This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

कृषि अधिकारी मीणा ने किया कार्यभार ग्रहण

सिकराय के सहायक कृषि अधिकारी अशोक कुमार मीणा की कृषि अधिकारी के पद पर पदोन्नति होने पर उन्होने सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय दौसा में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) अनिल शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी रामधन मीना, सुरज्ञान सिंह गुर्जर, राहुल, भोलू राम मीना, कैलाश चंद मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Agriculture officer Meena took charge


View Details..

लॉकडाउन में बिजली माफ करने की मांग

कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन से ठप पत्थर इकाईयों, रोजगार व मजदूरी ठप होने की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों एवं घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के तीन माह के बिल माफ करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाखनसिंह पांचोली, जिला मंत्री सुरेश बोहरा, मंड़ल महामंत्री रतनलाल जोशी, जयनारायण जोध्या के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी को लेकर 20 मार्च से पत्थर उद्योग इकाईयां ठप पड़ी हुई है। दुकानें, थड़ी, ठेले एवं अन्य कामकाज बंद होने की वजह से हजारों लोग बेरोजगार हो चुके हैं, जिन्हें खाद्य सामग्री के इंतजाम करना भी कठिन हो रहा है। ऐसे में बिजली निगम द्वारा हर माह भिजवाए जा रहे बिल मानसिक अवसाद का कारण बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूर, थड़ी-ठेला संचालक, रिक्शा चालक व अन्य लोगों का परिवार प्रतिदिन की कमाई पर निर्भर रहता है। लेकिन पिछले डेढ माह से जारी लॉकडाउन में इन परिवारों को दो वक्त की रोटी के लिए भामाशाहों के सहयोग का इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से तीन माह के बिजली-पानी बिल माफ कर जरूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री वितरण की मांग की है। इसी प्रकार युवा विकास संगठन ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर पढ़ाई व मजदूरी के लिए शहरों में किराए पर रह रहे विद्यार्थियों व मजदूरों का तीन माह का किराया माफ करने की मांग की है। संठगन के पदाधिकारी संजय हींगवा, अनिल मीना सहित अन्य ने बताया कि विद्यार्थियों व मजदूरों के गांव लौटने के बाद मालिक किराया जमा कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्होंने सरकार से कार्रवाई की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

भास्कर के परिंडा अभियान से प्रेरित बालकों ने लगाए परिंडे

धनावड़ गांव की खारवाल ढाणी के बालक भी दैनिक भास्कर के परिंडा अभियान से प्रेरित होकर चारागाह व बाणगंगा के समीप पेड़ो में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगा रहे है। सूरज खारवाल ने बताया कि घरों से करीब दो सौ मीटर दूर पेड़ो में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Boys inspired by Bhaskar's Parinda campaign


View Details..

कई जगह कोरोना योद्धाओं का सम्मान

ग्राम पंचायत घूमना में कार्यरत कोरोना योद्धाओं का समाजसेवी द्वारा फूल मालाओं के साथ साफा बंधवाकर स्वागत किया। समाजसेवी ओमप्रकाश घूमणा ने बताया कि ग्राम पंचायत घूमणा में कार्यरत कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई के लिए पटवारी, ग्राम सेवक, पीईईओ सहित अन्य कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona warriors honored in many places


View Details..

दौसा में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति, कर्फ्यू क्षेत्र में रहेंगी बंद

लाॅकडाउन 3.0 में मिली ढील के दौरान प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर अनुमत श्रेणी की दुकानों को खोलने के लिए 6 घंटे का समय निर्धारित किया है। इसमें सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक बाजारों में अनुमत श्रेणी की दुकानें खुल सकेंगी, लेकिन कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में कोई छूट नहीं मिलेगी।
एसडीएम पुष्कर मित्तल ने व्यापारियों के साथ बैठक कर बाजार खोलने का यह निर्णय लिया है। एसडीएम ने बताया कि कपड़ा व रेडिमेड के व्यारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की सहमति दी है। इसके अलावा सभी दुकानें जिन्हें माॅडिफाइड लाॅकडाउन में खोलने की सरकार ने अनुमति जारी की गई है, उन्हें सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खोला जा सकेगा। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कड़ाई से कराई जाएगी। दुकानदार व ग्राहकों को मास्क लगाना होगा। मास्क लगाकर नहीं आने वाले ग्राहकों को सामान भी नहीं मिलेगा। बाजारों में बेवजह घूमने वालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा। साथ ही शराब की दुकानें भी राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समय तक ही खुली रखी जाएंगी। शराब खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना एवं मास्क की अनिवार्यता सख्ती से लागू की जाएगी। जिन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होगी, उन दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। कर्फ्यू में नहीं मिलेगी ढील
एसडीएम पुष्कर मित्तल ने बताया कि दौसा के वार्ड 5, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 16,17, 18, 19, 20, 21, 22, 23 ,24, 25, 26, 28, 29, 30 में कर्फ्यू लागू रहेगा। लालसोट में भी कर्फ्यू सख्ती से लागू रहेगा। ग्राम लांका की गढोरा ढाणी एवं उसके तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाले बफर जोन में स्थित ग्राम बहरावण्डा, भराव, राणौली, लांका, खेडावास, गढ, गुमानपुरा, कोरडा खुर्द नदी की ढाणी में जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा यथावत रहेगी। जहां पुलिस नाकों पर चिकित्सा टीम बाहर से आने जाने वालों की स्क्रीनिंग करेगी। संक्रमण का खतरा अब और बढ़ा लाॅकडाउन की शुरुआत में जितना संक्रमण का खतरा था, अब वह कई गुना बढ गया है। इन दिनों प्रवासी अप्रवासी मजूदर विभिन्न राज्यों एवं जिलों से दौसा की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। इन सभी मजूदरों को 14 दिन तक क्वारंटाइन करने की व्यवस्था के लिए अधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं। बाहर से आ रहे लोगों के संपर्क में आने के कारण अन्य व्यक्ति को खतरा हो सकता है, एेसे में लाॅकडाउन के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाएगी।जिले में धारा 144 एवं जीरो मोबिलिटी की शर्तो की अक्षरशः पालना की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा एवं तम्बाकू का सेवन नहीं करेंगे। भोजन का अवकाश भी श्रमिकों के लिए अलग अलग समय पर किया जाएगा।

बांदीकुई में लॉकडाउन की पालना नहीं, एक घंटे
में 23 दुकानदार-आमजन के खिलाफ कार्रवाई

बांदीकुई| लॉकडाउन थ्री की पालना एवं बाजार के हालातों का जायजा लेने बुधवार को प्रशासन का काफिला बाजारों में निकला। एसडीएम पिंकी मीना, डिप्टी एसपी संजय सिंह चंपावत के नेतृत्व में निकले काफिले को देखकर बाजार में हड़कंप मच गया। एक घंटे तक पैदल घूमने अधिकारियों की टीम ने सरकारी एडवाइजरी के अनुरूप मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अदांज कर लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले 23 व्यापारियों सहित लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कर 9 हजार रुपए जुर्माना वसूले।4 मई से शहर को आरेंज जोन में शामिल कर यहां एक दिन छोड़कर रोस्टर के अनुरूप 6 घंटे दुकानें खोलने की परमिशन प्रशासन ने दे रखी है। लेकिन एक दो दिन से शहर में ज्यादा दुकानें खुलने की परमिशन मिलने के बाद बाजार में भीड़ भाड़ होना शुरू हो गया। बाजार में भीड़ पर नियंत्रण रहें और व्यापारी-आमजन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क का उपयोग करें। पालिका ईओ डॉ. बीएल मीना ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मास्क नहीं लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने वाले 23 व्यापारियों सहित आमजन पर जुर्माना की कार्रवाई कर 9 हजार रुपए वसूले किए गए।
निर्धारित समय पर ही करें लोडिंग-अनलोडिंग माधोगंज मंडी में निरीक्षण के दौरान ट्रक व माल वाहन को देख पालिका ईओ डॉ. बीएल मीना ने व्यापारियों को बुलाकर समझाया कि वे थोक व्यापारियों को लोडिंग-अनलोडिंग करने का समय शाम 7 से रात 12 बजे तक निर्धारित कर रखा है। ऐसे में निर्धारित समय के अनुरूप ही ये कार्य करें। नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Permission to open shops in Dausa from 8 am to 2 pm, curfew will remain closed


View Details..

खेत में मवेशी को भगाने गई थी महिला, गाय ने सींग मारकर ले ली जान

सदर थाना इलाके के ग्राम ग्राम रोडमल का बास की नली वाली बैरवा ढाणी ढाणी में बुधवार को गाय के मारने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला को गाय के मारने की घटना की जानकारी लगते ही मौके पर परिजनों व ग्रामीणों की खासी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने महिला की मौत होने की सूचना सदर थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा महिला के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया तथा चिकित्सकों की टीम से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बनवारी लाल बैरवा ने बताया कि बुधवार सुबह बैरवा ढाणी निवासी मुन्नी देवी पत्नी किलान सहाय बैरवा 55 वर्ष अपने घर के पिछवाड़े खेत पर लगी बाडी में काम कर रही थी। इसी दौरान एक आवारा गाय खेत में घुसकर फसल को खाने लग गई गाय के खेत में घुसने का पता लगते ही मन्नी देवी खेती का काम छोड़कर गाय को भगाने गई तो गाय ने महिला को अकेली अपनी ओर आते देख कर उस पर हमला कर दिया गाय ने सिंग की टक्कर मारकर महिला को बुरी तरह से जख्मी कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

ट्रेलर पर सवार थे श्रमिक, घर लौट रहे थे, वाहन पेड़ से टकराया, 2 की मौत, 6 जख्मी

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर को ट्रेलर के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से गुजरात से बिहार अपने घर लौट रहे दो मजदूरों की मौत हो गई। छह से अधिक मजदूर घायल हो गए। पुलिस के अनुसार जयपुर की ओर से आगरा की ओर जा रहा एक टेलर में बिहार के मजदूर ऊपर बैठकर जा रहे थे।
डुब्बी कस्बे के समीप पुरानी स्कूल के सामने ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गया। जिससे ट्रेलर में ऊपर बैठे मजदूर नीचे गिर गए। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि ऊपर बैठे बलराम सिंह जाति कुशवाह ट्रेलर के टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नरेश कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों मृतक तिलहर जिला खगड़िया बिहार के रहने वाले थे। उनके साथ ही अमित सिंह कुशवाह, मुकेश कुमार, धर्मराज, अमन कुमार, जितेश कुमार व सिकंदर कुशवाहा घायल हो गए। प्रवासी मजदूर टावर की कंपनी में कार्य करते थे। कोरोना के चलते कार्य बंद हो गया। खर्चा खत्म होने पर ये लोग पैदल ही बिहार के लिए चल दिए थे। जयपुर के पास पुलिस ने टेलर को रुकवा कर उनको बैठाया गया था। घटना होने के बाद ट्रेलर में बैठे अन्य मजदूर वहां से मौके से पैदल ही भाग गए। सूचना मिलने पर सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया। दोनों शवों को जिला अस्पताल दौसा में रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Workers were on the trailer, were returning home, vehicle crashed into a tree, 2 died, 6 injured


View Details..

पीएचसी केन्द्र के सामने से मंदिर का सामान हटाया

बापी मे बुधवार को प्रशासन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया। एसडीएम के निर्देश पर सैंथल नायब तहसीलदार कैलाशचंद मीणा, गिरदावर रामखिलाड़ी मीणा, पटवारी हरिमोहन मीणा, ग्राम विकास अधिकारी लोकेश गुर्जर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। अतिक्रमियों को समझाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने रखी थड़ी, चद्दर, तारबंदी व मौके पर पड़ी ईंटों को जेसीबी, लोडर की सहायता से हटवा दिया। पुजारी को शनिदेव, हनुमानजी मूर्तियों को अतिक्रमण स्थल से हटाकर दूसरी जगह मंदिर मे स्थापित करने के लिए पाबंद किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Temple goods removed from front of PHC center


View Details..

57 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे

जिला अस्पताल व लालसोट से बुधवार को 57 काेरोना संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे हैं। इनमें दौसा से 49 व लालसोट से 8 सैंपल भेजे गए हैं। अब तक 2301 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 96 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। सीएमएचओ डॉ. पी. एम. वर्मा ने बताया कि जिले में सर्वे जारी है। टीमों ने बुधवार को 7 हजार 892 घरों का सर्वे किया। अब तक जिले में 5 लाख 3 हजार 723 घरों का सर्वे कर इनके परिवारों के 22 लाख 11 हजार 436 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। औपीडी में 1 हजार 623 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। अब तक अस्पतालों में ओपीडी में 59 हजार 33 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आइसाेलेशन वार्ड में 11 लोग भर्ती हैं। सात लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है। 2 हजार 888 लोग होम आइसोलेशन पर हैं। वहीं 17 हजार 452 लोगों का आइसोलेशन पूरा हो चुका है। सीएमएचओ ने बताया कि अब 3700 पीपीई किट, 818 वीटीएम, 5000 एन-95 मास्क, 30 हजार ट्रिपल लेयर मास्क व 500 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट उपलब्ध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

मुख्यालय से बाहर गए शिक्षक और कार्मिकाें काे 15 तक लाैटने के आदेश

ऐसे शिक्षक और कार्मिक जिन्हाेंने लाॅकडाउन लागू हाेने से पूर्व स्वीकृत, आवेदित अवकाश/ पूर्वानुमति या बिना अनुमति के मुख्यालय छाेड़ा, उन सभी काे 15 मई तक अपने मुख्यालय पर लाैटना हाेगा। उन्हें ग्रीष्मावकाश के दाैरान मुख्यालय पर उपस्थिति की एवज में उपार्जित अवकाश देय नहीं हाेंगे। वहीं जाे शिक्षक अभी काेविड-19 की ड्यूटी में लगे हैँ, उन्हें ड्यूटी से राहत मिलेगी। इस संबंध में निदेशक मा./प्रा. शिक्षा साैरव स्वामी ने बुधवार काे अादेश जारी किए। आदेश में दाे महत्वपूर्ण बात है। पहली-लाॅकडाउन के दरमियान जाे शिक्षक/कार्मिक काेविड-19 में ड्यूटी दे रहे हैं, संबंधित मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी उन्हें 16 मई के बाद ड्यृूटी के लिए अन्य विकल्प हाेने की स्थिति में संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट/ कलेक्टर से अनुमाेदन कराकर ड्यूटी से राहत दिलाएं। यानी जाे 22 मार्च काे जारी लाॅकडाउन में ड्यूटी दे रहे हैं, उन्हें 17 मई से ड्यूटी से राहत मिल सकती है। दूसरी-मुख्यालय से बाहर गए शिक्षक/कार्मिकाें काे 15 मई तक मुख्यालय पर लाैटना हाेगा तथा संबंधित मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर उपस्थित सभी कार्मिकाें की सूची तैयार कर संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट काे 16 मई के बाद ड्यूटी लगाने के सिलसिले में तत्काल सूची उपलब्ध कराएं। ड्यूटी लगने के बाद अनुपस्थिति रहने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जाे कार्मिक 15 मई तक मुख्यालय पर नहीं पहुंचते हैं ताे उनकी सूची तैयार कर 20 मई तक संभागीय संयुक्त निदेशक स्तर पर निदेशालय काे भिजवाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

अंधड़ से दो दिन में बिजली के 395 पोल टूटे, 32 लाख का नुकसान

अंधड़ व बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। अंधड़ से शहर में कई जगह टीन-टप्पर उड़ गए। वहीं कई पेड़ भी गिर गए। अंधड़ से गांवों में बिजली के पोल भी टूट गए। इससे देर शाम तक बिजली सप्लाई बंद रही। बाजार में भी दुकानों पर लगे कई बोर्ड गिर गए। जयपुर रोड पर राजपूत कॉलोनी में एक मकान के आगे लगी टीनशेड उड़कर हाइटेंशन लाइन से जा भिड़ने के बाद पास में एक मकान पर गिर गई। इससे मकान में करंट आने से बिजली उपकरण फुंक गए। टीन शैड गिरने से जुगलकिशोर पांचाल के मकान में करंट आ गया। इससे उसके मकान में मीटर, पंखा व मकान की वायरिंग जल गई। इससे काफी नुकसान हो गया। अंधड़ से कई जगह बिजली के पोल टूट गए। अंधड़ से दो दिन में जिले में 395 पोल टूट गए। इससे जयपुर विद्युत वितरण निगम निगम लि. को 32 लाख 7 हजार रुपए का नुकसान हो गया। 3 व 4 मई को 33 केवी के 8, 11 केवी के 315 व एलटी लाइन के 72 पोल टूट गए। वहीं थ्री फेस के 18 व सिंगल फेस के 8 ट्रांसफार्मर गए। पोल टूटने व ट्रांसफार्मर गिरने से कई गांवों की बिजली बंद रही थी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालाकि निगम की टीमों ने बिजली सप्लाई बहाल कर दी, लेकिन पोल टूटने व ट्रांसफार्मर गिरने से निगम को 32 लाख 7 हजार रुपए का नुकसान हो गया। जयपुर विद्युत वितरण निगम निगम लि. दौसा के एसई आर. के. मीणा का कहना है कि अंधड़ से बिजली के पोल टूट गए थे। अंधड़ से आम के बगीचों में पौधों से कैरी झड़ गई। वहीं सब्जी की फसल में नुकसान हुआ है। आम के पौधों में कैरी पकने से पहले ही झड़ने से किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। जिले में बहरावंडा, लांका सहित आसपास के गांवों में आम की अच्छी फसल है। आम की फसल पक रही है, लेकिन अंधड़ से कैरी झड़ कर नीचे गिर गई। किसानों को औने-पौने भाव में कैरी बेचनी पड़ी। डिडवाना, रामगढ़ पचवारा सहित अन्य गांवों में भी अंधड़ से आम की फसल में काफी नुकसान हुआ है। उद्यान विभाग द्वारा करीब 38 हेक्टेयर बगीचों में आम की फसल में 10-15 प्रतिशत नुकसान बताया जा रहा है, लेकिन कई गांवों में नुकसान अधिक 40 फीसदी तक हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
395 poles of electricity were broken in two days due to storm, loss of 32 lakhs


View Details..

बिजली की व्यवस्था नहीं, मरीजों का इलाज टॉर्च के सहारे

बिजली आपूर्ति ठप होने के बाद क्षेत्र के आधा दर्जन सरकारी अस्पतालों में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है। अस्पताल परिसरों में साइलेंट जनरेटर लगा होने के बावजूद यह रखरखाव के अभाव में धूल फांक रहा है। अस्पताल में कार्य डॉक्टर नर्सिंग कर्मचारी को लाइट जाने पर अंधेरे में अपने मोबाइल की टॉर्च जला कर ही मरीजों का उपचार करना पड़ रहा है। लवाण के सबसे बड़े हॉस्पिटल में सामान्य इमरजेंसी में गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए आती है। ठीक नहीं होने पर मरीजों व उनके परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में मरीजों ने बताया कि अब गर्मी के मौसम में उन्हें बिना पंखे के रहना पड़ रहा है। साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी झेलना पड़ रहा है। इस संबंध में बीसीएमएचओ राजपाल मीना ने बताया की मुझे जनरेटर खराब होने की जानकारी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सेवा के लिए एकमात्र बचा आयुर्वेदिक औषधालय पर भी सरकार की ओर से कार्यरत वेदों को संबंधित पीएचसी सीएचसी पर बुला लिया गया है। जिसके चलते एक 1 महीने से आयुर्वेदिक पर ताले लटके हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No electricity system, patients are treated with flashlight


View Details..

खेत पर मेड़ निर्माण को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 16 घायल

मानपुर थानांतर्गत डूंगर सिकराय गांव में बुधवार शाम खेत पर मेड निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार महिलाओं सहित 16 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए राजकीय अस्पताल भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने गंभीर घायल 8 जनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष के पदमसिंह, कंवर सिंह, विक्रम सिंह, उत्तम सिंह, उदय सिंह तथा दूसरे पक्ष के मलखान सिंह, गिरधारी सिंह, विजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, चतर सिंह, लक्ष्मण सिंह, अमर सिंह, ममता, नर्बदा, चंद्रेश, गुड्डी देवी घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल भर्ती कराया। जहां से डॉ. गजराज मीना ने गंभीर घायल 8 जनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। थाने के ड्यूटी ऑफिसर जगपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कई साल से खेत में डोल निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है, इसी के चलते दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।
अवैध खनन के बाद पत्थर ले जा रही ट्रॉलियां जब्त
लालसोट| उपखंड क्षेत्र में पहाड़ों में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम के लिए वन विभाग की टीम ने रेंजर जगदीश प्रसाद शर्मा की अगुवाई में बिनौरी पहाड़ी क्षेत्र में दबिश डाली जिस में अवैध रूप से खनन किए गए पत्थरों के परिवहन को लेकर दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bloody clash between two sides over weir construction on farm, 16 injured


View Details..

मंडावर में अवैध रूप से चल रहा एक्स-रे एवं डायग्नोसिस सेंटर को किया सील

कस्बा मंडावर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप चल रहे अवैध जांच केंद्र जय एक्स-रे एंड डायग्नोसिस सेंटर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रमेश चंद बेरवा, चिकित्सा प्रभारी नरसी राम मीणा, वरिष्ठ सहायक ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय, गोविंद प्रसाद सैनी लेखाकार सीएससी मंडावर, नीतीश गुप्ता द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दोसा के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। महवा ब्लॉक सीएमएचओ रमेश चंद बैरवा ने बताया कि कौराना महामारी के चलते क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे जांच केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दोसा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मौखिक आदेशानुसार बुधवार को मंडावर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप अवैध रूप से चल रहे जांच केंद्र जय एक्स-रे एंडडायग्नोसिस सेंटर पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी अवैध रूप से क्षेत्र में चल रहे जांच केंद्रों पर कार्रवाई की जावेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

रास्ते के विवाद को लेकर दो गुट भिड़े, तीन घायल

थाना अंतर्गत समीपवर्ती गांव रौत में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में 3 जने घायल हो गए। जिनमें से एक जने को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार बुधवार को ग्राम रौत में रास्ते के विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए जहां दोनों पक्षों में हुई लाठी-डंडों से मारपीट में एक पक्ष के यदुवीर सिंह राजपूत व दूसरे गुट के राजकुमार व छोटे लाल सैनी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए महवा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से यदुवीर सिंह को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया है। इसे लेकर भोला सिंह राजपूत व राजकुमार सैनी ने एक दूसरे गुटों के खिलाफ लाठी-डंडों से मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

आबकारी विभाग की टीम ने 12 हजार लीटर वाश नष्ट की

आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को आलूदा की मानत वालों की ढाणी में दबिश देकर सरकारी भूमि में से करीब 12 हजार लीटरवाश नष्ट की। जिला आबकारी अधिकारी महेशचंद्र भीमवाल के निर्देशन में टीम आलूदा मानत वालों की ढाणी में पहुंची। टीम ने सरकारी भूमि में अवैध शराब बनाने की 10 भट्टियाें को तोड़कर मौके पर ही करीब 12 हजार लीटर वाश को नष्ट कर दिया। टीम को देखकर सुल्तान मीणा पांच लीटर हथकढ़ छोड़कर भाग गया। उसके मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

करंट से अधेड़ झुलसा, जयपुर रेफर

समीपवर्ती गांव अछापुरा में बुधवार को एक 54 वर्षीय अधेड़ करंट से झुलस गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार बुधवार को अंछापुरा में बिजली कार्य के दौरान अचानक करंट लगने से किशनलाल पुत्र गिर्राज सैनी झुलस गया। जिसे ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए महवा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

तहसील क्षेत्र के ग्राम नांगल सुमेरसिंह में नवयुवक मंडल द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। जानकारी के अनुसार गांव में बेजुबान पक्षियों के लिए भीषण गर्मी में पानी के लिए परिंडे लगाए गए। नवयुवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि गांव में इक्कतीस जगह चयनित कर उपयुक्त स्थानों पर परिंडे लगाए हैं। जिनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी ली गई। इस अवसर पर नवयुवक मंडल के सदस्य ओमप्रकाश बैरवा, जितेंद्रसिंह नरूका, भूपेंद्रसिंह नरुका, सत्यनारायण सैनी, मुरली सैनी, महेशचंद बैरवा, अशोक कुमार सैनी, मारुति सैनी, रामविलास सैनी, राजवीरसिंह, रतनलाल, खेमचंद बैरवा, पिंकेश सेन, अंकुल सेन व नवयुवक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Birds for birds


View Details..

खंडार-मलारना डूंगर में ओले, बरवाड़ा में फिर अंधड़, तार टूटे, बिजली ठप

क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में मंगलवार रात बारिश व तेज अंधड़ के साथ ओलावृष्टि हुई। इस दौरान कई स्थानों पर टीन, छप्पर उड़ गए। वहीं कई पेड़ धराशायी हो जाने से रास्ते अवरुद्ध हो गए। अंधड़ से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में रात करीब 9 बजे अचानक से मौसम खराब हो गया। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। थोड़ी ही देर बाद ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया। इस दौरान क्षेत्र के तलावड़ा, नायपुर, सांवटा, पिलेंडी, डाबिच, खटकड़ सहित अाधा दर्जन से अधिक गांवों में करीब आधा घंटे तक बारिश व तेज अंधड़ के साथ ओलावृष्टि हुई। ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान करीब 50 ग्राम के ओले गिरे। ओलों से क्षेत्र के कई गांवों में सब्जी उत्पादकों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि ओलावृष्टी रात के समय हुई अगर दिन में होती तो बड़ी जनहानी भी हो सकती थी। पिछले चार दिन से देखने में आ रहा है कि मौसम ने रौद्र रूप अपना रखा है।

अंधड़ से गेस्ट हाउस के टीन उड़े, सुरक्षा दीवार भी ढही, अमरूद की पौध को नुकसान

मलारना डूंगर । क्षेत्र के अनेक गांवो में विगत रात बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई। मलारना डूंगर ,बालोली ,तारनपुर ,अनियाला आदि गांवो में ओलावृष्टि हुई ।लेकिन ओलावृष्टि चंद मिनट और छोटी साइज के होने के कारण कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ। ओलावृष्टि व बरसात से ठंडक हो गई।
चौथ का बरवाड़ा| तहसील मुख्यालय तथा आसपास के क्षेत्र में 3 दिन पहले आए तेज अंधड़ से बिजली निगम को काफी नुकसान हुआ था। अभी 3 दिन पहले टूटे बिजली के पोलो को ठीक करने का कार्य ही चल रहा है। वहीं बुधवार शाम को एक बार फिर से तेज आंधी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। बुधवार शाम करीब 5:15 बजे तेज हवाओं के साथ अंधड़ आने से लोग फिर से दहशत में आ गए। लोगों के मन में 3 दिन पहले जैसा नजारा जहन में आ गया। बिजली के तार टूट जाने के कारण बिजली की सप्लाई ठप हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Khandar-Malarna Dungar hail


View Details..

राहत : जिले में अब कोराेना वायरस पर लगा ब्रेक, एक भी एक्टिव केस नहीं

राज्य की कोविड 19 रिपोर्ट के अनुसार सवाई माधोपुर जिले में अब कोराेना को एक्टिव केस नहीं बचा है। यह प्रशासन के लिए बड़ी राहत की बात है। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का जिस तरह से पालन किया व मास्क पहना उससे कोविड 19 वायरस के प्रसार पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है। रिपोर्ट के अनुसार कुल 9 पॉजिटिव में से आठ स्वस्थ हो चुके हैं। एक की बुधवार को जयपुर में मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव केस को लेकर जिला प्रशासन असमंजस में था। एक ओर पॉजीटिव सामने आने तथा उसकी मौत होने पर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव बढ़कर नौ हो गए थे। राज्य सरकार की रात नौ बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार एक पाॅजिटिव की मौत व आठ लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब जिले में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है।
जिले के मत्थे मढ़ा एक केस ?
जानकारी के अनुसार 6 मई से पूर्व जिले में कोरोना पॉजीटिव केस की संख्या मात्र आठ थी। इसमें से 5 की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी तथा इन पांच में शामिल एक को डिस्चार्ज कर दिया गया था। ऐसे में जिले में कुल तीन ही कोरोना पॉजीटिव केस थे। विगत 10-12 दिनों से जिले में एक भी कोरोना पॉजीटिव केस सामने नहीं आया था। लेकिन 6 मई को अचानक जिले में एक कोरोना पॉजीटिव केस जुड़ जाता है और उसकी मौत भी हो जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Relief: now the Korena virus gets a break in the district, not a single active case


View Details..

बाइक से शोक सभा में जा रहे दो जनों की मलारना चौड़ बाइपास पर हादसे में मौत

कोटा लालसोट मेगा हाईवे के मलारना चौड़ बाइपास पर बुधवार तड़के 5 बजे शेरपुर गांव शोक सभा में शामिल होने जा रहे दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मलारना चौड़ निवासी नरेन्द्र पुत्र भोलाराम महावर उम्र 35 साल व राजेश पुत्र प्रहलाद सोनी उम्र 40 साल कस्बे से शेरपुर गांव रिश्तेदार के यहां शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे। दोनों ही कस्बे में स्थित एक दुकान पर कपड़ों की सिलाई का कार्य करते थे।राजेश सोनी से बाइक चलाना नहीं आने से अपने साथी नरेंद्र को साथ लेकर रिश्तेदार के यहां शेरपुर जा रहे था, जैसे ही कस्बे से निकले तो बायपास पर लोडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मृतक सड़क से काफी दूर स्थित एक बाड़े की झाडियों में जा गिरे। सूचना पर मलारना डूंगर थाना पुलिस ने शवों को मलारना डूंगर सीएचसी ले जाया गया जहां से पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों के सुपुर्द किया। दोनों सिलाई कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण किया जा रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two people going to bike mourning meeting died in accident on Malarna Chaud bypass
Two people going to bike mourning meeting died in accident on Malarna Chaud bypass


View Details..

शराब की दुकानों पर पुलिस जवान तैनात

जिले में आबकारी विभाग में शराब की दुकानों पर लॉकडाउन की पालना के लिए व्यापक बंदोबस्त किए हैं। आबकारी विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही ग्राहकों की कांटेक्ट हिस्ट्री भी तैयार की जा रही है। आबकारी विभाग के निरीक्षक रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि शराब की दुकानों पर मेडिकल प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के लिए शराब की दुकान में दो व्यक्ति से अधिक नहीं होंगे। शराब दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए शराब दुकानों के आगे गोल घेरे बनाए गए हैं। शराब दुकानों पर सैनिटाइजर रखने कीे हिदायत दी गई है। साथ ही ग्राहकों के कांटेक्ट नंबर और नाम भी दुकान पर अंकित किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police personnel stationed at liquor shops


View Details..

बरवाड़ा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 40 से अधिक वाहन जब्त

कस्बे में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर बरवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 से अधिक वाहनों को जब्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कस्बे में लॉक डाउन के दौरान मुंह पर मास्क के बिना मोटरसाइकिल चलाने तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 40 से अधिक वाहनों को जप्त किया गया है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि जो लोग नियमों की पालना नहीं करेंगे। उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बेवजह घूमने वाले वाहनों पर कार्रवाई, 15 बाइक जब्त
भाडौती| लोकडाउन को नजरअंदाज कर बेवजह बाजार में घूमने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए भाडौती पुलिस ने 15 बाईको जब्त किया। कार्यवाहक भाडौती चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों को निर्देशन पर पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर बेवजह बाजार में घूम रहे वाहनों पर कार्रवाई की। इस दौरान 15 बाइक जब्त की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
More than 40 vehicles seized in Barwara violating lockdown


View Details..

बेकाबू ट्रैक्टर की टक्कर से मकान की दीवार गिरी

कस्बे के दरवाजा मोहल्ला में ट्रैक्टर ट्राली के चालक द्वारा साइड दबाने के चक्कर में एक मकान के टक्कर लगने से मकान की दीवार गिर गई, गनीमत यह रही कि उस समय वहां कोई नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। गांव के मोहनलाल शर्मा, दिनेश आदि ने बताया अपराहन 5:30 बजे के करीब मोहल्ले से निकल रहे ट्रैक्टर चालक का बैलेंस बिगड़ने व साइड दबाने से मकान के टक्कर लग गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The wall of the house collapsed due to uncontrolled tractor collision


View Details..

सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

जिला मुख्यालय के आलनपुर में एक नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में नाबालिग पीड़िता ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक महिला प्रकोष्ठ ने सामूहिक दुष्कर्म के दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले से जुड़े एक नाबालिग आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार जिला मुख्यालय के आलनपुर में नाबालिग बालिका एक मकान में पिछले कई दिनों से परिवार सहित किराए से रह रही थी। उसी मकान में कुछ दिन पूर्व एक युवक किराए पर रहने लगा। वारदात के दिन नाबालिग पीड़िता जब मकान में अकेली थी तो आरोपी किरायेदार युवक ने नाबालिग को मकान के नीचे बने गोदाम में बुलाया। आरोपी युवक का एक दोस्त गोदाम में पहले से ही मौजूद था। षड्यंत्र पूर्वक दोनों आरोपियों ने पीड़िता के साथ सामुहिक दुष्कर्म की योजना बनाई। नाबालिग पीड़िता के गोदाम में आने पर आरोपियों ने सह आरोपी एक नाबालिक से गोदाम का दरवाजा बाहर से बंद करवा लिया। इसके बाद दोनों युवकों ने नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन घर के बाहर भीड़ एकत्र होने से भेद खुल गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना के दौरान पीड़िता के परिजन मौके पर नहीं थे। पीड़िता की मां उसके पीहर तलवास जिला बूंदी गई थी। पीड़िता ने सूचना देकर अपनी मां को बुलवाया। मां के आने पर पीड़िता ने महिला थाने जाकर एक नाबालिग सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया। मेडिकल परीक्षण के दौरान नाबालिग पीड़ित से सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी देवकीनंदन और आरोपी अनील सोयल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी राजकीय महाविद्यालय सवाईमाधोपुर में अध्ययनरत हैं।किरायेदार की करतूत आलनपुर में किराये के मकान में रहने वाली एक नाबालिग पीड़िता ने महिला थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सह आरोपी नाबालिग की - ओम प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक, महिला प्रकोष्ठ सवाईमाधोपुर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

मंडी शुल्क वृद्धि के विरोध में कृषि उपज मंडी बंद

राज्य सरकार द्वारा मंडी शुल्क में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की विरोध में कृषि उपज मंडियों के व्यापारी लामबद्ध हो गए हैं। मंडी शुल्क के विरोध में बुधवार से ग्रेन मर्चेण्ट एसोसिएशन ने रविवार तक के लिए मंडी को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके चलते कृषि मंडी में नीलामी कार्य बंद हो गया। ग्रेन मर्चेण्ट एसोसिएशन पदाधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के कारण वैसे ही कृषि उपज मंडियों में किसान माल लेकर नहीं आ रहा है। वहीं सरकार ने दो प्रतिशत का मंडी शुल्क में इजाफा कर दिया है, जो कोढ़ में खाज जैसा है। सरकार के मंडी शुल्क वृद्धि के निर्णय से कृषि उपज मंडियों के व्यापारियों में रोष व्याप्त है। राज्य की 247 मंडियां बंद है। सवाईमाधोपुर कृषि उपज मंडी में भी रविवार तक निलामी कार्य नहीं होगा। इसके बाद एसोसिएशन के निर्णयानुसार आगामी रणनीति बनाई जाएगी। रणनीति तैयार करेंगे मंडी शुल्क में दो प्रतिशत की वृद्धि के विरोध में ग्रेन मर्चेण्ट एसोसिएशन ने रविवार तक के लिए मंडी में निलामी कार्य बंद कर दिया है। इसके बाद आगामी बैठक में निर्णयानुसार रणनीति तैयार की जाएगी। - मनोज मथुरिया, अध्यक्ष ग्रेन मर्चेण्ट एसोसिएशन कृषि उपज मंडी सवाईमाधोपुर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Agricultural produce market closed in protest against market duty hike


View Details..

लोरवाड़ा में ईंधन एवं चारा राख

निकटवर्ती ग्राम लोरवाड़ा में गत रात को दो तीन बाड़ो में अज्ञात कारणों से लगी आग से वहां रखा चारा, ईंधन एवं अन्य सामान जलकर राख हो गए। गांव के भंवर सिंह मीणा ने बताया कि मंगलवार की रात को उनके उनके बाड़े में, भाई हरि सिंह मीणा, हंसराज मीना के बाड़े में आग लग गई।आग ने वहां रखे चारे एवं इंधन, व अन्य सामानों को अपनी चपेट में ले लिया।आग की सूचना मिलते ही लोगों ने पानी का इंजन चला कर आग बुझाने का प्रयास किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fuel and fodder ashes in Lorwara


View Details..

मालपुरा में चौराहे पर कोरोना को लेकर छींटाकशी ने तूल पकड़ा, दो समुदायों में पत्थरबाजी, 6 घायल, 20 गिरफ्तार

शहर के देशवाली मोहल्ले के चाैराहे पर मंगलवार देर रात मामूली कहासुनी के बाद उपजे विवाद के बाद मोहल्ले में ही रहने वाले दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिससे यहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई। चौराहे पर कुछ युवकों ने एक दूसरे पर कोरोना को लेकर छींटाकशी कर दी। इसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। मामला घरों तक पहुंचा तो विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ से जमकर पत्थर चले। विवाद व पथराव की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पंहुचे थाना पुलिस दल व अधिकारियों ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा कर स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। पथराव की घटना में मोहल्ले के 6 लोग चोटिल हुए, जिनका उपचार कराया गया है। पथराव से घरों के शीशे टूट गए, बिजली के मीटर क्षतिग्रस्त हो गए तथा वाहनों के शीशे टूट गए। घटना के बाद दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस केस दर्ज करवाया है।

सख्ती : मौके पर पहंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा
मौके पर पहुंचे एएसपी गोरधन लाल सोकरिया, एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीना व डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ सहित हेडकांस्टेबल जाब्ते ने पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा तथा स्थिति को नियंत्रण में किया। मौके पर अशांति पैदा करने वालों पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए दोनों पक्षों के 20 लोगों को गिरफ्तार किया। मालपुरा में पथराव की सूचना मिलने पर देर रात को ही एसपी टोंक आदर्श सिद्धू ने मालपुरा पहुंचकर मौका निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। एडीएम टोंक सुखराम खोखर ने भी मालपुरा पहुंचकर मामले की समीक्षा की।

कार्रवाई : दोनों पक्षों के इन आरोपितों को किया गिरफ्तार
सर्वप्रथम मौके पर पहुंचे हेडकांस्टेबल माल सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए लोगों में निर्मल गंवारिया, पिंटू, किशन, मुकेश, हनुमान बैरवा, रामबाबू, राजेंद्र बैरवा, राजेश, मंजीत सिंह, पवन, लालसिंह व प्रधान पुत्र बद्रीलाल सहित मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद अजीज, जुम्मा पुत्र सुलेमान, सरपराज पुत्र अब्दुल रसीद, मोहम्मद रमजानी पुत्र अल्लाबक्ष, सद्दाम पुत्र जमाल, अजीज पुत्र सुलेमान, बाबू खां पुत्र छीतर खां व शफीक पुत्र भूरेखां शामिल है। पथराव में घायल दो महिलाओं सहित मंजीत व अल्लाबक्ष व रमजानी तथा सद्दाम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Splattering over Corona at intersection in Malpura, stone pelting in two communities, 6 injured, 20 arrested
Splattering over Corona at intersection in Malpura, stone pelting in two communities, 6 injured, 20 arrested


View Details..

मूंडिया कट के समीप बजरी से भरा ट्रेलर पकड़ा

सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरा हुआ एक ट्रैलर पकड़ा है। सदर थानाधिकारी गंगाराम ताखर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस गश्त के दौरान मंगलवार की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर मूंडिया कट के समीप स्थित भोजनालय के पास से अवैध बजरी से भरकर जा रहे ट्रेलर को पकड़ा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

शराब की पेटियां खुर्द-बुर्द करने का आरोप, थानाधिकारी सस्पेंड

एसपी आदर्श सिद्धू ने दूनी थाना अधिकारी घनश्याम मीणा को भी बुधवार को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने बताया कि मीणा के खिलाफ शिकायत मिली थी। जांच में शिकायतें सही पाने पर उनके कार्रवाई करते हुए एसपी ने डीजीपी से स्वीकृति लेकर थाना प्रभारी मीणा को सस्पेंड कर दिया। थानाधिकारी मीणा पर लाॅकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब पेटियों को खुर्द-बुर्द करने का आरोप था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

भासू व सनोदिया में अब दो दिन में एक बार होगी जलापूर्ति

बीसलपुर ग्रामीण पेयजल योजनान्तर्गत संचालित भासू एवं सनोदिया ग्राम की टंकी को भरने वाला मैन पंप खराब होने से इन दोनों टंकियों से जुड़े सभी गांवों की जलापूर्ति एक दिन छोड़ एक दिन की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

झगड़ा करते दो गिरफ्तार, एक को जेल भेजा

पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि रामरतन उर्फ कालू गुर्जर एवं बाबूलाल गुर्जर निवासी ग्राम गलवानिया प्रथम जमीन पर कब्जा करने की बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे। दोनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर तहसीलदार के समक्ष पेश किया। रामरतन को एक लाख रुपए के जमानती मुचलकों पर पाबंद कर तथा बाबूलाल गुर्जर को जेल भेज दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

एडवाइजरी के उल्लंघन करने पर दो व्यापारियों पर जुर्माना

शहर में बुधवार को छतरी चौराहे के पास स्थित दुकानों पर कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दो व्यापारियों पर जुर्माना लगाया गया है। पुलिस थाने के किशनलाल ने बताया कि व्यापारी मनोज अग्रवाल व नारायण अग्रवाल द्वारा बिना मास्क लगाए व बिना सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें दुकानदारी करने पर पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र नेहरा के नेतृत्व में थाना अधिकारी सत्येंद्र सिंह नेगी द्वारा 5-5 सौ रुपए का जुर्माना काटा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

61 वाहनों का किया चालान

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गुंसी पुलिस चौकी पर वाहनों के चालान की कार्रवाई की गई। सदर थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि बुधवार को गुंसी पर नाकेबंदी के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने 15 वाहनों का चालान किया। शहर में लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले में यातायात पुलिस ने अहिंसा सर्किल पर 25 दुपहिया वाहनों एवं थाने के सामने 21 वाहनों का बुधवार को चालान किया। चार दुपहिया वाहनों को जब्त किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

जिले में अब 7 काेरोना पॉजिटिव, 129 संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव

जिले के लिए यह सप्ताह राहत भरा रहा हैंl क्योंकि पिछले 8 दिन में महज चार पॉजिटिव पाए गए और इस दौरान पॉजिटिव से नेगेटिव आने वालों की संख्या में लगातार इजाफा ही हुआ हैl दिनभर में एक भी पॉजिटिव नहीं आने से बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 136 पर स्थिर रही। सआदत अस्पताल पीएमओ नवींद्र पाठक के अनुसार जिलेे में अब केवल 7 केस ही एक्टिव हैं, बाकि 129 पॉजिटिव से नेगेटिव आ चुके हैं। कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि अब तक जिले मे अब तक 3 हजार 860 व्यक्तियों के सैंपल लिए हैै। शहर में सर्वे टीमों की ओर से कंटेनमेंट जोन में 1 लाख 44 हजार 590 घरों के 08 लाख 66 हजार 962 व्यक्तियों का सर्वे किया जा चुका है। इसी प्रकार बफर जोन में 01 लाख 22 हजार 083 घरों के 07 लाख 12 हजार 264 व्यक्तियों का सर्वे किया गया है। वर्तमान में 3348 लोग होम आइसोलेशन में है। क्वारेंटाइन फैसिलिटीज में 72 हैं। सीएमएचओ डाॅ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि मोबाइल ओपीडी टीम के जरिए अब तक 4256 लोगों की जांच एवं उपचार किया जा चुका है। सड़कों पर रहा सन्नाटा, बरसात में डटे है कोरोना योद्धा शहर में कोरोना संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए बुधवार को कर्फ़्यू के 33वें दिन शहर में विभिन्न चेक पोस्ट पर तैनात जवान मुस्तैदी से पहरा दे रहे हैंl इस बीच मौसम में बदलाव के कारण बरसात और तेज हवाएं के लगातार ड्यूटी पर तैनात जवान आने जाने वालों पर निगरानी रखते हुए सभी को घर पर रहने की नसीहत देते हुए वापस लौटा रहे हैं। यही कारण रहा है सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। वही गली मोहल्लों में सब्जियां सहित रोजमर्रा के जरूरत के सामान सहित आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

टैक्स के विरोध में सोहला मंडी में कारोबार बंद रहा

सोहला मंडी में राज्य सरकार द्वारा लगाए गए फीसदी कृषक कल्याण टैक्स के विरोध में खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के व्यापारियों ने प्रदेशव्यापी आह्वान पर कारोबार बंद रखा। मंडी आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष भागचंद फूलेता ने बताया कि टैक्स के विरोध मंडी में रविवार तक कारोबार बंद रखा जाएगा। वहीं कृषि उपज मंडी समिति में 4 मई से समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीद बुधवार को भी जारी रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

तेज हवाओं के साथ बारिश, टीन टप्पर उड़े

जिलेभर में बुधवार को भी कई जगहों पर बारिश हुई तथा बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई। बुधवार शाम को गर्जना और तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के दौरान कई जगहों पर टिन टप्पर भी उड़ गए तथा कुछ नुकसान की भी समाचार हैं। मंगलवार देर रात हवाओं के साथ बारिश हुई। जिले में 4 दिन से शाम काे निरंतर बारिश हो रही है। तेज हवाएं चलने के साथ ही कई जगह बिजली गुल हो गई। बारिश की स्थिति देखते हुए नगर परिषद ने भी नालों की सफाई का कार्य तेज कर दिया है। वहीं मंगलवार रात काली पलटन क्षेत्र में मोहनलाल के मकान का छज्जा गिर गया। निवाई/ उनियारा/ मोर/ सोप | तेज बौछारों के साथ अंधड़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। रात को अचानक तेज गर्जन के साथ अंधड़ से लोगों की रात की नींद हराम कर दी। क्षेत्र में तेज बौछारों के साथ कई घरों के छपरे व टीन शेड उड़ गए, कई पेड़ धराशायी हो गए, बरसात से गांवों के गलियारों तथा खेतों में पानी बह निकला। अंधड़ से पोल गिरे, लाइट गुल राजमहल | बीती रात मौसम में बदलाव के बाद आए तेज अंधड़ में इंदिरा आवास कॉलोनी में एक कच्चे मकान के चद्दर उड़ गए। वहीं बिजली की लाइन के पोल गिरने से आसपास के क्षेत्र की बिजली गुल हो गई, जो बुधवार दोपहर बाद नए पोल लगाने के बाद चालू हो सकी। इंदिरा आवास कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार बंजारा के सिमेंट के चद्दर उड़कर इसके घर के आगे आंगन में गिर कर टूट गए। वहीं तेज अंधड़ से ग्राम में आ रही बिजली के पोल भी टूटने से मंगलवार देर रात से ही गांव की बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी, जिसे बुधवार दोपहर बाद सुचारु किया जा सका। नटवाड़ा | कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में मौसम बदलने के कारण एक घण्टे तक तेज बारिश, ओले एवं आंधी के साथ आये भयंकर चक्रवात की चपेट में आने से गांवों में तबाही मच गई। नटवाड़ा क्षेत्र के गांवाें में बिजली के पोल टूटने से पिछले 24 घंटों से बिजली आपूर्ति बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। जीएसएस देवली-भांची से जुड़े 12 गांवों में दो दिन से बिजली बंद है। सरपंच नीता कंवर ने बताया कि अंधड़ से गांव नटवाड़ा में रामदेव प्रजापत के मकान की दीवार ढह गई एवं घर के टीन शैड उड़ गए। इससे वहा खड़ी बोलेरो एवं बाइक क्षतिग्रस्त हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rain with strong winds, Teen Tapper flew


View Details..

ट्रेलर की टक्कर से पोल क्षतिग्रस्त, लाइट गुल

आवां में बुधवार को लुहारों के चौक के पास स्थित बिजली के खंभे के बूंदी की ओर जा रहे ट्रेलर चालक ने लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग करते हुए सुबह 11 बजे टक्कर मार दी। इससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं मकानों की बिजली सप्लाई के तार टूट गए। सूचना पर दूनी जेईएन व आवां पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रेलर को पुलिस चौकी में खड़ा करवा दिया। शाम 5 बजे क्षेत्र की बिजली चालू की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

शराब के उठाव के लिए 42 वाहनों के साथ पहुंचे ठेकेदार

राजस्थान राज्य बेवरेज के जिला मुख्यालय के औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदाम पर बुधवार को जिलेभर से आए शराब ठेकेदारों के जमावड़ा रहा। जिले में लॉक डाउन के दौरान कई दिनों से बंद गोदाम आबकारी विभाग के आदेश के बाद खुलने से ठेकेदार बुधवार को 42 पिकअप वाहन लेकर पहुंचे। बेवरेज डिपो मेनेजर रामगोपाल वर्मा ने अपनी देखरेख में ठेकेदारों को माल का लदान करवाया। विदित रहे कई दिनों के बाद आज शराब का उठान हुआ तो रिको में शराब गोदाम पर दिन भर भीड़ भी लगी रही।
हालात यह थे कि रात तक भी ठेकेदार अपना माल लेने के लिये गोदाम पर अपनी बारी का इन्तजार कर रहे थे। जानकारी के अनुसार बुधवार को पहले रोज एक करोड़ 25 लाख से अधिक की शराब का ठेकेदारों ने उठाव किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

लावा में 7 दिन के भीतर पेयजल व्यवस्था सही हो जाएगी, एईएन ने दिया आश्वासन

इतने लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे लावा कस्बे वासियों की समस्या समाधान के लिए बुधवार को लावा पहुंचे जलदाय एईएन पितांबर मीणा व जेईएन सुनीता चौधरी ने सरपंच कमल जैन शहीद गांव वासियों को भरोसा दिलाया कि 7 दिन में लावा के पंप हाउस व पानी की टंकी सहित पाइप लाइनों का संधारण कर पेयजल व्यवस्था सुचारु कर दी जाएगी। एक पखवाड़े के पहले लावा में खराब पड़े पंप हाउस वह पानी की टंकी की सफाई तथा पाइप लाइनों के लीकेज सुधारने के मामले में जलदाय एईएन को ज्ञापन दिया गया था। एक पखवाड़ा बीतने के बाद लावा पहुंचे जल दाय अधिकारियों के समक्ष सरपंच ने नाराजगी जताई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

रद्दी में बेचा गया टिकट अमेरिका की शोध पुस्तक का बना कवर

कुछ माह पहले तक किसी को यह पता नहीं था कि कोरोना वायरस दुनिया को लॉकडाउन कर देगा। और किसी को यह भी पता नहीं होता है कि कौन, कब ज़ेर-ओ- ज़बर हो जाए। किसको उरूज मिल जाए और किसका ज़वाल हो जाए। कुछ नहीं कहा जा सकता है।कुछ ऐसी ही कहानी बयां करता है, एक रेवेन्यू टिकट जिसने रद्दी की टोकरी से अमेरिका की शोधात्मक पुस्तक में कवर पेज पर जगह बनाई। यह रेवेन्यू टिकट था टोंक स्टेट का, जो अमेरिका की एक शोधात्मक पुस्तक के कवर पेज पर प्रकाशित हुआ। जबकि इस टिकट को रद्दी में बेच दिया गया था।

इब्राहिम अली के शासनकाल का है टिकट
ये कहावत हम सुनते ही आए हैं कि हीरे की क़द्र जौहरी जानता है। स्टेट के रेवेन्यू टिकट की रद्दी से अमेरिका तक की कहानी इस बात को बखूबी चरितार्थ भी करती है। बात ये है कि टोंक रियासत के निबाहेड़ा परगने में, जो वर्तमान में चित्तौड़गढ़ का हिस्सा है। यहां के किसी व्यक्ति से सांगानेर जयपुर के कबाड़ी ने रद्दी खरीदी। इस दौरान अमेरिका का एक शोधार्थी, भारत के रेवेन्यु टिकट पर शोधकार्य कर रहा था। उसको रद्दी में आए टिकट की जानकारी मिली। उसने उसको प्राप्त कर लिया। यह टिकट 1894 में नवाब इब्राहिम अली खान के शासनकाल का बताया जाता है। अपनी स्टेट को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये भी एक पहल थी। वैसे तो इस प्रकार के क़दम तीसरे नवाब मुहम्मद अली के समय ही शुरू हो चुके थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A ticket sold in the trash is a cover made for a US research book


View Details..

बोटूंदा में किसान की टपरी में आग से अनाज व नकदी राख

बोटूंदा में बनास रपट के पास नदी में बुधवार को पेटा काश्त करने वाले एक किसान की बाडी में बनी टपरी में अचान लगी आग से अनाज, खाद, सब्जियां व नकदी राख हो गए। नारायण लाल कीर की बनास नदी पेटे में बनाई बाड़ी में स्थित टपरी में आग लग गई। पीड़ित ने बताया कि आग से उसकी टपरी में रखे 2 बोरी गेहूं, 4 कट्टे डीएपी खाद, जैविक खाद की चार बाल्टी, 10 हजार रुपए की नकदी, कपड़े व बेचने के लिए रखे तरबूज, सब्जियां आदि जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचे सरपंच शीला राजकुमार मीणा ने पीड़ित किसान को मौके पर 3000 की आर्थिक सहायता दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

नोटिस मिलने से भड़के वीडीओ, जबरन लक्ष्य निर्धारित करने का लगाया आरोप

मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिकों के नियोजन को लेकर बीडीओ द्वारा ग्राम पंचायतों को दिए कारण बताओ नोटिस देने से ग्राम विकास अधिकारी भड़क गए। राजस्थान ग्राम सेवक संघ की उपशाखा मालपुरा के ब्लॉक अध्यक्ष नुरूलहक ने कहा है कि मनरेगा योजना मांग आधारित योजना है, इसे अधिकारियों द्वारा जबरन लक्ष्य निर्धारित कर थोपा जा रहा है, जो नाजायज है। उन्होंने बताया कि बीडीओ द्वारा एक तरफ पंचायत के अधिकारियों को नोटिस दिया जा रहा है जबकि दूसरी तरफ पांच ग्रामपंचायतों के कनिष्ठ सहायकों को गैरवाजिब तरीके से पंचायत समिति कार्यालय में लगा रखा है जिससे ग्राम पंचायत का काम सफर हो रहा है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारियों ने बीडीओ को ज्ञापन भी दिया गया। ग्राम विकास अधिकारियों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर कार्य स्थलों पर छाया के टेंट लगाने, पानी का इंतजाम करने सहित संक्रमण से बचाव के लिए मास्क व साबुन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता जताई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज, चारों आरोपित फरार

क्षेत्र में एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही मालूम चलेगा कि पीडि़ता नाबालिग है या बालिग। दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए टीम गठित की है।
थानाधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाछेड़ा में गांव के बाहर मंगलवार शाम को शौच के लिए गई लड़की को चार जने जबरन उठाकर ले गए तथा दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद पीड़िता को देर रात को उसी जगह छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने पीड़िता के साथ बुधवार को थाने पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। इस्लामपुरा निवासी चार जनों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। इस दौरान धनी व्यक्ति के साथ मारपीट भी की गई। उसके चेहरे सहित शरीर के अन्य जगहों पर चोट के निशान आए हुए हैं। फरार चारों आरोपितों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

उनियारा बाजार में दोपहर बाद सन्नाटा

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में लॉक डाउन के समय दुकान खोलने पर पाबंदी लगा रखी है परंतु जो दुकानें खुलती है उनको पुलिस 12 बजे बंद करा देती है। इसके बाद कस्बे के बस स्टैंड सदर बाजार मैं सन्नाटा पसर जाता है। सरकार के निर्देश के बाद किराना की दुकान मेडिकल एवं दूध डेयरी की दुकानें खुलती थी मगर 4 मई से तीसरा लॉकडाउन का चयन होने पर मिस्त्री मार्केट मोबाइल जूते चप्पल की दुकानें भी खुलने लगी, जिसके बाद बाजार में भीड़ दिखाई देने लगी। जरूरतमंद के लोग सुबह 8 से 11 बजे तक की खरीदारी करके घर चले जाते हैं। वही दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद करने से पहले सामान दुकान के अंदर रखना चालू कर देते हैं एवं पुलिस की गाड़ी अनाउंस करके दुकान बंद करने के लिए दुकानदारों को प्रेरित करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

कोरोना कर्मवीरों का कई जगहों पर सम्मान

भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा प्रकोष्ठ जयपुर प्रांत संरक्षक धन्ना पीठाधीश्वर मुनीश्वर दास पर धन्ना पीठ तपोस्थली ग्रा धुंआ कला, तहसील ,,मे कोरोना वारियर्स के रूप में जिले के डॉक्टर,स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी,सेना,स्वास्थ्य कर्मी, समाज,सेवक,कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाकर उत्साह बर्धन एवम सम्मान 108 दीपक प्रज्वलित कर किया गया जम्मू कश्मीर,हंदवाड़ा में शहीद हुए सेना के शूरवीर जवानों को 2 मिनट मौन रहकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
माननीय इंद्रेश जी के निर्देशानुसार 6 मई का दिन यादगार बनाने के लिए मंच के सभी कार्यकर्ताओं को चीनी वायरस कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं का स्वागत एवं सम्मान करना है। इस वैश्विक महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं का मनोबल बढाना हमारा नैतिक कर्तव्य है। वक्त ने हमें कुछ करने का अवसर दिया है , इसलिए इसका लाभ उठाने से पीछे न हटें। इसी में राष्ट्र, समाज एवं सभी का कल्याण है।
वाॅरियर्स को सेल्यूट कर किया सम्मान
पीपलू| झिराना में बस स्टैण्ड पर श्रीश्याम सखा परिवार झिराना व सागर कल्याण शिक्षा समिति झिराना द्वारा प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, मीडिया, शिक्षक, सफाईकर्मी, बैंककर्मी कोरोना योद्धा का सम्मान साफा बंधवार व माला पहनाकर स्वागत किया।
पीपलू उपखण्ड अधिकारी डॉ.लक्ष्मीनारायण बुनकर, डिप्टी रामगोपाल बसवाल, थानाप्रभारी रामावतार चौधरी, बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर मांगीलाल मीना मय स्टाफ , सरपंच अशोक राव, टीम सुभाष गोदारा हाजीपुरा, ग्राम विकास अधिकारी प्रहलाद यादव, पीईईओ प्रतिनिधि हरलाल गुर्जर, आयुर्वेद वैद्य अरुण कुमार खेडया, कम्पाउंडर शोभाराम मीना, सफ ाई कर्मचारी प्रभू हरिजन, पुलिस चौकी स्टाफ , पत्रकार रामकल्याण सैनी, रवि विजयवर्गीय एवं शिक्षक उम्मेद गोदारा, दिनकर विजयवर्गीय, ओमप्रकाश चौधरी का काेराेना महामारी में सेल्यूट करके सम्मान किया गया है। घर में रहें सुरक्षित रहें, पुलिस प्रशासन का सहयोग करें मास्क पहनने का सडक पर लिखकर व चित्रों के माध्यम से संदेश दिया है। इस दौरान पंडित बसंत दाधीच की ओर से मास्क बांटे गए। वहीं सभी कोरोना योद्धाओं को गर्मी के चलते ठंडे पानी की बोटल व थर्मस का वितरण किया गया।
राष्ट्रगान के साथ बरसाए पुष्प
पचेवर| रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन के तहत बुधवार को पचेवर थाना परिसर व राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र सहित महावीर फिलिंग स्टेशन पर ड्रोन से पुष्प वर्षा कि गई। इस अवसर पर थाना परिसर में बैंड वादन के साथ राष्ट्रगान के साथ कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मीयों,पंचायत प्रशासन व पत्रकारों का समान किया। पुष्प वर्षा के साथ ही हारेगा कोराना,जीतेगा भारत के नारे लगाए गए।
भोर के प्रहरियों को दुपट्टा पहनाया
देवली| सर्दी,गर्मी ,बारिश एवं विकट परिस्थितियों की परवाह किए बगैर प्रतिदिन भोर के प्रहरी अखबार लेकर घरों तक पहुंचते हैं।कोरोना वायरस महामारी के बावजूद जनता तक ताजा खबर पहुंचाने वाले ऐसे कर्मयोद्धा को देवली कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व समाजसेवी चांदमल जैन ने सम्मानित किया दैनिक भास्कर के भोर के प्रहरियों को बुधवार को समाजसेवी जैन ने दुपट्टा पहनाकर कलम भेंट कर सम्मानित किया।यह सम्मान पाकर अब तक उपेक्षित महसूस करने वाले यह कर्मयोद्धा खुश हुए। बुधवार को शहर में तिवाड़ी न्यूज़ एजेंसी से दैनिक भास्कर अखबार का वितरण करने वाले भोर के प्रहरियों कैलाश साहू, बुद्धि प्रकाश साहू, विजय सुवालका, सूर्य प्रकाश सोनी, रजत कुमार राटा, लोकेश जैन नीरज शर्मा लेख राज वर्मा विष्णु साहू पारस जैन का समाजसेवी चांदमल जैन ने दुपट्टा पहनाकर व पेन भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान समाज सेवी राकेश ओसवाल, पंकज जैन भास्कर एजेंसी से अमित गौतम मौजूद थे।
टोंक| राजस्थान वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अबूबकर नकवी ने बुधवार को अपने पर जन्मदिन पर अखबार बांटने वाले वितरक का सम्मान कियाl उन्होंने हॉकर को मोमेंटो देकर सम्मानित करने के बाद कोरोना काल मे उनके द्वारा किये कार्य की सराहना की।
मालपुरा| लांबाहरिसिंह में रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा बुधवार सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित स्कूल व पुलिस थाने में कोरोना वारियर्स के रूप में उपस्थित कर्मचारियों व चिकित्साधिकारी कमलेश सैनी सहित नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी व पुलिसकर्मियों का ड्रोन से पुष्प वर्षा कर बैन्ड पर राष्ट्रगान की धुन से स्वागत किया गया। इसी तरह पुलिस थाना पर उपस्थित गौरीशंकर चौधरी हेड कांस्टेबल सहित पुलिसकर्मी , रा.उ.मा.विद्यालय में श्री रामबाबू विजय प्रिसिंपल व शाला स्टाफ सहित, उपस्थित पत्रकार जनों,पुलिसकर्मीयों का भव्य स्वागत किया गया।
टोडारायसिंह| कस्बे में बुधवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्यकर्मियों, महात्मा ज्योति राव फूले सर्किल पर पुलिसकर्मियों तथा सफाई कर्मियों का स्थानीय विधायक कन्हैयालाल चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष संतकुमार जैन, भाजपा शहर अध्यक्ष अनिल शर्मा सहित कई भाजपा पदाधिकारियों ने काेराेना युद्ध में निडर होकर मुकाबला कर रहे प्रथम पंक्ति के इन योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया तथा तालिया बजा कर उनका हौंसला बढ़ाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona workers honored in many places
Corona workers honored in many places


View Details..

डॉ.चंद्रभान के जन्म दिन पर गायों को चारा डाला

बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी टोडारायसिंह द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद साहू के नेतृत्व में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार चंद्रभान के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आमसागर, बीसलपुर कॉलोनी, चुंगी नाका, पॉवर हाऊस की गली, शिवाजी कॉलोनी, पीपली चौराहा पर गायों को हरा चारा डाला। वहीं बीसलपुर महादेव मंदिर के पास बंदरों को बिस्किट एवं केले खिलाए। बीसलपुर में नदी के दह में मछलियों को आटा डालकर चंद्रभान का जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

अस्पताल में एक करोड़ तक की मशीन देने की घोषणा

राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में बुधवार को स्थानीय विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक लेकर अस्पताल की समस्याओं से रूबरू हुए तथा अस्पताल में सुविधा के लिए एक करोड़ रुपए तक की मशीनरी देने की घोषणा की है। इस अवसर पर विधायक चौधरी ने कहा कि ब्लाक सीएमएचओ की मांग पर थर्मल स्केनर टेम्प्रेचर मापने की मशीन को भी मंजूरी दे दी। उन्होंने अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने व धन की कमी नही आने देने की भी बात कही। नगर पालिका अध्यक्ष संतकुमार जैन ने कहा की टोडारायसिंह का अस्पताल साफ सफाई में तो अव्वल है ही साथ ही यहां के कंपाउंडर व चिकित्सक टीम भावना से ड्युटी करने से कम डॉक्टर होने के बावजूद मरीजों को परेशानी नही होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

पंचायत ने जांच के लिए खरीदी स्क्रीनिंग मशीन

कोरोना वायरस की जांच पड़ताल को लेकर अब जूनिया वासियों को अस्पतालों के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा बल्कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही स्क्रीनिंग मशीन मौजूद रहेगी जिससे कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षणों का पता चल पाएगा सरपंच संतरा मीणा ने बताया की गांव में बाहर से आने वाले लोगों कि गांव में घुसने से पहले स्क्रीनिंग करवाने के लिए अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते थे बार-बार अस्पतालों के चक्कर काटने वह लाइनों में लगने से बचने को लेकर ग्राम पंचायत में नई स्क्रीनिंग मशीन खरीदी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


View Details..

नवीन केन्द्रों पर फसलों की खरीद नहींं हुई, किसानों को नुकसान

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर राज्य सरकार द्वारा 2 प्रतिशत कर लगाने के विरोध में कृषि मण्डी में व्यापार बंद रखा गया। कृषि मण्डी में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में व्यापार मंडल की बुधवार की सुबह मीटिंग हुई। मीटिंग में कृषि विपणन विभाग द्वारा कृषक कल्याण फीस कृषि जिन्सों के क्रय-विक्रय पर 2 प्रतिशत की दर से संधारित करने का विरोध किया गया।
कृषि मण्डी व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चंवरिया ने बताया कि उक्त कर लगाने से किसानों को जिंस का मूल्य कम मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में बुधवार को कृषि मण्डी में व्यापार बंद रखा गया तथा आगामी 5 दिन तक व्यापार बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को इसके विरोध में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। मीटिंग में केदार खण्डेलवाल, संजय भाणजा, ताराचंद बोहरा, शिवप्रकाश पारीक, राजेन्द्र चौधरी, योगेन्द्र जैन, पारस शिवाड़ सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे।
नटवाड़ा| लॉकडाउन के चलते न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जिंस की खरीदारी में हुई देरी के कारण राज्य सरकार ने गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दुगने खरीद केन्द्रों का निर्धारण किया है। वहीं नवीन खरीद केन्द्रों को राजफैड द्वारा एसएसओ आईडी एवं बारदाना उपलब्ध नहीं होने के कारण चार दिन बाद भी फसलों की खरीद शुरू नहीं होने से किसानों प्रति क्विंटल 400 से 500 रुपए का नुकसान हो रहा हैं। नटवाड़ा क्षेत्र में टोंक तहसील के देवली-भॉची एवं निवाई तहसील के क्रय-विक्रय सहकारी समिति सिरस में निर्धारित किये गये नवीन खरीद केन्द्र पर राजफैड द्वारा व्यवस्थापकों को एसएसओ आईडी नहीं दी गई एवं जिंस के संग्रहण के लिए बारदाना उपलब्ध नहीं करवाया गया हैं जिसके अभाव में समर्थन मूल्य पर खरीद कार्य नही हो सका हैं। सहकारी समिति देवली-भॉची के व्यवस्थापक प्रहलाद जाट ने बताया कि राजफेड द्वारा एसएसओ आईडी एवं बारदाना उपलब्ध होने पर ही खरीद शुरू की जाएगी।
समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू
नासिरदा| विगत दिनों सहकारिता विभाग के आदेश पर उपतहसील क्षेत्र अंतर्गत रामथला ग्राम सेवा सहकारी समिति को समर्थन मूल्य खरीद केंद्र बनाए जाने के बाद बुधवार को सरसो एवं चना की खरीद का शुभारंभ हुआ। समिति अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत ने बताया कि खरीद केंद्र पर 14.5 क्विंटल सरसों व 13 क्विंटल चना प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खरीद की जा रही है,जिंसके तहत बुधवार को पहले दिन 4 किसानों की 100 क्विंटल सरसों व 10 क्विंटल चना खरीद की गई है।
गोदाम की सुविधा नहीं, खुले में पड़ा है जिंस
टोडारायसिंह | समर्थन मूल्य पर किसानों की सरसो व चना की खरीद के लिए खरीद केन्द्र टोडारायसिंह में क्रय विक्रय सहाकारी समिति ने किसानों के करीब तीन हजार कट्‌टे खरीद तो कर लिए लेकिन इनको रखने की सुविधा नही मिलने से बारिश में भीगने का डर बना हुआ है। किसानों के बीसलपुर कॉलोनी में समर्थन मूल्य पर 5 मई तक सरसो के 2000 व चना के 1250 कट्‌टे खरीदे जा चुके है। लेकिन यहां पर माल रखने के लिए गोदाम की सुविधा नहीं मिलने बारिश में जिंस भीगने का डर मंडरा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No procurement of crops at new centers, loss to farmers


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com