This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

MG ZS इलेक्ट्रिक को 30 दिन में 2300 बुकिंग मिलीं, 340 किमी है रेंज; 23 जनवरी को हो सकती है लॉन्च

गैजेट डेस्क. एमजी मोटर्स ने बीते साल हेक्टर के साथ भारत में एंट्री की थी। एसयूवी सेगमेंट में हेक्टर सफल रही और लॉन्चिंग के 6 महीने में इसकी 15,930 यूनिक बिकी थीं। ऐसे में अब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। इसकी लॉन्चिंग 23 जनवरी को हो सकती है। कंपनी इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।

2,300 यूनिट हो चुकी बुक

कंपनी ने MG ZS EV की प्री-बुकिंग 21 दिसंबर, 2019 को शुरू की थी। ऐसे में एक महीने के अंदर इसे 2,300 यूनिक की बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी ने अब तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, इसके बाद भी इसके प्रति ग्राहकों को रिस्पॉन्स बेहतर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी बिक्री सबसे पहले दिल्ली, मुबंई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद से की जाएगी। वहीं, इसकी कीमत लगभग 22 लाख हो सकती है।

फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 80% चार्ज होगी

एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। वहीं, कंपनी द्वारा दिए जाने वाले नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाएगी। कंपनी इसके साथ पोर्टेबल चार्जिंग केबल देगी, जिसे 15A इलेक्ट्रिक सॉकेट में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इतनी पावरफुल है MG ZS EV

ये इलेक्ट्रिक कार 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के सर्टिफिकेट के मुताबिक फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है।

> MG ZS EV ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी हैं, जो LED DRL के साथ आती हैं।
> इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है।
> 17-इंच अलॉय व्हील और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए हैं, जो स्टैंडर्ड और बेस एक्साइट वैरिएंट में मिलेगा।
> इसके टॉप मॉडल में पैनारोमिक सनरूफ, लेदरेट सीट्स, पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी हैं।
> कार के केबिन में हवा को साफ करने के लिए PM 2.5फिल्टर और रेन-सेंसनिंग वाइफर्स मिलेंगे।
> ZS EV के सभी वैरिएंट में एबीएस, ईबीडी, ईएससी, सिक्स एयरबैग्स, हिस-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डीसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG ZS EV Bags 2,300 Bookings In Just 30 Days; Launch Rescheduled


View Details..

नेक्सन इलेक्ट्रिक की रेंज है 312 किमी, 10 सेकंड से कम में पकड़ लेगी 100 km/h की स्पीड

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स की सबसे सुरक्षित एसयूवी नेक्सन का नया अवतार इलेक्ट्रिक होगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस की कीमत का एलान इस महीने के बाद किया जा सकता है। वहीं, इसे अगले महीने होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को ऑटोमोटिव रिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने 312 किलोमीटर चलने का सर्टिफिकेट दिया है। बीते दिनों कंपनी ने भी इस बात का एलान किया था कि इसकी रेंज 300 किलोमीटर है।

4.6 सेकंड में 0-60 किमी की स्पीड

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी के मुताबिक ये 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 4.6 सेकंड में पकड़ लेती है। वहीं, 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड के लिए महज 9.9 सेकंड लेती है। यानी ये टाटा की फास्टेस्ट कारों में से एक है। कारमेकर का दावा है कि कार के फ्रंट और रियर के वजन 50:50 में बांटा गया है, जो इस ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी के हैंडलर को सक्षम बनाते हैं।

नेक्सन ईवी कनेक्टेड कार टेक के साथ आएगी। टाटा ने बताया कि ये कार जेडकनेक्ट ऐप के साथ आएगी, जिससे कार के कई फीचर्स को ऑपरेट किया जा सकेगा। ऐप की मदद से कार की चार्जिंग मॉनिटरिंग, बची हुई रेंज, चार्जिंग हिस्ट्री की डिटेल भी मिलेगी। ऐप पर रिमोट कमांड्स फीचर्स जैसे प्री-कूलिंग, रिमोट लॉक या अनलॉक, लैम्प कंट्रोल, हॉर्न एक्टिवेशन भी होंगे। ऐप पर लाइव लोकेशन शेयरिंग, नियरेस्ट चार्जिंग स्टेशन की जानकारी भी मिलेगी।

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के वैरिएंट

टाटा मोटर्स नेक्सन इलेक्ट्रिक को तीन ट्रिम लेवल्स XM, XZ+ और XZ+ LUX में लॉन्च करेगी। नेक्सन XM दो ड्राइविंग मोड (ड्राइव और स्पोर्ट्स) में आएगी। इसमें स्टील व्ही, क्लॉथ इंटीरियर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलैस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट मिलेंगे। नेक्सन XZ+ में इन फीचर्स के साथ डुअल-टोन एक्सटीरियर, 16-इंच डायमंड कट अवॉय व्ही, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा और लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील मिलेंगे। वहीं, नेक्सन XZ+ LUX में सनरूफ, लेदर सीट्स और ऑटोमैटिक वाइपर्स और हेटलाइट्स मिलेंगी। कंपनी इस कार के सभी वैरिएंट की बैटरी और मोटर पर 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी देगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nexon Electric has a range of 312 km, catching 100 km / h in less than 10 seconds


View Details..

15 सेफ्टी फीचर्स से लैस है शबाना आजमी के नाम रिजस्टर्ड टाटा सफारी स्टॉर्म, इस गाड़ी को भारतीय सेना ने भी पसंद किया

ऑटो डेस्क. गीतकार जावेद अख्तर और पत्नी शबाना आजमी की कार का मुंबई -पुण एक्सप्रेसवेपर भीषणएक्सीडेंट हो गया। हादसे मेंशबाना गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जावेद-शबाना की टाटा सफारी स्टॉर्म एसयूवी के ड्राइवर ने दूसरी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की थी। इसी दौरान एसयूवी पीछे से ट्रक में टकरा गई।

टाटा सफारी का बेसिक वर्जन 21 साल पहले 1989 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद लगातार इसके अपग्रेड वर्जन आते रहे हैं। मौजूदाटाटा सफारी स्टॉर्मदेश में सबसे ज्यादा पंसद की जाने वालीएसयूवी में से एक है और इसके एडवांस वर्जन कोभारतीय सेना भी इस्तेमाल करती है। हालांकि कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि बीएस-6सेफ्टी नॉर्म्स के चलतेटाटा सफारी स्टॉर्म का प्रॉडक्शन बंद कर रही है और डीलर्स ने इसकी नई बुकिंग लेना बंद कर दिया है।

कितनी सेफ हैटाटा सफारी स्ट्रॉर्म

टाटा सफारी स्ट्रॉर्म के चार वैरिएंट आते हैं। इसमें 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया है। जो 156 PS का पावर 400 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जावेद-शबाना के पास सफारी स्ट्रॉर्म VX 4x2 वैरिएंट है। जिसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 14,79,574 रुपए है। क्योंकि ये कार का टॉप वैरिएंट भी है, इस वजह से इसमें सभी तरह के सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इससे ऊपर जो वैरिएंट आता है वो फोर व्हील ड्राइव के साथ आता है। टाटा सफारी स्ट्रॉर्म VX 4x2 वैरिएंट में 15 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

1. डुअल एयरबैग्स (ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर)

2. एंट्री-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD)

3. साइड इम्पेक्ट बार्स

4. क्रूम्पल जोन

5. इंजन इमोबिलाइजर

6. ट्यूबलेस टायर्स

7. अल्ट्रासोनिक रिवर्स गाइड सिस्टम के साथ ग्राफिक्सल डिस्प्ले म्यूजिक सिस्टम LCD स्क्रीन

8. क्लियर लेंस फ्रंट फॉक लैम्प्स

9. रियर फॉग लैम्प के साथ रिफलेक्स रिफलेक्टर

10. मोटोराइज्ड हेड लैम्प एडजेस्टमेंट

11. सेंट्रल लॉकिंग और चाइल्ड सेफ्टी लॉक

12. एंटीग्लेयर रियर व्यू मिरर

13. सीट बेल्ट अन्फासन्ड वार्निंग

14. डोर ओपन वार्निंग

15. की-आउट वार्निंग फॉर हेडलैम्प ऑन

सेना के लिए खासतौर पर बनाई गई सफारी स्टॉर्म

दिसंबर 2016 में टाटा मोटर्स ने भारतीय सेना को 3000 सफारी स्टॉर्म डिलीवर की थी। सेना ने मारुति जिप्सी की जगह इसे अपना ऑफिशियल व्हीकल बताया था। सेना में लिए जाने से पहले सफारी स्टॉर्म को बहुत कड़े टेस्ट से गुजारा गया था। इसमें बर्फ, दलदल और उबड़-खाबड़ रोड पर इसे टेस्ट किया गया था। सेना के लिए खासतौर पर बनी सफारी स्टॉर्म यूनिट्स स्टैंडर्ड मॉडल से अलग है और इन्हें स्पेशल मैट ग्रीन कलर से पेंट किया है। इसमें क्रोम का इस्तेमाल नहीं किया गया। प्लास्टिक पार्ट्स को भी हरे रंग से रंगा गया है ताकि ये बॉडी के कलर से मैच हों। सफारी स्टॉर्म में हार्ड टॉप, 800 किलोग्राम लोडिंग क्षमता और एयर कंडिशनिंग फीचर्स शामिल हैं। फ्रंट और रियर बंपर पर ब्लैकआउट लैम्प्स हैं जो कि हॉरिजॉन्टल लाइट बीम प्रॉजेक्ट करते हैं।

शबाना के नाम पर रजिस्टर है सफारीMH 02 / CZ 5385

जिस टाटा सफारी से शबाना का एक्सीडेंट हुआ है वह उन्हीं के नाम पर रजिस्टर्ड है।https://vahan.nic.in/nrservices/faces/user/searchstatus.xhtmlके डेटा के मुताबिक गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त 2013 का है और इसकी फिटनेस 29 अगस्त 2028 तक की है। गाड़ी का इंश्योरेंस भी सही है और 20 अगस्त 2020 तक वैलिड है। इसका पीयूसी 23 अगस्त 2020 तक मान्य है।

ड्राइवर के ओवरटेक करने से हुआ हादसा

टाटा सफारी स्ट्रॉर्म VX में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए एयरबैग्स दिए हैं। ड्राइवर को गंभीर चोट नहीं आई और जावेद अख्तर भी सुरक्षित है। इससे ये साफ होता है कि एयरबैग्स ने अपना काम पूरी तरह किया। शबाना कार में सेकंड रो में बैठी थीं। उन्होंने सीट बेल्ट लगाया था या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि,पुलिस ने बताया कि शबाना आजमी के ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की औरगाड़ी को स्पीड सेहाईवे की दूसरी लेन से तीसरी लेन में लेकर आया, जिसके चलते ये हाससा हो गया।

निर्देशक हंसल मेहता ने कहा- एक्सप्रेसवे खतरनाक, उद्धव ठाकरेध्यान दे

नेशनल अवार्ड से सम्मानित निर्देशक हंसल मेहता ने ट्वीट करके मुम्बई-पुणे एक्सप्रेसवे को खतरनाक बताया है। उन्होंने कहा किमुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे हमेशा खतरनाक रहा है और रैश ड्राइविंग को रोकने के लिए बहुत कम या कोई निगरानी नहीं है। मैंने वहां भयानक हादसे देखे हैं। प्रिय उद्धव ठाकरे@OfficeofUT कृपया इस मार्ग की सुरक्षा में तत्काल सुधार करें। यहां मौत का जाल फैला हुआहै।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Javed Akhtar and Shabana Azmi Injured in a Accident, Tata Safari Storme VX 4x2 2.2l Diesel Safety Features
Javed Akhtar and Shabana Azmi Injured in a Accident, Tata Safari Storme VX 4x2 2.2l Diesel Safety Features


View Details..

5731 मीटर ऊंचाई पर ड्राइव होकर कोना इलेक्ट्रिक का नाम गिनीज बुक में दर्ज, 452 किमी है रेंज

ऑटो डेस्क. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। इसे हाईजेस्ट अल्टीट्यूड अचीव्ड इन एन इलेक्ट्रिक कार कैटेगरी में जगह मिली है। दरअसल, कोना को तिब्बत के सवूला पास पर 5,731 मीटर की ऊंचाई पर ड्राइव किया गया। इतनी ऊंचाई पर ड्राइव होने वाली ये पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसी वजह से इसका नाम रिकॉर्ड में शामिल हुआ।

फुल चार्ज पर 452 किमी की रेंज

कोना में 39.2 kWh की लीथियम आयन बैटरी दी है। जो नॉर्मल चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से यह कार 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने के बाद इस कार को एक बार में 452 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है। भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ये सबसे ज्यादा रेंज वाली कार है।

कोना में दी गई मोटर भी बेहद पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि ये 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

हुंडई कोना के स्पेसिफिकेशन

> इसमें 8-इंच टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। इसमें ईको, कम्फर्ट और स्पोर्ट्स ड्राइविंग मोड्स भी दिए हैं।

> सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं। वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम भी जो सेफ्टी फीचर के तौर पर ही काम करेगा।

> इसे व्हाइट, सिल्वर, ब्लू और ब्लैक कलर्स में खरीद सकते हैं। साथ ही, इसमें ब्लैक रूफ वाला डुअल-टोन कलर भी मिलेगा। इसके लिए 20,000 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।

> कंपनी का कहना है कि भारत के चार बड़े शहरों में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर इसे चार्ज करने के लिए स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के डीलरशिप पर भी इसे चार्ज करने का ऑप्शन देगी। कंपनी इस एसयूवी पर 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी और बैटरी 1.6 लाख किलोमीटर या 8 साल तक वारंटी देगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Kona Electric makes it to the Guinness world records for reach 5,731-metre altitude


View Details..

ऐसा दिखता है होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर, अब बाहर मिलेगा पेट्रोल टैंक

ऑटो डेस्क. होंडा ने अपना न्यू जनेरेशन स्कूटर एक्टिवा 6G लॉन्च कर दिया है। पहली बार इसमें BS6 नॉर्म्स वाला 110cc का इंजन दिया है। इसे स्टैंडर्ड और डीलक्स वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। न्यू एक्टिवा में सीट और फ्यूल टैंक को खोलने के लिए अलग से बटन दिया है। कंपनी ने इसमें पेट्रोल टैंक का लिड बाहर दिया है। इंजन को स्टोर्ट करने के लिए नया स्विच मिलेगा, जैसे कई बाइक्स में होता है। पहली बार इसमें हाई और लो बीम के साथ पास का स्विच मिलेगा। कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील को 10 इंच से 12 इंच का कर दिया है। बैक व्हील 10 इंच का ही होगा। एक्टिवा के डीलक्स वर्जन में LED हेडलैम्प मिलेगा। वहीं, कुछ मॉडल के फ्रंट में सामान के लिए ग्रिल मिलेगी। एक्टिवा 6G की एक्स-शोरूम कीमत 63,912 रुपए और डीलक्स की एक्स-शोरूम कीमत 65,412 रुपए है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Honda Activa 6G Scooter Video | Honda Activa 6G BSVI Scooter Launch India Review [Updates]: Honda Activa 6G BS-VI Scooter Variants Price Features Mileage


View Details..

टॉप स्पीड में पुराने चेतक से 15km/h पीछे, लेकिन प्रति किमी 6 गुना पैसे बचाता है इलेक्ट्रिक वर्जन

गैजेट डेस्क. बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में दस्तक दे चुका है। 14 साल बाद चेतक की वापसी हुई है। नया मॉडल पुराने से पूरी तरह अलग है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए है। कंपनी ने इसके अर्बन और प्रीमियम दो वैरिएंट पेश किए हैं। वहीं, इसे 6 कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। नया चेतक इलेक्ट्रिक पुराने चेतक से कितना अलग है, इसे ग्राफिक्स में देखें...

95+ किलोमीटर की रेंज

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में 3 किलोवॉट की बैटरी और 4080 वॉट की मोटर दी है। ये 16Nm का टॉर्क जनरेट करती है। बैटरी और मोटर कोIP67 रेटिंग दी गई है। यानी ये डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है। कंपनी का दावा है कि 5 घंटे में स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।स्कूटर में ईको और स्पोर्ट के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। फुल चार्ज होने पर ईको मोड में 95 किलोमीटर तक का रेंज देता है। वहीं, स्पोर्ट मोड में ये 85 किलोमीटर तक चलेगा। स्कूटर के साथ चार्जर मुफ्त दिया जाएगा। वहीं, फास्ट DC चार्जर को कंपनी आपके घर मुफ्त इन्स्टॉल कराएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bajaj Electric Scooter Price | Bajaj Chetak Electric Scooter (New) Vs Bajaj Scooter (Old) Comparison: Compare Prices, Specifications, Features


View Details..

BS6 इंजन के साथ ईको लॉन्च, CNG मॉडल का माइलेज 21.8 किमी; शुरुआती कीमत 3.81 लाख रु

गैजेट डेस्क. मारुति सुजुकी ने ईको को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.81 लाख रुपए है। ईको में BS6 इंजन देने के साथ मारुति ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि ईको को वो बंद नहीं करेगी। इसे 5 और 7 सीटर वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसका इंटीरियर डुअल-टोन कलर में आएगा।

21.8 किमी का माइलेज

नए इंजन वाली ईको में 1.2-लीटर, फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 73 bhp का पावर और 101 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ये 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। इसे सीएनजी वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है, जो 21.94 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देता है।

ईको BS6 के लॉन्चिंग इवेंट पर मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग एंड सेल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी हमेशा ही अपने ग्राहकों को आसान मोबेलिटी सॉल्यूशन देती रही है। हम ईको को BS6 नॉर्म्स को पूरा करने वाले इंजन के साथ लॉन्च कर रहे हैं, जो पर्यावरण को साफ रखेगी। यूनिक डिजाइन और मेटेनेंस में कम लागत के चलते ये एक दशक के बाद भी ग्राहकों का पसंदीदा कार बनी है। इसके लिए हम ग्राहकों का धन्यवाद भी करते हैं।

ईको के सभी वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट कीमत
ईको 5 STR STD 3,80,800 रुपए
टूर V 5 STR STD 3,83,800 रुपए
ईको कारगो पेट्रोल 3,91,500 रुपए
टूर V 7 STR STD 4,03,500 रुपए
ईको 7 STR STD 4,09,800 रुपए
टूर V 5 STR AC 4,18,300 रुपए
ईको 5 STR AC 4,21,500 रुपए
ईको कारगो CNG 4,41,840 रुपए
ईको 5 STR AC CNG 4,75,715 रुपए
टूर V 5 STR AC CNG 4,76,057 रुपए
ईको कारगोCNG AC 4,58,938 रुपए
ईको एंबुलेंस 6,84,000 रुपए



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Eco launch with BS6 engine, CNG model mileage 21.8 km; Starting Price Rs 3.81 Lakh


View Details..

नॉइस ने इंडियन मार्केट में उतारे शॉट्स XO ईयरफोन, 5499 रुपए है कीमत, बारिश में भी खराब नहीं होंगे

गैजेट डेस्क. ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी नॉइस ने भारतीय बाजार में अपने ट्रूली वायरलेस ईयरफोन नॉइस शॉट्स XO लॉन्च किए हैं। ईयरफोन की कीमत 5,499 रुपए है यह कंपनी के अब तक के सबसे एडवांस्ड ट्रू वायरलेस हेडफोन है। इसमें चार्जिंग में कई बदलाव किए गए हैं।

नए चार्जिंग केस को राउंड शेप में डिजाइन किया गया है जो मैटेलिक व्हाइट, रोज गोल्ड और स्पेस ग्रे जैसे तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है। इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर समेत चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Noise Shots XO Earphones Launched, Rs 5499 Is price, will work even in heavy rain
Noise Shots XO Earphones Launched, Rs 5499 Is price, will work even in heavy rain
Noise Shots XO Earphones Launched, Rs 5499 Is price, will work even in heavy rain
Noise Shots XO Earphones Launched, Rs 5499 Is price, will work even in heavy rain


View Details..

वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी फेसबुक ने किया फैसला, चैट के बीच नहीं दिखाए जाएंगे विज्ञापन

गैजेट डेस्क. वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी फेसबुक ने फैसला किया है कि वॉट्सऐप चैट की बीच मेंकिसी भी तरह के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। द वॉल स्ट्रीट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने पिछले दिनों उस टीम को भी बैनकर दिया है जिसे ऐप में विज्ञापन सेवा जोड़ने के लिए तैयार कियागया था। इसके अलावा फेसबुक ने उस कोड को भी डिलीट कर दिया है जिसे इसटीम नेतैयार किया था। हालांकि फेसबुक ने फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में वॉट्सऐप जिस मॉडल पर काम कर रहा है उसस कंपनी की कोई खास कमाई नहीं होती है। इसलिए इंस्टाग्राम के तर्ज पर फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने वॉट्सऐप चैट के बीच विज्ञापन दिखाने का फैसला लिया। जकरबर्ग से इसी विवाद के चलते साल 2017 में वॉट्सऐप के को-फाउंडर एक्टन और अगस्त में सीईओ जान कूम ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया क्योंकि दोनों नहीं चाहते थे कि वॉट्सऐप चैट के बीच विज्ञापन दिखाई दें।

फेसबुक सीईओ जकरबर्ग ने अपनेबयान में बताया था कि 2020 के आखिरी तक फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम तीनो ही प्लेटफॉर्म्स को एक साथ इंटिग्रेट कर दिया जाएगा। ऐसा करने के बाद यूजर्स इन तीनों ही प्लेटफॉर्म्स पर मैसेज कर सकेंगे। फेसबुक ने 2014 में वॉट्सऐप को 1,56,276 करोड़ रुपए में खरीदा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp's parent company Facebook decided, ads will not be shown between chats


View Details..

मारुति से हुंडई तक, SUV पर फोकस रहेंगी 9 कंपनियां; 6 सीटर में आ सकती है एमजी हेक्टर

गैजेट डेस्क. ऑटो एक्सपो 2020 ग्रेटर नोएडा में 7 फरवरी से शुरू होगा। देश के इस सबसे बड़े ऑटो शो में मारुति, हुंडई, स्कोडा, वोक्सवैगन, रेनो, किआ, टाटा, एमजी मोटर, महिंद्रा, मर्सिडीज बेंज समेत कई दूसरी कार कंपनियां भी शामिल होंगी। ये सभी अपनी नई एसयूवी पेश या लॉन्च कर सकती हैं। हम यहां इन सभी के बारे में रहे हैं।

हुंडई :इवेंट में हुंडई अपनी सेकंड जनरेशन क्रेटा और टक्सन फेसलिफ्ट पेश कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि सेकंड जनरेशन क्रेटा में नए फीचर्स के पास बड़ी वर्टिकल टचस्क्रीन वाला सिस्टम और पैनोरोमिक सनरूफ मिलेगी। दूसरी तरफ, टक्सन में 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल BS6 नॉर्म्स इंजन मिलेगा। अन्य फीचर्स में एलईडी हेडलैम्प, नया डैशबोर्ड और फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

मारुति सुजुकी :मारुति सुजुकी इस इवेंट में अपनी पॉपुलर SUV विटारा ब्रेजा और लग्जरी हैचबैक एस-क्रॉस के पेट्रोल वैरिएंट को लॉन्च कर सकती है। न्यू विटारा ब्रेजा में अपडेटेड BS6 नॉर्म्स वाला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इससे पहले इसमें 1.3-लीटर का डीजल इंजन था। विटारा में ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लैस होगा। ऐसा माना जा रहा है कि विटारा ब्रेजा पेट्रोल ऑटोमैटिक में SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड) इंजन होगा। जो फ्यूल सेविंग का काम करेगा।

स्कोडा :स्कोडा इवेंट में कामिक-बेस्ड एसयूवी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इसे वीडब्ल्यू ग्रुप MQB A0 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस पेट्रोल वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। हो सकता है कि सीएनजी वैरिएंट भी मिल जाए। हालांकि, स्कोडा मिड-साइड एसयूवी कारोक पर भी काम कर रही है। इसमें 1.5-लीटर TSI EVO टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है।


वोक्सवैगन :हाल ही में वोक्सवैगन ने अपनी न्यू ट्रांसफॉर्म एसयूवी का एलान किया है। जिसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इनके नाम T-ROC और तिगुआन ऑलस्पेस है। T-ROC 5 सीटर और तिगुआन ऑलस्पेस 7 सीटर एसयूवी हो सकती है। T-ROC में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और तिगुआन ऑलस्पेस में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। दोनों इंजन BS6 नॉर्म्स वाले होंगे।

रेनो :फ्रांस कारमेकर कंपनी रेनो ऑटो एक्सपो में सब-फोर मीटर एसयूवी पर फोकस करेगी। इस एसयूवी कोडनेम एचबीसी है। हालांकि, कंपनी इसका कॉन्सेप्ट पेश करेगी या शोकेस, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अभी कंपनी की ट्राइबर और डस्टर के बीच में कोई कार नहीं है। ऐसे में कंपनी इस गेप को भरना चाहती है। दूसरी तरफ, डस्टर को भी नए फीचर्स जैसे कनेक्टेड कार और 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट के साथ पोश किया जा सकता है।

किआ :भारतीय ऑटो बाजार में अपनी धाक जमा चुकी किआ भी इवेंट में सब-फोर मीटर एसयूवी पेश कर सकती है। इसका कोडनेम क्यूवाईआई है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें हुंडई वेन्यू और किआ सेल्टॉस के बराबर इंजन मिल सकता है। इसमें कनेक्टेड कार के जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही, सनरूफ, 8-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।

एमजी मोटर :ब्रिटिश कारमेकर इस इवेंट में अपनी 6-सीटर हेक्टर लॉन्च कर सकती है। अभी हेक्टर 5 सीटर वर्जन में आ रही है, जिसे भारतीय बाजार में लोगों ने पसंद भी किया है। नई कार में BS6 नॉर्म्स वाला इंजन मिलेगा। इसमें कंपनी कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है 6 सीटर एसयूवी में 5 सीटर के जैसे ही फीचर्स मिल सकते हैं।

टाटा :टाटा इस इवेंट में एक साथ कई एसयूवी पेश कर सकती है। इसमें न्यू ग्राविटास के साथ नेक्सन इलेक्ट्रिक, नेक्सन फेसलिफ्ट और H2X बेस्ड माइक्रो एसयूवी शामिल है। भारतीय बाजार में ग्राविटास और नेक्सन फेसलिप्ट को पहले भी देखा जा चुका है। इसी वजह से ऐसा माना जा रहा कि ऑटो शो में इन्हें लॉन्च किया जा सकता है। दूसरी तरफ नेक्सन इलेक्ट्रिक का प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है।

महिंद्रा :भारतीय कारमेकर महिंद्रा अपनी तीन नई एसयूवी यहां पेश कर सकती है। इसमें 2020 महिंद्रा थार, 2020 स्कॉर्पियो और सेकंड जनरेशन XUV500 शामिल है। इन सभी में BS6 नॉर्म्स वाला इंजन मिलेगा। साथ ही, इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस भी देखने को मिलेंगे। इवेंट में XUV300 का इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी देखने को मिल सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो सौजन्य : cardekho


View Details..

फरवरी में लगेगा ऑटो का सबसे बड़ा मेला, नई गाड़ियां होंगी लॉन्च; 6 दिन के टिकट का खर्च 2750 रुपए

ऑटो डेस्क. देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो 2020 में 'द मोटर शो' 7 फरवरी से ग्रेटर नोएडा में शुरू होने वाला है। ये इवेंट 12 फरवरी तक चलेगा। 6 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में देसी-विदेशी कई कंपनियां ऑटो टेक्नोलॉजी के साथ नए व्हीकल को लॉन्च और पेश करेंगी। हम यहां इस इवेंट से जुड़ी सभी बातें बता रहे हैं।

इवेंट का शेड्यूल

ऑटो एक्सपो को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। इसमें पहला हिस्सा 'द मोटर शो' का है, जो 7 से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में होगा। वहीं, दूसरा हिस्सा कम्पोनेंट्स शो का है। ये 6 से 9 फरवरी तक प्रगति मैदान नई दिल्ली में होगा।

द मोटर शो : इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जाएगा। ये मार्ट 58 एकड़ में फैला है। इसके 56,000 स्क्वायर मीटर में एग्जीबिशन एरिया,कनवेंशन फेसिलिटी, बिजनेस लाउंज, वीआईपी लाउंज, बिजनेस सेंटर, फूड कोर्ट्स, पार्किंग एरिया स्टोरेज और वेयरहाउस फेसिलिटी दी है। एग्जीबिशन हॉल में वाई-फाई सर्विस के साथ सेंट्रलाइज्ड पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सीसीटीवी कवरेज दिया है।

दिन/तारीख बिजनेस घंटे पब्लिक घंटे
शुक्रवार, 7 फरवरी 11AM से 7PM -
शनिवार, 8 फरवरी - 11AM से 8PM
रविवार, 9 फरवरी - 11AM से 8PM
सोमवार, 10 फरवरी - 11AM से 7PM
मंगलवार, 11 फरवरी - 11AM से 7PM
बुधवार, 12 फरवरी - 11AM से 6PM

इवेंट की एंट्री फीस

दिन/तारीख एंट्री फीस
शुक्रवार, 7 फरवरी 750 रुपए
शनिवार, 8 फरवरी 475 रुपए
रविवार, 9 फरवरी 475 रुपए
सोमवार, 10 फरवरी 350 रुपए
मंगलवार, 11 फरवरी 350 रुपए
बुधवार, 12 फरवरी 350 रुपए

नोट : विजिटर्स इवेंट में शामिल होने के टिकट बुक माई शो से खरीद सकते हैं। सभी दिन के टिकट की कीमत 2750 रुपए है। बुक माई शो यूजरको 75 रुपए तक का कैशबैक भी दे रही है।

एक्सपो में पहुंचने का रास्ता

ऑटो एक्सपो 2020 के द मोटर शो में आप हवाईजहाज, ट्रेन और मेट्रो, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस हाईवे और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से पहुंच सकते हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यहां की दूरी 60 से 90 मिनट की है। यहां पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, ट्रेन कनेक्टिविटी भी सभी जगहों से है।

कम्पोनेंट्स शो: ऑटो एक्सपो में कम्पोनेंट इवेंट का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा। प्रगति मैदान में कई मेलों का भी आयोजन किया जाता है। यहां तक पहुंचने के लिए शहर की लोकल बस, मेट्रो, टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरे शहर से आने वाले विजिटर्स ट्रेन, बस, हवाईजहाज का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से यहां दिल्ली टूरिज्म की रेडियो टैक्सी भी चलती है।

दिन/तारीख

मीडिया ट्रेड डेज
गुरुवार, 6 फरवरी हां हां
शुक्रवार, 7 फरवरी नहीं हां
शनिवार, 8 फरवरी नहीं हां
रविवार, 9 फरवरी नहीं हां



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo 2020 Schedule | Auto Expo 2020 Latest News and Updates; Auto Expo 2020 Ticket price, India Date, Venue Details, How To Reach In Delhi Auto Expo In Delhi Noida


View Details..

अब वाहनों में सेफ्टी फीचर्स ESC और AEB अनिवार्य करने की तैयारी, 10 हजार रु. तक महंगे हो जाएंगे वाहन

ऑटो डेस्क. अप्रैल 2020 में नए एमिशन नॉर्म्स लागू करने के बाद ऑटो कंपनियों का अगला कदम गाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स को अनिवार्य करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्हें 2022 तक पूर्ण रूप से लागू किया जा सकता है। ESC और AEB जैसे सेफ्टी फीचर्स विश्व के ज्यादातर विकसित देश अपने यहां लागू कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के बताया गया है कि भारत समेत 6 देश इसे लागू करने पर सालाना करीब 1.50 लाख सड़क मौतों रोकी जा सकता है। इसलिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से इन दोनों फीचर्स को अनिवार्य किए जाने को लेकर भारत पर दबाव बनाया जा रहा है। जानिए आखिर क्या है ईएससी और एईबी...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

safety standards update: India may make ESC and AEB mandatory for vehicles by 2022


View Details..

ओप्पो F15 भारत में लॉन्च, 8GB रैम के सिंगल वैरिएंट में आएगा; टेक्निकल गुरुजी बोले कम्प्लीट स्मार्टफोन

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ओप्पो ने भारतीय टेक मार्केट में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन ओप्पो F15 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 19,990 रुपए है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू कर दी है। वहीं, 24 जनवरी को पहली सेल होगी। ग्राहक इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों से खरीद पाएंगे।

स्क्रीन रिप्लेसमेंट और अन्य ऑफर्स

कंपनी लॉन्चिंग ऑफर के चलते इस स्मार्टफोन पर एक साल की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है। साथ ही, HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।

टेक्निकल गुरुजी ने की लॉन्चिंग

इस इवेंट की खास बात टेक्निकल गुरुजी के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव चौधरी रहे। कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग उन्हीं से कराई। उनके साथ एक्टर रणविजय सिंह और कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर जितिन अब्राहम भी मौजूद रहे। टेक्निकल गुरुजी ने जहां फोन के हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया, तो रणविजय ने इवेंट में ह्यूमर लाने का काम किया। इसके साथ गेमिंग, फोटोग्राफी और फैशन डिजाइनर एक्सपर्ट को भी शामिल किया गया। उन्होंने फोन को कम्पलीट स्मार्टफोन बताया है।

स्मार्टफोन का पावर

इस फोन को गेमिंग और फोटोग्राफी लवर्स को ध्यान रखकर डिजाइन किया गया है। गेमिंग के लिए इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का कॉम्बिनेशन दिया है। टेक्निकल गुरुजी ने बताया कि गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए गेम बूस्ट 2.0, वूश फ्लैश चार्जिंग 3.0 का कॉम्बिनेशन फोन को बेहतर बनाता है। फोन में पब्जी के फ्रेम रेट स्टेब्लिटी को 55.8% इम्प्रूव किया है। वहीं, एओवी पॉसिबिलिटी ऑफ लेक को 17.5% तक कम किया गया है।

ओप्पो F15 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.40-इंच फुल HD+ एमोलेड स्क्रीन
रैम/स्टोरेज 8GB रैम और 128GB स्टोरेज (माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट)
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो P70
रियर कैमरा 48MP प्राइमरी, 8MP वाइड-एंगल, 2MP मेक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
ओएस कलरओएस 6 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई
बैटरी 4,000mAh बैटरी, 20 वॉट चार्जर, वूश 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी
डायमेंशन 7.9mm पतला और 172 ग्राम वजन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo F15 2020 Price | OPPO F15 Smartphone Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features


View Details..

HONOR MagicWatch 2: स्टाइल और फिटनेस, दोनों में नंबर 1!

युवा दिलों पर राज करने वाली स्मार्ट डिवाइस कंपनी HONOR की नई HONOR MagicWatch 2 का भारतीय प्रशंसकों को इंतज़ार है। अब इंतज़ार की घड़ियां जल्द ही खत्म होने वाली हैं, क्योंकि यह खास स्मार्टवॉच 14 जनवरी को लॉन्च हो गई है और 18 जनवरी से इसकी अमेज़न प्लेटफॉर्म पर सेल होने लगेगी। HONOR MagicWatch 2 इन-हाउस HiSilicon Kirin A1 SoC के साथ पेश की गई है, जिससे यह फास्ट परफॉर्मेन्स और दमदार फीचर्स के मामले में काफी आगे रहने वाली है। HONOR Magic Watch 2 में ऐसे कई अनोखे फीचर्स हैं, जो आपको दूसरी स्मार्टवॉचेज में नहीं मिलेंगे। डालते हैं एक नज़र HONOR MagicWatch 2 के खास फीचर्स पर—

HONOR MagicWatch 2 का डिजाइन
यदि आपको परंपरागत गोल आकार की घड़ी पसंद है तो इसका शानदार डिजाइन आपको जरूर पसंद आने वाला है। यह घड़ी एयरोस्पेस ग्रेड रिफाइंड 361L स्टेनलेस स्टील से बनी है और आपकी कलाई पर बहुत खूबसूरत दिखती है। इस स्मार्ट घड़ी में आप क्लॉक फेस को अपनी मर्जी के अनुसार सैट कर सकते हैं और अपना स्टाइल स्टेटमेंट सभी को दिखा सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में आप पर्सनलाइज़्ड पिक्चर्स लगा सकते हैं। यानी आपको अपनी घड़ी पर जो भी तस्वीर हमेशा दिखानी हो आप उसे अपनी मर्ज़ी से चुन सकते हैं। उपभोक्ताओं को यह फीचर काफी पसंद आएगा।

डिस्प्ले
HONOR MagicWatch 2 (46mm) में HD 1.39-in की एमोलेड टच स्क्रीन दी गई है। इसका आकार 45.9X45.9X10.7 mm है। इसका 326 पीपीआई पर 454X454 रिज्यॉल्यूशन है, जो घड़ी के डायल पर सभी बारीकियों को बेहतर तरीके से हाइलाइट करने के लिए पर्याप्त है। इसमें पर्सनलाइज्ड वॉच फेस तैयार करने की भी सुविधा दी गई है। आप अपनी पसंद का वॉच फेस तैयार कर सकते हैं। आपको इस बात की आज़ादी मिलती है कि आप वॉच के फेस पर किस तरह की सूचनाओं को देखना चाहते हैं और किस तरह की सूचनाओं को नहीं। एक और अच्छी बात यह है कि HONOR MagicWatch 2 (46mm) का वजन सिर्फ 41 ग्राम है, जो दिन भर पहने जाने के बावजूद आपकी कलाई को बिल्कुल भी नहीं थकाता।

स्विमिंग के लिए परफेक्ट
HONOR MagicWatch 2 आपको 5 एटीएम के साथ मिलेगी। इसको पहनकर आप स्वीमिंग कर सकते हैं। वॉटर रेजिस्टेंट होने के साथ यह स्मार्टवॉच आपकी फिटनेस ट्रेकिंग भी करती है। यह अलग—अलग स्वीमिंग स्ट्रोक्स, जैसे फ्री स्टाइल, बटरफ्लाइ इत्यादि की आॅटोमेटिकली पहचान करने में सक्षम है और साथ ही आपको SWOLF स्कोर, हार्टरेट और कैलोरीज जैसा डेटा ट्रेक करने में मदद करती है। आप इस घड़ी को पहनकर वॉटर एडवेंचर भी बिना किसी हिचक के कर सकते हैं|

बैटरी लाइफ
जहां ज्यादातर स्मार्टवॉचेज 1—2 दिन की बैटरी लाइफ देती हैं, वहीं HONOR आपको 14 दिन तक की बैटरी बैकअप देता है जो बहुत ही शानदार है| कई स्मार्टवॉचेज में तो फिटनेस ट्रेकिंग से ज्यादा समय चार्जिंग पर ही बिताना पड़ता है। इस बैटरी लाइफ के साथ आप सीमलैस प्रॉडक्ट के बेमिसाल फीचर्स को एक्सपीरियंस कर सकते हैं और 24x7 अपने स्वास्थ्य को बेझिझक होकर ट्रैक कर सकते हैं।

फिटनेस मॉनिटरिंग
HONOR MagicWatch 2 आपको 15 डेडिकेटेड फिटनेस मोड पर सपोर्ट करती है, जिसमें इनडोर—आउटडोर रनिंग, साइक्लिंग, स्वीमिंग, ट्राइएथेलॉन जैसी गतिविधियां शामिल हैं। इसके अलावा यह घड़ी हार्ट रेट, SWOLF स्कोर और कैलोरी बर्न की जानकारी भी आपको देती है। साथ ही इस स्मार्टवॉच में डुअल जीपीएस का इस्तेमाल हुआ है। यह जीपीएस के साथ ही ग्लोनास ट्रेकिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करती है। यदि आप घने जंगल में हो या शहर की भीड़भाड़ वाली गलियों में, इसकी लोकेशन सर्विस पूरी तरह से सटीक नतीजे दिखाती है।

हैल्थ मॉनिटरिंग
HONOR MagicWatch 2 आपके लिए हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और स्ट्रेस मॉनिटर की सुविधा भी देती है। रिलेक्स्ड लाइफस्टाइल के लिए यह HUAWEI TruRelax से आपके तनाव की स्थिति की जानकारी लेती है। हार्ट रेट मॉनिटर से आप यह जान सकते हैं कि वर्कआउट या रनिंग के दौरान आपका दिल कितना धड़क रहा है या फिर आपका दिल किसी खतरे के निशान को तो पार नहीं कर रहा है। स्लीप मॉनिटर से आप अपनी नींद की क्वालिटी को चैक कर सकते हैं और स्ट्रेस मॉनिटर आपको रिलेक्स्ड लाइफस्टाइल की ओर आगे बढ़ाता है। यह आपको मॉनिटरिंग के साथ हैल्दी लाइफ के लिए सजेशन भी देता है। Honor के ये हैल्थ ट्रैकिंग के फीचर्स इनहाउस बने हैं और काफी सटीक नतीजे देने के लिए जाने जाते हैं।

अन्य स्मार्ट फीचर
HONOR MagicWatch 2 ब्लूटूथ कॉल्स को सपोर्ट करती है। साथ ही 500 गाने स्टोर कर उन्हें प्ले कर सकती है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच ऐसे कई दूसरे काम भी कर सकती है जैसे म्यूजिक कंट्रोल जिसकी मदद से आप प्लेलिस्ट तैयार कर सकते हैं और उसे शफल भी कर सकते हैं। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉल्स और रिमाइंडर्स को भी पूरी तरह से सपोर्ट करती है। पुश नोटिफिकेशंस, वैदर डिटेल्स, अलार्म, रिमाइंडर्स, टाइमर, फाइंड योर फोन जैसे फीचर्स भी आपको इस स्मार्टवॉच में मिलते हैं। यह घड़ी आपको 2 रंगों में मिलेगी - चारकोल ब्लैक और फ्लैक्स ब्राउन। दोनों ही रंग ऐसे हैं कि देखते ही आपका मन मोह लेंगे।

आकर्षक है कीमत
HONOR MagicWatch 2 (46 मिमी) चारकोल ब्लैक वेरिएंट 12,999 रुपए में अमेज़न पर उपलब्ध होगा और फ्लैक्स ब्राउन वेरिएंट आपको 14,999 रुपए में मिलेगा। अमेज़न पर इसकी सेल 18 जनवरी, दोपहर 12 बजे से अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए और 19 जनवरी से सभी उपभोक्ताओं के लिए शुरू होगी।


शानदार ऑफर्स
HONOR MagicWatch 2 की हर खरीद पर उपभोक्ताओं को मुफ्त HONOR AM61 ब्लूटूथ इयरफ़ोन के साथ ही सभी क्रेडिट और डेबिट काड्र्स पर 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिलेगा। यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर भुगतान करेंगे तो आपको HONOR MagicWatch 2 की खरीद पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

HONOR MagicWatch 2 आप इस लिंक पर क्लिक कर खरीद सकते हैं— https://amzn.to/2uI028H



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
HONOR MagicWatch 2: Number 1 in both style and fitness!


View Details..

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की तुलनाखुद पता लगाइए नए साल में कौन—सा फोन खरीदने में है आपका फायदा

यदि आप 15 हजार रुपए के आसपास की रेंज में सबसे अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। इन दिनों कई स्मार्टफोन कंपनियों ने मिड-रेंज सेगमेंट में कई लेटेस्ट फोन उतारे हैं। स्पेसिफिकेशंस को देखें तो हर फोन की अपनी खूबियां हैं और कमियां भी। ऐसे में आप खुद तुलना कर पता लगा सकते हैं कि आपको अपनी जरूरत के आधार पर कौन—सा फोन चुनना चाहिए। यहां हम आपकी सुविधा के लिए Honor 9X, Redmi Note 8 Pro और Samsung Galaxy M30s की तुलना कर रहे हैं, जो कि मिड—रेंज में बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन्स हैं। जानते हैं इनमें कौन-सा फोन आपकी जरूरतों के अनुसार बेहतर विकल्प साबित हो सकता है—

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: कीमत
जहां Redmi Note 8 Pro 17 अक्टूबर, 2019 तथा Samsung Galaxy M30s 9 नवंबर, 2019 को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए, वहीं Honor 9X हाल ही 14 जनवरी, 2020 को भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ है। कीमत में तुलना करें तो HONOR 9X के शुरुआती 4GB रैम मॉडल की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं Redmi Note 8 Pro 14,999 रुपए तथा Samsung Galaxy M30s 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध है।

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: डिजाइन और डिस्प्ले
HONOR 9X में 3डी कर्व्ड प्लास्टिक डिजाइन है, जिसमें ग्लॉस टेक्सचर और राउंडेड एजेज हैं। सफायर ब्लू वेरियंट में लाइट के संपर्क में एक्स पैटर्न बहुत ही खूबसूरती के साथ नजर आता है। वहीं Redmi Note 8 Pro में ग्लास फिनिश तथा Samsung Galaxy M30s में प्लास्टिक फिनिश डिजाइन दिया गया है। HONOR 9X में 6.59-इंच का पॉप—अप डिस्प्ले है। जी हां, आपने सही पढ़ा! इतनी कम कीमत पर पहली बार आपको फ्रंट पॉप—अप कैमरा Honor 9X के साथ मिल रहा है। वहीं, Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच का ड्र्यू—ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है और Samsung Galaxy M30s में 6.4 इंच का यू ड्रॉप डिस्प्ले है। तीनों ही फोन्स में आपको 91 प्रतिशत या उससे अधिक का स्क्रीन टु बॉडी रेशियो मिलता है। इसके अलावा इन तीनो ही फोन्स में आपको पीछे की ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं।

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के मामले में HONOR 9X किरिन 710 प्रोसेसर और ओक्टाकोर सीपीयू के साथ दिया जा रहा है। इसमें 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई हैं, जो इसे फास्ट फोन बनाते हैं।
Redmi Note 8 Pro हेलियो G90T और Samsung Galaxy M30s एग्जाइनॉस 9611 प्रोसेसर पर रन करते हैं। HONOR का दावा है कि उसका होमग्रोन किरिन 710 प्रोसेसर स्मार्टफोन्स में फास्ट परफॉर्मेन्स की सभी जरूरतों को पूरा करता है और इसीलिए गेमर्स का फेवरेट है।

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: कैमरा
HONOR 9X में 16MP का AI pop-up कैमरा दिया गया है, जो सॉफ्ट लाइट, बटरफ्लाइ लाइट, स्कैटर्ड लाइट, स्टेज लाइट जैसे आठ अलग—अलग मोड्स पर बखूबी काम करता है। इसमें इंटेलिजेंट फॉल डिटेक्शन, डाउनलोड प्रेशर प्रोटेक्शन और डस्ट तथा स्प्लैश प्रोटेक्टशन भी दिया गया है। यानी फोन के गिरने पर आपका कैमरा बचा रहता है और दबाव, धूल व पानी के छींटों का भी कैमरे पर ज्यादा असर नहीं होता। इसके अलावा HONOR 9X में AI-इनेबल्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया हैं। इसमें 48MP प्राइमरी लेंस, 8MP सुपर वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया हैं। इसके एआइ फीचर से यह 22 अलग—अलग श्रेणियों के 500 से अधिक परिदृश्यों की सही पहचान कर सकता है।


Redmi Note 8 Pro में 20MP का ड्र्यू—ड्रॉप फ्रंट कैमरा दिया गया है, वहीं 64(GM1)+8+2+2MP का रेअर कैमरा सैटअप है। इसी तरह Samsung Galaxy M30s में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद हैं। इसमें 48MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट या सेल्फी कैमरा 16MP का है।

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: जरूरत के अनुसार फैसला
अगर आप एक बढ़िया कैमरा और परफॉर्मेंस वाला स्टाइलिश फोन तलाश रहे हैं तो HONOR 9X से अच्छा फोन इस प्राइस रेंज में नहीं मिलेगा। HONOR 9X में आपको फ्रंट कैमरा 16MP का मिलेगा, जो पॉप—अप के साथ हर किसी को अपना दीवाना बना लेगा। जबकि आपको Redmi Note 8 Pro और Samsung Galaxy M30s में पॉप अप कैमरा नहीं मिलेंगे। इसके अलावा Honor 9X का 6.59 इंच का डिस्प्ले साइज भी बाकी दो फोन से ज्यादा है। इसके अलावा आपको रोम या स्टोरेज स्पेस भी HONOR 9X में 128 जीबी की मिलेगी। जबकि Redmi Note 8 Pro और Samsung Galaxy M30s के शुरुआती फोन्स में यह 64 जीबी ही है।
Honor 9X का किरिन 710 प्रोसेसर Redmi Note 8 Pro के हेलियो G90T और Samsung Galaxy M30s के एक्जाइनॉस 9611 प्रोसेसर से परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर है। किरिन 710 प्रोसेसर के साथ HONOR 9X में गेमिंग का अनुभव भी इन दोनो ही फोन्स से बेहतर है।

डालते हैं एक नजर, तीनों फोन्स के तुलनात्मक आंकड़ों पर—

Honor 9X

Redmi Note 8 Pro

Samsung Galaxy M30s

लॉन्च की तारीख

14 जनवरी, 2020

17 अक्टूबर, 2019

9 नवंबर, 2019

कीमत

13999/ 16999

14999/ 15999/17999

13999/ 16999

डिजाइन

प्लास्टिक

ग्लास

प्लास्टिक

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉइड 9.0

एंड्रॉइड 9.0

एंड्रॉइड 9.0

डिस्प्ले आकार

6.59" पॉप—अप

6.53 ड्र्यू—ड्रॉप

6.4 U ड्रॉप

रिजॉल्यूशन

FHD+

FHD+

FHD+sAMOLED

सीपीयू

Kirin 710

Helio G90T

Exynos 9611

फ्रंट कैमरा

16MP पॉप—अप

20MP ड्र्यू—ड्रॉप

16M ड्र्यू—ड्रॉप

रेअर कैमरा

48+8+2MP

64(GM1)+8+2+2MP

48+8+5MP

रैम

4/6GB

6/8GB

4/6GB

रोम

128GB

64/128GB

64/128GB

चार्जिंग टाइप

टाइप—सी

टाइप—सी

टाइप—सी

फिंगरप्रिंट अनलॉक

पीछे की ओर

पीछे की ओर

पीछे की ओर

स्क्रीन रेशिओ

91.0%

91.4%

91.4%



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s


View Details..

भारतीय कंपनी Vu ने लॉन्च की 4K सिनेमा टीवी की सीरीज, 43-इंच मॉडल की कीमत 26999 रु

गैजेट डेस्क. इंडियन टेलीविजन कंपनी वीयू (Vu) ने अफोर्डेबल प्रीमियम 4K सिनेमा टीवी लॉन्च की है। इस टीवी को 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया गया है। टीवी की शुरुआती कीमत 26,999 रुपए है। ये 4K रेजोल्यूशन के साथ डॉल्बी विजन एचडीआर और एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला श्याओमी, वनप्लस, सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियों के टीवी से होगा।

वीयू 4K सिनेमा टीवी की कीमतें

स्क्रीन साइज कीमत
43-इंच डिस्प्ले स्क्रीन 26,999 रुपए
50-इंच डिस्प्ले स्क्रीन 29,999 रुपए
55-इंच डिस्प्ले स्क्रीन 33,999 रुपए

वीयू सिनेमा सीरीज की बिक्री 18 जनवरी से अमेजन इंडिया की वेबसाइट से होगी। साथ ही, इसे ऑफलाइन डीलर्स और स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।

ओटीटी ऐप्स को करेगा सपोर्ट

सिनेमा सीरीज के सभी टीवी 4K रेजोल्यूशन (3840x2160 पिक्सल) को सपोर्ट करते हैं। इसमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कई ओटीटी ऐप्स का डायरेक्ट एक्सेस दिया है। टीवी के साथ जो रिमोट आ रहा है उसमें यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो के बटन दिए हैं। इसके साथ, हॉटस्टार या दूसरे ऐप्स भी रन करेंगे। रिमोट में गूगल प्ले का भी बटन मिलेगा। टीवी में पिक्सेलियम ग्लास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी ब्राइटनेट को 500 निट्स तक बढ़ाती है।

वीयू 4K सिनेमा टीवी के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने सिनेमा टीवी में साउंड क्वालिटी को इम्प्रूव किया है। इसमें 40 वॉट साउंड आउटपुट वाले स्पीकर्स दिए हैं। ये दो बास और दो ट्विटर के साथ अरेंज हैं। जो फ्रंट की लोअर ग्रिल में दिए हैं। इतने वॉट का साउंड सभी मॉडल में मिलेगा। फर्क सिर्फ स्क्रीन साइज का है। टीवी में काफी पतले बेजल दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vu Cinema TV Range With 4K and Dolby Vision Launched in India, Priced Starting at Rs. 26,999


View Details..

बीएस6 इंजन के साथ नई जनरेशन की एक्टिवा 6G लॉन्च, शुरुआती कीमत 63912 रुपए

ऑटो डेस्क. होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू जनरेशन एक्टिवा 6G लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे स्टैंडर्ड और डीलक्स वैरिएंट में लॉन्च किया है। स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 63,912 रुपए और डीलक्स की एक्स-शोरूम कीमत 65,412 रुपए है। ये कंपनी का सिक्स जनरेशन स्कूटर है। इस बार एक्टिवा में सबसे बड़ा बदलाव BS6 नोर्म्स वाला इंजन है। इससे पहले कंपनी ने एक्टिवा 125 को इस इंजन के साथ लॉन्च किया था। डीलर्स के पास ये स्कूटर इस महीने के आखिर या फरवरी की शुरुआत में पहुंचेगा।

होंडा एक्टिवा 6G का डिजाइन

कंपनी ने न्यू एक्टिवा 6G के डिजाइन में काफी चेंजेस किए हैं। इसके फ्रंट एप्रोन, क्रोम इनसर्ट्स, एलईडी हेडलैम्प और टेल लैम्प को नया लुक दिया है। इसमें मेटल बॉडी मिलेगी, जो एक्टिवा के लास्ट जनरेशन में भी थी। न्यू एक्टिवा में लंबा व्हीलबेस मिलने वाला है। यानी स्कूटर पर पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा।

होंडा एक्टिवा 6G के फीचर्स

एक्टिवा 6G में नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है, जो स्पीड एनालॉग काउंटर और डिजिटल बैकलिट डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, सर्सिस रिमायंडर, रियल टाइम फ्यूल इफिशिएंसी जैसी डिटेल मिलेगी। क्योंकि इसमें BS6 इंजन है, ऐसे में ये साइलेंट स्टार्ट सिस्टम के साथ आता है। इसमें सेफ्टी के लिए साइड-स्टैंड इंडीकेटर भी दिया है।

होंडा एक्टिवा 6G के स्पेसिफिकेशन

इसमें 110cc पावर वाला न्यू BS6 इंजन दिया है। जो 8bhp पावर और 9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पुराने BS4 इंजन के जितना दम है। कंपनी ने इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है। कंपनी का कहना है कि ये एक्टिवा 5G मॉडल की तुलना में ज्यादा माइलेज देगा। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन स्प्रिंग लोडेड हाइड्रूलिक सेटअप के साथ दिए हैं। इसमें 12-इंच का फ्रंट व्हील और 10-इंच के बैक व्हील दिए हैं। स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 171mm है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda Activa 6G Scooter Price | Honda Activa 6G BS-VI Scooter Launch India [Updates]: Honda Activa 6G BS-VI Scooter Variants Price Features Mileage


View Details..

मारुति विटारा ब्रेजा को पेट्रोल इंजन के साथ करेगी पेश, इंटीरियर-एक्सटीरियर में भी मिलेंगे कई बदलाव

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग SUV विटारा ब्रेजा का नया फेसलिफ्ट वैरिएंट 6 फरवरी को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी। ऑटो एक्सपो कामीडिया इवेंट 5 फरवरी से शुरू होगा। जबकि विजिटर्स के लिएइवेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। न्यू ब्रेजा में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस देखने को मिलेंगे। वहीं, इसमें पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन भी मिलेगा।

BS6 इंजन से लैस होगी न्यू ब्रेजा

न्यू विटारा ब्रेजा में अपडेटेड BS6 नॉर्म्स वाला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इससे पहले इसमें 1.3-लीटर का डीजल इंजन था। 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन कंपनी पहले से अर्टिगा और सियाज में दे रही है। ये 105hp पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है। विटारा में ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लैस होगा। ऐसा माना जा रहा है कि विटारा ब्रेजा पेट्रोल ऑटोमैटिक में SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड) इंजन होगा। जो फ्यूल सेविंग का काम करेगा।

ब्रेजा के लुक में मिलेंगे ये बदलाव

न्यू ब्रेजा को नया लुक देने के लिए कुछ चेंजेस भी किए गए हैं, जैसे इसके फ्रंट को चौड़ा बनाया गया है। इसमें पहले से ज्यादा बड़े फॉग-लैम्प दिए हैं। वहीं, टर्न इंडीकेटर्स को जगह बदलकर हेडलैम्प यूनिट में फिक्स कियागयाहै। हालांकि, हेललैम्प केआकार में कोई बदलाव नहीं किया है। डेटाइम एलईडी रनिंग लैम्प को नीचे की तरफ लगाया गया है। कार के फ्रंट और बैक बंपर में स्किड प्लेट भी लगाई गई हैं। इसके मिड वैरिएंट में ब्लैक अलॉय व्हील और टॉप वैरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलेंगे। इसमें नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ रिवर्स कैमरा डिस्प्ले भी मिलेगा।

मारुति विटारा ब्रेजा को ऑटो एक्सपो 2016 में लॉन्च किया गया था। सब-फोर मीटर कैटेगरी में ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है। भारतीय बाजार में अब तक इसकी 5 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। पिछलेमहीने यानी दिसंबर 2019 में इसकी 13,658 यूनिट सेल हुई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki Vitara Brezza facelift to be unveiled on Auto Expo February 6, 2020


View Details..

भारतीय सड़कों पर 1972 में पहली बार दौड़ा था चेतक, लोग कहने लगे थे 'हमारा बजाज'

ऑटो डेस्क. भारतीय ऑटो बाजार में बजाज चेतक की आज फिर से वापसी हो चुकीहै। 70, 80 और 90 के तीन दशकों तक इस स्कूटर ने बाजार के साथ लोगों के दिलों पर भी राज किया है। 2000 के बाद ये नए जमाने के स्कूटर्स के साथ दौड़ में पीछे रहने लगा। 2005 में कंपनी ने इसके प्रोडक्शन पर रोक लगा दी। हालांकि, 14 साल बाद एक बार फिर ये लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। इसकी वापसी इलेक्ट्रिक वैरिएंट के साथ हुईहै। तो चलिए चेतक की वापसी पर इसके इतिहास पर एक बार फिर नजर डालते हैं।

बजाज ऑटो ने चेतक को 1972 में भारतीय सड़कों पर उतारा था। इसका डिजाइन वेस्पा स्प्रिंट से और नाम महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक से लिया था। 1972 में चेतक की 1000 यूनिट का लॉट बाजार में आया था और इसकी कीमत 8 से 10 हजार के बीच थी। लॉन्चिंग के साथ ही ये भारतीय बाजार में हिट हो गया और देखते ही देखते इसकी डिमांड बढ़ती चली गई। बढ़ती लोकप्रियता के चलते कंपनी ने इसे 'हमारा बजाज' की टैग लाइन दे दी। पहले इसकी डिलीवरी के लिए 3 महीने का इंतजार करना पड़ता था। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एक वक्त ऐसा भी आया था जब इसकी डिलीवरी के लिए 20 महीने का इंतजार भी करना पड़ा।

1977 में कंपनी ने पहली बार चेतक की 1 लाख यूनिट बेचीं।वहीं, 1986 में ये आंकड़ा 8 लाख पहुंच गया। चेतक की कामयाबी काये नया रिकॉर्ड था। 90 के दशक में भी इसकी डिमांड कम नहीं हुई। कंपनी ने इस दौरान लगातार कई महीने 1 लाख यूनिट बेचीं। 2002 में चेतक की कीमत करीब 27 हजार रुपए थी, जो 2005 तक करीब 31 हजार तक पहुंच गई। चेतक की बढ़ती कीमतों का असर इसकी बिक्री पर होने लगा। वहीं, दूसरी तरफ एक्टिवा की मार्केट में पकड़ मजबूत होती चली गई। इस रेस में आखिरकार चेतक पीछे रह गया और 2005 में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया।

14 साल बाद यानी 2019 में बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष राहुल बजाज ने चेतक की वापसी का एलान किया। इस बार कंपनी ने क अवइसका इलेक्ट्रितार दिखाया। साथ ही, इसे स्टाइलिश और नई जनरेशन की जरूरत के हिसाब से बनाया। अब चेतक नए अवतार में एक बार फिर भारतीय बाजार में आ चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bajaj Chetak | Bajaj Chetak Scooter History Old Information Updates: Almost Everything You Need to Know About [Bajaj Chetak Scooter


View Details..

सौर ऊर्जा से चलती है यह ट्राइसाइकिल, चार लोग बैठकर कर सकते हैं सफर

ऑटो डेस्क. पिछले हफ्ते हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में फ्रेंच स्टार्टअप कंपनी वैलो ने सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्राइसाइकिल को पेश किया। इसे कार के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है। इससे भीड़भाड़ वाले इलाकों और सकरी सड़कों में आसानी से सफर किया जा सकता है। इसे सामान ढोने के इस्तेमाल में भी लिया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
the wello is a compact electric tricycle powered by the sun
the wello is a compact electric tricycle powered by the sun
the wello is a compact electric tricycle powered by the sun
the wello is a compact electric tricycle powered by the sun


View Details..

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, फुल चार्ज पर 95+ किमी चलेगा; ऐप पर जरूरी डिटेल भी मिलेंगी

ऑटो डेस्क.बजाज ने लंबे इंतजार के बाद मंगलवार कोअपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत एक लाखरुपए रखी गई है। कंपनी ने इसके अर्बन और प्रीमियम दो वैरिएंट पेश किए हैं। वहीं, इसे 6 कलर वैरिएंट सायबर व्हाइट, हेजल्नट, सिट्रस रश, वैल्यूटो रोजो, इंडिगो मेटेलिक और ब्रुक्लन ब्लैक में खरीद पाएंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर कीप्री-बुकिंग 15 जनवरी से शुरू होगी। लेकिन डिलिवरी फरवरी के अंत तक मिलेगी।

95+ किलोमीटर की रेंज

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में 3 किलोवॉट की बैटरी और 4080 वॉट की मोटर दी है। ये 16Nm का टॉर्क जनरेट करती है। बैटरी और मोटर कोIP67 रेटिंग दी गई है। यानी ये डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है। कंपनी का दावा है कि 5 घंटे में स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।

स्कूटर में ईको और स्पोर्ट के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। फुल चार्ज होने पर ईको मोड में 95 किलोमीटर तक का रेंज देता है। वहीं, स्पोर्ट मोड में ये 85 किलोमीटर तक चलेगा। स्कूटर के साथ चार्जर मुफ्त दिया जाएगा। वहीं, फास्ट DC चार्जर को कंपनी आपके घर मुफ्त इन्स्टॉल कराएगी।

ऐप पर मिलेंगी जरूरी जानकारियां

कंपनी ने स्कूटर कोरेट्रो लुक दिया है। इसमें राउंड हेडलैम्प, 12-इंच अलॉय व्हील और सिंगल-साइड सस्पेंशन दिया है। यह पूरी मेटल बॉडी वालादेश का पहला स्कूटर है। स्कूटर को कंपनी केऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। जिसके बाद इसकी रेंज, चार्जिंग, लोकेशन जैसी अहम जानकारियां फोन पर ही मिल जाएंगी। मोबाइल ऐप में स्कूटर मोबेलिटी सॉल्यूशन, डेटा कम्युनिकेशन, सिक्योरिटी, यूजर ऑथेन्टिकेशन जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

रिवर्स गियर और 3 साल की वारंटी

इसमें रिवर्स ड्राइविंग फीचर भी मिलेगा। यानी ढलान जैसी जगह पर इसे आसानी से पीछे किया जा सकता है। इस फीचर से महिलाओं के लिए भी ड्राइविंग आसान हो जाएगी। बजाज ने स्कूटरको सबसे पहले पुणे में लॉन्च किया है। बाद में इसे बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस पर 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bajaj Chetak Electric Scooter | Bajaj Chetak Electric Scooter Launch Live Today News And Updates On Price, Features, Specifications
बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री 5 घंटे में फुल चार्ज होगी।
कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट लॉन्च किए।
बजाज ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर रेट्रो लुक में पेश किया।


View Details..

जीप ने कंपास डीजल ऑटोमैटिक भारतीय बाजार में उतारी, शुरुआती कीमत 21.96 लाख रुपए

ऑटो डेस्क. जीप इंडिया ने लंबे इंतजार के बादकंपास डीजल ऑटोमैटिक कोलॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 21.96 लाख से शुरू होगी। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपए होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू कर दी थी। जल्द ही इसकी डिलिवरी भी शुरू होगी।

कंपास डीजल ऑटोमैटिक को दो वैरिएंट लोंगिट्यूड और लिमिटेड प्लस में लॉन्च किया गया है। इसके ट्रिम वैरिएंट की कीमत मैनुअल की तुलना में 4 लाख रुपए अधिक है। इसकी वजह, BS6 नोर्म्स वाला इंजन, 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, जीप फोर व्हील ड्राइव सिस्टम और कई दूसरे इक्युपमेंटहैं। वहीं, टॉप वैरिएंट यानी लिमिटेड प्लस की कीमत मैनुअल वर्जन से 1.9 लाख रुपए ज्यादा है।

भारतीय बाजार में इससे पहले जीप का डीजल वैरिएंट ट्रायलहॉक ऑटोमैटिक का आ रहा था। जिसकी शुरुआती कीमत 26.80 लाख और टॉप वैरिएंट की कीमत 27.60 लाख रुपए है। ऐसे में कंपास डीजल ऑटोमैटिकआने से अब कंपनी के डीजल वैरिएंट ऑटोमैटिक एसयूवी की शुरुआत 4.8 लाख रुपए कम में हो जाएगी।

जीप कंपास डीजल ऑटोमैटिक के फीचर्स

लिमिटेड प्लस मैनुअल और ऑटोमैटिक वर्जन में एक जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैक्स मिलेंगे। इसके साथ डुअल-पेन सनरूफ, 18-इंच अलॉय व्हील, जीप 8.4-इंच यूकनेक्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक हैडलाइट्स और वाइपर्स, एट-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jeep launches compass diesel automatic in Indian market, starting price is Rs. 21.96 lakhs


View Details..

ऑनर 9X स्मार्टफोन, मैजिक वॉच 2 और फिटनेस बैंड 5i भारत में लॉन्च, 19 जनवरी को पहली सेल

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ऑनर ने सोमवार को भारतीय बाजार में पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला ऑनर 9X स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने इसके 4 जीबी और 6 जीबी रैम वाले दो वैरिएंट बाजार में उतारे हैं। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है।

इवेंट में कंपनी ने अपनी मैजिक वॉच 2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च की जिसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपए है। इसी के साथ ऑनर ने फिटनेस बैंड 5i समेत ब्लूटूथ ईयरफोन भी लॉन्च किए। ईयरफोन को छोड़कर सभी प्रोडक्ट की बिक्री 19 जनवरी से शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honor 9X Phone, Magic Watch 2 Smartwatch, and fitness Band 5i Launched: Price in India, Specifications, Offers
Honor 9X Phone, Magic Watch 2 Smartwatch, and fitness Band 5i Launched: Price in India, Specifications, Offers


View Details..

टाटा मोटर्स ने बीएस-6 मानकों वाली तीन कार टिगोर, टियागो और नेक्सॉन की बुकिंग शुरू की

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने सोमवार से अपने बीएस6 मानक वाले वाहन टाटा टिगोर, टाटा टियागो और टाटा नेक्सॉन की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक कंपनी के किसी भी डीलरशिप स्टोर या फिर वेबसाइट से 11 हजार रुपए देकर इन कार को बुक कर सकेंगे। इन वाहनों की नई रेंज को अगले माह से लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि नई डिजाइन और रेंज स्वच्छ ईंधन और स्वच्छ भारत पहल के तहत होगी। टाटा नेक्सन स्पोर्टी, मॉडर्न लुक में होगी। कंपनी के मुताबिक नई टाटा टियागो स्पोर्ट्स कार पहले के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश और मेच्योर लुक में होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Tata Nexon, Tata Tiago, Tata Tigor Facelifts Revealed; Bookings Open


View Details..

क्लाउड वॉकर ने लॉन्च किए दो साउंडबार, मिलेगा 100W तक का साउंड आउटपुट, शुरुआती कीमत 5,999 रु.

गैजेट डेस्क. साउंड इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी क्लाउड वॉकर ने अपने लेटेस्ट साउंडबार बर्स्ट I2000 और E3000 को लॉन्च कर दिया है। इनकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपए है। यह ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि साउंडबार को स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी का अनुभव लिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिएइसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है। इसमें बिल्ट-इन सब-वूफर और 11 एलईडी पार्टी लाइट मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे मूवी, गेमिंग, स्पोर्ट्स और म्यूजिक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Cloud Walker launches two soundbars, sound output up to 100W, starting price Rs 5,999.


View Details..

14 साल के बाद हो रही बजाज चेतक स्कूटर की वापसी, आज लॉन्च होगा इसका पहला इलेक्ट्रिक वर्जन

ऑटो डेस्क. बजाज ऑटो मंगलवार कोअपने मशहूरचेतक का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है। ये कंपनी का पहला ऑल इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है जिसकी पहली झलक बीते साल में दिखी थी। चेतक ने 14 साल बाद फिर से भारतीय बाजार में वापसी की है। इस स्कूटर के लिए कम्पनी ने14 नवंबर से पुणे से 3000 किलोमीटर लंबी चेतकयात्रा शुरू की थी। इस स्कूटर का प्रोडक्शन 25 सितंबर, 2019 को शुरू किया था।चेतकको सबसे पहले पुणे में, फिरबेंगलुरु और फिर अन्य शहरों में बेचा जाएगा।

सिंगल चार्ज पर 95km का माइलेज

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ IP67 रेटेड लिथियम ऑयन बैटरी को लगाया गया है। इसे स्टैंडर्ड 5-15 amp आउटलेट से चार्ज किया जा सकेगा। हालांकि, कंपनी ने बैटरी कैपेसिटी के बारे में जानकारी नहीं दी। स्कूटर में स्विंग्राम-माउंडेट मोटर मिलेगी, जो हाई-इफिशियंसी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की मदद से व्हील को पावर देती है। इसमें स्पीड और माइलेज के हिसाब से अलग-अलग मोड मिलेंगे। जैसे ईको मोड में सिंगल चार्ज पर ये 95 किलोमीटर तक चलेगा। वहीं, स्पोर्ट मोड में इसका माइलेज 85 किलोमीटर हो जाएगा।

कई प्रीमियम फीचर्स से होगा लैस

इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, की-लेस इग्निशन जैसे कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे। ऐप की मदद से इस स्कूटर को कनेक्ट किया जा सकेगा। जिससे कई फीचर्स को भी कंट्रोल कर पाएंगे। इसके फ्रंट में हेडलैंप्स के चारों तरफ ओवल LED स्ट्रिप लगाई है। स्कूटर को 6 कलर्स में खरीद पाएंगे। स्कूटर में फ्रंट में सिंगल साइड ट्रेलिंग सस्पेंशन दिया है। वहीं, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। फ्रंट और रियर दोनों टायर में स्पीड कंट्रोल के लिए डिस्क ब्रेक मिलेगा। इसमें ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे।

1.50 लाख से कम होगी कीमत

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने स्कूटर की कीमत को लेकर कहा था कि इसकी कीमत 1.50 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होगी। चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत प्रतिस्पर्धी होगी। कंपनी इसे सबसे पहले पुणे और बेंगलुरु में रोल आउट करेगी। इसे प्रो-बाइकिंग नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अथर 450 और ओकिनावा प्रेज से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
bajaj chetak electric launch today on 14 jan 2020
bajaj chetak electric launch today on 14 jan 2020


View Details..

जेएनयू पहुंचने वाले दिन दीपिका की सर्च बढ़ी, लेकिन हफ्ते भर के ट्रेंड्स में 'छपाक' से आगे रही 'तानाजी'

सोशल मीडिया डेस्क. 7 जनवरी को दीपिका पादुकोण जेएनयू कैंपस में चल रहे प्रदर्शन में छात्रों कासमर्थन करने पहुंची थीं। इसके बाद से ही वे और उनकी फिल्म छपाक सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए। कुछ यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया, तो कुछ ने साहसी कदम। हालांकि बीते 7 दिनों के गूगल के आंकड़े बताते हैं कि दीपिका की छपाक के मुकाबले अजय की तानाजी को ही यूजर्स ने ज्यादा सर्च किया।

शुक्रवार को दोनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद से तानाजी सर्चिंग में लगातार छपाक से आगे बनी हुई है। दीपिका की सर्चिंग सिर्फ 7 जनवरी की रात बढ़कर 47 पॉइंट पर पहुंची थी। इसके बाद उनकी और छपाक कीसर्चिंग कम हो गई। दूसरी तरफ, तानाजी की सर्चिंग रविवार को 100 पॉइंट पर पहुंच गई। हमने गूगल ट्रेंड्सपर पिछले एक हफ्ते (7 से 13 जनवरी) के आंकड़े खंगाले और पता किया कि तानाजी, छपाक, दीपिका और अजय को लेकर यूजर्स ने गूगल से क्या पूछा।

बीते 7 दिनों में सबसे ज्यादा सर्चिंग तानाजी की

जेएनयू में दीपिका के जाने के बाद से वे मीडिया में छाईं हुईं थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादा सर्चिंग उनकी फिल्म छपाक नहीं बल्कि तानाजी की हो रही थी। बीते 7 दिनों में तानाजी को 30 पॉइंट, छपाक को 22 पॉइंट, दीपिका पादुकोण को 17 पॉइंट और अजय देवगन को 15 पॉइंट सर्च किया गया। तानाजी को 11 जनवरी को 89 पॉइंट, 12 जनवरी को 100 पॉइंट और 13 जनवरी को 83 पॉइंट सर्च किया गया। वहीं, छपाक की अधिकतम सर्चिंग 10 जनवरी को 85 पॉइंट तक पहुंची।

तानाजी को सर्च करने वाले टॉप-5 राज्य

राज्य प्रतिशत
दमन और दीव 64
दादरा और नागर हवेली 64
महाराष्ट्र 49
गोवा 44
गुजरात 39

छपाक को सर्च करने वाले टॉप-5 राज्य

राज्य प्रतिशत
पुडुचेरी 47
सिक्किम 46
नगालैंड 41
त्रिपुरा 38
उत्तराखंड 35

तानाजी का कलेक्शन जानने की उत्सुकता रही
यूजर्स की सबसे ज्यादा क्वेरीज तानाजी काकलेक्शन जानने को लेकर (100 पॉइंट) आईं। इसके बाद तानाजी रिव्यू, छपाक, तानाजी मूवी, बॉक्स ऑफिस, टुकड़े-टुकड़े गैंग, जेएनयू प्रोटेस्ट, दीपिका पादुकोण, जेएनयू जैसे कीवर्ड्स से सर्चिंग की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone Tanaji | Topped Google Search Terms, Twitter Trends Updates; Deepika Padukone Chhapaak Film, Ajay Devgan Tanaji Movie


View Details..

बड़ा डिस्प्ले चाहिए तो परफेक्ट है टेक्नो स्पार्क गो प्लस स्मार्टफोन लेकिन गेमिंग में करना पड़ सकता है कॉम्प्रोमाइज

गैजेट डेस्क. टेक्नो इंडिया ने हाल ही में अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क गो प्लस को लॉन्च किया। फोन को 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे स्पार्क गो के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किए गए इस फोन की कीमत 6299 रुपए है। यह दो कलर ऑप्शन (पर्पल और ब्लू) में अवेलेबल है। कंपनी इसके साथ वन टाइम फ्री रिप्लेसमेंट वारंटी, तीन माह के लिए फ्री गाना ऐप सब्सक्रिप्शन और 799 रुपए का ब्लूटूथ फ्री दे रही है। अनबॉक्सिंग वीडियों में देखें फोन के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज और ऑफर्स की डिटेल...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

tecno spark go plus smartphone Unboxing know features price specifications and details


View Details..

राहगीरों से बात करेगी टेस्ला कार, भीड़ दिखने पर लोगों से कहेगी रास्ता छोड़िए

ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला अब अपनी इलेक्ट्रिक कारों को और ज्यादा हाइटेक बनाने जा रही है। जल्द ही टेस्ला कार्स पैदल चलने वाले राहगीरों से बातें करते दिखाई देंगी। यह भीड़भाड़ वाले रास्ते पर चलते समय राहगीरों से रास्तें छोड़ने के लिए कहेगी। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर इस नए फीचर के बारे में हिंट दी और कहा कि यह फीचर जल्द ही टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों में भी दिखाई देगा।

टेकरडार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फिलहाल यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का इस्तेमाल करेगा या यह पूरी तरह से ऑडियो प्लेयर पर बेस्ड होगा। उपयोगिता के बारे में बात करें को इसके क्या बेनिफिट्स होंगे इसे लेकर कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि टेस्ला कार के मालिक जो उबर और ओला के तर्ज पर राइड शेयरिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं वो इस फीचर का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को लुभाने के लिए कर सकते हैं।

नए अपडेट में मिलेंगे कई सारे फीचर्स
मस्क ने हाल ही में कंफर्म किया था कि वह जल्द ही टेस्ला थिएटर के अगले फर्मवेयर अपडेट में पॉपुलर डिज्नी सर्विस भी मुहैया कराएंगे। टेस्ला थिएटर सर्विस कंपनी के वर्जन 10 अपडेट में शामिल है, जिसे पिछले साल सितंबर के मध्य रिलीज किया गया था।टेस्ला ने हॉलीडे अपडेट भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जिसमें फुल सेल्फ ड्राइविंग प्रीव्यू मिलेगा। इस फीचर में टेस्ला का बिल्ट-इन वॉयस कमांड और कैंप मोड जोर से टेक्स्ट मैसेज को पढ़कर सुनाएंगे। कैंप मोड यूजर को एयरफ्लो, टेंपरेचर, इंटीरियर लाइट, म्यूजिक और अन्य डिवाइस को कंट्रोल करने की सुविधा देता है।

एलन मस्क का ऑफिशियल ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Elon Musk teases Tesla cars will soon talk to pedestrians know how this features works


View Details..

फ्रांस की कंपनी ने पेश की ई-बाइक, 2.5 घंटे में चार्ज होकर 100km चलेगी; ब्लूटूथ स्पीडोमीटर भी मिलेगा

ऑटो डेस्क. फ्रांस की कंपनी कोलीन ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2020 में इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है। इस लाइटवेट होने के साथ पावरफुल बाइक भी है। साथ ही, राइडिंग से जुड़े कई सेफ्टी फीचर्स भी इसमें दिए हैं। कंपनी ने बाइक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए यूजर को 2000 यूरो (लगभग 1,57,000 रुपए) खर्च करने होंगे। देखने में ये साइकिल के जैसी है और वजन 19 किलोग्राम है।

सिंगल चार्ज पर 100km की राइडिंग

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 529 WH की रिमूवेबल बैटरी दी है। ये 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जिसके बाद इसे 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ये फुली ऑटोमैटिक बाइक है। इसमें इंटीग्रेटेड हाई डेफिनेशन 3.2-इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी है। जिसका रेजोल्यूशन 480 x 800 पिक्सल है। ये पूरी तरह वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। इसमें ट्रांसलेटिव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, ताकि सनलाइट में भी इसकी विजिबिलिटी बनी रहे। इस ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के बाद स्मार्टफोन की बैटरी, कॉल और मैसेज की डिटेल इसमें दिखाई देती है।

GPS ट्रैकर से लैस

कंपनी ने इसमें GPS ट्रैकर भी दिया है। यानी कोई आपकी बाइक को चुराने की कोशिश करता है तब इसकी लोकेशन आप स्मार्टफोन पर देख सकते हैं। इसमें जियोलोकेशन का फीचर भी दिया है। इसमें इंटीग्रेटेड USB पोर्ट भी दिया है। बाइक की स्पीड बढ़ाने के लिए सेंसर दिए हैं। कंपनी इस बाइक पर 7 साल की वारंटी और इसमें लगाए गए इलेक्ट्रिक कम्पोनेंट्स पर 2 साल की वारंटी देती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coleen A mold breaking and fully customizable electric bike reveal at CES 2020


View Details..

8999 रुपए में लॉन्च हुआ रियलमी 5i स्मार्टफोन, मिलेगा 64 जीबी का स्टोरेज और 5000 एमएएच बैटरी

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन रियलमी 5i लॉन्च किया। इसे सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इससें क्वाड रियर कैमरा सेटअप समेत 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। 6.52 इंच के वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इस फोन में सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्प्लैश रेजिस्टेंट जैसे फीचर से भी लैस है यानी इसपर हल्के पानी या पानी की बौछारों से कोई नुकसान नहीं होगा।

कंपनी ने फोन के साथ क्लासिक ब्लू लिमिटेड कलेक्शन भी पेश किया। इसमें 10000 एमएएच का रियलमी पावरबैंक और रियलमी बड्स एयर शामिल है जो ब्लू कलर के पेंट में उपलब्ध है। इवेंट में कंपनी ने अपने अपकमिंग फिटनेस ट्रैकिंग बैंड को भी पेश किया जो रियलमी फिटनेस बैंड नाम से लॉन्च किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reality 5i smartphone launched at 8999 rupees, 64 GB storage and 5000 mAh battery
Reality 5i smartphone launched at 8999 rupees, 64 GB storage and 5000 mAh battery
Reality 5i smartphone launched at 8999 rupees, 64 GB storage and 5000 mAh battery


View Details..

महिंद्रा लॉन्च करेगी ई-केयूवी 100, सिंगल चार्ज में 400 किमी तक चलेगी

नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को ऐलान किया फरवरी माह में ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी इलेक्ट्रिक कार केयूवी 100 पेश करेगी। कीमत 9 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। कार सिंगल चार्ज में 300 से 400 किमी तक चलाई जा सकेगी। इसके अलावा कंपनी साल 2021 तक एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक व्हीकल लेकर आएगी। यह ज्यादा प्राइस प्वाइंट में लॉन्च की जाएगी।

महिंद्रा की 22 हजार ईवी कार मार्केट में

मौजूदा वक्त में महिंद्रा कंपनी की 22 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल भारतीय सड़कों पर चल रही हैं। कंपनी की तरफ से पहले ही ई-वेरिटो लॉन्च की गई है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahindra e-KUV100 to Cost Under Rs 9 Lakh in India, Launch Later This Year


View Details..

भारतीय कंपनी अमानी ने लॉन्च किए ईयरबड्स, सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक म्यूजिक चलेगा

गैजेट डेस्क. अमानी ब्रांड ने भारतीय बाजार में अफोर्डेबल वायरलेस ASP TWS 615 ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इसकी कीमत 999 रुपए है। कंपनी का दावा है कि सिगंल चार्ज पर इसे 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये HD स्टीरियो साउंड क्वालिटी का आउटपुट देते हैं। इन्हें सभी तरह के स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है। ग्राहक इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

प्रोडक्ट के लॉन्चिंग इवेंट पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर तरुण भूटानी ने कहा कि ऐसे यूजर्स जो वायर ईयरफोन से म्यूजिक का मजा लेते थे, उनके लिए हमने वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। ये वायर की झंझट को खत्म कर देता है। वहीं, म्यूजिक की क्वालिटी को भी बेहतर बनाता है।

ASP TWS 615 के फीचर्स

इस ईयरबड्स को ब्लैक-गोल्डन कलर दिया गया है। इस कलर कॉम्बिनेशन से ये देखने में ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। इसमें 950mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी है। वहीं, ईयरफोन में 65mAh की इनबिल्ट बैटरी है। इससे सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक होता है। ये ट्रू वायरलेस ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है। जिसकी रेंज 10 मीटर है। ईयरबड्स का वजन 150 ग्राम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
AMANI ASP TWS 615 wireless earbuds launched for Rs. 999


View Details..

डेमन मोटरसाइकिल ने पेश की इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, सिंगल चार्ज पर 320KM से ज्यादा चलेगी

ऑटो डेस्क. डेमन मोटरसाइकिल ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में हाइपरस्पोर्ट इलेक्ट्रिक सुपरबाइक पेश की है। इसे CES 2020 इनोवेशन अवॉर्ड्स मिल चुका है। इस इलेक्ट्रिक बाइक कई सेफ्टी टेक्नोलॉजी, यूनिक राइड-पोजिशन सिस्टम जैसी कए एडवांस फीचर्स दिए हैं।

स्टाइलिश और पावरफुल बाइक

ये बैटरी इलेक्ट्रिक बाइक है, जो सिंगल चार्ज पर 200 माइल्स (320 किलोमीटर) से भी ज्यादा का चलेगी। ये हाईवे और सिटी दोनों जगहों पर इतने किलोमीटर चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 200mph (320 किलोमीटर प्रति घंटा) है। ये 200hp पावर और 200nm टॉर्क जनरेट करती है। 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पड़कने में इसे 3 सेकंड से भी कम वक्त लगता है। इसमें कोपायलट एडवांस वार्निंग सिस्टम दिया है।

3 घंटे में फुल चार्ज

ये बाइक लेवल 2 चार्जर से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। डेमन ने इसे 2 अलग वर्जन में पेश किया है। पहला हाइपरस्पोर्ट HS और दूसरा हाइपरस्पोर्ट प्रीमियर है। प्रीमियर वर्जन में कार्बन फाइबर स्विंगआर्म, ब्रेम्बो ब्रेक और ओहलिन सस्पेंशन दिए हैं। प्रीमियर की सिर्फ 25 यूनिट ही तैयार की जाएंगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए ग्राहकों को 100 डॉलर (करीब 7000 रुपए) और प्रीमियर के लिए 1000 डॉलर (करीब 70,000 रुपए) देने होंगे। इनकी डिलिवरी 2021 के मिड में की जाएगी।

हाइपरस्पोर्ट इलेक्ट्रिक सुपरबाइक के स्पेसिफिकेशन

इसमें स्पीडोमीटर की जगह बड़ी स्क्रीन दी है, जिसमें बाइक से जुड़ी सभी डिटेल दिखती हैं। बाइक के आगे और पीछे फुल HD रेजोल्यूशन वाले कैमरे दिए हैं। जिसका प्रिव्यू स्क्रीन पर दिखाई देता है। ये 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। बाइक में एडजेस्टेबल विंडशील्ड दी है। इसकी हाइट को कम या ज्यादा किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020: Damon Motorcycles HyperSport Electric Superbike Revealed; 200hp, 200Nm, 200 miles


View Details..

यूजर्स ने जेनएयू से ज्यादा ईरान को सर्च किया, यूएस सैन्य ठिकानों पर हमले के बाद सर्च हाईएस्ट 100 पॉइंट पर पहुंची

सोशल मीडिया डेस्क.जेएनयू में 5 जनवरी कोहुई हिंसा के बाद यह मामलासोशल मीडिया पर लगातार बना हुआ है। लेकिन, गूगल ट्रेंड्स बता रहा है कि देश में जेएनयू से ज्यादा यूजर्स नेईरान को सर्च किया। सात दिनों के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई।भारत में ईरान की सर्चिंग 31, जेएनयू की सर्चिंग 13 पॉइंट ही रही। अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के हमलों के बाद सर्चिंग हाईएस्ट 100 पॉइंट तक पहुंच गई।

ईरान को लेकर भारत में किस राज्य में कितनी सर्चिंग हुई

राज्य सर्चिंग
मिजोरम 87 %
मणिपुर 87 %
जम्मू-कश्मीर 84 %
तमिलनाडु 83 %
नागालैंड 19 %

जेएनयू को लेकर भारत में किस राज्य में कितनी सर्चिंग हुई

राज्य सर्चिंग
दिल्ली 61 %
पश्चिम बंगाल 65 %
छत्तीसगढ़ 67 %
बिहार 67 %
झारखंड 68 %
  • ईरान में सबसे ज्यादा सर्चिंग कासिम सुलेमानी को लेकर हो रही है। यूजर्स उनके बारे में पढ़ रहे हैं। सुलेमानी, ईरान जनरल सुलेमानी, सुलेमानी ईरान जैसे कीवर्ड्स से उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं ईरानी और अमेरिका करंट न्यूज लिखकर भी सर्चिंग की जा रही है।

6 जनवरी को सबसे ज्यादा सर्च हुआ जेएनयू

  • गूगल पर जेएनयू 5 जनवरी को रात 12.30 बजे सबसे ज्यादा 89 पॉइंट सर्च हुआ। इसी दिन जेएनयू में नाकाबपोशों ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर हमला किया था। इसमेंजेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोषचोटिल हो गईं थीं। घोष ने आरोप लगाया था कि हमला सुनियोजित था। 6 जनवरी के बाद से जेएनयू को लेकर सर्चिंग गूगल पर लगातार कम हो रही है, जबकि मीडिया में यह मुद्दा सुर्खियों में है।
5 जनवरी को रात 12.30 बजे जेएनयू की सर्चिंट टॉप पर रही।

ईरान की सर्चिंग भी 5 जनवरी से बढ़ी

  • गूगल पर ईरान को लेकर सर्चिंग भी 5 जनवरी से बढ़नीशुरू हुई। अमेरिका ने बीते शुक्रवार को बगदाद एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक कर ईरान के कुद्स बल के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार दिया था। इसके बाद से ही ईरान और अमेरिका के बीच जंग केहालात बने हुए हैं। 8 जनवरी को ईरानी को लेकर सर्चिंग सबसे ऊंचे स्तर100 पॉइंट पर पहुंच गई।
  • ईरान ने मंगलवार देर रात इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। ईरानी मीडिया ने दावा किया था कि इस हमले से 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा कि इस हमले मेंएक भी अमेरिकी सैनिक नहीं मारा गया।
8 जनवरी को रात 9.30 बजे ईरान की सर्चिंग 100 पॉइंट पर रही।

दुनिया में जेएनयू को सर्च ही नहीं किया गया

  • वहीं, जब हमने ईरान और जेएनयू की तुलना करते हुए वर्ल्डवाइड ट्रेंड्स पता किए तो पता चला कि दुनिया में जेएनयू को कहीं सर्च ही नहीं किया गया। ईरान को लेकर ही सर्चिंग घटती-बढ़ती रही।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Social Media Trends On JNU protests, Iran News


View Details..

6299 रु. का टेक्नो स्पार्क गो प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, एक साल के अंदर स्क्रीन टूटी तो फ्री में बदलेगी कंपनी

गैजेट डेस्क. हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन स्पार्क गो प्लस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सिर्फ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,299 रुपए है। यह पर्पल और ब्लू कलर जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत स्पार्क गो प्लस की खरीदी तीन माह के लिए गाना ऐप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है, इसकी कीमत 297 रुपए है। इसके अलावा कंपनी फोन के साथब्लूटूथ भी मुफ्त दे रही हैजिसकी कीमत 799 रुपए है।

इसे पिछले साल लॉन्च हुए स्पार्क गो स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है इसलिए कंपनी इसे बिग-बी भी बोल रही है। फोन में 6.52 इंच का डॉट नॉच एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 89.5% बॉडी-टू-स्क्रीन रेशो मिलता है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वाड- कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर है। फोन में दो जीबी की रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है जिससे स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 4000 एमएएच बैटरी है जो एआई सेविंग और सेफ चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। इसके फ्रंट और रियर दोनों ओर 8 मेगापिक्सल का ही कैमरा मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tecno Spark Go Plus Launched in india at price 6299 rupees, know features, price and specifications


View Details..

कूलपैड ने CES में लिगेसी 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया, 48MP का डुअल रियर कैमरा मिलेगा

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी कूलपैड ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में लिगेसी 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसकी बिक्री वेस्टर्न मार्केट में सबसे पहले की जाएगी। इसकी कीमत 400 डॉलर (करीब 29,000 रुपए) अंदर होगी। फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ 48-मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

कूलपैड लिगेसी 5G के स्पेसिफिकेशन

> इस फोन में सिंगल सिम सपोर्ट मिलेगा। वहीं, ये एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। साथ ही, इसमें कंपनी का वनीला ओएस भी मिलेगा। फोन में 6.53-इंच का फुल HD+ IPS LCD वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले स्क्रीन दी है।

> फोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर दिया है। वहीं, स्नैपड्रैगन X52 5G मॉडेम मिलेगा। इसमें 4GB रैम और 64GB का स्टोरेट मिलेगा। माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128GB तक और बढ़ाया जा सकता है।

> फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल लेंस और 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस दिया है।

> फोन में 4000mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020: Coolpad Legacy 5G Phone With 48-Megapixel Camera, 18W Fast Charging Launched


View Details..

डीजल ब्रांड की ट्रांसपेरेंट स्ट्रिप वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करेगी

गैजेट डेस्क. लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में फॉसिल वॉच के सब-ब्रांड डीजल ने नई स्मार्टवॉच फेडलाइट लॉन्च कीहै। ये स्मार्टवॉच वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है। इस वॉच की खास बात है कि ये ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आती है। साथ ही, इसमें मल्टीकलर फनी लुक वाले स्ट्रिप दिए हैं। इन वॉच में स्नैपड्रैगन वेयर 3100 प्रोसेसर और नए ग्राफिक्स दिए हैं।

डीजल फेडलाइट स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

ये स्मार्टवॉच वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी, जिस गूगल द्वारा तैयार किया गया है। इसे क्वालकॉम कंपनी के स्नैपड्रैगन वेयर 3100 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। वॉच में 43mm का डायल दिया है। ये चार कलर्स वैरिएंट रेड-ब्लैक, ब्लैक टू क्लियर, ब्लू टू क्लियर और ऑल क्लियर में आती है। वॉच का क्राउन रोटेड होता है। इसमें एक बटन भी दिया है। हालांकि, कंपनी ने इस बात से परदा नहीं हुआ कि इसका डिस्प्ले टचस्क्रीन है या नहीं।

फेडलाइट वाटरप्रूफ वॉच है। इसमें हार्टरेट ट्रेकिंग, एक्टिविटी मॉनिटरिंग, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए हैं। इसमें गूगल अस्सिटेंट फीचर भी दिया है। साथ ही, ये गूगल प्ले पे और गूगल फिट को भी सपोर्ट करती है। इसमें स्पॉटिफाई म्यूजिक ऐप प्री-इन्स्टॉल मिलेगा। ये फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसकी कीमत 275 डॉलर (लगभग 20,000 रुपए) है। इसकी बिक्री मार्च 2020 से शुरू होगी। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट के साथ रिटेल स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020: Diesel On Fadelite Wear OS Smartwatch With Snapdragon Wear 3100, Transparent Design Launched


View Details..

टाटा स्काई का बिंजप्लस सेट-टॉप बॉक्स लॉन्च, कीमत 5999 रु; 7 दिन पुनारा कंटेंट देख पाएंगे

गैजेट डेस्क. टाटा स्काई ने अपना नया एंड्रॉयड सेट-टॉप बॉक्स बिंजप्लस (Binge+) लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5,999 रुपए है। इस सेट-टॉप बॉक्स पर टाटा स्काई द्वारा दिखाए जाने वाले रेगुलर चैनल्स के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे दूसरे ओटीटी ऐप्स का कंटेंट भी देख पाएंगे। इसमें गूगल असिस्टेंट फीचर भी मिलेगा। यानी वॉयस सर्चिंग से भी पंसदीदा कंटेंट देखा जा सकता है।

मंथली रिचार्ज और लॉन्चिंग ऑफर

कंपनी ने इसकी कीमत 5,999 रुपए तय की है। लॉन्चिंग ऑफर में ग्राहकों को महीनेभर का फ्री टायल मिलेगा। इसके बाद मंथली 249 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। भारतीय बाजार में पहले से मौजूद एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स और डिश स्मार्ट हब की तुलना में महंगा है। इन दोनों कंपनियों के स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 4000 रुपए के करीब है।

> लाइव टीवी और ऐप्स को बिना किसी रुकावट के देखा जा सकता है।
> पिछले 7 दिन का कंटेंट भी सेट-टॉप बॉक्स पर प्ले कर पाएंगे।
> इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ कई दूसरे फीचर्स भी दिए हैं।
> ये 4K (3840 x 2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है।

टाटा स्काई बिंजप्लस के अन्य स्पेसिफिकेश

ये एंड्रॉयड सेट-टॉप बॉक्स है जिसके चलते यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 5 हजार से ज्यादा ऐप्स और गेम्स का एक्सेस मिलता है। इसमें 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। इस पर हॉटस्टार, सननेक्स, इरॉज नाउ, जी5, हंगामा प्ले, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे कई ओटीटी ऐप्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Sky Binge+ Android TV-Based Set-Top Box Launched: Price in India Rs 5999, Features, Offers


View Details..

खाना बनाने वाला बॉट शेफ पेश किया, कमांड सुनते ही शुरू कर देता है कुकिंग

गैजेट डेस्क. लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में सैमसंग नए गैजेट्स और टेक्नोलॉजी के साथ रोबोटिक एलिमेंट भी पेश कर रही है। इवेंट के पहले दिन उसने खाना बनाने वाला बॉट शेफ रोबोट किया। ये कस्टमर की कमांड पर लिमिटेड डिश तैयार कर सकता है। इस शेफ में रोबोटिक आर्म्स दिए हैं। इवेंट के दौरान ये लोगों को सलाद, सेंडविच और कुछ फास्ट फूड जैसे आइटम भी बनाकर दिखा रहा है।

ऐसे काम करता है बॉट शेफ

इस शेफ रोबोट में सिर्फ आर्म्स दी हैं। इसके साथ एक टेलीविजन लगा हुआ है। इन दोनों को किचन में फिक्स कर दिया जाता है। साथ ही, इसकी जरूरत के हिसाब से किचन के प्लेटफॉर्म पर इंडक्शन कुकटॉप, फूड ऑयल, मसाले, बर्तन और दूसरी चीजें दी जाती हैं। जब इसे फूड तैयार करने की कमांड दी जाती है। जैसे इसे कहा जाए, 'Hey, Bot Chef, let's make a salad', तब उसकी डिटिल टीवी पर दिखाई देने लगती है। इसके बाद ये आर्म्स फूड को तैयार करने में लग जाती है। हालांकि, ह्यूमन की तुलना में रोबोट का काम बेहद धीमा है। फूड तैयार होने पर टीवी पर कम्पलीट का मैसेज आ जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cook chef introduced, starts cooking as soon as he hears the command


View Details..

#JNUTerrorAttack हैशटैग से 95 हजार से ज्यादा ट्वीट्स, पीएम मोदी पहले और अमित शाह दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहे

सोशल मीडिया डेस्क. जेएनयू में हिंसा का मुद्दा मंगलवार को भी ट्विटर पर छाया रहा। पीएम मोदी ट्विटर पर 1 नंबर पर, तो गृहमंत्री अमित शाह 2 नंबर रैंक पर ट्रेंड कर रहे हैं। तीसरे नंबर पर स्वरा भास्कर हैं, जो लगातार जेएनयू को लेकर मुखर हैं।ट्विटर के टॉप ट्रेंडिंग हैशटैग में से तीन हैशटैग जेएनयू से जुड़े हुए हैं। इसमें #JNUTerrorAttack, #JNUHiddenTruth और #JNU शामिल हैं। #JNUHiddenTruth तो टॉप-3 में ट्रेंड कर रहा है।हमने ट्विटर पर इन तीनों ही हैशटैग की पड़ताल की और पता किया कि आखिर यूजर्स इनके बारे में क्या शेयर कर रहे हैं।

1. #JNUTerrorAttack:95 हजार से ज्यादा ट्वीट

  • 'जेएनयूटेररअटैक'हैशटैग पर 95 हजार से ज्यादा ट्वीट्स हो चुके हैं। (मंगलवार दोपहर 1.40 बजे तक)। इसमें न्यूज चैनल्स की क्लिप से लेकर जेएनयू हिंसा में घायल हुए छात्रों की फोटोज तक शेयर की जा रही हैं। इस मुद्दे पर हिंदू रक्षा दल द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले वीडियो को बहुत ज्यादा शेयर किया जा रहा है।
  • यूजर मुंबई में हुए आतंकी हमले के हमलवार कसाब की फोटो को जेएनयू में अटैक करने वालों की फोटो के साथ शेयर कर रहे हैं और इन्हें इनकी नीयत और काम एक जैसा ही बता रहे हैं।
##
  • जेएनयू में अटैक वाला एक वीडियो भी काफी शेयर किया जा रहा है।
##

2. #JNUHiddenTruth: 42 हजार से ज्यादा ट्वीट

  • इस हैशटैग में लेफ्ट जेएनयू लीडर सूरी की तस्वीर वायरल की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि एक दिन पहले उस पर अटैक हुआ। हाथ टूटा,हॉस्पिटल में एडमिट हुआ और अगले ही दिन केरला के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर वह फूलों से अपना स्वागत करवा रहा था। यूजर्स इसे सूरी की नौटंकी बता रहे हैं।
##
  • न्यूज चैनल्स की वीडियो क्लिप, मीम, जेएनयू हिंसा के वीडियो, मोदी-शाह के कार्टून भी काफी शेयर किए जा रहे हैं।
##

3. #JNU

  • यह हैशटैग भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इसपर कोई भाजपा को कोस रहा है तो कोई वामपंथ को।
##
ट्विटर के टॉप-5 में से दो ट्रेंड जेएनयू के ट्रेंड कर रहे हैं।
  • पीएम मोदी एक, अमित शाह दो और स्वरा भास्कर तीसरे नंबर पर ट्विटर पर ट्रेंड में हैं। स्वरा भास्कर ने जेएनयू को लेकर लगातार ट्वीट किए। वहीं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार ट्रेंड में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JNU violence Trends On Twitter


View Details..

सोनी की ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री, शो में पेश की 33 सेंसर वाली इलेक्ट्रिक कार विजन-एस

ऑटो डेस्क. लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में सोनी ने सबसे बड़ा सरप्राइज दिया। शो में टेक कंपनी सोनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कॉन्सैप्ट कार विजन-एस को पेश किया। इसी के साथ कंपनी ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री ने अपने एंट्री की। कंपनी ने इसे बनाने के लिए बोस, कॉन्टिनेंटल, एनवीडिया और क्वालकॉम जैसे कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

सोनी विजन-एस में हाई-रेजोल्यूशन, CMOS इमेजिंग सेंसर और रडार जैसे कुल 33 सेंसर से लैस हैं। इसमें टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर भी शामिल है जो कार मेंबैठे लोगों के अलावा कार के अंदर और बाहर की चीजों की पहचान करते हैं। इसी के साथ कार में 360 डिग्री रियलिटी ऑडियो और वाइड स्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी है। कंपनी आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी, क्वाउड टेक्नोलॉजी समेत टेलीकम्युनिकेशन जैसे सेगमेंट में भी काम कर रही है।

लुक्स के मामले में टेस्ला मॉडल 3 जैसी दिखने वाली इस कार में चार लोगों के बैठने की क्षमता है। इसमें 200 kW की दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं जो हर एक्सेल का ताकत देती है। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 100 kmph की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 4.8 सेकंड का समय लगता है। कार की टॉप स्पीड 240 किमी प्रतिघंटा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट -ट्विटर
फोटो क्रेडिट -ट्विटर
फोटो क्रेडिट -ट्विटर
फोटो क्रेडिट -ट्विटर
फोटो क्रेडिट -ट्विटर
फोटो क्रेडिट -ट्विटर
फोटो क्रेडिट -ट्विटर


View Details..

हुंडई की फ्लाइंग कार कॉनसेप्ट से लेकर व्हीकल सेफ्टी फीचर्स तक, इवेंट में आएंगी ये कार और टेक्नोलॉजी

गैजेट डेस्क. 7 जनवरी से लास वेगास में शुरू हो रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में टेक के साथ ओटोमोटिव सेगमेंट पर भी फोकस रहेगा। इस साल व्हीकल टेक्नोलॉजी, सेल्फ ड्राइविंग व्हीकल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे सेगमेंट के कई प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी सामने आएंगी। आइए इन सभी के बारे में जानते हैं...


हुंडई का फ्लाइंग कार कॉन्सेप्ट​​​​​​

हैचबैक और सेडान सेगमेंट में भारत की दूसरी सबसे सफल कंपनी हुंडई CES में फ्लाइंग कार का कॉन्सेप्ट पेश कर सकती है। ये कंपनी का पहला कॉन्सेप्ट पर्सनल एयर व्हीकल (PAV) होगा, जो अर्बन एयर मोबिलिटी (UAM) का का हिस्सा रहेगा। ये एयरस्पेस सड़क की भीड़ से बचाने का काम करेगी। ये दो स्मार्ट मोबिलिटी कंपनियां साथ काम करेंगी। इसे हुंडई 'द हब' का नाम दे रही है। हालांकि, इस कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार के फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।


विस्टन का कार सेफ्टी फीचर

विस्टन ऑटोमोटिव कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में नेक्स्ट जनरेशन डिजिटल कॉकपिट टेक प्लेटफॉर्म ला रही है। ये कार ड्राइविंग के दौरान सेफ्टी फीचर का काम करेगा। इस सिस्टम की खास बात होगी कि नेविगेशन के लिए ग्लास पर ही बड़ा TFT डिस्प्ले आ जाएगा। रात के समय जब ग्लास पर ही नेविगेशन दिखेगा तब ड्राइविंग आसान और सेफ हो जाएगी। बता दें कि विस्टन लंबे समये से ड्राइवर इन्फॉरमेशन, स्मार्ट कोर, ड्राइव करो और इन्फॉर्मेशन सॉल्यूशन पर काम कर रही है।


कार अलर्ट टेक्नोलॉजी

जर्मनी की लाइटिंग कंपनी ओसराम इवेंट के दौरान कार सेफ्टी के लिए हाईटेक ऑटो लाइट्स लेकर आ रही है। इस टेक्नोलॉजी में कार में एक चिप लगाई जाती है जिसमें रात के समय उसके आसपास लाइट के 1000 प्वाइंट बना देती है। वहीं, बैक साइड में रेड एलईडी में CUSTION! लिख देती है। जिससे पीछे और आसपास की गाड़ियों को सेफ्टी अलर्ट मिलता है। इस लाइट को चिप की मदद से ऑपरेट किया जाएगा।


रिनस्पीड की ऑटोनोमस कार

ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी रिनस्पीड इवेंट में ऑटोनोमस कार शोकेस करेगी। इस व्हीकल को कंपनी ने मेट्रोस्नैप नाम दिया है। ये व्हीकल वैन के जैसा है, जिसमें तीन रो में सीट्स रहेंगी। ये पावरफुल इलेक्ट्रिक व्कीहल है, जो सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर तक चलेगी। इसमें थ्री-अरेंज मोटर है जो 57Nm का टॉर्क जनरेट करती है। टॉप स्पीड में ये 85 किलोमीटर का सफर तय कर पाएगी। इस सिटी टैक्सी के तौर पर रिलीज किया जाएगा।


बीएमडब्ल्यू i3 अर्बन सुइट

बीएमडब्ल्यू भी इस इवेंट में अपनी i3 अर्बन सुइट लग्जरी इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी। इस कार को प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है। इसमें बेहतर स्पेस के साथ कम्फर्टेबल और बड़ी सीट दी हैं, जो फुट रेस्ट के साथ आती हैं। कार की ड्राइवर के पास वाली सीट को पूरी तरह डाउन किया जा सकता है। वहीं, बैक सीट को डाउन करके टेबल बन जाती है। कार के अंदर मनपसंद लाइट का इंटीरियर कर सकते हैं। इवेंट के दौरान इस कार की राइडिंग भी करने को मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020: Vehicle technology and self driving cars technology


View Details..

ट्विटर के टॉप-10 ट्रेंड में से 7 जेएनयू के, #JNUViolence सबसे ज्यादा सर्चिंग में

सोशल मीडिया डेस्क.जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा के बाद से ही ट्विटर पर जेएनयू ट्रेंड में है। ट्विटर के टॉप-10 ट्रेंड्स में से 7 हैशटैग जेएनयू से जुड़े ट्रेंड कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सबसे ज्यादा ट्वीटस #JNUViolence (3 लाख 71 हजार) पर आए। जानिए ट्वीटर पर जेएनयू को लेकर क्या चल रहा है।

ये 7 हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे

#JNUattack
3 लाख 20+ ट्वीट्स

#LeftAttacksJNU
1 लाख 73 हजार+ ट्वीट्स

#JNUViolence
3 लाख 71 हजार + ट्वीट्स

#ResignAmitShah
28 हजार + ट्वीट्स

#JNUUnderAttack
58 हजार + ट्वीट्स

#ShutDownJNU
44 हजार + ट्वीट्स

#LeftKillingJNU
6968 ट्वीट्स

(आंकड़े खबर लिखे जाने (6 जनवरी, दोपहर 12.30 बजे) तक के)

जेएनयू से जुड़े ये वीडियो भी ट्रेंड कर रहे....

  • पत्रकार बरखा दत्त ने रविवार कोट्वीट किया गया 1 लाख 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

  • इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
##

  • अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रविवार को ट्वीट किया था। 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
##

  • धर्मेंद्र छोनकर नाम के एक यूजर ने 6 जनवरी को 11.51 पर शेयर किया। इसे महज 37 मिनट में98 हजार से ज्यादा बार देखा गया।
##

  • इस वीडियो को 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JNU Violence Trending Hashtags | JNU Violence Twitter Top Today Trending Hashtags Updates On JNU Violence, SOSJNU, JNU attack, JNU Protests


View Details..

सेंट्रो का बीएस-6 मॉडल लॉन्च होगा, 6 लाख रुपए तक हो सकती है कीमत

नई दिल्ली.दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ह्युंडई अपनी फैमिली कार सैंट्रो के बीएस6 वर्जन पर काम कर रही है और जल्द ही इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब इस कार के बीएस-6 वर्जन के बारे में नई जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक कार के बीएस-6 वर्जन में 1.1 लीटर इंजन दिया जाएगा जो मौजूदा मॉडल में भी इस्तेमाल किया जाएगा। कार के मौजूदा मॉडल की कीमत 4.29 से 5.78 लाख रुपए है। बीएस6 मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से 15,000 से 20,000 रुपए तक ज्यादा हो सकती है।

हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। कार की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार का व्हीलबेस 2,400 एमएम और व्हील 14 इंच के हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Santro BS6 Engine Specifications Revealed: India-Launch Expected Soon


View Details..

ब्लूटूथ स्पीकर वाला परफेक्ट चार्जर है टोरेटो रिमिक्स डुओ, रिचार्जेबल बैटरी भी दी

गैजेट डेस्क. टोरेटो ने भारतीय बाजार में रीमिक्स सीरीज का वॉल चार्जर्स लॉन्च किए हैं। इसमें रिमिक्स, रिमिक्स 2 और रिमिक्स डुओ शामिल हैं। इन चार्जर में 3 वॉट का ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया है। वहीं, इसमें 2.4 एम्पीयर की फास्ट चार्जिंग वाले दो USB पोर्ट दिए हैं। चार्जर के अंदर 400mAh की रिचार्जेबल बैटरी भी दी है। यानी इस चार्जर से आप कहीं भी म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। रिमिक्स 2 और रिमिक्स डुओ में दो USB पोर्ट दिए हैं। इसके अन्य फीचर्स को वीडियो में देखें...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Toreto Remix Duo USB Wall Charger with Built in Speaker Review and Unboxing


View Details..

गैलेक्सी नोट 10 लाइट और S10 लाइट लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा और स्लिम बेजल डिस्प्ले मिलेगा

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट और गैलेक्सी एस10 लाइट को लॉन्च कर दिया है। ऐसा माना जा रहा था कि कंपनी इसे लास वेगास में शुरू होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2020 में लॉन्च करेगी, लेकिन इन्हें पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। दोनों स्मार्टफओन में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। कंपनी ने इनकी कीमत से पर्दा नहीं उठा है। ऐसा माना जा रहा है कि CES इवेंट में इनकी कीमते सामने आएंगी।

गैलेक्सी एस10 लाइट स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट में 6.7 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 394ppi है। स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले है। इसमें स्लिम बेजल और राउंड कॉर्नर दिया है। कंपनी ने बैक साइड कैमरा पोजिशन को एक स्ट्रेट लाइन में अरेंज किया है।

फोन में 64-बिट 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.8GHz है। हालांकि, कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि इसमें एक्सीनोस या फिर क्वालकॉम कौन सा चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। फोन के टॉप-एंड वैरिएंट में 8GB रैम मिलेगी। वहीं, एक अन्य वैरिएंट में 6GB रैम दी है।

गैलेक्सी एस10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल लेंस (अपरचर f/2.0) दिया है। ये सुपर स्टेडी OIS स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा लेंस (अपरचर f/2.2) दिया है। ये 123-डिग्री तक फील्ड कवर करता है। तीसरा 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस (अपरचर f/2.4) है। जो क्लोज फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल होता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।

फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है। माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 6.7 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 394ppi है। स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले है। इसमें स्लिम बेजल और राउंड कॉर्नर दिया है। फोन के साथ एस पेन स्टायलस आएगा, जो ब्लूटूथ लो-एनर्जी, मल्टीमीडिया कंट्रोल, पिक्चर क्लिकिंग, एयर कमांड जैसे फीचर्स पर फोकस करेगा।

फोन में 10nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.7GHz है। हालांकि, इसमें भी कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि इसमें एक्सीनोस या फिर क्वालकॉम कौन सा चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। फोन के टॉप-एंड वैरिएंट में 8GB रैम मिलेगी।

गैलेक्सी एस10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल सेंसर (अपरचर f/1.7) डुअल पिक्सल ऑटोफोकस के साथ दिया है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल (अपरचर f/2.2) है। वहीं, तीसरा 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस (अपरचर f/2.4) दिया है। सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल (अपरचर f/2.2) है। ये वीडियो कॉल को सपोर्ट करेगा।

फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है। माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Galaxy Note 10 Lite and S10 Lite launch, triple rear camera and slim bezel display


View Details..

डायमंड शेप रियर कैमरे वाला वीवो S1 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, 19990 रु. है कीमत, मिलेगा 48MP का प्राइमरी कैमरा

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वीवो ने शुक्रवार को भारत में वीवो S1 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन में डायमंड शेप रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। फोन तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है, इसे ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है।

वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इसे स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके बैक पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसकी 4500 एमएएच बैटरी 18 वॉट डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट मिलता जो वीडियो में शेक और जर्क नहीं आने देता।

वीवो ए1 प्रो


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


View Details..

इस साल कारों में दिखने लगेंगे ये खास फीचर्स

क्षितिज राज, नोएडा. टेक्नोलॉजी नए साल में कारों को भी बदल रही है। इस साल ये फीचर्स तेजी से फैलने वाले हैं।

वायरलेस एपल कारप्ले :फोन को यूएसबी पोर्ट की मदद से कार को इंफोटेनमेंट सिस्टम से जोड़ना होता था। अब यह वायरलेस कनेक्ट होगा। बीएमडब्लू, मिनी और ऑडी ने वायरलेस एपल कारप्ले देना शुरू भी कर दिया है।

एक्जि़ट वॉर्निंग सिस्टम :ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग की तरह काम करता है। समानांतर पार्किंग स्पॉट पर जब गाड़ी खड़ी होती है तो पीछे से आने वाली साइकिल और दूसरी गाड़ियों से एक्जिट वॉर्निंग सिस्टम अलर्ट करता है। इसका उद्देश्य पीछे बैठे व्यक्ति को अचानक दरवाजा खोलने पर होने वाली घटनाओं से बचाना है। फिलहाल इसका उपयोग हुंडे और ऑडी ने शुरू किया है।

बैक सीट रिमाइंडर्स :बैक सीट रीमाइंडर सिस्टम तब काम करता है जब आप ट्रिप शुरू करने से पहले पिछला दरवाजा खोलकर बंद करते हैं। ट्रिप पूरी होने पर यह याद दिलाता है कि पीछे कुछ छूट रहा है।

वायरलेस फोन चार्जिंग :इस स्मार्टफोन फीचर ने कार मेकर्स को गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग पैड्स लगाने पर मजबूर कर दिया है। इन पैड्स से हर तरह के फोन चार्ज हो सकते हैं।

रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट :आपकी कार के ड्रायवर साइड दरवाजे के पास गाड़ी खड़ी है तो इस असिस्टेंट को आदेश दीजिए, यह ऑटोनॉमसली आपकी गाड़ी को आगे-पीछे करके पार्किंग स्लॉट से बाहर निकाल देगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These special features will be seen in cars this year


View Details..

21 जनवरी को लॉन्च होगी हुंडई ऑरा, 12 वैरिएंट में मिलेगी; 10000 रु में शुरू हुई प्री-बुकिंग

ऑटो डेस्क. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी अपकमिंग सेडान ऑरा की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग और लॉन्चिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि ग्राहक 10 रुपए का पेमेंट करके इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं। वहीं, इस कॉम्पैक्ट सेडान को 21 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। ग्राहक हुंडई डीलर्स के पास जाकर या ऑनलाइन भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग की प्रोसेस

> ऑरा की ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए www.hyundai.com पर जाएं।
> यहां होम पेज पर ऑरा की बुकिंग का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
> अब मॉडल, फ्यूल टाइप, वैरिएंट, कलर, डीलर स्टेट, डीलर सिटी और डीलर नेम सिलेक्ट करें।
> सभी कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद प्रोसिड टू बुक पर क्लिक करें।
> अब नाम और ईमेल आईड के साथ बुकिंग कर दें।
> यहां पर आपका अकाउंट नहीं है तब रजिस्टर पर जाकर अकाउंट बनाएं।
> FDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1000 रुपए का कैशबेक भी मिलेगा।

12 वैरिएंट में आएगी हुंडई ऑरा

फ्यूल टाइप E S SX SX(O) SX+
1.2 पेट्रोल-MT हां हां हां हां -
1.2 पेट्रोल-AMT - हां - - हां
1.2 पेट्रोल-MT - हां - - -
1.2 पेट्रोल-MT - हां - हां -
1.2 डीजल-AMT - हां - - हां
1.0T डीजल-MT - - - - हां

इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.0 Kappa BS6 टर्बो GDI इंजन और डीजल वैरिएंट में 1.2 BS6 ECOTORQ इंजन मिलेगा। भारतीय ऑटो मार्केट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और फोर्ड एस्‍पायर से हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Aura to be launched on January 21, will be available in 12 variants; Pre-booking started at Rs 10000


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com