कोरोना संकट के समय नांगल राजावतान उपखंड क्षेत्र में अपनी अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी पर तैनात प्रशासनिक चिकित्सा व पुलिस विभाग के अधिकारी एवं शिक्षकों को शिक्षककर्मियों को कांग्रेस संगठन द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने कोरोना योद्धाओं का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कोरोना वायरस आपदा से उपजे संकट के समय अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर पूरी तरह से मेडिकल जांच करने होम क्वारेंटाइन किया। लोगों से समझाइश करने 1 राज्यों के प्रवासी श्रमिकों की देखभाल कर उचित तरीके से उनका गृह राज्य भिजवाने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निर्वहन करने पर सभी अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
जनसहयोग सेवा समिति व आरआर फाउंडेशन ने कोरोना वाॅरियर्स के सम्मान में बुधवार को जिला अस्पताल मे रक्तदान शिविर आयोजित किया। ब्लड कैम्प के मुख्य अतिथि एडीएम लोकेश मीना एवं एएसपी अनिल सिंह चौहान थे। पीएमओ डॉ सीएल मीना, डॉ आर डी मीना के नेतृत्व में शिविर में 21 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। जिसमें हॉस्पिटल कर्मचारियों द्बारा ब्लड दिया। दो सगे भाई कुमेश मीना नर्सिंग कर्मी, राकेश मीना एम्बुलेंस ड्राइवर, महावीर मीना नर्सिंग कर्मी ओर जनसहयोग सेबा समिति के सभी सदस्यों द्बारा ब्लड डोनेट किया गया।
सैन समाज ने सोमवार को एसडीएम पिंकी मीना को ज्ञापन सौंपकर लॉकडाउन के दौरान समाज के लोगों को दुकान खोलने की मांग की है। समाज के अध्यक्ष प्रकाश चंद सैन ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि नाई समाज के 90 प्रतिशत लोग बाल काटने का कार्य कर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं। इसमें भी समाज के ऐसे लोग हैं जो किराए के मकान में रहकर अपने परिवार को इस व्यासाय की मदद से पाल रहे हैं। लाॅकडाउन के चलते समाज की दुकानें बंद रहने से इनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
उपखंड के मंडावरी ग्राम में कृषि उपज मंडी प्रांगण में ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही सरसों तथा चने की खरीदारी में जोर बना हुआ है। किसानों का समर्थन मूल्य के प्रति रुझान बना होने से समिति द्वारा अब तक 1130 कट्टे सरसों तथा चने की खरीदी जा चुके हैं। समिति अध्यक्ष रामकेश मीणा ने बताया कि समर्थन मूल्य पर 866 सरसों तथा 233 चने के खरीदे गए हैं।
उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति के सभागार में लालसोट मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह पूर्वक किया गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम प्रमुख भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों, मीडिया कर्मियों अन्य लोगों का फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव कमल मीणा, एसडीएम जेपी गुर्जर ,ब्लॉक सीएमएचओ डॉ धीरज शर्मा रहे। जिन्हें मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 21 हजार मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए व 2000 मास्क तथा 200 सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए।
| कोरोना के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए इंडियन ग्रुप समूह ने छात्रों के लिए ई-लर्निंग क्लासेस शुरू की है। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप और इससे निपटने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास जिसमें हम सबको अपना योगदान देना है और दे रहे हैं। इसके साथ हम अपनी अपनी रूटीन एक्टिविटी कैसे जारी रख सकते हैं विशेषकर बच्चों की पढ़ाई को लेकर लोग चिंतित है। काेविड-19 वायरस को लेकर यह स्थिति कब तक बनी रहेगी कोई नहीं जानता ऐसे में इंडियन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में अपनी सभी कॉलेज नर्सिंग फार्मेसी पैरामेडिकल में ई-लर्निंग क्लासेस शुरू की है। समूह के सचिव राज शास्त्री ने बताया कि ई-लर्निंग जो कि औपचारिक शिक्षण पर आधारित एक शिक्षण प्रणाली है। इसे इलेक्ट्रॉनिक साधनों की मदद से ई-लर्निंग के रूप में डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से फैकल्टी द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके लिए क्लास कॉर्डिनेटर द्वारा प्रत्येक विषय के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें सभी छात्र संबंधित संकाय के प्राचार्य एवं शिक्षकों को जोड़ा गया है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राउमावि नांगल राजावतान में स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर मनीषा शर्मा प्रधानाचार्य श्री गोपाल लाल मीणा के नेतृत्व में गांव की कच्ची बस्ती में मास्क वितरित कर मास्क के उपयोग करने हेतु जागरूक किया।
सरदार वल्लभभाई पटेल गुर्जर विकास संस्थान बांदीकुई की ओर से गुरुवार को कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम पिंकी मीणा, डिप्टी एसपी चंपावत, तहसीलदार ओम प्रकाश गुर्जर, थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा, नगर पालिका ईओ डॉक्टर बी एल मीणा, सीबीबीओ चौथमल मीणा सहित डॉक्टर्स, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों का सरदार वल्लभभाई पटेल गुर्जर विकास संस्थान के अध्यक्ष मानसिंह माल, सचिव सुमेर सिंह श्यालावास सहित अन्य ने सम्मान किया।
कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन की पालना के लिए लोगों को जागरूक कर रहे थानाधिकारी मांगीलाल मीना, सब इंस्पेक्टर बनवारी मीना व पुलिस कर्मियों का गुरुवार को ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
अखिल भारतीय बैरवा महासभा तहसील बसवा के तत्वावधान में महात्मा गौतम बुद्ध जयंती बुद्ध पूर्णिमा पर जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया गया। महासभा के जिलाध्यक्ष बाबूलाल बैरवा व महामंत्री धन्ना लाल बैरवा ने इसका शुभारंभ किया। इस दौरान जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए गए।
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में लगातार सुधार हो रहा हैं। यही कारण हैं टोंक शहर को छोड़कर कई जगहों पर लॉकडाउन में ढील मिलने से धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही हैं। हालांकि टोंक शहर में कर्फ्यू जारी हैं। जयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवर होने पर उन्हें डिस्चार्ज करने के बाद लापरवाही सामने आई हैं और मजबूरन डिस्चार्ज हुए सातों लोगों को निजी एंबुलेंस करके घर लौटना पड़ा।
दूसरी ओर गुरुवार को दिनभर में एक भी कोरोना पॉजिटिव नही मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 136 बनी हुई हैं। जयपुर में एक्विट 2 केस लगावा टोंक के सआदत अस्पताल में 5 कोरोना मरीज ही भर्ती हैं। बाकी 129 पहले ही पॉजिटिव से नेगेटिव आ चुके हैं। कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि जिले मे अब तक 3 हजार 990 लोगों के सेम्पल लिए गए हैं, इनमें 136 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वही 175 की जांच रिपोर्ट के परिणाम प्रतीक्षा में हैं। वही 76 लाेग क्वारेंटाइन सेन्टर में हैं। कलेक्टर ने बताया कि शहर में आठवें सर्वे राउण्ड के तहत सर्वे टीमों की ओर से कंटेनमेंट जोन में 1 लाख 48 हजार 21 घरों के 8 लाख 85 हजार 731 का सर्वे किए हैं। इनमें आइएलआइ के केस 1 हजार 160 हैं। बफर जोन में एक लाख 23 हजार 573 घरों के 7 लाख 21 हजार 25 व्यक्तियों का सर्वे में आइएलआइ के 224 केस मिले हैं। उन्होंने बताया कि आईएलआई मरीजों की क्लॉज मॉनिटरिंग की जा रही हैं। होम आइसोलेशन में 42 हजार 99 में से 38 हजार 459 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन की 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली हैं। फिलहाल 3 हजार 640 लोग होम आइसोलेशन में है। वही सीएमएचओ ने मोबाइल मेडिकल ओपीडी के माध्यम से अब तक 4 हजार 741 लोगों की जांच एवं उपचार किया जा चुका हैं। जिन्हें निशुल्क जांच व परामर्श के बाद जरुरी दवाएं भी वितरित की जाती हैं।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी को शौच करने जाते समय अपहरण कर गैंगरेप करने के आरोप में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी मंगलवार शाम को अपने घर से जंगल में शौच करने जा रही थी। इस दौरान अचानक एक कार से आए आरोपियों ने किशोरी को जबरन कार में डाल कर अपहरण कर ले गए। अपहरण के बाद चारो आरोपियों ने बारी-बारी से नाबालिग के साथ न केवल ज्यादती की अपितु उसके साथ मारपीट करते हुए लहुलुहान कर दिया। बुधवार प्रात: बालिका को आरोपियों ने गांव के पास छोड़कर फरार हो गए। बालिका ने अपने साथ हुए हादसे की जानकारी परिजनों को बताई। इस पर परिजनों ने आरेापियों के विरूद्व नामजद मामला दर्ज कराया। बालिका के साथ हुई ज्यादती का मामला दर्ज होते ही उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों की पालना करते हुए एक विशेष दल का गठन किया गया। पचेवर व डिग्गी थाना पुलिस संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरेापियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी निसार पुत्र बाबू खां, सलमान पुत्र हुसैन व जाकिर पुत्र मिश्री खां को गिरफ्तार करने के साथ ही एक नाबालिग किशोर को विधि विरूद्व आचरण करने पर निरुद्ध किया गया है।
शहर से सटे भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में शादीशुदा युवक द्वारा उसके गांव की ही नाबालिग लड़की के साथ अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर आठ माह से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। हैड कांस्टेबल ने बताया कि इस मामले में पीडि़त व्यक्ति ने वहीं के एक शादीशुदा युवक पर आरोप लगाया है कि आठ माह पूर्व उसकी अनुपस्थिति में युवक ने घर में घुसकर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म कर फोटोग्राफी कर ली। उन फोटोग्राफ को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह उसकी बेटी से आठ माह से दुष्कर्म कर रहा था। जनवरी माह में तो आरोपित युवक ने उसके परिचित युवक के माध्यम से दुष्कर्म के फोटो वायरल कर दिए थे। हनुमान नगर थाना पुलिस ने फरियादी की ओर से आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसकी जांच थानाधिकारी सहदेव चौधरी कर रहे है।
शहर के देशवाली मोहल्ले में हुआ विवाद अब पुलिस की जांच पड़ताल पर टिका है। दोनों पक्षों की तरफ दर्ज कराई गई नामजद एफआईआर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दर्ज कर अनुसंधान करते हुए पुलिस ने पहले चरण में दोनों पक्षों के 19 जनों को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ कर रहें है। थानाधिकारी रविंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एक एफआईआर सीतादेवी पत्नी गोविंद सिंह गंवारिया की ओर से 26 लोगों के विरुद्ध नामजद कराई गई है जबकि दूसरी एफआईआर रमजानी देशवाली की ओर से 19 नामजद लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। मामलों की जांच डीएसपी द्वारा की जा रही है । उन्होंने बताया कि देशवाली मोहल्ले में पूर्ण रूप से शांति कायम है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता तैनात है। मोहल्ले वासी आम दिनों की तरह अपने अपने काम काज में लगे हुए है। उधर, मोहल्ले वाले एक दूसरे से वो ही पुराना वर्षों से चला आ रहा मेल मिलाप रखना चाहते है परंतु हाल ही में हुए फसाद से सभी अपने आप को शर्मिंदा महसूस कर रहें है। शहाबुद्दीन देशवाली ने तो यहां तक कहा है कि हम मोहल्ले में वर्षों से एक ही परिवार की तरह रहते आए है शहर में कुछ भी माहौल रहा हो देशवाली मोहल्ले में कभी कोई विवाद तक नहीं हुआ।
राजस्थान उच्च न्यायालय ने मालपुरा उपखंड के देशमा गांव के राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित करने मामले में 10 मई 2019 के आदेश पर रोक लगाते हुए राज्य के प्रमुख खाद्य सचिव तथा टोंक के डीएसओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। न्यायाधीश अशोक कुमार गोड की एकलपीठ ने यह अंतरिम आदेश देशमा निवासी छीतर लाल जाट की ओर से दायर याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए दिए। याचिका में बताया गया था कि राशन की दुकान का लाइसेंस टोंक डीएसओ ने अनियमितता के आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया था। निलंबन के 60 दिवस के भीतर निलंबन आदेश पर कोई आदेश पारित करना जरूरी है, किन्तु विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की जो न्यायोचित नहीं है।
ठेका बंद करवाने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
वनस्थली| ग्राम पंचायत वनस्थली के कर्णपुरा गांव में शराब के ठेके को बंद करवाने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। विशाल यादव, मेघराज सिंह आदि ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने पिछले दिनों पूरा देश लॉकडाउन कर रखा था, लेकिन हाल ही में सरकार द्वारा शराब की दुकान खोलने का निर्णय लेने के बाद शराब की दुकान पर आने वाले लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं, ना ही मास्क पहन कर आते हैं।
मालपुरा कृषि मंडी में गुरुवार को कारोबार बंद रहा। किसान कल्याण कोष के लिए दो प्रतिशत वसूली के राज्य सरकार के आदेश के विरोध में प्रदेशव्यापी मंडी बंद के आह्वान पर किसानों को माल बेचने के लिए परेशान होना पड़ा। मालपुरा कृषि मंडी में कारोबार बंद रहने से रोजाना करीब सवा लाख रुपए मंडी टैक्स का घाटा हो रहा है। मंडी सचिव डॉ. रामपाल कुमावत ने बताया है कि व्यापारियों को दो प्रतिशत वसूली के संबंध में आदेश जारी किए गए थे। विरोध में मंडी में कारोबार बंद किया है।
क्वारेंटाइन सेंटर से महिला समेत चार जनों को सैंपलिंग के लिए 108 एंबुलेंस से गुरुवार को सआदत अस्पताल भेजने के बाद महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने की फैली अफवाह के बाद शहर में हड़कंप मच गया। लोगों में कोरोना को लेकर डर का माहौल बना हुआ है।
चिकित्सक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि बंगाली कॉलोनी निवासी एक महिला का पति कुछ दिन पूर्व इंदौर से आया था जिसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था। स्थानीय लोगों ने चिकित्सा विभाग को सूचना दी थी कि उक्त व्यक्ति क्वॉरेंटाइन होने से पूर्व अपनी पत्नी से मिलने घर आया था। इसी आशंका में पत्नी को भी राजकीय चिकित्सालय में क्वॉरेंटाइन किया गया था। वहीं ई-पास के जरिये मुंबई से दो युवक देवली में आए थे। इनकी भी गुरुवार को राजकीय चिकित्सालय में स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग के बाद बंगाली कॉलोनी निवासी महिला व उसके पति के अलावा पटेल नगर निवासी दो युवकों को सैंपलिंग के लिए 108 एम्बुलेंस के जरिये टोंक के सआदत अस्पताल में भेजा गया है। बंगाली कॉलोनी निवासी महिला के क्वॉरेंटाइन होने की सूचना से शहर में अफवाह उड़ गई कि वह महिला कोरोना वायरस से संक्रमित है।
गर्मी की शुरुआत के साथ ही पेयजल की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू होने लगे हैं। गुरुवार को ग्राम के बोटूंदा रोड पर रहने वाली महिलाओं ने तीन दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित होकर ग्राम पंचायत के पुराने भवन के सामने प्रदर्शन कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है साथ ही आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। महिलाओं ने बताया कि वर्तमान में लॉकडाउन के कारण उन्हें घर में रहना पड़ रहा है।जिसके चलते पानी की जरूरत ज्यादा पड़ रही है। वहीं ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतते हुए पिछले तीन दिन से मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर ठेकेदार से शिकायत कि लेकिन आपूर्ति को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने से उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा है। वहीं ठेकेदार का कहना हैं कि विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने से पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हो पा रही हैं, विद्युत आपूर्ति सुचारू होते ही पेयजल समस्या खत्म होगी।
क्षेत्र के कई गांव में तीन दिन बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। मेहताबपुरा, भैरूगंज, नाहरवडी, पराणा, खलिलाबाद, वजीराबाद सहित कई गावों के उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग बिना किसी सूचना के तीन दिन से बिजली कटौती कर रहा है जिससे वे काफी परेशान है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते ग्रामीणों को घर में ही रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। घर में रखे फ्रीज, कूलर व पंखों जैसे सारे उपकरण बेकार पड़े हैं।
क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुराई में गुरुवार को समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हुई। जिसमें सरसों 60.50 क्विंटल व चना 6 क्विंटल की खरीद हुई। इस अवसर पर गुराई ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष नेहनूलाल चौधरी, गिरदावर जोधराज, कृषि पर्यवेक्षक रामस्वरूप धाकड़, समिति व्यवस्थापक हनुमान प्रसाद जांगिड़, ओम प्रकाश धाकड़, नगरफोर्ट सहकारी समिति व्यवस्थापक व किसान व ग्रामीण मौजूद थे ।
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को सआदत अस्पताल में कोरोना योद्धाओं के लिए 100 पीपीई किट उपलब्ध करवाए हैं। गुरुवार को नगर परिषद सभापति अली अहमद, कांग्रेस जिला महासचिव शैलेन्द्र शर्मा, सुनील बंसल, श्री डिग्गी कल्याण मंदिर ट्रस्ट प्रन्यासी हंसराज ने पीएमओ डॉ. नविंद्र पाठक को किट सुपुर्द किए। सभापति ने बताया कि सआदत अस्पताल में पीपीई किट की कमी थी। जिसो गम्भीरता से लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों के लिए 100 पीपीई किट उपलब्ध कराए हैं।
देवली शहर के हनुमान नगर क्षेत्र के निवासी नर्सिंग ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा अपनों से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहकर देश की राजधानी दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश नारायण( एलएनजेपी) अस्पताल नई दिल्ली में अपनी सेवाएं देकर कोरोना पॉजिटिव रोगियों का टीम सहित उपचार मे जुटे हुए हैं। नर्सिंग ऑफीसर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल मे अनेक कोरोना पॉजिटिव रोगियों का उपचार जारी है ।उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते व कार्य की व्यस्तता को देखते हुए बिटिया राघवी व धर्मपत्नी शीतल को को पहले ही हनुमान नगर स्थित अपने पैतृक मकान पर पिता चेतन शर्मा व माता भंवरी देवी के पास भेज चुके थे। समय मिलने पर उनसे मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग से बात कर लेता हूं।
क्षेत्र के देवली गांव में बाइक में बैठकर आई महिला को अचानक चक्कर आने से घायल हो गईl जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया l मिली जानकारी के अनुसार देवली निवासी मोती देवी पत्नी मनभर मीणा अपने पुत्र के साथ बाइक में बैठकर उनियारा से अपने गांव जा रही थीl गांव में पहुंचने पर बाइक से उतरते समय अचानक महिला को चक्कर आने पर सड़क पर गिर गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईl घायल महिला मोती देवी 60 वर्षीय को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक डॉक्टर देवेंद्र वर्मा ने प्राथमिक उपचार कियाl
33 केवी रीको फीडर पर मरम्मत कार्य से शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक रीको औधोगिक क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।यह जानकारी विधुत निगम के कनिष्ठ अभियंता चंद्रशेखर ने दी।
दहशत ओर चिंता का पर्याय बने चुके कोरोना के बढ़ते संक्रमण को हराने के लिए हर तरफ जंग जारी है।
वही इस जंग जितने में नासिरदा उपतहसील क्षेत्र केआधा दर्जन से अधिक स्वाथ्यकर्मी पिछले कई दिनो से अपने घर- परिवार से सेकड़ो मील दूर देश के अन्य राज्यो में भी अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड-19 में अपनी ड्यूटी देते हुए समर्पित भाव से कोरोना संक्रमितो को ठीक करने में लगे है। कोरोना संक्रमण की इस जंग को जितने में दिन- रात लगे हुए क्षेत्र के इन कोराना वारियर्स के जज्बे को सब सलाम कर रहे है।
1. सोना धाकड़-सोना धाकड़ नासिरदा कस्बे की राम दरबार कॉलोनी निवासी है ओर 31 मार्च से एम्स भुवनेश्वर(उड़ीसा) के कोविड-19 वार्ड में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में अपने सेवाएं दे रही है।
2. खुशीराम धाकड़-क्षेत्र के रतनपुरा ग्राम निवासी खुशीराम धाकड़ भी एम्स भुवनेश्वर (उड़ीसा) के
कोविड -19 वार्ड में नर्सिंग अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।
3.मुकेश धाकड़-क्षेत्र की हिसामपुर ग्राम पंचयात के गांव रघुनाथपुरा निवासी है।जो वर्तमान में दिल्ली एम्स में नर्सिग अधिकारी के रूप में कोविड -19 वार्ड में कोरोनो
संक्रमित मरीजो को स्वस्थ करने में लगे हुए है।
4. मनीषा धाकड़- रतनपुरा निवासी मनीषा धाकड़ ऋषिकेश एम्स के कोविड -19 वार्ड में नर्सिग अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है।
5. आसुतोष शर्मा-कस्बा निवासी आशुतोष शर्मा पुत्र मुरलीधर शर्मा ऋषिकेश एम्स में सीनियर नर्सिग अधिकारी के रूप में कोविड -19 वार्ड में कार्यरत है।
6. दीपेंद्र दाधीच -डाबर कला निवासी दीपेंद्र दाधीच एम्स भोपाल में नर्सिग अधिकारी के रूप में कोरोना महामारी को हराने में अपनी सेवाएं दे रहे है।
कोरोना महामारी की रोकथाम लिए चिकित्सा व पुलिसकर्मी वॉरियर्स की तरह अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का मुस्तैदी से निर्वहन कर रहे हैं।वही गली-गली, मोहल्ला-मोहल्ला जाकर साफ-सफाई के माध्यम से अपनी भूमिका निभा रहे सफाईकर्मी भी योद्धाओं की भांति शहर को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। गुरुवार को उनके इसी जज़्बे का सम्मान करते हुए पुरानी टोंक स्थित जोशियों का मोहल्ला में पूर्व पार्षद ओमप्रकाश पांडे अौर मोहल्लावासियों ने सफाई कर्मचारियों का ढोल-मंजीरे बजवाकर और फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए प्रत्येक कर्मचारी पुरुष को दो पेंट शर्ट व महिला को 2 साड़िया व सहायता राशि देकर सम्मानित किया। मोहल्ले सभी वासियो ने भी स्वागत सम्मान किया। इस दौरान भगवान बाहेती, राहुल शर्मा, अजय पांडे, चेतन गुप्ता, विष्णु माहेश्वारी, राहुल नामा आदि मोहल्लावासी मौजूद रहे।
कोरोना से चरमराई प्रदेश की आर्थिक हालात का साइड इंफेक्ट अब हर पंचायतों में अनुबंध पर लगे पंचायत सहायकों पर पडा है। अब सरकार इन्हें सरकारी खजाने से नहीं रख सकेगी। पंचायते चाहे तो इन्हें निजी आय से रख सकती है गुरुवार को ही स्कूल शिक्षा विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल ने इसके इसके आदेश जारी किए है। इस आदेश से जिले में ही छह सौ से अधिक तो प्रदेश में करीब 27 हजार पंचायत सहायकों की इस अनुबंध की नौकरी पर तलवार लटक गई।ज्ञात रहे कि मई 2017 में सरकार ने विद्वार्थी मित्रों, प्रेरकों आदि को बोनस अंकों का लाभ देकर पंचायत सहायकों की हर पंचायत मुख्यालय पर शिक्षा विभाग ने छह हजार रुपए प्रति माह के फिक्स मानदेय पर साक्षात्कार लेकर अनुबंध पर भर्ती की थी। इसमें जिले में 612 पंचायत सहायक और प्रदेश में करीब 27 हजार पंचायत सहायकों की भर्ती की थी। हर पंचायत पर दो या तीन पंचायत सहायक लगे हुए है।
इनसे जरुरत के हिसाब से स्कूल व पंचायत में काम लिया जा रहा है। सरकार सालाना इनका कार्यकाल बढाया जाता है। इस साल भी राज्य सरकार ने बजट में इना कार्यकाल 2020-21 तक बढाने की घोषणा की थी, लेकिन करीब डेढ माह से कोरोना वायरस से बिगडी अर्थव्यवस्था पर अब सरकार ने इन पंचायता सहायकों के वेतन पर भी हाथ खडे कर दिए है। स्कल शिक्षा विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल ने गुरुवार को आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि अब सरकार इन्हें सरकारी खजाने से वेतन नहीं दिया जाएगा।पंचायत प्रशासन चाहे तो इन्हें निजी आय से नौकरी पर रख सकती है। इसी के साथ जिले में 612 पंचायत सहायकों व व प्रदेश के करीब 27 हजार पंचायत सहायकों की नौकरी पर तलवार अटक गई है। अब इन्हें नौकरी के लिए पंचायत प्रशासन पर आश्रित रहना होगा। रारज्य सरकार ही दे बजट राजस्थान पंचायत सहायक संघर्ष समिति के प्रदेश सह संयोजक रामबाबू शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा में ही पंचायत सहायकों का कार्यकाल 2020-21 के लिए बढा दिया था। अब इन्हें पंचायत की निजी आय से मानेदय देने के आदेश गलत है। सरकार अभी तक की तरह बजट आवंटित कर निरंतर वेतन दे। क्योकि अधिकांश पंचायतों के पास निजी आय नहीं है। पंचायतों की निजी आय बढ़ाने के कर रहे प्रयास जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि पंचायत सहायकों को पंचायतोंकी निजी आय से रखने का आदेश मिला है। आदेश की पालना की जाएगी। इस सिलसिले में निजी आय वाली पंचायतों की जानकारी जुटाई जा रही है। जहां निजी आय नहीं है वहां निजी आय बढाकर पंचायत सहायकों की सेवा रखने के प्रयास किए जाएंगे।
वराह जयन्ती पर गुरूवार की सुबह नया मंदिर में भगवान कृष्णचन्द्र का पंचगव्य व पंचामृत से वैदिक मंत्रो के साथ महाअभिषेक किया गया। मन्दिर पुजारी महन्त विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि वराह जयन्ती के अवसर पर भगवान की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के चलते इस बार वराह जयन्ती को सुक्ष्म रूप में मनाया गया है। प्रतिवर्ष इस अवसर पर मंदिर से भगवान गणेश, गरूड उडान, मां कंकाली, हनुमान राक्षस युद्ध सहित विभिन्न कामिक झांकियां निकाली जाती है। लेकिन इस बार लॉक डाउन के चलते मंदिर परिसर में ही भगवान वराह के प्राचीन मुख की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके बाद महाआरती की गई। इस अवसर पर मंदिर पुजारी चन्द्रप्रकाश शर्मा, राजू, बालकिशन सहित कुछ श्रद्धालु मौजूद थे।
बैशाख माह की पीपल पूर्णिमा को भक्तों के मेले व भीड भरे रेले से खचाखच रहने वाले तीर्थ डिग्गीपुरी में इस बार सन्नाटा बरपा है।लाखों श्रद्धालुओं के आस्था केंद्र कल्याणधणी मंदिर के दरवाजे बंद पडे है। प्रतिज्ञाधारी भक्तों को भी बाहर से ही दंडवत कर प्रतिज्ञा निभानी पड रही है। आलम यह है कि इस बार डिग्गी में ना तो पीपल पूर्णिमा पर होने वाले विवाह सम्मेलनों धूम है ना ही पवित्र विजय सागर सरोवर में स्नान करने वालों से घाट भीड लगी है। डिग्गी नुक्कड से श्रीजी मंदिर तक सडकों पर सन्नाटा पसरा है। यहां तक कि डिग्गी वासी भी संक्रमण से बचाव के लिए घरों में रहते है। धर्म दान का बैशाख महिना धर्मनगरी डिग्गी में इस बार ऐसा सूना गुजरा कि श्रीजी मंदिर के यहां रह कर रोग मुक्ति की कामना करने वाले कोढी केंद्र के लोगों को भी जैसे तैसे गुजारा करना पड रहा है। धर मंदिर में नियमित पूर्जा सेवा कर रहे पुजारियों ने परंपरा का निर्वहन करते हुए पीपल पूर्णिमा के अवसर पर कल्याणधणी की मनमोहक झांकी सजाई है। कल्याणधणी के झांकी के दर्शन श्रद्धालुऔ को ऑनलाइन व सोशल मीडिया के माध्यम
से हो रहें है जिससे भक्त गण घर बैठे कल्याणधणी के दर्शन् कर पुण्य कमा रहें है।
महिलाओं ने की पूजा
निवाई|गुरूवार को पीपल पूर्णिमा मनाई गई। इस अवसर पर महिलाओं ने पीपल के वृक्ष की विधि विधान से पूजा अर्चना की। महिलाओं ने इस दौरान मंगल गीत गाते हुए पीपल के वृक्ष की परिक्रमा की। जगह-जगह लगे हुए पुराने पीपल के वृक्षों की पूजा के लिए महिलाओं की लाईन लगी रही। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए महिलाओं ने झुण्ड में पूजा के बजाय अलग-अलग पूजा की। जिससे महिलाओं को पूजा करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करना पडा। महिलाओं ने पीपल के पत्तों से बने हुए जैवर पहने। पीपल पूर्णिमा को बैशाख पूर्णिमा व बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है।
कस्बे में गुरूवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से पावर हाउस व हाड़ीरानी कुंड के पास गरीब परिवार के बच्चों को बिस्कुट के पैकेट वितरण किए गए है। वितरण में स्थानीय जीएसएस टोडारायसिंह के विद्यार्थी सांवर मल तोगडा ने सहयोग प्रदान किया। फाउंडेशन के सदस्य जितेंद्र सिंह ने बताया कि इससे पूर्व फाउंडेशन की और से टोडा नगरपालिका के 400 परिवारों को खाद्य सामग्री व फील्ड में कार्यरत सरकारी शिक्षकों को सैनिटाइजर व फेस मार्क्स का वितरण किया जा चुका है।
कोराना वाइरस संक्रमण के मद्देनजर कस्बे में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए प्रशासन ने सख्ती बढा दी है। एसडीएम डॉ.सूरजसिंह नेगी ने बताया कि अब जो भी व्यक्ति बाहर से टोडारायसिंह आएगा तो पहले चेक पोस्ट पर एक निर्धारित प्रपत्र भरना होगा। उसके बाद वेरिफिकेशन होने पर ही उसे शहर में प्रवेश दिया जाएगा। उसकी स्क्रीनिंग भी की जाएगी। टोडारायसिंह क्षेत्र के प्रमुख मार्गों में आठ चेक पोस्ट लगाई है। प्रत्येक पर पुलिस कर्मी व कर्मचारी बाहर से आने वालों पर नजर रखे हुए है।
देवली उनियारा विधायक हरिश चंद्र मीना ने बनेठा ग्राम पंचायत के कीरो की झौपडिया, टाटीथली, मीणौ की झौपडिया एंव सुरेली ग्राम का दौरा कर गत दिनो अंधड से काल का ग्रास बने तीनो मृतको के घर पहुंचकर संवेदना प्रकट की एंव परिजनो को सांत्वना देकर ढाढ़स बंधाकर ग्रामीणो को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।साथ ही सरकार के निर्देश पर तीनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राशि स्वीकृति पत्र सौंपा जिसकी सहायता राशी एसडीआरएफ से गत दिवस परिजनो के बैंक खाते मे भेज दी गई । इस दौरान विधायक मीना ने उपखंड प्रशासन को नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट शीघ्र पेश करने के निर्देश दिए। इस दौरान देवली उनियारा विधायक हरिश मीना ने कीरो की झौपडिया मे प्रत्येक घरो मे तूफान से हुई तबाही का जायजा लिया। विधायक हरिश मीना ने मीणौ की झौपडिया एंव सुरेली ग्राम मे भी जाकर पीडितो से अंधड से हुए नुकसान की जानकारी ली एंव हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियो को जल्द से जल्द पीडितो के सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि गत दिनों आए चक्रवाती तूफान ने तहसील क्षेत्र के कई गांव में भारी तबाही मचाई जिसके चलते बनेठा क्षेत्र मे दीवार के ढह जाने से कीरो की झौपड़ीया तथा टाटीथल गांव में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी वही क्षेत्र में टीन शेड उड़ने से बड़ी-बड़ी दीवारें ढह जाने गई एवं कई पेड़ उखड़ जाने से आमजन को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा।
पिछले दिनों आए आंधी-तुफान से हुए नुकसान का गुरुवार को पीसीसी सदस्य व कांग्रेस अभाव अभियोग के प्रदेश सहसंयोजक सऊद सईदी के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओ ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँचकर जायजा लिया।सऊद सईदी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के निर्देश के बाद दूसरे ही दिन तूफान में मारे गए लोगो के घरों पर पहुंचकर अधिकारियों ने सहायता राशि की कार्रवाई पूरी की। और अगले दिन ही चार लाख रुपए का चेक मृतको के परिजनों को सौंपा l उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने तूफान के दिन ही कलक्टर से बात केर हालातो से निपटने के निर्देश दिए थेl टोंक विधानसभा सभा के देवली भाँची में प्राकृतिक आपदा में मौत होने पर सऊद सईदी के साथ कांग्रेस जिला महासचिव शेलेन्द्र शर्मा,पार्षद रामदेव गुर्जर, राहुल सैनी, देहात कांग्रेस के संगठन मंत्री फोजुराम मीना ने मृतका के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों के ढांढस बंधायाl इसके बाद उन्होंने देवपुरा बालापुरा, करीरिया, बैरवाओ की ढाणी, मंडावर आदि गांवों में हुए नुकसान की स्थिति भी देखकर पीड़ितों से मिले।
इससे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से देहात ब्लॉक रामसिंह मुकुल,युवा नेता हंसराज गाता, सुनील बंसल महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी, फोजुराम मीना, अशोक खेड़ा,नीरज गुर्जर पार्षद, सतवीर गुर्जर,भागचंद गुर्जर कांग्रेस पदाधिकारियों के दल ने देवपुरा, बालापूरा, करीरिया, बिठोला, देवली भांची सहित आसपास के सभी गांवो में हुए नुक़सान जायज़ा लेकर देवली-भांची में मृतक के परिवार को ढाँढस बंधाया व गाँवों में घायल लोगों व परिजनों से मिलकर कुशलक्षेम पूछीं।
मकान का छज्जा गिरा : काली पलटन क्षेत्र में एक मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही हैं इस दौरान कोई भी छज्जे के नीचे नही था। क्योंकि घरवाले मकान के अंदर सो रहे थे, तेज आवाज सुनकर सभी बाहर आ गए। कृषि मंडी के पीछे, काली पलटन पुलिस चौकी के पास रहने वाले मोहनलाल के मकान का छज्जा मंगलवार रात आयी तेज बरसात और आंधी से गिर गया। पीड़ित ने बताया पहले की कर्फ़्यू में मुश्किल से दिन गुजर रहे हैं, आर्थिक परेशानी के बीच इस नुकसान की भरपाई कब होगी भगवान जाने। पीड़ित ने बताया कि इससे दो दिन पहले आए अंधड़ से छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन कर्फ्यू के कारण उसकी मरम्मत नही करवा पाए।
शहर की तेल मिलों व कृषि मंडी में काम करने वाले जम्मू कश्मीर के मजदूरों ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी और सीएमओ में खाद्य सामग्री नहीं होने की शिकायत की। शिकायत मिलते ही सीएमओ ने एसडीएम जेपी बैरवा व पीसीसी ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष महावीर प्रसाद पराणा से सम्पर्क कर मजदूरों के खाने की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने तहसीलदार प्रांजल कंवर को तुंरत मौके पर भेजा। इसके साथ ही शहर अध्यक्ष महावीर पराणा भोजन सामग्री के पैकिट लेकर कश्मीरी मजदूरों के पास पहुंचे। तहसीलदार प्राजंल कंवर और शहर अध्यक्ष महावीर पराणा ने मजदूरों से चर्चा कर और भोजन सामग्री के पैकेट सौंपे।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बुधवार को नगरपालिका कार्यालय में चिकित्सा टीम ने सभी कार्मिकों के स्वास्थ्य की जांच की। अधिशाषी अधिकारी चन्द्रकला वर्मा ने बताया कि कार्मिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी का मेडिकल मोबाइल टीम से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। जांच के दौरान सफाई कार्मिकों की भी स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच में सभी कार्मिक सही पाए गए।
तहसील क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों के किसानों का माल समर्थन मूल्य पर ककोड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा खरीदा जाएगाl ग्राम सेवा सहकारी समिति ककोड़ केंद्र प्रभारी हंसराज गुर्जर ने बताया की बनेठा रूपपुरा सुथडा गोठडा शिव राजपुरा ककोड़ रूपवास रानीपुरा फुलेता बिलासपुर ग्राम पंचायत के अधिनस्थ गांव के रहने वाले किसान सरसों चना ककोड़ खरीद केंद्र पर बेचेंगेl उन्होंने बताया की ककोड़ ग्राम सेवा सेवा सहकारी समिति द्वारा खरीद केंद्र शुरू कर दी गई हैl
पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतो में विधायक हरीश चंद्र मीना ने नरेगा श्रमिको के लिए प्रति ग्राम पंचायत 500 मास्क एवं क्वारंटाईन /वेलनेस सेन्टर में ठहरे व्यक्तियां के लिए बिस्किट उपलब्ध करवाएं है।विकास अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को देवली तहसील की 12 ग्राम पंचायत बीजवाड, हिसामपुर, बिसलपुर, चांदली,डाबरकंला,गांवडी, कासीर, निवारिया, राजमहल, सांवतगढ ,सीतापुरा,थांवला के सरपंच/ग्राम विकास अधिकारी को प्रति ग्राम पंचायत 500 मास्क व बिस्किट पैकेट वितरण किए गए।
क्षेत्र की डाबर कला ग्राम पंचायत में सरपँच शकर लाल बाल्मीकि ने एक दर्जन दिहाड़ी, असहाय,गरीब परिवारों समेत गर्भवती, विधवा व गर्भवती महिलाओं को 1 किवंटल गेहूं का निःशुल्क वितरत किया गया। ।इस अवसर पर पंचायत सहायक रामरतन कुमावत, ओम जी डाबोडिया, आंगनबाड़ी खेमराज जी मीणा उपस्थित रहे।
नगरपालिका के स्वच्छतादूतों, पुलिसकर्मियों व मीडियाकर्मियों का गुरूवार की सुबह भगतसिंह कालोनी वासियों ने स्वागत किया। इस दौरान वार्डवासियों ने स्वच्छतादूतों को माला पहनाकर साफा बंधवाया तथा महिला स्वच्छतादूतों को शॉल ओढाई। इस दौरान सुरक्षा के लिए मास्क व साबुन सौंपे।
जिले में अब तक मिले आठ कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यानी सभी पॉजिटिव केस रिकवर हो गए हैं। वहीं गुरुवार को जिले में एक भी कोरोना पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। यह जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है। यह सब पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा विभाग व आमजन के सहयोग से ही संभव हो सका है। कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा महकमा पूरी तत्परता के साथ जुटा है। सबकी सामूहिक जागरूकता एवं प्रयासों का ही परिणाम है कि अब जिले में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है।
गुरुवार का दिन जिले के लिए राहतभरा
कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि गुरूवार का दिन जिले के लिए राहतभरा रहा। जहां जिले में कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है, वहीं पूर्व में यहां मिले आठ पॉजिटिव केस भी सभी रिकवर होकर नेगेटिव हो गए है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 2 हजार 686 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 2 हजार 441 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 2 हजार 433 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं 245 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष है। जिले में अब तक मिले आठ कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। एक अन्य व्यक्ति जिसकी जांच एवं सैंपल जिले से बाहर हुए थे, उसके द्वारा जिले का पता देने के कारण उसे जिले के पॉजिटिव मरीजों में जोडकर जिले के पॉजिटिव की संख्या 9 बताई गई है।
295 टीमें कर रही सर्वे
सीएमएचओ डॉ.तेजराम मीना ने बताया कि घर घर सर्वे में 295 टीमें सर्वे कर रही हैं। गुरूवार को 1 हजार 822 घरों के 11 हजार 14 व्यक्तियों का सर्वे किया गया है। जिले में अब तक 26 हजार 135 को होम क्वारेंटाइन किया गया है। इनमें से 20 हजार 893 को 14/28 दिन पूरे हो जाने पर क्वारेंटाइन से हटा दिया है। जिले में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग पूरा जोर लगा रहा है, जिसका परिणाम भी सकारात्मक आ रहा है। प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग एवं लोगों की जागरूकता व आपसी समन्वय से कोरोना के प्रसार को रोकने में सफलता भी मिली है।
तहसील क्षेत्र में अंधड़ के चलते कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति अभी भी बहाल नहीं हो पाई है। जिम्मेदार लोगों द्वारा जिम्मेदारी सही से नहीं निभा पाने के कारण लोगों की समस्या बढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला शिवाड़ कस्बे में देखने को मिला है। जहां पर नशे में धुत कनिष्ठ अभियंता भागचंद मीणा ने नायब तहसीलदार के साथ बदतमीजी कर दी। उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी है तथा पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया है। कनिष्ठ अभियंता की मेडिकल रिपोर्ट भी शराब के नशे की आई है। चौथ का बरवाड़ा नायब तहसीलदार सुरेश चंद शिवाड़ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का जायजा लेने गए थे। ग्रामीणों की शिकायत थी कि कनिष्ठ अभियंता द्वारा क्षेत्र में बिजली जानबूझकर चालू नहीं की जा रही है।नायब तहसीलदार ने बताया कि इस पर जब वह ग्रामीणों के साथ जीएसएस गए तो वहां मौजूद कनिष्ठ अभियंता शराब के नशे में धुत मिले तथा उनसे जानकारी करनी चाही तो उन्होंने नायब तहसीलदार को कह दिया कि आप यहां से चले जाएं।
सूचना मिली तो पुलिस पहुंची
नायब तहसीलदार ने बताया कि इस पर जब वह ग्रामीणों के साथ जीएसएस गए तो वहां मौजूद कनिष्ठ अभियंता शराब के नशे में धुत मिले तथा उनसे जानकारी करनी चाही तो उन्होंने नायब तहसीलदार को बदतमीजी कर कह दिया कि आप यहां से चले जाएं। वे नायब तहसीलदार से काफी देर तक बदतमीजी करते रहे। सूचना पर पुलिस पहुंची तथा आरोपित कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया गया है। पुलिस ने मेडिकल करवाने के बाद कनिष्ठ अभियंता को जमानत पर रिहा किया है। वही गुरुवार शाम को कनिष्ठ अभियंता की मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल पाया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नायब तहसीलदार तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने एसडीएम तथा कलेक्टर को सूचना दी है।
राजफैड द्वारा बौंली क्रय विक्रय सहकारी समिति के तत्वावधान में बौंली एवं भाड़ौती में संचालित समर्थन मूल्य खरीद केंद्रों पर तीन दिन में दो हजार क्विंटल जीन्स खरीदी जा चुकी है। 4 मई से खरीद शुरू की गई थी। 6 मई तक बौंली में 608 क्विंटल सरसो एवं 715 क्विंटल चना खरीदा गया। इसी प्रकार भाड़ौती के खरीद केंद्र पर 322 क्विंटल 50किग्रा सरसो, 235 क्विंटल चना एवं 73 क्विंटल गेंहू खरीदे गए है। जानकारी के अनुसार 4 मई लो पहले दिन जिन किसानों ने अपना माल खरीद केन्द्रों पर बेचा था उनमे से अधिकतर किसानों का पैसा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दिया गया है। इस सम्बंध में बौंली क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि खरीद केंद्रों पर पंजीकृत किसानों का माल खरीदा जा रहा है। 4 मई को अपना माल बेचने वाले किसानों में से अधिकतर किसानों के बैंक खातों में राशि भी हस्तांतरित कर दी गई है।
टोडरा गांव की सिनेमा हॉल कॉलोनी के दर्जनों घरों में बुधवार देर रात को हाईवोल्टेज आने से बिजली उपकरण जल गए। पीड़ित उपभोक्ताओं ने बताया कि रात्रि लगभग 12 बजे अचानक हाई वोल्टेज आने से घरों में रखे टीवी, ट्यूबलाइट, कूलर, पंखे, फ्रीज समेत अन्य दर्जनों उपकरण जलकर खराब हो गए। गांव के विकास कुमार ने बताया कि खराब सप्लाई के कारण स्टेप्लाइजर में आग के साथ धुआं निकलने लगा। लॉकडाउन के चलते ग्रामीण उपकरण ठीक करने के लिए वे जिला मुख्यालय तक भी नहीं जा सकते हैं, जिससे ग्रामीणों का गर्मी के कारण हाल बेहाल है।
बिजली निगम द्वारा 33 केवी चकचेनपुरा, 11 केवी बजरिया तथा सिविल लाइन फीडर की बिजली लाइनों पर मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य किया जाएगा। शुक्रवार सुबह 7:30 बजे से लेकर 10:00 बजे तक बजरिया एवं संबंधित शहरी क्षेत्र कॉलोनियों की बिजली सप्लाई ढाई घंटे बंद रहेगी। बिजली निगम के मानटाउन कनिष्ठ अभियंता कुशल कुमार गुर्जर ने बताया कि शटडाउन के दौरान बालमंदिर कॉलोनी, वीरेंद्र नगर, राजनगर, केशव नगर, ठींगला जटवाड़ा, गणेश नगर ए और बी, बजरिया, सिविल लाइन, इंदिरा कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, नगर परिषद, एमपी कॉलोनी, आईएचएस कॉलोनी, ग्रेन गोदाम रोड, गुलाब बाग, मीणा कॉलोनी, गौतम कॉलोनी, खेरदा, रेलवे डीएल एवं एनडीएस सप्लाई, धमून रोड, हम्मीर पुलिया, कच्ची बस्ती, पंचायत समिति, तहसील कार्यालय, रीको इंडस्ट्रियल एरिया, जीनापुर आदि क्षेत्र की सप्लाई बंद रहेगी।
जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार के समीप सिंधी कॉलोनी स्थित एक किराने की दुकान में गुरुवार अलसुबह आग लग गई। इससे दुकान में रखा सामान जल कर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया।जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के करीब चार बजे दुकान से धुंआ उठते देख पड़ोसियों ने दुकान मालिक को आग लगने की सूचना दी। इस पर दुकान मालिक गोपाल सिंधी तुरंत मौके पर पहुचा तथा पुलिस और दमकल को सूचना दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।दुकान मालिक गोपाल सिंधी ने बताया कि आग से दुकान में रखे दो फ्रीज, एक कूलर के साथ दुकान में रखा करीब दो लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इस सम्बन्ध में पीड़ित ने कोतवाली थाना में शिकायत दी है। शिकायत में दुकान मालिक ने अज्ञात लोगों द्वारा दुकान में आग लगाने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पेयजल के लिये साकड़ा(विश्वनाथपुरा)मे पेयजल के त्राही त्राही मची हुई थी।ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चंद शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि रामवीर मीना द्वारा गांव के हालात देखकर वहा गांव मे बने हुए कुँए मे टैंकर से पानी डलवाकर लोगों को राहत पहुंचाई गई है। तब भीमपुरा, विश्वनाथपुरा, श्रीनाथपुरा के वाशिंदों को पेयजल के लिये काफ़ी मशक्कत करनी पड़ती है। पानी के संकट के चलते लोग नियमित स्नान भी नहीं कर पाते है। ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चंद शर्मा,सरपंच प्रतिनिधि रामवीर मीना ने बताया की प्रशासन से इन गांवो मे पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के प्रयास किए जाएंगे।
सीतामाता रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के अंधड में टीनशेड उडने के साथ ही सुरक्षा दीवार भी गिर गई। गेस्ट हाउस मालिक नवीन बबेरवाल ने बताया कि उनका सीतामाता रोड पर रणथंभौर टाइगर वेली पीजी हाउस बना हुआ है। अंधड टीनशेड सहित सुरक्षा दीवार ढह गई। वहीं गेट व अन्य सामान भी उडकर दूर चला गया। बुधवार को जब वे गेस्ट हाउस पर गए तो सब कुछ तहस नहस देखकर चकित रह गए। उन्होंने बताया कि अभी कोविड-19 के चलते आर्थिक स्थिति पहले ही खराब चल रही है ।आलूदा में भी नुकसान बौंली| उपखण्ड के ग्राम अलूदा में बुधवार शाम को आये तेज अंधड़ में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई।सरपंच प्रेमदेवी मीना ने बताया कि अलूदा निवासी बंशीलाल मीना के पीएम आवास का निर्माण चल रहा था कि बुधवार शाम को आये तेज अंधड़ से मकान की एक दीवार ढह गई। घटना की जानकारी मिलते ही एईएन शेरसिंह मीना, ग्राम विकास अधिकारी अमरसिंह, पटवारी राजेश मीना, लेखा सहायक हेमराज मीना आदि मौके पर पहुँचे एवं नुकसान का आकलन किया।
रणथंभौर राष्ट्रीय अभयारण्य में तूफान से उखड़े पेड़ों को रास्तों से हटाने का कार्य शुरू हो गया है। खंडार क्षेत्रीय वनाधिकारी मोहनलाल गर्ग के नेतृत्व में वन विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा युद्धस्तर पर यह कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों रणथंभौर राष्ट्रीय अभयारण्य में तूफान के चलते करीब 50 पेड़ गिर गए थे। जिनसे अभयारण्य के कई रास्ते अवरूद्ध हो गए थे। क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय अभयारण्य के लाहपुर एरिया, नीला पट्ठा, आम चौकी, कुकराज की घांटी, गिलाईसागर क्षेत्र में तूफान से ज्यादा नुकसान हुआ है इन ईलाकों के कई रास्तों में पेड़ों के गिरने से वह अवरूद्ध हो गए है, जिन्हें पेड़ों को हटाकर सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे है।
आज शाम तक सभी रास्ते सुचारु होने की उम्मीद
क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि अभयारण्य के विभिन्न रास्तों में तूफान से उखड़े पड़े भारी भरकम पेड़ों को हटाने में वनकर्मी दिन रात मेहनत कर रहे है। करीब 20 से अधिक वनकर्मियों की टीम इस कार्य में लगी हुई है। शुक्रवार शाम तक अभयारण्य की खंडार रेंज में गिरे पड़े पेड़ों से बाधित सभी रास्ते सुचारू होने की उम्मीद है।
अधिकतर रास्तों से चलता है बाघ : अभयारण्य की खंडार रेंज बाघों के लिए सबसे अनुकुलित एवं सुरक्षित क्षेत्र है। यहां अभयारण्य के लगभग एक चौथाई से अधिक बाघों का विचरण हमेशा बना रहता है। अभयारण्य का हर बाघ यहां अपना आशियाना बनाने के लिए तत्पर रहता है। विशेषज्ञों की माने तो इंसानों की तरह ही बाघ भी अधिकतर रास्तों में ही चलना फिरना पसंद करता है। यही कारण है कि वन विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर तूफान से रास्तों में गिरे पड़े पेड़ों का हटाने का कार्य जारी है।
लॉकडाउन के चलते बंद कस्बे के राउमावि में चोरों ने मौके का फायदा उठाकर रात को कीमती सामान सहित बाथरूम के लोहे के गेट चुराकर ले गए। गुरुवार को स्कूल के अध्यापक विनोद गुप्ता ने दिन में स्कूल का ताला खोलकर रोजाना की तरह देखभाल करने पर शौचालय का किवाड़ गायब मिलने पर चोरी की घटना सामने आई। इसके बाद से ही कक्षा कक्षों और कार्यालय पर लगे तालों को देखा गया। प्रार्थना सभा पर लगा स्पीकर का माइक भी गायब था। पानी की टंकी टूटी हुई मिली तथा नलों की टोंटी को भी चोर चुराकर ले गए। अध्यापक ने बताया कि चोरों द्वारा रिकॉर्ड रूम का भी ताला तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह ताला तोड़ने में सफल नहीं हो पाए। हालांकि स्कूल में गांव के भामाशाह द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे, लेकिन वे कैमरे बंद होने से चोरी की घटना रिकॉर्ड नहीं हो पाई। कार्यवाहक पीईईओ बृजमोहन बैरवा ने घटना के बारे में बौंली थानाधिकारी को अवगत करवाते हुए लिखित सूचना दी है।
सवाई माधोपुर जिलेभर के विभिन्न क्षेत्र में गत 4 मई को तेज अंधड़-तूफान के साथ हुई बारिश ने किसानों की खेती, गरीबों के टीन-छप्पर, कच्चे मकान, पशुधन तथा जन-धन की भी भारी क्षति पहुंचाई है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दीनदयाल मथुरिया ने बताया कि शिवाड़-ईसरदा तथा खंडार क्षेत्र के अनेक ग्रामीण इलाकों में अब तक पिछले तीन-चार दिनों से ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। कलेक्टर अविलम्ब बिजली आपूर्ति से ठप ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्था सुचारु कराएं। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. भरत लाल मथुरिया, जिला उपाध्यक्ष कमल सिंह मीणा, जिला महामंत्री आचार्य लोकेंद्र शर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार तथा जिला प्रशासन से पत्र जारी कर मांग की है कि पूरे जिले भर में तुरंत गिरदावरी कराकर नाममात्र नहीं, बल्कि समुचित सहायता-अनुदान व क्षति-हानि का लाभ पीड़ितों को यथाशीघ्र दिलवाएं। जिलाध्यक्ष डॉ. मथुरिया ने सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं मेडिकलकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, मीडियाकर्मी तथा आपातसेवा में लगे लोगों को सेल्यूट किया है। साथ ही जिले की सभी सीमाओं को कठोरता पूर्वक सील कर सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा लगाने, आवश्यक कार्य से घरों से निकलने वालों, सब्जी-फलफ्रुट तथा आवश्यक वस्तुओं के रेहड़ी-ठेले लगाने तथा गली-मोहल्लों में जाकर बेचने वालो को बेवजह पुलिसकर्मियों की सख्ती अथवा सख्ती के नाम पर वसूली से निजात दिलाने की मांग की है।