देवली| विश्व हिंदू परिषद देवली एवं आरएसएस के स्वयं सेवकों ने बंगाली कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में आयुर्वेदिक काढ़े का निर्माण कर घर-घर जाकर काढा वितरित किया। विश्व हिंदू परिषद के देवली प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़े का निर्माण कर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए प्रत्येक घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने घर के सदस्यों की संख्या के हिसाब से काढा वितरित किया।
टोडारायसिंह| कस्बे में काेराेना वाइरस संक्रमण के अंदेशे के चलते दो माह से बंद अजीम प्रेमजी पुस्तकालय को बुधवार को सेनिटाइजर किया गया है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के आर.पी. जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की कोरोना की इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए 22 मार्च से अब तक पुस्तकालय बंद रहा है। प्रशासन ने संक्रमण से बचाव हेतु अजीम प्रेमजी पुस्तकालय को सेनिटाइजर कराया है। ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
गुन्सी| कोरोना महामारी के बचाव को लेकर किए गए लॉक डाउन को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। बुधवार को बाहर से आए परिवारों को कोरोना मददगार गुप्र गुन्सी की युवा टीम ने राशन किट वितरण किया। गुन्सी के आस पास अधिकांश मजदूर वर्ग निवास करता है। जिनको राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित करके सैकड़ों परिवारों को राशन किट वितरण किया गया है।
निवाई | स्थानीय विधायक प्रशांत बैरवा के आग्रह पर मिल एसोसिएशन ने जरूरतमंद के लिए ऑयल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस पहाड़ी के नेतृत्व में लॉक डाउन से पीडि़त परिवारों की सहायता के लिए एसडीएम जेपी बैरवा को खाद्य तेल की 3 हजार बोतल सौंपी।
देवली| राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गावड़ी में कोरोना संक्रमण से बचने हेतु एवं आम जन की इम्युनिटी बढ़ाने के लिये आयुर्वेदिक काड़ा बनाकर ग्राम पंचायत गावड़ी में वितरण करवाया गया।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड सचिव ने द्वारका प्रसाद प्रजापत बताया कि आयुर्वेदिक काढ़े तैयार किया गया उसके बाद स्काउट क्वाटर मास्टर मुकेश प्रजापत, जगदीश गुजर, खेम राज मीना ने ग्रामीण व स्टाफ को काड़ा पिलाया गया।
देवली| शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस कार्यालय पर बुधवार को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट स्प्रे का छिड़काव किया गया।
उनियारा| क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोसरियां में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ को देखते हुए आमजनों को काढ़ा वितरण किया गया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश बैरागी ने बताया कि कोरोना वायरस में आमजनों की सुरक्षा एवं बचाव को देखते हुए काढ़े का वितरण किया गया है।
नृसिंह चतुर्दशी पर बुधवार की सुबह नया मंदिर में भगवान कृष्णचन्द्र का पंचगव्य व पंचामृत से वैदिक मंत्रों के साथ महाअभिषेक किया गया। मन्दिर पुजारी महन्त विष्णुदत्त शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, बालकिशन व राजू ने बताया कि नृसिंह चतुर्दशी पर प्रतिवर्ष वार्षिक मेले का आयोजन होता है। मंदिर से भगवान गणेश, गरूड उडान, मां कंकाली, हनुमान राक्षस युद्ध सहित विभिन्न कामिक झांकियां निकाली जाती है। भगवान नृसिंह के प्राचीन मुख की विधिवत पूजा की। पुजारियों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रार्थना की।
विवाह सम्मेलन स्थगित
टोंक | जिला बैरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की ओर से 7 मई को प्रस्तावित समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थगित कर दिया। रामकिशोर बैरवा ने बताया कि गुरुवार को टेनरीज पक्का बंधा मेहगांव में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन होना था, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी की पालना में विवाह सम्मेलन को स्थगित किया।
नवोदय विद्यालय छान के 23 छात्र छात्राओं के बुधवार को केरल से लौटते समय यहां कोटा रोड़ बायपास पर मेडिकल टीम ने रोककर स्क्रीनिंग की। विधायक हरीश चंद्र मीणा के आग्रह पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फंसे विद्यार्थियों को बस से वापस मंगवाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने यहां पहुंचे इन सबको अल्पाहार भी करवाया।विधायक मीणा ने केरल में विद्यार्थियों के फंसे होने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता कर इन छात्र छात्राओं को राज्य में वापस लाने का आग्रह किया। जिसके फलस्वरूप बुधवार को छात्र छात्राएं प्रातः 10 बजे देवली बायपास पहुंचे। यहां विद्यार्थियों की बस का सेनेटराइज किया।उसके बाद प्रत्येक आने वाले कि उपखंड प्रशासन ने मेडिकल विभाग द्वारा स्क्रीनिंग करवाई गई। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी छात्र छात्राओं को हाथ सेनेटराइज करवाकर, मास्क वितरण कर, अल्पाहार करवाया। एसडीएम अनिता खटीक व डीएसपी रामचंद्र नेहरा ने छात्र-छात्राओं से वार्ता कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान देवली उनियारा विधायक के निजी सचिव मो. असलम, कैलाश मित्तल, कौशल पारीक, राहुल बलसोरा, विशन टेलर,पंकज जैन आदि उपस्थित रहे
जिले में सपोटरा तहसील के कुड़गांव के पास स्थित बालाजी बस्ती रुंडीकापुरा निवासी 67 वर्षीय वृद्धा की बुधवार को जयपुर एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद वृद्धा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जिले में हडकंप मच गया। वहीं एसएमएस चिकित्सा प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शव को करौली के लिए रवाना कर दिया। जिसकी नियमानुसार प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दाह संस्कार किया जाएगा। दूसरी और जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल करौली एवं सीएचसी कुडगांव को संक्रमण मुक्त कराने के साथ ही मृतका के संपर्क में आने वाले लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग व जिला अस्पताल एवं सीएचसी का स्टाफ की जांच की जाएगी। सीएमएचओ डॉ.दिनेश चंद मीना ने बताया कि हंजापुरा हाल रूंडीकापुरा निवासी रामपति(67) पत्नी मिश्रया बैरवा को उसके परिजन 28 अप्रेल को सांस एवं पेट दर्द की समस्या को लेकर कुड़गांव सीएचसी दिखाने गए। जहां चिकित्सा स्टाफ ने उसे 29 एवं 30 अप्रेल को आउटडोर में इंजेक्शन देकर उसका उपचार किया जाता रहा लेकिन वृद्धा को अधिक परेशानी होने पर उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल करौली के रैफर कर दिया। जिला अस्पताल करौली में रामपति को 1 मई को सुबह लगभग 9 बजे भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए 2 मई को जयपुर रैफर कर दिया। जहां महिला की हालत गंभीर होने पर एसएमएस के चिकित्सकों ने 4 मई को कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैम्पल जांच के लिए भेजा। वहीं वृद्धा की 6 मई को अल सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद वृद्धा का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
जांच रिपोर्ट आने से पहले मौत
जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में 2 मई को वृद्धा की कोरोना संक्रमण की जांच हुई। जिसकी रिपोर्ट 4 मई को नगेटिव आई। इसके बाद वृद्धा की पुन: कोरोना संक्रमण की जांच हुई लेकिन जॉच रिपोर्ट आने से पहले ही 6 मई को वृद्धा की एसएमएस अस्पताल जयपुर में सुबह मृत्यु हो गई। जॉच नहीं आने के कारण मृत्यु के बाद भी वृद्धा का शव परिजनों को सुपूर्द नहीं किया गया लेकिन बुधवार शाम को महिला की कोरोना संक्रमण की जॉच पॉजिटिव पाई गई।
10 साल से थी अस्थमा की मरीज
सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीना ने बताया कि मृतका के साथ करौली आ रहे परिजन ने बताया कि रामपति को 10 वर्ष से अस्थमा की बीमारी थी। जिसका उपचार भी चल रहा था। संभवतया महिला को जयपुर पहुंचने के बाद कोरोना संक्रमण होने की संभावना बताई जा रही है।
36 लोगों की होगी स्कीनिंग, किया जाएगा होम क्वारेंटाइन
सीएमएचओ डॉ.दिनेश मीना ने बताया कि कोरोना बीमारी से मृत्यु होने वाली वृद्धा रामपति के संपर्क में आने वाले लगभग 3 दर्जन लोगों की जांच की जाएगी। इसके अलावा और भी लोगों की स्क्रिनिंग के बाद जांच की जाएगी। रामपति के संपर्क में आने वाले लगभग उसके 14 परिवार के सदस्य, 7 पडौसी, कुड़गांव सीएचसी के 5 चिकित्साकर्मियों एवं जिला अस्पताल के लगभग 12 चिकित्साकर्मियों की जांच कर आवश्यकता अनुसार क्वारेंटाइन किया जाएगा। इसी के साथ बस्ती में सभी लोग एक ही पानी की टंकी से पानी भरते हैं और मृतका के घर में लोगों का आवागमन भी अधिक रहना बताया, जिसकी जांच में भी मेडिकल टीम जुटी हुई है।
मृतका की हिस्ट्री खंगालने पहुंची मेडिकल टीम
इधर जिले में कोरोना संक्रमण से वृद्धा की मौत होने का समाचार जिलेभर में फैल गया। जानकारी लगते ही जिला प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग की टीम हरकत में आ गई है। चिकित्सा विभाग की टीम को डॉ. अमित उपाध्याय एवं अन्य चिकित्साधिकारियों के नेतृत्व में हंजापुरा पहुंची जहां टीम ने कोरोना मरीज से जुडी हिस्ट्री निकालना शुरु कर दिया है। साथ ही महिला के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है। वहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस ने कंटेनमेंटन्ट जोन सीमा तय कर दी है। पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई गांवाें एवं इलाकों में कफ्यू लगाने की भी तैयारी की जा रही है। वहीं उपखंड अधिकारी कैलाश शर्मा, बीसीएमएचओ सपोटरा विजय सिंह मीणा, तहसीलदार, उप पुलिस अधीक्षक, थानाधिकारी व विकास अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
लॉकडाउन के तीसरे चरण के तहत दी गई छूट के तहत लोग सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं कर रहे हैं। बुधवार को छूट अवधि में जब बाजारों में दुकानें खुली तो खरीदारी के लिए लोग उमड़ पड़े। यही नहीं कई स्थानों पर निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खुली रही। सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं होती देख पुलिसकर्मियों ने दुकानों को बंद कराना शुरु कर दिया और भीड़ वाले स्थानों से लोगों को खदेड़ना शुरु कर दिया। ऐसे में बाजारों में जमा दुपहिया वाहन चालक तितर-बितर हो गए।कोरोना वायरस से बचाव के लिए 4 मई से तीसरे चरण के लॉकडाउन में दूध, सब्जी व किराना के अलावा जरुरत के सामानों वाली दुकानों को भी खोलने के लिए छूट दी गई थी। जिसमें सुबह 7 से 11 बजे तक ही दुकानों को खोलने के लिए पाबंद किया गया था। बुधवार को सुबह 9 बजे से ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। यही नहीं कई लोगों ने मुंह पर मास्क भी नहीं लगाए हुए थे। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया। इसके बाद थानाप्रभारी परभातीलाल ने पुलिस दल के साथ शहर के बाजारों में गश्त शुरु कर दी और जहां भी भीड़ दिखाई दी, उन्हें पुलिसकर्मियों ने लाठी दिखाते हुए खदेड़ कर दूर कर दिया। यही नहीं बाजारों में काफी संख्या में दुपहिया वाहन चालक नजर आए। जबकि बाजारों में वाहनों को ले जाने पर रोक है। कई स्थानों पर भीड़ के कारण 10 बजे ही दुकानों को बंद करा दिया तो कहीं सुबह 11 बजे बाद भी खुली मिली दुकानों को बंद कराया गया। बुधवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त भी डैंपरोड बाजार, कटरा बाजार, कपडा मार्केट, सर्राफा बाजार आदि में जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान डीआईजी लक्ष्मण गौड व एसपी अनिल बेनीवाल भी साथ रहे। पुलिस अधिकारियों के दौरे को देखते हुए भी बाजारों में पुलिस के जवान सोशल डिस्टेंस की पालना कराने के लिए जुटे रहे।
उपखंड क्षेत्र के समीप पटपरीपुरा, खोहरा व चांदोर वन क्षेत्र में कई दिनों से एक जंगली जानवर(पैंथर) विचरण कर रहा है। जिसे कई ग्रामीणों ने भी देखा है। पैंथर ने चार मवेशियों को भी अपने मुंह का निवाला बना लिया है। ऐसे में ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। जबकि वनविभाग की टीम अभी तक पुष्टि नहीं कर सकी है कि आखिर वन क्षेत्र में पैंथर है या नहीं। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जंगली जानवर को पकडवाए जाने की मांग की है। इस मामले में ग्रामीणों ने पार्षद दिनेशचंद सैनी के नेतृत्व में वनकर्मियों से मुलाकात की है।ग्रामीण कुंवर सिंह, गिर्राज, शिवचरण, श्रीलाल, विज्जो, महेश आदि ने बताया कि पटपरीपुरा के पास वनविभाग के क्षेत्र खोहरा एवं चांदौर के जंगलों में एक सप्ताह से शरीर पर पीले रंग की कालीधारी वाला जानवर घूम रहा है, जो कि पैंथर जैसा दिखाई देता है। जंगली जानवर ने तीन बकरी व एक गाय को अपना शिकार बना लिया है। जंगली जानवर के गांव के जंगलों में घूमते हुए दिखाई देने से भय का माहौल है। लोग अब सुरक्षा की दृष्टि से रात को जागने पर मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में पूर्व में भी वनविभाग के कर्मचारियों को अवगत करा दिया गया है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यदि जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर गया तो जनहानि हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को जंगल में एक स्थान पर जंगली जानवर के पगमार्क भी दिखाई दिए हैं। एसडीएम से मांग की है कि जंगली जानवरी की तलाश कराकर उसे पकड़वाकर अन्यंत्र काफी दूर छुडवाया जाए।
राज्य सरकार के निर्देश पर कृषि विपणन बोर्ड ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर सभी कृषि जिंसों की खरीद पर 2 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाने का एक आदेश जारी किया।जो तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया। किसान कल्याण फीस के रूप में लगाये इस टेक्स का व्यापारियों ने विरोध कर दिया औऱ राजस्थान खाध पदार्थ व्यापार महासंघ की जयपुर में एक बैठक हुई जिसमें बुधवार से ही आगामी 5 दिनों तक मंडी बंद करने का निर्णय लिया गया।कृषि उपज मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल जैन व महामंत्री राजीव गोयल ने बताया कि सरकार की ओर से किसान कल्याण फीस के रूप में सभी कृषि जिंसों पर मंगलवार को एक आदेश जारी कर दो फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाया गया है।पहले से ही 1.60 फ़ीसदी टैक्स वसूला जा रहा है।अब ऐसे में 3.60 फ़ीसदी टैक्स वसूलने के बाद सभी खाद्य पदार्थ की वस्तुएं महंगी हो जाएंगी ।जिसका व्यापारियों में विरोध है।इसको लेकर जयपुर में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार महासंघ की एक बैठक हुई।और उसमें सर्वसम्मति से प्रदेश की 247 मंडियों को आगामी 5 दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया गया।इसी क्रम में हिंडोन की कृषि उपज मंडी भी रविवार तक बंद रहेगी। महामंत्री राजीव गोयल ने बताया कि सरकार द्वारा लगाया टैक्स वापस नहीं हटाया गया तो रविवार को प्रदेश स्तर पर बैठक करके आगामी रणनीति तय की जाएगी और अनिश्चितकालीन मंडियों को बंद किया जाएगा।
यूपी निवासी एक प्रेमी युगल का लॉकडाउन में भी इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि उन्होंने ना केवल घर से भागकर मंदिर में शादी की, बल्कि शादी के बाद रिश्तेदारों के यहां मुंबई जाने के लिए आगरा यमुना ब्रिज रेल स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी ट्रेन में मुंबई जाने के लिए छुपकर बैठ गए। वहां से तो मालगाड़ी ट्रेन में बैठकर दोनों प्रेमी युगल रवाना हो गए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि किसी की नजर उन पर पड़ जाएगी। हिंडौन से पहले ही डुमरिया रेल स्टेशन एवं रेलफाटक पर दो रेलकर्मचारियों की नजर मालगाड़ी ट्रेन के खाली डिब्बे में बैठे युवक-युवती पर पड़ गई। जिन्होंने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। इस सूचना पर हिंडौन रेल स्टेशन पर डयूटी स्टेशन मास्टर ने वॉकीटॉकी से मालगाड़ी ट्रेन को रुकवाया तो दोनों इंजन से 25 वें डिब्बे में बैठे मिले। जिस पर रेलवे पुलिस ने दोनों को हिंडौन में उतारकर परिजनों को सूचना दे दी। पूछताछ में युवक ने बताया कि निवासी तखरुऊ थाना कुर्रा जिला मैनपुरी, आगरा जबकि युवती गांव प्रहलाद पुर थाना बरनाहल जिला मैनपुरी,आगरा बताया। युवती के परिजनों से मालूम चला कि युवती घर से लापता है और उसकी रिपोर्ट बरनाहल थाने में दर्ज कराई हुई है। युवती के परिजन सूचना मिलने के बाद रवाना हो गए हैं।जीआरपी के एएसआई रमनलाल ने बताया कि प्रेमीयुगल को हिरासत में लेकर परिजनों को गंगापुर जीआरपीथाने पर बुलाया है।युवती की गुमशुदगी की थाने में दर्ज हैं रिपोर्ट: स्टेशन अधिक्षक गजानंद गुप्ता ने बताया कि बुधवार को मुंबई की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन में एक डिब्बे में युवक व युवती डुमरिया स्टेशन मास्टर तथा कसानेकानंगलाके गेटमैन लोकेश कुमार को दिखाई दिए। इस सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ के जवानों को बुला लिया और सुबह करीब साढ़ 7 बजे मालगाडी के चालक को वॉकीटॉकी से ट्रेन रोकने को कहा। ट्रेन रुकने पर जांच की तो दोनों प्रेमी युगल 25 वें डिब्बे में बैठे हुए थे। दोनों को हिरासत में लेकर चौकी पर लाए और युवती के पिता से दूरभाष पर बात कर जानकारी दी। पता चला कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई हुई है।
उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि रूंडीकापुरा निवासी रामपति की मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।इसलिए इसके संपर्क में आए हुए कोई भी व्यक्ति उनके मोबाइल नं. 9828697824, उप पुलिस अधीक्षक कैलादेवी राजकंवर 9024035915, तहसीलदार विष्णु कुमार भारद्वाज 7014068722, मेघराज मीना विकास अधिकारी 9414517104 तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी विजय सिंह मीना के मोबाइल नं. 9413034618 पर सूचना दें।
भारतवर्ष की प्रसिद्ध आस्थाधाम नगरी घाटा मेहंदीपुर बालाजी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को सायंकाल 6 बजे बाद तेज हवा के साथ धूलभरी हवाएं चलीं। कुछ देर बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। धूल भरी हवाओं से मकानों में धूल ही धूल भर गई तथा कई पेड़ भी धराशायी हो गए।
सिघान निवासी एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। उसके खाते से किसी ठग ने 50 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर 50 हजार कटौती का मैसेज आने पर ऑनलाइन ठगी की जानकारी मिली। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।पीड़ित सिघान निवासी राजवीर मीना ने बताया कि उसका खाता हिंडौन की ओबीसी बैंक में हैं। वह एक वर्ष से अपने खाते से रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करता आया हूं, लेकिन आज तक ऐसी घटना नहीं हुई। मंगलवार को सुबह उसके खाते से 50 हजार रुपए कट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव गददीपुरा के पास आपसी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दो युवकों को घायल कर दिया। एक जने को गंभीर हालत में हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गददीपुरा के घायल गुड्डू खां ने बताया कि बाजनां निवासी जगमोहन के साथ गांव रेवई से गद्दीपुरा पैदल जा रहे थे। रास्ते में गांव पास पहले से ही घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर दोनों जनों पर लाठी व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। जगमोहन ने चोटिल होने पर भागकर जान बचाई, जबकि उसे मारपीट कर बेहोशी की हालत में पटककर फरार हो गए। परिजनों ने गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी ओर गांव रघुपतियानकापुरा में एक विवाहिता की खुजली की गोली खाने से तबीयत बिगड गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तिवारा और बाजनाकलां में तीन जगहों पर आपसी रंजिश को लेकर हुए झगडे में 8 लोग घायल हो गए। घायलो को हिंडौन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव बाजनाकलां में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष की तीन महिलाएं घायल हो गई। मेडिकल जूरिस्ट पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि बुधवार को गांव बाजना कला में आपसी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट कर बाजना कला की सोनबाई, चंद्रवती व गर्भवती महिला रेनू देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। तिवारा का निवासी घायल बनेसिह ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर के उनके परिजनों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। गांव बाजना कला में पारिवारिक विवाद को लेकर एक महिला व उसके तीन बच्चों को जीजा, बहन आदि ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाजनाकला निवासी घायल महिला निरी देवी व पुत्री नीलम,नीलू,निशा को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया।घायल महिला ने बताया कि उसका पति मुकेश प्रजापत बाहर मजदूरी करता है। लाकडाउन के चलते फंसा हुआ है। उसकी बहन और जीजा आदि ने उसको व उनके बच्चों को डंडों से बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया।
कलेक्टर डॉ.मोहनलाल यादव ऊबड़-खाबड कच्चे रास्ते से बुधवार को सवाईमाधोपुर सीमा से सटे करौली सीमा की अंतिम छोर के गांव कानरदा की झोपड़ी, महाराजपुरा सहित कई गांवों में पहुंचे। उन्होंने गरीब लोगों से राशन,बिजली, पानी, चिकित्सा जैसी सेवाओं के बारे में जानकारी ली और कानरदा की झोपड़ी मोड पर बनी चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया। साथ ही सभी विभागों के कार्मिकों की बैठक
भी ली। कलेक्टर यादव ने बुधवार को जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर महाराजपुरा,करणपुर डांग क्षेत्र में स्वयं मौके पर पहुंचकर बॉर्डर पर लगे कार्मिकों से बातचीत कर उन्हे मुख्यालय पर ठहरकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। सबसे पहले करणपुर कस्बे में पहुंचे। फिर चेक पोस्ट नाके पर सभी कार्मिकों की बैठक ली। जिसमें चिकित्सा, शिक्षा, पुलिस सहित कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्मिक आपस में मिलजुलकर काम करें। कलेक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी राहुल सिंघल व पटवारी से गरीबों को राशन सामग्री की किट वितरण की जानकारी ली। राशन की दुकानों को समय/समय पर चेक करने के निर्देश दिए। वहीं बाहर से आने वाले लोगों पर बीएलओ को निगरानी रखने के निर्देश दिए।
बालघाट कस्बे में बुधवार को लॉक डाउन की पालना में एसएचओ मुरारीलाल मीणा व नायब तहसीलदार अजय सिंह मीणा के द्वारा मुख्य बाजार की व्यवस्थाएं देखी।जिसमे लोकडाऊन की पालना नहीं करने वाला दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है।राजस्व व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से कस्बे में हड़कंप मच गया। नायब अजय सिंह ने बताया कि देशभर में कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लोक डाउन की पालना हेतु बालघाट कस्बे के मुख्य बाजार की आज व्यवस्थाएं देखी जिसमें पाया गया कि अधिकांश दुकानदार बिना मास्क लगाये ही ग्राहकों को सामान दे रहे थे। ऐसे दुकानदारो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नायब अजयसिंह ने रसीद काटकर जुर्माना बसूला है साथ ही कस्बे में बिना मास्क लगाए घूम रहे तीन दुपहिया वाहन चालकों से भी जुर्माना वसूला है। नायब ने बताया कि दुपहिया वाहन चालकों व दुकानदारों से करीब 42 सौ का जुर्माना वसूला है साथ ही दुकानदारों को समान देते वक्त मास्क लगाने की, दुकानों पर 3 व्यक्तियों से अधिक भीड़ ने करने की,बिना मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को सामान नही देने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं नायब मीना ने बताया कि लॉक डाउन की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी।
कस्बे सहित क्षेत्र में चार दिन पूर्व बारिश के साथ आए तेज अंधड़ से ठप हुई बिजली आपूर्ति से कस्बे में जल योजना के नलों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। पानी के लिए कुंओं पर महिलाओं की भीड बढ़ रही है। इससे कोरोना संकट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ती दिख रही है।
गौरतलब है कि अंधड से ठप हुई बिजली सप्लाई को बिजली निगम के अथक प्रयास के बाद बुधवार को सुचारू कर दिया है। पानी की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता विजयसिंह मीना भी मासलपुर में डेरा जमाए हुए है। कनिष्ठ अभिंता ने बताया कि कस्बे के नलों में दो दिन में 22 जोन के माध्यम से पानी की आपूर्ति की व्यवस्था है। गुरूवार सायंकाल तक लगातार बिजली सप्लाई मिलने पर नलों में दो दिनों में होने वाली सभी सप्लाई को सुचारू करा दिया जाएगा। वहीं कस्बे सहित आसपास के गांवों में भी पानी की समस्या बनी हुई है। इस मामले में ग्रामीणों ने बिजली और पानी की व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ग्राम पंचायत शहराकर व ग्राम पंचायत मान्नोज के गांव दादनपुर व लाडपुर के पंच - पटेलों की पंचायत आयोजित की गई। जिसमें दोनों ग्राम पंचायतों के गांवों के ग्रामीणों ने सर्व सहमती से निर्णय किया गया। शहराकर गांव के पेट्रोलपंप से समीप खुलने वाली शराब की दुकान खोलने के विरोध में शहराकर, मकठोट, दादनपुर व लाडपुर के ग्रामीणों ने कलेक्टर, एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना, पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव व थानाधिकारी मनोहरलाल मीना को लिखित में दी शिकायत के माध्यम से बताया की गांव में खुलने वाली शराब की दुकान को शहराकर से हटवाकर अन्य स्थान पर खुलवाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया की गांव शहराकर की पुलिया के पास जिस स्थान पर उक्त शराब की दुकान के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों की ओर से अनुमति प्रदान की गई। उसके पास ही एक निजी विद्यालय व पेट्रोलपंप पूर्व में ही संचालित है। ऐसे में गांवों के युवाओं में नशे प्रवृति की और उन्मुख होने की आशंका जताई। ग्रामीणों ने बताया कि यदि ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी गांव में शराब की दुकान खोली गई तो मजबूरन ग्रामीणों को उग्र आन्दोलन करने के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा।
कोरोना लॉकडाउन के बीच आमजन को होने वाली परेशानियों को जानने व मौके पर ही निराकरण करने के लिए करौली विधायक लाखनसिंह कटकड़ ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायतवार दौरे के बाद अब शहरी क्षेत्र में जनसुनवाई कर रहे हैं। मंगलवार को जिला मुख्यालय वजीरपुर गेट क्षेत्र के मौहल्लों में जनसमस्याएं सुनीं और बुधवार को चटीकना क्षेत्र की कॉलोनियों में सोशल डिस्टेसिंग के साथ लोगों से रूबरू हुए। इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने बिजली,पानी व रसद संबंधी समस्याओं से अवगत कराया तो विधायक लाखनसिंह ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत समाधान कराने के निर्देश दिए।
निजी प्रवक्ता मजीद खान ने बताया कि शहर के ढोलीखार, चटीकना,वजीरपुर गेट क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे करौली विधायक लाखनसिंह कटकड़ ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से आमजनता को कोई परेशानी नहीं हो, इसलिये मैं खुद चलकर आपके पास आया हूं। ढोलीखार क्षेत्र के लोगों ने बिजली, पानी, सीवर लाइन, विद्युत लाइनों के जर्जर होने से बार-बार फॉल्ट होने की शिकायत की। इससे ढोलीखार क्षेत्र की बिजली को ग्रामीण क्षेत्र की जगह शहरी क्षेत्र से जोड़ने की मांग की। इस पर विधायक लाखनसिंह ने बिजली विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को फोन कर क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क़ारी असद मुफ़्ती इलियास, अमीनुद्दीन, इरशाद मौहम्मद, सिराज अहमद, हलीम मास्टर, जिया उल्ला पठान, हन्नु पठान सहित कई लोग मौजूद थे।पात्र गरीबों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जुडवाएंगे विधायक लाखनसिंह ने कहा कि जो परिवार खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं हैं और पात्र परिवार है तो उनकी लिस्ट तैयार कर मुझे दे दें। उनके नाम शीघ्र ही योजना में जुडवाकर उनको राशन सामग्री भी दिलवाई जाएगी। ढोलीखार के तीन वार्डों के लोगों ने बताया कि राशन डीलर दूसरे क्षेत्र से राशन सामग्री का वितरण करता है, जिससे आने-जाने में भारी परेशानी होती है। राशन सामग्री वार्ड क्षेत्र में ही वितरण कराने की मांग पर विधायक ने डीएसओ से फोन पर बात की। उन्होंने शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने की बात कही।सुरक्षा ही बचाव का उपाय कोरोना वैश्विक महामारी से सभी लोग जूझ रहे हैं। सरकार के दिशा-निर्देशों का सभी लोग पालन करें, वेबजह घर से बाहर नहीं निकलें। आवश्यक होने पर बाज़ार जाएं तो मास्क का अवश्य प्रयोग करें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। बार-बार साबुन से हाथों को धोएं। गरीब व जरूरतमंदों को राशन सामग्री के अलावा हरसंभव सहायता करें। ताकि, संकट के दौर में कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे।
कोविड़-19 अंतर्गत जिला धौलपुर सीमा पर खेड़ा चेकपोस्ट (भऊआपुरा) का बुधवार को कृषि विभाग आत्मा परियोजना के उप निदेशक विजयसिंह डागुर ने निरीक्षण किया। जहां पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राकेश मीना मासलपुर क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी के रूप में 10 कार्मिकों के साथ मौजूद मिले। चेक पोस्ट प्रभारी ने बताया कि जिला बॉर्डर पर धौलपुर सहित अन्य जिलों से आने वाले श्रमिकों की स्क्रीनिंग कर उनको 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन किया जा रहा है। चेकपोस्ट पर अब तक कुल 44 श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कर होम क्वारेंटाइन भिजवाया गया है। यहां तीन पारियों में 30 अप्रैल से लगातार काम जारी है। इसी प्रकार उप निदेशक विजयसिंह डागुर ने क्षेत्र के राउमावि दीपपुरा व चैनपुर के क्वारेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया। दीपपुरा के बीएलओ नवलकिशोर शर्मा ने बताया कि सेंटर से तेलंगाना राज्य से आए चार श्रमिकों को होम आइसोलेशन किया है। चैनपुर स्कूल की प्रधानाचार्य ममता मीना ने बताया कि भैंसावट में बाहर से आने वाले 8-10 श्रमिकों के नाम 25 अप्रैल से पूर्व ऑनलाइन नहीं किए जा सके, जिन्हें अब करवाया जा रहा है।
कस्बे में श्रीमहावीरजी सड़क पर आबादी क्षेत्र में संचालित शराब की दुकान के आस-पास रात भर शराबियों का जमावड़ा रहता है। जिससे मोहल्ले अशांति बनी रहती है। आबादी क्षेत्र में संचालित दुकान को बंद करवाने की मांग को लेकर माेहल्ले के लोगों ने एसडीएम रामनिवास मीना को ज्ञापन दिया। बताया कि आबादी क्षेत्र में जहां दुकान संचालित है वहां ज्यादातर सैनिकों के परिवार है। कई शैक्षणिक संस्थान व धार्मिक स्थल है। शराब रात को दुकान बंद होने के बाद भी यहां नशे में धुत होकर इधर-उधर गाली-गलोच करते हुए मंडराते रहते हैं। जिससे मोहल्ले के लोग भयग्रस्त रहते है। एसडीएम ने कार्यवाही का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
राष्ट्रीय सफाई मजदूर कांग्रेस के करौली जिलाध्यक्ष पद पर सुरेशचंद पारखी को नियुक्त किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष इंद्रेश कुमार लोहेरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गोयल की अनुशंषा पर यह नियुक्ति जारी की है। उनको शीघ्र ही संगठन हित में सुचारू ढंग से कार्य करने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष किशनलाल जेदिया ने पारखी को करौली जिले का समन्वयक नियुक्त किया है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान कोई भी मजदूर,सफाईकर्मी भूखा नहीं रहे, इसके लिए सरकार की एडवाइजरी का पालन करते हुए सहायता मुहैया कराने के लिए अभियान शुरू करने को भी कहा है।
श्री राजेश पायलट किसान संगठन के करौली जिलाध्यक्ष पद पर भादौला-तिघरिया निवासी अनूपसिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेशाध्यक्ष यशपाल गुर्जर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रामकेश गुर्जर के निर्देशानुसार अनूपसिंह को जिलाध्यक्ष बनाया है। उनको संगठन हित में शीघ्र कार्यकारिणी का गठन कर सुचारू रूप से काम करने को कहा गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार व तकनीक एवं भरतपुर रेंज प्रभारी सुनील दत्त ने बुधवार को शहर का जायजा लेते हुए पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों को लॉकडाउन 3.0 की गाइडलाइंस का पूर्णरूपेण पालना कराने के निर्देश दिए। एडीजी के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक लक्ष्मण गौड और पुलिस अधीक्षक अनिल बेनिबाल भी मौजूद रहे। एडीजी ने अन्य राज्य व जिलों से आने वाले मजदूरों की प्रॉपर स्क्रीनिंग कर क्वॉरेंटाइन करने व अन्य जरूरी सावधानी बरतने के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की।एडीजी दत्त ने इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस समय भरतपुर रेंज में प्रत्येक जगह जाकर हालातों का जायजा ले रहे है। बुधवार को हिंडौन का दौरा किया औऱ देखा कि अभी भी लोग बिना मास्क के घूम रहे है।इसका खामियाजा उनके साथ और लोगों को भी उठाना पड़ेगा।इसलिए लोग घरों से बहुत जरूरी काम होने पर ही निकले औऱ मास्क लगाकर सामाजिक दूरी बनाए रखे।दत्त ने कहा कोरोना संक्रमण की रोकथाम में रात दिन ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों की भी समय समय पर जांच कराई जा रही है।
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम माध्यमिक शिक्षा के प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल मीणा ने करौली जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मार्च 2020 के बाद वेतन नहीं मिलने वाले शिक्षकों को अविलंब वेतन दिलवाने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल मीणा ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि सपोटरा ब्लॉक में पीडी खाते से संबंधित कई शिक्षकों को मार्च 2020 के बाद वेतन नहीं मिला है। जिससे शिक्षकों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को भुगतान दिलवाने का भरोसा दिलाया।
कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन और लोगों के घरों में रहने से न केवल क्षेत्र की आबाेहवा शुद्ध हुई, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आई है। यह हमारी दिनचर्या के लिए पॉजिटिव संकेत है।देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से लॉकडाउन घोषित है। कोरोना की जंग में आमजन को घरों में ही रहने के निर्देश है।ऐसे में सभी वाहन बंद हो चुके हैं, लोगों की सड़क व बाजारों में अावाजाही न के बराबर हो गई है। यदि सड़क हादसों की बात करें तो जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में मार्च 2019 में 134 दर्ज मामलों में 64 लोगों की जान गई जबकि 136 घायल हुए। वहीं इस साल मार्च माह में यह संख्या 80 रह गई जिसमें 40 लोगों की मौत हुई और 64 जख्मी हुए। इसी प्रकार अप्रैल 2019 में 97 दर्ज मामलों में 57 लोग मरे जबकि 102 घायल हो गए। यही आंकडा इस साल अप्रैल में 21 में सिमट गया। 16 लोगों की मृत्यु हुई और 10 लोग घायल हुए। जयपुर- दिल्ली नेशनल हाइवे पर कोटपूतली व शाहपुरा सर्किल में सड़क हादसों को देखें तो प्रतिवर्ष करीब 350 सड़क हादसे होते है। वर्ष 2017 में 312 सड़क हादसे हुए, 2018 में 310 और 2019 में 338 सड़क हादसे हुए। यानी प्रतिमाह करीब 28 सड़क हादसे हुए। ऐसे में इस नेशनल हाइवे पर कोटपूतली सर्किल में रोज एक हादसा हुआ लेकिन लॉकडाउन के बाद करीब एक माह में सर्किल में केवल 2 सड़क हादसे हुए। सड़क हादसों में करीब 90 फीसदी कमी आई है।
राज्य सरकार द्वारा कृषि जिन्सों की बिक्री पर लगाई किसान कल्याण कोष की 2 प्रतिशत फीस के विरोध में कृषि उपज मंडी में बुधवार को कारोबार नहीं हुआ। व्यापारियों नेकहा कि जब तक सरकार फीस वापस नहीं लेती तब तक हड़ताल पर रहेंगे। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के कारण पहले ही पूरा व्यापार चौपट हो चुका है। मंडियां लॉकडाउन के चलते डेढ़ महीने बन्द के बाद अब धीरे-धीरे खुलने लगी है। उपभोक्ता बाजार से पूरी तरह गायब हो चुका है,जिससे किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य भी नहीं मिल रहा। ऐसी स्थिति मे सरकार द्वारा किसान कल्याण कोष के नाम से 2 प्रतिशत फीस लगाने का सीधा असर किसान पर ही पडे़गा।किसानों पर ऐसे पड़ेगा असर व्यापारी माल खरीदने से पहले डिलेवरी भाव से अपने सारे खर्चे टैक्स, आढत, मंडी शुल्क, मजदूरी, पैकिंग खर्चा तथा ट्रक भाड़ा इन सब को कम कर माल खरीदता है। जब दो प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लग जाएगा ,तो वह अपनी लागत में इसको भी जोड़ लेगा। इस प्रकार किसान की फसल का उसे अब दो प्रतिशत कम दाम मिलेगा। जैसे भरतपुर मंडी में सरसों का मंगलवार को भाव 4075 प्रति क्विंटल था, जो बुधवार को घटकर 3950 रह गया।किसान संघ ने भी किया विरोध किसान संघ के अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि किसान कल्याण कोष के लिए टैक्स से पहले यह जांच करवाया जाए कि इससे किसानों को उनकी उपज के दाम मिलने में कोई कमी तो नहीं होगी। यदि ऐसा होता है, तो यह किसानों के लिए घाटे का काम होगा।
ग्राम रायथल में बुधवार दोपहर अचानक एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलने पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए तथा लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सरपंच भगवान सहाय यादव, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार जैन, रायथल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. नेहा शर्मा, पटवारी प्रभु दयाल मीणा, आशा सहयोगिनी मंजू देवी शर्मा, वार्ड पंच रामबाबू शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट हो गए। सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों में कैद हो गए। इस पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. नेहा शर्मा ने बीसीएमएचओ डॉ. मुकेश बैरवा से इस संबंध में चर्चा की। आमेर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार बैरवा ने बताया कि यह अफवाह है। तब जाकर प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
यह रहा मामला : एक समाचार चैनल पर जालौर के रायथल गांव की खबर चल रही थी, जिसे लोगों ने जालसू के रायथल गांव की खबर समझ कर सबको सूचना दे दी। इससे भय का माहौल बन गया।
जिले में बुधवार को कई स्थानों पर तेज अंधड़ के साथ बरसात हुई। मौसम के बदले इस मिजाज से जहां तापमान गिरने से पिछले कई दिनों से बढ़ रही गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। वहीं आगामी फसल के लिए किसान खेतों को तैयार कर पाएंगे। हालांकि मौसम का मिजाज रविवार से ही बदला हुआ है। बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहे। कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बरसात हुई है।
जाहोता| ढाणी फतेहपुरा में बुधवार को सवेरे करीब 9:30 बजे आंधी आने से कई घरों के टीन शेड उड़ने से चारा उड़ गया तथा टीन शेड गिरने से भैंसें घायल हो गई। फतेहपुरा ढाणी निवासी राजू मेहता तथा परशुराम जड़वाल, हनुमान जड़वाल, रामरतन हनीनवाल, छीतरमल गोगड़ आदि के घरों पर लगे टीन शेड उड़ गए। इसी प्रकार लालाराम झगडोलिया के घर पर भी टीन उड़ गए, जो भैसों पर जाकर गिर गए। जाहोता कस्बे के बीचला बासा के पास भी घर से टीन शेड उड़ गए। आंधी के साथ बरसात आने से भी जगह-जगह पानी भर गया। सूचना पूर्व सरपंच अनिल मेहता, वर्तमान सरपंच श्याम प्रतापसिंह राठौड़ ने नुकसान हुए किसानों के घर जाकर मौका मुआयना किया तथा मौके पर ही पटवारी दिनेश कुमार यादव को नुकसान की जानकारी दी। इस दौरान परशुराम जड़वाल के घर पर टीन शेड उड़ने से घर पर खड़ी बाइक दब गई। बुधवार को आए आंधी तूफान के कारण कई खेतों में खड़े पेड़ भी धराशायी हो गए।
मौजमाबाद| पंचायत समिति क्षेत्र में बुधवार देर शाम आए अंधड़ में किसानों को तबाही का मंजर झेलना पड़ा। अनंतपुरा में किसान मदनलाल जाट के खेत में लगाए गए पाॅली हाउस का सुरक्षा शेड अंधड़ में उड़ जाने से किसान को खीरा ककड़ी की फसल उजड़ गई। अखेपुरा सरपंच सुरज्ञान देवी जाट ने कृषि अधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर भिजवाए जाने के निर्देश दिए।
20 मिनट तक जम कर बरसे मेघ
फुलेरा/सांभरलेक ग्रामीण| कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में धूल भरी आंधी चली। जिससे मकानों में मिट्टी जमा हो गई। इसके बाद करीब 20 मिनट तक जमकर बरसात हुई। जिससे तापमान में गिरावट आई। रेलवे अंडरपास में पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
थाने में कस्बे की कुछ महिलाओं ने प्रधानमंत्री जन धन खाते में जमा राशि खुर्द-बुर्द होने की शिकायत की है। कालवाड़ कस्बा निवासी राजेश बालोतरा ने बताया कि उनके परिवार की महिला सुमन पत्नी सुभाष बारोटिया इंदिरा बाजार स्थित अक्षिता ई मित्र केंद्र के संचालक लालाराम के पास उनके खाते में जमा राशि निकलवाने गई थी। ईमित्र संचालक ने मशीन से अंगूठा लगवा लिया और ओटीपी नंबर ले लिए। इसके बाद जब राशि नहीं आई, तो संचालक ने कहा कि रुपए अभी नहीं निकल सके। घर जाने के बाद मोबाइल पर मैसेज आने पर पता चला कि उसके खात से 720 रुपए की निकासी हो चुकी है। इसकी शिकायत लेकर ई-मित्र संचालक के पास गई तो कोई जवाब नहीं दिया।
सांभरलेक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर शहरवासी अब सतर्क नजर आने लगे हैं। सामूहिक रूप से लोगों ने अनजान लोगों को आने से रोकने के लिए गलियों और मोहल्लों में अवरोधक लगाकर बन्द कर दिया। शहर की लंबी गली स्थित गणेश मंदिर मार्ग को बंद कर दिया गया है इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी बअनजान लोगों की पहचान करते हुए पुलिस को सूचना दी जा रही है।
मरवा में अंतर जिला चेकपोस्ट
ममाणा| क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद में पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने पूरी तरह चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई है। उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मरवा में अंतर जिला चेक पोस्ट स्थापित कर दी है। नरैना थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि चेक पोस्ट पर सहायक थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान 24 घंटे निगरानी बना रखी है।
ड्योढ़ी में लॉकडाउन पर ड्रोन से विशेष निगरानी
जोबनेर ग्रामीण| ग्राम ड्योढ़ी सहित आसपास के क्षेत्र में पुलिस लॉकडाउन की पालना के लिए ड्रोन की सहायता से निगरानी कर रही हैं। फुलेरा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र मे ड्रोन की सहायता से निगरानी रखना शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस क्षेत्र मे लॉकडाउन की पालना सख्ती से करवा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान हैड कांस्टेबल जगदीश ढाका , कमल कुल्डया खतवाडी, निकेन्द्र सिंह ने क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया।
जोबनेर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने सतर्कता के साथ कार्य को अंजाम दिया। मेडिकल टीम ने पहले 46 व बाद में 52 सहित कुल 98 लोगों की सैंपलिंग लेकर जांच के लिए भिजवाई। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने से लोगों को राहत मिली है। कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति की मौत के बाद लोगों में काफी दहशत थी। मृतक के परिजनों सहित अन्य सम्पर्क में आए सभी 98 लोगों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आना बडी राहत के रूप में रही है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी गोरधन सौंखिया ने बताया कि मृतक के परिजनों व उनके सम्पर्क में आए 98 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें मृतक की पत्नी, पुत्र व परिजन शामिल है। नगरपालिका के वार्ड 15 में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के बाद बुधवार को जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने जोबनेर का दौरा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।एसपी ग्रामीण शर्मा ने पॉजिटिव आए व्यक्ति के रिश्तेदारों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर संतोष जताते हुए लोगों की जागरूकता ही इस संक्रमण से बचाने वाली दवा बताई। पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम का लोगों ने पूर्ण रूप से समर्थन कर किए सहयोग पर खुशी व्यक्त की। ए इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित छाबडा, पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र दायमा ने कोरोना महामारी में आमजन को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना योद्वा बन किए गए कार्य की सराहना की और एसपी शिवशंकर, वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, एडीशनल एसपी लक्ष्मण दास स्वामी,थानाधिकारी शिवशंकर शर्मा का मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया।
दूदू उपखण्ड़ क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर चल रहे सरकारी खरीद केन्द्रों पर विभागिय अधिकारियों की मौन स्वीकृति के चलते ठेकेदार कार्मिक किसानों से चना,सरसों खरीद पर ग्रेडिंग के लूट शुरू होंगे। तुलाई के दौरान ग्रेडिंग के नाम पर खुली ठगी के मामले सामने आ रहे है। दूदू की 17 जीएसएस पर सहकारिता विभाग ने राजफैड के माध्यम से सरकारी कांटों पर ठेकेदार कर्मचारी फसल तौलने के लिए प्रति बैग 35 रुपए वसूल रहे है।खुडियाला ग्राम सेवा सहकारी समिति पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव तेजकरण चौधरी ने मौके पर पहुंच कर किसानों के साथ की जा रही वसूली राशि की रसीद मांगी तो कार्मिकों ने किसी भी प्रकार की रसीद से मना कर दिया। तुलाई के नाम पर अवैध वसूली पर किसानों ने विरोध जताया और सबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की गई तो कर्मचारियों ने अपने फोन बंद कर लिए। किसानों ने दूदू विधायक बाबूलाल नागर, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ओर सीएम अशोक गहलोत के नाम शिकायत भेज कर सहकारिता ओर राजफैड अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई। ठेकेदार फार्म के कर्मियों से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने भी बात करने से इनकार कर दिया।ये है खरीद केंद्र सुनाडिया, दूदू, मौजमाबाद, गिदानी, गंगाती कलां, साली, लोरडी, मालेडा, निमली, दांतरी, रहलाणा, गाडोता, हरसोली, पडासोली, खूडियाला, झाग सहित सत्रह केन्द्रों पर किसानों से फसल खरीद की जानी है।
मेरा काम बारदाना भिजवाना है
दूदू क्रय विक्रय मुख्य व्यवस्थापक सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि ठेकेदार द्वारा ग्रेडिंग एंव अन्य खर्चे सहकारी समिति स्तर पर लिए जा रहे है। प्रभारी ओर किसानों के बीच का मामला है। मेरा काम केवल बारदाना भिजवाना है। इससे मेरा किसी प्रकार का लेना देना नही है।आप कहो तो अभी ग्रेडिंग मशीनों को हटवा देता हूँ।किसान का माल गुणवत्ता युक्त नहीं था, सैंपल भरा है खरीद केन्द्र प्रभारी चतुर्भुज ने बताया कि किसान तेजकरण की फसल का माल गुणवक्ता युक्त नहीं था। सैंपल हमारे पास रखा हुआ है। जोर जबरदस्ती चना बैचनें के लिए लडाई झगडें पर उतारू हो रहा है। ग्रेंडिग की रेट ओर वसूली का मामला ठेकेदार को पता होगा। हमारा कोई लेना देना नही है।
ग्राम पंचायत आलीसर के ग्राम बागा का बास के चरागाह में विकास कार्य के तहत चल रहे मनरेगा कार्य का सरपंच प्रभू नारायण यादव ने निरीक्षण किया और मजदूरों व मेट आदि से सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए कार्य करने की बात कही। ग्राम विकास अधिकारी गुलाब सिंह नाथावत व एलडीसी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि नरेगा कार्य के दौरान श्रमिक पूरी तरह से नियमों का पालन कर रहे हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए मजदूरों के लिए समुचित पानी की व्यवस्था के लिए सरपंच ने निर्देश दिए।
सरपंच प्रभु नारायण यादव ने कहा कि हर जरूरतमंद परिवार की मदद करने की पूरी कोशिश की जा रही है। सरपंच यादव ने गाइडलाइन का पालन करने की बात कही। पूर्व सरपंच मूलचंद मीणा ने श्रमिकों से कहा कि एक दूसरे से दूरी बनाकर कार्य करना है व हाथ साबुन से बार-बार धोएं। मालीराम यादव, श्रवण, राजेश आदि मौजूद थे।
हिरनोदा: ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं दिख रहा लॉकडाउन का असर
हिरनोदा | क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लॉक डाउन 3 का असर नहीं दिख रहा है। ग्रामीण बाइक व अन्य साधनों पर बेपरवाह होकर घूम रहे हैं। साथ ही दुकानों पर भीड़ जुटने लगी है। लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। गांव में अब पुलिस गश्त भी कम हो रही है जिस कारण से लोगों में पुलिस का भय कम हो गया है।
ग्राम पंचायत अनन्तपुरा (जैतपुरा) के ढंड में चल रहे मनरेगा कार्य तलाई खुदाई का मंगलवार को सरपंच मदन लाल टोडावता व उप सरपंच मांगीलाल शर्मा ने निरीक्षण किया।मनरेगा श्रमिकों को मास्क व बिस्किट वितरण किए गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए कोरोना वायरस की बीमारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार कार्य स्थल पर उचित दूरी बनाकर मास्क लगाकर, समयानुसार साबुन से हाथ धोने के दिशा निर्देश प्रदान किए। पंचायत कनिष्ठ सहायक कमलेश वर्मा, मेट सीताराम शर्मा आदि मौजूद थे।
लॉकडाउन-3 के बाद खुली शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए कांस्टेबल तैनात किए है। सुबह 10 से शाम को 6 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ हरबेन्द्र सिंह ने बताया कि वैसे तो मामला आबकारी विभाग का है ,लेकिन शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ सैनिटाइजर, मास्क आदि का प्रयोग करने को लेकर सभी ठेका संचालकों को पाबंद कर दिया गया है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पंचायत क्षेत्र के बोकड़ावास गांव में बुधवार दोपहर को जयपुर ग्रामीण एसपी
शंकर दत्त शर्मा स्थानीय युवक के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद में क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। क्षेत्र के सभी नाकाबंदी पाइंटों का जायजा लेते हुए पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ाया। उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत से पॉजिटिव आए व्यक्ति के बारे में से जानकारी ली। शर्मा ने जानकारी दी कि में जो 41 लोगों की सैंपलिंग ली थी वह सभी की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। पुलिस ने दोनों गांवों की सीमाएं सील कर रखी है। इस मौके पर दूदू एएसपी लक्ष्मण दास स्वामी, सीओ देवेंद्र सिंह, एसडीएम राजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी रघुवीर सिंह आिद मौजूद थे।
कस्बे में बाहरी राज्य एवं राजस्थान के अन्य जिलों से लोगों का अपने घरों तक आना जारी है। इसी के तहत कस्बे में चार जने महाराष्ट्र और एक अलवर से कस्बे में लौटे है। कस्बे में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक जेपी सुंडा ने बताया कि बाहर से आए सभी पांच जनों की स्क्रीनिंग आदि की गई है तथा इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर कस्बे के बाजार में थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बुधवार को पैदल चलकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की। व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल पंचोली ने बताया कि तय किए गए समय से पहले दुकान खोलने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है।
34 लोगों के सैंपल लिए
सांभरलेक | देश के बड़े शहरों के बाद अब कस्बों एवं गांवों में कोरोना से संक्रमित लोग मिलने लगे हैं। इसके चलते प्रशासन सतर्क हो गया है। सुरक्षा की दृष्टी से बुधवार को ब्लॉक सीएमएचओ राज चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने 34 लाेगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए हैं। ब्लॉक सीएमएचओ राज चौधरी ने बताया कि सुरक्षा तहत कोरोना काल में बाजार में अपनी ड्यूटी निभाने वाले एवं सेवाए देने वाले पुलिसकर्मियों, चिकित्सा विभाग, सफाई कर्मचारियों, ठेला चलाने वाले, किराणा की दुकान करने वाले एवं डोर डोर आवश्यक सेवाए देने वाले एवं मीडियाकर्मियों के कोरोना जांच के लिए सेंपल लिए गए हैं।
विकास अधिकारी चाकसू बृजेन्द्र धाकड़ ने ग्राम पंचायत गरुड़वासी में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया तथा सरकार द्वारा जारी की गई सुरक्षा एडवायजरी के पालन के निर्देश दिेए। गरुड़वासी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान, तालाब खुदाई कार्य, बाढ़ मुरलीपुरा तथा तलाब खुदाई व सुरक्षा दीवार निर्माण भोपा कॉलोनी गरुड़वासी में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इन तीनों स्थानों पर 145 श्रमिक नियोजित हैं, इनमें 125 श्रमिक उपस्थित मिले।श्रमिक सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए कार्य करते मिले। धाकड़ ने बताया कि सरकार द्वारा सवेरे 6 बजे कार्य शुरू करने का समय तय किया है। इसके अनुसार श्रमिक काम करें, जिससे सवेरे ठंड में अपनी टास्क पूरी कर सकें। इसके बाद ठीकरिया मीणान में जनता जल योजनाओं का भी निरीक्षण किया।
कोरोना संक्रमण का खतरा सिर मंडरा रहा है और लोग लापरवाही दिखाकर बाजारों में भीड़ बनकर बेपरवाही से घूम रहे हैं। फागी में कोरोना बचाव की गाइड लाइन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। पुलिस चेक पोस्ट के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है। बाजार में दुकानों के खुलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश ध्वस्त होते नजर आए और बाजार में लापरवाही की रौनक लौट आई। कमाल तो ये है कि राजधानी से महज पचास किमी दूर उपखंड में ये हाल है तो दूर दराज गांवों में हालात बदतर है। पुलिस कार्रवाई के नाम पर थाने के सामने चालान काटकर इतिश्री कर लेती है।
कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड बैंक में आ रही रक्त की कमी के चलते मरीजों को परेशानी हो रही थी और उन्हें रक्त नहीं मिल पा रहा था। इसी को लेकर बुधवार को भाजपा प्रदेश डिजिटल मीडिया प्रभारी डॉ. जितेंद्र कुमावत, पार्षद बलदेव सिंह टांक, पार्षद धर्मेंद्र बंजारा, अनिल बुटोलिया, नितिन गोठवाल, नवीन गोठवाल, हितेश प्रजापत, मुकेश टांक, राजेश टांक, अनिल टांक, मदन बेनीवाल ने दुसाद ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। पार्षद बलदेव टांक ने अपने जन्मदिन पर 15वीं बार रक्तदान किया। वहीं दूसरी ओर बराला ब्लड बैंक में एनएफसी जिम के डायरेक्टर व भाजयुमो नगर अध्यक्ष नंछूराम गोरा के नेतृत्व में युवाओं ने रक्तदान किया। जिनमें नांगल भरड़ा सरपंच मनीष सामरिया, पूरण कुमावत, पूर्व महासचिव कालाडेरा कॉलेज दीपेंद्र कुमावत, अशोक कुमावत व एएफसी जिम के निदेशक कानाराम यादव शामिल थे। बुधवार को 20 रक्तदाताओं ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और रक्तदाताओं का सम्मान करते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप मास्क व सेनिटाइजर दिए। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य अर्जुन यादव, अभिषेक सोरेला व दिनेश प्रजापत आदि मौजूद थे।
67 युवाओं ने किया रक्तदान
फागी| कोरोना आपदा के दौरान कोरोना से पीड़ित रोगियों के लिए खून की कमी नहीं आए। खून की कमी के चलते किसी की जिंदगी नहीं चली जाए। दूदू विधायक बाबूलाल नागर व बीसीएमओ दिनेश शर्मा की अपील पर निमेड़ा के युवाओं ने रक्तदान कर समाज व तहसील में एक मिसाल पेश की है। रक्तदान शिविर का विधायक नागर ने शुभारंभ कर रक्तदान दाताओं को माला पहनाकर हौसला अफजाई कर सम्मानित किया। समाजसेवी रामदयाल माली ने बताया कि रेड क्रास यूनिटी निमेड़ा के सदस्य गणेश सैनी व कमलेश सैनी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, विकास अधिकारी भूराराम बलाई व बीसीएमओ दिनेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।
कोरोना की जंग में रालोपा कार्यकर्ताओं ने किया 23 यूनिट रक्तदान
चौमू| राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव के नेतृत्व में आरएलपी के कार्यकर्त्ता बढ़ चढ़कर ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर रहे है और लोगों की जिंदगियां बचा रहे है। आरएलपी प्रदेश महामंत्री ने कहा कि किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। इसी कड़ी में बुधवार को आरएलपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेश कुमार जाट, आरएलपी नेता सुरेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश यादव, मुकेश कुमार गरेड़, रवि कुमार बागोरिया, रोहित बागोरिया, रविंद्र कुमार मीणा, मोहनसिंह नाथावत, योगेश यादव, मुकेश यादव, राजू सोड़, रोहिताश यादव, मुकेश कुमार चौधरी, पूरण कुमावत, कानाराम यादव, दीपेंद्र कुमावत, मनीष सामरिया, अशोक कुमावत, विक्रम जाट, अजय कुमार नील, गोगराज बुरी सहित कुल 23 लोगों ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। आरएलपी के रामबाबू गोरा ने बताया कि प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव द्वारा किसी भी मरीज को रक्त की कमी नहीं आने दी जाएगी और उन्होंने युवाओं से अपील कर रक्तदान करने के लिए कहा है।
इस दौरान डाॅ. श्रवण बराला, समाजसेवी लालचंद झाझड़ा, डॉ. हनुमान बराला, शंकर यादव, राजू लील, डॉ. दीपिका बराला, सुरेंद्र चौधरी, कमलेश चौधरी, दीपक कांवट, सूरज चौधरी, धर्मराज गोरा, सोहन चौधरी, मुकेश वकील आदि मौजूद थे।
पत्रकारों ने भी किया रक्तदान
चौमू| शहर के राधास्वामी बाग स्थित बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में चौमू जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के पदाधिकारियों ने भी जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया। बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. श्रवण बराला ने कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते हुए रक्त की कमी हो रही थी।इसी को लेकर चौमू एवं आसपास के युवाओं ने संकल्प लिया और अस्पताल में आकर स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे है। यह रक्त की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है। डॉ. हनुमान बराला ने भी रक्तदाताओं का सम्मान करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में ऐसे रक्तदाताओं का जितना सम्मान किया जाए उतना सम्मान भी कम है।क्योंकि पूरा देश इस समय कोरोना महामारी के चलते संकट में चल रहा है और चौमू के युवाओं ने ऐसे संकट में जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करने का काम किया है। इस मौके पर चौमू जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार अध्यक्ष मनोज सैनी ने पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते हुए चिकित्सक, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया के साथी कोरोना योद्धा बनकर काम कर रहे है और पत्रकारों ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रक्तदान किया है। इस दौरान जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ जार राजस्थान चौमू के महासचिव रामलाल चौधरी, उपाध्यक्ष नवरतन शर्मा, पत्रकार कैलाश पाराशर, पत्रकार डीके कुमावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विधायक लक्ष्मण मीणा ने बस्सी विधानसभा क्षेत्र में विधायक कोष से दस हजार से भी अधिक जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के वितरण किया गया है। विधायक मीणा ने बुधवार को बस्सी विधानसभा क्षेत्र कोटखावदा तहसील की 5 ग्राम पंचायतों रूपाहेड़ी कलां, महादेवपुरा, हरिनारायणपुरा, हरिपुरा व बापू गांव में 300 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के किट वितरण किए हैं । विधायक लक्ष्मण मीना ने रूपाहेड़ी कलां में चल रहे नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। विधायक मीना ने नरेगा मजदूरों से बात की व उनकी समस्याएं भी सुनी। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी मिश्रीलाल मीना, ग्राम विकास अधिकारी हरिनारायणपुरा चेतन शर्मा सहित लोग उपस्थित रहे।
भामाशाह ने पंचायत प्रशासन को सौंपी सेनिटाइजर किट
राजावास| ग्राम पंचायत नांगल पुरोहितान के सरपंच प्रतिनिधि जयपाल परसवाल को नांगल पुरोहितान के समाजसेवी बाबूलाल नटवाडिया की ओर से ऑटोमेटिक स्प्रे व सेनेटाइजर किट भेंट किया गया। इस मौके पर परसवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत के लिये ऐसे संकट के समय भामाशाहों का सहयोग अपेक्षित है । ऐसे भामाशाहों को संकट काल के समय आगे आना चाहिए। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की भी समय-समय पर सहायता करनी चाहिए। इस मौके पर कमेटी कोर ग्रुप अध्यक्ष व प्रधानाचार्य नांगल पुरोहितान कल्पना यादव, अध्यापक महेश पारीक भी मौजूद रहे।
ढींढा में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया
हिरनोदा| ग्राम ढींढसा में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।इस मौके पर एएनएम जयश्री गौड़ का शॉल ओढ़ाकर व फुलेरा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह का साफा बंधवाकर ग्रामीणों ने सम्मानित किया। इस मौके पर 14 दिन से क्वारेंटाइन रहे दो जनों को पुष्प देकर रवाना किया। इस मौके पर सम्मान करने वालों में प्रधानाचार्य सुमन कुमावत, हल्का पटवारी भवानी सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश गुर्जर, बीएलओ कैलाश मीणा, पूर्व सरपंच धन सिंह खंगारोत, हनुमान सिंह, एडवोकेट सुरेश शर्मा, दिनेश शर्मा, विकास जैन थे।
पेंटिंग बनाकर कोरोना का संदेश
बगरू ग्रामीण| लॉकडाउन में बच्चे दिनभर पढ़ाई करने के बाद अपनी कला को निखारने की तरफ भी ध्यान दे रहे हैं। वे अपनी कला के जरिए प्रकृति को संजोये रखने के साथ कोरोना से बचने के लिए आकर्षक पेंटिंग तैयार कर रहे हैं। केरिया का बास निवासी नेहा मेहता भी इन दिनों अपनी टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई के साथ पेंटिंग के लिए समय निकाल रही हैं। नेहा पेंटिंग से लॉकडाउन का पालन करने व कोरोना वायरस से बचने का संदेश भी दे रही हैं।
पुलिसकर्मियों व आरएसी के जवानों से रूबरू हुए एसपी
फुलेरा| जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बुधवार दोपहर को कस्बे के जोबनेर रोड़ सहित अन्य स्थानों पर लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों व आरएसी के जवानों से रूबरू होकर उनका मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना महामारी से जनता को बचाना है। इस मौके पर अधीक्षक शर्मा ने थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए संपूर्ण कस्बे का जायजा लिया। अधीक्षक के साथ पुलिस उपाधिक्षक दूदू लक्ष्मण दास स्वामी, वृत्ताधिकारी सांभर राजेन्द्र सिंह रावत सहित पुलिस टीम मौजूद थी।
लॉकडाउन तोड़ने पर बगरू थाने में 350 व सेज थाने में 99 जब्त वाहन
बगरू ग्रामीण| कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है, फिर लोग वेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं और स्वयं की जान को जोखिम में डालने के साथ ही दूसरों के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार करते हुए पुख्ता कारण नहीं बताने पर उनके वाहनों को जब्त कर रही है। लॉकडाउन में अब तक बगरू पुलिस थाने में 350, सेज थाने में 99 दोपहिया व चौपहिया वाहनों को जब्त किया है। बगरू थानाधिकरी बृजभूषण अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन में सड़कों पर बेवजह इधर-उधर वाहनों से घूमने वाले करीब 330 दोपहिया व 20 चौपहिया वाहनों को जब्त किया है। उधर सेज थानाधिकारी जेपी तंवर ने बताया कि करीब 86 दोपहिया व 13 चौपहिया वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है। अब थानों में वाहनों की रखने की जगह नहीं बची है।
80 वाहनों से 65 हजार वसूले
किशनगढ़-रेनवाल|लॉकडाउन का उलंघन कर बेवजह घूम रहे 80 वाहनों के चालकों से पुलिस ने करीब 65 हजार रुपए वसूले हैं। थानाप्रभारी अनिल सिंह तंवर ने बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन की शुरूआत से 30 अप्रैल तक 80 वाहनों को जब्त किया गया, जिसमें 23 चार पहिया व 57 दुपहिया वाहन शामिल है। वाहनों से जुर्माना के रूप में 65700 रुपए वसूले गए हैं।
किसानों से रू-ब-रू हुए कृषि विशेषज्ञ, जुताई के बताए फायदे
सामोद| सहायक कृषि अधिकारी मनीषा शर्मा के नेतृत्व में कृषि पर्यवेक्षकों के साथ विभिन्न गांवों में बुधवार को किसानों से रूबरू होते हुए किसानों को गर्मी में खरीफ फसल की जुताई के फायदे बताते हुए तकनीकी जानकारी दी गई। क्षेत्र भ्रमण कर किसानों को गर्मी की गहरी जुताई करने की तकनीकी सलाह दी गयी। गर्मी की गहरी जुताई करने से भूमि का तापमान बढ़ जाता है, जिससे कीड़ों के अंडे, प्यूपा और लार्वा नष्ट हो जाते हैं, साथ ही मृदा जनित रोगों के रोगकारक भी तेज धूप से नष्ट हो जाते हैं। एएओ मनीषा शर्मा ने बताया कि जहां तक हो सके किसानों को गर्मी की जुताई रबी की फसल कटने के तुरंत बाद मिट्टी पलटने वाले यंत्र से कर देनी चाहिए।
भामाशाह की ओर से जरूरतमंदों को खाने के बांटे पैकेट
राजावास| चौमू राजमार्ग पर सूर्या वाटिका बस स्टैंड पर बुधवार को सीमेंट पाइप गोदाम में भामाशाह केपी तिवारी की ओर से कई प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरित किए गए। इस मौके पर बाबूलाल सैनी, सत्येंद्र गुप्ता, गजेंद्र सिंह आदि कई लोग मौजूद थे।
कस्बे के पुराने बाजार के चौराहे स्थित महाजनों की दो मंजिल पुरानी इमारत का दक्षिण दिशा का एक कोना बुधवार को दोपहर बाद गिर पड़ा। जब इस हवेली का कोना गिरा, इस दौरान पड़ोसी मोहरीलाल मोदी के घर में रहने वाले परिवार के लोग गिरे कोने के धमाके के साथ एक दूसरी तरफ भागने को मजबूर हो गए। लोगों की भगदड़ देखकर बाजार में खड़े लोग भी मौके पर पहुंच गए।
बाद में पूर्व वार्डपंच बनवारीलाल मोदी ने सरपंच श्याम प्रतापसिंह राठौड़ को सूचना दी। इस पर सरपंच श्याम प्रतापसिंह राठौड़, ग्राम विकास अधिकारी मनीष गौतम ने मय टीम के मौके पर पहुंचकर जर्जर हवेली का मौका मुआयना किया। सरपंच श्याम प्रतापसिंह राठौड़ ने ग्रामीणों की राय लेते हुए आगामी पंचायत की आम सभा में पुरानी हवेलियों को गिराने का प्रस्ताव लेने की बात कही। तब जाकर ग्रामीणों में संतोष हुआ। पुरानी बाजार के व्यापारी कई बार स्थानीय पंचायत प्रशासन को इस संबंध में शिकायत कर चुके थे, लेकिन पूर्व सरपंच की अनदेखी के कारण इस जर्जर हवेली को गिराया नहीं जा सका था। इस दौरान वृद्ध व्यापारी रामस्वरूप मोदी, गजानंद चौधरी, आचीदेवी, दीपक चौधरी, तन्मय गर्ग सहित कई लोग मौजूद थे। सरपंच श्याम प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि जाहोता कस्बे के पुराने बाजार में बनी सैकड़ों वर्ष पुरानी जर्जर हवेलियां गिरने के कगार पर आ गई है। महाजन शाह परिवार की हवेली के कोने कई बार गिरते रहते है। जिससे पड़ोसी मोहरीलाल मोदी के घर पर पत्थर के टुकड़े गिर जाते है। इससे परिवार में हड़कंप मच जाता है। ग्रामीणों व व्यापारियों की भावना को देखते हुए पंचायत की आगामी आम सभा के दौरान जर्जर हवेलियों को गिराने का प्रस्ताव लेगी।
राजस्थान वुशू संघ के तत्वावधान में राजस्थान सीनियर, जूनियर व सब जूनियर बालक-बालिका खिलाड़ियों को खेलों से जोड़ने का ऑनलाइन उत्तम तरीका है। स्टेट वुशू प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया। राजस्थान वुशू संघ के प्रदेशाध्यक्ष हीरानंद कटारिया ने बताया कि देश में लगे लॉकडाउन में सभी नियमों का पालन करते हुए प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने हुनर दिखाए। कटारिया ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय जूनियर खिलाडी बलवंत सिंह ने जूनियर बालक वर्ग में चंग क्वान इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में प्रदेश के 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने ऑनलाइन समापन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ी खेलों से जुड़े रहते हैं। प्रदेश में पहली बार ऑऩलाइन ऐप के जरिए प्रतियोगिता कराना सराहनीय कार्य है। संघ के सभी कर्मचारी पदाधिकारियों को बधाई दी।
ग्राम मोरीजा में यूथ कांग्रेस के सदस्य दीपक कांवत के जन्मदिन पर 7 दिन के लिए जनता रसोई कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के सानिध्य में की गई। दीपक कांवत ने बताया कि 7 दिन तक जरूरतमंद लोगों के लिए 250 भोजन के पैकेट वितरण किए जाएंगे। इस मौके पर दीपक कांवत ने पूर्व विधायक को 51 सौ रुपए का चेक मोरीजा सरपंच मंगलचंद सैनी, पूर्व कृषि मंडी सदस्य अशोक मीना के सानिध्य में मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में दिया। इस दौरान महाराजा संस्कृत महाविद्यालय पूर्व छात्रसंघ सदस्य अनुपम आत्रेय, मनोज मीना, विकास सामरिया, रवि बागोरिया, जीतू बागोरिया, अनिल बागोरिया, रोहित, दीपू, बिट्टू, सुमित सहित पूरी टीम मौजूद रही।
राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। बुधवार रात तक शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1090 पहुंच गया। बुधवार को 43 नए केस सामने आए। वहीं, अब तक कोरोना संक्रमित हुए 51 मरीज दम तोड़ चुके है। इस बीच बुधवार को शहर के मुहाना, बजाज नगर व सदर थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया। मुहाना इलाके में एक फल कारोबारी कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके बाद वहां मंडी को सील कर दिया गया। वहीं, झोटवाड़ा इलाके में निवारु रोड पर बाहर से आईतीन संदिग्ध महिलाओं सहित छह जनों को क्वाइरेंटाइन किया गया। जिनका संबंध तबलीगी जमात से होना बताया जा रहा है। इन इलाकों मेंदमकल की गाड़ियों सेसेनेटाइज करवाया गया।
400 कमांडोज ने परकोटे मेंनिकाला पैदल फ्लैग मार्च
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की अगुवाई में 400 हथियारबंदकमांडोज नेशहर के परकोटा क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च निकाला। शाम 5 बजे फ्लैग मार्च बड़ी चौपड़ से रवाना होकर रामगंज चौपड़ पहुंचा। वहां से सुभाषचौक, गंगापोल, बासबदनपुरा, रामगढ़ रोड, आमेर रोड होकर छोटी चौपड़ की तरफ गुजरा। जहां गंगापोल में स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा की। इस फ्लैग मार्च में ईआरटी, क्यूआरटी, पुलिस, एसटीएफ, हाड़ीरानी, निर्भया स्क्वायड औरआरएसी के जवान शामिल हुए।
33 थाना क्षेत्रों में जारी है कर्फ्यू, बुधवार को तीन जगह और लगाया
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि जयपुर शहर के 33 थाना इलाकों में पूर्ण व आंशिक कर्फ्यू जारी है। बुधवार को नए केस सामने आने के बाद बजाज नगर, सदर और मुहाना इलाके के चिन्हित एरिया में भी कर्फ्यू लगाया गया। गांधी नगर में गांधी नगर सरकारी आवास क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की गई। यहां सीएमओ में कार्यरत एक ड्राइवर कोरोना संक्रमित आया था। इसी तरह, सदर इलाके में हसनपुरा लोको कॉलोनी और मुहाना में फलमंडी के आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया।
अब तक 16 हजार से ज्यादा वाहन जब्त और 840 व्यक्ति गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर लांबा के मुताबिक शहर के 448 स्थानों पर दिन में और 118 प्वाइंट्स पर रात्रिकालीन पुलिस नाकाबंदी जारी है। शहर में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आमजन की आवाजाही पर प्रतिबंध लागू है। लॉक डाउन के उल्लंघन के दौरान 111 अनाधिकृत वाहन जब्त किए गए। लॉकडाउन शुरु होने के बाद अब तक 16 हजार 73 वाहनों को जब्त किया गया है। इसी तरह, निषेधाज्ञा और लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर बुधवार को 16 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए। अब तक 840 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बुधवार को राजस्थान में159 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 80 संक्रमित जोधपुर में मिले। इसके अलावा जयपुर में 43, पाली में 12, अजमेर में 5, अलवर में 3, झालावाड़ और जालौर में 3-3, धौलपुर और डूंगरपुर में 2-2, राजसमंद, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भरतपुर और चित्तौड़गढ़ में 1-1 संक्रमित मिला।
चिंता की बात यह है कि जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभीदिल्ली में जामा मस्जिद इलाके में ड्यूटी देकर आए थे।राजस्थान फ्रंटियर के जोधपुर स्थित मुख्यालय में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में इन्हें रखा गया है।
राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा 3317 पहुंच गया। वहीं बुधवार को करौली, सवाई माधोपुर, जोधपुर और जयपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 93 पर पहुंच गया।
उधर, जयपुर के सवाई माधौसिंह अस्पताल (एसएमएस) में दो कोरोना मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल किया गया था।इसमें 100%सफलता मिली है। दोनों ही मरीज अब स्वस्थ हो गए हैं। इधर, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमें 10 हजार करोड़ से ज्यादा के राजस्व का नुकसान हुआ है। ऐसे में केंद्र अगरप्रोत्साहन पैकेजनहीं देगा तो राज्य और देश कैसे चलेंगे।
लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के अलावा अन्य प्रवासी अभी धैर्य रखें : गहलोत
मुख्यमंत्रीअशोक गहलाेत की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में नई गाइडलाइन काे लेकर फैसला किया गया। गहलोत ने कहा- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइन में सिर्फ उन्हीं श्रमिकों एवं अन्य लोगों को अंतरराज्यीय आवागमन के लिए अनुमति दी है, जो लाॅकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हैं। जो लोग कार्यस्थल पर आराम से रह रहे हैं और सिर्फ घर जाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं है।
33 में से 29 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1094 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 859 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 221, अजमेर में 182, टोंक में 136, भरतपुर में 116, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 45, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 100, चूरू में 14, पाली में 40, धौलपुर में 17, अलवर में 16, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 15, सवाईमाधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 8, करौली में 4, राजसमंद में 6, जालौर में 3, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान भी संक्रमित।
जयपुर: गृह क्लेश में महिला ने खुदकुशी की, मौत के बाद कोरोना निकला
शहर मेंजिन 4 मृतकों की रिपोर्ट पॉजिटिव है, उनमें पुराना जालूपुरा स्थित नुरानी मस्जिद के पास रहने वाली 22 साल की विवाहिता भी है। महिला ने घरेलू कलहसेतंग आकर सोमवार को आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां उसका कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्टमंगलवार को पॉजिटिव आई। पुलिस ने परिवार के 10 लोगों को जगतपुरा स्थित क्वारैंटाइन सेंटर जबकि 6 को होम होमक्वारैंटाइनकिया है। इस क्षेत्र में पहले सेकर्फ्यू लगाहै।
जोधपुर:मोहम्मद रशीद पहले व्यक्ति, जिनकी मौत सिर्फ कोरोना से हुई
खेतानाडी के 55 वर्षीय मोहम्मद रशीद 16 अप्रैल को बुखार व सर्दी की शिकायत के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे।तब उन्हें कोरोना संदिग्ध मानकर भर्ती करने के साथ सैंपल भी लिया गया था,जिसकी रिपोर्टपॉजिटिव आई। उन्हें कोरोना के अलावा कोई दूसरी बीमारी नहीं थी। ऐसा पहली बार हुआ, जब सिर्फ कोरोना संक्रमणसे किसी कीजान गई। इनके अलावा सभी 14 मृतकों को कोरोना के साथ बीपी, शुगर, हार्ट व किडनी से जुड़ी बीमारियां थीं।
रशीद के तीन रिपीट टेस्ट भी पॉजिटिव आए थे
35 दिन चले इलाज के दौरान रशीद के 3 रिपीट टेस्ट भी पॉजिटिव आए थे। सांस लेने में लगातार परेशानी बढ़ने पर उन्हें पहले ऑक्सीजन, फिर हाई फ्लो मास्क एनआईवी पर रखा गया। मंगलवार सुबह 11 बजे अचानक हालत बिगड़ गई, तब उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और दोपहर 12:25 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
भरतपुर के बयाना के 11 साल के बच्चे का 16 दिन में लगातार 5वां सैंपल पॉजिटिव
भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में इलाज करा रहे 11 साल के बच्चे की लगातार पांचवीं कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।यह राजस्थान में दूसरा ऐसा मामला है, जिसमें इलाज के बाद भी इतनी लंबी अवधि तक किसी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले जोधपुर में ऐसा केस सामने आ चुका है। वहां 61 साल के बुजुर्ग 39 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे। उनका लगातार 5वां सैंपल पॉजिटिव आया और छठी बार में रिपोर्ट निगेटिव आई।
भरतपुर के केस को लेकर विशेषज्ञ भी हैरान हैं। उनके अनुसार किसी रोगी में 14 दिन बाद भी कोरोनावायरस मिलना असामान्य है। आम तौर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों की 5वें, 7वें या 9वें दिन लिए गए सैंपल की रिपोर्टनिगेटिव आने लगती हैं।
राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को159 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।इसके अलावा जोधपुर में 50 और संक्रमित मिले। वहींजयपुर में 43,पाली में 12,अजमेर में 5, अलवर में 3, झालावाड़ औरजालौर में 3-3,धौलपुर औरडूंगरपुर में 2-2, राजसमंद, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर,भरतपुर और चित्तौड़गढ़ में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3317 पहुंच गया। वहीं करौली, सवाई माधोपुर, जोधपुर और जयपुरमें 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 93पहुंच गई।
इससे पहले मंगलवार को 97 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमेंजोधपुर में 41, जयपुर में 25, चित्तौड़गढ़ में 9, कोटा में 9, अजमेर में 5,भीलवाड़ा औरटोंक में 2-2, राजसमंद, झालावाड़, अलवर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं 12 लोगों की मौत हो गई। जिसमेंजयपुर में 6, जोधपुर और कोटा में 3-3 मौत भी रिकॉर्ड की गई।
33 में से 30जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1094(2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 859(इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 221, अजमेर में 182, टोंक में 136, भरतपुर में 116, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 45, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 100, चूरू में 14, पाली में 40, धौलपुर में 17, अलवर में 16, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 15, सवाईमाधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 8, करौली में 4, राजसमंद में 6, जालौर में 3, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान भी संक्रमित।
अब तक 93लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 93लोगों की मौत हुई है। इनमें 9कोटा, दो भीलवाड़ा, 53जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 15जोधपुर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक अजमेर, एक चित्तौड़गढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक में हो चुकी है।
लॉकडाउन में मजबूरी बताकर ठगते थे पैसे, दो गिरफ्तार
कमिश्नरेट पुलिस ने ऐसे सायबर गिराेह का पर्दाफाश किया है जाे लाॅकडाउन में फंसे हाेने का बहाना बनाकर ऑनलाइन ठगी करते थे। पुलिस ने मास्टर माइंड सहित एक महिला काे गिरफ्तार किया है। यह गिराेह पैसे ऐंठने के लिए परिचित बनकर फाेन करते औैर मुसीबत में फंसे हाेने का बहाना बनाकर खाते में पैसे जमा करवाने के दाैरान डिटेल्स हासिल कर ऑनलाइन ठगी काे अंजाम देते। इसी पैसे काे अलग-अलग पेटीएम खाते के जरिए अन्य बैंक खाताें में ट्रांसफर कर लेते। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विमल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आराेपी मजलीस खान ठगी की राशि काे ट्रांसफर करने के लिए लड़कियाें के खाते उपयाेग में लेता था पुलिस काे आराेपी से करीब 100 लड़कियाें के एटीएम कार्ड बरामद किए है। आराेपी अलवर में पीजी हाॅस्टल चलाता है। इनके खातों का उपयोग पैसे मंगाने में करता था।
शहर में बुधवार को 43नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद अब तक 1094कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जयपुर राजस्थान का एक मात्र ऐसा शहर है जहा आंकड़ा 1 हजार के ऊपर है। वहीं अच्छी खबर ये है कि इनमें सिर्फ 435 एक्टिव केस हैं। वहीं 604 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिसमें से 461 लोग अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं संक्रमित मिले 53लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
राजस्थान में 29 जिलों की स्थिति
शहर | पॉजिटिव केस | एक्टिव केस | सही हुई | डिस्चार्ज हुए |
अजमेर | 179 | 128 | 50 | 5 |
अलवर | 14 | 7 | 6 | 6 |
बांसवाड़ा | 66 | 8 | 58 | 40 |
बारां | 1 | 1 | 0 | 0 |
बाड़मेर | 13 | 2 | 1 | 1 |
भरतपुर | 115 | 8 | 105 | 98 |
भीलवाड़ा | 39 | 2 | 35 | 31 |
बीकानेर | 38 | 1 | 36 | 36 |
चित्तौड़गढ़ | 100 | 99 | 0 | 0 |
चूरू | 14 | 0 | 14 | 12 |
दौसा | 21 | 3 | 18 | 10 |
धौलपुर | 15 | 14 | 1 | 1 |
डुंगरपुर | 9 | 4 | 5 | 5 |
हनुमानगढ़ | 11 | 0 | 11 | 11 |
जयपुर | 1094 | 435 | 604 | 461 |
जैसलमेर | 35 | 4 | 31 | 31 |
झालावाड़ | 42 | 4 | 38 | 27 |
झुंझुनू | 42 | 2 | 40 | 35 |
जोधपुर | 762 | 518 | 230 | 218 |
करौली | 3 | 1 | 2 | 1 |
कोटा | 221 | 54 | 158 | 86 |
नागौर | 119 | 66 | 51 | 9 |
पाली | 35 | 33 | 2 | 2 |
प्रतापगढ़ | 4 | 1 | 2 | 2 |
राजसमंद | 5 | 5 | 0 | 0 |
सवाई माधोपुर | 8 | 2 | 5 | 1 |
सीकर | 7 | 3 | 2 | 2 |
टोंक | 136 | 15 | 120 | 35 |
उदयपुर | 15 | 9 | 6 | 2 |
कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा 2 से अधिक गंभीर बीमारी वाले मरीजों को, ऐसे 24 की जान गई
कोरोना से जयपुर में लगातार बढ़ती मौतों ने चिंता बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा खतरा उन्हीं को है जिन्हें दो से अधिक गंभीर बीमारियां हैं। 52 मौतों में से 24 से ज्यादा लोगों को गंभीर बीमारियां थी। इसके अलावा 12 लोगों को हायपरटेंशन और 7 को पहले से डायबिटीज था। किडनी की दिक्कत 3 लोगों को थी। 8 लोगों को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, जबकि 3 में पहले से कोई बीमारी नहीं पाई गई।
मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि सबसे ज्यादा मौतें उन लोगों की हुई जिन्हें पहले से दो बीमारियां थी। इनकी संख्या करीब 60% है। इसके अलावा डायबिटीज के साथ हार्ट डिजीज वाले पेशेंट के लिए कोरोना सबसे घातक है। क्योंकि ऐसे मरीजों को तेजी से इम्युनिटी कम करता है और हार्ट और शरीर के अन्य अंगों को खराब कर देता है। हाइपरटेंशन और उसके साथ अन्य कोई भी बीमारी मौतों की बड़ी वजह बनी है। इसके साथ ही टीबी और सीओपीडी के मरीजों के लिए भी काफी घातक है।
मोटापा भी घातक... ज्यादातर मामलों में सीवियर कंडीशन में भर्ती हुए मरीज
भास्कर एक्सपर्ट डॉ. सुधीर भंडारी, सीनियर प्रोफेसर मेडिसिन डॉ. रमन शर्मा, एचओडी मेडिसिन डॉ. एस बनर्जी, सीनियर कंसल्टेंट मेडिसिन डॉ. अजीत सिंह के अनुसार मोटे लोगोें में भी कोरोना काफी खतरनाक दिख रहा है। जिन लोगों की मौत हुुई, उनमें से 88 फीसदी का वजन अधिक था। इसके अलावा िजन मरीजों की मौत हुई, उनमें से अधिकांश में निमोनिया की काफी सीवियर स्टेज सामने आई है। इन मरीजों में अलग तरह के ही साइटोकाइंस मार्कर्स काफी अधिक संख्या में रिलीज हो रहे थे।
राजस्थान में बुधवार को शेखावाटी शहित कई स्थानों पर अंधड़ और ओलावृष्टि हुई। बूंदी में मेगा हाईवे पर एक पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गया। शोखावाटी के चूरू जिले में बारिश और ओलावृष्टि लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। सुजानगढ़ में नींबू से छोटे आकार के ओले गिरे।
सीकर के फतेहपुर ब्लाक में आधा घंटा ओले गिरे
सीकर के मांडेला, कारंगा में बुधवार शाम को नींबू के आकार के ओले गिरे।फतेहपुर ब्लॉकके भीकईगांवों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। इसके अलावा खूडी, बिराणियां, बेसवा आदि गांवों में भी जमकर ओलावृष्टि हुई। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर बुधवार को अधिकतम 37 औरन्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री पारा दर्ज किया गया। सीकर में करीब आधा घंटे तकओले गिरने से यहां सड़कों पर सफेदर चादर सी बिछ गई।।
चूरू में लगातार दूसरे दिन भी ओले गिरे
चूरूजिले में बारिश और ओलावृष्टिलगातार दूसरे दिन भी हुई। बुधवार को सुजानगढ़, सालासर और सरदार शहर कस्बों के गांवों में चने के आकार के ओले गिरे। चूरू में सुबह सेही मौसम का मिजाज बिगड़ गया। यहांकरीब आधे घंटे रुक-रुककर बादल गरजने के साथ बारिश हुई।
चूरू में चार दिन में 76 एमएम बारिश हुई
पिछले चार दिन में जिले में 76 एमएम बारिश हुई है। बुधवार को सुजानगढ़ में 10 एमएम, सरदारशहर में नौ एवं चूरू में दो एमएम बारिश हुई है। चूरू के तापमान में पिछले चार दिनों में आठ डिग्री तक की गिरावट आई है। दो मई को 45.2 डिग्री तक तपने वाले चूरू का तापमान छह मई को 36.9 डिग्री पर आ गया। एक से छह मई तक तीन बार बारिश-ओलावृष्टि होने से दिन के तापमान में नौ व रात के तापमान पांच डिग्री तक की गिरावट हुई है।
बूंदी में तेज अंधड़ से पेड़ उखड़े
बूंदी में शहर और देहात में बुधवार को तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। आंधी से पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर गईं। लाखेरी में आधे घंटे झमाझम बरसात हुई। कोटाखुर्द व लबान के बीच मेगा हाईवे पर पेड़ गिर गया। बगली गांव में घरों के टिन तक उड़ गए।
इसलिए बिगड़ रहा मौसम
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ठंडी हवाओं ने प्रदेश के मौसम तंत्र को बदल दिया है। अमूमन इस महीने में प्रदेश में 40 डिग्री से अधिक तापमान रहता है। लेकिन, उत्तरी-पूर्वी हवाओं के प्रदेश में आने के कारण गर्म हवाओं का असर कम हो गया है।
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई कोरोना वारियर्स दिन-रात काम कर रहे हैं।इनमें से ही एक हैं उर्मिला शर्मा। उर्मिला आशा सहयोगिनी के पद पर रामगंज केजयपुर वार्ड 73 आंगन बाड़ी केंद्र में कार्य कर रही हैं। जो परकोटा क्षेत्र के घी वालों के रास्ते में ही रहती हैं।
उर्मिला र्वे के साथ-साथखतरों एवं बचाव के तरीकों के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं। उन्होंने 13 मार्च 2020 से ही रोजाना करीब 100 घरों में डोर टू डोर सर्वे कर यह पता लगाने के लिए काम किया कि कहीं कोई कोरोना जैसे लक्षणों का मरीज तो नहीं है। उनके कार्य क्षेत्र में पूरा वार्ड 73 रामगंज सम्मिलित है। जहां दूसरी बार घरों का सर्वे जारी है।
घर पर सिलकर मास्क भी बांटे
उनके साथ 7 आशाएं मिलकर काम कर रही हैं। उर्मिला बताती हैं कि उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए मेहनत से काम करने की कोशिश की है। उन्हें अपने कार्य के दौरान शहर में कई बार विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन उन्होंंने अपन काम जारी रखा। इतना ही नहीं सर्वे के दौरान गर्भवती महिलाओं को आयरन कैल्शियम जैसी आवश्यक स्वास्थ्य एवं पोषण सेवायें भी घर-घर पहुंचाईं। बच्चों, बुजुर्ग व बीमार व्यक्तियों का खास ख्याल रखते हुए जरूरी दवाईयां भी पहुंचाईं। इसके अलावा करीब 500 मास्क घर पर सिलकर लोगों को दिए।
उर्मिला बताती हैं कि महिला एवं बाल विकास की ओर से भी 3015 मास्क और महिलाओं के लिए 1000 सैनेट्री पैड दिए गए थे। जिन्हें उन्होंने घर-घर पर जरूरतमंदों का पता लगाकर अपनी टीम के साथ वितरित किया।
एक वॉरियर होने के नाते सभी को ये सलाह देती हैं