महिला डॉक्टर की पहले फेज की रिपोर्ट आई निगेटिव
जिला पठानकोट में हजूर साहिब से आए दो श्रद्धालुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे जिले में पॉजिटिव की संख्या 18 हो गई है। नए संक्रमित श्रद्धालुओंं में 45 वर्षीय महिला और 55 वर्षीय व्यक्ति है। शुक्रवार देर रात हजूर साहिब से आए 21 श्रद्धालुओं समेत कुल 46 लोगों की रिपोर्ट आई। इनमें 44 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, जबकि हजूर साहिब से लौटे महिला समेत 2 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सेहत विभाग का कहना है कि पॉजिटिव आए दोनों श्रद्धालुओं को श्री साईं कॉलेज बधानी से सिविल अस्पताल पठानकोट में बनाए आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट कर दिया है।
वहीं, इससे पहले शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव अमनदीप अस्पताल की डॉक्टर समेत 4 की पहले फेज की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि, कोरोना पॉजिटिव सुजानपुर की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सेहत विभाग का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव महिला डॉक्टर, सुजानपुर की दो महिलाएं और खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित एक व्यक्ति की प्रथम फेज की रिपोर्ट निगेटिव है। वहीं, पॉजिटिव अानंदपुर रड़ा के व्यक्ति की रिपोर्ट भई पॉजिटिव आने पर रिसैंपलिंग कर टेस्ट जांच को अमृतसर भेजे गए हैं।
दूसरे राज्यों से आए 8 लोगों समेत 20 के सैंपल अमृतसर भेजे
वहीं, दूसरे राज्यों से आए जिले के 8 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए है। वहीं, इन सभी को रिपोर्ट आने तक होम क्वारेंटाइन कर दिया है। दूसरे राज्यों से आने वालों में 3 लोग सिहोड़ा कलां, तीन शाहपुर, एक तारागढ़ और एक गांव कोठी के रहने वाले हैं। एसएमओ डॉ.भूपिंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज जिनकी प्रथम फेज की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनके दूसरे फेज में सैंपल लेकर टेस्ट अमृतसर भेजे जाएंगे। अगर दूसरे फेज की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो फिर उक्त लोगों को छुट्टी दी जाएगी। शुक्रवार को करीब 20 लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे गए हैं।
दोनों संक्रमित श्री साईं कॉलेज बधानी से सिविल में किए आइसोलेट
दिल्ली, हरियाणा व यूपी से आए 7 लोगों को किया होम क्वारेंटाइन
वहीं, हेल्थ टीम ने दिल्ली, हरियाणा व यूपी से आए 6 लोगों को होम क्वारेंटाइन कर उनके घरों के आगे पोस्टर चिपकाए। हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा ने बताया कि टीम ने लाहड़ी गुजरां में जाकर हरियाणा से आए युवक को होम क्वारेंटाइन किया है। इसके अलावा मोहाली के खरड़, दिल्ली, यूपी से आए 6 अन्य लोगों को भी होम क्वारेंटाइन किया है।
भोआ में राइस मिल में लोगों की थर्मोस्केनिंग से जांच करते सेहतकर्मी।
सेहत विभाग ने क्वारेंटाइन किए लोगों से लिए स्वै घोषणा पत्र
सेहत विभाग ने बाहरी राज्यों व जिलों से आए लोगों को होम क्वारेंटाइन करने के बाद उनसे स्वै घोषणा पत्र लिए गए हैं। इसमें लिखवाया गया है कि वह 14 दिन तक घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। इस दौरान ऐसे लोगों को कोवा ऐप भी डाउनलाउड करवाया गया। वहीं, घरोटा टीम ने भोआ एरिया में राइस मिल में काम करने वाले प्रवासियों की थर्मोस्केनिंग से जांच की गई। उधर, शुक्रवार को सुजानपुर पहुंची हेल्थ टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोगों को क्वारेंटाइन करने के बाद सर्वे किया और लोगों को हिदायतें दी कि अच्छी सेहत के लिए घरों में क्वारेंटाइन रहें।
संगत के प्रति अफवाहें फैलाने वालों पर की जाए कार्रवाई
आम आदमी पार्टी, लोक इंसाफ पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी, महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया फाउंडेशन और मीरी-पीरी सेवा सोसायटी के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई। इसमें श्री हजूर साहिब से बटाला में क्वारेंटाइन की संगत को आ रही मुश्किलों पर विचार- विमर्श किया गया। प्रतिनिधियों ने डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर से मांग की कि जो संगत श्री हजूर साहिब से बटाला के अन्य जगहों पर क्वारेंटाइन की गई है उनकी जांच चल रही है, वहीं उनका टेस्ट लेकर रिपोर्ट भी जांच के लिए भेजी गई है।
इसकी रिपोर्ट आने में समय लग सकता है। इससे संगत में सहम का माहौल है। इसकी जानकारी एसएमओ बटाला को जल्द विभाग को सौंपनी चाहिए। श्री हजूर साहिब से आई संगत और अन्य राज्यों से आए मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट को जल्द प्रशासनिक तौर पर सावर्जनिक किया जाए। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है, उनको जल्द घर भेजा जाए और जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उसके साथ घर के किसी जिम्मेवार व्यक्ति की हाजिरी यकीनी बनाई जाए।
श्री हजूर साहब से आई हुए संगत प्रति जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं, प्रतिनिधियों ने एसएसपी बटाला ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन और उनके समूह स्टाफ, खालसा एड, बाबा सेवा सिंह खडूर साहिब, बाबा अमरीक सिंह और गुरुद्वारा श्री कंध साहिब मैनेजर और स्टाफ द्वारा कोरोना महामारी के दौरान बटाला में खासकर श्री हजूर साहिब से आई संगत के लिए जो सेवा निभाई जा रही है, उसकी तारीफ की।
इस मौके पर इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय उप प्रधान ज्ञानी दविंदर सिंह, आम आदमी पार्टी से गुरचरण सिंह, गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी से गुरनाम सिंह, मीरी पीरी सेवा सोसायटी से ओंकार सिंह, महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया फाउंडेशन से रणधीर सिंह, शिरोमणि अकाली दल बादल से युद्धबीर सिंह माल्टू, राजविंदर कौर समाजसेवी हाजिर रहे।
थाना डिवीजन नंबर 1 में लाए गए वाहन और मौजूद वाहन चालक
जिला पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान 7 से 3 बजे तक घंटे छूट देने चलते बिना मतलब वाहनों पर घूमने के आरोप में करीब 50 वाहन चालकों को काबू किया। पुलिस ने इन सभी वाहनों को थाना डिवीजन नं.1 में भेजा और कुछ समय के बाद वार्निंग देकर छोड़ दिया। इन सभी को चेतावनी दी गई है कि अगर आगे से कर्फ्यू में बिना मतलब वाहनों पर घूमते पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिला पुलिस ने अब तक कर्फ्यू में उल्लंघन करने वाले 400 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया हुआ है।
सवेरे एसपी-डी प्रभजोत सिंह विर्क और डीएसपी सिटी राजेंद्र मन्हास के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए सलारिया चौक (लाइटों वाले चौक) में नाकाबंदी की थी। पुलिस ने बाजारों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए समस्त वाहन चालकों को रोका। जिन लोगों के पास कर्फ्यू पास नहीं थे, उन सभी को थाने ले जाया गया और वहां से चेतावनी देकर छोड़ा गया। थाना डिवीजन नं.1 के प्रभारी मनदीप सलगोत्रा ने कहा कि कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए सख्ती की जा रही है। सवेरे 7 से दोपहर 3 बजे तक दी छूट में पैदल या साइकिल पर आने-जाने की इजाजत दी गई है।
ग्राम पंचायत ढेर व गांव के समाज सेवियों की तरफ से लाकडाउवन के चलते फ्रंट लाइन पर काम कर रहे सेहत कर्मियों का विशेष सम्मान किया गया। सरपंच रजिंदर सिंह डोड की अगुवाई में करवाए सम्मान समारोह मौके सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए मिनी हैल्थ सेंटर ढेर के कर्मियों को हार पहना कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रजिंदर सिंह ने कहा कि अपनी जान को जोखिम में डाल कर लोगों की सेवा कर रहे सेहत वर्कर असली हीरो हैं।
इस मौके पर मेडिकल अफसर डॉ. पवन कौशल, हैल्थ सुपरवाइजर बलवंत राए, अमित कुमार, मनजीत कौर, कुलवंत कौर, बीना रानी, नवजोत कौर स्टाफ नर्स, संतोश रानी, भुपिंदर सिंह, शाम लाल सेहत कर्मी के अलावा गांव के गुरदयाल सिंह अटवाल, इंद्रजीत सिंह पंच, अमरीक सिंह पंच, जसवीर कौर पंच, सुमन लता पंच, हरजीत सिंह पंच, कुलविंदर सिंह भंगल, अध्यक्ष प्रेम सिंह, अटवाल, सुखदेव शर्मा, मनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह व परमजीत सिंह समेत डाॅक्टर रमनदीप वैटरनरी अफसर, यादविंदर सिंह वैटरनरी इंस्पैक्टर भी मौजूद थे।
जैन स्ट्रीट वेलफेयर सोसायटी ने कोरोना योद्धा के रूप में प्रतिदिन आने वाले सफाई सेवक का मोहल्ला निवासियों ने सम्मान किया। मोहल्ले की महिलाओं ने घरों की छतों से सफाई सेवक पर पुष्प वर्षा की और पुरुषों ने पुष्प मालाएं, दाेशाला पहनाकर शगुन एवं उपहार देकर सम्मानित किया। मोहल्ले के बच्चों ने जोरदार तालियों से सेवक का अभिनंदन किया।
अध्यक्ष संजीव ने कहा कि वर्तमान महामारी में भी सफाई सेवक नित्य प्रतिदिन अपना कर्तव्य निभा रहा है। मोहल्ला निवासी कीमती लाल जैन ने कहा कि आप अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं। हरदीप सिंह गुलाटी, पंडित हरिदेव सुधीर, पूर्व पार्षद रामपाल उप्पल, मनीष उप्पल, आशु सिंह, आदर्श जैन, सपना जैन, दीया उप्पल एवं मदन मोहन खट्टर ने सफाई सेवक का सम्मान किया।
पूर्व मंत्री और पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन के चेयरमैन जोगिंदर सिंह मान ने गांव मेहट और गंडम का दौरा कर पेश आ रही समस्याओं की जानकारी ली और उन्हें हल करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ विचार विमर्श किया। इसके अलावा कर्फ्यू में प्रशासन की ओर से जारी हिदायत का पालन करने को अपील की।
मौके पर सुरिन्द्र पाल सरपंच, हरी कृष्ण पंच, सुरिन्दर पाल सिंह पंच, बलबीर सिंह नंबरदार, मनजिन्द्र सिंह, हुकम सिंह पंच, अवतार सिंह, जरनैल विर्दी, आत्मा राम, राज कमल, सोढी राम, गुरविन्द्र सिंह, जसविन्द्र सिंह, मोहन लाल पूर्व सरपंच, ओंकार सिंह, गिरधारी लाल पंच, अवतार सिंह नंबरदार, प्यारा लाल, इकबाल सिंह उपस्थित थे।
विधायक राणा गुरजीत सिंह ने सिविल अस्पताल के कोविड और आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए नए 20 मोबाइल टैब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सौंपे हैं। विधायक ने कोरोना वायरस मरीजों का मनोबल बढ़ाने और तालमेल करने के लिए नए मोबाइल टैबों को वाईफाई सिस्टम से लैस कर स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। डीसी दीप्ति उप्पल और एसएसपी सतिंदर सिंह ने विधायक राणा गुरजीत सिंह की ओर से की गई बेहतरीन पहलकदमी की सराहना करते हुए कहा कि विधायक राणा गुरजीत सिंह समाज कल्याण के क्षेत्र में बड़े स्तर पर योगदान दे रहे हैं।
मोबाइल टैब मरीजों के पास उपलब्ध होने से प्रशासन और मरीजों में बेहतर तालमेल बनेगा। वहीं, विधायक राणा ने कहा कि मोबाइल टैब देने का उद्देश्य है कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों में आत्मविश्वास और मनोबल की मजबूती पैदा हो। वह रोजाना सुबह 10 से 10:30 बजे तक मोबाइल टैब पर संपर्क कर मरीजों से बातचीत करेंगे। मरीजों के पास मोबाइल टैब की सुविधा होने से वह मनोरंजन और धार्मिक साहित्य से जुड़ेंगे और उन्हें कोई भी समस्या आएगी तो वह तुरंत उनके प्रशासनिक अधिकारियों के ध्यान में ला सकते है।
राणा ने कहा कि मरीजों के खाने-पीने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल के अलावा शौचालय की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हिदायत जारी की है। इस अवसर पर जिला योजना बोर्ड चेयरमैन अनूप कल्हण, एडीसी विकास एसपी आंगरा, डा. संदीप भोला, दविंदरपाल सिंह हंसपाल, पूर्व पार्षद नरिंदर सिंह मंसू, कांग्रेस नेता विशाल सोनी, राजीव गुप्ता, कुलदीप शर्मा आदि समेत कई लोग भी मौजूद थे।
लॉकडाउन की वजह से देश भर की अर्थव्यवस्था और कारोबार चौपट हो गया है। इससे मिडल क्लास को राहत मिलनी बेहद जरूरी है। ऐसे में कोई भी सरकार चाहे वह पंजाब सरकार हो या केंद्र सरकार मिडल क्लास यानि मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए किसी भी प्रकार की कोई योजना या या फायदे नहीं दे पा रही है। यह बात राष्ट्रीय हिंदुस्तान शक्ति दल के पंजाब अध्यक्ष अजय शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि एक तरफ बड़े-बड़े राहत पैकेज की घोषणा हो रही है, लेकिन आम आदमी त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है।
सरकार को चाहिए कि वह प्राइवेट स्कूलों की मनमानियों को रोके और उनकी 3 महीने की फीस को व दाखिला फीसों में माफ करने के लिए सख्त निर्देश दे। उन्होंने कहा कि कई निजी स्कूल ऑनलाइन होमवर्क के नाम पर विद्यार्थी व उनके परिवार के साथ भद्दा मजाक कर रहे हैं ना तो ढंग से ऑनलाइन वर्क करवाया जा रहा है न ही भेजा जा रहा है। न ही बच्चों की सुध ली जा रही है। होमवर्क के नाम पर एक भद्दा मजाक किया जा रहा है। यदि सरकार ने इस पर कड़ा संज्ञान नहीं लिया तो राष्ट्रीय हिंदुस्तान शक्ति दल एवं हिंदुस्तान शिवसेना इसका कड़ा संज्ञान लेंगे और निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए कोर्ट का रुख करेगी।
सी-पाइट केंद्र कपूरथला की ओर से कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, तरनतारन और अमृतसर के नौजवानों को आर्मी की भर्ती के लिए मुफ्त ट्रेनिंग दी जाती है। भारतीय सेना ने कोविड-19 के कारण सभी भर्ती रैलियां अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दी थी, परंतु लॉकडाउन खुलने के बाद जल्द ही भर्ती शुरू की जाएगी। एडीसी (विकास)-कम-सीईओ जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो एसपी आंगरा ने बताया कि आर्मी में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को लिखित पेपर की तैयारी के लिए बहुत कम समय मिलेगा।
इसलिए लॉकडाउन के दौरान ऐसे उम्मीदवारों के लिए सी-पाइट केंद्र थेह कांजला की तरफ से 15 मई से दो माह की प्री-ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की जा रही है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच, कद 170 सेंटीमीटर, छाती 77 सेंटीमीटर बिना फुलाए, 82 सेंटीमीटर फुलाकर व दसवीं में से कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए। अधिक जानकारी व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सी-पाइट के मास्टर दविंद्रपाल सिंह से 83601-63527 और मास्टर अवतार सिंह से 99142-39220 पर संपर्क किया जा सकता है।
लाॅकडाउन में बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को पंजाब लाने और क्वारेंटाइन करने के संबंध में एसडीएम डॉ. चारुमिता की अगुवाई में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, गुरुद्वारा प्रबंधकों और समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा गया। एसडीएम डॉ. चारुमिता ने बताया कि लॉकडाउन में बाहरी राज्यों में फंसे 600 के करीब अप्रवासी मजदूर और अन्य लोग फंसे हैं, उन्हें लेने के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन भेजी जा रही है।
यहां उनके आने पर उनका मेडिकल जांच की जाएगी और अस्थाई रूप में बनाए क्वारेंटाइन सेंटर के रखा जाएगा अवधि पूरी होने के बाद पूर्ण रूप में चेकअप किया जाएगा और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही घर भेजा जाएगा। क्वारेंटाइन के दौरान उन्हें खाना, दूध, बिस्तर, साबुन, पेस्ट, तेल आदि प्रशासन की ओर से मुहैया कराया जाएगा। मेडिकल सुविधा के लिए वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी देखभाल के लिए रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए शिक्षण संस्थानों में प्रबंध किए गए हैं। इस अवसर पर तहसीलदार सीमा सिंह, नायब तहसीलदार मेला सिंह, बीडीपीओ गुरप्रताप सिंह, गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर जरनैल सिंह, गुरुद्वारा श्री बेबे नानकी जी के मैनेजर गुरदयाल सिंह, प्रो. लखपत राय प्रभाकर, गुरदियाल सिंह, राज कुमार पुंज, अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे।
जिले में गेहूं खरीद का आंकड़ा 3 लाख मीट्रिक टन से पार हो गया है। गत शाम तक जिले में 302541 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। यह जानकारी देते हुए डीसी दीप्ति उप्पल ने बताया कि अब तक पनग्रेन ने 72299 मीट्रिक टन, मार्कफैड ने 67941 मीट्रिक टन, पनसन ने 65084 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन ने 44808 मीट्रिक टन और एफसीआई ने 44570 मीट्रिक टन और व्यपारियों ने 839 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
उन्हांेने खरीद केंद्रों में प्रयोग की जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी।
सर्व नौजवान सभा (रजि.) फगवाड़ा की ओर से चढ़दीकलां सिख आर्गेनाइजेशन यूके के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को रोजाना वितरित किए जा रहे लंगर की सेवा के 38वें दिन एडीसी राजीव वर्मा ने सेवा का शुभारंभ करवाया। उन्होंने कहा कि सरबत का भला मांगने वाली और गरीबों के अंग-संग रहने वाली सभा के नौजवान समाज को सही दिशा देने का काम कर रहे हैं, जो सराहनीय है। उनके अलावा उद्योगपति जतिंदर सिंह कुंदी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलायंस इंटरनेशनल 126 एन व राजिंदर सिंह एक्सईएन पावरकॉम फगवाड़ा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
जतिंदर सिंह कुंदी की ओर से सभा की सेवा कार्य में लगी टीम को सैनिटाइजर और दस्ताने भेंट किए गए। प्रधान सुखविंदर सिंह ने बताया कि रोजाना एकहजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। लंगर के साथ ही जरूरतमंदों को राशन भी बांटा जा रहा है। आज झापड़ काॅलोनी, नंगल रोड, न्यू स्टार सिटी, बसंत नगर, आनंद विहार, टावर काॅलोनी, गोबिंदपुरा आदि में जरूरतमंदों को लंगर वितरित किया गया। आज के लंगर की सेवा का खर्च सभा के चेयरमैन सुरेश मल्हन यूएसए ने वहन किया।
इस अवसर पर एसडीओ राजकुमार, एडिशनल एसडीओ जगजीवन लाल, साहिबजीत सिंह, कुलबीर बावा, डा. कुलदीप सिंह, राज कुमार कन्नौजिया, बलविंदर सिंह, पंजाबी गायक मनमीत मेवी, नरिंदर सिंह सैनी, तेजविंदर दोसांझ, हरविंदर सिंह सोनू मेहरा, चरणदास, हरजिंदर गोगना, हरजीत सिंह पुन, डाॅ. नरेश बिट्टू, कुलतार बसरा, शिव कुमार, मनदीप शर्मा, स्वर्ण सिंह, रणजीत मल्हन, कुलविंदर सिंह, विनोद कुमार उपस्थित थे।
थाना फतूढींगा और थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने मास्क न बांधने और कर्फ्यू नियमों की उल्लंघन करने के आरोप में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। थाना फतूढींगा के एएसआई सुखविंदर सिंह ने फतूढींगा के पास पहुंचे तो एक युवक पैदल अाता दिखाई दिया। उसकी पहचान पलविंदर सिंह उर्फ पप्पू पुत्र कर्म सिंह निवासी खीरांवाली के रूप में हुई है। कर्फ्यू में बिना वजह घूमने और मास्क न बांधने का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
इसी तरह थाना तलवंडी चौधरियां के एएसआई बलबीर सिंह ने बताया कि वह गांव डौला के पास पहुंचे तो दूसरी दिशा से पैदल आ रहे गुरविंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी गावं तलवंडी चौधरियां को बताया तो जिले में लॉकडाउन है और मुंह में मास्क बांधने के सख्त आदेश है। आरोपी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। पुलिस ने दोनों केखिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। दोनों को थाने से जमानत मिल गई है।
पंजाब स्टेट एड्ज कंट्रोल सोसायटी चंडीगढ़ और स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत पंजाब के अलग-अलग अस्पतालों में पिछले 20 साल से एचआईवी के बचाव, टेस्टिंग, इलाज और नशे के मरीजों की देखभाल का काम कर रहे हैं। अब कोविड-19 में फ्रंट लाइन पर दिन-रात ड्यूटी निभा रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इन मुलाजिमों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है। शुक्रवार को सिविल अस्पताल में धरना लगाकर प्रदर्शन किया।
पंजाब एड्ज कंट्रोल इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान महिंदरपाल सिंह पटियाला ने बताया कि राज्य भर में मुलाजिम कोरोना के मरीजों के सैंपल और काउंसलिंग की सेवाएं कोविड वार्ड, आइसोलेशन वार्ड में दे रहे हैं। यह मुलाजिम बहुत कम वेतन पर काम करते हुए बिना किसी भेदभाव के ड्यूटी निभा रहे हैं लेकिन विभाग की ओर से बार-बार मांग करने के बावजूद अभी तक किसी भी तरह की इंश्योरेंस नहीं दी गई और न ही कोई स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।
प्रदेश महासचिव जसमेल सिंह दयोल लुधियाना ने कहा कि सरकार की ओर से एनएचएम के मुलाजिमों की वेतन में 18 प्रतिशत बढ़ौतरी की जाए। विभाग और सरकार को मांगों के प्रति पत्र भेजने के बावजूद कोई सुनवाई न होने कारण सभी मुलाजिमों में निराशा पाई जा रही है। इस मुश्किल घड़ी में सरकार को मुलाजिम का हाथ पकड़ना चाहिए। इधर, देर शाम पंजाब स्टेट एड्ज कंट्रोल इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई।
बैठक में स्वास्थ्यमंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने एसोसिएशन की मांगों को ध्यान से सुना और भरोसा दिलाते हुए यूनियन सदस्यों के सामने प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनवेस सिंह सिद्धू से बात की। जिसमें उन्होंने मुलाजिमों का पिछला इंक्रीमेंट, एनएचएम की तर्ज पर 18 प्रतिशत वेतन में बढ़ौतरी, बीमा सुविधा और रेगुलर करने की मांगों पर तुंरत विचार करने का भरोसा दिलाते हुए धरना खत्म करने की अपील की। यूनियन नेताओं ने विचार करने के बाद कोरोना के नाजुक समय को देखते हुए हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया।
मौके पर मुनीश चंडीगढ़, अजय शर्मा, शाम, अमनदीप सिंह, गगनदीप सिंह, अमरजीत सिंह, कमलजीत सिंह, दीपक, शिखा, रुपिंदर कौर, संदीप सिंह, अमनदीप, मोनिका, बेअंत कौर, रजिंदर सिंह, राकेश बरनाला, धीरज, बृजेश, काबल सिंह, कंवलजीत कौर, रितू, गुरजीत सिंह, मनदीप कौर, मनजोत कौर, पवनदीप, परमजीत सिंह, हरजीत सिंह आदि मौजूद थे।
ट्रैफिक पुलिस के एएसआई अमरजीत सिंह ने महिला का खोया हुआ पर्स लौटाया। पर्स में 1 लाख रुपए, एक मोबाइल और कुछ जरूरी सामान था। घटना वीरवार दोपहर करीब 1 बजे की है। महिला अपने पति के साथ घर में शादी समारोह को लेकर फगवाड़ा में एक सुनियार की दुकान में आई थी। इस दौरान उनका पर्स फगवाड़ा के रेस्ट हाउस चौक में गिर गया। एएसआई अमरजीत ने बताया कि वह चौक में ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान सड़क पर बैग गिरा देख उसे उठाकर इसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज रणजीत कुमार को दी।
इंस्पेक्टर रणजीत कुमार ने जब बैग की तलाशी ली तो बैग में 1 मोबाइल और 1 लाख रुपए थे। अमरजीत ने बताया कि कुछ समय बाद एक महिला घबराई हुई उनके पास आई, जिसे पानी पिलाकर जांच के बाद उसका पर्स लौटाया। फगवाड़ा के गांव भबिआना की महिला सुखविंदर कौर ने बताया कि उनके घर शादी समारोह है। इस कारण वह सुनियार को रुपए देने फगवाड़ा आए थे। इस दौरान उसका पर्स गिर गया। महिला सुखविंदर कौर ने पुलिस अधिकारियों का धन्यावाद कर कहा कि ऐसे ईमानदार पुलिस अधिकारियों के कारण लोगों का कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है।
श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओंको कोरोना प्रभावित होने और उनकी वापसी के बाद आइसोलेट करने के पंजाब सरकार की ओर से किए गए प्रबंधों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा न एतराज जताया। उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार और अन्य कांग्रेसी नेता श्रद्धालुओं को बदनाम करने की साजिश के लिए ब्यानबाजी कर रहे हैं। भाजयुमों ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी नालायकी छिपाने के लिए श्रदालुओं को निशाना बनाकर उनको मानसिक रुप से प्रताड़ित और बदनाम करने में लगी है, जो सहन नहीं किया सकता। भाजयुमो ने प्रदेश भर में प्रदेशाध्यक्ष राणा भानू प्रताप सिंह की अगुवाई और निर्देश पर अपने-अपने घरों में माथे पर काली पट्टिया बांध कर रोष जताया।
भाजयुमो के प्रदेश सचिव अशोक दुग्गल कहा कि कांग्रेस सरकार ने असल में श्रद्धालुओं को लाने से पहले केंद्रीय गृह व सेहत विभाग की ओर से जारी एडवाइडरी को नहीं माना और एसी बसेंभेज दी। साथ ही वहां से कुछ श्रमिकों को भी बुला लिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का मानना है कि प्रदेश में 87 फीसदी लोग इसकी चपेट में आ सकते है। बाबजूद इसके पंजाब सरकार के पास ऐसे हालातों से निपटने के लिए 87 फीसदी भी सेहत संबंधी पर्याप्त व संतोषजनक सुविधाएं नहीं हैं।
भगतपुर कॉलोनी में मामूली बात को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती करवाया है। घटना 6 मई दिन बुधवार दोपहर की है। थाना कोतवाली पुलिस ने जख्मियों के बयान ले लिए हैं। 2 दिन बीत जाने पर भी अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी अभी भी गांव में घूम रहे हैं। वहीं, जख्मियों में डर है कि कहीं आरोपी अस्पताल में भी आकर उनसे मारपीट न कर दें।
जब थाना कोतवाली के एएसआई जसविंदर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि जख्मियों को बयान ले लिए हैं। लेकिन अभी वह कर्फ्यू को लेकर व्यस्त हैं।एक-दो दिन के भीतर जांच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
घर से बाहर घूम रहे युवक को पूछने पर किया हमला
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन 45 वर्षीय मधु कुमारी पत्नी बिट्टू कुमार निवासी भगतपुर कालोनी ने बताया िक 6 मई की दोपहर को उनके घर के बाहर गांव का ही एक युवक बार-बार चक्कर लगा रहा था। उनकी घर के बाहर सामान से भरी गाड़ी खड़ी थी। जब उन्होंने उक्त युवक को घूमने का कारण पूछा तो उसने अपने साथियों समेत उसपर हमला कर दिया। जब बीच-बचाव के लिए उनकी बेटी लक्ष्मी (22) और बेवी (18) छुड़वाने आई तो हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की और ईट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए।
इससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए तो सभी हमलावर मौके से भाग गए। घटना की सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। गांववासियों ने तीनों को उपचार के लिए कपूरथला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां देर शाम थाना कोतवाली के एएसआई जसविंदर सिंह ने सिविल अस्पताल पहुंच कर जख्मियों के बयान कलमबद्ध किए। 2 दिन बीत जाने पर भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
आलमगीर काला संघिया के कांग्रेसी नेता बलकार सिंह मंत्री की 3 मई देर शाम को हत्या कर दी थी। शुक्रवार को 6 दिन बाद बलकार सिंह का गांव के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया। कर्फ्यू के बीच सैकड़ों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मृतक देह को उनके भाई निर्मल सिंह ने मुखाग्नि दी। इस दौरान मृतक की पत्नी और तीन बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बता दें कि मृतक बलकार सिंह मंत्री की हत्या के मामले में थाना सदर पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने के रोष में अब तक पारिवारिक सदस्यों ने अंतिम संस्कार नहीं किया था। पुलिस के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने और मौके पर इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर बरामद किए जाने और अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किए जाने के आश्वासन के बाद परिजनों ने शुक्रवार को 6 दिन बाद अंतिम संस्कार किया।
एसएसपी से मांग-आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए
इधर, डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी पंजाब के वाइस प्रधान महिंदर सिंह बलेर ने एसएसपी कपूरथला सतिंदर सिंह से मांग की कि घटना के अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। वह शुक्रवार को बलकार सिंह मंत्री के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवार से संवेदना जताते हुए भरोसा दिलाया कि उन्हें पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा। पार्टी उनके साथ खड़ी है।
पॉवरकाम विभाग के सहायक कार्यकारी इंजीनियर ने बताया कि 132 केवी सब स्टेशन कपूरथला से चलते 11 केवी माल रोड फीडर पर मरम्मत होने के कारण 9 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस कारण राजीव इन्कलेव, नवाब कपूर सिंह कॉलोनी, दशमेश एेेवेन्यू, सर्कुलर रोड, बलवंत गार्डन, अपर हाउस, डीसी चौक, बसंत विहार, जालंधर रोड, जट्ट पुरा, पुराना अस्पताल, बानिया गली, बानिया बाजार, पंचमुखी मंदिर आदि एरिया की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
वीरवार-शुक्रवार मध्यरात्रि चाेराें ने बाबा गद्दिया में स्थित सुविधा केंद्र काे निशाना बनाकर वहां से 4 एलसीडी और 3 प्रिंटर चुरा लिए औरभाग गए। सीसी फुटेज में चोरी की वारदात कैद हो गई है। मामले संबंधी पुलिस को सूचना दे दी है। मौके पर पहुंची सिटी पुलिस जांच कर रही है। सुविधा केंद्र के अधिकारी विशाल ने पुलिस को बताया कि वह सुविधा सेंटर में काम करता है। वीरवार काे वाे राेजाना की तरह शाम काे सुविधा सेंटर बंद कर घर चले गए थे।
शुक्रवार सुबह जब सुविधा सेंटर आए तो दरवाजा टूटा हुआ था और वहां सामान बिखरा पड़ा था। विशाल ने बताया कि चोर सुविधा केंद्र में लगीं चार एलसीडी और तीन प्रिंटर लेकर भाग गए।मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। इससे पहले भी 9 बार इसी सुविधा केंद्र में चाेरी हाे चुकी है। सीसी कैमरे से पता चला है कि दो चोरों ने वारदात के अंजाम दिया। उन्होंने मुंह पर मास्कनुमा कपड़ा बांधा हुआ था।
बस में बिठाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान
शुक्रवार को पुलिस टीम ने 30 के करीब लोगों को पकड़कर गुरु नानक स्टेडियम में बंद किया, जिन्हें बाद में शाम को चेतावनी देकर छोड़ दिया। डीएसपी संदीप सिंह मंड ने बताया कि कर्फ्यू में लोगों को जरूरी काम के लिए जिला मजिस्ट्रेट कम डीसी दीप्ति उप्पल ने सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक छूट दी है। फिर भी कुछ लोग दी गई छूट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। घर से बिना वजह बाहर घूम रहे हैं। इस कारण रोजाना शिव मंदिर कचहरी चौक के पास पुलिस की सरकारी बस खड़ी की जाती है।
जहां दो पहीया, 5 सीटर और 7 सीटर कारों में जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन कर जो ज्यादा लोग बैठे होते हैं। उन्हें नियम तोड़ने पर बस में बिठाकर गुरु नानक स्टेडियम में बंद किया जाता है। बस में बिठाते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाता है। डीएसपी संदीप सिंह मंड ने बताया कि कर्फ्यू में लोगों को जिला मजिस्ट्रेट की ओर से सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक खरीदारी के लिए राहत दी गई है। कुछ लोग इस छूट का गलत इस्तेमाल करते हुए बिना वजह घरों से निकल रहे हैं।
वहीं, कुछ लोग तो बिना मास्क के भी घूमते दिखाई देते है। ऐसे लोगों के खिलाफ शिकंजा कंसने के लिए पुलिस ने शिव मंदिर कचहरी चौक के पास पुलिस की सरकारी बस खड़ी कर रखी है। शुक्रवार को 30 के करीब लोगों को गुरु नानक स्टेडियम में बंद किया गया।
कर्फ्यू नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे : डीएसपी
डीएसपी संदीप सिंह मंड ने बताया कि कर्फ्यू नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। नियमों की उल्लघंन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। चेकिंग के दौरान सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है। बिना मास्क और बिना वजह कर्फ्यू में घूमने वाले लोगों पर मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं। कर्फ्यू में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
थैलेसीमिया की बीमारी से मरीजाें काे बचाने के उद्देश्य से हिंदुस्तान ब्लड डाेनर्स क्लब फगवाड़ा की ओर से सिविल अस्पताल फगवाड़ा में रक्तदान शिविर लगाया गया। प्रधान विक्रम गुप्ता ने बताया कि कैंप का उद्धाटन एडीसी राजीव वर्मा ने किया।
वर्मा ने रक्तदानियाें के जजबे काे सनाम किया। उनके मुताबिक सामाजिक स्तर पर जिंदगी काे बचाना परमात्मा की भक्ति के समान है। कायर्क्रम में मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण लाेग घराें में हैं। कैंप में 29 यूनिट ब्लड एकत्रित किया। इस अवसर पर प्रदीप बेदी, नीरज बख्शी, कलमेश चाटली, रणबीर परमार, राहुल जैन, हरजिंदर गाेगना, इशान गाेगन ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम में विजय साेनी, दलजीत शर्मा, वरुण नांगला भी उपस्थित थे।
(नमन तिवारी )शुक्रवार सुबह नवांशहर के पास एयरफाेर्स के फाइटर प्लेन मिग-29 के क्रैश होने की खबर अाई ताे शहरवासियाें के जहन में 2002 में क्रैश हुए मिग-21 का मंजर घूमने लगा।तब आदमपुर से उड़ा मिग-21 मछली मार्केट से सटे बैंक ऑफ राजस्थान की शाखा पर गिरा था। पायलट ने पैराशूट से कूदकर सेफ लैंडिंग कर ली थी पर विमान के मलबे की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में क्षतिग्रस्त खंभा आज भी वहीं है। हर साल मई 3 आते ही लाेग उस घटना काे याद कर सिहर उठते हैं। शुक्रवार काे भास्कर से बातचीत करते हुए हादसे के चश्मदीदों ने कहा कि जाेरदार धमाके से यही लगा था कि पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर दिया है। आदमपुर से एयरफाेर्स के फाइटर प्लेन प्रेक्टिस के लिए उड़ान भरते हैं।
तब भी शुक्रवार सुबह हुआथा हादसा... बस्ती अड्डा चौक के पास कारोबारी जतिंदर ने बताया कि मई 2002 काे भी शुक्रवार सुबह फाइटर प्लेन क्रैश हुआथा। वह दुकान बैठे थे। अचानक लाेहे की काेई बड़ी चीज धमाके से पेड़ से टकराते हुए राजस्थान बैंक के नजदीक गिरी। इससे पहले कि कुछ समझ पाते पुलिस, आर्मी और एयरफाेर्स की टीम माैके पर पहुंचने लगी। अगले दिन अखबार से पता चला कि मिग-21 क्रैश हुअा था।
पुराना मंजर याद दिलाता है बिजली का खंभा... बस्ती अड्डा चौक के पास पेट्रोल पंप पर काम करने वाले हर राम कुमार ने बताया कि वह यूपी के रहने वाले हैं। 25 साल से जालंधर में हैं। 2002 में पंप वाली जगह पर बैंक हाेता था। बैक साइड पर लकड़ी का गोदाम। विमान गिरा ताे रिक्शा पर सवार तीन लाेग और एक बुजुर्ग चपेट में आ गया था। विमान बैंक के बाहर खंभे से टकराकर रुक गया था। बिजली मुलाजिमाें ने खंभे काे दाेबारा दुरुस्त कर दिया था।
जहां देखाे पुलिस थी, हुआक्या है, काेई बता नहीं रहा था... बस्ती अड्डा चौकी के पास मिले युवक काला ने बताया कि 2002 में जब विमान गिरा तब वह बहुत छाेटा था। धमाका हुआताे इलाके में खबर फैल गई कि पाकिस्तान ने हमला कर दिया है। बैंक के पास पाकिस्तान ने बम फेंका है। भारी संख्या में पुलिस तैनात थी पर हुआक्या है काेई कुछ नहीं बता रहा था। लाेग यही साेचकर घबराते रहे कि पता नहीं पाकिस्तान के साथ लड़ाई कितने दिन चलेगी।
कर्फ्यू को लेकर जीटी रोड पर विधिपुर के पास शुक्रवार शाम विशेष नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने यूपी के शामली से गुड़ लेकर अमृतसर जा रहे ट्रक से 18 किलो अफीम बरामद की है। पुलिस ने यूपी के पीलीभीत के गांव डगरिया के रहने वाले 30 साल के अंग्रेज सिंह और गुरदासपुर के गांव आदी के रहने वाले 37 साल के लखबीर सिंह को अरेस्ट किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि 12 किलो अफीम तो स्टेपनी में छुपा कर रखी गई थी। थाना मकसूदां में एनडीपीएस एक्ट की धारा-18 के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी मानते हैं कि अफीम की राज्य में सप्लाई देनी थी। इनके पूरे नेटवर्क को ब्रेक करने के लिए दोनों आरोपी 7 दिन के रिमांड पर लिए गए हैं।
एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार शाम विधिपुर फाटक के पास एसपी सरबजीत सिंह की सुपरविजन में डीएसपी सरबजीत राय और सीआईए स्टाफ के इंचार्ज शिव कुमार ने विशेष नाका लगाया हुआ था। अमृतसर की ओर जाने वाले व्हीकल की चेकिंग की जा रही थी। इस बीच अमृतसर जा रहे ट्रक को रोका गया। ट्रक में गुड़ लोड था। ड्राइवर ने कहा कि वे गुड़ अमृतसर लेकर जा रहे थे। ड्राइवर अंग्रेज और लखबीर की तलाशी ली गई तो उनकी कमर से बंधी 2-2 किलो अफीम मिली। ट्रक की तलाशी लेने पर डैश बोर्ड से भी 2 किलो अफीम का पैकेट मिला। इसके बाद दोनों को अरेस्ट कर लिया गया।
दोनों से गहराई से पूछताछ की गई तो अंग्रेज और लखबीर ने खुलासा किया कि वह लोग पीलीभीत से ही अफीम लेकर आए थे। 12 किलो अफीम उन लोगों ने स्टेपनी के अंदर छुपा कर रखी है। जब पुलिस ने ट्रक की स्टेपनी खोली तो अंदर से एक-एक किलो के 12 पैकेट निकले। आरोपी मानते हैं कि शामली से वे गुड़ लोड करके लाए थे।
थाना बावा खेल के अधीन आते राजा गार्डन के पास तारा सिंह एवेन्यू में एक कारोबारी के घर से चाेर करीब दो लाख रुपए कैश, सोने की दाे रिंग, दो चेन, 300 ग्राम चांदी और बच्चों की दो गुल्लक ले गए। फुटवियर कारोबारी मनीष अरोड़ा ने बताया कि वह एक हफ्ते से भाई के संगत सिंह नगर स्थित घर में रह रहे थे। शुक्रवार रात 8 बजे अपने घर अाए ताे देखा ताला टूटा हुआ था अाैर 2 लाख कैश, ज्वेलरी गायब थी। चाेराें ने बच्चाें की गुल्लक भी नहीं छाेड़ी। थाना बस्ती बावा खेल में तैनात एएसआई रोशन लाल ने माैके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी चेक की ताे डीवीआर खराब निकली। पुलिस मामले की हर पहलू की जांच कर रही है।
फोकल पाॅइंट एक्सटेंशन में कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज और उद्योगों के प्रमुख संगठनों के डेलीगेट की शुक्रवार काे हुई मीटिंग में श्रमिकाें की घर वापसी काे पंजाब की इंडस्ट्री के लिए दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया गया। इंडस्ट्री संचालकाें ने कहा कि लाॅकडाउन के दाैरान उन्हाेंने हजाराें श्रमिकाें की 40 दिन तक मदद की। अब जबकि इंडस्ट्री ने काम शुरू किया है ताे सरकार 70 लाख रुपए खर्च कर श्रमिकाें की घर वापसी करवा रही है। श्रमिकाें के बगैर 2000 फैक्ट्रियां कैसे चलेंगी? सरकार के फैसले से पंजाब के अार्थिक हालात बेकाबू हाे जाएंगे। उद्यमियाें ने मुख्यमंत्री से श्रमिकों का पलायन रोकने
की मांग की।
सीआईआई जालंधर काउंसिल के अध्यक्ष, बरिंदर कलसी और वाइस चेयरमैन, तुषार जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में बलराम कपूर और निखिल कपूर, जालंधर फोकल पाॅइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन के प्रधान नरिंदर सग्गू, हैंड टूल एक्सपोर्ट कंपनियों के संगठन टीम ए की ओर से अजय गोस्वामी, महेश गुप्ता, शरद अग्रवाल, एचआर इंटरनेशनल से सुदर्शन शर्मा, दीपक अग्रवाल, सर्जिकल कांप्लेक्स मेन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रधान मनीष अरोड़ा, पंजाब लेदर फेडरेशन के प्रधान परवीन कुमार, सीआईआई की जालंधर यूनिट के पूर्व प्रधान राजेश गुप्ता, जालंधर चेंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड काॅमर्स के वाइस प्रेसिडेंट शांत कुमार खास ताैर पर माैजूद रहे।
दोपहर के एक बजे थे। गदईपुर की मेन मार्केट की दुकानें बंद हो चुकी थी। एक दुकान का आधा शटर खुला था और अंदर तमाम तरह के बैग पैककर रखे थे। महिलाएं और बच्चे पिता का इंतजार कर रहे थे। महिलाओं ने कहा कि पति एक महीने से बेरोजगार घर बैठे थे। गांव भी नहीं जा सकते थे क्याेंकि ट्रेनें बंद थीं। फिर एक दिन पास के प्लाॅट में रहने वाले युवकाें ने बताया कि मोबाइल से अर्जी भेजने पर रेलगाड़ी का टिकट मिलेगा। तुरंत अर्जी दी और रात को ट्रेन रवाना हाेगी। यहां से चंद कदम दूर श्रमिकों के क्वार्टरों के प्लाट में आधा दर्जन युवक बैठे मिले। इनमें सबसे उम्रदराज मुन्नालाल कहते हैं- हम सभी बिहार से हैं। जिस दिन बिहार की ट्रेन जाएगी, उसी दिन हम भी रवाना हो जाएंगे। धान की रोपाई करने के बाद वापस पंजाब आएंगे, जब तक नामुराद बीमारी भी खत्म हो जाएगी। भास्कर की टीम ने फोकल पाॅइंट एक्सटेंशन, उद्योग नगर व आसपास की कॉलोनियों में नजारा देखा। एक तरफ श्रमिक पहली बार बड़ी तादाद में घर वापस जाने के लिए सामान पैक कर रहे हैं और दूसरी तरफ फैक्ट्रियों के मालिक इस सवाल को लेकर परेशान हैं कि बगैर श्रमिकों के उत्पादन कैसे चलेगा।
बस्ती पीरदाद, बस्ती शेख, नकोदर रोड, रामनगर, गाजी गुल्ला रोड, इंडस्ट्रियल एरिया से लेकर उद्योग नगर तक करीब सवा लाख मजदूर रहते हैं। जोकि लेदर फैक्ट्री से लेकर पाइप फिटिंग, ऑटो से लेकर तमाम तरह की मशीनों के पुर्जे तैयार करते हैं। अगर गांव जाने वाले श्रमिकों की संख्या की बात करें तो सवा लाख में से 90 हजार से अधिक ने घर वापस जाने की तैयारी कर रखी है।
जालंधर की इकाेनाॅमी पर बड़ा खतरा
1. उद्योग नगर मेन्यूफेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट तेजिंदर सिंह भसीन कहते हैं कि सरकार ने जो श्रमिकों को वापस लौटाने का फैसला किया है उससे आर्थिक मंदी से लड़ाई ज्यादा जटिल हो गई है। एक तरफ सरकार ने फैक्ट्रियां चलाने के लिए कोशिश की। हमने सरकार का साथ दिया। फैक्ट्री वालों ने यह सोचकर काम शुरू किया कि श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाना है। आज श्रमिक वापस लौट रहे हैं। लॉकडाउन खोलने के तुरंत बाद धीरे-धीरे इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन रेगुलर हो जाना था लेकिन अब यह उतनी देर अटका रहेगा जितनी देर श्रमिक गांव से वापस नहीं आते।
ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री चलाने वाले संजय गुप्ता कहते हैं केवल 1 दिन फैक्ट्री चली है कि 4 श्रमिक अपने गांव जाने के लिए तैयार हो गए। अब बाकी भी तैयार हैं बस उन्हें अपने अपने राज्य की ट्रेनों का इंतजार है। संजय गुप्ता कहते हैं कि हमारी परेशानी यह है कि जिस फैक्ट्री में कई कई वर्ष से कर्मचारी काम कर रहा है, उसको हमने बड़ी मेहनत करके ट्रेनिंग दी है। अब उनकी जगह दूसरे किन लोगों को ढूंढा जाए।
ट्रेडर्स फोरम के कन्वीनर बलजीत सिंह आहलूवालिया कहते हैं कि सीधे तौर पर जालंधर के मार्केट से 100000 ग्राहक कम हो रहे हैं। वहां पर किराना की दुकान से लेकर रोजाना इस्तेमाल की हर सेवा देने वाले एक दुकानदार प्रभावित होंगे। व्यापारियों ने एक महीना तक राशन और सैलरी एडवांस दी थी। श्रमिकों के वापस जाने से जो आर्थिक ताको धक्का लगा है, उसके बारे भी सरकार को सोचना चाहिए।
श्रमिकों को वापस भेजना सरकार की गलती
डेढ़ महीने तक फैक्ट्रियां बंद रहने के बाद पंजाब सरकार द्वारा श्रमिकों को वापस घर भेजने के फैसले काे फुटवियर एसाेसिएशन ने गलत करार दिया है। रबड़ फुटवियर मेन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नीरज कुमार अरोड़ा ने पदाधिकारियों की मीटिंग के बाद जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने 3 मई को लेटर जारी कर कहा था कि उसी लेबर की मूवमेंट की जाएगी जो किसी कारण फंसे हुए हैं। अब जिला प्रशासन ने काम पर लगे मजदूरों को वापस भेजना शुरू कर दिया। बगैर श्रमिकों के इंडस्ट्री नहीं चल पाएगी। मीटिंग में चेयरमैन भारत भूषण ज्योति, कपिल पुंछी, विजय शर्मा, मानिक गुलाटी और सन्नी पुंछी माैजूद रहे।
कम से कम 4 महीने अपने राज्यों में रहेंगे श्रमिक
अपने राज्यों को लौट रहे श्रमिकों में 10 में से 9 का कहना है कि वे बरसात के सीजन के बाद ही आएंगे। जून और जुलाई के महीने में धान की रोपाई चलेगी। वह खेतों में काम करेंगे। इसे वापस जालंधर लौटने के लिए पैसे जोड़ेंगे। इस तरह पहले से ही 40 फीसदी श्रमिकों की कमी खेलने वाली इंडस्ट्री के लिए अगले 4 महीने मुश्किलों से भरे रहेंगे। जबकि दुकानदारों के पास लोकल युवाओं का विकल्प मौजूद हैं।
लाॅकडाउन के कारण बेराेजगार हाे गए बाहरी राज्याें के श्रमिकाें की घर वापसी में प्रशासनिक खामियां सामने अा रही हैं। पंजाब सरकार के अादेश पर जिला प्रशासन हर राेज तीन ट्रेनाें मंे श्रमिकाें की घर वापसी करवा रहा है। शुक्रवार काे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर और अकबरपुर व बिहार के मुजफ्फरपुर के करीब 3600 लाेगाें काे उनके घर भेजा गया। इसके लिए रेलवे काे प्रशासन ने 18.76 लाख रुपए का भुगतान किया। खास बात यह है कि हर ट्रेन में 1888 यात्रियाें काे ले जाने की व्यवस्था है लेकिन प्रशासन द्वारा फाेन अाैर मैसेज कर करीब 1400 लाेगाें काे बुलाया जा रहा है। मेडिकल और अन्य औपचारिकता के बाद जब ट्रेन में बैठने की बारी आती है ताे सैकड़ाें लाेगाें काे कह दिया जाता है कि ट्रेन ताे फुल हाे गई। अब अगली बार अाना। एेसे में सामान समेटकर 10-15 किलाेमीटर पैदल चलकर स्टेशन पहुंचने वाले श्रमिकाें काे वापस लाैटना पड़ रहा है।
भास्कर से बातचीत में कई श्रमिकाें ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण वे पिछले दाे महीने का किराया नहीं दे पाए। पता नहीं अब मकान मालिक कमरे में रहने भी देंगे या नहीं? प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा श्रमिकों की गांव वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन की गई है। रजिस्ट्रेशन की संख्या 90 हजार के पार हाे गई है। तीनाें ट्रेनाें के श्रमिकों का एक समय पर एक जगह पर इकट्ठा होना भी बड़ी समस्या है।
शुक्रवार को 5.70 लाख खर्च कर श्रमिकाें काे सुल्तानपुर, 7.12 लाख खर्च कर मुजफ्फरपुर और5.94 लाख का भुगतान कर अकबरपुर भेजा गया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मैसेज व फोन कर श्रमिकाें काे जानकारी दी जा रही है। सुबह अधिकारी सभी को फोन करते हैं। ट्रेन में बैठने से पहले बाकायदा स्क्रीनिंग की जा रही है। भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिन जगहों पर लोगों को रजिस्ट्रेशन व स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जा रहा है, वहां पर लगने वाली भीड़ को प्रशासन कंट्रोल नहीं कर पा रहा। सोशल डिस्टेंस की भी कई जगह अनदेखी हाे रही है।
15 किलाेमीटर पैदल चलकर बल्ले-बल्ले फार्म पहुंचे, अब कह रहे ट्रेन में जगह नहीं, मकान मालिक काे क्या हम जवाब देंगे?
देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है। ऐसे में लोग घर में रहकर कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं। 10 मई को मदर्स डे है। ऐसे में लॉकडाउन के चलते बाहर जाकर इसे सेलिब्रेट करना पॉसिबल नहीं है। इसलिए लोग घर में रहकर इस दिन को यादगार बनाने के लिए कई क्रिएटिव चीजें कर रहे है।
महिलाएं अपने व्हाट्सएप ग्रुप में ऑनलाइन टॉस्क में इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कई सारी नई चीजें कर रही है। अलग-अलग फैमिली ग्रुप में मदर्स डे को लेकर कई सारे नई चीजें भी की जा रही है और फोटोज भी शेयर किए जा रहे है। घर में ही मौजूद सामान से बच्चे अपनी माओं के लिए गिफ्ट और कार्ड्स बना रहे है।
रूबी सिंह...इस बार बच्चों ने अलग तरीके से मदर्स डे का तोहफा दिया
मदर्स डे पर हम हर बार सभी लोग फैमिली के साथ बाहर जाते है, लेकिन लॉकडाउन के कारण इस बार बच्चों ने अलग तरीके से मदर्स डे का तोहफा दिया है। फैमिली ग्रुप में दिए गए टॉस्क में बच्चों ने घर में रखें बैलून और किसी गिफ्ट के साथ आए आर्टिफिशयल फ्लॉवर मुझे देकर विश किया। बच्चों एलिना और अमितजोत ने मिलकर ग्रीटिंग कार्ड भी बनाया है, जो मेरे लिए हमेशा ही खास रहेगा।
नेहा...बच्चों ने ड्राइंग बनाकर मुझे दी, एक साथ कई फोटो भी क्लिक की
मेरे दोनों बच्चों अभी छोटे है तो उन्हें मदर्स डे के बारे में ज्यादा नहीं पाता है। पर स्कूल में उन्हें इसके बारे में बताया गया है। इसलिए दोनों ने मिलकर मेरे लिए ड्राइंग बनाई है। वहीं मैंने अपने दोनों बच्चों के लिए बिस्किट केक बनाकर उनको दिया है ताकि उन्हें भी अच्छा लगे। हम तीनों ने साथ में मिलकर फोटोज क्लिक करके इसे व्हाट्सएप पर ग्रुप में फ्रेंड्स के साथ शेयर किया है।
नीतू बब्बर...बेटी नैना ने वेस्ट मटीरियल से कार्ड बनाकर दिया
बेटी नैना ने मदर्स डे को लेकर अॉनलाइन देखकर वेस्ट मटीरियल से कार्ड बनाकर मुझे दिया है। जो मेरे लिए हमेशा से ही स्पेशल रहेगा। इससे पहले हम मदर्स डे पर हमेशा फिल्म देखने जाते थे। लेकिन इस बार मैं उसकी फेवरेट डिश बनाकर उसको खिलाउंगी।
गढ़ा में दोपहर को उस समय सनसनी फैल गई, जब पता चला कि राशन न मिलने से नाराज एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ा है। बाद दोपहर 3 बजे पुलिस मौके पर आई और उसे नीचे उतार कर थाने ले गई। थाना -7 के एसएचओ नवीन पाल सिंह ने बताया कि 3 बजे पुलिस कंट्रोल रुम से कॉल आई थी कि एक युवक पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वह रोने लगा। बोला- इतने दिन से कर्फ्यू चल रहा है। न खाने को मिल रहा है और न पीने को। जब उससे पूछा कि फैमिली में कौन-कौन है तो बोला सब लोग है। मेरी शादी नहीं हुई। मुझे कौन खाना देगा। एसएचओ ने कहा कि युवक को सबसे पहले थाने में खाना खिलाया गया और उसे कहा गया कि वह सुबह और रात का भोजन उनके थाने में अाकर ले जाए। एसएचओ ने जाते-जाते युवक को राशन भी दिया। राशन मिलने के बाद युवक पुलिस से भावुक हो गया।
कर्फ्यू में शुक्रवार को पुलिस ने कर्फ्यू तोड़ने वाले 18 लोग पकड़े हैं और 357 के चालान कर 21 व्हीकल इंपाउंड किए है। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस अब तक 827 लोग पकड़ चुकी है। वहीं 14595 चालान काटे गए और 1280 व्हीकल इंपाउंड किए गए हैं। थाना-3 ने पंजपीर हरप्रीत सिंह, उपकार नगर के अमर, इस्लामगंज के रोहन और धालीवाल कादियां के नितिन को पकड़ा है। थाना-5 ने कोट सदीक के जीतपाल, ग्रीन एवेन्यू के राहुल थापर, कांशी नगर के मनप्रीत सिंह को पकड़ा है। थाना-6 ने गाड़ी में घूम रहे इंद्रा कॉलोनी के ईशान और मॉडल हाउस के वरुण कोचर और थाना नई बारादरी की पुलिस ने गुरु नानकपुरा के अजय को पकड़ा है। थाना सदर ने गांव बरसाला के संदीप सिंह, थाना कैंट में कपूरथला रोड स्थित रामदास नगर के राम को अरेस्ट किया है।
थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने कृष्णा नगर के रमेश, आदर्श नगर के रोहित, खटीका मोहल्ला के सन्नी, बैंक कॉलोनी के पवन, थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने कैंप के ही रहने वाले अमन और संदीप उर्फ राजा को पकड़ा है। सभी आरोपी बेल पर छोड़ दिए गए है।
पुलिस ने शेरे पंजाब संस्था बनाने वाले सुरजीत सिंह उर्फ सन्नी थिंद निवासी नवां पिंड दोनेवाल के 9 साथियों को पकड़ा है। ये लोग अपने विरोधी पर हमले की फिराक में थे। इनसे क्रूज कार अौर तेजधार हथियार बरामद किए गए हैं। थाना मुखी सुखदेव सिंह ने बताया कि गैंग का मुखी सुरजीत सिंह 20-25 साथियों के साथ अपने विरोधी कुलदीप सिंह उर्फ कीपा नीमांवाला डेरा पर हमले की फिराक में था।
पुलिस ने उसके 9 साथियों को पकड़ लिया, जबकि सुरजीत सिंह बाकी साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरजीत सिंह उर्फ कोमल निवासी डेरा सैदां थाना सुल्तानपुर लोधी, संदीप सिंह उर्फ शिपु निवासी सरदूला पुरा थाना कबीरपुर जिला कपूरथला, कमलदीप सिंह निवासी सरदूला पुरा थाना कबीरपुर जिला कपूरथला, तेजवीर सिंह निवासी डेरा सैदां थाना सुल्तानपुर लोधी, अमृतपाल सिंह निवासी पूर्णिया थाना शाहकोट, जगत नारायण निवासी दौलतपुर ढडा थाना शाहकोट, सुखजिंदर सिंह उर्फ सूखा निवासी फतोवाल थाना कबीरपुर, गगनदीप सिंह उर्फ गगन निवासी दौलतपुर ढडा थाना शाहकोट, मनप्रीत सिंह पूर्व मनी निवासी दौलतपुर ढडा थाना शाहकोट के रूप में हुई। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने क्रूज कार, एक बाइक, कब्जे से एक दातर अौर एक किरपान बरामद की है।
कोरोना महामारी के बीच जहां सरकार से लेकर प्रशासन तक लोगों की जान बचाने में दिन-रात जुटे हैं, वहीं निगम के पार्षदों के पक्षपात की सियासत में मुलाजिम काम बंद करने को मजबूर हो रहे हैं। ताजा मामला सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर के बेटे करन द्वारा फायरमैन के साथ बदसलूकी का है। इसे लेकर शुक्रवार को फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरे दिन सिटी में सैनिटाइजेशन का काम ठप रखा। वीरवार को सीनियर डिप्टी मेयर ने अपने वार्ड 39 में मॉडल हाउस के पीछे लगते इलाके में शाम को सैनिटाइजेशन के लिए फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई थी। इस दौरान कुछ घरों के बाहर सैनिटेशन करने से टीम को मना कर रखा था। सैनिटाइजेशन से वंचित रहे लोगों ने दोबारा से टीम को बुलाकर बताया कि उनके घर के बाहर स्प्रे नहीं हुआ।
मानवीय आधार और जरूरी ड्यूटी समझकर फायर ब्रिगेड की टीम ने बचे हुए घरों के बाहर भी सैनिटेशन कर दी। इसे लेकर सीनियर डिप्टी मेयर के बेटे करन ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरमैन अमनिंदर सिंह और ड्राइवर को अपशब्द कहे। इसके बाद मामला फायर ब्रिगेड इंप्लाइज यूनियन के पास पहुंचा, जिसने करन के माफी मांगने तक काम ठप करने की चेतावनी दी। इतना ही नहीं यूनियन ने निगम यूनियन के साथ मिलकर हड़ताल करने की चेतावनी का नोटिस निगम कमिश्नर और मेयर को भी दिया। साथ ही शुक्रवार को पूरे दिन सैनिटाइजेशन का काम ठप रखा। फायर अफसर राजिंदर शर्मा ने बताया कि यूनियन की मांग पर मेयर जगदीश राजा ने शुक्रवार दोपहर को अपने निवास पर बैठक कर समझौता कराया। मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर, फायर ब्रिगेड एडहॉक कमेटी के चेयरमैन पार्षद मंदीप जस्सल के साथ यूनियन के सदस्य भी मौजूद थे। इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर के बेटे ने अपनी गलती मानी, उसके बाद यूनियन ने शनिवार को काम पर लौटने का फैसला किया।
जिला प्रशासन द्वारा शहर के लंबित विकास कार्यों को शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद निगम प्रशासन ने डेढ़ माह से ठप काम को शुरू करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने फिलहाल नए काम शुरू करने पर पाबंदी लगा रखी है, ऐसे में टूटी सड़क बनाने का काम अभी शुरू नहीं हो पाएगा, लेकिन कर्फ्यू के कारण बीच में रुके काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
निगम कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा ने बताया कि आधा दर्जन ऐसे काम हैं, जो कर्फ्यू के कारण बंद करने पड़े थे। ऐसे काम को शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है। संबंधित ठेकेदार लेबर और मशीनरी का इंतजाम कर काम शुरू करेंगे, लेकिन इसमें शर्त रखी गई है कि लेबर कहीं दूसरी जगह से आएगी या जाएगी नहीं। बल्कि ठेकेदार को काम वाली जगह या आसपास ही लेबर को रखने का इंतजाम करना होगा। निगम के बी एंड आर ब्रांच के एसई रजनीश डोगरा और ओ एंड एम ब्रांच के एसई सतिंदर कुमार ने बताया कि कर्फ्यू के कारण बंद हुए काम के ठेकेदारों को जल्द काम शुरू करने के लिए कह दिया है।
कौन से काम लंबित हैं, जो अब शुरू होंगे
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में चौक बनेंगे सुंदर
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिटी के 11 चौकों के सौंदर्यीकरण का काम एक साल से फंसा है। इस बीच ठेका कंपनी ने वर्कशॉप चौक और श्री गुरु रविदास चौक पर 50 फीसदी काम पूरा किया था, लेकिन कर्फ्यू के कारण काम ठप पड़ा है। इस कारण ही दोआबा चौक का काम भी शुरू नहीं हो पाया। निगम के एसई रजनीश डोगरा ने बताया कि वर्कशॉप चौक के अधूरे पड़े काम को शुरू करने के लिए ठेकेदार को कहा गया है, उसे जल्द शुरू कराया जाएगा।
...इधर, सीवरेज की सफाई और सड़कों के पैचवर्क का पहले से चल रहा काम
जालंधर | कर्फ्यू के दौरान ही प्रशासन ने सुपर सक्शन मशीन से सीवर लाइन की सफाई के काम को मंजूरी दे दी थी। इसलिए करीब एक माह से सिटी के तीन मेन रोड पर सीवरेज की सफाई का काम हो चुका है। सिटी के अलग-अलग इलाके में टूटी सड़कों पर पैचवर्क लगाने का काम भी निगम के जोन दफ्तर के स्तर पर चल रहा है। शुक्रवार को भी पटेल चौक के नजदीक निगम टीम ने सड़क पर पैचवर्क लगाया।
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में अहम योगदान डालते हुए यूके अधारित एनआरआई की तरफ से डिप्टी कमिश्नर वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर 10 हजार थैला गेहूं का आटा और सूखे राशन के 1000 थैले सौंपे गए। यूके अधारित एनआरआई संतोख सिंह का परिवार जिले के गांव पतड़ कलां से सबंधित हैं। इस मौके पर संतोख सिंह ने कहा कि यह उन का फ़र्ज़ और जिम्मेदारी बनती है कि इस मुश्किल घड़ी में अपने घरेलू जिले के निवासियों की सहायता की जाए।
आदमपुर मार्केट कमेटी के अंतर्गत आती सब्जी मंडी में कोरोना वायरस के चलते लगातार बढ़ रही भीड़ पर काबू पाने के लिए मंडी सचिव गुरेश सहगल ने शुक्रवार को ऑड/ईवन प्रक्रिया को लागू करवाते हुए पास जारी किए हैं। लॉकडाउन के चलते काफी संख्या में लोग सब्जी बेचने का काम शुरू करने में लग गए। इस कारण मंडी में लोगों की बढ़ती गिनती को रोकने के लिए पहले परचून सब्जी बेचनी बंद करवाई थी। फिर भी लोगों का जमावड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा था। इसलिए शनिवार से तकरीबन 300 लोगों को दो हिस्सों में बांटकर पिंक और स्काई रंग के पास दिए गए हैं। इनमें पिंक वाले सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और स्काई कलर वाले मंगलवार, वीरवार औरशनिवार को सब्जी खरीद सकेंगे।
पंजाब कांग्रेस ने बाहरी प्रदेशों के श्रमिकों को घर वापस भेजने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम को बेहतर करने के लिए सांसद की अगुअाई में 9 मेंबरी कमेटी बनाई थी। लेकिन प्रशासन के साथ कमेटी की शुक्रवार को हुई पहली मीटिंग में ही 7 मेंबर गैर-हाजिर रहे। डीसी वरिंदर कुमार शर्मा और सीपी जीएस भुल्लर के साथ हुई मीटिंग में सिर्फ सांसद चौधरी संतोख सिंह और एमएलए राजिंदर बेरी पहुंचे।
बाकी मेंबर एमएलए सुशील रिंकू, परगट सिंह, बावा हैनरी, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलुवालिया और पूर्व जिला प्रधान बलदेव सिंह देव और सुखविंदर सिंह लाली नहीं आए। मीटिंग में सांसद चौधरी ने श्रमिकों को उनके घर वापस भेजने के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। बताया कि अब तक 13000 के करीब प्रवासियों को जालंधर शहर से बिहार, उतर प्रदेश और झारखंड में रेल गाड़ियों के द्वारा नि:शुल्क भेजने पर 60 लाख से अधिक का खर्च किया जा चुका है। सांसद ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को इस समय एक बार अपनी कर्मभूमि को छोड़ने से पहले जरूर सोचना चाहिए। कारण राज्य की आर्थिकता में तेजी देने में उनका अहम योगदान है। इस मौके एडीसी विशेष सारंगल, स्मार्ट सिटी की सीईओ डॉ. शीना अग्रवाल मौजूद थी।
प्रतापपुरा मंडी में हर रोज सब्जी बेचने को लेकर आढ़तियों और रिटेलरों के बीच तू-तू, मैं मैं होती है और मकसूदां मंडी से जब भी कोई आढ़ती सामान खरीदने के लिए जाता है तो रास्ते में पुलिस की ओर से उन्हें तंग परेशान किया जाता है। इस समस्या को हल करने के लिए आढ़तियों ने शिकायत भी की। वहीं प्रतापपुरा मंडी के आढ़तियों का कहना है कि जिस जगह पर उन्हें जिला मार्केट कमेटी द्वारा बिठाया गया है। उसी जगह पर रिटेलर बाहर से सब्जियां लाकर सस्ते भाव में बेचना शुरू कर देते हैं, जिससे उनकी दुकानदारी खराब हो रही है। आढ़तियों ने जिला मार्केट कमेटी के अधिकारियों को शिकायत की तो उन्होंने तुंरत रिटेल में सब्जी बेचने वालों को मंडी गेट के साथ वाली जगह दे दी और कहा कि कोई भी रिटेलर बाहर से सब्जी लाकर नहीं बेचेगा। मंडी के अंदर से ही सब्जी खरीद कर गेट के पास बेची जाए। इससे दोनों को फायदा होगा। विधायक परगट सिंह भी मौके पर पहुंचे और आढ़तियों की समस्याओं को सुना।
चेयरमैन एचएस समरा ने अनाउंसमेंट करवाई कि बिना लाइसेंस वाला कोई भी मंडी में आढ़तियों के पास सामान नहीं बेचेगा, जिसने लाईसेंस अप्लाई भी किया है वे भी फड़ पर सामान नहीं बेच सकता है।
कबड्डी के सुपर स्टार खिलाड़ी और बेस्ट जाफी अरविंदरजीत सिंह उर्फ भलवान की हत्या से पंजाब का उभरता सितारा मिट गया। भलवान की मौत से जहां उनके पैतृक गांव लखन के पड्डा में परिवार, गांव और पंजाब में शोक की लहर है। भलवान विदेश की धरती पर कई देशों में कई बार कबड्डी के जौहर दिखा चुका है। ज्यादातर मैचों में वह बेस्ट जाफी के तौर पर इनाम लेने में मोहरी रहा।
पंजाब का शायद ही कोई मैच होगा, जिसमें वह न खेला हो। तेज तरार शरीर होने पर भलवान कबड्डी में इतना माहिर खिलाड़ी बन गया था कि उसे अब सभी लोग भलवान के नाम पर ही पहचानते थे। अरविंदरजीत के घर खड़े तीन नए मोटरसाइकिल उसे बेस्ट जाफी के तौर पर मिले थे।
शीशे पर पर्दा होने के कारण खिलाड़ियों को तस्कर होने का हुआ संदेह
बता दें कि गांव लक्खन के पड्डा में स्टेडियम के पास थाना ढिलवां में तैनात एएसआई अपने साथी के साथ शीशे पर पर्दा लगी गाड़ी में बैठा था। स्टेडियम से कबड्डी खेल कर लौट रहे खिलाड़ियों ने समझा नशा न हो। आशंका होने पर पास आए तो एएसआई गाड़ी भगाकर ले गया। खिलाड़ी भी पीछा करने लगे। गांव की फिरनी पर खिलाड़ियों ने घेर लिया। उतरते ही एएसआई ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खिलाड़ियों पर सीधे ही गोलियां दाग कर अरविंदरजीत सिंह की हत्या कर दी।
एक गोली खिलाड़ी प्रदीप सिंह के कंधे में लगी। दोनों जख्मियों को पहले एसजीएल अस्पताल मुस्तफाबाद ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने से दाखिल नहीं किया। बाद में साथी कैपिटल अस्पताल जालंधर ले गए। अरविंदरजीत सिंह ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। प्रदीप सिंह अभी भी जालंधर में दाखिल है। सुभानपुर पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी एएसआई और उसके साथी को मौके पर दबोच लिया।
देश और विदेश में छोटी उम्र में ही खेल का लोहा मनवाया
कबड्डी खेल के सुपर स्टार खिलाड़ियों की पैदाइश के लिए गांव लक्खन के पड्डा के मौजूदा दौर में उच्च कोटी के कबड्डी खिलाड़ियों में अरविंदरजीत सबसे बेहतरीन खिलाड़ी था। अरविंदरजीत भलवान जहां गांव की ओपन टीम का दमदार जाफी था, वहीं गांव की टीम की सफलता इसके प्रदर्शन के आसपास घूमती थी। फेडरेशन कबड्डी मैचों में भी भलवान के जफ्फी को देखने के लिए लोग तरसते थे। खेल प्रमोटर उनके एक-एक प्वाइंट पर लाखों रुपए लगा देते थे। इस खिलाड़ी ने न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी छोटी उम्र में अपनी खेल का बड़ा लोहा मनवाया।
2019 के खेल मेले में भलवान ने बेस्ट जाफी का जीता था इनाम
गांव के स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान मंगल सिंह लाडी, चेयरमैन शरणजीत सिंह पड्डा व किक्की पड्डा ने कहा कि अरविंदरजीत ने कबड्डी खेल में कई बड़े इनाम जीते। गांव में जब 2019 में खेल मेला करवाया गया तो भलवान को बेस्ट जाफी के तौर पर सम्मानित किया गया था। अरविंदरजीत सिंह की मौत से पूरे गांव, क्लब और परिवार को घाटा हुआ है। भलवान की मौत पर कबड्डी खिलाड़ियों, खेल प्रमोटरों, खेल आयोजकों ने गहरा दुख जताया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी मौजूद तामाम कबड्डी वेबसाइट, फेसबुक पेज, यू-ट्यूब और कबड्डी के इस सुपर स्टार की मौत पर दुख जताया जा रहा है।
मकसूदां मंडी में गेट पर एंट्री के दौरान अब मेडिकल टीम तैनात नहीं है। इससे आढ़तियों में डर बैठ गया है कि कहीं कोई कोरोना वाला मरीज मंडी में न आ जाए। वहीं शुक्रवार को सुबह एडीसीपी-1 सुडरविजी और एसडीएम-2 राहुल सिंधू द्वारा मंडी में ड्रोन उड़ाकर एंट्री करने वाले रिटेलरों के पास चेक किए गए। जिनके पास मंडी में एंट्री के लिए पास नहीं था, उन्हें वापस भेज दिया गया। जैसे ही अधिकारी मंडी से गए, बिना पास वाले आसानी से मंडी में दाखिल होने लग गए।
मंडी में सुविधा न मिलने पर चले गए थे डॉक्टर
प्रशासन द्वारा मंडी के गेट पर आईएमए के डॉक्टरों को तैनात किया गया था ताकि हर किसी की जांच की जाए, लेकिन सहूलियत न मिलने पर डॉक्टरों ने मंडी से जाना ही बेहतर समझा। आढ़तियों का कहना है कि जब गेट पर डॉक्टर तैनात थे और हर रोज 10 से 12 केस तेज बुखार के सामने आ ही जाते थे। डॉक्टर तैनात होने से आढ़ती बेफिक्र हो गए थे। अब डॉक्टर न होने के कारण डर भी बना रहता है कि अगर कोई कोरोना का मरीज आ गया तो क्या हालात हो सकते हैं। डॉक्टरों की टीम को दोबारा से मंडी गेट पर तैनात किया जाना चाहिए।
9 बजे के बाद बिना पास वाले हो रहे दाखिल
मंडी के गेट से जैसे ही पुलिस की टीम हटती है, उसके बाद 9 बजे मंडी में बिना पास वाले दाखिल होना शुरू हो जाते हैं। जैसे ही बिना पास वाले दाखिल होते हैं, मंडी का गेट बंद कर दिया जाता है। एडीसीपी सुडरविजी का कहना है कि मंडी में अब भीड़ काफी कम हो गई है। मंडी में रेड और ग्रीन पास वालों को केवल उसी दिन एंट्री दी जाती है, जिस दिन उनका दिन निर्धारित किया हुआ है। बिना पास वालों को किसी भी हालत में एंट्री नहीं दी जाती है।
श्री हजूर साहिब से लौटे 5 श्रद्धालुओं की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी श्रद्धालु 29-30 अप्रैल को श्री हजूर साहिब से फगवाड़ा लौटे थे और फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती थे। अब तक फगवाड़ा के कोविड-19 की कुल मरीजों की संख्या 8 पहुंच चुकी है। उधर, गांव बघाना के गुजरात से लौटे एक ड्राइवर को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके पारिवारिक सदस्यों को घर में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया है। बता दें कि जिले में अब तक 23 पॉजिटिव केस हो गए हैं।
इसमें से 10 केस एक्टिव हैं और 2 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं, 2 लोगों की मौत हुई है।फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के नोडल अफसर के मुताबिक फगवाड़ा के कोविड-19 के भेजे सैंपल में से 39 की रिपोर्ट आनी अभी शेष है। फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में 39 लोगों को आइसोलेटेड वार्ड में क्वॉरेंटाइन किया गया है। वहीं, जीएनए यूनिवर्सिटी में 5 लोग क्वारेंटाइन हैं।
पलाही में 1, आनंद नगर में 1, जगतराम सूंढ कॉलोनी में मिला 1 केस
इधर, गांव बघाना मे गुजरात से लौटे ट्रक ड्राइवर को डॉक्टरों की टीम ने फगवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। पारिवारिक सदस्यों को घर मे ही रहने को कहा गया है। एएनएम बलजीत कौर सब सेंटर नरूड़ ने बताया कि जसविंदर पाल पुत्र साधु राम (52) निवासी गांव बघाना गुजरात से चंडीगढ़ ट्रक लेकर आया था। वीरवार को वह अपने गांव लौटा था। शाम को डॉक्टरों की टीम ने उसे सिविल हॉस्पिटल फगवाड़ा भर्ती करवाया, जहां उसका सैंपल लिया जाएगा।
बता दें कि इससे फगवाड़ा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की छात्रा, फगवाड़ा की 6 महीने की बच्ची का पीजीआई में कोविड-19 का सैंपल पॉजिटिव आया था। तीसरा 3 मई को पलाही गेट के बुजुर्ग निरंजन दास डीएमसी में कोविड-19 पॉजिटिव आया था। उसकी लुधियाना में मौत हो गई थी।
वीडियो वायरल होने पर सिविल से किया था शिफ्ट
बता दें कि फगवाड़ा के सिविल अस्पताल की वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं ने सिविल अस्पताल के प्रबंधों पर सवालिया निशान लगाएं थे। उस श्रद्धालुओं के दो लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। इसमें कृष्ण सिंह (67) निवासी गांव नरूड़ और बुलविंदर सिंह (58) निवासी गांव नरूड़ शामिल हैं। वहीं, जसविंदर सिंह (66) निवासी गांव पलाही, अमरजीत सिंह (19) निवासी आनंद नगर फगवाड़ा, सुरजीत सिंह निवासी जगतराम सूंड कॉलोनी फगवाड़ा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
श्री हजूर साहिब से लौटे इन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
वहीं, हरजिंदर सिंह (69) निवासी जगतराम सूंढ कॉलोनी फगवाड़ा, गुरबचन सिंह (72) निवासी आनंद नगर फगवाड़ा, अमरजीत कौर (50) निवासी नरूड़, निर्मल सिंह (55) निवासी जमालपुर फगवाड़ा, सतनाम (48) निवासी जमालपुर फगवाड़ा, सिमरनप्रीत कौर (23) निवासी जमालपुर फगवाड़ा की रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आई है। सभी श्रद्धालु श्री हजूर साहिब से लौटे थे।
नरोत्तम विहार के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 7 और लोगों के लिए सैंपल
राजिंदर के संपर्क में आए 60 लोगों की पहचान
अपनी निजी गाड़ी पर श्री हजूर साहिब से लौटकर 14 दिन शहर में घूमने वाले मोहल्ला नरोत्तम विहार के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक सेहत विभाग को उनके संपर्क में आए 60 लोगों का पता चला है।
इनमें 22 लोगों के सैंपल 6 अप्रैल को लिए थे। 31 लोगों के सैंपल 7 अप्रैल को और शुक्रवार को 7 सैंपल और लिए हैं। सभी सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। सभी लोग 21 दिन तक क्वारेंटाईन रहेंगे। गौरतलब है कि मोहल्ला नरोत्तम विहार निवासी राजिंद्र सिंह 20 अप्रैल को अपनी गाड़ी पर लौटा था। इसने पुलिस और सेहत विभाग को अपने आने की सूचना तक नहीं दी। 30 अप्रैल को वह चेकअप करवाने अस्पताल पहुंचा। 5 अप्रैल को पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ था।
सेहत विभाग ने जब उनके संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री निकाली तो 60 लोगों का पता चला हैं। तभी से पुलिस और सेहत विभाग ने पूरे मोहल्ले को सील कर रखा है। चारों और पुलिस तैनात है।
थाना सदर पुलिस ने छापेमारी कर 225 किलोग्राम डोडे चूरापोस्त बरामद किए। मौके पर दो आरोपियों को काबू कर लिया जबकि तीसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। सभी आरोपियों पर एनडीपीएस की धारा 15/29-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां पूछताछ के लिए दोनों आराेपियों को दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। मुख्य जांच अधिकारी पूर्ण सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि इतनी बड़ी मात्रा में चूरापोस्त कहां से लाए थे और किसे बेचने की फिराक में थे।
थाना सदर के एएसआई पूर्ण सिंह ने बताया कि वह एसआई मनोज कुमार, एचसी संदीप सिंह, सिपाही विक्रम जोशी के साथ गश्त कर रहे थे। जब वह गांव सिधवां दाेनां के साथ जा रही सूखी नहर पर जा रहे थे तो खेत में तीन युवक बैठे दिखाई दिए। उन्होंने काली तिरपैल के साथ कोई चीज ढककर रखी थी। एक आरोपी गुरमेल सिंह उर्फ निक्कू पुत्र निर्मल सिंह निवासी सुन्नड़वाल पुलिस को देख कर भाग गया। जबकि दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तिरपैल हटा कर देखा तो जमीन पर खोदे गड्डे में 15 बोरियां थीं।
हरेक बोरी में 15 किलो चूरापोस्त भरा हुआ था। दोनों आरोपियों में विरसा सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी माछीवाल और रामपाल पुत्र नाथू राम निवासी ओमराए पुर्बा थाना ितरबा जिला कन्नोज उत्तर प्रदेश हाल निवासी गांव माछीपाल शामिल हैं। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से आगामी पूछताछ के लिए पुलिस को दो दिन के रिमांड पर सौंप दिया है।
जमीन अपने नाम करवाने को लेकर मां को पीट रहे बेटे से उसे बचाने के लिए पिता ने गोली चला दी। गोली के छर्रे लगने के बाद बेटा जख्मी हो गया और तड़पने लगा तो पिता खुद ही उसे अस्पताल ले आया। शाहकोट के मोहल्ला न्यू करतार नगर में शुक्रवार सुबह एक बेदखल बेटे ने सुबह 6 बजे घर के गेट पर खड़ी मां के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर मौके पर पहंुचे पिता पति ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन बेटा हाथ नहीं आ रहा था। आखिर पिता अपनी लाइसेंसी बंदूक उठा लाया और गोली चला दी। गोली के छर्रे बेटे की टांग में लग गए और वह गिरकर तड़पने लगा। पिता से देखा नहीं गया तो वे खुद ही उसे उठाकर सिविल अस्पताल शाहकोट ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिविल अस्पताल जालंधर रेफर कर दिया गया।
सिविल अस्पताल शाहकोट में दाखिल जसविंदर कौर और उनके पति जसपाल सिंह निवासी न्यू करतार नगर शाहकोट ने बताया कि वे न्यू करतार नगर में रहते हैं। उनका एक लड़का विदेश में सेटल है जबकि दूसरा लड़का मनजीत सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव ढंडोवाल में रहता है। दोनों बच्चों में बराबर की प्रॉपर्टी बांट चुके हैं पर हमारे हिस्से की जमीन लेने के लिए मनजीत हम पर हमेशा दबाव डालता रहता है। इस कारण वे उसे बेदखल कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 6 बजे घर का गेट खुला था। मनजीत की मां जसविंदर कौर गेट के पास ही खड़ी थीं। तभी मनजीत वहां पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। मजबूरन लाइसेंसी बंदूक से उस पर गोली चलानी पड़ गई। मॉडल थाना शाहकोट के प्रभारी सुरिंदर कुमार ने बताया कि गोली का खोल बरामद हो गया है और घायल मनजीत सिंह के पिता जसपाल सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।
गांव परजियां खुर्द में शुक्रवार सुबह बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बाइक की टक्कर होने के बाद बुजुर्ग के लड़कों ने बाइक सवार व्यक्ति को इतना पीटा कि उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना निवासी दशमेश नगर शुक्रवार सुबह बाइक पर गांव परजियां कलां में किसी काम के लिए गया था। जब 8:30 बजे वापस अपने गांव को जा रहा था तो गांव परजियां खुर्द से गुजरते हुए अचानक उसकी बाइक सड़क पार कर रहे बुजुर्ग से टकरा गई। टक्कर से दोनों सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। हादसे के बाद बुजुर्ग के बेटों संदीप सिंह और गुरमीत सिंह ने घायल बाइक सवार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर जब कुछ समय बाद गांव तलवंडी भरो में रहने वाला चरणजीत सिंह का भांजा अमृतपाल सिंह वहां पहुंचा तो चरणजीत सिंह को वहां गिरा देख परिजनों को सूचना दी। चरणजीत को परिजन मेहतपुर स्थित अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का पता लगने पर सब इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार और भुपिंदर सिंह इंचार्ज चौकी तलवंडी संघेड़ा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। सुरिंदर कुमार ने बताया कि डेडबॉडी कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी है। परिवार के बयान पर संदीप सिंह और गुरमीत सिंह दोनों निवासी गांव परजियां खुर्द के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों की तलाश में छापेमारी जारी है।
जिले में कर्फ्यू के दौरान सभी केंद्र और राज्य के सरकारी दफ्तरों को खोलने के आदेश जारी होने के साथ ही रोजमर्रा की जिंदगी पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। डीसी वीके शर्मा ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि 33 फीसदी कर्मचारियों की रुटीन में उपस्थिति के साथ अब सरकारी कार्यालय खुलेंगे। इन कार्यालयों में मास्क, सैनिटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हालांकि शुक्रवार को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय-2 खुला, लेकिन रजिस्ट्री का काम नहीं हो सका। वहीं कोविड-19 से संबंधित शर्तों के साथ सरकारी और गैर सरकारी भवन निर्माण के कार्यों को शुरू करने में किसी प्रकार की स्वीकृति दी है। इससे पहले कर्फ्यू के समय इन कामों की छूट दी गई थी। अब निगम चाहे तो शहर की खस्ताहाल सड़कों सहित अन्य निर्माण का काम शुरू कर सकता है। वहीं प्रशासन की ओर से कोल्ड स्टोर खोलने के साथ ही लोगों को सामान रखने के लिए गोदाम खोलने की अनुमति दे दी गई, ताकि व्यापारी अपना सामान यहां रख सकें। इसके अलावा फाेटो स्टेट और फोटोग्राफरों को दुकानें खोलने की अनुमति प्रशासन की ओर से दे दी गई है।
मजदूर जहां काम करेगा वहीं करनी होगी उनके रहने की व्यवस्था
जिला प्रशासन की ओर से जारी नए निर्देशों के अनुसार अब शहरी क्षेत्रों में भी छोटे निर्माण कार्य की छूट दी गई है, लेकिन इसके एडीसी डेवलपमेंट से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी 10 से कम श्रमिक ही कार्य करेंगे। इसके साथ ही निर्माण साइट के पास ही मजदूरों के रहने की व्यवस्था करनी होगी। इन सभी कार्यों पर निगरानी रखेंगे ताकि शारीरिक दूरी का हर जगह पालना हो। ठेकेदार को हाथ धोने के लिए साबुन अथवा सैनिटाइजर रखना होगा। दिन में खाने के लिए एक घंटे का रेस्ट देनी होगी। काम करते समय एक-दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी।
आसपास की साइटों में एक साथ काम नहीं किया जा सकता
ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण तथा छोटी औद्योगिक इकाइयों के लिए भवन निर्माण आसानी से हो सकेंगे। इसके के साथ ही इनमें एक शर्त लगा दी गई कि केवल उन्हीं भवनों में निर्माण कार्य शुरू होंगे, जिनमें 10 से कम श्रमिक कार्य करेंगे। हालांकि कई आसपास की साइटों में एक-साथ काम नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा कोल्ड स्टोर और गाेदाम खुलने से व्यापारी और किसान अपने उत्पादन को कोल्ड स्टोर में रखने के साथ ही वहां से लाकर उसे मार्केट में आसानी से बेच सकेगा। इसके साथ ही किसान अपने अनाज को गोदामों तक अब आसानी से पहुंचा सकेगा। इस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा।
इधर; निगम में लगी पूर्णत: सैनेटाइज करने वाली मशीन
निगम कांप्लेक्स में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की पूरी तरह सैनिटाइजेशन होगी। कांप्लेक्स में इसके लिए मशीन लगाई गई है। करीब 60 हजार रुपए की कीमत वाली मशीन गढ़दीवाला में तैयार करवाई गई और हर व्यक्ति पर इसकी वर्किंग करीब 20 सेकंड की होगी। मशीन में पहुंचे व्यक्ति पर 8 जगह से स्प्रे होगा। मशीन दिन में ही नहीं, बल्कि रात में वर्किंग करेगी, इसका प्रोसेस स्कैनर और इसमें लगी लाइट से काम करेगा। पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान चंदन ग्रेवाल की पहल पर शुक्रवार को निगम दफ्तर के मेन गेट पर मशीन शुरू की गई। इससे पहले कभी-कभार निगम के गेट पर एक स्टाफ सैनिटाइजर की बोतल लेकर तैनात रहता था, जो दफ्तर में जाने वालों के हाथ सैनिटाइज कराता था लेकिन अब तकनीकी रूप से पूरे शरीर को सैनिटाइज करने वाली मशीन लगाई गई है, ताकि आने वाले दिनों में दफ्तर में भीड़ बढ़ने पर निगम के मुलाजिमों के साथ काम के लिए दफ्तर आने वालों की कोरोनावायरस से सुरक्षा हो सके।
कोरोनावायरस से संक्रमित 7 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को संख्या 155 पहुंच गई है। इनमें 3 श्री हजूर साहिब के श्रद्धालु हैं। मरीजों की गिनती बढ़ने के साथ-साथ चिंता भी बढ़ रही है क्योंकि यहां मरीजों के ठीक होने की दर मात्र 12 फीसदी है। इसका कारण यह भी है कि लोग सेहत विभाग की हिदायतें नहीं मान रहे। इसी कारण कारण 30 लोगों की रिपोर्ट दोबारा टेस्ट में पाॅजिटिव आई है। शुक्रवार को पाॅजिटिव आने वाले मरीजों की पहचान करतारपुर के गांव घोना चक्क की रहने वाली 30-30 और 55 साल की महिलाओं के रूप में हुई है। इसके अलावा तीन मरीज वे हैं, जो न्यू गोबिंद नगर, बस्ती गुजां के रहने वाले संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे। इनमें बस्ती गुजां का ही 4 साल का बच्चा, 35 साल का पुरुष और 27 साल की महिला शामिल हैं। इसके अलावा एक मरीज बस्ती दानिशमंदां के सुरजीत नगर में रहने वाला 49 साल का व्यक्ति है। इन सभी मरीजों में से 4 को तो सेहत विभाग की टीम ने सिविल अस्पताल में दाखिल कर दिया लेकिन मेरिटोरियस स्कूल में दाखिल श्रद्धालुओं को 2 बजे लेने गई सिविल अस्पताल की टीम लोगों के विरोध के कारण 8:40 बजे सिविल अस्पताल ला सकी। वहीं शुक्रवार को 7 संक्रमित मरीजों की अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।
शुक्रवार को सिविल अस्पताल से जहां 7 संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा गया। सिविल से कोरोनावायरस से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 19 पहुंच गई है। वहीं, मेयर के ओएसडी हरप्रीत सिंह वालिया समेत 10 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के रिपीट सैंपल दोबारा पॉजिटिव आए हैं। बता दें सिविल अस्पताल में दाखिल करीब अब तक करीब 30 मरीज एेसे है जिनकी रिपीट रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है। इसी के साथ ही सिविल अस्पताल से ठीक होने वाले मरीजों का ठीक होने का ग्राफ 12 फीसदी है।
दोबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 4 बड़े कारण
1. आइसोलेशन वार्डों में भी इकट्ठे खाना खाते हैं :सिविल अस्पताल में ट्रोमा, डीअडिक्शन, टीबी और ईएनटी वार्ड में कोरोनावायरस के मरीज दाखिल हैं। इनमें कई नेतागिरी करने से बाज नहीं आते। नर्सिंग स्टाफ के मुताबिक मरीज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते। इकट्ठे खाना खा रहे और बातें भी करते हैं। बड़ा नुकसान यह है कि जो मरीज ठीक हो रहा है, दूसरा उसे फिर संक्रमित कर रहा है। रोकने पर स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।
2. आइसोलेट मरीजों के साथ नए मरीज को रखना :मरीजों के साथ-साथ सेहत विभाग की भी यहां लापरवाही सामने आई है। पिछले दिनों में शहर में जिन लोगों को कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी, उन्हें पहले से आइसोलेटेड मरीजों के साथ दाखिल किया गया। इस कारण जिस मरीज की आइसोलेशन की टर्म पूरी हो रही है, उन्हें दोबारा संक्रमण का खतरा बना हुआ है। अस्पताल के एमएस डॉ. एचपी सिंह का कहना है कि जिन नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। उन्हें दूसरे वार्ड में दाखिल किया जा रहा है।
3. आइसोलेशन वार्ड में क्रॉस वेंटिलेशन की कमी :अस्पताल में दाखिल जिन मरीजों को वार्ड में दाखिल किया गया है, वहां वेंटिलेशन होना बहुत जरूरी है। वेंटीलेशन न होने से मरीज के ठीक न होने का बड़ा कारण बन सकता है। डॉक्टरों के मुताबिक अगर एक साथ कोरोनावायरस के मरीजों को दाखिल किया जाता है तो उस एरिया में हवा में भी कोरोनावायरस का संक्रमण होगा। इसके लिए वार्ड में प्रॉपर डक्ट फैन या एग्जॉस्ट का होना बहुत जरूरी है।
पहले 1 मई को लिया सैंपल, फिर 7 मई को, रिपोर्ट आने से पहले महिला की मौत
शुक्रवार को भोगपुर के रहने वाले राजवंत सिंह ने सिविल अस्पताल प्रशासन पर इलाज के दौरान गंभीर आरोप लगाते कहा कि वे अपनी पत्नी को 1 मई को अस्पताल में लाए थे। पहले उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहां डॉक्टरों ने फेफड़ों में तकलीफ होने की बात कही तो सिविल ले आया। यहां आने पर 1 मई को सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट नहीं आई। फिर अस्पताल के डॉक्टरों ने दोबारा 7 मई को सैंपल लिया, उसकी भी रिपोर्ट नहीं आई है। शुक्रवार को पत्नी की मौत होने के बाद वह अस्पताल से शव घर लेकर जा रहा था। तभी एंबुलेंस ड्राइवर को फोन आया कि शव को वापस लेकर आओ। राजवंत सिंह का कहना है कि उसकी पत्नी के फेफड़ों में दर्द था। इसके बावजूद अस्पताल के डॉक्टरों ने सही इलाज नहीं किया और न ही कोरोनावायरस की रिपोर्ट दी है। शुक्रवार को शाम को शव को पैक कर मोर्चरी में रखवाया गया।
मैरिटोरियस से संक्रमित मरीजों को सिविल ले जाने पर मरीजों का हंगामा
मेरिटोरियस के श्रद्धालुअों का कहना है कि जिस दिन हजूर साहिब से लौटे थे, विभाग ने उनका उसी दिन सैंपल लिया था लेकिन 8 दिन बाद रिपोर्ट आई और तब से वे सभी लोगों के बीच ही रह रहे हैं। इसलिए जब तक बाकी लोगों की रिपोर्ट नहीं आ जाती। वे अस्पताल नहीं जाएंगे। श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें कोई लक्षण नहीं आ रहे। बाकी श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। जबकि हम एक ही कमरे में रह रहे हैं तो हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव क्यों आई?
लग्जरी सुविधा चाहते हैं तो होटल में भी हो सकते हैं क्वारेंटाइन, 6 होटलों की लिस्ट जारी की गई
कोरोनावायरस को लेकर होम क्वारेंटाइन किए जाने वाले लोगों को अगर लग्जरी सुविधा चाहिए तो वे होटल में भी कमरा ले सकते हैं। जिला प्रशासन ने 6 होटलों की लिस्ट जारी की है, जिनमें खर्चा अदा करके सुविधा ली जा सकती है। इसके तहत मरीज भगवान वाल्मीकि चौक स्थित होटल डेज इन, जीटी रोड बीएसएफ चौक स्थित होटल एम्बेसडर, नई दाना मंडी स्थित होटल ओएसिस, भगवान महावीर मार्ग स्थित रमादा इनकोर, भगवान वाल्मीकि चौक-स्काईलार्क चौक रोड स्थित होटल सुखमहल के अलावा बीएसएफ चौक के नजदीक होटल सरोवर पोर्टिको में क्वारेंटाइन हो सकते हैं।
जेएंडके में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए आतंकी रियाज अहमद नायकू के साथी हिलाल अहमद व उसके 2 अन्य सहयोगियों को शुक्रवार अदालत में पेश किया गया। अदालत ने हिलाल को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। हिलाल की निशानदेही पर गुरदासपुर से अरेस्ट 2 अन्य आरोपियों रंजीत सिंह व जसविंदर सिंह का 4 दिन के रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने हिलाल से पूछताछ कर बिक्रम सिंह और मनिंदर सिंह को भी अरेस्ट किया था। उनकेे कब्जे से 1 किलो हेरोइन व 32 लाख बरामद हुए थे।
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ सरकार और सामाजिक संस्थायों की तरफ से अपनी अपने ढंग के साथ जंग लड़ी जा रही है। वही जिला शहीद भगत सिंह नगर के बंगा नजदीक के गांव फराला ने अनोखी पहल कदमी करते हुए गांव में हाथों को सेनिटाइजर करने के लिए प्रवासी भारतीयों के सहयोग के साथ सेनिटाइजर मशीनें लगाई गईं। 4500 के करीब आबादी वाले इस गांव ने पहल कदमी करते हर मोहल्ले में घरों के आगे मशीनें लगा दी हैं।
गांव के सरपंच कैप्टन, महिंदर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए मोहल्लों में सेनिटाइजर लगाए गए हैं। इससे पहले प्रवासी वीरों के सहयोग के साथ गांव में जरूरतमंद परिवारों को राशन भी बांटा गया है। इस मौके सरपंच महेन्दर सिंह कैप्टन, बलबीर सिंह बाली पंच, जसप्रीत सिंह मान, सीता पंच, कुलवंत सिंह, करनैल चंद, रणवीर सिंह, बलवीर कौर, महेन्दर कौर, कुलविन्दर कौर, सुभाष चंद्र, समीर पासी आदि उपस्थित थे।
बंगा के शक्ति नगर मोहल्ले में अपने नाना के घर आई लड़की कोरोना पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसे गांव ढाहां अस्पताल के क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया है, जबकि मोहल्ले के इस गली सील कर दी गई है। प्रशासन द्वारा गठित की गई फ्लाइंग चेकिंग टीम के इंचार्ज रमेश कुमार ने बताया कि संजना की जिला गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूड़ियां में कुछ माह पहले शादी हुई थी। यह अपने पति अभिषेक के साथ नाना के घर मिलने के लिए आए हुए थे।
एक दिन बीतने के बाद आस-पड़ोस के लोगों ने प्रशासन को बताया कि कुछ लोग अन्य जिले से उनके घर के नजदीक आए हुए हैं उनकी जानकारी प्रशासन को नहीं हैं। जानकारी प्राप्त करते ही बंगा सिटी एसएचओ हरप्रीत सिंह देहल ने शुक्रवार सुबह नवविवाहित दंपति की सैंपलिंग करवाई तो उसमें संजना कोरोना पॉजिटिव और पति अभिषेक निगेटिव पाए गए। इसके अलावा उस गली को भी पूर्ण रूप से सील करके पड़ोस के लोगों को भी 14 दिन के लिए स्वयं को एकांतवास करने के लिए कह दिया गया है।
संजना को ढाहां अस्पताल के क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। परिवार के अन्य 10 सदस्यों का कल सैंपल लिया जाएगा, अगर उसमें भी कोई पॉजिटिव निकलता है तो बाकी के घरों में भी सैंपलिंग करवाई जा सकती है।
नवांशहर में शुक्रवार काे सुबह करीब 11 बजे वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। शुक्र है, पायलट विंग कमांडर एमके पांडे पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकले। शहर से बामुश्किल 5 किलोमीटर दूर चूहड़पुर के 70 वर्षीय किसान सतपाल सिंह के खेतों में विमान गिरा। होशियारपुर के गढ़शंकर के गांव रुढ़की मुंगला में पैराशूट के जरिये कूदे पायलट को तेज धूप से बचाने के लिए लोगों ने अपनी पगड़ियां उतारकर छाया कर दी। उन्होंने जख्मी पायलट को पानी पिलाया, और तब तक देखभाल की जबतक एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर उन्हें लेने नहीं आ गया। सेना ने जांच के आदेश दिए हैं।
300-400 मीटर इधर-उधर होता तो बड़ा हादसा होता...
अगर विमान 300 से 400 मीटर इधर-उधर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। मिग-29 ने अादमपुर एयरबेस से सुबह 10:50 बजे नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। तकनीकी खराबी आने परपायलट ने विमान काे घनी बस्ती से दूर खेताें की अाेर माेड़ दिया अाैर छलांग लगा दी।