This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

सूरत से 1198 मजदूरों को लेकर धनबाद पहुंची स्पेशल ट्रेन, भेजे गए होम क्वारैंटाइन में

धनबाद. गुजरात के सूरत से एक स्पेशल ट्रेन के जरिए 1198 श्रमिक गुरुवार को धनबाद स्टेशन पहुंचे। इनमें सवार सभी श्रमिकों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग की गई फिर बसों से उनके घर भेज दिया गया। जहां उन्हें होम क्वारैंटाइन किया गया है। वहीं, धनबाद के साथ ही बोकारो भी अब कोरोना मुक्त शहर बन गया है। बीजीएच में भर्ती तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई। स्वस्थ होने के बादगुरुवार को इन्हें अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई।

वहीं, सूरत से 22 बोगियों के साथ आने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेन में झारखंड के गिरिडीह, देवघर, कोडरमा, हजारीबाग, जामताड़ा, सिमडेगा, सरायकेला, पलामू, लातेहार, गढ़वा तथा चतरा जिले के प्रवासी मजदूर सवार थे। बुधवार सुबह भी सूरत से एक श्रमिक ट्रेन धनबाद पहुंची थी।


वाहनों के लिए मिलेगा अब ई-पास, घर बैठे करें आवेदन
इधर, लाॅकडाउन में बाहर धनबाद के फंसे या दूसरे जिले-राज्य के धनबाद में फंसे लोगों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें वापस जाने या दूसरे राज्य-जिले से अपने परिवार को लाने के लिए फिर ई-पास जारी किया जाएगा। इसके लिए https://epassjharkhand.nic.in. पर आवेदन करना होगा। बुधवार शाम ही इसे शुरू कर दिया गया है।

शहर में सुबह से ही वाहनाें की चेकिंग

वहीं, लाॅकडाउन के दाैरान शहर में कई जगहाें पर पुलिस की सख्ती दिखी। रणधीर वर्मा चाैक पर वाहनाें की जांच की गई। वहां कई वाहनाें काे राेका गया। चालकाें से पूछताछ की गई। सड़क पर हाेने का स्पष्ट कारण नहीं बताने वाले कई लाेगाें काे पुलिस ने पकड़ा। उनपर जुर्माना भी लगाया गया। इधर, बोकारो चास में भी पुलिस सख्त नजर आई। चास में पुलिस बेवजह बाइक से घूमने वाले लोगों को सड़क पर दौड़ लगवाई।

बोकारो में सैकड़ों महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कतार में लग गईं।

वहीं, बैंक के सुविधा केंद्रमें जनधन योजना काखाता खुलवाने के लिए लोगों में होड़ मच गई है। बोकारो मेंसेक्टर नौ स्थित हरला थाना क्षेत्र के रामडीहमोड़ के स्टेट बैंक के सुविधा केंद्रमेंसैकड़ों महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कतार में लग गईं। इसके बाद सुविधा केंद्र के बाहर नोटिस चिपकाना पड़ा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बैंक बंद है। जबकि महिलाओं की भीड़ लगने से पहले यहां यह नोटिस चिपकाया गया था कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बैंक बंद है। पर जनधन खाता खोला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बोकारो के चास में पुलिस बेवजह बाइक से घूमने वाले लोगों को सड़क पर दौड़ लगवाई।


View Details..

तेलंगाना के घटकेसर से 905 श्रमिकों को लेकर टाटानगर पहुंचे स्पेशल ट्रेन, स्क्रीनिंग के बाद सभी को भेजा घर

तेलंगाना के घटकेसर स्टेशन से झारखंड के 905 मजदूरों के लेकर गुरुवार को स्पेशल ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची। प्लेटफॉर्म पर बैरिकेडिंग की गई थी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए जमीन पर गोला बनाया गया था। इसके बाद सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच कर संबंधित जिलों में बस से भेज दिया गया। ट्रेन में रांची के दो, हजारीबाग के आठ, चतरा के 122, गुमला के चार, देवघर के दो, पलामू के 398, गढ़वा के 231, खूंटी के पांच, लातेहार के 92, बोकारो के दो, जामताड़ा के एक और अन्य स्थानों के 38 मजदूर सवार थे।

स्क्रीनिंग के बाद मजदूरों को स्टेशन से जिलावार बाहर निकाला गया। सबसे पहले चतरा के मजदूरों को सुबह 6.30 बजे बस में बैठाया गया और सबसे अंत में सुबह 8 बजे पलामू के मजदूर भेजे गए। पलामू की बस देर से स्टेशन पहुंची इस कारण उन्हें भेजने में देरी हुई। मौके पर डीसी रविशंकर शुक्ला, एसएसपी एम तमिल वाणन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। आरपीएफ के जवान तड़के तीन बजे से ही मुस्तैद थे।

रेलवे ने टिकट दिया पर नहीं लिया पैसा, 1449 किमी का सफर 28 घंटे में तय हुआ
तेलगांना के घटकेसर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के पहले आरपीएफ के जवानों ने मजदूरों को टाटानगर रेलवे स्टेशन तक का टिकट दिया और उनके पहचान पत्र के साथ उनकी डिटेल रजिस्टर में दर्ज की। लेकिन टिकट के बदले मजदूरों से पैसा नहीं लिया गया। टिकट पर स्लीपर क्लास व सुपर फास्ट ट्रेन लिखा था। घटकेसर से टाटानगर की 1449 किलोमीटर दूरी 28 घंटे में तय कर ट्रेन टाटानगर पहुंची। यात्रियों ने बताया कि रास्ते में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। रेलवे की ओर से नाश्ता, भोजन व पानी की व्यवस्था की गई थी।

घर लौटने की खुशी, लेकिन वेतन नहीं मिलने से थी नाराजगी
मजदूरों में अपने घर लौट की खुशी जरूर थी, लेकिन उन्हें इस बात का मलाल था कि लॉकडाउन के कारण उन्हें वेतन नहीं मिला है। मजदूरों ने बताया कि वे लोग तेलगांना में कंपनी, एयरपोर्ट सहित अन्य स्थानों पर मजदूरी का करते थे। लॉकडाउन के कारण उन्हें वेतन नहीं मिला था।

गुरुवार को टाटानगर स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत स्टेशन के बाहर और फिर बसों तक पहुंचाया गया। बस के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रमिकों को उनके घरों तक भेजा गया।

प्रशासन ने धारा 144 की मियाद बढ़ाई, 5 से अधिक लोगों के जुटने पर मनाही
लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन ने निषेधाज्ञा (144) की मियाद एक बार फिर दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। इस संबंध में धालभूम के एसडीएम चंदन कुमार की ओर से आदेश जारी किया गया। प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान शाम सात से सुबह सात बजे तक सड़क पर निकलने वालों के साथ सख्ती से निपटने का आदेश पुलिस व दंडाधिकारियों को दिया है। एक स्थान पर पांच से ज्यादा व्यक्तियों के जमा होने पर रोक लगा दी गई है। बिना मास्क घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, गर्भवती महिला व 10 साल के कम उम्र के बच्चे के घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी। उन्हें सिर्फ चिकित्सा कार्य के लिए बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी।

एमजीएम सहित सभी सरकारी डॉक्टर्स, स्टाफ की छुट्टियां 30 तक रद्द
स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने एमजीएम सहित पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, टेक्निशियन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां 30 मई तक रद्द कर दी है। स्वास्थ्य सचिव ने इस संबंध में एमजीएम अधीक्षक व सिविल सर्जन को पत्र जारी भेजा है। विभिन्न जिलों से शिकायत मिलने के बाद विभाग ने निर्णय लिया है।

गुरुवार को शहर के कई चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग लगायी गई। इस दौरान आने-जाने वालों से सख्ती से पूछताछ की गई। साथ ही ज्यादा जरुरी काम न होने पर घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई।

215 सैंपल की हुई जांच सभी की रिपोर्ट निगेटिव
एमजीएम में बुधवार को 215 सैंपल की जांच हुई। इसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। सर्विलांस टीम ने बुधवार को 173 सैंपल डुमरिया, घाटशिला, मुसाबनी, मानगो, कदमा समेत विभिन्न क्षेत्रों से लिया है। इस तरह जिले में अब तक 2069 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 1833 की रिपोर्ट आ चुकी है। 236 सैंपल ऑन प्रोसेस है, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आने की संभावना है।

उधर, कोरोना को लेकर एक ओर सरकार किसी भी कर्मचारी को काम से नहीं हटाने की बात कह रही है। वहीं दूसरी ओर एमजीएम अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्स एजेंसी शिवा प्रोटेक्शन फोर्स ने कर्मचारियों को हटा दिया है। इसकी शिकायत आउटसोर्स कर्मचारी अजय कुमार ने डीसी से की है। इसकी कॉपी प्रधानमंत्री कार्यालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री झारखंड, अधीक्षक एमजीएम को भी भेजा है।

जमशेदपुर में गुरुवार को भी शहर की सड़कों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस ने आने-जाने वालों से पूछताछ की। जरुरी कागजात व कारण बताने के बाद ही उन्हें आगे के लिए छोड़ा गया। कारण व कागजात नहीं दिखाने पर वाहन सवारों को घर वापस भेज दिया गया।

शुक्रवार से कोर्ट में ऑनलाइन काम, वकील नहीं आएंगे कोर्ट
जमशेदपुर कोर्ट में 8 मई से काम शुरू होगा। अब सभी काम ऑनलाइन, एप या ई-मेल पर किए जाएंगे। कोर्ट कर्मचारी सुबह 6.30 बजे से 12.00 बजे तक काम करेंगे। जज सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक उपस्थित रहेंगे। कोई भी वकील कोर्ट नहीं जाएंगे। कोर्ट के बाहर दो ड्रॉप बॉक्स लगेंगे। एक बॉक्स में जिला जज और दूसरे में मजिस्ट्रेट जज का आवेदन जमा होगा। सूची तैयार कर मेल के माध्यम से वकील को खबर भेजी जाएगी। नए मामले में फैमिली कोर्ट संबंधी फाइल हो सकते हैं। गवाही की प्रक्रिया चलेगी। वकील ऑनलाइन या ई-मेल पर जमानत, अग्रिम जमानत या फिर किसी भी तरह की अर्जी दाखिल करेंगे। फाइल की गई अर्जी की हार्ड कॉपी ड्रॉप बॉक्स में जमा करेंगे। 24 घंटे में सुरक्षा के साथ बॉक्स खुलेगा। कोर्ट कैंपस के बाहर एफीडिवेट का काम होगा।

दूसरे राज्यों व जिलों के पास के लिए अब ऑनलाइन आवेदन
लॉकडाउन में दूसरे जिला व राज्यों में जाना है, तो वाहन पास के लिए अब ऑनलाइन आवेदन देना होगा। ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दी गई है। लोगों को पास के प्रशासन की ओर से जारी ई-पास का लिंक http://epassjharkhand.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन देना होगा। यह लिंक 24 घंटे चालू रहेगा। इसके जरिए दो पहिया व चार पहिया वाहनों का ई-पास जारी किया जाएगा। लेकिन व्यावसायिक वाहनों के लिए पास नहीं जारी किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन अपने कंप्यूटर व लैपटॉप या प्रज्ञा केंद्र से दे सकते हैं। दूसरे राज्यों में फंसे पूर्वी सिंहभूम जिले के 713 लोगों ने अब तक पास के लिए आवेदन दिया है। इनमें से 72 लोगों का पास जारी किया गया है। साथ ही 20 में से पांच लोगों को एनओसी भी जारी किया गया है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरुवार सुबह तेलंगाना के घटकेसर से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन में राज्य के विभिन्न जिलों के श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई और फिर उन्हें उनके घर बसों के जरिए भेज दिया गया।


View Details..

बीजीएच से स्वस्थ हुए तीन मरीजों को भेजा गया घर, अब जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं

कोरोना संक्रमण के मामले में गुरुवार को बोकारो से बड़ी राहत की खबर सामने आई। यहां के बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में इलाजरत बाकी तीन कोरोना पॉजिटिव भी स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना का अब एक भी एक्टिव केस नहीं रह गया।

सुखद बात यह भी कि पिछले 17 दिनों से जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव का नया मामला सामने नहीं आया और सभी सैंपलों की रिपोर्ट भी निगेटिव ही आ रही है। बीजीएच में डीसी मुकेश कुमार ने ठीक हुए मरीजों को बुके और शॉल भेंटकर शुभेच्छाओं के साथ उन्हें उनके घर को विदा किया। बीजीएच के निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एके सिंह ने भी प्रशासन के अन्य वरीय अधिकारियों व अस्पताल के सीनियर डाक्टरों की मौजूदगी में स्वस्थ हुए मरीजों को विदाई दी। ठीक होकर जाने वाले मरीजों में से दो साड़म निवासी सगे भाई (क्रमशः 70 वर्ष एवं 65 वर्ष) और एक तेलो के 76 वर्षीय बुजुर्ग थे। जिले में 20 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव का आखिरी मामला साड़म (गोमिया) से सामने आया था।

डीसी ने कहा- अभी नहीं कर सकते कोरोनामुक्ति की घोषणा
बीजीएच से बाकी बचे तीन कोरोना मरीजों की विदाई के मौके पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि यह सही है जिले में अब एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं है और न ही पिछले कई दिनों से कोई नया केस आ रहा, लेकिन बावजूद इसके हम अभी कोरोना मुक्त बोकारो होने की घोषणा नहीं कर सकते। जिस तरह से इस महामारी ने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है, वैसी स्थिति में अप्रिय संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता। बाद में भी केस आ सकता है। उन्होंने कहा कि यहां की टीम ने बड़ी मेहनत कर सभी नौ कोरोना मरीजों का इलाज कर उन्हें ठीक कर भेज दिया। इनमें से 75 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति का भी ठीक होना एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। यह राहत और सुकून देने वाली बात है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीजीएच से अपने घर लौटे तीन मरीजों में से एक तेलो व दो साड़म के रहने वाले हैं।


View Details..

एर्नाकुलम से स्पेशल ट्रेन के जरिए देवघर पहुंचे 1084 मजदूर, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारैंटाइन में भेजा

केंद्र और राज्य सरकार के पहल के बाद लॉकडाउन के वजह से बाहर फंसे झारखंड के विभिन्न जिलों के 1084 श्रमिक गुरुवार को स्पेशल ट्रेन के जरिए से एर्नाकुलम से जसीडीह स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त नैंन्सी सहाय एवं वरीय अधिकारियों के द्वारा सभी श्रमिकों का अभिनंदन किया गया एवं उनके सकुशल घर वापसी के लिए शुभकामनाएं दी गयी। यहां आने वाले सभी श्रमिकों को ट्रैन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उतारा गया एवं स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बने काउंटर परथर्मल स्क्रीनिंगव स्वास्थ्य जांच संबंधी अन्य सभी प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद उन्हें उनके गंतव्य तक जाने के लिए अलग-अलग जिलों की बस में बैठाकर रवाना किया गया।

सुरक्षित व्यवस्था व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जसीडीह स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम के साथ दण्डाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पूर्व से ही की गई थी।

गौरतलब है कि 24 जिलों के 1084 श्रमिकों में पलामू के 154 श्रमिक, देवघर के 130, कोडरमा के 120, बोकारो के 117, गढ़वा के 90, दुमका के 72, गिरीडीह के 59, जामताड़ा के 56, धनबाद के 46, लातेहार के 41, पाकुड़ के 37, सिमडेगा के 33, हजारीबाग के 31, गोड्डा के 15, रामगढ़ के 12, पश्चिमी सिंहभूम के 12, चतरा के 10, गुमला के 10, सरायकेला के 10, साहेबगंज के 9, खूंटी के 8, राँची के 6, पूर्वी सिंहभूम के 3 एवं लोहरदग्गा के 3 श्रमिक शामिल हैं।

इस दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा एर्नाकुलम से आने वाले सभी श्रमिक बंधुओं के बीच नास्ता, पानी का वितरण करते हुए सभी को 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन के पालन का निर्देश दिया गया। इसके अलावे उन्होंने कहा कि मास्क का उपयोग कर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके ही हम कोरोना महामारी को हराकर इस पर जीत हासिल कर सकते हैं। इसलिए आवश्यक है कि हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं चिकित्सकों द्वारा दिए गए चिकित्सकीय परामर्श का पालन करें एवं स्वस्थ, सतर्क व सुरक्षित रहें।

स्वास्थ्य संबंधी जांच के बाद मजदूरों कोउनके गंतव्य तक जाने के लिए अलग-अलग जिलों की बस में बैठाकर रवाना किया गया।

इसके अलावे उपायुक्त ने बताया कि एर्नाकुलम से यहां आने वाले सभी मजदूरों एवं यहां के लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती उपाय अपनाये गए हैं। इसलिए किसी भी व्यक्ति को घबराने या पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एर्नाकुलम से आने वाले सभी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने के लिए प्रयोग किये जाने वाले बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज्ड कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन पर एहतियातन उठाये गए सभी कदम
श्रमिकों के आगमन को लेकर जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सैनेटाइजड किया गया था एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु जगह-जगह बेरिकेड्स कर गोल घेरा का निर्माण कराया गया था। इसके अलावे सुरक्षित व्यवस्था व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जसीडीह स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम के साथ दण्डाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पूर्व से ही की गई थी।

श्रमिकों के आगमन को लेकर जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सैनेटाइजड किया गया था।

व्यवस्थित रूप से श्रमिकों को सेनेटाइजेड बस से भेजा गया अपने-अपने गृह जिला की ओर
श्रमिकों के आने के बाद सबसे पहले स्वास्थ्य जांच के बाद सभी के लिए भोजन की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर ही की गई थी, जिसके उपरांत स्टेशन परिसर से अपने-अपने जिलों के लिए निर्धारित सेनेटाइज्ड बसों में बिठाकर मजदूरों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया। वहीं इस दौरान सभी प्रवासी श्रमिकों को भोजन का पैकेट, पानी का बोतल आदि भी उपलब्ध कराया गया।

कोविड-19 से बचाव के इस जंग में बेहतर टीम भावना के साथ कार्य करने हेतु सभी अधिकारियों व कर्मियों का आभार
साथ ही उपायुक्त द्वारा देवघर जिला के सभी अधिकारियों, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, सफाई कर्मियों, समाजसेवियों व अन्य सभी कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा गया कि कोविड-19 से बचाव के इस जंग में जिस प्रकार सभी ने बेहतर टीम भावना के साथ कार्य किया है। सभी के सहयोग से हम कोरोना का डटकर मुकाबला कर पा रहे हैं। संकट की इस घड़ी में सभी बेहतर कार्य कर रहे हैं।

स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बने काउंटर पर मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच संबंधी अन्य सभी प्रक्रिया पूरी की गई।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के वजह से बाहर फंसे झारखंड के विभिन्न जिलों के 1084 श्रमिक गुरुवार को स्पेशल ट्रेन के जरिए से एर्नाकुलम से जसीडीह स्टेशन पहुंचे।


View Details..

सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान के दौरान पांच आईईडी केन बम किया बरामद, सभी बमों को किया गया निष्क्रिय

कराईकेला थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बंदगांव इलाके में गुरुवार को पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान पांच आईईडी केन बम बरामद किया। बरामदगी के बाद सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने पुलिस बल को निशाना बनाने के लिए उक्त बमों को बिछाया था जिसे सुरक्षाबलों ने समय से पहले सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। फिलहाल, इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, कराईकेला थाना क्षेत्र के जोजोदगड़ा के पास सुरक्षाबल सर्च अभियान चलीरहीथी। इसी दौरान सड़क पर बिछाए हुए आईईडी बम के बारे में जानकारी मिली। फिर सुरक्षाबलों ने सावधानी से सभी केन बम को जमीन से निकाला और निष्क्रिय कर दिया।

कोल्हान प्रमंडल के कुल 17 नक्सली शामिल हैं। 17 इनामी नक्सलियों में 12 पश्चिम सिंहभूम जिले के हैं। इन नक्सलियों पर कुल 42 लाख रुपए राज्य सरकार ने इनाम रखा है। सबसे ज्यादा 15 लाख रुपये का इनाम पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा के राम प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन मार्डी पर है। कराईकेला के बंदगांव इलाके में नोबेल पूर्ति और सामुएल कन्डुलना पर दो-दो लाख जबकि संतोष कन्डुलना पर तीन लाख रुपए का इनाम राज्य सरकार ने रखा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कराईकेला थाना क्षेत्र के जोजोदगड़ा के पास सुरक्षाबल सर्च अभियान चली रही थी। इसी दौरान सड़क पर बिछाए हुए आईईडी बम के बारे में जानकारी मिली।


View Details..

जरूरतमंदों के बीच विधायक ने वितरित किया खाद्य सामग्री

विधायक इरफान अंसारी कसियाटांड, हीरापुर, जादूडीह, रघुनाथपुर, पतियोडीह पहुंच कर खाद्य सामग्री, दवाइयां, किट व सैनिटाइजर का वितरण असहाय लोगों के बीच किया। साथ ही सभी को आर्थिक सहायता भी दी। विधायक ने वैश्विक करोना महामारी से बचने के लिए घर में रहने की सलाह लोगों को देते हुए कहा कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। पर घर पर रहना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही इसका एकमात्र उपाय है। ताकि कोरोना के बढ़ते चेन को ब्रेक किया जा सके। विधायक ने कहा कि कुछ लोग घर बैठकर मेरे बारे में अनर्गल टिप्पणी करते हैं जो निंदनीय है। कर्म ही पूजा हैे। कहा 50 लाख रुपया गरीब प्रवासी मजदूरों के अकाउंट में भिजवाने का काम उनके द्वारा किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MLA distributed food items among the needy


View Details..

नारायणपुर में मीडिया कर्मियों का किया गया स्क्रीनिंग

उपायुक्त के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में प्रखंड के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों का कोविड 19 के लिए स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य जांच किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार दास के अलावा डॉ केदार महतो एवं डॉ अर्पिता बेरा द्वारा सभी का स्वास्थ्य जांच किया गया। इसके तहत बुखार, खांसी, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार दास ने बताया कि जांच के बाद किसी मीडिया कर्मियों में कोविड 19 संबंधित कोई लक्षण नहीं पाए गए।

फतेहपुर के मीडियाकर्मियों का किया गया स्वास्थ्य जांच

बिंदापाथर|उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को क्षेत्र के सभी मीडियाकर्मियों का स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में प्रखंड क्षेत्र के पत्रकारों का स्वास्थ्य जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार की उपस्थिति में किया गया। पत्रकारों का स्वास्थ्य जांच डॉ समीर कुमार गोराई ने किया। पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन, थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा शरीर का टेंपरेचर जांच किया गया।

कैंप आयोजित कर मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच में प्रखंड के कुल 8 पत्रकारों में से 6 पत्रकारों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। कुंडहित सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ विनीता मुर्मू द्वारा सभी पत्रकारों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान थर्मल स्कैनर से उनके शरीर के तापमान की तथा मशीन के सहायता से नब्ज और धड़कन के गति की तथा सांस रुकवाकर श्वास नली के संक्रमण की जांच की गई। जांच के दौरान सभी का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया। जांच शिविर में विजय कुमार, प्रकाश कुमार दत्ता, अमित नाथ, राहुल देव बर्मन, मोहन मंडल, अभिजीत चौधरी ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Screening of media personnel done in Narayanpur


View Details..

इलाज के अभाव में कर्मी की मौत, कोयला लोडिंग बंद कराया

जिले के अमड़ापाड़ा स्थित पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइंस से बीते नवंबर माह से कोयला उत्खनन व परिचालन के बाद से ही आवंटी और एमडीओ लगातार विवादों में रहे हैं। नॉर्थ कोल ब्लॉक से कोल परिचालन कम और बंद ज्यादा हो रहा है। कभी ग्रामीण तो कभी ट्रांसपोर्टर्स या कभी कार्यरत कर्मियों के कारण लगातार कोयले का परिचालन ठप रहता है। क्रॉप कंपनसेशन, विस्थापितों को मिलने वाली सुविधा, ट्रांसपोर्टर्स का भुगतान आदि विभिन्न मांगों के कारण बीते एक माह से नॉर्थ ब्लॉक से कोयले का उत्खनन व परिवहन बंद था। सोमवार को पुनः कोल ट्रांसपोर्टेशन चालू होने के बाद बुधवार को एकबार फिर आवंटी पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मियों ने पाकुड़ स्थित रेलवे साइडिंग से कोयले के उठाव पर रोक लगा दिया। बुधवार को दिनभर कोयला ले जाने के लिए मालवाहक ट्रेन खड़ी रही और समाचार लिखे जाने तक कंपनी के प्रतिनिधि व कर्मियों के बीच वार्ता विफल रही। डब्लूबीपीडीसीएल के तहत कार्यरत रेलवे साइडिंग में पोकलेन ऑपरेटर राजकरण शर्मा की बीते 18 अप्रैल को इलाज के अभाव में मौत हो गई थी।

राजकरण शर्मा के मुंह से अचानक खून निकलने लगा था, इसके बाद उन्हें आनन फानन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया। वेतन न मिलने के कारण पैसों के अभाव में राजकरण के पास एम्बुलेंस के पैसे नहीं थे। इस बीच बीजीआर कंपनी ने महज 7 हजार का आर्थिक मदद कर अपना पल्ला झाड़ लिया। बाकी, पैसों का इंतजाम कर्मचारियों ने चंदा कर किया। इस प्रक्रिया में काफी समय निकल गया और राजकरण की इलाज के अभाव में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित सभी कर्मचारियों ने लोटामारा स्थित रेलवे साइडिंग में कोयला लोडिंग को बंद करा दिया। कर्मचारियों का कहना है जब तक कोल कंपनी लिखित रूप से हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक कोयला लोडिंग बंद रहेगा। कर्मचारियों का डिमांड है कि मृतक पोकलेन ऑपरेटर राजकरण शर्मा के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता की जाए। उनके पुत्र को कोल कंपनी में नौकरी दी जाए। पत्नी के नाम पर फिक्स डिपॉजिट की जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Worker's death due to lack of treatment, coal loading stopped


View Details..

मीडिया कर्मियों का ~50 लाख का बीमा कराए केंद्र : इरफान

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के मीडिया कर्मियों को 50 लाख का निबंधन बीमा करने की मांग भारत सरकार से किया है। इस संबंध में विधायक ने कहा कि देश के संविधान के चौथे स्तंभ मीडियाकर्मी है। कहा कि मीडिया के लोग दिन रात समाज की अच्छाई और बुराई का आईना जनता के बीच लाते हैं। ऐसे में उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षित रखना राज्य सरकार व भारत सरकार का कार्य है। बता दें कि डॉ इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार से मीडियाकर्मियों और उनके परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से 50 लाख रुपये का बीमा कराने की मांग दोनों सरकार से किया। डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि वे डॉक्टर हैं इस नाते आम जनता, स्वास्थ्य कर्मी, सुरक्षाकर्मी व मीडिया कर्मी सफाई कर्मी की रक्षा करना उनका कर्तव्य है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Center to insure media workers ~ 50 lakh: Irfan


View Details..

लॉकडाउन में दुकान खोलने पर पुलिस ने दिया नोटिस

शहर के नीचे बाजार वीरकुंवर सिंह चौक के पास सुबह 8 बजे जूते-चप्पल की दुकान खोलने की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है। नगर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि नीचे बाजार के एक रेडिमेड दुकानदार ने अपने प्रतिष्ठान को खोल दिया था। उक्त प्रतिष्ठान को बंद करवाया गया। उक्त प्रतिष्ठान के मालिक बिमल मोदी को एक नोटिस थमाया गया है। वहीं जूते-चप्पले के व्यवसायी को भी नोटिस दिया जाएगा। थानेदार ने बताया कि दुमका शहर के व्यवसायियों को लॉकडाउन को पूर्ण रुप से पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस शहर में गश्ती कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

परिवार की सलामती व कोरोना से निजात के लिए बच्चियां रोजाना रख रहीं हैं रोजा

पाक रमजान महीने में नन्हें बच्चे बच्चियां रोजा रखकर इस वैश्विक कोरोना वायरस महामारी से निजात की दुआ मांग रही है। जीनत परवीन जिसकी उम्र 12 वर्ष है, कहती है कि वे पिछले 5 वर्ष से लगातार माह-ए-रमजान रमजान की रोजा रखते आ रही है। जिस तरह 2020 के रमजान में मुझे महसूस हुआ ऐसा पिछले 4 साल में कभी महसूस नहीं हुआ। क्योंकि जहां एक तरफ माह-ए-रमजान रमजान का रहमत है तो दूसरी तरफ कोरोना का जहमत, मैं अल्लाह से यही दुआ करूंगी कि अल्लाह हमें इस महामारी से निजात दे। शम्मा परवीन जिसकी उम्र 9 वर्ष है। कहती है कि वह पिछले 10 दिनों से इस वर्ष लगातार रोजा रख रही हैं और अम्मी के साथ नमाज़ अदा करती आ रही है।

ऊपर वाले से दुआ किया कि सभी को इस महामारी से निजात दे। छः वर्ष की यह नन्हीं सी बच्ची फिजा आफरीन माह-ए-रमजान रमज़ान की रोजा रख रही है, यह बच्ची रोजा रखकर कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिए अल्लाह से दुआ कर रही है। अमन एहसान जिसकी उम्र 8 वर्ष है। पिछले 10 दिनों से रोजा रख रही हैं और यह अहद किया है कि जब तक इस महामारी से हमें निजात न मिल जाय। ईद की कोई खुशी हम इजहार नहीं करेंगे, क्योंकि एक तरफ खुशी है तो दूसरी तरफ करोना जैसे महामारी। इस महामारी से निजात पाने का एक ही तरीका है हम सब मिलकर इस माह-ए-रमजान रमजान का रोजा रखें और ज्यादा से ज्यादा अल्लाह के सामने दुआ करें। जामताड़ा सुभाष चौक की खदीजा इरशाद जो केंद्रीय विद्यालय की छात्रा है वह भी आज रोजा रखा। घर में रहकर ही दिन भर रोजा रखकर इबादत कर रही है और शाम को इफ्तार करने के दौरान इस कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए दुआ कर रही है।

परिवार और वतन की सलामती के लिए 7 वर्षीय उमेरा ने रखा है रोजा

जामताड़ा| इस्लाम में रोजा करना सभी का फर्ज माना गया है, लेकिन बच्चे व गर्भवती महिलाओं के साथ बीमार व वृद्ध को इससे छूट दी गई है। इसके बावजूद कई बच्चे दिनभर कठिन उपवास रखकर रोजा रख रहे हैं। जामताड़ा प्रखंड के पाकडीह मुहल्ले की 7 वर्षीय उमेरा फातिमा तपती गर्मी में रोजा रख रही है। मान्यता है कि रमजान माह में शैतानों को जंजीरों में जकड़ दिया जाता है। इसलिए अधिकांश लोग माह भर तक चलने वाला रोजा रखते हैं। सबसे अलग अगर छोटे-छोटे बच्चे रोजा रखे तो यह बड़ों के लिए न केवल मिसाल बन जाता है। बल्कि शेष लोगों को भी रोजा रखने के नसीहत मिलती है। वह पांचों वक्त नमाज के साथ कुरान शरीफ की तिलावत भी कर रही है। साथ ही बताया कि यह महीना बहुत ही पाक महीना है इसमें अल्लाह से जो मांगा जाता है वह पूरा होता है। उसने कहा कि मैं अपनी मम्मी के साथ रोज नमाज पढ़ती हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For the safety of the family and getting rid of Corona, girls are keeping Roja daily.


View Details..

बाबा मंदिर पर आश्रित लोगों के बीच राशन का वितरण

लॉकडाउन के दरमियान बाबा मंदिर बंद होने के कारण बाबा मंदिर पर आश्रित रहने वाले लोगों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा बाबा मंदिर पर आश्रित लोगों को मदद पहुंचाने को लेकर बुधवार को बाबा मंदिर कार्यालय में भंडारी, नाई, सफाई कर्मी आदि 120 लोगों के बीच राशन सामग्री वितरित की गई, उपायुक्त नैंसी सहाय अनुमंडल पदाधिकारी सह मंदिर प्रभारी विशाल सागर के द्वारा 120 लोगों के बीच राशन बांटा गया, ताकि लॉकडाउन के दरमियान उन्हें राहत मिल सके।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा मंदिर बंद होने से तीर्थ पुरोहित, गुमास्ता, नाई फूल विक्रेता, जल विक्रेता आदि काफी लोग प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा इनकी समस्या को देखते हुए इन्हें राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इनमें 400 लोगों को चिह्नित किया गया है। जिनमें आज 120 लोगों के बीच राशन वितरण किया गया। शेष अन्य लोगों के बीच भी जल्द ही राशन का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही तीर्थ पुरोहितों की समस्या को देखते हुए पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पांच हजार पुरोहितों के बीच राशन सामग्री बांटी जाएगी। जिसमें प्रति परिवार को नौ सौ की राशन सामग्री चावल, आटा, दाल, चुड़ा, चीनी, तेल आदि वितरित की जाएगी। इसके लिए धर्मरक्षिणी सभा को तीन सौ पैकेट राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई है।

शेष राशन सामग्री भी जल्द ही धीरे-धीरे उपलब्ध करा दी जाएगी। इसमें जिला प्रशासन के द्वारा 80 प्रतिशत धर्मरक्षिणी सभा के द्वारा 20 प्रतिशत राशि का सहयोग किया जाएगा। इन दोनों के सहयोग से तीर्थ पुरोहितों के बीच राशन का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर बंद होने से सबसे अधिक प्रभावित यहां के तीर्थ पुरोहित हुए हैं। बीते दिनों दैनिक भास्कर ने बाबा मंदिर बंद होने से प्रभावित लोगों के विषय में खबर प्रकाशित की थी, जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और ऐसे जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर उन्हें मदद पहुंचाने का काम शुरू किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distribution of ration among the people dependent on Baba temple


View Details..

शिकारीपाड़ा चेकनाका पर पकड़ा गया चार चिप्स लदा ओवरलोडेड ट्रक

लॉकडाउन के इस तीसरे फेज में दुमका जिले में प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई ढील नहीं दी गई है और न ही पत्थर उद्योग से संबंधित संस्थानों को खोलने का कोई निर्देश दिया गया है उसके बावजूद दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड से अवैध तरीके से पत्थर उद्योग चल रहा है। बिहार से चिप्स लेने के लिए ट्रकों की आवाजाही शुरू हो गई है। मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का है जहां बीती रात को शिकारीपाड़ा चेकनाका पर मौजूद कर्मियों ने चार पत्थर चिप्स लदे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। पकड़ा गया सभी ट्रक पाकुड़िया प्रखंड के खाक्सा से पत्थर चिप्स लोड कर आ रहे थे और ड्राइवर के अनुसार उनके पास चिप्स के परिवहन के लिए आवश्यक कागजात थे।

बताते चलें कि कोरोना महामारी के कारण जिले की सीमा सील है जहां दूसरे राज्यों के वाहनों का आवागमन अवरोधित है परंतु फिर भी बिहार से सभी सीमाओं को पार कर ट्रकों का आकर चिप्स लोड करना कहीं न कहीं यह इंगित करता है कि इस पूरे मामले में प्रशासन से लापरवाही हो रही है क्योंकि बिहार के कई जिले ऑरेंज एवं रेड जोन में हैं जिससे आने वाले वाहनों से कोरोना का संक्रमण दुमका जिले में भी फैल सकता है। फिलहाल पकड़े गए ट्रकों को शिकारीपाड़ा ब्लॉक मैदान में खड़ा कर रखा गया है एवं आगे की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

गैरमजरूआ भूमि पर होगा पौधरोपण का कार्य

दुमका जिला प्रशासन ने गैरमजरूआ भूमि में वृक्षारोपण को लेकर पहल तेज कर दिया है। बुधवार को प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निदेश के संबंध में डीडीसी शेखर जमुआर ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत सभी पंचायतों में 5 एकड़ गैर मजरुआ भूमि में वृक्षारोपण किया जाए। नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना अंतर्गत टीसीबी, फील्ड बड, सोक पिट, नाला मरम्मती कार्य किया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

ट्रक व बाइक की टक्कर में साला-बहनाेई की माैत

बुधवार सुबह देवीपुर थाना क्षेत्र के सत्संग भीरखीबाद रोड में निर्माणाधीन देवीपुर एम्स के निकट विपरीत दिशा की ओर गिरिडीह से आ रहे ट्रक संख्या डब्ल्यू एल 01, क्यू 9183 ने मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर होने से मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बीएस राय, एएसआई बीके सिंह, बिनोद कुमार राय सुरक्षा बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया गया है। वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर थाना ले आया। मृतक की पहचान सुधीर यादव उम्र 20 वर्ष पिता केला यादव बिहार प्रदेश के जमुई जिला चकाई थाना क्षेत्र के घुठियारी गांव का जबकि दूसरा युवक उमेश यादव उमेश यादव उम्र 28 वर्ष देवघर जिलांतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलजोरी गांव का रहने वाला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

शिकारीपाड़ा में संदेहास्पद महिला की लाश बरामद

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कालीचुआं गांव से पुलिस ने आज संदेहास्पद स्थिति में आज 30 प्रमिला रानी नामक एक महिला की लाश बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की बहन और इसी थाना क्षेत्र के गम्हरापहाडी गांव की रहने वाली जीवनी रानी ने मृतका के पति कार्तिक देहरी और उसके तीन भाईयों पर उसकी बहन प्रमिला रानी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से साजिश के तहत आत्महत्या करने को लेकर पुलिस को भ्रमित करने के आरोप से संबंधित शिकायतों दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृत प्रमिला रानी की दस वर्ष पूर्व कालीचुंआ गांव निवासी कार्तिक देहरी के साथ शादी हुई थी।

वह दो बच्चों की मां थी। पति और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा अक्सर उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार कर प्रताड़ित किया जाता था। इससे जान बचाकर वह अपना मायके और निकट के गांव में रहने वाली बहन के घर रहकर गुजारा करती थी। मंगलवार को ही वह ससुराल गयी थी। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी वकार हुसैन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला के मायके वालों ने शिकारीपाड़ा थाना में लिखित शिकायती आवेदन देकर चार व्यक्तियों के विरूद्ध उसकी बहन को मार कर हत्या कर पुलिस अनुसंधान को भटकाने और साक्ष्य छिपाने की नीयत से फांसी के फंदे मे लटकाकर आत्महत्या का मनगढ़ंत कहानी रचने का आरोप लगा है। दर्ज शिकायत पत्र में मृत महिला प्रमिला रानी के पति कार्तिक देहरी और उसके तीन भाइयों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने इस शिकायती आवेदन पर नामजद चारों आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 498 ए , 302 और 34 के तहत मामला दर्ज करने के छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

लाॅकडाउन में रक्त की कमी न हाे इसलिए विधायक ने रक्तदान अभियान शुरू किया

पोड़ैयाहाट के कांग्रेसी विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि इसी कोरोना काल में एक आदिवासी महिला को जान बचाने के लिए ब्लड की जरूरत थी। मैंने बहुत प्रयास किया। अधिकांश ने अपने हाथ खड़े कर दिए। ब्लड बैंक से लेकर अन्य कई के पास फोन किया। बड़ी मुश्किल से उस आदिवासी महिला के ग्रुप का ब्लड मिल पाया। मैं उसी दिन सोचा कि जब मेरे ऐसे व्यक्ति इतनी मेहनत के बाद किसी को एक यूनिट ब्लड दिला पाया तो आम आदमी की हालत क्या होती होगी? उसी दिन मन में निर्णय लिया कि केवल अपने कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ खूद रक्तदान करूंगा। जब रक्त की ही कमी ब्लड बैंक में नहीं रहेगी तो आम आदमी की जान स्वत: बच जायेगी। इसी निर्णय को बुधवार को अमलीजामा पहनाया गया। प्रदीप यादव कहते हैं कि मेरे 500 कार्यकर्ता रक्त दान करने के लिए तैयार हैं। जब जरूरत हो केवल खबर दी जाय।

बेटे के रक्तदान से मैं खुश हूं : विधायक
प्रदीप यादव कहते हैं कि मैंने अपने छोटे 18 वर्षीय बेटे अरकादित्य को कहा कि बेटा मैं दूसरों के लिए रक्त दान कर रहा हूं। क्या तुम भी दूसरों की मदद के लिए अपना रक्त दान करोगे? बेटे ने पूछा, इस रक्त का क्या होगा? मैंने बताया कि यह रक्त किसी मरने वाले लोगों की जिंदगी फिर से लौटा देगा। यह बात सुनते ही अरकादित्य रोज कहने लगा, पापा किस दिन रक्त दान करना है? मैं भी दूसरों की जान बचाने के लिए खून दान करूंगा। इसका परिणाम यह हुआ कि मैं अराकादित्य सहित 31 लोगों ने खुशी-खुशी बुधवार को रक्तदान किया।

किसने-किसने किया रक्तदान
ब्लड बैंक कर्मी राजेश कुमार, मिलन नाग ने बताया कि गोड्डा ब्लड बैंक आकर प्रदीप यादव, अरकादित्य, रवि यादव, राजीव भंडारी, आदित्य मिल्टन, ओम भंडारी, मिथलेश, हेमंत कुमार यादव, अमित, नवल साह, मनोज कुमार, नंदू, हिमांशु झा, संतोष कुमार, शशि, शिवम, लाल बिहारी यादव, बीरेंद्र, सत्यम, सत्येंद्र मंडल, मधुसूद, पंकज शर्मा, सौरभ कुमार, शैलेंद्र, चंदन गुप्ता, बोलबम, राजा हजारी, राजेश, अज, रवि ने रक्त दान किया। वहीं पटल बाबा, तीर्थ झा शाहबाज आलम, इफ्तेखार , हुसैन आदि का रक्त कुछ तकनीकी कारण के कारण बाद में लेने का निर्णय लिया गया। प्रदीप यादव के निजी सहायक देवेंद्र पंडित का ब्लड ग्रुप वो निगेटिव रहने के कारण इसकी जरूरत होने पर खबर कर रक्त लेने की बात कहीं गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There was no lack of blood in the lockdown, so the MLA started the blood donation campaign


View Details..

प्रवासी मजदूरों व छात्रों के होम क्वारेंटाइन को सख्ती से हो अनुपालन: डीसी

लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों व छात्रों की घर वापसी जिले में नियमित हो रही है। ऐसे में कोरोना वायरस का फैलाव नहीं हो इसके लिए प्रशासन द्वारा एहतियातन कई कदम उठाएं जा रहे हैं। साथ ही उन्हें होम क्वारेंटाइन का सख्ती से अनुपालन कराने हेतू ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने इस बाबत पत्र लिखकर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सभी बीडीओ सह इंसिडेंट कमांडर को जरूरी दिशा निर्देश दिया है। डीसी ने होम क्वारेंटाइन अवधि को सख्ती से अनुपालन कराने तथा इसमें किसी भी स्तर पर कोई चूक बर्दाश्त नहीं करने की सख्त चेतावनी दिया है। उन्होंने कहा कि प्रवासी लोगों को होम कोरेन्टीन रहने को ले मुखिया एवं कोविड–19 ग्राम स्तरीय समन्वय समिति के सदस्यों का अहम रोल है। उपायुक्त ने सभी प्रवासी मजदूरों की सूची समिति व मुखिया को उपलब्ध कराने को कहा है। साथ ही उन्हें सक्रिय रूप से होम क्वारेंटाइन किए गए प्रवासी मजदूरों व छात्रों को क्वारेंटाइन अवधि तक सतत निगरानी एवं दैनिक अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Home quarantine of migrant laborers and students to be strictly compliant: DC


View Details..

जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे उस गांव को किया गया सैनेटाइज

जिले के सरैयाहाट प्रखंड के कोरोना संक्रमित मरीज के गांव को कंटेनमेंट जॉन घोषित कर सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सरैयाहाट प्रखंड के जिस क्वारेंटाइन सेंटर में दो कोरोना मरीज रखे गए थे उस सेंटर को सैनिटाइज किया गया। बुधवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी, पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने गांव का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि सभी एसओपी का पालन करते हुए पूरे गांव को सेनीटाइज किया जा रहा है। ग्रामीणों को बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है। आप अपने घरों में रहें, बेवजह घर से नहीं निकलें। सभी ग्रामीणों का हेल्थ स्क्रीनिंग किया जाएगा। हेल्थ स्क्रीनिंग के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति संक्रमित पाए जाएंगे, तो उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में ले जाकर सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जो 2 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं, वे अपने गांव तक नहीं पहुंचे थे।

गुडगांव से आने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रह रहे थे। उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था, जहां से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के जरूरी सामग्रियों की डिलीवरी उनके घरों तक की जाएगी। प्रशासन के लोग उनके घर तक सामग्री पहुंचाने का कार्य करेंगे। घर से बाहर कोई नहीं निकल सकेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सावधानी बरतें-सामाजिक दूरी का पालन करें-सतर्क रहें, मास्क पहनें, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। भयभीत होने की भी जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन आपकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेगा। पूरे गांव की बैरिकेडिंग की जाएगी।प्रशासन का सहयोग करें, अपना बचाव करें। उपायुक्त ने कहा कि लगभग 250 लोगों की आबादी इस गांव में रहती है। मई तक का राशन सभी ने प्राप्त कर लिया है। जिनका भी राशन छूटा हुआ है, उनके राशन को भी उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। बाहरी लोग यहां नहीं आए और यहां के लोग बाहर नहीं निकले।

हाई रिस्क वालाें का भी लिया जाएगा सैंपल
उन्होंने कहा कि सरैयाहाट कस्तूरबा विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर में फिलहाल 13 लोग रह रहे हैं। 4 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। बाकी सभी का जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुआ है। उपायुक्त ने कहा कि दो कोरोना संक्रमित मरीजों को डीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड शिफ्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत जो हाई रिस्क कांटेक्ट में आए हैं, उनके भी सैंपल को कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा जाएगा। सेंटर से 500 मीटर रेडियस में कंटेनमेंट जाेन बनाया गया है। 10 से 12 परिवार इस क्षेत्र में आ रहे हैं।

मरीजों की सूचनाएं सार्वजनिक न करें: डीसी

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की है। उन्होंने सभी प्रिंट मीडिया, इलेट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के एडमिन एवं आमजनों से अनुरोध किया है कि किसी प्रकार का कोरोना पॉजिटिव मरीज की जानकारी का खुलासा नहीं करेंगे। मरीज का नाम, पता, फोटो, गांव का नाम, परिवार वालों की फोटो आदि की जानकारी प्रकाशित नहीं करेंगे। मरीज की किसी प्रकार की सूचना किसी भी परिस्थिति में सार्वजनिक नहीं करेंगे, अन्यथा उन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएग।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sanitation was done in the village from where corona positive patients were found


View Details..

अगले सप्ताह से ऊर्जा मित्र घराें में आकर निकालेंगे बिजली का बिल

अगले सप्ताह से शहर में ऊर्जा मित्र लाेगाें के घर-घर जाकर बिजली बिल निकालने का काम शुरू करेंगे। लाॅकडाउन के बाद से ही शहर में बिलिंग का कार्य पूरी से बंद है। ऊर्जा मुख्यालय ने बिलिंग कार्य शुरू करने का निर्देश जारी किया है। जेबीवीएनएल के ईई शैलेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि लाॅकडाउन के दाैरान बिलिंग कार्य शुरू करने के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति मांगी गई है। बिलिंग कार्य से जुड़े ऊर्जा मित्र के लिए स्थानीय स्तर पर पास की मांग की गई है। ताकि, बिलिंग करने निकले ऊर्जा मित्र काे परेशानियाें का सामना न करना पड़े। जेबीवीएनएल के अफसराें के अनुसार प्रशासन से अनुमति मिलते ही अगले सप्ताह से ऊर्जा मित्र लाेगाें के घर-घर जाकर बिजली बिल निकालने का काम शुरू कर देंगे।

मास्क लगा पहुंचेंगे ऊर्जा मित्र, हाथाें काे करेंगे सेनिटाइज

ईई ने बताया कि ऊर्जा मुख्यालय की ओर से कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत बिलिंग कार्य के लिए गए ऊर्जा मित्र काे मास्क लगाना हाेगा। घर में प्रवेश से पहले ऊर्जा मित्र काे अपने हाथाें काे अल्काेहाेल बेस्ड सेनिटाइजर से सेनिटाइज करना है। रीडिंग से पहले मीटर और बिलिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें दाेबारा अपने हाथाें काे सेनेटाइज करना हाेगा। ऊर्जा मुख्यालय द्वारा जारी निर्देश नहीं मानने पर कार्रवाई की जाएगी।

इस महीने नहीं लगेगा लेट फाइन | लाॅकडाउन काे देखते हुए ऊर्जा मुख्यालय ने उपभाेक्ताओंकाे राहत दी है। इसके तहत अप्रैल और मई महीने के बिजली बिल में लाेगाें काे डीपीएस में छूट देने की घाेषणा की गई है। लाॅकडाउन की वजह से देर से बिजली का बिल जमा करने पर लाेगाें काे डीपीएस के रूप में लेट फाइन का भुगतान नहीं करना हाेगा।

माह के 20 से 28 तक ही ऐप से निकाल पाएंगे बिल

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के सेल्फ बिलिंग एेप “ईजी बिल’ (JBVNL “”eZy-BILL’’) के जरिए महीने के 20 से लेकर 28 तारीख के बीच ही उपभोक्ता स्वयं अपना बिल निकाल सकेंगे। सेल्फ बिलिंग ऐप के जरिए बिलिंग काे लेकर ऊर्जा मुख्यालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने बताया कि हर महीने की 20 तारीख से सुबह 8 बजे सेल्फ बिलिंग का सर्वर लाेगाें के लिए खुला रहेगा। खुद से बिलिंग के इच्छुक रखने वाले कभी भी ऐप के जरिए अपना बिल निकाल सकते हैं। उन्हें कोई असुविधा नहीं होगी। जेबीवीएनएल द्वारा जारी कुछ अासान गाइडलाइन का पालन करते हुए लाेग घर बैठे अपने स्मार्ट फाेन में सेल्फ बिलिंग एेप डाउनलाेड कर इसके जरिए महीने का बिजली बिल जनरेट कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

कोरोना जांच के लिए चार मृतक समेत 127 लोगों का लिया स्वाब

जिले में बुधवार को चार मृतक समेत 127 लोगों का कोरोनावायरस जांच के लिए सैंपल लिया गया। सदर अस्पताल में 97और पीएमसीएच में 30 संदिग्ध का स्वाब लिया गया। वहीं, सूरत से लौटे धनबाद के दो लोगों को हॉस्पिटल क्वारेंटाइन में रखा गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 159 संदिग्धों को क्वाेरंटाइन पर रखा गया है। इधर, कोविड-19 अस्पताल में भर्ती दो संक्रमित मरीजों की देखभाल व इलाज में लगाए गए 17 डॉक्टर्स व अन्य कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद विभाग ने राहत की सांस ली। धनबाद पीएमसीएच लैब से बुधवार को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार कुल 155 सैंपलों की जांच की गई। इनमें सभी सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। धनबाद में लिए गए स्वाब की जांच धीमी हो गई है। प्रतिदिन जिले में करीब 50 से 60 संदिग्धों का स्वाब लिया जा रहा है।

ग्रीन जोन बनने के लिए तीन दिनों का इंतजार
धनबाद ग्रीन जोन बनने के करीब है। 18 अप्रैल से धनबाद में एक भी नया पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। यह खबर धनबाद के लिए राहत भरी है। बता दें कि आगामी 9 मई तक अगर एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया तो धनबाद ग्रीन जोन में शामिल हो जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें। अभी जिला ऑरेंज जोन में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

इधर, बस से लाैटे यात्रियों की 5 घंटे बाद हुई स्क्रीनिंग

सूरत से धनबाद पहुंचे यात्रियाें काे मेडिकल जांच के लिए पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ा। यात्री बस से सुबह सात बजे धनबाद पहुंचे थे। सभी काे जांच के लिए गाेल्फ ग्राउंड भेजा गया था। इसी समय मेडिकल टीम भी गोल्फ ग्राउंड पहुंच गई, लेकिन पीपीई कीट, हेड कवर सहित अन्य सुविधा नहीं मिलने के कारण यात्रियाें की स्क्रीनिंग करने से डाॅक्टरों ने इंकार कर दिया। मेडिकल टीम सुविधा मिलने के इंतजार में बैठी रही। दाेपहर 12 बजे तक एक भी यात्रियाें की स्क्रीनिंग नहीं हुई। खबर स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची ताे यात्रियाें की जांच कराई गई।

चिकित्सक ने कहा- बगैर सुरक्षा कैसे करें जांच

मेडिकल टीम में शामिल सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ. एम नारायण ने कहा कि यात्रियाें की जांच के लिए सुबह 7 बजे बुलाया गया था। सभी समय पर पहुंच गए, लेकिन पीपीई कीट, हेड कवर, मास्क तक नहीं दिया गया।

यात्रियाें की स्क्रीनिंग के लिए पीपीई किट की जरूरत नहीं है। यह सब काम नहीं करने का बहाना है। पीपीई किट की जहां जरूरत है, वहां दी जाएगी, वेस्ट करने के लिए नहीं पीपीई किट नहीं दी जा सकती।''
- डॉ. राजकुमार, नाेडल अफसर, सदर अस्पताल क्वारेंटाइन सेंटर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Here, 5 hours screening of latte passengers by bus


View Details..

राज्य के 1233 श्रमिक परिवार सूरत से पहुंचे धनबाद, कहा - 29:30 घंटे के सफर में पानी तक नहीं मिला

सूरत से स्पेशल ट्रेन से 1233 प्रवासी श्रमिक परिवार बुधवार काे धनबाद पहुंचे। 29:30 घंटे का सफर तय करने के बाद जब वे अपने राज्य पहुंचे ताे उनके चेहरे पर खुशी के साथ थकान और परेशानियाें का सबब भी था। सूरत से धनबाद की 1775 किमी यात्रा के लिए उन्हें 750-720 रुपए चुकना पड़ा। पैसे दिए तो ट्रेन की टिकट मिली। साेचा था सरकार की ओर से खाने-पीने का उत्तम व्यवस्था हाेगी, लेकिन खिचड़ी और बिरयानी खाकर भूख मिटानी पड़ी। चाय और नाश्ता तक नहीं मिला। इस तपती गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए।

तमाम मुश्किलों के के बीच सुबह 4:35 बजे प्रवासी परिवार धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। सेनेटाइजर से हैंड वॉश कराया गया। मेडिकल जांच हुई, जिसमें सभी स्वस्थ्य पाए गए। इसके बाद फूल देकर स्वागत किया गया। सभी काे अल्पाहार दिया गया। स्टेशन परिसर में ही बसाें में बैठाकर गृह जिला के लिए भेज दिया गया। माैके पर उपायुक्त अमित कुमार एसएसपी अखिलेश बी वारियार और सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय सहित प्रशासन, पुलिस विभाग व धनबाद रेल मंडल के अधिकारी और कर्मचारी माैजूद थे।

सबसे अधिक 1157 यात्री गिरिडीह के थे | सूरत से आने वाली ट्रेन से प्रवासी श्रमिकों को सबसे आगे और सबसे पीछे की बोगी से प्लेटफॉर्म पर उतारा गया। सूरत से अाने वाले कामगाराें में सबसे अधिक 1157 प्रवासी गिरिडीह जिला के थे। जबकि देवघर के 40, धनबाद के 2, दुमका एवं हजारीबाग के 1- 1, कोडरमा के 5 तथा रांची के 27 श्रमिक थे।

सूरत से 1198 लोगों काे लेकर आज भी आएगी ट्रेन

गुजरात से धनबाद के लिए दूसरी ट्रेन भी खुल गई है। सूरत से खुली यह दूसरी स्पेशल ट्रेन गुरुवार को 1198 प्रवासी मजदूरों को लेकर सुबह 3:15 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी। डीसी अमित कुमार ने बताया कि सूरत से 22 बोगियों के साथ आने वाली ट्रेन में झारखंड के गिरिडीह, देवघर, कोडरमा, हजारीबाग, जामताड़ा, सिमडेगा, सरायकेला, पलामू, लातेहार, गढ़वा तथा चतरा जिले के प्रवासी मजदूर हैं। ट्रेन में सबसे अधिक गिरिडीह के 1094 मजदूर हैं। जबकि देवघर के 7, कोडरमा के 30, हजारीबाग के 11, जामताड़ा, सिमडेगा और सरायकेला के 1-1, पलामू के 29, लातेहार के 3, गढ़वा के 2 तथा चतरा के 5 श्रमिक ट्रेन में सवार हैं। सभी काे उनके गृह जिला पहुंचाने के लिए स्टेशन पर 56 बसाें की व्यवस्था की गई है।

वेल्लाेर से ट्रेन चलाने की विधायक ने की मांग

लाॅकडाउन के कारण वेल्लाेर में फंसे झारखंड के लाेगाें काे वापस लाने के लिए विधायक राज सिन्हा ने पीएम अाैर सीए को पत्र लिखा है। विधायक ने वेल्लाेर से धनबाद के लिए ट्रेन चलाने की मांग की है। विधायक ने कहा कि हजाराें की संख्या में लाेग वेल्लाेर में फंसे हुए हैं। वहां फंसे लाेगाें का जीवन-यापन मुश्किल हाे गया है।

तेलंगाना से 1400 लोगों को लेकर आएगी ट्रेन

तेलंगाना राज्य के लिंगमपाली से एक विशेष ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन लगभग 14 साै मजदूराें काे लेकर शुक्रवार काे दाेपहर 12:30 बजे धनबाद पहुंचेगी। कुल 24 काेच हाेंगे। ट्रेन लिंगमपाली से खुलकर बल्हारशा, नागपुर, इटावा, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया हाेते हुए धनबाद पहुंचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1233 laborers of the state reached Dhanbad from Surat, said - no water was found in 29:30 hours journey


View Details..

असमय बारिश ने किसानाें के सपनाें पर फेरा पानी हजारों की तैयार सब्जी-तरबूज की फसल बर्बाद

असमय तेज बारिश और आंधी से घाटशिला क्षेत्र में माैसमी सब्जी खेती पर प्रभाव पड़ा है। लाॅकडाउन में भारी क्षति का सामना कर रहे सब्जी खेती करने वाले किसानाें काे बारिश और आंधी से दाेहरी मार झेलनी पड़ रही है। लगातार हाे रही बारिश से खेताें में जल जमाव के कारण सब्जी की फसल खेत में ही सड़ने लगी है। दामपाड़ा घटीडूबा गांव में सब्जी खेती करने वाले किसानाें काे भी बारिश से भारी क्षति का सामना करना पड़ रहा है। उनकी तैयार फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।

क्या कहते हैं किसान

केसीसी लेकर की थी सब्जी की खेती : घटीडूबा गांव के माैसमी सब्जी खेती करने वाले किसान शिवनाथ मानकी ने बताया कि बेमाैसम बारिश से ढाई बीघा में लगी लाैकी, काेहड़ा की फसल खेत में ही सड़ने लगी है। उन्हाेंने बैंक से केसीसी लाेन लेकर सब्जी की खेती की थी। उनके खेत में लाैकी और काेहड़ा की अच्छा पैदावार भी हुई थी। लाॅकडाउन के कारण वे जब तक बाजार में अपनी उत्पादित फसल काे बेचते उससे पहले ही बारिश ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। अगर सब ठीक रहता ताे उन्हें 60-70 हजार रुपए तक की कमाई हाे जाती। लेकिन बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।
बारिश ने उम्मीदाें पर फेरा पानी : घटीडूबा के लखीकांत महताे ने तीन बीघा में गर्मा टमाटर, लाैकी, नेनुवा की खेती की थी। लेकिन बारिश से उनकी सभी फसल तबाह हाे गई है। फसल बेच कर उन्हें 30-40 हजार रुपए की आमदनी हाेती। बेमाैसम बारिश और लाॅकडाउन ने उन्हें तबाह कर दिया है। लखीकांत महताे ने बताया कि खेती के लिए उन्हाेंने बाजार से कर्ज लेकर बीज और खाद खरीदा था। उन्हाेंने साेचा था कि तैयार फसल बेचने के बाद कर्ज की राशि वे चुका देंगे। लेकिन सब गड़बड़ हो गया।

दिव्यांग की तरबूज की खेती बर्बाद : घटीडूबा निवासी एक हाथ से दिव्यांग किसान सुखदेव मानकी ने 7 बीघा में तरबूज, भिंडी समेत अन्य माैसमी सब्जी की खेती की थी। खेत में फसल की पैदावार भी अच्छी हुई थी। लाॅकडाउन और बारिश ने उनकी फसल काे तबाह कर दिया। खेत में तैयार तरबूज समेत अन्य सब्जी की फसल खेत में ही सड़ रही है। दिव्यांग हाेने के बाद भी खेती की थी।


सहदेव गाेप की दो बीघा में लगी कोहड़ा की फसल सड़ने लगी : घटीडूबा के सहदेव गाेप ने 2 बीघा में काेहड़ा की खेती की थी। लेकिन बारिश से सब कुछ बर्बाद हो गया। खेत में ही काेहड़ा सड़ने लगा है। उन्हाेंने अपनी तैयार फसल बेचने के लिए खरीदार भी तय कर लिया था। लेकिन, जब तक काेहड़ा बाजार ले जाते, उससे पहले ही बारिश ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The untimely rains ruined the dreams of the farmers and prepared thousands of vegetable-watermelon crops.


View Details..

ईंट भट्ठा मालिक ने छत्तीसगढ़ से आए 50 मजदूरों को मारपीट कर निकाला, प्रदर्शन

पोटका थाना के बांगो गांव में आरबीपी ईंट भट्ठा में छत्तीसगढ़ से आए 15 मजदूरों समेत करीब 50 लोगों को भट्ठा मालिक ने बुधवार को मारपीट कर वहां से निकाल दिया। इसके बाद बांगो गांव के ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें गांव के स्कूल में शरण दिया गया। ग्रामीणों में भट्ठा मालिक के प्रति भारी आक्रोश है। ग्राम प्रधान फटिक गोप के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भट्ठा में जाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। ग्राम प्रधान फटिक गोप ने कहा- नवंबर से भट्ठा में काम करने के लिए 15 मजदूर समेत 50 लोग छत्तीसगढ़ के विलासपुर से आए थे। इसमें 12 महिलाएं एवं 12 बच्चे भी शामिल हैं। उनको भट्ठा के मैनेजर ममता ने बुधवार को मारपीट कर बाहर निकाल दिया है। उनको मंगलवार से खाना पीना का राशन भी नहीं दिया जा रहा है। सभी को ग्रामीणाें की मदद से खाना खिलाया भी जा रहा है। इसमें एक महिला गर्भवती भी है उसके साथ मारपीट भी की है। ग्रामीणों ने कहा- अगर भट्ठा मालिक ने मजदूरों को खाना नहीं उपलब्ध कराया, ताे ईंट भट्‌ठा बंद कर दिया जाएगा। वहीं भट्ठा मालिक राजेश सिंह ने कहा कि ये लोग ब्लैकमेल कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Brick kiln owner killed 50 laborers from Chhattisgarh, demonstrating


View Details..

देवघर से पश्चिम बंगाल के लिए निकले 33 मजदूराें काे चाकुलिया में कराया भाेजन

पश्चिम बंगाल के 33 मजदूरों को लेकर बुधवार को देवघर से एक बस चाकुलिया पहुंची। चाकुलिया में सीओ अरविंद कुमार ओझा एवं थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक ने मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र में बस को रोककर मजदूरों को भोजन कराया। इसके बाद पदाधिकारियों ने चाकुलिया की सीमा पर पश्चिम बंगाल के औडो में जाकर सभी मजदूरों को बस से उतारा। बंगाल के पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष मजदूरों को पहुंचा कर बस वापस देवघर लौट गई। मजदूरों ने बताया कि वे बिहार के बरौनी में एक कंपनी में काम करने के लिए गए थे।

लाॅकडाउन शुरू होने पर वह अपने घर के लिए निकल पड़े। झारखंड की सीमा में प्रवेश करते ही उन्हें पकड़कर क्वारेंटाइन कर दिया गया। 35 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहने के बाद देवघर के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की पहल पर उन्हें बस से उनके घर पहुंचाया गया। सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के जांबमी थाना क्षेत्र एवं लालगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मजदूरों में सिबल मांडी, कालीचरण मांडी, जीवन हांसदा, रविन्द्र सोरेन, पीतांबर सोरेन, भीम मांडी आदि शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
33 Majduras set out from Deoghar for West Bengal


View Details..

मिदनापुर के लिए निकले 17 मजदूर, बिना रोकटोक रांची से धालभूमगढ़ पहुंच गए

लाॅकडाउन में अपने क्षेत्र से पलायन करने वाले लोगों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की रोकथाम में लगे अधिकारी-कर्मचारियों से लेकर आम लाेग इसकी गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं। इसकी एक बानगी बुधवार को देखने को मिली।रेड जोन बने रांची से 17 मजदूर कभी ट्रक तो कभी पैदल चलकर 180 किमी का रास्ता तय करके धालभूमगढ़ पहुंच गए। इस दौरान रास्ते में उनकी किसी तरह की जांच नहीं हुई। ये सभी पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जाने के लिए रांची से निकले थे।

धालभूमगढ़ में बाहरी लोगों को देख ग्रामीणों ने रोका तो कुछ मजदूर भाग खड़े हुए। थककर चूर दो मजदूर रूक गए और अपनी संघर्ष की दास्तां बयां की। लॉकडाउन से दो दिन पहले पहुंचे थे रांची : मजदूराें ने बताया- मिदनापुर का एक ठेकेदार लाॅकडाउन के दो दिन पहले उन्हें रांची ले गया था। वहां एक प्राइवेट स्कूल में काम करना था। लाॅकडाउन शुरू होने के कुछ दिन बाद ठेकेदार इकराम ने संपर्क करना छोड़ दिया। हमारे पास घर से लिए पैसे के अलावा कुछ नहीं था। रांची को रेड जोन घाेषित किए जाने के बाद ताे खाने के लाले पड़ने लगे। घर से काेई निकलने ही नहीं देता था। हमलाेगाें ने तय किया कि सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल की ओर निकलेंगे। चेकनाकाें पर गाड़ियाें की चेकिंग नहीं हाेने से हमारा काम आसान हो गया। रास्ते में कहीं पूछताछ नहीं हुई।

मजदूर साहेब ने बताया- वे सभी पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के सबंग अनुमंडल के खड़िका गांव के रहने वाले हैं। वे सभी रांची के अशोकनगर में कारपेंटर का काम करते हैं। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से उनके घर वापसी की पहल नहीं करने के कारण अब वहां के मजदूर रोज पलायन कर रहे हैं। वे सभी मंगलवार काे पैदल रांची से मिदनापुर के लिए निकलेे। वाहनों से लिफ्ट लेकर किसी तरह बुधवार सुबह जमशेदपुर पहुंचे। पारडीह में दो ट्रकों के चालकों से पश्चिम बंगाल तक ले जाने की बात हुई। वह साथी नावेद के साथ ट्रक पर चढ़ा ही था कि वाहन चल पड़ा। ट्रक चालक ने उन्हें धालभूमगढ़ रेलवे ओवरब्रिज के पास चाय दुकान पर छोड़ दिया। थोड़ी देर बाद अन्य साथी दूसरे ट्रक से पहुंचे। गाड़ी से उतरने के क्रम में किसी आदमी ने उन्हें आवाज दी तो वे डर से भाग निकले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
17 laborers left for Midnapore, reached Dhalbhumgarh from Ranchi without stopping


View Details..

उत्तरी ईचड़ा में मजिस्ट्रेट ने पीडीएस दुकान में खड़े होकर कराया चावल-दाल का वितरण

मुसाबनी प्रखण्ड के उत्तरी इंचड़ा पंचायत में बुधवार को जिला के उपायुक्त के दिशा निर्देश पर दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त मुरारी मोहन भकत ने खुद खड़े होकर जन वितरण प्रणाली दुकान से लाभुकों को चावल एवं चना दाल का वितरण कराया। जिसमे उन्होंने बताया कि उरांव टोला के किरण महिला समूह द्वारा 910 किलाे चावल एवं 36 किलाे चना दाल एवं धर्मडीह के प्रगतिशील महिला समूह के दुकान से 18 क्विंटल 60 किलाे चावल एवं 42 किलाे चना दाल का वितरण किया गया। उन्होंने इस दौरन सामाजिक दूरी एवं मास्क पहनना पर विशेष ध्यान भी दिया। दण्डाधिकारी ने बताया कि लाभुकों को चावल व दाल सही रुप में वितरण किया जाएगा किसी प्रकार की काला बाजारी नहीं करने दिया जाएगा। वही दंडाधिकारी के नियुक्ति के बाद पीडीएस दुकानदारों में हड़कम्प मच गया है अब उन्हें कालाबाजारी करने में काफी परेशानी हो रही है। पहले काफी लोगों द्वारा चावल की कालाबाजारी की शिकायत डीसी से किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Magistrate distributes rice and pulses by standing in PDS shop in North Ichara


View Details..

बाड़ेदा के 211 ग्रामीणों को दिया 10-10 किग्रा चावल

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किए गए लॉक डाउन में गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए बुधवार को फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के सुदूरवर्ती जंगलों के बीच में बसे गाँव बाड़ेदा में 211 गरीब ग्रामीणों के बीच 10-10 किलोग्राम चावल विधायक रामदास ने एमओ सिद्धेश्वर पासवान के उपस्थिति में वितरण किया। इससे ग्रामीणों के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस संबंध में विधायक रामदास सोरेन ने बताया कि लॉक डाउन में गरीबों को काफी मुश्किल हो रही है। ऐसे सुदूरवर्ती गाँव के ग्रामीणों को पिछले सरकार ने राशन कार्ड से वंचित कर दिया था। जिससे गरीबों को राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। जबकि मुसाबनी प्रखंड में कुल 3,346 ग्रामीणों ने राशन कार्ड बनवाने को लेकर ऑन लाईन पंजीकरण कराया है। वहीं फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के 211 ग्रामीणों ने भी राशन कार्ड बनाने हेतु पंजीकरण कराया है।

लेकिन इन लोगों को राशन की सुविधा नहीं मिल रही थी। इस अवसर पर विधायक रामदास सोरेन के सौजन्य से 100 ग्रामीणों को फेस मास्क और छोटे छोटे बच्चों को बिस्कुट का भी वितरण किया गया। चावल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख पान मुनी मुर्मू,झामुमो नेता कान्हू सामंत, के बी फरीद,प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन,जिप सदस्य बाघराय मार्डी,जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति,सोमाय सोरेन,गोरांगो माहाली,कानू टुडू,राम चन्द्र मुर्मू,रविन्द्र नाथ मार्डी,पंसस पावर्ती सिंह,सुनील किस्कु,लखी हाँसदा,सुनील हाँसदा,प्रियनाथ बास्के,गोविंद बास्के सहित ग्रामीण उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
211 villagers given 10-10 kg rice to Badeda


View Details..

दूसरे राज्य से आने वाले हर व्यक्ति का होगा कोरोना टेस्ट, घाटशिला के स्कूलों में किया जाएगा क्वारेंटाइन

झारखंड सरकार द्वारा दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी का फरमान जारी होने के बाद अनुमंडल के विभिन्न स्कूलों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है। जिला प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर स्कूलों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी है। यहां 20-20 प्रवासी मजदूरों को रखने का निर्देश दिया गया है। बाहर से आए सभी व्यक्तियों का स्वाब सैैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी के लिए सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने दो सदस्यीय टीम गठित की है। इसमें कोविड सर्विलांस टीम के डिस्ट्रिक को-अाॅर्डिनेटर डॉ. अरविंद कुमार लाल व जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. असद शामिल हैं।


इधर, दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों के संक्रमित होने की आशंका से क्वारेंटाइन सेंटरों के आस-पास रहने वाले लोगों में डर बना हुआ है। मजदूरों को स्कूल में क्वारेंटाइन करने को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे हैं। घाटशिला शहरी क्षेत्र केे स्कूलों में भी क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेेजा गया है। यहां ट्रेन से दूसरे राज्य के प्रवासी मजदूरों तथा विद्यार्थियों को लाया जाएगा। इसके लिए घाटशिला स्टेशन पर तैयारी शुरू कर दी गई है। रेलवेे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि अाने वाले प्रवासी मजदूरों की निगाहबानी की जा सके। अधिकारियों की मानें शहरी इलाके में 500 व्यक्तियों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए स्कूल भवनों का चयन किया है।

जवान की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव
घाटशिला आरपीएफ बैरक के एक जवान की कोरोना जांच की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद स्टेशन क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। 23 अप्रैल को घाटशिला आरपीएफ बैरक में ठहरे एक जवान के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद शहर में खलबली मच गई थी। उक्त जवान के साथी का पांशकुड़ा मेडिकल अस्पताल में इलाज कराया गया। वहां उसकी पहली और दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। प्रशासन ने स्टेशन क्षेत्र के कंटेनमेंट एरिया घोषित कर रखा है। इसकी अवधि 6 मई को पूरी होने के बाद इसे मुक्त किया जाएगा।


सांस की परेशानी से महिला की माैत

घाटशिला के सादपुर निवासी महिला काे सांस की तकलीफ के बाद मंगलवार देर रात एमजीएम ले जाने के दाैरान रास्ते में माैत हाे गई। शव को एमजीएम की माॅर्चरी में रखा गया है। सर्विलांस टीम ने महिला का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया। महिला के साथ अाए परिजन की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।
परिजनों ने बताया- वे महिला काे पहले सीएचसी ले गए। वहां डाॅक्टर की सलाह पर एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल लेकर आ रहे थे। लेकिन रात 12.15 बजे रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।

पंचायत प्रतिनिधि बोले- स्कूल में सेंटर खोलना खतरनाक
इधर पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि पंचायत स्तर के स्कूलों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जाना गलत है। बच्चों की पढ़ाई बंद कराकर उन्हें संक्रमित होने से बचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन स्कूलों में मजदूरों को ठहराकर कहीं न कहीं प्रशासन बिन बुलाय खतरा मोल ले रहा है। इन दिनों नए संक्रमित मामले प्रवासी मजदूरों के ही निकले हैं। ऐसे में यह खतरनाक सािबत हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Everyone coming from other states will have corona test, quarantine will be done in Ghatshila schools


View Details..

चाकुलिया : एसबीआई के पास दो बाइक की भिड़ंत, पांच लाेग घायल

चाकुलिया नया बाजार मुख्य सड़क पर पुराना एसबीआई बैंक के समीप बुधवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया। जिसमें लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां डॉ सीबी चौधरी ने सभी का इलाज किया। जानकारी के मुताबिक खाडबांधा गांव का निवासी हाड़ी राम मुर्मू अपने पत्नी, बच्चे और बहन के साथ बाजार से घर जा रहे थे।

तभी विपरीत दिशा से आ रहा लुआग्राम निवासी ट्रैक्टर चालक गोपी नाथ हांसदा लोधाशोली से काम कर अपने घर लौट रहा था। दोनों की बाइक जैसे ही पुराना एसबीआई बैंक के पास पहुंचा दोनों बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। बाइक पर सवार पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी देते हुए डॉ सीबी चौधरी ने बताया कि दोनों ही बाइक चालक के सर पर चोट आई है। वही महिला और बच्चे को आंशिक चोट पहुंची है। बता दे की दोनों बाइक चालकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। जिससे दोनों के सर पर गंभीर चोट आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chakulia: Two bikes collide with SBI, five people injured


View Details..

अगले 24 घंटे में गरज के साथ होगी बारिश, पूरे सप्ताह छाए रहेंगे बादल

बुधवार को दिन में बादलों के छाए रहने और हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से गर्मी से राहत मिली है। दिन के तापमान में एक और रात में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का मानना है कि पूरे सप्ताह बादल छाए रहेंगे। अगले 24 घंटे दिन में तेज हवा के साथ बादल गरजेंगे और बारिश होगी।


इधर, 10 मई तक लगातार तेज बारिश और बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अफगानिस्तान के ऊपर एक किमी ऊंचाई पर पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ लाइन के रूप में सक्रिय है। इससे बंगाल की खाड़ी के ऊपर मजबूत चक्रवात बना हुआ है। इन दोनों के बीच से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिससे आने वाले 24 घंटे क्षेत्र में 20 किमी प्रति घंटा से अधिक रफ्तार से तेज आंधी चलेगी और ओलावृष्टि हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

गिधिविल में सांप के डंसने से बच्ची की मौत, पांच घंटे तक झाड़फूंक करने के बाद पहुंचाया गया अस्पताल

बड़ाखुर्शी पंचायत के गिधिविल गांव निवासी खेलाराम हेम्ब्रम की पुत्री बेबिका हेम्ब्रम (12 वर्ष) की सांप के डंसने से माैत हाे गई। खेलाराम हेम्ब्रम व उनकी पत्नी जमशेदपुर के मिर्जाडीह में रहकर मजदूरी करते हैं। दाेनाें को दाे बेटी और एक बेटा है।मंगलवार काे दाेनाें पति-पत्नी काम पर गए थे। शाम को दोनों घर पहुंचे ताे बेटी बेबिका हेम्ब्रम सोयी है। इस संबंध में दूसरे बच्चाें से पूछने पर पता चला कि वह बाहर खेलने गई थी। खेलने के बाद घर लाैट कर साे गई। बच्ची काे कब संाप ने डंसा किसी ने नहीं देखा। 108 एंबुलेंस काे सूचना दी गई।

सूचना पाकर एंबुलेंस पहुंची बच्ची काे एमजीएम ले जाया गया, जहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। इससे पूर्व मंगलवार की रात काे खेलाराम हेम्ब्रम व उनकी पत्नी शव लेकर गिधिविल गांव पहुंचे। सांप के डंसने की सूचना देकर ओझा काे बुलाया गया। सूचना पाकर तीन ओझा पहुंचे। तीनाें ने शव की झाड़फूंक शुरू की। बुधवार की सुबह बैतालपुर के ओझा पहुंचे और पूजा पाठ शुरू की। इस दाैरान ग्रामीणाें ने शव की सूचना मेडिकल टीम काे दी। मेडिकल टीम एंबुलेंस लेकर गिधिविल गांव पहुंची। लेकिन परिवार के लाेगाें ने शव ले जाने का विराेध किया। परिवार के लोगाें का कहना था कि झाड़फूंक के बाद बच्ची जिंदा हाे जाएगी। इस दाैरान मेडिकल टीम इंतजार करती रही। करीब पांच घंटे पूजा पाठ के बाद ओझा वहां से गायब हो गया। ओझा ने ग्रामीणाें काे झांसा दिया कि वाे आम पेड़ के नीचे पूजा पाठ करेगा और फरार हाे गया। ग्रामीणाें ने परिवार वालों को समझाया तब जाकर मेडिकल टीम को शव की जांच करने की अनुमति दी गई। मेडिकल टीम ने शव अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Child dies of snake bite in Gidhivil, rushed to hospital after flick for five hours


View Details..

दान के भरोसे कब तक मिटेगी गरीबों की भूख, डेढ़ माह में सारी जमापूंजी कर डाली खर्च, अब रोटी पर भी संकट

लॉकडाउन के कारण गरीब तबके को आने वाले समय में और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सरकारी योजनाओं और दानदाताओं के भरोसे अब तक उन्हें किसी तरह दो वक्त की रोटी मिल रही थी, लेकिन लाॅकडाउन की अवधि बढ़ते रहने के कारण अब यह मदद नाकाफी साबित हो रही है। लोग जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए परेशान हैं। अनुमंडल में इस समय हजारों की संख्या में लोग दूसरे प्रदेश से अपने गांव लौट आए हैं। इस इलाके में पहले ही रोजगार के साधन सीमित हैं। उद्योग-धंधे न होने के कारण हजारों लोग सब्जी दुकान, चाट व सीजनेबल सामग्री बेचकर अपने परिवार का खर्च चलाते हैं। एक तबका ऐसा भी है जो जंगली उत्पाद बेचकर अपना परिवार चलाता है। लॉकडाउन की वजह से ये करीब डेढ़ माह से घरों में हैं। जो पैसा जमा किया था, वह भी खत्म हो गया है। ऐसे में जब तक लोग पहले की तरह अपने रोजगार धंधे से नहीं जुड़ेंगे, तब तक परिवार का खर्च चलाना काफी मुश्किल है।

नहीं मिल रही पेंशन, खाने के लाले : घाटशिला प्रखंड के हलुदबनी के सबर परिवार की हालत काफी दयनीय है। वनोत्पाद बेचकर परिवार का खर्च चलाते थे। अब हाट बाजार नहीं लगने के कारण वे वनोत्पाद नहीं बेच पा रहे हैं। वाहन नहीं चलने के कारण शहर नहीं जा रहे हैं। पुलिस के डर से घर के नहीं निकल रहे हैं।

सबर परिवार के सदस्य बताते हैं- मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण करते थे। लॉकडाउन में राशन दुकान से चावल मिला था, जो खत्म हो गया। शाम के समय कुछ लोग भोजन दे जाते हैं, लेकिन ऐसा कब तक चलेगा। सरकार को हमारे लिए भी कुछ सोचना चाहिए। हमारे छोटे-छोटे बच्चों को पहनने के लिए कपड़े भी नहीं हैं। रवि सबर बटाईदारी पर खेती करने का विचार कर रहा है। इसके लिए खुद ही हल तैयार कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
How long will the poor's hunger depend on donations, the entire capital spent in one and a half months, now even the bread crisis


View Details..

महिला से छेड़खानी और पुरानी रंजिश में अपहरण के बाद युवक की हत्या, नौ गिरफ्तार

शादीशुदा महिला से छेड़खानी, पुरानी रंजिश और अपने ही गिरोह में फूट की वजह से राजू नाम के युवक की अपहरण कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन कर कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से चार देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा, गुप्ती और 7 मोबाइल भी बरामद किया है। तीन दिनों से लापता राजू मंडल का शव पुलिस ने जिरवा बाड़ी थाना क्षेत्र के मदनसही टापुआ गंगा घाट के किनारे से बुधवार को बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, झरना कॉलोनी इमली टोला निवासी गणेश मंडल ने अपने पुत्र का अपहरण कर हत्या किए जाने की शिकायत नगर थाना में की थी। अपने आवेदन में गणेश मंडल ने मोहल्ला के कुछ लोगों एवं अन्य लोगों को आरोपी बनाया था। युवक के लापता होने के अगले ही दिन रविवार की सुबह पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। हालांकि घटना की रात 2 बजे ही पुराना साहेबगंज से एक महिला द्वारा गणेश मंडल को उनके पुत्र राजू मंडल की हत्या की सूचना दी गई थी। इसी सूचना पर गणेश मंडल अपने दूसरे पुत्र विनोद मंडल के साथ घटनास्थल पर जा रहे थे, तभी रास्ते में ही नामजद आरोपियों को उन्होंने लौटते देखा था। रात में उन्होंने मौखिक रूप से पुलिस को आरोपियों द्वारा हत्या करने की जानकारी दी थी।

रात में ही सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस नामजद आरोपियों के साथ साथ अन्य लोगों की सहायता से मामले के खुलासे में लगी थी। आखिरकार एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा द्वारा गठित टीम ने सभी आरोपियों को एक-एक कर हिरासत में लेकर लगातार दो दिनों तक लंबी पूछताछ की, तो सभी टूट गए और हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। फिर बुधवार की सुबह राजू मंडल के एक अन्य सहयोगी सोनू यादव की मदद से शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बुधवार देर शाम बताया कि हत्या के एक गिरफ्तार आरोपी मानिक मंडल ने बताया कि राजू मंडल उसकी पत्नी से हमेशा छेड़छाड़ किया करता था और उसके प्रति बुरी नीयत रखता था। उससे बदला लेने के लिए उसने सहयोगियों की मदद से राजू मंडल का अपहरण कर दियारा इलाके में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि मारे गए युवक राजू मंडल का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसकी हत्या में उसके गिरोह के लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा राजू मंडल की अपने ही गिरोह के अन्य साथियों से भी अनबन चल रही थी, जिन्होंने अन्य साथियों को भी उसके खिलाफ इकट्ठा करने में सहयोग किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
झरना कॉलोनी इमली टोला निवासी गणेश मंडल ने अपने पुत्र का अपहरण कर हत्या किए जाने की शिकायत नगर थाना में की थी।


View Details..

रात में प्रेमी से मिलने गई युवती का रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव, परिजनों ने कहा- हत्या कर शव फेंका

मनोहरपुर पुलिस ने मनोहरपुर-घाघरा के बीच डाउन रेल लाइन से लकड़ी डिपो क्षेत्र में रहनेवाली युवती सुमन लोहरा (18) का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सुमन बीती रात करीब 8 बजे अपने प्रेमी किशन गोप से मिलने घर से 1.5 किलोमीटर दूर नंदपुर पंचायत के पानी टंकी मुहल्ला स्थित उसके घर गई थी, लेकिन रात में वह घर नहीं लौटी। बुधवार को एक युवती का शव रेल लाइन पर मिलने की खबर पर शव देखने गया, तो पता चला कि मृतका उसके परिवार की सदस्य सुमन है।

परिजनों के अनुसार, किशन कई बार रात को उनके घर आकर रहता था। इधर, एक सप्ताह से वह नहीं आया तो सुमन बीती रात उसके घर गई। परंतु बुधवार को वह लौट कर नहीं आई। परिजनों का कहना है कि सुमन की हत्या कर शव को रेल लाइन पर फेंक दिया गया है, ताकि मामला खुदकुशी का लगे। देर रात रेल लाइन पर युवती का शव मिलने की सूचना के बाद रेल प्रशासन ने शव को पटरी से हटाकर किनारे कर दिया गया। मनोहरपुर थाना प्रभारी प्रदीप मिंज ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से युवती की मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिर भी पुलिस सभी बिंदुओं पर अपनी पड़ताल कर रही है।

शादी के लिए किशन के परिजन नहीं थे तैयार
युवती के प्रेमी किशन ने बताया कि विगत दो सालों से सुमन के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था, परंतु उसके परिजन सुमन के साथ उसकी शादी के खिलाफ थे। बताया कि उसने कई रात सुमन के घर पर रहा है। साथ ही बताया कि बीती रात भी सुमन उसके यहां आई थी, लेकिन उसने रात होने की बात कर घर लौट जाने को कहा। साथ ही बताया कि परिजनों द्वारा मना करने पर वह बीती रात सुमन के साथ उसके घर नहीं गया। बताते चलें कि दोनों अलग-अलग जगहों पर मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
परिजनों का कहना है कि सुमन की हत्या कर शव को रेल लाइन पर फेंक दिया गया है, ताकि मामला खुदकुशी का लगे।


View Details..

आठ साल के बीमार बच्चे की जान बचाने के लिए युवक ने रोजा तोड़ा, किया रक्तदान

बगोदर प्रखंड के कुसमरजा में मानवीय चेहरा सामने आया है। माह-ए-रमजान में रोजेदार एक मुस्लिम युवक सलीम ने गंभीर रूप से बीमार गांव के बच्चे निखिल महतो की जिंदगी बचाने के लिए रोजा तोड़कर रक्तदान किया। हजारीबाग के एक नर्सिंग होम में कुसमरजा निवासी भिखारी महतो का 8 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार इलाजरत है। बच्चे की जान बचाने के लिए खून की सख्त जरूरत थी। बच्चे को ए-पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी।

डॉक्टरों के कहने पर हजारीबाग स्थित ब्लड बैंक में परिजनों ने खून की तलाश की, लेकिन उपलब्ध नहीं हो सका। खून नहीं मिलने से परिजन परेशान थे। उन्हें बच्चे की जान बचाने की चिंता सता रही थी। बच्चे की मां भी काफी तनाव में थी। बच्चे के पिता ने हजारीबाग में भी कुछ लोगों से संपर्क साधा, लेकिन खून का जुगाड़ नहीं सका। परिवार के सभी सदस्य परेशान हो गए। उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा था कि वे करें तो करें क्या।

उधर, बच्चे को खून की जरूरत होने की जानकारी सलीम अंसारी को भी मिली, लेकिन समस्या यह थी कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है। गिरिडीह जिले में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। जानकारी मिलते ही सलीम ने लॉकडाउन के बावजूद हजारीबाग पहुंचकर बीमार बच्चे की जान बचाने के लिए रक्तदान की इच्छा जताई। रमजान का महीना होने के कारण सलीम रोजा पर थे। वह पुलिसकर्मियों की अनुमति लेकर हजारीबाग पहुंचा और सीधे उस नर्सिंग होम में गया, जहां बच्चे का इलाज चल रहा था।

नर्सिंग होम में मौजूद डॉक्टर ने सलीम अंसारी से कहा कि रक्तदान के लिए रोजा तोड़ना पड़ेगा। फिर क्या था, उसने निश्चय किया कि बच्चे की जान बचाने के लिए वह रोजा तोड़कर रक्तदान करेगा। डॉक्टर के कहने पर उसने पहले रोजा तोड़ा, फिर बच्चे की जान बचाने के लिए रक्तदान किया। मानवता की यह मिसाल देख ब्लड बैंक के लोग भी उसकी खूब तारीफ कर रहे थे। सलीम अंसारी यंग स्टार क्लब कुसमरजा के उपाध्यक्ष भी हैं। उनके इस मानवीय चेहरे को लेकर इलाके के लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नर्सिंग होम में मौजूद डॉक्टर ने सलीम अंसारी से कहा कि रक्तदान के लिए रोजा तोड़ना पड़ेगा। फिर क्या था, उसने निश्चय किया कि बच्चे की जान बचाने के लिए वह रोजा तोड़कर रक्तदान करेगा।


View Details..

सरयू राय का ग्रामीणों ने किया विरोध, भीड़ ने काफिला रोक वापस जाओ के लगाए नारे, कहा- चुनाव जीतने के तीन माह तक कहां थे

विधायक सरयू राय बुधवार को अपने समर्थकों के साथ बाबूडीह बस्ती पहुंचे। विधायक का काफिला देखते ही बस्तीवासी एकजुट हो गए और विरोध करने लगे। उनकी गाड़ी को घेर लिया और विधायक वापस जाओ, सिलेंडर छाप मुर्दाबाद के नारे लगाने लगी। यह देख विधायक सहित पूरा काफिला वापस लौट गया। लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि चुनाव जीतने के तीन माह बाद विधायक आए हैं। इतने दिनों तक उनकी सुध क्यों नहीं ली। लॉकडाउन में राशन तक नहीं मिला। इसके लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड मांगा जा रहा है।

इस संबंध में पूछे जाने पर सरयू राय ने कहा कि उनका कोई विरोध नहीं हुआ है। वे बाबूडीह समेत चार जगहों पर राशन बांटने का जायजा लेने गए थे। उनके समर्थक लोगों को राशन बांटने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने कार्यकर्ताओं की गाड़ी को रोक कर नारेबाजी की। ये लोग कौन हैं, आम जनता समझ सकती है। साथ ही प्रशासन को ऐसे लोगों को चिन्हित करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे और समर्थकों की ओर से लोगों के बीच लगातार राशन व भोजन बांटा जा रहा, जो कुछ लोगों को नागवार गुजर रहा है।

शिकायत नहीं करूंगा, प्रशासन वीडियो देख उपद्रवी तत्वों की शिनाख्त करे
सरयू राय ने कहा कि वे इस मामले में न तो किसी पर आरोप लगाएंगे, न ही शिकायत करेंगे। प्रशासन चाहे तो वीडियो देख कर घटना में शामिल उपद्रवियों की शिनाख्त कर सकता है। जिला प्रशासन और टाटा स्टील की ओर से राशन और भोजन वितरण का काम बंद हो गया है। ऐसे में विरोधियों को मेरी ओर से गरीबों के बीच भोजन व राशन बांटना नागवार गुजर रहा है। इसलिए वे विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान की जानी चाहिए।

बाबूडीह में पानी पाइपलाइन किसने हटाई नहीं मालूम
बाबूडीह बस्ती में जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत पर राय ने कहा कि उन्हें तो पता नहीं है कि बस्ती में पाइपलाइन किसने लगाई और किसने हटवा दी। चुनाव जीतने के बाद बस्ती में जुस्को से पानी सप्लाई कराने के लिए लगातार बात कर रहे हैं। जुस्को जीएम धनंजय मिश्रा ने इसके लिए बुधवार को भी बस्ती का जायजा लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सरयू राय ने कहा कि वे इस मामले में न तो किसी पर आरोप लगाएंगे, न ही शिकायत करेंगे। प्रशासन चाहे तो वीडियो देख कर घटना में शामिल उपद्रवियों की शिनाख्त कर सकता है।


View Details..

जिले का दूसरा कोरोना संक्रमित भी हुआ स्वस्थ, प्रशासन ने 24 दिनों तक होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा

जिले का दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज भी स्वस्थ्य हो गया है। महिला मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार शाम को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने विदाई दी। महिला मरीज का बदडीहा स्थित एएनएम हॉस्टल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में इलाज चल रहा था। मौके पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेंद्र कुमार झा, सिविल सर्जन डॉक्टर अवधेश कुमार सिन्हा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

इस दौरान डीसी ने वस्त्र, बुके और फल, तथा एसपी ने कुरान भेंट किया। महिला ने विदाई के दौरान उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया। कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद महिला ने कहा कि 23 दिनों तक स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी देखभाल की। इस पल को वो जीवनभर नहीं भूल पाएंगी। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि लॉकडाउन का पालन करें और जिन्हें बुखार या अन्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं वे तत्काल चिकित्सक से राय लें और खुद को होम क्वारैंटाइन करें, ताकि आपका परिवार स्वस्थ रह सके।

24 दिनों तक होम क्वारैंटाइन में रहेगी
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि 55 वर्षीय महिला का रिपोर्ट 24 घंटे में दूसरी बार निगेटिव आयी। अब गिरिडीह जिला ग्रीन जोन में आ गया है। कहा कि महिला को बुधवार को उनके घर जेहनाडीह भेजा जा रहा हैं। उन्हें अपने घर मे 24 दिनों तक क्वारैंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी दूसरे प्रदेश से प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला जारी है। इस वजह से अभी सतर्क रहने की जरूरत है। कहा कि गिरिडीह पहुंचने वाले प्रवासी मजदूरों का सैम्पल लेने के बाद होम क्वारैंटाइन में रहने की सलाह दी जा रही है। बिना सैम्पल लिए किसी को भी घर जाने की इजाजत नही दी जा रही है।

बेटे के संपर्क में आने के बाद हुई थी पॉजिटिव
कोरोना की जंग जीतने वाली धनवार प्रखंड के जेहनाडीह की महिला का बेटा पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। 23 मार्च को वह मुंबई से लौट था। 11 अप्रैल को कोडरमा में जांच के बाद वह पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद गिरिडीह जिला प्रशासन के द्वारा जेहनाडीह गांव को सील कर दिया गया था और उसके संपर्क में आये परिवार का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। 13 अप्रैल को उसकी मां की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। 5 और 6 मई को कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें घर भेज दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिला ने स्वस्थ्य होने के बाद संदेश दिया कि लॉकडाउन का पालन करें और जिन्हें बुखार या अन्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं वे तत्काल चिकित्सक से राय लें और खुद को होम क्वारैंटाइन करें, ताकि आपका परिवार स्वस्थ रह सके।


View Details..

40 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नदी के रास्ते बंगाल से ला रहे थे शराब

पुलिस नेलॉकडाउन के दौरानचल रही शराब तस्करी कापर्दाफाश करते हुए बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तारकर लिया। जबकि इनके दो साथी भागने में कामयाब रहे।इनके पास से पुलिस ने40 अंग्रेजी शराब की बड़ी बाेतलें बरामद की। तस्कर लॉकडाउन का उल्लंघन कर पश्चिम बंगाल से नदी के रास्ते झारखंड आ रहे थे। पुलिस नेमामला दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों कोजेल भेज दिया है।

एसडीपीओ,निरसा विजय कुशवाहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी किबंगाल के बराकर से भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम बराकर नदी से आने वाले सभी रास्तों पर गुप्त रूप से निगरानी कर रही थी। तभी कुंदन साव व राजेश ठठेरा को पुलिस ने दबोच लिया।

पुलिस पूछताछ में उन्होंनेबताया कि वे लोग सूरज ठठेरा के यहां से शराब लेकर आ रहे थे।एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ा गयाकुंदन,सरसा पहाड़ीस्थितएक होटल का संचालक है।कई बार उसके होटल मेंशराब को लेकर छापेमारी की गई पर हर बार वो भाग निकलता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गिरफ्तार तस्करों के बारे में जानकारी देती पुलिस।


View Details..

गुजरात के सूरत से गिरिडीह लौटे 1145 मजदूर, सभी को क्वारैंटाइन सेंटर में रखा

गुजरात के सूरत से स्पेशल श्रमिक ट्रेन के जरिए धनबाद लौटे प्रवासी मजदूरों को बुधवार सुबह बसों के जरिए धनबाद रेलवे स्टेशन से टुंडी के पास ताराटांड़ लाया गया। यहां हर मजदूर की स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग मेंटन करते हुए उनके घर भेजा गया। इस दौरान गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेन्द्र कुमार झा, एसडीओ प्रेरणा दीक्षित, डीडीसी मुकुंद दास समेत पुलिस फोर्स एवं मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक, धनबाद रेलवे स्टेशन से 46 बसों के जरिए 1145 श्रमिकों को गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ मैदान में लाया गया। गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सभी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन के जरिए गुजरात के सूरत से लाया गया है। स्पेशल ट्रेन के धनबाद पहुंचने के टाइम के मुताबिक यहां से पुलिस की टीम एवं मजिस्ट्रेट के साथ प्रशासन की टीम धनबाद स्टेशन पहुंची। ट्रेन के आने के बाद बसों के जरिए सभी को यहां लाया गया।

उन्होंने बताया कि सभी मजदूरों को उनके प्रखंड स्थित क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। फिर सभी प्रवासी मजदूरों के जांच का सैंपल पीएमसीएच धनबाद भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार 11.15 बजे एक स्पेशल ट्रेन सूरत से झारखंड के मजदूरों को लेकर रवाना हुई थी। यह ट्रेन बुधवार सुबह करीब पांच बजे धनबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची।


View Details..

अपर समाहर्ता पहुंचे पेटरवार, प्रवासी मजदूरों के लिए प्रदान किए जा रहे सुविधाओं का लिया जायजा

अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता बुधवारको पेटरवार प्रखंड पहुंचे। अपर समाहर्ता ने प्रवासी मजदूरों को बोकारो जिला में प्रवेश के दौरान पेटरवार स्थित बालिका उच्च विद्यालय में प्रदान किए जा रहे सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को मेडिकल स्क्रीनिंग के साथ प्रदान किए जाने वाले राहत सामग्रियों कीभी जानकारी ली।

मालूम होकि छत्तीसगढ़ और ओडिसा से जिले के प्रवासी मजदूरों को लाने के क्रम में उनका मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें होम क्वारैंटाइन के लिए भेजा गया। इस दौरान प्रवासी मजदूरों को राशन के साथ साथ राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई गईहै ताकि उन्हें खाने-पीने की कोई समस्या ना हो।

अपर समाहर्ता ने पेटरवार दौरे के दौरान जिले के बॉर्डर केचेक नाका का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता ने पुलिस पदाधिकारियों तथा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के अंदर कोई भी व्यक्ति बिना परमिशन के अगर प्रवेश करता है तो उसकी तुरंत सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें।साथ ही मुस्तैदी के साथ एक-एक व्यक्ति की गहन जांच करें। इस दौरान प्रखंड बीडीओइंद्र कुमार तथा सीओपेटरवार उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता ने प्रवासी मजदूरों को मेडिकल स्क्रीनिंग के साथ प्रदान किए जाने वाले राहत सामग्रियों की भी जानकारी ली।


View Details..

मानगो पुल पर लगातार दूसरे दिन जाम की स्थिति, एक एंबुलेंस भी फंसी, थोड़ी देर बाद निकाला गया

लॉकडाउन के बीच बुधवार सुबह काफी लोग जरूरी काम से निकले। इस वजह से लगातार दूसरे दिन मानगो पुल पर जाम जैसी स्थिति हो गई। पुल इतना जाम रहा कि एक एंबुलेंस भी इसमें फंस गई। हालांकि थोड़ी देर बाद एंबुलेंस जाम से निकल गई। जानकारी के मुताबिक, जाम लगने का मुख्य कारण है कि पुल के छोर पर जिला प्रशासन हर एक वाहन की जांच कर रहे हैं। खासतौर से चार पहिया वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है। वहीं जो संदिग्ध पाए जाते हैं उनको साइड कर पुलिस जांच करती है। इसके लिए पुलिस न लोहे की बैरिकेडिंग भी लगा रखी है, जिसमें सिर्फ एक कार पार हो सकती है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर हर एक गाड़ी पर नजर रखी जा रही है। जांच का मकसद है कि कहीं कोई दूसरे जिले या राज्य से शहर तो नहीं आ रहा।

मानगो और साकची इलाके को जोड़ती है पुल
स्वर्णरेखा नदी पर बना मानगो पुल जमशेदपुर के साकची और मानगो इलाके को जोड़ती है। मानगो के लोगों के लिए साकची बाजार सहित अन्य सुविधाओं के लिए बड़ा केंद्र है। लिहाजा, हर बड़े और जरुरी काम के लिए साकची आना पड़ता है। नदी पर एकमात्र पुल होने के कारण भी जाम जैसी स्थिति हमेशा रहती है।

शहर के सफाई कर्मियों को बुधवार कोजमशेदपुर यूटिलिटीज एंड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (जुस्को)श्रमिक यूनियन की ओर से सम्मानित किया गया।

उधर, लॉकडाउन-3 में जिला प्रशासन ने दूसरे राज्यों में जाने के लिए ऑनलाइन पास बनाने के लिए उपायुक्त कार्यालय के जनसुविधा केंद्र और जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा हो रहा है। प्रशासन की ओर से लागू नई व्यवस्था के तहत अब पास के लिए डीटीओ ऑफिस के अलावा मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय, जुगसलाई नगर परिषद व घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में भी आवेदन जमा होगा। भीड़ न हो इसलिए ऐसी व्यवस्था की है। पास के लिए पहले दिन 300 लोगों ने आवेदन किया, जिसमें से डीसी ऑफिस से 60 पास जारी किए गए, जबकि 240 पास जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए अनुमंडल कार्यालय से 168 पास जारी किए गए हैं। 15 आवेदन लंबित हैं, जबकि 50 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया है।

एमजीएम में आज से शाम चार बजे तक मरीजों का होगा रजिस्ट्रेशन
एमजीएम अस्पताल में कोरोना जांच के लिए आम लोगों की हो रही भीड़ को देखते हुए उसके लिए रजिस्ट्रेशन के समय में बदलाव किया गया है। बुधवार से सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। पहले सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जाता था, लेकिन बुधवार से समय कम किया गया है। यह जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर नकुल चौधरी ने दी।

बुधवार को साकची, सोनारी मुख्य रोड पर 11 बजे के बाद सन्नाटा पसरा रहा। शहर में पुलिस ने बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

श्रम विभाग के कंट्रोल रूम का 10 में से 9 लैंडलाइन नंबर बता रहा बिजी...डायल नंबर अभी व्यस्त है
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को राहत देने के लिए झारखंड सरकार ने श्रम विभाग के कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है। कंट्रोल रूम के लिए 5 मोबाइल नंबर समेत 15 नंबर जारी किया है। लोग इन नंबरों पर फोन कर रहे हैं तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है, तो लैंडलाइन नंबर बिजी आ रहा है। दैनिक भास्कर ने लोगों की शिकायत पर रियलिटी चेक किया तो इसका खुलासा हुआ। इसमें तीन मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ बता रहा है तो दो पर लग नहीं रहा है। 10 लैंडलाइन नंबर में से केवल एक पर रिंग हुआ, लेकिन किसी ने उठाया नहीं। शेष 9 पर बिजी टोन आ रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने मांगी डॉक्टरों व कर्मियों की सूची
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रदेश के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की सूची तलब की है। इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा है। मंत्री द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि डीसी व सिविल सर्जन से संबंधित जिलों के जिला अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों की अद्यतन स्थिति एवं कार्यरत मानव बल की कमी की रिपोर्ट की मांग की जाए। वर्तमान में कार्यरत सभी चिकित्सकों, पदाधिकारियों की सूची उनके पदनाम, वर्तमान पदस्थापित स्थान, मोबाइल नंबर, वाट्सएप नंबर, ईमेल आईडी के साथ उपलब्ध कराएं।

एमजीएम में 54 लोगों की हुई जांच
लॉकडाउन 3.0 में मिली छूट के दौरान शहर में फंसे दूसरे जगहों के लोगों को अपने घर जाने के लिए कोरोना की जांच जरुरी होने पर अब एमजीएम में बिना बुलाए ही मरीजों की भीड़ शुरू हो गई है। मंगलवार को अस्पताल के ओपीडी में लगभग 54 लोगों ने स्वेच्छा से जांच कराई, ताकि कोरोना नहीं होने पर वे आसानी से घर जा सकें। हालांकि जांच के दौरान कोई भी व्यक्ति कोरोना का संदिग्ध पाया जाता है तो उसे तत्काल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड या फिर वहीं से शहर के अन्य क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया जा रहा है।

ओडिशा-छत्तीसगढ़ से 331 लोग आए
ओडिशा-छत्तीसगढ़ में फंसे मजदूरों को लाने के लिए प्रशासन की ओर से भेजी गई 12 बसें पिछले दो दिनों में लौट आईं। इनमें 331 लोग आए, जिसमें 131 दूसरे जिलों के थे। पूर्वी सिंहभूम के मजदूरों को मुसाबनी व कदमा में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में भेज दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्वर्णरेखा नदी पर बना मानगो पुल जमशेदपुर के साकची और मानगो इलाके को जोड़ती है। मानगो के लोगों के लिए साकची बाजार सहित अन्य सुविधाओं के लिए बड़ा केंद्र है। लिहाजा, हर बड़े और जरुरी काम के लिए साकची आना पड़ता है।


View Details..

सूरत से 1200 मजदूर पहुंचे धनबाद, श्रमिकों ने कहा- ट्रेन में टिकट के पैसे देने पड़े

सूरत से 1200 मजदूरों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार सुबह धनबाद पहुंची। सभी मजदूरों की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद उनके संबंधित जिलों के लिए बसों से रवाना कर दिया गया। इस दौरान मजदूरों ने बताया कि उन्हें ट्रेन में टिकट खरीदकर बैठना पड़ा। इधर, धनबाद में पुलिस-प्रशासन लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने में जुटी हुई है। हालांकि कई जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए भी नजर आए।

बुधवार काे सूरत से स्पेशल ट्रेन संख्या से प्रवासी श्रमिक सुबह धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्पेशल ट्रेन में कुल 22 बाेगियां थी, जिसमें विभिन्न जिलाें के प्रवासी मजदूर थे। इधर, पुलिस की सख्ती जारी है। सड़क पर बिना वजह निकलने वालों से जुर्माना वसूला गया।

सूरत से धनबाद पहुंचे मजदूरों ने बताया कि उन्हें टिकट खरीदने में 720 रुपए खर्च करने पड़े।

इधर, इलाहाबाद और रांची से अलग-अलग ट्रेन से मंगलवार को 46 श्रमिक धनबाद पहुंचे थे। 16 श्रमिक प्रयागराज से धनबाद पहुंचे, जबकि 30 मजदूर रांची से आएं। गाेल्फ ग्राउंड में सभी की मेडिकल जांच कराई गई। जांच के बाद उन्हें हाेम क्वारैंटाइन की स्याही लगाकर बस से घर भेज दिया गया।

रणधीर वर्मा चौक पर वाहनों की जांच करती पुलिस।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रेन का टिकट दिखाता श्रमिक।


View Details..

कोरोना को ले लोगों को किया जागरूक

जामताड़ा काॅलेज एनएसएस यूनिट वन के स्वयं सेवक सेविका प्रीति कुमारी, जया दास व रवि रवानी के साथ कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ काकोली गोराई ने रिक्शा चालकों के बीच सूखा अनाज का वितरण कर सामाजिक दूरी, हाथ धोने आदि की विस्तृत जानकारी दिया। वहीं दूसरी ओर जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-01 के कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी प्रो. राम प्रकाश दास के निर्देश पर स्वयं सेवकों ने अपने घरों एवं अपने आसपास में लोगों को कोरोना से बचने के लिए सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित किया। टीम लीडर धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में रतिकांत बाउरी एवं दिनेश बाउरी ने नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना का चेन तोड़ने का नाटक के माध्यम से दर्शाया। विक्रम कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को धैर्य एवं महामारी से बचने के लिए कई उपाय बताएं एवं शिक्षा से संबंधित वीडियो बनाकर पोस्ट किया। कहा कि घर में ही रहने, लॉक डाउन का पालन करने के साथ ही डॉक्टर, नर्स, पुलिस को आदर पूर्वक सम्मान करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People made aware about Corona


View Details..

बाबा मंदिर में वर्षों पुरानी परंपरा का हो रहा है निर्वहन

कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी में देवघर बैद्यनाथ मंदिर पिछले एक माह से बंद है| इस कारण यहां सभी प्रकार के धार्मिक मांगलिक एवं शुभ कार्य बंद है| मंदिर में किसी भी प्रकार का कोई आयोजन नहीं किया जा रहा| वैसे यहां सालों भर धार्मिक अनुष्ठान एवं मांगलिक कार्यों का सिलसिला चलता रहता है लेकिन लॉक डाउन के कारण सारी चीजें बंद हो गई है| अभी वैशाख माह में होने वाले मास व्यापी संकीर्तन पर भी इसका प्रभाव पड़ा है| सनातन धर्म में वैशाख मास एवं कार्तिक मास को पुरुषोत्तम मास माना जाता है| इस महीने में धर्म कर्म दान पुण्य भजन-कीर्तन आदि का विशेष महत्व माना जाता है यही कारण है कि सैकड़ों वर्षों से यहां कार्तिक मास एवं वैशाख मास में बैद्यनाथ मंदिर में विभिन्न कीर्तन मंडली के द्वारा संकीर्तन का आयोजन किया जाता है|

वैसे तो यहां सालों भर कीर्तन मंडली के सदस्य अपने-अपने कीर्तन स्थान में बैठकर कीर्तन करते हैं लेकिन वैशाख एवं कार्तिक मास में मंदिर में कीर्तन किया जाता है| कार्तिक मास में जहां ब्रह्म मुहूर्त में उठकर की मंडली के लोग नगर भ्रमण करते हुए हरीबोल से लोगों के नींद से जगाते हैं और नगर भ्रमण करते हुए मंडली के साथ मंदिर पहुंचते हैं| वही वैशाख मास में प्रतिदिन शाम में मंदिर प्रांगण में बैठकर कीर्तन मंडली के सदस्यों के द्वारा किया जाता है| जिसमें सैकड़ों की संख्या में संकीर्तन सुनने वाले श्रोता मंदिर परिसर में मौजूद रहते थे लेकिन इस वर्ष कोरोना कि इस महामारी में यह सब कुछ फीका पड़ गया है| कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन में वर्षों से चली आ रही परंपरा खतरे में थी लेकिन मंडली के सदस्यों के द्वारा लॉक डाउन का पालन करते परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है|



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

मृतक के घर पहुंचे विधायक, दी आर्थिक सहायता

विधायक डॉ इरफान अंसारी मिहिजाम थाना क्षेत्र के पिपला गांव पहुंचे। गांव निवासी जगदीश राय व उनके पुत्र विश्वजीत राय की मृत्यु गत दिनों सड़क दुर्घटना में हो गई थी। बाइक सवार पिता पुत्र को अनियंत्रित डंपर ने कुचल दिया था।विधायक इरफान अंसारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे गांव पहुंचे व परिवार की स्थिति पर दुख व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक जगदीश राय अपने बूढ़े मां-बाप और तीन बच्चे को बेसहारा छोड़कर चला गया। विधायक ने राय के बच्चों के बालिग होने तक पढ़ाने और उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी ली। साथ ही आर्थिक सहायता के रूप में नगद 10 हजार रुपये, 50 किलो चावल, 10 किलो आटा व अन्य खाद्य सामग्री दिया। साथ परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से भी मदद दिलाने की बात कही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MLA reached the deceased's house, gave financial help


View Details..

स्वयं सेवकों संग वीरेंद्र ने किया विचार विमर्श

मोदी आहार कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने नारायणपुर मंडल के स्वयं सेवकों के साथ विचार विमर्श किया एवं क्षेत्र में लगे स्वयं सेवक सुभाष मंडल, विष्णु साहू, श्याम सुंदर राय, सत्यनारायण मंडल आदि की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय स्वयं सेवक निष्ठापूर्वक काम कर रहे है। सभी जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री के साथ-साथ दवाई फल उपलब्ध कराया गया है।इस दौरान उन्होंने छूटे हुए लोगों तक खाद्यान्न पहुंचाने का अनुरोध किया गया। उपस्थित सभी स्वयं सेवकों ने मंडल को आश्वस्त किया कि सभी पूरी निष्ठा के साथ कार्य में लगे हुए हैं किसी भी कीमत में क्षेत्र के लोगों को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virendra discussed with volunteers


View Details..

प्रवासी मजदूरों को करमाटांड़ लाया गया चिकित्सकों ने सबका किया स्वास्थ्य जांच

करमाटांड़ कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद कई प्रवासी मजदूरों को करमाटांड़ लाया गया। झारखंड सरकार द्वारा केरल से प्रवासी मजदूरों को नॉन स्टॉप ट्रेन से सीधे धनबाद लाया गया।लगभग 12 सौ से अधिक मजदूर झारखंड के धनबाद पहुंचे। करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 प्रवासी मजदूरों को सोमवार की देर शाम धनबाद से 3 बसों के माध्यम से बिराजपुर पंचायत के मोहनपुर गांव के मैदान में लाया गया। मजदूरों के यहां पहुंचते ही चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी प्रत्येक मजदूरों को बारी-बारी से थर्मल स्कैनिंग द्वारा टेंपरेचर चेक किया। सभी का तापमान सामान्य रहा।

हेल्थ टीम द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों को जानकारी दिया गया कि सभी को लगभग 15 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा।अपने संपर्क में किसी को आने नहीं देना है। किसी प्रकार की असुविधा होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं। जांच के क्रम में स्वास्थ्य उप केंद्र करमाटांड़ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार पासवान, राम नारायण सिंह, जामताड़ा मेडिकल ऑफिसर दुर्गेश झा, दुबे जी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पल्लवी सिन्हा, अंचलाधिकारी सच्चिदानंद कुमार वर्मा, बीपीओ, पंचायत सचिव, विमल भैया मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Physicians carried out health check up of migrant laborers brought to Karmatand


View Details..

समीक्षा: ग्राम पंचायतों में किए विकास कार्यों की बीडीओ ने की समीक्षा

ग्राम पंचायत के विकासशील योजना के कार्यों को विशेष प्राथमिकता देने के उद्देश्य से जीपीडीपी योजना की शुरुआत की गई है। 14 वें वित्त आयोग की योजना को अब बंद कर नई योजनाओं का चयन 15 वें वित्त आयोग से शुरू की जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को धरातल पर उतारने की योजना है। इस बाबत नारायणपुर बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपस्थित सभी पंचायत के सचिवों को निर्देश दिया गया कि जितनी भी योजनाएं 14 वें वित्त में चलाई गई और उन योजनाओं में कुछ कार्य शेष रह गया हो, तो वैसी योजना को पूर्ण कर उसे अब बन्द कर देना है। कहा कि 15 वें वित्त आयोग के मद से आवंटित राशि अब उन योजनाओं में खर्च करना है, जो जनहित से जुड़ा हो। इसके लिए ग्राम स्तर, पंचायत स्तर पर मुखिया की उपस्थिति में आमसभा के माध्यम से डिमांड लिया जाना है। इसलिए कार्यालय में ही योजना का डेटा तैयार कर उसे अभिलेख में संग्रहित कर रखने का निर्देश दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Review: BDO reviews development works done in Gram Panchayats


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com