अंतराज्यीय बॉर्डर और तहसील के प्रशासनिक ऑफिसों में दूसरे राज्य से पंजाब में दाखिल होने वाले लोगों के विवरण संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए टीचरों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसका टीचरों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने कहा कि बिना सुरक्षा प्रबंधों के टीचर 12-12 घंटे ड्यूटी दे रहे है एेसे में उनकी सुरक्षा के लिए जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी और एलिमेंट्री को पत्र भेजकर मामले में दखल देने की मांग की।
नेता विक्रम देव ने बताया कि 8 मई को पूरे स्टेट में डीसी के माध्यम से सीएम और डीओ के माध्यम से एजुकेशन मिनिस्टर को पत्र देंगे। अगर फिर भी कोई सुनवाई हुई तो संघर्ष करेंगे।
डीटीएफ पटियाला के जिला प्रधान अतिंदर और सचिव अमनदीप, विक्रमदेव ने बताया कि ने शंभू बैरियर, देवीगड़-पेहवा रोड ढाबी/खनौरी बॉर्डर आदि स्थानों पर ड्यूटी देने वाले अध्यापकों को आ रही मुश्किलों संबंधी डीईओ सेकेंडरी हरिंदर कौर को फोन पर समस्या संबंधी पूरी जानकारी दी है।
करोना वायरस से बचाव के लिए उपयुक्त मात्रा में दस्ताने, मास्क, सैनिटाइजर और निजी सुरक्षा के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। 55 साल से ज्यादा उम्र वालों को ड्यूटियों से छूट देने, अध्यापकों को करोना वॉरियर्स का दर्जा देते 50 लाख बीमा करवाने की मांग की। जिला शिक्षा अफसर ने इन मांगों पर सहमति जताते समस्या का हल करने का भरोसा दिया। इस दौरान जिला नेता परमवीर सिंह, सतनाम सिंह, जगपाल चहल, गुरजीत, दविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, सुखवीर सिंह, जगतार राम, रामशरण और हरिंदर सिंह ने शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को यह सुझाव लागू करने की अपील की।
थाना सदर नाभा पुलिस को बीडीपीओ नाभा ने शिकायत दी कि 8 अप्रैल को आरोपी मलकीत कौर, नरिंदर जीत कौर, सोना रानी निवासी संगतपुरा भोंकी, करनैल सिंह निवासी गांव मर्दा हेड़ी ने गांव की धर्मशाला की दीवार तोड़कर कब्जा करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
काेराेना महामारी के दाैरान मुलाजिम सरकार पर दबाव डालने में काेई कसर नहीं छाेड़ रहे हैं। अब जिला एपिडिमोलॉजिस्ट डाॅ. युवराज नारंग ने सेहत विभाग काे कमछाेड़ हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। काेराेना संक्रमण की रिपोर्टिंग के काम में लगा आईडीएसपी स्टाफ अाज से कामछाेड़ हड़ताल पर रहेगा। स्टाफ सैलरी में बढ़ोतरी की मांग कर रहा है, जाे सरकार ने अभी तक पूरी नहीं की है। इन हालातों में सेहत सुविधाएं बड़े स्तर पर प्रभावित हाे सकती है।
इनमें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनियां, खसरा, काला पीलिया, डिप्थीरिया, चिकन पॉकस, निमोनिया, डॉग बाइट, स्नेक बाइट और कोरोना जैसी वायरस ओर कई फ्लू जैसी छूत की बीमारियों की रोकथाम और बचाव के मंतव्य के अधीन अपनी अहम भूमिका निभा रही है। जिससे इन भयानक बीमारियों का प्रकोप आउट ब्रेक होने से बचाया जा सके। ऐसी भयानक बीमारियों के फैलने से रोकने के लिए यह शाखा का स्टाफ जो कि ट्रेनिंग, फील्ड सर्वे, निगरानी, आंकड़े एकत्रित करना और रिपोर्टिंग करके विभागीय काम स्टाफ में लाता है।
आज कोरोना जैसी भयानक बीमारी को आगे बढ़ने से रोकने और काबू पहनने में अगर सेहत विभाग की हर तरफ़ प्रंशसा हो रही है तो उस का सेहरा आईडीएसपी स्टाफ को ही जाता है। यह स्टाफ कोविड -19 के अंतर्गत फ्रंटलाइन में 24+7 अपनी, शानदार सेवाओं निभा रहा है, परंतु समूह स्टाफ बहुत निराश है उनके साथ काम करने बदले हौसला या शाबाशी तो क्या मिलनी थी बल्कि पंजाब सरकार की तरफ से उन की बढ़ाई गई सैलरी के पत्र पर भी रोक लगा दी गई है।
आईडीएसपी ब्रांच के ज़िला एपिडिमोलॉजिस्ट डाॅ. युवराज नारंग, माइक्राेबायाेलाॅजिस्ट स्वाति धवन, डाटा मैनेजर हरीश कुमार, लेबोरेटरी टेक्नीशियन मनिंदर काैर अाैर डाटा एंट्री ऑपरेटर लखविंदर व गुरप्रीत सिंह ने डायरेक्टर एनएचएम काे पत्र जारी करने के चेतावनी दी है कि रिवाइज्ड सेलरी न दी गई तो आईडीएसपी अधीन काम करता सारा स्टाफ 8 मई से कोविड की रिपोर्टिंग का काम बंद करेेगा। जिस की ज़िम्मेदारी सरकार की होगी।
लॉकडाउन में गुरु नानक नगर में रात 1 बजकर 45 मिनट पर एक युवक इनोवा कार के आगे बाइक खड़ी कर डांस करता दिखाई दिया। इस संबंधी सीसीटीवी फुटेज से ली वीडियो सोशल मीडिया पर डाली। वीरवार रात 1.45 पर गुरु नानक नगर की गली नंबर 7 में एक बाइक सवार गली में एंट्री करता है। उसके ठीक पीछे एक चंडीगढ़ नंबर की इनोवा कार है। बाइक सवार बाइक खड़ी करता है और गाड़ी के आगे डांस शुरू कर देता है। थोड़ी देर बाद युवक बाइक लेकर चला जाता है अौर कार भी उसके पीछे जाती है।
सीसीटीवी से पता चलता है कि बाइक सवार और गाड़ी चालक गुरु नानक एनक्लेव की ओर चले जाते हैं। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में पुलिस तैनात होने पर भी अाधी रात ऐसा घूमना और डांस करना हैरान वाली बात है। लोगों ने इस मामले संबंधी जांच की है।
पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई ने मांगों को लेकर हड़ताल की। एसोसिएशन की जिला इकाई की ओर से गुरजंट सिंह ने कहा कि कर्मी अस्पतालों में एचआईवी के बचाव टेस्टिंग के साथ नशों से पीड़ित मरीजों की भी देखभाल कर रहे है। अब कोविड-19 को लेकर वह भी दूसरे कर्मियों की तरह फ्रंट लाइन पर अपनी ड्यूटी आइसोलेशन वार्डों में कर रहे है। पर जो मानदेय उन्हें दिया जा रहा है वह काफी कम है।
जबकि सरकार ने एनआरएचएम अधीन कर्मियों की वेतन में 18 फीसदी बढ़ोतरी कर उनके साथ नाइंसाफी की है। जिसको लेकर उन्होंने हड़ताल की है। उन्होंने मांग करते कहा कि उनके वेतन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी, बीमा की सुविधा, पूरे भत्तों सहित रेगुलर करने के साथ दूसरी मांगों को पूरा किया जाए। यह भी कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो संघर्ष तेज किया जाएगा।
डीएसपी देहाती अजय पाल सिंह की अगुवाई में नगर कौंसिल के वाइस प्रधान हरजिंदर सिंह हरिका की संस्था ने नाकों पर ड्यूटी दे रहे सभी पुलिस कर्मचारियों को सैनिटाइजर और मास्क बांटे। इस मौके पर डीएसपी देहाती अजय पाल सिंह ने कहा कि बीमारी से बचने के लिए हम सबको मिलजुल कर सहयोग देना चाहिए। इस मौके एएसआई सुरजन सिंह, सनौर थाने के इंचार्ज कर्मजीत सिंह, दलजीत सिंह खन्ना, मेजर सिंह, जसमेल सिंह व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
पंजाबी गायक रंजीत बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बहावलपुर समाज के लाेगाें में समाजसेवी नितिन खुराना समेत उनके सहयोगियों में रमेश बबला व अन्य ने डीएसपी राजपुरा आकाशदीप सिंह औलख काे शिकायत पत्र दिया है। नितिन खुराना व रमेश बबला ने बताया कि एक गीत में उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। समाजसेवी संगठन सेवा भारती की ओर से एडवोकेट शशि शर्मा समेत अखिल भारतीय विद्यार्थीं परिषद एवं ब्राह्मण सभा ने एसएसपी पटियाला काे पत्र लिखकर रंजीत बाबा पर कार्रवाई की गुहार लगाई हैं।
नाभा और पटियाला की जेल में बंद आरोपियों से दो मोबाइल फोन बरामद करके केस दर्ज किया गया। थाना सदर नाभा पुलिस को नई जिला जेल सहायक सुपरिंटेंडेंट हरप्रीत सिंह ने शिकायत दी कि बैरक नंबर 3 में बंद आरोपी कैदी जितेंद्र सिंह निवासी मोगा से मोबाइल फोन सिम सहित बरामद किया। इसी तरह थाना त्रिपड़ी पुलिस को केंद्रीय जेल सहायक सुपरिंटेंडेंट तेजसिंह ने शिकायत दी कि आरोपी कैदी यासीन निवासी संगरूर द्वारा पहनी हुई लोअर को चेक करने पर एक मोबाइल, बैटरी सिम सहित बरामद कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
तस्करी मामले में आरोपियों की जमानत मंजूर
कर्फ्यू दाैरान नशीले पदार्थ की तस्करी करने के संबंध में एडिशनल सेशन जज शिव मोहन गर्ग की अदालत ने दाे कथित अाराेपी साहिल व हर्षदीप सिंह को जमानत दे दी है। अदालत ने 50-50 हजार रुपए के जमानती बांड भरवाने के आदेश दिए।
थाना त्रिपड़ी पुलिस ने बहन के लिए केक लेने निकले भाई के साथ उसकी बहन का नाके पर ही जन्मदिन मनाया। जानकारी अनुसार सोनू अपनी बहन के लिए केक लेने के लिए बाजार जा रहा था। रास्ते में नाके पर खड़ी पुलिस को भाई ने बहन जन्मदिन मनाने के लिए कहा। इस पर त्रिपड़ी इंचार्ज हरजिंदर सिंह ढिल्लों ने केक मंगवाकर बच्ची का जन्मदिन मनाया। पुलिस ने एक केक उनको घर में बर्थडे मनाने के लिए भी दिया।
विधानसभा हलका अमलोह के कांग्रेसी विधायक काका रणदीप सिंह ने कहा है कि मिल मालिक बिना किसी डर के अपनी मिलें चलाने का काम शुरु करें। वह लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने देंगे। मंडी गोबिंदगढ़ के सिविल अस्पताल में जोगिंदरा कास्टिंग द्वारा जारी अस्पताल के डाक्टरों व सेहत कर्मियों को कोरोना माहामारी से निपटने वाली सामग्री प्रदान करने के लिए पहुंचे थे। विधायक ने उद्यमियों को भरोसा देते कहा कि वह बतौर हलके का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उनका इतना फर्ज तो बनता है कि सरकार के रेेवेन्यु बढ़ाने में मदद करने वाले उद्यमियों की यथासंभव मदद की जाए।
विधायक ने डिजेस्टर मैनेजमेंट एक्ट -2005 का हवाला देते कहा कि केंद्र ने कोरोना वायरस के कारण इस कानून को अमल में लाया था किंतु इसकी धाराएं सख्त होने के कारण केंद्र ने इसमें शोद्ध भी किया है तथा सभी राज्यों की सरकारों को इस कानून के दायरे में मिली राहत प्रति अवगत भी करवाया गया है। उसके बाद पंजाब सरकार ने विभिन्न जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को इस कानून के तहत दी जाने वाली राहत प्रति दिशा निर्देश भी दिए हैं। विधायक रणदीप सिंह ने उद्यमियों की यह शंका भी दूर कर दी है कि एक मिल में केवल 10 लोग ही काम कर पाएंगे।
उद्यमी अपनी मिल में एक मशीन पर दस तथा पूरी मिल में जरूरतानुसार लेबर से काम ले सकतें हैं। यहां जिला प्लानिंग बोर्ड चेयरमैन हरिंदर सिंह, सिविल सर्जन डॉ एनके अग्रवाल, एसडीएम आनंद सागर शर्मा, एसएमओ डॉ. भूपिंदर सिंह, नायब तहसीलदार हरमिंदर सिंह सिद्धू, ईओ चरणजीत सिंह, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन राजिंदर बिट्टू, अमित ठाकुर, पीए रामकृष्ण भल्ला, मनीष, वरिष्ठ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंगला, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संजीव दत्ता, सेनेटरी इंस्पेक्टर पंकज शोरी, संदीप शर्मा मौजूद थे।
गोबिंदगढ़ की लेबर ने नहीं किया पलायन
रणदीप सिंह ने कहा कि कोरोना संकट में 100 से अधिक मजदूरों ने अपने राज्यों को पलायन नहीं किया है। यहां के प्रशासन तथा उद्योगपतियों ने मजदूरों को हर संभव सहायता प्रदान की है। अब फैक्ट्रियां भी चलने लगीं हैं। जिले भर में करीब 25 हजार से अधिक मजदूरों द्वारा घर वापसी पर विधायक ने कहा कि गोबिंदगढ़ में मजदूरों की हर समस्या का समाधान हैं। आज के बाद किसी भी मजदूर को घर जाने की नौबत नहीं आएगी। अगर किसी को जरूरी काम के लिए जाना है तो उसे रोका नहीं जाएगा।
गांव पसियाना में सरपंची को लेकर मंगलवार देर रात गांव के ही व्यक्तियों ने अपने कुछ सहयोगियों को साथ लेकर कांग्रेसी सरपंच भूपिंदर सिंह उसके रिश्तेदारों का रास्ते में रोककर तेजधार हथियारों से हमला करके जख्मी कर दिया गया था।
जहां भूपिंदर सिंह की इलाज दौरान पीजीआई में मौत हो गई थी। इसके बाद जांच में जुटी थाना पसियाना पुलिस भले ही किसी व्यक्ति को गिरफ्तार तो नहीं कर पाई थी, लेकिन बुधवार को मृतक सरपंच के भाई यादविंदर सिंह की शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपी पंच कृष्ण कुमार, वरिंदर सिंह, मनजीत सिंह, गुरमीत सिंह, कुलविंदर सिंह, लक्खी, मनदीप सिंह, संदीप सिंह, मेशी, जगतार सिंह निवासी गांव पसियाना, प्रीत सैनी, हरेंद्र सिंह निवासी गांव कौरजीवाला, रूपी निवासी धबलान, निंदी निवासी पसियाना के अलावा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बता दें कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के परिवार ने देर शाम थाने के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया था।
प्रशासन की ओर से लॉकडाउन में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक दी गई छूट में जिले के अधिकतर शराब ठेकेदारों ने ठेके नहीं खोले। वहीं जिले के एक ग्रुप के ठेकेदार ने 2 ठेके खोले। शराब लेने के लिए लोग ठेके के बाहर लाइन में खड़े रहे। दोनों ठेकों से करीब 70 हजार रुपए की शराब बिकी। दोपहर के बाद होम डिलीवरी भी की गई। जिले के शराब ठेकेदारों ने 40 दिन की एक्साइज ड्यूटी माफ करने की मांग को ठेके नहीं खोले। ठेकेदारों का एक वफद एक्साइज विभाग के सहायक कमिश्नर अवतार सिंह से मिला और मांग से अवगत करवाया।
इस दौरान एक्साइज विभाग के अधिकारी ने ठेकेदारों को बताया कि 8 मई को पंजाब सरकार की कैबिनेट की मीटिंग होगी, जिसमें सरकार इस मामले पर विचार करेगी। ठेकेदारों की मांग है कि सरकार 40 दिन की एक्साइज ड्यूटी माफ करे। साथ ही पूर्ण रूप से ठेके खोलने की इजाजत दे। इस मौके पर केडी खोसला, पुरुषोत्तम शर्मा, निशांत, बलवंत सिंह, सुनील चौहान, गिरीश, अनिल महाजन, रितेश सहगल मौजूद थे।
अब सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे शराब के ठेके : डीसी
डीसी अपनीत रियात ने जिले के सभी देसी व अंग्रेजी शराब के ठेकों को खोलने का समय बढ़ा कर सुबह 7 से बाद दोपहर 3 बजे तक करने का आदेश जारी किया है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करना यकीनी रहेगा। पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठे मिलने पर ठेके को सील कर दिया जाएगा।
डीसी ने कहा कि आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार हर ठेकेदार, ग्रुप को शराब की होम डिलीवरी करने के लिए दो व्यक्तियों को आज्ञा दी जाएगी, जो कि सुबह 9 से लेकर शाम 8 बजे तक होम डिलीवरी कर सकेंगे। संबंधित व्यक्तियों को कर्फ्यू पास सहायक कर व आबकारी कमिश्नर की ओर से जारी किया जाएगा। शराब का प्रति आर्डर दो लीटर से अधिक नहीं होना चाहिए।
वीरवार को जिले में कोरोना से एक और मौत हो गई। थाना मेहटियाना के गांव हरखोवाल के रहने वाले हरनेक सिंह (55) ने अमृतसर में दम तोड़ा। उन्हें 3 मई को होशियारपुर सिविल अस्पताल से गंभीर हालत में अमृतसर रेफर किया गया था। इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह ने बताया कि अब तक जिले में कुल 90 पॉजिटिव केस में 3 की मौत, 6 लोग ठीक हो चुके और एक्टिव केस 81 है। वीरवार को भी जिले में कुल 46 लोगों की सैंपलिंग की गई।
इसमें 25 सैंपल गढ़शंकर उपमंडल के गांव मोरावांली के हैं। जिले में अब तक 1203 सैंपल लिए गए हैं। वीरवार को 307 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें सभी ही निगेटिव हैं, जबकि 108 सैंपल का नतीजा आना बाकी है। सिविल अस्पताल में 50 मरीज दाखिल हैं। नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालु में से 12 को हारटा बडला से और 60 को रयात बाहरा यूनिर्वसिटी से घरों में क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया है।मोरांवाली गावों से लिए 34 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव, आज लिए गए 25 के सैंपल
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पीएचसी पोसी के गांव मोरांवाली व अन्य गावों के लिए गए 34 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं वीरवार को गढ़शंकर उपमंडल के 25 लोगों के सैंपल लिए गए। पीएचसी पालदी से 21 और सिविल अस्पताल गढ़शंकर से 4 सैंपल लिए गए। एसएमओ पोसी डॉ. रघुवीर सिंह ने बताया कि मोरांवाली सहित अन्य गावों के 34 लोगों के लिए सैंपल निगेटिव आए हैं। सिविल अस्पताल गढ़शंकर के एसएमओ डॉ. टेकराज भाटिया ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के भी सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि मां और बच्चे को किसी तरह का खतरा न हो।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए गए कर्फ्यू में सरकार ने ढील देते हुए सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दी है। वीरवार दोपहर को एसडीएम ज्योति बाला मट्टू ने बाजार का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने दो पहिया वाहनों पर बैठे तीन लोगों में से दो को पैदल घर भेजा। इतना ही नहीं जो लोग बिना मास्क के बाजार में घूम रहे थे, उन्हें मास्क वितरित किए गए।
एसडीएम ने कहा कि लोग बिना काम के घरों से बाहर न जाएं, जब भी किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर जाएं तो मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। घर पर भी हाथों को बार-बार साबुन लगाकर धोएं। इस मौके पर नायब तहसीलदार निर्मल सिंह, अमरजीत सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला भाजपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, मेयर शिव सूद, जिलाध्यक्ष विजय पठानिया, जिला महामंत्री विनोद परमार, निपुण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया ने कैप्टन सरकार को कोसा। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा जल्दबाजी में शराब के ठेके खोलने व घर-घर शराब पहुंचाने के निर्णय की निंदा की है।
भाजपा नेताओं ने कहा घर-घर नौकरी देने का वादा करने वाली कैप्टन सरकार को नौकरी की बजाए होम डिलवरी शराब पहुंचाने की ज्यादा बेसब्री है। तीक्ष्ण सूद ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनावी रैलियों में कसम खाकर चार हफ्तों में नशा खत्म करने की बात कही थी।
लेकिन अब शराब की होम डिलवरी व ठेके खोलने की जल्दी ने कैप्टन सरकार के इरादों को जगजाहिर कर दिया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने की बजाए सरकार ने राजनीति की है। जिन गरीबों के नीले कार्ड नहीं बने हैं उन्हें राशन नहीं मिला। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रवासी मजदूरों का पंजाब से पलायन करना चिंता का विषय है।
गांव मडियाला में सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बना एलसीडी चुरा ले गए। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ थाना बुल्लोवाल में मामला दर्ज किया गया। एएसआई विक्रमजीत सिंह ने बताया कि सरकारी हाई स्कूल मडियाला की मुख्य अध्यापिका हरप्रीत कौर ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए के 28 अप्रैल को वह स्कूल में चेक करने के लिए गई।
इस दौरान उन्होंने देखा के स्कूल में लगाई गई एलसीडी गायब है जिसके बारे में जब जांच की गई तो पता चला के दलवीर सिंह और गौरव नामक व्यक्तियों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एएसआई विक्रमजीत सिंह ने बताया कि हरप्रीत कौर के बयानों के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ठेके को बनाया निशाना
चब्बेवाल में चोरों ने एक शराब के ठेके को निशाना बना देसी और अंग्रेजी शराब की 95 पेटी चोरी कर ले गए। एसआई चंचल सिंह ने बताया कि विजय कुमार ने बयान में बताया कि 5 मई को चोरों ने ठेके का ताला तोड़ 95 पेटी शराब चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के मारे गए कमांडर रियाज अहमद नायकू के करीबी हिलाल अहमद वागे के दो साथियों को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन्हें बुधवार को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है। मामले की एनआईए को सौंपी गई है। हिलाल को पुलिस ने 25 अप्रैल को अमृतसर से ही गिरफ्तार किया था, जहां वह नायकू के निर्देश पर पैसे लेने आया था। अरेस्ट किए गए दोनों भाइयों की पहचान बिक्रम सिंह और मनिन्दर सिंह उर्फ अमृतसर के तौर पर की गई है।
पुलिस ने इनके पास एक किलो हेरोइन और 32 लाख रुपये की भारतीय करंसी भी बरामद की है। इसमें से 20 लाख रुपये इनके पास से गिरफ्तारी के समय और 12 लाख बाद में उनके घरों से बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार बिक्रम वह शख्स था जो उस दिन स्कूटी पर 29 लाख रुपये हिलाल को देने आया था, जिस दिन हिलाल को गिरफ्तार किया गया था। बिक्रम यह पैसे रंजीत सिंह उर्फ चीता, इकबाल सिंह उर्फ शेरा और सरवन सिंह के निर्देश पर देने आया था।
इधर, पुलवामा में पथराव, घाटी में कई जगह कर्फ्यू और इंटरनेट बंद
श्रीनगर | सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद उसके गृहनगर पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में पथराव की कई घटनाएं हुई। इसके बाद वीरवार को कानून-व्यवस्था की चुनौती और हालात को देखते हुए कश्मीर के कई हिस्सों में ऐहतियातन कर्फ्यू लगाना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि नायकू के मारे जाने की खबर फैल गई थी, जिसके श्रीनगर समेत घाटी में कई जगह मोबाइल व इंटरनेट को बंद कर दिया गया है।
कोरोनोवायरस के चलते चल रहे तीसरे चरण के लाॅकडाउन में पहले ही शांति बनाए रखने के लिए कई संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात हैं। इसके बावजूद नायकू के गांव के आसपास के इलाकों में कुछ युवाओं के समूहों ने वीरवार को पथराव किए। पथराव की ऐसी ही घटनाएं बुधवार को भी हुई थीं, जिसमें 16 लोग घायल हो गए थे। घायलों में से चार को गोली लगी थी।
दुकानदार के बयान पर पुलिस ने सुखियाबाद के राजीव पर की कार्रवाई
घर में घुसकर दुकानदार को जख्मी करने के आरोप में सुखियाबाद के राजीव ग्रोवर के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। गुरमेल सिंह ने बताया कि 6 मई को वह अपनी करियाने की दुकान खोल कर बैठा था। इस दौरान राजीव ग्रोवर उसकी दुकान पर आया और कहा कि अगर उसकी दुकान में कोई ग्राहक घुसा तो वह उसको मार देगा और यह धमकी देते हुए वहा से चला गया। इस दौरान उसी शाम को वह घर के अंदर था के तभी जोरदार आवाज आई तो देखा के घर के बाहर उसकी स्कूटी को आरोपी राजीव तोड़ रहा है और जब वह अपना बचाव करने के लिए वह घर के अन्दर घुसा तो आरोपी भी उसके पीछे घुस आया।
इस दौरान आरोपी उसके पीछे तेज हथियार लेकर घुस आया और उसपर हमला कर उसको गंभीर जख्मी कर वहां से फरार हो गया। इस दौरान उसके पड़ोसियों ने उसको सिविल अस्पताल दाखिल करवा और पुलिस को सूचित किया। एएसआई ने बताया कि पीड़ित के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई जारी रखी गई है।
आज सिविल अस्पताल, दसूहा के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल सभी बच्चों के चेहरे पर एक अजब खुशी थी, सभी के चेहरे खिले हुए थे क्योंकि आज उनके एक साथी का जन्मदिन था। एसडीएम ज्योति बाला के नेतृत्व में प्रशासन ने उस बच्चे के जन्मदिन की खुशी में सभी बच्चों के लिए पेस्ट्री, चाकेलट, टॉफी, पैटीज व बिस्कुट भिजवाए थे। बच्चे के जन्मदिन की खुशी में एसडीएम ज्योति बाला की ओर से वीडियो काल कर बच्चों से बातचीत की गई।
उन्होंने एक अन्य महिला श्रद्धालु से बातचीत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सुविधा में कमी नहीं आने दी जाएगी। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से नि:शुल्क बसों के माध्यम से तख्त श्री हजूर साहिब से लाए गए श्रद्धालुओं को जिलों में जहां भी क्वारेंटाइन किया है वहीं उनको सुख सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट, सीएचसी हारटा बडला व पुनर्वास केंद्र में बनाए गए एकांतवास के अलावा सिविल अस्पताल दसूहा में भी एकांतवास केंद्र बनाया गया है, जिसके आइसोलेशन वार्ड में 32 मरीज दाखिल हैं।
इनमें से 6 बच्चे भी शामिल है व इनको हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एसडीएम दसूहा ज्योति बाला आज जिस तरह एक बच्चे के जन्मदिन पर यह प्रयास किया गया वहीं रोजाना श्रद्धालुओं को समय पर खाना, चाय,काफी व बच्चों के लिए फल, दूध व बिस्किट आदि मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों व बुजुर्गों को उनके स्वास्थ्य के अनुसार पौष्टिक भोजन मुहैया करवाया जा रहा है।
आइसोलेशन वार्ड में दाखिल श्रद्धालुओं ने भी जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हवादार कमरे, साफ सुथरे बाथरुम, डस्टबिन आदि के अलावा टूथपेस्ट, साबुन, ब्रश, तौलिए आदि जरूरी वस्तुएं प्रशासन की ओर से मुहैया करवाए गए हैं। उन्होंने जहां पंजाब वापिस लाने पर प्रदेश सरकार की प्रशंसा की है वहीं सुविधाएं मुहैया करवाने पर जिला प्रशासन का धन्यवाद भी प्रकट किया है। एसडीएम दसूहा ज्योति बाला ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात के कुशल नेतृत्व में एकांतवास में रखे गए श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल दसूहा में एकांतवास कर रहे बच्चों को आज मोटिवेशनल किताबों के साथ-साथ उनके मनोरंजन के लिए पैन ड्राइव में कार्टून भर कर भी भेजे गए हैं वहीं आइसोलेशन वार्ड में शब्द भी लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालु सिमरन भी करते रहें। उन्होंने वीडियो काल के माध्यम से श्रद्धालुओं व बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर जाएंगे।
कोरोना वायरस के चलते सरकार की तरफ से कर्फ्यू में दी गई ढील के कारण लोग बाजार से सामान खरीदने जा रहे हैं। सामान खरीदते समय लोग सरकार तथा प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ते हुए देखे जा रहेे हैं। इसी के मध्य नजर पुलिस प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा तथा बाजार में भीड़ कम हो इसके लिए बाजारों को जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है। जिससे अब बाजार में जरूरी सामान लेने वाले लोग ही जा सकेंगे। इससे जहां लोग सुरक्षित होंगे, वहीं बाजार में भीड़ भी कम रहेगी। थानाध्यक्ष गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन का कार्य है लोगों की सुरक्षा करना।
बाजारों को जाने वाले मुख्य मार्गों पर लगाए गए नाकों से एक तो बड़ी गाडिय़ा, दोपहिया वाहन आदि बाजार में नहीं जा सकेंगे, जिससे लोग आराम से अपनी खरीदारी कर सकेंगे। लोग पैदल ही सामान लेने जाएंगे तो उन्हें समझा कर भेजा जा रहा है कि वह सोशल डि़स्टेंसिंग का भी ध्यान रखें। बिना कारण
बाजारों में भीड़ न लगाएं।
श्री आत्मानंद जैन सभा का आज चुनाव हुआ, जिसमें नए प्रधान व अन्य कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया। इस अवसर पर राकेश कुमार जैन पप्पी को सर्वसम्मति से श्री आत्मानंद जैन सभा का प्रधान नियुक्त किया, जिन्होंने अपनी कार्यकारिणी संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि श्री आत्मानंद जैन सभा में सरपरस्त अजित जैन, उपप्रधान बोबी जैन, सेक्रेटरी आदित्य जैन, ज्वाइंट सेक्रेटरी मनीक जैन, कैशियर साहिल जैन एवं राकेश जैन जैन वीडियो, राकेश जैन बिल्लू, राकेश जैन पिंकी, प्रदीप जैन बिट्टू, जीवन जैन, कुशल जैन, लातेश जैन, गौरव जैन, रिंकू जैन, अरुण जैन, सुशील जैन कोठी वाले को सदस्य नियुक्त किया गया। इस दौरान पप्पी ने कहा कि वह ईमानदारी, निष्ठा और मेहनत से सामाजिक व धार्मिक कार्य करेंगे।
डीसी अपनीत रियात की ओर से अलग-अलग किस्म के वसीकों की रजिस्ट्रेशन को कार्य को दोबारा शुरू करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। जारी किए आदेश में उन्होंने कहा कि जिला संतरी जोन में है, इस लिए ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से दस्तावेजों को रजिस्टर करवाने के लिए मौजूदा निश्चित गिनती के 33 प्रतिशत वसीके ही रजिस्टर्ड किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आन लाइन दस्तावेज की रजिस्ट्रेशन के लिए बायोमैट्रिक फिलहाल बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि उक्त के अलावा अन्य दस्तावेजों को रजिस्टर्ड करवाने के लिए बेचने वाले/ वसीके प्रमाणित करवाने वाले दो फोटो पहले की तरह ही ली जाएगी, जबकि वसीके से संबंधित खरीद/ दूसरे पक्ष व गवाहों आदि की ताजा पासपोर्ट साइज/ स्व प्रमाणित की गई फोटो दस्तावेजों पर लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल ब्लड रिलेशन में किए जाते तबदील मलकीयत के वसीकों को रजिस्टर करने पर पूर्ण रोक होगी व इस मुद्दे संबंधी फैसला मौजूदा स्थिति को विचार करने के बाद लिया जाएगा।
डीसी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के कार्य के अलावा राजस्व विभाग में फर्द केंद्र भी खोले जाएंगे, जो आम दिनों की तरह ही काम करेंगे व इसके साथ ही तहसील कांप्लेक्स में कार्य करते अस्टाम फरोश, वसीका नवीस, कंप्यूटर आपरेटर, फोटोग्राफर व अर्जी नवीस आदि भी उक्त सभी हिदायतों का पालन करते हुए अपना कार्य शुरू कर लेंगे।
उन्होंने बताया कि सब रजिस्ट्रार/संयुक्त रजिस्ट्रार कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन के समय व फर्द केंद्र में ड्यूटी करते समय व तहसील में कार्य करते वसीका नवीस, अस्टाम फरोश, अर्जी नवीस, फोटोग्राफर व कंप्यूटर ऑपरेटर की ओर से पंजाब सरकार की ओर से स्वास्थ्य व सुरक्षा संबंधी अलग-अलग जारी की हिदायतों व दिशा निर्देशों की सख्ती से पालन किया जाए। इसके अलावा सामाजिक दूरी बरकरार रखना भी जरूरी है। जिला मजिस्ट्रेट अपनीत रियात ने बताया कि उक्त अनुसार रजिस्ट्रेशन का कार्य 11 मई से शुरु होगा व यह कार्य दिन सोमवार से दिन शुक्रवार तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन का कार्य संबंधित अधिकारियों की ओर से खुले एरिया, बराडे में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दफ्तरी कार्य शुरु करने से पहले यह यकीनी बनाया जाए कि पंजाब सरकार की ओर से जारी की गई हिदायतों व दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। इसके अलावा सामाजिक दूरी बरकरार रखना भी जरुरी है।
सब रजिस्ट्रार/संयुक्त रजिस्ट्रार के इलाके में आती नगर निगम, कौंसिलों को हिदायत देते हुए डीसी ने कहा कि काम वाले दिन सुबह व शाम कार्यालयों को सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जारी हिदायतों का पालन न करने पर संबंधित का लाइसेंस नियमों के अनुसार सस्पेंड कर दिया जाएगा।
कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लाॅकडाउन चल रहा है। जिसके चलते सभी कामकाज ठप्प पड़े है। जिसके चलते सभी प्रवासी मजदूर अपने घरों को वापिस लौट रहे हैं। प्रशासन की तरफ घरों को वापिस लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की रजिस्ट्रेशन तथा मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। आज नगर कौंसिल दफ्तर गढ़दीवाला में रजिस्ट्रेशन व मेडिकल चेकअप के चौथे दिन 270 के करीब प्रवासी लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त किए।
इस मौके रेपिड रसपाउंस भूंगा के इंचार्ज डाॅ. निर्मल सिंह तथा डॉ. राहुल ने बताया की रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट सामान्य है। इस मौके डाॅ. निर्मल सिंह, डाॅ. राहुल, ईओ सिमरन ढींडसा, लखवीर लक्खी, जगदीप सिंह, सरताज सिंह रणजोध सिंह उपस्थित थे।
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने कैप्टन सरकार के घर-घर शराब पहुंचने के निर्णय पर अपना बयान जारी करते हुए कहा की पंजाब सरकार की नीयत और नीति दोनों ही गलत है। महामारी के दौर में जहां शराब की दुकानें खोलना और लोगों को शराब की होम डिलीवरी पहुंचना पूरी तरह से गलत निर्णय है। उन्होंने कहा कि आबकारी एक्ट 1914 के मुताबिक शराब की होम डिलीवरी नहीं की जा सकती परन्तु कैप्टन सरकार ने अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है, जो लोग कर्फ्यू के चलते घर से बहार निकलने में हिचकिचाते थे अब वो भी घर बैठ कर शराब मंगवाएंगे जिससे कही न कही घरेलू हिंसा के मामले भी बढ़ेगें।
सरकार ने शराब के डिलीवरी को पहल पर रखते ठेके खोलने की इजाजत दे दी, आज जिन गरीबों को अनाज नहीं पहुंच रहा उन्हें अनाज पहुंचाने की जरूरत थी, ना की शराब अब तक पंजाब सरकार से घरो में राशन की डिलीवरी सही ढंग से नहीं हो पा रही और कुछ ऐसे लोग जिन्हें दवाइयां चाहिए, उन लोगों को भी घर में होम डिलीवरी के माध्यम से सही ढंग से दवाइयां उपलब्ध नहीं करवाई जा रही। सांपला ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात होने के बावजूद भी पुलिस विभाग द्वारा आए दिन बड़ी मात्रा में नाजायज शराब, नशीले पदार्थ, ड्रग्स आदि के पूरे पंजाब में मामले दर्ज किए गए है परंतु अब तो सीधे तौर पर नशे की डिलीवरी होगी और इसमें क्या गारंटी है कि इस बार नाजायज शराब की डिलीवरी नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि 4 जिले के ठेकेदारों ने मीटिंग की है जिसमें उन्होंने कहा कि होम डिलीवरी से नाजायज यानी दो नंबर की शराब की बिक्री होनी लाजमी रहेगी। जिस कारण वह अपने जिलों में होम डिलीवरी का कार्य नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने यह आदेश जारी कर अपना मजाक खुद बना रहे हैं। इससे किसी का कोई फायदा नहीं होगा बल्कि नशा आसानी से उपलब्ध होगा।
होशियारपुर-जालंधर हाईवे की तस्वीर जो 24 मार्च को लगे लॉकडाउन के पहले दिन थी और उस दिन बारिश भी लगी रही जिसके चलते सड़कें भीगी थीं। लॉकडाउन के कारण हाईवे से लोगों का आना-जाना नहीं था। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा फैक्ट्रियां चालू करने के फरमान के बाद यहां दोबारा वाहनों की दौड़ लगनी शुरू हो गई है, जिसके चलते सैकडों लोग अब इस मार्ग पर से गुजर रहे हैं।
बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वेलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला ने लखविंदर सिंह निवासी गोंदपुर के इलाज के लिए 10 हजार की आर्थिक मदद दी है ।इस सबंधी सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने बताया कुछ समय पहले लखविंदर सिंह के दो नौजवान भाईयों की मृत्यु हो गई थी, जिसके चलते लखविंदर सिंह कुछ दिनों से डिप्रेशन में चला गया था।
लखविंदर सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह लखविंदर सिंह का इलाज करवाने में असमर्थ थे। सोसायटी ने परिवार की स्थिति को देखते हुए लखविंदर सिंह के इलाज के लिए 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। इस मौके पर सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह बाहगा, जनरल सचिव मनिंदर सिंह, जगजीत सिंह, गुरनाम सिंह, सतनाम सिंह,नीरज सिंह सहित सोसायटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि केंद्रीय उपभोक्ता और फूड सप्लाई मंत्री रामविलास पासवान के द्वारा ट्वीट करके यह बताया गया कि पूरे देश में अनाज का जो वितरण हो रहा है जोकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आता है। उसमें पंजाब को 77,725 मैट्रिक टन वितरण करने के लिए अनाज दिया गया था परंतु पंजाब सरकार ने अभी तक उसमें से 1% से भी कम अनाज लोगों में बांटा है। इस विषय पर विजय सांपला ने कहा की जो बाकी का अनाज है वह पंजाब सरकार कब और कैसे बांटेगी कुछ पता नहीं।
गरीब की जरूरत को कैसे पूर्ण करना है उसकी वितरण प्रणाली का हिसाब किताब क्या है। इसके विषय में भी किसी को भी कोई अंदाजा नहीं है। परंतु पंजाब सरकार को सिर्फ एक ही चिंता सता रही है और वह सिर्फ शराब है। उनके द्वारा शराब की होम डिलीवरी करने की योजना बनाई गई है । परंतु जो केंद्र सरकार ने उन्हें राशन भेजा है जो कि पंजाब सरकार को मुफ्त में गरीब लोगों के घर तक पहुंचाना था। वह उसे वितरण करने में अभी तक असफल रही है और जो राशन अभी तक वितरित किया गया है, उसमें भी पक्षपात किया गया है।
मंत्री, एमएलए या कांग्रेस पार्टी के जो कार्यकर्ता है उन्होंने अपने करीबियों को ही राशन बांटा है। सही में किसी जरूरतमंद को राशन बिना किसी भेदभाव के मिलना चाहिए था। जो उन्हें मिला नहीं केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का इतना बड़ा भंडारण किया गया है। जिससे सभी जरूरतमंद और गरीब लोगों का गुजारा हो सकता था परंतु इस पर भी कैप्टन सरकार द्वारा अपनी राजनीतिक रोटियां सेकी जा रही है। और सांपला ने कहा कि जो शराब को लेकर उन्हें यह चिंता सता रही है वही शराब घरेलू हिंसा को बढ़ावा देगी और उसकी तस्करी भी होनी लाजमी रहेगी। इस वक्त लोगों को जरूरतों को पूरा करने की तरफ ध्यान देना चाहिए ।
ना की नशे को बढ़ाने में ध्यान देना चाहिए। ऐसी कारगुजारी पंजाब सरकार की असफलता को दर्शा रही है। विजय सांपला ने अंत में कहा कि रामविलास पासवान द्वारा सभी राज्यों को ट्वीट कर बताया जा रहा था कितना अनाज दिया गया है और उनके द्वारा कितना अनाज बांटा गया है। कई राज्यों में तो 100% ,98%, 90% और 48% के करीब अनाज वितरण हुआ है परंतु पंजाब ही एक ऐसा राज्य है जहां 1% से भी कम अनाज वितरित किया गया । इससे पता चलता है कि पंजाब सरकार किन पहलुओं पर पंजाब में सफल हो पा रही है।
जिला कमिश्नर अपनीत रियात के दिशानिर्देशों, सहायक निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रीत कोहली के मार्गदर्शन और स्कूल प्रिं. जतिंदर सिंह की अध्यक्षता मेंं राष्ट्रीय सेवा योजना, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टां के एनएसएस के वालंटियर्स ने कोविड -19 महामारी से समाज को बचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस संबंधी प्रोग्राम अफसर ने बताया कि एनएसएस वॉलंटियर द्वारा इस संबंधी विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टां के एनएसएस वॉलंटियर द्वारा घर रहकर सोशल मीडिया द्वारा लोगों को करोना वायरस सबंधी जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके डॉ. कुलदीप मन्हास ने कहा कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टां के एनएसएस वॉलंटियर द्वारा इस हालातों में लोगों को इस महामारी से बचने के लिए चार्ट, फोटो तथा प्रेरणादायक मीडिया द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। इनके द्वारा विशेष तौर पर मास्क खुद तैयार करके जरूरतमंद लोगों को बांटे गए। सहायक डायरेक्टर राष्ट्रीय सेवा योजना होशियारपुर प्रीत कोहली ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टां के एनएसएस वॉलंटियर द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
पीएचसी पोसी के लिए समाजसेवी दिनेश राणा रिक्की बीनेवाल ने 12 पैकेट ग्लव्ज एसएमओ डॉ. रघुवीर सिंह को दिए। एसएमओ डॉ. रघुवीर सिंह ने दिनेश राणा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें गलव्ज की आवश्यकता है और समाज सेवी लोगो से ज्यादा से ज्यादा ग्लव्ज डोनेट करने का आग्रह किया। इस मौके पर डॉ. चरनजीत पाली और अन्यमौजूद थे।
जब देश में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या सैकड़ों में थी तो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में तालाबंदी/कर्फ्यू लागू किया गया था। लेकिन अब कोरोना प्रभावितों की संख्या हजारों में हो गई है तो तालाबंदी/कर्फ्यू में काफी हद तक ढील मिलनी शुरु हो गई है। सामाजिक जागरुकता के लिए कार्यरत संस्था “सवेरा” के कनवीनर डा. अजय बग्गा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि ऐसे हालातों में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकार तथा समाज की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
उन्होंने पंजाब सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की इस जंग में सरगर्म विभागों में सीवीडी (दर्जा 3 व 4) के खाली पदों को पक्के तौर पर भरा जाए। उन्होंने कहा कि इन पदों को भरने दौरान उन लोगों को पहल दी जाए जो इन विभागों में लंबे समय से अस्थायी तौर पर या ठेकेदार के माध्यम से सेवाएं दे रहे हैं। अगर सरकार इन्हें मौका देगी तो इनका विभाग में कार्य करने का अनुभव बहुत काम आ सकता है, जिससे सरकार के प्रति इन कर्मियों का भरोसा और भी मजबूत होगा व ये और भी आत्मविश्वास के साथ अपना फर्ज निभाएंगे।
डा. बग्गा ने कहा कि पुलिस विभाग, म्युनिसिपल कारपोरेशन, स्वास्थ्य विभाग बिजली विभाग एवं फायर ब्रिगेड आदि विभागों में इन पदों को जल्द से जल्द भरे जाने से कोरोना के खिलाफ चल रही जंग को जीतना और आसान हो जाएगी। डॉ. बग्गा ने कहा कि इन विभागों में मुलाजिमों की संख्या कम होने के बावजूद अच्छा काम किया जा रहा है।
कोरोना वायरस का संक्रमण विश्वभर में फैलता जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, खाने-पीने की आदतों के साथ-साथ अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी को भी मजबूत रखना होगा। कोरोना वायरस के प्रभाव से बचे रहने के लिए न्यूरो-फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मनीषा उत्तम सोई ने सोशल साइट के जरिए लोगों को अपनी इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने बताया है कि संतुलित आहार इम्युनिटी बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।
कुछ खास फूड्स को डाइट मेंशामिल कर अपनी इम्युनिटी को बूस्ट किया जा सकता है। इसके साथ गिलोय का सेवन करने से भी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। गिलोय के पत्तों में कई औषधिय गुण होते हैं जो शरीर को वायरस बैक्टीरिया व इन्फेक्शन के बचाने में मदद करते है।
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पर्याप्त नींद लेना भी जरूरी
डॉ. मनीषा उत्तम सोई बताया कि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पर्याप्त नींद लेना आवश्यक है। अमेरिकन अकादमी ऑफ स्लीप मेडिसिन लोगों को 7-8 घंटे की नींद लेने की सलाह देता है। कम नींद से शरीर में कोर्टिसोल नामक हॉर्मोन बढ़ता है, यह हॉर्मोन तनाव बढ़ाता है और इम्युनिटी सिस्टम को भी कमजोर करता है।
उन्होंने अगला सुझाव दिया कि अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने और अपने आप को हाइड्रेटेड रखने के लिए रोजाना 8-10 गिलास पानी पीएं। कोशिश करें दिन में जितनी बार भी पानी पिएं, उसे हल्का गर्म करके ही पिएं और ठंडे पानी से परहेज रखें। अन्य तरल रूपों में भी उचित मात्रा में पानी लें जैसे नींबू का रस और नारियल पानी आदि।
कोरोना महामारी के चलते लोगों की जीवन रक्षा के लिए करीब डेढ़ महीना चले कर्फ्यू के बाद अब सरकार की ओर से कुछ राहत देते हुए कुछ शर्तों के साथ दुकानें खोलने के आदेशों के साथ सामाजिक दूरी व मास्क पहनने जैसी कुछ हिदायतें दी गई थी। लेकिन सरकार द्वारा जारी शर्तों और हिदायतों की परवाह न करते हुए दुकानें खुली रहीं और लोग आम ही बाजारों में घूमते दिखे।
लोगों को पेश आ रही मुश्किलों के मद्देनजर कुछ शर्तों के आधार पर दुकानें खोलने की हिदायत देते हुए बुधवार को डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट की ओर से एक रोस्टर जारी किया गया था, जिनमें खुलने वाली दुकानों को जोन वाइज व दिन वाइज सूचीबद्ध किया गया था। इस रोस्टर में दर्ज आदेशों के अनुसार जो दुकानें मार्केट, मार्केट कॉम्प्लेक्स और मॉल्स में हैं उन्हें खोलने की इजाजत नहीं है, लेकिन इन आदेशों की परवाह किए बिना वीरवार को फरीदकोट की सभी दुकानें खुली रहीं और सामाजिक दूरी का भी कोई ध्यान नहीं रखा गया।
इस दौरान कई लोग बेवजह ही बाजार की रौनक देखने को घरों से बाहर निकल आए। कहीं लोगों की यह लापरवाही सरकार व प्रशासन की डेढ़ महीने से कोरोना को हराने की कोशिशों पर पानी न फेर दे।
ये है दुकानें खुलने का रोस्टर
जोन ए : सर्कुलर रोड वाला एरिया, इस एरिया की दुकानें सोमवार व वीरवार को खुलेंगी।
जोन बी : भोलूवाला रोड से रेलवे स्टेशन, भाई कन्हैया चौक, बस स्टैंड रोड, अमर आश्रम व कम्मेआना चौक से लेकर टीसीपी आर्मी गेट। इस एरिया की सिर्फ बांई ओर वाली दुकानें मंगलवार और शुक्रवार को खुलेंगी।
जोन सी : भोलूवाला रोड से रेलवे स्टेशन, भाई कन्हैया चौक से आन्नदेआना गेट गौशाला, न्यू मॉडल स्कूल से कम्मेआना चौक और टीसीपी आर्मी गेट। इस एरिया की सिर्फ दाहिने ओर वाली दुकानें बुधवार और शनिवार को खुलेंगी।
लोग खुद की जान की कीमत नहीं समझ रहे, पुलिस के जाते ही इकट्ठे हो जाते
इस संबंध में संपर्क करने पर थाना सिटी फरीदकोट प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि उनके कर्मचारी आदेशों की पालना करवाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन लोग खुद अपनी जान की कीमत नहीं समझ रहे हैं। जैसे ही वह बाजार में निकलते हैं ऐसे लोग दुकानें बंद कर लेते हैं लेकिन उनके जाते ही बाजार फिर खुल जाते हैं। उन्होंने कहा
कि अब अपना जीवन बचाने को जहां लोगों को खुद समझदार बन प्रशासन को सहयोग करना होगा।
फरीदकोट जिले से जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में से वीरवार काे आई 347 रिपोर्ट में से एक महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि बाकी की 346 महिलाएं निगेटिव आई हैं। गांव मचाकी मल्ल सिंह की रहने वाली करीब अस्सी वर्ष की संक्रमित महिला दिलीप कौर अपने साथी श्रद्धालुओं के साथ 29 अप्रैल को श्री हजूर साहिब से लौटी थी व उसी दिन से वह कोटकपूरा के देवी वाला रोड पर स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कालेज में एकांतवास में थी। उक्त महिला के सैंपल जांच के लिए 30 अप्रैल को भेजे गए थे।
सिविल सर्जन फरीदकोट डाॅ. रजिंदर कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 45 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है व इनमें से तीन संक्रमित तंदुरूस्त होकर अपने घर लाैट गए हैं जबकि 42 श्रद्धालुओं का उपचार मेडिकल कालेज फरीदकोट के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। इन सभी मरीजों की हालत स्थिर है।
ढूडीके सेहत केंद्र की पॉजिटिव 4 आशा वर्करों के संपर्क में आए 136 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, इनमें डाॅक्टर, सेहत कर्मी, पारिवारिक सदस्य शामिल थे
सिविल सर्जन डाॅ. अन्देश कंग ने वीरवार को बताया कि जिले में बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों, श्रद्धालुओं और शकी व्यक्तियों के लगातार सैंपल एकत्रित करके टेस्टिंग की जा रही है। जिले में वीरवार को 306 सैंपलों की रिपोर्ट के नतीजे प्राप्त हुए हैं, जिनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। इनमें श्रद्धालु, बाहरी राज्यों से आए मजदूर और पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ढूडीके सेहत केंद्र की जिन 4 आशा वर्करों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनके संपर्क में आने में 136 डाॅक्टर, सेहत कर्मी, पारिवारिक सदस्य व गांवों के लोग भी शामिल हैं।
इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने से सबने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि इस समय जिला मोगा में 51 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हैं जो कि सिविल अस्पताल आइसोलेशन केंद्र में दाख़िल हैं। इनमें 4आशा वर्कर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लगातार करोना पॉजिटिव मरीजों की काउंसलिंग की जा रही है, जिससे उनको सकारात्मक सोच की तरफ ले जाकर बीमारी से लड़ने के लिए तैयार किया जाए। इस कड़ी के अंतर्गत वीरवार को सिविल अस्पताल में काउंसलर निताशा ने एक पॉजिटिव मरीज की मोबाइल से ऑनलाइन काउंसलिंग की।
डा. अन्देश कंग ने मोगा निवासियों से अपील करते कहा कि हम कोरोना को अपने घर में रह कर हरा सकते हैं। यदि किसी जरूरी काम के लिए बाहर जाना भी पड़ता है, तो मास्क, दस्तानों और सेनेटाइजर की इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इंफेक्शन को रोकने के लिए बार-बार हाथों को धोना बहुत जरूरी है।
बाहर से आए 100 लोगों के लिए सैंपल
कोरोना महामारी के चलते अन्य राज्यों से आए व्यक्तियों को गांव पत्तो हीरा सिंह के पंजाब यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट कॉलेज में एकांतवास के लिए रखा गया है। नोडल अफसर कम जिला शिक्षा अफसर जसपाल सिंह औलख व एसडीओ भूपिंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि एकांतवास किए गए 100 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश्र, हरियाणा आदि राज्यों से आये व्यक्तियों को एकांतवास में रखा गया है।
बरनाला के एकांतवास से भागा संदिग्ध मोगा में ससुराल से पकड़ा गया
कुछ दिन पहले राजस्थान से लौटे बरनाला के 2 व्यक्तियों में एक के कोरोना पाॅजिटिव आने से उसका साथी एकांतवास से भाग गया था। उसे वीरवार को मोगा पुलिस ने गांव बुघीपुरा से उसके ससुराल घर से पकड़ लिया और बरनाला पुलिस के हवाले कर दिया है। इस संबंधी एसएचओ कश्मीर सिंह ने बताया कि बरनाला पुलिस से एक ई-मेल मिली थी जिसमें कोरोना के एक संदिग्ध जिसका कोरोना सैंपल लिया था। उसे स्कूल में एकांतवास में रखा गया था परंतु वह संदिग्ध वहां से फरार हो गया था। उन्हें बताया कि उसके ससुराल मोगा जिले के गांव बुघीपुरा में हैं। जब हमने पुलिस बल के साथ गांव की तलाशी ली तो उसे पकड़ लिया गया। फिलहाल उसे बरनाला पुलिस के हवाले कर दिया है और उसके ससुराल परिवार को भी क्वारेंटाइन कर दिया गया है।
कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली आशा और आशा फेसीलिटेटर का 50 लाख का बीमा किया जाएगा। एनआरएचएम के स्टेट अधिकारियों ने कहा कि आशा वर्कर अहम योगदान दे रही हैं। इस कारणउन्हें इंसेटिव के साथ कई अहम सहूलतें भी देने का भी ऐलान किया है। अधिकारियों ने कहा संक्रमित आशा या फेसीलिटेटर की अगर मौत होती हो जाती है तो उसे 50 लाख रुपए की बीमा राशि दी जाएगी।
ये सुविधाएं मिलेंगी
कोविड-19 में अलग से काम करने पर जनवरी से लेकर जून तक आशा को 1 हजार प्रति माह व फेसीलिटेटर को 500 रुपए मिलेंगे। वहीं घर-घर सर्वे करने के लिए 1500 रुपए प्रति माह अप्रैल से जून के लिए मिलेंगे। वहीं अगर कोई आशा या फेसीलिटेटर की ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो जाती है तो 10 हजार रुपए स्पेशल तौर पर मिलेंगे वहीं मुफ्त इलाज किया जाएगा। इनको ड्यूटी करते समय मास्क, सेनेटाइजर और दस्ताने मुहैया करवाए जाएंगे।
जिला प्रशासन ने जिले में 23 मार्च से लगाए गए कर्फ्यू के दौरान जिला फरीदकोट की हद अंदर प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल को 10 कर्मचारियों के स्टाफ सहित बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने के मकसद के साथ सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से बाद दोपहर 1 बजे तक प्राइवेट स्कूल खोलने के आदेश जारी किए थे। लेकिन अब जिला प्रशासन ने नियमों में संशोधन कर फिलहाल स्कूल खोलने पर रोक लगा दी है।
जिला मजिस्ट्रेट फरीदकोट कुमार सौरभ राज ने कहा कि डायरेक्टर शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 10 मई तक गर्मियों की छुट्टियां होने के कारण प्रशासन ने यह आदेश वापस लिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल किसी भी काम के लिए खोले नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि 11 मई से (छुट्टियां खत्म होने के उपरांत) इस दफ्तर की तरफ से जारी आदेश फरीदकोट जिले अंदर लागू रहेंगे। यह आदेश तुरंत प्रभाव सहित लागू होंगे।
गांव सैदपुर में बीती रात मामूली झगड़े के बाद सरपंच के भतीजे ने दोस्त को मार डाला और लाश सड़क किनारे फेंक दिया। मृतक युवक की पहचान रमनजोत सिंह निवासी सैदपुर के रूप में हुई है जबकि आरोपी की पहचान जोबनजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने वीरवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के पिता सुबेग सिंह ने बताया कि रमनजोत गांव के सरपंच मनजिंदर सिंह के खेत मजदूरी करता था।
उसके साथ ही सरपंच का भतीजा भी मजदूरी का काम करता था, जो नशे का आदी है। रमन बुधवार को भी काम पर गया था, लेकिन वापस नहीं आया। परिजन शक जताया कि कत्ल किसी साजिश के तहत हुआ है इसी बात को लेकर रमन के घरवालों ने गांव में नारेबाजी शुरू कर दी और मामले की निष्पक्ष जांच शुरू करवाई जाए। थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में पता चला कि जोबनजीत ने रमन के सिर पर साइकिल की गरारी से सिर पर वारकर मारडाला।
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मजीठा रोड गंडा सिंह वाला में महाकाली मंदिर में प्रधान रितेश शर्मा की तरफ से विश्व शांति के लिए पाठ करवाया गया। जिसमें विभिन्न मंदिरों से आए 101 पुजारियों ने शांति पाठ किए। मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने रितेश शर्मा की तरफ से किए जा रहे प्रयासों को सराहा। मेयर और अन्य ने मिलकर कोरोना बीमारी के जल्द खाते के लिए प्रार्थना की। मेयर ने कहा कि पार्षद प्रियंका शर्मा व उनके पति रितेश शर्मा लाकडाउन के बीच लगातार जरूरतमंदों को राशन भी बांटते आ रहे हैं। वहीं 101 पंडितों को भी राशन बांटा गया है।
जिला मजिस्ट्रेट संदीप हंस ने वीरवार को बताया कि बिहार और झारखंड राज्यों के रहने वाले व्यक्ति जो इस वक्त मोगा जिले में लॉकडाउन के कारण रुके हुए हैं और अपने प्रदेश को जाने के इच्छुक हैं, के लिए सरकार की तरफ से रेलगाड़ी से इनको उनके राज्य बिहार और झारखंड पहुंचाने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं।
संदीप हंस ने बताया कि अपने प्रदेश को जाने के इच्छु़क व्यक्तियों का www.covidhelp.punjab.gov.in वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना लाजिमी है। उन्होंने बताया कि इन रजिस्टर्ड व्यक्तियों की सेहत की जांच करने के उपरांत ही वे अपने प्रदेश जा सकेंगे।
मोगा, बाघापुराना, कोटइसेखां, निहाल सिंह वाला और बधनी कलां में स्क्रीनिंग के लिए किए प्रबंध
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अपने प्रदेश जाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए जिले में अलग-अलग स्थानों पर उनकी स्क्रीनिंग करने के लिए प्रबंध किए गए हैं। मोगा में आईएमए आफिस शहादत पार्क में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक, बाघापुराना में दफ्तर उप मंडल मजिस्ट्रेट में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक, कोट इसे खां में दफ्तर बीडीपीओ में शाम 3 से 7 बजे तक, निहाल सिंह वाला में कमला नेहरू स्कूल में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक, बधनी कलां में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोपो में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक स्क्रीनिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उक्त स्थानों पर इन व्यक्तियों की स्क्रीनिंग के इंतजाम किए गए हैं। इसलिए जिन व्यक्तियों द्वारा अपनी रजिस्ट्रेशन उक्त वेबसाइट पर करवाई गई है, वह अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार कार्ड लेकर उक्त बताए स्थानों में से अपने नजदीक के किसी एक स्थान पर जाकर अपनी मेडिकल स्क्रीनिंग करवा लें, जिससे रेलगाड़ी उपलब्ध होने के उपरांत इनको अपने प्रदेश भेजा जा सके।
लाॅकडाउन के बीच स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन टीचिंग के लिए कई कदम उठाए गए। टीचर्स की ओर से भी बहुत सारे एफर्ट किए गए ताकि स्टूडेंट इस समय का भरपूर फायदा उठाएं और पढ़ाई से जुड़े रहें। इस दाैरान स्टूडेंट काे कितना समझ आया, जाे पढ़ाया जा रहा है वह बच्चे काे पता चल रहा है या नहीं, इसकाे जांचने के लिए अब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इसका टेस्ट भी लिया जाएगा। पढ़ाे पंजाब पढ़ाओपंजाब के जिला कोऑर्डिनेटर चंद्रशेखर ने बताया कि स्टूडेंट काे टेस्ट के लिए निर्धारित तिथि बता दी गई है।
उनके पास पूरा एक दिन है, अपना टेस्ट सबमिट करने के लिए। सुबह 8 बजे से अगले दिन 9 बजे तक वे प्रश्न पत्र हल कर सकते हैं। प्रश्न पत्र में दाे-दाे अंकाें के कुल 10 सवाल हाेंगे। स्टूडेंट दफ्तर की ओर से भेजे गए लिंक पर क्लिक करके अपना टेस्ट करेगा और पूरा करने के बाद सबमिट करेगा। पूरे पंजाब भर के सरकारी स्कूलाें में ये टेस्ट बच्चे देंगे। गूगल फाॅर्म के जरिए बच्चाें का प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे।
टेस्ट का सिलेबस
आईलेट्स में बैंड कम आने पर मुंडिया इलाके में डिप्रेशन का शिकार ट्रांसपोर्टर की बेटी ने पिता के लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिवारवालों गंभीर हालत में दलप्रीत कौर (18) को निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि लखवीर सिंह लक्खा का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। बड़ी बेटी आस्ट्रेलिया में है, दूसरी बेटी दलप्रीत थी और एक छोटा बेटा है। उन्होंने बताया कि दलप्रीत का आईलेट्स में बैंड कम आया था। इससे उसकी विदेश जाने की प्लानिंग भी फेल हो गई थी। इससे डिप्रेशन में चली गई और उसका इलाज चल रहा था। बुधवार की रात को खाना खाने के बाद दलप्रीत कमरे में चली गई और गोली मार ली।
दिमाग के आर-पार हुई गोली
गोली चलने के बाद आवाज सुनकर परिवार वाले जब कमरे में गए तो देखा दलप्रीत जमीन पर खूनी से लथपथ थी और उसके पास ही पिस्तौल भी पड़ी थी। जब वो उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, उसकी मौत हो गई थी, क्योंकि गोली दिमाग के आर-पार चली थी।
लंगर कमेटी ने टिब्बी साहिब रोड स्थित कमेटी की धर्मशाला में मां चिंतपूर्णी का जन्मोत्सव मनाया। इस मौके केक भी काटा गया। उपरांत कंजक पूजा व भंडारे का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने मां चिंतपूर्णी की महिमा सुनाई। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश पठेला विशेष तौर पर उपस्थित हुए। लंगर कमेटी ने शहर की विभिन्न जगहों पर विभिन्न किस्मों के पौधे भी लगाए। साथ ही इन पौधों की जानवरों से सुरक्षा के लिए इसके आस-पास लोहे की ग्रिलें भी लगाईं।
इस मौके मुख्तयार यादव, महिंदर सिडाना, बलदेव कुमार बिल्ला, डॉ. संजीव, प्रेस सचिव हीरा लाल शर्मा, सुधीर शर्मा, दलीप कुमार, राज सिडाना, छिंदरपाल, आनंद कुमार, विनोद गट्टू, टिंकू कमरा, शामपाल, राजकुमार राजू समेत अन्य मौजूद थे।
सिद्ध पीठ चिंतपूर्णी माता का जन्मदिन मनाया
सिद्ध पीठ चिंतपूर्णी माता का जन्मदिन महादेव वेलफेयर सेवा संघ की ओर से रेलवे डब्ल स्टोरी में मनाया गया। इस अवसर पर सेवा संघ की ओर से महामाई की पूजा अर्चना कर कंजक पूजन कर कोरोना जैसी नामुराद बीमारी से रक्षा करने की प्रर्थना की गई । इस मौके पर पुरी छोले व हलवे का लंगर लगया गया । सदस्यो की ओर से छावनी स्थित कोरोना की जंग में लड़ रहे पंजाब पुलिस के मुलाजिम अपनी ड्यूटी निभा रह है । वहां तक लंगर पहुचाने की व्यवस्था की गई । इस अवसर पर विकास कुमार, सोनू कंनोजिया, टिंकू कंनोजिया, मोहनी कंनोजिया, निक्कू, बोबी, पवन व नंदू ने भी अपनी अपनी हाजिरी लगवाई ।
ब्लॉक विकास तथा पंचायत अधिकारी दफ्तर गुरु हरसहाए में काम कर रहे पंचायत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा फील्ड स्टाफ की बैठक बुलाई गई। इसमें बीडीपीओ सर्बजीत सिंह बराड़, सुपरिंटेंडेंट सुशील कुमार, पंचायत सचिव यूनियन के ब्लॉक प्रधान गुरमीत सिंह कालड़ा, वरियाम सिंह पंचायत अधिकारी, रणधीर सिंह एसईपीओ, कुलदीप सिंह पंचायत सचिव, सुखदीप सिंह पंचायत सचिव तथा अजय पाल शर्मा पंचायत सचिव ने मुख्यमंत्री तथा डायरेक्टर गांव विकास तथा पंचायत विभाग को पत्र भेजकर मांग की कि पंजाब राज्य की लगभग 80 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है।
कोरोना वायरस की महामारी के दौरान सरकार की हिदायतों की पालना सेहत विभाग, पुलिस विभाग के साथ-साथ गांव विकास तथा पंचायत विभाग के मुलाजिम भी कर रहे हैं। गांव में राशन सप्लाई करना, बाहर से आए व्यक्तियों को एकांतवास में रखना तथा उनके खाने-पीने की वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए गांव विकास तथा पंचायत विभाग के कर्मचारी की ड्यूटी लगाई हुई है।
महामारी के चलते कर्मचारियों तथा उनके पारिवारिक मैंबरों को इन्फैक्शन का खतरा हर समय बना रहता है। उन्होंने मांग की कि इन अधिकारियों, कर्मचारियों तथा फील्ड स्टाफ के मुलाजमों को 50 लाख रुपए की बीमा स्कीम में शामिल किया जाए।
समाजसेवी संस्था लायंस क्लब संगम ने क्लब प्रधान राजीव गिल्होत्रा के नेतृत्व में दो हजार मास्क और 80 राशन की किटें प्रशासन को भेंट कीं। इस संबंधी क्लब प्रधान राजीव गिल्होत्रा और सुधीर अरोड़ा ने बताया कि जरूरतमंद परिवारों के लिए तैयार की गई 80 राशन की किटें गत दिनों गिद्दड़बाहा के डीएसपी गुरतेज सिंह संधू को सुपुर्द की हैं। क्लब ने दो हजार मास्क पॉलीथीन पेपर में सैनिटाइज करवाने के पश्चात नगर कौंसिल के सैनेटरी इंस्पेक्टर शम्मी घई को सौंपे हैं।
इस मौके क्लब के सीनियर मेंबर हरचरन सिंह ढल्ला, सुधीर अरोड़ा, डॉ. सुरेश पुरी, जीत गर्ग, अरुण ग्रोवर, एडवोकेट दिनेश अरोड़ा, अवतार जग्गा, दलजीत सिंह ढल्ला और जतिंदर गर्ग जिंदी व अन्य मौजूद थे।
एसडी काॅलेज ऑफ एजुकेशन और एसडी काॅलेज आॅफ फार्मेसी की तरफ से ‘महामारी के दौरान नींद की चुनौती’ विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन सेमिनार करवाया गया। स्लीप मोकसा संस्थान चंडीगढ़ के सहयोग से करवाए गए इस सेमिनार के मुख्य वक्ता स्लीप मोकसा की संस्थापक डाॅ. मोनिका शर्मा थे। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों की सही नींद न आने की समस्याएं बढ़ी हैं। कई लोगों को जरूरत से अधिक नींद आ रही है, जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो नींद की कमी से जूझ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति को नींद की समस्या आती है तो वह अपना कार्य पूरी एकाग्रता के साथ नहीं कर सकेगा। इस मौके उन्होंने अध्यापकों की नींद से जुड़ी समस्याअों को भी समाधान किया। एजुकेशन काॅलेज के प्रिंसिपल डॉ. तपन कुमार साहू ने बताया कि कालेज की तरफ से मौजूदा हालातों के मद्देनजर आॅनलाइन सेमिनार करवाए जा रहे हैं। इस मौके एसडी काॅलेज आॅफ डी फार्मेसी के प्रिंसिपल डाॅ. विजय बांसल और एसडी काॅलेज आॅफ बी फार्मेसी के प्रिंसिपल प्रो. राकेश गर्ग के साथ संस्था के स्टाफ ने आनलाइन हिस्सेदारी डाली।
गांव गुजरां में 2 मासूमों बच्चों की उल्टी-दस्त लगने के बाद मौत हो गई है। एक गंभीर है। मृतक बच्ची मनराज कौर (डेढ़ माह) के ताया मनप्रीत सिंह और एकमकार सिंह (साढ़े 4 माह) के पिता कर्मजीत सिंह ने बताया है कि बच्चों को 1 हफ्ता पहले गांव की डिस्पेंसरी से बीसीजी वैक्सीन का टीका लगवाया था। इसके बाद उनकी सेहत बिगड़ने लग गई थी।
बच्चों को दस्त व उल्टी आने पर दोनों को संगरूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से एकमकार को पटियाला रेफर कर दिया था जबकि मनराज का यहीं उपचार चल रहा था। इस दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। साढे़ चार माह के साहिब सिंह को भी वैक्सीन के बाद दस्त और उल्टी की शिकायत है, जिसका उपचार चल रहा है। गांव ने मामले की जांच की मांग की है। उधर, सेहत विभाग ने गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया है।
वैक्सीन से दस्त और उल्टी नहीं आ सकती है
बच्चों को वैक्सीन दी गई है परबच्चों की मौत उल्टी व दस्त के कारण हुई है। वैक्सीन से बुखार होने की संभावना होती है पर दस्त व उल्टी नहीं लगती है। इन बच्चों के साथ डिस्पेंसरी से 90 बच्चों को वैक्सीन दी जा चुकी है, जिनकी सेहत बिल्कुल ठीक है। मामले की रिपोर्ट सिविल सर्जन संगरूर को भेज दी है। -तेजिंदर सिंह, एसएमओ
कोरोना महामारी के चलते प्रशासन की अाेर से जैतो शहर में बनाए 4 एकांतवास केंद्राें में माता अमर कौर विवेक चैरिटेबल ट्रस्ट नेत्र अस्पताल जैतो भोजन तैयार करके जरूरतमंदों को भेज रहा है। संत रिषी राम ने लोगों से अपील करते हुए इस कोरोना महामारी से चल रही जंग में प्रशासन का सहयोग करने तथा कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की।
कोटकपूरा की फौजी रोड के साथ सटी कृष्णा गली नंबर तीन में स्थित एक सैनेटरी स्टोर की छत पर पड़े सामान को अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने को दमकल की दो गाड़ियां लेकर आए कर्मचारियों को आग बुझाने को करीब दो घंटे कड़ा परिश्रम करना पड़ा। आग की सूचना मिलते ही थाना सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर सिंह, ईओ बलविंदर सिंह समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे व राहत कार्य का जायजा लिया। आग में सेनेटरी स्टोर का करीब दो लाख का सामान जल कर राख हो गया।
कृष्णा गली नंबर तीन में स्थित अग्रवाल सेनेटरी स्टोर के संचालक योगेश गोयल ने बताया कि उसकी दुकान की ऊपरी मंजिल पर दुकान का कुछ स्क्रैप, सिपलेस्मेंट का सामान व नये सेनेटरी शैंक व वाश बेसिन आदि पराली की पैकिंग में पड़े थे। शाम करीब तीन बजे अचानक आग लग गई। पड़ोसियों ने दुकान की छत से धुंआ उड़ता देख उन्हें व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां करीब दर्जन भर कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची व साथ लगती इमारत के ताले खुलवा पानी ऊपरी मंजिल तक पहुंचाने का प्रबंध किया।
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने करीब दो घंटे के कड़े परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया। योगेश कुमार के अनुसार घटना के समय वह खुद व दुकान के करीब सात कर्मचारी दुकान पर निचली मंजिल पर काम कर रहे थे लेकिन खुशकिस्मती से किसी को खरोंच तक नहीं आई अलबत्ता आग में उनका करीब दो लाख रुपए का नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच राहत कार्य का जायजा लिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।
पंजाब सरकार के फैसले के बाद जिला मजिस्ट्रेट संदीप हंस ने निर्देश जारी करते जिले की सीमा के अंदर शराब के ठेके सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खोलने के हुक्म जारी किए हैं। परंतु इससे पहले अपनी मांगे सरकार के समक्ष रख चुके शराब ठेकेदारों ने उनकी मांगें अनसुनी कर फैसला लेने से खफा होते वीरवार को भी शराब के ठेकों को बंद रखा। जबकि जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार जिले अधीन 11 लाइसेंस धारकों को अपने शराब के ठेके को खोलने की मंजूरी दी गई है।
इन लाइसेंस धारकों में बलविंदर सिंह मोगा निगम जोन 6, दर्शन सिंह एंड कंपनी मोगा निगम जोन 7 में, स्काई लीकर धर्मकोट ग्रुप नंबर 1 में, अमनदीप कौर गिल कोट इसे खां ग्रुप नंबर 4 में, कंवर अमितोज ट्रेडिंग कंपनी अजीतवाल ग्रुप नंबर 1 में, अरविंद पाल ढोसी अजीतवाल ग्रुप नं. 2 में, स्काई लीकर बधनी कलां ग्रुप नंबर 4 में, स्काई लीकर मोगा रोड बाघापुराना ग्रुप नंबर 1 में, स्काई लीकर सामने बस स्टैंड ग्रुप नंबर 4 में, गुरदीप सिंह बराड़ सामने बस स्टैंड ग्रुप नंबर 4 बाघापुराना में, संकेत ट्रेडर्स एंड एजेंसीज समालसर शामिल हैं।
इन लाइसेंस धारकों अधीन आते ठेकों को कर्फ्यू के दौरान खोलने की मंजूरी दी गई है। यहां यह भी जिक्रयोग्य है कि हुक्म कनटेनमैट जोन में लागू नहीं होंगे। यदि कनटेनमैट में कोई ठेका खुला पाया गया तो उस विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मोगा में नहीं खुला कोई शराब का ठेका
इधर शराब ठेकेदार सुनील ने बताया कि शराब के ठेके खोले जाने से पहले सरकार यह साफ करे कि 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहे ठेकों का हिसाब कैसे होगा। इसे क्लियर नहीं किया गया। 1 अप्रैल 2020 से नया फायनेंशियल इयर में भी 38 दिन काम बंद रहा, उसके लास का क्या होगा, सरकार ने क्लियर नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब ठेके लिए गए थे, तो मेरिज पैलेसों में होने वाले शादियों व अन्य फंक्शन को ध्यान में रख कर लिए गए थे। परंतु अब यह नहीं खुलेंगे, बिक्री पर असर होगा, काम में घाटा होगा।
उसकी भरपाई कैसे होगी। अब भी 6 घंटे ठेके खोलने की अनुमति दी गई है और लाइसेंस फीस पूरे दिन की चार्ज की जाएगी। ऐसे में घाटे का काम करने को कोई भी तैयार नहीं होगा। इन सबका सरकार को पहले समाधान करना होगा फिर शराब के ठेके खुलेंगे।
कस्बा बधनी कलां में रहने वाले प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों को उनके राज्यों में भेजने से पहले जिला प्रशासन की हिदायतें पर नगर पंचायत बधनी कलां की तरफ से कुछ दिन पहले उनकी रजिस्ट्रेशन की गई थी।
बधनी कलां के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए एकांतवास सेंटर में प्रवासी मजदूरों और उनके पारिवारिक सदस्यों का सेहत विभाग की टीम के डाक्टर दीपक कुमार, फार्मासिस्ट हरमनदीप कौर, लैब टेक्नियशन प्रनीत कौर, स्टाफ नर्स हरमिंदर कौर और स्टाफ की तरफ से मेडिकल चेकअप किया गया। डाक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वीरवार को पहले दिन पहुंचने वाले 205 प्रवासी मजदूरों का चेकअप किया गया है।
नोडल अफ़सर मनप्रीत सिंह ने बताया कि नगर पंचायत बधनी कलां के कार्य साधक अफ़सर दविंदर सिंह तूर के नेतृत्व में 205 प्रवासी मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी।
इनमें 35 मजदूरों की जांच सरकारी स्कूल बधनी कलां तथा 107 मजदूरों की जांच सरकारी स्कूल लोपो में की गई। जो प्रवासी मजदूर रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित रह गए थे, उनमें से वीरवार को पहुंचे 25 प्रवासी मजदूरों की रजिस्ट्रेशन नगर पंचायत बधनी कलां के कर्मचारियों की तरफ से गई है, जिनका मेडिकल चेकअप शुक्रवार को किया जाएगा। इस अवसर पर नोडल अफ़सर मनप्रीत सिंह, क्लर्क राजिन्दर कुमार और सफ़ाई सेवक भी उपस्थित थे।
कर्फ्यू में फंसे बाहरी राज्यों के लोगों की रजिस्ट्रेशन के बाद स्क्रीनिंग शुरू
वीरवार को निहाल सिंह वाला में अलग-अलग टीमों द्वारा प्रवासियों के सेहत चेकअप किए गए जिसमें शरीर का तापमान चेक किया गया और साथ ही अलग अलग लक्षणों के विवरण सूचीबद्ध तरीके से रिकार्ड किए गए। यह वे प्रवासी हैं जो बिहार व झारखंड के हैं और कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू में मोगा जिले में फंस गए थे और जो वापस अपने राज्यों में जाने के इच्छुक हैं। इनकी रजिस्ट्रेशन के बाद आज स्क्रिनिंग प्रक्रिया शुरू की गई है।
प्रदेश सरकार की ओर से कोरोनावायरस से बचाव को लेकर जारी कर्फ्यू के बीच ढील देते हुए सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए जाने के बाद से शहर व छावनी के बाजारों में लोगों की भीड़ होने लगी। वीरवार को छावनी के सभी बाजारों में वाहनों की आवाजाही बढ़ने से दिनभर जाम लगता रहा मगर प्रशासन की ओर से इसपर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। सरकार के निर्देशों के बाद प्रशासन की ओर से जिले में प्रतिष्ठानों को खोलने के निर्देश जारी कर कर्फ्यू में छूट दी गई है मगर अब लोगों को समझना चाहिए कि प्रशासन ने तो कर्फ्यू में छूट दे दी है मगर कोरोना ने छूट नहीं दी है।
इसके चलते लोगों को जरूरतानुसार ही बाजारों में जाकर सामान की खरीददारी करनी चाहिए। वहीं कुछ दुकानदारों की ओर से शेड्यूल के विपरीत दुकानें खोली गई तो लोग भी बाजारों में बाइक व कारें लेकर पहुंचे जिससे दिन भर बाजारों में जाम लगा रहा और पुलिस कर्मी अधिकारियों की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई का आदेश न मिलने के चलते नाकों पर खड़े लोगों को ताकते दिखाई दिए।
प्रशासन की ओर से जारी आदेशों में साफ तौर पर निर्देश दिए गए थे कि जरूरतानुसार सामान की खरीददारी के लिए घर का केवल एक सदस्य पैदल बाजार में खरीददारी के लिए निकले मगर जब छावनी के बाजार में जाकर इस बात की जांच की गई तो देखा कि लोग कारों में अपने पूरे परिवार के साथ खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। कई दिनों तक घरों में बंद रहने के बाद लोगों को बाजारों में जाने की छूट मिलना लोगों के लिए मानो पिकनिक जैसा हो रहा है।
लोग करीब 2 माह तक घरों में रहने के बाद अब छूट मिलने पर एकाएक घरों से बाहर निकल रहे हैं जोकि खतरे से खाली नहीं है। लोगों को इस और खुद को ध्यान देना चाहिए ताकि वह खुद, उनका परिवार व समाज स्वस्थ व सुरक्षित रह सके।
ट्रैफिक पुलिस के अधिकतर मुलाजिमों की ड्यूटियां अनाज मंडियों व नाकों पर लगी होने के चलते वीरवार को बाजारों मेंं यातायात व्यवस्था चरमराई रही। दिनभर जाम लगता रहा व लोग कोरोना से बेखौफ बाजारों में घूमते दिखाई दिए। अधिकतर मुलाजिम नाकों पर व मंडियों में तैनात हैं इसलिए शहर के बाजारों में 3 तो छावनी के बाजारों में भी 3 मुलाजिमों को तैनात किया गया है जिसके चलते बाजारों में दिनभर जाम लगा रहा।
शराब के 5 ठेके खुले, लेकिन ग्राहक कम दिखे
सरकार की ओर से जारी निर्देशों के बाद वीरवार को शहर व छावनी में कुछ शराब के ठेकों को खोलने की परमिशन दी गई जिनमें से मात्र 5 ठेके ही खुले। इन ठेकों पर भी पूरा दिन ठेकेदारों के करिंदे ग्राहकों का इंतजार करते दिखाई दिए। हालांकि शराब ठेकेदारों की ओर से प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखते हुए ठेके के बाहर 1 से 2 मीटर की दूरी पर सफेद रंग के गोले बनाए गए थे। इसके अलावा काउंटर पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी तो वहीं ठेके पर तैनात कारिंदे अपने मुंह पर मास्क व हाथों में दस्ताने पहने नजर आए मगर ग्राहकों का ठेकों से शराब खरीदनें की कोई भीड़ दिखाई नहीं दी। पूरा दिन शराब ठेकों पर इक्का-दुक्का लोग ही शराब खरीदने के लिए पहुंचे। वहीं ठेकों पर शराब खरीदने के लिए जो लोग पहुंचे उनमें से अधिकतर बिना मास्क लगाए थे जिन्हें कोरोना का कोई भय दिखाई नहीं दिया।
लापरवाही
जिले में दिनोंदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन लोग इससे बेखबर हैं और बिना मास्क ही बाजारों में घूमने के लिए निकल रहे हैं। यदि ऐसे ही लोग बिना काम बाजारों में निकलते रहे तो हमें कोरोना से बचना मुश्किल हो जाएगा।
प्रशासन की हिदायत : नियम से काम नहीं किए तो होगी कार्रवाई
ट्रैफिक थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि ट्रैफिक के अधिकतर मुलाजिम अन्य ड्यूटियों पर तैनात किए गए हैं जिसके चलते 3 मुलाजिम शहर में तो 3 छावनी में वाहनों को नियंत्रण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह सवेरे वह खुद व मुलाजिम सब्जी मंडी में ड्यूटी कर आते हैं और उसके बाद बाजारों में मुलाजिमों का तैनात किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों को भी प्रशासन की हिदायतों काे मानना चाहिए व सामान की खरीददारी के लिए पैदल बाजारों में जाना चाहिए मगर लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर लोगों की ओर से हिदायताें का पालन नहीं किया गया तो सख्त एक्शन लिया जाएगा व बाजारों में वाहन ले जाने वालों के चालान व वाहन जब्त किए जाएंगे। वहीं डीएसपी गुरदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह खुद बाजारों में जाकर स्थिति देख रहे हैं अभी लोगों की ओर से पूर्णतया नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके लिए वह प्लान तैयार कर रहे हैं ताकि लोगों को भी असुविधा न हो और विभाग की ओर से जारी निर्देशों का भी पालन किया जा सके।
नियमों की अनदेखी कर दुकान खोलने के आरोप में पंजेके उताड़ और फिरोजशाह में दो पर मामला दर्ज
कर्फ्यू के दौरान नियमों की अनदेखी करके दुकानें खोलने पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किया है। जानकारी देते हुए थाना गुरु हरसहाय के एएसआई गुरचरन सिंह ने बताया कि वह कर्फ्यू के संबंध में गश्त के दौरान पुलिस पार्टी सहित गांव पंजे के उताड़ में तो उनको सूचना मिली कि गोकल चन्द पुत्र माछी राम कर्फ्यू लगा होने के बावजूद अपनी किराने की दुकान खोलकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंच कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
दूसरे मामले में थाना घल्लखुर्द के एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि वो कर्फ्यू के संबंध मे गश्त के दौरान पुलिस पार्टी सहित गांव फिरोजशाह में मौजूद थे तो उन्हें सूचना मिली के जोगिन्दर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव मिश्री वाला अपने खेत में गेहूं काटने के बाद नाड़ को आग लगाकर जला रहा है। पुलिस की तरफ से उक्त व्यक्ति के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
गिद्दड़बाहा में भी लगा जाम
लाॅकडाउन में लोग लगातार सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों को आंखों से ओझल करते हुए नियमों को ताक पर रख कर आम दिनों की तरह ही बाजारों में चहल कदमी कर रहे हैं। लाॅकडाउन के चलते जहां प्रशासन द्वारा पास जारी करते के बाद लोगों को सड़काें पर आने की इजाजत दी गई है, वहीं आज सुबह सिनेमा रोड का नजारा देखने योग्य था। उक्त स्थिति से पहले जहां इस सड़क पर हर समय वाहनों की लंबी कतारें और ट्रैफिक जाम लगा रहता था, वहीं आज सुबह भी उक्त सड़क पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला। इस ट्रैफिक जाम को देख कर किसी भी तरह नहीं लग रहा था गिद्दड़बाहा में भी लाॅकडाउन है।