों ने इसमें काफी मदद की और इसीलिए यह सपना पूरा हुआ। इस मुहिम को आगे ले जाने के लिए सरकार हमेशा आपके साथ रहेगी। आने वाले दिनों में ऑटोमोबाइल सेक्शन के लिए मोमेन्टम और बढ़ेगा। आने वाला समय ई-व्हीकल का ही होगा इसलिए रिसर्च पर ज्यादा फोकस होगा। मैं बताना चाहूंगा कि स्क्रैपिंग पॉलिसी ऑटो सेगमेंट के लिए वरदान है।
गडकरी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हम दिल्ली से मुम्बई नया हाइवे बन रहे हैंजो 280 km की दूरी कम कर देगा और दिल्ली से मुम्बई कार से 10 घंटे में जा पाएंगे।
ऑटो एक्सपो 2020 के मीडिया इवेंट के दूसरे और अंतिम दिन गुरुवार को इवेंट में भीड़ उमड़ी। आज दिनभर में करीब करीब 40 नए व्हीकल्स की लॉन्चिंग हुई जिसमें सबसे ज्यादा जोर टू-व्हीलर्स और लग्जरी व्हीकल्स पर रहा। आज एक्सपो में मर्सीडीज बेंज, फॉक्सवैगन, हुंडई, मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियों के स्टॉल पर रौनक ज्यादा रही। कल से एक्सपो सभी लोगों के लिए 12 जनवरी तक खुली रहेगी।
एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी की थीम पर आधारित ऑटो एक्सपो में लॉन्चिंग कीशुरुआत मारुति सुजुकी ने अपनी फ्यूचुरो-ई के साथकी। इसके बादकंपनियों ने ऑटो एक्सपो में भविष्य के वाहनों की झलक (कांसेप्ट) पेश की। ऑटो एक्सपो में इसबार 100 से अधिक कंपनियां शिरकत कर रही हैं। ऑटो एक्सपो में इस बार पेश किए गए वाहनों में सेफ्टी, क्लीन व कनेक्टिविटी पर खास फोकस है।
ग्रेटर नोएडा में बुधवार कोमीडिया इवेंट के साथदुनिया केदूसरेसबसे बड़ेऑटो शो का 15वां एडिशन'ऑटो एक्सपो 2020' शुरू हुआ। दो दिन के इस इवेंट के बाद आम लोगों के लिए एक्सपो खुल जाएगी। इस दौरान सबसे पहले देश की सबसे बड़ी कम्पनी मारुति-सुजुकी ने 'मिशन ग्रीन मिलियन' की थीम पर अपने पहलीइलेक्ट्रिक-कार फ्यूचरो-ई (Futuro-e) की झलक दिखाई तो टाटा ने अपनी सिएरा ईवी कन्सेप्ट एसयूवी पेश की। इसके बाद रेनो, टाटा मोटर्स, किया, महिंद्रा, मर्सीडीज,ह्युंडेई, फॉक्सवैगन और पहली बार आए एमजी मोटर्स अपने नए वर्जन और एडवांस टेक्नोलॉजी दिखा रहे हैं। कंपनियों का पूरा जोर इलेक्ट्र्रिक व्हीकल और एसयूवी सेगमेंट पर नजर आ रहा है।
पहले दिनलॉन्च हुई या दिखाई गईं कंसेप्ट और पॉपुलर ब्रांड
कम्पनी | व्हीकलब्रांड |
मारुति सुजुकी | कंसेप्ट फ्युचुरो-E |
टाटा मोटर्स | सिएरा EV, ग्रैविटाज, माइक्रो एसयूवी HBX लॉन्च हुई, (हैरियर, विंगर, प्राइमा, टियागो, टिगॉर, अल्ट्रॉज और नेक्सॉन भी दिखाई) |
रेनो | ट्राइबर, जोई, KZE |
ह्युंडेई | टस्कॉन |
किया | कार्निवाल, सोल ईवी |
एमजी | मार्वल X, विजन कंसेप्ट, 360एम, RC6 |
फॉक्सवैगन | तीन नई एसयूवी : T-रॉक, टायगुन, टिगुआन ऑलस्पेस 7 सीटर |
मर्सीडीज | मर्सीडीज बेंज AMG FT63 S, GLA और A-क्लॉस लिमोजिन |
महिंद्रा | थ्रीव्हीलर ऑटोई-ट्रिओ, एटम,E-KUV, कंसेप्ट FV-फनस्टर, E-XUV 300, E-KUV |
स्कोडा | ओक्टाविया RS, स्कोडा Superb, रैपिड मैट कंसेप्ट |
20 साल बाद लौटीटाटा की सिएरा, इस बार इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह
टाटा ने 20 साल पुरानी अपनी पॉपुलर सिएरा ब्रांड कोरतन टाटा को ट्रिब्यूट के साथ कंसेप्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में पेश कियाहै। इसमें चार नहीं बल्कि सिर्फ तीन डोर होंगे।कम्पनी मैनेजमेंट का दावा है कि यह पूरी तरह से इंडियन मार्केट के हिसाब से डेवलप की जा रही इलेक्ट्रिक कार है। इसके फर्स्ट लुक को देखकर समझ आ रहा है कि यह लैंड रोवर डिफेंडर से इंस्पायर्ड है। लुक बल्की और मस्कुलर है साथ में हेडलाइट और बाकी एक्सीटरियर स्लिक रखा गया है। कम्पनी ने 1991 में पहली बार सिएरा लॉन्च की थी और 2000 में इसका प्रॉडक्शन बंद कर दिया था।
टाटा मोटर्स ने दिखाई ग्रैविटा के साथ ताकत
एक्सपो के पहले दिन सबसे ज्यादा ताकत टाटा मोटर्स ने दिखाई है। टाटा मोटर्स ने अपने फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैविटाज (Gravitas), 3 डोर वाली एसयूवी सिएरा (Sierra), ट्रक मॉडल प्राइमा (Prima) के अलावा टियागो (Tiago), टिगॉर (Tigor), अल्ट्रॉज Altroz, नेक्सॉन (Nexon) और विंगर (Winger) की भी झलक दिखाई। शो में कम्पनी का सबसे ज्यादा फोकस ग्रैविटाज और सिएरा पर देखने को मिला।इस मौके पर मौजूद टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर ने कहा कि अगले दो साल में टाटा मोटर्स चार नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी। हमारा पूरा ध्यान सुरक्षित और टिकाऊ व्हीकल्स बनाने पर है। टाटा की ग्रैविटाज 7 सीटर और यह टोयाटा की इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगी।
टाटा ने कन्सेप्ट माइक्रो एसयूवी HBX हॉर्नबिलभी दिखाई
एक्स्पो में टाटा मोटर्स के स्टॉल पर कम्पनी की सबसे छोटी एसयूवी देखने के लिए जमकर भीड़ उमड़ रही है। इसका नाम HBX हॉर्नबिलदिया गया है। यह अभी कन्सेप्ट माइक्रो एसयूवी है और कम्पनी इसे ज्यादा एडवासं और सेफ बनाने में जुटी हुई है। इसका लुक बेहद अट्रेक्टिव है और कहा जा रहा है कि यह सुजुकी की एस्प्रेसो और महिंद्रा की केयूवी 100 को टक्कर देगी। हालांकि
महिंद्रा ने उतारी पहलीएसयूवी ekuv
महिंद्रा एंड महिंद्राने एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ekuv कार को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8.25 लाख रुपए है। कार सिंगल चार्ज में 150 किमी तक चलाई जा सकेगी। ई-केयूवी100 के कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। महिंद्रा eKUV100 को 18.5kWh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह कार 41 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क देगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार सिंगल चार्जिंग में 150 से 180 किमी की दूरी तय करेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने बताया, 'हम e-KUV के जरिए हम शेयर्ड मोबिलिटी सेगमेंट पर जोर देंगे। इसकी कीमत 9 लाख रुपए से कम है।'
महिंद्रा की यह नई इलेक्ट्रिक कार अपनी मौजूदा लाइनअप eVerito (ईवेरिटो), और इसके साथ ही Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी) को भी कड़ी टक्कर देगी, जिनकी कीमत 9.12 लाख रुपए और 9.44 लाख रुपए से शुरू होती है।
जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन लाई नई एसयूवी फैमिली
फॉक्सवैगन इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपना सबसे बड़ा एसयूवी ऑफेंसिव लॉन्च किया है। इसमें मेक इन इंडिया टायगुन, टी-रॉक और 7 सीटर टिगुआन ऑलस्पेस शामिलहैं। शानदार और स्पोर्टी कारों की सीरीज के साथ फॉक्सवैगन ने अपना नया ब्रांड डिजाईन भी लॉन्च किया। यह रीब्रांडिंग ‘वाइब्रेंट पॉवर’ की थीम पर आधारित है।ऑटो एक्सपो 2020 में फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के डायरेक्टर स्टीफन नैप ने कहा कि भारत में फॉक्सवैगन की एसयूवी फैमिली के प्रीमियर के साथअगले दो वर्षों में ग्राहकों के प्रत्येक वर्ग की जरूरतें पूरी करेंगे। हम 2020 की पहली छमाही में ही टिगुआन ऑलस्पेस और टी-रॉक लांच करेगी और इसके साथ ग्राहकों को ब्रांड फॉक्सवैगन के ढेरों विकल्प उपलब्ध होंगे। नैप ने कहा कि न्यू फॉक्सवैगन की लॉन्चिंग के साथ हमारे ब्रांड के लिए एक नए युग की शुरुआत हो रही है।
फॉक्सवैगनटायगुन एमक्यूबी एओ इन प्लैटफॉर्म पअर निर्मित पहला प्रोडक्ट है। यह एसयूवी फॉक्सवैगन की टीएसआइ टेक्नोलॉजी के साथ डीएसजी गियर बॉक्स वालीहै।इसका इम्प्रेसिवफ्रंट इसके लुक को बोल्ड और मस्कुलर बनाता है औरयह देखने में एकदम स्पोर्टी एसयूवी लगती है। इसके अंदरूनी हिस्से में लेदर सीट्स और डिजिटल उपकरणों का क्लस्टर लगा है। कंपनी का दावा है किइसकी डिजाईन पूरी तरह मॉर्डनहै और यह भारतीय उपभोक्ता की लाइफस्टाइलको सूट करेगी।
एसयूवी लुक वाली है Futuro-e, पूरी तरह से भारत में डिजाइन
सुजुकी कीFuturo-e फॉर सीटर है यानी 4 लोगों के बैठने की जगह होगी। अभी इसकी शुरुआती कीमत15 लाख रुपए बताई जा रही है। कम्पनी ने इसे ग्रै मैटेलिक कलर में पेश किया है और बॉडी काफी स्लीक है।इस मौके पर कम्पनी के एमडी और सीईओ केनिची अयुकावा ने कहा कि फ्यूचरो-ई पूरी तरह से भारत में कंसेप्चुलाइज और डिजाइन की गई है।
यह इलेक्ट्रिक एसयूवी टाइप कूपे वाली पहली कार है और उम्मीद करते हैं कि इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के डिजाइन में एक नया ट्रेंड आएगा। इसमें रूफलाइन स्लोप वाली है जबकि टायर बड़ी आर्च लिए हुए हैं जो इसे स्पोर्टी एसयूवी लुक देती है।हम भारत में स्मार्ट हाइब्रिड, सीएनजी और ईलेक्ट्रिक व्हीकल ला रहे हैं ताकि कार्बन इमिशन कम किया जा सके।
रेनो ने लॉन्च की ट्राइबर AMT
सुजुकी के बाद रेनो ने अपनी ट्राइबर का ऑटोमैटिक वर्जन 'ट्राइबर ATM' लॉन्च किया। यह पहली बार रैगुलर और डुअल टोन में है और पहले से मौजूद अपनी हैचबेक का एडवासं वर्जन है। इसके अलावा कम्पनी ने पहले दिन इलेक्ट्रिक हैचबेक जोई (Zoe) और शॉर्ट डिस्टेंस लास्ट माइल मोबिलिटी व्हीकल ट्विजी (Twizy) की झलक दिखाई।
मीडिया इवेंट के पहले दिन का शेड्यूल
बुधवार कोमारुति, रेनो, टाटा मोटर्स, हुंडई, एमजी मोटर्स, किआ, सुजुकी मोटर साइकिल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ग्रेट वॉल मोटर्स, मर्सिडीज बेंज, फॉक्सवैगन, स्कोडा, जेबीएम, फोर्स मोटर्स, एफएडब्ल्यू (बर्ड ग्रुप), एसएमएल ईसूजू अपने नए व्हीकलपेश करेंगी। इसके अलावा रिलायंस जियो, वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, और फेसबुक टाउन में लाइव स्ट्रीमिंग का प्रदर्शन किया जाएगा।
कोरोनोवायरस का डर, मास्क लगाए दिखे चीनी
कोरोनावायरस के डर के चलते एक्सपो में चीन से कम लोग आए हैं। सुरक्षा के चलतेइवेंट आर्गनाइजर सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफेक्चरर्स (सियाम) ने चीन से नए डेलिगेशन के आने पर रोक लगा दी है।इवेंट में पहले से मौजूद चीनी कर्मचारी भी मास्क लगाए दिख रहे हैं।इस बार एक्सपो मेंफोर्ड, बीएमडब्ल्यू,टोयोटा, ऑडी, जीप, वॉल्वो, लेक्ससऔर होंडा जैसी 9 बड़ीकंपनियां नहीं पहुंची हैं। हालांकि चीन से ग्रेट वॉल मोटर्स और एमजी जैसी कंपनियां पहली बार आ रही हैं।
लोगों के लिए 7 फरवरी से खुलेगी एक्सपो
टो एक्सपो 2020 में 7 फरवरी 2020 को सभी के लिए खुल जाएगी। सिर्फ इस दिनयहां एंट्री सुबह 11 बजे से मिलेगीऔर शोशाम 7 बजे तक बंद हो जाएगा। अगले दिन8 से 12 फरवरी 2020 तक सार्वजनिक दिनों के दौरान, शो की टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक होगी। ऑटो एक्सपो कुल 2,35,000 वर्ग मीटर एरिया में आयोजित किया जा रहा है जिसमें51,000 वर्ग मीटर के इनडोर क्षेत्र में करीब 80नई और कंसेप्ट के साथनए वर्जन वालीगाड़ियों की झलक दिखाई जाएगी।
ग्रेटर नोएडा.ऑटो एक्सपो 2020 के 15वें एडिशन के पहले दिन मीडिया इवेंट में भारत और दुनिया की बेस्ट कारें पेश की गईं। दुनिया भर से कार निर्माता नई से नई ऑटो टेक्नॉलोजी और खूबसूरत कारें लेकर आए हैं। कारों के इस जमावड़े के बीच रिलायंस जियो ने ‘कनेक्टेड व्हीकल इको सिस्टम’ पेश किया है। 4G कनेक्टिविटी पर आधारित इस इकोसिस्टम में डिवाइसेज और प्लेटफॉर्म के साथ डेटा एनालिटिक्स की भी तकनीक भी पेशकी गई है।
अलर्ट देकर जिंदगी भी बचाएगा
आपकी ड्राइविंग अच्छी है या खराब यह अब कनेक्टेड कार आपको बताएगी। डेशकैम के डाटा का विशलेषण कर, ड्राइवर को कार ड्राइव करने में मदद भी करेगी। साथ ही जियो तकनीक से कनेक्टेड कार सड़क पर आने वाले खतरों से भी ड्राइवर को आगाह करेगी ताकिएक्सीडेंट को टालकर जिंदगीबचाई जा सकें।कार में कितना ईंधन बचा है या फिर कार का कोई दरवाजा तो नही खुला इसकी भी जानकारी आप तक आपकी कनेक्टेड कार पहुंचा देगी। कार को ट्रैक करना भी अब आसानहो जाएगा। वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ इन्फोटेनमेंट भीमिलेगा।जियो ने इस तकनीक को ‘एडवांस ड्रायवर असिस्टेंट सिस्टम’ का नाम दिया है।
ऐसे काम करेगा यह सिस्टम
रिलायंस जियो ने ‘ऑनबोर्ड डायग्नॉस्टिक कार कनेक्ट’ नाम का एक डिवाइस भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया है। यह कार के ऑन बोर्ड पोर्ट में आसानी से फिट हो जाता है। सिम से लैस यह डिवाइस कार को वाई-फाई जोन में बदल देगा। जिससे 8 मोबाइल या अन्य डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं। इसके अलावा कार के मल्टीपल सेंसर्स को भी इस डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। तो अब आप कार की हर एक हरकत को और उसके रखरखाव के बारे में इन्फॉर्मेशन को अपने मोबाइल पर देख सकेंगे।
कार रेंटल बिजनेस के लिए फायदा
रिलायंस जियो की यह तकनीक जियो की 4जी वोल्टी तकनीक पर चलेगी। ट्राई के मुताबिक जियो के 4जी तकनीक की कवरेज देश में सबसे अधिक है। कार मालिकों के अलावा इसका फायदा कार रेंटल बिजनेसचलाने वाले लोगों को भी होगा। जिन्हें कार की ट्रैकिंग के अलावा उसकी स्पीड, माइलेज का भी ध्यान रखना पड़ता है।
ऑटो डेस्क. ऑटो एक्सपो 2020 के मोटर शो का दो दिन का मीडिया इवेंटग्रेटर नोएडा में शुरू हो चुका है।इसदौरान सभी कंपनियां अपने व्हीकल लॉन्च करदेंगी। मीडिया इवेंट के मुताबिक इस बार 28 कंपनियां ऑटो एक्सपो में शामिल रहेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिककंपनियां 86से ज्यादा गाड़ियां पेश करेंगी।चीनी कंपनियों ने यहां 20 प्रतिशत एरिया रिजर्व किया है। मीडिया इवेंट के पहले दिन यानी 5 फरवरी को सबसे ज्यादा टाइम चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर लेने वाली है। हालांकि कोरोनावायरस के कारण चीनी लोगों को लेकर डर बना हुआ है। एक्सपो को आयोजित कर रहेवाहन विनिर्माता कंपनियों के मंच SIAM के प्रेसिडेंट ने बयान जारी करके कहा है कि चीनी कंपनियों के स्टॉल का प्रबंधन भारतीय करेंगे। चीन से लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध है और हर ऐसे व्यक्ति को एक्स्पो से दूर रखा जाएगा जो हाल ही में चीन से लौटा है।
मीडिया इवेंट के पहले दिन का शेड्यूल
टाइम | कंपनी | हॉल |
7:55 AM 8:25 AM 8:25 AM 8:50 AM 8:50 AM 9:30 AM 9:30 AM 10:00 AM 10:00 AM 10:30 AM 10:30 AM 11:00 AM 11:00 AM 11:30 AM 11:30 AM 12:30 PM 12:30 PM 1:10 PM 1:10 PM 1:40 PM 1:40 PM 2:10 PM 2:10 PM 2:40 PM 2:40 PM 3:00 PM 3:00 PM 3:30 PM 3:30 PM 4:00 PM 4:00 PM 4:20 PM 4:20 PM 4:50 PM 4:50 PM 5:20 PM 5:20 PM 5:40 PM | मारुति रेनो टाटा मोटर्स हुंडई एमजी मोटर किआ मोटर्स सुजुकी मोटरसाइकिल महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रेट वॉल मोटर मर्सिडीज बेंज फॉक्सवैगन स्कोडा WCOTY जेबीएम फोर्स मोटर्स FAW (बर्ड ग्रुप) रिलायंस जियो SML इसुजु फेसबुक | 9 10 14 3 5 7 12 10 1 15 15 15 15 10 11 12 11 11 15 |
सबसे लंबा मीडिया इवेंट चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर का होगा। ये इवेंट हॉल नंबर 1 में 12:30 PM से 1:10 PM तक होगा। यानी ये 40 मिनट का इवेंट है। वहीं, WCOTY अवॉर्ड शो और फेसबुक इवेंट 20 मिनट के होंगे। जो सबसे छोटो मीडिया इवेंट भी हैं।
मीडिया इवेंट के दूसरे दिन का शेड्यूल
टाइम | कंपनी | हॉल |
9:30 AM 10:00 AM 10:00 AM 10:30 AM 10:30 AM 11:00 AM 11:00 AM 11:30 AM 11:30 AM 12:00 PM 12:00 AM 12:30 PM 12:30 PM 1:00 PM 1:00 PM 1:30 PM 1:30 PM 2:00 PM 2:00 PM 2:20 PM 2:20 PM 2:40 PM 2:40 PM 3:00 PM 3:00 PM 3:20 PM 3:20 PM 3:40 PM 3:40 PM 4:00 PM 4:00 PM 4:20 PM | पियाजियो ओलेक्ट्रा ईवोल्ट मर्सिडीज बेंज फॉक्सवैगन मारुति हीरो मोटर कंपनी ओमजय ईवी हुंडई बर्ड इलेक्ट्रिक पैरेली ओकिनावा ईवी अर्व जेके टायर नाहक मोटर्स डिवोट मोटर्स | 12 11 11 15 15 9 12 12 3 12 12 12 11 11 11 11 |
11 नंबर हॉल में सबसे ज्यादा कंपनियां
हॉल नंबर | कंपनी |
11 | 9 |
12 | 8 |
15 | 7 |
WCOTY अवॉर्ड भी मिलेंगे
ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर साल द वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स (WCOTY) भी दिए जाते हैं। ये अवॉर्ड्स भी इवेंट में दिए जाएंगे। ये चार अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है। जिसमें वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर और वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर शामिल हैं। इस बार वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर के नोमिनेशन में 31 कार को शामिल किया गया है। जिसमें हुंडई वेन्यू और किआ सेल्टॉस का नाम भी शामिल है।
फेसबुक और रिलायंस जियो के भी इवेंट
मीडिया इवेंट के पहले दिन फेसबुक और रिलायंस जियो के भी इवेंट होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनो कंपनियां ऑटो से संबंधित नई टेक्नोलॉजी पेश कर सकती है। ज्यादातर कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रही हैं। इसी से जुड़ी नई तकनीक ला सकती हैं।
ग्रेटर नोएडा में बुधवार से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो "ऑटो एक्सपो 2020' शुरू हो गया। इस बार शो में पेट्रोल-डीजर कार की तुलना में कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार पर ज्यादा फोकस नजर आ रहाहै। फ्रांस की ऑटो कंपनी रेनो ने भी शो में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादाफोकस किया है। रेनो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) वेंकटराम एम. ने इस मौके पर भास्कर से बातचीतमें बताया कि अगले दो साल में रेनो भारत में अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कंपनी पॉपुलर सेगमेंट मेंइस साल दो नई कार भीलॉन्च करेगी।
एक्सपो 2020में रेनो की कौन सी गाड़ियां लॉन्च हो रहीहैं?
वेंकटराम:हमने ट्राइबर एएमटी लॉन्च कर चुके हैं। ट्राइबर को पिछले साल लॉन्च किया था, जो काफी सक्सेस भी हुआ। करीब 30 हजार कस्टमर हैं। इसी गाड़ी का फीचर बढ़ाने के लिए एएमटी ट्रांसमिशन एड किया है। इस मॉडल को हमने एक्स्पो में रिवील किया है, लेकिन इसकी लॉन्चिंग इस साल की दूसरी तिमाही में होगी। सबसे जरूरी ये है कि हमने पूरी इलेक्ट्रिक कार डिस्प्ले में रखी है। एक जोई (ZOE) है, जो यूरोप में नंबर-1 ब्रांड है। एक केजी (KZ) है, जिसकी मैनुफैक्चरिंग चीन में अभी हो रही है। एक क्यूजी (QZ) है, जो लास्ट माइल कनेक्टिविटी कार है। ये तीनों हमारी इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी की कार है। इसके अलावा हमने एक शोकेस के लिए भी एक कार रखी है। ये भी इलेक्ट्रिक कार है। इसको हमने इसलिए रखा है ताकि लोग हमारी टेक्नोलॉजी के बारे में जान सकें। ये टेक्नोलॉजी हम भारत में लेकर आ रहे हैं और दो साल के अंदर भारत में अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाले हैं।
इन दोनों (जोई और केजी) में कौन सी ऐसी यूएसपी है, जिससे इंडियन मार्केट में सक्सेसमिल सकती है?
वेंकटराम:पहली चीज इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक कार होती है और जो भी फीचर्स इलेक्ट्रिक कार में होते हैं, वही नॉर्मल कार में भी हो सकते हैं। लेकिन इसमें थोड़ा ज्यादा होगा। हमारे पास इलेक्ट्रिक कार बनाने का एक्सपेरियंस दुनिया में बहुत ज्यादा है। आप हमारी केजी देखोगे, इसके फीचर्स और माइलेज हमारा बेसिक एडवांटेज है। सबसे जरूरी बात है इसकी अफॉर्डेबिलिटी। भारत में हम इसे मास मार्केट को ध्यान में रख रहे हैं। क्योंकि हमारा ऑब्जेक्टिव है- पॉल्यूशन दूर करना। और लोगों को भी कार खरीदनी है। इसलिए अगर कार की कीमत 15-20 लाख रुपए होगी, तो आम लोगों के लिए इसे खरीदना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए हम इसकी अफॉर्डेबिलिटी पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।
ज्यादातर कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस कर रही हैं, लेकिन क्या इसके लिए भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो चुका है?
वेंकटराम: डेवलप तो नहीं हुआ है, लेकिन शुरू हो चुका है। पहली स्टेज में थ्री-व्हीलर, ऑटो रिक्शा से जुड़ा स्टार्ट हो चुका है। टू-व्हीलर स्टार्ट हो गया। बस का स्टार्ट हो गया। और पैसेंजर कार भी धीरे-धीरे स्टार्ट हो जाएगा। अगले 10 साल में इलेक्ट्रिक कार का पेनेट्रेशन कम से कम 15 से 20% दिखेगा। उसके लिए इको-सिस्टम अभी चालू हुआ है। मुझे अभी उम्मीद है कि अगले 10 साल में पूरे भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो जाएगा। लेकिन उसके पहले ही तीन-चार साल में आपको काफी कवरेज दिखेगा।
क्या भविष्य में कंपनी पेट्रोल-डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादा फोकस करेगी?
वेंकटराम: हमने पहले हीडीजल कार बनाना तो बंद कर दिया है,लेकिन हम गैस, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पर फोकस जरूर करेंगे।
पिछले साल भारत में ऑटो सेक्टर में काफी मंदी देखी गई, इस साल मार्केट को लेकर क्याउम्मीदेंहैं?
वेंकटराम: पिछले साल भारत में पूरा मार्केट 12% गिरा, लेकिन रेनो का मार्केट 8% ऊपर गया। एक ही कंपनी थी भारत में जिसमें ग्रोथ रही। इसी उम्मीद से हम इस साल भी काम कर रहे हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ बोल सकता हूं कि इस साल भी हमारी ग्रोथ अच्छी होगी। क्योंकि इस साल की दूसरी छमाही में ट्राइबर एएमटी के अलावा हमारी एक और कार आने वाली है, तो इससे हमारी ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है।
ऑटो डेस्क. किओ मोटर्स इंडिया ने हाल ही में अपनी अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के टीजर इमेज जारी किए हैं। कंपनी इसका वर्ल्ड प्रीमियर दिल्ली में होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2020 में करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस एसयूवी को इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में यह कंपनी का सबसे छोटा मॉडल होगा। सब-फोर मीटर इस एसयूवी को QYi कोडनेम के साथ तैयार किया जा रहा है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, सुजुकी विटारा ब्रेजा समेत टाटा नेक्सन से देखने को मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑटो डेस्क. एशिया का सबसे बड़ा मोटर शो 'ऑटो एक्सपो 2020', 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। कई कंपनियों ने एक्सपो में शोकेस की जाने वाली व्हीकल्स की डिटेल्स जारी करना शुरू कर दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा शो में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करेगी और मारुति सुजुकी 17 व्हीकल्स शो में डिस्प्ले करेगी। फ्रंच कंपनी रेनो ने कंफर्म किया है कि वे शो में 12 कार्स समेत दो नए इंजन पेश करेगी।
रेनो के पब्लिक अफेयर्स एंड कम्यूनिकेशन हेड जतिन अग्रवाल ने बताया
हम 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को पूरी तरह से तैयार हैं। शो में हम भारतीय बाजार में मौजूद ट्राइबर, क्विड, कैप्चर, डस्टर और लॉजी के बीएस 6 वर्जन पेश करेंगे साथ ही ट्राइबर का ऑटोमैटिक वर्जन भी शो में डेब्यू करेगा। इसके अलावा शो में कुछ कॉन्सेप्ट और इंटरनेशनल मॉडल्स भी लाए जा रहे हैं, जो आगे भारतीय बाजार में एंट्री कर सकतें हैं। शो में तीन से चार कॉन्सैप्ट के तौर पर शोकेस किए जाएंगे। कैप्चर और लॉजी की गिरती हुई सेल्स पर उन्होंने बताया कि हम लोगों के जरूरतों के हिसाब से इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं। पहले बाजार में लॉजी का ऑटोमैटिक वर्जन नहींथा, जिसे शो में लॉन्च किया जाएगा, वहीं हाल ही में कंपनी ने कैप्चर का बीएस6 वर्जन भी लॉन्च किया है। हम नए एमिशन नॉर्म्स के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उम्मीद है कि हमें इसका फायदा मिलेगा।
ऑटो डेस्क. ग्रेटर नोएडा में 7 फरवरी से शुरू होने वाली ऑटो एक्सपो में इस बार चीनी कंपनियांतो देखने को मिलेगी लेकिन कोरोनावायरस के डर के कारणचीन के लोगों पर पाबंदी रहेगी। मंगलवार को इस बात की जानकारी शो को आयोजित कर रही सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) ने दी। आम लोगों के लिए इवेंट 7 से जबकि मीडिया के लिए दो दिन का खास इवेंट 5 और 6 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में है।
भारत ने चीन के नागरिकोंऔर वहां से आने वाले विदेशियों के लिए ई-वीजा भी निलंबित कर दिया है।चीन में मंगलवार तक कोरोनावायरस से 426 लोगों की मौत हो चुकी है औरअब तक 20,383 मामलों की पुष्टि हुई है।
सियाम के प्रेसिडेंट राजन वढेरा ने एक बयान जारी करके कहा कि 2020 के इवेंट में जितनी भी चीनी कंपनियां भाग ले रही हैं उनके स्टॉल्स को कंपनियों के भारतीय प्रतिनिधि संभालेंगे और चीनी नागरिकों को उनसे दूर रखा जाएगा। चीन से न कोई विजिटर्स आएंगे और न ही किसी डेलिगेशन को आने की अनुमति होगी। इसके अलावा आयोजक हर तरह से सावधानी बरत रहे हैं और उपाय कर रहे हैं ताकि कारोनावायरस फैलने का खतरा न रहे। इवेंट में आने वाले दर्शकों को हाथ-मुंह साफ करने के लिए सैनिटाइजर्स की विशेष व्यवस्था की जा रही है और उन्हें संक्रमण के प्रति जागरुक भी किया जाएगा।
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण एयर इंडिया भी 7 फरवरी के बाद हॉन्गकॉन्ग जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाएगा। सात फरवरी को एयर इंडिया का विमान एआई314 अंतिम बार हॉन्गकॉन्ग के लिए उड़ान भरेगा। इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस ने कोलकाता और चीन केगुआंगझोउके बीच 6 से 27 फरवरी के बीच उड़ानों का संचालन स्थगित करने की घोषणा की थी।
चीनी कंपनियों की एक्सपो में 20 फीसदी हिस्सेदारी
बता दें कि चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारतीय ऑटो एक्सपो 2020 में करीब 20 फीसदी स्पेस खरीद रखा है। इसके अलावा प्रगति मैदान में होने वालेऑटो कंपोनेंट एक्सपो में करीब 200 से ज्यादा चीनी एक्जीबिटर्स शामिल हो रहे हैं। आयोजकों की मानें, तो करीब 80 फीसदी एक्जीबिटर्स और उनके वाहन आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा कम है। चीनी कंपनी एमजी मोटर्स ने कहा कि उनके सारे व्हीकल पहले से भारत पहुंच चुके हैं और अब कोई टीम भारत नहीं आ रही है।
यूटिलिटी डेस्क. गूगल ने मंगलवार से एक नया फीचर शुरू किया है। इसके तहत भारतीय उपभोक्ता गूगल सर्च के जरिए ही अपने प्रीपेड मोबाइल प्लान्स सर्च करके रिचार्ज करा सकते हैं। इस फीचर के तहत उपभोक्ता अपने मनपसंद प्लान, डिस्काउंट और ऑफर्ससर्चकरगूगल के जरिए सीधा भुगतान करके प्लान को रिचार्ज भी कर सकते हैं। फिलहाल इसका लाभ केवल ऐसे एंड्रॉयड उपभोक्ता ले सकते हैं जो साइन-इन के जरिए सर्च करते हैं। पूरे देश के भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, जियो और बीएसएनएल के उपभोक्ता गूगल पर प्रीपेड मोबाइल प्लान्स सर्च कर सकते हैं।
मोबाइल के जरिए ही कर सकते हैं भुगतान
गूगल सर्च के इस नए फीचर के तहत कोई भी उपभोक्ता अपनी पसंद के प्रीपेड मोबाइल प्लान को रिचार्ज करने के लिए मोबाइल के जरिए ही भुगतान कर सकता है। फिलहाल गूगल ने मोबाइल पेमेंट सेवा प्रदाता मोबीक्विक, पेटीएम, फ्रीचार्ज और गूगल-पे के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई है। भारत में करीब 1.1 करोड़ सेल्यूलर कनेक्शन हैं, जिसमें से 95 फीसदी प्रीपेड कनेक्शन हैं।
ऐसे सर्च करें प्लान
गूगल पर मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज प्लान सर्च करने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च पर मोबाइल रिचार्ज टाइप करना होगा। सर्च करने पर मोबाइल रिचार्ज का एक बॉक्स दिखाई देगा। इसमें आपका नंबर, मोबाइल कंपनी और सर्किल की जानकारी के साथ ब्राउज प्लान का विकल्प मिलेगा। ब्राउज प्लान पर क्लिक करने पर संबंधित कंपनी के सभी प्लान आपको दिखाई देंगे। आप अन्य कंपनी या अन्य नंबर के लिए भी प्रीपेड रिचार्ज प्लान सर्च कर सकते हैं। नए फीचर के शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं को दुकानदार या संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है।
नई दिल्ली. जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी फ्लैगशिप सेडान कार ए8एल 55 टीएफएसआई सोमवार को भारत में लॉन्च की। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 1.56 करोड़ रुपए है। चौथी पीढ़ी की इस कार 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह लग्जरी सेडान शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 5.7 सेकंड में पकड़ सकती है।
कार के डैशबोर्ड और सीटों में लेदर का उपयोग किया गया है। ए8एल में रिमोट कंट्रोल्ड सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर फीट मसाज जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 10.1-इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमे कई कनेक्टेड फीचर्स की सुविधा भी दी गई है।
गैजेट डेस्क. एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्चिंग के बाद मिलेबेहतरीन रिस्पॉन्स के बाद कंपनी अब इसके पेट्रोल वैरिएंट बाजार में उतारने की तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक, इसमें 1.0 लीटर के डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल यूनिट मिलेगी, जो 111 हॉर्स पावर की ताकत और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें 180 किमी. प्रति घंटाकी टॉप स्पीड मिलेगी, इसे 0-100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 12.4 सेकंड का समय लगेगा। इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
मिलेगा पहले से बेहतर इंटीरियर
उम्मीद की जा रही है कि ZS पेट्रोल अगले साल तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। वहीं इलेक्ट्रिक कि तुलना में इसमें कई सारे बदलाव भी देखने को मिलेंगे। यह पहले से ज्यादा स्पोर्टियर और बेहतर इंटीरियर से लैस होगी। इसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपए तक हो सकती है।
गैजेट डेस्क. टेक और ऑटो सेगमेंट में इस हफ्ते कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिली। चीनी कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपना कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन ओप्पो एफ15 लॉन्च किया। जियो में भी वीडियो कॉलिंग के लिए टीवी कैमरा लॉन्च किया। वीवो का फ्लैगशिप स्मार्टफोन ब्रांड iQOO भी इस महीने भारत में डेब्यू करने की तैयारी में है। वहीं ऑटो सेगमेंट में कई कंपनियों ने नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए बीएस6 वैरिएंट लॉन्च किए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नई दिल्ली. नई ह्युंडई क्रेटा और ह्युंडई टक्सन फेसलिफ्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में इन दोनों कारों से पर्दा उठाएगी। नई क्रेटा 6 फरवरी, जबकि टक्सन फेसलिफ्ट 5 फरवरी को पेश की जाएगी। 5 फरवरी से शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो में ह्यूंडई कारों की बड़ी रेंज और फ्यूचर टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेगी, जिनमें ये दोनों एसयूवी शामिल हैं।
ऑटो एक्सपो में ह्युंडई की थीम ‘फ्रीडम इन फ्यूचर मोबिलिटी’ है। इस थीम के तहत कंपनी 13 कारें, भविष्य के लिए तैयार टेक्नोलॉजी और कॉन्सेप्ट कारों का प्रदर्शन करेगी। इस मोटर शो में कंपनी कोना इलेक्ट्रिक और नेक्सो एफसीईवी भी प्रदर्शित करेगी।
नए फीचर्स के साथ आ रही नई क्रेटा: नई क्रेटा का डिजाइन स्केच रिलीज किया है। यह नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। और इसमें कई नए फीचर मिलेंगे। कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
गैजेट डेस्क. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हैवल्स ने बाजार में अपनी एयर प्यूरिफायर सीरीज लॉन्च की है। इसी में से एक मॉडल है हैवल्स फ्रेशिया। इसकी कीमत 43,290 रुपए है। कंपनी ने इसमें 9 फिल्ट्रेशन लेयर का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि यह 9 चरणों में हवा को साफ करता है और उसमें मौजूद 10 माइक्रॉन से 0.3 माइक्रॉन तक के डस्ट पार्टिकल्स हटाता है। यह हवा में मौजूद हानिकारक और विषैली गैसों को भी फिल्टर के जरिए साफ करता है। यह चाइल्ड अनलॉक, फिल्टर चेंज रिमाइंडर और ऑटो स्लीप मोड जैसे इंटेलीजेंट फीचर्स से लैस है। अनबॉक्सिंग वीडियो में देखें एयर प्यूरिफायर में क्या है खास...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैजेट डेस्क. वॉट्सऐप ऐसा चैटिंग ऐप है जिसे हर यूजर डेली इस्तेमाल करते हैं। इसमें पर्सनल कॉन्टैक्ट से चैटिंग के साथ फैमिली ग्रुप, फ्रेंड्स ग्रुप, सोशल ग्रुप के साथ कई अन्य ग्रुप भी रहते हैं। आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं तो क्या इस बात को जानते हैं कि सबसे ज्यादा आपने किस कॉन्टैक्ट या ग्रुप में चैटिंग करते हैं। वॉट्सऐप में इस बात की पूरी जानकारी होती है। हम यहां इस डिटेल को पता लगाने की प्रोसेस बता रहे हैं...
स्टेप-1:इस बात का पता लगाने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग में जाएं। इसके लिए राइट साइड के टॉप पर तीन डॉट वाली लाइन पर क्लिक करें।
स्टेप-2:अब जो विंडो ओपन होगी उसमें अकाउंट, चैट्स, नोटिफिकेशंस और डाटा एंड स्टोरेज यूजेस वाले ऑप्शन नजर आएंगे। यूजर को डाटा एंड स्टोरेज यूजेस पर जाना है।
स्टेप-3:अब नई विंडो में यूजेस के अंदर स्टोरेज यूजेस का ऑप्शन नजर आएगा। इसी के अंदर चैटिंग की पूरी डिटेल होती है। आपको इस पर टैब करना है।
स्टेप-4:यहां जो ग्रुप या कॉन्टैक्ट पहले नंबर पर नजर आएगा, उसके साथ आपकी सबसे ज्यादा चैटिंग हुई है। जो इससे नीचे होगा उसका नंबर घटते क्रम में होगा।