लुधियाना. लुधियाना की इंडिया इन्फोलाइन फाइनांस लिमिटेड की ब्रांच से 30 किलो सोना लूट मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझा लिया है। लूट कांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर गगन जज चंडीगढ़ से पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। के कब्जे से 31 लाख रुपए कैश, एक पिस्टल, दो मैग्जीन व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
वारदात 17 फरवरी की है, जब सुबह लुधियाना के गिल रोड स्थित आईआईएफएल की ब्रांच में घुसकर चार बदमाशों ने 30 किलो सोना और साढ़े 3 लाख रुपए कैश लूट लिया था। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक लुटेरे सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर बैंक में घुसे। कंपनी की महिला कर्मचारी ने बताया था कि 10 बजे के बाद शाखा में पहुंची थी। तब मेन गेट खुला हुआ था। एक ने सिर पर मंकी कैप पहनी थी। बाकी ने हुड पहन रखे थे और मुंह पर कपड़ा बांधा था। आरोपी आपस में पंजाबी में बात कर रहे थे। उन्होंने मैनेजर से ही डिजिटल लॉक खुलवाया। फिर सोना थैलों में भरकर 10 बजकर 30 मिनट पर गाड़ी में बैठकर निकल गए।
ग्राहक के आने के बाद खुला था सेफ
बैंक में लगा सेफ का सिक्युरिटी सिस्टम मुख्य ब्रांच से ओटीपी आने के बाद ही खुलता है और इसके बाद उसी चार डिजिट के नंबर से पूरा दिन इसे खोला जा सकता है। घटना वाले दिनभी फाइनांस कंपनी के कार्यालय में सुबह एक ग्राहक आया था, जो सोना देकर पैसे लिए और चला गया। उसी ग्राहक के आने के बाद इसे पहली बार खोला गया था।
250 लोगों से की गई पूछताछ
सीसीटीवी फुटेज में लूट के आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद पुलिस ने 250 के करीब संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था और कड़ी पूछताछ की थी। वहीं, डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इस मामले में लुटेरों की जानकारी देने पर पांच लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की थी।
मिला ये इनपुट
कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस को सुराग मिला कि लूट कांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर गगन जज है और चंडीगढ़ के सेक्टर-36 की मार्केट में है। इसके पंजाब पुलिस की क्राइम कंट्रोल यूनिट ने जब गैंगस्टर को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने टीम पर फायर करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसे दबोच लिया गया।
आरेापी से ये चीजें हुई बरामद
आईजीपी कुंवर विजय प्रताप ने खुलासा किया है कि गैंगस्टर गगन के कब्जे से 31 लाख रुपए कैश, एक पिस्टल, दो मैग्जीन व अन्य सामान बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि सोने की लूट के मामले में पांच अन्य संदिग्ध आरोपी भी शामिल हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
फिरोजपुर में बनी डकैती की साजिश
इस कांड में गैंगस्टर गगन ने एक और गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का नाम सरगना के रूप में बताया है। जयपाल भुल्लर ने फिरोजपुर अपने घर में डकैती की साजिश बनाई। वारदातों में हाईटेक तरीका अपनाया। 2018 के बाद उसने मोबाइल का इस्तेमाल बंद कर दिया था। बाकी के कामों में वॉकी-टॉकी का ही इस्तेमाल करने लगा था।
लुधियाना.लुधियान में बुधवार देर रात सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। युवक की बुधवार दिन में ही शादी हुईथी और रात में वह जीजा और अन्य लोगों के साथ कार से घूमने निकला था।जालंधर बाईपास से सर्विस लेन पर कार आगे चल रहे कैंटर वाहन से टकरा गई। हादसे में कार सवार 5 लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं।
मृतकों की पहचान लुधियाना जिले के गांव भट्टियां निवासी राहुल और हिमाचल के मंडी निवासी उसके जीजा राजू के रूप में हुई। राहुल की बुधवार को ही शादी हुई थी। दुल्हन को घर छोड़ने के बाद दूल्हा और उसके रिश्तेदार मौज-मस्ती करने लुधियाना पहुंच गए। पार्टी करके कार में ये सातों लोग गांव भट्टियां लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सभी नेशराब पी रखीथी और कार की रफ्तार भी तेजथी।जस्सियां चौक के पास कार कैंटर के नीचे जा घुसी।कैंटर के नीचे फंसी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाल गया। घायलों मेंराहुल का भाई आशु, ताऊ का बेटा अजय, जैन कॉलोनी शेरपुर निवासी दोस्त नवीन, अनीश और चिंटू शामिल हैं। अनीश को डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू जा रहा था कैंटर
जम्मू के रहने वाले कैंटरचालक शमशेर कोहली ने बताया कि वह गांव सराभा से अंडे लोड करके जम्मू के लिए रवाना हुआ था। जालंधर बाईपास से सर्विस लेन पर जा रहा था। अचानक गाड़ी को जोरदार झटका लगा तो उसने तुरंत ब्रेक लगाई और उतरकर पीछे गया तो देखा कि कार बुरी तरह से फंसी हुई थी। इसके बाद उसने पुलिस को फोन करके इस घटना की जानकारी दी।
नवविवाहिता बोली- एक बार राहुल का चेहरा तो दिखा दो
घटना में मारे गए राहुल की पत्नी मधु को जब उसकी मौत का पता चला तो वह बेसुध हो गई। बुधवार शाम ही डोली में सवार होकर अपने ससुराल पहुंची मधु पति से मिलने की कल्पना में ही थी कि उसे उसकी मौत का समाचार मिल गया। देर रात रिश्तेदार उसे अपने साथ सिविल अस्पताल ले आए। अस्पताल में वह रोतेहुए सिर्फ एक ही बात कह रही थी, 'मुझे केवल एक बार राहुल का चेहरा देखना है'।
नाभा(राकेश कुमार). नाभा पुलिस ने मोबाइल बरामदगी मामले में पकड़े आरोपियों की निशानदेही पर पटियाला की नई जेल की बैरक के नजदीक जमीन में गड्ढा करके छिपाए गए 3 नए स्मार्ट फोन बरामद किए हैं। दो जेल वार्डन वरिंदर व तरनदीप सिंह, कैदी मुकंद खां, गैंगस्टर नीटा दयोल और उसके साथी गैंगस्टर परविंदर टाइगर का पुलिस रिमांड खत्म होने पर सभी आरोपियों को डीएसपी वरिंदरजीत सिंह थिंद की अगुवाई वाली स्पेशल जेल इंवेस्टिगेशन टीम मंगलवार बाद दोपहर जेल के अंदर पहुंची तो यह खुलासा हुआ है। बुधवार को कोर्ट ने फिर से दो दिन के रिमांड पर भेज दिया।
27 नवंबर 2016 को मैक्सिमम सिक्युरिटी जेल तोड़कर विक्की गौंडर और आतंकियों के साथ भागा नीटा इन दिनों नई जेल में बंद है। उसे 18 जनवरी 2017 को इंदौर से लुधियाना बैंक रॉबरी के आरोपी साथी के साथ उस वक्त मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जब इसके सिर पर पंजाब पुलिस 5 लाख का इनाम घोषित कर चुकी थी। नीटा और उसके साथी सुनील कालड़ा उर्फ शैल्ला को एक रहवासी अपार्टमेंट के फ्लैट से गिरफ्तार कर इनसे 8 मोबाइल, एक लैपटॉप और 92,000 रुपए बरामद किए गए थे।
6 मार्च की देर रातइसी जेल के 2018 बैच के वार्डन वरिंदर और तरुणदीप को दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। ड्यूटी के दौरान वरिंद्र कुमार दो मोबाइल लेकर जेल के अंदर पहुंचा था। उसने दोनों मोबाइल बैरक और सैल के बीचों-बीच जमीन में छिपा दिए। इसके 2 दिन बाद तरुणदीप सिंह ने योजना अनुसार दोनों मोबाइल निकाले और छिपाकर रख लिए। दोनों पर नजर रख रहे अधिकारियों ने तरुणदीप को पकड़ लिया।
रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि इन्होंने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर नीटा और उसके साथी गुरविंदर सिंह टाइगर तक एक मोबाइल पहुंचाया था। दोनों दो और मोबाइल की जेल में सप्लाई कर पाते, इससे पहले धरे गए। मामले में मुकुंद नाम के एक और कैदी का भी नाम सामने आया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की और सोमवार को फिर से पांचों कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही परबैरकों के पास तीन और मोबाइल फोन गड्ढे में दबाए गए मिले। इसके बाद फिर से पांचों आरोपियों कोर्ट में पेश किया गया तो वहां से दो दिन का और रिमांड मिल गया।डीएसपी वरिंदरजीत सिंह थिंद ने बताया कि इन मोबाइल के जरिए कहां-कहां कॉल की है, इसकी जांच के लिए मोबाइल एक्सपर्ट टीम को भेज दिए गए हैं। अब तक बरामद सभी पांच मोबाइल नए है और सभी स्मार्ट फोन है।
पटियाला .पटियाला में बेरोजगार ईटीटी टीचर्स के बाद अब बुधवार को बीएड टेट पास टीचर्स यूनियन भी अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस (मोती महल) घेरने की कोशिश की। बीएड टेट पास बेरोजगार दोपहर 3.45 मिनट पर बारादरी से मोती महल के लिए कूच किया। फव्वारा चौक पर पुलिस ने रोका लेकिन चकमा देकर आगे निकल गए। इसके बाद वाईपीएस चौक पहुंचे तो रोकने पर टीचर्स और पुलिस में धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद टीचर्स चौक पर धरने पर बैठ गए। इसके बाद जिला प्रशासन ने 12 मार्च (यानी आज) को चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार से मीटिंग का भरोसा दिया तो वहां धरना उठाकर टीचर्स ने नेहरू पार्क में पक्का मोर्चा लगा दिया। यूनियन ने कहा कि अगर मीटिंग में मांगे नहीं मानीं गईं तो सूबे भर में भी प्रदर्शन करने की रणनीति बनाएंगे।
ये हैं प्रमुख मांगें
बीएड टेंट पास उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 15 हजार पद निकाले जाएं। नौकरी की उम्र 37 से 42 साल हो। बॉर्डर कैडर का फैसला वापस लेकर पूरे सूबे में भर्ती हो। हैंडीकैप्ट की बैकलाॅग 90 असामियां भी 55% शर्त खत्म करके भरी जाएं। ग्रेजुएशन में से 55% अंकों की शर्त खत्म की जाए। जब तक टेस्ट पास उम्मीदवारों को रोजगार नहीं मिलता 2500 रुपए बेरोजगारी दिया जाए।
इधर, ईटीटी टीचर्स ने सरकार का पुतला फूंक मनाई काली होली
रविवार को लाठीचार्ज के बाद बेरोजगार ईटीटी टीचर्स ने पुड्डा ग्राउंड में पक्का मोर्चा लगा लिया है, मंगलवार को होली वाले दिन बेरोजगार अध्यापकों ने पटियाला और पूरे पंजाब में पुतले जलाकर काली होली मनाई। दूसरी तरफ, संगरूर रोड स्थित भाखड़ा में चढ़ने और हाईवे में जाम लगाने पर पसियाना पुलिस ने 5 लोगों को नामजद करते हुए 7 टीचर्स पर केस दर्ज किया है। दरअसल, सोमवार रात पुलिस ने वाईपीएस चौक पर धरना लगाने पर 70 टीचर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
टीचर्स, किसान व िवद्यार्थी यूनियन की बैठक...
बुधवार की मीटिंग में अध्यापक मुलाजिम, किसान मजदूर, नौजवान विद्यार्थी व अन्य जत्थेबंदियाें ने एलान किया कि यदि मीटिंग में हल नहीं निकला तो 14 की एक्शन लेंगे।
लाठीचार्ज के अारोपियों पर केस हो :सुखबीर
चंडीगढ़ | सुखबीर ने कहा कि बेरोजगार अध्यापकों पर बेरहमी से हमला करने वाले पुलिस वालों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
रोपड़/ श्री आनंदपुर साहिब. आनंदपुर साहिब में मंगलवार को होला-महल्ला के तीसरे दिन भी श्री आनंदपुर साहिब की धरती पर रौनकें लगी रही। इस तीन दिनों के त्योहार में खालसे का जोश देखने वाला होता है। खालसे की इस जन्मभूमि पर चल रहे जोड़ मेला होला-महल्ला के दौरान गुरु नगरी केसरी रंग में रंग गई।सुबह से ही देश-विदेश से बड़ी गिनती में संगतें तख्त श्री केसगढ़ साहिब, गुरुद्वारा शीशगंज साहिब, गुरुद्वारा भोरा साहिब, किला आनंदगढ़ साहिब, किला लोहगढ़ साहिब, किला होलगढ़ साहिब सहित ओर गुरु घरों में नतमस्तक हुई।
बीते दिन भी अलग-अलग जत्थेबंदियां होले-मोहल्ले पर आनंदपुर साहिब पहुंची हुई हैं। तख्त श्री केसगढ़ साहिब में सुबह से ही संगतें नतमस्तक हो रही हैं। इस मौके ज्ञानी रघबीर सिंह जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ साहिब, एसजीपीसी मैंबर भाई अमरजीत सिंह चावला ने होला महल्ला का इतिहास बताया। वहीं शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सांसद व सीनियर नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने गुरु वाले बनने के लिए कहा। इन 6 दिनोंमें 12 लाख संगत माथा टेक चुकी है।
जांबाजों ने किया साहस और उल्लास का हैरतअंगेज प्रदर्शन
खालसायी नारों की गूंज के साथ होली पर सिखों का प्रमुख त्योहार होला महल्ला संपन्न हो गया। इस दौरान चरणगंगा स्टेडियम में घोड़ों पर सवार जांबाजोंं (निहंग) ने हाथ में निशान साहब उठाए और तलवारों के करतब दिखाकर साहस, पौरुष और उल्लास का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। निहंगों द्वारा घुड़दौड़ में दिखाए करतबों से संगत हतप्रभ रह गई। निहंग सिंह जवान एक, दो नहीं बल्कि तीन-घोड़ों पर सवार होकर करतब दिखाते दिखे। तीरंदाजी में भी निहंगों ने शानदार प्रदर्शन किया।
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने की थी परंपरा शुरू
सिख पंथ में होली को होला महल्ला के रूप में मनाने की परंपरा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने शुरू की थी। श्री गुरुग्रंथ साहब में होली का उल्लेख करते हुए प्रभु के संग रंग खेलने की कल्पना की गई है। गुरुवाणी के अनुसार, परमात्मा के अनंत गुणों का गायन करते हुए प्रफुल्लता उत्पन्न होती है और मन महा आनंद से भर उठता है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने होली को आध्यात्मिकता के रंग में रंग दिया। उन्होंने इसे होला महल्ला का नाम दिया।
क्या है होला महल्ला का अर्थ
होला शब्द होली की सकारात्मकता का प्रतीक और महल्ला का अर्थ उसे प्राप्त करने का पराक्रम है। रंगों के त्योहार के आनंद को मुखर करने के लिए गुरु जी ने इसमें व्याप्त हो गई कई बुराइयों जैसे कीचड़ फेंकने, पानी डालने आदि का निषेध किया।
मेले में कई लोगों की जेबें भी कटीं
जिला प्रशासन की तरफ से संगत की सहूलियत के लिए लागू की गई पाबंदियां पुलिस की सख्ती के कारण काफी हद तक असरदार दिखीं, लेकिन इसके बावजूद मेले में भिखारी तख्त श्री केसगढ़ साहिब के इर्द-गिर्द संगत को परेशान करते दिखे। तख्त श्री केसगढ़ साहिब में पुलिस की सख्ती के बावजूद लोगों के पर्स, मोबाइल, एटीएम आदि माथा टेकने के समय चोरी हो गए। किरपाल सिंह पुत्र निरवैर सिंह निवासी जालंधर का पर्स चोरी हो गया। इसमें एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी कागजात थे।
इसी तरह जसविंदर सिंह पुत्र सेवा सिंह का पर्स चोरी हो गया। परमजीत सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी गांव फूल रोपड़ का भगत पूर्ण सिंह सेहत बीमा का कार्ड। इसी तरह गुरमीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी रोपड़, बीबी राजविंदर कौर पत्नी करनैल सिंह का आधार, पैन कार्ड व अन्य सामान चोरी हो गया।
लुधियाना/खन्ना (जतिन कुमार). खन्ना में सोमवार तड़के बाइक सवार बदमाशों ने शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रचारक महंत कश्मीर गिरि पर गोलियां चला दी। इस हमले में महंत बाल-बाल बच गए। उन्होंने भागकर घर में घुसते हुए अपनी जान बचाई।शिकायत के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बहरहाल, पुलिस घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज हासिल बदमाशों की पहचान में जुटी है। इनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरे ने कपड़े से मुंह ढक रखा था।
घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे उस वक्त की है, जब शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रचारक महंत कश्मीर गिरि मंदिर में ज्योत जलाने के लिए घी लेने जा रहे थे। बाइक पर घूम रहे दो युवकों को देखकर उन्हें शक हुआ तो वह खटीकां वाले चौक पर मंदिर की बगल में ही स्थित घर की तरफ बढ़ लिए। इसी दौरान बाइक पर सवार युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी। संयोग से महंत कश्मीर गिरि बाल-बाल बच गए।
महंत घर में घुस गए और इसी बीच बदमाश फरार हो गए। इसके बाद महंत ने पुलिस को सूचना दी। फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। एसएसपी हरप्रीत सिंह और अन्य उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जांच में पाया कि यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
फुटेज में बाइक पर सवार दो युवक गोलियां चलाते दिख रहे हैं। एक युवक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे न कपड़े से अपना मुंह ढक रखा था। डीएसपी राजन परमिंदर सिंह का कहना है कि फिलहाल बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
पटियाला/नाभा (राकेश कुमार). पटियाला जिला जेल के दोनों वार्डन वरिंदर कुमार और तरुणदीप सिंह सवा 3 साल पहले बहुचर्चित नाभा जेल तोड़ने वाले कैदियों को मोबाइल फोन उपलब्ध करा चुके हैं। दूसरी कोशिश में कामयाब होने से पहले ही पकड़े गए। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने नई जेल में बंद कैदी कुलप्रीत सिंह देओल उर्फ नीटा, टाइगर के अलावा एक अन्य को दो दिन के रिमांड पर लिया है।
27 नवंबर 2016 को मैक्सिमम सिक्युरिटी जेल तोड़कर विक्की गौंडर और आतंकियों के साथ भागा नीटा इन दिनों नई जेल में बंद है। उसे 18 जनवरी 2017 को इंदौर से लुधियाना बैंक रॉबरी के आरोपी साथी के साथ उस वक्त मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जब इसके सिर पर पंजाब पुलिस 5 लाख का इनाम घोषित कर चुकी थी।नीटा और उसके साथी सुनील कालड़ा उर्फ शैल्ला को एक रहवासी अपार्टमेंट के फ्लैट से गिरफ्तार कर इनसे 8 मोबाइल, एक लैपटॉप और 92,000 रुपए बरामद किए गए थे।
अब इसी जेल के 2018 बैच के वार्डन वरिंदर और तरुणदीप को दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि इन्होंने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर नीटा और उसके साथी गुरविंदर सिंह टाइगर तक एक मोबाइल पहुंचाया था। दोनों दो और मोबाइल की जेल में सप्लाई कर पाते, इससे पहले धरे गए।मामले में मुकुंद नाम के एक और कैदी का भी नाम सामने आया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की और सोमवार को फिर से पांचों कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जुर्म की दुनिया का बड़ा नाम है नीटा
नीटा, विक्की गोंडर गैंग का कुख्यात गैंगस्टर रहा है। इस पर लगातार वारदात करते रहने के कारण अलग-अलग राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। विक्की गोंडर और आतंकियों के साथ जेल तोड़ भागा था। फिर से हत्थे चढ़ा तो इसके बाद पंजाब की अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा रहा था।
लुधियाना. बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र आज भी अपनी पहली मोहब्बत को भूल नहीं पाए हैं। पहले प्यार का अहसास उन्हें आज भी भावुक कर देताहै और पुरानी यादों की बारात सी सज जाती है। इसका खुलासा खुदधर्मेंद्र ने लुधियाना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया। धर्मेंद्र ने बताया कि उनके स्कूल के जमाने मेंपहलेप्यार हमीदा की छाप उनके दिल पर अब भी है। हमीदा बंटवारे के बाद पाकिस्तान चलीगईं। लेकिन, पहली मोहब्बत की कसक नहीं गई।धर्मेंद्र की प्रकाश कौर से शादीहुईऔर बाद में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी उनकी जिंदगी में आईं।
धर्मेंद्र नेलुधियाना मेंनेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट के एक कार्यक्रम के दौरान नज्म 'अनोखी कोशिश' के जरिएअपनी इस कसक का खुलासा किया। यहां उन्हें ट्रस्ट की तरफ से नूर-ए-साहिर अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम केमंच सेधर्मेंद्र ने ललतों कलां (लुधियाना) स्थित अपने स्कूल की याद करते हुए कहा, 'मैं दिल की बातें लिखता हूं, कभी दिमाग की नहीं। मैं छोटा था। मासूम थी उम्र मेरी। वो क्या थी, पता नहीं। पास जाने को जिसके, साथ बैठने को जिसके, जी चाहता था। वह स्टूडेंट थी आठवीं की, मैं छठी में पढ़ता था। हमारे स्कूल टीचर की बेटी थी। नाम हमीदा था। यूं ही मुस्कुरा देती, मैं पास चला जाता।'
धर्मेंद्र आगे बोले, 'वो चुप रहती, मैं सिर झुका लेता। पांव के अंगूठे से जमीन कुरेदता रहता। वो कहती क्यों, सवाल हल नहीं हुआ। ला दे कॉपी, मैं हल कर देती हूं। उसे लगता था कि छठीं का सवाल हल नहीं हुआ होगा। देते हुए कॉपी उसकी अंगुलियों से स्पर्श हुआ। उसके स्पर्श से जाने क्या हो जाता। वो पूछती कुछ और थी। मैं कह कुछ और जाता था। वो फिर चुप हो जाती। मैं फिर सिर झुका लेता। वो कहती उदास मत हो, अभी वक्त है तेरे इम्तिहान में। सब ठीक हो जाएगा। वो कहते हुए चली जाती। मैं देखता रहता। वह ओझल हो जाती। मैं सोचता रहता, सवाल क्या है। यह अनोखी कशिश। यह अनजाना अहसास। यह क्या है? मैं कहता, हमीदा जिस दिन सवाल का मतलब समझ आ जाएगा, तो हल के लिए चला आऊंगा।'
कभी मीठी सी चुभन होती है तो हंस देता हूं खुद पर
धर्मेंद्र ने कहा, 'पाकिस्तान बन गया, हमीदा चली गई और मुझे मेरे सवाल का मतलब समझ आ गया। अब भी गाहे-बगाहे उसकी याद आ जाती है, एक मीठी सी चुभन जगा जाती है। हंस देता हूं खुद पर। कहता है धरम, तेरे मिजाज-ए-आशिकाना का यह पहला मासूम कदम था और वह मासूम कदम तू ता जिंदगी न भूलेगा।' उन्होंने कहा कि यह देश के बंटवारे से पहले की बात है। कभी यादें ताजा होती हैं तो लिख लेता हूं।
दिलीप कुमार की प्रेरणा ने बनाया एक्टर
धर्मेंद्र ने कहा, 'लुधियाना की मिट्टी मेरे कण-कण में समाई है। इसी शहर में अपनी जिंदगी की पहली फिल्म मिनर्वा सिनेमाघर में दिलीप कुमार की शहीद देखी थी। वहां से मुझे प्रेरणा मिली, तो खुद में छुपा एक्टर ढूंढऩे लगा। मैं सोचता था इनकी तरह ही हूं। मुझे भी फिल्मी दुनिया जाना चाहिए। फिल्मी पोस्टर में खुद को ढूंढता था। रात को ख्वाब देखता। सुबह उठकर आईने से पूछता था, मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं? शायद मेरी इबादत में इतनी शिद्दत थी, सजदे थे। उसी ने आज मुझे धर्मेंद्र बना दिया।'
जब दोस्त ने कोठी का नाम धर्मशाला रख दिया
धर्मेंद्र बोले, ' मुंबई में पूरी बनावटी दुनिया है, लेकिन मैं वहां जाकर बनावटी नहीं बना। जन्मभूमि की मिट्टी को नहीं भूला। देवेन वर्मा मेरा एक दोस्त था। कॉमेडियन था। मुंबई में जब बंगला बनाया तो कहने लगा पाजी आपने इसका नाम नहीं रखा। मैंने कहा, हमारे यहां नाम नहीं रखते। उसने कहा मैं एक नाम बताऊं। उस समय पंजाब से लोग मिलने के लिए बहुत आते थे। वर्मा ने कहा कि इसका नाम धर्मशाला रख दो। यह बोलकर भाग गया दूर। मैंने पकड़ा तो कहने लगा बंगला धर्मशाला है, जहां सभी आते हैं।'
लुधियाना. लुधियाना में सोमवार सुबह टैक्सटाइल फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते दमकल विभाग 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट को बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, अजय टैक्सटाइल्स के नाम से यह फैक्ट्री 24 घंटे चलती है। सोमवार सुबह जैसे ही दूसरी शिफ्ट के मुलाजिम फैक्ट्री में आए तो फैक्ट्री के गोदाम से धुआं निकलता देखा। इसके बाद कर्मचारियों ने शोर मचा दिया। सूचना मिलने पर फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।
इसके बाद फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट में मामले की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। बिल्डिंग की दीवारें तोड़कर उसमें पड़े और धागे को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पटियाला. यहां रविवार को पुलिस ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का सरकारी आवास मोती महल घेरने जा रहे टीईटी पास बेरोजगारों पर लाठीचार्ज किया। घटना उस वक्त की है, जब दोपहर में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने नेहरू पार्क में घेर लिया था और ये लोग तार फांदकर मोती महल की तरफ बढ़ रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। दिनभर हंगामा जारी रहा, वहीं शाम को प्रदर्शनकारियों ने भाखड़ा नहर में छलांग लगानी शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक दो प्रदर्शनकारी बेरोजगार नहर में कूदे और इन दोनों को बचा लिया गया था। इसके अलावा कई और भी नहर से गुजरते रेलवे ट्रैक की रेलिंग पर बैठ गए थे।
पिछले साल की 4 सितंबर से संगरूर में यह प्रदर्शनकारी रोजगार की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। इनकी मांग है कि प्राथमिक स्कूलों में जितनी भी पोस्ट खाली पड़ीं हैं, उन सभी को भरा जाए। जो टीईटी पास के लिए एक और पेपर लागू किया गया है, उसे तुरंत रद्द किया जाए और भर्ती पहले की तरह टीईट की मेरिट पर की जाए और उम्र की सीमा 37 से 42 साल की जाए।
इसी के चलते बेरोजगारों ने 8 मार्च को मोती महल घेरने का ऐलान किया था। पहले से किए गए ऐलान के मुताबिक रविवार दोपहर जब बेरोजगार नेहरू पार्क में इकट्ठा हुए तो पुलिस ने घेराबंदी कर ली थी। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी बेरोजगारों ने तार फांदकर मोती महल की तरफ बढ़ना शुरू किया तो रास्ते में ही पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इस दौरान काफी संख्या में प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
इस बारे में सूबा प्रधान दीपक कंबोज ने कहा कि पंजाब में 12000 पद खाली हैं और 14136 टीईट पास अध्यापक हैं। एक तरफ सरकार जल्दी 58 साल में रिटायरमेंट करके पोस्टें खाली कर रही है और दूसरी तरफ जब रोजगार की मांग करने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज कर रही है।
पटियाला/राजपुरा.भगाकर शादी करने वाले लड़के के पिता द्वारा उसी घर में अपनी लड़की देने के समाज के फैसले को नहीं मानने से नाराज लड़की के भाइयों ने लड़के के पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। 4 मार्च को लड़का-लड़की ने घर से भाग कर शादी कर ली थी और वह तभी से घर से फरार चल रहे थे। राजपुरा के खानपुर गंडिया इलाके के ईंट-भट्ठे में रह रहे यूपी के मुजफ्फरनगर इलाके के रहने वाले दो मजदूरों के परिवारों में पिछले 5 दिन से इस मुद्दे पर तनाव चल रहा था।
समाज के लोगों ने दाेनाें परिवाराें में सुलह कराने के लिए दोनों परिवाराें में लड़कियाें की अदला-बदली फरमान दिया, जाेकि लड़की वालाें काे ताे मंजूर था लेकिन लड़के का पिता बेटी के नाबालिग होने की वजह से फैसले से सहमत नही था। उधर, थाना खेडी गंडिया पुलिस ने शनिवार की देर शाम बेटे मोनू के बयान पर हत्या की विभिन्न धाराओंमें लड़की के तीन भाईयाें और एक रिश्तेदार सहित 4 लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हालांकि देर रात खबर लिखे जाने तक काेई गिरफ्तारी नहीं हाे सकी। शुक्रवार की रात काे हुई इस हत्या पर मृतक की पत्नी ने किसी को शव को हाथ नहीं लगाने दिया वह इस बात पर अड़ी रही कि बेटे के आने तक वह किसी का हाथ नही लगाने देगी।
दोनों की है अलग-अलग जाति
मुजफरनगर का रहने वाला रामू (50) करीब 4 महीने पहलें खानपुर गंडिया में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए परिवार सहित आया था। उसी के गांव का ही रहने वाला लड़की का पिता जल सिंह भी चार महीने पहलें इसी ईंट-भट्ठे पर काम करने को साथ आया था। जल सिंह की बेटी सत काैर (25) और रामू का बेटा राेहित कुमार (26)का प्रेम प्रसंग था, जिसकी भनक परिवार के किसी भी सदस्य काे नही थी। जातियां अलग-अलग हाेने की वजह से दोनों काे इस बात का डर था कि शादी के लिए उनके परिवार कभी राजी नही हाेंगे। इसलिए दाेनाें फरार हो गए।
बेटी नाबालिग होने का हवाला दे लड़के के पिता ने नहीं माना था फैसला: दाेनाें परिवाराें में 4 मार्च के बाद से ही चल रहे तनाव काे देखते हुए ईंट भट्ठे पर काम करने वाले अन्य मजदूराें ने सुलह करवाने की कोशिश की। फैसला हुआकि रामू की बेटी की शादी सत काैर के भाई से करवा दी जाए। दाेनाें परिवाराें में लड़कियाें की अदला-बदली के समाज के फैसले से लड़की का पिता जल सिंह और उसका परिवार ताे सहमत हाे गया लेकिन राेहित का पिता रामू काे यह फैसला मंजूर नही था। अपनी बेटी के नाबालिग हाेने का हवाला देते हुए फैसले काे सिरे से खारिज कर दिया। लड़की-लड़के के आने की बात कह मामला टालने से लड़की के भाईयाें में बेहद गुस्सा था। शुक्रवार रात कोभाई सिंदर सिंह, गुड्डु, शिबू और रिश्तेदार सागर ने रामू के घर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हाे गए। बड़े बेटा माेनू के पहुंचने पर शनिवार सुबह करीब साढ़े 12 बजे रामू के शव काे लेकर सिविल अस्पातल पहुंचे, जिसकी जानकारी डाॅक्टराें ने थाना खेडी गंडिया पुलिस काे दी।
रोपड़ (संदीप वशिष्ट). राष्ट्रीय पर्व होला महल्ला को लेकर श्रद्धालुओं में बड़ी श्रद्धा है। मेले में अन्य देशों से भी माथा टेकने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में पहुंचते हैं। मेले में जेब कतरों से बचाव और सुरक्षा के लिए 3748 मुलाजिम तैनात किए गए हैं। ऐसा पहली बार होगा कि होला महल्ला के दौरान पुलिस मुलाजिम जितने जेब कतरों को पकड़ेगा, उसे उतने सीसी-1 सर्टिफिकेट डीजीपी पंजाब द्वारा मिलेंगे।
एसएसपी स्वप्न शर्मा ने कहा कि जो कोई भी पुलिस मुलाजिम चाहे वह किसी भी रैंक का हो, जेब कतरों को पकड़ता है, तो उसे डीजीपी पंजाब द्वारा एक सीसी-1 सर्टीफिकेट मिलेगा। अगर कोई 2 या इससे अधिक जेब कतरे पकड़ता है तो उसे सर्टिफिकेट भी उतने ही दिए जाएंगे।
सीसी-1 सर्टिफिकेट प्रमाेशन में आता है काम
सीसी-1 सर्टिफिकेट को क्लास 1 सर्टिफिकेट कहा जाता है। इस सर्टिफिकेट की इतनी वैल्यू है कि अगर किसी सिपाही को यह एक सर्टिफिकेट मिल जाए तो उसे एक सर्टिफिकेट के 2 नंबर अलग से मिलते हैं और अगर किसी अधिकारी की कोई डिपार्टमेंटल इंक्वायरी चल रही हो और उसे यह सर्टिफिकेट मिल जाए तो उसकी इंक्वायरी बंद हो जाती है। प्रमाेशन में भी काम आता है।
पटियाला/नाभा(राकेश कुमार).पटियाला की नाभा स्थित जिला जेल में शुक्रवार दे रात दो जेल वार्डन को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप कि ये पैसे लेकर कैदियों को मोबाइल फोन, नशा और अन्य प्रतिबंधित सामाग्री पहुंचाते थे। दोनों से पूछताछ चल रही है।
गिरफ्तार किए दोनों जेल वार्डन की पहचान वरिंद्र कुमार और तरुणदीप सिंह के रूप में हुई है। 2018 में दोनों जेल विभाग में भर्ती हुए थे। वरिंद्र पैसे लेकर जेल में मोबाइल फोन और नशा संबंधी अन्य सामाग्री पहुंचाने का काम करता था। इस काम में वरिंद्र का साथ तरुणदीप देता था। इन दोनों की दोस्ती और पैसे के लेन देन पर अधिकारियों की नजर थी।
अधिकारी रख रहे थे दोनों पर नजर
2 दिन पहले यानि बुधवार कोड्यूटी के दौरान वरिंद्र कुमार दो मोबाइल लेकर जेल के अंदर पहुंचा था। उसने दोनों मोबाइल बैरक और सैल के बीचों-बीच जमीन में छिपा दिए। इसके बाद शुक्रवार को तरुणदीप सिंह नेयोजना अनुसार दोनों मोबाइल निकाले और छिपाकर रख लिए। दोनों पर नजर रख रहे अधिकारियों ने तरुणदीप को पकड़ लिया। अधिकारियों कीशिकायत के आधार पर दोनों के ऊपर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
पटियाला.नशे की तस्करी के मामले से बचने के लिए एक तस्कर ने अपने पारिवारिक मैंबराें के सहयाेग से खुद को मृतक घोषित कर अदालत में अपनी मौत का सर्टिफिकेट जमा करवा दिया। इस कारण अदालत ने इस केस को ट्रायल से क्लोज कर दिया और फाइल रिकार्ड रूम में भेज दी गई। लेकिन बाद में इसका खुलासा उस समय हुआ, जब कथित दोषी हैप्पी पुत्र हरमेश लाल जिसको पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने ढूंढते हुए आख़िर उसका पता लगा लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हैप्पी जो कि लुधियाना की जेल में बंद था। बाद में नया शहर की पुलिस की तरफ से एक मामला दर्ज किया गया था। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से मामले की जांच के आदेश पटियाला की संबंधित अदालत के सेशन जज प्रिया सूद को दिए थे।जिसके बाद थाना शंभू पुलिस भी हरकत में आ गई। क्योंकि हैप्पी के खिलाफ 7 अक्तूबर 2015 को थाना शंभू में धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने उससे नशीले पदार्थ बरामद किए थे।
हवलदार और सरपंच ने जांचा था डेथसर्टिफिकेट
बाद में उक्त कथित दोषी हैप्पी, उसके माता-पिता हरमेशलाल, कुलविन्दर कौर और पत्नी राजवंत निवासी शेखूपुर ज़िला नवाशहर के अलावा हवलदार नरेश कुमार और सरपंच बलवंत सिंह के खिलाफ जांच की गई। इसमें हवलदार नरेश कुमार और सरपंच बलवंत सिंह बेकसूर पाए गए। अदालत ने कथित दोषी हैप्पी, हरमेश लाल, कुलविन्दर कौर और राजवंत कौर के खिलाफ केस तैयार कर उसे चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पटियाला की अदालत में धारा 190, 199, 200 आईपीसी के अंतर्गत सुनवाई के लिए भेज दिया है। बता दें के हवलदार नरेश कुमार और सरपंच बलवंत सिंह ने माैत के सर्टिफिकेंट काे जांचा था
संगरूर/पटियाला.मांगों को लेकर महिलाआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंने शुक्रवार को विभिन्न जिलों में जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारियां दीं। कई जगह प्रदर्शनकारी महिला वर्कराें काे पुलिस ने हिरासत में ले लिया, बाद में छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, वर्करों को कानूनी व्यवस्था को देखते हुए हिरासत में लिया गया था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पंजाब सरकार ने यूनियन से किए गए वादों को पूरा करने की बजाए मान भत्ते को भी काट दिया है ऐसे में वर्करों को जेल भरो आंदोलन के लिए उतरना पड़ा है।
पुलिस ने हिरासत में लेने के बावजूद जबरी उन्हें थाने के समक्ष छोड़ा है। संगरू में यूनियन की राष्ट्रीय प्रधान उषा रानी ने कहा कि सरकार शिक्षा का निजीकरण करने की पहल करते हुए प्ले-वे स्कूलों को महत्व दे रही है। वह 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्राें से हटाकर स्कूलों में भेज रही है। चुनाव से पहले कॉफी विद कैप्टन प्रोग्राम में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यूनियन की मांगें पूरी करने का आश्वासन दिलाया था। सत्ता संभालते ही मांगों को पूरा करने की बजाय आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों का मानभत्ता काट लिया गया है।
यूनियन की 11 सूत्री मांगों की सूची
रोपड़.आम आदमी पार्टी नेताओं ने सरकार व जिला प्रशासन की तरफ से तीन माइनिंग ठेकेदारों को 632 करोड़ 20 लाख 62 हजार 997 रुपए के लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। आप के महासचिव एडवोकेट दिनेश चड्डा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि की गई पैरवाई के अधार पर बेईहारा, सवाड़ा व हर्साबेला खड्डों के ठेकेदारों के खिलाफ उस समय की डीसी गुरमीत कौर तेज की तरफ से 2018 में की गई थी। लेकिन अब जो रिपोर्ट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में उनके चलते केस में ज्वाइंट कमेटी द्वारा पेश की गई है।
आरोप है कि डिप्टी कंट्रोलर आडिट की रिपोर्ट के आधार पर सवाड़ा खड्ड की अवैध माइनिंग के 464 करोड़ 31 लाख 26 हजार 45 रुपए , बेईहारा खड्ड के 165 करोड़ 82 लाख 47 हजार 128 रुपए और हर्साबेला खड्ड के 2 करोड़ 6 लाख 89 हजार 840 रुपए अवैध माइनिंग के मटीरियल व मुआवजे के वसूलने बनते हैं। लेकिन आज दो साल बाद भी कोई वसूली नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जब सिर्फ इन तीनों जगहों के 632 करोड़ 20 लाख 62 हजार 997 रुपए आडिट की रिपोर्ट मुताबिक वसूलने बनते हैं तो जिले के लोग अंदाजा लगा सकते है कि जिले में सियासी लोगों की तरफ से वर्षों से लगातार मचाई गई माइनिंग की लूट की कीमत कितनी है।
आप नेताओं ने कहा कि एनजीटी के आदेशों के दो वर्ष उपरांत भी जिला प्रशासन ने माफियो के सरपरस्त नेताओं के दबाव में न तो अवैध माइनिंग के लिए जिम्मेदार अफसरों पर कोई कार्रवाई की और न ही जिले में माइनिंग के साथ हुए नुकसान की कोई रिपोर्ट तैयार की और न ही इस नुकसान की पूर्ती के लिए रिपोर्ट तैयार की और न ही अवैध माइनिंग को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए। इस मौके पर भाग सिंह मदान, जिला यूथ अध्यक्ष रामकुमार, मनजीत सिंह, महिला विंग अध्यक्ष दलजीत कौर, भजन सिंह, कश्मीरी लाल, बलविंदर सिंह गिल, सुखदेव सिंह, सुरिंदर सिंह, परमजीत सिंह, बलराज शर्मा, हरभाग सिंह, जसपाल सिंह व अन्य उपस्थित थे।
लुधियाना.शहरवासियों के लिए एक नया वायरस बीमारी के तौर पर बनने वाला है और यह वायरस भयंकर बीमारियों को भी न्योता देगा। दरअसल मामला ये है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की तरफ से सतलुज दरिया को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए बनाई गई कमेटी के रिटायर्ड जस्टिस और टीम के चेयरमैन जसवीर सिंह गत दिनों शहर में बुड्ढा दरिया को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयत्नों का जायजा लेने पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने सतलुज दरिया किनारे बने बूचड़खाने को देखा और वहां पर पाया कि बूचड़खाने में मांस की कटाई के बाद उसका रॉ मेटेरियल यानी पूरी गंदगी सतलुज दरिया में बहाई जा रही थी। इसे देखते हुए कमेटी के चेयरमैन ने एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार वहां पर मरे हुए पशुओं को लेकर जाने वाले 5 लोगों पर 11 करोड़ रुपए का एनवायरमेंट कंपनसेशन चार्ज लगाने के आदेश जारी किए। इसी के तहत पीपीसीबी की तरफ से उन 5 लोगों को नोटिस भी भेज दिए गए हैं।
निगम ने नहीं बनाया अभी तक कारकस प्लांट
पाले जा रहे पशुओं का मरने के बाद प्रबंध करने के लिए कारकस प्लांट लगाने का प्रपोजल 10 सालों से लटका हुआ था, लेकिन जब शहर स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल हुआ तो नगर निगम ने इस प्लांट को बनाने की डोर स्मार्ट सिटी के हाथों में थमा दी, हुआ यही लंबे इंतजार के बाद अब सिंधवा बेट में 5 एकड़ की जमीन पर करीब 8 करोड़ की लागत से नया कारकस प्लॉट लगाने का काम शुरू किया गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि पिछले कई वर्षों से बूचड़खाने दरिया के किनारे चल रहे थे जिनका सारा गंद कई सालों से दरिया में बह रहा था। इस पर जिम्मेदार महकमे में पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और नगर निगम लापरवाह रहा।
मरे हुए पशु उठाने वालेकृष्ण लाल
हमने कई बार मेयर से मुलाकात भी की है और हड्डा रोड़ी की जगह दूसरी जगह मुहैया कराने या प्लांट लगाकर देने को कहा गया है। ऐसे में अब केंद्र सरकार की तरफ से जो उन पर जुर्माना किया गया है।
पीपीसीबी के सीनियर इनवायरमेंट इंजीनियरसंदीप बहल
एनजीटी के आदेश के तहत हमने नोटिस जारी किया है। इसकी भरपाई की करवाई जाएगी जबकि बूचड़खाने में मृत पशुओं को ले जाने की मनाही है। बाकी प्लांट लगाने की जिम्मेदारी लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट की है।
बिगड़ने लगे हैं हालात
पीपीसीबी की तरफ से करोड़ों रुपए के नोटिस जारी होने के उपरांत अब नतीजा सामने आने लगा है कि जो लोग शहर की करीब 400 डेयरी और शहर के गौशालाओं से मरे हुए पशुओं को उठाकर लेकर जाते थे, उन्होंने उठाना बंद कर दिया है। गौशालाओं में 30 के करीब और डेयरियों में 200 से ज्यादा बछड़े और बड़े पशु मृत पड़े हैं।
लुधियाना. लुधियाना पुलिस की हिरासत में 8 दिन पहले युवक की मौत के मामले में एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। परिवार का आरोप है कि पुलिस यातनाओं के कारण उसकी मौत हुई है। पिछले 7 दिन से युवक का शव मोर्चरी में रखाथा, वहीं परिजन थाना प्रभारी पर कार्रवाई के लिए अड़े हुए थे। अब एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है तो परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
घटना लुधियाना के थाना डिवीजन 5 की कोचर मार्केट चौकी से जुड़ी है।हरियाणा के यमुनानगर से ताल्लुक रखने वाले 26 वर्षीय दीपक शुक्ला को कार चोरी के एक मामले में पुलिस इतना टॉर्चर किया गया कि जेल भेजने के 36 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने दीपक की मौत का जिम्मेदार थाना डिवीजन नंबर 5 की एसएचओ, चौकी कोचर मार्कीट के इंचार्ज और अन्य 2 मुलाजिमों को ठहराया। मृतक के चाचा राजेश कुमार की मानें तो दीपक बजाज फाइनांस में काम करता था। उसने कुछ समय पहले ओएलएक्स के जरिए 2002 मॉडल की एक मारुति 800 कार खरीदी थी, जो बाद में आगे बेच दी थी। कार बेचने के कुछ समय बाद ही उन्हें थाना डिवीजन 5 से फोन आने लगे कि उनके पास चोरी की मारुति कार है। दीपक पुलिस का फोन आने के बाद अक्सर थाने आता रहा। उसने पुलिस को सारी जानकारी दे दी थी कि उसने कार किस व्यक्ति से कितने में खरीदी है और आगे किसे बेची है, मगर 15 फरवरी को दीपक और उसकी पत्नी प्रीति को पुलिस उठा लाई।
चौकी इंचार्ज ने छोडऩे के लिए ली 25000 रिश्वत
राजेश ने आरोप लगाया कि दीपक और उसकी पत्नी के साथ पुलिस वालों ने मारपीट की। पहले थाना डिवीजन-5 और फिर चौकी कोचर मार्केटमें ले जाकर पीटा गया। जब उन्हें व चंडीगढ़ में रहने वाले उनके भाई राकेश को पता चला तो वे भी यहां पहुंच गए। पुलिस ने राकेश और उनकी पत्नी पूनम को भी बैठा लिया। बिना महिला पुलिस के दोनों महिलाओं को थाने में रखा गया। अगले दिन देर शाम 8 बजे के करीब चौकी इंचार्ज जसकरण सिंह ने 25 हजार रुपए रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ा।
पुलिस ने कहा कि दीपक से अभी पूछताछ की जानी है और उसे बाद में छोड़ दिया जाएगा, मगर पुलिस ने 21 फरवरी को पहले से दर्ज की हुई चोरी की एफआईआर में दीपक को नामजद कर दिया और 22 फरवरी को उसे पेश किया। दीपक ने अदालत के बाहर से महिला वकील से फोन लेकर उन्हें सूचना दी तो पता चला कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इतने दिन हिरासत में रखने के बाद भी पुलिस ने 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया था।
अदालत ने भेजा था ज्यूडीशियल रिमांड पर, पुलिस ले गई थाने
इतना ही नहीं, 24 फरवरी को दीपक का 2 दिन का रिमांड खत्म हुआ तो अदातल ने उसे ज्यूडीशियल रिमांड पर भेज दिया था, मगर इसके बावजूद पुलिस ने उसे थाने में रखा और उससे मारपीट की। 25 फरवरी की शाम को जेल में छोड़ा गया। परिजन जेल में मिलने गए तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि वह अभी आया है और 24 घंटे तक उसे मिलने नहीं दिया जा सकता। जब 26 फरवरी को परिजन दीपक से मिलने के लिए गए तो दीपक एक साथी की मदद से बाहर उनसे मिलने के लिए आया। उसने बताया कि पुलिस ने उसे काफी मारा है और उसका शरीर पूरी तरह से दर्द हो रहा है। वह खून की उल्टियां कर रहा था। देर रात को उन्हें पता चला कि दीपक को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, मगर देर रात को उसकी मौत हो गई।
परिवार की तरफ से हंगामा किए जाने के बाद उनकीमांग पर कोचर मार्केट चौकी प्रभारी जसकरण सिंह व एक सिपाही को सस्पेंड किया जा चुका है। इसके बाद परिवार के सदस्य थाना डिवीजन 5 की प्रभारी ऋचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। इसी के चलते दीपक शुक्ला का शव सात दिन से ही सिविल अस्पताल के शव गृह में पड़ा था।मृतक दीपक शुक्ला के चाचा राजेश शुक्ला व टीआर मिश्रा का कहना था कि पुलिस के उच्च अधिकारी न्याय नहीं कर रहे हैं और अपने अफसरों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस दबाव बनाने की पूरी कोशिश कर रही थी। उनके यमुनानगर स्थित पैतृक घर पर शव को लेने के लिए नोटिस भी भेजा गया है।
पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को एसएचओ ऋचा को लाइन हाजिर कर दिया, मगर परिवार इस बात से भी नहीं माना और उसे सस्पेंड करने के लिए गुरुवार को पुलिस कमिश्नर से मिला। आखिर एसएचओ को सस्पेंड किए जाने के ऑर्डर के बाद दीपक के परिवार ने उसका अंतिम संस्कार करने का ऐलान किया।
आनंदपुर साहिब (रोपड़). खालसा पंथ की जन्मभूमि आनंदपुर साहिब में वार्षिक होला मोहल्ला पर्व का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन5 से 10 मार्च तककीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में चलेगा।7 मार्च तक श्री कीरतपुर साहिब और 8 से 10 मार्च तक श्री आनंदपुर साहिब में मनाया जाएगा। पुलिस और जिला प्रशासन ने इसको लेकर सभी तरह के इंतजाम कर लिए हैं। उत्सव के दौरान शामिल संगत का बीमा किया जाएगा।
सुरक्षा के लिए इस बार यह होंगे प्रबंध
पुलिस प्रबंधों को लेकर एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया- ''मेले में कुल 3748 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। जोकि पूरे पंजाब से आएंगे। इनमें 15 एसपी, 36 डीएसपी, 89 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी, 439 सब इंस्पेक्टर और एएसआई, 2580 सिपाही, 200 लेडी पुलिस, 410 ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेंगे। इसी तरह 3 ड्रोन तैनात रहेंगे और एक सीसीटीवी की स्टेट लैवल वैन मेले में तैनात रहेगी। इसी तरह एसओजी की एक टीम औरबमनिरोधक दस्ता तैनात होगा। होला मोहल्ला पर इस बार कड़ी निगरानी रखी जाएगी। जेब कतरों के लिए सिविल में भी पुलिस के सिपाहीतैनात रहेंगे जिससे मेले में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पर्यावरणरक्षा पर पूरा ध्यान
इस बार होला मोहल्ला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन औरशिरोमणि कमेटी ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से उच्च स्तर परतैयारी की जा रही है। मेला क्षेत्र में बैनर लगाकर स्वच्छता को लेकरजागरूक किया जा रहा है, ताकि लंगर और अन्य प्रयोग में प्लास्टिक की जगह बर्तन का प्रयोग किया जाए। वहीं प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की जा रही है।
टू लेन बन रहा बंगा-आनंदपुर साहिब रोड
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने श्री आनंदपुर साहिब दौरे के दौरान टू लेन रोड बनाने काआश्वासन दिया था जिसका काम शुरू कर दिया है।
लुधियाना.ढोलवोल पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकरजान देने जा रहे युवक को बचाने के चक्कर मेंउसकादोस्त ट्रेन की चपेट में आ गया।इससे उसकीमौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकिशव को कब्जे में लेकर जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मरने वाले युवक के साथ 3 और दोस्त थे। वह सभी शराब के नशे में टहल रहे थे। इसमें से एक युवक बार-बार रेलवे ट्रैक पर जा रहा था जिसको वहां से हटाने के लिए उसके बाकी दोस्त कोशिश करते रहे। इस दौरान दिल्ली की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई जिसमें एक युवक ट्रेन से कटकर जाकर जान देना चाहता था लेकिन उसको बचाते-बचाते उसका दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
लुधियाना.सराभा नगर की किप्स मार्केट में बाइकसवार 2बदमाशों में से एक ने नीचे उतरकर महिला का पर्स छीन भाग निकला। लेकिन, महिला की बहादुर बेटी ने भागकर बदमाश को पकड़ लिया और फिर जमकर पिटाई की। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। उन्होंने भी बदमाश को सबक सिखाकर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही पीसीआरमौके पर पहुंच गई। जिन्होंने बदमाश को अपनी हिरासत में ले लिया। थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने पक्खोवाल रोड ओमेक्स फ्लैट के रहने वाले शिव अरोड़ा की शिकायत पर संत नगर के सचिन शर्मा औरउसके अज्ञात साथी पर मामला दर्ज किया है।
बहन के साथ मार्केट घूमने आई थी युवती
एएसआई जसवीर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता शिव अरोड़ा अपनी मां भावना और बहन वानी के साथ किप्स मार्केट घूमने आई थी। वह तीनों कार पर रात करीब साढ़े सात बजे मार्केट में पहुंचे। जैसे ही भावना कार से बाहर आई तो बाइक से सचिन व उसका दोस्त वहां आ पहुंचे और उसने भावना का पर्स छीना और भाग निकला।
पटियाला/नाभा (राकेश कुमार). नाभा में बुधवार को एक सैनिटरी शोरूम में चोरी का मामला सामने आया है। चोर यहां से दो स्कूटी, लाखों रुपए की असेसरी और नकदी ले भागे, वहीं सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले उड़े। हालांकि भागते वक्त डीवीआर रास्ते में गिर गई, जिसे पुलिस ने जांच का हिस्सा बनाया है। सर्कुलर रोड स्थित गर्ग सैनिटरी शोरूम में अंजाम दी गई यह वारदात बीती 1 मार्च की है।सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाशों की तस्वीर कैद हुई है।
सैनिटरी शोरूम के मालिक हर्षित गर्ग ने बताया कि चोर आधी रात में शोरूम की पिछली तरफ से एंट्री करके छत में बड़ा सुराख बनाकर अंदर घुसे। सबसे सीसीटीवी कैमरे तोड़े और अंदर रखी करीब 20 लाख की पीतल की टोंटियां, डिजायनर असेसरी, दो स्कूटर और गल्ले में रखी 20 हजार की नकदी चुराने के अलावा पांच सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी ले उड़े। संयोग रहा कि अफरा-तफरी में कुछ ही मीटर दूरी पर डीवीआर रास्ते में गिर गई।
इस मामले की शिकायत दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया तो कुछ ही दूरी र सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर गिरी मिली। इसे चेक करने दो चोरों की तस्वीर कैमरे में कैद हुई मिली है। इसे अहम कड़ी मानकर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की कोशिशें शुरू कर दी हैं। मामले पर जांच अधिकारी एएसआई सुरेश कुमार के मुताबिक जल्द ही आरोपियों का सुराग लगा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लुधियाना. लुधियाना में बुधवार दोपहर बाइक सवार तीन बदमाश एक ज्वैलरी शॉप से एक किलो सोना लूटकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है।
घटना गिल रोड स्थित गोबिंद ज्वैलरी शॉप की है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार हो तीन युवक आए और हथियारों के बल पर यहां से एक किलो सोना लूटकर फरार हो गए। घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है।
इससे पहले 29 जनवरी को व्यस्त घुमारमंडी के पर्ल पैलेस स्थित वीके ज्वेलर्स में बुधवार में दिनदहाड़े लूट की वारदात अंजाम दी गई थी। दोपहर करीब 3 बजे फॉर्च्यूनर कार से आए चार आरोपियों ने पिस्टल दिखा ज्वैलरी शॉप के मालिक व नौकर को बंधक बनाकर दो करोड़ रुपए के गहने लूट लिए थे। मामले में अभी तक पुलिस के हाथ आरोपियों तक नहीं पहुंच पाए हैं।
पटियाला. पंजाबी यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एग्जाम रजिस्ट्रेशन फार्म पर स्टूडेंट्स की जगह कुत्ते की फोटो लगा दी गई। यह मामला कुछ दिनों से यूनिवर्सिटी में चर्चा का विषय बना हुआ है। गलती किस स्तर पर हुई, यूनिवर्सिटी के किसी भी अधिकारी या फिर कर्मचारी को नहीं पता। यह जांच का विषय है। पहले तो यूनिवर्सिटी प्रशासन इसे हल्के में लिया, लेकिन बाद में यह तय हुआ कि यूनिवर्सिटी ऑथोरिटी इस मामले की पड़ताल करेगी और जिसकी भी गलती सामने आएगी, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
राजपुरा निवासी एक छात्र ने बीए फर्स्टईयर का एग्जाम रजिस्ट्रेशन फार्म मैनुअली भरकर यूनिवर्सिटी के पास जमा करवाया था। परीक्षा पास करने बाद कुछ दिनों पहले जब उसने सेकंड ईयर की फीस भरने के लिए ऑनलाइन फार्म चेक किया तो फार्म पर कुत्ते की फोटो लगी हुई दिखी।इसके बाद उसने यूनिवर्सिटी की एग्जामिनेशन ब्रांच से संपर्क किया तो ब्रांच अधिकारियों ने कुत्ते की फोटो हटाकर उसकी फोटो लगाई।
छात्र ने अपना नाम न बताने की शर्त बताया कि जब उसने यूनिवर्सिटी अधिकारियों से संपर्क किया तो कर्मचारियों ने मामले को हल्के में लेते कहा कि किसी कर्मचारी से गलती हो गई होगी, इसे ठीक करवा दिया जाएगा। छात्र ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसका मजाक बनाकर रख दिया। अगर कर्मचारी ईमानदारी से काम करें तो ऐसी नौबत ही न आए।
क्या है अधिकारियों की दलीलें
##लुधियाना. लुधियाना में पुलिस ने जानलेवा हमले के संबंध में केस दर्ज किया है। घटना 5 महीने पुरानी है, जब आधा दर्जन लोगों 3 सगे भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पहले दोनों पक्ष के बीच समझौते को लेकर बात चल रही थी। जब समझौता सिरे न चढ़ा तो पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आरोपियों की पहचान गांव जीवनपुर निवासी अमरजीत सिंह, गुरमीत राम, प्रितपाल सिंह, परमजीत, सचिन कुमार और विनोद कुमार के रूप में हुई है। दरअसल, पुलिस को दी शिकायत में इन्हीं के गांव के रहने वाले गुरदीप लाल ने बताया कि 5 सितंबर की रात करीब साढ़े 8 बजे अपने घर में था। पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने उसके भाई मनदीप और संदीप कुमार पर हमला कर दिया। शोर सुनकर जब वह बाहर आया और भाइयों को छुड़ाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोग जमा होने लगे तो भीड़ को देख आरोपी जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गए।
ठीक 5 महीने पुरानी इस शिकायत पर पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में एएसआई कमलजीत सिंह ने कहा कि पहले दोनों पक्ष के बीच समझौते को लेकर बात चल रही थी, मगर जब समझौता सिरे न चढ़ा तो पुलिस ने केस दर्ज कर दिया। इसी कारण मामला दर्ज करने में इतना समय लगा। आरोपितों की तलाश जारी है।
लुधियाना (गगनदीप). लुधियाना में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में 10 स्कूली विद्यार्थी घायल हो गए। इनमें आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 9 लड़कियां हैं, जबकि 1 लड़का है। सभी परीक्षा देने के लिए घर से निकले थे। जिस ऑटो में बच्चे सवार थे, अचानक स्कूटी सवार को बचाने की कोशिश में आगे चल रही कार से टकरा गया। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर धक्का-मुक्की का माहौल पैदा हो गया।प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन सहम के मारे कोई भी पेपर देने की स्थिति में नहीं था।
हादसा लुधियाना में दंडी स्वामी आश्रम के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार जसियां रोड स्थित एसएमडी पब्लिक स्कूल के बच्चे मंगलवार सुबह शुरू हुई पहले दिन की परीक्षा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ये सभी एक ऑटो में सवार थे। अचानक दंडी स्वामी आश्रम के पास अचानक एक स्कूटीसवार युवक दूसरी साइड से मुड़करआयातो इसे बचाने की कोशिश में ऑटो वाले ने कट मारा। इसके चलते अनियंत्रित हुआ ऑटो रिक्शा एक कार से टकरा गया और ऑटो में सवार सभी 10 बच्चे चोटिल हो गए।
घायलों में एक लड़का कृष्ण है, वहीं बाकी 9 लड़कियां हैं। इनके नाम मानसी, श्रुति, कशिश, आंचल, अंजलि, अलीशा, याशिका, रोमी पाल और विशाखा हैं। इन सभी को तुरंत प्रभाव से डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद यहां से सभी बच्चों को छुट्टी देककर घर भेज दिया गया है। साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
इस बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह पवैलियन मॉल के पास पुलिस स्टाफ के साथ थे। अचानक हादसे के बारे में सूचना मिली तो एंबुलेंस को सिचत करने की बजाय तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्होंने सरकारी गाड़ी में घायल बच्चाें को अस्तपाल पहुंचाया।
वीडियो इनपुट: राकेश कुमार
चंडीगढ़ .सुखना कैचमेंट एरिया को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया। जस्टिस राजीव शर्मा और जस्टिस एचएस सिद्धू की बेंच ने 21 सितंबर 2004 के सर्वे ऑफ इंडिया के मैप के मुताबिक सुखना लेक के कैचमेंट एरिया में आने वाले सभी व्यावसायिक और रिहायशी निर्माण तीन महीने में गिराने के निर्देश दिए हैं। उन लोगों के पुनर्वास के भी निर्देश दिए हैं जिनके बिल्डिंग प्लान अप्रूव हैं।
ऐसे लोगों को 25 लाख रुपए मुआवजा भी दिया जाएगा। साथ ही इन लोगों को चंडीगढ़ के आसपास अल्टरनेटिव साइट्स दिए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। कैचमेंट एरिया में अंधाधुंध निर्माण को लेकर हाईकोर्ट ने पंजाब व हरियाणा सरकार पर 100-100 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया। बेंच ने कहा- दोनों राज्य सरकारें यह राशि मिनिस्ट्री ऑफ एनवायर्नमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज के पास 3 महीने में यह पैसा जमा कराएंगे। मिनिस्ट्री इस पैसे का इस्तेमाल सुखना लेक को वापस इसके मूल स्वरूप में लाने पर खर्च करेगी।
हजारों मकान हैं कैचमेंट एरिया में... सुखना कैचमेंट एरिया में हजारों मकान आते हैं जिनमें कई वीआईपीज भी रहते हैं। सबसे ज्यादा वीआइपी कांसल और सुखना एन्क्लेव में रहते हैं। चंडीगढ़ के कैंबवाला, खुड्डा अलीशेर और किशनगढ़, पंजाब का कांसल और हरियाणा का सकेतड़ी गांव कैचमेंट एरिया के दायरे में आता है।
निर्देश : जिम्मेदारी तय करने को हाई पावर कमेटी गठित की जाए...
हाईकोर्ट ने सुखना कैचमेंट एरिया में बड़े स्तर पर हुए निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी तय करने के लिए पंजाब और हरियाणा सरकार के चीफ सेक्रेटरी और चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार को एक हाईपावर कमेटी गठित किए जाने के निर्देश दिए हैं। बेंच ने कहा कि 4 सप्ताह में कमेटी गठित की जाए और उसके अगले 3 महीने में जिम्मेदारी तय कर बताएं कि निर्माण की अनुमति किसने दी ।
चेतावनी : आसपास के एरिया से सीवरेज की गंदगी न पहुंचे लेक में... हाईकोर्ट ने फैसले में कहा- इस बात का ध्यान रखा जाए कि कांसल, कैंबवाला और सकेतड़ी की तरफ से सुखना लेक में सीवरेज की गंदगी न पहुंचे। साथ ही लेक की डी-सिल्टिंग करते समय हर बार सुनिश्चित किया जाए कि लेेक की एवरेज कैपेसिटी एरिया बढ़े। सुखना लेक में पानी के रेगुलर फ्लो के लिए सीवेज की समस्या का भी समाधान करने के निर्देश दिए गए।
लेक को जीवित व्यक्ति का दर्जा दिया... सुखना लेक के सरंक्षण के लिए अलग-अलग 7 याचिकाओं का निपटारा करते हुए लेक को जीवित व्यक्ति का दर्जा दिया और शहर के लोगों को उसका अभिभावक बताया। कोर्ट ने 148 पृष्ठों के फैसले में कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब में भी हवा, पानी, धरती और आकाश को ईश्वर का घर और मंदिर बताया है।
यह है मामला...
चंडीगढ़ निवासी गौतम खन्ना ने सुखना लेक के कम होते दायरे और सिल्ट की समस्या को लेकर हाईकोर्ट को पत्र लिखा था। हाईकोर्ट ने इस पत्र पर 28 नवंबर 2009 को संज्ञान लेते हुए चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इसके बाद से इस मामले पर लगातार सुनवाई हो रही है। पत्र में कहा गया था कि सुखना का एरिया ढाई किलोमीटर से कम होकर डेढ़ किलोमीटर रह गया है। साथ ही लेक के आसपास अवैध निर्माण भी हो रहे हैं।
नयागांव का मास्टर प्लान 2021 अवैध करार...
हाईकोर्ट ने अपने फैसले में नया गांव के मास्टर प्लान 2021 को भी अवैध माना है। इसकी अधिसूचना 2 जनवरी 2009 को जारी की गई थी। बेंच ने इसके साथ ही 21 सितंबर 2004 के सर्वे ऑफ इंडिया के मैप के मुताबिक श्री माता मनसा देवी अर्बन कॉम्पलैक्स एरिया को भी सुखना कैचमेंट का हिस्सा मानते हुए अवैध माना है।
चंडीगढ़. अमेरिका में बैठे गैंगस्टर पवित्तर सिंह के आदेश पर ही सुपारी किलर्स पंजाब में हत्याएं करते थे। पंडोरी वड़ैच अमृतसर के 26 वर्षीय मनदीप सिंह की हत्या के बाद व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये मिले निर्देशों पर ही पवित्तर गैंग के मैंबर्स ने गांव उमरपुरा के पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह व जिजयानी के युवक तृप्तपाल सिंह पर गोलीबारी की थी, जिसमें गुरदीप सिंह की मौत हो गई थी।
डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने यह खुलासा राजस्थान के पाली से गिरफ्तार तीन गैंगस्टर्स समेत 7 गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर चंडीगढ़ में किया। उन्होंने कहा, इस काम के लिए गैंगस्टर्स को एक हजार से लेकर दस हजार डाॅलर तक की अदायगी होती थी। ताजा मामले में पुलिस टीम ने हरमन भुल्लर निवासी उमरपुरा अमृतसर, बलराज सिंह उर्फ बूरी बसंतकोटिया निवासी बसंतकोट गुरदासपुर व हरविंदर संधू निवासी पंडोरी वड़ैच अमृतसर समेत गुरप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह (मेरठ) व गुरविंदर सिंह पुत्र लखविन्दर सिंह (बाजपुर) को गिरफ्तार किया है। को गिरफ्तार किया है।
हरमन भुल्लर के खिलाफ 8 जबकि बूरी बसंतकोटिया के खिलाफ 10 मामले व हरविंदर संधू के खिलाफ 3 मामले लंबित हैं। ये अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर पवित्तर सिंह द्वारा चलाए जा रहे गिरोह के सदस्य थे। इनसे एक 30 बोर पिस्तौल, दो 32 बोर पिस्तौल, 1 स्प्रिंगफील्ड राइफल व 18 कारतूस, 40 कारतूसों समेत 12 बोर गन, दो .315 बोर पिस्तौल, 2 कारें व 3 नकली आधार कार्ड जब्त किये गए हैं।
अंबाला से बनवाया था जाली पासपोर्ट
डीजीपी गुप्ता ने कहा, हरमन भुल्लर, बलराज सिंह व हरविन्दर संधू ने क्रमवार मंगल सिंह, राम देव और मोहिन्दर सिंह के नाम पर नकली आधार कार्ड बनवाए थे। हरमन भुल्लर ने हरमन सिंह के नाम पर अम्बाला से कुरूक्षेत्र, पेहोवा के नकली पते से नकली पासपोर्ट बनवा लिया, जिसे वो अपनी पहचान छिपाने के लिए इस्तेमाल कर रहा था। गांव उमरपुरा के 55 वर्षीय पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह को हरमन भुल्लर के नेतृत्व वाले हथियारबंद हमलावरों ने गोली मार दी थी। हरविन्दर संधू ने अपनी निजी दुश्मनी के कारण गाँव पंडोरी वड़ैच अमृतसर के 26 वर्षीय मनदीप सिंह की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी। इन दोनों कत्लों के अलावा यह आरोपी अमृतसर के गांव जिजयानी में हाल ही में हत्या की ताजा कोशिशों में भी वांछित थे।
पटियाला (शशांक सिंह). अक्सर आप ने खेल मैदान साथ में खेलते या भाई बहन की जोड़ी या स्कूल में दो सगे भाइयों कोसाथ पढ़ते देखा होगा, लेकिन दो सगे भाइयों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा शायद सुनकर अजीब लगे। ओडिशा के भुवनेश्वर मेंखेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आखिरी दिन रविवार को पटियाला के दो सगे भाई के बीच बॉक्सिंग में शानदार फाइनल मुकाबला देखने को मिला। बड़े भाई ने छोटे भाई को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
'रिंग में हम भूल जाते हैं कि हम भाई हैं'
बॉक्सिंग में 49 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाबी यूनिवर्सिटी के बॉक्सर गुरविंदर सिंह और उनके छोटे भाई चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के हरविंदर के बीच गोल्ड के लिए मुकाबला हुआ। इसमें बड़े भाई गुरविंदर ने छोटे भाई हरविंदर को हाराया। मैच के बाद गुरविंदर और हरविंदर का कहना है कि जब हम रिंग पर उतरते हैं तो यह भूल जाते हैं कि हम भाई हैं। हम दोनों किसी भी कीमत पर जीताना चाहते हैं। फाइट के दौरानगुरविंदर की दाहिनी आंख के ऊपर चोट भी लग गई थी, लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा और गोल्ड जीता।
दोनों भाई एक ही कोच से लेते हैंट्रेनिंग
गुरविंदर और हरविंदर दोनों भाईक्यूबा के कोच बीआई बर्नादेज से कोचिंग लेते हैं। क्यूबा के इस कोच को भारतीय मुक्केबाजी में क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है, यहां तक कि 2012 में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले गैर-भारतीय बने।कोच बीआई बर्नादेज ने कहा कि दोनों भाइयों का खेल में उज्ज्वल भविष्य है। दोनोंअच्छे मुक्केबाज हैं और कड़ी मेहनत करते हैं।
गुरविंदर ने 13 साल की उम्र में बॉक्सिंग शुरू की थी। एक साल बाद छोटे भाई ने शुरू की थी। गुरविंदर ने कहा कि कैरियर के शुरुआत में क्रिकेट ट्रायल के लिए जाना चाहता था, लेकिन पिता ने बॉक्सिंग चुनने के लिए कहा। मेरे बाद मेरे छोटे भाई ने भी एक साल बाद बॉक्सिंग शुरू कर दी। मुझे खुशी है कि हम दोनों ने एक ही खेल को चुना। उसके खिलाफ लड़ना मजेदार है।
लुधियाना.हीमोफिलिया और थैलेसीमिया का इलाज अब शहर में मुफ्त होगा। इसके इलाज के लिए मरीजों को पहले पीजीआई जाना पड़ता था। यही नहीं गर्भवती महिलाओं का थैलेसीमिया के लिए स्क्रिनिंग टेस्ट भी जरूरी कर दिया गया है। ये टेस्ट भी हॉस्पिटल में मुफ्त में किया जाएगा। सभी गर्भवती महिलाओं को ये टेस्ट गर्भावस्था में एक बार जरूर करवाया जाएगा।
सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ.अविनाश जिंदल ने बताया कि हिमोफिलिया में फैक्टर-8 का इंजेक्शन अब मरीजों को मुफ्त लगाया जाएगा। इसकी बाजार में कीमत 10 हजार थी। अब इसे पंजाब सरकार की ओर से मुफ्त में अस्पताल में उपलब्ध करवा दिया गया है। कई बार मरीज की स्थिति के कारण या फैक्टर-8 कमी के कारण उसे एक के बजाय 3-4 डोज भी लगाने पड़ते थे। इसके लिए मरीजों का काफी खर्च भी हो जाता था।
अब ये पूरी तरह से मुफ्त मिल सकेगा।इसी तरह से थेलेसीमिया के लिए पहले ब्लड लगाया जाता है। ब्लड लगाने के बाद शरीर में आयरन इकट्ठा हो जाता है। वो आयरन शरीर के कई हिस्सों को खराब करता है। उस आयरन को खत्म करने के लिए किलेटिंग ड्रग का इस्तेमाल किया जाता है। एक महीने के लिए इस दवाई की कीमत मरीज को 3 हजार के तकरीबन पड़ती थी। अब वो भी अस्पताल में मुफ्त उपलब्ध है।
गर्भवती महिलाओं का थैलेसीमिया टेस्ट जरूरी
सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. अविनाश जिंदल डॉ. जिंदल ने बताया कि मदर चाइल्ड अस्पताल में थेलेसीमिया और हिमोफिलिया डे केयर के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बना दिया गया है। जानकारी के मुताबिक डे केयर के लिए अब तक हिमोफिलिया के लिए 24 और थैलेसीमिया के लिए 14 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा भी दी है। डॉ. जिंदल ने बताया कि ये सुविधा सिर्फ जिला हॉस्पिटल में ही उपलब्ध है। डे केयर का मकसद मरीज को रात भर हॉस्पिटल में रहने की ज़रुरत नहीं होगी। बस सुबह या दोपहर के समय एडमिशन करवानी होगी और इलाज करवा कर उसी दिन घर जा सकते हैं। इस सुविधा के शुरू होने से दोनों ही तरह के मरीजों को अब काफी फायदा मिल सकेगा।
लुधियाना.लुधियाना-दिल्ली रेलवे लाइन स्थित ग्यासपुरा फाटक परअमृतसर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में 12 लोग आ गए। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई,जबकिकई लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार शाम 8:10 बजे हुआ। सभी लोग फाटक बंद होने केबावजूद पटरी पार कर रहे थे।
चश्मदीदों के मुताबिक, शताब्दी एक्सप्रेसग्यासपुरा फाटक के पास पहुंची ही थी तभीफाटक क्रॉस कर लाइनों पर खड़े करीब 10-12 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। लोग जिन वाहनों पर सवार थे, वहकई मीटर तक घिसटते चले गए औरक्षतिग्रस्त हो गए।मृतकों व घायलों को उनके परिजनऔर पुलिस ने 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों में पहुंचाया।मृतकों की पहचान गुरप्रीत कौर, रत्नजीत सिंह और गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। अर्जुन कुमार और सनी समेत कई लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।
ट्रेस पासिंग का मामला दर्ज किया, 5 वाहन जब्त
लुधियाना रेलवे के एरिया चीफ मैनेजर परमिंदर सिंह ने बताया कि यह मामला ट्रेस पासिंग का है। रेलवे फाटक बंद होने के बाद जो लोग अपने वाहनों को ट्रैक पर ले आए थे, वह ट्रेन की चपेट में आए हैं। पुलिस ने 5 वाहन जब्त किए हैं। दूसरी तरफ, जीआरपी के डीएसपी प्रदीप संधू ने बताया कि जो लोग ट्रेन की चपेट में आए हैं, उन पर ट्रेस पासिंग का मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले में रेलवे के किसी अधिकारी की कोई गलती नहीं है।
लुधियाना.जगदीप नगर में बिना पुलिस वेरीफिकेशन के रखे नौकर ने होजरी कारोबारी के घर अलमारी का लॉक खोलकर नकदी चोरी कर ली। दोपहर को जब कारोबारी घर आया तो उसे वारदात का पता चला। पीड़ित अनुसार नौकर ने अलमारी में से करीब चार लाख रुपए की नकदी चोरी की है। थाना दरेसी की पुलिस ने जगदीप नगर के कार्तिक सचदेवा की शिकायत पर यूपी के शिवम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एएसआई गुरविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की बाल सिंह नगर में एमके सचदेवा एंटरप्राइज नाम से होजरी फैक्ट्री है। उसने फैक्ट्री की देखरेख के लिए उक्त आरोपी को रखा हुआ था। लेकिन वह शिकायतकर्ता के घर पर बनाए अलग कमरे में रहता था। शिकायतकर्ता अनुसार उनके पिता कृष्ण सचदेवा ने अलमारी में करीब चार लाख रुपए की नकदी रखी थी।
नकदी रखने के दौरान आरोपी कमरे में ही मौजूद था। अलमारी को लॉक करके उन्होंने चाबी वहीं साइड में रख दी। अगले दिन शिकायतकर्ता रोजाना की तरह फैक्ट्री चला गया। जबकि उक्त आरोपी घर पर ही था। इसी दौरान उसने अलमारी का लॉक खोलकर नकदी चोरी की और फरार हो गया था।
वैरिफिकेशन कराई होती तो आरोपी को ढूंढ़ने में आसानी रहती...
जांच अफसर ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उक्त आरोपी शिवम सिंह को तीन साल पहले नौकरी पर रखा था। तीन साल से नौकरी करने के बावजूद उन्होंने एक बार भी आरोपी की पुलिस वैरिफिकेशन नहीं करवाई। अगर उसकी पुलिस वैरिफिकेशन की होती तो आरोपी को ढूंढने में आसानी रहती। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
लुधियाना.इंडियन करंसी लेकर फिर अखबारों के बंडल थमाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अनवर आलम और मोहम्मद अली और मोहम्मद अली निवासी कोलकाता के रूप में हुई है। आरोपी ने 25 लाख रुपए के डाॅलर दिखाकर तीन लाख की ठगी की। आरोपियों के कब्जे से 180 डाॅलर, फोल्ड की अखबार, किट बैग और एक लोहे का हथियार बरामद हुआ है।
फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एडीसीपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि ठग घूम रहे हैं। इसके बाद एक मेंबर को आरोपियों का ग्राहक बनाया और उससे आरोपियों को फोन कर डाॅलर लेने की बात कही। आरोपियों ने मुलाजिम को बुलाया और जहां उन्होंने दोनों को दबोच लिया।
खुद कोएयरपोर्ट काकर्मचारीबताते थे आरोपी
आरोपियों ने बताया कि 10 डाॅलर के 20-20 नोट इकट्ठा किए हुए थे। वहीं लेकर लोगों से मिलकर कहते थे कि वो एयरपोर्ट में नौकरी करते हैं। वहां से उन्हें एक डाॅलर वाला बैग मिला है। अगर वो 3 लाख दें तो सारे डाॅलर उसे दे देंगे। जो भी लालच में आकर पैसे दे देता था तो आरोपी बैग में डालते समय उसे अखबार पर चिपकाए डाॅलर दिखा देते थे और फिर बाद में वो डाॅलर भी उतारकर अखबारें उन्हें थमा देते थे। इसकी तरह से उन्होनें कई लोगों से ठगी की है।
लुधियाना. बुड्ढा नाले की दशा सुधारने के लिए पंजाब सरकार ने बजट में 650 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। बुड्ढा नाले की दशा सुधारने से सतलुज दरिया में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने में काफी मदद मिलेगी। इससे न केवल पंजाब बल्कि राजस्थान के लोगों को भी फायदा मिलेगा। इसका असर हरिके हेड वैटलैंड में भी दिखाई देगा। सतलुज दरिया का पानी साफ होने के साथ दरिया के आसपास के हिस्सों के जमीनी पानी में भी हैवीमेटल की अधिकता भी कम होगी। इसी महीने पंजाब मंत्रिमंडल ने बुड्ढा नाले की साफ-सफाई के लिए 650 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी।
सतलुज दरिया के प्रदूषण में लुधियाना के बुड़ढा नाले का अहम योगदान है। इस नाले में लुधियाना शहर का पूरा गंदा पानी गिरने के साथ फैक्ट्रियों का केमिकलयुक्त मलवा व डेयरियों का मलबा गिरता है, जो आगे जाकर सतलुज दरिया में मिलता है, जिससे सतलुज दरिया का पानी काला दिखाई पडऩे के साथ हैवीमेटलयुक्त होता है।अगले नाले की हालत सुधरेगी और नाले में ट्रीटमेंट में होकर साफ पानी गिरेगा, तो दारिया का भी प्रदूषण कम होगा, जिसका फायदा सतलुज के पानी का सेवन करने वाले पंजाब व राजस्थान के लोगों को भी मिलेगा।
नगर निगम के पास है सफाई का जिम्मा
इस तरह बुड्ढा दरिया नगर निगम के क्षेत्र में 14 किलोमीटर तक बहता है। दरिया के इस हिस्से की सफाई का जिम्मा सीधे तौर पर नगर निगम के पास है। नगर निगम पिछले साल तक दरिया की सफाई के लिए सिंचाई विभाग को फंड देता था और उसके बाद सिंचाई विभाग दरिया की सफाई करवाता था। दरिया की सफाई पर प्रति साल एक करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की जाती रही है। इस बार नगर निगम ने अपनी मशीनरी उतारी है इस बार निगम ने अपनी मशीनरी दरिया के किनारे उतारी और खुद ही सफाई शुरू करवा दी थी।
नई दिल्ली/शिमला.मौसम विभाग ने इस बार गर्मियाें में सामान्य से अधिक गर्मी का अनुमान जाहिर किया है। उत्तर-पश्चिम, पश्चिम व मध्य भारत में मार्च से मई के दौरान इस बार तापमान आधे डिग्री से लेकर एक डिग्री से अधिक तक रहेगा। दक्षिणी राज्यों में गर्मी में सामान्य तापमान रहेगा। मौसम विभाग ने गुरुवारको मार्च से मई के दौरान तापमान संबंधी यह अनुमान जारी किया है।
विभाग के सीजनल आउटलुक के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान व अरुणाचल प्रदेश में अगले तीनों महीने तापमान सामान्य से एक डिग्री या उससे अधिक रहेगा। पूरी गर्मियों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडीशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात में तापमान आधे डिग्री से एक डिग्री के बीच ज्यादा रहेगा।
देश के बाकी हिस्सों में तापमान सामान्य तापमान महसूस होगा। देश के कोर हीटवेव जोन यानी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मराठवाड़ा व तटीय आंध्र प्रदेश में अधिकतम तापमान के बढ़ने की संभावना 43% आंकी गई है। इन सभी राज्यों में सामान्य से अधिक लू चलेगी।
पंजाब-हिमाचल में आज से तेज हवा, बारिश के आसार
पंजाब में शुक्रवार से फिर से मौसम में बदलाव होगा। 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने व गरज के साथ बारिश, बिजली कड़कने और खुले इलाकों में ओले गिरने की संभावना है। 28 फरवरी को पंजाब के 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 29 फरवरी के लिए 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। पहली मार्च को मौसम साफ रहने की संभावना है। हिमाचल में कई जगह शुक्रवार से अगले दो दिन भारी बारिश व ओलावृष्टि की आशंका है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
पटियाला/राजपुरा.हल्की खांसी व जुकाम होने पर 5 साल के बच्चे को एक प्राइवेट डॉक्टर ने प्रतिबंधित दवा दे दी। दवा पीने के बाद से ही बच्चे को उल्टियां होने लगीं। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां टेस्ट करने पर पता चला बच्चे के लिवर औरकिडनी में इन्फेक्शन हो गया है और टायफाइड होने के साथ उसके सैल भी कम हो गए हैं।
बच्चे की हालत नाजुक होती देख उसे पीजीआई, चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां भीड़ होने के कारण परिजन बच्चे को सेक्टर-32 स्थित इमरजेंसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बच्चे को 2 बार हार्टअटैक आ गया। अब बच्चा कोमा में है। 6 फरवरी से बच्चा अस्पताल में जिंदगी के लिए जूझ रहा है।
थाना शंभू पुलिस ने बच्चे के पिता गांव नौशहरा निवासी अवतार सिंह के बयान के बाद आरोपी डॉक्टर गर्जा सिंह व उसके बेटे कुलविंदर सिंह निवासी गांव घग्गर सराएं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों फरार हैं। पीड़ित बच्चे सर्बजीत सिंह के पिता अवतार सिंह ने बताया परिवार में पत्नी व 9 साल की बेटी और 5 साल का सर्बजीत इकलौता बेटा है।
उन्होंने बताया कि 6 फरवरी को सर्बजीत स्कूल से लौटा तो उसे हल्की खांसी और जुकाम था। वह उसे गांव घग्गर सराएं स्थित डॉक्टर गर्जा सिंह के क्लीनिक ले गए। डॉक्टर द्वारा एक कफ सिरप और कुछ गोलियां बच्चे को पिलाने को दी गई। उसके बाद से ही बच्चे की तबीयत बिगड़ती चली गई।
ध्यान से देखें-ये दवा जानलेवा है, हिमाचल-जम्मू में भी हो चुकी है मौतें
सरकारी अस्पताल राजपुरा के चाइल्ड एक्सपर्ट डॉ. संदीप ने बताया कि कोल्ड बेस्ट -पीसी, नामक यह कफ सिरप छोटे बच्चों के लिए घातक है। इसमें डी एैथलीन ग्लाईको नामक जो सॉल्ट पाया जाता है, वह बच्चों के लिवर और किडनियों पर सीधा असर करता है। इससे खून में एसिड की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे इन्फेक्शन हो जाता है। यह दवा बैन की जा चुकी है।
2011 में अमेरिका ने चेताया था
चाइल्ड एक्सपर्ट डाॅक्टर हर्शिंदर काैर- 2011 में फूड एंड ड्रग एडमिस्ट्रेशन अमेरिका द्वारा चेतावनी जताई गई थी। इस दवा को 4 साल से छोटे बच्चे को देने से मना किया गया था। बीपी, डायबिटीज और महिला गर्भवती काे भी यह दवा देना मना था। केंद्र सरकार की टीम ने बीते दिनों अंबाला व हिमाचल में रेड की थी। इस दवा से हिमाचल व जम्मू में भी बच्चों की जान जा चुकी है।
डॉक्टर व उसके बेटे पर केस दर्ज
थाना शंभू के एएसआई मोहर सिंह ने बताया कि पीजीआई के डॉक्टरों के निर्देशों और बच्चे के पिता के बयानों के आधार पर डॉक्टर व उसके बेटे पर केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों फरार हैं।
पटियाला (शशांक सिंह).रेल बजट 2016-17 में राजपुरा-माेहाली (23.89 किलोमीटर) रेल लिंक के लिए 312 कराेड़ मंजूर किए गए थे। प्राेजेक्ट के लिए अब रेलवे ने 1000 रुपए का सिंबाॅलिक बजट जारी किया है ताकि प्राेजेक्ट जिंदा रहे। राजपुरा से नलास तक रेल लाइन पहले से बिछी हुई है, केवल 16 किलाेमीटर रेल लाइन बिछाई जानी है। लेकिन राज्य सरकार तीन साल से रेलवे काे जमीन ही नहीं दिला पा रही है।
इसके चलते काम रुका हुआहै। पटियाला और माेहाली के लाेग तीन साल से रेल लाइन के बनने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार के एक्टिव न होने से प्राेजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है। वहीं, लाेगाें काे 28 फरवरी यानी आज आने वाले पंजाब के बजट में रेल लाइन के लिए जमीन एक्वायर किए जाने की घाेषणा की उम्मीद हैं।
मात्र 78 करोड़ रुपए की जमीन तीन जिलों से लेनी है
इस प्रोजेक्ट के लिए मात्र 78 करोड़ रुपए की जमीन राज्य सरकार को पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली से खरीद कर देनी है। लेकिन तीन सालों से पंजाब सरकार अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर भूमि अधिग्रहण कर राज्य सरकार नहीं दे सकी है। जबकि किसान इस प्रोजेक्ट के लिए जगह देने को तैयार है।
हजारों लोगों को होगा फायदा
अगर राजपुरा, मोहाली और चंडीगढ़ रेल लिंक बन जाता तो राजस्थान और पटियाला से जाने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा। वहीं इस प्रोजेक्ट से हिमाचल, राजस्थान सीधे पटियाला से कनेक्ट होगे और रोजगार भी मिलेगा। वहीं व्यापारियों को भी व्यापार में आसानी होगी। साथ चंडीगढ़ जाने के लिए चार टोल प्लाजा यात्रियों को देने होते है उससे भी बचत होगी।
कैप्टन नहीं चाहते प्रोजेक्ट पूरा हो
पूर्व सांसद डॉ. धरमवीर गांधी ने बताया कि जब मैं सांसद था तब लोकसभा ने यह प्रोजेक्ट पास करवाया था। उसके बाद मैं मनप्रीत बादल और कैप्टन से मिल चुका हूं। लेकिन इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार बजट नहीं दे सकी है। मात्र 78 करोड़ रुपए की जमीन तीन जिलों से लेकर देनी। पहले अकाली यह प्रोजेक्ट को नहीं चाहते थे अब कैप्टन नहीं चाह रहे हैं।
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लाेगाें के लिए हाेगी सुविधा
राजपुरा-मोहाली रेल लिंक के बनने से मालवा बेल्ट के 10 जिलों पटियाला, बरनाला, बठिंडा, मुक्तसर, फाजिल्का सहित राजस्थान के तीन जिले अनूपगढ़, श्रीगंगानगर और बीकानेर तथा हरियाणा के दो जिले चंडीगढ़ के साथ जुड़ेंगे। 2016 में शुरू हुए 23.89 किलोमीटर इस रेल लिंक का खर्च 312 करोड़ आंका गया था। रेल लिंक में केंद्र-राज्य की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। राज्य सरकार को सिर्फ जमीन देनी थी।
प्रोजेक्ट को फ्रीज कर दिया
डीआरएम जीएम सिंह ने बताया कि अभी प्रोजेक्ट कोफ्रीज कर दिया है। कई साल पहले यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ था और पंजाब सरकार को जगह देनी थी। लेकिन वह नहीं दे सकी। जिसके चलते रेलवे ने यह प्रोजेक्ट फ्रीज कर दिया है। अब अगले बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए देखा जाएगा।
लुधियाना. लुधियाना में नकली करंसी छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस के मुताबिक, डीएमसी में काम करने वाले दो लॉन्ड्री ब्वॉयज ने शॉर्ट कट तरीके से पैसे कमाने के लिए यू-ट्यूब से नकली नोट छापना सीखा। वहीं से डीलर भी ढूंढकर सप्लाई भी शुरू कर दी, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन लोगों ने 4 महीने में 27 लाख की नकली करंसी छाप डाली। 22 लाख 60 हजार 600 रुपए के जाली नोट, एक बाइक, प्रिंटर, लैपटॉप, लैमिनेटर, बैग, दो मोबाइल, कटर, 8 स्याही ट्यूब, एक बिनर, तेजाब, 19 केमिकल पाउच और 2 स्केल बरामद हुए हैं।
आरोपियों की पहचान रायकोट के गांव ताजपुर के रहने वाले विक्की (22) और अयाली खुर्द के साहिल पुहाल (21) के रूप में हुई है। डीसीपी क्राइम सिमरतपाल सिंह ढींडसा, एडीसीपी हरीश दयामा और सीआईए-3 के यशपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी टीम ने शिमलापुरी इलाके में नाकाबंदी की थी। इस दौरान दोनों आरोपी बाइक पर बैग लेकर जा रहे थे। शक के आधार पर उन्हें रोककर जब बैग की चेकिंग की तो उसमें से 9.17 लाख की नकदी मिली। पूछताछ में पहले तो उसे अपना बनाते रहे, लेकिन सख्ती से पूछा तो आरोपियों ने माना कि नोट नकली हैं। इसे देखकर पुलिस भी चकमा खा गई। इसके बाद दोनों आरोपियों के घरों पर पुलिस ने रेड की और वहां से 22 लाख रुपए रिकवर किए।
छत्तीसगढ़ के व्यक्ति के जरिए चलाए नकली नोट
आरोपियों ने नरेश से फोन पर कॉन्टेक्ट किया। उसने कहा कि छपी हुई करंसी उसे दें, वो उनके लिए डील करेगा। इसी तरह से उन्होंने आरोपी के साथ 5 लाख रुपए की चार डील करवाई। जबकि बाकी के 22 लाख रुपए की डील करनी बाकी थी। 5 लाख में से 2.50 लाख रुपए आरोपियों को मिल चुके हैं। आरोपियों ने बताया कि जो पैसे उन्हें मिली, उसी से उन्होंने मंहगा सामान खरीदा, जिसके बाद ज्यादा नोट छापने लगे। आरोपी 2 हजार, 500 और 100 रुपए के नोट छापते थे।
एक आरोपी 8वीं और दूसरा मैट्रिक फेल
आरोपी विक्की ने पूछताछ में बताया कि वह 8वीं और उसका दोस्त साहिल दसवीं फेल है। वो दोनों डीएमसी अस्पताल में लॉन्ड्री में काम करते हैं। वहीं उनकी दोस्ती हुई थी। उन दोनों ने पैसे कमाने के लिए कोई शॉर्टकट ढूंढा। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर नोट छापने के बारे में सीखा। जब समझ नहीं आया तो उन्होंने कमेंट्स सेक्शन में कमेंट कर आसान तरीका समझाने का कमेंट लिखा। इसके बाद उन्हें एक नरेश कुमार नाम के शख्स का मैसेज आया, जोकि खुद को छत्तीसगढ़ का बताता था। उसने उन्हें नोट छापने के बारे में समझाया। आरोपियों ने ब्याज पर पैसे लेकर सारा सामान खरीदा और फिर नोट छापने शुरू कर दिए।
तीसरे आरोपी की तलाश जारी
तीसरे आरोपी नरेश ने उनके पैसों का वहां की मार्केट में बड़े दुकानदारों को चलाया। पुलिस को अब उसकी पहचान है। पुलिस को ये पता नहीं कि आरोपी छत्तीसगढ़ का है भी या नहीं। लिहाजा अब उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है।
लुधियाना. लुधियाना की महज 13 साल की नम्या जोशी ने देश-दुनिया में न सिर्फ अपना, अपने माता-पिता का, बल्कि पंजाब का नाम रौशन किया है। कंप्यूटर के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला इस होनहार छात्रा के तकनीकी ज्ञान से बेहद प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण और तकनीक में तालमेल बिठाना समय की जरूरत है। नम्या का प्रयोग इस क्षेत्र में काबिल-ए-तारीफ है। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।
दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में इनोवेटर्स सम्मिट में देश के 250 से ज्यादा विद्यार्थी और शिक्षक जमा हुए थे। इन सभी ने शिक्षा को रोचक बनाने के संबंध में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। इन्हीं में से एक लुधियाना के सतपाल मित्तल स्कूल की 7वीं कक्षा की छात्रा नम्या जोशी भी है। उसे पढ़ने-पढ़ाने की प्रक्रिया को रोचक बनाने में आनंद का अनुभव होता है। वह न सिर्फ क्लासरूम और स्कूल में शिक्षकों की मदद करती है, बल्कि उन विद्यार्थियों के लिए भी बेहद मददगार साबित हुई है, जिन्हें पढ़ाई में रुचि नहीं थी या न के बराबर होती थी। वह आए दिन नई-नई तकनीक इस्तेमाल करके शिक्षण को रोचक बनाने के लिए काम करती रहती है।
दिल्ली में सम्मिट के दौरानमाइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला नम्या के प्रोजेक्ट को देखकर बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, 'छात्रों के साथ मुलाकात के दौरान मैं उनकी वैचारिक गुणवत्ता, उनकी महत्वाकांक्षा का दायरा, गहरी लगन देख बहुत उत्साहित हुआ। यह वास्तव में परिवर्तनकारी है और सोचने पर मजबूर करता है कि किस तरह से ये समाज और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।'
चंडीगढ़ | सार्वजनिक सेवाओं में और ज्य़ादा जवाबदेही यकीनी बनाने को सरकार नया लोकपाल कानून इसी सत्र में ला सकती है। जिसमें सीएम से लेकर सभी निचले अधिकारी दायरे में आएंगे। यह एलान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान किया। उन्होंने कहा, छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट इसी साल लागू की जाएगी। उन्होंने कहा, पंजाब किसी भी सूरत में हरियाणा समेत किसी को एसवाईएल का पानी नहीं देगा। विधानसभा में दो टूक कहते हुए सीएम ने कहा, शहीद हो जाएंगे लेकिन किसी भी सूरत में पानी नहीं देंगे। कैप्टन ने कहा, जब तक उनकी सरकार है तब तक किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा वापस नहीं होेगी। जल्द ही किसानों का कर्ज माफ होगा।
सीएम ने कहा कि आरक्षण नीति, जिसमें प्रमोशन के लिए आरक्षण भी शामिल है, राज्य में जारी रहेगी। बजट सत्र में बुधवार को रेत माफिया का मुद्दा भी गंूजा। सदन में विधायक ने कहा, सतलुज व ब्यास दरिया में रेत की माइनिंग लगातार जारी है। रेत माफिया लगातार गुंडागर्दी दिखा रहा है। विधायक एन के शर्मा ने कहा, माइनिंग कारोबार में बड़े राजनेता शामिल हैं, इसलिए माफिया पर नकेल नहीं कसी जा रही। इस पर मंत्री सुख सरकारिया ने कहा, डेराबस्सी में खनन से 110 करोड़ राजस्व एक साल में मिला है। अकाली सरकार में 30 करोड़ से ज्यादा नहीं मिला था।
इधर, सीएम मनोहर लाल बोले-हमें पानी लेने से कोई नहीं रोक सकता
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि एसवाईएल नहर के माध्यम से हरियाणा को अपने पानी का हिस्सा मिलने से कोई भी नहीं रोक सकता है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही हरियाणा के पक्ष में अपना फैसला दे चुका है। नहर के पानी में राज्य की अपनी वैध हिस्सेदारी है। उन्होंने बजट सत्र के दौरान पत्रकार वार्ता में यह बात कही।
कोरोनावायरस के कारण चीन से फोन आने में देरी
सीएम ने कहा जब चीन पंजाब को स्मार्ट फोन भेजने के योग्य हो जाएगा तभी उनकी सरकार स्मार्ट फोन के पहले सैट का वितरण कर देगी। उन्होंने सदन को बताया कि फोन आॅर्डर किए जा चुके हैं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण खेप नहीं पहुंची। स्वास्थ्य संकट के कारण चीन में बाज़ार बंद हो गए, जिस वजह से फोन की खेप नहीं मिली है। सीएम ने कहा कि हम वादा किए 9 पॉइन्ट्स पर काम कर रही है। ताकि उसे सही ढंग से पूरा किया जा सके।
पटियाला | हेरिटेज फेस्टिवल के 5वें दिन विरासती किला मुबारक में पद्म भूषण उस्ताद जाकिर हुसैन ने तबले की दिलकश पेशकारी कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस संगीतमय शाम को यादगार बनाते पंजाब घराने के खलीफा उस्ताद जाकिर हुसैन ने पखावज परंपरा तबले की तालों की खूब छटा बिखेरी।
जाकिर हुसैन ने तबले पर पेशकार, टुकड़े, कायदे, पलटे, पंजाब घराने की बंदिशों, रेलों और सारंगी के अनोखे सुमेल की पेशकारी दी। उनके साथ सारंगी पर जनाब साबिर सुलतान खान ने संगत करते संगीत का अनोखा मेल दिखाया। जाकिर हुसैन ने कहा कि पटियाला विरासती उत्सव अंतरराष्ट्रीय बन गया है और उन्हें पेशकारी देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जाकिर हुसैन की पत्नी ऐनटोनिया मिनीकोला, परनीत कौर के दामाद और शरमन जोशी सहित तमाम शख्सियतें मौजूद रहीं।
चंडीगढ़. पंजाब मेंआरक्षण के मुद्दे पर कुछ सदस्यों की ओर से संदेह प्रकट किए जाने को विराम देते हुएमुख्यमंत्री कैप्टनअमरिंदर सिंह नेविधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि आरक्षण नीति जारी रहेगी। विपक्ष बेवजह ऊल-जुलूल बातों को हवा देता है। उसे रचनात्मक कार्यों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि लोगों का भला हो सके। इसी तरह उन्होंनेगरीब किसानों को बिजली मुफ्त दिए जाने के प्रावधान को भी बंद नहीं करने की बात कही।सीएम बुधवार कोसदन में राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब दे रहे थे।
'तीन साल में अहम क्षेत्रों को दी तवज्जो'
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार को सत्ता में आए तीन साल होने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने शिक्षा ,स्वास्थ्य से लेकर अहम क्षेत्रों को पूरी तवज्जो दी है। लॉ एंड ऑर्डर भी पूरी तरह से दुुरुस्त है और इसलिए ही राज्य में शांति है। शांति होनेकीवजह से ही पंजाब को निवेश के लिए पसंदीदा राज्य माना जा रहा हैऔर इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके अलावा प्रशासनिक सुधार , कानून , पानी ,धरती ,महिला सुरक्षा तथा सशक्तिकरण ,दलित ,अल्पसंख्यक तथा कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए काम हो रहा है।
'शहीद भी होना पड़े तो नहीं देंगे किसी को पानी'
कैप्टन बोले कि राज्य के पास अतिरिक्त पानी नहीं। राइपेरियन राज्य होने के नाते राज्य के साथ नाइंसाफी हुुई है लेकिन हम एक बूंद पानी बाहर नहीं जाने देंगे क्योंकि हमारे पास तो रावी ,सतलुज और ब्यास नदी रह गईं। ग्लोबल वार्मिंग के कारण इन नदियों में पानी तेजी से घटा है।इसलिएअगर पानी के लिएहमें शहीद भी होना पड़े तो भी हम किसी को पानी नहीं देंगे।
'सदन में जल्द आएगा ड्रग कंट्रोल विधेयक'
सदन के नेता ने कहा कि दूसरा अहम मुद्दा नशे का है जिसे सरकार ने प्राथमिकता दी है। हमने वायदा किया था कि सत्ता में आने पर हम नशे पर काबू पाने का काम करेंगे और वो करके दिखाया। सरकार जल्द सदन ड्रग कंट्रोल विधेयक लेकर आएगी। राज्य में भारी मात्रा में हेरोइन समेत नशा पकड़कर तस्करों और पाक माडयूल काे पकड़ कर जेल में डाला । इनके गैंगस्टरों के साथ भी संबंध थे। इसके अलावा घर -घर नाैकरी देने का काम किया है ।
किसानों को मिलेगी राहत
सीमांत तथा लघु किसानों की कर्ज माफी पर सरकार ने कहा कि अब तक करीब पांच लाख 62 ऐसे किसानों को 4603 करोड़ की कर्ज राहत दीगई है और शेष को जल्द दी जाएगी। इसके लिए बजट में प्रावधान किए जाएंगे। फसल बदलीकरण का काम सरकार शुरू करने जा रही है। इंडस्ट्री का जहां तक सवाल है तो राज्य में 58 हजार करोड़ की इंडस्ट्री अब लग चुकी है। सरकार गरीबों को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देगी। इस पर श्वेतपत्र भी इसी सत्र में लाने की कोशिश रहेगी और सरकार आरक्षणऔर प्रमोशन भी बंद नहीं करेगी।
अपनी ही सरकार के निशाने पर सिद्धू
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ही सरकार के निशाने पर आ गए। रेत खनन पर सिंचाई मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने सिद्धू के आइडिया को फिजूल बताया। प्रश्नकान में एक सवालसरकारिया ने कहा कि रेत और बजरी से चार हजारकरोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त करने का सिद्धू का विचार फिजूल था। ऐसा संभव ही नहीं।बता दें कि सिद्धू ने पंजाब में रेत खनन को लेकर तेलंगाना का फार्मूला अपनाने की सिफारिश की थी।राज्य सरकार द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी कोराज्य में रेत और बजरी को लेकर नीति बनाने के लिए सुझाव देेना था।तेलंगना फॉर्मूलाका अध्य्यन करने के बाद जब इस आइडिया को प्रस्तुत किया तो पंजाब कैबिनेट ने इसे खारिज कर दिया था। सरकारिया ने कहा कि इतना पैसा नहीं जुटाया जा सकता। बोले कि शिरोमणि अकाली दल - भाजपा सरकार के कार्यकाल में रेत और बजरी के खनन से मात्र 35 करोड़ प्रति वर्ष आता था। इसे कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने 310 करोड़ रुपए प्रति साल कर दिया है।
आपविधायकों ने किया वॉकआउट
आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में शराब कारपोरेशन बनाने के मामले पर चर्चा कराने की मांग को स्पीकर राणा केपी सिंह ने खारिज कर दिया। इस पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा से वाकआउट किया। आप विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि राज्य में दस हजार रुपए की नाजायज शराब बिक रही है। अपने चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने शराब कारपोरेशन बनाने का वायदा किया था। इससे सरकार को हजारों करोड़ रुपएके राजस्व का नुकसान हो रहा है। बोल इस संबंध में मैंने प्राइवेट बिल लाने के लिए नोटिस दिया था लेकिन स्पीकर ने उसे नियमावली 151 के तहत इजाजत नहीं दी। अलाऊ नहीं किया। इसके जवाब में स्पीकर बोले कि वे इसकी जांच करवा लेंगे। इसपर अरोड़ा बोले इंक्वायरी नहीं बिल को लाने की इजाजत चाहिए। जवाब में स्पीकर बोले, इंक्वायरी नहीं होने दी जाएगी तो बिल लाने का प्रस्ताव रद है। इसके बाद आप के विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजीकी और सदन से वाकआउट कर गए।
लुधियाना. लुधियाना के ढंडारी कलां इलाके में पुलिस चौकी में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब दुष्कर्म के मामले में पकड़े गए एक आरोपी को छुड़वाने के लिए किन्नरों ने थाने का घेराव कर पहले नग्न होकर प्रदर्शन किया। फिर चौकी पर पथराव करना शुरू कर दिया। चौकी में मौजूद इंचार्ज और मुलाजिम खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पत्थर लगने से चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह और एक पुलिस मुलाजिम जरनैल सिंह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।
जानकारी के मुताबिक, थाना फोकल प्वाइंट में 3 दिन पहले नाबालिगा से दुष्कर्म करने के आरोप में महिला व 3 युवकों पर मामला दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपी हरमन, दीप, सूरज व महिला शोभा शामिल थी। पुलिस ने दीप और सूरज को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि हरमन को हिरासत में रखा था। जांच में पता चला कि हरमन किन्नरों की गाड़ी चलाता है।
उधर हरमन के पकड़े जाने का पता चलने पर किन्नर थाना फोकल प्वाइंट गए थे। किन्नरों का आरोप था कि उनके ड्राइवर हरमन को इस केस में फंसाया जा रहा है। एसएचओ ने मामले की जांच चल रही का आश्वासन दिया था, मगर हरमन को नहीं छोड़ा गया। सोमवार रात को किन्नरों को वापस भेज दिया था।
मंगलवार को फिर से आरोपी को छुड़वाने के लिए किन्नरों ने थाने का घेराव कर पहले नग्न होकर प्रदर्शन किया। फिर चौकी पर पथराव करना शुरू कर दिया। चौकी में मौजूद इंचार्ज और मुलाजिम खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पत्थर लगने से चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह और एक पुलिस मुलाजिम जरनैल सिंह घायल हो गया। पथराव की सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ थाना फोकल प्वाइंट, थाना मोती नगर, थाना साहनेवाल और थाना जमालुपर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
माहौल शांत न होता देखकर उच्चाधिकारियों के आदेशों पर पुलिस ने किन्नरों को खदेडऩे के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे किन्नर भाग खड़े हुए। इसके बाद घायल पुलिस मुलाजिमों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में थाना फोकल प्वाइंट में मुख्य किन्नर रिंपी महंत और उसके साथ 20-25 अज्ञात किन्नरों के खिलाफ मारपीट, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, पत्थरबाजी करने सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
चंडीगढ़.जब तक केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून सीएए पर अपनी गलती का अहसास नहीं करती, इसे हटा नहीं देती तब तक लोगों का गुस्सा खत्म नहीं होगा बल्कि और बढ़ता ही जाएगा। सीएए पर ऐसी सार्वजनिक प्रतिक्रिया की उम्मीद स्वाभाविक है। यह बात सीएम अमरिंदर सिंह ने विधानसभा के बाहर कही। दिल्ली हिंसा पर कैप्टन ने कहा- मुझे डर है कि अगर देश के लोकतंत्र और एम्बेलम को ऐसे अलोकतांत्रिक तरीके से बदलने की कोशिश की जाएगी तो एक्शन का रिएक्शन भी होगा। केंद्र सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना होगा और कोई ठोस कदम उठाना होगा।
डीजीपी गुप्ता औरआशू को क्लीन चिट
सुरक्षा की चिंताओं की परवाह किये बगैर गुरुद्वारा दरबार साहिब के ‘खुले दर्शन दीदार’ के लिए करतारपुर गलियारा सदा खुला रहेगा। यह आश्वासन सीएम अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में दिया। डीजीपी दिनकर गुप्ता के बयान पर उठे विवाद पर कहा, डीजीपी ने अफसोस जाहिर कर दिया है, हरेक व्यक्ति से गलती हो सकती है। अब यह मामला खत्म हो गया है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू पर पूर्व डीएसपी के आरोपों को रद्द करते हुए कहा, आशू को टाडा व अन्य अदालतों ने पहले ही क्लीन चिट दी है। सभी मामलों की जांच हुई है।
पटियाला. युवक द्वारासोशल मीडिया पर फोटो डालने और शादी के लिएदबाव बनाए जानेसे परेशानछात्रा ने आत्मदाह की कोशिश की है। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटनाखेड़ीगंढिया थाना के मग्गर गांव की है। छात्रा 12वीं में पढ़ती हैं।
पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्ती
पुलिस ने बताया कि पढ़ाई के दौरान लड़की की एक युवक से दोस्ती हो गई थी। दोनों ने एक साथ कई तस्वीरें खींची थी। अब युवक लड़के के साथ की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है और लड़की पर शादी के लिए दवाब बना रहा है। जिससे परेशान होकर छात्रा ने खुद को आग लगा लिया। इससे वह 45 प्रतिशत जल गई।
युवक के खिलाफ केस दर्ज
थाना इंचार्ज महमा सिंह ने बताया कि आरोपी छात्र की पहचान कमलप्रीत सिंह निवासी गांव बघौरा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पटियाला. यहांसोमवार को एक टू-सीटर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया। घटना उस वक्त की है, जबसिविल एविएशन क्लब में एनसीसी के एक कैडेट को प्लेन उड़ाना सिखाया जा रहा था।हादसे में ग्रुप कमांडर और कैडेट दोनों को चोटें आईं। आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विंग कमांडर ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद ग्रुप कमांडर के गांव में भी शोक का माहौल है, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है।
जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा कॉलेज में एनसीसी की तीसरी एयर स्क्वाड्रन बटालियन है, जिसके कैडेट्स को यहांसिविल एविएशन क्लब में विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।सोमवार सुबह करीब सवा 11 बजे रिटायर्ड ग्रुप कमांडर गुरप्रीत सिंहचीमा एनसीसीकैडेट विपिन कुमार यादव केसाथ सिंगल इंजन वाले विमान को उड़ाने की तैयारी कर रहे थे। इसमें सिर्फ 2सीटें ही होती हैं। बताया जा रहा है कि विमान ने पूरी तरह टेक ऑफ भी नहीं किया था कि यह एविएशन क्लब के तारों में उलझ गया। विमान के जमीन पर गिर जाने कीवजह से विंग कमांडर चीमा और कैडेट दोनों को चोटें आईं।दोनों को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर मेंविंग कमांडर चीमा ने दम तोड़ दिया। कैडेट यादव की हालत गंभीर बताई गई है।
चीमा के पैतृक गांव में मातम का माहौल
गुरदासपुर जिले के गांव अलोवाल से ताल्लुक रखने वाले रिटायर्ड ग्रुप लीडर गुरप्रीत सिंह चीमा पटियाला में अपने परिवार के साथ रहते थे। दो बच्चों में से बेटी ने हाल ही में पंजाबी यूनिवर्सिटी से बी-टैक (मैकेनिकल) के पास की है, जबकि उनका बेटा पीपीएस नाभा का विद्यार्थी है। उधर,माता सर्बजीत कौर व उसके दो भाई गांव आलोवाल में ही रहते हैं। हादसे की खबर के बाद गांव में मातम का माहौल है। वहीं शोकसंतप्त परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार गांव आलोवाल में ही किया जाएगा। उनका शव मंगलवार को गांव पहुंचने की संभावना है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया दुख
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला के आर्मी एरिया में माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने पर ग्रुप कमांडर जीएस चीमा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और भगवान से प्रार्थना की कि वह उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में हिम्मत दें। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। मुख्यमंत्री ने कमांड अस्पताल चंडीगढ़ में भर्ती घायल कैडेट के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
एयरफोर्स अपने लेवल पर करेगी जांच
लुधियाना. सोशल साइट्स पर लुधियाना साईं सेंटर के खिलाड़ियों की दारु व वोदका की बोतल के साथ फोटो वायरल हुई है। बताया जा रहा है कि ये फोटो सेंटर के अंदर हाॅस्टल के कमरे की है। इस संबंध में मास्टर तारा सिंह काॅलेज में प्राइवेट कोचिंंग देने वाले जूडो कोच वरिंदरपाल सिंह ने साई सेंटर दिल्ली और साई सेंटर चंडीगढ़ में शिकायत मेल की है और साथ में खिलाड़ियों की फोटो भी अटैच की हैं। उन्होंने शिकायत में कहा है कि कोच खिलाड़ियों की परफार्मेंस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसकी वजह से खिलाड़ियों के खेलों में अच्छे नतीजे भी सामने नहीं आ रहे हैं।
गौर हो कि पहले 70-80 खिलाड़ी साईं सेंटर लुधियाना में ट्रेनिंग लिया करते थे लेकिन इस समय मात्र 26 खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। जिसमें वेटलिफ्टिंग का ना तो कोई कोच है और न ही कोई खिलाड़ी। इस समय 6 खिलाड़ी एथलेटिक, 6 खिलाड़ी जूडो और 14 खिलाड़ी हैंडबाॅल के हैं।
किसी ने शरारत की है : सेंटर में खिलाड़ियों के हाथ दारू वाली फोटो वायरल होने के संबंध में ऑफिशिएटिंग इंचार्ज व हैंडबाल कोच इंदरजीत सिंह ने बताया कि किसी ने शरारत की होगी। कई लोग खिलाफ चल रहे हैं, यहां पर पाॅलिटिक्स की जा रही है। बच्चों ने समोसे की पार्टी की थी। दारू कहां से आई ये नहीं पता।
सुबह ही करूंगा कार्रवाई: पीके मट्टू
ये बहुत ही सीरियस मेटर है। सुबह ही किसी अधिकारी को भेज कर इसकी जांच करवाई जाएगी। दोषी पाए जाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -पीके मट्टू, डायरेक्टर साईं सेंटर
बैग में डालकर ले गए होंगे खिलाड़ी
सेंटर या हाॅस्टल में आने वाले खिलाड़ी बैग में दारू डाल कर ले गए होंगे। वैसे ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि गेट के बाहर सिक्योरिटी गार्ड तैनात होता है। -जसबीर सिंह, वॉर्डन, साईं सेंटर
लुधियाना.आपराधिक मामलों में संलिप्त पाए जाने वाले पुलिसवालेअब पब्लिक डीलिंग का काम नहीं करेंगे। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने सख्ती दिखाते हुए विभाग में निर्देश जारी किए हैं और सभी को हिदायत दी है कि इसे फाॅलो करें। ऐसे करने से सिस्टम में पारदर्शिता आएगी और लोगों को इंसाफ मिलेगा।
आंकड़ों की बात करें तो पुलिस के रिकॉर्ड में 150 के करीबऐसे पुलिसवाले हैं, जिन पर नशा तस्करी, करप्शन, मारपीट और अन्य मामले दर्ज हैं। कुछ जेल जाकरजमानत पर बाहर हैं और ड्यूटी ज्वाइन कर चुके हैं। क्योंकि उक्त मामलों की पड़ताल चल रही है। ऐसे पुलिसवालों कोपब्लिक डीलिंग से दूर रखा जाएगा।
ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर आएगी पुलिस की कार्रवाई
करप्शन करने वाले पुलिसवालोंके लिए अधिकारी ज्यादा सख्ती करने के मूड में हैं। उनकी सर्विस बुक में तो इसे लिखा ही जाएगा, साथ ही भ्रष्टाचार करने वालेपुलिसवालों काअपडेट आफिशियल वेबसाइट पर डाला जाएगा। असके साथ ही पुलिस ने उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की, उसे भी वहां लिखा जाएगा। ताकि लोगों को लगे कि सिस्टम पारदर्शी है।
दागी पुलिसवालोंपर इंटरनल विजिलेंस रखेगी नजर
आपराधिक मामलों में संलिप्त पुलिसवालेकानूनी दाव-पेच से ड्यूटी पर तो आ जाएंगे। लेकिन उनकी निगरानी के लिए भी इंटरनल विजिलेंस टीम बनाई गई है, जोकि उनपर नजर रखेंगे। इसके बारे में दागियोंको पता नहीं चलेगा, लेकिन उसका रिकार्ड रोजअधिकारियोंतक पहुंचेगा।
दागी पुलिसवालोंको ढूंढ़ने में लगामहकमा
कुछ दागी पुलिसवालोंका रिकाॅर्ड तो पुलिस के पास है, लेकिन कुछ के बारे में उन्हें नहीं पता। इन दिनों हर थाना अपने-अपने लेवल पर दागी पुलिसवालोंका रिकाॅर्ड तैयार कर भेजने के लिए कहा गया है। जिसमें वो बताएं कि किस पुलिसवालेपर, किस धारा के तहत पर्चा दर्ज हुआ था। इस समय वो थाने में क्या काम कर रहा है। अगर पब्लिक डीलिंग है तो उसे तुरंत वहां से हटाया जाए। उक्त पुलिसवालेको पुलिस लाइन या फिर इंटरनल काम के लिए रखा जाए।
लुधियाना.मोचपुरा बाजार में गुरुद्वारा साहिब के स्थान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने गुरुद्वारा साहिब की जगह बेचकर वहां दुकानें बनाने का आरोप लगाया। इसके चलते उन्होंने माथा टेकने को जाने के लिए रास्ता न होने के चलते दुकान तोड़कर रास्ता निकाला। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि उन्हें वक्फ़ बोर्ड से किराए पर जगह ले रखी है। जबकि कोर्ट से भी स्टे ऑर्डर लिया हुआ है। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ईंट-पत्थर भी बरसाए।
पुलिस को बुलाया मौके पर
मौके पर एसीपी वरयाम सिंह और थाना डिवीजन नंबर तीन पहुंची। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण होने के चलते तीन थानों के एसएचओ और पुलिस फोर्स को बुलाया गया। दोनों पक्षों में कई बार हाथापाई हुई। भारी पुलिस बल तैनात होने पर मामला शांत हुआ। थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
काफी पुराना गुरूद्वारा साहिब
जानकारी के मुताबिक मोचपुरा बाजार में गुरुद्वारा भाई भगवान सिंह है। उक्त गुरुद्वारा साहिब 1947 में बनाया गया था। जिस जगह धार्मिक स्थल है। वह जमीन वक्फ़ बोर्ड की है। एक पक्ष के पूर्व कौंसलर गुरप्रीत सिंह खुराना ने बताया कि उक्त जगह वक़फ़ बोर्ड के अधीन आती है और गुरुद्वारा साहिब में रह रहा एक परिवार पिछले कई सालों से सेवा कर रहा है। उनके अनुसार उक्त जगह वक्फ़ बोर्ड की होने के बावजूद उसमें रह रहे परिवार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर जगह बेच दी।
मार्केट की ओर जाने वाला रास्ता बंद किया
इसके बाद गुरुद्वारा साहिब को मार्केट की तरफ से जाने वाला रास्ता पहले लकड़ी लगाकर बंद कर दिया। अंदर जाने के लिए दूसरी तरफ अपने आने जाने को छोटा रास्ता निकाल दिया। गुरप्रीत खुराना का आरोप है कि फिर उक्त बंद किए रास्ते की जगह बेचकर वहां दुकान खोल दी गई। जिस कारण संगत का गुरुद्वारा साहिब में जाना बंद हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उन्हें गुरुद्वारा साहिब की जगह अंदर रहते परिवार, उक्त दुकानदार व सरकारी अफसरों द्वारा मिलकर बेच दी गई है। इसके चलते मार्केट के दुकानदारों ने मिलकर गुरुद्वारा साहिब का बंद किया रास्ता खोलने के लिए दीवारें तोड़ दी। जबकि उसमें बना दुकान का सारा सामान साइड पर रखकर रास्ता खोला गया। इसकी कार्रवाई को उन्होंने प्रशासन को शिकायत दी है।
जांच जारी है, कार्रवाई होगी
एसीपी वरयाम सिंह ने बताया किदोनों तरफ के लोगों के बयान लेकर बनती कार्रवाई की जाएगी। दीवार किसने तोड़ी है, इसका पता नहीं चल सका है। अगर दीवार गलत तरीके से तोड़ी गई है तो कानूनी कार्रवाई होगी।
कोर्ट का स्टे ऑर्डर लिया, फिर भी तोड़ दी दुकान
दूसरे पक्ष के जगजीत सिंह का आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड किराए पर जगह लेकर कपड़े की दुकान खोली है। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा जबरन उनकी दुकान तोड़ दी गई। जगजीत का आरोप है कि उन्होंने कोर्ट से स्टे ऑर्डर भी ले रखा है। इसके बावजूद भी उनकी दुकान की दोनों दीवारें तोड़कर रास्ता निकाल दिया गया। उनका आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई की गई है।
लुधियाना.अज्ञात हमलावरों की ओर से शनिवार शाम को शिवसेना हिंदुस्तानके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के कार्यालय के बाहर खड़ी कार परफायरिंग कर दी। जिस समय यह हमला हुआ उस समय राष्ट्रीयउपाध्यक्ष अमित अरोड़ा अपने कार्यालय के अंदर बैठे हुए थे।
जिस समय फायरिंग हुई उस समय अरोड़ा कार्यालय में थे
अमितअरोड़ा के अनुसार वह कार्यालय में ही बैठे हुए थे और उन्हें टारगेट कर गोली चलाई गई, मगर वह बाल-बाल बच गए। इस हमले के बाद शिवसैनिकों ने चंडीगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। अरोड़ा ने बताया कि वह अपने सिक्योरिटी गार्ड के साथ शाम करीब साढ़े सात बजे वर्धमान चौक चंडीगढ़ रोड कार बाजार के अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। तभी बाहर से गोली चलने की आवाज सुनी।इसके बाद उनका सिक्योरिटी गार्ड जसवीर सिंह बाहरकी ओर भागा और देखा कि बाहर कोई नहीं था।फायरिंग के बारे में जब जांच की तो पता चला कि हमला उन पर किया गया था। गोली कार्यालय के बाहर खड़ी इंडेवर कार की छत में लगी है।
इससे पहले 2016 में हुआ था हमला
इससे पहले 3 फरवरी 2016 को भी शिवसेना नेता अमित अरोड़ा पर हमला हो चुका है। तब वह बस्ती जोधेवाल में दुकान पर खड़े होकर सूप पी रहे थे। दो नकाबपोश हमलावरों ने उन पर फायर कर दिया था। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने उन्हें खुद पर फायरिंग करवाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। मगर बाद में प्रदेश में हिंदू नेताओं पर हुए सिलसिलेवार हमलों की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने उन्हें क्लीन चिट दी थी और इस मामले की जांच उनकी ओर से की जा रही है।