This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

ऐप को कॉल, कैलेंडर, कैमरे एक्सेस परमिशन देने से भी हो सकती है रैकी, एक्सपर्ट बोले-परमिशन देने से पहले दो बार सोचें

गैजेट डेस्क. डाउनलोड होते ही ऐप यूजर्स से फोटो-वीडियो, कॉन्टैक्ट, मैसेज जैसी पर्सनल जानकारियों केएक्सेस मांगते हैं और जाने-अनजाने यूजर्सउन्हेंएक्सेस दे भी देते हैं। लेकिन इस लापरवाही का खामियाजा तब भुगतना पड़ता है जब किसी हैकर के हाथ में यूजर की निजी जानकारियां लग जाती है। साइबरसिक्योरिटी फर्म कैसपर्सकी के शोधकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि किसी संवेदनशील ऐप को दी गई इन परमिशन से हैकर्स यूजर की सारी गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं।

किसी भी ऐप को परमिशन देने का सीधा सा मतलब यह होता है कि वे यूजर के डेटा को न सिर्फ एक्सेस कर सकते हैं बल्कि अपनी जरूरतों के हिसाब से उन्हें अन्य जगाहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा बिना किसी के इजाजत के अपने सर्वर पर अपलोड भी कर सकते हैं। इसलिए शोधकर्ताओं ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि किसी भी ऐप को परमिशन देने के पहले एक बार जरूर सोचें और खासतौर पर तब जब ऐप का निजी जानकारियों से कोई संबंध ही न हो।

कैसपर्सकी ने उदाहरण देते हुए समझाया कि गेमिंग ऐप को न तो आपके कॉन्टैक्ट और कैमरा एक्सेस की जरूरत होती है, न मैसेंजर ऐप को लोकेशन की जरूरत होती है। कैमरे के लिए आने वाले ट्रेंडी फिल्टर्स ऐप को यूजर की कॉल हिस्ट्री से कोई लेना देना नहीं होता लेकिन फिर भी वे इन सब चीजों की परमिशन मांगती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hackers are racking up calls, calendars and camera access permissions to the app, do think twice before giving permissions


View Details..

टाटा अल्ट्रोज 22 जनवरी को लॉन्च होगी, कीमत 5.5 से 8.6 लाख रु. के बीच संभव

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स द्वारा बनाई गई सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज 22 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.5 से 8.6 लाख रुपए के बीच होने का अनुमान है। कंपनी की किसी भी डीलरशिप या ऑफिशयल वेबसाइट पर 21,000 देकर इसकी बुकिंग कराई जा सकती है।

घरेलू बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और ह्युंडई एलिट आई20, होंडा जैज, टोयोटा ग्लांज़ा और फॉक्सवैगन पोलो से होगा। कंपनी ने पिछले साल मार्च में 89वें जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान अल्ट्रोज से पर्दा उठाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Ultraz will be launched on January 22, priced from Rs 5.5 to 8.6 lakhs. Possible between


View Details..

एक युवा उद्यमी ने नई सोच से न सिर्फ ब्रांड को फिर से स्थापित किया, बल्कि यूथ में क्रेज भी पैदा किया

नई दिल्ली. आवाज कानों में पड़ते ही उसकी पहचान जेहन में खुद-ब-खुद दस्तक दे जाती है। निगाहें खुद-ब-खुद टकटकी लगाने लगती हैं। यह है बड़े डील-डौल और एक खास लुक वाली रॉयल एनफील्ड की 'बुलेट'। लेकिन आज से 20 साल पहले हालात बिल्कुल इतर थे। 119 साल पुरानी रॉयल एनफील्ड को ट्रैक्टर बनाने वाली पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स ने बंद करने का फैसला ले लिया था। वजह थी कंपनी को हो रहा लगातार घाटा। उस वक्त कंपनी के चेयरमैन विक्रम लाल के 26 वर्षीय बेटे सिद्धार्थ लाल ने इसे प्रॉफिट में लाने के लिए दो साल का समय मांगा।

वादे के मुताबिक सिद्धार्थ ने दो साल में ही कंपनी को फिर से खड़ा कर दिया। साल 2000 में घाटे में चल रही एनफील्ड आज आयशर ग्रुप की सबसे ज्यादा लाभ देने वाली यूनिट है। 2014 में ग्रुप के कुल रेवेन्यू में एनफील्ड की हिस्सेदारी बढ़कर 80% तक पहुंच गई। 1955 में भारत आई इस कंपनी का टर्निंग प्वॉइंट 2000 में आया। कंपनी के सीनियर एक्जिक्यूटिव्स ने इसे बंद करने की सलाह दी। तब सिद्धार्थ ने कंपनी की कमान संभाली। युवाओं को फोकस में रखते हुए बुलेट में बदलाव किए। और फिर से रॉयल एनफील्ड मार्केट लीडर बन गई।

सेल्फ स्टार्ट, गियर साइड चेंज, कस्टमाइजेशन ऑप्शन जैसे बदलावों से दुनिया की बेहतरीन बाइक में शुमार हुई बुलेट

स्ट्रैटजी : ग्रुप का फोकस 15 के बजाय 2 कारोबार पर केंद्रित किया

जनवरी 2004 में सिद्धार्थ ने आयशर मोटर्स के सीईओ का पद संभाला। तब उनका ग्रुप 15 कारोबार में फैला था। उन्होंने तय किया कि वह 13 तरह के कारोबार से बाहर निकलेंगे। पूरा पैसा और ध्यान रॉयल एनफील्ड और ट्रक पर लगाएंगे। सिद्धार्थ कहते हैं उनके जेहन में सिर्फ एक सवाल था कि क्या हम 15 छोटे-छोटे कारोबार कर एक औसत कंपनी बनना चाहते हैं या फिर एक या दो कारोबार में रहकर मार्केट लीडर। इसका परिणाम यह था कि एक दशक के बाद 2013-14 में आयशर मोटर्स का रेवेन्यू 8,738 करोड़ रु. और 2018 में एनफील्ड की सालाना बिक्री 10 लाख पार गई।

टैलेंट हंट : दुनियाभर से इंडस्ट्री की टॉप प्रतिभाओं को हायर किया

रॉयल एनफील्ड को लोकप्रिय बनाने के लिए सिद्धार्थ ने हार्ले डेविडसन के पूर्व मैनेजर रोड रोप्स को नॉर्थ अमेरिका का प्रेसिडेंट बनाया। डुकाटी के डिजाइन टीम के पीरे टेर्ब्लांच को लाए। ट्रायंफ के हेड इंजन्स जेम्स यंग को ब्रिटेन में अपने साथ जोड़ा। ट्रायंफ के प्रोडक्ट प्लानिंग एंड स्ट्रैटजी हेड साइमन वारबर्टन को भी लाए। सिद्धार्थ अगस्त 2015 में एक साल के लिए दिल्ली से लंदन चले गए। लेस्टरशायर स्थित रॉयल एनफील्ड के नए आरएंडडी सेंटर के साथ काम किया।

मिनी कार की सफलता से आया बदलाव का आइडिया

1990 के दशक में जब सिद्धार्थ ब्रिटेन में पढ़ रहे थे उस समय मिड-साइज और बड़ी कारों की तुलना में छोटी कारों की डिजाइन अच्छी नहीं थी। इसके बाद मिनी कार आई। इसने पूरे परिदृश्य को बदल दिया। सिद्धार्थ एनफील्ड के साथ भी यही चाहते थे। उन्होंने लागत कम करने के लिए सभी एनफील्ड मोटरसाइकिलों को एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाएंगे। आधे दशक में बिक्री छह गुना बढ़ी।

री-इनवेंशन के लिए युवाओं पर फोकस

सिद्धार्थ और उनकी टीम ने पाया कि मोटरसाइकिल का मतलब है लंबी दूरी को एंजॉय करना। उन्होंने तय किया दूसरे मार्केट या सेगमेंट में उतरने से अच्छा है कि मौजूदा ब्रांड को मजबूत करने की कोशिश की जाए। वे इस बात पर अड़े रहे कि बुलेट का मार्केट खड़ा करने में 10 साल और लग जाएं लेकिन वे इसे ही बेचेंगे। फिर कंपनी ने वर्ष 2001 में 18-35 साल के युवाओं को टारगेट करते हुए 350 सीसी बुलेट इलेक्ट्रा उतारी। इसे कई कलर्स और इलेक्ट्रॉनिक इग्नीशन के साथ लांच किया गया। इलेक्ट्रा से मिली कामयाबी के बाद 2002 में कंपनी थंडरबर्ड पेश की। ब्रेक्स और गियर की पोजीशनिंग नॉर्मल मोटरसाइकिल की तरह दी गई। पहले बुलेट के ब्रेक बाएं और गियर दाएं पैर में होते थे। वर्ष 2002 के बाद से कंपनी मुनाफे में पहुंची और एक के बाद एक बुलेट के नए वर्जन लाने लगी।

डू ऑर डाई डेडलाइन जैसे कड़े फैसले लेने पड़े :सिद्धार्थ ने सबसे पहले जयपुर का नया एनफील्ड प्लांट बंद किया। डीलर डिस्काउंट खत्म किया। सिद्धार्थ ने कुछ साल पहले कहा था कि उन्हें डू ऑर डाई डेडलाइन जैसे कड़े फैसले लेने पड़े थे।

आउटलेट्स पर ग्राहकों को अनुभव देने की कोशिश :सिद्धार्थ ने एनफील्ड की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए रीटेल आउटलेट्स और मार्केटिंग पर ध्यान देना शुरू किया। इसके तहत ऐसे आउटलेट्स शुरू किए गए जहां पर ग्राहकों बेहतर एक्सपीरियंस दिया जा सके।

19 साल में सालाना बिक्री 10 लाख पहुंची :साल 2000 में एनफील्ड की सालाना बिक्री 24 हजार थी। सिद्धार्थ के प्रयासों के बाद महज 19 साल में सालाना बिक्री 10 लाख बाइक के पार हो गई।

लाल ने आयशर ग्रुप में कई पदों पर काम किया

  • अक्टूबर 1973 में जन्मे सिद्धार्थ लाल आयशर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। रॉयल एनफील्ड बुलेट को फिर से ग्राहकों की पहली पसंद बनाने का श्रेय उन्हीं को जाता है।
  • 1999 में आयशर ग्रुप जॉइन किया। आयशर ट्रैक्टर डिवीजन में विभिन्न पदों पर काम किया।
  • 2000 में 26 साल की उम्र में रॉयल एनफील्ड के सीईओ बने थे।

रॉयल सफर : एनफील्ड की कायापलट के बाद आयशर मोटर्स के शेयर 46,080% बढ़े

साल 2000 में कंपनी के शेयर (3 जनवरी 2000) को 48.75 रुपए थे। अब एक शेयर की कीमत 22,512 रुपए है। इसके हिसाब से 19 साल में इन शेयर ने करीब 46,080% रिटर्न दिया है। कंपनी की इस सफलता में रॉयल एनफील्ड का बड़ा हाथ है। सिद्धार्थ कहते हैं, 'मैं मानता हूं कि मोटरसाइकिल ऐसी होनी चाहिए जो जीवनभर आपका साथ दे और इसे जब आप अपने बच्चे को सौंपे तो वे इसे पाकर खुश हों।' सिद्धार्थ ने कंपनी के 13 बिजनेस को बेचकर सारा पैसा मोटरसाइकिल और ट्रक बनाने पर लगाया। सिद्धार्थ के करीबी लोग बताते हैं कि उन्होंने बुलेट को बेहतर करने के लिए हजारों किमी इसे खुद चलाया। इसकी खामियों को दूर किया। ऐसा इसलिए किया ताकि उनके प्रोडक्ट की क्वालिटी सर्वश्रेष्ठ हो। इन सभी कदमों से एनफील्ड को बेहतर करने में मदद मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आयशर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल


View Details..

पेराक की बुकिंग आज से शुरू, कीमत 1.95 लाख रु; वर्ल्ड वॉर-2 के वक्त थी इसकी धूम

ऑटो डेस्क. जावा की मोस्ट अवेटेड पेराक मोटरसाइकिल की बुकिंग आज से शुरू हो रही है। कंपनी शाम 6 बजे से इसकी प्री-बुकिंग ओपन करेगी। इस बॉबर डिजाइन वाली बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपए है। इसमें बीएस-6 मानक वाला इंजन लगा है, जिसके चलते इसकी कीमत 6 हजार रुपए ज्यादा हो गई। दरअसल, कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत 1.89 लाख रुपए बताई थी।

जावा पेराक का इंजन

जावा पेराक का नाम साल 1946 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पेरिस मोटर शो में पेश पेराक बाइक से लिया गया है। नई पेराक बाइक में 334सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पावर और 31 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

ये बॉबर स्टाइल बाइक है, जिसमें लंबा स्विंगआर्म और पीछे ट्विन सस्पेंशन की जगह मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें डुअल चैनल ABS के साथ दोनों टायर में डिस्क ब्रेक्स दिए हैं। बाइक में सिंगल पैसेंजर के लिए सीट दी है।

रॉयल एनफील्ड से मुकाबला

भारतीय ऑटो बाजार में जावा पेराक मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की 350cc और 500cc बुलेट से हो सकता है। थंडरबर्ड 350X की ऑनरोड कीमत करीब 1.78 लाख रुपए है। जबकि, क्लासिक 500 की कीमत करीब 2.02 लाख रुपए है। यानी एनफील्ड के इन सभी मॉडल को जावा चुनौती दे सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jawa Perak bookings commence on January 1 at 6pm


View Details..

बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक अवतार में मिलेगी लाइव ट्रैकिंग, एक बार चार्ज करने पर 95 किमी चलेगा

नई दिल्ली. देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो अपने लोकप्रिय स्कूटर चेतक को जनवरी में इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने जा रही है। यह स्कूटर लाइव ट्रैकिंग फीचर से लैस होगा। आप अपने स्कूटर को स्मार्टफोन से ट्रैक कर सकेंगे।

कंपनी इसे बतौर प्रीमियम स्कूटर बाजार में उतारने जा रही है। यही कारण है कि इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें रिवर्स ड्राइविंग फीचर भी शामिल है। यह फीचर पार्किंग के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

कंपनी ने इसमें आईपी 67 रेटेड लिथियम-ऑयन बैटरी लगाई है। एक बार फुल चार्ज होने पर इको मोड में यह 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी दूरी तय करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Live tracking to be found in Bajaj Chetak; Launching in January, will run 95 km on a single charge


View Details..

डार्क मोड से पेमेंट तक, नए साल में मिलेंगे कई फीचर्स; कुछ फीचर्स एडवांस करने की जरूरत

गैजेट डेस्क. देश के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप में 2020 में कई बदलाव होंगे। एक तरफ जहां पुराने एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर इसका अपडेट बंद हो जाएगा। तो दूसरी तरफ, इसमें कई यूजफुल फीचर्स जुड़ेंगे। कई फीचर्स बीटा वर्जन में मिल रहे हैं, जो 2020 में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। हम यहां ऐसे ही फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

डार्क मोड :बीटा वर्जन पर इस फीचर को हाल ही में रोलआउट किया गया है। फुल टेस्टिंग के बाद इसे सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। डार्क मोड की मदद से रात में या कम रोशनी वाली जगह पर ऐप को इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा। इससे फोन की बैटरी भी सेव होगी। डार्क मोड अभी यूट्यूब, ट्विटर, रेडिफ जैसे ऐप में यूज किया जा रहा है।

डिसअपेयरिंग मैसेज :वॉट्सऐप ने इस फीचर को क्लीनिंग टूल की तरह तैयार किया है। इस फीचर की मदद से मैसेज को 1 घंटे से लेकर 1 साल तक की अवधि में ऑटोमैटिक डिलीट किया जा सकेगा। यूजर चाहे तो इस फीचर को ऑफ भी रख सकता है। इस फीचर का राइट ग्रुप एडमिन के पास होगा। फीचर ऑन करने के लिएGroup setting => Delete messages => Off / Time => OK फॉलो करें।यूजर यहां से किसी मैसेज को ऑटोमैटिकली डिलीट करने का टाइम सिलेक्ट कर सकता है। यहां पर 1 घंटा, 1 दिन, एक सप्ताह, एक महीना और एक साल का टाइम दिया है।

वॉट्सऐप पेमेंट :वॉट्सऐप पेमेंट सिस्टम से कस्टमर्स और छोटे बिजनेस के बीच ऐप की मदद से एनक्रिप्टेड पेमेंट हो सकते हैं। इसके लिए इस सर्विस को 'एंड-टू-एंड कम्युनिकेशन साइकल' के साथ अनेबल किया जा सकता है। इसकी मदद से छोटे बिजनेस की सेल बढ़ेगी। साथ ही, पेमेंट एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। इस सर्विस को 2017 से ही इनवाइट-ओनली बेसिस पर टेस्टिंग चल रही है।

यूजर्स को वॉट्सऐप में और क्या चाहिए...

अनलिमिटेड फोटो सेंड :वॉट्सऐप पर अभी 30 फोटो ही एकसाथ सेंड किए जा सकते हैं। जबकि कुछ ऐप्स पर पूरी एलबम सेंड करने का ऑप्शन आता है। वॉट्सऐप में इस फीचर का अभी भी इंतजार है। फोटो की क्वालिटी भी कम्प्रेस हो जाती है। इसे भी ऑरिजनल साइज में सेंड करने का कोई ऑप्शन होना चाहिए।

वीडियो लेंथ और क्वालिटी :वॉट्सऐप पर अभी 16MB साइज का वीडियो ही शेयर किया जा सकता है। ऐसे में कई बार वीडियो की क्वालिटी काफी खराब हो जाती है। ज्यादा लेंथ वाला वीडियो शेयर करने का फीचर भी मिलना चाहिए। साथ ही, क्वालिटी भी बेहतर होना चाहिए।

चैट ऑटो डिलीट :वॉट्सऐप में सीक्रेट चैट का फीचर आना चाहिए। इस फीचर में की जाने वाली चैट ऑटो डिलीट हो जाए। टेलीग्राम ऐप पर ये फीचर मौजूद है। इसमें फीचर से की जाने वाली चैटिंग कुछ समय में ऑटो डिलीट हो जाती है।

स्टेटस सेविंग फीचर :वॉट्सऐप में यूजर जो स्टेटस लगाता है, उसे देखने के साथ सेव करने का भी ऑप्शन होना चाहिए। अभी इमेज का स्क्रीनशॉट लेना पड़ता है। वहीं, वीडियो सेव नहीं हो पाता।

वीडियो ग्रुप कॉलिंग :वॉट्सऐप में वीडियो ग्रुप कॉलिंग में अभी सिर्फ 4 मेंबर्स को ही जोड़ा जा सकता है। कंपनी को इसमें भी मेंबर्स की संख्या 6 या 8 तक कर देना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Many features to be found in the new year, from dard mode to payment; Need to advance some features


View Details..

दुनियाभर में मशहूर ये कारें 2020 में दिखेंगी भारतीय सड़कों पर

क्षितिज राज, नोएडा. नए साल में भारतीय सड़कों पर कई नए मॉडल्स दिखने वाले हैं। इनमें से कुछ की बात इसलिए अलग होगी कि ये वो नाम हैं जिन्हें दुनिया ने आज़माया है और 2020 में ये भारत पहुंच रहे हैं...

लैंड रोवर डिफेंडर :291एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस है और 38 डिग्री का अप्रोच एंगल। पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प मिल सकते हैं। 10 इंच का टचस्क्रीन और डेश माउंटेड गिअर लीवर मिलेगा। भारत में कीमत 75 लाख रुपए के करीब होगी।

वॉल्वो एस60 :फिलहाल अमेरिका में बन रही है। फ्रेश स्टाइलिंग के साथ तमाम फीचर्स होंगे। पायलट असिस्ट सिस्टम और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन रहेगा। मर्सिडीज सी क्लास, ऑडी ए4, जगुआर एक्सई से मुकाबला होगा। भारत में कीमत लगभग 45 लाख रुपए रहेगी।

फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो :फरारी की इस स्पोर्ट्सकार में 3.9 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन है जो 770एनएम टॉर्क और 720एचपी की ताकत रखता है। 2.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। 340 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छूती है। कीमत- 4 करोड़ रु के करीब।

ऑडी क्यू2 :ऑडी की सबसे छोटी एसयूवी टीएफएसआई के 1.0 और 2.0 लीटर डिस्प्लेसमेंट के साथ भारत आ सकती है। 2020 के अंत तक होगी एंट्री और कीमत 30 लाख रुपए से कम ही रहेगी।

बीएमडब्लू एक्स2 :भारत में बीएमडब्लू एक्स2 के 2.0 लीटर के इंजन के साथ आ सकती है। यूकेएल1 प्लेटफॉर्म पर होगी। स्लांट रूफ स्टाइलिश है। भारत में युवाओं को टारगेट करेगी। मर्सिडीज जीएलए एसयूवी से मुकाबला करेगी। कीमत लगभग 40 लाख रुपए होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These famous cars will be seen on Indian roads in 2020


View Details..

रफ्तार के रिकॉर्ड तोड़ेगा रोल्स रॉयस का इलेक्ट्रिक प्लेन, 480 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से भरेगा उड़ान

ऑटो डेस्क. लग्जरी कार मेकर कंपनी रोल्स रॉयस ने दुनिया के सबसे तेज इलेक्ट्रिक एयरोप्लेन को इंग्लैंड के ग्लूस्टरशायर एयरपोर्ट पर पेश किया। जीरो एमिशन और सिंगल पैसेंजर वाले इस प्लेन को कंपनी ने अपने एसीसीईएल प्रोजेक्ट प्लेन के तहत तैयार किया है। कंपनी के मुताबिक यह 480 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। इसे 2020 में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rolls Royce's electric plane will break speed records, flying at 480 kmph
Rolls Royce's electric plane will break speed records, flying at 480 kmph
Rolls Royce's electric plane will break speed records, flying at 480 kmph
Rolls Royce's electric plane will break speed records, flying at 480 kmph
Rolls Royce's electric plane will break speed records, flying at 480 kmph


View Details..

नए साल से इन स्मार्टफोन में बंद हो जाएगा वॉट्सऐप, देखें कहीं आपका फोन भी इस लिस्ट में तो नहीं

गैजेट डेस्क. नए साल में टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं लोगों की रोजाना की जरूरत बन चुका सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सऐप भी नए साल से कई स्मार्टफोन में पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा। कंपनी के इस फैसले से सिर्फ विंडोज फोन ही नहीं बल्कि कई एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस भी प्रभावित होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप 31 जनवरी 2019 के बाद से विंडोज फोन में पूरी तरह से चलना बंद हो जाएगा।

वॉट्सऐप FAQ सेक्शन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एंड्रॉयड 2.3.7 ओएस या उससे पुराने वर्जन पर चल रहे एंड्रॉयड फोन के अलावा आईओएस 8 या उससे पुराने वर्जन पर काम कर रहे आईफोन में 1 फरवरी 2020 के बाद से वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। यानी इन डिवाइस के यूजर्स न तो वॉट्सऐप चैटिंग कर पाएंगे न ही अकाउंट को दोबारा वैरिफाई करा पाएंगे। हालांकि KaiOS 2.5.1+ ओएस समेत जियो फोन और जियो फोन 2 पर वॉट्सऐप की सुविधा मिलती रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp will not work in these smartphones from the new year, if your phone is also included in this list


View Details..

इग्निस का फेसलिफ्ट 2020 के मध्य में लॉन्च होगा, एस-प्रेसो जैसी नई ग्रिल मिलेगी

ऑटो डेस्क. मारुति इग्निस का फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है, जिसे 2020 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। अब इग्निस के फेसलिफ्ट मॉडल की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिनसे इसकी स्टाइलिंग के बारे में काफी डीटेल सामने आए हैं। इग्निस के फेसलिफ्ट मॉडल में मारुति एस-प्रेसो जैसी नई ग्रिल मिलेगी। कार में नए फ्रंट और रियर बंपर होंगे। दोनों बंपर के साथ फॉक्स स्कफ प्लेट्स दिए गए हैं। नई इग्निस की बाकी स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल की तरह ही है। मारुति इग्निस की टक्कर फोर्ड फ्रीस्टाइल और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी जैसी कारों से मानी जाती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


View Details..

जीप कंपास का प्लग-इन-हाइब्रिड वैरिएंट लॉन्च, इलेक्ट्रिक मोड में 130kmph की रफ्तार से 50Km चलेगी

ऑटो डेस्क. जीप ने कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपास का प्लग-इन-हाइब्रिड वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे अमेरिकी बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने इसे 2019 जेनेवा मोटर शो में पेश किया था। इसकी खासियत यह है कि इसमें 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी है, जो 240 हॉर्स पावर का आउटपुट जनरेट करती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


View Details..

14,990 रु. में लॉन्च हुआ ओप्पो A5 2020 का 6GB रैम वैरिएंट, पावर बैंक का भी काम करता है ये स्मार्टफोन

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने A5 2020 स्मार्टफोन का नया 6 जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 14,990 रुपए है। इसे ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। नए वर्जन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इससे पहले भारतीय बाजार में ओप्पो A5 2020 के सिर्फ 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वैरिएंट ही उपलब्ध थे। ओप्पो ए-सीरीज कंपनी की पहली ऑफलाइन सीरीज है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट - ट्विटर


View Details..

फेसबुक-वॉट्सऐप के सामने टिक नहीं पाए ऑर्कुट, याहू मैसेंजर, गूगल+ समेत ये 7 प्लेटफार्म

गैजेट डेस्क. पिछले कुछ सालों में फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स लोगों के जीवन का हिस्सा बने। वहीं इन्हीं प्लेटफार्म की बढ़ती लोकप्रियता के कारण कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म को बाजार से अपना कारोबार समेटना पड़ा। इसमें ऑर्कुट, गूगल प्लस, याहू मैसेंजर और फ्रेंडस्टर जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म शामिल हैं, जिन्हें गुजरे जमाने में हम ईमेल और एसएमएस के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया करते थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Over the years, heavy platforms such as Orkut, Yahoo Messenger, used to be fiercely used instead of email and SMS in a jam.


View Details..

जब खो जाए आधार कार्ड तो ऐसे एम-आधार से निकालें प्रिंट, फ्री में हो जाएगा काम

गैजेट डेस्क. बिना आधार कार्ड के आजकल आप कोई भी काम नहीं करा सकते हैं। ऐसे में अगर आपका यही जरूरी आधार कार्ड खो जाए तो काफी परेशानी हो सकती है। तो जानिए ऐसा तरीका जिससे इस अहम कार्ड के खो जाने के बाद भी बिना टेंशन के नया कार्ड निकाल सकेंगे। इस तरह...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

When the Aadhar card is lost, remove the print from such M-Aadhaar, work will be done for free


View Details..

फोटो-वीडियो डिलीट करने पर भी नहीं मिलता स्पेस, तो ब्राउजर और ऐप से ऐसे बढ़ाएं एंड्रॉयड फोन की मेमोरी

गैजेट डेस्क. अक्सर आपके एंड्रॉयड फोन में एक मैसेज आता है कि योर फोन इज ऑउट ऑफ मेमोरी। और फिर आप जल्दी में फोटो-वीडियोज डिलीट करने लगते हैं। इस सबके बाद भी फोन की समस्या जस की तस रहती है, फोन हैंग भी होता है और फीचर्स फी ठीक से काम नहीं करते। आइए आपको इस समस्या के कारण और इसके निवारण के बारे में बताते हैं, कुछ जरूरी बातें। आप खुद कर सकते हैं ये काम।

कारण: दरअसल, फोन में हर ऐप की टेम्पररी फाइल्स या कैशे लगातार बनते हैं जिन्हें हम कूड़ा भी कह सकते हैं। ये टेम्प फाइल्स आपके फोन का काफी सारा स्टोरेज घेरती हैं और फोन की गति को भी एक समय बाद बहुत ही धीमा कर देती हैं। ये फाइल्स हिडन होती हैं और हमें दिखाई भी नहीं देतीं, इसलिए बड़ी फाइल्स फोटो डिलीट करने के बाद भी ये न तो आसानी से डिलीट हो पाती हैं और न ही फोन में स्पेस बन पाता है। लेकिन हम कुछ आसान स्टेप्स की मदद से अपने फोन में अच्छा-खासा स्पेस मेंटेन कर सकते हैं और फोन से बढ़िया स्पीड लेकर अपने काम आसान कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If you do not get space even by deleting photo-video, then increase the memory of Android phone with browser and app


View Details..

ट्रायल रूम या पब्लिक टॉयलेट में ऐसे लगाएं हिडन कैमरे का पता

गैजेट डेस्क. आए दिन ट्रायल रूम या पब्लिक टॉयलेट में हिडन कैमरे से महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो खींच ली जाती है, जिसका उन्हें पता भी नहीं चलता। ऐसे में यह जानकारी होना बहुत जरूरी है कि हिडन कैमरे का पता कैसे लगाएं। साथ ही इसे डिटेक्ट करने का तरीका भी आपको आना चाहिए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Find hidden cameras in a trial room or public restroom like this


View Details..

सैमसंग ने गैलेक्सी A30s को 128GB स्टोरेज में किया लॉन्च, कीमत 15999 रुपए

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने गैलेक्सी A30s को 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। इसमें 64GB वैरिएंट पहले से आ रहा है। दोनों वैरिएंट 4GB रैम के साथ आते हैं। नए वैरिएंट को ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन में वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच और ट्रिपल रियर कैमरा दिया है।

गैलेक्सी A30s के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 16,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत अब घटाकर 14,999 रुपए कर दी गई है। इसे प्रिज्म क्रश वायलेट, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A30s के स्पेसिफिकेशन

फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। वहीं, एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.4-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) इनफिनिटी वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जो 19.5:9 आस्पेकट रेशो और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। इसमें एक्सीनोस 7804 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB और 128GB है। माइक्रो SD कार्ड से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 25 मेगापिक्सल (f/1.7), दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल लेंस दिया है। जिसका अपरचर f/2.0 है।

ये 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट स्कैनर दिया है। इसमें 4,000mAh की बैटरी दी है। जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung launches Galaxy A30s in 128GB storage, price Rs 15999


View Details..

फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है तो फिर से ऐसे हासिल करें एक्सेस

गैजेट डेस्क. आजकल नेट यूजर्स के लिए ऑनलाइन डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी बड़े मुद्दे बन चुके हैं। इसके साथ ही आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी हैकर्स के निशाने पर हैं। अगर आपको भी कभी यह महसूस हो कि आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है तो कुछ स्टेप्स हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने अकाउंट का एक्सेस फिर से हासिल कर सकते हैं, जानिए-

फेसबुक अकाउंट से छेड़छाड़ को जानें

अकाउंट लॉगइन करने के बाद टॉप राइट में ऐरोहेड को क्लिक करें जिससे मेन्यू एक्सपेंड हो जाएगा। अब मेन्यू से सेटिंग्स को पिक करके सिक्योरिटी एंड लॉगइन पर जाएं या लॉग इन टु फेसबुक वाला डायरेक्ट लिंक काम लें। यहां टॉप में उन डिवाइसेज की लिस्ट दिखाई देगी जिनसे आपने फेसबुक अकाउंट पर लॉग इन किया था, साथ ही उनके एक्टिव होने का समय भी होगा। अब सी मोर पर क्लिक करके उस लिस्ट को एक्सपेंड और पुराने सेशन्स को रिव्यू करें। अकाउंट हैक होने के इन लक्षणों पर भी गौर करें जैसे आपके पासवर्ड सहित निजी डेटा, ईमेल एड्रेस या नाम को किसी थर्ड पार्टी ने बदल दिया गया हो, आपके कुछ किए बिना आपके अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट्स व प्राइवेट मैसेजेज भेजे गए हों या टाइमलाइन में ऐसी पोस्ट्स हों जिन्हें आपने पोस्ट नहीं किया हो।

फेसबुक पासवर्ड बदलें

यदि हैकर ने पासवर्ड चेंज नहीं किया है तो संदेहास्पद सेशंस को लॉग आउट करने से पहले तुरंत पासवर्ड अपडेट कर दें ताकि हैकर को अलर्ट होने का मौका न मिले। सेटिंग्स सिक्योरिटी एंड लॉगइन में लॉगइन तक स्क्रॉल डाउन कर पासवर्ड चेंज करें। अपना करंट पासवर्ड एंटर करके नया स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं और फिर सेव चेंजेज पर क्लिक करें। लास्टपास जैसे पासवर्ड मैनेजर को काम में लेकर भी आप नया पासवर्ड बना सकते हैं। पासवर्ड चेंज करने के बाद स्क्रॉल बैक करके वहां जाएं जहां से लॉगइन किया था। अब या तो 3 वर्टिकल डॉट्स को क्लिक करके इंडिविजुअल सेशंस से लॉग आउट करें या लॉग आउट ऑफ ऑल सेशन्स नामक ऑप्शन को क्लिक करें।

फेसबुक हैक को रिपोर्ट करें

हैकर आपके फ्रेंड्स को विज्ञापन और स्पैम भेज रहा हो तो www.facebook.com/hacked/ को इस्तेमाल करके रिपोर्ट करें। अगर हैकिंग के कारण आप अपने अकाउंट की एक्सेस खो चुके हैं तो भी इस लिंक को काम में ले सकते हैं। फेसबुक आपके अकाउंट के एक्सेस को रिकवर करने में आपकी मदद करेगा।

संदेहास्पद ऐप्लिकेशंस को रिमूव करें

हो सकता है कि आपने ही किसी मैलिशियस फेसबुक ऐप्लिकेशन को एक्सेस दिया हो और फिर उसी ने आपका अकाउंट हाइजैक कर लिया हो। ऐसे ऐप्लिकेशन्स को हटाने के लिए सेटिंग्स ऐप्स एंड वेबसाइट्स पर जाकर लिस्ट को देखें। फिर सभी एक्टिव ऐप्स एंड वेबसाइट्स पर शो ऑल को क्लिक करके उन ऐप्स या वेबसाइट्स पर चेकमार्क सेट करें, जिनको हटाना चाहते हैं। फिर टॉप राइट में रिमूव बटन को क्लिक करने के बाद ये कन्फर्म करें कि आप इन सोर्सेज से "डिलीट ऑल पोस्ट्स, फोटोज एंड वीडियोज ऑन फेसबुक " भी करना चाहते हैं। वैकल्पिक तौर पर व्यू एंड एडिट लिंक को क्लिक करके ऐप की परमिशन्स को चेंज करें। इसमें ये ऑप्शन्स शामिल हैं - ऐप विजिबिलिटी, आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन का एक्सेस और एक्शन्स जो ये ले सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If Facebook account is hacked then regain access like this


View Details..

एंड्रॉइड पर डाटा यूजेज को कम करेंगे ये आसान टिप्स और ट्रिक्स

गैजेट डेस्क. पिछले कुछ वर्षों में यूजर्स के मोबाइल्स में डाटा की खपत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। एप्लिकेशंस अब पहले से कहीं ज्यादा डाटा खपाने लगे हैं और अपडेट्स के लिए लगातार नए वर्जन्स लेकर आने लगे हैं। जबकि पहले वेब टेक्नोलॉजीज के कम विकसित होने के कारण वेब सर्फिंग अधिकतर टेक्स्ट आधारित होती थी, वहीं अब नए डेवलपमेंट्स के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग को खासी लोकप्रियता मिली है और फेसबुक व इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी वीडियो स्ट्रीमिंग को एक मेनस्ट्रीम सर्विस की तरह अपनाया है। ऐसे में यूजर्स के लिए एंड्रॉइड पर डाटा यूजेज को कम करना या सीमित रखना मुश्किल होता जा रहा है। अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो कुछ टिप्स और ट्रिक्स हैं जो इसे दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं जिन्हें यहां शेयर किया जा रहा है-

सेटिंग्स में जाकर उपयोग सीमित करें

यूजर्स अपने मासिक डाटा उपभोग की सीमा तय करके अपने सरप्लस डाटा का उपयोग करने से बच सकते हैं। एंड्रॉइड पर सेटिंग्स एप के माध्यम से डाटा को लिमिट करने के लिए सेटिंग्स पर जाकर डाटा यूजेज बिलिंग साइकिल डाटा लिमिट पर टैप करें। यहां से एक महीने में डाटा की अधिकतम मात्रा सेट कर सकते हैं। इसके अलावा डाटा लिमिट पर पहुंचने पर नेटवर्क के ऑटोमैटिक डिसकनेक्शन का विकल्प भी चुना जा सकता है।

एप्लिकेशन बैकग्राउंड डाटा पर अंकुश लगाने के लिए यह करें

स्मार्टफोन को काम लिए बिना भी कुछ एप्स, डाटा को कंज्यूम करते रहते हैं। कौनसा एप कितना डाटा कंज्यूम कर रहा है। इसके आंकड़े देखने के लिए सेटिंग्स में डाटा यूजेज पर जाएं। किसी एप पर टैप करके आप उसमें दोनों तरह (बैकग्राउंड व फोरग्राउंड) का डाटा यूजेज जान सकते हैं। किसी एप का बैकग्राउंड डाटा काफी ज्यादा आया हो तो उसे पूरे समय बैकग्राउंड में रखने की जरूरत नहीं है। "रेस्ट्रिक्ट एप बैकग्राउंड डाटा" पर टैप करके यह सुनिश्चित हो जाएगा कि वह एप तभी डाटा कंज्यूम करेगा जब वह ओपन हो यानी वह कम डाटा खर्च करेगा।

अपनी स्ट्रीमिंग सर्विसेज का सीमित स्तर पर इस्तेमाल करें

आपको पता होना चाहिए कि स्ट्रीमिंग सर्विसेज, म्यूजिक और हाई-क्वालिटी इमेजेज सबसे ज्यादा डाटा कंज्यूम करते हैं, इसलिए मोबाइल डाटा उपयोग करते समय इन्हें नजरअंदाज करना ही अच्छा है। वैसे एक और विकल्प है- अपने स्टोरेज में म्यूजिक व वीडियोज को लोकली स्टोर या उन्हें वाई-फाई पर डाउनलोड करना। मोबाइल डाटा पर स्ट्रीमिंग के दौरान डाटा उपभोग को घटाने के लिए स्ट्रीम की क्वालिटी को कम रखना चाहिए। खासकर यूट्यूब काफी डाटा कंज्यूम करता है, इसलिए अपने एंड्रॉइड फोन पर मोबाइल डाटा इस्तेमाल करते हुए वीडियो का रेजोल्यूशन कम रखें। कई एंड्रॉइड स्ट्रीमिंग एप्स (जैसे नेटफ्लिक्स, यूट्यूब गो ) स्मार्टफोन्स के लिए डाटा सेवर मोड ऑफर करते हैं।

डाटा कंजम्पशन वाले एप्लिकेशंस को काम लें

अधिक डाटा कंज्यूम करने वाली डाटा - हंग्री एप्लिकेशंस, मोबाइल नेटवर्क पर होने के दौरान डाटा कंजम्प्शन पर गंभीर असर डाल सकते हैं। जैसे जब भी आप कोई फोटो क्लिक करते हैं तो संभव है कि गूगल फोटोज एप्लिकेशन उसी समय बैकग्राउंड में आपकी फोटोज को सिन्क्रोनाइज कर रहा होता है। क्योंकि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप्लिकेशंस बहुत सारा डाटा कंज्यूम करते हैं, इसलिए उनमें वीडियोज व जिफ्स को आपको नहीं देखना चाहिए या कम से कम देखना चाहिए। इसके बजाए आप फेसबुक के स्थान पर फेसबुक लाइट और ट्विटर के लिए ट्वीटकास्टर काम में ले सकते हैं।

ऑफलाइन उपयोग के लिए गूगल मैप्स को डाउनलोड करें

आप अपने मैप्स को गूगल मैप्स एप में सेव करके उन्हें ऑफलाइन काम में ले सकते हैं। फोन ऑफलाइन हो तो आप जीपीएस के जरिए किसी मैप के डाउनलोड होने के बाद नेविगेट भी कर सकते हैं। बेहतर है कि आप अपने होम एरिया और बार-बार ट्रैवल करने वाले रीजन्स का मैप डाउनलोड कर लें। इसके लिए गूगल मैप्स को ओपन करके मेन्यू पर जाकर सलेक्ट करें "ऑफलाइन मैप्स"। अब आप "सलेक्ट योर ओन मैप" पर टैप करने के बाद अपने एरिया को सलेक्ट करने के लिए जूम-इन या जूम-आउट करें। इसके बाद "डाउनलोड" पर क्लिक करें

क्रोम में डाटा कम्पैरिजन का इस्तेमाल करें

क्रोम में इनबिल्ट फीचर से डाटा कंजम्प्शन को काफी हद तक घटाया जा सकता है। इसके लिए क्रोम ओपन कर इसके अपर राइट कॉर्नर में 3 डॉट्स पर टैप करें, फिर सैटिंग्स पर टैप कर डाटा सेवर तक स्क्रॉल डाउन करें। यहां से अपर राइट कॉर्नर पर टैप करने से डाटा सेवर ऑन हो जाएगा। क्रोम में सेटिंग्स पैनल को री-विजिट कर आप यह पता कर सकते हैं कि किस समयावधि में आपने कितना डाटा बचाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These easy tips and tricks will reduce data usage on Android


View Details..

टिकटॉक ने रोते को हंसाया, इंस्टाग्राम ने यूजर्स को फेमस बनाया तो टिंडर ने टूटे दिलों को मिलाया

गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया प्लेटफार्म आज हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की रिपोर्ट में सामने आया कि भारत के लोग सालना 75 घंटे स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में बिता देते हैं यानी देखा जाए तो हर भारतीय दिनभर में औसतन 5 से 6 घंटे सोशल मीडिया, चैटिंग और वीडियो देखने में बिता देता है। बीते दस सालों कई ऐप बाजार में आई जिनका लोगों के जीवन के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। कुछ ऐसी ऐप भी जो अब लोगों के लिए कमाई का जरिए बन चुकी हैं। टिकटॉक ने जहां लोगों को वीडियो बनाना सिखाया और घर-घर में सुर्खियां बटोरी वहीं इंस्टाग्राम में लोगों फोटो शेयर करना सिखाया। कड़ी स्पर्धा और तेजी से बदलते बाजार के कारण गूगल प्लस, ऑरकूट और याहू जैसे कई ऐप्स को बाजार से बाहर भी होना पड़ा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Tittock made Roane laugh, Instagram made users famous, Tinder joined broken hearts


View Details..

नोकिया 2.3 लॉन्च; कीमत 8199 रुपए, एक साल के अंदर हार्डवेयर में खराबी आई तो मिलेगा नया फोन

गैजेट डेस्क. एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय बाजार में अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन नोकिया 2.3 को लॉन्च कर दिया है। इसके सिंगल वर्जन को बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 8,199 रुपए है। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी। कंपनी फोन पर एक साल कि रिप्लेसमेंट गारंटी ऑफर कर रही है जबकि फोन के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी दी जाएगी। पहली सेल 27 दिसंबर से शुरू होगी।

नोकिया 2.3


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


View Details..

विंडोज 10 और इंटेल पावर्ड है आसुस वीवोस्टिक पीसी, छोटा इतना कि पॉकेट में आ जाए

गैजेट डेस्क. आसुस ने बीते दिनों वीवोस्टिक पीसी लॉन्च किया था। ये पॉकेट साइज साइज पीसी देखने में किसी ट्रिम के जैसा है और इसे डोंगल की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इंटेल पावर्ड ये पीसी विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी कीमत 10,889 रुपए है। इस कीमत में ये पॉकेट पीसी कितना इफेक्टिव है। इसकी अनबॉक्सिंग के साथ जानते हैं।

बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा

इस पॉकेट पीसी के बॉक्स में वारंटी कार्ड, यूजर मैनुअल, HDMI एक्सटेंशन, USB टू माइक्रो USB डेटा केबल, पावर एडॉप्टर और एक माउंट मिलता है। माउंड के किसी एक जगह पर चिपकाकर इसमें डिवाइस फिक्स करत है।

वीवोस्टिक पीसी का डायमेंशन और स्पेसिफिकेशन

इस स्टिक के डायमेंशन की बात की जाए तो इसकी लंबाई 135mm, चौड़ाई 36mm और मोटाई 16.5mm है। डिवाइस के एक तरफ पावर के लिए माइक्रो USB पोर्ट दिया है। इसे एडॉप्टर की मदद से पावर दिया जाता है। दूसरी तरफ, USB 3.0 और USB 2.0 पोर्ट दिए हैं। साथ ही 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया है। इसमें एक तरफ HDMI मेल पोर्ट, तो दूसरी तरफ पावर बटन दिया है। डिवाइस के साथ कीबोर्ड और माउस कनेक्ट कर सकते हैं। इस डिवाइस को टीवी या मॉनिटर के HDMI पोर्ट में डायरेक्ट लगाकर काम कर सकते हैं। ये विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

> इसमें इंटेल एटम x5-Z8350 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB LPDDR3 रैम और 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
> आसुस इस डिवाइस के साथ एक साल के लिए 100GB का वेब स्टोरेज स्पेस फ्री दे रही है।
> इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11ac और ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टेविटी दी है।
> डिवाइस में एंटीवायरस, रिमोट गो, मीडिया स्टीरम, ऑफिस, बिजनेस मैनेजर जैसे फीचर्स प्री-इन्स्टॉल हैं।

आसुस वीवोस्टिक पीसी को ट्रैवलिंग के दौरान खासकर प्रेजेंटेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे प्रोजेक्टर में डायरेक्ट एक्सेस कर सकते हैं। घर में बच्चों के लिए और बिजनेस के लिए ये बेस्ट पीसी बन सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Windows 10 and Intel Powered Asus VivoStick PC, Small enough to Pocket


View Details..

दुनिया के सबसे मजबूत एल्युमिनियम से बना है ड्रैगनफ्लाई स्कूटर, रेसिंग कार से इंस्पायर्ड है इसका कंट्रोल सिस्टम

ऑटो डेस्क. लंदन बेस्ड कंपनी डी-फ्लाई ने दुनिया के पहले लग्जरी और हाई परफॉर्मेंस हाइपरस्कूटर 'ड्रैगनफ्लाई' को पेश कर दिया है। इस स्कूटर के फ्रेम को हल्के और मजबूत कार्बन फाइबर मटेरियल से बनाया गया है। इसे मजबूती देने के लिए इसमें एयरोप्लेन ग्रेड के एल्युमिनियम इस्तेमाल किया गया है। खास बात यह है कि इसका कंट्रोल सिस्टम एफ-1 रेसिंग कार से इंस्पायर्ड है। कंपनी की कहना है कि यह लिमिटेड एडिशन स्कूटर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसे 2020 में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

E-scooter Dragonfly made of aeroplane grade aluminum, its control system is inspired by racing car
E-scooter Dragonfly made of aeroplane grade aluminum, its control system is inspired by racing car
E-scooter Dragonfly made of aeroplane grade aluminum, its control system is inspired by racing car
E-scooter Dragonfly made of aeroplane grade aluminum, its control system is inspired by racing car
E-scooter Dragonfly made of aeroplane grade aluminum, its control system is inspired by racing car
E-scooter Dragonfly made of aeroplane grade aluminum, its control system is inspired by racing car


View Details..

पीएम मोदी ने शेयर की ग्रहण देखने की फोटो तो लोग कह रहे- पीएम ने 1 लाख 60 हजार रुपए का चश्मा

सोशल मीडिया डेस्क. गुरुवार सुबह देश के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण देखा गया। दशक का आखिरी सूर्य ग्रहण सुबह 8:04 बजे शुरू हुआ। भारत में ग्रहण काल 2:52 घंटे तक रहा। पीएम मोदी भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्साहित थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कई भारतीयों की तरह मैं भी #solareclipse2019 को लेकर उत्साहित था। दुर्भाग्यवश बादल छाए रहने की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख सका। हालांकि मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोड मेंग्रहण की झलक देखी। पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं। एक यूजर ने उनके द्वारा पहने गए चश्मे का ब्रांड और कीमत बताई।

यूजर ने लिखा, यदि आप जर्मन सपने जी रहे हैं तो इसे जर्मन सपने से देखें...

##

  • ट्वीट पर एक यूजर @RoflGandhi_ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, यदि आप जर्मन सपना जी रहे हैं तो इसे जर्मन चश्मे के जरिए देखें। मेबैक वर्थ 1.6 लाख। यूजर ने हैशटेग करते हुए ब्रांडेडफकीर भी लिखा
  • यूजर ने तीन फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में पीएम मोदी चश्मे के जरिए बादलों की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में यूजर ने चश्मे पर बना मेबैक कंपनी का लोगो दिखाया है। तीसरी फोटो में मेबैक की कीमत बताई है, जो 2159 डॉलर बताई गई है। जो भारतीय रुपए के हिसाब से करीब 1 लाख 53 हजार रुपए होती है।
  • यूजर के इस ट्वीट पर कई अन्य यूजर्स ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
## ## ## ## ## ## ## ##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Narendra Modi | Surya Grahan Social Media Reaction [Updates]; Narendra Modi Tweet Photos Of Him Watching Solar Eclipse 2019 Dec 26th


View Details..

मारुति 5 कारों पर दे रही 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, ऑफर 31 दिसंबर तक वैलिड

ऑटो डेस्क. नया साल शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन बाकी हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी लगभग सभी मॉडल पर धमाकेदार ईयरएंड डिस्काउंट और ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी आल्टो 800, आल्टो K10, वैगनआर, सिलेरियो, ईको पर कैश बेनिफिट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस जैसे कई फायदे दे रही है। ये ऑफर देशभर में स्टॉक मौजूद होने पर दिया जाएगा। ऑफर 31 दिसंबर तक ही वैलिड है। इन सभी कार पर मिल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।

मारुति आल्टो 800

इस कार पर कंपनी 60 हजार रुपए तक का बेनिफिट्स दे रही है। ऑफर कार के पेट्रोल और CNG BS6 दोनों मॉडल पर दिया जा रहा है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.89 लाख रुपए से शुरू है।

कैश डिस्काउंट 40,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5,000 रुपए
मारुति आल्टो K10

इस कार पर कंपनी 50 हजार रुपए तक का बेनिफिट्स दे रही है। ऑफर कार के पेट्रोल और CNG BS4 दोनों मॉडल पर दिया जा रहा है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.61 लाख रुपए से शुरू है।

कैश डिस्काउंट 30,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपए

मारुति ईको

इस कार पर कंपनी कुल 40 हजार रुपए तक का बेनिफिट्स दे रही है। ऑफर कार के BS4 मॉडल पर दिया जा रहा है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.59 लाख रुपए से शुरू है।

कैश डिस्काउंट 15,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5,000 रुपए

मारुति वैगनआर

न्यू जनरेशन वैगनआर के BS6 वर्जन पर 35 हजार रुपए से लेकर 45 हजार रुपए तक के डिस्काउंट बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.42 लाख रुपए से शुरू है।

कैश डिस्काउंट 20,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5,000 रुपए

मारुति सिलेरियो

मारुति इस कार पर अधिकतम 50,000 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। ये ऑफर सिलेरियो के पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल पर मिल रहा है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपए से शुरू है।

कैश डिस्काउंट 30,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5,000 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti is giving a discount of up to 60 thousand rupees on 5 cars, offer valid till 31 December


View Details..

मोदी ने ग्रहण देखने की फोटो शेयर की, यूजर्स उनके चश्मे की कीमत बता रहे डेढ़ लाख रुपए

सोशल मीडिया डेस्क. दिल्ली, तमिलनाडु और केरल समेतदेश के कई राज्यों में गुरुवार सुबह सूर्य ग्रहण नजर आया। यह सुबह 8:04 बजे शुरू हुआ और भारत में ग्रहण काल 2:52 घंटे तक रहा। आम लोगों की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दशक का आखिरी ग्रहण ग्रहण देखने के लिए काफी उत्साहित थे। उन्होंने तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा-कई भारतीयों की तरह मैं भी #solareclipse2019 को लेकर उत्साहित था। लेकिन बादल छाए रहने से इसे नहीं देख पाया। हालांकि मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोड़ (केरल)से ग्रहण की झलक देखी।

पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं। कुछ लोग उनके फोटो पर मीम बना रहे हैं तो कुछयूजर्सउनके चश्मे की कीमत ढूंढ़ रहे हैं और इस वेबसाइट की लिंक शेयर कर रहे हैंhttps://www.goodseeco.com/products/maybach-eyewear-the-diplomat-i

यूजर का तंज- अगर आप जर्मन सपने जी रहे हैं तो इसे जर्मन चश्मे से देखें...

##

  • ट्वीट पर एक यूजर @RoflGandhi_ ने लिखा-यदि आप जर्मन सपना जी रहे हैं तो इसे जर्मन चश्मे के जरिए देखें। मेबैक वर्थ 1.6 लाख। यूजर ने हैशटेग करते हुए ब्रांडेडफकीर भी लिखा
  • यूजर ने तीन फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में पीएम मोदी चश्मे के जरिए बादलों की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में यूजर ने चश्मे पर बना मेबैक कंपनी का लोगो दिखाया है। तीसरी फोटो में मेबैक की कीमत बताई है, जो 2159 डॉलर बताई गई है। जो भारतीय रुपए के हिसाब से करीब 1 लाख 53 हजार रुपए होती है।
  • यूजर के इस ट्वीट पर कई अन्य यूजर्स ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

## ## ## ## ## ## ## ##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Narendra Modi | Surya Grahan Social Media Reaction [Updates]; Narendra Modi Tweet Photos Of Him Watching Solar Eclipse 2019 Dec 26th


View Details..

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स पर हुए 73% सायबर हमले, 79.16% के साथ यूएस सबसे ज्यादा प्रभावित देश

गैजेट डेस्क. साइबर क्राइम एक्टिविटी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इस साल साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर सबसे ज्यादा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स रहें। बुधवार को कम्प्यूटर सिक्योरिटी वेबसाइट के मैक्रो मैथ्यू ने बताया कि 2019 की तीसरी तिमाही तक दुनियाभर के 73 फीसदी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स को साइबर क्राइमिनल्स ने निशाना बनाया। वहीं प्रीसाइज़सिक्योरिटी डॉट कॉम की दी जानकारी के अनुसार अन्य चीजों के साथ हैकर्स और अटैकर्स ने ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्राउजर जैसी एप्लीकेशनंस को सबसे ज्यादा निशाना बनाया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

73% cyber attacks on Microsoft office products, US most affected country with 79.16%


View Details..

2019 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी, पिछले दो सालों से लगातार टॉप पर है 123456

गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया अकाउंट्स, ईमेल, इंटरनेट बैंकिंग इन सभी के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाना और याद रखने में काफी मशक्कत करने पड़ती है। ऐसे में ज्यादातर यूजर सभी अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड बना लेते हैं या इतना आसान पासवर्ड बना लेते हैं जिसे आसानी से याद रखा जा सके। यूजर्स की इसी लापरवाही का फायदा उठाकर हैकर्स इन्हें आसानी से हैक कर लेते हैं और निजी जानकारियों समेत बैंक अकाउंट पर हाथ साफ कर लेते हैं। हर साल की तरह इस साल भी सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की गई है। ये पासवर्ड ऐसे हैं जिन्हें कोई भी आसानी से क्रैक कर सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट - ट्वि्टर


View Details..

एमजी मैक्सस 90 नाम की फुल फ्लेज्ड एसयूवी भारत में लॉन्च करेगी

नई दिल्ली. एमजी मोटर्स हेक्टर का 6-सीटर वर्जन लाने की तैयारी में है। इसके अलावा कंपनी एमजी मैक्सस90 नाम की फुल फ्लेज्ड एसयूवी भारत में लॉन्च करेगी। यह एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से ज्यादा पावरफुल होगी।

एमजी मैक्सस डी90 एसयूवी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। लेकिन भारत में यह 7-सीटर एसयूवी डीजल इंजन के साथ आएगी। एमजी मोटर्स ने हाल में चीन में हुए ऑटो शो में मैक्सस डी90 को 2.0 लीटर डीजल इंजन में पेश किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG Maxus 90 will launch a full-fledged SUV named as India


View Details..

वॉट्सऐप यूजर्स को मिलने लगा है डार्क मोड फीचर, फोन की बैटरी लाइफ बचाएगा

गैजेट डेस्क. वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अभी इस फीचर का फायदा एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा। बाद में इसे आईओएस यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि डार्कमोड धीरे-धीरे सभी एंड्रॉयड यूजर्स तक पहुंचेगा। बता दें कि सबसे पहले इसे बीटा वर्जन के लिए रोलआउट किया गया था। इस फीचर को सेटिंग में जाकर ऑन किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसके अपडेट वर्जन की जानकारी शेयर नहीं की है।

फोटो क्रेडिट :WABetaInfo

शुरुआत में डार्क मोड का अपडेट चुनिंदा यूजर्स को मिलेगा। कंपनी चनिंदा यूजर्स की मदद से इसकी टेस्टिंग कर रही है। यदि इसमें किसी तरह की कमी पाई जाती है तब इस ठीक कर लिया जाएगा। डार्क मोड अभी यूट्यूब, ट्विटर, रेडिफ जैसे ऐप में यूज किया जा रहा है। डार्क मोड की मदद से यूजर्स आसानी से रात में या फिर कम रोशनी में ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे फोन की बैटरी भी सेव होगी।

आईओएस में जल्द मिलेगा

WABetaInfo के ट्वीट के मुताबिक आईओएस यूजर्स को जल्द ही डार्क मोड फीचर रोलआउट किया जाएगा। अभी इस प्लेटफॉर्म के लिए इसे डेवलप किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट : WABetaInfo


View Details..

17 लाख रु. तक हो सकती है टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की कीमत, जानें वैरिएंट वाइस फीचर्स

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने कुछ दिन पहले ही टाटा नेक्सन के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया। यह नए जिपट्रॉन इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। इस 2020 की पहली तिमाही तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 15 से 17 लाख रुपए के बीच होगी। नेक्सन इलेक्ट्रिक में 30.2 kWh कैपेसिटी की लिथियम आयन बैटरी मिलेगी। फुल चार्जिंग में यह 300 किलो मीटर तक चलेगी। इसमें 129 पीएस पावर और 245 एनएम टॉर्क मिलेगा। हालांकि यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार नहीं है इससे पहले भी कंपनी टिगोर ईवी भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा ईवेरिटो और हुंडई कोना से होगा।

इसमें रेगुलर और फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी मिलेंगी। इसके डीसी चार्जर से नेक्सन ईवी को 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं इसे स्टैंडर्ड पावर सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है, जिससे इसे 20-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 8 घंटे लगते हैं। बैटरी और मोटर पर कंपनी 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी दी रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


View Details..

एम्पियर रियो एलीट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च; कीमत 45,099 रुपए, सिंगल चार्जिंग में 65 किमी चलेगी

ऑटो डेस्क. एम्पियर व्हीकल ने भारतीय बाजार में अपने नई रियो एलीट इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। बेंगलुरु में इसकी एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपए है। इसे एम्पियर वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 1,999 रुपए में बुक किया जा सकता है। स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें 48V-20Ah लेड-एसिड बैटरी लगी है। फुल चार्ज में यह 55 से 65 किलोमीटर तक चलेगी। इसमें 250 वॉट पावर की मोटर लगी है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 86 किलो वजनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से हेलमेट मुफ्त दिया जा रहा है। इसके साथ ही बैटरी पर एक साल की वारंटी भी मिलेगी। यह ग्लोसी रेड, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में अवेलेबल है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट- एम्पियर वेबसाइट
फोटो क्रेडिट- एम्पियर वेबसाइट
फोटो क्रेडिट- एम्पियर वेबसाइट


View Details..

शोधकर्ता ने ट्विटर के एंड्रॉयड ऐप में ढूंढा बग, कहा- फोन नंबर से मैच की जा सकती है यूजर की निजी जानकारी

गैजेट डेस्क. सुरक्षा के लिहाज से ट्विटर के लिए यह साल भी संतोषजनक नहीं रहा। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह ट्विटर भी डेटा लीक जैसे मामलों से जूझता रहा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक शोधकर्ता ने दावा किया है कि उसने 1.70 करोड़ फोन नंबर से यूजर अकाउंट को मैच किया, इसमें कई हाई प्रोफाइल नेता और आधिकारियों की प्रोफाइल शामिल थीं। उन्होंने बताया कि यह बग सिर्फ ट्विटर की एंड्रॉयड ऐप तक ही सीमित है। इस बग के कारण फोन नंबर ऐप में अपलोड करने से यूजर की नॉन पब्लिक जानकारियां देखी जा सकती हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट - ट्विटर


View Details..

वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाले स्टीकर से दें लोगों को बधाई, 2 ऐप्स से होगा काम

गैजेट डेस्क. क्रिसमस पर आप अपने फोटो वाला वॉट्सऐप स्टीकर लोगों को भेजकर फेस्टिव को ज्यादा मेजदार बना सकते हैं। हालांकि, कई लोगों को इस बात का पता नहीं कि आखिर वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाले स्टीकर तैयार कैसे किए जाते हैं। क्योंकि डिफॉल्ट स्टीकर में यूजर को ये ऑप्शन नहीं मिलता है। ऐसे में हम यहां इस तरह के स्टीकर बनाने की ट्रिक बता रहे हैं।

2 ऐप्स की होगी जरूरत

वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाला स्टीकर बनाने के लिए आपको स्मार्टफोन में Background Eraser और Personal stickers for WhatsApp नाम के 2 ऐप्स इन्स्टॉल करने होंगे। एंड्रॉइड यूजर्स इन ऐप्स को प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।

1. Background Eraser : इस ऐप की मदद से आप किसी फोटो का बैकग्राउंड मिटा सकते हैं। ऐप में फोटो क्रॉप करने के साथ, उसे इरेज करने का ऑप्शन मिलता है। फोटो के बैकग्राउंड ऑटो, मैनुअल, मैजिक, रिपेयर टूल की मदद से आसानी से इरेज कर सकते हैं। फोटो इरेज करने के बाद उसे सेव कर लें। यदि आप ऐप पर फोटो का बैकग्राउंड डिलीट नहीं कर पा रहे, तब उसे कम्प्यूटर पर फोटोशॉप या दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद से इरेज कर लें। बाद में फोटो को PNG फॉर्मेट में सेव करें। इस तरह से आप फोटो या नाम के कम से कम 3-4 स्टीकर तैयार कर लें। ये फोटो ही स्टीकर का काम करेंगे।

2. Personal stickers for WhatsApp : आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो PNG फॉर्मेट में सेव फोन की सभी फाइल यहां नजर आएंगी। आपके द्वारा तैयार किए गए फोटो भी यहां दिखाई देंगे। आपको सिर्फ इन फोटो के सामने ADD पर टैब करना है। इसके बाद आपके सामने एक मिनी विंडो आएगी इस पर एक बार फिर ADD कर लें। इस तरह आपके द्वारा तैयार किए गए स्टीकर्स वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे।

स्टीकर सेंड करने की प्रोसेस

  • वॉट्सऐप ओपन करके उस कॉन्टैक्ट पर जाएं जिसे स्टीकर सेंड करना है।
  • अब टाइपिंग स्पेस के पास दिए गए स्माइली पर टैब करें।
  • यहां सबसे नीचे की तरफ स्माइली के साथ GIF और स्टीकर का लोगो नजर आएगा।
  • स्टीकर के लोगो पर टैब करें और ऊपर दी गी लिस्ट से बनाया गया स्टीकर सिलेक्ट करें।
  • स्टीकर पर टैब करें वो सेंड हो जाएगा।

ऐप्स को यहां से डाउनलोड करें

Personal stickers for WhatsApp
Background Eraser



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Congratulate people on sticker with your name or photo on WhatsApp, 2 apps will work


View Details..

रिव्यू पढ़कर खरीदी कर रहे हैं तो सावधान, अमेजन सेलर सिर्फ 1200 रु. में खरीद रहे हैं फर्जी रिव्यू

गैजेट डेस्क. तमाम बंदिशों के बावजूद भी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन सेलर अपने प्रोडक्ट को बेहतर बताने के लिए फेक रिव्यू खरीद रहे हैं। यह फर्जी रिव्यू उन्हें सिर्फ 1200 रुपए देकर मिल जाते हैं। डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फेक रिव्यू देने के लिए टेस्टर्स की एक बहुत बड़ी टीम काम कर रही है, यह लोग पहले तो प्रोडक्ट खरीदते हैं और उसके बाद ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट को चार से पांच स्टार रेटिंग तक देते हैं। फेक रिव्यू करने के एवज में सेलरउन्हें या तोपैसे देते हैं या फीस के तौर पर प्रोडक्ट की खरीदी करने पर रिफंड देते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


View Details..

OnePlus न्यू ईयर सेल: सिर्फ 34,999 रुपए में आपका हो सकता है OnePlus 7T फोन

OnePlus साल 2020 का आगाज शानदार डिस्काउंट्स के साथ कर रहा है। OnePlus अपनी न्यू ईयर सेल में 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर 12 हजार रुपए तक का शानदार डिस्काउंट दे रहा है। यह खास सेल 23 दिसंबर को शुरू हुई है और 4 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगी।

'नेवर सेटल' टैगलाइन के साथ दुनिया भर के प्रंशसकों के दिलों पर राज करने वाली OnePlus ने छह साल का सफर में लाखों उपभोक्ताओं के दिलों को जीता है। OnePlus की परंपरा रही है कि हर जश्न में वह अपने उपभोक्ताओं को भी शामिल करता रहा है और उन्हें खास अनुभव देता रहा है। इसी कड़ी में नए साल के आगाज के दौरान OnePlus अपने 7 सीरीज के फोन पर 12 हजार रुपए तक का शानदार डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा इंस्टेंट डिस्काउंट और दूसरे फायदे अलग से है। अब आप अपना पुराना फोन छोड़कर महज 34,999 रुपए में ही OnePlus 7 सीरीज का फोन हासिल कर सकते हैं।

23 दिसंबर से 4 जनवरी तक होगी सेल
सेल 23 दिसंबर को शुरू हुई है और 4 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि OnePlus प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ब्रांड्स में शामिल है। इसने युवावर्ग की उम्मीदों को बेहतर तरीके से पूरा किया है। 7 सीरीज के फोन भी OnePlus की बाकी सीरीज की तरह ही युवावर्ग में काफी लोकप्रिय रहे हैं। इसका शानदार लुक, यूनीक फीचर और दमदार फरफॉर्मेन्स इसे दूसरे फोन्स से अलग बनाते हैं।

जानिए किस फोन पर कितना डिस्काउंट-

OnePlus 7 Pro

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन पर कंपनी की ओर से 10 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे अब आप 52,999 की बजाय 42,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलता है। यानी इस फोन पर आपको 12 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह फोन अब सिर्फ 40,999 रुपए में ही आपका हो सकता है।

OnePlus 7T

OnePlus की 7 सीरीज का सबसे किफायती फोन OnePlus 7T है। न्यू ईयर सेल में यह अब 37,999 की बजाय सिर्फ 34,999 रुपए में बेचा जा रहा है। यानी आपको इस फोन पर 3,000 रुपए की सीधी बचत तो हो ही रही है, साथ ही यदि आप इसे HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो 1,500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी आपको मिलता है। इस तरह यह फोन महज 33,499 रुपए के प्रभावी मूल्य में आपका हो सकता है।

OnePlus 7T Pro

यदि आप सबसे दमदार परफॉर्मेन्स वाला OnePlus 7T Pro खरीदना चाहते हैं तो इस पर भी आपको 3,000 रुपए की बचत हो सकती है। यह फोन फिलहला 53,999 रुपए में मिल रहा है, लेकिन यदि आप इसे HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो आपको है तो आप इस फोन पर Rs. 3000 की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह यह फोन आपको 3,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा और सिर्फ 50,999 में ही यह शानदार फोन आपका हो जाएगा।

इसके अलावा OnePlus इन सभी स्मार्टफोन्स पर नो—कोस्ट ईएमआई का भी लाभ दे रही है। यदि आप ईएमआई पर यह फोन खरीद रहे हैं तो सिर्फ 2791 मासिक किश्त पर OnePlus 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स आप खरीद सकते हैं। HDFC कार्ड धारकों को 12 महीने के लिए नो—कोस्ट ईएमआई का लाभ मिल रहा है, जबकि अन्य बैंकों के कार्ड धारकों को 6 महीने के लिए नो—कोस्ट ईएमआई का लाभ दिया जा रहा है।

OnePlus 7 सीरीज के फीचर्स-

कैमरा
OnePlus 7 सीरीज फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आपको मिलते हैं। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इन फोन्स में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। इसके अलावा ये फोन्स में टेलीफोटोलैंस भी दिया गया है। बेहतरीन सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। ये फोन्स ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आते हैं। इससे फोटोग्राफी करने का अनुभव शानदार रहता है। इसमें नाइटस्केप मोड भी दिया गया है। कम रोशनी में ली गई तस्वीरें भी साफ और चमकदार होती हैं।

प्रोसेसर
OnePlus 7 सीरीज में क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर है। इसकी फास्ट स्पीड की वजह से आप गेमिंग और स्ट्रीमिंग का शानदार अनुभव हासिल कर सकते हैं।

डिस्प्ले
OnePlus 7T में 6.55 इंच की 90Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि OnePlus 7T Pro के डिस्प्ले की साइज 6.67 इंच दी गई है। यह पूरी तरह से AMOLED से बना है और 90Hz के रिफ्रेश रेट से QHD+ रेजोल्यूशन देता है।

बैटरी
OnePlus 7T में 3,800mAh की बैटरी है, वहीं OnePlus 7T Pro में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आासानी से काम करती है।

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus New Year Sale: OnePlus 7T phone can be yours for just Rs. 34,999


View Details..

वीवो ने Y सीरीज को रिफ्रेश किया, अब नोएडा में बन रहा Y11 स्मार्टफोन

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में मौजूद वाई सीरीज को रिफ्रेश किया है। उसने इस सीरीज के Y11 स्मार्टफोन का इंडियन वैरिएंट पेश किया है। इस फोन को ग्रेटर नोएडा में तैयार किया गया है। बता दें कि इस फोन में 6.35-इंच HD+ हालो फुलव्यू डिस्प्ले दिया है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। वहीं, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है।

इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल-रियर कैमरा दिया है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल है, जो डेप्थ लेंस है। फोन में 12nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जिसकी स्पीड 1.95GHz है। ये 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन कंपनी के फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पर आधारित है, जो एंड्रॉयड 9 पाई के साथ आता है।

वीवो Y11 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.35-इंच HD+
डिस्प्ले रेजोल्यूशन 720 x 1544 पिक्सल
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम SDM439 स्नैपड्रैगन
रैम 3GB RAM
स्टोरेज 32GB, माइक्रो SD कार्ड 256GB
रियर कैमरा 13+2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
बैटरी 5000mAh



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo refreshes the Y series, now Y11 smartphone being made in Noida


View Details..

इमरजेंसी में यात्रियों की मदद करेगा ओला का गार्जियन फीचर, ड्राइवर ने रास्ता बदला तो यूजर को मिल जाएगा अलर्ट

गैजेट डेस्क. कैब कंपनी ओला ने सोमवार को अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर बेस्ड सेफ्टी फीचर गार्जियन को ऑस्ट्रेलिया समेत भारत के 17 शहरों के लिए जारी किया। यह फीचर राइड के दौरान रियल टाइम डेटा को इस्तेमाल कर अनियमित गतिविधियों की पहचान करता है। इसमें लंबे समय एक जगह रुके रहना और अचानक रास्ता बदलने जैसीसंदेहस्पद गतिविधियां शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट- ट्विटर


View Details..

गैलेक्सी स्मार्ट वॉच एक्टिव-2 का 4जी वैरिएंट भी लॉन्च किया, कीमत 35,990 रुपए

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 के 4जी वैरिएंट को सोमवार को लॉन्च किया। इसे 4एमएम स्टील डॉयल के साथ सिल्वर, ब्लैक और गोल्डन फिनिश में पेश किया गया है। इसकी कीमत 35,990 रुपए है।

वॉच में ऑटो ट्रैकिंग एक्टिविटी के साथ ही वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, रोविंग, इलिप्टिकल ट्रेनर, डायनमिक वर्कआउट और स्विमिंग एक्टिविटी मिलती है। लेटेस्ट वॉच में आपको रनिंग कोच एक्टिविटी मिलेगी, जो दौड़ने के दौरान आपको गाइड करेगी।

गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4जी ई-सिम कनेक्टिविटी के साथ आती है, जो कंज्यूमर को वॉच से कॉलिंग की सुविधा देती है। साथ ही यूजर वॉच से ही सोशल मीडिया के पोस्ट शेयर कर सकते है और वीडियो देखने सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4G variant of Galaxy Smart Watch Active-2 also launched, price Rs 35,990


View Details..

विधानसभा चुनाव के नतीजों पर यूजर्स का तंज- एनआरसी की पहली सूची जारी, भाजपा झारखंड से बाहर

सोशल मीडिया डेस्क. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स बीजेपी का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। डॉ कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, '“सरयू” की धवल-धार में “रघुबर” डूब गए'। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'ऐसाही होता है जब भक्ति सर चढ़ के बोले'। पढ़ें सोशल मीडिया पर आए यूजर्स के ऐसे ही रिएक्शंस।

यूजर्स बोले, अमित शाह जी को दोबारा कमान संभालना पड़ेगी...

## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jharkhand Election Results | BJP: BJP Raghubar Das, Defeat In Jharkhand Social Media Reactions Memes Over Jharkhand Vidhan Sabha Election Chunav Result 2019


View Details..

ब्रिक्स ने ब्लूटूथ कराओके माइक किया लॉन्च, बिल्ट-इन स्पीकर भी दिया; कीमत 574 रुपए

गैजेट डेस्क. कम्प्यूटर एक्सेसरीज बनाने वाली इंडियन कंपनी ब्रिक्स ने वायरलेस ब्लूटूथ कराओके माइक लॉन्च किया है। इस माइक का ग्राहक अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 574 रुपए है। कंपनी ने इसे क्रिसमस के मौके पर लॉन्च किया है। यानी इस माइक से आप अपनी क्रिसमस पार्टी को यादगार बना सकते हैं। ये माइक कई तरह की खूबियों से लैस है।

माइक में ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया

इस माइक में ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया है। इसे मल्टीपल डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, कम्प्यूटर या अन्य के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। ये एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज सभी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें हाई क्वालिटी इंटेलिजेंट चिप दी है, जो वॉयस को फिल्टर करती है। जिससे कराओके के दौरान ज्यादा बेहतर साउंड आता है। इसमें 2600mAh की रिचार्जेबल बैटरी भी दी है, जो फुल चार्जिंग के बाद 8 घंटे का बैकअप देती है। माइक को इसका यूनिक डिजाइन और गोल्डर कलर ज्यादा अट्रेक्टिव बनाते हैं।

माइक में एक पावर बटन दिया है जिससे ये ऑन/ऑफ होता है। इसके साथ, ट्रैवल, बास, ईको, वॉल्यूम और म्यूजिक को एडजेस्ट करने के लिए भी बटन दिए हैं। चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो USB पोर्ट दिया है। इसे किसी भी स्मार्टफोन चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी इस पर तीन महीने की वारंटी भी देती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Brix also launched Bluetooth karaoke mic, built-in speaker; Price Rs 574


View Details..

कार के अंदर और बाहर 5 तरह से काम आता है छोटा डिवाइस, कीमत 400 रुपए से शुरू

ऑटो डेस्क. कार के अंदर टायर प्रेशर गेज टूल को जरूर रखना चाहिए। ये ऐसा टूल है जो कई मौके पर काम आता है। कभी ऐसी स्थिति आ जाए कि कार के अंदर बैठे पैसेंजर को ग्लास ब्रेक करने पड़े तब ये बहुत काम आता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरह के प्रेशर गेज मिल जाते हैं। इस पूरे 5 तरह से काम में लिया जाता है। हम यहां प्रेशर गेज के फायदे बता रहे हैं।

डिजिटल प्रेशर गेज के फायदे

1. डिजिटल प्रेशर गेज से कार, बाइक या स्कूटर की हवा का प्रेशर चेक कर सकते हैं। इसके लिए इसमें कई अलग यूनिट दी है। ये हवा के प्रेशर को पूरी तरह सही बताता है।

2. इसमें पावरफुल LED लाइट भी दी है। अंधेरे में ये इतनी रोशनी कर देती है, कि आप आसानी से काम कर सकें।

3. इस डिवाइस में सीट बेल्ट कटर भी है। कभी ऐसा मौका आ जाए जब कार का सीट बेल्ट खुल नहीं हो रहा, तब इससे उसे काटा जा सकता है।

4. डिवाइस में ग्लास ब्रेक करने के नोकदार हैवी आयरन लगाया गया है। कभी ऐसा हो जाए जब कार के ग्लास लॉक हो जाएं और वो ओपन नहीं हों, तब इससे ग्लास को ब्रेक कर सकते हैं।

5. इसमें कम्पास यानी दिशा सूचक यंत्र भी दिया है। यानी ये आपको डायरेक्शन बताने में भी हेल्प करता है।

6. इन डिवाइस की कीमत 400 रुपए से शुरू हो जाती है। ऑनलाइन इस तरह के गेज पर ज्यादा बेनिफिट मिल जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Small device works in 5 ways, inside and outside the car, price starts at Rs 400


View Details..

मुफ्त स्टार वॉर्स मूवी दिखाने का लालच देकर फर्जी वेबसाइट चुरा रही क्रेडिट कार्ड डिटेल

गैजेट डेस्क. लोगों में स्टार वॉर्स मूवी की बढ़ती दीवानागी को देखते हुए साइबर क्रिमिनल्स ने इसे ठगी करने का साधन बना लिया है। जो फ्री में मूवी देखने वालो के लिए काफी महंगी साबित हो रही है। साइबर सिक्योरिटी फर्म कैसपर्सकी के शोधकर्ताओं ने रविवार को बताया कि उन्होंने 30 ऐसी नकली वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स ढूंढ निकाली हैं जो स्टार वॉर्स मूवी का ऑफिशियल अकाउंट होने का दावा कर रही थीं। यह फ्री में स्टार वॉर्स मूवी की कॉपी उपलब्ध कराने के बहाने यूजर्स से उसकी निजी जानकारियां मांग रही थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट- ट्विटर


View Details..

नए 125 सीसी बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च हुई यामाहा फसिनो FI, शुरुआती कीमत 66,430 रुपए

ऑटो डेस्क. यामाहा फसिनो ने 100 सीसी के बाद अब 125 सीसी सेगमेंट में एंट्री कर ली है। खास बात यह है कि नया 125 सीसी इंजन बीएस6 कंप्लेंट है यानी इसे 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए तैयार किया गया है। नई बीएस6 यामाहा फसिनो की एक्स शोरूम कीमत 63,430 रुपए है हालांकि इसके डिलक्स डिस्क ब्रेक वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 69,930 रुपए है। भारत में इसका मुकाबला बीएस6 इंजन से लैस होंडा एक्टिवा से होगा। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 67,490 रुपए है।

वैरिएंट वाइस कीमत

वर्जन एक्स शोरूम कीमत
स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक 66,430 रुपए
स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक 68,930 रुपए
डिलक्स ड्रम ब्रेक 67,430 रुपए
डिलक्स डिस्क ब्रेक 69,930 रुपए



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Yamaha Fusino FI launched with new 125cc BS6 engine, starting price Rs 66,430


View Details..

26.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारियां हुईं लीक, सिक्योरिटी बढ़ाने के बावजूद डेटा चोरी नहीं रोक पा रही है कंपनी

गैजेट डेस्क. फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारियों को हाई सिक्योरिटी देने के दावे लगातार दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। कई कोशिशों के बाद भी कंपनी डेटा लीक जैसी गतिविधिओं को नहीं रोक पा रही है। हाल ही में फेसबुक का एक नया कारनामा सामने आया है, जिसमें वियतनामी फर्म ने नए 26.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स के मोबाइल नंबर, फोटो और यूजरनेम लीक होने की जानकारी दी है।

दरअसल, 9 दिसंबर को वियतनाम के इलास्टिकसर्च सर्वर पर इन यूजर्स की निजी जानकारियां लीक हुई। लीक होने के तीन दिन के अंदर ही ये डेटा अलग-अलग हैकर्स फर्म के पास डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहा। इसकी जानकारी 14 दिसंबर को तब लगी जब रिसर्चर बॉब डियाचेनको ने करीब 120 करोड़ लोगों के डेटा को देखा। ये डाटा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए लीक हुए थे, जिसमें फेसबुक का डेटा भी शामिल था।

इलास्टिक सर्च सर्वर का विवादों से पुराना नाता
ऐसा पहली बार नहीं है कि इलास्टिकसर्च सर्वर सुर्खियों में आया है। साल की शुरुआत में भी चार टीबी का चोरी का डेटा डंप इस सर्वर पर उपलब्ध था, जिनमें यूजर्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड की गई निजी जानकारियां भी शामिल थीं। ये डेटा अलग-अलग डेटा ब्रोक्रेज फर्म्स जैसे कि कैलिफोर्निया स्थित डेटा ब्रोकर फर्म पीपल डाटा लैब्स द्वारा ऑरिजिनेट किए गए थे।

दम तोड़ रहे हैं सुरक्षा के दावे
पिछले दो साल में फेसबुक अपने यूजर्स की निजी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार सर्वर की सिक्योरिटी में बड़े बदलाव कर रही है। लेकिन इन सबके बावजूद फेसबुक हैकर्स और अटैकर्स से डेटा को बचाने में कामयाब नहीं हो रही है। पिछले साल कैम्ब्रिज एनालीटिका डेटा ब्रीच के उजागर होने के बाद फेसबुक के दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स के डाटा सामने आए थे। इसके बाद मार्क जकरबर्ग को अमेरिकी कांग्रेस के सामने इस डेटा लीक पर सफाई भी देनी पड़ी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


View Details..

किआ कार्निवाल की लॉन्चिंग जल्द; मिल सकते हैं 8 से 11 सीटर ऑप्शन, 25 से 30 लाख रु. के बीच होगी कीमत

ऑटो डेस्क. किआ मोटर्स सेल्टॉस की सफल लॉन्चिंग के बाद अब मल्टीपर्पज व्हीकल सेगमेंट में उतरने जा रही है। किआ कार्निवाल को फरवरी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है। किआ मोटर्स की तरफ से कार्निवाल एमपीवी की लॉन्चिंग का वीडियो टीजर जारी किया गया है। कार की कीमत 25 से 30 लाख रुपए के बीच हो सकती है। कार्निवाल कार को 6, 7, 8 और 11 सीटर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। अगर डायमेंशन की बात करें, तो किया कार्निवाल टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा से लंबाई में 380 मिमी. और चौड़ाई में 155 मिमी बड़ी होगी और भारत में इसका मुकाबला भी इनोवा क्रिस्टा से माना जा रहा है। कॉर्निवाल में 2.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


View Details..

क्या बच्चों के लिए मोबाइल नुकसानदेह है?

किम टिंगले. स्मार्ट फोन, लैपटॉप जैसे डिजिटल डिवाइस के किशोरों और बच्चों पर प्रभाव को लेकर विरोधाभासी अध्ययन सामने आते रहे हैं। कुछ स्टडी में बताया गया कि स्क्रीन पर अधिक समय बिताना नुकसानदेह है। एक अन्य स्टडी का कहना है कि इसका मामूली संबंध है। विशेषज्ञों का कहना है, खतरे भी हैं और कुछ फायदे भी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट- ट्विटर


View Details..

2020 से यूजर के फोन नंबर का इस्तेमाल नहीं करेगी फेसबुक, प्लेटफार्म को सुरक्षित बनाने कंपनी ने लिया फैसला

गैजेट डेस्क. सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक रोजाना नए नए तरीके अपनाती नजर आ रही है। हाल ही में कंपनी ने कहा है कि 2020 से दोस्तों को सिफारिशें (रिकमेंडिंग) भेजने के लिए यूजर के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना बंद करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, लॉगइन प्रक्रिया को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए अब यूजर के मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा ताकि इसे हैकिंग से बचाया जा सके।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट- द वर्ज


View Details..

21 जनवरी को लॉन्च होगी हुंडई ऑरा, मिलेंगे बीएस6 कंप्लेंट तीन इंजन ऑप्शन

ऑटो डेस्क. हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा को पेश कर दिया है। इसे 21 जनवरी को ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसे हुंडई एक्सेंट के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन कंपनी ऑरा की लॉन्चिंग के बाद भी एक्सेंट की बिक्री जारी रखेगी। भारतीय बाजार में नई हुंडई ऑरा का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर से होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


View Details..

सालाना 75 घंटे स्मार्टफोन पर बिता रहे भारतीय, पांच में से तीन यूजर्स ने माना- यह लत छूटने पर वे ज्यादा खुश रह पाएंगे

गैजेट डेस्क. भारत दुनिया के ऐसे देशों में शामिल हैजहां सबसे सस्ती दरों पर इंटरनेट उपलब्ध है, शायद यही वजह है कि देश के लोग इंटरनेट चलाने के लिए स्मार्टफोन से घंटों चिपके रहते हैं। हाल ही में वीवो और साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की रिपोर्ट में सामने आया कि भारत के लोग सालना 75 घंटे स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में बिता देते हैं यानी देखा जाएतो हर भारतीय दिनभर में औसतन 5 से 6 घंटे सोशल मीडिया, चैटिंग और वीडियो देखने में बिता देताहै।

रिपोर्ट से पता चलता है कि स्मार्टफोन लोगों की जीवन को प्रभावित कर रहा है। स्मार्टफोन से चिपके रहने की लत सिर्फ यूजर्स के मूड कोही नहीं बल्कि उनके पारिवारिक-सामाजिक रिश्तों को भी प्रभावित कर रही है। रिपोर्ट तैयार करने के लिए रिसर्च फर्म ने 2000 लोगों से बात की, जिनमें 64 फीसदी पुरुष और 36 फीसदी महिलाएं शामिल थीं।


41 फीसदी यूजर्स को हाईस्कूल में ही फोन मिल गया था


रिसर्च में सामने आया कि यूजर्स ने रोजाना अपना एक तिहाई समय स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करते हुए बिताया। इस हिसाब से हर साल यूजर्स ने करीब 18 हजार घंटे अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हुए बिताए। सर्वे में सामने आया है कि 75 फीसदी यूजर्स को उनका पहला स्मार्टफोन किशोरावस्था में ही मिल गया था जबकि वहीं, 41 फीसदी यूजर्स को हाई स्कूल कम्प्लीट करने से पहले ही स्मार्टफोन मिल गया था। वहीं, तीन यूजर्स ने कहा कि वे अपना स्मार्टफोन देखे बिना परिवार या दोस्तों से 5 मिनट तक बात भी नहीं कर सकते हैं।

सर्वे में शामिल हुए आधे से ज्यादा यूजर्स के स्वीकार किया कि उन्होंने कभी अपने स्मार्टफोन पर सोशल मीडिया हैंडल्स को स्विच ऑफ करने और ब्रेक लेने की कोशिश नहीं की। लगभग सभी यूजर्स ने माना कि अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ वर्चुअल कन्वर्सेशन उन्हें ज्यादा पसंद है। करीब 70 फीसदी यूजर्स ने पाया कि स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल का असर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ रहा है और यह उनकी मानसिक व शारीरिक हालत पर भी बुरा असर डाल रहा है। पांच में से तीन यूजर्स ने माना कि स्मार्टफोन छोड़ने पर वे पहले से ज्यादा खुश रह पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com