This Domain For Sale.

Interested to Buy.., Please Contact sales@domainmoon.com

वेस्टइंडीज ने कहा- हमारे यहां कोरोना संक्रमण कम; इंग्लैड-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज की मेजबानी को तैयार

खेल डेस्क. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को एक प्रस्ताव दिया। इसमें कहा गया है कि अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों तैयार हों तो वो इनकी टेस्ट सीरीज विंडीज में कराने को तैयार है। इस ऑफर की वजह कोरोनावायरस है। दरअसल, गुरुवार तक वेस्ट इंडीज में संक्रमण के 5 मामले ही सामने आए थे। वहीं, इंग्लैंड में करीब ढाई हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। 33 की मौत हो चुकी है।पाकिस्तान को जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड दौरा करना है। दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट खेले जाने हैं।

जुलाई में होगी टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही देश कोरोना संक्रमण से काफी प्रभावित हैं। गुरुवार तक पाकिस्तान में 301 मामले सामने आए। दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इंग्लैंड में करीब ढाई हजार मामले सामने आए और 33 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, विंडीज के सभी द्वीपों में कुल मिलाकर सिर्फ पांच मामले दर्ज किए गए। ऐसे में विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड को एक प्रस्ताव भेजा। इसमें कहा गया कि अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड चाहें तो वो दोनों देशों की टेस्ट सीरीज अपने यहां करा सकता है।

इंग्लैंड को दो सीरीज खेलनी हैं
जून में वेस्ट इंडीज टीम इंग्लैंड दौरे पर आने वाली है। जुलाई से अगस्त के बीच यहां पाकिस्तान टीम आएगी। ब्रिटेन में कोरोना के कहर को देखते हुए लगता नहीं कि वहां हालात जल्द बेहतर होंगे। विंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जेफ ग्रोव ने ‘द गार्डियन’ अखबार से कहा, “इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से हमारे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। विंडीज में हालात बेहतर हैं। अगर इंग्लैंड चाहे तो हम पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज अपने देश में कराने को तैयार हैं।” ग्रोव ने ये भी कहा कि इंग्लैंड चाहे तो विंडीज टीम अपने घर में ही उसके खिलाफ सीरीज खेल सकते हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड बोर्ड्स ने विंडीज के प्रस्ताव पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान टीम को जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलना हैं। (फाइल)


View Details..

लिवरपूल के पास यूरोप की सबसे वैल्यूएबल टीम, क्लब की वैल्यू 11,418 करोड़ रुपए; टॉप-10 सबसे कीमती क्लब में पांच इंग्लैंड के

लंदन.इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल के पास यूरोप की सबसे वैल्यूएबल टीम है। चैंपियंस लीग विजेता लिवरपूल की कुल वैल्यू 1.4 बिलियन यूरो (करीब 11 हजार 418 करोड़ रुपए) है। इंटरनेशनल सेंटर फॉर स्पोर्ट्स स्टडीज-सीआईईएस की रिपोर्ट के अनुसार, टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल फुटबॉल क्लबों में 5 इंग्लैंड के हैं। प्रीमियर लीग का डिफेंडिंग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी 1.36 बिलियन यूरो (करीब 11 हजार 100 करोड़ रुपए) के साथ दूसरी सबसे वैल्यूएबल टीम है। पिछले बार मैनचेस्टर सिटी पहले और लिवरपूल दूसरे नंबर पर था। टॉप-10 में जर्मन लीग बुंदेसलिगा का एक भी क्लब जगह नहीं बना सका है। जर्मनी का क्लब एससी पेडरबोर्न 98वें और आखिरी नंबर पर है। उसकी वैल्यू 301 करोड़ रु. है।

यूरोप की पांचों लीग को शामिल किया

इस एनालिसिस के लिए यूरोप की पांचों मेजर लीग यानी प्रीमियर लीग (इंग्लैंड), ला लिगा (स्पेन), बुंदेसलिगा (जर्मनी), सीरी ए (इटली) और लीग-1 (फ्रांस) को शामिल किया।

मोस्ट वैल्यूएबल टॉप-10 क्लब: दो की वैल्यू 10 हजार करोड़ से ज्यादा

सैंपल के रूप में 1790 पेड ट्रांसफर का एनालिसिस
सीआईईएस की फुटबॉल ऑब्जरवेटरी रिसर्च टीम ने पांचों मेजर यूरोपियन फुटबॉल लीग के खिलाड़ियों का एनालिसिस किया। उन रिसर्चर ने एनालिसिस में हर क्लब के टॉप-20 खिलाड़ियों की वैल्यू को रखा। इस दौरान 1790 पेड ट्रांसफर का एनालिसिस किया गया। इसमें रिसर्चर ने खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट राशि, उनकी उम्र, उनका क्लब और टीम की ओर से प्रदर्शन, खिलाड़ी और क्लब की इकोनॉमिक वैल्यू, खिलाड़ियों की ट्रांसफर वैल्यू का एनालिसिस कर टीम की वैल्यू निकाली।

मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी टॉप-10



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चैम्पियंस लीग के फाइनल में टॉटेनहैम हॉटस्पर को हराकर लिवरपूल 14 साल बाद चैम्पियन बना।


View Details..

टोक्यो ओलिंपिक शेड्यूल के मुताबिक कराने पर अड़ा आईओसी; एथलीट्स बोले- 4 महीने बाद नहीं, आप अभी से खतरे में डाल रहे

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बावजूद अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ (आईओसी) शेड्यूल के मुताबिक 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच ही टोक्यो ओलिंपिक कराने पर अड़ा है। खिलाड़ी और आईओसी सदस्य अब इस फैसले का खुलकर विरोध करने लगे हैं। ग्रीस की एथलीट और ओलिंपिक पोल वॉल्ट चैम्पियन कैटरीना स्टेफानिडी और ब्रिटेन की हैप्टाएथलीट कैटरीना जॉनसन ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है। स्टेफानिडी ने ट्वीट किया कि आईओसी चाहता है कि हम अपने और परिवार के स्वास्थ्य को खतरे में डालकर ट्रेनिंग करें। आप 4 महीने बाद नहीं, अभी से खिलाड़ियों को खतरे में डाल रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह वाकई हैरान करने वाला है। उन खिलाड़ियों का क्या होगा, जो टीम स्पोर्ट्स से जुड़े हैं ? स्वीमिंग और जिमनास्टिक्स का क्या होगा ? इसके खिलाड़ियों को एक साथ प्रैक्टिस करनी होती है। ऐसे में इनके संक्रमित होने की सबसे ज्यादा आशंका है। ब्रिटिश एथलीट जॉनसन ने भी ग्रीस की एथलीट की बात का समर्थन करते हुए कहा कि आईओसी सब जानते हुए भी खिलाड़ियों को खतरे में डाल रहा है। मैं खुद ट्रेनिंग के दबाव को महसूस कर रही हूं। मेरे लिए ऐसे माहौल में खुद को इन खेलों के लिए तैयार करना मुश्किल है। उन्होंने ओलिंपिक संघ के उस बयान की भी आलोचना की, जिसमें उसने कहा था कि एथलीट्स को अपनी ट्रेनिंग जारी रखनी चाहिए।

एथलीट्स की सुरक्षा सबसे अहम: आईओसी
एथलीट्स की नाराजगी के बीच आईओसीने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस के बीच टोक्यो ओलिंपिक के आयोजन का कोई आदर्श समाधान नहीं है। आईओसी के प्रवक्ता ने कहा कि यह एक असाधारण स्थिति है, जिसके लिए असाधारण समाधान की जरूरत है। आईओसी टोक्यो गेम्स और एथलीट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ऐसा समाधान ढूंढ रहा है, जिसका नकारात्मक असर न पड़े।

आईओसी सदस्य ने चेताया यह संकट ओलिंपिक से बड़ा
वहीं, आईओसी के एक सदस्य ने भी ओलिंपिक संघ के रुख पर नाराजगीजताई है। उन्होंने कहा कि आईओसी का यह व्यवहार असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना है। क्योंकि इस वायरस से हो रही मौतों के बीच खिलाड़ी डरे हुए हैं और ट्रेनिंग करने से घबरा रहे हैं। कनाडा के आईओसी मेंबर और 4 बार आइस हॉकी में गोल्ड जीत चुकींहैली वाइकनहाइजर ने भी चेताया कि यह संकट ओलिंपिक से भी बड़ा है। एक एथलीट के नजरिए से, मैं केवल समझ सकतीहूं कि खिलाड़ियों पर क्या बीत रही होगी। इस मुश्किल हालात में मैं उनके साथ खड़ीहूं। मुझे लगता है कि ऐसे माहौल में आईओसी का ओलिंपिक कराने के फैसले पर जोर देना असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना है।

टोक्यो में जिम्नास्टिक का ओलिंपिक क्वालिफायर इवेंट रद्द
आईओसी लाख दावे करे, लेकिन टोक्यो ओलिंपिक को तय शेड्यूल के मुताबिक कराने पर संदेह बढ़ता जा रहा है।बुधवार को ही टोक्यो में जिम्नास्टिक का ओलिंपिक क्वालिफायर इवेंट रद्द करना पड़ा। इससे एक दिन पहले ही जापान की ओलिंपिक समिति के उपप्रमुख कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बावजूद आईओसी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, अभी ऐसे हालात नहीं हैं कि किसी तरह कोई बड़ा फैसला लिया जाए।

कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंचीं

चीन में 3 महीने पहले इसका केससामने आने के बाद से कोविड-19 दुनियाभर में फैल गया है। संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा भी 7900 से ज्यादा हो चुका है। इस वायरस का नया केंद्र यूरोप है। इसमें भी इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां मौतों का आंकड़ा 2500 से ज्यादा हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
16 मार्च को योकोहामा में लिए गए फोटो में यह बताया गया है कि टोक्यो ओलिंपिक में 130 दिन बाकी हैं।


View Details..

चीन में 2021 में होने वाला क्लब वर्ल्ड कप टल सकता है; पीएसएल में शामिल 100 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का टेस्ट हुआ

खेल डेस्क. यूरो कप 2020केटलने के बाद अब चीन में 2021 मेंहोने वाले फीफा क्लब वर्ल्ड कप रद्द होने की आशंका बढ़ गई है। फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेन्टिनो ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस के कारण पहले ही यूरो 2020 और कोपा अमेरिका कप को अगले 1 साल के लिएलिए टाल दिया गया है। चीन में भी 2021 में पहली बार क्लब फुटबॉल वर्ल्डकप होने जा रहा है। इसके लिए पहले से ही जून और जुलाई का महीना तय किया गया है। लेकिन अब यूरो कप को इसी दौरान कराने की तैयारी है। ऐसे में क्लब वर्ल्ड कप को टालना ही इकलौता विकल्प है। इधर,पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ समेत 100 लोगों का कोविड-19 का टेस्ट कराया।वहीं, फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट को भी सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है।

पहले यहटूर्नामेंट 24 मई से 7 जून के बीच होने वाला था। अब 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच मुकाबले होंगे।फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने एक बयान में कहा किमौजूदा हालात में 18 मई को टूर्नामेंट कराना मुमकिन नहीं था। हमारे पास इसे सितंबर तक टालने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। अब यह टूर्नामेंट 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खेला जाएगा। यानीयूएस ओपन के खत्म होने के एक हफ्ते बाद ही यह शुरू हो जाएगा। यूएस ओपन के मुकाबले 24 अगस्त से 13 सितंबर तक खेले जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाड़ी के संक्रमित होने की आशंका के बाद पीएसएल टाली गई

पीसीबीपदाधिकारी ने बताया कि अभी तक टेस्ट के नतीजे नहीं आए हैं। लेकिन हमनेसेमीफाइनल में पहुंचीं टीमों से जुड़े खिलाड़ियों, अंपायरों, कॉमेंटेटर और टीवी क्रू के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं।एक दिन पहले ही कॉमेंटेटर रमीज राजा ने दावा किया था कि लीग में खेल रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स में संक्रमण के लक्षण नजर आए थे। इसके फौरन बाद पीसीबी ने फाइनल से ठीक 1 दिन पहले पीएसएल को टाल दिया था। लीग के दोनों सेमीफाइनल मंगलवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने थे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को 14 दिन आईसोलेशन में रहना होगा

उधर, भारत में वनडे सीरीज खेलने आई दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज रद्द होने के बाद अपने घर लौट चुकी है। खिलाड़ियों को कोरानावायरस के कारण खुद को अगले 14 दिनों तक क्वारैंटाइन (अलग) करना होगा। साउथ अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. शुएब मांजरा ने बताया कि खिलाड़ियों को अगले 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन में जाने के लिए बोला गया है और अगर किसी खिलाड़ी में इस वायरस के लक्षण दिखेंगे तो उनकी जांच की जाएगी।

##

चीन सरकार और फुटबॉल एसोसिएशन से फीफा बात करेगा

क्लब वर्ल्ड कप को आगे बढ़ाने को लेकरफीफा अध्यक्ष ने बुधवार को काउंसिल की अहम बैठक बुलाई गई है। इसमेंकाउंसिल चीन की सरकार और फुटबॉल एसोसिएशन से भी क्लब वर्ल्ड कप को 2022 या 2023 में कराने को लेकर चर्चा करेगी, ताकि कोविड-19 से जुड़े किसी भी तरह के खतरे को कम किया जा सके। क्लब वर्ल्ड कप में फिलहाल 7 टीमें खेलती हैं, जिसमें यूरोपीय चैम्पियंस लीग की विजेता भी होती है। लेकिन चीन में होने वाले क्लब वर्ल्ड कप में पहली बार 24 टीमें हिस्सा लेंगी।

बांग्लादेश की अंडर-16 टीम का भारत दौरा टला

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को अपनी अंडर-16 टीम का भारत दौरा टाल दिया। इस टीम को भारत में 2 तीन दिवसीय मैच के अलावा 3 वनडे की सीरीज खेलनी थी। बीसीबी डायेरक्टर ने कहा- मौजूदा हालात में क्रिकेट सीरीज संभव नहीं, इसलिए इसे टाल दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सरफराज अहमद (बाएं) और बाबर आजम।
8 जून 2019 को ली गई यह तस्वीर फ्रेंच ओपन के मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल की है।
रियाल मैड्रिड ने 2017 में हुए फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।


View Details..

ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप कराने से साइना नाराज, कहा- पैसों के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता हुआ

खेल डेस्क. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने खेल प्रशासकों पर आरोप लगाया गया कि वह पैसों के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह बात कही। साइना ने कहा कि कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद भी इंग्लैंड में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप हुई। मुझे एक बात समझ में आ रही है कि खिलाड़ियों की भावनाओं और बेहतरी की बजाए खेल प्रशासकों ने पैसों को तरजीह दी।

पिछले हफ्ते भी साइना समेत कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट कराने को लेकर वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) की आलोचना की थी। तब साइना ने कहा था कि मैं हैरान हूं कि जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के कारण लोगों की जानें जा रही हैं। तब बीडब्ल्यूएफ कैसे टूर्नामेंट करा रहा है। साइना के अलावा पूर्व वर्ल्ड नंबर-8 डेनमार्क के हैन्स क्रिस्चियन ने भी इस फैसले पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि कुछ टूर्नामेंट हो रहे हैं, जबकि कई रद्द कर दिए गए। ओलिंपिक का साल होने के कारण क्वालिफायर भी चल रहे हैं। खिलाड़ियों के पास सिर्फ दो ही विकल्प हैं या तो वह अपने या आस-पास के लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालें।

##

कोरोनावायरस के कारण 7 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया था

कोविड-19 के कारण सात भारतीय शटलर्स ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। इनमें एचएस प्रणय, चिराग शेट्टी, एस. रंकीरेड्डी, मनु अत्री, बी.सुमित रेड्डी, समीर और सौरव वर्मा शामिल थे। ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं होने की वजह सेसाइना और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत को ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने पड़ा।क्योंकि पहले ही 4 ओलिंपिक क्वालिफाइंग इवेंट स्थगित हो चुके थे। ऐसे में इनके पास क्वालिफिकेशन के लिएजरूरी रैंकिंग और पॉइंट हासिल करने के कम मौके बचे हैं।हालांकि, साइना को पहले ही दौर में तीसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी यामागुची ने 11-21, 8-21 से हराकर बाहर कर दिया था। खिलाड़ियों के विरोध के बाद बीडब्ल्यूएफ ने फिलहालसभी टूर्नामेंट पर रोक लगा दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पहले राउंड में हारकर बाहर हो गईं थीं। (फाइल)


View Details..

17 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल; वहां की सरकार ने कहा- अपने जोखिम पर विदेश यात्रा करें, हम मदद नहीं करेंगे

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। वहां की सरकार ने खिलाड़ियों को साफ कर दिया है कि इस माहौल में यात्रा करना सही नहीं है। इसके बावजूद अगर कोई विदेश यात्रा करता है,तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की नहीं होगी। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कोविड-19 से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों कोकिसी भी देश की यात्रा न करने की एडवायजरी जारी की है।सरकार ने कहा है कि यह एडवाइजरी अगले महीने भी लागू रहेगी। ऐसे में आईपीएल में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों के भारत आने पर संदेह है।

इससे पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) जारी किया था। लेकिन, ताजा हालात के मद्देनजर उसने सरकार की ट्रैवल एडवायजरी का समर्थन किया है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर खिलाड़ी आईपीएल खेलना ही चाहते हैं, तो खेलें। किसी अनहोनी के लिए सरकार न तो जिम्मेदार होगी और न ही खिलाड़ियों को इन्श्योरेंस का फायदा मिल सकेगा।

हर कुछ घंटों में एडवायजरी बदल रही: फिंच
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने स्थानीय रेडियो स्टेशन से हुई बातचीत में कहा कि हमने पहले कभी ऐसा नहीं देखा कि कुछ घंटों के भीतर ही ट्रैवल एडवायजरी बदली गई। आने वाले दो या तीन हफ्तों में भी इसमें बदलाव हो सकता है। ऐसे मेंप्लानिंग करना मुश्किल है। इस वक्त बस यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप खुद सुरक्षित रहें।इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी उपायों पर अमल करें।

पैट कमिंस सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विदेशी खिलाड़ी

आईपीएल के 13वें सीजन में 8 टीमों में कुल 64 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा 17 ऑस्ट्रेलिया के हैं। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस सबसे महंगे 15.50 करोड़ मेंबिके थे। वह इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पाने वालेविदेशी खिलाड़ी हैं। उन्हें कोलकाता ने खरीदा था।

विदेशी खिलाड़ियों मेंसबसे ज्यादा 17ऑस्ट्रेलिया के

खिलाड़ी फ्रेंचाइजी कीमत
पैट कमिंस कोलकाता 15.50 करोड़
स्टीव स्मिथ राजस्थान 12.50करोड़
ग्लेन मैक्सवेल पंजाब 10.75करोड़
नाथन कूल्टर नाइल मुंबई 8करोड़
मार्कस स्टोइनिस दिल्ली 4.80करोड़
एरॉन फिंच बेंगलुरु 4.40करोड़
केन रिचर्डसन बेंगलुरु 4करोड़
एलेक्स केरी दिल्ली 2.40करोड़
क्रिस लिन मुंबई 2करोड़
मिशेल मार्श हैदराबाद 2करोड़
जोश हेजलवुड चेन्नई 2करोड़
एंड्रयू टाय राजस्थान 1करोड़
क्रिस ग्रीन कोलकाता 20 लाख

जोशुआ फिलिप

बेंगलुरु 20 लाख
डेविड वॉर्नर हैदराबाद 12.50 करोड़
बिली स्टेनलेक हैदराबाद 50 लाख
शेन वॉटसन चेन्नई 4 करोड़

वीजा प्रतिबंधों और कोविड-19 के कारण आईपीएल 15 अप्रैल तक टला
केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते ही कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों का वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में इनके 15 अप्रैल तक देश में आने की अनुमति नहीं है। मौजूदा हालात में इस प्रतिबंध की मियाद बढ़ने की आशंका नजर आ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल(दाएं) साथी खिलाड़ियों के साथ। (फाइल)


View Details..

रिकी पोंटिंग बोले- मंकीगेट कप्तानी का सबसे बुरा दौर था; तब हरभजन और एंड्रू सायमंड्स में विवाद हुआ था, टीम इंडिया दौरा रद्द करने वाली थी

खेल डेस्क. रिकी पोंटिंग के मुताबिक, 2008 के सिडनी टेस्ट में हुआ मंकीगेट विवाद उनकी कप्तानी का सबसे बुरा अनुभव या दौर था। दरअसल, 12 साल पहले सिडनी टेस्ट में हरभजन सिंह और एंड्रू सायमंड्स के बीच बहस हुई थी। सायमंड्स का आरोप था कि हरभजन ने उन्हें मंकी कहा, ये नस्लीय टिप्पणी है। मैच रेफरी ने भज्जी पर तीन टेस्ट का बैन लगाया। टीम इंडिया ने इसे नाइंसाफी बताते हुए दौरा रद्द करने की धमकी दी। बाद में आईसीसी ने दखल दिया। भज्जी का बैन हट गया। इस घटना को क्रिकेट इतिहास के बड़े विवादों में गिना जाता है।

अफसोस, विवाद बहुत लंबा चला
‘स्काय स्पोर्ट्स’ के एक कार्यक्रम में पोंटिंग ने मंकीगेट पर खुलकर बात की। कहा, “बतौर कप्तान मंकीगेट मेरे कॅरियर का सबसे खराब दौर था। इसके पहले 2005 में हम एशेज हारे थे। इसके बावजूद हर चीज पर मेरा कंट्रोल था। लेकिन, जब मंकीगेट एपिसोड चल रहा था, तब मैं बहुत सी चीजों को संभाल नहीं पा रहा था। इसकी एक वजह ये भी रही कि मामला बहुत लंबा चला। एडिलेड टेस्ट मैच के बाद मैं मैदान से सीधे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अफसरों से मिलने जाता था।”

भारत ने बेहतरीन खेल दिखाया
पोंटिंग ने कहा, “मंकीगेट के बाद हम दबाव में थे। टीम चाहती थी कि पर्थ में भारत को हराने से खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल होगा। लेकिन, हालात तब और खराब हो गए जब इस टेस्ट में भारत ने हमें हरा दिया।” बता दें कि मंकीगेट विवाद के बाद हरभजन और सायमंड्स आईसीसी के सामने पेश हुए थे। भारतीय स्पिनर को क्लीन चिट मिल गई। लेकिन, सायमंड्स का कॅरियर बहुत ज्यादा नहीं चल सका। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2005, 2009 और 2010-11 में एशेज हारी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2008 सिडनी टेस्ट में सायमंड्स और भज्जी के बीच विवाद हुआ था। इसे मंकीगेट कहा जाता है।


View Details..

यूरो कप एक साल के लिए टला, यूएफा सदस्यों से 2470 करोड़ मांग सकता है

लुसाने.कोरोनोवायरस के कारण यूरो कप 2020 के मुकाबले एक साल के लिए टाल दिए गए हैं। टूर्नामेंट के मुकाबले 12 जून से 12 जुलाई तक होने थे। अब मुकाबले 2021 में 11 जून से 11 जुलाई तक होंगे। यूएफा ने मंगलवार को अपने 55 सदस्यों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल से बैठक के बाद यह फैसला लिया। टूर्नामेंट के एक साल टलने के कारण नुकसान की भरपाई के लिए यूएफा सदस्यों से 2470 करोड़ रुपए मांग सकता है। इसके अलावा कोपा अमेरिका कप को भी 2021 तक के लिए टाल दिया गया है। चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के मुकाबले एक महीने के लिए बढ़ा दिए गए हैं। अब तक इनका नया शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के राउंड-16 के मुकाबले खेले जाने बाकी हैं। जून में नेशंस लीग के मुकाबले भी हाेने हैं। यूरो 2020 का पहला मुकाबला रोम में खेला जाना था। 24 में से 20 टीमें अब तक क्वालिफाई कर चुकी हैं। टूर्नामेंट के मुकाबले 12 अलग-अलग शहरों में होने थे। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले लंदन में होने थे। महिलाओं का यूरो कप भी अगले साल 7 जुलाई से 1 अगस्त तक इंग्लैंड में होना है। इसके अलावा यूएफा अगले साल से अंडर-21 का यूरो कप भी प्लान कर रहा है। यूएफा के अध्यक्ष एलेक्जेंडर केफीरिन ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। काेरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में संकट का माहौल है।

अगले साल चीन मेंफीफा का क्लब वर्ल्ड कप
यूरो कप के एक साल के लिए टलने के बाद यूएफा और फुटबॉल की वर्ल्ड संस्था फीफा के मुकाबलों में टकराव हो सकता है। फीफा अगले साल 17 जून से 4 जुलाई तक चीन में क्लब वर्ल्ड कप आयोजित करने जा रहा है। यूएफा भी टूर्नामेंट करवा रहा है।इसमें भी यूरोप के कई बड़े क्लब के शामिल होने की संभावना है। फीफा इस संबंध में पहले से सभी से चर्चा कर रहा है।

2016 में 16280 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हुआ था
2016 में फ्रांस में हुए यूरो कप में 16280 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हुआ था। टूर्नामेंट के एक साल के लिए टलने के बाद यूएफा को नुकसान होगा। इस कारण उसने सदस्यों से 2470 करोड़ रुपए मांगे हैं।

पुर्तगाल की टीम यूरो कप की मौजूदा चैंपियन

यूरो कप का अंतिम सीजन 2016 में खेला गया था। पुर्तगाल ने फाइनल में फ्रांस को 1-0 से हराया था। पुर्तगाल का यह पहला खिताब था। 1960 से टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। जर्मनी और स्पेन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन बार खिताब जीता है। फ्रांस ने भी दो बार खिताब पर कब्जा किया है। अब तक 10 देश कम से कम एक बार खिताब जीत चुके हैं। पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा 40 गोल किए हैं।

वेलेंसिया के 35% खिलाड़ी और स्टाफ सदस्य पॉजिटिव

स्पेनिश फुटबॉल क्लब वेलेंसिया के 35 फीसदी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ सदस्य कोरोनावायरस में पॉजिटिव पाए गए हैं। क्लब ने कहा कि पिछले महीने टीम चैंपियंस लीग का मुकाबला खेलने मिलान गई थी। इस कारण काफी खिलाड़ी संक्रमित हुए हैं। सभी को घर में निगरानी में रखा गया है। इससे पहले डिफेंडर गेरे सहित पांच के पॉजिटिव होने की खबर आई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टूर्नामेंट के मुकाबले 12 जून से 12 जुलाई तक होने थे।


View Details..

मोहम्मद आमिर बोले- थकान की वजह से छोड़ा टेस्ट क्रिकेट, मुझे कुछ साबित करने की जरूरत नहीं

खेल डेस्क. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के मुताबिक, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास इसलिए लिया क्योंकि वो शारीरिक और मानसिक तौर पर थक चुके थे। आमिर के इस फैसले की पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने आलोचना की। शोएब अख्तर और वसीम अकरम जैसे महान तेज गेंदबाजों ने तो यहां तक कह दिया था कि आमिर को पैसे से प्यार है और वो देश को धोखा दे रहे हैं। इस बारे में आमिर का कहना है कि तेज गेंदबाजी आसान काम नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि वो जिस जगह हैं वहां उन्हें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।

टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोचता
सऊदी अरब की एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा, “मुझे कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। मैं कैसी गेंदबाजी करता हूं, इसका जवाब मेरे आंकड़े देते हैं। पाकिस्तान में पीएसएल खेलकर बहुत अच्छा महसूस हुआ। जहां तक टी-20 वर्ल्ड कप की बात है तो ये फिलहाल पांच या छह महीने दूर है। अभी इस बारे में ज्यादा सोचने का कोई फायदा नहीं।”

जिसको जो कहना है, कहता रहे
आमिर ने जुलाई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। पाकिस्तान के लगभग हर पूर्व क्रिकेटर ने उनकी आलोचना की थी। इस बारे में आमिर ने पहली बार खुलकर बात की। कहा, “हर किसी का अपना नजरिया है। जिसे जो कहना है, कहता रहे। मेरे शरीर को मुझसे ज्यादा कौन समझ सकता है। कॅरियर को लंबा करने के लिए मुझे टेस्ट क्रिकेट छोड़ना पड़ा। परिवार ने भी इसका समर्थन किया। अब मैं पहले से कहीं ज्यादा बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं पांच साल नहीं खेल पाया। वापसी की तो तीन साल तीनों फॉर्मेट खेलता रहा। ऐसे में थकान स्वाभाविक है। वसीम अकरम कराची किंग्स के साथ हैं। यह मेरे लिए बेहद खास है।” बता दें कि जब आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था तब, अकरम ने ही उनकी सबसे ज्यादा आलोचना की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोहम्मद आमिर ने जुलाई 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। (फाइल)


View Details..

वीरेंद्र सहवाग ने कहा- धोनी की टीम इंडिया में वापसी की संभावना नहीं, पंत और राहुल उनकी जगह ले चुके हैं

अली असगर देवजाणी (अहमदाबाद). पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की अब टीम में वापसी की संभावना नहीं है। बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और लोकेश राहुल उनकी जगह ले चुके हैं। राहुलशानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं और उन्हेंटीम से बाहर करना मुश्किल है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। कोरोनावायरस के कारण आईपीएल के आयोजन पर भी संशय है।

सहवाग स्पोर्ट्स वेयर स्टोर
सहवाग ने मंगलवार को अहमदाबाद में पहला स्पोर्ट्स वेयर स्टोर खोला। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट पर भी बातचीत की। सहवाग ने बताया कि उनके 40 से 50 स्टोर खोलने की योजना है। पहले दिल्ली और मुंबई से शुरुआत करने की तैयारी की थी लेकिन कोरोना के कारण गुजरात आना पड़ा।

राजनीति में नहीं आएंगे
राजनीति में आने के सवाल पर टीम इंडिया के इस पूर्व आक्रामक ओपनर ने कहा- मैं वहां नहीं जा रहा। बता दें कि सहवाग के साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर सांसद हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर उन्होंने कहा कि बोर्ड की जिम्मेदारी संभाले उन्हें काफी कम दिन हुए हैं। आने वाले समय में वे यहां भी अच्छा काम करके दिखाएंगे। जैसा बतौर कप्तान टीम में किया था। आईपीएल के आयोजन पर सहवाग ने कहा कि सतर्क रहना जरूरी है। सरकार ने अभी सभी खेल आयोजनों को कम या बंद करने का जो निर्णय लिया है, जो सही है।

2020 के अंत तक वीरेंद्र सहवाग की किताब आएगी
सहवाग अभी अपनी किताब पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 8 महीने से किताब पर काम कर रहा हूं। 2020 के अंत तक यह किताब बाजार में आ जाएगी। उन्होंने कोचिंग को लेकर कहा कि फिलहाल कोई प्लान नहीं है। मेरी एकेडमी के अलावा स्कूल भी है। इस कारण यह अभी संभव नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सहवाग ने मोहम्मद कैफ के साथ यह तस्वीर कुछ दिनों पहले ट्विटर पर शेयर की थी।


View Details..

सिंधु 3 साल बाद टॉप-6 से बाहर, 7वें नंबर पर पहुंचीं; साइना नेहवाल 20वीं पायदान

खेल डेस्क. भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रैंकिंग में 7वें नंबर पर पहुंच गई हैं। सिंधु तीन साल बाद टॉप-6 से बाहर हुई हैं। पिछले दिनों ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट में सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं। सिंधु को एक पायदान का नुकसान हुआ है।

यिंग अब एक नंबर पर
स्पेन की कैरोलिना मारिन एक पायदान ऊपर छठे पर पहुंच गई हैं। ताइवान की ताई जू यिंग नंबर-1 पर पहुंच गई हैं। वहीं पूर्व नंबर-1 चीन की चेन यू फेई दूसरे पर आ गई हैं। साइना नेहवाल पहले ही तरह 20वें नंबर पर बरकरार हैं। पुरुष कैटेगरी में कोई भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में नहीं हैं। साई प्रणीत तीन पायदान नीचे 13वें नंबर पर आ गए हैं। किदांबी श्रीकांत 20वें पर हैं।

सिंधु का खराब फॉर्म जारी
सिंधु पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद से ही खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। पिछले साल सितंबर में वे फ्रेंच ओपन और इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल तक ही पहुंच पाईं। लिहाजा, भारत की इस स्टार शटलर के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन सीरीज बेहद अहम थी। अगर वे यहां फाइनल तक पहुंचती तो टोक्यो का टिकट पक्का हो सकता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंधु करीब एक साल से खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। (फाइल)


View Details..

कोरोनावायरस के कारण इस साल होने वाला यूरो कप 1 साल के लिए टला, 2021 में 11 जून से 11 जुलाई के बीच हो सकता है

खेल डेस्क. यूईएफए ने इस साल जून और जुलाई में होने वाले यूरो कप को 2021 तक टाल दिया है।यूरोपीय फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी की मंगलवार को स्विट्जरलैंड के लुसाने में हुईआपात बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।यह टूर्नामेंट अगले साल 11 जून से 11 जुलाई के बीच हो सकता है। हालांकि, यह तारीख अंतिम नहीं है। इस पर मुहर क्लब और अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप का शेड्यूल तय होने के बाद लगेगी। यूरो 2020 को इसी साल 12 जून से 12 जुलाई के बीच होना था।

बैठक के बाद यूईएफए के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सैफेरिन ने कहा किहम ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जब कोरोनावायरस के कारण हजारों लोगों की जान जा रही है। ऐसे वक्त पर फुटबॉल कम्यूनिटी को जिम्मेदारी औरएकता दिखानी होगी।

चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग वक्त पर खत्म हो सकेगी

यूरो कप टालने के बाद यूईएफए चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग को वक्त पर खत्म किया जा सकेगा। हालांकि, यह तभी मुमकिन है जब यूरोपीय देशों में लगे यात्रा प्रतिबंध को हटाया जाएगा। फिलहाल, यूरोप कोरोनावायरस का नया केंद्र बना हुआ है। यहीं यूरो-2020 का पहला मुकाबला खेला जाना था।अकेले इटली में अब तक 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।इटली और स्पेन के बाद फ्रांस ने भी लॉकडाउन का फैसला लिया है। चीन के बाद यह संख्या सबसे ज्यादा है।

यूरो कप के मुकाबले 12 देशों में होने हैं

जानकारी के मुताबिक, चैम्पियनशिप के फॉर्मेट में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके मुकाबले यूरोप के 12 शहरों एम्सटर्डम, बाकू, बिलबाओ, बुडापेस्ट, बुखारेस्ट, कोपेनहेगेन, डबलिन, ग्लास्गो, लंदन, म्यूनिख, रोम और सेंट पीटर्सबर्ग में खेले जाएंगे। वहीं, सेमीफाइनल और फाइनल लंदन में होने हैं। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 24 में से 20 टीमें पहले ही क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। प्लेऑफ के बाद बाकी 4 टीमों का पता चलेगा। यह मुकाबले इस महीने के आखिर में होने थे, लेकिन कोरोनावायरस के कारण यह भी अस्थायी तौर पर रद्द कर दिए गए।

कोविड-19 के कारण चैम्पियंस लीग के इस हफ्ते होने वाले मैच टले

कोविड-19 के कारण पहले ही इंग्लैंड में सभी फुटबॉल मुकाबले 4 अप्रैल तक के लिए टाल दिए गए हैं। जर्मन फुटबॉल लीग में भी मैच नहीं हो रहे हैं, जबकि यूईएफएने चैम्पियंसलीग और यूरोपा लीग के इस हफ्ते होने वाले मैचों को रद्द कर दिया है। पराग्वे, कोलंबिया, चिली, फ्रांस, स्पेन, इंग्लैंड, डेनमार्क, नॉर्वे, पोलैंड, अमेरिका, हॉलैंड, चीन ने अपने यहां होने वाले फुटबॉल मैचों को स्थगित किया है।

जापान ओलिंपिक समिति के उप-प्रमुख ताशिमा कोरोना की चपेट में
जापान की ओलिंपिक समिति के उप-प्रमुख कोजो ताशिमा भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ताशिमा फरवरी में ब्रिटेन, हॉलैंड, आयरलैंड और अमेरिका के दौरे पर गए थे, जिसके बाद वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने हाल ही में कहा था कि ओलिंपिक खेल तय समय पर ही होंगे। लेकिन,ताशिमा के संक्रमित होने के बाद इन खेलों के आयोजन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UEFA has postponed the European Championship, due to take place across the continent in June and July this year, until 2021
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में यूरो 2020 के प्रतीक चिन्ह के पास मास्क पहने खड़ा व्यक्ति।
यूरो कप में हिस्सा लेने वाली 24 में से 20 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं।
स्विटजरलैंड में यूईएफए का मुख्यालय।


View Details..

फ्रेंचाइजियां विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारैंटाइन करने को तैयार ताकि वे समय पर टूर्नामेंट में शामिल हो सकें

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग की 8 फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन करने के लिए तैयार हैं, ताकि वे 15 अप्रैल से शुरू होने वाला टूर्नामेंट खेल सकें। हालांकि, फ्रेंचाइजियों ने सरकार से अपील की है कि वह विदेशी खिलाड़ियों को जल्द वीजा जारी कर दे। बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच सोमवारको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, वीजा के लिए भी अभी 31 मार्च तक इंतजार करना होगा, क्योंकिकेंद्र सरकार ने यूएई, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले यात्रियों को कम से कम 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन करने का फैसला किया है। अभी इसे 31 मार्च तक के लिए लागू किया गया है।

एक फ्रेंचाइजी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अगर 31 मार्च के बाद भी सरकार क्वारैंटाइन करने का नियम जारी रखती है तो भी हमें परेशानी नहीं है। हम बस यह चाहते हैं कि विदेशी खिलाड़ियों को जल्द वीजा जारी हो ताकि वे वक्त पर इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकें।

विदेशी खिलाड़ियों को तालमेल के लिए 5 दिन चाहिए

आईपीएल के एक पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर तो कोई फैसला नहीं हुआ,लेकिन यह तय हुआ कि भारत आने के बाद विदेशी खिलाड़ियों को मौसम से तालमेल बैठाने के लिए कम से कम 5 दिन का वक्त देना होगा। फिलहाल हम बस हालात सुधरने की उम्मीद कर सकते हैं, ताकि केंद्र सरकार विदेशी खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट कराने की जरूरी मंजूरी दे सके।

सरकार ने 15 अप्रैल तक वीजा प्रतिबंध लगाए, आईपीएल टाला गया
केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते हीकोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों कावीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में आईपीएल की 8 टीमों में शामिल 64 खिलाड़ियों को 15 अप्रैल तक देश में आने की अनुमति नहीं है। इस फैसले के बाद टूर्नामेंट 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया।

आईपीएल का 13वां सीजन छोटा होगा: गांगुली

खेल मंत्रालय ने 12 मार्च को यह साफ कर दिया था कि कोरोनोवायरस के मद्देनजर सभी खेल टूर्नामेंट को टाल दिया जाना चाहिए। अगर ऐसा मुमकिन न हो तो फिर बिना दर्शकों के स्टेडियम में खेल गतिविधियां हों। इसके 1 दिनबाद बीसीसीआई की बैठक में आईपीएल को 15 अप्रैल तक टालने का फैसला लिया गया था। तब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि अगर हालात सुधरते हैं तो आईपीएल होगा, लेकिन 13वां सीजन छोटा होगा। क्योंकि पहले ही 15 दिन की देरी हो चुकी है। फिलहाल यह तय नहीं है कि टूर्नामेंट कितना छोटा होगा, कितने मैच कम होंगे। हर हफ्ते हालात की समीक्षा की जाएगी। हम आईपीएल करवाना चाहते हैं, लेकिन लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (बाएं) और सचिव जय शाह। (फाइल)


View Details..

फाइनल से 1 दिन पहले पीएसएल टाली गई, हेल्स के संक्रमित होने की आशंका के कारण सभी खिलाड़ियों का टेस्ट होगा

खेल डेस्क. कोरोनावायरस का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक विदेशी खिलाड़ी के कोरोनावायरससंक्रमित होने की आशंका के चलतेपाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्लेऑफ मैचों को मंगलवार को टाल दिया।पीसीबी नेविदेशी खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडियारिपोर्टमें यह दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, लीग ने किसी भी खिलाड़ी के कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं की है।हेल्स इस टूर्नामेंट में कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे थे। इस बीच, बोर्ड ने साफ किया कि नए शेड्यूल के हिसाब से टूर्नामेंट दोबारा होगा। हालांकि, इसकी तारीख तय नहीं है।

इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पीएसएल में कॉमेंट्री कर रहे रमीज राजा ने मंगलवार को यह दावा किया था किपीएसएलबीच में छोड़करगएइंग्लैंडके बल्लेबाज एलेक्स हेल्स में कोरोनावायरस के लक्षण नजर आए थे। हालांकि, उनका टेस्ट नहीं हुआ था। इसलिए पक्के तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि यह लक्षण कोरोनावायरस के थे या नहीं।

खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का टेस्ट होगा

यह जानकारी सामने आने के बादपीएसएल मैनेजमेंट ने एहतियातन सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, ब्रॉडकास्टर्सका टेस्ट कराने का फैसला किया है।

##

मौजूदा हालात में प्लेऑफ टालना सही फैसला : वसीम खान

इससे पहले, पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने लाहौर में कहाकि हम लगातार सरकार के संपर्क में हैं। हमने पहले खाली स्टेडियम में खेलने का फैसला किया था,लेकिन मौजूदा हालात में हमें लगता है कि प्लेऑफ को स्थगित करना सही फैसला है। हम यह भी बताना चाहते हैं कि इससे पहले लीग में इस तरह का मामला सामने नहीं आया था। यही वजह है कि यह फैसला पहले नहीं किया गया था।

पाकिस्तान में कोरोनावायरस के 184 मामले सामने आए

पाकिस्तान में कोरोना के 184 मामले सामने आए हैं। इसमें से दो तो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हैं, लाहौर इसी का हिस्सा है। जहां दोनों सेमीफाइनल खेले जाने थे।पंजाब प्रांत में धारा 144 लगी हुई है और सभी प्रकार के निजी और सार्वजनिक खेल आयोजनों पर बैन लगा दिया गया है।

पीएसएल को पहले ही 4 दिन छोटा किया गया

पिछले हफ्ते ही पीसीबी ने कराची में हो रहे पीएसल मुकाबले खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया था। वहीं, टूर्नामेंट को 4 दिन छोटा भी कर दिया गया था। लेकिन एक-एक कर इंग्लैंड के 6 खिलाड़ी देश लौट गए थे।जेसन रॉय सोमवार देर रात लंदन पहुंचे। रॉय के बारे में कहा गया है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पीएसएल से लौटने को कहा था।

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट टाले गए

उधर, ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप शेफील्डशील्ड टूर्नामेंट को मंगलवार को बंद कर दिया गया।इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट भी इससे प्रभावित हुई है। सरे काउंटी के 6 खिलाड़ियों को गले में दर्द और बुखार के बाद सेल्फ आईसोलेशन में रहने को कहा गया है।न्यूजीलैंड में भी कोरोनावायरस के कारण घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप प्लंकेट शील्ड रद्द कर दी गई है। लीग में सबसे आगे चल रही टीम वेलिंग्टन फायरबर्ड्स को विजेता घोषित किया गया।

सरे की परेशानी

सरे काउंटी के लिए पिछला सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा था। इस सीजन की शुरुआत में कोरोनावायरस की परेशानी सामने आ गई। उसके 6 खिलाड़ियों को सेल्फ आईसोलेशन में भेज दिया गया है। इनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये सभी प्लेयर बुखार और गले में दर्द से पीड़ित थे। हालांकि, सैम करेन, बेन फोक्स, ओली पोप और जेसन रॉय टीम में लौट आए हैं। द ओवल में टीम का ट्रेनिंग सेशन चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीएसएल के इस सीजन में एलेक्स हेल्स कराची किंग्स की तरफ से खेले हैं।
क्रिस लिन पीएसएल के इस सीजन में लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेले।
‘द ओवल’ सरे काउंटी का होम ग्राउंड है। रविवार को एक प्रैक्टिस मैच के दौरान यहां कोई दर्शक नजर नहीं आया।


View Details..

सहवाग ने कहा- आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी धोनी की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल, केएल राहुल बड़ी चुनौती

खेल डेस्क. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी मुश्किल है। उन्होंने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने आगे कहा किपहलीबात तो यह समझ जानाचाहिए कि एक बार जब चयनकर्ता किसी खिलाड़ी को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं, तो आम तौर पर उसकी वापसी बहुत मुश्किल होती है। दूसरी यह कि अगर वो(धोनी)आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर भी देते हैं, तो वो टीम इंडिया में किसकी जगह लेंगे। फिलहाल केएल राहुल, बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग में अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में धोनी के लिए उनकी जगह लेना असंभव सा है।

धोनी ने पिछले साल वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में ही उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया था। इसके बाद से ही उनके संन्यास को लेकर अटकलें तेज हो गईं थीं। हालांकि, धोनी ने अपने संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा है। वे आईपीएल के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। कोरोनावायरस के कारण चेन्नई टीम का ट्रेनिंग कैम्प बंद होने से पहले उन्होंने पिछले हफ्ते ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया था।

'कोहली आईपीएल में वापसी करेंगे'

कप्तान विराट कोहली के खराब फॉर्म से जुड़े सवाल पर सहवाग ने कहा कि हर खिलाड़ी के करियर में अच्छा और बुरा दौर आता है। विराट भी इंसान हैं, भगवान नहीं। इंग्लैंड में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे को छोड़ दें तो उन्होंने लंबे वक्त तक अच्छा खेला है। रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसे बड़े खिलाड़ी भी इस दौर से गुजरे थे। कोहली की तकनीक या खेलने के अंदाज में उन्हें कुछ खामी नजर नहीं आ रही। जब भारत में फिर से सीरीज होगी या आईपीएल तोयकीकन वापसी करेंगे।

विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट में 38 रन बनाए थे
विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने हुई2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 38 रन बनाए थे। कोहली के क्रिकेट करियर में यह तीसरा मौका था, जब वे 69 दिन तक तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में एक भी शतक नहीं लगा सके। पिछला शतक उन्होंने 22 दिसंबर को कोलकाता टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। इससे पहले, कोहली 25 फरवरी से अक्टूबर 2014 के बीच करीब 210 दिन और 24 फरवरी से सितंबर 2011 तक करीब 180 दिन में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएसके का ट्रेनिंग कैम्प टलने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया।


View Details..

ओलिंपिक की तैयारियों को छोड़कर सभी ट्रेनिंग कैम्प टाले गए, खेल मंत्री बोले- हालात सुधरते ही प्रशिक्षण शुरू होगा

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण खेल मंत्रालय ने मंगलवार को ओलिंपिक की तैयारियों को छोड़कर सभी ट्रेनिंग कैम्प टालने का फैसला किया है। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के सेंटर्स भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि, यह अस्थायी फैसला है। जैसे ही हालात सुधरेंगे खिलाड़ियों का प्रशिक्षण दोबारा शुरू हो जाएगा।

कुछ दिन पहले ही सरकार ने ट्रेनिंग और खेल टूर्नामेंट को लेकर दो एडवायजरी जारी की थी। इसमें यह कहा गया था कि जो खिलाड़ी टोक्यो ओलिंपिक के क्वालिफायर इवेंट या ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे हैं। वे इसे जारी रख सकते हैं। वहीं, देश में भी खेल प्रतियोगिताओं पर पाबंदी नहीं है, बशर्ते इसमें दर्शकों की एंट्री बैन रहे।

इंडियन ग्रां प्री एथलेटिक्ससीरीज होगी

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया तय शेड्यूल के मुताबिक 20 मार्च से इंडियन ग्रां प्री सीरीज कराएगा। हालांकि, इसमें दर्शकों की एंट्री बैन रहेगी। यह टोक्यो ओलिंपिक के क्वालिफिकेशन के लिए अहम इवेंट है। इससे पहले, बेंगलुरु के साई सेंटर को बंद कर दिया गया। हालांकि, यहां पहले से रह रहे खिलाड़ियों की ट्रेनिंग जारी रहेगी।

अब तक देश में रद्द या टाले गए टूर्नामेंट

शूटिंग

  • भारत में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप टाला गया

गोल्फ

  • इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट रद्द किया गया

बैडमिंटन

  • इंडिया ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप टली

बीसीसीआई, बॉक्सिंग फेडरेशन ने वर्क फ्रॉम होम शुरू किया
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार से मुख्यालय बंद रखने का फैसला किया है। बोर्डने कर्मचारियों से घर से काम करने के लिए कहा है। इससे पहले, आईपीएल समेत सभी तरह के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटको टाला जा चुका है। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सभी आठों फ्रेंचाइजी ने अगले आदेश तक अपने ट्रेनिंग कैम्प रद्द कर दिए हैं। बेंगलुरु टीम ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। इसके अलावा, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने भी अपने ऑफिस बंद कर दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय मुक्केबाज शिव थापा के साथ खेल मंत्री किरन रिजिजू (दाएं)।


View Details..

इवेंट रद्द होने के बाद फुटबॉलर ऑनलाइन गेम खेल रहे तो फॉर्मूला-1 रेसर हैमिल्टन सर्फिंग करते दिखे

लंदन.कोरोनावायरस की वजह से दुनिया भर के सभी बड़े स्पोर्ट्स इवेंट रद्द हो चुके हैं। इसी वजह से अधिकतर खिलाड़ी घर पर हैं। कुछ खिलाड़ी घर से दूर भी हैं। ऑस्ट्रेलियन ग्रांप्री रद्द होने के बाद फॉर्मूला-1 रेसर लुईस हैमिल्टन सर्फिंग का मजा ले रहे हैं। हैमिल्टन ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया। वे मेलबर्न में हैं और इंडोर रॉक इक्लाइमिंग करते भी दिखे।

सर्जिया रामोस ट्रेडमिल पर दौड़ते दिखाई दिए

स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि मैं बगीचे में हूं और यहां करने के लिए कुछ नहीं है। क्लब के कप्तान सर्जियो रामोस ने ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए फोटाे पोस्ट की है। डिफेंडर एसेंसियो जो घुटने की चोट से उबर रहे हैं अपने गार्डन में रिकवरी करते दिखे। लिवरपूल डिफेंडर एलेक्स चेम्बरलेन डांस करते देखे। लोन पर इंटर मिलान के लिए खेलने वाले एलेक्सिस सांचेज कटी हुई लकड़ियों को इकट्ठा करते हुए दिखे हैं। साथ ही अपने पालतू कुत्तों के साथ समय बिता रहे हैं।

शकोदरन मुस्तफी ने घर में खेलाफुटबॉल

नेपोली के बेल्जियम फॉरवर्ड ड्रीस मर्टेंस ने वर्कआउट की तस्वीरें पोस्ट की है। ला लिगा स्टार थिबाउट कर्टियस, हकीमी, सर्जियो रेगिलोन और बोरजा इग्लेसियस ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं। बोरजा ने रेगिलोन को फीफा ऑनलाइन गेम में हराया। आर्सनल के शकोदरन मुस्तफी घर में हैंड वॉश करते हुए फुटबॉल खेल रहे हैं। उनके मैनेजर मिकेल आर्टेटा कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। वाटफोर्ड एफसी के 3 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया है। टीम के गोलकीपर बेन फोस्टर पर इसका प्रभाव नहीं है। उन्होंने कार और बाईक के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, एक खाली शनिवार जो भी मुझे चाहिए, वही कर रहा हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फॉर्मूला-1 रेसर लुईस हैमिल्टन सर्फिंग का मजा ले रहे हैं।


View Details..

स्पेन के फुटबॉल कोच 21 साल के ग्रेसिया का निधन, एटलेटिको क्लब ने कहा- उनके बिना हम क्या कर पाएंगे

खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल क्लब एटलेटिको पोरडाटा के कोच फ्रांसिस्को ग्रेसिया का कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया है। मंगलवार को एटलेटिको पोरटाडा ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। ग्रेसिया एटलेटिको की यूथ टीम के हेड कोच थे। कुछ दिन पहले उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था। इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। क्लब ने एक बयान में ग्रेसिया के देहांत पर गहरा दुख जताते हुए कहा- हम ग्रेसिया के बिना क्या कर पाएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि ग्रेसिया ब्लड कैंसर से भी पीड़ित थे।
मंगलवार सुबह तक स्पेन में कोरोनावायरस के कुल 9,942 मामले सामने आए। इस दौरान 342 लोगों की मौत हो चुकी है। 532 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हैं।

कोच और मैनेजर की दोहरी जिम्मेदारी
ग्रेसिया को स्पेन के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिना जाता था। उनके पास एटलेटिको पोरडाटा के कोच के साथ ही मैनेजर की भी जिम्मेदारी थी। गोल डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, ग्रेसिया की उम्र महज 21 साल थी लेकिन फुटबॉल कोच और मैनेजर के रूप में उनकी रणनीतियां बेहद कारगर थीं। यूथ क्लब के कोच के तौर पर उन्होंने टीम को एक नई दिशा दी। जानकारी के मुताबिक, ग्रेसिया का निधन रविवार रात हुआ था। हालांकि, क्लब ने इसकी जानकारी मंगलवार सुबह दी।

क्लब ने क्या कहा?
एटलेटिको पोरडाटा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में ग्रेसिया के निधन की जानकारी दी। कहा, “हम फ्रांसिस्को ग्रेसिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में क्लब ग्रेसिया के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। ग्रेसिया के बिना हम कुछ भी नहीं हैं। हम उनके बिना क्या कर पाएंगे? एटलेटिको पोरडाटा को जब भी आपकी जरूरत हुई, आप हमेशा साथ खड़े नजर आए। हम जानते हैं कि आपके बिना हमारा सफर मुश्किल होगा लेकिन आपके लिए हम पूरी मेहनत करेंगे। आप हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। अलविदा।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रांसिस्को ग्रेसिया की उम्र महज 21 साल थी। उन्हें कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था। (फोटो- ट्विटर से साभार))


View Details..

बीसीसीआई मुख्यालय आज से बंद रहेगा, कर्मचारी घर से काम करेंगे; आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी ने अपने कैम्प टाले

खेल डेस्क. देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुएभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार से मुख्यालयबंद रखने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने कर्मचारियों से घर से काम करने के लिए कहा है। न्यूज एजेंसी ने बोर्ड के इस फैसले की पुष्टि की है। बोर्ड पहले ही आईपीएल समेतसभी तरह के घरेलू टूर्नामेंट को टाल चुकाहै।इससे पहले,इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सभी आठों फ्रेंचाइजी ने अगले आदेश तक अपने ट्रेनिंग कैम्प रद्द कर दिए हैं। बेंगलुरु टीम ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

फ्रेंचाइजी ने ट्वीट किया, ‘‘सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। हम सभी से अपील करते हैं कि वो स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस का पालन करें।’’ आरसीबी का ट्रेनिंग कैम्प 21 मार्च से शुरू होना था। 4 बार की चैम्पियन मुंबई, चेन्नई और कोलकाता टीम पहले ही अपने कैम्प टाल चुकी है।

एनसीए ने जोनल कैम्प बंद किए

नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) ने भी अपने सभी जोनल कैम्प बंद कर दिए हैं। हालांकि, बेंगलुरु के सेंटर पर रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम अभी भी जारी है।

आईपीएल का 13वां सीजन छोटा होगा: सौरव गांगुली

इससे पहले, शनिवार को मुंबई में बीसीसीआई और सभी 8 फ्रेंचाइजियों की बैठक हुई थी। इसमें आईपीएल के छोटे फॉर्मेट समेत कई विकल्पों पर चर्चा हुई थी। बैठक के बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि अगर हालात सुधरते हैं तो आईपीएल का 13वां सीजन छोटा होगा। क्योंकि पहले ही 15 दिन की देरी हो चुकी है।हालांकि, यह तय नहीं है कि टूर्नामेंट कितना छोटा होगा और कितने मैच कम होंगे।

3 राज्य अपने यहां आईपीएल मैचकराने से इनकार कर चुके

बोर्ड के लिए 15 अप्रैल के बाद भी आईपीएल कराना आसान नहीं होगा। क्योंकि दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र अपने यहां आईपीएल मैच कराने से इनकार कर चुके हैं। लीग की तीन फ्रेंचाइजियों मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन्हीं तीनों राज्यों में अपना बेस बनाया है। ऐसे में जब तक यह राज्य राजी नहीं होंगे, तब तक यहां मुकाबले नहीं कराए जा सकते।

विदेशी खिलाड़ियों को भी 15 अप्रैल तक देश आने की अनुमति नहीं

इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों पर लगा वीजा प्रतिबंध भी फ्रेंचाइजियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। केंद्र सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर बीते बुधवार को ही यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं है। 15 अप्रैल के बाद सरकार इसे लेकर क्या रुख अपनाती है। इसके बाद ही विदेशियों के आईपीएल में खेलने को लेकर तस्वीर साफ होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (दाएं) और सचिव जय शाह। (फाइल)
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना मास्क पहने हुए।
चेन्नई के ट्रेनिंग कैम्प में बल्लेबाजी करते हुए पीयूष चावला (बाएं)।


View Details..

देश में ओलिंपिक पर दो सर्वे; एक में 45% लोगों ने कहा तारीख बढ़ाई जाए, दूसरे में 70% ने माना गेम्स समय पर होना मुश्किल

टोक्यो.कोरोनावायरस के कारण दुनिया के सभी खेल इवेंट स्थगित हो गए हैं। अब 24 जुलाई से टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स के आयोजन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जापान में हुए एक सर्वे में 45% लोगों ने कहा कि खतरे को देखते हुए गेम्स के आयोजन की तारीख बढ़ानी चाहिए जबकि 40% समय से गेम्स के आयोजन के पक्ष में हैं। एक अन्य सर्वे में 70% लोगों ने कहा कि गेम्स का समय पर होना मुश्किल है। इस बीच इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी मंगलवार को स्पोर्ट्स फेडरेशन के साथ बैठक करने जा रही है। बैठक में ओलिंपिक क्वालिफायर जैसे इवेंट के रद्द होने के बाद उसकी दूसरी तारीख क्या हो, इस पर चर्चा होगी। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ओलिंपिक को समय से कराने की बात कह चुके हैं। यूरोप के बॉक्सिंग क्वालिफायर सोमवार से शुरू हुए।

एनएचके ने 6 से 9 मार्च के बीच सर्वे किया

जापान के नेशनल ब्रॉडकास्टिंग आर्गनाइजेशन एनएचके ने 6 से 9 मार्च तक गेम्स के आयोजन को लेकर सर्वे किया। इसमें 45% लोगों ने कहा कि गेम्स के आयोजन को बढ़ाना चाहिए। जबकि 40% लोगों ने कहा कि गेम्स समय पर हो। वहीं सोमवार को क्योडो न्यूज एजेंसी ने 1 हजार लोगों पर सर्वे किया। सर्वे के 69.9% लोग ने कहा कि आयोजक समय पर गेम्स का आयोजन नहीं कर सकेंगे। टोक्यो गवर्नर यूरिको कोइकी कह चुकी हैं ओलिंपिक के रद्द होने के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता।

ट्रंप भी ओलिंपिक टालने की बात कह चुके हैं

अमेरिका में एनबीए टूर्नामेंट अनिश्चित काल के लिए रद्द किया जा चुका है। जापान के सभी खेल रोक दिए गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ओलिंपिक को टालने की बात कह चुके हैं। जापान में कोरोनोवायरस के 814 पॉजिटिव मरीज हैं जबकि 24 की मौत हाे चुकी है। जापान के 27 साल के कोकी मिउरा ने कहा कि इन हालात में गेम्स के आयोजन से खतरा हो सकता है। इसे जिंदगी दांव पर लगाकर आयोजित नहीं किया जा सकता। अगर इसे रद्द नहीं किया जा सकता है तो इसकी तारीख बढ़ा देनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान: 24 जुलाई से टोक्यो में ओलिंपिक गेम्स आयोजित किए जाने हैं।


View Details..

वेलेंसिया के 5 फुटबॉलर संक्रमित होने पर अटलांटा टीम आइसोलेट हुई; द.अफ्रीका में 60 दिन के लिए हर तरह के क्रिकेट पर रोक

खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल क्लब वेलेंसिया के 5 खिलाड़ी कोरोनावायरस पोजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ इटली के क्लब अटलांटा के सभी खिलाड़ियों ने खुद को आइसोलेट (घर में बंद) कर लिया है।सभी खिलाड़ियों की जांच भी की जा रही है। वेलेंसिया-अटलांटा के बीच यूईएफए चैम्पियंस लीग में प्री-क्वार्टरफाइनल के लेग-2 का मैच 11 मार्च को ही हुआ था। इस बीच,क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भीअगले 60 दिन के लिए हर तरह के क्रिकेट पर रोक लगा दी है। इस फैसले के बाद देश में फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए, प्रोविंशियल और जूनियर क्रिकेट के टूर्नामेंट नहीं होंगे। एक दिन पहले हीराष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कोविड-19 को राष्ट्रीय आपदा घोषित की थी।वहीं, बांग्लादेश ने पाकिस्तान का दौरा अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। दोनों के बीच 1 अप्रैल से 1वनडे और एकटेस्ट होना था।

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर क्रिस लिन कोरोनावायरस के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से हट गए हैं। वे सोमवार को अपने देश वापस लौट गए। शुक्रवार को ही 9 खिलाड़ी पाकिस्तान छोड़कर चले गए। पीएसएल की 6 टीमों में 122 पाकिस्तानी जबकि 34 विदेशी खिलाड़ी हैं। पीएसएल का फाइनल 22 मार्च को खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान कप वनडे टूर्नामेंट को भी टाल दिया गया है। यह 24 मार्च से होना था।

बार्सिलोना समर ओलिंपिक स्टेडियम बनाने वाले आर्किटेक्ट का निधन
इटली के आर्किटेक्ट विटोरियो ग्रेगोटी (92) की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण रविवार को मौत हो गई। उन्होंने 1992 में स्पेन के बार्सिलोना समर ओलिंपिक स्टेडियम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने इटली के जिनौआ में 1990 वर्ल्ड कप के लिए मेरासी स्टेडियम को भी डिजाइन किया था। साथ ही ग्रेगोटी ने इटली के ही मिलान में आर्किम्बोल्दी ओपेरा थिएटर को भी डिजाइन किया था।

बास्केटबॉल खिलाड़ी रुडी की अपील- सावधानी बरतें, कोरोना रोकें
राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ (एनबीए) में यूटा जैज टीम के खिलाड़ी रुडी गोबेर्ट का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। उन्होंने रविवार को एक वीडियो शेयर कर कहा कि वे अब हर दिन बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। रुडी के मुताबिक, उन्होंने चीजों को बहुत गंभीरता से ले लिया था, इसलिए उन्हें काफी दिक्कत हुई थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वायरस को रोकने के लिए सावधानी बरतें। एनबीए के क्रिस्टियन वूड और डोनोवन मिशेल भी संक्रमित हैं। इनके अलावा सुपर लीग ग्रीस (एसएलजी) के फुटबॉल क्लब ओलिंपिकस के मालिक वेंगेलिस मारिनकिस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

फुटबॉल लीग सीरी-ए के 11 खिलाड़ी पॉजिटिव
इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए के 11 खिलाड़ियों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इस लीग में 20 टीमें खेलती हैं। डॉक्टर ने नई हेल्थ एडवाइजरी जारी कर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस से बचने और घर में रहने के लिए कहा है। फिओरेंटीना के पैट्रिक कुट्रोने, जर्मन पेजेला और दुसान वाहोविच समेत 4 खिलाड़ियों का टेस्ट रिजल्ट भी पॉजिटिव आया है। कुछ और प्लेयर्स का टेस्ट भी कराया गया है। यूसी सांपडोरिया क्लब के 7 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए। इनमें फेबियन देपाओली और बार्तोज बेरसिंस्की भी शामिल हैं।

24 घंटे में खेलों पर असर...

  • कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड की इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने सभी मैच 3 अप्रैल तक टाले
  • फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने सभी इवेंट्स को अगले नोटिस तक स्थगित किए
  • ब्राजीलियन फुटबॉल कॉन्फेडेरेशन ने अगले आदेश तक सभी टूर्नामेंट्स को टाल दिया है
  • मैक्सिकन फुटबॉल लीग (एमएफएल) ने अपनी फर्स्ट और सेकंड डिविजन के इवेंट्स को सस्पेंड किया
  • एमएफएल में 10वें राउंड का एक मुकाबला अमेरिका और क्रूज अजूल के बीच खाली स्टेडियम में खेला गया
  • जापान के फुटबॉलर कैसुके होंडा ने ब्राजीलियन क्लब बोटाफोगो के लिए खाली स्टेडियम में डेब्यू गोल किया
  • क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अगले 60 दिन के लिए हर तरह के क्रिकेट पर रोक लगाई


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोलकाता एयरपोर्ट पर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस मास्क पहने नजर आए।
विकेट लेने के बाद खुशी मनाते दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे ( दाएं)।
ढाका प्रीमियर लीग में खिलाड़ी हाथ की जगह कोहनी मिलाकर जश्न मना रहे।
बांग्लादेशी कप्तान मोमिनुल हक और पाकिस्तान के कैप्टन अजहर अली ट्रॉफी के साथ (दाएं)।


View Details..

खेल मंत्री का ओलिंपिक तैयारियों के लिए टोक्यो दौरा टला, हॉकी इंडिया ने सभी जूनियर चैम्पियनशिप रद्द की

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण खेल मंत्री किरण रिजिजू ने जापान की राजधानी टोक्यो का दौरा अगले आदेश तक टाल दिया है। वे शीर्ष अधिकारियों के साथ ओलिंपिक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 25 मार्च को टोक्यो जाने वाले थे। इस बात की जानकारी रिजिजू ने ट्वीट के जरिए दी।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उच्च स्तरीय भारतीय दल के 25 मार्च के टोक्यो दौरे को अस्थाई तौर पर टाल दिया गया है। यह दौरा भारत की टोक्यो ओलिंपिक 2020 की तैयारियों की समीक्षा के लिए होना था। इस बीच,हॉकी इंडिया ने भी 10 अप्रैल से शुरू होने वाली जूनियर, सब-जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप रद्द कर दी है।

खेल मंत्री ने सोमवार कोखिलाड़ियों से अपील की कि वे हिम्मत न हारें और टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी जारी रखें। सरकार ने पिछले हफ्ते ही वायरस को देश में फैलने से रोकने के लिए यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं, जबकि खेल मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय महासंघों से स्वास्थ्य मंत्रालय की ए़डवायजरी पर अमल करने को कहा है।

अश्विन ने कहा- चेन्नई में लोगों को उम्मीद, कोरोना जल्द खत्म होगा

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया, ‘‘फिलहाल, चेन्नई में लोग सोशल दूरी (एक-दूसरे से) नहीं बना रहे हैं। इसका मतलब सिर्फ इतना है कि इन लोगों को गर्मी आते ही ये वायरस खत्म होने की उम्मीद है। उनका मानना है कि लोगों को कुछ नहीं होगा।’’

भारत में कोरोनावायरस से 2 की मौत
कोरोनोवायरस के कारण 157 देश में 6515 लोगों की मौत हो गई। सोमवार सुबह तक कुल 1 लाख 69 हजार 515 मामले सामने आए हैं। वहीं, जर्मनी में अब तक 5813 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 11 की मौत हो गई। भारत में मौत का आंकड़ा 2 है। यहां 116 लोग कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

अन्य खेलों पर असर

  • मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने साउथ इंडिया रैली कोजून तक टाला, यह 20 से 22 मार्च तक चेन्नई में होनी थी
  • हीरो इंडियन सुपर लीग का फाइनल एटीके और चेन्नइयन एफसी के बीच खाली स्टेडियम में खेला गया
  • विदेशी खिलाड़ियों पर लगे वीजा प्रतिबंधों के कारण बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक के लिए आईपीएल को टाला
  • बीसीसीआई ने सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है
  • इसके अलावा जूनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट, अंडर-19 टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी भी टाल दी गई
  • मुंबई में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को अगले आदेश तक टाला। इसमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं।
  • बेंगलुरु में 18 से 22 मार्च तक होने वाला फीबा बास्केटबॉल ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट टला।
  • भोपाल में होने वाले फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को टाला गया। यह 6-8 अप्रैल को होना था।
  • दिल्ली में 24-29 मार्च को होने वाला इंडिया बैडमिंटन ओपन दर्शकों के बगैर होगा।
  • इंडिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट टला, यह 19 से 22 मार्च के बीच होना था।
  • दिल्ली में 15 से 25 मार्च तक आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के लिए होने वाल राइफल, पिस्टल और शॉटगन प्रतियोगिता टली।
  • हॉकी इंडिया ने जूनियर और सब-जूनियर चैम्पियनशिप रद्द की।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय जूनियर हॉकी टीम। (फाइल)
दक्षिण अफ्रीका की टीम सोमवार को लखनऊ से कोलकाता के लिए रवाना हुई।


View Details..

रोहित शर्मा ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की, कहा-एकजुट होकर बीमारी से लड़ें, ताकि जिंदगी पटरी पर लौटे

खेल डेस्क. भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लोगों से सतर्क रहने और सावधान रहने की अपील की।

रोहित ने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी मुश्किल रहे हैं और पूरी दुनिया इस समय ठहर-सी गई है, जो काफी बुरा है। जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटे, इसके लिए जरूरी है कि हम सभी एकजुट होकर इस बीमारी से लड़ें। यह ऐसा वक्त है, जब हमें थोड़ा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। अपने आसपास के बारे में जानें और जैसे ही कोई लक्षण दिखे, तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ अधिकारी से संपर्क करें।’’

डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की कोशिश सराहनीय : रोहित
इस बीमारी से निपटने के लिए कई राज्य सरकारों ने स्कूल, मॉल और सिनेमा हॉल बंद कर दिए हैं। साथ ही बड़े आयोजनों पर भी पूरी तरह रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि ऐसाइसलिए किया गया, क्योंकि हम सब चाहते हैं कि हमारे बच्चे दोबारा स्कूल और मॉल जाएं। हम थिएटर में फिल्म देख सकें। मैं सभी डॉक्टरों और पूरीदुनिया के मेडिकल स्टाफ की कोशिशों की तारीफ करता हूं, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल उन लोगों की देखभाल की जो इस वायरस संक्रमित हैं।

सोमवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए
देश के 15 राज्य कोरोनावायरस के चपेट में हैं। अब तक 117 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें भारत आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। सोमवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए, राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है। ओडिशा में भी संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। यहां इटली से लौटे 33 वर्षीय रिसर्चर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसबीच, मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को सोमवार शाम 7 बजे से अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी 31 मार्च तक भक्तों को भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा ने कोरोनावायरस संक्रमितों की देखभाल कर रहे डॉक्टरों की भी तारीफ की। (फाइल)


View Details..

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज हॉग बोले- रोहित शर्मा इकलौते ऐसे बल्लेबाज जो टी-20 में दोहरा शतक लगा सकते हैं

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग की नजर में मौजूदा दौर में सिर्फ रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगा सकते हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक भारतीय फैन के सवाल के जवाब में यह बात कही। हॉग ने कहा कि रोहित का स्ट्राइक रेट और टाइमिंग अच्छी है। वह मैदान के हर कोने में शॉट्स लगा सकते हैं। ऐसे में उनके लिए यह करना मुश्किल नहीं।

अब तक टी-20 क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी दोहरा शतक नहीं बना पाया है। ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम इस फॉर्मेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों पर 172 रन बनाए थे। 2013 में भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 53 गेंदों पर 156 रन बनाए थे, लेकिन इस फॉर्मेट में फिंच के शानदार रिकॉर्ड के बावजूद हॉग ने टी-20 में दोहरा शतक बनाने की क्षमता रखने वाले खिलाड़ियों में एक भारतीय को चुना।

रोहित वनडे में 3 बार दोहरा शतक लगा चुके हैं

रोहित ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था। तब से वह 108 टी-20 मैचों में 32.62 की औसत से 2773 रन बना चुके हैं। वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली (2794 रन) उनसे आगे हैं। रोहित का टी-20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 है। उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 264 रन बनाए थे। यह इस फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है। वे इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जमा चुके हैं। रोहित ने अब तक 224 वनडे में 9115 रन बनाए हैं। इसमें29 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित ने 224 वनडे में 9115 रन बनाए हैं। (फाइल)


View Details..

शोएब अख्तर बोले- भारत के लोगों से बेइंतहा मोहब्बत, उनके विकास का रास्ता पाकिस्तान से होकर जाता है

खेल डेस्क. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर हो सकते हैं। उन्होंनेपाकिस्तान के टीवी चैट शो में कहा कि भारत शानदार देश है। मैंने कभी महसूस नहीं किया कि वह हमसे नफरत करते हैं या किसी तरह की जंग चाहते हैं। मैं दावे से यह सकता हूं कि भारत की तरक्की का रास्ता पाकिस्तान से गुजरता है। हालांकि, यह अलग बात है कि जब मैं वहां के टीवी चैनल में जाता हूं। तो वहां जरूर ऐसा लगता है कि अगले दिन ही दोनों मुल्कों के बीच जंग हो जाएगी। मैंने भारत को बड़े करीब से देखा है। इसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि भारत हमारे साथ काम करना चाहता है।

उन्होंने आगे कहा कि कोरोनावायरस के कारण आईपीएल पर भी असर पड़ा है। इससे भारत को भी नुकसान होगा। मौजूदा हालात दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि, मैं उम्मीद करता हूं कि लीग जल्दी शुरू हो और पड़ोसी मुल्क को किसी तरह का नुकसान न उठाना पड़े।

पीएसएल से विदेशी खिलाड़ियों के जाने से अख्तर मायूस

इससे पहले, उन्होंने कोविड-19 के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का कार्यक्रम छोटा होने पर मायूसी जताई थी। अख्तर ने इसके लिए चीन के लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि चीन ने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है। इतना कुछ खाने के लिए है, फिर भी वहां के लोगों को चमगादड़ खाने या उसका खून पीने की क्या जरूरत है। कैसे कोई कुत्ते और बिल्लियों को खा सकता है। यह वाकई हैरान करने वाला है।देश में सालों बाद क्रिकेट लौटा है और पहली बार पीएसएल का पूरा सीजन पाकिस्तान में खेला जा रहा है और यह भी अब खतरे में है। एक-एक कर विदेशी खिलाड़ी देश छोड़कर जा रहे हैं। मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ने आईपीएल के जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई। (फाइल)


View Details..

रोनाल्डो ने अपने दो होटल अस्थाई अस्पताल में बदले, कोरोना संक्रमितों का मुफ्त इलाज होगा; डॉक्टर्स-नर्स की सैलरी भी देंगे

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के अपने दो होटल को अस्थाई अस्पताल में बदल दिया है। उन्होंने लिस्बन और फुंचाल के अपने दोनों सीआर7 होटल को अस्पताल में बदला है। स्पेनिश अखबार मार्का की रिपोर्ट के अनुसार, यहां वायरस से संक्रमित लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टरों और नर्स को सैलरी भी उनका फाउंडेशन देगा। मरीज और मेडिकल स्टाफ का रहने, आने-जाने, खाने-पीने और दवाइयों का पूरा खर्च उनका फाउंडेशन उठाएगा। रोनाल्डो के ये दोनों होटल फोर-स्टार हैं। लिस्बन के होटल में एक रात का किराया 18 हजार और फुंचाल के होटल में एक रात का किराया 15 हजार रुपए है।

इटली के फुटबॉल स्टार रोनाल्डो फिलहाल मेडेरा (पुर्तगाल) में अपने घर पर हैं और मां का ख्याल रख रहे हैं। उनकी मां की तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद वे इटली से घर लौट गए थे। पुर्तगाल में शनिवार तक कोरोनावायरस से 169 लोग संक्रमित हैं। लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है। 35 साल के रोनाल्डो के टीम-साथी डेनियल रुगानी की पिछले हफ्ते रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद रोनाल्डो का भी टेस्ट किया था, जो निगेटिव आया था। इटली में अब तक करीब 1500 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुझे बतौर फुटबॉलर नहीं, इंसान के तौर पर चिंता: रोनाल्डो
दुनिया बेहद मुश्किल समय से गुजर रही है। आज मैं आपसे एक फुटबॉलर के नाते बात नहीं कर रहा हूं। बल्कि एक बेटे, एक पिता, एक इंसान के तौर पर चिंता जाहिर कर रहा हूं। यह बेहद जरूरी है कि हम डब्ल्यूएचओ और सरकारों के दिशा निर्देशों को मानें। यही एक विकल्प है, जिससे हम इस मुश्किल समय का सामना कर सकते हैं। जिंदगियां बचाना किसी भी काम से सबसे ज्यादा जरूरी है। मैं उन सभी के लिए दुखी हूं, जिन्होंने अपनों को खोया। मैं उन्हें सलाम करता हूं जो इस खतरे से लड़ रहे हैं।’

कर्मचारियों की सैलरी के लिए खिलाड़ी दान दे रहे
अमेरिका में लगभग सभी बड़ी लीग या तो स्थगित कर दी गई हैं या फिर आगे बढ़ा दी गई हैं। इन लीग में काम करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को तनख्वाह भी नहीं मिल रही है। इनमें स्टेडियम में काम करने वाले वर्कर, मेंटेनेंस स्टाफ, हाउस कीपिंग स्टाफ, ऑफिस बाॅय, ड्राइवर आदि शामिल हैं। इसलिए बास्केटबॉल लीग एनबीए और मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) के खिलाड़ी इन कर्मचारियों की सैलरी के लिए डोनेशन दे रहे हैं। अब तक 54 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि डोनेट की जा चुकी है। यह डोनेशन लगातार जारी है।

एनबीए खिलाड़ी जियोन ने कहा- मां ने दूसरों की मदद करना ही सिखाया

एनबीए टीम न्यू ओरलियंस पेलिकंस के 19 साल के जियोन विलियम्सन ने कहा, ‘मां ने हमेशा मुझे सिखाया है कि अगर आप काबिल हैं तो दूसरों की हमेशा मदद करनी चाहिए।’ वहीं, एनबीए के मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी जियानिस ने कहा, ‘यह उन सभी के लिए बहुत कठिन समय है, जिन्होंने मेरी, मेरे परिवार और मेरे साथियों की जिंदगी आसान बनाई है। हमें उन सभी लोगों की मदद करनी चाहिए।’ एनबीए टीम यूटा जैज के खिलाड़ी रूडी गोबर्ट का टेस्ट भी पाॅजिटिव आया था। उन्होंने करीब 3.7 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। एनबीए टीम एलए क्लिपर्स, लेकर्स और सेक्रेमेंटो किंग्स जैसी बड़ी एनबीए टीमें भी 5 मिलियन डॉलर से ज्यादा राशि दे चुकी हैं। बेसबॉल टीम ह्यूस्टन एस्ट्रोस के जॉर्ज स्प्रिंगर और एलेक्स ब्रेगमेन 75 लाख रुपए डोनेट कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पुर्तगाल में 2 चार-स्टार होटल हैं।


View Details..

चेस टूर्नामेंट खेलने गए विश्वनाथन आनंद जर्मनी में फंसे, खुद को आइसोलेशन में रखा

खेल डेस्क. भारतीय ग्रैंडमास्टर और 5 बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियन विश्वनाथन आनंद कोरोनावायरस औरवीजा प्रतिबंधों के कारण जर्मनी में फंस गए हैं। उन्हें 16 मार्च को ही लौटना था। आनंद बुंदेसलीगा चेस टूर्नामेंट खेलने के लिए फरवरी में जर्मनी गए थे। बढ़ते कोरोना प्रकोप के चलते उन्होंने खुद को एक सप्ताह के लिए आइसोलेशन में रखा है। अब उनके मार्च के आखिर में चेन्नई लौटने की उम्मीद है।

मीडिया के मुताबिक,आनंद ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत खराब अनुभव है। जीवन में पहली बार खुद को आइसोलेट करने के लिए मजबूर हो रहा हूं। मैं हर रोज सुबह उठकर बेटे अखिल और पत्नी अरुणा से वीडियो कॉल पर बात करता हूं। हम एक-दूसरे से बात करके खुश रहने की कोशिश करते हैं।’’

सैर पर जाते समय लोगों से दूरी बनाकर रखता हूं: आनंद
आनंद ने कहा कि वे इंटरनेट पर दोस्तों से चैट या फिर लंबी सैर करके दिन बिता रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में मेरे दोस्तपरेशान हैं। मेरे पास सभी से बात करने का काफी समय है। मैं दिन में एक या दो बार सैर पर जाता हूं। इस दौरान रास्ते में जब भी कोई मिलता है, तो उससे कुछ मीटर की दूरी बनाकर रखता हूं।’’

आनंद की पत्नी अरुणा ने भी चिंता जताई

आनंद की पत्नी अरुणा ने कहा, ‘‘मैं बहुत बुरा अनुभव कर रहीं हूं, क्योंकि वे वहां (जर्मनी) फंसे हैं। हालांकि, हमें इसके लिए भी आभारी होना चाहिए कि उनकी स्थिति अन्य फंसे हुए लोगों से बेहतर है। हम उन्हें हर रोज याद करते हैं और उन्हें याद दिलाते हैं कि अच्छा खाना खाएं और हाथ बार-बार धोएं। उम्मीद है कि वे महीने के आखिर में लौट आएंगे।’’

157 देश में कोरोनावायरस से 6515 लोगों की मौत
कोरोनोवायरस के कारण 157 देश में 6515 लोगों की मौत हो गई। सोमवार सुबह तक कुल 1 लाख 69 हजार 515 मामले सामने आए हैं। वहीं, जर्मनी में अब तक 5813 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 11 की मौत हो गई। भारत में मौत का आंकड़ा 2 है। यहां 110 लोग कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विश्वनाथन आनंद ने कहा- परिवार से बात करके खुश रहने की कोशिश करता हूं। -फाइल फोटो


View Details..

हेमाली देश की एकमात्र महिला डकवर्थ-लुईस मैनेजर, रणजी फाइनल में भी स्कोरिंग की; हरभजन भी चौंक गए थे

खेल डेस्क. राजकोट की हेमाली देसाई के क्रिकेट स्कोरिंग के सफर को 25 साल हो गए हैं। वेटरन महिला स्कोरर हेमाली ने 13 मार्च को राजकोट में खत्म हुए सौराष्ट्र और बंगाल के रणजी फाइनल में भी स्कोरिंग की थी। 44 साल की हेमाली बीसीसीआई के स्कोरिंग पैनल में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) की ओर से हैं। वे देश की एकमात्र महिला डकवर्थ-लुईस मैनेजर हैं। हेमाली अपने करियर में अब तक दो टेस्ट, 12 वनडे, तीन इंटरनेशनल टी-20 में स्कोरिंग कर चुकी हैं। इसके अलावा वे कई आईपीएल मैचों और 100 से ज्यादा घरेलू मैच में भी स्कोरिंग कर चुकी हैं।

हरभजन सिंह चौंक गए थे
बात 2015 की है। सौराष्ट्र-पंजाब के बीच रणजी मैच राजकोट में हुआ था। हेमाली और सेजल स्कोरर थीं। हरभजन पंजाब के कप्तान थे। वे पंजाब का स्कोर जानने स्कोरर रूम में पहुंचे, जहां महिला स्कोरर को देख भौंचक्के रह गए।

‘स्टेट पैनल स्कोरर की परीक्षा 1994 में पास की’

हेमाली बताती हैं, ‘1990 से 95 तक स्कूल-कॉलेज में अंडर-16, वेस्ट जोन और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के बाद क्रिकेट में ही आगे बढ़ने की इच्छा थी। स्टेट पैनल स्कोरर की परीक्षा 1994 में पास की। 1997 में बीसीसीआई स्कोरर की परीक्षा पास की। शुरुआती दिनों में लगता था कि मैं बतौर स्कोरर ज्यादा टिक नहीं सकूंगी, लेकिन मैं सफल रही। अपनी इस लगन और चाहत के दम पर 100 से अधिक घरेलू टूर्नामेंट में स्कोरिंग कर चुकी हूं। मुझे 2005-06 में यूरो-एशिया कप के सभी मैचों में बतौर स्कोरर काम करने का मौका मिला था।’

देश में 8 क्वालिफाई महिला स्कोरर

हेमाली कहती हैं, ‘देश में 8 क्वालिफाई महिला स्कोरर हैं। इसमें दो राजकोट से हैं। मैं सबसे सीनियर हूं। मैं और मेरी जूनियर सहयोगी सेजल दवे महेता राजकोट के तमाम इंटरनेशनल और घरेलू मैचों में साथ ही काम करते हैं। स्कोरर की भूमिका के बाद दो साल पहले बीसीसीआई ने मुझे डकवर्थ-लुईस मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी है। डकवर्थ-लुईस मैनेजर के रूप में दो वनडे और 3 टी-20 में सेवा दे चुकी हूं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देश में 8 क्वालिफाई महिला स्कोरर में हेमाली देसाई सबसे सीनियर हैं।


View Details..

फिंच ने कहा- भुवनेश्वर और बुमराह मुझे आउट करेंगे यह सोचकर ही बुरे सपने आते थे

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि 2018 भारत दौरे पर उन्हें भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने काफी परेशान किया। दोनों तेज गेंदबाज उन्हें सुबह फिर आउट करेंगे यह सोचकर रात को बुरे सपने आते थे। फिंच ने कहा कि भुवनेश्वर और बुमराह सिर्फ मजे के लिए उनका विकेट लेते थे। भारतीय टीम ने तब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और वनडे सीरीज 2-1 जीती, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यह किसी भी एशियाई टीम की पहली सीरीज जीत थी। बुमराह ने चार मैचों की सीरीज में 21 विकेट लिए थे।

हाल में फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर रिलीज हुई वेब सीरीज के दौरान कहा, ‘‘मैं पसीने-पसीने होकर उठता था। भुवनेश्वर हर बार मुझे अंदर आती गेंद (इनस्विंग) पर आउट कर रहे थे। वह रात में यह सोचकर उठ जाते थे कि अगले दिन बुमराह का सामना करना है।’’

शेन वॉर्न ने भी सचिन से डर की बात कही थी
भुवनेश्वर ने फिंच को 4 बार आउट किया था। इसमें 3 बार वनडे और एक बार टी-20 में आउट किया। एक समय ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भी सचिन तेंदुलकर से डर लगने की सच्चाई स्वीकारी थी। वॉर्न ने कहा था कि सचिन उन्हें सपने में आकर डराते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भुवनेश्वर कुमार (बीच में) ने 2018 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे-टी20 में एरॉन फिंच को 4 बार आउट किया था।


View Details..

ऑस्ट्रेलियाई फर्स्ट क्लास क्रिकेट 1946 के बाद पहली बार रद्द; रग्बी में फैन्स के पास जाने पर बॉल को केमिकल से साफ किया

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया का फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है। 1892 से खेला जा रहा यह टूर्नामेंट 1946 के बाद पहली बार रद्द किया गया था। इसके पहले 1915 से 1919 के बीच पहले वर्ल्ड वार के कारण और 1940 से 1946 के बीच दूसरे वर्ल्ड वार के कारण इसे रद्द करना पड़ा था। 10 राउंड के टूर्नामेंट के बाद टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल होता है। 9 राउंड के बाद न्यू साउथ वेल्स की टीम टॉप पर है। फाइनल राउंड के आयोजन की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। अंतिम राउंड के मुकाबले 17 मार्च से शुरू होने थे।

सभी 6 टीम के खिलाड़ियों को वेन्यू पर पहुंचने के पहले शनिवार रात को टूर्नामेंट के रद्द होने की जानकारी दी गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एक्जीक्यूटिव केविन राबर्ट्स ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे रद्द करने के अलावा दूसरा ऑप्शन नहीं था। हम सरकारी एजेंसियों से बात कर रहे हैं। खुद की मेडिकल टीम और वायरस में लगी टीम से बात करने के बाद यह फैसला लिया गया। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी रद्द कर दी गई थी। न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 सीरीज भी ट्रेवल बैन के कारण कैंसिल हो गई थी। सीनियर महिला और अंडर-19 महिला टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी रद्द कर दिया गया है।

रग्बी में कोरोना का डर
ऑस्ट्रेलिया की नेशनल रग्बी लीग (एनआरएल) में रविवार को दो मुकाबले हुए। लेकिन यहां भी कोरोना का डर देखा गया। बॉल किड्स के हाथों में दस्ताने पहनाए गए थे। इसके अलावा जब भी गेंद फैंस के पास जाती उसे केमिकल मिले पानी से धोया गया, ताकि खिलाड़ियों को इंफेक्शन ना हो। दोनों मैच में 20 हजार से अधिक फैंस पहुंचे।

1914 में टेस्ट मैच भी रद्द करना पड़ा था
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि सभी खेल कोरोनावायरस से प्रभावित हैं। आईपीएल जैसे महत्वूपर्ण टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के कारण सभी चिंतित हैं। क्रिकेट में इसके पहले भी कई बार ऐसे मौके आए। पहले वर्ल्ड वार के कारण 1914 से 1920 के बीच टेस्ट मैच नहीं खेला जा सका। 1939 से 1946 के बीच दूसरे वर्ल्ड वार में भी ऐसी ही स्थिति थी। कुछ स्थितियों में बिना दर्शक के बीच मैच खेले गए। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे में ऐसा ही हुआ। 1963-64 में शेफील्ड शील्ड के क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के मैच में सिर्फ एक दर्शक आया था। क्रिसमस होने की वजह से पूरा स्टेडियम खाली था।

आईओए प्रतिनिधिमंडल का टोक्यो दौरा भी टला
इंडियन ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधिमंडल का टोक्यो दौरा स्थगित हो गया है। प्रतिनिधिमंडल में मंत्रालय के भी कुछ अधिकारी शामिल थे। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, ‘आईओए का सरकारी अधिकारियों के साथ ओलिंपिक के मद्देनजर भारत की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 25 मार्च को प्रस्तावित टोक्यो दौरा फिलहाल स्थगित किया गया है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया की नेशनल रग्बी लीग के 2 मैच में फैंस के पास जाने पर बॉल के केमिकल से साफ किया।


View Details..

डेनमार्क के एक्सेलसन ने पहली बार ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप जीती, 21 साल बाद देश का कोई खिलाड़ी चैम्पियन

खेल डेस्क. डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने रविवार को पहली बार ऑल इंग्लैंड ओपनबैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीता। 21 साल बाद डेनमार्क का कोई खिलाड़ी चैम्पियन बना। इससे पहले पीटर गेड ने 1999 में यह चैम्पियनशिप जीती थी। तब उन्होंने इंडोनेशिया के तौफिक हिदायत को हराया था। एक्सेलसन ने फाइनल मेंताइवानके टॉप सीड खिलाड़ी चोऊ तिएन चेन को 21-13, 21-14 से हराया। उन्होंने 46 मिनट के भीतर ही मैच जीता।

इस जीत के साथएक्सेलसन ने चेन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 10-2 कर लिया। चेन ने पिछले साल वर्ल्ड टूर फाइनल्स में एक्सेलसन को हराया था, जबकि उससे पहले डेनमार्क के इस खिलाड़ीने चेन के खिलाफ लगातार 7 मुकाबले जीते थे। टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स फाइनल टॉप सीड चीन की चेन यू फेई और ताइवानकी ताइ जू यिंग के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच 17 मुकाबले हुए हैं। इसमें जू यिंग ने 14, जबकि यू फेई ने3जीते हैं।

जापानी जोड़ी ने महिला डबल्स का खिताब जीता

इस बीच,यूकी फुकुशिमा-सयाका हिरोता कीजापानी जोड़ी ने चीनी जोड़ी दू यूइ और ली यिन हुई को 21-13, 21-15 से हराकर महिला डबल्स का खिताब जीता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप की ट्रॉफी के साथ।
फाइनल में ताइवान के चोऊ तिएन को हराने के बाद एक्सेलसन ने टी-शर्ट उतार दी।
डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन (दाएं) ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद।


View Details..

अचंता शरथ कमल ने 10 साल बाद अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता, ओमान ओपन के फाइनल में पुर्तगाल के खिलाड़ी को हराया

खेल डेस्क. भारत के अचंता शरथ कमल ने रविवार को आईटीटीएफ चैलेंजर ओमान ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट जीता। उन्होंने फाइनल में पुर्तगाल के टॉप सीड मार्कोस फ्रेटस को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-11, 11-8, 12-10, 11-9, 3-11, 17-15 से हराया। कमल ने पिछला खिताब 2010 में जीता था। तब उन्होंने इजिप्ट ओपन का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से वे 2011 में मोरक्को ओपन और 2017 में इंडिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

इस भारतीय खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में रूस के किरिल शाखोव को शिकस्त दी थी। इस मुकाबले में वे रूसी खिलाड़ी से पहले दो गेम हार गए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने दमदार खेल दिखाते हुए सात सेट तक चला मैच 11-13, 11-13, 13-11, 11-9, 13-11, 8-11 और 11-7 से जीता। वहीं, पुर्तगाल के खिलाड़ी फ्रेटस ने सेमीफाइनल में भारत के हरमीत देसाई को हराया था। फ्रेट्स ने सात सेट तक चला मुकाबला 5-11, 11-9, 6-11, 6-11, 11-8, 13-11, 11-3 से अपने नाम किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इससे पहले अचंता शरथ कमल ने ओमान ओपन के मेन्स डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। (फाइल)


View Details..

सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर

खेल डेस्क. सौराष्ट्र को पहली बार रणजी ट्रॉफी चैम्पियन बनाने वाले कप्तान जयदेव उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मौजूदा घरेलू सीजन में मैंने अच्छी गेंदबाजी की। इसका सबूत रणजी ट्रॉफी है, जिसमें मैं सबसे ज्यादा 67 विकेट लेने वाला गेंदबाज बना। मुझे लगता है कि मैं करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहा हूं। केवल विकेट लेना नहीं, बल्कि हर मैच के बाद मैं कैसे रिकवर कर रहा हूं।यह बताता है कि बतौर गेंदबाज कितना सुधार हुआ है। मुझे लगता है कि यह मेरे खेल का शिखर है। अब मेरे पास विकेट लेने के लिए हर तरह की गेंद है, जिसके बारे में हर गेंदबाज सोचता है।

उन्होंने आगे कहा कि मुझमें अभी भी भारतीय टीम में वापसी की भूख है। इसके दम पर ही मैं लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं। लेकिन ईमानदारी की बात यह है कि मेरे लिए शारीरिक रूप से यह काफी चुनौतीपूर्ण है। मैं हर मैच में लंबे स्पैल फेंक रहा हूं। मैं यहीं रूकना नहीं चाहता।टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। लेकिन मैं चाहता हूं कि यह सिलसिला बरकरार रहे। इसके लिए मैं लगातार मेहनत करता रहूंगा।

सौराष्ट्र के कोच बोले- उनादकट को दोबारा टीम इंडिया में मौका मिले
सौराष्ट्र के कोच कर्सन घावरी भी मानते हैं कि उनादकट को टीम इंडिया में एक और मौका मिलना चाहिए। वे गेंद को अंदर लाने के अलावा बाहर भी ले जा रहे हैं। पिछले कुछ सीजन में वे लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी फिटनेस भी पहले से अच्छी है, अब वे घंटों गेंदबाजी कर सकते हैं। वे नई के साथ पुरानी गेंद से भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी परिस्थिति में उनका इस्तेमाल किया जा सकता है। उनादकट ने भारत के लिए इकलौता टेस्ट 10 साल पहले दक्षिण अफ्रीका में खेला था। इसके बाद से वे कभी भी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं, उन्होंने टीम इंडिया के लिए7 वनडे खेले हैं।

उनादकट आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलेंगे
इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ में खरीदा है।वे 2018 और 2019 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2018 में11.50 करोड़ में खरीदा था। पिछले सीजन के 11 मैच में उन्होंने 10.66 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट, जबकि 2018 में वे 15 मैच में 11 सफलताएं हासिल कर पाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी के साथ।
जयदेव उनादकट ने बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में 2 विकेट लिए थे। (फाइल)


View Details..

जापान के प्रधानमंत्री आबे बोले- तय समय पर होंगे गेम्स; ग्रीस में खाली स्टेडियम में सौंपी जाएगी ओलिंपिक मशाल

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने टोक्यो ओलिंपिक को लेकर स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा कि सरकार इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) और मेडिकल अफसरों से लगातार संपर्क में हैं। ओलिंपिक को लेकर सभी तैयारियां पटरी पर हैं। हम इसे टालने या रद्द करने पर विचार नहीं कर रहे। इवेंट तय समय पर ही होगा। इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक ओलिंपिक होने हैं। इस बीच, कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए ग्रीस में ओलिंपिक मशाल खाली स्टेडियम में सौंपी जाएगी। ग्रीस की ओलिंपिक समिति ने रविवार को कहा कि ओलिंपिक खेलों की मशाल सौंपने का समारोह 19 मार्च को होना है और यह खाली स्टेडियम में किया जाएगा, जहां दर्शकों मौजूद नहीं रहेंगे।

रविवारतक दुनिया में कोरोनावायरस के कुल 1,56,533 मामले सामने आए हैं। 151 देशों में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 5835 तक पहुंच गई है। खेलों पर भी इसका बड़ा असर दिखा है। फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस, लंदन मैराथन समेत अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स को रद्द या टाल दिया गया है।

आबे ने ट्रम्प से फोन पर बात की

आबे नेशुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से ओलिंपिक को लेकर फोन पर बात की।जापानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ओलिंपिक को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए जापान और अमेरिका एक-दूसरे के सहयोग के लिए तैयार हैं। हम सबसे पहले वायरस को फैलने से रोकनेऔर बिना किसी अड़चन के तय योजना के मुताबिक ओलिंपिक कराने पर काम कर रहे हैं। मैं फुकुशिमा जाना चाहता हूं और वहींओलिंपिक मशाल रिले की शुरुआत का गवाह बनना चाहता हूं।’’

डब्ल्यूएचओ की सलाह के बादफैसला लेंगे: आईओसी प्रमख
आईओसीप्रमुख थॉमस बाखने 12 मार्च को कहा था कि कोरोनावायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से सलाह ली जा रही है। इसके बाद ही ओलिंपिक को रद्द करने या टालने का फैसला लिया जाएगा। फिलहाल, ऐसी कोई संभावना नहीं हैऔर ओलिंपिक की तैयारियां जोरों पर हैं।

ट्रम्प ने कहा था- खाली स्टेडियम में कराने से अच्छा ओलिंपिक को टाल दें

ट्रम्प ऐसे पहले विदेशी नेता हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलिंपिक को टालने की सलाह दी थी। हाल ही में ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा था कि टूर्नामेंट को एक साल के लिए टाल देना चाहिए। यह शर्मनाक होगा, लेकिन खाली स्टेडियम में ओलिंपिक कराने से तो बेहतर है। इसके अगले दिन टोक्यो की गर्वनर यूरिको कोएके ने कहा था कि कोरोनावायरस का ओलिंपिक पर प्रभाव जरूर पड़ सकता है, लेकिन इन खेलों को रद्द नहीं किया जाएगा। ग्रीसओलिंपिक समिति के सूत्र ने कहा था कि टूर्नामेंट को लेकर कोई भी फैसला मई में किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्रीस के स्पार्टा शहर में ओलिंपिक की मशाल थामे अमेरिका एक्टर जेराड बटलर।
जापान में अब तक कोरोनावायरस के 720 संक्रमित पाए गए, इनमें 28 की मौत।


View Details..

इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए के 11 खिलाड़ी संक्रमित, ला लिगा में भी 1 खिलाड़ी पॉजिटिव; दो दिन में 14 टूर्नामेंट टाले या रद्द हुए

खेल डेस्क. दुनियाभर में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस ने खेल जगत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए के 11 खिलाड़ियों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इस लीग में 20 टीमें खेलती हैं। डॉक्टर ने नई हेल्थ एडवाइजरी जारी कर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस से बचने और घर में रहने के लिए कहा है। इसके अलावा दो दिन में दुनियाभर में 6 खेलों के 14 टूर्नामेंट्स को टाला या रद्द कर दिया गया। वहीं, स्पोर्टअकॉर्ड वर्ल्ड स्पोर्ट एंड बिजनेस समिट को रद्द कर दिया गया। यह 19-24 अप्रैल को स्विटजरलैंड के लुसाने में होनी थी।

इस बीच,वैलेंसिया की तरफ से खेलने वाले इजिक्विल गैरे कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।वे स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘मैं कोरोनावायरस से संक्रमित हूं। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के मुताबिक, फिलहाल आइसोलेशन में हूं।’’

रोनाल्डो को घर में क्वारैंटाइन किया गया

इटेलियन क्लब युवेंटस के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को घर में क्वारैंटाइन किया गया है। हालांकि, वे संक्रमित नहीं हैं। वहीं, बार्सिलोना के सभी इवेंट्स टलने के बाद टीम के खिलाड़ी लियोनल मेसी भी परिवार के साथ घर में समय बिता रहे हैं। रविवार तक दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल 1 लाख 56 हजार 932 मामले सामने आए। 153 देशों में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 5839 तक पहुंच गई है।

सीरी-ए लीग के अभ्यास सत्र को रद्द किया
सीरी-ए लीग के डॉक्टर ने कहा कि सभी ने एकमत से यह फैसला किया है कि फिलहाल प्रैक्टिस सेशन न रखे जाएं। इससे अन्य खिलाड़ी संक्रमित होने से बचेंगे। फिओरेंटीना के पैट्रिक कुट्रोने, जर्मन पेजेला और दुसान वाहोविच समेत 4 खिलाड़ियों का टेस्ट रिजल्ट भी पॉजिटिव आया है। कुछ और प्लेयर्स का टेस्ट भी कराया गया है। यूसी सांपडोरिया क्लब के 7 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए। इनमें फेबियन देपाओली औरबार्तोज बेरसिंस्की भी शामिल हैं।

एनबीए के तीन बास्केटबॉल खिलाड़ी संक्रमित
एनबीए के बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियन वूड का भी कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। वे एनबीए के तीसरे संक्रमित खिलाड़ी हैं। इससे पहले रूडी गोबेर्ट और डोनोवन मिशेल संक्रमित पाए गए थे। यह दोनों ही खिलाड़ी एनबीए में यूटा जैज टीम के लिए खेलते हैं। इनके अलावा सुपर लीग ग्रीस (एसएलजी) के फुटबॉल क्लब ओलिंपिकस के मालिक वेंगेलिस मारिनकिस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

दो दिन में खेलों पर असर...

क्रिकेट:

  • वेस्टइंडीज ने सभी टूर्नामेंट को टाला।
  • इंग्लिश काउंटी डर्बीशायर ने जिम्बाब्वे दौरा छोटा किया
  • इंग्लैंड टीम श्रीलंका का दौरा रद्द कर वतन लौटी

फुटबॉल:

  • मिस्रफुटबॉल एसोसिएशन ने सभी टूर्नामेंट्स को 15 दिन के लिए टाला।
  • अरब एसोसिएशन ने मोरक्को और मिस्र की टीमों के बीच रविवार को होने वाला मैच टाला
  • फीफा ने सभी इंटरनेशनल टूर्नामेंट को अप्रैल तक टालने की सिफारिश की
  • एशियन चैम्पियंस लीग के अप्रैल-मई में होने वाले मैच टले।
  • 2022 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में दर्शक बैन।
  • चाइनीज सुपर लीग, के लीग, जे लीग स्थगित।

रोइंग:

  • इटली में होने वाले दो विश्व रोइंग कप और यूरोपियन ओलिंपिक क्वालिफिकेशन रेगाटा को रद्द कर दिया है

सेलिंग:

  • 2-3 मई को होने वाला सैन फ्रांसिस्को टूर्नामेंट रद्द किया गया

स्क्वैश:

  • विश्व और चैलेंजर टूर के टूर्नामेंटों को रद्द किया गया

हैंडबॉल:

  • अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल महासंघ ने मार्च, अप्रैल और जून के अपने सभी टूर्नामेंट स्थगित किए

हॉकी:

  • एचआईएफ प्रो लीग को टाला, इसमें भारत का बर्लिन में जर्मनी के खिलाफ 25-26 को दो मैच होने थे

रग्बी:

  • ऑस्ट्रेलिया में जारी सुपर रग्बी टूर्नामेंट को बीच में ही रोककर अगले आदेश तक टाला

बास्केटबॉल:

  • एनबीए सीजन अगले नोटिस तक रद्द कर दिया है।

टेबल टेनिस:

  • वर्ल्ड टीम चैम्पियनशिप टली।
  • दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलियन ओपन रद्द।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इटली के फुटबॉल क्लब फिओरेंटीना के पैट्रिक कुट्रोने और जर्मन पेजेला (दाएं) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।


View Details..

बीसीसीआई के कॉमेंट्री पैनल से हटाने पर मांजेरकर ने चुप्पी तोड़ी, कहा- हो सकता है बोर्ड मेरे काम से खुश न हो

खेल डेस्क. बीसीसीआई के कॉमेंट्री पैनल से हटाने की खबरों पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कॉमेंटेटर संजय मांजेरकर ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने रविवार शाम को ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैंने कॉमेंट्री को हमेशा अपना सौभाग्य माना, लेकिन कभी इस पर हक नहीं जमाया। यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि वे मुझे चुनते हैं या नहीं। मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगा। हो सकता है कि बोर्ड मेरे काम से खुश न हो। मैं इसे एक पेशेवर के रूप में स्वीकार करता हूं।’’

इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह कहा गया था कि मांजेरकर को बीसीसीआई ने कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की थी। हालांकि, यह नहीं साफ हो पाया हैकि उन्हें किस वजह सेबाहर किया गया। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो भारतीय क्रिकेट बोर्डउनके काम से खुश नहीं है। वे भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला वनडे के दौरान भी मौजूद नहीं थे, जबकि बीसीसीआई कॉमेंट्री पैनल में शामिल सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक वेन्यू पर थे। इसके बाद से ही उन्हेंपैनल से हटाए जाने की चर्चा हो रही है।

जडेजा पर विवादित टिप्पणी की थी

हाल के दिनों में यह पूर्व क्रिकेटर अपने बयानों की वजह से विवादों में घिरा रहा। पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान संजय ने भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की आलोचना की थी। उन्होंने जडेजा को 'टुकड़ों' में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी कहा था। इस पर जडेजा ने भी ट्विटर पर जवाब दिया था। तब इस ऑलराउंडर ने लिखा था, ‘‘मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं। जिन लोगों ने कुछ हासिल किया है, उनका सम्मान करना सीखें। मैंने आपके वर्बल डायरिया के बारे में सुना।’’

## ##

हर्षा भोगले को नीचा दिखाने की कोशिश की थी

यह इकलौता वाकया नहीं है, जब मांजेरकर ने अपने बयान से विवाद खड़ा किया हो। उन्होंने पिछले साल कोलकाता में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले पिंक बॉल टेस्ट के दौरान साथी कॉमेंटेटर हर्षा भोगले को नीचा दिखाने की कोशिश की थी। तब उन्होंने कहा था आपने क्रिकेट नहीं खेली है, सिर्फ क्रिकेट खेलने वाले ही मैदान पर चल रही चीजों के बारे में बात कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संजय मांजरेकर भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला वनडे के दौरान भी वहां मौजूद नहीं थे। (फाइल)


View Details..

जाफर ने कहा- द्रविड़ और लक्ष्मण जिस पहचान के हकदार थे, वह उन्हें नहीं मिली; भारतीय क्रिकेट में यह बदलना जरूरी

खेल डेस्क. भारत के लिए 31 टेस्ट खेल चुके वसीम जाफर ने कहा कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों को उनके करियर में वह पहचान नहीं मिली, जिसके वह हकदार थे। उन्होंने क्रिकेट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। जाफर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होने से युवाओं को मौका मिल रहा है। लेकिन इससे घरेलू क्रिकेट नजरअंदाज नहीं होना चाहिए। जो खिलाड़ी इसमें अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें उनका हक जरूर मिलना चाहिए।

जाफर ने आगे कहा जब आप उन खिलाड़ियों (द्रविड़ और लक्ष्मण) के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, तो पता चलता है कि वह कितने अहम थे। लेकिन आपको समय के साथ चलना होता है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वक्त जरूर बदल गया है। मुझे भी कई मौके मिले और मैं उनके करीब भी गया। लेकिन कमबैक कभी नहीं हो पाया। ऐसा कई खिलाड़ियों के साथ होता है। उन्हें लगता है कि उन्हें टीम में होना चाहिए। लेकिन आप मौके चूक जाते हैं।

टी-20 क्रिकेट खेल की डिमांड : जाफर
इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नेआगे कहा कि आप टी-20 क्रिकेट को नकार नहीं सकते, क्योंकि यह आज के खेल की डिमांड है। आप सिर्फ टेस्ट या टी-20 क्रिकेट ही नहीं खेल सकते हैं। आपको पहचान और इज्जत तभी मिलेगी, जब आप तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और वनडे) में फिट बैठेंगे। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पुजारा को सम्मान नहीं मिलता। लेकिन यह भी तय है कि वे टेस्ट के अलावा किसी और फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं बन सकते।

जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट खेले
विदर्भ के इस बल्लेबाजने बीते शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। 42 साल के जाफर ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कानपुर में खेला था। उन्होंने 260 फर्स्ट क्लास मैच में 50.67 की औसत से 19,410 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 91 अर्धशतक लगाए। उन्होंने भारत के लिए 31 टेस्ट में 5 शतक और 11 फिफ्टी की बदौलत 1944 रन बनाए। उन्होंने भारत के लिए दो वनडे भी खेले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वसीफ जाफर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2008 में खेला था। (फाइल)


View Details..

टूर्नामेंट टलने के बाद धोनी चेन्नई से घर लौटे; फैन्स बोले- आपके लिए प्यार कभी खत्म नहीं होगा, किसी से हाथ न मिलाएं

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 15 अप्रैल तक टलने के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घर लौट गए हैं। फ्रेंचाइजी ने ट्वीटर पर धोनी का स्टाफ और फैन्स से मिलते हुए वीडियो शेयर किया। धोनी ने अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिया। इस पर यूजर्स ने कमेंट कर धोनी के लिए अपना प्यार जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा- धोनी के लिए प्यार कभी खत्म नहीं होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- कृप्या लोगों से हाथ मिलाने से बचें।

धोनी जुलाई से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला मैच वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था। इसके बाद से वे भारतीय सेना से जुड़े और फिर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए चले गए थे। बीसीसीआई द्वारा नया शेड्यूल जारी करने के बाद वे वापस लौटंगे।

##

वीजा पाबंदियों के चलते आईपीएल टला

बीसीसीआई ने केंद्र सरकार की यात्रा पाबंदियां लगने के बाद शुक्रवार को आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाल दिया। साथ ही 3 राज्यों ने भी आईपीएल की मेजबानी से इनकार कर दिया था। यह भी एक बड़ा कारण रहा है। बोर्ड ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के बाकी बचे 2 वनडे भी रद्द कर दिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई में ग्राउंड स्टाफ और फैन्स के साथ महेंद्र सिंह धोनी।


View Details..

फुटबॉलर मेसी ने लोगों का डर भगाते हुए कहा- यह परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा समय, ऐसे मौके कम मिलते हैं

खेल डेस्क. अर्जेंटिना के फुटबॉलर लियोनल मेसी ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों का डर भगाते हुए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने लोगों से अपील की, ‘‘यह जिम्मेदार होने और घर में रहने का समय है। हमारे लिए स्वास्थ्य ही प्राथमिकता होनी चाहिए। यह परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा समय है। ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं।’’ दरअसल, 151 देशों में अब तक दुनियाभर में कोरोनावायरस के 1,56,533 मामले सामने आए हैं। सभी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि मरने वालों की संख्या 5835 तक पहुंच गई है।

मेसी ने कोरोनावायरस से प्रभावितों का हौसला बढ़ाते हुए लिखा, ‘‘यह दिन सभी के लिए बहुत कठिन हैं। वर्तमान में जो हो रहा है, हम उसको लेकर भी बहुत चिंतित होते हैं। हम पीड़ित की मदद के लिए अपने आप को उसकी जगह रखकर देखते हैं, क्योंकि वे सबसे आगे आकर अस्पतालों या स्वास्थ्य केंद्र पर काम करते हुए या परिवार या दोस्तों के संपर्क में आने से संक्रमित हो जाते हैं। मैं ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बहुत सारी ताकत भेजना चाहता हूं।’’

मेसी परिवार के साथ घर पर समय बिता रहे
मेसी सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स से दूर अपने घर में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। वे स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते हैं। क्लब सभी टूर्नामेंट और अभ्यास सत्र से हट गया है। ऐसा करने वाला वह पहला फुटबॉल क्लब है। बोर्ड ने क्लब की बी-टीम, अंडर-19 और महिला टीम को भी निलंबित कर दिया है। वहीं, इटेलियन क्लब युवेंटस के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी अपने घर पर गर्लफ्रेंड के साथ समय बिता रहे हैं।

कोहली ने भी सावधानी बरतने की अपील की
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट कर कोरोनावायरस से बचने के लिए लोगों से जरूरी सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा,‘‘मजबूत रहें और कोविड-19 से निपटने के लिए एहतियात बरतें। सुरक्षित रहने के साथ ही अलर्ट रहें और यह याद रखें कि इलाज से बेहतर रोकथाम है। सबका ख्याल रखें।’’

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्जेंटिना के फुटबॉलर लियोनल मेसी सभी इवेंट्स रद्द कर परिवार के साथ घर में समय बिता रहे हैं।


View Details..

खाली स्टेडियम में हुआ आईएसएल फाइनल, चेन्नइयन को हराकर एटीके तीसरी बार चैम्पियन बना

खेल डेस्क. हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के फाइनल में एटीके ने दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हरा दिया। एटीके ने रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीता। एटीके इससे पहले 2014 और 2016 में आईएसएल चैम्पियन रह चुका है। कोरोनावायरस के कारण यह मैच गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बगैर दर्शकों के खेला गया।

मैच में एटीके लिए जेवियर हर्नांडेज ने दो गोल 10वें और 93वें मिनट में किए। एक गोल इदु गार्सिया ने 48वें मिनट में दागा। चेन्नइयन के लिए एकमात्र गोल नेरीजुस वाल्सकिस ने 69वें मिनट में किया। उनका यह इस सीजन का 15वां गोल था।

एटीके ने मैच में शुरुआत से बढ़त बनाए रखी

कोरोनावायरस के डर के बीच यह मैच काफी रोमांचक हुआ। एटीके ने शुरुआत से बढ़त बनाए रखी थी, जो हाफ टाइम तक 2-0 के साथ कायम रही। हालांकि 69वें मिनट में वाल्सकिस ने गोल कर कुछ बढ़ ली। चेन्नइयन के पास अगले मिनट ही में स्कोर को 2-2 से बराबरी पर लाने का मौका था, लेकिन एली साबिया के पास पर वाल्सकिस का हेडर से लगाया गया शॉट सीधे एटीके के गोलकीपर के हाथों में चली गई। 83वें मिनट में वाल्सकिस एक बार फिर चूक गए जबकि पांच मिनट बाद ही वाल्सकिस के टीम साथी साबिया को येलो कार्ड दिखाया गया।

इसके बाद चेन्नइयन को एक गोल से पीछे रहते हुए इंजरी टाइम में प्रवेश करना पड़ा। इस दौरान एटीके ने 1 और गोल दागकर स्कोर 3-1 करते हुए इतिहास रच दिया। एटीके के लिए यह गोल हर्नांडेज ने दागा, जो उनका मैच का दूसरा गोल था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के फाइनल में एटीके ने चेन्नइयन को 3-1 से हराया।


View Details..

कोरोनावायरस के चलते आईपीएल टालने करने का फैसला सही, जोखिम लेने का समय नहीं

खेल डेस्क. एक हफ्ते तक चले सस्पेंस के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया। डब्ल्यूएचओ ने कोरोनोवायरस को महामारी घोषित किया है। इसके बढ़ते प्रकोप के कारण दुनिया काफी डरी हुई है। दुनिया भर के इंटरनेशनल इवेंट इससे प्रभावित हुए हैं। अमेरिका में एनबीए, (बास्केटबॉल), एनएचएल (हॉकी), एमएलबी (बेसबॉल), एनसीएए (कॉलेज एथलेटिक्स) को अनिश्चित समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। यूरोप में सभी मुख्य फुटबॉल लीग स्पेनिश ला लिगा, इटैलियन सीरी ए, पुर्तगाल की प्रीमियर लीग और लीग आॅफ आयरलैंड को स्थगित तक कर दिया। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया में हर लेवल के स्पोर्ट्स टूर्नामेंट अनिश्चित समय के लिए स्थगित हैं।

रविवार को होने वाली ऑस्ट्रेलियन ग्रांप्री को भी एक दिन पहले स्थगित करने का फैसला हुआ। टेनिस की बात की जाए तो एटीपी को छह हफ्ते के लिए जबकि डब्ल्यूटीए को पांच हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। फुटबॉल की कुछ लीग के मुकाबले अभी भी बिना दर्शक के खेले जा रहे हैं। लेकिन इसमें भी धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है। क्रिकेट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज भी रद्द हो गई है। रिचर्ड्सन और फर्ग्युसन की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसने बोर्ड के अलावा दुनिया को परेशान कर दिया था।

आईपीएल पर अब भी खतरा

आईपीएल अभी भी खतरे में है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज रद्द होना जरूरी था। अब बीसीसीआई के लिए आईपीएल का आयोजन कराना असंभव सा है। विदेश मंत्रालय ने टूर्नामेंट स्थगित करने का कहा है। हालांकि अंतिम निर्णय बोर्ड को लेना है। बीसीसीआई इस पर जल्द कोई निर्णय नहीं लेना चाहता। इसके फाइनेंशियल पहलू भी हैं। आईपीएल मल्टी मिलियन डॉलर का आयोजन है। फ्रेंचाइजी, ब्रॉडकास्टर, स्पॉन्सर्स, खिलाड़ी, दर्शक और बीसीसीआई सबका हित जुड़ा है। किसी निर्णय के पहले बोर्ड बारीकी से सभी पहलूओं की जांच कर रहा है। अगर बोर्ड आईपीएल को आयोजित करने पर अड़ा रहता है, तो इसका खराब संदेश जाएगा। साथ ही इसके सफल आयोजन की भी कोई गारंटी नहीं है।

केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल तक वीजा रद्द किए

सरकार ने पहले से जोखिम वाले देशों से आने वाले लोगों का वीसा रद्द कर दिया है। कई विदेशी खिलाड़ी भी आने से इंकार कर सकते हैं। लेकिन महामारी देश, रंग, जाति, वर्ग तक सीमित नहीं है। इस तरह की भावना का एक व्यापक प्रभाव हो सकता है। खेल हमारे अस्तित्व से जुड़ा है और देश में क्रिकेट विशेष रूप से। लेकिन क्या यह जीवन से महत्वपूर्ण है। कभी नहीं। अगर थोड़ा भी खतरा है तो भी नहीं। आईपीएल को स्थगित करने का फैसला सही है। यदि कोरोनावायरस का खतरा कम हाे जाता है तो टूर्नामेंट शुरू हो सकता है। यह सभी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन यह आयोजन का सही समय नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुराने शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई और चेन्नई के बीच होना था।


View Details..

55 करोड़ रु. प्राइज मनी वाली हॉर्स रेस को देखने 2.5 लाख लोग पहुंचे, 2019 से सिर्फ 5.5% कम

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण एक ओर दुनियाभर में जहां सारी खेल गतिविधियां बंद कर दी गई हैं। वहीं, इंग्लैंड में चेल्टेनहेम फेस्टिवल देखने के लिए ढाई लाख से ज्यादा दर्शक पहुंचे। चेल्टेनहेम रेसकोर्स पर चार दिन के इस इवेंट को 2 लाख 51 हजार 684 दर्शकों ने देखा। यह पिछले साल से सिर्फ 5.5% कम है। फेस्टिवल में 28 हॉर्स रेस हुईं। इन रेस में 500 से ज्यादा घोड़े शामिल हुए। आखिरी दिन मुख्य रेस चेल्टेनहेम गोल्ड कप हुआ। ग्रेड-1 नेशनल हंट रेस फ्रेंच ब्रीड के आयरिश घोड़े अल बोम फोटो ने जीती। यह घोड़ा लगातार 2 बार चैंपियन बनने वाला 2004 के बाद पहला घोड़ा है। इस घोड़े के जॉकी ऑयरलैंड के पॉल टाउनेंड थे। आखिरी दिन 68 हजार 859 दर्शक पहुंचे, जो पिछली बार से 2,734 कम है।

इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 6 मिलियन पाउंड (करीब 55 करोड़ रुपए) है। यह दूसरा सबसे ज्यादा प्राइज मनी वाला टूर्नामेंट है। इसमें हर रेस के विजेता को अलग-अलग प्राइज मनी मिलती है। गोल्ड कप के विजेता पॉल और उनके घोड़े को 3.2 करोड़ रुपए की प्राइज मनी जीती। गोल्ड कप में रेस ट्रैक करीब 5.33 किमी का होता है। इसमें 22 फेंसिंग (हर्डल्स की तरह) होते हैं, जिन्हें पार करना होता है। इस रेस में 5 साल से ज्यादा उम्र के घोड़े ही हिस्सा ले सकते हैं।

इवेंट के दौरान सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था थी

कोरोनावायरस से बचाव के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी। स्पेशल गेस्ट को चार दिनों में 45 हजार कप से ज्यादा चाय सर्व किए गए। 8 हजार गैलन से ज्यादा चाय-काॅफी सर्व की गई। पूरे इवेंट के अरेंजमेंट के लिए 5,936 लोगों का स्टाफ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेल्टेनहेम रेसकोर्स पर चार दिन के इस इवेंट को 2 लाख 51 हजार 684 दर्शकों ने देखा।


View Details..

गांगुली ने कहा- छोटा होगा आईपीएल का मौजूदा सीजन, लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता; बोर्ड ने सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट टाले

खेल डेस्क. आईपीएल पर कोरोनावायरस के संकट को लेकर बीसीसीआई ने मुंबई में गवर्निंग काउंसिल और सभी 8 फ्रेंचाइजियों की संयुक्त बैठक बुलाई थी। इसमेंआईपीएल के छोटे फॉर्मेट समेत कई विकल्पों पर चर्चा हुई।बैठक के बादबीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि अगर हालात सुधरते हैं तो आईपीएल का 13वां सीजन छोटा होगा। क्योंकि पहले ही 15 दिन की देरी हो चुकी है।ऐसे में इसे छोटा करना ही पड़ेगा। फिलहाल यह तय नहीं है कि टूर्नामेंटकितना छोटा होगा, कितने मैच कम होंगे। हर हफ्ते हालात की समीक्षा की जाएगी। हम आईपीएल करवाना चाहते हैं, लेकिन लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है।

बीसीसीआई ने सभी घरेलू टूर्नामेंट टाले

इस बीच, बीसीसीआई ने कोविड-19 के कारण सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है।बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा- कोविड-19 के कारण ईरानी कप, सीनियर वुमेंस वनडे नॉक आउट टूर्नामेंट, वुमेंस वनडे चैलेंजर टूर्नामेंट को अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है। इसके अलावा जूनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट, अंडर-19 टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी भी टाल दी गई है।

आईपीएल शुरू होने की उम्मीद: शाहरुख

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के को-ऑनर शाहरुख खान ने कहा- ‘‘उम्मीद है कोरोनावायरस का असर जल्द ही कम होगा और सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ आईपीएल होगा। हमारे लिए लोगों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग और सरकार के सभी आदेशों का पालन किया जाएगा।’’

लोगों की सुरक्षा हमारे लिए ज्यादा जरूरी: बीसीसीआई
इससे पहले, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा था किबीसीसीआई स्टेक होल्डर्स और आम जनता के हितों को लेकर चिंतित है। हम जरूरी कदम उठा रहे हैं। हम चाहते हैं कि फैंस सहित आईपीएल से जुड़े सभी लोगों को सेफ क्रिकेट का अनुभव मिले।

भारत में कोरोनावायरस से 2 की मौत

भारत में बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के कारण बीसीसीआई ने शुक्रवार को ही भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज भी रद्द कर दी। सीरीज का एक मैच धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरा 15 मार्च को लखनऊ और 18 को कोलकाता में तीसरा वनडे होना था। भारत में अब तक कोरोनावायरस से दिल्ली और कर्नाटक में 2 मौत हो चुकी, जबकि 99 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।वहीं, 145 देशों में 5436 लोग जान गंवा चुके हैं।11 साल बाद अमेरिका में इमरजेंसी लगाई गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (बाएं) और सचिव जय शाह मुख्यालय में बैठक के लिए जाते हुए।
कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर शाहरुख खान बैठक के बाद बीसीसीआई मुख्यालय से जाते हुए।


View Details..

पीएसएल के खतरे में आने पर चीन के लोगों पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- कैसे कोई चमगादड़, कुत्ते खा सकता है

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर दुनिया में फैल रहे कोरोनावायरस को लेकर चिंतित हैं। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने मौजूदा हालात के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि चीन ने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है। इतना कुछ खाने के लिए है, फिर भी वहां के लोगों को चमगादड़ खाने या उसका खून पीने की क्या जरूरत है। कैसे कोई कुत्ते और बिल्लियों कोखा सकताहै।यह वाकई हैरान करने वाला है। मुझे सच में गुस्सा आ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि अब सारी दुनिया में यह वायरस फैल चुका है। इससे पर्यटन उद्योग को झटका लगा है। दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है और सारी दुनिया लॉकडाउन (कैद) होती जा रही है। मैं चीन के लोगों के बिल्कुलखिलाफ नहीं हूं, लेकिन जानवरों को लेकर कुछ तो कानून होने चाहिए। मैं समझ सकता हूं कि यह उनकी संस्कृति का हिस्सा हो सकता है। लेकिन इससे आपको कोई फायदा नहीं हो रहा है। यह मानवता को मारने जैसा है। आप ऐसे ही कुछ भी नहीं खा सकते हैं।

मेरी गुस्से की सबसे बड़ी वजह पीएसएल : शोएब
अख्तर ने कहा, ‘‘मेरे गुस्से की सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान सुपर लीग है। देश में सालों बाद क्रिकेट लौटा है और पहली बार पीएसएल का पूरा सीजन पाकिस्तान में खेला जा रहा है और यह भी अब खतरे में है। एक-एककर विदेशी खिलाड़ी देश छोड़कर जा रहे हैं। मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।’’

पीएसएल के मैच अब लाहौर में होंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को ही यह फैसला किया था पीएसएल के बचे हुए मैच लाहौर में होंगे और दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री बैन रहेगी। इसमें सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी शामिल हैं। इसके अलावा प्लेऑफकी जगह टॉप चार टीमें 17 और 18 मार्च को सेमीफाइनल खेलेंगी और 22 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

कोरोनावायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई
कोरोनावायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। अब तक यह वायरस दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। इससे 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान में ही इनकी संख्या करीब 30 तक पहुंच चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ने कहा- मेरे गुस्से की सबसे बड़ी वजह पीएसएल के शेड्यूल में बदलाव है। (फाइल)


View Details..

रविवार के अलावा शनिवार को भी 2 मैच कराने पर विचार, 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटकर भी टूर्नामेंट कराया जा सकता है

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) को लेकर बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी के बीच शनिवार को मुंबई में अहम बैठक हुई। इसमें आईपीएल को लेकर कई विकल्पों पर चर्चा हुई। इसमें सभी फ्रेंचाइजी विदेश में टूर्नामेंट न कराने के मामले पर एकमत रही। लेकिन इस साल टूर्नामेंट का भविष्य क्या होगा, यह बैठक में भी तय नहीं हो पाया। फ्रेंचाइजी ने तो बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन बोर्ड सूत्र ने बातचीत में निकलकर आए विकल्पों के बारे में बताया। इसमें आईपीएल को छोटा करने पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई।

पहला विकल्प : नए शेड्यूल में शनिवार को भी दो-दो मैच हो सकते

आईपीएल के पुराने शेड्यूल के मुताबिक मौजूदा सीजन में 6 दिन दो-दो मैच होने थे। पहले इसके लिए सिर्फ रविवार का दिन तय किया गया था। अब 60 मुकाबले कराने के लिए शनिवार को भी 2 मैच कराए जा सकते हैं। अगर इस विकल्प पर मुहर लगती है तो 6 दिन ज्यादा मिलेंगे और टूर्नामेंट को मई में खत्म करना संभव होगा। हालांकि, इस पर आईपीएल के ब्रॉडकास्टर का रुख देखना होगा। क्योंकि स्टार पहले ही टीआरपी के मुद्दे पर दोपहर 4 बजे होने वाले मैच कराने के पक्ष में नहीं है। वहीं, खिलाड़ी भी इस समय मैच नहीं खेलना चाहते हैं। क्योंकि उस वक्त भारत के ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार रहता है।

दूसरा विकल्प :8 टीमों को ग्रुप में बांटना

बैठक में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटने पर भी चर्चा हुई। अगर ऐसा होता है तो दोनों ग्रुप से टॉप-4 टीमें प्लेऑफ खेलेंगी। हालांकि, इस विकल्प में टीमें लीग स्टेज में कितने मैच खेलेंगी या तय नहीं है। वहीं, घरेलू मैदान और विपक्षी के घर में भी मुकाबलों की संख्या को लेकर तस्वीर साफ नहीं है।

तीसरा विकल्प : सीमित सेंटर्स पर मैच कराने पर विचार
मैच सिर्फ कुछ ही सेंटर्स पर करवाए जाएं। यानी हर फ्रेंचाइजी के घरेलू मैदान पर मुकाबले करवाने के बजाए कुछ ही स्टेडियमों पर यह मैच खेले जाएं। ताकि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और टीवी क्रू को कम से कम सफर करना पड़े। इससे कोरोनावायरस फैलने का खतरा भी कम होगा।

क्या बोले फ्रेंचाइजी
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से मुलाकात के बाद पंजाब के को-ऑनर नेस वाडिया ने कहा कि हम आज इस स्थिति में नहीं है कि यह बता सकें कि आईपीएल कब शुरू होगा। हम वित्तीय नुकसान या कमाई के बारे में नहीं सोच रहे हैं। दो या तीन हफ्ते बाद हालात का जायजा लेंगे। उम्मीद है तब तक कोरोनावायरस के मामलों में कमी आएगी। वाडिया ने साफ कर दिया कि फिलहाल लोगों का स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता है। वहीं, दिल्ली टीम के को-ऑनर पार्थ जिंदल ने कहा कि बैठक में बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजियों को बताया किसरकार, बीसीसीआई और अन्य लोग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हम टूर्नामेंट को लेकर तय समय पर फैसला लेंगे। सभी चाहते हैं कि आईपीएल हो।

बोर्ड ने 15 अप्रैल तक के लिए आईपीएल टाला
बीसीसीआई ने सरकार की यात्रा पाबंदियों और 3 राज्यों के मैचों की मेजबानी से इनकार करने के बाद शुक्रवार को आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया। बोर्ड ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के बाकी बचे 2 वनडे भी रद्द कर दिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (दाएं) और सचिव जय शाह।


View Details..

दुनिया में क्रिकेट समेत 60 से ज्यादा टूर्नामेंट स्थगित या रद्द, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वनडे बिना दर्शकों के खेला गया

लंदन. 145 से ज्यादा देशों में फैल चुके कोरोनावायरस के कारण 17 खेल के 60 से ज्यादा इवेंट प्रभावित हो चुके हैं। इनमेंरेसिंग, फुटबॉल, गोल्फ, रग्बी लीग, टेनिस, क्रिकेट, स्नूकर, मोटरस्पोर्ट्स, बॉक्सिंग, आइस हॉकी, बेसबॉल, एथलीट्स, साइकिलिंग, जिमनास्टिक्स, टेबल टेनिस और विंटर स्पोर्ट्स से जुड़े टूर्नामेंट और लीग मैच या तोरद्द कर दिए हैं या फिर स्थगित हो गए हैं।

ज्यादातर टूर्नामेंट मार्च और अप्रैल में होने हैं या थे।कुछ टूर्नामेंट बिना दर्शकों के खेल के खेले जा रहे हैं। इनमेंपाकिस्तान सुपर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंटभी है।ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। यह मैच बिना दर्शकों के खेला गया। बाकी दो मैच रद्द हो गए हैं।ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड ने को 71 रन से हराया। न्यूजीलैंड 259 रनों के लक्ष्य के सामने सिर्फ 187 रन ही बना सकी।

क्रिकेट:रद्द: श्रीलंका का इंग्लैंड दौरा।स्थगित: आईपीएल 2020, 15 अप्रैल के बाद फैसला लिया जाएगा।रद्द: भारत और द. अफ्रीका- दो वनडे।रद्द: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड- दो वनडे।

पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया। डेविड वार्नर ने 67 गेंद में 88 रन बनाए।

पाकिस्तान सुपर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट भी बिना दर्शकों के खेला जा रहा है।

12 मार्च को हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे के सिर्फ 40% टिकट्स ही बिक सके थे।

ऑटो रेसिंग: 19 अप्रैल को होने वाली फॉर्मूला वन चाइनीज ग्रांप्री टली। सान्या में होने वाली फॉर्मूला ई-प्री, थाईलैंड-कतर मोटो जीपी रद्द।ऑस्ट्रेलियन फार्मूला वन ग्रां पीको भी रद्द कर दिया गया है।

मेलबोर्न में एफ-वन रेस रद्द होने के बाद कर्मचारी पैक-अप करते हुए।

फुटबॉल: एशियन चैंपियंस लीग के अप्रैल-मई में होने वाले मैच टले। 2022 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में दर्शक बैन। चाइनीज सुपर लीग, के लीग, जे लीग स्थगित।

ब्यूनस आयर्स में पेरू के एलियांजा लीमा और अर्जेंटीना के रेसिंग क्लब के बीच मैच बिना दर्शकों के खेला गया।

एथलेटिक्स: नानजिंग में 13 से 15 मार्च तक होने वाली वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप अगले साल तक के लिए टली।
आर्चरी: शंघाई में 4 से 10 मई तक होने वाला वर्ल्ड कप रद्द हुआ।
बैडमिंटन:मनीला में एशियन टीम चैंपियनशिप से चीन और हांगकांग हट गए। 3 से 8 मार्च तक मुल्हेम में होने वाला जर्मन ओपन रद्द।
हॉकी: 11 से 18 अप्रैल तक होने वाला अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट टला। चीन के फरवरी में बेल्जियम और मार्च में ऑस्ट्रेलिया से होने वाले प्रो लीग के मैच टले।
गोल्फ: सिंगापुर में 27 से 1 मार्च तक होने वाली महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप और मार्च में हैनान आइलैंड में ब्लू बे एलपीजीए टूर्नामेंट रद्द।
स्वीमिंग: एशियन वाटर पोलो चैंपियनशिप, डाइविंग वर्ल्ड सीरीज रद्द। चीन के ओलिंपिक ट्रायल टले।

बास्केटबॉल:एनबीए सीजन अगले नोटिस तक रद्द कर दिया है।

नॉर्थ कोरोलिना में बास्केटबॉल के मैच रद्द कर दिए गए।

टेबल टेनिस: वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप टली। द. कोरिया ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन रद्द।
ताइक्वांडो: अप्रैल में चीन में होने वाला एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर अब जॉर्डन में होगा।
टेनिस: 13 से 19 अप्रैल तक होने वाला डब्ल्यूटीए जियान ओपन रद्द।
ट्रायथलॉन: 9 मई को चीन में होने वाला ओलिंपिक मिक्स्ड रिले क्वालिफायर स्पेन में 1 मई को होगा। चीन में होने वाला वर्ल्ड कप टला।
वॉलीबॉल: चीन में अप्रैल में होने वाला बीच वॉलीबाॅल वर्ल्ड कप टला।
वेटलिफ्टिंग: कजाखस्तान में अप्रैल में होने वाली एशियन चैंपियनशिप अब उज्बेकिस्तान में होगी।
रेसलिंग: दिल्ली में हुई एशियन चैंपियनशिप से तीन टीमें हटीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिडनी का मैदान। कोरोना की वजह से दर्शकों को मैच देखने की अनुमति नहीं दी गई।


View Details..

सभी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 20 अप्रैल तक टले; बार्सिलोना सभी इवेंट्स से हटा, लंदन मैराथन अक्टूबर तक टली

खेल डेस्क.इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) ने कोरोनावायरस के कारण सभी टूर्नामेंट्स को 20 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है।जबकि स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने सभी टूर्नामेंट और अभ्यास सत्र से हटने का फैसला किया है। ऐसा करने वाला वह पहला फुटबॉल क्लब बन गया। बार्सिलोना बोर्ड के प्रेसिडेंट जोसेप मारिया बार्टोमेऊ और मेडिकल स्टाफ की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। बोर्ड ने क्लब की बी-टीम, अंडर-19 और महिला टीम को भी निलंबित कर दिया है।

वहीं, इस साल 26 अप्रैल से शुरू होने वाली लंदन मैराथन को भी टाल दिया गया। अब यह रेस 4 अक्टूबर से होगी। दुनिया में कोरोनावायरस के कुल 1.50 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वायरस से अब तक5421 लोगों की जान जा चुकी है।

लॉकी फर्ग्युसन का टेस्ट निगेटिव
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को गले में दर्द और खराश के बाद आइसोलेशन में रखा गया था। उनकाकोरोनावायरस टेस्ट निगेटिव निकला।फर्ग्युसन फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का टेस्ट निगेटिव पाया गया है।

इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा रद्द
इंग्लैंड टीम ने अपना श्रीलंका दौरा रद्द कर दिया है। टीम यहां चार दिवसीय वॉर्मअप मैच खेल रही थी। पहला टेस्ट 19 मार्च से गाले में शुरू होना था। लेकिन, इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से अपील में कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के कारण ये मैच बाद में कराए जा सकते हैं। इंग्लैंड की इस मांग को श्रीलंका ने स्वीकार कर लिया है। इंग्लिश टीम शनिवार को स्वदेश रवाना हो सकती है। हालांकि, दोनों बोर्ड इस बात पर सहमत हो गए हैं कि इस दौरे के लिए नई तारीख तय की जाएंगी।

दो फुटबॉल खिलाड़ी और कोच संक्रमित
इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब चेल्सी के खिलाड़ी कलुम हडसन-ओडोई, युवेंटस के डेनीले रुगानी और आर्सेनल के कोच माइकल अर्टेटा का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। सभी के लिए आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है। इनके संपर्क में आए अन्य खिलाड़ियों की भी जांच की जा रही है। ऑस्ट्रेलिया में फॉर्मूला-1 ग्रां प्री का एक सदस्य भी संक्रमित पाया गया। इसके बाद टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (दाएं) को घर में क्वारैंटाइन किया गया। हालांकि वे संक्रमित नहीं हैं।


View Details..

कोहली ने कहा- कोरोनावायरस से बचने के लिए सावधानी ही सबसे अच्छा तरीका; अब तक देश में 2 मौत

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लोगों से कोरोनावायरस से बचने के लिए जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- मजबूत रहें और कोविड-19 से निपटने के लिए एहतियात बरतें। सुरक्षित रहने के साथ ही अलर्ट रहें और यह याद रखें कि इलाज से बेहतर रोकथाम है। सबका ख्याल रखें। देश में अब तक इस वायरस के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों का भारतीय क्रिकेट पर भी असर पड़ा है। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को लखनऊ में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना था। इसके लिए भारतीय टीम वहां पहुंच भी गई थी। टीम इंडिया शनिवार को स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाली थी। लेकिन शुक्रवार शाम को ही बीसीसीआई ने लखनऊ के साथ 18 मार्च को कोलकाता में होने वाला मैच रद्द कर दिया। बीसीसीआई ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा था- दक्षिण अफ्रीका टीम बाद में 3 वनडे की सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी। जल्द ही दोनों बोर्ड बदला हुआ कार्यक्रम जारी करेंगे।

वीजा प्रतिबंधों के कारण विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल में शामिल होने पर रोक

इससे पहले, बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल चुका है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनोवायरस और विदेशियों के वीजा पर प्रतिबंध होने की वजह से बीसीसीआई ने फिलहाल इसे नहीं कराने का फैसला लिया। फ्रेंचाइजियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।केंद्र सरकार नेबुधवार को यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं होगी।

सरकार के निर्देशों का बीसीसीआई पालन करेगी

बीसीसीआई ने शुक्रवार को कहा, ‘‘बोर्ड अपने सभी हितधारकों और सामान्य रूप से सार्वजनिक स्वास्थ्य के बारे में चिंतित और संवेदनशील है। आईपीएल से जुड़े सभी लोग सुरक्षित माहौल में क्रिकेट का मजा ले सकें, इसलिए हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। बीसीसीआई इस संबंध में खेल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेगा। इसके अलावा राज्य सरकार के निर्देशों पर भी अमल होगा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के कारण विराट कोहली लखनऊ एयरपोर्ट पर मास्क पहने नजर आए।


View Details..

पूर्व क्रिकेटर मांजरेकर बीसीसीआई कॉमेंट्री पैनल से बाहर, आईपीएल में शामिल होने पर भी सस्पेंस

खेल डेस्क. भारत के पूर्व बल्लेबाज और कॉमेंटेटर संजय मांजेरकर को बीसीसीआई ने अपने कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मांजेरकर को आईपीएल के कॉमेंट्री पैनल से भी बाहर किया जा सकता है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है। इस पूर्व क्रिकेटर को कॉमेंट्री पैनल से क्यों बाहर रखा गया, फिलहाल इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो बीसीसीआई उनके काम से खुश नहीं है।

1996 में अपनी रिटायरमेंट के बाद से मांजरेकर पिछले 3 वर्ल्ड कप और आईसीसी के सभी बड़े टूर्नमेंट के लिए कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे। लेकिन बोर्ड सूत्रों की मानें तो भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में बारिश की वजह से रद्द हुए वनडे के दौरान वे मौजूद नहीं थे, जबकि बीसीसीआई कॉमेंट्री पैनल में शामिल सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक वेन्यू परथे। इसके बाद से ही उनके पैनल से हटाए जाने की चर्चा हो रही है।

जडेजा पर विवादित टिप्पणी की थी

हाल के दिनों में यह पूर्व क्रिकेटर अपने बयानों की वजह से विवादों में घिरे रहे। पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान संजय ने भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की आलोचना की थी। उन्होंने जडेजा को 'टुकड़ों' में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी कहा था। जडेजा भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने ट्विटर पर इसका जवाब दिया। तब इस ऑलराउंडर ने लिखा था, ‘‘मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं। जिन लोगों ने कुछ हासिल किया है, उनका सम्मान करना सीखें। मैंने आपके वर्बल डायरिया के बारे में सुना।’’

##

हर्षा भोगले पर सवाल उठाए थे

यह इकलौता वाकया नहीं है, जब मांजेरकर ने अपने बयान से विवाद खड़ा किया हो। उन्होंने पिछले साल कोलकाता में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले पिंक बॉल टेस्ट के दौरान साथी कॉमेंटेटर हर्षा भोगले को नीचा दिखाने की कोशिश की थी। तब उन्होंने कहा था आपने क्रिकेट नहीं खेलीहै,सिर्फ क्रिकेट खेलने वाले ही मैदान पर चल रही चीजों के बारे में बात कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संजय मांजेरकर (बाएं) बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ। (फाइल)


View Details..

सिंधु ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में बाहर, टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म

खेल डेस्क. वर्ल्ड चैम्पियन और छठी सीड पीवी सिंधु शुक्रवार को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गईं। छठी सीड सिंधु को चौथी वरीयता प्राप्त जापान की नोजोमी ओकुहारा ने 21-12, 15-21, 13-21 से हराया। इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। इससे पहले लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत मेंस सिंगल्स में हारकर बाहर हो गए। वहीं, महिला सिंगल्स में साइना पहले राउंड में हारकर बाहर हुईं।

मैच में सिंधु ने ओकुहारा से पहला सेट आसानी से 21-12 से जीत लिया था, लेकिन वे अपनी लय कायम नहीं रख सकीं और अगले दो गेम 15-21, 13-21 से हार गईं। सिंधु ने यह मुकाबला 1 घंटे 8 मिनट में गंवाया। सिंधू का इस हार के बाद ओकुहारा के खिलाफ 9-8 का करियर रिकॉर्ड हो गया है।

अश्विनी-सिक्की की जोड़ी भी बाहर
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को दूसरे दौर में बाहर हो गई। उसे 7वीं सीड जापानी जोड़ी मिसाकी मत्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी से 38 मिनट में 13-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पुरुष एकल में लक्ष्य को डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन ने 17-21,18-21 से हराया।

सिंधु के लिए यह टूर्नामेंट अहम था
सिंधु ने दूसरे राउंड में कोरिया की सुंग ह्यून को सीधे गेम में 21-19, 21-17 से हराया था। सिंधु पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद से ही खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। पिछले साल सितंबर में वे फ्रेंच ओपन और इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल तक ही पहुंच पाईं। लिहाजा, भारत की इस स्टार शटलर के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन सीरीज बेहद अहम थी। अगर वे यहां फाइनल तक पहुंचती तो टोक्यो का टिकट पक्का हो सकता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीवी सिंधु और जापानी नाओमी ओकुहारा के बीच 1 घंटे 8 मिनट मुकाबला चला। -फाइल


View Details..





List your Domains for sale @ DomainMoon.com