देश में चल रही कोरोना नामक वैश्विक महामारी से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क पहनना अनिवार्य है। भाजपा युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी मुरली गौतम ने बताया कि इसकी उपयोगिता व कोरोना से बचाव को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी भादरा ने विगत दिनों पूरे राजस्थान में सेल्फी विद फेस कवर अभियान का आगाज किया था। इसी क्रम में सवाई माधोपुर युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़ के नेतृत्व में इस अभियान का हिस्सा बने और सोशल मीडिया पर मास्क लगाकर फोटो अपलोड कर लोगों को जागरूक किया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. भरतलाल मथुरिया ने अभियान की सराहना करते हुए लॉकडाउन में सेवा कार्य करने व हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने के भी निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत थडोली के बंधावल गांव के बागरिया ढाणी में लगा हैंडपंप कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है। ग्रामीण रामविलास बागरिया सहित अन्य लोगों ने बताया कि ग्रामीणों के सामने पीने के पानी की समस्या बनी हुई हैं और महिलाओं को दूर कुएं से पानी लाना पड़ता है।
पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से कई गांव में लगी अमरूद की नर्सरियों में नुकसान हो गया, इससे स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जाने वाले अमरूद के पौधे में कमी होने की संभावना है। करमोदा के कृषि पर्यवेक्षक विजय जैन ने बताया कि मथुरापुर, सूरवाल, करमोदा, दोंदरी आदि गांवों में नर्सरियों में अंधड़ एवं ओलावृष्टि से काफी नुकसान हो गया है। 50त्न प्रतिशत से अधिक पौधों की नई फुटान टूटने से आगे की बढ़वार बाधित हो गयी है। ऐसे में नए बगीचे स्थापित करने वाले किसानों के लिए स्थानीय स्तर पर पौधों की उपलब्धता में कमी से महंगे दाम पर पौधे खरीदने की मजबूरी रहेगी। नर्सरी व्यवसाय से जुड़े 50 से भी अधिक युवा किसान प्रति वर्ष 10 से 15 लाख अमरूद के पौधे तैयार कर रहे हैं, जिन्हें आर्थिक संकट झेलना पड़ेगा।
कलेक्टर ने जारी किए आदेश
जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में बैंक एवं डाकघर के संबंध में आंशिक छूट के आदेश जारी किए हैं। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने 19 अप्रैल 2020 एवं 21 अप्रैल 2020 को जारी गई निषेधाज्ञा में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संबंध में राज्य सरकार से जारी निर्देशों एवं चिकित्सकीय एडवाईजरी एवं प्रोटोकॉल की पालना किये जाने की शर्तों पर आंशिक छूट प्रदान करते हुए कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र गंगापुर सिटी के नगर परिषद क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक की चेस्ट ब्रान्च, सभी बैंकों की शाखाओं, प्रधान मुख्य डाकघर, बामनबडौदा तथा उपखण्ड क्षेत्र बामनवास के ग्राम गढ़ी का बैरवा, ग्राम पंचायत सुमेल, सुकार एवं बामनवास पट्टीकलां में स्थित सभी बैंकों की शाखाओं/पोस्ट ऑफिसों को निर्देशों के अध्यधीन खोलने की अनुमति प्रदान की है।
उन्होंने आदेश दिया है कि प्रधान मुख्य डाकघर, भारतीय स्टेट बैंक की चेस्ट ब्रांच एवं सभी बैंकों की शाखाएं आधा शटर लगा हुआ और आधा शटर बन्द करके खुली रहेगी। पोस्ट ऑफिस/बैंक शाखा में उपभोक्ता द्वारा राशि का सीधा लेनदेन वर्जित होगा। डाकघर और बैंक शाखाएं उपभोक्ताओं को बैंक मित्र और पोस्टमैन के जरिये होम डिलीवरी के माध्यम से राशि का लेन देन करेगी। पोस्ट ऑफिस और समस्त बैंक शाखाओं के प्रबन्धक/मुख्य प्रबन्धक बैंक में कार्यरत स्टाफ और होम डिलीवरी में लगे हुए कार्मिकों का संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट से अनुमति पत्र प्राप्त करेंगे। प्रधान मुख्य डाकघर और बैंक शाखाओं में प्रबन्धक और उसके उच्च स्तर के सभी अधिकारी बैंक शाखाओं व पोस्ट ऑफिस में आ सकते हैं। स्टाफ 33 प्रतिशत ही उपस्थित रह सकेगा। समस्त बैंक शाखाएं/पोस्ट ऑफिस सांय काल 6 बजे तक बन्द कर प्रबन्धक/स्टाफ का सांयकाल 7 बजे तक निवास स्थान पर पहुंचना अनिवार्य होगा। सांयकाल 6 बजे के बाद बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस का अपरिहार्य कारणों से खुला रखना आवश्यक हो तो संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट से पूर्व में ही अनुमति प्राप्त की जाएं। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस में कार्यरत स्टाफ एवं होम डिलीवरी के लगे हुए कार्मिकों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना अनिवार्य होगा। बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस में कार्यरत स्टाफ एवं होम डिलीवरी में लगे हुए कार्मिकों को मास्क पहनना आवश्यक होगा। होम डिलीवरी मे लगे हुए स्टाफ द्वारा मास्क का उपयोग करने वाले उपभोक्ता को ही राशि का लेनदेन किया जाए। बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस में कार्यरत स्टाफ एवं होम डिलीवरी में लगे हुए कार्मिकों द्वारा सेनिटाइजर, साबुन/हेण्डवॉश का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से किया जाए। होम डिलीवरी में कार्यरत स्टाफ को राशि लेने व देने के बाद उपभोक्ता और स्वयं के हाथों को सेनिटाइजर से साफ करना आवश्यक होगा। वर्तमान में लागू धारा 144 की पालना, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वार समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश एवं मेडिकल एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों की अवहेलना करने पर बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस को बन्द कर दिया जाएगा तथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन कर रखा है,लेकिन उसके बाद भी कई लोग इसका सख्ती से पालन नहीं कर रहे है। गुरुवार को कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा में राशि निकलवाने गए उपभोक्ताओं द्वारा बैंक के बाहर भीड़ हो गई।
नौशाद खान प्रदेश सचिव
मलारना डूंगर| ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमेटी (जी )के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ऋषिकेश मीणा में नौशाद खान पुत्र सलाम पहलवान निवासी मलारना डूंगर को कमेटी के प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया है
खण्डार स्थित गांव गणेशनगर में भीम आर्मी संगठन के तत्वावधान में सोशल डिस्टेंस तथा लोक डाउन की पालना करते हुए घर पर ही बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई। इस दौरान मेडिकल प्रोटोकाल का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान भी किया गया। संगठन सदस्य देवीशंकर बैरवा ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा पर संगठन कार्यकर्ताओं ने तथागत गौतम बुद्ध के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर सूरज लोदवाल, राहुल बैरवा, बनवारी, चन्दन, रामहेत, कैलाश, दीपक,महेंद्र आदि मौजूद रहे।
सैनी समाज ने गोवंश को खिलाया चारा
सवाई माधोपुर| माली सैनी समाज के जिला अध्यक्ष सचिन सैनी के आह्वान पर बुद्ध पूर्णिमा पर लाडमण बालाजी गोशाला में जाकर गोवंश को चारा डाला गया। जिला महामंत्री सोनू सैनी ने बताया कि इस मौके पर रमेश चंद सैनी, महेंद्र सैनी, लखन सैनी, गिर्राज सैनी आदि मौजूद थे।
पीपल पूर्णिमा पर नहीं हुए विवाह समारोह
बौंली| कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के कारण चल रहे लॉक डाउन एव धारा 144 के कारण विभिन्न प्रकार की गतिविधियां प्रभावित हो रही है। लॉक डाउन के कारण शादी विवाह सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक एवं मांगलिक कार्यक्रम नहीं हो पा रहे है। अक्षय तृतीया सहित कई वैवाहिक मुहूर्तों के बाद गुरुवार को पीपल पूर्णिमा का अबूझ सावा भी निकल गया। लेकिन उपखण्ड मुख्यालय सहित आस पास के गांवों में कही भी कोई शादी विवाह होने की जानकारी नहीं मिली है। लोगों का कहना है कि अन्य सालों में इन अबूझ सावों पर सैकड़ों शादी होती थी। शादी विवाह समारोह नहीं होने से संबंधित लोग तो परेशान हो ही रहे हैं। साथ मे शादी विवाह समारोहों का आयोजन नहीं होने से प्रभावित दुकानदार, दर्जी, पंडित, नाई, हलवाई, टैंट वाले, मैरिज गार्डन आदि व्यवसायी पूरी तरह प्रभावित हुए है। गुरुवार को पीपल पूर्णिमा का अबूझ सावा होने के बाद भी कस्बे के सभी मैरिज गार्डन, धर्मशाला आदि सुने नजर आए।
नृसिंह जयंती पर नृसिंह मंदिर में पुजारी ने सजाई जन्मोत्सव झांकी
सवाई माधोपुर| मंदिर श्री नृसिंहजी ट्रस्ट पंच खंडेलवाल वैश्य समाज सोरती बाजार में नृसिंह जयंती पर सोशल डिस्टेंसिंग की ध्यान रखते हुए नृसिंह जयंती पर पुजारी द्वारा ही जन्मोत्सव की झांकी सजाई गई। इससे पूर्व सुबह आठ बजे धर्म ध्वजा चढाई गई। कोरोना वायरस के चलते नृसिंह जयंती के अवसर पर होने वाले अन्य कार्यक्रम स्थगित रहे। यह जानकारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक खुटेटा ने दी।
जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों भामाशाहों और समाजसेवियों द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट व राशन सामग्री के किट वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद सवाई माधोपुर (राजीविका) द्वारा जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण किया गया। ब्लॉक प्रभारी मुरारीलाल सैनी ने बताया कि शेरपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम संगठन के द्वारा आकस्मिक निधि से गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन सामाग्री किट का वितरण किया गया।300 लोगों को भोजन के पैकेट बांटे कांग्रेस सेवा ग्रुप सवाई माधोपुर ने विभिन्न क्षेत्रों में करीब 300 जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए। कांग्रेस सेवा ग्रुप के मिश्रीलाल गोटेवाला, अनिल जैन एडवोकेट, मोहन मंगल, आसिम खान, मनोज छाबड़ा ने शहर सवाई माधोपुर स्थित हरिजन बस्ती, विनोबा बस्ती व आलनपुर में जरूरतमंदों को 300 भोजन के पैकेट वितरित किए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजय गौतम ने बताया कि कांग्रेस सेवा ग्रुप प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहा है।
चिकित्सा विभाग की ओर से गुरुवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों के कई प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए गए। टीकाकरण सत्र चिकित्सा का चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया किया। डीआरसीएचओ डॉ. कमलेश मीना ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच चिकित्सा विभाग के कार्मिकों ने निदेशालय की एडवाइजरी के अनुसार गर्भवती महिलाओं को टेटनेस, बच्चो को गलघोटू, खसरा, निमोनिया, हैपेटाइटिस आदि बीमारियों से बचाव के टीके लगाए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई। गुरुवार को सूरवाल करमोदा मैनपुरा, अजनोटी, धनोली, दुब्बी, दोन्दरी, पचीपल्या, सिनोली सहित कई गांवों में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
पंचायत सुनारी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इको क्लब प्रभारी के नेतृत्व में स्काउट्स ने स्कूल वाटिका की दशा सुधारी एवं सौंदर्यीकरण किया। प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सुनारी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में यूथ एवं इको क्लब द्वारा लगाई गई इको वाटिका में लगे पौधे पिछले 3-4 दिनों से लगातार आ रही आंधी तूफान एवं वारिस के कारण क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गए। जिन्हें स्थानीय विद्यालय के ईको क्लब प्रभारी विजय मीना वरिष्ठ अध्यापक एवं विद्यालय के स्काउट्स के सहयोग से उन्हें पुनः स्थापित करते हुए संरक्षण हेतु ट्री गार्ड लगाए और मेड़बंदी की। इस अवसर पर अध्यापक श्री राजेन्द्र वर्मा, दयाराम गंगवाल, वार्डपंच किशनलाल यादव, अमरसिंह, संतोष, दिलखुश सहित अनेक स्काउट उपस्थित रहे।
सूरवाल गांव में अन्य जिलों से आने वाले लोगों की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा स्क्रीनिंग की गई। अन्य मेडिकल जांच करने के बाद पूरी तरह स्वस्थ पाए जाने पर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी भीम सिंह मीणा ने बताया कि पिछले 3 दिनों से जयपुर नागौर सहित कई जिलों से करीब 7 लोग सूरवाल में आए थे जिनकी स्क्रीनिंग कर मेडिकल जांच की गई है स्वस्थ पाए जाने पर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
कोराना महामारी के चलते अन्य बीमारियों के मरीजों को समय पर उपचार मिल सके, इसके लिए चिकित्सा विभाग ने कोरोना महामारी के अतिरिक्त अन्य बीमारियां के उपचार के मोबाइल ओपीडी सुविधा शुरू की है। इसमें गांवों में कैंप लगाकर चिकित्सक एवं अन्य नर्सिंग स्टाफ उपचार करेंगे। मोबाइल वैन में चिकित्सकों के अलावा जांच सुविधा भी रहेगी। चिकित्सा विभाग ने कोरोना महामारी के अतिरिक्त अन्य बीमारियों जैसे किडनी, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, खांसी, जुकाम, बुखार आदि के मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं को उनके निवास के निकट चिकित्सा सुविधा एवं बेसिक जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए जिले के कई गांव में एमएमवी कैंप लगाए जा रहा हैं, जिसमें अन्य किसी भी बीमारियों के लिए मरीजों को भटकना नहीं पड़े। मोबाइल वेन में चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी सहित अन्य स्टाफ होगा। मोबाइल वेन संबंधित गांव में सुबह 8:00 से 2:00 तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी।
इस तारीख को इन गांवों में आयोजित होंगे शिविर
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप मीणा ने बताया कि सवाई माधोपुर ब्लॉक में 8 मई को दुब्बी, 9 मई को जनकपुर की ढाणी, 11 मई को लोदीपुरा, 12 मई को खाटकला, 13 मई को डूंगरी, 14 मई को दुब्बी खुर्द, 15 मई को खेड़ली खालसा, 16 मई को अजनोटी, 18 मई को गंगा सतीपुरा, 19 मई को माधोसिंहपुरा पानी की टंकी के पास बैरवा बस्ती, 20 मई को कीरपुरा, 21 मई को सुरंग, 22 मई को मैनपुरा, 23 मई को मोहनपुरा, 26 मई को जडावता, 27 मई को तालेड़ा, 28 मई को ढूंढा, 29 मई खातखुर्द, 30 मई को नींदड़दा में कैंप लगाया जाएगा। इसी प्रकार चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक में 8 मई को भेडोला, 9 मई को टोरडा, 11 मई को श्योपुरा, 12 मई को काछीपुरा, 13 मई को चौकड़ी, 14 मई को तिंदू, 15 मई को काली डाई, 16 मई को महापुरा, 18 मई झोपड़ा, 19 मई को बंदेडिया, 20 मई को विजयपुरा, 21 मई को बासला, 22 मई को जगमोदा, 23 मई को भारजा का टापरा, 26 मई को नयागांव, 27 मई को गोपालपुरा ढाणी, 28 मई को अखंड की ढाणी, 30 मई को शेरसिंहपुरा में एमएमवी कैंप आयोजित किया जाएगा।
भारत तिब्बत सहयोग मंच सवाई माधोपुर (जयपुर प्रांत) के जिला अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने सवाई माधोपुर प्रभारी ओ.पी. त्रिपाठी की सहमति से चारु शर्मा को महिला विभाग जिलाध्यक्ष सवाई माधोपुर पद पर नियुक्त किया है। साथ ही चारु शर्मा को शीघ्र अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर प्रान्त को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
वार्ड नंबर 18 तिलक नगर जागा बस्ती के लोगों ने वार्ड के बूथ अध्यक्ष देवी शंकर गुर्जर के नेतृत्व में कोरोना वॉरियर्स नगर परिषद कर्मचारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। क्षेत्र के चंदन सिंह नरूका ने बताया कि वैश्विक महामारी में नगर परिषद के मवेशी उठाने वाले एवं सफाई करने वाले कर्मचारी क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे कोरोना वारियर्स का कॉलोनी के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर कॉलोनी के हरकेश जागा, हरसहाय जागा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बुद्ध पूर्णिमा व पीपल पूनम के मौके पर कोरोना महामारी संक्रमण के चलते खैरदा के शांति नगर में सेवानिवृत कार्मिकों शम्भूदयाल शर्मा व गोकुल चंद शर्मा द्वारा सफाई वाहन के सफाईकर्मी का कपड़े देकर स्वागत किया गया ।
बामनवास विधायक इंद्रा मीना ने बौंली में गरीब व जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री की किट का वितरण करवाया। विधायक के मीडिया प्रभारी नियाज खान ने बताया कि विधायक के कार्यकर्ताओं द्वारा किट का वितरण किया गया है। इस अवसर पर विधानसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष इरफान टाक भी उपस्थित थे।
पतंजलि भारत स्वाभिमान एवं स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े हुए देवेंद्र शर्मा एवं उनकी पत्नी पतंजलि महिला प्रभारी आशा शर्मा द्वारा पिछले कई दिनों से निरंतर घर के बने हुए पेय पदार्थ जैसे नींबू पानी, लस्सी, आमरस, ठंडाई आदि दोपहर के समय पुलिस के जवानों को निरंतर पिला रहे हैं।
गिल्ड ऑफ सर्विस संस्था द्वारा कच्ची बस्ती के लोगों को मास्क, साबुन व सेनिटाइजर वितरित किए। संस्था की विद्या यादव ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आकाशवाणी के पास व सब्जी मंडी के पास स्थित कच्ची बस्ती के लोगों को मास्क, साबुन व सेनिटाइजर वितरित कर जागरूक किया गया। इस मौके पर संस्था के दिलीप यादव व विद्या यादव आदि उपस्थित रहे। इसी तरह मोतीनगर खैरदा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मीना शर्मा पत्नी प्रद्युम्न शर्मा घर पर मास्क तैयार कर घर-घर वितरण कर रही है।
चौथ का बरवाड़ा स्थित कृषि उपज मंडी में क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल खरीदी जा रही है। किसानों की समस्या तथा माल की अधिकता को देखते हुए राजफैड द्वारा तुलाई का कार्य तेज कर दिया गया है। पिछले दो दिनों के दौरान तुलाई की मात्रा बढ़ाई गई है।
सपोटरा उपखंड के कुडगांव के पास बालाजी बैरवा बस्ती रुंडी का पुरा की 67 वर्षीय वृद्धा की एसएमएस अस्पताल जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद वृद्धा की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिससे प्रशासन हड़कंप मचा गया व लोगों में भय व्याप्त हो गया। गुरुवार सुबह जिला प्रशासनिक अधिकारी कस्बे में पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्थाओं के इंतजामात को लेकर तहसील कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर क्षेत्र का दौरा किया। वहीं कुड़गांव व सलेमपुर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।मौत के बाद वृद्धा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन हरकत में आ गया और गुरुवार सुबह कलेक्टर डॉ. एम.एल. यादव और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल कुडगांव पहुंचे। यहां उप तहसील कार्यालय भवन में उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा, तहसीलदार विष्णु चंद भारद्वाज, बीसीएमओ डॉ मुकेश मीना, कुडगांव चिकित्सा अधिकारी अमित कुमार उपाध्याय, थानाधिकारी ओमेंद्र सिंह सहित सभी अन्य विभागों के कर्मचारियों की बैठक ली, जिसमें सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद जिला प्रशासनिक अधिकारी रुंडी का पुरा हनुमान मंदिर बैरवा बस्ती मृतक वृद्धा के मोहल्ले में पहुंचे। जहां गेट के बाहर से मृतका के घर में बैठे परिजनों से कलेक्टर और पुलिस ने गत एक माह में संपर्क होने वाले लोगों की हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली गई। वही परिवार में देवस्थान भी बना हुआ है। जिसको लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके पास यहां आने वाले लोगों की भी जानकारी ली। सुरक्षा व्यवस्थाओं के इंतजाम को लेकर बस्ती का दौरा किया और सरपंच एवं सचिव को भोजन पानी की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई। जयपुर से पहुंची मेडिकल टीम की मौजूदगी और पुलिस सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार स्वास्थ विभाग की जानकारी के अनुसार कुडगांव के पास रूंडी का पूरा हनुमान मंदिर बैरवा बस्ती की वृद्धा की मौत के बाद जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मृतक वृद्धा का अंतिम संस्कार जयपुर एसएमएस अस्पताल स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सुरक्षा द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच करवाया गया। 28 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित कुमार उपाध्याय ने बताया कि वृद्धा की जयपुर एसएमएस अस्पताल में मृत्यु से पूर्व संपर्क में आने वाले 13 परिजन एवं 10 पड़ोसी और कुडगांव कस्बे के अस्पताल में वृद्धा का बीमारी के उपचार के दौरान संपर्क में आने वाले चिकित्सा कर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। वही अन्य संपर्क वालों की जानकारी भी ली जा रही है। आसपास के गांवों में घर-घर होगा सर्वे चिकित्सा अधिकारी ने बताया की मृत्यु के बाद जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के कारण कि क्षेत्र के गावों में घर-घर सर्वे का कार्य शुरू करवा दिया गया है। जिसमें आंगनबाड़ी स्वास्थ्यकर्मी, आशा सहयोगिनी, मेल नर्स लगाए गए हैं।इनके द्वारा कार से आने वाले प्रवासी एवं सभी परिजनों की जांच की जाएगी। इस दौरान संदिग्ध पाए जाने वालों को लक्षणों के अनुसार क्वॉरेंटाइन एवं होम आइसोलेशन स्क्रीन जांच की व्यवस्था की जाएगी।
ग्राम पंचायत शहराकर व ग्राम पंचायत मान्नोज के गांव दादनपुर के ग्रामीणों ने टोडाभीम-गुढ़ाचन्द्रजी रोड पर शराब की दुकान खुलने के विरोध में दो ग्राम पंचायतों के चारों गांवों के लोग धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों के धरने पर बैठने की सूचना पर मौके पर तहसीलदार विनोद कुमार मीणा व थानाधिकारी मनोहरलाल मीना मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंचे। तहसीलदार व थानाधिकारी ने ग्रामीणों से काफी समझाइश की गई, लेकिन धरने पर बैठे ग्रामीण जिला आबकारी अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। इसके बाद प्रशासन की सूचना पर शहराकर पहुंचे। जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार शर्मा से ददानपुर, शहराकर, लाडपुर व मकठोठ के ग्रामीणों ने मन्नोज व शहराकर ग्राम पंचायतों की सीमा से बाहर शराब की दुकान खुलवाने की मांग की गई। जिला आबकारी अधिकारी ने शराब की दुकान को हटवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे चारों गांवों के ग्रामीणों से कहा कि आप सभी निश्चिन्त रहे इस बारे में शीघ्र ही कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चार दिन में शराब की दुकान को नहीं हटवाया गया तो ग्रामीण फिर से उग्र आंदोलन करेंगे।
लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने उपखंड मुख्यालय पर दुकानें खुलने का समय निर्धारित करने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली और प्रथम दिन मुख्यालय पर दुकानें अपने-अपने निर्धारित समय पर खुलने से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना देखने को मिली।पूर्व में प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर मात्र आवश्यकता वाली दुकानों को ही सुबह 8 से 12 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी जिससे, कपड़े, फुटवियर, जनरल स्टोर व सर्राफा व्यापारियों ने जिला प्रशासन से उन्हें भी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। व्यापारियों की परेशानियों को देखते हुए कलेक्टर डा.एमएल यादव के निर्देश पर उपखंड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने अधिकारी व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। सर्व सम्मति से अलग-अलग समय पर दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया। आदेश की पालना में गुरुवार को निर्धारित समय वाइज दुकानें खुलीं, जिससे बाजार में एक साथ अनावश्यक भीड़ नहीं उमड़ी।एसडीएम परमार ने बताया कि स्टेडियम में सब्जी व फल मंडी व स्वयं की दुकान से दूध 7 से 10 बजे तक बेचा जाएगा। इसी प्रकार किराना दुकानें सुबह 8 से 12 बजे तक खुली रहेंगी। फल-सब्जी के ठेले मेला गेट ग्राउण्ड, राधेश्याम मैरिज गार्डन के पास सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बेचे जा सकेंगी। वहीं इलैक्ट्रिक, मोबाइल, लैपटॉप, स्टेशनरी, कपड़ा, कृषि उपकरण, कारपेंटर, प्लंवर, सर्राफा, चप्पल जूते, व्हीकल पार्टस व रिपेयर की दुकानें दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक तथा वार्डों में राशन, सब्जी व फल की बिक्री सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जा सकेगी।
लॉकडाउन में मिलने वाली छूट में शहरवासी लापरवाही बरत रहे हैं। दुकानों के खुलने पर बाजारो में भीड़ जमा हो रही है। ऐसे में सोशल डिस्टेंस की पालन नहीं होने से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। एक दिन पहले बाजारों में उमड़ी भीड़ के कारण पुलिस को दुकानों को बंद कराते हुए लोगों को खदेड़ना पड़ा था। यही स्थिति गुरुवार को भी रही। कई स्थानों पर बाजारों के मार्गों में दुपहिया वाहनों की रेलमपेल बनी रही। सोशल डिस्टेंस की पालन के लिए ही पूर्व में संचालित थोक सब्जी मंडी के स्थान को बदलकर प्रशासन ने बयाना मार्ग पर नेहरु बीएड कॉलेज परिसर में किया था। गुरुवार को महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनीता जाटव ने थोक सब्जी मंडी में विक्रेताओं को जागरुक करते हुए अपनी ओर से सभी लोगों को निशुल्क मास्क का वितरण किया।
श्रमिकों की घर वापसी का आदेश जारी करने के बाद से उपखंड क्षेत्र में बनाई गई तीन चेक पोस्ट पर अब तक 13 राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से 797 श्रमिक आए हैं। जिनकी चिकित्सा विभाग ने स्क्रीनिंग कर 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन पर रहने के लिए पाबंद किया है उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि महू इब्राहिमपुर, सूरौठ व कटकड़ की गंभीर नदी पर लगाई गई चेक पोस्टों पर 13 राज्यों सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से 797 श्रमिक आए। जिनमें सर्वाधिक गुजरात से 373, उत्तर प्रदेश से 61, हरियाणा से 48, कर्नाटक से 16, उत्तराखंड से 16, महाराष्ट्र से 15, दिल्ली से 10, मध्य प्रदेश से 9, पंजाब से 7, जम्मू कश्मीर से 4, हिमाचल प्रदेश से 2, पश्चिमी बंगाल व केरल से एक-एक श्रमिक आए। इसके अलावा बाड़मेर, जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, अलवर, सवाई माधोपुर, रूपवास, बयाना आदि स्थानों से 284 श्रमिक आए है।
तहसील मुख्यालय पर बंडा का पुरा में ट्रांसफार्मर खराब होने से 4 दिन से बिजली गुल है। भीषण गर्मी में बिजली समस्या के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया तथा चेतावनी दी है है कि यदि दो दिन में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। बंडा का पुरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता दलसिंह मीणा, मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जगदीश बंडा, सतीश मीणा, ओम प्रकाश मीणा, संजय मीणा, हरि सिंह मीणा, भोला मीना, राजीव मीणा, हरि सिंह, ओमप्रकाश, सुरेश, सत्तू मीणा आदि गुरुवार दोपहर आम चौक में विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि बंडा का पुरा को बिजली आपूर्ति से जोड़ने वाला ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है जिसके कारण ग्रामीणों को 4 दिन से अंधेरे में रहना पड़ रहा है। बिजली समस्या के संबंध में बिजली निगम के अभियंताओं को भी अवगत कराया जा चुका है एवं ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है किंतु अभी तक ट्रांसफार्मर को दुरुस्त नहीं किया गया है। बिजली नहीं आने की वजह से पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो रही है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि 2 दिन में ट्रांसफार्मर को बदल कर बिजली समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे। कनिष्ठ अभियंता मनोज बैरवा ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कई गांवों की प्यास बुझाने वाली गंभीर नदी में शीघ्र ही पानी छोड़ा जाएगा। हर वर्ष श्रीमहावीरजी मेले से पूर्व पांचना बांध से गंभीर नदी में पानी छोड़ा जाता था, लेकिन लॉकडाउन से मेला रद्द होने से इस बार पानी नहीं छोड़ा जा सका। इससे पेयजल की समस्या गहरा गई थी। टोडाभीम के कई गांवों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक पी.आर. मीना से मुलाकात की थी। जिन्होंने कलेक्टर को इस समस्या से अवगत कराया था। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि इसी माह पांचना बांध से गंभीर नदी में पानी छोड़ा जाएगा।
नादौती तहसील क्षेत्र के 11 केवी बिजली ग्रिड के तीन फीडर की बिजली सप्लाई शुक्रवार से 3 दिन तक तीन घंटे बंद रहेगी। बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता राजकुमार मीना ने बताया कि 11 केवी फीडर चिरांवडा, गुढ़ाचन्द्रजी, तालचिड़ा क्षेत्र में लाइन स्पर्श करने वाले पेड़ की कटिंग का कार्य शुक्रवार से रविवार तक किया जाएगा। इस दौरान सुबह 7 से 10 बजे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
कोरोना से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में अब आपका मोबाइल ही डॉक्टर बनेगा। मरीजों को अब घर बैठे ऑनलाइन ओपीडी उपलब्ध होगी। शहर के राजकीय अस्पताल में ई-संजीवनी ओपीडी कम टेली मेडिसन की सुविधा शुरू की गई है। जहां विशेषज्ञ डॉक्टर सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ऑनलाइन बीमारियों के उपचार का परामर्श देंगे। इस सुविधा के कारण मरीजों को अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी। डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए पहले ऑनलाइन एंट्री करानी होगी।अस्पताल के प्रभारी डॉ. नमोनारायण मीना एवं डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए देशभर के अस्पतालों में ई-संजीवनी ओपीडी की सुविधा शुरू की जा रही है। इसके तहत हिंडौन के अस्पताल में भी यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा के अंतर्गत राजस्थान के रोगी ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री कर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मिलती रहेंगी।
गुरुवार को तहसीलदार विनोद कुमार मीणा ने सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए सख्ती दिखाई। तहसीलदार ने सोशल डिस्टेंस, लॉकडाउन सहित बिना मास्क लगाये पाए जाने पर दुकानदारों एवं वाहन चालकों से 6200 रुपए का जुर्माना वसूल किया। निरीक्षण के दौरान मीणा ने पाया कि अधिकांश दुकानदार बिना मास्क लगाए एवं दुकान पर 4-5 से अधिक ग्राहकों की भीड़ लगाकर बिना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के ही उपभोक्ताओं को सामान दे रहे थे। इस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने रसीद काटकर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की।
तीसरे चरण के लॉकडाउन में केन्द्र सरकार ने श्रमिकों को उनके घरों पर पहुंचाने की भले ही छूट दे दी हो, लेकिन हिंडौन क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर केरल में फंसे हुए हैं। वहां उन्हें सरकारी स्तर पर कोई मदद नहीं मिल रही है और न ही वहां के प्रशासन की ओर से उनके घरों पर भिजवाने की कोई व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में वहां फंसे श्रमिक मदद की गुहार लगा रहे हैं। केरल में फंसे मजदूरों के परिजनों ने उपखंड प्रशासन से गुहार लगाई है कि वे वहां के प्रशासन से वार्ता कर श्रमिकों को बुलवाया जाए।
केरल फंसे श्रमिक गणेश, बृजमोहन, नरेश, उदय सिंह, बंटी, विजेंद्र आदि ने दूरभाष पर बताया कि 22 मार्च से लागू लॉकडाउन में वे फंस गए हैं। कामकाज बंद होने से रोजगार तो छिन ही गया है, लेकिन अब जेब में पैसे नहीं होने से भूखे मरने की नौबत आ गई है। हिंडौन क्षेत्र के गांव खीपकापुरा, वमनपुरा, खेडीहैवत, चिनायटा, भोपुर, जगर आदि कई गांवों के 100 से अधिक श्रमिक केरल में फंसे हुए हैं। दूसरे लॉकडाउन तक तो ठेकेदार ने भोजन-पानी की व्यवस्था करा दी है, लेकिन तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा के बाद उसने मदद के लिए हाथ पीछे कर लिए हैं। ऐसे में अब इधर-उधर से उधार कर भोजन का इंतजाम करना पड़ रहा हैं। शीघ्र ही उन्हें वापस नहीं भेजा गया तो खाने के लाले पड़ जाएंगे। सरकारी स्तर पर वहां कोई उनकी मदद नहीं कर रहा हैं। यही नहीं प्रदेश सरकार ने भी केरल सरकार से बात नहीं की है। उनके वापस नहीं आने से परिजनों में भी चिंता बनी हुई है और वे प्रतिदिन मोबाइल पर बात कर हाल चाल पूछते हैं।
गांव शेरपुर में पटवारी के साथ अभद्रता करने एवं सरकारी कागजातों को फाड़ कर राजकाज में बाधा पहुंचाने वाले युवक को सूरौठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित युवक को तहसील न्यायालय में पेश किया जहां से तहसीलदार ने उसे जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी कैलाश चंद बैरवा ने बताया कि शेरपुर पटवारी जसवंत जाटव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बुधवार को जब भी सरकारी कार्य कर रहे थे तो गांव शेरपुर के युवक विक्रम जाट ने उसके साथ अभद्रता की तथा सरकारी कागजात फाड़ दिए। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक विक्रम जाट को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर तहसील न्यायालय में पेश किया जहां से तहसीलदार ने उसे जेल भेज दिया है।
लॉक डाउन का उल्लंघन एवं उत्पात मचाने के आरोप में पुलिस ने 6 जनों को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी कैलाश चंद बैरवा ने बताया कि जटनंगला में झगड़ा कर उत्पात मचा रहे एकोराशी निवासी विजय कुमार जाटव, जटवाड़ा निवासी विष्णु कुमार जाटव एवं जटनंगला निवासी सुग्रीव जाटव को गिरफ्तार किया है। इसी तरह ग्राम नदी का नंगला में झगड़ा कर रहे कुम्हेर जाटव एवं विनोद जाटव को हेड कांस्टेबल रामकुमार ने गिरफ्तार किया है। बालघाट थाने के ग्राम तिघरिया निवासी जिले सिंह गुर्जर को पुलिस ने शराब के नशे में कार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
चिकित्सा एटीम ने बनास नदी पर अहमद नगर (महाराष्ट्र) से बाइक से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की। सीएचसी प्रभारी डा.केशव मीना ने बताया कि लॉकडाउन के चलते क्षेत्र के लोगों के बाहर से बस व अन्य साधनों से अहमदनगर (महाराष्ट्र) से अपने गांव कोटा महोली लौटने पर चिकित्सा टीम ने बनास नदी हाडौती पर लोगों की रोस्टर के अनुसार स्क्रीनिंग की गई। जिन्हें 14 दिन होम आइसोलेशन के लिए पाबंद किया।
कलेक्टर डॉ.मोहन लाल यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बाहर से आने वाले मजदूर व प्रवासियांें की विशेष स्क्रीनिंग करते हुए उनका पूरा डाटा रखें। उनमें जुकाम, खांसी, बुखार व अन्य लक्षण दिखने पर उन्हें संस्थागत क्वारंेटाइन करने व स्वस्थ होने पर 14 दिन के होम क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए।कलेक्टर यादव ने यह बात प्रमुख सचिव की वीसी के बाद अधिकारियों से कहीं। उन्होंने कहा कि होम क्वारेंटाइन के नियमों की सख्ती से पालना कराएं। पड़ौसी व ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कमेटियों द्वारा प्रतिदिन मॉनीटरिंग करने व सुबह 11 बजे बैठक आयोजित करें। उन्होंने बताया कि बैठक में अगले दिन की कार्ययोजना बनाई जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए की उक्त बैठक में सभी सदस्य अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।बिना मास्क वालों के खिलाफ पेनल्टी की कार्यवाही करें उन्होंने समस्त एसडीएम को ब्लॉक में क्वारंेटाइन किए गए व्यक्तियों की समय-समय पर सीडीआर चेक करने, मांग के अनुसार टैंकरों से पेयजल व्यवस्था कराते हुए पूरा रिकॉर्ड संधारण करने, समर्थन मूल्य पर खरीद की व्यवस्था करने, मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ पेनल्टी की कार्यवाही करने, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नरेगा के तहत कार्य स्वीकृत कर अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, सीएमएचओ डॉ.दिनेश मीना, पीएमओ डॉ.दिनेश गुप्ता, एसडीएम करौली देवेन्द्र सिंह परमार, टोडाभीम दुर्गाप्रसाद मीना, हिंडौन सुरेश कुमार यादव, नादौती रामनिवास मीना, सहायक कलेक्टर ओमप्रकश मीना, अंशुल सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थ्ति थे।
झारखंड से कैलादेवी मेले में रोजगार के लिए आए 11 मजदूरों ने जिला प्रशासन से वापस अपने गांव भेजने की गुहार लगाई है। दलित सेना के प्रदेश मुख्य महासचिव भूर सिंह चौधरी ने बताया कि झारखंड प्रदेश रांची जिले से 11 मजदूर कैलादेवी मेले में 20 मार्च से पहले रोजगार के लिए आए थे लेकिन लॉकडाउन के कारण यह यहीं फंस गए।लगभग 40 दिन से वह जिला मुख्यालय पर मुरलीपुरा स्थित दद्दा कॉलोनी के मकान में रह रहे हैं। झारखंड के रांची जिला के टांगर गांव निवासी शिवधन महली, लक्ष्मण धनबार, सूरज महली, फगन देवी, आशा देवी, आरती देवी आदि लोगों ने कई बार जिला प्रशासन से उन्हें अपने गांव भिजवाने के लिए अपील कर चुके हैं लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि अब उनके पास खाने के लिए रसद सामग्री तक खरीदने के लिए पैसे नहीं होने से उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नादौती राजकीय महाविद्यालय परिसर में किसान नेता स्व. राजेश पायलट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कांग्रेस ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष शीशराम खटाना ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में किसान नेता स्व. राजेश पायलट की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति डॉ. अंसार अहमद खान संयुक्त निदेशक (आयोजना) कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा प्रदान कर दी है। जनसहयोग से प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार निर्वाचन साक्षरता क्लब के गठन के संबंध में शेष रहे विद्यालय, महाविद्यालय व कार्यालयों को चुनाव साक्षरता क्लब के गठन का कार्य पूर्ण कर सूचना माह के अंत तक भिजवाने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना लॉक डाउन के दौरान जिले में गरीब, जरूरतमंदों को 25 क्विंटल केला व 10 क्विंटल पपीता का वितरण किया गया। फल वितरण का शुभारंभ कलेक्टर डॉ.एम.एल.यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचंद ने संयुक्त रूप से किया।पार्षद ऋषि, प्रहलाद शर्मा, बल्लू सोनी व समाजसेवी बबलू शुक्ला ने बताया कि गड़रिया लुहार बस्ती,जिला चिकित्सालय परिसर, होली खिड़किया, केशवपुरा सहित कलेक्ट्रेट के पास सहित कई स्थानों पर जरूरतमंद, असहाय, बीमार, गरीब, साधु फकीर,सहित घुमंतु व अर्द्ध विक्षिप्त लोगों को केला व पपीता बांटा गया।
राज्य सरकार द्वारा किसान कल्याण फीस के तहत सभी कृषि जिंसों पर 2 प्रतिशत टैक्स बढ़ाए जाने की भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है।भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह राजाव त ने बताया कि एक तरफ तो केंद्र सरकार और कृषि मंत्रालय इन विषम परिस्थितियों में किसानों के हित में निरंतर निर्णय ले रहे है, तो वहीं राजस्थान की सरकार ने एक फरमान निकालकर किसानों के हितों के साथ कुठाराघात करने का काम किया है।रराजस्थान सरकार को इस निर्णय को वापस लेकर किसान और आमजन को राहत देनी चाहिए।
उपखंड की ग्राम पंचायत भंडारी बैरूनी मे संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश शर्मा के नेतृत्व में परिक्षेत्र में आने वाली गर्भवती धात्री एवं बच्चों को ड्राई राशन में गेहूं का वितरण किया गया। कार्यकर्ता ने बताया कि 6 माह से लेकर 7 वर्ष के केंद्र पर 59 बच्चे हैं, जिन्हें 2 किलो गेहूं मई माह का गर्भवती एवं धात्री 21 महिलाओं को 3 किलो गेहूं वितरित किया गया है। कोरोना संक्रमण काल में आंगनबाड़ी महिलाएं भी वारियर्स के रूप में क्षेत्र में तेज धूप में भी निडर होकर अपने कार्य को अंजाम दे रही हैं।जिसमें बाहर से आने वाले प्रवासियों, परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने की सूचना के साथ ही आंगनबाड़ी पर क्षेत्र में संक्रमणकाल में कोई भी परिवार बिना खाद्यान्न के भूखा न सोए, इसके आंकड़े भी जुटा कर विभाग को प्रेषित कर रही हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र पर सहायिका रेखा महावर, सहयोगिनी रेखा सैन के अलावा लाभार्थी महिला मौजूद रहीं।
मनरेगा में काम पाने को ग्रामीण लगा रहे चक्कर
फैलीपुरा| गुर्जर गांवडा के ग्रामीणों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इसकी शिकायत विकास अधिकारी से की गई है।प्रकाश मीणा , हरमुख पटेल, झम्मन राम मीऩा, बाबू पटेल ने बताया कि लॉकडाउन में ग्रामीण बेरोजगार हैं। सरकार ग्रामीणों को रोजगार देने का वादा कर रही है,लेकिन सरकारी कर्मचारियों की उदासीनता के चलते मनरेगा योजना में गांवडा मीना पंचायत के गुर्जर गांवडा ,गढी, आदि गांवो के हजारों परिवारों को काम नहीं मिल पा रहा है। जिससे मजदूर तबके के लोग परेशान है। ग्रामीणों ने मजदूरों को मनरेगा में काम देकर संबल प्रदान करने की मांग की है।
पप्पूराम मीना जिलाउपाध्यक्ष
नादौती|अखिल भारतीय आदिवासी मीणा महासभा के करौली जिला उपाध्यक्ष पप्पूराम मीना निवासी मान्नोज को नियुक्त किया है। नियुक्ति महासभा के जिलाध्यक्ष पवन कुमार मीना ने महासभा के राष्ट्रीय संस्थापक नाहरसिंह सलावद की सहमति से प्रदान की है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर से देशभर मे लॉकडाउन लगा हुआ है। साथ ही सरकार के विभिन्न महकमों के साथ चिकित्सा, सफाई, आंगनबाड़ी पुलिसकर्मी महामारी में योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिसमें एक शिक्षक की भूमिका भी बहुत अहम है।देश की संपूर्ण अर्थव्यवस्था रुकी हुई है, सब कुछ बंद है। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन स्माइल कक्षाएं चलाकर एक अनूठी पहल की है। पीईईओ झाड़ीसा धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि शिक्षा विभाग का उद्देश्य है कि लॉक डाउन के दौरान भी विद्यार्थियों के लिए लगातार अध्ययन की तारतम्यता न टूटे। इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं विभाग संचालित कर रहा है। मीणा ने बताया कि उनके द्वारा शिक्षा विभाग से उपलब्ध हुई अध्ययन सामाग्री को विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के माता-पिता जिनके पास स्मार्टफोन है, उनका एक समूह बनाया गया है। जिस पर अध्ययन सामग्री डाली जा रही है। जिसके माध्यम से घर बैठे विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मीणा ने बताया कि संक्रमण काल के खतरनाक दौर में विद्यार्थियों के चेहरे पर अध्ययन के साथ मुस्कान लाना विभाग का उद्देश्य है। साथ ही मीना के द्वारा लगातार घर-घर जाकर मानिटरिंग की जाने के साथ ही कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सुरक्षित घरो में रहने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, मास्क लगाने, गरम पानी तथा दूध में हल्दी मिलाकर पीने की विद्यार्थियों को सलाह दी जा रही है।
भारतवर्ष की प्रसिद्ध आस्थाधाम नगरी मेहंदीपुर बालाजी में पीपल पूर्णिमा के पावन पर्व परश्री बालाजी मंदिर ट्रस्ट केसानिध्य में पंडितों द्वारा श्रीबालाजी महाराज की स्वयंभू प्रतिमा को पंचामृत स्नान व कुमकुम लगाकर, सोने का चोला चढ़ाया गया। साथ ही दीप प्रज्वलित करपूजा-अर्चना कर भोग भी लगाया गया। नाथ समाज के लोगों ने घर-घर मनाई गोरक्षनाथ जयंती मेहंदीपुर बालाजी| घाटा मेहंदीपुर बालाजी आस्था धाम में पीपल पूर्णिमा गुरुवार को अखिल भारतीय नाथ समाज युवा मोर्चा अध्यक्ष बलबीर योगी ने अपने परिजनों के साथ नाथ समाज केआराध्य देव गोरखनाथ की जयंती मनाई। प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की और गोरख नाथ की सादगी से जयंती मनाई। बलवीर योगी ने बताया कि नाथ समाज के लोगों द्वारा घर-घर में जयंती मनाई गई।
कोरोना के खौफ के बीच यह अब तक की सबसे अलग तस्वीर है। जिस कोरोनाकाल में जिंदगी दांव पर लगी हुई है, उसी कोरोना को 92 साल के भवानी शंकर शर्मा ने न सिर्फ हराया बल्कि जिंदगी जीने की सबसे खूबसूरत तस्वीर भी दिखाई। शर्मा जी ने 28 अप्रैल को कोरोना हराया और फिलहाल घर में क्वारिन्टाइन की गाइड लाइन फॉलो कर रहे हैं। इस उम्र में ऐसा क्या था जो उनकी विल पावर को मजबूत किए थी? शर्मा जी बताते हैं...‘परिवार।’ जी हां। क्योंकि साथ के यार-दोस्त अलविदा कह चुके, इच्छाएं अब उड़ान की रही नहीं। बस, परिवार में खुद को देखना चाहते थे। ‘मुझे परिवार में आना था। उम्र के हिसाब से तो मुझे ऊपर वाले से कोई शिकायत नहीं। बस एक बार परिवार से मिलना चाहता था...अंतिम सांस इन्हीं के बीच लेना था। यही प्रार्थना ऊपर वाले से करके सब कुछ उस पर छोड़ दिया। मैं और कर भी क्या सकता था। बता दें भवानी शंकर के दो बेटे हैं और दोनों भी रिटायर्ड हो चुके हैं (एक डॉक्टर से और एक एसई पद से)।
महामारी में शरीर मजबूत करने वालों को नसीहत-जब मेरे हाथ में था तो पूरे जीवन नशा नहीं किया,
बस... जीवनभर मेरा पैदल चलना और कामकाज से फुर्सत नहीं पाने का शौक ही आखिर काम आया
शर्मा जी ने कहा कि आज महामारी में लोग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने जैसी बात कर रहे हैं। मैं इस उम्र में तकरीबन स्वस्थ हूं। डायबिटीज, हायपर टेंशन जैसी बीमारियां मुझसे दूर हैं। इसकी वजह है कि कभी कोई व्यसन नहीं किया। शेख़ी झाड़ने से शुरू होने वाली सिगरेट से लेकर टशन वाले सभी नशों से दूर रहा, यही कारण है कि शरीर में लड़ने की क्षमता है, निगेटिव विचार फटकते भी नहीं। दूसरा, कभी खाली नहीं बैठता। जरूरी नहीं कि हम जिम जाकर बॉडी बनाए। अरे मुझे तो केवल पैदल चलने का शौक है। जमकर। खूब चलता हूं। और नहीं तो घर में गार्डनिंग जैसे इतने काम हैं कि खुद को व्यस्त रखता हूं।
प्रदेश के मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत के निर्देश पर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने गुरूवार को राज्य में अनाधिकृत व्यक्तियों के आवागमन को रोकने के संबंध में जिला कलक्टरों एवं अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में अनाधिकृत व्यक्तियों के आवागमन को रोकने के लिए अन्तर्राज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। अब बिना ई-पास के कोई व्यक्ति अन्तर्राज्यीय आवागमन नहीं कर सकेगा। सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी तथा मृत्यु के मामलों में जिला कलक्टर ई-पास जारी कर सकेंगे।
सीएस गुप्ता ने बताया कि राज्य से बाहर की यात्रा के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप पात्रता पूरी करने वाले व्यक्ति को जिला कलक्टर की अनुशंसा पर गृह विभाग के स्तर पर अनुमति जारी की जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार की ई-एनओसी के उपरान्त ही दूसरे राज्य से राजस्थान आने वालों के लिए परमिट जारी किया जा सकेगा।
पास के जरिए दूसरे राज्य से आने वाले हर व्यक्ति की सूचना जिला प्रशासन को दी जाएगी
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने कहा कि दूसरे राज्य से पास के जरिए आने वाले हर व्यक्ति की राज्य के एंट्री प्वाइंट पर ही सूचना दर्ज हो और जिस जिले में वह जाना चाहता है वहां के जिला प्रशासन को इसकी जानकारी पहुंचाई जाए। इस व्यवस्था को पुख्ता करके ही हम शत-प्रतिशत क्वारेंटाइन सुनिश्चित कर सकते हैं।
राज्य में इन चार एयरपोर्ट पर बनाया गया है विदेश से आने वाले व्यक्तियों के लिएक्वारेंटाइन सेंटर
अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग सुबोध अग्रवाल ने कहा कि विदेशों से राज्य में आने वाले करीब 8 हजार 500 व्यक्तियों को एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही भुगतान आधारित संस्थागत क्वारेंटाइन में भेजा जाएगा। राज्य में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर तथा जैसलमेर एयरपोर्ट को इसके लिए चिन्हित किया गया है। संबंधित जिला कलक्टर इनके क्वारेंटाइन के लिए उचित प्रबंध करें। पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सीमावर्ती सभी एन्ट्री प्वाइंट्स पर अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस बल चौकस है। ताकि बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति राज्य की सीमा में दाखिल नहीं हो सके।
बाहरी राज्यों सेराजस्थान आने वाले श्रमिकों को 14 दिन रहना होगा क्वारेंटाइन
मुख्य सचिव नेकहा कि चूंकि लॉकडाउन लागू होने के कारण प्रदेश में फंसे ऎसे श्रमिक जो शिविरों में रह रहे थे, उन्हें उनके गृह राज्यों में भेजा जा चुका है। इसलिए प्रदेश में ट्रांजिट शिविरों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। केन्द्र की गाइडलाइन के अनुरूप जो श्रमिक अन्य राज्यों से आए हैं, उन्हें आवश्यक रूप से 14 दिन क्वारेंटाइन में रहना होगा।
जिला कलक्टर सुनिश्चित करें कि इन निर्देशों की हर हाल में पालना हो। बॉर्डर पर प्रवासी श्रमिकों के आगमन के साथ ही उनके मेडिकल चैकअप तथा उसकी सूचना संबंधित जिले को दें,ताकि सभी प्रवासी श्रमिकों का क्वारेंटाइन सुनिश्चित किया जा सके।
शहर में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 21नए केस सामने आए। जिसके बाद जयपुर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1115पहुंच गया। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 55पहुंच गया।
जयपुर की मुहाना मंडी में 1, शास्त्री नगर-भट्टा बस्ती में 4 फल-सब्जी विक्रेता संक्रमित, अब तक 13 सब्जीवाले, 7 दुकानदार पॉजिटिव
शहर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी सेवाएं दे रहे लोग अब कोरोना के सुपर स्प्रेडर्स साबित हो रहे हैं। क्योंकि मंगलवार को भी शास्त्रीनगर और भट्टा बस्ती में 4, जबकि मुहाना मंडी में 1 पपीता व्यापारी संक्रमित पाया गया। शहर में अब तक 20 सुपर स्प्रेडर्स (फल-सब्जी वाले, फार्मासिस्ट, दूध-किराना संचालक और गैस सप्लायर) पॉजिटिव मिलेे हैं। इनमें 13 सब्जीवाले व 7 दुकानदार हैं।
कोरोना पॉजिटिव मिलने पर दो थाना इलाके में लगा कर्फ्यू
कोरोना वायरस के प्रकोप बुधवार को दो और कॉलोनियों में पहुंच गया। सदर व बजाज नगर इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण बुधवार को गांधी नगर स्थित राजकीय आवास और सदर इलाके में हसनपुरा स्थित लोको कॉलोनी में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। कमिश्नरेट के 4 थाना रामगंज, सुभाष चौक, माणकचौक व कोतवाली के सम्पूर्ण क्षेत्र और 29 थाना इलाके में आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। परकोटे के कर्फ्यू क्षेत्र में पुलिस 15 ड्रोन से सघन और तंग गलियों में भी निगरानी कर रही है।
प्लाज्मा थेरेपी ने दो मरीजों को वेंटीलेटर पर जाने से बचाया
प्रदेश में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देने के महज दो घंटे में ही सफल परिणाम सामने आए हैं। एसएमएस अस्पताल में किए गए प्रयोग के दौरान शुरुआती दौर में दो पॉजिटिव केस को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है और दोनों ही पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं। आईसीएमआर ने यहां कुल 20 मरीजों पर ट्रायल के लिए कहा है। यानी अभी 18 और मरीजों को यह थेरेपी दी जा सकती है।
रिसिपिएंट का ऑक्सीजन सेचुरेशन 93% जरूरी
जिस मरीज को प्लाज्मा दिया जाता है, उसके भी नियम हैं। यानी कि मरीज का ऑक्सीजन सेचुरेशन 93% से कम होना चाहिए, रेस्पाइरेटरी सिस्टम 24 प्रति मिनट से अधिक होना चाहिए। इसके बाद ही ब्लड बैंक की टीम की मदद से 200 एमएल कन्वल्सेंट प्लाज्मा लेते हैं और पेशेंट में ट्रांसफ्यूजन करते हैं। हर 20 मिनट में चेकअप करते हैं। ताकि कोई परेशानी न हो।
उदय चौधरी.राजधानी केमहेश नगर इलाके में रिद्वी-सिद्वी चौराहे के पास बीती देर रात को तीन युवकों ने एक अधेड़ केसिर में ताबड़तोड़वारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त मृतक के दो साथी मौजूद थे।लेकिन, वे मौके से फरार हो गए। इस वारदात के कुछ घंटों बाद राहगीरों ने खून से लथपथ व्यक्ति की लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले मौत की वजह सड़क हादसा समझा।लेकिन जब घटनास्थल के पास ही एक कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। तब गुरुवार को मामलाहत्या का निकला। अब फुटेज में आए बदमाशों के हुलिए के आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है।
यह है हत्या से जुड़ा पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बुधवार रात को कुछ राहगीरों ने रिद्धी सिद्धी चौराहे के पास एक व्यक्ति को सड़क पर घायलपड़ा देखकरवहां से गुजर रही शिप्रापथ थाने की चेतक को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने घायल व्यक्ति कोजयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया और एक्सीडेंट थाना साउथको सूचना दे दी। गुरुवार सुबह घटनास्थल का नक्शा मौका बनाने और टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए दुर्घटना थाना प्रभारी रेवड़ मल मौर्य और एएसआई नेकीराम घटनास्थल पर पहुंचे।
जहां पर इंस्टिट्यूट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ी। लेकिन लाॅक डाउन की वजह से इंस्टिट्यूट बंद था, इसलिए पुलिस ने गाड़ी भेजकर ऑफिस ऑपरेटर बुलाकर फुटेज चैक किए तो माजरा समझ आया। उसके बाद घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को बताया। हत्या की सूचना के बाद महेश नगर थाना पुलिस व एफएसएल टीमें मौके पर पहुंची और मामले जांच शुरु की। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी मे रखवा दिया।
सीसीटीवी फुटेज में यह नजर आया, जिससे हुआ हत्या का खुलासा
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि बुधवार देर शाम 7:25 बजे तीन व्यक्ति त्रिवेणी की तरफ से पैदल-पैदल जा रहे थे। जिनके हाथ में बैग भी थे। इसी दौरान एलन इंस्टिट्यूट के पास पहुंचते ही पीछे से आए तीन लड़कों ने आवाज देकर उन तीनों व्यक्तियों कोरुकवाया। उन युवकों ने मृतक व उसके दोनों साथियों के पास आकरकहासुनी करते हुए मारपीट शुरु कर दी। इस बीच झगड़े में एक लड़के ने मृतक के सिर में चोट मार दी। जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसके बाद मृतक के दोनों साथ आगे की तरफ भाग गए और मारपीट करने वाले तीनोंलड़के वापस घुमकर भाग गए।
गुरुवार को कोरोना के 110 केस पॉजिटिव आए, जिसमें जोधपुर में 30 लोग संक्रमित मिले हैं, इनमें बीएसएफ के 12 जवान भी शामिल हैं। इसके अलावा जयपुर में 21 चित्तौड़गढ़ में 16, पाली में 10, अजमेर मे 5, उदयपुर में 5, धौलपुर में 4, अलवर और कोटा में 2-2, जालौर, राजसमंद और सिरोही में 1-1 संक्रमित मिला। कुल संक्रमितों की संख्या 3427 हो गई है। राज्य में गुरुवार को 6 संक्रमितों की जान भी गई है। मरने वालों में जयपुर में 2, जोधपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़ और अजमेर के 1-1 संक्रमित मरीज हैं। राजस्थान में कुल मौतों का आंकड़ा 99 पर पहुंच गया।
सीएम का आदेश-आवाजाही रोकने के लिए प्रदेश कीसीमाएं सील होंगी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार देरशाम को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। इसमें उन्होंनेअनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए तुरंत राज्य की सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव केसेज की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। देशभर में पिछलेतीन दिन में 10 हजार कोरोना पाॅजिटिव केसेज रिपोर्ट हुए हैं। आशंका यह जताई जा रही थी कि देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में लोगबिना अनुमति के प्रदेश में प्रवेश कर जाएंगे।
कोरोना अपडेट्स:
33 में से 30 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1115 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 889 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 223, अजमेर में 187, टोंक में 136, भरतपुर में 116, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 45, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 116, चूरू में 14, पाली में 50, धौलपुर में 21, अलवर में 18, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 20, सवाईमाधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 8, करौली में 4, राजसमंद में 7, जालौर में 4, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही और बारां में 1-1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी संक्रमित हैं।
राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के 110 केस पॉजिटिव आए।जिसमें जोधपुर में 30 लोग संक्रमित मिले। वहीं जोधपुर में ही बीएसएफ के 12 जवान भी पॉजिटिव पाए गए।इसके साथ जयपुर में 21चित्तौड़गढ़ में 16, पाली में 10, अजमेर मे 5, उदयपुर में 5, धौलपुर में 4, अलवर और कोटा में 2-2, जालौर, राजसमंदऔर सिरोही में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 3427पहुंच गई। वहींराज्य में 6 मौतें भी रिकॉर्ड की गईं। जिसमें जयपुर में 2, जोधपुर , कोटा, चित्तौड़गढ़ औरअजमेर में 1-1 मौत भी हुई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 99पर पहुंच गया।
वहीं बुधवार को 159 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा जोधपुर में 50 और संक्रमित मिले। वहीं जयपुर में 43, पाली में 12, अजमेर में 5, अलवर में 3, झालावाड़ और जालौर में 3-3, धौलपुर और डूंगरपुर में 2-2, राजसमंद, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भरतपुर और चित्तौड़गढ़ में 1-1 संक्रमित मिला।वहीं करौली, सवाई माधोपुर, जोधपुर और जयपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।
33 में से 31जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1115(2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 889(इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 223, अजमेर में 187, टोंक में 136, भरतपुर में 116, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 45, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 116, चूरू में 14, पाली में 50, धौलपुर में 21, अलवर में 18, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 20, सवाईमाधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 8, करौली में 4, राजसमंद में 7, जालौर में 4, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही और बारां में 1-1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 42जवान भी संक्रमित।
अब तक 99लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 99लोगों की मौत हुई है। इनमें 10कोटा, 2 भीलवाड़ा,2 चित्तौड़गढ़ 55जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 16जोधपुर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, दो अजमेर, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक में हो चुकी है।
प्रदेश में 10वीं की शेष परीक्षा न लेने की तैयारी, 12वीं की 25 मई से संभव
सीबीएसई की तर्ज पर अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी 10वीं के शेष दो पेपरों की परीक्षा नहीं लेने का मानस बना रहा है। हालांकि, इस बारे में अभी अंतिम निर्णय हाेना बाकी है। उधर, यदि लॉकडाउन 17 मई को खुल जाता है तो कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाएं, विशेषकर विज्ञान वर्ग की परीक्षाएं 25 मई से कराई जा सकती हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने बुधवार काे कहा कि वे स्वयं सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं क्लास के शेष पेपर लेने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन इस मामले में अंतिम निर्णय सरकार को ही लेना है। यदि बाकी पेपराें के एग्जाम नहीं हाेते ताे प्रदेश के 11 लाख से अधिक विद्यार्थियों को राहत मिल सकती है। इससे पहले बाेर्ड अध्यक्ष ने 10वीं-12वीं की बाेर्ड परीक्षाओं की संभावना को लेकर अधिकारियों से विचार-विमर्श भी किया। डॉ. जारौली ने कहा कि 12वीं क्लास के शेष पेपर कराने के लिए तैयारियां जारी हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी जेईई मेंस व नीट की परीक्षाओं काे देखते हुए 12वीं विज्ञान के पेपरों का प्राेग्राम तय किया जा रहा है। बता दें कि मंत्रालय ने ऐलान किया था कि उत्तरी-पूर्वी दिल्ली काे छाेड़कर सीबीएसई 10वीं के बाकी एग्जाम देश में कहीं नहीं लिए जाएंगे।
(संजीव शर्मा)। हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारी से दुर्व्यवहार केस में आईओ को 11 मई को तलब कर पूछा है कि 17 साल से लंबित चल रहे केस में आरोपी क्यों गिरफ्तार नहीं हुआ और उसे कोर्ट में पेश क्यों नहीं किया गया। जस्टिस एसपी शर्मा ने यह अंतरिम निर्देश गुरुवार को धर्मदास सिंधी की आपराधिक याचिका पर दिया। अदालत ने राजकीय अधिवक्ता शेरसिंह महला को निर्देश दिया कि वे आगामी सुनवाई पर आईओ को उपस्थित करवाएं।
मामले के अनुसार, तत्कालीन मोबाइल मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सोनी 19 नवंबर 2000 को जयपुर केजनता स्टोर, बापूनगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने मजिस्ट्रेट व कोर्ट कर्मियों के हाथ से कागज छीनकर फाड़ दिए।
इस पर न्यायिक अधिकारी ने कालीचरण सर्राफ, धर्मदास, बसंत चौधरी और इंदर सांघी के खिलाफ विभिन्न आरोपों में परिवाद दायर किया। कोर्ट ने सर्राफ सहित अन्य के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में पांच अक्टूबर, 2012 को आरोप तय किए, लेकिन बाद में एडीजे कोर्ट-14 ने सर्राफ के खिलाफ आरोप रद्द करते हुए बाकी आरोपियों के खिलाफ पुन: सुनवाई के लिए निचली कोर्ट को केस भेज दिया।
इस दौरान राज्य सरकार ने केस वापस लेने के लिए अर्जी दायर की, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। मामले में आरोपी जमानत पर थे, लेकिन धर्मदास के पेशी पर नहीं जाने पर कोर्ट ने उसके गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए। वहीं कोर्ट ने 21 नवंबर 2019 के आदेश से धर्मदास की गिरफ्तारी वारंट को जमानती वारंट में बदलवाने वाली अर्जी को भी खारिज कर दिया। इसे धर्मदास ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
(प्रवीण जैन)।लॉकडाउन के चलते जेईई मेंस के बाद अब जेईई एडवांस 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक महीने के अंतराल के बाद होगी। इस संबंध में सेंट्रल एचआरडी मिनिस्टरडॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी।
ट्वीट मेंमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने लिखा कि जेईई मेन परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद गुरुवार को जेईई एडवांस की परीक्षा तिथि 23-8-2020 तय कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में शामिल होनेवाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं।
12 हजार 463 सीटों के लिए होगी परीक्षा
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेंस की तिथि जारी होने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री ने आईआईटी की 12 हजार 463 सीटों के लिए होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा तिथि जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दो पारियों में होगी।
हालांकि रात कोजेईई एडवांस का ऑफिशियल नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी नहीं हुआ। स्टूडेंट्स वेबसाइट को तलाश करने में लगे रहे। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि पहले एडवांस परीक्षा 17 मई को की जानी प्रस्तावित थी। इसमें पहला पेपर सुबह प्रथम नौसे 12 तथा दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से 5:30 बजे निश्चित किया था।
(संजीव शर्मा)। हाईकोर्ट ने कहा है कि यदि किसी क्रिमिनल केस में पुलिस अफसरों ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है तो इससे यह नहीं मान सकते कि केस में अनुसंधान सही या निष्पक्ष नहीं हो रहा। जबकि एक बार एफआईआर दर्ज होने पर यही मानते हैं कि पुलिस केस में निष्पक्ष अनुसंधान करेगी और यही उसकी ड्यूटी भी है। ऐसे में अनुसंधान के दौरान केस में निष्पक्ष जांच के लिए याचिका दायर करना अनुसंधान में दखलअंदाजी और जांच एजेंसी पर दबाब बनाने की कोशिश है।
जस्टिस एसपी शर्मा ने यह आदेश मधु की आपराधिक याचिका को गुरुवार को खारिज करते हुए दिया। अदालत ने कहा कि इस मामले में प्रार्थी नेनतो किसी पुलिस अफसर पर आरोपियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया है और ना ही किसी व्यक्ति को पक्षकार बनाया है। ऐसे में सीआरपीसी की धारा- 482 के तहत याचिका दायर करना निष्पक्ष अनुसंधान में दखल देना ही है। वहीं अदालत ने सीआरपीसी की धारा-482 के तहत अपनी अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग करने से इनकार करते हुए अनुसंधान का काम जांच एजेंसी पर ही छोड़ने के लिए कहा।
यह है मामला
दरअसल दौसा जिला निवासी प्रार्थी नेकुछ लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान 22 अप्रैल को मंदिर में जबरन घुसने व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में डीजीपी को भी जांच बदलवाने का प्रतिवेदन भी दिया, लेकिन मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया। जिस पर उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निष्पक्ष अनुसंधान करवाने का आग्रह किया था।