राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना के 152 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। जिसमें उदयपुर में 59, जयपुर में 34, चित्तौड़गढ़ में 10,कोटा में 9, जोधपुर में 9, अजमेर में 9, राजसमंद में 6, पाली में 5, भीलवाड़ा में 4,अलवरऔरझालावाड़ में 2-2, सिरोही,करौली और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला।जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3579 पहुंच गई।वहीं चार लोगों की मौत भी हो गई। जिसमें अजमेर में 2, जयपुर और जोधपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 103पहुंच गया।
इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 110 केस पॉजिटिव आए। जिसमें जोधपुर में 30 लोग संक्रमित मिले। वहीं जोधपुर में ही बीएसएफ के 12 जवान भी पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ जयपुर में 21 चित्तौड़गढ़ में 16, पाली में 10, अजमेर मे 5, उदयपुर में 5, धौलपुर में 4, अलवर और कोटा में 2-2, जालौर, राजसमंद और सिरोही में 1-1 संक्रमित मिला।
33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1149(2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 898 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 232, अजमेर में 196, टोंक में 136,नागौर में 119, चित्तौड़गढ़ में 126,भरतपुर में 116, बांसवाड़ा में 66,पाली में 55, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए),झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 42,भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 38, मरीज मिले हैं। उधर,उदयपुर में 79, दौसा औरधौलपुर में 21-21, अलवर में 20,चूरू में 14,राजसमंद में 13, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर, डूंगरपुर औरसीकर में 9-9,करौली में 5, प्रतापगढ़औरजालौर में 4-4, बाड़मेर में 3कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही में 2, बारां में 1संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी संक्रमित हैं।
अब तक 103लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 103लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 कोटा, 2 भीलवाड़ा, 2 चित्तौड़गढ़ 56जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 17जोधपुर, 4अजमेर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक में हो चुकी है।
राजस्थान; 1 से 2 जिले संक्रमित होने में 17 दिन लगेे, 30 दिन में ही 20 और जुड़ गए
सिरोही में एक मरीज मिलने के साथ ही अब कोरोना 33 में से 31 जिलों में पहुंच चुका है। सिर्फ श्रीगंगानगर और बूंदी में ही अब तक कोई केस नहीं आया है। चौंकाने वाली बात ये है कि प्रदेश में सबसे पहले 2 मार्च को जयपुर में पहला रोगी मिला था और इसके 17 दिन बाद दूसरा जिला भीलवाड़ा संक्रमित हुआ था। मगर इसके बाद अगले 30 दिन के अंदर ही 20 जिले और कोरोना की चपेट में आ गए। 6 से 12 जिलों तक संक्रमण फैलने में मात्र 9 दिन लगे। एक से 5 अप्रैल तक मात्र 5 दिन में ही जिले 12 से बढ़कर 21 हो गए। जालोर-सिरोही में मिले पहले रोगी प्रवासी हैं।
67 दिन से सुरक्षित; श्रीगंगानगर-बूंदी में अभी तक कोई कोरोना रोगी नहीं
अब ग्रीन जोन में केवल दो जिले बचे हैं- श्रीगंगानगर और बूंदी। यहां अभी तक 67 दिन में कोई कोरोना रोगी नहीं मिला। हालांकि, संक्रमित होने वाले पांच जिले अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं और दो जिलों में मात्र एक-एक रोगी बचा है। वह भी ठीक होने वाला है। ऐसे में 9 जिले संक्रमण फ्री होने की ओर हैं। चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, करौली और सवाई माधोपुर में सभी रोगी ठीक हो चुके हैं। अब वहां एक भी नया रोगी नहीं है। बीकानेर और प्रतापगढ़ में एक-एक रोगी है। इस लिहाज से प्रदेश के 24 जिलों में रोगी हैं।
(संजीव शर्मा)।हाईकोर्ट ने कोविड: 19 के संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में शराब की दुकानों को खोलने व शराब की बिक्री करने के मामले में राज्य सरकार को शपथ पत्र सहित जवाब देने के लिए कहा है। कोर्ट ने सरकार से12 मई तक जवाब पेश करने को कहा है।सीजे इंद्रजीत महंति व जस्टिस एसके शर्मा की खंडपीठ ने यह निर्देश अधिवक्ता निखिलेश कटारा कि पीआईएल पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए दिया।
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से एजी एमएससिंघवी ने कहा कि शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है और हर दुकान पर आबकारी विभाग का गार्ड लगा दिया जाएगा। प्रार्थी की ओर से कहा गया कि केंद्र सरकार ने कॉलोनी की दुकानों को खोलने के लिए कहा था लेकिन राज्य सरकार ने सभी जगह पर शराब की दुकानों को खोल दिया है।
अदालत ने दोनों पक्षों को सुनकर मामले में सरकार से शपथ पत्र सहित जवाब देने के लिए कहा। गौरतलब है कि पीआईएल में सीएस, एसीएस होम, संयुक्त आबकारी सचिव व आबकारी आयुक्त को पक्षकार बनाते हुए लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने का आग्रह किया है।
यह कहा है पीआईएल में
पीआईएल में कहा है कि राज्य सरकार ने दो मई के आदेश से लॉकडाउन के दौरान प्रदेशभर में शराब की दुकानों को खोलने और शराब की बिक्री करने की स्वीकृति दी है। राज्य सरकार का यह फैसला डब्ल्यूएचओ की कोविड: 19 के संबंध में जारी गाइडलाइन्सका उल्लंघन है। डब्ल्यूएचओ ने गाइड लाइन में कोविड: 19 को फैलने से रोकने के लिए सोश्यल डिस्टेंसिंग की बात कही है। चारमई को जब राज्य में शराब की दुकानें खुलीं तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इससे कई जगहों पर सोशलडिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ। इससे कोरोना का संक्रमण प्रदेश में और भी बढ़ेगा। इसलिए राज्य सरकार लॉकडाउन के दौरान शराबों की दुकानों को बंद कर शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाए। वहीं शराब की बिक्री के लिए कोई वैकल्पिक होम डिलेवरी या अन्य कोई व्यवस्था करे। साथ ही राज्य सरकार को प्रदेश के लोगों के जीवन व स्वास्थ्य की रक्षा सहित पर्यावरण संरक्षण के संबंध में निर्देश दिए जाएं।
राजस्थान में लॉकडाउन फेज-3 के पांचवें दिन शुक्रवार को कोरोना के 152 नए पॉजिटिव केससामने आए। इनमें उदयपुर में 59,जयपुर में 34, चितौड़गढ़ में 10, कोटा, अजमेर औरजोधपुर में 9-9,राजसमंद में 6, पाली में 5, भीलवाड़ा में 4, अलवर और झालावाड़ में 2-2, सिरोही, करौली और सीकर में 1-1 संक्रमितमिला। इसके साथप्रदेश मेंकुल संक्रमितों की संख्या 3579 पहुंच गई।वहीं, शुक्रवार को संक्रमण से 4 लोगों की मौत भी हुई। इनमेंअजमेर में 2, जयपुर और जोधपुर में 1-1व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में मृतकों की कुल संख्या 103पर पहुंच गईहै।
कोटा के कैथूनीपोल थाना इलाके में एक व्यक्ति कोरोना के खौफ से अपने मकान की तीसरी मंजिल से कूद गया। बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर है। दरअसल, कुछ दिन पहले उसकी बहन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस व्यक्ति को लगा कि वह भी संक्रमित हो गया है। इसी गलतफहमी में गुरुवार को उसने आत्मघाती कदम उठाया।
गहलोत बोले-यहां कंपनियांलाने के लिए टास्क फोर्सबनाएंगे
कोरोना की वजह से दुनिया के आक्रोश का सामना कर रहे चीन को बड़ा झटका लग सकता है। 1,000 से अधिक दिग्गज कंपनियां अपनी उत्पादन यूनिट चीन से हटाकर भारत लाने की तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इन कंपनियों को राजस्थान लाने के लिए टास्क फोर्स बनाई जा रही है। सीएम ने गुरुवार को उद्योगपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आश्वासन दिया कि सरकार को उद्योगों की तकलीफ का अहसास है। उद्योगों को संबल देने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसी श्रमिक के पॉजिटिव पाए जाने पर उद्यमी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।
कोरोना अपडेट्स
33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1149 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 898 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 232, अजमेर में 196, टोंक में 136, नागौर में 119, चित्तौड़गढ़ में 126, भरतपुर में 116, बांसवाड़ा में 66, पाली में 55, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 42, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 38, मरीज मिले हैं। उधर, उदयपुर में 79, दौसा और धौलपुर में 21-21, अलवर में 20, चूरू में 14, राजसमंद में 13, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर, डूंगरपुर और सीकर में 9-9, करौली में 5, प्रतापगढ़ और जालौर में 4-4, बाड़मेर में 3 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही में 2, बारां में 1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी संक्रमित हैं।
अब तक 103लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 100लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर 56(इनमें दो यूपी से), जोधपुर 17, कोटा 10, अजमेर 4, भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़, नागौर, सीकर औरभरतपुर में 2-2, करौली, प्रतापगढ़, अलवर, बीकानेर, सवाई माधोपुर और टोंक में एक-एक की जान गई।
राजस्थान में शुक्रवार को मौत का कोरोना से मौत का आंकड़ा100 पर पहुंच गया। 100वीं मौत अजमेर में हुई। यहां 65 साल के एक खानाबदोशव्यक्ति नेदम तोड़ दिया। वह दो दिन पहले ही अजमेर के दरगाह के पास मिला था। यह इलाका संक्रमण का हॉट स्पॉट है। इसलिए, इसकी जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। राजस्थान में संक्रमण से पहली मौत 26 मार्च को भीलवाड़ा में हुई थी। यहां एक ही दिन में दो संक्रमितों की जान गई थी। इसके बाद सेअब तक यानी 43 दिन में मौत का आंकड़ा 100 तक पहुंच गया।
राज्य में यूं बढ़ा मौत आंकड़ा
26 मार्च के बाद17 दिन में यानी 12 अप्रैल तक संक्रमण से मौत का आंकड़ा10 पर पहुंच गया। इसके बाद कोरोना से होने वाली मौतों में तेजी आने लगी।18 अप्रैल को राज्य में मौत की संख्या21 पहुंची। फिर24 अप्रैल यानी महज 6 दिन में यह आंकड़ा32 पर पहुंच गया। 22 अप्रैल कोजयपुर में 4 लोगों की मौत हुई। इसके बाद 26 अप्रेल को राज्य मेंएक सात लोगों की मौत के साथ आंकड़ा 41 पर पहुंच गया। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा मोतें27 अप्रैल को हुई। इस दिन9 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई। इसके बाद आंकड़ा 50 पहुंच गया। जो कि अब8 अप्रैल को 100 पर पहुंच गया।
तीन गुनी रफ्तार से बढ़ी मौत
डराने वाली बात यह है किराजस्थान में मौत का आंकड़ा करीब तीन गुना कीरफ्तार से बढ़ा है। क्योंकि, 26 मार्च से 27 अप्रैल तक यानी 32दिनों मे 50 लोगों की मौत हुई। वहीं, इसके बाद महज 11 दिन में मौत की संख्या100 पर पहुंच गई।
सबसे ज्यादा 55 की जान जयपुर में गई
राज्य में हुई कुल मौतों में अब तक सबसे ज्यादाजयपुर में हुई है। अकेले जयपुर में 55 लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है। वहीं, जोधपुर में16, कोटा में10, अजमेर में 3, की जान जा चुकी है। इसके अलावा भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर, सीकर, भरतपुर में 2-2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, करौली, प्रतापगढ़, अलवर, बीकानेर, सवाई माधोपुर और टोंक में संक्रमण से एक-एक मौत हो चुकी है।
20 साल से कम पांच की जान गई
अब तक हुई 100 मौतों में पांच की उम्र 20 साल से कम थी। इनमें एक 20 दिन का बच्चा भी है। हालांकि, इनकी मेडिकल हिस्ट्री थी या नहीं इस बारे में मेडिकल विभाग ने कुछ नहीं बताया है।
राजस्थान में कोरोना बढ़ रहा है... गुरुवार को सिरोही में एक मरीज मिलने के साथ ही अब कोरोना 33 में से 31 जिलों में पहुंच चुका है। सिर्फ श्रीगंगानगर और बूंदी में ही अब तक कोई केस नहीं आया है। चौंकाने वाली बात ये है कि प्रदेश में सबसे पहले 2 मार्च को जयपुर में पहला रोगी मिला था और इसके 17 दिन बाद दूसरा जिला भीलवाड़ा संक्रमित हुआ था। मगर इसके बाद अगले 30 दिन के अंदर ही 20 जिले और कोरोना की चपेट में आ गए। 6 से 12 जिलों तक संक्रमण फैलने में मात्र 9 दिन लगे। एक से 5 अप्रैल तक मात्र 5 दिन में ही जिले 12 से बढ़कर 21 हो गए। जालोर-सिरोही में मिले पहले रोगी प्रवासी हैं।
5 दिन नए रोगी नहीं मिले तो कैटेगरी बदलेंगे : मंत्री
कोटा में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अगर किसी भी इलाके में अगले पांच दिन केस नहीं आए तो उसकी कैटेगरी बदलेंगे। वहां से कर्फ्यू हटाया जाएगा। अधिकारियाें ने उन्हें बताया कि कोटा में अब तक 20 स्थान चिन्हित किए थे, जहां से रोगी मिल रहे थे। इनमें से 16 जगह पर अब भी कर्फ्यू लगा है। इन 16 में से भी 10 स्थान से अब मरीज नहीं आ रहे हैं। अगर अगले 5 दिन कोई केस न आया तो कर्फ्यू हटा लेंगे।
अब इन क्षेत्राें काे 5 दिनाें तक वाॅच किया जाएगा। इनमें यदि अब नया काेई केस नहीं आया ताे न केवल कर्फ्यू हटाया जाएगा बल्कि, इन्हें ऑरेंज जाेन में रखा जाएगा। साथ ही अधिकारियाें काे कहा गया कि वे टेस्टिंग की स्पीड बढ़ाए। जो इलाके कोरोनामुक्त हो चुके हैं, उनकी कैटेगरी बदली जाएगी।
जिलों में संक्रमण फैलने का ग्राफ अप्रैल में तेजी से बढ़ा। मार्च में 2 से 19 मार्च तक 17 जिन में एक से 2 जिले संक्रमण ग्रसित हुए। फिर 2 से छह मात्र 2 दिन में हो गए। 6 से 12 जिलों तक संक्रमण फैलने मात्र 9 दिन लगे। एक से 5 अप्रैल तक मात्र 5 दिन में ही जिले 12 से बढ़कर 21 हो गए। इसके बाद इक्का-दुक्का जिला जुड़ते गए। जिलों में संक्रमण फैलने का ग्राफ अप्रैल में तेजी।
67 दिन से सुरक्षित; श्रीगंगानगर-बूंदी में अभी तक कोई कोरोना रोगी नहीं
अब ग्रीन जोन में केवल दो जिले बचे हैं- श्रीगंगानगर और बूंदी। यहां अभी तक 67 दिन में कोई कोरोना रोगी नहीं मिला। हालांकि, संक्रमित होने वाले पांच जिले अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं और दो जिलों में मात्र एक-एक रोगी बचा है। वह भी ठीक होने वाला है। ऐसे में 9 जिले संक्रमण फ्री होने की ओर हैं। चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, करौली और सवाई माधोपुर में सभी रोगी ठीक हो चुके हैं। अब वहां एक भी नया रोगी नहीं है। बीकानेर और प्रतापगढ़ में एक-एक रोगी है। इस लिहाज से प्रदेश के 24 जिलों में रोगी हैं।
लाॅकडाउन के बीच राज्याें की सीमाओंपर जारी सख्ती के बीच अनुमति हाेने के बावजूद एक जाेड़े काे फेरे लेने के लिए 8 घंटे मशक्कत करनी पड़ी। दरसअल, दूल्हा अक्षय कुमार पंजाब सरकार से अनुमति लेकर मलाेट से अपनी मां तारादेवी के साथ सुबह 10 बजे श्रीगंगानगर स्थित साधुवाली में राजस्थान के बॉर्डर पर पहुंचा और नायब तहसीलदार काे कागजात दिखाते हुए श्रीगंगानगर में प्रवेश देने काे कहा। इस बीच, बॉर्डर सील होने के आदेश जारी हाेने से उसकी अनुमति खारिज हाे गई और अधिकारियों ने उसे श्रीगंगानगर में एंट्री देने से मना कर दिया। परेशान दूल्हा अपने परिचित अफसरों को फोन कर अनुमति दिलाने की गुहार लगाता रहा।
अफसराें से मिन्नताें का दाैर चलता रहा ताे दाेपहर तीन बजे दूल्हे काे श्रीगंगानगर में प्रवेश की अनुमति दी गई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी स्क्रीनिंग कर ही रही थी कि कलेक्ट्रेट से फिर नायब तहसीलदार के पास फाेन आया और अनुमति निरस्त करने के आदेश दिए गए।
इस पूरे मामले के दाैरान भास्कर टीम भी माैजूद थी। भास्कर रिपोर्टर मांगीलाल स्वामी और फोटो जर्नलिस्ट राकेश वर्मा दूल्हा-दुल्हन की मदद काे आगे आए । वे शाम 4 बजे श्रीगंगानगर के कुम्हार माेहल्ला निवासी दुल्हन सुनीता के घर पहुंचे और दुल्हन के साथ उसके चाचा मांगेराम और प्रेम भाटिया काे लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। हालात बताने पर कलेक्टर ने दूल्हे काे शादी के लिए श्रीगंगानगर आने की अनुमति दे दी। इसके बाद शाम सवा 5 बजे दूल्हा अपनी मां के साथ दुल्हन के घर पहुंचा। दूल्हे की सालियों ने घर के मुख्य दरवाजे पर रिबन कटाई की रस्म पूरी की। इसके बाद दूल्हे काे घर में प्रवेश मिला। पाैने छह बजे घर की छत पर मंडप लगाकर फेराें की रस्म पूरी हुई और छह बजे पंजाब वाले आखिर दुल्हनिया ले गए।
कोरोना की वजह से दुनिया के आक्रोश का सामना कर रहे चीन काे बड़ा झटका लग सकता है। 1,000 से अधिक दिग्गज कंपनियां अपनी उत्पादन यूनिट चीन से हटाकर भारत लाने की तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इन कंपनियों को राजस्थान लाने के लिए टास्क फोर्स बनाई जा रही है। सीएम ने गुरुवार को उद्योगपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार को उद्योगों की तकलीफ का अहसास है। संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। उद्योगों को संबल देने के प्रयास दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्योगपतियों के सुझाव और समस्याएं भी सुनीं।
‘इन कंपनियों के आने से श्रमिकों को रोजगार मिलेगा, अर्थव्यवस्था सुधरेगी’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के कारण दुनियाभर के निवेशक भारत में संभावनाएं तलाश रहे हैं। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था जल्दी पटरी पर आएगी और श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार एक बड़ा आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज दे, जिससे राज्यों के हालात सुधरे और उद्योगों को राहत मिल सके। अमेरिका सहित विभिन्न देशों में सरकारों ने आर्थिक पैकेज घोषित किया है। सीएम ने स्पष्ट किया कि किसी श्रमिक के पॉजिटिव पाए जाने पर उद्यमी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। गहलोत ने गृह विभाग के एसीएस को अन्तरराज्यीय सीमा सील होने से उद्योगपतियों व श्रमिकों के आवागमन में हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए भी कहा।
प्रभारी मंत्री 9 मई को करेंगे समीक्षा
मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे 9 मई को अपने-अपने जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और महत्वपूर्ण जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक वीसी करें और लॉकडाउन 3.0 के हालातों की समीक्षा करें।
जयपुर में अब तक सामने आए काेराेना पाॅजिटिव 1100 से ज्यादा मामलों में करीब 10% बच्चे हैं। चिंताजनक बात है कि संक्रमित बच्चाें में से 95% में काेराेना के लक्षण नहीं हैं। कुल मरीजों में से 106 बच्चे हैं। एसएमएस अस्पताल में कोविड-19 वार्ड में भर्ती 70 बच्चों में से 65 रिकवर हो चुके हैं। वहीं, 5 का इलाज जारी है। सुखद पहलू हैं कि संक्रमित बच्चों का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है। अब तक कुल 90% से ज्यादा रिकवर हो चुके हैं। अब तक 2 की मौत हो चुकी है।
आंकड़ा बढ़कर 1111 पहुंचा
सुपर स्प्रेडर में संक्रमण जारी है। गुरुवार काे देर रात तक जारी रिपाेर्ट के अनुसार भट्टा बस्ती निवासी एक और सब्जी विक्रेता पॉजिटिव पाया गया है। शहर के अलग-अलग इलाकाें में 21 नए मामले सामने आए। वहीं, मानसराेवर में जरूरतमंदाें काे खाने के पैकेट बांटने वाला एक युवक भी काेराेना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही शहर में काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें का आंकड़ा बढ़कर 1111 पहुंच गया। काेराेना से दाे माैतें भी हुई हैं। शहर में अब तक 53 लाेगाें की जान जा चुकी है। इसके अलावा मेडिकल टीमाें ने शहर के अलग-अलग सात इलाकाें से 1007 लाेगाें की जांच कर सैम्पल लिए हैं। ये सैम्पल रामगंज, फिल्म काॅलाेनी, रेलवे काॅलाेनी, मुरलीपुरा, भट्टाबस्ती, विद्याधर नगर औैर आदर्श नगर से लिए गए हैं।
शिक्षा विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर ग्राम पंचायत सहायकों का कार्यकाल 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया है। प्रदेश में करीब 27 हजार पंचायत सहायक 6 हजार रुपए मासिक मानदेय पर काम कर रहे हैं। आदेश में ग्राम पंचायतों को कहा है कि वे अपनी निजी आय से पंचायत सहायकों के मासिक मानदेय का भुगतान करेंगी। छठे वित्त आयोग के गठन के बाद 2020-21 के लिए आयोग की अनुशंषा के अनुसार आगे निर्णय लिया जाएगा। पंचायत सहायकों का कार्य संतोषजनक होने का प्रमाणीकरण एवं उपस्थिति प्रमाण पत्र पीईईओ को उपलब्ध कराना होगा।
कोरोना संकट के समय लोक डाउन के कारण शास्त्री नगर, बनीपार्क, रेलवे स्टेशन कॉलोनियों में गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए कोई भूखा नहीं सोए के तहत क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में जयपुर के व्यापारी व समाजसेवी ब्रहम प्रकाश अग्रवाल ने जोखिम उठाकर अपनी दोस्तों की टीम के साथ लगातार 45 दिन तक रोजाना खाना बनवा कर लगभग डेढ़ लाख भोजन के तैयार पैकेट वितरित करवाएं। यह कार्यक्रम सुभाष नगर स्थित अभिनंदन जेडीए सामुदायिक केंद्र में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मुदगल की अनुशंसा पर सुभाष नगर, नेहरू नगर व बनीपार्क सहित कई क्षेत्र में बांटे गए।
जयपुर हाईकोर्ट ने कहा है कि यदि किसी क्रिमिनल केस में पुलिस अफसरों ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है तो इससे यह नहीं मान सकते कि केस में अनुसंधान सही या निष्पक्ष नहीं हो रहा। जबकि एक बार एफआईआर दर्ज होने पर यही मानते हैं कि पुलिस केस में निष्पक्ष अनुसंधान करेगी और यही उसकी ड्यूटी भी है। ऐसे में अनुसंधान के दौरान केस में निष्पक्ष जांच के लिए याचिका दायर करना अनुसंधान में दखलअंदाजी व जांच एजेंसी पर दबाब बनाने की कोशिश है।
जस्टिस एसपी शर्मा ने यह आदेश एक आपराधिक याचिका को गुरूवार को खारिज करते हुए दिया। अदालत ने कहा कि इस मामले में प्रार्थिया ने ना तो किसी पुलिस अफसर पर आरोपियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया है और ना ही किसी व्यक्ति को पक्षकार बनाया है। ऐसे में सीआरपीसी की धारा- 482 के तहत याचिका दायर करना निष्पक्ष अनुसंधान में दखल देना ही है। वहीं अदालत ने सीआरपीसी की धारा-482 के तहत अपनी अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग करने से इंकार करते हुए अनुसंधान का काम जांच एजेंसी पर ही छोड़ने के लिए कहा। दरअसल दौसा जिला निवासी प्रार्थिया ने कुछ लोगाें के खिलाफ लॉक डाउन के दौरान 22 अप्रैल को मंदिर में जबरन घुसने व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामलेे में डीजीपी को भी जांच बदलवाने का प्रतिवेदन भी दिया। लेकिन मामले में पुलिस केे किसी को गिरफ्तार नहीं किया। जिस पर उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निष्पक्ष अनुसंधान करवाने का आग्रह किया था।
आदर्श नगर में तुलसी दास जी की बगीची के पास दाे दिन पहले कुछ लाेगाें ने गली के कुत्ते काे डंडाें से मार डाला। मामला सामने आने के बाद एक एनजीओ की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। दाे दिन पहले कुछ लाेगाें ने गली में आवारा घुमने वाले कुत्ते काे डंडाें से मार मार कर घायल कर दिया। तब कुछ लाेगाें ने पुलिस काे सूचना दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सालय से एंबुलेंस मंगवाकर पशु चिकित्सालय पहुंचाया। जहां बुधवार काे कुत्ते की माैत हाे गई। जिस पर अस्पताल प्रशासन ने निगम की सहायता से कुत्ते काे दफना दिया। मामले का पता चलने पर एनजीओकी ओर से मामला दर्ज कराया गया है। अब पुलिस दफनाए कुत्ते काे बाहर निकाल कर पाेस्टमार्टम करवाएगी।
जयपुर नगर निगम का कार्यकाल खत्म होने के बाद पूर्व में निकाय में सदस्य रहे पार्षदों व पूर्व में काम कर रही समितियों को जारी रखने के लिए ओपी टांक ने हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की है। पीआईएल पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। इसमें कहा कि सरकार ने नगर पालिका अधिनियम की धारा 320 के तहत दी शक्तियों का गलत उपयोग करते हुए केवल एक ही व्यक्ति को जयपुर की दोनों निगमों का प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया है। जबकि सरकार ने दोनों निगमों को अलग बताया है। एमपी ने भी अवधि पूरी कर चुके नगरीय निकायों में प्रशासनिक समितियां गठित करने का निर्णय लिया है।
प्रदेश में लगातार अंधड, बारिश और ओलावृष्टि के बाद अचानक माैसम ने तेवर तीखे किए है। गुरुवार काे ज्यादातर शहराें के तापमान में 2 से 5 डिग्री की बढ़ाेत्तरी हुई। जैसलमेर में सर्वाधिक तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। राजधानी जयपुर सहित ज्यादातर इलाकाें में दिनभर तेज धूप खिली रही। अधिकतम तापमान 3 डिग्री बढ़कर 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
माैसम विभाग ने अगले चाैबीस घंटे के दाैरान पश्चिमी इलाके जैसलमेर, बाड़मेर और जालाैर में लू चलने का अनुमान जताया है। दौसा, भरतपुर, कराैली, जयपुर, स. माधाेपुर, काेटा, अजमेर, बूंदी, अलवर सहित पूर्वी इलाकाें में तेज हवाएं चलने के बाद बारिश की संभावना है।अजमेर 40.5, काेटा 41.9, बाड़मेर 44.7, जाेधपुर 42.8, बीकानेर 42.6, चूरू 40.7 और श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुअा।
फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद मिलने के बहाने अमृतसर की युवती को जयपुर बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बुधवार को पीड़िता ने सिन्धी कैम्प थाने में हरमाड़ा निवासी कालूराम चौधरी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया कि आरोपी ने फेसबुक पर दोस्ती करके मिलने के बहाने सिन्धी कैम्प बुलाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया उसके बाद घुमाने के बहाने उदयपुर ले गया।
वहां पर शादी का झांसा दिया और अब किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट कर मामले की जांच शुरु की। पुलिस ने लॉक डाउन की वजह से पीड़िता के बयान लेने के बाद सुरक्षार्थ नारी निकेतन भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लाॅक डाउन में भी भ्रष्ट कर्मचारी रिश्वत लेते हुए बाज नहीं आरहे। नगर निगम में कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश हरिजन काे एसीबी की टीम ने गुरुवार काे चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। स्वास्थ्य निरीक्षक ने रिश्वत की राशि निगम के सफाई कर्मचारी की हाजिरी स्टेटमेंट जाेन कार्यालय में भिववाने की एवज में ली थी।गिरफ्तार स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश घाटगेट स्थित अमृतपुरी का रहने वाला है तथा विद्याधर नगर जाेन दाे में लगा हुआ है।
स्वास्थ्य निरीक्षक के खिलाफ एसीबी में एक सफाई कर्मचारी ने शिकायत की थी कि उसका हाजिरी स्टेटमेंट जाेन कार्यालय में भिजवाने की एवज में जगदीश चार हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। हाजिरी स्टेटमेंट जाने के बाद ही जाेन से उसकी सैलरी मिलती। रिश्वत की राशि देने के लिए कुकरखेड़ा मंडी बुलाया। जहां एसीबी ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारी से दुर्व्यवहार केस में आईओ को 11 मई को तलब कर पूछा है कि 17 साल से लंबित चल रहे केस में आरोपी क्यों गिरफ्तार नहीं हुआ और कोर्ट में पेश क्यों नहीं किया। जस्टिस एसपी शर्मा ने यह अंतरिम निर्देश गुरुवार को धर्मदास सिंधी की आपराधिक याचिका पर दिया। अदालत ने राजकीय अधिवक्ता शेरसिंह महला को निर्देश दिया कि वे आगामी सुनवाई पर आईओ को उपस्थित करवाएं।
न्यायिक अधिकारी ने दायर किया था परिवाद
तत्कालीन मोबाइल मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सोनी 19 नवंबर 2000 को जनता स्टोर,बापूनगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने मजिस्ट्रेट व कोर्ट कर्मियों के हाथ से कागज छीनकर फाड़ दिए। जिस पर न्यायिक अधिकारी ने पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ, धर्मदास, बसंत चौधरी व इंदर सांघी के खिलाफ विभिन्न आरोपों में परिवाद दायर किया था।
लॉकडाउन में उन बोर्ड, प्राधिकरणों के लिए मुसीबत ज्यादा खड़ी कर दी है, जिनको खुद ही कुंआ खोदकर पानी पीना होता है, बल्कि विकास कार्यों का भी दारोमदार है। पहले ही मंदी से जूझते जेडीए ने इसके लिए अब ई-नीलामी पर फोकस किया है। गुरुवार को रिंग रोड के पास बगराना में एक भूखंड की 21 लाख की नीलामी भी हुई। करधनी, चित्रकूट, रामनगरिया, स्वर्ण विहार, रिंग रोड विकसित क्षेत्र में भूखंडों को चुना गया है। जेडीए मौजूदा समय को न केवल खुद के लिए बल्कि लोगों के लिए भी ई-नीलामी को सुनहरा मौका बता रहा है।
कोरोना काल का पहला अबुज वैवाहिक मुहूर्त पीपल पूर्णिमा के दिन गुरुवार को युवाओं ने विवाह बंधन में बंद कर वैवाहिक आयोजन को यादगार बनाया। ना घोड़ा था ना बैंड बाजे बज रहे थे और ना ही कोई आतिशबाजी के धमाके सुनाई दिए बिना शहनाई वादन के दुल्हनों के घर भी हल्की-फुल्की सजावट की गई सादे समारोह में बिना खर्च किए रखे गए सादे समारोह में वर वधु का पाणिग्रहण संस्कार हुआ विवाह रस्म कराने वाले पंडित से लेकर दूल्हा दुल्हन व उनके परिजन सभी मास्क का उपयोग करते नजर आए। जहां एक शादी का खर्च 8 से 15 लाख बैठता वहीं मात्र ₹20000 में पंडित जी की दक्षिणा भी हो गई खाने का खर्च भी हो गया और सब राशियों के नग चार भी कर दिए गए।
जिला प्रशासन ने 12 युवाओं को विवाह की अनुमति प्रदान की है जिसमें से करीब 8 जोड़ों का विवाह पीपल पूर्णिमा पर हुआ है।
मास्क में दूल्हा-दुल्हन...सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान
कोरोना में जहां डर और भय में शादियां नहीं हो रही हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक रुपए में सोशल डिस्टेंस के साथ शादी कर रहे हैं। विदेश में होटल मैनेजमेंट में काम करने वाले दूल्हा टोंक रोड नागरिक नगर निवासी अविचल शर्मा और आगरा रोड सूर्य सिटी में रहने वाली टीचर सीमा शर्मा की शादी कुछ ऐसे हुई। दुल्हन के माता पिता संजय देवी एवं अमर चंद शर्मा वही दूल्हे के माता पिता प्रेमलता एवं कमल किशोर शर्मा ने बताया कि हमारे रिश्तेदारों ने ऑनलाइन शादी देखी। दूसरी ओर दूल्हे के ताऊ अलवर निवासी प्रभाती लाल और दूल्हे की बुआ बांदीकुई निवासी भगवती देवी ने भी ऑनलाइन ही शादी की रस्में देखी सभी को शादी में नहीं आने का मलाल था
33 थाना इलाके में फैले कोरोना के कारण भट्टा बस्ती व खोह नागोरियान इलाके में एक-एक जगह और कर्फ्यू लगाया गया है। पॉजिटिव मिलने के कारण भट्टा बस्ती इलाके में हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2 में लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन जाने वाली रोड स्थित गेट लेकर शबरी कानन पार्क की दीवार तक, सेक्टर 3 में न्यू जालूपुरा, भौमिया कच्ची बस्ती व तिराहे बिहारी मस्जिद और खोह नागोरियान में शिकारियों की ढाणी में कोरोना आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। मोती डूंगरी इलाके में मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बरकत मार्ग व तिवाड़ी जी बाग में लगा कर्फ्यू हटा दिया गया।
अभी यह हालत
गलतागेट: 2, ब्रह्मपुरी: 5, नाहरगढ: 1, भट्टा बस्ती: 4, शास्त्री नगर: 3, आमेर: 2, जालूपुरा: 1 व संजय सर्किल: 1, लालकोठी: 2, आदर्श नगर: 2, खोह नागोरियान: 5, मोती डूंगरी: 5, ट्रांसपोर्ट नगर:1, मालपुरा गेट: 2, प्रताप नगर: 1, बजाज नगर: 4, मालवीय नगर: 1, गांधी नगर: 1, सांगानेर: 1, रामनगरिया: 1, सदर: 3, करधनी: 3, करणी विहार: 1, मुरलीपुरा: 2, सिन्धी कैम्प: 1, झोटवाड़ा: 1, मुहाना: 2, महेश नगर: 1 व सोढ़ाला में 5 जगह आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है।
लाॅकडाउन की पालना कराने के लिए गुरुवार सुबह बाजार में निरीक्षण को निकली एसडीएम पिंकी मीणा दुकानों के अंदर अधिक भीड़ देखकर दंग रह गई। इस लापरवाही पर एक्शन लेते हुए एसडीएम ने दुकानों से भीड़ को बाहर निकलाया और दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई कराई।सुबह 9 बजे एसडीएम पिंकी मीणा, डिप्टी एसपी संजय सिंह चंपावत, थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा, नगर पालिका ईओ डॉ. बीएल मीणा, पालिका जेईन लाखन सिंह गुर्जर, एएसआई दिनेश मीणा की टीम बाजार का जायजा लेने के लिए पहुंची। इस दौरान कांप्लेक्स में दुकानें खुली होने की शिकायत पर आगरा फाटक के समीप कांप्लेक्स का निरीक्षण करने पहुंचे। प्रशासन ने कांप्लेक्स में खुली दुकानों को बंद कराया। इस दौरान एक दुकान की शटर नीचे थी लेकिन अंदर से आवाज आने पर पिंकी मीणा ने शटर को ऊंचा कराया। इस छोटी सी दुकान में एक महिला सहित 8 ग्राहक कपड़े की खरीदारी कर रहे थे। एसडीएम ने इस नजारे को देख नाराजगी जताते हुए दुकान मालिक को बाहर बुलाकर पालिका से जुर्माने की कार्रवाई कराई।इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास एक गारमेंट की दुकान पर 15 से अधिक ग्राहक खरीदारी करते हुए मिले। एसडीएम ने दुकान से ग्राहकों को बाहर निकलवा कर दुकानदार को इस प्रकार की फिर से इस प्रकार भीड़ एकत्रित नहीं रखने की हिदायत दी। एसडीएम ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसा दुबारा देखने को मिला तो दुकान सीज कर दी जाएगी।सेनिटाइजर नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई निरीक्षण के दौरान डिप्टी एसपी संजय सिंह चंपावत ने कई दुकानदारों से सेनिटाइजर दिखाने को कहा, लेकिन अधिकांश के पास सैनिटाइजर नहीं मिले। डिप्टी एसपी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दुकान पर सेनिटाइजर नहीं मिला तो उसे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार स्वयं एवं ग्राहक को भी सैनिटाइजर का उपयोग कराएं।
शराब की दुकानों को लॉकडाउन तक बंद कराने की मांग
मेहंदीपुर बालाजी| कोरोना वायरस पर विजय हासिल करने के लिए देश जी जान से लगा हुआ है। गृह मंत्रालय द्वारा शराब की दुकानों को खोलने के आदेश पर प्रदेशभर में शराब दुकानों पर लगी भीड़ को देखते हुए शराब मुक्त अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.एल. ठीकरिया ने चिंता जताते हुए गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पुनः शराब दुकानों को लॉकडाउन तक बंद कराने की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.एल. ठीकरिया ने बताया कि शराब दुकानों के खोलने से पिछले 40 दिनो से कोरोना महामारी पर विजय हासिल करने के लिए लगे हुए कोरोना योद्धाओं की मेहनत पर पानी फिर रहा है। उन्होंने पत्र में शराब दुकानों के खुलने से प्रदेशभर में कानून व्यवस्था चरमराने का भी उल्लेख किया है। ठीकरिया ने लॉकडाउन मे पुनः सख्ती बरतने की बात भी कही है।
जिला अस्पताल में गुरुवार को 71 काेरोना संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे हैं। अब तक 2372 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 164 सैंपलों की रिपोर्ट अाना शेष है। सीएमएचओ डॉ. पी. एम. वर्मा ने बताया कि बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं। जिले में सर्वे जारी है। टीमों ने गुरुवार को 6 हजार 723 घरों का सर्वे किया। अब तक जिले में 5 लाख 10 हजार 446 घरों का सर्वे कर इनके परिवारों को 22 लाख 54 हजार 731 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। अोपीडी में 1 हजार 673 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। अब तक अस्पतालों में ओपीडी में 60 हजार 706 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आइसाेलेशन वार्ड में 19 लोग भर्ती हैं। 17 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है। 2 हजार 870 लोग होम आइसोलेशन पर हैं। वहीं 17 हजार 452 लोगों का आइसोलेशन पूरा हो चुका है। सीएमएचओ ने बताया कि अब 3500 पीपीई किट, 757 वीटीएम, 4000 एन-95 मास्क, 27 हजार ट्रिपल लेयर मास्क व 500 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट उपलब्ध है।
शिक्षक संघ राजस्थान एलीमेंट्री एंड सैकंडरी टीचर एसोसिएशन दौसा के जिलाध्यक्ष सांवल राम सोनड़ ने प्रदेश महासचिव जगदीश नारायण मीणा की सहमति व जिला कार्यकारिणी के चेतराम मीना सभाध्यक्ष, मीठालाल मीना जिला महासचिव के सहयोग से बांदीकुई ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष भजन लाल डोबाल, संरक्षक निरंजन बारवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखन लाल मंडल, सभाध्यक्ष शिवराम सिहरा, उपाध्यक्ष जियालाल बैरवा, महामंत्री आशीष शर्मा, संगठन मंत्री रामोतार मीना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल गुर्जर, सचिव सीपी सैनी, प्रवक्ता रूपसिंह मीना, पवन शर्मा आदि को नियुक्त कर संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए है।
जिले में कोरोना का खतरा कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। चिंता की बात यह है कि पिछले दिनों अलवर शहर के नजदीक जटियाना ग्राम पंचायत के ठेकड़ा गांव के युवक का संपर्क सवाई माधोपुर में हुई कोरोना पॉजिटिव की मौत से होने का पता चला है।अलवर में इस बात की सूचना प्रशासन को मिलने के बाद गांव में मौके पर टीम पहुंची और उस युवक एवं ठेकड़ा गांव के ही उसके साथी युवक के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए हैं। दोनों लाेगाें को होम क्वारेंटाइन में भेज दिया है। मामले के अनुसार, सवाईमाधोपुर की बौंली तहसील क्षेत्र के निवासी नसीर की मौत पिछले दिनों जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हो गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के गांव बौंली के मरमटपुरा में जाकर पूरी हिस्ट्री खंगाली तो सामने आया कि अलवर के जटियाना के ठेकड़ा गांव का एक युवक मृतक नसीर की बाड़ी से सब्जी लेकर भरतपुर, दिल्ली व आगरा जाता था। वह नसीर के संपर्क में रहता था। यह सूचना अधिकारियाें ने अलवर जिला प्रशासन काे भेजते हुए बताया है कि वर्तमान में यह युवक अलवर के जटियाना में रह रहा है। इसलिए एहतिहातन सैंपल लेकर कोविड-19 के संबंध में जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई कराएं। तहसीलदार पिंकी गुर्जर का कहना है कि बुधवार को दो युवकों के सैंपल लेकर उन्हें होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। इनकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
राज्य सरकार द्वारा किसान कल्याण कोष के नाम पर 2 प्रतिशत टैक्स लगाने के विरोध में जिले की कृषि उपज मंडियां बंद रही। इससे जिले की मंडियों में करोड़ों रुपए का कारोबार ठप रहा। दौसा कृषि उपज मंडी में भी हड़ताल रही। इससे मंडी में करीब तीन करोड़ रुपए का कारोबार ठप रहा। हड़ताल के चलते मंडी सूनी रही। मंडी में इन दिनों सरसों, चना, गेहूं, जौ की करीब 3 हजार बोरी की आवक हो रही थी। इनमें सरसों व चना की आवक अधिक थी। मानगंज व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि टैक्स लगाने के विरोध में मंडी बंद रही। उन्होंने बताया कि 2 प्रतिशत टैक्स लगाने से किसानों पर भी इसका भार पड़ेगा। रविवार तक मंडी बंद रहेगी। सरकार ने मांगें नहीं मानी तो आगे भी हड़ताल जारी रहेगी। गौरतलब है कि लॉक डाउन के चलते मंडी 21 मार्च से 16 अप्रैल तक बंद रही थी। 17 अप्रैल को मंडी खुली थी। अब टैक्स बढ़ाने के विरोध में फिर मंडियां बंद हो गई।समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की 2165 कट्टे की खरीद हुई समर्थन मूल्य पर सरसों, चना व गेहूं की खरीद की जा रही है। दौसा खरीद केंद्र पर छह दिन में सरसों व चना की 2 हजार 165 कट्टे की खरीद हुई है। इसमें सरसों 1 हजार 694 कट्टे व चना की 471 कट्टे की खरीद हुई है। वहीं ग्राम सेवा सहकारी समिति लवाण में अब तक 1020 कट्टे गेहूं की खरीद की गई है। क्रय-विक्रय सहकारी समिति के प्रधान व्यवस्थापक कैलाश प्रसाद सैनी ने बताया कि समिति में सरसों व चना बेचने के लिए अब तक 1213 किसान रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। ग्राम सेवा सहकारी समिति नांगल बैरसी, जसोता, बड़ागांव व ग्राम सेवा सहकारी समिति सिंगवाड़ा में भी सरसों व चना की खरीद शुरू हो गई, लेकिन अभी तक कोई किसान सरसों व चना बेचने नहीं आया।
एक करोड़ का व्यापार प्रभावित, पांच दिन मंडी बंद का एलान
बांदीकुई| सरकार द्वारा कृषि जिंसों पर किसान कल्याण कोष के माध्यम से लगाए गए टैक्स के विरोध में बुधवार को बांदीकुई कृषि उपज मंडी बंद रही। मंडी बंद रहने से करीब एक करोड़ का व्यापार प्रभावित हुआ। व्यापार एसोसिएशन ने पांच दिन मंडी बंद का ऐलान किया है। व्यापार एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र विजय ने बताया कि सरकार ने किसान कल्याण कोष बनाकर कृषि जिंसों पर 2 प्रतिशत टैक्स लगा दिया है। इसके विरोध में व्यापारियों ने बुधवार को काम बंद रखा। उन्होंने बताया कि टैक्स के विरोध में 5 दिनों तक मंडी बंद रहेगी बुधवार को मंडी में किसान अपनी उपज लेकर आए, लेकिन टैक्स के विरोध में व्यापारियों ने काम बंद रखा। मंडी बंद रहने से करीब एक करोड़ का व्यापार प्रभावित हुआ।
गर्मी के मौसम में 48 घंटे से अधिक समय के अंतराल से पेयजल आपूर्ति वाले क्षेत्रों में यह अंतराल कम करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। जिससे लोगों को गर्मी के मौसम में कम से कम 48 घंटे में एक बार पीने के लिए पानी मिल सकेगा।जिले में गर्मी के मौसम में पानी की जरूरत बढ़ने पर आपूर्ति सुचारू करने एवं हैंडपंप व नलकूपों की मरम्मत के कार्यों में तेजी लाई जाएगी। गुणवत्ता पूर्ण पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की तैयारी की जाएगी। हैंडपंप एवं ट्यूबवैल की जहां जरूरत हो वहां स्वीकृति जारी की जाएगी और मरम्मत के कार्य समय पर पूरे करने पर कार्य किया जा रहा है। जल संरक्षण के साथ जल संचय पर भी जोर दिया जाएगा। जगह चिन्हित कर आरओ प्लांट्स लगाए जाएंगे। फरवरी में ही 65 करोड़ रुपए का कंटींजेसी प्लान मंजूर कर कलेक्टर को 50 लाख रुपए की आकस्मिक स्वीकृति के लिए अधिकृत कर दिया है। जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत योजनाओं को भी समय पर पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग के स्तर पर होगी साप्ताहकि समीक्षा बैठक, डीएम शामिल रहेंगे पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए कलेटर एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव के स्तर पर साप्ताहिक एवं राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक होगी, जिससे पेयजल से संबंधित शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जाएगा। हाल ही में आए आंधी-तूफान से जहां बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचा है, उनकी मरम्मत कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित का कार्य तेजी से किया जाएगा। गर्मियों में पेयजल आपूर्ति के लिए कार्ययोजना तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल वितरण की स्थिति के बारे में नये नलकूप लगाने, क्षतिग्रस्त पाइप लाइन एवं खराब पंपसेट बदलने के कार्य किए जा रहे हैं।
नरेगा में मिलेगा रोजगार
लॉकडाउन के दौरान काफी संख्या में श्रमिक बेरोजगार हुए हैं। ऎसे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन एवं ऊर्जा विभाग के तहत चल रही परियोजनाओं में इन्हें नरेगा के तहत काम दिए जाने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
थाना इलाके के ग्राम भंडपुरा में बुधवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मामले को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के तरह जनों को शांतिभंग के आरोप गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी लालसिंह राजपूत ने बताया कि रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुई आपसी में कहासुनी लाठी-भाटा जंग में बदल गई। जहां दोनों तरफ से जमकर पथराव और लाठी-भाटा जंग हुई। जिसमे दोनों पक्षों के छह जने घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले को लेकर पुलिस ने कैलाश सैनी, ओमप्रकाश, लल्लूराम सैनी, छोटूलाल सैनी, हरिलाल सैनी, काडूराम सैनी, मनीराम,सोनू, विष्णु, रामलखन, रामलखन एवं मानसिंह, कैलाश व मनीराम सैनी सभी निवासी भंडपुरा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर दोनों तरफ से आपस में मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है। जिसमें प्रथम पक्ष खुशीराम पुत्र धंसीराम सैनी ने बीस जनों के खिलाफ नामजद लाठी-डंडों से मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से काडूराम पुत्र रामसहाय सैनी निवासी भंडपुरा ने पन्द्रह नामजद लोगों के खिलाफ लाठी-डंडों सहित पथराव कर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भूमि विवाद को लेकर हत्या का मामला दर्ज
सिकराय| मानपुर थानांतर्गत पीपलकी गांव के एक युवक ने भूमि विवाद के चलते परिवार के ही 7-8 लोगों के खिलाफ पिता की हत्या का मामला दर्ज कराया है।थानाधिकारी मांगीलाल मीना ने बताया कि गांव के छोटेलाल गुर्जर ने मामला दर्ज कराया कि 2 मई को सुबह करीब 11 बजे पिता किशोर गुर्जर व चाचा गोकुल गुर्जर के बीच भूमि विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे चाचा गोकुल, दशरथ, पायलट सहित 6-7 अन्य लोगों ने लाठी से हमला कर दिया, जिसमें पिता किशोर की मौत हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
राज्य सरकार ने उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा द्वारा पेयजल संकट समाधान के लिए दिए गए प्रस्ताव को मंजूर करते हुए 92 लाख की 7 पेयजल योजनाओं की स्वीकृति जारी की है। लालसोट मैं मंडावरी खेडला खुर्द, मिर्जापुरा, कलआवास जागीर, अजबपुरा बड़का पाड़ा, झापदा, डिडवाना के लिए सात पेयजल योजनाओं को 92 लाख की मंजूरी जारी की है। चीफ इंजीनियर रूरल आरके मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडावरी ग्राम में पेयजल संकट को दूर करने के लिए 28.85 लाख, झापदा गांव के लिए 13.90 लाख, खेडला खुर्द छावा रामसर के लिए 9.73 लाख, अजबपुरा बड़का पाड़ा के लिए 15.52 लाख, डिडवाना के लिए 19.17 लाख, कललावास जागीर के लोगों को फ्लोराइड मुक्त स्वच्छ पेयजल मिर्जापुरा के लिए डीएमयू प्लांट लगाया जाएगा। मिर्जापुरा के लिए 1.48 लाख कललावास जागीर के लिए 1.42 लाख को मंजूर किए गए।
नगरपालिका प्रशासन ने बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए व्यापारी एवं उनके स्टाफ के वाहनों को खड़ा करने के लिए हर में तीन जगह पार्किंग की सुविधा शुरू की है। इसके अलावा थोक व्यापार के लिए अलग-अलग गाइड लाइन के साथ समय निर्धारित किया है। पालिका ईओ डॉ. बीएल मीना ने बताया कि गुरुवार को थोक व्यापारी, टांसपोटर्स के कार्य समय के निर्धारण एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए बैठक में मौजूद हुए व्यापारियों की सहमति से शुक्रवार से गाइड लाइन लागू की गई है। इसके अंतर्गत बाजार में सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए व्यापारी एवं उनके स्टाफ के वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग व्यवस्था शुरू की गई है। बनाई गई नई गाइड लाइन के अनुरूप नियमों का उलंघन करने पर व्यापारी पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।
रामगढ़ पचवारा पुलिस तथा आबकारी निरीक्षक विपिन कुमार के संयुक्त तत्वावधान में टीम द्वारा शराब माफी खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बाढ़ रतनपुरा तथा गंडलाई नदी में बनाई जा रही हथकढ़ शराब निर्माण के अड्डे को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। मुखबिर से मिली सूचना के बाद में थाना प्रभारी अशोक झाझडिया तथा आबकारी निरीक्षक विपिन कुमार की अगुवाई में मौके पर पहुंची। गंडलाई नदी में शराब बनाने के अड्डे को नष्ट करने का काम किया तथा मौके पर मौजूद 25000 लिटर हथकढ़ शराब वास को नष्ट करने का काम किया। वहीं शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया गया। इसी तरह बाद रतनपुरा ग्राम में भी शराब निर्माण के कारखाने को तोड़ा गया। मौके से 10 लीटर वास को नष्ट किया गया तथा मामले पर कार्रवाई करते हुए पप्पू लाल मीणा को 10 लीटर देसी हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी अशोक झाझडिया ने बताया कि वाद रतनपुरा तिराहे पर 10 लीटर शराब के साथ पप्पू लाल मीणा को गिरफ्तार किया गया।
ग्राम पंचायत फर्राशपुरा के मौहलाई व गेरोंजी गांव के उपभोक्ताओं ने गुरुवार को खाद्य सुरक्षा योजना में राशन वितरण नहीं होने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि राशन वितरण में अनियमिताओं की शिकायत के बाद रसद विभाग ने राशन डीलर को निलंबित कर सिकंदरा थाने में एफआईआई दर्ज करवा दी, लेकिन डीलर के निलंबन के बाद सैंकड़ों उपभोक्ताओं को राशन सामग्री का वितरण नहीं हो रहा है। जिससे लॉकडाउन के दौरान लोगों को महंगे दामों पर अनाज खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है। उन्होंने एसडीएम ने दोनों गांवों के उपभोक्ताओं को जल्द ही राशन सामग्री वितरण शुरू कराने की मांग की
उपखंड क्षेत्र के समलेटी गांव में गुरुवार को कोरोना वायरस का संदिग्ध युवक के मिलने से हड़कंप मच गया। कोरोना वायरस रोगी को चिकित्सा टीम ने दौसा रेफर किया है। जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व जयपुर से अपने गांव समलेटी आए कोरोना वायरस संदिग्ध युवक ने चिकित्सा विभाग और पुलिस की टीम को सूचना देते हुए खुद को कोरोना वायरस के लक्षण होने की बात कही। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम ने संदिग्ध युवक को समलेटी गांव के पास खेतों से एंबुलेंस में बैठाकर दौसा रेफर दिया गया। हालांकि संदिग्ध युवक जयपुर सांगानेर से समलेटी गांव आया था लेकिन वह अंदर गांव में नहीं पहुंचकर अपने खेतों पर ही रुक गया। जहां से पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम को सूचना देते हुए अपने आप में कोरोना पोजिटिव रोगी के लक्षण बताएं। युवक ने खुद को ग्रामीण और परिजनों से दूर रखने की भी जानकारी दी। संदिग्ध युवक को दोसा रेफर किए जाने के बाद अब चिकित्सा एवं प्रशासनिक विभाग को संदिग्ध युवक की रिपोर्ट के आने का इंतजार है। इधर चिकित्सा प्रभारी डॉ दिनेश मीणा ने बताया कि समलेटी में मिले संदिग्ध कोरोना रोगी को बुखार के साथ हल्की खांसी की शिकायत है। जिसे संदिग्ध मानते हुए दौसा रेफर किया गया है। समलेटी में कोरोना संदिग्ध रोगी के दौसा रेफर किए जाने की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन भी हरकत में आ गया।जहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने लॉक डाउन की सख्ती से पालना कराने व बाहर से आने वाले लोगों पर खास तौर पर निगरानी रखने पर विस्तार से चर्चा की। इस बीच डीएसपी के निर्देश पर यातायात प्रभारी बृज किशोर शर्मा के नेतृत्व में यातायात पुलिस में पचास से अधिक वाहनों के चालान काटे। वहीं जिले की सीमाओं पर निगरानी बढ़ाई गई।
बड़ियाल कलां के तीन मोहल्ले में पानी की समस्या होने से लोग परेशान हैं। इसे लेकर लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। लोगों ने बताया कि गांव के राठौड मोहल्ला, नृसिंह मोहल्ला व कुम्हार मोहल्ला मे तीन माह से पानी की समस्या बनी हुई है। कई बार अधिकारियो को अवगत कराने के के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। गर्मी तेज होने से लोग पेयजल की तलाश में दूर दूर जाने को मजबूर है। लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आदोलन किया जाएगा।
अब गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं आएगी सरकार ने 150 की राहत देते हुए सिलेंडर के दाम अब गैस सिलेंडर 585 रुपए में लोगों को मिलेगा। पिछले कुछ सालों से गैस सिलेंडर 750 का मिल रहा था। इसमें सरकार सब्सिडी राशि संबंधित उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दिया करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब सीधे ही उपभोक्ताओं को 150 महीने की राहत दी गई है। ताकि सब्सिडी के लिए उन्हें इंतजार नहीं करना पड़े दरअसल लगातार गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों से लोगों के घरों का बजट बिगड़ा हुआ था। बैंकों में सब्सिडी तो आती थी, लेकिन इसमें कई दिन लग जाते थे अब मूल्य कम होने से लोगों को सीधा इसका फायदा मिल सकेगा। उपभोक्ता गिर्राज का कहना है कि सब्सिडी ही लोगों को फायदा मिल सकेगा। यह सरकार का बेहतर फैसला है। इससे लोगों का एक्स्ट्रा खर्च बच जाएगा। सदाशिव गैस मैनेज के संचालक सुरेंद्र मीणा ने बताया कि आप बैंक खातों में जीरो सब्सिडी कर दी गई है। यानी लोग बैंक खातों में सब्सिडी का इंतजार नहीं करें। घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग रुके तो और भी मिल सकती है। राहत घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग बड़ी मात्रा में होते हैं। हालांकि अभी लॉक डाउन के चलते इनका व्यवसायिक उपयोग पूरी तरह से रुका हुआ है, लेकिन यदि प्रशासन सख्ती दिखाए तो लॉकडाउन खुलने के के बाद सिलेंडर का व्यवसाय के उपयोग को रोका जा सकता है।सभी तरह के शुल्क माफ सदाशिव गैस एजेंसी के संचालक सुरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सरकार ने गैस सिलेंडर पर लगाए गए सभी प्रकार के शुल्क हटा दिए हैं। साथ ही निर्देश दिए हैं कि तय राशि से अधिक शुल्क वसूलने पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़े। इसके लिए महवा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश बैरवा के निर्देशन पर चिकित्सा मोबाइल टीमों का गठन किया गया है जिसमें प्रथम चिकित्सा टीम सदस्य डॉक्टर शालिनी शर्मा फार्मासिस्ट डिम्पल, नर्स निर्मला ने औंड मीना ,औंड खेड़ा, खानपुर,सीरिया का पूरा तथा द्वितीय टीम सदस्य डॉक्टर आशा, डॉक्टर सौम्य ,नर्स कविता तथा फार्मासिस्ट हेमराज ने महवा के समीपवर्ती गांवों में पहुंचकर घरों पर ही लोगों को आवश्यकतानुसार मौसमी बीमारियों जैसे खांसी जुखाम, सामान्य बुखार, मधुमेह, हाइपरटेंशन, उल्टी,दस्त, आंखों में जलन, चर्म रोग सहित बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। चिकित्सा टीमों द्वारा मरीजों को राजकीय अस्पतालों में रहकर भी किया जा रहा है तथा चिकित्सा टीमों द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंस की पालना करने एवं महामारी से सुरक्षित रहने की अपील की।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए चल रहे लॉक डाउन की व्यवस्थाओं पर चर्चा को लेकर गुरुवार को आईटी केंद्र कालाखों पर कोर कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर मदन लाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों कर्मचारियों से लॉक डाउन की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने पंचायत क्षेत्र के क्षेत्र में आइसोलेट किए गए व्यक्तियों की नियमित निगरानी में रिपोर्ट तैयार करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में जिन व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन सभी की नियमित निगरानी में डेली रिपोर्ट तैयार करें। कोर कमेटी प्रभारी ने कहा कि सभी कर्मचारियों का दायित्व है कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के घरों के बाहर होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के नाम लिखकर कमरे के आगे नोटिस चस्पा करें। आस-पड़ौस के लोगों को भी अवगत करावे ताकि गाइडलाइन की पालना नहीं करें व घरों के बाहर निकलते ही उनकी सूचना प्रशासन को देवें। ताकि उन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्वारेटॉईन सेंटर भिजवाया जा सकें। इस दौरान गिरदावर अंगदराम नावरिया ग्राम विकास अधिकारी रिचा शर्मा रामचरण शर्मा कमलेश कुमार शर्मा सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।
पुलिस ने गुरूवार को एक पटवारी के साथ मारपीट करने के आरोप में एक जने के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी लालसिंह राजपूत ने बताया कि पटवारी महेंद्र दौतानिया ने मामला दर्ज करवाया कि वह ग्राम पाखर स्थित आईटी केंद्र पर राजस्व कार्य का निर्वहन कर रहा था। इस दौरान आए प्रेमचंद पुत्र राधाकिशन निवासी केसरा को पटवारी ने सोशल डिस्टेंस रखने एवं मास्क लगाने के लिए कहा जिसे लेकर उसने पटवारी के साथ मारपीट की। और कूपन डायरी के कूपन फाड़ दिए। जिसे लेकर पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सत्र 2013 -14 व14 -15 में नियुक्त तृतीय वेतन श्रंखला के शिक्षकों की जिला वरिष्ठता सूची बनाने के लिए सीबीईओ और पीईईओ से फरवरी माह में सूचना मांगी गई थी , लेकिन कई संस्थाओं से अब तक सूचना प्राप्त नहीं हुई । पात्र होने के बावजूद वरिष्ठता सूची में नाम जोड़ने से एक भी शिक्षक वंचित नहीं रह जाए, इसके लिए 8 मई यानी आज गोल्डन चांस है। इसके बाद भी निर्धारित प्रपत्र में सूचना नहीं भेजी तो फिर ऐसे शिक्षकों के नाम वरिष्ठता सूची में जोड़ना संभव नहीं होगा। डीईओ प्रा.राम प्रसाद बेरवा ने बताया कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों की जिला वरिष्ठता सूची बनाने के लिए 26 कॉलम का प्रपत्र 6 फरवरी को सीबीईओ वह पीईईओ को भेजे थे । प्रपत्र के अनुसार सूचना तैयार कर मेल द्वारा सॉफ्ट कॉपी व वाहक स्तर पर हार्ड कॉपी में दस्तावेज भिजवाने के लिए निर्देशित किया था। प्रपत्र डीईओ कार्यालय के ईमेल deoeledausa.seniority@gmail.com पर एक्सेल शीट में भिजवानी थी , लेकिन कई संस्थाओं से अब तक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। डीईओ प्रारंभिक बेरवा के अनुसार जिन संस्थाओं ने सूचना नहीं भेजी है वे 8 मई तक निर्धारित 26 कॉलम के प्रपत्र में सूचना भिजवाएं।
पुलिस ने जिले में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के 114 वाहन जब्त किए तथा 16 वाहनों का चालान किया। यातायात पुलिस ने 59 वाहन जब्त किए तथा 15 वाहनों का चालान किया। बांदीकुई थाना पुलिस ने 12, कोलवा थाना पुलिस ने 1, बसवा थाना पुलिस ने 8 वाहन, सिकंदरा थाना पुलिस ने 2, मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने 4, मंडावर थाना पुलिस ने 10, मंडावरी थाना पुलिस ने 8 व लवाण थाना पुलिस ने 1 वाहन जब्त किया।
कोरोना वायरस को लेकर अब नगरपालिका भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। जहां गुरुवार को मास्क नहीं लगाए जाने वाले दुकानदारों व लोगों पर नगरपालिका पिछले 2 दिन से कार्रवाई कर रही है। ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर नगर पालिका द्वारा एक टीम का गठन किया गया है, जो शहर के बाजार और सड़कों पर बिना मास्क लगाकर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूल रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी आधा दर्जन दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। जिनमें रौनक टोडवाल, राहुल गोयल तहसील रोड, कान्हा फुटवियर मेन मार्केट, कल्याण सहाय मेन मार्केट, बनवारी किराना स्टोर तहसील रोड, को अपनी दुकान पर बिना मास्क लगाए हुए सामान बेचते पकड़ा पाया। उन्होंने बताया कि मास्क नहीं लगाए जाने वाले दुकानदारों से पांच-पांच सो का जुर्माना वसूल किया है।
कोरोना वायरस के लॉक डाउन के बीच उपखंड के समीपवर्ती गांव दूल्हापुरा में विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने विगत वर्ष गोद ली बेटी रेखा का हिंदू रीति रिवाज के तहत विवाह समारोह संपन्न कराया जहां विधायक व उनकी मां ने बेटी के हाथ पीले किए। जानकारी के अनुसार रेखा निवासी दुल्हापुरा की शादी 6 मई को तय थी, लेकिन सरकार द्वारा लॉक डाउन को 17 मई तक बढ़ाए जाने के बाद विधायक द्वारा एसडीएम के समक्ष शादी की परमिशन का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जहां एसडीएम ने धारा 144 का उल्लंघन नहीं होने की शर्त पर अनुमति दी। जिसे लेकर बुधवार रात रेखा की बरात उनके गांव दूल्हा पर पहुंची। जहां विधायक हुड़ला उनकी मां मिश्री देवी ने दूल्हे सहित सभी बरातियों का तोरण द्वार पर स्वागत करते हुए अगवानी की ओर बरात की पूरी व्यवस्था देखी। इस बीच पंडित श्याम सुंदर शास्त्री ने बेटी रेखा व अजीजपुर टोडाभीम निवासी जनकराज का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह पूर्ण करवाकर वैवाहिक बंधन में बांधा ओर उनके खुशहाल जीवन की कामना की। इस बीच उन्होंने अपनी मां के साथ रेखा के पीले हाथ किए। बारात को खाना खिलाने के बाद विधायक हुड़ला ने बरातियों को विदा में कोरोना वायरस के चलते मास्क एव सैनिटाइजर भेंट कर बरातियों को सैनिटाइजर उपयोग में लेने की अपील की। इधर हुड़ला ने बताया कि साल 2003 से मैंने गरीब लड़कियों की शादी करना शुरू किया था जो अब हर बार सामूहिक विवाह सम्मेलन के रूप में होता है। गरीब की बेटी का विवाह कराना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। भविष्य में भी वे ऐसी गरीब जरूरतमंद बेटी की शादी का उठाएंगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा वधवा ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राधिकरण की सचिव ने कारागृह में प्रथम बार प्रवेश करने वाले एवं कैजुअल ओफेंडर से संवाद कर उन्हें कारागृह में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं बंदियों के परिजन से मिलने का समय, चिकित्सा एवं भोजन व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कारागृह की साफ-सफाई, भोजन एवं चिकित्सा व्यवस्था की माकूल व्यवस्था रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कारागृह में बंदियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी लेकर बंदियों को रहने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराने, शयन में पर्याप्त दूरी रखने, बंदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराने कराने के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिए।
ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा गुरुवार को गुढ़ाकटला में समर्थन मूल्य पर सरसो एवं चने का खरीद केंद्र चालू किया गया। अध्यक्ष नरसी राम सैनी, सरपंच कैलाश चौधरी, व्यवस्थापक गुंजन शर्मा द्वारा सरसो की तुलाई चालू करवा कर उद्घाटन किया। केंद्र पर सेनिटाइजर एवं मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष नरसी राम सैनी ने बताया की केंद्र चालू होने से आसपास के किसानों को बांदीकुई नहीं जाना पड़ेगा। इससे किसानों को आर्थिक फायदा मिलेगा।
सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं, सरसों तथा चना की खरीद के लिए रामगढ़ पचवारा तथा राहुवास में अलग से समर्थन मूल्य खरीद केंद्र शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि राहूवास तथा रामगढ़ पचवारा मुख्यालय पर समर्थन मूल्य खरीद केंद्र कांटे लगाए जाएंगे। जहां किसान अपनी उपज को बेचकर सरकार की नीति के लाभ उठा सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ लालसोट उपखंड मुख्यालय पर क्रय विक्रय सहकारी समिति पर खरीद केंद्र का कांटा लगाया जाएगा। किसान अपनी उपज बेचकर सरकार की नीतियों का लाभ उठा सकेंगे।
लॉकडाउन के चलते इस बार जिले में वन्य जीवों की गणना ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा को होगी। इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं। वन विभाग द्वारा जिले में बैसाख की पूर्णिमा को वन्य जीवों की गणना की जाती थी, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण वन्य जीवों की गणना ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा को होगी। वन विभाग द्वारा 5 जून सुबह 8 बजे से 6 जून सुबह 8 बजे तक वाटर हॉल पद्धति से वन्य जीवों की संख्या का आंकलन किया जाएगा।
ग्राम पंचायत निर्झरना में लॉकडाउन के दौरान युवाओं ने एक पहल कर जरूरतमंद व असहाय लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य शुरू किया है। कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन से गरीब व असहाय लोगों को राशन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में गांव के ही युवाओं ने निर्झरना युवा विकास मंच व ब्राइट यूथ संगठन द्वारा अपने स्तर पर राशन सामग्री एकत्रित कर गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को चिन्हित परिवारों को डेढ़ माह में तीन बार खाद्य सामग्री आटा, दाल, तेल, साबुन आदि का घर-घर जाकर वितरण कर एक अच्छी पहल शुरू की है। संगठन द्वारा गरीब व असहाय लोगों के लिए हरसंभव मदद कर रहा है।
38 डिग्री पहुंच गया इस तेज गर्मी के बीच भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ नाकाबंदी पॉइंट पर ड्यूटी करते दिखे। पुलिसकर्मियों व पुलिस मित्र ने आने जाने वाले वाहनों को रोककर पूछताछ में ठोस कारण के बाद गत में स्थान के लिए जाने दिया। प्रह्लादपुरा मोड़ के पास पुलिस जाब्ता तैनात रहा है। एक बाइक पर दो या दो से अधिक लोगों के सवार होने व मास्क नहीं होने पर वाहन रुकवाया। इस दौरान वाहन चालकों काे सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाया गया। वहीं बिना काम के बाइक लेकर निकले लोगों के वाहन को पुलिस ने सीज कर थाने में रखवा दिया। इस दौरान नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को डंडे भी बरसाने पड़े।
भोजवाडा में एक राशन डीलर द्वारा पत्थर के बांट बनाकर राशन गेहूं वितरण का मामला प्रकाश में आया। उपभोक्ता को 10 किलो गेहूं पर एक से दो किलो कम दिए जा रहे है। ग्रामीण प्रहलाद शर्मा, महादेव मीना, छोटेलाल शर्मा ने बताया कि राशन गेहूं पत्थर के बांट से दिए गए जिसको घर ले जाकर तोल की गई तो करीब 3 किलो गेहूं कम मिले। शिकायत संबंधित अधिकारी पीईईओ भोजराज मीना से की। ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल कार्मिक को भेजकर मामले की जांच कराई। जिसमें डीलर मक्खन लाल शर्मा की अनियमितताएं पाई गई तथा बिना मास्क लगाए ही राशन गेहूं वितरण किया जा रहा था। सोशल डिस्टेंस का भी उलंघन पाया गया। बाद में कार्मिक ने मौके पर पहुंचकर लोहे के बांट से राशन गेहूं का वितरण कराया। पीईओ मीना ने बताया कि धनावड़ व भोजवाड़ा के सभी राशन डीलरों को निर्देशित किया गया था की राशन गेहूं वितरण करने से पहले सूचना देनी होगी ताकि सरकार की एडवाइजरी का पालना कराते हुए गेहूं वितरण कराया जा सके, लेकिन भोजवाड़ा के राशन डीलर द्वारा राशन गेहूं वितरण करने की सूचना भी नही दी गई। बिना सूचना के राशन गेहूं वितरण करके खानापूर्ति करने लगे हुए थे। शिकायत मिलने पर राशन डीलर को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
लॉक डाउन के दौरान सरकारी एडवाइजरी के अनुरूप सभी निर्देशों की पालना हर सूरत में हो इसे लेकर बुधवार को एएसपी अनिल सिंह चौहान एवं एडीएम लोकेश मीणा बांदीकुई डिप्टी ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर बाजार में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। डिप्टी ऑफिस में आयोजित हुई बैठक में एसडीएम पिंकी मीणा, डिप्टी एसपी संजय सिंह चंपावत, बांदीकुई थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा, तहसीलदार ओम प्रकाश गुर्जर, बांदीकुई नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ.बी एल मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एसपी एसपी अनिल सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार में किसी प्रकार की भीड़ न हो उसके लिए कारगार कदम उठाएं। लाक डाउन की सख्ती से पालना हो इसके लिए बिना वजह बाजार आने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करें। आगरा फाटक खुलने एवं बंद होने के दौरान भीड़ न हो इसके लिए ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था करें। एडीएम लोकेश मीणा ने एसडीएम एवं तहसीलदार व नगर पालिका ईओ को बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग एवं लाक डाउन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।
राज्य सरकार द्वारा भले ही लॉकडाउन के बीच शराब की दुकान खोलने के आदेश दे दिए है। लेकिन शराब की दुकानों पर सरकार के लॉकडाउन की पालना नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा शराब की दुकानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं ग्राहकों को मास्क लगे होने पर ही शराब बेचे जाने की अनुमति दी गई है। लेकिन आबकारी विभाग की अनदेखी के चलते कस्बे में बाईपास रोड़ पर स्थित शराब की दुकान पर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। दुकान पर शराब लेने आने वाले ग्राहकों ने मास्क नहीं लगा रखे है। साथ ही सैल्समैन द्वारा भी मास्क नहीं लगाया जा रहा है। यहीं नहीं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए गोले तो बनाए गए है। लेकिन उनकी पालना नहीं की जा रही है। दुकान पर सेनेटाइजर भी नहीं रखा गया है। जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा बना हुआ है। ऐसे में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है। मामले को लेकर आबकारी सीआई महेंद्र गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन की पालना नहीं करने पर संबंधित अनुज्ञाधारी के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। इधर दुकान पर बिना मास्क ग्राहकों को बिक्री किए जाने के मामले को लेकर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भनोखर खेड़ली निवासी सेल्समैन पिंटूराम मीना पुत्र रामरतन से पांच सौ रुपए जुर्माना वसूलकर कार्यवाही की है।