शाहजहांपुर में आवारा सांडों का आतंक लगातार जारी है. सांडों की लड़ाई का ये नजारा बीच मार्केट का है जहां टेंपो चालक सवारी उतार कर खड़ा ही हुआ था कि अचानक सांडो के बीच घमासान शुरू हो गया. चौंकाने वाली बात है कि सांडों ने टेंपो में घुसकर टेंपो को उठा लिया. गनीमत रही कि उस समय यात्री टेंपो से उतर चुके थे. इससे पहले भी सांडों के आतंक की कई तस्वीरें देखने को मिली हैं. आयुक्त नगर निगम एफबीओ-जिले में सांडों के अलावा कुत्तों और बंदरों ने भी लोगों की जान मुश्किल में डाल रखी है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के सोनीपत से छापा मार कर 200 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की. हेरोइन के साथ स्पेशल सेल ने अफगानिस्तान के दो नागरिकों को भी गिरफ़्तार किया जिन पर वाघा अटारी बॉर्डर के ज़रिए हेरोइन भारत में लाने का आरोप है. छापेमारी में पुलिस को ये हेरोइन 120 डिब्बों में बन्द मिली. बरामद की गई हेरोइन की क़ीमत 200 करोड़ रुपये बताई गई. हेरोइन के साथ पुलिस ने अफगानिस्तान के दो नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक आरोपी अफगानिस्तान के कंधार का बताया गया. स्पेशल सेल की तरफ़ से बताया गया कि वो इस बात की जांच कर रही है कि ये हेरोइन किन किन राज्यों में भेजी जाने वाली थी.
इस वीडियो में कांग्रेस नेता एक बार में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. उनके साथ एक बार डांसर भी दिख रही है.
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हाईप्रोफाइल कहे जाने वाले सरकारी स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय से सरकारी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. स्कूली छात्र और बाहरी युवकों ने कक्षा 12 वीं के छात्र की क्लासरूम में जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की पूरी वारदात कक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. छात्र जतिन कुमार विश्कर्मा ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली पुलिस में मामले की शिकायत की है. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. छात्र का कहना है कि मैं लंच के समय क्लास रूम में बैठा था, तभी कुछ सीनियर छात्र और बाहरी लोग वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे.
केन्द्रीय सुरक्षा समेति की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने कई बड़े नेताओं को मिली NSG सुरक्षा हटा ली है. इनमे विपक्षी दलों के नेताओ के अलावा BJP के भी कई नेता शामिल है. इनमे अखिलेश यादव की NSG सुरक्षा हटा ली गयी है साथ ही LJP सांसद चिराग पासवान का सुरक्षा Z श्रेणी की सुरक्षा से घटाकर Y श्रेणी की कर दी गयी है.
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे सावन मास में भगवान शिव की पूजा करने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तेज प्रताप भस्म लगाकर भगवान शिव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं. तेज प्रताप जिस पूजा का सहारा ले रहे हैं वह रुद्राभिषेक है. वहीं भस्म लगाकर पूजा करने पर कहा कि भस्म हमारे शरीर के बहुत से रोगों को दूर करती है. लेकिन भस्म अग्नि स्रोत से एकत्रित की गई हो या गाय के गोबर से बने उपले की हो तभी लाभप्रद होती है बाजार में मिलने वाली भस्म से कोई लाभ नहीं होता
रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 24 पर रामपुर बाईपास के पास एक केमिकल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही टैंकर में भरे केमिकल ने आग नहीं पकड़ी और बड़ा हादसा होने से टल गया. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि टैंकर के टायर में आग लगी और देखते ही देखते ट्रक को चपेट में ले लिया.
अगरतला में नगर निगम के कर्मचारियों को नाले की सफाई के दौरान पुराने नोटों की गड्डी मिली. नाले से 2 लाख रुपये के पुराने नोट मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. 8 नवंबर 2016 को नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी घोषित कर 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करवा दिए थे और लगभग तीन साल बाद नाले में ये पुराने नोट मिले हैं. नोटबंदी के दौरान कुछ लोगों ने काले धन को छिपाने की कोशिश में पुराने नोट नष्ट कर दिए.
खगड़िया से सामने आ रहा ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में भीड़ एक हथियार से लैस पुलिस कर्मी की जमकर पिटाई करते हुए दिख रही है. वीडियो खगड़िया के मड़ैया थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि मड़ैया पुलिस के द्वारा भीड़ को साइड करने के दौरान एक पुलिसकर्मी ने कुछ अपशब्दों का प्रयोग किया. इस बात पर भीड़ आक्रोशित हो गई और फिर जो हुआ वो वीडियो में दिख रहा है.
पीड़ित युवक की मां बीबी मोमिना ने राघोपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने बेटे के साथ मॉब लिचिंग करने के प्रयास को लेकर न्याय की गुहार लगाई है
शाहीन कुम्भ स्नान को अपनी ज़िन्दगी का सबसे यादगार क्षण मानती हैं. उनका कहना है कि हनुमान भक्त होने और आरती करने की वजह से उन्हें धमकियां भी मिलती हैं, लेकिन वह घबराने वाली नहीं हैं.
विशाखापट्टनम के गांव में एक गर्भवती महिला को लोगों ने कंधों पर अस्पताल पहुंचाया. घटना का वीडियो सामने आ रहा है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गांव में सड़कें न होने पर गांव वाले महिला को कपड़े में टांगकर 5-6 किलोमीटर दूर के. जे. पुरम अस्पताल में ले गए जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया.
तमिल नाडू के शिवगंगा जिले से डिपार्टमेंटल स्टोर में नकद चोरी की वारदात सामने आ रही है. चार बदमाशों ने बड़ी शातिरता से शटर तोड़कर दुकान में रखी नकदी पर हाथ साफ किया. दुकान के मालिक के मुताबिक एक लाख 30 हजार रुपयों की चोरी हुई है. चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
शहीद औरंगजेब के दोनों छोटे भाई सेना में भर्ती हो गए है. कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेने वाले राइफलमैन औरंगजेब जिसको ईद के दिन आतंकियों ने अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी. मार्च महीने में दोनों भाइयों ने सेना की पंजाब रेजीमेंट के अधीन आने वाली टीए बटालियन में प्रवेश पाया था और 4 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद आज राजौरी में शामिल हुए युवाओं की परेड की गई जिसमें औरंगजेब के पिता और माता भी पहुंचे हुए थे. यहां पर उनके दोनों बेटे सेना की वर्दी में उनके साथ जब खड़े हुए तो राजौरी के एलजी ग्राउंड में हजारों लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया. औरंगजेब के दोनों भाइयों का नाम मोहम्मद शबीर और मोहम्मद तारिक है जो दोनों टीए में भर्ती हुए हैं
बड़े शहरों में मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर केंद्र सरकार देश के छोटे शहरों में भी किफ़ायती और सुरक्षित यात्रा के लिए 'मेट्रोलाइट' ट्रेन शुरू करने की योजना पर काम कर रही है. जानकारी के मुताबिक 'मेट्रोलाइट' ट्रेन की शुरुआत देश के 50 छोटे शहरों से की जाएगी, जहाँ आबादी महानगरों के मुक़ाबले कम है. मेट्रोलाइट ट्रेन में तीन डिब्बे होंगे, जिनमें 300 लोग एक साथ सफ़र कर सकेंगे. बताया गया कि मेट्रोलाइट ट्रेन ज़मीन पर सड़कों के साथ और कुछ जगहों पर खम्भों पर भी चलाई जाएगी इस ट्रेन की रफ़्तार 25 किमी प्रति घंटा तक होगी हालांकि मेट्रोलाइट ट्रेनों में मेट्रो की तरह टिकटिंग सिस्टम, एक्स-रे और बैगेज स्कैनर नहीं होंगे वहीं टिकट काटने का सिस्टम भी ट्रेन के अन्दर ही लगाया जाएगा.
पंजाब के संगरूर में घग्गर नदी का कच्चा किनारा टूटने के बाद लगातार नदी का पानी मूनक इलाके के खेतों में घुस गया और करीब 1000 एकड़ से ज्यादा किसानों की धान और सब्जी की फसल बह गई. ये पानी लगातार बढ़ता जा रहा है और अपने साथ खेतों और उस पर लगी फसल को भी बहा कर ले जा रहा है. हालांकि स्थानीय लोग प्रशासन के साथ मिलकर टूटे हुए किनारे पर मिट्टी की बोरियों से एक बांध बनाने की कोशिश में लगे हैं. स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की टीम और भारतीय सेना की टीम भी मौजूद है लेकिन अब तक इन लोगों को घग्गर नदी से लगातार तेज बहाव के साथ संगरूर के मूनक कस्बे के खेतों में घुस रहे पानी को रोकने में कामयाबी नहीं मिली है और लगातार ये खतरा मंडरा रहा है कि कहीं ये पानी गांव के रिहायशी इलाके तक ना पहुंच जाए.
तमिल नाडू के कोयंबटूर में एक बस ड्राइवर ओवर टेक करने के चक्कर में संतुलन खो बैठा जिसके बाद बस बगल में चलती गाड़ी के ऊपर लुढ़क गई. गनीमत रही कि बस कुछ देर में वापस खड़ी हो गई और बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे में किसी जान का नुकसान न होने की खबर है. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमर में कैद हो गई है.
वलसाड के धरमपुर में झरने से गिरकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि ऊंचाई से गिरकर युवक जमीन से टकराया और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम केतन हीराभाई पटेल है जो ढोलडुंगरी से धरमपुर घूमने आया था.
बिहार की भागलपुर यूनिवर्सिटी में हंगामा कर रहे कुछ छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. बताया गया कि एक दिन पहले वहां LLB की परीक्षा के दौरान एक छात्र को ग़लत बर्ताव करने के आरोप में यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया था जिसके विरोध में कुछ छात्र एक जुट हो गए और यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर हंगामा करने लगे. इसके बाद हालात संभालने पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं माने तो पुलिसवालों ने लाठीचार्ज कर दिया.
गाजियाबाद में बीच सड़क पर मदारी की पिटाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला लोनी थाना इलाके का बताया जा रहा है. मदारी पर आरोप है कि उसने शराब के नशे में आस पास के लोगों से बदतमीजी की जिस पर भड़के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
गुजरात के राजकोट में सरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. सूत्रों के मुताबिक दो रिक्शा चालक के गुटों के बीच झड़प हो गई थी जिसके बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके पहले लोगों ने उस आदमी की बेरहमी से पिटाई भी की. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
देवरिया में दुकान खाली कराने पर किराएदार और मालिक में जमकर मारपीट हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला सदर कोतवाली के अन्सारी रोड का है. बताया जा रहा है कि इम्तसान लारी ने मुमताज अंसारी से किराए पर दुकान ली थी. कुछ समय बाद मुमताज अंसारी ने दुकानदार से दुकान खाली करने को कहा जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था. मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई, उसके बाद जमकर मारपीट. वहीं एक महिला ने दुकानदार की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. यह घटना उस समय हुई जब मौके पर सदर कोतवाली की पुलिस मौजुद थी. मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.
समस्तीपुर में नाग पंचमी का पर्व पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया. जिले के कई क्षेत्रों में भक्त बड़े-बड़े विषधर सांपों से खेलते नजर आए. वीडियो समस्तीपुर के बूढ़ी गंडक नदी के तट की है, जहां नाग पंचमी के मौके पर भक्त पानी में डुबकी लगाते हैं और नाग को निकालते हैं. नदी से विषधरों को निकालने के बाद जुलूस मंदिर की ओर कूच करती है. लोगों के हाथ में हजारों की तादात में विषधर सांप हैं, जिन्हें देखने हजारों लोगों की भीड़ जुटी है. लोगों का मानना है कि उनकी हर एक मनोकामना यहां पूर्ण होती है. लोग बताते हैं कि यह परंपरा सालों से चली आ रही है.
महाराष्ट्र के मुंबई में एमटीएनएल टॉवर की नौ मंजिला इमारत में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि तीसरी और चौथी मंजिल पर भड़की ये आग पांचवी मंजिल तक फैल गई है. आग लगने की खबर पाते ही मौके पर दमकल विभाग की 31 गाड़ियां पहुंच गई हैं, जो आग बुझाने में जुटी हैं. आग में 100 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
अमरेली से सामने आ रहा ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना अमरेली के खांभा के स्कूल की है जहां एक शिक्षक ने दो छात्रों की जमकर पिटाई. इतना ही नहीं पीटने के बाद शिक्षक ने दोनों छात्रों को पिंजरे में बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि शिक्षक ने चोरी के आरोप में इन छात्रों की पिटाई की है. स्कूल के शिक्षक की हैवानियत का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. न्यूज़ 18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक दिन दहाड़े चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी. अब युवक की पिटाई का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सबसे चौकानी वाली बात ये है कि ग्रामीण पुलिस के सामने ही युवक की पिटाई कर रहे है. भानुप्रतापपुर के वोगर गांव का ये पूरा मामला है.
नवी मुंबई में कार और बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बच्ची स्कूल जा रही थी तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे कुचलते हुए निकल गयी.
साक्षी मिश्रा का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मध्य प्रदेश की रागिनी की कहानी सामने आ गई है.
घायल नेशनल शूटर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ब्लू व्हेल' गेम के चलते कई लोगों के आत्महत्या करने के मामले पहले भी सामने आए हैं.
नागपुर जिले के कन्हान गांव में मूंछ मुंडवाने पर इतना बखेड़ा हुआ कि मामला सीधा थाने पहुंच गया. दरअसल किरन ठाकुर नाम का शख्स बाल और दाढ़ी कटवाने नाई की दुकान में गया. नाई ने गलती से शख्स की मूंछ उड़ा दी और इस पर शख्स इतना भड़क गया कि थाने में नाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. किरन का कहना है कि आज नाई ने बिना पूछे मूंछ काट दी, क्या पता कल नाक काट दे. वहीं दूसरी ओर नाई का कहना है कि उसने किरन के कहने पर ही मूंछे काटी है.
कर्नाटक में बागलकोट से सामने आ रहा ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स ट्रैक क्रॉस करता दिख रहा है. इसी बीच सामने आ रही तेज़ रफ्तार ट्रेन देखकर वो ट्रैक पर ही लेट जाता है. दोस्त की सलाह पर वो बिना हिले डुले वहीं लेटा रहता है और ट्रेन के गुजरने के बाद शख्स सही सलामत खड़ा हो जाता है.
बेगूसराय में तेज़ी से वायरल हो रहा एक वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही है. वायरल वीडियो में गाने की धुन पर कुछ युवक सरेआम गोली चलाते देखा जा रहा है. वायरल वीडियो फुलवरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में जिस ढंग से युवक के द्वारा सरेआम गोलियां चलाई जा रही है वो किसी न किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है. सवाल उठता है कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के सख्त निर्देश के बावजूद स्थानीय स्तर पर प्रशासन के द्वारा इस तरह के मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही और अपराधी तत्व के युवक खुलेआम गोलियां चला रहे हैं. न्यूज़ 18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
जनपद एटा के जिला अस्पताल में नशे में धुत एक किशोर ने जमकर उत्पात मचाया. इतना ही नहीं इस युवक ने मरीजों, डॉक्टरों के साथ जमकर अभद्रता की और अस्पताल के वॉर्डों में घुस कर जमकर तोड़फोड़ भी की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नशेड़ी किशोर को पकड़ कर थाने ले गई. ये पूरा मामला जनपद कासगंज के कोतवाली नगर क्षेत्र के जिला अस्पताल का है. अस्पताल अधीक्षक की माने तो ये कोई नया मामला नहीं है, इस तरह के मामले रोजाना ही होते रहते हैं जिसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन से की है लेकिन इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पाया है. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में पुलिस चौकी तो है लेकिन वहां पर सिर्फ एक दरोगा जी हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा के लिए मांग की है.
सरकार की सख्ती के बाद भी फिरोजाबाद जनपद की बेसिक शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. अब भी यहां सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए आने वाले छात्र छात्राओं से स्कूल की साफ सफाई करायी जाती है. उनसे झाड़ू पोछा तक लगवाया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो फिरोजाबाद शहर के पेमेश्वर गेट स्थित टीला मोहल्ले के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीचर के सामने ही एक छात्रा स्कूल में पोंछा लगा रही है. अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग छात्राओं से स्कूल की साफ सफाई कराने वालों पर क्या एक्शन लेता है.
पुणे में पिंपरी चिंचवाड़ से सामने आ रहा ये सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शराब की दुकान में घुसकर इन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. फुटेज में साफ दिख रहा है कि गुंडों ने दुकान के मालिक पर एक एक कर पांच कांच की बोतलें फोड़ डाली और दुकान में लूटपाट भी की. लूट और मारपीट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
खरगोन जिले के सेगांव के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरूवार की रात ड्रेसिंग रूम में कोबरा सांप घूसने से हंडकंप मच गया. कोबरा सांप के अस्पताल में घूसने से आफरातफरी मच गई. इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीज और उसके परिजन दहशत में आ गए. इस दौरान करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया गया. हम्माल नन्नू भाई ने लकड़ी के सहारे रेस्क्यू कर थैली में सांप के मुह को बांधते हुए कैद किया.रेस्क्यू दौरान कोबरा सांप ने कई बार अपने फन को उठाकर फुकार भरी लेकिन ग्रामीण नन्नू भाई भी कोबरा सांप के सामने डटे रहे. काफी देर की मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया गया. इस दौरान पकड़ में आने से पहले साप ने खूब छकाया. कभी वास बेसिन के नीचे तो कभी अलमारी के नीचे घूसकर सांप ने खूब परेशान किया. लेकिन एक घन्टे की नन्नू भाई की मेहनत रंग लाई. अखिरकार लकडी के सहारे नन्नू भाई ने सांप को पकड़ लिया. गनीमत ये रही कि इस दौरान सांप ने किसी को काटा नहीं.
असम के काजीरंगा नेशनल पार्क से बाढ़ में फंसे एक राइनो के बच्चे को रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू के बाद छोटे राइनो का शॉवर लेते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बाढ़ के चलते काजीरंगा नेशनल पार्क का करीब 95% जगह पानी से भर गया है. इसके चलते जानवर अब रियाइशी इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं.
राजधानी जयपुर में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है. शहर के जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर जेडीए चौराहे पर तीन दिन पहले हुए दर्दनाक हादसे के बाद शुक्रवार को सुबह एक बार फिर तेज रफ्तार में जा रही एक कार ने स्कूटी सवार को उड़ा दिया.
मामला सेगांव के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का है, जहां गुरूवार की रात ड्रेसिंग रूम में कोबरा सांप घुस गया
मधुबनी जिले में बाढ़ पीड़ित परिवार रोजाना शाम दिया जला कर कमला मां से अर्चना कर रहे हैं कि हे मां अब कष्ट नहीं सहा जा रहा, परिवार के छोटे-छोटे बच्चों पर रहम करो. मधुबनी जिले के झंझारपुर में इस साल कमला नदी के तटबंध टूटने से भयानक तबाही हुई है. तबाही के मंजर में गांव वाले लोग अब कमला नदी के किनारे हो कर पूजा-अर्चना में लगे हैं. बाढ़ पीड़ितों को सरकार और प्रशासन पर जितना भरोसा नहीं है उतनी ही आस्था कमला नदी पर है. तीन जगह तटबंध टूटने से सैलाब आया और अब पानी घट रहा है लेकिन लगातार याचनाओं का दौर जारी है. याचना में लगे ग्रामीण बताते हैं कि सालों की ये परंपरा उन्हें विरासत में मिली है और उनकी याचना का ही असर है कि अब कमला नदी मुख्यधारा में लौट रही है और सैलाब का असर कम हो रहा है.
असम में हरमती गांव के रियाईशी इलाके में एक रॉयल बंगाल टाइगर घुस आया. शख्स के घर में घुसने के बाद ये बाघ सीधा जाकर बिस्तर पर बैठ गया. बाघ के घुस आने से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया जिसके बाद वन विभाग की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. टाइगर को ट्रेंक्यूलाइज कर वापस जंगल में छोड़ा गया. बताया जा राह है कि ये बाघ काजीरंगा नेशनल पार्क से इस गांव में घुस आया. बाढ़ के चलते पार्क का करीब 95% जगह पानी से भर गया है.
लेह में सेस्कार्मो मठ के सालाना उत्सव की शुरुआत जोर शोर और आनंद के साथ हुई. इस अवसर पर ड्राईकंग कयाबॉन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सैकड़ों भक्तों ने उत्सव में हिस्सा लिया. स्थानीय और विदेशी भक्तों ने मिलकर जश्न के साथ उत्सव मनाया. भिक्षु पारंपरिक पोशाकों में नाचते, लोक और भक्ति गीत गाते दिखे.
राजधानी रांची के एसबीआई बैंक में ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने इस बार एक बुजुर्ग दंपत्ति को अपना निशाना बनाया.
हरदोई में इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है. बताया जा रहा है कि वीडियो महिला अस्पताल का है. वीडियो में एक युवती दर्द से तड़पती बिलखती दिख रही है, लेकिन डॉक्टर के ऊपर जैसे जूं भी नहीं रेंग रही. दर्द से तड़पती पेशेंट ने डॉक्टर पर थप्पड़ मारने का आरोप भी लगाया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम हरदोई ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना है कि निकिता यादव नाम की पेशेंट ने ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक डॉक्टर निशी रावत के साथ बदसलूकी की, सरकारी रजिस्टर फाड़ा और उनकी पिटाई भी कर दी जिसकी वजह से डॉक्टर ने उनका इलाज करने से मना कर दिया.
शादी में शामिल हुए एक शख्स ने जब इन गधों को पार्क में चलते और घास खाते देखा तो उसे पता चल गया कि ये जेब्रा नहीं है, उसने एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट को इसके बारे में सूचना दी.
नीमच के सिटी थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने बकरा चुराते हुए युवकों को रंगे हाथों पकड़ा और जमकर पिटाई कर डाली. इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने युवकों की बाइक में भी तोड़फोड़ करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने चोरी के मामले में जहां बकरा चुराने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया तो वहीं पकड़े गए युवकों से मारपीट करने और बाइक में आग लगाने के मामले में भी 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरभंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुभाष चौक स्थित रेमंड शोरूम के सामने दो बाइक सवार बदमाश एक महिला की गर्दन से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. झपट मार गिरोह का शिकार हुई महिला अंजना अग्रवाल ने नगर थाना में मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि वो अपने पति के साथ रेमंड शोरूम में खरीदारी करने गई थी, मोटरसाइकिल से उतरते ही दूसरी तरफ बाइक सवारों ने महिला की चेन झपट ली. थाना प्रभारी श्री सत्य प्रकाश झा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
चेन्नई के तिरुपुर नगर में 3 साल के बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आ रहा है. चैन्नई सेंट्रल रेलवे पर परिवार के साथ सो रहे बच्चे की किडनैपिंग की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बच्चे के गायब होते ही उसके मां बाप ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया. फुटेज में किडनैपर बच्चे को कंधे पर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल बच्चा अपने परिवार के पास सुरक्षित है.