This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलिंपिक टला, अब खिलाड़ियों का बैन भी बढ़ सकता है: एआईयू

कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलिंपिक गेम्स को एक साल के लिए टाल दिया गया है। ऐसे में डोपिंग के कारण बैन हुए कई खिलाड़ियों को गेम्स को उतरने का मौका मिल सकता है। क्योंकि 2020 में उनका बैन खत्म हो रहा है। ऐसे में उनका बैन ओलिंपिक तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने कहा कि ओलिंपिक के स्थगित होने के कारण इन एथलीटों का बैन बढ़ाया जा सकता है। क्योंकि डोपिंग बैन टाइम के आधार पर होता है, इवेंट के आधार पर नहीं।

यूनिट के चीफ ब्रेट क्लॉथियर ने कहा कि निश्चित रूप से इसमें परेशानी है। ओलिंपिक टलने से कुछ एथलीटों को लाभ मिल सकता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। कानून में बहुत स्पष्ट है। यह समय पर आधारित है। किसी विशेष इवेंट्स पर नहीं। हालांकि क्लॉथियर ने कहा कि इस साल अगस्त के बाद डोपिंग के कारण बैन एथलीट को दो ओलिंपिक के लिए बैन किया जाएगा। क्योंकि वे चार साल की बैन सीमा के अंदर आते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के कारण डोपिंग एजेंसियों पर भी प्रभाव पड़ा है। वे लगातार खिलाड़ियों का टेस्ट नहीं कर पा रहे हैं। अलग-अलग देशों में बैन भी अलग-अलग तरह के हैं।

ओलिंपिक को सफल बनाने की पूरी कोशिश करेंगे
हाल ही में टोक्यो गेम्स एसोसिएशन ने इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के साथ टेलीकांफ्रेंस के जरिए बैठक की। चर्चा के बाद बताया कि 2021 में होने वाले गेम्स को लेकर तैयारी इस महीने जांची जाएगी और मई तक इसका नया रोडमैप तैयार किया जाएगा। आईओसी की समन्वय समिति के अध्यक्ष जॉन कोट्स ने कहा कि ऐसी कठिन परिस्थिति में ओलिंपिक लोगों के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरा है। वहीं, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिरो मोरी ने कहा, ‘‘हमने पिछले 5-6 सालों में जो कुछ तैयार किया है, उसे आज के फैसलों से आगे बढ़ाने का काम किया है। हम सभी साथियों के साथ मिलकर ओलिंपिक को सफल बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक साल टलने के कारण टोक्यो ओलिंपिक अब जुलाई-अगस्त 2021 में होंगे। जो खिलाड़ी कोटा हासिल कर चुके हैं, उनकी जगह पक्की रहेगी। -प्रतीकात्मक फोटो


View Details..

आईसीसी ने कहा- दुनियाभर में क्रिकेट रुका, लेकिन भ्रष्टाचार नहीं, मैच फिक्सरों से सावधान रहें खिलाड़ी; बीसीसीआई बोला- यहां सब कंट्रोल में है

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट समेत खेल जगत की सभी टूर्नामेंट्स टाले या रद्द कर दिए गए हैं। विश्व की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन के कारण घरों में कैद है। ऐसे समय में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सभी क्रिकेटर्स को मैच फिक्सरों और भ्रष्टाचारियों से सावधान रहने के लिए कहा है। आईसीसी के एंटी-करप्शन यूनिट (एसीयू)के चीफ एलेक्स मार्शल ने शनिवार को द गार्जियन से यह बात कही।आईसीसी की चेतावनी पर बीसीसीसी ने कहा कि भारत में सबकुछ कंट्रोल में है।

एलेक्स ने कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय, घरेलू क्रिकेट समेत सभी खेल टूर्नामेंट अस्थायी तौर पर रोक दिए गए हैं, लेकिन भ्रष्टाचारी अभी भी सक्रिय हैं। नतीजतन हमारा काम अब सभी सदस्यों, खिलाड़ियों, एसोसिएशन और एजेंट्स को आगाह करना है। हम इन सभी के साथ बात कर संपर्क साधे हुए हैं।’’

हमने खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से समझा रखा है: बीसीसीआई
बीसीसीसी की एसीयू के चीफ अजीत सिंह ने कहा, हमें इसकी बिल्कुल भी टेंशन नहीं है। भारतीय खिलाड़ी भ्रष्टाचारी और मैच फिक्सरों के काम करने के तरीके को अच्छे से जानते हैं। यदि उन्हें कोई भी संदिग्ध दिखेगा, तो वे जरूर रिपोर्ट करेंगे। मैच फिक्सर किस तरह से खिलाड़ियों के सामने पेशकश रखते हैं और सोशल मीडिया पर किस तरह काम करते हैं, यह सब हमने अपने खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से समझा रखा है। हमने प्लेयर्स को बताया है कि सट्टेबाज फैन बनने का नाटक करेंगे और फिर किसी पहचान वाले के जरिए मिलने की कोशिश करेंगे। ऐसा कुछ होता है, तो भारतीय खिलाड़ी हमें रिपोर्ट करते हैं।’’ आईपीएस अधिकारी रह चुके अजीत सिंह ने कहा, ‘‘हम सभी खिलाड़ियों की चैटिंग पर नजर रखते हैं। कुछ संदिग्ध लगेगा तो लॉकडाउन के बाद उस पर जांच करेंगे।’’

इस समय ज्यादातर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक्टिव
एलेक्स इंग्लैंड के पूर्व पुलिस प्रमुख भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन के कारण ज्यादातर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। ऐसे समय में कई भ्रष्टाचारी उनसे संपर्क साध कर रिश्ते बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ताकी खेल शुरू होने के बाद वे अपना भ्रष्टाचार का खेल शुरू कर सकें। हम इन सभी पर नजर बनाए हैं। साथ ही इन सभी संगठनों को उजागर करने के लिए संबंधित संस्थाओं, एसोसिएशन और खिलाड़ियों से संपर्क में हैं। साथ ही उन्हें आगाह भी किया है।’’

एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा
कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समेत जून तक के सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स टाल दिए गए हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप और यूएई में होने वाले एशिया कप पर भी सस्पेंस बरकरार है। इन दो बड़े टूर्नामेंट के अलावा भारतीय टीम को जून-जुलाई में श्रीलंका से उसी के घर में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। इसके बाद अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे पर 3 वनडे खेलने हैं। साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में ही 4 टेस्ट और 3 वनडे भी खेलना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीसी की एसीयू के चीफ अजीत सिंह (दाएं) ने कहा- हम सभी खिलाड़ियों की चैटिंग पर नजर रखते हैं। कुछ संदिग्ध लगेगा तो लॉकडाउन के बाद उस पर जांच करेंगे। अजीत के साथ बीसीसीआई के एक्टिंग प्रेसीडेंट रह चुके सीके खन्ना। -फाइल फोटो


View Details..

कोरोना भी नहीं रोक पाया ओलिंपिक की तैयारी से, कोई घरेलू चीजों से तो कोई लकड़ी-पत्थर उठाकर ट्रेनिंग कर रहा

कोरोनावायरस ने भले ही खेल गतिविधियां रोक दी हों। लेकिन खिलाड़ियों का हौसला कम नहीं कर पाया है। इस महामारी के कारण टोक्यो ओलिंपिक को आगे बढ़ा दिया है, पर खिलाड़ियों ने तैयारियां नहीं छोड़ी हैं। दुनियाभर के खिलाड़ियों का फोकस ओलिंपिक पर ही है। वे घर पर उपलब्ध संसाधनों से ट्रेनिंग कर रहे हैं और खुद को फिट रख रहे हैं। आउटडोर और इंडोर दोनों तरह के खिलाड़ी फिटनेस के लिए क्रिएटिव तरीके अपना रहे हैं। कोई घरेलू उपकरण से तो कोई बड़े-बड़े पत्थर और लकड़ी के गट्‌ठे उठाकर ट्रेनिंग कर रहे हैं। किसी ने गैराज को ही जिम बना लिया है। ऐसे ही कुछ खेलों के खिलाड़ियों के ट्रेनिंग के तरीके-

जर्मनी की तलवारबाज एलेक्जेंड्रा एनडोलो ने प्रैक्टिस के लिए घर पर खुद ही डमी फाइटर बनाया है। एपी फेंसर एलेक्जेंड्रा ओलिंपिक की तैयारी कर रही हैं।

न्यूजीलैंड की 28 साल की मिडफील्डर एनेली लोंगो ने क्राइस्टचर्च में घर के बेकयार्ड में ट्रेंपोलिन लगाया है। ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल क्लब मेलबर्न विक्ट्री से खेलने वाली एनेली इसी पर ट्रेनिंग करती हैं।

फिलिस्तीन के 26 साल के बॉडी बिल्डर अहमद लातिनी गाजा सिटी में अपने घर पर ब्रीज ब्लॉक (सीमेंट की वजनी ईंट) की मदद से ट्रेनिंग करते हैं।

जॉर्डन की जूडोका हदील अलामी सोफे की मदद से पैरों को मजबूूती देने वाली वेट ट्रेनिंग करती हैं। वे डंबल्स के लिए पानी की बोतलों का इस्तेमाल करती हैं। वे अपनी बहन को पीठ पर बिठाकर पुश-अप्स करती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जर्मनी की जेना मेसेरशेमिट अंडर-55 किग्रा वेट कैटेगरी में दुनिया की नंबर-5 कराते खिलाड़ी हैं। वे कोलोन स्थित घर के बैकयार्ड में पेड़ का तना उठाकर वेट ट्रेनिंग करती हैं।


View Details..

मैराडोना-पेले समेत 50 फुटबॉलर ने ताली बजाकर डॉक्टर और अन्य योद्धाओं का सम्मान किया, फीफा ने वीडियो जारी किया

कोरोनावायरस ने आज पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। कई डॉक्टर समेत अन्य लोग जो फ्रंटलाइन में आकर इस महामारी से लड़ रहे हैं। इन सभी के सम्मान में फुटबॉल जगत के मैराडोना, पेले और रोनाल्डो समेत 50 दिग्गजों ने ताली बजाई और सभी को धन्यवाद भी दिया। फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) ने शनिवार को इसका एक वीडियो भी जारी किया है। इसी के साथ जान गंवाने वाले वॉरियर्स को श्रद्धांजलि भी दी।

फीफा ने लिखा, ‘‘दुनियाभर में चिकित्सा कर्मचारी और स्वयंसेवक हर दिन अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर मानव जाति की रक्षा कर रह हैं। ऐसे रियल लाइफ हीरोज के लिए अनंत तालियां।’’ 1 मिनट 25 सेंकड के वीडियो में पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी नजर आए हैं। सबसे पहले इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम और उसके बाद स्पेन के सर्जियो रामोस, स्पेन को रोनाल्डो, ब्राजील के काका, अमेरिका की मार्टा, ब्राजील के काफू ताली बजाते हुए नजर आए। वीडियो में भारत के बाइचुंग भूटिया ने भी कोरोना वॉरियर्स के लिए तालियां बजाई।

‘दुख की बात है कि कई वॉरियर्स जान गंवा चुके’
डॉक्टरों का सम्मान करते हुए खिलाड़ियों ने कहा कि कई वॉरियर्स ने सेवा करने के लिए अपना जिंदगी तक गंवा दी। यह बड़े दुख की बात है। इनके अलावा कानून के रक्षक, मेडिकल समेत अन्य दुकानदार, डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज के लोग, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े कर्मचारी और सुरक्षा के लिए काम में लगे लोग भी असली हीरो हैं। इन सभी वीरों के लिए फुटबॉल से जुड़ी इस संस्था ने धन्यवाद करते हुए उनका सपोर्ट करने के लिए कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत के फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया (बाएं ऊपर) समेत विश्व के 50 दिग्गज खिलाड़ियों ने ताली बजाकर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया।


View Details..

बेकहम ने कहा- मेसी जैसा दूसरा कोई नहीं, रोनाल्डो भी उनसे एक पायदान नीचे; यह दोनों बाकी सबसे ऊपर

इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम ने अर्जेंटीना के लियोनल मेसी की जमकर तारीफ की। उन्होंने मेसी को पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से एक पायदान ऊपर बताया है। रोनाल्डो और बेकहम एक साथ स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड से खेले हैं। इससे पहले रोनाल्डो इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड में बेकहम की 7 नंबर वाली जर्सी ही पहना करते थे। दोनों खिलाड़ी दो साल साथ खेले। इसके बाद बेकहम ने संन्यास ले लिया था।

बेकहम ने यह बात अर्जेंटीना की न्यूज एजेंसी तेलम से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा, ‘‘बतौर खिलाड़ी उनकी (मेसी) अपनी अलग क्लास है। वे इस क्लास में अकेले हैं। उनकी तरह कोई दूसरा हो, यह असंभव है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी उनसे (मेसी) एक पायदान नीचे हैं। हालांकि, यह दोनों अन्य सभी खिलाड़ियों से बहुत ऊपर हैं।’’

आखिरी बार बेकहम पीएसजी के लिए खेले थे
बेकहम ने आखिरी बार फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) की ओर से 2013 चैम्पियंस लीग का क्वार्टर फाइनल खेला था। इस मैच में पीएसजी ने बार्सिलोना के खिलाफ बढ़त बना ली थी, लेकिन मेसी सब्सीट्यूट के तौर पर उतरे और गेम पलट गया। बार्सिलोना के लिए पेद्रो ने गोल कर मैच बराबर किया और विपक्षी टीम के मैदान पर ज्यादा गोल के आधार पर बार्सिलोना जीत गया।

बेकहम के आखिरी मैच में मेसी की टीम ने हराया था
इस आखिरी मैच को लेकर बेकहम ने कहा, ‘‘मैच में मेसी के उतरने से पहले तक हमारी टीम बढ़त में थी। सिर्फ मेसी के आने के बाद बार्सिलोना ने गोल कर दिया था। इसके बावजूद मैंने सिर्फ आनंद ही लिया। हम इस तरह की हार को पसंद नहीं करते। हमारी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मुझे इस पर गर्व है।’’ इस मैच के समय बेकहम 37 साल के थे। मेसी आज भी बार्सिलोना की ओर से ही खेल रहे हैं।

हम भाग्यशाली हैं कि दोनों को खेलते हुए देख रहे: काका
हाल ही में ब्राजील के लीजेंड पूर्व फुटबॉलर काका ने कहा था कि रोनाल्डो शानदार है। उसमें जीत की भूख है, लेकिन मेसी जीनियस और प्योर टैलेंटेड है। काका ने कहा था, ‘‘मैं क्रिस्टियानो के साथ खेला हूं। वह वास्तव में बहुत शानदार है, लेकिन मैं मेसी को चुनना पसंद करूंगा। वह (मेसी) जीनियस और प्योर टैलेंटेड (खालिस प्रतिभाशाली) है। वह अपने तरीके का अद्भुत खेल खेलता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्रिस्टियानो एक मशीन है। वह मजबूत, शक्तिशाली और काफी तेज है। वह मानसिक तौर पर भी मजबूत है। वह हमेशा ही खेलना और जीतना चाहता है। खेल के इतिहास में वे (मेसी और क्रिस्टियानो) निश्चित तौर पर टॉप-5 में रहेंगे। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि दोनों को खेलते हुए देख रहे हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बार्सिलोना के लियोनल मेसी (बीच में) 6 बार और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (बाएं) 5 बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए। -फाइल फोटो


View Details..

बीमार पत्नी का इलाज नहीं करवा पा रहे धनबाद में फंसे क्रिकेटर नदीम, 350 से ज्यादा गरीब परिवारों को खाना खिला रहे

कोरोनावायरस के कारण विश्व की एक तिहाई से भी ज्यादा की आबादी अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हो गई है। भारत में भी 21 दिन के लॉकडाउन को 19 दिन और बढ़ा दिया है। अब यह 3 मई तक चलेगा। इसके चलते भारतीय गेंदबाज शाहबाज नदीम अपनी बीमार पत्नी समन अख्तर का इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। लॉकडाउन के कारण वे अपनी ससुराल झारखड के धनबाद में ही फंस गए हैं। नदीम यहां 350 से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त खाना खिला रहे हैं।

समन अख्तर 4-5 महीने से फैटी लीवर का इलाज करा रही हैं। उनके कुछ टेस्ट के लिए कोलकाता जाना था। मुजफ्फरपुर के रहने वाले नदीम की ससुराल धनबाद के पास स्थित झरिया में है। यहां उनकी पत्नी को बेहतर मेडिकल सुविधा नहीं मिल पा रही है।

झारखंड-बंगाल बार्डर से नदीम को लौटाया
नदीम ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘‘पत्नी के एमआरआई समेत कुछ जरूरी टेस्ट होने हैं। यहां धनबाद में भी पता किया, लेकिन ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। बंगाल सरकार से भी मदद के लिए बात की, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। हाल ही में धनबाद जिला प्रशासन से अनुमति के बाद कोलकाता रवाना हो गए थे, लेकिन झारखंड-पश्चिम बंगाल बार्डर पर उन्हें रोक लिया गया।’’ धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव और नदीम के बचपन के कोच एसए रहमान ने बताया, ''उन्हें बंगाल में घुसने नहीं दिया गया। उन्होंने पुलिसवालों से कहा कि उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन किसी ने भी उनकी बात पर भरोसा नहीं किया।''

नदीम ने एकमात्र टेस्ट में 4 विकेट लिए
झारखंड की ओर से खेलने वाले मुजफ्फरपुर के नदीम ने भारतीय टीम के लिए एकमात्र टेस्ट खेला है। वे टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज और 296वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में नदीम को मौका दिया था। इस एक टेस्ट की दोनों पारियों में नदीम ने 104 रन देकर 4 विकेट लिए थे। नदीम ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 117 मैचों में 443 विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहबाज नदीम (दाएं) को कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में मौका दिया था। इस एक टेस्ट की दोनों पारियों में नदीम ने 104 रन देकर 4 विकेट लिए थे।


View Details..

बीसीसीआई की मास्क फोर्स टीम में सचिन, गांगुली और विराट जैसे दिग्गज; मोदी ने कहा- टीम का हिस्सा बनें और जागरुकता लाएं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोनावायरस (कोविड-19) के खिलाफ लड़ाई के लिए मास्क फोर्स बनाई है। बीसीसीआई ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है। इसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, विराट कोहली और मिताली राज समेत भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी दिखाई दिए। सभी ने लोगों को घर में मास्क बनाने और उसे सार्वजनिक स्थलों पर पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मास्क फोर्स टीम का हिस्सा बनने और समाज में जागरुकता लाने की अपील की।

दरअसल, देश में कोरोना के कारण 3 मई तक लॉकडाउन लगा है। जुलाई तक के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट्स टाले या रद्द किए जा चुके हैं। इस दौरान खेल जगत के सभी दिग्गजों ने लोगों से घर में रहने और मास्क पहनने की अपील की।

मोदी ने मास्क फोर्स टीम की पहल का स्वागत किया

वीडियो में सचिन ने कहा, ‘‘घर में मास्क बनाइए और मास्क फोर्स का हिस्सा बनिए। याद रखिए कि 20 सेकंड तक हाथ धोना है और सामाजिक दूरी भी बनाए रखनी है।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने बीसीसीआई की टीम मास्क फोर्स मुहिम का स्वागत किया है। मोदी ने लिखा, ‘‘आज का सबसे अहम टास्क...टीम मास्क फोर्स का हिस्सा बनें। छोटा लेकिन जरूरी बचाव हमें सुरक्षित रख सकता है। सबसे जरूरी है कि समाज में जागरुकता भी लाएं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है। इसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, विराट कोहली और मिताली राज समेत भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने जागरुकता संदेश दिया।


View Details..

कैरेबियन लीग से अलग होगी आईपीएल की विंडो, बीसीसीआई नहीं चाहता दोनों टूर्नामेंट्स में टकराव

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के सीईओ पीट रसेल को उम्मीद है कि यह टी-20 लीग अपने कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में होगी‌। वहीं बीसीसीआई आईपीएल के लिए अपनी अलग विंडो तलाशेगा क्योंकि वह नहीं चाहेगा कि तारीख में टकराव के कारण हमारे खिलाड़ी लीग में ना उतर सकें। संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई सितंबर या अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन करेगा। कोरोनावायरस के कारण एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन रद्द हो सकता है। सीपीएल 19 अगस्त से 26 सितंबर के बीच होना है। आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

रसेल ने कहा ,‘हम उनसे टकराव नहीं चाहते। मुझे पता है कि बीसीसीआई शक्तिशाली है। लेकिन वे दूसरी लीग और खिलाड़ियों पर भी गौर करेंगे। मुझे लगता है कि आईपीएल सारे कैरेबियाई खिलाड़ियों को अपने टूर्नामेंट में खेलते देखना चाहेगा। ऐसे में सीपीएल से टकराव का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि उनके अधिकांश कैरेबियाई स्टार हमारे साथ खेलेंगे। मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा करना चाहेंगे। वे अपनी विंडो तलाश सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम बिना विदेशी खिलाड़ियों के भी इस सीजन का आयोजन करा सकते हैं। हमारे पास अच्छे खिलाड़ियों का ग्रुप है। लेकिन यह हमारी प्राथमिकता नहीं है।’

बीसीसीआई ने बनाई मास्क फोर्स, जागरूक कर रहे भारतीय क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी मिलकर कोरोनावायरस से लड़ाई में लोगों को जागरुक कर रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में सचिन, विराट, द्रविड़ मिताली समेत 10 खिलाड़ी लोगों को घर बैठे खुद से मास्क बनाने की सलाह दे रहे हैं। सचिन ने 20 सेकंड तक हाथ धोने की भी सलाह दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के सीईओ पीट रसेल को उम्मीद है कि यह टी-20 लीग अपने कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में होगी‌। -फाइल फोटो


View Details..

अगर वैक्सीन नहीं बनी तो ओलिंपिक होना मुश्किल, खेलगांव में बेघर हुए लोगों को रखने की मांग

ग्लोबल हेल्थ साइंटिस्ट ने कहा है कि जब तक कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार नहीं हो जाती तब तक टोक्यो ओलिंपिक का आयोजन मुश्किल है। ओलिंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह गेम्स अगले साल जुलाई-अगस्त में होंगे। वहीं, दूसरी ओर टोक्यो ओलिंपिक के लिए खेलगांव बनाया गया था, जिसमें अब कोरोना के कारण बेघर हुए लोगों को रखने की मांग की जा रही है।

आईओसी कोआर्डिनेशन कमीशन के अध्यक्ष जॉन कोट ने स्वीकार किया कि कोरोनावायरस री-शेड्यूल हुए ओलिंपिक को प्रभावित कर सकता है। एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के ग्लोबल हेल्थ के अध्यक्ष और प्रोफेसर देवी श्रीधर ने कहा, ‘‘ओलिंपिक के समय पर होने के लिए वैक्सीन जरूरी है। बिना वैक्सीन के गेम्स का होना असंभव है।’’

खेलगांव में बेघर हुए लोगों को रखने की मांग
कोरोनावायरस के कारण बेघर हुए लोगों के ग्रुप ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए बने खेलगांव की मांग की है। आयोजकों और स्थानीय प्रशासन के नाम लिखी एक ऑनलाइन याचिका में खेलगांव के परिसर के इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। इस याचिका पर हजारों लोगों के हस्ताक्षर हैं। आयोजकों ने टिप्पणी करने से फिलहाल इनकार कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक के लिए बने खेलगांव में बेघर लोगों को रखने की मांग की जा रही है। आयोजकों और स्थानीय प्रशासन के नाम लिखी एक ऑनलाइन याचिका पर हजारों लोगों के हस्ताक्षर हैं।


View Details..

आईपीएल का अनिश्चितकाल के लिए टलना यानी उम्मीद अभी बाकी है

इस साल आईपीएल होगा? कुछ हफ्तों से यही सवाल उठ रहा है। पिछले सप्ताह अप्रत्याशित मोड़ तब आया, जब श्रीलंका बोर्ड ने आईपीएल कराने की पेशकश की। इसके पहले बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। यह दोनों फैसले एक साथ आए, जिसने आईपीएल का रास्ता खोल दिया, क्योंकि इसे रद्द नहीं किया गया है। यदि अगले महीनों में कोरोनावायरस का खतरा कम हो जाता है, यदि परिस्थितियों में सुधार होता है तो इस साल भी आईपीएल हो सकता है।

इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। इसे न तो स्थगित किया गया है और न ही रद्द किया गया है। यदि क्रिकेट फिर से शुरू होता है, तो सभी बोर्ड घरेलू टूर्नामेंट शुरू करना चाहेंगे। वे आईपीएल के लिए खिलाड़ियों को भेजने का विरोध कर सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि वर्ल्ड कप रद्द कर दिया जाए। इस दौरान आईपीएल खेला जाए। ये दोनों असंभव नहीं हैं। श्रीलंकाई बोर्ड ने स्थिति को देखते हुए अच्छा प्रस्ताव बनाया है। पहले भी आईपीएल देश के बाहर कराया जा चुका है। सभी लीग का आयोजन कराना चाहते हैं। लेकिन यह तभी संभव है, जब वायरस पर काबू कर लिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होना है। -फाइल फोटो


View Details..

धोनी और रोहित संयुक्त रूप से लीग के बेस्ट कप्तान चुने गए, दोनों की कप्तानी में मुंबई और चेन्नई कुल 7 बार चैम्पियन बनीं

महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा शनिवार को संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुने गए। स्टार स्पोर्ट्स की 20 पूर्व क्रिकेटरों वाली ज्यूरी ने इन्हें चुना। इस ज्यूरी में 10 खेल पत्रकार और इतने ही एनालिस्ट और स्टेटिसटिशियन शामिल थे। बेंगलुरु के कप्तानविराट कोहली को लीग का सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज चुना गया। कोहली ने आईपीएल में 177 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं।वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलयर्ससर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जबकिश्रीलंका के लसिथ मलिंगा श्रेष्ठ गेंदबाज चुनेगए।

धोनी की कप्तानी में चेन्नई आईपीएल के 11 सीजन में से 10 बार प्लेऑफ में पहुंचीहै। इस दौरान टीम ने तीन बार खिताब भी जीता। वहीं, रोहित 2013 में मुंबई के कप्तान बने थे। तब से टीम 4 बार आईपीएल की चैम्पियन बनी। वह पिछली बार भी ट्रॉफी जीती थी। तब उसने फाइनल में चेन्नई को हराया था। इससे पहले टीम ने 2013, 2015 और 2017 में फाइनल जीता था। यानी पिछले सात साल में मुंबई 4 बार आईपीएल की विजेता बनी। ज्यूरी ने ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन को बेस्ट ऑलराउंडर चुना जबकि स्टीफन फ्लेमिंग सर्वश्रेष्ठ कोच चुने गए। फ्लेमिंग चेन्नई टीम से जुड़े हैं।

बीसीसीआई ने श्रीलंका में आईपीएल कराने के प्रस्ताव को नजरअंदाज किया

सरकार द्वारा दूसरी बार लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया। इससे पहले इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया था। इस बीच, क्रिकेट श्रीलंका ने बीसीसीआई से अपने देश में आईपीएल करने की पेशकश की थी। हालांकि, बोर्ड ने श्रीलंका ने ऐसे किसी प्रस्ताव के मिलने की बात से इनकार कर दिया। बोर्ड ने कहा कि जब तक पूरी दुनिया लॉकडाउन है, इस पर कोई चर्चा नहीं की जा सकती है। लीग 29 मार्च से शुरू होनी थी। पहले मैच में मुंबई का मुकाबला चेन्नई से था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2019 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने फाइनल में चेन्नई को हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता था। (फाइल)


View Details..

महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की आर्थिक स्थिति खराब, आरबीसी के कोच ने यहां आईपीएल कराने का सुझाव दिया

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके काेरोनावायरस के कारण खेल जगतकी हालत खराब है। जुलाई-अगस्त तक के सभी स्पोर्ट्सटूर्नामेंटटाले या फिर रद्द किए जा चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वायरस के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की हालत खराब है, जबकि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया में ही 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीचहोनाहै। इधर, भारत में 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। इसी बीच फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरबीसी) के कोच साइमन कैटिचने आईपीएल के लिए ऑस्ट्रेलिया का प्रस्ताव रखा है।

सीए के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने अपने स्टाफ से कहा किहमारे सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। हम किसी को भी कोई भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं। सीएने गुरुवार को 80% कर्मचारियों को 30 जून तक मात्र 20% वेतन देने की घोषणा की है। यह स्थिति अगस्त में भीतक रह सकती है।

कोरोना का क्रिकेट परअसर ज्यादा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर के शेयर बाजार में गिरावट आई है। इससे ऑस्ट्रेलिया फाइनेंशियल रिजर्व खत्म हो गया। इससे पहले गुरुवार को सीए ने अपने बयान में कहा था कि किसी दूसरों खेल उद्योग के मुकाबले क्रिकेट पर कोरोना का असर अधिक हुआ है। हम उस असर से पूरी तरह सचेत हैं। उसे दूर करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। हम लोगों को, हेल्थ और सेफ्टी वॉलिंटियर्स को सुरक्षित रहने की सलाह देते हैं। उम्मीद करते हैं जल्द से जल्द कारोबार पटरी पर लौट आए।

इस साल दो बड़े बजटकी उम्मीद
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस साल दो बार बड़े बजट मिलने की उम्मीद है। पहला जब 18 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर में मैन्स टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। दूसराजब इस साल के आखिर में और नए साल की शुरुआत में चार टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया आएगी। इन कार्यक्रमों पर कोरोनाका असर पड़ा तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बड़ा झटका लगेगा।

ऑस्ट्रेलिया में 6 हजार 500 से ज्यादा संक्रमित
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के कारण अब तक 6 हजार 500 से ज्यादा संक्रमित हैं और करीब 65 लोगों की मौत हो गई है। महामारी का क्रिकेट पर ऐसा असर हुआ कि सब कुछ बंद हो गया। ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरीज बगैर फाइल के रद्द हो चुकी है।

आईपीएल के लिए ऑस्ट्रेलिया भी विकल्प
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने कहा किआईपीएल 2020 के भारत के बाहर खेलने से कोई गुरेज नहीं है। इसका विकल्प ऑस्ट्रेलिया भी हो सकता है। हमारे ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के हैं। उन्हें विदेश में खेलने में कोई परेशानी नहीं। इससे पहले भी 2014 में यूएई ने और 2009 में आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका ने होस्ट किया था।

आईपीएल के लिए श्रीलंका ने दिया ऑफर
हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल को अपने यहां कराने का एक विकल्प सुझाया था। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यदि आईपीएल रद्द होता है तो बीसीसीआई और उसके हितधारकों के 3 हजार 825 करोड़ रुपए दाव पर होंगे। यदि श्रीलंका में आईपीएल होता है तो भारतीय दर्शक यहां आसानी से आ सकते हैं। िफलहाल हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। इधर भारत की ओर से बोर्ड अधिकारियों ने लॉकडाउन समाप्ती तक कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2014 में यूएई और 2009 में आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका ने होस्ट किया था। फाइल फोटो


View Details..

धोनी के कमबैक पर अजहरुद्दीन बोले- लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं, पीटरसन ने कहा- वे महान कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टलने और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा- लंबे अंतराल के बाद मैदान पर वापसी करना आसान नहीं होता,क्योंकि खेल कीप्रैक्टिसकरना और मैच खेलना दो अलग-अलग बातेंहैं।आईसीसी मैन्स टी-20 वर्ल्ड कप नजदीक नहीं है। जाहिर है चयनकर्ता खिलाड़ियों का पिछला परफॉर्मेंस और अनुभव के आधार पर ही फैसला करेंगे।

अजहरुद्दीन ने यह भी कहा कि धोनी जो चाहते हैं, उसे मेरी अपेक्षा बेहतर तरीके से समझ सकते हैं और यह उनका व्यक्तिगत फैसला भी होगा। जहां तक अभी की स्थिति देखी जाए तो वह अच्छी नहीं है और आईपीएल भी नहीं है। मुझे लगता है कि चीजों को समझने में थोड़ासमय लगेगा। हालांकिइंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को सर्वकालिक महान कप्तान बताया।

टी-20 वर्ल्ड कप को भी 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच
अजहरुद्दीन के मुताबिक, ‘‘आप कितने बड़े खिलाड़ी रहे हो। मैच प्रैक्टिस बहुत जरूरी होता है। हर खिलाड़ी को कुछ मैच खेलने होते हैं। फिलहाल कोरोनावायरस महामारी के कारण देश में आईपीएल 2020 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अगले नोटिस तक टल गया है। इसी तरह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को भी 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में सात जगहों पर खेला जाना तय किया गया है।’’

महामारी के रक्षकों से दुव्यर्वहार करने वालों को सजा मिले
कोरोना महामारी से बचाने में जुटे डॉक्टर्स और पुलिसवालों के साथ हो रहे दुव्यर्वहार पर अजहरुद्दीन ने कहा,ऐसे लोगों कोसख्त सजा मिलनी चाहिए।हर डॉक्टरलोगों को बीमारियों सेबचाने कीशपथ लेता है। वे अपना काम कर रहे हैं और अगर कोई उन पर हमला कर रहा है। तो उन्हें बहुत कठोर दंड दिया जाना चाहिए।

सरकार की गाइडलाइन का पालन करें
अजहरुद्दीन ने लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने और सावधानी बरतने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें नियमाें को पालन करना चाहिए। एक जगह एकत्रित न हों।कोरोकी फिलहाल कोई वैक्सीन नहीं है। लिहाजा हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।

धोनी सर्वकालिक महान कप्तान : पीटरसन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी सर्वकालिक महान कप्तान हैं, क्योंकि उन्होंने भारत और आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए काफी सारी उम्मीदों का भार उठाया है। धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला टी-20 विश्व कप जीता, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा- लंबे अंतराल के बाद मैदान पर वापसी करना आसान नहीं होता। क्योंकि खेल का अभ्यास करना और मैच खेलना दो अलग-अलग चीजें हैं। फाइल फोटो


View Details..

चैम्पियंस लीग का फाइनल 3 महीने की देरी से 29 अगस्त को हो सकता है, फैसला 23 अप्रैल को होगा

फैन्सकी सबसे पसंदीदा फुटबॉल लीग ‘चैम्पियंस लीग’ का फाइनल 29 अगस्त को हो सकता है। यूरोपियन फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी इसे आयोजित करने को लेकर प्रस्ताव बना रही है। यूईएफएको उम्मीद है कि अगस्त में हफ्ते भर का एक छोटा टूर्नामेंट कराया जा सकता है, जिसका फाइनल 29 अगस्त को इस्तांबुल में हो सकता है। कोरोनावायरस के कारण मार्च में लीग स्थगित कर दी गई थी, तब इसके प्री क्वार्टर फाइनल चल रहे थे। मूल रूप से चैम्पियंस लीग का फाइनल 30 मई को इस्तांबुल में खेला जाना था। यानी, अगर 29 अगस्त को फाइनल हुआ, तो लीग का फाइनल तीन महीने डिले होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, 26 अगस्त को यूरोपा लीग का फाइनल देंस्क (पोलैंड) में हो सकता है। यूईएफए एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग 23 अप्रैल को होनी है। उसमें सभी विकल्पों पर चर्चा होगी।

यूईएफए दो विकल्प पर विचार कर रहा है

  • चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के दोनों लेग जुलाई और अगस्त में कराए जाएं। लेकिन यह तभी संभव है, जब घरेलू लीग जून में फिर से शुरू होंगी।
  • घरेलू लीग का सीजन खत्म होने के बाद चैम्पियंस लीग के बाकी मैच में सिर्फ एक-एक लेग हों। पूरा टूर्नामेंट एक हफ्ते के भीतर खत्म कर दिया जाए।

ला लिगा सीजन रद्द होने पर टॉप-4 टीम क्वालिफाई करेंगी

स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने प्रस्ताव दिया है कि अगर घरेलू लीग ला लिगा का वर्तमान सीजन रद्द हो गया, तो मौजूदा टॉप-4 टीमें अगले साल की चैम्पियंस लीग के लिए क्वालिफाई कर लेंगी। लीग 12 मार्च से स्थगित है। सभी 20 टीमों ने 27-27 मैच खेले हैं। हर टीम एक सीजन में 38 मैच खेलती है। पॉइंट टेबल के अनुसार, बार्सिलोना पहले, रियल मैड्रिड दूसरे, सेविला तीसरे और रियल सोसाइडाड चौथे नंबर पर हैं। गेटाफे, एटलेटिको मैड्रिड व एथलेटिक बिलबाओ यूरोपा लीग खेलेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लिवरपूल की ट्रॉफी परेड के फोटो को वर्ल्ड प्रेस फोटो अवॉर्ड दिया गया है। मूल रूप से चैंपियंस लीग का फाइनल 30 मई को इस्तांबुल में खेला जाना था। यानी, अगर 29 अगस्त को फाइनल हुआ, तो लीग का फाइनल तीन महीने डिले होगा।


View Details..

चेल्सी फुटबॉल क्लब 78 हजार मेडिकल और चैरिटी वर्कर्स को मुफ्त खाना मुहैया कराएगा, ये कोरोना की लड़ाई में मदद कर रहे हैं

ब्रिटेन का चेल्सी फुटबॉल क्लब 78 हजार मेडिकल और चैरिटी वर्कर्स को मुफ्त खाना मुहैया कराएगा। इस दान से ब्रिटेन में कोरोनावायरस को हराने के लिए लंबे समय से काम कर रहे नेशनल हेल्थ सर्विस के कर्मचारियों को मदद मिलेगी। ये मेिडकल और चैरिटी वर्कर्स 5 अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


प्रीमियर लीग क्लब ने गुरुवार को कहा, हम हमेशा अपने समुदायों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं और इस समय हमारी जिम्मेदारी पहले से कहीं अधिक हो गई है।चेल्सी के चेयरमेन ब्रूस बक ने कहा, ‘"हमारे मालिक इजराइली-रशियन बिजनेसमेन रोमन अब्रामोविच ने हमें इस चुनौती से निपटने और मदद के लिए रास्ते खोजने के लिए कहा है।’’

हेल्थ वर्कर्स के लिए ऑफर किया था होटल
मैनचेस्टर यूनाइटेड का ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम आमतौर पर लाल रंग से सराबोर रहता है, लेकिन नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए आयोजित कार्यक्रम के लिए इसे नीले रंग में सजाया जाएगा। चेल्सी के मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड ने हाल ही में भरोसा जताया कि कोरोनावायरस संकट के समय उनकी टीम ने जो जिम्मेदारी उठाई है वह गर्व करने लायक है। पिछले महीने मैच स्थगित होने पर लंदन की टीम ने स्टैमफोर्ड ब्रिज स्टेडियम के होटल को नेशनल हेल्थ सर्विस के वर्कर्स को देने की पेशकश की थी। इतना ही नहीं टीम ने दान के लिए अभियान चलाने की भी बात कही थी।

आलोचना हुई तो तय किया जनता का पैसा ही इस्तेमाल करेंगे
हालांकि प्रीमियर लीग द्वारा गैर खेल कर्मचारियों के लिए सरकार की फरलो का योजना का लाभ उठाकर भुगतान करने पर आलोचना भी हुई। इसके बाद चेल्सी ने तय किया कि अब वह हमेशा जनता के पैसे का ही इस्तेमाल करेगा। लैम्पार्ड ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि जिस तरीके से क्लब ने इस मामले को संभाला है, मुझे इसका मैनेजर पर फक्र महसूस हो रहा है। हमने मदद के लिए तुरंत होटल देने का फैसला किया और अभी बहुत से काम और करना बाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले महीने मैच स्थगित होने पर लंदन की टीम ने स्टैमफोर्ड ब्रिज स्टेडियम के होटल को नेशनल हेल्थ सर्विस के वर्कर्स को देने की पेशकश की थी


View Details..

जब गुस्से में कुलदीप से धोनी ने कहा- मैं पागल हूं, 300 वनडे खेले हैं और तुम मेरी बात नहीं सुन रहे हो

टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में टी-20 और वनडे का वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर गुस्सा करते कम ही देखा गया है। इसलिए उन्हें 'कैप्टन कूल' कहा जाता है। लेकिन स्पिनर कुलदीप यादव ने इंस्टाग्राम पर स्पोर्ट्सएंकरजतिन सप्रू सेवीडियो चैट के दौरान धोनी के गुस्से को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने पूर्व कप्तान से जुड़ा एक वाकया बताया, जिसमें वे धोनी को गुस्से में देखकर घबरा गए थे। तब खुद धोनी ने उन्हें बताया था कि 20 साल में पहली बार मैंने अपना आपा खोया है।

कुलदीप ने इस वीडियो में बताया कि2017 में हम श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में एक टी-20 मैच खेल रहे थे। कुशल परेरा बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने मेरी गेंद पर कवर्स के ऊपर से उठाकर चौका मारा। इसके बाद धोनी भाई ने विकेट के पीछे से चिल्लाते हुए मुझसे कहा कि मैं फील्डिंग में बदलाव करूं। लेकिन मैंने उनके सुझाव को नहीं सुना और अगली ही गेंद पर परेरा ने रिवर्स स्वीप परचौका मार दिया। इसके बाद जो हुआवह मैंने सोचा नहीं था। गुस्से में धोनी मेरे पास आए और कहा कि मैं पागल हूं? 300 वनडे खेला हूं और समझा रहा हूं कि यहां पर गेंद डाल और तुम मेरी बात ही नहीं सुन रहे। हालांकि, धोनी के हिसाब से फील्डिंग लगाने के कुछ देर बाद मुझे विकेट मिल गया। उस मैच में मैंने 4ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 88 रन से हराया था। रोहित शर्मा ने मैच में कप्तानी संभाली थी और विकेटकीपिंग धोनी के जिम्मे थी। रोहित ने 118 रन की शतकीय पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे थे।

मैं इतना डर गया था कि धोनी से माफी मांगी: कुलदीप

कुलदीप ने बताया कि इस घटना के बाद मैं इतना डर गया था कि होटल लौटते वक्त टीम की बस में धोनी के पास गया और माफी मांगी। मैंने उनसे पूछा कि आपने पहले भी कभी ऐसे आपा खोया है। मेरे इस सवाल पर धोनी ने कहा था-मुझे 20 साल पहले गुस्सा आता था, जब मैं रणजी ट्रॉफी में खेलता था। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए मुझे 2 या 3 बार ही गुस्सा आया।

'धोनी की कमी खलती है'
इससे पहले कुलदीप ने कहा था कि धोनीके पास काफी अनुभव है और उन्होंने भारतीय टीम को बहुत कुछ दिया है। ऐसे में जब इस कद का खिलाड़ी टीम में नहीं होता है तो उसकी कमी खलती है। पंत और राहुल युवा खिलाड़ी हैं और अच्छा कर रहे हैं। इसलिए टीम पर बहुत ज्यादा फर्क तो नहीं पड़ा। लेकिन उनका मौजूद न होना कभी-कभी खलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुलदीप यादव ने कहा- ऋषभ पंत और केएल राहुल विकेट के पीछे अच्छा कर रहे हैं। लेकिन धोनी की कमी कभी-कभी खलती है। (फाइल)


View Details..

बगैर दर्शकों के हो सकता है यूएस ओपन, टोक्यो ओलिंपिक का नया रोडमैप मई में तैयार होने की संभावना

कोरोनावायरस (कोविड-19) ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। जुलाई-अगस्त तक के लगभग सभी खेल टाले या फिर रद्द कर दिए गए हैं। इस महामारी के बीच यूएस ओपन ऑर्गनाइजर्स ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट को निर्धारित समय पर करने का विचार बनाया है। इस बार यूएस ओपन बगैर दर्शकों के बंद स्टेडियम में हो सकता है। यह इवेंट 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होना है। वहीं, टोक्यो ओलिंपिक के लिए नया रोडमैप मई तक बन सकता है। यह गेम्स अगले साल जुलाई-अगस्त में होंगे।

यूएस टेनिस एसोसिएशन के चीफ माइक डॉसे कहा, ‘‘यूएस ओपन अपने समय पर ही होगा। बगैर दर्शकों होने की संभावना है, लेकिन अभी हम इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। मौजूदा समय में किसी में भी टेनिस को लेकर जश्न मनाने की भावना नहीं है। समय ने साथ दिया तो साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम जरूर होगा। स्वभाविक है हमारा लक्ष्य भी टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक कराना ही है।’’स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने यूएस ओपन 2019 का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराया। नडाल चौथी बार यूएस ओपन चैम्पियन बने थे।

ऑस्ट्रेलियन ओपन सफलतापूर्वक हुआ
हर साल चार ग्रैंड स्लैम होते हैं। पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन, दूसरा विंबलडन, तीसरा फ्रेंच ओपन और आखिर में यूएस ओपन होता है। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन बगैर किसी बाधा के हो चुका है। टूर्नामेंट के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर 8वीं बार खिताब जीता था। जबकि महिला सिंगल्स के फाइनल में अमेरिका की सोफिया केनिन स्पेन की गारबिन मुगुरुजा को हराया था। सोफिया का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। वहीं, विंबलडन इस साल रद्द हो गया है। अब यह अगले साल 28 जून से 11 जुलाई के बीच होगा। जबकि पेरिस में होने वाले फ्रेंच ओपन को 20 सितंबर तक टाल दिया है।

टोक्यो ओलिंपिक को सफल बनाने की पूरी कोशिश करेंगे
टोक्यो गेम्स एसोसिएशन ने इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के साथ टेलीकांफ्रेंस के जरिए बैठक की। चर्चा के बाद बताया कि 2021 में होने वाले गेम्स को लेकर तैयारी इस महीने जांची जाएगी और मई तक इसका नया रोडमैप तैयार किया जाएगा। आईओसी की समन्वय समिति के अध्यक्ष जॉन कोट्स ने कहा कि ऐसी कठिन परिस्थिति में ओलिंपिक लोगों के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरा है। वहीं, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिरो मोरी ने कहा, ‘‘हमने पिछले 5-6 सालों में जो कुछ तैयार किया है, उसे आज के फैसलों से आगे बढ़ाने का काम किया है। हम सभी साथियों के साथ मिलकर ओलिंपिक को सफल बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने यूएस ओपन 2019 का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराया। नडाल चौथी बार यूएस ओपन चैम्पियन बने थे।


View Details..

पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर नॉर्मन का निधन, वे 1966 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके; खेल जगत में 8वीं मौत

इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर नॉर्मन हंटर की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई। वे 76 साल के थे। डिफेंडर हंटर 1966 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 अप्रैल को हंटर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। खेल जगत में तीन हफ्ते के अंदर यह 8वें दिग्गज की मौत है। सबसे पहले 28 मार्च को इंग्लैंड में ही पाकिस्तान के स्क्वैश लेजेंड आजम खान की कोरोना से मौत हो गई थी। 1959 से 1962 के बीच लगातार 4 बार ब्रिटिश ओपन खिताब जीतने वाले आजम 95 साल के थे।

नॉर्मन हंटर अपने करियर में पहली बार लीड्स फुटबॉल क्लब से जुड़े थे। इस क्लब के लिए हंटर ने 14 साल में 726 मैच खेले हैं। उन्होंने लीड्स को दो बार प्रीमियर लीग चैम्पियन भी बनाया। वहीं, इंग्लिश क्लब लीवरपूल के ही लेजेंड केनी डगलिश कोरोना को हराकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। फिलहाल, वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

खेल जगत के यह 6 दिग्गज दुनिया को अलविदा कह चुके
इससे पहले इटली के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जफर सरफराज (50), धावक दोनातो साबिया (56), स्विट्जरलैंड के आइस हॉकी लेजेंड रोजर शैपो (79), फ्रांस के फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज (60), इंग्लैंड के लंकाशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डेविड हॉजकिस (71) और फ्रांस के ओलिंपिक डी मार्शल फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पेप दिऑफ (68) दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

बर्नार्ड ने डिप्रेशन के कारण सुसाइड किया
रीम्स क्लब के डॉक्टर गोंजालेज कोरोना से संक्रमित होने के बाद डिप्रेशन में आ गए थे। इसके बाद उन्होंने 5 अप्रैल को सुसाइड कर लिया था। बर्नार्ड ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उन्होंने खुद के कोरोना संक्रमित होने की बात लिखी थी। बर्नार्ड 20 साल से क्लब के साथ जुड़े हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड ने बॉबी मूर की कप्तानी में 1966 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था। तब डिफेंडर नॉर्मन हंटर विजेता टीम के सदस्य थे। -फाइल फोटो


View Details..

पहलवान बबीता ने जमातियों को जाहिल कहा, ट्रोलर्स की धमकी मिलने पर बोलीं- जायरा वसीम की तरह डरकर नहीं बैठूंगी, लड़ती रहूंगी

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण भारत में स्थिति खराब होती जा रही है। इस पर पहलवान बबीता फोगाट ने जमातियों को जाहिल कहते हुए एक ट्वीट किया। इस पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया और फोन पर भी धमकियां दीं। इसके बाद बबीता ने एक वीडियो शेयर कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि वे कोई जायरा वसीम नहीं हैं, जो धमकियां से डरकर घर बैठ जाएंगी। वे हमेशा लड़ती रहेंगी। दरअसल,जायरा एक एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने कट्टरपंथी धमकियों के बाद पिछले साल फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। उन्होंने दंगल और द सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में काम किया था।जायरा ने दंगल फिल्म में बबीता की बड़ी बहन गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था।

रेसलर बजरंग पूनिया भी बबीता के बचाव में उतरे। उन्होंने ट्रोलर्स से पूछा कि खिलाड़ी देश के लिए हर रोज संघर्ष करते हैं, लेकिन आप क्या कर रहे हैं। दरअसल, दिल्ली की मरकज मस्जिद के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए जमातियों की वजह से देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। मरकज में 2 अप्रैल को 400 संक्रमित जमाती मिले थे।

भारत में कोरोना से437 लोगों की मौत

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में शुक्रवार सुबह तक 13 हजार 387 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 11 हजार 201 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 हजार 748 ठीक हो चुके हैं। अब तक 437 मौतें हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। इस घोषणा के अगले दिन बुधवार को बबीता ने ट्वीट किया था।

##

बबीता के बचाव में उतरे बजरंग
यूजर्स ने बबीता को ट्रोल करते हुए कहा, ‘‘एक मुसलमान ने फ़िल्म बनाकर फेमस कर दिया, वरना इस देश में क्रिकेट को छोड़कर अन्य खिलाड़ी कई साल बाद गोलगप्पे बेचते नजर आए हैं।’’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘‘कोरोनावायरस की समस्या भारत मे अभी भी दूसरे नंबर पर हैं, पहले नंबर पर अभी भी जहरीले गोबरभक्तों ने कब्जा जमाया हुआ है।’’ इनको सभी को बजरंग ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्जुन अवॉर्ड विजेता पहलवान बबीता फोगाट इससे पहले भी कोरोनावायरस को लेकर जमातियों पर तीखी टिप्पणी कर चुकी हैं। -फाइल फोटो


View Details..

श्रीलंका में आईपीएल कराने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला, जब तक पूरी दुनिया लॉकडाउन है, इस पर कोई चर्चा नहीं: बीसीसीआई

कोरोनावायरस के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)ने आईपीएल के 13वें सीजन को अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने की गुरुवार को आधिकारिक घोषणा कर दी। इसके बाद क्रिकेट श्रीलंका(एसएलसी) ने इस टूर्नामेंटकी मेजबानी की पेशकश की है। वहीं, बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए इस प्रकार के किसीभी प्रस्ताव के मिलनेकी बात को नकार दिया है। उन्होंने कहा किश्रीलंका में आईपीएल कराने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला, जब तक पूरी दुनिया लॉकडाउन है, तब तक इस पर कोई चर्चा नहीं होगी।

इससे पहले एसएलसी के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने गुरुवार को कहा था,‘‘हमारे यहांभारत के मुकाबले स्थितिपहले बेहतर हो जाएगी। ऐसे में हम आईपीएल का आयोजन कर सकते हैं। इस संबंध में हम जल्द ही बीसीसीआई को चिठ्ठी लिखेंगे।’’

विदेश में आईपीएल कराने के कई विकल्प

आईपीएल को लोकसभा चुनाव के कारण 2009 में दक्षिण अफ्रीका और 2014 में यूएई में शिफ्ट किया गया था। तब यह सीनियर अधिकारी भी उस बीसीसीआई की टीम में शामिल थे। उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंका आईसीसी में भारत का सहयोगी रहा है। उनका प्रस्ताव समझ में आता है। दूसरे देश में आईपीएल कराने को लेकर अगले महीने बात हो सकती है। टूर्नामेंट को लेकर आप कई नए समीकरण देखेंगे, क्योंकि इसके लिए हमारे पास कई विकल्प होंगे।’’

‘आईपीएल को दूसरे देश में कराने से नुकसान कम होगा’

सिल्वा ने कहा, ‘‘आईपीएल को रद्द करने से बीसीसीआई और उसके स्टेक होल्डर्स को 50 करोड़ डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है। बोर्डकिसी दूसरे देश में आईपीएल का आयोजन कर नुकसान को कम कर सकता है। अगर वे श्रीलंका में खेलते हैं तो भारतीय दर्शकों के लिए टीवी पर मैचों को देखना आसान होगा। बीसीसीआई पहले भी दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल का आयोजन कर चुका है। उन्होंने कहा किहम इंतजार करेंगे कि बीसीसीआई हमारे प्रस्ताव का क्या जवाब देतीहै। अगर भारतीय बोर्डश्रीलंका में आईपीएल खेलने को तैयार हो जाता है तो हम पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं जो मेडिकल प्रोफेशनल की जरूरतों के मुताबिकहो। इससे श्रीलंका क्रिकेट की भी कुछ कमाई हो जाएगी।

आईपीएल के लिए नई विंडो का ऐलान नहीं हुआ

आईपीएल पहले 29 मार्च से होना था,लेकिन लॉकडाउन की वजह से बोर्ड ने पहले इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। 14 अप्रैल को हीकेंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। इसके बाद बोर्ड ने इसे अनिश्तिकाल के लिए टालने का फैसला किया था। इसकी गुरुवार को पुष्टि भी हो गई।हालांकि, इसके लिए उसने किसी नई विंडो का ऐलान नहीं किया है।

जून से सितंबर तक भारत को दो सीरीज खेलनी है

आईपीएल की बात की जाए तो मौजूदा हालात और इंटरनेशनल शेड्यूल के चलते इसका दिसंबर के पहले होना मुश्किल लग रहा है। जून से सितंबर तक मानसून सीजन रहता है। इस दौरान भारत को श्रीलंका और जिम्बाब्वे में सीरीज भी खेलनी है। अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसके बाद टीमों की आपसी सीरीज का कैलेंडर भी तय रहता है। इस शेड्यूल के बीच ही बीसीसीआई को आईपीएल के लिए खाली तारीखें तलाशनी होंगी। ऐसा होता है तो भी दिसंबर के पहले आईपीएल होना संभव नहीं लग रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई ने गुरुवार को एक बयान जारी कर आईपीएल के टलने की आधिकारिक पुष्टि की। बोर्ड ने कहा कि हमारे लिए लोगों की सुरक्षा सबसे अहम इसलिए यह फैसला किया।


View Details..

क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने रात 2 बजे मैसेज में कहा- मुझमें कोरोना के लक्षण हैं; अगले दिन से पीएसएल को रोका गया

कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को पिछले महीने ही बीच में रोक दिया गया था। लेकिन, टूर्नामेंट को लेकर पीएसएल फ्रेंचाइजी कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने इसको लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने बीबीसी से कहा कि हमारी टीम में शामिल इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने रात को 2 बजे मुझे मैसेज करके बताया था कि उनमें कोरोना के लक्षण हैं। इसके अगले दिन ही पीएसएल को रोकने का फैसला किया और एलेक्स तुरंत इंग्लैंड लौट गए। वहीं, कोरोना और 3 मई तक लगे लॉकडाउन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। यह लीग 29 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन वायरस के कारण नहीं हो सकी।

20 फरवरी 2020 से शुरू हुए पीएसएल को 22 मार्च तक खेला जाना था। हालांकि, टूर्नामेंट रोकने तक 2 सेमीफाइनल और फाइनल बाकी था, जिसे बंद स्टेडियम में कराने की कई योजनाएं बनाईं, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। कराची किंग्स का सेमीफाइनल लाहौर कलंदर्स से होना था।

‘डीन जोन्स ने भी फोन करके मिलने के लिए कहा था’
सलमान ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में रात को 2 बजे थे। हमें एलेक्स का मैसेज मिला। उसने लिखा था- बॉस, मुझे खुद में कोविड-19 (कोरोना) के लक्ष्ण दिखाई दे रहे हैं। मुझे लगता है कि हम सबका टेस्ट होना चाहिए। इसके तुरंत बाद मेरे पास डीन जोन्स को फोन आया। वे भी मुझसे तुरंत मिलना चाहते थे। हम काफी डर गए थे, क्योंकि कोरोना के लक्षण दिखने के बाद हमें एक-दूसरे से अलग रहना चाहिए। टीम के सभी खिलाड़ियों का भी टेस्ट कराया गया।’’

एलेक्स ने एक लेटर शेयर कर स्वास्थ्य की जानकारी दी
इंग्लैंड पहुंचने के बाद एलेक्स ने भी अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए एक लेटर शेयर किया था। उन्होंने लिखा, ‘‘सोशल मीडिया पर फैली अफवाह को देखते हुए मैं अपना पक्ष रखना चाह रहा हूं। दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना के कारण मैंने भी अन्य खिलाड़ियों की तरह पीएसएल बीच में छोड़ दी थी। मुझे ऐसे समय में परिवार के साथ रहना ही ठीक लग रहा था। मैं घर से मीलों दूर परिवार से अलग बंद नहीं होना चाहता था। फिलहाल, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। इंग्लैंड आने के अगले दिन मुझे बुखार था। इसके बाद मैं सेल्फ आइसोलेशन में चला गया।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्स हेल्स पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेलते हैं। टीम का सेमीफाइनल लाहौर कलंदर्स से होना था। -फाइल फोटो


View Details..

ब्रिटेन के 99 साल के पूर्व सैनिक ने 100 कदम चलकर 153 करोड़ रु. जुटाए, दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान भारत और म्यांमार में काम किया था

ब्रिटेन के पूर्व सैनिक टॉम मूर दूसरे विश्व युद्ध के नायक थे। अब मूर 99 साल की उम्र में कोरोनावायरस (कोविड-19) को हराने के लिए आगे आए हैं। उनके जज्बे के आगे युवा भी पस्त हैं। कोरोना को हराने की जिद लिए टॉम ने गॉर्डन में 100 कदम चलकर 16 मिलियन पाउंड (करीब 153 करोड़ रुपए) जुटाए हैं। यह रुपए नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) फंड में जमा होगा। टॉम ने इंग्लैंड के बड़े खिलाड़ियों की चुनौती पर यह दौड़ पूरी की है।

टॉम 30 अप्रैल को ही 100 साल के होने वाले हैं। उन्होंने अपने सभी मेडल से सजेएक ब्लेजर पहनकर व्हीलचेयर की मदद से 100 कदम चले। इस दौरान उन्होंने 25 मीटर (82 फीट) की दूरी तय की। टॉम के साथ उनके परिवार के लोग भी थे।

टॉम को 1 लाख रुपए की ही उम्मीद थी

टॉम का लक्ष्य सिर्फ 1000 पाउंड (करीब 1 लाख रुपए) जुटाने का था, लेकिन उनके प्रशंसकों ने दिल खोलकर दान दिया। चुनौती पूरी करने के बाद टॉम ने कहा, ‘‘मुझे इतनी राशि जमा होने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी। आज मुझे गर्व हो रहा है। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है आपको भी बेहतर लग रहा होगा। यह संकट के बाद छट जाएंग और नया सूरज फिर उदय होगा।’’ प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने भी टॉम की तारीफ की।

बर्मा के नाम से भी फेमस हैं टॉम।

टॉम दूसरे विश्व युद्ध में इंग्लैंड की सेना में भर्ती होने से पहले सिविल इंजीनियर थे। इसके बाद उन्हें कैप्टन बनाया गया। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान टॉम ने भारत और म्यांमार में भी काम किया था। उन्हें बर्मा के नाम से भी जाना जाता है।

बेन स्टोक्स समेत कई खिलाड़ियों नेचुनौती स्वीकारी
कोरोना के खिलाफ जंग के लिए शुरू हुई इस चुनौती में फुटबॉल क्लब लीवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन, मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम के मार्कस रशफोर्ड, पूर्व टेनिस वर्ल्ड नंबर-1 एंडी मरे, इंग्लैंड रग्बी टीम के कप्तान ओवेन फारेल के अलावा क्रिकेटर बेन स्टोक्स भी शामिल हुए हैं। स्टोक्स पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के हीरो रहे थे। उन्हें 2019 के लिए विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टॉम मूर ने अपने सभी मेडल से सजी एक ब्लेजर पहनकर व्हीलचेयर की मदद से 100 कदम चले। इस दौरान उन्होंने 25 मीटर (82 फीट) की दूरी तय की।


View Details..

भारत-पाकिस्तान के बीच 12 साल से रिश्ते खराब, मैच नहीं होने से पीसीबी को 690 करोड़ रु. का नुकसान

पीसीबी को भारत के खिलाफ सीरीज नहीं होने से 90 मिलियन डॉलर (690 करोड़ रुपए से ज्यादा) का नुकसान हुआ है। भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते 2008 के बाद से बंद हैं। पिछले कुछ सालों में भारत सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेला है। सूत्रों के अनुसार, पीसीबी का पिछला पांच साल का मीडिया करार इस महीने खत्म हुआ। इसमें भारत के खिलाफ दो घरेलू सीरीज शामिल थीं। 149 मिलियन डॉलर (1145 करोड़ रु.) के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने वाले ब्रॉडकास्टर की सिर्फ एक शर्त थी कि सीरीज भारत के खिलाफ आयोजित की जाएगी।

दुर्भाग्य से पाकिस्तान समझौते के अंतर्गत भारत के खिलाफ दो घरेलू सीरीज नहीं खेल पाया। टेन स्पोर्ट्स और पीटीवी ने समझौते के तहत कुल राशि में से 90 मिलियन डॉलर की राशि काट ली।

पाकिस्तान यूएई के साथ मिलकर मेजबानी चाहता है
पीसीबी यूएई के साथ मिलकर आईसीसी इवेंट्स का आयोजन करना चाहता है। चेयरमैन एहसान मनी ने बताया कि बोर्ड 2023 से 2031 के बीच होने वाले 6 आईसीसी इवेंट में 5 के लिए दावेदारी पेश करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसमें एक या दो की मेजबानी मिल सकती है। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही अमीरात बोर्ड के साथ बात शुरू कर दी है। ताकि मेजबानी की संभावना बढ़ सके।’

दोनों टीमों के बीच पिछला मैच वर्ल्ड कप 2019 में हुआ था
मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच पिछले साल ही वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। टीम इंडिया यह मैच 89 रन से जीती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
द्विपक्षीय सीरीज छोड़कर भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान से मैच खेलती रही है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया था।


View Details..

ऑनलाइन शूटिंग कर अमनप्रीत, मनु और मेघना ने जीते मेडल, इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग टारगेट प्रयोग किया

अनुभवी अमनप्रीत सिंह, मनु भाकर और मेघना सज्जनर ने जूम ऐप के जरिए शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और मेडल भी जीते। पहली इंटरनेशनल ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में 7 देशों के 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 10 मीटर एयर राइफल में ऑस्ट्रिया के मार्टिन स्ट्रेम्पफ्ले 632.5 स्कोर के साथ टॉप पर रहे। मेघना 630.5 के साथ दूसरे और फ्रांस के एटिएन जर्मोंड 629.4 के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वर्ल्ड नंबर-1 दिव्यांश सिंह पंवार चौथे नंबर पर रहे।

वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल में अमनप्रीत 576 के स्कोर के साथ पहले नंबर पर रहे। आशीष डबास (575) दूसरे और मनु भाकर (572) तीसरे नंबर पर रहीं। हंगरी की वेरोनिका मेजर 569 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर रही।

लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन कॉम्पिटीशन, लाइव स्ट्रीमिंग हुई
लॉकडाउन के बीच खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी माहौल मिले, इसलिए भारत के पूर्व शूटर शिमोन शरीफ ने इसकी शुरुआत की। हंगरी के शूटर पीटर सिदी ने कमेंट्री की। सभी निशानेबाजों ने जूम ऐप के माध्यम से लॉग इन किया और अपने इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग टारगेट (ईएसटी) का उपयोग करके निशाना साधा। प्रतियोगिता को इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीम किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑनलाइन शूटिंग गेम्स के 10 मीटर एयर पिस्टल में अमनप्रीत 576 के स्कोर के साथ पहले नंबर पर रहे। आशीष डबास (575) दूसरे और मनु भाकर (572) तीसरे नंबर पर रहीं।


View Details..

भारत एशिया का नंबर-1 स्पोर्ट्स टेक देश बना, उसके 41.1% स्टार्टअप खेल के; बेंगलुरू 10.8% के साथ शीर्ष पर

भारत एशिया का नंबर-1 स्पोर्ट्स टेक देश बन गया है। स्पोर्ट्सटेकएक्स डॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 41.1 प्रतिशत स्टार्टअप खेल के हैं। ये स्टार्टअप दो सब-सेक्टर फेंटेसी स्पोर्ट्स, बुकिंग और स्पोर्ट्स मैच मेकिंग पर काम करते हैं।

अगर एशिया के टॉप-10 स्पोर्ट्स टेक शहरों की बात की जाए तो इसमें 4 भारत के हैं। देश की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरू में 10.8 प्रतिशत स्पोर्ट्स स्टार्टअप हैं।

वियरेबल और इक्विपमेंट स्टार्टअप सबसे ज्यादा
42.1 प्रतिशत स्टार्टअप एक्टिविटी के हैं। इसमें वियरेबल और इक्विपमेंट के स्टार्टअप का 21.2 प्रतिशत है। 41.1 प्रतिशत स्टार्टअप फैंस और उनके कंटेंट, 16.8 प्रतिशत न्यूज कंटेंट और 11.2 प्रतिशत फेंटेसी स्पोर्ट्स, बेटिंग के हैं। 16.8 प्रतिशत स्टार्टअप मैनेजमेंट और ऑर्गनाइजेशन के हैं। इसमें 3.3 प्रतिशत मीडिया, कमर्शियल पार्टनर्स स्टार्टअप।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत एशिया का नंबर-1 स्पोर्ट्स टेक देश बन गया है। स्पोर्ट्सटेकएक्स डॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। -प्रतीकात्मक फोटो


View Details..

श्रीलंका बोर्ड ने मेजबानी का प्रस्ताव रखा, आईपीएल रद्द होने से 3845 करोड़ का नुकसान होगा; दिसंबर के पहले होना मुश्किल

कोरोनावायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की गुरुवार को आधिकारिक घोषणा कर दी। आईपीएल 29 मार्च से होना था,लेकिन लॉकडाउन के कारण बीसीसीआई ने पहले इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया था। मंगलवार को लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के बाद आईपीएल को बुधवारको अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया था।हालांकि, इसके लिए उसने किसी नई विंडो की घोषणा नहीं की है। अब श्रीलंका बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने आईपीएल की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है। इससे पहले 2009 में भी आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में हो चुका है। तब लोकसभा चुनाव वजह रही थी।

जून से सितंबर तक भारत को दो सीरीज खेलनी है
आईपीएल के आयोजन की बात की जाए तो मौजूदा हालात और इंटरनेशनल शेड्यूल के चलते इसका दिसंबर के पहले होना मुश्किल लग रहा है। जून से सितंबर तक मानसून सीजन रहता है। इस दौरान भारत को श्रीलंका और जिम्बाब्वे में सीरीज भी खेलनी है। अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसके बाद टीमों की आपसी सीरीज का कैलेंडर भी तय रहता है। इस शेड्यूल के बीच ही बीसीसीआई को आईपीएल के लिए खाली तारीखें तलाशनी होंगी। ऐसा होता है तो भी दिसंबर के पहले आईपीएल होना संभव नहीं लग रहा है।

हम सभी स्वास्थ्य सुविधाएं देने को तैयार: श्रीलंका बोर्ड
अगर श्रीलंका में आईपीएल हुआ तो उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। लंकादीप अखबार से बात करते हुए श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा, ‘बोर्ड ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि हम लीग की मेजबानी के लिए तैयार हैं। अगर आईपीएल नहीं हुआ तो उन्हें करीब 3845 करोड़ रु. का नुकसान होगा। उनके लिए किसी अन्य देश में लीग का संचालन करना फायदेमंद होगा, जैसा कि उन्होंने 2009 में द. अफ्रीका में किया था। अगर वे हमारे प्रस्ताव को मानते हैं तो हम स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार हैं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल 29 मार्च से होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण बीसीसीआई ने पहले इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया था। अब टूर्नामेंट अगले आदेश तक के लिए टल गया है। -फाइल फोटो


View Details..

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के लिए 323 करोड़ रु. की नई होटल बन सकती है आइसोलेशन सेंटर, सितंबर में होगा उद्घाटन: रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 42 मिलियन डॉलर ( करीब 323 करोड़ रुपए) से तैयार हुई नई ओवल होटल में ठहराया जा सकता है। कोरोनावायरस के चलते टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए 138 रूम का यह होटल आइसोलेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। यह ओवल होटल सितंबर में खुल सकती है। भारतीय टीम को अक्टूबर से जनवरी तक का लंबा ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है।

इस दौरान भारतीय टीम को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप होना है। फिर नवंबर से जनवरी तक दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज कोरोनावायरस के कारण रद्द होती है, तो ऑस्ट्रेलिया को टीवी से मिलने वाले 300 मिलियन डॉलर (करीब 2306 करोड़ रुपए) राजस्व का नुकसान होगा।

विदेशियों को 14 दिन क्वारैंटाइन में रुकना जरूरी
‘द ऐज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रस्ताव दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (एसएसीए) के प्रमुख कीथ ब्रेथशा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) प्रमुख केविन रोबर्ट्स के सामने रखा था। साथ ही अन्य टीमों के क्वारैंटाइन के लिए कंगारू आइलैंड और रोटनेस्ट आइलैंड के नाम पर विचार किया जा रहा है। साथ ही भारतीय टीम के लिए सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का इंतजाम किया जा रहा है। नियम के मुताबिक विदेशियों को 14 दिन क्वारैंटाइन में रुकना जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया टीम जनवरी में भारत दौरे पर आई थी। यहां इंडिया ने मेहमान टीम को 2-1 से हराया था। इसी सीरीज के एक मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एरॉन फिंच (बाएं)।


View Details..

वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज शमी बोले- धोनी की सलाह मानी, इसलिए तीसरा विकेट ले पाया

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के कारण जुलाई तक सभी खेल टूर्नामेंट रद्द या टाल दिए गए हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर समेत विश्व के अन्य खिलाड़ी भी लॉकडाउन की स्थिति में घर में बैठकर ही दोस्तों से ऑनलाइन चैटिंग कर रहे हैं। इसी दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो चैटिंग की। शमी ने वनडे वर्ल्ड कप-2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ ली हैट्रिक के बारे में भी खुलासा किया। शमी के मुताबिक, दो विकेट के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें एक सलाह दी थी। उसी को मानकर शमी ने तीसरा विकेट लिया और वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए।

शमी से पहले चेतन शर्मा पहले भारतीय हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है। चेतन ने यह उपलब्धि 1987 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में हासिल की थी। वहीं, इरफान टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने 2006 में कराची टेस्ट में सलमान बट्ट, युनूस खान और मोहम्मद युसूफ को आउट कर यह कामयाबी हासिल की थी। इनके अलावा हरभजन सिंह और जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट में हैट्रिक ले चुके हैं।

140 की रफ्तार से जड़ में गेंद फेंकी थी: शमी
शमी ने इरफान को बताया, ‘‘मेरे ओवर की 5वीं गेंद थी और मैं लगातार 2 विकेट ले चुका था। तभी माही (धोनी) भाई मेरे पास आए। उन्होंने मुझसे कहा- तुम अच्छा कर रहे हो। बस इसी तरह करते रहो, लेकिन गेंद तेज फेंकना। मैंने माही भाई के जाते ही तय किया था कि 140 की रफ्तार से गेंद को जड़ में ही फेंकूंगा। मैंने यही किया और मुजीब बोल्ड हो गए। मुझे पता था कि 140 km/h से अधिक तेज गेंद होती है तो अच्छे-अच्छे बल्लेबाज के समझ में नही आती वो तो फिर भी गेंदबाज था। डंडी उड़ गई।’’ इस मैच में अफगानिस्तान भारत पर हावी होता दिख रहा था, तभी शमी ने हैट्रिक लेकर टीम को 11 रन से जीत दिलाई थी।

शमी ने मैच में लिए चार विकेट
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शमी ने 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए। अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। नबी ने शमी की पहली गेंद पर चौका लगाया। दूसरी गेंद पर रन नहीं बना। अगली तीन गेंद पर शमी ने तीन विकेट लेकर जीत दिला दी। इस दौरान उन्होंने मो. नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट किया।

टूटे हुए घुटने से खेला था 2015 वर्ल्ड कप: शमी

शमी ने कहा, ‘‘2015 वर्ल्ड कप से पहले मेरे घुटने में चोट लगी थी। मैं ठीक से चल नहीं पा रहा था। मैंने पूरा वर्ल्ड कप इसी चोट के साथ खेला। मैं यह टूर्नामेंट सिर्फ डॉक्टर नितिन पटेल के भरोसे पर खेल पाया। मेरे घुटने और जांघ एक बराबर साइज के हो गए थे। डॉक्टर मेरे घुटने से रोज फ्लूइड निकालते थे। मुझे रोज तीन पेन किलर लेनी होती थी। मैंने सेमीफाइनल खेलने के लिए मना कर दिया था। तब माही और टीम प्रबंधन में मुझे भरोसा दिलाया और मैं खेला। मैंने पहले ओवर में 13 रन दिए। इसके बाद माही से कहा कि मैं गेंदबाजी नहीं कर पाउंगा। तब माही ने कहा कि तुम पार्टटाइम बॉलर नहीं बन सकते। बस तुम्हें 60 रन से ज्यादा नहीं देना है। ऐसी स्थिति में मुझे लगा था कि मेरा करियर खत्म हो जाएगा, लेकिन मैं अब भी यहीं हूं।’’ शमी ने वर्ल्ड कप 2015 के 7 मैच में 17 विकेट लिए थे। वह केवल उमेश यादव से पीछे थे, जिन्होंने 8 मैच में 18 विकेट लिए थे।

‘ऋषभ पंत बम है, जिस दिन फटेगा कयामत आएगी’
चैट के दौरान शमी ने शिखर धवन को भुल्लकड़ और ईशांत शर्मा को सौतन जैसा बताया। उन्होंने कहा कि युजवेंद्र चहल ड्रेसिंग रूम में सबसे ज्यादा मस्ती करता है और सीनियर-जूनियर का बिल्कुल लिहाज नहीं करता। ऋषभ पंत को लेकर शमी ने कहा, ‘‘भाई वह तो बम। जिस दिन वह फटा, उस दिन कयामत ही आएगी। उसमें शानदार टैलेंट है। उसके बल्ले से ऐसे गेंद निकलकर सीधे बाउंड्री पर जाती है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के मो. नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट कर हैट्रिक पूरी की थी।


View Details..

बीसीसीआई ने अगले आदेश तक आईपीएल को टाला: अब दिसंबर से पहले मुश्किल; जून से सितंबर तक टाइट शेड्यूल, अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप

देश में लॉकडाउन3 मई तक बढ़ा दिए जाने की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल को भी अगले आदेश तकके लिए टाल दिया है। बीसीसीआई ने गुरुवारको यह जानकारी दी। बोर्ड ने अभी यह नहीं बताया है कि अबआईपीएल का शेड्यूल क्या होगा। हालांकि, मौजूदा हालात और इंटरनेशनल शेड्यूल के चलते इसका दिसंबर के पहले होना मुश्किल लग रहा है। जून से सितंबर तक मानसून सीजन रहता है। इस दौरान भारत को श्रीलंका और जिम्बाब्वे में सीरीज भी खेलनी है।अक्टूबर-नवंबरमें ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। इसके बाद अन्य टीमों की आपसी सीरीज का कैलेंडर भी तय रहता है। इस शेड्यूल के बीच ही बीसीसीआई को आईपीएल के लिए खाली तारीखें तलाशनी होंगी। ऐसा होता है तो भी दिसंबर के पहले आईपीएल होना संभव नहीं लग रहा है।

इन स्थितियों में आईपीएल का फॉर्मेट भी पहले से छोटा हो सकता है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना और वीजा प्रतिबंध के कारण 15 अप्रैल तक के लिए इसे टाल दिया गया था।

अब 37 दिन का हो सकता है आईपीएल शेड्यूल

इस बार आईपीएल 50 दिन की बजाए 44 दिन का होना था। सभी 8 टीमों को 9 शहरों में 14-14 मैच खेलने हैं। इनके अलावा 2 सेमीफाइनल, 1 नॉकआउट और 24 मई को वानखेड़े में फाइनल होना था,लेकिन बीसीसीआई अब इसका फॉर्मेट और छोटा करके 2009 की तरह 37 दिन का कर सकती है। 2009 में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। यह पांच सप्ताह और दो दिन के अंदर खत्म हो गया था।

  • सितंबर में एशिया कप

सितंबर में यूएई में एशिया कप टी-20 खेला जाना है। इसके बाद अक्टूबर 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। हालांकि, एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। एशिया कप टलने की संभावना है। बीसीसीआई इन शेड्यूल को ध्यान में रखकर आईपीएल का कार्यक्रम तैयार कर सकता है।बोर्ड सूत्रों की मानें तो एशिया कप और वर्ल्ड कप होने की स्थिति में आईपीएल की संभावना नवंबर के आखिर से पूरे दिसंबर तक हो सकती है।

  • व्यस्त शेड्यूल

भारत समेत अन्य टीमों का व्यस्त शेड्यूलभी आईपीएल के लिए बड़ी बाधा रहेगा। टीम इंडिया को जून-जुलाई में श्रीलंका से उसी के घर में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। इसके बाद अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे पर 3 वनडे खेलने हैं। भारतीय टीम अगस्त के तीसरे हफ्ते से लेकर 15 नवंबर तक व्यस्त रहेगी। इस दौरान केवल 7 दिन का गैप रहेगा। यदि बीसीसीआई आईपीएल के लिए एक तरफा फैसला लेकर इन सीरीज को रद्द करता है, तो आईसीसी उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

  • मानसून फैक्टर

भारत में मानसून सीजन 1 जून से 30 सितंबर तक होता है। हालांकि, इस पैटर्न में बदलाव देखा जा रहा है। देश के ज्यादातर हिस्सों में यह 15 जून तक ही सक्रिय हो पाता है। यही वजह है कि आईएमडी कुछ राज्यों की संभावित मानसून तारीखों में बदलाव पर विचार कर रहा है। मौसम संबंधी जानकारी देने वाली अमेरिकी कंपनी ‘वेदर’ के मुताबिक, इस बार मानसून 30 मई तक केरल के तट से टकराएगा। अल नीनो की बजाए ला नीना की स्थितियां बनेंगी। लगातार दूसरी साल सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। आईपीएल के संदर्भ में बात करें तो मानसून को देखते हुए जून से मध्य अक्टूबर तक इसका भारत में होना लगभग नामुमकिन है।

  • इस बार आईपीएल को भूल जाएं: गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने रविवार को कहा था, ‘‘हम परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल की स्थिति में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। अब कोई तरीका नहीं बचा है। एयरपोर्ट बंद है, लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। सभी ऑफिस बंद हैं। कोई कहीं आ या जा नहीं सकता। यह स्थिति आधी मई तक रहने की संभावना है। ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों को कहां से लाएंगे और उन्हें यात्रा कैसे कराएंगे। कॉमन सेंस है कि यह स्थिति दुनियाभर में किसी भी खेल के अनुसार नहीं है। आईपीएल को भूलें।’’

  • ‘46 साल के जीवन में ऐसा अनुभव कभी नहीं किया’

गांगुली ने कहा था, ‘‘इस समय स्थिति काफी भयानक है। मैंने ऐसा अनुभव अपने 46 साल के जीवन में कभी नहीं किया है। पूरी दुनिया ने भी कभी ऐसे हालात नहीं देखे होंगे। मुझे लगता है कि कोई भी ऐसा अनुभव दोबारा नहीं करना चाहेगा। पूरी दुनिया के लोग सिर्फ यही सोच रही हैं कि अगले दो हफ्ते कितने लोग और मरेंगे। यह भयावह है।’’

  • आईपीएल रद्द करने से 3 हजार करोड़ का नुकसान

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘आईपीएल को तत्काल प्रभाव से रद्द नहीं किया जा सकता है।यदि टूर्नामेंट रद्द होता है, तो करीब 3 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा।’’

  • नीलामी में 140.3 करोड़ रुपए में 62 खिलाड़ी खरीदे गए

इस बार आईपीएल नीलामी में 62 खिलाड़ी बिके, जिनमें 33 भारतीय और 29 विदेशी हैं। फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को खरीदने में 140.3 करोड़ रुपए खर्च किए थे। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा। उनके हमवतन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस 10 करोड़ रुपए में बिके, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपनी टीम में शामिल किया।

  • आईपीएल की 8 टीमों में64 विदेशी खिलाड़ी

आईपीएल की 8 टीमों में 189 खिलाड़ी हैं। इनमें 64 विदेशी हैं। इनका 3 मई तक भारत आना नामुमकिन है, क्योंकि देश में सभी प्रकार की घरेलू और विदेशी उड़ानों को भी रोक दिया गया है। साथ ही विदेशी बोर्ड भी अपने खिलाड़ियों को कोरोना रुकने तक भारत आने की अनुमति नहीं देंगे। वहीं, फ्रेंचाइजियां भी जिद पर अड़ी हैं कि वे बगैर दर्शकों के मैच कराने के लिए तो तैयार हैं, लेकिन विदेशी खिलाड़ियों को लीग में खिलाना चाहती थीं।

टीम विदेशी खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स इमरान ताहिर, एल. एनगिडी, शेन वॉटसन,मिशेल सेंटनर, फाफ डुप्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, सैम करेन
दिल्ली कैपिटल्स कगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लमिछाने, क्रिस वोक्स, शिमरॉन हेटमायर, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, कीमो पॉल

किंग्स इलेवन पंजाब

जिमी नीशम, क्रिस जॉर्डन, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर-रहमान, शेल्डन कॉट्रेल, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, हार्डस विजॉन
कोलकाता नाइट राइडर्स इयॉन मॉर्गन, पैट कमिंस, हैरी गुर्नी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्युसन, टॉम बेन्टन, क्रिस ग्रीन
मुंबई इंडियंस क्विंटन डीकॉक, नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, किरोन पोलार्ड,लसिथ मलिंगा,क्रिस लिन, शेरफिन रदरफोर्ड, मिशेल मैक्लॉघन
राजस्थान रॉयल्स बेन स्टोक्स, एंड्रू टाइ, स्टीव स्मिथ, ओश्ने थॉमस, जोफ्रा आर्चर, डेविड मिलर, जोस बटलर, टॉम करेन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रिस मॉरिस, जॉस फिलिप, मोईन अली, एरोन फिंच, एबी. डिविलियर्स, इसरू उडाना, डेल स्टेन, केन रिचर्डसन
सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर, राशिद खान, मिशेल मार्श, मोहम्मद नबी, फैबियन एलेन, बिल स्टैंकल, केन विलियम्सन, जॉनी बेयरेस्टो
  • कमिंस और मैक्सवेल खाली स्टेडियम में भी खेलने के लिए तैयार

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल तो खाली स्टेडियम में भी आईपीएल खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। हाल ही में कमिंस ने बीबीसी से कहा था, ‘‘बिल्कुल मैं इसके लिए तैयार हूं। हर वह फैसला या चीज जो इस तरह के बड़े टूर्नामेंट्स को सफलतापूर्वक कराए, मैं उसका समर्थन करूंगा।’’ इससे इतर, 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने कहा है कि बगैर दर्शकों आईपीएल कराने का कोई मतलब नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020 Coronavirus | IPL 2020 Cancelled Postponed Latest News Updates On Indian Premier League Over India Coronavirus (COVID-19) Outbreak Situation
IPL 2020 Coronavirus | IPL 2020 Cancelled Postponed Latest News Updates On Indian Premier League Over India Coronavirus (COVID-19) Outbreak Situation


View Details..

इंग्लिश क्लब न्यूकैसल 2900 करोड़ में बिक सकता है, पूर्व मॉडल अमांडा स्टैवले बन सकती हैं नई मालकिन

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब न्यूकैसल यूनाइटेड का टेकओवर अंतिम दौर में पहुंच गया है। अमांडा स्टैवले जल्द क्लब की नई मालकिन बन सकती हैं। यह डील 2900 करोड़ रुपए की हो सकती है। स्टैवले के साथ सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की वेल्थ फंड और रूबेन ब्रदर्स भी शामिल हैं। डील के लिए 31 पन्नों की एग्रीमेंट तैयार किया गया है। प्रीमियर लीग को भी इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। वे जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू कर सकते हैं।

हालांकि, इस बारे में अब तक न्यूकैसल यूनाइटेड या अमांडा की ओर से कोई बयान नहीं आया है। माइक एश्ले ने 2017 में क्लब को बेचने की इच्छा जताई थी। वे 2007 से क्लब के मालिक हैं।

इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम ने कोरोना फंड में किया डोनेट
इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम कोरोनावायरस से लड़ाई में आगे आई हैं। उन्होंने प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए फंड में डोनेट करने का फैसला किया है। ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस की मदद के लिए खिलाड़ियों ने फंड बनाया था। कोरोना की वजह से प्रीमियर लीग का सीजन भी रूका हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माइक एश्ले (दाएं) ने 2017 में क्लब को बेचने की इच्छा जताई थी। वे 2007 से क्लब के मालिक हैं। -प्रतीकात्मक फोटो


View Details..

क्लार्क को लक्ष्मण का जवाब- कोहली से अच्छा व्यवहार आईपीएल में जगह नहीं दिलाता; श्रीकांत बोले- स्लेजिंग से मैच नहीं जीतते

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को जवाब दिया है। क्लार्क ने आरोप लगाया था कि आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए हमारे खिलाड़ियों ने कोहली के खिलाफ स्लेजिंग नहीं की थी। इस पर लक्ष्मण ने कहा कि कोहली समेत किसी भी भारतीय खिलाड़ी के साथ अच्छा व्यवहार आईपीएल में जगह नहीं दिलाता। श्रीकांत ने क्लार्क के बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि स्लेजिंग से मैच नहीं जीते जाते हैं।

लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, ‘‘किसी खिलाड़ी के प्रति अच्छा व्यवहार करने से आपको आईपीएल में जगह नहीं मिलती है। सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल करती हैं। ऐसे खिलाड़ियों को ही आईपीएल में जगह मिलती है, जो उनकी टीम को बेहतर परिणाम दिला सके। इसलिए सिर्फ किसी के प्रति नरम रहने से आप आईपीएल में जगह हासिल नहीं कर सकते।’’

मैच जीतने के लिए अच्छा खेलना होता है: श्रीकांत
श्रीकांत ने भी इसी प्रोग्राम में कहा, ‘‘सिर्फ स्लेजिंग से मैच नहीं जीते जाते। उनका (क्लार्क) का बयान हास्यास्पद था। यदि आप नासिर हुसैन या सर विवियन रिचर्डस से पूछते हैं जो कि अनुभवी खिलाड़ी हैं, आप स्लेजिंग के माध्यम से कभी भी रन नहीं बना सकते और न ही विकेट ले सकते हैं। आपको अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है। आपको लक्ष्य हासिल करने के लिए अच्छी बल्लेबाजी और विकेट लेने के लिए शानदार गेंदबाजी करने की जरूरत है। स्लेजिंग मेरे हिसाब से किसी भी तरह से मदद नहीं कर सकती।’’

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लाखों डॉलर कमाने के चक्कर में थोड़े सॉफ्ट थे
क्लार्क ने कहा था, ‘‘कोहली और रोहित शर्मा आईपीएल में बेंगलुरु और मुंबई टीम के कप्तान हैं। अपनी टीम चुनने में उनका अहम रोल रहता है। यह दोनों आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों को अपनी टीम में लेने के लिए बड़ी बोली लगा रहे होते हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऐसा सोचते थे कि मैं कोहली के खिलाफ छींटाकशी नहीं करूंगा। मैं चाहता हूं कि वे बेंगलुरु टीम के लिए मुझे चुनें, ताकि मैं 6 हफ्ते में 10 लाख डॉलर कमा पाऊं। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया कुछ समय के लिए ऐसे दौर से गुजरा, जहां हमारी क्रिकेट उतनी सख्त नहीं रही। जितना कि हम देखने के आदी हैं।’’

भारत ने 2 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के घर में टेस्ट सीरीज जीती थी
2018-19 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी और यहां भारतीय टीम ने 4 टेस्ट की सीरीज में मेजबान को 2-1 से शिकस्त दी थी। यह ऑस्ट्रेलिया में किसी भी एशियाई देश की पहली टेस्ट सीरीज जीत थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्लार्क ने कहा था कि आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विराट कोहली के खिलाफ स्लेजिंग नहीं की थी। -फाइल फोटो


View Details..

रोहित शर्मा दुबई की क्रिकेट एकेडमी ‘क्रिक किंगडम’ के ब्रांड एंबेसडर बने, यहां खिलाड़ियों को ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी

भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा दुबई की क्रिकेट एकेडमी ‘क्रिक किंगडम’ के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। कोरोनावायरस के कारण विश्व के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट टाले या रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में यह एकेडमी वायरस खत्म होने के बाद ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराएगी। इस प्लेटफॉर्म पर कई स्टूडेंट्स, कोच, एकेडमी और अन्य संस्थाएं जुड़ सकती हैं। इस एकेडमी में मुंबई के मध्यम तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी मेंटर हैं। रोहित ने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। वे वनडे में दो दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

एकेडमी ने रोहित के हवाले से कहा, ‘‘क्रिककिंगडम खेल के महान खिलाड़ी तैयार करने वाली पारंपरिक विधियों को आधुनिक वैज्ञानिक ट्रेनिंग पद्धतियों के साथ मिलाना चाहता है। उनका विजन दूरदर्शी है। वे हर एक पहलू को पेशेवर और ढांचागत बनाना चाहते हैं।’’ रोहित का नाम एकेडमी के निदेशक के रूप में भी प्रस्तावित किया गया है।

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 20 से ज्यादा कोच उपलब्ध
इस प्लेटफॉर्म पर सभी एकेडमी को प्रबंधन के साथ कोच, मैदान या नेट्स की बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। यहां पर कम से कम 20 कोच मौजूद हैं, जिन्होंने जूनियर लेवल और जमीनी स्तर पर काफी काम किया है। इनमें कुछ प्रदीप इंगले, पराग मडकइकर , सुभाष रंजने और प्रथमेश सालुंखे जैसे अनुभवी कोच हैं। यहां चार वर्ग 5 से 8 साल, 8 से 13, 13 साल से ज्यादा उम्र के अलावा क्लब और एलीट स्तर के क्रिकेटर्स के लिए कोचिंग सुविधा उपलब्ध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा ने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। वे वनडे में दो दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। -फाइल फोटो


View Details..

बगैर अनुभव के मिसबाह को कोच बनाया, वह मुख्य चयनकर्ता भी है, पीसीबी ने योग्यता का मजाक बना दिया: मो. यूसुफ

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता हैं। उनकी इस दोहरी भूमिका को बनाए रखने के लिए पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि बगैर किसी अनुभव के मिसबाह को मुख्य कोच और चयनकर्ता बना दिया। पीसीबी ने यह योग्यता का मजाक बनाया है। मिसबाह ने पाकिस्तान के लिए 75 टेस्ट, 162 वनडे और 39 टी-20 खेले हैं। वहीं, यूसुफ ने 90 टेस्ट, 288 वनडे और तीन टी-20 खेले हैं।

यूसुफ ने कहा, ‘‘मुझे पीसीबी के दोहरे मापदंड बिल्कुल समझ नहीं आते। एक तरफ तो वे कोच के लिए क्वालिफिकेशन की बात करते हैं, जबकि दूसरी ओर उसने मिसबाह को मुख्य कोच बना दिया है। उसने कभी क्लब स्तर की टीमों की भी कोचिंग नहीं की है। उसे कोई अनुभव नहीं है।’’

मिसबाह ने अजहर अली को वनडे से बाहर किया था
उन्होंने कहा, ‘‘बगैर कोचिंग अनुभव के मिसबाह को पाकिस्तान टीम का कोच बनाना, योग्यता का मजाक बनाने जैसा है। साथ ही मिसबाह को पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में भी कोचिंग की अनुमति दे दी गई। यह भी गलत है। हाल ही में मिसबाह मीडिया के सामने ईमानदारी और सत्यता की बातें करते नजर आए थे। जबकि उन्होंने खुद अपनी कप्तानी में अजहर अली को वनडे टीम से बाहर कर रखा था।’’ मौजूदा पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली को मिसबाह की कप्तानी में 2013 से अप्रैल 2015 तक वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मिसबाह उल हक ने पाकिस्तान के लिए 75 टेस्ट, 162 वनडे और 39 टी-20 खेले हैं। वहीं, मोहम्मद यूसुफ ने 90 टेस्ट, 288 वनडे और तीन टी-20 खेले हैं। -फाइल फोटो


View Details..

कतर फीफा वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, युवेंटस क्लब के रुगानी और मतूदी ने वायरस को हराया

कोरोनावायरस (कोविड-19) अब कतर फुटबॉल वर्ल्ड कप तक पहुंच गया है। 2022 में होने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे 5 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। यह सभी कर्मचारी तीन अलग-अलग स्टेडियम से जुड़े हुए हैं। वर्ल्ड कप से जुड़ा कोरोना का यह पहला मामला है। वहीं, इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस के दो स्टार खिलाड़ी डेनीले रुगानी और ब्लेज मतूदी ने कोरोना को हरा दिया है। उनका तीसरा टेस्ट निगेटिव आया है। फिलहाल, दोनों स्टार सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं।

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना के कारण जुलाई-अगस्त तक होने वाले विश्व के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द या टाल दिया गया है। सबसे बड़े इवेंट टोक्यो ओलिंपिक को एक साल के लिए टाला गया है। वहीं, क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। खाड़ी देशों में बुधवार तक 3711 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें से 7 की मौत हो गई।

फीफा वर्ल्ड कप के लिए 7 नए स्टेडियम तैयार हो रहे
कतर वर्ल्ड कप प्रबंधन ने कहा, ‘‘अल-थुमामा स्टेडियम में सुप्रीम कमेटी के कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम करने वाले स्टाफ के दो सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा तीन अन्य कामगारों में से एक अल-रायन स्टेडियम और दो अल-बायत स्टेडियम में कार्य कर रहे थे।’’ कतर फीफा वर्ल्ड कप के लिए 7 नए स्टेडियम बना रहा है। एक तैयार भी हो गया है, जिसे आधिकारिक तौर पर खोल भी दिया गया है।

सीरी-ए लीग के 11 खिलाड़ी संक्रमित
रुगानी इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए के पहले खिलाड़ी थे, जो कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद 15 मार्च को ही लीग के 11 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इस लीग में 20 टीमें खेलती हैं। इसके तुरंत बाद डॉक्टर ने नई हेल्थ एडवाइजरी जारी कर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस से बचने और घर में रहने के लिए कहा था। इसके अलावा स्पेन की लीग में वैलेंसिया की ओर से खेलने वाले इजिक्विल गैरे भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। इन सभी खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन किया गया। युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी अपने घर में क्वारैंटाइन हैं। हालांकि वे वायरस से संक्रमित नहीं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के लिए मेजबान कतर 7 नए स्टेडियम तैयार कर रहा है। इसमें से एक बनकर तैयार हो गया, जिसे आधिकारिक तौर पर खोल भी दिया है।


View Details..

भारतीय टीम ने 2021 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया, 3 सीरीज रद्द होने के बाद पॉइंट्स के आधार पर फैसला

भारतीय महिला टीम ने 2021 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। आईसीसी की टेक्नीकल कमेटी ने महिला चैम्पियनिशप की तीन सीरीज को कैंसिल कर दिया। भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले साल 3 मैच की सीरीज भी दोनों देशों के बीच तनाव के कारण नहीं हो सकीथी। चैम्पियनशिप के बाद ऑस्ट्रेलिया 37 पॉइंट के साथ टॉप पर रही। इंग्लैंड (29) दूसरे, दक्षिण अफ्रीका (25) तीसरे और भारत (23) चौथे पर रही।

इसके अलावा मेजबान न्यूजीलैंड को भी जगह मिल गई है। अन्य तीन टीम का फैसला क्वालिफायर से होगा। यह वर्ल्ड कप न्यूजीलैंडमें अगले साल 6 फरवरी से 7 मार्च के बीच खेला जाना है।

कोरोना के कारण क्वालिफायर्स रद्द

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स श्रीलंका में 3 से 19 जुलाई के बीच खेला जाना था। इसमें श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, थाईलैंड, जिम्बाब्वे, पापुआ न्यू गिनी, अमेरिका और नीदरलैंड को खेलना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस चैम्पियनशिप को टालना पड़ा। इसके बाद अब भारत के अलावा चार अन्य टीमों को इस विश्व कप के लिए सीधे एंट्री मिल गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय महिला टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में पहली बार फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने टीम को हराकर खिताब जीत लिया था।


View Details..

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से ऑस्ट्रेलिया लाया जाए, कोरोना टेस्ट कराया जाए: हॉग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर एक सुझाव दिया है, जिससे टूर्नामेंट को तय शेड्यूल पर कराया जा सके। ब्रैड हॉग ने कहा, ‘टूर्नामेंट को रद्द नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी इसका इंतजार कर रहे हैं। वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं। भले ही इसके लिए मैच खाली स्टैंड में ही क्यों न कराने पड़ें।’ वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है।

उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे खिलाड़ी लॉकडाउन में हैं और वे बाहर जाकर ट्रेनिंग नहीं कर सकते हैं। हमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया में डेढ़ महीने पहले पहुंचाना होगा। कोई कॉमर्शियल उड़ानें नहीं हैं, इसलिए हमें चार्टर्ड प्लेन का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है। चार्टर प्लेन से आने वाले सभी खिलाड़ियों का टेस्ट होना चाहिए। अगर उनका टेस्ट निगेटिव आता है तो वे ऑस्ट्रेलिया आ सकते हैं।’

‘सभी के स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना होगा’
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लैन मैक्सवेल ने खाली स्टेडियम में वर्ल्ड कप कराने की बातों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि बगैर दर्शकों के आईपीएल हो सकता है, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप नहीं। मैक्सवेल ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा, ‘‘हमारे लिए दर्शकों का जुटाना मुश्किल होगा। मेरा मानना है कि यदि आईपीएल बगैर दर्शकों के होता है, तो इसके सफल होने की उम्मीद है, मैं बिना दर्शकों के टी-20 वर्ल्ड कप को सफल होते नहीं देख रहा। हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों के बिना वर्ल्ड कप को सही ठहराना मुश्किल होगा, इसलिए मुझे टूर्नामेंट के जल्दी होने की संभावना भी नहीं दिखती। हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा- बहुत सारे खिलाड़ी लॉकडाउन में हैं। वे बाहर जाकर ट्रेनिंग नहीं कर सकते हैं। हमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया में डेढ़ महीने पहले पहुंचाना होगा। -फाइल फोटो


View Details..

गावस्कर बोले- लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, लेकिन सीरीज नहीं; अख्तर ने कहा- बर्फ बरस गई, सबकुछ मुमकिन है

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही बयानबाजी के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, लेकिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज ऐसी स्थिति में तो बिल्कुल नहीं हो सकती। सबसे पहले सीरीज का प्रस्ताव पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रखा था। उन्होंने कोरोनावायरस के खिलाफ फंड जुटाने के लिए सीरीज की बात कही थी। इसे 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने नकार दिया। गावस्कर को जवाब देते हुएअख्तर ने बर्फबारी की एक फोटो शेयर की। साथ में उन्होंने लिखा, ‘‘सनी भाई, पिछले साल लाहौर में बर्फ की बारिश हुई थी। इसलिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है।’’

गावस्कर ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा से उनके यूट्यूब चैनल पर बात की। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने अख्तर का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘‘लाहौर में बर्फ गिरने की संभावना हो सकती है, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकती। दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट्स और वर्ल्ड कप में एकदूसरे के खिलाफ खेलती रहेंगी, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज संभव नहीं है।’’

हमें भरणपोषण के लिए भारत की जरूरत नहीं: पीसीबी
पीसीबी ने अध्यक्ष एहसान मनी का एक पोडकास्ट वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा, ‘‘हम नुकसान से गुजर रहे हैं, लेकिन वह (भारत) हमारी सोच या योजना में नहीं है। यह सिर्फ आसमान में बातें करना जैसा है। हम उनके बिना भी रह सकते हैं। हमें अपना भरणपोषण करने और अस्तित्व बचाए रखने के लिए उनकी (भारत) की जरूरत नहीं है। हमारा स्पष्ट कहना है कि यदि भारत हमारे साथ नहीं खेलना चाहता है, तो हमारे पास भी कई और विकल्प हैं। उन्होंने (भारत) एक-दो बार हमारे साथ खेलने का वादा किया, लेकिन आखिरी पल में वे पीछे हट जाते हैं।’’

35 दर्शकों के साथ होना चाहिए सीरीज: अख्तर
शोएब ने कहा था, ‘‘मैं चाहता हूं कि इस संकट के समय में भारत-पाकिस्तान के बीच खाली स्टेडियम में मैच होना चाहिए। इस दौरान सिर्फ स्टार स्पोर्ट्स चैनल समेत 35 दर्शक ही मौजूद रहें, जो इस मैच को टेलिकास्ट करेंगे। यदि दोनों देशों के बीच 3 वनडे या टी-20 की सीरीज होती है, तो करोड़ों लोग इसे घर बैठे देखेंगे। कई कंपनियां इस पर खुलकर पैसा लगाएंगी। इससे 200 से 300 मिलियन डॉलर (करीब 1500 से 2 हजार करोड़ रुपए) कमाई हो सकती है, जिसे दोनों देश आधा-आधा रख सकते हैं।’’

मैच के लिए लोगों की जान का खतरा नहीं ले सकते: कपिल देव
कपिल देव ने जवाब देते हुए कहा था, ‘‘भारत को पैसों की जरूरत नहीं है। हम एक क्रिकेट मैच के लिए लोगों की जान का खतरा नहीं ले सकते हैं। इस समय जरूरी है कि हम अपने प्रशासन से मिलकर कोरोनावायरस के संकट से लड़ें। क्रिकेट सीरीज खेलना खतरे से खाली नहीं है। और आप तीन मैच खेलकर कितना पैसा कमा लेंगे? मेरा मानना है कि हमें अगले 6 महीने तक के लिए सभी खेलों भूल ही जाना चाहिए।’’


दोनों टीमों के बीच पिछला मैच वर्ल्ड कप 2019 में हुआ था
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली बार दिसंबर 2012 में 3 वनडे की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। सीरीज में भारत को अपने ही घर में 1-2 से हार मिली थी। यदि मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच पिछले साल ही वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। टीम इंडिया यह मैच 89 रन से जीती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच भारत-पाकिस्तान सीरीज को लेकर बहस हुई।


View Details..

एशिया कप भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं, आईपीएल की जगह बनाने के लिए टूर्नामेंट रद्द नहीं होगा: पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कोरोनावायरस के कारण एशिया कप को रद्द करने से मना कर दिया है। यह टूर्नामेंट दुबई में सितंबर में होना है। इसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। मनी ने कहा कि एशिया कप भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है। इसे आईपीएल की जगह बनाने के लिए रद्द नहीं किया जाएगा। दरअसल, 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को पहले 15 अप्रैल और फिर अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई अब एशिया कप रद्द होने पर सितंबर या फिर नवंबर-दिसंबर के बीच आईपीएल कराने पर विचार कर रही है।

पीसीबी ने मंगलवार को एक पोडकास्ट वीडियो जारी किया था। इसमें एहसान मनी ने कहा, ‘‘मैंने इन सभी अटकलों के बारे में पढ़ा और सुना भी है, लेकिन अभी यह याद रखना होगा कि एशिया कप का होना या नहीं होना, भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है। इस टूर्नामेंट से और भी कई सारे देश जुड़े हुए हैं।’’पहले एशिया कपपाकिस्तान में होने वाला था, लेकिन भारत के ऐतराज के बाद इसे दुबई में शिफ्ट कर दिया गया।

एशिया कप से मिलने वाला फंड जरूरी
मनी ने कहा, ‘‘यदि क्रिकेट फिर से शुरू होता है, तो एशिया कप का होना बहुत जरूरी हो जाता है। क्योंकि, एशियाई क्रिकेट का विकास भी इस टूर्नामेंट से मिलने वाले फंड पर ही निर्भर करता है। यह टूर्नामेंट उन एशियाई देशों के लिए भी बहुत जरूरी है, जो इसके सदस्य हैं। हालांकि, मैं यह पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि टूर्नामेंट होगा भी या नहीं। यदि सितंबर तक कोरोना काबू में आता है और स्थिति बदलती है, तो एशिया कप जरूर होगा। इस टूर्नामेंट से मिलने वाला फंड अगले दो साल तक इसके सदस्य देशों के खेल के विकास के लिए काफी जरूरी है।’’

आईसीसी ने पाकिस्तान को 55 से 65 करोड़ रुपए दिए
पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि यदि इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप नहीं होता है, तो कई सदस्य देशों के लिए बड़ा वित्तीय संकट पैदा हो जाएगा। पाकिस्तान को जनवरी-फरवरी में आईसीसी से 7 से 8 मिलियन डॉलर (55 से 65 करोड़ रुपए) रुपए भी मिले थे। यह बात भी मनी ने मानी है। उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी अगर सदस्य देशों को टूर्नामेंट से उनके हिस्से का भुगतान नहीं करेगा तो कई देशों पर इसका वित्तीय असर पड़ेगा।’’

आईपीएल का दिसंबर से पहले होना मुश्किल
एशिया कप के बाद अक्टूबर 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। हालांकि, एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। बीसीसीआई इन शेड्यूल को ध्यान में रखकर आईपीएल का कार्यक्रम तैयार कर सकता है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो एशिया कप और वर्ल्ड कप होने की स्थिति में आईपीएल की संभावना नवंबर के आखिर से पूरे दिसंबर तक हो सकती है।

एशिया कप में 6 टीमें शामिल होंगी
एशिया कप में कुल 6 टीमें लेंगी। ये हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश। छठवीं टीम का फैसला क्वॉलिफायर के जरिए होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज 2012-13 में हुई थी। तब पाकिस्तान टीम तीन वनडे मैच खेलने भारत आई थी। भारतीय टीम ने 2007-08 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में दोनों टीमें आमने-सामने होती रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर दबाव था कि वो एशिया कप की मेजबानी के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर राजी हो जाए।

भारत ने 7 बार खिताब जीता
1984 में पहला एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है। 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7, श्रीलंका 5 और पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार एशिया कप फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर 7वीं बार खिताब जीता था।
पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा- पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि एशिया कप होगा भी या नहीं। यदि सितंबर तक कोरोना की स्थिति बदलती है, तो टूर्नामेंट जरूर होगा। -फाइल फोटो


View Details..

सभी खेलों को पटरी पर लाना होगा, 14 साल पुराने बेसबॉल मैच देखकर थक गया: डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दुनियाभर में खेलों को फिर से शुरू करना चाहते हैं। फिलहाल, कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण दुनियाभर में जुलाई-अगस्त तक के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द या टाल दिया गया है। ट्रम्प ने मंगलवार को कहा, ‘‘हमें अपने सभी खेलों को पटरी पर लाना होगा। मैं 14 साल पुराने बेसबॉल मैच देखकर थक चुका हूं।’’ वहीं, अमेरिका की प्रमुख बेसबॉल, फुटबॉल, रग्बी और हॉकी लीग के प्रमुख कोरोना को लेकर चिंतित हैं।

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की यूटा जैज टीम के खिलाड़ी रूडी गोबेर्ट 11 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तभी से अमेरिका में एनबीए, नेशनल हॉकी लीग, फुटबॉल लीग और बेसबॉल लीग समेत सभी टूर्नामेंट्स को टाल दिया गया। विश्व की बात करें तो जापान में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक को 1 साल और भारत में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।

खाली स्टेडियम में बेसबॉल लीग कराने का विकल्प खुला है
बेसबॉल लीग की 30 टीमों को एरिजोना या फिर एरिजोना और फ्लोरिडा में जुटाने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही इस सीजन के बाकी बचे मैचों को खाली स्टेडियमों में मैच कराने का विकल्प खुला रखा है। मेजर लीग सॉकर (एमएलबी) आयुक्त रोब मेनफ्रेड ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘फिलहाल, हमारे पास कोई योजना नहीं है। काफी सारी योजनाओं पर विचार किया जा रहा है। इनमें से कौन सी चीजें नतीजों में बदलती हैं, यह इस पर निर्भर करेगा कि क्या छूट दी जाती हैं। हमारे लिए लोगों की जान सबसे ज्यादा जरूरी है।’

अमेरिका में कोरोना से 26 हजार से ज्यादा मौत
अमेरिका में बुधवार सुबह तक कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या 26 हजार से ज्यादा हो गई है। यहां 24 घंटे में दो हजार 407 लोगों की जान गई है। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 6 लाख 14 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 19 लाख 97 हजार 906 लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक लाख 26 हजार 604की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पिछले साल बेसबॉल टूर्नामेंट वर्ल्ड सीरीज गेम-5 का फाइनल देखने पहुंचे थे।


View Details..

पीसीबी ने सरकार से कहा- मैच फिक्सिंग के खिलाफ सख्त कानून बने, ताकि अपराधियों को सजा मिल सके

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इमरान खान की सरकार से मैच फिक्सिंग औरस्पॉट फिक्सिंग के खिलाफ सख्त आपराधिक कानून बनाने की मांग की है। पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि इस कानून के बनने से खिलाड़ियों में डर बैठेगा। साथ ही अपराधियों को सजा भी दिलाई जा सकेगी। पाकिस्तान क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के कई मामले सामने आए हैं। इनमें कुछ पूर्व टेस्ट कप्तान सलीम मलिक, दानिश कनेरिया, सलमान बट्ट, मो. आसिफ, मो. आमिर और शर्जील खान जैसे उदाहरण हैं।

एहसान मनी ने कहा, ‘‘आज के समय में हमारे पास ऐसी कोई अथॉरिटी या कानून नहीं है, जिसकी मदद से हम गवाहों को बुलाकर, बैंक खाते जांच कर या अन्य तरीकों से जांच कर सकें। मैं पहले ही सरकार को इसके (कानून बनाने) बारे में कह चुका हूं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे देशों में इसके लिए अलग से कानून बना हुआ है। इन देशों के कानून के मुताबिक, स्पॉट या मैच फिक्सिंग को अपराध माना गया है।’’

किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं कर रहा: मनी
मनी ने कहा, ‘‘हम सभी देशों की कानूनी प्रक्रिया के बारे में गहनता से अध्यन कर रहे हैं। हम भी चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट में भ्रष्टाचार या आपराधिक कानून बनाया जाए, ताकि आरोपियों को सख्त सजा दिला सकें। मैं किसी व्यक्ति विशेष को लेकर यह बात नहीं कह रहा हूं, लेकिन अभी ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना प्रतिबंध पूरा कर लिया है और रिहेब में हैं। साथ ही वे क्रिकेट में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। इन सभी पर यह कानून लागू होगा।’’

रमीज और मियांदाद ने टिप्पणी की
हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा और जावेद मियांदाद ने भी पाकिस्तान क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को लेकर तीखी टिप्पणी की थी। रमीज ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘‘मेरा उस वक्त खून खोल गया था, जब मैंने देखा कि तेज गेंदबाद मोहम्मद आमिर को प्रतिबंध के बाद टीम में वापस ले लिया गया।’’ वहीं, मियांदाद ने मैच फिक्सर की तुलना हत्यारे से की थी। उन्होंने कहा था कि मैच फिक्सर को फांसी की सजा देनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के कई मामले सामने आए हैं। इनमें कुछ पूर्व टेस्ट कप्तान सलीम मलिक, दानिश कनेरिया, सलमान बट्ट, मो. आसिफ, मो. आमिर और शर्जील खान जैसे उदाहरण हैं। -फाइल फोटो


View Details..

आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी कमिंस मंगेतर के साथ समय बिता रहे, फॉर्महाउस की तस्वीरें शेयर की

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इन दिनों मंगेतर बेकी बोस्टन के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। वे साउदर्न हाइलेंड्स एस्टेट में अपने फॉर्महाउस में वक्त बिता रहे हैं। यहां उन्होंने अस्थाई जिम भी बना रखा है, जहां वे आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं। कमिंस आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि वे बिना फैंस के भी आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं।

आईपीएल के 13वें सीजन के लिए हुई नीलामी में कमिंस सबसे महंगे 15.50 करोड़ में बिके। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्हें कोलकाता ने खरीदा। कमिंस उन 7 खिलाड़ियों में शामिल थे, जो सबसे ज्यादा 2 करोड़ की बेस प्राइस वाली लिस्ट में थे। इस लीग में सबसे महंगे बिकने वाले युवराज सिंह हैं। उन्हें दिल्ली ने 2015 में 16 करोड़ में खरीदा था।

खाली स्टेडियम में खेलने को तैयार कमिंस
कमिंस खाली स्टेडियम में भी आईपीएल खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने ने बीबीसी से कहा, ‘‘बिल्कुल मैं इसके लिए तैयार हूं। हर वह फैसला या चीज जो इस तरह के बड़े टूर्नामेंट्स को सफलतापूर्वक कराए, मैं उसका समर्थन करूंगा। यदि बगैर दर्शकों के भी यह टूर्नामेंट कराया जाता है, तो मुझे कोई शक नहीं है कि यह बहुत शानदार होगा। हां, भारत में खेलने पर हर गेंद पर चौका और छक्का लगने पर काफी शोर उठता है, जो मुझे पसंद है। मैं इस चीज को जरूर मिस करूंगा।’’ हालांकि, उन्होंने लोगों की जान बचाने को प्राथमिकता दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इन दिनों मंगेतर बेकी बोस्टन के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। वे साउदर्न हाइलेंड्स एस्टेट में अपने फॉर्महाउस में वक्त बिता रहे हैं।


View Details..

कोहली सुपरस्टार हैं, उन्हें खाली स्टेडियम में खेलते देखना दिलचस्प होगा: लियोन

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहा कि कोहली को खाली स्टेडियम में खेलते देखना दिलचस्प होगा। भारत को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। दौरे पर चार टेस्ट होने हैं। कोरोनावायरस के कारण सीरीज बिना दर्शकों के हो सकती है। लियोन ने कहा, ‘कोहली किसी भी परिस्थिति में सामंजस्य बैठाने में माहिर हैं। लेकिन मैं स्टार्क से बात कर रहा था। अगर हम दर्शकों के बिना खेलते हैं तो विराट को खाली सीटों में जान भरने की कोशिश करते हुए देखना दिलचस्प होगा।’भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन बनाए हैं।

लियोन भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर उत्साहित हूं। यह एशेज की ही तरह बड़ी सीरीज होती है। भारत वर्ल्ड क्रिकेट की महाशक्ति है और उनका यहां खेलना शानदार होगा।’ लियोन को अब भी उम्मीद है कि यह सीरीज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित हाेगी। उन्होंने कहा, ‘दर्शकों के सामने खेलना या दर्शकों के बिना खेलना यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। हमें दुनिया भर के डॉक्टर की सलाह माननी होगी।’

खाली स्टेडियम खचाखच भरे रहने के बारे में नहीं सोच रहा
उन्होंने कहा, ‘‘मैं दर्शकों के बिना खेलने या स्टेडियम खचाखच भरे रहने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं केवल भारत के खिलाफ खेलने के मौके के बारे में सोच रहा हूं।’’ ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 में पहली बार भारत के हाथों घरेलू सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। उस समय स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर बॉल टेम्परिंग के कारण बैन लगा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो


View Details..

जून से खेली जा सकती है फ्रेंच लीग-1, जबकि इंटरनेशनल मैच अगले साल तक के लिए टाले जा सकते हैं

फुटबॉल की वर्ल्ड संस्था फीफा के उपाध्यक्ष विक्टर मोंटेगलियानी ने कहा है कोरोनावायरस के कारण इंटरनेशनल मैच को 2021 तक के लिए टाला जा सकता है। मोंटेगलियानी फीफा के उस समिति के प्रमुख हैं, जिसे वर्ल्ड में फुटबाल गतिविधियों पर रोक के बाद योजना तैयार करने का जिम्मा मिला है। फीफा पहले ही मार्च और अप्रैल में होने वाले मैचों को रद्द कर चुका है। मोंटेगलियानी ने कहा है कि सितंबर से नवंबर के बीच होने वाले मैचों को भी रद्द किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘यह मेरी निजी राय है कि केवल स्वास्थ्य कारणों से ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल ट्रेवल बैन के कारण भी यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा। घरेलू फुटबॉल प्राथमिकता होगी। अगर हमें फुटबॉल मैच खेलने की अनुमति मिल भी जाती है तो मुझे संदेह है कि पहला मैच प्रशंसकों की मौजूदगी में खेला जाएगा। मुझे लगता है कि इंटरनेशनल मैचों के लिए मार्च 2021 का समय सही होगा।’ इसके पहले यूरो कप और कोपा अमेरिका कप को एक साल तक के लिए टाल दिया गया है। कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलिंपिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है।

2 अगस्त तक चलेगी फ्रेंच लीग-1
फ्रेंच फुटबॉल लीग-1 के मुकाबले जून में शुरू हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लीग के मुकाबले 17 जून से शुरू होंगे। यदि मुकाबले 17 जून से शुरू होते हैं तो सभी टीम को हर तीसरे दिन मुकाबले खेलने होंगे। यह 25 जुलाई तक चलेगा। रेलिगेशन और प्रमोशन प्लेऑफ के मुकाबले 2 अगस्त तक पूरे होंगे।पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) पिछले 2 बार से फ्रेंच लीग-1 खिताब जीतता आ रहा है। इस बार भी 27 मैच में 68 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) पिछले 2 बार से फ्रेंच लीग-1 खिताब जीतता आ रहा है। इस बार भी 27 मैच में 68 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। -फाइल फोटो


View Details..

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सरफराज की जान गई, दुनिया में 3 हफ्ते में 7वें लेजेंड की मौत

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण पाकिस्तान के दूसरे खेल दिग्गज की मौत हो गई है। सोमवार देर रात पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज का 50 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले मंगलवार को ही उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व लेजेंड स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान का इंग्लैंड में निधन हुआ था। कोरोना के कारण 3 हफ्ते में खेल जगत के 7 लेजेंडअपनी जान गंवा चुके हैं।

इससे पहले इटली के धावक दोनातो साबिया (56), स्विट्जरलैंड के आइस हॉकी लेजेंड रोजर शैपो (79), फ्रांस के फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज (60), इंग्लैंड के लंकाशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डेविड हॉजकिस (71), फ्रांस के ओलिंपिक डी मार्शल फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पेप दिऑफ (68) और पाकिस्तान के स्क्वैश लीजेंड आजम खान (95) भी दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

जफर ने 15 फर्स्ट-क्लास मैचमें 616 रन बनाए
ऑलराउंडर जफर बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते थे। उन्होंने 1988 से 1994 तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना योगदान दिया। उन्होंने पेशावर के लिए खेलते हुए 15 मैच में 616 रन बनाए हैं। जफर ने देश के लिए 6 वनडे में 96 रन बनाए हैं। उन्होंने 1994 में संन्यास ले लिया था। इसके बाद जफर पेशावर की सीनियर और अंडर-19 टीम के कोच भी रहे थे। उनके भाई अख्तर सरफराज ने भी 1997-98 में पाकिस्तान के लिए 4 वनडे में 66 रन बनाए थे।

पाकिस्तान में कोरोना से 96 लोगों की मौत
दुनियाभर में कोरोनावायरस से मंगलवार सुबह तक 19 लाख 24 हजार 635 संक्रमित हो चुके हैं। एक लाख 19 हजार 686 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में 5 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 96 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 10 हजार 363 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 339 की मौत हो चुकी है।

आजम ने 4 बार ब्रिटिश ओपन खिताब जीता था
पाकिस्तानी स्क्वैश लेजेंड आजम खान का 28 मार्च को निधन हो गया था। आजम ने 1959 से 1962 के बीच लगातार 4 बार ब्रिटिश ओपन खिताब जीता था। आजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्क्वैश खिलाड़ियों में गिना जाता था। उन्होंने 1962 में पहली बार सबसे अहम हार्डबॉल टूर्नामेंट यूएस ओपन भी जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व पाकिस्तानी फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज और पाकिस्तानी स्क्वैश लेजेंड आजम खान (दाएं) की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई। -फाइल फोटो


View Details..

अफरीदी ने भारत-पाकिस्तान सीरीज पर अख्तर का समर्थन किया, कहा- कपिल देव के बयान ने निराश किया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कोरोनावायरस (कोविड-19) के खिलाफ जंग लड़ने के लिए भारत-पाकिस्तान चैरिटी मैच का समर्थन किया है। इस चैरिटी मैच का प्रस्ताव पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दिया था। इस प्रस्ताव को पूर्व भारतीय कप्तान और 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने नकार दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत को लोगों के जीवन को खतरे में डालकर रुपए नहीं कमाने। भारत को पैसों की जरूरत नहीं है। इस पर अफरीदी ने कहा कि उन्हें कपिल देव के बयान से निराशा हुई है।

अफरीदी ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया कोरोनो के खिलाफ जंग लड़ रही है। इसको हराने के लिए हमें एकता की जरूरत है। इस संकट के समय में इस तरह की नकारात्मकता से कोई मदद नहीं मिलने वाली है। शोएब अख्तर ने जो भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का सुझाव दिया है, उसमें मुझे कुछ भी गलत नहीं दिखता। कपिल देव की प्रतिक्रिया ने हैरान किया। मुझे उनसे बेहतर प्रतिक्रिया की उम्मीद थी। मेरा मानना है कि ऐसी विपरित परिस्थितियों में इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए।’’

2012 से भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली बार दिसंबर 2012 में 3 वनडे की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। सीरीज में भारत को अपने ही घर में 1-2 से हार मिली थी। यदि मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच पिछले साल ही वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। टीम इंडिया यह मैच 89 रन से जीती थी।

‘35 दर्शकों के साथ होना चाहिए भारत-पाकिस्तान सीरीज’
शोएब ने कहा था, ‘‘मैं चाहता हूं कि इस संकट के समय में भारत-पाकिस्तान के बीच खाली स्टेडियम में मैच होना चाहिए। इस दौरान सिर्फ स्टार स्पोर्ट्स चैनल समेत 35 दर्शक ही मौजूद रहें, जो इस मैच को टेलिकास्ट करेंगे। यदि दोनों देशों के बीच 3 वनडे या टी-20 की सीरीज होती है, तो करोड़ों लोग इसे घर बैठे देखेंगे। कई कंपनियां इस पर खुलकर पैसा लगाएंगी। इससे 200 से 300 मिलियन डॉलर (करीब 1500 से 2 हजार करोड़ रुपए) कमाई हो सकती है, जिसे दोनों देश आधा-आधा रख सकते हैं।’’

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा था, ‘‘लॉकडाउन के समय को हमें सही से उपयोग करना है। यदि यह मैच होते हैं, तो इसे अब तक के सबसे ज्यादा दर्शक देखेंगे। मैच में विराट कोहली शतक मारेगा तो हमें बहुत खुशी होगी। जब बाबर आजम 100 रन बनाएगा, तो आपको बहुत खुशी होगी। जीत हार तो मैच में होती है, लेकिन इन मैचों में कोई नहीं हारेगा।’’

क्रिकेट मैच के लिए लोगों की जान का खतरा नहीं ले सकते: कपिल देव
कपिल देव ने कहा था, ‘‘भारत को पैसों की जरूरत नहीं है। हम एक क्रिकेट मैच के लिए लोगों की जान का खतरा नहीं ले सकते हैं। इस समय जरूरी है कि हम अपने प्रशासन से मिलकर कोरोनावायरस के संकट से लड़ें। क्रिकेट सीरीज खेलना खतरे से खाली नहीं है। और आप तीन मैच खेलकर कितना पैसा कमा लेंगे? मेरा मानना है कि हमें अगले 6 महीने तक के लिए सभी खेलों भूल ही जाना चाहिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले साल ही वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी।


View Details..

मैच फिक्सिंग पर रमीज राजा ने कहा- दागी खिलाड़ियों को किराने की दुकान खोल लेना चाहिए

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने मैच फिक्सिंग को लेकर मोहम्मद आमिर समेत अन्य खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि दागी खिलाड़ियों को राशन या किराने की दुकान खोल लेनी चाहिए। स्पॉट फिक्सिंग के मामले में जेल की सजा काट चुके आमिर को प्रतिबंधित भी किया गया था। आमिर ने 27 साल की उम्र में टेस्ट से संन्यास ले लिया है। इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने मैच फिक्सर की तुलना हत्यारे से करते हुए फांसी की सजा देने की बात कही थी।

पूर्व सलामी बल्लेबाज रमीज ने दागी खिलाड़ियों को खेल में वापस लाने की आलोचना करते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं, उन्होंने आमिर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि बड़े नामों को छूट देने से पाकिस्तान क्रिकेट को भी नुकसान पहुंचा है।’’

‘बाबर को कप्तान के तौर पर शाबित करना होगा’
रमीज ने पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं बाबर आजम में क्षमता है, वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। यदि वह अपने खेल में थोड़ा और सुधार लेकर आए, तो एकमात्र वही खिलाड़ी है, जो विराट कोहली को मात दे सकता है। लोग बाबर की तुलना विराट और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों से करते हैं। प्रशंसक मुझसे इस बारे में पूछते हैं तो मैं कहता हूं कि वह कोहली से भी बेहतर कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में खुद को शाबित करने के लिए अनुकूल माहौल और स्वतंत्रता की जरूरत है।’’

स्पॉट फिक्सर को फांसी की सजा मिलनी चाहिए: मियांदाद
मियांदाद ने यूट्यूब चैनल पर कहा था, ‘‘स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त खिलाड़ियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जैसे किसी की हत्या करना गंभीर अपराध है, वैसे ही यह भी माफी लायक जुर्म नहीं है। स्पॉट फिक्सिंग करने वालों को फांसी दे दी जानी चाहिए। उन्हें दोबारा क्रिकेट खेलने का अधिकार नहीं होता है।’’

मियांदाद ने कहा, ‘‘स्पॉट-फिक्सर को फांसी देकर एक उदाहरण स्थापित किया जाना चाहिए ताकि कोई भी खिलाड़ी ऐसा कुछ करने के बारे में न सोचे। ये बातें हमारे धर्म (इस्लाम) की शिक्षाओं के खिलाफ हैं। हम सभी को उसी के अनुसार व्यवहार करना चाहिए। पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) उन्हें माफ करके सही नहीं कर रहा है। स्पॉट-फिक्सर को वापस लाने वालों को खुद पर शर्म आनी चाहिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा- इसमें कोई शक नहीं बाबर आजम में क्षमता है, वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। -फाइल फोटो


View Details..

गांगुली ने कहा- सभी से बात करके कुछ कह पाउंगा, इस बार आईपीएल को भूलना ही बेहतर होगा

कोरोनावायरस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर सोमवार को कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, “मैं इस बारे में सोमवार को बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ही कुछ कह पाऊंगा। लेकिन हालात को देखें तो दुनिया में स्थिति सही नहीं है और दुनिया थम सी गई है, ऐसे में खेल का भविष्य कहीं नजर नहीं आ रहा है। इस बार आईपीएल को भूलना ही बेहतर होगा।’’ इससे पहलेकोरोना और वीजा प्रतिबंध के कारण 29 मार्च से होने वाले टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए टाला गया था।

देश में 14 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन के बढ़ने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में बीसीसीआई आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल सकती है। आईपीएल को सितंबर में कराने पर भी विचार किया जा रहाहै। केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल तक ही वीजा पर प्रतिबंध भी लगाया था। अब इसके भी बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

‘इस बार आईपीएल नहीं हो सकता’
बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल की स्थिति में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। अब कोई तरीका नहीं बचा है। एयरपोर्ट बंद है, लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। सभी ऑफिस बंद हैं। कोई कहीं आ या जा नहीं सकता। यह स्थिति आधी मई तक रहने की संभावना है। ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों को कहां से लाएंगे और उन्हें यात्रा कैसे कराएंगे। कॉमन सेंस है कि यह स्थिति दुनियाभर में किसी भी खेल के अनुसार नहीं है। आईपीएल को भूलें।’’
‘46 साल के जीवन में ऐसा अनुभव कभी नहीं किया’
गांगुली ने कहा, ‘‘इस समय स्थिति काफी भयानक है। मैंने ऐसा अनुभव अपने 46 साल के जीवन में कभी नहीं किया है। पूरी दुनिया ने भी कभी ऐसे हालात नहीं देखे होंगे। मुझे लगता है कि
कोई भी ऐसा अनुभव दोबारा नहीं करना चाहेगा। पूरी दुनिया लोग सिर्फ यही सोच रही हैं कि अगले दो हफ्ते कितने लोग और मरेंगे। यह भयावह है।’’

कोरोना से देश में 242 की मौत

कोरोनावायरस से दुनियाभर में रविवार सुबह तक 17 लाख 79 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। एक लाख 8 हजार 770 की मौत हो चुकी है। वहीं, चार लाख दो हजार 709 ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में रविवार सुबह 8 बजे तक देश में 8 हजार 356 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7 हजार 367 का इलाज चल रहा है। 715 ठीक हुए हैं और 242 की मौत हो चुकी है।

तीन राज्यों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘तीन राज्य पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक पहले ही लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा चुके हैं। यदि देश में भी यही फैसला लिया जाता है, तो फिर ऐसी स्थिति में आईपीएल होना संभव नहीं है। लेकिन हम तत्काल प्रभाव से आईपीएल को रद्द भी नहीं किया जा सकता है। इसके अनिश्चितकाल के लिए टलने की पूरी संभावना है। हम आईपीएल को रद्द भी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यदि ऐसा होता है, तो करीब 3 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा। बीसीसीआई अपने स्टॉकहोल्डर्स से बात कर कोई रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है। ऐसे संकट के समय में बीसीसीआई के पदाधिकारी यह कहने की स्थिति में नहीं हैं कि आईपीएल होगा या नहीं।’’

बीसीसीआई दो विकल्पों पर विचार कर रही
अधिकारी के मुताबिक, बीसीसीआई दो मुख्य विकल्पों पर विचार कर रही है। पहला है कि आईपीएल को अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सितंबर में ही करा लिया जाए। इसके लिए वर्ल्ड कप की मेजबान ऑस्ट्रेलिया, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और अन्य संबंधित स्टॉकहोल्डर्स से बात की जा रही है। दूसरा विकल्प है कि परिस्थिति सामान्य होने तक इंतजार किया जाए, क्योंकि इस समय काफी इफ और बट हैं। परिस्थितियां सामान्य होने पर ही सार्थक विचार-विमर्श हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- इस समय स्थिति काफी भयानक है। मैंने ऐसा अनुभव अपने 46 साल के जीवन में कभी नहीं किया है। -फाइल फोटो


View Details..

कोरोना के कारण टी-20 वर्ल्ड कप टला तो मेरा फिर से खेलना बहुत मुश्किल: डिविलियर्स

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण जुलाई तक के सभी खेल टूर्नामेंट रद्द या टाल दिए गए हैं। दुनिया की एक तिहाई आबादी घरों में कैद है। ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडराने लगा है। इसको लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा कि यदि टी-20 वर्ल्ड कप टलता है तो उनकी वापसी मुश्किल होगी। इससे पहले जुलाई-अगस्त में होने वाला टोक्यो ओलिंपिक भी एक साल के लिए टल चुका है।

2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एबी वापसी की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं आगे के 6 महीने नहीं देख सकता। अगर टूर्नामेंट को अगले साल तक स्थगित कर दिया जाता है, तो चीजें बदल जाएंगी।’ पूर्व कप्तान का कहना है कि मैं 100% फिट रहा तो ही खेलूंगा। मैं उन लोगों में नहीं हूं जो 80% फिट रहकर भी चीजों को कर लेते हैं। डिविलियर्स दुनिया भर की टी20 लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

‘वर्ल्ड कप बगैर दर्शकों के नहीं होना चाहिए’
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लैन मैक्सवेल ने कहा, ‘‘हमारे लिए दर्शकों का जुटाना मुश्किल होगा। मेरा मानना है कि यदि आईपीएल बगैर दर्शकों के होता है, तो इसके सफल होने की उम्मीद है, मैं बिना दर्शकों के टी-20 वर्ल्ड कप को सफल होते नहीं देख रहा। हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों के बिना वर्ल्ड कप को सही ठहराना मुश्किल होगा, इसलिए मुझे टूर्नामेंट के जल्दी होने की संभावना भी नहीं दिखती। हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने कहा- मैं 100% फिट रहा तो ही खेलूंगा। मैं उन लोगों में नहीं हूं जो 80% फिट रहकर भी चीजों को कर लेते हैं।


View Details..

कोरोना के बीच पहली बार किसी खेल की लीग शुरू, स्टेडियम में फैंस के पुतले और रोबोट उत्साह बढ़ा रहे

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण जुलाई तक के सभी खेल टूर्नामेंट रद्द या टाल दिए गए हैं। दुनिया की एक तिहाई आबादी घरों में कैद है। ऐसे में एक देश ऐसा भी है, जिसने किसी खेल की लीग को बगैर दर्शकों के ही शुरू करवा दिया है। यह देश ताइवान है, जहां बेसबॉल लीग शुरू हो गई है। इससे पहले कोरोना के कारण ही 13 मार्च से शुरू होने वाली इस लीग को टाल दिया गया था।

स्टेडियम में फैंस के आने पर बैन है। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में फैंस के पुतले लगाए गए हैं। इसके अलावा रोबोट भी रखे गए हैं। यूनी प्रेसिडेंट-7 इलेवन ने चार घंटे से अधिक चले मुकाबले में चाइनाट्रस्ट ब्रदर्स को 4-1 से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ताइवान बेसबॉल लीग में स्टेडियम में फैंस के आने पर बैन है। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में फैंस के पुतले लगाए गए हैं।


View Details..

वर्ल्ड नंबर-2 राइफल शूटर अंजुम पेटिंग सीख रहीं तो 49 साल की पैरा एथलीट दीपा जरूरतमंदों के लिए खाना बना रहीं

गौरव मारवाह.लॉकडाउन में सभी खुद को व्यस्त रखने की कोशिश में लगे हैं। इसमें देश की स्टार महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं।वे इस दौरान फैंस को अपनी जिंदगी का वो पक्ष दिखा रहीं हैं, जिससे फैंस अनजान हैं। जैसे कोई पेटिंग कर रही तो कोई डांसिंग या कुछ और। ऐसी ही चार अलग-अलग खेल की स्टार खिलाड़ियों की डाउनटाइम डायरी-

अंजुम मुदगिल (शूटिंग): पेटिंग के अलावा बहन से डांस और भाई से जगलिंग सीख रहीं

वर्ल्ड नंबर-2 राइफल शूटर अंजुम लॉकडाउन के दौरान पेटिंग सीख रही हैं।

26 साल की अंजुम मुदगिल दुनिया की नंबर-2 राइफल शूटर हैं। वे कहती हैं, ‘मौजूदा समय में लॉकडाउन से जरूरी कुछ नहीं है। मेरी शूटिंग प्रैक्टिस तो घर पर ही जारी है। लेकिन पेंटिंग का अपना शौक भी पूरा कर रही हूं। बहन से डांस और भाई से जगलिंग सीख रही हूं। आजकल मां के साथ कुकिंग में भी हाथ आजमा लेती हूं।’

दीपा मलिक (पैरा एथलेटिक्स)सोशल किचन के जरिए खाना पहुंचा रहीं

भारतीय पैरालिंपिक कमेटी की अध्यक्ष दीपा मलिक जरूरतमंदों के लिए खाना बनाती हैं।

49 साल की दीपा मलिक भारतीय पैरालिंपिक कमेटी (पीसीआई) की अध्यक्ष हैं। वे कहती हैं, ‘मैं सोशल किचन के माध्यम से कई लोगों को खाना पहुंचाने के काम में लगी हूं। खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए रोजाना 2-3 खिलाड़ियों से बात भी करती हूं। किचन में काम करने के साथ-साथ कॉमेडी क्लिप्स देखती हूं।’

अश्विनी पोनप्पा (बैडमिंटन): डॉग्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहीं, वेब सीरीज देखती हैं

30 साल की अश्विनी पोनप्प्पापोनप्पा कहती हैं, ‘कोविड-19 ने सब कुछ ऑफ ट्रैक कर दिया है। फिटनेस पर ध्यान रखने की जरूरत है। मैं इन दिनों लूप बैंड्स और थैरेबैंड्स की मदद से एक्सरसाइज कर रही हूं। मेरा बेस्ट टाइम अपने डाॅग्स के साथ बीतता है। वेब-सीरीज भी देख लेती हूं।’

आंचल ठाकुर (स्कीइंग): वॉल पेंटिंग के साथ-साथ आर्ट्स एंड क्राफ्ट कर रही हैं

23 साल की आंचल ठाकुर किसी भी इंटरनेशनल स्कीइंग इवेंट में मेडल जीतने वाली भारत की पहली स्कीयर हैं। वे कहती हैं, ‘इस समय सब कुछ बंद है। हमें ऐसे समय में कोशिश करनी चाहिए कि कुछ नया करें। मैं वॉल पेंटिंग के साथ-साथ आर्ट्स एंड क्राफ्ट कर रही हूं। कुकिंग और क्लीनिंग भी करती रहती हूं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा खुद को फिट रहने के साथ ही डॉग के साथ वक्त बिताना नहीं भूलती हैं।


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com