राज्य सरकार ने मंगलवार को एक अध्यादेश जारी कर कृषि जिन्सों पर 2 प्रतिशत किसान कल्याण कोष के नाम से फीस लगाने का कृषि विपणन बोर्ड के निदेशक ने अादेश जारी किया। इस अध्यादेश का सीधा असर किसानों पर पड़ेगा। कोरोना की मार झेल रहे किसानों व व्यापािरयों को इस अध्यादेश से काफी नुकसान होगा। अध्यादेश के विरोध में राजस्थान की कई मंडियां बुधवार से बंद रहेगी।
कोविड-19 के कारण जल्द खराब होने वाली फसलों में पहले ही बड़ा आर्थिक नुकसान झेल चुके किसानों को राज्य सरकार से उम्मीद थी कि वे किसानों को राहत देगी लेकिन ऐसे समय में यह फीस लगाई गई जब किसान की कृषि जिन्सों का सुचारू व्यापार नहीं होने तथा उपभोक्ताओं की मांग में कमी आने से उन्हें पहले ही उचित भाव नहीं मिल रहा। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा कृषक कल्याण फीस के रूप में 2 प्रतिशत नया टैक्स लगाकर किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी। कृषि व्यापार करने वाले व्यापारियों का कहना है कि किसी भी कृषि जिन्स की लागत उस पर लगने वाले खर्चे को कम करके तय करते है। दो प्रतिशत फीस अतिरिक्त लगाने पर इसका सीधा असर किसानों को मिलने वाले भाव पर पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर मंगलवार को मंडियों में सरसों 3800 से 4200, चना 3900 रुपए के भाव से बिका। बुधवार से दो प्रतिशत फीस लगने से यह भाव सरसों का 3700 से 4100 रुपए तथा चने का 3800 रुपए प्रति क्विंटल रह जाएगा। राज्य व केन्द्र सरकार एक ओर किसानों को राहत देने के लिए कई घोषणा करती है दूसरी ओर किसानों को इस प्रकार की फीस लगाकर बड़ा झटका दे दिया। किसानों की उपज समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चने की खरीद तो शुरू कर दी लेकिन केवल चंद संपन्न किसानों की फसल ही तुल पा रही है। समर्थन मूल्य पर मार्च की जगह पहले ही दो महीने लेट तुलाई शुरू की। वर्तमान में चाकसू मंडी में 200 वाहन कृषि जिन्स लेकर आ रहे है। इनमें से केवल 8 वाहनों का माल ही समर्थन मूल्य पर तुल रहा है।
जोबनेर नगरपालिका के वार्ड 15 में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मेडिकल टीम द्वारा संक्रमित आए व्यक्ति के परिजनों सहित 46 लोगों की सैंपलिंग जांच रिपोर्ट क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी रही। एसएमएस चिकित्सालय में जांच के लिए भेजी गई 46 में 33 लोगों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत जरूर मिली है, लेकिन संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन एवं चिकित्सकों ने लोगों को अभी पूरी सावधानी बरतते हुए घरों में ही रहने को कहा है।बिना मास्क के नहीं रहने, हाथों को नियमित धोने, दुकानदार नियमों का पालन करते हुए सामान देने, घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। पॉजिटिव केस मिलने वाली कॉलोनी अभी पूरी तरह सील है तथा प्रशासन व मेडिकल टीम निगरानी बनाए हुए हैं। मेडिकल टीम पूरी एहतियात बरते हुए संक्रमित क्षेत्र से अभी और सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रहे हैं।जयपुर में 17 क्वारेन्टाइन किए हुए लोगों का पीरीयड पूरा होने के बाद की जांच रिपोर्ट आनी है। पुलिस वाहन पर माइक लगा कर पूरे क्षेत्र में मॉनिटरिंग के साथ लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है। वाहन से लोगों को कोरोना भगाने के गीत व मोदी के भाषण सुनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गैरजिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्ती भी दिखा रही है। पुलिस की सख्ती के चलते लोग
घरों से नहीं निकल पाए। सड़क सुनसान रही। इस मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ. गोवर्धन सौंखिया ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति से सम्पर्क में आए 33
लोगों की सेंपलिंग रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।
कोराेना से बचाव के लिए वाॅरियर्स कई तरह के काम कर रहे हैं। शहर का अमरचंद कुमावत कोरोना वायरस से बचाव के बारे में गीत के माध्यम से जागरूक कर रहा है। महामारी से लड़ने के लिए अपने गीत में लॉकडाऊन में बाहर नहीं निकले, बार-बार हाथ मुंह धोने, दूरी बनाए रखने व गरीब परिवार का ध्यान रखने व सरकार के नियमों का पालन करने का आग्रह बड़ी स्पष्टता से किया।
अमरचंद का एक और गीत कोरोना से लड रहे योद्धा डाॅक्टरर्स, पत्रकार व कार्यकर्ताओं के सम्मान में गाया है। कोरोना योद्धाओं को प्रणाम, सम्मान व अभिमान पर गाए गीत सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अमरचंद कुमावत द्वारा गाए गीत पर सैकड़ों लोग लाईक, कमेंट, शेयर कर कलाकार का हौंसला अफजाई कर रहे हैं। कुमावत चित्रकारी के माध्यम से भी कोरोना से जागरूक कर रहे हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रशासन ने क्षेत्र से लगती दौसा व टोंक जिलो की सीमा पर चैक पोस्ट बनाए है ।चेक पोस्ट पर जयपुर जिले में आने वाले सभी व्यक्तियों की चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग एवं जांच की जाएगी। उपखंड अधिकारी चाकसू ओपी सहारण ने बताया जिला कलेक्टर जयपुर के निर्देशानुसार जयपुर जिले से लगती दौसा व टोंक जिलों की सीमा पर चैक पोस्ट बनाए गए है। अन्य जिले की सीमा से आने वाले हर बाहरी व्यक्ति की चैक पोस्ट पर चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच करने पर व्यक्ति में आईएलआई के लक्षण पाए जाने पर उसकी विस्तृत जांच स्थानीय चिकित्सा केंद्र पर की जाएगी तथा आवश्यक होने पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी की सलाह के अनुसार ऐसे व्यक्ति को संस्थागत क्वारेन्टाइन किया जाएगा।
कोरोना वैश्विक महामारी में लोगों की सेवा और उनका जज्बा देखने को मिल रहा है। तेज चक्रवर्ती अंधड़ के कारण रविवार शाम को निर्माणाधीन दीवार गिरने से रघुनाथ मंदिर ट्रस्ट नींदड़ के महंत एवं व्यवस्थापक के घायल हो जाने के कारण ट्रस्ट द्वारा संचालित जरूरतमंदों के लिए सामुदायिक रसोई में 2 दिन से खाना नहीं बन पाया। दूसरी ओर ट्रस्ट के सदस्यों ने फिर से रसोई शुरू करने का निर्णय लिया है। तेज अंधड़ के कारण मंदिर की दीवार ढहने से महंत महेश शर्मा की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है, जबकि व्यवस्थापक विजय सिंह के घुटने में फ्रेक्चर हुआ है। विजय सिंह ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलते ही वे फिर से जरूरतमंदों के लिए खाने की व्यवस्था हेतु रसोई के संचालन पुनः शुरू कर देंगे। हरमाड़ा थाना अधिकारी रमेश सैनी ने महंत व व्यवस्थापक के जज्बे की हौसला अफजाई की तथा कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में खुद घायल होने के बावजूद भी सेवा का जज्बा बरकरार है, जो हर कहीं देखने को नही मिलता। व्यवस्थापक विजय सिंह ने बताया कि एक-दो दिन में ही रसोई का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा, ताकि जरूरतमंद लॉक डाउन में खाने के लिए परेशान नहीं हों।
राजमार्ग पर जोड़ला पावर हाउस के सुदामा पुरी कॉलोनी में मंगलवार को एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ सेवन कर लिया। जहां उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि जोड़ला सुदामा पुरी निवासी 28 वर्षीय सुनील पुत्र बंशीधर मीणा जिसने दोपहर को अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी सोमवार रात 12 बजे अचानक सैटेलाइट अस्पताल चाकसू में निरीक्षण के लिए पहुंचे तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सोलंकी ने बताया कि रात्रि में आपातकालीन सेवा, डॉक्टर व चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति की जांच की। सोलंकी ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को रात्रि में आने वाले आपातकालीन मरीजों को तत्काल अटेंड करने तथा किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। सोलंकी ने वार्डों का भी निरीक्षण किया। सवेरे विधायक सोलंकी हम सबकी रसोई के लिए सब्जी खरीदने तथा वार्डों में जा-जाकर बंट रही राहत सामग्री का जायजा लिया। सोलंकी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए।
थाना क्षेत्र के ग्राम चरासड़ा में मंगलवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनको यहां राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार चरासड़ा गांव में जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी के चलते मंगलवार को एक ही परिवार के दो गुटों में हुए झगड़े ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इसमें एक गुट के बारमल, हाथीमल, नवरतन, मुकेश, नारू, दयाल घायल हो गए। वहीं दूसरे गुट के जगमाल, वीरदाराम, सबकरण, सरदार, बनवारी व नाथू एवं बलदेव घायल हुए।
जयपुर सीकर राजमार्ग पर टांटियावास टोल प्लाजा पर मंगलवार सवेरे 10 बजे बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के 28 मजदूर पश्चिमी बंगाल से तीन दिन पहले बसों के जरिए जयपुर पहुंचे। इसके बाद 14 नंबर पुलिया से ये पैदल ही रवाना हो गए। टोल प्लाजा में पहुंचे तो लोगों में हड़कंप मच गया। बीएलओ कजोड़ मल घोसल्या, पटवारी सोनू प्रताप सिंह ने मेडिकल टीम से स्क्रीनिंग करवाई।
पैदल जा रहे मजदूर
गोविंदगढ़ | मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य में भेजने के लिए किराया तक देने का ऐलान किया मगर मंगलवार को सीकर रोड पर मजदूर पैदल ही आवाजाही करते नजर आए। जयपुर-सीकर सीमा पर दोनों ओर दोनों जिलों की पुलिस चेकपोस्ट लगी हुई है। लोगों ने भोजन करवाया। डीएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि जब तक रजिस्ट्रेशन नहीं होता है, तब तक कोई भी मजदूर अपने राज्य नहीं पहुंच सकता है, ऐसे में प्रक्रिया पूरी करें तो समस्या का जल्द समाधान हाे पाएगा।
कस्बे के समीप लोरड़ी गांव के सोमवार मध्य रात्रि को चोर घुसने की सूचना ने फागी थाना पुलिस को परेड करा दी। मध्य रात्रि को करीब सवा बारह बजे एक मारुति कार सवार द्वारा बैरवा मोहल्ले में बार-बार चक्कर काटने पर ग्रामीणों द्वारा वाहन चालक को चोर समझे जाने पर उसका पीछा किया गया।
कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई तो छापरी सड़क मार्ग पर गहरे नाले में गाड़ी पलट गई। अंधेरे का फायदा उठाकर कार सवार फरार हो गया। ग्रामीणों की शिकायत पर धमाणा सरपंच प्रतिनिधि गजराज सिंह राजावत की सूचना पर फागी पुलिस मौके पर पहुंची और रात के अंधेरे में इधर उधर हाथ पैर मारे लेकिन कार सवार का सुराग नही लगा।
कोरोनावायरस से जनता को सुरक्षित रखने के लिए पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी ड्यूटी पर लगे हुए हैं। कोटखावदा थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी ने तो उनसे भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए कर्तव्य निभाने की एक मिसाल पेश की। दरअसल कोटखावदा थाने में तैनात सिपाही राजेश कुमार मीणा निवासी बलदेवपुरा नादौती की शादी मेडी खटकड़ निवासी आरती मीणा से 1 मई को तय हुई थी, लेकिन घर वालों ने केवल 5 लोगों के साथ शादी का निर्णय लिया। कांस्टेबल राजेश कुमार मीणा ने घरवालों को समझाते हुए कहा कि अभी मेरा प्रथम कर्तव्य वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने का है। वहीं कोटखावदा में देवसी की ढाणी निवासी अर्जुन लाल मीणा की है, जो वर्तमान में सीआरपीएफ 200वीं बटालियन में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में तैनात हैं। इनकी ड्यूटी अभी कोरोना नियंत्रण कक्ष केंद्रीय गृह मंत्रालय, नई दिल्ली में लगी हुई है। इनकी भी शादी सीमा मीणा निवाई से 1 मई को तय हो गई थी। लेकिन ड्यूटी पर रहने पर शादी को स्थगित कर दिया।
केन्द्र सरकार की ओर से चुनींदा दुकानें खोलने की छूट और शहर के कर्फ्यू क्षेत्र का दायरा घटाने के बाद मॉडिफाइड लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का चक्रव्यूह टूटने लगा है। छूट मिलते ही बड़ी संख्या में लोग खाद्य सामग्री व साग-सब्जी आदि की खरीद के लिए बाहर निकल रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा फिर से मंडराने लगा है। मंगलवार को मॉडिफाइड लॉकडाउन और कर्फ्यू क्षेत्र में खरीदारी की ढील मिलते ही घरों से लापरवाही पूर्वक लोग घर से बाहर निकले। जहां ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर एक बाइक पर तीन से चार सवारियां दिखी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में भी लापरवाही दिखने लगी है। तिगरिया इटावा भोपजी, महारकलां, सामोद में मॉडिफाई लाॅकडाउन में दुकानें खोलने की छूट मिलने के बाद लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही की देखने को मिली।
कस्बे में कोरोना पॉजिटिव के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने कई कड़े कदम उठाए हैं। कोरोना संक्रमण के फैलने के तरीकों को देखते हुए मंगलवार को पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र दायमा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें एसएडीएम सांभर द्वारा मिले निर्देशों की पालना में राशन सामग्री सप्लाई देने वाले चिन्हित दुकानदारों के साथ चर्चा की और नियमों के तहत कार्य करने के लिए पाबंद किया। जारी आदेश व नियमों के खिलाफ कार्य करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित छाबड़ा ने प्रशासन द्वारा मिले आदेश के बारे जानकारी दी और इस संकट की घड़ी में मिलजुल कर व्यवस्थाओं को बनाने में सहयोग करने को कहा। ईओ अधिशासी अधिकारी महिपाल सिंह ने चिन्हित किए गए दुकानदारों को राशन सामग्री के लिए दुकान खोलने व बांटने के लिए पास जारी करने का आश्वासन दिया। खाद्य सामग्री बेचने वाले व्यापारियों को डिमांड के अनुसार शाम दुकान में सामान पेक करने तथा सुबह 7 से 11 बजे तक डिलीवरी करने के निर्देश दिए। यह निर्णय सोशल डिसटेंसिंग की पालना व भीड़ एकत्र न हो इसके लिए किया गया है। सुबह 8 बजे तक दूध वाले जरूरत वाले लोगों तक घर-घर दूध पहुंचाएंगे। वहीं सब्जी के कुछ ठेलों को चिन्हित किया, जो वार्ड में जाकर सब्जी बेच सकेंगे। सभी को नियमों की पालना करते हुए कार्य करने को कहा गया है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की शिकायत
सांभरलेक ग्रामीण|सांभरलेक में वार्ड सात के लोगों ने वार्ड के अस्थाई डीलर अब्दुल मजीद सांभरलेक के द्वारा खाद्य सामग्री गेहूं वितरण के संदर्भ में खाद्य सामग्री कम तौलने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने की शिकायत उपखंड अधिकारी से कई और वार्ड पार्षद को भी इस समस्या से अवगत कराया। इस पर वार्ड पार्षद ईशा सैनी ने बताया कि वार्ड के लोगों ने डीलर के द्वारा खाद्य सामग्री कम तौलने की शिकायत की है।
मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद पूरे अप्रेल माह के भी लॉकडाउन में निकलने और अब 17 मई तक बढ़ाने के दौरान रोजी-रोटी पाने के लिए कस्बे में कई लोगों ने अपने काम-धंधे तक बदल लिए हैं , जिससे उन्हें रोजगार मिल सके। कस्बे में चल रही अस्थायी सब्जी मंडी के कारण करीब 20 परिवारों ने फल-सब्जी के धंधे को ही नया रोजगार बना लिया है। वैवाहिक सीजन के दौरान ज्यादातर शादियां रद्द होने के कारण इस व्यवसाय से जुड़े पंडित, केटरिंग, पतासी आदि बनाने वाले कई लोग सब्जी का व्यापार कर रहे हैं। कस्बे के लोगों की सकारात्मक सोच भी सामने आई है। लोग नए व्यापारियों से सब्जियां भी खरीद रहे हैं। जिससे उन्हें रोजगार मिल सके और नए व्यापारी भी कम मुनाफे पर काम कर रहे हैं, जिससे स्वरोजगार के साथ जनता की सेवा भी हो सके।
कोविड-19 के तहत राज्य में केंद्र सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा में पात्र लोगों को पिछले महीने का राशन अभी तक पूरा नहीं दिया गया।वहीं प्रशासन मई माह का राशन बांटने की तैयारी कर रहा हैं। जबकि कोरोना को लेकर प्रशासन सभी राशन दुकानों में पर्याप्त राशन होने का हवाला देता रहता हैं। उपभोक्ताओं को अप्रैल माह में पूरा राशन नहीं मिलने के कारण कई पात्र उपभोक्ता खाद्य सामग्री को लेकर परेशान हैं। हालांकि अभी राशन उपभोक्ताओं को वितरित करने में लगे हुए हैं। वहीं अप्रैल माह का राशन उपभोक्ताओं को निशुल्क दिया गया था। उसमें कई पात्र लोगों को नहीं दिया।
सांभरलेक पंचायत समिति परिसर में जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी से बचाव उपचार और जागरूकता के अतिरिक्त राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही राहत सामग्रियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक निर्मल कुमावत भी मौजूद थे। सांसद कर्नल राठौड़ ने मौजूदा विषयों पर अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी संक्रमण हमारे जीवन में एक चुनौती लेकर आई है विधायक निर्मल कुमावत ने सांसद राठौड़ से जयपुर के रामगंज कर्फ्यू क्षेत्र से बाहर आकर सांभरलेक से फिनी ले जाने और फुलेरा थानाधिकारी द्वारा पकड़े जाने के बाद जयपुर एसएमएस जांच हेतु भिजवाने के बाद पुनः फुलेरा आने की घटना की शिकायत की। इस मौके पर सांभरलेक उपखंड अधिकारी राजकुमार कस्वा, सांभर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ राज चौधरी, तहसीलदार हरि सिंह राव, अधिशासी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित, पंचायत समिति विकास अधिकारी हरिसिंह चारण, सांभरलेक थाना प्रभारी पूरणमल यादव, पालिका अध्यक्ष विनोद कुमार सांभरिया, उपाध्यक्ष विजय प्रजापत, पार्षद धर्मेंद्र जोपट, टीकम सिंह, मण्डल अध्यक्ष गोपाल टाक, पूर्व मंडल अध्यक्ष वर्धमान काला सहित अनेक लोग मौजूद थे।
हस्तेड़ा के पूर्व सरपंच व सरपंच पति साजिद पठान के परिवार द्वारा घर में घुसकर हमला एवं मारपीट करने का मामला पुलिस थाना गोविंदगढ़ दर्ज हुआ। गोविंदगढ़ पुलिस थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया परिवादी फैयाज खान पुत्र शेर खान निवासी हस्तेड़ा ने मामला दर्ज कराया कि कोविड-19 वायरस के कारण लॉकडाउन की पालना में परिवार सहित घर पर रहकर रमजान माह में रोजे रख रहा हूं। 27 अप्रैल को 13 एवं 14 अन्य लोगों के साथ हमारे घर के पास खुले स्थान पर लॉकडाउन के चलते इकट्ठा होकर सामूहिक गोठ के आयोजन की फोटो डालकर फेसबुक पर वायरल कर दी। जिससे समाज पर गलत एवं सांप्रदायिक संदेश गया। जो खुलेआम राष्ट्रीय आपदा निवारण अधिनियम का उल्लंघन किया गया। इस प्रकार के लॉक डाउन में सार्वजनिक रूप से गोठ का आयोजन करने को मैंने कहा तो सरपंच पति साजिद खान का पूरा परिवार नाराज हुआ ओर मुझे कहने लगे कि तुम हमारी शिकायत करते हो, हम इसका बदला जरूर लेंगे और तुझे भुगतना पड़ेगा। वह रंजिश रखने लगे। इसी रंजिश को लेकर 1 मई को शाम करीब 7:00 बजे साजिद खान व उसके परिवार ने सुनियोजित षड्यंत्र रच कर रोजाना के अनुसार इसे मालूम था कि इसका पूरा परिवार रोजे मैं है व स्वयं और उसकी पत्नी पूर्व सरपंच नुज्जुत खातून, फिरोज खान, आबिद खान, नेहा फरीदा, नसिफा इन सभी छह जनों ने हमारे घर में घुसकर हमला कर दिया तथा हमारे घर में गालियां देते हुए थाप, मुक्कों से औरतों बच्चों को मारना शुरू कर दिया। मैं अंदर के कमरे में से हल्ला सुनकर बाहर आया तो सभी ने एक साथ मेरे साथ भी मारपीट शुरू कर दी। लोगों के बहकावे उकसाने से ग्राम पंचायत के कर्मचारी अशोक सेन के साथ भी वारदात हो चुकी है। जिसका प्रकरण पुलिस थाना गोविंदगढ़ पर दर्ज होकर अनुसंधान चल रहा है। इस गैंग के कारण हमारे शांतिप्रिय गांव में कभी भी सांप्रदायिक माहौल खराब होकर शांतिभंग हो सकती है।
पंचायत मुख्यालय पर बने बीसलपुर पंप हाउस से जुड़े करीब 50 गांव व ढाणियों में पेयजल संकट गहरा छा गया। जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीसलपुर पंप हाउस से बिंगोलाव, साली, गहलोता, मरवा, हबसपुरा, श्री रामपुरा व मंमाणा पंचायत मुख्यालय सहित करीबन 50 गांव ढाणियों में पेयजल आपूर्ति की जाती है। लेकिन इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है। इन दिनों तीन दिन में एक दिन पेयजल आपूर्ति की जा रही है। मंमाणा में तीन रोज में एक बार 30 मिनट पेयजल आपूर्ति होती है। कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के चलते क्षेत्र में इन दिनों लोगों को बार-बार घरों में हाथ , मुंह धोना पड़ता है जिसके लिए पानी की ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है परंतु ग्रामीणों का कहना है कि पीने के लिए ही नलों में पानी नहीं आता हाथ मुंह धोने के लिए पानी कहां से लाएं। खाजपुरा व बोकड़ावास के लोगों का कहना है कि कर्फ्यू की वजह से हम घर से बाहर निकल सकते। ममाणा में बीसलपुर का पंप हाउस होने के बावजूद भी लोगों को पैसे देकर टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। बीसलपुर पंप संचालक ने बताया कि आगे से ही पानी की क्षमता घटा दी गई है जिसके चलते क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति कम की जा रही है।
सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सभी प्रकार की दुकानों को खोलने के आदेश के बाद कस्बे के व्यापार मंडल ने भी कुछ दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को खोलने का निर्णय लिया था। इस इस निर्णय के साथ ही व्यापार मंडल ने दुकानें खोलने के लिए कुछ शर्तें भी रखी थी। जिसमें सबसे प्रमुख शर्त यह थी कि सभी दुकानें सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी और कोई दुकानदार इस समय से ऊपर नीचे दुकान को खोलता है ,तो उसके लिए व्यापार मंडल ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान भी अपने निर्णय में रखा था। दुकानें खोलने के दूसरे दिन ही कस्बे में कई दुकानदारों ने कमाने की होड़ में अपने ही व्यापार मंडल के बनाए नियमों को ताक पर रख दिया। कस्बे में मंगलवार सुबह बस स्टैंड पर एक अलग ही नजारा तब देखने को मिला जब सुबह 7 बजे बस स्टैंड पर कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर खोलकर सामान आदि बाहर रखकर ग्राहकों का आने का इंतजार शुरु कर दिया। जबकि व्यापार मंडल ने दुकानें खोलने का समय सुबह 8 बजे किया था। इससे भी बड़ी चिंता का विषय तो बाजार मैं ग्राहकों के आने के बाद जो नजारा देखने को मिलता है वह है। मंगलवार को कस्बे के मुख्य बाजार से लेकर बस स्टैंड पर लोग दुकानों पर इस कदर आ जा रहे थे जैसे देश में कोई महामारी नहीं त्यौहार का समय चल रहा हो और इन सब के बीच सोशल डिस्टेंसिंग जैसे शब्द हवा में नजर आ रहे थे। कई जगह तो एक दुकान में 5 से 7 जने बड़े आराम से एक साथ अगल बगल में खड़े हो कर सामान की खरीदारी कर रहे थे। बस स्टैंड के बाजार में लोगों की आवाजाही बढ़ने से पुलिसकर्मी, पुलिस मित्र, होमगार्ड आदि की भी मशक्कत बढ़ गई है। यह सभी जब तक बाजार खुले रहते हैं तब तक घूम घूम कर लोगों को समझाते हुए नजर आते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल पंचोली ने बताया कि जो भी दुकानदार समय से पहले अपनी दुकानें खोल रहे हैं एवं जिन दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही है ,उनके खिलाफ हम पुलिस में शिकायत करेंगे एवं व्यापार मंडल अपने स्तर पर भी कार्रवाई करेगा।
श्री वीर तेजा फाउंडेशन में जेट, आईसीएआर, बीएचयू की ऑनलाइन कक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी। निदेशक एमएल तेतरवाल ने बताया कि लॉकडाउन में अब ऑनलाइन कक्षाएं ही एक मात्र विकल्प है। गुरुवार से फाउंडेशन द्वारा जेट, आईसीएआर व बीएचयू की ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ होगी। विद्यार्थियों को मोबाइल एेप के माध्यम से अनुभवी व्याख्यात नोट्स, कक्षाएं व टेस्ट से पढ़ाई करवाई जाएगी। बताया कि वर्तमान समय की हालात देखते हुए विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन पढ़ाई एक मात्र विकल्प है और यह विद्यार्थी के लिए सुनहरा अवसर है।
राजस्थान एलिमेंट्री एंड सेकंडरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री मोहन लाल मीणा की सहमति से जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नयाबास बिचून के शिक्षक रामजीलाल मीणा को एसोसिएशन का जिला सचिव
नियुक्त किया।
समाजसेवी व पूर्व पार्षद ओमा देवी भेड़ा व टोडा राम द्वारा शहर के वार्ड 20 में कोरोना वायरस के बचाव के लिए सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया। हाइपो क्लोराइट के छिड़काव में बनवारी लाल, मनोज कुमार, नागर मल, रामलाल आदि ने सहयोग किया।
रिसाणी मां भगवती मंगल पावन धाम पर वैशाख मास को भोम प्रदोष के अवसर पर महाराज गजानंद देवी उपासक ने जनकल्याण व महामारी छुटकारा पाने के लिए भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया व रोगनाशक महामंत्र से जाप किया। महाराज गजानंद देवी उपासक ने कहा कि परमात्मा की आराधना जरूर करें। यह आत्मशांति का आधार है।
ग्राम पंचायत कंवरपुरा सरपंच सुमन बुनकर के नेतृत्व में टीम मनीष यादव कंवरपुरा ने 75000 रुपए की राशि एकत्रित कर टीम मनीष यादव को राहत कैंप में सहायता के लिए दिए। यह राशि टीम कंवरपुरा की ओर से बलदेव यादव आदि ने मुकेश यादव को सुपुर्द की। हनुमान सहाय, रामसहाय, मोहन, राधे, सीताराम, जितेंद्र आदि लोगों ने सहयोग दिया।
कस्बे के समीप ग्राम झाग में संचालित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को श्रीनिवासपुरा गांव के ग्रामीणों द्वारा कोरोना वॉरियर्स का फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। इस दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में चिकित्सा सेवाएं दे रहे डॉ नरेंद्र आसिवाल,डॉ सुमिता जैन, डॉ श्याम सुंदर शर्मा, मेल नर्स महेंद्र शर्मा सहित स्टाफ की हौसला अफजाई कर सम्मान किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पीएचसी पर चिकित्साकर्मी कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में ड्यूटी दे रहे हैं। जिससे कोरोना संक्रमणकाल में आमजन सुरक्षित रह सके।
युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में राजस्थान विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर सीबी यादव ने जनसहयोग से मंगलवार को कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र व पुलिस थाना में 40 पीपीई किटों का वितरण किया। सीबी यादव ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए जन सहयोग से पीपीई किटों के वितरण का दूसरा चरण प्रारंभ किया हैं। कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक जेपी सुंडा ने सहायक प्रोफेसर सीबी यादव व डॉक्टर योगेश यादव द्वारा की जा रही इस पहल को कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा व मनोबल को बढ़ाने वाली बतलाया तथा उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान कस्बे थाने में थाना प्रभारी धर्म सिंह को पीपीई किट वितरित किया गया। समाजसेवी गोपाल परेवा, नवीन बसवाल, वार्ड पंच सत्यनारायण प्रजापत आदि मौजूद रहे।
कोरोना संक्रमण के इस दौर में हर शख्स घरों में डरा-सहमा बैठा है। वहीं निवाणा के करीब 10 लोगों ने विपत्ति के इस दौर में जरूरतमंदों की सेवा के लिए जान-जोखिम में डालकर आगे बढ़ते हुए मंगलवार को चाैमू दुसाद ब्लड बैंक में रक्तदान किया। चौमू विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में मुकेश बाडीगर सहित 10 युवकों को सम्मानित किया गया।
कस्बे के पुलिस थाना में मंगलवार को टीम रामजी कुमावत के द्वारा पुलिसकर्मियों को फल वितरित करके उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। टीम रामजी कुमावत के द्वारा तहसीलदार हरिसिंह राव और पूर्व पार्षद नाथूलाल गट्टानी ने पुलिसकर्मियों को फल वितरित किए। तहसीलदार हरिसिंह राव ने पुलिसकर्मियों को लगातार अपनी सेवाएं और कर्तव्यनिष्ठा से कोरोना महामारी जंग के लिए कार्य करने पर सराहना की। पालिका अध्यक्ष विनोद सांभरिया, त्रिलोक सैनी, हरिशंकर शर्मा, किशन स्वामी, विजय सोनी मौजूद थे।।
भगवान नरसिंह की हर वर्ष मनाई जाने वाली जयंती समारोह स्थगित कर दिया गया। चारभुजा मंदिर के पुजारी गोपाल व्यास ने बताया कि बुधवार को भगवान नरसिंह की मनाई जाने वाली जयंती में मंदिर पूजा अर्चना कर दोपहर को करवाया जाएगा। शाम को होने वाले सार्वजनिक समारोह को स्थगित कर दिया गया।
एलपीजी गैस से भरे वैगन ले जा रही मालगाड़ी शुक्रवार को खंडवा जंक्शन पर रेलवे गुड्स गार्ड की सतर्कता से हादसे का शिकार होते-हाेते बच गई। 34 वैगन की मालगाड़ी में 2610 टन एलपीजी गैस भरी थी। इसके एक वैगन में लगभग 40 टन एलपीजी थी। जिससे लगभग 20 हजार घरेलू गैस सिलेंडर भर सकते हैं। इधर, स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर देर रात इंदौर पीथमपुर से पहुंचे गैस कंपनी के इंजीनियर लीकेज को ठीक करने में जुटे रहे।
कोंकण रेलवे के थोरूर डिपो से बकनिया भोपाल जा रही मालगाड़ी शाम 4.50 बजे खंडवा पहुंची। मालगाड़ी के पहुंचने पर जब स्टाफ बदला तो गार्ड आलोक द्विवेदी ने इंजन से वैगन का निरीक्षण शुरू किया। गार्ड को वैगन क्रमांक डब्ल्यूआर-4208961158 से गैस की महक व सीटी की आवाज सुनाई दी। गार्ड ने शाम 5.25 बजे मालगाड़ी के वैगन से लीक हो रही गैस की सूचना डिप्टी स्टेशन मैनेजर एसके शर्मा व एसके मंडल को दी। दोनों अधिकारियों ने तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना देकर शाम 6 बजे ओवर हेड लाइन सहित स्टेशन परिसर में बिजली की सप्लाई बंद कराई। अधिकारियों नए फुट ओवर ब्रिज पर लोगों की आवाजाही रोकने के लिए आरपीएफ-जीआरपी के जवान तैनात किए। इधर, स्टेशन पहुंची कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल, एसपी शिवदयाल सिंह ने स्टेशन मैनेजर जीएल मीणा, आरपीएफ टीआई महेंद्र कुमार खोजा, जीआरपी टीआई हेमंत श्रीवास्तव से स्टेशन परिसर की सुरक्षा पर चर्चा की। कलेक्टर ने अकोला से खंडवा आ रही 1400 मजदूरों की श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों की सुरक्षा एवं मालगाड़ी से दूरी पर भी अधिकारियों से जानकारी ली।
गार्ड की सतर्कता से टला हादसा : मालगाड़ी की 12वीं वैगन के ढक्कन से लीक हो रही थी गैस, स्टाफ बदले के दौरान गार्ड ने सीटी की आवाज व गैस की गंध से पकड़ा लीकेज, टला हादसा
रात 10.30 बजे यार्ड ले गए मालगाड़ी को
रात 10.30 बजे मालगाड़ी को बैक कर यार्ड ले जाया गया। जहां पर उसकी रिपेयरिंग हुई। पीथमपुर से आई टीम ने रात करीब 1.05 बजे लीकेज रिपेयरिंग का काम पूरा किया। जल्द ही इस ट्रेन को रवाना किया जाएगा।
डरे लोग : स्टेशन से सटे सूरजकुंड कॉलोनी व मालीकुआं तक बदबू
प्लेटफार्म पर शाम 4.50 से खड़ी मालगाड़ी के वैगन से लीक हाे रही एलपीजी गैस की गंध सूरजकुंड कॉलोनी, मालीकुआं, रविंद्र नगर तक पहुंची। रात 10 बजे स्टेशन परिसर से लगे सूरजकुंड कॉलोनी में तो लोगों ने घर खाली करना शुरू कर दिए। वहीं मालीकुआं के लोगों ने गैस के गंध की शिकायत की।
सतर्कता : सुरक्षा के लिए बंद किए ओएचई की सप्लाई
गैस लीकेज से आग नहीं लगे इसके लिए इलेक्ट्रिक इंजन के लिए ट्रैक पर की जाने वाली ओएचई लाइन व स्टेशन परिसर में बिजली की सप्लाई बंद कर दी। लीक हो रहे वैगन की सुरक्षा के लिए आरपीएफ-जीआरपी के जवान तैनात रहे।
-जीएल मीणा, स्टेशन मैनेजर
वैगन से आ रही थी स्मैल व आवाज, तत्काल डिप्टी एसएस को सूचना दी
चार्ज लेने के बाद मालगाड़ी की सुरक्षा के लिए जब मैं और मेरे सहयोग नीलेश चवरिया वैगन की जांच कर रहे थे, तब हमें गैस की स्मैल व सिटी की आवाज आई। जब नए फुट ओवर के पास खड़ी वैगन के पास पहुंचे तो वहां स्मैल तेज हो गई। हमने वैगन की जांच की तो उसके ऊपर लगे ढक्कन के वाल्व से गैस लीक हो रही थी। हमने तुरंत इसकी सूचना डिप्टी एसएस कार्यालय में लिखित रूप में दी। जिसके बाद सुरक्षा के तहत ट्रैक के ऊपर ओएचई व स्टेशन परिसर में बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई।
शहडोल जिले के अंतौली गांव के निर्वेश और रावेंद्र सिंह तथा उमरिया जिले के ममान गांव के मुनीम व नेमसा के परिवार वाले गुरुवार शाम से बहुत खुश थे। कारण, इन चारों की महाराष्ट्र के जालना से घर वापसी की सूचना गुरुवार शाम को ही परिजनों को मिल गई थी। लेकिन, शुक्रवार सुबह जैसे ही रेल हादसे में इन लोगों की मौत की खबर पहुंची, दाेनों गांवों में मातमी सन्नाटा पसर गया। किसी के बेटे और पति ने जान गंवाई तो किसी के भाई ने। शहडोल जिले के 9 श्रमिक तो एक ही गांव अंतौली के थे और आपस में एक-दूसरे से बेहद करीबी रिश्तेदार थे। इनमें दो परिवारों के दो सगे भाई, चाचा-भतीजा और जीजा-साला शामिल हैं। शुक्रवार सुबह कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह, एसपी सत्येंद्र शुक्ला सहित पूरा प्रशासनिक अमला गांव में मौजूद था। ब्यौहारी विधायक शरद कोल भी यहां पहंुचे। वहीं ममान गांव के चार लोगों की मौत हुई है।
सिर्फ बुजुर्ग पिता बचे... बोले- किसके सहारे जिएंगे
जयसिंहनगर जनपद में आने वाले अंतोली के निर्वेश और रावेंद्र की मौत के बाद घर में अब सिर्फ 80 साल के पिता रह गए हैं। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। बुजुर्ग पिता को जब पता चला तो वे सदमे में आ गए। वह बार-बार यही कह रहे थे, उनके बुढ़ापे का सहारा चला गया। परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि निर्वेश की इस वर्ष शादी होने वाली थी। अंतौली के ही दो और सगे भाइयों की इस हादसे में जान चली गई है। शिवदयाल और बुद्धराज उर्फ बृजेश अपने परिवार में दो ही लड़के थे। दोनों की शादी नहीं हुई थी। दोनों भाइयों की मौत से बहनें बेहाल थीं। इसके अलावा परिवार में एक चाचा-भतीजे धन सिंह और दीपक भी हादसे का शिकार हुए हैं। धन सिंह की पत्नी का देहांत हो चुका है। दीपक की पत्नी और एक साल का बेटा है। राजबहोरन का दो साल का बेटा है।
परिजनों की आंखें पथराईं... बुझ गए एक ही परिवार के दो चिराग
उमरिया के पाली जनपद वाले ममान गांव का मुनीम पिता शिवचरण गांव के अन्य साथियों की भांति अपने भाई नेमसा के साथ महाराष्ट्र गया हुआ था। पत्नी कृष्णावती सिंह ने बताया, शाम को मोबाइल से बात हुई थी। उन्होंने कहा था हम लोग आ रहे हैं। यहां खाने-पीने के भी लाले पड़े हैं। कृष्णवती के परिवार में दो बेटे-बेटी हैं। उधर, नेमसा की पत्नी देववती की आंखें रो-रोकर पथरा गई हैं। वह बार-बार बेहोश हो जाती है।
लॉकडाउन में गुजरात और महाराष्ट्र में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को निकालकर घर पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने तैयारी की है। अकेले मई में 27 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो 32400 मजदूरों को लेकर आएगी। 15 ट्रेन चलना तय हो चुका है। बाकी 12 भी चार से पांच दिन में फाइनल हो जाएगी।
एंट्री पाइंट रतलाम के अलावा रेलवे इन्हें मेघनगर, उज्जैन, शुजापुर और मक्सी तक चला सकता है। मजदूरों से रेलवे किराया नहीं लेगा क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने किराए के एक करोड़ रुपए (दूरी के मान से प्रति ट्रेन 4 से 7 लाख) एडवांस में रेलवे को जमा करा दिए हैं। इसके बदले रेलवे हर ट्रेन से आने वाले मजदूरों के टिकट प्रिंट करके सरकार तक पहुंचा रही है। शुक्रवार को एक ट्रेन राजकोट से 1131 मजदूरों को लेकर रतलाम पहुंच चुकी है। शनिवार सुबह 7 बजे एक और ट्रेन राजकोट से रतलाम, जबकि मेघनगर में दो ट्रेन जूनागढ़ व पोरबंदर से आएगी।शेष |
सात दिन में चलेगी 15 ट्रेन
रेलवे फिलहाल 15 ट्रेन चलाने की मंजूरी दे चुका है, जो सात दिन यानी 15 मई तक यहां पहुंच जाएगी। ये सभी गुजरात के जूनागढ़, पोरबंदर, राजकोट और मोरबी सहित आसपास के इलाकों से 18000 मजदूर लेकर आएगी। डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया 3 और ट्रेनों का शेड्यूल आ गया है, जो शनिवार को आएगी। इसमें से एक रतलाम और दो मेघनगर पहुंचेगी। 15 मई तक 15 श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात के अलग-अलग शहरों से यहां आएगी। इनके अलावा 12 और ट्रेनों की प्लानिंग बनाई जा रही है। मजदूरों से किराया नहीं लिया जा रहा है। प्रदेश सरकार एडवांस किराया दे चुकी है।
अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर देवेंद्र कुमार शर्मा देबू ने शुक्रवार को स्थानीय कांग्रेसजनों के साथ राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी विनोद सिंह को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा। 9 सूत्रीय इस ज्ञापन में सरकार से मांग की गई है कि बाहर से आ रहे मजदूरों का जिले की सीमा पर पंजीयन कराकर उनके रोजगार की व्यवस्था की जाए। इस संबंध में जानकारी देते हुए देवेंद्र शर्मा ने कहा कि देश के विभिन्न भागों में कार्यरत मजदूर आवास और रोजगार की सुविधा न होने के कारण अपने-अपने घरों के लिए वापस लौट रहे हैं, इसलिए जरूरी है कि इन मजदूरों की जानकारी लेकर इनका पंजीयन कराया जाए। इस पंजीयन में यह जानकारी भी दर्ज की जाए कि यह मजदूर किस तरह का कार्य करते हैं सरकार या तो इनके लिए उसी तरीके के वैकल्पिक रोजगार का प्रबंध करें या फिर उन्हें गुजारा भत्ता के तौर पर वायरस के प्रभाव तक 5 हजार महीने गुजारा भत्ता दे। साथ ही मांग की है कि सरकारी और निजी कॉलेज व स्कूल में 6 माह का शिक्षण शुल्क माफ किया जाए, प्राइवेट कॉलेज, स्कूल संचालक शिक्षकों को पूरा वेतन दें, ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर शिक्षण शुल्क पर रोक लगाई जाए, फीस वसूली न हो इसके लिए निगरानी कमेटी का गठन किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में अंकित उपाध्याय, अजय शर्मा, सुधीर मावई, केशव त्यागी, रामप्रताप शर्मा, ब्रजकिशोर सखवार, सियाराम गुर्जर, वीरेंद्र, गिरीश, हिमांशु तोमर, अमित व्यास, राम प्रजापति आदि मौजूद थे।
नगर में अब तक 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में सभी को घर में सुरक्षित रहना एकमात्र उपाय है। प्रशासन द्वारा भी यही अनुरोध किया जा रहा है। ऐसे में दोपहर के समय यह तस्वीर राहत देने वाली है। इसमें चहल-पहल से भरे रहने वाले गांधी मार्ग, विजय स्तंभ चौराहा, बस स्टैंड सभी वीरान नजर आ रहे हैं।
जिले में एक हजार परिवार से ज्यादा लाेग मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। लाॅकडाउन से उनके हालात खराब हैं। कुम्हाराें ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। कुम्हाराें का कहना है कि ऐसे ही हालात रहे, ताे गुजर बसर कैसे चलेगी।
जिले में प्रजापति समाज के लाेग मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। गर्मी के माैसम के लिए मटके बनाते हैं। कोरोना वायरस महामारी औैर लाॅकडाउन के कारण भीषण गर्मी के दौर में भी कोई भी ये मटके लेने नहीं पहुंच रहा है। जबकि इन मटकों सहित अन्य बर्तनों को तैयार करने के लिए मिट्टी खरीदने और बर्तनों को आकार देने के बाद उन्हें पकाने तक में कुम्हाराें ने हजारों रुपए की लागत लगाई है, लेकिन जब इनकी बिक्री का समय आया ताे लोगों ने संक्रमण के इस दौर में इसकी खरीदारी ही बंद कर दी। अब मुनाफा तो क्या लागत ही तब निकलेगी, जब इनकी बिक्री का दौर शुरू होगा।
प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई
रमली, शिवपुरी, बाेड़खी के रमेश प्रजापति, महेश प्रजापति, दिलीप प्रजापति ने मटकाें का व्यवसाय नहीं हाेने पर तहसीलदार नीरज कालमेघ से मिलकर आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि इससे उनकी गुजर बसर हाेती है। वर्तमान व्यवसाय ठप हाेने जाने से उनके सामने गुजर बसर की दिक्कतें आ गई है। उन्हाेंने कहा कि वे जिला मुख्यालय पर जाकर कलेक्टर से गुहार लगाएंगे।
इन गांवों में ज्यादा होता है मटकाें का निर्माण
आमला में एक दर्जन से ज्यादा परिवार मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। जबकि अंचल के रमली, शिवपुरी, बाेड़खी सहित अन्य गांवों में भी कुम्हार प्रजाति के लोग मिट्टी के बर्तनों का निर्माण करते हैं। इसी तरह शाहपुर क्षेत्र में सात साै से आठ साै लाेग इस काम काे अंजाम देते हैं।
शादियाें में हाेती थीमटकाें की पूछ परख
कोरोना वायरस के कारण इस साल विवाह समारोह सादगी पूर्ण हाे रहे हैं। विवाह समारोह में कलश सहित अन्य परंपराओं के कारण मिट्टी के बर्तनों की अच्छी बिक्री होती थी, लेकिन इस साल सादगी से विवाह हाेने से कलश व मिट्टी के बर्तन नहीं खरीदे जा रहे हैं।
घाटी मोहल्ला क्षेत्र में कोरोना संक्रमित आए वृद्ध के भाई व भतीजे की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनसे संबंधित लोगों की जानकारी जुटाई गई। डाॅ. मनीष उथरा ने बताया कि दोनों से जुड़े 16 लोगों सैंपल लिए गए है। इनमें 14 घाटी मोहल्ले के है। शेष दो में से एक कढ़ाई व एक रोहिड़ा का रहने वाला है। ग्रामीण क्षेत्र के होने से एहतियात के तौर पर दोनों के भी नमूने लिए गए। वहीं मृतक वृद्ध का उपचार करने वाले निजी चिकित्सक की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। वार्डों में रहवासियों के स्वास्थ्य संबंधी सर्वे का चल रहा है। उल्लेखनीय है कि घाटी मोहल्ले में 65 वर्षीय वृद्ध के कोरोना संक्रमित आने के बाद परिजनों के सैंपल लिए थे। इनमें वृद्ध के भाई व भतीजे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
लॉकडाउन के उल्लंघन पर सख्ती बरतेंगे : तहसीलदार आर.के. गुहा ने बताया कि बाजार में देखने में आ रहा है कि आवश्यक सामग्री के लिए किराना को मिली छूट में अन्य दुकानदार भी व्यापार कर रहे हैं। ऐसे में शनिवार को यदि किराना के अलावा कोई दुकान खोलता है विशेष नजर रखते हुए सील करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं शुक्रवार को भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दो दुकानों पर कार्रवाई की गई।
प्रशासन सजग
घाटी मोहल्ला क्षेत्र से कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन सजग हो गया है। कंटेनमेंट इलाकों में पुलिस व प्रशासन सहित नगर पालिका कर्मचारी मुस्तैद किए गए। जो कंटेनमेंट एरिया के लोगों पर निगाह रख रहे हैं। वहीं इन इलाकों के आसपास के रास्तों को भी बंद कर दिया है। सुबह छूट के दौरान इन मार्गों से आवाजाही पर लोगों को प्रतिबंधित किया गया है।
छूट केवल फल, किराना व दूध के लिए ही
कोरोना संक्रमित आए भाई व भतीजे से संबंधित 16 लोगों सैंपल लिए हैं। शेष एक रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हुई है। नगर में स्वास्थ्य सर्वे जारी है। छूट अवधि केवल किराना, फल व दूध के लिए है, जो यथावत रखी है।
गौरव बैनल, एसडीएम, महिदपुर
नमकीन व्यापारी द्वारा प्रशासन के आदेश एवं लॉकडाउन की अनदेखी करने पर दुकान सील करने की कार्रवाई की गई। नमकीन व्यापारी द्वारा प्रशासन द्वारा निर्धारित लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए नमकीन का निर्माण कर बेचा जा रहा था। दूसरे कई नमकीन व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर घर बैठे हुए हैं। नमकीन भी दूसरों की तुलना में अधिक कीमत में विक्रय किया जा रहा था। मामले में कांग्रेस नेता द्वारा एसडीएम गौरव बैनल को शिकायत की गई थी। इस पर एसडीएम बैनल के निर्देश पर नमकीन व्यापारी की दुकान आगामी आदेश तक सील की गई। वही आगामी आदेश तक किराना की दुकानों के अलावा अन्य कोई दुकान खुली पाए जाने पर सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने लाॅक डाउन में अवैध शराब बिक्री पर शुक्रवार काे बड़ी कार्रवाई की। गांव बुरानाबाद में दबिश देकर पुलिस ने 42 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त कर एक आराेपी काे गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता में प्रभारी थाना प्रभारी केके द्विवेदी ने बताया एसडीओपी अरविंद सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में ग्राम बुरानाबाद में शांतिलाल पिता दयाराम घर पर दबिश दी गई थी। यहां दबिश में 14 पेटी अवैध शराब मिली। 126 बल्क लीटर शराब की कीमत 42 हजार रुपए है। शराब जब्त कर आराेपी पर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। दबिश में हरिओम यादव, मोहरसिंह, मुकेश गोयल, नरेंद्र सिसाैदिया, प्रेमसिंह सिंगारे, रवि बैरागी, आरती व्यास, कृष्णा बैरागी, उमेदराम डिगा की भूमिका रही।
ब्लॉक में इस बार वनोपज तेंदूपत्ता संग्रहण का काम आगामी सप्ताह से शुरू हो जाएगा। शाहपुर भौंरा रेंज की 5 समितियों काे इस बार करीब 11 हजार 200 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य मिला है। जानकारी के अनुसार इस बार तेंदूपत्ता बहुत अच्छी क्वालिटी का है, पत्ता बड़ा भी है और बहुतायत में है। इससे संग्रहणकर्ताओं काे इस बार काफी लाभ हाेने की उम्मीद है।
दोनों रेंज में करीब 10 हजार संग्राहक
शाहपुर रेंज की दो समितियों में करीब 3800 औैर भौंरा रेंज की धार, डाबरी और धपाड़ा समितियों में करीब 6200 तेंदूपत्ता संग्राहक हैं। बीते साल भौंरा रेंज में 9 हजार 166 मानक बोरा पत्ता संग्रहण हुआ था। इस बार 7600 मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य है। शाहपुर रेंज में बीते साल लगभग 4 हजार 576 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण हुआ था। इस बार 3 हजार 600 मानक बोरा लक्ष्य है।
संग्राहकाें काे 3 कराेड़ का नकद हाेगा भुगतान
शाहपुर तहसील क्षेत्र के 10 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकाेें काे तेंदूपत्ता से करीब 3 कराेड़ रुपए का नकद भुगतान वन विभाग तेंदूपत्ता खरीदी के दाैरान देगा। इससे 3 कराेड़ की अाय ग्रामीण संग्राहकाें काे हाेगी। इसके अलावा तेंदूपत्ता संग्रहण पर हाेने वाले लाभांश का भी वितरण वन विभाग के माध्यम से किया जाता है। वन विभाग इसकी खरीदी करता है।
महाराष्ट्र, राजस्थान, दक्षिण भारत में डिमांड
मप्र के जंगलाें में हाेने वाले तेंदूपत्ता की मांग महाराष्ट्र, राजस्थान, दक्षिण भारत में ज्यादा है। इस पत्ते का इस्तेमाल तंबाकू बनाने औैर बीड़ी उद्याेग में हाेता है। मप्र के जंगलों में तेंदूपत्ता बड़े पैमाने पर हाेता है। जबकि दूसरी जगह हाेेने वाले तेंदूपत्ता की ज्यादा पूछ परख नहीं हाेती है।
किसानों के लिए भावांतर, बोनस की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्टोरेट में किसान कांग्रेस ने ज्ञापन दिया। पूर्व नपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र देशमुख ने बताया किसानों द्वारा वर्तमान में जो उपज मंडी में लाई जा रही है, उसमें लॉकडाउन के कारण जरूरत से ज्यादा लागत लगी है। बचत नहीं हो रही है। मक्का एक हजार के अंदर बिक रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस संगठन के जिला अध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने कहा मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप सभी फसलों पर भावांतर तथा गेहूं फसल बोनस मिलाकर 2100 रुपए किसानों को दें।
आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने 20 साल से साथ में रह रही महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक समीप गांव बालोदा लक्खा में बुधवार देर रात नाहर सिंह ने राजूबाई (55साल) से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पहले नाहर सिंह ने राजू बाई की लाठियों से पिटाई की। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना मुख्यालय के एसआई सुरेश सोनगरा ने बताया कि बालोदा लक्खा निवासी नाहरसिंह ने राजूबाई के साथ लाठी से मारपीट कर गला दबाकर हत्या करना कबूल किया है। बताया गया कि महिला पिछले 20 वर्षों से शादीशुदा पति को छोड़कर नाहरसिंह के साथ रह रही थी। जबकि आरोपी भी शादीशुदा है। नाहरसिंह की शादीशुदा पत्नी पिछले कई सालों से मायके में रहती है।
दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को लेकर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन बैतूल में शुक्रवार को 11 मिनट तक रुकी रही। यह ट्रेन हैदराबाद से जबलपुर जा रही थी। इसके पहले एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन होने के कारण लाइन क्लियर नहीं होने से बैतूल स्टेशन पर यह ट्रेन रुकी। ताे बैतूल के 2 तथा छिंदवाड़ा के 17 मजदूर उतर गए। स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर रेलवे ने 19 मजदूरों को जिला प्रशासन को साैंप दिया।
हैदराबाद से जबलपुर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर को बैतूल पहुंची जाे 11 मिनट तक रुकी। ट्रेन से 19 मजदूर उतरे। आरपीएफ ने सिटी पुलिस तथा प्रशासन को यह जानकारी दी। आरपीएफ द्वारा पूछताछ में 17 मजदूरों ने छिंदवाड़ा तथा 2 मजदूर कलीराम इरपाचे भीमपुर ब्लॉक के बालू गांव तथा शर्मिला उइके आमला के दीपामांडई गांव का रहना बताया। तहसीलदार अंतोनिया इक्का, गंज टीआई संतोष पटेल मौके पर पहुंचे। भोजन कराने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके बाद 2 मजदूरों को बैतूल में ही जबकि 17 मजदूरों को प्रशासन ने बस से छिंदवाड़ा रवाना करवा दिया गया।
इधर, तेलंगाना से 29 मजदूरों को बस से लाए
तेलंगाना से भोपाल तक ट्रेन में आए बैतूल के 29 मजदूरों को भोपाल से बस के द्वारा बैतूल लाया गया। डिस्ट्रीक रजिस्ट्रार दिनेश कौशले ने बताया इनमें 11 घोड़ाडोंगरी, 11 दामजीपुरा अन्य मुलताई और आमला के मजदूर थे। इन मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बस से गांव तक पहुंचाया गया।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी जुर्माना करने का ऐलान किया है। शुक्रवार शाम को गंज पुलिस ने कंट्रोल रूम चौराहे पर बैरिकेड्स के पास थूकने पर कैफ पिता सलीम पटेल पर एक हजार का जुर्माना लगाया। वहीं लॉकडाउन में बाइक का उपयोग करने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया।
बड़नगर भी काफी संवेदनशील केंद्र बन गया है। कोरोना की दृष्टि से देखे तो 41 केस आ चुके हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि वायरस का जो फैलाव है, वह तीन-चार परिवार तक ही सीमित है। यहां पर स्थानीय प्रशासन व डाॅक्टर की टीम ने अच्छे कार्य करके सभी को क्वारेंटाइन करा दिया था। कोरोना जांच के संबंध में उन्होंने कहा कि अब जांच रिपोर्ट 36 घंटे में मिल जाएगी। यह बातकलेक्टर आशीषसिंह ने गुरुवार को क्वारेंटाइन केंद्र के निरीक्षण पश्चात पत्रकारों से चर्चा में कही।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न कर्फ्यू में ढील के मामले में आपने कहा कि आप सभी के सहयोग से हम उस मुकाम पर आ गए है कि कोरोना की जंग जीत सकते हैं। इसके लिए हमें 8-10 दिन तक सख्ती से कर्फ्यू का पालन करना होगा। कंटेनमेंट एरिया के साथ ही पूरे नगर में आशा व स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं से निरंतर सर्वे व स्क्रीनिंग का कार्य करवाया जाए। यह कार्य सतत जारी रहे। इससे जैसे ही कोई सर्दी, खांसी व सांस लेने में दिक्कत के मामला सामने आए तो डाक्टर को दिखाएं।
इसके पूर्व कलेक्टर सिंह ने तहसील परिसर में स्थानीय अधिकारियों की बैठक ली और कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए सुझाव भी लिए। कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय के सामने वकीलों के लिए बनाए शेड में बैठकर बैठक ली। वे यहां करीब 45 मिनट तक अफसरों से चर्चा करते रहे।
बैठक में एसडीएम एकता जायसवाल, तहसीलदार सुरेश नागर, बीएमओ प्रमोद अर्गल, मेडिकल ऑॅफिसर देवेंद्र स्वामी, सुयश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति, नगर पालिका सीएमओ कुलदीप किंशुक, महिला एवं बाल विकास के एके परिहार सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर सिंह ने शहर के गुप्ता नर्सिंग होम, शिवाजी रोड कंटेंनमेंट एरिए का निरीक्षण किया। पश्चात इंद्रप्रस्थ क्वारेंटाइन केंद्र में वेद परिवार के विकास वेद व प्रितेश वेद से चर्चा की।
मेडिकल संचालक 24 घंटे दे रहे सेवा
माकड़ौन में एक मेडिकल स्टोर संचालक शैलेंंद्र रावल घंटे सेवा दे रहे हैं। माकड़ौन तहसील के तहत करीब 110 गांव लगते हैं। इन गांवों से आने वालों को मेडिकल संचालक द्वारा 24 घंटे दवा दी जा रही है। इससे सभी को राहत मिल रही है। इसमें प्रशासन का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। पुलिस विभाग,औषधि निरीक्षक, उज्जैन केमिस्ट एसोसिएशन एवं तहसीलदार सपना शर्मा का भी विशेष सहयोग रहा। इसके कारण आज तक दवाई सप्लाई सुचारू रूप से हो रही है। मेडिकल पर 24 घंटे में पहुंचकर दवा ले सकता है। मेडिकल संचालक डॉक्टर की सलाह पर दवा देते हैं।
चंबल के रहू घाट पर इंडियन स्कीमर की गतिविधियों को चेक करने पहुंचे वन अधिकारियों की बोलेरो को रेत माफिया ने क्षतिग्रस्त कर दिया। बोलेरो को नुकसान पहुंचाने के दौरान आरोपियों के हाथ से बहा खून भी गाड़ी के गेटों पर लगा पाया गया है। सबलगढ़ पुलिस ने प्राेजेक्ट कोऑर्डीनेटर हरिमोहन मीणा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वाहन को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, कछुआ संरक्षण केन्द्र बरई के प्रोजेक्ट कोऑर्डीनेटर हरिमोहन मीणा व साइंटिस्ट परवीन सिख, शुक्रवार की शाम 5.30 बजे चंबल के रहू घाट पर इंडियन स्कीमर की गतिविधियों को देखने के लिए वहां गए। चंबल स्थित आईलैंड तक जाने के लिए दोनों अधिकारियों ने अपनी अनुबंधित बोलेरो MP04 CJ0843 को नदी से कुछ दूर छोड़ दिया। विभागीय काम करने के बाद दोनों अधिकारी वापस बोलेराे पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि बोलेरो के फ्रंट शीशा, ड्राइवर साइट व उसके दूसरी साइड के गेट व शीशे टूटे थे। बोलेरो के अंदर दो पत्थर पड़े पाए गए जिनमें से एक पर खून के निशान लगे मिले। खून बोलेरो के गेट पर लगा मिला। वन विभाग के चौकीदारों ने बताया कि बोलेरो को रहू घाट से रेत भरने के कारोबारियों ने क्षतिग्रस्त किया है।
नगर में एक बाल विवाह का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन बैतूल को मिलने पर काउंसलर चारू वर्मा और सदस्य रविशंकर ने घर पहुंचकर बालिका से बात की। उसने बताया कि वह अभी 17 वर्ष की है। वह अभी शादी नहीं करना चाहती है।
काउंसलर चारु वर्मा ने बालिका काे समझाइश दी, कि शादी की आयु पूरी हुए बिना तुम्हारी शादी नहीं की जा सकती। उन्होंने इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी बीएल विशनोई, घोड़ाडोंगरी सुपरवाइजर अनामिका को दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शमशाद बेगम को बालिका के घर बुलाया। पंचनामा बनाकर बालिका की माता को समझाइश दी कि बालिका अभी 17 वर्ष की है। उसकी कानूनी रूप से अभी शादी नहीं की जा सकती है।
ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हाेगी। लड़की की मां ने कहा हम अपनी बच्ची की शादी बालिग होने के बाद ही करेंगे। चाइल्ड लाइन काउंसलर के प्रयास से बाल विवाह हाेने से रुक गया।
समीपस्थ ग्राम महुड़ी में बीती रात अज्ञात कारण के चलते आग लग गई। इससे लगभग बीस ट्राॅली मवेशियों का भूसा, कृषि कार्य संबंधी सामान व पाइप आदि जलकर राख हो गए। घटना महुड़ी निवासी रूपसिंह पिता लालसिंह आंजना के गांव से लगे खेत पर बने मकान में रात एक बजे की बताई जा रही है। जनपद सदस्य राधेश्याम सोलंकी के अनुसार हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मगर पीड़ित रूपसिंह का मकान आग के कारण ध्वस्त हो गया है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड व ग्रामवासियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल पर पहुंचे पटवारी नरेंद्र राठौर ने मौके पर पंचनामा बनाया। ग्रामवासियों ने घटना की सूचना राघवी पुलिस को दी है।
मुख्यमंत्री शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्री ने शुक्रवार को जिले सांसद-विधायकों से फोन पर चर्चा की। उनसे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कामों के बारे में पूछा। सांसद अनिल फिरोजिया ने उन्हें शिकायत की कि महापौर महिला होने के बावजूद फील्ड में जा रही हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारी लोगों के बीच जाने से बच रहे हैं। फील्ड में नहीं जा रहे हैं। कैबिन, कार्यालय या घर में ही बैठे-बैठे व्यवस्था चल रहे हैं।
सांसद ने बताया उन्होंने उज्जैन के लिए सीएम से पांच अत्याधुनिक एंबुलेंस की मांग भी की है। उज्जैन दक्षिण के विधायक डाॅ. मोहन यादव ने उज्जैन संभाग के प्रभारी व स्वास्थ मंत्री नरोत्तम मिश्रा से चर्चा की। डॉ.यादव ने बताया स्वास्थ मंत्री को पांच बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करवाया है। ये कि उज्जैन में जिस तरह से बीमारी पैर पसार रही हैं, इसे देखते हुए यहां के लिए 6-8 महीने आगे तक की तैयारी करना होगी। बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल मंत्री नरोत्तम मिश्रा से चर्चा कर बडनगर की स्थिति जानी। विधायक ने कोरोना संक्रमण क्षेत्र के संबंध में वेद परिवार की संक्रमण के संबंध में जानकारी दी साथ ही सेन परिवार, मकवाना परिवार, डाॅ. दिलीप गुप्ता के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इलाके में स्वास्थ्य सुविधा अधिक देने की मांग की । महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान से मंत्री मिश्रा ने 9 मिनट बात की। ने कोरोना संक्रमितों, बचाव संबंधी सुविधा व डाक्टरों की व्यवस्था की जानकारी शुक्रवार को ली। इसमें विधायक ने बताया कि उज्जैन जिले के लिए अरबिंदो अस्पताल में 100 बेड व एक एम्बुलेंस की सुविधा दी गई है। विधायक चौहान ने करीब 9 मिनट गृहमंत्री से हुई चर्चा में महिदपुर नगर में पेजयल की व्यवस्था के बारे में बताया कि शिप्रा में पानी पीने लायक नहीं है व बीमारी फैलने की संभावना है। घट्टिया से विधायक रामलाल मालवीय ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 4 से पांच मिनट तक बात की। मालवीय ने बताया कि वे निपानिया गांव में जरूरतमंद लोगों के लिए सामग्री तैयार कर रहे थे। पौने 12 बजे के करीब उनके पास मंत्री का फोन आया था। उन्होंने कोरोना संकट को लेकर जानकारी मांगी थी। मालवीय का कहना है कि उन्होंने मंत्री को बताया कि अभी व्यवस्था बहुत बेहतर नहीं है। लोग परेशान हो रहे हैं। मजदूरों और गरीबों का राशन की तकलीफ हो रही है। उसे तत्काल दूर करे।
नगर के शास्त्री वार्ड और विवेकानंद वार्ड में रहने वाली दो बहनों की गुरुवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह दोनों बहनों की एक साथ अर्थी उठी। छोटी बहन की मौत के एक घंटे बाद बड़ी बहन ने भी दम तोड़ दिया। शास्त्री वार्ड निवासी सेवानिवृत्त नपाकर्मी विजय बढ़िए की पत्नी सुमित्रा बढ़िए (58) को ब्लडप्रेशर की शिकायत थी। गुरुवार शाम को अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। कुछ ही देर में हृदय गति रूकने से सुमित्रा की मौत हो गई।
सुमित्रा की मौत की सूचना विवेकानंद वार्ड में रहने वाली उनकी बड़ी बहन सुमन पति दशरथ सतभैये (62) को मिली। सूचना मिलते ही सुमन सतभैये छोटी बहन के घर पहुंची। सुमन ने छोटी बहन सुमित्रा का शव देखा तो वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं। सुमन का रोते-रोते अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया और वह बेहोश हो गईं। परिजन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन रास्ते में ही हृदय गति रूकने से सुमन की भी मौत हो गई। अस्पताल से सुमन का शव छोटी बहन सुमित्रा के घर लाए। शुक्रवार सुबह दोनों बहनों की अर्थी शास्त्री वार्ड से एक साथ उठी। नगर के मोक्षधाम में दोनों बहनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया।
कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य शासन से मिले लाखों रुपए के बजट को नगरीय निकाय मनमाने ढंग से खर्च करने में लगे हुए हैं। हालात यह हैं कि गली-मोहल्लों को सेनेटाइज करने में उपयोग होने वाला सोडियम हाइपोक्लोराइड ग्वालियर जिले की डबरा व बिलौआ जैसे छोटे निकायों ने 20 से 39 रुपए प्रति लीटर में खरीदा जबकि मुरैना नगर निगम, पोरसा, जौरा, अंबाह, सबलगढ़, कैलारस व झुंडपुरा की निकायों ने 84 से 90 रुपए प्रति लीटर तक खरीदी बताकर लाखों रुपए का भुगतान भी कर दिया। सवाल यह है कि कैमिकल की क्वालिटी थोड़ी अलग हो सकती है लेकिन इतनी अलग नहीं कि उसमें प्रति किलो 50 से 60 रुपए का अंतर आ जाए। कुछ यही स्थिति भोजन के पैकेज पर भी है। कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए भोजन के पैकेट में सूखी सब्जी, 6 पूडी, अचार दिया जा रहा है। लेकिन इस पैकेट का भुगतान झुंडपुरा नगर पंचायत ने 50 रुपए पैकेट के हिसाब से किया तो सबलगढ़ में 70 रुपए पैकेट की दर से पेमेंट ठेकेदार को किया गया। नगर निगम मुरैना ने तो रेट व मात्रा न दिखाते हुए सीधे-सीधे 4 लाख 50 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। वहीं अब नगर निगम सीमा में संचालित मीट की दुकानों को सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति निम्न जारी कर दी है।
5.60 लाख का सॉल्यूशन खरीदा, सबलगढ़ जौरा-कैलारस में भी लाखों का भुगतान
शहर के गली-मोहल्लों को सेनेटाइज करने के लिए नगर निगम मुरैना ने 90 रुपए प्रति लीटर की दर से 13 हजार 200 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड खरीदकर 11 लाख 88 हजार का भुगतान कर दिया। इसके बाद भी अन्य सॉल्यशून की खरीद पर निगम ने 5 लाख 60 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। यह सॉल्यूशन क्या है, यह किसी को नहीं पता। इसी तरह जौरा नगरपालिका ने भी 2 लाख 95 हजार, सबलगढ़ नगर पालिका ने भी 3 लाख 20 हजार, कैलारस नगर पंचायत ने भी 84 हजार रुपए का भुगतान कर दिया।
आज से 11 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे कोर्ट
लॉकडाउन के दौरान हाईकोर्ट जबलपुर के निर्देश पर कोर्ट में भी कामकाज बंद कर दिया गया था। लेकिन शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अब कोर्ट भी खुलेंगे। मीडिया सेल प्रभारी रश्मि वैभव शर्मा ने बताया कि इस दौरान अर्जेंट एवं असीमित कार्य होंगे। जिसमें पक्षकारों की आवश्यक नहीं होगी। केवल उनके अभिभावकों को सुनकर उनका निराकरण किया जाएगा। ऐसे मामलों की सुनवाई की सूचना अभिभावकों को संबंधित न्यायालय द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दी जाएगी। यह व्यवस्था 17 मई तक प्रभावी रहेगी।
18 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव, स्टाफ नर्सों के पड़ौसियों की रिपोर्ट का इंतजार
स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार को ग्वालियर से 19 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट मिली। इनमें से 18 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई, वहीं एक सैंपल रिजेक्ट हो गया। वहीं शुक्रवार को 25 और लोगों के सैंपल भेजे गए। वहीं गुरुवार को कोरोना पॉजीटिव 2 स्टाफ नर्सों के पड़ौसियों, उनके संपर्क में आईं नर्सों व डॉक्टर्स के सैंपल की रिपोर्ट का स्वास्थ्य विभाग के अफसरों व शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार है।
इधर...व्यापारियों ने खाेली किराना मार्केट, अफसरों ने बंद कराई, कलेक्टर का आश्वासन-जल्द खुलवाएंगे दुकानें
औरेंज जोन में शामिल मुरैना शहर में कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देश पर ऑड-इवन के आधार पर बाजार खुल गए हैं। लेकिन संकरी गलियों में स्थित किराना, सराफा, मोबाइल मार्केट अभी भी बंद हैं। नगर निगम द्वारा इन दुकानों के ऊपर दो दिन में नंबरिंग कर दी गई। इसके तहत एक नंबर वाली दुकानें सोमवार-गुरुवार, 2 नंबर वाली दुकानें मंगलवार-शुक्रवार व 3 नंबर वाली दुकानें बुधवार व शनिवार को खोली जानी थीं। नंबरिंग होने पर शुक्रवार को किराना मार्केट के व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोले तो फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर रेखा सोनी ने मौके पर पहुंचकर इन दुकानों को बंद करा दिया। इससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। उनका कहना था कि हमारी दुकानें कब खुलेंगी। इसको लेकर व्यापारी एकजुट होकर एसडीएम आरएस वाकना से मिलने पहुंचे। लेकिन वे सीधे कलेक्टर प्रियंका दास के पास पहुंच गए। इस पर कलेक्टर ने व्यापारियों से कहा कि-आप थोड़ा सहयोग करें, हम व्यवस्थाएं बना रहे हैं। आपके प्रतिष्ठान खुलवाने के आदेश हम जल्द जारी करेंगे, तक कहीं जाकर व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ।
47 वार्डों में से 30% गली-मोहल्ले में सेनेटाइज, शेष वार्ड अभी भी सूखे
शहर में 14 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नगर निगम ने शहर को सेनेटाइज करने के लिए 28 अप्रैल तक 11 लाख 88 हजार रुपए का सोडियम हाइपोक्लोराइड खरीदा। लेकिन शहर के कंटेनमेंट जोन में शामिल वार्ड 47, 48, 09, 08 सहित इस्लामपुरा के वार्ड 19, 20, 18, 16, 17 में जरूर फायर विभाग के सेनेटाइज वाहन पहुंचे। जहां पार्षद रसूखदार थे, वहां तीन-तीन बार सेनेटाइज किया गया, शेष वार्डों में सेनेटाइज हुआ ही नहीं। शहर के गणेशपुरा इलाके के वार्ड 33, 32 में भी कोरोना पॉजीटिव स्टाफ नर्स मिलने के बाद शुक्रवार को गाड़ी सेनेटाइज करने के लिए पहुंची।